Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

मधुबनी : MSU सेनानियों ने किया मधुबनी स्टेशन पर मधुबनी पेंटिंग सफाई

0
0
msu-clean-madhubani-painting-madhubani-station
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 15 जून, आज मिथिला स्टूडेंट यूनियन द्वारा मधुबनी स्टेशन पर मिथिला पेंटिंग पर कुछ असामाजिक तत्व द्वारा गुटका, पान खा कर फेके गए पिक को जिससे मिथिला पेंटिंग पर चारो तरफ गंदगी फेल गई थी उसे साफ किया गया। MSU सेनानियों ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कड़ी धूप में पेंटिंग पर पड़े दाग को साफ कर चमकाया। इस दौरान यूनियन के सेनानियों ने आसपास के दुकानदारों को स्पष्ठ निर्देश दिया कि मिथिला पेंटिंग की रक्षा करना उनकी भी जिम्मेदारी है और उन्हे एसे तत्वों को पिक फेकने से रोकना होगा। यूनियन द्वारा बाद में स्टेशन अधीक्षक से भेट कर पेंटिंग की सुरक्षा के लिए पहल करने को कहा गया। यूनियन द्वारा एक टीम का गठन किया गया जो ऐसे तत्वो की पहचान कर उन्हे पुलिस के हवाले करेगी और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यूनियन के कार्यकर्ता बारी-बारी से ऐसे लोगो की पहचान करने के लिए स्टेशन पर तैनात रहेगी। इस सफाई अभियान में मधुबनी जिला अध्यक्ष शशि अजय झा,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुजीत यादव,जिला कॉलेज प्रभारी मयंक विश्वास,रहिका प्रखंड अध्यक्ष शुभकान्त झा,जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोहर झा,जॉनी मैथिल फाउंडर सदश्य अनूप मैथिल इत्यादि उपस्थित थे।

लोगों के हक की लड़ाई का अभियान है डिजिटल इंडिया : मोदी

0
0
digital-india-peoples-right-modi
नयी दिल्ली, 15 जून, डिजिटल इंडिया के आलोचकों को जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि दलाली को रोकने का अभियान ‘डिजिटल इंडिया’ है जिससे परेशान होकर दलाल और बिचौलिये तरह-तरह की अफवाह फैलाने में लगे हैं लेकिन गांव, गरीब, किसान के सशक्तीकरण एवं लोगों के हक की लड़ाई के माध्यम डिजिटल इंडिया को और मजबूत बनाने को सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह अभियान दलाली बनाम डिजिटल इंडिया का है और लोगों को अपने हक की लड़ाई के इस डिजिटल माध्यम का पूरा उपयोग करना चाहिए। डिजिटल इंडिया के लाभार्थियों के साथ डिजिटल माध्यम से चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि जब डिजिटल इंडिया कार्यक्रम की शुरूआत की गई थी तब कुछ लोगों ने इसकी कितनी आलोचना की थी। कहा था कि जिस देश में गांवों में ऐसी सुविधा नहीं है, लोग तकिये के नीचे पैसा रखते हैं, बिचौलिये बीच में पैसा खाते हैं, वहां यह कैसे चलेगा। लेकिन आज घर में काम करने वाली महिला मीनू, 10वीं एवं 12वीं में पढ़ने वाली लड़कियों, सपेरा समुदाय से आने वाली बालिका ने इस माध्यम का उपयोग करके आलोचकों को जवाब दे दिया है। 

मोदी ने कहा, ‘‘लेकिन आज जब गांव, गरीब, किसान इस माध्यम का उपयोग कर रहा है तब कुछ लोग नयी-नयी अफवाह फैला रहे हैं। कह रहे हैं कि इसमें सुरक्षा नहीं है। इस साजिश के पीछे वे लोग है जिनकी दुकानें बंद हो गई हैं। बिचौलियों के कमीशन बंद हो गए हैं। ऐसे में वे लोग नयी-नयी अफवाहें फैला रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि ऐसे लोग इस तरह की अफवाहें इसलिये फैला रहे हैं क्योंकि इसके कारण कालाबाजारी बंद हो रही है और रूपये की सुरक्षा बढ़ी है। अब बिचौलिये तो ऐसा करेंगे ही क्योंकि उनकी दुकानें बंद हो गई हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोई कितनी भी गाली क्यों न दें लेकिन हमें देश को आगे ले जाना है और यह दिख रहा है कि देश बदल रहा है। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई दलाली बनाम डिजिटल इंडिया की है। दलाल आज डिजिटल इंडिया से परेशान हैं। डिजिटल इंडिया का गांव, गरीब, किसान, युवा भरपूर लाभ उठा रहे हैं जो गांव के सशक्तीकरण और साक्षरता का बड़ा माध्यम बनकर उभरा है। मोदी ने कहा कि इस पहल के तहत प्रधानमंत्री ग्राम डिजिटल साक्षरता अभियान की भी शुरूआत की गई थी। इसके तहत 20 घंटे के बुनियादी कम्प्यूटर कोर्स की जानकारी देने का प्रावधान किया गया है। अब तक सवा करोड़ लोगों को प्रशिक्षण दिया गया है जिसमें 70 प्रतिशत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति समुदाय से हैं।

वाजपेयी की हालत में सुधार: एम्स

0
0
vajpayee-recovering-aiims
नयी दिल्ली , 15 जून, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत सुधर रही है और डॉक्टरों की एक टीम चौबीसों घंटे उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है।  एम्स के सूत्रों ने आज यह जानकारी दी।  अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने एक बयान में कहा ,‘‘ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत स्थिर है। उनकी हालत में सुधार जारी है और डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है।   एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने बुधवार को कहा था कि 93 वर्षीय नेता के स्वास्थ्य में खासा सुधार आया है और चिकित्सकों को उम्मीद है कि अगले कुछ दिन में वह पूरी तरह ठीक हो जाएंगे।  पूर्व प्रधानमंत्री को किडनी में संक्रमण , छाती में जकड़न और यूरिन आउटपुट (मूत्र की मात्रा) कम होने की परेशानी के चलते 11 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।  आज वाजपेयी का हालचाल पूछने वाले नेताओं में केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी शामिल हैं।  पिछले चार दिनों में वाजपेयी का हालचाल जानने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , भाजपा प्रमुख अमित शाह , आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत , पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा और मनमोहन सिंह , कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी , पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी , हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर , गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर , सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले और श्रम मंत्री संतोष गंगवार एम्स पहुंचे थे। 

बलिया में आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त

0
0
ambedkar-statue-destroy-in-balia
बलिया (उत्तर प्रदेश), 15 जून, बलिया में नगरा थानाक्षेत्र के कोठियां गांव में कल रात बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा कथित रूप से क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है। नगरा थाना प्रभारी राम दिनेश तिवारी ने आज बताया कि पुलिस को कल रात जानकारी मिली कि गांव की दलित बस्ती के समीप स्थित आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।  उन्होंने बताया कि प्रशासन ने क्षतिग्रस्त प्रतिमा की मरम्मत करायी। इस मामले में अज्ञात लोगों के विरुद्ध आज मामला किया गया।  तिवारी ने बताया कि गांव के छह जिम्मेदार लोगों को इस मामले में नोटिस जारी करके पूछा गया है कि प्रतिमा की सुरक्षा का दायित्व उनका था तो फिर प्रतिमा कैसे क्षतिग्रस्त हो गयी।

दलितों का 15 अगस्त को धर्मांतरण का ऐलान

0
0
dalit-will-change-religion-in-jind
जींद, 15 जून, जींद में विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे दलितों ने 15 अगस्त को धर्म परिवर्तन करने का ऐलान किया है। धरना दे रहे दलितों का आरोप है कि प्रदेश सरकार दलितों की अनदेखी कर रही है। जींद के लघु सचिवालय पर धरना दलित ज्वाइंट एक्शन कमेटी की ओर से दिया जा रहा है। कमेटी के संचालक दिनेश बौद्ध खापड़ ने कहा कि पिछले चार महीने से दलित अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं लेकिन सरकार एवं जिला प्रशासन उनकी मांगों की अनदेखी कर रहा है। खापड़ ने कहा कि मांगों को पूरा करवाने के लिए उन्होंने सरकार को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया था। उन्होंने बताया कि 10 दिन का अल्टीमेटम आज 15 जून को खत्म हो गया जिस कारण उन्होंने 15 अगस्त को धर्मांतरण करने का निर्णय लिया।

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से फिर की अपील, आलोचकों पर बरसे

0
0
kejriwal-appeal-to-modi
नयी दिल्ली , 15 जून, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को आज फिर पत्र लिखकर प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की ‘‘ हड़ताल ’’ खत्म करने में उनकी दखल की मांग की। इसके साथ ही आलोचकों पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि यह धरना ‘‘ किसी निजी लाभ ’’ के लिये नहीं बल्कि दिल्ली की जनता की बेहतरी के लिये है। केजरीवाल ने आज धरने के पांचवे दिन एक वीडियो संदेश में भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि नौकरशाहों की हड़ताल आप सरकार के कामकाज में ‘‘बाधक’’ बन रही है। केजरीवाल और उनके मंत्री यहां उपराज्यपाल कार्यालय में धरने पर बैठे हैं।  उन्होंने कहा , ‘‘ मैंने उपराज्यपाल अनिल बैजल से कहा और (उपमुख्यमंत्री) मनीष सिसौदिया ने उन्हें (उपराज्यपाल को) कल पत्र लिखा। हमने उन्हें वाट्सऐप पर मैसेज भी भेजे हैं। लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया। हमने प्रधानमंत्री को जो चिट्ठी लिखी , उसका भी जवाब नहीं आया। इसलिए आज फिर से प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी। ’’  केजरीवाल ने नया पत्र रविवार को नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के लिये मिले निमंत्रण के जवाब में लिखा है।  केजरीवाल ने कहा , ‘‘ मैंने प्रधानमंत्री से पूछा है कि अगर उनकी बैठकों में अधिकारी नहीं आयें तो क्या वे एक दिन भी सरकार चला पायेंगे ? तो फिर आपने दिल्ली में अधिकारियों के हड़ताल की इजाजत क्यों दी। दिल्ली के लोगों को परेशान करना अच्छा नहीं है। ’’ 

केजरीवाल ने कल मोदी को पत्र लिखकर इस हड़ताल को खत्म करने में उनकी दखल की मांग की थी। उन्होंने दावा किया कि उपराज्यपाल अनिल बैजल इस गतिरोध को दूर करने के लिये ‘‘ कुछ नहीं ’’ कर रहे हैं।  डॉक्टरों की एक टीम कल उपमुख्यमंत्री सिसौदिया एवं स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के स्वास्थ्य की जांच के लिये उपराज्यपाल कार्यालय पहुंची थी। अपनी मांगों को लेकर दबाव डालने के लिये ये दोनों अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं।  केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने मोदी को नया पत्र लिखा है और अपनी मांगें दोहरायी हैं। आप सरकार की मांग है कि उपराज्यपाल आईएएस अधिकारियों को अपनी ‘‘ हड़ताल ’’ खत्म करने का निर्देश दें और काम में रुकावट डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये। वे यह भी चाहते हैं कि उपराज्यपाल घर - घर राशन पहुंचाने के प्रस्ताव को मंजूरी दें।  उन्होंने कहा , ‘‘ मैंने उनसे (प्रधानमंत्री से) फिर अनुरोध किया है कि वह इस संबंध में कुछ करें। इस हड़ताल के लिए इजाजत देना ठीक नहीं है। इसलिए रविवार को मैं प्रधानमंत्री आवास जाऊंगा। दिल्ली के कई लोग भी उनके आवास जायेंगे और इस हड़ताल को खत्म करने की उनसे अपील करेंगे। ’’  केजरीवाल ने उम्मीद जतायी कि प्रधानमंत्री यह सुनिश्चित करेंगे कि हड़ताल ‘‘ खत्म ’’ हो।  उन्होंने कहा , ‘‘ अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम घर - घर जायेंगे। हमारे कार्यकर्ता शहर के 10 लाख घरों में जायेंगे और एक पत्र पर दिल्ली सरकार के कामकाज में रुकावट डालने तथा दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मुद्दे पर उनका हस्ताक्षर जुटायेंगे। ये 10 लाख परिवार फिर पूर्ण राज्य के दर्जे और आईएएस अधिकारियों की हड़ताल के खिलाफ आंदोलन करेंगे। ’’ 

सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों से निपटने के लिए कानून बना रही है बंगाल सरकार

0
0
bangal-making-law-for-social-media
कोलकाता , 15 जून, पश्चिम बंगाल सरकार सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों और पोस्ट की समस्या से निपटने के लिए एक नए कानून पर काम कर रही है। देश के कई हिस्सों में ऐसे पोस्टों से हो रही परेशानियों और अशांति की पृष्ठभूमि में यह कदम सामने आया है। गृह विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार की मंशा है कि समाज में शांति एवं सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने या घृणा पैदा करने के उद्देश्य से फर्जी खबरें फैलाने वालों और तस्वीरों को छेड़छाड़ कर उन्हें पोस्ट करने के जिम्मेदार लोगों के अपराध और सजा की प्रकृति पर अधिक स्पष्टता लाई जाए।  उन्होंने बताया कि राज्य सरकार नया कानून बनाते हुए अपराधियों के रिकॉर्ड रखने के अलावा पिछले कुछ वर्षों में पश्चिम बंगाल तथा देश के अन्य हिस्सों में सोशल मीडिया पर फैली फर्जी खबरों पर एक डेटा बैंक तैयार कर रही है।  राज्य में पिछले कुछ वर्षों में फर्जी खबरें फैलने की कई रिपोर्टों के बाद नया कानून तैयार किया जा रहा है। शिलॉन्ग , झारखंड में गोड्डा और असम के कार्बी आंगलोंग जिले में हाल में हुई घटनाओं ने चिंता बढ़ा दी है।  

अधिकारी ने कहा कि सोशल नेटवर्किंग साइटों पर फर्जी खबरों और तस्वीरों को तोड़ - मरोड़ कर पोस्ट करने के बड़े असर हो सकते हैं। इससे लोगों के बीच अशांति पैदा हो सकती है तथा इससे निपटने के लिए सख्त कानून की आवश्यकता है।  उन्होंने बताया कि वर्तमान में पश्चिम बंगाल में जनता के बीच डर या चिंता पैदा करने या अपराध करने की मंशा से ऐसे पोस्ट डालने वाले लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 505 (1)(बी) के तहत मामला दर्ज किया जाता है।  नया कानून बनाने की प्रक्रिया में सरकार पश्चिम बंगाल पुलिस की सहायता भी ले रही है।  अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने कई पेड टि्वटर हैंडल और फेसबुक अकाउंट की पहचान की है जिनका ऐसे पोस्टों के लिए अलग - अलग तरीके से लगातार इस्तेमाल किया जा रहा है।  उन्होंने कहा , ‘‘ उन्होंने इसकी भी पहचान की है कि फर्जी टि्वटर हैंडल और फेसबुक अकाउंट चलाने वालों और फर्जी खबरें , तस्वीरें तथा लेख साझा करने वाले लोगों का कैसे विभिन्न माध्यमों से वित्त पोषण किया जाता है। ’’ 

प्रधानमंत्री मोदी 20 जून को करेंगे किसानों से संवाद

0
0
modi-will-talk-with-farmer-on-20th
नयी दिल्ली, 15 जून, सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के लाभार्थियों से सीधे संवाद करने की पहल को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 जून को किसानों से उनसे जुड़़े विषयों एवं कृषि क्षेत्र के मुद्दों के बारे में चर्चा करेंगे । प्रधानमंत्री ने आज डिजिटल इंडिया के लाभार्थियों के साथ चर्चा के दौरान इसकी जानकारी दी। सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के लाभार्थियों से चर्चा के क्रम में मोदी उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त रसोई गैस प्राप्त करने वाली महिलाओं से संवाद कर चुके है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत चार करोड़ महिलाओं को रसोई गैस का कनेक्शन मिला है। प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य योजना और स्टार्टअप योजना के लाभार्थियों के साथ भी चर्चा की है।  आज प्रधानमंत्री ने डिजिटल इंडिया के लाभार्थियों के साथ चर्चा के दौरान बताया कि वह 20 जून को किसानों के साथ विकास एवं कृषि क्षेत्र में प्रगति के मुद्दे पर चर्चा करेंगे।  उन्होंने देश के तीन लाख साझा सेवा केंद्रों (कॉमन सर्विस सेंटर) से इस संवाद का प्लेटफार्म बनने का अनुरोध किया।  मोदी ने कहा, ‘‘ मैं 20 जून को साढ़े नौ बजे किसानों से चर्चा करूंगा। इस दिन आप अपने कॉमन सर्विस सेंटर से इसकी मेजबानी करेंगे क्या? आपका केंद्र इतना शक्तिशाली बन गया है कि देश के प्रधानमंत्री इसके जरिये गांव के लोगों से सीधे संवाद कर सकते हैं।’’

कश्मीर पर मानवाधिकार प्रमुख की मांग पर कदम उठाने का फैसला मानवाधिकार परिषद का : संरा

0
0
action-on-kashmir-human-rights-by-organisation-un
संयुक्त राष्ट्र , 15 जून, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस के प्रवक्ता ने कहा कि मानवाधिकार मामलों के प्रमुख ने कश्मीर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन के आरोपों की उच्च स्तरीय स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय जांच की जो मांग की है उसके बारे में आगे क्या कदम उठाना है इसके बारे में फैसला संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के सदस्य लेंगे।  संरा महासचिव गुतारेस के उप प्रवक्ता फरहान हक ने यह टिप्पणी कश्मीर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) पर संरा की पहली मानवाधिकार रिपोर्ट सामने आने के बाद की है।  भारत ने कश्मीर में मानवाधिकारों के कथित उल्लंघन की संयुक्त राष्ट्र रिपोर्ट को ‘ भ्रामक , पक्षपातपूर्ण और प्रेरित ’’ बता कर इसे खारिज कर दिया और इसे चुनिंदा तरीके से जुटाई गई गैर सत्यापित जानकारी का बड़ा संकलन बताया।  विदेश मंत्रालय ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि रिपोर्ट पूरी तरह से पूर्वाग्रह से प्रेरित है और गलत तस्वीर पेश करने का प्रयास कर रही है।  उप प्रवक्ता फरहान हक ने कल यहां संवाददाताओं से कहा , ‘‘ जैसा आप जानते हैं यह मानवाधिकार परिषद के सदस्य देशों पर निर्भर करेगा। उच्चायुक्त जैद ने मानवाधिकार परिषद को इस बारे में प्रस्ताव दिया है। इसका जवाब क्या होना चाहिए इसके बारे में हम आकलन करेंगे। ’’  

उनसे पूछा गया था कि क्या महासचिव कश्मीर और पीओके में कथित उल्लंघनों की स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय जांच के पक्ष में हैं।  इस सवाल के जवाब में हक ने कहा कि संरा प्रमुख का लंबे समय से यह मानना है कि कश्मीर में बने हालात को पक्षों को अपने स्तर पर सुलझाना होगा।  उन्होंने कहा , ‘‘ हमें देखना होगा कि इस रिपोर्ट के परिणाम के बारे में मानवाधिकार परिषद क्या फैसला लेती है। यह रिपोर्ट मानवाधिकार कार्यालय ने तैयार की है। संयुक्त राष्ट्र का फैसला क्या होगा यह सदस्य देश तय करेंगे। ’’  हक ने कहा कि उच्चायुक्त ने स्वतंत्र जांच की मांग की है , लेकिन उस सुझाव पर किस तरह की प्रतिक्रिया दी जानी है इसके बारे में फैसला मानवाधिकार परिषद के सदस्यों का होगा।  उन्होंने कहा , ‘‘ उच्चायुक्त और मानवाधिकार कार्यालय ने उनके पास मौजूद सर्वश्रेष्ठ जानकारियों के आधार पर रिपोर्ट दी है। हालांकि कश्मीर के दोनों ही हिस्सों में जैसी पहुंच और संपर्क वह चाहते हैं , वह उन्हें नहीं मिल पाया। अब इस चरण में , रिपोर्ट उनके हाथों में हैं। इस मामले में कोई कदम उठाए जाने की जरूरत है या नहीं यह फैसला संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के सदस्य देश ही करेंगे। ’’ 

तीन लाख सामान्य सेवा केंद्रों से सृजित हुए रोजगार, उद्यमिता के अवसर : मोदी

0
0
three-lakhs-jobs-in-general-section-modi
नयी दिल्ली , 15 जून, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि डिजिटल सेवाओं की पहुंच के लिए एक्सेस प्वाइंट की तरह काम करने वाले तीन लाख सामान्य सेवा केंद्रों के नेटवर्क ने रोजगार एवं उद्यमिता के अवसरों को बढ़ावा देकर नागरिकों को सशक्त किया है।  मोदी ने डिजिटल इंडिया मुहिम के विभिन्न अभियानों के लाभार्थियों से बातचीत करते हुए कहा कि मुहिम को लोगों तक विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी के फायदे पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू किया गया था।  मोदी ने कहा कि प्रौद्योगिकी ने रेल टिकट बुक करने तथा ऑनलाइन बिलों का भुगतान करने में मदद की है जिससे काफी सहुलियत हुई है ।  उन्होंने कहा , ‘‘ हमने यह सुनिश्चित किया कि प्रौद्योगिकी के फायदे कुछ ही लोगों तक सीमित नहीं रहें बल्कि ये समाज के हर वर्ग तक पहुंचें। हमने सामान्य सेवा केंद्रो के नेटवर्क को मजबूत किया है। ’’  उन्होंने कहा कि यह मुहिम गांव के स्तर पर उद्यमियों का समूह तैयार करने की है।  प्रधानमंत्री ने इन केंद्रों को संचालित करने वाले ग्राम स्तरीय उद्यमियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल इंडिया को देश के गांवों एवं युवाओं को जोड़ने के लक्ष्य के साथ शुरू किया गया था।  उन्होंने कहा कि पिछले चार सालों में इसने कई सेवाओं को आम लोगों के घरों के दरवाजे तक पहुंचाया है।  मोदी ने कहा , ‘‘ डिजिटल सशक्तीकरण के हर पहलू पर , ‘ गांवों में फाइबर ऑप्टिक्स पहुंचाने से डिजिटल शिक्षा तक ’ काम किया गया है। ’’  इस मौके पर डिजिटल इंडिया के कुछ लाभार्थियों ने भी अपने अनुभव बयां किये।  गौतम बुद्ध नगर के जितेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि उनके गांव में इंटरनेट कनेक्शन पहुंचने के बाद बच्चों को ऑनलाइन कोचिंग मिलने लगी है।  इसके अलावा डिजिटल शिक्षा बढ़ रही है और बुजुर्गों की पेंशन संबंधी दिक्कतों को प्रौद्योगिकी के जरिये सुलझाया जाने लगा है।  मोदी ने लाभार्थियों से कहा कि वे कारोबारियों पर भीम एप इंस्टॉल करने का दबाव बनायें ताकि सेवाओं एवं सामानों के लिए डिजिटल तरीके से भुगतान किया जा सके।  

जबरन हटाया गया तो पानी भी त्याग दूंगा : सिसोदिया

0
0
will-leave-water-if-forced-sisodia
नई दिल्ली, 15 जून, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को कहा कि अगर उन्हें जबर्दस्ती अस्पताल ले जाया गया तो वह पानी पीना भी बंद कर देंगे। सिसोदिया के साथ स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन उपराज्यपाल कार्यालय में अनशन पर हैं। सिसोदिया व जैन के अनिश्चितकालीन अनशन का क्रमश: तीसरा और चौथा दिन होने से उपराज्यपाल कार्यालय पर शुक्रवार को एंबुलेंस व 20 से ज्यादा चिकित्सकों का एक दल पहुंचा। इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। सूत्रों के अनुसार, उपराज्यपाल कार्यालय उन्हें जबरन बाहर निकालने की योजना बना रहा है। सिसोदिया ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि अपनी मांगें पूरी होने तक वे अनशन खत्म नहीं करने जा रहे हैं। सिसोदिया ने वीडियो में कहा, "हम बीते पांच दिनों से उपराज्यपाल कार्यालय में धरना दे रहे हैं। सत्येंद्र जैन बीते चार दिनों से अनशन पर हैं और मैं बीते तीन दिनों से अनशन पर हूं।"उन्होंने कहा, "हम पूरी तरह फिट हैं और हमारा शरीर पूरी तरह ठीक है।" 

सिसोदिया ने कहा, "हमें सूचना मिली है कि कई चिकित्सकों को यहां बुलाया गया है और हमें जबरन ले जाने की योजना है।"उन्होंने उपराज्यपाल व प्रधानमंत्री को इस तरह का कोई कार्य करने को लेकर चेताया और कहा कि अगर उन्हें जबर्दस्ती हटाया गया तो वे पानी भी पीना बंद कर देंगे। उन्होंने कहा, "अनशन तोड़ने के लिए मजबूर करने के बजाय कृपया हमारी मांगों पर ध्यान दें।"सिसोदिया ने कहा कि सुबह से उन्हें एनिमा नहीं दिया गया है, जबकि अनशन करने वालों को शरीर से विषैला कचरा निकालने के लिए एनिमा दिया जाता है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एंबुलेंस और चिकित्सकों के पहुंचने पर सवाल उठाया है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, "वे उन्हें जबर्दस्ती हटाने की योजना क्यों बना रहे हैं? अभी सिर्फ चार दिन हुए हैं। दोनों फिट हैं। वे दिल्ली के लोगों के लिए लड़ रहे हैं।"केजरीवाल, सिसोदिया, जैन और मंत्रिमंडल के मंत्री गोपाल राय राज निवास में सोमवार शाम से धरने पर हैं। राजनिवास उपराज्यपाल अनिल बैजल का आधिकारिक निवास-सह-कार्यालय है। वे दिल्ली प्रशासन के तहत काम कर रहे आईएएस अधिकारियों को अपनी अघोषित हड़ताल खत्म करने का निर्देश देने की मांग कर रहे हैं।

बुखारी हत्याकांड का चौथा संदिग्ध श्रीनगर में गिरफ्तार

0
0
4th-suspect-in-bukhari-murder-arrest-in-srinagar
श्रीनगर, 15 जून,  वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी की हत्याकांड के चौथे संदिग्ध को शुक्रवार को यहां गिरफ्तार कर लिया गया। यह गिरफ्तारी इस संदिग्ध की तस्वीर जारी किए जाने के कुछ ही घंटे बाद हुई है।   पुलिस ने इससे पहले दिन में एक दाढ़ी वाले युवक का वीडियो जारी किया था, जो आतंकवादियों द्वारा कार में बैठे लोगों पर गोली चलाने के बाद, घायलों की मदद करते हुए दिख रहा है। इस आदमी ने कथित तौर पर हत्या स्थल से एक पिस्तौल लिया और वहां से फरार हो गया। पुलिस सूत्रों ने कहा कि चौथा संदिग्ध संभवत: हत्यारों की टीम में शामिल था। सूत्र ने कहा, "उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।"इसबीच, राज्य के पुलिस प्रमुख एस.पी. वैद्य ने पत्रकारों से कहा, "निश्चिंत रहें, हम हत्यारों को पकड़ लेंगे।"सीसीटीवी फूटेज में दिख रहा है कि चेहरा ढके हुए तीन आतंकवादी हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहे हैं।

आजीवन कारावास के खिलाफ 93 वर्षीय बुजुर्ग पहुंचा सर्वोच्च न्यायालय

0
0
93-years-old-ncereaches-sc-against-life-sentence
नई दिल्ली, 15 जून, इलाहाबाद उच्च न्यायालय से 40 वर्ष पुराने हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा पाए 93 वर्षीय एक बुजुर्ग ने इसके खिलाफ शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।  वर्तमान में जेल में बंद रोहतास के वकीलों यदुनंदन बंसल और अमित कुमार ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के 12 फरवरी के आदेश के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की है और न्यायमूर्ति यू.यू. ललित और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की अवकाश पीठ से मामले को अति महत्वपूर्ण दर्जे में रखने का आग्रह किया। सर्वोच्च न्यायालय ने अधिवक्ताओं से 18 जून से शुरू हो रही अगली अवकाश पीठ के समक्ष मामले को रखने के लिए कहा है। रोहतास के वकीलों ने तर्क दिया कि उनके मुवक्किल कई बीमारियों से जूझ रहे हैं, जिसके कारण उनके शरीर के दायें भाग पर उनका नियंत्रण नहीं है और उनकी स्वास्थ्य जांच के अनुसार उनके दिमाग में कोई अवरोध आ गया है, जिसके कारण वे कोमा में जा सकते हैं या उनका पूरा शरीर लकवाग्रस्त हो सकता है। मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने इसी वर्ष 12 फरवरी को रोहतास और दो अन्य आरोपियों की याचिका खारिज कर दी थी। 1983 में एक निचली अदालत ने इन लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। पुलिस के अनुसार, 29 सितंबर, 1978 को उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में फसल की कटाई को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए थे। रोहतास और अन्य ने विरोधियों पर हमला कर दिया था, जिसमें बाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। आरोपी ने कहा कि उन्होंने उच्च न्यायालय में आरोपों से इंकार करते हुए कहा था कि उन्होंने आत्मरक्षा में ऐसा किया था। आरोपियों में से एक व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसने मामला दर्ज कराया था।

बिहार : मां-बेटी सामूहिक दुष्कर्म मामले में 2 गिरफ्तार, फांसी की मांग

0
0
2-arrested-in-gaya-gang-rape-bihar
गया, 15 जून,  बिहार के गया जिले में एक शख्स के सामने ही उसकी पत्नी और बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इधर, पीड़िता ने दोषियों के खिलाफ फांसी की सजा की मांग की है। 15 वर्षीय पीड़िता ने शुक्रवार को कहा कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर उसे फांसी की सजा दी जानी चाहिए, जिससे फिर किसी बेटी के साथ ऐसी घटना न घटे। पीड़िता के पिता ने भी दरिंदों को फांसी दिए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा, "मेरा तो सबकुछ लूट चुका है, लेकिन ऐसी सजा दी जाए कि दरिंदे किसी और के साथ दरिंदगी न कर सकें।"गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने शुक्रवार को  बताया कि इस मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान पीड़िता ने भी की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शुभम और गौरव की उम्र 20 से 22 वर्ष है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बिहार के गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक व्यक्ति को बंधक बनाकर उसकी 55 वर्षीय पत्नी और 15 वर्षीय बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। पुलिस के मुताबिक, आंती थाना क्षेत्र का रहने वाला एक शख्स अपनी मोटरसाइकिल से पत्नी और बेटी के साथ घर जा रहा था, तभी सोनडीहा गांव के पास आठ से दस लोगों ने मोटरसाइकिल रोक ली। बदमाशों ने शख्स को पेड़ से बांध दिया और उसकी पत्नी व बेटी को दूर ले जाकर दोनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के निर्देश के बाद प्रधान महासचिव आलोक मेहता के नेतृत्व में पीड़िता से मुलाकात की और उन्हें उचित न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

इतिहास हमें माफ नहीं करेगा : राहुल गांधी

0
0
rahul-attack-bjp-rss-on-dalit-boy-beeten
नयी दिल्ली 15 जून, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में दो दलित लड़कों को कुएं में स्नान करने पर बुरी तरह पीटने के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आैर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) पर शुक्रवार को हमला बाेलते हुए कहा कि यह भाजपा और आरएसएस की नफरत की राजनीति का परिणाम है। साथ ही, उन्होंने लोगों से इसके खिलाफ आवाज उठाने की अपील की। महाराष्ट्र में दो दलित लड़कों को कुएं में स्नान करने के लिए भाजपा और आरएसएस पर हमला करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को बीजेपी और आरएसएस द्वारा घृणा की राजनीति के खिलाफ आवाज उठाने के लिए कहा। श्री गांधी ने सोशल मीडिया पर दलित लड़कों का वीडियो पोस्ट करके कहा,“दोनों दलित बच्चों का बस यही कसूर था कि वे उच्च जाति के लाेगों के कुंए में नहा रहे थे। आज मानवता भी आखिरी तिनके के सहारे अपनी गरिमा बचाने की कोशिश कर रही है। अगर हमने भाजपा और आरएसएस द्वारा फैलाई जा रही घृणा की राजनीति के खिलाफ आवाज नहीं उठायी तो इतिहास हमें कभी माफ नहीं करेगा।” उल्लेखनीय है कि 10 जून को जलगांव जिले के वकाडी गांव में तेज गर्मी से परेशान दलित नाबालिग दोनों लड़कों ने कुएं में घुस कर नहाया था। रिपोर्टों के अनुसार इस पर सवर्ण जाति के लोगों ने बच्चों को निर्वस्त्र करके गांव में घूमाया और उनकी बुरी तरह से पिटाई भी की।

विश्व कप फुटबॉल : इंजरी समय में मोरक्को के आत्मघाती गोल से जीता ईरान

0
0
morocco-self-goal-iran-won
सेंट पीटर्सबर्ग, 15 जून, ईरान पर आज भाग्य इतना मेहरबान था कि इंजरी समय में मोरक्को के आत्मघाती गोल से उसे विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप बी मुकाबले में 1-0 से जीत मिल गयी।  मैच ड्रा की तरफ अग्रसर था कि 95 वें मिनट में मोरक्को के अज़ीज़ बोहादौज ने हैडर से आत्मघाती गोल कर जीत ईरान की झोली में डाल दी। इस गोल से मोरक्को का खेमा सकते में आ गया और उसके जख्म हरे हो गए। मोरक्को इस मुकाबले से पहले 2026 के विश्वकप की मेजबानी अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको को गंवा चुका था। अपने ग्रुप में स्पेन और पुर्तगाल जैसी मजबूत टीमों की मौजूदगी को देखते हुए ईरान के लिए यह जीत किसी वरदान से कम नहीं रही। ईरान अब एक ड्रा खेल कर भी अगले दौर में पहुंच सकता है। दोनों टीमें अंक बांटने की तरफ बढ़ रही थी और मैच बस समाप्त होने वाला ही था कि एहसान हज़्ज़ाफ़ी ने लहराती हुई फ्री किक ली और बोहादौज ने पोस्ट के पास से गेंद को क्लियर करने की कोशिश की लेकिन उनका हैडर अपने ही गोल में चला गया। ईरान की विश्व कप इतिहास में यह दूसरी जीत है और अब अगले मैचों के लिए उसका हौसला बढ़ जायेगा। ईरान पांचवीं बार विश्वकप में खेल रहा है लेकिन ग्रुप चरण से आगे जाना का उसका सपना अब तक अधूरा रहा है।  मोरक्को ने विश्वकप के लिये बिना कोई गोल खाये क्वालीफाई किया था और 18 मैच अपराजित रहते हुये निकाले थे लेकिन आत्मघाती गोल ने उसे करारा झटका दे दिया।

फेडरर नंबर वन बनने से एक जीत दूर

0
0
fedrar-ready-to-replace-nadal
स्टटगार्ट, 15 जून, स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर स्पेन के राफेल नडाल को अपदस्थ कर नंबर एक रैंकिंग फिर से वापिस हासिल करने से एक जीत दूर रह गए हैं।  फेडरर ने शुक्रवार को अर्जेंटीना के गुइडो पेला को लगातार सेटों में 6-4 6-4 से हराया और स्टटगार्ट ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए। 20 ग्रैंड स्लेम खिताबों के विजेता फेडरर अपना विंबलडन खिताब बचने के उद्देश्य से पूरे क्ले कोर्ट सत्र में नहीं खेले थे और वर्ष के दूसरे ग्रैंड सलेम फ्रेंच ओपन में भी नहीं उतरे थे। 36 वर्षीय फेडरर इस समय नंबर एक नडाल से 100 अंक पीछे हैं और यदि वह रविवार के फाइनल में पहुंचते हैं तो फिर से नंबर एक टेनिस खिलाड़ी बन जाएंगे। रिकॉर्ड आठ बार विंबलडन खिताब जीत चुके फेडरर ने पेला से अपना मुकाबला मात्र 65 मिनट में जीत लिया। फेडरर का सेमीफाइनल में चौथी सीड ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस से मुकाबला होगा जिन्होंने स्पेन के फेलिसियानो लोपेज को 6-4 3-6 6-3 से हराया। कनाडा के मिलोस राओनिक ने तीसरी सीड चेक गणराज्य के टॉमस बेर्दिच को 7-6 7-6 से हराया और सेमीफाइनल में उनका मुकाबला गत चैंपियन फ्रांस के लुकास पोइली से होगा जिन्होंने डेनिस इस्तोमिन को 6-4 6-7 6-3 से हराया।

क्रिकेट : पिछले 115 वर्षों में एक दिन में गिरे सबसे ज्यादा विकेट

0
0
record-wicket-lose-in-a-day
बेंगलुरु, 15 जून,  भारत और अफगानिस्तान के बीच शुक्रवार को समाप्त हुए एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन के खेल में 24 विकेट गिरे और पिछले 115 वर्षों में एक दिन में सर्वाधिक विकेट गिरने का रिकॉर्ड बन गया। दूसरे दिन के खेल में भारत के पहली पारी के बचे चार विकेट गिरे जबकि अफगानिस्तान की दोनों पारियां सिमट गयीं और भारत ने यह मुकाबला पारी और 262 रन से जीत लिया। अफगानिस्तान इस तरह एक दिन में दो बार आउट होने वाली तीसरी टीम बन गयी। भारत 1953 में इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में एक दिन में दो बार आउट हुआ था। ज़िम्बाब्वे की टीम 2005 और 2012 में दो बार न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा परिणाम झेल चुकी है। भारत ने पहली बार दो दिन में टेस्ट मैच जीता जबकि क्रिकेट इतिहास में दो दिन के अंदर मैच समाप्त होने का यह 21वां मौका है।

बिहार में कानून व्यवस्था शर्मनाक,राज्यपाल को करना पड़ा हस्तक्षेप : तेजस्वी यादव

0
0
shameful-law-and-order-in-bihar-tejaswi
पटना 15 जून, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति शर्मनाक है जिसके कारण राज्यपाल सत्य पाल मलिक को हस्तक्षेप करना पड़ा । श्री यादव ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा,‘अति शर्मनाक। राज्यपाल महोदय जानते हैं कि नीतीश राज में कानून व्यवस्था की स्थिति शर्मनाक है और सीएम के अधीन गृहविभाग भ्रष्टाचार के दलदल में डूबा है। अब समझ लीजिए कि बिहार में क्या हालात होंगे जब राज्यपाल को हस्तक्षेप कर महिलाओं के उत्पीड़न पर संज्ञान लेना पड़ रहा है।’ नेता प्रतिपक्ष के इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी ट्वीट कर कहा कि वे 8 वीं पास हैं और अपने ज्ञान का आतंक नहीं फैलाएं। राज्यपाल ने अपने अधिकार के तहत ये बात कही है। उन्होंने कहा,‘ महामहिम भी सरकार के अंग होते है,सरकार महिला अपराध को लेकर संवेदनशील है।महामहिम ने सभी महिलाओं, लड़कियों को कहा है कि छेड़खानी हो, तो इसकी सूचना राजभवन को भी दे सकते हैं,इसमे बुराई क्या है। यह सरकार की संवेदनशीलता दर्शाता है, अब इसमें आपको बेचैनी है तो क्या किया जाय ।’ श्री कुमार ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘ तेजस्वी यादव जी जी, मेरी गुजारिश है कि खुद नहीं तो किसी से संविधान में निहित राज्यपाल की शक्तियों और कार्यों को पढ़वाकर समझ लीजिए,आपके ट्वीट लोगों के हंसी के कारण बन जा रहे है।संविधान के अनुच्छेद 153 से 167 के तहत दी गयी शक्तियों के तहत महामहिम ने ही बयान दिये हैं।’ जदयू प्रवक्ता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष होने के नाते श्री तेजस्वी यादव की भी जिम्मेदारी बनती है कि कोई परेशानी में है तो वह उसकी मदद करें सिर्फ आलोचना नहीं। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री, राज्यपाल और पुलिस विभाग में काम करने वाले लोग संवेदनशील हैं। आपराधिक घटनाओं पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करती है। गौरतलब है कि राज्यपाल सत्य पाल मलिक ने कल छात्र संवाद कार्यक्रम में कहा था कि छेड़खानी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पीड़ित बेटियां हो या महिलाएं, वे डरे नहीं और राजभवन में सीधी शिकायत करें। महिलाएं राजभवन में 24 घंटे में कभी भी फोन करके शिकायत कर सकती हैं। राजभवन में कुछ अधिकारियों को इसके लिए नियुक्त किया गया है जो उन्हें प्राथमिकी दर्ज कराने समेत अन्य मदद करेंगे ।

मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ में करोड़ों की वित्तीय अनियमितता

0
0
modi-dream-project-kedarnath-scam
नैनीताल 15 जून, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ के पुनर्निर्माण में करोड़ों रुपये की अनियमितता का मामला सामने आने पर उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने इस मामले को गंभीरता लेते हुए प्रदेश के मुख्य सचिव को उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (उरेडा) के अधिकारियों के साथ साथ सभी जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने को कहा है।  अदालत ने मुख्य सचिव को कहा है कि एक माह के अंदर मामला दर्ज किया जाए। अधिवक्ता सुशील वशिष्ठ ने इस संदर्भ में एक जनहित याचिका दायर की थी। याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि केदारनाथ धाम में 2013 में आयी आपदा के दौरान भारी तबाही हुई थी। सरकार की ओर से केदारनाथ की चार परियोजनाओं की जिम्मेदारी उरेडा को दी गयी और उसे नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया था।  अधिवक्ता कुर्बान अली ने बताया कि उरेडा को जिन परियोजनाओं की जिम्मेदारी दी गयी उनमें केदारनाथ-एक, केदारनाथ-दो, गौरी छीना परियोजना एवं रूद्रप्रयाग हाइड्रो इलैक्ट्रिकल परियोजना शामिल हैं। इन परियोजनाओं के निर्माण के दौरान भारी अनियमिततायें सामने आयी हैं।  याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी ने भी मामले की जांच की और उनकी जांच में भी भारी वित्तीय अनियमितायें होने की पुष्टि हुई है। याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि कंपनी के द्वारा मरम्मत के नाम पर तमाम गड़बड़ियां की गयी हैं। याचिकाकर्ता की ओर से यह भी कहा गया कि कंपनी को 30 करोड़ का भी भुगतान कर दिया गया।  मामले की सुनवाई के बाद वरिष्ठ न्यायाधीश राजीव शर्मा एवं न्यायाधीश लोकपाल सिंह की खंडपीठ ने मामले को गंभीरता से लिया है और प्रदेश के मुख्य सचिव को उरेडा के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ एक माह के अंदर प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है। 
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images