Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

ममता , नायडू को केजरीवाल से मिलने की इजाजत नहीं

$
0
0
mamta-naidu-not-permission-to-meet-kejriwal
नयी दिल्ली 16 जून, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल द्वारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बजर्नी तथा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को उपराज्यपाल आवास पर धरने पर बैठे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने की अनुमति नहीं दिये जाने की रिपोर्टों के बीच श्री केजरीवाल ने शनिवार को आरोप लगाया कि ऐसा प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश पर किया गया है।  श्री केजरीवाल ने ट्वीट किया,“ मैं नहीं समझता की माननीय उपराज्यपाल स्वत: ऐसा निर्णय ले सकते हैं। स्वभाविक रूप से पीएमओ ने उन्हें ऐसा करने का .निर्देश दिया है। जैसे कि आईएएस अधिकारियों की हड़ताल पीएमओ के इशारे पर चल रही है।” रिपोर्टों के अनुसार सुश्री बनर्जी तथा श्री नायडू ने उपराज्यपाल से श्री केजरीवाल से मिलने की अनुमति मांगी थी लेकिन उन्हें मना कर दिया गया। बताया जा रहा है कि अब ये दोनों नेता श्री केजरीवाल के सरकारी आवास पर जायेंगे और वहां से पैदल राज निवास जायेंगे। इस बीच उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट करके कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को श्री केजरीवाल से मिलने से कैसे रोक सकता है।उन्होंने कहा,“ क्या दिल्ली में अघोषित अपातकाल लागू है?” श्री केजरीवाल तथा उनके तीन मंत्री पिछले छह दिन से उपराज्यपाल के आवास पर धरने पर बैठे हुए हैं।वे दिल्ली सरकार के कार्यालयों में आईएएस अधिकारियों की कथित हड़ताल खत्म करवाने तथा कुछ अन्य मांगों को लेकर धरने पर हैं।

बिहार में भूमि अधिग्रहण नहीं होने से केवल चार सड़क परियोजनाएं ही लंबित

$
0
0
four-road-project-waiting-for-land-in-bihar
पटना 16 जून, बिहार में जमीन नहीं मिलने की वजह से दो लाख करोड़ रुपये की योजना लंबित होने के केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के आरोप को खारिज करते हुए आज राज्य सरकार ने स्पष्ट किया कि कुल 54 हजार 700 करोड़ रुपये की परियोजना में से केवल चार परियोजनाएं ही भूमि अधिग्रहण नहीं होने के कारण लंबित हैं। बिहार सरकार ने यहां जारी विज्ञप्ति में स्पष्ट किया है कि वर्ष 2015 में केंद्र सरकार द्वारा घोषित प्रधानमंत्री के विशेष पैकेज के तहत कुल 82 परियोजनाएं शामिल हैं, जिनकी कुल अनुमानित लागत 54700 करोड़ रुपये है। इनमें से 24 परियोजनाओं का क्रियान्वयन भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकारण (एनएचएआई) द्वारा किया जाना है। 58 परियोजनाओं का क्रियान्वयन पथ निर्माण विभाग के राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) उपभाग को करना है। कुल 82 में से 47 परियोजनाओं में कार्य जारी है। 10 परियोजनाएं बिडिंग या स्वीकृति के चरण में है जबकि 25 परियोजनाओं की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जा रही है। इनमें से 18 डीपीआर पथ निर्माण विभाग को बनाने हैं, जो इस वर्ष 31 अगस्त तक भेज दिये जायेंगे ।

राज्य सरकार ने कहा कि इन सभी परियोजनाओं के लिए सरकार भूमि अधिग्रहण कर रही है। जिन योजनाओं में कार्य प्रारंभ हो गया है, उनमें से पटना-बक्सर चार लेन पथ के पटना-कोईलवर भाग को छोड़कर अन्य योजनाओं में कार्य चल रहा है। राज्य सरकार शिवाला से बिहटा एलीवेटेड पथ बनाने की अनुशंसा कर चुकी है। अन्य परियोजनाओं में भू-अर्जन का कार्य निर्माण के साथ-साथ जारी रहता है। बिहार में ऐसी केवल चार योजनाएं हैं, जिनका कार्य भूमि अधिग्रहण नहीं होने के कारण लंबित है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि वर्ष 2014 में नये भू-अर्जन अधिनियम के लागू होने से दिशा-निर्देशों एवं प्रक्रियाओं में काफी परिवर्तन आए हैं, जिससे बिहार में भूमि अधिग्रहण करने में समय लग रहा था। अब प्रक्रियाएं एवं दिशा-निर्देश स्पष्ट हैं और उसके अनुसार तीव्र गति से भू-अर्जन का काम चल रहा है। परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण कार्य की प्रगति की समीक्षा समय-समय पर समाहर्ता के साथ मुख्य सचिव के स्तर से होती है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग तथा पथ निर्माण विभाग द्वारा क्षेत्रीय पदाधिकारियों से समन्वय किया जा रहा है। राज्य सरकार सभी परियोजनाओं के लिए तेजी-से भू-अर्जन करके भूमि उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्प है।

बिहार सरकार ने कहा कि राज्य के सड़क एवं पुल के आधारभूत ढांचे के सुदृढ़ीकरण एवं विकास में केंद्र सरकार का सराहनीय सहयोग मिल रहा है। राज्य सरकार अपने स्तर से समुचित भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सभी परियोजनाओं का तीव्र क्रियान्वयन कर रही है। भारतमाला परियोजना में बिहार राज्य के चयनित पथों के लिए भू-अर्जन की अधियाचना प्राप्त होने पर राज्य सरकार द्वारा तत्परता से भू-अर्जन की कार्रवाई की जाएगी। विज्ञप्ति के अनुसार, केंद्र सरकार की ओर से भू-अर्जन से संबंधित उठाए गए नीतिगत मामलों पर राज्य सरकार द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई है। इसके तहत भूमि अधिग्रहण में प्रशासनिक व्यय की राशि, जो पूर्व में मुआवजे की राशि का 20 प्रतिशत होती थी, उसे घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया गया है। इसी प्रकार यूटिलिटी शिफ्टिंग में विद्युत प्रभार की राशि भी 15 प्रतिशत से घटाकर 2.5 प्रतिशत कर दी गई है। साथ ही राज्य में गिट्टी एवं बालू की समुचित उपलब्धता के प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य में पथ एवं पुल के आधारभूत ढांचे के निर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा हरसंभव सहयोग एवं भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।

मार्क्स के विचार अर्थव्यवस्था केे किसी भी रूप के लिए प्रासंगिक : मेघनाद

$
0
0
marx-always-relevant-meghnad
पटना 16 जून, लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एमेरिटस प्रोफेसर लॉर्ड मेघनाद देसाई ने आज कहा कि क्रांतिकारी विचारक कार्ल मार्क्स के विचार अर्थव्यवस्था के किसी भी रूप के लिए प्रासंगिक है। लॉर्ड देसाई ने यहां एशियाई विकास शोध संस्थान (आद्री) की ओर से ‘कार्ल मार्क्स-जीवन, विचार, प्रभाव: द्विशतवार्षिकी पर एक आलोचनात्मक परीक्षण’ विषय पर आयोजित पांच-दिवसीय अंतराष्ट्रीय सम्मेलन के पहले दिन अपने व्याख्यान में कहा कि पूंजी का संग्रहण हमेशा स्वामियों के हाथ में होता है, जो मजदूर वर्ग के साथ टकराव की स्थिति को उत्पन्न करता है। उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थिति में एक बहुत बड़े वर्ग की बुनियादी जरूरते पूरी नहीं की जा रही हैं। ऐसे में मार्क्स के विचार अर्थव्यवस्था के किसी भी रूप के लिए प्रासंगिक हैं। प्रो. देसाई ने कहा कि मार्क्स मानते थे कि सभी भगवान लोगों की कल्पना के उपज हैं लेकिन उन्हीं लोगों ने उन्हें शासन करने की भी अनुमति दे दी। उन्होंने कहा कि पहले यूरोप में रहने वाले मजूदरों की हालत दास जैसी थी और उस समय वह गवर्नेंस की बात कह भी नहीं सकते थे। उनके पास धन नहीं होने के कारण उन्हें वोट देने का भी अधिकार नहीं था। उन्होंने कहा कि पिछले 25 साल में अर्थव्यवस्था की धूरी दुनिया का पूर्वी क्षेत्र बनता जा रहा है लेकिन यह अधिक दिनों तक नहीं रहेगा क्योंंकि इसकी प्रकृति गतिशील है।

लॉर्ड देसाई ने कहा कि मार्क्स मानते थे कि मानवीय संबंधों में तकनीकी एवं गुणात्मक बदलाव आते हैं। इससे एक नये शासक वर्ग का जन्म होता है। उन्होंने कहा कि पूंजी निर्माण में पूंजीपतियों की कोई भूमिका नहीं होती और जो मुनाफा वह कमाते हैं, वह उसके योग्य नहीं हैं। उन्होंने कहा कि संसाधन सीमित हैं और संसाधनों के आदान-प्रदान से उनका मूल्य निर्धारित होता है। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के अवकाश प्राप्त प्रोफेसर एवं दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति दीपक नैयर ने कहा कि वैश्वीकरण बहुआयामी परिघटना थी, जो वस्तुओं और सेवाओं तथा पूंजी के प्रवाह तक ही सीमित नहीं था बल्कि इसका विस्तार विचारों, प्रौद्योगिकी और सूचनाओं के आदान-प्रदान तक भी रहा है। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक रूप से वैश्वीकरण एक भंगुर प्रक्रिया रही है जिसमें समय-समय पर उतार-चढ़ाव आते रहे हैं। श्री नैयर ने कहा कि वैश्वीकरण के लिए ऐसे वर्चस्व की जरूरत होती है, जो विश्व व्यवस्था की सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित कर सके। अभी यह भूमिका संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा निभाई जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 की आर्थिक मंदी के दौरान वैश्वीकरण को यूरोपीय देशों के साथ-साथ अमेरिका में भी बड़ा धक्का लगा है, जहां डोनाल्ड ट्रंप का उभार दिखा है। उन्होंने कहा कि विकसित देशों में बेरोजगारी की ऊंची दर देखी गई है जबकि सर्वाधिक धनी और धनी होते गये हैं। इस दौरान असमानता काफी तेजी से बढ़ने का परिणाम राष्ट्रवाद का उभार है। यूरोपीय संघ में बने रहने या नहीं रहने के लिए ब्रिटेन में कराया गया जनमत संग्रह इसका ज्वलंत उदाहरण है।

प्रसिद्ध समाजवादी दीपंकर गुप्ता ने कहा कि मार्क्स ने कभी भी हिंसा का समर्थन नहीं किया लेकिन वह दुनिया के मजदूरों की विजय अवश्य चाहते थे। वह साम्यवादी घोषणापत्राें में न तो साम्यवादियों द्वारा राजनीतिक दलों के निर्माण के पक्ष में थे और न ही उन्होंने उनके अपने तबकाई सिद्धांतों के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की। मार्क्स ने कहा था कि महिलाओं को सामाजिक क्रांति में केंद्रीय भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंंने वस्तुतः सामाजिक परिवर्तन में महिलाओं की अग्रणी भूमिका का सिद्धांत प्रतिपादित किया। आद्री के निदेशक प्रोफेसर प्रभात पी. घोष ने कहा कि मार्क्स के विचार आज भी विभिन्न क्षेत्रों के विद्वानों का ध्यान इसलिए आकर्षित करते हैं कि मार्क्सवादी प्रविधि के अनेक तत्वों ने विश्लेषण को ऐसी शक्ति प्रदान की है जो मार्क्स के पहले मौजूद नहीं थी। इस मौके पर आद्री के सदस्य सचिव डाॅ. शैबाल गुप्ता ने कहा, “सम्मेलन में हमलोग मार्क्स को ही याद नहीं कर रहे हैं बल्कि उनके विचारों से मजदूर वर्ग को मिली ताकत और वैश्विक अर्थव्यवस्था को समझने उनके वैज्ञानिक दृष्टिकोण को याद कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि मार्क्स के विचार मानव समाज को नयी चेतना प्रदान करता है।

मुंशी प्रेमचन्द की कहानी वाली ईदगाह पर आज भी नमाज अता हुई,हामिद नहीं आया

$
0
0
premchand-edgaah-and-eed
गोरखपुर, 16 जून, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हिन्दी कथा सम्राट मुंशी प्रेमचन्द ने जिस ईदगाह पर अपनी मशहूर कहानी ईदगाह लिखी थी उस ईदगाह पर शनिवार को 102 साल बाद भी ईद की नमाज अता की गयी, यहां मेला भी लगा मगर मेले में हामिद नहीं था। हामिद प्रेमचन्द का वह कैरेक्टर जिसे ईदी ..पैसा .. मिला और उस ईदी से उसने खाने पीने और खेलने का सामान नहीं खरीदा बल्कि अपने दादी के लिए चिमटा खरीदा था क्योंकि रोटियां पकाते समय उसके दादी की अंगुलियां जल जाती थी। पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मंडल तथा आस पास के क्षेत्रों में ईद का पर्व हर्षोल्लास के साथ उसी तरह से मनाया जा रहा है। बडे बुजुर्ग बच्चों को ईदी भी दे रहें हैं,लेकिन युवा पीढी इन बुर्जुगों के उस दर्द को नहीं भांप पाती जो दर्द हामिद ने महसूस किया था। यही वजह है कि तीज त्योहारों पर घर के बडे बुर्जुग केन्द्र में आ जाते हैं और वे हर सलाम करने वालों को ईदी के तौर पर कुछ न कुछ आाशीर्वाद देते हैं,लेकिन नयी पीडी उन्हें चिमटा नहीं देती।

पीढी दर पीढी लोगों की सोच बदल रही है इसलिए अब दादी की उंगलिया जलने की पीडा नयी नस्ल महसूस नहीं करती है। नई पीढी मुंशी प्रेमचन्द की कहानियां किताब से पढती है,लेकिन वह नहीं जानती कि प्रेमचन्द गोरखपुर में रहते थे और यहीं बैठकर उन्होंने ईदगाह लिखी थी। दरअसल 107 वर्ष पूर्व गोरखपुर नगर ग्रामीण परिवेश का शहर था और महानगरों में पलने वाली संस्कृति का यहां असर नहीं था लेकिन अब यह महानगर बन गया है। अब शहर में एक नहीं दर्जनों ईदगाह हैं। मेले भी लगते हैं मगर सदभावना और सेवइयों में वह मिठास जो 107 वर्ष पूर्व थी अब दिखायी नहीं देती। पूर्वी उत्तर प्रदेश के जाने माने वरिष्ठ चिकित्सक डा अजीज अहमद ने बताया कि आजादी के बाद तक गोरखपुर के अलीनगर में रहने वाले पुरूषोतम दास अग्रवाल का परिवार, राम लखन चौधरी का परिवार और दूसरे बडे लोग विन्ध्यवासिनी राय, सुखदेव प्रसाद, बिटठलदास और राम नेवाज पान्डेय आदि का परिवार ईदगाहों पर मौजूद होते थे और नमाज पढकर बाहर निकलने पर सबसे पहले उनसे ही मुलाकात होती थी।

डा. अहमद ने बताया कि इन लोगों के साथ उनके मुनीम होते थे जिनके थैले पैसों से भरे होते थे और मस्जिदों के बाहर गरीब मुसलमानों को रकम देकर उनकी ईद के त्योहारों में खुशियां घोल देते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होता है। ईदगाह के बाहर निकलिए तो पुलिस फोर्स के लोग होते हैं और सरकारी अमला। इसी बीच गोरखपुर के पुलिस अपर महानिदेशक देवा शेरपा ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर , बस्ती तथा देवीपाटन मंडल के 11 जिलो में ईद-उल-फितर का त्यौहार परम्परागत उल्लास के साथ शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। ईदगाहों और मस्जिदों के पास आज कडी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी। उन्होंने बताया कि गोरखपुर , कुशीनगर, देवरिया, महराजगंज, सिध्दार्थनगर, संतकबीर नगर, बस्ती, गोन्डा, बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर जिलो में कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना अभी तक नहीं है।

झारखंड का विकास और विस्थापितों का पुनर्वास प्राथमिकता : रघुवर दास

$
0
0
development-and-rehabilitation-priority-raghubar-das
रांची 16 जून, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि उनकी सरकार राज्य का विकास करने के साथ -साथ विस्थापितों की भी सुध ले रही है। श्री दास ने झारखंड विधानसभा और झारखंड उच्च न्यायालय के निर्माण से विस्थापित हुए लोगों के लिए बन रही कॉलोनी का निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस समय झारखंड में विकास के साथ-साथ विस्थापितों की भी सुध लेने वाली सरकार है। पहले जहां विस्थापित दर-दर भटकते रहते थे, वहीं वर्तमान सरकार विस्थापितों को बसा रही है। इसका ताजा उदाहरण झारखंड विधानसभा और झारखंड उच्च न्यायालय के निर्माण से होने वाले विस्थापित है। सरकार निर्माणाधीन भवनों से विस्थापित हुए लोगों को अक्टूबर तक घर बनाकर बसा देगी।  मुख्यंत्री ने संवेदक को गुणवत्ता को बरकरार रखते हुए समयसीमा में काम पूरा करने का निर्देश दिया और कहा कि विधानसभा और उच्च न्यायालय भवन के बनने से पूर्व विस्थापितों को बसायें। अक्टूबर तक विस्थापितों की कॉलोनी बनकर तैयार हो जाये। उन्होंने झारखंड उच्च न्यायालय के निर्माण कार्य को दिसंबर और विधानसभा के निर्माण कार्य को जनवरी तक पूरा कर लेने का निदेश दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा, “राज्य गठन के 14 साल बाद भी राज्य की सबसे बड़ी पंचायत का अपना भवन नहीं था। इस पर काफी राजनीति होती रही। विधानसभा किराये के भवन में चलता रहा। हमने सरकार में आते ही विधानसभा के लिए अपना भवन बनाने का लक्ष्य रखा। इसका शिलान्यास किया। अगले साल जनवरी तक झारखंड विधानसभा का अपना भव्य भवन होगा। अगला ग्रीष्मकालीन सत्र नये विधानसभा में होगा। जहां राज्य के 81 विधायक बैठकर जन समस्याओं का समाधान कर सकेंगे। गांवों में भी सरकार पंचायत भवन बनवा रही है, ताकि गांव की सरकार को भी निर्णय लेने के लिए एक स्थान मिल सके।” श्री दास ने कहा कि हर किसी को अच्छी जिंदगी जीने का अधिकार है और हमारी सरकार इसी दिशा में कार्य कर रही है। इसी क्रम में विस्थापितों के लिए कॉलोनी बनवाई जा रही है। विस्थापितों की कॉलोनी में 400 परिवारों के लिए उच्छी गुणवत्ता वाले घर बनाये जा रहे हैं। जिस पर लगभग 200 करोड़ रुपये का खर्च आ रहा है। औसतन एक घर पर 50 लाख रुपये का खर्च आ रहा है। हर घर में तीन बेडरूमए किचन, बाथरूम, बरामदा आदि है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नई कॉलोनी में स्कूल और मार्केट कंप्लेक्स का भी निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने इन कार्यों में लगे विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, संवेदक, हजारों मजदूरों को कार्य की प्रगति के लिए बधाई देते हुए कहा कि इनके निर्माण से बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिल सका है। निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

शत्रुध्न सिन्हा भी उतरे केजरीवाल के समर्थन में

$
0
0
shatrughan-sinha-support-kejriwal
नयी दिल्ली 16 जून, भारतीय जनता पार्टी के असंतुष्ट नेता शत्रुध्न सिन्हा भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में उतर आये हैं । उन्होंने दिल्ली को पूर्ण राज्य के दर्जे के मुद्दे पर अपनी ही पार्टी पर परोक्ष रुप से हमला करते हुए आज कहा कि जो पार्टी खुद लम्बे समय तक यह मांग करती रही है वही अब इसका विरोध कर रही है ।  श्री सिन्हा ने ट्वीट किया ‘जन नेता एवं भद्र राजनीतिज्ञ अरविंद का धरना सब कुछ कह रहा है । महोदय ,भाजपा दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग मजबूती से उठाती रही है और जब अरविंद यह मांग कर रहे हैं तो उसका कड़ा विरोध क्यों किया जा रहा है । ’ उन्होंन किसी का उल्लेख किये बिना कहा कि इस मुद्दे पर अपना अहम छोड़ना चाहिए । उनका इशारा संभवत: भाजपा नेतृत्व एवं केन्द्र सरकार की ओर है । उन्होंने लिखा ‘ हमे दिल्ली और उसकी जनता के लिए अपना अहम छोड़ देना चाहिए । ’  श्री सिन्हा ने कहा कि यदि ऐसा नहीं किया तो फिल्म रोटी का यह गाना सच साबित होगा कि ‘ यह पब्लिक है सब जानती है ’। उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल की उचित शिकायतों का जल्दी समाधान करना चाहिए ।  उल्लेखनीहय है कि श्री केजरीवाल और उनके तीन मंत्री दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने और कुछ अन्य मांगों को लेकर पिछले छह दिन से उपराज्यपाल के आवास पर धरने पर बैठे हैं । 

एक साधु ने अपना प्राइवेट पार्ट काटा

$
0
0
Monk-cut-his-private-part
अलवर 16 जून, देश में आये दिन बाबाओं पर दुष्कर्म के लग रहे आरोपों से आहत होकर राजस्थान के अलवर जिले में एक साधु द्वारा अपना प्राइवेट पार्ट काट लेने का मामला सामना आया हैं।  प्राप्त जानकारी के अनुसार अलवर के बहरोड उपखंड में मांढ़ण गांव के सेवावाली धाम के पुजारी अनिल पुरोहित ने कल रात मंदिर में हो रहे रात्रि जागरण में अपना प्राइवेट पार्ट काट लिया, जिससे वह बेहोश हो गये। इससे जागरण में अफरा तफरी मच गई। बाद में उन्हें बहरोड़ अस्पताल ले जाएगा जहां उनकी हालत गंभीर होने के कारण जयपुर अस्पताल भेज दिया गया।  बताया जा रहा है कि श्री पुरोहित कई दिनों से परेशान नजर आ रहे थे और आये दिन बाबाओं पर महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले दर्ज होने से नाराज थे।

केजरीवाल को मिला चार मुुख्यमंत्रियों का समर्थन

$
0
0
kejriwal-get-4-cm-support
नयी दिल्ली 16 जून, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के अावास पर पिछले छह दिन से धरने पर बैठे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अांध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू समेत चार राज्यों के मुख्यमंत्री सामने आये हैं। श्री बैजल से श्री केजरीवाल सेे मुलाकात की अनुमति नहीं मिलने पर सुश्री बनर्जी के साथ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी मुख्यमंत्री के घर पर पहुंचे और उनके परिजनों से भेंट की।  श्री केजरीवाल के घर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सुश्री बनर्जी ने कहा,“ हम लोगों ने श्री केजरीवाल से मिलने के लिए उपराज्यपाल से अनुमति मांगी थी, लेकिन उन्होंने इन्कार कर दिया। जो आज दिल्ली में हो रहा है, ऐसा ही संकट किसी और राज्य में भी हो सकता है। दिल्ली में अगर छोटी-सी समस्या नहीं निपट रही है, तो देश का क्या होगा। ऐसी कोई भी समस्या नहीं होनी चाहिए जिससे सरकार और आम जनता कठिनाई महसूस करे। दिल्ली में दो करोड़ लोग हैं और इस राज्य में चार माह से कामकाज नहीं हो रहा है। इससे अधिक दुर्भाग्यपूर्ण और कुछ नहीं हो सकता। उपराज्यपाल ने हमें मिलने का समय नहीं दिया तो हम किसके पास जायें। हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस मामले में हस्तक्षेप करें। रविवार को होने वाली नीति आयोग की बैठक में हमलोग श्री माेदी से इस संबंध में बात करेंगे।”  सुश्री बनर्जी ने कहा, “मैं केजरीवाल से मिलना चाहती थी लेकिन मुझे अनुमति नहीं दी गयी। मुख्यमंत्रियों को मिलने नहीं देना लोकतंत्र की हत्या है।” श्री नायडू ने कहा,“ दिल्ली के मुख्यमंत्री को समर्थन देने के लिए यहां आए हैं। केन्द्र और राज्य को मिलकर काम करना चाहिए। सुश्री बनर्जी ने उपराज्यपाल से मिलने के लिए वक्त मांगा था लेकिन नहीं दिया गया।” श्री कुमारस्वामी ने कहा,“ लाेकतंत्र की रक्षा के लिए प्रधानमंत्री को कदम उठाना चाहिए। 

बिहार : वन - विभाग द्वारा 8 लाख रू.राजस्व क्षतिपूर्ति की मांग

$
0
0
  • देश में वनाधिकार कानून 2006 है लागू, इस कानून के तहत ही वनभूमि का स्वामित्व पट्टा मांग रहे हैं केस के घेरे में आए लोग

demand-for-forest-department-bihar
पटना (आर्यावर्त डेस्क) .देश में वनाधिकार कानून 2006 लागू है.वनभूमि पर रहने वालों के लिए यह कानून वरदान है.मगर दुर्भाग्य से बेहतर ढंग से इसको क्रियान्वयन नहीं करने से सरकार की किरकिरी हो रही है.वन-विभाग दुविधा में है कि वनभूमि पर अतिक्रमण करने वालों पर केस करें या वनाधिकार कानून 2006 के तहत भूमि स्वामित्व प्रदान कर दें.पश्चिमी चम्पारण जिले के बगहा प्रखंड दो के नवरंगिया दरदरी से  पटना में रविंद्र शर्मा, मोती चौधरी, धर्मेंद्र साह,ज्ञांति देवी,राजमति देवी,तपेश्वरी देवी,दुर्गावती देवी,बेचनी देवी व बिजुल देवी समेत 9 लोग आकर एकता महिला मंच बिहार के बैनर तले ए.एन.सिन्हा इंस्टीच्यूट में राज्यस्तरीय युवा महिला भूमि अधिकार सम्मेलन में हिस्सा लिये. इस अवसर पर ज्ञांति देवी ने कहा कि कई पीढ़ियों से वनभूमि पर रहते आ रहे हैं.देश में वनाधिकार कानून 2006 लागू है.वनभूमि पर रहने वालों के लिए यह कानून वरदान है.मगर दुर्भाग्य से इसको बेहतर ढंग से क्रियान्वयन नहीं करने से सरकार की किरकिरी हो रही है.वन-विभाग दुविधा में है कि वनभूमि पर अतिक्रमण करने वालों पर केस करें या वनाधिकार कानून 2006 के तहत भूमि स्वामित्व प्रदान कर दें.

उन्होंने कहा कि वन-विभाग, बिहार की अक्षमता का आलम यह है कि 28.05.2005 को नकहवा उपखंड ,मदनपुर प्रक्षेत्र के वनरक्षी सोना चन्द राम ने दबंग व्यक्तियों के शह पर अपराध प्रतिवेदन तैयार कर वन प्रमंडल पदाधिकारी -सह- उप निदेशक,बाल्मीकि ब्याध्र परियोजना प्रमंडल -2 बा० नगर को पेश किया है. अपराध प्रतिवेदन सं.660971 दिनांक 28.5.2005 है.इसमें कहा गया है कि दिनांक 28.5.2005 को लगभग 8 बजे सुबह में मदनपुर वन कक्ष सं.-एम/11 में वन गश्ती के क्रम 19 लोगों में रामलाल चौहान के पुत्र रामचन्द्र चौहान,नथुनी यादव के पुत्र सीताराम यादव,बहादुर यादव के पुत्र धनहर यादव,रामलाल चौहान के पुत्र नथुनी चौहान,बनवारी चौधरी के पुत्र मोहन चौधरी,दहारी चौधरी के पुत्र जोगेंद्र चौधरी,सेवा चौधरी के पुत्र शंभू चौधरी,रामलाल चौधरी के पुत्र राजेंद्र चौधरी,लखन यादव के पुत्र सिंगासन यादव,महात्तम हजाम के पुत्र प्रकाश हजाम,सुगई बीन के पुत्र योगेंद्र बीन,किशुन चौधरी के पुत्र शंकर चौधरी, प्रभु देव चौधरी के पुत्र नरेश चौधरी,हरिहर चौधरी के परमहंस चौधरी,राजन चौधरी के पुत्र तिलक चौधरी,बरसाती चौधरी के पुत्र नंदलाल चौधरी, ध्रुव चौधरी के पुत्र संतोष चौधरी, द्वारिका चौधरी के पुत्र मदन चौधरी और ठग बीन के पुत्र चंद्रदेव बीन के साथ अन्य 10 को हल बैल से वन सीमा के अंदर वनभूमि को जोतते हुए देखा गया.जब वनरक्षी के द्वारा जोतने वालों को रोकने का प्रयास किया गया तो सभी संगठित हो लाठी आदि लेकर वनरक्षी के प्रयास का विरोध करने लगे.स्थिति की नाजुकता को देखते हुए वनरक्षी जान बचाकर भाग खड़ा हुआ. वहां से आकर वनरक्षी सोनाचंद राम ने अपराप प्रतिवेदन तैयार किया.नकहवा वन के कक्ष सं.एम/11 में लगभग 20 एकड़ वनभूमि में जोत-कोड़ किया है.नकहवा वन वन्य प्राणि आश्रयणी के रूप में अधिसूचना सं.50 वन्य प्राणी 12/78 दिनांक 4.5.78 के द्वारा सुरक्षित क्षेत्र के रूप में अधिसूचित है.बाद में वन्य प्राणियों तथा वनों के विशेष सुरक्षा के मद्देनजर इस क्षेत्र को अधि सूचना सं.11/94 - 303 दिनांक 11.3.94 के द्वारा बाल्मीकि व्याध्र परियोजना के रूप में अधि सूचित कर दिया गया है. लगभग 20 एकड़ वनभूमि पर खेती करके जीविकोर्पाजन करने वालों पर वन-विभाग ने वन अधिनियम और भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं में केस कर दिया है. भा.द.अ.1927 और वन्य प्राणि संरक्षण अधिनियम 1972 के आलोक में 20 एकड़ जमीन का सरकारी राजस्व 4 लाख रू. और क्षतिपूर्ति राजस्व 4 लाख रू.कुल 8 लाख रू.वसूल करना है.अंतिम  वसूली एस.डी.ओ.बगहा दो के माध्यम से 18 जुलाई 2018 को होगी.  नवरंगिया दरदरी की ज्ञांति देवी ने सीएम नीतीश कुमार से मांग की है कि बिहार में भी वनाधिकार कानून 2006 लागू है.इसके तहत हमलोगों को वनभूमि पर कब्जा दिलवाया जायं. मनुष्य व वन्य जीवों को जीने का अधिकार है. हमलोगों को वन में  वनाधिकार दे दें.वनाधिकार कानून 2006 के तहत वनभूमि का पट्टा दे दिया जाए.

बिहार : पटना से मध्य प्रदेश के जौरा जा रहे हैं शिविर नायक आंदोलन करने का गुर सिखेंगे

$
0
0
ektaa-parishad-camp-visit
पटना (आर्यावर्त डेस्क) .एक जन संगठन है  एकता परिषद.यह जन संगठन गाँधी, विनोबा, जयप्रकाश, अम्बेडकर आदि विभूतियों के मार्ग पर चलकर अंहिसात्मक ढंग से जल,जंगल और जमीन के मुद्दे पर वार्ता व आंदोलन प्रखंड से  लेकर देश-विदेश-प्रदेश में करते हैं.इनके करोड़ों में समर्थक हैं. इनके बल पर 2007  जनादेश और 2012 में जन सत्याग्रह पदयात्रा सत्य आग्रह किया गया.एक बार फिर से 2 अक्टूबर 2018 से जनांदोलन पदयात्रा शुरू होगी.इसकी तैयारी व रणनीति निर्माण जारी है. एकता परिषद   बिहार के शिविर नायक मध्य प्रदेश के जौरा जा रहे हैं.वहां पर देशभर के शिविर नायक शिरकत करेंगे. जनांदोलन 2018 के महानायक पी. व्ही.राजगोपाल शिविर नायकों को गुर सिखाएंगे.यहां पर  तैयारी व  रणनीति निर्माण  पर व्यापक चर्चा की जाएगी. एकता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शी ने कहा कि 2007 में जनादेश और 2012 में जन सत्याग्रह पदयात्रा सत्याग्रह की गयी.दोनों आंदोलन में राष्ट्रीय भूमि सुधार नीति बनाने के साथ अन्य मांग की गयी.जो लगभग 11साल के बाद भी केंद्र सरकार द्वारा मांग पूर्ण नहीं की गयी है. 2 अक्टूबर से जनांदोलन 2018 पदयात्रा सत्याग्रह शुरू होगी. 6 सूत्री मांग यथा है राष्ट्रीय आवासीय भूमि अधिकार कानून की द्योषणा एवं क्रियान्वयन,राष्ट्रीय कृषक हकदारी कानून की द्योषणा एवं क्रियान्वयन,राष्ट्रीय भूमि नीति की द्योषणा व क्रियान्वयन,भारत सरकार द्वारा पूर्व में गठित राष्ट्रीय भूमि सुधार परिषद और राष्ट्रीय भूमि सुधार कार्यबल समिति को सक्रिय करना,वनाधिकार कानून -2006 और पंचायत (विस्तार उपबन्ध) अधिनियम -1996 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रीय  व प्रांतीय स्तर पर निगरानी तंत्र की स्थापना और भूमि संबंधी विवादों के शीघ्र समाधान के लिए त्वरित न्यायालयों का संचालन को लेकर पलवल(हरियाण) से दिल्ली तक पदयात्रा करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार के 38 जिले में भूमि व आवास के मसले लेकर प्रखंड से लेकर जिले तक आंदोलन तेज किया जाएगा.इस बीच हस्ताक्षर अभियान चलाकर हस्ताक्षरों का पुलिंदा महामहिम राष्ट्रपति जी को पेश करेंगे.बिहार से 5 हजार की संख्या में पदयात्री जनांदोलन 2018 में शिरकत करेंगे. जमीन /द्यर संबंधी नियम-कानून बनवाने के लिये हरियाणा (पलवल) से दिल्ली तक भाग लेने वाले सत्याग्रहियों की सूची तैयार की जाएगी. पदयात्रियों को भोजन की व्यवस्था गांवद्यर से ही गयी. प्रत्येक जिले से 2 किंवटल अनाज संग्रह किया जाएगा. इस तरहओ के कार्य अनाज कोष में संग्रह करेंगे.10 व्यक्तियों पर 1 मुखिया का चयन करना है. चयनित मुखिया का 1 दिन का प्रशिक्षण आयोजित होगा.

बिहार : बारह दिवसीय डब्लू बी ए कार्यशाला का भव्य समापन

$
0
0
teachers-training-camp
समेली (आर्यावर्त डेस्क).सम्पूर्ण देश में एन आईं ओ एस द्वारा अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के कार्यक्रम संचालन के तहत बारह दिवसीय डब्लू बी ए कार्यशाला का भव्य समापन एस एन एस उच्च विद्यालय बरेटा में हुआ। समापन कार्यक्रम में मौजूद अध्ययन केंद्र समन्वयक राजीव कुमार ने सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि एक साथ शिक्षकों को प्रशिक्षित करने की महत्वाकांक्षी योजना से देशभर के बच्चों को अधिगम प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।इस अवसर पर वरीय साधनसेवी प्रमोद कुमार चौधरी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि यह पठन-पाठन शैली के लिए अतिमहत्वपूर्ण कार्यशाला होता है।इस प्रकार के कार्यक्रम से प्रशिक्षु लाभान्वित होकर योग्य शिक्षक बनकर अपनी कौशलता को बच्चों में डालते है।जिससे बच्चों की मानसिक व बौद्धिक क्षमता का विकास होता है।शिक्षक नेता पंकज कुमार मंडल ने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी वांछित संसाधनों की उपलब्धता,प्रशिक्षु शिक्षकों की शतप्रतिशत ससमय उपस्थिति एवं सभी साधनसेवियों की मौजूदगी में हम सभी प्रशिक्षु काफी लाभान्वित हुए। श्री चौधरी की मशहूर पाठनशैली तथा विलक्षण प्रतिभा के धनी अमित कुमार, अनुज ठाकुर आदि साधनसेवी की मनमोहक गतिविधि से पूरे कार्यशाला के दौरान उमस भरी दिनों में भी प्रशिक्षु मुग्ध मोहित होकर ज्ञानार्जन कर रहे थे।कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षुओं ने पाठ योजना,टी एल एम,ब्लू प्रिंट आदि बनाए,जो काफी आकर्षक व मनमोहक था।इस अवसर पर उमेश कुमार,अभिषेक कुमार,अमृतेश कुमार,परन्तोष कुमार,राजीव आनंद,बबलू कुमार,राकेश कुमार,पल्लवी जोशी,ज्योति रानी,सरिता,पूजा, माला,प्रियंका,बबली,साइमा बानो,गुलाम सरवर आदि मौजूद थे।

बिहार : गया रेप कांड मामले को भाजपा-जदयू रफा-दफा करने की कोशिश में : माले

$
0
0
  • भाकपा-माले व ऐपवा की जांच टीम ने किया घटनास्थल का दौरा.

bjp-jdu-disposing-gaya-rape-case-cpi-ml
पटना (आर्यावर्त डेस्क) 17 जून,भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि गया के सोनडीहा सामूहिक बलात्कार कांड को भाजपा व जदयू रफा  -दफा कर बलात्कारियों को बचाने में लग गई है. सोनडीहा सामूहिक बलात्कार कांड में भाजपा ठीक वहीं पैटर्न अपना रही है जिसे उसने कठुआ व उन्नांव में अपनाया था. बलात्कारियों व अपराधियों को भाजपा द्वारा बचाये जाने की कोशिशों की हमारी पार्टी कड़ी निंदा करती है और इस तरह की प्रवृतियों पर अंकुश लगाने की मांग करती है. भाकपा-माले ने राजद नेताओं द्वारा पीड़िता की पहचान को नष्ट करने की ओछी हरकत की भी निंदा की है और कहा कि बलात्कार पीड़ितों के प्रति राजद नेताओं ने जिस प्रकार की आपाधापी दिखाई वह उनकी संवेदनहीनता को जाहिर करता है. यदि प्रशासन ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान किया होता तो पीड़िता के साथ बातचीत व फोटो ंिखंचवाने को लेकर हुई खींचतान जैसी अप्रिय स्थिति की नौबत ही नहीं आती. इसके पूर्व भाकपा-माले व ऐपवा की एक राज्यस्तरीय टीम ने घटनास्थल का दौरा किया. इस टीम में ऐंपवा की बिहार राज्य अध्यक्ष व भाकपा-माले की केंद्रीय कमिटी की सदस्य सरोज चैबे, ऐपवा राज्य सह सचिव व माले की राज्य कमिटी सदस्य रीता वर्णवाल, ऐपवा नेत्री कुंती देवी, गया जिला कमिटी के सदस्य उपेन्द्र यादव व सीधी यादव शामिल थे. जांच टीम ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और घटना का पूरा जायजा लिया.

जांच टीम ने कहा कि यह इलाका पहले से भूमिहार जाति केे भूस्वामी-अपराधियों के वर्चस्व का इलाका रहा है. हाल के दिनों में इन ताकतों का मनोबल एक बार फिर से बढ़ा है. क्योंकि भाजपा इन ताकतों को खुलकर संरक्षण दे रही है. इसी का नतीजा है कि इन लोगों ने पूरी तरह बेखौफ होकर इस तरह की अमानवीय घटना को अंजाम दिया है. जांच टीम ने मांग की है कि सबसे पहले पीड़ित परिवार को प्रशासन तत्काल सुरक्षा प्रदान करे. पीड़िता बेहद मानसिक सदमे में है और उसके समुचित इलाज की आवश्यकता है. लेकिन इसकी बजाए उलटे पीड़ित परिवार को धमकी मिलनी आरंभ हो गई है. जांच टीम ने पीड़िता के समुचित इलाज, परिवार की सुरक्षा, बलात्कारियों व अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी के साथ-साथ फास्ट ट्रैक कोर्ट चलाकर उन्हें कड़ी सजा व इस तरह की घटना के लिए जिले के डीएम व एसपी को जिम्मेवार ठहराने की मांग की है. इस बर्बर घटना के खिलाफ 15 जून को भाकपा-माले ने गुरारू बंद किया और 16 जून का जिला व्यापी प्रतिवाद किया. 22 जून को ऐपवा के बैनर से राज्यस्तरीय प्रदर्शन किया जाएगा.

दुमका : अवैध रूप से खनिज का भंडारण व परिवहन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करें - डीसी

$
0
0
action-against-illigel-mining-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन)डीसी दुमका  मुकेश कुमार ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को  निदेश देते हुए कहा कि अवैध रूप से खनिज का भंडारण एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध  सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। डीसी ने   कहा कि अवैध रूप से खनिज का भंडारण एवं परिवहन कानूनी जूर्म  है। ऐसे लोगों को किसी कीमत पर बख्शा नही जाएगा । कई ऐसे लोग हैं जो बिना लीज के खनिज का भंडारण व परिवहन कर रहे हैं। ऐसे लोगों की सूची बनाई जाए । उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया वैध लीज धारियों  की मैपिंग  की जाए। बैध  लीज धारी पर भी निगरानी रखी जाए । कई बार  बैध लीज धारी भी अवैध उत्खनन लीज क्षेत्र से बाहर तक खनन करने लगते हैं।  ऐसे लोगों पर विशेष रूप से निगरानी रखी जाए । उन्होंने कहा स्टोन चिप्स के अवैध खनन करने वालों को चिन्हित किया जाए। सड़क किनारे पत्थर (स्टोन चिप्स) का खनन करने वाले वैध लीजधारी की भी मैपिंग की जाए एवं निगरानी रखी जाए ।  गलत पाए जाने पर उनके ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि बहुत जल्द टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा जो ऐसे लोगों पर निगरानी रखेगा एवं नियम का उल्लंघन करने वालों पर विधिसम्मत कार्रवाई भी करेगा। जिला प्रशासन ऐसे लोगों से सख्ती से निपटेगा तथा  अधिकारियों कर्मचारियों  की किसी भी प्रकार की कोताही एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

दुमका : स्व. सतीश चन्द्र झा की 10 वीं पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि सह काव्यांजलि सभा का आयोजन

$
0
0
tributr-to-late-satish-singh
दुमका (आदित्य आर्यन) लब्ध - प्रतिष्ठ  साहित्यकार / कवि स्व सतीश चन्द्र झा की 10 वीं  पुण्यतिथि के अवसर पर शहर के कवियों/  साहित्यकारों ने क्वार्टर पाड़ा, दुमका  स्थित सतीश चौरा में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की क्वार्टर पाड़ा स्थित 'सतीश चौरा'में क्रार्यक्रम की शुरुआत सतीश बाबू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ किया गया। दो सत्रों में आयोजित पुष्पांजलि सह काव्यांजलि कार्यक्रम के दूसरे चरण में उपस्थित गणमान्यों ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे साहित्यकार अनंत लाल खिरहर ने मंच के क्रियाकलापों की सराहना की तथा कहा कि सतीश स्मृति मंच ने जिस तरह साहित्यिक इन्द्रधनुषी छटा बिखेरी  है, नि:सन्देह उसे अक्षुण्ण बनाए रखने की जरूरत है। मंच का संचालन कर रहे वरिष्ठ पत्रकार, कवि व साहित्यकार  अमरेन्द्र सुमन ने सतीश बाबू का स्मरण करते हुए दुमका की धरती पर उन्हें मील का पत्थर कहा। श्री सुमन ने कहा कि जो  साहित्यिक विरासत सतीश बाबू ने छोड़ रखा है,  मंच उसे जोग पाने व ऊर्जाशील बनाए रखने में  सफल हो पा रहा है । अमरेन्द्र सुमन ने कहा कि यह मंच नवांकुरों के लिए वटवृक्ष है जहाँ से साहित्यिक उर्जा प्राप्त की जा सकती है। कविता सत्र में उपस्थित कवियों ने बारी-बारी से अपनी-अपनी रचनाओं की प्रस्तुति कर  शमां ही बांध दिया। नवोदित कवि रोहित अम्बस्ट ने श्रृंगार रस से सजे गीत  'प्यार में तेरे सनम दिल हार आया हूं'का सस्वर पाठ कर जहां एक ओर समां बांध दिया वहीं पीयुष राज ने वर्तमान समाजिक व्यवस्था पर चोट करती कविता 'शादी अब तय होती है पैसों की आग में'का पाठ कर अपनी महत्वपूर्ण उपस्थित दर्शायी।

सुकंठ गायक उत्तम कुमार दे ने छोटी-छोटी ख्वाहिशें जो पूरी करे वो मां है'जैसे सुरेले गीत की प्रस्तुति कर श्रोताओं को भावुक कर दिया । सांप्रदायिक सौहार्द की मिशाल पेश करती अंजनी शरण की कविता सुबह- सुबह जाग कर जब देता है अज़ान....काफी प्रभावशाली रही। पर्यावरण पर केन्द्रित संतोष पाल की कविता "जीवित होता है हर साल भूतहा तालाब"को श्रोताओं ने खूब सराहा। एस पी कॉलेज दुमका के सेवानिवृत्त शिक्षक व वरीय कवि डॉ. रामवरण चौधरी द्वारा सस्वर पाठ की गई कविता "इस जीवन के सूनेपन में घूट घूट कर जीना है"  ने श्रोताओं को भावुक कर दिया। राजेश पाठक की 'सलामत रहे भारत हमारा, यह हमारा धरम हो गया है 'ने श्रोताओं के बीच देशभक्ति का संचार किया।  मूलतः गीतकार  कमलकांत प्रसाद सिन्हा की प्रस्तुति 'कभी दूरियां भी हमें पास ला देती है, अक्सर दूरियां तड़पाती है 'को श्रोताओं का भरपूर समर्थन मिला। ऋतुराज ने सतीश बाबू के दोहे का पाठ कर उन्हें स्मारित किया। वरीय कवि शंभूनाथ मिस्त्री व पत्रकार वीरेंद्र कुमार झा ने कविता के व्याकरणीय पहलुओं पर प्रकाश डाला। सर्वजीत झा ने सतीश बाबू के साहित्यिक विरासत को याद करते हुए उनके परिवार के सदस्यगणों द्वारा विरासत को जोग पाने में सक्षम रहने की संभावना व्यक्त की। मंच के सचिव कुंदन कुमार झा ने शहर में ऐसे कार्यक्रम होते रहने की आवश्यकता पर बल दिया।  इससे पूर्व आगत अतिथियों का स्वागत विद्यापति झा ने किया। सम्मेलन के अंत में आशीष कुमार झा ने उपस्थित कवियों/श्रोताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सबो का आभार व्यक्त किया। मंच के तत्वावधान में आयोजित पुष्पांजलि सह काव्यांजलि सभा में शहर के कवियों सहित बंशीधर पंडित, पवन कुमार झा, चंपा देवी, अर्णव झा, अदिति झा, नूतन झा आदि उपस्थित थे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 17 जून

$
0
0
सुपर-100 योजना में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की चयन परीक्षा 28 को

स्कूल शिक्षा विभाग की सुपर-100 योजना की प्रवेश प्रक्रिया में संशोधन किए गए है। सुपर-100 योजना में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की चयन परीक्षा जिला मुख्यालय पर स्थित उत्कृष्ट विद्यालय में 28 जून को आयोजित की जाएगी। प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में आयुक्त लोक शिक्षण ने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए है। योजना में माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें कक्षा-11 और 12 में सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय भोपाल और मल्हाराश्रम शासकीय स्कूल, इन्दौर में प्रवेश दिलवाया जाएगा। चयनित विद्यार्थियों को आवासीय सुविधा उपलब्ध करवा कर उत्कृष्ट स्तर की कोचिंग दिलवायी जाएगी, जिससे ये छात्र देा के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में प्रवेश लें सकें। परीक्षा में शामिल होेेने वाले विद्यार्थियोें के प्रवेश पत्र परीक्षा के दो सप्ताह पूर्व विमर्श पोर्टल पर अपलोड कर दिए जाएंगे। परीक्षा के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग के विमर्श पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए है। 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को

चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को वृहद पैमाने पर सामूहिक योग प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। योग प्रदर्शन कार्यक्रमांे में स्कूलों, कालेजों के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक और अधिकारी-कर्मचारी सहभागिता निभाते है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय येाग दिवस पर प्रातः सात से आठ बजे तक योग कार्यक्रम इस बार खेल स्टेडियम में आयोजित किया गया है।   

बैठक आज
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को वृहद पैमाने पर सामूहिक योग प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा के परिपेक्ष्य में की जाने वाली तैयारियों संबंधी बैठक कलेक्टर श्री अनिल सुचारी की अध्यक्षता में 18 जून सोमवार को टीएल बैठक के उपरांत कलेक्टेªट के सभाकक्ष में शुरू होगी।

घर-घर जाकर पांच साल तक के बच्चों की हो रही है जांच

दस्तक अभियान के तहत जिले में पांच साल तक के बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण और टीकाकरण इत्यादि की जानकारी प्राप्त करने के लिए घर-घर जाकर पता लगाया जा रहा है। पूर्व उल्लेखित गतिविधियो से वंचित आयु वर्ग के बच्चों को मौके पर ही छूटे टीकाकरण का डोज दिया जाएगा।  अभियान के अंतर्गत बच्चों के पालन पोषण, कुपोषित बच्चों की पहचान, टीकाकरण, खून की कमी, दस्त रोग, विटामिन-ए का डोज, मां के दूध के फायदे, निमोनिया की पहचान, एनआरसी और एसएनसीयू से डिस्चार्ज बच्चों के फालोअप संबंधी गतिविधियां का क्रियान्वयन जिले में 14 जून से जारी है जो 31 जुलाई तक क्रियान्वित किया जाएगा। अभियान अंतर्गत स्वास्थ्य और महिला बाल विकास की संयुक्त टीम घर-घर जा रही है। हर गांव में एएनएम, आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता की टीम गठित की गई है। टीम में एएनएम को उपचार, जांच और परामर्श के लिए दस्तक किट प्रदान की गई है। किट में एमयूएसी टेप, कलर स्केल, आयरन सिरप, ओआरएस, जिंक टेबलेट, साबुन, एमोक्सीलिन, कोट्रीमाॅक्साजोल टेबलेट भी दी गई है।  दस्तक अभियान के दौरान जन्मजात विकृतियों कटे होंठ, तालु, बहरापन, भेंगापन, क्लबफुट बच्चों की भी पहचान की जा रही है। रोग के लक्षण मिलने पर बच्चों को निकट के स्वास्थ्य केन्द्र हेतु रिफर किया जा रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क परिवहन की व्यवस्था की गई है। अभियान का मुख्य उद्वेश्य भ्रांतियों और कुरीतियों को भी सामाजिक दायरे से दूर करने की समझाईंश देना है।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, तिरूपति तीर्थ दर्शन हेतु 19 को रवाना होंगे  

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत जिले के तीर्थ यात्री तिरूपति तीर्थ दर्शन हेतु 19 जून मंगलवार को रवाना होंगे और 24 जून को वापिस आएंगे। तिरूपति के लिए विदिशा जिले से 215 तीर्थ यात्री स्पेशल टेªन से रवाना होंगे और उनके साथ पांच अनुरक्षक भी साथ जाएंगे।

हिट एण्ड रन के एक प्रकरण में मदद जारी

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने हिट एण्ड रन के एक प्रकरण में आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है। 
जारी आदेश में उल्लेख है कि विदिशा तहसील के ग्राम चिडोरिया निवासी श्री नीलेश किरार की मृत्यु सड़क दुर्घटना में ज्ञात वाहन यूपी-78 सीटी-9855 की टक्कर से हो जाने के कारण मृतक की पत्नी श्रीमती पार्वती बाई को 15 हजार रूपए की राशि आर्थिक सहायता के तहत स्वीकृत कर जारी की गई है।

गायों के सींगों पर रेडियम लगाया

vidisha news
चलो आज कुछ अच्छा करते हैं ग्रुप  एवं यातायात प्रभारी मिलन जैन जी के सहयोग से विदिशा सांची रोड बजरिया...मेन मार्केट ... हॉस्पिटल रोड की लगभग 150 से अधिक *गायों के सींगों पर रेडियम लगाया* .  बारिश के इस माह में गायों के सड़कों पर आ जाने से काफी हादसे हो रहे हैं जिससे गाय गाय भी मर रही थी एवं साथ में चालक भी दुर्घटनाग्रस्त हो रहे थे... 15 सदस्यों कि दो टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर. गायों के सींगों पर रेडियम लगाया.. इसी तारतम्य में कल कुछ प्रमुख चौराहों पर जहां गाय ज्यादा इकट्ठे  होती है वहां पर गायों को बारिश से बचने के लिए शेड के रूप में फ्लेक्स लगाएं जाएंगे... इस हफ्ते के अंदर विदिशा शहर एवं बायपास पर सड़क पर बैठी हुई सभी गायों के सींगों पर रेडियम लगाया जावेगा


सीहेार (मध्यप्रदेश) की खबर 17 जून

$
0
0
कोतवाली चौराहा पर आतिशबाजी मिठाई वितरण कर शीर्ष  नेतृत्व का आभार माना 

sehore news
सीहेार कांग्रेस के वारिष्ठ नेता हरदिल अजीज कमलेश कटारे को सीहेार जिला कांग्रेस कमेटी का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर शहर के वारिष्ठ कांग्रेसजनों के द्वारा कोतवाली चौराहा पर श्री कटारे का पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत करते हुए आतिशबाजी के साथ मिष्ठान का वितरण कराया गया। एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सुरेश पचौरी अरूण यादव, प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया, चंद्र प्रभाव शेखर, मांडवी चौहान,गोविंद गोयल, पीसी शर्मा, रतन सिंह ठाकुर ,कैलाश मिश्रा,ठाकुर ईशवर सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से वारिष्ठ कांग्रेस नेता ओम दीप राठौर, दामोदर राय, सीहेार जिला कांग्रेस कमेटी झ़ग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नरेंद्र खंगराले, केजी बैरागी, क्षेत्रिय पार्षद आरती खंगराले, रामू चौधरी, रमेश राठौर, सुरेश गुप्ता, आशीष गुप्ता,ओकार यादव, जगदीश निगोदिया, राजाराम बड़ेभाई, पवन राठौर,  प्रीतम दयाल चौरसिया, केके गुप्ता, ओंकार यादव, मुन्नवर खान, हानीफ कुरैशी, सतीष पचौरी, भगत सिंह तौमर, संतोष दांगी,दीलीप उपाध्याय, मूलचंद्र राठौर, रामचंद्र राठौर, धम्मू राठौर, संतोष वर्मा, मांगीलाल मालवीय, जगन्नाथ जांगड़ा, नाथूराम नाथ, रामचरण प्रजापति, आसिफ अंसारी, नयाब भाई, शमरूददीन भाई घनश्याम सेन अत्यादी लोग मौजूद थे। 

कमलेश कटारे को जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष सीहेार बनाये जाने पर झुग्गी झोपड़ी कार्यालय में मिष्ठान का वितरण कराया

sehore news
सीहोर। कांग्रेस के वारिष्ठ नेता कमलेश कटारे को सीहेार जिला कांग्रेस कमेटी का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाये जाने पर सीहेार जिला झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस के अध्यक्ष नरेंद्र खंगराले के कार्यालय में क्षत्रिय  पार्षद श्रीमति आरती खंगराले जिला महिला कांग्रेस की इंका नेत्री के द्वारा मिष्ठान का वितरण कर श्री कटारे को बधाई देते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सुरेश पचौरी अरूण यादव, प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया, चंद्र प्रभाव शेखर, मांडवी चौहान,गोविंद गोयल, पीसी शर्मा, रतन सिंह ठाकुर ,कैलाश मिश्रा,ठाकुर ईशवर सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया। आभार व्यक्त करने वालों में राहुल यादव, दामोदर राय, राकेश राय, रूकमणी रोहिला , धमेंद्र ठाकुर, पूर्व पार्षद दर्शन सिंह वर्मा, हरपाल सिंह ठाकुर, केयू कुरैशी, महेश दयाल चौरसिया, मोहम्मद अशफाक राजेंद्र वर्मा, राजाराम बड़ेभाई, ममता त्रिपाठी, जगदीश निगोदिया, सुरेश गुप्ता राजेंद्र ठाकुर, सीताराम भारती, केके गुप्ता, पार्षद रामप्रसाद चौधरी, विवेक राठौर, रमेश राठौर ओंकार यादव, राजेश भूरा यादव, रामचंद्र राठौर,पवन राठौर, कुतुबुददीनशेख, मुकेश ठाकुर, आशीष गुप्ता, सुनील शर्मा, पंकज शर्मा, सुनील दुबे, श्यामलाल महोबिया, पन्नालाल खंगराले, कैलाश जाटव, मोतीलाल नरवारिया, घनश्याम बनगैया, रामचरण प्रजापत, मांगीलाल मालवीय,जगन्नाथ जांगड़ा, नाथूु राम नाथ, हर्ष महोबिया, श्रीमति मीरा रेकवार, श्रीमति आशा गुप्ता, श्रीमति तारा माहोबिया, सविता नाथ शामिल है। 

मधुबनी : नगर की सफाई में म्यूनिसिपल एडमिनिस्ट्रेशन सह अतिरिक्त सचिव हुए शामिल

$
0
0
  • जिला प्रशासन मधुबनी, रेडक्रॉस सोसाइटी ऑफ़ मधुबनी के तत्वावधान में छठि बार की गई नगर की सफाई 

secretary-join-madhubani-clean-programme
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 17 जून, मधुबनी शहर के थाना मोड़ के नजदीक विद्यापति टावर पर सुबह 6.15 बजे सैकड़ो लोग हाथ में झाड़ू, बेलचा, कुदाल लेकर नगर की सफाई को पुनः एक बार निकले। इस सफाई कार्यक्रम की अगुवाई रेडक्रॉस सोसाइटी ऑफ़ मधुबनी के अध्यक्ष जिलाधिकारी मधुबनी शीर्षत कपिल अशोक कर रहें थे। सफाई कार्यक्रम की शरुआत विद्यापति टावर स्थित उद्यान में डायरेक्टर म्यूनिसिपल एडमिनिस्ट्रेशन सह अतिरिक्त सचिव नगर विकास विभाग, पटना के भरत झा को  जिलाधिकारी मधुबनी शीर्षत कपिल अशोक एवं नगर विधायक मधुबनी श्री समीर कुमार महासेठ ने पाग, दोपटा एवं बुके से स्वागत द्वारा की गई। स्वच्छ्ता अभियान में रेडक्रॉस सोसाइटी ऑफ़ मधुबनी के अध्यक्ष जिलाधिकारी मधुबनी शीर्षत कपिल अशोक ने आज के सफाई कार्यक्रम को चार टीम के निर्देशन में किया। जिसमें रुट नंबर 1 जो शंकर चौक से भाया किशोरी लाल चौक था। रुट नंबर 1 के कार्य को इप्टा, बैडमिंटन एसोसिएशन मधुबनी एवं NSS के  सदस्य एवं कैडेट्स और प्रभारी ने सम्पन्न किया। रुट नंबर 2 जो शंकर चौक से  चभच्चा चौक होते हुए राउत पट्टी तक था। रुट नंबर 2 के कार्य को रेडक्रॉस के सदस्य, क्लब मधुबनी एवं  आम नागरिग का काफी सहयोग रहा। राउत पट्टी में करीब करीब सभी घर एवं दुकानदार ने ये आश्वाशन दिया कि भविष्य में वे अपना कचड़ा कछडापेटी में ही डालेंगें।  रुट नंबर 3 जो शंकर चौक से महंथि लाल चौक तक था। रुट नंबर 3 के सफाई कार्य की अगुवाई स्थानीय विधायक समीर महासेठ कर रहे थे, और केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन एवं  आम नागरिग का उन्हें काफी सहयोग मिला।कारक पट्टी, राउत पट्टी, शंकर चौक, किशोरी लाल चौक में करीब-करीब सभी घर एवं दुकानदार ने ये आश्वाशन दिया कि भविष्य में वे अपना कचड़ा कचड़ापेटी में ही डालेंगें।  रुट नंबर 4 जो शंकर चौक से तिलक चौक, बसस्टैंड होते हुए गंगासागर चौक तक था। रुट नंबर 4 के कार्य की अगुवाई  रेडक्रॉस सोसाइटी ऑफ़ मधुबनी के अध्यक्ष जिलाधिकारी मधुबनी शीर्षत कपिल अशोक खुद कर रहे थे। जिलाधिकारी के साथ डायरेक्टर म्यूनिसिपल एडमिनिस्ट्रेशन सह अतिरिक्त सचिव नगर विकास विभाग, पटना के भरत झा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ गिरीश पाण्डेय,  एग्जीक्यूटिव ऑफिसर नगर परिषद, वरीय पदाधिकारी, रोटरी क्लब ऑफ मधुबनी के सदस्यगण, कई वार्ड पार्षद के साथ शहर के गणमान्य लोग शामिल थे। छठे सप्ताह किये गए सफाई से आम नागरिक काफी उत्साहित दिखे। अभियान के तहत शहर में पॉलीथिन के उपयोग न करने की पहल को भी सभी ने सराहा। मधुबनी के आम नागरिक एवं दुकानदार ने सड़क पर कूड़ा न फेकने एवं पॉलीथिन का उपयोग न करने का आश्वासन दिया। सफाई के दौरान जिलाधिकारी ने कई स्थलों को चिन्हित भी किया जहाँ नाला, सड़क एवं पुलिया के शीघ्र  निर्माण किया जाएगा।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 17 जून

$
0
0
युवा संकल्प अभियान में झाबुआ के युवाओं ने संकल्प लिया
  • युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में कार्य कर रही है भाजपा सरकार - अभिलाष पांडेय
  • भाजयुमो ने निकाली नगर मे ऐतिहासिक वाहन रैली

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता युवा मोर्चा मध्य प्रदेश की संकल्प अभियान यात्रा के तहत युवा मोर्चा द्वारा एक विशाल वाहन रैली रविवार को झाबुआ के कांच घर से समापन स्थल तक रोड़ से भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्य्ाक्ष अभिलाष पाण्डे,युवामोर्चा जिला अध्य्ाक्ष भानु भूरिया और विधायकगण शांतिलाल बिलवाल, कलसिंह बिलवाल, जिला भाजयुमो अध्यक्ष भानु भूरिया के नेतृत्व में निकली गई। युवा संकल्प अभियान रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई समापन स्थल उत्कृष्ट स्कूल पहुची जहां मंच पर मुख्यअतिथि युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पाण्डे, प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव रणदीवे,युवामोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश मिश्रा,मोर्चा प्रदेश सहमीडिया प्रभारी शिशिर वड़कुल, महामंत्री प्रदीप नायर, जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया, विधायक शांतिलाल बिलवाल, केपी झाला प्रदेश महामंत्री, आयुष मिश्रा, जिला यात्रा प्रभारी कुलदीप चैहान, प्रशांत उपाध्याय, जितेन्द्र गेहलोत, संजय भाबर, कल्याणसिंह डामोर, बबलु सकलेचा, प्रवीण सुराणा, थावरसिंह भूरिया लक्ष्मणसिंह नायक सहित बडी संख्या में भाजयुमो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे,अतिथि का स्वागत मोर्चा जिला अध्य्ाक्ष भानु भूरिया एवं महामंत्री द्वारा  किया। युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पाण्डे ने खचाखच युवाओं से भरे पाण्डाल में संबोधित करते हुए कहा कि युवा संकल्प अभियान के अंतर्गत  झाबुआ जिले में बाईक रैली के रूप में शहर के दर्शन किए। हमारा संकल्प है कि तीनो विधानसभा में कमल खिलेगा और इस बात का विश्वास है कि इस बार लोकसभा में भी कमल खिलेगा,आज हम युवा मोर्चा संकल्प रैली के रूप में एकत्रित हुए है। मध्य प्रदेश में युवा संकल्प अभियान का उत्साह का माहौल बना है,क्योंकि संकल्प हमारा इस ओर है कि प्रदेश में विकास का रथ कभी रुके नही । जिले की कुल 393 पंचायतों में स्पेशल 11 की टीम बनाई गई है वह धन्यवाद के पात्र है। मप्र के मुख्यमंत्री प्रदेश में बेहतर कार्य कर रहे है युवाओ के लिए कई योजनाए चल रही है।हम सब को गर्व होना चाहिए जो भाजपा के सदस्य है युवा मोर्चा के कई साथी आज देश का नेतृत्व कर रहे है। आमजन के लिए 1 कक्षा 12 तक एवं उच्च शिक्षा के लिए सरकार व्यवस्था कर रही है इतने अधिक कार्य करने के साथ निरतंर आगे बढ़ रही है।मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से आमजन को लाभ मिल रहा है। युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है भाजपा की सरकार । युवामोर्चा का संकल्प अभियान कांग्रेस को 3 जुलाई को समापन के अवसर पर छिंदवाड़ा में जवाब देंगे कि आगामी विधानसभा चुनावों में तम्हें प्रदेश से बाहर का रास्ता दिखायेंगे । मध्यप्रदेश की धरती पर जो नारा दिया है अबकी बार 200 पार युवा मोर्चा है तैेयार । युवा मोर्चा संकल्प अभियान के तहत युवा मोर्चा संकल्प लेता है कि विधानसभा चुनाव में 200 कमल के फूल की माला मुख्यमंत्री  को पहनाएंगे। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोहर सेठिया द्वारा संकल्प पत्र का वाचन कर युवाओ को संकल्प दिलवाया,कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रशांत उपाध्याय,कुलदीप चैहान,प्रणव चंद्र शेखर परमार,मांगीलाल भूरिया,शुभम सोनी,कोशल सोनी,भावेश भानपुरिया,जिला मीडिया प्रभारी जीतू सेन,पंकज जोशी,प्रियांश कटारिया,गौरव यादव,कमलेश नायक,विपुल आचार्य,राजेश पारगी,अक्षय चैहान,रोमिराज सेन,सचिन पांचाल,तोलसिंह गणावा,राहुल पांचाल,करण व्यास,जीवन पाटीदार,सूरज सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।कार्यक्रम को प्रदेश भाजयुमो उपाध्यक्ष गौरव रणदिवे,जिला प्रभारी आयूष मिश्रा,झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल,थांदला विधायक कलसिंह भाभर,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेष दुबे ने युवाओं को संबोधित करते हुए जिले एवं प्रदेश से  कांग्रेस को उखाड फैकने का आव्हान किया । इसके पूर्व नगर में करीब 1500 से अधिक बाईकों पर सवार होकर भाजयुमों के कार्यकर्ता एवं भाजपा विधायक तथा पदाधिकारियों ने विशाल रैली निकाल कर नगर में ऐतिहासिक रैली निकाल कर भाजपा के पक्ष मे वातावरण का निर्माण किया । प्रदेशाध्यक्ष को भाजयुमो की ओर से पुष्पमालाओं से  स्वागत करके उन्हे जिले की परम्परागत निशानी तीर कमान भेंट करके जिले की ओर से विश्वास दिलाया कि इस चुनाव में भाजपा की तीनों विधानसभा सीटो एवं संसदीय चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित कराने में कोई कसर नही छोडेग तथा प्रत्येक बुथ पर भाजपा अपनी प्रचण्ड जीत दर्ज करावेगी। कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा जिला महामंत्री संजय भाभर ने किया आभार मोर्चा जिला महामंत्री जितेंद्र गेहलोत ने किया। 

आरएसएस हिंसा फैलाने वाली अपंजीयत संस्था- दिग्विजयसिंह
  • पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रेस वार्ता में भाजपा को लिया आडे हाथ

jhabua news
झाबुआ । लोक तंत्र में संसदीय प्रक्रिया निर्धारित है । और ऐसे में मुख्यमंत्री का कोई चेहरा प्रदेश में कांग्रेस द्वारा नही दर्शाने  का कोई्र औचित्य ही  प्रतित नही होता ।एक प्रश्न के उत्तर में  भीड भरी पत्रकार वार्ता में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य तथा राष्ट्रीय कांग्रेस के महा सचिव दिग्विजयसिंह ने झाबुआ मे  पत्रकार वार्ता में देते हुए बताया कि लोक तंत्रिय प्रणाली से विधायक चुन कर आते है और वही अपने बहुमत दल का नेता मुख्यमंत्री के रूप  में चुनते है । दिग्विजयसिंह ने आरएसएस को हिंसा फैलाने वाली अपंजीयक संस्था बताया । यह विचारधारा हिंसा फैलाती है, हिंसा से नफरत पैदा होती है औ र नफरत से आतंकवाद पनपता है । भाजपा जब भी अपना जनाधार देश या प्रदेशों में खिसकता देखती है तो वह हिन्दू मुस्लिम दंगे का ब्रह्मास्त्र का उपयोग कर सत्ता में काबिज होने का प्रयास करती है । मध्यप्रदेश में 2018 में चुनाव हो ने जारहे है,ऐसे में शाजापुर की घटना को  भाजपा द्वारा हिन्दू मुस्लिम का रंग दे दिया गया । जबकि महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर राजपूत समाज दूसरे समाज को  बडी शालीनता से मिठाई वितरण कर साम्प्रदायिक सौहार्द्रता का उदाहरण प्रस्तुत कर रहा था ।  श्री सिंह ने आगे कहा कि जीएसटी ,नोट बंदी से देश औ र प्रदेश की अर्थव्यवस्था चरमरागई है , व्यापारी के साथ ही बेराजगार युवकों तथा किसानों का आक्रोश के चलते प्रदेश के हालात ठीक नही है । जनाधार कांग्रेस के पक्ष में स्पष्ट रूप  से  दिखाई दे रहा है तो भाजपा नित नये  हथकंडे अपना कर येन-केन-प्रकारेण बचाव की मुद्रा में आगई है । साथ ही झुठ एवं भ्रष्टाचार के हथकंडे अपना कर सत्ता मेब ने रहने का खौफनाक षढयत्र ंरच रही है  । राष्ट्रसंत भैयु महाराज के  सवाल को टालते हुए श्री सिंह ने कहा कि पुलिस एवं जांच एजेंसी अपना काम कर रही है  परन्तु इस प्रदेश की भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार का खुलासा 6500 करोड के पौधे  नर्मदा किनारे लगाने के कथित काम को लेकर सरकारी पैसा निकाला जाकर उसमे घालमेल किया गया है, जबकि वास्तविकता में मेरी नर्मदा परिक्रमा के दौरान 50 हजार पौधे भी जिन्दा नही पाये गये । इस अवसर पर दिग्विजयसिंह ने  समन्वय यात्रा के संबंध में पुछे गये प्रश्न पर कहा कि 2018 में मेरे द्वारा की गई समन्वय यात्रा का परिणाम आसन्न विधानसभा चुनावों मे  देखने को मिल जायेगा । दिग्विजयसिंह के सर्कीट हाउस पहूंचने पर कांग्रेस जनों द्वारा पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया तथा उनसे पुनः झाबुआ आकर ज्यादा से  ज्यादा समय देकर झाबुआ जिले में कांग्रेस को और अधिक मजबुती प्रदान करने के लिये मार्गदर्शन देने  का अनुरोध किया। श्री सिंह ने अनुरोध को  स्वीकार करते हुए कहा कि आगामी माह के दुसरे सप्ताह में झाबुआ एवं आलीराजपुर मे आने का कार्यक्रम बन रहा है और मै आप सभी से  रूबरू होकर संगठन की मजबुती के लिये अपनी भूमिका निभाउंगा । इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ एडवोकेट मप्र बार एसो. के पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर निखरा, सांसद कांतिलाल भूरिया, डा. विक्रांत भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहला, जिला पंचायत अध्यक्षा कलावती भूरिया, उपाध्यक्ष चन्द्रवीरसिंह राठौर पूर्व विधायक जेवियर मेडा, वालसिंह मेडा, वीरसिंह भूरिया, कांग्रेस नेता प्रकाश रांका प्रवक्ता आचार्य नामदेव, हर्ष भटृ, साबिर फिटवेल, जिला पंचायत सदस्य कलावती गेहलोत, अकमालसिंह डामोर, रूपसिंह डामोर,वरिष्ठ कांग्रेस नेता हनुमंतसिंह डाबडी, मानसिंह मेडा, हेमचन्द डामोर, गेंदाल डामोर, केमता डामोर, अग्निनारायणसिंह, नरेन्द्र सलुनिया,हिरालाल डाबी, बंटू अग्निहौत्री,अलीमुद्दीन सेयद, सलेल पठान, आशीष भूरिया, गोपाल शर्मा, सुरेश मुथा, विनय भाबोर, विजय भाबोर, योगेन्द्र लाला, वसीम सैयद, अविनाश डोडियार, विशाल राठौर बबलू कटारा, जीवन ठाकुर, रिंकू रूनवाल, भारू मावी सहित बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

डॉ. विक्रांत भूरिया प्रचार एवं संचार समिति में बतौर आमंत्रित सदस्य बनाये गये

झाबुआ। कमलनाथ के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेजकर ली है। विभिन्न समितियों का गठन कर कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति तैयार करने में जुटी है। ऐसे में आदिवासी झाबुआ जिले को भी महत्व दिया जा रहा है। आज कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तंखा की अध्यक्षता में गठित प्रचार एवं संचार समिति का गठन किया गया, जिसमें कांग्रेस से सांसद और दिग्गज आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया के बेटे और युवा कांग्रेसी नेता डॉ विक्रांत भूरिया को समिति में बतौर सदस्य शामिल किया गया है। प्रदेश स्तर की समिति में डॉ विक्रांत भूरिया को स्थान मिलना न केवल डॉ विक्रांत भूरिया की राजनीतिक समझ को दर्शाता है बल्कि प्रदेश स्तर पर दिग्गज आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया के दबदबे को भी दिखा रहा है। डॉ विक्रांत भूरिया को मिली इस नई जिम्मेदारी है यह साफ कर दिया है कि डॉ विक्रांत भूरिया को अब तक नौसिखिया नेता मान रहे कुछ नेताओं को यह समझ जाना चाहिए प्रदेश स्तर पर न केवल कांतिलाल भूरिया के सुझावों को तरजीह दी जा रही है बल्कि विक्रांत भूरिया के कंधों पर भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप कर उन्हें एक सुलझा और मंजा हुआ राजनेता माना जा रहा है।

झाबुआ एकता और भाईचारे का देता है संदेष -ः मो. शाने आलम सा.
  • झाबुआ में हिन्दू और मुस्लिम संप्रदाय के लोग एक होकर रहते है -ः मनोहर भंडारी
  • जिस तरह से तप करने शरीर पवित्र बनता है, उसी तरह रोजा रखने से धर्म के प्रति आस्था बढ़ती है -ः यषवंत भंडारी, ईद मिलन समारोह का हुआ आयोजन

jhabua news
झाबुआ। ईद उल-फितर पर्व के उपलक्ष में स्थानीय पैलेस गार्डन पर अब्दुल रहीम (अब्बु दादा) एवं समस्त मंसूरी परिवार की ओर से ईद मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में हिन्दू संप्रदाय से वरिष्ठ समाजसेवी मनोहर भंडारी, जिला दहेज सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष यषवंत भंडारी, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर उपस्थित थे। इस दौरान अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन में हिन्दू-मुस्लिम एकता और भाईचारे का संदेष दिया गया। साथ ही झाबुआ को हिन्दू और मुस्लिम एकता का प्रतीक बताया।  कार्यक्रम के प्रारंभ मंे उद्बोधन देते हुए मुस्लिम समाज से मोलाना शाने आलम सा. ने रमजान के पवित्र महीने एवं ईद पर्व के महत्व के बारे में जानकारी दी। पश्चात् कहा कि झाबुआ एकता और भाईचारे का निरंतर संदेष देता आया है। मोलाना सा. ने कहा कि अल्लाह ने फरमाया है कि आप जिस मुल्क (देष) में रहते है, उसके प्रति पूरी तरह से समर्पित रहे, उसकी हिफाजत करे, इसलिए हमारे देष के मुस्लिमभाई देष में सेवा कार्यों के प्रति हमेषा तत्पर रहते है और यहां सभी त्यौहार आपसी भाईचारे और मिलकर मनाएं जाते है। यह पूरे विष्व में हमारे भारत देष की ही विषेषता है।

सभी को अपने धर्म के प्रति आस्था रखना चाहिए
वरिष्ठ समाजसेवी मनोहर भंडारी ने ईद पर्व की सभी मुस्लिम समाजजनों को बधाई देते हुए कहा कि झाबुआ में हिन्दू और मुस्लिम समाज के लोग एक होकर रहते ह। यह झाबुआ की सबसे बड़ी विषेषता और भाईचारे का प्रतीक है। सभी को अपने धर्म के प्रति समर्पित करना चाहिए। धर्म हमेषा अच्छाई और पवित्रता का संदेष देता है और आपस में प्रेमभाव सीखाता है। सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने भी ईद की सभी को बधाई देते हुए देष में मुस्लिम समाज को एकता और भाईचारे के मामले में श्रेष्ठ बताया। साथ ही कहा कि इस तरह के हमारे द्वारा आयोजन करने से दोनो संप्रदाय के लोगों में प्रेम की भावना प्रदर्षित होती है।

रोजा रखने रखने से धर्म के प्रति आस्था बढ़ती है
अंत मंे जिला दहेज सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष यषवंत भंडारी ने नमाज के बारे में बताया कि नमाज का अर्थ होता है नम-आज, अर्थात जो व्यक्ति हिन्दूओं में पूजा और मुस्लिम समाज में नमाज के दौरान सिर झुकाकर ईष्वर और खुदा से सच्चे मन से प्रार्थना करता है, ईष्वर और खुदा उसकी जरूर सुनते है और सारी गलतियां माफ करतोहै। श्री भंडारी ने आगे बताया कि जिस तरह से तप करने से हमारा शरीर पवित्र बनता है, उसी तरह रोजा रखने से भी धर्म के प्रति आस्था बढ़ती है। इंसान को इंसान बने रहने के लिए तपषील और रोजा रखना अत्यंत आवष्यक है।

तुम्हारे घर हो गंगा जल .... मेरे घर जम-जम का पानी
इस दौरान वरिष्ठ साहित्यकार यषवंत भंडारी ने अपनी कविता चलो आज कुछ खास हो जाए .... मेरे घर रोजा और तेरे घर उपवास हो जाए ....., दूसरी कविता तुम्हारे घर हो गंगा जल ....मेरे घर हो जम-जम का पानी, तीसरी कविता एक तरफ चले मदर सा .... एक तरफ चले पाठषाला ...., के साथ अंतिम कविता सारे जहां से अच्छा हिन्दूस्तान हमारा ..... ने दोनो संप्रदाय के लोगों की खूब तालियां बटोरी एवं भाईचारे और एकता और मिसाल पेष करती सभी कहानियों को काफी सराहना मिली। अंत में श्री भंडारी ने हिन्दूस्तान जिंदाबाद .... के सभी से जयघोष भी लगवाएं।

स्वादिष्ट व्यंजनों का उठाया लुत्फ
इस अवसर पर दोनो संप्रदाय के लोगों ने मिलकर आयोजक अब्दुल रहीम (अब्बुु) दादा परिवार की ओर से रखे गए स्वादिष्ट व्यंजनों का जमकर आनंद लिया। इसके साथ ही सेवईयां (शीर खुरमा) का भी लुत्फ उठाया। इस अवसर पर हिन्दू संप्रदाय से कमलेष पटेल, हरिषभाई  षाह लाला आम्रपाली, हार्दिक अरोड़ा, रामप्रसाद वर्मा, राजेन्द्र सोनी, रवि बारिया, दौलत गोलानी, अजय पंवार, चेतन परमार,  सहित मुस्लिम समाज से अब्दुल गफूर सा. जैनुद्दीेन शेख, समीउद्दीन सैयद सहित समाज के अन्य जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन आजाद साहित्य परिषद् के जिला सचिव शरत शास्त्री ने किया एवं आभार पूजारी उत्थान एवं कल्याण समिति के संभागीय पदाधिकारी जयेन्द्र बैरागी ने माना।

झाबुआ कलेक्टर जिले की करीबन 50 ग्राम पंचायतो मे स्वकराधान योजना मे हुई गडबडियो की पुनः जांच करायेगे क्या ?

झाबुआ । जिला अंत्योदय समिति के उपाध्यक्ष दौलत भावसार ने ग्रामीण जनता की मांग पर झाबुआ कलेक्टर से मांग की है कि जिले की करीबन 50 से भी अधिक ग्राम पंचायत मे स्वकराधान योजना मे भारी भ्रष्टाचार अयनियमितता व फर्जीवाडे की सुक्ष्म ओर उच्चस्तरीय जांच योग्य अधिकारीयो से करवाये जांच के दौरान दोषी पाये जाने वाले अधिकारीयो व कर्मचारियो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करे। प्राप्त मिली जानकारी अनुसार स्वकराधान योजना की राशि मे कई ग्राम पंचायतो मे फर्जी ढंग से व्यय कर राशि को खर्च होना दर्शाया गया है पर वास्तविकता कुछ ओर है। झाबुआ कलेक्टर कराएंगे स्वकराधान योजना की मूल अभिलेखों की जांच 50 से ज्यादा पंचायतें  के रिकॉर्ड में भारी अनियमितताएं व फर्जी रिकॉर्ड के संबंध में)......  झाबुआ जिले के चार जनपद पंचायतों में प्रथम बार हुई जांच में यह तो साबित हो गया है कि जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों व ग्राम पंचायत के सरपंच  सचीव ने मिलकर के  मध्यप्रदेश शासन की महत्वपूर्ण योजना में  भारी अनियमितता कर फर्जी रिकॉर्ड बनाकर शासन से कुट रचीत तरीके से राशि तो प्राप्त कर ली प्रथम दृष्टया दो दिवसीय जांच में ग्राम पंचायतों के मूल अभिलेखों को नहीं देखा गया था जिसके चलते शिकायतकर्ता ने श्रीमान कलेक्टर महोदय झाबुआ को इस बारे में अवगत कराया जिसमें बताया कि कई ग्राम पंचायतें वित्तीय वर्ष 2013 14 और 14 15 मैं भी पंचायत राज संचनालय भोपाल से सीधे उन्नीस पंचायतों ने अपने खाते बदलकर राशि डलवाई है जिसमें प्रथम बार राशि डलवाने के बावजूद दित्तीय बार खाते बदलकर राशि डलवाई है जिसके रिकॉर्ड जनपद पंचायतों में नहीं है ना ही जिला पंचायत में है जिसमें कुछ नई पंचायतें भी शामिल है जो जनपद पंचायत पेटलावद की जामली  व रामा से संबंधित है उसको भी जांच में शामिल किया जावे क्योंकि जो दो दिवस में पेटलावद मेघनगर थांदला रामा की  जांच हुई है उसमें ना तो ग्राम पंचायतों के मूल अभिलेख देखे गए ना साइडों का वेरिफिकेशन किया गया नाही ग्राम पंचायतों द्वारा पूर्व में किए गए निर्माण कार्यों का मिलान किया गया वर्तमान में पेटलावद  की कई ग्राम पंचायतों के तो रिकॉर्ड भी गायब है और जो रिकॉर्ड है उसमें भारी अनियमितता की गई है वही बिल वाउचर डठ में पंचायतों के रिकॉर्ड के रिकॉर्ड में के रिकॉर्ड में में भी हेर फेर की गई है शासकीय खाते बदलना व राशि डलवाना  भी शामिल है शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा शिकायत पत्र में दिए गए बिंदु के अनुसार जांच नहीं की गई है जिसमें बताया गया कि 2008 9 से 2000 17 18 तक सभी शासकीय योजनाओं के साइन बोर्डों की भी जांच की जाए कि किसी योजना का कौन सा कार्य  ग्राम ग्राम पंचायतों द्वारा किया गया है इससे यह भी स्पष्ट हो जाएगा कि मध्यप्रदेश शासन की योजना के कितने कार्य कितनी कितनी लागत से पूर्ण किए गए हैं सूचना के अधिकार के अंतर्गत प्राप्त दस्तावेज में भारी अनियमितता कर फर्जीवाड़ा किया गया है ग्राम पंचायत अमरगढ़ के तो रिकॉर्ड मैं भारी  हेरफेर किया गया है ज्ञात रहे की जिले की इन ग्राम पंचायतों में जांच हो जाने के बात ईओडब्ल्यू भोपाल में चल रहे प्रकरण को लेकर टेक्नीशियन अधिकारी भी ग्राम पंचायतों की जांच करेंगें।

ग्रामीण बैंक में गा्रहक सम्मेलन का हुआ आयोजन, थाना प्रभारी से सतर्कता एवं सावधानी के बारे में सलाह एवं जानकारी दी

jhabua news
झाबुआ । नर्मदा झाबुआ गा्रमीण बैंक द्वारा शुक्रवार को मेघनगर में गा्रहक सम्मेलन का आयोजन किया गया । सम्मेलन में गा्रमीण बैंक द्वारा अपने गा्रहकों के हित में दी जारही सेवाओं के बारे में शाखा प्रबंधक योगेन्द्र सोनी ने विस्तार से जानकारी दी । इस अवसर पर सतर्कता व सुरक्षा के संबंध में थाना प्रभारी जेआर बर्डे द्वारा बैंक के ग्राहकों को एटीएम के बारे बताते हुए कहा कि अपना पीन नम्बर पूरी तरह गोपनीय रखे और किसी भी व्यक्ति को नही बतावे, बेंको से नगदी लेन-देन एवं मोबाईल बेंकिंग से किस प्रकार सावधानी बरती जावे इसके बारे में विस्तार से समझाते हुए पूरी सतर्कता रखे जाने का आव्हान किया । उन्होने उपस्थित जनों से चिटफंड कंपनियों से दूर रहने की सलाह देते हुए इनके द्वारा गा्रहकों से किये जाने वाली धोखाधडी एवं आर्थिक नुकसान पहूंचाने के बारे मे उदाहरण सहित बताया । श्री बर्डे ने अज्ञात व्यक्तियों से दूर रहने की सलाह भी दी । गा्रहक सम्मेलन के अवसर पर शाखा प्रबंधक योगेन्द्र सोनी ने थाना प्रभारी का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान भी किया । सम्मान समारोह के अवसर पर बैंक के अधिकारी कर्मचारी के अलावा केके कुराम, गोपालशर्मा, राजेन्द्र व्यास, अमीत ललवानी, मनेाहर पाटीदार सहित बडी संख्या में बेैंक गा्रहक एवं गणमान्यजन उपस्थित थे ।

मध्यप्रदेष पेंषनर एसोसिएषन का प्रांतीय सम्मेलन संपन्न, लिये गये पेंषनर हित में निर्णय

झाबुआ । मध्यप्रदेश पेंशनर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने बताया कि कटनी में मध्यप्रदेश पेंशनर एसोसिएशन का प्रांतीय सम्मेलन संपन्न हुआ जिसमें झाबुआ जिले से दो दर्जन से अधिक प्रतिनिधियों ने सहभागिता की । पूरे प्रदेश से करीब 2 हजार से अधिक पेंशनर प्रतिनिधियों ने सहभागिता की । श्री राठौर ने बताया कि सम्मेलन में प्रातीय अध्यक्ष पद के लिये सर्वानुमति से ओम प्रकाश बुधोलिया को पुनः आगामी तीन वर्ष के लिये प्रान्ताध्यक्ष चयनीत किया गया ।सम्मेलन में प्रदेश के वित मंत्री जयंत मलैया मुख्य अतिथि के रूप  में उपस्थित थे जिन्हे पेंशनरों की समस्याओं के लिये ज्ञापन दिया गया तथा प्रदेश स्तर से इन मांगों को त्वरित पूरा करने की मांग पर वित मंत्री ने भरोसा दिलाया कि वे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान से चर्चा कर यथाशीघ्र इनको निराकृत करेगें । उन्होनें पेंशनरा को 2.57 के मान से सातवें वेतनमान के अनुरूप लाभ दिये जाने की जानकारी देते हुए आदेश जारी करने की बात भी कहीं । जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर के नेतृत्व में समीउद्दीन,गोपालसिंह चैहान,रानापुर से एमएल दुर्गेश्वर, जानकीलाल सकलेचा, पेटलावद से एमएल रावल, दयाराम पाटीदार,बंशीलाल पालीवाल,थांदला से जवसिंह परमार, वालिया परमार,मेघनगर से नवलसिंह नायक,उदयराम बामन ,आलीराजपुर से प्रतापसिंह सिर्सादिया आदि उपस्थित थे । सम्मेलन में पेंशनरों को मेडीकल अलांउस स्वीकृत किये जाने के अलावा सरकारी स्तर पर दवाईयों के प्रदाय करने के बारे में भी चर्चा की गई ।

रोजगार मेला 25 जून को
       
झाबुआ । जिला रोजगार कार्यालय झाबुआ द्वारा पाॅलेटेकनिक काॅलेज, परिसर झाबुआ में दिनांक 25 जून 2018 को रोजगार मेले का आयोजन प्रातः 10.30 बजे से सांय 4.00 बजे तक किया जाएगा । मेले में झाबुआ जिले के शिक्षित बेरोजगार आवेदकों जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष तक एवं शैक्षणिक योग्यता कक्षा 5 वी से 10 वी उत्तीर्ण हो, को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये जायेगे, आवेदक मेले में शैक्षणिक योग्यताओं की अंकसूची, रोजगार कार्यालय का पंजीयन, जाति एवं मूल निवासी के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति एवं मूल अभिलेखों, पासपोर्ट साईज फोटो, वोटर आईडी, आधार कार्ड, लेकर उपस्थित हो सकते है। इस रोजगार मेले में 3 से 4 निजी कंपनी उपस्थित होगी। इस रोजगार मेले में निजी संस्थानों द्वारा लगभग 3000 आवेदकों का चयन संस्थान के मापदण्डों के अनुसार किया जाएगा ।

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा पाठ्यक्रम¨ं की न्यूनतम अर्हता घ¨षित
       
झाबुआ । उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सभी पारम्परिक विश्वविद्यालय के कुलसचिव¨ं क¨ बी.ए., बी.एससी. अ©र बी.काम. आॅनर्स पाठ्यक्रम¨ं में प्रवेश के लिए न्यूनतम अर्हता से अवगत करवा दिया गया है। इन वार्षिक पाठ्यक्रम में सामान्य वर्ग के आवेदक¨ं के लिये अर्हताकारी परीक्षा में 60 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति/जनजाति/दिव्यांग श्रेणी के आवेदक¨ं के लिए न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त ह¨ना  अनिवार्य हैं।

कलेक्टर झाबुआ द्वारा मुख्यमंत्री संबल योजना मे किये गये कार्य की मुख्यमंत्री ने की प्रषंसा

झाबुआ । मुख्यमंत्री संबल योजना मे मजदूरो के पंजीयन से लेकर उन्हे पोर्टल पर इंद्राज करने एवं सूचीबद्व कर विभिन्न योजनाओ मे लाभान्वित करने तक के कार्य मे झाबुआ जिले की अच्छी प्रगति की प्रषंसा करते हुए प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री षिवराजसिंह चैहान ने वीडियो कांॅफ्रेस मे कहा कि झाबुआ बहुत स्मार्ट हो गया है। इसके लिए कलेक्टर आषीष सक्सेना का नेतृत्व प्रषंसनीय है।

सफलता की कहानी : लक्ष्मी बाई हुई आवास की चिंता से मुक्त

jhabua news
झाबुआ । अब मजदूरी करने वाले गरीब परिवारो को भी हर सुविधा का लाभ मिलेगा। प्रदेष सरकार द्वारा असंगठित मजदूरो के लिये चलाई जा रही मुख्यमंत्री जनकल्याण सम्बल योजना मे पंजीकृत परिवारो के लिये यह प्रावधान किया है। मुख्यमंत्री जनकल्याण सम्बल योजना की वजह से पेटलावद जिला झाबुआ निवासी लक्ष्मीबाई को अब घर की चिंता नही रही।  लक्ष्मीबाई मजदूरी करने के बाद भी इतनी आय नही कर पाती थी कि आवास के लिए भू भूखण्ड खरीद पाती। चर्चा के दौरान लक्ष्मीबाई ने बताया कि उसे 13 जून को आयोजित कार्यक्रम आवासीय भूखण्ड का पटटा विधायक सुश्री निर्मला भूरिया द्वारा प्रदान किया गया। अब मुझे आवास की चिंता नही है। मजदूरो के लिए षहरी क्षेत्र मे आवासीय भूखण्ड खरीद पाना संभव नही था। मुख्यमंत्री संबल योजना ने अब मजदूरो के लिए भूखण्ड एवं आवास की उपलब्धता भी सुनिष्चित कर दी है।

मधुबनी : कृष्णमोहन झा की पुण्यतिथि मनायी गयी

$
0
0
krishn-mohan-jha-anniversary
कलुआही/मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 17 जून, प्रखंड के कालिकापुर गांव स्थित कचहरी के प्रांगण में महान साम्यवादी नेता एवं वरिष्ठ पत्रकार स्व कृष्णमोहन झा के दूसरी पुण्यतिथि पर संकल्प सभा का आयोजन किया गया. भाकपा अंचल कमिटी के नेतृत्व में आयोजित सर्वदलीय संकल्प सभा में भाजपा एवं बसपा के नेता भी उपस्थित थे. इस अवसर पर भाकपा के आंचल मंत्री रामटहल पूर्वे ने कृष्णमोहन बाबू के चित्र पर माल्यार्पण के बाद पुष्पांजली की शुरुआत की. उनके चित्र पर कालिकापुर के पैक्स अध्यक्ष उदय शंकर सिंह,वयोवृद्ध भाजपा नेता सत्यनारायण मंडल, बसपा नेता महेश्वर राम,भाजपा के रामहृदय प्रसाद,भाकपा के शाखा मंत्री रामचलितर साह, केवल झा,सेवानिवृत शिक्षक पचकौरी तांती, प्रयाग झा,गोपालजी झा,महिंदर यादव,जीतन यादव,रामावतार दास, उपिंद्र साह, नंदू मुखिया सहित अन्य ग्रामीणों ने पुष्प अर्पित कर नमन किया. इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कृष्णमोहन बाबू को कालिकापुर पंचायत,कलुआही व खजौली प्रखंड सहित मिथिलांचल के लिए मार्गदर्शक बताते हुए उनके बताये मार्ग पर समाज को आगे ले जाने का संकल्प लिया. भाकपा के अंचल मंत्री ने कहा कि देश की आजादी के बाद सामाजिक स्तर पर व्याप्त कुरीतियों, छुआछूत,शोषण एवं भ्रष्टाचार के खिलाप संघर्ष कर समाज को नयी राह पर चलने का मार्ग दिखाया.अपने जीवन काल में कृष्णमोहन बाबू सभी को उचित सलाह देते रहे.वे हमेशा कानून का पालन करने के लिए लोगो को प्रेरित करते रहे.भाकपा अंचल मंत्री ने कहा कि कृष्णमोहन बाबू जैसे लोग राजनीति करने वालों के लिए उदाहरण है. गांव से लेकर दरभंगा तक के राजनीतिक जीवन में उनका कमजोरी किसी को हाथ नहीं लगा.इसका कारण ईमानदारी था.उन्होंने अपने ज्ञान एवं विचार से राजनीति करने वाले का समाज में सम्मान बढ़ाया.मंच संचालन केवल झा ने किया.

दुमका : जेल अदालत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता प्राधिकार के सचिव

$
0
0
jail-court-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दुमका  के तत्वावधान में  दिन रविवार को सेंट्रल जेल, दुमका  में बंदियों के बीच जेल अदालत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता प्राधिकार के सचिव निशांत कुमार कर रहे थे। अदालत ने दो अलग-अलग मामले में दोष स्वीकारोतारी पर अभियुक्तों को एसडीजेएम प्रताप चंद्र के न्यायालय ने रिहा किया।रिहा होने वाले सभी गोपीकांदर थाना क्षेत्र के जीआर नं-1171/05 के आरोपी थाना क्षेत्र के अमीन उर्फ रामदास हेंब्रम एवम रानी बेसरा शामिल है। अभियुक्त रामदास के विरुद्ध भादवी की धारा 341, 323, 504/34 के तहत मामला दर्ज किया गया था।जिसमे न्यायालय ने दोषी करार देते हुए आठ माह का सजा सुनाया था। वहीं इसी मामले में रानी बेसरा चार माह चार दिन का सजा हुआ था। दूसरा मामला भी गोपीकांदर थाना क्षेत्र का ही है।जिसमे जीआर 07/96 के तहत मामला चल रहा था। जिसके विरुद्ध भादवि की धारा 341, 323 के तहत मामला दर्ज किया गया था।जिसमे न्यायालय ने दोषी करार देते हुए चार माह चार दिन का सजा सुनाया था।अदालत में जेएम वन बंकिमचंद्र चटर्जी, प्रोवेशन सिविल जज जितेंद्र राम, जेल सुपरिटेंडेंट भागीरथ कारजी,  पैनल अधिवक्ता राकेश कुमार यादव, किरण तिवारी एवं बमशंकर उपस्थित रहे। इस अवसर पर महिला वार्ड में प्राधिकार द्वारा एक माह पूर्व प्रदत्त कम्प्यूटर का जांच किया। प्राधिकार द्वारा बीते 16 मई से आयोजित 10 दिवसीय विशेष शिविर में दिए निर्देश और सुविधाओं का निरीक्षण किया। साथ ही जेल में नियुक्त पीएलवी को हिदायत दी गई कि प्राप्त आवेदन हस्तलिखित हो, कम्प्यूटर प्रिटिंग आवेदन पर रोक है।साथ जेल सुपरिटेंडेंट को निर्देश दिया गया कि पीएलवी आशा मिश्रा को कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिलाने का निर्देश दिया।रिहा बंदियों को न्यायाधीश ने ईमादारी का पाठ पढाते  हुए मेहनत और लगन से जीवन यापन करने को प्रेरित किया।
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images