Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live

स्तन और डिम्बग्रंथि कैंसर से सावधानी जरुरी - डॉ.रजनी

0
0
caution-for-breast-cancer
आर्यावर्त डेस्क (विजय सिंह), 2 जून,महिला - स्वास्थ्य देश में आम तौर पर महिलाओं को किसी प्रकार की शारीरिक तकलीफ होने पर ,वो जल्दी न तो किसी चिकित्सक के पास जाती हैं न ही परिवार में किसी से सलाह करती हैं. कई बार ऐसी ही गलती काफी नुकसानदेह साबित होती हैं. लापरवाही की वजह से कई दफा महिलाएं सोचती हैं कि २० वर्ष की उम्र में उन्हें कोई तकलीफ नहीं हो सकती. इतनी कम उम्र में शायद ही कोई महिला स्तन और डिंबग्रंथि कैंसर के बारे में कभी  सोचे. इगेनोमिक्स इंडिया की प्रयोगशाला प्रबंधक डॉ रजनी खजुरिया कहती हैं कि स्तन य डिम्बग्रंथि कैंसर किसी भी उम्र में हो सकता है ,परन्तु थोड़ी सी सावधानी से इनसे बचा जा सकता है. रजनी बताती हैं कि कैंसर कई बार विरासत में भी मिल जाता है और इसके लिए कोई उम्र निर्धारित नहीं है.कुछ लोगों के जीन इन कारणों से जल्दी चपेट में ले लेते हैं. रजनी खजुरिया के अनुसार जिन्हे नुकसानदेह जीन विरासत में मिला हो उनके बच्चों में इसके प्रवर्तित होने के ५० प्रतिशत ज्यादा सम्भावना रहती है.जिन महिलाओं में स्तन कैंसर संवेदनशील जीन (बी आर सी ए)  की प्रवर्तितता ज्यादा रहती है उनमें स्तन या डिंबग्रंथि कैंसर की सम्भावना ज्यादा रहती है और यह कम उम्र में भी हो सकता है. यही बी आर सी ए १ और बी आर सी ए २ जीन अनुवांशिक स्तन और डिंबग्रंथि कैंसर ( एच बी ओ सी )  के प्रमुख कारक हैं.यही जीन कोशिका क्षति की मरम्मत के लिए प्रोटीन का निर्माण करते हैं.यदि इनमें से कोई भी जीन प्रवर्तित या क्षतिग्रस्त होता है तो प्रोटीन मरम्मत की प्रक्रिया में ह्रास या अनुपस्थिति दर्ज हो जाती है. हालाँकि सभी कैंसर अनुवांशिक नहीं होते और कई दफा इसकी कोई प्रामाणिक वजह भी नहीं मालूम हो पाती है. फिर भी यदि समय रहते प्रारंभिक दौर में रोग का पता लग जाये तो समुचित इलाज से उत्तरजीविता की सम्भावना काफी अधिक बढ़ जाती है.

अगले चुनावों में होगा मोबाइल एप का उपयोग : चुनाव आयोग

0
0
ec-use-mobile-app-next-election
कोलकाता, 2 जून, भारत निर्वाचन आयोग ने शनिवार को कहा कि अगले चुनावों में हर जगह के लोगों से शिकायत मंगाने के लिए मोबाइल एप का इस्तेमाल किया जाएगा। आयोग ने यह बात कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सबूत के साथ शिकायत करने में लोगों को सक्षम बनाने में मोबाइल फोन के इस्तेमाल की सफलता को देखते हुए कही है। मुख्य चुनाव आयोग ओ.पी. रावत ने यहां कहा, "एप्लीकेशन से लोगों को सबूत के साथ शिकायत करने में मदद मिलेगी। हमने कर्नाटक चुनाव में एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया। हम आम लोगों को दुराचार पर लगाम लगाने की शक्ति प्रदान कर रहे हैं। चुनाव प्रक्रिया में लोग पुलिस बन जाएंगे।"उन्होंने कहा, "यह प्रयोग सफल रहा और अब इसका उपयोग हर जगह किया जाएगा।"रावत के अनुसार, एप्लीकेशन में क्षेत्र व संबंधित चुनाव क्षेत्र के अक्षांश और देशांतर का फीचर है। इससे संबद्ध चुनाव अधिकारियों की पहचान भी हो सकती है, ताकि शिकायतों का समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि आयोग यह सुनिश्चित करेगा कि शिकायतकर्ता की पहचान का खुलासा न हो।

यासीन मलिक हिरासत में, मीरवाइज नजरबंदी में

0
0
yasin-malik-arrested
श्रीनगर , दो जून, अलगाववादी संगठन जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के नेता मोहम्मद यासीन मलिक को यहां उसके आवास से हिरासत में लिया गया वहीं हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी धड़े के नेता मीरवाइज उमर फारूख को आज नजरबंद किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कल एक युवक की सीआरपीएफ के वाहन से कथित तौर पर टकराने से मौत हो गई थी और इस घटना के विरोध में रैली निकालने से रोकने के लिए ऐहतियात के तौर पर अलगाववादी नेताओं को हिरासत में लिया गया है। मलिक को मैसूमा स्थित उसके आवास से हिरासत में ले कर कोठी बाग पुलिस थाने ले जाया गया वहीं मीरवाइज को उसके आवास में नजरबंद किया गया है। हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के नेता सैयद अली शाह गिलानी नजर बंद चल रहे हैं।  तीनों नेताओं ने कैसर भट (21) की मौत के विरोध में आज घाटी में बंद का आह्ववान किया था।  श्रीनगर के नौहट्टा में जामिया मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद झड़पें हुई थी। प्रदर्शनकारियों ने सीआरपीएफ के एक वाहन पर हमला किया था और इस दौरान भट तथा एक अन्य युवक वाहन से टकरा गए थे। दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां भट की मौत हो गई थी। 

अखिलेश-मुलायम-मायावती ने खाली किये सरकारी बंगले

0
0
akhilesh-mulayam-mayawati-vacate-government-quarter
लखनउ, दो जून, उत्तर प्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव मियाद के भीतर ही सरकारी बंगले खाली कर वीवीआईपी गेस्ट हाउस पहुंच गये जबकि मायावती ने भी सरकारी बंगले के उस हिस्से को खाली कर दिया, जिसमें वह अब तक रहती थीं ।  वीवीआईपी गेस्ट हाऊस के प्रबंधक राजीव कुमार ने बताया कि 'मुलायम सिंह कल रात वीवीआईपी गेस्ट हाऊस आ गये थे और उन्होंने रात यही गुजारी थी जबकि अखिलेश उनकी सांसद पत्नी डिंपल यादव और तीन बच्चे आज दोपहर गेस्ट हाऊस पहुंच गये । इन तीनों को एक एक सुइट बुक किया गया है। इन सभी सुइट में दो दो कमरे जुड़े होते है।'  उधर बसपा सुप्रीमो मायावती ने राजधानी स्थित 13—ए, माल एवेन्यू बंगले के उस हिस्से को आज खाली कर दिया, जिसमें वह अब तक रहा करती थीं । मायावती ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, '13—ए, माल एवेन्यू के जिस भाग में मैं ठहरती रही हूं, उसे दो जून से खाली कर रही हूं ।'  उत्तर प्रदेश के राज्य संपत्ति विभाग ने प्रदेश के छह पूर्व मुख्यमंत्रियों को आवंटित सरकारी बंगले खाली करने का नोटिस दिया था । बंगले को खाली करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया था। मायावती ने निर्धारित समयसीमा के भीतर ही बंगला खाली किया है। उन्होंने कहा, 'नोटिस मिलने के बाद 15 दिन की समयसीमा दी गयी थी जो अभी खत्म नहीं हुई है ।' 

मायावती ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के देहांत के बाद देश में गरीबों और अन्य उपेक्षित वर्गों के मसीहा कांशीराम ने पूरी जिन्दगी इनके उत्थान के लिए काम किया । उनके सम्मान में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 13 जनवरी 2011 को राज्य कैबिनेट की बैठक में 13—ए, माल एवेन्यू में कांशीराम यादगार विश्राम स्थल बनाने का फैसला किया था । उन्होंने दावा किया कि कैबिनेट के उक्त फैसले के द्वारा पूर्ण परिसर को जनमानस के लिए लोकार्पित किया गया है । कांशीराम उत्तर प्रदेश से लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य रहे हैं । पार्टी के कार्य से लखनउ आने के दौरान वह इसी परिसर में ठहरते थे, जिससे उनका इस परिसर से काफी लगाव हो गया था । मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कांशीराम के आदर सम्मान में मान्यवर श्री कांशीराम जी यादगार विश्राम स्थल बनाया गया । उन्होंने कहा कि इसी बंगले के एक ​हिस्से में वह ठहरती थीं । बतौर पूर्व मुख्यमंत्री उन्हें छह, लाल बहादुर शास्त्री मार्ग वाला बंगला आवंटित किया गया था, जिसे उन्होंने 19 मई को खाली कर दिया है और स्पीड पोस्ट से चाभियां भेजकर कब्जा सरकार को दे दिया है । उधर राज्य संपत्ति विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने 'भाषा'से कहा, '13—ए, माल एवेन्यू बंगला मायावती को बतौर पूर्व मुख्यमंत्री आवंटित किया गया है । यह बात एकदम पक्की है ।'  उन्होंने कहा कि छह, लाल बहादुर शास्त्री मार्ग स्थित बंगले का आवंटन फर्जी आदेश से हुआ था ।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के फैसले के अनुसार आवासीय भाग छोडने के बाद अब यह बंगला मान्यवर श्री कांशीराम जी यादगार विश्राम स्थल कहलाएगा । शासनादेश में स्पष्ट है कि इसकी सुरक्षा और रखरखाव का जिम्मा प्रदेश सरकार का है । उन्होंने बताया कि परिसर में मुख्य तौर पर विश्राम कक्ष, पुस्तकालय, बैठक कक्ष, जलपान कक्ष, प्रतीक्षा कक्ष, भोजनालय, जेनरेटर रूम, लिफ्ट स्थल, पेड—पौधे हैं । 'परिसर में कांशीराम की भव्य प्रतिमा लगी है और मेरी भी प्रतिमा लगी है । इसमें हाथियों की गैलरी, फव्वारे और बारादरी है । कई संतरी पोस्ट, अंडरग्राउण्ड पार्किंग और सुरक्षाकर्मियों के लिए कमरों की उचित व्यवस्था है ।'  मायावती ने मीडियाकर्मियों से कहा कि वे आज इस पूरे परिसर का भ्रमण करें । 'आप मेरे साथ इस पूरे परिसर का भ्रमण जरूर करें । इसकी फोटोग्राफी करें । उस आवासीय भाग को भी देखें जिसमें मैं अब तक रहती थी ।'  इसके बाद उन्होंने पत्रकारों को खुद पूरे परिसर का भ्रमण कराया । इस बीच वीवीआईपी गेस्ट हाउस के अधिकारियों ने कहा कि नियमों के अनुसार किसी को भी एक सूट तीन दिन के लिये बुक होता है उसके बाद उसे फिर से बुक कराना पडता है ।  गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने पिछली सात मई को पूर्व मुख्यमंत्रियों को यह कहते हुए अपने सरकारी बंगले खाली करने का आदेश दिया था, कि पद से हटने के बाद वे सरकारी आवास में नहीं रह सकते।  इसके बाद राज्य सम्पत्ति विभाग ने छह पूर्व मुख्यमंत्रियों- नारायण दत्त तिवारी, मुलायम सिंह यादव, कल्याण सिंह, मायावती, राजनाथ सिंह और अखिलेश यादव को अपने सरकारी बंगले खाली करने का नोटिस दिया था। 

मुलायम अखिलेश वीवीआईपी गेस्ट हाऊस में आ गये है जबकि नारायण दत्त तिवारी बीमार हैं और उनकी पत्नी ने बंगला खाली करने के लिये राज्य सम्पत्ति विभाग से यह कहते हुए कुछ और वक्त मांगा है कि उनके पति अपनी जिंदगी के आखिरी लम्हे जी रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने माॅल एवेन्यू स्थित अपना सरकारी बंगला अभी खाली नहीं किया है। उनके आवास के बाहर ‘पंडित नारायण दत्त तिवारी सर्वजन विकास फाउंडेशन‘ का बोर्ड लगा है। माना जा रहा है कि यह बंगला बचाने की कवायद के तहत किया जा रहा है। बसपा प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के अपने सरकारी आवास 13-माल एवेन्यू को पार्टी संस्थापक कांशी राम का स्मारक बताये जाने से एक नया पेंच फंस गया था। हालांकि सम्पत्ति विभाग ने उनके इस दावे को निरस्त करते हुए कहा था कि मायावती ने 6-लाल बहादुर शास्त्री मार्ग स्थित जो आवास खाली किया है, उस पर उनका अवैध कब्जा था। राज्य सम्पत्ति विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘भाषा‘ को बताया कि मायावती को पूर्व मुख्यमंत्री की हैसियत से 13-ए मॉल एवेन्यू बंगला आबंटित किया गया था, वहीं 6-लाल बहादुर शास्त्री मार्ग बंगले पर उनका अवैध कब्जा था, जिसे अब उन्होंने खाली किया है। उन्हें उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार मॉल एवेन्यू का बंगला खाली करना होगा। मालूम हो कि मायावती ने उच्चतम न्यायालय के अनुपालन का दावा करते हुए 6-लाल बहादुर शास्त्री मार्ग बंगला खाली कर दिया था।

दूसरी ओर, बसपा का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने मायावती को 13ए-मॉल एवेन्यू वाला बंगला खाली करने का नोटिस भेजा, जबकि उन्हें लाल बहादुर शास्त्री मार्ग वाला आवास खाली करने का नोटिस भेजा जाना चाहिये था, क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री के तौर पर उन्हें यही बंगला आबंटित किया गया था। बसपा के एक प्रतिनिधिमण्डल ने पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात में यह दावा किया था कि मॉल एवेन्यू वाले बंगले को वर्ष 2011 में कांशी राम स्मारक घोषित कर दिया गया था और मायावती उसकी देखभाल के लिये वहां रहती थीं। उनके पास स्मारक परिसर के मात्र दो कमरे ही थे। पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पहले ही अपना चार कालिदास मार्ग स्थित बंगला खाली कर दिया है और वह गोमतीनगर के विपुल खंड में अपने पुराने मकाने में चले गये है ।  वहीं एक और पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने अपना सामान अपने पौत्र संदीप सिंह के मकान में शिफ्ट कर लिया है । संदीप सिंह योगी सरकार में मंत्री है ।

सिंगापुर में पहले मंदिर और फिर मस्जिद पहुंचे मोदी

0
0
modi-visit-temple-mosque-in-singapore
सिंगापुर , दो जून, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यहां चाइनाटाउन स्थित हिन्दू और बौद्ध मंदिरों के साथ ही एक मस्जिद भी पहुंचे। इस तरह उन्होंने भारत और सिंगापुर के लोगों के बीच लंबे समय से चले आ रहे आपसी संपर्क को प्रदर्शित किया। सिंगापुर के तीन दिवसीय दौरे पर यहां आए मोदी श्री मरिअम्मां मंदिर पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना में शामिल हुए। यह मंदिर देश का प्राचीनतम हिन्दू मंदिर है। मंदिर के पुजारी ने मोदी को सुनहरे रंग की शॉल भेंट की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया , “ हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासतों को और मजबूत बनाते हुए प्रधानमंत्री मोदी यहां मरिअम्मां मंदिर गए। ’’ वहीं, मोदी ने ट्वीट कर कहा , “ सिंगापुर के खूबसूरत मरिअम्मां मंदिर में प्रार्थना कर धन्य हूं। यह मंदिर भारत और सिंगापुर के बीच जीवंत सांस्कृतिक संबंधों को दिखाता है। ” इस मंदिर की स्थापना 1827 में दक्षिण भारत के नागपट्टनम और कुड्डालूर जिलों के आव्रजकों ने की थी। मंदिर देवी मरिअम्मां को समर्पित है। इसके अलावा वह चूलिया मस्जिद भी गए जो भारत के कोरोमंडल तट के चूलिया मुस्लिम व्यापारियों द्वारा अंसार साहिब के नेतृत्व में 1826 में निर्मित की गई थी।  मस्जिद में मोदी को हरे रंग की शॉल भेंट की गई। 

मस्जिद के बाद मोदी बुद्ध टूथ रेलिक टेंपल एवं म्यूजियम गए। इस मंदिर का निर्माण 2007 में हुआ था लेकिन इसके भीतरी भाग में किया गया विशेष प्रकार का डिजाइन सैकड़ों साल पुरानी बौद्ध कला और इतिहास की कहानी बयां करता है।  कुमार ने ट्वीट किया , “ प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगापुर के संस्कृति मंत्री ग्रेस फु हे येन के साथ बौद्ध संपदा को साझा किया तथा बुद्ध टूथ रेलिक टेंपल और म्यूजियम पहुंचे। ”  मोदी ने सिंगापुर में भारतीय उच्चायोग और इंडियन हेरिटेज सेंटर द्वारा स्थापित एक स्थायी मंच ‘ कला संगम ’ का भी उद्घाटन किया। इस मंच का मकसद भारतीय कलाकारों को सिंगापुर लाना है, ताकि वे अपनी कला को प्रदर्शित कर सकें , अपने उत्पाद यहां बना और बेच सकें। 

कांग्रेस और जद(एस) ने बनाई समन्वय समिति, जल्द तय होगा 'साझा एजेंडा'

0
0
congress-jds-joint-agendaa
नयी दिल्ली, दो जून, कर्नाटक में गठबंधन सरकार के कामकाज के निर्बाध और सुचारू रूप से संचालन के लिए कांग्रेस और जद(एस) ने पांच सदस्यीय समन्वय एवं निगरानी समिति का गठन किया है। पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया इस समिति के चेयरमैन और जद(एस) के राष्ट्रीय महासचिव कुंवर दानिश अली संयोजक होंगे। समिति में मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर और कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी केसी वेणुगोपाल भी शामिल हैं। कांग्रेस और जद(एस) ने यह भी तय किया है कि दोनों दलों के चुनावी घोषणापत्र में किए गए वादों के आधार पर 'शासन के लिए साझा एजेंडा'जल्द तैयार किया जाएगा और इसे जनता के बीच पेश किया जाएगा। जद(एस) महासचिव दानिश अली ने बताया कि कल बेंगलुरू में दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं ने विभागों के बंटावरे से जुड़े गतिरोध को खत्म करने के साथ ही इस समिति का गठन किया और शासन के लिए साझा एजेंडा तैयार करने पर सहमति जताई। दोनों दलों के बीच सहमति बनी है कि यह समिति महीने में कम से कम एक बार बैठक करेगी और राज्य के सभी विधायी बोर्डों/निगमों में नियुक्तियों को भी इस समन्वय समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान की जाएंगी। दानिश अली ने कहा, 'दोनों पार्टियां अगला लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगी। सीटों का तालमेल बाद में होगा। यह गठबंधन सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी।'दोनों दलों के बीच हुए समझौते के अनुसार कांग्रेस गृह, सिंचाई, बेंगलुरु शहर विकास, उद्योग एवं चीनी उद्योग, स्वास्थ्य, राजस्व, शहरी विकास, ग्रामीण विकास, कृषि, आवास, चिकित्सा शिक्षा, सामाजिक कल्याण, वन एवं पर्यावरण, श्रम, खान एवं भूविज्ञान जैसे विभाग अपने पास रखेगी। इसके अलावा नागरिक आपूर्ति , हज , वक्फ एवं अल्पसंख्यक मामले , कानून एवं संसदीय मामले , विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी , सूचना तकनीक / बायो टेक्नोलॉजी , युवा , खेल एवं कन्नड संस्कृति , पत्तन और इनलैंड ट्रांसपोर्ट विकास भी कांग्रेस के पास होंगे। वहीं जद(एस) को वित्त , आबकारी , खुफिया , सूचना , योजना एवं सांख्यिकी , लोक निर्माण विभाग , बिजली , पर्यावरण , शिक्षा जैसे विभाग मिलेंगे। मंत्रिमंडल विस्तार छह जून को होगा।

जीएसटी मई महीने में 94,016 करोड़ रुपये, गत वित्त वर्ष के औसत से बेहतर

0
0
94016-crore-gst-collection
नयी दिल्ली, एक जून, जीएसटी संग्रह मई महीने में 94,016 करोड़ रुपये रहा। यह गत वित्त वर्ष के मासिक औसत से बेहतर है लेकिन पिछले महीने में प्राप्त 1.03 लाख करोड़ रुपये से कम है। आलोच्य महीने में हालांकि कुल 62.47 लाख इकाइयों ने बिक्री रिटर्न जीएसटीआर-3बी दाखिल किये जो अप्रैल में 60.47 लाख से अधिक है। वित्त सचिव हसमुख अधिया ने कहा कि मई में कुल माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह अधिक रहा जो 2017-18 में औसत मासिक संग्रह 89,885 करोड़ रुपये से अधिक है। राजस्व सचिव की भी जिम्मेदारी संभाल रहे अधिया ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘यह ई-वे बिल पेश किये जाने के बाद बेहतर अनुपालन को प्रतिबिंबित करता है।’’  राज्यों के भीतर वस्तुओं की आवाजाही के लिये इलेक्ट्रानिक वे और ई-वे बिल प्रणाली एक अप्रैल को पेश किया गया। राज्यों के बीच वस्तुओं की ढुलाई के लिये 15 अप्रैल से इसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है।  पचास हजार रुपये के मूल्य से अधिक की वस्तुओं की झुलाई करने वालों को मांगे जाने पर ई-वे बिल जीएसटी निरीक्षक को दिखानना होगा। इस कदम से नकदी में होने वाले कारोबार पर अंकुश लगेगा तथा कर संग्रह बढ़ाने में मदद मिलेगी मंत्रालय के अनुसार सकल माल एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व मई 2018 में 94,016 करोड़ रुपये रहा। इसमें केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) 15,866 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) 21,691 करोड़ रुपये तथा आईजीएसटी (एकीकृत जीएसटी) 49,120 करोड़ रुपये रहा। उपकर संग्रह 7,339 करोड़ रुपये रहा।

वित्त मंत्रालय ने कहा, ‘‘हालांकि मई महीने का राजस्व संग्रह पिछले महीने से कम है लेकिन इसके बावजूद मई महीने में संग्रह पिछले वित्त वर्ष के औसत संग्रह (89,885 करोड़ रुपये) से कहीं अधिक है। अप्रैल में राजस्व अधिक होने का कारण साल समाप्ति का प्रभाव था।’’  राज्यों को मार्च 2018 के लिये जीएसटी क्षतिपूर्ति के रूप में 6,696 करोड़ रुपये 29 मई को जारी किये गये।  मंत्रालय ने कहा कि वित्त वर्ष 2017-18 में (जुलाई 2017 से मार्च 2018) राज्यों को जीएसटी क्षतिपूर्ति के रूप में कुल 47,844 करोड़ रुपये जारी किये गये। सरकार ने जीएसटी लागू होने के पहले साल में 7.41 लाख करोड़ रुपये कर के रूप में संग्रह किया। जीएसटी एक जुलाई 2017 से लागू हुआ। ईवाई इंडिया के कर भागीदार अभिषेक जैन ने कहा कि ई-वे बिल, राज्यों के बीच क्रेडिट मिलान आदि उपायों से आने वाले महीनों में कर संग्रह बढ़ने का अनुमान है। डेलायट इंडिया के वरिष्ठ निदेशक अतुल गुप्ता ने कहा, ‘‘जनवरी-मार्च तिमाही में आर्थिक वृद्धि मजबूत रही और यह इस तथ्य को बताता है कि जीएसटी को लेकर जो एक शुरूआती उलझन थी, वह दूर हो गयी है।’’ 

दिल्ली कांग्रेस का आप के साथ चुनावी गठबंधन नहीं : माकन

0
0
congress-will-not-alliance-with-aap-makanनयी दिल्ली 02 जून, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने आगामी लोकसभा चुनाव में दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच संभावित गठबंधन की अटकलों को खारिज करते हुए शनिवार को कहा कि पार्टी कार्यकर्ता और सभी नेता नहीं चाहते कि श्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी के साथ किसी किस्म का गठबंधन हो।  श्री माकन ने दिल्ली कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन की मीडिया में आ रही रिपोर्ट का खंडन करते हुए कहा कि उसके साथ गठबंधन नहीं करने के दो बहुत स्पष्ट कारण हैं। पहला कारण है कि दिल्ली में कोई काम नहीं करने के कारण केजरीवाल सरकार की लोकप्रियता तेजी से घट रही है। जनता अब केजरीवाल सरकार को नकार रही है और दिल्ली में कांग्रेस को वापस लाना चाह रही है।  उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली के कांग्रेस कार्यकर्ता और सभी नेता यह बिल्कुल नहीं चाहते कि केजरीवाल की पार्टी के साथ किसी तरह का गठबंधन हो।  उन्होंने कहा कि दूसरी वजह यह है कि 2011 में श्री केजरीवाल ने बाबा रामदेव, किरण बेदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलकर कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया। ऐसे में आप के साथ गठबंधन का सवाल ही नहीं उठता है। श्री माकन ने कहा कि विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 56 फीसदी वोट मिले थे और नगर निगम चुनाव में उसे सिर्फ 26 फीसदी वोट मिले। दूसरी तरफ कांग्रेस का वोट नौ फीसदी से बढ़कर 22 फीसदी पर पहुंच गया है।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। राजौरी गार्डन और बवाना विधानसभा के उपचुनावों में भी आप के वोट प्रतिशत में काफी गिरावट दर्ज की गयी। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के लोग बिजली और पानी की समस्या से परेशान हैं। दिल्ली में 10वीं और 12वीं कक्षा के इस बार के परिणाम सबसे कम रहे हैं। इससे भी लोग नाराज हैं, ऐसे में आप से गठबंधन से कोई सवाल ही नहीं उठता।

मोदी सरकार में तेज हुई गरीब आदिवासियों के विकास की रफ्तार : लुईस मरांडी

0
0
tribal-quick-development-in-modi-government-louis-marandiदुमका 02 जून, झारखंड की समाज कल्याण एवं महिला बाल विकास मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता डॉ. लुईस मरांडी ने आज कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल में गरीब, आदिवासी, आदिम जनजाति, महिला एवं युवाओं के विकास की रफ्तार तेज हुई है। डॉ. मरांडी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में मोदी सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनवाते हुये कहा कि इस दौरान गरीब, आदिवासी, आदिम जनजाति, महिला और युवाओं के विकास को केन्द्र में रखकर शहर एवं गांव के विकास की रफ्तार तेज हुई है। उन्होंने कहा कि इससे देश की 70 साल से ठप विकास यात्रा को नयी गति मिली है। मंत्री ने दवा करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने आम लोगों का आर्थिक विकास करते हुये भारत को फिर से विश्व गुरू बनाने की दिशा में कार्य प्रारम्भ किया है। इसके सकारात्मक और बेहतर परिणाम समाने आये हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भाजपा सरकार ने कांग्रेस और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में 70 साल से ठप पड़ी विकास यात्रा को नयी गति देने के साथ ही वर्षों से वंचित लोगों के चेहरे पर नयी खुशी लाने के लिए कई कार्यक्रम और योजनाएं शुरू की है।

डॉ. मरांडी ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने गरीबों को समर्पित जनधन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुद्रा योजना, उज्ज्वला योजना, कौशल विकास, स्टार्टअप इंडिया, स्किल इंडिया, बड़े पैमाने पर शौचालय निर्माण जैसी योजनाओं को कुशलतापूर्वक तेजी से कार्यान्वित किया है, जिससे देश को करोड़ों निर्धन और बेसहारा लोग लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर शौचालयों के निर्माण से महिलाओं को सम्मान मिला है। करोड़ों लोगों को कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण देकर तथा मुद्रा योजना के तहत छोटे-छोटे रोजगार से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार ने महज चार साल के कार्यकाल में देश के सभी गांवों में बिजली पहुंचा कर लोगों के घरों को रौशन किया है, जो नया कीर्तिमान है। मंत्री ने दावा करते हुए कहा कि वर्ष 2014 के पूर्व कांग्रेस और संप्रग सरकार के 70 साल के कार्यकाल में बड़े-बड़े घपले-घोटाले सुर्खियां बनते रहे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के चार साल के कार्यकाल में कोई घोटाला नहीं हुआ, जो भाजपा सरकार की कुशल शासन व्यवस्था और कार्यशैली की बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा गरीबों को केन्द्र में रखकर शुरू की गई विकास योजनाओं से लोगों को अवगत कराने के लिए 02 जून से 16 जून तक गांव-गांव का सघन दौरा अभियान शुरू किया गया है।
इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष निवास मंडल, जिला बीस सूत्री समिति के अध्यक्ष दिनेश दत्ता, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल सहित पार्टी के कई प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद थे।

मोबाइलधारकों की संख्या एक अरब पाँच करोड़ के करीब

0
0
mobile-holder-people-in-india
नयी दिल्ली 02 जून, इस वर्ष अप्रैल में देश में मोबाइल धारकों की संख्या बढ़कर एक अरब चार करोड़ 90 लाख के पार पहुंच गयी। दूरसंचार कंपनियों, इंटरनेट, प्रौद्योगिकी और डिजिटल सेवायें देने वाली कंपनियों के शीर्ष संगठन सीओएआई द्वारा यहां जारी मासिक आँकड़ों के अनुसार मार्च 2018 में देश में एक अरब चार करोड़ मोबाइल ग्राहक थे जिनकी संख्या इस वर्ष अप्रैल में 93 लाख से अधिक बढ़कर एक अरब चार करोड़ 93 लाख रिपीट एक अरब चार करोड़ 93 लाख से ज्यादा हो चुकी है। उसने कहा कि मार्च के आँकड़े में एयरसेल, रिलांयस जियो, एमटीएनएल और टेलीनॉर के ग्राहकों को लेकर ट्राई द्वारा जारी आँकड़े शाामिल है। सीओएआई ने कहा कि एयरसेल, रिलायंस कम्युनिकेशंस, रिलायंस जियो, भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) और एमटीएनएल की मासिक ग्राहक संख्या सीधे उसके पास नहीं आती है। दूरसंचार नियामक ट्राई द्वारा मार्च महीने के जारी उनके आँकड़े इसमें शामिल हैं। इसलिए ग्राहकों की संख्या के अंतिम आँकड़ों में कुछ बदलाव हो सकता है।  संगठन के अनुसार, भारती एयरटेल 30.86 करोड़ ग्राहकों के साथ देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बनी हुयी है। अप्रैल में उसने 45 लाख नये ग्राहक जोड़े हैं। इसके बाद 22.20 करोड़ ग्राहकों के साथ वोडाफोन इंडिया दूसरे स्थान पर है। आइडिया सेलुलर अप्रैल में 55 लाख से अधिक ग्राहकों को जोड़कर 21.67 करोड़ ग्राहकों के साथ तीसरी बड़ी कंपनी बनी रही है। 

बिहार में भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब बरामद, पांच गिरफ्तार

0
0
heavy-aalcohaal-recoverd-5-arrest-in-bohar
पटना 02 जून, बिहार में शराब माफियाओं के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने विभिन्न जिलों से भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब बरामद कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। समस्तीपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के वल्लीपुर गांव स्थित सुनसान स्थान से आज पुलिस ने एक ट्रक से करीब दो सौ कार्टन विदेशी शराब बरामद की। पुलिस उपाधीक्षक (सदर) प्रीतिश कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर हरियाणा से लाई गई 200 कार्टन शराब बरामद की ।  श्री कुमार ने बताया कि बरामद शराब करीब 1750 लीटर है जिसकी कीमत लाखो रुपये बतायी जाती है। उन्होंने बताया कि मौके पर से ट्रक चालक मो. रईस खान को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया गया है। चालक रईस हरियाणा के फरीदाबाद का रहने वाला है। बगहा से मिली सूचना के अनुसार, उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के पिपरासी थाना क्षेत्र से आज दोपहर पुलिस ने भारी मात्रा में देशी शराब बरामद कर चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। बगहा के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता ने यहां बताया कि सूचना के आधार पर चार थाने की पुलिस ने ओझवलिया गांव के निकट दियारा में घेराबंदी कर एक ठिकाने से तीन हजार बोतल देशी शराब बरामद की। बरामद शराब उत्तर प्रदेश निर्मित है। इस दौरान मौके पर से चार तस्करों को पुलिस ने धरदबोचा है।  श्री गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में एक उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के जटहा बाजार थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी उमाशंकर कुशवाहा शामिल है जबकि अन्य तीन केशन यादव, नानू सहनी और राजू यादव बगहा थाना क्षेत्र का रहने वाला है।  वहीं, खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के बाइपास रोड पर गश्त के दौरान पुलिस ने एक पिकअप वैन को रूकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। तलाशी के दौरान पिकअप वैन से 101 कार्टन में रखा 1428 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी । बरामद शराब पंजाब निर्मित है जिसकी कीमत करीब चार लाख रुपया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रिम्स में नर्सों की हड़ताल से मरीजों का हाल बेहाल

0
0
nurses-strike-in-rims
रांची 02 जून, झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में नर्सों, जूनियर डॉक्टरों, प्रशिक्षुओं और पैरा मेडिकल कर्मचारियों की हड़ताल से मरीजों का हाल बेहाल है। रिम्स के वरिष्ठ चिकित्सक ने यहां बताया कि आज सुबह एक मरीज गीता गुप्ता की मृत्यु के बाद उसके परिजनों ने नर्सों और चिकित्सकों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद 350 से अधिक नर्सो ने हड़ताल कर सभी आपात सेवाएं ठप कर दी। वहीं, एक चिकित्सक ने स्वीकार किया कि चिकित्सा सेवा नहीं मिलने के कारण दोपहर तक अस्पताल में आठ अन्य मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 300 मरीज अस्पताल छोड़कर चले गये। उन्होंने बताया कि ओपीडी में इलाज कराने आये 1200 मरीजों को मायूस होकर घर लौटना पड़ा। रिम्स के निदेशक आर. के. श्रीवास्तव ने कहा कि हड़ताल से उत्पन्न परिस्थिति पर वह कड़ी नजर रखे हुये है और हड़ताल समाप्त करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि हड़ताल के कारण अस्पताल में हुई मरीजों की मौत के बारे में पूछे जाने उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

राजग सरकार के कार्यकाल में दलित उत्पीड़न बढ़ा : उदय नारायण चौधरी

0
0
nda-humiliated-sc-st-uday-narayan-chaudhary
पटना 02 जून, लोकतांत्रिक जनता दल (लोजद) ने आज आरोप लगाया कि बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के कार्यकाल में दलित उत्पीड़न की आये दिन घटनाएं हो रही है इसके बावजूद सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुयी है।  लोजद के वरिष्ठ नेता एवं बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में वैशाली जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के मलिकपुर गांव में चार दिन पूर्व दलितों के कुछ घरों में आग लगाये जाने की घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि इस तरह की घटना की जितनी भी निंदा की जाये वह कम है। इस मामले में राज्य सरकार की ओर से किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी और विपक्ष पर अनर्गल आरोप लगाया जा रहा है।  श्री चौधरी ने कहा कि सरकार ने बक्सर जिले के नन्दनपुर गांव में महिलाओं एवं बच्चों और के अलावा गर्भवती महिलाओं हुए जुर्म पर चुप्पी साध ली है। सरकार को यह बताना चाहिए कि इसके लिए कौन जिम्मेवार है। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद बक्सर जिले की घटना को कोई मंत्री या सरकार का प्रतिनिधि देखने तक नहीं गया। 

लोजद नेता ने कहा कि इसी तरह नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र में अपसड़ गांव के रहने वाले अनुसूचित जाति के टाले मांझी को इसलिए जिन्दा जला दिया गया कि उसने अपनी पुत्री को सामन्तों के हवाले नहीं किया। इस मामले का लेकर श्री मांझी बार-बार प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते रहे लेकिन सरकार की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि राजग सरकार में केवल अनुसूचित जाति-जनजाति के कल्याण के दावे किये जाते हैं जबकि सच्चाई इसके उलट है। श्री चौधरी ने कहा कि गया जिले में बोधगया थाने के कोशमा गांव में बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति के गांवों को उजाड़ दिया गया और स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बनी रही। वहीं, दीपावली के दिन खगड़िया जिले के छनसिया गांव में 82 परिवार के घरों को जला दिया गया और भागलपुर जिले के झंडापुर गावं में पति-पत्नी की हत्या कर दी गयी। उन्होंने कहा कि यह सभी घटनाएं राजग सरकार के चन्द महीनों के कार्यकाल के दौरान हुयी।  लोजद नेता ने कहा कि दलितों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाने वाली नीतीश सरकार राघोपुर के विधायक तेजस्वी यादव पर अपना भड़ास निकाल रहे हैं। सरकार अपनी जिम्मेवारी से भाग रही है। अपराधी का न तो जात होता है और न ही धर्म। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को बताना चाहिए कि इन घटनाओं पर क्या कार्रवाई हुयी और कितने अपराधी पकड़े गये। सरकार ने सभी भूमिहीन परिवारों को पांच डिसमिल जमीन देने की बात कही थी। सरकार बताये कि कितने लोगों को अभी तक जमीन आवंटित की गयी है। श्री चौधरी ने कहा कि बंधोपाध्याय आयोग की अनुशंसा को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। उन्होंने राष्ट्रीय रिकाॅर्ड का हवाला देते हुए कहा कि हाल के दिनों में बिहार में दलितों और महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ी हैं। इसकी जवाबदेही राज्य सरकार को लेनी चाहिए। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा, प्रदेश महासचिव बिन्नु यादव, उमेश राय, राजेन्द्र सिंह यादव, उमेश मांझी एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष कुमार सिंह मौजूद थे। 

किसानों की दुर्दशा के लिए जाना जायेगा मोदी का कार्यकाल : कांग्रेस

0
0
government-always-remember-for-anti-farmer-congress
नयी दिल्ली 02 जून, कांग्रेस ने देश में किसानों की बदहाली के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए आज कहा कि उस की गलत नीतियों के चलते ही किसानों को मजबूरन सडक पर उतरना पडा है और इसके शासनकाल को किसानों की दुर्दशा के लिए जाना जायेगा।  कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि किसान पिछले चार साल से मोदी सरकार से गुहार लगा रहा है लेकिन सरकार ने उनकी हालत सुधारने के लिए कोई वादा पूरा नहीं किया है। इसके चलते उन्हें खेत छोडकर मजबूरन सडकों पर आंदोलन करना पड़ा है। देश भर के 130 से अधिक किसान संगठन सरकार की किसान विरोधी नीतियों के विरोध में एक से दस जून तक देश भर में गांव बंद आंदाेलन कर रहे हैं। उन्होंने कविता की शैली में सरकार पर हमला करते हुए कहा है - “सड़कों पर उतरे विवश किसान, नहीं मिलते उन्हें फसलों के उचित दाम, निर्मम भाजपा को है सिर्फ सुर्खियों से काम, किसानों की दुर्दशा और आत्महत्या का काल - मोदी सरकार के चार साल ” श्री सुरजेवाला ने कहा कि सरकार ने किसानों से वादा किया था कि उन्हें फसलों की लागत से 50 प्रतिशत अधिक समर्थन मूल्य दिया जायेगा लेकिन सरकार ने वादा निभाने के बावजूद किसानों को धोखा देते हुए सर्वोच्च न्यायालय में 2015 में शपथ पत्र देकर कहा कि अगर स्वामीनाथन आयोग इस सिफारिश को लागू किया गया तो बाजार बिगड़ जाएगा। इससे साफ है कि मोदी सरकार किसानों की अपेक्षा जमाखोरों और बिचौलियों के पक्ष में खड़ी हो गई । 

श्री सुरजेवाला ने कहा कि अभी हाल यह है कि मूँग का लागत मूल्य 5700 रु है और समर्थन मूल्य 5575 रु । इसी तरह ज्वार का लागत मूल्य 2089 रु है और समर्थन मूल्य 1700 रु । लगभग सभी फ़सलों का यही हाल है । चाहे धान हो, गेहूँ हो,चना हो या मूँगफली, बमुश्किल लागत मूल्य किसानों को मिल रहा है । गन्ना किसानों की दुर्दशा का भी यही हाल है उनका किसानों का लगभग 20 हज़ार करोड़ रु बकाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने पाकिस्तान से बड़ी मात्रा में शक्कर आयात कर देश के गन्ना किसानों के जीवन में कड़वाहट घोल दी है।उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों के नाम पर चलायी जा रही बीमा योजना में भी निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाया है। कर्ज माफी के नाम पर मोदी सरकार ने किसानों के साथ न्याय नहीं किया है और बीते चार सालों में धन्ना सेठों का लगभग 2.41 लाख करोड़ रु का कर्ज माफ किया गया है। अकेले 2017 और 18 में ही 53,226 करोड़ रु का कर्ज माफ किया गया है। किसानों का कहना है कि जब धनपतियों का कर्ज माफ किया जा सकता है तो उनका क्यों नहीं किया जा सकता। किसानों की बदहाली का आलम यह है कि आज 35 से अधिक किसान रोज़ आत्महत्या करने पर मजबूर हैं । उन्होंने कहा कि कांग्रेस मोदी सरकार द्वारा किसानों के दमन का कडा विरोध करती है और उनके विरोध में समूचा देश साथ खडा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 6 जून को मध्य प्रदेश के मंदसौर में जायेंगे। उन्होंने कहा कि वहां जून 2017 में छह किसानों की मौत हो गयी थी। श्री गांधी इन के प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे और देश भर के किसानों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करेंगे।

बिहार : छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में सभी सात आरोपी गिरफ्तार

0
0
gang-rape-all-arrest-bihar
पटना 02 जून, बिहार की पटना पुलिस ने मुजफ्फरपुर की रहने वाली छात्रा के साथ हुये सामूहिक दुष्कर्म मामले में महज बारह घंटे के भीतर ही इसमें संलिप्त सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने आज यहां बताया कि 01 जून को पीड़िता ने गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) की मदद से उनसे सम्पर्क किया और घटना की जानकारी दी। पीड़िता ने बताया कि वह मुजफ्फरपुर की रहने वाली है और एक वर्ष पहले सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से उसकी दोस्ती लखीसराय के रहने वाले रितेश कुमार से हुई। रितेश झारखंड के बोकारो में रहकर पढ़ाई कर रहा है। उसने बताया कि रितेश ने 29 मई को उसे मिलने के लिए पटना बुलाया और वह उससे मिलने के लिए यहां पहुंची। शाम को जब उसने मुजफ्फरपुर वापस जाने की बात कही तो रितेश ने बस नहीं मिलने का बहाना बनाकर उसे बहादुरपुर थाना क्षेत्र के एक लॉज में ले गया। पीड़िता ने बताया कि मकान में पहले से कई छात्र रह रहे थे। रितेश ने पीड़िता को एक कमरे में सुलाया और कुछ देर बाद बाहर निकल गया। उसके बाहर निकलने के कुछ देर बाद ही एक छात्र कमरे में आया और छात्रा के साथ जबरन दुष्कर्म किया। इसके बाद बारी-बारी से चार और लड़के कमरे में आये और दुष्कर्म किया। रितेश जब कमरे में आया तो पीड़िता ने उसे सारी बात बतायी तो उसने उसे चुप रहने की सलाह दी। रितेश ने भी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। अगली सुबह रितेश ने उसे मुजफ्फरपुर पहुंचा दिया। श्री महाराज ने बताया कि इस घटना को गंभीरता से लेते हुये नगर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) अमरकेश डी. के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम को तत्काल छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुये रितेश के अलावा लखीसराय के रहने वाले चार अन्य आरोपियों प्रियांशु, आयुष रंजन, अमन राज एवं मनीष कुमार को बहादुरपुर, राजेंद्र नगर एवं बोरिंग रोड से महज कुछ घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया। वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में संलिप्त पांचवें आरोपी सौरभ कुमार को लखीसराय जिल में लोदिया थाना क्षेत्र में उसके घर से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि इसके अलावा इस कांड में अभियुक्तों को संरक्षण देने एवं अभियुक्तों को भगाने में सहयोग करने वाले महावीर सिंह उर्फ बोकू को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

बिहार : पत्रकारों को धमकाने का सिलसिला जारी

0
0
thretain-to-journalist
बिहार के सीवान जिले में पत्रकारों को धमकाने का सिलसिला जारी है। बीते दिनों ही दैनिक जागरण के पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी गई थी और अब आपकी अपनी चर्चित न्यूज वेबसाइट टाउन आजतक के संपादक धीरेंद्र कुमार को भी धमकाया गया है। धीरेंद्र कुमार से जिले के नौतन थाना क्षेत्र में पिपरा गांव के रहने वाले आपराधिक छवि के निर्भय तिवारी और उसके भतीजे ने रंगदारी मांगी है। धीरेंद्र कुमार ने इसके खिलाफ नौतन थाना प्रभारी को सूचना भी दी। थाना प्रभारी ने पहले तो आपराधिक छवि के रामू उर्फ निर्भय तिवारी के सुर में सुर मिलाते नजर आए लेकिन बाद में सीवान एसपी नवीनचंद्र झा की सख्ती के बाद उन्होंने धीरेंद्र कुमार को रिसीविंग दी। हालांकि अब भी एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है।

यह है मामला  : धीरेंद्र कुमार के मुताबिक उन्होंने बीते अप्रैल माह में अपनी बैनामा खरीदी गई जमीन में घर का निर्माण कार्य शुरू करवाया। लेकिन उससे पहले ही रामू ​उर्फ निर्भय तिवारी ने 2 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। इस बीच रामू तिवारी कुछ दिनों के लिए शहर से बाहर चले गए। तभी हमने घर के नींव का कार्य शुरू करवा दिया। लेकिन 3 जून 2018 को मैं नींव में मिट्टी भरवा रहा था तभी जर्नादन तिवारी के पुत्र रामू उर्फ निर्भय के अलावा उसका भतीजा प्रशांत तिवारी मौके पर पहुंचे।

2 लाख रुपए की मांगी रंगदारी : धीरेंद्र की रिसीविंग के मुताबिक मौके पर पहुंचकर रामू उर्फ निर्भय तिवारी ने कहा कि मेरी अनुपस्थिति में तुमने अपनी नींव कैसे जुड़वा ली। अब 2 लाख रुपए की रंगदारी देने के बाद ही करवाना होगा। जब मैंने विरोध किया तो रामू और उसके भतीजे प्रशांत ने कहा कि हम काम नहीं होने देंगे। दोनों ने मुझे धमकाया कि यहां से भाग जाओ वर्ना तुम्हें उड़ा देंगे।

आपराधिक छवि का है रामू तिवारी : धीरेंद्र ने बताया गया है कि रामू तिवारी आपराधिक छवि का है और उसके खिलाफ नौतन थाने में रंगदारी और अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं। यही नहीं, जिले की पुलिस प्रशासन को भी रामू तिवारी की आपराधिक गतिविधियों की जानकारी है।

सीवान में रहते हैं धीरेंद्र  : धीरेंद्र ने बताया कि मेरा परिवार सीवान शहर में रहता है। यहां से गांव करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर है। मुझे आशंका है कि रामू तिवारी या उसके भतीजा प्रशांत तिवारी मेरे या मेरे परिवार के किसी भी सदस्य के साथ आपराधिक साजिश कर सकते हैं।

हैरान करने वाला है पुलिस का रवैया : मामले में नौतन थाना का रवैया हैरान करने वाला है। हैरानी इसलिए भी है क्योंकि थाना प्रभारी अब भी एफआईआर करने से मना कर रहे हैं। बहरहाल, देखना अहम है कि पुलिस मामले में आगे क्या कार्रवाई करती है।

बिहार : एकता परिषद की महत्वपूर्ण बैठक में शिविर नायकों का चयन

0
0
  • बिहार के शिविर नायक जाएंगे गुर सीखने मध्य प्रदेश  

ekta-parishad-meeting-patna
पटना. (आर्यावर्त डेस्क) एकता परिषद की महत्वपूर्ण बैठक प्रगति भवन में की गयी.यह बैठक एकता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शी की अध्यक्षता में की गयी. यहां पर सर्वसम्मति से  सहरसा जिले के कौशल कुमार, जमुई से हजारी प्रसाद वर्मा, भोजपुर के दुलारचंद राम,गया से अनिल पासवान और मुजफ्फरपुर से राम लखेन्द्र प्रसाद को शिविर नायक बनाया गया.  एकता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शी ने कहा कि जनांदोलन 2018 का महानायक पी.व्ही.राजगोपाल जी हैं जो गांधीवादी चिंतक और एकता परिषद के संस्थापक हैं.मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में जौरा.यहां पर महात्मा गांधी सेवा आश्रम, जौरा में दो दिवसीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर 18 और 19 जून को होगा.महानायक पी. व्ही. राजगोपाल जी शिविर नायकों को  नेतृत्व का गुर सीखाएंगे.देश और प्रदेश के लगभग 30 शिविर नायक भाग लेंगे. बता दें कि बिहार से 5 हजार की संख्या में जनांदोलन 2018 में शामिल होंगे.एक हजार की संख्या में एक शिविर नायक नियुक्त है. सत्याग्रह पदयात्रा  2 अक्टूबर 2018 से पलवल (हरियाणा) से शुरू होगा. जनांदोलन 2018 के मुख्य मांग राष्ट्रीय भूमि सुधार नीति बनाने के साथ  11 सूत्री मांग है.इस बैठक में मंजू डुंगडुंग, सिंधु सिन्हा,श्याम नंदन सिंह आदि उपस्थित थे.

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 03 जून

0
0
कार्यालय स्थल परिवर्तन   

vidisha news
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र विदिशा कार्यालय का स्थल परिवर्तन हुआ है कि जानकारी देते हुए विभाग के महाप्रबंधक ने बताया कि अब उक्त कार्यालय क्रांति चैक मकान नम्बर 212 एसबीआई एटीएम के पास वाली गली हाजीवाली तालाब में एक जून से संचालित होने लगा है। अतः संबंधित कार्यालय का पत्राचार नवीन पते पर करने का आग्रह विभाग के महाप्रबंधक द्वारा किया गया है। 

आदर्श महाविद्यालय की स्वीकृति   

विदिशा जिले में आदर्श (माॅडल) महाविद्यालय बनाए जाने की स्वीकृति केन्द्र सरकार द्वारा प्रदाय की गई है। इसके लिए बकायदा केन्द्र सरकार द्वारा साढे बारह करोड़ की राशि राज्य स्तरीय समिति को प्रारंभिक तौर पर प्रदाय की गई है। अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने बताया कि जिले में आदर्श महाविद्यालय के लिए आवश्यक भूमि का प्रस्ताव प्राप्त होने पर आदर्श महाविद्यालय हेतु पठारी हवेली क्षेत्र में दस एकड़ भूमि का चिन्हांकन किया गया है। शासकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ एम प्रसाद ने बताया कि प्रदेश का यह तीसरा आदर्श महाविद्यालय होगा जो विदिशा जिला मुख्यालय पर संचालित किया जाएगा। आदर्श महाविद्यालय पूर्णतः स्वशासी होगा।

समाधान आॅन लाइन पांच को   

मुख्यमंत्री जी द्वारा आहूत समाधान आॅन लाइन प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को आयोजित की जाती है। इस बार पांच जून को समाधान आॅन लाइन का आयोजन किया गया है कि जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने बताया कि संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि समुचित जानकारी सोमवार टीएल बैठक के उपरांत जमा कराना सुनिश्चित करें।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 03 जून

0
0
बदमाशो ने पिछा कर व्यापारी को कट्टे व चाकु अडा कर लुटा, एक लााख नगद व 5 किलो चांदी लेगए

jhabua news
झाबुआ । जिले के पेटलावद क्षेत्र के ग्राम रायपुरिया से हाट बाजार कर लोट रहे एक व्यापारी को चाकु व कट्टे अडा कर लुट की बडी वारदात को अंजाम दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पेटलावद के व्यापारी सुरेन्द्र सोनी अपनी अलटो कार से रायपुरिया का हाट बाजार कर घर लोट रहे थे। इसी बिच पेटलावद कि कृषि उपज मण्डी के समिप बदमाशो ने पिछा कर व्यापारी की कार को पिछे से  चार बार टक्कर मारी व सुरेन्द्र सोनी को कट्टा व चाकु अडा कर एक किलो चाॅदी व एक लाख रुपए नकद लेकर फरार होगए। लुटेरे जिस बोलेरो से आए थे उसे वही छोड कर बाईक से फरार होगए। पुलिस लुटेरो की सर्चिग कर रही हे।

मप्र व्यापारी संवर्धन बोर्ड अध्यक्ष को सकल व्यापारी संघ एवं टेंट-लाईट एसोसिएषन ने सौंपा ज्ञापन
  • सकल व्यापारी संघ ने 13 सूत्रीय एवं टेंट-लाईट एसोसिएषन ने 10 सूत्रीय मांग रखी

jhabua news
झाबुआ। मप्र व्यापारी संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) मदन मोहन गुप्ता की शनिवार की कलेक्टोरेट सभा कक्ष में बैठक के दौरान उन्हें सकल व्यापारी संघ एवं टेंट-लाईट एसोसिएषन ने प्रदेष के मुख्यमंत्री के नाम दो अलग-अलग ज्ञापन सौंपे। सकल व्यापारी संघ द्वारा सौंपे ज्ञापन में 13 सूत्रीय मांग एवं टेंट-लाईट एसोसिएषन ने सौंपे ज्ञापन में 10 सूत्रीय मांग रखकर उनके निराकरण की मांग की गई। सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, सचिव कमलेष पटेल, सह-सचिव पंकज जैन मोगरा, कोषाध्यक्ष राजेष शाह, मीडिया प्रभारी निखिल भंडारी के साथ वरिष्ठ सुबोध कटकानी, निर्मल अग्रवाल, लालाभाई शाह आम्रपाली आदि द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में 13 सूत्रीय मांग में सभी व्यापारियों के लिए नियमानुसार 60 वर्ष की अवस्था के बाद पेंषन योजना शुरू की जाने, बेरोजगार युवाओं को व्यवसायिक लोन सुविधाओं में जीएसटी कर से मुक्त रखा जाने, गंभीर बिमारी होने की स्थिति में व्यापारियों को कम दरों पर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाने, मध्य वर्गीय व्यापारियों के लिए न्यूनतम राषि पर मेडिक्लेम की सुविधा उपलब्ध करवाने, गोडाऊन या दुकानों में दुर्घटना की स्थिति में प्रषासनिक मद्द तत्काल की जाने, व्यापारी शांतिप्रिय होते है, उनकी सुरक्षा के लिए विषेष कानून बनाया जान,े प्रतिवर्ष व्यापारियों के लिए महासम्मेलन आयोजित करने, शासन-प्रषासन को सामाजिक स्तर पर सहयोग करने वाले व्यापारियों का वर्ष में एक बार जिला स्तर पर सम्मान किया जाने, व्यापारियों के बच्चों को षिक्षा लोन रियायती दरों पर उपलब्ध करवाने, वर्ष में एक बार नई तकनीकी सिखाने के लिए व्यापारियों के निःषुल्क भ्रमण की व्यवस्था की जाने, असमय मृत्यु होने पर मध्य वर्गीय एवं गरीब व्यापारी के परिवारजनों को सरकारी नौकरी का प्रावधन किए जाने, गरीब एवं मध्यम वर्गीय व्यापारियों के लिए कम दरों पर हाऊस लोन उपलब्ध करवाने एवं व्यापारिक कोर्ट बनाकर व्यापारियों का समस्या का तत्काल निराकरण हेतु प्रयास किए जाने की मांग की गई।

जीएसटी दर घटाने की मांग
इसी प्रकार टेंट लाईट एसोसिएषन की ओर से प्रस्तुत ज्ञापन में 10 सूत्रीय मांगों में टेंट-लाईट व्यवसाय पर जीएसटी 18 प्रतिषत है, जो घटाकर 5 प्रतिषत की जाने, सरकारी कार्यक्रमों को करने से पूर्व 20 प्रतिषत की राषि का भुगतान एडवांस किए जाने, व्यवसाय में हमेषा दुर्घटनाओं का भय बना रहता है, इसलिए सभी श्रमिकों का बीमा निःशुल्क किया जाने, बेरोजगारों को लोन की सुविधा में जीएसटी कर से मुक्त किया जाने, टेट-लाईन व्यापारियों के गोडाउनों एवं मालिकों के बीमा न्यूनतम दर पर करने, दुर्घटना की दृष्टि से प्रषासन द्वारा आर्थिक मद्द का प्रावधान लागू किया जाने, आबाकरी विभाग की तरह वर्ष में एक बार निविाद के माध्यम से दरे बुलाकर शासकीय कार्य करवाने, शासन-प्रषासन को सामजिक एवं आर्थिक मद्द करने वाले व्यापारियों का वर्ष में एक बार सम्मान किया जाने, व्यापारियों के लिए सुरक्षा नीति बनाई जाए, ताकि किसी प्रकार का भव्य व्याप्त ना हो मांग रखी गइ्र्र।

सोने के जेवरों पर हालमार्क 20 केरेट (83.30) प्रतिषत शुद्धता को लागू करने की मांग
  • सोना-चांदी व्यापारी एसोसिएषन ने मप्र व्यापारी संवर्घन बोर्ड अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

झाबुआ। मप्र व्यापारी संवर्घन बोर्ड के अध्यक्ष मदन मोहन गुप्ता शनिवार को झाबुआ के दौर पर आए। इस दौरान स्थानीय कलेक्टोरेट सभा कक्ष में बैठक पश्चात् उन्हें सोना-चांदी व्यापारी एसोसिएषन की ओर से एक ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। जिसमें मुख्य रूप से सोने के जेवरों पर हालमार्क 20 केरेट (83.30) प्रतिषत शुद्धता लागू करने की मांग की गई। श्री गुप्ता को व्यापारी एसोसिएषन के अध्यक्ष नीतिन जैन एवं सचिव निखिल भंडारी ने सौंपे ज्ञापन मंे बताया कि भारत सरकार द्वारा देष के अंर्तराष्ट्रीय मापदंडों के आधार पर हालमार्क स्टेंडर्ड 14 केरेट, 18 केरेट और 22 केरट को मान्यता दी गई  है और जल्द ही भारत सरकार इस मापदंड को देष में लागू करने जा रहीं है। देष के सर्राफा व्यवसायी सोने के जेवरों पर हालमार्किंग का स्वागत और स्वीकार करते है, परन्तु देष के सर्राफा व्यापारी सरकार द्वारा लागू इन मापदंडों के अनुरूप व्यापार करने में देष के छोटे एवं मध्यम वर्गीय व्यापारियों को बेहद असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, क्योकि सरकार द्वारा जारी किए गए मापदंड में प्रथम मानक का मापदंड 14 केरेट जिसका प्रयोग, सिर्फ जड़ाऊ और डायमंड ज्वेलरी में होता है। सरकार द्वारा द्वितीय मानक का मापदंड 18 केरेट है, क्योकि हमारा देष विभिन्न जल वायु का देष है, अतः जलवायु परिवर्तन के परिणाम स्वरूप इस शुद्धता से बने जेवरों का रंग फीका पड़ जाता है एवं सफेद दिखने लगता है। ग्राहक का ज्वेलर्स के प्रति उसकी विष्वसनीयता और सत्य प्रमाणीकरण के बावजूद भी अविष्वास होने लगता है। सरकार द्वारा तृतीय मानक का मापदंड 22 केरेट शुद्धता को रखा गया है, क्योकि स्वर्ण एक मृदु धातु है, अतः इस शुद्धता के बने जेवरो का भार अधिक रहता है। देष के सामान्य आय वर्ग के लिए इन भारी जेवरों का बनाना काफी महंगा पड़ता है। साथ ही अत्यधिक शुद्धता होने के कारण जेवरों के वजनी होने के बाद भी टूटने की संभावना अधिक रहती है और लागत तथा मूल्य के आधार पर व्यापारी को ही काफी महंगा पड़ता है। जिसके कारण इस मापदंड के जेवर बाजार मूल्य से भी अधिक भाव में विक्रय करना पड़ते है,ख् जो सीमित आय वर्ग एवं मध्यम वर्गीय परिवार की पहुंच के बाहर है।

सजा के प्रावधान को षिथिल किया जाए
ज्ञापन में इस देखते हुए मांग की गई कि देष के छोटे एवं मध्यम वर्गीय सर्राफा व्यवसायी आपसे अनुरोध करते है कि भारत सरकार में पूर्व में लागू मानक मापदंड 20 केरेट को वर्तमान में भी हालमार्क में शामिल करे एवं इस कानून के तहत जो सजा के प्रावधान रखे गए है, जो कि अमानवीय एवं कठोर है। जिसके कारण छोटे एवं मध्यवर्गीय कारोबारियों को कारोबार करने में बहुत ही मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ सकता है, जिसे षिथिल किया जाए।

प्रदेश में व्यापार को बढ़ावा देने के लिए भाजपा सरकार कटिबद्ध है -ः मदन मोहन गुप्ता
  • मप्र व्यापार संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष के समक्ष विभिन्न व्यापारिक एवं औद्याोगिक संगठनों के पदाधिकारियों ने रखी अपनी-अपनी बाते
  • व्यापारी और व्यापार संवर्धन पर जिला प्रषासन द्वारा वृहद बैठक का किया गया आयोजन

jhabua news
झाबुआ। मप्र व्यापार संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) मदन मोहन गुप्ता शनिवार को दोपहर 12 बजे स्थानीय कलेक्टोरेट सभा कक्ष में जिला प्रषासन द्वारा आयोजित व्यापारी और व्यापार संवर्धन पर आयोजित बैठक में जिलेभर के व्यापारिक एवं औ़द्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों से रूबरू हुए और उनकी समस्याएं तथा बाते जानी। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री गुप्ता ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेष में व्यापारियों के व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए एवं उनके विकास के लिए मप्र की भाजपा सरकार पूरी तरह से कटिबद्ध है। बैठक में व्यापारियों द्वारा जो सुझाव दिए गए कि उनमें मुख्य रूप से मुद्दा जीएसटी की दर कम करने को लेकर एवं सोना-चांदी व्यापारियों ने 20 केरेट सोने पर होलमार्क की मांग की। बैठक के प्रारंभ में सवंर्धन बोर्ड के अध्यक्ष श्री गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया एवं कलेक्टर आशीष सक्सेना द्वारा मां सरस्वतीजी की प्रतिमा पर माल्र्यापण किया गया एवं भारत माता के जयकारे लगाए गए। पश्चात् श्री गुप्ता का भव्य पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सकल व्यापारी संघ, सोना-चांदी व्यापारी एसोसिएषन एवं भाजपा संगठन की ओर से किया गया। इसके पश्चात् भाजपा संगठन की ओर से केषरिया गमछा बोर्ड अध्यक्ष श्री गुप्ता को पहनाया गया। इस अवसर पर विधायक शांतिलाल बिलवाल का जन्मदिवस होने पर उन्हें पुष्प गुच्छ देकर उनका सम्मान बोर्ड अध्यक्ष ने किया। स्वागत समारोह का संचालन वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी प्रफूल्ल गादिया ने किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया ने कहा कि व्यापारी हमारा फाउंडर मेंबर है। व्यापारी के बिना प्रदेष एवं देष का विकास संभव नहीं है। विधायक श्री बिलवाल ने कहा कि भाजपा शासन में पहली बार शासन और प्रषासन द्वारा मिलकर इस तरह व्यापारियों की बैठक आयोजित कर उनकी समस्याएं जानी जा रहंी है, निष्चित ही यह मप्र सरकार की सराहनीय पहल है।

व्यापारियों ने रखी अपनी बाते
बैठक में सर्वप्रथम जनभागीदारी समिति अध्यक्ष यषवंत भंडारी ने अपनी बात रखते हुए मांग की कि व्यापारियों के संवर्धन के लिए नीति बने, झाबुआ में वेयर हाऊस की कमी है, जिसे पूरी की जाए। सकल व्यापारी संघ सह-सचिव पंकज जैन मोगरा ने जीएसटी में जटिलता को दूर करने की बात कहीी। यषवंत बाफना ने साहूकारी लायसंेस पर जो प्रतिबंध किया है, उसे सुचारू करने की मांग रखी। निलेष रूनवाल ने मेघनगर में औ़़द्योगिक क्षेत्र की राॅक फास्फेट विक्रय नीति का मुद्दा उठाया तो सोना-चांदी व्यापारी एसोसिएषन के सचिव निखिल भंडारी ने मप्र में 20 केरेट सोने पर होलमार्क की मांग की। कपड़ा व्यापारी एसोसिएषन की ओर से रितेष कोठारी भल्ला ने कपड़े मार्केट में जीएसटी रेट में कमी करने की बात कहीं। रवि सुराना ने बताया कि उनका व्यवसाय कृषि पर आधारित है। इसमें जीएसटी 12 प्रतिषत से कम किया जाए। साथ ही बताया कि बिल्डींग मटेरियल के दाम बढ़ने से आज मकान बनाना मुष्किल सा हो गया है। थोक सब्जी व्यवसायी संघ की ओर से यूसूफ बागवान ने बताया कि झाबुआ में रविवार को हाट बाजार के दिन कृषि उपज मंडी में दुकान लगाने के दौरान सब्जियों की खरीदी करने के लिए आने वाले लोगों को  पानी की समस्या से जूझना पड़ता है एवं महिलाओं के लिए यहां शौचालय की भी व्यवस्था नहीं रहती है। इस पर मप्र व्यापार संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष श्री गुप्ता ने नगरपालिका सीएमओ एमएस निगवाल से चर्चा कर उन्हें निर्देषित किया कि महिला शौचालय की व्यवस्था मंडी प्रांगण सहित मुख्य बाजारों में भी हो। विष्वास सोनी ने साहूकार नीति में सुधार की मांग रखी। निर्मल अग्रवाल ने इस हेतु प्रस्ताव केंद्र सरकार को भिजवाने का अनुरोध किया।

स्लाटर हाऊस की प्रक्रिया 1 महीने से अटकी पड़ी
इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल दीपेष बबलू सकलेचा ने बताया कि शहर में वर्तमान में मटन मार्केट खुले मंें संचालित हो रहीं है एवं कुछ मौहल्ले में लोग अपने घरों पर यह व्यवसाय संचालित कर रहे है। इसके लिए श्री सकलेचा ने बताया कि उनकी कलेक्टर महोदय से चर्चा होने के बावजूद शहर से बाहर स्लाटर हाऊस बनाने की प्रक्रिया वर्तमान में एक महीने से अटकी पड़ी है। बैठक में सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, मुकेष चैहान आदि ने भी अपने अमूल्य सुझाव व्यक्त किए।

अषासकीय व्यापार समिति बनाई जाएगी
अंत में बैठक को संबोधित करते हुए मप्र सवंर्धन बोर्ड के अध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि वह मप्र के मुख्यमंत्री की मंषानुसार पूरे प्रदेष में भ्रमण कर रहे है। मुख्यमंत्री षिवराजंिसह चैहान का मानना है कि व्यापारियों का प्रदेष के विकास और प्रदेष को स्मर्णिम मप्र बनाने में व्यापारियो का योगदान भी महत्वपूर्ण है। उनके द्वारा अब तक प्रदेष में 3 हजार किमी की यात्रा की जा चुकी है। साथ ही कहा कि मप्र सरकार प्रदेष में व्यापारियों के विकास और उत्थान के लिए तत्पर है। श्री गुप्ता ने बताया कि जिले में अषासीकय व्यापार समिति बनाई जाना है, जिसमें 11 पदाधिकारी रहेंगे, जो प्रत्येक 3 महीने में कलेक्टर से चर्चा करेंगे उन्होंने व्यापारियों की तारिफ में कहा कि व्यापारी वर्ष में 363 दिन काम करता है। साथ ही इस दौरान एक फार्म प्रस्तुत कर कहा कि इस फार्म पर जिले का विकास के लिए व्यापारी अपने सुझाव फार्म में भरकर वाणिज्य कर विभाग एवं उन्हें सीधे मेल से भी प्रस्तुत कर सकते है, उन पर विचार जिले का विकास किस तरह हो उसके, उस पर रणनीति बनाई जाएगी। बैठक के अंत में आभार कलेक्टर श्री सक्सेना ने माना। इस अवसर पर जिलेभर से आए व्यापारी एवं औ़ा़द्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं भाजपा संगठन के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

रविराज राठौर सेवा प्रकल्प अध्यक्ष एवं सुनील चैहान सचिव सर्वानुमति से मनोनीत
  • ट्रस्ट के नवीन सदस्य नटवर सोनी का किया गया स्वागत
  • श्री दुर्गा पाठ एवं योग प्रचारक समिति के दो दिवसीय आयोजन में आसरा ट्रस्ट की रहेगी सहभागिता
  • आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न

jhabua news
झाबुआ। आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय पैलेस गार्डन पर संपन्न हुई। जिसमें मुख्य रूप से ट्रस्ट के सेवा प्रकल्प के दो वर्ष पूर्ण होने पर नवीन पदाधिकारियों का गठन के साथ ट्रस्ट से जुड़ने वाले नवीन सदस्य नटवर सोनी का भावभीना स्वागत किया गया। साथ ही आगामी प्रकल्पों एवं कार्यक्रमों पर चर्चा के साथ ही तय किया गया कि 23 एवं 24 जून को श्री दुर्गा पाठ कार्यक्रम समिति एवं अखिल भारतीय योग प्रचारक समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं सभी सदस्य सहभागिता करेंगे एवं दो दिवसीय आयोजन को भव्य रूप प्रदान किया जाएगा। बैठक का संचालन करते हुए ट्रस्ट के संस्थापक सचिव नीरजसिंह राठौर ने बैठक का एजेंड़ा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर श्याम चंदेल की पुत्री मंजु चंदेल का विवाह तय होने पर एवं ट्रस्ट की भोजननषाला में भोजन व्यवस्था में निरंतर सेवाएं देने पर मंजु चंदेल का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत ट्रस्ट की मातृ शक्ति ने किया एवं श्याम चंदेल तथा उनके पूरे परिवार का सम्मान ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। इसके पश्चात् ट्रस्ट के नवीन सदस्य बने नर्मदा-झाबुआ ग्रामीण बैंक के प्रबंधक नटवर सोनी का पुष्पामाला पहनाकर भावभरा स्वागत किया गया।

दो मुद्दों पर हुई चर्चा
इसके पश्चात् ट्रस्ट की बैठक में दो मुख्य मुद्दों, जिसमें ट्रस्ट द्वारा शहर में अतिषीघ्र शुरू की जाने वाले नगर बस सेवा को लेकर विचार-विर्मष हुआ। जिसमें ट्रस्ट के प्रकाष जैन ने सुझाव दिया कि यदि हम डीजल वाली बस चलाने की बजाय पहले इलेक्ट्रानिक्स से चलने वाली गाड़ी चलाए, जिसे ई-रिक्षा कहा जाता है, तो इससे डीजल की काफी बचत होगी और आजकल बड़े शहरों में ई-रिक्षा का चलन अधिक है, इस पर रविराजंिसह राठौर ने बताया कि ई-रिक्षा झाबुआ में शो-रूम पर भी उपलब्ध है एवं यह काफी सुविधानजक गाड़ी है। इसके साथ ही एक अन्य मुद्दे में कुछ महीनों पूर्व तय की गई पोईचा (गुजरात) की यात्रा किसी कारणवष नहीं कर पाने से तय किया गया कि ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं सदस्य 6 जून तक पोईचा की यात्रा करने के लिए जाएंगे। पं. द्विजेन्द्र व्यास ने इस दौरान शहर के काॅलेज मार्ग स्थित मोगली गार्डन एवं राजगढ़ नाका स्थित गार्डन की दुर्दषा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इनके जीर्णोद्धार की के लिए आवष्यक पहल की जाना चाहिए एवं शहर में गर्मी में नलों से आ रहे मटमेले पानी के कारण शहरविायों की समसयाओं पर विचार कर इस संबंध में पहल करने की बात रखी। ट्रस्ट के मेनेजिंग ट्रस्टी यषवंत भंडारी ने भी इलेक्ट्रानिक्स ई-रिक्षा प्रारंभ करने पर अपनी सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि यह रिक्षा चालू करने के बाद इसके लिए मुख्य स्थानों का चयन किया जाए एवं न्यूनतम दर पर यह सुविधा सभी के लिए उपलब्ध हो।

श्री दुर्गा पाठ समिति द्वारा दो दिवसीय आयोजन किए जाएंगे
इस अवसर पर श्री दुर्गा पाठ कार्यक्रम समिति से उपस्थित दिलीप पालिवाल एवं अखिल भारतीय योग प्रचारक समिति के जगदीष जोषी ने बताया कि प्रतिवर्ष उक्त दोनो संस्थाओं द्वारा मिलकर शहर में प्रज्ञा ध्यान के प्रणेता परम् तेजस्वी पूज्य गुरूदेव श्री श्री ब्रह्राचारी सत्यानंदजी ‘योग ऋषि’ अमृतसर (पंजाब) के सानिध्य में दो दिवसीय आयोजन किए जाते है। इस बार 23 जून को श्री दक्षिणी मुखी महाकालिका माता मंदिर पर सुबह 8 बजे से अखंड रामायण पाठ एवं 24 जून को सुबह 7 बजे से श्री सिद्धेष्वर महादेव मंदिर में भगवान का रूद्राभिषेक पश्चात् 8 बजे से भव्य कलष यात्रा निकाली जाएगी, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कालिका माता मंदिर पहुंचेगी, जहां 9.30 से 9.45 बजे तक मां कालिका पूजन बाद पूज्य गुरूदेवजी का अभिनंदन एवं अतिथि स्वागत, मां दुर्गा स्तवन, कवच पाठ एवं अर्चन पश्चात् विषेष आयोजन में नौ कुंडीय महायज्ञ एवं पूणार्हूति दोपहर 11 से 12 बजे तक होगी। कन्या भोज एवं महाप्रसादी (भंडारा) दोपहर 12 बजे से होगा। श्री पालिवाल एवं श्री जोषी ने उक्त आयोजन में ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ शहर की अन्य सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं एवं शहरवासियों से बड़ी संख्या में पधारने का अनुरोध किया, जिसे ट्रस्ट द्वारा स्वीकार किया गया।

सेवा प्रकल्प के पदाधिकारियों की हुई घोषणा
अंत में सेवा प्रकल्प के पदाधिकारियों की घोषणा ट्रस्ट के मेनेजिंग ट्रस्टी यषंवत भंडारी एवं संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर द्वारा की गई। जिसमें सर्वानुमति से ट्रस्ट के परामर्षदाता का दायित्व सुधीर कुषवाह को सौंपा गया। अध्यक्ष रविराजसिंह राठौर तथा सचिव सुनील चैहान और कोषाध्यक्ष की जवाबदारी पं. द्विजेन्द्र व्यास को सौंपी गई। सभी मनोनीत पदाधिकारियों का ट्रस्ट के वरिष्ठ जेएल केलवा, जयंतीलाल राठौर, पीके पाठक, लक्ष्मीकांत सोनी, नीरजसिंह राठौर, एचसी टेलर आदि द्वारा स्वागत किया गया एवं बधाई दी गई। इस अवसर पर ट्रस्ट के वरिष्ठ लक्ष्मीनारायण शाह, प्रकाष त्रिवेदी, पं. विष्णु व्यास, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, महिलाओं में ट्रस्ट की आजीवन अध्यक्ष श्रीमती वंदना व्यास, हसुमति परिहार, चंचला सोनी, सुषीला भट्ट, लीना नागर, पद्मावती त्रिवेदी, भारती राठौर, पावनी व्यास आदि उपस्थित थी। बैठक के अंत में आभार इंदरसेन संघवी ने माना।

मुख्यमंत्री तीर्थ योजना अंतर्गत जिले के यात्रियों ने तिरूपति बालाजी पहुंचकर दर्षन लाभ लिया
  • अलग-अलग क्षेत्रों के 153 यात्रियों ने सफल एवं शांतिपूर्ण यात्रा की

jhabua news
झाबुआ। मुख्यमंत्री तीर्थ योजना अंतर्गत तिरूमला तिरूपति श्री वेंकटेष्वर (बालाजी) की यात्रा 27 मई से 1 जून तक करने का लाभ झाबुआ-आलीराजपुर सहित रतलाम, उज्जैन, रायसेन, भोपाल जिले के करीब 153 तीर्थ यात्रियों ने लिया। इस दौरान यात्रियों द्वारा तिरूपति बालाजी के षिखर दर्षन के साथ पद्मावतीजी, कपिलेष्वर महादेवजी, स्कान मंदिरजी सहित अन्य धार्मिक एवं दर्षनीय स्थलोें पर पहुंचकर यहां दर्षन किए गए। संपूर्ण यात्रा सफलता के साथ एवं शांतिपूर्ण हुई। उक्त यात्रा का शुभारंभ झाबुआ जिले के मेघनगर रेल्वे स्टेषन से 27 मई को शाम 4 बजे तीर्थ यात्रियों हेतु विषेष रेल की व्यवस्था की गई थी, जिससे सभी यात्री रवाना हुए। इस दौरान तीर्थ यात्रियों का पुष्पमालाओं से अभिनंदन कर रवाना किया गया। सभी यात्रियों को ट्रेन में ही समय-समय पर चाय-नाष्ता, पानी एवं भोजन की व्यवस्था सुव्यवस्थित रहीं। यात्रा की सबसे बड़ी सफलता यह रहीं कि किसी भी यात्री को किसी प्रकार की कोई परेषानी का सामना करना नहीं पड़ा, पूरी यात्रा आनंद एवं सुख-षांति के साथ यात्रियों ने संपन्न की। यात्रा के साथ प्रत्येक जिले से अनुरक्षकों का सराहनीय योगदान रहा। स्वास्थ की दृष्टि से ट्रेन में ही चिकित्सक एवं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस सुरक्षा की व्यवस्था रहंी।

भजन-किर्तन एवं नृत्य का चलता रहा क्रम
रेल में यात्रा के दौरान संध्या आरती के साथ भजन-किर्तन एवं नृत्य का दौर चलता रहा। जिेले से अनुरक्षकों के रूप में कमलसिंह नायक, भेरूसिंह चैहान, सुश्री अर्चना राणावत का सराहनीय योगदान रहा, जो पूरे समय यात्रियों से रूबरू होकर उनकी परेषानी, समस्याओं से अवगत होते रहे। झाबुआ से चिकित्सक गोविन्दसिंह परिहार ने यात्रियों का स्वास्थय परीक्षण किया। सुरक्षाकर्मी के रूप में झाबुआ के पुलिसकर्मी रामवीरसिंह कष्यप, नंदलाल उईके, कालूसिंह गरवाल, हिरेन्द्रसिंह वर्मा, भूपेन्द्र जाट ने भी अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निर्वहन की। वे पुलिस वेषभूषा में मौजूद रहे। इस दौरान झाबुआ से कवि भेरूसिंह चैहान ‘तरंग’ ने अपनी स्वरचित कविताओं से तीर्थ यात्रियों का मनोरंजन किया। रेल्वे मेनेजर राम शर्मा, प्रबंधक आईआरसीटीसी प्रभात तिवारी ने यात्रा के दौरान सभी यात्रियों को भरपूर सहयोग प्रदान किया। उक्त यात्रा का शुभारंभ मेघनगर स्टेषन से हुआ एवं 1 जून को मेघनगर रेल्वे स्टेषन पर ही शाम 5 बजे पूर्ण हुई।

फिशरमैन क्रेडिट योजना में 63 हजार कार्ड बने

झाबुआ । प्रदेश में किसानों के समान ही मत्स्य पालकों को भी 2009-10 से फिशरमैन क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। लगभग 63 हजार विभिन्न वर्ग मत्स्य पालक समिति के सदस्यों को इसका लाभ मिल चुका है। वर्ष 2018-19 में 10 हजार मत्स्य पालकों के क्रेडिट कार्ड बनाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। योजना की शुरूआत में मत्स्य पालकों को इनपुट्स के लिये 3 प्रतिशत ब्याज दर पर क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवाये गये थे। वर्ष 2011-12 में ब्याज दर घटाकर एक प्रतिशत और पुनः वर्ष 2012-13 में जीरो प्रतिशत कर दी गई है।

विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को

झाबुआ । विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर  इस वर्ष  प्लास्टिक ओर पाॅलिथिन का उचित निष्पादन किया जाएगा। विष्व पर्यावरण दिवस पर जिला स्तरीय निबंध एवं  चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जावेगा।  

प्रतिभाशाली छात्रों को लेपटॉप राशि वितरण कार्यक्रम 9 जून को

झाबुआ । स्कूल शिक्षा विभाग की प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन योजना में लेपटॉप राशि वितरण का कार्यक्रम भोपाल के मोती लाल नेहरू स्टेडियम में आगामी 9 जून को होगा। कार्यक्रम में 22 हजार से अधिक विद्यार्थियों को लेपटॉप खरीदने के लिए प्रति विद्यार्थी 25 हजार रुपये एवं सम्मान पत्र दिया जायेगा। प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन योजना में माध्यमिक शिक्षा मंडल की वर्ष 2018 की कक्षा 12वीं की परीक्षा में सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को 85 प्रतिशत अंक आने पर और आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों को 75 प्रतिशत से अधिक अंक आने पर लेपटॉप खरीदने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 25 हजार रुपये की राशि दी जाती है। आयुक्त लोक शिक्षण, श्रीमती जयश्री कियावत ने भोपाल पहुँचने वाले विद्यार्थियो की आवास एवं परिवहन व्यवस्था के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं।

असंगठित श्रमिको को 13 जून को लाभान्वित किया जाना है

झाबुआ । आगामी 13 जून को प्रदेष के सभी जिलों में पंजीकृत असंगठित श्रमिकों हितलाभ का वितरण किये जाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। कार्यक्रम में पात्र श्रमिकों को 1 अप्रैल 2018 से पात्रतानुसार प्रसुति सहायता, अनुग्रह योजना, अंत्येष्टि सहायता योजना इत्यादि का लाभ दिया जाना है। इसके लिए कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने जिले के पंजीकृत सभी मजदूरों का सत्यापन कार्य दो दिवस में सुनिष्चित कर, हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए चयन कर 5 जून तक पोर्टल पर इन्द्राज करवाने के लिए सीईओ जिला पंचायत एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया है। असंगठित श्रमिको को योजना का लाभ मिल सके एवं कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित ना रहे। इसके लिए ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रो में 5 सदस्यीय निगरानी समिति का गठन किया जायेगा, जिसमें एक महिला एवं 1 सदस्य एसी/एसटी का अनिवार्य रूप से रखा जायेगा।

13 जून को जनपद एवं षहरी क्षेत्र में होगे आयोजन
असंगठित श्रमिको को पात्रतानुसार हितलाभ का वितरण करने के लिए 13 जून को प्रातः 11 बजे से जनपद स्तर पर एवं सायं 7 बजे से नगरीय मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पट्टे वितरण प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्र, उज्जवला योजना, तथा चरण पादुका योजना के हितग्राहियों को भी हितलाभ का वितरण किया जाएगा।

जिले मे हो रहे जल संरक्षण के कार्य, काकनवानी के तालाब का किया गया गहरीकरण
      

jhabua news
झाबुआ । झाबुआ जिले मे कलेक्टर आषीष सक्सेना के मार्गदर्षन मे ग्रामीण क्षेत्रो मे ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से जल संरक्षण के लिए व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है। हर गांव मे तालाब गहरीकरण के काम किये जा रहे है। तालाब से निकलने वाली उपजाऊ मिट्टी को किसान अपने स्वयं के खर्च से अपने खेतो मे डाल रहे है। इस तरह जिले मे बिना षासकीय खर्च के जनसहभागिता से जल संरक्षण के लिए कार्य हो रहा है। विगत 2 जून को जल संसाधन विभाग के ग्राम काकनवानी के तालाब का गहरीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया।

जनहित में लाइव आर्यावर्त की पहल...

0
0
aaryaavart-initiative ज़रा इस तस्वीर को देखिये ..कर्णाटक की राजधानी बैंगलोर में कैसे बिना हेलमेट,बिना जैकेट,बिना दस्ताने के खम्बे पर चढ़ कर यह कामगार बिजली मरम्मत का काम कर रहा है. पहली नजर में ही सुरक्षा मापदंडों की अवहेलना दृष्टिगत है. सुरक्षा उपायों के पालन के लिए कर्मचारी और अधिकारी दोनों को ही सजग रहना होगा.
कार्यस्थल पर सुरक्षा नियमों की अनदेखी और लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है. कार्य निष्पादन करते समय सुरक्षा जैकेट ,हेलमेट,दस्ताने ,जूते आदि जैसी जरुरी उपाय जरूर अपनाएं . याद रखें ,सुरक्षा की कोई छुट्टी नहीं होती,जरा सी असावधानी से दुर्घटना घट सकती है. इसलिए सुरक्षा प्रथम,हर हाल में. ध्यान रहे, घर पर आपका परिवार इंतजार कर रहा है.
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live




Latest Images