Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

लड़की से छेड़छाड़ के 31 साल बाद गिरफ्तारी

$
0
0

arrest
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक अनूठा मामला सामने आया है। एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोप में 60 वर्षीय एक व्यक्ति को 31 वर्ष बाद गिरफ्तार किया गया है। सूबे में इस मामले को लेकर बड़ी चर्चा है। रायगढ़ के एएसपी प्रफुल्ल ठाकुर का कहना है कि आरोपी साधराम को लड़की से छेड़छाड़ करने के सिलसिले में पकड़ा गया है। वर्ष 1983 में एक नाबालिग लड़की से कथित रूप से छेड़छाड़ करने को लेकर जूट मिल थाने में मामला दर्ज किया गया था। एएसपी ने कहा कि बाद में साधराम अपने पैतृक स्थान नानसिया से लैलुंगा जाकर बस गया था। पुलिस रिकॉर्ड में उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया, मामले की जांच लंबित थी। 


बताया जाता है कि साधराम को जब अपने रिश्तेदारों से पता चला कि पुलिस उसका पीछा कर रही है, तब उसने खुद पुलिस से संपर्क किया और उसे पकड़ लिया गया। उसे उसी वक्त रिहा भी कर दिया गया था, क्योंकि अपराध जमानती था। उसने कहा कि उसे तो याद भी नहीं है कि तीन दशक पहले क्या हुआ था। यह मामला इस लिहाज से भी अनूठा है कि आरोपी ने 31 साल बाद खुद पुलिस से संपर्क किया।

सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखें : प्रधानमंत्री

$
0
0

manmohan singh
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को कहा कि देश के बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक दोनों समुदायों को सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए एक साथ कार्य करना चाहिए। सांप्रदायिक सौहार्द में बाधा आने से हमारे देश की छवि खराब होती है। राज्यों के अल्पसंख्यक आयोगों के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने भारत की धर्मनिरपेक्ष विचारधारा के विपरीत कार्य करते हुए धर्मनिरपेक्षता को नए सिरे से परिभाषित करने के प्रति चेतावनी दी। उन्होंने कहा, "बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक दोनों समुदायों को सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए एक साथ काम करना होगा।"

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के अधिकांश हिस्सों में बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक समुदाय के बीच संबंध सौहार्दपूर्ण है, लेकिन ऐसी भी घटनाएं हुई हैं जिनके कारण दोनों समुदायों के संबंधों में तनाव पैदा हुआ है। उन्होंने कहा कि इससे हमारे देश और समाज की छवि खराब होती है। इससे प्रभावित लोगों को दर्द और दुख का सामना करना पड़ता है। पिछले वर्ष मुजफ्फरनगर में हुई हिंसा में अधिक लोगों की मौत हुई थी। इसके कारण हजारों लोग बेघर हुए। 

भारतीय सभ्यता और संस्कृति का मूल आधार बहुलवाद को बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि केवल सहिष्णुता नहीं वरन सांप्रदायिक सौहार्द भारतीय धर्मनिरपेक्षता की बनियाद है। मनमोहन सिंह ने कहा कि सरकार ने कई संस्थाओं की स्थापना की है जिससे अल्पसंख्यकों को न केवल पर्याप्त सुरक्षा हासिल हो वरन उनको विकास में भी बराबर का अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि 17 राज्यों में अल्पसंख्यक अयोग अस्तित्व में हैं और अन्य राज्यों में भी उनकी स्थापना करने की योजना है। 

केजरीवाल के इंकार के बावजूद जेड श्रेणी की सुरक्षा

$
0
0

arvind kejriwal
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेड श्रेणी की सुरक्षा मंजूर करने के बाद उनकी सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री का आवास उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कौशांबी स्थित गिरनार अपार्टमेंट में है। 

लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (एलआईयू) के अंचल अधिकारी कमलेश बहादुर ने कहा, "हमने उप निरीक्षक स्तर के दो सुरक्षा अधिकारी तैनात किए हैं, जिनके साथ आठ सुरक्षा गार्ड मौजूद रहेंगे। एक मार्गरक्षण वाहन, एक हेड कांस्टेबल सहित चार सुरक्षाकर्मी गाजियाबाद पुलिस ने उपलब्ध कराए हैं।"

बहरहाल दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, "जब तक इस देश में आम आदमी को सुरक्षा नहीं है, मुझे भी इसकी जरूरत नहीं है। मैं कई बार कह चुका हूं कि मुझे न तो दिल्ली या उत्तर प्रदेश पुलिस से कोई सुरक्षा चाहिए।"हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं द्वारा आठ जनवरी 2014 को हमला किए जाने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने कौशांबी स्थित आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय पर भी पांच सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं।

अन्ना समर्थक के बच्चों की केजरीवाल से मदद की गुहार

$
0
0

bihar map
अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के दौरान साल 2011 में आत्मदाह करने वाले दिनेश यादव के नाबालिग बेटों ने सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मदद की गुहार लगाई है। दिनेश के बड़े बेटे गुड्ड (14) ने कहा है, "केजरीवाल चाचा, मेरे पिता ने जनलोकपाल विधेयक की मांग वाले आपके आंदोलन के लिए बलिदान दिया था। हम बेहद गरीबी में रह रहे हैं और जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं, हमारी मदद करें।" दिनेश पटना से 40 किलोमीटर दूर सरफुद्दीनपुर गांव का निवासी था। 

गुड्डु ने कहा है, "मेरे पिता की मौत हो गई, हमारे पास मजदूरी करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा और पढ़ाई छूट गई।"दिनेश की पत्नी मलमटिया देवी ने कहा, "अब हमारी आस दिल्ली सरकार से जुड़ी हुई है। हमारे पास दिल्ली जाने के लिए पैसे नहीं है। अब केजरीवाल को हमारी मदद करनी चाहिए।"दिनेश के परिवार में उसके माता-पिता, पत्नी और गुड्ड सहित पांच बच्चे पूजा कुमारी (12), भारती कुमारी (10), सोहिल (8) और अमर (4) हैं। 

दिनेश के भाई बृजमोहन यादव ने बताया कि विभिन्न दलों के राजनीतिज्ञों ने भाई की मौत के बाद घर का दौरा किया और मदद का वादा किया, लेकिन अब तक कोई मदद नहीं मिली है। उन्होंने कहा, "उन्होंने सड़क का नाम उनके नाम पर रखने, उनकी आदमकद मूर्ति लगाने और उनके बच्चों को मुफ्त शिक्षा का वादा किया था। लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ।"अन्ना के समर्थन में नारेबाजी करने के दौरान 23 अगस्त, 2011 के दिन दिनेश ने दिल्ली के राजघाट में खुद को आग लगा लिया था। वह 70-80 फीसदी जल गया था और 29 अगस्त को अस्तपाल में उसने दम तोड़ दिया था।

ऑनलाइन शिकायतें भेज सकेगी जनता : केजरीवाल

$
0
0

arvind kejriwal
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि जनता अपनी शिकायतें अब ऑनलाइन, मोबाइल और डाक के जरिए भेज सकती है। केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, "हम ऐसी व्यवस्था बना रहे हैं जिससे जनता अपनी शिकायतें ऑनलाइन भेज सके। यह सुविधा दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर उपलब्ध है।" मुख्यमंत्री ने कहा, "जो लोग अपनी शिकायतें नहीं लिख सकते, हम उसके लिए कॉल सेंटर खोल रहे हैं और उनकी शिकायतें लिखी और पढ़ी जाएंगी। लोग अपनी शिकायत डाक के जरिए भी भेज सकते हैं।"

उन्होंने शनिवार को आयोजित पहले जनता दरबार में अत्यधिक भीड़ उमड़ आने और फैली अव्यवस्था के बाद सोमवार सुबह हुई बैठक में यह फैसला लिया। उन्होंने कहा, "लोगों को अब अपनी शिकायत लेकर मेरे पास नहीं आना होगा।"हालांकि, केजरीवाल ने कहा कि सप्ताह में एक बार वह या उनके मंत्री जनता से मिलेंगे।

केजरीवाल ने कहा, "यहां ऐसे लोग हैं जो सिर्फ मुख्यमंत्री और मंत्री से मिलना चाहते हैं। सप्ताह में एक दिन दो-तीन घंटे के लिए हम उनसे मिलेंगे। लेकिन शिकायत भेजने के लिए कई रास्ते खोले जाएंगे।"

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (13 जनवरी )

$
0
0
देवझिरी में कुण्ड,स्टाॅपडेम एवं घाट बनाने की घोषणा
  • मुख्यमंत्री ने रामा में कन्या हायर सेकेण्डरी करने की घोषण की

jhabua news
झाबुआ-- प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान ने झाबुआ जिले में आओं मध्यप्रदेश बनाये सम्मेलन में भाग लेने के बाद जिले के रामा ब्लाक के छात्रावासों का औचक निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को कमियाॅ दूर कर आवश्यक व्यवस्थाएॅ करवाने के लिए निर्देशित किया। मुख्यमंत्री श्री चोैहान ने जिले के उत्कृष्ट बालक छात्रावास रामा का निरीक्षण किया। बच्चों से चर्चा की बच्चों को ठण्ड से बचाने के लिए एक-एक कंबल और देने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को निर्देशित किया। छात्रावास की साफ सफाई नियमित करवाने एवं पेयजल की समस्या का समाधान करवाने के निर्देश दिये। कन्या छात्रावास रामा का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री श्री चैहान ने छात्राओं से चर्चा की। कन्या छात्रावास की अच्छी व्यवस्थाएॅ देखकर अधीक्षीका की सराहना की। कन्याओं की मांग पर कन्या हाई स्कूल रामा को कन्या हायर सेकेण्डरी करने की घोषणा की। छात्रावासों में रह रहे विद्यार्थियों को श्री चोैहान ने कहा कि बच्चे अच्छे से मन लगाकर पढना विदेश जाकर पढने की इच्छा हो तो मुझे बताना, तुम्हारा मामा तुम्हारी यह इच्छा भी पूरी करेगा। 12 वी पास कर महाविद्यालय में प्रवेश लेने पर सभी को स्मार्ट फोन भी दूॅगा। 12 वी कक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर पास होने के बाद यदि महाविद्यालय में पढाई करोगे तो लैपटाप दूॅगा। ग्राम हिम्मतगढ में पानी की समस्या दूर करने के लिए पेयजल योजना प्रारंभ करने की घोषणा की। ग्राम कालीदेवी के ग्रामीणों ने खाद्यान्न केरोसीन कम मिलने की शिकायत की एवं कुछ लोगो के नाम राशनकार्ड नहीं बनने की शिकायत की। ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने के लिए 15 जनवरी को ग्राम कालीदेवी में शिविर लगाकर ग्रामीणों के राशनकार्ड बनवाने के लिए मुख्यमंत्री श्री चैहान के कलेक्टर श्रीमती कियावत को निर्देशित किया। श्री चैहान ने जिले के पर्यटन स्थल, देवझिरी पर शिवमंदिर में अपनी पत्नि श्रीमती साधना सिंह चैहान के साथ पूजा-अर्चना की। देवझिरी में बहने वाली अनवरत जलधारा को देखकर वहाॅ पर उन्होने कुण्ड, घाट एवं स्टाॅपडेम बनवाने की घोषणा की। भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री श्री चैहान के साथ इन्दौर राजस्व संभाग के संभागायुक्त श्री संजय दुबें, कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत, पुलिस अधीक्षक श्री एस.पी.सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पचायत श्री धनराजू एस. सहित जिला अधिकारी जनप्रतिनिधि एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें। भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री श्री चैहान ने रास्ते पर मिलने वाले ग्रामीणों से भी चर्चा कर उनकी समस्याएॅ जानी एवं उन्हें आओ मध्यप्रदेश बनाये अभियान में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया।

युवा दिवस पर हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार

झाबुआ --राज्य षासन के निर्देषानुसार स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के अवसर पर आज 13 जनवरी को जिले की सभी षैक्षणिक संस्थाओं में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। रेडियों पर आकाषवाणाी के भोपाल स्थित 14 प्रायमरी चैनलस से सूर्य नमस्कार करने के लिए निर्देष प्राप्त हुए। प्राप्त निर्देषों के अनुसार ही षैक्षणिक संस्थाओं में विद्यार्थियों एवं उपस्थित अधिकारियों जनप्रतिनिधियों द्वारा सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम किया गया।

क्या है सूर्य नमस्कार
सूर्य नमस्कार भारतीय योग परंपरा का अभिन्न अंग हैं यह विभिन्न आसन मुद्रा और प्राणायाम का वह समन्वय है जिससे षरीर के सभी अंगों अपांगो का पूर्ण व्यायाम होता है। सूर्य नमस्कार बारह स्थितियों से मिलकर बना है। सूर्य नमस्कार के एक पूर्ण चक्र में 12 स्थितियों को क्रम से दोहराया जाता है। सूर्य नमस्कार नामक यह आयाम 7 आसनों का समुच्चय है। 

पहलाआसनः- प्रार्थना की मुद्रा, प्रार्थना मुद्रा एकाग्र एवं षांत अवस्था लाता है तथा रक्त संचार को सामान्य करता है।
दूसरा आसनः-हस्त उत्तानासन यह आसन उदर की अतिरिक्त चर्बी को हटाता है और पाचन को सुधारता है। इससे फेफडे पुश्ट होते है, भुजाओं और कंधो की मांसपेषियों का व्यायाम होता है।
तीसरा आसनः-पदहस्तासन,यह आसन पेट व आमाषय के दोशों को दूर करता है। कब्ज को हटाने में सहायक है। रीढ की लचीला बनाता है एवं रक्त संचार में तेजी लाता है। रीढ के स्नायुओं के दबाव को सामान्य बनाना है।
चौथा आसनः-अष्व संचालनालय उदर के अंगों की मालिष कर कार्य प्रणाली को सुधारता है। पेरो की मांसपेषियों को षक्ति मिलती है।
पांचवा आसनः-पर्वतासन भुजाओं एवं पैरो के स्नायुयों एवं मांसपेषियों को षक्ति प्रदान करता है। मस्तिश्क को क्रियाषील बनाता है।
छठवा आसनः-अश्टांग नमस्कार यह आसन पेैरो और भुजाओं की मांसपेषियों को षक्ति प्रदान करने के साथ ही सीने को विकसित करता है।
सातवां आसनः-भुजंगासन यह आसन पेट संबंधी रोगो को ठीक करने में उपयोगी है साथ ही रीढ के प्रमुख स्नायुओं को नयी षक्ति मिलती है। दमा, ब्रोन्काइटिस इत्यादि रोगो को दूर करने में भी उपयोगी होता है।
सूर्य नमस्कार में बारह स्थितियाॅ होती है। षेश पांच स्थितियां क्रमषः पर्वतासन,अष्व संचालनासन, पाद हस्तासन, हस्त उत्तानासन एवं प्रार्थना की मुद्रा आसन का दोहराव है।
सूर्य नमस्कार के साथ ही प्रणायम भी करवाया गया।
अनुलोम-विलोम प्राणायाम
मस्त्रिका प्राणायाम एवं
भ्रमरी प्राणायाम

जिला स्तर पर विधायक कलेक्टर एवं अधिकारियों ने सूर्य नमस्कार किया
जिला स्तर पर षासकीय उत्कृश्ट विद्यालय झाबुआ में आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में झाबुआ विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल, कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धनराजू एस. सहित विभागीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने सूर्य नमस्कार एवं प्रणायाम किया।

श्सारी व्यवस्थाएॅ अद्भूत है बच्चों से मिलकर अंतरआत्मा प्रसन्न हो गई, व्यवस्था में लगे सभी मित्रों को बधाई श्: षिवराज सिंह चैहान

jhabua news
झाबूआ---आओ बनाए अपना मध्य प्रदेश कार्यक्रम में झाबुआ पहुॅंचे प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चैहान ने यह उक्त उद्गार प्रसन्न मन से जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र झाबुआ एवं केन्द्र में संचालित विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के छात्रावास के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान परिदर्शक पुस्तिका में अंकित किये, निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने केन्द्र में संचालित सभी इकाईयों का निरीक्षण किया और उनके संचालन के बारे में जिला कलेक्टर जयश्री कियावत से विस्तार से जाना इस निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ प्रभारी मंत्री श्री अन्तरसिंह आर्य संभागायुक्त संजीव दुबे, जिले के तीनों विधायक शांतिलाल बिलवाल, निर्मला भूरीया, कलसिंह भाबर, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप सिंह भूरीया, जिला उपाध्यक्ष शैलेष दुबे, थोक उपभोक्ता भण्डार के अध्यक्ष विजय नायर, नगर पालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिले के समस्त अधिकारी मौजुद थे । इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने केन्द्र में छात्रावासी एवं स्कूली बालकों के लिए जिला थोक उपभेक्ता भण्डार झाबुआ द्वारा उपलब्ध कराये गये वाॅटर फिल्टर एवं दिगम्बर जैन आचार्य चिन्मय सागरजी महाराज जंगलवाले बाबा की ओर से उपलब्ध कराये गयज्ञ वाॅटर कूलर का लोकापर्ण किया । निरीक्षण के दौरान ही मुख्यमंत्री ने केन्द्र के बालकों से उनकी समस्याएॅं जाननी चाही तो मूक बधिर बालकों ने इशारों में बताया कि हम अन्य शाला में जाकर ठीक से पढ़ाई नहीं कर पा रहे है हमारा स्कूल केन्द्र के परिसर में ही बनाया जावे इस पर मुख्य मंत्री ने उपस्थित अधिकारीयों को केन्द्र परिसर में ही माध्यमिक शाला खोलने हेतु निर्देशित किया, छात्रावास के मूक बधिर बालक राकेश अड़ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह श्रीमति साधना सिंह, संभागायुक्त संजीव दुबे, कलेक्टर जयश्री कियावत की हुबहु नकल उतार कर बताई जिसे मुख्यमंत्री और उपस्थित जनप्रतिनिधियों व अधिकारीयों ने सराहा राकेश ने जब अभिनय किया तो उसके साथियों ने इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री के समक्ष भोपाल में अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करने हेतु आग्रह किया जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा इस बार का गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम विदिशा में है उन्होने संभागायुक्त और कलेक्टर को निर्देशित किया कि वे बच्चों को कार्यक्रम के लिए विदिशा भेजनें की आवश्यक व्यवस्था करें इस अवसर पर मुख्यमंत्री एवं श्रीमति साधना सिंह ने छात्रावास के सभी बच्चों को स्वेटर व टोपी उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया का जिससे बच्चे बहुत उत्साहित हुए केन्द्र के समन्वयक शैलेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि, जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र को विगत 4 वर्षों से अनुदान न मिलने व केन्द्र के कर्मचारीयों के मानदेय में वृद्धी हेतु निवेदन किया जिस पर मुख्यमंत्री ने समस्या का शीघ्र निदान का आश्वासन दिया । उसके बाद बच्चों को मुख्यमंत्री उनकी पत्नी श्रीमति साधना सिंह प्रभारी मंत्री श्री अन्तरसिंह आर्य और कमिश्नर इन्दौर सम्भाग ने अपने हाथों से खाना परोस कर खिलाया । मुख्यमंत्री से मिलकर बच्चें और बच्चों से मिलकर मुख्यमंत्री प्रसन्न थे और केन्द्र व छात्रावास की समस्त व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता जाहिर की । 

जैन सोश्यल ग्रुप का शपथ विधि कार्यक्रम संपन्न, पदाधिकारियों को सौंपे गए दायित्व

jhabua news
झाबुआ--जैन सोश्यल ग्रुप झाबुआ शपथ विधि कार्यक्रम स्थानीय शगुन गार्डन में संपन्न हुआ। इसमें नवनिर्वाचित पदराधिकारियों को पूर्व पदाधिकारियों द्वारा शपथ ग्रहण करवाई गई एवं नियुक्त हुए पदाधिकारियों को दायित्व सौंपे गए। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में फेडरेशन उपाध्यक्ष एवं रीजन प्रभारी विजेन्द्र गादिया, इंटरनेशनल डायरेक्टर सुशीलजी काॅंठेड़़ एवं रीजन के निवृतमान चेयरमेन भूपेन्द्र बाबेल उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भगवानजी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। नमस्कार महामंत्र गीत लता नाकोड़ा द्वारा प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् गुप के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ सदस्यों द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया। स्वागत गीत चिराग जैन नाकोड़़ा ने प्रस्तुत किया। ग्रुप के ग्रुप के ध्येय वाक्य का वाचन अनंश पोरवाल ने किया।

सौंपे गए दायित्व
इसके पश्चात् ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष कमलेश कोठारी द्वारा निर्मल अग्रवाल एवं सचिव उल्लास जैन द्वारा राजेन्द्र संघवी को दायित्व सौंपा गया। उपाध्यक्ष संतोष नाकोड़ा, सह-सचिव सुनीता बाबेल, कोषाध्यक्ष प्रेमप्रकाश कोठारी, परामर्शदाता कैलाश श्रीमाल, प्रमोद भंडारी, काउंसलिंग सदस्य प्रवीण रूनवाल एवं पंकज मोगरा को शपथ दिलाई गई। इसी प्रकार संचालक मंडल में मनोज मनोकामना, मनोज संघवी, मनोज कटकानी, विजय पोरवाल, दीपक डूंगरवाल, अमित सकलेचा, वैभव कटकानी, पंकज कोठारी, उषा बाबेल, श्रमती किरण भंडारी को लिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री काठेड़ शपथ की महत्ता पर प्रकाश डाला गया।

स्मृति चिन्ह किए भेट
इस अवसर पर नवनिर्वाचित हुए ग्रुप के अध्यक्ष निर्मल अग्रवाल द्वारा आगामी होने वाले 10 दिवसीय केरल भ्रमण के बारे में जानाकरी दी गई। कार्यक्रम के अंतर्गत हेमेन्द्र बाबेल द्वारा 175 यात्री को तीर्थ यात्रा ले जाने एवं संतोष नाकोड़ा को पालीताणा स्थित तीर्थ का ट्रस्टी बनाए जाने पर उनका ग्रुप के पदाधिकारियों ने सम्मान किया। इस अवसर पर अनिल संघवी, मेत्री अध्यक्ष मनोज बाबेल एवं अंतिम जैन द्वारा अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम का संचालन पंकज मोगत द्वारा किया गया एवं आभार राजेंन्द्र संघवी ने माना।

मारपीट के 02 अपराध पंजीबद्ध:-

फरियादी मूलचंद पिता लीलाजी राठौर उम्र 40 वर्ष निवासी कल्याणपुरा ने बताया कि आरोपी धर्मेन्द्र नेपाली निवासी कल्याणपुरा ने बीडी मांगने की बात को लेकर मारपीट कर अश्लील गालिया दी व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अप0क्र0 5/14, धारा 294,506,323 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान प्रकरण में धारा 307 भादवि भी बढ़ाई गई। फरियादी अमरसिंह पिता धनजी भुरिया उम्र 43 वर्ष निवासी मोरझरिया ने बताया कि आरोपी सडिया पिता धनजी भूरिया निवासी मोरझरिया ने जमीन विवाद को लेकर मारपीट कर अश्लील गालिया दी। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0क्र0 8/14, धारा 294,323 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

म्ंादिर से चांदी के मूकूट सहीम गहने चोरी 
झाबूआ-- विजय पिता हरिहर शर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी अगराल ने बताया कि अज्ञात आरोपी जय महाकाली मंदिर का दरवाजे का नकुचा तोडकर अन्दर घुसकर 03 चांदी के मुकुट, 06 चांदी के कडे चुराकर ले गया। प्रकरण में थाना मेघनगर में अप0क्र0 6/14, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

छेड़छाड़ का 01 अपराध पंजीबद्ध:-
झाबूआ-- कु. पायल पिता राजेश चैहान, उम्र 15 वर्ष निवासी पेटलावद ने बताया कि आरोपी करण पिता बालु परमार निवासी सिर्वी मोहल्ला पेटलावद, उसे अपशब्द बोलता रहता है व दोस्ती करने का कहकर परेशान किया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 10/14, धारा 354 भादवि एवं 7/8 लेंगिग अपराध से संरक्षण अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विहिप की नई कार्यकारणी का गठन

झाबुआ--विगत दिनो विष्व हिन्दु परिशद मलावा प्रांत द्वारा स्वर्ण जयंति महोत्सव बडे ही धुमधाम से मनया जाना है इसी को लेकर विगत दिनो प्रांतिय अधिकारियो की उपस्थिती मे खरगोन मे बैठक समपन्न हुई इसमे झाबुआ जिले मे भी नई कार्यकारणी का गठन कर दायीत्व दिये गये इस मे विहिप जिला अध्यक्ष राकेष खेमसरा, जिला उपाध्यक्ष विक्रम भदाले थांदला, कोशध्यक्ष सोनू राठोड थांदला, मंत्री प्रमोद कोठारी, सह मंत्री विनोद पंचाल, धर्म प्रचार प्रमुख संतु बारिया, गौसेवा प्रमुख प्रभुलछेटीया, प्रचार प्रमुख आलोक कुमार द्विवेदी , सेवा प्रमुख केलाष चैयल, मठ मंदिर प्रमुख रामचंद्र परमार, धर्म जागरण प्रमुख सतुजी भगत, बजरंग दल का जिला संयोजक प्रेमसिह बारिया जिला मंत्री प्रमोद कोठारी, सह , सोनू राठोड कोशाध्यक्ष सतसंग प्रमुख बद्वा जी भगत को बनया गया संगठन मंत्री सुखराम बामनियां । विहिप मे हुई इन निुयुक्ति पर इश्ठ मित्रो ने बधाई दी। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (13 जनवरी )

$
0
0
स्थानीय अवकाश घोषित

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने वर्ष 2014 के लिए जिले के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित करने के आदेश जारी कर दिए है। उक्त अवकाश बैंक, कोषालय एवं उप कोषालयों पर लागू नही होंगे। जिन तिथियोें के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किए गए है उनमें 15 जनवरी 2014 बुधवार मकर सक्रांति पर्व, 21 मार्च 2014 शुक्रवार रंगपंचमी के लिए और 24 अक्टूबर 2014 शुक्रवार दीपावली का दूसरा दिन के लिए स्थानीय अवकाश होगा।  

मुख्यमंत्री श्री चैहान का प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 25 जनवरी को विदिशा आयेंगे। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने बताया कि जनदर्शन की तर्ज पर मुख्यमंत्री श्री चैहान जिन ग्रामों का भ्रमण करेंगे उनमें सुनपुरा, छीरखेड़ा, बागरी, खेरूआ, पैरवारा और इन ग्रामों के मार्ग में आने वाले अन्य ग्रामों के ग्रामवासियों से रूबरू होंगे। इसके पश्चात् जिला मुख्यालय पर स्थित स्टेडियम और जिला चिकित्सालय का भी निरीक्षण मुख्यमंत्री श्री चैहान के द्वारा किया जायेगा। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम को ध्यानगत रखते हुए आज टी0एल0बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जी के प्रवास पूर्व विभागों के अधिकारी विशेष शिविर आयोजित कर स्थानीय ग्रामीणजनों की मूलभूत व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं से अवगत होकर निराकरण की पहल करें। मुख्यमंत्री जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जिन ग्रामों के ग्रामीणों से रूबरू होंगे उन ग्रामों में विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के भी निर्देश कलेक्टर के द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए गए। इसी प्रकार की अपेक्षा उनके द्वारा पेंशन वितरण, खाद्यान्न वितरण, स्कूली विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं के क्रियान्वयन के साथ-साथ अन्य गतिविधियों का परीक्षण करने की व्यक्त की गई। कलेक्टर श्री ओझा द्वारा टीएल बैठक के दौरान जिला चिकित्सालय में विद्युत आपूर्ति हेतु उपलब्ध करायें गए जनरेटरों को आटोकट प्रणाली संचालन हेुत एक लाख 75 हजार रूपए की राशि रोगी कल्याण समिति से मुहैया करायें जाने का आश्वासन दिया गया। उक्त कार्य जनरेटर प्रदाय कंपनी के माध्यम से लोक निर्माण विभाग के विद्युत यांत्रिकीय शाखा के अनुविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन में सम्पादित किया जायें। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सख्त दिशा निर्देश जारी किए गए है जिसके अनुसार विभागीय जिलाधिकारी पहले प्रातः 10.30 बजे कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करेंगे इसके पश्चात ही भ्रमण पर जायेंगे। उन्होंने कहा कि क्रास माॅनिटरिंग के लिए राज्य सरकार द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है यदि कोई अधिकारी उक्त प्रक्रिया का उल्लघंन करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। जारी उक्त आदेश का जिलाधिकारी स्वंय और अधीनस्थ अमले से पालन कराना सुनिश्चित करें। 

एफआईआर दर्ज करायें
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने राजसात किए गए गेहूं को बिना अनुमति के संबंधित व्यापारी को लौटायें जाने पर अप्रसन्नता जाहिर करते हुए वेयर हाउस के प्रबंधक के खिलाफ पुलिस में प्रकरण दर्ज कराने के निर्देश खाद्य विभाग के जिला आपूर्ति अधिकारी को दिए। ज्ञातव्य हो कि शमशाबाद वेयर हाउस में राजसात किए गए 223 क्ंिवटल गेहूं रखा गया था जिसमें से वेयर हाउस प्रबंधक द्वारा दो सौ क्विंटल गेहूं बिना किसी अनुमति के व्यापारी को लौटा दिया गया है। 

पल्स पोलियों अभियान 19 जनवरी को तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा की अध्यक्षता में आगामी पल्स पोलियो अभियान के मद््देनजर की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा बैठक सोमवार को सम्पन्न हुई। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई इस बैठक में बतलाया गया कि पल्स पोलियों अभियान का प्रथम चरण 19 जनवरी को और द्वितीय चरण 23 फरवरी को आयोजित किया जायेगा। अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने हेतु की जाने वाली बुनियादी व्यवस्थाओं के परिपेक्ष्य में बिन्दुवार चर्चा की गई और संबंधितों को आवश्यक जबावदेंही सौंपी गई। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में बूथों पर पोलियो विमुक्ति की दवा बच्चों को पिलाया जाना सुनिश्चित किया जायें। इससे पहले उन्होंने अभियान के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु संबंधितों को आवश्यक जबावदेंही सौंपने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि जिन घरों के बच्चें बूथ पर नही आ पाते है उन्हें दूसरे दिन आवश्यक रूप से पोलियो ड्राप की खुराक दी जायें इस कार्य में महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अमले की महती भूमिका रहेगी। उन्होंने अभियान का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिले में पृथक से कार्य योजना तैयार करने की अपेक्षा व्यक्त की। इस अवसर पर बतलाया गया कि प्रारंभिक तौर पर सर्वेक्षित पांच वर्ष तक के बच्चों की कुल संख्या दो लाख सात हजार 825 है जिन्हें पोलियो विमुक्ति दवा पिलायें जाने के लिए कुल 1636 बूथ बनायें जायेंगे। इसके अलावा 23 मोबाइल टीम, 95 ट्रांजिट टीम के द्वारा उक्त कार्य का सम्पादन किया जायेगा। अभियान को सफल बनाने हेतु  266 सुपरवाइजरों की भी तैनाती की गई है। 

डीएलसीसी की बैठक 17 को

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक 17 जनवरी को आयोजित की गई है। यह बैठक कलेक्टेªट सभाकक्ष में शाम तीन बजे से प्रारंभ होगी। लीड बैेंक आफीसर श्री उमेश गुप्ता ने बताया है कि बैठक में हितग्राहीमूलक योजनाओं के बैंकवार वित्त पोषण, बैंक ऋण वसूली, किसान के्रेडिट कार्ड, ग्रामीण स्वरोजगर प्रशिक्षण संस्थान के संचालन के अलावा वार्षिक साख योजना 2013-14 के अंतर्गत त्रैमास की बैंकवार, क्षेत्रवार प्रगति की समीक्षा की जायेगी। 

सामूहिक सूर्य नमस्कार में शामिल हुए विद्यार्थी और अधिकारी

vidisha news
स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर प्रदेश के अन्य जिलों के साथ-साथ विदिशा में भी सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय पर शासकीय उत्कृृष्ट उ0मा0विद्यालय के प्रागंण मंे आयोजित हुए उक्त कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों के साथ-साथ अधिकारी-कर्मचारियों ने सहभागिता निभाई। इससे पहले मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने आकाशवाणी के माध्यम से संदेश देते हुए कहा कि योग से शरीर और मन दोनो स्वस्थ रहते है उन्होंने हर रोज सूर्य नमस्कार करने की अपेक्षा संबंधितों से व्यक्त की। सूर्य नमस्कार के आसनों हेतु आकाशवाणी के माध्यम से निर्देश दिया गया था। इस अवसर पर कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने कहा कि भारतीय संस्कृृति मंे योग को नकारा नही जा सकता। उन्होंने कहा कि नियमित योग से हम शारीरिक और मानसिक रूप से पूर्ण स्वस्थ रह सकते है। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने कहा कि योग से शारीरिक शक्तियों को बल मिलता है। कार्यक्रम को पतंजलि योग विद्यापीठ के श्री वेदानंद सरस्वती ने और विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योतिशाह ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डाॅ0के0डी0त्रिपाठी, सीईओ जिला पंचायत श्री शशिभूषण सिंह, एसडीएम श्री ए0के0सिंह, तहसीलदार श्री रविशंकर राय के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। आगंतुकों के प्रति आभार संस्था की प्राचार्या श्रीमती चारू सक्सेना ने व्यक्त किया।

भ्रमण कर समस्याओं से अवगत हो

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के द्वारा 25 जनवरी को जिन ग्रामों का भ्रमण किया जायेगा उन ग्रामों के सचिवों और खण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा आहूत कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिला पंचायत सीईओ श्री शशिभूषण सिंह ने कहा कि ग्रामों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जायें। पेयजल आपूर्ति स्त्रोंतो का शुद्धिकरण किया जायें। गांव के सुपात्रों को चिन्हित कर संबंधित योजनाओं का लाभ दिलाया जायें। इसके अलावा उन्होंने मार्ग में पड़ने वाले सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों को जिन योजनाओं के तहत लाभांवित कराया जाना है का बारीकी से परीक्षण कर उन्हें लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत मंे सम्पन्न हुई उक्त बैठक में एसडीएम श्री ए0के0सिंह, तहसीलदार श्री रविशंकर राय, जनपद सीईओ श्री उपेन्द्र सिंह संेगर, खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री विनोद चैधरी भी मौजूद थे। 

भारत बना पोलियो मुक्त देश

$
0
0
भारत के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है, आज भारत ने पोलियो मुक्त देश के रूप में तीन वर्ष पूरे कर लिए जिसकी घोषणा भारत सरकार ने अपनी एक रिपोर्ट में किया है.

विश्व भर में रोटरी सदस्य आज पोलियो मुक्त भारत की खुशी मना रहे हैं. जमशेदपुर रोटरी के सभी क्लबों द्वारा संयुक्त रूप से इस खुशी को मनाई गयी. इस अवसर पर प्रेस कांफ्रेंस, संयुक्त बठक के साथ एक सेमीनार और रैली का भी आयोजन किया गया. 

बैठक में शहर की जानी मानी शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ (श्रीमती) मास्टर ने मुख्य रूप से पोलियो जैसी असाध्य रोग पर प्रकाश डाला. 

भारत में पोलियो का वायरस अंतिम बार 13 जनवरी 2011 को, पश्चिम बंगाल की एक दो साल की बच्ची में पाया गया था. पोलियो उन्मूलन भारत के लिए बहुत बड़ी चुनौती थी इसलिए इसे सबसे बड़ी सामाजिक स्वास्थ्य सफलता माना जा रहा है. 

सन 2012 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत का नाम पोलियो स्थानिक देशों की सूची से हटा दिया. एक रिपोर्ट के अनुसार अब विश्व में मात्र एक प्रतिशत देशों में पोलियो के वायरस पाए जाते हैं. अफगानिस्तान, पाकिस्तान, नाइजेरिया इन तीन देशों में पोलियो में स्थानिक तौर पर पोलियो के वायरस अब भी पाए जाते हैं. 


11 फरवरी को भारत के अंतिम नमूना की जांच के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) प्रमाणित करेगा. उम्मीद है मार्च के अंत तक प्रमाणपत्र की कानूनी प्रक्रिया पूरी हो जाने पर विश्व स्वास्थ्य संगठन भारत को पोलियो मुक्त देश औपचारिक तौर पर घोषित कर देगा. 


 भारत को पोलियो मुक्त करने में सरकार के साथ साथ विश्व स्वास्थ्य संगठन, रोटरी एवं कुछ गैर सरकारी संगठनो की मुख्य भूमिका है. जिनके योगदान से आज भारत पोलियो मुक्त हो पाया है. 

भारत सरकार ने विचार किया है अफगानिस्तान,पाकिस्तान और नाइजेरिया इन तीनों देशों से आने वाले यात्री बच्चों का पोलियो वायरस परीक्षण प्रमाणपत्र देखने के बाद ही उन्हें भारत आने की अनुमती दी जाएगी.




भारतीय सेना प्रमुख का बयान उकसाने वाला : पाकिस्तान

$
0
0

genral vikram singh
पाकिस्तान का कहना है कि भारतीय सेना प्रमुख जनरल ब्रिकम सिंह का संघर्ष विराम के उल्लंघन पर दिया गया बयान उकसाने वाला और अफसोसजनक है। पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी देते हुए जनरल सिंह ने सोमवार को कहा था कि जम्मू एवं कश्मीर से लगे नियंत्रण रेखा को पार करने वाले किसी भी आतंकवादी को गोली मार दी जाएगी। पाकिस्तान के अंतर-सेवा जन संपर्क (आईएसपीआर) ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि उनका बयान जमीनी हकीकत के विपरीत है। 

विज्ञप्ति के मुताबिक, प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सेना संघर्षविराम समझौते का अक्षरश: पालन करता है। प्रवक्ता ने कहा कि डाइरेक्टर जनरल आफ मिलिट्री आपरेशंस (डीजीएमओएस) के बीच 24 दिसंबर 2013 को हुई बैठक के बाद नियंत्रण रेखा के दोनों तरफ स्थिति में सुधार हुआ था। इस तरह के आरोप और उकसाने वाले बयान अफसोसजनक और प्रतिकूल हैं। 

जनरल सिंह ने सोमवार को कहा था हालिया परिस्थिति में सेना को जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षा बरकरार रखने की जरूरत है। जनरल सिंह ने 15 जनवरी के सैन्य दिवस से पहले वाíषक प्रेस सम्मेलन के दौरान कहा, "हम नियंत्रण रेखा को पार करने की कोशिश करने वाले किसी भी आतंकवादी को गोली मार देंगे।"उनका यह बयान पाकिस्तानी मीडिया में भारत पर संघर्षविराम का उल्लंघन करने का आरोप लगाने और नियंत्रण रेखा के नजदीक एक नागरिक को गोली मारने की बात कहे जाने के बाद आया था।

मकर संक्रांति पर : लट्टू से सीख !

$
0
0
makar sankranti
हमारे ग्राम्य खेल अपनी मिट्टी से ही नहीं प्रकृति से भी जुड़े हुये हैं। पतंग उड़ाना, लट्टू नचाना या ऐसे ही कई और भी। ये खेल-खेल में शिक्षा का एक माध्यम भी है। आज मकर संक्रांति है। इन दिनों पतंग उड़ाने और लट्टू नचाने की परंपरा रही है। आधुनिक शहरी जीवन के प्रभाव में ये विधाएँ लुप्त हो रही हों या मात्र प्रतीकात्मक ही हों, इनका ग्राम्य जीवन में सदा से ही अपना महत्त्व रहा है। सूरदास अपनी एक रचना में बाल गोविंद के चन्द्र खिलौना लेने की हठ करने पर यशोदा की उस उलझन का जिक्र भी करते हैं जिसमें वह उनके लिए रेशम की डोर वाला लट्टू तो देने को सहर्ष तैयार हैं, मगर चाँद कहाँ से लाकर दें ! 






“मेरी माई, हठी बालगोबिन्दा।
अपने कर गहि गगन बतावत, खेलन कों मांगै चंदा॥
बासन के जल धर्‌यौ, जसोदा हरि कों आनि दिखावै।
रुदन करत ढ़ूढ़ै नहिं पावत,धरनि चंद क्यों आवै॥
दूध दही पकवान मिठाई, जो कछु मांगु मेरे छौना।
भौंरा चकरी लाल पाट कौ, लेडुवा मांगु खिलौना॥
जोइ जोइ मांगु सोइ-सोइ दूंगी, बिरुझै क्यों नंद नंदा।
सूरदास, बलि जाइ जसोमति मति मांगे यह चंदा॥“

लट्टू मात्र एक खेल ही नहीं उसका अपना एक विज्ञान भी है। इसे गौर से देखें तो यह धरती के घूर्णन के सदृश्य ही है। अपने अक्ष पर झुक घूमते हुये सूर्य की परिक्रमा सी यह गति धरती के घूर्णन को भी दर्शाती है। पृथ्वी के इस तरह के दोलन की वजह से उसका अक्ष जो हमेशा एक तारे की ओर दिखता है (आज ध्रुव तारा), वह समय के साथ बदलता भी रहता है। लगभग 13000 वर्ष पूर्व ‘लायरा’ (वीणा) तारामंडल का ‘अभिजीत’ तारा ध्रुवतारा था जिसका स्थान आज लघु सप्तऋषि के ‘अल्फा’ तारे ने ले लिया है। 

मकर संक्रांति का यह दौर जो खगोलीय दृष्टिकोण से सूर्य और धरती की परस्पर गतियों का एक महत्त्वपूर्ण बिन्दु है के ही दरम्यान लट्टू का खेल हमारे पूर्वजों की रचनात्मक कल्पनाशीलता का अप्रतिम उदाहरण है। यहाँ यह तथ्य भी उल्लेखनीय है कि सामान्यतः हम मकर संक्रांति को सूर्य के उत्तरायण से जोड़ लेते हैं। मगर सूर्य और पृथ्वी की परस्पर गतियों में समय के साथ बदलाव के कारण ये तिथियाँ स्थिर नहीं हैं। उत्तरी गोलार्ध में वास्तविक उत्तरायण तो विंटर सोलस्टाइस (21/22 दिसंबर) के आस-पास से ही आरंभ हो जाता है। यानी कि अतीत में कभी वह समय रहा होगा जब सूर्य सोलस्टाइस को मकर राशि में प्रवेश करता रहा होगा, मगर अब उस तिथि पर यह धनु राशि में रहता है। पंचांगों में तालमेल के अभाव में हम इस तिथि को अभी भी अपनी परंपरा में जीवित रखे हुये हैं, जबकि यह अपने वास्तविक खगोलीय महत्त्व पृथक हो चुका है, अब यह मकर रेखा पर नहीं है। मकर रेखा और मकर राशि में अन्तर समझने की जरूरत है। 

तो इस अवसर पर आइये क्यों न सिर्फ उल्लास और गर्मजोशी के त्योहार का उत्सव मनाएँ बल्कि इसके खगोलीय महत्त्व को भी स्वीकार करते हुये अपने प्रखर बुद्धिमान पूर्वजों की मेधा का भी सम्मान करें... 
प्रख्यात कवि जैक एग्युरो की कविता की श्री मनोज पटेल जी द्वारा अनुवादित पंक्तियाँ हैं- 

“शायद मैं भी एक लट्टू ही हूँ, वे भी सोते हैं 
खड़े-खड़े, तेजी से नाचते हुये अपनी जगह पर...
जितना तेज नाचते हो, उतना ही स्थिर दिखते हो तुम 
इसमें कुछ सीखने की बात है, मगर क्या ?”



(अभिषेक मिश्र)


हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (14 जनवरी )

$
0
0
देश के 200 जिलों में एक साथ खेलीं सैकड़ों टीमें

himachal news भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद श्री अनुराग सिंह ठाकुर की पहल पर स्वामी विवेकानन्द की स्मृति में विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरूआत हुर्इ है। पूरे भारतवर्ष में 11 जनवरी से 25 फरवरी तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 200 जिलों की 3200 टीमें हिस्सा लेंगी। करीब 40 हजार युवा खिलाड़ी युवा मोर्चा के बैनर तले क्रिकेट में अपना हुनर दिखायेंगे। अखिल भारतीय स्तर पर होने वाली इस क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता को विवेकानन्द कप दिया जायेगा, जिसका फार्इनल हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में होगा। भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने चण्डीगढ़ में विवेकानन्द कप का उदघाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज शुरू हुआ यह टूर्नामेंट देश का अब तक का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट बनेगा जिसमें हजारों टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस टूर्नामेंट के माध्यम से हम स्वामी विवेकानन्द जिनका एक नाम नरेन्द्र नाथ भी था को नमन कर रहे हैं। हमारा मानना है कि देश को एक नरेन्द्र नाथ ने दिशा दिखार्इ थी अब देश को एक और नरेन्द्र की जरूरत है जो देश को एक बार फिर नर्इ ऊंचार्इयों तक ले जा सके। देश के हर जिले में यह प्रतियोगिता 11 जनवरी से 25 फरवरी तक चलेगी जिसमें हर जिले में 16 या उससे अधिक टीमें भाग लेंगी। 11 जनवरी से 17 जनवरी तक जिला स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी व 22 जनवरी से 26 जनवरी तक जिले में विजेता टीमों की प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताएं होंगी। जहां एक तरफ 7 फरवरी से 12 फरवरी तक क्षेत्रीय स्तर पर प्रतियोगिताएं होंगी वहीं 20 से 25 फरवरी तक देश की सर्वश्रेष्ठ टीम छांटने के लिए प्रतिस्पर्धा होगी।

हिमाचल के मंत्री के खिलाफ महिलाओं का अंदोलन

himachal news
धर्मशाला, 14 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश में इन दिनों महिलाओं के निशाने पर एक मंत्री आ गये हैं, मंत्री महोदय के खिलाफ अंदोलन दिन ब दिन गति पकड़ता जा रहा है। जिससे मंत्री महोदय की परेशनियां बढ़ती जा रही हैं। दरअसल मामला प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री जी एस बाली का है।प्रदेश में नये राशन कार्ड बनाने के लिये अब परिवार का मुखिया पुरूष नहीं महिला ही होगा।  सरकार का यह फरमान महिलाओं को नागवार  गुजरा है। महिलाओं की दलील है कि उन्हें परिवार का मुखिया नहीं बनना है।जिस तरीके से पहले राशन कार्ड में परिवार का मुखिया पुरूष होता था। उसी तरह ही अब होना चाहिये। इसी मुद्दे को लेकर महिलाओं का अंदोलन चल रहा है।  अंदोलन में महिलायें जी एस बाली को खूब कोस रही हैं। उनके खिलाफ नारे लग रहे हैं हाय तौबा मची है।  सबसे बड़ी देखने वाली बात यह है कि अब यह अंदोलन मंत्री महोदय के अपने चुनाव क्षेत्र में भी फैल गया है।   यही वजह है कि मंत्री महोदय को इस सबमें राजनिति दिखाई दे रही है। लेकिन भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री रमेश धवाला  को इसमें कोई राजनिति दिखाई नहीं दे रही। धवाला पहले इसी महकमें के मंत्री रह चुके हैं। व दलील दे रहे हैं कि सरकार जनभावनाओं के खिलाफ कोई भी फैसला नहीं ले सकती। उन्होंने इस सबको बेतुका फैसला करार दिया है। धवाला हैरान है कि परिवार का मुखिया महिला कैसे हो सकती है। यह परंपरा सालों से चलती आ रही है कि परिवार का मुखिया पुरूष होता है।  उन्होंने  कहा कि नये राशन कार्ड बनाने में सोनिया गांधी, वीरभद्र सिंह व विभाग के मंत्री की तस्वीर लगाना भी बचकानी हरकत है।  धवाला का कहना है कि जनता इन बेतुके फैसलों को कतई भी सहन नहीं करेगी।

खाद्य सुरक्षा बिल के अनुरूप ही जोड़े गये राशन कार्ड में महिला मुखिया के नाम

himachal news
धर्मशाला, 14 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। महिलाओं को राशन कार्ड के आधार पर परिवार का मुखिया दर्शाना फूड सिक्योरिटी बिल का एक हिस्सा है। यह बात खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री जीएस बाली ने आज यहां प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुये कही। बाली ने बताया कि प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी सरकार के इस निर्णय का विरोध कर रही है जोकि तर्कसंगत नहीं है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार में जब इस बिल को पास किया जा रहा था तो उन्हीं की पार्टी की मुख्य नेत्री ने इसकी भरपूर प्रशंसा की थी तथा कहा था कि इससे समाज मेें महिलाओं के सम्मान में और अधिक बढ़ौतरी होगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में किया जा रहा यह विरोध प्रदेश की महिलाओं को मिल रहे सम्मान का सीधा विरोध है जबकि विपक्ष इस विषय पर सभी को गुमराह कर रहा है। श्री बाली ने प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी के नेताओं से इस बात का स्पष्टीकरण मांगा की जिस-जिस प्रदेश में उनकी सरकारें हैं क्या वहां महिलाओं के नाम पर राशन कार्ड नहीं बनाये जा रहे तथा उन्हें केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना खाद्य सुरक्षा योजना के अन्र्तगत राशन नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि विपक्ष प्रदेश की महिलाओं को गुमराह कर उन्हें यह बता रहा है कि उन्हें मनरेगा के तहत रोजगार प्राप्त नहीं हो पायेगा जोकि पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों में कुछ ऐसी घटनायें सामने आई हैं जिनमें विधवा एवं तलाकशुदा महिलाओं को स्वयं का राशन कार्ड बनाने के लिये दिक्कतों का सामना करना पडा है जबकि सरकार के इस निर्णय से ऐसी महिलाओं को लाभ प्राप्त होगा तथा बोगस राशन कार्ड पर भी अंकुश लग पायेगा। उन्होंने प्रदेश के सभी परिवारों से 20 जनवरी से पूर्व अपने नये राशन कार्ड बनवाने हेतु आवेदन करने के लिये कहा।  बाली ने बताया कि प्रदेश के बीपीएल तथा अंतोदय परिवारों के लिए 25 करोड़ रूपये का उपदान जारी कर ऐसे परिवारों के लिये राशन का स्टॉक सम्बन्धित डिपूओंंं को उपलब्ध करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि राशन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिये प्रदेश में संयुक्त निदेशक की अध्यक्षता में दो उडन दस्तों का गठन किया गया है जोकि औचक निरीक्षण कर राशन की गुणवत्ता जांचेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश के समस्त डिपूओं की पहचान हेतु उन्हें विशिष्ट पहचान क्रमांक प्रदान किये जा रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार की शिकायत पर डिपू की समय पर पहचान की जा सके। उन्होंने हर डिपो धारक से उपभोक्ता को बिल जारी करने एवं खाद्य वस्तुओं की मूल्य सूची लगाने के निर्देशों की पालना करने को कहा ।

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के विरुद्ध लगाए आरोप साबित हो चुके हैं

शिमला, 14 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)।    भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद जेपी नड्डा ने कहा है कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के विरुद्ध लगाए आरोप साबित हो चुके हैं। ऐसे में उन्हें त्यागपत्र दे देना चाहिए। पालमपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि वकामुल्ला चंद्रशेखर की परियोजना को मुख्यमंत्री द्वारा दी गई एक्सटेंशन से साफ है कि मामला भ्रष्टाचार का है। एक तरफ कांगे्रस अध्यक्ष सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी जीरो टोलरेंस की बात करते हैं, तो दूसरी तरफ भ्रष्टाचारियों पर कोई कार्रवाई नहीं करते। श्री नड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने 1983, 1993 व 2003 में सत्ता में आने के बाद विरोधियों के विरुद्ध हर तरह के हथकंडे अपनाए हैं। भाजपा लोकसभा चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है तथा प्रत्याशियों के टिकट का फैसला केंद्रीय चुनाव कमेटी करेगी। शांता कुमार द्वारा लोकसभा चुनाव लडऩे के बारे में उन्होंने कहा कि अगर शांता कुमार चुनाव लडऩा चाहते हैं तो पार्टी उन्हें टिकट देगी। उन्होंने कहा कि कांगे्रस के भ्रष्टाचार के कारण आम लोगों का केंद्र सरकार से मोह भंग हो चुका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है। भाजपा राष्ट्रीय स्तर पर एक मजबूत पार्टी के रूप में उभर कर सामने आई है तथा कुछ महीने बाद नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा केंद्र की सत्ता पर काबिज होकर इतिहास बनाएगी।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (14 जनवरी )

$
0
0
श्री रामलीला का तिथिवार कार्यक्रम

vidisha news
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर सक्रांति के पावन पर्व पर श्री रामलीला तथा मेला का भव्य आयोजन कार्यक्रम अनुसार किया जायेगा। श्री रामलीला मेला समिति के मानसेवी सचिव श्री सुरेश बाबू ने तिथिवार आयोजित होने वाले रामलीला के प्रसंगों के संबंध में बताया है कि 14 जनवरी मंगलवार को कलेक्टर एवं मेला समिति के अध्यक्ष श्री एम0बी0ओझा ने सपत्नी प्रातः भूमिपूजन किया और दोपहर तीन बजे से शंकरजी की बारात सायं सात बजे, 15 जनवरी को गंगा दर्शन, नारद मोह, स्वायम्भुव मनु का तप व वरदान, 16 जनवरी को प्रतापभानु से रावण जन्म तक, 17 जनवरी को इन्द्र मेघनाद युद्व, 18 जनवरी को श्री राम जन्म से बाल लीला, 19 जनवरी को ताड़का व सुवाहु वध, 20 जनवरी को सीता स्वंयवर, परशुराम संवाद, 21 जनवरी को श्री रामचन्द्र जी की दिव्य बारात, 22 जनवरी को श्री राम विवाह, 23 जनवरी को विवाह उत्सव, ब्राहम्ण भोज एवं अयोध्या में दशरथ सभा, 24 जनवरी को श्री रामचन्द्र जी को वनवास, गंगा तरण, 25 जनवरी को चित्रकूट पर भरत मिलाप, 26 जनवरी को खरदूषण वध, 27 जनवरी को सीता हरण, 28 जनवरी को लंका दहन, 29 जनवरी को सेतु बंध, श्री रामेश्वर स्थापना व अंगद रावण संवाद, 30 जनवरी को सेना युद्व, लक्ष्मण शक्ति, 31 जनवरी को कुंभकरण वध का प्रसंग प्रस्तुत किया जायेगा। एक फरवरी मेघनाथ वध, सुलोचना सती, दो फरवरी अहिरावण वध, तीन फरवरी को नारांतक वध, चार फरवरी को सेना युद्ध, मायादर्शन, श्रीराम रावण भीषण युद्व का प्रदर्शन, रावण वध, पांच जनवरी को विभीषण को राजतिलक, भरत मिलाप, छह जनवरी को श्री राम राज्याभिषेक और सात फरवरी शुक्रवार को श्री राम जी की शोभा यात्रा का श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में आगमन, श्री रामलीला प्रति दिन सायं चार बजे से प्रारंभ होगी जबकि रावण वध के दिन दोपहर तीन बजे से कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की जायेगी। 

मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना तहत स्वरोजगार हेतु आवेदन आमंत्रित

विपत्तिग्रस्त महिलाओं के पुर्नवास हेतु सितम्बर 2013 से प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्वरोजगार संचालन की इच्छुक महिलाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए है। महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से क्रियान्वित योजना के संबंध में विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृृजेश शिवहरे ने बताया कि पीडि़त महिलाओं को आत्मनिर्भर बनायें जाने के उद्धेश्य से बकायदा कौशल उन्नयन प्रशिक्षण मुहैयाा कराया जायेगा ओर उनके स्वरोजगार हेतु वित्त पोषण की व्यवस्था योजना अंतर्गत की गई है। प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क रहेगा साथ ही इस दौरान प्रशिक्षिणार्थियों के लिये आवास, भोजन भी निःशुल्क मुहैया कराया जायेगा। प्रशिक्षण अवधि के दौरान शिष्यवृृत्ति भी प्रदाय की जायेगी। 

प्रशिक्षण के विषय 
मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत जिन विधाओं में प्रशिक्षण मुहैया कराया जायेगा उनमें फार्मेसी, नर्सिंग, फिजियोथेरपी, ब्यूटीशियन, कम्प्यूटर डिप्लोमा/शार्टहेण्ड/ टायपिंग, शाॅर्ट टर्म, मैनेजमेंट कोर्स, डी0एड0/बी0एड0, आई0टी0आई0पाठ््यक्रम, हाॅस्पिटालिटी, बैकिंग, होटल/ईवेन्ट मैनेजमेंट, प्रयोगशाला सहायक और अन्य प्रशिक्षण जो कि शासन द्वारा समय-समय पर निर्धारित किए जाते है।ततसंबंध में अन्य विस्तृृत जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यालय अथवा परियोजना कार्यालय से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है। 

फसलों के पाले से बचाव के उपाय

जिले में न्यूनतम तापमान लगभग 9 डिग्री सेल्सियस के आस-पास बना हुआ है लगातार शीत लहर चलने से तापमान में गिरावट की संभावना है ऐसे में रबी फसलों पर पाला पड़ने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता है। किसान कल्याण तथा कृृषि विकास विभाग के उप संचालक डाॅ0आनंद कुमार बड़ोनिया ने कृृषकों से आग्रह किया है कि वे बतलायें जाने वाले उपायों का उपयोग कर फसल को पाला से बचाया जा सकता है। उन्होंने उपायों के तहत बताया है कि जिस रात पाला पड़ने की संभावना हो उस रात 12 से 2 बजे के बीच खेत की उत्तर-पश्चिम दिशा में खेत के किनारे फसल के आस-पास की मेड़ो पर 10-20 फुट के अंतर पर कूड़ा-कचरा, घास-फूस जलाकर धुंआ करना चाहिए ताकि वातावरण में गर्मी आ जायें, जब पाला पड़ने की संभावना हो तब खेत में सिंचाई कर देनी चाहिए। नमीयुक्त खेत में काफी देर तक गर्मी रहती है और भूमि का तापक्रम एकदम से कम नही होता है, जब पाला पड़ने की संभावना हो, उन दिनों सभी प्रकार की फसलों पर प्रति हेक्टेयर एक लीटर व्यापारिक गंधक का तेजाब एक हजार लीटर पानी में छिड़काव करना चाहिए। इस छिड़काव का असर 15 दिन तक रहता है अधिक समय तक पाले की संभावना रहने पर 15-15 दिन के अंतराल पर छिड़काव करते रहें। अगर पाला पड़ ही गया है तो सुबह-सुबह एक लम्बी रस्सी लेकर खेत के दोनो ओर दो व्यक्ति रस्सी पकड़कर इस तरह चले कि रस्सी की रगड़ से पौधे हिल जाएं और खेतों पर जमी बर्फ या ओस की बूंदे झड़कर गिर जायें, तो कुछ हद तक पाले के नुकसान से बचाव किया जा सकता है।

मकर संक्राति पर नपा ने किये विषेष प्रबंध

प्राचीन नगरी विदिषा में प्रवाह करने वाली पुण्य सलिला माता वैत्रवती के तट पर सम्पन्न होने वाले मकर संक्राति की पूर्व बेला पर नपा परिषद के उपाध्यक्ष श्री देवेन्द्र खुराना धर्मेन्द्र ठाकुर एंव गोपाल खंडेलवाल ने आकस्मिक निरिक्षण कर नपा अधिकारियों और कर्मचारीयों को विषेष निर्देष देते हुये आम जनता से भी अपील की है। प्रतिवर्ष मकर संक्राति के उपलक्ष में 14 एंव 15 जनवरी को लगभग 50 हजार से अधिक श्रद्धालु ग्रामीण अंचलों से सपरिवार स्नान करने आते है। गांव-गांव से भजन मंडलियाॅ संपूर्ण रात नदी पर उत्सव मनाती है। भारी संख्या में महिलायें एंव छोटे बच्चे भी ट्रेक्टर ट्राली बेल गाडियों से आते है। उन सब की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये नगर पालिका प्रषासन अपनी विषेष व्यवस्था करती है। विगत 11 जनवरी से नपा परिषद अध्यक्ष बहिन ज्योति षाह एंव नपा सी.एम.ओ. आर. के. कातिकेय भी व्यवस्था का निरिक्षण करते रहे है। परिषद ने रात्रि आग जलाने अलाव की व्यवस्था , टेंट व्यवस्था, पानी पीने टेंकर की व्यवस्था, महिलाओं को कपडे बदलने हेतु भी अलग व्यवस्था की है। प्रत्येक नाव और प्राइवेट गोतखोर की व्यवस्था भी नपा करती है। नपा प्रषासन ने आम जनता से अपील की है। कि वे अपने छोटे बच्चों का नदी स्थान करते समय विषेष ध्यान रखें. उक्त प्रेस विज्ञप्ति नपा प्ररिषद के मीडिया प्रभारी एच. के. कौतू द्वारा जारी की गई

अब विदिषा कि राम लीला दिखेगी पूरी दुनिया में

vidisha news
रामलीला कि वेबसाईट www.ramleelavidishamp.org का उद्घाटन श्री एम. बी. अेाझा ;कलेक्टर व अध्यक्षद्ध ने किया वेबसाईट को ई-सुविधा कम्पनी बलराम साहू ;सी. ई. ओ.द्ध ने निषुल्क बनाया है। वेबसाईट मे वाषर््िाक कार्यक्रम की जानकारी, 112 वर्षीय श्रीराम लीला का संक्षिप्त इतिहास, रामलीला विधान, भव्य मेला, मेला समिति, श्रीराम लीला सभा रजि., लीला दर्षन समिति, प्रधान संचालक कलेक्टर व अध्यक्ष, मानसेवी सचिव, सहयोगी, भविष्य कि योजनाऐं, 1956 से 2014 तक का इतिहास, विदिषा इतिहास, प्रतिदिन कि रामलीला कार्यक्रम की जानकारी, कार्यक्रम विडियो आदि कि जानकारी रहेगी।  बलराम साहू ने बताया कि उनकि कम्पनी बच्चों को निषुल्क षिक्षा प्रदान करने बाली संस्थाओं, पिडि़त महिलाओं कि मदद बाली संस्थाओं, आदि कि निषुल्क वेबसाईट बनाती है। संपर्क करें 9630608544, esuvidha4u@gmail.com,   www.esuvidha.co.in बलराम साहू ने बताया कि उनकी कम्पनी ने हमारा विदिषा www.hamaravidisha.com/ र्पोटल लाॅन्च किया है। जो कि आॅनलाइन बिजनेष डारेक्टरी है। जिसमे आपकी सस्ंथा आदि का नाम मोबाइल नंबर और पत्त के सोथ पूरी दुनिया में इंटरनेट पर दिखलायी देगी बिल्कुल मुफ्त


बिहार के नालंदा में प्राचीन विश्वविद्यालय के अवशेष मिले

$
0
0

nalanda university
बिहार में नालंदा विश्वविद्यालय और विक्रमशिला विश्वविद्यालय के बाद एक और प्राचीन विश्वविद्यालय के अवशेष मिले हैं। नालंदा जिले के एकंगरसराय के तेल्हाड़ा पुरातात्विक स्थल के उत्खनन के बाद यहां महाविहार के रूप में एक और प्राचीन विश्वविद्यालय का पता चला है। यहां के अवशेष नालंदा विश्वविद्यालय के समकक्ष लगते हैं। बिहार पुरातत्व निदेशक अतुल कुमार वर्मा ने मंगलवार को बताया कि 2009 से तेल्हाड़ा पुरातात्विक स्थल की खुदाई हो रही है। उन्होंने कहा कि उत्खनन में मिले विश्वविद्यालय अवशेष बालादित्य के 45 फुट ऊंचे टीले की खुदाई में मिले हैं। उन्होंने बताया कि यहां तिलाधक (तेल्याढक) महाविहार के रूप में एक प्राचीन विश्वविद्यालय के अवशेष मिले हैं जो करीब एक किलोमीटर में फैला है। 

उल्लेखनीय है कि नालंदा विश्वविद्यालय और विक्रमशिला विश्वविद्यालय के बाद बिहार में यह तीसरे प्राचीन विश्वविद्यालय का पता चला है।  इतिहासकारों के मुताबिक चीनी यात्री ह्वेनसांग ने भी सातवीं सदी के अपने यात्रा वृतांत में तेल्याढ़क का जिक्र किया था, जिसमें करीब सात बौद्ध मठों और करीब 1000 बौद्ध भिक्षुओं के अध्ययन की जानकारी मिलती है।  तिलाधक विश्वविद्यालय में तीन मंदिरों का जिक्र है। इस विश्वविद्यालय में 1000 बौद्ध भिक्षु बैठकर मंत्रोच्चार और पूजा किया करते थे। खुदाई में एक विशाल लोर भी पाया गया है, जो इस बात का प्रमाण है कि इस पर बैठकर भिक्षु प्रार्थना किया करते थे। 

नालंदा विश्वविद्यालय की तरह यहां भी शिक्षकों के रहने के लिए छोटे-छोटे आवास प्राप्त हुए हैं।  गौरतलब है कि बिहार सरकार ने तेल्हाड़ा को पुरातात्विक स्थल घोषित कर रखा है तथा इसे पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करने की कवायद चल रही है। जानकारों का कहना है कि इस स्थल पर अभी चल रही खुदाई में अभी और प्राचीन अवशेष मिलने की संभावना है। जानकारों का मानना है कि आदंतपुरी और घोसरांवा में खुदाई होने से और भी विश्वविद्यालय के अवशेष मिल सकेंगे। 

बिहार के अररिया में दुष्कर्म के आरोपी की हत्या

$
0
0

rave convicted
बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ है, जिसकी पहचान दुष्कर्म के एक आरोपी के रूप में हुई है। उसने एक नाबालिग के साथ कथितरूप से दुष्कर्म किया था। पुलिस के अनुसार स्थानीय लोगों की सूचना के आधार पर पुलिस ने गोढिआरी चौक से एक युवक का शव बरामद किया है, जिसकी पहचान गोढिआरी गांव के ही विक्रम कुमार के रूप में की गई है। 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक डेढ़ वर्ष पूर्व आठ वर्षीय एक बच्ची के साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया था, जो फरार चल रहा था। अधिकारी ने बताया कि हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया है तथा पूरे मामले की जांच की जा रही है। 

राहुल गांधी ने केरल में जोकर जैसा आचरण किया : विजयन

$
0
0

pinarayi vijayan
मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के एक नेता ने मंगलवार को यहां कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को राज्य के दौरे पर जोकर जैसा आचरण कर रहे थे। माकपा नेता पिनरई विजयन ने कहा, "कांग्रेस के प्रधानमंत्री पद के रूप में उनकी उम्मीदवारी लगभग तय है और सोमवार को पुलिस जीप में यात्रा के दौरान वह जोकर जैसा आचरण कर रहे थे।"

जब पत्रकारों ने कहा कि उनके आचरण को उनकी विनम्रता के रूप में क्यों न देखा जाए, विजयन ने कहा, "वह एक ऐसे इंसान हैं जिन्हें कड़ी सुरक्षा दी गई है और भीड़ में केंद्रीय मंत्री घायल हो गए थे।"उन्होंने कहा, "उनका आचरण एक अस्थिर दिमाग वाले व्यक्ति जैसा था और पुलिस की एक जीप के ऊपर बैठकर यात्रा करने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।"

केरल सरकार के मुख्य सचेतक पी.सी.जार्ज ने हालांकि कहा कि वह राहुल के आचरण से प्रभावित हैं। जार्ज ने कहा, "वह नेहरू-गांधी परिवार से संबंध रखते हैं और ऐसा कभी नहीं सोचा गया था कि वह आम आदमी के दिलों में उतर जाएंगे, जैसा कि उन्होंने कल किया।"उन्होंने कहा, "उन्होंने साबित कर दिया कि उनका दिल वहां है और सड़क पर खड़े लोगों से जुड़ने की क्षमता रखते हैं।"

चंपारण (बिहार) की खबर 14 जनवरी)

$
0
0
युवा भारत को शक्ति सम्मपन्न बनाने के लिए युवा रक्षा सेवा अपनाएँ: शाही
  • एसएसबी ने करीब दो अरब की निषिद्ध व्यापार सामग्री जब्त किया: राकेश

champaran news
नरकटियागंज(अवधेश कुमार शर्मा) अनुशासन की शक्ति से ही प्रगति मिलती है। रक्षा सेवा में आगे आकर युवा देश को विश्व शक्ति की मंजिल पर पहुंचा सकते हैं। हमारा देश युवा भारत है चुकि हमारे देश के 40 प्रतिशत लोग 20 से 45 वर्ष के बीच हैं। किसी देश को शक्ति सम्पन्न बनाने के लिए चार शक्तियाँ आवश्यक होती  है। सामरिक शक्ति, आर्थिक शक्ति, राजनैतिक इच्छा शक्ति और नैतिक शक्ति के बल पर हमारा देश दुनिया की श्रेष्ठ आर्थिक शक्ति बन सकता है। हमारा देश आने वाले वर्षो में 15000 किलोमीटर तक की मारक क्षमता वाले बैलेस्टिक मिसाईल बनाने में सक्षम होगा। जिससे वह दुनिया के किसी भी देश की गलत हरकतों का मुहतोड़ जबाव देने में पूर्णतः आत्म निर्भर होगां। उपर्युक्त बातें बातें 8 वीं स्थापना दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि पद से रिटायर्ड लेफ्टिनेन्ट कर्नल बी.एन.शाही ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा। नरकटियागंज शहर में स्थित सशस्त्र सीमा बल की 27 वीं वाहिनी की आठवीं स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। इस कार्यक्रम के अतिथि सेवानिवृत ले.कर्नल डाॅ. बी.एन शाही के साथ प्रभारी सेनानायक राकेश कुमार ने जवानो से (गार्ड आॅफ आॅनर) सलामी ली और उनके विभिन्न कम्पनियों के प्रदर्शनी को देखा। अतिथि ले.कर्नल डाॅ. शाही ने राकेश कुमार से विचार विमर्श भी किया। उन्होने श्वान दस्ता का करतब भी देखां। डाॅ. शाही के साथ प्रभारी सेनानायक राकेश कुमार, दण्डपाल श्रीकृष्ण अवधिया और सहायक सेनानायक यतीन्द्र दिवाकर मौजूद रहे। सेनानायक राकेश कुमार के अनुसार 27 वी वाहिनी ने वर्ष 2013 में निषिद्ध व्यापार के तहत 29 मामलों में 28076078 (दो करोड़ अस्सी लाख छिहत्तर हजार अठ्हत्तर रूपये) की सामग्री जब्त की है। जाली भारतीय नोट के दो मामले में 40000 (चालिस हजार रूपये) रूपये बरामद किये गये। एक जनवरी 2013 से 31 दिसम्बर 2013 तक बटालियन के जवानों ने 206.05 किलोग्राम चरस बरामद किया जिसका बाजार मूल्य 20 करोड़ 60 लाख 50 हजार रूपये हैं। एक करोड़ सोलह लाख सोलह हजार का गाँजा जवानों ने बरामद किया है। प्रभारी सेनानायक राकेश कुमार ने बताया कि हमारे जवानो ने विगत वर्ष 49 करोड़ 14 लाख 84 हजार 1 सौ 56 रूपये बरामद करने में कामयाब रहे है। 27 वी वाहिनी के सेनानायक राकेश कुमार ने बताया कि एसएसबी की तैनाती बाॅर्डर पर वर्ष 2008 में की गयी, बाॅर्डर पर तैनाती के बाद से 27 वीं वाहिनी ने अब तक 1 अरब 76 करोड़ से अधिक मूल्य के निषिद्ध व्यापार के सामान बरामद किया है । ससीब के जवानों ने 413 व्यक्तियों की गिरफ्तारी कर संबंधीत विभाग को सौंपा है। 27 वीं वाहिनी के जवानों व अधिकारियों के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए विभाग ने 2009-2010 में श्रेष्ठ अभियान से वाहिनी को सम्मानित किया। वर्ष 2013 में 27 वीं वाहिनी को पूरे बटालियनों में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। एसएसबी सेवा, सुरक्षा और बन्धुत्व के उद्देश्य से काम कर रहा है। ग्रामीण विकास व समाजिक व सामुदायिक कार्यो के लिए भी सदैव तत्पर रहते है। हमारी कल्याणकारी योजनाओं में निःशुल्क चिकित्सा कार्यक्रम, पशु चिकित्सा कार्यक्रम, शैक्षिक परिभ्रमण कार्यक्रम आयोजित कर सीमा व आस-पास के लोगो के बीच एसएसबी की अच्छी छवि प्रस्तुत कर रहे है। रक्तदान शिविर, चिकित्सा शिविर और जनजागरूकता अभियान के तहत साइकिल रैली, नशा मुक्त समाज रैली व अभियान चलाकर समाज को सही दिशा देने का प्रयास भी एसएसबी देश की रक्षा के लिए प्रयासरत है। समारोह के दौरान श्वान दस्ता के करतबों ने लोगो को हैरत में डाल दिया। विभिन्न खेलकूद और मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किये गये। बच्चो के जिलेबी दौड, महिलाओ की कुर्सी दौड़, नृत्य व संगीत प्रतियोगिता भी आयोतित की गयी। विभिन्न बीओपी के जवानों ने लजीज व्यंजन का स्टाॅल भी लगाया जहाँ अतिथियो व अन्य ने लजीज व्यंजनों का आनन्द लिया। स्थापना दिवस समारोह में विधायक सतीशचन्द्र दूबे को गुलदस्ता देकर अतिथि डाॅ. बीएन शाही ने सम्मानित किया। 8 वीं स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम का संचालन यतीन्द्र दिवाकर ने किया।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (14 जनवरी )

$
0
0
आपदा प्रबंधन को मिले पैसे की बंदरबांट के लिए नौकरशाह और सफेदपोशों का बना गठजोड़!
  • राज्य में आपदा प्रबंधन निर्माण के नाम पर खेला जा रहा खेल!

देहरादून, 14 जनवरी। ‘‘यावत् जीवेत् सुखम् जीवेत् ऋणम् कृत्वा् घृतम् पीवेत्‘‘ उत्तराखण्ड में चारवाक ऋषि की ये कहावत अक्षरतः फिट बैठ रही है। विश्व बैंक और आपदा प्रबंधन के मद में मिले पैसे पर राज्य की अफसरशाही और सफेदपोश नेताओं का गठजोड़ ठिकाने लगाने की योजना पर इन दिनों कार्य कर रहे हैं। इस गठजोड़ ने ऐसी योजना बनाई कि इनकी पांचों उंगलियां घी में नजर आ रही है। जहां ये एक ओर इन्होंने विश्व बैंक और आपदा मद में आए पैसे को ठिकाने लगाने के लिए राज्य के लोक निर्माण विभाग में अपनी गोटियां बिछाई है, वहीं इसी विभाग के अवर अभियंताओं को सहायक अभियंता और सहायक अभियंताओं को अधिशासी अभियंता बनाने में भी मोटा खेल किए जाने की चर्चाएं आम हैं। प्रदेश में आई आपदा ने जहां राज्यवासियों के अपनों को छीना, वहीं देश के तमाम श्रद्धालुओं को भी यह आपदा अपनों से दूर कर गई, लेकिन यह आपदा जहां राज्यवासियों के लिए आफत बनकर आई, वहीं राज्य के लुटेरे नौकरशाहों और सफेदपोशों के लिए नेमत बनकर। बहाना तो राज्य में आपदा प्रबंधन को लेकर उनके निर्माण कार्यों का है, लेकिन इसके पीछे जो खेल खेला जा रहा है वह चर्चा-ए-आम हो गया है। प्रदेश में जहां पहले दो मुख्य अभियंता हुआ करते थे, वहीं अब इनकी संख्या बढ़कर पांच हो गई है। ऐसे ही गढ़वाल में पूर्व में सात सर्किल हुआ करते थे, जो बढ़कर 10 हो गए हैं, जबकि कुमांउ में पांच से बढ़ाकर आठ कर दिए गए हैं। 26 दिसम्बर 2013 को लोक निर्माण विभाग के नए ढांचे के बाद मुख्य अभियंता स्तर-2 के चार से बढ़कर सात हो गए हैं, जबकि अधिक्षण अभियंता सिविल 17 से 23, अधिशासी अभियंता 85 से 89 और सहायक अभियंता 333 से बढ़कर लगभग 400 हो गए हैं, वहीं 899 अवर अभियंताओं के पदों में वृद्धि करते हुए 48 और इसमें शामिल कर दिए गए हैं। सफेदपोश नेताओं और अफसरशाही के इस गठजोड़ ने जहां विश्व बैंक और आपदा मद में आए पैसों की बंदरबांट करने के लिए राज्य में लोक निर्माण विभाग के ढांचे में ऊपरी पदों बेतहाशा वृद्धि कर दी, वहीं जमीनी कार्य करने वाले अवर अभियंताओं की उस अनुपात में वृद्धि नहीं की गई। चर्चाओं के अनुसार राज्य के एक चर्चित अफसरशाह और एक नेता ने 84 अवर अवर अभियंताओं को सहायक अभियंता बनाने की ऐवज में पांच-पांच लाख रूपये तक का सुविधा शुल्क लिया है, जबकि 24 सहायक अभियंताओं को अधिशासी अभियंता के रूप में प्रोन्नत करने की कीमत 10 लाख रूपये रखी है, जबकि मनचाही पोस्टिंग के लिए यह रकम 15 लाख रूपये रखी गई है। ठीक इसी तहर मुख्य अभियंता बनाने की कीमत एक करोड़ से तीन करोड़ के बीच रखी गई है। कहने का अर्थ यह है कि अफसरों और सफेदपोशों का यह गठजोड़ जहां आपदा और विश्व बैंक से ऋण के रूप में मिले पैसे की बंदरबांट करेंगे, वहीं ये अभियंताओं की प्रोन्नति में भी माल कमा रहे हैं। इससे यह साफ है कि इनकी पांचों उंगलियां घी में है। 

एक बूथ दस यूथ को लेकर आगामी चुनाव में कार्य किया जाएगा: गैरोला

jyoti prasad gairola
देहरादून, 14 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा कि एक बूथ दस यूथ को लेकर आगामी चुनाव में कार्य किया जाएगा। इसके लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहना होगा। उन्होंने आगामी चुनावों के लिए कार्यकर्ताओं से सक्रिय भूमिका निभाने का आहवान किया। कालीदास रोड स्थित सामुदायिक केंद्र में श्रीदेवसुमन नगर मंडल की बूथ स्तरीय बैठक संपन्न हुई। बैठक में आगामी त्रिस्तरीय और लोकसभा चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व संगठन मंत्री ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा कि आगामी त्रिस्तरीय और लोकसभा चुनाव होने वाले है। चुनाव को लेकर बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को मजबूती से कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि मंडल में एक बूथ दस यूथ के तहत चुनाव में सक्रिय भागेदारी निभानी होगी। इसके लिए कार्यकर्ताओं को तैयार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता आगामी चुनाव में पार्टी की रीति नीति को जन-जन तक पहंुचाने का कार्य करें। इसके लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो जन समस्याओं को लेकर गंभीर है। जनता की समस्याओं को दूर करना ही कार्यकर्ताओं की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनाव में सक्रिय भागेदारी निभाने का आहवान किया। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि क्षेत्र का विकास करना ही भाजपा की प्राथमिकता है। भाजपा ने क्षेत्र में कई विकास कार्य किए है। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो जनता से जुडी समस्याओं का समाधान करने के लिए तत्पर रहती है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में भाजपा के विकास कार्यो को जनता के समक्ष रखा जाना चाहिए। साथ ही कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करना होगा। इस अवसर पर आरएस परिहार, निशा शर्मा, पूनम नौटियाल समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

राज्यपाल से मिले घनसाली, मसूरी के विधायक तथा कुमाऊँ व दून वि.वि. के कुलपति 

देहरादून, 14 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। उत्तराखण्ड के राज्यपाल डा0 अज़ीज़ कुरैशी से आज राजभवन में घनसाली विधान सभा क्षेत्र के विधायक भीमलाल आर्य ने अपने सहयोगियों सहित मुलाकात की तथा राज्यपाल को अपने क्षेत्र के विकास से जुड़ी समस्याओं सम्बंधी 21 सूत्रीय मांग पत्र भी सौपा। इस मांग पत्र में टिहरी बांध परियोजना से प्रभावित क्षेत्र घनसाली को जिला बनाये जाने, घनसाली को पिछड़ा क्षेत्र घोषित करने, टिहरी डैम के ऊपर जनसामान्य को आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने तथा घनसाली विधान सभा क्षेत्र के अर्न्तगत निर्मित घुत्तू, चानी तथा फलैंडा जल विद्युत परियोजना निर्माण में स्थानीय जनता से किए गये अनुबंध के अनुपालन की उच्च स्तरीय जॉच जैसी कई मांगे सम्मलित है। राज्यपाल ने आर्य को आश्वस्त किया की आगामी सप्ताह में उनके समक्ष ही मुख्यमंत्री के साथ एक बैठक कर इन मांगो से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण पर वार्ता की जाएगी। सूच्य है कि विगत दिवस विधान सभा में अपने सम्बोधन के पश्चात राज्यपाल ने, अपनी मांगों को लेकर विधान सभा में धरने पर बैठे विधायक भीमलाल आर्य का धरना समाप्त कराया था। मसूरी के विधायक गणेश जोशी, कुमाऊँ तथा दून विश्व विद्यालय के कुलपतियों ने भी आज राज्यपाल से भेंट कर उनसे अपने-अपने कार्य क्षेत्र के संदर्भ में वार्ता की।

पिट्ठू बैग बच्ची की लाश से मिलने से सनसनी

देहरादून, 14 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। मंगलवार को कनखल थाना क्षेत्र में एक पिट्ठू बैग में मासूम बच्ची की लाश मिलने से धर्मनगरी में दहशत फैल गई। पुलिस ने लाश का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहंी यह आशंका बनी हुई है कि सम्भवतः मासूम की हत्या कर उसके शव को पिट्ठू बैग में डाल दिया गया जिससे किसी को इस बात का पता न चल पाये कि बैग में क्या है? आए दिन हरिद्वार जनपद में अपराध का ग्राफ बढ़ने से वहां के पुलिस अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठने शुरू हो गये हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले लम्बे समय से हरिद्वार में अपराध का ग्रपफ तेजी से लगातार बढ़ रहा है जिसके चलते पुलिस मुख्यालय के कई अधिकारियों के माथे पर भी लगातार बल पडे हुए हैं। धर्मनगरी में जिस तेजी के साथ अपराध का ग्राफ आसमान छू रहा है उससे वहां रहने वाला आवाम अपने आपको असुरक्षित महसूस करने लगा है। भाजपा व बसपा के नेता भी धर्मनगरी में बढ़ रहे ताबडतोड अपराधों को लेकर काफी नाराज हैं और वह लगातार सरकार पर अपराधों का खुलासा न होने से उसकी घेराबंदी करने में लगे हुए हैं। हरिद्वार के फेरूपुर चौकी क्षेत्र में एक छात्रा की बलात्कार के बाद हत्या की घटना से समूचे उत्तराखण्ड में तूफान मचा हुआ है। प्रदेश के मुखिया व डीजीपी तक को मौके पर जाने के लिए विवश होना पड़ा। धर्मनगरी का पूरा पुलिस प्रशासन छात्रा के साथ हुए बलात्कार व उसकी हत्या के मामले में छानबीन करने में जुटा हुआ है और अब उसका सारा ध्यान कुछ संदिग्धों के डीएनए टेस्ट पर टिका हुआ है। अभी हरिद्वार में हुई कई घटनाओं का खुलासा हो भी नहीं पाया था कि मंगलवार दोपहर कनखल थाना क्षेत्र में पुलिस को एक पिट्ठू बैग बरामद हुआ जिसे खोलकर पुलिस ने देखा तो उसमें से सात-आठ वर्ष की एक मासूम बच्ची की लाश बरामद हुई। मासूम बच्ची की लाश देखकर पुलिस अधिकारियों में हडकम्प मच गया लेकिन अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी।

फर्जी दस्तावेजों से कब्जाया मकान

देहरादून, 14 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। मकान और जमीन कब्जाने का कारोबार राजधानी दून में फर्जी दस्तावेजों के जरिये खूब फल-फूल रहा है। कुछ दिनों पहले एक ही नाम का फायदा उठा कर जमीन कब्जाने का मामला सामने आया था तो वहीं, अब एक बार फिर से फर्जी दस्तावेज के आधार पर मकान पर कब्जा किये जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार अवनीश कुमार वर्मा पुत्र सकाराम वर्मा निवासी बिजनौर ने शहर कोतवाली में इस बाबत मामला दर्ज कराया हेेेै। पुलिस की दी तहरीर में अवनीश कुमार वर्मा ने कहा है कि उसका एक मकान मन्नूगंज में है। इस मकान को उसने अपने एक परिचित दीपचन्द वर्मा को 23 जुलाई 2002 में रहने के लिए दिया था। अवनीश का कहना है कि मकान को लेकर दीपचन्द की नीयत में खोट आ गया और उसने उनके मकान पर कब्जा करने की योजना बना ली। वर्ष 2007 में दीपचंद ने अपने परिचित प्रदीप वर्मा व सोनू के साथ मिलकर वकीलों के माध्यम से नकली कागजात तैयार करवाये। दीपचंद ने उनका मकान अपनी पत्नी मीनाक्षी वर्मा के नाम करवा दिया है। दीपचंद द्वारा इस तरह से उनके मकान पर कब्जा कर उसके साथ धोखाधड़ी की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

छावनी अस्पताल की दुर्दशा सुधारने की मांग

देहरादून, 14 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। कैंट बोर्ड द्वारा संचालित छावनी अस्पताल की दुर्दशा को लेकर कैंट युवा समिति ने जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया है। समिति ने जिलाधिकारी से अस्पताल की दुर्दशा को सुधारने की मांग की है। समिति के संगठन मंत्री प्रवीन जोशी ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि देहरादून छावनी बोर्ड द्वारा गढ़ी में संचालित छावनी अस्पताल की दशा वर्तमान में काफी दयनीय है। इस कारण क्षेत्र के नागरिकों का ठीक से उपचार नहीं हो पा रहा है। छावनी बोर्ड देहरादून द्वारा संचालित उक्त अस्पताल का संचालन 24 घंटे की जगह केवल प्रातः 9ः00 बजे से दोपहर 03ः00 बजे तक 6 घंटे ही किया जाता है। जिसके कारण रात्रि में आने वाले मरीजों का उपचार भी नहीं हो पाता है और गरीब तबके के लोगों को देर रात को भी इलाज हेतु दून अथवा अन्य अस्पताल जाना पड़ता है। उल्लेखनीय है कि छावनी अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर आरएमओ है परन्तु अस्पताल परिसर में डॉक्टर हेतु आवास न होने के कारण वर्ष 1995 से लगातार रात्रि के समय न तो कोई डॉक्टर ही उपलब्ध होता है और न ही किसी प्रकार का कोई अस्पताल स्टापफ ही उपलब्ध होता है, जिसके कारण आने वाले जनसामान्य को परेशानियों का सामना करना पड़ता है व बिना इलाज ही वापस जाना पड़ता है। समिति को सूचना के अधिकार में ज्ञात हुआ है कि छावनी अस्पताल में वर्तमान में 18 बैड है परन्तु इसके विपरित 15-20 वर्षांे से इस अस्पताल में किसी प्रकार के मरीज को भर्ती नहीं किया गया है। जिसका एकमात्र कारण इस अस्पताल का सुविधा विहीन होना है। जिसके कारण आम नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही है। उनका कहना था कि छावनी के इस अस्पताल में वर्ष 2004 से आज तक किसी भी प्रकार का प्रसव नहीं कराया गया है। जिसका एकमात्र कारण प्रसव कराने हेतु डॉक्टर व स्टाफ का उपलब्ध न होना तथा अस्पताल प्रशासन का रात्रि में कार्य न करना है। छावनी बोर्ड द्वारा संचालित इस अस्पताल में आधुनिक युग में भी अल्ट्रासाउण्ड की सुविधा व अन्य प्रकार के परीक्षण करने की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है तथा छावनी बोर्ड देहरादून के उक्त अस्पताल द्वारा मरीजों हेतु कभी भी एम्बूलेंस का प्रयोग नहीं किया गया है परन्तु इसके विपरित उक्त की मद में लगातार पेट्रोल का खर्च दर्शाया जा रहा है। जबकि यह एम्बूलेंस छावनी के कार्यालय में ही खड़ी रहती है। उन्होंने मांग की है कि छावनी अस्पताल की दुर्दशा सुधारने व इसका संचालन जनहित में 24 घंटे करने सहित मरीज भर्ती करने, प्रसव आदि कराने हेतु आदेश जारी किये जायें।

निराश्रित लोगों की निगरानी के लिए पार्षदों की टीम गठित 

देहरादून, 14 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। पार्षदों की एक टीम शहर में अस्थाई रैन बसेरा में रहने वाले निराश्रित लोगों की निगरानी के लिए गठित की गयी है। जो अस्थाई रैन बसेरा में रहने वाले लोगों की देखरेख करेगी। निराश्रित लोगों के लिए नगर निगम द्वारा बनाए गए अस्थाई रैन बसेरा में सुविधओ का अभाव बना हुआ है। शहर के मुख्य चौराहों व सार्वजनिक स्थानों में रहने वाले निराश्रित, बेसहारा, बेघर व भिक्षुक ठंड से ठिठुर रहे थे। इन स्थानों पर रहने वाले लोगों को ठंड से राहत देने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने स्वयं मुख्य चौराहों पर जाकर बेसहारा लोगों को कंबल वितरित किया था और निराश्रित लोगों को रहने के लिए अस्थाई रैन बसेरा और अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद नगर निगम ने परेड ग्राउंड के समीप व अन्य स्थानों में अस्थाई रेन बसेरा की व्यवस्था की थी। लेकिन इन रैन बसेरा में निराश्रित लोगों को समुचित सुविधओं को लेकर निगम के पार्षदों ने रविवार की रात रैन बसेरों में जाकर स्थिति को परखा था। जिस पर उन्होंने निगम के मेयर विनोद चमोली और एमएनए अशोक कुमार से रैन बसेरा की दशा सुधारने की बात की। उन्होंने कहा कि रैन बसेरा में रहने वालों का सुविधा नहीं मिल रही है। जिस पर मेयर विनोद चमोली ने रैन बसेरों की निगरानी के लिए कांग्रेस और भाजपा पार्षदों की आठ सदस्यीय समिति बनायी गयी। यह कमेटी रैन बसेरों में रहने वाले निराश्रित लोगों को मिल रही सुविधाओं पर नजर रखेगी। निगरानी कमेटी में अरूण खन्ना, आलोक कुमार, भूपेन्द्र कठैत, सतीश कश्यप, कांग्रेस से विनय कोहली, संजीव मल्होत्रा, जगदीश ध्ीमान, निखिल कुमार शामिल है। 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नहीं मिल रहा भवन किराया

देहरादून, 14 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। महीनों से बढ़ा हुआ भवन किराया आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नहीं मिला है। भवन किराया नहीं मिलने से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में रोष है। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द भवन किराया नहीं मिला तो वे डीपीओ को घेराव कर प्रदर्शन करेंगे। पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को का भवन किराया बहुत कम मिलता था। ग्रामीण क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 200 रूपये और शहरी क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 750 रूपये मिलता था। इसलिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भवन किराया बढ़ाने की मांग को लेकर कई बार आंदोलन किए। लंबे आंदोलन के बाद अगस्त 2013 में केंद्र सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भवन किराया बढ़ा दिया था। अगस्त के बाद ग्रामीण क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भवन किराया 200 से बढ़ाकर 750 रूपये और शहरी क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भवन किराया 750 रूपये से बढ़ाकर तीन हजार रूपये कर दिया था। लेकिन अफसोस की बात है कि अगस्त माह से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बढ़ा हुआ भवन किराया नहीं मिला है। आंगनबाड़ी सहायिका कर्मचारी यूनियन की प्रदेश महासचिव जानकी चौहान ने कहा कि प्रदेश में 23 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ ही वोटर कार्ड, पोलियो अभियान, वोटर कार्ड सहित अन्य कार्य भी करती हैं। लेकिन सरकार लगातार कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर रही हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द बढ़ा हुआ भवन किराया नहीं मिलता तो डीपीओ का घेराव करेंगी।

पोलियो मुक्त भारत की घोषणा पर हर्ष जताया

देहरादून, 14 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। पोलियो मुक्त भारत की घोषणा किये जाने पर दिशा सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था ने हर्ष व्यक्त किया है। दिशा के सचिव सुशील विरमानी का कहना है कि जनमानस की सक्रियता व योगदान से भारत को पोलियो मुक्त करने में सहयोग मिला है। पोलियो मुक्त होना भारत के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि दिशा संस्था ने पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के प्रारंभ से ही जनजागरण द्वारा पोलियो कैंप में सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि भविष्य में यदि सरकार इस प्रकार के अन्य अभियान चलायेगी तो दिशा के सदस्य पूर्व की भांति अपना योगदान देंगे। उन्होंने सरकार से मांग की है कि पल्स पोलियो कार्यक्रम में सक्रिय काम करने वाले संगठनों व नागरिकों को सम्मानित किया जाये। वहीं नागरिक सुरक्षा संगठन द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत एनएसएस शिविर में छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी दी गयी। नागरिक सुरक्षा पोस्ट वार्डन ने बताया कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं वाहन चालक की लापरवाही के कारण होती हैं। यदि सावधानी पूर्वक यातायात के नियमों का पालन किया जाये तो इन्हें रोका जा सकता है। पोस्ट वार्डन सुशील विरमानी ने कहा कि दुपहिया वाहन चालक वाहन चलाते हुए हेलमेट जरूर लगायें। कार चालक सीट बैल्ट लगाये और निर्धारित गति में वाहन चलाये। ट्रैफिक लाईट के सिग्नल के अनुसार ही चलें। नाबालिगों को वाहन चलाने के लिए न दें। इस अवसर पर सेक्टर वार्डन, नीरज यादव, दिनेश अरोड़ा, वेद प्रकाश शर्मा, सतीश कुमार, रमन, जितेन्द्र जायसवाल आदि मौजूद थे।

शासनादेश जारी होने की बाद ही खत्म होगा नर्सेज का आंदोलन

देहरादून, 14 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। शासनादेश जारी होने के बाद ही ग्रेड पे बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर कार्यबहिष्कार कर रही नर्सेज ने आंदोलन खत्म करने की ऐलान किया है। नर्सेज ग्रेेड पे 5400 और नर्सिंग भत्ता चार हजार रूपये की मांग को लेकर 20 जनवरी से आंदोलनरत हैं। इसके साथ ही नर्सेज ने मंगलवार को सुबह आठ से रात आठ बजे तक सामूहिक उपवास रखकर सरकार का विरोध भी किया। उत्तराखंड नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन के बैनर तले प्रदेश की 1100 नर्सेज 20 जनवरी से आंदोलन कर रही हैं। विरोध के तौर पर नर्सेज दोपहर दो से रात आठ बजे तक ही काम कर रही हैं। जबकि सुबह और रात की शिफ्ट का नर्सेज कार्यबहिष्कार कर रही हैं। मंगलवार से नर्सेज ने सुबह आठ से रात आठ बजे तक सामूहिक उपवास रखकर सरकार का विरोध जताया। उत्तराखंड नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष अंजना भौमिक ने बताया कि विधानसभा में वाहन भत्ता 150 रूपये से बढ़ाकर 1200 करने की बात तो कर दी है। लेकिन अभी शासनादेश जारी नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि जबतक वाहन भत्ता 150 से बढ़ाकर 1200 रूपये, नर्सिंग भत्ता 1150 से बढ़ाकर चार हजार रूपये और ग्रेड पे 4600 से बढ़ाकर 5400 का शासनादेश जारी नहीं हो जाता तबतक नर्सेज का कार्यबहिष्कार जारी रहेगा। नर्सेज की हड़ताल से मरीजों को जो परेशानी हो रही है उसके लिए खेद है। लेकिन बिना शासनादेश जारी हुए काम नहीं करेंगे।

एजेंसी फोन नहीं उठाती तो उपभोक्ता आईओसी के कार्यालय में लिखित में शिकायत करें: आईओसी

देहरादून, 14 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। गैस एजेंसी संचालकों की मनमानी दून में रसोई गैस का संकट बढ़ते ही बढ़ गई है। एजेंसी संचालक न तो उपभोक्ताओं के फोन उठा रहे हैं और न ही समय पर गैस की दे रहे हैं। इससे उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई है। उपभोक्ताओं की बढ़ती परेशानी को देखते हुए आईओसी ने राहत दी है। आईओसी ने कहा है कि अगर कोई एजेंसी फोन नहीं उठाती तो उपभोक्ता आईओसी के निम्बूवाला स्थित कार्यालय में लिखित में शिकायत कर सकते हैं। दून सहित पूरे गढ़वाल मंडल में 27 दिसंबर से आईओसी और ट्रांसपोर्टरों के बढ़ते विवाद के कारण रसोई गैस का संकट गहरा गया हैै। गैस लिए लंबी-लंबी लाईन लग रही है। बढ़ते गैस संकट को देखते हुए गैस एजेंसी संचालकों ने फिर से मनमानी शुरू कर दी है। एजेंसी संचालक अपने खास को तो गैस की आपूर्ति कर रहे हैं, लेकिन आम उपभोक्ताओं की अनदेखी की जा रही है। न तो गैस एजेंसी संचालक फोन उठा रहे हैं और न ही होम डिलिवरी कर रहे हैं। इसकी शिकायत उपभोक्ताओं ने डीएसओ कार्यालय में भी की है। ऐसी गैस एजेंसी संचालकों को सबक सिखाने के लिए आईओसी ने उपभोक्ताओं को राहत दी है। आईओसी ने तय किया है कि जिस एजेंसी की शिकायत उपभोक्ताओं ने की, उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसलिए उपभोक्ता अब गैस एजेंसी की शिकायत निंबूवाला स्थित कार्यालय में लिखित में शिकायत कर सकते हैं। आईओसी के एक अधिकारी ने बताया कि उपभोक्ता लिखित में शिकायत करें। निश्चित तौर पर एजेंसी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। वैसे जल्द दून में गैस की आपूर्ति सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है।

पार्षद के साथ मारपीट के विरोध में धरना बुधवार को

देहरादून, 14 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। भाजपा पार्षद बुधवार को नगर निगम में अवैध निर्माण को रोकने की कोशिश कर रही महिला पार्षद के साथ हुई मारपीट के विरोध में धरना देंगे। उन्होंने दोषियों पर कडी कार्यवाही की मांग की। अतिक्रमणकारियों के हौंसले इतने बुलंद हो गये है कि यदि कोई उनकी शिकायत करता है या उनको रोकने का प्रयास करते है तो वह मारपीट पर उतारू हो जाते है। बीते रोज भगत सिंह कालोनी की सभासद कमली भटट ने नगर निगम में अधोईवाला नदी के पुस्ते पर अवैध निर्माण की रोकने की कोशिश की गयी तो अतिक्रमणकारियों ने उनके साथ मारपीट की गयी। भाजपा पार्षद पर हुए हमले के विरोध में भाजपा पार्षदों ने एमएनए का घेराव कर घटना की निंदा की थी। भाजपा पार्षदों ने दोषियों के खिलाफ कडी कार्यवाही न होने पर बुधवार को धरना देने की चेतावनी दी। गौरतलब है कि नगर क्षेत्र में अवैध निर्माण कार्य धडल्ले से हो रहा है। अतिक्रमणकारी बेरोक-टोक अवैध रूप से निर्माण को अंजाम दे रहे है लेकिन उनको रोकने वाला कोई नहीं है। अतिक्रमणकारियों के हौंसले इतने बुलंद है कि यदि कोई उनकी शिकायत करता है या कोई उन्हें रोकने का प्रयास करता है तो उनके साथ मारपीट व अभद्रता की जाती है।

पैगम्बर साहब के जन्मदिन पर जुलूस निकाला 

देहरादून, 14 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पैगम्बर साहब के जन्मदिन और रूखसती के दिन पर खुशियां मनायी तो साथ ही सोग भी प्रकट किया। मंगलवार को ईद मिलादुन नबी के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने निरंजनपुर स्थित मण्डी से राष्ट्रीय मुस्लिम मंच ने जूलुस निकाला। जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए रेंजर्स ग्राउण्ड स्थित दरगाह पर समाप्त हुआ। जानकारों का कहना है कि आज ही के दिन पैगम्बर साहब का जन्म हुआ था। पैगम्बर साहब ने दुनिया को एकता का संदेश दिया और मुस्लिम समुदाय के उत्थान के लिए प्रयास किये। एक तरफ जहां आज का दिन खुशी का दिन होता है वहीं दूसरी ओर पैगम्बर साहब के दुनिया से रूखसत होने पर आज सोग भी किया जाता है। आज के दिन समुदाय के लोगों द्वारा खुशी और सोग एक साथ मनाया जाता है।

खाद्य सुरक्षा योजना के राशनकार्ड के सत्यापन में किराएदार शामिल नहीं

देहरादून, 14 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। किराएदारों को खाद्य सुरक्षा योजना के राशनकार्ड के सत्यापन कार्य में छोड़ा जा रहा है। इसकी शिकायत लेकर लोग डीएसओ से मिले थे। लेकिन डीएसओ ने शासनादेश का हवाला देकर किराएदारों के कार्ड बनाने से इनकार कर दिया। इसके बाद लोग खाद्य मंत्री मिले, लेकिन कोई सकारात्मक आश्वासन नहीं मिला। इससे लोगों में रोष है। अगस्त 2013 में मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने प्रदेश में कांग्रेस की महत्वाकांक्षी खाद्य सुरक्षा योजना की शुरूआत की। इसके बाद 13 जिलों के जिलाधिकारी और जिला पूर्ति अधिकारी को खोजना के तहत लोगों के राशनकार्ड बनवाने का कार्य करवाया। इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यकर्ताओं ने योजना के फॉर्म वितरण से लेकर फार्म भरवाना और जमा करवाने का काम किया। फिर डीएसओ विभाग ने पात्रों का चयन किया। अब पात्र लोगों का घर-घर जाकर सत्यापन और वीडियोग्राफी की जा रही हैै। विभाग की टीम इसमें किराएदारों को छोड़ रही हैै। जिला कांग्रेस कमेटी की महासचिव गीता बिष्ट ने कहा बताया कि आरकेडिया ग्रांट से जुड़े क्षेत्र जैसे मोहनपुर, स्मितनगर, किशनपुर, सरस्वती विहार, सरिता विहार, नहर वाली सड़क, श्यामपुर, बनिया वाला आदि में किराएदारों के राशनकार्ड नहीं बनाए जा रहे हैं। इसकी शिकायत लेकर वे डीएसओ से मिले लेकिन उन्होंने शासनादेश का हवाला देते हुए कार्ड बनवाने से इनकार कर दिया। इसके बाद खाद्य मंत्री प्रीतम सिंह से मिले। उन्होंने आश्वासन तो दिया लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ। अगर किराएदारों को राशनकार्ड नहीं बनाए तो क्षेत्र के लोग आंदोलन करेंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी खाद्य विभाग की होगी।

सरकार पर गरजा शिक्षा आचार्य अनुदेशक संगठन 

देहरादून, 14 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। शिक्षा आचार्य, अनुदेशकों को शिक्षा मित्र के रूप में समायोजन किये जाने की मांग को लेकर शिक्षा आचार्य अनुदेशक संगठन का धरना व प्रदर्शन जारी रहा। उनका कहना है कि आज तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है जबकि कई बार शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया है, लगातार उन्हें छलने का कार्य सरकार की ओर से किया जा रहा है। यहां पुराने रायपुर बस अडडे बनाये गये धरना स्थल पर अपनी एक सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि शीघ्र ही उनकी समस्याओं का निदान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पूर्व में प्रथम चरण में 1107 शिक्षा आचार्यो, अनुदेशकों को शिक्षा मित्र के रिक्त पदों पर वरिष्ठता के आधर पर नियमानुसार आरक्षण के प्रावधानों के अनुरूप समायोजन किये जाने की अनुमति प्रव्रिफया के अनुसार किये जाने के निर्देश दिये गये थे जबकि वर्तमान में अवशेष शिक्षा आचार्य, अनुदेशकों का समायोजन नहीं हो पाया है जो चिंता का विषय है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि स्नातक उपाधि हासिल कर चुके शिक्षा आचार्य, अनुदेशकों का शिक्षा मित्र में तत्काल समायोजन एवं वर्ष 2011-12 तक प्रदेश में बंद एवं उच्चीकृत हुए ईजीएस, एआईई सेंट के आचार्य अनुदेशकों का भी शिक्षा मित्र में समायोजन तथा कुछ शिक्षा आचार्य अनुदेशक वर्ष 2001 से शिक्षा आचार्य के पद पर कार्य कर चुके है किन्ही कारणों से केन्द्र बंद किये गये लेकिन उनका समायोजन नहीं हो पाया है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी और शीघ्र ही रणनीति तैयार की जायेगी। प्रदर्शनकारियों ने  कहा कि वर्ष 2008-09 में प्रदेश के कुछ जिलों में ईजीएस, एआईई सेंटर का संचालन किया गया और संचालित सेंटरों में कार्यरत शिक्षा आचार्य अनुदेशकों को भी ठीक उसी तर्ज पर सेवा से बर्खास्त किया जो पूर्व हुआ, निरंतर इसी प्रक्रिया के अधिकृत कार्यरत शिक्षा आचार्य अनुदेशक बेरोजगार हो गये। सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ इस जनांदोलन को जारी रखा जायेगा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि लगातार आश्वासन मिलने के बाद भी आज तक उनकी मांगों का निदान नहीं किया गया है। वह सरकार की जन विरोधी नीतियों से गुस्से में है और शीघ्र ही उग्र अंादोलन करने की तैयारी में है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वर्ष 2011-12 में बद व उच्चीकृत एआईआई, ईजीएस सेंटर बंद हुए संबंधित शिक्षा आचार्य अनुदेशकों को भी शिक्षा मित्र के रूप में समयोजन करना न्याय संगत होगा लेकिन लंबे समय से आंदोलन करने के बाद भी उनकी समस्याओं का निदान नहीं हो पा रहा है, जिससे बेरोजगारों में रोष पैदा हो रहा है। इस अवसर पर संगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह बिष्ट, शमशाद अली, लक्ष्मी, रामकृष्ण ममगांई, सुमित्रा, सरिता, विनय डंगवाल, सुचित्रा, वीर सिंह, वीरा नेगी, अलका कोठारी, रतिराम, खेम सिंह, अमरीश, राजेश बादल, लक्ष्मण सिंह, दौलत सिंह, परविन्द्र कुमार, अशोक गुप्ता, रीमा रावत आदि मौजूद थे।

छात्राओं को दी यातायात नियमों की जानकारी

देहरादून, 14 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। मंगलवार को सडक सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत नागरिक सुरक्षा संगठन ने एनएसएस शिविर में छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी। यहां नागरिक सुरक्षा के पोस्ट वार्डन सुशील विरमानी ने बताया कि अध् िकांश सडक दुर्घटनायें वाहन चालक की लापरवाही के कारण होती है यदि सावधानी पूर्वक यातायात नियमों का पालन किया जाये तो इन्हें रोका जा सकता है। उनका कहना है कि दुपहिया वाहन चालक वाहन चलाते हुए हेलमेट को जरूर लगाये, इसी प्रकार कार चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करें। उनका कहना है कि शराब पीकर वाहन को कभी नहीं चलाना चाहिए, और ट्रैपफक लाईट के सिगनल के अनुसार सभी वाहन चालकों को चलना चाहिए। नाबालिकों को वाहन चलाने के कदापि नहीं दिया जाना चाहिए, इसके अतिरिक्त नागरिक सुरक्षा संगठन के अन्य कार्यों की जानकारी भी स्वयसेवकों को दी गई जिसमें घरेलू अग्निशमन, भूकंप व आपदा प्रबंध्न मुख्य विषय रहे। इस दौरान नीरज यादव, दिनेश अरोडा, वेद प्रकाश शर्मा, सतीश कुमार, रमन प्रकाश, प्रभात डंडरियाल, रमन, जितेन्द्र जायवाल आदि मौजूद थे।

सोमनाथ भारती के बचाव में आए केजरीवाल

$
0
0

arvind kejriwal
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को अपने कानून मंत्री सोमनाथ भारती का बचाव किया और कहा कि उनकी सरकार के मंत्री सोमनाथ भारती ने सबूतों के साथ छेड़छाड़ नहीं की है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, सोमनाथ और उनके मुवक्किल पवन कुमार पर भ्रष्टाचार के खिलाफ मुकदमा चल रहा है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा उन पर अभियोजन पक्ष के एक गवाह से फोन पर बात कर उसे प्रभावित करने का आरोप लगाए जाने के बाद उन पर यह मामला दर्ज किया गया।

अरविंद ने पत्रकारों को बताया, "सोमनाथ भारती जूनियर स्तर के एक अधिकारी को बचाने की कोशिश कर रहे थे, तथा इसके लिए किए गए स्टिंग को न्यायाधीशों ने सबूतों से छेड़छाड़ कहा है।"अरविंद ने आगे कहा, "हम वीडियो रिकॉर्डिग देने के लिए तैयार हैं। आप खुद इसे देखकर बताएं कि सबूतों से छेड़छाड़ कहां हुआ है। मैंने सोमनाथ से रिकॉर्डिग को मीडिया में देने के लिए कह दिया है।"

अरविंद ने सोमनाथ के मामले का विवरण देते हुए कहा, "हमें इस पूरे मामले को समझने की जरूरत है। यह 100 करोड़ रुपयों के भ्रष्टाचार का मामला है। यह भ्रष्टाचार एक बैंक के ही अंदर हुआ है।"उन्होंने बताया, "जब भी कोई कुछ बेचता है, तो एक ऋण पत्र प्राप्त करता है। इस मामले में फर्जी ऋण पत्र दिए गए तथा बैंक के कई वरिष्ठ अधिकारी इसमें संलिप्त हैं।"

अरविंद ने यह भी कहा कि सीबीआई ने कनिष्ठ स्तर के एक अधिकारी पवन कुमार को बलि का बकरा बनाकर गिरफ्तार कर लिया है। अरविंद ने कहा, "बैंक में सभी इस बात की ही चर्चा कर रहे हैं कि पवन कुमार को फंसाया गया है। पवन ने एक स्टिंग किया और सभी वरिष्ठ अधिकारियों को बताया।"

राष्ट्रीय व्यापारी महाधिवेशन का नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

$
0
0
  • व्यापारियों के लिए राष्ट्रीय नीति और सुलभ वित्तीय सहायता आवश्यक - नरेंद्र मोदी

modi in himachal
देश भर के व्यापारियों के शीर्ष संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा आगामी 27 -28 फरवरी को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय व्यापारी महाधिवेशन का उद्घाटन गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेंद्र मोदी करेंगे ! महाधिवेशन में देश के सभी राज्यों के हजारों व्यापारी भाग लेंगे !

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल कल अहमदाबाद में श्री मोदी के कार्यालय में उनसे मिला और महाधिवेशन के उद्घाटन करने का निमंत्रण उन्हें दिया जिसे उन्होंने स्वीकार करते हुए अधिवेशन का उद्घाटन करने की स्वीकृति प्रदान की ! श्री खंडेलवाल के अलावा प्रतिनिधिमंडल में कैट के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री महेंद्र शाह, कैट के गुजरात चैप्टर के संयोजक श्री जयेन्द्र तन्ना, कैट गुजरात के अध्यक्ष श्री प्रमोद भगत और कैट के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री विजय बुद्धिराजा सहित अन्य व्यापारी नेता मौजूद थे !

कैट ने देश के अन्य प्रमुख राष्ट्रीय और राजनैतिक दलों जिनमें प्रमुख रूप से कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी सहित भाजपा, जनता दल (यु), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया, बसपा, सपा, डी एम के, अन्नाद्रमुक, राजपा, शिव सेना, अकाली दल के नेता भी शामिल हैं !

कैट के प्रतिबिधिमंडल से बातचीत करते हुए श्री नरेंद्र मोदी ने कहा की व्यापारी देश की अर्थव्यव्वस्था की रीड की हड्डी हैं और इस नाते से देश के व्यापारिक ढांचे को मजबूत किया जाना आवश्यक है इस से अर्थव्यवस्था भी स्वत: ही मजबूत होगी ! उन्होंने व्यापारी नेताओं के इस सुझाव से सहमति व्यक्त की कि देश के छोटे व्यापारियों के सुगठित विकास हेतु एक समग्र व्यापारी नीति बहुत आवश्यक है और इसके साथ ही वर्त्तमान व्यापारिक ढांचे को उच्च तकनिकी और उसका आधुनिकीकरण भी करना बेहद जरूरी है ! श्री मोदी ने हाल ही में रिज़र्व बैंक द्वारा गठित डॉ.नचिकेत मोर कमैटी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा की देश में लघभग 90 प्रतिशत छोटे व्यापारी एवं कम आय वाले लोगों का सरकारी बैंकों से कोई लिंक नहीं है और ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में लगभग 60 प्रतिशत लोगों का कोई चालू बैंक अकाउंट भी नहीं है जो बेहद गम्भीर हैं ! उन्होंने कहा की निश्चित रूप से छोटे व्यापारियों और निम्न आय वाले लोगों को सरलता से वित्तीय सहायता उपलब्ध हो जाए इस दृष्टि से एक बेहतर वित्तीय व्यवस्था का होना भी बहुत जरूरी है !

श्री मोदी ने प्रतिबनिधिमंडल से बातचीत करते हुए कहा की देश की जटिल कर प्रणाली जिसके कारन से छोटे व्यापारियों पर बहुत बड़ा कागज़ी बोझ डाला जाता है के भी सरलीकरण की बेहद आवश्यकता है जिस से जहाँ व्यापारियों को असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़े वहीँ दूसरी ओर टैक्स बसे को विकसित करते हुए सरकार के राजस्व में भी अधिक वृद्धि हो सके !

प्रियंका कांग्रेस की चुनावी प्रचार में अहम भूमिका निभाएंगी

$
0
0
गांधी परिवार के मजबूत किले अमेठी पर आम आदमी पार्टी की बढ़ती सक्रियता से निपटने के लिए प्रियंका गांधी खुद मोर्चा संभालने जा रही हैं। अभी तक सिर्फ अपनी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की सीट रायबरेली का काम देख रही प्रियंका आने वाले चुनावों में न सिर्फ परिवार की दोनों अहम सीटों अमेठी और रायबरेली में प्रचार करेंगी, बल्कि अपनी मां, भाई राहुल के चुनावी और भावी कार्यक्रमों की कमान भी संभालेंगी। यह जानकारी सोमवार को कांग्रेस महासचिव और कम्युनिकेशन प्रभारी अजय माकन ने दी।

प्रियंका की राजनैतिक भूमिका और सक्रियता को लेकर लग रहे कयासों के बीच कांग्रेस की ओर से यह बयान सामने आया है। हालांकि सूत्रों का कहना है प्रियंका देशभर में कांग्रेस की चुनावी प्रचार की मॉनिटरिंग करेंगी और पार्टी की रणनीति में अहम भूमिका निभाएंगी। जिस तरह से 'आप'के कुमार विश्वास अमेठी में सक्रिय हुए हैं और पिछले दिनों उन्होंने वहां रैली की है, उसे देखते हुए प्रियंका ने अमेठी की कमान संभालना तय किया है। ध्यान रहे कि अपनी अमेठी दौरा में कुमार विश्वास उस दलित महिला के घर भी गए, जिसके यहां राहुल जाकर रुके थे।

अमेठी से आ रही खबरों के मुताबिक वहां गांधी परिवार की पकड़ कमजोर हो रही है। लिहाजा प्रियंका ने मां और भाई के चुनावी क्षेत्र रायबरेली और अमेठी की कमान अपने हाथों में लेने का फैसला किया है। हालांकि दोनों चुनावी क्षेत्रों में प्रियंका पहले भी प्रचार और जनसंपर्क का काम संभालती रही हैं। खासकर सोनिया की व्यवस्तआओं और खराब सेहत के चलते प्रियंका रायबरेली की देखभाल करती रही हैं। लेकिन पिछले एक साल से राहुल की बढ़ी सक्रियता के मद्देनजर उन्होंने अमेठी की कमान भी ले ली है। इन्हीं सारी चीजों को तय करने के लिए प्रियंका पार्टी के सीनियर नेताओं से पिछले दिनों मिली थीं।
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images