Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live

अनारक्षित टिकटों के लिए रेलवे का मोबाइल एप

0
0
mobile-app-for-unreserved-rail-ticket
नयी दिल्ली , 13 जून, रेलवे ने अनारक्षित टिकटों की बुकिंग और इन्हें रद्द करने सहित अन्य सुविधाओं के साथ एक मोबाइल एप की शुरुआत की है । रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि एप में सावधिक (सीजन) और प्लेटफॉर्म टिकटों के नवीनीकरण, आर-वॉलेट की बकाया राशि की जांच और लोड करने तथा यूजर प्रोफाइल मैनेजमेंट और बुकिंग हिस्ट्री की भी सुविधा है। रेल सूचना प्रणाली केंद्र (सीआरआईएस) ने मोबाइल आधारित एप्लिकेशन 'अटसनमोबाइल'विकसित किया है। यूजर इस एप को गूगल प्‍ले स्‍टोर या विन्‍डोज स्‍टोर से निःशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं। बयान में कहा गया है, ‘‘सबसे पहले यात्री अपना मोबाइल नंबर, नाम, शहर, रेल की डिफ़ॉल्ट बुकिंग, श्रेणी, टिकट का प्रकार, यात्रियों की संख्या और बार-बार यात्रा करने के मार्गों का विवरण देकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण कराने पर यात्री का जीरो बैलेंस का रेल वॉलेट (आर-वॉलेट) स्‍वत: ही बन जाएगा। आर-वॉलेट बनाने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्‍क नहीं देना होगा।’’  आर-वॉलेट को किसी भी यूटीएस काउंटर पर या वेबसाइट पर उपलब्ध विकल्प के माध्यम से रीचार्ज किया जा सकता है। अग्रिम टिकट बुकिंग की अनुमति नहीं है। यानी, हमेशा वर्तमान तिथि में ही यात्रा की जाएगी। बयान के मुताबिक, ‘‘यात्री टिकट का प्रिंट लिए बगैर भी यात्रा कर सकते हैं। टिकट जांच कर्मी द्वारा टिकट मांगने पर यात्री एप में 'टिकट दिखाएं'विकल्प का उपयोग कर टिकट दिखायेंगे।

विपक्षी नेताओं ने किया आप के आंदोलन का समर्थन

0
0
opposition-support-aap-protest
नयी दिल्ली, 13 जून, दिल्ली सरकार के अधिकारियों की हड़ताल को खत्म कराने की मांग पर राजनिवास में धरना दे रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित चार मंत्रियों के अनशन और आप के आंदोलन पर विपक्षी दलों ने अपना समर्थन व्यक्त किया है।  केजरीवाल की मांगों के समर्थन में आप द्वारा आज शाम मुख्यमंत्री आवास से राजनिवास तक आयोजित पैदल मार्च को माकपा, रालोद और राजद सहित अन्य दलों के नेताओं ने समर्थन दिया। भाकपा ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के रवैये की निंदा करते हुये कहा कि दिल्ली की निर्वाचित सरकार के मुख्यमंत्री और मंत्रियों से उपराज्यपाल का नहीं मिलना जनादेश का अपमान है।  पार्टी ने दिल्ली की जनता के हित में उपराज्यपाल के कार्यालय में तीन दिन से मुलाकात का इंतजार कर रहे मुख्यमंत्री और मंत्रियों से मिलने का बैजल से अनुरोध किया जिससे समस्या का मिल बैठ कर हल निकाला जा सके।  इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने भी आप के आंदोलन का समर्थन करते हुये केन्द्र सरकार से इस मामले में दखल देकर समस्या को सुलझाने की अपील की।  बनर्जी ने ट्वीट कर कहा ‘‘देश की राजधानी में दिल्ली के मुख्यमंत्री पिछले कुछ दिनों से उपराज्यपाल कार्यालय में धरने पर बैठे हैं। निवाचित मुख्यमंत्री को उचित सम्मान मिलना चाहिये। क्या मैं भारत सरकार और दिल्ली के उपराज्यपाल से अपील कर सकती हूं कि इस समस्या को तत्काल सुलझायें जिससे दिल्ली की जनता को परेशानी न हो।’’  भाजपा के पूर्व नेता यशवंत सिंहा ने आप के आंदोलन का समर्थन करते हुये पार्टी द्वारा आयोजित पैदल मार्च में शिरकत की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुये सिंह ने कहा ‘‘मैं सोच रहा था कि अगर आज अटल बिहारी वाजपेई प्रधानमंत्री होते तो वह ऐसे में क्या करते? वह केन्द्रीय गृह मंत्री को दिल्ली के निर्वाचित मुख्यमंत्री के साथ बैठ कर इस समस्या का समाधान निकालने का आदेश देते।’’ इससे पहले राजद के राज्यसभा सदस्य मनोज झा ने मुख्यमंत्री आवास पर आप नेताओं से मुलाकात कर अपनी पार्टी की ओर से इस आंदोलन को समर्थन देते हुये इस समस्या के लिये केन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। रालोद नेता जयंत चौधरी ने भी केजरीवाल की मांगों को जायज ठहराते हुये आप के अंदोलन का समर्थन किया। 

कांग्रेस ने भाजपा से छीनी जयनगर विधानसभा सीट

0
0
congress-won-jaynagar-seat-in-karnatak
बेंगलुरू , 13 जून, बेंगलूर की जयनगर विधानसभा सीट पर आज कांग्रेस ने भाजपा को 2,800 से ज्यादा वोटों से हराकर जीत दर्ज की। इस सीट पर 2008 से लेकर अब तक भाजपा का कब्जा था। बीते 23 मई को कांग्रेस - जद (एस) गठबंधन की सरकार बनने के बाद हुए चुनावी इम्तिहानों में यह कांग्रेस की लगातार दूसरी जीत है। इस जीत से राज्य की गठबंधन सरकार की स्थिति और मजबूत होने के आसार हैं। राजराजेश्वरी नगर सीट पर हुए चुनाव में कांग्रेस और जद (एस) ने एक - दूसरे के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतार थे , लेकिन जयनगर में जद (एस) ने अपना उम्मीदवार वापस ले लिया और अपने गठबंधन सहयोगी कांग्रेस का समर्थन करने का निर्णय किया , जिससे कांग्रेस को जीत हासिल करने में मदद मिली। चुनाव अधिकारियों के मुताबिक , कांग्रेस की सौम्या रेड्डी को 54,457 जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भाजपा उम्मीदवार बी एन प्रहलाद को 51,568 वोट मिले। जयनगर में जीत के साथ ही बेंगलूर की 28 विधानसभा सीटों में से 15 पर अब कांग्रेस का कब्जा हो गया है। 

राज्य में 12 मई को विधानसभा चुनाव हुए थे लेकिन भाजपा प्रत्याशी बी एन विजयकुमार की मौत के बाद जयनगर सीट पर चुनाव नहीं हुआ था। विजयकुमार इस सीट से विधायक थे। इस सीट पर मतदान 11 जून को कराया गया था।  विजयकुमार के भाई प्रहलाद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री रामलिंगा रेड्डी की बेटी सौम्या रेड्डी के बीच सीधा मुकाबला था। अपनी बेटी की जीत पर रेड्डी ने कहा , ‘‘ जीत का अंतर मेरी अपेक्षा से कम है। ’’  सौम्या राज्य की नवगठित विधानसभा में आठवीं महिला विधायक हैं। इस जीत के साथ ही कांग्रेस - जद (एस) गठबंधन को 224 सदस्यीय विधानसभा में अब 118 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। अभी विधानसभा में प्रभावी संख्याबल 222 है। अभी विधानसभा की दो सीटें खाली हैं , क्योंकि मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने दो सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद एक सीट से इस्तीफा दे दिया था और एक अन्य सीट - जमखांडी - के कांग्रेस विधायक की हाल में सड़क हादसे में मौत हो गई।  

अभी कांग्रेस के 79, जद (एस) के 36 और बसपा के एक विधायक हैं। इस गठबंधन को केपीजेपी के एकमात्र विधायक और एक निर्दलीय विधायक का भी समर्थन प्राप्त है। भाजपा के पास 104 सीटें हैं और हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में वह सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर सामने आई थी। हालांकि , बहुमत परीक्षण से पहले ही भाजपा नेता बी एस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया , क्योंकि उनके पास सरकार बनाने के लिए जरूरी संख्या बल नहीं था। सौम्या की जीत पर कुमारस्वामी ने एक ट्वीट कर उन्हें बधाई दी।  भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष येदियुरप्पा ने कहा कि पार्टी उम्मीदवार को महज 2,889 वोटों से हार मिली है। उन्होंने कहा , ‘‘ हम जनादेश का सम्मान करते हैं। पार्टी को पिछले चुनाव की तुलना में ज्यादा वोट मिले हैं। मैं उन वोटरों का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने हमारा समर्थन किया। ’’ 

मोदी ने फिटनेस वीडियो जारी कर कुमारस्वामी को दी फिटनेस चुनौती

0
0
modi-challenge-kumaraswamy
नयी दिल्ली , 13 जून प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ट्विटर पर अपना फिटनेस वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह प्रकृति के पांच तत्वों से प्रेरित होते हुए ध्यान लगाते , ट्रैक पर वॉक करते नजर आ रहे हैं। इसमें वह योग करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।  उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी , टेबल टेनिस खिलाड़ी मणिका बत्रा और आईपीएस अधिकारियों , खासकर वे जिनकी आयु 40 वर्ष से अधिक है , को फिटनेस चुनौती भी दी।  भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पिछले महीने प्रधानमंत्री को फिटनेस चुनौती दी थी , जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया था। इसके लगभग एक महीने बाद करीब डेढ़ मिनट का यह वीडियो सामने आया है। तब मोदी ने ट्विटर पर जवाब दिया था कि वह जल्द ही अपना फिटनेस वीडियो अपलोड करेंगे।  कोहली की चुनौती का जवाब देते हुए मई में मोदी ने लिखा था , ‘‘ चुनौती स्वीकार है विराट ! मैं अपना फिटनेस वीडियो जल्द ही साझा करूंगा। ’’ मोदी ने आज सुबह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा , ‘‘ योग के अतिरिक्त , मैं प्रकृति के पंचतत्वों - पृथ्वी , जल , अग्नि , वायु और आकाश से प्रेरित होते हुए ट्रैक पर चल रहा हूं। यह अत्यंत तरोताजा करने वाला है। मैं प्राणायाम भी कर रहा हूं। ’’  इस वीडियो में काले रंग की जॉगिंग ड्रैस पहने हुए मोदी एक पेड़ के इर्दगिर्द बने ट्रैक पर वॉक करते हुए, व्यायाम करते और एक पत्थर पर बैठकर ध्यान लगाते नजर आ रहे हैं।  घुमावदार और संकरे ट्रैक पर चलते हुए वह खुद को संतुलित करते भी दिख रहे हैं। 

पाकिस्तान की गोलीबारी में बीएसएफ के चार जवान शहीद, तीन घायल

0
0
pakistan-firing-4-army-killed
जम्मू , 13 जून, जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से की गयी गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक सहायक कमांडेंट रैंक के अधिकारी समेत चार कर्मी शहीद हो गए और तीन अन्य घायल हो गए।  बीएसएफ (जम्मू फ्रंटियर) के आईजी राम अवतार ने आज कहा , ‘‘ पाकिस्तानी रेंजर्स ने कल रात रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी की। हमने एक सहायक कमांडेंट रैंक के अधिकारी समेत चार सुरक्षाकर्मियों को खो दिया है जबकि हमारे तीन अन्य जवान घायल हो गए हैं। ’’  उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्स और बीएसएफ हाल ही में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम के लिए सहमत हुए थे लेकिन पाकिस्तानी बल ने सीमा पार से गोलीबारी कर इसका उल्लंघन किया।  जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एस पी वैद ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया। हालांकि उन्होंने अपने ट्वीट में घायलों की संख्या पांच बताई।  उन्होंने कहा , ‘‘ जम्मू के रामगढ़ सेक्टर में सीमा पार से गोलीबारी में एक सहायक कमांडेंट समेत बीएसएफ के चार जवान शहीद हो गए और पांच घायल हो गये। हमारी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के प्रति है। ’’ 

एक बयान में बीएसएफ ने बताया , ‘‘ रात करीब 9 बजकर 40 मिनट पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने पोस्ट अशरफ से बीओपी चामलियाल पर बिना उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी।’’  बयान में बताया गया है , ‘‘ बिना उकसावे की इस गोलीबारी का जवाब देते हुए सहायक कमांडेंट जितेन्द्र सिंह , एसआई रजनीश , एएसआई रामनिवास और कांस्टेबल हंसराज शहीद हो गये। तीन अन्य जवान घायल हो गये। बीएसएफ के घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ’’  एक पुलिस अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि रामगढ़ सेक्टर के चमलियाल पोस्ट इलाके में सीमापार से गोलीबारी कल रात करीब साढ़े दस बजे शुरू हुई और तड़के साढ़े चार बजे तक जारी रही। अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ जवानों ने भी गोलीबारी का जवाब दिया। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इस महीने यह संघर्ष विराम उल्लंघन की दूसरी बड़ी घटना है और 29 मई को दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच 2003 के संघर्षविराम समझौते को अक्षरश : लागू करने पर राजी होने के बावजूद यह घटना हुई है।  

गत तीन जून को प्रागवाल , कानाचक और खौर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स की भारी गोलाबारी और गोलीबारी में एक सहायक उप निरीक्षक समेत दो बीएसएफ जवान शहीद हो गए थे और दस लोग घायल हो गए थे।  पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन की इस ताजा घटना के साथ ही इस साल सीमा पर मृतकों की संख्या 50 पर पहुंच गई है जिनमें 24 जवान शामिल हैं।  पिछले महीने 15 मई और 23 मई के बीच पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी के कारण जम्मू , कठुआ और सांबा जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रह रहे हजारों लोगों को अपने घरों को छोड़कर जाना पड़ा था। इस दौरान गोलीबारी में दो बीएसएफ जवान और एक शिशु समेत 12 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे। 

भय्यू महाराज आत्महत्या : पुलिस ने कहा, "जल्दबाजी में किसी नतीजे पर नहीं पहुंचेंगे"

0
0
no-hurry-in-bhaiyyuji-case-indore-police
इंदौर, 13 जून, गोली मारकर खुदकुशी करने वाले हाईप्रोफाइल आध्यात्मिक संत भय्यू महाराज अपनी पहली पत्नी के गुजरने के बाद दूसरी शादी की वजह से कथित तौर पर पारिवारिक कलह से जूझ रहे थे। लेकिन पुलिस का कहना है कि वह सनसनीखेज मामले की अलग-अलग पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्दबाजी में किसी नतीजे पर नहीं पहुंचेगी। इंदौर रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अजय शर्मा ने आज "पीटीआई-भाषा"को बताया, "भय्यू महाराज (50) की खुदकुशी के मामले की शुरूआती जांच में पारिवारिक कलह की बात जरूर सामने आयी है। लेकिन हम इसके अलावा कुछ अन्य पहलुओं पर भी बारीकी से जांच कर रहे हैं।"उन्होंने कहा, "हम इस मामले में जल्दबाजी में किसी नतीजे पर नहीं पहुंचेंगे।"पुलिस के एक अन्य आला अधिकारी ने बताया कि इंदौर बाइपास रोड के जिस बंगले में भय्यू महाराज ने कल रिवॉल्वर से गोली मारकर खुदकुशी की, वहां से सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के साथ आध्यात्मिक संत का मोबाइल और कुछ अन्य गैजेट जब्त किये गये हैं। इनकी जांच की जा रही है। भय्यू महाराज की पहली पत्नी माधवी की नवंबर 2015 में दिल के दौरे के कारण मौत हो गयी थी। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2017 में 49 साल की उम्र में मध्य प्रदेश के शिवपुरी की डॉ. आयुषी शर्मा के साथ दूसरी शादी की थी।

भय्यू महाराज के स्थानीय आश्रम में उनके नजदीक रहे लोगों का दावा है कि आध्यात्मिक संत की पहली पत्नी की युवा बेटी कुहू और उनकी दूसरी बीवी आयुषी के बीच जरा भी नहीं बनती थी। इन लोगों की मानें, तो कुहू और आयुषी के बीच विवाद के कारण कई बार अप्रिय स्थिति भी बनी जिससे भय्यू महाराज जाहिर तौर पर तनाव में रहते थे। पुलिस ने भय्यू महाराज के घर से छोटी-सी डायरी के पन्ने पर लिखा सुसाइड नोट बरामद किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि​ वह भारी तनाव से तंग आकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर रहे हैं। राज्य सरकार ने विभिन्न चिन्हित क्षेत्रों में खासकर नर्मदा किनारे के क्षेत्रों में वृक्षारोपण, जल संरक्षण तथा स्वच्छता के विषयों पर जन जागरूकता का अभियान चलाने के लिये 31 मार्च को विशेष समिति गठित की थी। इस समिति में शामिल भय्यू महाराज समेत पांच आध्यात्मिक नेताओं को राज्यमंत्री का दर्जा प्रदान किया गया था। आध्यात्मिक नेताओं को राज्यमंत्री बनाये जाने पर विवाद सामने आने के बाद भय्यू महाराज ने घोषणा की थी कि वह नर्मदा नदी को बचाने के लिये "एक आम नागरिक की तरह"काम तो करेंगे, लेकिन राज्यमंत्री दर्जे का कोई भी सरकारी लाभ नहीं लेंगे। भय्यू महाराज की मौत को लेकर उठे अलग-अलग सवालों के बीच प्रदेश कांग्रेस पहले ही मांग कर चुकी है कि उनकी खुदकुशी के मामले की सीबीआई जांच करायी जाये।

अमेरिका ने भारत को अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर, मिसाइल बेचने की मंजूरी दी

0
0
usa-ready-to-sell-apache-chopper-to-india
वाशिंगटन, 13 जून, अमेरिका ने भारत को 93 करोड़ डॉलर में छह एएच-64ई अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर बेचने के सौदे को मंजूरी दे दी है। अटैक हेलीकॉप्टर के अतिरिक्त इस अनुबंध में अग्नि नियंत्रण रडार ‘हेलफायर लॉन्गबो मिसाइल’, स्टिंगर ब्लॉक I-92H मिसाइल, रात में नजर रखने में सक्षम नाइट विजन सेंसर एवं जड़त्वीय नौवहन प्रणाली (इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम्स) की बिक्री भी शामिल है। पेंटागन की डिफेंस सिक्योरिटी कोऑपरेशन एजेंसी ने इस संबंध में विदेश मंत्रालय के फैसले को लेकर कांग्रेस को अधिसूचित किया। अगर कोई सांसद इसका विरोध नहीं करता है तो बिक्री की प्रक्रिया आगे बढ़ने की उम्मीद है।  पेंटागन ने कांग्रेस को अधिसूचना अगले महीने वाशिंगटन डीसी में भारत और अमेरिका के बीच होने वाली पहली 2+2 वार्ता से पहले दी है। अगले महीने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज एवं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और उनके अमेरिकी समकक्षों क्रमश : माइक पोम्पिओ एवं जेम्स मैटिस के बीच बैठक होगी। अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन ने आज कहा कि इससे अंदरूनी एवं क्षेत्रीय खतरों से मुकाबले की भारत की क्षमता को मजबूती मिलेगी। अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर बहुभूमिका वाले हेलीकॉप्टर हैं और अमेरिकी सेना एवं कई दूसरे देशों के रक्षा बल इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। 

हेलीकॉप्टर अपने आगे लगे सेंसर की मदद से रात में उड़ान भर सकता है। कांग्रेस को भेजी गयी अपनी अधिसूचना में पेंटागन ने कहा, ‘‘इससे अंदरूनी एवं क्षेत्रीय खतरों से मुकाबले की भारत की क्षमता को मजबूती मिलेगी।’’  पेंटागन ने कहा, ‘‘एएच-64ई के सहयोग से जमीनी बख्तरबंद खतरों से मुकाबले की भारत की रक्षा क्षमता बढ़ेगी और इसका सैन्य बल आधुनिक होगा।’’   इसके अनुसार, ‘‘उपकरणों की प्रस्तावित बिक्री एवं सहयोग से क्षेत्र में मूलभूत सैन्य संतुलन नहीं बिगड़ेगा।’’ भारत एवं अमेरिका के बीच द्विपक्षीय रक्षा कारोबार वर्ष 2008 से करीब शून्य से 15 अरब डॉलर तक बढ़ा है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘‘अगले दशक तक सैन्य आधुनिकीकरण पर भारत के अरबों डालर खर्च करने की संभावना है और हम अमेरिकी उद्योग जगत के लिये यह मौका हासिल करने को इच्छुक हैं। ऐसी बिक्रियों से ना सिर्फ हमारे रक्षा सहयोग को समर्थन मिलेगा बल्कि इनसे देश के अंदर नौकरियां भी पैदा होंगी।’’  हाल के वर्षों में अमेरिका ने सरकारी स्तर पर भारत को सी-17 परिवहन विमान, 155 मिमी लाइट-वेट टोड होवित्जर, यूजीएम-84एल हारपून मिसाइल, सपोर्ट फॉर सी-130जे सुपर हरक्युलिस विमान और रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल एवं परमाणु (सीबीआरएन) सहयोग उपकरण बेचे हैं।

ट्रंप ने ‘पहला साहसी कदम’ उठाने के लिए किम का आभार जताया

0
0
trump-thanks-to-kim-for-talk
वाशिंगटन , 13 जून, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने लोगों के उज्जवल भविष्य की ओर ‘‘ पहला साहसी कदम ’’ उठाने के लिए किम जोंग उन का आभार जताया और कहा कि उत्तर कोरियाई नेता के पास अपने नागरिकों की सुरक्षा तथा समृद्धि के शानदार नए युग की शुरुआत करने वाले व्यक्ति के तौर पर याद रखे जाने का अवसर है।  किम ने कल सिंगापुर शिखर वार्ता में अमेरिका की ओर से सुरक्षा गारंटी के बदले में ‘‘ पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण ’’ की दिशा में काम करने का वादा किया था।  ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी के रास्ते में अपने एयरफोर्स वन के विमान से ट्वीट कर कहा , ‘‘ मैं चेयरमैन किम का अपने लोगों के उज्ज्वल भविष्य की ओर पहला साहस कदम उठाने के लिए आभार जताता हूं। अमेरिका के राष्ट्रपति और उत्तर कोरियाई नेता के बीच हमारी पहली अभूतपूर्व बैठक साबित करती है कि असल में बदलाव लाना संभव है। ’’  एक अन्य ट्वीट में ट्रंप ने कहा , ‘‘ अपने परमाणु हथियारों को छोड़कर और विश्व के साथ वाणिज्य एवं रिश्ते बढ़ाकर ऐसी कोई चीज नहीं है जिसे उत्तर कोरिया हासिल नहीं कर सकता। चेयरमैन किम के पास अपने नागरिकों की सुरक्षा तथा समृद्धि के शानदार नए युग की शुरुआत करने वाले व्यक्ति के तौर पर याद रखे जाने का अवसर है। ’’  ट्रंप ने सिंगापुर की अपनी यात्रा को ‘‘ वास्तव में शानदार ’’ बताया। 

उन्होंने कहा , ‘‘ उत्तर कोरियाई परमाणु निरस्त्रीकरण पर काफी प्रगति हुई। बंधक घर लौट आए , हमारे महान सूरमाओं के शव उनके परिवारों को मिलेंगे , कोई मिसाइल नहीं छोड़ेगा , कोई शोध नहीं होगा , परमाणु स्थल बंद हो रहे हैं। ’’  ट्रंप ने टि्वटर पर अपने पांच करोड़ 27 लाख फॉलोअर्स से कहा , ‘‘ किम जोंग उन के साथ मुलाकात अच्छी रही जो अपने देश के लिए अच्छी चीजें होते हुए देखना चाहते हैं। जैसा कि मैंने आज पहले कहा : कोई भी युद्ध कर सकता है लेकिन सबसे साहसी व्यक्ति ही शांति कायम कर सकता है। ’’  इस बीच , अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने ट्रंप और किम के बीच हाल में संपन्न शिखर वार्ता के बारे में जानकारी देने के लिए दक्षिण कोरिया और चीन का रुख किया। सिंगापुर वार्ता खत्म होने के तुरंत बाद उन्होंने दक्षिण कोरिया और जापान में अपने समकक्षों से फोन पर बात की और उन्हें वार्ता की संक्षिप्त जानकारी दी। 

रूस की अपील, नकारात्मत बातों को छोड़ विश्व कप पर ध्यान दे

0
0
russia-appeal-focus-on-football
मास्को , 13 जून, विश्व कप की मेजबानी कर रहे रूस के फुटबाल समुदाय ने खेल के हितधारकों और दुनियाभर के प्रशंसकों से ‘‘ नकारात्मक बातों ’’ को छोड़ कर कल से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में उनका साथ देने की अपील की हैं।  रूस फुटबाल संघ के महानिदेशक अलेक्जेंडर अलीव ने दुनियाभर के फुटबाल प्रशंसकों से ‘‘ कुछ नकारात्मक टिप्पणियों ’’ को नजरअंदाज करने की अपील की।  अलीव से जब एक स्थानीय अखबार में छपी नकारात्मक टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा , ‘‘ मैं उस पर को प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता हूं। विश्व कप ट्रर्नामेंट शुरू होने में कुछ ही समय बचा है। यह एक महत्वपूर्ण आयोजन है और इस तरह की चीजों को भूल जाओ। ’’  उन्होंने कहा , ‘‘ इस समय कोई टिप्पणी करना सहीं नहीं। चलिए एकजुट होकर विश्व कप के शानदार आयोजन में साथ दे। उम्मीद करते है कि रूस की टीम इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करेगी। ’’  कुछ दिन पहले मास्को के एक विश्वविद्यालय के छात्रों ने परिसर में फैन जोन ( फुटबाल प्रशंसकों के लिए जगह) बनाने का विरोध किया था।  रूस के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी अलेक्जेंडर केरझाकोव ने कहा कि चार साल में एक बार होने वाले इस टूर्नामेंट से रूस के लिए अपनी छवि को और सुधारने का मौका होगा।  उन्होंने कहा , ‘‘ रूस के पास दूनिया को यह दिखाने का एक और मौका है कि हम मेहमाननवाजी के मामले में किसी से कम नहीं। यह दुनिया का सबसे का सबसे खूबसूरत देश है। हम बहुराष्ट्रीय और बहु ​​जातीय देश है। ’’  रूस की टीम के प्रदर्शन के नजरिये से देखें तो बहुत ज्यादा उम्मीदें नहीं दिखती हैं। वह रैंकिंग के नजरिये से टूर्नामेंट की सबसे कमजोर टीम है और पिछले सात मैचों में जीत दर्ज करने में नाकाम रही है।  रूस के 90 मैच खेलने वाले 35 साल के इस फुटबाल खिलाड़ी को हालांकि टीम से उम्मीदें है। उन्होंने कहा , ‘‘ रूस के प्रदर्शन के बारे में बात करें तो मैं इस बात को लेकर आश्चस्त हूं कि वे शानदार प्रदर्शन करेंगे। उनके पास अगले दौर में जाने का मौका है। ’’

दुमका : संताल हूल पर डॉक्युमेंट्री फिल्म बनाएगा एसकेएमयू

0
0
documentry-on-santhaal-hool
दुमका (अमरेन्द्र सुमन)  सिदो कान्हू मुर्मू विवि, दुमका  के मिनी कॉन्फ्रेंस  हॉल में दिन बुधवार को  हुल दिवस के अवसर पर दिखाए जाने वाले फिल्म के चयन के लिए एक बैठक आयोजित की गई।  हुल की  पृष्ठभूमि पर ससेक्स वि वि, इंग्लैंड द्वारा निर्मित फिल्म “हुल  सेनीगल : दि ग्रेट संथाल रिव्योलूशन “का प्रदर्शन किया गया।  फिल्म के प्रदर्शन के पश्चात इस फिल्म के स्क्रिप्ट और अन्य तथ्यों पर चर्चा की गई। कुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद  सिन्हा ने कहा की जब इंग्लॅण्ड के विवि इस विषय पर फिल्म बना सकते तो फिर हमारा विवि इससे बेहतर फिल्म क्यूँ  नहीं बना सकता।  कुलपति प्रो सिन्हा ने इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रो वाई पी राय को यह जिम्मेदारी सौंपी  है कि वे एतिहासिक तथ्यों के आधार पर हुल का एक स्क्रिप्ट तैयार करें।  विवि उस स्क्रिप्ट पर फिल्म बनाएगा।  कुलपति प्रो सिन्हा ने संताल अकादमी के निर्देशक प्रो सुजीत सोरेन को निर्देश दिया है की हुल पर उपलब्ध लोकगीत, कविताओं एवं अन्य साहित्य का संकलन करें। विवि उस संकलन को पुस्तक के रूप मे प्रकाशित करवाएगा।  बैठक मे डी एस डब्लू डॉ गौरव गांगुली, प्रो वाई पी राय, डॉ बी के ठाकुर, डॉ पी के वर्मा, डॉ प्रमोदनी हॉसदा, डॉ अवध प्रसाद, डॉ पी पी सिंह, डॉ जे यादव, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ संजय सिन्हा, डॉ संजीव कुमार सिन्हा, डॉ टी पी सिंह, प्रो सुजीत सोरेन, प्रो अंजुला मुर्मू, सी मरांडी, मुखिया चंद्र मोहन हॉसदा, जय चिन्ता सोरेन एवं वि वि के अन्य पदाधिकारीगण ,विभागाध्यक्ष एवं शिक्षक उपस्थित थे।

शहबाज शरीफ ने भारत से शांति वार्ता बहाल करने के लिए कहा

0
0
india-should-start-peace-talk-shahbaz-sharif
लाहौर , 13 जून, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई और पीएमएल - एन प्रमुख शहबाज शरीफ ने भारत से पाकिस्तान के साथ शांति वार्ता फिर से शुरू करने का आह्वान करते हुए कहा कि अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच सिंगापुर शिखर वार्ता दोनों पड़ोसी देशों के लिए अच्छी मिसाल होनी चाहिए।  अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच दशकों के तनावपूर्ण संबंधों के बाद कल ऐतिहासिक घटनाक्रम के तहत दोनों देशों के नेता सिंगापुर में शिखर वार्ता के लिए मिले जहां उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने अमेरिका की ओर से सुरक्षा गारंटी के बदले ‘‘ पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण ’’ की दिशा में काम करने का वादा किया। शहबाज शरीफ ने ट्वीट कर कहा , ‘‘ कोरियाई युद्ध के शुरू होने के बाद से दोनों देश एक - दूसरे की राह में रोड़े अटकाते रहे हैं। दोनों एक - दूसरे के खिलाफ अपने परमाणु शस्त्रागारों के साथ सैन्य बल के इस्तेमाल की धमकी देते रहे हैं। ’’  उन्होंने कहा , ‘‘ अगर अमेरिका और उत्तर कोरिया परमाणु विषय पर विवाद के मुहाने से लौट सकते हैं तो इसकी कोई वजह नहीं है कि पाकिस्तान और भारत ऐसा क्यों नहीं कर सकते। इसकी शुरुआत कश्मीर पर बातचीत से हो जहां के बहादुर लोग भारत के कब्जे का विरोध करते रहे हैं। ’’ 

उन्होंने कहा , ‘‘ यह समय हमारे क्षेत्र में व्यापक शांति वार्ता का है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया पर ध्यान लगाना चाहिए। कश्मीर पर भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता फिर से शुरू होनी चाहिए ताकि कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुसार हल किया जा सके। ’’  अपने बड़े भाई नवाज शरीफ के विपरीत शहबाज शरीफ का भारत पर अपने आप में यह दुर्लभ बयान है। पाकिस्तान के कई राजनीतिज्ञों का मानना है कि नवाज शरीफ को पद से हटाने के पीछे भारत के साथ संबंधों को सामान्य करने के उनके प्रयास भी एक वजह थे ।  अपनी पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार शहबाज ने यह भी कहा कि भारत चिर प्रतिद्वंद्वी देशों के बीच पहले के तनावों को पीछे छोड़ दें और नए सिरे से बातचीत शुरू करें। उन्होंने कहा , ‘‘ अमेरिका और उत्तर कोरिया की वार्ता पाकिस्तान और भारत के लिए आदर्श होनी चाहिए। अगर वे एक - दूसरे के खिलाफ हमले करने की अपनी पहले की शत्रुतापूर्ण स्थिति से पीछे हट सकते हैं तो पाकिस्तान और भारत भी समग्र संवाद बहाल कर सकते हैं। ’’ पीएमएल - एन प्रमुख ने कहा कि 25 जुलाई को होने वाले चुनावों में अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह अफगानिस्तान पर फोकस करने के साथ क्षेत्र में शांति को बढ़ावा देंगे।  उन्होंने ईद - उल - फितर के दौरान अफगानिस्तान में संघर्ष विराम के लिए अफगान सरकार और अफगान तालिबान के प्रयासों का स्वागत किया। 

ईडी ने कार्ति चिदंबरम के खिलाफ दायर किया आरोप पत्र

0
0
ed-file-case-against-karti-chidambaram
नयी दिल्ली 13 जून, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एयरसेल-मैक्सिस मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम और चार अन्य के खिलाफ जांच के बाद दिल्ली के पटियाला हाउस अदालत में बुधवार को आरोप पत्र दायर किया।  अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रूबी अलका गुप्ता ने ईडी की ओर से जवाब सुनने के बाद आरोप पत्र पर विचार के लिए चार जुलाई की तारीख तय की।  ईडी ने आरोप पत्र में पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम काे आरोपी नहीं बनाया है लेकिन उनका नाम कई जगहों पर आया है। निदेशालय ने कहा कि इस मामले में अनुपूरक आरोप पत्र दायर किया जा सकता है। ईडी ने बताया कि कार्ति ने ‘एडवांटेज स्ट्रेटजिक कसंलटिंग प्राइवेट लिमिटेड’ (एएससीपीएल) के हर पहलू पर नियंत्रण कर रखा था। इस कंपनी ने एयरसेल टेलीवेंचर लिमिटेड से 26 लाख रुपये कथित रिश्वत के तौर पर लिये थे।  ईडी के मुताबिक एयरसेल ने एएससीपीएल को 26 लाख रुपये की रिश्वत दी थी। एएससीपीएल की स्थापना कार्ति के निर्देश पर की गयी थी और उसकी स्थापना के लिए पैसों का इंतजाम भी उन्हाेंने ही किया था।  ईडी ने बताया कि एयरसेल ने अपने शेयर मैक्सिस कम्युनिकेशन को बेचे थे अौर मैक्सिस ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के तौर पर 3565.91 करोड़ रुपये का निवेश किया था। वित्त मंत्री के पास उस समय केवल 600 करोड़ रुपये तक के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को मंजूरी देने का अधिकार था और उससे अधिक के निवेश के लिए आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति से अनुमति लेनी होती थी।  इसके अलावा एक अन्य कंपनी सीएमएसपीएल को भी आरोपी बनाया गया है जिसे कार्ति ने प्रमोट किया था। इस कंपनी को भी मैक्सिस और उसकी सहयोगी मलेशियाई कंपनी से सॉफ्टवेयर सेवाओं के लिए कथित तौर पर 90 लाख रुपये मिले थे। पटियाला हाउस स्थित विशेष अदालत ने दो मई को कार्ति की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए उसकी गिरफ्तारी पर 10 जुलाई तक रोक लगा दी थी।  ईडी और केंद्रीय जांच ब्यूरो एयरसेल मैक्सिस को 2006 में विदेशी निवेश प्रोत्साहन बोर्ड (एफआईपीबी) की अनुमति दिलाने में कार्ति की भूमिका की जांच कर रहा है। उस समय उनके पिता केंद्रीय वित्त मंत्री थे।  इसके अलावा आईएनएक्स मीडिया को 305 करोड़ रुपये के विदेशी निवेश की अनुमति एफआईपीबी से दिलाने के मामले में भी कार्ति आरोपी हैं। 

मोदी को किसानों के मामले में कम रूचि : राहुल गांधी

0
0
modi-less-interest-in-farmer-rahul-gandhi
नागपुर 13 जून, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को विदर्भ में एचएमटी चावल की नई किस्म को विकसित करने वाले दादाजी खोबरागडे के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्री गांधी ने श्री खोबरागडे को श्रद्धांजलि देने के बाद यहां एक चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में किसानों के मामलों के प्रति कम रूचि है। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति अनुसंधान कर नये चावल की किस्त को इजाद करता है। श्री मोदी ने उन्हें केवल पुरस्कार दिया लेकिन मदद नहीं की। यदि उनकी मदद की गयी होती तो आज अलग तस्वीर होती। उन्होंने कहा इससे पूर्व उनकी सरकार ने किसानों को 70 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया था। उन्होने पूछा वर्तमान में केन्द्र में मोदी सरकार ने अपने पिछले चार वर्ष में कितने किसानों का कर्ज माफ किया गया। श्री गांधी ने कहा श्री मोदी ने वादा किया था कि किसानों को उनके कृषि उत्पादन का उचित मूल्य मिलेगा लेकिन क्या आपको उचित मूल्य मिल रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार 15 से 20 अमीर लोगों को ढाई लाख करोड रुपये का ऋण दे सकती है लेकिन गरीब जनता को ऋण नहीं दे सकती। उन्होंने कहा कि अगर 2019 में हमारी पार्टी सत्ता में आयी तो हम खाद्य प्रसंस्करण शुरू करेंगे और बेरोजगार युवकों को रोजगार मिल सकेगा।

श्री गांधी ने कहा कि नीरव मोदी 35000 करोड रुपये लेकर देश छोड़कर भाग गया। उन्होंने कहा नीरव मोदी ने कितने लोगों को रोजगार दिया है। यदि दादाजी को पांच करोड रुपये दिये गये हाेते तो वे पांच हजार लोगों के लिए रोजगार का सृजन कर सकते थे। उन्होंने आरोप लगाया कि श्री मोदी देश के कुछ अमीर लोगाें को मदद कर रहे हैं लेकिन इन लोगों ने कितने लोगों को रोजगार दिया। उन्होंने कहा कि श्री मोदी अपने पहचान वालों को रुपये दे रहे हैं जिससे रोजगार का सृजन नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में कच्चे तेल का दाम 140 रुपये प्रति बैरल होने के बावजूद पेट्रोल और डीजल के दाम अधिक नहीं बढ़े थे लेकिन वर्तमान सरकार के समय कच्चे तेल का दाम लगभग आधा हो गया लेकिन पेट्रोल और डीजल के दामों में कम नहीं हो रही है। उन्होंने कहा हमने सरकार से आग्रह किया था कि पेट्रोल और डीजल को भी जीएसटी के तहत लाएं लेकिन सरकार इसे जीएसटी के तहत लाना नहीं चाहती।
श्री मोदी ने जो वादा किया था उसमें से उन्होंने एक भी वादा पूरा नहीं किया क्योंकि उनका इरादे नेक नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि उनकी सरकार सत्ता में आयी तो सरकार किसानों के लघु उद्योग के लिए मदद करेगी। यदि जानकार लोगों को आर्थिक मदद दी जाय तो रोजगार का सृजन हो सकता है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी योग और स्वच्छता की बात करते हैं लेकिन जहां आवश्यक है वहां ध्यान नहीं देते। उन्होंने कहा कि देश के नेता की जिम्मेदारी है कि देश के लोगों में भरोसा का रास्ता दिखाये लेकिन श्री मोदी ऐसा नहीं कर सके और एक के बाद एक झूठ बोलते जा रहे हैं। 

दीपावली से भी ज्यादा प्रदूषित हुई दिल्ली की हवा

0
0
delhi-more-polluted-then-deepawali
नयी दिल्ली 13 जून, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा में धूल कणों की मात्रा बढ़ने से बुधवार को लगातार दूसरे दिन धुंध छायी रही और लोगों को सांस लेना मुश्किल हो गया। हवा की गुणवत्ता बताने वाली पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की इकाई सफर की वेबसाइट के अनुसार आज दिल्ली में पीएम 10 का स्तर 981 पर पहुंच गया जो पिछले साल दीपावली की अगली सुबह से भी काफी ज्यादा है। यह बेहद खराब स्थिति को दर्शाता है। इस कारण लोगों को खुले में सांस लेने में दिक्कत हो रही है और कई लोग मास्क लगाये दिखे।  पीएम 2.5 का स्तर भी 200 दर्ज किया गया। सफर के अनुसार गुरुवार को भी ज्यादा राहत की उम्मीद नहीं है। उसने बताया कि गुरुवार को दिल्ली में पीएम10 का स्तर 932 रहने की संभावना है जबकि पीएम 2.5 का स्तर 190 के आसपास रहेगा। तीन दिन बाद पीएम10 का स्तर घटकर 490 आने की उम्मीद है। इसके बावजूद यह स्वास्थ्य की दृष्टि से अति गंभीर श्रेणी की स्थिति में ही रहेगा।

जयमाल के दौरान काले दूल्हे को देख भड़की दुल्हन, शादी से किया इंकार

0
0
girl-refuse-to-marry-black-groom
भदोही, 13 जून, उत्तर प्रदेश में भदोही के सुरियावां क्षेत्र के अबरना गांव में काले दूल्हे के साथ दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जौनपुर के मीरगंज क्षेत्र के भटहर ग्राम से भदोही के सुरियावां अबरना गांव में बारात आयी थी। घर पर बारात के पहुंचने के बाद रस्म शुरू हुयी और दुल्हे के गले में जयमाल डालते समय उसका काला रंग देखकर दुल्हन भडक गयी। उसने यह कहते हुए शादी से इंकार कर दिया कि दूल्हा काला है। काफी देर तक लोग दुल्हन को शादी के लिए राजी कराते रहें, लेकिन दुल्हन अपनी जिद पर अड़ी रही। मामला बुधवार सुबह थाना सुरियावां पहुंचा। पुलिस ने दुल्हन को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वह अपनी बातों को लेकर अड़ी रही। अंत में सुरियावां थाने की पुलिस ने वर व वधु पक्ष को समझा-बुझाकर उनको अपने-अपने घर भेज दिया। 

सलमान खान को जान से मारने की धमकी के बाद सुरक्षा बढ़ायी

0
0
security-for-salman
मुंबई 13 जून,  बॉलीबुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिलने के मद्देनजर मुंबई पुलिस ने बुधवार से उनकी सुरक्षा बढ़ा दी। पुलिस के अनुसार सलमान खान को काले हिरण मारने के मामले के कारण उनको जान से मारने की धमकी मिल रही है। इस धमकी के पीछे राजस्थान के खतरनाक गिरोहबाज लारेंस बिश्नोई का हाथ होने की आशंका जतायी जा रही है। फिल्म अभिनेता सलमान खान की फिल्म “रेस 3” ईद के मौके पर 15 जून को प्रदर्शित होने वाली है। वह इन दिनों अपनी फिल्म के प्रचार और प्रसार में लगे हुए हैं।  अभी हाल ही में संपत नेहरा नाम का गैंगस्टर गिरफ्तार हुआ है, जो सलमान को मारने की साजिश रच रहा था। बिश्नोई के सहयोगी सम्पत नेहरा ने यह खुलासा किया था। यह शूटर सलमान की गतिविधि की जानकारी रखने के लिए पिछले कुछ समय से नजर रखे हुए था। संपत नेहरा अभी पुलिस हिरासत में है लेकिन उसके साथी पकड़े नहीं गये हैं। मुंबई पुलिस ने सलमान के घर पर पुलिस की तैनाती बढ़ दी है और उनको भी व्यक्तिगत अंगरक्षक दिया गया है।

बिहार में इफ्तार पार्टी में कई चेहरे एक दूसरे के खेमे में

0
0
iftar-politics-in-biharपटना 13 जून, बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से आज आयोजित इफ्तार पार्टी में कई चेहरे एक दूसरे के खेमे में जहां नजर आयें वहीं राजग में शामिल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के शामिल नहीं होने से सियासत एक बार फिर गरमा गयी है। जदयू की ओर से राजधानी पटना के हज भवन में आयोजित इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान के साथ ही नीतीश मंत्रिमंडल के अधिकांश मंत्री शामिल हुए। वहीं, महागठबंधन में शामिल कांग्रेस के बक्सर जिले के राजपुर से विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी और बरबीघा से विधायक सुदर्शन कुमार के शामिल होने से सभी की नजरे इन दोनों नेताओं पर टिकी रही।

जदयू की इस इफ्तार पार्टी में राजग के घटक रालोसपा के अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री श्री कुशवाहा के नहीं आने से उनके राजग में बने रहने को लेकर एक बार फिर अटकलें लगने लगी है। हालांकि उनकी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद भूदेव चौधरी इफ्तार में शामिल हुए। श्री कुशवाहा के शामिल नहीं होने को लेकर पार्टी सूत्रों ने बताया कि वह सरकारी कार्यक्रमों में व्यस्त रहने के कारण नहीं आ सकें।  श्री कुशवाहा इससे पूर्व भी भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल नहीं हुए थे। इसी तरह लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान के इफ्तार पार्टी में भी श्री कुशवाहा नहीं गये थे। वहीं रालोसपा की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी में श्री कुशवाहा के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद नित्यानंद राय शामिल हुए जबकि जदयू और लोजपा के कोई भी वरिष्ठ नेता मौजूद नहीं थे। 

दूसरी ओर, राजद की ओर से विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के पांच देशरत्न मार्ग स्थित सरकारी आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ,राज्यसभा सदस्य मीसा भारती और तेज प्रताप यादव , कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कौकब कादरी के साथ ही राजद और कांग्रेस के बड़ी संख्या में विधायकों ने भाग लिया। राजद के इफ्तार में मुख्य आकर्षण का केन्द्र पटना साहिब से भारतीय जनता पार्टी के सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा रहें। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के साथ उनका पारिवारिक संबंध है और इसी को लेकर वह आये हैं। उन्होंने कहा कि श्री यादव और उनके परिवार के लोग बहुत ही अच्छे और संस्कारी हैं। 

प्रणव तथा कई विपक्षी नेता पहुंचे राहुल की इफ्तार में

0
0
rahul-gandhi-iftar-party
नयी दिल्ली, 13 जून, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बहुप्रतीक्षित इफ्तार पार्टी में आज पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी एवं प्रतिभा पाटिल, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी तथा कई विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए। कांग्रेस ने दो साल बाद इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। इस बार इफ्तार पार्टी राजधानी के आलीशान पंच-सितारा होटल ताज पैलेस में आयोजित की गयी। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष एवं कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी इलाज के लिए विदेश में होने के कारण इफ्तार में शामिल नहीं हो सकीं।  श्री मुखर्जी के पिछले दिनों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समारोह में जाने पर उन्हें इफ्तार पार्टी में नहीं बुलाये जाने की खबरें आयी थी, जिसका बाद में कांग्रेस ने खंडन किया था। श्री मुखर्जी आज इफ्तार में शामिल हुए और वह श्री गांधी के साथ बैठे हुए थे। दोनों नेता बातचीत करते नजर आये।  इफ्तार पार्टी में श्रीमती पाटिल, श्री अंसारी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, जनता दल यू से अलग हुए श्री शरद यादव, बहुजन समाज पार्टी के महासचिव सतीशचंद्र मिश्रा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के डी पी त्रिपाठी, तृणमूल कांग्रेस के नेता दिनेश त्रिवेदी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी महासचिव सीताराम येचुरी और जनता दल (एस) महासचिव दानिश अली, राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा, द्रमुक की नेता एम. कणिमोझी, झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता हेमंत सोरेन और ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल आदि मौजूद थे।  राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, पूर्व मंत्री पी चिदम्बरम, ए के एंटनी, पृथ्वी राज चौहान, शशि थरुर और आनंद शर्मा, पार्टी सांसद अहमद पटेल, मोती लाल वोरा और जर्नादन द्विवेदी आदि कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। भारत में रुस के राजदूत निकोलेय आर कुदाशेव के अलावा कई अन्य देशों के राजनयिक भी इस अवसर पर उपस्थित थे। श्री गांधी के पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद उनकी यह पहली इफ्तार पार्टी थी। 

बाढ़ के साथ-साथ सुखाड़ से निपटने की तैयारी जरूरी : नीतीश

0
0
prepration-for-flood-and-drought-nitish-kumar
पटना, 13 जून, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेहतर प्रबंधन के जरिए किसी तरह की आपदा के प्रभाव को कम करने की जरूरत पर बल देते हुए आज कहा कि हर आपदा से निपटने के लिए तैयारी जरूरी है। श्री कुमार ने यहां बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आपदा किसी के वश में नहीं है लेकिन अपने प्रयास से उसके प्रभाव को कम किया जा सकता है ताकि लोगों को आपदा का कष्ट कम से कम सहन करना पड़े। उन्होंने संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ की स्थिति की जिलेवार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े अधिकारियों से विस्तृत समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा, “ बाढ़ से बचाव की तैयारी के साथ-साथ संभावित सुखाड़ की स्थिति से निपटने की पूर्ण तैयारी रखनी चाहिए। सुखाड़ की स्थिति में आकस्मिक फसल योजना का लाभ लोगों तक पहुंचे, इसके लिए ध्यान देने की जरुरत है। डीजल अनुदान, नहरों में अंतिम छोर तक पानी पहुंचाना, बिजली की पर्याप्त आपूर्ति, चापाकल की व्यवस्था करने की जरुरत है ताकि सुखाड़ की स्थिति से निपटा जा सके और लोगों को कष्ट न हो। आकस्मिक फसल योजना के संबंध में कृषि विभाग को पूरी तैयारी कर लेने की जरुरत है ताकि लोगों को अधिक से अधिक सहुलियत हो। इस फसल योजना के अंतर्गत और जिन फसलों को शामिल करने की जरुरत है, उसका भी आकलन कर लेना चाहिए।”

श्री कुमार ने डीजल अनुदान वितरण के लिए जिलाधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश देते हुए कहा कि डीजल खरीद में सरकार बिचड़ा एवं खरीफ फसल के लिए पांच बार डीजल अनुदान देती हैं। इस बार डीजल का दाम बढ़ा हुआ है, इसलिए अनुदान की दर बढ़ाकर दी जायेगी ताकि किसानों को डीजल खरीदने में किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो।  मुख्यमंत्री ने कहा, “ बिजली की आपूर्ति भी सुनिश्चित कीजिए ताकि लोगों को सहुलियत हो। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग चापाकल की उपलब्धता एवं उसकी कार्यरत होने की जांच कर लें ताकि लोगों को पीने का पानी उपलब्ध हो सके। जिलाधिकारी संबद्ध विभाग के साथ बैठक कर पशुचारा, सुखा राशन, दवा की पूर्ण तैयारी कर लें। राहत सामग्री का दर निर्धारण एवं आपूर्तिकर्ता सुनिश्चित कर लिये जायें। ” समीक्षा बैठक में सभी प्रमंडल एवं जिलों के वरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे। समीक्षा बैठक में संभावित बाढ़ 2018 एवं सुखाड़ की स्थिति से पूर्व की तैयारी के विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई।  बैठक के दौरान भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से ऋतुकालीन वर्षा से संबंधित विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया, जिसमें यह जानकारी दी गई कि बिहार में आकलित औसत वर्षा (1027.6 मि0मी0) का लगभग 93 प्रतिशत वर्षा इस वर्ष संभावित है। बैठक में प्रधान सचिव आपदा प्रबंधन प्रत्यय अमृत द्वारा बाढ़ पूर्व तैयारी से संबंधित पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन मुख्यमंत्री के समक्ष दिया गया। 

प्रस्तुतिकरण में बाढ़ की स्थिति में संसाधन मानचित्र, एन0डी0आर0एफ0 सुविधा, तैराकी, गोताखोर, नावों की संख्या, बाढ़ शरणस्थली के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही राहत सामग्रियों का दर निर्धारण एवं आपूर्तिकर्ता का चयन, जिला आपातकालीन संचालन केंद्र, फूड पैकेट्स का पैकेजिंग कार्य, नाव और नाव मालिकों की लंबित मजदूरी मामलों पर भी चर्चा की गई। समीक्षा में मुख्यमंत्री को जल संसाधन विभाग द्वारा बाढ़ प्रबंधन के लिए किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई, जिसमें मुख्य रुप से तटों की मरम्मती एवं सुरक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवाओं की उपलब्धता और स्वास्थ्य शिविर के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।  बैठक में राज्य में जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा, आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री पशुपति कुमार पारस, मुख्य सचिव दीपक कुमार समेत विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव, सचिव समेत अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे। समीक्षा बैठक में सभी प्रमंडल एवं जिलों के वरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे। 

झारखंड : डायन के शक में सत्तर वर्षीय वृद्धा की हत्या

0
0
old-lady-killed-in-gumla
गुमला 13 जून,  झारखंड में गुमला जिले के घघरा थाना क्षेत्र के सलगी गांव में डायन होने के शक में ग्रामीणों ने एक वृद्धा की हत्या कर दी। पुलिस सू्त्रों ने आज यहां बताया कि मृतका की पहचान सत्तर वर्षीय सुभद्रा देवी के रूप में की गयी है जो मूलत : रांची की रहने वाली थी। सुभद्रा पिछले कुछ माह से अपने पैतृक घर पर रहकर खेती के काम की देखरेख कर रहीं थी। घटना का पता तब चला जब सुभद्रा देवी की बेटी उनसे मिलने उनके घर आई थी। शव के पास से मोटी लकड़ी बरामद की गयी है जिससे आशंका है कि महिला की हत्या पीट-पीट कर की गयी है। इस सिलसिले में संबंधित थाना में एक मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। 
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live




Latest Images