Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

बिहार के सृजन घोटाले में 4 और मामले दर्ज

$
0
0
4more-fir-in-srijan-scam-bihar
नई दिल्ली, 13 जून, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को बताया कि सृजन घोटाले के संबंध में आठ लोगों के खिलाफ चार और मामले दर्ज किए गए हैं। इस घोटाले में शामिल भागलपुर जिले के एक स्वयंसेवी संस्था पर सरकारी कल्याण योजनाओं के पैसों का गबन करने का आरोप है। सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि आपराधिक साजिश, विश्वासघात, धोखाधड़ी और जालसाजी की धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं। सीबीआई की प्राथमिकी के अनुसार, पहला मामला एनजीओ सृजन महिला विकास सहयोग समिति की अध्यक्ष शुभलक्ष्मी प्रसाद और एनजीओ के नौ अन्य कर्मियों पर दर्ज किया गया है। इन लोगों पर मामले मंगलवार को दर्ज हुए। वहीं, दूसरे मामले में जांच एजेंसी ने बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व वरिष्ठ शाखा प्रबंधक, कैशियर, जिला कल्याण विभाग के पूर्व अधिकारी अरुण कुमार, सृजन के कैशियर व अन्य कर्मियों व अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ है। तीसरे मामले में एजेंसी ने भागलपुर के बैंक ऑफ बड़ौदा के मौजूदा शाखा प्रबंधक, इंडियन बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक और सृजन के अन्य पदाधिकारियों के नाम शामिल हैं। चौथे मामले में बिहार के बांका जिले के तत्कालीन भूमि अधिग्रहण अधिकारी, सृजन के सभी पदाधिकारियों और इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा के तत्कालीन शाखा प्रबंधकों के नाम शामिल हैं। सृजन घोटाले में भागलपुर स्थित एनजीओ सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड का नाम शामिल है, जो महिलाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करता था। इस गैर सरकारी संगठन ने कथित तौर पर भागलपुर जिला प्रशासन के बैंक खातों से सरकारी कल्याण योजनाओं के लिए धनराशि निकाली थी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 18 अगस्त, 2017 को सृजन घोटाले की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश की थी। वहीं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद ने बिहार में नीतीश पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया था।

विशेष आलेख : भीड़तंत्र का हत्यारा बन जाने का दर्द

$
0
0
maas-and-murder
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के चंदगांव में सोशल मीडिया पर फैलाये जा रहे फर्जी मेसेज पर यकीन करके भीड़ द्वारा दो लोगों को पीट-पीट के हत्या कर दिये जाने का मामला सामने आया है। इससे पहले असम के कार्बी आंग्लोंग जिले में भीड़ ने बच्चा चोरी के संदेह में पेशे से साउंड इंजीनियर नीलोत्पल दास और गुवाहाटी के ही व्यवसायी अभिजीत की पीट-पीटकर हत्या कर दी। कुछ अर्से पहले दिल्ली में खुलेआम दो लड़कों को पेशाब करने से रोकने पर एक ई-रिक्शा चालक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। कभी गौमांस खाने के तथाकथित आरोपी को मार डाला जाता है, कभी किसी की गायों को वधशाला ले जाने के संदेह में पीट-पीटकर हत्या कर दी जाती है, कभी छोटी-मोटी चोरी करने वाले को मारा जाता है तो कभी बच्चा चोरी के संदेह में लोगों की हत्याएं की जाती हैं। किसान आन्दोलन हो या गौरक्षा का मसला या आम जनजीवन की सामान्य-सी बातें-हिंसा एवं अशांति की ऐसी घटनाएं देशभर में लगातार हो रही हैं। महावीर, बुद्ध, गांधी के अहिंसक देश में हिंसा का बढ़ना न केवल चिन्ता का विषय है बल्कि गंभीर सोचनीय स्थिति को दर्शाता है। भीड़ द्वारा लोगों को पकड़कर मार डालने की घटनाएं परेशान करने वाली हैं। सभ्य समाज में किसी की भी हत्या किया जाना असहनीय है लेकिन जिस तरह से भीड़तंत्र के द्वारा कानून को हाथ में लेकर किसी को भी पीट-पीटकर मार डालना अमानवीयता एवं क्रूरता की चरम पराकाष्ठा है। 

भीड़तंत्र के द्वारा हत्या की बढ़ती घटनाओं का कारण अफवाहें हैं, सोशल मीडिया की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका है, लेकिन वे पहले भी फैलती थीं। खासकर धर्म पर आधारित अफवाहों के फैलने में देर नहीं लगती थी। बिना मोबाइल के दिल्ली में गणेश की मूर्ति के दूध पीने की अफवाह सैकड़ों किलोमीटर दूर तक घंटों में पहुंच गई और हजारों-लाखों लीटर दूध बर्बाद हो गया। एक मुस्लिम के घर के पास एक जानवर का कंकाल मिला। किसी पशु विशेषज्ञ ने यह पुष्टि तक नहीं की कि वह गाय का कंकाल था। किसी जांच से यह भी साबित नहीं हुआ था कि वह अगर गाय ही थी तो उसकी हत्या उस मुसलमान ने ही की। लेकिन भीड़ ने उस मुसलमान का घर जला डाला। साथ ही उस बूढ़े मुसलमान की भी जान ले ली। दरअसल यह हत्यारी मानसिकता को जो प्रोत्साहन मिल रही है उसके पीछे एक घृणा, नफरत, संकीर्णता और असहिष्णुता आधारित राजनीतिक सोच है। यह हमारी प्रशासनिक और राजनीतिक व्यवस्था के चरमराने का भी संकेत है। भीड़तंत्र का हिंसक, अराजक एवं आक्रामक होना अनुचित और आपराधिक कृत्य है। भीड़ कभी भी आरोपी को पक्ष बताने का अवसर ही नहीं देती और भीड़ में सभी लोग अतार्किक तरीके से हिंसा करते हैं। कभी-कभी ऐसी हिंसक घटनाएं तथाकथित राजनीतिक, धार्मिक एवं सामाजिक लोगों के उकसाने पर कर दी जाती है। ऐसे कृत्य से कानून का उल्लंघन तो होता ही है भारत की अहिंसा एवं विश्वबंधुत्व की भावना भी ध्वस्त होती है। यदि किसी व्यक्ति ने कोई अपराध किया है तो उसे सजा देने का हक कानून को है, न कि जनता उसको तय करेगी। अपराधी को स्वयं सजा देना कानूनी तौर पर तो गलत है ही, नैतिक तौर पर भी अनुचित है और ये घटनाएं समाज के अराजक होने का संकेत है। लेकिन यहां प्रश्न यह भी है कि व्यक्ति हिंसक एवं क्रूर क्यों हो रहा है? सवाल यह भी है कि हमारे समाज में हिंसा की बढ़ रही घटनाओं को लेकर सजगता की इतनी कमी क्यों है?

maas-and-murder
एक सभ्य एवं विकसित समाज में अनावश्यक हिंसा का बढ़ना विडम्बनापूर्ण है। ऐसे क्या कारण है जो हिंसा एवं अशांति की जमीं तैयार कर रहे हैं। देश में भीड़तंत्र हिंसक क्यों हो रहा है? मनुष्य-मनुष्य के बीच संघर्ष, द्वेष एवं नफरत क्यों छिड़ गयी है? कोई किसी को क्यों नहीं सह पा रहा है? प्रतिक्षण मौत क्यों मंडराती दिखाई देती है? ये ऐसे सवाल हंै जो नये बनते भारत के भाल पर काले धब्बे हैं। ये सवाल जिन्दगी की सारी दिशाओं से उठ रहे हैं और पूछ रहे हैं कि आखिर इंसान गढ़ने में कहां चूक हो रही है? यह किसी भारी चूक का ही परिणाम है कि झारखंड में बच्चा चोरी की अफवाहों के चलते क्रुद्ध भीड़ ने 6 लोगों को पीट-पीटकर मार डाला था। यह कहां का न्याय है? यह कहां की सभ्यता है? हत्या का शिकार कोई एक समाज या धर्म का व्यक्ति नहीं होता बल्कि सभी समुदायों के लोग इसका शिकार हो रहे हैं। तेजी से बढ़ता हिंसक दौर किसी एक प्रान्त का दर्द नहीं रहा। इसने हर भारतीय दिल को जख्मी बनाया है। अब इन हिंसक होती स्थितियों को रोकने के लिये प्रतीक्षा नहीं, प्रक्रिया आवश्यक है। यदि समाज में पनप रही इस हिंसा को और अधिक समय मिला तो हम हिंसक वारदातें सुनने और निर्दोष लोगों की लाशें गिनने के इतने आदी हो जायेंगे कि वहां से लौटना मुश्किल बन जायेगा। इस पनपती हिंसक मानसिकता के समाधान के लिये ठंडा खून और ठंडा विचार नहीं, क्रांतिकारी बदलाव के आग की तपन चाहिए। 

आप कितने असुरक्षित हैं हम? निर्दोष मारा जा रहा है और अपराधी साफ-साफ बच निकलता है। राजनीति की छांव तले होने वाली भीड़तंत्र की वारदातें हिंसक रक्तक्रांति का कलंक देश के माथे पर लगा रही हैं चाहे वह एंटी रोमियो स्क्वायड के नाम पर हो या गौरक्षा के नाम पर। कहते हैं भीड़ पर किसी का नियंत्रण नहीं होता। वह आजाद है, उसे चाहे जब भड़काकर हिंसक वारदात खड़ी की जा सकती है। उसे राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है जिसके कारण वह कहीं भी कानून को धत्ता बताते हुए मनमानी करती है। भीड़ इकट्ठी होती है, किसी को भी मार डालती है। जिस तरह से भीड़तंत्र का सिलसिला शुरू हुआ उससे तो लगता है कि एक दिन हम सब इसकी जद में होंगे। हिंसा एवं अराजकता की बढ़ती इन घटनाओं के लिये केकड़ावृत्ति की मानसिकता जिम्मेदार है। जब-जब जनता के निर्णय से राजनीतिक दल सत्ता से दूर हुए हैं, उन्होंने ऐसे ही अराजक एवं हिंसक माहौल निर्मित किये हैं। आज राजनेता अपने स्वार्थों की चादर ताने खड़े हैं अपने आपको तेज धूप से बचाने के लिये या सत्ता के करीब पहुंचने के लिये। सबके सामने एक ही अहम सवाल आ खड़ा है कि ‘जो हम नहीं कर सकते वो तुम कैसे करोगे?’ लगता है इसी  स्वार्थी सोच ने, आग्रही पकड़ ने, राजनीतिक स्वार्थ की मनोवृत्ति ने देश को हिंसा की आग में झोंक रखा है। 

राजनीतिक स्वार्थों के लिये हिंसा को हथियार बनाया जा रहा है। किसी न किसी विचारधारा से जोड़कर अपनी सेनाएं बना लेने की परम्परा विकसित की जा रही है, कोई भीम सेना बना रहा हैं तो कोई रावण सेना, कोई अपना ही रक्षक दल बना रहा तो कोई अल्पसंख्यकों की अपनी सेना गठित कर रहा है। बहुसंख्यक अपनी सेना बना रहा है तो हर गली-मौहल्ले में भी ऐसे ही संगठन हिंसा करने के लिये खड़े किये जा रहे हैं। भीड़तंत्र भेड़तंत्र में बदलता जा रहा है। इस लिहाज से सरकार को अधिक चुस्त होना पड़ेगा। कुछ कठोर व्यवस्थाओं को स्थापित करना होगा, अगर कानून की रक्षा करने वाले लोग ही अपराधियों से हारने लगेंगे तो फिर देश के सामान्य नागरिकों का क्या होगा? देश बदल रहा है, हम इसे देख भी रहे हैं। एक ऐसा परिवर्तन जिसमें अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं और भीड़ खुद फैसला करने लगी है। भीड़तंत्र का अपराध में शामिल होना, उसे जायज ठहराना या फिर खामोशी से देखकर आगे बढ़ जाना हिंसा को बढ़ावा देना है। यदि इस प्रवृत्ति को तुरन्त रोका नहीं गया तो यह देेश तबाह हो जाएगा। ऐसे हत्याकांड देश पर आत्मघाती हमला हैं। भारत का जनतंत्र आदमखोर भीड़तंत्र में परिवर्तित हो रहा है। इसे रोकना होगा और इसके लिए हम सभी को पहल करनी होगी। हिंसा ऐसी चिंनगारी है, जो निमित्त मिलते ही भड़क उठती है। इसके लिये सत्ता के करीबी और सत्ता के विरोधी हजारों तर्क देंगे, हजारों बातें करेंगे लेकिन यह दिशा ठीक नहीं है। जब समाज में हिंसा को गलत प्रोत्साहन मिलेगा तो उसकी चिंनगारियों से कोई नहीं बच पायेगा।



maas-and-murder

(ललित गर्ग)
ई-253, सरस्वती कुंज अपार्टमेंट
25, आई0पी0 एक्सटेंशन, 
पटपड़गंज, दिल्ली-92
फोन: 22727486

स्मार्ट शहरों के लिए रोल मॉडल बनेगा नया रायपुर का केंद्र : प्रधानमंत्री

$
0
0
raipur-role-model-for-smart-city-modi
रायपुर, 14 जून, छत्तीसगढ़ के एकदिवसीय प्रवास पर गुरुवार को रायपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकीकृत कमांड एवं नियंत्रण केंद्र का लोकार्पण किया। इस दौरान मोदी ने कहा, "नया रायपुर का यह अत्याधुनिक एकीकृत कमांड एवं नियंत्रण केंद्र देश के अन्य स्मार्ट शहरों के लिए भी एक रोल मॉडल बनेगा।"प्रधानमंत्री ने इस केंद्र के निर्माण पर खुशी प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित नया रायपुर विकास प्राधिकरण के सभी प्राधिकारियों को बधाई दी। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी सुबह साढ़े 11 बजे वायुसेना के विशेष विमान से रायपुर पहुंचे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रायपुर के माना स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने स्वागत किया। नया रायपुर देश का पहला ऐसा स्मार्ट शहर है, जिसमें बिजली, पानी, सड़क, संचार और स्वच्छता जैसी नागरिक सुविधाओं की ऑनलाइन निगरानी और इन सेवाओं से जुड़ी जन समस्याओं के निराकरण के लिए एकीकृत कमांड एवं नियंत्रण केंद्र की स्थापना की गई है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, केंद्रीय संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा, केंद्रीय आवास एवं नगरीय मामलों के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी, छत्तीसगढ़ सरकार के आवास, पर्यावरण एवं लोकनिर्माण मंत्री राजेश मूणत, केंद्रीय आवास मंत्रालय के सचिव डीएस मिश्रा, नया रायपुर विकास प्राधिकरण (एनआरडीए) के अध्यक्ष और आवास एवं पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह, सचिव आवास एवं पर्यावरण संजय शुक्ला और मुख्य कार्यपालन अधिकारी (एनआरडीए) रजत कुमार उपस्थित रहे।

नया रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अमन कुमार सिंह ने प्रस्तुतिकरण देते हुए उन्हें बताया, "इस केंद्र के जरिए बिजली, पानी, स्वच्छता, यातायात प्रबंधन, एकीकृत भवन प्रबंधन, सिटी कनेक्टिविटी और और संपूर्ण नया रायपुर शहर की निगरानी की जा सकेगी।"उन्होंने बताया, "शहर की परिवहन व्यवस्था, बिजली एवं जल आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट और आधारभूत सुविधाओं से जुड़ी प्रत्येक व्यवस्था की निगरानी चौबीसों घंटे की जा सकेगी। वर्तमान में भूमि खरीद के किसी प्रकरण की शिकायत अथवा नो ओब्जेक्शन सर्टिफिकेट आदि प्राप्त करने के लिए ऑफलाइन आवेदन दिया जाता है, जिससे समय की काफी हानि होती है। उन्होंने बताया, "सीसीसी व्यवस्था के शुरू हो जाने से ये सभी सुविधाएं नागरिकों को केवल एक क्लिक में उपलब्ध हो सकेंगी। शहर में लगे सभी सेंसर्स जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट बसों में लगे जीपीएस सेन्सर्स, डायल 100 वाहन की स्थिति, 108 एंबुलेंस की स्थिति, स्मार्ट लाइटिंग, ट्रैफिक मैनेजमेंट कैमरे, पब्लिक बाइक शेयरिंग, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, मौसम विभाग, सोलर पैनल्स, स्मार्ट मैप इत्यादि व्यवस्थाओं एवं परियोजनाओं का डाटा यहां स्टोर होगा।"

सुप्रीम कोर्ट का UPPSC की मुख्य परीक्षा पर रोक लगाने से इनकार

$
0
0
sc-refuse-to-stay-on-uppsc-result
नई दिल्ली, 14 जून, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) अब विभिन्न पदों के लिए मुख्य परीक्षा आयोजित कर सकता है क्योंकि सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के उत्तर-पत्रों के पुनर्मूल्यांकन के निर्देश को चुनौती देने वाली अपील स्वीकार कर ली है। उच्च न्यायालय ने सवालों के सही जवाब के आधार पर उम्मीदवारों के उत्तर पत्रों के पुनर्मूल्यांकन का आदेश दिया था। सर्वोच्च अदालत ने गुरुवार को अपने आदेश में उच्च न्यायालय के पुनर्मूल्यांकन के आदेश को खारिज कर दिया। न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ ने यूपीपीएससी की याचिका स्वीकार कर ली प्रारंभिक परीक्षा 2017 में हुई थी और मुख्य परीक्षा 18 जून को होगी। इससे पहले 18 मई को मुख्य परीक्षाएं आयोजित की गई थी लेकिन उत्तर-पत्रों के पुनर्मूल्यांकन के उच्च न्यायालय के आदेश की वजह से परीक्षा 18 जून के लिए फिर से निर्धारित की गई थी।

केजरीवाल का धरना चौथे दिन भी जारी

$
0
0
kejriwal-protest-continue
नई दिल्ली, 14 जून, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी कैबिनेट के तीन मंत्रियों का उपराज्यपाल अनिल बैजल के कार्यालय में धरना गुरुवार को चौथे दिन भी जारी है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की भूख हड़ताल का आज दूसरा है जबकि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की भूख हड़ताल का एक दिन पूरा हो गया है। वहीं, गुरुवार सुबह दोनों मंत्रियों की स्वास्थ्य जांच हुई। दोनों का स्वास्थ्य सामान्य है। केजरीवाल, सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और गोपाल राय उपराज्यपाल अनिल बैजल के आधिकारिक निवास व कार्यालय राज निवास में सोमवार शाम से धरना दे रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि वह और उनके सहयोगी बैजल के कार्यालय से तब तक नहीं हटेंगे, जब तक उनकी मांगें नहीं पूरी की जाती। इन मांगों में दिल्ली प्रशासन में काम कर रहे आईएएस अधिकारियों को उनकी हड़ताल खत्म करने का निर्देश देने और गरीबों को उनके दरवाजे पर जाकर राशन वितरित करने के सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी देने व उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग शामिल है, जो चार महीनों से सरकार के काम में अड़ंगा लगा रहे हैं। चारों आप नेता लगातार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), उपराज्यपाल और केंद्र सरकार पर ट्वीट के जरिए जुबानी हमले कर रहे हैं।

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि उपराज्यपाल के निजी सुरक्षाकर्मियों ने उनके भाई को उनसे मिलने नहीं दिया जो उन्हें पुणे से मिलने के लिए आए थे। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, "हर सही सोचने वाला शख्स एक ही सवाल पूछ रहा है कि आखिर केंद्र आईएएस अधिकारियों की हड़ताल क्यों हवा दे रहा है? केंद्र सरकार गरीबों के घरों तक राशन पहुंचाने को मंजूरी क्यों नहीं दे रही? ये दिल्लीवासियों के लिए साधारण और गैर-विवादास्पद मांगें हैं।"मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने महसूस किया कि उनकी मांग को स्वीकृति न देने का इरादा अच्छा नहीं है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, "सुप्रभात, दिल्ली के लोग क्या मांग रहे हैं यहीं न कि राशन घर-घर पहुंचे और आईएएस अधिकारी अपनी हड़ताल खत्म कर दें। दुनिया में कौन इसे गलत बताएगा? क्यों कुछ नहीं किया जा रहा है। आज चौथा दिन है, मुझे नहीं लगता कि उनका इरादा सही है।"मंत्री एलजी कार्यालय की सभी सरकारी फाइलों को मंजूरी दे रहे हैं। मंत्रियों को केजरीवाल के निवास से भोजन की आपूर्ति की जा रही है। केजरीवाल के धरने के खिलाफ भाजपा ने भी बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में पानी और बिजली की कटौती के मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

जमशेदपुर एफसी ने किया धनचंद्र सिंह से करार

$
0
0
dhanachandra-singh-contract-with-jamshedpur-fc
जमशेदपुर, 14 जून, जमशेदुपर एफसी ने गुरुवार को डिफेंडर धनचंद्र सिंह के साथ एक साल का करार किया है। मणिपुर के रहने वाले धनचंद्र ने दो बार चेन्नइयन एफसी के साथ इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का खिताब जीता है।  धनचंद्र बाएं पैर से खेलते हैं। वह लेफ्ट बैक और सेंटर बैक दोनों जगह खेल सकते हैं। वह चर्चिल ब्रदर्स, मुंबई एफसी, मोहन बागान और युनाइटेड एससी जैसे क्लबों के साथ खेल चुके हैं। धनचंद्र फीफा विश्व कप क्वालीफायर में हिस्सा ेलेने वाली भारतीय टीम में भी खेल चुके हैं। जमशेदपुर के साथ करार पर इस खिलाड़ी ने कहा, "सबसे पहले मैं क्लब के प्रबंधन का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे मौका दिया। मैं आने वाले सीजन में चोटों से मुक्त रहकर अच्छा प्रदर्शन करना चाहूंगा।"उन्होंने कहा, "मैं अपने आप को खेल के शीर्ष स्तर पर साबित करना चाहता हूं।"क्लब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकुल चौधरी ने कहा, "धनचंद्रा टीम को अलग सोच प्रदान करेंगे। वह शानदार डिफेंडर रहे हैं। हम उनका टीम में स्वागत करते हैं।"

आतंकवादियों ने जवान का अपहरण किया

$
0
0
soldier-kidnapped-in-kashmir
श्रीनगर, 14 जून, जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने एक जवान का अपहरण कर लिया। पुलिस ने बताया, "जवान की पहचान 44 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के जवान औरंगजेब के रूप में हुई है। राजौरी जिले की ओर जाते हुए आतंकवादियों ने औरंगजेब के वाहन को कालामपोरा क्षेत्र में रोक लिया और उसका अपहरण कर लिया।"आतंकवादियों ने यह अपहरण ऐसे समय में किया है जब केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को जम्मू एवं कश्मीर में लागू रमजान संघर्षविराम के विस्तार पर चर्चा कर रहे हैं। यह संघर्ष विराम शुक्रवार को समाप्त होने वाला है।

थोक महंगाई दर मई में बढ़कर 4.43 फीसदी हुई

$
0
0
inflation-in-may-4.43
नई दिल्ली, 14 जून, खाद्यान्नों और ईधन की कीमतों में भारी बढ़ोतरी के कारण मई में थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति बढ़कर 4.43 फीसदी हो गई, जबकि पिछले साल के इसी महीने में यह 2.26 फीसदी दर्ज की गई थी। इस साल अप्रैल में यह दर 3.18 फीसदी थी। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों से गुरुवार को यह जानकारी मिली। इस सप्ताह की शुरुआत में केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों से पता चलता है कि मई में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित खुदरा महंगाई 4.87 फीसदी थी। कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में बढ़ोतरी से मुद्रास्फीति में बढ़ोतरी के खतरे का हवाला देते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पिछले सप्ताह प्रमुख कर्ज दरों में 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी की थी, जिसके कारण रेपो रेट पिछले चार सालों में पहली बार बढोतरी हुई और यह बढ़कर 6.25 फीसदी पर आ गया। आरबीआई ने मध्यम अवधि के लिए मुद्रास्फीति का लक्ष्य 4 फीसदी रखा है। डब्ल्यूपीआई खाद्य सूचकांक में समीक्षाधीन माह में अप्रैल की तुलना में 0.67 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 1.12 फीसदी रही। समीक्षाधीन माह में प्राथमिक वस्तुओं पर खर्च बढ़कर 3.16 फीसदी हो गया, जबकि इसके पिछले महीने यह (-)1.71 फीसदी पर थी। डब्ल्यूपीआई सूचकांक में प्राथमिक वस्तुओं का भारत 22.62 फीसदी है। डब्ल्यूपीआई आंकड़ों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उद्योग मंडल एसोचैम ने नीति निर्माताओं से पेट्रोल और डीजल कीमतों पर लगाम लगाने की गुजारिश की, ताकि महंगाई काबू में रहे। एसोचैम के महासचिव डी. एस. रावत ने बयान में कहा, "पेट्रोल-डीजल की कीमतों से बढ़ोतरी से उद्योगों की भी लागत बढ़ जाती है, इससे उनकी मुनाफाप्रदता पर असर होने लगता है।"

अमेरिका का सबसे बड़ा शत्रु है फर्जी मीडिया : ट्रंप

$
0
0
fraaaud-media-usa-biggest-enemy-trump
वाशिंगटन, 14 जून, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर 'फर्जी'संचार मीडिया को देश का सबसे बड़ा शत्रु बताया है। ट्रंप ने मीडिया द्वारा उत्तर कोरिया के साथ उनके हालिया सम्मेलन को'कम करके आंकने'के प्रयास के बाद यह आरोप लगाया। ट्रंप ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, "फर्जी न्यूज को देखना काफी मजेदार होता है, खासकर एनबीसी और सीएनएन को। ये लोग उत्तर कोरिया के साथ समझौते को कम करने आंकने के लिए मजबूती से लड़ रहे हैं। 500 दिन पहले वे लोग इस समझौते की भीख मांग रहे थे-ऐसा बताया जा रहा था युद्ध हो जाएगा।"समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने सिंगापुर में उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन के साथ ऐतिहासिक बैठक के बाद वाशिंगटन पहुंचने पर कहा, "हमारे देश का सबसे बड़ा शत्रु फर्जी समाचार है जो कि मूर्खो द्वारा काफी आसानी से प्रकाशित किया जाता है।"बैठक के दौरान, दोनों नेता उत्तर कोरिया के निरस्त्रीकरण की प्रक्रिया पर सहमत हुए, हांलाकि इसकी समझौते की प्रक्रिया का भविष्य में पता चल पाएगा। वहीं ट्रंप ने दक्षिण कोरिया के साथ सैन्य अभ्यास को समाप्त करने का वादा किया। सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए के अनुसार, ट्रंप ने उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता को व्हाइट हाउस आने का निमंत्रण दिया और जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। राष्ट्रपति पद संभालने के बाद से ही ट्रंप रूढ़िवादी फॉक्स न्यूज को छोड़कर बाकी सभी अमेरिकी मीडिया संस्थानों की लगातार निंदा कर रहे हैं। 

मधुबनी : आंगनबाड़ी केन्द्रों के जांच का जिला पदाधिकारी ने दिया आदेश

$
0
0
dm-madhubani-order-inspect-anganbadi-kendr
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 14 जून,   जिला पदाधिकारी मधुबनी द्वारा बाल विकास कार्यक्रम अन्तर्गत जिला में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों का संचालन नियमित रूप से नहीं किये जाने की सूचना के मद्देनजर विभिन्न श्रोतों से मिल रही है सूचनाओं के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उप समाहत्र्ता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी को आंगनबाड़ी केन्द्रों की जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेष दिया गया है। उन्होंने पत्र के द्वारा कहा है कि एैसा प्रतीत होता है कि आंगनबाड़ी केन्द्र का संचालन बिना नियमानुसार किए ही पोषाहार/पोषाक/टी0एच0आर0 की राषि का उठाव कर कागजी वितरण दिखाया जा रहा है। जिससे सरकार की बहुत बड़ी राषि का अपव्यय हो रहा है। इन षिकायतों की पुष्टि अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी/अनुमंडल पदाधिकारी,झंझारपुर द्वारा कतिपय आंगनवाड़ी केन्द्रों की जांच से हुई है। सभी पदाधिकारियों को जिला पदाधिकारी को निर्देष दिया गया कि अपने स्तर से रोस्टर निर्धारित कर अपने अधीनस्थ आंगनवाड़ी  केन्द्रों की अलग-अलग टीम बनाकर स्वतंत्र रूप से जांच कर सुस्पष्ट जांच प्रतिवेदन अपने मंतव्य के साथ भेजना सुनिष्चित करें। जांच कार्य प्रतिदिन कम-से-कम एक पंचायत में त्ंदकवउसल किया जाए। जांच में दोषी पाए गए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी/महिला पर्यवेक्षिका/सेविका/सहायिका को चिन्हित कर उनके विरूद्ध समुचित कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा जाए ताकि केन्द्र का संचालन नियमित रूप से नहीं करने/केन्द्र बन्द रखनेवाले सेविका/सहायिका के विरूद्ध चयन-मुक्ति की कार्रवाई एवं उन पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई एवं उक्त केन्द्र पर व्यय की गई राषि की वसूली की कार्रवाई की जा सके। साथ ही संबंधित दोषी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी/महिला पर्यवेक्षिका के विरूद्ध भी कड़ी अनुषासनिक कार्रवाई की जा सके।

मधुबनी : अपराध सूचना पदाधिकारी की हुई नियुक्ति

$
0
0
crime-information-officer-appointed
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 14 जून : जिला पदाधिकारी ,मधुबनी के द्वारा पुलिस अधीक्षक, मधुबनी,सभी अनुमंडल पदाधिकारी, मधुबनी जिला, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी, जिला कल्याण पदाधिकारी, मधुबनी, असैनिक एवं शल्य चिकित्सक -सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, मधुबनी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, मधुबनी, सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई, मधुबनी,जिला अभियोजन पदाधिकारी, मधुबनी एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को श्री सुरेश कुमार शुक्ला नेशनल चेयरमैन राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो के पत्र सं0 NCIB/IL/252/2018 दिनांक 26.04.2018 के द्वारा मधुबनी जिला के लिए अपराध सूचना पदाधिकारी (Crime Information Officer)  के रूप में श्री राम शरण अरविंद, साकिन-मदना, पोस्ट-नवटोली जिला-मधुबनी बिहार को दिनांक 31.03.2019 तक के लिए नामित कर उन्हें उपेक्षित सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया गया। जिसके आलोक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारियों को अपराध सूचना पदाधिकारी को आवश्यक सहयोग करने का निदेश दिया गया है। अपराध सूचना पदाधिकारी के द्वारा नागरिकों के लिए अच्छे राष्ट्र निर्माण एवं सुरक्षित जीवन हेतु पुलिस द्वारा अपेक्षित सहयोग से अपराध, भ्रष्ट्राचार, बाल श्रम, बंधुआ मजदूर राष्ट्र विरोधी गतिविधि के साथ-साथ मानवाधिकार सुरक्षा,नागरिक अधिकार,उपभोक्ता अधिकार,महिला अधिकार,बाल अधिकार एवं सूचना का अधिकार के उत्थान के क्षेत्र में कार्य किया जाना हैं।

मधुबनी : राजस्व समन्वय समिति की बैठक का हुआ योजन

$
0
0
madhubani-revenue-standing-committee-meeting
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 14 जून,  जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में गुरूवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में मासिक राजस्व समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी बाढ़ की तैयारी की भी समीक्षा की गयी। बैठक में  अपर समाहर्ता मधुबनी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर मधुबनी, अनमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी, अनुमंडल पदाधिकारी झंझारपुर सहित अन्य अनुमंडल पदाधिकारीगण तथा भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं अंचल अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा आॅपरेषन भूमि दखल देहानी की समीक्षा की गयी। एवं सभी पदाधिकारियों को निदेष दिया गया कि वे अनवरत सर्वेक्षण कराकर एवं दखल देहानी कराकर प्रत्येक माह के 15 एवं 30 तारीख को इसकी सूचना विभागीय वेवसाईट पर अपलोड करना सुनिष्चित करें। उन्हों ने इसके साथ ही अभियान बसेरा के तहत बास रहित परिवारों का सर्वेक्षण कर 5 डिसमिल जमीन उपलब्ध कराने का निदेष दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अंचल अधिकारी को निदेष दिया गया कि हल्का कर्मचारी पंचायतवार तिथि का निर्धारण कर उक्त तिथि को संबंधित पंचायत के सरकारी भवनों में ही कार्य करेंगे। जिससे की लोगों को जमीन का लगान इत्यादि का भुगतान के लिए उन्हें इधर-उधर दौड़ना नहीं पडे। उन्होने प्रत्येक माह सर्वेक्षण कर लगभग 5 अतिक्रमण स्थल को चिन्हित कर खाली कराने की कार्रवाई करने का निदेष दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा बाढ़ पूर्व तैयारी के मद्देनजर सभी अंचल अधिकारी सर्वेक्षण कर बाढ़ग्रस्त पंचायत/प्रखंड में नाव की संख्या,अद्यतन स्थिति एवं कहां है,इससे संबंधित जांच करने एवं प्रतिवेदन भेजने का निदेष दिया गया। उन्होंने बाढ़ पूर्व तैयारी के तहत बाढ़ के समय फूड पैकेट के निर्माण हेतु सर्वेक्षण कर स्थल चिन्हित करने का निदेष दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के लंबित मामलों का निष्पादन 15 दिनों के अंदर करने का निदेष दिया गया।

सीहेार (मध्यप्रदेश) की खबर 14 जून

$
0
0
स्कूल चलें हम” अभियान का दूसरा चरण आज से

स्कूल चलें हम” अभियान का दूसरा चरण 15 जून से प्रारंभ किया जा रहा है। स्कूल शिक्षा विभाग ने कलेक्टर, जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को अभियान के सफल क्रियान्वयन के संबंध में विस्तृत निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों मे कहा गया है कि कक्षा एक से कक्षा 11 वीं तक ऐसे छात्रों की पहचान की जाए, जिनका शालाओं में अप्रैल माह में प्रवेश नहीं हो पाया है। जिले में शिक्षा सत्र 2016-17  के नामांकन के आधार पर वर्ष 2017-18 में नामांकन में गिरावट वाली संस्थाओं की सूची के आधार पर समीक्षा की जाये।  जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि 15 जून को अनिवार्य रूप से प्रत्येक सरकारी विद्यालय में शाला प्रबंधन और विकास समिति की बैठक के साथ विशेष बालसभा का आयोजन किया जाए। इन सभाओं में बच्चों की नियमित उपस्थिति, दक्षता उन्नयन और पाठ्य-पुस्तकों के वितरण के संबंध में अनिवार्य रूप से चर्चा की जाये। स्कूल चले अभियान के दूसरे चरण में 20 जून को प्रत्येक शासकीय विद्यालय में उन पूर्व छात्रों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाए, जो समाज में सक्रिय रहकर राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। 22 जून को पालक सम्मेलन का आयोजन प्रत्येक सरकारी विद्यालय में सुनिश्चित करने के लिये कहा गया है। 

मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता के अन्तर्गत 25 लाख, 75 हजार रुपए की राशि का वितरण 
  • मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना अन्तर्गत किया भुगतान

sehore news
मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना के अंतर्गत संपूर्ण सीहोर जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 52 लाख 75 हजार रूपए की राशि का वितरण हितग्राहियों को किया गया । सीहोर के बाल विहार मैदान में समारोह पूर्वक किए गए आयोजन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदत्त राशि एवं प्रमाण पत्र हितग्राहियों को सीहोर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अमीता अरोरा के द्वारा प्रदान किये गए।  इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.डी.आर.अहिरवार,मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सुधीर सिंह,सिविल सर्जन डाॅ.ए.ए.कुरैशी, नगर पालिका स्वास्थ्य समिति के सभापति पार्षद श्री कमलेश राठौर, जिला मूल्यांकन अधिकारी श्री नीलेश गर्ग, अस्पताल प्रबंधक श्रीमती संजुलता भार्गव, जिला मीडिया समन्वयक श्री शैलेश कुमार सहित बडी संख्या में हितग्राही, गणमान्य नागरिक एवं इस अवसर पर उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.डीआर अहिरवार ने बताया कि मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना 2018 के अंतर्गत प्रथम 2 जीवित संतानों पर 4 प्रसव पूर्व जांच कराने पर 4000/- एवं शासकीय अस्पताल में प्रसव कराने पर कुल राशि 12000/-देय किए जाने का प्रावधान लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा किया गया है। यह राशि आज सीधे हितग्राहियों के बैंक खाते मेें जमा कराई गई वहीं समारोह पूर्वक आयोजन मंे सभी हितग्राहियों को देय राशि के प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। डाॅ.अहिरवार ने बताया कि संपूर्ण सीहोर जिले मेें कुल 664 पात्र हितग्राहियों को 52 लाख 75 हजार रूपए की राशि वितरित की गई। जिसमें आष्टा के 119 हितग्राहियों को 8 लाख 16 हजार 600 रूपए,बुदनी में 51 हितग्राहियों को 6 लाख 10 हजार 200,इछावर में 48 हितग्राहियों को 6 लाख 5 हजार 800 रूपए, नसरूल्लागंज में 183 हितग्राहियों को 14लाख 21 हजार रूपए तथा श्यामपुर एवं शहरी सीहोर में कुल 263 हितग्राहियों को 18 लाख 21 हजार 400 रूपए की राशि का वितरण सीधे उनके बैंक खातों में  किया गया। सीहोर के बाल विहार मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति योजना के पात्र हितग्राही श्रीमती रौशनी अंकित को 15 हजार रूपए,श्रीमती ज्योति को 12 हजार, यासमिन को 12 हजार रूपए, श्रीमती उमा को 12 हजार एवं श्रीमती पूजा को एक हजार रूपए सहित अन्’य 20 हितग्राहियों को राशि के प्रमाण पत्रों का वितरण समारोह में किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अमीता अरोरा तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.डीआर अहिरवार ने सभी पात्र हितग्राहियों को बधाई देते हुए स्वास्थ्य विभाग के योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।  

दुमका : आदित्य रेसिडेन्सी दुमका में राज्यस्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

$
0
0
  • झारखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग एवं क्रेज-क्राई द्वारा राज्यस्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला

work-shop-in-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) झारखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग एवं क्रेज-क्राई द्वारा राज्यस्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आदित्य रेसिडेन्सी दुमका में किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन समाज कल्याण मंत्री डां लुईस मरांडी ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए समाज कल्याण मंत्री डाँ लुईस मरांडी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को संस्कार मिलता है। यह विद्यालय के जैसे ही बच्चों के लिए महत्वपूर्ण स्थल है। हमें आंगनबाड़ी केंद्रों पर विशेष रुप से ध्यान देने की जरूरत है। इस कार्यशाला के माध्यम से समाज को एक संदेश देने का प्रयास है कि बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र अवश्य भेजें। आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों को पहला स्कूल है जहां बच्चों को महत्वपूर्ण ज्ञान दिया जाता है। मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाने का कार्य किया जा रहा है। सकारात्मक ऊर्जा के साथ कार्य करें, समाज जरूर बदलेगा। सभी को अपनी जिम्मेवारी तय करनी होगी। हम सभी अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करें। सभी व्यक्ति का एक सामाजिक जिम्मेदारी होनी चाहिए। समाज और सरकार अगर मिल कर कार्य करें तो विकास वास्तव में दिखाई देगा। इस अवसर पर अनहद लाल सदस्य झारखंड राज्य बाल संरक्षण आयोग ने कहा कि समाज के सामुहिक प्रयास से ही कोई भी कार्य सफल हो सकता है। सभी के सहायोग से पूरे राज्य में सभी आगनबाड़ी केन्द्र को एक माॅडल आगनबाड़ी केन्द्र बनाने में हम सफल हो पायेंगे। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए एशोसिएट जेनरल मेनेजर चाईल्ड राईट एण्ड यू सुशांत चक्रवर्ती ने कहा कि सभी आगनबाड़ी केन्द्र को माॅडल बनाने का सरकार के लक्ष्य को आप सभी के प्रयास से ही पूरा किया जा सकता है। इस अवसर पर पूरे राज्य में बनाये गये 30 माॅडल आगनबाड़ी केन्द्रों की सूची का विमोचन किया गया। इस अवसर पर आरती कुजूर, अध्यक्ष, झारखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, भूपेन साह, सदस्य, झारखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, श्वेता भारती, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सहित विभिन्न संस्थाओं के कर्मी आदि उपस्थित थे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 14 जून

$
0
0
खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला आयोजन कार्यक्रम जारी 

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेलो के आयोजनों की तिथियां जारी की गई है। आगामी प्रत्येक माह में क्रमशः दो-दो विकासखण्डो पर उक्त मेलों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री सुचारी के द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार विकासखण्ड, नगरीय निकायों के मुख्यालय पर एक साथ अन्त्योदय मेलो का आयोजन किया जाएगा। इन मेलों में समस्त विभागों के द्वारा क्रियान्वित हितग्राहीमूलक योजनाआंे के पात्रताधारी हितग्राहियों को मौके पर लाभांवित किया जाएगा वही विभागीय योजनाआंे की जानकारी दी जाएगी। ग्र्रामीणों के द्वारा अपनी मूलभूत समस्याओं के दिए जाने वाले आवेदनों का मौके पर निराकरण अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। कलेक्टर श्री सुचारी ने स्वास्थ्य एवं पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि विभागीय उपचार केम्पों का भी आयोजन शिविर स्थल पर किया जाए।कलेक्टर श्री सुचारी के द्वारा खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला आयोजन की जारी तिथि अनुसार जुलाई माह की 13 तारीख को जनपद पंचायत ग्यारसपुर में, 24 को जनपद पंचायत कुरवाई में तथा 30 अगस्त को जनपद पंचायत बासौदा में जबकि 14 सितम्बर को लटेरी में, 24 सितम्बर को विदिशा में तथा 12 अक्टूबर को जनपद पंचायत नटेरन में खण्ड स्तरीय अन्त्येादय मेला का आयोजन किया गया है। अन्त्येादय मेला नियत तारीख, स्थल पर प्रातः 11 बजे से शुरू होंगे। कलेक्टर श्री सुचारी ने हितग्राहीमूलक योजनाआंे को क्रियान्वित कराने वाले विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ खण्ड स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि आयोजन तिथि के एक सप्ताह पूर्व डोर-टू-डोर सर्वे कराकर सुपात्र हितग्र्राहियों का चयन करें इसी प्रकार क्षेत्र में पूर्ण कराए गए निर्माण कार्यो का लोकार्पण तथा भूमिपूजन किए जाने वाले कार्यो की सूची तैयार कर जिला कार्यालय को समयावधि में अवगत कराएं। 

वनाधिकार अधिनियम के लंबित दावा आपत्तियों की समीक्षा आज 

वनाधिकार अधिनियम के अंतर्गत अमान्य, लंबित, नवीन दावों के प्रकरणों का जनप्रतिनिधियों के समक्ष पारदर्शी तरीके से समुचित पुनः परीक्षण एवं नवीन प्रस्तुत दावों का निराकरण के लिए जिले में विशेष अभियान एक अपै्रल से तीस मई तक क्रियान्वित किया गया था। उपरोक्त कार्यो के क्रियान्वयन हेतु गठित समिति में मनोनीत सदस्यों के द्वारा अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा बैठक 15 जून की दोपहर एक बजे से कलेक्टेªट के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी की अध्यक्षता में आहूत उक्त बैठक में विशेष अभियान के तहत दावे आपत्तियों का निराकरण, आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा सामुदायिक अधिकारों का चिन्हांकन करने एवं अधिकार प्रदान करने के संबंध में की गई कार्यवाही, पूर्व पत्राचारों के पालन में वन अधिकार पत्र धारकों के अभिलेख वन विभाग को सौंपने तथा आदिवासी वर्ग के व्यक्तिगत हक प्रमाण पत्र धारकों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभांवित कार्यो की समीक्षा, वंचित हितग्राहियों को योजना के तहत जारी किए जाने वाले प्रमाण पत्र इत्यादि बैठक ऐजेण्डे में शामिल है। 

बाढ आपदा पूर्व तैयारियों संबंधी बैठक आज

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी की अध्यक्षता में बाढ आपदा पूर्व की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा बैठक पुनः 15 जून शुक्रवार को 11.30 बजे से कलेक्टेªट के सभाकक्ष में आयोजित की गई है।

मत्स्याखेट पूर्णतः 16 जून से निषेध

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जिले में 16 जून से 15 अगस्त की अवधि में मत्स्याखेट पूर्णतः निषिद्व किया गया है। उक्त अवधि में मत्स्य विक्रय, विनिमय अथवा परिवहन भी प्रतिबंधित किया गया है। मत्स्य उद्योग विभाग के सहायक संचालक श्री एमके श्रीवास्तव ने बताया कि वर्षा ऋतु में मछलियों की वंशवृद्वि प्रजनन के दृष्टिकोण से उन्हंे संरक्षण देेने के लिए राज्य के सभी प्रकार के जल संसाधनों में नदी मत्स्य अधिनियम के तहत पूर्व उल्लेखित अवधि में प्रतिबंध लगाए गए है।

नगरपालिका में कंट्रोल रूम बनाया गया

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में विदिशा नगरपालिका कार्यालय में आगामी वर्षाकाल को ध्यानगत रखते हुए कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सत्येन्द्र धाकरे ने बताया कि कुल तीन दल गठित किए गए है। जिन्हें वार्डो का प्रभार सौंपा गया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07592-232946 एवं 230168 है। कंट्रोल रूम के नोड्ल अधिकारी सहायक यंत्री श्री अनिल पिप्पल का सम्पर्क नम्बर 8770363229 उनके सहायक श्री अरूण त्यागी का सम्पर्क नम्बर 9893233732 है। रात्रिकालीन कंट्रोल रूम का संचालन डण्डापुरा स्थित गैरिज मेें सायं छह बजे से प्रातः छह बजे तक किया जाएगा। उक्त कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07592-230821है।

कहानी सच्ची है : मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना ने मुझे सबलता दी, मैं बच्चे को सबल बनाऊंगी

vidisha news
असंगठित श्रमिकों के लिए लागू की गई मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना (संबल) आकस्मिक समय में हितग्राहियों के लिए सहारा दे रही है। असंगठित श्रमिकों के हितलाभ वितरण सम्मेलन का आयोजन विदिशा जिले के नटेरन विकासखण्ड में उद्यानिकी राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना के हितग्राहियों को मौके पर सहायता राशि के चेक प्रदाय किए। कल्याणी हितग्राही श्रीमती कृष्णा बाई अहिरवार ने अश्रूपूर्ण आंखों से कहा कि पति स्वर्गीय श्री शिवराज अहिरवार की आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर जहां में बिल्कुल अकेली और असहाय हो गई थी ऐसे समय मुख्यमंत्री जी की ओर से जो आर्थिक सबलता दी गई है निश्चित ही जीवन में परिवर्तन लाएगी। अब मैं अपने बच्चे के लिए इधर-उधर मजदूरी कर पालने पोसने की जरूरत नही है स्वरोजगार कर आर्थिक सबलता में वृद्वि करूंगी और बच्चे को पढाऊंगी खिलाऊंगी। नटेरन तहसील के ग्राम हडा की 23 वर्षीय कल्याणी श्रीमती कृष्णा बाई ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने श्रमिक पति शिवराज के देहांत हो जाने के बाद योजना के तहत दो लाख रूपए का चेक मिलने पर कृष्णा बाई ने कहा कि गांव में ही पति के नाम से किराना दुकान खोलकर चिरस्मृति बनाए रखूंगी। ऐसे घोर संकट के समय मुख्यमंत्री जी ने जो सहारा दिया है उसे मैं जीवन भर नहीं भुला पाऊंगी।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, 143 तीर्थ यात्री श्रवणबेलगोला दर्शन हेतु रवाना हुए

vidisha news
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले के 143 तीर्थ यात्री स्पेशल टेªन से श्रवणबेलगोला के लिए बुधवार को रवाना हुए। जिला किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य श्रीमती मंजरी जैन ने तीर्थ यात्रियों का स्वागत किया और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने बुजुर्गो के लिए जो तीर्थ दर्शन योजना चलाई है से लाभांवित होने के उपरांत अपने संस्मरण गांव में जरूर सुनाएं।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 14 जून

$
0
0
नगरीय क्षेत्र के असंगठित श्रमिको को किया गया लाभान्वित
  • विधायक एवं जिला भाजपाध्यक्ष ने हितगा्रहियों को दिये हित लाभ

jhabua news
झाबुआ। बुधवार को नगरपालिका परिसर में पंजीकृत असंगठित श्रमिकों को हितलाभ का वितरण किए जाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में पात्र श्रमिकों को 1 अप्रैल 2018 से पात्रतानुसार प्रसूति सहायता, अनुग्रह योजना, अंत्येष्टि सहायता योजना आदि का लाभ दिया गया। पंजीकृत सभी मजदूरों को लाभान्वित करने के लिए शाम 5 बजे से नगरपालिका झाबुआ मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्यअतिथि विधायक शांतिलाल बिलवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया, नगरपालिका परिषद् अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष दीपेश बबलू सकलेचा, प्रदेश स्वच्छता अभियान के प्रभारी कल्याणसिंह डामोर उपस्थित थे। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती डोडियार एवं सीएमओ एम आर निगवाल एवं नपा के जिम्मवारों द्वारा किया गया। शाम 5 बजे सभी उपस्थितजनों द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री के भोपाल में आयोजित असंगठित मजदूरों के हितगा्रही लाभ वितरण सम्मेलन का लाईव प्रसारण देखा। लाईव प्रसारण में सबसे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने प्रदेश की जनता को संबोधित किया। शहर के असंगठित पात्र श्रमिकों को विधायक शांतिलाल बिलवाल एवं जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया द्वारा हितलाभ देकर लाभान्वित किया गया। यह कार्यक्रम करीब डेढ़ घंटे चला। इस अवसर पर नगर के वार्ड पार्षदों में पपीश पानेरी, नरेन्द्र संघवी, नरेन्द्र राठौरिया, अजय सोनी सहित सभी पार्षदगण, भाजपा नगर मंडल से हेमेन्द्र नाना राठौर, अंकुर पाठक, भूपेश सिंगोड़ के अलावा नगरपालिका के समस्त अधिकारी-कर्मचारी एवं हितग्राही बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

सतर्कता समिति में विजय नायर बने सदस्य

झाबुआ । क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल की अनुसंशा एवं प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग के आदेशानुरूप भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय नारायण नायर को मध्यप्रदेश खाद्य सुरक्षा अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप् लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली योजना, आंगनवाडी के माध्यम से संचालित पूरक पोषण आहार एवं मातृत्व कल्याण योजना तथा शालाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिये संचालित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम योजना के सुचारू क्रियान्वयन को संचालित करने  तथा संबंधित विषयों से व्यथित व्यक्तियों की शिकायतो के शीघ्र और प्रभावी निवारण के लिये गठित निगरानी समिति की जिला स्तरीय सतर्कता समिति के लिये सदस्य नियुक्त किया है । उक्त नियुक्ति पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य शैलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल, कलसिंह भाबर, सुश्री निर्मला भूरिया, जिला भाजपाध्यक्ष मनोहर सेठिया, मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा, कल्याणसिंह डामोर आदि ने श्री नायर को बधाईया देते हुए प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग का आभार व्यक्त किया है । श्री नायर के अनुसार उन्हे सौपे गये दायित्वों का पूरे मनोवेग के साथ निर्वाह करेगें ।

विधायक शांतिलाल बिलवाल 18 से 22 तक करेगें विकासयात्रा में तुफानी भ्रमण

झाबुआ । क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल आगामी 18 से 22 जून तक विकासखंड की गा्रम पंचायत  हडमतिया, बिसौली, संदला, बरोड,कल्लीपुरा के करीब 29 गा्रमों में विकासयात्रा में तुफानी भ्रमण करके गा्रमीणों से रूबरू होकर गा्रमीणों की समस्याओं का निराकरण करेगें ।  18 जून को विधायक हडमतिया,परवट, डूंगरालालू, तलावली,फुटिया एव ंनवागांव, 19 जून को बिसौली, कल्याणपुरा, बरखेडा, आमलीपठार, लुहारिया,  20 जून को संदला, गोपालपुरा, गुदीपाडा, मानपुरा, भगोर, एवं नवापाडा, 21 जून को बरोड, बिजलपुर, जुलवानिया,ढेबर, पिपलिया, एवं बलवन तथा 22 जून को कल्लीपुरा, अंतरवेलिया, झायडा, मेहन्दीखेडा, नेगडिया एवं कल्लीपुरा में विकासयात्रा के दौरान गा्रमीणजनों से मुखातिब होगें । विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्रकुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक शांतिलाल बिलवाल द्वारा विकासयात्रा के दौरान स्वीकृत कार्यो के भूमि पूजन, लोकार्पण, शिलान्यास आदि एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से हितगा्रहियों को लाभान्वित करेगें तथा योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर गा्रमीणजनों को सरकार की हितगा्रहीमूलक योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आव्हान करेगें । विकासयात्रा के दौरान विधायक श्री बिलवाल संबंधित विभाग के अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा भी करेगें तथा मौके पर ही जन समस्याओं का निराकरण  करेगें । विकास यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों के जिम्मेवार अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहेगें ।

22 जून को प्रदेश में 51 हजार स्थानों पर एक साथ एक समय पर होगा दीपयज्ञ
  • झाबुआ जिले में 1 हजार स्थानों पर दीप यज्ञ होगा
  • विष्व शांति एवं भारत को विष्व गुरू बनाने के लिए आध्यात्मिक पहल

झाबुआ। शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान मंे देष से आतंकवाद, भ्रष्टाचार जैसी समस्याएं खत्म करने के लिए, विष्व शांति बनाए रखने के लिए तथा भारत विष्व गुरू बनने की ओर अग्रसर हो, इस हेतु गायत्री परिवार द्वारा विषाल आध्यात्मिक पहल की जा रहीं है। जिसमें 22 जून गायत्री जयंती एवं गंगा दषहरा पर प्रदेष के 51 जिलों में 51 हजार स्थानों पर एक साथ एक समय पर दीप यज्ञ होगा। इसी के तहत झाबुआ जिले में 1 हजार घरों में दीप यज्ञ करवाया जाना गायत्री परिवार द्वारा तय किया गया है। यह जानकारी देते हुए गायत्री परिवार झाबुआ के जिला समन्वयक पं. घनष्याम बैरागी एवं नारी शक्ति जागरण अभियान की जिला संयोजिका श्रीमती नलिनी बैरागी ने बताया कि आज देष से आंतकवाद एवं भ्रष्टाचार को खत्म करने की नितांत आवष्यकता हैै। पूरे विष्व में शांति बनी रहे, यह गायत्री परिवार का उद्देष्य के साथ संदेष भी है। साथ ही भारत देष को विष्व गुरू बनाने की भी पहल करने के लिए शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देष पर पूरे मप्र मंे 22 जून को गायंत्री जयंती एवं गंगा दषहरा पर यह ऐतिहासिक आयोजन करने का निर्णय गायत्री परिवार द्वारा लिया गया है। इसके तहत प्रदेष के गांव, शहर और कस्बों में दीप यज्ञ कर धर्म के प्रति जनजागृति भी लाई जाएगी। आज धर्म से जुड़ने की लोगों को सख्त आवष्यकता है।

एक साथ एक समय पर होगा दीप यज्ञ
पं. घनष्याम बैरागी एवं श्रीमती नलिनी बैरागी ने बताया कि इस आयोजन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि दीप यज्ञ एक साथ एक समय पर पूरे प्रदेष में आयोजित किया जाएगा। निर्धारित किए गए कार्यक्रमानुसार 22 जून को शाम 7 से 7.15 बजे तक पूजन, 7.15 से 7.30 बजे तक सामूहिक गायत्री मंत्र जाप एवं रात्रि 7.30 से 8 बजे दीप यज्ञ होगा। इसी क्रम में झाबुआ जिले में जिसमें विषेषकर जिला मुख्यालय झाबुआ सहित जिले के मेघनगर, थांदला, पेटलावद, नौगांव, परवलिया में उक्त समय पर उक्त कार्यक्रम होगा।

जोर-षोर से की जा रहीं तैयारियां
श्रीमती नलिनी बैरागी के अनुसार उक्त भव्य आयोजन के लिए तैयारियां जोर-षोर से की जा रहीं है। साथ ही आयोजन को लेकर जिम्मेदारियां भी सौंपी गई है। जिलेभर में सत्त लोगांे से संपर्क कर इस दिन अपने घरों में उक्त आयोजन करने हेतु आव्हान किया जा रहा है। निर्धारित किए गए अनुसार प्रत्येक घर में परिवार के सदस्य पूजन पश्चात् 5 दीपक प्रज्जवलित करेंगे। बाद 24 बार गायत्री मंत्र का जाप किया जाएगा।

पं. श्री राम शर्मा आचार्यजी का महाप्रयाण दिवस मनाया जाएगा
इसके साथ ही 22 जून को झाबुआ के काॅलेज मार्ग स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर गायत्री परिवार द्वारा       पं. श्रीराम शर्मा आचार्यजी का महाप्रयाण दिवस मनाया जाएगा। इस दिन पं. श्रीराम शर्मा आचार्यजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर सुबह 9 बजे पंचकुंडीय यज्ञ होगा। इस दौरान गर्भवती महिलाओं केे गर्भोत्सव संस्कार एवं अन्य संस्कार संपन्न होंगे। शाम को 500 दीप यज्ञ के साथ महाआरती होगी। पश्चात् महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। पं. घनष्याम बैरागी एवं श्रीमती नलिनी बैरागी ने समस्त जिलेवासियों से आव्हान किया है कि 22 जून को अपने घरों में आवष्यक रूप से निर्धारित समय पर पूजन, गायत्री मंत्र का जाप कर दीप यज्ञ करे।

स्वस्थ मन और स्वस्थ शरीर के लिए मेडीटेषन एवं सहज योग करना अत्यंत आवष्यक -ः बीके जयंती दीदी
  • सहज योग करने से कई प्रकार की बिमारियों का होता है क्षय -ः योग प्रभारी रूक्मणी वर्मा
  • ब्रह्राकुमारिज संस्था पर मेडीटेषन एवं सहज योग का हुआ भव्य आयोजन

jhabua news
झाबुआ। शहर के समीपस्थ ग्राम गोपालपुरा में स्थित प्रजापिता ब्रहा्रकुमारिज ईष्वरीय विष्वविद्यालय में 21 मई से 24 जून तक योग महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी के तहत 14 जून को प्रातः केंद्र में मेडीटेषन एवं सहज योग का भव्य आयोजन हुआ। मेडीटेषन जहां बीके जयंती दीदी एवं ज्योति दीदी द्वारा करवाया गया वहीं सहज योग प्रख्यात योग प्रषिक्षक एवं महिला पंतजलि योग समिति की जिला प्रभारी रूक्मणी वर्मा तथा शासकीय माध्यमिक विद्यालय तलावली के प्रधान अध्यापक और योग प्रषिक्षण जितेन्द्रसिंह सोलंकी ने करवाया। सर्वप्रथम सुबह साढ़े 7 बजे केंद्र के मेडिटेषन हाॅल में प्रतिदिन अनुसार बीके जयंती दीदी ने उपस्थित भ्राता-बहनों को मेडिटेषन करवाकर आज के विषेष दिवस की जानकारी दी एवं बताया कि आज आपको झाबुआ के प्रतिष्ठित योग प्रषिक्षक रूक्मणी वर्मा एवं जितेन्द्रसिंह सोलंकी योग के प्राणायाम एवं आसन करवाएंगे। बाद केंद्र के प्रथम तल पर हाॅल में बीके ज्योति दीदी द्वारा विषेष दिन पर विषेष रूप से मेडिटेषन करवाया गया। इस दौरान बीके जयंती दीदी ने कहा कि स्वस्थ मन और स्वस्थ शरीर के लिए हमे प्रतिदिन मेडिटेषन के साथ सहज योग करते रहना चाहिए। यदि मन स्वस्थ रहेगा तो सकारात्मक और सद्विचार आएंगे वहीं तन तंदरूस्त होगा तो हम प्रत्येक कार्य अच्छी तरह से कर सकेंगे।

प्राणायाम करवाकर दी महत्व की जानकारी
बाद रूक्मणी वर्मा द्वारा षिव महामंत्र, गायत्री महामंत्र के उच्चारण के साथ योग की शुरूआत की गई। प्राणायाम में उनके द्वारा अलग-अलग तरह के प्रणायाम उपस्थित भाई-बहनों को करवाते हुए इसके महत्व की भी जानकरी दी गई। साथ ही कहा गया कि नियमित प्राणायाम करने से हम कई प्रकार की बिमारियों से मुक्ति पा सकते है और आनंदमय जीवन व्यतीत कर पाएंगे।

योग के कठिनतम आसन करवाएं
दूसरे दौर में जितेन्द्रसिंह सोलंकी द्वारा उपस्थितजनों को योग के कठिनतम आसन करवाएं गए, जिसे कर षिवरार्थियों ने शरीर में काफी ताजगी एवं स्फूति का भी अनुभव किया। साथ ही उन्होंने 21 जून को अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस होने पर इसको लेकर सूर्य नमस्कार करने की विधि एवं इस दिए जाने वाले आसन भी सिखाएं। कार्यक्रम में विषेष रूप से गायत्री परिवार झाबुआ की श्रीमती नलिनी बैरागी के साथ अन्य गायत्री परिवार से जुड़ी हुई महिलाएं शामिल हुई। उन्होंने भी योग के अंतर्गत प्राणायाम और आसन किए। अंत में भोग (प्रसादी) के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था से जुड़े सिद्धार्थभाई, ममता बहन, डाॅ. गर्ग एवं अन्यजनों का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम में शहर के महिला-पुरूषों, युवाओं के साथ ग्राम गोपालपुरा के ग्रामीण युवा भी शामिल हुए। समापन पर बीके ज्योति दीदी द्वारा उपस्थित सभीजनों से 21 जून को अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर केंद्र पर होने वाले विषेष योग कार्यक्रम के आयोजन में पधारने का निमंत्रण भी दिया गया।

पटवारी के लिये चयनित अभ्यर्थियो के दस्तावेज सत्यापन 23 जून को, अभ्यर्थी प्रातः 10 बजे उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ मे उपस्थित होवे
       
झाबुआ । पटवारी भर्ती परीक्षा 2017 के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियो के दस्तावेज सत्यापन एवं कांउसलिंग 23 जून को प्रातः 10 बजे से षासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, सज्जन रोड झाबुआ पर की जाना है।  काउंसलिंग मे उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी अपने साथ स्नातक उपाधि की मान्यता प्राप्त विष्वविद्यालय से जारी डिग्री, आयु संबंधी प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र अथवा 10 वी बोर्ड अंकसूची, मूल निवासी प्रमाण पत्र, निःषक्तजन निषक्तता प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिक-सैनिक संबंधी प्रमाण पत्र एवं निर्धारित प्रारुप मे नोटरी द्वारा सत्यापित षपथ पत्र लेकर आये।

आज से दस्तक अभियान प्रारंभ, जनजागरुकता रैली निकालकर किया गया षुभारंभ
       
jhabua news
झाबुआ । षासन के निर्देषानुसार 0 से 5 वर्ष तक के बच्चो की नियमित स्वास्थ्य जांाच करने के लिये 14 जून से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। अभियान का षुभारंभ आज जनजागरुकता रैली निकालकर किया गया। रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ चैहान जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ राहुल गणावा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना  किया। इस अवसर पर डीपीएम आर आर खन्ना सहित स्वास्थ्य सेवक उपस्थित थे। दस्तक अभियान के दौरान बच्चो के घर जाकर छूटे हुए बच्चो का टीकाकरण किया जाएगा, विटामिन “ए“ का सेवन करवाया जाएगा। कुपोषण एवं अन्य गंभीर बीमारी से पीडित बच्चो को चिन्हित कर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जायेगी।

बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित

झाबुआ । जिले में अतिवृष्टि एवं प्राकृतिक प्रकोप से निपटने के लिये जिला स्तर पर कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 123 कार्यालय अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ में बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07392-244362 है। नियंत्रण कक्ष में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने शासकीय सेवको की ड्यूटी लगाई जाने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। नियंत्रण कक्ष में अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ के शासकीय सेवक 15 जून से 25 जून तक प्रातः 8.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक, जिला आबकारी अधिकारी झाबुआ के शासकीय सेवक 25 जून से 6 जुलाई तके प्रातः 8.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक, सहायक आुयक्त आदिवासी विभाग झाबुआ के शासकीय सेवक 6 जुलाई से 17 जुलाई तक प्रातः 8.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी झाबुआ जनपद के शासकीय सेवक 17 जुलाई से 28 जुलाई तक प्रातः 8.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन  क्रमांक 1 झाबुआ के शासकीय सेवक 28 जुलाई से 09 अगस्त तक प्रातः 8.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक, परियोजना प्रशासक एकीकृत आदि.परि. झाबुआ के शासकीय सेवक 09 अगस्त से  19 अगस्त तक प्रातः 8.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग झाबुआ  के शासकीय सेवक 19 अगस्त से 30 अगस्त तक प्रातः 8.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक, उप संचालक पशु चि.कि. सेवा झाबुआ  के शासकीय सेवक 30 अगस्त से 10 सितम्बर तक प्रातः 8.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक, उप संचालक कृषि विभाग झाबुआ  के शासकीय सेवक 10 सितम्बर से 21 सितम्बर तक प्रातः 8.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक, जिला महिला एवं बाल विकास झाबुआ के शासकीय सेवक 21 सितम्बर से 30 सितम्बर तक प्रातः 8.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक बाढ़ नियंत्रण कक्ष में ड्यूटी करेगे। ड्यूटीरत कर्मचारी कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा के कक्ष क्रमांक 123 में संधारित उपस्थिति पंजी में अपने हस्ताक्षर करेगे तथा प्राप्त दूरभाष संदेश/निर्देश इस हेतु रखी गई पंजी में अंकित करेगे। विशेष परिस्थिति में दूरभाष से नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी श्री आर.एस.मण्डलोई संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख झाबुआ को इनके मोबाईल नं. 9755096055 पर तथा डाॅ. श्वेता जमरा प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख को मोबाईल नं. 9425454920 पर सूचित करेगे। प्राप्त संदेश सर्व संबंधितो को सूचित करेगे, तथा दूरभाष संदेश/निर्देश पंजी में दर्ज करेगे।

रोजगार मेला 25 जून को
  
झाबुआ । जिला रोजगार कार्यालय झाबुआ द्वारा पाॅलेटेकनिक काॅलेज, परिसर झाबुआ में दिनांक 25 जून 2018 को रोजगार मेले का आयोजन प्रातः 10.30 बजे से सांय 4.00 बजे तक किया जाएगा । मेले में झाबुआ जिले के शिक्षित बेरोजगार आवेदकों जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष तक एवं शैक्षणिक योग्यता कक्षा 5 वी से 10 वी उत्तीर्ण हो, को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये जायेगे, आवेदक मेले में शैक्षणिक योग्यताओं की अंकसूची, रोजगार कार्यालय का पंजीयन, जाति एवं मूल निवासी के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति एवं मूल अभिलेखों, पासपोर्ट साईज फोटो, वोटर आईडी, आधार कार्ड, लेकर उपस्थित हो सकते है। इस रोजगार मेले में 3 से 4 निजी कंपनी उपस्थित होगी। इस रोजगार मेले में निजी संस्थानों द्वारा लगभग 3000 आवेदकों का चयन संस्थान के मापदण्डों के अनुसार किया जाएगा ।

राजू को 4 लाख आर्थिक सहायता स्वीकृत

झाबुआ । झाबुआ जिले के मेघनगर तहसील के ग्राम माण्डली में रहने वाली रसिका पिता राजू की कुएं मे डूबकर मृत्यु हो जाने पर मृतक रसिका के वैध वारिस उसके पिता राजू पिता छगन, निवासी माण्डली को रूपयें 4 लाख की आर्थिक सहायता राशि एसीडीएम मेघनगर द्वारा स्वीकृत की गई है। स्वीकृत राशि मृतक के वैध वारिस राजू पिता छगन निवासी माण्डली के बैंक खाता में ई-पेमेन्ट द्वारा भूगतान की जाएगी।

आपदा प्रबंधन के लिए पूर्व से तैयारी रखे-कलेक्टर
  • आपदा प्रबंधन संबंधी कार्यषाला सम्पन्न

jhabua news
झाबुआ । आज 14 जून को टूरिस्ट मोर्टल झाबुआ के सभाकक्ष मे आपदा प्रबंधन संस्थान भोपाल एवं जिला प्रषासन झाबुआ द्वारा एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन किया गया। कार्यषाला मे कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना, एडीएम एसपीएस चैहान, पुलिस अधीक्षक श्री महेषचंद्र जैन, उपसंचालक एवं नोडल अधिकारी आपदा प्रबंधन भोपाल श्री जाॅर्ज व्ही.जे. सहित संबंधित विभागो के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यषाला को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने कहा कि वर्षा काल के पूर्व बाढ इत्यादि से बचने के लिये तैयारी रखे। सभी संबंधित विभागो के अधिकारी बाढ, आगजनी, भूकंप इत्यादि प्राकृतिक आपदाओ से निपटने के लिये हमेषा तैयारी रखे। जिले मे कोई भी आपदा आये तो पूरी टीम तुरंत अपना काम आरंभ कर दे। हर टीम को अपना काम पता रहे एवं हर समय आपदा से निपटने के लिये आवष्यक उपकरण तैयार रखे। कार्यषाला मे होमगार्ड के जवान एवं गेल की टीम ने आपदा प्रबंधन के लिये कुछ तरीके भी बताये।

असंगठित श्रमिको के लिए वरदान है संबल योजना- विधायक
  • झाबुआ मे असंगठित श्रमिको को किया गया हितलाभ का वितरण

झाबुआ । विगत 13 जून को झाबुआ जिले मे नगर पालिका परिषद झाबुआ के पंजीकृत असंगठित श्रमिको को हितलाभ का वितरण करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे प्रसुति सहायता, अनुग्रह योजना, अंत्येष्टि सहायता योजना, पट्टे वितरण, उज्जवला गैस कनेक्षन, साडी, पानी की कुप्पी, चरण पादुका इत्यादि का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री षांतिलाल बिलवाल ने कहा कि आज इस कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री जी की पहल पर पंजीकृत किये गये गरीब मजदूरो को 1 अप्रैल 2018 से पात्रतनुसार हितलाभ का वितरण किया जा रहा है। करोडो का हितलाभ गरीब मजदूरो को मिलना मुख्यमंत्री जी की ही संवेदनषीलता का परिचायक है। मुख्यमंत्री जी ने गरीबो की छोटी छोटी जरुरत एवं दर्द को समझा तथा यह संबल योजना प्रारंभ की। संबल योजना मे गरीबो की हर जरुरत के अनुसार राहत प्रदान की गई है। प्रसुति के समय मजदूर महिला का घर आसानी से चलता रहे एवं वह बच्चे की देखभाल ठीक से कर पाये इसके लिये 12 हजार एवं गर्भावस्था के दौरान वह ठीक से भोजन कर पाये इसके लिए 4 हजार रुपये इस योजना मे दिये जाते है। योजना मे पंजीकृत मजदूर की सामान्य मृत्यु पर परिजन को दो लाख रुपये एवं दुर्घटना मे मृत्यु पर 4 लाख रुपये एवं अंत्येष्टि सहायता राषि दिये जाने का प्रावधान किया गया है। पंजीकृत मजदूर अब कितनी भी बिजली जलाये उसे मासिक 200 रुपये ही बिजली का बिल भरना होगा। बच्चो की पूरी षिक्षा का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

दीनदयाल रसोई के लिए गेहूं चावल आवंटित

झाबुआ । दीनदयाल रसोई योजनान्तर्गत नगरीय क्षेत्र झाबुआ में 5 रूपये प्रति थाली के मान से हितग्राहियो को पका हुआ भोजन वितरण करने के लिये जुलाई 2018 हेतु कुल गेहूॅ 28 क्विंटल व चावल 13 क्विंटल का आवंटन शासन से प्राप्त हुआ है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद झाबुआ को नगर पालिका झाबुआ में दीनदयाल रसोई योजनान्तर्गत हितग्राहियो को 5 रूपये प्रति थाली के मान से पका हुआ भोजन उपलब्ध कराने के लिये रियायती दर पर गंेहूं 28 क्विंटल व चावल 13 क्विंटल माह जुलाई 2018 हेतु कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना द्वारा आवंटित किया गया है।

मध्यप्रदेश को सस्ती दर पर मिलेगी 500 मेगावाट बिजली
  • सेकी और पॉवर मैनेजमेंट कम्पनी के बीच हुआ अनुबंध

झाबुआ । मध्यप्रदेश को भविष्य में 500 मेगावॉट बिजली सस्ती दर पर मिलेगी। इसके लिये गत दिवस सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया (सेकी) और पॉवर मैनेजमेंट कम्पनी के मध्य पॉवर सेल एग्रीमेंट किया गया। दो हजार मेगावॉट की निविदा में से एम.पी. पॉवर मैनेजमेंट कम्पनी के अनुरोध पर सेकी द्वारा मध्यप्रदेश को 500 मेगावॉट बिजली की आपूर्ति की जायेगी। अनुबंध से राज्य को 2 रूपये 59 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली मिलेगी। गैर सौर ऊर्जा स्रोतों से प्रतिस्पर्धात्मक निविदा प्रक्रिया के तहत विद्युत खरीदी दर निर्धारण के लिये दिशा-निर्देश जारी करने के संबंध में मध्यप्रदेश शासन द्वारा भारत सरकार से समय-समय पर अनुरोध किया गया था। अनुरोध के बाद प्रतिस्पर्धात्मक निविदा प्रक्रिया में बिजली क्रय निर्धारण करने के लिये भारत सरकार द्वारा फरवरी-2017 में सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया (सेकी) से सेंट्रल ट्रांसमिशन यूटिलिटी (सीटीयू) कनेक्टेड 1000 मेगावॉट के विन्ड पॉवर प्लांट लगाने के लिये आवश्यक निर्देश जारी किये गये थे। इस आधार पर सेकी द्वारा प्रतिस्पर्धात्मक निविदा प्रक्रिया में दर निर्धारण की प्रक्रिया चार बार क्रमशरू 1000, 1000, 2000 एवं 2000 मेगावॉट पवन ऊर्जा संयंत्रों के लिये पूरी की गई। मध्यप्रदेश में लगभग 2360 मेगावॉट के पवन ऊर्जा संयंत्र क्रियाशील हैं, जिनसे कम्पनी द्वारा विद्युत नियामक आयोग की निर्धारित दर पर बिजली खरीदी जा रही है।

पंजीबद्ध असंगठित कर्मकार¨ं के पुत्र-पुत्रिय¨ं क¨ शैक्षणिक शुल्क से छूट
       
झाबुआ । ई-प्रवेश सत्र-2018-19 की प्रक्रिया के तहत पंजीबद्ध असंगठित कर्मकार के पुत्र-पुत्रिय¨ं क¨ शासकीय महाविद्यालय¨ं एवं विश्वविद्यालय¨ं अ©र अनुदान प्राप्त अशासकीय महाविद्यालय¨ं में स्नातक (प्रथम वर्ष) एवं स्नातक¨त्तर (प्रथम सेमेस्टर) पारम्परिक एवं स्व-वित्तीय पाठ्यक्रम¨ं में निरूशुल्क प्रवेश दिया जायेगा। इसके लिये पंजीबद्ध असंगठित कर्मकार का पंजीयन कार्ड/क्रमांक की जानकारी देना आवश्यक ह¨गी। इस सुविधा का लाभ लेने के लिये आय अ©र जाति का क¨ई बंधन नहीं है। पात्र विद्यार्थिय¨ं क¨ प्रवेश के समय शैक्षणिक शुल्क/प्रवेश शुल्क (वास्तविक शुल्क)  में छूट दी जायेगी। इसके लिये उच्च शिक्षा विभाग ने सभी शासकीय विश्वविद्यालय के कुल सचिव, शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य अ©र अनुदान प्राप्त अशासकीय महाविद्यालय¨ं के प्राचार्य क¨ पत्र लिखकर अवगत करवाते हुए कहा है कि सभी पात्र विद्यार्थिय¨ं का प्रवेश सुनिश्चित करें।

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा पाठ्यक्रम¨ं की न्यूनतम अर्हता घ¨षित
       
झाबुआ । उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सभी पारम्परिक विश्वविद्यालय के कुलसचिव¨ं क¨ बी.ए., बी.एससी. अ©र बी.काम. आॅनर्स पाठ्यक्रम¨ं में प्रवेश के लिए न्यूनतम अर्हता से अवगत करवा दिया गया है। इन वार्षिक पाठ्यक्रम में सामान्य वर्ग के आवेदक¨ं के लिये अर्हताकारी परीक्षा में 60 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति/जनजाति/दिव्यांग श्रेणी के आवेदक¨ं के लिए न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त ह¨ना  अनिवार्य हैं।

मूल अंक-सूची एवं प्रमाण-पत्र के अभाव में भी 12 वीं पास को मिलेगा कॉलेज में प्रवेश
  • उच्च शिक्षा विभाग ने महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों को जारी किये निर्देश

झाबुआ । उच्च शिक्षा विभाग ने सभी पारम्परिक विश्वविद्यालयों और शासकीय महाविद्यालयों को निर्देशित किया है कि 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी को कम्प्यूटर प्रिंट की अंक-सूची और प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने पर मान्य करते हुए उनके प्रवेश की कार्यवाही सुनिश्चित करें। विद्यार्थियों से यह घोषणा-पत्र भी लिया जाये कि एक माह के भीतर संबंधित प्रमाण-पत्र आदि महाविद्यालय में आवश्यक रूप से प्रस्तुत कर देंगे। विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में कक्षा-12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों की मूल अंक-सूची एवं प्रमाण-पत्र के बिना प्रवेश की कार्यवाही नहीं करने की सूचना पर उक्त निर्देश जारी किये गये हैं।

व्यावसायिक शिक्षा के छात्र द्वितीय भाषा के रूप में संस्कृत का चयन कर सकेंगे
       
झाबुआ । मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार व्यावसायिक शिक्षा के छात्रध्छात्रा हाईस्कूल में द्वितीय भाषा हिन्दी सामान्य, अंग्रेजी सामान्य के साथ संस्कृत सामान्य का भी चयन कर सकेंगे । यह योजना आगामी सत्र 2018-19 से कक्षा 9वीं में तथा सत्र 2019-20 से कक्षा 10वीं में लागू होगी ।

आँधी-तूफान के द©रान नागरिक बिजली सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें
       
झाबुआ । प्रदेश की पूर्व, मध्य एवं पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनिय¨ं ने नागरिक¨ं से अपील की है कि आँधी-तूफान, वर्षा या अन्य किसी कारण से बिजली की लाइन¨ं के टूटने पर उसे न छुएँ अ©र जल्द ही इसकी सूचना निकटतम बिजली कम्पनी के दफ्तर क¨ दें। बिजली संबंधी जरा-सी असावधानी या छेड़खानी से बड़े-बड़े खतरे पैदा ह¨ सकते हैं। नागरिक¨ं क¨ सलाह दी गई है कि खेत¨ं-खलिहान¨ं में ऊँची-ऊँची घास की गंजी, कटी फसल की ढेरियाँ अ©र झ¨पड़ी क¨ बिजली लाइन के नीचे अथवा पास में न बनायें। बिजली-लाइन¨ं के नीचे से अनाज, भूसे की ऊँची भरी हुई गाड़ियाँ न निकालें, इससे आग लगने का खतरा है। बिजली के खंब¨ं पर कभी न चढ़ें एवं वायर सहित अन्य विद्युत उपकरण¨ं से छेड़खानी न करें। बिजली के खंब¨ं या स्टे वायर से जानवर न बाँधें। घर¨ं में भी बिजली से सावधानियाँ बरतें अ©र बिजली के तार सुव्यवस्थित ढंग से लगायें। बिजली उपकरण¨ं अ©र बिजली तार¨ं में खराबी आने पर खुद सुधारने की क¨शिश न करें। बिजली का फ्यूज सुधारने के लिये किसी जानकार की ही सहायता लें। यह भी ध्यान में रखें कि घरेलू उपकरण¨ं एवं फिटिंग का अर्थिंग न ह¨ने से दुर्घटना ह¨ सकती है। दुर्घटनावश अगर क¨ई व्यक्ति चालू लाइन के तार¨ं के सम्पर्क में आता है त¨ सबसे पहले स्विच से विद्युत प्रवाह बंद कर दें। स्विच बंद न कर सकें त¨ दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति क¨ सूखी रस्सी या सूखी लकड़ी की सहायता से तार¨ं से अलग करें, जिसके बाद सूखी जमीन पर लिटायें एवं कृत्रिम साँस देकर प्राथमिक उपचार करें।

ई-प्रवेश प¨र्टल पर 3,67,286 विद्यार्थिय¨ं का पंजीयन
       
झाबुआ । उच्च शिक्षा विभाग द्वारा शासकीय अ©र मान्यता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालय¨ं में प्रवेश प्रक्रिया ई-प्रवेश प¨र्टल ूूू.मचतंअमेी.दपब.पद से संचालित की जा रही है। आॅनलाइन प्रवेश के प्रथम चरण में स्नातक अ©र स्नातक¨त्तर कक्षाअ¨ं के लिये आज शाम 5 बजे तक 3 लाख 67 हजार 286 आवेदक ने पंजीयन करवाया है। इनमें से 2 लाख 81 हजार 696 का सत्यापन किया जा चुका है। स्नातक कक्षाअ¨ं के लिये अभी तक 3 लाख 12 हजार 811 आवेदन पंजीकृत किये गये। इनमें से 2 लाख 49 हजार 364 आवेदक का सत्यापन किया जा चुका है। स्नातक¨त्तर कक्षाअ¨ं के लिये अभी तक 54 हजार 475 आवेदक ने पंजीयन करवाया है। इनमें से 32 हजार 332 का सत्यापन ह¨ चुका है। इस वर्ष पहली बार प¨र्टल से राज्य शासन के द¨ विश्वविद्यालय डाॅ. बी.आर. अम्बेडकर विश्वविद्यालय, महू अ©र महर्षि पाणिनी संस्कृत अ©र वैदिक विश्वविद्यालय, उज्जैन क¨ भी ज¨ड़ा गया है। प्रवेश के लिये विद्यार्थी अपना पंजीयन किसी भी शासकीय महाविद्यालय की हेल्प डेस्क में जाकर करवा सकते हैं। सभी वगर्¨ं की छात्राअ¨ं के लिये प्रथम चरण में निरूशुल्क आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है। प्रथम चरण के बाद अन्येत्तर चरण में पंजीयन करवाने वाली छात्राअ¨ं क¨ निर्धारित शुल्क देना ह¨गा। स्नातक एवं स्नातक¨त्तर कक्षाअ¨ं में आयु सीमा समाप्त कर दी गई है। केवल प¨र्टल पर पंजीकृत आवेदक¨ं के प्रवेश पर नियमानुसार विचार किया जायेगा। प्रत्येक पंजीकृत आवेदक क¨ आवंटन प्राप्त ह¨ने पर आगामी चरण के लिये विकल्प देना जरूरी ह¨गा। आवेदक क¨ सत्यापन अ©र प्रवेश शुल्क भुगतान के लिये लिंक इनीशिएट करने की कार्यवाही करनी ह¨गी। ष्मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी य¨जनाष् में पात्र आवेदक¨ं क¨ मात्र एक रुपये में ट¨कन शुल्क भुगतान कर प्रवेश सुनिश्चित ह¨गा। इसी प्रकार, असंगठित श्रमिक¨ं के बच्च¨ं क¨ निरूशुल्क प्रवेश दिया जायेगा। प्रवेश प्रक्रिया में कुल 4 चरण ह¨ंगे। अंतिम चरण सीएलसी राउण्ड ह¨गा। स्नातक पाठ्यक्रम में पंजीयन का द्वितीय चरण 22 जून, तृतीय चरण 7 जुलाई अ©र काॅलेज लेवल काउंसिलिंग (सीएलसी राउण्ड) 26 जुलाई से ह¨गी। स्नातक¨त्तर में पंजीयन का द्वितीय चरण 27 जून, तृत्तीय चरण 11 जुलाई अ©र सीएलसी चरण 31 जुलाई से ह¨गा। स्नातक की 10 अगस्त अ©र स्नातक¨त्तर की 14 अगस्त क¨ प्रवेश प्रक्रिया समाप्त ह¨गी। प्रवेश नियम अ©र मार्गदर्शी सिद्धांत 8 मई क¨ विभाग की वेबसाइट पर प्रकाशित किये गये हैं।

आधार अपडेशन के लिए शिविर लगाने के दिए निर्देश
     
झाबुआ । राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल ने जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी किए हैं कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत निःशुल्क अध्ययनरत बच्चों के आधार अपडेशन के लिए शासकीय भवनों में आधार एजेंसी के सहयोग से कैंप लगाए जाएंगे। जिला कलेक्टरों से कहा गया है कि गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय स्कूलों में वंचित समूह और कमजोर वर्ग के निःशुल्क अध्ययनरत बच्चों की फीस की प्रतिपूर्ति के लिए बच्चों के आधार सत्यापन का कार्य कैंप मोड में किया जाए। आधार अपडेशन कैंप की नियत तिथि एवं स्थान का व्यापक प्रसार-प्रचार करने को भी कहा गया है।

चिकित्सा महाविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रम में 15 जून से प्रारंभ होगी प्रवेश प्रक्रिया
    
झाबुआ । चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा नीट यूजी-2018 की मेरिट के आधार पर शासकीय एवं निजी चिकित्सा और दंत चिकित्सा महाविद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया 15 जून से प्रारंभ की जा रही है। इसमें स्टेट कोटे के तहत एमबीबीएसध्बीडीएस के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिये मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय संयुक्त काउंसलिंग यू.जी.-2018 की ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी इसी दिन से शुरू की जा रही है। काउंसलिंग एवं प्रवेश प्रक्रिया की कार्यवाही की जानकारी वेबसाइट ूूूण्उमकपबंसमकनबंजपवदण्उचण्हवअण्पद एवं निर्धारित पोर्टल ीजजचेरूध्ध्कउमण्उचवदसपदमण्हवअण्पद पर उपलब्ध रहेगी। संचालक चिकित्सा शिक्षा ने बताया है कि अभ्यर्थी काउंसलिंग से संबंधित सूचना के लिये संचालनालय की वेबसाइट एवं एम.पी.ऑनलाईन पोर्टल से सम्पर्क में रहें।

कोचिंग कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन तिथि बढ़ी
     
झाबुआ । मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सिविल सेवा परीक्षा एवं बैंकिंग, रेलवे, बीमा, एसएससी तथा व्यापमं की परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षण केंद्र में कोचिंग कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। कोचिंग कक्षाओं में प्रवेश के लिए अब आवेदन 15 जून तक आवेदन किया जा सकता है। अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के नवीन प्रावधानों के अनुसार अनुसूचित तथा जनजाति के 55 प्रतिशत से अधिक अंकों से उत्त्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी निःशुल्क कोचिंग प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उनके परिवार की वार्षिक आय 6 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।

जिले में 15 जून से स्कूल चलें हम अभियान का दूसरा चरण
       
झाबुआ । जिले में स्कूल चलें हम अभियान का दूसरा चरण 15 जून से प्रारंभ किया जा रहा है। कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने संबंधित अधिकारिय¨ं क¨ अभियान के सफल क्रियान्वयन के संबंध में विस्तुत निर्देश जारी किये हैं। निर्देश¨ं मे कहा गया है कि कक्षा एक से कक्षा 11वीं तक ऐसे छात्र¨ं की पहचान की जाए, जिनका शालाअ¨ं में अप्रैल माह में प्रवेश नहीं ह¨ पाया है। इसके साथ ही, सामुदायिक सहय¨ग से शाला से बाहर तथा विशेष आवश्यकता वाले बच्च¨ं क¨ शिक्षा की मुख्य धारा में ज¨ड़ने के लिये रणनीति तैयार की जाये। जिले में शिक्षा सत्र 2016-17 के नामांकन के आधार पर वर्ष 2017-18 में नामांकन में गिरावट वाली संस्थाअ¨ं की सूची के आधार पर समीक्षा की जाये। 15 जून क¨ अनिवार्य रूप से प्रत्येक सरकारी विद्यालय में शाला प्रबंधन अ©र विकास समिति की बैठक के साथ विशेष बालसभा का आय¨जन किया जाये। इन सभाअ¨ं में बच्च¨ं की नियमित उपस्थिति, दक्षता उन्नयन अ©र पाठ्य-पुस्तक¨ं के वितरण के संबंध में अनिवार्य रूप से चर्चा की जाये। प्रत्येक सरकारी विद्यालय में 18 जून क¨ महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस के म©के पर देश के जवान¨ं के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिये विशेष कार्यक्रम आय¨जित किये जायें। इस दिन प्रत्येक शासकीय विद्यालय में भारतीय सेना अ©र सीमा सुरक्षा बल के जवान¨ं तथा सेवानिवृत्त सैन्य कर्मिय¨ं क¨ विद्यालय में आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया जाये। स्कूल चले अभियान के दूसरे चरण में 20 जून क¨ प्रत्येक शासकीय विद्यालय में उन पूर्व छात्र¨ं क¨ विशेष रूप से आमंत्रित किया जाये, ज¨ समाज में सक्रिय रहकर राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे है। ऐसे व्यक्तिय¨ं अ©र छात्र¨ं के साथ परस्पर संवाद कायम करवाया जाये, जिससे स्कूल के छात्र प्र¨त्साहित ह¨ सकें। दिनांक 22 जून क¨ पालक सम्मेलन का आय¨जन प्रत्येक सरकारी विद्यालय में सुनिश्चित करने के लिये कहा गया है। इस सम्मेलन में विद्यार्थिय¨ं के माता-पिता क¨ आमंत्रित किया जाये। सम्मेलन में ऐसे वाॅलेंटियर्स की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिये कहा गया है, ज¨ स्कूल शिक्षा विभाग के मिल बांचे कार्यक्रम, प्रणाम पाठशाला अ©र अन्य गतिविधिय¨ं में सक्रिय रूप से जुड़कर सहय¨ग करते हैं। 15 से 30 जून तक जिले के प्रत्येक सरकारी विद्यालय में कम से कम एक कालखण्ड में खेल-कूद, साहित्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के आय¨जन करने के लिये कहा गया है। निर्देश में यह भी कहा गया है कि प्रत्येक सरकारी शाला भवन अ©र छात्रावास में सफाई के लिये विशेष अभियान चलाया जाये। इनमें सामुदायिक सहभागिता भी सुनिश्चित की जाये। इसके साथ ही जिले में पन्नी बीनने वाले, बेघर, अनाथ बच्च¨ं के लिये संचालित सरकारी छात्रावास¨ं में बच्च¨ं का शत्-प्रतिशत प्रवेश सुनिश्चित करने के लिये कहा है।

समग्र शिक्षा प¨र्टल अ©र एम शिक्षा मित्र
स्कूल शिक्षा विभाग के प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी की एम शिक्षा मित्र प¨र्टल पर उपस्थिति दर्ज करायी जाये। शिक्षण सत्र 2018-19 में समग्र शिक्षा प¨र्टल में नामांकन, प्र¨फाइल अपडेशन का कार्य 20 जून तक पूरा कर लिया जाये। विभाग की पाठ्य-पुस्तक, छात्रवृत्ति अ©र साईकिल वितरण य¨जनाअ¨ं में सामग्री का शत्-प्रतिशत वितरण कर स्कूल शिक्षा विभाग के प¨र्टल पर उसकी प्रविष्टि सुनिष्चित करे।
 करे।

वगईबडी का सचिव होगा निलंबित
       
jhabua news
झाबुआ । मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने आज रानापुर ब्लाक की ग्राम पंचायत भूरीमाटी, पुवाला, मोहनपुरा भूरका एवं वगईबडी का आकस्मिक निरीक्षण कर ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओ के क्रियान्वयन का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत वगईबडी का सचिव अब्बू सिंह मेडा ग्राम पंचायत से अनुपस्थित पाया गया। ग्रामीणो ने चर्चा के दौरान बताया कि सचिव द्वारा षौचालय का निर्माण नही करवाया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास भी पूर्ण नही हो पा रहे है। मनरेगा योजनांतर्गत मजदूरो को काम नही दिया जा रहा है। अपने पदीय दायित्वो के निर्वाह मे लापरवाही बरतने के कारण सीईओ जिला पंचायत ने सचिव वगईबडी को निलंबित करने की कार्यवाही करने के निर्देष जनपद सीईओ को दिये।

तीन धाम की यात्रा से लौटे यात्रियों का मानवाधिकार आयोग ने पुष्पमालाओं से किया स्वागत

jhabua news
झाबुआ। जिले के ग्राम झकनावदा एवं उसके आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में यात्री गत 1 माह पूर्व तीन धाम यात्रा हेतु रवाना हुए, जो सकुषल यात्रा कर लौटने पर उनका झकनावदा में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग द्वारा पुष्पामाला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया तथा उनकी कुषलक्षेत्र पूछी गई। सर्वप्रथम यात्रियों ने बाबा महांकाल उज्जैन के दर्शन किए। यहीं से यात्रा की शुरुआत की। यात्रीगण करीब 1 माह में तीन धाम यात्रा पूर्ण कर बुधवार को वापस झकनावदा पहुंचे। जहां स्थानीय पेट्रोल पंप पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रदेष अध्यक्ष मनीष कुमट के साथ अरविंद राठौर, गोपाल विश्वकर्मा, उत्तम गहलोत, जमुनालाल चैधरी ,कैलाश मेड़, विजय पटेल, आशीष भांगू, नरेंद्र राठौड़, श्री राम राठौड़, हरीश सोनी, प्रदीप बोहराना सहित बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों ने यात्रियों का पुष्पमाला से भव्य स्वागत कर रसना की व्यवस्था की।

शंकर मंदिर ले जाकर दर्षन करवाएं
तत्पश्चात यात्रियों को परिवारजनों ने नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए स्थानीय शंकर मंदिर पर ले जाकर दर्शन करवाएं। साथ ही यात्रीगण लंबे समय के बाद अपने परिवार तथा गांव वालों से मिले तो उनके चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान नजर आई। उपस्थित ग्रामीणों ने यात्रियों की सुख साता पूछी।

पूर्वाग्रह से ग्रसित लोगों में जागरुकता जरुरी, रक्तदान महादान है : संजय कुमार गुप्ता

$
0
0
  • 35 वाँ सशस्त्र सीमा बल के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन

blood-donation-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर 35 वाँ सशस्त्र सीमा बल विजयपुर, दुमका के तत्वावधान में दिन गुरुवार को वृहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में  द्वितीय कमाण्ड इन संजय कुमार गुप्ता, डिप्टी कमाण्ड इन जयंत कुमार पाठक  सहित तकरीबन 35 जवानों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में रक्तदान कर जवानों द्वारा रक्तदान के प्रति आम आदमी को पूर्वाग्रह से बचने का आहवान भी किया गया। अपने संबोधन में द्वितीय कमान इन संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि दुमका जैसे क्षेत्र में एनिमिया जैसी बीमारी के शिकार लोगों की संख्या ज्यादा है रक्तदान कर वैसे लोगों को जीवन प्रदान करें जो खून की कमी से ग्रसित हैं। रक्तदान करने से रक्त नहीं घटता। कुछ लोग गलत मानसिकता के शिकार होते हैं। रक्तदान करने से वे कमजोर हो जाऐंगे जैसे पूर्वाग्रह वे पाल बैठते है, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। आप जो भी रक्तदान करते हैं 90 दिनों के बाद आदमी फिर से पूर्व अवस्था में आ जाता है। जानकारी के अभाव में लोग रक्तदान नहीं करते। जरुरतमंदों के लिये रक्तदान करने से खून की कमी वाले व्यक्ति को जीवनदान प्राप्त होता है। एक स्वस्थ व्यक्ति को बीच-बीच में रक्तदान करना चाहिए। इस अवसर पर डिप्टी कमान इन जयंत कुमार पाठक व अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। ब्लड बैंक दुमका के अधिकारियों से श्री गुप्ता ने कहा जब भी रक्तदान की आवश्यकता महसूस हो, एक सूचना एसएसबी को दी जाय ताकि देश की सेवा में लगे जवान आम आदमी की जिन्दगी में भी खुशियाँ ला सकें।

दुमका : प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस सिलिंडर कनेक्शन व गैस चूल्हा वितरण

$
0
0
ujjwalaa-yojnaaa-gas-distribution-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत   इंडोर  स्टेडियम,  दुमका में  दिन गुरूवार (14 जून 2018)  को  जिले में एकमुश्त 51,000 (इक्यावन हजार) निःशुल्क गैस सिलिंडर कनेक्शन व गैस चूल्हा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सरयू राय, मंत्री, खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग एवं डाॅ0 लुईस मरांडी, मंत्री कल्याण (अल्पसंख्यक कल्याण सहित) महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की। इन्डोर स्टेडियम दुमका लाभुकों से भरा दिखाई दे रहा था। सभी के चेहरों पर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के माध्यम से गैस मिलने की खुशी को कोई भी महसूस कर सकता था।  उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री सरयू राय ने कहा कि एकमुश्त 51 हजार उज्जवला योजना के तहत गैस वितरित कर उपराजधानी दुमका ने एक नया इतिहास बनाया है। उन्होंने कहा कि किसी अन्य राज्य में इतनी बड़ी मात्रा में उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन वितरित नहीं किया है। सरकार हर गरीब को गैस चुल्हा दे रही है। महिलाओं को सम्मान और सशक्त करने की दिशा में कार्य कर रही है। गांव का वातावरण शुद्ध रहे तथा महिलायें स्वस्थ रहें यही सरकार की सोच है। *उन्होंने कहा कि झारखण्ड पहला ऐसा राज्य है जहां सरकार गैस कनेक्शन के साथ चुल्हा मुफ्त में लाभुकों को दे रही है।* सरकार लोगों के हित के लिए कार्य कर रही है। सरकार की सारी योजनायें सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बनायी गई है। उन्होंने सभी से अपील की कि गैस का इस्तेमाल सावधानी से करें।  उन्होंने कहा कि सभी जरूरतमंद लोगों के राशन कार्ड बनाने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। वैसे लोग जो जरूरतमंद नहीं हैं लेकिन राशन कार्ड के माध्यम से अनाज या अन्य सामग्री का लाभ ले रहे हैं वैसे लोगों की सूचना दें उनका नाम राशन कार्ड से हटाया जायेगा।  कोई भी शिकायत हो हमारे टाॅलफ्री नम्बर 18002125512 पर काॅल कर सूचना दें।  आपकी शिकायत प्राप्त होते ही संबंधित अधिकारी को आपकी शिकायत भेज दी जायेगी और शिकायत के निष्पादन होते ही इसकी सूचना आपतक पहुंचा दी जायेगी। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द उपायुक्त की देखरेख में अनाज बैंक बनाया जायेगा तथा पंचायत स्तर पर भी इस तरह की सुविधा उपलब्ध रहेगी। ताकि आपात परिस्थति में लोग वहां से अनाज प्राप्त कर सकते हैं।  सरकार का सहयोग करें। समाज के अंतिम व्यक्ति को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री डाॅ0 लुईस मरांडी ने कहा आज का दिन दुमका जिला  के लिए  उत्सव से कम नहीं है।  सरकार द्वारा महिला ओं के  बेहतर जीवन स्तर को उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने कहा आजादी के बाद पहली बार किसी सरकार द्वारा गरीबों को गैस  कनेक्शन देने का कार्य किया जा रहा है। केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार ने मिलकर विकास की एक नई परिभाषा लिखी है। अब हर गरीब से गरीब व्यक्ति के पास आवास, शौचालय,गैस कनेक्शन आदि जरूरी सुविधायें उपलब्ध हैं। सरकार ने समाज की असमानता को दूर करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री ने देश के लोगों से जो वादा किया था। वह वास्तव में अब पूरा होते दिखाई दे रहा है। *पूरे राज्य में दुमका पहला ऐसा जिला है जहां 51 हजार गैस कनेक्शन लाभुकों के बीच वितरित किया जा रहा है। दुमका बदल रहा है... आगे बढ़ रहा है। सरकार की महत्वाकांक्षी योजनायें किसी तरह लोगों को लाभ पहुंचा रही है वह यहां उपस्थित लोगों के चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है। उपायुक्त मुकेश कुमार और उनके टीम को तहे दिल से धन्यवाद देती हूं। टीम बनाकर काम करने से कार्य लोगों को दिखाई देता है।  इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि सरकार सभी लोगों को स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराना चाहती है। उज्जवला योजना महिलाओं को सशक्त करने का प्रयास है। महिलाओं को लकड़ी और धूंआं में खाना नहीं बनाना पड़ेगा सरकार इस दिशा में कार्य कर रही है। जिला  प्रशासन सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को जनजन तक पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित है।* जिसे ध्यान में रखते हुए प्रखंडवार आधा लाख लाभुकों को उज्जवला योजना के तहत लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलायें गैस चुल्हे का इस्तेमाल करें। स्वस्थ रहें तथा सुरक्षा मानकों का हमेशा ख्याल रखें। *उन्होंने कहा कि बचे लक्ष्य को भी 15 दिनों के भीतर पूरा कर लिया जायेगा।* सरकार की योजनाओं को जनजन तक पहुंचाना यही जिला प्रशासन का संकल्प है।  इस अवसर पर 20 सूत्री उपाध्यक्ष दिनेश दत्ता ने कहा कि एकमुश्त 51000 गैस कनेक्शन उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की जबरदस्त पहल है। सरकार की योजनाओं को जिला प्रशासन जनजन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। केन्द्र सरकार उज्जवला योजना के माध्यम से महिलाओं को सम्मान देने का कार्य कर रही है। महिलाओं को सबल बनाकर ही समाज का सर्वांगीन विकास किया जा रहा है ।  इस अवसर पर शांकेतिक रुप से पंचायत केशियावहाल के होपनती वेसरा, बाले हाँसदा, चुड़मी मुर्मू, रासमुनी वास्की, वरसा देवी, मीना देवी, फुलकुमारी देवी, सरिता देवी, माया देवी, भारती देवी को उज्जवला योजना के तहत अतिथियों के द्वारा गैस वितरित किया गया। प्रखंडवार उज्जवला योजना के तहत दुमका सदर के   5043, सरैयाहाट के  6595, रामगढ़ के 6010, गोपीकान्दर के 2533, काठीकुण्ड के  3007, जामा के  4882, जरमुण्डी के  7022, मसलिया के 5915, रानेश्वर के  5674 व  शिकारीपाड़ा के 4320 लाभुकों को लाभान्वित किया गया।  इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वरुण रंजन के साथ जिला प्रशासन की पूरी टीम तथा बड़ी तादाद में लाभुक उपस्थित थे।

दुमका : आंगनबाड़ी केन्द्र की सेविकाओं की भूमिका यशोदा की तरह : आरती कुजूर

$
0
0
  • माॅडल आॅंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण व रेप्लीकेशन पर आयोजित राज्यस्तरीय कार्यशाला। 

arti-kujur
दुमका (आर्यावर्त डेस्क) 14 जून, आंगनबाड़ी केंद्र महज खिचड़ी केंद्र नहीं है बल्कि स्कूल पूर्व शिक्षा एवं संस्कार दिया जाने वाला केंद्र है यहाॅ कुम्हार जैसे कच्चे मिटटी से घड़ा बनाता है लकड़ी मिस्त्री जिस तरह सुन्दर समान बनाता है उसी तरह आंगनबाड़ी केन्द्र है जहाॅ बच्चों को रूप-स्वरूप देने का केन्द्र है,  झारखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, क्रेज, कैम्पेन फाॅर राईट टू एजुकेशन इन झारखण्ड एवं क्राई के संयुक्त तत्वावधान में होटल आदित्य रेसिडेंसी सभागार में स्कूल पूर्व शिक्षा के  जमीनीकरण के लिए माॅडल आॅंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण व रेप्लीकेशन पर आयोजित राज्यस्तरीय कार्यशाला  को संबोधित करते हुए राज्य की  समाज कल्याण एवं बाल विकास मंत्री डाॅ लोईस मरांडी ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक संस्थाएं सरकार को काफी सहयोग कर रही हैं।  क्राई व  क्रेज जैसी संस्थाओं ने शिक्षा व आंगनबाड़ी केन्द्र को माॅडल के रूप में विकसित करने के लिए जो मानक बना रखी है उसे बनाने में समय तो लगा किन्तु  यह बहुत ही प्रभावशाली होगा।  उन्होंने कहा कि क्रेज व क्राई  के माध्यम से जो सुझाव सरकार को प्राप्त हो रही है उसे  पूरा करने का भरसक प्रयास किया जाता है। उन्होंने कहा अपनी जिम्मेवारी को समझना होगा।  नन्हें बच्चों के लिए सामुहिक रूप से कार्य करना होगा। सेविका ओं को प्रशिक्षण, आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय, भवन, निर्माण जैसे कार्य सरकार तेजी से कर रही है। कहा कि आंगनबाड़ी की व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है लेकिन इसमें और  सुधार की आवश्यकता है। विशिष्ट  अतिथि के रूप में झारखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष आरती कूजूर ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र की सेविकाओं की भूमिका यशोदा की तरह है। कृष्ण तो देवकी के  गर्भ से पैदा हुए थे किन्तु पालन-पोषण यशोदा ने किया था। सेविकाओं को समाज के बच्चों के लिए काम करना होगा।  कुपोषण, बाल विवाह जैसे मुददे को भी पहचानने व उसके लिए काम करने की आवश्यकता है। आयोग के सदस्य अनहद लाल ने कहा कि आने वाले समय में आंगनबाड़ी केन्द्र  माॅडल बनने में काफी कारगर साबित होगा. सदस्य भूपेन साहू ने कहा कि आयोग इस अभियान में हर सम्भव मदद करेगी. क्राई के इस्टर्न जोन एशोसिएट के जेनरल मैनेजर सुशांती चक्रवर्ती ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों के सर्वागीण विकास का केंद्र है। इसी उद्देश्य को और सार्थक करने के लिए क्राई, के्रज सहित अन्य सहमना संस्था-संगठन लगातार प्रयास कर रही है। व्यक्तिगत तौर पर भी हम सबों को इस व्यवस्था को ओर दुरूस्त करने की जवाबदेही लेनी चाहिए। तभी आज का बच्चा कल हैप्पी और हेल्थी होकर व्यस्यक नागरिक बनेंगे। विषय प्रवेष कराते हुए क्रेज के डा0 नीरज ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में उपस्थिति बढ़ाने, छीजन दर में कमी लाने, बच्चों को स्कूलपूर्व षिक्षा की सेवाएं उपलब्ध कराने, आनंददायी षिक्षा के प्रति सेविकाओं में अभिरूचि जगाने, उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग कराना, नये आंगनबाड़ी की मांग करना, केंद्र की ओर से मिलने वाली 6 सेवाओं को सुनिष्चित करना आदि के दिषा में क्रेज और क्राई विगत डेढ दशक से राज्य के 12 जिलों में कार्य कर रही है। कार्यक्रम को बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मनोज साह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्वेता भारती आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान क्रेज व  क्राई ने मंत्री व आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों को सम्मानित किया।  झारखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने झारखण्ड राज्य में बाल अधिकार को लेेकर लम्बे समय से कार्य करने के लिए क्रेज एवं क्राई को सम्मान पत्र, शाॅल एवं मोमेंटों देकर सम्मानित किया. इन केन्द्रों को माॅडल बनाया जाएगा:  दुमका जिला में हरिपुर, आसनसोल पहाड़िया टोला, हिजला, नकटी, चंदोपानी, सितपहाड़ी, नगरापाथर, शिकारपुर, कुशबेदिया एवं महुआपाथर गोडडा जिला के मानिकपुर, आसनबोना, खिजुरिया, तेतरिया2, तिलाबाद प्रधानटोला, गिरीडीह जिला में गिधियो, जोगीटाॅड़, चिगोजोरी, दुधियानो, चिलगा कोडरमा जिला में पोखरडीहा, कटैया हरिजन टोला, ढाब, कलाखैरा बिरहोर काॅलनी, मीरगंज, सलैयडीह, बसधरवा पूर्वी सिंहभूम जिला में न्यू कपाली बस्ती, बिरसा बस्ती सोनारी, जहीरा बस्ती सोनारी, रूप नगर सोनारी एवं गाॅधी बस्ती कदमा शामिल है. कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मनोज साह सदस्य रमेश साह, सुमिता सिंह, धर्मेन्द्र, रंजी साह बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चन्द्रा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका, आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं एवं संस्थाकर्मियों की भागीदारी रही। कार्यक्रम का संचालन क्रेज के राज्य समन्वयक कालेष्वर मंडल एवं धन्यवाद ज्ञांपन डाॅ नीरज कुमार ने किया। 

बिहार : युवा महिला मुखिया नेतृत्व शिविर

$
0
0
women-mukhiya-seminar
पटना (आर्यावर्त डेस्क) 14 जून, . एकता महिला मंच बिहार के बैनर तले जनांदोलन 2018 के तहत दो दिवसीय राज्यस्तरीय युवा महिला मुखिया नेतृत्व शिविर वृहस्पतिवार को प्रगति भवन में संपन्न हो गया. मौके पर महिलाओं की सक्रियता बढ़ाने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश से आयी कस्तूरी बहन ने  'चुप रहकर अब जी नहीं पाओगी जरा सबको कह दो'नामक गीत प्रस्तुत की.वहीं गगनचुम्बी नारा भी बुलंद किये. किसान का दर्जा देना होगा, देना होगा,देना होगा, फूल नहीं चिंगारी हैं हम भारत की नारी हैं.बंदूक नहीं कुदाल चाहिए हर हाथ को काम चाहिए. गया,जहानाबाद,मुजफ्फरपुर,पश्चिमी चम्पारण,मधेपुरा,पटना,भोजपुर आदि जिलों से आये सैकड़ो महिलाओं को दलों में विभक्त कर महिलाओं की समस्या पर दलीय चर्चा की गयी. दलीय चर्चा के दरम्यान मसला सामने आयी. जमीन का पर्चा है परंतु कब्जा नहीं. जमीन पर रहते हैं परंतु पर्चा नहीं वनाधिकार भूमि पर कब्जा करके जमीन पर पैदावार करते हैं.जमीन को बंद कर देते हैं और राह नहीं देते है. बाल विवाह, महिला को किसान का दर्जा मिले.भूमि ही पहचान है हर बात में भूमि की कागजात साक्ष्य के रूप में पेश करने को कहा जाता है. एकता महिला मंच की राष्ट्रीय संयोजिका श्रद्धा कश्चयप ने कहा कि हमलोग 30 साल से लगेंगे है लोकल लीडरशीप विकसित करने को.ये लीडर 2007 में जनादेश और 2012 में जन सत्याग्रह पदयात्रा सत्याग्रह में गये थे.अब 2018 जनांदोलन में जाने वाले हैं. इस शिविर में मंजू डूंगडूंग, पुष्पा,सिंधु सिन्हा,प्रदीप प्रियदर्शी आदि ने संचालन किया.
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images