Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live

किम जोंग के साथ वार्ता 12 जून को होगी : ट्रंप

$
0
0
talk-with-kim-jong-on-12-trump
न्यूयॉर्क, 2 जून, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के साथ शिखर वार्ता 12 जून को सिंगापुर में ही होगी। किम जोंग का पत्र मिलने और शुक्रवार को व्हाइट हाउस में किम जोंग के दूत किम योंग चोल से मुलाकात के बाद बैठक रद्द करने के अंदेशों पर विराम लगा था। इसके बाद ट्रंप ने कहा, "हम 12 जून को सिंगापुर में मिलेंगे।"ट्रंप ने संवाददाताओं को बताया, "मुझे लगता है कि यह वार्ता सफल होने जा रही है। ये बेहतरीन लोग हैं। मुझे लगता है कि यह बहुत सफल होगी लेकिन हम देखेंगे कि क्या होता है, हम 12 जून को मिलेंगे।"ट्रंप ने कहा, "मैं सिंगापुर वार्ता को होते देखना चाहता हूं।"

मधुबनी : परिहारपुर में किसान चौपाल का जिला पदाधिकारी ने किया उद्घाटन

$
0
0
madhubani-dm-inaugrate-kisan-chaupal-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 02 जून, मधुबनी जिले के सभी पंचायतों में किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 01 जुन से 15 जून 2018 तक किया जा रहा है । शनिवार को राजनगर प्रखण्ड के परिहारपुर पंचायत में  श्री  शीर्षत कपिल अशोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा  कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर जिला पदाधिकारी  ने किसानों की आमदनी दोगुनी करने के विभिन्न आयामों पर चर्चा करते हुए बताया की आमदनी दोगुनी करने में आने वाली कठिनाईयों एवं चुनौतियों से कैसे निबटे । उन्होंने कहा कि यहाँ के 90 प्रतिशत किसान लघु एवं सीमान्त हैं ,अधिकांश फसलों की उत्पादकता राष्ट्रीय औसत से नीचे है । मार्केटिंग का अभाव है , बाढ प्रभावित जिला  है । उन्होंने किसानों के आमदनी दोगुनी करने के उपाय एवं सुझाव के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि किसानों को भी इसके लिए आगे आना होगा समय पर फसल की बुवाई , उच्च गुणवत्ता के बीज का उपयोग , अधिक उपजशील तथा हाइब्रिड प्रभेद के बीज का उपयोग , कृषि यंत्रों का उपयोग ,अल्प /मध्यम अवधि प्रभेदों के बीज का प्रयोग , समेकित कीट व्याधि प्रबंधन , समेकित पोषक तत्व प्रबंधन , सिंचाई प्रबंधन , मेकनाइज्ड फार्मिंग अपनाकर , श्री विधी से धान की खेती , धान की सीधी बुआई , जीरो  टिलेज से गेहूं की खेती , कृषि की उच्च तकनीक अपनाकर, फसलों की सधनता में वृद्धि , किसान उत्पादक समूह तथा कृषक हित समूह का गठन, पोस्ट हार्वेस्ट प्रबंधन (फसल की कटाई से लेकर भंडारण तक) एवं प्राकृतिक आपदा आने पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में फसलों का कम प्रीमियम में फसलों का बीमा कराकर किसान भाई अपनी आय बढा सकते हैं । इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी रेवती रमण ने कृषि विभाग के द्वारा संचालित सभी योजनाओं यथा खरीफ के कार्यक्रम , कृषि यांत्रिकरण , कस्टम हायरिंग सेंटर एवं जैविक खेती प्रोत्साहन कार्यक्रम पर सरकार के द्वारा किसानों को दी जाने वाली अनुदान एवं अन्य सुविधाओं के बारे मे विस्तारपुर्वक बताया । किसान चौपाल में उपस्थित किसानों से भी कृषि एवं सम्बद्ध विषयों पर सुझाव एवं शिकायत प्राप्त की गयी ताकि किसानो से प्राप्त सुझाव को सरकार तक पहुंचा कर आय बढाने की दिशा मे पहल की जा सके । किसानों को पशुपालन , मत्स्यपालन , दुग्ध उत्पादन , मखाना उत्पादन के विभिन्न आयामों पर बताया गया । किसानो को के. सी . सी . एवं बैंक द्वारा किसानों को दी जाने वाली सेवाओं के बारे मे जानकारी प्रदान की गयी । किसानों को आत्मा , उद्यान ,पौधा संरक्षण  एवं  स्वायल हेल्थ कार्ड योजना की जानकारी दी गई । किसान चौपाल कार्यक्रम में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्रीमती अर्चना कुमारी एवं प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी श्री मनोज कुमार ने भी किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन एवं उत्पादकता बढा कर अधिक आय प्राप्त करने की जानकारी दी ।  इस अवसर पर प्रखण्ड एवं पंचायत स्तर के सभी गणमान्य जनप्रतिनिधिगण , कृषि विभाग के जिला  स्तरीय पदाधिकारी , सभी कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार,आत्मा के प्रखण्ड अध्यक्ष राम सुन्दर महतो,बी टी एम,ए टी एम,सुरेन्द्र चौधरी,शिव कुमार,रब्बानी जी,श्रीमोहन चौधरी,गंभीर मिश्रा,संजीव झा एवं प्रगतिशील,नवाचार किसान के साथ अन्य किसान उपस्थित थे । इस अवसर पर  जिला परिषद सदस्य श्री संजय राम , परिहारपुर पंचायत के मुखिया श्री विनोद कुमार यादव एवं पूर्व पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद तैयब ने राजकीय नलकूप खराब रहने की समस्याओं का जिक्र करते हुए सिंचाई की सुविधा बहाल करने की बात कही । जिला पदाधिकारी के द्वारा कृषि विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश दिया गया कि किसान चौपाल कार्यक्रम में किसानों की अधिक सुनें एवं उनके द्वारा दिये गये सुझाव पर पंचायत वार कार्ययोजना तैयार करें । जिससे कृषि का  विकास होगा ।आगे से किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किसान के खेतों में किया जाए । जिससे हमारे अन्नदाता भगवान किसान से हमलोग भी खेती में आने वाली समस्याओं को जानेंगे तथा उनकी समस्याओं का समाधान हो पायेगा ।   तत्पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा परिहारपुर पंचायत के वार्ड नं 3 का निरीक्षण किया गया| एवं स्वच्छता अभियान के तहत बनाये गए शौचालय के गुणवत्ता की जाच की गयी| उन्होंने पंचायत के जनप्रतिनिधियों से शौचालय निर्माण कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया 

राजीव गांधी दलालों के आगे लाचार थे : योगी आदित्यनाथ

$
0
0
rajiv-helpless-to-mediator-yogi-adityanath
लखनऊ  2 जून उत्तर प्रदेश के मुख्मयमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद से ही दलाल व बिचौलिए खत्म हो गए हैं। अब दलालों को परेशानी हो रही है, क्योंकि उनकी दलाली नहीं चल पा रही है। एक प्रधानमंत्री राजीव गांधी थे, जो दलालों के आगे लाचार थे। योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को हरदोई जिले के दौरे के दौरान रसखान प्रेक्षागृह में कांग्रेस पर सीधा निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर हमला बोलते हुए कहा, "30 साल पहले कांग्रेस की केंद्र में सरकार थी। तब तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि वे 100 रुपया विकास के लिए भेजते हैं पर प्रधान के पास 10 रुपया ही पहुंचता है। इसमें उनकी लाचारी भी थी। भाजपा सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा 100 रुपया प्रधान के बैंक खाते में भेजने का काम किया है।"योगी ने कहा कि देश में पहली बार सबसे ज्यादा धनराशि प्रधानों के खाते में पहुंची है। आबादी के हिसाब से विकास के लिए इतना रुपया सांसदों, विधायकों तक को नहीं मिलता है। अब गांव के लोगों का जीवन स्तर उठेगा तो चेहरे पर खुशहाली आएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधान ग्राम समाधान दिवस आयोजित किया जाए। इसमें आपसी झगड़े पंचायत के जरिये निपटाएं जाएं। यदि जरूरत पड़े तो राजस्व व प्रशासनिक अफसरों को भी समाधान दिवस में बुला सकते हैं। पंच परमेश्वर की व्यवस्था विकसित करें, ताकि गांव वालों को पुलिस व कोर्ट कचहरी के चक्कर न लगाने पड़े। योगी ने कहा कि 268 प्रधानों से मुलाकात कर उन्हें सरकार की योजनाओं को लेकर जानकारी प्राप्त करेंगे। आम जनमानस के बीच सरकारी योजनाएं 100 प्रतिशत पहुंच रही हैं कि नहीं। इसके बारे में प्रधानों से पूरी जानकारी ली जाएगी।

मोदी ने अमेरिकी रक्षामंत्री से मुलाकात की

$
0
0
modi-meet-us-defence-minister
सिंगापुर, 2 जून, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां शांगरी-ला वार्ता से इतर अमेरिकी रक्षामंत्री जेम्स मैटिस से शनिवार को मुलाकात की और यहां नौसेना अड्डे पर भारतीय नौसेना के पोत का दौरा किया। मोदी के तीन देशों की यात्रा का शनिवार अंतिम दिन है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि मैटिस के साथ वार्ता हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर केंद्रित थी, जिसके बारे में मोदी ने गुरुवार को शांगरी-ला वार्ता के दौरान संबोधन में कहा था। अपने भाषण में मोदी ने कहा था कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र को लेकर भारत का दृष्टिकोण एक मुक्त, खुले और समावेशी क्षेत्र का है, जिसमें सभी को प्रगति और समृद्धि के साझा लक्ष्य की प्राप्ति के लिए समाविष्ट किया जाता है। मोदी ने यह भी कहा कि भारत की अमेरिका के साथ वैश्विक रणनीतिक साझेदारी इतिहास की बाधाओं से बाहर आ चुकी है और 'लगातार हमारे रिश्ते की असाधारण विशालता के आधार पर बढ़ रही है।'मोदी ने शनिवार को सिगापुर के वरिष्ठ मंत्रियों और पूर्व प्रधानमंत्री गोह चोक टोंग से मुलाकात की। कुमार ने एक अन्य ट्वीट में कहा, "दिन की शुरुआत एक वरिष्ठ नेता और भारत-सिंगापुर संबंधों की मजबूती के पैरोकार के साथ मुलाकात से हुई।"इस मुलाकात के बाद, दोनों नेताओं ने क्लिफोर्ड पियर में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उनके अवशेषों के विसर्जन स्थल का अनावरण किया। प्रधानमंत्री ने इसके बाद यहां नेशनल ऑर्किड संग्रहालय का उद्घाटन किया, जहां एक ऑर्किड का नाम देनद्रोब्रियम नरेंद्र मोदी रखा गया।

मोदी ने इसके बाद मरियम्मन मंदिर के भी दर्शन किए, जो सिंगापुर का सबसे पुराना हिंदू मंदिर है। इसकी स्थापना 1827 में की गई थी और यह माता मरियम्मन को समर्पित है। मंदिर दर्शन के बाद, मोदी सिंगापुर के संस्कृति मंत्री ग्रेस यीन के साथ चुलिया मस्जिद गए, जिसे चुलिया मुस्लिम व्यापारियों ने बनाया था। कुमार ने ट्वीट किया, "दोनों देशों के बीच दशकों पुराने हमारे लोगों से लोगों के संपर्क का प्रदर्शन।"मोदी और यीन ने एकसाथ बुद्ध दंत अवशेष मंदिर व संग्रहालय का भी दौरा किया। मोदी और यीन ने इसके बाद भारतीय विरासत केंद्र का दौरा किया, जहां प्रधानमंत्री ने कला संगम का अनावरण किया। यह भारतीय उच्चायोग और विरासत केंद्र द्वारा बनाया गया स्थायी मंच है, जहां सिंगापुर में भारतीय कलाकार अपनी कारीगरी का प्रदर्शन करते हैं। मोदी ने चेंगी नौसेना बेस पर यहां आए भारतीय नौसेना के पोत आईएनएस सतपुड़ा का दौरा किया। उन्होंने ट्वीट किया, "आईएनएस सतपुड़ा पर, हमारे नौसैनिक और अधिकारियों से बातचीत करना हमेशा सुखद और गौरवपूर्ण होता है।"

मधुबनी : प्रखंड एवं अनुमंडल पदाधिकारियो के साथ जिला पदाधिकारी ने किये वीडियो कांफ्रेंसिंग

$
0
0
  • जिले में पहली बार प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ वीसी 
  • 17 प्रखंडो में वीसी कक्ष की शुरुआत                                         

dm-take-vc-first-time-with-bdo-sdo-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 02 जून,  श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में   समाहरणालय स्थित कक्ष में शनिवार को जिले में पहली बार विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी/प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी से विभागीय कार्यो की समीक्षा की गयी। ज्ञात्व्य हो कि जिले के सभी प्रखंडों एवं अनुमंडलों में विस्वान के माध्यम से विडियो काॅन्फ्रेसिंग  कक्ष की स्थापना की गयी है। शनिवार को जिले के 17 प्रखंडों एवं सभी अनुमंडलों से विडियो काॅन्फ्रेसिंग कर सभी प्रखंडों के विडियो काॅन्फ्रेसिंग कक्ष का शुभारंभ  जिला पदाधिकारी द्वारा  किया गया। शेष अन्य प्रखंडों में तकनीकी समस्याओं के कारण विडियो काॅन्फ्रेसिंग नहीं हो सका।  जिला पदाधिकारी द्वारा विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी विभागीय कार्यो के क्रियान्वयन की समीक्षा की गयी एवं सभी पदाधिकारियों को क्षेत्रभ्रमण कर कार्यो में तेजी लाने का निदेश दिया गया। उन्होने यह भी कहा कि अधिकांश समीक्षा विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से ही की जायेगी। साथ ही पदाधिकारियों के प्रतिदिन की उपस्थिति की समीक्षा विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से ही की जायेगी। उन्होने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निदेश दिया कि वे अपने-अपने अनुमंडल के पदाधिकारियों के साथ भी विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से ही समीक्षा करेंगे। ताकि क्षेत्रीय पदाधिकारियों को बैठक हेतु बार-बार जिला/अनुमंडल मुख्यालय नहीं आना पड़े। एवं वे अधिक-से-अधिक समय क्षेत्र के कार्यो में दे सके। जिला पदाधिकारी द्वारा पूर्व सूचना के बाबजूद विडियो काॅन्फ्रेसिंग से बिना पूर्वानुमति के अनुपस्थित रहने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी,रहिका से स्पष्टीकरण पूछने एवं दिनांक 02.06.18 का वेतन स्थगित रखने का निदेश दिया गया।   इस अवसर पर श्री सुनील कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी, श्री आलोक नंदन सिंह,जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी,मधुबनी उपस्थित थे।

ईवीएम को बलि का बकरा न बनाएं : सीईसी

$
0
0
dont-blame-evm-cec
कोलकाता, 2 जून, देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओ.पी. रावत ने चुनावों के लिए बैलेट पेपर को वापस लाने की सभी संभावनाओं को खारिज करते हुए शनिवार को कहा कि 'ईवीएम को बलि का बकरा बनाया जा रहा है, क्योंकि मशीनें बोल नहीं सकतीं'और राजनीतिक दलों को अपनी हार के लिए किसी न किसी को जिम्मदार ठहराने की जरूरत होती है। मर्चेट्स चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित 'निर्वाचन ईमानदारी और चुनावों में धन की भूमिका'पर आयोजित एक इंटरएक्टिव सत्र में यहां रावत ने कहा, "प्रणाली की ईमानदारी के बारे में वास्तव में कुछ भी नहीं है..हालांकि जब भी इस मुद्दे पर सवाल उठते हैं, हम स्पष्टीकरण देते हैं।"उन्होंने कहा कि आयोग ने पिछली जुलाई को सर्वदलीय बैठक में घोषित किया था कि आगे से सभी चुनाव वोटर वेरिफियेबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) मशीनों के साथ ईवीएम का प्रयोग करके किए जाएंगे। उन्होंने कहा, "मतदान प्रक्रिया में पारदर्शिता और विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए ईवीएम के साथ वीवीपैट का प्रयोग भी किया जाएगा।"रावत ने कहा, "राजनीतिक दलों द्वारा ईवीएम को आसानी से बलि का बकरा बना दिया जाता है, क्योंकि वह बोल नहीं सकती और राजनीतिक दलों को अपनी हार का ठीकरा फोड़ने के लिए किसी न किसी चीज की जरूरत होती है "उन्होंने दावा किया कि भारत में मुक्त व निष्पक्ष चुनाव की प्रक्रिया ने विश्व को प्रभावित किया है। रावत ने कहा, "यह प्रशंसा योग्य बात है कि इतनी बड़ी संख्या में मतदाताओं के बावजूद, चुनाव आयोग कुछ ही घंटों में परिणाम देने में सक्षम है।"उन्होंने कहा, "चुनावों में धन और ताकत के प्रयोग को समाप्त करने के लिए व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं।"

फ्रेंच ओपन : शारापोवा प्री-क्वार्टर फाइनल में, क्वितोवा बाहर

$
0
0
sharapova-pre-quarter-in-french-open
पेरिस, 2 जून, रूस की मारिया शारापोवा ने अपना बेहतरीन खेल दिखाते हुए साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के महिला एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है जबकि दो बार की विंबलडन चैंपियन चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा बाहर हो गई हैं। टूर्नामेंट में 28वीं सीड शारापोवा ने शनिवार को तीसर दौर के मुकाबले में चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा को 6-2, 6-1 से हराया और अंतिम-16 में कदम रखा। शारापोवा ने प्लिस्कोवा को 59 मिनट में शिकस्त दी। पांच बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन शारापोवा अपने करियर में अब तक दो बार यहां रौलां गैरों का खिताब जीत चुकी हैं। इस बीच मेड्रिड ओपन चैंपियन और टूर्नामेंट में छठी सीड क्वितोवा को एस्तोनिया की एनीट कोंटावीट के हाथों उलटफेर का शिकार होकर टूर्नामेंट से बाहर हो जाना पड़ा। 25वीं सीड कोंटावीट ने तीसरे दौर के मुकाबले में क्वितोवा ने 7-6, 7-6 से पराजित किया। कोंटावीट ने दो घंटे चार मिनट में यह मुकाबला जीता।

मुजफ्फरपुर में सरकारी बालिका गृह में यौन शोषण का खुलासा, प्राथमिकी दर्ज

$
0
0
exploitation-in-balika-grih-muzaffarpur
मुजफ्फरपुर, 2 जून, बिहार के मुजफ्फरपुर में सरकार द्वारा संचालित बालिका गृह में रह रहीं लड़कियों का यौन शोषण करने और उन्हें प्रताड़ित करने का मामला सामने आने के बाद स्थानीय महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस के अनुसार, मुंबई की टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस की एक टीम ने राज्य के सभी बालिका गृहों का सोशल ऑडिट किया था। टीम ने 26 मई को उसकी रिपोर्ट बिहार सरकार और मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन को भेजी, जिसमें यह मामला सामने आया। रिपोर्ट में टीम ने स्वयंसेवी संस्था 'सेवा संस्थान संकल्प एवं विकास समिति'के खिलाफ तत्काल कानूनी प्रक्रिया शुरू करने और गहन छानबीन के साथ कार्रवाई करने की भी सिफारिश की है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मामला प्रकाश में आने के बाद सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक दिवेश कुमार वर्मा ने महिला थाने में बालिका गृह का संचालन कर रही स्वसंसेवी संस्था 'सेवा संस्थान संकल्प विकास समिति'के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें साजिश रचकर यौन शोषण करने का आारोप लगाया गया है। मुजफ्फरपुर की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने कहा कि एक अडिट रिपोर्ट के आधार पर महिला थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। जांच के लिए पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है। साथ ही कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहीं जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पटना स्थित समाज कल्याण विभाग के निदेशक के निर्देश पर मुजफ्फरपुर की बाल संरक्षण इकाई ने बालिका गृह से सभी 44 लड़कियों को पटना सहित विभिन्न गृहों में स्थानांतरित कर दिया है।

परमार्थ निकेतन में आयोजित मानस कथा में श्री श्याम जाजू ने किया सहभाग

$
0
0
  • श्री राम कथा के मंच से नशामुक्त, प्लास्टिक मुक्त और प्रदूषण मुक्त स्वर्ग आश्रम का किया आह्वान
  • बिंदाल, रिस्पना और सुसवा को स्वच्छ करने का करवाया संकल्प
  • स्वर्ग आश्रम बने माॅडल -स्वामी चिदानन्द सरस्वती

manas-katha-rishikeshऋषिकेश, 1 जून। परमार्थ निकेतन के पावन गंगा तट पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में आयोजित पर्यावरण एवं जल संरक्षण को समर्पित श्री राम कथा में महामण्डलेश्वर स्वामी बालकानन्द जी महाराज, स्वामी ऋषिश्वरानन्द जी महाराज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा एवं दिल्ली व उत्तराखण्ड प्रभारी श्री श्याम जाजू जी और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने सहभाग किया। प्रसिद्ध मानस कथा कथाकार श्री मुरलीधर जी महाराज के मुखरबिन्द से श्री राम गमन का प्रसंग सुनकर श्रद्धालु भावुक हो गये।  स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने श्री श्यान जाजू जी और अन्य विशिष्ट अतिथियों से नशामुक्त, प्लास्टिक एवं गंन्दगी मुक्त भारत बनाने के विषय में चर्चा की। उन्होंने कहा कि अगर पहाड़ों की रानी मसूरी तम्बाकू मुक्त हो सकती है तो देश के बाकी शहरों को भी किया जा सकता है और क्यो न हम इसकी शुरूआत योग की नगरी स्वर्ग आश्रम से करे? क्योकि यहां पर विश्व के 120 से अधिक देशों के सैलानी आते है अतः इस क्षेत्र को माॅडल बनाना बहुत जरूरी है। स्वामी जी महाराज ने सोन और सरस्वती नदियों के विषय में चर्चा करते हुए कहा कि आज देश की अनेक नदियां जल के स्थान पर रेत में तब्दील हो गयी है तथा बिंदाल, रिस्पना, सुसवा व अन्य नदियों का जल जहर के समान हो गया है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार रिस्पना, बिंदाल और सुसवा का जल जहर बनता जा रहा है, जिससे उसके आस-पास के क्षेत्र में कैंसर जैसी घातक बीमारियो में इजाफा हो रहा है इसलिये हम सभी का कर्तव्य है कि जल संवर्धन एवं संरक्षण के लिये आगे आये और नदियों को स्वच्छ रखने में अपना योगदान प्रदान करें। इन प्राणवाहिनी नदियों को स्वच्छ करना हमारा परम कर्तव्य है।

 स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी परिवर्तन के दौर से गुजर रही है उन्हें पर्थदर्शक और मार्गदर्शक की जरूरत है ताकि वे अच्छे बने और अच्छा करे। स्वामी जी ने सभी से आह्वान किया कि युवा पीढ़ी को प्रकृति, पर्यावरण और नदियों के संरक्षण के लिये जागरूक किया जाये।  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा एवं दिल्ली व उत्तराखण्ड प्रभारी  श्री श्याम जाजू जी ने कहा कि  कथा के मंच से पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता का संदेश प्रसारित करना एक नवोदित प्रयास है। स्वामी जी महाराज के द्वारा गंगा आरती के माध्यम से विश्व स्तर पर वसुधैव कुटुम्बकम, विश्व शान्ति और विभिन्न धर्मो के धर्मगुरूओं को एक मंच पर लाने का जो अद्भुत कार्य किया जा रहा है उसे आगे ले जाने के लिये हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होने कहा कि श्री राम कथा हमें मिलकर कार्य करने का संदेश देती है इसे आत्मसात कर आगे बढ़े यही कथा की सार्थकता है।’   श्री श्याम जाजू जी ने सभी प्रबुद्ध एवं समाजसेवी बन्धुओं को सम्पर्क करने की योजना का शुभारम्भ परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज को साहित्य देकर किया। केन्द्र सरकार की बहुआयामी उपलब्धियाँ देखकर स्वामी जी महाराज ने संतोष व्यक्त किया और आगे की योजनाओं को लेकर कुछ सूचनायें भी दी। उन्होने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने व प्रगतिपथ पर ले जाने के लिये केन्द्र सरकार के साथ साथ समाज को भी योगदान देना चाहिये। आने वाले दिनों में पार्टी के सभी विधायक, सांसद, पदाधिकारी एवं अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाले वरिष्ठजनों को सम्पर्क करने की महत्वाकांक्षी योजना भारतीय जनता पार्टी ने बनायी है। उन्होने स्वच्छता अभियान, पर्यावरण, शिक्षा, संस्कृति एवं संस्कारों के लिये स्वामी जी महाराज द्वारा चलाये जा रहे अभियान में सहयोग करने हेतु धार्मिक क्षेत्र में काम करने वाले सभी कथाकारों, महंतो, धर्माचार्यों एवं महापुरूषों का विनम्रतापूर्वक आह्वान किया। उन्होने कहा कि सदियों से सभी धर्मगुरू अपने-अपने स्तर पर कार्य कर रहे है अब समय आ गया है कि सभी मिलकर कार्य करे  ऐसा मनोयोग व्यक्त किया।  स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने श्री श्याम जाजू जी एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों को शिवत्व का प्रतीक रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया तथा बिंदाल, रिस्पना, सुसवा और अन्य नदियों को स्वच्छ करवाने का संकल्प कराया,  श्रद्धालुओं ने बहुत ही जोश से हाथ खडे कर संकल्प को दोहराया। परमार्थ गंगा आरती में श्री श्याम जाजू जी ने सहभाग किया।

बिहार : टोला सेवक के हाथों में भारत के बच्चों का भविष्य

$
0
0
  • विकास मित्र की ही तरह मानदेय देने की मांग

tolaa-sewak-and-child-futureबकिया (समेली).प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में अंतर है.इंडिया में रहने वालों केे     बच्चे प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हैं.प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के प्रति अभिभावक सदैव तत्पर रहते हैं.कारण स्पष्ट है बच्चों का भविष्य बनाना है.इनके गतिविधियों पर ध्यान देते हैं.यहां तक होम वर्क भी बना डालते है. उनके वेल ड्रेज और पोष्ट्रिक आहार उपलब्ध करवाने में पीछे नहीं रहते हैं.उनको स्कूल ले जाने और ले आने की पुख्ता प्रबंध करते हैं. दूसरी ओर भारत के लोगों के बच्चे सुविधाहीन सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं.इनके बच्चे टोला सेवक पर ही आश्रित रहते हैं.बच्चों को ढकेल के स्कूल पहुंचाते हैं.बच्चों को सरकारी स्तर पर मिलने वाला मिड डे मिल पर निर्भर रहना पड़ता है. वार्ड नम्बर-12 के पूर्व सदस्य रामलाल ऋषि कहते हैं कि अभिभावक का ध्यान बच्चों की पढ़ाई पर हर्गिज नहीं रहता है.केवल छात्रवृति पर पर टिका रहता है. यहां पर सदैव अभिभावक और बच्चे उदासीन रहते हैं.

यहां पर रहते हैं संजीत मेहतर. खुद को सबसे छोटी जाति के समझते हैं.मैट्रिक उर्त्तीण होने के बाद भी मुसहर से भी छोटा मानते हैं.इनको सरकार ने टोला सेवक में बहाल किया है.7 जुलाई 2013 से कार्यशील हैं.उनको शुरूआती दौर में 3,500 रू.मानदेय मिलता था.एक माह के बाद मानदेय में वृद्धि कर 5000 रू.कर दिया गया.इसके बाद 2015 में मानदेय 8000 रू.कर दिया गया.जो तीन साल से स्थिर है. टोला सेवक कहते हैं कि उनके तीन बच्चे हैं.पांचवीं कक्षा में रौनक कुमार  और तीसरी कक्षा में शाहिल कुमार पढ़ते हैं. हमलोगों का भी द्यर    पोषण क्षेत्र में है. दोनों बच्चों के साथ लगभग 90 बच्चों को लेकर प्राथमिक विद्यालय,कामास्थान ले जाते हैं. बच्चों को स्कूल में पहुंचा कर स्कूल में पढ़ाते हैं.इस विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रीता दास हैं.शिक्षिका मीरा कुमारी हैं.यहां पर 120 पंजीकृत बच्चों की संख्या है.  उन्होंने कहा कि स्कूल से छुट्टी होने पर बच्चों को सुरक्षित द्यर पहुंचा देते हैं.शाम के समय बच्चों पढ़ाते हैं.मेरे अपने दोनों बच्चों को बच्चों की मां रीना देवी पढ़ाती हैं.इनके कंधे पर बच्चों का भविष्य निर्भर है. टोला सेवक संजीत मेहतर का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आश्वासन दिये थे कि विकास मित्र और टोला सेवक का मानदेय समरूप कर देंगे.ऐसा नहीं कर सकें.उन्होंने सी.एम.नीतीश कुमार से निवेदन किया है कि विकास सेवक की ही तरह टोला सेवकों का मानदेय कर दें.

समय पूर्व चुनाव के मुद्दे पर कानून के मुताबिक काम करेगा आयोग : सीईसी

$
0
0
ec-will-work-on-law-cec-rawat
कोलकाता, 2 जून, भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत ने लोकसभा चुनाव पहले कराए जाने से संबंधित खबरों के बीच यहां शनिवार को कहा कि आयोग कानून के प्रति निष्ठा रखता है और किसी भी सदन का कार्यकाल समाप्त होने के छह महीने से पहले चुनाव के लिए अधिसूचना जारी नहीं कर सकता। मर्चेट्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित एक इंटरएक्टिव सत्र में उन्होंने कहा, "कानून कहता है कि निर्वाचन आयोग सदन की समाप्ति की तिथि के छह महीने पहले तक किसी भी सदन के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी नहीं कर सकता। निर्वाचन आयोग की यह वैधानिक बाध्यता है।"रावत ने यह भी कहा कि आयोग के पास चुनाव निर्धारित करने का फैसला लेने का अधिकार है। आयोग को 2019 का आम चुनाव समय पूर्व कराने से संबंधित सुझाव प्राप्त होने के सवाल पर उन्होंने कहा, "बिल्कुल भी नहीं। निर्वाचन आयोग कानून के मुताबिक कार्य करेगा। मैंने कानून के बारे में बता दिया है..अगर कानून को जरूरत होगी कि चुनाव छह माह के भीतर कराने हैं तो आपको कराने होंगे।"एक साथ चुनाव कराने के बारे में पूछे गए प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा, "चुनाव आयोग से 2015 में इस विचार के बारे में कहा गया था। आयोग ने सरकार को सभी सुझाव दिए थे। इसके लिए संविधान और कानून में बदलाव की आवश्यकता है। इसके लिए लॉजिस्टिक समर्थन की भी आवश्यक होगी। हमने सरकार को सुझाव दिए। उसके बाद, हमें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। हाल ही में विधि आयोग ने चुनाव आयोग से मुलाकात की थी।"

मधुबनी : वार्ड पॉच के पंच फेकन झा का शव बरामद

$
0
0
ward-panch-dead-body-found-madhubani
फुलपरास/मधुबनी (रूपेश कुमार) 02 जून, अनुमंडल क्षेत्र के एनएच 57 सड़क ब्रहमपुर के निकट शुक्रवार की रात मे 54वर्षीय ग्राम कचहरी वार्ड पॉच के पंच फेकन झा का शव पुलिस ने बरामद किया है। मृतक के परीजन ने आरोप लगाया है कि फेकन झा की हत्या करके लाश को एनएच 57 सड़क किनारे पर रात मे फेक कर सड़क दुर्घटना की बात को सावित करना चाह रहा था ।थाना अघ्यक्ष हरेन्द्र कुमार ने बताया कि मृतक के पुत्र के व्यान के अनुसार हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी कर दिया गया है।पोस्टमार्टम प्रतिवेदन आने के बाद ही मामला प्रकाश मे आने की बात बताया है। वार्ड पंच की हत्या की खवर मिलते ही ब्रहमपुर वाजार के सभी दुकानदारो ने दुकान को बंद कर हत्यारा को गिरफतारी की मॉग किया है। मृतक फेकन झा वार्ड पंच के आलावा ब्रहमपुर चौक पर पान का दुकान चलाता था ।जानकारी के अनुसार ब्रहमपुर उतरी पंचायत के फेकन झा वार्ड  पॉच के बार्ड पंच था। शुक्रवार की रात मे मृतक श्री झा ने दुकान बंद करके घर गया और दस वजे रात मे शौच करने के लिये घर से वाहर गया जो वापस नही आया। सुवह मे श्री झा का शव एनएच 57 सड़क कें   किनारे रखा देखकर लोगो ने घटना की सुचना थाना अघ्यक्ष को दिया। थाना अघ्यक्ष ने घटना स्थल पर पहुॅच कर लाश को अपने कव्जे मे लेकर पोस्टर्माटम के लिये मधुवनी भेज दिया। वही मृतक के पुत्र राकेश कूमार झा ने पुलिस को व्यान दिया कि मेरे पिता का हत्या कर लाश को एनएच 57 सड़क पर फेक दिया गया है।मृतक के पुत्र के व्यान के आधर पर हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी कर दिया है। ग्रामीणो के द्वारा भी वार्ड पंच बेचन झा की हत्या करने की बात बताया जा रहा है।थाना अघ्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि मृतक के पुत्र व्यान पर हत्या का मामला दर्ज कर दिया गया है वही पोस्टर्माटम के बाद धटना की खुलासा होगा ।मृतक के शरीर पर दो तीन जगह कटे का निसान रहने के कारण लोगो के द्वारा हत्या करके लाश को एनएच 57 के किनारे फेकने की बात बताया जा रहा है।गॉव मे वार्ड पंच की हत्या होने के लेकर मातमी सन्नाटा छाया हुआ है।

मधुबनी : मृतक उपसरपंच की पत्नी को मिला परिवारिक लाभ का चेक।

$
0
0
cheaq-given-to-late-up-sarpanch-wife
फुलपरास/मधुबनी (रूपेश कुमार) 02 जून, अनुमंडल क्षेत्र के धर्मडीहा पंचायत भवन परिसर में मुखिया संतोष सिंह के अथक प्रयास से शनिवार को एसडीओ गणेश कुमार दंडाधिकारी बालेश्वर सिंह व बीडीओ राजकुमार चौधरी के द्वारा मृतक पंचायत के उपसरपंच अशोक कामत के पत्नी वीणा देवी को  राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना मद से 20हजार का चेक को मृतक के पत्नी को हस्तगत कराया गया।वहीं अनुमंडल पदाधिकारी गणेश कुमार ने बताया कि सरकार के नियमानुसार दिए जाने वाले अन्य सरकारी लाभ के लिये सक्षम प्राधिकार से स्वीकृति मिलने के बाद सभी लाभ को हस्तगत करा दिया जायेगा।वहीं मुखिया संतोष कुमार सिंह ने प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा दिये गए अस्वासन पर ससमय खड़ा उतरने के लिए साधुवाद दिए।आपको बता दे कि अशोक कामत धर्मडीहा पंचायत के उपसरपंच थे उनका मृतयु सड़क दुर्घटना में इलाज के दौरान मौत हो गया था। मौके पर वार्डसद्स्य कृपानंद कामत श्याम सूरत महतो देवनंदन कामत प्रवेश बनैता सहित कई गण्यमान लोग उपस्थित थे।

मधुबनी : किसान चौपाल का आयोजन

$
0
0
kisan-chaupal-inaugrated
फुलपरास/मधुबनी (रूपेश कुमार) 02 जून, प्रखंड मुख्यालय पंचायत के पंचायत भवन स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में शनिवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया।किसान चौपाल का शुभारंभ पंचायत के मुखिया रामकुमारी देवी एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी कमलदेव प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम पंचायत के कई किसान भाइयों ने भाग लिया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी कमलदेव प्रसाद ने कहा कि किसान दो फसलों के खेती पर ही निर्भर करते हैं।लेकिन सरकार किसान को उसके खेती कद माध्यम ,के अधिक कमाई हो इसके लिए बिहार के सभी पंचायतों में किसान चौपाल का आयोजन लगाया जा रहा हैं।चौपाल के माध्यम से सेमिकित कृषि प्रणाली पर बल देते हुए राष्ट्रीय खाघ्य मिशन किसान क्रेडिट कार्ड कृषि लोन प्रधानमंत्री फसल बीमा सहित कई बिंदु पर जानकारी दिया गया।मौके पर कृषि समन्वयक विजय कुमार यादव किसान सलाहकार मनोज कुमार मनुज समाजिक कार्यकर्ता गजेंद्र प्रसाद यादव वार्डसद्स्य प्रकाशवीर भारती शिवजी यादव रूपेश कुमार देवनंदन यादव भोरिल मुखिया अनिल यादव दुर्गानंद ठाकुर सहित सैकड़ो किसान उपस्थित थे।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 02 जून

$
0
0
विधानसभा-सत्र के दौरान अवकाश पर रोक, कलेक्टर की बिना अनुमति के नहीं मिलेगा अवकाश

sehore map
कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने समस्त विभाग के जिला प्रमुखों को निर्देशित करते हुए कहा कि विधानसभा-2018 का मानसून सत्र 25 जून से प्रारंभ हो रहा है जो 29 जून 2018 तक जारी रहेगा। कलेक्टर श्री  पिथोड़े ने निर्देश दिए है कि विधानसभा-सत्र के दौरान विधानसभा प्रश्‍न जैसे ही प्राप्त होते हैं तत्काल उसके उत्तर तैयार कर भेजने की व्यवस्था की जाए। विधानसभा के उत्तर समयावधि में सही एवं पूरक जानकारी सहित भेजने का उत्तरदायित्व संबंधित कार्यालय प्रमुख/ प्रभारी अधिकारी का होगा। जिला कार्यालय के राजस्व विभाग से संबंधित विधानसभा प्रश्नों के उत्तर परीक्षण कर समय अवधि में भेजने के लिए अपर कलेक्टर श्री व्ही.के चतुर्वेदी को नोडल अधिकारी एवं श्री आदित्य जैन डिप्टी कलेक्टर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

बिना अनुमति के अनुपस्थितों पर होगी कार्यवाही
विधानसभा सत्र के दौरान कोई भी अधिकारी/कर्मचारी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी की पूर्व अनुमति से ही अवकाश पर प्रस्थान कर सकेंगे। बिना अनुमति मुख्यालय से अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। शासकीय अवकाश में भी मुख्यालय पूर्व अनुमति के नहीं छोड़ा जाएगा। कलेक्टर श्री पिथोड़े ने निर्दर्शित किया है कि जिला कार्यालय एवं अन्य संबंधित कार्यालयों में कंट्रोलरूम की स्थापना की जाए। ताकि कार्यालय समय के बाद भी व अवकाश अवधि में विधानसभा प्रश्न या उसके उत्तर प्राप्त होने पर उनको लेने हेतु कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित रहें। विधानसभा प्रश्नों के उत्तर भेजने में किसी भी प्रकार का विलंब न किया जाए। विधानसभा प्रश्नों के उत्तर की एक प्रति मप्र शासन, राजस्व विभाग एवं एक प्रति आयुक्त भोपाल संभाग की भेजी जाए तथा अन्य विभाग अपने संबंधित विभाग को अवश्य भेजेंगे साथ ही ऐसे प्रश्न जो विगत सत्र में प्राप्त हुए हों और उनके उत्तर अभी तक नहीं भेजे गए हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर सात दिवस के अंदर भेजा जाए। 

रोजगार मेले का आयोजन 6 जून को नसरुल्लागंज में

महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं जिला उद्धोग केन्द्र ने बताया कि कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार जिले के शिक्षित बेराजगार युवक / युवतियों को अधिक से अधिक लाभांवित करने के उद्देश्य से जिले के प्रत्येक विकासखंड में स्वरोजगार योजनाओं का शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविरों में सभी स्वरोजगार संचालित करने वाले विभाग- कृषि विभाग, जिला व्यापार एवं उद्धोग केन्द्र, पशुपालन विभाग, जनपद पंचायत सीहोर, शहरी विकास अभिकरण, नगरपालिका, आदिमजाति कल्याण विभाग, मप्र पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, जिला अंत्याव्यवसायी, खादी ग्रामोद्धोग विभाग, जिला पंचायत, उद्धानिकी विभाग, खाद्ध प्रसंस्करण विभाग, मछुआ कल्याण विभाग, आदिवासी वित्त एवं विकास निगम, नोडल अधिकारी विमुक्त घुमक्‍कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग सीहोर उपस्थित होंगे। विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 6 जून 2018 को प्रात: 12.00 बजे जनपद पंचायत नसरुल्लागंज में किया आयोजित स्वरोजगार सम्मेलन कार्यक्रम में क्षेत्र के युवा / युवतियां स्वयं का रोजगार स्थापित किए जाने हेतु मार्गदर्शन दिया जाना तथा संचालित की जा रही मुख्यमंत्री युवा उद्धमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, आर्थिक कल्याण योजना तथा मप्र शासन की अन्य स्वरोजगार योजनाओं के आवेदन शिविर कार्यक्रम में ही तैयार कराए जावेंगे। विकासखंड नसरुल्लागंज के बेरोजगार युवक / युवतियां अपने दस्तावेज अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक, जाति प्रमाण पत्र, भूमि/भवन/दुकान संबंधी दस्तावेज / किरायानाम, मशीन / कच्चामाल आदि कोटेशन एवं अन्य अस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर सम्मेलन कार्यक्रम का लाभ उठाएं।   

 दिव्यांगजनों के शिविर एवं आर.सी.आई द्वारा संवेदीकरण प्रशिक्षण का आयोजन

सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग सीहोर ने बताया कि भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संवेदीकरण के प्रशिक्षण के आयोजन में सीहोर जिले को 14,14,050/- रुपए की राशि उपलब्ध कराई गई है। जिसमें ब्लाक स्तर पर 06 प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। निर्देशानुसार जिले के पांचों विकासखंड एवं एक तहसील स्तर पर ए.एन.एम / आंगनवाड़ी कार्यकर्ता / आशा कार्यकर्ताओं का संयुक्त रूप से प्रशिक्षण का आयोजन निर्धारित किया गया है। जिसमें नि:शक्त व्यक्तियों के लिए शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान करना है। प्रशिक्षण के उपरांत दिव्यांगजनों का शिविर आयोजित किया जाना है जिसमें उनके विकलांगता प्रमाण पत्र बनाना, पुराने प्रमाण पत्रों का नवीनीकरण किया जाना है। शिविर में शल्यक्रिया एवं सहायक उपकरण हेतु दिव्यांगजनों का चिन्हांकन किया जाएगा। ताकि आगामी कार्यवाही की जा सके। शिविर में स्वास्थ्य बीमा एवं यूडीआईडी कार्ड हेतु निर्धारित दस्तावेज भी नि:शक्तजनों से एकत्रित करना है।

शिविरों के  आयोजन की तिथि
04 जून 18 से 06 जून 18 जनपद पंचायत इछावर, 07 एवं 08 जून जनपद पंचायत आष्टा, 11 एवं 12 जून जनपद पंचायत नसरुल्लागंज, 14 एवं 15 जून तहसील श्यामपुर, 18 से 20 जून जनपद पंचायत बुधनी, 21 से 12 जून जनपद पंचायत सीहोर में शिविरों का आयोजन किया जाएगा साथ ही वृद्धजन स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन , 26 जून 18 को जनपद पंचायत इछावर, 27 जून को जनपद पंचायत आष्टा, 28 जून जनपद पंचायत नसरुल्लागंज, 29 जून जनपद पंचायत बुधनी एवं 30 जून 18 को जनपद पंचायत सीहोर में शिविर लगाकर वद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। 

आपदा प्रबंधन की तैयारियां जिला प्रशासन को बाढ़ से निपटने हेतु समुचित कार्यवाही करने के निर्देश

प्रमुख सचिव, राजस्व एवं राहत आयुक्त श्री अरुण पाण्डेय द्वारा जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि जुलाई से सितंबर तक मानसून के मौसम में प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में प्रतिवर्ष बाढ़ व अतिवर्षा से आपदा की स्थिति उत्पन्न होती है। इससे होने वाली क्षति से बचने के लिए की जाने वाली कार्यवाहियों की चैक लिस्ट  किए जाने के निर्देश

चैक लिस्ट की मुख्य बिंदुओं पर होगी कार्यवाही
आपदा प्रबंधन से निपटने के लिए आपदा संवेदनशील क्षेत्रों का आंकलन, बाढ़ उन्मुख नदियां, बड़े बाघों की सूची, बाढ़ के मुख्य कारण, सूचना संबंधी उपाय, पूर्व सूचना एवं प्रचार-प्रसार की प्रणाली, आपातकालीन कार्यवाहियां, आवश्यक सेवाओं का रखरखाव, आवश्यक वस्तुओं का भंडारण, दवाएं व चिकित्सा दल, पशु चिकित्सा सेवाएं, स्वास्थ्य एवं स्वस्छता, पेयजल, आवश्यकतानुसार अस्थाई शविरों की व्यवस्था, उपकरणों की जानकारी, जनशक्ति एवं खोज व बचाव दलों का प्रशिक्षण, जनजागृति अभियान, नोडल अधिकारियों को नामांकन, आपदा नियंत्रण केन्द्र, त्वतरित क्षति आंकलन आदि पर कार्यवाहियां करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए गए हैं।

जिला प्रशासन द्वारा की जाने वाली तैयारियां
बाढ़ उन्मुख्य क्षेत्रों पर कन्ट्रोल रूम 15 जून 18 को या मानसून की वर्षा प्रारंभ होते ही खोले जाएं। आवश्यकता अनुसार कन्ट्रोलरूम तहसील स्तर पर खोला जा सकता है। अधिक्षक भू-अभिलेख को कंट्रोलरूम प्रभारी अधिकारी नियुक्त करें। प्रभारी अधिकारी बाढ़ संबंधित जानकारी से पूर्णत: अवगत होगा व राहत आयुक्त व अन्य अधिकारियों को जानकारी प्रदाय करने के लिए जिम्मेवार होगा। प्रभारी अधिकारी का नाम टेलीफोन नंबर, फैक्स नंबर आदि की जानकारी राहत आयुक्त कार्यालय को तुरंत दें। यह जान कारी जिले के आम नागरिकों को देने के लिए समाचार पत्रों के माध्यम से पहुंचाएं। जिले में बाढ़ की संभावना होते ही कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत रखा जाए। जिले में स्थापित वर्षा मापक केन्द्र द्वारा दैनिक वर्षा की जानकारी मौसम केन्द्र संचालक को भेंजे। ऐसे क्षेत्र जहां अक्सर बाढ़ का होता है, इन क्षेत्रों की निगरानी की विशेष व्यवस्था की जाए साथ ही वहां के लोगों को आवश्यकता पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने व उनको ठहराने के लिए कैंप आदि के लिए स्थानों की पहचान के साथ संपूर्ण योजना भी तैयार कर ली जाए। ऐसे क्षेत्र के लोगों को बाढ़ के बचाव / बचने की जानकारी देते हुए प्रशिक्षित किया जाए। जो भी बाढ़ बचाव उपकरण जिले में उपलब्ध हैं उन्हें दुरुस्त करवाकर यह सुनिश्‍चितकिया जाए कि आवश्यकता पड़ने पर उनका उपयोग किया जा सके। बाढ़ की स्थिति में आवयकतानुसार पुलिस बल एवं होमगार्ड की मदद ली जाए। इसकी तत्काल सूचना कलेक्टर एवं प्रमुख सचिव राजस्व तथा राहत आयुक्त को दी जाए। नगरीय क्षेत्र में ऐसी बस्तियां जो नदी-नालों के किनारे तथा निचले क्षेत्रों में अनाधिकृत रूप से बसी हैं तथा बाढ़ से जल स्तर बढ़ने पर बाढ़ आने की संभावना है ऐसी बस्तियों को अन्यत्र वैकल्पिक स्थान पर बसाने की कार्यवाही करनी चाहिए। बाढ़ एवं अतिवृष्टि के समय जल मग्न सड़के एवं पुलियों पर राज्य परिवहन एवं अन्य परिवहन के वाहन चालक अपने जोखिम पार लगाने का प्रयास करते हैं तथा कई अवसरों पर गंभीर दुर्घटना की स्थिति निर्मित होती है अतएव ऐसे स्थलों का चिन्हांकित कर चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं तथा दुर्घटना को रोकने के लिए आवश्यक उपाय किए जाएं और दोषी वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। बाढ़ से बचाव एवं राहत हेतु जिला स्तर पर एक्शन प्लान तैयार कर लिया जाए तथा बाढ़ या अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति में एक्शन प्लान के अनुसार पूरी सजगता एवं तत्परता से कार्यवाही की जाए। 

सोशल मीडिया पर 15 जून तक धारा 144 लागू

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने पुलिस अधीक्षक सीहोर की सूचना पर जिले में सोशल मीडिया पर धारा 144 के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है। पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा अवगत कराया गया है कि 01 से 10 जून तक किसान आंदोलन के चलते असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया, वाट़सएप, फेसबुक, आदि के माध्यम से सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने एवं विभिन्न समुदायों के मध्य संघर्ष वैमनस्यता की स्थिति निर्मित करने हेतु तरह-तरह के आपत्तिजनक संदेश, चित्र, वीडियो और आडियो मैसेज प्रसारित कर कानून व्यवस्था की अप्रिय स्थिति निर्मित होने की आशंका है। उपरोक्त परिस्थितियों से संतुष्ट होकर जिला दण्डाधिकारी ने इस तरह के संदेशों पर अंकुश लगाने के लिए संपूर्ण जिले में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत उक्त प्रकार के संदेशों के प्रसारण पर सोशल मीडिया पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाए जाने का आदेश दिया है। उल्लेखनीय है ‍िक आदेशानुसार कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर उक्त प्रकार के आपत्तिजनक संदेशों को शेयर / फारवर्ड नहीं करेगा। यह आदेश 15 जून 2018 को प्रात:काल 06:00 बजे तक के लिए प्रभावशाली रहेगा। आदेश का उलंघन करने वाले व्यक्ति पर भा.द.वि. सं. की  धारा 188 के अन्तर्गत कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। 

जीएसटी रिफंड पकवाड़ा 14 जून तक मनाया जाएगा 

वाणिज्यकर विभाग द्वारा जीएसटी रिफंड पकवाड़ा 31 मई से 14 जून तक मनाया जा रहा है। उक्त अवधि में लंबित जीएसटी वापसी आवेदनों के निराकरण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान अन्तर्गत करदाता अथवा उनके प्रतिनिधि / कर सलाहकार से जीएसटी एन पोर्टल पर किए गए वापसी आवेदनों की मेन्युल प्रति एवं आवश्यक अभिलेखों के साथ कार्यालयों में प्राप्त किए जाएंगे एवं वापसी की कार्यवाही इसी अवधि में सुनिश्चित की जाएगी। विभाग द्वारा विशेष अभियान की अवधि में प्रदेश के वृत्त / संभाग स्तर पर जागरुकता शिविर 04 जून एवं 08 जून को आयोजित किए जाएंगे। 

चन्द्रषेखर आजाद शासकीय महाविद्यालय में  सामाजिक विज्ञान केन्द्र स्थापित

शैक्षणिक सत्र् 2018-19 के लिए डाॅ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय महू द्वारा चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सीहोर में सामाजिक विज्ञान केन्द्र स्थापित किया गया है। जिसके अंतर्गत B.S.W.  M.S.W. (CLSD) में प्रवेश के इच्छुक E-Pravesh (ई-प्रवेश) पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते है। प्रवेशार्थी अधिक जानकारी के लिये महाविद्यालय से संपर्क कर सकते है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 02 जून

$
0
0
"मनुष्य का श्रेष्ठ आचरण ही भागवत का मंगलाचरण- पं. अंकितकृष्ण"

vidisha news
विदिशा 02 जून, परम पावन पुरुषोत्तम मास के पावन अवसर पर राजीवनगर स्थित बालाजी एवेन्यू में चल रही श्रीमद्भागवत कथा अमृत वर्षा के दूसरे दिन गौवत्स पं. अंकितकृष्ण वटुकजी ने कहा कि मनुष्य इस मृत्युलोक में आकर श्रेष्ठकर्मो के माध्यम से अपने जीवन को मंगलमय बना लेता है। जो उसका मंगलाचरण बन जाता है। बटुकजी महाराज ने कहा कि महर्षि वेदव्यास ने श्रीमद्भागवत के मंगलाचरण में सत्य की वंदना की है महर्षि वेदव्यास ने जगत को उपदेश करते हुए कहा कि सारा जगत स्वप्न के समान है जिस प्रकार नेत्र खुलते ही स्वप्न टूट जाता है उसी प्रकार इस जगत का स्वप्न नेत्र बंद होते ही टूट जाता है। क्योंकि यें मनुष्य तन पंचायती धर्मशाला है।जो पांच तत्वों द्वारा रचित है जिस दिन किराया पूरा हुआ उसी दिन खाली करके जाना पड़ेगा। इसलिए हम इसके मालिक नहीं है मालिक केवल श्रीहरि है। आज़ का मनुष्य अपने दुखों से दुखी नहीं है।वह अपने निकटवर्ती के सुख से दुखी हैं। क्योंकि अहमता और ममता ही बंधन का कारण है। वटुकजी महाराज ने शुकदेव जन्म, महाभारत प्रसंग, परीक्षित जन्म की कथा को विस्तार पूर्वक श्रवण कराया। कथावाचक गौवत्स पंडित अंकितकृष्ण वटुकजी महाराज ने कहा कि इस कलिकाल में श्रीमद्भागवत जीवो के उद्धार का श्रेष्ठ साधन है। जिसकी रचना स्वयं भगवान नारायण के अवतार महर्षि वेदव्यास ने की। गौवत्स पंडित अंकितकृष्ण वटुकजी महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत भक्ति,ज्ञान और वैराग्य का संगम है । जिस प्रकार प्रयागराज में संगम में डुबकी लगाने से जीव का कल्याण हो जाता है उसी प्रकार भागवत रूपी संगम में डुबकी लगाकर जीव मोक्ष का अधिकारी हो जाता है। बटुक जी महाराज ने कहा कि भगवान की कृपा सदैव सब पर समानता से बरसती है । लेकिन सुपात्र जीव ही  भगवान की कृपा को प्राप्त करता है। बटुक जी महाराज ने कहा कि वर्तमान समय में अनेक धर्म के आयोजन हो रहे हैं लेकिन पवित्रता और पात्रता के अभाव में हम भगवान की कृपा का अनुभव नहीं कर पा रहे। श्रीमद्भागवत महापुराण तो वह ग्रंथ है प्रेतों के निमित्त भी अगर कथा हो जाए तो उन प्रेतों का उद्धार हो जाता है। जिस प्रकार धुंधुकारी नाम के प्रेत के निमित्त गोकर्ण जी महाराज ने श्रीमद् भागवत श्रवण करायी और भगवान के धाम का अधिकारी हुआ उसी प्रकार  जगत की मोह को छोड़कर हम भगवान की शरण में बैठकर उनकी कथा श्रवण करें तो हमारा भी यह लोक और परलोक दोनों मंगलमय हो जाएगा। कथा के मुख्ययजमान एवं आयोजक नीलिमा प्रवीण जौहरी ने सभी नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की।

आपदा प्रबंधन की तैयारियों हेतु चेक लिस्ट पर कार्य करने के निर्देश 

आगामी वर्षाकाल को ध्यानगत रखते हुए आपदा प्रबंधन के तहत पूर्व मेें की जाने वाली तैयारियों के परिपेक्ष्य में संबंधितांे की कार्यशाला आहूत कर तैयारियों से अवगत कराया जा चुका है। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने राहत आयुक्त श्री अरूण पांडे के द्वारा जारी पत्र का हवाला देते हुए उन्होंने जिले के समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देश पत्र जारी किए है कि आपदा प्रबंधन की तैयारियों के संबंध में चैकलिस्ट पर कार्यवाही समय सीमा में करें और उसका प्रतिवेदन जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जुलाई से सितम्बर तक मानसून के मौसम में प्रतिवर्ष बाढ व अतिवर्षा से आपदा की स्थिति उत्पन्न होती है इससे होने वाली क्षति से बचने के लिए की जाने वाली कार्यवाही की चैकलिस्ट तैयार की गई है जो समस्त विभागों को उपलब्ध कराई गई है और विभागीय अधिकारियों को चैक लिस्ट के अनुसार उपलब्ध संसाधनोें को दूरस्थ कराने के निर्देश दिए गए है। जारी चैकलिस्ट में सामान्यतः आपदा संवेदनशील क्षेत्र का आंकलन जिसमंे ग्रामों की संख्या, जिनको बाढ उन्मुख चिन्हित किया गया है। जिले में बाढ उन्मुख नदियों के नाम एवं अन्य बडे तालाब नाले जिनसे बाढ आने की संभावना है। जिले के समस्त ऐसे बडे़ बांध जिनसे सिंचाई के प्रबंध सुनिश्चित किए जाते है उनमें भरने वाले जल, अतिवृष्टि, सृदृढीकरण किया गया है कि नही की जानकारी देना शामिल है। बाढ के मुख्य कारणों का चिन्हांकन कर सूचना सम्प्रेक्षण हेतु क्रियान्वित किए जाने वाले कार्य, आपातकालीन कार्यवाही, आवश्यक सेवाओं का रखरखाव एवं वस्तुओं का भण्डारण, दवाईयां व चिकित्सा दलो का पूर्व निर्धारण, इसी प्रकार पशु चिकित्सा सेवाएं एवं स्वास्थ्य तथा स्वच्छता संबंधी कार्य के अलावा वर्षाकाल के दौरान प्रभावितों को पेयजल की उपलब्धता, अस्थायी शिविरों की व्यवस्था, जनशक्ति एवं खोज तथा बचाव दलों का गठन, जनजागृति अभियान, नोड्ल अधिकारियों का नामांकन, आपदा नियंत्रण केन्द्र, पूर्व अनुबंध, त्वरित क्षति आंकलन और जन सामान्य का सहयोग इत्यादि बिन्दु चैक लिस्ट में शामिल है।  

रोजगार मेले से लाभांवित हो रहे है युवाजन  

vidisha news
मध्यप्रदेश आजीविका मिशन के सौजन्य से एसएससीआई सुरक्षा जवान एवं सुपरवाईजर भर्ती हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को ततसंबंधी शिविर लटेरी में आयोजित किया गया था यहां चालीस युवाओं ने पंजीयन कराया था जिसमंे से पांच का चयन इसके अलावा आज नटेरन में आयोजित शिविर में 35 का चयन निजी कंपनियों के विभिन्न पदों हेतु किया गया है  कि जानकारी देते हुए आजीविका मिशन की जिला प्रबंधक कौशल उन्नयन अधिकारी सुश्री तृप्ति राय ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के युवाजनो को भर्ती केम्प के माध्यम से कैरियर काउंसलिंग की गाइड लाइन से अवगत कराया जा रहा है वही निजी संस्थानों में विभिन्न पदांे पर रिक्त पदो की पूर्ति हेतु चयनित होने वाले युवाजनों को एसआईएस इंडिया लिमिटेड नीमच के भर्ती केन्द्र पर प्रशिक्षण मुहैया कराया जा रहा है प्रशिक्षण से लाभांवित होने वालों को कंपनियों में स्थायी नौकरी मुहैया कराई जा रही है। सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर भर्ती केम्प जिले के सभी विकासखण्डों पर नियत तिथि को आयोजित किए जा रहे है आगामी रविवार तीन जून को उक्त शिविर कुरवाई में, चार को ग्यारसपुर में, पांच को बासौदा में, छह एवं सात को विदिशा में तथा आठ जून को सिरोंज जनपद पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया है।

अवैध खनिज परिवहन करते वाहन जप्त 

vidisha news
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के मार्गदर्शन में गौण खनिजों को परिवहन करने वाले वाहनो की सघन जांच करने के निर्देश जारी किए गए है साथ ही साथ खनिजों का अवैध उत्खनन ना हो कि जांच पड़ताल और क्रास मानिटरिंग के लिए कलेक्टर द्वारा दल गठित किए गए है। जिला खनिज अधिकारी श्री रमेश पटेल ने बताया कि आज निरीक्षण दल के द्वारा की गई सघन जांच मंे दो टेªक्टर-ट्राली अवैध रेत परिवहन पाए जाने पर उन्हें अम्बानगर थाना में इसी प्रकार एक टेªक्टर जप्त कर नटेरन थाना को सुपुर्द किया गया है।

भण्डारण हेतु मेपिंग  

रबी उपार्जन में चना, मसूर एवं सरसो की उपार्जित मात्रा के भण्डारण हेतु जिले के गोदामों से मेपिंग की गई है के आदेश कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा जारी किए गए है जारी आदेश में उल्लेख है कि गोदाम मेपिंग अनुसार ही परिवहन कर भण्डारण कराने का कार्य जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, जिला प्रबंधक मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग एवं लाॅजि. कार्पोरेशन को उपार्जित चना, मसूर एवं सरसों का भण्डारण कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। तहसीलवार गोदामों में भण्डारण हेतु की गई मेपिंग व्यवस्था अनुसार लक्ष्य वेयर हाउस ग्राम अलवासा पालिया रोड़ इन्दौर में भण्डारण क्षमता 28 हजार मैट्रिक टन है उक्त गोदाम से जिले की कृषि उपज मंडी बासौदा, एलबीएस काॅलेज परिसर सिरोंज एवं बीज विकास निगम फार्म कुरवाई में खरीदा गया चना, मसूर, सरसों भण्डारित कराया जाएगा। कृषि उपज मंडी बासौदा तहसील के उपार्जन केन्द्र फूफेर, पचमा, पैरवासा को तथा एलबीएस काॅलेज सिरोंज में उपार्जन खरीदी केन्द्र देहरी, करैया, सोना, तरवरिया का और बीज विकास निगम कुरवाई में उपार्जन खरीदी केन्द्र करैया एवं भौरवासा का गेहूं समर्थन मूल्य पर क्रय किया जाएगा। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 02 जून

$
0
0
विधायक सुश्री भुरिया ने किए गेस कनेक्शन वितरण

jhabua news
पारा--प्रधानमंत्री उज्जवला गेस योजना के अंर्तगत आज शनिवार को पेटलावद विधानसभा क्षेत्र की विधायक ने रामा ब्लाक के पारा क्षेत्र की महिला हितग्राहीयो को उज्वला गेस योजना के निःशुल्क गेस कनेक्शन वितरित किए। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शनिवार को पेटलावद क्षेत्र कि विधायक सुश्री निर्मला भुरिया ने रामा ब्लाक के पारा क्षेत्र की 82 महिला हितग्राहीयो को गेस टंकी,चुल्हा व समस्त उपकरण सहीत निःशुल्क गेस कनेक्शन का वितरण पारा पंचायत के मांगलीक भवन मे किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्षेत्र कि विधायक सुश्री भुरिया ने उपस्थित हितग्राहीयो को संबोधित करते हुए कहा कि देश के इतिहास मे यह पहला मोका के जब किसी प्रधानमंत्री ने महीलाओ की तकलीफो को ध्यान मे रख कर कोई योजना बनाकर तत्काल उसका क्रियानवयन करवाया। महिलाओ धुॅए व धुॅए से होने वाली बिमारी से मुक्ति दिलाने के लिए निःशुल्क गेस कनेक्शन दिऐ जा रहे हे। इसके साथ ही ओर भी कई योजनाए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिह चोहान द्वारा चलाई जा रही हे जिससे की आमजन व गरीब से गरीब आदमी तक को उसका लाभ मिले।किसको पता था कि जनधन योजना के अर्तगत बेको मे खुलावए गए महिलाओ के खाते इस तरह उपयोगी सिद्ध होगे। भारतीय जनता पार्टी की देश व प्रदेश की सरकार द्वारा आदमी के जन्म से लेकर मृत्यु तक की कई योजनाए चलाई जा रही हे। उसका लाभ सभी को समय समय पर मिल रहा हैं। सभी लोग आगे आए ओर सरकार की योजनाओ का लाभ लेवे। जिला थोक उपभोक्ता के गेस प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि आज पारा क्षेत्र के ग्राम उकाला,नरवाली रेहन्दा,बखतपुरा,रातिमाली,पारा, नवापाडा, नरसिहपुरा,धांधलपुरा व लखपुरा के 82 हितग्राही को निःशुल्क गेस कनेक्शन वितरण किए गए हे। अन्य किसी को भी उज्वला गेस योजना मे लाभ लेना होतो अपना आधार कार्ड जाती प्रमाण पत्र व महीला के बेक खाते की पास बुक को लेकर अपनी अपनी पंचायत व क्षेत्र की उपभोक्त समिति पर आवेदन जमा करवाए। इससे पुर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियो ने मां सरस्वती के चित्र पर दिप प्रज्वलीत कर व पुष्पमाला कर किया। इस अवसर पर कनिष्ठ आपुर्ति अधिकारी एस एन गामड, विधायक प्रतिनिधि मदनभुरा, जिला मंत्री दिलीप डावर, अजामोर्च जिला उपाध्यक्ष शेलेन्द्र राठोर, शुभम सोनी,किशोर भाबर,पलाश कोठारी,सेकु रावत,बसंत परमार,रोमीराज सेन, दरयाव सिह, सहीत थोक उपभोक्ता भण्डार के कर्मचारी सहीत भाजपा के कार्यकर्ता व हितग्राही उपस्थित थे।
फोटो-1-महिला हितग्राही को उज्वला गेस केनेक्शन वितरीत करती विधायक।

मप्र व्यापार संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष के समक्ष विभिन्न व्यापारिक एवं औद्याोगिक संगठनों के पदाधिकारियों ने रखी अपनी-अपनी बाते
  • व्यापारी और व्यापार संवर्धन पर जिला प्रषासन द्वारा वृहद बैठक का किया गया आयोजन

jhabua news
झाबुआ। मप्र व्यापार संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) मदन मोहन गुप्ता शनिवार को दोपहर 12 बजे स्थानीय कलेक्टोरेट सभा कक्ष में जिला प्रषासन द्वारा आयोजित व्यापारी और व्यापार संवर्धन पर आयोजित बैठक में जिलेभर के व्यापारिक एवं औ़द्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों से रूबरू हुए और उनकी समस्याएं तथा बाते जानी। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री गुप्ता ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेष में व्यापारियों के व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए एवं उनके विकास के लिए मप्र की भाजपा सरकार पूरी तरह से कटिबद्ध है। बैठक में व्यापारियों द्वारा जो सुझाव दिए गए कि उनमें मुख्य रूप से मुद्दा जीएसटी की दर कम करने को लेकर एवं सोना-चांदी व्यापारियों ने 20 केरेट सोने पर होलमार्क की मांग की। बैठक के प्रारंभ में सवंर्धन बोर्ड के अध्यक्ष श्री गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया एवं कलेक्टर आशीष सक्सेना द्वारा मां सरस्वतीजी की प्रतिमा पर माल्र्यापण किया गया एवं भारत माता के जयकारे लगाए गए। पश्चात् श्री गुप्ता का भव्य पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सकल व्यापारी संघ, सोना-चांदी व्यापारी एसोसिएषन एवं भाजपा संगठन की ओर से किया गया। इसके पश्चात् भाजपा संगठन की ओर से केषरिया गमछा बोर्ड अध्यक्ष श्री गुप्ता को पहनाया गया। इस अवसर पर विधायक शांतिलाल बिलवाल का जन्मदिवस होने पर उन्हें पुष्प गुच्छ देकर उनका सम्मान बोर्ड अध्यक्ष ने किया। स्वागत समारोह का संचालन वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी प्रफूल्ल गादिया ने किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया ने कहा कि व्यापारी हमारा फाउंडर मेंबर है। व्यापारी के बिना प्रदेष एवं देष का विकास संभव नहीं है। विधायक श्री बिलवाल ने कहा कि भाजपा शासन में पहली बार शासन और प्रषासन द्वारा मिलकर इस तरह व्यापारियों की बैठक आयोजित कर उनकी समस्याएं जानी जा रहंी है, निष्चित ही यह मप्र सरकार की सराहनीय पहल है।

व्यापारियों ने रखी अपनी बाते
बैठक में सर्वप्रथम जनभागीदारी समिति अध्यक्ष यषवंत भंडारी ने अपनी बात रखते हुए मांग की कि व्यापारियों के संवर्धन के लिए नीति बने, झाबुआ में वेयर हाऊस की कमी है, जिसे पूरी की जाए। सकल व्यापारी संघ सह-सचिव पंकज जैन मोगरा ने जीएसटी में जटिलता को दूर करने की बात कहीी। यषवंत बाफना ने साहूकारी लायसंेस पर जो प्रतिबंध किया है, उसे सुचारू करने की मांग रखी। निलेष रूनवाल ने मेघनगर में औ़़द्योगिक क्षेत्र की राॅक फास्फेट विक्रय नीति का मुद्दा उठाया तो सोना-चांदी व्यापारी एसोसिएषन के सचिव निखिल भंडारी ने मप्र में 20 केरेट सोने पर होलमार्क की मांग की। कपड़ा व्यापारी एसोसिएषन की ओर से रितेष कोठारी भल्ला ने कपड़े मार्केट में जीएसटी रेट में कमी करने की बात कहीं। रवि सुराना ने बताया कि उनका व्यवसाय कृषि पर आधारित है। इसमें जीएसटी 12 प्रतिषत से कम किया जाए। साथ ही बताया कि बिल्डींग मटेरियल के दाम बढ़ने से आज मकान बनाना मुष्किल सा हो गया है। थोक सब्जी व्यवसायी संघ की ओर से यूसूफ बागवान ने बताया कि झाबुआ में रविवार को हाट बाजार के दिन कृषि उपज मंडी में दुकान लगाने के दौरान सब्जियों की खरीदी करने के लिए आने वाले लोगों को  पानी की समस्या से जूझना पड़ता है एवं महिलाओं के लिए यहां शौचालय की भी व्यवस्था नहीं रहती है। इस पर मप्र व्यापार संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष श्री गुप्ता ने नगरपालिका सीएमओ एमएस निगवाल से चर्चा कर उन्हें निर्देषित किया कि महिला शौचालय की व्यवस्था मंडी प्रांगण सहित मुख्य बाजारों में भी हो। विष्वास सोनी ने साहूकार नीति में सुधार की मांग रखी। निर्मल अग्रवाल ने इस हेतु प्रस्ताव केंद्र सरकार को भिजवाने का अनुरोध किया।

स्लाटर हाऊस की प्रक्रिया 1 महीने से अटकी पड़ी
इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल दीपेष बबलू सकलेचा ने बताया कि शहर में वर्तमान में मटन मार्केट खुले मंें संचालित हो रहीं है एवं कुछ मौहल्ले में लोग अपने घरों पर यह व्यवसाय संचालित कर रहे है। इसके लिए श्री सकलेचा ने बताया कि उनकी कलेक्टर महोदय से चर्चा होने के बावजूद शहर से बाहर स्लाटर हाऊस बनाने की प्रक्रिया वर्तमान में एक महीने से अटकी पड़ी है। बैठक में सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, मुकेष चैहान आदि ने भी अपने अमूल्य सुझाव व्यक्त किए।

अषासकीय व्यापार समिति बनाई जाएगी
अंत में बैठक को संबोधित करते हुए मप्र सवंर्धन बोर्ड के अध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि वह मप्र के मुख्यमंत्री की मंषानुसार पूरे प्रदेष में भ्रमण कर रहे है। मुख्यमंत्री षिवराजंिसह चैहान का मानना है कि व्यापारियों का प्रदेष के विकास और प्रदेष को स्मर्णिम मप्र बनाने में व्यापारियो का योगदान भी महत्वपूर्ण है। उनके द्वारा अब तक प्रदेष में 3 हजार किमी की यात्रा की जा चुकी है। साथ ही कहा कि मप्र सरकार प्रदेष में व्यापारियों के विकास और उत्थान के लिए तत्पर है। श्री गुप्ता ने बताया कि जिले में अषासीकय व्यापार समिति बनाई जाना है, जिसमें 11 पदाधिकारी रहेंगे, जो प्रत्येक 3 महीने में कलेक्टर से चर्चा करेंगे उन्होंने व्यापारियों की तारिफ में कहा कि व्यापारी वर्ष में 363 दिन काम करता है। साथ ही इस दौरान एक फार्म प्रस्तुत कर कहा कि इस फार्म पर जिले का विकास के लिए व्यापारी अपने सुझाव फार्म में भरकर वाणिज्य कर विभाग एवं उन्हें सीधे मेल से भी प्रस्तुत कर सकते है, उन पर विचार जिले का विकास किस तरह हो उसके, उस पर रणनीति बनाई जाएगी। बैठक के अंत में आभार कलेक्टर श्री सक्सेना ने माना। इस अवसर पर जिलेभर से आए व्यापारी एवं औ़ा़द्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं भाजपा संगठन के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

आदिवासी कलाकृतियों की विदेषों मे बहुत डिमांड है, व्यापारियों के प्रतिनिधि को भी विदेष भेजा जाएगा
  • बाजार मे महिलाओं के लिए टाॅयलेट की व्यवस्था अलग से सुनिष्चित करे- व्यापार बोर्ड अध्यक्ष गुप्ता

jhabua news
झाबुआ । जिले के भ्रमण पर आये मध्यप्रदेष व्यापार संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष श्री मनमोहन गुप्ता ने आज झाबुआ जिले के कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष मे अधिकारियों एवं व्यापारिक संगठनों की संयुक्त बैठक ली एवं आवष्यक निर्देष दिये। बैठक मे विधायक श्री षांतिलाल बिलवाल, कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना सहित जनप्रतिनिधि, व्यापारिक संगठनो के पदाधिकारी एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक मे श्री गुप्ता ने कहा कि मध्यप्रदेष की वर्तमान सरकार प्रदेष के चहुमुखी विकास के लिए नीतियां बनाती है एवं उनका क्रियान्वयन सुनिष्चित करती है। आज प्रदेष में अंर्तराष्ट्रीय स्तर की सडके है, 24 घण्टे बिजली मिल रही है, प्रदेष मे पानी की उपलब्धता भी बढने से सिंचाई के साधन भी बढे है, इससे किसानो की आय मे वृद्धि हुई है साथ ही व्यापार व्यवसाय भी बढा है। इसके पीछे प्रषासनिक अधिकारियो की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इसके लिए वे बधाई के पात्र है। जिला स्तर पर भी बाजार मे मानवीय आवष्यकताओ की व्यवस्था जैसे पेयजल, षौचालय इत्यादि होना चाहिए। बाजार मे यह सुनिष्चित किया जाए कि महिला टाॅयलेट की व्यवस्था अलग से हो। व्यापारिक संगठन के पदाधिकारी प्रषासनिक अधिकारी के साथ समन्वय के साथ काम करे। जिले मे व्यापारियो की समस्याओ के समाधान के लिए एक समिति बनाने के निर्देष भी श्री गुप्ता ने दिये। बैठक मे श्री गुप्ता ने कहा कि आदिवासियो की परंपरागत कलाकृतियों की विदेष मे अच्छी मांग है। इसलिए आदिवासी कलाकृतियों के निर्माण को उत्साहित करे।

व्यापारियों का प्रतिनिधि मण्डल भी भेजा जाएगा विदेष
बैठक मे श्री गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से किसानो का प्रतिनिधि मण्डल विदेष भेजा जाता है, उसी तरह से व्यापार की नई नई तकनीक सीखने के लिए व्यापारियों का प्रतिनिधि मण्डल भी विदेष भेजने के लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी। मध्यप्रदेष मे राज्य की बार्डर पर उच्च स्तरीय वेयरहाउस रोड एवं अन्य सुविधाएं जुटाने के प्रयास कर रहे है, ताकि प्रदेष मे व्यावसायिक गतिविधियों मे बढोत्तरी हो। झाबुआ जिले मे स्वयं सहायता समूह सक्रिय भूमिका निभा रहे है, अतः उन्हे व्यापारिक गतिविधियो से जोडकर उनके व्यवसाय को राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय स्तर तक ले जाने के लिए प्रयास करे।

कलेक्टर झाबुआ की कार्यप्रणाली की प्रषंसा की
जिले के भ्रमण पर आये व्यापार संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष श्री गुप्ता ने जिले मे व्यापारिक गतिविधियो के विकास महिला स्वयं सहायता समूहो की गतिविधियो को बढाने के लिए किये गये प्रयासो की प्रषंसा की एवं जिले के विकास के लिए किये जा रहे कार्यो के लिए कलेक्टर झाबुआ श्री आषीष सक्सेना की सराहना की।

जिले मे हो रहे जल संरक्षण के कार्य
      
jhabua news
झाबुआ । झाबुआ जिले मे कलेक्टर आषीष सक्सेना के मार्गदर्षन मे ग्रामीण क्षेत्रो मे ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से जल संरक्षण के लिए व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है। हर गांव मे तालाब गहरीकरण के काम किये जा रहे है। तालाब से निकलने वाली उपजाऊ मिट्टी को किसान अपने स्वयं के खर्च से अपने खेतो मे डाल रहे है। इस तरह जिले मे बिना षासकीय खर्च के जनसहभागिता से जल संरक्षण के लिए कार्य हो रहा है।

अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 2 जुलाई क¨
     
झाबुआ । राज्य निर्वाचन आय¨ग द्वारा मतदाता सूची वार्षिक पुनरीक्षण-2018 के तृतीय चरण का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। विगत 30 मई क¨ फ¨ट¨ युक्त मतदाता सूची का वार्ड/ग्राम पंचायत स्तर पर सार्वजनिक प्रकाशन कर दिया गया है। सचिव राज्य निर्वाचन आय¨ग द्वारा जानकारी दी है कि मतदाता सूची के संबंध में दावे-आपत्ति 8 जून तक लिये जा सकेंगे। दावे-आपत्ति निराकरण की अंतिम तारीख 15 जून है। मतदाता सूची का वार्ड/ग्राम पंचायत में सार्वजनिक प्रकाशन 2 जुलाई क¨ ह¨गा।

सभी चिन्हित महाविद्यालय¨ं में सामाजिक विज्ञान केन्द्र शुरू
     
झाबुआ । मध्यप्रदेश के सभी जिल¨ं के चिन्हित महाविद्यालय¨ं में शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिये डाॅ. बी.आर.अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा सामाजिक विज्ञान केन्द्र शुरू किये गये हैं। चिन्हित महाविद्यालय¨ं में ई-प्रवेश प¨र्टल के माध्यम से बी.एस.डब्ल्यू. एण्ड एम.एस.डब्ल्यू. (सीएलएसडी) में प्रवेश प्रारम्भ है। विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान केन्द्र¨ं में संचालित क¨र्स के प्रचार-प्रसार के लिये सभी प्राचायर्¨ं क¨ महाविद्यालय में न¨टिस ब¨र्ड पर सूचना चस्पा करने के लिये कहा गया है।

सरकारी स्कूल¨ं में निरूशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण के निर्देश जारी
     
झाबुआ । प्रदेश के सरकारी स्कूल¨ं में कक्षा 9 से कक्षा 12वीं तक अध्ययनरत विद्यार्थिय¨ं क¨ शैक्षणिक सत्र 2018-19 में निरूशुल्क पाठ्य पुस्तक के व्यवस्थित वितरण के लिए आयुक्त ल¨क शिक्षण ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारिय¨ं क¨ निर्देश जारी किये हैं। निर्देश में कहा गया है कि पाठ्य पुस्तक वितरण के लिए जिला स्तर पर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति गठित की जाये। पाठ्य पुस्तकें निश्चित समय सीमा में वितरित की जायें। प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए जिल¨ं से आॅनलाइन की गई माँग के अनुसार पाठ्य पुस्तक¨ं का मुद्रण कराया गया है। पाठ्य पुस्तक निगम द्वारा डिप¨ से विकासखण्ड स्तर पर पाठ्य पुस्तकें पहुँचायी जा रही हैं। पाठ्य पुस्तक¨ं का वितरण प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक अ©र स्थानीय जन-प्रतिनिधि की म©जूदगी में किया जायेगा।

सोयाबीन कृषकों के लिये उपयोगी सलाह
       
झाबुआ । जिन किसान भाईयों ने विगत 2-3 वर्षो से खेत की गहरी जुताई नहीं की हो, कृपया अवश्य करें। उसके बाद बख्खरकल्टीवेटर एवं पाटा चलाकर खेत को तैयार करें।अंतिम बखरनी से पूर्व गोबर की खाद (10 टन हें.) या मुर्गी की खाद (2.5 टन हे.) की दर से डालकर खेत में फैला दें।जिले में अनुशंसित सोयाबीन किस्म श्री335ए 7ए श्री2069ए श्री9560ए श्री9305ए 2001.4ए श्री2029ए श्री2034ए श्री9752 का चयन करें। उपलब्ध सोयाबीन बीज का अंकुरण परीक्षण (न्यूनतम 70 प्रतिशत) सुनिश्चित करें। बौवनी के समय आवश्यक आदान जैसे उर्वरक, खरपतवारनाशक, फफूंदनाशक, जैविक कल्चर आदि का क्रय कर उपलब्धता सुनिश्चित करें। पीला मोजाईक बीमारी की रोकथाम हेतु अनुशंसित कीटनाशक थायोमिथक्सम 30 एफ.एस. (10 मि.ली.कि.ग्रा. बीज) या इमिडाक्लोप्रिड 48 एफ.ए. (1.2 कि.ग्रा.) से बीज उपचार करने हेतु क्रयउपलब्धता सुनिश्चित करें। वर्षा के आगमन पश्चात, सोयाबीन की बौवनी हेतु मध्य जून से जुलाई के प्रथम सप्ताह का उपयुक्त समय है। सुखे खेत में सिंगल सुपर फास्फेट का प्रयोग नहीं करें। मानसून के आगमन से पूर्व रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग नहीं करें।

अनुकंपा नियुक्ति प्रदेश में कहीं भी दी जा सकेगी   
   
झाबुआ । शासकीय कर्मचारियों की मृत्यु पर अनुकंपा नियुक्ति के नियम को राज्य शासन द्वारा सरल किया जा रहा है। नई प्रक्रिया के तहत कर्मचारी की मृत्यु के बाद उसके परिजन को जिले से बाहर प्रदेश में कहीं भी अनुकंपा नियुक्ति दी जा सकेगी।

आँगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के मानदेय में वृद्धि के आदेश जारी
       
झाबुआ । राज्य शासन ने आँगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिकाअ¨ं के मानदेय में एक जून 2018 से वृद्धि के आदेश जारी किये हैं। आँगनवाड़ी कार्यकर्ताअ¨ं की अतिरिक्त मानदेय राशि रूपये 2000  प्रतिमाह में वृद्धि की जाकर कुल राशि 7000 रूपये प्रतिमाह निर्धारित की गई है। केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित मानदेय  रूपये 3000 अ©र अतिरिक्त मानदेय  रूपये 7000 अर्थात कुल रूपये 10,000  प्रतिमाह आँगनवाड़ी कार्यकर्ता क¨ मानदेय के रूप में दिये जायेंगे। आँगनवाड़ी सहायिका का अतिरिक्त मानदेय रूपये 1000 प्रतिमाह में वृद्धि कर रूपये 3500 प्रतिमाह निर्धारित किया गया है वर्तमान में केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित मानदेय रूपये 1500 अ©र अतिरिक्त मानदेय 3500  अर्थात कुल राशि रूपये 5000 प्रतिमाह आँगनवाड़ी सहायिका मानदेय के रूप में दी जायेगी। तथा उप आँगनवाड़ी कार्यकर्ता का अतिरिक्त मानदेय  रूपये 1000  प्रतिमाह से बढ़ाकर रूपये 3500 प्रतिमाह किया गया है केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित मानदेय रूपये 2250 अ©र अतिरिक्त मानदेय रूपये 3500 इस तरह  कुल  रूपये 5750 प्रतिमाह मानदेय के रूप में उन्हें देय ह¨ंगे।

पेट्रोल मूल्य वृद्धि के दीर्घकालिक समाधान में लगी है सरकार : जावड़ेकर

$
0
0
government-in-process-to-provide-permanent-solution-for-petroleum-price-javadekar
कोलकाता, 2 जून, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को यहां कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल मूल्यवृद्धि का दीर्घकालिक समाधान ढूढ़ रही है। उन्होंने साथ ही कहा कि यह समाधान राज्य सरकारों के पास है, क्योंकि वे भी इस पर कर लेते हैं। उन्होंने कहा कि पेट्रोल कीमतों को कांग्रेसनीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार में विनियमित किया गया था। मानव संसाधन मंत्री जावेड़कर ने यहां संवाददाताओं से कहा, "सरकार राज्यों के साथ दीर्घकालिक समाधान पर काम कर रही है। वे भी इसमें बराबर के हितधारक हैं। वे भी कर वसूलते हैं, इसलिए समाधान के लिए हम सबको साथ आना होगा।"केंद्र सरकार ने 2010 तक ईंधन कीमतों को काबू में रखा था, उसके बाद इसे अनियंत्रित कर दिया गया। अब तेल कंपनियों द्वारा कीमतों का निर्धारण किया जाता है, जो ज्यादातर बाजार को ध्यान में रखकर किया जाता है। पिछले साल 16 जून को तेल कंपनियों ने यह फैसला किया था कि अंतर्राष्ट्रीय चलन की तरह ही वे कीमतों में रोजाना संशोधन करेंगी। पहले ऐसा हर पखवाड़े किया जाता था। शनिवार को, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में चार महानगरों में नौ पैसे की कमी दर्ज की गई। जावेड़कर ने कहा, "पेट्रोल और डीजल की कीमत का मुद्दा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर है और कांग्रेस शासन में उन्होंने पेट्रोल को विनियमित किया था।"

कौशल होगा तो नौकरी पीछे दौड़ेगी : प्रणब मुखर्जी

$
0
0
kaushaal-provides-oppertunity-pranab-mukherjee
नई दिल्ली, 2 जून, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को कहा कि देश से गरीबी तभी मिटेगी, जब शिक्षा प्रणाली में आमूल बदलाव होगा और हर व्यक्ति को उनकी योग्यता के अनुसार काम मिलेगा। उन्होंने कहा कि उद्योग की मांग के अनुरूप जब युवाओं में कौशल होगा, तो नौकरी उनके पीछे दौड़ेगी। मुखर्जी ने शनिवार को नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में अपार इंडिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के सालाना दीक्षांत समारोह में संस्थान के छात्रों को डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रदान किए। इस मौके पर स्कूल ऑफ वोकेशनल एजुकेशन के डीन, टीआईएसएस, अपार इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के संस्थापक और चेयरमैन डॉ.आर.के. जैन, अपार इंडिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के निदेशक अपार बतौर जयनंद विशिष्ट अतिथि मौजूद थे। पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि छात्र उद्योग की मांग के अनुरूप कौशल विकसित करें। संस्थान को भी विभिन्न उद्योगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर छात्रों को रोजगारपरक शिक्षा देनी चाहिए। मुखर्जी ने पढ़ाई पूरी कर पेशेवर जिंदगी में कदम रखने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्‍जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा, "मैं कामना करता हूं कि आप इस देश को इस सदी में प्रभावी नेतृत्व प्रदान करें।"इन सभी छात्रों को एचआर और एडमिनिस्ट्रेशन, बैंकिंग और फाइनेंस, सेल्स ऑफ मार्केटिंग में डिप्लोमा मिलने से पहले ही प्रतिष्ठित कंपनियों में प्लेसमेंट मिल चुका है। मुखर्जी ने कहा, "देश के नीति निमार्ताओं को यह समझना चाहिए कि उच्च और मध्यम अवधि का विकास और भारत से गरीबी मिटाने का काम तभी संभव हो सकता है, जब देश की शिक्षा व्यवस्था में व्यापक बदलाव लाया जाए और हर व्यक्ति को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार मिले।"अपार इंडिया ने बताया कि संस्थान से पासआउट होने वाले सभी छात्रों को प्लेसमेंट मिल चुका है। इन सभी छात्रों को वर्क इंटिग्रेटेड ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षित किया गया है। इन छात्रों के एक साल के डिप्लोमा प्रोग्राम के तहत 300 घंटे क्लासरूम में और 600 घंटे विभिन्न इंडस्ट्रीज में प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

मधुबनी : सर्किल इंस्पेक्टर फुलपरास द्वारा बुलाई गई मीटिंग,

$
0
0
inspector-called-meeting-folparaas
फुलपरास/मधुबनी (रूपेश कुमार) 02 जून, फुलपरास थाना परिसर स्थित अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय प्रकोष्ट में एक मीटिंग सर्किल इंस्पेक्टर मदन प्रसाद के द्वारा बुलाई गई हैं।बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष उपस्थित हुए।सर्किल इंस्पेक्टर श्री प्रसाद ने सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया हैं कि रात्रि गस्ती,सघन वाहन चेकिंग,फरार वारन्टी,थाना क्षेत्र के विभिन्न कांडो में वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।प्रत्येक दिन के रिपोर्ट को कार्यालय में प्रतिवेदन जमा करने का भी निर्देश दिया।बैठक में फुलपरास थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार घोघरडीहा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार थानाध्यक्ष लौकही थानाध्यक्ष रामाशीष कामती ललमनिया ओपी अध्यक्ष मनोज कुमार लौकहा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार अन्धरामठ थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने भाग लिया।
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live


Latest Images