Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद स्वदेश लौटे मोदी

$
0
0
modi-return-nation-after-sco-meet
नयी दिल्ली, 10 जून, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चीन के किंगदाअो शहर में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद रविवार को यहां लौटे। अपनी इस यात्रा के दौरान श्री मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय तथा वैश्विक मुद्दों पर बहुत ही महत्वपूर्ण बातचीत की। दोनों नेताओं ने अगले वर्ष भारत में अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के आयोजन तथा सीमा पर शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के प्रयासों को जारी रखने पर सहमति जताई है। श्री मोदी ने कहा कि उन्हें पूर्ण सदस्य के रूप में पहली बार एससीओ शिखर बैठक में आकर बेहद खुशी हो रही है। पिछले एक वर्ष में इस संगठन की भूमिका को भली-भांति समझने और उसमें योगदान के अवसर को हम बहुत महत्वपूर्ण मानते हैं। उन्होंने एससीओ की 25वीं वर्षगांठ के मौके के लिए कुछ ऐसे लक्ष्य तय करने और उनके लिए एक रोडमैप बनाने का भी अाह्वान किया जो निश्चित रूप से हासिल किये जा सकें और संगठन को प्रभावकारी बना सकें। उन्होंने कहा कि एससीओ का भौगोलिक क्षेत्र हज़ारों साल से पूरी दुनिया के लिए भौतिक, वैज्ञानिक, दार्शनिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक प्रगति का प्रेरणा-स्रोत रहा है। बुद्ध और कंफूशिअस, सम्राट अशोक तथा तांग वंश, समरकंद एवं बुखारा, नालंदा एवं तक्षशिला, शुआन त्सांग तथा कश्यप मातंग, अल बरूनी और आर्यभट्ट, महात्मा गांधी और टॉलस्टॉय, रूमी तथा कालिदास आदि इस क्षेत्र की ऐसी अनगिनत विभूतियों ने पूरी मानवता को गंगा और वोल्गा की तरह सींचा है।  एससीओ शिखर बैठक में कुल 22 दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किये गये हैं जिनमें एक संयुक्त वक्तव्य तथा 21 अन्य दस्तावेज शामिल हैं। एक दस्तावेज सीमाशुल्क, एक लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यमों पर और एक पर्यटन भी पर शामिल है। इसके अलावा मध्य एशिया के साथ भारत के रिश्ते प्रगाढ़ करने के प्रयासों के तहत प्रधानमंत्री ने रविवार को यहां कज़ाखस्तान, किर्गिस्तान और मंगोलिया के राष्ट्रपतियों से अलग-अलग द्विपक्षीय मुलाकातें कीं।

श्री मोदी ने यहां ट्विटर पर इन मुलाकातों की जानकारियां साझा कीं। उन्होंने बताया कि कज़ाखस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नज़रबायेव के साथ उनकी मुलाकात बहुत अच्छी रही। विदेश सचिव विजय गोखले ने यहां बताया कि उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्ज़ीयोयेब इस साल के उत्तरार्द्ध में भारत की यात्रा पर अा रहे हैं। उनकी यात्रा की तैयारियों के बारे में दोनों नेताओं ने विचार विमर्श किया। उन्होंने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के बारे में भी चर्चा की। श्री मिर्ज़ीयोयेब ने ताशकंद सम्मेलन में भाग लेने के लिए विदेश राज्य मंत्री को भेजने पर श्री मोदी को धन्यवाद दिया। श्री मोदी ने ट्वीट करके बताया कि उनकी किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सूरोन्बे जीन्बेकोव के साथ बहुत अच्छी मुलाकात हुई। दोनों ने अपने द्विपक्षीय साझेदारी को और मज़बूत करने के बारे में बात की। उन्होंने मंगोलिया के राष्ट्रपति खाल्तमागीन बात्तुल्गा से भी भेंट की।  गौरतलब है कि करीब छह सप्ताह के भीतर श्री मोदी की यह दूसरी चीन यात्रा रही। इससे पहले प्रधानमंत्री चीनी राष्ट्रपति के साथ एक अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के लिए 27 और 28 अप्रैल को चीन के वुहान शहर में थे। 

दरभंगा : असंतुलन मासिक स्तर से गुजर रहे हैं मोहम्मद मुर्शीद

$
0
0

  • अकेलेपन बर्दाश्त नहीं कर सकने के कारण मोहम्मद मुर्शीद हैं संकट में
  • स्वर्गीय मोहम्मद भगलू के पोत्र ने पिता को घर से बाहर जाने को किया मजबूर

mohammad-murshid-darbhangaदरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) . आज भी समाज में श्रवण कुमार की तरह कर्तव्य निर्वाह करने वाले पुत्र व पुत्र हैं.जो मां-पिता की सेवा करके मिशाल पेश कर रहे हैं.वहीं एक मोहम्मद मुर्शीद के पुत्र हैं. पुत्र के दुर्व्यवहार के कारण विवश होकर दिव्यांग पिता घर ही छोड़ दिया. दरदर की ठोकर खाने को मजबूर दिव्यांग मोहम्मद मुर्शीद आसनसोल स्टेशन (पश्चिम बंगाल) पर लावारिश अवस्था में पड़े मिले.इस अवस्था में   हर संभव मदद शीतला फाउंडेशन के अध्यक्ष इरफान भाई ने किया.उनके अनुसार अभी मोहम्मद मुर्शीद जी गर्वमेंट डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल, आसनसोल (पश्चिम बंगाल) में इलाज करा रहे हैं. यहां के चिकित्सक हाथ खड़ा कर दिये हैं.चिकित्सकों का कहना है कि मोहम्मद मुर्शीद को   दवा की जरूरत नहीं है बल्कि दुआ की जरूरत है.अब अकेलापन बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं.अगर उनको परिवार के बीच में रखा जाए तो शायद ही कुछ दिन और जी सके. इसी लिए संकट की घड़ी में उन्हें दवा के साथ दुआ की जरूरत है. जिंदगी के आखिरी पड़ाव में आ गये हैं.जिसने ठोकर मारकर घर से बेदखल कर दिया हैं.उनसे मिलने की  एक दिली तमन्ना पाल रखे हैं. कोई बस बच्चे से मिला दें. उनका दिमागी संतुलन इतना भी ठीक नहीं है कि वह स्वयं घर पहुंच सके.यहां तक पता बता सकने लायक भी नहीं है. बस आज हम साथी मित्रों के सहयोग ही एक बिछड़े पिता को अपनी औलाद से मिलाकर उनकी आखरी इच्छा पूरा कर सकते हैं इसलिए कृपया मदद को आगे आकर इस पुनीत कार्य में सहयोग करें और एक बिछड़े पिता को अपने पुत्र से मिलने की आखरी इच्छा को पूरा करने मे हमारा सहयोग करे..!! 

प्रतिभा और पर्यावरण का मिश्रण - विप्रो

$
0
0
nature-and-peace-vipro
आर्यावर्त डेस्क ,पुणे( विजय सिंह ) ,12 जून ,2018, कहते हैं कि मनुष्य के जीवन में वातावरण का बहुत बड़ा महत्व है. शांत ,सौम्य,सकारात्मक,गतिशील माहौल में व्यक्तित्व -मानसिक विकास और सोच को उड़ने के लिए जैसे ईंधन मिल जाता हो. विगत दिनों पुणे दौरे के क्रम में हिंजेवाड़ी स्थित संचार तकनीकि की जानी मानी कंपनी विप्रो में जाने का मौका मिला. बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए काम करने के लिए यूं तो आज कल आधुनिक दफ्तर को तकनीकि से जोड़ने का चलन हरेक छोटी बड़ी कंपनियों में है.लेकिन इन सबके बीच यदि पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए परिसर का माहौल खुशनुमा बनाया जा सके तो इससे न सिर्फ कार्यरत कर्मचारी बल्कि आगंतुक भी सकारात्मक हरित वातावरण से लाभान्वित होंगे. नीम के एक वृक्ष को बुद्धिमता वृक्ष का नाम भी अपने आप में गुणवत्ता को परिभाषित करता है, क्योंकि नीम के गुणों ,प्रभाव ,देने के सुख और लाभ से हम सभी परिचित हैं. उम्मीद है ,प्रतिभा और पर्यावरण के इस सोच की शक्ति वाले परिवेश में नीम के सदगुणों की तरह विप्रो नयी उम्मीदों की किरणें समाज और देश हित में रोशन करने में सफल होगी.

विशेष आलेख : नौकरशाही में नये प्रयोग की सार्थकता

$
0
0
beureaucrayes-and-system
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नया भारत निर्मित करना चाहते हैं, इसके लिये देश के प्रशासनिक क्षेत्र को सशक्त बनाने एवं नौकरशाही को दक्ष, प्रभावी एवं कार्यकारी बनाने की तीव्र आवश्यकता है। नौकरशाही को प्रभावी, सक्षम एवं कार्यक्षम बनाने और उसमें नए तौर-तरीकों को समाहित करने के इरादे से संयुक्त सचिव पद के स्तर पर निजी क्षेत्र के दक्ष, विशेषज्ञ पेशेवर लोगों को नियुक्त करने का फैसला एक नई पहल है, जिसका स्वागत किया जाना चाहिए। एक अर्से से यह महसूस किया जा रहा था कि नौकरशाही में ऐसे प्रतिभाशाली पेशेवर लोगों का प्रवेश होना चाहिए जो अपने-अपने क्षेत्र में विशेष योग्यता के साथ अनुभव से भी प्रतिभाशाली हों, दक्ष हो। लेकिन अनेक कारण रहे, जिससे इस बारे में अब तक कोई फैसला नहीं लिया जा सका। देर से ही सही, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने विभिन्न क्षेत्रों के मेधावी एवं अनुभवी पेशेवर लोगों के आवेदन मांगकर एक नई शुरुआत की है। लेकिन यहां प्रश्न यह भी है कि इतने ऊंचे वेतन एवं साधन-सुविधाओं के बावजूद भारत सरकार एवं राज्य सरकार के ऊच्च पैदों पर योग्य एवं प्रतिभाशाली व्यक्तियों का चयन क्यों नहीं होता? आरक्षण के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेंकने वाले राजनीतिक दल यह संभव नहीं होने देते। मोदी सरकार ने यह साहस किया है तो निश्चित ही भारत की तस्वीर बदलेगी।

यह एक नयी एवं अभिनव शुरुआत है। भले ही प्रारंभ में दस पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों के लिये सक्षम व्यक्ति आगे आये, इस हेतु तय किया गया है कि आवेदन करने वाले निजी क्षेत्र या किसी सार्वजनिक उपक्रम अथवा शैक्षिक संस्थान में पेशेवर के तौर पर कार्यरत हों और कम से कम 15 वर्ष का अनुभव रखते हों। पात्रता की ऐसी शर्तो के चलते यह उम्मीद की जाती है कि सरकार वास्तव में मेधावी एवं अपने काम में दक्ष, विशेषज्ञ एवं प्रतिभासम्पन्न लोगों को खुद से जोड़ने में सक्षम होगी। उम्मीद यह भी की जाती है कि वे पेशेवर इस अवसर का लाभ उठाने के लिए आगे आएंगे जिनके पास अनुभव के साथ विशेष योग्यता है और जो देश एवं समाज के लिए कुछ कर दिखाना चाहते हैं। देश के सर्वोच्च प्रतिभासम्पन्न लोग इस मौके को हाथोंहाथ लेंगे और सेवा करने के लिए आगे आएंगे। ऐसे लोग ही सुधार की सफलता की कुंजी हैं। इन्हीं लोगों के बल पर नया भारत निर्मित हो सकेगा।  सरकार की अधूरी योजनाओं को तीव्रता से गति देने एवं नयी परियोजनाओं पर प्रभावी कार्रवाही के लिये प्रशासन में नये तौर-तरीके समाहित किया जाने की आवश्यकता है, इस दृष्टि से यह पहल एक नयी सुबह का आगाज करेंगी। राजनीतिक जागृति के साथ प्रशासनिक जागृति का अभियान वर्तमान की बड़ी जरूरत है। नौकरशाहों पर नकेल कसना एवं उन्हें अपनी जिम्मेदारियों के लिये प्रतिबद्ध करना भी जरूरी है। कभी-कभी ऊंचा उठने और भौतिक उपलब्धियों की महत्वाकांक्षा राष्ट्र को यह सोचने-समझने का मौका ही नहीं देती कि कुछ पाने के लिए उसने कितना खो दिया? और जब यह सोचने का मौका मिलता है तब पता चलता है कि वक्त बहुत आगे निकल गया और तब राष्ट्र अनिर्णय के ऊहापोह में दिग्भ्रमित हो जाता है।

 जब भी कोई बड़ा परिवर्तन किया जाता है तो उसकी प्रतिक्रिया अवश्य होती है। संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी के तौर पर पेशेवर लोगों की भर्ती की इस पहल का यह कहते हुए विरोध किया जा रहा है कि सरकार तय प्रक्रिया का उल्लंघन कर रही है और वह पिछले दरवाजे से पसंदीदा लोगों को नौकरशाही में प्रवेश कराने का इरादा रखती है। यह स्पष्ट ही है कि ऐसे आलोचक इस तथ्य की जानबूझकर अनदेखी कर रहे हैं कि सरकार केवल पेशेवर एवं अनुभवी लोगों को ही संयुक्त सचिव स्तर पर नियुक्त करने जा रही है। यह सही है कि ये वे पेशेवर होंगे जिन्होंने न तो सिविल सेवा परीक्षा दी होगी और न ही इस परीक्षा के बाद लिया जाने वाला प्रशिक्षण प्राप्त किया होगा, लेकिन केवल वही मेधावी नहीं होते जिन्होंने सिविल सेवा परीक्षा पास की होती है। देश में तमाम ऐसे पेशेवर हैं जिन्होंने आइएएस अधिकारियों से कहीं बेहतर काम कर दिखाया है। निःसंदेह आइएएस अधिकारियों की अपनी अहमियत है, लेकिन यह कहना ठीक नहीं कि केवल वही देश की बेहतर तरीके से सेवा कर सकते हैं। चूंकि यह एक नया प्रयोग है इसलिए कुछ समय बाद ही यह पता चलेगा कि परिणाम अनुकूल रहे या प्रतिकूल? 

इस पहल को सरकार में वरिष्ठ पदों पर सीधी भर्ती के रूप में देखा जा रहा है। यह नौकरशाही में बड़े बदलाव की तैयारी है। यह प्रस्ताव वर्षों से लटका पड़ा था। इस नयी पहल में आवेदक की न्यूनतम आयु एक जुलाई 2018 को 40 साल से कम नहीं होनी चाहिए। साथ ही वे मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक होने चाहिए। उच्च शिक्षा का उन्हें अतिरिक्त लाभ मिलेगा। चयन के लिए उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया जाएगा। चयनित उम्मीदवार को तीन साल के करार पर रखा जाएगा। इसे अधिकतम पांच साल तक बढ़ाया जा सकेगा। चयनित उम्मीदवारों को संयुक्त सचिव के स्तर का वेतनमान दिया जाएगा। साथ ही वे सरकारी आवास व वाहन जैसी सुविधाओं के भी हकदार होंगे। इस नयी शुरुआत से उच्च पदों से आईएएस का वर्चस्व खत्म होगा। केंद्र सरकार को अपने 10 महत्वपूर्ण मंत्रालयों एवं क्षेत्रों जैसे राजस्व वित्तीय सेवा, आर्थिक मामले, कृषि, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, पोत परिवहन, पर्यावरण, नवीकरणीय ऊर्जा, नागरिक उड्डयन और वाणिज्य के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखने वाले मेधावी और उत्साही लोगों की जरूरत है। संयुक्त सचिव स्तर पर अधिकारियों की कमी से जूझ रही केंद्र सरकार को इससे राहत मिलेगी। यह एक नया प्रयोग है जिससे भारत सरकार के उच्च प्रशासन की शक्ल को नया आकार मिलेगा। इस नयी पहल से केंद्र सरकार की वे बड़ी परियोजनाएं जो समय से पीछे चल रही हैं, शीघ्रता से पूरी हो सकेगी। आम तौर पर अब तक परियोजनाएं इसीलिए लंबित होती रही हैं, क्योंकि नौकरशाही उन्हें समय से पूरा करने के लिए आवश्यक इच्छाशक्ति का प्रदर्शन नहीं करती। आखिर नौकरीशाही की लापरवाही को राष्ट्र क्यों भुगते? अब इन नये नियुक्त नौकरशाहों के बलबूते से गिरते विकास एवं अधूरी पड़ी परियोजनाओं को गति देने में मदद मिल सकेगी, समस्याओं से ग्रस्त सामाजिक व राष्ट्रीय ढांचे को सुधार सकेंगे, तोड़कर नया बना सकेंगे।

भारत के समग्र विकास में नौकरशाही का रवैया सबसे बड़ी बाधा रही है। एक ऐसे समय जब तमाम विदेशी निवेशक भारत में बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए प्रतीक्षारत हैं तब उसकी सुधार की प्रक्रिया का शुभारंभ शुभ संकेत है। आवश्यकता केवल चुनौतियों को समझने की ही नहीं है, आवश्यकता है कि हमारा मनोबल दृढ़ हो, चुनौतियों का सामना करने के लिए हम ईमानदार हों और अपने स्वार्थ को नहीं परार्थ और राष्ट्रहित को अधिमान दें। सच तो यह भी है और जरूरत इसकी भी है कि नये नियुक्त नौकरशाहों के साथ-साथ पहले से चले आ रहे नौकरशाही के रुख-रवैये में बदलाव लाने के लिए प्रशासनिक सुधारों को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाया जाए। यह समझना कठिन है कि विभिन्न योजनाओं-परियोजनाओं को गति देने के लिए प्रतिबद्ध सरकार प्रशासनिक सुधारों को अब तक अपने एजेंडे पर क्यों नहीं लिया? राष्ट्र केवल पहाड़ों, नदियों, खेतों, भवनों और कारखानों से ही नहीं बनता, यह बनता है देश के उच्च प्रशासनिक अधिकारियों के उच्च चरित्र से। हम केवल राष्ट्रीयता के खाने (काॅलम) में भारतीय लिखने तक ही न जीयंे, बल्कि एक महान राष्ट्रीयता (सुपर नेशनेलिटी) यानि चरित्रयुक्त राष्ट्रीयता के प्रतीक बन कर जीयें। यही बात जिस दिन नौकरशाहों के समझ में आ जायेंगी, उस दिन परियोजनाएं भी अधूरी नहीं रहेगी और उनके इरादे भी विश्वसनीय एवं मजबूत होेंगे। तभी नये भारत का निर्माण संभव होगा, तभी हर रास्ता मुकाम तक ले जायेगा।

कुछ लोग किसी कोने में आदर्श की स्थापना होते देखकर अपने बनाए समानान्तर आदर्शों की वकालत करते हैं। यानी स्वस्थ परम्परा का मात्र अभिनय। प्रवंचना का ओछा प्रदर्शन। सत्ताविहीन असंतुष्टों की तरह आदर्शविहीन असंतुष्टों की भी एक लम्बी पंक्ति है जो दिखाई नहीं देती पर खतरे उतने ही उत्पन्न कर रही है। सब चाहते हैं कि हम आलोचना करें पर काम नहीं करें। हम गलतियां निकालें पर दायित्व स्वीकार नहीं करें। ऐसा वर्ग आज बहुमत में है। ऐसे ही वर्ग ने एक सार्थक शुरुआत में भी छेद करने शुरु कर दिये हैं।  इस नए प्रयोग के परिणाम कुछ भी हों, यह वक्त की मांग है कि शासन-प्रशासन में विषय विशेषज्ञ एवं अनुभवी लोगों की हिस्सेदारी बढ़े। आखिर जब शासन में ऐसे लोग भागीदार बन सकते हैं तो प्रशासन में क्यों नहीं बन सकते? यह नया प्रयोग इस जरूरत को भी रेखांकित कर रहा है कि मोदी सरकार को प्रशासनिक सुधार को अपने एजेंडे पर लेना चाहिए।


liveaaryaavart dot com

(ललित गर्ग)
60, मौसम विहार, तीसरा माला, 
डीएवी स्कूल के पास, दिल्ली-110051
फोनः 22727486, 9811051133

दुमका : डीडीसी शशि रंजन को दी गई विदाई

$
0
0
dumka-ddc-transfer
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) दुमका के निर्वतमान डीडीसी शशि रंजन को सिदो कान्हू मुर्मू विवि  के मिनी कॉन्फ्रेंस  हॉल में दिन सोमवार को भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर  छात्राओं ने  स्वागत गान गाया।  कार्यक्रम के संयोजक बनस्पति विज्ञानं विभाग  के अध्यक्ष डॉ संजय कुमार सिन्हा ने डीडीसी  शशि रंजन का स्वागत करते हुए  विभिन्न अवसरों पर विवि को प्रदान किये गये सहयोग को याद किया व आभार प्रगट किया। कुलानुशासक डॉ बी के ठाकुर ने दुमका में  उनके द्वारा किए गए  विकास कार्यों की  सराहना की एवं कुलपति को इस नई परम्परा की शुरुआत के लिए धन्यवाद दिया।   वि वि के इतर भी लोगों  को उनके कार्यों  के लिए विवि सम्मानित करता हो। एसपी कॉलेज के प्राचार्य ने इस बात पर हर्ष जताया की उनका मूल इसी विवि से है , उन्होंने यहाँ के छात्रों के लिए श्री रंजन को प्रेरणा श्रोत बतलाया. अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार झा और छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ गौरव गांगुली ने भी श्री शशि रंजन द्वारा वि वि को सदेव दिए गये सहयोग के लिए आभार प्रगट किया। निर्वतमान उप विकास आयुक्त ने अपने संबोधन मे अपने व्यक्तित्व अनुभव को साझा किया एवं बतलाया की उनके छात्र जीवन की शुरुआत देवघर कॉलेज से हुई है.बाद मे उनका मर्चंट नेवी और शिपिंग कोरपोरेशन ऑफ इंडिया से जुड़े. उन्होंने बाद मे राजनीति विज्ञानं से स्नातक किया. उन्होंने बतलाया की बिना किसी कोचिंग के उन्होंने प्रशाशनिक सेवा के लिए परीक्षा दी और उसमे सफलता पाई. उन्होंने छात्रों को सन्देश दिया की उनको वही विषय अपनाना चाहिए जिसमे उनकी रूचि हो। कुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने श्री शशि रंजन को अंगवस्त्र एवं स्मारिका दे कर सम्मानित किया एवं उनको इस मिटटी की उपज बतलाया. संताल परगना के एक छोटे से गांव से निकलकर श्री रंजन आज इस उचाई तक पहुचे है यह यहाँ के छात्रों को प्रेरणा देगा. साधनहीनता इनके मजबूत इरादे को डिगा नहीं पाई. अपनी मिहनत और स्वाध्याय से वह इस उचाई पर पहुचे हैं. डॉ सिन्हा ने श्री रंजन से अपने हज़रिबाघ के दिनों से सम्बन्ध को बतलाया और जिला प्रशाशन के सदा सहयोगात्मक रुख के लिए आभार प्रगट किया. उन्होंने युवा महोत्सव और राज्यपाल के कार्यक्रमों मे इनके सक्रीय सहयोग को याद किया. प्रो सिन्हा ने कहा की गुमला डी सी के रूप मे वह काफी सफल होंगे ऐसी वह कामना करते है. प्रो अंजुला मुर्मू ने अंत मे धन्यवाद ज्ञापन किया।

बिहार : आज भी लोग हाथ में संविधान पकड़ने वाले भीमराव अम्बेडकर को पहचानते नहीं

$
0
0
  • छोहार बड़ी मुसहरी की ओर जाने वाली राह पर हैं प्रतिमा

people-not-know-ambedkar
छोहार,(समेली).आज भी लोग हाथ में संविधान पकड़ने वाले भीमराव अम्बेडकर को पहचानते नहीं हैं.  समेली प्रखंड के छोहार पंचायत के लोगों की तरह ही आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका ममता कुमारी भी कहना सीख गयी है कि केंद्र के सामने स्थापित प्रतिमा सुभाष चंद्र बोस की ही हैं.केंद्र में सेविका सोनी कुमारी नहीं हैं.उनके बदले में सहायिका ही बच्चों को पढ़ाती हैं.घड़ी में पौने ग्यारह बज रहा था.ग्यारह बजे समझकर बच्चों को छुट्टी कर दी.इस बाबत पूछने पर सहायिका ममता कुमारी कहती हैं कि एक सप्ताह से राशन नहीं है.बच्चे ठहरते ही नहीं है. सहायिका कहती है कि 8 धात्री माता हैं.स्कूल पूर्व शिक्षा ग्रहण करने वाले  बच्चों की संख्या 40 है. 8 गर्भवती हैं. 12 अतिकुपोषित और 28 कुपोषित हैं. इस तरह 40 बच्चों को विशेष आहार की जरूरत है.कहां है आई.सी.डी.एस. सी.डी.पी.ओ. और पर्यवेक्षक? इस आंगनबाड़ी केंद्र पर विशेष टेंडर लर्विंग केयर ( टी. एल. सी.) देने की जरूरत है. आवश्यक जानकारी लेने के बाद जब सहायिका ममता कुमारी से पूछा गया कि यह चौक है किसके नाम से है?  तो तुरंत कहती हैं कि यह चौक तो अम्बेडकर जी के नाम पर है, तो जरूर ही भीमराव अम्बेडकर जी का प्रतिमा है. जी हां आजादी के 70 साल के बाद भी प्रत्यक्ष रूप से संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अम्बेडकर को हम नागरिक पहचान नहीं पा रहे हैं. उनको सुभाष चंद्र बोस ही समझते हैं.

बिहार : पेंशन स्वीकृत होने पर खबर नहीं दी जाती

$
0
0
गये थे तीन दिव्यांग  आवेदन जमा करने,परन्तु पेंशन की स्वीकृत्यादेश ही ले आये 
pension-aapproved-yet-distribute
समेली. यह सचमुच आश्चर्य कर देने वाली  बात है. तीन सहेलियां बोथी, शीला और अंजू जमा करने गयी थीं राज्य नि:शक्ता पेंशन का आवेदन जमा करने गये थे, परन्तु उनको पेंशन की स्वीकृत्यादेश ही मिल गया. हुआ यह कि समेली प्रखंड के दस गांवों  में गैर सरकारी संस्था प्रगति ग्रामीण विकास समिति के द्वारा लाइवलीहुड पर कार्य किया जा रहा है.इस संस्था का  कार्यक्षेत्र है छोहार पंचायत.इस पंचायत में कुसियारी मुसहरी है. यहां पर आयोजित बैठक में  अंजू कुमारी,बोथी कुमारी और शीला कुमारी शामिल थीं.इनका रोना था कि विकलांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और बैंक में खाता रहने के बावजूद राज्य नि:शक्ता पेंशन से महरूम हैं. बैठक का संचालन करने वाले आलोक कुमार ने कहा कि हम लोग मिलकर प्रखंड जाएंगे और बिहार लोक सेवाओं का अधिकार के तहत आवेदन प्रपत्र जमा करेंगे. कथनानुसार महादेव ऋषि ने अपनी पुत्री शीला कुमारी और नतीनी अंजू कुमारी के साथ डूमर स्थित कार्यालय पहुंचे.यहां से समेली प्रखंड पहुंचा गया.घंटों इंतजार करने के बाद भी बी.डी.ओ. राद्यवेन्द्र कुमार त्रिपाठी कार्यालय में दस्तक नहीं दिये.यहां पर नियम है कि बी.डी.ओ.के सामने दिव्यांगों को परेड करना पड़ता है.इनके आदेश होने के बाद ही बिहार लोक सेवाओं का अधिकार के तहत आवेदन जमा करके कार्रवाई होती है.इसके आलोक में आवेदन जमा नहीं हुआ.

एक बार फिर से आवेदन जमा करने का प्रयास किया गया.बी.डी.ओ. काफी विलम्ब से कार्यालय पहुंचे.इसके पूर्व बिहार लोक सेवाओं का अधिकार के तहत दिव्यांगों का आवेदन पत्र जमा करने वाले बाबू आवेदन पढ़ने लगे.कहने लगे कि तीनों सहेलियों का आवेदन प्राप्त है.कम्प्यूटर में नाम खंगालने लगे.तीनों सहेलियों का नाम मिल गया. ज्ञापांक 374, दिनांक 25.02. 2016 को प्रखंड विकास पदाधिकारी,समेली का स्वीकृत्यादेश है. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी,पंचायत सचिव समेली की जांच एवं अनुशंसा के आलोक में सात लोगों को 300 रू.प्रति माह बिहार राज्य नि:शक्ता पेंशन भुगतान की स्वीकृति अगले आदेश तक दी जाती है. जो हैं खैरा पंचायत के खैरा गांव के अवधेश कुमार मंडल की पुत्री राखी कुमारी (6 साल) 50 प्रतिशत दिव्यांग हैं. चांदपुर पूर्वी पंचायत के बिश्नीचक गांव के दिवाकर मोदी के पुत्र गोरव कुमार( 9 साल) 40 प्रतिशत दिव्यांग हैं. चकला मौला नगर पंचायत के चकला मौला नगर गांव के कुशेश्वर  मंडल की पत्नी जानकी देवी( 34  साल)50 प्रतिशत दिव्यांग हैं. पं. चांदपुर पंचायक के दीरा गांव के तारणी यादव के पुत्र पोपली यादव  (29 वर्ष) 50 प्रतिशत दिव्यांग हैं.अयोधी ऋषि की पुत्री बोथी कुमारी (25 साल) 50 प्रतिशत दिव्यांग हैं.अरूण ऋषि की पुत्री अंजू कुमारी (16 साल)45 प्रतिशत दिव्यांग हैं और महादेव ऋषि की पुत्री शीला कुमारी (23 साल) 40 प्रतिशत दिव्यांग हैं. तीनों सहेली छोहार पंचायत के कुसियारी गांव में रहती हैं. बड़ा सवाल कार्यालय पर है कि राज्य नि:शक्ता पेंशन की स्वीकृति होने  पर भी पेंशनधारियों को सूचना नहीं दी गयी?

बिहार : डूमर चौक से लेकर मरगिया तक सड़क खराब

$
0
0
roads-bihar
डूमर(समेली).डूमर चौक से मरगिया तक सड़क खराब है.गड्ढे में है सड़क कि सड़क गड्ढे में है.यह निर्णय करना मुश्किल है. ग्रामीण महिलाओं में पतिया देवी कहती है कि सड़क का सतह नीचे हो गया है.मामूली पानी गिर जाने से जलजमाव हो जाता है.इसके बाद कीचड़ उत्पन्न से आवाजाही करने में दिक्कत होती है. फिलवक्त सड़क की स्थिति जर्जर हैं.कई जगहों पर यह हाल है कि सड़क गड्ढे में है कि गड्ढे में सड़क है कहना मुश्किल हो गया है. बरसात के समय में  गड्ढों का विकराल रूप देखने को मिलता है.बरसात के दिनों में तो ठेंहुनाभर पानी जमा हो जाता है.साल के चार महीने महिलाएं परेशान रहती है.उनको साड़ी और साया ठेंहुना से ऊपर उठाकर संभल-संभल कर चलना पड़ता है.कभी फिसलकर बच्चे गिर भी जाते है. घर से पहन-सवरकर सड़क पर निकलते हैं तो में हेलकर जाना पड़ता है.यहां कीचड़ में कमल नहीं पैर पड़ता है. लोगों ने कहा कि पांच साल पहले सड़क बनायी गयी है.जो जर्जर हो चला है.यहां पर हर तरह का वाहन चलता है.परम्परागत टमटम भी चल रहा है.डूमर से मरगिया तक की दूरी तीन किलोमीटर है.इस सड़क को तीन फूट भरवाकर सड़क निर्माण करने की जरूरत है.वहीं रोड के किनारे नाला निर्मीण करने की भी जरूरी है. 

बिहार : लगातार चौथे दिन ए.आई.एस.एफ इंटरमीडिएट के छात्रों के समर्थन में उतरा

$
0
0
AISF ,मुख्यमंत्री का पुतला जला कर छात्रों पर हुए लाठी चार्ज और गिरफ्तारी का किया विरोध, कल राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर किया उग्र प्रदर्शन का ऐलान.
aisf-in-intermediate-student-support-bihar
पटना (आर्यावर्त डेस्क) 12 जून,  आज चौथे दिन भी ए.आई.एस.एफ के बैनर तले छात्रों का विरोधी जारी रहा.आज इंटरमीडियट काउंसिल पर छात्रों ने कल छात्रों कि हुई गिरफ्तारी के विरोध में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया और मांग किया की  गिरफ्तार छात्रों को अविलंब रिहा  किया जाये.साथ हीं साथ सभी छात्रों के काॅपी को बेबसाईट पर अपलोड करे और आनंद किशोर छात्रों के प्रतिनिधि मंडल से अविलंब मिले.पुतला दहन के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए ए.आई.एस.एफ के जिला सचिव जन्मेजय कुमार ने कहा कि निर्दोष छात्रों कि गिरफ्तारी हम नहीं सहेंगे.हम मांग करते हैं कि यदि बोर्ड और बोर्ड अध्यक्ष पाक साफ है तो सभी काॅपियों को अविलंब बेवसाईट पर स्कैन कर अपलोड करे इससे सबकुछ साफ हो जायेगा.जिला अध्यक्ष अक्षय कुमार ने कहा कि सरकार और शिक्षा मंत्रालय के पास अब भी वक्त है चेत जाये नहीं तो वह दिन दूर नहीं जब छात्र सरकार को गिराने का काम करेंगे। जिला सह सचिव -पटना विश्वविद्यालय के काउंसिलर अभिषेक राज ने कहा कि छात्रों के भविष्य से खिलवाड. किया जा रहा है बिहार की  शिक्षा व्यवस्था लगातार बर्बाद किया जा रहा है. एक तरफ बिहार बोर्ड के छात्रों का बोझ बिहार बोर्ड संभाल नहीं रहा है दूसरी तरफ बिहार के विश्वविद्यालयों के उपर अतिरिक्त बोझ दिया जा रहा है. जिस बोर्ड को यह तक नहीं पता कि स्नातक दो वर्ष का होता या तीन वर्ष का उसे बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में  स्नातक में  एडमिशन का अतिरिक्त बोझ दिया जा रहा है. कोषाअध्यक्ष विकास यादव ने कहा छात्रों को अविलंब सरकार रिहा करे नहीं तो कल से हम पुरे राज्य भर में  विरोध प्रदर्शन करेंगे। सार्वजनिक सम्पत्ति के किसी भी तरह का होने वाले नुकसान के लिए राज्य सरकार और शिक्षा मंत्रालय जिम्मेवार होगा।

बिहार : 27 सितंबर को होगी गांधी मैदान में भाजपा भगाओ - लोकतंत्र बचाओ रैली

$
0
0
bjp-bhagao-rally-by-cpi-ml-bihar
पटना (आर्यावर्त डेस्क) 12 जून, जहानाबाद में संपन्न दो दिवसीय राज्य कमिटी की बैठक के उपरांत माले राज्य सचिव ने प्रेस बयान जारी करके कहा है कि 27 सितंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में हमारी पार्टी ने भाजपा भगाओ - लोकतंत्र बचाओ रैली करने का निर्णय किया है. शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जन्म दिन पर आयोजित इस रैली के माध्यम से हम संदेश देना चाहते हैं कि यह देश हेडगेवार के रास्ते नहीं बल्कि भगत सिंह व अंबेडकर के रास्ते आगे बढ़ेगा. 2019 के लोकसभा चुनाव में केंद्र की सरकार से मोदी को हटाना और फासीवादियों को मुकम्मल शिकस्त देने की दिशा में हमारा संघर्ष लगातार जारी है और यह रैली उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी. उन्होंने कहा कि हाल ही में हमने भाजपा के खिलाफ पूरे राज्य में पदयात्राओं का आयोजन किया है. आंदोलन की धारावाहिकता को जारी रखते हुए हमने और कई आंदोलन चलाने का निर्णय किया है. जनता के विभिन्न ज्वलंत सवालों पर हमने 20 जून तक प्रखंड मुख्यालयों पर आंदोलन चलाने का निर्णय किया है. इसमें गरीबों के लिए वास जमीन का सवाल प्रमुखता से उठाया जाएगा. 22 जून को पटना में मुख्यमंत्री के समक्ष ऐपवा के बैनर से मुजफ्फरपुर रिमांड होम के सवाल पर प्रदर्शन होगा. 23 जून को किसान महासभा के बैनर से गेहूं व मकई आदि फसलों की खरीद की गारंटी करने के सवाल पर राज्यस्तरीय चक्का जाम के बाद 9 अगस्त को किसानों के विभिन्न सवालों पर जेल भरो आंदोलन चलाया जाएगा. सितंबर में राज्यस्तरीय रैली के बाद अक्टूबर में जहानाबाद में खेग्रामस का राष्ट्रीय सम्मेलन और भोजपुर में किसान सभा का राज्य सम्मेलन होगा. बैठक के हवाले से माले राज्य सचिव ने कहा कि राज्य कमिटी ने यह तय किया है कि भाजपा जैसी ताकतों के खिलाफ हम हर स्तर पर संघर्ष के मैदान में उतरेंगे और ऐसी काली ताकतों को जो देश को बर्बाद व विनाश करने में लगी हुई है उसे पीछे धकेलने का काम करेंगे. वामपंथी पार्टियों के साथ उन सभी दलों से जो मोदी को सत्ता से हटाना चाहते हैं, उनसे हम इस संघर्ष में उनका साथ चाहेंगे.

सीहेार (मध्यप्रदेश) की खबर 12 जून

$
0
0
ग्राम स्तरीय दस्तक अभियान का शुभारंभ 14 जून से  
  • 5 वर्ष तक के बच्चों का घर.घर जाकर दी जाएगी स्वास्थ्य सेवाएं

sehore news
अपर कलेक्टर श्री बीके चतुर्वेदी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम स्तरीय दस्तक अभियान की सफलता के लिए प्रचार-प्रसार एवं संचार एड्व्होकेसी सहित दी जाने वाली सेवाएं की विस्तार से जानकारी अन्य विभाग के अधिकारियों को दी गई। डेढ़ माह तक संचालित होने वाला ग्राम स्तरीय दस्तक अभियान 14 जून से संचालित होकर 31 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान 5 साल तक बच्चों को सभी आवश्यक सेवाएं घर-घर जाकर एएनएम,आशा तथा आंगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा दी जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.डीआर अहिरवार ने बताया कि डेढ़ माह तक संचालित दस्तक अभियान के अंतर्गत करीब 11 प्रकार की सेवाएं एवं गतिविधियां ग्राम स्तर पर संचालित की जाएगी। इस दौरान संपूर्ण जिले में ग्राम स्तर पर 1 लाख 88 हजार 752 का दस्तक अभियान के अंतर्गत सेवाएं प्रदान करने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें सर्वाधिक आष्टा ब्लाॅक में करीब 51 हजार 315 बच्चे, बुदनी में 21506, इछावर में 23889, नसरूल्लागंज में 31119, श्यामपुर में 45614 सीहोर में 15309 बच्चों का चिन्हांकन किया गया है। बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ.एमके चंदेल ने जानकारी दी कि बीमार नवजातों और बच्चों की पहचान, प्रबंधन, एवं रेफरल, 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों में शैशव एवं बाल्यकालीन निमोनिया की त्वरित पहचान,दस्त रोग नियंत्रण हेतु ओआरएस एवं जिंक के उपयोग, गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय पहचान, गंभीर एनीमिया, विटामिन ए अनुपूरण, छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण,शिशु एवं बाल आहार पूर्ति सहित कई महत्वपूर्ण बिंदूओं को चिन्हित किया जाएगा। इस दौरान दस्तक अभियान की सूचना भी माताओं और बच्चो के परिजनोें को दी जाएगी। आईईसी एवं संचार संवाद कौशल के आधार पर भी आम हितग्राहियों को अभियान से जुडने के लिए तैयार किया जाएगा।  इस अवसर पर बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला टीकाकरण अधिकारी,जिला स्वास्थ्य अधिकारी,सिविल सर्जन,एसडीएम,सीईओ जनपद पंचायत, सीएमओ नगर पालिका, जिला शिक्षा अधिकारी, सीएसपी, समस्त बीएमओ सहित जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग, उप संचालक सामाजिक न्याय सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

कोचिंक कार्य हेतु छात्रावासों में आवेदन आमंत्रित 

जिला संयोजक अनुसूचित जाति तथा जनजातीय कार्य विभाग ने बताया कि जिले में संचालित उत्कृष्ट छात्रावास एवं महाविद्धालयीन छात्रावास सीहोर, आष्टा, इछावर, बुदनी, नसरुल्लागंज के उत्कृष्ट छात्रावासों में निवासरत छात्र / छात्राओं को शिक्षण सत्र 2018-19 में शाला समय पश्चात विशेष कोचिंग कार्य, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, जीव विज्ञान, भौतिक, रसायन, कम्प्युटर विषय की शासकीय / अशासकीय विषय विशेषज्ञों से एक विषय की एक घंटा कोचिंग कराई जाना है। शासन द्वारा निर्धारित दर पर आवंटन प्राप्त होने पर नियमानुसार मानदेय मुगतान किया जाएगा। शाला समय पश्चात छात्रावास में जाकर कोचिंग कार्य करने के इच्छुक विषय विषेशज्ञ / शिक्षकों से हिन्दी में सादे कागज पर योग्यता का उल्लेख करते हुए योग्यता के दस्तावेजों व बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। विषय विशेषज्ञ/ शिक्षक अपना आवेदन प्राचार्य/ संकुल प्राचार्य/विकासखंड शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी की अनुशंसा के साथ स्थानीय उत्कृष्ट/पोस्ट मेट्रिक छात्रावास में अधीक्षक के पास 25 जून 2018 तक जमा कर सकते हैं। जिसका चयन योग्यता के आधार पर किया जाएगा। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। 

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को

चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को वृहद् पैमाने पर सामूहिक योग प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग के इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु नोडल अधिकारी बनाया गया है। योग प्रदर्शन कार्यक्रम में स्कूलों, कॉलेजों, महाविद्यालयों के छात्रों के अलावा योग संस्थानों, एनसीसी, एनएसएस, पुलिसकर्मियों, शासकीय सेवकों, जनप्रतिनिधियों तथा आम नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश हैं। योग कार्यक्रम के लिए प्रात: 7 से 8 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। आयुष विभाग द्वारा सामूहिक योग कार्यक्रम के दौरान किए जाने वाले योगासनों के बारे में एक कॉमन प्रोटोकॉल निर्धारित करते हुए इस बारे में बुकलेट व फिल्म तैयार की गई है। इसे वेबसाइट www.indianmedicine.nic.in पर अपलोड किया गया है। 
रोजगार मेले का आयोजन आज इछावर में
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं जिला उद्धोग केन्द्र ने बताया कि कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार जिले के शिक्षित बेराजगार युवक / युवतियों को अधिक से अधिक लाभांवित करने के उद्देश्य से जिले के प्रत्येक विकासखंड में स्वरोजगार योजनाओं का शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविरों में सभी स्वरोजगार संचालित करने वाले विभाग- कृषि विभाग, जिला व्यापार एवं उद्धोग केन्द्र, पशुपालन विभाग, जनपद पंचायत सीहोर, शहरी विकास अभिकरण, नगरपालिका, आदिमजाति कल्याण विभाग, मप्र पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, जिला अंत्याव्यवसायी, खादी ग्रामोद्धोग विभाग, जिला पंचायत, उद्धानिकी विभाग, खाद्ध प्रसंस्करण विभाग, मछुआ कल्याण विभाग, आदिवासी वित्त एवं विकास निगम, नोडल अधिकारी विमुक्त घुमक्‍कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग सीहोर उपस्थित होंगे। विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 13 जून 2018 को प्रात: 12.00 बजे सायं 4:00 बजे तक जनपद पंचायत कार्यालय इछावर में किया जाएगा। आयोजित स्वरोजगार सम्मेलन कार्यक्रम में क्षेत्र के युवा / युवतियां स्वयं का रोजगार स्थापित किए जाने हेतु मार्गदर्शन दिया जाना तथा संचालित की जा रही मुख्यमंत्री युवा उद्धमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, आर्थिक कल्याण योजना तथा मप्र शासन की अन्य स्वरोजगार योजनाओं के आवेदन शिविर कार्यक्रम में ही तैयार कराए जावेंगे। विकासखंड नसरुल्लागंज के बेरोजगार युवक / युवतियां अपने दस्तावेज अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक, जाति प्रमाण पत्र, भूमि/भवन/दुकान संबंधी दस्तावेज / किरायानामा, मशीन/ कच्चा माल आदि कोटेशन एवं अन्य दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर सम्मेलन कार्यक्रम का लाभ उठाएं।

सर्वेक्षण सहायकों ने मांग सरकारी कर्मचारी का दर्जा

sehore news
सीहोर। योजना आर्थिक  एवं सांख्यिकी विभाग में चयनीत सर्वेक्षण सहायकों ने नियमित सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की मांग सरकार से की है। सर्वेक्षण सहायकों ने मंगलवार को पांच सूत्रीय मांगों का मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को दिया है।  जिला योजना आर्थिक  एवं सांख्यिकी विभाग में चयनीत सर्वेक्षण सहायकों ने रूल बुक में दिए गए सभी कार्य तत्काल सर्वेक्षणकर्ताओं को सौपे जाने, नियमित कार्य वेतन और कर्मचारी का दर्जा दिए जाने, विभाग को पर्याप्त बजट देने, विभाग के पास योजना का कार्य नहीं होने पर किसी अन्य शासकीय विभाग में नियमित सेवा लेने, प्रदेश के अन्य जिले में कार्यरत सर्वेक्षण सहायकों को पर्याप्त मानदेय प्रदान करने की मांग सर्वेक्षण सहायक मंगलेश इटावलिया, जितेंद्र विश्वकर्मा, हेमंत विश्वकर्मा, मंगलेश कुमार, धमेंद्र कटियार मंगलेश वर्मा, सहित अन्य ने की है। 

विश्व योग दिवस की तैयारियां हुई शुरू , मंडी में दिया जा रहा निशुल्क योग प्रशिक्षण 

sehore news
सीहेार। योग साधकों के द्वारा अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। मंडी क्षेत्र में योग मानव जन कल्याण समिति के द्वारा निशुल्क योग कक्षाएं लगाई जा रहीं है। योग गुरू विनोद कौशल के द्वारा योगाभयास के साथ नागरिकों को योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर मंडी में बीेते तीन वर्षो से लगातार योग कक्षाएं लगाई जा रहीं है। कक्षा में आसन, प्राणायाम, ध्यान, और योगिक शुद्धी क्रिया, जैसे जलनेती, रबर नेती, वस्तधोती, कुंजन क्रिया, बमन नेती, इत्यादी क्रियाएं कराई जा रहीं है। जिस का लाभ सैकड़ोंं नागरिकों को मिल चुका है। योग गुरू श्री कौशल ने प्रशिक्षण केंं दौरान कहा कि योगाभ्यास से शरीरिक, बोद्धिक, मानसिक, आत्मिक, और सामाजिक विकास होता है। अंतराष्ट्रीय योग दिवस संपूर्ण विश्व को योगमय कर रहा है। इस लिए योग दिवस के लिए हर वर्ष की तरह योग दिवस का प्रोटोकॉल का अभ्यास भी प्रशिक्षण के दौरान योगाभ्यास कर्ताओंं को कराया जा रहा है। प्रशिक्षण में राजकुमारी,वैजंती कौशल ओम सिंह बिजोलिया, हरीश कौशल, प्रमोद राठौर, दिलीप साह, मोहनी देवी, रानू राठौर, प्रमोद कौशल, सविता राठौर, निर्मल सोमनी, रमा सेंगर, छाया, रमा वर्मा,  पिंकी, अजय कौशल आदि साधकगण शामिल हो रहे है। योग गुरू श्री कौशल ने शहर के नागरिकों से प्रशिक्षण में शामिल होकर योग का लाभ लेने की अपील की है।

हाथ ठेले और फुटपाथी दूकानदारों को बैंक नहीं दे रहे लोन , न पा ने भी झाड़ा गरीबों से पल्ला नहीं बना रहे है कार्ड 

  • संयुक्त मजदूर एकता युनियन ने जनसुनवाई में की शिकायत 

sehore news
सीहोर। राष्ट्रकृत बैंकों के द्वारा गरीब हाथ ठेले और फुटपाथी छोटे दुकानदारों को रोजगार बढ़ाने के लिए ऋण नहीं दिया जा रहा है। नगर पालिका भी गरीब छोटे फुटकर दुकानदारों ठेले वालों के कार्ड नहीं बना रहीं है। जिस से सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं ले पा रहे है। श्रमिकोंं की प्रसुता महिलाओं को भी सहायता नहीं दी जा रहीं है। जिस से हाथ ठेले वाले मजदूर ठगा महसूस कर रहे है। मंगलवार को संयुक्त मजदूर एकता युनियन सीटु के जिला महामंत्री दिनेश कुमार मालवीय के नेतृत्व में मजदूरों, हाथ ठेला चालकों और शहर के फुटपाथ दुकानदारों ने संयुक्त कलेक्टर मेहताव सिंह को बताया की नपा परिषद नवीन मजदूर कार्ड नहीं बना रहीं है जबकी आवेदन दिए हुए ८ माह हो चुके है बावजूद इस कोई ध्यान नहीं दे रहा है। कलेकट्रेट पहुंचे नरेश राय, पवन राठौर, संजय राठौर, राजेश सिलावट, लक्ष्मीनारायण, मनोज सिलावट, कदीर खां, भेरो राठौर, मनीष बेदी, संजय विनोद राठौर आदि ने समस्याओं का समाधान करने और बैंक अधिकारियों को लोन देने के आदेश देने सहित प्रसूताओं को शीघ्र प्रसूती सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की है।

जमोनिया और मानपुरा के ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है, पीएम आवास योजना का लाभ

  • भाकपा ने दिया संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन 

sehore news
सीहोर। ग्राम पंचायत जमोनिया और रोला के ग्राम मानपुरा के ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है। मंगलवार को जनसुनवाई में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता माखन सिंह सोलंकी के नेतृत्व में ग्रामीणोंं ने आवास मांग को लेकर संयूक्त कलेक्टर आदित्य जैन को ज्ञापन दिया है। ग्रामीणों ने बताया की अधिकांश लोगों के मकान कच्चे और क्षत्रिग्रस्त है उस के बावजूद भी उनको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है। जिस कारण अनेक ग्रामीण परिवार परेशानियों मेंं जीने को विवश हो रहे है। सोलंकी ने बताया की अनेक पात्र गरीब ग्रामीणों के नाम भी गरीबी रेखा की सूची में नाम नहीं है। जिस कारण ग्रामीणों को सरकार की अनेक योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। इसी प्रकार ग्राम छातरी के कृपाल सिंह को लगभग दो वर्ष पहले इंदिरा आवास योजना का लाभ मिला था घर की उचाई छत तक कर दी गई है। उस के बाद भी दूसरी किस्त नहीं डाली जा रही है। ग्राम की सौरम बाई राजपूत, सुषमा गिरी, रीना, विनीता, राम बाई, संतोष बाई, सीमा, गीता, कलाबाई, शारदा बाई, अर्मिला मेवाड़ा, सुनिता गिरी, सीमा, गुलाब बााई , गणेशी बाई, सावित्रि बाई, आदि ग्रामीण जन मौजूद थे 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 12 जून

$
0
0
शांति समिति की बैठक सम्पन्न

vidisha news
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी की अध्यक्षता में मंगलवार को शांति समिति की बैठक कलेक्टेªट सभाकक्ष में आहूत की गई थी। जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर के अलावा समिति के सम्माननीय सदस्यगण और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि विदिशा में सभी त्यौहार भाईचारे की भावना से मनाएं जाते हंै। पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी हम सब त्यौहारों को हर्षोल्लास के साथ मनाएं। आगामी त्यौहारो के दौरान की जाने वाली तमाम व्यवस्थाओं के संदर्भ में उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि ईद-उल-फितर पर्व के दौरान पिछले साल की तरह इस साल भी तमाम व्यवस्थाएं संबंधित विभागों के अधिकारी समय सीमा में क्रियान्वयन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने मस्जिदों के समीप पानी के एक-एक टेंकर रखने त्यौहारों के दौरान बिजली की आपूर्ति सतत बनाएं रखने के अलावा साफ सफाई़ के संबंध मंे आवश्यक निर्देश दिए। वही सदस्यों की मांग पर ईद के दिन आधा घंटा अधिक पानी देने पर सहमति व्यक्त की गई। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि समिति के सम्माननीय सदस्यों द्वारा जो सुझाव दिए गए है उन पर अमल किया जाएगा। समय-समय पर जो नए सुझाव प्राप्त होंगे को ध्यानगत रखते हुए कार्य किए जाएंगे।  पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर ने कहा कि त्यौहारों के दौरान ट्राफिक व्यवस्था सुव्यवस्थित रूप से संचालित हो इसके लिए नियत स्थलों पर पुलिस तैनात की जाएगी वही बाजार के जिन क्षेत्रों में महिलाओं के द्वारा खरीदी कार्य किए जाएंगे उन क्षेत्रों में महिला पुलिस बल विशेष निगरानी रखेगा।

सभी विकासखण्डों में आज सम्मेलनों का आयोजन

मुख्यमंत्री जनकल्याण (सबल) योजना के अंतर्गत असंगठित श्रमिकों के पंजीयन तथा हितलाभ वितरण हेतु जिले के सभी विकासखण्डों पर एक दिवसीय सम्मेलनों का आयोजन 13 जून बुधवार की प्रातः 11 बजे से कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उद्यानिकी राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा नटेरन की शासकीय कन्या माध्यमिक शाला प्रागंण में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।  जिला मुख्यालय पर खण्ड स्तरीय सम्मेलन नई कृषि उपज मंडी प्रागंण मिर्जापुर में आयोजित किया गया है। विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, मध्यप्रदेश वन विकास निगम लिमिटेड के उपाध्यक्ष श्री राममोहन बघेल, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, काॅ-आपरेटिव बैंक के अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा, विदिशा जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रामदेवी रंधीर सिंह ठाकुर, कृषि उपज मंडी की अध्यक्ष श्रीमती मिथलेश संभरवार, जिला अन्त्योदय समिति के उपाध्यक्ष श्री मनोज कटारे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती गुड्डीबाई लालाराम अहिरवार तथा विदिशा जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष श्री मनोज मीणा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे। 

जनसुनवाई में 206 आवेदन प्राप्त हुए, मौके पर 98 आवेदनों का निराकरण

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा आज मंगलवार को आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 206 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया।कलेक्टर श्री सुचारी के द्वारा मौके पर 98 आवेदनों का निराकरण किया गया है शेष लंबित आवेदनों पर समय सीमा मंे कार्यवाही कर निराकरण की जानकारी बेवपोर्टल पर अंकित करने के भी निर्देश उनके द्वारा दिए गए है। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन, एसडीएम श्री रविशंकर राय समेत अन्य विभागोें के अधिकारीगण पंक्तिबद्व-रो में बैठकर आवेदकों के आवेदनों को प्राप्त कर उनका निराकरण करने की कार्यवाही की गई है।

कहानी सच्ची है : त्वरित निराकृत हो रहे है प्रकरण
  • प्रदेश स्तर पर बासौदा लोक सेवा केन्द्र तीसरे स्थान पर

लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से प्राप्त होने वाले प्रकरणों का निराकरण उसी दिन किया जा रहा है। जिले की 11 तहसीलोें में लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से आमजनों को सेवाएं मुहैया कराई जा रही है। मई माह में राज्य स्तरीय केटेगरी बी की रैकिंग में बासौदा लोक सेवा केन्द्र प्रदेश स्तर पर तीसरा स्थान हासिल किया है। उक्त केन्द्र के प्रभारी अधिकारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री एएस कौरव ने 765 आवेदनों में से 761 आवेदनों का निराकरण प्राप्ति दिवस को ही किया है शेष चार आवेदन न्यायालयीन प्रक्रिया के होने के कारण लंबित है।राज्य सरकार द्वारा समाधान एक दिन मंे उत्कृष्ट कार्य सम्पादित करने पर श्री एएस कौरव को सम्मानित किया गया है। विदिशा जिले में अब तक समाधान एक दिन में 48665 आवेदन प्राप्त हुए है जिनमें से 48509 आवेदनो का निराकरण सेम डे किया गया है कि जानकारी देते हुए लोक सेवा केन्द्र के जिला प्रबधंक ने बताया कि आवेदन दोपहर एक बजे तक प्राप्त होने पर उसी दिन निराकृत किये जा रहे है नियत अवधि के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदनों का निराकरण आगामी वर्किंग डे में किया जाएगा।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 12 जून

$
0
0
रात मे चारो ने दुकान पर हाथ साफ किया, छत से उतर कर लेगए नकद 99 हजार रुपए

jhabua news
पारा-- गत रात्रि मे नगर के कोठारी मोहल्ले मे अज्ञात चोरो के दलाल व किराना व्यवसायी दुकान पर हाथ साफ किया व गल्ले मे रखे नकद 99 हजार रुपए लेगए। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के कोठारी मोहल्ला निवासी सोरव पिता कमल कोठारी कि दुकान पर से चोर रात्री मे दुकान के गल्ले मे रखे करिब 99 हजार रुपए लेगए। सुबह जब सोरव मे अपनी दुकान खोली तब पता चला की गल्ले का तला टुटा हुआ हे व उसमे रखी नकदी करिब 99 हजार रुपए गायब हे। तत्काल इस वारदात की सुचना पुलिस चोकी पारा को दि गई। पारा पुलिस चोकी प्रभारी राजीव ओसाल एएसआई, विरेन्द्रसिह चोहान धटना स्थल पर पहुचे व दुकान का मुआयना कर चोरी की जानकारी ली। सोरभ ने बताया कि चोरी की यह घटना समीप ही बनरहे नविन निर्माणाधिन भवन के कारण हुई हे । चोर रात्री मे निर्माणाधिन भवन कि छत पर से सोरव की छत पर आए व दुकान मे उतर कर उक्त बारदात को अजंाम दिया। वर्तमान मे सेारव की दुकान के उपर भी भवन का निर्माण कार्य चल रहा हे व छत से दुकान तक आने मे कोई भी दरवाजा नही हे। पुलिस ने सोरव से उक्त चोरी की वारदात की जानकारी लेकर मामले को पंजिबद्ध कर विवेचना मे लेलिया हे।

महाराणा प्रताप जयंती पर राजपूत समाज द्वारा निकाली जाएगी भव्य शोर्य यात्रा
  • पैलेस गार्डन पर होगा प्रतिभा सम्मान समारोह, राजपूत समाज की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न

jhabua news
झाबुआ। राजपूत समाज झाबुआ की महत्वपूर्ण बैठक रविवार रात 8 बजे स्थानीय पैलेस गार्डन पर संपन्न हुई। जिसमे यह तय किया गया कि समाज द्वारा 17 जून को महाराणा प्रतापजी की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। शाम 5 बजे राजवाड़ा चैक से भव्य शौर्य यात्रा निकाली जाएगी। बाद पैलेस गार्डन पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होगा। बैठक के प्रारंभ मंे महाराणा प्रताजी के चित्र पर उपस्थित समाजजनों द्वारा नमन किया गया। बाद संचालन करते हुए राघवेन्द्रसिंह सिसौदिया ने महाराणा प्रताप जयंती पर होने वाले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए इस संबंध मंे सुझाव आमंत्रित किए। समाज के वरिष्ठ भेरूसिंह सोलंकी ने अपना सुझाव देते हुए समाज को अग्रणी बनाने पर जोर दिया। वरिष्ठ पत्रकार यषवंतसिंह पंवार ने महाराणा प्रतापजी के जीवन पर प्रकाष डाला। नीरजसिंह राठौर ने समाज की एकता पर बल देते हुए सकल राजपूत समाज का गठन करने की बात कहीं। इसके साथ ही समाज के अन्य वरिष्ठजनों एवं युवाओं ने भी इस अवसर पर अपने अमूल्य सुझाव प्रस्तुत किए। इस अवसर पर तय किया गया कि निमंत्रण पत्र देने के कार्य सिसौदिया एकेडमी के माध्यम से होगा। साथ ही कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान करने हेतु स्वेच्छा से समाजजनों ने सहयोग राषि देने की भी घोषणा की। शोर्य यात्रा में समाज के पुरूष वर्ग को साफे में आने एवं महिला वर्ग को राजपूतानी ड्रेस में आना तय किया गया।

यह होगा पूरा कार्यक्रम
पूरे निर्धारित किए गए कार्यक्रमानुसार 17 जून को शाम 5 बजे शहर के राजवाड़ा चैक से शोर्य यात्रा प्रारंभ होगी। यह यात्रा बैंड-बाजों एवं ढोल-ताषो के साथ निकलेगी। जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल होंगे। यात्रा में विषेष वाहन पर महाराणा प्रतापतजी का चित्र विराजमान रहेगा। यात्रा शहर के राजवाड़ा चैक, नेहरू मार्ग, आजाद चैक, बाबेल चैराहा, थांदला गेट,,रूनवाल बाजार, जैन मंदिर, लक्ष्मीबाई मार्ग, राजवाड़ा चैक होत हुंए पैलेस गार्डन पहुंचेगी।

इनका होगा सम्मान
जहां महारणा प्रतापजी के चित्र पर नमन किया जाएगा। बाद आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह मंे अतिथियों द्वारा माध्यमिक षिक्षा मंडल कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा तथा सीबीएसई 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ ही अन्य क्षेत्रों में ख्याति हासिल करने वाले समाजजनों का भी इस दौरान सम्मान करते हुए प्रषस्ति-पत्र एवं शील्ड प्रदान की जाएगी। अंत में भोजन (प्रसादी) के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा।

ये थे उपस्थित
यह बैठक करीब एक घंटे तक चली। इस अवसर पर समाज के प्रेमअदीपसिंह पंवार, गजेन्द्रसिंह चंद्रावत, अजयसिंह राठौर, जयंतीलाल राठौर, संजय सिकरवार, ब्रजकिषोर सिकरवार, बहादुर भाटी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। अंत में आभार जितेन्द्रसिंह सिसौदिया ने माना।

आसुरी शक्तियों का नाष करने के लिए दुर्गा पाठ एवं महायज्ञ करने की आज नितांत आवष्यकता -ः पं. घनष्याम बैरागी
  • दो दिवसीय दुर्गा पाठ एवं महायज्ञ आयोजन का समस्त शहरवासी ले लाभ -ः नीरजसिंह राठौर
  • आयोजक समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न

jhabua news
झाबुआ। श्री दुर्गा पाठ कार्यक्रम समिति एवं अखिल भारतीय योग प्रचार समिति द्वारा 23 एवं 24 जून को किए जाने वाले दो दिवसीय आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक सोमवार रात स्थानीय पैलेस गार्डन पर संपन्न हुई। जिसमें अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी यषंवत भंडारी, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, गायत्री परिवार के जिला समन्व्यक पं. घनष्याम बैरागी, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट से राजेष नागर उपस्थित थे। जिनके द्वारा बैठक को संबोधित करते हुए आज इस तरह के धार्मिक आयोजनों की झाबुआ में निंतात आवष्यकता को प्रतिपादित करते हुए इस आयोजन का पूरे शहरवासियों से लाभ लेने का आव्हान किया गया। बैठक के प्रारंभ में दो दिवसीय आयोजन की जानकारी देते हुए आयोजक समिति के जगदीष जोषी ने बताया कि 23 जून को स्थानीय नेहरू मार्ग स्थित प्राचीन श्री दक्षिणी मुखी महाकालिका माता मंदिर पर सुबह 8 बजे से अखंड रामायण पाठ एवं 24 जून को सुबह 7 बजे से श्री सिद्धेष्वर महादेव मंदिर में भगवान का रूद्राभिषेक पश्चात् 8 बजे से भव्य कलष यात्रा निकाली जाएगी, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कालिका माता मंदिर पहुंचेगी, जहां 9.30 से 9.45 बजे तक मां कालिका पूजन बाद पूज्य गुरूदेवजी का अभिनंदन एवं अतिथि स्वागत, मां दुर्गा स्तवन, कवच पाठ एवं अर्चन पश्चात् विषेष आयोजन में नौ कुंडीय महायज्ञ एवं पूणार्हूति दोपहर 11 से 12 बजे तक होगी। कन्या भोज एवं महाप्रसादी (भंडारा) दोपहर 12 बजे से होगा, जो शाम तक चलेगा। समिति के सक्रिय सदस्य एवं सूत्रधार दिलीप पालिवाल ने जानकारी दी कि प्रतिवर्ष उक्त आयोजन दोनो संस्थाओं द्वारा मिलकर शहर में प्रज्ञा ध्यान के प्रणेता परम् तेजस्वी पूज्य गुरूदेव श्रीश्री ब्रह्राचारी सत्यानंदजी ‘योग ऋषि’ अमृतसर (पंजाब) के सानिध्य में किए जाते है। इस वर्ष भी पूज्य गुरूवेद सत्यानंदजी दो दिवसीय आयोजन में अपना सानिध्य प्रदान करने के लिए आ रहे है। उन्होंने उपस्थित सभीजनों को आयोजन में आवष्यक रूप से पधारने का निमंत्रण दिया।

घर की सुख-षांति के लिए दुर्गाजी का पाठ करना आवष्यक
बाद बैठक को संबोधित करते हुए सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने बताया कि दोनो संस्थाओं द्वारा मिलकर प्रतिवर्ष यह आयोजन अपने व्यय से किया जाता है, लेकिन इस बार हमे आयोजन को भव्य रूप प्रदान रकना है। दो दिवसीय आयोजन का शहर के सभी लोगों को लाभ लेना है। दुर्गा पाठ का महत्व बताते हुए श्री राठौर ने कहा कि घर की सुख-षांति के लिए यह पाठ किया जाता है। आज के समय में हम धर्म से विमुख हो रहे है, ऐसे में इस तरह के आयोजनों से जुड़ना अति आवष्यक है।

आसुरी शक्तियों का नाष होता है
गायत्री परिवार के जिला समन्वयक पं. घनष्याम बैरागी ने कहा कि आज के समय में आसुरी शक्तियों का नाष करने के लिए दुर्गा पाठ एवं महायज्ञ समय-समय पर करते रहने की सख्त आवष्यकता है। आज मनुष्य के मन में राक्षसी भावना पैदा होने से इसको नष्ट करने के लिए विचार क्रांति लाना होगी। मनुष्य के अंदर यदि अच्छे संस्कार आएंगे, तो उसका जीवन सफल एवं आनंदमय बनेगा। उन्होंने उपस्थित सभीजनों से कहा कि आप आयोजन को सफल बनाने के लिए समयदान के साथ अंषदान भी करे।

जिन घरों में पवित्र मंत्रो का जाप होता है, वह ईष्वर का वास होता है
वरिष्ठ समाजसेवी यषवंत भंडारी ने दुनिया का संचालन करने वाले तीन तरीको के बारे में बताते हुए विषेष रूप मंत्र पर जोर पर देते हुए कहा कि जिन घरों में पवित्र मंत्रो का उच्चारण होता है, वह घर जागृत होता है, वहां साक्षात ईष्वर का वास होता है। इसी प्रकार यदि किसी भी स्थान पर समूह में पाठ एवं महायज्ञ किया जाता है, तो वह स्थान पवित्र होने के साथ हमे सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। साथ ही समूह में धार्मिक पाठ एवं यज्ञ करने से इसका लाभ पूरे शहर को मिलता है। श्री भंडारी ने संपूर्ण शहरवासियों से आव्हान किया कि सभी को मिलकर इस आयोजन को सफल बनाना है एवं वृहद रूप प्रदान करना है।

यह थे उपस्थित
यह बैठक करीब एक घंटे तक चली। इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ नागरिकों में अशोक शर्मा, अजय रामावत, प्रकाषचन्द्र जैन, सुधीर कुषवाह, कमलेष पटेल, पार्षदगणों में नरेन्द्र राठौरिया, पपीष पानेरी, नरेन्द्र संघवी, वरिष्ठ पत्रकार यषवंतसिंह पंवार, हरिष यादव, दौलत गोलानी, राकेष पोतदार, रामप्रसाद वर्मा, श्री सोनी, पं. द्विजेन्द्र व्यास, पं. प्रदीप भट्ट, करिष रामावत, आयोजन समिति से जुड़े प्रवीण राठौड़, रमेष पालिवाल, श्री यादव सहित महिलाओं में श्रीमती भारती सोनी, हसुमति परिहार, श्रीमती जादौन आदि सहित बड़ी संख्या में शहर के अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे। बैठक का संचालन जयेन्द्र बैरागी ने किया एवं आभार आयोजन समिति के डाॅ. एलएस जादौन ने माना।

जनसुनवाई में सुनी गई समस्याएॅ
       
jhabua news
झाबुआ । आज 12 जून को शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे एवं विभागीय अधिकारियों ने लिये। जनसुनवाई मे आज कुल 150 आवेदन प्राप्त हुए। आवेदन प्राप्त कर संबंधित कार्यालय प्रमुखो को निराकरण के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये। आवेदनो को आॅनलाईन साफ्टवेयर में दर्ज किया गया। जनसुनवाई मे आंगनवाडी केंद्र क्र. 1 ग्राम रायपुरिया तहसील पेटलावद की सहायिका कमलाबाई सोलंकी ने अप्रैल माह का मानदेय भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। म.प्र. सर्वेक्षण सहायक संघ के अध्यक्ष एवं सदस्यो ने योजना आर्थिक एवं सांख्यिकीय विभाग मे चयनित सर्वेक्षण सहायको को नियमित रोजगार/नियमित वेतन दिलवाने के लिए आवेदन दिया। श्रीमती मंजूला पति कमलसिंह निवासी 144 रामकृष्ण नगर झाबुआ ने जनसुनवाई मे बताया कि उसने म.प्र. गृह निर्माण मण्डल झाबुआ के माध्यम से किषनपुरी मे विकसित किये जा रहे भूखण्डो मे आवासीय भूखण्ड लिया है। रजिस्ट्री के लिए सभी आवष्यक पूर्तियां कर दी गई है। मंजूला ने भूखण्ड की रजिस्ट्री करवाने के लिए आवेदन दिया। झमका लाल पिता विश्राम निवासी ग्राम रायपुरिया तहसील पेटलावद ने सिलिंग से प्राप्त कृषि भूमि विक्रय करने की अनुमति प्राप्त करने के लिए आवेदन दिया। ग्राम केलकुंआ विकासखण्ड मेघनगर के रहवासियो ने ग्राम केलकुंआ मे स्कूल खुलवाने के लिए आवेदन दिया। नानसिंह पिता थावरिया निवासी कालापीपल तहसील झाबुआ ने प्रधानमंत्री आवास योजना मे नाम जुडवाने के लिये आवेदन दिया।

समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न

झाबुआ । आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में विभागवार समयावधि पत्रो जनसुनवाई, लोकसेवा गारंटी, सी.एम.हेल्पलाइन इत्यादि की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक मे कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत गांव गांव जाकर योजनाओ के क्रियान्वयन का फीडबैक लेने के लिये संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया। साथ ही 13 जून को आयोजित होने वाले असंगठित श्रमिक सम्मेलन के संबंध मे सभी जनपद सीईओ एवं नगरपालिका सीएमओ को निर्देषित किया।

मुख्यमंत्री ने दिल से कार्यक्रम में जनता से किया संवाद

jhabua news
झाबुआ । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान नेे अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम दिल से के माध्यम से विद्यार्थियों, मजदूरों एवं किसानों से आत्मीय संवाद कर चर्चा की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चैहान ने मजदूरो, किसानो एवं विद्यार्थियो को दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओ के संबंध मे जनता के साथ सीधा संवाद किया। यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी आकाशवाणी केन्द्रो, एफएम रेडियो चैनल, एवं दूरदर्शन मध्यप्रदेष और सभी क्षेत्रीय न्यूज चैनल और सोषल मीडिया पर प्रसारित किया गया। जिले के आमजनो ने कार्यक्रम को रेडियो एवं टीवी पर देखा तथा मुख्यमंत्रीजी के संबोधन को सुना।

भूमिका स्वयं सहायता समूह को मिला बेस्ट परफार्मेंस अवार्ड
       
jhabua news
झाबुआ । जिले के स्वयं सहायता समूह मध्यप्रदेष आजीविका मिषन के मार्गदर्षन मे उŸारोŸार विकास के पथ पर अग्रसर है। इसी कडी मे झाबुआ जिले के थांदला विकासखंड के ग्राम बडी धामनी ने भूमिका स्वयं सहायता समूह को राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट परफार्मेंस के लिये षील्ड एवं प्रषस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत अधिकारियों ने पूछी ग्रामीणो की समस्याएं

jhabua news
झाबुआ । ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं/नागरिकों की क्षेत्रीय समस्याएॅ, उपलब्ध संसाधन तथा षासन की योजनाओं के तहत हल करने के लिए ग्रामीणों से मिलकर उनकी आवष्यकताएॅ एवं समस्याएॅ जानने के लिए झाबुआ जिले के प्रत्येक गाॅव में खण्ड स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी चलों गांव की ओर कार्यक्रम के तहत गांव मे पहंुचकर ग्रामीणों की समस्याओं एवं आवष्यकताओं का जान रहे है साथ ही मार्निंग फाॅलोअप कर षौचालय का निर्माण कर उसका उपयोग करने के लिए समझाईष दे रहे है।

समाधान एक दिवस मे हुआ तत्काल समाधान
       
झाबुआ । समाधान एक दिवस तत्काल सेवा मे लोक सेवा केंद्र राणापुर पर दोपहर 1.30 बजे तक 3 राजस्व विभाग संबंधी खाता खसरा खतौनी बी 1 एवं 20 मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र संबंधी आवेदनो का निराकरण किया गया।

उडद/मूंग उपार्जन के लिए पंजीयन 20 जून तक
       
झाबुआ । प्रदेष में ग्रीष्मकालीन उडद/मूंग की, मंडी विक्रय दरें न्यूनतम समर्थन मूल्य 5575 रुपये प्रति क्विंटल से नीचे होने पर एफएक्यू गुणवत्ता की मूंग उपार्जन केन्द्रों पर खरीदी जायेगी। इसके लिए जिले की प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों में 20 जून तक किसानो के पंजीयन की कार्यवाही की जायेगी।

जुलाई से अक्टूबर तक ह¨ंगी जनजातीय विद्यालय¨ं की खेल प्रतिय¨गिताएँ
  • सहायक आयुक्त¨ं क¨ दिये गये आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश 
  • जनजातीय विभाग के विद्यालय¨ं का वार्षिक खेल कैलेण्डर जारी

झाबुआ । जनजातीय कार्य विभाग ने विभागीय राज्य-स्तरीय खेल कैलेण्डर वर्ष 2018-19 जारी कर दिया है। आयुक्त जनजातीय कार्य ने इस संबंध में सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के लिये सहायक आयुक्त¨ं क¨ आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं। जनजाति कार्य विभाग द्वारा जारी खेल कैलण्डर अनुसार माह जुलाई से अक्टूबर तक विभिन्न खेल प्रतिय¨गिताएँ ह¨ंगी। इनमें सुब्र¨त¨ फुटबाल, नेहरू हाॅकी, तलवार बाजी, कैरम, शतरंज, टेबल टेनिस, जिमनास्टिक, ताईक्वांड¨, र¨प स्कीपिंग, य¨ग अ¨लिम्पयाड, बाॅक्सिंग, कुश्ती फ्रीस्टाइल, कराटे, राईफिल शूटिंग, साफ्टबाल, स्काईमार्शल आर्ट, डाॅजबाल, जुड¨, बेडमिंटन, ख¨-ख¨, टेनिस बालीवाॅल बेसबाॅल, साफ्ट टेनिस, थ्र¨ बाॅल, फील्ड  आर्चरी, साईकिल, क्रिकेट, नेटबाॅल, हेण्डबाॅल, कबड्डी, लाॅन टेनिस, लग¨री अ©र एथेलेटिक्स खेल प्रतिय¨गिताएँ शामिल हैं। विभागीय क्रीड़ा प्रतिय¨गिताअ¨ं में विभाग द्वारा संचालित विद्यालय/संस्थाअ¨ं के छात्र-छात्राएँ ही भाग लेंगे। अशासकीय विद्यालय¨ं के विद्यार्थिय¨ं क¨ इनमें शामिल नहीं किया जायेगा। क्रीड़ा प्रतिय¨गिताअ¨ं में शामिल ह¨ने वाले सभी खिलाड़िय¨ं के पात्रता प्रमाण-पत्र 5 मूल प्रतिय¨ं में प्रस्तुत करना ह¨ंगे। निर्धारित पात्रता प्रमाण-पत्र के साथ ब¨र्ड परीक्षा की अंक-सूची एवं आधार-कार्ड की सत्यापित छायाप्रति संलग्न कर खिलाड़िय¨ं क¨ संस्था के प्रमाण-पत्र के साथ रखने के निर्देश दिये गये हैं। समस्त सहायक आयुक्त¨ं से कहा गया है कि खेल प्रतिय¨गिताएँ अपने मार्गदर्शन में करवायें अ©र नियम¨ं का कड़ाई से पालन करें। प्रतिय¨गिताअ¨ं के लिये आय¨जन-स्थल पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध करवायें। प्रतिय¨गिता के पहले क्रीड़ा प्रभारी क¨ अग्रिम राशि भी उपलब्ध करवाने के लिये कहा गया है। प्रतिय¨गिता एवं क¨चिंग कैम्प के फ¨ट¨ग्राफ्स ई-मेल द्वारा एवं हार्ड काॅपी में मुख्यालय क¨ भेजें। सभी प्रतिय¨गिताअ¨ं के द©रान जिला क्रीड़ा प्रभारी प्रतिय¨गिता स्थल पर मुख्यालय बनाकर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। मध्यप्रदेश शालेय राज्य शिक्षा प्रतिय¨गिता में विभागीय दल के जनरल मैनेजर क¨ प्री-नेशनल कैम्प में चयनित खिलाड़िय¨ं की खेल, विधा एवं आयु की समूहवार सूची विभाग के राज्य क्रीड़ा अधिकारी एवं संबंधित जिले के क्रीड़ा प्रभारी क¨ भेजने के निर्देश दिये गये हैं। जनरल मैनेजर शालेय राज्य स्पर्धा में दल/व्यक्तिगत खेल¨ं में विजेता/उप विजेता, प्रथम, द्वितीय अ©र तृतीय की जानकारी मुख्यालय भ¨पाल क¨ भेजेंगे। छात्राअ¨ं के दल के साथ महिला व्यायाम शिक्षक/महिला कर्मचारी क¨ भेजा जाना अनिवार्य किया गया है। यात्रा के द©रान छात्र-छात्राअ¨ं की सुरक्षा की जिम्मेदारी संबंधित दल के प्रबंधक, क¨च, व्यायाम शिक्षक एवं मैनेजर की ह¨गी। एसजीएफआई द्वारा जारी खेल कैलेण्डर के अनुसार ऐसी खेल विधाएँ, ज¨ खेल कैलेण्डर में प्रदर्शित नहीं है, उन्हें जिला मुख्यालय से अनुमति लेकर सीधे शालेय राज्य-स्तरीय प्रतिय¨गिता में जिला क्रीड़ा मद से शामिल करवाया जा सकता है। विद्यालय¨ं में य¨ग एवं मार्शल आॅर्ट की प्रतिय¨गिताअ¨ं में छात्र-छात्राअ¨ं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये भी कहा गया है। खिलाड़िय¨ं क¨ प्रतिय¨गिता के द©रान निर्धारित क्षेत्र¨ं के कलर एवं क्षेत्र के आधार पर गुणवत्तापूर्ण खेल गणवेश दिये जायेंगे। गणवेश पर क्षेत्र/विभाग का नाम अंकित ह¨गा। खेल गणवेश का भी निर्धारण कर दिया गया है। मध्य क्षेत्र-हरा, पूर्व क्षेत्र-नीला, पश्चिम क्षेत्र-पीला, दक्षिण क्षेत्र-लाल, शालेय राज्य के लिये लाल रंग की टी-शर्ट, काले रंग की हाॅफ पेंट, सफेद रंग का जूता-म¨जा निर्धारित किया गया है। क्रिकेट खिलाड़िय¨ं के लिये सफेद हाॅफ टी-शर्ट एवं सफेद ल¨अर अथवा फुल पेंट देने क¨ कहा गया है।संभागीय उपायुक्त इंद©र, जबलपुर, शहड¨ल, ह¨शंगाबाद क¨ उनके कार्य क्षेत्र अंतर्गत खेल¨ं के लिये जिल¨ं के खेल प्रभारिय¨ं की बैठक आय¨जित कर क्षेत्रीय खेल कैलेण्डर तैयार कर ई-मेल एवं हार्ड काॅपी में मुख्यालय भेजने क¨ भी कहा गया है।

असंगठित श्रमिको को 13 जून को लाभान्वित किया जाएगा

झाबुआ । आगामी 13 जून को प्रदेष के सभी जिलों में पंजीकृत असंगठित श्रमिकों हितलाभ का वितरण किये जाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। कार्यक्रम में पात्र श्रमिकों को 1 अप्रैल 2018 से पात्रतानुसार प्रसुति सहायता, अनुग्रह योजना, अंत्येष्टि सहायता योजना इत्यादि का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर श्री आषीश सक्सेना ने जिले के पंजीकृत सभी मजदूरों को लाभान्वित करने के लिए समस्त तैयारियां सुनिष्चित करने के लिये सीईओ जिला पंचायत एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया है।

13 जून को जनपद एवं षहरी क्षेत्र में होगे आयोजन
असंगठित श्रमिको को पात्रतानुसार हितलाभ का वितरण करने के लिए 13 जून को प्रातः 11 बजे से जनपद/नगर पंचायत स्तर पर एवं सायं 5 बजे से नगरपालिका झाबुआ मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पट्टे वितरण प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्र, उज्जवला योजना, तथा चरण पादुका, साडी एवं पानी की कुप्पी योजनाओ के हितग्राहियों को भी हितलाभ का वितरण किया जाएगा।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजनांतर्गत निःषुल्क गैस कनेक्षन वितरित
       
jhabua news
झाबुआ । खाद्य विभाग द्वारा जिला थोक उपभोक्ता भंडार के सौजन्य से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनांतर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरण किये गये। नगर पालिका झाबुआ, बसंत कॉलोनी स्थित विपणन सेवा सहकारी संस्था मर्यादित झाबुआ के प्रांगण में मुख्य अतिथि विधायक झाबुआ षांतिलाल बिलवाल, की उपस्थिति मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मेे जनप्रतिनिधि हितग्राही एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में 110 परिवारो को गैस कनेक्शन निःशुल्क वितरण किये गये। विधायक श्री बिलवाल द्वारा सभी माता बहनो को योजना के लाभ से अवगत कराया उज्ज्वला योजना गरीबों के लिये वरदान हैं। आभार श्री लोकेंद्र जी राठौर तथा संचालन श्री एस एस गामड़ कनिष्ठ खाद्य अधिकारी झाबुआ द्वारा किया गया।

मधुबनी : ईद उल फितर के मद्देनजर सुरक्षा का आदेश जारी

$
0
0
order-for-law-and-order-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 12 जून, मधुबनी: ईद उल फितर का त्योहार दिनांक 16जून (चांद के दृष्टिगोचर होने पर) को मनाये जाने की सूचना के मद्देनजर जिला पदाधिकारी मधुबनी एवं  पुलिस अधीक्षक मधुबनी के द्वारा विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु संयुक्त आदेष निर्गत किया गया है। जिसके अनुसार जिले में शांति व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में उक्त त्योहार मनाये जाने को लेकर सभी पदाधिकारियों को आवष्यक निदेष दिया गया है। इसके साथ ही सभी संवेदनषील एवं अति संवेदनषील स्थानों पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। सभी पदाधिकारियों को निदेष दिया गया है कि वे अपने निर्धारित कत्र्तव्य स्थलों पर पूरी निष्ठापूर्वक अपने कत्र्तव्यों का पालन करेंगे। साथ ही किसी प्रकार की प्रकार आपात स्थिति की सूचना ससमय अपने वरीय पदाधिकारियों को देंगे। सभी पदाधिकारियों को आसूचना का संगह करने का भी निदेष दिया गया है,ताकि असामाजिक तत्त्वों के क्रिया-कलापों पर नजर रखी जा सकें। सभी पदाधिकारियों को शांति समिति की बैठक करने एवं शांति समिति के गठन का निदेष दिया गया है। असामाजिक तत्वों/अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने का निदेष दिया गया है। सभी दंडाधिकारी एवं सषस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति दिनांक 15.06.2018 के पूर्वाह्न से 16.06.2018 के अपराह्न तक के लिए की गयी है। एवं उन्हें निर्धारित प्रतिनियुक्ति अवधि तक उक्त स्थल को बिना उच्चाधिकारी के आदेष के नहीं छोड़ने का निदेष दिया गया है।

संपूर्ण जिला में इस त्योहार के अवसर पर विधि-व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सद्भाव बनाये रखने एवं स्थिति पर सूक्ष्म एवं कड़ी निगरानी रखने हेतु मधुबनी समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जा रही है, जो दिनांक 16.06.18 के पूर्वाह्न से 16.06.18 के अपराह्न तक विषेष रूप से कार्यरत रहेगा। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06276-224425 है। इसके साथ ही सभी अनुमंडलों में(सदर,मधुबनी को छोड़कर) अनुमंडल नियंत्रण कक्ष की स्थापना करने का निदेष सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को दिया गया है। यद्यपि बिहार राज्य में शराब पर सरकार द्वारा पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। फिर भी नेपाल के रास्ते चोरी-छिपे लोग अवैध रूप से शराब लेकर आते है,जिसकी रोकथाम हेतु सीमावत्र्ती क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों को विषेष ध्यान देने का निदेष दिया गया है। सभी अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र के संबंध में खैरियत प्रतिवेदन संकलित कर दिनांक 15.06.18 के पूर्वाह्न तक स्थिति के संबंध में खैरियत प्रतिवेदन 5ः00 बजे अपराह्न तक जिला पदाधिकारी/पुलिस अधीक्षक को भेजने का निदेष दिया गया है। सभी पदाधिकारी एवं पुलिस बलों को इस अवसर पर अपनी सेवा पूरी चुस्ती एवं सावधानी के साथ करने एवं अपने-अपने प्रतिनियुक्ति क्षेत्रों का पूर्ण इतिहासिक पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुए तदनुकूल सावधानी बरतने का निदेष दिया गया है। असामाजिक तत्वों/गुंडा तत्वों एवं सांप्रदायिक उपद्रवियों को दृष्टिगत करते हुए इसकी गतिविधि पर निगरानी रखने एवं कार्रवाई करने का निदेष दिया गया है। सभी पदाधिकारियों को अच्छी सेवा के लिए प्रषंसित करने एवं असावधानी एवं लापरवाही बरतने वालों के लिए उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूर्णतः जिम्मेवार होंगे।

दरभंगा : भाजपा में बागी नेताओं की हुई वापसी

$
0
0
bjp-leader-darbhanga-suspension-vacate
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 12 जून, भारतीया जनता पार्टी ने विधान सभा चुनाव के समय पार्टी गतिविधि के विरूद्ध आचरण करने के आरोप में जिन नेताओं को निलंबित कर दिया था. उनका निलंबन वापस हो गया है. भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अमलेश कुमार झा ने यहां जानकारी दी कि प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय के निर्देश पर निलंबन वापस हुआ है. जिन लोगों का निलंबन वापस हुआ है. उनमे पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश साह, पूर्व महापौर अजय पासवान, पूर्व जिला मंत्री अनिल झा, हायाघाट के पूर्व मंडल अध्यक्ष हेमचंद्र सिंह, अलीनगर पूर्व मंडल अध्यक्ष मदन झा शामिल हैं. वहीं पार्टी के इस निर्णय पर खुशी व्यक्त करने वालों में जिलाध्यक्ष हरी सहनी, अशोक नायक, संजीव साह, मुकुंद चौधरी, विकास चौधरी, रेखा झा, रमाशंकर ठाकुर, वीणा झा, अमित झा, आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, धर्मशीला गुप्ता, विजय चौधरी आदि शामिल हैं.

ट्रंप और किम के बीच हुई ऐतिहासिक वार्ता

$
0
0
सुरक्षा गांरटी के बदले किम ने ट्रंप से किया पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण का वादा
kim-trump-historical-taalk
सिंगापुर, 12 जून, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से सुरक्षा गारंटी दिए जाने के बदले में बीती बातों को भुलाने और ‘‘कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण’’ की ओर काम करने का आज वादा किया। दोनों नेताओं ने यहां ऐतिहासिक वार्ता को खत्म करते हुए एक संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर किए। बयान के अनुसार, ट्रंप और किम ने दोनों देशों के बीच नए संबंध बनाने और कोरियाई प्रायद्वीप में स्थायी शांति स्थापित करने से संबंधित मुद्दों पर विस्तारपूर्वक, सघन तथा ईमानदारी से बातचीत की। बयान में कहा गया है, ‘‘राष्ट्रपति ट्रंप डीपीआरके (कोरिया लोकतांत्रिक जनवादी गणराज्य) को सुरक्षा गारंटी देने के लिए प्रतिबद्ध हैं तथा चेयरमैन किम जोंग उन ने कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण की ओर दृढ़ एवं अटल प्रतिबद्धता जताई है।’’  इसमें कहा गया है कि दोनों पक्षों ने युद्ध बंदियों और युद्ध में लापता लोगों के अवशेषों को बरामद करने की प्रतिबद्धता भी जताई। कई महीनों की कूटनीतिक उठापटक के बाद दोनों नेताओं ने सेंटोसा द्वीप पर कापेला सिंगापुर होटल में केवल अनुवादकों की मौजूदगी में एक-दूसरे से मुलाकात की और इसके बाद अपने शीर्ष सहायकों के साथ वर्किंग लंच पर मिले।

ट्रंप ने वार्ता के अंत में मीडिया की मौजूदगी में किम के साथ दस्तावेज पर हस्ताक्षर करते हुए कहा, ‘‘हम बेहद वृहद दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर रहे हैं और हमने साथ में अच्छा वक्त बिताया तथा अच्छे संबंध बनाए।’’  अमेरिका के किसी राष्ट्रपति और उत्तर कोरियाई नेता के बीच यह इस तरह की पहली वार्ता रही। परमाणु निरस्त्रीकरण के बारे में एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा, ‘‘हमने उस प्रक्रिया को शुरू कर दिया है।’’  किम ने एक अनुवादक की मदद से कहा, ‘‘हमने बीती बातों को पीछे छोड़ने का फैसला किया है। दुनिया एक बड़ा बदलाव देखेगी।’’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि आज जो भी हुआ उन्हें उस पर गर्व है और दोनों नेता ‘‘दुनिया की सबसे खतरनाक समस्या का हल निकालेंगे।’’  ट्रंप (71) ने कहा कि यह वार्ता उम्मीदों से कहीं बेहतर रही और उनका 34 वर्षीय किम के साथ ‘‘काफी अनोखा रिश्ता’’ बन गया है।’’  यह पूछे जाने पर कि क्या दोनों नेता फिर मिलेंगे, इस पर उन्होंने कहा, ‘‘हम फिर मिलेंगे, हम कई बार मिलेंगे।’’  उन्होंने कहा कि किम ‘‘बेहद प्रतिभाशाली व्यक्ति’’ हैं जो ‘‘अपने देश को बहुत प्यार करते हैं।’’ ट्रंप ने कहा कि वह ‘‘निश्चित तौर पर’’ किम को व्हाइट हाउस में आने के लिए आमंत्रित करेंगे। कमरे से निकलते हुए ट्रंप और किम ने एक-दूसरे की पीठ थपथपाई।

इससे पहले सुबह एक लग्जरी होटल में दोनों नेताओं के अलग-अलग पहुंचने के साथ वार्ता शुरू हुई। अमेरिका और उत्तर कोरियाई ध्वजों के सामने दोनों एक दूसरे की तरफ आगे बढ़े और दृढ़ता से एक-दूसरे का हाथ थाम लिया। दोनों नेताओं ने करीब 12 सेकंड तक हाथ मिलाया। इस दौरान उन्होंने एक-दूसरे से कुछ शब्द कहे और उसके बाद होटल के पुस्तकालय के गलियारे में चले गए। महीनों की लंबी कूटनीतिक खींचतान और बातचीत के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात थी।  वार्ता शुरू होने से पहले अपनी संक्षिप्त टिप्पणी में राष्ट्रपति ट्रंप ने उम्मीद जताई थी कि यह ऐतिहासिक शिखर वार्ता ‘‘जबर्दस्त सफलता’’ वाली होगी। इसके बाद उत्तर कोरियाई तानाशाह ने कहा कि सिंगापुर में आज हो रही बैठक की राह में कई ‘‘रोड़े’’ थे। उन्होंने अनुवादक के जरिये संवाददाताओं को बताया, ‘‘हमनें उन बाधाओं को पार किया और आज हम यहां हैं।’’  इसके बाद ट्रंप ने कहा, ‘‘आपका बहुत शुक्रिया।’’ स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजकर छह मिनट पर वे कमरे में गए जहां उन्होंने अकेले में करीब 45 मिनट तक मुलाकात की। इस दौरान केवल अनुवादक उनके साथ मौजूद रहे। उत्तर कोरियाई मीडिया के मुताबिक किम वास्तव में वार्ता स्थल पर ट्रंप से सात मिनट पहले पहुंच गए थे। ऐसा उन्होंने सम्मान व्यक्त करने के लिये किया क्योंकि यह संस्कृति है, जिसमें युवा बुजुर्गों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिये उनसे पहले पहुंचते हैं। ट्रंप ने जो लाल टाई पहनी हुई थी वह भी किम के प्रति कुछ सम्मान व्यक्त करने वाली हो सकती है क्योंकि उत्तर कोरियाई इस रंग को पसंद करते हैं। बाद में उन्होंने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की।

किम से कम से कम तीन बार पूछा गया कि क्या वह परमाणु हथियार छोड़ देंगे, इसकी प्रतिक्रिया में वह सिर्फ मुस्कुराए।  किम ने कहा, ‘‘आगे चुनौतियां आएंगी लेकिन हम ट्रंप के साथ काम करेंगे। हम इस शिखर वार्ता को लेकर सभी तरह की अटकलों और संदेहों से पार पा लेंगे और मेरा मानना है कि शांति के लिये यह अच्छा है।’’  प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक के बाद ट्रंप और किम ने कामकाजी बातचीत करते हुए दोपहर का भोजन किया जिसमें उनके लिए पश्चिमी और एशियाई व्यंजन परोसे गए जिसमें कोरियन स्टफ्ड कुकुंबर और बीफ से लेकर हागेन दाज की आईसक्रीम शामिल थीं। दोनों नेताओं ने जैसे ही कमरे में प्रवेश किया, उनकी तस्वीरें खींचीं गई। इस मौके पर ट्रंप ने मजाकिया लहजे में कहा कि वह एक ‘‘खूबसूरत तस्वीर’’ चाहते हैं जिसमें वह अच्छे दिखाई दे रहे हों।  लंच के बाद दोनों नेताओं ने होटल के अहाते में चहलकदमी की।  वार्ता की पूर्व संध्या पर अमेरिका ने ‘‘पूर्ण, सत्यापित और अपरिवर्तनीय’’ परमाणु निरस्त्रीकरण के बदले उत्तर कोरिया को ‘विशिष्ट’ सुरक्षा गारंटी की पेशकश की थी।  अमेरिका ने इस बात पर जोर दिया था कि उसे कोरियाई प्रायद्वीप में पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण से कम कुछ भी मंजूर नहीं है।

कफील के भाई को लखनऊ केजीएमयू किया गया रेफर

$
0
0
kafeel-brother-refer-to-kgmu
गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), 12 जून, बीआरडी मेडिकल कॉलेज मामले में आरोपी डा कफील खान के भाई को आज लखनऊ के केजीएमयू में रेफर किया गया । कफील के भाई काशिफ जमील को रविवार की रात अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी थी । उन्हें तीन गोलियां लगी थीं । एक गोली उनके गले में लगी और एक अन्य बांह में । गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में उनकी सर्जरी की गयी । अस्पताल ने बताया कि काशिफ को लखनऊ के केजीएमयू :किंग जार्ज मेडिकल यूनीवर्सिटी: रेफर किया गया है । बीआरडी मेडिकल कालेज मामले में आरोपी कफील आठ महीने बाद हाल ही में जमानत पर रिहा हुए हैं । काशिफ पेशे से इंजीनियर हैं और साल भर पहले ही उनका निकाह हुआ है । कफील ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उनके भाई की सर्जरी में अनावश्यक विलंब किया गया। हालांकि गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने कहा कि जिला अस्पताल ने घायल को बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर किया था लेकिन परिवार वाले निजी अस्पताल में सर्जरी कराना चाह रहे थे ।

वाजपेयी की हालत स्थिर : एम्स

$
0
0
atal-bihari-vajpayee-stable
नयी दिल्ली , 12 जून, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत आज स्थिर बनी हुई है। उन्हें यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन , लोवर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन और किडनी संबंधी बीमारियों के कारण अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था।  भाजपा के 93 वर्षीय नेता को कल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।  एम्स ने एक बयान में कहा , ‘‘ उनकी हालत स्थिर है। इलाज का उनपर असर हो रहा है और उन्हें इंजेक्शन के जरिए एंटीबायटिक्स दिए जा रहे हैं। संक्रमण के नियंत्रण में आने तक उन्हें अस्पताल में ही रखा जाएगा। ” सूत्रों ने बताया कि एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की निगरानी में चिकित्सकों की एक टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है।  सूत्र ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री का कल डायलिसिस हुआ था। वह अभी भी एम्स के कार्डियोथोरैकिक केन्द्र के आईसीयू में हैं।  मधुमेह से पीड़ित वाजपेयी की सिर्फ एक किडनी काम करती है। उन्हें 2009 में आघात आया था । बाद में उन्हें डिमेंशिया की शिकायत हो गयी।  प्रथम तल पर मौजूद आईसीयू के पूरे गलियारे का घेराव कर दिया गया है और केवल मरीज के सहायकों और रिश्तेदारों को प्रमाण दिखाने के बाद ही वहां जाने की अनुमति दी जा रही है। 

पूर्व प्रधानमंत्रियों मनमोहन सिंह और एच . डी . देवेगौड़ा सहित अन्य नेता वाजपेयी का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत , स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा , स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे , पूर्व केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र , विधि राज्य मंत्री पी . पी . चौधरी , भाजपा नेता और केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और केन्द्रीय मंत्री अनंत गीते भी वाजपेयी का हालचाल पूछने पहुंचे।  दिल्ली भाजपा युवा मोर्चा के कोषाध्यक्ष पंकज जैन ने एम्स के गेट नंबर -1 पर हवन कर पूर्व प्रधानमंत्री के जल्दी स्वस्थ होने और दीर्घायु की कामना की।  अस्पताल ने कल कहा था कि लंबे समय से बीमार वाजपेयी को नियमित जांच और परीक्षण के लिए भर्ती कराया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल वाजपेयी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने एम्स गये थे।

आधिकारिक बयान के अनुसार, मोदी ने डॉक्टरों से भेंट कर वाजपेयी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार के सदस्यों से भी भेंट की। वह करीब 50 मिनट तक अस्पताल में रुके। भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, स्वास्थ्य मंत्री जयप्रकाश नड्डा और पर्यावरण मंत्री हर्षवर्द्धन भी बीमार नेता को देखने पहुंचने वालों में शामिल रहे। भाजपा ने कल एक बयान में कहा कि वाजपेयी के इलाज को लेकर अमित शाह ने डॉक्टरों से लंबी बातचीत की। वह अस्पताल में पूर्व प्रधानमंत्री के परिजनों से भी मिले। वाजपेयी 1998 से 2004 तक तीन बार देश के प्रधानमंत्री चुने गये थे। उनका स्वास्थ्य खराब होने के साथ ही धीरे-धीरे वह सार्वजनिक जीवन से दूर होते चले गए और कई साल से अपने आवास तक सीमित हैं।

मानहानि मामले में राहुल गांधी के खिलाफ आरोप तय

$
0
0
defermation-aagainst-rahul-gandhi
ठाणे 12 जून, एक स्थानीय मजिस्ट्रेट अदालत ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता की ओर से दायर मानहानि मामले में आज आरोप तय कर दिए। कांग्रेस अध्यक्ष को अब मानहानि के मुकदमे का सामना करना पड़ेगा।  अदालत में कार्यवाही के दौरान राहुल गांधी ने इस मामले में इकबाल - ए - जुर्म नहीं किया है।  गांधी सुबह 11 बजकर पांच मिनट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भिवंडी में मजिस्ट्रेट की अदालत पहुंचे जहां लोगों ने उनके समर्थन में नारे लगाए। राहुल गांधी दीवानी न्यायाधीश ए आई शेख के समक्ष पेश हुए। इसके बाद न्यायाधीश ने उन पर लगाए गए आरोपों और शिकायतकर्ता राजेश कुंते के बयान को पढ़ कर सुनाया।  न्यायाधीश ने आरोप पढ़ा , ‘‘आरोप के अनुसार आपने (गांधी) छह मार्च 2014 को भिवंडी में चुनाव के लिए आयोजित एक रैली में उस संगठन की छवि खराब की जिससे शिकायतकर्ता जुड़ा हुआ है।’’  उन्होंने कहा , ‘‘आपका भाषण, जो चैनलों में टेलीकास्ट हुआ और समाचारपत्रों में प्रकाशित हुआ, उसने याचिकाकर्ता और उसके संगठान की छवि को खराब किया है और इस तरह आपने भारतीय दंड संहिता की धारा 499 और 500 के तहत अपराध किया है।’’  इसके बाद न्यायाधीश ने उनसे पूछा , ‘‘क्या आप आरोप स्वीकार करते हैं।’’ इसके जवाब में गांधी ने कहा , ‘‘ मै अपना जुर्म कबूल नहीं करता हूं।’’  इसके बाद अदालत ने कांग्रेस नेता के खिलाफ आरोप तय करने की कार्रवाई शुरू की।  अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 10 अगस्त की तारीख नियत की।  गांधी दोपहर 12.15 बजे अदालत से चले गए।  

कांग्रेस अध्यक्ष के वकील नारायण अय्यर और कुशल मोर ने कहा , ‘‘ अगली सुनवाई में अदालत इस संबंध में कोई आदेश पारित कर सकती है कि याचिकाकर्ता ने जो दस्तावेज अथवा गांधी के भाषण का जो वीडियो सौंपा है उसे साक्ष्य के तौर पर स्वीकार किया जा सकता है अथवा नहीं। ’’  उन्होंने कहा कि अगली सुनवाई में गांधी के अदालत में पेश होने की जरूरत नहीं है।  इससे पहले, अदालत ने दो मई को गांधी को आदेश दिया था कि वह आज पेश होकर 2014 में आरएसएस कार्यकर्ता राजेश कुंते की ओर से दायर मानहानि मामले में अपना बयान दर्ज कराएं।  गांधी ने एक चुनावी सभा में आरोप लगाया था कि महात्मा गांधी की हत्या के पीछे आरएसएस का हाथ है।  इसके बाद कुंते ने उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था। 

हमारे पास ‘धरना’ देने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था : केजरीवाल

$
0
0
we-dont-have-option-kejriwal
नयी दिल्ली , 12 जून, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि उपराज्यपाल अनिल बैजल उनकी मांगों के प्रति ध्यान नहीं दे रहे थे जिसके चलते उनके और उनके मंत्रियों के पास उपराज्यपाल के दफ्तर पर ‘ धरना ’ देने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा। उपराज्यपाल के कार्यालय से जारी एक वीडियो बयान में केजरीवाल ने कहा कि वह और उनके मंत्री ‘ धरने ’ पर इसलिए बैठे हैं ताकि दिल्ली वासियों को सुविधाएं मिल सके और सरकार अपना काम कर सके।  केजरीवाल , उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया , मंत्री गोपाल राय और सत्येंद्र जैन अपनी मांगे मनवाने को लेकर कल शाम से उपराज्यपाल के दफ्तर में बैठे हुए हैं। इन मांगों में आईएएस अधिकारियों को “ हड़ताल ” खत्म करने का निर्देश देने के साथ ही ‘‘ चार महीनों ” तक कार्य को बाधित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग शामिल है।  साथ ही इन्होंने उपराज्यपाल से राशन की घर - घर डिलिवरी के प्रस्ताव को अनुमति देने को भी कहा है।  आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार के मुताबिक अधिकारी मंत्रियों के साथ बैठक में शामिल नहीं हो रहे और उनका फोन नहीं उठाते।  बयान में बताया गया कि मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ हुई कथित मारपीट के बाद से ये अधिकारी ‘‘ आंशिक हड़ताल ’’ पर हैं।  केजरीवाल ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि वे 23 फरवरी से उपराज्यपाल से अधिकारियों को हड़ताल खत्म करने के निर्देश देने का आग्रह कर रहे हैं लेकिन वह उनकी मांग पर ध्यान नहीं दे रहे।  केजरीवाल ने कहा , “ कल , हम फिर उनसे मिले और उन्हें बताया कि हमारी मांगे पूरी होने के बाद ही हम यहां (उपराज्यपाल के कार्यालय) से जाएंगे। ”  उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ अधिकारियों ने उन्हें बताया कि यह हड़ताल उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से आयोजित कराई गई।  वहीं अधिकारी संघ का दावा है कि कोई भी अधिकारी हड़ताल पर नहीं है और कोई काम प्रभावित नहीं हुआ। 
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images