Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

वीएनएस नेक्स्ट टाॅप माॅडल में प्रतिभाओं ने दिखाया हुनर

$
0
0
  • चयनित प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर मौका दिलाने का कार्य किया जायेगा 

modeling-show-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी)।मॉडलिंग की दुनिया में युवक युवतियों की प्रतिभाओं के अंदर छिपी हुनर को निखारने के लिए आॅडिशन का आयोजन किया गया। इस माॅडलिंग शो का आयोजन शहर की सांस्कृतिक संस्था राॅयल इन्वेंट प्लानर के तत्वावधान में किया गया। लक्शा स्थित ईश्वर टाॅवर अरोरा क्लासेस में आयोजित इस आॅडिशन में कुल 200 युवक व युवतियों ने प्रतिभाग किया। इसमें शामिल सभी प्रतिभागियों ने अपनी माॅडलिंग का हुनर दिखाया। आॅडिशन में उनके चेहरे की हंसी से लेकर रैंप वाॅक व पहनावके तरीके पर परखा गया। किसी ने वेस्र्टन तो किसी ने पारंपरिक लूक अपनाया और खुद को बेहतर साबित करने की पूरी कोशिश की। निर्णायक की भूमिका में वस्त्रा कलेक्शन के कुशल जायसवाल एवं रौशनी जायसवाल, फैशन फोटोग्राफर सौरभ ठाकुरस्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड अंबेस्डर साकिब प्रोफेशनल माॅडल सलमान सिक्का रहे। इसमें फानल के लिए 20 युवक व युवतियों को चुना जायेगा। ग्रैंड फिनाले बनारस में ही किया जायेगा। आॅडिशन में बीएचयू से आयुर्वेद में डाक्टरी की पढ़ाई कर रही मुस्कान ने हुनर दिखाया। 10वीं की छात्रा आयुशी का बचपन से माॅडलिंग का सपना रहा है। इस अवसर पर संस्था की ओर से अनूप यादव, सेजल जायसवाल, रौशन श्रीवास्तव, हिमांशु गुप्ता, आदित्य, शुभम, अविनाश व साविज आदि उपस्थित थे। आयोजक मंडल ने बताया कि वस्त्र हम सबके जीवन में विशेष भूमिका निभाते हैं। चाहे वो फौजी हो या आम जनमानस वस्त्रों का फैशन जगत से बहुत लेना देना है। क्योंकि हर तबके में पोशाक इंसान को सजाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मॉडलिंग से मतलब महज रैंप पर कैटवॉक करना नहीं, बल्कि मॉडलिंग की फील्‍ड में काफी चीजें करने क‍ो है। आपके पास अच्छा फिगर है, चेहरा भी फोटोजेनिक है, आत्मविश्वास भरपूर है मॉडलिंग को बतौर करियर चुनकर आप भी शोहरत कमा सकते हैं। 

बिहार : 23 जून को अखिल भारतीय किसान महासभा करेगा चक्का जाम

$
0
0
  • किसानों के भारत बंद के समर्थन में पटना में एकजुटता मार्च.

kisan-mahasabha-protest-on-23-bihar
पटना 10 जून, किसानों के राष्ट्रव्यापी गांवबंदी आंदोलन के अंतिम दिन 10 जून को भारत बंद का आह्वान किया गया है. इसके समर्थन में अखिल भारतीय किसान महासभा ने बंद के समर्थन में पटना में एकजुटता मार्च निकाला. संगठन के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व विधायक राजाराम सिंह, वरिष्ठ किसान नेता केडी यादव, प्रदेश अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव, सचिव रामाधार सिंह, राजेन्द्र पटेल, शिवसागर शर्मा, जितेन्द्र कुमार आदि नेताओं ने मार्च का नेतृत्व किया. मार्च स्टेशन गोलबंर स्थित बुद्धा स्मृति पार्क से निकलकर डाबंगला होते हुए रेडिया स्टेशन पर समाप्त हुआ. मार्च के पूर्व बुद्धा स्मृति पार्क के समीप एक सभा भी आयोजित की गई, जिसे किसान नेताओं ने संबोधित किया. राजाराम सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों की मांग है कि उनके सभी प्रकार के कर्जे माफ होने चाहिए, फसल की लागत का कम से कम ड्योढ़ा दाम मिलना चाहिए और उनकी फसल की खरीद की गारंटी होनी चाहिए. फसल खरीद न होने के विरोध में किसान लगातार आंदोलन चला रहे हैं लेकिन सरकार ने इस पर अब तक किसी भी प्रकार का नोटिस नहीं लिया है. उलटे कृषि मंत्री शर्मनाक बयान देते हैं कि किसान खबरों में बने रहने के लिए आंदोलन चला रहे हैं. यह जले पर नमक छिड़कना है.

उन्होंने आगे कहा कि आज देश के विभिन्न हिस्सों से किसानों की आत्महत्या की खबरें मिल रही हैं. इसके पूर्व भी अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर से पूरे देश में किसानों के सवाल पर यात्रायें निकाली गई थीं लेकिन मोदी सरकार पर कोई असर नहीं पड़ा. राजाराम सिंह ने आगे कहा कि बिहार सरकार भी किसानों के प्रति अव्वल दर्जे की संवेदनहीन है. धान की तरह आज किसानों की गेहूं खरीद भी नहीं हो रही है. किसान हर जगह परेशान हैं. मक्का उत्पादक किसान हों या केला उत्पादक, सब आत्महत्या की दिशा में बढ़ रहे हैं. बटाईदारों को तो सरकार किसान मानने को तैयार नहीं है. जबकि शिकमी बटाईदारों को उनके पुश्तैनी हक से लगातार बेदखल किया जा रहा है. सभा को अन्य नेताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार भी पूरी तरह मोदी सरकार के ही नक्शे कदम पर चल रही है. मक्का किसानों की फसल मारी गई, उनके फसल में दाना नहीं निकला लेकिन आज तक उनको कोई मुआवजा नहीं मिला. देश के अन्य दूसरे हिस्से की तरह आज बिहार में भी किसान आत्महत्यायें कर रहे हैं लेकिन सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. किसानों के प्रति इस संवेदनहीनता के खिलाफ 23 जून को राज्यव्यापी चक्का जाम आंदोलन चलाया जाएगा.

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 10 जून

$
0
0
मुख्यमंत्री कृषक समृद्वि योजना के तहत 97 करोड़ 24 लाख 59 हजार की राशि किसानों के खातो में जमा हुई

vidisha news
मुख्यमंत्री कृषक समृद्वि योजना के अंतर्गत वर्ष 2017-18 की रबी उपार्जन फसलों पर 265 रूपए प्रति क्ंिवटल प्रोत्साहन राशि किसानों के बैंक खातों में आरटीजीएस के माध्यम से सीधे जमा कराई गई है। आयोजन स्थल पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान का जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में दिए गए उदबोधन का लाइव प्रसारण देखा सुना गया है। जिला स्तरीय सम्मेलन नवीन कृषि उपज मंडी मिर्जापुर में आयोजित किया गया था जिसमें मुख्यमंत्री कृषक समृद्वि योजना के तहत जिले के 38 हजार 739 किसानों के बैंक खातों में 97 करोड़ 24 लाख 59 हजार 454 रूपए 33 पैसे सिंगल स्टोक के माध्यम से जमा की गई है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं उद्यानिकी राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने कहा कि प्रदेश के किसानों ने कभी कल्पना नही की थी कि सरकार दो हजार रूपए प्रति क्ंिवटल गेहूं खरीदेगी। इस वर्ष 265 रूपए प्रति बोरा किसानों को बोनस दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने किसानों के लिए जो कार्य किये है वे अतुलनीय है। प्रदेश पहले बीमारू राज्य की श्रेणी में था जो अब प्रगतिशील राज्यों की अग्रणी श्रेणी में आ गया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने प्रदेश के सभी वर्गो के हितों को ध्यानगत रखते हुए योजनाएं संचालित कराई है जिनका लाभ लेकर हितग्राहियो के जीवन में परिवर्तन स्पष्ट दिख रहे है।  श्री मीणा ने कहा कि किसान अब अपनी बैंक की पासबुक अपडेट रखे ताकि उन्हें पता चलता रहे कि किस-किस मद की राशि शासन द्वारा कब-कब जमा कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि बिजली के क्षेत्र में प्रदेश खुशहाल हो गया है और खेती का सिंचित रकवा बढकर चैगुना हुआ है। नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसान और गांव के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए है जिनके सार्थक परिणाम परलिक्षित होने लगे है प्रदेश में सिंचाई का रकवा बढा है वही गांव मुख्य सड़कों से जुडने के कारण आर्थिक विकास की ओर अग्रसर हुए है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान स्वंय किसान है जो किसानों के दर्दो से भलीभांति बाकिफ हैै। प्राकृतिक आपदाओं में किसानों को हर संभव मदद दी जा रही है। चाहे वह सूखाराहत की राशि हो अथवा बीमा या फिर मुख्यमंत्री कृषक समृद्वि योजना के माध्यम से इसी प्रकार किसानों को कृषि कार्यो के लिए अनुदानों पर उपकरणों पर बिना ब्याज की राशि देने वाला देश का पहला राज्य है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी ने कहा मुख्यमंत्री श्री चैहान किसानों के प्रति उदार और नम्र रवैया अपनाते है उन्होंने प्रदेश के किसानों की आय दुगनी हो इसके लिए हर संभव प्रयासों को सार्थक बनाने के लिए योजनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर ने किसान हितैषी निर्णयों को रेखांकित करते हुए कहा कि प्रदेश का किसान खुशहाल हो उनकी आमदनी बढे़, इसके लिए प्रदेश में किए जा रहे नवाचारों की प्रशंसा चहुंओर हो रही है।  कुरवाई विधायक श्री वीर सिंह पवार ने कहा कि प्रदेश में किसानों की उन्नति के लिए लिए गए निर्णय का फायदा लेकर किसानों ने जो मेहनत लगातार की है उनका परिणाम है कि प्रदेश को लगातार पांचवीं पर कृषि कर्मण पुरस्कार प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम को काॅ-आपरेटिव बैंक उपाध्यक्ष एवं भाजपा की जिलाध्यक्ष श्री दिनेश सोनी ने भी सम्बोधित किया। अतिथियों द्वारा किसानों को उनके बैंक खाते में जमा की जाने वाली राशि के प्रमाण पत्र प्रदाय किए है। आयोजन स्थल पर कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य विभाग के द्वारा विभागीय योजनाआंे पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई थी जिसका कृषकों द्वारा अवलोकन किया गया। इस दौरान विभागीय योजनाआंे पर आधारित साहित्य का वितरण भी किया गया है। जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में विदिशा कृषि उपज मंडी की अध्यक्ष श्रीमती मिथलेश समरवार तथा जिला पंचायत कृषि समिति की सभापति श्रीमती गीता सिंह तथा जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुभाषिनी बोहत, कुमारी पूजा घावरी के अलावा अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा कलेक्टर श्री अनिल सुचारी, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, एसडीएम श्री रविशंकर राय समेत विभिन्न विभागो के अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम के शुभांरभ अवसर पर किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चैकसे ने आयोजन के उद्वेश्यो और प्रस्तावना को रेखांकित किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दीप्ति शुक्ला ने किया।

मुख्यमंत्री जी ने स्वेच्छानुदान तहत सामान्य घायलों को 25 हजार तथा गंभीर घायलों को 50 हजार रूपए की राशि देने की घोषणा की  
  • सभी घायलों को त्वरित अस्पताल में भर्ती कराया गया 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने विदिशा में आज एक निजी बस दुर्घटना मंे हुए घायलों को स्वेच्छानुदान के तहत राशि देने की घोषणा की है और सभी घायलों का इलाज निःशुल्क कराया जाए के निर्देश कलेक्टर को दिए है। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा सामान्य घायलों को 25 हजार तथा गंभीर घायलों को पचास हजार रूपए देने की घोषणा की गई है। ज्ञातव्य हो कि विदिशा-ग्यारसपुर रोड़ पर स्थित मोहित वेयर हाउस के पास निजी बस क्रमांक एमपी04 पीए 0488 अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई है कि सूचना प्राप्त होने पर अविलम्ब प्रशासनिक अमला मौके पर पहंुचा और घायलों को एबुलेंस एवं 108 के माध्यम से शीघ्र ही जिला चिकित्सालय मेें इलाज हेतु भर्ती कराया गया है। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी स्वंय जिला चिकित्सालय पहुंचकर घायलों को देखा और उनका ढांढस बंधाया। कलेक्टर ने सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ संजय खरे को इलाज के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए । इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, एसडीएम श्री रविशंकर राय भी साथ मौजूद थे। एसडीएम श्री रविशंकर राय ने बताया कि जिला चिकित्सालय में 14 घायलों की एमएलसी चिकित्सकों द्वारा की गई है जिन्हें आज ही सहायता राशि के चेक प्रदाय किए जाएंगे। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 10 जून

$
0
0
खेती को लाभ का धंधा बनाने का लिया गया संकल्प
  • जिला स्तरीय किसान सम्मेलन में साढे नौ करोड से अधिक की कृषक समृद्धि योजना में राषि का हुआ वितरण ।
  • किसानों को वितरित किये गये प्रमाणपत्र

jhabua news
झाबुआ । प्रदेश सरकार की किसान हितैेषी योजनाओं का लाभ किसानों को दिये जाने के  लिये  जिला प्रशासन एवं कृषि विभाग के माध्यम से स्थानीय उत्कृष्ट उमावि मैदान पर जिला स्तरीय किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजनान्तर्गत प्रोत्साहन राशि के वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 6119 किसानों को 9 करोड 61 लाख 88 हजार की राशि का वितरण  मुख्य अतिथि विधायक शांतिलाल बिलवाल, विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, विधायक कलसिंह भाबर के कर कमलों से किया गया । इस अवसर पर विशाल किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक शांतिलाल बिलवाल ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में किसानो के हित में कोई कदम नही उठाये गये। कांग्रेस की सरकारे जो बोलती थी वह कभी नही करती थी किन्तु भाजपा की सरकार जो  कहती है वह कर के दिखाती है । प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान की घोषणा के अनुसार  आज प्रत्येक किसान के खाते में 265 रुपये प्रति क्विंटल के मान से मंडी में बेची गई फसल की प्रोत्साहन राशि जमा हो रही है तथा 6 हजार से अधिक किसानों को इसका लाभ मिला है ।श्री बिलवाल ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का कहना है  कि प्रदेश में खेती लाभ का धंदा नही है  किन्तु सभी के सामने है कि भाजपा सरकार ने किसान हितैषी योजनाओं को लागू करके हर किसान को समृद्ध बनाया है। कृषि विकास के लिये मुख्यमंत्री की मंशानुसार थांदला, पेटलावद एवं झाबुआ में नर्मदा का पानी भी लाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है  और किसानों को भरपुर पानी मिलेगा । किसानों की मेहनत एवं सरकार के प्रोत्साहन के कारण मध्यप्रदेश को 5 बार कृषि कर्मण का पुरस्कार मिलना गर्व की बात है ।हमारा प्रदेश कृषि क्षेत्र में देश में अव्वल बन रहा है । जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया ने अपने  उदबोधन में किसानों के खातो में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा 265 रुपये प्रति क्विंटल के मान से प्रोत्साहन राशि के रूप  में साढे नौ करोड से अधिक राशि डालने का जिक्र करते हुए  कांग्रेस पार्टी पर किसानों को बर्गलानें का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के राज की तुलना में यहा का कृषि रकबा सैकडो गुना बढ चुका है और खेती लाभ का धंदा बना है । पंजाब की कांग्रेस सरकार ने जहां ंमात्र 2500 करोड किसानों का कर्जा माफ किया है वही मध्यप्रदेश में शिवराजसिंह चैहान की सरकार ने 30 हजार करोड का लाभ पहूंचाया है । प्रदेश को हरित क्रांति की दिशा में शिवराजसिंह चैहान ने अग्रणी बना दिया है तथा कृिष विभाग के अधिकारी भी किसानों को तकनीकी सहायता प्रदान करके ताकत से उत्पादन बढाने में भूमि निभारहे है । शिवराज सरकार ने गत वर्ष का अनुदान भी इसके अलावा 200 रुपये प्रति क्विंटल के मान से घोषणा के अनुरूप जमा करा के किसानों को मदद की है  ।प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ उठा कर किसान सतत प्रगति एवं उन्नति की ओर अग्रसर है । जिला सहकारी केन्द्रीय बेंक के अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया ने भी प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार की किसानों को दिये जाने कृषि ऋण की व्याज दर शून्य प्रतिशत किये जाने तथा मूलधन चुकता करने पर 10 प्रतिशत राशि का अनुदान की योजना की जानकारी देते हुए कहा कि सहकारी संस्थाओं में खाद बीज कीटनाशक आदि का पर्याप्त भंडारण है और किसान खाद बीज को सोसायटियों से प्राप्त करके बारिश के पूर्व स्टाक कर लेवें ताकि बारिश के समय खेती कार्य में उसका उपयोग हो सकें । विधायक निर्मला भूरिया ने किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान  की किसान हितैषी योजनाओं का सुचारू संचालन होकर नीचले स्तर तक किसान उसका लाभ उठा रहे है ।किसानों की महनत एवं मुख्यमंत्री के प्रोत्साहन के कारण प्रदेश को 5 बार कृषि कर्मण का पुरस्कार मिला है यह ह म सभी के लिये गर्व की बात है । उन्होने भाजपा सरकार द्वारा सडक, पानी, बिजली के क्षेत्र में दी गई सुविधाओ ं की प्रसंशा करते हुए कहा कि इससे किसानेां को अपनी फसले मंडी तक ले जाने में सुविधा मिली है । पेटलावद में माही योजना से खेत लहलहा रहे है वही निकट भविष्य में नर्मदा का पानी भी थांदला, पेटलावद एवं झाबुआ को मिलने किसानों की तेजी से उन्नति होगी ।मुख्यमंत्री की यह योजना पूरे देश में अव्वल है  । इस अवसर पर जिला कलेक्टर आशीष सक्सेना ने  किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहाकि मुख्यमंत्री ने किसानों के हित मे थांदला, पेटलावद एवं झाबुआ में नर्मदा का पानी लाने की घोषणा की है वही जिले में ढेरो तालाबों के निर्माण एवं स्टाफ डेम निर्माण करवाये है । जिले मे दुधारू योजना, कडकनाथ योजना, साइल हेल्थ कार्ड, सोयाबीन के स्थान पर कपास की फसले लेने की योजना के साथ ही कृषि योजनायें लागू करके हितगा्रहियों को लाभान्वित किया जारहा है । उन्होने कहा कि किसान यदि खेती आधारित उद्योग लगाते है तो उन्हे सरकार से 2 करोड तक का लोन मिल सकता है। प्याज पर 4 रुपये प्रति किलो तथा लहसुन पर 8 रुपये प्रति किलो के मान से किसानों को अन्तर राशि का भुगतान पंजीकृत किसानों को सरकार द्वारा किया जावेगा । कलेक्टर ने  जिले में बडे गोदाम बनाने की योजना की जानकारी देते हुए सहकारिता के माध्यम से लाभ उठाने का आव्हान किया । वही जागरूक किसान बनने की अपील करते हुए उद्यानिकी विभाग की योजनान्तर्गत ड्रीप एरीगेशन योजना का लाभ उठाकर समृद्धि प्राप्त की जासकती है । उन्होने बाल विवाह, दहेज दापा योजना के  बारे में भी अपने विचार व्यक्त किये ।असंगठित कामगार योजना की विस्तार से जानकारीर देते हुए संबल योजना के लाभो के बारे मे बताया तथा स्वयं सहायता समुहों के माध्यम से गर्भवती एवं प्रसूता महिलाओं को दिये जाने वाले लाभ की जानकारी दी ।कलेक्टर ने बताया कि 13 जून के जिले के सभी विकासखं डमें संबल योजनान्तर्गत सम्मेलनों का आयोजन होगा । स्वागत भाषण उप संचालक जीएस त्रिवेदी ने देते हुए कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी दी । इस अवसर पर जबलपुर से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान का किसान समृद्धि योजनान्तर्गत किसान सम्मेलन का सीधा प्रसारण किया गया जिसमे मुख्यमंत्री ने किसान हितैषी योजनाओं एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी । सम्मेलन में जिले के 19 किसानों को कृषक समृद्धि योजनान्तर्गत प्रमाणपत्रों का वितरण किया गया । वही सभी  ने खडे होकर संकल्प लिया कि खेती को लाभ का प्रकल्प बनाने में पूरी तरह सहभागी रहेगें । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायकत्रय शांतिलाल बिलवाल, निर्मला भूरिया, कलसिंह भाबर, कलेक्टर आशीष सक्सेना, जिला भाजपाध्यक्ष मनोहर सेठिया, स्वच्छता अभियान के प्रदेश संयोजक कल्याणसिंह डामोर, प्रवीण सुराणा, फकीरचंद राठौर, किसान नेता छगनलाल जायसवाल, श्रीमती  आरती भानपुरिया, जनपद अध्यक्ष मेघनगर सुशीला भाबर, मंडी अध्यक्ष भंवरसिंह बिलवाल,उपाध्यक्ष बहादूर हटिला, हरू भूरिया आदि उपस्थित थे अतिथियों ने भगवान बलराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ

विधायक एवं जिला भाजपाध्यक्ष को सौपा ज्ञापन

jhabua news
झाबुआ । रविवार को उत्कृष्ठ मेदान पर शिक्षक गृह निर्माण सहकारी संस्था के पदाधिकारियों ने विधायक शांतिलाल बिलवाल एवं जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया को गणेशप्रसाद उपाध्याय, पीडी रायपुरिया, नाथुलाल पाटीदार एवंे शांतिलाल चैहान आदि ने ज्ञापन सौप कर मांग की कि 1985 में  टीचर्स कालोनी के पास प्रशासन द्वारा कालोनी निर्माण के लिये भूमि आंबटित की गई थी औ र प्रशासन स्तर से मानचित्र, निर्माण की अनुमति, पंजीकरण आदि हो ने के बाद भी आज तक राजस्व रेकार्ड में उक्त कालोनी को दज्र नही किया जाने से यह अवैध की श्रेणी में है । ज्ञापन प्रस्तुत कर मांग की गई कि ज्ञापन मे उल्लेखित बिन्दुओं को देखते हुए इस कालोनी को राजस्व रेकार्ड में विधिवत दर्ज करवाया जावे ताकि कालोनी की वैधता बनी रह सकें ।

बंद-अंधेरे कमरे में 1 वर्ष से पड़ी शीतल को घर से बाहर निकाला गया,  संड़ांध मारने लगा है पूरा शरीर
  • राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रयासों से रिहा हो पाई बालिका

jhabua news
झाबुआ। जिले के ग्राम झकनावदा में एक चैकाने वाला मामला सामने आया है। यहां बसंत काॅलोनी में रहने वाली एक युवती शीतल, जो मानसिक रूप से कमजोर होने से उसके माता-पिता ने उसे एक साल तक घर के अंदर बंद कमरे में कपड़ो से बांधकर रख रखा था। युवती को ना तो समय पर भोजन मिल रहा था और ना ही उसकी देखरेख हो रहीं थी। जब इसकी जानकारी राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रदेष अध्यक्ष मनीष कुमट को मिली तो उन्होंने तत्काल अपनी टीम के साथ यहां पहुंचकर इस बालिका को पुलिस की मद्द से रिहा करवाया। बाद उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय लाए। जहां प्राथमिक उपचार पश्चात् उसे भर्ती किया गया। पूरा मामला इस प्रकार है कि ग्राम झकनावादा में बसंत काॅलोनी में रहने वाले सलीमभाई, जो पशु चिकित्सालय में पूर्व मंे भृत्य के पद पर पदस्थ थे, उन्होंने एवं उनकी पत्नी उषा की दोनो पुत्रियां मानसिक रूप से कमजोर होने से एक पुत्री शीतल उम्र 25 वर्ष को पिछले करीब 1 वर्ष से घर के एक कमरे में कपड़ों के ढेर से बांधकर रख रखा था। उसे ना तो समय पर खाना दिया जा रहा था और ना ही देखरेख की जा रहीं थी। लगातार बंद कमरे में पड़े रहने से शीतल की हालत बद से बदत्तर हो रहीं थी। नियमित देखरेख एवं स्नान आदि नहीं होने के कारण उसके शरीर पर कीड़े पड गए थे एवं शरीर से अत्यधिक बदबू आने लगी थी।

मानवाधिकार आयोग की टीम पुलिस के साथ मौके पर पहुंची
जब इसकी जानकारी राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं बाल विकास आयोग के प्रदेष अध्यक्ष श्री कुमट को लगी तो उन्होंने अपनी टीम के आयोग के संभागीय अध्यक्ष निलेष भानपुरिया, संभागीय सचिव अरविन्द राठौर, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेष उपाध्यक्ष जगपालसिंह राठौर के साथ आयोग के जिला उपाध्यक्ष गोपाल विष्वकर्मा एवं जिला सचिव उत्तम गेहलोत तथा युवा पत्रकार नरेन्द्र राठौर को सूचना देकर बुलवाया बाद झकनावदा चैकी पहुंचकर वहां चैकी प्रभारी कुंवरसिंह चैहान एवं पुलिस बल के साथ युवती के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु चिकित्सक डाॅ. एमएल चैपड़ा को लेकर मौके पर पहुंचकर जांच की तो यह घटना सहीं पाई गई।

उपचार के पैसे नहीं होने से ऐसा करना पड़ा
जब आयोग की टीम एवं पुलिस द्वारा युवती शीतल को उसके पिता सलीम द्वारा इस तरह से बंद कमरे में रखने का कारण पूछा गया तो सलीम ने बताया कि उनकी दोनो पुत्री जूली और शीतल की मानसिक हालत ठीक नहीं है। शीतल द्वारा अधिक परेषान करने पर उसे बंद कमरे में बांधकर रखना पड़ता था। उपचार के पैसे नहीं होने के कारण वे पुत्री का इलाज अब तक नहीं कर पाए।

जिला चिकित्सालय उपचार के लिए लाया गया
बाद युवती को बंद कमरे से रिहा कर आयोग अध्यक्ष मनीष कुमट एवं संभागीय अध्यक्ष निलेष भानपुरिया द्वारा इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी गई, चूंकि झकनावदा में एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध नहीं होने से झाबुआ जिला चिकित्सालय से 108 एंबुलेंस को आने में करीब एक से डेढ़ घंटे का समय लगा। बाद 108 से उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां रविवार को अवकाष के दिन ड्यूटी पर आकस्मिक रूप से तैनात चिकित्सक एवं उपस्थित स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा उसका प्राथमिक उपचार किया गया। युवती को एक वर्ष से बंद अंधेरे कमरे में रखे जाने से एवं नियमित देखरेख नहीं किए जाने से उसके शरीर पर कीड़े पड़ गए है एवं पूरा शरीर सड़ांध मारने लगाहै । इस हेतु आयोग अध्यक्ष श्री कुमट एवं संभागीय अध्यक्ष श्री भानपुरिया द्वारा इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर शीतल को प्राथमिक उपचार के पश्चात् उसे अलग से प्रायवेट वार्ड मंे भर्ती करवाया गया। साथ ही उन्होंने जिला प्रषासन एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से युवती के समुचित उपचार करवाने की भी बात कहीं है।

टी एल मीटिंग इस बार मंगलवार को
         
झाबुआ । प्रति सोमवार को आयोजित होने वाली समय-सीमा की बैठक इस बार अपरिहार्य कारणो से दिनांक 12.06.2018 मंगलवार को “जनसुनवाई“ के पष्चात आयोजित की जायेगी। कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने समस्त जिला अधिकारियो को समय पर स्वयं उपस्थित रहने के लिये निर्देषित किया है।

लैपटाप वितरण कार्यक्रम 11 जून को बच्चो को विधायक एवं कलेक्टर ने किया रवाना
       
jhabua news
झाबुआ । मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना 2018 के अंर्तगत लैपटाप वितरण कार्यक्रम भोपाल मे 11 जून को आयोजित किया जाएगा। झाबुआ जिले के चयनित छात्र-छात्राओ को 11 जून को सम्मान समारोह लाल परेड मैदान भोपाल में उपस्थित करने के लिए झाबुआ जिले के 219 प्रतिभाषाली छात्र-छात्राओ को विधायक श्री षांतिलाल बिलवाल एवं कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना द्वारा भोपाल के लिये बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। झाबुआ जिले के प्रतिभाषाली होनहार छात्र छात्राओ को लैपटाॅप हेतु 25000/- राषि का चेक लाल परेड मैदान मे मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री का दिल से कार्यक्रम 11 जून को

झाबुआ । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 11 जून को अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम दिल से के माध्यम से मध्यप्रदेश के नागरिको के साथ संवाद करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चैहान विभिन्न सामाजिक सांस्कृतिक एवं समसामयिक विषयो पर जनता के साथ सीधा संवाद करेंगे। यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी आकाशवाणी केन्द्रो एवं दूरदर्शन से एक साथ सायं 7.30 बजे से प्रसारित किया जाएगा।  

वाणिज्यिक कर से 29 हजार 424 करोड़ राजस्व अर्जित, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में कर दाताओं को मिली सुविधा

झाबुआ । प्रदेश में वाणिज्यिक कर से वर्ष 2017-18 में 29 हजार 424 करोड़ रुपये राजस्व अर्जित की गई है। यह राजस्व वर्ष 2006-07 के मुकाबले में 5 गुना अधिक है। वर्ष 2006-07 में वाणिज्य कर से 6,243 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्त हुई थी। वाणिज्यिक कर विभाग की बकाया वसूली में भी वृद्धि हुई है। वर्ष 2017-18 में विभाग को 727 करोड़ रुपये की बकाया वसूली प्राप्त हुई है। विभाग ने वर्ष 2006-07 में 130 करोड़रुपये की बकाया वसूली की थी। प्रदेश में कर दाताओं के पंजीयन के बाद उनकी संख्या बढ़कर अब करीब 3 लाख 92 हजार हो गई है।

विभागीय कर प्रणाली का कम्प्यूटरीकरण
वाणिज्यिक कर विभाग की समस्त कार्य-प्रणालियों का कम्प्यूटरीकरण कर दिया गया है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के अंतर्गत विभाग द्वारा कर दाताओं को ऑनलाइन पंजीयन, ई-पेमेंट और ई-रिटर्न की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। प्रदेश में कृषि को बढ़ावा देने के लिये वेट अधिनियम के अंतर्गत कृषि उपयोग में आने वाली लगभग 96 वस्तुओं को कर-मुक्त रखा गया है। प्रदेश में जुलाई-2017 से राज्य की सीमाओं पर स्थित जाँच चैकियाँ समाप्त कर दी गई हैं। इस व्यवस्था से राज्य में बाहर से आने वाली वस्तुओं का आवागमन सुलभ हो गया है।

निर्वाचन प्रक्रिया की ट्रेनिंग का तीसरा चरण 12 जून से, प्रशासन अकादमी में 15 जून तक अधिकारी लेंगे प्रशिक्षण
      
झाबुआ । मध्यप्रदेश में इस साल ह¨ने वाले विधानसभा चुनाव के द©रान निर्वाचन प्रक्रिया के बेहतर संचालन के लिये अधिकारिय¨ं की ट्रेनिंग का तीसरा चरण 12 जून से शुरू ह¨गा। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विभिन्न सत्र¨ं में ट्रेनिंग दी जायेगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग आॅफीसर एवं सहायक रिटर्निंग आॅफीसर ट्रेनिंग में शामिल ह¨ंगे। ट्रेनिंग 15 जून तक अलग-अलग सत्र¨ं में आर.सी..व्ही.पी. नर¨न्हा प्रशासन अकादमी में ह¨गी। सर्टिफिकेशन प्र¨ग्राम के तहत अधिकारिय¨ं क¨ निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न विषय¨ं की सूक्ष्मता से जानकारी दी जायेगी। चुनाव आय¨ग ने ट्रेनिंग देने के लिये मध्यप्रदेश गुजरात, उत्तरप्रदेश कर्नाटक, अरूणाचल प्रदेश अ©र बिहार एवं पंजाब से एक-एक राष्ट्रीय स्तर के मास्टर ट्रेनर क¨ नियुक्त किया है। ट्रेनिंग में 107 निर्वाचन अधिकारी भाग लेंगे। इन्हे अभ्यर्थिय¨ं की पात्रता एवं अपात्रता, नामांकन, नाम निर्देशन-पत्र¨ं की संवीक्षा (जाँच), डाक मत-पत्र, नाम निर्देशन-पत्र वापस लेने की प्रक्रिया, उम्मीदवार¨ं क¨ चुनाव चिन्ह का आवंटन, ईवीएम एवं वीवीपैट, निर्वाचन क्षेत्र संबंधी प्लान, वल्नरेबल मेपिंग, सुरक्षा व्यवस्था, आदर्श आचरण संहिता, निर्वाचन व्यय माॅनीटरिंग, मतदान दिवस की व्यवस्थाएँ, मतदान दल एवं मतदान कर्मी, विभिन्न आई.टी. एप्लीकेशन तथा मतगणना तथा परिणाम की घ¨षणा संबंधी विस्तृत ट्रेनिंग दी जायेगी।

किसान¨ं क¨ शून्य प्रतिशत ब्याज पर मिलेगा 16 हजार कर¨ड़ से अधिक ऋण
       
झाबुआ । प्रदेश के किसान¨ं क¨ इस वर्ष सहकारी बैंक¨ से शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर 16 हजार कर¨ड़ रुपये अधिक ऋण दिया जायेगा। इस लक्ष्य के अन्तर्गत पिछले माह के अंत तक 1700 कर¨ड़ रुपये से अधिक की राशि किसान¨ं क¨ शून्य प्रतिशत ब्याज पर मुहैया करवाई जा चुकी है। सहकारिता विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कृषक¨ं क¨ शून्य प्रतिशत ब्याज पर अल्पावधि फसल ऋण य¨जना में पिछले वर्ष 12 हजार 797 कर¨ड़ रुपये का ऋण वितरित किया गया था। वर्ष 2016-17 में किसान¨ं क¨ वितरित ऋण राशि वर्ष 2015 की तुलना में 760 कर¨ड़ रुपये अधिक थी। प्रदेश में 31 मार्च, 2018 की स्थिति में किसान¨ं क¨ 57 लाख 33 हजार किसान क्रेडिट कार्ड वितरित कर दिये गये हैं। इसमें से 3 लाख 70 हजार किसान क्रेडिट-कार्ड वर्ष 2017-18 में जारी किये गये हैं। सहकारी बैंक द्वारा किसान¨ं क¨ रूपे क्रेडिट-कार्ड जारी किये गये हैं। सहकारी बैंक¨ं द्वारा किसान¨ं क¨ डीएमआर खात¨ं के माध्यम से ऋण वितरण किया जा रहा है। प्रत्येक लेन-देन की जानकारी किसान क¨ एसएमएस के माध्यम से म¨बाइल फ¨न पर दी जा रही है।

विष्व बैंक 152 महाविद्यालय की विकास योजना के लिए देगा 204 करोड़
       
झाबुआ । प्रदेश के चयनित 152 महाविद्यालयों की संस्थागत विकास योजनाओं के लिये विष्व बैंक परियोजना प्रथम चरण में लगभग 204 करोड़ देगा। विश्व बैंक सहायतित इस परियोजना में महाविद्यालयों और उच्च शिक्षा विभाग के मध्य एम.ओ.यू. किया जायेगा। महाविद्यालयों की आवश्यकतानुसार उन्हें औसतन 7 से 10 करोड़ रुपये तक की राशि दी जायेगी। उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया के प्रयासों से इन चयनित महाविद्यालयों में 64 से 69 तक अंक प्राप्त करने वाले 40 महाविद्यालयों को शामिल किया गया है। पहले 70 एवं 70 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 112 महाविद्यालयों को ही इन्स्टीट्यूशनल डेव्हलपमेंट प्रोजेक्ट (आईडीपी) में शामिल किया गया था। इस प्रोजेक्ट के तहत 438 महाविद्यालयों का मूल्यांकन किया गया। दूसरे चरण में 50 और महाविद्यालय शामिल होने की उम्मीद है। इसमें जबलपुर संभाग के जबलपुर जिले के शा. एम.के.बी. ऑट्र्स एण्ड कॉमर्स कॉलेज, शा. श्यामसुंदर अग्रवाल कॉलेज सिहोरा, शा. कॉलेज पनागर, शा. महाकौशल आट्र्स एण्ड कामर्स कॉलेज, शा. साइंस कॉलेज, शा. एम.एच. कॉलेज, शा. गल्र्स कॉलेज रांझी और शा. कॉलेज बरेला को शामिल किया गया है। कटनी के शा. कॉलेज बहोरीबंद, शा. तिलक कॉलेज, डिण्डौरी का शा. चन्द्रविजय कॉलेज, शा. कॉलेज मेहन्दवानी, नरसिंहपुर के शा. पीजी कॉलेज, शा. पीजी कॉलेज गाडरवाड़ा, शा. कॉलेज तेन्दूखेड़ा, छिन्दवाड़ा के शा. कॉलेज जुन्नारदेव, शा. साइंस कॉलेज पांर्ढुना, राजमाता सिंधिया शा. गल्र्स कॉलेज, शा. कॉलेज बिच्छुआ, शा. डिग्री कॉलेज तामिया, शा. आट्र्स कॉलेज सौंसर, शा.पीजी कॉलेज, शा. कॉलेज दमुआ, सिवनी के स्वामी विवेकानंद शा. कॉलेज लखनादौन, नेताजी सुभाषचन्द बोस शा. गल्र्स कॉलेज, शा. आट्र्स एण्ड कामर्स कॉलेज केवलारी, शा. डिग्री कॉलेज छपारा, मण्डला के रानी दुर्गावती पीजी कॉलेज, शा. कॉलेज भुआबिछिया, बालाघाट के जटाशंकर त्रिवेदी शा. पीजी कॉलेज, शा. शंकरलाल पटेल आट्र्स एण्ड लॉ कॉलेज वारासिवनी, शा. कॉलेज तिरोदी, शा. कॉलेज मलाजखंड और शा. कॉलेज कटंगी को भी शामिल किया गया है।

प्रोत्साहन राशि के लिए 20 जून तक करें आवेदन     

झाबुआ । म.प्र. लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को प्रदेश शासन द्वारा प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। 20 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि के लिए प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र 20 जून 18 तक जनजातीय कार्य विभाग में आवेदन कर सकते हैं। प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र, प्रारंभिक परीक्षा का प्रवेश पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट फोटो सहित जाति प्रमाण पत्र आवेदन के साथ प्रस्तुत करें।

सीहेार (मध्यप्रदेश) की खबर 10 जून

$
0
0
मुख्यमंत्री के गृह जिले में ही २८ किसानों ने की है आत्महत्या 
  • बरसते पानी में तिरपाल ओड़कर किसानों ने की नारेबाजी, ढपली और खंजरी बजाकर सोई सरकार को जगाया, अखिल भारतीय किसाना सभा ने किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम दिया तहसीलदार को ज्ञापन, सरकार से किसानों ने की पूर्ण कर्ज मुक्ति की मांग 

jhabua news
सीहेार। अखिल भारतीय किसाना सभा के आहवान पर श्यामपुर में रविवार को किसानों ने बरसते पानी में तिरपाल ओड़कर केंद्र और राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। किसानों ने ढ़पली और खंजरी बजा कर सोई हुई सरकार को जगाया। किसानों ने पूर्ण कर्ज मुक्ति सहित अन्य मांगों को लेकर किसान सभा के प्रांतीय महासचिव प्रहलाद दास बेरागी एवं तहसील प्रमुख रणजीत सिंह दांगी के नेतृत्व में तहसीलदार मोतीलाल अहिरवार को एसडीओपी ओम प्रकाश त्रिपाठी की उपास्थिति में राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन दिया। किसानों को संबोधित करते हुए महासचिव बैरागी ने कहा कि षडय़ंत्रकारी सरकार ने किसानों के दस दिवसीय गांव बंद बाजार बंद आंदोलन को भी दबाकर रख दिया है। देश का अन्नदाता केंद्र और राज्य सरकार की किसान विरोधी नीतियों से मुश्किल में है। बीते एक वर्ष में केवल सीहेार जिले में ही २८ किसानों ने सरकार की नीतियों से परेशान होकर आत्महत्या की है। प्रधानमंत्री फसल बीमा भी किसानोंं को नहीं मिल रहा है। सरकार ने अबतक स्वामीनाथन समिति की किसानों के प्रति रिपोर्ट को लागू नहीं किया है।  किसान सभा के तहसील प्रमुख श्री दांगी ने कहा कि बिना मांगे यह सरकार कुछ नहीं देगी हमें महाराष्ट्र की तरह आंदोलन करना होगा। किसानों को यह भाजपा सरकार धोका दे रहीं है हम अपना अधिकार लेकर रहेंगे। भावांतर योजना में किसानों को ठगा जा रहा है पूरा लाभ पूंजीपति व्यापारियों को हो रहा है किसान केवल भाजपा सरकार की नीतियों में पिस रहा है। प्रदर्शन के दोरान केपी सिंह बघेल, सुरेंद्र पटेल,यीशू प्रकाश,जुगल पाटीदार, प्रहलाद हाड़ा, रूप सिंह चौहान ने भी किसानों को संबोधित किया।  किसानों के द्वारा स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट लागू करने, कृषि उत्पाद का न्यूनतम लागत मूल्य का दो गुना  देने, किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ करने, देश के ६० साल के उपर के महिला पुरूष किसानों को १० हजार रूपए महिना पेंशन देने, प्रगतिशाली भूमि सुधार कानून लागू करने, केंद्र और राज्य सरकार किसानों को बीज कीटनाशक पर सब्सिड़ी प्रदान करें, फसलों का लाभकारी मूल्य देने, एक लाख करोड़ रूपए का किसान सहायता कोष बनाए जाने, जिले में किसानों के लिए संपूर्ण सिंचाई के पानी की व्यवस्था करने, किसानों के बकाया बिजली बिल माफ करने, किसानों के विरूध दर्ज आपराधिक प्रकरण वापस लेने,वन अधिकार कानून के तहत भूमि पर काबिज किसानों को पटटा देने की मांग की गई। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से भंवरलाल पाटिल,सत्यनारायण भाटी, मनोहर सिंह, चैन सिंह पेरवाल, विजय प्रजापति, राहुल सिंह, रमेश साहू, राहुल साहू, लाईक कुरैशी,कमल शर्मा, धनसिंह सहित बड़ी संख्या में आसपास के गांवों के किसान मौजूद थे। 

मोदी का संप्रभुता के सम्मान, आर्थिक विकास, संपर्क, एकता का आह्वान

$
0
0
modi-call-unite-world
चिंगदाओ (चीन), 10 जून, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों से एक-दूसरे की संप्रभुता का सम्मान करने तथा आर्थिक वृद्धि, संपर्क सुविधाओं के विस्तार तथा आपस में एकता के लिए काम करने का आह्वान किया। एससीओ के 18वें शिखर सम्मेलन के पूर्ण सत्र को संबोधित करते हुए मोदी ने आज यहां संक्षिप्त नाम ‘सिक्योर’ के रुप में एक नयी अवधारणा रखी। इसमें ‘एस’ से आशय नागरिकों की सिक्योरिटी (सुरक्षा), ‘ई’ से इकोनामिक डेवलपमेंट (आर्थिक विकास), ‘सी’ से क्षेत्र में (कनेक्टिविटी) कनेक्टिविटी, ‘यू’ से यूनिटी (एकता), ‘आर’ से रेसपेटक्ट पार सावेरिनिटी एंड इंटिग्रिटी (संप्रभुता और अखंडता का सम्मान) और ‘ई’ से तात्पर्य (एनवायरानमेंटल प्रोटेक्शन) पर्यावरण सुरक्षा है। इस क्षेत्र में परिवहन गलियारों के माध्यम से संपर्क स्थापित करने के महत्व को रेखांकित करते हुए मोदी ने कहा कि संपर्क का मतलब सिर्फ भौगोलिक जुड़ाव से नहीं है बल्कि यह लोगों का लोगों से जुड़ाव भी होना चाहिए। चीन की ‘एक क्षेत्र एक सड़क’ (ओबीओआर) परियोजना पर परोक्ष रुप से आक्षेप करते हुए कहा, ‘‘ भारत ऐसी हर परियोजना का स्वागत करता है जो समावेशी, मजबूत और पारदर्शी हो और जो सदस्य देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करती हो।’’ 

उल्लेखनीय है कि भारत ओबीओआर का लगातार कड़ा विरोध करता रहा है क्योंकि यह विवादित पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से होकर गुजरती है। हालांकि मोदी ने क्षेत्र के आर्थिक विकास के लिए संपर्क को एक महत्वपूर्ण कारण बताया। मोदी ने कहा, ‘‘हम एक बार फिर उस पड़ाव पर पहुंच गए है जहां भौतिक और डिजिटल संपर्क भूगोल की परिभाषा बदल रहा है। इसलिए हमारे पड़ोसियों और एससीओ क्षेत्र में संपर्क हमारी प्राथमिकता है।’’  उन्होंने कहा कि भारत एससीओ के लिए हर तरह का सहयोग देना पसंद करेगा, क्योंकि यह समूह भारत को संसाधनों से परिपूर्ण मध्य एशियाई देशों से दोस्ती बढ़ाने का अवसर प्रदान करता है। अफगानिस्तान को आतंकवाद के प्रभावों का ‘दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण’ बताते हुए मोदी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश में शांति के लिए जो साहसिक कदम उठाए हैं, क्षेत्र में सभी लोग इसका सम्मान करेंगे। उन्होंने इसी क्रम में ईद के मौके पर अफगानी नेता द्वारा संघर्ष विराम की घोषणा का भी उल्लेख किया। मोदी ने कहा कि इस शिखर सम्मेलन का जो भी सफल निष्कर्ष होगा, भारत उसके लिए अपना पूर्ण सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों में केवल छह प्रतिशत एससीओ के सदस्य देशों से आते हैं और इसे आसानी से दोगुना किया जा सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी साझा संस्कृतियों के बारे में जागरुकता फैलाकर हम इसे (पर्यटकों की संख्या) आसानी से बढ़ा सकते हैं। हम भारत में एक एससीओ फूड फेस्टिवल और बौद्ध महोत्सव का आयोजन करेंगे।’’  मोदी एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए यहां दो दिन की यात्रा पर आए हुए हैं। भारत और पाकिस्तान के इस संगठन का पूर्ण सदस्य बनने के बाद यह पहला मौका है जब भारतीय प्रधानमंत्री इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे हैं। इस संगठन में चीन और रूस का दबदबा है। इस संगठन को नाटो के समकक्ष माना जा रहा है। सम्मेलन के दौरान अपने संबोधन में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने संयुक्त परियोजनाओं के लिए एससीओ को 30 अरब युआन यानी 4.7 अरब डॉलर का ऋण देने की भी घोषणा की। एससीओ में अभी आठ सदस्य देश है जो दुनिया की करीब 42% आबादी और वैश्विक जीडीपी के 20% का प्रतिनिधित्व करता है। मोदी के अलावा इस शिखर सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन, ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी और पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन भी शामिल हुए हैं। वर्ष 2001 में स्थापित इस संगठन के भारत के अलावा रूस, चीन, किर्गीज गणराज्य, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और पाकिस्तान सदस्य हैं।

दिल्ली में बनेगा भारत का पहला पुलिस संग्रहालय

$
0
0
police-museum-in-delhi
नयी दिल्ली , 10 जून, भारत में जल्द ही पहला राष्ट्रीय पुलिस संग्रहालय बनने वाला है। केंद्र सरकार ने लुटियन दिल्ली में इसे स्थापित करने का फैसला किया है।  एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी के चाणक्यपुरी इलाके में राष्ट्रीय पुलिस स्मारक परिसर में भूमिगत संग्रहालय का निर्माण होगा। इस संग्रहालय में केंद्रीय और राज्य पुलिस बलों का इतिहास जानने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही उनसे जुड़ी कलाकृति , वर्दी तथा अन्य सामग्री प्रदर्शित की जाएगी।  संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या गृह मंत्री राजनाथ सिंह 21 अक्तूबर (पुलिस स्मृति दिवस) को इसका शुभारंभ करेंगे।  खुफिया ब्यूरो इस परियोजना के लिए मागदर्शन कर रहा है और रिकार्ड के मुताबिक आईबी के निदेशक राजीव जैन ने प्रक्रिया में तेजी के लिए पिछले महीने बैठक बुलायी थी।  वरिष्ठ अधिकारी ने बताया , ‘‘ कुछ राज्य पुलिस बलों और अर्द्धसैन्य बलों के अपने छोटे संग्रहालय है लेकिन यह पहली बार है जब देश में पुलिस विषयों पर राष्ट्रीय स्तर की स्थायी दीर्घा होगी। पुलिस विषय पर शोधकर्ताओं को जानकारी के लिए भी इससे मदद मिलेगी। ’’  आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ), केंद्रीय पुलिस संगठन और राज्य पुलिस बलों से अपने ऐतिहासिक दस्तावेज , सामग्री , पुलिस संबंधी गजट अधिसूचना और अनूठे हथियार और वर्दी को संग्रहित करने को कहा गया है ताकि इसे संग्रहालय में प्रदर्शित किया जा सके। 

मधुबनी : जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में चला स्वच्छ्ता अभियान

$
0
0
  • नाले पर एवं सड़क पर से अतिक्रमण को भी हटाया गया

swachhtaa-abhiyan-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 10 जून  :  जिला पदाधिकारी, मधुबनी के नेतृत्व में रविवार(दिनांक-10.06.18) को सुबह लगभग 6:45 बजे स्थानीय थाना चौक स्थित विद्यापति टावर से स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया।  तत्पश्चात जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में थाना मोड़, नीलम चौक से सुभाष चौक चौक होते गिलेशन बाजार होते हुए बाटा चौक तथा महिला कॉलेज रोड होते हुए गंगासागर चौक स्टेशन चौक तक सफाई की गयी। एवं लोगो से भी डस्टविन तथा निर्धारित कचड़ा स्पॉट पर ही कूड़ा-कड़कट रखने की अपील की गई। अभियान(सफाई अभियान) में पदाधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा सड़क एवं नाला की सफाई की गयी, एवं कचड़ा उठाया गया। स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में श्री दुर्गानंद झा,अपर समाहर्ता,मधुबनी,श्री सुनील कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी,श्री जटाशंकर झा,कार्यपालक पदाधिकारी,मधुबनी, श्री विनोद कुमार पंकज,वरीय उप समाहर्ता,मधुबनी, श्री गिरीश पांडेय,अधीक्षक,रेडक्रॉस मधुबनी, तथा क्लब मधुबनी के सदस्यगण,रेडक्रॉस के सदस्यगण तथा कई वार्ड पार्षदगण छात्र-छात्राओं एवं अन्य गणमान्य लोगों के साथ-साथ मधुबनी वासियो ने हिस्सा लिया। इस क्रम में नाले पर अवैध अतिक्रमण एवं सड़क किनारे अस्थायी अतिक्रमण को भी हटाया गया,एवं अतिक्रमण करनेवालों को कड़ी चेतावनी दी गयी।

सेना ने घुसपैठ की कोशिश की नाकाम, छह आतंकवादी ढेर

$
0
0
6-terrorist-killed-on-loc
श्रीनगर, 10 जून, जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना ने नियंत्रण रेखा के निकट सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश को आज नाकाम कर दिया और छह आतंकवादियों को मार गिराया। सेना के एक अधिकारी ने यहां बताया कि कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के निकट जवानों ने कुछ संदिग्ध गतिविधि महसूस की और घुसपैठ करने वालों को ललकारा। उन्होंने बताया कि इसके बाद हुए मुठभेड़ में जवानों ने छह आतंकवादियों को मार गिराया।  अधिकारी ने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पर प्राचीन भारतीय ज्ञान के बारे में जागरूकता फैलाएगी NCERT

$
0
0
ncert-explore-knowledge
नयी दिल्ली, 10 जून, आधुनिक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के आधार के सृजन एवं सुदृढ़ीकरण में प्राचीन भारतीयों द्वारा खोजे गए अनेक सिद्धांतों और तकनीकों के वर्तमान परिप्रेक्ष्य में महत्व पर राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कर रही है । राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के एक अधिकारी ने  बताया कि ‘‘भारतीय ज्ञान : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी’’ पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन नयी दिल्ली में 17 से 19 जुलाई को किया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि इसमें विभिन्न विद्यार्थी, शिक्षाविद, शोधकर्ता और नीति निर्माता प्रस्तुतीकरण दे सकते हैं। इसमें शिक्षा के विभिन्न पक्षकारों से लेख एवं शोधपत्र भी आमंत्रित किये गए हैं।  अधिकारी ने बताया कि प्राचीन भारतीयों द्वारा खोजे गए अनेक सिद्धांतों और तकनीकों ने आधुनिक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के आधार का सृजन किया और उसे मजबूत बनाया है। इस क्षेत्र के शोधकर्ता न केवल विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के अनेक अज्ञात प्रश्नों एवं तथ्यों से पर्दा उठा सकते हैं बल्कि ऐसे साक्ष्य भी प्रस्तुत कर वैज्ञानिक परिकल्पना को भी सुदृढ़ बना सकते हैं ।  भारतीय ज्ञान : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्देश्य विज्ञान, गणित और प्रौद्योगिकी में साक्ष्य आधारित प्राचीन भारतीय ज्ञान के बारे में जागरूकता पैदा करना तथा विज्ञान, गणित एवं प्रौद्योगिकी के बारे में प्राचीन ज्ञान पर विचारों के आदान प्रदान के लिये अवसर प्रदान करना है। 

एनसीईआरटी का इस बात पर जोर रहा है कि विद्यालय शिक्षा एवं उच्चतर शिक्षा में प्राचीन ज्ञान एवं आधुनिक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के परिप्रेक्ष्यों के बीच कड़ियों को समझकर प्राचीन भारतीय ज्ञान पर विचारों के सतत आदान प्रदान के लिये देशभर के इतिहासकारों, शिक्षाविदों और वैज्ञानिकों का नेटवर्क बनाना चाहिए । इस सम्मेलन के दौरान तीन महत्वपूर्ण विषयों पर विचारों का मंथन होगा। इनमें प्राचीन भारतीय पाठों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, प्राचीन भारतीय वैज्ञानिक ज्ञान के पुनर्मूल्यांकन, पुन: खोज एवं पुनर्मान्यकरण के लिये वर्तमान पहल तथा प्राचीन भारतीय वैज्ञानिक ज्ञान तथा उनके समकालीन अनुप्रयोग शामिल हैं ।  भारत में प्राचीन काल में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में व्यापक उच्च ज्ञान विद्यमान था। यह प्राचीन स्मारकों की वास्तुकला, खगोलीय गणनाओं आदि से और भी स्पष्ट दिखाई देता है तथा पूरे महाद्वीप में संस्कृत और अन्य भाषाओं में विभिन्न पुरातन धर्मग्रंथों में समृद्ध साहित्य उपलब्ध है । हालांकि इसे जोड़ने और वैज्ञानिकता के साथ इसे प्रस्तुत करना एक चुनौती है।  वर्तमान तारीकों और तकनीकों का प्रयोग करते करते हुए प्राचीन भारतीय ज्ञान के पुनर्मान्यकरण से महत्वपूर्ण परन्तु गुप्त तथ्यों का पता चल सकता है जो कि विज्ञान, गणित और प्रौद्योगिकी के विकास में आधुनिक परिप्रेक्ष्य में उपयोगी हो सकते हैं । 

प्राचीन भारतीयों द्वारा खोजे गए अनेक सिद्धांत और तकनीकों ने आधुनिक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के आधार का सृजन किया और उसे मजबूत बनाया है। इस क्षेत्र के शोधकर्ता न केवल विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के अनेक अज्ञात प्रश्नों एवं तथ्यों से पर्दा उठा सकते हैं बल्कि ऐसे साक्ष्य प्रस्तुत कर वैज्ञानिक परिकल्पना को भी सुदृढ़ बना सकते हैं ।  इस सम्मेलन के दौरान इन्हीं कारकों को ध्यान में रखते हुए गणितीय विज्ञान, भौतिकी विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, आयुर्वेद, औषध शास्त्र, कृषि एवं सिंचाई, कला एवं वास्तुकला, परिवहन, नौवहन, संचार धातु विज्ञान आदि पर प्राचीन ज्ञान को साक्ष्य एवं तथ्यों के आधार पर प्रस्तुत किया जायेगा ।

ईद मिलन समारोह द्वारा गलतफहमियां दूर करने की कोशिश करेगा मुस्लिम राष्‍ट्रीय मंच

$
0
0
muslim-rashtriya-manch-celebrate-eid-with-rss
लखनऊ, 10 जून,विरोधी विचारधारा वालों को खुद से जोड़ने की भाजपा और राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ की कोशिशों के बीच संघ से जुड़े संगठन, मुस्लिम राष्‍ट्रीय मंच आगामी 19 जून को ईद मिलन समारोह के जरिये मुस्लिम उलमा और अन्‍य धर्मों के लोगों को एकत्र करके गलतफहमियां दूर करने की कवायद करेगा। मंच के राष्‍ट्रीय संयोजक मुहम्‍मद अफजाल ने बताया कि उनका संगठन आगामी 19 जून को दिल्‍ली स्थित संसद एनेक्‍सी में ईद मिलन समारोह आयोजित करेगा, जिसमें उलमा के साथ-साथ राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ के वरिष्‍ठ नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा।  उन्‍होंने बताया कि समारोह में शिरकत के लिये मुस्लिम मुल्‍कों समेत विभिन्‍न देशों के मेहमानों और राजदूतों को भी न्‍यौता दिया जाएगा। इस दौरान संघ के नेता अन्‍य मेहमानों से गुफ्तगू करके संघ से जुड़ी गलतफहमियों को दूर करने की कोशिश करेंगे। अफजाल ने बताया कि पहले से निर्धारित कार्यक्रमों के कारण संघ प्रमुख मोहन भागवत समारोह में शिरकत नहीं करेंगे । मालूम हो कि संघ ने कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता रहे पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणव मुखर्जी को हाल में अपने मुख्‍यालय में आमंत्रित किया था। इसे संघ के प्रति विरोधी विचारधारा वाले लोगों को संगठन से जोड़ने की कवायद माना गया था। अफजाल ने बताया कि मंच रमजान के पवित्र महीने में जगह-जगह रोजा इफ्तार कार्यक्रम भी आयोजित कर रहा है, जिसमें मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार समेत संघ के नेता भी शिरकत करते हैं।  उन्‍होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि मुस्लिम समाज संघ के मामले में तमाम पूर्वाग्रहों को छोड़कर वास्‍तविकता से रूबरू हों।’’ अफजाल ने बताया कि मंच ने ‘अशफाक उल्‍ला खां एजूकेशनल ट्रस्‍ट’ के माध्यम से गरीब मगर प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को मुफ्त उच्‍च शिक्षा दिलायी जाएगी और इसकी शुरूआत पुणे से की गयी है। 

चीन ने ब्रह्मपुत्र, सतलुज नदियों पर डेटा साझा करना शुरू किया

$
0
0
china-working-on-brahmaputra-satluj-delta
नयी दिल्ली , 10 जून, तकरीबन एक साल के अंतराल के बाद चीन ने ब्रह्मपुत्र और सतलुज नदी की हाईड्रोलॉजिकल (जल विज्ञान संबंधी) जानकारी भारत के साथ साझा करना शुरू कर दिया है। जल संसाधन मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया है कि चीन ने 15 मई से ब्रह्मपुत्र नदी की जानकारी साझा करना शुरू कर दिया है जबकि एक जून से सतलुज से संबंधित आंकड़े साझा किए जा रहे हैं।  दोनों पक्षों ने इस मुद्दे पर मार्च में वार्ता की थी। इसके बाद यह कदम उठाया गया है।  पिछले साल , चीन ने बाढ़ में हाईड्रोलॉजिकल जानकारी एकत्र स्थलों के बह जाने का कारण बता कर डेटा साझा करने से इनकार कर दिया था। यह भी एक संयोग ही था कि मानसून के दौरान ही 73 दिन का डोकलाम गतिरोध चला था।  यह भी संयोगवश हो रहा है दोनों देशों की सेनाओं के बीच सालाना अभ्यास पर सहमति होने के साथ ही हाईड्रोलॉजिकल जानकारी साझा की जा रही है।  यह अभ्यास डोकलाम गतिरोध की वजह से नहीं हो पाया था।  ब्रह्मपुत्र नदी तिब्बत से निकलती है और अरूणाचल प्रदेश और असम में बहती है और बांग्लादेश से हो कर बंगाल की खाड़ी में गिरती है।  अधिकारी ने बताया कि हाईड्रोलॉजिकल डेटा साझा करना अहम है क्योंकि इससे पूर्वोत्तर राज्यों में बाढ़ से संबंधित जानकारी हासिल करने में मदद मिलती है। 

उत्तर कोरिया के साथ शांति कायम करने का ‘‘एकमात्र मौका’’ : ट्रम्प

$
0
0
opportunity-to-make-peace-trump
ला मालबयी (कनाडा) 10 जून, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का कहना है कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग - उन के साथ उनकी बैठक के दौरान उन्हें एक मिनट में ही इस बात का पता चल जाएगा कि शांति के लिये उनके इस ‘‘ एक मात्र प्रयास ’’ के भविष्य में सफल होने के आसार है या नहीं। कनाडा में चल रहे जी7 शिखर सम्मेलन के समापन के बाद एशिया की तरफ रवाना होने से पहले ट्रंप ने कहा, ‘‘ यह सही अर्थ में एक अज्ञात क्षेत्र है लेकिन मैं वास्तव में आत्मविश्वास से भरा हूं। ’’  उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा , ‘‘ मुझे लगता है कि किम जोंग - उन अपने लोगों के लिए अच्छा करना चाहते हैं और उनके पास ऐसा करने का अवसर है ... यह एकमात्र मौका है। ’’  ट्रम्प ने कहा कि उत्तर कोरिया ‘‘ हमारे साथ बेहद अच्छा काम कर रहा है। ’’ 

मोदी और पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने मिलाए हाथ

$
0
0
modi-shake-hand-with-pakistan-president
चिंगदाओ , 10 जून, यहां चल रहे शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन के साथ हाथ मिलाए और संक्षिप्त बातचीत की। दोनों नेता 18 वें एससीओ शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए चीन में हैं। आठ सदस्यीय इस संगठन में सदस्य देशों के बीच विभिन्न समझौतों पर हस्ताक्षर के बाद दोनों नेताओं ने हाथ मिलाए।  मोदी अन्य एससीओ देशों के नेताओं के साथ कम से कम छह द्विपक्षीय बैठकें कर चुके हैं लेकिन मोदी और हुसैन के बीच कोई द्विपक्षीय बैठक नहीं हुई है।  दरअसल 2016 में उरी में सैन्य अड्डे में पाकिस्तानी आंतकवादी संगठन के हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के संबंधों में तनाव आ गया था। इसके बाद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्तानी सैन्य अदालत द्वारा जासूसी के जुर्म में मौत की सजा सुनाए जाने से संबंध और बिगड़ गए हैं।  भारत ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए 2016 में इस्लाबाद में हो रहे 19 वें सार्क सम्मेलन का बहिष्कार कर दिया था। भारत का कहना है कि आतंक और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते। 

मोदी ने अफगानिस्तान में अशांति के प्रयासों की निंदा की

$
0
0
modi-condemn-aanti-peace-in-afganistan
बीजिंग, 10 जून, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आतंकवाद के खिलाफ एक क्षेत्रीय मोर्चा बनाने की अपील की और अफगानिस्तान में अशांति के प्रयासों की निंदा की। अफगानिस्तान पड़ोसी पाकिस्तान पर अपने क्षेत्र में संकट पैदा करने का आरोप लगाता है। चीन के शहर किंगदाओ में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन के सत्र में मोदी ने कहा कि अफगानिस्तान में बदतर होती स्थिति आतंकवाद का 'दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण'है। भारत व अफगानिस्तान अपने देश में आतंकवादी हमले की साजिश पाकिस्तान में रचे जाने का आरोप लगाते हैं। मोदी ने कहा, "सभी देशों को अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी द्वारा शांति के लिए उठाए गए साहसिक कदम का सम्मान करना चाहिए।"उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना हमारी साझा जिम्मेदारी है कि अफगानिस्तान की संप्रभुता और सुरक्षा को जोखिम में डालने वाले कारणों को दोहराया नहीं जाए। मोदी ने संपर्क परियोजनाओं के बारे में भी बात की और कहा कि भारत ऐसे सभी कार्यक्रमों के लिए है, जो देश की संप्रभुता व क्षेत्रीय अखंडता को सम्मान देता है। भारत चीन की बेल्ट एंड रोड परियोजना का विरोध करता है, जिसका एक प्रमुख हिस्सा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से गुजरता है। भारत कश्मीर पर अपना दावा करता है। 

मोदी ने कहा, "हम फिर से एक स्थिति में पहुंचे हैं, जहां भौतिक व डिजिटल संपर्क भूगोल की परिभाषा बदल रहे हैं। इसलिए हमारे पड़ोस व एससीओ क्षेत्र में संपर्क हमारी प्राथमिकता है।"उन्होंने कहा, "हम किसी भी नई संपर्क परियोजना का स्वागत करते हैं, जो समावेशी, सतत व पारदर्शी है और देश की संप्रभुता व क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करता है।"  उन्होंने कहा, "अंतर्राष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारे, चाबाहार बंदरगाह के विकास में भारत की सक्रिय भागीदारी हमारी प्रतिबद्धता दिखाती है।"उन्होंने क्षेत्रीय सुरक्षा के बारे में भी बात की। उन्होंने अंग्रेजी के सेक्योर (सुरक्षित) की एक विस्तृत व्याख्या प्रस्तुत की। इसमें 'एस'से सिक्युरिटी (सुरक्षा), 'ई'से इकॉनॉमिक डेवलपमेंट (आर्थिक विकास), 'सी'कनेक्टिविटी (क्षेत्रीय संपर्क), 'यू'से यूनिटी (एकता), 'आर'से रिस्पेक्ट ऑफ सॉवरेनटी एंड इंटीग्रिटी (संप्रभुता व अखंडता का सम्मान) और 'ई'से एनवायरमेंट प्रोटेक्शन (पर्यावरण संरक्षण) परिभाषित किया।

तेजस्वी ने तेज प्रताप से मनमुटाव से इनकार किया

$
0
0
tejaswi-refuse-to-conflict-with-tej-pratap
पटना, 10 जून, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता व बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को अपने बड़े भाई व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव से किसी तरह के मनमुटाव से इनकार किया। तेज प्रताप के नाखुशी जताए जाने व उनकी राजद में 'उपेक्षा व दरकिनार'किए जाने की बात कहे जाने व मीडिया के एक वर्ग में राजद प्रमुख लालू प्रसाद के दोनों बेटों के बीच दरार की खबर आने के एक दिन बाद तेजस्वी ने कहा, "तेज प्रताप सिर्फ मेरे बड़े भाई नहीं, वह मेरे मार्गदर्शक भी हैं। हमारे बीच मनमुटाव जैसी कोई बात नहीं है।"तेज प्रताप के बयान से हुए नुकसान की भरपाई के लिए तेजस्वी ने कहा कि जो कुछ भी मेरे बड़े भाई ने कहा है, वह पार्टी के हित में है और इससे राजद को मजबूत करने में मदद मिलेगी। तेज प्रताप ने शनिवार को कहा था कि पार्टी में कुछ लोग उनकी नहीं सुन रहे हैं और उन्होंने अपने व छोटे भाई तेजस्वी के बीच दरार पैदा करने की कोशिश करने वाले राजद के तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने यहा मीडिया से कहा, "कभी-कभी मुझे पार्टी में उपेक्षा व दरकिनार किए जाने जैसा महसूस होता है। लेकिन मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगा, जिससे पार्टी की एकता को खतरा हो। तेजस्वी मेरे दिल के बहुत करीब हैं।"तेजस्वी को बहुत से लोग लालू प्रसाद का राजनीतिक उत्तराधिकारी मानते हैं, क्योंकि उन्हें राजद द्वारा बार-बार मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश किया गया है।

किम संग शिखर बैठक के लिए ट्रंप सिंगापुर पहुंचे

$
0
0
trump-reaches-singapur-to-meet-kim
सिंगापुर, 10 जून, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग-उन के साथ शिखर बैठक के लिए रविवार शाम सिंगापुर पहुंच गए।  समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच यह बैठक सिंगापुर के सेंतोसा द्वीप पर स्थित कैपेला होटल में होनी है। किसी अमेरिकी राष्ट्रपति और उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता के बीच यह पहली बैठक है। सिंगापुर के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, ट्रंप सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग से सोमवार को मुलाकात करेंगे। किम जोंग-उन सिंगापुर रविवार को थोड़ा पहले ही पहुंच गए और उन्होंने ली सीन लूंग से मुलाकात भी कर ली है।

संयुक्त सचिव के 10 पदों पर निजी क्षेत्र के पेशेवर नियुक्ति होंगे

$
0
0
joint-secretary-by-private-sector-announcement
नई दिल्ली, 10 जून, सरकार ने निजी क्षेत्र के पेशेवरों के लिए नौकरशाही का दरवाजा खोलते हुए रविवार को संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षाओं के विपरीत पाश्र्विक प्रवेश के माध्यम से संयुक्त सचिव स्तर के पदों के लिए 10 आवेदन मंगाए।  सरकार ने कहा कि पाश्र्विक प्रवेश के प्रस्ताव का मकसद शासन प्रणाली में नए विचार व नजरिए को शमिल करना और मानवशक्ति में इजाफा करना है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से जारी एक अधिसूचना के अनुसार, भारत सरकार ने राष्ट्र निर्माण में योगदान करने के लिए संयुक्त सचिव स्तर पर सरकार में शामिल होने के इच्छुक मेधावी और अभिप्रेरित भारतीय नागरिकों को आमंत्रित करने का फैसला किया है। संयुक्त सचिव सरकार में वरिष्ठ प्रबंधन का महत्वपूर्ण स्तर पर होते हैं, जो अपने विभागों में नीति निर्माण और विभिन्न कार्यक्रमों व योजनाओं के कार्यान्वयन में अहम भूमिका निभाते हैं। वह संबंधित मंत्रालयों में सचिव व अतिरिक्त सचिव को रिपोर्ट करते हैं। संयुक्त सचिव के पद आमतौर पर यूपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षाओं के माध्यम से भरे जाते हैं। अधिसूचना के अनुसार, राजस्व, वित्त सेवा, आर्थिक मामलों, कृषि, सड़क परिवहन और राजमार्ग, जहाजरानी, पर्यावरण और वन, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा, नागरिक उड्डयन और वाणिज्य के क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त आवेदक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। राज्य सरकारों और केंद्रीय या राज्य के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के आवेदक प्रतिनियुक्त पर रखे जाएंगे, जबकि निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों की नियुक्ति संविदा के आधार पर होगी। नीति आयोग ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा कि काफी समय से यह लंबित था।

फ्रेंच ओपन : थीम को हराकर नडाल बने चैंपियन

$
0
0
nadal-won-11th-french-open
पेरिस, 10 जून, वल्र्ड नंबर-1 स्पेन के राफेल नडाल ने आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को हराकर साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम, फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष एकल का खिताब जीत लिया है।   नडाल का यह 11वां फ्रेंच ओपन खिताब है। टॉप सीड नडाल ने रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में पहुंचे थीम को 6-4, 6-3, 6-2 से मात दी। स्पेनिश खिलाड़ी ने दो घंटे 42 मिनट में यह मुकाबला जीता। रोलां गैरो पर नडाल ने दूसरी बार थीम को हराया है। उन्होंने पिछले साल सेमीफाइनल में थीम को मात दी थी। इस जीत के साथ ही नडाल ने फ्रेंच ओपन में अपना अपराजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा है।

फूटबाल : भारत ने जीता खिताब, छेत्री का शानदार प्रदर्शन

$
0
0
india-won-continental-football
मुंबई, 10 जून, करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री के दो शानदार गोलों की बदौलत भारतीय फुटबाल टीम ने रविवार को यहां जारी हीरो इंटरकॉन्टिनेंटल कप के फाइनल मुकाबले में केन्या को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया।  छेत्री ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने कुल आठ गोल किए और भारत को खिताब तक पहुंचाया। भारतीय टीम के डिफेंस ने भी चार देशों की इस प्रतियोगिता में दमदार प्रदर्शन किया और चार मैचों में केवल एक गोल खाया। फाइनल मुकाबले में दो गोल दागने के साथ ही सुनील छेत्री ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल में अपने देश के लिए सर्वाधिक गोल करने के मामले में अर्जेटीना के महान खिलाड़ी लियोनल मेसी की भी बराबरी कर ली है। मेसी और छेत्री ने अपने देश के लिए 64 गोल किए हैं।
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images