Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

एशियाई खेलों के लिये भारतीय टीम में पेस की वापसी, युकी को आराम

0
0
paes-comeback-in-asian-sports
नयी दिल्ली, चार जून, अनुभवी लिएंडर पेस ने एशियाई खेलों के लिये भारतीय टेनिस टीम में वापसी की है जबकि देश के शीर्ष एकल खिलाड़ी युकी भांबरी को 12 सदस्यीय टीम से बाहर रखा गया है चूंकि उनका अमेरिकी ओपन खेलना लगभग तय है । भारतीय टीम में छह महिला और छह पुरूष खिलाड़ी है जो इंडोनेशिया में 18 अगस्त से शुरू हो रहे एशियाई खेलों में भाग लेंगे । युकी विश्व रैंकिंग में 94वें स्थान पर हैं जिनका अमेरिकी ओपन में खेलना लगभग तय है लिहाजा एआईटीए की चयन समिति ने उन्हें बाहर रहने की छूट दी है । पालेंबांग में टेनिस स्पर्धायें 19 से 25 अगस्त तक होंगी जबकि अमेरिकी ओपन 27 अगस्त से शुरू हो रहा है । समय के अभाव में यात्रा और रिकवरी करना कठिन हो जाता ।  छह सदस्यीय टीम में तीन एकल विशेषज्ञ रामकुमार रामनाथन, प्रजनेश गुणेश्वरन और सुमित नागल है जबकि युगल विशेषज्ञ पेस, रोहन बोपन्ना और दिविज शरण भी टीम में हैं । महिला टीम में एकल खिलाड़ी अंकिता रैना, करमन कौर थांडी, रूतुजा भोसले, प्रांजला यादलापल्ली, रिया भाटिया और प्रार्थना थोंबरे हैं ।  जीशान अली टीम के कोच और पुरूष टीम के कप्तान होंगे । महिला टीम की कोच अंकिता भांबरी होंगी ।

नीतिगत दरों में वृद्धि के डर से सेंसेक्स 215 अंक नीचे

0
0
sensex-fall-215-points
मुंबई , चार जून, भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक में नीतिगत दरों में वृद्धि किए जाने की आशंकाओं के बीच शेयरबाजारों में निवेशकों ने चुनिंदा शेयरों में बिकवाली बढ़ा दी थी जिससे बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 215 अंक टूट गया। ब्याज दर की दृष्टि से संवेदनशील रीयल्टी कंपनियों के शेयर 3.25 प्रतिशत तक गिर गए। बैंक , वित्त , टिकाऊ उपभोग की वस्तुओं एवं पूंजीगत वस्तु क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में 1.83 प्रतिशत तक की गिरावट रही। मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक यहां आज शुरू हुई और तीन दिन चलेगी। एक धारणा यह भी है कि मुद्रास्फीति में वृद्धि को देखते हुए समिति 6 जून को नीतिगत ब्याज दरों में वृद्धि की घोषणा कर सकती है। मजबूत वैश्विक रुख के बीच 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला और एक समय 35,555.59 अंक तक चढ़ गया था। हालांकि , भारी बिकवाली के चलते जल्द ही नीचे आ गया। सेंसेक्स अंत में 215.37 अंक यानी 0.61 प्रतिशत लुढ़ककर 35,011.89 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 67.70 अंक यानी 0.6 प्रतिशत गिरकर 10,628.50 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 10,770.30 अंक तक गया। कारोबार के दौरान यह नीचे में 10,618.35 अंक तक गया।  अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक , शुक्रवार को शेयर बाजारों में घरेलू संस्थागत निवेशक 337.97 करोड़ रुपये के शुद्ध लिवाल रहे जबकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 202.80 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुंसधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि वैश्विक बाजार में सकारात्मक रुख के बावजूद स्थानीय शेयर बाजार ने शुरुआती बढ़त गवां दी क्योंकि निवेशकों को लग रहा है कि आरबीआई दरों में वृद्धि कर सकता है। " 

कारोबारी सत्र खत्म होने के बाद निवेशक वृहद आर्थिक आंकड़ों , तेल की कीमतों तथा रुपये के उतार - चढ़ाव पर नजर बनाए हुए हैं ... वहीं , दूसरी ओर अच्छे मानसून और 2017-18 की चौथी तिमाही में आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि से उपभोग को बढ़ावा मिलेगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी। सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे अधिक 2.99 प्रतिशत टूटा। इसके बाद अदाणी पोर्ट्स के शेयर 2.87 प्रतिशत टूटे। अन्य कंपनियों में भारती एयरटेल 2.77 प्रतिशत , पावर ग्रिड 2.06 प्रतिशत , हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.73 प्रतिशत , ओएनजीसी 1.71 प्रतिशत , एनटीपीसी 1.43 प्रतिशत , एसबीआई 1.37 प्रतिशत , एशियन पेंट्स 1.20 प्रतिशत , आईसीआईसीआई बैंक 1.14 प्रतिशत और कोटक बैंक 1.13 प्रतिशत नीचे आया। वहीं , डॉक्टर रेड्डीज के शेयर 2.86 प्रतिशत चढ़े। इसके अलावा इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, आरआईएल, टीसीएस और यस बैंक के शेयरों में तेजी रही। बंबई शेयर बाजार के अलग - अलग क्षेत्रीय सूचकांकों में रीयल्टी क्षेत्र सूचकांक 3.25 प्रतिशत , बिजली 2.32 प्रतिशत , दूरसंचार 1.95 प्रतिशत , टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुए 1.83 प्रतिशत , उपयोगिता वस्तु 1.66 प्रतिशत , वित्तीय क्षेत्र 1.50 , बुनियादी ढांचा 1.35 प्रतिशत , पूंजीगत वस्तु 1.26 प्रतिशत , सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम 1.17 प्रतिशत , एफएमसीजी 1.14 प्रतिशत स्वास्थ्यसेवा 0.46 प्रतिशत और वाहन क्षेत्र का सूचकांक 0.37 प्रतिशत गिरा। सूचना प्रौद्योगिकी और धातु क्षेत्र का सूचकांक में 0.42 प्रतिशत की वृद्धि हुई। बीएसई स्मालकैप 2.09 प्रतिशत टूटा जबकि मिडकैप 0.82 प्रतिशत नीचे रहा। वैश्विक स्तर पर अन्य एशियाई बाजारों ने बेहतर प्रदर्शन किया। जापान का निक्केई सूचकांक 1.37 प्रतिशत, हांग कांग का हेंग सेंग सूचकांक 1.66 प्रतिशत और शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.52 प्रतिशत ऊपर रहा।

छेत्री ने 100वें मैच में दागे 2 गोल, भारत फाइनल में

0
0
chhetri-100th-match-score-2-goal
मुंबई, 4 जून, भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने अपने करियर के 100वें अंतर्राष्ट्रीय मैच में दो शानदार गोल दागकर भारत को सोमवार को हीरो इंटरकोंटिनेंटल कप के अपने दूसरे मैच में केन्या पर 3-0 से शानदार जीत दिलाई। लगातार दूसरी जीत के साथ भारत इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुका है। छेत्री ने 68वें (पेनाल्टी) एवं 92वें मिनट में गोल दागे जबकि स्टार फारवर्ड जेजे लालपेख्लुआ ने 71वें मिनट में गोल किया। तेज हवाओं एवं बारिश ने मुंबई फुटबाल ऐरेना में खेले गए इस मैच में खलल डाला, जिसके कारण खिलाड़ियों को गेंद पास करने में परेशानी हुई। दोनों ही टीमें खराब मौसम के कारण अपने खेल में आक्रामकता नहीं ला पाई। हालांकि, खराब मौसम के बावजूद भारतीय कप्तान के बुलावे पर स्टेडियम में पहुंचे करीब 12000 भारतीय प्रशंसकों ने अपनी टीम का लगातार उत्साह बढ़ाया। मैच में गोल करने का पहला मौका अपना 100वां मैच खेल रहे छेत्री को 21वें मिनट में मिला। छेत्री ने बॉक्स के बाहर से गोल करने का प्रयास किया लेकिन गेंद गोलपोस्ट के उपर से चली गई। इसके बाद, केन्या ने गेंद पर अधिक समय तक नियंत्रण में रखा और विरोधी टीम के फारवर्ड खिलाड़ियों को रोकने के लिए भारतीय मिडफील्ड को लगातर मेहनत करनी पड़ी।

दूसरे हाफ में बारिश एवं तेज हवाएं शांत हो गई लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्र्दशन से दर्शकों का उत्साह कम नहीं होने दिया। मिडफील्डर प्रणॉय हल्दर ने 62वें मिनट में बॉक्स के बाहर से जोरदार शॉट लगाया लेकिन केन्या के गोलकीपर ने शानदार बचाव करते हुए अपनी टीम को मैच में बनाए रखा। मैच के 65वें मिनट में केन्या के खिलाड़ी ने बॉक्स के पास छेत्री को गिरा, जिसके कारण मेजबान टीम को पेनाल्टी मिली और भारतीय कप्तान ने अपने करियर का 60वां गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। प्रशंसक अभी पहले गोल का जश्न बना ही रहे थे कि 71वें मिनट में मेजबान टीम के फारवर्ड खिलाड़ी जेजे लालपेख्लुआ ने बॉक्स के अंदर से शानदार गोल दागकर भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया। केन्या ने मैच के अंतिम क्षणों में गोल करने के प्रयास तेज कर दिए, जिसके कारण इंजुरी टाइम (92वें मिनट) में भारतीय टीम को काउंटर अटैक करने का मौका मिला और छेत्री ने मैच का तीसरा गोल करके मेजबान टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। मैच के बाद छेत्री ने अपने साथियों के साथ पूरे मैदान का चक्कर लगाया और हाथ जोड़कर दर्शकों को धन्यवाद दिया। दो दिन पहले भारत तथा चीनी ताइपे के बीच पहला मैच खेला गया था, जिसे भारत ने 5-0 से जीता था। उस मैच में छेत्री ने हैट्रिक लगाई थी लेकिन उस अहम पल का गवाह बनने के लिए स्टेडियम में 2000 के करीब लोग ही मैदान में पहुंचे थे। इसके बाद छेत्री ने भारतीय फुटबाल फैन्स से स्टेडियम आकर टीम की हौसलाअफजाई करने की अपील की थी। छेत्री ने काफी भावनात्मक अपील की थी, जिसका समर्थन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर ने भी किया। टूर्नामेंट के अगले मैच में भारत सात जून को न्यूजीलैंड से भिड़ेगा।

मोदी के साक्षात्कार के सवाल-जवाब पहले से तैयार रहते हैं : राहुल गांधी

0
0
modi-interview-fixed-rahul-gandhi
नई दिल्ली, 4 जून, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि उनके साक्षात्कार के सवाल उनकी पसंद के होते हैं और साक्षात्कार की पूरी स्क्रिप्ट पहले से तैयार रहती है।  उन्होंने दावा किया कि यदि मोदी से वास्तव में प्रश्न पूछे जाएं तो उनके जवाब 'सभी के लिए शर्मिदगी भरे होंगे।'कांग्रेस अध्यक्ष ने एक ट्वीट में कहा, "मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो अपनी पसंद के सवालों के जवाब देते हैं और अनुवादक के पास भी उन प्रश्नों के पहले से तैयार जवाब होते हैं।"उन्होंने कहा, "अच्छा है कि वह वास्तविक प्रश्नों के जवाब नहीं देते हैं..अगर वह ऐसा करें तो यह हम सभी के लिए वास्तविक शर्मिदगी वाला होगा।"उन्होंने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी संलग्न किया है, जिसमें एक अनुवादक को सिंगापुर के नानयांग प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित मोदी के संवाद सत्र में कथित रूप से पहले से तैयार किया हुआ जवाब पढ़ते सुना जा सकता है। मोदी गत सप्ताह तीन दक्षिण एशियाई देशों की पांच दिवसीय यात्रा पर इंडोनेशिया, मलेशिया और सिगापुर गए थे। यह संवाद सत्र सिंगापुर के प्रतिष्ठित नानयांग प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ था, जहां मोदी ने इस सत्र के दौरान कुछ सवालों के जवाब भी दिए थे।

संवैधानिक ढांचे के अंदर राज्यपाल की महत्वपूर्ण भूमिका : प्रधानमंत्री

0
0
governor-role-important-modi
नई दिल्ली, 4 जून, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि संवैधानिक ढांचे के अंदर राज्यपालों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और वे आबादी के एक बड़े हिस्से में केंद्र सरकार की योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करवाना सुनिश्चित कर सकते हैं। राष्ट्रपति भवन में राज्यपालों के 49वें सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में मोदी ने कहा, "राज्यपाल अपने अनुभवों का इस्तेमाल कर यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि लोगों को केंद्र सरकार की विभिन्न परियोजनाओं का अधिकतम लाभ मिल सके।"उन्होंने कहा, "हमारे देश की संघीय संरचना और संवैधानिक ढांचे के अंतर्गत राज्यपाल के संस्थान की महत्वपूर्ण भूमिका है।"प्रधानमंत्री ने कहा कि जनजातीय आबादी वाले राज्यों के राज्यपाल जनजातीय समुदाय में वित्तीय समावेशन और शिक्षा, खेल व अन्य क्षेत्रों में सरकार की परियोजनाओं को पहुंचाना सुनिश्चित कर सकते हैं। प्रधानमंत्री ने विकास के कुछ महत्वपूर्ण विषय राष्ट्रीय पोषण अभियान, गांवों में विद्युतीकरण, आकांक्षी जिलों में विकास के मापदंड की चर्चा की। उन्होंने कहा कि राज्यपाल विद्युतीकरण के फायदों का गवाह बनने के लिए हाल ही में विद्युतीकरण की सुविधा से लैस कुछ गांवों का दौरा कर सकते हैं। राज्यपाल राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति भी होते हैं। मोदी ने कहा कि राज्यपाल यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि दाखिला, नियुक्ति, परीक्षा और दीक्षांत समारोह समय पर हों। 

उन्होंने कहा कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का इस्तेमाल युवाओं के बीच योग के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए किया जा सकता है और विश्वविद्यालय महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ पर समारोह के केंद्र बिंदु बन सकते हैं। इससे पहले अपने उद्घाटन भाषण में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा था कि राज्यपाल राज्य के लिए मार्गदर्शक होते हैं और संघीय ढांचे में महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं। कोविंद ने राज्यपालों और उपराज्यपालों से कहा, "राज्य के लोग राज्यपाल के कार्यालय और राजभवन को आदर्शो एवं मूल्यों का स्रोत समझते हैं।"उन्होंने कहा कि राज्यपाल उन नागरिकों के जीवन को बेहतर आकार दे सकते हैं, जिन्हें हमारी विकास यात्रा से उम्मीद के मुताबिक फायदा नहीं मिला। इस समारोह में सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के राज्यपालों और उपराज्यपालों के अलावा नीति आयोग के सीईओ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

पर्यावरण के प्रति जागरूकता व इसे अक्षुण बनाए रखने हेतु सकारात्मक सोंच की जरूरत : डॉ हशमत अली

0
0
posetive-thinking-needed-for-enviroment
विश्व के 100 से अधिक देशों में प्रति वर्ष 5 जून को  विश्व पर्यावरण दिवस  मनाया  जाता है।  इसका उद्देश्य  लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता व इसे   अक्षुण बनाए रखने हेतु सकारात्मक सोंच को जीवंत बनाए रखने की एक बड़ी कोशिश है। पर्यावरणविद व स्नातकोत्तर रसायन शास्त्र विभाग के प्रोफेसर हशमत अली ने उपरोक्त बातें कहीं। प्रो हशमत अली ने कहा कि इस अभियान का आयोजन संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण संगठन द्वारा प्रत्येक वर्ष किया जाता है, जिसकी  स्थापना सन 1972 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा की गयी थी. श्री हशमत अली ने कहा कि जंगलों  की अंधाधुंध  कटाई , जल-वायु-मृदा प्रदुषण  , क्लोराइड फ्लोर कॉर्बन का अत्यधिक विसर्जन, ग्लोबल वार्मिंग, ग्रीन हाउस प्रभाव, ओजोन छिद्र, अम्ल-वर्षा  इत्यादि कारणों  से  पर्यावरण काफी हद तक प्रदूषित हो चुका है। इसकी त्रासदी आगामी  वर्षों में मनुष्य को झेलने  के लिए बाध्य होना पड़ेगा। अभी से ही यदि पर्यावरण के प्रति जागरूकता व सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन नहीं किया गया तो वह दिन दूर नहीं जब हम श्वसन कृया से भी वंचित रह जाऐंगे। डॉ हशमत अली ने कहा कि  प्रत्येक वर्ष पर्यावरण को स्वच्छ  बनाये रखने हेतु जागरूकता कार्यक्रमों  सहित रैलियों का आयोजन किया जाता है ताकि सार्वजानिक  व सामाजिक  ध्यानाकर्षण को बढ़ावा मिल सके, जिससे सबों की भागीदारी विभिन्न सुरक्षा उपायों के माध्यम से पर्यावरण को अनुकूल बनाने में आम आदमी की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

सोफ़िया में मीडिया और भोजन विषय पर कार्यशाला संपन्न

0
0
work-shop-on-mediaa-and-food
आर्यावर्त डेस्क,विजय सिंह ,5 जून, 2018, बुल्गारिया की राजधानी सोफ़िया स्थित सोफ़िया यूनिवर्सिटी में मीडिया और हमारा भोजन विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. "मीडिया हमारे लिए क्या पकाता है "के परिदृश्य में आयोजित कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए युवा पत्रकारों की टोली और पोषण विशेषज्ञों ने इस बात पर चर्चा की कि कैसे मीडिया हमारे प्रतिदिन के आहार व्यवहार को प्रभावित करता है. सोफ़िया की चिकित्सा अकादमी और यूरोपियन पोषण सलाहकार प्रोफ़ेसर रिबारोवा ने इस बात पर जोर दिया कि कोई भी भोजन तब तक नुकसानदेह नहीं होता जब तक कि उसको सही अनुपात या सही मिश्रण के विपरीत न ग्रहण किया जाये. सुश्री रिबारोवा ने कहा कि विभिन्न देशों के रहन सहन ,भौगोलीय वातावरण और मौसम का असर भी मानव के खान पान पर प्रभावी होता है और उसके अनुरूप ही भोजन का स्वरुप तय है. समाज को सही भोजन ,सही तकरीके से ग्रहण करने, खाद्य पदार्थों के मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल या अनुकूल असर से लोगों को परिचित कराने की जिम्मेदारी मीडिया की भी है और इसके लिए पत्रकारों को खाद्य ,पोषण,स्वाथ्य के क्षेत्र में भी प्रशिक्षित होना होगा,क्योंकि बढ़ते बाजारवाद से मीडिया रिपोर्टिंग से आहार व्यव्हार भी प्रभावित होता है.बुल्गारिया प्रेसीडेंसी में सेवा देने वाली लॉरा कैटरिंग की प्रबंधक एना बोरिसोवा ने बताया कि उनकी कंपनी और सहयोगी प्रायः मीडिया में प्रकाशित विभिन्न मेनू से प्रभावित होते हैं. सोफ़िया विश्वविद्यालय में  रेडियो और संचार की एसोसिएट  प्रोफेसर मनुएला मनलिहार ने लाइव आर्यावर्त को बताया कि इस कार्यशाला में उपस्थित सभी अतिथि एवंम प्रतिभागियों ने एक स्वर से इस बात की पुष्टि की कि बढ़ते उपभोक्तावाद और बाजारवाद के मद्धेनजर आहार व्यवहार में मीडिया में प्रसारित खाद्य विवरणों को स्वीकृत करने से पहले उसके प्रभावों की परख कर लेनी चाहिए.

चिदंबरम की गिरफ्तारी पर 10 जुलाई तक रोक

0
0
stya-on-chidambaram-arrest-till-10
नई दिल्ली, 5 जून, एक विशेष अदालत ने एयरसेल-मैक्सिस मामले में मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री पी.चिदंबरम की गिरफ्तारी पर 10 जुलाई तक रोक लगा दी है। विशेष न्यायाधीश ओ.पी. सैनी ने इसकी घोषणा करते हुए चिंदबरम को जरूरत पड़ने पर जांच में सहयोग करने के निर्देश दिए। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका पर जवाब देने के लिए थोड़ा और समय मांगा था। गौरतलब है कि 30 मई को अदालत ने पांच जून तक चिदंबरम की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। इससे पहले अदालत ने इसी मामले में चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को भी पांच जून तक गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण दिया था। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और ईडी इस मामले की जांच कर रही है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री के बेटे कार्ति चिदंबरम ने एयरसेल-मैक्सिस मामले में विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) से मंजूरी दिलाने में किस तरह से भूमिका निभाई। उस समय यानी 2006 में पी. चिदंबरम देश के वित्तमंत्री थे।

कोविंद, नायडू, मोदी का प्लास्टिक इस्तेमाल नहीं करने का आग्रह

0
0
president-vice-president-pm-appeal-not-to-use-plastic
नई दिल्ली, 5 जून, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोगों से आग्रह किया कि स्वच्छ ग्रह के लिए प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करें। इस बार के पर्यावरण दिवस की थीम प्लास्टिक प्रदूषकों से निपटने पर आधारित है और इस वर्ष भारत इसकी मेजबानी कर रहा है। राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर कहा, "विश्व पर्यावरण दिवस पर हम एक स्वच्छ ग्रह के प्रति हमारी प्रतिबद्धता दोहराते हैं। इस साल भारत वैश्विक समारोहों की मेजबानी कर रहा है और हमें अपने बच्चों को एक हरित और पर्यावरण अनुकूल विरासत देनी चाहिए।"उपराष्ट्रपति नायडू ने प्लास्टिक पर प्रतिबंध पर जोर देते हुए कहा, "आइए आज विश्व पर्यावरण दिवस की थीम 'बीट प्लास्टिक प्रदूषण'के आधार पर प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने की प्रतिबद्धता जताएं। अब समय आ गया है कि हर शख्स पर्यावरण की सुरक्षा के लिए प्लास्टिक का प्रयोग बंद करें।"मोदी ने भी ट्वीट कर कहा, "आइए, मिलकर यह सुनिश्चित करें कि हमारी भावी पीढ़ियां एक स्वच्छ और हरित ग्रह पर सौहार्द के साथ रहेंगी।"मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने लोगों से खराब प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने का आग्रह किया। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने स्वच्छ और हरित पर्यावरण के लिए जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया ताकि इससे सतत विकास हो सके। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी लोगों से प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने का आग्रह किया। कांग्रेस ने भी ट्वीट कर पर्यावरण को संरक्षित रखने की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा, "पृथ्वी हमसे नहीं, बल्कि हम पृथ्वी की वजह से हैं।"

बिहार के बांका में 3 बहनों की गला रेतकर हत्या

0
0
3sisters-murder-in-banka
बांका, 5 जून, बिहार के बांका जिले में मंगलवार को पुलिस ने एक घर से तीन बहनों के शव बरामद किए हैं। तीनों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि हत्या से पहले तीनों लड़कियों के साथ दुष्कर्म किया गया। पुलिस के अनुसार, कादरा गांव निवासी परमेश्वर यादव की तीन बेटियां सोमवार रात अपने घर में सोई हुई थी, तभी अज्ञात अपराधियों ने घर में धावा बोलकर तीनों लड़कियों की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस को घटनास्थल से कुल्हाड़ी, कुदाल समेत अन्य चीजें मिली हैं, जिसे हत्या में प्रयोग किया गया। कटोरिया के थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान पवि कुमारी (14), अनिता (9) और प्रियंका (7) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि मृतकों के पिता परमेश्वर यादव कोलकता में काम करते हैं जबकि उनकी पत्नी सोमवार रात घर पर नहीं थी। थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है लेकिन हत्या के पीछे अवैध संबंधों की आंशका जताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

मेरा गाया हर गीत मील का पत्थर : पलक मुच्छल

0
0
my-every-song-mile-stone-palak
मुंबई, 5 जून, 'प्रेम रतन धन पायो', 'कौन तुझे'और 'गोरी तू लट्ठ मार'जैसे गीतों को आवाज दे चुकीं गायिका पलक मुच्छल का कहना है कि उनका गाया हर गाना उनके लिए मील का पत्थर रहा है। एमटीवी बीट्स पर मुच्छल ने कहा, "मेरा गया हर गीत, मेरे लिए मील का पत्थर रहा है लेकिन मेरा पहला गीत 'ला पता'को छोड़कर एक गाना जो मेरे लिए गेम चेंजर रहा, वह 'आशिकी 2'का रहा क्योंकि इस फिल्म के गानों के बाद मुझे पर 'आशिकी 2 गर्ल'का टैग लग गया।"उन्होंने कहा, "मोहित सर, महेश भट्ट सर, मुकेश भट्ट सर, जीत सर, मिथुन सर, इरशाद कामिल, अरिजीत भैय्या और पूरी टीम के साथ काम करना बड़े सौभाग्य की बात है। यह एक प्रोजेक्ट था, जो मेरे दिल के बहुत करीब है।"मुच्छल ने कहा कि उन्होंने छह वर्ष की उम्र में ही पाश्र्वगायिका बनने का निर्णय लिया था और तभी से ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी।

दुमका : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर वृक्षारोपण कार्यक्रम

0
0
मौसम की अनियमितता दूषित पर्यावरण का दुष्परिणाम।  पालिथीन का प्रयोग पर्यावरण व स्वास्थ्य के लिए बेहद घातक।  पर्यावरण को स्वच्छ रखना सामूहिक जिम्मेवारी। पर्यावरण के प्रति न चेते तो भावी पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी। 
tree-planting-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रधान अशोक कुमार के नेतृत्व में विद्यालय में व्यापक साफ-सफाई तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने कहा की मौसम में होने वाला अनियमित परिवर्तन जिसके कारण कभी जोड़ों का आंधी तूफान आता है तो कहीं बादल फटने की घटना होती है ।इन सब के पीछे पर्यावरण का दूषित होना ही प्रमुख कारण है ।आज अनियमित दिनचर्या के कारण हम प्रतिदिन लाखो टन कार्बन डाइऑक्साइड एवं अन्य विषैली क्लोरोफ्लोरो कार्बन जैसी गैस पर्यावरण में छोड़ते हैं , जिसके कारण न सिर्फ हमारा पृथ्वी का सुरक्षा कवच ओजोन लेयर टूटा है बल्कि ग्रीन हाउस इफेक्ट के कारण दिनानुदिन हमारे पृथ्वी का तापमान बढ़ता जा रहा है।इसके कारण विभिन्न प्रकार की पर्यावरण आपदा के साथ साथ विभिन्न प्रकार की बीमारियां पनप रही है। अवसर पर संबोधित करते हुए विद्यालय के शिक्षक मदन कुमार ने पॉलीथिन के प्रयोग को पर्यावरण के लिए बेहद घातक बताया । कहां की पॉलिथीन एक प्रकार का बहुलक है जो विभिन्न प्रकार के तत्वों से मिलकर बना होता है लाखों लाख वर्ष तक पर्यावरण में रहने के बावजूद भी इसका विघटन नहीं हो पाता इसके प्रयोग के कारण विभिन्न प्रकार की बीमारियों के साथ साथ मृदा प्रदूषण तथा भौम जलस्तर भी कम हुआ है। भोजन के साथ खा लेने के कारण कई पशु पक्षी भी  असमय काल कलवित हो रहे हैं। अवसर पर अपने संबोधन में विद्यालय के शिक्षक प्रकाश कुमार ने कहा कि पूरे विश्व में आज ही के दिन विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का मुख्य लक्ष्य पर्यावरण संरक्षण एवं उसकी सुरक्षा के प्रति व्यक्ति को जागरूक करना है ।पहली बार भारत में 1974 में आज ही के दिन पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया था।उसी समय से प्रतिवर्ष आज के दिन हम पर्यावरण दिवस मनाते हैं। इसके अंतर्गत वृक्षारोपण एवं पर्यावरण को सुरक्षित रखने के प्रति व्यक्ति को जागरुक करते हैं। अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय के सहायक अरविंदो सिन्हा ने कहा कि आज पर्यावरण का प्रदूषण बेहद गंभीर समस्या बन चुकी है। आज भी यदि हम न चेते तो आने वाली पीढ़ी का जीना बेहद कठिन हो जाएगा ,जो कभी भी हमें माफ नहीं करेगी।  अवसर पर विद्यालय के कई छात्र छात्राएं  मौजूद थे ।

दुमका : छात्र चेतना संगठन के तत्वावधान में आहुत कार्यक्रम

0
0
  • विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर  छात्र चेतना संगठन के तत्वावधान में आयोजित किया गया  वृक्षारोपण का कार्यक्रम। 

chhatr-chetna-sangathan-dumka-plantation
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) छात्र चेतना संगठन, दुमका के बैनर तले  जिला प्रमुख निशांत मिश्रा के नेतृत्व में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्रीय प्रभारी राजीव मिश्रा, केन्द्रीय कार्य समिति सदस्य संजु ठाकुर,  प्रमंडलीय कोष प्रमुख आलोक भारद्वाज व जिला महासचिव विशाल सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नगर प्रभारी अमित यादव व नगर स्वच्छता प्रभारी मोहम्मद अब्दुल राजा ने संयुक्त रूप से किया। सर्वप्रथम सभी सदस्यों ने अपने हाथों में वृक्ष लेकर यह शपथ लिया कि प्रत्येक वर्ष अपने घर में किसी पर्व त्यौहार या किसी बच्चे के जन्म दिवस पर महोत्सव के तौर पर वृक्षारोपण करेंगे एवं उस वृक्ष का देखभाल तब तक करेंगे जब तक वह वृक्ष स्वयं मजबूत ना हो जाए।  शपथ के उपरांत संगठन के अधिकारियों ने वृक्षारोपण कर समाज के सभी युवाओं से वृक्ष लगाने की अपील की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रभारी राजीव मिश्रा ने कहा कि वृक्ष के बिना एवं पौधे के बिना यह दुनिया कुछ भी नहीं है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम अपने जीवन में 10 पौधा जरूर लगाना चाहिए। प्रमंडलीय कोष प्रमुख आलोक भारद्वाज ने कहा कि हमें अपने जीवन में पेड़ के महत्व को समझना चाहिए पेड़ है तो जीवन है अन्यथा कुछ भी नहीं है। कार्यक्रम का नेतृत्व करता  जिला प्रमुख निशांत मिश्रा ने अपने संबोधन में यह कहा कि छात्र चेतना संगठन दुमका जिले के सभी प्रखंडों में विश्व पर्यावरण दिवस को एक त्यौहार के रूप में मना रही है निशांत मिश्रा ने सभी युवाओं से आवाहन किया विश्व पर्यावरण दिवस पखवाडा आयोजित कर समाज को एक बड़ा संदेश दें। निशांत मिश्रा ने कहा कि पेड़ से हमें क्या सीखना चाहिए किस प्रकार शालीनता पूर्वक रहकर भी समाज को क्या योगदान दे सकते हैं वह भी निस्वार्थ भाव से। कार्यक्रम को *केन्द्रीय कार्यसमिति सदस्य संजु ठाकुर, केन्द्रीयकार्यसमिति सदस्य संतोष पाल एवं जिलामहासचिव विशाल सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राकेश मिश्रा, अमित शर्मा, अभिनाश शर्मा, सुधांशू शेखर, नन्हे सिद्दीकी, श्याम राय सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

आवासीय क्षेत्र को भ्रष्टाचार, बिचौलिया मुक्त बनाने पर काम कर रही है सरकार : मोदी

0
0
government-working-on-corruption-free-housing-sector-modi
नयी दिल्ली , पांच जून, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि लोगों को बिना परेशानी उनके मकान मिल सकें यह सुनिश्चित करने के लिए सरकार आवासीय क्षेत्र को भ्रष्टाचार और बिचौलिया मुक्त बनाने पर काम कर रही है।  उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से ग्रामीण और शहरी इलाकों में वहनीय दरों पर गरीबों के लिए तेजी से मकान बनना सुनिश्चित हो रहा है।  प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सम्बोधित करते हुए मोदी ने कहा , ‘‘ हम आवासीय क्षेत्र को भ्रष्टाचार और बिचौलिया मुक्त बनाने पर काम कर रहे हैं और सुनिश्चित कर रहे हैं कि लाभार्थियों को बिना किसी दिक्कत अपने मकान मिल जाएं। ’’  उन्होंने यह भी कहा कि आवासीय क्षेत्र को आधुनिकतम तकनीकों से लैस किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा , ‘‘ इससे शहरों और गांवों में गरीबों के लिए तेजी से मकान बन पा रहे हैं। ’’  मोदी का कहना है , महिलाओं , दिव्यांगों , एससी / एसटी , ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को मकान मिल सकें , इसपर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना हमारे नागरिकों के सम्मान से जुड़ा है। योजना के कारण लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं। इसी के साथ ही हम बेहतर गुणवत्ता वाले मकानों का तेजी से निर्माण करने के लिए कौशल विकास पर भी काम कर रहे हैं।  प्रधानमंत्री केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ आजकल चर्चा कर रहे हैं।

मधुबनी : कृषि विभाग द्वारा किसान चौपाल का आयोजन हुआ

0
0
kisan-chaupal-folparas
फुलपरास/मधुबनी (रूपेश कुमार) प्रखंड क्षेत्र अंर्तगत सोमवार को कालापट्टी पंचायत भवन परिसर के प्रांगण में कृषि विभाग के द्वारा किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया लालबाबू साहू ने किया।मौके पर कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार ने पंचायतों के किसान के बीच जैविक खेती इनपुट योजना वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन फसल बीमा मसरूम उत्पादन मिट्टी जाँच समेत सरकार के द्वारा किसानों के हित मे चलाये जाने वाले जनकल्याणकारी योजना के बारे मे विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया।मौके पर किसान सलाहकार सुशील कुमार यादव  उपमुखिया अमरेंद्र यादव जीवछ ठाकुर सोधन दास रामसागर घूरन यादव इंद्रकुमार चाँद सकलदेव मंडल उदगारी यादव सहित सैकड़ो किसान उपस्थित थे।

मधुबनी : ABVP और SFD ने किया वृक्षारोपण

0
0
planting-by-student-wing-in-rk-college-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 05 जून, आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं S. F. D विकासार्थी विधार्थी के द्वारा आर के कालेज मधुबनी के कालेज कैम्पस में S. F. D जिला प्रमुख - अशोक कुशवाहा एवं मनीष पासवान के अध्यक्षता में कॉलेज परिसर में वृक्षा रोपण किया वही सभा को संबोधित करते ABVP के प्रदेश मंत्री सुजीत पासवान जी ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए के लिए पेड़ जरूर लगाएं वही S. F. D जिला प्रमुख अशोक कुशवाहा ने कहा कि - वृक्षा लगाओ जिन्दगी बचाओ एवं इस मौके पर - प्रदेश मंत्री सुजीत पासवान जी, अभिषेक कुमार मोनू, अशोक कुशवाहा, मनीष पासवान, आलोक कुमार, सुभाष झा, सुमन्त चौधरी, राजू झा, कुंदन कुमार, मुरारी ठाकुर, राजीव कुमार, जिबछ सिंह (शिक्षक ) एवं अन्य छात्र उपस्थित इस कार्यक्रम में भाग लिए!!

वायुसेना का जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत

0
0
fighter-jaguar-crash-pilot-dead
नयी दिल्ली / कच्छ , पांच जून,  भारतीय वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान गुजरात के जामनगर वायुसैनिक अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें पायलट की मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विमान नियमित प्रशिक्षण मिशन पर था और वह सुबह करीब साढ़े दस बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया।  सूत्रों ने बताया कि इस हादसे में पायलट एयर कमांडर संजय चौहान की मौत हो गई। घटना के कारण का पता लगाने के लिए वायुसेना मुख्यालय ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए हैं। गुजरात में एक अधिकारी ने कहा , ‘‘ नियमित उड़ान पर निकला विमान बरेजा गांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ’’ स्थानीय लोगों ने बताया कि विमान का मलबा गांव के बाहरी इलाके में दूर दूर तक बिखर गया।

ट्रंप-किम की पहली मुलाकात 12 जून को सुबह नौ बजे से

0
0
trump-kim-will-meet-on-12
वाशिंगटन , चार जून, व्हाइट हाउस ने आज कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच पहली मुलाकात 12 जून को सिंगापुर के समयानुसार सुबह नौ बजे होगी। प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने बैठक के समय की घोषणा करते हुए कहा कि सिंगापुर में एक टीम तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है और वार्ता शुरू होने तक यह टीम वहीं रहेगी।  उन्होंने कहा कि ट्रंप बैठक से पहले उत्तर कोरिया पर प्रतिदिन राष्ट्रीय सुरक्षा ब्रीफिंग ले रहे हैं। 

मधुबनी : अफवाह फैलानेवालों पर जिला पदाधिकारी ने दिये कार्रवाई करने के निदेश

0
0
  • असामाजिक तत्वों की पहचान कर करें कार्रवाई

dm-madhubani-order-to-take-action-against-rumors
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 05 जून, जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा आये दिन विभिन्न समाचार पत्रों एवं अन्य प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मिडिया के माध्यम से छपी/प्रसारित खबरों से कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा मारपीट, चोरी एवं गैंगो के बाहर से आने की गलत अफवाह फैलाकर समाज में विद्वेश फैलाने/सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने एवं साम्प्रदायिक सद्भावना को ठेस पहुॅचाने वालों पर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए सभी अनुमंडल पदाधिकारी,सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं सभी अंचल अधिकारी,सभी पुलिस निरीक्षक एवं सभी थानाध्यक्षों को निदेश दिया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को माइकिंग के माध्यम से गलत अफवाहों का खंडन त्वरित गति से करने एवं संयुक्त रूप से आसूचना का संग्रह कर अफवाह फैलानेवाले असमाजिक तत्वों की पहचान कर उनपर विधि-सम्मत कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। उन्होने कहा कि जैसे ही किसी प्रकार की घटना की सूचना मिलती है, उच्चाधिकारी को सूचित करते हुए संयुक्त रूप से घटना स्थल पर पहुंच कर सतर्कतामूलक/निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें एवं वापसी के उपरान्त घटना का संयुक्त विस्तृत प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरी को समर्पित करेंगे। सभी अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अगले 15 दिनों तक प्रति दिन संध्या समय/रात्रि में अति संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण कर वापसी में प्रतिवेदन समर्पित करेंगे। सभी अंचल अधिकारी/पुलिस निरीक्षक/थानाध्यक्ष संयुक्त रूप से समीक्षा कर क्षेत्रीय कर्मियों से आसूचना का संग्रह कर असमाजिक तत्वों की पहचान करेंगें, उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करेंगें/कार्रवाई हेतु प्रतिवेदन समर्पित करेंगे एवं अगले 15 दिनों तक प्रतिदिन संध्या/रात्रि में अलग संयुक्त टीम बनाकर अति संवेदनशील पंचायतों/गाॅवों/स्थलों का भ्रमण करेंगे तथा वापसी में प्रतिवेदन समर्पित करेंगे ताकि असमाजिक तत्वों को हतोत्साहित किया जा सके। सभी अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकार/अंचल अधिकारी/पुलिस निरीक्षक/थानाध्यक्ष भूमि विवादों का निराकरण त्वरित गति से करेंगे एवं छोटी-छोटी घटनाओं को भी पूरी गंभीरता से लेंगे, उसको नजरअंदाज नहीं करेंगें। इसके साथ ही गांवों में नियमित रूप से चुस्ती/मुस्तैदी से रात्रि गश्ती सुनिश्चित करायेंगे एवं कम्यूनिटी पुलिसिंग की व्यवस्था शीघ्र प्रारम्भ करेंगे।

मधुबनी : मोदी ने किया देश को भ्रष्टाचार मुक्त : विनोद नारायण झा

0
0
vinod-narayan-jha-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 05 जून, मधुबनी के एक होटल में आयोजित भाजपा के बुद्धिजीवी सम्मलेन में मोदी सरकार के चार साल पर सरकार के कार्यकलापों और उपलब्धियों पर बिहार सरकार के मंत्री श्री विनोद नारायण झा ने सरकार का पक्ष रखा. श्री झा ने पूर्ववर्ती सरकार के भ्रष्टाचार पर जम कर हमला बोलते हुए बिचौलियों की भूमिका समाप्त होने पर प्रधानमन्त्री के तारीफों के पुल बांधे. श्री झा ने कहा कि इन चार सैलून में भारत के मूलभूत भौतिक संरचना पर जमीनी कार्य हुआ है और भारत विकास के मार्ग पर आगे बढ़ चला है. मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने देश में ही नहीं विदेश में भी भारत का डंका बजाया है. उपलब्धियों के बीच श्री झा ने मीडिया को भी लताड़ लगाईं और कहा कि विज्ञापन में कटौती के कारण मीडिया भी सरकार के उपलब्धियों पर चर्चा के बजाय खामियां निकालने में लगी है जिसका जवाब अगले चुनाव में आवाम देगी. सम्मलेन में जिला अध्यक्ष घनश्याम ठाकुर, पूर्व विधायक रामदेव महतो, विधानपार्षद सुमन कुमार, पूर्व विधायक बचौल, पूर्व जिला परिषद् उपाध्यक्ष भारत भूषण के अलावे सैकड़ो की तादाद में बुधिजीव प्रकोष्ठ के सदस्य उपस्थित थे.
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images