Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (07 जून)

$
0
0
कलेक्टर श्री ओझा ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया, स्कूल चलंे हम प्रचार रथ एक माह तक भ्रमण करेगा

vidisha map
स्कूल चले हम अभियान के प्रति आमजनों की सहभागिता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए हर स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है इसी कड़ी के तहत जनसम्पर्क संचालनालय के द्वारा तैयार कराया गया ‘‘स्कूल चलंे हम प्रचार रथ’’ का शुक्रवार 13 जून को कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रचार रथ में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के द्वारा आमजनों से की गई अपील के अलावा फ्लैक्सों के माध्यम से शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया गया है वही कक्षा एक से 12वीं तक अनिवार्य शिक्षा पर केन्द्रित प्रचार रथ के माध्यम से आमजनों को अभिप्रेरित किया जायेगा ताकि वे स्थानीय बच्चों को नियमित स्कूल भेजने में अपनी कारगर भूमिका निभा सकें।  कलेक्टेªट परिसर से  रवाना हुए प्रचार-प्रसार रथ को हरी झंडी  दिखाते समय  सम्माननीय पत्रकारगणों के अलावा जनप्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। स्कूल चले हम अभियान पर केन्द्रित प्रचार रथ के लिए जिला जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा रूटचार्ट तैयार किया गया है जिसके अनुसार प्रथम 15 दिनों तक प्रचार रथ जिन ग्रामों का भ्रमण करेगा उनमें विदिशा से मिर्जापुर, कुंआखेड़ी, भैराखेड़ी, पालकी, नौलास, हरीसिंहमूडरा, लखूली, बण्डवा, बेंटा, ग्यारसपुर रोड़, अटारीखेजड़ा, पुरागुंसाई, दीयाखेड़ा, चक्कसिहोद, औंलिजा, ग्यारसपुर से इन्दरवास, गुलाबगंज, पचमा, बासौदा बरेठ, भाटनी, उदयपुर, पठारी, भालबामोरा, मंडीबामोरा, सिहोरा, बरेठा, कुरवाई, कुरवाई चैराहा, मैनखेड़ी, वीरपुर, घटवार, सिरोंज, रूसिया, मुरवास, बलरामपुर, लटेरी, शमशाबाद, महानीम चैराहा, दयानंदपुर, हिनोतिया, नयागोला, नटेरन, कागपुर, देवखजूरी, करारिया चैराहा, ढोलखेड़ी, बैसनगर, विदिशा नगर शामिल है।

बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठों का गठन

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने जिले में संभावित बाढ़ के सुरक्षात्मक उपायों के संबंध में आवश्यक कार्यवाहियां शीघ्र सम्पादित कराने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए है। उनके द्वारा जिला, प्रत्येक निकाय एवं जनपद और तहसील मुख्यालयों पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष गठित किए गए है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष 15 जून से क्रियाशील हो जायेगे जो सामान्य वर्षा के दिनों मंे प्रातः आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक कार्यरत रहेंगे। बेतवा नदी का जल स्तर 1355 फिट होने पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष 24 घंटे क्रियाशील रहेंगे। जिला स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय में बनाया गया है जिसका दूरभाष क्रमांक 07592-237880 है कक्ष के प्रभारी अधिकारी का मोबाइल नम्बर 9165112259 है। कलेक्टर श्री ओझा के द्वारा जिले की प्रत्येक तहसील, निकाय, जनपद के अलावा जल संसाधन विभाग के कार्यालयों में भी कंट्रोल रूम बनाएं जाने के निर्देश प्रसाारित किए गए है। 

खाद, बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं 

जिला पंचायत की कृृषि समिति के सभापति श्री सोहन पाठक की अध्यक्षता में समिति की बैठक गत दिवस सम्पन्न हुई। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में हुई इस बैठक में श्री पाठक ने कृृषि विभाग के अधिकारी से कहा कि आगामी खरीफ फसल के लिए आवश्यक खाद, बीज के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। किसानों को समय पर सोयाबीन समितियों के माध्यम से प्रदाय कराया जाए। किसान कल्याण तथा कृृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री डी0एल0बिलैया ने जिले में खाद, बीज की उपलब्धता के संबंध में विस्तृृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिले में धान का रकबा बढ़ाए जाने हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे है। इसके लिए किसानों को अभिप्रेरित किया जा रहा है। धान उत्पादन हेतु जिले में अनुकूल मौसम और जल की प्रचुर मात्रा है। समिति के सदस्य श्री रविन्द्र मिश्रा ने कहा की कृृषि विभाग एवं समितियों के माध्यम से जिन किसानों को खाद, बीज उपलब्ध कराया जा रहा है उनके मोबाइल नम्बर भी सूचीबद्ध किए जाएं ताकि आवश्यकता पड़ने पर क्रास चेकिंग की जा सकें।

स्वरोजगार के इच्छुको से आवेदन आमंत्रित 

मुख्यमंत्री पिछडा वर्ग स्वरोजगार योजना और अल्प संख्यक स्वरोजगार योजना के तहत जिले को प्राप्त लक्ष्यों की पूर्ति हेतु संबंधित वर्गो के बेरोजगार शिक्षित युवक-युवतियों से स्वंय का रोजगार संचालन करने हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है। ततसंबंध में अन्य विस्तृृत जानकारी के लिए पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कार्यालय से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है। 

समग्र पोर्टल के संदर्भ में एक दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को 

समग्र पोर्टल पर अंकित जाने वाली जानकारियों के संदर्भ मंें अधिकारी-कर्मचारियों को होने वाली समस्याओं के निराकरण हेतु उप मिशन संचालक (आईटी) के द्वारा जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन 16 जून को किया गया है। मध्यप्रदेश समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के मिशन संचालक श्री संकेत भोंडवे के द्वारा आईटी के सदस्यों को कार्यशाला में शामिल होने के निर्देश दिए गए है। जो जिले के अधिकारी, कर्मचारियों को समग्र पोर्टल की बारीकियों से अवगत करायेंगे। प्रशिक्षण हेतु जारी कार्यक्रम अनुसार 16 जून की प्रातः 9.30 बजे से आईटी के सदस्यों द्वारा हेड पोस्ट आफिस विदिशा के कार्यालय का भ्रमण एवं संचय पोस्ट साफ्टवेयर पर संबंधित अधिकारियों से तकनीकी चर्चा के उपरांत प्रातः 10.30 बजे से जिला पंचायत के सभागार कक्ष में जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के अधिकारियों को ईएफएमएस मैकेनिज्म पर चर्चा कर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। इसके पश्चात्् समग्र पर आयोजित कार्यशाला एवं प्रशिक्षण में प्रातः 11.45 बजे शामिल होगे और ढाई बजे से समग्र पोर्टल के संदर्भ में अधिकारी-कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण करेंगे। 

मोटिवेटर (प्रेरक) प्रषिक्षण जनपद षिक्षा केन्द्र ग्यारसपुर में हुआ सम्पन्न
  • 16 जून को मनेगा प्रवेषोत्सव

vidisha news
ग्यारसपुर - सभी बच्चों का स्कूल में दाखिला हो और नियमित स्कूल आयें की अवधारणा से भली भांति अवगत कराने के उद्धेष्य से क्रियान्वित प्रदेषव्यापी मुहीम स्कूल चलें अभियान का विदिषा जिलें के जनपद षिक्षा केन्द्र ग्यारसपुर में प्रेरक सम्मेलन व प्रषिक्षण का आयोजन उत्कृष्ट उ.मा.विधालय ग्यारसपुर प्रांगण में किया गया जिसमें मुख्यरूप से जनपद अध्यक्ष छत्रपाल शर्मा , एस.डी.एम. मनोज वर्मा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी अजय वर्मा, बी.आर.सी. लक्ष्मण सिंह यादव, प्रभारी बी.ई.ओ. हल्केराम अहिरवार ,जनपद क्षेत्र के समस्त सरपंच सचिव, आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका, एवं लगभग 350 प्रेरक उपस्थित हुए। इस अवसर पर एस.डी.एम.मनोज वर्मा ने समस्त प्रेरकों से अपील की, 16 जून को समस्त शालाओं में बडे उत्सव पूर्वक प्रवेषोत्सव कों आप सबके सहयोंग से सफल बनायें। इसी कडी मे जनपद अध्यक्ष छत्रपाल शर्मा ने सभी प्रेरकों से दोनों हाथ की मुटृठी बांध कर स्कूल चलें अभियान को सफल बनाने की सपथ दिलायी। आभार व्यक्त बी.आर.सी. लक्ष्मण सिंह यादव ने किया।

कक्षा 1 में 1932 और 6 में 2791 का रखा लक्ष्य
जनपद षिक्षा केन्द्र ग्यारसपुर में कक्षा 1 में 1932 और कक्षा 6 में 2791 छात्रों को प्रवेष दिलाने का लक्ष्य रखा गया। जबकि विकास खण्ड में प्राथमिक शाला 203 हैं और माध्यमिक शाला 80, बालक छात्रावास 1, मदरसा 1, आश्रम शाला 1, जनषिक्षा केन्द्र 8, संकुल केन्द्र 6, ए.बी.एल.शालाऐं 40, ए.एल.एम.शाला 1, हेड स्टार्ट केन्द्र 9 हैं।

प्रेरक के क्या होगें कार्य
ग्राम में बच्चों को स्कूल भेजने हेतु षिक्षा के प्रति प्रेरित करना। अनुपस्थित/षाला त्यागी बच्चों को शाला में लाने के लिए पालकों से संपर्क कर मोटिवेट करना। बच्चों का शाला में ठहराव सुनिष्चित करना। 16 जून को प्रवेषोत्सव में सहयोग प्रदान करना। शाला में प्रवेष योग्य बच्चों को पालकों के साथ लाना। आंगनवाडी केन्द्र से संपर्क कर जिन बच्चों को कक्षा 1 में प्रवेष दिलाने के लिए सहयोग करना।

के.चंद्रशेखर राव ने सोनिया गांधी के प्रति आभार जताया

$
0
0

chandrashekhar rao thanks to sonia gandhi
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने शुक्रवार को पृथक तेलंगाना राज्य के गठन में समर्थन देने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का आभार जताया है। राज्य विधानसभा में उन्होंने कहा कि सोनिया की पहल के कारण ही तेलंगाना के लोगों का सपना सच हो पाया। मुख्यमंत्री ने कहा, "मैं तेलंगाना विधानसभा के प्रथम सत्र में सोनिया गांधी को आधिकारिक रूप से धन्यवाद देता हूं।" उन्होंने यह बात राज्यपाल के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस का जवाब देते हुए कही।

तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख ने यह बात तब कही, जब कांग्रेस नेता के.जना रेड्डी ने यह महसूस किया कि विधानमंडल के संयुक्त संबोधन में राज्यपाल को तेलंगाना गठन में सोनिया की भूमिका पर उनके प्रति आभार व्यक्त करना चाहिए था। मुख्यमंत्री ने तेलंगाना राज्य के गठन की मांग को समर्थन देने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष राजनाथ सिंह के प्रति भी आभार व्यक्त किया। 

राव ने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सहित 33 पार्टियों ने तेलंगाना विधेयक का समर्थन किया। उन्होंने कहा, "मैं तेलंगाना की जनता और विधानसभा की तरफ से सभी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।"

गुजरात क्रिकेट संघ के अध्यक्ष चुने गए अमित शाह

$
0
0

amit shah gca president
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में पार्टी की अभूतपूर्व सफलता के लिए जिम्मेदार अमित शाह को शुक्रवार को गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। यह पद नरेंद्र मोदी द्वारा खाली किया गया था। मोदी भारत के प्रधानमंत्री चुने गए हैं। मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद इस पद से इस्तीफा दे दिया था।

मोदी 15 सितम्बर, 2009 को जीसीए का अध्यक्ष बने थे। मोदी से पहले कांग्रेस के नरहरि अमीन इस पद पर आसीन थे। जीसीए की कार्यकारिणी में 32 सदस्य हैं। शाह का चयन निर्विरोध हुआ है। जीसीए के उपाध्यक्ष और भाजपा के राज्य सभा सांसद परिमल नाथवानी ने शाह का नाम अध्यक्ष पद के लिए आगे किया था।

नत्थी वीजा पर चीन की टिप्पणी पर भारत ने जताया प्रतिरोध

$
0
0

sujata singh
अरुणाचल प्रदेश के लोगों को नत्थी वीजा देने के बारे में चीन के रुख पर भारत ने शुक्रवार को कड़ा प्रतिरोध जताया। चीन ने कह था कि 'सद्भावना के तहत'अरुणाचल प्रदेश के लोगों को नत्थी वीजा दिया जाता है। भारत ने कहा कि 'वीजा अर्जी पर अधिवास या नस्ल के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए।' 

चीन के विदेश मंत्री वांग यी के इस बयान पर कि बीजिंग ने 'सद्भाव के तौर पर'अरुणाचल प्रदेश के लोगों को नत्थी वीजा देने का फैसला लिया है, एक दिन बाद भारत की विदेश सचिव सुजाता सिंह ने कहा, "..वीजा आवेदन करने वालों के साथ अधिवास या नस्ल के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए। आखिरकार हम सभी एक ही तरह के लोग हैं।"अरुणाचल प्रदेश को चीन अपना हिस्सा मानता है। उन्होंने कहा, "आखिरकार हम सभी एक ही तरह के लोग हैं। यही तर्क हम लगातार (चीन के सामने) देते चले आ रहे हैं।"

सुजाता सिंह नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में वांग की टिप्पणी पर पूछे गए सवालों का जवाब दे रही थीं। वांग ने अपनी टिप्पणी में कहा था कि भारत का 'पूर्व क्षेत्र (अरुणाचल प्रदेश) सापेक्षिक रूप से बड़ा है और विवादित है। यह एक वस्तुगत तथ्य है। लेकिन वहां रहने वाले लोगों को एक दूसरे के संपर्क में आने की जरूरत है और स्थानीय लोगों की यात्रा की आवश्यकता को हल करने के लिए हमने नत्थी वीजा की एक विशेष व्यवस्था बहाल की है।..यह सद्भावना और लचीलापन है।'

पत्नी की इच्छा के विरुद्ध यौन संबंध दुष्कर्म नहीं : अदालत

$
0
0

rape wife
दिल्ली की एक अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि कानूनी रूप से पति-पत्नी के बीच बना जबरन शारीरिक संबंध दुष्कर्म के दायरे में नहीं आता है। अदालत ने दुष्कर्म के आरोपों का सामना कर रहे एक व्यक्ति को बरी कर दिया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विरेंद्र भट्ट ने आफताब आलम को निकाह के बाद अपनी किराएदार के साथ दुष्कर्म के प्रयास के आरोप से बरी कर दिया।


अदालत ने कहा, "अभियोजिका और आरोपी ने कानूनी तौर पर 20 जुलाई 2012 को निकाह किया और इसके बाद दोनों के बीच यहां तक कि अभियोजिका की मर्जी के खिलाफ बनाया गया शारीरिक संबंध दुष्कर्म के दायरे में नहीं आता।"अदालत ने उल्लेख किया कि आलम ने 20 जुलाई 2012 को अपनी बुआ के घर में मौलवी की मौजूदगी में निकाह पढ़ा था। 



अदालत ने यह भी कहा कि अदालत में अपना बयान दर्ज कराते हुए पीड़िता ने भी कहा है कि आरोपी ने उसके साथ निकाह किया और वह उसे अपना शौहर कबूल करती है। अदालत ने कहा, "अभियोजिका की साफगोई से दिए गए उस बयान को ध्यान में रखते हुए यह मानने में कहीं से भी दिक्कत नहीं है कि 20 जुलाई 2012 के बाद दोनों के बीच बना यौन संबंध दुष्कर्म के दायरे में नहीं आता है।"

हम कांग्रेस का पुराना गौरव वापस लाएंगे: सोनिया गांधी

$
0
0
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को हाल में हुए लोकसभा चुनाव में हार के लिए निराश ना होने की सलाह देते हुए आज कहा कि पार्टी अपने बुनियादी उसूलों पर चलकर अपना पुराना गौरव वापस हासिल करेगी। सोनिया ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली स्थित फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज प्रांगण में आयोजित 'आभार सभा'में कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा करते हुए कहा 'देश भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चुनाव जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। मुझे गहरा दुख है कि उसके बाद भी कम सीटें मिली। कोई ना कोई कारण जरूर रहा है। कुछ बातें सामने आई भी हैं, जिनको मैं बराबर देख रही हूं। इसके लिए कारगर कदम उठाउंगी।'

उन्होंने कहा, 'हम अपने बुनियादी उसूलों पर चलकर कांग्रेस का पुराना गौरव वापस लाएंगे। कांग्रेस जिन क्षेत्रों में हारी है, वहां के लोगों का विश्वास फिर से हासिल करना होगा। इस काम में मैं सबसे आगे चलूंगी। जब तक कांग्रेस की आन-बान-शान को वापस नहीं ला देंगे तब तक चैन से नहीं बैठूंगी।'सोनिया ने कहा, 'हमें नए जज्बे से काम करना शुरू करना होगा। विधानसभाओं, नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों, जहां भी कांग्रेस के लोग हैं, उन्हें जनता के मुद्दों को उठाकर उसका साथ देना होगा। राह मुश्किल जरूर है, लेकिन चुनौती भरे इस रास्ते पर भरपूर परिश्रम से चलना होगा। विश्वास है कि मंजिल हासिल होगी।'

गौरतलब है कि पिछले महीने संपन्न लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को देश में मात्र 44 सीटें ही मिल सकीं। सियासी लिहाज से सबसे महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश में वह 80 में से सिर्फ दो सीटें हासिल कर सकी। सोनिया ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी ने चुनाव में जनता से बड़े-बड़े वादे किए, अब उन्हें पूरा करने का वक्त है। विपक्षी दल होने के नाते हम उसके कामकाज पर निगाह रखेंगे। वादे करना आसान है, मगर उन्हें पूरा करना मुश्किल है। जनता को इस सरकार के काम का अंदाजा जल्द ही हो जाएगा। उन्होंने कहा, '10 साल में कांग्रेस ने अच्छे काम किए, लेकिन हम उन कामों को जनता के बीच लेकर नहीं जा सके। महंगाई, भ्रष्टाचार जैसे कुछ मुद्दों को हमारे विपक्षियों ने बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया, जिसमें हमारी आवाज दब गई।'

सोनिया ने कहा कि देश के पौने 11 करोड़ मतदाताओं ने कांग्रेस पर विश्वास किया। हम उनका आभार व्यक्त करते हैं। उत्तर प्रदेश सहित सभी राज्यों में कांग्रेस को बूथस्तर से दोबारा खड़ा करना होगा और हम पक्के इरादों के साथ चलकर अपनी मंजिल की ओर बढ़ेंगे। सोनिया गांधी ने कहा, 'मैं चुनाव के दौरान पूरे देश में प्रचार में लगी रही। इसलिए आपको ज्यादा समय नहीं दे सकी थी और आपने प्रियंका गांधी का साथ कदम से कदम मिला कर दिया और भरोसा दिलाया कि प्रियंका क्षेत्र में आती रहेंगी और आपके साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलेंगी।'

कांग्रेस अपना पुराना गौरव वापस हासिल करेगी : सोनिया गांधी

$
0
0
sonia gandhi in rai bareli
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को हाल में हुए लोकसभा चुनाव में हार के लिये निराश ना होने की सलाह देते हुए आज कहा कि पार्टी अपने बुनियादी उसूलों पर चलकर अपना पुराना गौरव वापस हासिल करेगी। सोनिया ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली स्थित फिरोज गांधी डिग्री कालेज प्रांगण में आयोजित ‘आभार सभा‘ में कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा करते हुए कहा ‘देश भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चुनाव जीतने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ी। मुझे गहरा दुख है कि उसके बाद भी कम सीटें मिली। कोई ना कोई कारण जरर रहा है। कुछ बातें सामने आयी भी है, जिनको मैं बराबर देख रही हूं। इसके लिये कारगर कदम उठाउंगी।’ उन्होंने कहा, ‘हम अपने बुनियादी उसूलों पर चलकर कांग्रेस का पुराना गौरव वापस लाऐंगे। कांग्रेस जिन क्षेत्रों में हारी है, वहां के लोगों का विश्वास फिर से हासिल करना होगा। इस काम में मैं सबसे आगे चलूंगी। जब तक कांग्रेस की आन-बान-शान को वापस नहीं ला देंगे तब तक चैन से नहीं बैठूंगी।’

सोनिया ने कहा ‘हमें नये जज्बे से काम करना शुर करना होगा। विधानसभाओं, नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों, जहां भी कांग्रेस के लोग हैं, उन्हें जनता के मुद्दों को उठाकर उसका साथ देना होगा। राह मुश्किल जरर है लेकिन चुनौती भरे इस रास्ते पर भरपूर परिश्रम से चलना होगा। विश्वास है कि मंजिल हासिल होगी।’ गौरतलब है कि पिछले महीने सम्पन्न लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को देश में मात्र 44 सीटें ही मिल सकीं। सियासी लिहाज से सबसे महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश में वह 80 में से सिर्फ दो सीटें हासिल कर सकी। सोनिया ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा ने चुनाव में जनता से बड़े-बड़े वादे किये, अब उन्हें पूरा करने का वक्त है। विपक्षी दल होने के नाते हम उसके कामकाज पर निगाह रखेंगे। वादे करना आसान है, मगर उन्हें पूरा करना मुश्किल है। जनता को इस सरकार के काम का अंदाजा जल्द ही हो जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘10 साल में कांग्रेस ने अच्छे काम किये, लेकिन हम उन कामों को जनता के बीच लेकर नहीं जा सके। महंगाई, भ्रष्टाचार जैसे कुछ मुद्दों को हमारे विपक्षियों ने बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया, जिसमें हमारी आवाज दब गयी।’ सोनिया ने कहा कि देश के पौने 11 करोड़ मतदाताओं ने कांग्रेस पर विश्वास किया। हम उनका आभार व्यक्त करते हैं। उत्तर प्रदेश सहित सभी राज्यों में कांग्रेस को बूथस्तर से दोबारा खड़ा करना होगा और हम पक्के इरादों के साथ चलकर अपनी मंजिल की ओर बढ़ेंगे।

सोनिया गांधी ने कहा, ‘मैं चुनाव के दौरान पूरे देश में प्रचार में लगी रही। इसलिए आपको ज्यादा समय नहीं दे सकी थी और आपने प्रियंका गांधी का साथ कदम से कदम मिला कर दिया और भरोसा दिलाया कि प्रियंका क्षेत्र में आती रहेंगी और आपके साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलेंगी।’

महंगाई से निपटने के लिए नरेंद्र मोदी का रोड मैप तैयार

$
0
0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महंगाई से निपटने के लिए रोड मैप तैयार करना शुरू कर दिया है। कमजोर मानसून की आशंका के बीच मोदी ने कृषि, जल संसाधन, खाद्य व नागरिक आपूर्ति और रसायन व उवर्रक मंत्रियों व सचिवों के साथ बैठक कर बीते दस साल की स्थिति की समीक्षा की है। बैठक में मोदी ने साफ कर दिया है कि खाद्य वस्तुओं की कीमतें किसी भी सूरत में नहीं बढ़नी चाहिए। साथ ही कालाबाजारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। लैब टू लैंड के मुद्दे पर चर्चा करते हुए मोदी ने कहा कि किसानों को ऐसे बीज दिए जाएं जो कम बारिश में भी ज्यादा उत्पादन दे सके। 

 प्रधानमंत्री आवास में शुक्रवार शाम लगभग साढ़े तीन घंटे चली मैराथन बैठक में लगभग ढाई घंटे तक कृषि मंत्रलय ने बीते दस साल का प्रस्तुतिकरण सामने रखा। समय कम होने से कृषि के अलावा बाकी मंत्रलयों के बारे में ज्यादा चर्चा नहीं हो सकी। प्रधानमंत्री शनिवार को गोवा व उसेक बाद दो दिनों की भूटान यात्रा पर जा रहे है। वहां से लौटने के बाद इन मंत्रलयों से भी चर्चा करेंगे। 

सूत्रों के अनुसार बैठक में प्रधानमंत्री ने खुद ही जानना चाहा कि बीते दस साल में कांग्रेस सरकार ने इस क्षेत्र में क्या काम किया है। कृषि मंत्रलय ने कमजोर मानसून की स्थिति में देश के पांच सौ जिलों के लिए आपात योजना को भी पेश किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने साफ किया कि विषम हालात में भी न तो कीमतें बढ़नी नहीं चाहिए और न ही कृषि उत्पादन कम होना चाहिए।  मोदी ने संबंधित मंत्रलयों से कहा कि कालाबाजारियों पर प्रभावी अंकुश के लिए वे सभी उपाय करें। राज्यों को पूरा सहयोग करें और जरूरत पड़ने पर सब्सिडी के लिए भी तैयारी करें। फैसला लेने में किसी तरह की देरी नहीं होनी चाहिए। जो जहां है उसकी वहां पर जिम्मेदारी तय हो। उन्होंने जल संसाधन व ग्रामीण विकास के मुद्दे भी उठाए। मोदी ने एफसीआई के गोदामों में हर साल सड़ने वाले अनाज पर भी चिंता जताई और कहा कि किसी भी सूरत में यह स्थिति बदलनी चाहिए। 
 मोदी ने कहा कि सभी को मिलकर किसानों की चिंता करनी चाहिए कि उनको किस तरह से मदद की जा सके। इसके लिए लैब टू लैंड के मुद्दे पर चर्चा करते हुए कहा कि गर्मी की छुट्टियों में कृषि विश्वविद्यालयों के छात्रों को गांवों के स्कूलों की लैब दी जाए जहां वे मिट्टी का परीक्षण व अन्य खेती के प्रयोग कर सकें। 
बैठक में कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, जल संसाधन मंत्री उमा भारती व राज्य मंत्री संतोष गंगवार, खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री राम विलास पासवान, और रसायन व उवर्रक मंत्री अनंत कुमार व राज्यमंत्री निहालचंद मौजूद थे।

कैसे लगेगी लगाम
-खाद्य वस्तुओं की कीमतें नहीं बढ़ेगी 
-कालाबाजारियों पर सख्त कार्रवाई
-कम बारिश में ज्यादा उत्पादन वाले बीज
-राज्यों को दी जाए पूरी मदद
-सब्सिडी बढ़ाने पर भी होगा विचार
-लैब टू लैंड पर किया जाए काम 
-गोदामों में न सड़े अनाज 
-फैसला लेने में न हो देरी
-सभी की जिम्मेदारी तय की जाए

नीतीश कुमार ने लालू से समर्थन मांगा

$
0
0
एक-दूसरे के धुर विरोधी माने जाने वाले नीतीश कुमार और लालू यादव बीजेपी को मात देने के लिए करीब आ रहे हैं. इस दोस्ती की सुगबुगाहट लोकसभा नतीजों के ऐलान के बाद ही देखने को मिली, जब नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडीयू संकट में फंसती दिखी. हालांकि नीतीश कुमार ने सियासी दांव-पेच के जरिए सरकार तो बचा ली, किंतु उन्होंने मुख्यमंत्री पद त्यागना ज्यादा मुनासिब समझा व जीतन राम मांझी को बिहार का नया मुखिया बनवा दिया.

लेकिन नीतीश कुमार अब राज्यसभा चुनाव को लेकर मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. इस संकट की वजह है जेडीयू में बगावत. जेडीयू के कुछ बागी विधायकों ने नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. इस मद्देनजर 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव में बागियों ने दो सीटों पर अपने उम्मीदवार भी उतार दिए हैं. अब नीतीश कुमार को ये डर सता रहा है कि अगर बागियों को बीजेपी का समर्थन मिल गया और पार्टी ने कुछ विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर दी, तो नतीजे उनकी फजीहत करा सकते हैं. ऐसे में उन्हें लालू यादव में उम्मीद की किरण दिख रही है.

नीतीश कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि उन्होंने लालू यादव से फोन पर बात कर अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांगा है. बीजेपी पर हमला बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा, 'हमें बीजेपी के गेमप्‍लान को ध्‍वस्‍त करने के लिए साथ आना होगा. आज की राजनीति में बीजेपी जो कर रही है वो दुखद है. बीजेपी जीत पर इतरा रही है और विपक्ष का उपहास कर रही है. हम 2010 में अपनी भारी जीत पर कभी नहीं इतराए न ही उपहास किया. राज्‍यसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से साजिश हो रही है. सभी जानते है कि पूरा खेल बीजेपी नेता के इशारे पर हो रही है. बीजेपी मांझी सरकार अस्‍थिर करने की कोशिश कर रही है. वह किसी भी तरह से इस सरकार को गिराना चाहती है.'

लालू से समर्थन का जिक्र करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी की साजिश को रोकना एक साझा एजेंडा है इसलिए दोनों पार्टी का साथ आना जरूरी है. नीतीश ने लालू से अपील की है कि जैसे आरजेडी ने मांझी सरकार को समर्थन दिया वह राज्‍यसभा चुनाव में भी जारी रहे. अब सभी की निगाहें आरजेडी पर है जिसके पास 21 एमएलए हैं और पार्टी ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. चुनाव में जो गणित है उसके हिसाब से आरजेडी के समर्थन के बिना जेडी (यू) के लिए सीटें जीतना मुश्किल होगा. हालां‍कि लालू जीतन राम मांझी सरकार को सपोर्ट दे रहे हैं लेकिन अभी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं.

राज्य सभा के तीन सदस्यों राजीव प्रताप सिंह रूडी, रामविलास पासवान और रामकृपाल यादव के इस्तीफा देने से ये सीटें खाली हुई हैं. जेडी (यू) के प्रमुख शरद यादव बिहार से राज्य सभा के लिए चुने जा चुके हैं. जेडीयू के बागी विधायकों ने शरद यादव के खिलाफ तो कोई उम्मीदवार तो नहीं खड़ा किया लेकिन उन्होंने बीजेपी के एमएलसी दिलीप जायसवाल और अनिल शर्मा को जेडी (यू) के उम्मीदवार पवन वर्मा के खिलाफ खड़ा कर रखा है. दूसरी ओर उन्होंने गुलाम रसूल के खिलाफ शाबिर अली को मदद देने की मंशा जताई है. वैसे जायसवाल ने मैदान छोड़ दिया है लेकिन अनिल शर्मा अभी खड़े हैं. यहां दो सीटों के लिए सीधा मुकाबला है.

मोदी का ऐलान- किसी को आंख नहीं दिखाएंगे पर नजरें भी नहीं झुकाएंगे

$
0
0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारतीय नौसेना के सबसे बड़े एयरक्राफ्ट करियर आईएनएस विक्रमादित्‍य को देश को सौंप दिया। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि भारत किसी को आंख दिखाने के पक्ष में नहीं है लेकिन हम किसी के आगे आंख भी नहीं झुकाएंगे। नौसैनिकों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, 'सेना में 'वन रैंक-वन पेंशन'योजना लागू करने के साथ ही देश में युद्ध स्मारकों का निर्माण होगा। बदलते समय में देश की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता हैं जिसमें नौसेना का महत्व बढ़ा है।'

इससे पहले मोदी जब युद्धपोत पर पहुंचे थे तो वह उस पर मौजूद मिग-29के लड़ाकू विमान की कॉकपिट में पायलट सीट पर बैठ गए थे और पायलट से विमान के बारे में जायजा लिया था। इस दौरान उन्‍होंने अपने सिर से टोपी उताकर उसे हवा में लहराया था। हालांकि, पीएम के कार्यक्रम के बीच में बारिश ने थोड़ी देर के लिए रुकावट भी डाली थी। इससे पहले मोदी गोवा के नजदीक दाबोलिम नेवी बेस पर पहुंचे थे। वहां नेवी चीफ आरके धवन ने उनकी अगवानी की। इसके बाद वह हेलिकॉप्‍टर से आईएनएस विक्रमादित्‍य के लिए रवाना हुए। गोवा तट के करीब होने वाले कार्यक्रम में पहुंचने वाले मोदी का किसी रक्षा इकाई का बतौर पीएम पहला दौरा होगा। कार्यक्रम के दौरान नौसेना मोदी के सामने कई तरह के हैरतअंगेज कारनामे पेश करेगी।

मोदी के दौरे के मद्देनजर नेवी ने सुरक्षा व्‍यवस्‍था काफी कड़ी कर रखी थी। नेवी ने जंगी बेड़े, लड़ाकू विमान, सर्विलांस प्‍लेन वगैरह की तैनाती की थी। सूत्रों के मुताबिक, नेवी मोदी की सुरक्षा को लेकर कोई भी चांस नहीं लेना चाहती थी। पीएम की सुरक्षा के मद्देनजर गोवा में सभी जगहों पर ट्रैफिक मूवमेंट पर नजर गई थी। 

आईएनएस विक्रमादित्‍य आईएनएस विराट के बाद देश का दूसरा एयरक्राफ्ट करियर है। नेवी में इसके शामिल होने के बाद भारत एशिया का पहला ऐसा देश बन गया है, जिसके पास इस तरह के दो युद्धपोत हैं। जहां तक चीन की बात है, उसने इसी साल अपना पहला एयरक्राफ्ट करियर लायनिंग लॉन्‍च किया है। खबरों के मुताबिक, चीन दो और युद्धपोत बना रहा है। 

आईएनएस विक्रमादित्य 16 नवंबर, 2013 को भारतीय नौसेना में शामिल हुआ। तत्कालीन रक्षा मंत्री एके एंटनी ने इसे नौसेना में शामिल किया था और इसे गेमचेंजर बताया था। भारत और रूस के बीच 2004 में 94.7 करोड़ डॉलर में इस पोत का सौदा हुआ था। इस पोत की सप्लाई में दो बार देरी हुई और इसके पुनर्निर्माण की लागत बढ़कर 2.3 अरब डॉलर हो गई। रूस और भारत के बीच डिफेंस पार्टनरशिप की दिशा में यह एक और बड़ा कदम है। मोदी के नेतृत्‍व वाली बीजेपी सरकार ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वह रूस के साथ सामरिक रिश्‍तों को और मजबूत करेंगे। 

बिजली संकट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेता हिरासत में

$
0
0
दिल्ली में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली और अन्य पार्टी नेताओं को बिजली और पानी कटौती के विरोध में प्रदर्शन करने के दौरान शनिवार को हिरासत में लिया गया।

पुलिस ने बताया कि लवली, सज्जन कुमार और मुकेश शर्मा के नेतृत्व में कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के नांगलोई इलाके में प्रदर्शन किया। पुलिस की नाकेबंदी तोड़ने का प्रयास कर रहे लोगों को पानी की बौछारों से तितर-बितर किया गया।

कांग्रेस के नेता राजधानी में बिजली व पानी की अनियमित आपूर्ति के खिलाफ अलग-अलग स्थानों पर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

प्रीति जिंटा ने किया उद्योगपति नेस वाडिया पर उत्पीड़न का केस

$
0
0
अभिनेत्री और आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब की को-ओनर प्रीति जिंटा ने टीम के अन्य को-ओनर नेस वाडिया पर उनसे बदसलूकी और गलत व्यवहार का आरोप लगाया है। इस बारे में बाकायदा पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई गई है। प्रीति की इस शिकायत के बाद महिला संगठनों ने नेस वाडिया के खिलाफ 24 घंटे के अंदर सख्त कार्रवाई की मांग की है। महाराष्ट्र के राज्य महिला आयोग की सदस्य रिचा वाघ ने नेस वाडिया को गिरफ्तार करने की मांग की है। वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा कि इस मामले की जांच की जाए, ताकि सच सामने आ सके। उद्योगपति नेस वाडिया प्रीति के मंगेतर रहे हैं, हालांकि बाद में दोनों अलग हो गए थे। जब दोनों साथ थे, उसी दौरान उन्होंने आईपीएल टीम में हिस्सेदारी खरीदी थी।

प्रीति जिंटा ने नेस के खिलाफ केस दर्ज कराने के बाद बयान जारी करते हुए कहा कि उनके लिए यह बेहद कठित वक्त है। उन्होंने कहा कि उनका मकसद खुद का बचाव करना है न कि किसी को आहत करना। प्रीति की ओर से मरीन ड्राइव थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। प्रीति ने आरोप लगाया है कि 30 मई को किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नै सुपर किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मैच के दौरान नेस ने उनके साथ छेड़छाड़ और गलत व्यवहार किया। आरोपों के मुताबिक नेस ने प्रीति का हाथ पकड़ा और सबके सामने बदसलूकी की। शिकायत में कहा गया है कि नेस ने सबसे सामने गाली-गलौज की। नेस ने अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देते हुए कहा कि चाहें तो वह प्रीति को गायब करा देंगे।

प्रीति ने शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि दोनों के ब्रेकअप के बाद भी नेस कई बार उन्हें परेशान करते थे। प्रीति ने कहा कि दोनों के बीच कई बार पहले भी बहस हो चुकी है और नेस ने पहले भी उनके साथ गाली-गलौज की भाषा में बात की थी। नेस वाडिया ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। वाडिया ने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप झूठे और बेनुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि वह इन आरोपों से परेशान और स्तब्ध हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेस ने इस मामले पर अपने कानूनी सलाहकारों से बात की है।

पुलिस जुटा रही सबूतः इस बीच मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक यह घटना वानखेड़े स्टेडियम के वीआईपी बॉक्स में घटी थी। यहां प्रीति जिंटा अपने बॉडीगार्ड्स के साथ मौजूद थीं। बताया जा रहा है कि बॉक्स में नेस अपनी गर्लफ्रेंड और पैरंट्स के साथ थे। यह भी बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज देखी है और इस आधार पर आगे कार्रवाई पर फैसला हो सकता है। दूसरे सबूत भी जुटाए जा रहे हैं।

INS विक्रमादित्य देश को समर्पित

$
0
0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौ सेना के नए गौरव आईएनएस विक्रमादित्य को देश को समर्पित कर दिया है. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने INS विक्रमादित्य के साथ नौ सेना की ताकतों का भी जायजा लिया.

नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह हमारे लिए देश के लिए बेहद ही अहम दिन है. देश की सुरक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकता है. सेना का आधुनिकीकरण होना बेहद जरूरी है. इस देश का ही विकास होगा. हम रक्षा के साजो-सामान का आयात क्यों करें? हमें खुद पर निर्भर होना होगा. हम दूसरे देश को अपने यहां बने आयुध सामग्री को क्यों नहीं बेच सकते?

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (13 जून)

$
0
0
महिला सम्मान एवं संरक्षण अभियान ’’ ग©रवी ’’ का शुभारंभ 16 जून क¨ 

tikamgarh map
टीकमगढ़, 13 जून 2014। महिला  सम्मान एवं संरक्षण अभियान ग©रवी का शुभारंभ स¨मवार, 16 जून क¨ किया जा रहा है। अभिनेता आमिर खान शुभारंभ  समार¨ह में विशेष आमंत्रित अतिथि रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह च©हान, समार¨ह के मुख्य अतिथि ह¨ंगे। स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. नर¨त्तम मिश्रा, कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह अ©र स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री शरद जैन समार¨ह के विशेष अतिथि रहेंगे। महिला सम्मान एवं संरक्षण अभियान ग©रवी का शुभारंभ ह¨टल जहाँनुमा पैलेस में 16 जून की द¨हपर 3 बजे एक्शन एड संस्था के सहय¨ग से ह¨गा। 

प्रदेश में प्रायवेट इन्टरप्रेन्य¨र ग¨डाउन य¨जना में 83 हजार मीट्रिक टन भण्डारण क्षमता बढ़ी

टीकमगढ़, 13 जून 2014। प्रदेश में भण्डारण क्षमता बढ़ाने के लिये भारतीय खाद्य निगम की 9/10 वर्षीय गारंटी य¨जना पीईजी (प्रायवेट इन्टरप्रेन्य¨र ग¨डाउन) स्कीम लागू की गई है। मध्यप्रदेश वेयर-हाउसिंग एण्ड लाॅजिस्टिक कापर्¨रेशन क¨ प्रथम चरण में इस य¨जना में प्रदेश के 7 स्थान पर 83 हजार मीट्रिक टन क्षमता के ग¨डाउन बनाने की स्वीकृति दी गई थी। लाॅजिस्टिक कापर्¨रेशन ने 79 हजार 450 मीट्रिक टन भण्डारण क्षमता के ग¨डाउन निर्माण का कार्य निजी निवेशक से पूरा करवा लिया है। यह ग¨डाउन सिवनी में 13 हजार 750 मीट्रिक टन, रायसेन में 5000 मीट्रिक टन, शिवपुरी में 4,720 मीट्रिक टन, धार में 18 हजार 480 मीट्रिक टन, डिण्ड¨री में 10 हजार मीट्रिक टन, झाबुआ के मेघनगर में 7,500 मीट्रिक टन अ©र रायसेन के अ¨बेदुल्लागंज में 20 हजार मीट्रिक टन क्षमता के बनाये गये हैं। इन ग¨डाउन में निजी निवेशक क¨ 9 वर्ष तक अनिवार्य रूप से राज्य सरकार की अ¨र से अनाज सामग्री भण्डारण की गारंटी दी गई है। इस य¨जना में भारतीय खाद्य निगम द्वारा दूसरे चरण में 5 लाख 39 हजार 900 मीट्रिक टन क्षमता के ग¨डाउन निर्माण के कार्य की स्वीकृति स्टेट लाॅजिस्टिक कापर्¨रेशन क¨ दी जा चुकी है।

यूकेलिप्टस लकड़ी की नीलामी

टीकमगढ़, 13 जून 2014। सहायक संचालक उद्यान टीकमगढ़ श्री एस.एस. कुशवाहा ने बताया है कि जिले की शासकीय रोपणी महेंद्रबाग में 18 एवं 25 जून तथा 11 एवं 18 जूलाई 2014 में यूकेलिप्टसल लकड़ी के वृक्षों की नीलामी निश्चित की गई है। इस हेतु इच्छुक व्यक्ति यूकेलिप्टस लकड़ी के क्रेता निर्धारित दिनांक, समय एवं स्थान पर  उपस्थित होकर निहित शर्तों एवं नियमों के अनुसार नीलामी में भाग ले सकते हैं, नीलामी की शर्ते एवं नियम कार्यालयीन समय में सहायक संचालक उद्यान कार्यालय में उक्त अवधि में कभी भी देख/समझ सकते है। 

मेधावी छात्र सम्मान समारोह 

टीकमगढ़, 13 जून 2014। जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ0 आर.एन. नीखरा ने बताया है कि मेधावी छात्र सम्मान 2014 में शामिल होने वाले जिले के छात्र-छात्राओं को भोपाल में आवास एवं भोजन व्यवस्था पृथक-पृथक की गई है। उन्होंने बताया इस संबंध में पूर्व में जारी आदेश में संशोधन किया गया है। उन्होंने बताया मेधावी छात्र सम्मान समारोह 2014 में शामिल होने वाले जिले के समस्त छात्रों की आवास एवं भोजन की व्यवस्था शा.क.ए.मा.वि. बरखेड़ा (भेल), भोपाल में की गई है। यहाँ की आवास प्रभारी श्रीमती कनक प्रसाद हैं, जिनका मो.नं. 9826025180 है । इसी प्रकार जिले की समस्त छात्राओं की आवास एवं भोजन की व्यवस्था अशासकीय कोपल उ.मा.वि. नेहरू नगर, भोपाल में की गई है। यहाँ की आवास प्रभारी श्रीमती नीलेश शर्मा हैं, जिनका मो.नं. 9826726616 है । 

बालिका छात्रावासों में पद हेतु आवेदन आमंत्रित अंतिम तिथि 15 जून 

टीकमगढ़, 13 जून 2014। जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ0 आर.एन. नीखरा ने बताया है कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान अंतर्गत टीकमगढ़ जिले में संचालित 6 बालिका छात्रावास क्रमशः शा.उ.मा.वि. कुण्डेश्वर, शा.उत्कृष्ट.उ.मा.वि. बल्देवगढ़, शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. निवाड़ी, शा.कन्या.उ.मा.वि. पलेरा, शा.कन्या.उ.मा.वि. जतारा एवं शा.कन्या.उ.मा.वि. पृथ्वीपुर में प्रत्येक छात्रावास में व्यवस्था हेतु वार्डन तथा भोजन व्यवस्था हेतु स्थानीय स्तर पर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा मुख्य महिला रसोईया- एक, सहायक रसोइया- एक, सहायिका- एक (महिला) तथा चैकीदार- एक (55 वर्ष से अधिक उम्र का) नियुक्त किये जाना है। वार्डन का अतिरिक्त कार्य करने हेतु संबधित को प्रतिमाह पांच हजार की राशि बालिका छात्रावास मद से प्रदाय होगी तथा भोजन व्यवस्था हेतु स्टाफ कलेक्टर द्वारा निर्धारित दर पर रखा जायेगा। इन पदों की पूर्ति हेतु 15 जून 2014 तक अर्हताधारी अभ्यर्थी आवेदन पत्र छात्रावास से संबंधित उ.मा.वि.के प्राचार्य कार्यालय में जमा कर सकते है। भर्ती संबंधी नियम एवं शर्ते प्राचार्य कार्यालय में देखी जा सकती हैं।   

आज का तापमान

टीकमगढ़, 13 जून 2014। टीकमगढ़, 25 मई 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। 

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (13 जून)

$
0
0
आग दुर्घटना पीडित दमरूआ और महेश के आंसू पोछे मंत्री सुश्री मेहदेले ने
  • दुर्घटना पीडितों को मंत्री सुश्री मेहदेले ने दी 10-10 हजार की सहायता

panna news
पन्ना 13 जून 14/पन्ना तहसील के ग्राम इटवाखास में कुछ किसानों द्वारा अपने खेत की नरवाई जलाई गई। अधिक तापमान तथा तेज हवाओं के कारण खेत की आग ने विकराल रूप ले लिया। इससे गुडयाना मोहल्ले के तीन आदिवासी परिवारों के घर जल गए। घर में रखी सामग्री, अनाज, कपडे भी आग में नष्ट हो गए। सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पशुपालन, पीएचई, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य विभाग ने दुर्घटना पीडितों से मौके पर जाकर भेंट की। उन्होंने कहा कि दुर्घटना से पीडित सभी परिवारों को हर संभव सहायता दी जाएगी। उन्होंने दुर्घटना पीडित महेश आदिवासी को 15 हजार रूपये तथा सेखलाल, पुनिया को 10 हजार रूपये की सहायता राशि स्वैच्छानुदान मद से देने की घोषणा की। उन्होंने पीडित आदिवासी परिवारों को सान्त्वना देते हुए कहा कि घर बनाने के लिए हर संभव सहायता दी जाएगी। सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से मदद की जा रही है। राहत राशि के प्रकरण तैयार हो गए हैं। घर बनाने के लिए वन विभाग से बांस तथा बल्ली एवं आदिम जाति कल्याण विभाग तत्कालिक सहायता दी जा रही है। जनपद पंचायत भी ग्राम पंचायत के माध्यम से सहायता राशि तथा अनाज उपलब्ध कराएगी। दुख की इस घडी में सरकार गरीब के साथ खडी है। पीडितों को कुटीर निर्माण के लिए भी प्राथमिकता से सहायता दी जाएगी। उन्होंने मौके पर उपस्थित तहसीलदार पन्ना को पीडित परिवारों को तत्काल खाद्यान्न उपलब्ध कराने एवं नष्ट हो गए राशन कार्ड की दूसरी प्रति प्रदान करने के निर्देश दिए। तहसीलदार ने बताया कि जनपद पंचायत से 5-5 हजार रूपये की सहायता राशि पीडितों को प्रदान कर दी गई है। मंत्री सुश्री मेहदेले ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से शासन की योजनाओं की क्रियान्वयन की जानकारी दी। आमजनों ने खाद्यान्न वितरण में अनियमितता की शिकायत की। तहसीलदार पन्ना ने बताया कि उचित मूल्य दुकान इटवाखास के सेल्समेन कैलाश सिंह यादव द्वारा खाद्यान्न वितरण में गडबडी की गई है। वितरण पंजी में कई हितग्राहियों के फर्जी हस्ताक्षर तथा अंगूठे लगे पाए गए हैं। मंत्री सुश्री मेहदेले ने मौके पर उपस्थित सेल्समेन को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि गरीबों के हितों पर कुठाराघात करने वाले सेल्समेन यादव के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करके कार्यवाही करें। इसके बाद मंत्री सुश्री मेहदेले ने अजयगढ में श्री महेन्द्र अरजरिया एवं उनके परिजनों से भेंट की। उन्होंने श्री अरजरिया की माता जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए परिवारजनों को सान्त्वना दी। उसके बाद सुश्री मेहदेले अजयगढ तहसील के ग्राम भापतपुर कुर्मियान पहुंची। उन्होंने यहां आग दुर्घटना से पीडित दमरूआ अहिरवार तथा उसके परिजनों को सान्त्वना दी। श्री अहिरवार के घर में दीपक से आग लगने से घर का बडा हिस्सा जल गया है। उन्होंने श्री अहिरवार को स्वैच्छानुदान मद से 10 हजार रूपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। उन्होंने मौके पर ही श्री अहिरवार को 500 रूपये प्रदान किए। उन्होंने कहा कि घर बनाने के लिए हर संभव सहायता दी जाएगी। तहसीलदार तत्काल सर्वेक्षण करके 14 जून तक पीडित को राहत राशि उपलब्ध कराएं। उसके बाद उन्होंने आमजनता के अनुरोध पर भापतपुर कुर्मियान में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 2 लाख रूपये की राशि देने की घोषणा की। भ्रमण के समय प्रशासनिक अधिकारी तथा जनप्रतिनिधिगण उनके साथ रहे। 

स्कूल चले हम अभियान में अजयगढ में निकला शिक्षा रथ और रैली

panna news
पन्ना 13 जून 14/जिलेभर में स्कूल चले हम अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुसार प्रत्येक नागरिक को इस अभियान से जोडने के लिए जिला विकासखण्ड तथा ग्राम स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अजयगढ विकासखण्ड में 12 जून को शिक्षा रथ तथा विशाल रैली निकाली गई। रैली को एसडीएम अजयगढ विनोद भार्गव ने रवाना किया। रैली शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गो से गुजरी। रैली में शामिल अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने आमजनता के बीच शिक्षा की अलख जगाई। पूरा नगर स्कूल चले हम अभियान के नारों से गूंज उठा। इसके बाद जनपद अध्यक्ष श्रीमती सम्पत बाई की मुख्य अतिथ्यि में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में स्कूल चले हम अभियान के लक्ष्यों की पूर्ति के लिए रणनीति पर विचार किया गया। कार्यशाला में जनपद अध्यक्ष ने कहा कि हर बच्चे को अनिवार्य रूप से स्कूल भेजें। बच्चों का शाला में प्रवेश तथा नियमित शिक्षा सबकी जिम्मेदारी है। कार्यशाला में नगर पंचायत अध्यक्ष श्री राजकुमार जैन ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि शाला जाने योग्य प्रत्येक बच्चे का शाला में प्रवेश कराने का प्रण करें। सबके सहयोग से हर बच्चे तक शिक्षा पहुंचेगी। बच्चे देश के भावी नागरिक हैं। बच्चों का भविष्य सुधरेगा तो देश का भविष्य सुधरेगा। स्कूल 16 जून से शुरू हो जाएंगे। हर स्कूल में प्रवेश उत्सव मनाकर शाला जाने योग्य बच्चों का प्रवेश कराएं। कार्यक्रम में जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रसेन सिंह ने कहा कि बच्चों के शालाओं में शतप्रतिशत प्रवेश को सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक शाला की सघन मानीटरिंग की जाएगी। शिक्षक भी शाला को आकर्षक बनाकर इस अभियान में योगदान दें। कार्यशाला में बीआरसीसी शिवगोपाल सिंह द्वारा स्कूल चले हम अभियान के उद्देश्यों की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि 6 से 14 वर्ष तक के सभी बच्चों को अनिवार्य रूप से शाला में प्रवेश दिलाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। हर वर्ग इस अभियान में अपना योगदान प्रदान करें। कार्यशाला में ब्लाक शिक्षा समिति के अध्यक्ष महिपाल प्रजापति, तहसीलदार डी.एस. पेण्ड्रो, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास अशोक विश्वकर्मा, पत्रकार, शिक्षक, प्रेरक, आंगनवाडी कार्यकर्ता तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 

स्कूल चले हम अभियान में सहयोग की अपील

panna news
पन्ना 13 जून 14/जिलेभर में स्कूल चले हम अभियान चलाया जा रहा है। अभियान को सफल बनाने के लिए कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने आमजनता से अपील की है। उन्होंने कहा है कि जिलेभर के सभी स्कूल 16 जून को शुरू हो जाएंगे। इसी दिन सभी स्कूलों में प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा एक से लेकर 9 तक प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों की सूची तैयार कर ली गई है। इसके सभी बच्चों को शाला मंे प्रवेश दिया जा रहा है। सभी माता-पिता अपने शाला जाने योग्य बच्चे को अनिवार्य रूप से शाला भेजे। उन्होंने कहा है कि जिले के हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण तथा अनिवार्य शिक्षा देने के लिए स्कूल चले हम अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिला, विकासखण्ड एवं ग्राम स्तर तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जनप्रतिनिधि, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक तथा पत्रकार इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें। आमजनता भी विभिन्न आयोजनों मंे शामिल होने के साथ बच्चों के शाला में प्रवेश सुनिश्चित करने में अपना योगदान दें। भावी पीढी को शिक्षा देना हमारा नैतिक कर्तव्य और जिम्मेदारी है। शिक्षा विकास की कुंजी है। हर बच्चे को उचित शिक्षा मिलने पर ही बच्चों का तथा देश का विकास होगा। 

जिला योजना समिति की बैठक 17 जून को

पन्ना 13 जून 14/जिला योजना समिति की बैठक 17 जून को प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत सभागार में आयोजित की जा रही है। इसकी अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ0 गोरीशंकर शेजवार मंत्री वन, जैव विविधता, जैव प्रोद्योगिकी विभाग करेंगे। बैठक में गत बैठक के निर्णयों के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा, बीआरजीएफ की वर्ष 2014-15 की वार्षिक कार्ययोजना तथा जिला बाल संरक्षण के बजट का अनुमोदन किया जाएगा। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने सभी संबंधित अधिकारियों को विभागीय योजनाओं की प्रगति की अद्यतन जानकारी तथा गत बैठक में लिए गए निर्णय के पालन प्रतिवेदन के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला योजना समिति के सभी सदस्यों से बैठक मंे उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। 

धूमधाम से 29 जून को निकलेगी  भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा 

पन्ना 13 जून 14/पन्ना नगर में रथयात्रा की परम्परा जगन्नाथपुरी की तरह है। इसी परम्परा के अनुसार 29 जून को धूमधाम से भगवान जगन्नाथ जी रथयात्रा निकाली जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने बताया कि रथयात्रा महोत्सव परम्परागत उल्लास के साथ मनाया जाएगा।  रथयात्रा महोत्सव के प्रबंधों में परम्परा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। रथयात्रा के मार्ग तथा रथ के विश्राम स्थलों पर पेयजल एवं प्रकाश की उचित व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि 13 जून को सुबह 9.30 बजे स्नान यात्रा से रथयात्रा महोत्सव शुरू हो गया है अधिक ताप के कारण भगवान बीमार हो गए हैं। अगले 15 दिवस तक भगवान बीमार रहेंगे। इसके बाद 27 जून को शाम 7.30 बजे पथ प्रसाद वितरण तथा 28 जून को रात्रि 8 बजे से धूप कापूर की झांकी होगी। रथयात्रा 29 जून को शाम 6.30 बजे शुरू होगी। प्रथम दिवस रथ लखूरन में विश्राम करेंगे। दूसरे दिन 30 जून को लखूरन से चैपरा तथा एक जुलाई को चैपरा से जनकपुर मंदिर तक की यात्रा होगी। जनकपुर पहुंचने पर भगवान का टीका किया जाएगा। इस दिन भगवान मंदिर के बाहर विश्राम करेंगे तथा 2 जुलाई को प्रातः 9 बजे मंदिर में प्रवेश करेंगे। उन्होंने बताया कि 3 जुलाई को जनकपुर में भण्डारा किया जाएगा। इसकी व्यवस्था ग्राम पंचायत द्वारा की जाएगी। लक्ष्मी जी की सवारी 4 जुलाई को जनकपुर जाकर वापस लौटेगी। रथयात्रा की वापसी 5 जुलाई को जनकपुर से आरंभ होगी। रथयात्रा 6 जुलाई को चैपरा से लखूरन तक। रथयात्रा 7 जुलाई को लखूरन से जगदीश स्वामी मंदिर पहुंचेगी। इसका समापन 7 जुलाई को भगवान के मंदिर में प्रवेश से होगा। मेले की दुकानों की व्यवस्था ग्राम पंचायत करें तथा बैठकी की वसूली करेगी। रथयात्रा के समय सभी प्रमुख स्थानांे पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। रथयात्रा के समय आकस्मिक उपचार के लिए एम्बुलेन्स एवं आग से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड तैनात रहेगी।                               

मंत्री सुश्री मेहदेले आज कई कार्यक्रमों में लेंगी भाग

पन्ना 13 जून 14/मंत्री सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले पशुपालन, उद्यानकी, ग्रामोद्योग, लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विधि एवं विधायी कार्य 14 जून को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी। सुश्री मेहदेले दोपहर बाद 3 बजे पत्रकार कल्याण परिषद के चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल परिसर पन्ना में आयोजित प्रान्तीय सम्मेलन का शुभारंभ करेंगी। वे दोपहर बाद 3.30 बजे पन्ना से कार द्वारा प्रस्थान कर शाम 5 बजे पवई पहुंचकर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों की पेयजल व्यवस्था की समीक्षा करेंगी। समीक्षा बैठक का आयोजन नगर परिषद सभागार पवई में किया गया है। इसके बाद वे शाम 6 बजे विद्या सागर गौ रक्षा समिति द्वारा गौ सदन में निर्मित पशु आहार तथा भूसा भण्डार गृह का लोकार्पण करेंगी। वे शाम 7 बजे पवई से प्रस्थान कर रात 9 बजे कटनी पहुंचकर रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगी। 

गौ-शालाओं के लिए 15 लाख रूपये का अनुदान मंजूर
  • गौ-संवर्धन बोर्ड तथा पशु कल्याण समिति बैठक सम्पन्न

पन्ना 13 जून 14/गत दिवस कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गौ-संवर्धन समिति तथा जिला पशु कल्याण समिति बैठक आयोजित की गई। बैठक में गौ-संवर्धन के लिए 4 गौशालाओं को 15 लाख रूपये की अनुदान सहायता राशि मंजूर की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने कहा कि जिले की परम्परागत केनकठा नस्ल का संरक्षण करते हुए पशुपालन को आधुनिक बनाएं। अधिक दूध देने वाली गायों की नस्ल पशु पालकों के बीच लोकप्रिय करें। निराश्रित एवं बीमार पशुओं के लिए गौशालाओं का संचालन किया जा रहा है। इन गौशालाओं में गौ वंश के नस्ल सुधार के कार्यक्रम लागू करें। इन्हें गायों के आश्रय स्थल के रूप मंे विकसित करने के साथ आधुनिक डेयरी के रूप में विकसित करें। बैठक में गौ-संवर्धन बोर्ड के तहत पंजीकृत विद्या सागर गौरक्षा समिति पवई को 10 लाख 88 हजार, श्रीराम असहाय जन चेयरीटबल समिति झिन्ना को 3 लाख 20 हजार रूपये, शासकीय कृषि परिक्षेत्र गौशाला अजयगढ को 33 हजार रूपये तथा शासकीय कृषि परिक्षेत्र गौशाला भैंसवाही को 59 हजार रूपये की अनुदान राशि मंजूर की गई। बैठक में नई गौ-शालाओं के पंजीयन, लेखा परीक्षण तथा गौशालाओं के सुधार के संबंध में निर्णय लिए गए। इसके बाद आयोजित पशु कल्याण समिति की बैठक में समिति के आय-व्यय को मंजूरी दी गई। बैठक में फर्नीचर क्रय करने तथा पशुओं की उपचार राशि में वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। बैठक में उप संचालक पुश पालन आर.पी.एस. गहरवार ने बताया कि पशु कल्याण समिति कुल 10 लाख 48 हजार रूपये की राशि उपलब्ध है। बैठक में 7 लाख 45 हजार 133 रूपये के व्यय को मंजूरी दी गई। बैठक में संबंधित जनप्रतिनिधिगण तथा पशुपालन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। 

स्कूल चले हम अभियान की निगरानी जिम्मेदारी से करें-कलेक्टर

पन्ना 13 जून 14/जिलेभर में चलाए जा रहे स्कूल चले हम अभियान की निगरानी के लिए 100 से अधिक अधिकारी तैनात किए गए हैं। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने तैनात अधिकारियों को 16 तथा 17 जून को आवंटित शालाओं का अनिवार्य रूप से भ्रमण करके स्कूल चले हम अभियान की निगरानी के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सभी अधिकारी पूरी जिम्मेदारी के साथ अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दें। आवंटित शालाओं का अनिवार्य रूप निरीक्षण करके 18 जून को निर्धारित प्रपत्र में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। शालाओं में बच्चों के प्रवेश के साथ-साथ मध्यान्ह भोजन के वितरण, गणवेश तथा निःशुल्क किताबों के वितरण की भी समीक्षा करें। शाला भवन की साफ-सफाई, शौचालय एवं पेयजल व्यवस्था की भी जानकारी लें। निरीक्षण का प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।

आज प्रांतीय अधिवेषन

पन्ना- चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल के परिसर में आज 14 जून को दोपहर तीन बजे से पत्रकार कल्याण परिषद मध्यप्रदेष के प्रांतीय अधिवेषन में हजारों की संख्या में प्रदेष के पत्रकार सम्मलित होगें। अधिवेषन में जहां वरिष्ठ पत्रकारों के लिए सम्मानित किया जायेगा। वही राजनीति से जुड़ी हस्तियों अर्थात आमंत्रित अतिथिगणों के लिए भी सम्मान पत्र भेटकर सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर षिक्षा एवं साहित्य तथा समाज सेवा से जुड़ी विभिन्न शख्सियतों को भी सम्मानित किया जाना सुनिष्चित किया गया है। प्रांतीय अधिवेषन आयोजन समिति जिला इकाई पन्ना के प्रवक्ता लक्ष्मीनारायण चिरोल्या ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि अधिवेषन की समस्त तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं। अधिवेषन को सफल बनाने की दिषा में प्रांतीय अधिवेषन समिति के समस्त सदस्य अपने उत्तरदायित्यों को निभानें प्रति सजग है और अधिवेषन की सफलता के लिए रात-दिन मेहनत कर रहे हैं। 

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (14 जून)

$
0
0
कार्ययोजना अनुसार लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करे-श्री अनिल खरे
  • हितग्राही मूलक योजना क्रियान्वयन को प्राथमिकता दे

sidhi news
सीधी 14 जून 2014   जिला पंचायत सभागार में गतदिवस ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं कीे मैदानी अधिकारियों समेत गहन समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्री अनिल खरे ने कहा कि कार्ययोजना अनुसार लक्ष्य प्राप्ति के प्रयास किये जाये। अमला पूर्ण तत्परता से कार्य करे। सौपे गए दायित्वों में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जावेगी। बैठक में प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा , समस्त एसडीएम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत व मैदानी अमला व सबंधित अधिकारी उपस्थित रहा। श्री खरें ने महात्मा गाॅधी नरेगा अंतर्गत लेबर बजट अनुसार रोजगार की उपलब्धता तथा राशि व्यय की ग्राम पंचायतवार उपयंत्रीवार समीक्षा करते हुए कहा कि लेबर बजट की उपलब्धि सुनिश्चित की जाए। अपूर्ण कार्यो को पूर्ण किया जाकर उनका पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करे। ऐसे कार्य जो काफी समय से अपूर्ण है उनको पूर्ण किया जाना संभव हो तो रिवाइज इस्टीमेट बनाकर उन्हे पूरा करे अन्यथा पार्सियल क्लोज की कार्यवाही ही जावे। सुनिश्चित करे कि किसी भी उपयंत्री के पास अपूर्ण कार्य लंम्बित न रहे। जारी एफटीओं का समय-सीमा में भुगतान किया जावे। हर ग्राम पंचायत में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कार्य प्रारंभ रहे। रोजगार के अवसर उपलब्ध नही कराने वाली ग्राम पंचायत तथा सबंधित उपयंत्री के विरूद्ध कार्यवाही जाये। कार्यक्रम अधिकारी योजना क्रियान्वयन के लिए उत्तरदायी है। सुनिश्चित करे कि लेबर बजट के लक्ष्य अनुसार हर ग्राम पंचायत में रोजगार के अवसर तथा राशि का व्यय हो। शतप्रतिशत ग्राम पंचायतों में योजनान्तर्गत लेबर बजट अनुसार कार्य कराने तथा व्यय करने के निर्देश दिए गए दिते हुए कहा कि सुनिश्चित करे कि मजदूरी भुगतान तय-समय सीमा में हो। मूल्यांकन के अभाव में मजदूरी भुगतान की शिकायत पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की जावेगी। समीक्षा बैठक में बीआरजीएफ, मर्यादा, पंचपरमेश्वर, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, आईएपी, तथा विभागीय अन्य योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। बैठक में सबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

सहायक अध्यापकों की अनंतिम वरिष्ठता सूची जारी

सीधी 14 जून 2014   जिले के सहायक अध्यापकों की अनंतिम वरिष्ठता सूची जारी की गई है। सूची पर दावा आपत्ति 25 जून 2014 तक कार्यालय जिला पंचायत में कार्यालयीन समय पर प्रस्तुत की जा सकती है। प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा ने समस्त संकुल प्राचार्यो एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों  को निर्देशित किया गया है कि निर्धारित दिनांक तक समस्त आवश्यक त्रृटियों/कमियों का सुधार कार्य पूर्ण करावे।    
   
समग्र में लापरवाही बरतने पर कठोर कार्यवाही की जावेगी-श्री खरे

सीधी 14 जून 2014   जिला पंचायत सभागार में गतदिवस समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन अंतर्गत छात्रवृत्ति मैपिग/ सत्यापन कार्य की गहन समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्री अनिल खरे ने कहा कि समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन शासन का अति महत्वपूर्ण प्रयास है। इसके माध्यम से योजनाओं का लाभ सीधा हितग्राही को तीव्रता के साथ मिलता है। छात्रवृत्ति भुगतान हेतु मैपिग तथा सत्यापन कार्य में को युद्धस्तर पर कराया जाना सुनिश्चित किया जावे। विद्यार्थियों की समग्र आईडीजनरेट करने एवं मैपिंग कार्य को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करे। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जावेगी। बैठक में प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा , समस्त एसडीएम, जिला शिक्षा अधिकारी, परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त संकुल प्राचार्य तथा सबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। श्री खरें ने कहा कि छात्रवृत्ति भुगतान कार्य हेतु समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन अंतर्गत की जा रही सत्यापन/मैपिग की कार्यवाही यथा शीघ्र पूर्ण की जावे। कार्य को समय पर पूर्ण किये जाने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास हो। समयावधि मे ंकार्य पूर्ण करने के लिए तीन पालियों में कार्य कराया जाए। सुनिश्चित करे कि किसी भी दशा में बिलंम्ब न हो।  उन्होने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिहावल के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि लापवाही बरतने वालो के खिलाफ कठोर कार्यवही की जावेगी। समन्वय बनाकर कार्य को निर्धारित समय पर पूर्ण करे। विद्यार्थियों की समग्र आईडीजनरेट करने एवं मैपिंग कार्य को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करे। ताकि शतप्रतिशत छात्रवृत्ति का वितरण कार्य समय पर पूर्ण किया जा सके। 

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (13 जून)

$
0
0
भारत सोने की चिडिया था, अब गरूड बनने जा रहा है - फडके
  • ग्राम भारती मालवा प्रांत प्रांतीय पूर्णकालिक बैठक सम्पन्न

neemuch news
नीमच 13 जून (केबीसी न्यूज)। भारत सोने की चिडिया था, अब गरूड बनने जा रहा है। लक्ष्य को जीवन में आत्मसात करे बिना सुदृढ व्यक्तित्व का विकास संभव नहीं है। षैक्षणिक विकास भी जीवन की प्रगति का प्रमुख आधार स्तंभ है। हम जीवन में पहले लक्ष्य हांसिल करें फिर उसको दिखाए तो वह ज्यादा प्रभावी षिक्षा का मार्गदर्षन देगा। उक्त विचार जिला ग्राम भारती द्वारा मालवा प्रांत की पूर्णकालिक तीन दिवसीय बैठक में बालिका छात्रावास के सभागार में समापन सत्र 13 जून को सुबह 11 बजे ग्राम भारती ग्रामीण षिक्षा के राष्ट्रीय सहसंयोजक षषिकांत फडके ने व्यक्त किए। श्री फडके ने कहा कि निर्धारित लक्ष्य बिना तैयारी एवं परिश्रम के अर्जित नहीं किया जा सकता है। हम अपने स्वयं के विकास के प्रति सचेत रहें। हर पात्र की सकारात्मक तथा नकारात्मक भूमिका होती है। रामायण में कैकयी, मंथरा की भी बडी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। हमें अतिरिक्त ज्ञान चिंतन मनन अध्ययन से अर्जित करना होगा। विद्यालय के आचार्य मण्डल, संयोजन मण्डल एवं विद्यार्थियों के नाम भी याद होना चाहिए। अमेरिका नासा में 37 प्रतिषत तकनीषियन इंजीनियर भारत के युवा कार्यरत हैं, यह गौरव की बात है। अमेरिका में प्रतिवर्ष हिन्दी की प्रतिस्पर्धा होती है, उसमें 10 हजार विद्यार्थी भाग लेते हैं, यह गौरव का विषय है। हम पांच महापुरूषों के जीवन चरित्र का अध्ययन कर उनके बताए सिद्धान्तों पर चलें, तो हमारा जीवन भी महान बन सकता है। जीवन की दिनचर्या में योग को सहभागी बनाएं तो षरीर और मन स्वस्थ्य तथा पवित्र हो सकता है। नारी षक्ति का प्रतिनिधित्व बढाना है, तभी समाज में विकास की क्रान्ति आएगी। गुरू षिष्य परम्परा का विकास करना है। हम 100 घरों में गाय का षुद्ध घी प्रयोग प्रारंभ करें तो ह्दय रोग नहीं होगा। गाय के घी भाव कर नहीं भावना से लेना चाहिए। एक हजार अंग्रेजी वाक्य याद करना और अंग्रेज की कक्षा पढाने का संकल्प लेवें। पौधारोपण का आग्रह नहीं करें, 100 वृक्ष स्वयं लगवाएं। लोगों को नषे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। संगीत के क्षेत्र में दस महापुरूषों के चरित्र का अध्ययन कर उसे जीवन में आत्मसात करें। संस्कृत सम्भाषण को सीखें और योग को जीवन में आत्मसात करें। पांच वैज्ञानिकों के जीवन पर अध्यययन का कार्य करेंगे तभी हम विज्ञान को करीब से समझ पाएंगे। हम कम्प्यूटर के अच्छे जानकार बनें। बैठक में इन विषयों को पूर्ण करने का संकल्प लिया। समापन सत्र का षुभारंभ मां सरस्वती, प्रणवाक्षर ओम, भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में प्रांत अध्यक्ष भगवानसिंह पंवार, प्रांत सचिव नरेन्द्र पालीवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष जुगल श्रोत्रिय भी मंचासीन थे।

संस्कृत सम्भाषण निःषुल्क षिविर का समापन 16 को

नीमच। संस्कृत सम्भाषण षिविर का समापन 16 जून सायं 6 बजे हनुमान मंदिर इंदिरा नगर एलआईजी 117 पर होगा। जिसमें कालिदास अकादमी के चेयरमेन षषिरंजन अकेला का मार्गदर्षन प्राप्त होगा। संस्कृत भारती के विभाग संगठन मंत्री संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि यह कार्यक्रम अनौपचारिक होगा। संस्कृत सम्भाषण की कक्षाएं नियमित सायं 5.30 से 7.30 तक चलती रहेगी। अधिक जानकारी के लिये मो. 9179880555 एवं 9993458598 पर सम्पर्क कर सकते हैं। उक्त जानकारी स्थानीय प्रभारी श्रीमती भागवन्ती नीमावत ने दी।

जिला वस्त्र व्यवसायी कल्याण संघ समिति की कार्यकारिणी का विस्तार

नीमच 13 जून। जिला वस्त्र व्यवसायी कल्याण संघ समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र लोढा ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए संरक्षक पद पर जिनेन्द्र डोसी, उपाध्यक्ष भगवानदास भाग्यावानी, कोषाध्यक्ष अजय गोयल, सहसचिव मनोज खण्डेलवाल, सलाहकार समिति में सुजानमल जैन, सुरेष सिंहल, मुरलीधर प्रेमाणी, त्रिलोक गर्ग, वीरेन्द्रसिंह चैरडिया, महेष गोयल, सोभागमल डोसी को मनोनीत किया है, जबकि कार्यकारिणी सदस्य के रूप में संजय ओझा, संजय आंचलिया, परमानंद पारवानी, गौरव पाराषर, राजेष चैधरी, युसूफ भाई, विजय छाजेड, दीपक ष्षर्मा, विनोद डोसी, पंकज बोकडिया, वैभव धीर, दीपक पारवानी, प्रवीण जैन, पंकज गोयल, पियुष गोखरू, राजेष गट्टानी को मनोनीत किया गया है। उक्त जानकारी सचिव किषोर चैहान ने दी।
ओर से किषोर चैहान, सचिव 9424537474

जब रोम जल रहा था, तब नीरो बांसुरी बजा रहा था - वंदना खंडेलवाल
  • नपा की निष्क्रियता के चलते कलेक्टर साहब करवा रहे हैं सफाई

neemuch news
नीमच 13 जून। जब पूरा षहर गंदगी के ढेर पर बैठा अपनी दुर्दषा पर आंसू बहा रहा था, तब नपाध्यक्ष श्रीमती नीता दुआ ‘‘गार्डन संवारे और अनुदान पाएं‘‘ स्कीम लाने उदयपुर गई थीं और बयानवीर नेता की तरह लम्बे चैडे लोक लुभावन अनुदान की घोषणा कर रही थीं। नपाध्यक्ष अगर उदयपुर भ्रमण और थोथी बयानबाजी छोडकर षहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेती, तो षायद कलेक्टर साहब को दोबारा षहर की सडकों पर सफाई व्यवस्था करवाने नहीं उतरना पडता। उक्त आषय के बयान जारी करते हुए भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद श्रीमती वंदना खंडेलवाल ने कहा कि नगरपालिका प्रषासन की लापरवाही और नपाध्यक्ष की गलत नीतियों के कारण नगर के रहवासियों को सडक, पानी, सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित होना पड रहा है। नगरपालिका की लापरवाही के कारण षहर में गंदगी के अम्बार लगे हैं, नालियां जाम हैं, बदबू से रहवासी परेषान हैं, गंदगी से मच्छरों का प्रकोप बढने से कई नागरिक अकारण असमय गंभीर चर्मरोग का षिकार हो रहे हैं। श्रीमती खंडेलवाल ने नपाध्यक्ष की लापरवाही पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हर्कियाखाल बांध में प्रचुर मात्रा में पेयजल उपलब्ध होने के बावजूद षहर की जनता को विद्युत मोटर पम्प एवं पाईप लाईन फुटने का बहाना बनाकर पेयजल वितरण में कृत्रिम अनियमितताएं उत्पन्न की जा रही हैं। नपा अधिकारी अपने निहित भ्रष्टाचारों के स्वार्थ के चलते पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं से नागरिकों को वंचित कर रहे है। वहीं आम आदमी अपने आवास के नामांतरण जैसी प्रक्रिया के लिए भी वर्षों से नपा कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर हो रहा है। चक्कर काटने के बावजूद भी नामांतण के कार्य नहीं के बराबर होते हैं। जो होते हैं तो वे भ्रष्टाचार के सहारे होते हैं। श्रीमती खंडेलवाल ने नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारियों पर कुंभकर्णी नींद में सोने का आरोप लगाते हुए कहा कि नपा अधिकारियों की लापरवाही के चलते ही नपा के सफाई अभियान को स्वयं जिलाधीष को मैदान में उतरना पडा है। नपाध्यक्ष निर्वाचन के साढे चार वर्षों के बाद भी षहर में कोई ठोस विकास की कार्ययोजना का मूर्तरूप नहीं दिया। गर्मी के मौसम में आम जनता पेयजल वितरण में अपने को ठगा सा महसूस कर रही है। गर्मी में चार चार दिन क्रम के बाद पेयजल वितरण किया जा रहा है जो षर्मनाक विषयक है। पेयजल मात्र 20 मिनिट वो भी कम दबाव से आता है, जिसमें पीने का पानी भी पूरा नहीं भर पाते हैं। 

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (13 जून)

$
0
0
जिला योजना समिति की बैठक में विकास कार्यों पर हुई चर्चा
balaghat news
  • स्कूल चले हम अभियान में हर वर्ग की भागीदारी हो...प्रभारी मंत्री श्री मलैया
मण्प्रण् शासन के वित्त्ए वाणिज्यिक कर योजनाए आर्थिक एवं सांख्यिकी एवं जल संसाधन मंत्री तथा बालाघाट जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयंत मलैया की अध्यक्षता में 12 जून को जिला योजना समिति की बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में जिले की विकास योजनाओं से संबंधित विभिन्न प्रस्ताओं का अनुमोदन किया गया। बैठक में मण्प्रण् शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेनए जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कुंती धुर्वेए सांसद श्री बोधसिंह भगतए विधायक श्री केण्डीण् देशमुखए श्री संजय उईकेए डॉण् योगेन्द्र निर्मलए कलेक्टर श्री व्हीण् किरण गोपालए पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारीए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण राठीए सहायक कलेक्टर श्री दीपक आर्यए जिला योजना समिति के सदस्य एवं सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

खाद एवं बीज के नमूने लेकर जांच करायें
बैठक में सर्वप्रथम कृषि विभाग की योजनाओं पर चर्चा की गई। इस दौरान प्रभारी मंत्री श्री जयंत मलैया ने अधिकारियों से कहा कि वे खरीफ सीजन में किसानों के लिए उत्तम गुणवत्ता के बीज एवं खाद का पर्याप्त मात्रा में भंडारण करें। किसानों को इनकी कमी नहीं होना चाहिए। नकली खाद एवं बीज का व्यवसाय करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करें और सरकारी एवं नीजी खाद बीज विक्रेताओं के यहां से इनके नमूने एकत्र कर गुणवत्ता की नियमित रूप से जांच कराई जाये। प्रभारी मंत्री श्री मलैया ने कहा कि बालाघाट जिले की वृहत सिंचाई परियोजना राजीव सागर एवं ढूटी से सिंचाई के रकबे में वृध्दि की गई है। इसका लाभ जिले के किसानों को मिलना चाहिए। 

बोनी के समय पर किसानों को बीज मिले
सांसद श्री बोधसिंह भगत ने बैठक में कहा कि पूर्व वर्षों का अनुभव रहा है कि किसानों की बोनी होने के बाद सहकारी समितियों में किसानों को वितरण के लिए बीज पहुंचाया जाता है। अब ऐसा नहीं होना चाहिए। किसानों को बोनी के समय पर अच्छी गुणवत्ता का बीज मिलना चाहिए। समिति के सदस्य श्री युसूफ पटेल ने बैठक में कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिले में अनुदान पर नलकूप खनन के दिये गये लक्ष्य को बढ़ाया जाना चाहिए। 

10 करोड़ की लागत से मंडी में जांच प्रयोगशाला
कृषि मंत्री श्री बिसेन ने बैठक में कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे जिले के प्रत्येक विकासखंड में कम से कम दो किसान गोष्ठियों का आयोजन करें और कम वर्षा की भविष्यवाणी को देखते हुए किसानों को कम उम्र की धान बोने की सलाह दें। किसानों को जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित करें। किसानों को फल सब्जियों की खेती करने के लिए प्रोत्साहित करें। बालाघाट में 10 करोड़ रुण् की लागत से सर्वसुविधा युक्त मंडी का निर्माण किया जायेगा। इस मंडी में जैविक उत्पाद के परीक्षण के लिए 10 करोड़ रुण् की लागत से टेस्ंटिग लेबोरेटरी भी बनाई जायेगी। समीप के गोदिंया जिले में स्थित बिरसी हवाई अड्डे का उपयोग जिले के जैविक उत्पाद को बाजार तक पहुंचाने में किया जायेगा। 

101 ग्रामों को बारहमासी सड़क से जोड़ने का अनुमोदन
बैठक में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के कार्यों की समीक्षा के दौरान ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एसण्एसण् अली ने बताया कि इस योजना की 85 सड़कों में 78 का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में सामान्य क्षेत्र के 500 की आबादी एवं आदिवासी क्षेत्र के 250 की आबादी के जो ग्राम छूट गये है ऐसे 101 ग्रामों को बारहमासी सड़क से जोड़ने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। बैठक में इस प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। समिति के सदस्य श्री संभीर सुलाखे ने इस योजना की खुरसीपार पहुंच मार्ग पर अब तक पुलिया का कार्य पूर्ण नहीं होने एवं 180 लोगों को काफी लंबे समय से मजदूरी नहीं मिलने का मामला उठाया। इस पर प्रभारी मंत्री ने सभी मजदूरों को तीन दिनों के भीतर भुगतान कर उन्हें सूचना देने के निर्देश भी दिये। श्रीमती केशर बिसेन ने वरूड से लखनवाड़ा एवं खैरलांजी से कतकना मार्ग को मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में शामिल करने की मांग की। जिला पंचायत अध्यक्ष कुंती धुर्वे ने रंजना से अडोरी एवं दक्षिण बैहर की अन्य सड़कों को भी इस योजना में शामिल करने की मांग की। 

सड़क विकास प्राधिकरण के अधिकारी सप्ताह में दो दिन देंगें रिपोर्ट
बैठक में सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई जा रही गर्रा.वारासिवनी.नवेगांव सड़कए वारासिवनी.लालबर्रा सड़क एवं सिवनी.कटंगी.बोनकट्टा सड़कों की स्थिति पर चर्चा की गई। सभी सदस्यों ने इन सड़कों की स्थिति पर नाराजगी जाहिर की और इनके काम में तेजी लाने की मांग की। बैठक में तय किया गया कि सड़क विकास प्राधिकारण के संभागीय अधिकारी कलेक्टर के समक्ष सप्ताह में दो बार उपस्थित होकर कार्य की प्रगति की जानकारी देंगें और सड़क निर्माण में आने वाली दिक्कतों से अवगत करायेंगें। 

पुलिस विभाग के 4ण्06 करोड़ के प्रस्ताव का अनुमोदन
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी द्वारा पुलिस जवानों को सुविधा सम्पन्न एवं कार्य के लिए बेहतर सुविधायें सुलभ कराने 4ण्06 करोड़ रुण् के व्यय का प्रस्ताव रखा गया। इस प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। 

स्कूल चले हम अभियान में हर वर्ग की भागीदारी हो
बैठक में स्कूल चले हम अभियान की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री श्री मलैया ने अधिकारियों से कहा कि वे इस अभियान में समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करें। कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित नहीं रहना चाहिए। शिक्षकों की शाला में समय पर उपस्थिति अनिवार्य होना चाहिए। शाला समय पर खुलना चाहिए। 16 जून को शाला में समारोह पूर्वक प्रवेशोत्सव मनाया जाना चाहिए। 

प्रत्येक विकासखंड में दो एकड़ जमीन आरक्षित की जाये
बैठक में कृषि मंत्री श्री बिसेन ने कहा कि बालाघाट जिले में कृषि महाविद्यालय खुल चुका है। इसके साथ ही जिले में कृषि संकाय वाले स्कूलों की संख्या भी बढ़ाना होगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिले के प्रत्येक विकासखंड में कृषि संकाय वाले हायर सेकेंडरी स्कूल की कृषि प्रयोगशाला के लिए दो एकड़ जमीन आरक्षित करके रखी जाये। 

घोषणाओं पर अमल नहीं
बैठक में विधायक श्री केण्डीण् देशमुख ने याद दिलाया कि मुख्यमंत्री जी 17 मई 2013 को कटंगी में नहलेसरा एवं जमुनिया जलाशय की नहरों के जिर्णोध्दार की घोषणा की गई थी। लेकिन अब तक इन घोषणाओं पर कोई अमल नहीं किया गया है। इन जलाशयों की नहरों के लाईनिंग कार्य के सर्वे के लिए जल संसाधन विभाग राशि नहीं दे रहा है। इस पर वैनगंगा संभाग के कार्यपालन यंत्री श्री सुभाष पटेल ने बताया कि दोनों जलाशयों की नहरों के प्रस्ताव तैयार कर भेजे जा चुके है और वहां से शीघ्र ही मंजूरी भी मिल जायेगी। 

तीन कालेजों के नामकरण के प्रस्ताव का अनुमोदन
बैठक में विधायक श्री केण्डीण् देशमुख ने कटंगी के कालेज का नाम राजा भोज के नाम पर करनेए तिरोड़ी के कालेज का नाम वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम पर तथा खैरलांजी के कालेज का नाम वीरांगना रानी अवंति बाई के नाम पर करने का प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव का जिला योजना समिति द्वारा अनुमोदन कर दिया गया। बैठक में बैकवर्ड रीजन ग्रांट फंड योजना की बनाई गई कार्ययोजना का भी अनुमोदन किया गया। बैठक में जिला योजना समिति के सदस्य श्री युसूफ पटेल ने इंदिरा आवास योजना में अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को भी कोटा का लाभ देने की मांग की। बैठक में समिति की सदस्य श्रीमती कला पंचतिलकए श्रीमती बबिता राणाए श्री ईश्वरी प्रसाद सिंघनधुपेए श्री जयराम उईकेए श्री मधुसूदन शर्मा एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। 

डोंगरिया की आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता रंभा यादव की सेवायें समाप्त
एकीकृत बाल विकास सेवा की जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉण् नीलिमा तिवारी ने बच्चों के पोषण आहार वितरण में लापरवाही बरतने पर बाल विकास परियोजना बिरसा के अंतर्गत ग्राम डोंगरिया की आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता श्रीमती रंभा यादव को पद से पृथक करते हुए उसकी सेवायें समाप्त कर दी है। श्रीमती रंभा यादव के विरूध्द टेली समाधान के अंतर्गत ग्राम के बच्चों को पोषण आहार नहीं मिलने की शिकायत की गई थी। बाल विकास परियोजना अधिकारी से इस शिकायत की जांच कराई गई थी। जांच में पाया गया कि कार्र्यकत्ता रंभा यादव द्वारा पर्यवेक्षक के बार बार कहने के बाद भी आंगनवाड़ी के बच्चों को 15 दिनों तक पोषण आहार प्रदाय नहीं किया गया था। रंभा यादव द्वारा पूर्व में भी इस तरह की हरकत की गई थी। बार.बार चेतावनी देने के बाद भी उसमें कोई सुधार नहीं हो रहा था। ग्राम के बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ग्राम डोंगरिया यादव टोला की आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता रंभा यादव की सेवायें समाप्त करने की कार्यवाही की गई है। 

मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना, दो हितग्राहियों को 2ण्04 लाख रुण् की सहायता राशि मंजूर

कृषि एवं उससे संबंधित कार्यों के दौरान कृषक की मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान कर उसे मुसीबत में सहारा देने के लिए मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना संचालित की जा रही है। कलेक्टर श्री व्हीण् किरण गोपाल ने इस योजना के अंतर्गत लालबर्रा विकासखंड के दो किसानों के परिवारों को 2 लाख 4 हजर रुण् की सहायता राशि मंजूर की है। उप संचालक कृषि श्री जेण्एसण् गुर्जर ने इस संबंध में बताया कि लालबर्रा तहसील के ग्राम मोहगांव.धण् के निवासी कृषक जयराम लोधी की कृषि कार्यों के दौरान मृत्यु हो जाने के कारण उसकी वारिस पत्नी सुनीता को एक लाख रुण् एवं अंत्येष्टि सहायता के रूप में 2 हजार रुण् की सहायता राशि मंजूर की गई है। इसी प्रकार ग्राम जाम के निवासी गीतेश्वर पंवार की मृत्यु हो जाने के कारण उसकी वारिस पत्नी नीरू बाई को एक लाख रुण् एवं अंत्येष्टि सहायता के रूप में दो हजार रुण् की सहायता राशि मंजूर की गई है। उप संचालक श्री गुर्जर ने बताया कि मण्प्रण् राज्य कृषि विपणन बोर्ड से सहायता राशि प्राप्त होने पर इन हितग्राहियों को सहायता राशि के चेक प्रदान कर दिये जायेंगें। 

आबकारी कार्यालय नवीन कलेक्ट्रेट भवन में शिफ्ट हुआ
जिला आबकारी कार्यालय नवीन कलेक्ट्रेट भवन में शिफ्ट हो गया है। इस पर नवीन कलेक्ट्रेट भवन में जनसम्पर्क कार्यालयए आपूर्ति विभागए आदिवासी विकासए पंजीयन कार्यालय के बाद शिफ्ट होने वाला आबकारी कार्यालय पांचवा कार्यालय हो गया है। पूर्व में आबकारी कार्यालय बुढी रोड पर चर्च के पास स्थित भवन में लगता था। नवीन कलेक्ट्रेट भवन में इस कार्यालय के शिफ्ट हो जाने से आम जनता को एक ही छत के नीचे सारे विभागों की सेवायें मिलने लगेंगी। जिला आबकारी अधिकारी श्री विक्रमदीप सिंह सेंगर ने बताया कि पिछले पांच दिनों से आबकारी कार्यालय ने नवीन कलेक्ट्रेट भवन में विधिवत कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। 

आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता की अंतिम चयन सूची जारी
एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी.बालाघाट द्वारा नगरीय क्षेत्र बालाघाट के वार्ड क्रमांक.25 में स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक.54 में आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता के रिक्त पद की पूर्ति के लिए अंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। कार्र्यकत्ता के चयन के लिए पूर्व में अनंतिम चयन सूची जारी कर उस पर निर्धारित तिथि तक दावे आपत्ति आमंत्रित किये गये थे। लेकिन निर्धारित तिथि तक अनंतिम सूची पर कोई भी दावे आपत्ति एवं शिकायत प्राप्त नहीं होने पर अब अंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। इस आंगनवाड़ी केन्द्र में कार्र्यकत्ता के लिए श्रीमती ललिता सेन को प्रथमए श्रीमती नीतू दांदरे को द्वितीय व कुमारी कान्तन गौतम को तृतीय वरियता प्रदान की गई है। 

16 जून को सभी शालाओं में मनाया जायेगा प्रवेशोत्सव
स्कूल चले हम अभियान 2014 के अन्तर्गत शाला जाने योग्य समस्त बच्चों को शाला में नामांकित करने के उद्देश्य से 16 जून 2014 को प्रत्येक शाला में प्रवेशोत्सव मनाया जायेगा। सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री विनय राहंगडाले ने जिले की समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के प्रधान पाठकों को निर्देशित किया गया है कि वे 16 जून को शाला प्रबंध समितिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर प्रवेशोत्सव के दिन बच्चों का तिलक लगाकर अभिवादन करते हुए निरूशुल्क पाठयपुस्तको का वितरण किया जाएए एवं मध्यान्ह भोजन के पूर्व हाथ धुलाई का कार्यक्रम अनिवार्य रूप से सम्पन्न किया जाए। पंचपरमेश्वर योजना अन्तर्गत शाला की साफ.सफाईए साज.सज्जा एक दिन पूर्व कराना सुनिश्चित करेए साथ ही बच्चों की रैलीए नुक्कड सभाएए आयोजित कर स्कूल चले हम अभियान को जनआन्दोलन के रूप में मनाया जावें तथा बच्चों को शाला तक लाने हेतु मोटिवेटर का सहयोग लिया जावें।

एकलव्य विद्यालय उकवा में अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित, 25 जून तक किये जा सकते है आवेदन
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय उकवा में शैक्षणिक सत्र 2014.15 में पूर्णतरू कालखंड आधार पर शिक्षकों के रिक्त पदों के विरूध्द अतिथि शिक्षकों का पैनल तैयार करने इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र आगामी 25 जून 2014 तक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय उकवा में व्यक्तिगत रूप से जमा कराये जा सकते है। विद्यालय के प्राचार्य श्री महोबे ने बताया कि टीण्जीण्टीण् हिन्दीए टीण्जीण्टीण् अंग्रेजी व संगीत शिक्षक के एक.एक पद के लिए तथा टीण्जीण्टीण् गणितए टीण्जीण्टीण् विज्ञान व टीण्जीण्टीण् सामाजिक विज्ञान के दो.दो पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदक को संबंधित विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक एवं बीण्एङ होना चाहिए। अतिथि शिक्षक को 210 रुण् प्रति कालखंड मानदेय दिया जायेगा एवं प्रतिमाह 13 हजार 500 रुण् से अधिक मानदेय नहीं दिया जायेगा। आवेदक को हिन्दी एवं अंग्रेजी भाष में दक्ष होना चाहिए। अतिथि शिक्षक को इस कार्य के लिए कोई अनुभव प्रमाण पत्र नहीं दिया जायेगा। आवेदकों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जायेगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए विद्यालय के प्राचार्य से सम्पर्क किया जा सकता है। 

आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता एवं सहायिका की अनंतिम चयन सूची जारी
  • 19 जून तक अनंतिम सूची पर दावे आपत्ति आमंत्रित

एकीकृत बाल विकास परियोजना लालबर्रा द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र पाथरी में कार्र्यकत्ता एवं चिल्लौद में सहायिका के रिक्त पद की पूर्ति के लिए आवेदक महिलाओं की अनंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। यदि किसी व्यक्ति को इस अनंतिम चयन सूची पर आपत्ति हो तो वे आगामी 19 जून तक प्रमाण सहित अपने दावे आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। प्राप्त दावे आपत्तियों के निराकरण के बाद अंतिम चयन सूची जारी की जायेगी। बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री श्याम सिंह ठाकुर ने इस संबंध में बताया कि ग्राम पाथरी के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक.03 में कार्र्यकत्ता के लिए श्रीमती प्रमिला मेश्राम को प्रथमए कुमारी नीमा उके को द्वितीय व श्रीमती आशा हनवत को तृतीय वरियता प्रदान की गई है। इसी प्रकार ग्राम चिल्लौद के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक.04 में सहायिका के लिए श्रीमती सोमवती तरवरे को प्रथमए श्रीमती संगीता तरवरे को द्वितीय व श्रीमती योगिता कोकोटे को तृतीय वरियता प्रदान की गई है। जिस किसी भी व्यक्ति को इस अनंतिम चयन सूची पर आपत्ति हो तो वे अपने दावे आपत्ति सप्रमाण आगामी 19 जून तक कार्यालयीन समय में बाल विकास परियोजना कार्यालय लालबर्रा में प्रस्तुत कर सकते है। 

पिछड़ा वर्ग पोष्ट मेट्रिक छात्रावास में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित
शासकीय पोस्ट मेट्रिक पिछड़ा वर्ग बालक एवं कन्या छात्रावास बालाघाट में रिक्त सीट पर शिक्षा सत्र 2014.15 में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र.छात्राओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। पिछड़ा वर्ग के छात्र.छात्रायें छात्रावास में प्रवेश के लिए आगामी 16 जून से 10 जुलाई 2014 तक आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है। प्रवेश के इच्छुक पिछड़ा वर्ग के छात्र जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बालाघाट के बगल में स्थित बालक छात्रावास में वहां के अधीक्षक से सम्पर्क कर सकते है। इसी प्रकार अन्य पिछड़ा वर्ग की छात्रायें आकाशवाणी के आगे एवं पावर हाउस के पास स्थित पोस्ट मेट्रिक पिछड़ा वर्ग कन्या छात्रावास की अधीक्षिका से सम्पर्क कर अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। 

सालेबर्डी एवं मुरझड़ में बस स्टाप घोषित
केन्द्रीय मोटर अधिनियम के अंतर्गत क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जबलपुर के आदेश के अनुसार जिला परिवहन अधिकारी श्री पीण्केण् हरदेनिया ने रामपायली से गर्रा.चौकी मार्ग पर स्थित ग्राम सालेबर्डी एवं वारासिवनी से लालबर्रा से मार्ग पर स्थित ग्राम मुरझड़ को बस स्टाप घोषित किया है। इन नवीन बस स्टाप का किराया मण्प्रण् परिवहन विभाग की जारी अधिसूचना के अनुसार होगा। उल्लेखनीय है कि ग्राम सालेबर्डी एवं मुरझड़ में काफी दिनों से बस स्टाप घोषित किये जाने की मांग की जा रही थी। इन ग्रामों के बस स्टाप घोषित हो जाने से जनता की अपेक्षित मांग पूरी हो गई है। 

एनण्सीण्सीण् कैडेट की भत्ता राशि दोगुनी हुई
राज्य सरकार ने एनण्सीण्सीण्कैडेट के प्रशिक्षण की अवधि में प्रदाय किये जाने वाले जलपान भत्ते की मौजूदा राशि 6  पये प्रति परेड से बढ़ाकर 12  पये प्रति परेड कर दी है। यह मौजूदा राशि से दोगुनी है। सरकार की यह पहल स्कूल एवं कॉलेज के छात्रों को एनण्सीण्सी के सदस्य बनने के लिये प्रोत्साहित करेगी जो देश का वर्दीधारी छात्रों का एक बड़ा संगठन है।

अशासकीय शालाओं में 25 प्रतिशत बच्चों की प्रवेश तिथि बढी
मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग भोपाल के निर्देशानुसार शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अन्तर्गत गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय शालाओं में वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों को न्यूनतम 25 प्रतिशत निरूशुल्क प्रवेश दिये जाने की तिथि बढ़ा दी गई है। सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री विनय रहांगडाले ने बताया कि नवीन समय सारणी के अनुसार अशासकीय शालाओं में प्रवेश के लिए कमजोर एवं वंचित वर्ग के बच्चे आगामी 25 जून तक आवेदन कर सकते है। प्रवेश के लिए 25 प्रतिशत बच्चों का चयन रेंडम पध्दति से 28 से 30 जून 2014 तक किया जायेगा। जिले के समस्त विकासखंड स्त्रोत समन्वयकों को यह समय सारणी प्रेषित कर दी गई है और उन्हें शासन के निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। 

14 जून को शिक्षा एवं आदिवासी विकास विभाग के प्राचार्यों की बैठक

स्कूल चले हम अभियान को लेकर 14 जून को स्कूल शिक्षा विभाग एवं आदिवासी विकास विभाग के स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक का आयोजन किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती निर्मला पटले ने बताया कि यह बैठक शासकीय एमण्एलण्बीण् स्कूल बालाघाट के सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगी। बैठक में सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री विनय रहांगडाले भी उपस्थित रहेंगें। बैठक में बच्चों के शाला प्रवेश के लिए पंजीयनए गणवेशए साईकिल की राशि एवं पुस्तकों के वितरण तथा शाला की साफ.सफाई एवं शिक्षकों की उपस्थिति की समीक्षा की जायेगी। प्राचार्यों को लंबित पेंशन प्रकरणों एवं छात्रवृत्ति की जानकारी भी लेकर आने कहा गया है। 

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (13 जून)

$
0
0
नगर पंचायतों के वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया सम्पन्न  

chhatarpur map
छतरपुर/13 जून/आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिये जिले की 12 नगर पंचायतों के वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लाटरी के माध्यम से सम्पन्न की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर एस सी गंगवानी, समस्त एसडीएम, पीओ डूडा निरंकार पाठक सहित नगरीय निकायों के अध्यक्ष, पार्षद व सीएमओ उपस्थित रहे। आरक्षण प्रक्रिया के दौरान नगर पंचायत हरपालपुर के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के लिये वार्ड क्रमांक 13 एवं इस वर्ग की महिला के लिये 3 व 15, ओबीसी वर्ग के लिये 5, 6 एवं ओबीसी महिला के लिये 2 व 10 तथा अनारक्षित वर्ग के लिये 1, 4, 7, 12 एवं इस वर्ग की महिला के लिये 8, 9, 11 एवं 14 वार्ड का आरक्षण किया गया है। इसी तरह नगर पंचायत गढ़ीमलहरा में एससी वर्ग के लिये वार्ड क्रमांक 5 एवं इस वर्ग की महिला हेतु 14, 15, ओबीसी के लिये 2, 10 एवं महिला हेतु 9, 4 तथा अनारक्षित वर्ग के लिये 3, 6, 7, 11 तथा महिला हेतु 1, 8, 12, 13, नगर पंचायत बक्स्वाहा में एससी वर्ग के लिये 10 एवं इस वर्ग की महिला के लिये 14, 15, ओबीसी के लिये 5, 13 एवं महिला के लिये 1, 4, अनारक्षित वर्ग के लिये 3, 6, 11, 12 एवं महिला के लिये 2, 7, 8 व 9, बारीगढ़ में एससी वर्ग के लिये वार्ड क्रमांक 5, 13 व महिला हेतु 9, 11, 12, ओबीसी हेतु 2, 7 व महिला के लिये 3, 14, अनारक्षित हेतु 4, 6, 1 एवं इस वर्ग की महिला हेतु 8, 10 व 15, लवकुशनगर में एससी वर्ग के लिये 1, 3 एवं महिला हेतु 7, 10, ओबीसी के लिये 5, 14 एवं ओबीसी महिला हेतु 12, 13 अनारक्षित 8, 4, 15 व महिला हेतु 2, 6, 11 व 9 वार्ड का आरक्षण किया गया है। नगर पंचायत खजुराहो के वार्ड क्रमांक 8 को एससी एवं 4 को एससी महिला, 2 व 11 को ओबीसी 15, 14 को ओबीसी महिला, 1, 3, 7, 9 को अनारक्षित 6, 12, 13, 10, 5 को अनारक्षित महिला वार्ड के तहत आरक्षित किया गया है। नगर पंचायत राजनगर के वार्ड क्रमांक 3 को एससी एवं 4 को एससी महिला, 1 व 9 को ओबीसी 6, 13 को ओबीसी महिला, 2, 7, 14, 15 को अनारक्षित 10, 11, 12, 5, 8 को अनारक्षित महिला वार्ड के तहत आरक्षित किया गया है। नगर पंचायत चंदला के वार्ड क्रमांक 3, 9 को एससी एवं 1, 12 को एससी महिला, 8, 10 को ओबीसी 2, 6 को ओबीसी महिला, 5, 7, 15 को अनारक्षित 4, 11, 13, 14 को अनारक्षित महिला वार्ड के तहत आरक्षित किया गया है। नगर पंचायत सटई के वार्ड क्रमांक 15 को एससी एवं 8, 13 को एससी महिला, 2 को अनु0 जनजाति, 3 व 5 को ओबीसी 1, 9 को ओबीसी महिला, 7, 12, 14 को अनारक्षित 4, 6, 10, 11 को अनारक्षित महिला वार्ड के तहत आरक्षित किया गया है। नगर पंचायत घुवारा के वार्ड क्रमांक 9 को एससी एवं 12, 14 को एससी महिला, 11, 13 को ओबीसी 3, 4 को ओबीसी महिला, 2, 8, 10, 15 को अनारक्षित 1, 5, 6, 7 को अनारक्षित महिला वार्ड के तहत आरक्षित किया गया है। नगर पंचायत बड़ामलहरा के वार्ड क्रमांक 15 को एससी एवं 9, 13 को एससी महिला, 2 को अनु0 जनजाति, 5 व 8 को ओबीसी 1, 10 को ओबीसी महिला, 4, 11, 14 को अनारक्षित 3, 6, 7, 12 को अनारक्षित महिला वार्ड के तहत आरक्षित किया गया है। नगर पंचायत बिजावर के वार्ड क्रमांक 9 को एससी एवं 2 व 5 को एससी महिला, 10 को अनु0 जनजाति, 3 व 14 को ओबीसी 1, 6 को ओबीसी महिला, 12, 13, 15 को अनारक्षित 4, 7, 8, 11 को अनारक्षित महिला वार्ड के तहत आरक्षित किया गया है।    

बिहार : जमकर चला अतिक्रमण हटाओं अभियान, प्रशासन के कहर से हो गए सैकड़ों महादलित परिवार बेघर

$
0
0
  • ब्लैक फ्राइडे साबित

mahadalit newsदानापुर। आज महादलित मुसहर समुदाय के लिए शुक्रवार के दिन ‘ब्लैक फ्राइडे’ साबित हुआ। तिनका जोड़-जोड़कर झोपड़ी बनाने वाले लोगों के आंख के सामने ही झोपड़ी को जेसीबी से ढांह दिया गया। देखते ही देखते सैकड़ों महादलित मुसहर रोड पर आ गए। 

दानापुर अनुमंडल अन्तर्गत रूपसपुर थाना क्षेत्र में प्रशासन ने शुक्रवार को जमकर अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया। आज मुख्य तौर पर बेलीरोड से खगौल तक नहर किनारे बायीं ओर रहने वाले निशाने पर रहे। चर्चा है कि 15 जून को बेलीरोड से खगौल नहर की ओर जाने वाली सड़क के दाहिनी ओर रहने वालों को निशाने पर लेकर आशियानों को ढांह दिया जाएगा। 

आज दोपहर में लोग झोपड़ी में आराम फरमा रहे थे। अचानक भारी संख्या में पुलिस बल बेलीरोड से खगौल जाने वाली सड़क पर धमक गयी। महिलाओं से निपटने के लिए महिला पुलिस को भी साथ लाया गया। इसके बाद जेसीबी मशीन से झोपडि़यों को ढांहने का सिलसिला शुरू कर दिया गया। किसी की फरियाद नहीं सुनी गयी। एक विधवा मुसहरनी गिड़गिड़ा रही थीं कि उसने प्रति करकट एक हजार रू. की दर से 20 करकट लायी है। उसे सुरक्षित निकालने दें। उसकी एक नहीं सुनी गयी। मतवाले पागल हाथी की तरह जेसीबी का इस्तेमाल करके करवट को बर्बाद कर दिया गया। हद तो उस वक्त हो गयी जब गर्मी के दिनों में प्यास बुझाने वाले चापाकल को भी बर्बाद कर दिया गया। कुल मिलाकर सैकड़ों मुसहर परिवार सड़क पर आ गए हैं। इनका पुनर्वास की व्यवस्था नहीं की गयी।

सामाजिक कार्यकर्ता नरेश मांझी ने कहा कि यह मानवाधिकार का मामला बन जाता है। इस गर्मी में लोगों को बेघर कर दिया गया। चापाकल को बर्बाद कर दिया गया। अगर सरकार को विकास के नाम पर गरीबों को हटाना ही था, तो सरकार के पास पुनर्वास नीति है। उस नीति के आलोक में अव्वल पुनर्वास और बाद विस्थापन करना है। मगर यहां उक्त नीति को लागू नहीं किया गया। सभी मानवाधिकार संगठनों से आग्रह किया गया है कि इस समय गरीबों के पक्ष में खड़ा होकर गरीबों को न्याय दिलवाने में योगदान देकर गरीबों के हितेषी बनें।

यहां पर एम्स से लेकर दीघा तक फोरलाइन पुल निर्माण कार्य चल रहा है। इसके आलोक में नहर के गर्भ में  और उसके ऊपर सड़क पर रहने वालों को हटाया गया है। ऐसा करने से काम में व्यवधान नहीं पड़ेगा। अब कल्याणकारी सरकार का दायित्व बनता है कि इस ओर ठोस कदम उठाएं। आवसीय भूमिहीनों की श्रेणी में लाकर सभी सैकड़ों परिवारों को दस-दस डिसमिल जमीन उपलब्ध करा दें।


आलोक कुमार
बिहार 
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images