Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

एशियाई खेल-2019 के भारत में होने की संभावनाएं क्षीण

$
0
0

INDIAN OLYMPIC ASSOCIATION
एन. रामचंद्रन की अध्यक्षता में भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को खेल मंत्री सरबानंदा सोनोवाल से मुलाकात की, लेकिन इस बैठक के दौरान 2019 के एशियाई खेलों की मेजबानी की दावेदारी को लेकर कोई ठोस फैसला नहीं लिया जा सका। गौरतलब है कि एशियाई खेल-2019 की मेजबानी के लिए दावेदारी पेश करने की अंतिम समयसीमा एक जुलाई है। प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य आईओए के उपाध्यक्ष वीरेंद्र नानावती ने बताया कि चूंकि आईओए ने अभी खुद एशियाई खेल-2019 की मेजबानी की दावेदारी को लेकर कोई निर्णय नहीं किया है, इसलिए बैठक के दौरान इस विषय पर कोई चर्चा नहीं हुई।

नानावती ने बताया, "हमने खेल मंत्री से राष्ट्रमंडल खेलों एवं एशियाई खेलों के लिए खिलाड़ियों की तैयारी को लेकर चर्चा की। खेल मंत्री ने हमें दोनों महत्वपूर्ण आयोजनों के लिए खिलाड़ियों की तैयारी में पूरी मदद प्रदान करने का आश्वासन दिया। हालांकि बैठक के दौरान एशियाई खेल-2019 की मेजबानी को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई।"नानावती ने यह भी स्वीकार किया कि मेजबानी की दावेदारी के लिए आईओए की जटिल प्रक्रिया को देखते हुए एशियाई खेलों की मेजबानी के लिए दावेदारी पेश करने की संभावनाएं लगभग न के बराबर हैं।

भारत 1951 में एशियाई खेलों के पहले संस्करण की मेजबानी कर चुका है, तथा दोबारा उसे यह अवसर 1982 में मिला था। नानावती ने आगे बताया, "इसके लिए सबसे पहले हमें एक प्रस्ताव पारित कर कार्यकारी समिति के सामने पेश करना होगा। तथा कार्यकारी समिति की बैठक बुलाने के लिए 15 दिन पहले सूचित करना पड़ता है।"खेल मंत्री सोनोवाल ने कुछ ही दिन पहले आश्वस्त किया था कि यदि आईओए एशियाई खेल-2019 की मेजबानी का प्रस्ताव लेकर आता है तो उसे पूरा समर्थन दिया जाएगा।

सिविल सेवा परीक्षा में गौरव अग्रवाल रहे अव्वल

$
0
0

upsc exam result
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने गुरुवार को 2013 सिविल सेवा परीक्षा के अंतिम परिणाम घोषित किए, जिसमें जयपुर के गौरव अग्रवाल अव्वल रहे। परीक्षा में कुल 1,122 प्रतियोगियों को सफलता मिली है। इनमें 861 पुरुष व 261 महिलाएं हैं, जिनमें 30 शारीरिक रूप से अक्षम छात्र-छात्राएं शामिल हैं। 

इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए प्रतियोगी छात्र-छात्राओं की नियुक्ति भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और अन्य केंद्रीय सेवा के अंतर्गत होगी, जहां 1,228 पद रिक्त हैं। गौरव ने अर्थव्यवस्था के वैकल्पिक विषय के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है, यह उनका दूसरा प्रयास था। 

दूसरा स्थान मुनीष शर्मा को मिला है, जिन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री वेंकटेश्वरा कॉलेज से विज्ञान में स्नातक किया है। शीर्ष 25 उत्तीर्णो में 10 महिलाएं शामिल हैं। 

इस परीक्षा में 7,76,565 छात्र-छात्राओं ने आवेदन दिया था, जिसमें से 3,23,949 को आरंभिक परीक्षा में सफलता मिली थी और 14,959 मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे, जिसका आयोजन दिसंबर 2013 में हुआ था। मुख्य परीक्षा के आधार पर 3,003 छात्र-छात्राओं को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था, जिसका आयोजन अप्रैल-जून महीने में किया गया था। 

तीन माह के न्यूनतम स्तर पर रही खुदरा महंगाई दर

$
0
0

inflation-rate-on-bottom-level
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के आधार पर मई महीने में देश में खुदरा महंगाई दर तीन माह के न्यूनतम स्तर 8.28 प्रतिशत पर रही। इससे पूर्व माह में 8.59 प्रतिशत पर थी। यह जानकारी गुरुवार को जारी सरकारी आंकड़े में दी गई है। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, ग्रामीण इलाकों के लिए खुदरा महंगाई दर पूर्व के महीने के 9.17 प्रतिशत से गिरकर मई महीने में 8.86 प्रतिशत पर पहुंच गई जबकि शहरी इलाके में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर 7.69 प्रतिशत से घटकर 7.55 प्रतिशत पर पहुंच गई।

खाने-पीने की वस्तुओं की महंगाई पूर्व के महीने के 9.44 प्रतिशत से गिर कर मई महीने में 9.4 प्रतिशत पर पहुंच गई। इस महीने हालांकि सब्जियों के दाम में भी वृद्धि धीमी रही। सब्जियों के दाम में पूर्व के महीने के दौरान 17.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी और मई में 15.27 प्रतिशत वृद्धि रही। साल-दर-साल समीक्ष्य महीने के दौरान फल हालांकि 23.17 प्रतिशत महंगा हुआ और दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद के दाम 11.28 प्रतिशत बढ़े। अनाज 8.81 प्रतिशत महंगा हुआ और दालों की कीमत में 5.57 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

नियत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने फिर की फायरिंग, 1 जवान शहीद, 3 जख्‍मी

$
0
0
पाकिस्‍तान ने जम्‍मू-कश्‍मीर में नियंत्रण रेखा पर एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्‍लंघन किया है. पाकिस्‍तान की ओर से फायरिंग में भारत का एक जवान शहीद हो गया, जबकि 3 जवान जख्‍मी हो गए.

जम्‍मू-कश्‍मीर के राजौरी में पाकिस्‍तान ने बिना किसी उकसावे के फायरिंग शुरू कर दी, जिससे एक जवान ने दम तोड़ दिया. पाकिस्‍तान लंबे अरसे से भारत की सीमा पर इस तरह की नापाक हरकत को अंजाम देता आ रहा है. पाक की ओर से पुंछ में भी फायरिंग हुई है.

कबीर जयंती : जरूरत तो अब है कबीर की

$
0
0
kabir das jayanti
जिस कबीर को हम गाते हैं, गुनगुनाते हैं और उन पर शोध अध्ययन, पीएच. डी करते और करवाते हैं उस कबीर की आज के माहौल में नितान्त आवश्यकता आन पड़ी है।

कबीर का वो युग तो और भी अधिक शालीन और संस्कारी कहा जा सकता है। उस युग में अच्छे लोगों का प्रतिशत भी कुछ ज्यादा ही था और बुरे लोगों की संख्या आज के मुकाबले कम ही रही होगी। फिर भी कबीर को सारी विषमताओं, अराजकताओं, भेदभाव, छुआछूत, अधर्म और सभी प्रकार की पापपूर्ण परंपराओं और रिवाजों के खिलाफ बोलना पड़ा।

इंसान से लेकर समुदाय और परिवेश की मैली परिस्थितियों पर मुँह खोलना पड़ा और सत्य के संघर्ष में खुद को झोंकना पड़ा। लाख विरोधों के बावजूद समाज और इंसान की दुरावस्था से परिचित कराकर सत्य का अहसास उन्होंने  कराया और युगीन सत्य का प्राकट्य कर अंधकार के माहौल को दूर करने में उन्हें  अपना पूरा जीवन होम देना पड़ा।

आज तो कलियुग का प्रभाव पहले से कहीं अधिक विस्तार पा चुका है। अच्छाइयां हाशिये पर आ गई हैं और बुराइयों का प्रतिशत बढ़ने लगा है। सज्जनों पर संकट ही संकट छाये रहने लगे हैं और दुष्टों के भाग में गुलाबजामुन और रसमलाई ही आ रहे हैं। गंगा से लेकर गलियारों तक में प्रदूषण फैला हुआ है। आदमी से लेकर आसमान तक में मैले विचारों और मलीनता भरी हवाओं का बोलबाला है।

उस जमाने में लोग ही कितने थे। आज तो जनसंख्या विस्फोट अपने चरम पर है। पाप करने और कराने के अत्याधुनिक साधन-संसाधन सर्वत्र व्याप्त हैं। अच्छी-बुरी कैसी भी बात हो, कोई सा नवाचार या नया आविष्कार हो, कैसी भी घटना-दुर्घटना हो, इसकी खबर पूरी दुनिया में चंद मिनटों में पसर जाती हैं। सांस्कृतिक पतन के लिए प्रेरित होने और प्रेरणा संचार के सारे रास्ते और माध्यम खुले हुए हैं जहाँ सब कुछ बेपरदा है। वो भी ऎसा कि देखने वालों को परदे में रहकर ही देखना पड़े वरना खुद ही हो जाएं बेपरदा।

सामाजिक, वैयक्तिक, आर्थिक, धार्मिक और मानवीय मर्यादाएं स्वाहा होने लगी हैं। आदमी के लिए अपने स्वार्थ सर्वोपरि हो गए हैं, सारे के सारे आदर्श, सिद्धान्त और नैतिक मूल्यों का करीब-करीब खात्मा हो गया है, जो लोक-दिखावन और आकर्षक है वही दुनिया में छाने लगा है।

कुरीतियों और बुराइयों के मौजूदा भयावह दौर में कबीर को शिद्दत से याद किया जाने लगा है। कबीर की जरूरत तो आज है जबकि समाजसुधार का हर कार्य अपने आप में बड़ी चुनौती बना हुआ है। और कबीर कोई एक नहीं, हर महानगर,  शहर, कस्बे और गांव के लिए कम से कम एक कबीर चाहिए तब भी पूरा न पड़े।

आज तो हालात ये गए हैं कि कबीर भी होते तो वर्तमान दुरावस्था को देखकर हार मान लेते। सचमुच आज स्थितियां ऎसी ही हो गई हैं। घर-परिवार से लेकर समाज,  अपने क्षेत्र या देश की बात क्यों न हो, हर कहीं ढेरों शक्ति केन्द्र बने हुए हैं जो समाज की छाती पर मनमानी करते हुए मूंग दल रहे हैं और दूसरे लोग तमाशबीनों की तरह खड़े होकर झूठन चाटने और अधर्म-असत्य भरे नालायकों को संप्रभु मानकर भेड़ों, लोमड़ों और श्वानों-गिद्धों को लज्जित कर रहे हैं।

पूंजीवाद की पूंगी पर सारे के सारे लोभी और लालची लोग नृत्य करने को आमादा हैं और हर कोई इस फिराक में है कि दूसरों का गला घोंट कर भी अपनी किस्मत को सँवारने के सारे अवसरों का भरपूर लाभ कैसे हड़प ले।
धर्म के नाम पर बाबाओं, महंतों, कथावाचकों, बहुरुपियों, ढोंगियों, आडम्बरियों और पाखण्डियों, शंकराचार्यों और भिखारियों के स्वाँग को दुनिया देख रही है। हम अपने आपको भीड़ से कुछ ज्यादा नहीं बना पाए हैं और जाने कब से औरों के पिछलग्गू होकर दुम हिलाकर प्रसन्नता व्यक्त करने को ही जीवन का सबसे बड़ा गौरव मानकर खुद पर गर्व करने लगे हैं। 

हालात कबीर के युग से भी अधिक भयावह है और चुनौतियाँ भी कोई कम नहीं। कबीर को लेकर हमारी स्थिति भी विचित्र है। देश में खूब सारे लोग हैं जो कबीर की  बातें तो करते हैं मगर कबीर को जीवन में अब तक नहीं उतार पाए हैं। कबीर और उनके साहित्य पर शोध-अध्ययन, समीक्षा, पुस्तक लेखन और परिचर्चा सहित विभिन्न आयोजन करने में कभी पीछे नहीं रहते लेकिन बात उनके व्यक्तिगत जीवन की हो या सार्वजनीन जीवन की, कहीं से कबीर नहीं झलकता। तब लगता है कि कबीर के नाम पर यह सब क्या कुछ हो रहा है। कबीर ने इसी के लिए तो संघर्ष नहीं किया था? उसका सब कुछ किया-कराया बेकार लग रहा है।  इसे न कबीर के प्रति हमारी श्रद्धा कहा जा सकता है, न हमारी संवेदनशीलता। हम जो कुछ कर रहे हैं वह कबीर के नाम पर प्रोफेशनेलिज्म से ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता। हमसे तो वे कबीर पंथी साधु-संत और भक्त अच्छे हैं जो कबीर का नाम लेते हैं, कबीरवाणी का गान करते हैं और सादगी, मानवीय संवेदनाओं और प्राणी मात्र के प्रति संवेदनशीलता, करुणा एवं मैत्री भाव से जुटे हुए हैं। कबीर जैसा मन से सोचता था वैसा कहता और करता भी था।

 आज कबीर हमारी वाणी में हैं, अभिनय में है लेकिन हृदय में प्रतिष्ठित नहीं है। हम सभी को चाहिए कि कबीर को आत्मसात करें और वह भी नहीं कर सकें तो ईश्वर से प्रार्थना करें कि हम सब नालायक और नाकारा हो चुके हैं इसलिए समाजसुधार के लिए फिर कबीर को धरा पर भेजे, पर इस बार एक कबीर से काम नहीं चलेगा, आज खूब सारे कबीर हर क्षेत्र के लिए जरूरी हो चले हैं।



कबीर जयंती पर उन सभी को हार्दिक मंगलकामनाएँ .... जो आज के दिन कबीर को याद तो करते हैं ....





---डॉ. दीपक आचार्य---
9413306077
dr.deepakaacharya@gmail.com

आलेख : दान वही जो दाता बनाए ...!!

$
0
0
daan
भारतीय संस्कृति में दान का चाहे जितना ही महत्व हो, लेकिन यह विडंबना ही है कि दान समर्थ की ही शोभा पाती है। मैं जिस जिले में रहता हूं, वहां एक शिक्षक महोदय एेसे थे , जिन्होंने अपने सेवा काल में एक दिन की भी छुट्टी नहीं ली, औऱ रिटायर होने पर जीवन भर की सारी कमाई उसी शिक्षण संस्थान को दान कर दी, जिसमें वे पढ़ाते थे। लेकिन इसकी ज्यादा चर्चा नहीं हुई। कई गरीब परिवार के लोगों को भी मैने स्कूल - कालेज के लिए रुपए व जमीन आदि का दान करते देखा है। 

लेकिन उनके इस महान दान को भी किसी ने ज्यादा भाव नहीं दिया। दान तो तथाकथित बड़े लोगों यानी सेलीब्रिटीज की ही चर्चा में आ पाती है। अभी  कुछ दिन पहले अखबार में पढ़ा कि फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने मरणोपरांत नेत्र दान का फैसला किया है। दूसरे दिन की सुर्खिया रही कि बंगला फिल्म जगत की प्रख्यात अभिनेत्री ऋतुपर्णा सेनगुप्ता ने मरणोपरांत देहदान की घोषणा की है। मुझे याद है कुछ साल पहले महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा अपने गृह उत्तर प्रदेश में स्कूल - कालेज के लिए जमीन दान देने पर खासा विवाद हुआ था। लेकिन दान तो वास्तव में एेसे हस्तियों की ही चर्चा में आ पाती है। 

अब देखिए ना, कुछ साल पहले जब बाबा रामदेव की वजह से योग देश - दुनिया में प्रसिद्धि पा रहा था, तब नेत्रदान का फैसला करने वाली अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने चुस्त कपड़ों में योग करते हुए इसका वीडियो बनवा कर तहलका मचा दिया। इस वीडियो से किसकी कितनी कमाई हुई, यह तो बनाने वाले ही जाने। लेकिन इससे कई एेसे लोगों की रुचि भी योग  के प्रति जगने लगी, जो इसके नाम पर पहले  नाक - भौं सिकोड़ते थे। मेरे शहर की राजनीति से जुड़े एक कथित बड़े आदमी की दानवीरता के बड़े चर्चे सुने थे। परिस्थितवश एक दिन मैने उनके सामने एक बेहद तुच्छ राशि के दान का प्रस्ताव रख दिया । जिसे सुनते ही उस नेता को मानो सांप सुंघ गया। एेसा लगा मानो  किसी भिखारी ने राजा से उसका राज - पाट मांग लिया हो। काफी  ना - नुकुर व आर्थिक परेशानियों पर बड़ा सा लेक्चर पिलाने के बाद वे सामान्य राशि के दान को तैयार तो हुए , लेकिन उसे वसूलने में मुझे कई  चप्पलों की कुर्बानी देनी पड़ गई। 

एक एेसे ही दूसरे नेता के मामले में भी मुझे कुछ एेसा ही अनुभव हुआ। उसके बारे में सुन रखा था कि उसने कई मंदिर औऱ श्मशान घाट बनवाए हैं। लेकिन इस मामले में भी वही हुआ। एक सार्थक कार्य  के लिए छोटी सी राशि दानस्वरूप मांगते ही मानो दाता के  पांव तले से जमीन खिसकने लगी। वह रूआंसा हो गया। दुनिया की नजरों में बड़ा आदमी होने के बावजूद उसने अपनी आर्थिक परेशानियों का रोना शुरू किया, जिसे सुन कर मेरी आंखों से आंसू निकल गए।  इस तरह  उससे भी दान की राशि वसूलने में मुझे महीनों लग गए। बहरहाल दो अभिनेत्रियों के दान की चर्चा सुन कर मेरे मन में भी कुछ दान करने की प्रबल इच्छा जगने लगी है। लेकिन  जीवन की दूसरी इच्छाओं की तरह यहां भी मन मसोस कर ही रह जाना पड़ रहा है। 






तारकेश कुमार ओझा, 
खड़गपुर ( पशिचम बंगाल) 
संपर्कः 09434453934 
​लेखक दैनिक जागरण से जुड़े हैं।

प्रधानमंत्री कल आईएनएस विक्रमादित्य पर सवार होंगे

$
0
0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (शनिवार) देश के सबसे बड़े जंगी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य पर सवार होकर भारतीय नौसेना की समुद्री ताकत का मुआयना करेंगे। नौसेना के सूत्रों ने बताया कि विक्रमादित्य नए प्रधानमंत्री की अगुवानी के लिए सजधज कर पूरी तरह तैयार है। विक्रमादित्य पर मोदी गोवा तट से सवार होंगे। आईएनएस विक्रमादित्य के लिए यह सुखद संयोग है कि नौसेना में शामिल होने के सात महीने के भीतर ही उस पर देश के प्रधानमंत्री का पदार्पण होने जा रहा है।

नौसेना प्रमुख एडमिरल रॉबिन के धवन भी प्रधानमंत्री के साथ पोत पर सवार होंगे। आईएनएस विक्रमादित्य 45 हजार टन का भारतीय नौसेना का सबसे बड़ा ही नहीं, बल्कि सबसे नया पोत भी है। तत्कालीन रक्षा मंत्री एके एंटनी ने रूस के सेवमाश शिपयार्ड से इसे भारतीय नौसेना में पिछले साल 16 नवंबर को शामिल किया था।

जहाज करीब 20 मंजिला है, जिसमें कुल 22 डेक हैं। विक्रमादित्य पर 1600 से ज्यादा कर्मी सवार हो सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि विक्रमादित्य के कमांडिंग ऑफिसर कोमोडोरसूरज बैरी प्रधानमंत्री को पूरे जहाज का मुआयना कराएंगे और इस तैरते हुए शहर के विभिन्न मोहल्लों में ले जाएंगे। मोदी को 284 मीटर लंबे तथा करीब 60 मीटर चौड़े 22 डैक पर ले जाया जाएगा।

प्रधानमंत्री को इस पोत के रसोइघारों में भी ले जाया जाएगा, जहां एक महीने के भीतर इसकी आबादी के लिए करीब डेढ़ लाख अंडों, 30 हजार लीटर दूध और 24 हजार टन चावल की खपत होती है। मोदी को इसके जल शोधन प्लांट भी दिखाए जाएंगे। इस पोत की आबादी के लिए 400 टन ताजा पानी रोज चाहिए और इसके लिए शहर में दो रिवर्स ऑसमॉसिस प्लांट भी लगाए गए हैं। इस नगरी के लिए 18 मेगावाट बिजली के इंतजाम से भी उन्हें परिचित कराया जाएगा।

विमानवाहक पोत पर तैनात 30 विमानों और हेलीकॉप्टरों की उड़ानों से भी मोदी का स्वागत किया जाएगा। इन विमानों में मिग-29के, कामोव 31 एवं कामोव 28 हेलीकॉप्टर के साथ ही भारत में निर्मित उन्नत हेलीकॉप्टर ध्रुव और चेतक शामिल हैं। विमानवाहक पोत लड़ाकू विमानों के संचालन के लिए अनेक अत्याधुनिक प्रणालियों से लैस है। इनमें मिग के लिए लूना लैंडिंग सिस्टम और सी-हैरियर विमानों के लिए डीएपीएस लैंडिंग सिस्टम लगाया गया है।

विक्रमादित्य पर मोदी के लिए रेसिस्टर-ई रडार कॉम्पलैकस प्रमुख आकर्षण का केंद्र होगा जो स्वचालित एयर ट्रैफिक कंट्रोल का काम करता है। इस परिसर से विमानों के उतरने और उडान भरने संबंधी अनेक अनिवार्य सूचनाएं मिलती हैं।

बिहार : अर्जुन मांझी,रीता देवी और सुमन कुमारी के लिए कब अच्छे दिन आएंगे!

$
0
0
suman kumari patna
पटना। उत्तरी मैनपुरा ग्राम पंचायत के एलसीटी घाट, गंग स्थली में श्री अर्जुन मांझी और उनकी पत्नी रीता देवी रहती हैं। सपति रद्दी कागज आदि चुनकर जीविका चलाते हैं। दोनों की लाडली बेटी सुमन कुमारी को इंसेफ्लाइटिस रोग हो गया। रद्दी कागज आदि चुनकर जीविका चलाने वालों ने रकम जमा किए थे। उनके सभी सुरक्षित रकम बीमारी में व्यय हो गया। तब जाकर वह दुआ और दवा के बल पर ठीक हो सकी। अभिभावकों एवं परिजनों ने सुमन कुमारी को मौत के मुंह से निकाल पाने में सफल हो गए। 

अर्जुन मांझी कहते है कि किसी तरह जान तो बचा लिए परन्तु आंख की गायब रोशनी को वापस नहीं दिला सके। हालांकि सातों देवताओं के साथ मनुष्यदेवा को पूजा करके मनाया गया। इस तरह की अंधविश्वासी खेल से फायदा नहीं हुआ। नामी अस्पताल कुर्जी अस्पताल के चिकित्सकों से भी दिखाया गया। चिकित्सकों का कहना है कि सुमन कुमारी की आंख की रोशनी वापस करने में दिक्कत आ रही है। उसके दिमाग का ‘नस’ सूख गया है। उसको सूखे नस को खुलवाने में मोटी रकम खर्च करनी पड़ेगी। दो जून की रोटी जुगाड़ करने में हालत खराब हो जाती है। तब लाखों रूपए बीमारी में किस तरह से खर्च कर पाएंगे!

suman kumari patna
रीता देवी कहती हैं कि हमर सुमनवा जुवान होने लगी हैं। अब उसे अकेले बाहर छोड़ने पर डर लगने लगा है। जमाना खराब हो गया है। कब ऊंच-नीच न हो जाए! आंख की रोषनी रहती तो बाल्यावस्था में ही शादी करके कुआं उड़ा देते। असफल प्रयास किया गया। दिन ढलने के साथ ही सुमन कुमारी यौवनावस्था में जा रही है। इसके कारण धृतराष्ट बन गयी हैं। इसको लेकर अभिभावक चिन्तित होने लगे हैं। 

इस बीच पटना जिले के जिलाधिकारी डाॅ.एन सरवण कुमार बैठक की है। राजधानी के सभी 110 झुग्गी बस्ती की पहचान कर ली गयी है। इसके आलोक में 33 स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित किये जाएंगे। इनमें चिकित्सक, एएनएम एवं 46 आशा कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की जाएगी। इस बैठक में सिविल सर्जन डाॅ. केके मिश्रा सहित अन्य अस्पतालों के चिकित्सा प्रभारी मौजूद थे।अब समझा जा सकता है कि झुग्गी बस्तीवासियों के अच्छे दिन आ गए है। यहां चिकित्सक आएंगे। दवा-दारू वितरण करेंगे। रोगियों की समस्या का समाधान करेंगे। जरूर ही अर्जुन मांझी और रीता देवी की लाडली बेटी सुमन कुमारी की आंख की रोशनी वापस कर पाने में सफल हो जाएंगे।विशेषकर डीएम साहब से उम्मीद है कि आप व्यक्तिगत रूचि लेकर एल.सी.टी.घाट स्थित गंग स्थली में आने का कष्ट करेंगे। यहां पर दर्जनों लोग टी.बी.बीमारी से मर चुके हैं। अभी हाल में सुरता मांझी की मौत हो गयी है। उत्तरी मैनपुरा ग्राम पंचायत के सदस्य परमेश्वर मांझी के अनुसार मुखिया सुधीर कुमार बीपीएल में नाम देखना चाहता है। जिसके कारण सुरता मांझी की विधवा सुशीला देवी को कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि नहीं मिल सकी । इसके कारण हिन्दू होने के बावजूद भी पति के शव को गंगा किनारे दफनाने को मजबूर हो गयीं। 




आलोक कुमार
बिहार 


एलटीसी घोटाला मामले में पूर्व एवं मौजूदा छह सांसदों पर मामला दर्ज

$
0
0
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को अवकाश एवं यात्रा भत्ता (एलटीसी) घोटाले में राज्यसभा के मौजूदा एवं पूर्व छह सांसदों के खिलाफ मामला दर्ज किया। इस घोटाले में सीबीआई की ओर से दर्ज यह पहला मामला है। सीबीआई के अनुसार, 10 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है, जिसमें सांसदों के घर और दफ्तर शामिल हैं। इसके अतिरिक्त दिल्ली व ओडिशा स्थित ट्रैवल एजेंसियों के दफ्तरों में भी तलाशी ली जा रही है।

बताया जाता है कि सरकारी अधिकारियों ने अवकाश एवं यात्रा भत्ते के तहत फर्जी तरीके से लाखों रुपये की छूट के दावे सरकार के समक्ष रखे थे। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब विमानन कंपनी एयर इंडिया के सतर्कता विभाग ने मार्च में कोलकाता हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति को 600 खाली बोर्डिग पास के साथ गिरफ्तार किया था।

देरी से आने वाले सरकारी बाबुओं पर होगी सख्ती

$
0
0
यूपीए सरकार के कार्यकाल में देरी से ऑफिस आने की आदत रखने वाले बाबुओं की खैर नहीं है. सरकार इस मामले में काफी सख्त हो गई है. इस दिशा में एक बड़ा कदम शहरी विकास और गरीबी उन्मूलन मंत्री वेंकैया नायडू ने उठाया है. उन्होंने अपने मातहतों को हिदायत दी है कि वे अपनी-अपनी सीटों पर 9 बजे तक आ जाएं. यह खबर एक अंग्रेजी अखबार ने दी है. अखबार ने लिखा है कि नायडू सुबह जब निर्माण भवन स्थित अपने दफ्तर में पहुंचे तो उसे खाली पाया. उन्होंने कुछ कार्यालयों का निरीक्षण किया और देखा कि अफसरों और कर्मचारियों के कक्ष खाली पड़े हैं और वे पहुंचे भी नहीं थे.

उन्होंने देखा कि दफ्तरों में जहां-तहां बिजली के तार लटक रहे हैं और सफाई का नामोंनिशान नहीं है. मंत्री को यह देखकर काफी नाराजगी हुई. केंद्र सरकार के कर्मचारियों को कायदे से 9 बजे कार्यालय पहुंच जाना चाहिए लेकिन इस नियम का शायद ही पालन होता है. ज्यादातर कार्यालयों में अफसर और कर्मचारी देर से आते हैं और जल्दी जाने की कोशिश करते हैं. कुछ सूत्रों ने पत्र को बताया कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी खुद जल्दी कार्यालय पहुंचकर एक उदाहरण पेश कर रहे हैं, इसलिए सभी विभागों ने सर्कुलर जारी करके अपने अफसरों और कर्मचारियों को आगाह किया है कि वे समय पर आएं. इसका असर दिखना शुरू हो गया है और काफी तादाद में अफसर समय पर आने लगे हैं.

बताया जाता है कि नायडू ने यह भी कहा है कि राज्यों के अधिकारियों और मंत्रियों को अपने काम के लिए दिल्ली आना पड़ता है लेकिन अब ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि दिल्ली से ही लोग उन राज्यों में जाएंगे.

अमेरिका इराक में फिर सैन्य कार्रवाई कर सकता है

$
0
0
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि इराक में बिगड़ती सुरक्षा व्यवस्था और इस्लामिक आतंकवादियों के हमले के मद्देनजर इराकी शहरों में एक फिर सैन्य कार्रवाई की जा सकती है।

इराक के किरकुक शहर में सरकारी सुरक्षा बलों द्वारा चौकियां खाली करने के बाद कुर्द लड़ाकों ने शहर पर कब्जा कर लिया है। किरकुक कच्चे तेल उत्पादन का प्रमुख केंद्र है। कुर्द सुरक्षा बल (पेशमर्गा) के प्रवक्ता जब्बार यावर ने बताया कि पेशमर्गा लडाके सुरक्षा बलों द्वारा खाली किये गये अड्डों में घुस गये हैं।

पूरा किरकुक शहर कुर्द लडाकों के हाथ में है। किरकुक में देश का सबसे बड़ा तेल भंडार है जिसके लिये कुर्द काफी लंबे समय से इस शहर पर नजरें जमाये हुये थे। ओबामा ने कहा कि इराक में सैन्य कार्रवाई से इंकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि किरकुक में अमेरिकी हित हैं और उनकी सुरक्षा की जाएगी।

यही सुनिश्चित किया जाएगा कि ये आतंकवादी इराक या सीरिया पर स्थायी रूप से कब्जा नहीं कर पाए। व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता ने बताया कि इराक में सैनिक नहीं भेजे जाएंगे और हवाई हमले किए जा सकते हैं।

ब्राजील यात्रा पर गोवा के विधायक, मंत्रियों की सफाई, खुद खर्ज उठाएंगे

$
0
0
सरकारी खर्च से फुटबाल विश्व कप देखने ब्राजील जाने की खबरों पर उत्पन्न विवाद के बाद गोवा के तीन मंत्रियों समेत छह विधायकों ने अब कहा है कि उन्होंने इस यात्रा का खर्च खुद उठाने का फैसला किया है और वे राज्य के खजाने पर कोई बोझ नहीं डालेंगे। खेल मंत्री रमेश तवाडकर, मत्स्यपालन मंत्री आवरतानो फुरतादो और ऊर्जा मंत्री मिलिंद नाइक तथा तीन अन्य विधायकों की ब्राजील यात्रा के लिए राज्य खेल विभाग ने 89 लाख रुपये आबंटित किए थे, जिससे विवाद खड़ा हो गया।

मंत्रियों और विधायकों की ब्राजील यात्रा पर गुरुवार को तीखी प्रतिक्रिया करते हुए कांग्रेस ने इसे फिजूलखर्ची करार दिया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसमें हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था। मत्स्यपालन मंत्री फुरतादो ने आज कहा कि (हम) 6 विधायकों ने कल शाम बैठक की। हमने राज्य सरकार से कोई धन लिए बगैर अपने बल पर ब्राजील जाने का फैसला किया। हम राज्य के खजाने से धन खर्च नहीं करना चाहते हैं। हम राज्य के खजाने पर बोझ नहीं डालना चाहते।

फुरतादो ने बताया कि मीडिया ने फुटबाल विश्व कप देखने ब्राजील जाने के मामले को तूल दे दिया जिसके बाद यह फैसला बेंजामिन सिल्वा (निर्दलीय), ग्लेन टिक्लो और कारलोस अलमीदा (दोनों भाजपा) समेत सभी छह लोगों ने सर्वसम्मति से किया। कभी सलगावकर फुटबाल क्लब के गोलकीपर रहे फुरतादो ने कहा कि इसे बहुत उछाला गया कि हम सरकारी खजाने की कीमत पर जा रहे हैं। हम सभी छह ने फैसला किया कि हम अपनी जेब से खर्च करेंगे और ब्राजील जाएंगे।

उम्मीद की जा रही है कि सभी छह विधायक आज मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर से मुलाकात करेंगे और उन्हें अपने फैसले से अवगत कराएंगे। पार्रिकर ने छह विधायकों को 10 दिन की राज्यपोषित ब्राजील यात्रा पर भेजने के अपने फैसले का बचाव करते हुए कल कहा था कि यह यात्रा राज्य सरकार की तरफ से निवेश है, जिसने फुटबाल को राज्य खेल घोषित किया है।

पार्रिकर ने कल पत्रकारों से कहा था कि हम इसे एक निवेश के रूप में देख रहे हैं। गोवा ने फुटबाल को राज्य खेल घोषित किया है। राज्य सरकार से मंजूरी पाई इस शिष्टमंडल में विधायक हैं जो वास्तव में फुटबालर हैं। सरकार इसे एक निवेश मानती है।

मुख्यमंत्री ने कहा था कि (शिष्टमंडल भेजने का) फैसला राज्य के हित में लिया गया है। हाल में, हमने लुसोफोनिया खेल आयोजित किए जिसमें ब्राजील एक भागीदार देश था। मौजूदा यात्रा लुसोफोनिया खेल के आयोजन का जारी रूप है। मंत्रियों और विधायकों पर आधारित शिष्टमंडल ब्राजील भेजने के पार्रिकर सरकार के फैसले पर गोवा के उन दो फुटबालर ने विरोध किया, जिनके उन्हें शिष्टमंडल में शामिल होने की अपेक्षा की जा रही थी।

अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित पूर्व भारतीय कप्तान ब्रुनो कोटिनहो ने कल कहा कि शिष्टमंडल में शामिल नहीं किए जाने से वह आहत महसूस कर रहे हैं। कोटिनहो ने इस बात पर नाराजगी जताई कि अंतिम क्षण में उनका नाम शिष्टमंडल के सदस्यों की सूची से काट दिया गया। पूर्व कप्तान ने कहा कि यह आहत करता है कि नाम फाइल में था, लेकिन बाद में खेल मंत्री (रमेश तवाडकर) की ओर से प्रस्तावित नई सूची में बदल दिया गया।

अंतरराष्ट्रीय फुटबाल मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके ब्रहमानंद शंखवालकर ने भी फुटबाल विश्व कप देखने ब्राजील जाने वाले शिष्टमंडल में जगह नहीं पाने पर नाराजगी जताई थी। शंखवालकर ने कहा कि उन्होंने शिष्टमंडल में शामिल होने की इच्छा जताई थी, लेकिन सरकार ने उनका आग्रह ठुकरा दिया।

फ्रांसीसी निर्देशक सुपर 30 पर बना रहे वृत्तचित्र

$
0
0

anand kumar super30
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए प्रसिद्ध संस्थान पटना के सुपर 30 और इसके संस्थापक आनंद कुमार पर इन दिनों चर्चित फ्रांसीसी फिल्म निर्देशक पास्कल प्लीस्सन एक वृत्तचित्र बना रहे हैं। इस क्रम में वे पूरी टीम के साथ पटना में हैं और आनंद के जीवन और सुपर 30 के वर्तमान से लेकर कई अनछुए पहलुओं को कैमरे में कैद करने की कोशिश कर रहे हैं। कई पुरस्कार जीत चुके और वृत्तचित्र बनाने में माहिर माने जाने वाले प्लीस्सन ने गुरुवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि सुपर 30 को नजदीक से जानना बहुत ही दिलचस्प और अविश्वसनीय अनुभव है। उन्होंने कहा कि कुमार और उनके परिवार के पूरे सदस्य सुपर 30 में पूरी तरह शामिल रहते हैं। 

नेशनल ज्योग्राफिक और बीबीसी जैसे चैनलों के लिए वृत्तचित्र बना चुके प्लीस्सन ने कहा कि बच्चों को सुपर 30 से काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा, "अपनी मेहनत की कमाई से बच्चों के लिए नि:स्वार्थ काम करना आनंद और उनके सुपर 30 को इस भौतिकवादी दुनिया में अलग खड़ा करता है। छात्रों की सफलता वास्तव में इसे एक प्रेरणादायक बात बना देता है।"

अफ्रीका के देशों में काम कर चुके तथा 'ऑन द वे टू स्कूल'जैसे प्रसिद्ध वृत्तचित्र के निर्देशक प्लीस्सन कहते हैं कि शिक्षा के क्षेत्र में आ रही परेशानियों को लेकर किए गए प्रयास को हर समय सराहना मिलनी चाहिए।  आनंद ने वृत्तचित्र बनने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि बच्चों की मेहनत और लगन के कारण आज सुपर 30 को यह पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि सुपर 30 पर ऐसे निर्देशक द्वारा वृत्तचित्र बनाना एक गौरव की बात है। 

उल्लेखनीय है कि सुपर 30 पर डिस्कवरी चैनल पर भी एक वृत्तचित्र प्रसारित किया जा चुका है तथा जापान समेत कई देशों में निर्देशकों द्वारा फिल्म बनाई गई है। 

यूपीएससी परीक्षा में जम्मू एवं कश्मीर के 10 छात्र सफल

$
0
0

upsc exam
जम्मू एवं कश्मीर के कुल 10 छात्र संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा 2013 में सफल हुए हैं। यह आंकड़ा राज्य में अब तक का सर्वश्रेष्ठ है। अधिकतर सफल छात्र जम्मू क्षेत्र से हैं। यूपीएससी ने गुरुवार को सिविल सेवा परीक्षा 2013 के अंतिम परिणामों की घोषणा की। मुख्य परीक्षा दिसंबर 2013 में हुई थी, जिसके बाद साक्षात्कार का आयोजन अप्रैल-जून 2014 में किया गया था। 

राज्य के आबिद हुसैन को 27वां स्थान प्राप्त हुआ है। वह संभवत: भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में नियुक्ति लेंगे, जबकि अन्य छात्रों का स्थान 189 से 1,003 के बीच रहा। यूपीएससी में राज्य से सफल अधिकतर छात्र गुज्जर समुदाय से हैं। अनुसूचित जनजाति श्रेणी में आने वाले इस समुदाय के लोग पुंछ व राजौरी जिले के सीमावर्ती इलाके में रहते हैं।

10 में से आठ छात्र मुस्लिम हैं, जबकि दो हिंदू छात्र अभिषेक महाजन और विक्रांत भूषण का भी चयन हुआ है। पिछले कुछ वर्षो में यूपीएससी में जम्मू एवं कश्मीर के छात्रों के चयन में वृद्धि हुई है। इससे पहले पेशे से चिकित्सक कुपावाड़ा के शाह फजल ने 2009 यूपीएससी परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया था। 

भारतीय चौकियों पर पाकिस्तान की गोलीबारी जारी

$
0
0

pakistan firing
जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लगी भारतीय चौकियों पर शुक्रवार को पाकिस्तान की ओर से बगैर किसी उकसावे के गोलीबारी जारी है। रक्षा विभाग के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने यहां बताया, "पाकिस्तान सेना ने पुंछ के भीमबेर गली सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, और छोटे हथियारों, स्वचालित हथियारों व मोर्टार से हमारी चौकियों को निशाना बनाया।" मेहता ने कहा, "हमारे सैनिकों ने भी उसी तरह के हथियारों से जवाबी कार्रवाई की है।"

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने घटना के बाद एक ट्वीट में कहा, "राजौरी और पुंछ में संघर्ष विराम का गंभीर उल्लंघन। कुछ गोले असैन्य नागरिक बस्तियों में गिरे। कुछ मवेशी मारे गए हैं।"उन्होंने ट्वीट में लिखा, "क्या यह महज एक संयोग है कि रक्षा मंत्री सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए कल जम्मू एवं कश्मीर के अपने पहले दौरे पर आ रहे हैं?"पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार सुबह नियंत्रण रेखा से लगे कांगा गली, सावाला गली तथा बालकोट इलाकों में भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि नियंत्रण रेखा से लगे इलाकों में रह रहे ग्रामीणों की दो भैंसें गोलीबारी में मारी गईं। एक प्रशासनिक अधिकारी ने कहा, "प्रभावित क्षेत्रों में किसी भी आपात परिस्थति से निपटने के लिए एम्बुलेंस और चिकित्सा आपूर्ति भेज दिए गए हैं।"पुंछ में नियंत्रण रेखा से सटे क्षेत्र में गुरुवार को दो बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना का एक जवान शहीद हो गया था, जबकि पांच अन्य घायल हो गए थे।

लोकसभा में विपक्ष के नेता पद के लिए जेडीयू ने कांग्रेस का समर्थन किया

$
0
0
जेडीयू ने लोकसभा में विपक्ष के नेता पद के लिए कांग्रेस के प्रति अपने समर्थन की घोषणा की, जबकि सरकार ने इस मुद्दे पर अभी रहस्य बनाए रखा है। जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी ने कहा, बिहार में इसी तरह की स्थिति में, हमारी पार्टी के तत्कालीन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी को विधानसभा में विपक्ष के नेता का दर्जा दिया था, जबकि आरजेडी के पास इसके लिए दावा करने के लिए संख्या नहीं थी।

उन्होंने कहा, केंद्र में इसकी जरूरत और भी ज्यादा है। सरकार को अनेक संवैधानिक प्रक्रिया से गुजरना होगा, जिसे विपक्ष के नेता की अनुपस्थिति में कोई पूरा नहीं कर सकता। कानूनी और संवैधानिक जरूरते हैं, जिन्हें पूरा करना पड़ेगा। इसीलिए हम मांग कर रहे हैं कि लोकसभा में कांग्रेस के नेता को विपक्ष का नेता का दर्जा दिया जाना चाहिए। लोकसभा में जेडीयू के मात्र दो सदस्य हैं।

पार्टी की यह राय है कि मुख्य विपक्षी दल को विपक्ष के नेता का पद मिलना चाहिए। आमतौर पर सत्तारूढ़ पार्टी या गठबंधन के बाद जो सबसे बड़ा दल होता है, उसे विपक्ष का नेता पद का दर्जा मिलता है। हालांकि इसके लिए दूसरे सबसे बड़े दल के पास कम से कम 10 प्रतिशत सीटें हो यानी 55 सदस्य हों। 16वीं लोकसभा में कांग्रेस के 44 सदस्य हैं।

बिहार के समस्तीपुर में युवक की आंख में तेजाब डाला

$
0
0

bihar map
बिहार के समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र में कुछ कथित अपराधियों ने एक युवक की दोनों आंखों में तेजाब (एसिड) डाल दिया और उसके हाथ की 10 अंगुलियां धारदार हथियार से काट डाली। पुलिस के अनुसार, विकास यादव नामक युवक अपनी मोटरसाइकिल से आरोपियों के गांव शनिचरा हाट से जब गुजर रहा था तभी उसकी मोटरसाइकिल खराब हो गई। वह अपनी मोटरसाइकिल ठीक करने लगा तभी आसपास के घर के लोग बाहर आ गए और युवक के वहां खड़े रहने को लेकर विवाद शुरू हो गया। बात इतनी बिगड़ गई कि आरोपियों ने विकास को पकड़कर पहले धारदार हथियार से उसके हाथों की अंगुलियां काट डाली और इतने से भी मन नहीं भरा तो उसकी आंखों में तेजाब डाल दिया। 

समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक चन्द्रिका प्रसाद ने बताया कि पीड़ित युवक को समस्तीपुर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है। इस मामले की एक प्राथमिकी संबंधित थाने में दर्ज कराई गई है जिसमें छह लोगों को नामजद किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के बताए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक इस घटना का मुख्य कारण दो आपराधिक गिरोह के बीच वर्चस्व की लड़ाई है। 

इराक के 2 और शहरों पर आतंकवादियों का कब्जा

$
0
0

iraq map
इराक में आतंकवादियों ने बगदाद के उत्तर पूर्व में दियाला प्रांत के दो और शहरों पर कब्जा कर लिया है। सुरक्षा बल अपनी चौकियों को छोड़ कर भाग गए, जिसके बाद आतंकवादियों ने वहां कब्जा कर लिया। यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया रपट में सामने आई है। बीबीसी के मुताबिक, सशस्त्र लोग जलुल्लाह और सैयदियाह में घुस गए और सुरक्षा बलों को दोनों शहरों से तुरंत हट जाने के लिए कहा। इसके पहले इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड लेवांट (आईएसआईएल) के आतंकवादियों ने मंगलवार को इराक के दूसरे बड़े शहर और निनवेह प्रांत की राजधानी मोसुल पर कब्जा कर लिया था।

आईएसआईएल के आतंकवादियों ने बुधवार को सलाहुद्दीन प्रांत की राजधानी तिकरित पर कब्जा कर लिया। तिकरित देश की राजधानी बगदाद से 140 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में स्थित है। आतंकवादियों ने फलूजा से 10 किलोमीटर दूर स्थित सकलाविया पर भी कब्जा कर लिया। शहर के चारों ओर स्थित अड्डे को छोड़कर सैनिक बगदाद की तरफ भाग निकले। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक मोसुल में आतंकवादी नागरिकों और सैनिकों का कत्लेआम कर रहे हैं। एक सड़क पर 17 नागरिकों को मार डाला गया है।

सुन्नी मुस्लिम नीत आईएसआईएल आतंकवादियों ने बगदाद पर कब्जा करने की धमकी दी है और इराक में शिया बहुल दक्षिणी क्षेत्र पर भी कब्जा करने की धमकी दी है। शिया समुदाय को ये आतंकवादी 'काफिर'मानते हैं। इराक और सीरिया में आईएसआईएल एक सक्रिय आतंकवादी संगठन है। इस गुट का गठन इराक युद्ध के दौरान हुआ था और इसका अलकायदा के साथ रिश्ता है।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (13 जून)

$
0
0
जनता को छलने का आरोप 

काशीपुर, 13 जून (निस)। उत्तराखंड क्रांति दल ने सरकार पर गैरसैंण में राजधानी बनाने के नाम पर जनता को छलने का आरोप लगाया है। बैठक में कहा गया कि सरकार कई साल पहले गैरसैंण में राजधानी बनाने की घोषणा कर चुकी है। विजय बहुगुणा सरकार ने तो गैरसैंण में विधानसभा की आधार शीला भी रखी। परंतु काम कुछ भी नहीं हुआ। रावत सरकार ने भी गैरसैंण में विधान सभा बैठक कर महज नाटकबाजी की। राजधानी बनाने की दिशा में कोई कार्य नहीं चल रहा है। सरकार ने गैरसैण को महज टूरिस्ट स्थल बना दिया है। गैरसैंण में राजधानी के नाम पर जन भावनाओं का दोहन किया जा रहा है। इस मौके पर जेएस शाह, अजय कुमार, रामगोपाल मित्तल, हरजाप सिंह, परमजीत सिंह, सलीम अहमद, जगजीत सिंह, सुखविंदर सिंह थे।

ग्रामीण ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा

बागेश्वर, 13 जून (निस)। दुग नाकुरी तहसील के किड़ई गांव में खडि़या खनन के लिए खेत और रास्ते को नुकसान पहुंचाए जाने के मामले में एक ग्रामीण ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। खान कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। किड़ई निवासी महेंद्र सिंह चैहान ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि गांव में काम कर रही खडि़या कंपनी ने उनके खेत को भी नुकसान पहुंचा दिया है। रास्ते और गधेरे को बंद कर दिया है। महेंद्र सिंह ने कहा है कि पिछले साल सितंबर में भी उन्होंने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी और खान अधिकारी से इस बात की शिकायत की थी, इसके बाद उपनिदेशक खनन ने राजस्व विभाग की टीम के साथ खान का निरीक्षण किया और शिकायतों को सही पाया। तब तय हुआ था कि खान प्रबंधक खेत और रास्तों को ठीक कर देंगे, लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ, अब बरसात नजदीक है। उनका खेत पूरी तरह ध्वस्त होने के कगार पर है। उन्होंने रास्ते को खुलवाने और खेत की मरम्मत करने की माग की है।आधुनिक 

बनायेे जाए सूबे के समस्त कारागार: प्रीतम

Pritam Singh Panwa
देहरादून, 13 जून (निस)। प्रदेष के आवास एवं षहरी विकास, होमगार्ड एवं जेल मंत्री प्रीतम सिंह पंवार ने ष्षुक्रवार को  विधान सभा स्थित सभागार में कारागार विभाग की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देष दिया कि राज्य के समस्त कारागारों को उच्चस्तरीय/आधुनिक बनाया जाए। राज्य की जेलों विषेषकर नैनीताल, अल्मोड़ा और टिहरी की जेलों को उच्चीकृत किये जाने तथा साथ ही सभी जेलों में जैमर एवं सी0सी0टी0वी0 कैमरों की व्यवस्था भी कराई जाये। इस संबंध में महानिरीक्षक, कारागार द्वारा अवगत कराया गया कि विभाग में कुछ कारागारों के प्रस्ताव तैयार कर भारत सरकार को प्रेषित किये गये हैं, जिस पर भारत सरकार की स्वीकृति प्राप्त होनी है। उन्होंने बताया कि बागेष्वर, चम्पावत, उत्तरकाषी और रूद्रप्रयाग में नई जेलों का निर्माण एवं काषीपुर, कोटद्वार में उप जेलों के बनाये जाने के प्रस्ताव के संबंध में अवगत कराया। बैठक में मंत्री जी के निर्देषानुरूप अधिकारिंयों द्वारा रूद्रप्रयाग जेल के लिए भूमि चयन किये जाने तथा शेष स्थानों मेें जेल निर्माण हेतु भूमि चयन के लिये संबंधित जनपदों के जिलाधिकारियों से सम्पर्क किये जाने के बारे में अवगत कराया गया। बैठक में मंत्री जी ने कहा कि जेलों में कैदियों को अनुषासन एवं मानकानुरूप समुचित सुविधाएॅं उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों/कार्मिकों को जेल प्रषासन के सही मानकों के अनुरूप कार्यवाही के निदेष दिये साथ ही कहा कि कैदियों के साथ व्यवहार तथा समय पूर्व मुक्ति की कार्यवाही के संबंध में विचार किया जाए।  उन्होंने कारागार विभाग में रिक्त पदों में पदोन्नति किये जाने के संबंध में भी अधिकारियों को निदेष दिये। होमगार्डस् विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए पंवार ने कहा कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों की अत्यंत कमी के दृष्टिगत विभागीय ढांचा का पुर्नगठन किए जाने के लिए तत्काल शासन को एक प्रस्ताव भेजा जाए, जिससे विभाग के सुचारू संचालन हेतु अधिकारियों एवं कार्मिकों की कमी को दूर किया जा सके। षासन में लंबित प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने मृतक होमगार्ड्स स्वंयसेवकों के स्थान पर अन्य राज्यांे के भांति उनके आश्रितों को स्वंय सेवक के पद पर लेने, होमगार्ड्स बल को बहुप्रयोजन बनाये जाने हेतु भर्ती नियमों में आवश्यकतानुसार संशोधन किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला कमांडेण्ट होमगार्ड्स कार्यालय हरिद्वार, पौडी, उत्तरकाशी, चम्पावत और चमोली व जिला प्रशिक्षण केन्द्र ऊधमसिंह नगर में आवांटित भूमि पर भवन निर्माण हेतु तत्काल बजट की आवश्यकता व आगणन स्वीकृत करने हेतु शासन को निर्देश दिये। बैठक में प्रमुख सचिव गृह एम.एच.खान, कमांडेण्ट जनरल होमगाडर््स आर.एस.मीना, महानिरीक्षक, जेल वनोद शर्मा, संयुक्त सचिव गृह एवं उपसचिव गृह आदि अधिकारी मौजूद थे। 

लघु उद्योगों के बढ़ावे को बनाये विशेष कार्ययोजना: रयाल

नैनीताल, 13 जून (निस)। पर्यटक आवास गृह सूखाताल में जिला स्तरीय समीक्षा व समन्वय समिति की बैठक लेते हुये मुख्य विकास अधिकारी ललित मोहन रयाल ने सभी बैंकर्सो केा निर्देष दिये कि वे कृषि क्षेत्र व उससे संबंधित लघु उद्योगों को बढ़ावा देने हेतु विशेष कार्ययोजना बनायें। उन्होंने कहा कि जिले में फल व सब्जी उत्पादन की अपार सम्भावनायें हैं इस हेतु पाॅलीहाउस योजनाओं को प्राथमिकता से ऋण स्वीकृत किया जाय। उन्होंने कहा कि जनपद में अधिक से अधिक केसीसी बनाया जायें तथा उनपर कृषि ऋण भी उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने कहा कि छोटे लघु उद्योग अर्थव्यवस्था की रीढ़ होती है इसलिये जनपद में लघु उद्योगों को बढ़ावा दिये जाने के प्रयास किये जायें तथा उन्हें सुगमता से ऋण उपलब्ध कराकर प्रोत्साहित किया जाय ताकि और उद्यमी भी आगे आ सकें। उन्होंने सभी बैंकर्सो को निर्देश देते हुये कहा कि सरकारी योजनाओं के संचालन के साथ ही योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुॅचाने में पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करें। अग्रणी बैंक प्रबंधक संजय रूबाली ने अवगत कराया कि मार्च 2014 तक लक्ष्य के सापेक्ष 86 प्रतिशत जनपद के विभिन्न बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं में ऋण वितरण किया गया। ज्वांइंट लाइबिलिटी ग्रुप योजनान्तर्गत विभिन्न बैंकों द्वारा मार्च 2014 तक 514 जेएलजी समूहों का गठन कर ऋण वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि चालू वित्तिय वर्ष में अबतक 326 समूहों का गठन किया जा चुका है। पाॅलीहाउस योजना के अन्तर्गत उद्यान विभाग द्वारा 16 पाॅलीहाउस 100 घनमीटर के व 18 पाॅलीहाउस 200 घनमीटर के वितरित किये गये। स्वतः रोजगार योजनान्तर्गत 785 लक्ष्य के सापेक्ष 123 आवेदन पत्र विभिन्न बैंकों को भेजे गये जिनमें से 121 आवेदन पत्रों को स्वीकृृृृत कर 111 को 41 लाख रूपये का ऋण वितरण किया गया। जनपद में गतवर्ष में 20 हजार किसान के्रडिट कार्ड बनाने के लक्ष्य के सापेक्ष 27089 कार्ड वितरण किये गये। स्वर्णजयंती शहरी रोजगार योजना के अन्तर्गत 116 लक्ष्य के सापेक्ष 177 व्यक्तियों को 172 लाख का ऋण वितरण किया गया। वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली योजनान्तर्गत लक्ष्य 50 के सापेक्ष 93 आवेदन विभिन्न बैंकों को भेजे गये जिनमें से 47 आवेदकों को 274 लाख का ऋण स्वीकृत किया गया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजनान्तर्गत 60 लक्ष्य के सापेक्ष विभिन्न बैंकों को 151 प्रार्थना पत्र प्रेषित किये जिसमें से 89 आवेदनों पर 341 लाख का ऋण स्वीकृत किया गया। केवीआईबी की व्याज उपादान योजना के अन्तर्गत 57 लक्ष्य के सापेक्ष 64 आवेदकों को 174 लाख की धनराशि वितरित की गयी है। उन्होंने बताया कि मीनिडेरी स्कीम के अन्तर्गत 550 दुधारू पशुओं के लिये ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया था जिसके सापेक्ष बैंकों द्वारा 339 आवेदन पत्र स्वीकृत कर 273 लाभार्थियों को 327.60 लाख ऋण वितरित किया गया। इस दौरान उन्होने सभी बैंकर्सों से समय से सूचना उपलब्ध कराने तथा बैठक में दिये गये निर्देशों का अनुपालन कर विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने को कहा। बैठक में एजीएम बीओबी राजीव शर्मा, डीडीएम नावार्ड विभोर कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक एनटीबी बी0डी0पांडे, प्रंबंधक पंजाब एण्ड सिंध बैक सुंदर सिंह, जिला समन्वयक एसबीआई महेन्द्र सिंह तड़ागी, पंकज कुमार, एनके आर्या, एससी शर्मा, ओपी भट्ट सहित अनेक बैंक प्रबंधक व अधिकारी उपस्थित थे।

प्रदेष को अब  मिलेगा 100 किमी तक फोरेस्ट क्लियरेस

देहरादून, 13 जून (निस)। ष्नई दिल्ली में कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में आयोजित अंतरमंत्रिमंडलीय समूह (आईएमजी) की बैठक में उत्तराखंड के हित में तीन अहम फैसले लिए गए। 5 हेक्टेयर तक की भूमि हस्तान्तरण का अधिकार राज्य सरकार के पास होगा। अंतर्राष्ट्रीय सीमा के लाईन आफ कंट्रोल (एलओसी) से 100 किमी तक के फारेस्ट क्लियरेंस का अधिकार भी उत्तराखण्ड को दिया गया है। एमआई-17 का आधुनिक भार वाहक विमान पुनर्निर्माण सामग्री पहुॅचाने के लिए उत्तराखण्ड को दिया जायेगा। गौरतलब है कि पिछली आईएमजी बैठक में मुख्य सचिव सुभाष कुमार ने इन मुद्दों को उठाया था। कैबिनेट सचिव अजीत सेठ ने उत्तराखण्ड सरकार की इन मांगों पर निर्णय लेने के लिए अगली बैठक 13 जून को बुलाई थी। 5 हेक्टेयर तक की भूमि के हस्तांतरण का अधिकार राज्य को मिलने से रूके हुए विकास कार्यों में तेजी आयेगी। इसके पहले एक हेक्टेयर तक की ही भूमि का हस्तांतरण राज्य सरकार करती थी, इससे अधिक की भूमि हस्तांतरण का मामला वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के भेजा जाता था। इसी तरह से अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे हुए उत्तराखण्ड के क्षेत्र में फारेस्ट क्लियरेंस न मिलने की वजह से विकास कार्य लम्बे समय तक अटके रहते हैं। एलओसी से 100 किमी तक फारेस्ट क्लियरेंस का अधिकार राज्य सरकार को मिलने से सीमांत क्षेत्रों के विकास कार्यों में तेजी आयेगी। इसके अलावा केदारनाथ के पुनर्निर्माण के लिए भारी उपकरण और सामग्री पहुॅचाने के लिए एमआई-17 मिलेगा। इस निर्णय से पुनर्निर्माण के कार्य समयबद्ध ढंग से किये जा सकेंगे।  

धारचूला विधानसभा के उपचुनाव के लिए माले की तैयारी

पिथौरागढ़ 13 जून (निस)। धारचूला और मुनस्यारी विधानसभा में सात वर्शों से लगातार जनता की आवाज बन चुकी भाकपा माले विधानसभा उप चुनाव में हरीष रावत को अपने आन्दोलन के इतिहास और वर्तमान से टक्कर देने की जुगत में है। माले ने तय किया है कि वह बूथ लेबल के कमेटी तक जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर उपचुनाव में धारदार तरीके से उतरना चाह रही है। भाकपा माले ने वर्श 2007 में पहली बार धारचूला विधानसभा में चुनाव मैदान में उतरकर एक नया कोण बनाने की कोषिष की । तब से लेकर 2012 तक जनता के साथ सीधा संवाद बनाने के कारण पार्टी को 2012 के विधानसभा चुनाव में वोटबैंक चैगुना होने का प्रतिफल मिला। पिछले चुनाव में 1993 वोट अकेले दम पर लाकर माले ने उत्तराखण्ड की राजनीति में अपनी हंाॅजरी लगा दी। बीते दो वर्शो में भाकपा माले ने भीशण आपदा के बाद इस विधानसभा में लगातार जन आन्दोलनों को कर आपदा पीडि़तों की समस्याओं को एक स्तर तक हल करने में सफलता पायी। इसके अलावा पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, षिक्षा, राषन आदि के सवालों पर पार्टी मुखर रही। विधानसभा के निवर्तमान विधायक हरीष धामी को हर मोर्चे में चुनौती देते हुए वास्तविक विपक्ष की भूमिका में माले ने भाजपा जो राज्य विधानसभा में मुख्य विपक्षी पार्टी उसे भी पीछे छोड़ दिया। आज धारचूला और मुनस्यारी में विपक्ष की चर्चा होते ही भाकपा माले का नाम सामने आ जाता है। 2007 के बाद विधानसभा चुनाव में अपना वोटबैक चैगूना करने वाले माले नेताओं ने उपचुनाव के लिए वर्तमान विधायक द्वारा त्यागपत्र देते ही पार्टी के भीतर गम्भीर चिंतन षुरु कर दिया है। भाकपा माले के जिला सचिव जगत मर्तोलिया का कहना है कि इन दो वर्शों में पार्टी के संगठन और जन संगठनों का विस्तारीकरण हुआ है। इसी के साथ पार्टी में मजबुती  आयी है।उन्होंने दावा किया है कि माले को हमेषा कैडर वोट ही मिलते आये हैं लेकिन इस बार हमारे कैडर वोट बीते चुनाव से चारगुना होने हैं। इसलिए पूरे इलाके में माले की हवा चुनाव के घोशणा होते ही बन जायेगी। उन्होंने कहा कि माले ही एकमात्र विपक्ष रही है और सीएम को माले टक्कर दे सकती है। भाजपा का तो स्थानीय स्तर में कांग्रेस में विलय हो चुका है।

सरकार कर रही षड़यत्र - रावत

देहरादून 13 जून (निस)। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सरकार पर निशाना साधा है। रावत ने कहा कि सरकार षड़यत्र के तहत उनकी छवि को खराब कर रही है। प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पिछले दिनों  ढ़ैचा बीच सम्पूर्ण एंव वितरण मंे अनियमितताओं के सबंध् में त्रिपाठी जांच आयोग की रिर्पोट का लेकर समाचार प्रकाशित हो रहे है। जिससे उनकी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से इस कूटनिति को रचा जा रहा है। उन्होंने  कहा कि ढ़ैचा बीच वितरण में हुई कथित आर्थिक क्षति के सबंध में स्पष्ट है कि संबधित आपूर्ति कर्ता फर्म में निधि सीड्स कार्पोरेशन बैल पोखरा नैनीताल में जनपद देहादून में 1450 कुन्तल ढ़ेंचा बीच आपूर्ति प्रदर्शित की गई। जब आपूर्ति एंव वितरण मंे अनियमितता प्रकाश में आई तो उनके टेनीपफोनिक आदेशों पर सचिव कृषि द्वारा परिवहन आयुक्त से सत्यापन कराया। जिसमें पाया गया कि 4287.50 कुन्तल की ही आपूर्ति देहरादून में 554 कुतंल हरिद्वार में 1172 कुतंल नैनीताल में 197 कुतल और उधमसिंहनगर में 1219 कुतंल आपूर्ति पाई गई। सत्यापित ढ़ैचा बीच के सापेक्ष फर्मको 3518 कुतल ढ़ेंचा बीज का भुगतान 3989.00 रूपए प्रति कुतंल की दर से 14033302.00 किया जा चुका है। तथा आपूर्ति मात्रा में से 769.50 कुतंल की 3989 रूपये प्रति कुंतल की दर से 3069535.00 रूपये की अवशेष ध्नराशि तत्काल रोक लगा दी गई। त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि विभाग द्वारा 25 प्रतिशत कृषक अंश के रूप में 12925000.00 जमा की गई। साथ ही अवशेष ढ़ैचा बीच 765.70 कुतल की नीलामी द्वारा 831654.00 रूपये प्राप्त कर राजकोष मंे जमा करा दिए गए है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार तत्कालीन समय में विध् िसम्मत प्रक्रिया अपना कर दोषियों के विरू( कार्यवाही की गई थी। परंतु वर्तमान सरकार ने प्रक्रियात्मक त्राुटियां जिनपर कार्यवाही की गई तथा प्रक्रिया गतिमान है जिसको छवि ध्ूमिल करने के लिये उपयोग कर रही है। उन्होंने इन वाक्यांे की भत्र्सना की और कहा कि सरकार का यही रवैया रहा तो वे मानहानि का दावा करेगे।

सिटी गार्डन को घरो में लगाने का प्रयास करेगा

देहरादून, 13 जून (निस)। सब्जियों की बढ़ती कीमतों और सिकूड़ते खेतो के प्रभाव को रोकने व स्वस्थ सब्जियों के उत्पादन को प्रोत्साहन के लिए सामाजिक संगठन मैत्री मंथन द्वारा एक अभिनव पहल की गयी है। इस योजना का नाम ग्रो अ बैटर फ्यूचर रखा गया है। इस योजना के अंर्तगत कीचन गार्डन,सिटी फार्मिग को घरों में लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। ईसी रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंैत्री मंथन संगठन के प्रदेश संयोजक विशाल शर्मा ने बताया कि सब्जियों की बढ़ती कीमतों और सिकूडते खेतों के प्रभाव को रोकने व स्वस्थ सब्जियों के उत्पादन को प्रोत्साहन देने हेतु 15 जून को एक सेमीनार का आयोजन किया गया है। जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, मोहल्ला समितियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से इस विषय को रखा जाएगा। इस अवसर पर संस्था से जुड़े अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। 

केदारनाथ के रास्ते में मिल रहे कंकाल, सरकार बेसुध

देहरादून, 13 जून (निस)। पुलिस को केदारनाथ के रास्ते पर पांच नर कंकाल मिले हैं। बताया जा रहा है कि यहां चट्टानों पर अभी भी कई कंकाल पड़े हैं। बार-बार मिल रहे इन कंकालों से पूर्व में पुलिस, सेना और प्रशासन द्वारा कंकाल ढूंढने के लिए चलाए गए अभियान पर सवाल उठ रहे हैं। रुद्रप्रयाग में जंगलचट्टी के 500 मी. दूर जंगल से यह नर कंकाल बरामद किए गए। पुलिस टीम द्वारा डीएनए सैंपल लेने के बाद इन नर कंकालों का दाह संस्कार कर दिया गया। मिले हुए इन कंकालों को पिछले साल आई आपदा का शिकार माना जा रहा है। बुधवार को भी मंदिर से कुछ दूर एक व्यक्ति का कंकाल मलबे में दबा हुआ मिला था। इसके पहले भी केदारनाथ में कई मानव कंकाल मिल चुके हैं। केदारनाथ मंदिर से करीब 100 मीटर पहले नगर पंचायत के मजदूर मलबा सफाई का कार्य कर रहे थे। खुदाई के दौरान एक व्यक्ति का कंकाल मलबे में दबा दिखाई दिया। मजदूरों से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने कंकाल को बाहर निकलवाकर डीएनए के लिए उसके सैंपल लिए।

पहले नामाकंन निरस्त, फिर मुकदमे, कैसा लोकतन्त्र

पिथौरागढ, 13 जून (निस)। भाकपा माले ने धारचूला के कालिका में चक्का जाम करने पर पुलिस द्वारा किये गये मुकदमे पर मुख्यमंत्री हरीष रावत को लपेटा। कहा कि सीएम के कहने पर मुकदमें हुए हैं। पार्टी ने डीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर तत्काल उक्त मुकदमों को निरस्त करने की मांग की। कहा कि धारचूला और मुनस्यारी के निर्वाचन अधिकारी को बदलने की जगह जनता को फर्जी मुकदमों में फसाना लोकतन्त्र की हत्या है। भाकपा माले के जिला सचिव जगत मर्तोलिया ने कहा कि पार्टी ने डीएम से दोनों तहसीलों को आरओ को बदलने की मांग की थी लेकिन डीएम और राज्य निर्वाचन आयोग कांग्रेस सरकार के इषारों पर कार्य कर रही है। धारचूला और मुनस्यारी में बिना तथ्यों के नामाकंन निरस्त किये जा रहे हैं। सीएम के दबाव में पहले नामाकंन रद्द हो रहे है फिर इसके खिलाफ आवाज उठाने वाली जनता के खिलाफ फर्जी मुकदमें हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस को सीएम तथा आरओ के खिलाफ प्रथम दृश्टि से दोशी होने के कारण मुकदमा दर्ज करना चाहिए लेकिन यहां जनता को परेषान किया जा रहा है। उन्होंने कहा सीएम हरीष रावत को विधानसभा चुनाव में इस तानाषाही की कीमत चुकानी पड़ेगी। धारचूला और मुनस्यारी में सीएम के आड़ में पुलिस और प्रषासनिक अधिकारियों द्वारा जंगलराज कायम कर दिया गया है। सीएम ने सरकारी मुलाजिमों को आगे कर विधानसभा में जनता को तंग करने का जो नया फार्मूला निकाला है उसके खिलाफ लगातार संघर्श किया जायेगा।

सिविल सर्विसेज में पीयूष को मिली 443 रैंक

देहरादून, 13 जून (निस)। सिविल सर्विसेस में देहरादून निवासी पीयूष शर्मा ने 443 रैंक हासिल कर प्रदेश व परिवार का नाम रौशन किया है। रिटायर्ड ब्रिगेडियर भारत शर्मा के पुत्र इंदिरानगर निवासी पीयूष ने दून के सैंट जोसफ अकादमी से बारवीं पास करने के बाद आर्मी इंस्टीट्यूट आॅफ टैक्नोलाॅजी पूणे से 2007 में इलैक्ट्रौनिक इंजिनियर मंे बीटेक किया। जिसके बाद सिबोंसिस पूणे से एमबीए किया और डियो लाईट गुडगांव मंे फिल्हाल कार्यरत थे। पीयूष के दादा जीएन शर्मा पौड़ी े मैरामोर इंटर काॅलेज में अध्यापन करते थे। पीयूष के पिता रिटायर्ड ब्रिगेडियर भारत शर्मा की पढ़ाई भी पौड़ी में ही हुई थी। पीयूष के अनुसार उनके परिजनों ने उन्हे भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए प्रेरित किया था जबकि उनकी रूची विदेश सेवा व राजस्व सर्विसेस में थी। उनकी रैकिंग को देख लगता है कि उन्हे राजस्व सर्विसेस में सेवाएं देने का अवसर मिलेगा। वहीं वर्तमान में पीयूष का परिवार देहरादून के इंदिरानगर में रह रहा है। जिन्हे उनकी इस सफलता पर बेहद खुशी हो रही है। उनका कहना है कि जिसतरह से पीयूष ने सिविल सर्विसेस में उत्कृष्ट रैंक हासिल कर प्रदेश एंव उनका सम्मान बढ़ाया है। उसकी यह सफलता आगे भी जारी रहेगी।    

गैरसैण मंे बनेगा सचिवालय, केन्द्रीय विघालय: मुख्यमंत्री

देहरादून, 13 जून, (राजेन्द्र जोषी )।मुख्यमंत्री हरीष रावत ने कहा कि गैरसैण में विधानसभा सभा भवन के साथ ही अब सचिवालय भवन का भी निर्माण किया जायेगा। नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, पिंडर पेयजल योजना पर कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा 66 के.वी. विद्युत उपसंस्थान का निर्माण किया जा रहा है, इसके लिए एक एस.डी.ओ. की तैनाती कर ली गई है। उन्होंनेष्षुक्रवार को नई दिल्ली में कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में आयोजित  अंतरमंत्रिमंडलीय समूह (आईएमजी) की बैठक में उत्तराखण्ड के हित में लिए गए अहम निर्णयों का स्वागत किया है। बीजापुर राज्य अतिथि गृह में मीडिया से अनौपचारिक वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि इससे राज्य के विकास को गति मिलेगी। आज लिये गये निर्णयों में 5 हेक्टेयर तक की भूमि हस्तान्तरण का अधिकार राज्य सरकार के पास होगा। अंतर्राष्ट्रीय सीमा के लाईन आफ कंट्रोल (एलओसी) से 100 किमी तक के फारेस्ट क्लियरेंस का अधिकार भी उत्तराखण्ड को दिया गया है। इससे यहां सडको के निर्माण के साथ ही अन्य विकास कार्यो की राह आसान हो जायेगी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि वन मंत्री के निर्देशन में  प्रत्येक फारेस्ट डिवीजन में 100 से 500 एकड़ तक चीड़ फारेस्ट काटे जायेंगे। इसके बदले चैड़ी पत्ती वाली विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया जायेगा। यह एक दस वर्षीय योजना होगी। इसका उद्देश्य जंगलों में वनाग्नि को कम करना है। उन्होंने कहा कि हमारे जंगलों मंे लगने वाली आग का एक मुख्य कारण चीड़ की पत्तियां है, साथ चीड़ के जंगलों से पानी का लेबल भी कम हो गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे क्षेत्र भी चिन्हित किये जायेंगे, जहां पर जल संग्रहण किया जा सकता है, इससे चैड़ी पत्ती के वृक्षों का रोपण किया जा सके। जिन गांवों को विस्थापित किया जाना है, उनको तराई क्षेत्र में बसाया जायेगा। विस्थापित होने वाले गांवों की भूमि को फारेस्ट रेंज के रूप में विकसित किया जायेगा और मिस्ड फारेस्ट लगाये जायेंगे। इसके लिए भारत सरकार से अनुरोध किया जायेगा। राज्य सरकार पंचायती फारेस्ट को बढ़ावा देगी। इसके लिए वन मंत्री से प्रस्ताव तैयार करने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने कहा कि गैरसैण को स्थायी राजधानी बनाने का मुद्दा आम राय का है, इसमें राजनीति नही होनी चाहिए। गैरसैण में अब तक जो भी प्रगति हुई है, उसमें सभी का योगदान रहा है। उन्होंने कहा  कि हमने गैरसैण में पहले ढांचागत विकास पर फोकस किया है। विधानसभा भवन के साथ ही अब सचिवालय भवन का भी निर्माण किया जायेगा। नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, पिंडर पेयजल योजना पर कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा 66 के.वी. विद्युत उपसंस्थान का निर्माण किया जा रहा है, इसके लिए एक एस.डी.ओ. की तैनाती कर ली गई है। लोनिवि का अलग डिवीजन स्थापित कर दिया गया है। गैरसैण को जोडने के लिए 5 सडको को मंजूरी दी गई है। हमने गैरसैण में ढांचागत विकास की शुरूआत कर दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारनाथ क्षेत्र में विगत वर्ष आयी आपदा में लाखों टन मलवा विखरा पड़ा है। आपदा का प्रभाव काफी बड़े क्षेत्र में हुआ है, इतने बड़े क्षेत्र में लापता लोगो को खोजबीन के लिये अभी भी डी.आई.जी. के नेतृत्व में काॅम्बिंग जारी है। राज्य सरकार के स्तर पर कभी भी यह दावा नही किया गया कि इस क्षेत्र में अब कोई शव नही है। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद केदारनाथ यात्रा शुरू की गई है। भले ही इस वर्ष यात्रा में सीमित लोग शामिल हो रहे हो किन्तु अगले वर्ष से यात्रा अपने पूरे प्रभाव में चले, इसके लिए प्रयास निरंतर जारी है। केदारनाथ के अलावा इस क्षेत्र में किसी को भी आने जाने से नही रोका जा रहा है। केदारनाथ में मंदिर परिसर सहित अन्य स्थलों का भूगर्भीय सर्वेक्षण किया जा रहा है। उसके बाद ही लोग वहां अपना घर आदि बना सकेंगे। उन्होंने कहा कि केदारनाथ मंदिर के पीछे मंदाकिनी व सरस्वती नदी का पानी आपस में मिल गया था। अब मंदाकिनी के पानी को उसके पुराने प्रवाह में संचालित करने में हम सफल हो गये है। इस प्रकार अब मंदिर को नदी से कोई खतरा नही रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड की अर्थ व्यवस्था पर्यटन पर आधारित है। यात्रा आरम्भ कर हमने इस दिशा में कदम बढ़ाया है, जिसमें सभी के सहयोग की अपेक्षा है।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (13 जून)

$
0
0
ग्रामीण विकास मंत्री ने की सर्च अभियान की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता

शिमला ए 13 जून ;विजयेन्दर शर्माद्ध। थलौट हादसे के लापता छात्रों को तलाशने के लिए कल एक विशेष अभियान चलाया जा सकता हैए जिसके अन्तर्गत जल स्तर को निम्नतम करके दुर्घटना स्थल से पंडोह  डैम की ओर तीन किलोमीटर के स्ट्रेच मेंए जहां शवों के होने की संभावना अधिक हैए में सेना राज्य पुलिसए नेवीए नेशनल डिजास्टर रिस्पोंस फोर्स तथा एसण्एसण्बीण् के जवान व गोताखोर कार्य करेंगे। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री अनिल शर्मा ने आज पंडोह बांध परिसर में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के पश्चात आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रिंट तथा इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए यह जानकारी दी।  अनिल शर्मा ने कहा कि सर्च अभियान में तैनात कुल छरू सौ जवानों में से लगभग 450 जवान और गोताखोर कल तीन किलोमीटर के इस स्ट्रेच में लगभग एक घण्टे की अवधि तक इस विशेष सर्च ऑपरेशन को अंजाम देंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि इस विशेष अभियान के सफल होने पर अधिक संख्या में शवों को तलाशा जा सकता है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने इस हादसे को गंभीरता से लिया है तथा वह सर्च ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए ऑपरेशन में तैनात विभिन्न संस्थाओं तथा जिला प्रशासन के सम्पर्क में है। उन्होंने कहा कि लापता छात्रों को तलाशने में लिए व्यापक स्तर पर इंतजाम किए गए हैंए जिसके परिणामस्वरूप विकट व प्रतिकूल परिस्थितयों में भी 8 शवों को ढूढ़ लिया गया है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने इस मौके पर लापता छात्रों के माता.पिता से भी मुलाकात की तथा उन्हें राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन के माध्यम से किए जा रहे प्रयासों से अवगत करवाया।इस मौके पर तेलंगाना के गृह मंत्री श्री एनण्नरसिम्हा रेड्डी ने सर्च ऑपरेशन में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों तथा सहयोग के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन के प्रयासों को सराहनीय बताते हुए सर्च ऑपरेशन पर सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों पर संतोष जाहिर किया हे।इस अवसर पर तेलंगाना के सांसद श्री जितेन्द्र रेड्डीए सांसद श्री विनोद कुमारए उपायुक्त श्री देवेश कुमारए पुलिस अधीक्षक श्री आरण्एसण् नेगी भी उपस्थित थे।

वन मंत्री ने किया षिमला वाटर कैचमैंट वन का औचक दौरा

शिमला ए 13 जून ;विजयेन्दर शर्माद्ध। वन एवं मत्स्य मंत्री श्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने आज षिमला वाटर कैचमैंट वन का औचक दौरा कर यहां पर वन विभाग द्वारा चलाए जा रहे विकासात्मक कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि षिमला वाटर कैचमैंट के प्राकृतिक वन अपनी गरिमा के लिए विष्व विख्यात है तथा इनके वैज्ञानिक प्रबन्धन पर विषेश ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि इस वन में सडक़ के किनारे व खुले स्थानों पर वानिकी की दृश्टि से उपयुक्त श्रृंगार प्रजाती के पेड.पौधे व पुश्प लगाने की सम्भावनाएं तलाषी जाए ताकि इसे और भी मनमोहक बनाया जा सके। वन मंत्री कहा कि वनए पर्यावरण एवं वन्यजीवों में रूची रखने वाले इच्छुक सैलानियों की सुविधा हेतु बैट्री संचालित वाहन उपलब्ध करवाए जाएं ताकि पर्यावरण को भी कोई नुकसान न हो और अधिक से अधिक लोग इस वन की छटा का करीब से आनंद ले सकें। वन मंत्री ने षिमला वाटर कैचमैंट वन में स्थापित वन विश्राम गृह में किए जा रहे मुरम्मत कार्य का भी निरीक्षण किया।  

15 जून तक चैतडू.धर्मशाला रोड बंद . उपायुक्त

धर्मशाला ए 13 जून ;विजयेन्दर शर्माद्ध। मुख्य जिला मार्ग .44 गगल.चैतडू.धर्मशाला.भागसूनाग रोड़ के सुधार और सुदृढ़ीकरण के कारण 15 जून तक बंद रहेगा। उपायुक्त सीण्पालरासू ने मोटर वाहन अधिनियम की शक्तियों का प्रयोग करते हुए अधिसूचना जारी की है कि गगल.चैतडू.धर्मशाला.भागसूनाग रोड़ 15 जून तक बंद रहेगा। इस दौरान गाडिय़ां चैतडू से लेकर धर्मशाला तक वाया शीला जाएंगी। 

धनी राम आजाद उम्मीदवार ने दिया लोकसभा चुनाव व्यय का विवरण

धर्मशाला ए 13 जून ;विजयेन्दर शर्माद्ध। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सी पालरासू ने जानकारी दी है लोक सभा चुनाव. 2014 के दौरान .एक कांगड़ा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के आजाद उम्मीदवार धनी राम ने अपना चुनावी व्यय विवरण दिनांक 11 जूनए 2014 को प्रस्तुत कर दिया है।उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति कार्य दिवस पर धनी राम के चुनाव व्यय का विवरण देख सकता है।

जिला परिषद् की त्रैमासिक बैठक

धर्मशाला ए 13 जून ;विजयेन्दर शर्माद्ध। जिला पंचायत अधिकारी एवं सचिव जिला परिषद राजेन्द्र कुमार धीमान ने बताया कि 13वें वित्तायोग के अन्र्तगत मार्च 2014 को लग ाग 8 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है जबकि वर्ष 2014.15 प्रथम तिमाही के लिए 20 करोड़ रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। उन्होंने कहा कि निदेशालय पंचायती राज वि ााग द्वारा यह सूचित किया गया है कि 13वें वित्तायोग के अन्र्तगत जो राशि प्राप्त हुई है। नई गाईड लाईन जारी होने पर ही इसे जारी किया जाएगा। जिसमें प्रत्येक बार्ड में अनुमानतरू 14 ला ा रुपये ार्च होंगे। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जिला परिषद द्वारा जिला की प्रत्येक पंचायत को ोल गतिविधियों बढ़ावा देने के लिए 46 हजार रुपये की राशि जारी की गई है। जिससे ग्राम पंचायतें अपनी पंचायत में ोलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देेशों के तहत सामान क्रय कर सकते हैं।

चन्द्र कुमार आईएनसी के उम्मीदवार ने दिया लोकसभा चुनाव व्यय का विवरण

धर्मशाला ए 13 जून ;विजयेन्दर शर्माद्ध। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सी पालरासू ने जानकारी दी है लोक सभा चुनाव. 2014 के दौरान .एक कांगड़ा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के इंडियन नैशनल कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार चन्द्र कुमार ने अपना चुनावी व्यय विवरण दिनांक 09 जूनए 2014 को प्रस्तुत कर दिया है।उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति कार्य दिवस पर चन्द्र कुमार के चुनाव व्यय का विवरण देख सकता है।

आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष  के रवैये की आलोचना

हमीरपुर ए 13 जून ;विजयेन्दर शर्माद्ध। मंडी में हुए ब्यास नदी हादसे से जहां पूरा देश गमगीन है। वहीं आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष को अभी तक घटना स्थल पर जाने का समय तक नहीं मिला है।  बड़े अफसोस की बात है कि इस घटना को हुए करीब एक सप्ताह होने वाला है। बावजूद इसके इस आपदा पर उपाध्यक्ष अपने विचार तक प्रकट नहीं किए हैं। इससे पता चलता है कि वे अपने पद के प्रति कितने गंभीर हैं। वे केवल अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए ही इस पद पर विराजमान हैं। यह बात भाजपा जिला महामंत्री विजय पाल सिंह सोहारु ने कही। उन्होंने ने कहा कि जबकि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष डाण् शशिधर रेड्डी और तेलंगाना के गृहमंत्री एन नरसिंहमा पिछले छह दिनों से घटना स्थल पर डटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर तेलंगाना व आंध्रा से आकर मंत्रीए सांसद व विधायक दिन रात अपने लोगों की फिक्र कर रहे हैं तो हिमाचल प्रदेश सरकार में आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष यहां क्यंू नहीं आ पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वास्तव में राजेंद्र राणा अपनी लोकसभा व पत्नी की विधानसभा हार से इतने क्षुब्द हैं कि अभी तक इस सदमे से बाहर नहीं आ पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सचिवालय में कार्यालय मिलने से कामों को धरातल पर अंजाम नहीं दिया जा सकताए बल्कि इसके लिए घटना स्थल पर आकर लोगों का दर्द महसूस करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हैरानी इस बात की है कि आपदा से जुड़े जिस व्यक्ति को घटना स्थल पर सबसे पहले पहुंचना चाहिए था। उन्हें एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी समय नहीं मिला।  उन्होंने कहा कि इस हादसे से प्रदेश सरकार की नाकामी साफ झलकती है और आलम यहां तक आ पहुंचा है कि प्रदेश में आने से पर्यटक घबरा रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि ब्यास नदी के तट पर स्थानों को चिन्हित करके सूचना बोर्ड लगाए जाएं एवं जगह.जगह हूटर की व्यवस्था भी की जाए। इसके अलावा ऐसे खतरनाक स्थानों पर विशेष सुरक्षा उपकरण भी लगाए जाएंए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों पर अंकुश लग सके।  

मोदी सरकार को पूंजीपति हिमायती तथा कामगार मजदूरों के खिलाफ बताया 

ऊना ए 13 जून ;विजयेन्दर शर्माद्ध। हिमाचल इंटक के महासचिव कामरेड जगत राम शर्मा ने जारी एक वक्तव्य में मोदी सरकार को पूंजीपति हिमायती तथा कामगार मजदूरों के खिलाफ बताया है। उन्होंने कहा है कि देशभर की ट्रेड युनियने नई सरकार की इस नीति तथा सार्वजनिक  क्षेत्रों के प्रतिष्ठानों के विनियोजन देश में विदेशी निवेश को प्रोत्साहन का कडा विरोध करेंगी। उन्होंने कहा है कि देश के छरू बडें मजदूर जत्थेबन्दियों ने इंटक की रहनुमाई में जिन मुद्दों को लेकर पिछले 3.4 वर्षों  सं संघर्ष किया है उसके लिए एकजुटता के साथ मजदूर आन्दोलन को तेज किया जाएगा। कामरेड जगतराम शर्मा ने कहा कि मंहगाई और बेरोजगारी के जिस नारे के साथ मोदी सरकार सत्ता में आई है । अब जमीनी हकीकत बनाकर दिखाना होगा। देश में जिस बड़े स्तर पर बिजली पानी जैसी मूलभूत आवश्यकताओं के अभाव के कारण देश के लोग मोदी के खिलाफ अभी से उठने लगे हैं। उसके लिए समय रहते परिणाम देने होंगें। उन्होंने कहा कि लोकलुभावने नारे देने से देश का भला नहीं होगा। इसके लिए रचनात्मक काम करके दिखना होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की निवर्तमान सरकार ने पिछले 10 वर्षों में जो देशहित में बड़ी बड़ी योजनाओं को लांच किया है। उन्हे आगे बढ़ाने की जरूरत है। कामरेड जगत राम शर्मा ने कहा कि इंटक ने हिमाचल सरकार से आशा वर्करों को नियमित करनेए जलवाहन तथा आंशिक  कामगारों को नियमित करने तथा श्रमिकों की दिहाड़ी 7 हजार रूपए मासिक करने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि सभी विभागों बोर्ड नियमों में आऊट सोर्सिंग को तत्काल खत्म किया जाना चाहिए। कामरेड जगत राम शर्मा ने बताया  कि हिमाचल में इंटक के साथ 112 युनियने संबद्ध  है तथा अन्य प्रक्रिया में हैंए प्रदेश में श्रमिक आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए मुहिम चल रही है।

टैंकरों से होगी पेयजल आपूर्तिरू मुकेश अग्रिहोत्री

himachal news
ऊना ए 13 जून ;विजयेन्दर शर्माद्ध। उद्योग तथा सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि हरोली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पेयजल की कमी वाले क्षेत्रों में जरूरत पडऩे पर टैंकरों से पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। वे आज टाहलीवाल स्थित विश्राम गृह में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक में पेयजल वितरण प्रबंधों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरोली हलके में 26 उठाऊ पेयजल योजनाओं तथा 291 हैंडपंपों के माध्यम से लगभग 1 लाख की आबादी को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष के दौरान हरोली विधानसभा के लिए हैंडपंप स्थापित करने के लिए लगभग 40 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है तथा यह हैंडपंप पेयजल की कमी वाले क्षेत्रों में स्थापित किए जाएंगे। उद्योग मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे खराब पड़े हैंडपंप जो मरम्मत योग्य नहीं हैंए उन्हें तुरंत हटायें तथा मौजूदा हैंडपंपों की फलशिंग सुनिश्चित करें। उन्होंने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे गांव में लोगों को हैंडपंपों का पानी प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें ताकि हैंडपंपों का पानी प्रदूषित न हो। उद्योग मंत्री ने कहा कि इस वित्त वर्ष के दौरान हरोली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दुलैहड़ हरिजन बस्ती के लिए 63ण्41 लाख रूपये की उठाऊ पेयजल योजना स्वीकृत की गई है जब कि मकोडग़ढ़ पेयजल योजना के निर्माण पर इसी वर्ष 69ण्13 लाख रूपये खर्च करके लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। उद्योग मंत्री ने ङ्क्षसंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे मौजूदा पेयजल योजनाओं के संवर्धन तथा नई पेयजल योजनाओं को स्वीकृत करवाने के लिए आकलन तैयार करें ताकि भविष्य में क्षेत्र में पेयजल की किल्लत न हो। उद्योग मंत्री ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को निर्देश दिए कि वे बरसात शुरू होने से पहले पूरे हलके में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करें तथा पीने के पानी संबंधी शिकायतों का तुरंत निपटारा करें। उन्होंने पेयजल योजनाओं की बेहतर रख.रखाव तथा योजनाओं के परिसर को साफ.सुथरा रखने तथा सौंदर्यीकरण पर भी बल दिया। उन्होंने विभाग के कनिष्ठ अभियंताओं को फील्ड में रहने की सलाह दी तथा अपनी डियूटी जिम्मेवारी से निभाने का आहवान किया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता एनण्केण् त्रिवेदी ने कहा कि जिला में स्थापित हैंडपंपों को ऑनलाईन किया जाएगा तथा आश्वासन दिया कि जिले में पेयजल की कमी नहीं आने दी जाएगी। बैठक में एसडीएम धनवीर ठाकुरए एक्सईएन सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मुकेश हीरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
    इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता एनण्केण् त्रिवेदी ने कहा कि जिला में स्थापित हैंडपंपों को ऑनलाईन किया जाएगा तथा आश्वासन दिया कि जिले में पेयजल की कमी नहीं आने दी जाएगी। बैठक में एसडीएम धनवीर ठाकुरए एक्सईएन सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मुकेश हीरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images