Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

मधुबनी : माले नेता रिहा, कार्यकर्त्ता ने निकाला जुलुस

$
0
0
cpi-ml-leader-release-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 24मई,  आज भाकपा (माले )के जिला नेता कामरेड अनिल सिंह जेल से जमानत पर रिहा हुए। इस अबसर पर भाकपा (माले )के जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण के नेतृत्व में मधुबनी मंडल कारा,रामपटी के गेट से दर्जनों माले कार्यकर्ताओं ने बाईक जुलूस निकाला जो शहर के मुख्य मार्ग पर भ्रमण करतें हुए रहिका की ओर प्रस्थान कर गया। बाईक जुलूस मे प्रेम कुमार झा,श्याम पंडित,ब्रम्हदेव यादव,बिश्वमभर कामत,अरुण कामत,गोपाल यादव,गणेश यादव,प्रमोद कामत,प्रकाश झा,हरि कामत,मुरारी मिश्र,मनोज झा,कपिल मंडल सहित दर्जनों माले कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

आस्था यादव को मिला आलोक तोमर स्मृति स्वर्ण पदक

$
0
0
asthaa-got-alok-tomar-gold-medalलखनऊ (आर्यावर्त डेस्क) 24 मई, वरिष्ठ पत्रकार आलोक तोमर की याद में स्थापित स्वर्ण पदक इस बार आस्था यादव को प्रदान किया गया। चतुर्थ दीक्षांत समारोह डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ में हुआ। आलोक तोमर स्मृति स्वर्ण पदक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया। आस्था यादव ने एम. ए. हिंदी में प्रथम स्थान पाया है। विश्वविद्यालय हर साल यह स्वर्ण पदक अपने एम.ए. टॉपर को देता है। समारोह में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मंत्री ओमप्रकाश राजभर के साथ दिवंगत आलोक तोमर की धर्मपत्नी सुप्रिया रॉय तोमर भी उपस्थित थे।

शी ने पाकिस्तान से हाफिज सईद को देश से बाहर निकालने को नहीं कहा : चीन

$
0
0
jinping-did-not-say-out-hafiz-to-pakistan
बीजिंग, 24 मई, चीन ने गुरुवार को इस रिपोर्ट को 'आधारहीन'बताकर खारिज किया है जिसमें कहा गया है कि उसने (चीन ने) पाकिस्तान से मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड व जमात-उद-दावा (जेयूडी) प्रमुख हाफिज सईद को देश से निकालकर किसी पश्चिम एशियाई देश भेजने के लिए कहा है। चीन के विदेश मंत्रालय ने आईएएनएस से कहा, "रिपोर्ट स्तब्ध करने वाली व आधारहीन है।"समाचार पत्र द हिंदू की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी से मार्च में अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी हाफिज सईद को किसी पश्चिम एशियाई देश में स्थानांतरित करने को कहा था। सईद 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले का मास्टरमांइड है। इस हमले में 166 भारतीयों व विदेशी लोगों की जान गई थी। सईद को संयुक्त राष्ट्र, भारत व अमेरिका ने वैश्विक आतंकवादी घोषित किया हुआ है। आतंकवादी संगठनों पर कार्रवाई करने के अंतर्राष्ट्रीय दबाव के तहत पाकिस्तान ने इस साल फरवरी में जेयूडी को प्रतिबंधित किया था। चीन पर अपने 'सदाबहार दोस्त'पाकिस्तान को आतंकवादी मोर्चे पर बचाने का आरोप लगता रहा है। चीन का पाकिस्तान में 50 अरब डॉलर की बुनियादी परियोजनाओं में निवेश है। चीन अक्सर वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान के योगदान की सराहना करता है और दुनिया के सामने'पाकिस्तान के प्रयासों को स्वीकार करने की'वकालत करता है। भारत व अफगानिस्तान आतंकवादियों को संरक्षण देने का आरोप पाकिस्तान पर लगाते रहे हैं।

जम्मू एवं कश्मीर में गार्ड ड्यूटी के दौरान स्मार्टफोन पर प्रतिबंध

$
0
0
army-can-not-use-smart-phone-in-kashmir
श्रीनगर, 24 मई, जम्मू एवं कश्मीर में पुलिस गार्ड ड्यूटी के दौरान स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। गुरुवार को गार्ड ड्यूटी के दौरान स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की घोषणा की गई। स्मार्टफोन पर प्रतिबंध की घोषणा हथियार छीने जाने की बढ़ती घटनाओं के बाद की गई है। सशस्त्र पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक ए.के.चौधरी ने गुरुवार को एक विस्तृत आदेश में कहा, "यह पाया गया है कि हाल में ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों से हथियार छीनने की जो घटनाएं सामने आईं हैं, वे उनके ज्यादातर समय स्मार्टफोन पर लगे रहने से हुई हैं। इस तरह से वे अपनी ड्यूटी से समझौता कर रहे हैं।"उन्होंने कहा, "यह प्रवृत्ति काफी बढ़ी है और इसके परिणामस्वरूप राज्य में, खासतौर से घाटी में पुलिसकर्मियों के हथियार छीनने/हत्या की घटनाएं हुई हैं।"उन्होंने कहा, "सभी गार्ड कर्मियों को स्टैंडिंग ड्रिल का पूर्ण पालन सुनिश्चित करना होगा।"स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के अलावा आदेश में यह भी कहा गया है कि इस तरह की ड्यूटी के लिए मानक निर्देशों के अनुसार हथियार गार्ड के शरीर से जंजीर से बंधा होना चाहिए।

तमिलनाडु में मृतकों संख्या हुई 13, तूतीकोरिन में तनाव जारी

$
0
0
tuticorin-death-reaches-13
तूतीकोरिन, 24 मई, तमिलनाडु के तूतीकोरिन में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन हालात तनावपूर्ण रहे। स्टरलाइट फैक्ट्री के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस गोलीबारी में एक शख्स घायल हो गया, जिसकी बाद में मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या 13 हो गई है।  सेलवासेकर की जिला अस्पताल में गंभीर चोटों के कारण मौत हो गई। तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रक बोर्ड ने स्टरलाइट की बिजली आपूर्ति काटने और तुरंत प्रभाव से संयंत्र को बंद करने का आदेश जारी किया है। राज्य भर में पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन के कारण गुरुवार को लोग अपने घरों में रहे और दुकानें बंद रखी गईं, जिससे तूतीकोरिन में सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा। इरोड, रामनाथपुरम और तिरुवरुर जैसे जिलों में प्रदर्शन जारी है। तूतीकोरिन में पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को समूह बनाने से रोकने के लिए गश्त तेज की, जबकि जिले और आसपास के इलाकों में इंटरनेट सेवा को रद्द कर दिया गया है। स्टरलाइट तांबा संयंत्र को बंद करने की मांग करते हुए पड़ोसी गांवों के लोगों पर पुलिस ने मंगलवार को गोलियां चलाई थीं, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी। ग्रामीणों का कहना था कि यह कृषि भूमि को नष्ट कर रहा है और इलाके में स्वास्थ्य सेवाओं को खराब कर रहा है। बुधवार को एक अन्य शख्स की मौत हो गई थी जबकि सैकड़ों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कंपनी ने कहा कि वह आदेश आने के बाद अगला कदम तय करेगी।

निपाह वायरस से केरल में एक और मौत

$
0
0
one-more-death-for-nipah-virus
कोझिकोड/मलप्पुरम, 24 मई, निपाह वायरस (एनआईपी) से गुरुवार की सुबह एक और मरीज की मौत के बाद केरल में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 12 हो गई है। कोझिकोड में बीमारी का एक और मामला सामने आया है। एक नर्सिग की छात्रा की जांच में वायरस होने की पुष्टि हुई है। एक निजी अस्पताल ने मूसा नाम के मरीज की मौत की पुष्टि की। इस अस्पताल में मूसा का इलाज चल रहा था। इस महीने की शुरुआत में उनके दो बेटों और एक रिश्तेदार का भी निधन हो गया था। यह लोग निपाह की चपेट में आने वाले पहले लोगों में शामिल हैं जिसकी पिछले हफ्ते सूचना दी गई थी। इस बीच एनआईपी के लक्षणों वाले मरीजों की संख्या में गिरावट आई है लेकिन कोझीकोड के आयुक्त यू.वी.जोस ने 31 मई तक सभी सार्वजनिक सभाओं, ट्यूशन कक्षाओं सहित सभी प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों पर रोक लगा दी है। यह कदम लोगों को भीड़ व समूह में एक-दूसरे के संपर्क में आने से रोकने के लिए उठाया गया है। कालीकट विश्वविद्यालय ने गुरुवार को इस सप्ताह होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा की। जिले में मौजूदा स्थिति को देखते हुए एक लोक सेवा परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को कहा कि पुणे में परीक्षण के लिए कुल 160 नमूने भेजे गए हैं। इसमें से 22 के परिणाम आए हैं, जिनमें से 14 में वायरस के होने की पुष्टि की गई है। इन 14 के साथ कोझिकोड की एक नर्सिग की छात्रा वायरस से संक्रमित पाई गई है। कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में 136 मरीज और पास के मलप्पुरम जिले में 24 मरीज हैं, जिन्हें निगरानी में रखा गया है। इस बीच अधिकारियों ने एनआईपी पीड़ितों के अंतिम संस्कार के लिए एक प्रोटोकॉल जारी किया है।

वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दाह संस्कार को सबसे बेहतर बताया गया है, लेकिन यदि परिवार दफनाने का विकल्प चुनते हैं तो शव को एक पॉलीथीन बैग से ढका जाना होगा और फिर बहुत गहरे गड्ढे में दफनाना होगा। एक अधिकारी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में मेडिकल पेशेवरों व स्वास्थ्य विशेषज्ञों को तैनात किया है। इसके अलावा निजी क्षेत्र भी कोझिकोड व मलप्पुरम में काम कर रहा है। साथ ही जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं। मलप्पुरम जिला मेडिकल अधिकारी के.सकीना ने मीडिया से कहा कि जिले के लोगों को सिर्फ यही करने की जरूरत है कि वे स्वास्थ्य अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा, "हालात नियंत्रण में है। यह देखने में आया है कि यदि किसी को बुखार है तो घबराहट फैल जा रही है। और, जब किसी में इस बीमारी के होने की पुष्टि हो जा रही है तो फिर उसके सभी पड़ोसी व संबंधी भी घबरा जा रहे हैं।"डॉक्टर सकीना ने कहा, "हमने एक नियंत्रण कक्ष खोला है और हम सर्तक हैं। इसे रोकने के लिए हर संभव उपाय कर रहे हैं। किसी को डरने की जरूरत नहीं है, इसके बजाय हमारे साथ सहयोग करना चाहिए।"कोझिकोड के अधिकारियों ने दो कर्मचारियों पर सरकारी शवदाह गृह में दाहसंस्कार में सहयोग नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है। एनआईवी का संचरण संक्रमित चमगादड़, सूअरों व दूसरे एनआईवी संक्रमित व्यक्तियों से सीधे संपर्क से होता है।

भारत, नीदरलैंड विभिन्न क्षेत्रों में व्यापार, सहयोग बढ़ाने पर सहमत

$
0
0
india-holland-agree-for-trade-relation
नई दिल्ली, 24 मई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनके नीदरलैंड के समकक्ष मार्क रूट के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद गुरुवार को भारत व नीदरलैंड द्विपक्षीय व्यापार व विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने व निवेश बढ़ाने पर सहमत हुए। इसमें कृषि व खाद्य प्रसंस्करण, जल प्रबंधन व विज्ञान व प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्र भी शामिल हैं। भारत व नीदरलैंड के सीईओ की राउंड टेबल बैठक व इसके बाद द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के बाद रूट के साथ संयुक्त रूप से मीडिया को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि नीदरलैंड की सैकड़ों कंपनियां भारत में कई सालों से काम कर रही है। उन्होंने कहा, "नीदरलैंड अब तक भारत में कुल विदेशी प्रत्यक्ष निवेश का पांचवां सबसे बड़ा स्रोत है।"उन्होंने कहा, "हाल के समय में यह तीसरे सबसे बड़े स्रोत के रूप में उभरा है।"मोदी ने कहा कि इसी तरह से नीदरलैंड भारतीय कंपनियों के लिए एक आकर्षक निवेश गंतव्य है। विदेश मंत्रालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत और नीदरलैंड के बीच (अप्रैल 2017-फरवरी 2018) 7.621 अरब डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार है। दोनों देशों के सीईओ के साथ बातचीत को उपयोगी बताते हुए भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं खुश हूं कि नीदरलैंड का व्यापार समुदाय भारत में नए मौकों को लेकर उत्साही है। मैंने उन्हें आर्थिक सुधारों के अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता का भरोसा दिया है।"अपनी तरफ से रूट ने कहा कि भारत व नीदरलैंड के बीच संबंध आर्थिक व राजनीतिक पक्षों पर बहुत नजदीक हुए हैं। उन्होंने कहा,"नीदरलैंड में सक्रिय बहुत सी कंपनियां हमें ज्यादा सफल व बेहतर समाज बनाने में मदद कर रही हैं।"

शिखर सम्मेलन के बाद जारी किए गए एक संयुक्त बयान के अनुसार, मोदी और रूट ने व्यापार और निवेश संबंधों को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र की भूमिका को स्वीकार किया और भारत की प्रमुख पहलों जैसे मेक इन इंडिया और स्टार्टअप इंडिया के तहत भारत-नीदरलैंड सहयोग के अवसरों को रेखांकित किया। बयान में कहा गया, "भविष्य के सहयोग को बढ़ाने में युवाओं की भूमिका को उजागर करते हुए नेताओं ने इनवेस्ट इंडिया और दिल्ली के नीदरलैंड दूतावास की पहल स्टार्टअपलिंक की शुरुआत का स्वागत किया।"मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के लिए कृषि और खाद्य प्रसंस्करण विशेष महत्व रखता है क्योंकि यह देश की खाद्य सुरक्षा से जुड़ा हैं। उन्होंने कहा, "इसका भारतीय किसानों की आय दोगुनी करने के लिए विशेष महत्व है।"नीदरलैंड का इस क्षेत्र में बड़ा अनुभव होने की बात कहते हुए उन्होंने खुशी जाहिर की भारत-नीदरलैंड सब्जी उत्कृष्टता केंद्र (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑन वेजिटेबल्स) ने महाराष्ट्र के बारामती में काम शुरू कर दिया है। मोदी ने कहा, "हम इस तरह के और केंद्र स्थापित करने पर काम कर रहे हैं।"नीदरलैंड के भारत में शहरी विकस में भूमिका को उजागर करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली व वडोदरा में जल प्रबंधन परियोजनाएं अच्छे से प्रगति कर रही हैं।

संयुक्त बयान में कहा गया कि भारत-नीदरलैंड जल सहयोग में नवाचार, प्रौद्योगिकी और नियंत्रण प्रमुख तत्व हैं। दोनों देशों के संबंधित संस्थानों ने हिंडन बेसिन में ठोस अपशिष्ट और अपशिष्ट जल की वेस्ट2 वेल्स परियोजना के लिए हाथ मिलाया है। इसके साथ ही कानपुर व उन्नाव के चमड़ा उद्योग में सहयोग के लिए पर्यावरण अनुकूल प्रौद्योगिकियों अपनाने व उत्तर प्रदेश के गन्ना उद्योग में बेहतरीन कृषि उपयोग के जरिए जल के संरक्षण की बात शामिल है। इसमें कहा गया, "दोनों पक्ष स्वच्छ गंगा अभियान पर ध्यान केंद्रित करते हुए जून 2017 में हस्ताक्षर किए गए जल प्रबंधन के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन (समझौता ज्ञापन) के तहत सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए।"नीदरलैंड के प्रधानमंत्री ने गुरुवार के शिखर सम्मेलन के बाद मोदी की मौजूदगी में भारत द्वारा शुरू किए गए इंटरनेशनल सोलर एलायंस (आईएसए) के फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर किए। मोदी ने कहा कि नीदरलैंड द्वारा अर्जित प्रौद्योगिकी, अनुभव और निपुणता के लाभ को पूरी दुनिया के साथ साझा किया जाना चाहिए। संयुक्त बयान के अनुसार, दोनों नेताओं ने आतंकवाद के सभी रूपों में निंदा की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।

ट्रंप के दामाद को वापस मिली शीर्ष गोपनीय सुरक्षा मंजूरी

$
0
0
trump-son-in-law-get-top-security
वाशिंगटन, 24 मई, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद और उनके करीबी सलाहकार जारेड कुशनर ने बुधवार को स्थाई सुरक्षा मंजूरी हासिल कर ली। इसके बाद मैक्सिको, चीन और इजरायल के साथ अमेरिकी संबंधों में उनके प्रभाव के घटने की अटकलों को विराम लग गया है। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, कुशनर की वित्तीय गतिविधियों और विदेशी संपर्को की करीब एक साल से ज्यादा चली छानबीन को एफबीआई ने अपनी जांच के माध्यम से पूरा कर लिया। अमेरिका की बेहद संवेदनशील खुफिया सूचनाओं तक उनकी दोबारा पहुंच हासिल होने के लिए यह जांच जरूरी थी। कुशनर के वकील अब्बे लोवेल ने एक बयान में कहा, "उनका आवेदन (सुरक्षा मंजूरी नवीकरण के लिए) उचित रूप से जमा हो गया था, जिसकी करियर अधिकारियों द्वारा समीक्षा की गई और यह सामान्य प्रक्रिया से होकर गुजरा।"उन्होंने कहा, "यह प्रक्रिया पूरी होनी के बाद, कुशनर राष्ट्रपति द्वारा उन्हें कहे गए कार्यो को करना जारी रखेंगे।"लोवेल ने यह नहीं बताया कि कुशनर को किस स्तर की मंजूरी प्रदान की गई है लेकिन मामले से जुड़े जानकार सूत्रों ने वाशिंगटन पोस्ट को बताया कि यह एक 'शीर्ष गोपनीय अधिकार'है, जो कुशनर को अमेरिकी सरकार की अधिक संवेदनशील खुफिया जानकारी देखने में सक्षम बनाता है। पिछली फरवरी में कुशनेर ने अस्थाई रूप से शीर्ष गोपनीय मंजूरी खो दी थी, जिसका वह ट्रंप द्वारा जनवरी 2017 में सत्ता संभालने के बाद से लाभ उठा रहे थे।

पीएनबी घोटाला में ईडी के आरोपपत्र में नीरव मोदी समेत 23 के नाम

$
0
0
nirav-modi-include-in-pnb-scam-fir
मुंबई, 24 मई, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को 13,400 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले में भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी समेत 23 के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया, जिसमें मोदी के पिता, बहन व साले के भी नाम हैं।  यह घोटाला साल 2011 से 2017 के बीच किया गया है, जिसमें अवैध रूप से लेटर्स ऑफ अंडरटेकिग (एलओयूज) और फॉरेन लेटर्स ऑफ क्रेडिट (एफएलसीज) जारी कराए गए थे। आरोपपत्र या अभियोजन की शिकायत करीब 12,000 पन्नो की है। इसे मुंबई की विशेष अदालत में दाखिल किया गया। इस आरोपपत्र में नीरव मोदी, उसकी बहन पूर्वी मेहता, साला मैनक मेहता, भाई निशाल मोदी, संबंधी नेहल मोदी, पिता दीपक मोदी और 18 अन्य आरोपित हैं। नीरव मोदी की तीन कंपनियों - सोलर एक्सपोर्ट्स, स्टीलर डायमंड और डायमंड आर यूएस ने धोखाधड़ी से पीएनबी के मुंबई की ब्रैडी हाउस शाखा से 6,498 करोड़ रुपये के एलओयूज हासिल किए थे। आरोपपत्र में इन कंपनियों के भी नाम हैं। आरोपपत्र में कहा गया है कि इन कंपनियों ने घोटाले से रकम निकालकर उसका इस्तेमाल कई विदेशी कंपनियों को भुगतान करने तथा पहले के निकाले गए एलओयू का भुगतान करने के लिए किया। हीरा व्यापारी पीएनबी द्वारा शिकायत दर्ज कराने के एक महीने पहले ही अपने परिवार के साथ देश छोड़कर फरार हो गया। पीएनबी ने उसके खिलाफ 29 फरवरी को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपपत्र में कहा गया कि जांच से खुलासा हुआ कि आरोपियों ने हांगकांग, दुबई और अमेरिका में 2011 से आयात और निर्यात के नाम पर डमी कंपनियों का गठन किया था और उसके माध्यम से पैसों का गबन करते रहे। यह भी कहा गया है कि इन कंपनियों के निदेशक और शेयरधारक भी डमी ही थे, जिसे नीरव की फायरस्टार ग्रुप ऑफ कंपनीज ने तैनात किया था। वे नीरव और उसके भरोसेमंद अधिकारियों श्यामसुंदर वाधवा, आदित्य नानावटी, मिहिर भंसाली और संजू पाउलुस के निर्देश पर काम करते थे।

झारखंड फिल्म फेस्टिवल में शामिल होंगी हॉलीवुड हस्तियां

$
0
0
holywood-join-jharkhand-film-festival
नई दिल्ली, 24 मई, झारखंड की राजधानी रांची में हो रहे तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड हस्तियां भी शिरकत करेंगे। यह आयोजन झारखंड सरकार द्वारा 25 से 27 मई तक चलने वाला है। इस कार्यक्रम में बिहार से संबंध रखने वाले प्रभाकर शरण, जिन्होंने हॉलीवुड में भी देश का परचम लहरा रखा है, वह भी शामिल होंगे साथ ही हॉलीवुड अदाकारा नतालिया मगदलेना जनोसजेक जो कि हॉलीवुड के साथ बॉलीवुड में भी अपने अभिनय का जादू बिखेरती रहती हैं, इस आयोजन की हिस्सा बनेंगी। प्रभाकर शरण का कहना है कि इस आयोजन के माध्यम से भारत को हॉलीवुड से और बॉलीवुड को अमेरिका समेत अन्य देशों से काफी सहयोग मिलेगा एवं वह स्वयं भी कई प्रोजेक्ट इस आयोजन में रखेंगे जो कि समाज और फिल्म इंडस्ट्री के लिए लाभकारी होंगे।

तूतीकोरिन हिंसा की सीबीआई जांच के लिए सर्वोच्च न्यायालय में याचिका

$
0
0
rit-for-cbi-investigation-for-tuticorin-violence
नई दिल्ली, 24 मई, तमिलनाडु के तूतीकोरिन में स्टरलाइट विरोधी रैली में प्रदर्शनकारियों के पुलिस की गोलियों से मारे जाने के मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने के लिए गुरुवार को सर्वोच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गई। सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता जी.एस. मणि ने तूतीकोरिन के जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक और अन्य पुलिस अधिकारियों के खिलाफ धारा 302 (हत्या) का मामला दर्ज करने की भी मांग की है। याचिका में कहा गया है कि गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये की अनुग्रह राषि की घोषणा मात्र जनता को खुश करने के लिए तथा नर संहार के अपराध से बचने के लिए की गई है। उन्होंने याचिका में गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 50 लाख रुपये तथा गंभीर रूप से घायल हुए लोगों के लिए 25 लाख रुपये की राशि की मांग की गई है। याचिका में घटना के बाद तूतीकोरिन, तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी में बंद की गई इंटरनेट सेवा बहाल करने की भी मांग की गई है। अधिवक्ता मणि ने आरोप लगाया कि यह एक योजनाबद्ध तरीके से जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा अन्य उच्च स्तरीय पुलिस अधिकारियों की सहायता से किया गया नरसंहार है। याचिका में मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा गया है कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की संलिप्तता होने के कारण पुलिस इस मामले की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच करने में सक्षम नहीं है। तूतीकोरिन में विरोध प्रदर्शन मंगलवार को उस समय उग्र हो गया था जब वेदांता समूह के स्टरलाइट तांबा संयंत्र को बंद करने की मांग करने वाले सैंकड़ों लोगों पर पुलिस ने गोलियां चलाई थीं, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई थी। ग्रामीणों का कहना था कि यह प्रदूषण फैलाने के अलावा कृषि भूमि को नष्ट कर रहा है और इलाके में स्वास्थ्य सेवाओं को खराब कर रहा है। सैकड़ों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

ताजमहल को दुनिया में छठा, एशिया में दूसरा स्थान

$
0
0
taj-mahal-worlds-6th-position
नई दिल्ली, 23 मई, ट्रिपएडवाइजर ने ट्रैवलर्स चॉइस अवार्डस के विजेताओं की घोषणा की। इसमें ताजमहल को दुनिया में छठा, एशिया में दूसरा स्थान और भारत में सर्वोच्च स्थान हासिल हुआ है।  कंबोडिया का अंगकोर वाट दुनिया और एशिया में पहले स्थान पर है। एशिया लिस्ट में पांच भारतीय स्थलों ताजमहल (2), आमेर किला (9), हरमिंदर साहिब (10), स्वामीनारायण अक्षरधाम (13) और गुरुद्वारा बंगला साहिब (14) को स्थान मिला है। अवार्ड विजेताओं का निर्धारण एक एल्गोरिदम का उपयोग कर किया गया था, जिसमें 12 महीने की अवधि में दुनियाभर के स्थलों के लिए जुटाए गए रिव्यू और रेटिंग की क्वालिटी को देखा गया। इस साल के अवार्ड के लिए पूरी दुनिया में आठ क्षेत्रों के 68 देशों से 759 स्थलों को चुना गया। ट्रिपएडवाइजर इंडिया के कंट्री मैनेजर निखिल गंजू ने कहा, "भारत के स्थल अपनी विरासत के अनुरूप विविधता से भरे हुए हैं और ये दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित संरचनाओं में से एक हैं। यह सूची निर्विवाद स्मारकों से लेकर शानदार वास्तुकला के बेशकीमत रत्न प्रस्तुत करती है, जो ऐसे ट्रैवलर्स के लिए बेहतर विकल्प हैं, जो ऐतिहासिक और सांस्कृतिक अनुभव से परिपूर्ण यात्रा करना चाहते हैं।"

वित्त आयोग ने स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए समिति बनाई

$
0
0
finance-commission-firm-health-committee
नई दिल्ली, 24 मई, देश के 15वें वित्त आयोग ने गुरुवार को स्वास्थ्य के क्षेत्र में संतुलित विस्तार के बारे में जानकारी इकट्ठी करने और सिफारिश देने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक रणदीप गुलेरिया की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया। आधिकारिक बयान के अनुसार, समिति स्वास्थ्य के क्षेत्र में मौजूदा नियामक ढांचे का मूल्यांकन करेगी और भारत की जनसांख्यिकी को ध्यान में रखते हुए इसकी कमजोरियों व मजबूती के साथ संतुलन बनाने के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से विस्तार करने के कारकों का पता लगाएगी। यह मौजूदा वित्तीय संसाधनों के प्रयोग को उपयुक्त बनाने के तरीकों के बारे में बताएगी और साथ ही देश में स्वास्थ्य के लिए परिभाषित मानकों की पूर्ति के लिए राज्य सरकारों के प्रयास को उत्साहित करेगी। इस समिति में बेंगलुरू के नारायण हेल्थ सिटी के चेयरमैन देवी शेट्टी, महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस के कुलपति दिलीप गोविंद महेसेकर और पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन के अध्यक्ष के. श्रीनाथ रेड्डी समेत पूरे देश से विभिन्न विशेषज्ञ शामिल हैं।

जब अदालत ने सरकार से पूछा, क्या हम बंदरों से कहें कि बच्चे पैदा मत करो?

$
0
0
when-court-ask-will-u-say-monkey-not-produce-kids
नयी दिल्ली , 24 मई, दिल्ली उच्च न्यायालय ने आज केन्द्र सरकार पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए कहा कि क्या हम बंदरों से कहें कि सरकार द्वारा नसबंदी का तरीका लाने तक बच्चे पैदा मत करो या लोगों को मत काटो। अदालत ने नसबंदी संबंधी परीक्षण करने की मंजूरी लिये बिना बंदरों पर परीक्षण हेतु टीके आयात करने पर केन्द्र की खिंचाई की।  कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल और न्यायमूर्ति सी हरिशंकर की पीठ ने कहा कि अमेरिका से मंगाए गए टीके मुख्य रूप से घोड़ों की नसबंदी के लिए प्रयुक्त हुए हैं और विश्व में उनका बंदरों पर कहीं प्रयोग नहीं हुआ।  अदालत से सरकार से सवाल किया , ‘‘ अगर परीक्षण के लिए अनुमति नहीं मिली तो आपने टीके आयात क्यों किये ?’’  अदालत ने कहा , ‘‘ जब तक आपको (केन्द्र) अनुमति नहीं मिलती , तब तक क्या हम बंदरों से कहें कि बच्चे पैदा मत करो और लोगों को मत काटो? ’’  पीठ ने कहा कि बंदरों की संख्या नियंत्रित करने का मुद्दा 2001 से लंबित है और केन्द्र ने अब तक उनकी संख्या कम करने के लिए कोई तंत्र विकसित नहीं किया है।  अदालत 2001 में अधिवक्ता मीरा भाटिया द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें शहर में बंदरों और कुत्तों की बढती संख्या से पैदा समस्याओं से निपटने के लिए कदम उठाने हेतु अधिकारियों को निर्देश देने की मांग की गई थी। 

उत्तर कोरिया ने कई विस्फोट कर परमाणु परीक्षण स्थल को ध्वस्त किया

$
0
0
north-korea-destroyed-nuclear-center
पंग्गी - री (उत्तर कोरिया), 24 मई, उत्तर कोरिया ने विदेशी पत्रकारों की उपस्थिति में आज अपने परमाणु परीक्षण स्थल को ध्वस्त कर दिया। परमाणु परीक्षण स्थल को ध्वस्त करने के लिए एक के बाद एक कई विस्फोट किये गये।  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अगले महीने प्रस्तावित अपनी शिखर वार्ता के मद्देनजर उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने परीक्षण स्थल को बंद करने की घोषणा की थी। उत्तर कोरिया का पंग्गी - री परमाणु परीक्षण स्थल को बंद करने के निर्णय को किम द्वारा सम्मेलन से पहले एक सकारात्मक माहौल बनाने के दृष्टिकोण से देखा जा रहा है।  विदेशी मीडिया मुख्य रूप से टेलीविजन नेटवर्क को लाने से उत्तर कोरिया दुनिया को यह दिखाते हुए नजर आया कि वह परमाणु परीक्षण स्थल को बंद करने जा रहा है। इस समूह में एसोसिएटेड प्रेस टेलीविजन के सदस्य भी शामिल थे।  उत्तर कोरिया ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु हथियार निरीक्षकों को आमंत्रित नहीं किया था।  परमुाण परीक्षण स्थल को नष्ट करने के लिए पहला विस्फोट स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 11 बजे किया गया। उत्तर कोरिया के अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी सुरंग ढ़हाई गई जिसका इस्तेमाल 2009 और पिछले वर्ष के बीच पांच परमाणु परीक्षण करने के लिए किया गया था।  अधिकारियों के अनुसार दो अन्य विस्फोट अपराह्र् लगभग दो बजकर 20 मिनट पर और शाम चार बजे किये गये जिसमें पश्चिम और दक्षिण सुरंगों को ढ़हाया गया।  आज के विध्वंस में स्थल पर गार्ड और अन्य कर्मचारियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले अवलोकन चौकियों और बैरकों को नष्ट करना भी शामिल था। 2006 में प्रारंभिक परमाणु परीक्षण के बाद परीक्षण स्थल के पूर्वी हिस्से पर एक अन्य सुरंग बंद कर दी गई थी।  परमाणु परीक्षण स्थलों को नष्ट करने के अभियान में शामिल होने की जिन पत्रकारों को अनुमति दी गई थी वे आज सुबह पहुंचे और स्थल पर लगभग नौ घंटे तक रहे। 

सपा-बसपा का गठबंधन अपवित्र : योगी

$
0
0
sp-bsp-alliance-illegal-yogi-adityanath
बिजनौर, 24 मई, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा-बसपा गठबंधन को अपवित्र बताते हुए आज नूरपुर विधानसभा के उपचुनाव के लिए मतदाताओं से भाजपा को वोट देने की अपील की। योगी ने आज शाम यहां नूरपुर विधानसभा के 28 मई को होने जा रहे उपचुनाव के लिए सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा-बसपा का बेमेल गठबंधन अपवित्र है। उन्होंने दोनों दलों की सरकारों के कार्यकाल को याद दिलाते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां बताईं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार में किसानों के हित के लिए जहां गन्ना मूल्य का भुगतान कराया गया वहीं किसानों के कर्जे माफ करने का वादा भी पूरा किया गया। उन्होंने युवाओं को रोजगार देने के भाजपा के वादे पर कहा कि शीघ्र एक लाख 37 हजार शिक्षकों की भर्ती की जायेगी।

ट्रंप ने किम जोंग उन के साथ प्रस्तावित बैठक रद्द की

$
0
0
trump-caaancel-talk-with-kim-jong
वाशिंगटन , 24 मई, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 12 जून को सिंगापुर में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ प्रस्तावित अपनी बैठक आज रद्द कर दी और इस फैसले का कारण उत्तर कोरिया के ‘‘ गुस्से ’’ एवं ‘‘ शत्रुता ’’ को बताया।  ट्रंप की घोषणा से कुछ घंटों पहले उत्तर कोरिया ने कथित रूप से अपने परमाणु परीक्षण स्थल को ढहा दिया था।  अप्रैल में ट्रंप ने किम के बैठक के न्यौते को स्वीकार कर दुनिया को चौंका दिया था।  दोनों नेता पूर्व में एक दूसरे के लिए अपमानजनक भाषा इस्तेमाल कर चुके हैं और एक दूसरे को धमकियां दे चुके हैं।

पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करने का मेरा चैलेंज स्वीकारें प्रधानमंत्री : राहुल गांधी

$
0
0
modi-accept-my-challenge-reduce-petroleum-price-rahul
नयी दिल्ली, 24 मई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली का ‘फिटनेस चैलेंज’ स्वीकार किए जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह अब पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करने का उनका ‘चैलेंज’ स्वीकार करें। राहुल ने यह भी कहा कि अगर प्रधानमंत्री उनका यह चैलेंज स्वीकार नहीं करते हैं तो फिर कांग्रेस पूरे देश में आंदोलन करेगी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘प्रिय प्रधानमंत्री, अच्छा लगा कि आपने विराट कोहली का फिटनेस चैलेंज स्वीकार किया है। यहां एक चैलेंज मेरी तरफ से है : ईंधन की कीमतें कम करिए, नहीं तो कांग्रेस राष्ट्रव्यापी आंदोलन करेगी।’’  दरअसल, कोहली ने ट्विटर पर खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ द्वारा शुरू की गई मुहिम ‘हम फिट तो इंडिया फिट’ के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और अपनी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को टैग किया था ।  इस पर मोदी ने चैलेंज को स्वीकार करते हुए आज ट्वीट किया ,‘‘ चुनौती स्वीकार है विराट । मैं जल्दी ही अपना फिटनेस चैलेंज वीडियो अपलोड करूंगा ।’’ 

पाकिस्तान में अल्पसंख्यक अहमदिया संप्रदाय की मस्जिद गिराई गई

$
0
0
minority-ahmadiyya-mosque-destroyed-in-pakistan
इस्लामाबाद , 24 मई, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सियालकोट में सुन्नी चरमपंथियों ने अल्पसंख्यक अहमदिया समुदाय की एक ऐतिहासिक मस्जिद को गिरा दिया। मुस्लिम - बहुल देश में इस अल्पसंख्यक समूह पर हमले की यह ताजा घटना है।  पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फीकार अली भुट्टो के कार्यकाल के दौरान 1974 में एक संवैधानिक संशोधन के जरिए पाकिस्तान में अहमदिया समुदाय को गैर - मुस्लिम घोषित कर दिया गया था।  सियालकोट में भीड़ ने मस्जिद पर कल रात हमला किया।  स्थानीय निगम प्रशासन की ओर से अहमदिया संप्रदाय को मानने वाले एक शख्स की निजी संपत्ति गिराने की शुरूआत करने के बाद करीब 600 उपद्रवियों ने पास में बनी एक मस्जिद गिरा दी।  अहमदिया संप्रदाय के प्रवक्ता सलीमुद्दीन ने एक बयान में कहा कि भीड़ ने रात करीब 11 बजे हमला किया और यह तड़के तीन बजे तक जारी रहा।  उन्होंने कहा , ‘‘ भीड़ ने सियालकोट में जिस इबादतगाह और घर को गिराया है वह पूरी दुनिया में अहमदिया समुदाय के लोगों के लिए ऐतिहासिक महत्व का था। ’’  सलीमुद्दीन ने आरोप लगाया कि पुलिस मस्जिद गिराते वक्त तमाशबीन बनी रही और हमलावरों को रोकने के लिए कुछ नहीं किया। 

अमेरिका-उ. कोरिया शिखर सम्मेलन रद्द होना दुखद: पुतिन

$
0
0
usa-north-korea-cancel-talk-sadfull-putin
सेंट पीटर्सबर्ग 24 मई, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका तथा उत्तर कोरिया के बीच होने वाले शिखर सम्मेलन के रद्द होने पर खेद व्यक्त किया है। श्री पुतिन ने सेंट पीटर्सबर्ग में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात के बाद बोलते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि शिखर सम्मेलन इसके बावजूद भी होगा। गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ‘खुली शत्रुता’ का हवाला देकर उ. कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ अगले महीने होने वाले ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन को आज रद्द कर दिया। 
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images