Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 29 मई

$
0
0
नगर में पेयजन आपूर्ति करने कलेक्टर ने ली आवश्यक बैठक

sehore news
नगर में पेयजन आपूर्ति करने की दिशा में मंगलवार 29 मई 18 को कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने सेवानिवृत्त ईई पीएचई श्री बीपी खरे एवं सीएमओ नगरपालिका श्री सुधीर कुमार सिंह के साथ बैठक आयोजित की। इस मौके पर एडीएम श्री विनोद चतुर्वेदी भी उपस्थित थे। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री पिथोड़े ने श्री खरे से 15 जून तक  नगर में पेयजल आपूर्ति करने की दिशा में आवश्यक चर्चा की। उन्होंने कहा कि आप सीहोर की भौगोलिक स्थिति से भलिभांति परिचित हैं। इस दिशा में आप महत्वपूर्ण सुझाव दे सकते हैं। श्री खरे ने कहा कि नगर के पेयजल आपूर्ति के मुख्य स्त्रोतों में भगवानपुरा और जमोनिया तालाब तो सूख चुके हैंए सिर्फ काहिरी स्टाफ डेम से ही पानी की आपूर्ति कर सकते हैं। काहिरी में एक.दो जल स्त्रोत ऐसे हैं जहां से पानी लिफ़ट करके हम 15 जून तक नगर को पानी दे सकते हैं। इसके साथ ही कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने बताया कि नगर के जीवित कुओं की सफाई का कार्य शुरु करा दिया गया है। आवश्यकता पड़ने पर हम विभिन्न वार्डों में स्थित कुओं में टैंकर से पानी डलवाकर नागरिकों को पानी की आवश्यकता की पूर्ति कर सकते हैं।  

रोजगार में का आयोजन 6 जून को नसरुल्लागंज में

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि सीहोर जिला रोजगार कार्यालय सीहोर के माध्यम से बेरोजगारों के लिए रोजगार मेले का आयोजन 6 जून 2018 को प्रातरू 11ण्00 बजे जनपद पंचायत नसरुल्लागंज में किया जाएगा। जिसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर आवेदकों का चयन किया जाएगा। अतरू इच्छुक आवेदक अपने समस्त प्रमाण पत्रों सहित उपस्थित होंवे। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 6260632579 पर संपर्क कर सकते हैं। 

नर्मदा सेवा मिशन के तहत होगा पुस्तिका का विमोचन

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर ने बताया कि नर्मदा सेवा यात्रा के समापन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान नर्मदा सेवा मिशन के तहत किए गए कार्यों के लिए एक पुस्तिका का विमोचन किया जाना प्रस्तावित है। अतरू इस हेतु नर्मदा सेवा मिशन के तहत विभाग अन्तर्गत चिन्हांकित गतिविध संबंधी अद्धतन जानाकरी एवं गतिविधियों के फोटोग्राफ 2 दिवस में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि शासन को समय सीमा में जानकारी उपलब्ध कराई जा सके।  

जांच के बाद अमानक स्तर का 224 क़िवंटल गेंहू जप्त

जिला आपूर्ति अधिकारी सीहोर को दूरभाष पर सूचना मिली कि चरनाल खरीदी केन्द्र पर व्यापारी द्वारा कचराध् मिटटी युक्त गेंहू बेचने लाया गया है। जिसकी जांच सहायक आपूर्ति अधिकारी सीहोर एण्एसण्खान  द्वारा की गई। जाचं के बाद पाया गया है चरनाल खरीदी केन्द्र में 448 कटटी गेंहू कुल वजन 224 क़िवंटल जो अत्यधिक कचरा ध् मिटटी युक्त था जिसमें धुन लगा पाया गया। उक्त गेंहू 18 मई 2018 को खरीदी केन्द्र कार्य बंद होने के उपरांत 20 व 21 मई 2018 की रात्रि में लाया गया था। अमानक स्तर का गेंहू पाए जाने पर गेंहू का सेंपल लिया गया जिसको सील बंद किया गया व मौजूद 224 क़िंवटल गेंहू जप्त किया गया।  मध्यप्रदेश शासन खाद्ध नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अंर्तगत समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी मानक स्तर पर ही की जाना है तथा अमानक स्तर पर उपज क्रय करने पर समिति के प्रबंधन तथा उपार्जन केन्द्र प्रभारी के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के निर्देश हैं। कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा भी सभी खरीदी केन्द्रों को निर्देश दिए गए हैं कि मानक स्तर का ही गेंहू क्रय किया जाए। अमानक स्तर पर खरीदी की जाने पर संबंधितों के विरुद्ध कार्यवाही की जावेगी। सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री खान द्वारा चरनाल खरीदी केन्द्र के विरुद्ध अमानक खरीदे गए गेंहू का प्रकरण बनाकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए प्रतिवेदन कलेक्टर को प्रेषित किया गया।

महिला बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षकों की विभागीय समीक्षा बैठक
  • कलेक्टर द्वारा अनुपस्थित सुपरवाईजर की दो वेतनवृद्धि रोकने का नोटिस

sehore news
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री संजय प्रताप सिंह एवं जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी द्वारा सीहोर जिले की समस्त पर्यवेक्षको की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें बिना अनुमति के अनुपस्थित सीहोर ग्रामीण की सुपरवाईजर सुश्री नीलम शर्मा को कलेक्टर श्री तरूण पिथौडे ने दो वेतनवृद्धि रोकने का नोटिस जारी किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अटल बाल मिषन कार्ययोजना अंतर्गत उमंग शिविर हेतु चयनित गांवों में पर्यवेक्षकों को तीन दिवसीय ग्राम स्तरीय प्रषिक्षण देने एवं अपूर्ण/निर्माणाधीन एवं अप्रारंभ भवनों वाले ग्रामों में भ्रमण कर भवनों के निर्माण में प्रगति लाने एवं वस्तु स्थिति से प्रतिमाह अवगत कराने के निर्देष दिये गये तथा साथ ही अतिकम वजन बच्चों वाले गांवों में अधिक से अधिक भ्रमण करने, आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन सूचारू रूप से होवे एवं सभी केन्द्रो पर नाष्ता एवं खाना समय पर प्रदान कराने तथा एनआरसी में बच्चों को शत-प्रतिशत भर्ती कराने के निर्देश भी दिये गये।  जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी द्वारा समस्त पर्यवेक्षकों को निर्देश दिये गये कि लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत दिये गये लक्ष्य की शत प्रतिषत पूर्ति समय पर की जावें। छात्रवृत्ति हेतु कक्षा छठवीं में प्रवेष करने वाली बालिकाओं की जानकारी से अवगत करावें एवं शौर्य दल की मासिक बैठक प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर पर आयोजित कर ग्राम में महिला अपराध एवं महिला हिंसा को कम करने एवं लाड़ो अभियान अंतर्गत जिस गांव में अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोके गये है उन परिवारों को उचित परामर्ष देकर बालिकाओं को कौषल उन्नयन एवं व्यवसायिक प्रषिक्षण देने संबंधी कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया। बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं अभियान अंतर्गत जिले के संवेदनषील गांवों एवं वार्डो जहां षिषु लिंगानुपात में बहुत अंतर है वहां लिंगानुपात कम करने एवं बेटियों को पढ़ाने हेतु प्रोत्साहन करने एवं मुख्यमंत्री महिला सषक्तिकरण योजना अंतर्गत विपत्तिग्रस्त महिला का चयन कर योजना का लाभ दिला कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के संबंध में निर्देष दिये गये। सषक्त वाहिनी अंतर्गत विकासखण्ड स्तर पर पुलिस भर्ती परीक्षा के प्रषिक्षण हेतु बालिकाओं के प्रोत्साहन के लिये भी निर्देषित किया गया।

हिन्दू ही आगे संगठन की जिला कार्यकारिणी का गठन, प्रांताध्यक्ष ने किया कार्यकर्ताओं को संबोधित 

sehore news
सीहेार। मंगलवार को हिन्दू ही आगे संगठन की जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिला बैठक का आयोजन महंत हंसदास मठ परिसर में प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष अतुल राठौर की अध्यक्षता में किया गया। राम दरबार की पूजा अर्चना कर राठौर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।  श्री राठौर ने कहा कि हिन्दू हित के लिए कार्यकर्ता के रूप में हम अन्य संगठनों में कार्य करते रहे है। यह संगठन अपने मूल उद्देश्य से हट गए है। इन संगठनों से हिन्दू हितैशी बात करने वाले कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया जाने लगा है। हिन्दू हद्रय डॉ प्रवीण भाई तोगडिय़ा ने हिन्दू ही आगे संगठन का निर्माण किया है संगठन का उददेश्य भव्य राम मंदिर का निर्माण धारा ३७० हटाने एवं समान नागरिक संहिता लागू किए जाना है। सर्व सहमति से जिला संगठन कार्यकारिणी का गठन किया गया है जिस में  जिलाध्यक्ष मनीष मेवाड़ा उपाध्यक्ष धीरज ठाकुर, मुकेश परमार, महासचिव मनोज आर्य, सचिव सूनील परमार, राजकुमार सेन, कोषाध्यक्ष मदन राजपूत, युवा अध्यक्ष राहुल राजपुत, किसान अध्यक्ष पृथ्वी सिंह मेवाड़ा, छात्र संघ अध्यक्ष पम्मी मेवाड़ा, किसान संघ उपाध्यक्ष घनश्याम सिंह ठाकुर, अनार सिंह रघुवंशी को संगठन की जिम्मेदारी सौपी गई। बैठक में प्रमुख रूप से ज्ञान सिंह मेवाड़ा, अंकित व्यास ,राकेश चंद्र वंशी नारेश साहू, तरूण राठौर प्रकाश परमार, शंकर ठाकुर, जितेंद्र मीणा सतीष मंडलोई, मुकेश विश्वाकर्मा, भैयालाल मीना, पकंज नवीन राठौर मौजूद थे। 

कर्नाटक हार का बदला ले रहीं है भाजपा, भाकपा कहा जनता महंगाई से त्रस्त 
  • पेट्रोल डीजल से हटाओं टेक्स, दाम करो आधे, राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को दिया मांग पत्र 

sehore news
सीहोर। कच्चे तेल कि कीमत दुनिया के बाजार में काफी कम है, टेक्स लगाने के बाद भी देश में पेट्रोल ३६ रूपए लीटर बेचा जा सकता है लेकिन भाजपा कर्नाटक हार का बदला आमजनता से ले रहीं है और ३६ रूपए के पेट्रोल के ८६ रूपए वसूल रहीं है ये बात मंगलवार को कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम दिए शिकायती पत्र में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नेता माखन सिंह सोलंकी ने कहीं। सोलंकी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल डीजल के दाम आधे करने की मांग राष्ट्रपति से देशहित में की है। सोलंकी ने कहा कि पेट्रोल डीजल के रोज रोज बढ़ते दाम से जनता परेशान है। केंद्र एवं प्रदेश कि भाजपा सरकार पेट्रोल डीजल पर जबरदस्त टेक्स लगा रहीं है जिस भार केवल किसान, मजदूर, और आम जनता पर पड़ रहा है। सामान्य यातायात एवं माल भाड़े में काफी बढ़ोतरी कर दी गई है जिस से महंगाई लगातार बढ़ती जा रहीं है। भाकपा तेजी से बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों के लिए भाजपा को जिम्मेदार मानती है। जब पड़ोसी देशों में पेट्रोल डीजल ६० रूपए तक लीटर में उपलब्ध है तो फिर भारत में ८६ लीटर क्यों है। इसी प्रकार रसोई गैस के दाम भी लगातार बढ़ाए जा रहे है जिस से महिलाओं का घर चलाना मुश्किल हो गया है। ्रभाकपा कार्यकर्ता राजेश मालवीय, सौरम बाई राजपूत, विनिता, सुनीता गिर, कली बाई, चैन सिंह पेरवाल, आजद कुमारी, विजय प्रजापति, रमेश मालवीय मौजूद थे। 

आज लोजपा की निकलेगी वाहन रैली 

सीहोर। लोकजन शक्ति पार्टी इकाई सीहेार के कार्यकर्ताओं के द्वारा तहसील चौराहा से सुबह १० बजे वाहन रैली निकाली जाएगी। पार्टी के गगन राठौर ने बताया की कोतवाली चौराहा पर सुबह ११ बजे प्रदेश महासचिव कमलेश माहेश्वरी को उपभोक्ता मामले खाद्य उवं सार्वजनकि वितरण मंत्रालय भारत सरकार भारतीय खाद्य निगम मध्य प्रदेश का सलाहार समिति का सदस्य मोनोनीत होने पर जिला इकाई के द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 29 मई

$
0
0
जनसुनवाई में 285 आवेदन प्राप्त हुए, मौके पर 190 आवेदनों का निराकरण

vidisha news
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा आज मंगलवार को आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 285 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया।कलेक्टर श्री सुचारी के द्वारा मौके पर 190 आवेदनों का निराकरण किया गया है शेष लंबित आवेदनों पर समय सीमा मंे कार्यवाही कर निराकरण की जानकारी बेवपोर्टल पर अंकित करने के भी निर्देश उनके द्वारा दिए गए है। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में हुई जनसुनवाई कक्ष में अधिकारीगण  पंक्तिबद्व-रो में बैठकर आवेदकों के आवेदनों को प्राप्त कर उनका निराकरण करने की कार्यवाही की गई है।

भर्ती केम्पों का आयोजन 

एसएससीआई द्वारा विदिशा जिले की जनपदों में सुरक्षा गार्ड, सुपरवाईजर पद भर्ती हेतु शिविर का आयोजन किया गया है। जिला पंचायत सीईओ ने आदेश जारी कर सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सिक्युरिटी गार्ड सुपरवाईजर के भर्ती केम्प हेतु पूर्वानुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए ताकि स्थानीय ऐसे युवाजन जो दसवीं पास या फेल अथवा उससे अधिक शैक्षणिक योग्यताधारी युवा जो 20 से 35 वर्ष आयु के है वे शिविर में शामिल होने हेतु पंजीयन सुगमता से करा सकते है। जिपं सीईओ द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार जिले के सभी सातो जनपद पंचायतों में नियत तिथि को साढे दस बजे से सायं चार बजे तक ततसंबंधी शिविर का आयोजन किया गया है। जारी कार्यक्रम अनुसार जून माह की तिथियों में आयोजित होने वाले भर्ती केम्प हेतु एक जून को लटेरी में, दो को नटेरन में, तीन को कुरवाई में, चार को ग्यारसपुर में, पांच को बासौदा में, सात को सिरोंज में तथा छह एवं आठ जून को विदिशा जनपद पंचायत में उक्त शिविर का आयोजन किया गया है। एसएससीआई के भर्ती अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार सरगरा ने बताया कि पंजीयन हेतु 250 रूपए की राशि देय होगी। इच्छुक युवाजन अंकसूची के साथ दो फोटो, अनिवार्यतः लाएं। पंजीयन के उपरांत प्रशिक्षण हेतु चयनित युवाजनों का प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत निजी कंपनियों में विभिन्न पदों पर तय मासिक वेतन पर रखा जाएगा। 

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 को

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का आयोजन 31 मई को जिला मुख्यालय के साथ-साथ खण्ड मुख्यालयो पर भी किया जाएगा।  कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा ततसंबंध में जारी पत्र का हवाला देते हुए सामाजिक न्याय विभाग के प्रभारी उप संचालक डाॅ पीके मिश्रा ने बताया कि विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जिले की शासकीय, सामाजिक संस्थाएं एवं धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों को भी शामिल किया जाएगा। तम्बाकू से शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव से अवगत कराने हेतु मानव श्रृंखला, रैली व संगोष्ठियों का आयोजन किया गया है। 31 मई की प्रातः 6.30 बजे जिला मुख्यालय पर नशा मुक्त मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया है। माधवगंज चैक पर उपस्थित होकर श्रृंखला के माध्यम से संदेश देने का कार्य किया जाएगा। पम्पलेट मुद्रित कर वितरित किए जाएंगे। नशामुक्ति नारे संबंधी तख्तियां मानव श्रृंखला में उपयोग की जाएगी।आमजनों से आग्रह किया गया कि जनजागरूकता के उक्त कार्यक्रम में शामिल होकर समाज को जागृत करने हेतु योगदान देें।

मुसाफिरों को ठंडा पानी पिलाया

vidisha news
चलो आज कुछ अच्छा करते हैं ग्रुप द्वारा विदिशा रेलवे स्टेशन पर विदिशा से गुजर रही ट्रेनों के मुसाफिरों को ठंडा पानी पिलाया गया... ग्रुप द्वारा नौतपा के आज चौथे दिन लगातार यह सेवा दी गई ...एवं ग्रुप के सदस्य विदिशा रेलवे स्टेशन से कहीं भी आने जाने के 15 मिनट पहले पहुंच कर यह सेवा अक्सर ग्रुप के किसी भी सदस्य द्वारा दी जाती है...

मिस्त्री दयाराम को सुगमता हुई कार्यस्थल तक पहुंचने में

vidisha news
मुख्यमंत्री भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार के तहत पहले कौशल से प्रशिक्षित हुए फिर मिस्त्री के लिए आवश्यक औजार उपकरण प्रदाय किए गए थे। शनिवार को पठारी में उद्यानिकी राज्यमंत्री के द्वारा साइकिल मिल जाने पर हितग्राही दयाराम अहिरवार सहित अन्य चार हितग्राहियांे के चेहरे पर प्रसन्नता झलक रही थी।  हितग्राही दयाराम अहिरवार से चर्चा करने पर पता चला कि कुरवाई जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत तलापार के दयाराम सहित अन्य चार हितग्राहियों को निःशुल्क साइकिले प्राप्त हुई है। हितग्राहियों का कहना है कि अब हमें अपने कार्यस्थलों पर पहुंचने में आसानी होगी और जल्दी पहुंच सकें। शासन की योजनाओं के तहत जहां पहले हमें आवश्यक सामग्री दी गई जिसके सहारे हम हर रोज दीवार उठाने का कार्य कर रहे है। अब साइकिल मिल जाने से आने जाने में सहूलियत होगी। दयाराम ने बताया कि उनकी दो बच्चियां स्कूल में पढ़ रही है जिन्हें मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण के तहत छात्रवृत्तियां मिल रही है। दयाराम ने बताया कि वो स्वंय आठवीं तक शिक्षित होने के बावजूद अपनी बच्चियों को उच्च शिक्षा दिलाने की तमन्ना रखने वाले दयाराम ने हर संभव बच्चियों के लिए मिलने वाली सहायता पर राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पढ़ने, पढ़ाने, खाने-पीने और पहनने के लिए कपड़े और छात्रवृत्ति मिल रही है वही मुझे रोजगार के लिए आवश्यक औजार और अब साइकिल मिल गई है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 29 मई

$
0
0
केन्द्र एवं प्रदेष सरकार का केवल एक ही लक्ष्य, सर्वागिंण विकास- विधायक बिलवाल
  • विकास यात्रा में विधायक जनसंपर्क कर तत्परता से जन समस्याओं का कर रहे निराकरण

jhabua news
झाबुआ । गा्रमीण क्षेत्रों का तेजी से विकास किया जाकर प्रत्येक गा्रम को सर्व सुविधायुक्त बनाने के लिये हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने  ढेरो योजनायें बना कर उसे धरातल पर उतारा है।  कांग्रेस के शासनकाल में गा्रमीण क्षेत्रों में हफ्तो तक बिजली के दर्शन नही होते थे, पानी के लिये गा्रमीणों को भटकना पडता था,महिलाओं के लिये कोई भी कल्याणकारी योजनायें, स्वास्थ्य सुविधायें नही थी, किसानों को कमर तोड ब्याज भर कर जैसे तैसे अपना गुजारा करना पडता था, फसलों का उचित मूल्य नही मिल पाता था, शिक्षा के क्षेत्र में हम पर अगुंठा छाप का तमगा लगा हुआ था । जबसे प्रदेश में भारतीय जनता पाटी की शिवराजसिंह चैहान की सरकार आई है पूरे प्रदेश के साथ ही इस अंचल की दिशा औ र दशा बदल चुकी है। भाजपा की सरकार ने आते ही किसानों, गरीबों, महिलाओं, युवाओं, व्यापारियों, छात्र छात्राओं सभी के लिये प्रभावशाली कार्यक्रम चला कर पूरे अंचल को विकास की राह पर अग्रसर कर दिया है । आज हर गांव में बजिली पहूंच चुकी है तथा 24 घण्टे बिजली दी जारही है, गाव गा्रव एवं फलिये फलिये को सडकों से जोड दिया है, गरीबों को प्रधानमंत्री आवास के रूप  में पक्के मकान दिये जारहे है, सभी को सार्वजनिक वितरण प्रणाली में राशन मिल रहा है । बच्चों के लिये शिक्षा दीक्षा के व्यापक अवसर निर्मित किये गये है , छात्र-छात्राओं को साईकिलों का वितरण किया जारहा है, उच्च अध्ययन का खर्च स्वयं सरकार उठा रही है । तीर्थदर्शन योजना लागू करके वृद्धों को यात्राये ं करवाई जारही है। उज्जवला योजना के तहत हजारों महिलाओं को निशुल्क रसोई गैस के कनेक्शन दिये जारहे है। बिजली की आपूर्ति पूरी तरह हो रही है। सिंचाई के साधनों का जाल बिछा दिया गया है तथा सबका साथ सबका विकास को लेकर हर व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर लाभ दिया जारहा है। उक्त बात विकास यात्रा के दौरान क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल ने बगई, खडकुई, वागलावाट आदि क्षेत्र के गा्रमीणों को संबोधित करते हुए कहीं । विधायक बिलवाल ने जन समस्याओं का निराकरण करते हुए गा्रम बगई, खडकुई, वागलावाट के गा्रमीणों की मांग पर बिजली के वोल्टेज की समस्या पर गंभीरता से विचार करते हुए विभागीय अधिकारियों को पर्याप्त वाल्टेज से बिजली देने का निर्देश दिया तथा पारा से आरही बिजली लाईन को  बदल कर रानापुर से कनेक्ट किये जाने के निर्देश देते हुए समयावधि में कार्य पूरा करने की हिदायत दी । विकास यात्रा के दौरान विधायक बिलवाल ने  भूतखेडी में ही उचित मूल्य की राशन दुकान खोले जाने की घोषणा करते हुए 3 जून से यहा दुकान के चालू करने का वादा किया । अब भूतखेडी पंचायत के लोगों को दुसरी जगह अनाज लेने नही जाना पडेगा । विकासयात्रा के दौरान विधायक श्री बिलवाल ने बगई बडी, खडकुई, वागलावाट, भूरीमाटी, भूतखेडी पंचायतों में महिलाओं को बडी संख्या में गैस कनेक्शन का वितरण किया । जिससे महिलाओ ं के चेहरे पर खुशिया दिखाई दी । विधायक ने विकासयात्रा के दौरान गा्रमीणों की हर समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा उनका त्वरित निराकरण करवाया । विकास यात्रा के दौरान बगाई बड़ी के सरपंच नब्बू डामोर, भूतखेड़ी सरपंच पुत्र मुकेश जनपद सदस्य मनोहर जनपद सदस्य मालू भाई, भील सेवा संघ के सचिव और वरिष्ठ भाजपा नेता हरबन डामोर सहित बडी संख्या में पंच, सरपंच, गा्रमवासी एवं पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

किसानों को गुमराह कर रही है कांग्रेस-मनोहर सेठिया
  • किसानों के नाम पर गंदी राजनीति कर रही कांग्रेस पार्टी, जिला भाजपाध्यक्ष एवं किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष ने लगाया आरोप

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोहर सेठिया एवं भाजपा किसान मोर्चे के जिला अध्यक्ष छगनलाल जरायसवाल ने सुयक्त वक्तव्य जारी करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी किसानों का शोषण पिछले 70 वर्षाे से करती आ रही है। पिछली कांग्रेस सरकार के समय किसानों को ऋण लेने और नहीं चुकाने पर उन्हें अपमानित किया जाता था, जिसमें किसानांे को उनके घरों के बर्तन, कृषि के लिये उपयोगी पशुओं को जप्ती, घरों की चदद्रे, घरों तक की कुर्की कर किसानों को चैराहे पर अपमानित करने में कोई कसर नई छोड़ी जाती थी। जबकि भारतीय जनता पार्टी की नरेन्द्र मोदेी सरकार केन्द्र तथा राज्य की शिवराजसिंह सरकार ने किसानों के हित मे जो कार्य किये है वो पिछले 60 बरसों में कांग्रेस की  सरकार ने नही किये है ।  भाजपा की सरकार ही किसानों की हितेषी सरकारे है। जिन्होंने संकल्प लिया है कि किसानों की आय दो गुना करने के लिये जो भी संभव कदम होंगे हम करेंगे। श्री सेठिया एवं श्री जायसवाल ने  किसानों के नाम पर घडियाली आंसू बहा रही कांग्रेस पार्टी को आडे हाथ लेते ह ुए कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने किसानों की उपज का सही मूल्य मिल सके, उसके लिये प्रदेश मंे भावांतर जैसी सबसे महत्वपूर्ण किसान हितेषी योजना प्रारंभ की है। इसके अतिरिक्त शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर कृषि ऋण योजना जिसमें किसानों को एक लाख रूपये के कृषि ऋण पर सिर्फ 90 हजार रूपये ही भरना है, जबकि पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल मंे किसानों को कृषि ऋण पर 18 प्रतिशत ब्याज चुकाना पड़ता था, मध्यप्रदेश सरकार ने सिंचाई का रकबा 4 लाख हेक्टेयर से बढ़ाकर 40 लाख हेक्टेयर कर दिया है और आने वाले समय में सिंचाई का रकबा बढ़ाकर करीब 80 लाख हेक्टेयर करने का लक्ष्य रखा गया हैै। प्रदेश सरकार ने किसानों की उपज को सही दाम मिल सके इसके लिये छोटे से छोटे गांव तक सड़कों का विस्तृत जाल बिछा दिया है, जिससे किसान अपनी उपज आसानी से प्रदेश तथा देश की मंडियों में पहुंचा सकते है। इन सबके अतिरिक्त किसानों को समय-समय पर विशेषज्ञों द्वारा फसल बुआई तथा फसल संरक्षण की नियमित सलाह भी दी जाती है। नेता द्वय के अनुसार आज कांग्रेस सत्ता में नहीं होने के कारण किसी भी तरह से सत्ता हथियाने के लिये भोले भाले किसानों को भड़काने का कार्य कर रही है, लेकिन आज का किसान जागरूक है वह किसी भी बहकावे मंे ना आकर भाजपा को मजबूती प्रदान कर रहा है। इसलिये कांग्रेस 2018 तथा 2019 के चुनाव मंें मूंह की खायेगी और प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान तथा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा अपने विकास कार्यो के दम पर दोबारा सत्ता में बहुमत के साथ काबिज होगी। इस अवसर पर जिले के विधायकत्रय शांतिलाल बिलवाल, सुश्री निर्मला भूरिया एवं कलसिंह भाबोर ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी भाजपा की केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के किसान हितैषी कार्यो से बौखला चुकी है तथा अपने जनाधार को खिसकता देख कर अब वह किसानों के नाम पर अनर्गल प्रचार करके अपना राजनैतिक लाभ उठाने का असफल प्रयास कर रही है ।

’भाजपा महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष विजया राहतेकर ने झाबुआ महिला मोर्चा  के कार्य को सराहा’
  • ’विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाएंगा महिला मोर्चा -मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान

jhabua news
झाबुआ । भाजपा महिला मोर्चा द्वारा सोमवार को विजय संकल्प समारोह का आयोजन  भोपाल मुख्यमंत्री निवास स्थान पर आयोजित किया गया। इसमें भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अधयक्ष श्रीमती विजया राहतेकर एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान श्री प्रभात झा भाजपा संगठन मंत्री सुहास भगत एवं राष्ट्रीय मंत्री महिला मोर्चा गुरप्रीत कोर ने बतोर मुख्यातिथि  रूप शिरकत की। विशेष रूप से आयोजन महिला एवं बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनीस, मंत्री श्रीमति माया जी, मंत्री श्रीमती कुसुम जी उपस्थित रहे। श्रीमती विजया राहतेकर ने कहा  कि बेटियां किसी से कम नहीं हैं। आज देश के हर बड़े पद पर बेटियां विराजमान हैं। भाजपा द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है और देश की सवा करोड़महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त सिलेंडर दिए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं का आरंभ किया है, जिसका परिणाम है कि आज महिलाएं न केवल आत्मनिर्भर बनी हैं, बल्कि देश के विकास में पंचायत से लेकर विभिन्न पदों पर सेवाएं देकर सम्मान बढ़ा रही हैं। वर्तमान विधानसभा चुनाव में न केवल महिलाएं भाजपा को प्रदेश की सत्ता पर काबिज करने के लिए योगदान सुनिश्चित करेंगी, बल्कि भाजपा द्वारा निर्धारित 60ः का आंकड़ा भी आसानी से पार करेगी। इस अवसर भाजपा महिला मोर्चा झाबुआ विशेष रूप से भाजपा सगठन में अच्छे कार्य करने पर सराहाना की गई। झाबुआ महिला मोर्चा की मध्य प्रदेश में अलग पहचान बनाई है।झाबुआ जिले की भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष आरती भानपुरिया के नेतृत्व में संगठन को मजबूत करने के लिए अच्छे कार्य किए जा रहे हैं। जिसमे मुस्लिम सम्मेलन ,स्व सहायता समूह एवं बूथ स्तर की व्यू रचना में पांच पांच महिलाओं की रचना में भी झाबुआ भाजपा महिला मोर्चा का कार्य सराहनीय  है इसके लिए भाजपा महिला मोर्चा संगठन आपको साधुवाद देता है साथ ही इस अवसर पर मध्यप्रदेश भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मिशन 2018ध् 19  में हमे कमर कस कर तैयार रहना किसी भी प्रकार कोई कसर हमें बाकी नहीं छोड़ना एवं  हमे प्रत्येक विधानसभा में कमल का फूल खिलाना है। इस अवशर पर मध्य प्रदेश के  समस्त  जिलों की जिला अध्यक्ष महामंत्री प्रदेश के सभी मंडल के मंडल अध्यक्ष महामंत्री उपस्थित रहे एवं विजय संकल्प की शपथ के साथ समारोह मैं संकल्पित हुए इस अवसर पर झाबुआ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्रीमती आरती भानपुरा भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री राधा वसुनिया जिला मंत्री सायरा खान जिला उपाध्यक्ष सारिका राठौर, फुंदी बाई ,जिला मंत्री रामकन्या मकोड,पूनम भटेवरा सोशल मीडिया जिला सयोजक जिगीशा गहलोत, मंडल अध्यक्ष राणापुर ज्योति जोशी, झाबुआ ग्रामीण अंजू पेटलावद मंडल अध्यक्ष शालिनी यादव, पेटलावद ग्रामीण अनीता जी, नोगावा अध्यक्ष पुष्पा, कल्याणपुरा मंडल अध्यक्ष गोरा बाई मेलिवाड,मेघनगर मंडल से मंत्री रेखा शर्मा राधा जी सहित मंडलों के महामंत्री आयोजन अपेक्षित रहे।

किसान रैली मे जिले से 20 हजार कांग्रेसी करेगें षिरकत
  • कांग्रेस की विषेष बैठक में कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा को हराने का दिलाया संकल्प

jhabua news
झाबुआ । नगर में आज एक नीजि गार्डन के सभागृह में जिला कांग्रेस कमेटीकी विशेष बैठक राष्ट्रीय कांग्रेस के तथा मध्यप्रदेश संगठन के प्रभारी संजय कपूर के मुख्य आतिथ्य में तथा प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राम निवास रावत, बाला बच्चन, जितू पटवारी तथा उतराखण्ड प्रदेश से किसान रैली हेतु आये राष्ट्रीय कांग्रेस के गीतसिंह विष्ठ तथा मथुरादास जोशी की उपस्थिति में संपन्न हुई । जिसमें जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने आगामी विधानसभा चुनाव ,संगठन की रूपरेखा एवं आगामी 6 जून को मंदसौर के पिपलिया मंडी में अभा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहूल गांधी के आतिथ्य में होने जारही किसान रैली एवं आमसभा हेतु विस्तार से चर्चा की । इस अवसर पर जिले भर से, युवा नेता एवं उपाध्यक्ष डा. विक्रांत भूरिया, पूर्व विधायक सर्वश्री वीरसिंह भूरिया, वालसिंह मेडा, जेवियर मेडा के साथ नपा अध्यक्ष मन्नु डोडियार, कांग्रेस पदाधिकारी ,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षो महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, तथा सेवादल के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी बडी संख्या में उपस्थित थे । आगामी 6 जून को मंदसौर जिले के पिपलिया में आयोजित होने जारही किसान रैली में जिले से 20 हजार किसानों एवं कार्यकर्ताओं के पहूंचने का संकल्प पारित किया गया । इसी क्रम में सभा मे उपस्थित समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने एक मत से इस संकल्प की दिशा में कार्य करने हेतु प्रतिबद्धता जाहिर की । सभा को संबोधित करते हुए जितू पटवारी ने कहा कि 2018 का चुनाव करो या मरो की रणनीति पर रहेगा इसके लिये हमे अभी से अपनी रणनीति के तहत बुथ स्तर तक कांग्रेस के आधार को मजबुत करने के लिये काम कराना होगा । श्री राम निवास रावत ने कहा कि देश में किसानों की बदहाली है और इसके चलते केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार के विरूद्ध किसानों, महिलाओं एवं आम लोगों के साथ बेरोजगार युवकों मे जनाक्रोश बना हुआ है ऐसी स्थिति में अगर हमने इन परिस्थितियों का आकलन नही किया तो यह हमारी सबसे बडी भुल होगी । बाला बच्चन ने कहा कि आदिवासियों के भूमि के पट्टे 2003 के बाद से नही दिये गये तथा भू राजस्व संहिता व संविधान के संशोधन की आड मे भाजपा आदिवासियों के हितों की अनदेखी कर रही है । इन बातों को झाबुआ जिले में कांग्रेेस की जीत होती है तो निश्चित  रूप  से प्रदेश में भी कांग्रेस का शासन काबिज होगा इसलिये आदिवासियों को भी अपने हक्क एवं अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिये कांग्रेस की जीत दर्ज कराने में जी तोड प्रयास करना होगा । प्रदेश के संगठन प्रभारी संजय कपूर ने संगठन को मजबुत करने की दिशा में अपील करते हुए कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि 2018 के चुनाव में भाजपा को मुहतोड जवाब देने के लिये  संगठन स्तर तक की अपनी तैयारी मे अभी से जुट जाना होगा । आपने ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों से विशेष रूप से इंगित करते हुए कहा कि संगठन को मजबुत करने के लिये श्रामिको, बेरोजगार युवको तथा असंगठित वर्ग को एकरूपता में लाने का प्रयास करें वही महिला कांग्रेस को सचेत किया कि महिलाओं के दुखदर्द को घर दहलिज पर पहूंच कर, समझ कर कांग्रेस के साथ आत्मसात करने के लिये प्रेरित करें ।श्री कपूर ने कहा कि यह सम्मान एवं स्वाभिमान की लडाइ्र लडने का अवसर है । इस सरकार के खिलाफ सभी धर्म एवं वर्ग में  हा हा कार हो रही है, सामाजिक समसरता का वातावरण बिगड चुका है और इसके चलते पिछले दिनों राष्ट्रीय स्तर पर मोदी सरकार के विरुद्ध एवं प्रदेश में शिवराज सरकार के खिलाफ विश्वासघात दिवस मनाया गया । इसके पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता , डा. विक्रांत भूरिया, प्रवक्ताद्वय आचार्य नामदेव एवं साबीर फिटवेल एवं पूर्व विधायकों एवं पार्टी के पदाधिकारियों ने अतिथियों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस के कोषाध्यक्ष प्रकाश रांका द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन आचार्य नामदेव ने व्यक्त किया ।

ये रहे बैठक में उपस्थित -
रूपसिंह डामोर, चन्द्रवीर लाला, आशीष भूरिया, हेमचन्द डामोर, मानसिंह मेडा, अकमाल उर्फ मालु, गेंदाल डामोर,  गौरव सक्सैना , बंटू अग्निहौत्री , विनय भाबोर, कैलाश डामोर, यशवंतसिंह भाबर, कलावती मेडा, मालु डोडियार, सायराबानो, पार्षदगण पंच सरपंच, जनपद प्रतिनिधि, सहित बडी संख्या मे कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।

पेंषनरों की बैठक में मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया गया
  • शेष मांगों के लिये विधायक के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

झाबुआ । जिला पंशनर एसोसिएशन की कार्यकारिणी की विशेष बैठक रविवार को जिला पेंशनर कार्यालय में जिला अध्यक्ष रतनसिंह राठौर की अध्यक्षता में आयोजित की गई । मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करने तथा माल्यार्पण के साथ सरस्वती वंदना के साथ बैठक की काय्रवाही प्रारंभ हुई ।  इस अवसर पर संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने संगठन द्वारा संचालित की जारही गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए संगठन मे अधिक से अधिक सदस्यों को जोडने का आग्रह किया  वही माह जून में हाने वाले प्रान्ताध्यक्ष के चुनाव के बारे में विस्तार से बताया गया ।इस अवसर पर अरविन्द व्यास ने आजीवन सदस्यता बढाने के लिये आव्हान करते हुए सदस्यता शुल्क जमा करवाया । बैठक में श्री राठौर ने मुख्यमंत्री द्वारा दो मांगों को पूरा करने पर उनका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए  कहा कि सांतवे वेतनमान के मान से 2.57 के फार्मूलें का लाभ पेंशनरों को मिलेगा वही मेडीकल अलाउंस के लिये मेडिकल बोर्ड के गठन करने की बात कहीं है । श्री राठौर ने कहा कि संगठन द्वारा विधायक शांतिलाल बिलवाल के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है जिसमें शेष दो मांगों को भी पूरा करने के लिये अनुरोध किया गया है। इस अवसर पर सचिव सुभाष दुबे ने नवीन कार्यकारिणी के सदस्यों का परिचय करवाया तथा 1 जून से नवीन सोपे गये दायित्वों का निर्वाह करने का आव्हान किया । इस अवसर पर तहसील शाखा मेघनगर से उपस्थित अध्यक्ष श्री नायक ने भी अपने विचार रखे  जिसमे मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना का लाभ वास्तविक व्यक्तियों को ही मिलने की बात कहीं । श्री अरविन्द व्यास ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुएसामाजिक एवं धार्मिक कार्यो में भी पेंशनरो की भूमिका निर्वाह  के बारे में कहा गया ।  इस अवसर पर डा. केके त्रिवेदी ने अध्यक्ष को बधाइ्रया देते हुए जिला पेंशनर एसोसिएशन के द्वारा किये जारहे कार्यो की सराहना की गई । बैठक का संचालन सुभाष दुबे ने किया तािा आभार श्रीनाथसिंह चैहान ने व्यक्त किया ।

साज रंग षिविर के अंतर्गत कथा चैपाल में सुनाई गई रोचक कहानियां
  • चंचल की कृति ‘सोमारू’ का किया गया विमोचन

jhabua news
झाबुआ। जिले की साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं कला की एकमात्र संस्था साज रंग झाबुआ द्वारा 7 मई से जारी रंग संस्कार षिविर के तहत रविवार रात्रि 7 बजे कथा चैपाल का आयोजन थांदला गेट स्थित एकलव्य संस्कृति भवन में किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में जिला आजाद साहित्य परिषद् के अध्यक्ष डाॅ. केके त्रिवेदी, पीजी काॅलेज के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष यषवंत भंडारी, वरिष्ठ साहित्यकार एवं लेखक डाॅ. रामषंकर ‘चंचल’, भाजपा के प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य शैलेष दुबे एवं प्रवीण सुराना उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता साज रंग के संरक्षक मनीष व्यास ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वतीजी की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन पर पुष्पमाला अर्पण की गई। पश्चात् संस्था के दर्षन शुक्ला, पियूष पटेल, यग्नेष मालवीय, मुकेष बुंदेला, अंषुमन राठौर, अविनाष, विनय त्रिपाठी, अनंष जैन, हिमाद्री व्यास एवं षिविरार्थी बच्चों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। कथा चैपाल का प्रारंभ करते हुए संरक्षक मनीष व्यास ने कहा कि कथा जीवन के वृतांतों का संगृहित करने का श्रेष्ठ माध्यम है। कहानियों के माध्यम से हम बहुत ही सहज एवं सरल रूप से अपने अनुभव एवं ज्ञान को विकसित कर सकते है। कथा एक ऐसा माध्यम ह,ै जो समाज के सभी पहलूओं का सहीं चित्रण करता है।

रौचक कहानियां सुनाई
इस अवसर पर पीजी काॅलेज के जनभागीदारी अध्यक्ष श्री भंडारी ने कहानियों की महत्वता बताते हुए कहा कि हर कथा हमे कोई ना कोई सीख देती है। आपने दो दिव्यांग अंधे एवं लंगड़े मित्रों की कथा सुनाते हुए कहा कि दोनो ने अपनी सूझबूझ, समझदारी एवं आपसी ताल-मेल के कारण गांव से मेले में जाकर अपने मन की इच्छा पूरी की। इस कहानी से यह षिक्षा मिलती है कि यदि हम आपस में सहयोग कर कोई कार्य करेंगे तो वह कार्य निष्चित रूप से सफल हो जाता है। इसी प्रकार आपने शेर एवं चूहे की कहानी सुनाते हुए कहा कि जीवन में छोटा से छोटा व्यक्ति भी कभी ना कभी काम आता है, इसलिए हमे प्रत्येक व्यक्ति के साथ मित्रता एवं सद्भाव रखना चाहिए। श्री भंडारी द्वारा प्रस्तुत कथा पर बच्चों ने तालियां बजाकर हर्ष व्यक्त किया।

कथा जीवन का सार है
कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ. चंचल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कथा जीवन का सार होता है एवं कथा के माध्यम से हमे जीवन में कई बाते सीखने को मिलती है। चंचल ने अपनी प्रसिद्ध कविता ‘दाम-दाम ढचीको’ सुनाकर बच्चों को उत्साहित किया। साथ ही इस अवसर पर उनकी प्रसिद्ध कहानी संग्रह  ‘सोमारू’ का विमोचन भी अतिथियों एवं षिवरार्थी बच्चों द्वारा मिलकर किया गया।

बच्चों की पुकार भगवान भी सुनते है
इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ. केके त्रिवेदी ने कथा के स्वरूप को बताते हुए कहा कि कथा के दो प्रकार होते है एक लघु कथा, जिसमें हम कहानी कहते है और एक दीर्घ कथा, जो हिन्दी साहित्य में उपन्यास के नाम से जानी जाती है। कथा के माध्यम से हम किसी भी विषय पर अपनी बात बहुत सीधे एवं सरल तरीके से व्यक्त कर सकते है। आपने ‘रामु और मोहन’ की कहानी सुनाई तथा कहानी के निष्कर्ष में बताया कि सच्चे मन से यदि भगवान को याद करो तो भगवान स्वयं हमारी हर तरीके से मद्द करते है।

नाटक की प्रस्तुति देखकर अभिभूत हुए
इस अवसर पर संस्था के मनोनीत संरक्षक एवं भाजपा के प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य शैलेष दुबे ने साज रंग कथा चैपाल के आयोजन को अद्भुत एवं नया प्रयोग बताया और अभ्यासरत नाटक पंच परमेष्वर को देखकर वे काफी अभिभूत हुए तथार कहा कि बच्चों की शानदार प्रस्तुति देखकर उन्हें काफी खुषी हुई है। उन्होंने आष्वासन दिया कि इस नाटक को भव्य स्तर पर करने हेतु मैं हमेषा तत्पर हूॅंे। इस अवसर पर संस्था के कार्यकारिणी अध्यक्ष कमलेष पटेल, शैलेन्द्रसिंह राठौर सहि बड़ी संख्या में षिवरार्थी बच्चें उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भरत व्यास ने किया एवं आभार धर्मेन्द्र मालवीय ने माना।

तुम मेरी राखो लाज हरी, अब छोड मोसे बिरसत नाही- भजनों पर झुम उठे श्रद्धालुजन
  • श्रीरामषरण के सप्तदिवसीय आयोजन में श्रद्धा एवं भक्ति की बहीं गंगा

jhabua news
झाबुआ ।  परमपिता परमेष्वर  समर्थ- सर्वज्ञ एवं सर्वशक्तिमान  है, जो इस सृष्टि का संचालक होने के साथ संवाहक हैे । प्रभू की कृपा निरंतर रूपसे प्रत्येक जिवात्मा पर बरसती है, आवश्यकता है हमे उसका विश्वासपात्र बनने की । जिन प्राणियों में अविश्वास की भावना रहती है वे भ्रमित होकर इस कृपा से वंचित रह जाते हे । श्रीराम शरणम के स्वामी डा. विश्वामित्रजी की एलईडी से उक्त उपदेश हजारों की संख्या मे एकत्रित श्रद्धालुओं ने सप्त दिवसीय आयोजन के 5 वें दिन पैलेस गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में श्रवण किये । डा. विश्वामित्र ने कहा कि गृहस्थ जीवन में रहते हुए  मान मर्यादाओं एवं सम्मान, सेवा समर्पण,सहिष्णुता एवं सहभागिता की गहरी पैठ रहती है । वह परिवार ही नही समाज व राष्ट्र के लिये अमूल्य धरोहर बन जाती है । मंगलवार को 5 वें दिन रामशरणम के तहत स्थानीय समाज सेवी रणछोडलाल राठौर के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रवचन के पूर्व 2000 से अधिक भक्तो ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर संगीत मय भजन कीर्तन मे श्रोताओं ने झुम कर नाच कर प्रभू के प्रति अपनी भक्ति भावना व्यक्त की । इस अवसर पर सतगुरू तेरे चरणों  की गर धुल मिल जाये  तथा प्यारे दर्शन दीजों आय, तुम बिन रही ना जाय, तुम मेरी राखो लाज हरी, अब छोड मोसे बिरसत नाही तथा मूरलीधर घनश्याम हरे, जय गिरीधर गोपेाल हरे, केशव माधव श्याम हरें जय प्रभू दीन दयाल हरें पर सभी श्रोता एवं महिला भक्त नृत्य करने लगें । स्वामी सत्यानंद जी महाराज द्वारा रचित भक्ति प्रकाश में वर्णित अनुताप अश्रु प्रेम सन्देश, मतावाला जोगी, नंदनवन, तथा भरोसा ग्रंथ का संगीतमय सामूहिक पाठ किया गया ।

किसान आंदोलन के नाम पर हिंसा फैलाना चाहती है कांग्रेस - दौलत भावसार

झाबुआ । भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूर्व जिलाध्यक्ष ओर जिला अंत्योदय समिति के उपाध्यक्ष दौलत भावसार भाजपा किसान मोर्चे के जिला महामंत्री कलमसिंह भाभोर ने संयुक्त वक्तव्य जारी करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी किसानों का शोषण कर किसान आंदोलन के नाम पर झाबुआ जिले सहित पूरे प्रदेश मे हिसंा फैलाना चाहती है। ओंर कांग्रेस ऐसा पूर्व मे मंदसौर जिले मे कर चुकी है। पिछले 70 वर्षाे से करती आ रही है। पिछली कांग्रेस सरकार के समय किसानों को ऋण लेने और नहीं चुकाने पर उन्हें अपमानित किया जाता था, जिसमें किसानांे को उनके घरों के बर्तन, कृषि के लिये उपयोगी पशुओं को जप्ती, घरों की चदद्रे, घरों तक की कुर्की कर किसानों को चैराहे पर अपमानित करने में कोई कसर नई छोड़ी जाती थी। जबकि भारतीय जनता पार्टी की नरेन्द्र मोदी सरकार केन्द्र तथा राज्य की शिवराजसिंह सरकार ने किसानों के हित मे जो कार्य किये है वो पिछले 60 बरसों में कांग्रेस की  सरकार ने नही किये है ।  भाजपा की सरकार ही किसानों की हितेषी सरकारे है। जिन्होंने संकल्प लिया है कि किसानों की आय दो गुना करने के लिये जो भी संभव कदम होंगे हम करेंगे। श्री भावसार व श्री कलमसिंह भाबोर ने  किसानों के नाम पर घडियाली आंसू बहा रही कांग्रेस पार्टी को आडे हाथ लेते हुए कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने किसानों की उपज का सही मूल्य मिल सके, उसके लिये प्रदेश मंे भावांतर जैसी सबसे महत्वपूर्ण किसान हितेषी योजना प्रारंभ की है। इसके अतिरिक्त शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर कृषि ऋण योजना जिसमें किसानों को एक लाख रूपये के कृषि ऋण पर सिर्फ 90 हजार रूपये ही भरना है, जबकि पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल मंे किसानों को कृषि ऋण पर 18 प्रतिशत ब्याज चुकाना पड़ता था, मध्यप्रदेश सरकार ने सिंचाई का रकबा 4 लाख हेक्टेयर से बढ़ाकर 40 लाख हेक्टेयर कर दिया है और आने वाले समय में सिंचाई का रकबा बढ़ाकर करीब 80 लाख हेक्टेयर करने का लक्ष्य रखा गया हैै। प्रदेश सरकार ने किसानों की उपज को सही दाम मिल सके इसके लिये छोटे से छोटे गांव तक सड़कों का विस्तृत जाल बिछा दिया है, जिससे किसान अपनी उपज आसानी से प्रदेश तथा देश की मंडियों में पहुंचा सकते है। इन सबके अतिरिक्त किसानों को समय-समय पर विशेषज्ञों द्वारा फसल बुआई तथा फसल संरक्षण की नियमित सलाह भी दी जाती है। नेता द्वय के अनुसार आज कांग्रेस सत्ता में नहीं होने के कारण किसी भी तरह से सत्ता हथियाने के लिये भोले भाले किसानों को भड़काने का कार्य कर रही है, लेकिन आज का किसान जागरूक है वह किसी भी बहकावे मंे ना आकर भाजपा को मजबूती प्रदान कर रहा है। इसलिये कांग्रेस 2018 तथा 2019 के चुनाव मंें मूंह की खायेगी और प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान तथा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा अपने विकास कार्यो के दम पर दोबारा सत्ता में बहुमत के साथ काबिज होगी। इस अवसर पर जिले सीसीबी बैंक के चेयरमेन श्री गोरसिंह वसुनिया व किसान मोर्चे के पूर्व प्रदेश मंत्री सुरेन्द्रसिंह मोटापाला भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी भाजपा की केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के किसान हितैषी कार्यो से बौखला चुकी है तथा अपने जनाधार को खिसकता देख कर अब वह किसानों के नाम पर अनर्गल प्रचार करके अपना राजनैतिक लाभ उठाने का असफल प्रयास कर रही है ।

भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भावसार एवं मोटापाला के नेतृत्व मे केन्द्रीय मंत्री से प्रतिनिधि मंडल मिला

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूर्व जिलाध्यक्ष व जिला अंत्योदय समिति के उपाध्यक्ष दौलत भावसार एवं पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह मोटापाला तथा वरिष्ठ पार्षद श्री पारस गादिया पेटलावद एवं मुकेश परमार आदि के नेत्त्व मे एक प्रतिनिधि मंडल धार भ्रमण पर आये केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्रसिंहजी तोमर से भेट कर उन्हे झाबुआ जिले की राजनीतिक परिस्थितियो एवं भाजपा संगठन की स्थितियो से अवगत कराया। इस अवसर पर भावसार ने उनसे जिले की राजनैतिक व संगठनात्मक विषयो पर चर्चा करते हुए निवेदन किया कि हमारा प्रतिनिधि मंडल दिल्ली आकर विस्तार से जिले के राजनैतिक परिस्थितियो एवं संगठनात्मक जो नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा राग द्वेश के आधार पर नगर व जिले मे संगठननिष्ठ लोगो को जो अपमानित करने का उपक्रम चला रखा है वह विस्तार से चर्चा कर आपको बताना है श्री तोमर ने कहा कि अगले सप्ताह आप अपने चुनिंदा सदस्यो के साथ जुन के पहले सप्ताह मे दिल्ली आ जाये वहा विस्तार से चर्चा करेगे। उक्त जानकारी हमारे प्रतिनिधि को भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भावसार ने एक प्रेस व्यक्तव के माध्यम से दी है।

नर्मदा बचाओं किसान बचाओं यात्रा की हुई भव्य शुरूआत...
  • कई राज्यों के बांध विस्थापित यात्रा में होंगें सम्मिलित

jhabua news
झाबुआ। नर्मदा बचाओ किसान बचाओ यात्रा 29 मई खलघाट से शुरू हुई। उक्त जानकारी किसान संघर्ष समिति के प्रदेष सचिव राजेष वैरागी ने बताया कि यह यात्रा 30 मई को पीथमपुर होती हुई 31 मई को इंदौर होकर 1 जून को सीहोर जाएगी। तत्पष्चात 2 जून सीहोर से यात्रा में सम्मिलित संगठन के सभी सदस्य (किसान मजदूर, पशुपालक, मछुआरों आदि) सहित मध्यप्रदेष, महाराष्ट, गुजरात के बांध से विस्थापित एवं प्रभावित लोग और किसान संघर्ष समिति झाबुआ के कार्यकर्ताओं सहित यात्रा में जुडकर  4 जून को नीलम पार्क भोपाल में जन अदालत में सम्मिलित होंगे।ं जिसकी सुनवाई माननीय भूतपूर्व न्यायाधीषों गोपाल गोढा और अभय ठिपसे व अन्य न्यायाधीषों की उपस्थिति में की जाण्गी। यात्रा नर्मदा बचाओ आंदोलन की मेघा पाटकर के नेतृत्वकर्ता व अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के अध्यक्ष व्हीएम सिंह, योगेन्द्र यादव, सांसद राजू शेट्टी, पूर्व विधायक एवं किसान नेता डाॅ. सुनिलम किसानों से जन संवाद करेंगें।

जनसुनवाई में सुनी गई समस्याएॅ

झाबुआ । आज 29 मई को शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे एवं विभागीय अधिकारियों ने लिये। आवेदन प्राप्त कर संबंधित कार्यालय प्रमुखो को निराकरण के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये। आवेदनो को आॅनलाईन साफ्टवेयर में दर्ज किया गया। ग्र्राम जामपाडा तहसील पेटलावद के डाॅंगी फलिये के ग्रामीणो ने पेयजल व्यवस्था के लिए आवेदन दिया। फुलकी पति लालू निवासी ग्राम रायपुरिया तहसील पेटलावद ने ग्रामीणो द्वारा डाकन कहकर परेषान करने की षिकायत की एवं परेषान करने से सुरक्षा दिलवाने के लिए आवेदन दिया। सविता पिता रमेष परमार निवासी रातीतलाई झाबुआ ने बीपीएल राषनकार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिया। रेखा पति दिनेष निवासी पिपलीपाडा तहसील पेटलावद ने नसबंदी आॅपरेषन फेल हो जाने से पुनः गर्भवती होने पर षासन के नियमानुसार मुआवजा राषि का भुगतान करवाने के लिए आवेदनदिया। रूपसिह पिता भुरजी निवासी ग्राम बिसौली तहसील झाबुआ ने पिताजी से अलग परिवार हो जाने से स्वयं की समग्र आई डी बनवाने के लिए आवेदन दिया।

31 मई को जिला चिकित्सालय से होगा रैली का आयोजन
  • अंतर्राष्ट्रीय तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर होगे आयोजन

झाबुआ । आगामी 31 मई को अन्तर्राष्ट्रीय तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस मनाया जायेगा। राज्य शासन द्वारा पूर्व वर्षो की भांति आगामी 31 मई को अन्तर्राष्ट्रीय तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। इसका उद्देश्य युवाओं, छात्र-छात्राओं एवं जन-जन में बढती हुई तम्बाकू एवं धूम्रपान के सेवन की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिये तम्बाकू एवं बिडी सिगरेट के दुष्परिणामों से उन्हें अवगत कराना है। इस दिवस पर तम्बाकू के सेवन के दुष्परिणामों पर आधारित कार्यषाला, रैली, पोस्टर, नुक्कड नाटक, का आयोजन किया जायेगा। झाबुआ शहर में 31 मई को सायं 6.00 बजे से रैली जिला चिकित्सालय से बस स्टैण्ड, थांदला गेट, एस.बी.आई आजाद मार्ग होती हुई राजवाडा चैक पर पहुचेगी। रैली के माध्यम से आमजन को तम्बाकू निषेध के लिये संदेष दिया जायेगा। 31 मई को रैली एवं दौड प्रतियोगिता, पोस्टर/पैटिंग, नारे लेखन,निबंध माध्यमिक स्तर तथा इंटरमीडियेट स्तर प्रतियोगिता एवं कोटपा एक्ट के अन्तर्गत की कार्यवाही आदि जानकारी दी जायेगी।

ट्रायबल विभाग के षासकीय सेवको के लंबित स्वत्वों के निराकरण के लिए षिविर संपन्न

jhabua news
झाबुआ । ट्रायबल विभाग के षासकीय सेवकों के लंबित स्वत्वों के निराकरण के लिए विगत 28 मई को उत्कृष्ट उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ में विकासखण्ड स्तरीय षिविर का आयोजन किया गया। षिविर में षिक्षकों के 30 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर तृतीय समयमान वेतनमान दिये जाने, अर्जित अवकाष की इन्ट्री सेवा पुस्तिका में करने, अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरण, वेतन निधारण, षिक्षको को फार्म नं. 16 समय पर प्रदान करने, वेतन एरियर का भुगतान, जी.पी.एफ पासबुक का संधारण इत्यादि समस्याओं का समाधान किया गया । षिविर में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री गणेष भाभर, खण्ड षिक्षा अधिकारी झाबुआ श्रीमती आईषा कुरैषी सहित संकुल प्राचार्य एवं विभागीय षासकीय सेवक उपस्थित थे।

जिले को 396000 लीटर केरोसिन आवंटित

झाबुआ । खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण भोपाल द्वारा जिले के डीलरवार मेसर्स एम.आर.देसाई, झाबुआ को 144000 लीटर, मेसर्स एल.के. मेहता पेटलावद को 132000 लीटर तथा मेसर्स एस.आर. मिश्रा झाबुआ को 120000 लीटर इस प्रकार कुल 396000 लीटर केरोसीन का आवंटन माह जून 2018 हेतु जारी किया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के समग्र पोर्टल की वेबसाईड ीजजचरूध्ध्देिंण्ेंउंहतंण्हवअण्पद पर उपलब्ध उचित मूल्य दुकानवार/निकायवार/ उपलब्ध केरोसीन आवंटन के आधार पर थोक केरोसीन डीलरवार, सेमी केरोसीन डीलरवार पुर्नरांवटन कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना द्वारा किया गया है। केरोसीन वितरण शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में अन्त्योदय परिवार, प्राथमिकता परिवार को समान रूप से कलेक्टर द्वारा निर्धारित दर अनुसार किया जायेगा। जारी पुर्नरावंटन आदेशानुसार झाबुआ ब्लाक की दुकानो के लिए 78519 लीटर, रामा ब्लाक के लिये 62554 लीटर, रानापुर ब्लाक के लिये 62506 लीटर, मेघनगर ब्लाक के लिए 64359 लीटर, थांदला ब्लाक के लिए 72630 लीटर, पेटलावद ब्लाक के लिए 55432 लीटर केरोसीन माह जून 2018 के लिये आवंटित किया गया है।

बिहार : ए.टी.एम.कार्ड बदल कांड का 55 दिनों के बाद सी.सी.कैमरा का परिणाम

$
0
0
  • पटना पुलिस और दीद्या थाने की पुलिस के पास गेंद, शातिर दिमाग वालों को धर दबोचे पुलिस

atm-fraaud-patnaपटना.इन मासूम चेहरे को गौर से देखे.जरूर ही मासूम सा दिख रहे हैं. मगर यह चेहरा भरोसे लायक नहीं है.इसने कई लोगों को लूटा है.विश्वास करने वाले लोगों के साथ विश्वासद्यात किया है.खुद ही ए.टी.एम.कार्ड बदलकर ठगी की है और दूसरों पर तौहमत जड़ दिया है.ऐसे ही शातिर दिमाग वाले गिरोह का उद्भेदन सी.सी.कैमरा से हुआ है. इसकी पहचान पीड़िता ने कर ली है.  बताते चले कि शातिर दिमाग वाले बिना गार्ड के व सी.सी.कैमरा के सहारे ए. टी. एम. सेंटर चल रहा है.वहीं पर गिद्ध की तरह नजर जमा लेते हैं.जैसे ही सेंटर में शख्स का प्रवेश होता है.शातिर दिमाग वाले सक्रिय हो जाते हैं. ए.टी.एम.कार्ड   से राशि निकालने में शख्स के द्वारा  दिक्कत होने पर फरेबी सहयोग करना शुरू कर देते हैं. सहयोग करते समय ही हाथ की सफाई भी कर देते हैं. शख्स का ए .टी.एम.कार्ड लेकर बदले में दूसरा ए.टी.एम.कार्ड थमा देते हैं. जबतक जानकारी होती है तबतक शातिर दिमाग वाले खाता से राशि निकाल देते हैं.मनमौजी ढंग से राशि निकालते हैं.खुद पर संदेह न हो तो शातिर दिमाग वाले अन्य वंदे के खाता को गुनाहगार बना देते हैं.जबकि उनलोगों ने वंदे का भी ए.टी.एम.कार्ड बदलकर रख दिया है.और तो और वंदे के ही खाते से शातिर लोग आय-व्यय करने लगते हैं.ऐसा करके एक-दूसरे पर संदेह के बीज बो देते हैं.दोनों की ओर एफ. आई. आर. दर्ज भी कर दिया जाता है.शातिर दिमाग वालों के कारण ए.टी.एम.कार्डधारक परेशान हैं.जिसका कार्ड बदलकर शातिर लोग खाता को गुनाहगार कर दिया है उनका जीना मुहाल हो गया है.  खैर, अंजनी कुमारी है.जिनका पिताजी का नाम शिवचंद्र प्रसाद है.ग्राम रामजीचक,थाना दीद्या की निवासी हूं.दिनांक 30.3.2018 को सुबह 10:30 बजे कुर्जी स्टेट बैंक के ब्रांच के ए.टी.एम.सेंटर से एकाउंट्स नम्बर-35819858074 से राशि निकालने गयी.ए.टी.एम.कार्ड से राशि निकालने का प्रयास कर रही थीं कि लड़का आया और सहायता करने लगा.इतने में मेरे हाथ में दूसरा ए.टी.एम.कार्ड थमा दिया. 04. 04. 2018 को पैसा निकालने गयी तो मेरे खाता में एक भी पैसा नहीं था.कुल 60000 हजार रू.निकाल लिया.दीद्या थाना में 04.04.2018 को मामला दर्ज करायें.जो 55 दिनों के बाद सी.सी.कैमरा खंगालने से उद्भेदन हुआ.

मधुबनी : ग्रामीण डाक सेवक संघ का हड़ताल

$
0
0
ruraal-postaal-strike-madhubani
फुलपरास/मधुबनी (रूपेश कुमार) 29 मई, फुलपरास प्रधान डाकघर के मुख्य द्वार पर ग्रामीण डाक सेवकों के द्वारा केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर 22 मई से ग्रामीण डाक सेवक संघ के हड़ताल पर रहने के कारण पूरा देश में डाक विभाग का कार्य ठप हो गया है। ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल पर रहने से फार्म जमा करने के लिए रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट पोस्टल आर्डर का काम नहीं होने से लोगों में काफी परेशानी है। डाक कर्मियों के हड़ताल पर रहने के कारण जमा निकासी का काम भी बंद हो गया है। जिससे प्रतिदिन लाखों रुपए का नुकसान भी हो रहा है। ग्रामीण डाक सेवकों के मांगो में मुख्य मांग जीडीएस के लिए कमलेश चंद्र जी  के  अध्यक्षता में गठित सातवां वेतन आयोग के सभी सकारात्मक सिफारिशों को अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के सुझाव के साथ जल्द से जल्द लागू कराने का मांग शामिल है। जब तक माँग पूरी नहीं ग्रामीण डाक सेवक संघ हड़ताल पर बैठा रहेगा। हड़ताल में शामिल होने वालों में नारायण यादव गंगा प्रसाद यादव अमरनाथ यादव अजीत सिंह गणेश कुमार राजकुमार ठाकुर नित्यानंद झा महेंद्र कुमार संतोष कुमार यादव रमाकांत यादव गोपाल जी झा शामिल है।

मधुबनी : फुलपरास अनुमंडल मीडिया द्वारा पत्रकार श्यामसुंदर झा को श्रधांजलि

$
0
0
foolparas-journalist-condolance-to-madhubani-journalist
फुलपरास/मधुबनी (रुपेश कुमार) 29, मई , फुलपरास अनुमंडल मीडिया के द्वारा खजौली निवासी पत्रकार सह दैनिक आज के ब्यूरो  चीफ श्यामसुंदर झा के असामयिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया गया।बता दें कि स्वर्गीय झा का निधन सर्पदंश से हो गया था। उनके निधन पर पत्रकार जगत में गहरा शोक है। शोक व्यक्त करने वाले पत्रकारों में जगदीश कुमार रूपेश कुमार राजकुमार राजा गुणेश्वर यादव अरविंद कन्हैया सुशील कुमार देवकांत झा आनंद झा कृष्ण नारायण प्रसाद रतन कुमार रमेश कुमार बालेश्वर ठाकुर केशव झा जयलेंद्र कुमार यादव सुरेश झा ने शोक प्रकट किया है।

जहानाबाद-हथियार के जखीरे के साथ पकड़े गये लुटेरे,महिला है गिरोह की संरक्षक

$
0
0
women-leader-with-arms-arrest-in-jahanabad
बिहार के जहानाबाद पुलिस को अपराधियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने हथियायों के जखीरे के साथ वाहन लुटेरा गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके साथ एक महिला भी पुलिस के हत्थे चढ़ी है. यह छापेमारी एसपी के निर्देश पर विशुनगंज ओपी के काजीबिगहा गांव में की गयी. गिरफ्तार सभी लोग वाहन लुटेरा गिरोह के सदस्य बताए जाते हैं. इन लोगों के पास से पुलिस ने तीन देशी पिस्तौल, एक दो नाली बंदूक, एक देशी रायफल के अलावा पुलिस ने 315 बोर के 21जिंदा कारतूस एवं 10 दोनाली बंदूक के जिंदा कारतूस बरामद किया है. बताया जाता है कि मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सदस्य पिछले कुछ दिनों से जहानाबाद जिले के विभिन्न हिस्सों में हथियार के बल पर लूटपाट का काम किया करते थे. इस सूचना पर जहानाबाद एसपी मनीष के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था. इस टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस के जवानों ने विशुनगंज ओपी के काजीबिगहा गांव में छापेमारी की.  छापेमारी के दौरान एक महिला जो इस गिरोह के सदस्यों को संरक्षण देती थी के साथ-साथ दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस बाबत एसपी मनीष ने बताया कि इस गिरफ्तारी के बाद वाहन लूटने की घटना में कमी आएगी वहीं इस गिरोह को गिरोह के सदस्यों को पकड़ने वाले पुलिस अधिकारियों पुलिस के जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा.

दरभंगा : नारियां तभी सशक्त होंगी जब कन्या भ्रुण हत्या को रोका जाएगा : डाॅ. बिंदेश्वर पाठक

$
0
0
save-girm-make-women-strong-bindeshwar-pathak
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 29 मई । सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक डाॅ. बिंदेश्वर पाठक ने कहा कि नारियां तभी सशक्त होंगी जब कन्या भ्रुण हत्या को रोका जाएगा उन्होंनं स्त्री-पुरुष के अनुपात को ठीक करते हुए बालिकाओं को शिक्षित करने की अपील की। अस बवसर पर भारतीय मंडन सोशीओलाॅजी आॅफ सेनिटेसन चेयर की स्थापना की घोषणा की । वे आज स्नातकोत्तर समाजशास्त्र विभाग द्वारा नारी सशक्तिकरण विषय पर आयोजित संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए उक्त बातें कहीं । उन्होंने कहा कि पुरातन युग में श्रद्धा और विश्वास स्वरूपा नारी किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं थी । मध्यकाल में बदलती परिस्थितियों के कारण नारी को विलासिता की वस्तु समझा जाने लगा जिससे उन्हें घर की चाहारदीवारी के भीतर बंद रहना पड़ता था। इसी वजल से बाल-विवाह तथा सती प्रथा जैसी कुरीतियाँ भी पनपने लगी। आधुनिक काल में महिलाओं ने विश्व मंच पर अपनी विजय पताखा लहराई है। वेदों में महिला को विद्या, धन और ताकत की प्रतिमूर्ति की संक्षा दी गई है। उनका मानना था उस समय में कि नारी कभी भी अपनी क्षमता का दुरुपयोग नहीं करेंगीं। बल्कि वह मानव और समाज कें विकास में अपनी शक्ति का सदुपयोग करेंगी। 

उन्होंने कहा कि समाजशास्त्री का कार्य है कि समाज में समानता स्थापित करना। अहिंसा के माध्यम से समाज में समरूपता स्थापित करने का प्रयास समाजशास्त्रीयों का करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जाति एवं धर्म गलत नही है बल्कि उसमें जो विभेद हैं वह गलत है। समाजशास्त्री क्रियाशील बने सिर्फ पुस्तक तथा वर्ग लेने से कार्य नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस आर्गेनाईजेशन के केंद्र में सामाजिक दर्शन है। उसके अनुसार देश को हर प्रकार की विसंगतियों से मुक्त कराना है। विशेष तौर पर उनलोगों को मुक्त करने के लिए सुलभ प्रयासरत है जो सामाजिक वर्गीकरण में सबसे पिछली सीटों पर है और पारंपरिक तौर पर अन्य लोगों को मैला साफ करते आ रहे हैं। ये सारे कार्य स्त्रित्व के द्वारा किए गए है। यह मार्ग अहिंसा, प्रेम, सद्भावना, दया, करुणा और स्नेह का होता है। इसके लिए ना वेद-पुराण के पन्ने फाड़ने की जरूरत है न हीं कहीं धरना प्रदर्शन की। आज की नारी को अपने अधिकार और कर्तव्य का बोध हो गया है। उसे अपनी गरिमा का ज्ञान के साथ साथ स्वाभिमान की रक्षा करना उसे भली भाती आ गया है। अब वह न तो जयशंकर प्रसाद की मात्र श्रद्धा और विश्वास की प्रतीक है न हीं मैथिलीशरण गुप्त की अबला । वह पुरुषों के समकक्ष अधिकारों की अधिकारिणी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि दुलिया के हर हिस्से में नारियां सशक्त हुई हैं, लेकिन नारी- उत्थान के लिए समाज में उन्हें बराबरी का हक दिलाने के लिए और प्रयास की आवश्यकता है इसके लिए आवश्यक है कि कन्या भु्रण हत्या को रोकें। स्त्री पुरुष के अनुपात को ठीक करते हुए नारियों को शिक्षित करने की आवश्यकता है। 

इस अवसर पर बीज भाषण बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डाॅ. ए.के. पांडेय ने कहा कि नारी भी मानव होती है और उसे भी समानता का अधिकार मिलना चाहिए। कहने के लिए उसे बहुत अधिकार दिया गया है लेकिन अभी भी सुधार की आवश्यकता है। इसके लिए सरकार के साथ-साथ समाज को भी कार्य करना होगा। नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की सीमाओं की रक्षा की जिम्मेदारी महिला पर दी है, वही विदेशों में देश की छवि निखारने की जिम्मेदारी महिला को दे रखे हैं। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महिला सशक्तिकरण के प्रति क्या सोच है। इतना ही नहीं केंद्र की योजनाओं का केंद्र बिंदु महिला ही है। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नारी सशक्तिकरण के मामले में बिहार देश में अव्वल स्थान पर है। संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ. मुस्तफा कमाल अंसारी ने कहा कि नारी किसी भी समाज के आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करती है इस वजह से उसके उन्मुखीकरण तथा विकास के लिए हर हमेशा प्रयास रहना चाहिए। नारी का विकास होगा तो समाज का विकास होगा। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. ए. क.े पाॅल ने कहा कि नारी को उपेक्षित करने से समाज का विकास नहीं होगा। भूमंडलियाकरण के दौर में भी महिलाओं को उचित अधिकार नहीं मिला। उन्होंने महात्मा गांधी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महिला के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका की चर्चा करते हुए कहा कि जहाँ गांधी ने अपने दर्शन में नारी सशक्तिकरण पर बल दिया वहीं नीतीश कुमार ने गांधी के दर्शन को मूर्त रूप दिया।

उन्होंने कहा कि संस्थाओं एवं राज्य को मजबूत करने की आवश्यकता है । नारी को जहां आजादी के साथ-साथ सुरक्षा देने की जरूरत है। उसके बीच समन्वय स्थापित होने से ही सही अर्थों में नारी का सशक्तिकरण होगा। छात्राओं को अंग्रेजी के साथ-साथ कंप्यूटर के ज्ञान देने की जरूरत है। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. जय गोपाल ने कहा कि नारी सशक्तिकरण में विश्वविद्यालय प्रयासरत है। नारी सशक्तिकरण बहुत पुराना विषय है लेकिन आज भी यह प्रसांगिक है। वातावरण में शारीरिक रूप से पुरुष को ताकतवर बताया जिसका ज्यादा फायदा उन लोगों ने उठाया है। जिस वजह से नारी सशक्तिकरण का मुद्दा बना हुआ है। नारी शारीरिक रूप से कमजोर है जिस वजल से उसे ताकतवर बनना पड़ेगा तभी जाकर नारी का सशक्तिकरण होगा। विधायक डाॅ. फैयाज अहमद ने अपने संबोधन में कहा कि नारी सशक्तिकरण समय की पुकार है। इस अवसर पर डाॅ. बिंदेश्वरी पाठक को भारत रत्न से सम्मानित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। संगोष्ठी में आगत अतिथि का स्वागत विभागाध्यक्ष प्रो. विनोद कुमार चैधरी ने किया वही मंच संचालन डाॅ. पुतुल सिंह ने किया।

दुमका : करोड़ों की योजनाओं की मंत्री परिषद् ने दी स्वीकृति

$
0
0
jharkhand-cabinet-passed-million-proposal
रांची-दुमका ( अमरेन्द्र सुमन)बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना के लाभुकों के चयन में कतिपय प्रावधान जोड़ने की स्वीकृति दी गई । इससे पहले सामाजिक आर्थिक जाति आधारित जनगणना 2011 के आंकड़ों के आधार पर लाभुकों के चयन की प्राथमिकता दी गई थी।  मंत्रिपरिषद की स्वीकृति के बाद बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना के तहत जिला द्वारा सत्यापित 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की आवास विहीन या एक कमरे तक के कच्चे मकान में रहने वाले विधवा मुखिया वाले परिवार जिनकी मासिक आय ₹5000 से कम हो वैसे परिवारों का नाम सामाजिक आर्थिक जातीय जनगणना 2011 में नहीं हो तब भी उनके परिवारों को आवास उपलब्ध कराए जाने की स्वीकृति दी गई है। साथ ही बाढ़ भूकंप भूस्खलन ओलावृष्टि आगजनी हाथी के प्रकोप से प्रभावित परिवार एवं एकल परित्यक्त महिलाएं जो स्वयं आवास बनाने में समर्थ नहीं है वैसे परिवार या महिलाओं को भी इस योजना के तहत आवास स्वीकृत किए जाने का निर्णय लिया गया। इन लाभुकों की स्वीकृति उपायुक्त द्वारा संतुष्टि के आधार पर दी जाएगी। साथ में, प्राकृतिक आपदा में प्रभावित लाभुकों का आवास स्वीकृत करने के पहले उपायुक्त का संतुष्ट होना आवश्यक है कि इसके लिए गृह कारा आपदा प्रबंधन विभाग अथवा वन पर्यावरण जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा पूर्ण मुआवजा का भुगतान नहीं किया गया है। बाबासाहेब आंबेडकर आवास योजना के अंतर्गत प्रत्येक वित्तीय वर्ष के लक्ष्य का अधिकतम 25% तक ही प्राकृतिक आपदा ग्रस्त मामलों में संबंधित लाभुकों को आवास की स्वीकृति दी जाएगी।

साईनाथ विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2018 एवं उषा मार्टिन विश्वविद्यालय, (संशोधन) विधेयक, 2018 के प्रारूप को अनुमोदन की स्वीकृति दी गई। इसके द्वारा दोनो ही विश्वविद्यालय के अधिनियम की धारा-6 की उपधारा (II) को विलोपित किया गया है जिसके तहत अब प्रशासक मण्डल की पूर्व अनुमति से विश्वविद्यालय किसी महाविद्यालय अथवा अन्य संस्था को सम्बद्ध नहीं कर सकेंगे।  विभिन्न राज्य विश्वविद्यालयों में पी. एल. खाता केमाध्यम से वेतन भुगतान के संबंध में स्वीकृति दी गई। झारखण्ड उर्जा विकास निगम लि0 को वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए उर्जा सामान्य (गैर वेतन ) मद में व्यय के लिए रू. 369,00,00,000 (तीन अरब उनहत्तरकरोड़ मात्र) प्रदान किये जाने की स्वीकृति दी गई। उर्जा विभाग के प्रस्ताव विश्व बैंक  सम्पोषित झारखण्ड पावर सिस्टम इम्प्रुवमेंट प्रोजेक्ट (जेपीएसआईपी) के आईटी फेज-II परियोजना के  कार्यान्वयन के लिए449.20 करोड़ रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गईतथा  वित्तीय वर्ष 2018-19 में इंटीग्रेटेड पवारडेवलपमेंट स्कीम के आईटी फेज-II योजना के लिए 26.97 करोड़ रूपये व्यय करने की  स्वीकृति दी गई। कृषि विज्ञान केन्द्र को कृषि के साथ-साथ मुर्गी पालन/मछली पालन/दुग्ध उत्पादन/बकरी पालन एवं सुकरपालन हेतु  ब्रीडिंग सेन्टर के रूप में विकसित करने के साथ-साथ जिला स्तर पर माॅडल  प्रशिक्षण केन्द्र के रूपमें विकसित करने हेतु वित्तीय वर्ष 2018-19 में रू. 2652.85 लाख (छब्बीस करोड़ बावन लाख पचासी हजार रूपये) मात्र की  स्वीकृति दी गई।

झारखण्ड श्रम विधियां (संशोधन) और प्रकीर्ण उपबंध विधेयक, 2018 की स्वीकृति दी गई। चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में ध्रुव हेलिकाप्टर केपरिचालन हेतु संविदा पर नियुक्त चीफ पायलट, पायलट, एयर क्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर, क्वालिटी  मैनेजर एवंटेक्निशियन का भुगतान  मुख्य शीर्ष-2055-पुलिस-001 निदेशन और प्रशासन-04 अधीक्षक के अंतर्गत  संविदा भत्ता से किये जाने हेतु झारखण्ड  आकस्मिकता निधि सेकुल रू. 1, 96, 09, 000/- (एक करोड़ छियान्वे लाख नौहजार रूपये) मात्र अग्रिम के रूप में स्वीकृती दी गई है। सरायकेला के संजय नदी पर दुगनी बराज योजना जिसमें gate and its allied works including Civil, Mechanical works (with Design of Gates and hoisting arrangements, Electrical & SCADA कार्य हेतु न्यूनतम  निविदादाता की राशि परिणाम विपत्र की राशि से10 प्रतिशत से अधिक होनेकी निर्धारित  अधिसीमा को इस कार्य के लिये बढ़ाकर19.88 प्रतिशत करने की  स्वीकृति दी गई।खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार,  बाजार फीस नियमावली, 2010 में संशोधन की स्वीकृति दी गई पथ निर्माण विभाग अंतर्गत 2.5 (ढ़ाई) करोड़ रूपयेसे अधिक लागत के कार्यों हेतु लागू Standard Bidding Document के कतिपय कंडिकाओं मेंसंशोधन की स्वीकृति दी गयी। राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान, रांची अंतर्गत ट्रामा सेन्टरएवं पेईंग वार्ड की स्थापना हेतु 225 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गयी।

अखिल भारतीय सेवायें (गोपनीय पंजियाँ) 1970 केआलोक में भारतीय प्रशासनिक सेवा के सदस्यों केकार्यों पर वार्षिक गोपनीय अभ्युक्तियों के अभिलेखनहेतु प्रतिवेदक/समीक्षी/स्वीकरण प्राधिकारों कानिर्धारण की  स्वीकृति दी गई । झारखण्ड राज्य बिवरेज काॅरपोरेशन लिमिटेड कालाभांश 10 प्रतिशत से 6 प्रतिशत करने एवं मदिरापरिवहन के क्रम में अधिरोपित किये जानेवाले  उत्पाद परिवहन कर में आंशिक बढ़ोत्तरी करने की स्वीकृति दी गई। राज्य के पेंशन एवं पारिवारिक पेंशन भोगियों को देय नियत चिकित्सा भत्ता में अभिवृद्धि की स्वीकृति दी गयी। झारखण्ड राज्य की नई राजधानी परिसर (Core Capital Area), साईट-1 एच0ई0सी0 क्षेत्र कोविकसित करने हेतु तैयार मास्टर प्लान के अनुसारनिर्मित किये जाने वाले विभिन्न भवनों के बढ़े हुये क्षेत्रफल पर  अतिरिक्त परामर्शी शुल्क देय की  स्वीकृति। राज्य के सोलह जिलों के जिला अस्पताल एवं मेडिकल कालेज अस्पतालों में  डायलिसिस केन्द्र Public Private Partnership  के रूप में स्थापित करने की स्वीकृति दी गयी।

मधुबनी : फिर से मोदी सरकार के लिये सघन अभियान चलाएगी भाजपा

$
0
0
madhubani-bjp-prepration-for-genral-election-ghanshyam-thakur
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 29 मई,चुनावी साल में अपनी उपलब्धियों के साथ आम लोगों के बीच पहुंचेगी भाजपा और प्रधानमन्त्री के कार्यों को जन जन तक पहुंचा संवाद स्थापित कर फिर से मोदी सरकार के लिये सघन अभियान चलाएगी. मधुबनी भाजपा जिला अध्यक्ष घनश्याम ठाकुर की अध्यक्षता में जिला भाजपा ने प्रेस वार्ता कर इस आशय की सूचना दी. जिला अध्यक्ष ने कहा कि 31 मई को वरिष्ट नागरिक सम्मान और संपर्क अभियान चलायेंगे, तदुपरांत जिले के सभी वर्ग के लोगों कि कमिटी बना कर बूथ लेवल पर लोगों को सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया जाएगा. जिला मुख्यालय में बुद्धिजीवियों के साथ संवाद स्थापित कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा. जिला अध्यक्ष ने कहा कि 9 एवं 10 जून को विधानसभा स्तर पर मोटरसायकिल जुलुस का आयोजन होगा. 

प्रेस वार्ता में विधायक रामप्रीत पासवान ने कहा कि इन चार सैलून में देश में राजनितिक एजेंडा बदल गया है और देश विकास मार्ग पर चल पड़ा है, वहीँ पूर्व विधायक इस सरकार ने मात्र चार साल में ही दस करोड़ गैस कनेक्शन बांटे हैं जिनमें से चार करोड़ कनेकशन मुफ्त में बांटा गया है जो कि ग्रामीण भारत को विकास से जोड़ता है, पूर्व विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने कहा कि मोदी सरकार के चार साल अक्षय ऊर्जा का श्रोत रहा, कार्यों की समीक्षा के बाद भारत विश्व स्तर पर अपनी छाप छोड़ने में सफल रहा है और प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी वैश्विक लोकप्रिय नेता बन कर उभरे हैं. 

बिहार में प्रशासनिक फेरबदल, सात आईएएस अधिकारियों का तबाादला

$
0
0
top-bureaucrats-transfer-in-bihar
पटना (आर्यावर्त डेस्क) 29 मई, बिहार के प्रशासनिक महकमे में भारी फेरबदल की गई है. मंगलवार को सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के सात अधिकारियों का तबादला किया. बिहार के सीनियर आईएएस अमृत लाल मीणा पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव बनाये गये हैं जबकि अंसुली आर्य को खान एवं भूतत्व विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। त्रिपुरारी शरण को पर्यावरण एवं वन विभाग के प्रधान सचिव की जिम्मेवारी दी गई है वहीं एन विधेश्वरी को गया प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है. मयंक बरबरे को दरभंगा आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है. हरजोत कौर को साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है जबकि जितेंद्र श्रीवास्तव को पीएचईडी विभाग का सचिव बनाया गया है. इस संबंध में सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। इससे पहले बिहार के ही एक और सीनियर आईएएस शशिशेखर शर्मा को राज्य का विकास आयुक्त बनाया गया है. आईएएस शशिशेखर शर्मा 1985 बैच के आईएएस हैं।

दरभंगा : समाजशास्त्र विभाग ने अपनी सार्थकता सिद्ध कर दिया : प्रो जयकान्त तिवारी

$
0
0
lnmu-proof-their-comitment-prof-jayram-tiwari
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 29 मई, समाजशास्त्र विभाग में आयोजित राष्ट्रीय सेमीनार के प्रथम तकनीकी सत्र का उद्घाटन करते हुए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के वरीय आचार्य प्रो जयकान्त तिवारी ने कहा कि नारी सशक्तिकरण विषय पर संगोष्ठी आयोजित कर विश्वविद्यालय समाज शास्त्र विभाग ने अपनी सार्थकता सिद्ध कर दिया, उनके अनुसार सशक्तिकरण समन्वय पर आधारित होनी चाहिए। वक्ताओं ने अपनी ओजस्वी वाणी से विद्यार्थियों को आकर्षित किया तथा नारी सशक्तिकरण के विभिन्न पहलुओं पर सोचने पर मजबूर किया। श्री वैद्यनाथ चौधरी बैजू ने कहा की नारी सशक्तिकरण तभी पूर्ण होगा जब लोकसभा और राज्यसभा में माननीय प्रधान मंत्री मोदीजी 50% आरक्षण महिलाओं को दें जो कि बिहार में माननीय मुख्यमंत्री ने कर के रास्ता प्रशस्त कर दिया है। प्रो कल्पना सिंह ने नारी सशक्तिकरण में मधुबनी पेंटिंग की भूमिका की अहमियत के विषय पर रोशनी डाली। मंच संचालन प्रो श्री मती पुतुल सिंह ने काफी प्रभावशाली ढंग से किया। विश्वविद्यालय के छात्रा यास्मीन आरा, मोनी कुमारी और छात्र संजीव कुमार ने भी अपना आलेख रखा तथा  यास्मीन और मोनी कुमारी ने कहा सशक्तिकरण की जरूरत महिलाओं को  क्यों है इसके लिये कहीं न कही परिवार जिम्मेदार है। इस सत्र की अध्यक्षता बिहार विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह ने किया। श्रीमती पुतुल सिंह ने सत्र की समीक्षा प्रस्तुत की। संगोष्ठी में प्रो देब नाथ पाठक, प्रो अनिल सिंह झा उपस्थित थे।

अमेरिका-उ.कोरिया शिखर सम्मेलन को लेकर बैठकें जारी : ट्रंप

$
0
0
trump-meeting-to-talk-with-north-korea
वाशिंगटन, 29 मई, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज कहा कि उत्तर कोरिया के साथ शिखर सम्मेलन को लेकर बैठकें आयोजित की गयीं। श्री ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि प्रस्तावित शिखर सम्मेलन के मद्देनजर बातचीत को लेकर उत्तर कोरियाई के शीर्ष अधिकारी किम योंग चोल न्यूयाॅर्क भी आ रहे हैं।  श्री ट्रंप ने अपने ट्वीट में कहा, “उत्तर कोरिया के साथ बातचीत के लिए हमने एक बेहतर टीम बनाई है। शिखर सम्मेलन को लेकर बैठकें की जा रही हैं।  गौरतलब है कि श्री ट्रंप ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ 12 जून को सिंगापुर में होने वाली अपनी प्रस्तावित मुलाकात को रद्द करने की घोषणा की थी। जिसके बाद दाेनों देशों के बीच इस बहुप्रतीक्षित शिखर सम्मेलन के आयोजन को लेकर प्रयास तेज हो गए हैं। 

जेएनयू में हॉस्टल का प्रभार न लें जोहरी : हाईकोर्ट

$
0
0
johri-will-not-take-hostel-charge-high-court
नयी दिल्ली 29 मई, दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को कथित यौन प्रताड़ना मामले के परिप्रेक्ष्य में प्रो. अतुल जोहरी को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के किसी हॉस्टल के वार्डन का प्रभार नहीं लेने तथा याचिकाकर्ता छात्रों और गवाहों से संपर्क न करने के निर्देश दिये। न्यायमूर्ति राजीव शकधर ने प्रो. जोहरी के निलंबन की मांग कर रही छात्राओं की याचिका पर सुनवाई के बाद यह निर्देश दिये। याचिकाकर्ताओं ने छात्रों के लिए हॉस्टलों में सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने की भी मांग की है। याचिका में कहा गया कि प्रो. जोहरी के खिलाफ कथित यौन प्रताड़ना की आठ प्राथमिकी भी दर्ज हैं। न्यायालय ने जेएनयू के आंतरिक शिकायत समिति(आईसीसी) को प्रोफेसर के खिलाफ प्राथमिकी समेत रिकार्ड में उपलब्ध सभी दस्तावेजों और साक्ष्यों पर विचार करने के निर्देश दिये हैं।

कांग्रेस के दावे को लेकर स्मृति ने की राहुल की खिंचाई

$
0
0
smriti-question-to-rahul
शिलांग 29 मई,केद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के 2019 में केंद्र की सत्ता में आने के दावे को लेकर मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की खिंचाई की। श्रीमती ईरानी भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के चार साल के कार्यकाल के परिप्रेक्ष्य में यहां प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा, “ मैं भी वहीं से राजनीति करती हूं , जहां से श्री गांधी राजनीति करते हैं। पिछले चार साल के दौरान प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय चुनाव कांग्रेस के पक्ष में नहीं रहे। जिस व्यक्ति के स्वयं की लोकसभा सीट जीतने की गारंटी नहीं है , उसके देश की केंद्रीय राजनीति में आने का क्या चांस है। ” उन्हाेंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में अमेठी में पासपोर्ट कार्यालय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय अौर जिला कलेक्टर कार्यालय भवन का उदघाटन किया गया, जबकि कांग्रेस ने अपने ही गढ़ में कुछ भी नहीं किया। उन्होंने कहा अमेठी में ही लोग खुश नहीं हैं और वह (श्री गांधी) देश के विभिन्न हिस्सों में विकास की बात कर रहे हैं। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के कार्यकाल में पूर्वोत्तर में शुरू की गयी परियोजनाओं का भाजपा नीत केंद्र सरकार द्वारा उदघाटन किये जाने संबंधी कांग्रेस के दावे को लेकर श्रीमती ईरानी ने कहा कि नीति आयोग, मुद्रा लोन और जनधन योजना जैसी योजनायें मौजूद सरकार द्वारा शुरू की गयी है।

राजग को सत्ता से दूर करने की नायडु की कार्यकर्ताओं से अपील

$
0
0
changraababu-naidu-apeal-remove-ndaa
विजयवाड़ा 29 मई, आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के आज समाप्त हुए तीन-दिवसीय वार्षिक सम्मेलन ‘महानाडु’ में न केवल पार्टी एवं राज्य के हितों बल्कि राष्ट्रीय राजनीति में तेदेपा की भूमिका को लेकर भी विचार मंथन किया गया जिसमें पार्टी प्रमुख चंद्रबाबू नायडु ने 2019 के आम चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को सत्ता में आने से रोकने के लिए अथक संघर्ष की कार्यकर्ताओं से अपील भी की। श्री नायडु ने महानाडु के समापन भाषण में कहा कि केंद्र की राजग सरकार सभी मोर्चे पर सफल रही है और उसे आंध्र प्रदेश की जनता से दगाबाजी करने का परिणाम भुगतना होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे 2019 के आम चुनावों में राजग को सत्ता के दरवाजे तक फटकने न देने के लिए अभी से अथक प्रयास शुरू कर दें।  स्थानीय सिद्धार्थ इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान पर 27 से शुरू हुए ‘महानाडु’ में आंध्र प्रदेश के साथ मोदी सरकार की कथित दगाबाजी एवं सौतेले व्यवहार का मसला छाया रहा। इस वार्षिक सम्मेलन में केवल प्रदेश ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय राजनीतिक परिदृश्य पर भी चर्चा हुई तथा इसमें दोनों स्तरों पर पार्टी की भूमिका निर्धारित करने वाला एक राजनीतिक प्रस्ताव भी पेश किया गया। 

सम्मेलन में आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम के प्रावधानों एवं इसे विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने सहित विभिन्न मुद्दों पर केंद्र सरकार के ‘असहयोगात्मक’ रवैये पर श्री नायडु ने सवाल खड़े किये। उन्होंने कहा, “क्या भाजपा नीत केंद्र सरकार इस बात का जवाब देगी कि सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली पार्टी क्यों इस मोर्चे पर असफल रही। पिछले चार वर्षों में देश में बेरोजगारी 6.23 प्रतिशत बढ़ गयी है।” मोदी सरकार के कार्यकाल में बगैर सोचे-विचारे नोटबंदी करने, बैंकिंग व्यवस्था के खस्ताहाल हो जाने और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के कथित रूप से असफल रहने का मुद्दा भी ‘महानाडु’ में विचार विमर्श में शामिल रहा। इस बारे में श्री नायडु ने कहा कि किसान परेशान है, फटेहाल है, बेरोजगारी बढ़ी है। पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें आसमान छूने लगी हैं। देश की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में भरोसा खो बैठी है।

उन्होंने नीरव मोदी, विजय माल्या और ललित मोदी से जुड़े घोटालों का जिक्र करते हुए कहा, “हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले तथा काला धन लाने का सब्जबाग दिखाने वाले श्री मोदी के वायदे झूठ का पुलिंदा साबित हो रहे हैं और इसका खामियाजा उन्हें आम चुनावों में भुगतना ही पड़ेगा।” तेदेपा प्रमुख ने कहा कि इस बार गैर-राजग सरकार बनेगी और इसमें क्षेत्रीय दलों की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी, हालांकि उन्होंने प्रधानमंत्री पद के लिए खुद की उम्मीदवारी से साफ इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि वह आंध्र प्रदेश की तरक्की के विशेष एजेंडे में लगे हैं और उनका एकमात्र लक्ष्य राज्य को दुनिया के मानचित्र पर एक बार फिर खड़ा करना है।  उन्होंने अपने समापन भाषण में 15वें वित्त आयोग के दायरे एवं केंद्र-राज्य संबंधों में आ रही गिरावट पर भी सवाल खड़े किये। इस अवसर पर एक प्रस्ताव भी पारित किया गया। 

आदिवासी, मूलवासी विरोधी है भाजपा सरकार : बाबूलाल मरांडी

$
0
0
bjp-anti-tribal-government-babulal-marandi
दुमका 29 मई, झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र और राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार किसान, आदिवासी, मूलवासी, दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़ा और युवा विरोधी है इसलि राज्य की जनता का भाजपा से मोहभंग हो चुका है। श्री मरांडी आज यहां पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पिछले 26 मई को सम्पन्न आदिवासी सम्मेलन की समीक्षा करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों से आम जनता का मोह भंग हो चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नीत सरकार किसान, आदिवासी, मूलवासी, दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़ा और युवा विरोधी है तथा सरकार केवल अडाणी-अंबानी जैसे बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से काम कर रही है। झाविमो अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2009 के विधानसभा चुनाव में झाविमो और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था। इसमें 25 सीटों में 22 गैर आदिवासी और तीन आदिवासी सीटों पर विजयी हुए थे। भाजपा और जनता दल यूनाईटेड (जदयू) गठबंधन 81 सीटों पर चुनाव लड़ा लेकिन दोनों दल मिलकर 20 सीट ही जीत पाई। इनमें से 10 आदिवासी बहुल सीट थी। इस चुनाव में झामुमो ने 18 सीटो पर जीत दर्ज की थी।

श्री मरांडी ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ हैं और कार्यकर्ता ही अपने समर्पण और निष्ठा से संगठन को मजबूत बनाते हैं। उन्होंने दावा किया कि पार्टी द्वारा जन मुद्दों को लेकर लगातार कार्यक्रम आयोजित किये जाने और चलाये गये आंदोलनात्मक कार्यक्रमों की वजह से झाविमो के प्रति आदिवासियों का भरोसा बढ़ा है। उन्होंने पंचायतवार समीक्षा करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को 2019 में होनेवाले लोकसभ और विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू करने और सभी पंचायत प्रभारियों को गांव-गांव जाकर पार्टी की नीतियों से ग्रामीणों को अवगत कराने का निर्देश दिया। झाविमो अध्यक्ष ने कहा कि अगस्त महीने में एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। उस कार्यशाला के बाद एक अभियान के तहत कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर पार्टी संगठन को मजबूत करने का कार्य प्रारम्भ करेंगे। बैठक में केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य छोटू मुर्मू, पिंटू अग्रवाल, मार्था हांसदा, राजेश मुर्मू, अंजुला मुर्मू, श्यामदेव हेम्ब्रम, प्रखंड अध्यक्ष सुभाष मरांडी, शैलेंद्र हेम्ब्रम, सुखलाल सोरेनए, मो. सलाम, पोरमिला मरांडी, सारदा हेम्ब्रम, मो. कबीर, शिबू सोरेन, पौलुस मुर्मू, पीटर ¨मज, संतु, रवींद्र मरांडी, हराधन मरीक, राधाकांत हेंब्रम, दिलीप मरांडी, मो. फारुक, प्रवीण सिंह, नीरेन पाल, बबलू, जगन किस्कु, जयप्रकाश मंडल, जयप्रकाश शर्मा मौजूद थे।

मोदी किसी के साथ भेदभाव नहीं कर रहे : रामविलास पासवान

$
0
0
modi-working-equal-for-all-ram-vilas-paswan
पटना 29 मई, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रमुख और केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने आज कहा कि सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र पर चल रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने चार साल के कार्यकाल में अब तक न कोई विवादास्पद निर्णय लिया और न ही किसी की भावना को ठेस पहुंचाने वाला बयान ही दिया है, यही वजह है कि समाज में नफरत फैलाने वाले प्रवीण तोगड़िया जैसे लोग आज उनके विरोधी हो गये हैं। श्री पासवान ने यहां मीडिया संस्थानों के संपादकों और ब्यूरो प्रमुखों के साथ बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने चार साल के कार्यकाल में साबित कर दिया है कि वे सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र पर चल रहे हैं। उन्होंने अब तक न कोई विवादास्पद निर्णय लिया है और न ही किसी की भावना को ठेस पहुंचाने वाला बयान ही दिया है। आज प्रवीण तोगड़िया जैसे लोग जो समाज में नफरत पैदा कर रहे थे वे श्री मोदी के विरोधी हो गये हैं और कांग्रेस के लिए प्रिय हो गये हैं। लोजपा नेता ने कहा कि दलितों तथा मुसलमानों को भाजपा के नाम पर डराया जा रहा है लेकिन दलित तो डर नहीं रहे हैं। कर्नाटक समेत अन्य चुनावों का परिणाम यह बता रहा है कि दलितों के वोट का बड़ा हिस्सा भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को सोचना चाहिए कि कब तक लोग उन्हें वोट के लिए डराते रहेंगे।

श्री पासवान ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि यदि कोई संप्रदाय के आधार पर नफरत पैदा करने वाली भाषा का इस्तेमाल करता है चाहे वह किसी भी दल से जुड़ा व्यक्ति क्यों न हो उसकी तीव्र निंदा होनी चाहिए लेकिन जहां तक ऐसी भाषा का सवाल है देश में पहली बार ऐसा नहीं हो रहा है। कुछ लोग पहले भी इसी तरह की नफरत फैलाने वाली भाषा का इस्तेमाल करते थे। उन्होंने कहा कि गौर करने वाली बात यह है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने हमेशा ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने वालों की निंदा ही की है और उन्होंने अब तक बाबरी मस्जिद-राम मंदिर, धारा 370 और समान नागरिक संहिता समेत अन्य किसी भी विवादास्पद मुद्दे पर कोई बात नहीं कही है। लोजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को वोट मुसलमानों का चाहिए लेकिन वे उसे पद नहीं देंगे। वे उनका इस्तेमाल वोट के लिए बंधुआ मजदूर की तरह करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश जैसा राज्य जहां मुसलमानों की आबादी सबसे ज्यादा है लेकिन आज तक उस प्रांत का मुख्यमंत्री कोई मुसलमान नहीं बना। यह साबित करता है कि कांग्रेस मुसलमानों का इस्तेमाल सिर्फ वोट बैंक के तौर पर करती रही है।

श्री पासवान ने कहा कि वर्ष 2005 में फरवरी के बिहार विधानसभा चुनाव में जब किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला था तब उन्होंने प्रस्ताव दिया था कि किसी मुस्लिम को मुख्यमंत्री बनाया जाये लेकिन उस समय उनके प्रस्ताव को किसी ने नहीं माना। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार धर्म या जाति के आधार पर किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं कर रही है। उसके कार्यक्रमों और योजनाओं का लाभ सभी को मिल रहा है। पहले लोगों की यह धारणा थी कि भाजपा सिर्फ हिन्दुओं और अमीरों के हितों का ही ध्यान रखती है लेकिन श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने चार साल के अपने कार्यकाल में यह साबित कर दिया है कि वह गरीबों की सबसे बड़ी हितैषी है और सभी धर्मों को साथ लेकर चल रही है। लोजपा नेता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह दावे के साथ कह सकते हैं कि दलितों और अल्पसंख्यकों के प्रति श्री कुमार की नीयत पर कोई सवाल नहीं खड़ा कर सकता है। आज श्री कुमार और उनके जैसे लोग भाजपा के साथ राजग में हैं जो कभी भी धर्मनिरपेक्षता के साथ समझौता नहीं कर सकते हैं। उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर हुए विवाद के संबंध में कहा कि चुनाव के समय लोग तरह-तरह के मुद्दे को उठाते हैं लेकिन चुनाव बाद मामला शांत हो जाता है। चुनाव भी होली की तरह है जिसमें लोग हर तरह के रंग से खेलते हैं और बाद में गले मिलकर साथ रहते हैं।

श्री पासवान ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि यदि कोई संप्रदाय के आधार पर नफरत पैदा करने वाली भाषा का इस्तेमाल करता है चाहे वह किसी भी दल से जुड़ा व्यक्ति क्यों न हो उसकी तीव्र निंदा होनी चाहिए लेकिन जहां तक ऐसी भाषा का सवाल है देश में पहली बार ऐसा नहीं हो रहा है। कुछ लोग पहले भी इसी तरह की नफरत फैलाने वाली भाषा का इस्तेमाल करते थे। उन्होंने कहा कि गौर करने वाली बात यह है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने हमेशा ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने वालों की निंदा ही की है और उन्होंने अब तक बाबरी मस्जिद-राम मंदिर, धारा 370 और समान नागरिक संहिता समेत अन्य किसी भी विवादास्पद मुद्दे पर कोई बात नहीं कही है। लोजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को वोट मुसलमानों का चाहिए लेकिन वे उसे पद नहीं देंगे। वे उनका इस्तेमाल वोट के लिए बंधुआ मजदूर की तरह करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश जैसा राज्य जहां मुसलमानों की आबादी सबसे ज्यादा है लेकिन आज तक उस प्रांत का मुख्यमंत्री कोई मुसलमान नहीं बना। यह साबित करता है कि कांग्रेस मुसलमानों का इस्तेमाल सिर्फ वोट बैंक के तौर पर करती रही है। 

श्री पासवान ने कहा कि वर्ष 2005 में फरवरी के बिहार विधानसभा चुनाव में जब किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला था तब उन्होंने प्रस्ताव दिया था कि किसी मुस्लिम को मुख्यमंत्री बनाया जाये लेकिन उस समय उनके प्रस्ताव को किसी ने नहीं माना। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार धर्म या जाति के आधार पर किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं कर रही है। उसके कार्यक्रमों और योजनाओं का लाभ सभी को मिल रहा है। पहले लोगों की यह धारणा थी कि भाजपा सिर्फ हिन्दुओं और अमीरों के हितों का ही ध्यान रखती है लेकिन श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने चार साल के अपने कार्यकाल में यह साबित कर दिया है कि वह गरीबों की सबसे बड़ी हितैषी है और सभी धर्मों को साथ लेकर चल रही है। लोजपा नेता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह दावे के साथ कह सकते हैं कि दलितों और अल्पसंख्यकों के प्रति श्री कुमार की नीयत पर कोई सवाल नहीं खड़ा कर सकता है। आज श्री कुमार और उनके जैसे लोग भाजपा के साथ राजग में हैं जो कभी भी धर्मनिरपेक्षता के साथ समझौता नहीं कर सकते हैं। उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर हुए विवाद के संबंध में कहा कि चुनाव के समय लोग तरह-तरह के मुद्दे को उठाते हैं लेकिन चुनाव बाद मामला शांत हो जाता है। चुनाव भी होली की तरह है जिसमें लोग हर तरह के रंग से खेलते हैं और बाद में गले मिलकर साथ रहते हैं।

अमित शाह ने, जनरल सुहाग, सुभाष कश्यप से संपर्क किया

$
0
0
amit-shah-meet-general-suhag-and-subhash-kashyap
नई दिल्ली, 29 मई , भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के जनोन्मुखी कार्यों को जनता का समर्थन हासिल करने के लिए मंगलवार को व्यापक व्यक्तिगत संपर्क अभियान ‘संपर्क फॉर समर्थन'की शुरुआत की और पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग तथा प्रसिद्ध संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप से उनके घर जाकर मुलाक़ात की। श्री शाह ने पूर्वाह्न 11 बजे गुड़गांव के सेक्टर 46 स्थित पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग के घर से इस महा जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। तत्पश्चात् वह लगभग 12 बजे दक्षिणी दिल्ली में सैनिक फार्म, नयी दिल्ली स्थित प्रसिद्ध संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप के घर पहुंचे और सरकार के कामकाज पर उनसे चर्चा की। इस अभियान के तहत श्री शाह मोदी सरकार की उपलब्धियों और शुरू किये गए अन्य लोक-कल्याणकारी योजनाओं को लेकर कम-से-कम 50 प्रतिष्ठित एवं आम लोगों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क करने वाले हैं।

बाद में मीडिया से बात करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भाजपा ने एक व्यापक लोकसंपर्क अभियान शुरु किया है जिसमें पार्टी के चार हजार से अधिक चयनित कार्यकर्ता, जिनमेंं केन्द्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक, जिला पंचायत सदस्य एवं वरिष्ठ संगठन पदाधिकारी शामिल हैं, देश के एक लाख प्रमुख व्यक्तियों से व्यक्तिगत संपर्क करेंगे जिसमें कला जगत, संविधान विशेषज्ञ, सेना के रिटायर्ड अधिकारी, फिल्म और धर्म जगत की प्रमुख हस्तियाँ शामिल होगी।  उन्होंने कहा कि इसके साथ ही भाजपा के 50 लाख चयनित कार्यकर्ता मोदी सरकार की जनोपयोगी योजनाओं एवं उपलब्धियों को देश के हर घर तक पहुंचाएंगे। मोदी सरकार की तमाम उपलब्धियों पर आधारित एक पुस्तिका, एक पेन ड्राइव और इससे संबंधित पाठ्यसामग्री लेकर पार्टी कार्यकर्ता देश के घर-घर जायेंगे। देश के हर घर तक भारतीय जनता पार्टी पहुंचे, यह हमारा प्रयास है। 

श्री शाह ने कहा कि श्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा-नीत राजग सरकार ने चार साल के दौरान जिस तरह से सरकार ने जीवन के हर क्षेत्र को ऊपर उठाने के लिए ठोस एवं सफल प्रयास किये हैं। इससे देश की आम जनता को रू-ब-रू कराने के उद्देश्य से इस व्यापक ‘संपर्क फॉर समर्थन'अभियान की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने ग्रामीण जीवन से असुविधाओं को समाप्त कर उन्हें प्रगति की राह पर आगे बढ़ाने तथा गरीबों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने की दिशा में बहुत बड़ा काम किया है।  उन्होंने कहा कि आने वाले पांचवें साल में केंद्र सरकार का लागत मूल्य का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देकर किसानों के जीवन में आमूल-चूल परिवर्तन लाने और देश के लगभग 50 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये तक का बीमा देकर उन्हें स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं से मुक्त करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि विगत चार वर्षों में दुनिया में देश के गौरव को आजादी के बाद सबसे ऊँची सतह पर प्रतिष्ठित करने का काम प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में हुआ है। 

उल्लेखनीय है कि भाजपा ने सरकार के काम पर जागरुकता पैदा करने और जनता के समर्थन के लिए व्यापक व्यक्तिगत संपर्क अभियान ‘संपर्क फॉर समर्थन’ प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस अभियान के तहत कल ‘नमो एप'के माध्यम से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत की थी और आज मुद्रा योजना लाभार्थियों से एवं उनके अनुभवों से रू-ब-रू हुए। ‘संपर्क फॉर समर्थन'अभियान के तहत भाजपा के लगभग 4000 प्रमुख कार्यकर्ता एक लाख से अधिक प्रतिष्ठित लोगों से व्यक्तिगत संपर्क करेंगे और मोदी सरकार की उपलब्धियों पर उनके साथ चर्चा करेंगे। पार्टी अध्यक्ष से लेकर बूथ स्तर तक, हर पार्टी कार्यकर्ता इस पहल में भाग ले रहे हैं। 4000 प्रमुख कार्यकर्ताओं में केन्द्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक, जिला पंचायत सदस्य एवं वरिष्ठ संगठन पदाधिकारी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा-नीत सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाएंगे।

पांच साल में रेलवे दिलाएगी लेटलतीफी, लंबी वेटिंग लिस्ट से निजात

$
0
0
indian-railway-working-for-service-in-five-years
नयी दिल्ली 29 मई, भारतीय रेलवे ने अगले पांच साल में क्षमता में करीब दोगुनी वृद्धि करने और दो अरब टन मालवहन में सक्षम बनने का लक्ष्य तय किया है और उसी के साथ गाड़ियाें की लेटलतीफी एवं लंबी प्रतीक्षासूची की समस्या से हमेशा के लिए निजात मिलने का भरोसा जताया है। रेलवे बोर्ड के सदस्य (यातायात) मोहम्मद जमशेद ने यहां संवाददाताओं से रेलवे के चार साल की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि मई 2014 से 2018 के बीच रेलवे करीब तीन लाख करोड़ रुपए से अधिक का पूंजी निवेश कर चुकी है और इस साल एक लाख 46 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी। रेलवे ने 2014 में क्षमता वृद्धि के काम को हाथ में लिया है। उन्होंने कहा कि एक साल में पांच हजार चौकीदार रहित लेवल क्रॉसिंग को समाप्त करना है। श्री जमशेद ने कहा कि मार्च 2020 तक पूर्वी एवं पश्चिमी समर्पित मालवहन गलियारों पर परिचालन शुरू हो जायेगा। इससे दिल्ली से मुंबई के बीच चार गुना सामान लेकर मालगाड़ियां 14 से 18 घंटे में पहुंच सकेंगी। उन्होंने कहा कि तापविद्युतगृहों में इस साल 55.5 करोड़ कोयले की रिकॉर्ड ढुलाई हुई है। देश के सभी 114 बिजलीघरों में औसतन 450 रैकों से कोयला ढुलाई होती थी जो इस साल बढ़कर साढ़े पांच सौ वैगन हो गयी है। विद्युतीकरण तेजी से किया जा रहा है। गत वर्ष 4000 किलोमीटर का विद्युतीकरण किया गया था जबकि इस साल का लक्ष्य 5000 किलोमीटर का है। इस समय कुल 30 हजार किलोमीटर लाइन गैर विद्युतीकृत है। डीज़ल पर खर्च 13 हजार करोड़ रुपए और बिजली पर करीब नौ हजार करोड़ रुपए आ रहा है। 

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दिल्ली के तापविद्युतगृहों में पर्याप्त कोयला आपूर्ति सुनिश्चित की गयी है। वहां कल बदरपुर में तीन रैक, दादरी में 8 रैक और झज्जर में भी पर्याप्त से अधिक रैक कोयला पहुंचाया गया है।  उन्होंने कहा कि वर्ष 2023-24 तक भारतीय रेलवे की मालवहन क्षमता दो अरब टन करने का लक्ष्य होगा जो उस समय के कुल मालवहन का 40 प्रतिशत होगा जो अभी 33 प्रतिशत है। रेलवे ने मालवहन के लिए इस साल 40 हजार वैगनों का ऑर्डर दिया है। पांच साल में एक लाख वैगन खरीदे जाएंगे, जबकि यात्री कोचों की निर्माण क्षमता चार हजार कोच प्रतिवर्ष को बढ़ाकर छह हजार कोच प्रतिवर्ष करने का लक्ष्य है। सभी कोच एलएचबी होंगे। इसके अलावा 750 लोकोमोटिव का ऑर्डर दिया गया है।  उन्होंने कहा कि गत चार साल में हर मद में क्षमता निर्माण के कार्य को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है। विभिन्न उपायों से राजस्व और यात्रियों की संख्या में भी रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गयी है। रेलवे के ट्रैक नवीकरण का काम का निश्चित लक्ष्य करीब 3000 किलोमीटर का है लेकिन विगत लंबे अरसे से केवल 1500 से 2000 किलोमीटर तक का नवीकरण हो पा रहा था। उन्होंने कहा कि गत वर्ष दुर्घटनाओं के बाद निर्णय लिया गया कि रखरखाव एवं नवीकरण का काम का बैकलॉग पूरा किया जाए।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2017-18 में करीब 4200 किलोमीटर का ट्रैक नवीकरण किया गया और इस साल पांच हजार किलोमीटर का लक्ष्य रखा गया है। इस प्रकार से यह काम 70 प्रतिशत पूरा हो जाएगा। इससे गाड़ियों की गति पर पाबंदी भी कम होंगी आैर गाड़ियों की रफ्तार बढ़ेगी। इसके अलावा अतिरिक्त रैक उपलब्ध कराके विलंब से चलने वाली गाड़ी के परिचालन को ठीक करने का उपाय किया जा रहा है। श्री जमशेद ने कहा कि वर्ष 2022-23-24 तक भारतीय रेलवे की तस्वीर बदल चुकी होगी और हमारे लक्ष्य के मुताबिक हम दो अरब टन मालवहन करने में सक्षम होंगे। उस समय तक गाड़ियाें की लेटलतीफी एवं लंबी प्रतीक्षासूची की समस्या से हमेशा के लिए निजात मिल चुकी होगी। उन्होंने कहा कि गाड़ियों के परिचालन लागत में भी कमी आएगी जिसका लाभ यात्रियों एवं उपभोक्ताओं को दिया जाएगा। 
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live




Latest Images