Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live

बिहार : प्रशासन की मौजूदगी में दबंगों ने राघोपुर दियारा में किया उत्पात : माले

$
0
0
  • हमलावरों की गिरफ्तारी की बजाए पीड़ितों को प्रशासन ने किया गिरफ्तार
  • 8 जून को माले करेगा समाहरणालय पर प्रदर्शन, एसआई सुधीर कुमार पर कार्रवाई की मांग.

fearless-ction-against-poor-in-diyara
पटना 1 जून,  भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि वैशाली जिले के राघोपुर दियारा में भाजपा-जदयू सरकार के प्रशासन के संरक्षण में दबंगों ने पासवान जाति से आने वाले दलित समुदाय के लोगों पर कहर बरपाया है. यह बेहद निंदनीय है. बिहार में जब से चोर दरवाजे से भाजपा सत्ता में आई है, दलितों पर अत्याचार की घटनाएं बेलगाम हो गई हैं. पीड़ितों को न्याय दिलाने की बजाए नीतीश कुमार का प्रशासन उलटे पीड़ितों को ही गिरफ्तार कर जेल में ठूंस दे रहा है. दीना पासवान को 31 मई की रात में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जिसकी तीखी निंदा भाकपा-माले करती है.

जांच टीम की रिपोर्ट  : आज दिनांक 1 जून 2018 को वैशाली जिले के राघोपुर दियारा प्रखंड के मल्लिकपुर कबीर चैक का भाकपा-माले की राज्यस्तरीय जांच टीम ने दौरा किया और 27 मई को पासवान जाति से आने वाले दलित समुदाय के 20 घरों व 7 दुकानों में आग लगाने की घटना की संपूर्णता में जांच-पड़ताल की. माले विधायक सुदामा प्रसाद, अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद याद तथा भाकपा-माले के वैशाली जिला कमिटी के सदस्य रामबाबू भगत इस जांच टीम में शामिल थे. जांच टीम ने घटनास्थल से लौटकर बताया कि घटना की जड़ में दबंगों द्वारा दलितों की जमीन हड़प लेने का मामला है. खेसरा नंबर 282 और 283 का छोटा अंश गलती से नए सर्वे में सिकिल राय के परिजनों के नाम चढ़ गया है. जिसमें सुधार के लिए अनुसूचित जाति के लोगों ने कोर्ट में अपील कर रखी है. सिकिल राय द्वारा इस अपील को वापस लेने के लिए लगातार दबाव बनाया जाता रहा है. इसी कड़ी में उक्त घटना को अंजाम दिया गया है.

.जांच टीम ने पाया कि पुराना खेसरा नंबर 283 रामेश्वर भगत के पूर्वजों भगेरा पासवान, श्री पासवान, रामकिशुन पासवान वगैरह के नाम से 5 एकड़ 54 डिसमिल सर्वे में था, जिसका नया खेसरा 244, 246, 247 आदि रकबा 3 एकड़ इन अनुसूचित जाति के लोगों के नाम अब भी सर्वे में है और बाजाप्ता मालगुजारी की रसीद कट रही है. इस जमीन पर लगभग 125 वर्षों से अनुसूचित जाति के लोग घर बनाकर रह रहे हैं. कुछ दिन पहले आए आंधी-तूफान में एक कमरे का एसबेस्टस उड़ गया था, जिसकी मरम्मति रामेश्वर भगत कर रहे थे. इसे रोकेनेे के लिए सिकिल राय ने आवेदन देकर पुलिस को बुलाया. एसआई सुधीर कुमार ने आते ही अनुसूचित जाति के लोगों को भद्दी-भद्दी गालियां देनी शुरू कर दीं और मार-पिटाई आरंभ कर दी. मालूम होता है एसआई और सिकिल राय में पहले से ही कोई डील थी. पुलिस बल के पहुंचते ही सिकिल राय व उनके गुर्गों ने पथराव आरंभ कर दिया व अनुसूिचति जाति के लोगों की पिटाई करने के बाद इनके घरों व दुकानों को आग के हवाले कर दिया. 

दलितों की पिटाई, इनकी दुकानों व घरों में आगजनी-लूटपाट यह सब पुलिस बल की मौजूगदी में हुई, फिर भी एसआई सुधीर कुमार ने अनुसूचित जाति के ही 18 लोगांें को नामजद व 115-16 अज्ञात लोगों पर पुलिस बल पर हमला करने और   सरकारी काम में बाधा डालने का झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया. जिसमें 65 वर्ष के दोनों आंखों से अंधा हो चुके हरिविलास भगत को भी अभियुक्त बनाया गया है. मोतीलाल राय की पत्नी सुवरना देवी से पुलिस ने झूठा मुकदमा दलितों पर करवाया है. एक दीना पासवान को 31 मई की रात में गिरफ्तार भी कर लिया गया. जबकि दलित जाति के लोगों की पिटाई, लूटपाट व आगजनी का मुकदमा सबसे अंत में काफी दबाव के बाद किया गया. जिसमें अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई. जांच दल ने एसआई सुधीर कुमार पर द्वारा दर्ज कराए गए केस जिसर्में इंट का नया मकान बनाने की चर्चा है, को सफेद झूठ बताते हुए उच्च अधिकारियों से घटना स्थल पर जाकर इसकी जांच की मांग की है. भाकपा-माले ने इस घटना के खिलाफ 8 जून को समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन का निर्णय किया है.

बिहार : कुलपति से मिला छात्रों का प्रतिनिधिमंडल, पीएच॰डी॰ का इंटरव्यू जून माह में

$
0
0
  • उपाध्यक्ष मामले में ग्रिवांश सेल की कार्रवाई पूरी, कल के बाद रिपोर्ट होगी सार्वजनिक अध्यक्ष मसले पर कार्रवाई में देरी से प्रतिनिधिमंडल आक्रोश व्यक्त किया, आंदोलन की चेतावनी।

aisf-meet-vc-in-patna-university
पटना आज दिनांक 01जून पटना वि॰वि॰ प्रो॰ रास बिहारी सिंह से आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन का पाँच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज कुलपति कार्यालय में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने पीएच॰डी॰ की प्रक्रिया में हो रहे विलंब पर कुलपति से जानकारी चाही। कुलपति ने कहा कि 9 जून तक पीएच॰डी॰ मंे आवेदन की तिथि विस्तारित कर दी गई है यह अंतिम बार बढ़ाया गया डेट है। जून माह में इन छात्रों का इंटरव्यू करा दिया जाएगा। कई छात्रों के जे॰आर॰एफ॰ लैप्स करने पर चिन्ता जताने पर कुलपति ने छात्रों को आश्वस्त किया कि कोई ऐसी बाधा नहीं आएगी। वोकेशनल छात्रों का अलाइड विषयों से जोड़कर पीएच॰डी॰ पूरा कराया जाएगा। पीयू छात्रसंघ उपाध्यक्ष योशिता पटवर्द्धन मसले पर हो रही देरी पर उन्होंने कहा कि ग्रिवांश सेल ने अपनी प्रक्रिया पूरी कर ली है। उपाध्यक्ष को भी कार्रवाई की सूचना भेजी जाएगी। छात्रसंघ परिनियम के हिसाब से पत्र प्राप्त होने के 24 घंटे के अंदर वह कुलपति के पास अपील कर सकती है। वहीं अध्यक्ष मसले पर कार्रवाई में अभी और समय लगने पर प्रतिनिधिमंडल ने आक्रोश व्यक्त किया और कहा कि पूरा मसला ही मैच फिक्सिंग की तरह है। आनेवाले दिनों में इस मसले पर आंदोलन की चेतावनी दिया। जबकि सेन्ट्रल लाइब्रेरी को जीरो सेशन में नहीं बन्द करने का आश्वासन कुलपति ने छात्रों को दिलाया।  प्रतिनिधिमंडल में ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य सचिव सुशील कुमार, पीयू अध्यक्ष राकेश प्रसाद, मनीष कुमार, शेखर सुमन एवं रामरतन शामिल थे।

व्यंग्य : योग उपवास के बाद अब पुशअप....!!

$
0
0
वातानुकूलित कमरों में बैठ कर चिंतन - मनन करने वाले खाए - पीए और अघाए नेता के लिए लोगों की मुश्किलों को समझ पाना वैसा ही है मानो शीतल वादियों के आगोश में रहने वाला कोई शख्स तपते रेगिस्तान की फिक्र करे। ट्रेनों में आपात कोटे के आरक्षण के लिए रिक्यूजिशन भेजने वाले वीआइपी उन यात्रियों की परेशानी भला क्या समझेंगे जिनका  महीनों पहले  आरक्षण कराने के बावजूद सीट  कंफर्म नही हो पाता और बेचारे नारकीय परिस्थितियों में सफल करने को मजबूर होते हैं। परिवार के चार सदस्य यात्रा कर रहे होते हैं लेकिन  भारी मगजमारी के बावजूद सीट दो का ही कंफर्म हो पाता है।  बेशक उपवास, सत्याग्रह और अनशन जैसे अहिंसक आंदोलनों ने अंग्रेज हुकूमत की चूलें हिला दी थी। लेकिन आज के दौर के राजनेताओं का यह ड्रामा लोगों में कोफ्त पैदा करता है। पहले से हैरान - परेशान जनता को यह जख्मों पर  नमक छिड़कने जैसा प्रतीत होता है। क्योंकि सब को पता है कि अपने साथ पेंट्री कार का काफिला लेकर चलने वाले राजनेताओं की उपवास की राजनीति भी जनहित में नहीं बल्कि अप्रत्यक्ष रूप से स्वहित में है। मुझे लगता है कि उपवास की राजनीति के तीसमार खां यदि इसके बजाय रोज कम से कम पांच साधारण लोगों से मिलने और उनकी तकलीफों को जानने का प्रयास करें तो यह स्वयं उनके हित में भी होगा। क्योंकि इससे उन्हें जनता की नब्ज समझने में सहुलियत होगी। समस्याओं के मकड़ जाल में उलझे लोगों को योग और पुशअप से स्वयं को फिट रखने की सलाह मुझे अजीब लगती है। क्योंकि मेरा मानना है कि जिस तरह भूखा व्यक्ति खाने की कल्पना करके अपनी क्षुधा शांत नहीं कर सकता, उसी तरह अभाव की जिंदगी झेल रहे लोगों की प्राथमिकता अपनी विकट समस्याओं का निस्तारण है न कि फिटनेस। बाहर से सामान्य नजर आने वाले लोग भी किस कदर पारिवारिक - आर्थिक समस्याओं में बुरी तरह से उलझे हैं इसका अहसास मुझे आज एक नाई से हजामत बनाते वक्त हुआ। आपात स्थिति में मुझे शहर के बीचोंबीच स्थित सैलून में हजामत के लिए जाना पड़ा। पहली बातचीत में  मुझे लगा कि इस नाई की आमदनी अच्छी - खासी होगी। लेकिन जैसे ही उसे मेरे कलमकार होने की जानकारी हुई उसने मुझे किसी प्राइवेट नौकरी दिला देने की अपील की। उसकी बातें मुझे अजीब लगी। क्योंकि प्राइवेट नौकरी से परेशान होकर स्व रोजगार ढूंढने की आस रखने वाले तो मैने बहुत देखे थे। लेकिन यह तो अपना खुद का काम धंधा छोड़ कोई भी नौकरी करने को तैयार बैठा है। उसे समझाने की मेरा तमाम कोशिशें बेकार हुई। अपनी परेशानी बताता हुए उसने कहा कि ज्यादातर लोग अब फैशनेबल हो चुके हैं और घर पर ही हमाजत बनाने के तमाम उपकरण मौजूद है। लिहाजा उसके सेलून पर हजामत बनाने कम लोग ही आते हैं। इसका बुरा असर उसके काम - धंधे पर पड़ा है। तिस पर उसकी पारिवारिक जिम्मेदारियां चरम पर है। बेटी पढ़ रही है। बेटा गरीबी के बावजूद पढ़ाई में अच्छा है। उसके शिक्षकों ने भी उसे सलाह दी है कि यदि उसे विज्ञान विषय में उच्च शिक्षा दिलाई जाए तो परिणाम अच्छा हो सकता है। हालांकि तंग माली हालत के मद्देनजर उसने बेटे को कई बार किसी ऐसे संकाय से आगे की पढ़ाई करने को कहा जिसका खर्च वह आसानी से वहन कर सके। लेकिन बेटे ने जिद पकड़ ली है कि वह उच्च शिक्षा हासिल करेगा तो विज्ञान विषय में। वर्ना पढ़ाई छोड़ कर किसी छोटे - मोटे काम - धंधे से जुड़ जाएगा। बेटे की इस जिद ने उसे विचित्र धर्मसंकट में डाल रखा है ।  इसलिए वह अब अपने पुश्तैनी धंधे से छुटकारा चाहता है। उसे तत्काल कोई नौकरी चाहिए। जिससे उसे निश्चित मासिक आमदनी की गारंटी मिल सके। उसकी समस्या सुन मैं सोच में पड़ गया । सोचने लगा मैं क्या  इसे पुशअप कर अपना वीडियो सोशल मीडिया में शेयर करने की सलाह दे सकता हूं। यदि ऐसा करुं तो इसकी प्रतिक्रिया क्या होगी। देश में लाखों  लोग इस प्रकार क ी समस्याओं से परेशान होंगे। क्या हमारे  राजनेताओं को इसका  अंदाजा भी है। क्या वे ऐसे हैरान - परेशान लोगों की कोई मदद  करेंगे...  उनकी ऐसी कोई सदिच्छा है भी.... 


yogaa-and-health-push-up

तारकेश कुमार ओझा, 
खड़गपुर ( पशिचम बंगाल)  मेदिनीपुर 
संपर्कः 09434453934, 9635221463
लेखक पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में रहते हैं और वरिष्ठ पत्रकार हैं।

बिहार : आवाम ने भारतीय जनता पार्टी को पूरी तरह से नकार दिया - भाकपा

$
0
0
nation-refuse-bjp-said-cpi
पटना 01 जून। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बिहार राज्य परिषद के सचिव सत्य नारायण सिंह ने आज यहां प्रेस बयान जारी कर कहा है कि 4 लोकसभा  और 10 विधान सभा सीटों के लिए हुए उप चुनाव में मतदाताओं ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को पूरी तरह से नकार दिया है। चुनाव परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने जनता को बधाई दी है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य सचिव श्री सिंह ने कहा है कि विधान सभा की 10 सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा को एक तथा लोकसभा की चार सीटों के लिए हुए उपचुनाव में भी भाजपा को एक सीट से ही संतोष करना पड़ा है। बिहार के जोकीहाट विधान सभा सीट में सत्तारूढ़ जदूय-भाजपा गठबंधन के प्रत्याषी को राजद प्रत्याषी ने 41 हजार से भी अधिक मतों से हराया है। उन्होंने कहा है कि उपचुनाव का नतीजा बताता है कि भाजपा की श्रमिक, गरीब, दलित विरोधी एवं राष्ट्र की एकता अखंडता को नुकसान पहुंचाने वाली नीति को जनता ने ठुकरा दिया है। भाजपा का पतन शुरू हो गया है और वह लगातार नीचे की ओर जा रही है। भाकपा राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने कहा है कि उपचुनाव में भाजपा के खिलाफ लोगों ने अपने आक्रोष का इजहार किया है। महाराष्ट्र की पालधर लोकसभा सीट भाजपा बड़ी मुष्किल से जीत पायी। जोकीहाट में राजग की करारी हार हुई है। चुनावी नतीजे साफ बात रहे हैं कि विपक्ष एकजुट होकर मुकाबला करेगा तो भाजपा का सफाया अवष्यंभावी है। 

बिहार : हैबसपुर जनसंहार के आरोपियों की रिहाई और राघोपुर दियारा कांड के खिलाफ माले का प्रतिवाद.

$
0
0
cpi-ml-protest-against-massacres
पटना 1 जून, बाथे-बथानी-मियांपुर-नगरी आदि जनसंहारों की ही तर्ज पर पटना जिले के बहुचर्चित हैबसपुर जनसंहार के सभी 28 आरोपियों को एससी-एसटी कोर्ट द्वारा बरी करने और वैशाली जिले के राघोपुर दियारा में पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में दबंगों द्वारा दलितों पर बर्बर हमले-आगजनी व लूटपाट की घटना के खिलाफ भाकपा-माले ने आज राज्यव्यापी प्रतिवाद किया.  राजधानी पटना में कारगिल चैक पर प्रतिरोध मार्च का आयोजन किया गया और कई जगह पर नीतीश कुमार का पुतला दहन भी किया गया. पटना के अलावा जहानाबाद, अरवल, आरा, गया, पटना जिले के नौबतपुर, मसौढ़ी, विक्रम, पालीगंज, फतुहा तथा सिवान, गोपालगंज, दरभंगा आदि स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए. राजधानी पटना में प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व पार्टी की बिहार राज्य कमिटी के सदस्य नवीन कुमार, अनिता सिन्हा, वरिष्ठ पार्टी नेता शंभू नाथ मेहता, रामकल्याण सिंह, जितेन्द्र कुमार, अनुराधा देवी, विभा गुप्ता, पन्नालाल, सुधीर कुमार आदि नेताओं ने किया. वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि जिस प्रकार पहले के जनसंहारों में कोर्ट ने पर्याप्त साक्ष्य का अभाव बतलाकर रणवीर सरगनों को बरी करने का काम किया था, हैबसपुर मामले में भी ठीक वही तर्क लाया गया है. बिहार में जब से भाजपा आई है, दलित अत्याचार की घटनायें बढ़ती ही जा रही हैं और आज सामंती-अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. कोबरा स्टिंग के सामने रणवीर सरगनों ने खुलेआम स्वीकार किया कि उन्हें भाजपा नेताओं से राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होता था, लेकिन उस भाजपा से नीतीश कुमार ने बेशर्मी के साथ गलबहिलयां कर रखी है. इस तरह हैबसपुर कांड में आया फैसला एक राजनीतिक फैसला है, जिसमें दलित-गरीबों की आवाज को दबाने का प्रयास किया गया है. माले नेताओं ने कहा कि एक तरफ हैबसपुर जनसंहार के आरोपी बरी हो रहे हैं, राघोपुर दियारा में पुलिस-प्रशासन की उपस्थिति में दलितों पर बर्बर हमले किए जा रहे हैं, तो दूसरी ओर दर्जनों दलित जनसंहार के आरोपी बरमेश्वर की मूर्ति अनावरण में भाजपा-जदयू के नेता शामिल हो रहे हैं. यह बेहद शर्मनाक है. इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा पूरे बिहार में सामंती-सांप्रदायिक ताकतों का वर्चस्व बनाने के लिए हर हथकंडे अपना रही है. भाकपा-माले बिहार में भाजपा की दाल गलने नहीं देगी और दलित उत्पीड़न के खिलाफ न्याय के सवाल पर अनवरत संघर्ष रहेगी

बिहार : पत्रकार नवल कुमार पर हमला अशोभनीय, माले करती है निंदा.

$
0
0
cpi-ml-condemn-attack-on-journalist
पटना (आर्यावर्त डेस्क) 01 जून, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने फारवर्ड प्रेस के पत्रकार नवल कुमार पर बिहार की भाजपा-संघ समर्थक ताकतों द्वारा सोशल मीडिया पर मिथ्या प्रचार अभियान तथा परिजनों से बलात्कार की धमकी आदि ओछी हरकतों की तीखी निंदा करती है और इस तरह की ताकतों के खिलाफ एकताबद्ध संघर्ष की अपील करती है. माले ने अपने बयान में कहा है कि नब्बे के दशक में 300 से अधिक दलित-गरीबों की निर्मम हत्या और दर्जनों जनसंहार के मुख्य आरोपी आदमखोर बरमेश्वर मुखिया की मूर्ति लगाने का क्या औचित्य है? जब पत्रकार नवल कुमार ने इसका विरोध किया, तो संघी ट्राल ने अपनी आदत के मुताबिक उनपर हमला कर दिया. इस मूर्ति अनावरण में भाजपा-जदयू के बड़े नेताओं के शामिल होने की चर्चा है. जाहिर है ऐसे आदमखोर प्रतीकों के जरिए भाजपा बिहार में सामंती-सांप्रदायिक ताकतों का मनोबल बढ़ाने का काम कर रही है और पूरे बिहार में दलित-गरीबों के खिलाफ माहौल बना रही है. हमारी पार्टी भाजपा के इस प्रकार के मंसूबे को कभी कामयाब नहीं होने देगी.,

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 01 जून

$
0
0
रोजगार मेले का आयोजन 6 जून को नसरुल्लागंज में

sehore news
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि सीहोर जिला रोजगार कार्यालय सीहोर के माध्यम से बेरोजगारों के लिए रोजगार मेले का आयोजन 6 जून 2018 को प्रात: 11.00 बजे जनपद पंचायत नसरुल्लागंज में किया जाएगा। जिसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर आवेदकों का चयन किया जाएगा। अत: इच्छुक आवेदक अपने समस्त प्रमाण पत्रों सहित उपस्थित होंए। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 6260632579 पर संपर्क कर सकते हैं। 

शास. कन्या आवासीय विद्दालय में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र 15 जून तक

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मप्र स्कूल शिक्षा विभाग अन्तर्गत संचालित महर्षि पंतजलि संस्कृत संस्थान भोपाल द्वारा प्रदेश की छात्राओं के लिए आवासीय सुविधा सहित गुणवत्तापूर्ण उत्कृष्ट शिक्षा की :शुल्क सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश का पहला शासकीय कन्या आवसीय संस्कृत विद्दालय टी.टी.नगर भोपाल में संचालित है। यह विद्दालय संस्कृत शिक्षा के पारंपरिक और आधुनिक पद्धतियों के मध्य समन्वय स्थापित कर विशिष्ट अध्ययन केन्द्र के रूप में स्थापित है। उन्होंने बताया कि सत्र 2018-19 हेतु कक्षा 6 में 30 स्थानों एवं कक्षा 9 में 30 स्थानों में प्रवेश हेतु प्रदेश की छात्राओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं। विद्दालय में प्रवेश हेतु छात्राएं एम.पी.ऑनलाईन के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं। आवेदन का कोई शुल्क नहीं रखा गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून 18 है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जो छात्राएं शैक्षणिक सत्र 2018-19 में कक्षा 6 वीं / कक्षा 9 वीं में किसी भी विद्दालयमें प्रवेश ले चुकी हैं, वे भी आवेदन कर सकती हैं।  

5 जून को मनेगा विश्व पर्यावरण दिवस

जिला शिक्षा अधिकारी सीहोर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है इस वर्ष भी 5 जून को जिला स्तरीय कार्यक्रम टाउनहाल परिसर सीहोर में प्रात: 10 बजे से आयोजित किया जा रहा है। पर्यावरण दिवस पर इस वर्ष की थीम Beat the Plastic Pollution है। जिला स्तर पर दो समूहों में आयोदन किया जाएगा। 

जिला स्तर पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता
विश्व पर्यावरण दिवस की थीम पर जिला स्तरीय आयोजन दो समूहों में (समूह 1 ) कक्षा 5 वीं से 8 वीं तक तथा (समूह 2 ) कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक। दोनों प्रतियोगिताओं में एवं दोनों वर्गों में प्रथम पुरस्कार रु 5000 /- द्वितीय पुरस्कार रु.3000/- तृतीय पुरस्कार रु. 2000/- दो सांतवना पुरस्कार रु.1000/- चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।प्र‍तियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों चयन 02 जून 18 को संकूल स्तर एवं 04 जून 18 को विकासखंड स्तर पर थीम Beat the Plastic Pollution पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता के आधार पर किया जाएगा।

जीवन रक्षक पदक हेतु आवेदन आमंत्रित

जीवन रक्षक पदक वर्ष 2018 हेतु निर्धारित प्रपत्र में अनुशंसा सहित प्रस्ताव चाहे गए हैं। अपर कलेक्टर सीहोर ने एक जानकारी में बताया कि जिले के समस्त विभाग प्रमुखों को प्रपत्र जारी कर निर्देशित किया गया है कि जीवन रक्षक पदक 2018 दिए जाने हेतु अपनी अनुशंसा के साथ 10 जुलाई 18 तक तीन प्रतियों में भेजना सुनिश्चित करें। निर्धारित दिनांक के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। 

ऑनलाइन आवेदन करते समय रखें त्रुटियों का ध्यान

महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्दोग केन्द्र जिला सीहोर ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन की मुख्यमंत्री युवा उद्दमी योजना एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एम.पी ऑनलाइन के माध्यम से संचालित की जा रही है। जिसमें प्राय: यह देखने में आया है कि आवेदक/आवेदिकाओं के द्वारा कियोस्क के माध्यम से ऑनलाईन किए गए आवेदनों में कमी / त्रुटीपूर्ण जानकारी अपलोड किए जा रहे हैं। अत: उक्त योजनांतर्गत आवेदक/आवेदिकाओं को ध्यान रखना होगा कि आवेदक ऑनलाइन करते समय अंकसूची में दी गई जन्मतिथि, आयकरदाता संबंधी शपथ पत्र स्वप्रमाणित किए जा रहे हैं जो कि गलत हैं नोटरी कराकर ही अपलोड करें, आवेदक आयकर दाता नहीं होना चाहिए, यदि उसके पास पेनकार्ड है तो आयकर रिटर्न जीरो भरते हैं तो ऐसे आवदेक पात्र होंगे। पूर्व से यदि व्यवसाय है तो रोजगार का विस्तार करने, बढ़ाने के लिए पात्रता नहीं होगी। कार्यस्थल की पुष्टि हेतु किरायानामा या स्वयं की भूमि या स्थान है तो जिसके नाम भूमि एवं भवन है उसका सहमति पत्र जिसमें कार्यस्थल की अनापत्ति संबंधी ग्राम पंचायत, तथा नगरपालिका आदि की होना चाहिए। मशीन, औजार उपकरण, फर्नीचर कच्चामाल आदि के प्रस्तुत किए जाने वाले कोटेशन प्रस्तावित परियोजना रिपोर्ट अनुसार होना चाहिए। 

जिला पंचायत एवं जिला रोजगार कार्यालय के तत्वाधान में जिला स्तरीय रोजगार मेला संपन्न

जिला पंचायत एवं जिला रोजगार कार्यालय सीहोर के तत्वाधान में विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 31 मई 18 को महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज में किया गया। मेले में रोजगार के लिए 813 आवेदकों का साक्षात्कार लिया जाकर 394 आवेदकों का चयन किया गया। इस अवसर पर कैरियर काउंसलर श्री सुरेश कुमार गुप्ता, श्री कुलदीप तिग्गा एवं श्री एच.एस. मंडलोई, विषय विशेषज्ञ श्री शिवय राठौर, दीप्ति निगम द्वारा कैरियर मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 01 जून

$
0
0
आयोग एवं ग्रामीणों की पहल पर कलेक्टर आशीष सक्सेना ने 12 घंटे में लिया संज्ञान
  • झकनावदा में पशु चिकित्सक की हुई नियुक्ति

झाबुआ। जिले के ग्राम झकनावदा में कलेक्टर आशीष सक्सेना एवं पुलिस कप्तान महेशचंद्र जैन के दौरे के दौरान उन्होंने झकनावदा ग्राम पंचायत में किसानों से रूबरू होकर किसान आंदोलन को लेकर चर्चा की। वहीं राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की टीम एवं ग्रामीणों ने झकनावदा पशु चिकित्सालय में चिकित्सक की कमी होने की जानकारी इस दौरान कलेक्टर श्री सक्सेना को दी। जिस पर कलेक्टर द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए 12 घंटे के भीतर ही झकनावदा पशु चिकित्सालय में डॉक्टर अवासिया को चिकित्सक के रूप में नियुक्त कर दिया है। जिससे क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है।

आयोग की मांग पर जल्द ही झकनावदा में खुलेगा मोर अभ्यारण केंद्र -कलेक्टर श्री सक्सेना

jhabua news
झाबुअ। झकनावदा से मैं एक ही कार्य लेकर जा रहा हूं कि जल्द ही झकनावदा में मोर अभ्यारण केंद्र को स्वीकृत कर खुलवाया जाएगा, ऐसे ही उदगार पेटलावद तहसील मैं किसान आंदोलन को लेकर शांति व्यवस्था का जायजा लेने निकले कलेक्टर आशीष सक्सेना ने राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमट, संभागीय सचिव अरविंद राठौर ,जिला उपाध्यक्ष गोपाल विश्वकर्मा,उत्तम गहलोत, विजय पटेल, आनंद सोलंकी, कैलाश मेड़ा, शुभम कोटडिया की मांग पर अपनी मुहर लगाते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर जिला पुलिस कप्तान महेश चंद्र जैन ने उपस्थित ग्रामीणों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील की। साथ ही आपने उदाहरण के माध्यम से ग्रामीण जनता को समझाइश दी कि कतिपय लोगों के बहकावे में आकर शांति व्यवस्था भंग ना करें, क्योंकि उकसाने वाले लोग तो दूर रह जाते हैं एवं इसका दंड आपको व आपके परिवार को भोगना पड़ता है एवं कोर्ट कचहरी एवं पुलिस के चक्कर काटने पड़ते हैं। आपने उदाहरण दिया कि जिले के 5 बच्चों का पुलिस में चयन हो जाने के पश्चात भी उनकी भर्ती महज इसलिए रुक गई कि उन पर इसी तरह के प्रकरण पुलिस में दर्ज थे मौके पर अनुविभागीय अधिकारी हर्षल पंचोली एवं पूरा शासकीय अमला भी मौजूद था।

मुख्यमंत्री तीर्थदर्षन यात्रा द्वारिका एवं रामेष्वर के लिये इस माह में

झाबुआ । जिला पेंशनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने बताया कि मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी तीर्थ दर्शन योजना के अन्तर्गत झाबुआ जिले के लिये 19 जून से 24 जून तक 88 यात्रियों के लिये तीर्थदर्शन यात्रा प्रस्तावित है जिसके आवेदन प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 4 जून है । वही 107 यात्रियों के लिये 28 जून से 3 जुलाई तक रामेश्वरम यात्रा के लिये आवेदन करने की अन्तिम तिथि 12 जून है । श्री राठौर ने बताया कि द्वारका की यात्रा रतलाम से रवाना होगी तथा रामेश्वर की यात्रा मेघनगर से प्रारंभ ह ोगी । यात्री केवल एक ही बार यात्रा करने के पात्र होगें  यदि किसी वरिष्ठजन की यात्रा को 5 वर्ष का समय पूर्ण हो गया हो तो उन्हे एक बार फिर से यात्रा करने का अवसर मिलेगा । श्री राठौर ने कहा कि इसके लिये आवेदन जिला पेंशनर कार्यालय से भी प्राप्त किये जासकते है ।

चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत अधिकारियों, ने पूछी ग्रामीणो की समस्याएं

झाबुआ । ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं/नागरिकों की क्षेत्रीय समस्याएॅ, उपलब्ध संसाधन तथा षासन की योजनाओं के तहत हल करने के लिए ग्रामीणों से मिलकर उनकी आवष्यकताएॅ एवं समस्याएॅ जानने के लिए झाबुआ जिले के प्रत्येक गाॅव में खण्ड स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी चलों गांव की ओर कार्यक्रम के तहत गांव मे पहंुचकर ग्रामीणों की समस्याओं एवं आवष्यकताओं का जान रहे है साथ ही मार्निंग फाॅलोअप कर षौचालय का निर्माण कर उसका उपयोग करने के लिए समझाईष दे रहे है।

विकास यात्रा 31 मई को ग्राम मातासुला मे सम्पन्न
     
jhabua news
झाबुआ । विधायक की विकास यात्रा दिनांक 31 मई 2018 को ग्राम पंचायत मातासुला विकासखंड राणापुर में सम्पन्न हुई। विकाय यात्रा के दोरान आयोजित कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के 64 परिवारों को निःषुल्क गैस कनेक्षन विधायक श्री षांतिलाल बिलवाल, झाबुआ मंडी के अध्यक्ष , सरपंच, तडवी के द्वारा सैकडो ग्रामीणों की उपस्थिति में वितरण किये गये । इस अवसर पर गैस एजेंसी संचालक द्वारा गैस चुल्हा चलाने की ट्रेनिंग भी दी गयी।

मलेरिया रोग प्रभावित क्षेत्रो मे होगा कीटनाषक का छिडकाव

झाबुआ । मलेरिया विभाग द्वारा जिले में इस वर्ष अति मलेरिया रोग प्रभावित 64 ग्रामों को प्राथमिकता देते हुए कीटनाषक छिड़काव कार्य योजना तैयार की गई हैं । छिड़काव कार्ययोजना में सामु.स्वा.केन्द्र रानापुर के 03 ग्राम,कल्याणपुरा के 11, मेघनगर के 11, थांदला के 13 तथा सामु.स्वा.केन्द्र पेटलावद के 26 ग्रामों की कुल 78 हजार जनसंख्या में सिन्थेटिक पायराथ््रााइड (एस.पी. 5 प्रतिषत) कीटनाशक छिड़काव के दो चक्र किये जावेगें । कीटनाषक छिड़काव कार्यक्रम 16 जून से प्रारंभ कराकर 30 जुलाई 2018 तक प्रथम चक्र एंव 1 सितम्बर से 15 अक्टुम्बर 2018 तक द्वितीय चक्र पूर्ण कराया जावेगा । संचालनालय,स्वास्थ्य सेवायें के निर्देषानुसार वर्ष 2017 में जिन ग्रामों में कीटनाषक उपचारित मच्छरदानी ;स्स्प्छद्ध का वितरण किया गया है,उन ग्रामों को इस वर्ष कीटनाषक छिड़काव कार्ययोजना में षामिल नही किया गया हैं । छिड़काव कार्य के सुपरवीजन एंव समीक्षा के लिये बहु.स्वास्थ्य कार्यकर्ता एंव सुपरवाईजर की डयुटी छिड़काव दल के साथ लगाई गई हैं । छिड़काव कार्य के पर्यवेक्षण हेतु सब सेन्टर के बहु.स्वा.कार्यकर्ता/स्वास्थ्य पर्यवेक्षक/ए.एन.एम. डुयटी की लगाई गई हैं । ग्राम की आषा का सहयोग छिड़काव कार्य के सुपरवीजन में लिया जा रहा हैं। मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी को जन प्रतिनिधियों को विकास खंड का तिथिवार छिड़काव कार्यक्रम से अवगत कराये जाने एंव शत-प्रतिषत गुणवत्ता पूर्ण छिड़काव करने में सहयोग हेतु निर्देषित किया गया हैं । आषा कार्यकर्ता को छिड़काव दल के ग्राम में पहुॅचने से 1 दिवस पूर्व दल के पहुॅचने की तिथि की सूचना संबंधित ग्राम के जन प्रतिनिधि एंव नागरिकों को देने हेतु निर्देषित किया गया हैं । आषा कार्यकर्ता स्वंय एंव ग्राम पंचायत,व कोटवार के द्वारा ग्राम में मुनादी करावेगें ।   स्वास्थ्य विभाग द्वारा चयनित ग्राम के समस्त ग्रामवासियों से अपील की गई है कि छिड़काव दल को पूर्ण सहयोग देते हुवे अपने घर के समस्त कक्ष में कीटनाषक का छिड़काव करावें, ताकि परिवार के सदस्यों को मच्छर जनित बीमारियां मलेरिया,डेंगू,एंव चिकुनगुन्या रोग से प्रभावित होने से बचाया जा सके । तथा जिले में मलेरिया रोग पर नियंत्रण पाया जा सकें।

बच्चों की मुस्कुराहट में चार चांद लगायेगा, कटे फटे होंठ एवं तालू का उपचार

jhabua news
झाबुआ । जिले में संचालित राष्ट्रीय स्वाथ्य कार्यक्रम अंतर्गत संचालित कार्यक्रम राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम जिसके अंतर्गत 0 से 18 वर्ष के बच्चों का स्कूल एवं आंगनवाडी पर निर्धारित माइक्रोप्लान अनुसार बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर धनात्मक 4 डी (जन्मजात विकृति, विटामिन की कमी, बीमारी एवं विकासात्मक देरी ) पाये गये बच्चों का निःषुल्क उपचार किया जाता है । जिसके कटे होंठ एवं तालू 04 बच्चे कटे फटे होंठ एवं फटे तालू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पेटलावद में पदस्थ आरबीएसके चिकित्सक डाॅ अमृता श्रीवास्तव 2 बच्चें एवं सामुदायकि स्वास्थ्य केन्द्र रानापुर मंे पदस्थ्य डाॅ लोकेष दवे 2 बच्चें फील्ड से परीक्षण कर जिले में बच्चों को रेफर किया गया । 04 बच्चों के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से बच्चों के चेहरो पर आयी मुस्कान । सुरेगा पिता पारू उम्र 04 वर्ष रामपुरा रानापुर 7771907197, रोहन पिता राजाराम उम्र 05 वर्ष रायपुरिया पेटलावद 9589774268, विजय पिता कांजु उम्र 06 माह समोई रानापुर, 7389147599 तनवीर पिता बसंतीलाल उम्र 05 माह छायन पेटलावद 6261904630। 4 बच्चो को स्माइल ट्रेन योजना अंतर्गत शासन द्वारा अधिकृत निजी अस्पताल इन्दौर भेजा गया जिसमें मरीज को एवं परिजन को आने जाने का किराया एवं भोजन दिया जाता है तथा उपचार निःषुल्क होता है । इसके अतिरिक्त जैसे ह्रदय रोग से ग्रसित को मुख्यमंत्री बाल ह्रदय उपचार एवं जन्मजात गूंगे एवं बेहरे बच्चों को मुख्यमंत्री बाल श्रवणा योजना अंतर्गत राज्य स्तर से चिन्हित प्राइवेट अस्पताल मंे इलाज दिया जाता है । यह कार्य जिला आरबीएसके नोडल अधिकारी श्री डाॅ. राहुल गणावा के निर्देषन में जिले में पदस्थ राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम समन्वयक सुभाष कुमार बिन्जारे एवं श्री आर.आर. खन्ना जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा समय पर उपचार हेतु प्रबंधन किया जाता है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री डाॅ. डी. एस. चैहान द्वारा बताया गया। 

अपील
आमजन सेे अपील है कि ऐसे कटे - फटे होंठ एवं फटे तालू से ग्रसित बच्चे हो तो उनको जिला स्तर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय जिला झाबुआ में भेजें जिससे उसके चेहरे पर मुस्कान आ सके । सम्पर्क आरबीएसके समन्वयक जिला झाबुआ मो. नं. 9584525973।

समाधान आनलाईन कार्यक्रम 5 जून को
  
झाबुआ । मुख्यमंत्री की अध्यक्षता मे षासन द्वारा आयोजित समाधान आनलाईन कार्यक्रम जून माह मे 5 जून को सायं 4 बजे आयोजित किया जाएगा। समाधान आनलाईन कार्यक्रम मे उपस्थित होने हेतु कलेक्टर आषीष सक्सेना ने संबंधित अधिकारियो को निर्र्देिषत किया है ।

वंदेमातरम का हुआ गायन
     
झाबुआ । माह के पहले कार्यदिवस पर आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम का गायन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना , एडीएम श्री एसपीएस चैहान सहित कलेक्टर कार्यालय परिसर के विभागों के अधिकारी एवं षासकीय सेवक उपस्थित थेे।

अंतर्राष्ट्रीय तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर रैली का हुआ आयोजन राजवाडा चैक पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
     
jhabua news
झाबुआ । अंतर्राष्ट्रीय तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर युवाओं, छात्र-छात्राओं एवं जन-जन में बढती हुई तम्बाकू एवं धूम्रपान के सेवन की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिये तम्बाकू एवं बिडी /सिगरेट के दुष्परिणामों से उन्हे अवगत कराने के लिये तम्बाकू के सेवन के दुष्परिणामों पर आधारित रैली, पोस्टर, नूक्कड नाटक, का आयोजन किया गया। झाबुआ षहर में जनजागरूकता रैली का आयोजन जिला चिकित्सालय से राजवाडा चैक तक किया गया। राजवाडा चैक पर धुम्रपान निषेध संबंधी नुक्कड नाटक एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गये।

सीएमएचओ ने दुकानों पर पहुंचकर उपयोगकर्ताओ को दी समझाईष
विश्व तम्बाकू दिवस के अवसर पर सीएमएचओ श्री चैहान ने बाजार मे भ्रमण कर दुकानों से तम्बाकू एवं बीडी /सिगरेट खरीद कर उपयोग करने वाले व्यक्तियो को तम्बाकू से होने वाले नुकसान बताते हुए तम्बाकू का सेवन नही करने के लिए समझाईष दी।

सारंगी मे स्वरोजगार कार्य षाला सम्पन्न
     
jhabua news
झाबुआ । किसानों एवं युवाओ को स्वरोजगार गतिविधियो से जोडने के लिए षासन की योजना की जानकारी देने एवं इच्छुक व्यक्तियों को लाभान्वित करने के लिए आज पेटलावद ब्लाक के ग्राम सारंगी में स्वरोजगार कार्यषाला का आयोजन किया गया। कार्यषाला मे एसडीएम श्री हर्षल पंचोली, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री विजय सिंह सहित षासकीय सेवक एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

भावांतर योजनांतर्गत प्याज की खरीदी प्रारंभ, 197 किसानो से 8339.16 क्विंटल प्याज खरीदा गया
     
झाबुआ। झाबुआ जिले मे थांदला एवं पेटलावद उपज मण्डी में भावांतर योजनांतर्गत प्याज एवं लहसुन की खरीदी 28 मई से प्रारंभ हो गई है। अब तक जिले के 197 किसानो से कुल 8339.16 क्विंटल प्याज की खरीदी भावांतर योजनांतर्गत की गई।

टेªक्टर ट्राली पर लगाये गये रिफ्लेक्टर
परिवहन विभाग द्वारा ट्रेक्टर ट्राली के कारण रात्रि मे होने वाली सडक दुर्घटनाओ मे कमी लाने के उद्देष्य से मण्डी मे प्याज विक्रय के लिए आने वाले ट्रेक्टर ट्राली पर रिफ्लेक्टर लगाये गये।

मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा (प्रसूति सहायता) य¨जना-2018 के दिषा-निर्देश

झाबुआ । राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा (प्रसूति सहायता)य¨जना-2018 (एमएमपीएसवाई) के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं। प्रदेश के सभी ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र¨ं में पंजीकृत असंगठित मजदूर महिलाअ¨ं के लिये यह य¨जना एक अप्रैल, 2018 से प्रभावशील ह¨ गई है। इसमें पंजीकृत असंगठित मजदूर महिलाअ¨ं क¨ प्रसूति के द©रान कार्य से अनुपस्थित रहने के कारण ह¨ने वाले आर्थिक नुकसान की प्रतिपूर्ति की जायेगी। इस य¨जना का उद्देश्य उच्च ज¨खिम गर्भावस्था की शीघ्र पहचान, सुरक्षित प्रसव, गर्भवती एवं शिशु का जन्म के बाद टीकाकरण, महिला एवं शिशु स्वास्थ्य के लिये नगद प्र¨त्साहन राशि अ©र अनुकूल वातावरण का निर्माण करना है। य¨जना में 16 हजार रुपये की राशि द¨ किश्त¨ं में दी जायेगी। पहली 4 हजार रुपये की किश्त गर्भावस्था के द©रान निर्धारित अवधि में अंतिम तिमाही तक चिकित्सक अथवा एएनएम द्वारा  प्रसव पूर्व 4 जाँच कराने पर मिलेगी। दूसरी 12 हजार रुपये की किश्त शासकीय चिकित्सालय में प्रसव ह¨ने, नवजात शिशु का संस्थागत जन्म उपरांत पंजीयन कराने अ©र शिशु क¨ जीर¨ ड¨ज, वीसीजी, अ¨पीडी अ©र एचबीवी टीकाकरण कराने के बाद मिलेगी। प्रदेश में संचालित केन्द्र सरकार की जननी सुरक्षा य¨जना के पात्र हितग्राहिय¨ं क¨ भी इस य¨जना का लाभ मिलेगा। पहला गर्भधारण करने पर पात्र हितग्राही क¨ प्रधानमंत्री मातृ वंदना य¨जना में पहली अ©र दूसरी किश्त के रूप में 3 हजार रुपये का भुगतान ह¨गा। शेष एक हजार रुपये की राशि हितग्राही क¨ मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता य¨जना से की जायेगी। दूसरे गर्भधारण पर हितग्राही क¨ प्रथम किश्त की 4 हजार रुपये की पूरी राशि का भुगतान मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा (प्रसूति सहायता) य¨जना से ही किया जायेगा। प्रथम प्रसूता प्रधानमंत्री मातृवंदना य¨जना में तृतीय किश्त की द¨ हजार रुपये की राशि शिशु का निर्धारित अवधि में प्रथम टीकाकरण चक्र पूरा करने के बाद ले सकेगी। य¨जना का लाभ 18 वर्ष से अधिक उम्र की गर्भवती महिलाएँ एवं प्रसूताएँ, पंजीकृत असंगठित महिला कर्मकार क¨ मिलेगा। प्रसूति सहायता शासकीय चिकित्सालय में प्रसव ह¨ने अ©र अधिकतम द¨ जीवित जन्म वाले प्रसव पर ही मिलेगी। हितग्राही क¨ लाभ लेने के लिये असंगठित महिला मजदूर का पंजीयन कार्ड अथवा उसके द्वारा सूचित पंजीयन क्रमांक, शासकीय स्वास्थ्य संस्था में प्रसव का प्रमाण-पत्र, अधिकतम द¨ जीवित जन्म वाले प्रसव का एएनएम द्वारा जारी प्रमाण-पत्र, मातृ एवं शिशु सुरक्षा कार्ड, आधारकार्ड की छायाप्रति, संबद्ध बैंक खाते की पास-बुक छायाप्रति प्रस्तुत करनी ह¨गी। पात्र हितग्राहिय¨ं क¨ राशि आधार संबद्ध बैंक खाते में जमा की जायेगी।  

म0प्र0 व्यापार सवंर्धन बोर्ड के अध्यक्ष 2 जून को जिले के भ्रमण पर रहेगे

झाबुआ । मध्यप्रदेष व्यापार संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष श्री मदन मोहन गुप्ता राज्यमंत्री 2 जून को जिले के भ्रमण पर रहेगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार श्री गुप्ता 2 जून को दोपहर 1.30 बजे से कलेक्टर सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक लेगे।

मधुबनी : तम्बाकू निंयत्रण कोषांग, जिला स्वास्थ्य समिति, मधुबनी को मिला सम्मान

$
0
0
anti-tobaco-unit-health-unit-madhubani-awarded
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 01 जून, जिला तम्बाकू निंयत्रण कोषांग, जिला स्वास्थ्य समिति, मधुबनी को राज्य स्तर पर किया गया सम्मानित मधुबनी, दिनांक 31.05.2018 को विष्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग, पटना, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, पटना तथा गैर सरकारी संस्था सीड्स के तत्वावधान में होटल पाटलीपुत्रा अषोक, वीरचन्द पटेल मार्ग, पटना में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिला तम्बाकू नियंत्रण कोषांग, मधुबनी को सम्मानित किया गया।  जिला तम्बाकू नियंत्रण कोषांग, मधुबनी की ओर से जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा यह सम्मान कार्यपालक निदेषक, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, पटना तथा प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार की उपस्थिति में माननीय मंत्री स्वास्थ्य, श्री मंगल पाण्डेय के कर कमलों द्वारा प्राप्त किया गया।  ज्ञातव्य हो, कि राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत मधुबनी जिला को वर्ष 2014 में शामिल किया गया था। इसके उपरांत के वर्षो में इस कार्यक्रम के अन्तर्गत किये गये कार्यो तथा वर्ष 2017 के प्रथम त्रैमास में राज्य स्तर से चयनित स्वतंत्र एजेंसी द्वारा किये गये सर्वे उपरांत मधुबनी जिला को ’धूम्रपान मुक्त जिला’ घोषित किया गया। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला स्तर पर गठित तम्बाकू नियंत्रण कोषांग के जिला पदाधिकारी अध्यक्ष होते है।  इस कार्यक्रम के अन्तर्गत ब्व्ज्च्। 2003 की धाराओं का अनुपालन कराया जाता है, जिसमें सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान पर रोक, शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज की परिधि में तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर निषेध, तम्बाकू उत्पादों के बिक्रेता को निर्धारित मानक के अनुरूप 18 वर्ष से कम उम्र के व्यक्तियों को तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक से संबंधित प्रदर्षन, कार्यालयों, सिनेमाघरों, क्लबों, रेलवे स्टेषनों, बस स्टैण्डों आदि पर धूम्रपान निषेध से संबंधित निर्धारित आकार के चेतावनियों का प्रदर्षन, इसके उल्लंधनकत्र्ताओं को 200 रूपये तक का अर्थदण्ड, छापामारी आदि का प्रावधान है। इस कार्यक्रम के जिला स्तर पर स्वास्थ्य विभाग से नोडल पदाधिकारी, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल हैं।  सिविल सर्जन, मधुबनी ने बताया कि, ’’एक आकड़े के मुताबिक बिहार में प्रत्येक वर्ष 2,68,000 मरीज कैंसर के होते हंै, जिनमें लगभग 40 प्रतिषत कैंसर के मरीज तम्बाकू सेवन के कारण होते है। बिहार राज्य में कैंसर के लगभग 22,000 मरीजों को भर्ती किये जाने की सुविधा है, शेष मरीजों को राज्य के बाहर इलाज हेतु जाना पड़ता है। समाज में तम्बाकू के दुष्परिणाम से ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करने तथा जन सामान्य को जागरूक करने से ही इसपर सफलता प्राप्त की जा सकती है’’। 

मधुबनी : नजारत शाखा के लिपिक सेवानिवृत हुए

$
0
0
assistenet-reytire-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 01 जून, मधुबनी, 01 जून,18: दिनांक 31.05.18 को समाहरणालय स्थित नजारत शाखा के लिपिक श्री भुवनेष्वर पोद्दार सेवानिवृत हुए। इस अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री विनोद कुमार पंकज,नजारत उप समाहत्र्ता,मधुबनी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्री विनोद कुमार पंकज द्वारा लिपिक श्री पोद्दार के क्रिया-कलाप एवं कार्यकुषलता पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। उन्होने कहा कि श्री पोद्दार के द्वारा ससमय पूरी निष्ठा के साथ कार्यो का निष्पादन किया जाता रहा है। वे अपने कत्र्तव्यों के प्रति हमेषा तत्पर रहते थे। इस अवसर पर उन्हें श्री विनोद कुमार पंकज द्वारा पाग-दोपट्टा एवं अंग-वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री सुधांषु भूषण प्रसाद, श्री संजय कुमार,नाजिर, श्री रवि कुमार समेत अन्य पदाधिकारीगण एवं कर्मी उपस्थित थे।   

मधुबनी : जिला पदाधिकारी ने किया पंडौल प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण

$
0
0
dm-madhubani-inspect-pandaul-block
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 01 जून, जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा शुक्रवार को पंडौल प्रखंड कार्यालय का 4ः45 बजे अपराह्न में औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें विभिन्न प्रषाखाओं की जांच की गयी। जांच के क्रम में कर्मियों के लाॅगबुक पंजी आदि की जांच की गयी। कार्यालय में साफ-सफाई में कमी पायी गयी।  जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी,पंडौल को कार्यालय की साफ-सफाई कराने एवं अभिलेखों को सही प्रकार से रखने का निदेष दिया गया। निरीक्षण के समय पी.ओ. मनरेगा, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी,प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी,प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनुपस्थित पाये गये। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अनुपस्थित पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने का निदेष दिया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि पंडौल प्रखंड द्वारा संचालित लोहिया स्वच्छता कार्यक्रम,गली-नाली एवं नल-जल योजना की प्रगति अत्यंत ही धीमी है। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी,पंडौल को निदेष दिया गया कि 15 दिनों के अंदर प्रगति लायें अन्यथा उनकी सेवा वापर कर दी जायेगी। तत्पष्चात पंडौल प्रखंड के पंडौल पष्चिम पंचायत में निर्मित शौचालय का निरीक्षण किया गया। पंचायत में शौचालय निर्माण,नल-जल,पक्की गली-नाली के कार्य की प्रगति अत्यंत ही असंतोषजनक पायी गयी। बताया गया कि श्री अजय कुमार,सी0एल0टी0एस0 बिना सूचना के कई दिनों से अनुपस्थित हैं। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को सी0एल0टी0एस0 को अविलंब पद से हटाने एवं योजनाओं में प्रगति लाने का निदेष दिया गया। इस अवसर पर श्री विभू विवेक,प्रखंड विकास पदाधिकारी,पंडौल,श्री राजीव रंजन,अंचल अधिकारी,पंडौल समेत अन्य कर्मीगण उपस्थित थे।

दरभंगा : कुलपति ने सेमिनार की सफलता के लिए बधाई दी

$
0
0
vc-congratulate-social-science-department-lnmu
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 01 जून, नारी सशक्तिकरण विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी की ऐतिहासिक सफ़लता के बाद आज कुलपति प्रोo सुरेन्द्र कुमार सिंह को समाज शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोo विनोद कुमार चौधरी ने स्मारिका एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया.  कुलपति प्रोo सिंह ने सेमिनार की सफलता के लिए प्रोo चौधरी सहित सभी आयोजकों को बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि 29-30 मई को समाज शास्त्र विभाग एवम् कामेश्वर चेयर के द्वारा "नारी सशक्तिकरण"विषय  पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया था जिसका उद्घाटन पद्मभूषण डॉo बिंदेश्वर पाठक ने किया था तथा समापन बिहार सरकार के मंत्री श्री मदन सहनी ने किया था । इस संगोष्ठी में अन्तर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त दर्जन भर समाजशास्त्रियों ने प्रतिभागियों को सम्बोधित किया । दो तकनीकी सत्रों में कुल सत्ताईस प्रतिभागियों ने अपने आलेख प्रस्तुत किए । संगोष्ठी में कुल दो सौ साठ प्रतिभागियों ने भाग लिए ।

मधुबनी : शोक सभा का आयोजन, श्रधांजलि किया अर्पित

$
0
0
condolance-to-bca-convenor-wife
मधुबनी, 01 जून, आज मधुबनी के टाउन क्लब मैदान में बिहार क्रिकेट एशोसिएशन के कन्वेनर श्री सुबीर चंद्र मिश्रा की पत्नी के आकस्मिक देहावसान को लेकर मधुबनी जिला क्रिकेट एशोसिएशन के तत्वावधान में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा मे मधुबनी जिले के सभी क्रिकेट खिलाड़ी के साथ अन्य खिलाड़ियों ने भी दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किया। ज्ञात हो कि कल दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में इलाज के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई थी। कल ही उनका अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया गया। उनके निधन से समूचे मधुबनी में शोक की लहर व्याप्त है। इस शोक सभा की अध्यक्षता श्री विमल सिंह ने किया और सभा में सचिव काली चरण, संयुक्त सचिव पंकज राठौड़, संयोजक नवीन गुप्ता,पूर्व खिलाड़ियों संतोष झा, मुराद खान, ओम शुभगम, रविंद्र सिंह, BPSRA के तमाम सदस्य के साथ बड़े तादाद में जिले के खेल प्रेमी उपस्थित थे।

विशेष आलेख : नेतृत्व के प्रश्न पर गहराता धुंधलका

$
0
0
cloud-on-leadership
आज जबकि देश और दुनिया में सर्वत्र नेतृत्व के प्रश्न पर एक घना अंधेरा छाया हुआ है, निराशा और दायित्वहीनता की चरम पराकाष्ठा ने वैश्विक, राजनीति, सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक नेतृत्व को जटिल दौर में लाकर खड़ा कर दिया है। समाज और राष्ट्र के समुचे परिदृश्य पर जब हम दृष्टि डालते हैं तो हमें जिन विषम और जटिल परिस्थितियों से रू-ब-रू होना पड़ता है, उन विषम हालातों के बीच ठीक से राह दिखाने वाला कोई नेतृत्व नजर नहीं आता। न केवल पारिवारिक नेतृत्व अपनी जमीन छोड़ रहा है बल्कि सामाजिक नेतृत्व भी गुमराह की स्थिति में है और राष्ट्रीय नेतृत्व तो रामभरोसे ही है। हालही में नेतृत्व के प्रश्न पर एक करारा व्यंग्य पढ़ा था-‘देश और ट्रेन में यही अंतर है कि ट्रेन को लापरवाही से नहीं चलाया जा सकता।’ यानी देश के संचालन में की गई लापरवाही तो क्षम्य हैं पर ट्रेन के पटरी से उतरने में की गई लापरवाही क्षम्य नहीं, क्योंकि इसके साथ आदमी की जिंदगी का सवाल जुड़ा है। मगर हम यह न भूलें कि देश का नेतृत्व अपने सिद्धांतों और आदर्शों की पटरी से जिस दिन उतर गया तो पूरी इन्सानियत की बरबादी का सवाल उठ खड़ा होगा। 

आज देश में लोकतांत्रिक, सांस्कृतिक, नैतिक जीवन-मूल्यों के मानक बदल गये हैं न्याय, कानून और व्यवस्था के उद्देश्य अब नई व्याख्या देने लगे हैं। चरित्र हाशिए पर आ गया, सत्ता केन्द्र में आ खड़ी हुई। ऐसे समय में कुर्सी पाने की दौड़ में लोग जिम्मेदारियां नहीं बांटते, चरित्र बांटने लगते हैं और जिस देश का चरित्र बिकाऊ हो जाता है उसकी आत्मा को फिर कैसे जिन्दा रखा जाए, चिन्तनीय प्रश्न उठा खड़ा हुआ है। आज कौन अपने दायित्व के प्रति जिम्मेदार है? कौन नीतियों के प्रति ईमानदार है? इस संदर्भ में आचार्य तुलसी का निम्न कथन यथार्थ का उद्घाटन करता है कि ‘‘ऐसा लगता है कि राजनीतिज्ञ का अर्थ देश में सुव्यवस्था बनाए रखना नहीं, अपनी सत्ता और कुर्सी बनाए रखना है। राजनीतिज्ञ का अर्थ उस नीतिनिपुण व्यक्तित्व से नहीं, जो हर कीमत पर राष्ट्र की प्रगति, विकास-विस्तार और समृद्धि को सर्वोपरि महत्व दें, किन्तु उस विदूषक-विशारद व्यक्तित्व से है, जो राष्ट्र के विकास और समृद्धि को अवनति के गर्त में फेंककर भी अपनी कुर्सी को सर्वाेपरि महत्व देता है।’’ राजनैतिक लोगों से महात्मा बनने की उम्मीद तो नहीं की जा सकती, पर वे पशुता पर उतर आएं, यह ठीक नहीं है।

एक सफल, सार्थक, समर्थ एवं चरित्रसम्पन्न नेतृत्व की आवश्यकता हर दौर में रही है, लेकिन आज यह ज्यादा तीव्रता से महसूस की जा रही है। नेतृत्व कैसा हो, उसका अपना साथियों के साथ कैसा सलूक हो? उसमंे  क्या हो, क्या न हो? वह क्या करे, क्यों करे, कब करे, कैसे करे? इत्यादि कुछ जटिल एवं गंभीर प्रश्न हैं जिनके जवाब ढ़ूंढ़े बिना हम एक सक्षम नेतृत्व को उजागर नहीं कर सकते। इन प्रश्नों के उत्तरों की कसौटी पर ही हमें वर्तमान दौर के सामाजिक, राजनैतिक, आध्यात्मिक और राष्ट्रीय नेतृत्व को निर्ममतापूर्वक कसना होगा। जिस नेतृत्व के पास इन प्रश्नों के उत्तर होंगे, जो समयज्ञ होगा, सहिष्णु होगा, तटस्थ होगा, दूरदर्शी होगा, निःस्वार्थी होगा, वैसा ही नेतृत्व जिस समाज या वर्ग को प्राप्त होगा, उसकी प्रगति को संसार की कोई शक्ति बाधित नहीं कर सकेगी। ऐसा ही नेतृत्व नया इतिहास बना सकेगा और भावी पीढ़ी को उन्नत दिशाओं की ओर अग्रसर कर सकेगा। आज देश की सर्वोच्च संस्था संसद एवं विधानसभाओं में जिस तरह की आरोप-प्रत्यारोप की हिंसक संस्कृति पनपी है, एक दूसरे पर जूते-चप्पल फेंके जाते है, माइक, कुर्सी से हमला किया जाता है, छोटी-छोटी बातों पर अभद्र शब्दों का व्यवहार, हो-हल्ला, छींटाकशी, हंगामा और बहिर्गमन आदि घटनाएं ऐसी है जो नेतृत्व को धुंधलाती है। इन हालातों में विडंबना तो यह है कि  किसी जमाने में जहां पद के लिये मनुहारें होती थीं, कहा जाता था - मैं इसके योग्य नहीं हॅूं, तुम्हीं संभालो। वहां आज कहा जाता है कि पद का हक मेरा है, तुम्हारा नहीं। पद के योग्य मैं हॅू, तुम नहीं। नेतृत्व को लेकर लोगों की मानसिकता में बहुत बदलाव आया है, आज योग्य नेतृत्व की प्यासी परिस्थितियां तो हैं, लेकिन बदकिस्मती से अपेक्षित नेतृत्व नहीं हैं। जलाशय है, जल नहीं है। नगर है, नागरिक नहीं है। भूख है, रोटी नहीं है-ऐसे में हमें सोचना होगा कि क्या नेतृत्व की इस अप्रत्याशित रिक्तता को भरा जा सकता है? क्या समाज एवं राष्ट्र के सामने आज जो भयावह एवं विकट संकट और दुविधा है उससे छुटकारा मिल सकता है?

आज के राजनीतिक नेतृत्व की सबसे बड़ी विसंगति और विषमता यह है कि वह परदोषदर्शी है, चाहे पक्ष हो या विपक्ष- हर कोई अच्छाई में भी बुराई देखने वाले हैं। यह नेतृत्व कुटिल है, मायाबी है, नेता नहीं, अभिनेता है, असली पात्र नहीं, विदूषक की भूमिका निभाने वाला है। यह नेतृत्व सत्ता- प्राप्ति के लिये कुछ भी करने से बाज नहीं आता, यहां तक जिस जनता के कंधों पर बैठकर सत्ता तक पहुंचता है, उसके साथ भी धोखा करता है। जिस दल के घोषणा-पत्र पर चुनाव जीतकर आता है, उसकी पीठ में भी सबसे पहले छुरा भोंकता है। इससे भी अधिक घातक है  इस नेतृत्व का असंयमी और चरित्रहीन होना, जो सत्ता में आकर राष्ट्र से भी अधिक महत्व अपने परिवार को देता है। देश से भी अधिक महत्व अपनी जाति और सम्प्रदाय को देता है। सत्ता जिनके लिये सेवा का साधन नहीं, विलास का साधन है। नेतृत्व का चेहरा साफ-सुथरा बने, इसके लिये अपेक्षित है कि इस क्षेत्र में आने वाले व्यक्तियों के चरित्र का परीक्षण हो। आई-क्यू टेस्ट की तरह करेक्टर टेस्ट की कोई नई प्रविधि प्रयोग में आए।

‘‘द ताओ आॅफ लीडरशिप’’ लाओत्जु ताओ ते चिंग की एक अद्भुत, अद्वितीय एवं अप्रतिम कृति हंै जो नये युग के लिए नेतृत्व की रचनात्मक व्यूह रचना प्रस्तुत करती है। नेतृत्व की इन अकालग्रस्त स्थितियों में यह पुस्तक एक प्रकाश की भांति अंधेरे को चीरने का काम करती है। यह पुस्तक नेतृत्व की गीता, नेतृत्व की बाइबिल, नेतृत्व की कुरान और नेतृत्व के आगम हैं। यह अशोक के शिलालेख से कम नहीं है। इसमें नेतृत्व कला और नेतृत्व ज्ञान को गहराई में पैठ कर कम से कम शब्दों में प्रस्तुत किया गया है। वर्तमान नेतृत्व में प्राण का संचार करने के लिए इस तरह की पुस्तकों की जरूरत है। सबसे बड़ी जरूरत है एक नेतृत्व के लिए- वह और कुछ हो न हो- मनुष्य होना बेहद जरूरी है। दुःख इस बात का है कि हमारा तथाकथित नेतृत्व मनुष्यता की कसौटी पर खऱा नहीं है, दोयम है और छद्म है, आग्रही और स्वार्थी है, अकर्मण्य है और प्रवाहपाती है। वही नेतृत्व सफल है जिसका चरित्र पारदर्शी हो। सबको साथ लेकर चलने की ताकत हो, सापेक्ष चिंतन हो, समन्वय की नीति हो और निर्णायक क्षमता हो। प्रतिकूलताओं के बीच भी ईमानदारी से पैर जमाकर चलने का साहस हो। लाओत्जु का भी यही निष्कर्ष है कि एक सच्चे नेतृत्व  में साहस, सामंजस्य एवं संप्रत्यय होना चाहिए, जो दुर्भाग्य से अनुपस्थित है। लेकिन इसकी उपस्थिति को सुनिश्चित करने के लिए हमें ही जागना होगा, संकल्पित होना होगा, तभी नये समाज, नये राष्ट्र का निर्माण संभव है। 




liveaaryaavart dot com

(ललित गर्ग)
60, मौसम विहार, तीसरा माला, 
डीएवी स्कूल के पास, दिल्ली-110051
फोनः 22727486, 9811051133

बिहार : ग्रामीण बैठक में भूमि संबंधित मसले छाये रहे

$
0
0
  • जनांदोलन 2018 में जाने का न्यौता भी

meeting-for-land
डूमर( बकिया).प्रगति ग्रामीण विकास समिति के सदस्यों द्वारा बकिया पश्चिमी मुसहरी टोले में आयोजित बैठक में भूमि संबंधित मसले छाये रहे.चम्पा देवी कहती हैं कि बिहार भूदान यज्ञ कमिटी द्वारा सवा एकड़ जमीन दी गयी है.पांच लोगों के नाम से जमीन का पर्चा है.रसीद भी कट रहा है.मगर सीमांकन नहीं हुआ है.समिति के सदस्यों के कथन पर चलकर हल्का कर्मचारी से मिले.हल्का कर्मचारी ने एक सप्ताह के अंदर सीमांकनकर पांचों के बीच बराबर बांट देंगे. सुनील ऋषि कहते हैं कि बिहार भूदान यज्ञ कमिटी द्वारा दी गयी जमीन पर कब्जा रहने के कारण परेशान थे.हल्का कर्मचारी ने कब्जा करने वाले लोगों से जमीन को मुक्त कर दिये हैं.रविवार को जमीन सुनील ऋषि के जिम्मे कर दी जाएगी. वार्ड नम्बर- 12 के पूर्व वार्ड  सदस्य रामलाल ऋषि ने कहा कि मेरे कार्यकाल में 12 मुसहर समुदाय के आवासीय भूमिहीनों को 3 डिसमिल जमीन दी गयी है.वह पूर्णत: गढ्डा में है.अबतक सीमांकन नहीं हुआ है.उसका सीमांकन करने के लिए समेली के सी.ओ. साहब के पास आवेदन दिया जाएगा.

वर्तमान वार्ड सदस्य बहादुर ऋषि ने कहा कि अभी भी मुसहरी टोला में आवासहीन है. 48 घंटे में सूची तैयार कर देंगे. इसके बाद बीडीओ को सूची दिया जा सकता है.सूची बेदाग बनेगा.जमीन है और सीओ.कार्यालय में जमीन देने संबंधी नाम है.उसको सूची में शामिल नहीं किया जायेगा. वार्ड सदस्य ने कहा कि आवासीय भूमिहीनों को 3 डिसमिल जमीन देने का प्रावधान है.अगर जमीन नहीं है तो क्रय करके देना है. समिति के सदस्यों ने बैठक में लोगों को 'जय जगत'करके अभिवादन किया.टोले के लोगों भी ऐसे ही कहकर अभिवादन करने को कह दिये.नवजवान व नवयुवतियों को कैडर प्रशिक्षण में चलने का आह्वान किये.2 अक्टूबर 2018 से पलपल (हरियाणा) से शुरू होने वाले जनांदोलन 2018 में चलने के लिए न्यौता दिये.राष्ट्रीय भूमि सुधार नीति बनाने के साथ  11 सूत्री  मांग है.

भारत, सिंगापुर आर्थिक, रक्षा संबंधों को और मजबूत बनाने पर सहमत

$
0
0
singaapore-india-agreement
सिंगापुर, एक जून, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली एच. लूंग द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने पर सहमत हुये हैं। इसके साथ ही उन्होंने हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में शांतिपूर्ण, मुक्त तथा दोस्ताना नौवहन वातावरण बनाने की वकालत करते हुए रक्षा सहयोग बढाने पर जोर दिया।  दोनों नेताओं की उपस्थिति में दोनों देशों के बीच लोक सेवा अधिकारियों के प्रशिक्षण, साइबर सुरक्षा, मादक पदार्थ नियंत्रण और दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच एक दूसरे के साजो-सामान और सुविधाओं में सहयोग सहित कई क्षेत्रों में सहमति ज्ञापनों का आदान प्रदान किया गया।  प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और सिंगापुर की रणनीतिक साझेदारी समय की कसौटी पर खरी उतरी है।  ली के साथ विस्तृत चर्चा के बाद जारी एक संयुक्त बयान में मोदी ने कहा, ‘‘हमने विस्तृत आर्थिक सहयोग समझौते की दूसरी समीक्षा सफलतापूर्वक पूरी कर ली है, हालांकि हमारे बीच यह सहमति बनी है कि यह सिर्फ हमारा लक्ष्य ही नही बल्कि इसके जरिये हमें नई सफलताओं को हासिल करना है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे अधिकारी जल्दी ही इस समझौते को बेहतर बनाने और समीक्षा करने पर चर्चा शुरू करेंगे।’’  उन्होंने दोनों देशों के बीच करीबी रक्षा सहयोग की तारीफ की और दोनो देशों की नौसेनाओं के बीच लाजिस्टिक समझौते का उन्होंने स्वागत किया। 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘आने वाले वक्त में साइबर अपराधों, चरमपंथ और आतंकवाद से निपटना हमारे सहयोग में महत्वपूर्ण होगा।’’  मोदी और ली ने क्षेत्रीय तथा वैश्विक चुनौतियों पर विचारों का आदान-प्रदान किया, समुद्री सुरक्षा पर अपना रूख दोहराया और नियम आधारित वैश्विक व्यवस्था के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जतायी। दोनों नेताओं के बीच मुक्त, स्थिर और स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय व्यापार माहौल बनाए रखने पर सहमति बनी। मोदी ने कहा, ‘‘हम हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में शांतिपूर्ण, मुक्त और मित्रवत समुद्री परिवेश बनाने पर सहमत हुए।’’  वहीं प्रधानमंत्री ली ने कहा कि द्विपक्षीय रक्षा संबंध और मजबूत हुए हैं। ली ने कहा, ‘‘हमारा रक्षा संबंध मजबूत हुये है, हमारी नौसेनाओं के बीच लाजिस्टिक क्षेत्र में सहयोग पर आज समझौता हुआ और इस वर्ष सिंगापुर-भारत द्विपक्षीय नौवहन अभ्यास की 25वीं वर्षगांठ भी मनाएंगे।’’  मोदी का कहना है कि सिंगापुर हमेशा से भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश और अन्य देशों में निवेश का स्रोत रहा है। यह भारतीयों के लिए भी पसंदीदा निवेश स्थान रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इस बात की खुशी है कि भारतीय कंपनियां न सिर्फ इस देश में बल्कि पूरे आसियान क्षेत्र में निवेश के लिए सिंगापुर को माध्यम बनाया है। सिंगापुर की कंपनियों के लिए भारत के विकसित होने के साथ ही अवसर बढ़ेंगे।’’  कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ कल हुई बैठक को याद करते हुए मोदी ने कहा कि उन्हें इसकी खुशी है कि कई महत्वपूर्ण कंपनियों के सीईओ भारत में अपना विश्वास जता रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भारत और सिंगापुर के बीच हवाई यातायात तेजी से बढ रहा है और दोनों देश जल्दी ही नये ‘हवाई सेवा समझौता’ करेंगे। उन्होंने कहा कि सिंगापुर में कल रुपे, भीम और यूपीआई आधारित एप का अंतरराष्ट्रीय लांच डिजिटल इंडिया कदम और दोनों पक्षों की साझेदारी मे नयी ऊर्जा को दर्शाता है। प्रधानमंत्री ली ने कहा कि भारतीय पर्यटक अब चांगी हवाईअड्डा और देश के चुनिंदा ऑपरेटर्स के पास अपने रुपे कार्ड से ई-पेंमेंट कर सकेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इससे पहले ट्वीट कर कहा, ‘‘हमारी एक्ट ईस्ट नीति में महत्वपूर्ण साझेदार। प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री ली ने प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता की।’’  उन्होंने लिखा था, ‘‘चर्चा मुख्य रूप से हमारे द्विपक्षीय संबंधों, खास तौर से व्यापार और निवेश, संपर्क साधन बढाने, नवोन्मेष, तकनीकी और रणनीतिक मुद्दों पर हुई।’’  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंगापुर की तीन दिवसीय यात्रा पर कल यहां पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सिंगापुर की राष्ट्रपति हलीमा याकूब से भी मुलाकात की। सिंगापुर के इस्ताना (राष्ट्रपति का सरकारी आवास) पहुंचने पर मोदी का रस्मी स्वागत किया गया। कुमार ने ट्वीट किया है, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सिंगापुर के इस्ताना प्रेसिडेंशियल पैलेस में रस्मी स्वागत किया गया। सदी पुराने इस संबंध को नवोन्मेष और तकनीकी के क्षेत्र में साझेदारी से नयी ऊर्जा मिल रही है।’’ पैलेस में मोदी को सलामी गारद दी गयी। मोदी और याकूब के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने और सरकार के महत्वाकांक्षी कदमों के क्षेत्र में सहयोग के अवसर तलाशने पर बातचीत हुई।

महिला ने ससुर पर बलात्कार का आरोप लगाया

$
0
0
women-blame-raape-on-father-in-law
मुजफ्फरनगर , दो जून,  मुजफ्फरनगर जिले में एक व्यक्ति को अपनी बहू से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी इरफान को बीती शाम भोपा पुलिस थाना अंतर्गत इलाके से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि विवाहिता (30) ने दावा किया कि उसका पति लंबे समय से लापता है और वह अपने ससुर के साथ ही रह रही थी। बृहस्पतिवार को उसके ससुर ने कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया और यह धमकी दी कि वह इसका जिक्र वह किसी से भी नहीं करे। पुलिस ने बलात्कार एवं अन्य आरोपों के तहत एक मामला दर्ज किया है। 

सेरेना चाहती है, बेटी उनपर गर्व करे

$
0
0
serena-wants-her-daughter-proud-on-her
पेरिस, एक जून, सेरेना विलियम्स ने कल रात यहां फ्रेंच ओपन में संघर्षपूर्ण जीत के बाद कहा कि वह चाहती है कि उनकी बेटी उन पर गर्व करे। इस 36 वर्षीय अमेरिकी खिलाड़ी ने पहला सेट गंवाने और दूसरे सेट में सर्विस टूटने के बाद वापसी की तथा आस्ट्रेलिया की एशलीग बर्टी को 3-6, 6-3, 6-4 से हराया।  तीन बार की फ्रेंच ओपन चैंपियन और विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी अपने काले ‘कैटशूट’ में मैच खेलने के लिये उतरी थी। वह 2017 में आस्ट्रेलियाई ओपन जीतने के बाद पहली बार किसी टूर्नामेंट में खेल रही हैं।  पिछले साल सितंबर में उन्होंने बेटी अलेक्सिस ओलंपिया ओहनियान को जन्म दिया। इसके बाद वह खून के थक्के जमने की बीमारी से भी पीड़ित हो गयी थी।  सेरेना ने कहा, ‘‘यह अविश्वसनीय है। मैं यहां खेलकर बहुत खुश हूं। मैं पहला सेट हार गयी और तब मैंने सोचा कि मुझे अपनी तरफ से पूरा जोर लगाना चाहिए और इसके बाद असली सेरेना सामने आयी।’’  उन्होंने कहा, ‘‘मैं कल वीनस के साथ युगल खेलने के लिये उतरूंगी। मुझे एकल और युगल खेलने में कोई दिक्कत नहीं। मैं अपनी जीजान लगा दूंगी।’’  सेरेना ने कहा, ‘‘यह वापसी के बाद मेरा पहला ग्रैंडस्लैम है और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहती हूं। मैं एक दिन अपनी बिटिया से कहना चाहती हूं कि मैंने अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया था। ’’ 

मधुबनी : 1250 रू.मानदेय में दम नहीं 18000 से कम नहीं,एम.डी.एम.

$
0
0
  • एम.डी.एम.कर्मियों को सरकार समझती है सामाजिक कार्यकर्ता
  • 12 माह के बदले 10 माह का ही थमा देते हैं मानदेय 

mdm-pay-shoud-revise
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 02 जून,  .भूख एवं कुपोषण को मिटाने एवं ग्रामीण तथा शहरी गरीब परिवारों के बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए प्रारंभिक विद्यालयों में सरकार द्वारा 2005 से संचालित महत्वांकाक्षी एवं अनूठी मध्याह्न भोजन योजना है.इसे सरजमीन पर सफल संचालन में रसोईया का महत्वपूर्ण भूमिका है.आज इनकी जिंदगी बधुआ मजदूरों से भी बदतर  स्थिति में है. बिहार राज्य विद्यालय रसोईया संद्य के जिला कमिटी के अध्यक्ष अजय कुमार अमर ने कहा कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय, राजकीय मध्य विद्यालय,उत्क्रमिक विद्यालय,संस्कृत विद्यालय और मकतब विद्यालयों में मिड डे मिल कार्यक्रम संचालित है. उन्होंने कहा कि राज्य में 2005 से संचालित है.महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाली रसोईया को न तो सरकारी कर्मचारी और न श्रमिक का दर्जा प्राप्त है.इस लिए सरकार बेगार में रसोईयों से कार्य निपटा रही है.शुरूआती दौर में 5 कक्षा तक  उपस्थित छात्रों की संख्या पर ही रसोईयों को प्रति छात्र 50 पै.दिया जाता था.जो महीने में 500 रु.हो जाता था.इसमें 2010 में परिवर्तन कर 1000 रू.मानदेय कर दिया गया.इसके बाद 2015 से 1250 रू.मानदेय कर दिया गया है.एक दिन में 33 रू.पड़ता है.भारतीय नेताओं की सोच के अनुसार रसोईया गरीबी रेखा से ऊपर हैं.हुजूर के द्वारा ही न्यूनतन मजदूरी निर्धारित है.इस दर में रसोईया किधर है?

बिहार राज्य मध्याह्न भोजन कर्मचारी संद्य की राज्यनेत्री अनामिका कुमारी ने कहा कि 45 वें राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन की अनुशंसा के बावजूद भी रसोईयों को प्रतिमाह 18000 रू.वैधानिक मजदूरी के लाभ से वंचित रखा जा रहा है.उन्होंने कहा कि सरकार महिला सशक्तिकरण का जोर-शोर से दावा करती है जबकि एम.डी.एम.रसोईया का विशाल संख्या दलित, अत्यंत पिछड़ा वर्ग,अल्पसंख्यक तथा कमजोर वर्ग की महिलाओं की है जिन्हे अत्यंत कम मानदेय पर काम करना पड़ता है तथा जगह जगह सामाजिक भेदभाव का भी शिकार होना पड़ता है.प्राय: विद्यालय खुलने से पहले तथा विद्यालय बंद होने के बाद तक     बर्तनों की सफाई ,खाना बनाने ,बच्चों को खिलाने ,पोछा लगाने,साफ सफाई करने यानी 6 से 7 द्यंटा हाड़तोड़ मेहनत करते हैं.इसके एवज में विद्यालय के गुरूजनों को मोटी रकम और रसोईया को केवल 1250 रू.मासिक मानदेय मिलता है.वह भी मात्र 10 महीने का मानदेय.मध्य विद्यालय ,तमुरिया की रसोईया वीणा देवी कहती हैं कि हमलोग रिक्स कवर करते हैं.भोजन तैयार होने के बाद रसोईया ही खाना खाती हैं.इसके बाद प्रधानाध्पक टेस्ट करने बाद बच्चे खाते हैं. बिहार राज्य मिड डे वर्कस यूनियन के संयोजक विनोद कुमार ने सरकार से मांग की है कि एम.डी.एम.रसोईया को स्थायीकर श्रमिक का दर्जा दें, तत्काल प्रतिमाह 18000 रू.12 महीनों का वेतन दें, पेंशन,स्वास्थ्य बीमा,मातृत्व अवकाश लाभ, विशेष अवकाश, ग्रेेच्यूटी, भविष्यनिधि,नियुक्ति पत्र, वर्ष में एक जोड़ा ड्रेस, सेवाकाल में मृत रसोईया को 4 लाख रू.अनुदान राशि का भुगतान, अतिरिक्त काम पर रोक , एम.डी.एम.योजना को बड़े कम्पनियों, स्वयं सहायता समूह के हाथों सौंपने की साजिश बंद करने साथ 12 सूत्री मांगों को तुरंत पूरी की जायं.

अमेरिका के ईरान विरोधी कदमों से निपटने के लिए तैयार

$
0
0
iraan-ready-for-usa-action
तेहरान, 2 जून,  ईरान के संसदीय स्पीकर अली लरीजानी का कहना है कि ईरान अमेरिका के तेहरान विरोधी कदमों से निपटने के लिए तैयार है। समाचार एजेंसी आईआरएनए के मुताबिक, लरीजानी ने 2015 ईरान परमाणु समझौते से अमेरिका के बाहर निकलने के गलत कदम को लेकर जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो की उन 12 शर्तो की भी निंदा की, जो उन्होंने अमेरिका द्वारा अब तक के सबसे कड़े प्रतिबंध लगाए जाने से बचने के लिए ईरान के समक्ष रखी थीं। लरीजानी ने कहा कि इन 12 शर्तो में से सात क्षेत्रीय मुद्दों से संबंधित है, जिससे पता चलता है कि ईरान के साथ अमेरिका की समस्या परमाणु मुद्दे से संबंधित नहीं है। गौरतल है कि ट्रंप ने अंतर्राष्ट्रीय विरोध और चेतावनियों के बावजूद आठ मई को ईरान के ऐतिहासिक परमाणु समझौते से बाहर निकलने का ऐलान किया था। अमेरिका को छोड़कर बाकी पांच देशों ब्रिटेन, फ्रांस, रूस, चीन और जर्मनी ने समझौते से जुड़ने रहने की प्रतिबद्धता जताई है।
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live




Latest Images