Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

मधुबनी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई झंझारपुर की बैठक हुई

$
0
0
abvp-jhanjharpur-meeting
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 3 जून,  आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई झंझारपुर की बैठक ललित नारायण जनता महाविद्यालय के प्रांगण में प्रदेश कार्यसमति सदस्य चेकितान कौण्डिन्य की अध्यक्षता में हुई जिसमे परिवाद की आगामी कार्य योजना प्रदेश अभ्यास वर्ग , सदस्यता अभियान और नगर विस्तार को लेकर चर्चा की गई । सभा को संबोधित करते हुवे चेकितान कौण्डिन्य ने कहा कि परिषद् का कर्तव्य  शिक्षा और छात्रों का विकाश है और सभी कार्यकर्ता इस अभियान में  बढ़ - चढ़ कर सहयोग करें। सभा को पूर्व नगर अध्यक्ष शकर झा, और विश्वदेव आनंद भी संबोधित किया, मोके पर नगर मंत्री हिमकर कौण्डिन्य , नगर सह मंत्री रंजन बर्णवाल, महाविधालय अध्क्षय विष्णु विज्ञान झा, विकाश झा ,अविषेक झा, गोपाल जी झा, रजनीश ट्रक,नितिन कुमार,शंकर कुमार ,सोहन कुमार आदि भी मौजूद थे।

मधुबनी : विद्यापति टावर से स्वच्छता अभियान का शुभारंभ

$
0
0
dm-madhubani-initiative-clean-programe
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 03 जून,   जिला पदाधिकारी,मधुबनी के नेतृत्व में रविवार को सुबह लगभग 6:45 बजे स्थानीय थाना चौक स्थित विद्यापति टावर से स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में थाना मोड़, नीलम चौक से सुभाष चौक चौक होते गिलेशन बाजार होते हुए बाटा चौक तथा महिला कॉलेज रोड होते हुए गंगासागर चौक स्टेशन चौक तक सफाई की गयी। एवं लोगो से भी डस्टविन तथा निर्धारित कचड़ा स्पॉट पर ही कूड़ा-कड़कट रखने की अपील की गई। अभियान(सफाई अभियान) में पदाधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वयं सड़क पर झाड़ू चलाया गया एवं कचड़ा उठाया गया। स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में श्री सुनील कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी,श्री जटाशंकर झा,कार्यपालक पदाधिकारी,मधुबनी, श्री समीर महासेठ, माननीय विधायक,मधुबनी, श्री गिरीश पांडेय,अधीक्षक,रेडक्रॉस मधुबनी, तथा क्लब मधुबनी के सदस्यगण,रेडक्रॉस के सदस्यगण तथा कई वार्ड पार्षदगण छात्र-छात्राओं एवं अन्य गणमान्य लोगों के साथ-साथ मधुबनी वासियो ने हिस्सा लिया।

दुमका : CBSC की 12 वीं काॅमर्स की टाॅपर श्रुति रानी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया

$
0
0
cbsc-commerce-topper-shruti-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) शिवपहाड़, दुमका निवासी व एलआईसी तथा सहारा इंडिया, दुमका में वरिष्ठ अभिकर्ता  मनमोहन दूबे की द्धितीय सुपुत्री श्रुति रानी ने सीबीएससी की 12 वीं काॅमर्स की परीक्षा में जिला टाॅप कर अपने माता-पिता का नाम रौशन किया। सिदो कान्हु सीनियर सेकण्डरी स्कूल, रघुनाथपुर (रानेश्वर) में अध्ययनरत छात्रा श्रुति रानी ने 12 वीं की काॅमर्स की परीक्षा में कुल 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। एस एस विद्या विहार के अजीम सोहेल साइंस में जिला टाॅपर रहे जबकि नवोदय विद्यालय, हंसडीहा की लक्ष्मी कुमारी ने 86.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आॅर्टस मंे जिला टाॅपर रही। श्रुति रानी के पिता महमोहन दूबे को यह विश्वास ही नहीं था कि उनकी बेटी जिला टाॅपर भी हो सकती है। श्री दूबे ने कहा उन्हें यह विश्वास था कि उनकी बेटी अच्छे अंकों से पास करेगी किन्तु जिला टाॅपर बनेगी यह एक स्वप्न की तरह था। उनके अनुसार वक्त ही नहीं मिलता की बच्चों की पढ़ाई में घ्यान दे सकें। ऐसी स्थिति में बच्चे खुद इतनी मेहनत कर सफलता हासिल करते हैं तो यह

मधुबनी : दिनेश शर्मा ने माँ सीता का अपमान किया है : MSU

$
0
0
up-deputy-cm-insult-sita-msu
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 03 जून,  अभी हाल में ही उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने माँ सीता को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया गया जो काफी निंदनीय है जबकि आपको ज्ञात हो कि  माँ सीता को टेस्ट ट्यूब बेबी कहा जाना मिथिला क्षेत्र के राजनेता समेत साहित्यसेवियों तथा बुद्धिजीवियों के लिए बहुत ही बड़ा आघात है। माँ सीता के प्रति इस तरह का बयान यहाँ के लगभग आठ करोड़ जनमानस में रोष पैदा कर दिया है। मैथिली क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर ‘मिथिला स्टूडेंट यूनियन’ ने सरकार के इस रवैये का पुरजोर विरोध किया है। जिला अध्यक्ष शशि अजय झा ने इस विषय पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्य मंत्री दिनेश शर्मा के द्वारा इस तरह की बयानबाजी करना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मिथिलांचल के समेत देश के सभी लोगों के लिए माँ सीता के लिए इस तरह का बयान देने से पहले एक बार रामायण या आदि ग्रंथों  के इतिहास को सही से पढ़ लेना चाहिए था । दिनेश शर्मा ने माँ सीता का अपमान किया है, जो हम मैथिल के लिए असहनीय है।श्री झा ने कहा कि उत्तर प्रदेश  भाजपा के  उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने माँ सीता को टेस्ट ट्यूब बेबी के तरह का बयान दिया है जो काफी निंदनीय है.दिनेश शर्मा के इस तरह के बयान पर मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा है कि यह सरकार माँ सीता के अस्तित्व पर बराबर सवाल उठाती रही है और निरन्तर इस तरह का बयान देकर संस्कृति का अपमान बीजेपी सरकार द्वारा किया जा रहा है जिसका मिथिला स्टूडेंट यूनियन घोर निंदा करती है। मौके पर उपस्थित जिला प्रवक्ता  विजयश्री टुन्ना ने कहा बीजेपी सरकार के मंत्री दिनेश शर्मा ने माँ सीता के ऊपर सवाल उठाते हुए उन्हें टेस्ट ट्यूब बेबी तक बोल दिया जिससे मिथिलांचल समेत पूरे देश मे भ्रामक माहौल बना दिया हम उसका घोर निंदा करते है और उनके इस्तीफे का मांग करते हैं।मौके पर उपस्थित जिला संगठन मंत्री सुमित सिंह,नगर अध्यक्ष विजय घनश्याम,जिला प्रधान सचिव प्रवेश झा,जिला सचिव राजन झा,रास्ट्रीय सचिव राघवेंद्र रमन,मनोहर झा, कुंदन कश्यप, मयंक विश्वास,रणधीर झा बेनीपट्टी प्रखंड अध्यक्ष आशीष झा चुन्नू,पूर्व रास्ट्रीय अध्यक्ष अनूप मैथिल,एजाज़ अहमद,फहीम,जॉनी,कृष्णा,रास्ट्रीय उपाध्यक्ष सुजीत कुमार,अभिजीत सिंह,विकास कुमार,दीपक बजाज आदि लोग उपस्थित थे

मधुबनी : DM-SP मधुबनी ने अफवाहों से बचने और प्रशासन का साथ देने की अपील की.

$
0
0
dm-sp-apeal-to-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 03 जून,  मधुबनी के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में अफवाहों के कारण फैले अफरातफरी के बीच डीएम और एसपी मधुबनी ने प्रेस वार्ता कर मधुबनी के लोगों को अफवाहों से बचने और विधि व्यवस्था में पुलिस और प्रशासन का साथ निभाने की अपील की.  पदाधिकारियों ने बताया कि जिले के जयनगर के बिभिन्न गांव के ग्रामीणों द्वारा पिछले कई दिनों से चोर-चोर नाम से अफवाह फैलाकर लोगों में भय एवं निर्दोष लोगों को पकड़कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। अपनी प्रेस वार्ता के जरिय डीएम एवं एसपी ने लोगों से अपील कि अगर अनजाने में किसी व्यक्ति को पकड़ा जाता है, तो फौरन इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दे। अनायास की किसी निर्दोष व्यक्ति को चोर समझ कर उसके साथ मारपीट जैसी घटना को अंजाम नहीं देने की आग्रह की है। साथ ही उन्होंने कहा कानून को अपने हाथो में लेना एक गलत बात होती है। समाज में शांति व्यवस्था बनाये रखने के साथ उन्होंने कहा प्रखंड क्षेत्र में स्थानीय थाना प्रभारी एवं सर्किल ऑफिसर को रात्री गश्ती करने का निर्देश दिया गया है। वही जिला पधाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सोशल मीडिया पर इस तरह अफवाह फैलाने वाले के विरुद्ध भी शक्ति से पेश आने की बाते कही है। उन्होंने साफ तोर पर कहा कुछ समाज के असामाजिक तत्व और सोशल मीडिया का सहारा लेकर समाज में ऐसे अफवाह फैलाकर एक समाज में अशांति जैसा माहौल बनाने की कोशिश में अपना दुश्मनी भी साधने का प्रयास कर सकते है।

दुमका : मेहनत करूँगा लगन से, धरा देखूँगा गगन सै-आदित्य आर्यन

$
0
0
aryan-hope-12th-boaard
दुमका (आर्यावर्त डेस्क) 03 जून :  लक्ष्य की ओर सतत् बढ़ते रहने के की प्रक्रिया में सिर्फ मेहनत ही सबकुछ नहीं है। मेहनत व  लगन के साथ-साथ ईश्वरीय कृपा भी बराबर का होना जरूरी है तभी व्यक्ति अपने उद्देश्यों में सफल हो सकता है। 10 वीं आईसीएसई  परीक्षा 2018  में 80  प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए  संत जोसेफ स्कूल, बख्शी बांध दुमका के ब्रिलिएंट छात्र  आदित्य आर्यन को धीरे-धीरे अब सब कुछ में आने लगा है।  ग्यारहवीं में प्रवेश करने वाले छात्र आदित्य आर्यन  दुगुने उत्साह के साथ  आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं।  अलग-अलग विद्यालयों में 90 प्रतिशत प्लस कट आॅफ मार्क्स  देखकर आदित्य ने  यह प्रतिबद्धता दुहरायी कि आने वाले समय में वह अपने माता-पिता को शर्मिदंगी नहीं झेलने देगा। वह इतना मेहनत करेगा कि देखने वाले भी दंग रह जाऐंगे। तीक्ष्ण ज्ञान से युक्त आदित्य आर्यन आगे की पड़ाई के लिये काफी सजग और सतर्क है। वरीय अधिवक्ता व सीनियर पत्रकार पिता तथा पूर्व सदस्य स्थायी लोेक अदालत, दुमका श्रीमती शशिलता के पुत्र आदित्य आर्यन ने अपनी दादी, नाना,  बुआ,  मामी - मामा, बड़े पापा - बड़ी मम्मी ,  मौसी--मौसा,  माता-पिता को यह आश्वस्त कर दिया है कि आने वाला समय उसका है। इतना मेहनत करेगा कि लोग देखकर दंग रह जाऐगें

बिहार के समस्तीपुर में खेत में मिला तीन साल की बच्ची का शव

$
0
0
three-years-girl-found-dead-bihar
समस्तीपुर, तीन जून, बिहार में समस्तीपुर जिले के पार गांव में आज एक खेत में तीन साल की एक बच्ची का शव मिला। पुलिस उपाधीक्षक कुंदन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि लड़की से कल शाम बलात्कार किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। कुमार ने बताया कि बच्ची के परिवार ने कल पुलिस से संपर्क किया था। लड़की की मां ने दावा किया था कि उनका परिचित एक व्यक्ति लड़की को उससे तब जबरन छीनकर ले गया जब वह खेतों में बकरियां चरा रही थी।  उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने तत्काल तलाशी अभियान शुरू कर दिया था। आज सुबह एक तालाब के पास एक खेत में बच्ची का शव मिला। पुलिस उपाधीक्षक ने कहा, ‘‘हमने फरार आरोपी को पकड़ने के लिए अभियान छेड़ दिया है। हम जल्द से जल्द मामले को सुलझाने की कोशिश करेंगे।’’ उन्होंने बताया कि लड़की का शव पोस्टमॉर्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है।

शिवसेना है भाजपा की सबसे बड़ी ‘‘राजनीतिक शत्रु’’ : संजय राउत

$
0
0
shivsena-bjp-main-rival-sanjay-raut
मुंबई , तीन जून, पालघर में हालिया लोकसभा उपचुनाव के बाद शिवसेना के सांसद संजय राउत ने आज भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वह उनकी पार्टी की सबसे बड़ी ‘‘ राजनीतिक शत्रु ’’ है।  राउत ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह दोनों को ‘‘ नहीं चाहता ’’ है , लेकिन कांग्रेस या जद (एस) नेता एचडी देवगौड़ा को ‘‘ स्वीकार ’’ कर सकता है।  राउत ने शिवसेना के मुखपत्र सामना में प्रकाशित ‘ रोख ठोक ’ स्तंभ में कहा , ‘‘ शिवसेना भाजपा की सबसे बड़ी राजनीतिक शत्रु है। शिवसेना का प्रखर हिन्दुत्ववाद भाजपा के लिए अड़चन पैदा कर सकता है। ’’  सांसद राउत मराठी दैनिक के संपादक हैं।  उन्होंने कहा कि भाजपा ने पालघर में चिंतामण वनगा के बेटे (शिवसेना के उम्मीदवार) को हराकर उन्हें श्रद्धांजिल दी।  इस सीट पर चिंतामण वनगा के निधन के चलते उपचुनाव आवश्यक हो गया था। राउत ने आरोप लगाया कि क्योंकि शिवसेना भाजपा की मुख्य राजनीतिक विरोधी है , इसलिए भाजपा की योजना उद्धव ठाकरे की पार्टी के साथ सत्ता में रहते हुए उसे कमजोर करने की है। उन्होंने कहा , ‘‘ इस तरह भाजपा की योजना शिवसेना के साथ सत्ता में रहने और धन - बल का इस्तेमाल कर उसे कमजोर करने की है। भाजपा ने पालघर उपचुनाव में शिवसेना की हार सुनिश्चित करने के लिए अपने संसाधनों का इस्तेमाल किया। ’’  राउत ने दावा किया कि पालघर में ईवीएम में ‘‘ गड़बड़ी ’’ की वजह से भाजपा की जीत हुई। उन्होंने कहा कि भाजपा पालघर लोकसभा उपचुनाव जीतने में सफल रही , लेकिन कई अन्य लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव हार गई। इससे दिखता है कि देश में कई जगह बदली हुई हवा चल रही है। शिवसेना नेता ने कहा , ‘‘ उपचुनाव परिणाम भाजपा के पतन की शुरुआत हैं। ’’ उन्होंने कहा , ‘‘ देश की ऐसी मन : स्थिति है कि वह कांग्रेस या देवगौड़ा को स्वीकार कर सकता है , लेकिन मोदी और शाह को नहीं। ’’ 

होमवर्क से निजात दिलाने के लिए सरकार लाएगी विधेयक : जावड़ेकर

$
0
0
bill-for-students-home-work-jawdekar
कोलकाता , तीन जून, जल्द ही पहली और दूसरी कक्षा के बच्चों को उनके स्कूल, होमवर्क नहीं दे सकेंगे। मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है केंद्र सरकार इस सिलसिले में संसद के मॉनसून सत्र में एक विधेयक लाएगी। मद्रास उच्च न्यायालय के 30 मई के एक अंतरिम आदेश के मद्देनजर जावड़ेकर की यह टिप्पणी आई है। अदालत ने केंद्र से कहा था कि वह राज्य सरकारों को यह निर्देश जारी करे कि वे स्कूली बच्चों के बस्ते का भार घटाएं और पहली एवं दूसरी कक्षा के बच्चों को होमवर्क से छुटकारा दिलाएं। जावड़ेकर ने कहा कि उनका मानना है कि नीरस तरीके से नहीं सीखा जा सकता है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा , ‘‘ मैं फैसले (अदालत के) का स्वागत करता हूं। हम आदेश का अध्ययन कर रहे हैं और जो कुछ भी जरूरी होगा , हम करेंगे। ’’ केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम , 2009 के अनुपालन में सरकार मॉनसून सत्र में ‘ नो होमवर्क ’ विधेयक लाएगी और इसके पारित हो जाने की उम्मीद है। अदालत ने इस बात का जिक्र किया था कि बच्चे ना तो भारोत्तोलक (वेटलिफ्टर) हैं ना ही बस्ते से लदे कंटेनर हैं। इसने राज्य सरकार को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि स्कूली बस्ते का वजन बच्चे के वजन के 10 प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिए।

2019 में प्रधानमंत्री पद के लिए कोई जगह खाली नहीं : नकवी

$
0
0
no-vacancy-for-pm-in-2019-naqvi
पणजी , तीन जून, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि 2019 में प्रधानमंत्री पद के लिए कोई जगह खाली नहीं है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले साल लोकसभा चुनाव में भाजपा नीत गठबंधन सत्ता बरकरार रखेगा। उन्होंने कहा कि ‘‘ मोदी विरोधी मोर्चे ’’ में प्रधानमंत्री पद के दो दर्जन से अधिक दावेदार हैं और वे स्थिरता प्रदान नहीं कर पाएंगे।  नकवी ने आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक ताकतें अल्पसंख्यकों में डर पैदा कर नरेंद्र मोदी सरकार के विकास , शांति और समृद्धि के एजेंडे को बाधित करने की कोशिश कर रही हैं।  उन्होंने कहा , ‘‘ कुछ लोग हैं जो मोदी विरोधी मोर्चे के साथ खड़े हो रहे हैं लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि 2019 में प्रधानमंत्री पद के लिए कोई जगह खाली नहीं है। ’’ 

कोहली ने किया छेत्री का समर्थन, प्रशंसकों से स्टेडियम पहुंचने की अपील

$
0
0
kohli-support-chhetri
दिल्ली , तीन जून, भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री का समर्थन करते हुए प्रशंसकों से स्टेडियम पहुंच कर टीम की हौसलाअफजाई करने की अपील की। छेत्री मुंबई में खेले जा रहे इंटरकांटिनेंटल कप में कल कीनिया के खिलाफ अपना सौवां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो के जरिये प्रशंसकों से स्टेडियम आ कर मैच देखने की गुजारिश की थी। छेत्री ने कल प्रशंसकों से भावनात्मक अपील करते हुए कहा ,‘‘ हमें गालियां दो , आलोचना करो लेकिन भारतीय फुटबाल टीम को खेलते देखने स्टेडियम में आओ। ’’ कोहली ने छेत्री का समर्थन करते हुए कहा कि देश के लोगों को हर खेल का बराबर समर्थन देना चाहिए ताकि भारत खेलों को पसंद करने वाला देश बन सके। कोहली ने कहा , ‘‘ मेरे अच्छे मित्र और भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान ने कुछ समय पहले एक पोस्ट (वीडियो) साझा किया। मैं सब से विनती करना चाहता हूं कि भारतीय फुटबाल टीम को खेलते हुए देखे। आप चाहे किसी भी खेल का समर्थन करते हो स्टेडियम में जा कर टीम की हौसलाअफजाई करे क्योंकि खिलाड़ी काफी मेहनत करते हैं। वे काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और मैंने पिछले कुछ समय से उन्हें खेलते देखा है। उन्होंने अपने खेल में काफी सुधार किया है। ’’ कोहली ने ट्विटर पर पोस्ट किये गये वीडियो संदेश में कहा , ‘‘ इससे भारत में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने में योगदान मिलेगा जोकि हम सब का सपना हैं। अगर आप खुद को खेलों को पंसद करने वाल देश कहने पर गर्व महसूस करना चाहते है तो सभी खेलों का बराबर समर्थन करना होगा। ’’ कोहली ने कहा कि राष्ट्रीय फुटबाल टीम के खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं इसलिए उन्हें सम्मान और समर्थन मिलना चाहिए। 

भारतीय टीम हाल ही में फीफा रैकिंग में 97वें स्थान पर पहुंच गई। भारत ने चार देशों के टूर्नामेंट के पहले मैच में चीनी ताइपै को 5 -0 से हराया लेकिन मैच देखने के लिये बमुश्किल 2000 दर्शक पहुंचे थे । भारतीय कप्तान ने अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर में तीसरी बार हैट्रिक लगाई ।  छेत्री ने कहा ,‘‘बड़े यूरोपीय क्लबों के प्रशंसकों से मैं इतना ही कहूंगा कि कई बार आप लोगों को लगता होगा कि हमारा स्तर उतना ऊंचा नहीं है तो अपना समय क्यो खराब करें । मैं मानता हूं कि हम उनके जैसा नहीं खेल सकते लेकिन हम अपनी कोशिशों से आपका समय जाया नहीं होने देंगे ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ आप सभी के लिये जिन्होंने भारतीय फुटबाल से उम्मीदें छोड़ दी है, हम अनुरोध करते हैं कि मैदान पर हमें खेलते देखने के लिये आयें ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘इंटरनेट पर हमें गालियां देने का आलोचना करने का कोई फायदा नहीं है । स्टेडियम आकर हमारे मुंह पर हमें गालियां दीजिये। हो सकता है कि एक दिन हमारे बारे में आपकी राय बदल जाये और आप हमारे लिये तालियां बजाने लगे। आपका समर्थन हमारे लिये बहुत जरूरी है ।’’

हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अहम साझेदारी का निर्माण हो रहा : प्रधानमंत्री

$
0
0
asia-pacific-development-modi
सिंगापुर , तीन जून, हिंद - प्रशांत क्षेत्र को ‘‘ प्राकृतिक क्षेत्र ’’ बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत के सशस्त्र बल , खासकर नौसेना , रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस क्षेत्र में मानवीय सहायता के साथ साथ शांति और सुरक्षा के लिए सहयोग को विस्तार दे रहे हैं। मोदी ने कहा कि दक्षिण पूर्व एशिया के दस देश दो प्रमुख महासागरों - हिंद महासागर और प्रशांत महासागर को भौगोलिक और सभ्यता दोनों ही दृष्टि से जोड़़ते हैं।  प्रधानमंत्री ने शुक्रवार की शाम यहां प्रतिष्ठित शांगरी - ला वार्ता में कहा , ‘‘ समावेश , खुलेपन और आसियान केंद्रीयता और एकता इसीलिए नए हिंद - प्रशांत के केंद्र में है।  हिंद - प्रशांत क्षेत्र के बारे में अपने नजरिए की व्याख्या करते हुए मोदी ने कहा कि भारत हिंद - प्रशांत क्षेत्र को एक रणनीति के रूप में या सीमित सदस्यों के क्लब के रूप में नहीं देखता है और न ही ऐसे समूह के रूप देखता है जो हावी होना चाहता हो। उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्र बल , विशेष रूप से नौसेना , शांति और सुरक्षा के साथ साथ मानवीय सहायता और आपदा राहत के लिए भारत - प्रशांत क्षेत्र में भागीदार रहे हैं। वे पूरे क्षेत्र में सद्भावना मिशनों को प्रशिक्षित , अभ्यास और संचालन करते हैं। उन्होंने कहा कि उदाहरण के लिए , सिंगापुर के साथ , भारत का सबसे लंबा निर्बाध नौसेना अभ्यास रहा है जो अब 25 वें वर्ष में है। उन्होंने घोषणा की कि भारत जल्द ही सिंगापुर के साथ एक नया त्रिकोणीय अभ्यास शुरू करेगा और भारत को उम्मीद है कि इसका अन्य आसियान देशों तक तक विस्तार होगा। 

2017 में हवाई किराया औसतन 18% सस्ता हुआ : सुरेश प्रभु

$
0
0
air-fair-18-percent-reduce-suresh-prabhu
मुंबई , तीन जून, वित्त वर्ष 2013-14 की तुलना में 2017-18 में हवाई यात्रा का किराया औसतन 18% सस्ता हुआ है। जबकि घरेलू हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में सालाना आधार पर 19% की बढ़ोत्तरी देखी गई है।  नरेंद्र मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर शुरु किए गए अभियान ‘ साफ नीयत , सही विकास ’ के संबंध में कई ट्वीट की श्रृंखला में नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने आज यह बात कही।  उन्होंने ट्वीट किया कि मंत्रालय ‘ मेक इन इंडिया ’ पहल के तहत विमानों के घरेलू उत्पादन का खाका तैयार करने पर काम कर रहा है।  उन्होंने कहा , ‘‘ 2015 की तुलना में 2017 में हवाई यात्रा किराये में औसतन 18% की कमी आयी है। इसने हवाई यात्रा को सर्वसुलभ बनाया है। ’’  अन्य ट्वीट में प्रभु ने कहा , ‘‘2017-18 में घरेलू विमानन कंपनियों से 12 करोड़ से ज्यादा लोगों ने यात्रा की जबकि 2013-14 में यह संख्या 6.1 करोड़ थी। यह यात्रियों की संख्या में सालाना आधार पर 19% वृद्धि को दिखाता है। 

सुषमा स्वराज का विमान 14 मिनट तक लापता रहा

$
0
0
sushma-flight-lost-for-14-minutes
नई दिल्ली, 3 जून, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ले जा रहा भारतीय वायुसेना का विमान करीब 14 मिनट तक एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) की पहुंच से बाहर बना रहा। सुषमा ने अपराह्न् 2.08 बजे मॉरीशस में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए तिरुवनंतपुरम से उड़ान भरी थी। भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण ने एक बयान में कहा, "भारतीय हवाई क्षेत्र से बाहर निकलने के बाद विमान ने माले वायु यातायात नियंत्रण (एटीसी) के साथ 4.44 बजे संपर्क स्थापित किया, लेकिन विमान मॉरीशस हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद मॉरीशस एटीसी से संपर्क नहीं कर सका।"बयान में कहा गया है, "मॉरीशस द्वारा 'इनसेरफा'अलार्म की घोषणा की गई। इस अनिश्चितता का मतलब है कि विमान और उसके यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कोई जानकारी नहीं है। विमान ने 4.58 बजे मॉरीशस एटीसी से संपर्क स्थापित किया और उतर गया।"बयान में कहा गया है, "मॉरीशस एटीसी ने विमान के अंतिम एटीसी संपर्क के बाद 30 मिनट की अवधि बीतने से पहले ही 'इनसेरफा' (अनिश्चितता चरण) को सक्रिय कर दिया, जबकि नियमत: ऐसा करने के लिए 30 मिनट तक इंतजार करना चाहिए था। संभवत ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि विमान वीआईपी को ले जा रहा था।"

नियंत्रण रेखा पर मारे गए 5 आतंकियों में से 2 स्थानीय

$
0
0
5-including-2-local-killed-at-loc
श्रीनगर, 3 जून, भारतीय सेना ने पिछले महीने पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के तंगधार क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश कर रहे पांच आतंकवादियों को मार गिराया था, जिसमें से दो की पहचान स्थानीय लोगों के रूप में हुई है। उनके परिवारों ने रविवार को उनकी शिनाख्त की। सेना ने कहा कि पांच आतंकवादी 25 मई को नियंत्रण रेखा (एलओसी) से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे, तभी सैनिकों ने उन्हें मार गिराया था। सेना ने कहा था कि मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला बारूद का जखीरा बरामद हुआ है लेकिन अभी इनकी ठीक-ठीक पहचान नहीं हुई है। स्थानीय लोगों ने आतंकवादियों को दफनाया था, जिसमें से कुछ ने उनकी तस्वीरें खींच ली, जिन्हें बाद में सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया था। तस्वीरों के आधार पर, पुलवामा और कुलगाम जिले के दो परिवारों ने दावा किया कि मारे गए आतंकियों में से दो उनके रिश्तेदार थे। एक आतंकी की पहचान पुलवामा के लाजुरा निवासी शिराज अहमद के रूप में हुई और दूसरे की शिनाख्त कुलगाम जिले के परिगम गांव निवासी मुदासिर अहमद के रूप में हुई। शिराज सितंबर 2017 से और मुदासिर जुलाई 2016 से लापता था। दोनों परिवारों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस से शवों को निकालने का आग्रह किया है ताकि उन्हें उचित तरीके से दफन किया जा सके। पुलिस के मुताबिक, शवों को निकाला जा सकता है और परिवारों के दावे की जांच के लिए शवों का डीएनए कराया जाएगा।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री का आदेश, बैठक में मोबाइल ना लाएं अधिकारी

$
0
0
karnatka-cm-order-no-mobile-for-officials
बेंगलुरू, 3 जून, कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के कुछ दिनों बाद ही एच. डी. कुमारस्वामी ने प्रदेश सरकार के अधिकारियों पर बैठक में मोबाइल लेकर आने पर प्रतिबंध लगा दिया है।  एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि उन्होंने यह आदेश अनुशासन लाने तथा बैठक के दौरान ध्यान भटकने से बचाने के उद्देश्य से लिया है। प्रदेश की मुख्य सचिव के. रत्ना प्रभा ने बताया, "मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि अधिकारी बैठकों के दौरान ध्यान भटकने से बचने और अनुशासन का पालन करने के लिए मोबाइल ना लाएं।"मुख्य सचिव ने इसे स्वागत योग्य कदम बताते हुए कहा, "महत्वपूर्ण बैठकों के दौरान ध्यान हटाने से बचाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा लिया गया यह निर्णय स्वागत योग्य है।" 23 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के 10 दिनों में कुछ ही बैठकों के बाद कुमारस्वामी ने यह निर्णय लिया है। प्रदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हालांकि कुमारस्वामी के निर्णय पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

झारखंड के रिम्स में अस्पताल कर्मियों की हड़ताल से 14 मरीजों की मौत

$
0
0
14-dead-in-rims-ranchi
रांची, 3 जून, झारखंड के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) में जूनियर डाक्टरों एवं नर्सो की हड़ताल के कारण कम से कम 14 मरीजों की मौत हो गई। एक कर्मचारी पर हमले के कारण डाक्टरों एवं नर्सो ने यह हड़ताल की है।  झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को रिम्स की घटना पर संज्ञान लिया और मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी और स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रबंशी को डाक्टरों और नर्सो से बात करने के लिए कहा है। शुक्रवार की रात एक नर्स के इंजेक्शन देने के बाद मरीज गीता देवी की मौत हो गई। इसके बाद गीता देवी के परिजनों ने नर्स के साथ बदसलूकी और मारपीट की। शनिवार की सुबह जूनियर डाक्टर और नर्स हड़ताल पर चले गए और नए मरीजों की भर्ती रोक दी। जो मरीज पहले से भर्ती थे उन्हें दवा और उपचार नहीं दी गई। इसकी वजह से 14 मरीजों की मौत हो गई। रिम्स में शनिवार और रविवार को दो हजार से अधिक मरीजों को बिना इलाज वापस लौटना पड़ा। कई परिजनों ने पहले से भर्ती अपने मरीजों को दूसरे अस्पताल ले गए। रविवार दोपहर चंद्रबंशी और त्रिपाठी बातचीत के लिए रिम्स पहुंचे और इसके बाद हड़ताल वापस ले ली गई।

आतंकवाद बढ़ने से सेना की मौजूदगी बढ़ेगी : महबूबा

$
0
0
terror-will-increaase-army-mahbooba
श्रीनगर, 3 जून, जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार को यहां कहा कि अधिक संख्या में युवाओं के आतंकवाद में शामिल होने की प्रवृत्ति से कुछ हासिल नहीं होगा। इसके कारण राज्य में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ेगी। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के एक सम्मेलन में महबूबा ने बड़ी संख्या में युवाओं के आतंकवादी समूहों में शामिल होने की रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी। महबूबा ने कहा, "बंदूक उठाने वाले युवाओं की संख्या बढ़ने से सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की मौजूदगी बढ़ेगी।"मुख्यमंत्री ने कहा, "हालात जितने बेहतर होंगे, उतना ही हम सेना, सीआरपीएफ व पुलिस को कश्मीर से कम करने को कहेंगे।"आतंकवादियों के कश्मीर घाटी में हालिया ग्रेनेड हमले की निंदा करते हुए उन्होंने कहा, "संघर्षविराम के बावजूद ग्रेनेड से हमले हो रहे हैं। वे यह नहीं देख रहे हैं कि नागरिक मारे जा रहे हैं, वे यह नहीं देखते कि सेना या सीआरपीएफ के जवान अपनी रोजी-रोटी के लिए दूरदराज इलाकों से आए हैं। इससे क्या हासिल होगा।"उन्होंने कहा, "अब तक हजारों की संख्या में ग्रेनेड से हमले हुए हैं, व हजारों ने बंदूकें उठाई हैं और आतंकवादी बने हैं, लेकिन क्या हासिल हुआ।"उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से पीपुल डेमोक्रेटिक पार्टी श्रीनगर-मुजफ्फराबाद व पुंछ व रावलकोट के मार्गो को खोलवाने में सक्षम रही है। उन्होंने कहा, "अगर हालात में सुधार होता है तो मेरा वादा है कि हम ऐसे कई रास्ते खोलेंगे।"महबूबा ने कश्मीरी अलगाववादियों को वार्ता के लिए आगे आने और राज्य को फिर से रक्तपात से बचाने की अपील की। महबूबा ने उन्हें याद दिलाया कि भारत सरकार द्वारा संघर्षविराम की घोषणा एक ऐसा कदम है, जिसकी हर दम उम्मीद नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि समस्या सिर्फ बातचीत से हल हो सकती है। उन्होंने कहा, "इस बार केंद्र से वार्ता का प्रस्ताव है। मैं सभी हितधारकों से आगे आने व कश्मीर को बचाने का आग्रह करती हूं।"महबूबा ने कहा कि यह अलगाववादियों को तय करना है कि कश्मीर के युवाओं को पत्थरबाजी व बंदूक की संस्कृति से बाहर आना है या नहीं। महबूबा ने भारत व पाकिस्तान से जम्मू एवं कश्मीर में हालात सुधारने के लिए बातचीत की प्रक्रिया शुरू करने की अपील की।

लगातार 5वें दिन घटा पेट्रोल का दाम, डीजल स्थिर

$
0
0
petrol-price-reduce-9-paise
नई दिल्ली, 3 जून, तेल विपणन कंपनियों ने लगातार पांचवें दिन रविवार को पेट्रोल का दाम घटाया। मगर डीजल की कीमत रविवार को स्थिर रही। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसीएल) की वेबसाइट पर अंकित तेल की कीमतों के मुताबिक, रविवार को दिल्ली,  कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल का दाम शनिवार के मुकाबले नौ पैसे प्रति लीटर सस्ता था। तीनों महानगरों में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 78.11 रुपये प्रति लीटर, 80.75 रुपये प्रति लीटर और 85.92 रुपये प्रति लीटर थीं। चेन्नई में पेट्रोल रविवार को शनिवार के मुकाबले 10 पैसे सस्ता 81.09 रुपये प्रति लीटर बिका। डीजल की कीमतें रविवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 69.11 रुपये, 71.66 रुपये, 73.58 रुपये और 72.97 रुपये प्रति लीटर थीं। बीते कारोबारी सत्र में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेंट क्रूड का अगस्त एक्सपायरी वायदा एक फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ 76.61 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं अमेरिकी क्रूड (डब्ल्यूटीआई) का जुलाई वायदा तकरीबन दो फीसदी की गिरावट के साथ 65.72 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर कच्चे तेल का जून वायदा 98 रुपये यानी 2.17 फीसदी की गिरावट के साथ 4419 रुपये प्रति बैरल पर बंद हुआ।

कांग्रेस ने लगाया नीरव से जुड़े दस्तावेजों के जलने में साजिश का आरोप

$
0
0
congress-blame-for-neerav-file
नयी दिल्ली 03 जून, कांग्रेस ने मुंबई में आयकर विभाग के कार्यालय में लगी आग पर संदेह व्यक्त करते हुए रविवार को कहा कि इस आग में नष्ट हुए दस्तावेज पंजाब नेशनल बैंक घोटाला के आरोपी नीरव मोदी से जुड़े हो सकते हैं।  कांग्रेस ने मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि आरोपी नीरव मोदी और उसके चाचा मेहुल चोकसी से जुड़े दस्तावेज शुक्रवार को आयकर विभाग कार्यालय में लगी भीषण आग में नष्ट हो गये। पार्टी ने कहा कि संबंधित घटनाएं अपेक्षाकृत सुविधाजनक तरीके से हुई।  विरोधी दल ने नीरव मोदी के सबसे बड़े बैंक घोटाले में नाम आने के बाद फरार होने से पहले व्यावसायिक प्रतिनिधि मंडल के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तस्वीर खिंचाने की बात भी दोहराई।  कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, 'बड़े ही सुविधाजनक तरीके से नीरव मोदी के आयकर विभाग में रखे दस्तावेज जल गये। यह वही व्यक्ति है जिसने फरार होने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तस्वीरें खिंचवाई और जिसने देश मेें सबसे बड़े बैंक घोटाले को अंजाम दिया।'  मीडिया के एक वर्ग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अार्थिक अपराध के मामले में वांछित नीरव मोदी और मेहुल चोकसी तथा अन्य से जुड़े वे दस्तावेज आग में जलकर राख हो गये। आयकर विभाग कार्यालय परिसर में शुक्रवार शाम पांच बजे आग लगी थी जिसे शनिवार तड़के काबू में किया गया। 
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images