Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

बिहार : महिलाओं को अश्लील मैसेज और तस्वीर भेजने वाले तीन गिरफ्तार

$
0
0
three-arrested-who-sent-vulgar-message-to-women-in-patna
पटना 03 जून, बिहार की पटना जिला पुलिस ने महिलाओं एवं युवतियों को सोशल मीडिया फेसबुक और व्हाट्सऐप के जरिये अश्लील मैसेज एवं फोटो भेजने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने आज यहां बताया कि जानकारी मिली कि विश्व स्तर पर ख्यातिप्राप्त एवं बिहार के पहचान दिलाने वाली एक प्रतिष्ठित महिला को बराबर अश्लील मैसेज भेजकर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुये नगर पुलिस अधीक्षक (मध्य) के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। श्री महाराज ने बताया कि अनुसंधान के क्रम कई महिलाओं एवं युवतियों ने जानकारी दी कि उन्हें भी उसी नंबर से उनकी तस्वीरों को एडिट कर अश्लील मैसेज के साथ भेजा जा रहा है। तकनीकी अनुसंधान की बदौलत इस मामले में संलिप्त तीन मनचलों मिथिलेश कुमार, अभिमन्यु कुमार एवं आशीष कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से अश्लील मैसेज भेजने में इस्तेमाल होने वाले मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया गया है। वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार मुख्य आरोपी मिथिलेश कुमार ने स्वीकार किया है कि शादी के छह माह बाद ही उसकी पत्नी घर छोड़कर चली गई थी। इसके बाद से वह महिलाओं से घृणा करने लगा और उन्हें सबक सिखाने के लिए सोशल मीडिया से फोटो डाउनलोड कर उन्हें अश्लील बनाकर उन्हीं महिलाओं के व्हाट्सऐप पर भेज देता था। 

मैंने कभी 100 मैच खेलने के बारे में नहीं सोचा था : सुनील छेत्री

$
0
0
never-imagin-about-100-match-sunil-chhetri
मुंबई, 03 जून, भारतीय फुटबॉल कप्तान और स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री का कहना है कि उनका एक सपना था लेकिन उन्होंने कभी 100 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने के बारे में नहीं सोचा था। छेत्री ने मुंबई फुटबॉल एरेना में रविवार को भारतीय टीम के अभ्यास सत्र से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मेरा एक सपना था लेकिन मैंने 100 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने का सपना नहीं देखा था। यह सब कुछ अविश्वसनीय है। ईमानदारी से कहूं तो मैं कभी कीर्तिमानों के बारे में नहीं सोचता। मैं कल रात अपनी मां से बात कर रहा था तो वह भावुक हो गयीं। उनके अहसास से मुझे महसूस हुआ कि यह कितना बड़ा अवसर है।” छेत्री पूर्व भारतीय कप्तान बाइचुंग भूटिया के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। भूटिया मौजूदा भारतीय कप्तान छेत्री के मेंटर भी हैं। छेत्री ने कहा, “मैं अपने माता पिता, दोस्तों, परिवार, सभी कोचों, खिलाड़ियों, प्रशंसकों और मीडिया का अपने इस सफर के लिए दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं। मुझे इस बात पर ख़ुशी और गर्व है कि मैं अपने देश के लिए 100 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाला दूसरा खिलाड़ी हूं।”

उन्होंने कहा, “मैं अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखूंगा, सहज अंदाज में अपना खेल खेलूंगा, टीम की योजना पर डटा रहूंगा और अपने देश के लिए मैच जीतने की कोशिश करूंगा।” अपने पहले मैच को याद करते हुए छेत्री ने कहा, “मुझे आज भी अपना पहला मैच याद है। हम पाकिस्तान में थे और नबी दा (सईद रहीम नबी) तथा मैं नए खिलाड़ी थे। हमें नहीं पता था कि हमें मैच में उतारा जाएगा या नहीं लेकिन सुक्खी सर (सुखविंदर सिंह) ने हमें मैच की शुरुआत में उतार दिया। मैंने गोल किया और उसकी ख़ुशी में मैं पाकिस्तानी प्रशंसकों की तरफ दौड़ पड़ा और जश्न मनाने लगा।” भारतीय कप्तान ने स्वीकार किया कि उनके पहली बार राष्ट्रीय जर्सी पहनने से अब तक भारतीय फुटबॉल में काफी सुधार आया है। उन्होंने कहा, “हम सही दिशा में बढ़ रहे हैं और अच्छी टीमों के साथ खेलने से हमारे खेल में और सुधार आ सकता है।” भारत ने चार देशों के हीरो इंटरकांटिनेंटल कप में अपने पहले मैच में चीनी ताइपे को 5-0 से हराया था और सोमवार को उसका मुकाबला केन्या से होना है। छेत्री ने साथ ही कहा कि केन्या के साथ मुकाबला काफी कड़ा होगा।

दुमका : आदिवासी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, तीन गिरफ्तार

$
0
0
tribal-girl-gang-raped-dumka
दुमका 03 जून, झारखंड के दुमका जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान एक आदिवासी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने आज यहां बताया कि बीते 30 मई की रात काठीकुंड इलाके में एक गांव की शादी में शामिल होने के लिए 19 साल की आदिवासी युवती आयी थी। इस बीच शौच करने गयी युवती के साथ कुछ लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। इस सिलसिले में पीड़िता के बयान पर संबंधित थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी।  श्री कौशल ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। मामले के तीन नामजद आरोपियों को पुलिस ने सघन छापामारी कर कल देर रात गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गये आरोपियों में मुजफ्फर अंसारी, मोहम्मद इस्लाम अंसारी एवं हुसैन अंसारी शामिल है जिन्हें जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपी सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद अपने रिश्तेदार के यहां शरण लिए हुए थे। पुलिस अधीक्षक बताया कि आरोपितों ने पूछताछ के क्रम में अपराध कबूल कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी मुजफ्फर अंसारी को उसके ससुराल अस्ताजोड़ा से पकड़ा गया जबकि उसकी निशानदेही पर अन्य दोनों आरोपियों को भी आमगाछी में रहने वाले उसके रिश्तेदारों के घर से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की डीएनए जांच करायी जायेगी। इसके साथ ही युवती और आरोपियों के कपड़ों को भी एफएसएल जांच के लिए भेजा जाएगा जिससे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जा सके। 

बिहार : राजग से पूर्व जदयू ने बैठक कर राजनीतिक तापमान बढ़ाया

$
0
0
jdu-party-meet-before-nda-meeting
पटना 03 जून, बिहार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सात जून को होने वाली बैठक से पूर्व प्रमुख घटक सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने आज बैठक कर प्रदेश का राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व राज्यसभा सांसद पवन वर्मा और प्रधान महासचिव के. सी. त्यागी ने यहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठक की। बैठक लगभग तीन घंटे तक चली। बिहार राजग की 07 जून को पटना में होने वाली बैठक से पूर्व जदयू की आज हुयी बैठक को राजनीतिक गलियारे में काफी अहम माना जा रहा है।  जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी की हार के बाद से पार्टी लगातार मंथन कर रही है। जदयू ने उपचुनाव में पार्टी की हार के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा को कारण बताया था। वहीं, राजग के एक अन्य घटक राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा था कि वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पूर्व ही यह तय हो कि कौन से घटक दल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि राजग में तालमेल की कमी है। 

बैठक के बाद राष्ट्रीय महासचिव श्री वर्मा ने कहा कि यह कोई विशेष बैठक नहीं थी बल्कि समय-समय पर इस तरह की बैठक होती रहती है। इसका कोई विशेष मायने नहीं निकाला जाना चाहिए। हालांकि उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि उनकी पार्टी विशेष राज्य के दर्जे की मांग को जारी रखेगी। श्री वर्मा ने कहा कि जदयू विशेष राज्य के दर्जे की मांग लगातार करती रही है और इस मुद्दे से पीछे हटने का सवाल नहीं है। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले इसके लिए लगातार अपनी मांग मजबूती के साथ रखेंगे। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही गठबंधन का चेहरा होंगे और फिलहाल बिहार में उनसे बड़ा चेहरा नहीं है। गठबंधन दलों के बीच सीट बंटवारे के संबंध में पूछे गये एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चुनाव में अभी देर हे और समय आने पर देखा जायेगा। इसबीच पार्टी सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ नेताओं ने उप चुनाव के बाद राजनीतिक हालात की समीक्षा की और संगठन को धारदार बनाने पर मंथन किया। जदयू की इस बैठक के बाद बिहार में राजनीतिक तापमान बढ़ गया है। 

विशेष आलेख : संकट जीवन को गढ़ते हैं

$
0
0
life-and-struggle
संकट जीवन का सहचर है, वह सबके साथ चलता है। लेकिन आदमी संकट के नाम से ही घबड़ाता है। संकट का आभास होते ही वह उससे बचने के उपाय करने लगता है। लेकिन संसार में शायद ही ऐसे व्यक्ति का जन्म हुआ हो जिसने संकटों का सामना न किया हो। संकट तो जीवंत व्यक्ति का परिचय है। इसीलिए महापुरुषों ने संकट को जीवन की पाठशाला कहा है। संकट की पाठशाला में व्यक्ति जितना अधिक सबक याद करता है, वह जीवन में उतना ही सफल होता है। ये सूक्तियाँ हैं, कोरा उपदेश नहीं। संकट का मुकाबला करके नया जीवन जीने वालों के अनुभवों की पोथियाँ आशा की किरण हैं, दीपक हैं। इलेनोर रूजवेल्ट के ये शब्द प्रामाणिक एवं उपयोगी है-‘‘आखिरकार जीवन का उद्देश्य उसे जीना और इष्टतम अनुभवों को हासिल करना, नए और समृद्ध अनुभवों को उत्सुकता से और निर्भर होकर आजमाना है।’’ इसलिए संकटों से घबराए नहीं, बल्कि अपने लिए एक नई राह बनाएं, ताकि अपने जीवन को भरपूर जी सकें। मार्क रुदरफोर्ड एक बहुचर्चित लेखक थे। वे अनेक दुर्घटनाओं के शिकार हुए। एक घटना उनके बचपन के दिनों की है। एक दिन वे समुद्र के किनारे बैठे थे। दूर समुद्र में एक जहाज लंगर डाले खड़ा था। बाल-सुलभ आकांक्षा मन में आई। जहाज तक तैरकर जाने की इच्छा बलवती हो उठी। मार्क तैरना तो जानते ही थे, कूद पड़े समुद्र में और तैरकर उस स्थान तक पहुँच गए जहाँ जहाज लंगर डाले खड़ा था। मार्क ने जहाज के कई चक्कर लगाए। मन प्रसन्नता से भर गया। विजय की खुशी और सफलता के सुख से आत्मविश्वास बढ़ा। लेकिन उन्होंने वापस लौटने को किनारे की तरफ देखा तो निराशा हावी होने लगी, किनारा बहुत दूर लगा, बहुत अधिक दूर।

मार्क ने लिखा है-मनुष्य जैसा सोचता है, उसका शरीर भी वैसा ही होने लगता है। कुविचारों के कारण मैं, एक फुर्तीला नौजवान, बिना डूबे ही डूबा हुआ-सा हो गया। लेकिन विचारों को मैंने निराशा से आशा की ओर ढकेला, तो क्षण-भर में ही चमत्कार-सा होने लगा। मैं अपने में परिवर्तन महसूस करने लगा। शरीर में नई शक्ति का संचार हो रहा था। मैं समुद्र में तैर रहा था और सोच रहा था कि किनारे तक नहीं पहुँचने का मतलब है डूबकर मरने से पहले का संघर्ष। मेरा बल मजबूत हुआ, मेरे अपने ही विचारों से, अपनी ही सोच से। मैं फिर से शक्तिमान हो गया। जैसे मुझे संजीवनी मिल गई। पहले मन में भय था और अब विश्वास किनारे तक पहुँचने की क्षमता का अहसास। मैंने संकल्प किया और अपने लक्ष्य की ओर तैरने लगा। विचार के सहारे ही युवा रुदरफोर्ड वापस लौटकर किनारे तक पहुँचने में सफल हुआ। लेखक के पूरे जीवन पर बचपन की इस घटना की गहरी छाप रही। उसका जीवन-दर्शन ही बदल गया। मार्क ने लिखा-बिना साहस के मंजिल नहीं मिलती। बिना विश्वास के संकट से उभरा नहीं जा सकता। जब डूबना ही है तो संघर्ष क्यों न करें। संघर्ष में ही सफलता का रहस्य छिपा है। नैतिकता ही वह बल है जो मनुष्य को भीतर से साहसी बनाता है। इस पंक्ति में बहुत गंभीर सच्चाई है-‘‘यदि आप हंसते हैं तो पूरी दुनिया आपके साथ हंसती है, और यदि आप रोते हैं तो आप अकेले होते हैं।’’ यह थोड़ा कड़वा है, लेकिन सच है।

विचार की शक्ति अणु से भी महान होती है। विचार ही तो है जो मनुष्य को संकट में डालता है या फिर संकट से उभारता है। विचार ही मनुष्य को नैतिक बनाता है या पतित करता है। विचार पहले, क्रिया बाद में। एंथनी डि एंजेलो ने यह खूबसूरत पंक्ति कही है-‘‘आप जहां भी जाएं, चाहे कोई भी मौसम हो, हमेशा अपनी धूप लेकर आएं।’’ जैसा कि कहा जाता है-‘‘सब अपने दिमाग में होता है।’’ खुशी या उदासी बाहर नहीं होती, वह हमारे भीतर रहती है। कार्लाइल ने संकट को अनुभव माना है और इसे पाठशाला की संज्ञा दी है। उसने उदाहरण दिया है-अखाड़े में उस्ताद अपने शिष्य को बार-बार पटकनी देकर गिराता है, उसे चोट भी लगती है, मोच भी आती है, शरीर से धूल लगती है, थकान होती है, लेकिन बार-बार की पटकनी से ही शिष्य वह सीख पाता है जिसके लिए वह अखाड़े में आता है। संकटों के बिना जीवन का असली आनंद नहीं आता। संकटमयी घटनाएँ इतिहास का निर्माण करती हैं। व्यक्तित्व का निखार है संकट वाली घटनाएँ। असफलताओं को सफलताओं में बदलने के प्रयास ही अनुभव है। इतिहास में उन्हीं का उल्लेख होता है जिन्होंने चुनौतियाँ स्वीकार करने का साहस दिखाया है। सभी की प्रसिद्धि का सूत्र यही है कि नैतिक बल के सहारे संकटों का मुकाबला किया जा सकता है। अनैतिक लोगों के हाथ लगी सफलता तात्कालिक होती है, अल्पकालिक होती है, नैतिक बल से प्राप्त सफलता स्थायी होती है, सदियों तक सुगंध देने वाली।

गंतव्य की प्राप्ति से पूर्व उसका निर्धारण आवश्यक है। मार्ग लंबा हो या छोटा, उसका सही ज्ञान और समुचित गतिशीलता गन्ता को गन्तव्य से मिला देती है। गतिशीलता का महत्व है परंतु वह गंतव्य पर आधारित है। यदि हमारा गंतव्य/लक्ष्य महत्वपूर्ण है तो गतिशीलता भी महत्वपूर्ण है। लक्ष्य निर्धारण हो जाने के बाद भी आलस्य और प्रमाद व्यक्ति को गतिशील और क्रियाशील नहीं बनने देता। समीचीन पुरुषार्थ हो तो गंतव्य निकट होता चला जाता है। मनुष्य के पग-पग पर समस्याओं का जाल बिछा हुआ है। उसे समेटने के लिए उसके पास दिमाग है। वह समाधान खोजे और अपना पथ स्वयं प्रशस्त करे। समस्याओं के सामने घुटने टिकाने वाला व्यक्ति अपने जीवन में सफल नहीं हो सकता। इसीलिये एलिन की ने एक बार कहा था-‘‘भविष्य के बारे में बताने का बेहतरीन तरीका है उसे खुद गढ़ना।’’ मनुष्य अपनी समस्या का समाधान दूसरों से चाहता है। दूसरे लोग सहयोगी बन सकते हैं, उपाय सुझा सकते है, पर समाधान नहीं कर सकते। समस्याओं का उत्स व्यक्ति स्वयं होता है। समाधान भी स्वयं से मिलता है। मार्ग में अवरोध भी आ सकते हैं। उन्हें उत्साह और साहस के साथ पार करना होता है। कहीं अपमान मिलता है, कहीं निराशा का कुहासा सामने आता है, कहीं असफलता सहचरी के रूप में दिखाई देती है, इन स्थितियों का सम्यक् विश्लेषण इनसे मुक्ति का मार्ग प्रशस्त कर सकता है। उसके अभाव में तत्कालिक आवेश और असुविचारित साहसिक निर्णय व्यक्ति को बहुत पीछे भी ढकेल सकता है। जैसा कि जोएल ओस्टीन ने कहा है-‘‘अपनी परिस्थिति का वर्णन करने के लिए अपने शब्दों का इस्तेमाल न करें। उसकी बजाय अपनी परिस्थितियां को बदलने के लिए अपने शब्दों का इस्तेमाल करें।’’

अधिकांश मनुष्यों के दुर्भाग्य का मूल कारण यही होता है कि उन्हें अपने ऊपर भरोसा नहीं होता। वे अपने भाग्य को ही कोसने में अपना बहुमूल्य समय नष्ट कर देते हैं। जो व्यक्ति अपने को निर्बल और कमजोर समझता है उस व्यक्ति को कभी विजय नहीं मिल सकती। अपने को छोटा समझने वाला व्यक्ति इस संसार में सदा कमजोर समझा जाता है। उस व्यक्ति को कभी वह उत्तम पदार्थ नहीं मिल पाते जो सदैव यह कहकर अपने भाग्य को कोसता है कि वह पदार्थ मेरे भाग्य में नहीं था। उत्तम पदार्थ उस व्यक्ति को प्राप्त होते हैं जो उन्हें अपनी शक्ति से प्राप्त कर सकता है। हर व्यक्ति में शक्ति का जागरण और उस शक्ति का रचनात्मक दिशा में उपयोग सुखी परिवार अभियान का हमारा मूल उद्देश्य है। 



liveaaryaavart dot com

(ललित गर्ग)
60, मौसम विहार, तीसरा माला, 
डीएवी स्कूल के पास, दिल्ली-110051
फोनः 22727486, 9811051133

बिहार : लाइव आर्यावर्त में प्रकाशित खबर का असर,12 दिनों के बाद लिफ्ट चालू

$
0
0
lift-start-after-news
पटना (आर्यावर्त डेस्क) 04 जून, . लाइव आर्यावर्त में  'लिफ्ट चालू करवाने की मांग को लेकर 25 मई को धरना'नामक शीर्षक से खबर 23 मई को प्रकाशित की गयी.इसका खासा असर पड़ा.भवन निर्माण विभाग ने 12 दिनों के बाद  2 में 1 लिफ्ट चालू करने में सफल हो गया.  बेली रोड स्थित हड़लाली मोड़ के नुक्कड़ पर है पंत भवन.7 मंजिला भवन है. इसमें 8 विभाग है. आरक्षी उप-महानिरीक्षक रेल, बागवानी मिशन, वाणिज्यकर विभाग, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग,आपदा प्रबंधन, राज्य भविष्य निधि आदि विभाग है. इन विभागों में कोई 500 कर्मचारी कार्यरत हैं.हजारों की संख्या में लोग कार्य निपटारा करवाने आते हैं. गौरतलब है कि 5 वीं तल्ला पर है बिहार राज्य भविष्य निधि. अवकाश ग्रहण करके लोग सीढ़ी चढ़कर कार्यालय आते हैं.प्रधान सचिव,भवन निर्माण ने 2015 में 2 लिफ्ट लगवा दिया था.बिहार राज्य भविष्य निधि कर्मचारी संद्य,बिहार का संरक्षक हैं फकीरा रजक.इनका कहना है कि 2015 में 2 नया लिफ्ट लगाया गया.मात्र ढाई वर्षों में दोनों लिफ्ट जर्जर स्थिति में है.मुश्किल से 6 या 7 माह ही सुचारू रूप से कार्य किया है.1 लिफ्ट तो वर्ष 2015 के बाद से कभी उपयोग में लाया ही नहीं गया,परंतु दूसरा लिफ्ट भी खराब है. अब चालू है और दूसरा खराब है.अब देखना कि दूसरा भी कब से चालू हो रहा है?

बिहार : सिसिल साह ने राहुल गाँधी के सपने को सच करने का सन्देश दिया

$
0
0
massege-to-comit-to-rahul-gandhi
पटना (आर्यावर्त डेस्क) 04 जून, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष हैं सिसिल साह जी.अपने द्यर कुर्जी से तुफानी दौरा करने निकले हैं. तुफानी दौरा गांधी जी के कर्म क्षेत्र चम्पारण से शुरू किये हैं. अल्पसंख्यक ईसाइयों का गढ़ बेतिया 1 जून को पहुंचे. ईसाई समुदाय के बुद्धिजीवियों से मिले.इसके बाद कांग्रेस जनों से मिलकर कांग्रेस सदर माननीय राहुल गांधी जी का सपना पूर्ण करने का संदेश दिये. पश्चिमी चम्पारण के तुफानी दौरा खत्म करने के बाद से आज 4 जून को गोरखपुर जा रहे हैं.यहां की दौरा समाप्त करने बाद 6 जून की रात ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना कर जाएंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जाकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी से मिलेंगे. उनसे बिहार के ईसाइयों की समस्या और विकास गाथा के ऊपर   चर्चा करेंगे.   बता दें कि पटना सिटी में स्थित पादरी की हवेली चर्च को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पटल पर लाने का श्रेय सिसिल साह को ही जाता है.आज पादरी की हवेली चर्च की पहचान और पर्यटन स्थल की श्रेणी में है.  एक हिंदी समाचार पत्र में प्रकाशित खबर को आधार बनाकर सिसिल साह ने 12 दिसम्बर 2011 में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती  सोनिया गांधी व खुर्शीद अनवर से व्यक्तिगत मिलकर राजन बाबू की रालेक्स द्यड़ी को नीलामी होने से बचा दिया. देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद की द्यड़ी चोरी हो गयी थी. इस द्यड़ी को नीलाम की जा रही थी. सिसिल साह की पहल पर कांग्रेसी सरकार ने द्यड़ी को नीलाम होने बचा दिया.चोरी की जांच जारी है. बता दें कि अभी-अभी इनके प्रयास से इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में 'संत टरेसा चर्च 'बनने का मार्ग प्रर्दस्त हुआ है.सिसिल साह कहते हैं कि बिहार में कांग्रेस सत्ता में नहीं है.फिर भी सत्ता से बाहर रहकर भी हम ईसाइयों की ज्वलंत समस्याओं को मुखर रूप से उठाते रहते हैं.इसके परिणाम स्वरूप ही इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में कार्यरत क्रिश्चियन नर्सेंज व कर्मियों को 'संत टरेसा चर्च'के नाम से गिरजाद्यर मिलेगा. चर्च डेढ़ कट्टा में बनेगा. मिलकर चर्च 32 परिवार के लोग बनाएंगे. अभी तक सीढ़ी पर बैठकर संस्थानकर्मी प्रार्थना करते थे. सेवा केंद्र के निदेशक फादर अमल राज संस्थान की सीढ़ी पर बैठकर प्रार्थना का नेतृत्व किया करते थे. सी.एम.नीतीश कुमार ने संस्थान में जमीन देने का आदेश दिया है. सिसिल साह के बढ़ते कदमों के आलोक में फादर अमलराज ने कहा कि वास्तव में क्रिश्चियन नेता सिसिल साह हैं. जमकर प्रशंसा की और  उज्जवल भविष्य की  कामना की.

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 04 जून

$
0
0
प्रभारी मंत्री शामिल होंगे, लोक कल्याण शिविर में   

गृह एवं परिवहन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर छह जून को विदिशा आएंगे और नटेरन जनपद पंचायत मुख्यालय पर आयोजित जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर में शामिल होंगे। के आश्य की जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने समस्त विभागों के अधिकारियों को आदेशित किया है कि शिविर स्थल पर स्वंय मौजूद रहें और अधीनस्थ अमले की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं।

जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर छह को नटेरन में   

जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर छह जून को नटेरन जनपद पंचायत मुख्यालय पर आयोजित किया गया है। ज्ञातव्य हो कि पूर्व में उक्त शिविर ग्राम सतपाडा हाट में आयोजित होना था के स्थान पर अब जनपद पंचायत मुख्यालय पर प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया है। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर मंे समस्त जिलाधिकारियों को मौजूद रहने के निर्देश जारी किए है। निर्देश में उल्लेखित है कि शिविर स्थल पर उपस्थित होेकर ग्रामीणजनों को विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए उन योजनाओं से लाभांवित कराने का प्रयास करें इसके अलावा विभाग से संबंधित प्राप्त होने वाले आवेदनों का मौके पर कारगर निराकरण की पहल करें। कलेक्टर श्री सुचारी ने स्वास्थ्य और पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर स्थल पर उपचार केम्प का भी आयोजन किया जाए। इसी प्रकार हितग्राहीमूलक योजनाओं पर आधारित विभागीय प्रदर्शनी लगाने एवं योजनाओं पर आधारित साहित्य का वितरण सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश जिलाधिकारियों को दिए है। 

एक प्रकरण में जिला बदर के आदेश जारी

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अनिल सुचारी ने पुलिस अधीक्षक के पालन प्रतिवेदन पर एक प्रकरण में जिला बदर के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश मंे उल्लेख है कि थाना बासौदा अंतर्गत विभिन्न अपराधों में लिप्त अनावेदक इरफान पुत्र अशफाक खाॅ निवासी राजेन्द्र नगर बासौदा के विरूद्व मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जिला बदर का दाण्डिक आदेश 31 मई 2018 को जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा जारी किया गया है अनावेदक को एक वर्ष की कालावधि हेतु निष्कासित किया गया है। उक्त अवधि में विदिशा जिला एवं सीमावर्ती जिला रायसेन, भोपाल, गुना, अशोेकनगर, सागर, राजगढ़ की राजस्व सीमा से एक वर्ष की कालावधि के लिए निष्कासित किया गया है।

कृषि कल्याण अभियान कार्यक्रम का क्रियान्वयन

आकांक्षी जिला विदिशा के 25 गांव में कृषि कल्याण अभियान कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जाएगा। इसके लिए जिले के 25 गांवों का चयन भारत सरकार (नीति आयोग) द्वारा किया गया है। अभियान का क्रियान्वयन कृषि विज्ञान केन्द्र रायसेन द्वारा किया गया है। जिसमें जिले के किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, उद्यान, पशु पालन व पशु चिकित्सा विभाग के अलावा कृषि यांत्रिकी, वन विभाग की विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन इन 25 ग्रामों में किया जाएगा। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने कृषि कल्याण अभियान कार्यक्रम के तहत सम्पादित किए जाने वाले कार्यो की समीक्षा आज अपने चेम्बर में की। उक्त बैठक में अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक मौजूद थे। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चैकसे ने बताया कि कृषि कल्याण अभियान के अंतर्गत चयनित 25 ग्रामों में मृदा स्वास्थ्य कार्ड, दलहनी, तिलहनी व उद्यानिकी फसलों के मिनी किट एवं एकीकृत खेती, टपक खेती, पशुओं में टीकाकरण, उन्नत कृषि यंत्र आदि विषयों पर किसानों को जानकारी दी जाएगी।वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅ स्वप्निल दुबे ने बताया कि कृषि विज्ञान केन्द्र रायसेन द्वारा इन 25 ग्रामों में पचास कृषकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण के माध्यम से केचुआ खाद, किचिन गार्डनिंग, मशरूम उत्पादन आदि विषयोें पर जानकारी दी जाएगी। 

कार्ययोजना
कृषि कल्याण अभियान के तहत तैयार की गई कार्ययोजना के संबंध में बताया गया कि प्रत्येक सभी 25 गांवों में कार्ययोजना के तहत जो कार्य सम्पादित किए जाएंगे उनमें मृदा स्वास्थ्य कार्ड, दलहन, तिलहन फसलों के मिनिकिट, फलदार व बांस के पौधे प्रदाय किए जाएंगे वही गांव में 100 नाडेपपिट का निर्माण कराया जाएगा इसके अलावा गांव के शत प्रतिशत पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा। किसानो को सूक्ष्म सिंचाई पद्वति, एकीकृत फसल प्रणाली का प्रदर्शन किया जाएगा। कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा प्रशिक्षण का आयोजन गांव स्तर पर किया जाएगा जिसमें किसानों को मशरूम उत्पादन, किचिन गार्डनिंग एवं केंचुआ खाद से प्रशिक्षित किया जाएगा। कार्ययोजना के अंतर्गत गांव के चिन्हित हितग्राहियों को कृषि यंत्रों का वितरण भी किया जाएगा।कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने जिला स्तरीय बैठक में कहा कि गांव की तस्वीर विकास के मामले में बदलनी चाहिए। किसानों को आधुनिक खेती से रू-ब-रू कराया जाए और उनकी मूलभूत समस्याओं का समाधान विभागों के अधिकारी करें। उन्होंने रात्रि चैपाल आयोजन के माध्यम से हर किसान तक पहंुचने की बात कही है। अभियान को सार्थक बनाने के लिए उन्होंने समय-समय पर क्रास मानिटरिंग पर भी बल दिया है। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि मैं स्वंय समय-समय पर इन गांवों का औचक भ्रमण कर अभियान की यार्थकता से वाकिफ होऊंगा। 

चयनित गांवों के नाम
कृषि कल्याण अभियान के अंतर्गत जिले के सभी विकासखण्डों में से नीति आयोग के द्वारा चयन किए गए गांव की सूची विकासखण्डवार इस प्रकार से है। विदिशा विकासखण्ड के जिन चार गांवों को शामिल किया गया है उनमें सहजाखेडी, हिनोतिया, बर्रो एवं सनोटी शामिल है। इसी प्रकार बासौदा के पबई, महागौर, अम्बानगर, मसूदपुर नटेरन के महुआ, बाढेर, पडरिया जागीर, रमपुरा जागीर, नागौर, बरूआखार शामिल है। इसी प्रकार सिरोंज जनपद पंचायत के पारधा, प्याराखेडी, झंडवा, नराखेडा तथा लटेरी के तिलोनी, ओखलीखेडा, कोलुआ पठार, ग्यारसपुर जनपद पंचायत के अम्बार और सूआखेडी तथा कुरवाई जनपद पंचायत के छीरखेडा एवं शहरवासा गांव शामिल है।

सितम्बर तक वित्त पोषण कराना सुनिश्चित करें-कलेक्टर

vidisha news
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने आज लंबित आवेदनों की समीक्षा के दौरान हितग्राहीमूलक योजनाआंे को क्रियान्वित करने वाले अधिकारियो को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी हितग्राहीमूलक योजनाओं में वित्त पोषण की कार्यवाही सितम्बर माह तक पूरी कर ली जाए। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि हितग्राहीमूलक योजनाओं क्रियान्वित कराने वाले विभागों को लक्ष्यों की प्राप्ति हो चुकी है अतः बैंको को लक्ष्य अनुपात से डेढ गुना प्रकरण बैंकों को स्वीकृति हेतु जून माह तक प्रेषित किए जाए ताकि जुलाई माह तक बैंको द्वारा परीक्षण कर स्वीकृति प्रदाय की जाए और वित्त पोषण की कार्यवाही सितम्बर माह तक शत प्रतिशत हो जाए। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि दस जून को गेहूं पर 265 रूपए बोनस राशि का वितरण किया जाएगा। इस प्रकार गेहूं का समर्थन मूल्य 1735 और 265 रूपए बोनस की राशि समेत दो हजार रूपए प्रति क्ंिवटल के मान से भुगतान पूरा किया जाएगा। कलेक्टर श्री सुचारी ने बताया कि एक अपै्रल से 31 मई की अवधि के दौरान पंजीकृत हितग्राहियों को प्रसूति सहायता, अनुगृह राशि और पट्टे के हितलाभ संबंधी प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम 13 जून को होगा। उक्त दोनो तिथियों के संबंध में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने और संबंधितों को लाभांवित कराने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि एक भी हितग्राही लाभांवित होने से वंचित ना हो। टीएल बैठक में नीति आयोग के मापदण्डों अनुसार विभागों के अधिकारियों द्वारा क्रियान्वित किए गए कार्यो की भी समीक्षा की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों के साथ-साथ पेपर कंटिग पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई इस बैठक में वन संरक्षक श्री एससी गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री आरडीएस अग्निवंशी, एसडीएम श्री रविशंकर राय समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।

जिपं स्टेनो का प्रभार सुबोध शेवडे़ को

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ पंकज जैन ने कार्य सुविधाओं की दृष्टि से जारी आदेश में उल्लेख है कि जिला पंचायत के स्टेनो का कार्य श्री सुबोध शेवडे़ सहायक ग्रेड-तीन को सौप हैं। श्री शेवडे़ जिला पंचायत सीईओ के स्टेनों कार्य के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य पूर्वानुसार सम्पादित करेंगे। 

प्रशिक्षण हेतु 25 युवाओं का चयन

मध्यप्रदेश आजीविका मिशन के सौजन्य से एसएससीआई सुरक्षा जवान एवं सुपरवाईजर भर्ती हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार चार जून को ग्यारसपुर जनपद पंचायत के प्रागंण मंे सुरक्षा जवान भर्ती केम्प का आयोजन किया गया था जिसमें 60 युवाओं ने पंजीयन कराया। प्रशिक्षण हेतु 25 युवाओं का चयन एसआईएस इंडिया लिमिटेड नीमच के भर्ती अधिकारियों द्वारा किया गया। सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर भर्ती केम्प जिले के सभी विकासखण्डों पर नियत तिथि को आयोजित किए जा रहे है। जारी कार्यक्रम अनुसार पांच जून को बासौदा में, छह एवं सात को विदिशा में तथा आठ जून को सिरोंज जनपद पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया है।

"मनुष्य का चरित्र ही जीव को राम और रावण बनाता है"-पं. अंकितकृष्ण


vidisha news
विदिशा 04जून, - राम नाम से सारे दोष दूर हो जाते हैं। कहते हैं सब दुखों का समाधान है राम का नाम। राम नाम से सभी कष्टों से मुक्ति पाई जा सकती है। तुलसी दास जी ने जब राम चरित मानस की रचना की, तब उनसे किसी ने पूछा कि आप ने इसका नाम रामायण क्यों नहीं रखा? जबकि यह रामायण ही है। तुलसीदास जी ने कहा, क्योकि रामायण और राम चरित मानस में एक बहुत बड़ा अंतर है । रामायण का अर्थ है राम का मंदिर, राम का घर। जब हम मंदिर जाते हैं तो एक समय पर जाना होता है। मंदिर जाने के लिए नहाना पड़ता है, जब मंदिर जाते हैं तो खाली हाथ नहीं जाते कुछ फूल, फल साथ लेकर जाना होता है। मंदिर जाने कि शर्त होती है कि साफ सुथरा होकर ही जाए।  तुलसीदास जी ने कहा कि मानस अर्थात सरोवर, सरोवर में ऐसी कोई शर्त नहीं होती, समय की पाबंधी नहीं होती। कोई भी हो ,कैसा भी हो सरोवर में स्नान कर सकता है। व्यक्ति जब मैला होता है, गन्दा होता है तभी सरोवर में स्नान करने जाता है। इसलिए जो शुद्ध हो चुके हैं, वे रामायण में चले जाएं और जो शुद्ध होना चाहते हैं वे राम चरित मानस में आ जाएं। राम कथा जीवन के दोष मिटाती है। उक्त उद्गार राजीवनगर स्थित बालाजी एवेन्यू में चल रही श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव के चौथे दिन गौवत्स पं. अंकितकृष्ण वटुकजी महाराज ने कही। भागवत कथा के नौवें स्कंध के माध्यम से श्रीराम कथा का वर्णन करते हुए कहा कि मनुष्य का चरित्र ही उसे राम और कृष्ण के गुणों के समान बनाता है। बनाता है वटुकजी महाराज ने कहा कि आज के दौर में मनुष्य के लिए सब कुछ पैसा हो गया है। वह पैसे के पीछे इस गति से दौड़ रहा है कि वह धर्म को भूलता जा रहा है। बच्चों को संस्कारी बनाने के लिए मां बाप को बचपन से ही प्रयास करने होंगे। जब बच्चा संस्कारी होगा तो बड़ा होकर भी उसमें वही गुण मिलेंगे। इससे एक बेहतर समाज का निर्माण होगा। सोमवार को कथा स्थल पर प्रभु श्री राम और श्री कृष्ण का जन्म हुआ। श्रीराम और श्री कृष्ण का जन्म श्रद्धालुओं ने बड़े धूमधाम से मनाया। वटुकजी महाराज ने कहा कि जब देवताओं और राक्षसों ने समुद्र मंथन किया था  समुद्र मंथन से जहर भी निकला था, जिसे लेने के लिए कोई तैयार नहीं था। तब प्रभु भोलेनाथ नाथ ने उस विष को पीकर पृथ्वी को बचाया था। इसी प्रकार ईश्वर लोगों के अवगुणों को भी हर लेते हैं। इसलिए हमें जब भी मौका मिले प्रभु का स्मरण करने से नहीं चूकना चाहिए। कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर कथा स्थल को भव्य रूप से सजाया गया था। भगवान के जन्म पर श्रद्धालुओं ने भजनों की धुन पर खूब नृत्य किया।माखन मिश्री खिलौने आदि का वितरण किया गया।इस अवसर पर कथा के मुख्ययजमान श्रीमती नीलिमा-प्रवीण जौहरी ने नंद यशोदा के रूप भगवान का प्राकट्य मनाया। कथा में आज गोवर्धननाथ प्रभु को छप्पन भोग लगाया जायेगा। कथा की पूर्णाहूति 7जून गुरूवार को होंगी। आयोजक परिवार ने सभी नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 04 जून

$
0
0
प्रशानिक कार्य में सुविधा हेतु अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन 

sehore map
कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने प्रशासनिक कार्य की सुविधा की दृष्टि से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर (विकास) सीहोर तथा जिला कार्यालय में पदस्थ राज्य प्राशनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य कार्यों का विभाजन किया है। इस सिलसिले में आदेश जारी कर दिए हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर (विकास)श्री अरुण कुमार पदेन अपर संचालक शिक्षा, जिला शिक्षा केन्द्र/सर्व शिक्षा अभियान, जन समस्या निवारण शिविर, लोक कल्याण शिविर, ग्रामीण सचिवालय, परख कार्यक्रम का अनुश्रवण, 20 सूत्रीय कार्यक्रम, हरियाली, जलाभिषेक, सभी विभागों के निर्माण कार्यों की समीक्षा, मत्स्य, हाथकरघा, ग्रामोद्धोग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवाएं, सहायक संचालक रेशम, अधीक्षक आयुर्वेद, उर्जा, उप संचालक पंचायत, जनवाणी, जनसंपर्क निधि, अत्यव्यवसायी, कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्य संपादित करेंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उक्त विभागों में से अपने अधिकार क्षेत्र की नस्तियों का निराकरण स्वयं करेंगे तथा कलेक्टर के अधिकार क्षेत्र की नस्तियां अपनी टीप के साथ कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगे।  अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी सीहोर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी को राजस्व- मप्र भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 60,161 की मुल क्षेत्राधिकाता के सभी प्रकरण तहसील सीहोर, इछावर, आष्टा, बुधनी, नसरुल्लागंज, श्यामपुर रेहटी एवं के अन्तर्गत भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 60,161 को छोड़कर कलेक्टर की क्षेत्राधिकारिता के प्रकरणों का निराकरण प्रत्येक दसवें प्रकरण को छाड़कर एवं धारा 165 के समस्त प्रकरणों का निराकरण। म.प्र. राजस्व पुस्तक परिपत्र चार -1 कंडिका 35 के अन्तर्गत नजुल पट़टों के नवीनीकरण से संबंधित समस्त मामले, म.प्र. राजस्व पुस्तक परिपत्र अन्तर्गत भूमि का हस्तांतरण से संबंधित प्रकरण, म.प्र. राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6 के अन्तर्गत शासकीय सहायता प्रकरणों का निराकरण, मप्र कृषि खातों की अधिकतम सीमा अधिनियिम 1959 के अन्तर्गत सीहोर, इछावर, आष्टा, बुदनी, नस.गंज, श्यामपुर, रेहटी, एवं जावर के सभी प्रकरणों का निराकरण प्रत्येक 10 वां प्रकरण छोड़कर, पंचायत राज्य अधिनियम अन्तर्गत समस्त कार्य 10 वां प्रकरण छोड़कर, मुख्यमंत्री घोषणा। जिले की सीहोर, इछावर, आष्टा, बुदनी, नस.गंज, श्यामपुर, रेहटी, एवं जावर क्षेत्रांतर्गत अपर कलेक्टर जिला दण्डाधिकारी, विस्फोट पदार्थ अधिनियम, औषधि लायसेंस, सैनिक कल्याण। विशेष विवाह अभियान के अन्तर्गत विवाह अधिकारी, नजुल प्रकरणों का अपीलीय प्रकरण, कलेक्टर को प्रदत्त निजी मकानों के किराया निर्धारण, जिला सत्कार अधिकारी, केन्द्रीय विद्धालय, नवोदय विद्धालय, उत्कृष्ट विद्धालय एवं उच्च शिक्षा से संबंधित कार्य, विधायक / सांसद मद निर्माण कार्य समीक्षा, श्रम निरीक्षण एवं मप्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल, मप्र आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरणों का निराकरण, उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के अन्तर्गत वस्तु अधिनियम से संबंधित मामले, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/ सहायिका की नियुक्ति आदि से संबंधित अपीलें, शस्त्र अनिधिनियम अन्तर्गत नवीन एवं फौती शस्त्र लायसेंस स्वीकृति, अनुशंसा को छोड़कर शस्त्र लायसेंस शाखा का समस्त कार्य, ई-उपार्जन, प्रभारी अधिकारी स्वास्थ्य विभाग, भू-अर्जन शाखा, रीडर-1 भू-अभिलेख/सीलिंग/भू-प्रबंधन/डार्यवर्सन/पटवारी प्रशिक्षण शाला, शस्त्र लायसेंस/विस्फोटक लायसेंस, अपनी प्रभार की शाखाओं के अन्तर्गत रुपए 25000/- रुपए के वित्तीय अधिकार, मुख्यमंत्री सहायता कोष अन्तर्गत 50000/- रुपए तक के प्रस्ताव भेजने संबधी नस्ती के निराकरण अधिकार, जिला विभागीय जांच अधिकारी सीहोर, रेडक्रास, स्थापना शाखा। अंतिम निराकरण के अधिकार-  स्थापना शाखा, लेखा जिला प्रशासन, खाद्ध शाखा, सड़क दुर्घटना के प्रकरण का निराकरण, समस्त अधिकारी / कर्मचारियों की वार्षिक वेतन वृद्धि भविष्‍य निधि से अग्रिम एवं आंशिक विकर्षण, स्थापना शाखा के अन्तर्गत तृतीय / चतुर्थ श्रेणी शासकीय सेवक की स्थापन, आकस्मिक अर्जित एवं लघुकृत अवकाश स्वीकृति के पूर्ण अधिकार, समस्त अधिकारियों/ शासकीय सेवक के यात्रा देयक की स्वीकृति एवं प्रति हस्ताक्षर के अंतिम अधिकार, अभियोजन स्वीकृति सहित सदर वासिल वाकि नवीस / जी.एम.एफ.सी./सहायक अधीक्षक सामान्य/ सहायक अधीक्षक राजस्व, टंकण शाखा/आवक-जावक शाखा/जनगणना/व्यवहारवाद से संबंधित चरित्र सत्यापन/संरक्षण प्रमाण पत्र/ उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र / मप्र राज्य बीमारी सहायता योजना अन्तर्गत गरीबी रेखा के नस्तियों का अंतिम निराकारण । संयुक्त कलेक्टर श्री मेहताब सिंह गुर्जर को उप जिला निर्वाचन अधिकारी(भारत निर्वाचन) उप जिला निर्वाचन अधिकारी(स्थानीय निर्वाचन) वित्त शाखा, नजारत शाखा, प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख शाखा, नजुल अधिकारी, ज्युडिशियल / व्यवहारवाद (जे.सी) वरिष्ठ लिपक 1 एवं 2, सदर वासिल वाकी नवीस, मुख्य प्रतिलिपिकार, अपनी प्रभार की शाखओं के अन्तर्गत रुपए 10,000/- तक के वित्तीय अधिकार, कलेक्टर को प्रस्तुत की जाने वाली समस्त नस्तियां अपर कलेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत की जावेगी। डिप्टी श्री आदित्य कुमार जैन को एस.डब्लू.शाखा, राजस्व अभिलेखागार, प्रोटोकाल, धर्मस्व शाखा, जनगणना, अल्प बचत, टंकण शाखा, एस.सी.एस.टी. शिकायत प्रकोष्ठ, लोकसेवा प्रबंधन, सूचना प्राद्धोगिकी, खनिज शाखा (अवैध उत्खनन / परिवहन संबंधी नस्तियां)सहायक अधीक्षक (सामान्य), / राजस्व, सूखा राहत/दंगा राहत/बाढ़ राहत, अल्प संख्यक प्रकोष्ठ, लोक सूचना अधिकारी, आर.एम. शाखा, जी.एम.एफ.सी., आवक-जावक शाखा, अपनी प्रभार की शाखाओं के अन्तर्गत रुपए 10,000/- तक के वित्तीय अधिकार, कलेक्टर को प्रस्तुत की जाने वाली समस्त नस्तियां अपर कलेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत की जावेगी। जिला योजना अधिकारी श्री संजय लक्केवार प्रभारी अधिकारी को शिकायत शाखा (शिकायत शाखा के समस्त कार्य जैसे जांच, आवेदन, शाखा पी.जी.सेल, जी.आर.सेल आयोग लोकायुक्त, समाधान ऑनलाईन आदि) कलेक्टर को प्रस्तुत की जाने वाली समस्त नस्तियां अपर कलेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत की जावेगी। जिला कोषालय अधिकारी सीहोर श्री अमन पास्तौर प्रभारी अधिकारी को मुख्यमंत्री स्वेस्छानुदान शाखा जिला रोजगार अधिकारी सीहोर श्री श्याम कुमार धुर्वे प्रभारी अधिकारी को ई-गर्वनेंश, समय-सीमा (टी.एल.) कलेक्टर की कलम से, जनसुनवाई, कलेक्टर को प्रस्तुत की जाने वाली समस्त नस्तियां अपर कलेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत की जावेगी। तहसीलदार सीहोर श्री सुधीर कुमार कुशवाह को तहसीलदार (नजुल) कलेक्टर को प्रस्तुत की जाने वाली समस्त नस्तियां अपर कलेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत की जावेगी।

पर्यावरण दिवस पर जन चेतना रैली का आयोजन 

जिला प्रषासन की पहल पर सीहोर में 5 जून 2018 को विष्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनचेतना रैली का आयोजन किया जावेगा। विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।  पर्यावरण के प्रति जनजागृति लाने के लिए जनचेतना रैली प्रातः 07ः00 बजे से कोतवाली चैराहा सीहोर से प्रारंभ होगी एवं षहर कि विभिन्न मार्गो से होकर गुजरेगी तथा समापन बालविहार ग्राउन्ड सीहोर पर होगा। जन चेतना रैली में सभीष्षहर के निवासी, जनसामान्य, अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, षासकीय एवं अषासकीय विद्यालयों / महाविद्यालयों के छात्र एवं छात्राऐं भाग लेंगे। रैली के माध्यम से सहभागियों को पर्यावरण को  बचाने एवं पर्यावरण प्रदूषण से होने वाले नुकसान के प्रति जन जागरूकता लाने के प्रयास किये जावेंगे। पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला प्रषासन की ओर से षासकीय आवासीय खेलकूद संस्था सीहोर में प्रातः 10ः00 बजे से निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है । यह प्रतियोगिता विद्यालयीन छात्र एवं छात्राओं के लिए दो वर्गो में आयोजित होगी प्रथम वर्ग में कक्षा 5 से 8 तक अध्ययनरत तथा दूसरे वर्ग में कक्षा 9 से 12 तक अध्ययनरत छात्र एवं छात्राऐं भाग लेंगे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 5000 रू,द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 3000 रू एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 2000 रू तथा 1000-1000 हजार रूपये के दो सांत्वना पुरूस्कार प्रदान किये जायेंगे।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 04 जून

$
0
0
17 जून को मनाई जाएगी महाराणा प्रतापजी की जयंती
  • शोर्य यात्रा निकालकर समाज के प्रतिभावान बालक-बालिकाओं का किया जाएगा सम्मान
  • महाराणा प्रताप जन्मोत्सव समिति की हुई महत्वपूर्ण बैठक

jhabua news
झाबुआ। महाराणा प्रताप जन्मोत्सव समिति की विषेष बैठक स्थानीय राजवाड़ा चैक स्थित श्री सत्नारायण मंदिर पर संपन्न हुई। जिसमें तय किया गया 17 जनू को महाराणा प्रतापजी की जयंती मनाते हुए राजवाड़ा चैक से शोर्य यात्रा निकाली जाएगी। बाद समाज के प्रतिभावान बालक-बालिकाओं का सम्मान होगा। आयोजन को लेकर विभिन्न समितियां भी बनाई गई। बैठक में तय किया गया कि महाराणा प्रताप जयंती पर निकाली जाने वाली शोयात्रा शाम 4 बजे से राजवाड़ा चैक से निकलेगी। जिसमें आगे ध्वज (झंड़ा) लेकर युवक चलेंगे। शोर्य यात्रा में बड़ी संख्या में समाजजनों की सहभागिता रहेगी। विषेष वाहन (रथ) पर शूरवीर महाराणा प्रतापजी का चित्र विराजमान रहेगा। यह शोर्य यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पैलेस गार्डन पहुंचेगी। जहां सम्मान समारोह का आयोजन कर अतिथियों द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले समाज के बालक-बालिकाओं का सम्मान करते हुए उन्हें बाद कैरियर संबंधी मार्गदर्षन भी प्रदान किया जाएगा। अंत में सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। इस हेतु समाज के सभी लोगों से अपने बालक-बालिकाओं की मार्कशीट की फोटोकाॅपी समिति को जमा करवाने हेतु कहा गया।

अलग-अलग समितियां बनाई गई
इस अवसर पर समाज के बालक-बालिकाओं के सम्मान हेतु चयन समिति में निलेष पंवार, जितेन्द्रसिंह सिसौदिया, अमितसिंह राठौर, ब्रजकिषोर सिकरवार को शामिल किया गया। विजेता बच्चों को प्रषस्ति पत्र के साथ शील्ड भी प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही प्रतिभावान खिलाड़ियों की भी इस दौरान सम्मान किया जाएगा। शोर्य यात्रा समिति में आषुतोष सिसौदिया, अमित पंवार, अजितसिंह बेस, योगेन्द्रसिंह सोलंकी, संदीप परिहार, रोहित सिकरवार, आषुसिंह पंवार, सौरभ सिसौदिया, शक्तिसिंह देवड़ा, एवं मनीष देवड़ा को लिया गया एवं मीडिया प्रभारी का दायित्व गौरवसिंह चैहान, भूपेन्द्रसिंह गौर एवं बसंत झाला को सौंपा गया।

ये थे उपस्थित
बैठक में समाज के युवाओं में अजीतसिंह चिचैड़िया, राघवेन्द्रसिंह, रविराजसिंह राठौर, विजेन्द्रसिंह पंवार, मनीष देवड़ा, आषुतोष सिसौदिया, अखिलेष सोलंकी, अमितसिंह राठौर, अरविन्दसिंह सांकला, विक्रम सांकला, मनीष चैहान, विपिन चंद्रावत, रोहितसिंह ठाकुर, राकेष चैहान, बंटी सोलंकी, लोकेन्द्रसिंह पंवार, महेन्द्रंिसह राठौर आदि सहित अन्य युवाजन उपस्थित थे।

नमो सेना के मोहन गारी बने जिला संयोजक

jhabua news
झाबुआ । जिले के युवा नेता मोहन गारी निवासी रानापुर को नमो सेना के प्रदेश अध्यक्ष आकाशदीपसिंह राठौर द्वारा झाबुआ जिले का नमो सेना का जिला सयोजक पद पर मनोनित किया है। गारी के नमो सेना के जिला संयोजक पद पर मनोनित होने से रानापुर नगर सहित सम्पूर्ण जिले के युंवाओ मे गारी के मनोनयन होने से हर्ष व्यापत है। मोहन गारी ने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि नमो सेना को जिले मे सशक्त बनाने हेतु सम्पूर्ण जिले का भ्रमण कर उर्जावान नवयुवक ओर युवतियो को नमो सेना से जोडकर नरेन्द्र मोदी के पक्ष मे जिले मे वातावरण बनायेगे नमो सेना मे गा्रमीण अंचल से भी आदिवासी नवयुवको को जोडकर सक्रिय करेेगे ऐसा उनका कहना है। श्री गारी के नमो सेना के जिला संयोजक बननेे से भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दौलत भावसार महिला मोर्चा की जिलामंत्री राधा वसुनिया सीसीबी बैक के चेयरमेन गोरसिंह वसुनिया पूर्व जिलाध्यक्ष मोटापाला दिनेश गारी ओम राठौर दशरथ सिंह नायक राजु नायक राजाठाकुर कीर्ति भावसार विशाल शर्मा जुवानसिंह गुडिया अंकुर पाठक आशीष शर्मा धर्मपालसिंह चैहान उर्फ निक्की सावित्री मैडा मयुरी चोहान सोनिया अंसारी माया सोलंकी सुनीता भुरिया सचिन सोलंकी चंदन भंडारी पारस गादिया आदि ने श्री मोहन गारी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

विश्व पर्यावरण दिवस पर गायत्री शक्तिपीठ काॅलेज मार्ग पर दीप यज्ञ का होगा आयोजन
  • पर्यावरण को संरक्षित करने का लिया जाएगा संकल्प

झाबुआ। शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में 5 जून विष्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में जिले के सभी प्रज्ञापीठों, शक्तिपीठांे, चेतना केंद्रों, मंडलों पर शाम को दीप यज्ञ का आयोजन होगा। यह जानकारी देते हुए गायत्री परिवार की श्रीमती नलिनी बैरागी ने बताया कि इसी क्रम में मंगलवार शाम 7 बजे स्थानीय काॅलेज मार्ग स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर भी दीप यज्ञ के तहत मंदिर परिसर में दीप प्रज्जवलित किए जाएंगे। साथ ही सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया जाएगा हम बाजार से सामान लाने में पाॅलिथीन का उपयोग नहीं करेंगे, पानी का अपव्यय नहीं करेंगे, पानी की एक बूंद को बचाने के लिए पूर्ण पुरूषार्थ करेंगे एवं अपने जन्मदिवस तथा विवाह वर्षगांठ पर एक पौधा अवष्यक लगाएंगे और उसकी नियमित देखरेख करेंगे, यह संकल्प लिया जाएगा। गायत्री परिवार श्रीमती नलिनी बैरागी एवं पं. घनष्याम बैरागी ने शहर के सभी गायत्री परिजनों से दीप यज्ञ में शामिल होकर लाभ लेने की अपील की है।

तकनीकि समूह की बैठक में फसल ऋणमान तय किये

jhabua news
झाबुआ । आज सोमवार को कलेक्टर सभागृह मे तकनीकि समूह की बैठक कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई  । बैठक मे मुख्य रूप से बैंक अध्यक्ष श्री गौरसिंह वसुनिया, संचालक श्री संजय श्रीवास, श्री गणेष प्रजापत, श्री कर्णसिंह राठोर, श्री मडु बुचा, श्री राधेष्याम राठौर, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जमुना भिडे, उपायुक्त सहकारिता श्रीमती भारती शेखावत, नाबार्ड डीडीएम श्री नीतिन अलोणे,कृषि वैज्ञानिक डाॅ.आई.एस. तोमर, डाॅ.महेन्द्रसिंह, उप संचालक कृषि श्री गौरीषंकर त्रिवेदी, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री विजयसिंह, एस.एल.आर.डाॅ.श्वेता जमरा, बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.एन.यादव, नोडल अधिकारी जिला अलीराजपुर श्री सुरेषचन्द्र वाघे सहित कृषि एवं बैंक क्षैत्र से जुडे जिले के अधिकारीगणो/कर्मचारिगणो के साथ उन्नतषील किसान श्री बालाराम पाटीदार, श्री भारत आंजना आदि भी उपस्थित हुवे। बैक के अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया एवं वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री पी.एन.यादव द्वारा जिला कलेक्टर का स्वागत किया गया ।   इसके पष्चात् बैंक मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.एन.यादव द्वारा कृषि ऋण हेतु प्रस्तावित वित्तीय मानो से अवगत कराया जाकर फसलो के औसत उत्पादन एवं उत्पादन लागत के संबंध मे चर्चा की गई । किसानो एवं कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग व वैज्ञानिको से विचार विमर्ष पष्चात् रबी 2018-19 एवं खरीफ 2019 हेतु फसलो के वित्तीय ऋणमान निर्धारित किये गये ।

जिले के प्रभारी मंत्री श्री सारंग चार दिवसीय भ्रमण पर, थांदला, पेटलावद एवं झाबुआ में करेंगे रात्रि विश्राम

झाबुआ ।जिले के प्रभारी मंत्री विष्वास सारंग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत तथा पुनर्वास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मध्यप्रदेष षासन  झाबुआ जिले में 6 जून से 9 जून तक चार दिवसीय भ्रमण पर रहेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री सारंग 6 जून को अपरान्ह 4 बजे भोपाल से प्रस्थान कर रात्रि 9 बजे थांदला पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 7 जून को ग्राम मदरानी मे तेंदूपत्ता संग्राहको के सम्मेलन मे प्रातः 11.30 बजे आमजन को सम्बोधित करेंगे। उसके बाद अपरान्ह 2 बजे ग्राम उमरादरा में जन कल्याण विकास यात्रा मे भाग लेंगे। उसके बाद पेटलावद पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 8 जून को प्रातः 11 बजे से प्रधानमंत्री आवास का अवलोकन करने के बाद आजीविका भवन का षिलान्यास करेंगे एवं बरवेट रोड पेटलावद मे महिला सम्मेलन मे सहभागिता करेंगे। उसके बाद सिंगेष्वर मे सामुदायिक भवन का भूमिपूजन करेंगे। अपरान्ह 3 बजे रामा मे उचित मूल्य की दुकान का षुभारंभ करने के बाद ग्राम पंचायत लोहारिया एवं बलवन मे उचित मूल्य की दुकान का षुभारंभ करेंगे। उसके बाद झाबुआ मुख्यालय पहुंचकर रात्रि विश्राम करेगे। षनिवार 9 जून को मुख्यमंत्री मजदूर कल्याण कार्यषाला मे सहभागिता करने के बाद भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

मूंग उपार्जन के लिए पंजीयन 6 से 20 जून तक
       
झाबुआ । प्रदेष में ग्रीष्मकालीन मूंग की, मंडी विक्रय दरें न्यूनतम समर्थन मूल्य 5575 रुपये प्रति क्विंटल से नीचे होने पर एफएक्यू गुणवत्ता की मूंग उपार्जन केन्द्रों पर खरीदी जायेगी। इसके लिए जिले की प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों में 6 जून से 20 जून तक किसानो के पंजीयन की कार्यवाही की जायेगी।

मलेरिया रथ को दिखाई हरी झण्डी
       
झाबुआ 04 जून 2018/जिले मे मलेरिया एवं अन्य मच्छजनित बीमारियो की रोकथाम के लिए जन जागृति के लिए 1 जून से 30 जून तक मलेरिया निरोधक माह का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रो मे प्रचार-प्रसार करने के लिए आज विधायक श्री षांतिलाल बिलवाल नगरपालिका अध्यक्ष मन्नू डोडियार ने प्रचार रथ एवं रैली को हरी झण्डी दिखा कर कलेक्टर कार्यालय परिसर से रवाना किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, जिला मलेरिया अधिकारी श्री दिनेष सिसौदिया सहित जनप्रतिनिधि एवं षासकीय सेवक उपस्थित थे।

मलेरिया की रोकथाम के लिए कार्यषाला सम्पन्न
       
jhabua news
झाबुआ । जिले मे मलेरिया निरोधक जून माह मे मलेरिया बीमारी के नियंत्रण के लिए आवष्यक गतिविधियां करने एवं जनजागरुकता के लिए आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे अंतर्विभागीय कार्यषाला का आयोजन किया गया। कार्यषाला की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने की। कार्यषाला मे सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, सीएमएचओ डाॅ चैहान, जिला मलेरिया अधिकारी श्री दिनेष सिसौदिया सहित संबंधित विभागो के जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक मे कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने निर्देष दिये कि मलेरिया रोग से बचाव के लिए लोगो को मच्छरों के काटने से बचाव के लिए सलाह दे। लोगो को बताये कि अपने आस पास मच्छर नही पनपने दे, रात्रि मे सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करे। आस पास ठहरे हुए पानी मे केरोसीन अथवा जला हुआ आईल डाले। घर के दरवाजे खिडकी मे मच्छररोधी जाली लगवाये। षाम के समय मच्छरो को भगाने के लिए नीम का धुंआ करे।

असंगठित श्रमिकों  को विभिन्न योजनाओं में करें लाभान्वित-कलेक्टर
  • समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ । आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में विभागवार समयावधि पत्रो जनसुनवाई, लोकसेवा गारंटी, सी.एम.हेल्पलाइन इत्यादि की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में जिला अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायतो में अपने विभाग की योजनाओ के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करे। असंगठित श्रमिकों को पंजीयन कार्ड जारी किया जाना है। इसके लिए सभी जनपद सीईओ एवं नगर निकाय सीएमओ सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ले। असंगठित श्रमिकों को 1 अप्रैल 2018 से विभिन्न योजनाओ में लाभान्वित किया जाना है। इसके लिए श्रमिको को लाभान्वित करने के लिए पात्रतानुसार सूचीबद्ध कर लाभान्वित करवायें। स्वास्थ्य विभाग श्रमिक महिलाओं को प्रसूति सहायता योजना का लाभ देना सुनिश्चित करें।

रोजगार मेले की तैयारी करे
कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देष दिये कि आगामी रोजगार मेला 25 जून को आयोजित किया जावेगा जिसमें 4 बडी कम्पनियां आएगी अतः अभी से तैयारी प्रारंभ कर ली जावे। विभागीय अधिकारी स्वरोजगार योजनाओ मे बैंकांे को स्वरोजगार योजना के प्रकरण लक्ष्य से एक भी ज्यादा प्रेषित नहीं करे।

गांव की प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण बेटी को सालाना मिलेगी 5 हजार रूपये छात्रवृत्ति
       
झाबुआ । ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिये प्रोत्साहित करने के लिये गाँव की बेटी योजना संचालित की जा रही है। इस योजना में ग्रामीण क्षेत्र में रहकर गाँव की पाठशाला से 12वीं कक्षा प्रथम श्रेणी में न्यूनतम 60 प्रतिशत पर उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को छात्रवृत्ति दिये जाने का प्रावधान है। इस छात्रवृत्ति में सामान्य पाठ्यक्रम के लिये 5000 और चिकित्सा तथा तकनीकी शिक्षा में अध्ययनरत छात्राओं को 7500 रुपये प्रति वर्ष दिये जाते हैं। गाँव की बेटी योजना के लिये इस वर्ष 2018-19 के लिये 37 कराड़ 73 लाख रूपए का बजट प्रावधान किया गया है।

वन्य प्राणी अपराध प्रकरणों का अब होगा त्वरित निराकरण
       
झाबुआ 04 जून 2018/मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने वन्य प्राणी अपराधों से संबंधित प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिये न्यायाधीशों को दिये जाने वाले यूनिट में संशोधन किया है। अब वन अपराध प्रकरणों के निराकरण के लिये संबंधित न्यायाधीश को 3 के स्थान पर 4 और वन्य प्राणी अपराध प्रकरण के निराकरण पर 3 के स्थान पर 6 यूनिट मिलेंगे। इससे वन्य प्राणी अपराध प्रकरणों का जल्दी निराकरण होगा। भारतीय दंड संहिता के तहत प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिये न्यायधीशों को यूनिट भोपाल में (अंक) देने का प्रावधान है। उच्च न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकार के अपराधिक प्रकरणों के निराकरण पर जज को दो से 16 अंक तक देने का प्रावधान है। अभी तक वन और वन्य प्राणी अपराध निराकरण करने पर जज को 3-3 यूनिट मिलती थीं। वन विभाग द्वारा की गई पहल से अब वन अपराध निराकरण होने पर 3 के स्थान पर 4 और वन्य प्राणी अपराध प्रकरण का निराकरण होने पर दोगुने अर्थात् 6 यूनिट प्राप्त होंगे। प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिये वन विभाग ने उच्च न्यायालय से इसकी अनुशंसा की थी।

फुड प्वाईजनिंग से बचाव हेतु बासा, ठण्डा, खुला भोजन के सेवन से करें परहेज
       
झाबुआ । फुड प्वाईजनिंग एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है जो अक्सर गर्मियों के दिनों में भोजन के विशक्त हो जाने से होती है। फुड प्वाईजनिंग के लक्षण बचाव एवं उपचार के संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एडवाईजरी जारी की है। अक्सर गर्मियों के दिनों में बासा, ठण्डा भोजन करने, साफ-सफाई से भोजन तैयार न करने, मक्खियों आदि के कारण भोजन दूषित हो जाता है। इस तरह का भोजन सेवन करने से एक साथ कई लोग बीमार पड़ते हैं। अगर खाना खाने के बाद पेट में मरोड़ उठने लगे, नाभि के आस-पास तेज दर्द हो, सिर चकराने के साथ-साथ उल्टियां होना फुड प्वाईजनिंग को दर्शाता है। भोजन तैयार करने में साफ-सफाई बनाये रखें। बासा, ठण्डा, खुला भोजन सेवन से परहेज करें। समारोह में सलाद, आदि खाने से परहेज रखें क्योंकि, वहां यह अक्सर चादर के उपर खुला व बिना धुला हुआ रखा रहता है एवं इसमें सबसे अधिक लोगों के हांथ लगते हैं। फुड प्वाईजनिंग से प्रभावित होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। डिहाईड्रेशन से बचने तुरंत ओआरएस अथवा इलेक्ट्राल घोल का सेवन करें। संक्रमण रोकने के लिये चिकित्सक से परामर्श अनुसार एन्टीबायोटिक व अन्य दवायें लें।

किसान क¨ ट¨कन लेने के लिये उपार्जन केन्द्र पर उपज लाने की आवश्यकता नहीं
  • चना, मसूर अ©र सरस¨ं की खरीद के लिये जारी किये गये विस्तृत निर्देश

झाबुआ । प्रदेश में रबी विपणन वर्ष 2018-19 में समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरस¨ं की खरीदी का कार्य 9 जून 2018 तक ह¨गा। इसके लिए किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने जिला कलेक्टर्स क¨ विस्तृत निर्देश जारी किये हैं। निर्देश¨ं में स्पष्ट किया गया है कि किसान क¨ ट¨कन लेने के लिए उपज लेकर आने की आवश्यकता नहीं ह¨गी। एक किसान से 40 क्विंटल मात्रा की खरीदी के लिए ट¨कन जारी किये जायेंगे। अपरिहार्य परिस्थिति में 40 क्विंटल से अधिक मात्रा क्रय किये जाने की आवश्यकता ह¨ने पर डीएसअ¨ लाॅगिन में पृथक से प्रावधान किया जायेगा, जिसका ट¨कन नंबर भी पृथक ह¨गा। निर्देश में कहा गया है कि अधिक उपार्जन वाले केन्द्र¨ं में कलेक्टर के माध्यम से पृथक अधिकारी नामांकित किये जायें। प्रदेश की ऐसी कृषि उपज मंडिय¨ं अ©र केन्द्र¨ं में, जहाँ उपार्जन कम मात्रा में ह¨ रहा है, वहाँ समिति प्रबंधक क¨ न¨डल अधिकारी नामांकित किया जा सकेगा। न¨डल अधिकारी क¨ ई- उपार्जन साॅफ्टवेयर में लाॅगिन पासवर्ड दिया जायेगा, ज¨ उसके म¨बाइल नंबर पर प्रेषित किया जायेगा। कलेक्टर्स क¨ जारी निर्देश¨ं में कहा गया है कि न¨डल अधिकारी मंडिय¨ं में रहकर ट¨कन जारी करवायेंगे। साथ ही, किसान¨ं क¨ ट¨कन देने के पूर्व संबंधित किसान के परिचय पत्र अ©र आधार कार्ड के माध्यम से वास्तविकता की पुष्टि करेंगे। ट¨कन 6 जून क¨ द¨पहर 12 बजे से 7 जून की मध्य रात्रि 12 बजे तक जारी किये जा सकेंगे। इस व्यवस्था में क¨ई किसान ट¨कन पाने में वंचित रहता है, त¨ संबंधित कलेक्टर की अनुमति से 8 जून क¨ रात्रि 12 बजे से 9 जून क¨ शाम 5 बजे तक ट¨कन जारी किये जा सकेंगे। उपार्जन केन्द्र¨ं पर 7 जून क¨ शाम 5 बजे से सामान्य खरीदी बंद ह¨गी। इसके बाद 9 जून क¨ रात्रि 12 बजे तक ट¨कन के माध्यम से खरीदी की जायेगी। इन तिथिय¨ं के बाद कलेक्टर की अनुशंसा पर संचालक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति द्वारा अनुमति दी जा सकेगी। संबंधित दिशा-निर्देश सभी उपार्जन केन्द्र¨ं अ©र मंडिय¨ं में भेज दिये गये हैं। निर्देश¨ं में यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि संपूर्ण खरीदी व्यवस्था के द©रान किसान¨ं की सुविधाअ¨ं का विशेष ध्यान रखा जाये।

राष्ट्रीय, राज्य एवं स्कूल गेम्स के पदक विजेता खेलवृत्ति के लिए 05 जून तक कर सकते हैं आवेदन

झाबुआ । प्रदेश के अग्रणी खिलाड़िय¨ं क¨ पुरस्कृत एवं प्र¨त्साहित करने के लिए खेलवृत्ति प्रदान की जाएगी। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यश¨धरा राजे सिंधिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतिय¨गिताअ¨ं अ©र राष्ट्रीय एवं राज्य स्कूल गेम्स के सभी पदक विजेता खिलाड़िय¨ं क¨ खेलवृत्ति प्रदान की जायेगी। इसका मुख्य उद्देश्य इन पदक विजेता खेल प्रतिभाअ¨ं क¨ आवश्यकतानुसार डायट, किट अ©र एक्यूपमेंट के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। खेलवृत्ति प्राप्त करने के लिए आवेदन 5 जून तक संबंधित जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर जमा करना अनिवार्य ह¨गा। खेलवृत्ति के लिए खिलाड़ी की उम्र एक अप्रैल 2018 क¨ 19 वर्ष से अधिक नहीं ह¨ना चाहिए। आवेदक म.प्र. का मूल निवासी ह¨ना चाहिए। खेलवृत्ति के आवेदक खिलाड़ी की एक अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2018 तक खेल उपलब्धिय¨ं की गणना की जाएगी। आवेदक खिलाड़ी का अधिकृत राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय प्रतिय¨गिता, शालेय प्रतिय¨गिता के पदक विजेता ह¨ना अनिवार्य हैं।

निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम प्रभावशील
       
झाबुआ । प्रदेश में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत गैर-अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों को कक्षा-1 में अथवा प्रथम प्रवेशित कक्षा में न्यूनतम 25 प्रतिशत सीटों पर निरूशुल्क प्रवेश दिलवाया जा रहा है। अब तक प्रदेश में 10 लाख बच्चों को इसका लाभ दिलवाया जा चुका है। वर्ष 2018-19 में इसके लिये स्कूल शिक्षा विभाग के बजट में 350 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। प्रदेश में वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों की निरूशुल्क प्रवेश प्रक्रिया को पारदर्शी और आसान बनाने के मकसद से ऑनलाईन लाटरी के माध्यम से शैक्षणिक प्रवेश प्रक्रिया निर्धारित की गई है। प्रवेश की ऑनलाईन प्रक्रिया होने से कमजोर वर्ग के बच्चों को अच्छे स्कूलों में प्रवेश के बेहतर अवसर प्राप्त हुए हैं। पिछले शैक्षणिक सत्र 2017-18 में एक लाख 46 हजार बच्चों को निजी स्कूलों में निरूशुल्क प्रवेश दिलवाया गया। प्रवेशित बच्चों की फीस की प्रतिपूर्ति राज्य शासन द्वारा की गई है।

प्रदेश में हुए 16 रोजगार मेलों में 20,191 युवाओं को मिली नौकरी
       
झाबुआ । प्रदेश में युवाओं को रोजगार दिलाने के लिये राज्य सरकार द्वारा अभी तक 16 रोजगार मेलों का आयोजन किया गया है। इन रोजगार मेलों में विभिन्न कम्पनियों ने 20 हजार 191 युवाओं को नौकरी के ऑफर लैटर, लैटर ऑफ इन्टेन्ट दिये हैं। मेलों में 41 हजार 430 युवाओं ने पंजीयन करवाया था। अभी तक बुरहानपुर, विदिशा, उज्जैन, सीहोर, जबलपुर, रीवा, सिगरोली, झाबुआ, ग्वालियर, शिवपुरी, शाजापुर, सीधी, होशंगाबाद, भोपाल और कटनी में रोजगार मेलों का आयोजन किया जा चुका है। शेष जिलों में 30 जून तक रोजगार मेले आयोजित किये जायेंगे।

मुख्यमंत्री कॅरियर काउंसलिंग पहल ‘‘हम छू लेंगे आसमां’’ का 8 जून से द्वितीय चरण

झाबुआ । मुख्यमंत्री कॅरियर काउंसलिंग पहल ‘‘हम छू लेंगे आसमां’’ का द्वितीय चरण 8 जून से 15 जून तक ह¨गा। इसमें वर्ष 2017-18 की 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण एवं 70 प्रतिशत तक अंक पाने वाले सभी विद्यार्थिय¨ं क¨ विशेष कॅरियर काउंसलिंग दी जायेगी। उच्च शिक्षा विभाग ने काउंसलिंग के लिये चयनित 257 केन्द्र¨ं की सूची जारी की है अ©र संबंधित महाविद्यालय में प्राचायर्¨ं क¨ आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने क¨ कहा है।

विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को

झाबुआ । विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर  इस वर्ष  प्लास्टिक ओर पाॅलिथिन का उचित निष्पादन किया जाएगा। विष्व पर्यावरण दिवस पर जिला स्तरीय निबंध एवं  चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जावेगा। 

मधुबनी : 07 से 12 जून तक संकूल संसाधन केन्द्रों पर विद्यार्थी का खोला जाएगा खाता

$
0
0
madhubani-dm-meeting
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 04 जून, :जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा सोमवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा विभाग द्वारा सभी योजनाओं का लाभ विद्यार्थियों को उनके खाते में डी0बी0टी0 के माध्यम से किये जाना है। प्रारंभिक शिक्षा अंतर्गत 06 से 14 आयु वर्ग या उससे उपर वाले आयु वर्ग के मधुबनी जिला अंतर्गत लगभग 4.5 लाख  विद्यार्थियों का खाता खोलना शेष है। बैठक में विभिन्न बैंक के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी प्रखंड अंतर्गत संकुल संसाधन केन्द्र या चिन्हित विद्यालय पर दिनांक 07 से 12 जून  के बीच समय(सुबह 10ः00 बजे से शाम 03ः00 बजे तक) षिविर लगाकर विद्यार्थियों का खाता खोलने एवं आधार सिडिंग कराने का कार्य किया जायेगा। सभी बैंको को खाता खोलने संबंधी निदेष जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक मधुबनी द्वारा दिया गया है। प्रखंड स्तर पर प्रखंड षिक्षा पदाधिकारी एवं संकुल स्तर पर संकुल समन्वयक को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है। बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेवारी संयुक्त रूप से संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं संकुल समन्वयक की होगी।  विदित हो कि वित्तीय वर्ष 2018-19 का पुस्तक की राषि छात्र-छात्रा के खाता में डी0बी0टी0 के माध्यम से भेजा जायेगा। छात्र-छात्रा पुस्तक बाजार से खरीद सकेंगे। वित्तीय वर्ष 2017-18 का पोषाक की राषि का खाता नहीं खुलने के कारण लाभुक के खाता में राषि नहीं भेजा जा सका है। ग्रीष्मावकाष में दिनांक 11.06.2018 एवं 12.06.2018 को को कैंप संचालित रहेगा। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने प्रखंड के सभी षिविरों का प्रतिदिन निरीक्षण करने एवं विद्यार्थियों का खुलवाने में सार्थक प्रयास करने का निदेष दिया गया है। साथ ही जिला अग्रणी प्रबंधक को प्रखंड के सभी संबंधित बैंक से खाता खोलने संबंधी प्रतिवेदन प्राप्त कर उन्हें प्रतिवेदित करने का निदेष दिया गया है। जिला स्थर पर श्री शंभू दास,लेखा पदाधिकारी को प्रतिदिन प्रखंड से प्रतिवेदन प्राप्त कर उच्चाधिकारी को प्रतिवेदित करने का निदेष दिया गया है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी,मधुबनी, जिला षिक्षा पदाधिकारी,मधुबनी, जिला अग्रणी प्रबंधक,मधुबनी तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी,सर्वषिक्षा के द्वारा संयुक्त आदेष भी निर्गत किया गया है।

विशेष आलेख : राजनीति और टीबी: क्या है सम्बन्ध?

$
0
0
politics-aand-tb-relation
हाल ही में टीबी रोग से सम्बंधित एक जो सबसे सटीक टिप्पणी लगी वह ट्विटर पर ‘लैन्सेट’ (विश्व-विख्यात चिकित्सकीय शोध पत्रिका) के मुख्य सम्पादक, रिचर्ड होर्टन, की रही। डॉ रिचर्ड होर्टन ने कहा कि हम कितने स्वस्थ हैं यह अंतत: राजनीति से तय होता है। राजनीतिक निर्णयों का सीधा असर इस बात पर पड़ता है कि आम जनता कितनी स्वस्थ रहे। जनता द्वारा चुने हुए राजनीतिक प्रतिनिधियों को ज़िम्मेदार ठहराना चाहिए कि लोकतंत्र में ऐसा क्यों है कि समाज में अमीरों को उच्चतम स्वास्थ्यसेवा मिलती है परंतु अधिकांश जनता बुनियादी सेवाओं के अभाव में ऐसी ज़िन्दगी जीने को मज़बूर है कि न केवल उनके अस्वस्थ होने की सम्भावना बढ़ती है बल्कि ज़रूरत पड़ने पर स्वास्थ्य सेवा भी जर्जर हालत वाली मिलती है (यदि मिली तो)। भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नद्दा ने भी यही कहा कि अब समय आ गया है कि टीबी का अंत हो. स्वास्थ्य को वोट अभियान और सीएनएस से जुड़ीं वरिष्ठ शिक्षाविद और सामाजिक कार्यकर्ता शोभा शुक्ला ने कहा कि "टीबी के अंत के लिए यह भी तो ज़रूरी है कि जिन कारणों से टीबी फैलने का खतरा बढ़ता है उनपर भी पर्याप्त कार्य हो. उदाहरण के लिए कुपोषण: जब तक कुपोषण रहेगा और हर नागरिक को खाद्य सुरक्षा नहीं मिलेगी, टीबी का अंत कैसे होगा? संक्रमण नियंत्रण: न केवल स्वास्थ्य केंद्र पर संक्रमण नियंत्रण को अक्सर नज़रअंदाज़ किया जाता है बल्कि समुदाय और घर परिवार में भी संक्रमण नियंत्रण अक्सर प्राथमिकता नहीं पाता. इसी प्रकार से तम्बाकू नियंत्रण, अनुचित दवाओं के उपयोग से चुनौती बन रही दवा प्रतिरोधकता, आदि पर भी ध्यान देना होगा यदि टीबी का अंत करना है तो".

टीबी और ग़रीबी में गहरा सम्बंध 
उदाहरण के तौर पर, निमोनिया से बचाव मुमकिन है और इलाज भी। इसके बावजूद 5 साल से कम आयु के बच्चों में मृत्यु का सबसे बड़ा कारण निमोनिया है। ज़रा यह सोचें कि निमोनिया से मृत होने वाले अधिकांश बच्चे किसके हैं: अमीर या ग़रीब के? यह भी सोचें कि क्यों राजनीतिक निर्णयों की वजह से, अमीर, और अधिक अमीर हो रहा है, और ग़रीब, और अधिक ग़रीब? टीबी और ग़रीबी में गहरा सम्बंध है हालाँकि टीबी एक संक्रामक रोग है और अमीरों को भी प्रभावित करता है। पर इस बात में कोई शंका नहीं है कि ग़रीबों और समाज के हाशिए पर रह रहे वंचित तबक़ों को टीबी और अन्य ऐसे रोग, जिनसे बचाव मुमकिन है, का सबसे भीषण प्रकोप झेलना पड़ता है। जब राजनीतिक निर्णय हमारे स्वास्थ और विकास को सीधी तरीक़े से अंतत: निर्धारित करते हैं तो राजनीति में आम लोगों के स्वास्थ और विकास को प्राथमिकता क्यों नहीं?

आख़िरकार, राजनीतिक रडार पर आ रही है टीबी
देर से ही सही पर राजनीतिक रडार पर टीबी अब आ तो रही है पर अभी टीबी या स्वास्थ्य सुरक्षा राजनीतिक मुद्दा तो नहीं बना है। क्या 2019 के आम चुनाव स्वास्थ्य सुरक्षा को केंद्र में रख कर होंगे? ज़ाहिर है कि अभी स्वास्थ्य सुरक्षा को राजनीतिक रूप से प्राथमिकता मिलना शेष है। यह बदलाव जनता भी ला सकती है यदि 2019 आम चुनाव में वोट अपनी स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रख कर डाले। जून 2018 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित वैश्विक सुनवाई में टीबी एजेंडा पर तो है: सितम्बर 2018 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान भी टीबी पर देश के प्रमुखों के लिए एक उच्च स्तरीय विशेष सत्र होगा. टीबी को राजनीतिक प्राथमिकता बनाने के आशय से आयोजित हुई सबसे महत्वपूर्ण बैठक थी: नवम्बर 2017 की वैश्विक मिनिस्टीरीयल कॉन्फ़्रेन्स जो विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मास्को रूस में आयोजित की थी। इस कॉन्फ़्रेन्स में 75 से अधिक सरकारों ने मास्को घोषणापत्र को पारित किया कि टीबी उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य और अन्य मंत्रालयों और वर्गों की भूमिका और जवाबदेही तय की जाएगी। हर वर्ग की भूमिका और जवाबदेही तय होना आवश्यक है जिससे कि टीबी उन्मूलन का सपना साकार हो सके। इस मास्को बैठक में रूस राष्ट्रपति वलादिमीर पुतिन भी शामिल रहे। सितम्बर 2015 में 190 देशों से अधिक ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में सतत विकास लक्ष्य को 2030 तक हासिल करने का वादा किया था, जिनमें टीबी उन्मूलन शामिल है। मार्च 2018 के दौरान, दिल्ली में भारतीय प्रधान मंत्री ने भारत में 2025 तक टीबी समाप्त करने का वादा दोहराया। यह वादा 2017 राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति और संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्य में भी शामिल हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अंतर्राष्ट्रीय टीबी कार्यक्रम के पूर्व निदेशक डॉ मारिओ रविलीयोने ने बताया कि वैश्विक स्तर पर, 2030 तक टीबी उन्मूलन का वादा, अनेक राजनीतिक बैठकों में दोहराया गया है जैसे कि जी-20 बैठक (जर्मनी 2017), जी-7 बैठक (इटली 2017), एशिया पैसिफ़िक इकोनोमिक कोआपरेशन बैठक (वेतनाम 2017), आदि। यह जन-स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण क़दम है। सीएनएस (सिटिज़न न्यूज़ सर्विस) द्वारा आयोजित विश्व टीबी दिवस 2018 वेबिनार में डॉ मारिओ विशेषज्ञ थे।

नर्म राजनीतिक वादे और अपर्याप्त आर्थिक व्यय
डॉ मारिओ ने कहा कि टीबी नियंत्रण के लिए पिछले सालों में सराहनीय काम तो हुआ है परंतु वह टीबी उन्मूलन के लिए कदापि पर्याप्त नहीं है। नर्म राजनीतिक वादे और कम आर्थिक व्यय टीबी नियंत्रण के समक्ष बड़ी चुनौती गहराता  रहा है। 2000-2016 के दौरान विश्व में 5.3 करोड़ लोगों का जीवन टीबी से बच सका, और टीबी मृत्यु दर में 22% गिरावट आयी। पर अभी भी टीबी रोग दर, और मृत्यु दर, अत्यधिक है: टीबी आज भी, दुनिया की सबसे बड़ी घातक संक्रामक रोग है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार 17 लाख टीबी रोगी पिछले साल मृत हुए - 5000 मृत्यु रोज़ाना! पिछले साल, 4 लाख एचआईवी के साथ जीवित लोग टीबी के कारण मृत हुए। दवा प्रतिरोधक टीबी अब आपात स्थिति उत्पन्न कर रहा है: सिर्फ़ 1 में से 4 दवा प्रतिरोधक टीबी के रोगी को जाँच- दवा उपलब्ध हो पाती है। 5 लाख महिलाएँ और 2.5 लाख बच्चे टीबी के कारण पिछले साल मृत हुए। विश्व स्वास्थ्य संगठन और विशेषज्ञों के अनुसार, टीबी दर में गिरावट इतनी कम है कि इस गति से तो 2184 तक टीबी ख़त्म होगी। आकास्मक आवश्यकता है कि टीबी दर में गिरावट अनेक गुणा अधिक बढ़े, जिससे कि टीबी उन्मूलन का सपना पूरा हो सके।

सतत विकास के लिए टीबी का अंत ज़रूरी
टीबी का नज़रअन्दाज़ नहीं कर सकते क्योंकि विकास और स्वास्थ्य के अन्य लक्ष्य भी टीबी से प्रभावित होते हैं: उदाहरण के तौर पर एचआईवी के साथ लोग जीवित हैं और सामान्य ज़िन्दगी जी सकते हैं क्योंकि एंटीरेटरोवाइरल दवा (एआरटी) और एचआईवी सम्बंधित ज़रूरी सेवाएँ उपलब्ध हैं परंतु टीबी के कारण 4 लाख एचआईवी पॉज़िटिव लोग एक साल में मृत हुए। इसीलिए सभी कार्यक्रमों में आवश्यक सामंजस्य ज़रूरी है कि सतत विकास लक्ष्य हर एक इंसान के लिये हकीकत बन सकें।




--बॉबी रमाकांत--
सीएनएस (सिटिज़न न्यूज़ सर्विस)
(विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक द्वारा पुरुस्कृत, बाबी रमाकांत वर्त्तमान में सीएनएस (सिटीजन न्यूज़ सर्विस) के नीति निदेशक हैं.

अगले दो दिन में मॉनसून के महाराष्ट्र और गोवा पहुंचेगा

$
0
0
monsoon-will-reach-goa-maharashtra-in-two-days
नयी दिल्ली , चार जून, मौसम विभाग ने अगले दो दिन में मॉनसून के महाराष्ट्र और गोवा पहुंचने की संभावना जतायी है। वहीं, मौसम पूर्वानुमान बताने वाली एक निजी कंपनी के मुताबिक इस सप्ताह के आखिर में इन हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। निजी एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक आठ से दस जून के मध्य पश्चिमी तट और खासकर मुंबई में बरसात के आसार हैं। सरकार ने कहा है कि मॉनसून गति पकड़ रहा है और केरल, तटीय कर्नाटक, कोंकण क्षेत्र और गोवा में सात जून से बारिश में तेजी आएगी। मौसम विभाग ने दस जून के बाद इन इलाकों में बाढ़ की आशंका जाहिर की है।  मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून अपने निर्धारित समय से तीन दिन पहले 29 मई को केरल पहुंच गया था और तमिलनाडु एवं बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पश्चिम, पश्चिम-मध्य, पूर्व-मध्य, उत्तर पूर्व और देश के उत्तर पूर्वी राज्यों की ओर बढ़ चुका है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा है कि अगले दो-तीन दिन में दक्षिण पश्चिमी मॉनसून के दक्षिणी प्रायद्वीप, बंगाल की खाड़ी, असम, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा के शेष हिस्सों एवं मेघालय के कुछ हिस्सों के साथ पश्चिम बंगाल के हिमालय से सटे इलाकों में बढ़ने के लिए अनुकूल स्थिति बनने के आसार हैं। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में सचिव एम राजीवन ने कहा कि मॉनसून के सात जून से ‘मजबूत’ होने के आसार हैं और इस कारण केरल, तटीय कर्नाटक, मुंबई और गोवा सहित कोंकण क्षेत्र में ‘भारी बारिश’ हो सकती है तथा 10 जून के बाद से बाढ़ की आशंका है। स्काईमेट ने इस अवधि में मुंबई में भारी बारिश की पहली बौछार पड़ने की आशंका जतायी है। उसने लोगों को घरों के अंदर रहने का सुझाव दिया है। 

सोहराबुद्दीन मामले में एक और गवाह बयान से मुकरा

$
0
0
one-more-evidence-refuse-in-sohrabuddin-case
मुंबई , चार जून, सोहराबुद्दीन शेख और तुलसीराम प्रजापति कथित फर्जी मुठभेड़ मामलों के अभियोजन पक्ष का एक और गवाह आज यहां विशेष सीबीआई अदालत के सामने अपने बयान से मुकर गया। इस प्रकार बयान से पलटने वाले गवाहों की संख्या 60 हो गई है। अदालत ने अब तक अभियोजन पक्ष के 86 गवाहों से पूछताछ की है। राजस्थान के हाथीपोल थाने के तत्कालीन प्रभारी और गवाह भवर सिंह हामिद लाला हत्याकांड में जांच अधिकारी थे जिसमें सोहराबुद्दीन और तुलसी प्रजापति देानों आरोपी थे। सिंह ने आज विशेष न्यायाधीश एस जे शर्मा के सामने गवाही दी। दिसंबर 2010 में सीबीआई अधिकारी एन एस राजू के सामने अपने बयान में सिंह ने कहा था कि उन्होंने तथा उनकी टीम ने 29 नवंबर 2005 को भीलवाड़ा में चंदन झा के घर से प्रजापति को गिरफ्तार किया था। 

हरियाणा में 120 दलितों ने बौद्ध धर्म अपनाया

$
0
0
120-dalit-convert-to-baudh
चंडीगढ़ , चार जून,  हरियाणा के जींद जिले में अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति अधिनियम को ज्यादा कठोर बनाने सहित अपनी कई मांगें पूरी ना होने पर करीब 120 दलितों ने धर्मांतरण कर बौद्ध धर्म अपना लिया। दलित नेता दिनेश खापड़ ने आज यह दावा किया । उन्होंने कहा कि दलित इस साल जींद में हुई एक दलित लड़की के सामूहिक बलात्कार एवं हत्या के मामले की सीबीआई से जांच कराने और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति अधिनियम को ज्यादा कठोर बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा एक अध्यादेश लाने की मांग को लेकर करीब चार महीने से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। खापड़ ने कहा , ‘‘ सात मार्च को हमने मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के साथ एक बैठक की थी। तब उन्होंने कहा था कि 15 दिनों में हमारी मांगें मान ली जाएंगी। ’’  उन्होंने कहा कि इसके बाजवूद मांगें पूरी नहीं हुईं और 31 मई को जींद जिले के 120 दलितों ने दिल्ली में बौद्ध धर्म अपना लिया। विरोध प्रदर्शनकारी जम्मू - कश्मीर में शहीद हुए दो सुरक्षाकर्मियों के परिजनों के लिए नौकरी की भी मांग कर रहे थे। वे जींद में मारे गए एक व्यक्ति के परिजन के लिए भी सरकारी नौकरी की मांग कर रहे थे। खापड़ ने कहा , ‘‘20 मई को हमने एक और हफ्ते का समय दिया और धमकी दी कि मांगें पूरी ना होने पर हम धर्मांतरण कर लेंगे। मुख्यमंत्री ने 26-27 मई को जींद का दौरा किया लेकिन हमसे नहीं मिले। इसके बाद हमने दिल्ली की पदयात्रा शुरू की जहां हमने 31 मई को धर्मांतरण किया। ’’ उन्होंने कहा , ‘‘ इस सरकार ने अपना दलित विरोधी रवैया दिखा दिया और हमारे पास कोई और विकल्प नहीं बचा था। ’’ दलित नेता ने कहा कि सरकार अगर अब भी उनकी मांगें नहीं मानती तो ‘‘ हजारों अन्य (दलित) अगस्त में बौद्ध धर्म अपना लेंगे। ’’ 

बिहार : इलाज के बाद मुंबई से पटना लौटे लालू

$
0
0
lalu-return-home-after-treatment
पटना , चार जून,  राजद प्रमुख लालू प्रसाद मुंबई के एक अस्पताल में करीब पखवाड़े भर इलाज कराने के बाद आज पटना लौट आए। लेकिन सर्जरी के लिए उन्हें कुछ ही हफ्तों में फिर से वहां जाना पड़ सकता है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी।  लालू के साथ उनकी बेटी मीसा भारती , दामाद शैलेश और पार्टी विधायक भोला यादव भी गए थे।  राजद प्रमुख एक व्हील चेयर पर हवाई अड्डा से बाहर आए। काफी संख्या में वहां मौजूद उनके समर्थकों ने उनकी अगुवानी की।  भोला यादव ने संवाददाताओं से कहा कि प्रसाद 22 मई को मुंबई गए थे।  उन्होंने बताया , ‘‘ डॉक्टरों ने कहा है कि हीमोग्लोबिन कम हो गया है और उन्हें दो हफ्ते में सर्जरी करा लेनी चाहिए। ’’  चारा घोटाला के कई मामलों में कैद की सजा काट रहे लालू फिलहाल अस्थायी जमानत पर जेल से बाहर हैं। मेडिकल इलाज के लिए झारखंड उच्च न्यायालय ने उनकी अस्थायी जमानत मंजूर की थी।  राजद के वरिष्ठ विधायक आलोक मेहता ने बताया कि लालू को किडनी की बीमारी के इलाज के लिए एक बड़े शहर में जाने की जरूरत है। छह हफ्तों की अस्थायी जमानत की अवधि इसके लिए पर्याप्त नहीं है। हम आशा करते हैं कि उन्हें जल्द ही नियमित जमानत मिल जाएगी। 

कश्मीर में ग्रेनेड हमलों में 15 नागरिक, आठ सुरक्षाकर्मी घायल

$
0
0
grenade-attack-in-kashmir
श्रीनगर , चार जून, जम्मू कश्मीर के पुलवामा और शोपियां जिलों में आतंकवादियों के दो ग्रेनेड हमलों में आज आठ सुरक्षाकर्मियों समेत कम से कम 23 लोग घायल हो गये। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शोपियां जिले के एक व्यस्त बाजार में ग्रेनेड हमले में चार पुलिसकर्मी और 12 नागरिक घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि एक अन्य हमले में शाम को पुलवामा जिले में तहाब चौक पर आतंकवादियों ने सीआरपीएफ जवानों पर एक ग्रेनेड फेंका। उन्होंने बताया कि हमले में सीआरपीएफ के चार जवान और तीन नागरिक घायल हो गये। गौरतलब है कि गत गुरूवार से घाटी में लगभग 12 ग्रेनेड हमले हो चुके हैं। 

बिहार की कल्पना कुमारी ने नीट में किया टॉप

$
0
0
bihar-kalpana-neet-topper-2018
नयी दिल्ली, चार जून,  देश भर के ‘मेडिकल’ और ‘डेंटल’ कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) में बिहार की कल्पना कुमारी ने इस साल शीर्ष स्थान हासिल किया है। वहीं, सबसे अधिक संख्या में सफल होने वाले उम्मीदवार उत्तर प्रदेश से हैं।  केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज नीट के नतीजों की घोषणा की।  कल्पना ने 99.99 ‘ परसेंटाइल स्कोर ’ और 691 अंक हासिल किए। तेलंगाना के रोहन पुरोहित और दिल्ली के हिमांशु शर्मा ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया है। उनके 690 अंक हैं। वहीं , तीसरा स्थान दिल्ली के धमीजा और राजस्थान के प्रिंस चौधरी ने हासिल किया , दोनों के 686 अंक हैं। इस परीक्षा के लिए कुल 13.36 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। हालांकि 12.69 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए।  उत्तर प्रदेश से करीब 76,778 उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल हुए। केरल से 72000 से अधिक और महाराष्ट्र से 70000 उम्मीदवार सफल हुए। सीबीएसई ने छह मई को इस परीक्षा का आयोजन किया था। यह परीक्षा 136 शहरों में 11 भाषाओं में कराई गई थी।  परीक्षा के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। सीबीएसई, भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) और भारतीय दंत चिकित्सा परिषद (डीसीआई) द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस के पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए नीट का आयोजन करता है। हालांकि, यह प्रवेश परीक्षा संसद में पारित कानून के तहत स्थापित संस्थानों जैसे एम्स और पुडुचेरी स्थित जेआईपीएमईआर में दाखिले के लिए नहीं होती।

बिहार : जदूय, भाजपा ने सीट बंटवारे के लिए बिहार में बड़ा साझेदार होने का किया दावा

$
0
0
bjp-jdu-fight-for-seat-starts
पटना / नयी दिल्ली , चार जून,  अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे को लेकर बिहार में राजग के घटक दलों के बीच खींचतान शुरू हो गई है। राज्य की 40 लोकसभा सीटों में एक बड़े हिस्से पर जदयू और भाजपा अपनी - अपनी दावेदारी मजबूत करने की कोशिश कर रही है।  जदयू इस बात पर जोर दे रहा है कि बिहार में गठबंधन के नेता नीतीश कुमार हैं और यह राज्य में बड़ा साझेदार है। इसके जरिए वह संकेत दे रहा है कि उसे सीटों का बड़ा हिस्सा मिलना चाहिए। वहीं , इस पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए भाजपा ने आज कहा कि वह इस बात से सहमत है कि राज्य में राजग का चेहरा नीतीश ही हैं लेकिन लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा , इसलिए भाजपा सीटों का बड़ा हिस्सा मांग रही है। इस पूरी बहस का मुख्य विषय यह है कि क्या 2014 के लोकसभा चुनाव में जदयू के खराब प्रदर्शन को देखा जाए , जब वह राजग से बाहर था। या फिर 2015 के विधानसभा चुनावों में उसके प्रभावी प्रदर्शन पर गौर किया जाए। हालांकि , विधानसभा चुनाव उसने राजद और कांग्रेस के साथ महागठबंधन कर लड़ा था।  दोनों पार्टियों (जदयू और भाजपा) ने जब साल 2009 का लोकसभा चुनाव साथ मिल कर लड़ा था तब जदयू ने 22 और भाजपा ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी। जदयू ने 25 सीटों और भाजपा ने 15 सीटों पर चुनाव लड़ा था। 

जदूय प्रवक्ता अजय आलोक ने यहां संवाददाताओं से कहा कि नीतीश बिहार में हमेशा ही राजग के नेता रहे हैं। जदयू हमेशा ही बड़ा साझेदार दल और प्रदेश में बड़ा भाई रहा है। इसमें कुछ भी नया नहीं है। उन्होंने कल हुई एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद पार्टी के नेता केसी त्यागी और पवन वर्मा के रूख के अनुरूप यह बात कही। दरअसल , मीडिया के एक धड़े में यह खबर आई थी कि पार्टी की कोर कमेटी की एक बैठक में यह कहा गया कि जदयू बिहार में बड़े भाई की भूमिका निभाएगा , जैसा कि भाजपा दिल्ली में निभाती है। यह पूछे जाने पर कि क्या जदयू अधिक संख्या में सीटों के लिए दबाव बनाएगा , आलोक ने कहा , ‘‘ अतीत में , ऐसे मौके रहे हैं जब बिहार में जदयू ने 40 में 25 सीटों पर चुनाव लड़ा और भाजपा 15 सीटों पर लड़ी। ’’ इस बीच , राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मांग की है कि सीटों के बंटवारे पर यथाशीध्र फैसला किया जाए। समझा जाता है कि लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने भी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के समक्ष यह मुद्दा उठाया , जब उन्होंने पिछले हफ्ते दिल्ली में उनसे मुलाकात की। 

नीतीश के 2013 में राजग से अलग होने के बाद लोजपा और रालोसपा जैसी छोटी पार्टियां राजग में शामिल हुई थी तथा राजग ने 2014 के लोकसभा चुनाव में कुल 31 सीटें जीती थी। इसमें भाजपा ने 22 सीटें जीती थी। उधर , भाजपा नेताओं ने जदयू के रूख को तवज्जो नहीं देने की कोशिश की। बिहार के उप मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने दिल्ली में संवाददातओं से कहा , ‘‘ देश में नरेंद्र मोदी राजग का चेहरा हैं जबकि नीतीश कुमार बिहार में इसके नेता हैं। सीटों का बंटवारा कोई बड़ा मुद्दा नहीं है , जब हमारे दिल मिल गए, समय आएगा तो हम साथ बैठ कर फैसला कर लेंगे। ’’ वहीं , नीतीश के कटु आलोचक माने जाने वाले केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि वह (नीतीश) राज्य के मुख्यमंत्री हैं और नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं। कुछ लोग इसमें विवाद करने की कोशिश क्यों कर रहे हैं। राजद से नाता तोड़ कर भाजपा में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव ने कहा , ‘‘ मैं सीट बंटवारे पर टिप्पणी नहीं कर सकता लेकिन लोकसभा चुनाव नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। ’’  राजग की बृहस्तपतिवार को एक बैठक होने का कार्यक्रम है। 

छेत्री की अपील के बाद भारत के मैच के सारे टिकट बिके

$
0
0
all-ticket-sold-after-chhetri-appeal
मुंबई , चार जून, सुनील छेत्री की जज्बाती अपील के बाद कीनिया के खिलाफ कल इंटरकांटिनेंटल कप में भारतीय फुटबाल टीम के मैच के सारे टिकट बिक गए । भारतीय कप्तान छेत्री ने भावुक वीडियो में प्रशंसकों से मैदान पर आकर मैच देखने का अनुरोध किया था । यह छेत्री का 100 वां अंतरराष्ट्रीय मैच है । एक अधिकारी ने कहा ,‘‘ इस मैच के सारे टिकट बिक चुके हैं । ’’ मुंबई जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने ट्वीट किया ,‘‘ मुझे खुशी है कि सुनील छेत्री की अपील के बाद कइयों ने टिकट खरीद लिये । यह शुरूआत ही है । हमें यह सुनिश्चित करना है कि भारतीय फुटबाल टीम जब भी खेले , मैदान खचाखच भरे हों । वे हमारे लिये इतनी मेहनत करते हैं तो हम इतना तो कर ही सकते हैं । ’’ छेत्री ने भारत के लिये 99 मैच खेलकर सर्वाधिक 59 गोल किये हैं । वह दुनिया में सर्वाधिक गोल करने वाले मौजूदा खिलाड़ियों में तीसरे स्थान पर है । 
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images