Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live

डा. कफील ने भाजपा सांसद पर लगाया जानलेवा हमले कराने का आरोप

0
0
dr.kafeel-blame-bjp-mp-for-attack
लखनऊ, 17 जून, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पिछले साल बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में आॅक्सीजन की कमी के कारण बच्चों की मौत की वजह से सुर्खियों में आये डा0 कफील अहमद ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद कमलेश पासवान पर अपने भाई कासिफ जमील पर जानलेवा हमले करवाने का आरोप लगाया और परिजनों की जानमाल की सुरक्षा पर खतरा जताते हुये मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की।  डा0 अहमद ने रविवार को पत्रकारों से कहा कि पिछली 10 जून को गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर के निकट उनके भाई कासिफ जमील पर स्कूटी सवार शूटरों ने गोलियां चलाकर घायल कर दिया था। चिकित्सक ने दावा किया कि इस हमले में बासगांव में भाजपा सांसद कमलेश पासवान और बिल्डर सतीश नंगलिया का हाथ है। इसके पीछे की वजह बताते हुये उन्होंने कहा कि श्री पासवान उनकी पुश्तैनी जमीन औने पौने दाम पर खरीदना चाहते है, इसके लिये पहले भी वह परिवार को धमका चुके है।  इस सिलसिले में एक मामला न्यायालय में वर्ष 2015 से विचाराधीन है। पिछले साल सितम्बर में उन्होने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काे पत्र लिखकर सांसद से जानमाल का खतरा जताया था और सुरक्षा की मांग की थी। डाक्टर ने आरोप लगाया कि सांसद के प्रभाव में आकर पुलिस अधीक्षक (नगर) विनय कुमार सिंह और गोरखनाथ के क्षेत्राधिकारी प्रवीण सिंह ने हमले में घायल कासिफ जमील को अस्पताल पहुंचाने में जानबूझ कर चार घंटे का विलंब किया। अधिक रक्तश्राव होने के कारण उनके भाई की जान जा सकती थी। उन्होंने कहा कि घटना के सात दिन बाद भी पुलिस ढिलमुल रवैया अपनाये हुये है। सुरक्षा के नाम पर बिना हथियार के उन्हें एक सिपाही दिया गया है। चिकित्सक ने कहा कि सांसद के शूटर उनके परिवार पर निगाह रखे हुये है और उन पर कभी भी जानलेवा हमला किया जा सकता है। पुलिस पर से उनका भरोसा उठ चुका है, इसलिये उनकी मांग है कि पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी को निलंबित करने के साथ मामले की जांच सीबीआई अथवा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से करायी जाये ताकि षडयंत्र का पर्दाफाश हाे सके।  चिकित्सक ने कहा कि वह इस मामले में जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल रामनाईक से मिल कर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायेंगे। 

विश्वकप में आखिर दिखेगी भारत की भागीदारी

0
0
indiaan-participation-in-fifa-world-cup
नयी दिल्ली,17 जून, रूस में चल रहे फीफा विश्वकप फुटबॉल टूर्नामेंट में आखिर भारत की भागीदारी सोमवार को बेल्जियम और पनामा के बीच होने वाले ग्रुप जी मैच में देखने को मिल जायेगी। भारत के दो बच्चे कर्नाटक के 10 साल के रिषि तेज और तमिलनाडु की 11 वर्षीय नथानिया जॉन के विश्वकप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे और विश्वकप के दो मैचों में आधिकारिक मैच बॉल कैरियर के रूप में मैदान में उतरेंगे। इनमें से एक बच्चा ब्राजील और कोस्टा रिका के मैच में तथा एक बेल्जियम और पनामा के मैच में टीम के खिलाड़ियों के साथ बॉल लेकर मैदान में प्रवेश करेगा। बेल्जियम मैच 18 जून को और ब्राजील मैच 22 जून को खेला जाएगा। फीफा के आधिकारिक ऑटोमोटिव पार्टनर किया मोटर्स ने इन बच्चों का चयन किया और इस चयन प्रक्रिया पर खुद भारतीय फुटबाल कप्तान सुनील छेत्री ने निगरानी रखी और बच्चों को चुनने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। नथानिया जॉन इस चयन प्रक्रिया के ऑल इंडिया फाइनल में चुनी गयी एकमात्र लड़की थीं और वह आंध्रप्रदेश के मदनापल्ले स्थित रिषि वैली स्कूल की सातवीं कक्षा की छात्रा हैं जबकि बेंगलुरू के रोयाल कोनकोर्ड इंटरनेशनल स्कूल के पांचवीं कक्षा के छात्र रिषि तेज ने अपने शहर में कई फुटबाल टूर्नामेंटों में प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार जीते हैं। 

बिहार के नालंदा में सामूहिक दुष्कर्म, चार गिरफ्तार

0
0
gang-rape-in-nalanda-bihar
बिहारशरीफ 17 जून, बिहार के गया जिले में कुछ दिन पूर्व एक चिकित्सक की पत्नी और बेटी से सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच अभी चल ही रही थी कि नालंदा जिले में सामूहिक दुष्कर्म का एक अन्य शर्मनाक मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिले के सरमेरा बाजार की रहने वाली 14 वर्षीय लड़की शनिवार की रात किसी बात को लेकर अपने घरवालों से नाराज होकर मौसी के घर जाने के लिए घर से निकल गयी। सरमेरा बस पड़ाव के समीप नाबालिग बच्ची से उसका एक परिचित विकास कुमार मिला। विकास ने अपने दोस्त अरविंद कुमार के साथ बच्ची को उसे मोटरसाइकिल पर बैठा लिया और लेकर चला गया। सूत्रों ने बताया कि रास्ते में ही विकास ने अपने दो अन्य दोस्तों दहन यादव और बबलू कुमार को फोन कर बुला लिया। सभी बच्ची को अहियापुर के खंडहर पुरानी कचहरी ले गये और जहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इस दौरान युवकों ने दुष्कर्म का वीडियो भी बना लिया। घटना को अंजाम देने के बाद युवकों ने बच्ची को डरा-धमका कर छोड़ दिया। बदहवास पीड़िता किसी तरह सरमेरा थाना पहुंची और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

बिहार में गैंगरेप की घटनाओं से शर्मिंदा हूँ : तेजस्वी यादव

0
0
tejaswi-condemn-nalanda-gang-rape
पटना 17 जून ,  राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के युवा नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नालंदा गैंगरेप की घटना को लेकर बिहार सरकार पर बड़ा हमला करते हुए आज कहा कि नीतीश सरकार ने प्रदेश को एक ‘रेपिस्ट स्टेट’ बना दिया है। श्री यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, ‘‘ बिहार में आज एक और सामूहिक बलात्कार, वह भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में। एक बिहारी होने के नाते शर्मिंदा महसूस कर रहा हॅूं क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली नीतीश सरकार ने बिहार को एक ‘रेपिस्ट स्टेट’ में बदल दिया है।” नेता प्रतिपक्ष ने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर इन दरिंदों को कहां से नैतिक समर्थन मिल रहा है और कैसे वे बार-बार ऐसे अपराध कर रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “आप क्या कर रहे हैं श्रीमान मुख्यमंत्री।”  उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व ही गया में एक चिकित्सक की पत्नी और नाबालिग पुत्री के साथ अपराधियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के सरमेरा इलाके में शनिवार को एक नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले के सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बिहार : संविधान बचाओ ,देश बचाओ रैली 24 जून को गांधी मैदान में

0
0
samvidhan-bachaao-rally
पटना (आर्यावर्त डेस्क) 18 जून,  संविधान बचाओ ,देश बचाओ रैली का उद्घाटन पूर्व सांसद   प्रकाश यशवत राव अम्बेदकर करेंगे. रैली की अध्यक्षता बिहार विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी करेंगे.मुख्य अतिथि मो.खलीलूर रहमान होंगे. विशिष्ट अतिथि में जस्टीस सुहैल अहमद सिद्दकी,प्रो.रतन लाल और विनय सिंह रतन मौजूद रहेंगे. वंचित वर्ग मोर्चा का मानना है कि वर्तमान में भारतीय संविधान एवं देश खतरे में है.भारतीय लोकतंत्र तहस नहस होते दिखायी दे रही है.विगत चार वर्षों से दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों एवं अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की घटना एवं मनुवादी शक्तियों का नंगा नाच चरम पर है.संविधान में दिये गये आरक्षण एवं अन्य अधिकारों को जबरन छिना जा रहा है.हाल ही में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम को दन्त विहिन कर दलित -आदिवासियों पर अत्याचार करने के लिए खुली छुट दी गई है.   संविधान बचाओ ,देश बचाओ रैली में संविधान निर्माता डॉ.भीम राव अम्बेदकर के पौत्र प्रकाश राव अम्बेदकर, पूर्व सांसद और पूर्व सांसद कमल नारायण चौधरी के उदय नारायण  चौधरी, पूर्व विधानाध्यक्ष का साथ वंचित वर्ग मोर्चा को मिल रहा है. मोर्चा ने लोगों से निवेदन किया है कि अधिकाधिक संख्या में 24 जून को 11 बजे गांधी मैदान, पटना में पहुंचकर चट्टानी एकता प्रदर्शित करें. वंचित वर्ग मोर्चा के बबन चौधरी ने कहा कि हमारी 17 सूत्री मांग है.जो इस प्रकार से है:-  5 जून,2018 के माननीय उच्चतम न्यायालय के न्याय निदेश के आलोक में अनुसूचित जाति/जनजाति के कर्मियों की प्रोन्नति में आरक्षण बहाल किया जाय. टोला सेवक एवं शिक्षा स्वयंसेवक को शिक्षा मित्र की तरह विघालयों में शिक्षक की तरह सम्मान देकर वेतनमान दिया जाय.विकास मित्रों को ग्रामीण सचिव के खाली पदों पर समायोजन किया जाय.नगर निगम/नगर परिषद एवं अस्पतालोंं में सफाई कर्मियों को ठेकेदार के चंगुल से मुक्त कर नियमित वेतनमान पर नियुक्त किया जाय.अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्र-छात्राओं को क्रेडिट कार्ड (कर्ज) न देकर पूर्व की भांति छात्रवृति दिया जाय.अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम को कमजोर किये जाने के विरोध में  2 अप्रैल,2018 को देशव्यापी बंदी में बिहार के आंदोलनकारियों पर हुए मुकदमे बिना  शर्त अविलम्ब वापस लिया जाय.निजी क्षेत्रों में आरक्षण लागू करने के लिये बिहार विधान सभा से प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेजकर अविलम्ब लागू कराया जाय.माननीय न्यायिक की नियुक्ति कॉलेजियम सिस्टम से न होकर राष्ट्रीय न्याययिक  सेवा आयोग का गठन कर किया जाय. अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम को पुन:बहाल किया जाय.गरीब भूमिहीन को 10 डिसमिल जमीन मुहैया कराया जाय तथा शहरी क्षेत्रों में रह रहे अनुसूचित जाति/जनजाति के लोगों को सरकारी दर पर बहुमंजलीय आवास मुहैया कराया जाय.आशा,ममता एवं रसोइया को उचित मानदेय राशि तय किया जाय.पंचायत रोजगार सेवक को स्थायी नियुक्ति कर ग्रामीण विकास विभाग में समायोजन किया जाय.भीम आर्मी के संस्थापक नेता चंद्रशेखर रावण को रिहा किया जाय.किसानों का कर्ज माफ किया जाय.अनुसूचित जाति,अनुसूचित जन जाति एवं पिछड़े वर्गों के लिए सभी क्षेत्रों में आरक्षण की सीमा बढ़ाकर 70 प्रतिशत किया जाय.सच्चर आयोग के रिपोर्ट एवं   15 सूत्री अल्पसंख्यक कार्यक्रम को लागू किया जाय और शराब बन्दी कानून से ताड़ी व्यवसाय को मुक्त किया जाय.

मधुबनी : भाजपा भगाओ -लोकतंत्र बचाओ रैली में हजारों की होगी भागिदारी।

0
0
cpi-ml-madhubani-bjp-bhagao-loktantr-bachao-rally
मालेनगर,मधुबनी 18 जून, 27सितंबर को एतिहासिक गांधी मैदान में भाकपा (माले )द्धारा आयोजित भाजपा भगाओ -लोकतंत्र बचाओ रैली में मधुबनी जिला से हजारों की संख्या में होगी भागिदारी। यह माले नगर में आयोजित जिला कमिटी की बैठक में लिया गया निर्णय।बैठक में पोलित ब्यूरो सदस्य कामरेड धीरेन्द्र झा भी उपस्थित थे।जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को लक्ष्मण राय,उत्तीम पासवान,प्रेम कुमार झा,अनिल सिंह,भूषण सिंह,बिश्वम्भर कामत,अरुण कामत,श्याम पंडित,आमोद कर्ण,शंकर पासवान,ब्रम्हदेव यादव,गोपाल यादव,नवल किशोर यादव,भोला मंडल,बिजय कुमार दास,सुभाष चन्द्र प्रसाद,झौली पासवान,बेचन राम वगैरह ने संम्बोधित किया।

दुमका : विश्व की प्राचीनतम सभ्यता नामक शोध पुस्तक का लोकार्पण

0
0
jhaarkhand map
पुरातत्त्वविद् पंडित अनूप कुमार वाजपेयी द्वारा लिखित विश्व की प्राचीनतम सभ्यता नामक शोध पुस्तक का 18 जून को दुमका के जनसम्पर्क विभाग सभागार में प्रयास फाउंडेशन फाॅर टोटल डेवलपमेंट संस्थान, दुमका के बैनर तले इतिहासकारों, लेखकों, पदाधिकारियों, पत्रकारों, सामाजिक कार्यकत्र्ताओं, बुद्धिजीवियों द्वारा सामुहिक रूप से लोकार्पण किया गया। लेखक वाजपेयी ने पुस्तक के विषयवस्तु पर प्रकाश डालते हुए दावा किया कि मानवांे की सृष्टि सर्वप्रथम विश्व की प्राचीनतम राजमहल पहाडि़यों पर हुई थी। आज भी यहाँ की पहाडि़यों पर उन प्राचीनतम मानवों की पदछापें बहुतायत में हैं, जिनकी औसत लम्बाई 13 से 14 फीट तक थी। पदछापों की कई तस्वीरें भी पुस्तक में प्रकाशित हैं। आगे उन्होंने कहा कि अबतक उन्हें जितनी जगह मानवों की पदछापें मिली हैं उनमें सबसे महत्त्वपूर्ण है दुमका जिला के जरमुण्डी अंचल स्थित घाघाजोर नामक एक पतली नदी के किनारे स्थित चट्टान, जिसपर कुल 9 की संख्या में मानवों की पदछापें हैं। चट्टान की विशेषता यह है कि उसपर हिरण पशु के खुर की भी दो छापें हैं। साथ ही उसपर बहुत ही लम्बे साँपों के जीवाश्म हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सरैयाहाट अंचल की मटिहानी पहाड़ी और खिलॅ पहाड़ी पर भी मानवों की एक-एक पदछापें हैं जिनकी तस्वीरें पुस्तक में हैं। 

लेखक वाजपेयी ने कहा कि दुमका जिला के शिकारीपाड़ा अंचल में चंदलघाट नाला नामक एक पतली नदी के किनारे निर्मित और अर्धनिर्मित पाषाण हथियार दबे पड़े हैं जिनसे पता चलता है कि वह स्थान पाषाण हथियारों के निर्माण और निर्यात का केन्द्र था। मानवों की पदछापों वाली पहाडि़यों और चट्टान को उन्होंने अबिलम्ब सुरक्षित करने की माँग सरकार से की तथा यह दावा किया कि ऐसी छापें तब की हैं जब धरती के बहुत से स्थलीय खण्ड संयुक्त थे। उस समय दक्षिण अफ्रीका के पहाड़ राजमहल पहाडि़यों से जुड़े हुए थे। यह बात 30 करोड़ वर्ष से अधिक पुरानी है।  लेखक वाजपेयी ने पुस्तक के माध्यम से एक और सनसनीखेज दावा किया है कि संताल परगना सहित प्राचीन अंग क्षेत्र में दफन है एक सभ्यता जो हड़प्पा सभ्यता से भी प्राचीन है। इस बात से सम्बन्धित कई पुरातात्त्विक साक्ष्य पुस्तक में प्रस्तुत किये गये हैं। सभ्यता से सम्बन्धित साक्ष्य उन्हें विशेषकर साहेबगंज, गोड्डा, दुमका, बाँका और भागलपुर जिले में मिले हैं। कार्यक्रम में मोजूद इतिहासकार डाॅ0 सुरेन्द्र नाथ झा ने आरोप लगाया कि पाश्चात्य विद्वानों ने बहुत सा गलत इतिहास पढ़ाया है। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक में लिखित बातों को प्रमाणित करने में हम मिलकर जीतेंगे। निश्चित रूप से अंग क्षेत्र की सभ्यता ही संसार की प्राचीनतम सभ्यता है।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रूप में मौजूद लोहरदगा के उप विकास आयुक्त (भा0प्र0से0) शशिधर मंडल ने लेखक वाजपेयी को अंग के इतिहास का जनक की संज्ञा देते हुए कहा कि इस पुस्तक ने इतिहास की ओर लोगों को अग्रसर करने के लिये शोध का एक विषय छोड़ दिया है। पुस्तक में लिखी बातें इतिहासकारों की कानों में सुनाई ही पड़नी चाहिये क्योंकि इसमें भारत ही नहीं बल्कि विश्व के इतिहास को बदलने की बात है। आने वाले समय में इस पुस्तक को इतिहास में जगह अवश्य मिलेगी। रेशम विभाग के परियोजना के सहायक निदेशक सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि लेखक वाजपेयी द्वारा की गयी खोज को सरकार और विश्वविद्यालय द्वारा आगे बढ़ाया जाना चाहिये।  कार्यक्रम में मौजूद लेखिका एवं भागलपुर आकाशवाणी की पूर्व वरीय उद्घोषिका सह कार्याधिकारी डाॅ0 मीरा झा ने कहा कि वाजपेयी के साथ उन्हें भ्रमण का अवसर मिला है जिस दौरान उन्हें भी प्राचीनतम आदिमानवों की पदछापें देखने को मिली हैं। पुस्तक में अंग क्षेत्र के ऐतिहासिक एवं धर्मस्थलों की प्राचीनता दर्शायी गयी है तथा देवघर स्थित वैद्यनाथ मंदिर के ऊपर स्थापित एक प्राचीन कलश पर खोदी हुई पंक्तियाँ प्रकाशित की गयी हैं जो 43 ईसा पूर्व की हैं। संस्कृत भाषा की ये पंक्तियाँ वैद्यनाथ मंदिर की प्राचीनता बताती हैं। निश्चित रूप से यह पुस्तक आने वाले समय में शोधकत्र्ताओं के लिये महत्त्वपूर्ण होगी। 

समारोह में जिला आपूर्ति पदाधिकारी शिवनारायण यादव ने पुस्तक की समीक्षात्मक व्याख्या प्रस्तुत करते हुए कहा कि लेखक वाजपेयी की पुस्तक महत्त्वपूर्ण तो है ही साथ ही इसकी प्रमाणिकता को लेकर राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई चुनौतियाँ भी हैं जिसके लिये लेखक को तैयार रहने की आवश्यकता है। समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्रयास फाउंडेशन फाॅर टोटल डेवलपमेंट संस्थान, दुमका के सचिव मधुर कुमार सिंह ने कहा कि लोकार्पित पुस्तक ने संताल परगना के कई धार्मिक स्थलों का शिलालेखों के आधार पर काल निर्धारण किया है। इस पुस्तक को अंग क्षेत्र (जिसका एक भाग झारखण्ड में तथा दूसरा बिहार में है) के लोगों का मान बढ़ाया है। पुस्तक के माध्यम से यहाँ की सभ्यता सर्वाधिक प्राचीन होने की बात को स्थापित करने के लिये जो भी प्रयास होंगे किये जायेंगे। समारोह में सेवानिवृत्त ए0डी0एम0 सी0 एन0 मिश्रा, स्थानीय वरिष्ठ पत्रकार सुमन सिंह, राजीव रंजन, गोड्डा के पत्रकार प्रदीप पल्लव के अलावा, जामताड़ा के शिक्षाविद् चन्द्रशेखर यादव, पाकुड़ के सामाजिक कार्यकत्र्ता शिवचरण माल्टो सहित कई बुद्धिजीवीयों ने अपने वकतव्य में पुस्तक की महत्ता को रेखांकित किया और लेखक को बधाईयाँ दी। कार्यक्रम में मंच संचालन पत्रकार राजकुमार उपाध्याय एवं जनमत शोध संस्थान के सचिव अशोक सिंह ने किया। समारोह में बुद्धिजीवी पंडित चन्द्रशेखर मिश्रा, उमेश चन्द्र सिन्हा, रेणु मिश्रा, शंकर पंजियारा, अनुज आर्या, रविशंकर वाजपेयी, सुरेश कुमार झा, सरोज कुमार वाजपेयी, शंकर सिंह पहाडि़या, पत्रकार आनन्द जायसवाल, मनोज केशरी, उज्जवल गुप्ता, सुबीर चटर्जी, राकेश कुमार मुन्ना, कुमार प्रभात, रूपम किशोर सिंह, पंचम झा, मारूफ हसन, प्रदीप कुमार मंडल के अलावा अनूप कुमार वाजपेयी के पिता प्रेम कुमार वाजपेयी भी मौजूद थे।  पुस्तक समीक्षा प्रकाशन, दिल्ली से प्रकाशित हुई है। 

सीहेार (मध्यप्रदेश) की खबर 18 जून

0
0
मुख्यमंत्री 20 जून को सीहोर में

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार 20 जून,2018 को सीहोर जिले के ग्राम अल्हादाखेड़ी आएंगे। जारी दौरा कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार 20 जून,2018 को दोपहर 12:30 बजे हेलीकाप्टर द्वारा भोपाल से प्रस्थान कर 12:45 बजे जिले की सीहोर तहसील के ग्राम अल्हादाखेड़ी आएंगे। जहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेकर मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (संबल) से हितग्राहियों को लाभांवित करेंगे। तत्पश्चात दोपहर 2:45 बजे हेलीकाप्टर द्वारा भोपाल भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

रोजगार मेले का आयोजन 20 जून को सीहोर में

जिला रोजगार अधिकारी सीहोर ने बताया कि जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय के तत्वाधान में 20 जून 2018 को रिसोर्ट के पास खेल मैदान, ग्राउंड सीहोर में प्रात: 10 बजे से शाम 04:00 बजे तक रोजगार पंचायत / रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी तथा विभन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के स्वरोजगार संबंधी प्रकरणों को विभागों के माध्यम से तैयार किए जा सकेंगे। तथा विभिन्न प्रकार के कंपनी/ विभागों द्वारा रोजगार/स्वरोजगार से रोजगारोन्मुखी/ स्वरोजगारोन्मुखी योजनाओं में प्रशिक्षण दिलाकर भविष्य लक्ष्यी नियुक्तियां तथा स्वरोजगार प्रकरणों पर प्रशिक्षणोपरांत ऋण प्रकरण तैयार किए जाकर बेरोजगारी से मुक्ति दिलाने के प्रयास किए जा सकेंगे। जिला रोजगार कार्यालय द्वारा गठित कैरियर काउंसलर / विषय विशेषज्ञों की गठित टीम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु युवक-युवतियों के क्षैक्षणिक योग्यता के अनुसार टिप्स दी जाएगी जिससे कि युवक-युवतियां लाभांन्वित होंगे। 

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को 

चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को वृहद् पैमाने पर सामूहिक योग प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग को इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु नोडल अधिकारी बनाया गया है। योग प्रदर्शन कार्यक्रम में स्कूलों, कॉलेजों, महाविद्यालयों के छात्रों के अलावा योग संस्थानों, एनसीसी, एनएसएस, पुलिसकर्मियों, शासकीय सेवकों, जनप्रतिनिधियों तथा आम नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश हैं। योग कार्यक्रम के लिए प्रात: 7 से 8 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। आयुष विभाग द्वारा सामूहिक योग कार्यक्रम के दौरान किए जाने वाले योगासनों के बारे में एक कॉमन प्रोटोकॉल निर्धारित करते हुए इस बारे में बुकलेट व फिल्म तैयार की गई है।

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 जूलाई को

14 जुलाई 2018 को मध्यप्रदेष में नेषनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में माननीय जिला न्यायाधीष/अध्यक्ष (श्री ऋषभ कुमार सिंघई) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्षन में 14 जुलाई 2018 दिन को जिला एवं तहसील न्यायालय सीहोर में भी नेषनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उक्त नेषनल लोक अदालत में आपराधिक शमनीय प्रकरण, प्ररक्राम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामले, एम.ए.सी.टी. प्रकरण (मोटर दुर्घटना दावा), वैवाहिक प्रकरण, विद्युत एवं जल कर, प्रकरण, दीवानी मामले तथा अन्य समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य प्रीलिटिगेषन प्रकरण (मुकदमा पूर्व) एवं न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण किया जाना है। नगर निगम/नगरपालिका सें संबंधित प्रकरणों में जल कर एवं सम्पत्ति कर से संबंधित प्रकरणों में निम्न छूट दी गई है। म0प्र0 नगर पालिक निगम अधिनियम,1956 की धारा 162, एवं 163 तथा म0्रप्र0 नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 130,131 तथा 132 में निहित शक्तियों का उपयोग में लाते हुए राज्य शासन एतद् द्वारा सम्पतिकर अधिभार(सरचार्ज)  जल उपभोक्ता प्रभार (सरचार्ज)  मंे निम्न शर्तों के साथ छूट प्रदान की जाती है, यह छूट उन निकायों  में प्रभावषील नहीं  होगी जहाॅं निकाय निर्वाचन की प्रक्रिया प्रांरभ हैः-संपत्ति कर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की राषि रू 50,000/-(रू.पचास    हजार) तक बकाया होने पर अधिभार में 100 प्रतिषत की छूट, जलकर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की राषि रू, 10,000/- (रू.दस हजार) तक बकाया होने पर 100 प्रतिषत तक छूट, संपत्ति कर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की राषि 50,000/-(रू.पचास हजार) से अधिक तथा रू.1,00,000/-( रू.एक लाख) तक बकाया होने पर अधिभार में 50 प्रतिषत तक छूट, जलकर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की राषि रू.10,000/- से अधिक तथा रूपये 50,000/-(रू.पचास हजार) तक बकाया होने पर अधिभार में 75 प्रतिषत की छूट, संपत्ति कर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की राषि 1,00,000/-(रू.एक लाख ) से अधिक तथा रू.1,00,000/-(रू.एक लाख)  से अधिक बकाया होने पर अधिभार में 25 प्रतिषत तक छूट, जलकर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की राषि रू. 50,000/- से अधिक बकाया होने पर अधिभार में 50 प्रतिषत की छूट, यह छूट मात्र एक बार ही दी जायेगी एवं यह छूट वित्तीय वर्ष 2018-19 तक ही बकाया राषि पर ही देय होगी । छूट उपरांत राषि अधिकतम दो किष्तों में जमा करायी जावेगी, जिसमें से कम से कम 50 प्रतिषत राषि लोक अदालत के दिन जमा कराई  जाना अनिवार्य होगा, यह छूट 14 जुलाई 2018 दिन शनिवार की नेषनल लोक अदालत के लिए मान्य होगी। पक्षकारों से अनुरोध है कि वे अपने प्रकरण के संबंध में 14 जुलाई 2018 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरण न्यायालय में लंबित हैं वे उस दिनांक को उपस्थित होकर उन प्रकरणों को समाप्त करायें तथा नेषनल लोक अदालत को सफल बनाये।

कोतवाली चौराहा पर चलाई आतिशबाजी बांटी मिठाई 

sehore news
सीहेार कांग्रेस नेता कमलेश कटारे को जिला कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर कांग्रेसजनों ने कोतवाली चौराहा पर श्री कटारे का पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत किया। आतिशबाजी चलाकर एवं मिष्ठान का वितरण कर खुशियां मनाई। राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सुरेश पचौरी अरूण यादव, प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया, चंद्र प्रभाव शेखर, मांडवी चौहान,गोविंद गोयल, पीसी शर्मा, रतन सिंह ठाकुर ,कैलाश मिश्रा,ठाकुर ईशवर सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नेता ओम दीप राठौर, दामोदर राय,जिला कांग्रेस कमेटी झ़ग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष नरेंद्र खंगराले, केजी बैरागी, पार्षद आरती खंगराले, रामू चौधरी, रमेश राठौर, सुरेश गुप्ता, आशीष गुप्ता,ओकार यादव, जगदीश निगोदिया, राजाराम बड़ेभाई, पवन राठौर,  प्रीतम दयाल चौरसिया, केके गुप्ता, ओंकार यादव, मुन्नवर खान, हानीफ कुरैशी, सतीष पचौरी, भगत सिंह तौमर, संतोष दांगी,दीलीप उपाध्याय, मूलचंद्र राठौर, रामचंद्र राठौर, धम्मू राठौर, संतोष वर्मा, मांगीलाल मालवीय, जगन्नाथ जांगड़ा, नाथूराम नाथ, रामचरण प्रजापति, आसिफ अंसारी, नयाब भाई, शमरूददीन भाई घनश्याम सेन अत्यादी लोग मौजूद थे।

झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस अध्यक्ष ने की भूमिहीनों को पटटे देने की मांग, इछावर तहसीलदार को दिया ज्ञापन 

sehore news
सीहोर। कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष नरेंद्र खंगराले ने गरीब दलित भुमिहीन व्यक्तियों के बीच शासकीय भूमि को पटटे देकर बांटने की मांग की है। सोमवार को इछावर तहसील के ग्राम गांजी खेड़ी के भूमिहीन ग्रामीणों के साथ खंगराले ने तहसीलदार सुश्री अलका तिवारी को ज्ञापन दिया है।  जिलाध्यक्ष  खंगराले ने बताया कि गांव के पास स्थित खसरा क्रमांक ६२९ रकबा २५.१३० की भूमि पर  गांव के भूमिहीन व्यक्ति करीब ३० वषों से काबिज होकर जीवन यापन कर रहे है। इस बावजूद वन विभाग और राजस्व अधिकारी से गरीब ग्रामीणों को हटा देते है एैसी स्थिति से  भूमिहीन व्यक्ति हैरान परेशान है। पटटे के लिए ग्रामीण शासकीय कार्यालय के चक्कर लगा लगा रहे है। खंगराले ने तत्काल समस्या का निराकरण करने और गरीबों के बीच भूमि आवंटन करने की मांग स्थानीय प्रशासन से की गई है। ज्ञापन देते समय गांजीखेड़ी के भूमि हीन ग्रामीण उपास्थित थे। 
सिंह बने मीना समाज जिलाध्यक्ष

sehore news
सीहेार। मध्य प्रदेश मीना समाज प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सिंह मीना ने ग्राम खुशामदा के सौदान सिंह मीना को सीहेार जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। नव नियुक्त जिलाध्यक्ष मीना ने समाजजनों को संबोधित करते कहा कि समाजजनों की जिम्मेदारी पूर्ण निष्ठा से निभाएंगे। वारिष्ठ समाजजनों के मार्गदर्शन में समाजहित में कार्या किए जाएंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मीना समाजबंधू मौजूद थे। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 18 जून

0
0
कलेक्टर द्वारा लंबित आवेदनों की समीक्षा

vidisha news
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने आज टीएल बैठक में विभिन्न विभागों के लंबित आवेदनो पर संबंधित विभागों के जिलाधिकारियों द्वारा अब तक की गई कार्यवाही की बिन्दुवार समीक्षा की। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री आरडीएस अग्निवंशी के अलावा विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री सुचारी ने नीति आयोग के मापदण्डों पर हुई कार्यवाही की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शत प्रतिशत बच्चों को पाठयपुस्तकें उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने लटेरी क्षेत्र में स्कूली बच्चों के लिए मुहैया कराए जाने वाले बस वाहन के लिए निर्धारिट रूट के अनुरूप अब तक क्या कार्यवाही की गई है कि भी जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने कहा कि स्कूली विद्यार्थियों का रूझान बढे़ इसके लिए शासकीय स्कूलों मंे फिसलपट्टी भी स्थापित की जा रही है। उन्होंने समय पर शैक्षणिक कार्य गुणवत्तापूर्वक सम्पादित हो इसके लिए जिले में किए जा रहे नवाचार की भी समीक्षा इस दौरान की गई है। कलेक्टर श्री सुचारी ने अधीक्षक भू-अभिलेख समेत अन्य राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सीमांकन संबंधी कार्य 10-15 दिनों की अवधि में शत प्रतिशत पूर्ण किया जाए। असंगठित श्रमिकों के उत्थान हेतु संचालित योजनाओं मंे संबंधित विभागों के क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति का भी उन्होंने जायजा लिया। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि मुख्यमंत्री असंगठित श्रमिक कल्याण योजना के तहत पंजीयन संबंधी कार्य सतत जारी रहेगा। कलेक्टर श्री सुचारी ने सिरोंज में आज आयोजित रोजगार मेला में जिलाधिकारियों द्वारा सहभागिता नही निभाने पर असंतोष जाहिर करते हुए संबंधित विभागों के जिलाधिकारियों को बैठक के बीच में ही उन्होंने निर्देश दिए कि अविलम्ब रोजगार मेले में पहुंचना सुनिश्चित करें। टीएल बैठक में नीति आयोग के मापदण्डों अनुसार विभागों के अधिकारियों द्वारा क्रियान्वित किए गए कार्यो की भी समीक्षा की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों के साथ-साथ पेपर कंटिग पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। 

जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर 20 को सतपाडाहाट में   

जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर नटेरन जनपद पंचायत के ग्राम सतपाडाहाट में 20 जून  बुधवार को आयोजित किया गया है यह शिविर प्रातः 11 बजे से शुरू होगा। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर मंे समस्त जिलाधिकारियों को मौजूद रहने के निर्देश जारी किए है उन्होंने कहा है कि शिविर स्थल पर उपस्थित होेकर ग्रामीणजनों को विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए उन योजनाओं से लाभांवित कराने का प्रयास करें इसके अलावा विभाग से संबंधित प्राप्त होने वाले आवेदनों का मौके पर कारगर निराकरण की पहल करें। कलेक्टर श्री सुचारी ने स्वास्थ्य और पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर स्थल पर उपचार केम्प का भी आयोजन किया जाए। इसी प्रकार हितग्राहीमूलक योजनाओं पर आधारित विभागीय प्रदर्शन भी लगाए जाने एवं योजनाओं पर आधारित साहित्य का वितरण करने के निर्देश भी जिलाधिकारियों को दिए है।

अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस 26 को   

अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस का आयोजन 26 जून को जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी जनपद मुख्यालय, विद्यालयों, महाविद्यालयों में आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा ततसंबंध में जारी पत्र का हवाला देते हुए सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक ने बताया कि नशा निवारण दिवस 26 जून को नशा मुक्ति रैली, विद्यालय, महाविद्यालयों मंे जागरूकता कार्यक्रमों के साथ-साथ सेमीनार का आयोजन, नशीले पदार्थो के दुरूपयोग पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। वही विभागीय कलापथक दलो के सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक, नाटक, गीत, कार्यक्रमों के माध्यम से नशा निवारण का संदेश दिया जाएगा। जिला मुख्यालय पर शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक कल्याण, परिवहन, पुलिस, जेल, खेल एवं युवक कल्याण, पंचायतीराज संस्थाएं, नगरीय निकायों तथा अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार एवं अशासकीय संस्थाओं के प्रतिनिधि कार्यक्रम में सहभागी बनेंगे। 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में सभी भाग लेें-कलेक्टर

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को वृहद पैमाने पर सामूहिक योग प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय पर स्थित खेल स्टेडियम प्रागंण में किया गया है। योग कार्यक्रम प्रातः सात बजे से शुरू होगा। संबंधित सभी को साढे छह बजे तक उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।  कलेक्टर श्री सुचारी ने आयोजन के मद्देनजर की जाने वाली व्यवस्थाओं की समीक्षा व तैयारियों का जायजा आज टीएल बैठक के उपरांत कलेक्टेªट के सभाकक्ष में लिया। योग संबंधी उक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री आरडीएस अग्निवंशी के अलावा विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे। बीईओ श्री विनोद चैधरी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजन के परिपेक्ष्य में प्राप्त दिशा निर्देशों का वाचन कर सर्वसम्मति को जानकारी दी। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश दिए है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में सभी सहभागिता निभाएं। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजन पर मुख्यमंत्री जी के लाइव संदेश को सुनने एवं देखने हेतु किए गए प्रबंधों की भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान बताया गया कि लगभग एक हजार विद्यार्थी योग दिवस कार्यक्रम में सहभागिता निभाएंगे। कलेक्टर श्री सुचारी ने योग दिवस आयोजन के परिपेक्ष्य में की जाने वाली बुनियादी सुविधाओं की पूर्ति हेतु गतवर्ष की भांति इस वर्ष संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक जिम्मेदारी सौंपी है।

कार्य पर उपस्थित होने के निर्देश

जिला भू-जल सर्वेक्षण इकाई विदिशा के कार्यालय में पदस्थ चैकीदार कैलाश नारायण लोधा विगत 24 अपै्रल 2018 की सायं से बिना सूचना एवं बिना अनुमति के कार्यालय से अनुपस्थित है कि जानकारी देते हुए सहायक भू-जल विद आरसी शर्मा ने बताया कि चैकीदार कैलाश नारायण लोधा के मूल निवास गुना जिले के पते पर तथा विदिशा के निवास स्थल पर सूचना रजिस्टरर्ड डाक से प्रेषित की गई है। सहायक भू-जल विद श्री आरसी शर्मा के द्वारा अनुपस्थित चैकीदार को सूचित किया गया है कि तत्काल अपने कर्तव्य पर उपस्थित हो अन्यथा आपके विरूद्व कर्मचारी आचरण के नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय भेजा जाएगा। 

सर्पदंश प्रकरण में आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने सर्पदंश के एक प्रकरण में आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है। सिरोंज तहसील के ग्राम खोदूपुर की 12 वर्षीय कुमारी सोनम की मृत्यु सर्पदंश से हो जाने के कारण मृतिका के पिता श्री पूरन सिंह अहिरवार को चार लाख रूपए की आर्थिक मदद उपखण्ड अधिकारी सिरोंज के पालन प्रतिवेदन पर आरबीसी के प्रावधानों के तहत जारी की गई है।

घायल को साढे बारह हजार की मदद जारी

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल को आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है। लटेरी तहसील के ग्राम पठेरा निवासी मजबूत सिंह आदिवासी अज्ञात वाहन से दुर्घटना होने के कारण घायल हो जाने पर तोषण अधिनियम के तहत घायल मजबूत सिंह को साढे बारह हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है। 

ईआरएमएस में प्रविष्टियां की अंतिम तिथि 19

नगरीय निकायों एवं पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2018 हेतु निर्वाचन कार्यक्रम राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव श्री दीपक सक्सेना के द्वारा जारी किया गया है। तदानुसार निराकृत दावा आपत्तियां आवेदन पत्रों की ईआरएमएस में प्रविष्टियों के लिए अंतिम तिथि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 19 जून नियत की गई है। उक्त कार्य हेतु रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है। 23 जून को अंतिम मतदाता सूची की चेकलिस्ट जांच हेतु रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को वेण्डर द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। सोमवार 25 जून को चेकलिस्ट की जांच कर त्रुटिसुधार उपरांत वेण्डर को वापिस रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा लौटाई जाएगी। बुधवार 27 जून को फोटोयुक्त और फोटोरहित अंतिम मतदाता सूची जेनरेट करने का कार्य रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं वेण्डर द्वारा किया जाएगा। गुरूवार 28 जून तक फोटोरहित अंतिम मतदाता सूची को बेवसाइट पर अपलोड करने का कार्य किया जाएगा। 30 जून तक फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची को मुद्रित कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराने का दायित्व बेण्डर को होगा। दो जुलाई सोमवार को फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची का नगरपालिका वार्ड एवं ग्राम पंचायत तथा अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन किया जाएगा। उक्त दायित्व रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को सौंपा गया है। इसी दिन अर्थात दो जुलाई को फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची विक्रय के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। तीन जुलाई तक नगरपालिका की फोटोयुक्त मतदाता सूची मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों को निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी जबकि चार जुलाई 2018 को फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची के सार्वजनिक प्रकाशन का प्रमाण पत्र स्केन कर अपलोड करने का कार्य सम्पादित होगा।

नर्वाचन नामावली में पुनरीक्षण करते समय षिवराज सरकार द्वारा फेलाई जा रही भं्रतियो के विरोध में कांग्रेस ने दिया ज्ञापन।

 विदिषा:- कांग्रेस ने दिये ज्ञापन में बताया की भारतीय संबिधान के अन्तर्गत प्रत्येक व्यक्ति को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उसके स्थाई पते पर निर्वाचन नामावलि में नाम लिखा कर वोट देने का अधिकार संबिधान देता हैं। श्री शषांक भार्गव ने बताया शासन के निर्देष अनुसार म.प्र. निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन नामावलि में पुनरीक्षण को वाध्य हैं लेकिन षिवराज सरकार के दबाब में जिन बी.एल.ओ. को यह कार्य सौंपा गया हैं वह जनता को भ्रमित कर रहें हैं कि कांग्रेस द्वारा दौहरे नाम कटवाये जा रहें हैं जो बी.एल.ओ. म.प्र. शासन द्वारा निर्वाचन आयोग को यह संबंधित कार्य करने हेतु दिये गये हैं वह बगैर किसी टाईम टेबल के अपने पोलिंग बूथ के अन्तर्गत किसी एक भाजपा नेता के यहा बैठ कर यह कार्य कर रहें हैं जबकि अन्य राजनैतिक पार्टीयो को इसकी खबर तक नही हैं उपरोक्त मामले में कांग्रेस ने मांग कि हैं की विदिषा विधानसभा की 271 बी.एल.ओ सूची में मय मोबाईल नम्बर के ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष को उपलब्ध करा कर समचार पत्रो के माध्यम से यह श्ी सूचित किया जाये की कब बी.एल.ओ. जनता के बीच बैठेगें कब भ्रमण करेंगे यह भी मांग हैं की षिवराज सरकार म.प्र. निर्वाचन आयोग को सहयोग नही कर रही जिसकी पुष्टि समचार पत्रो से स्वंय कर सकतें हैं। श्री भार्गव ने मुख्य निर्वाचन आयोग भारत से मांग कि हैं की उपरोक्त तथ्यों कि जांच करा कर षिवराज सरकार को तुरंत बर्खास्त किया जायें जिससे की निर्वाचन आयोग निष्पक्ष रूप से निर्वाचन नामावलिया का पुनरीक्षण कर सकें तथा राज्य सरकार द्वारा पोर्टल पर बिना कार्य निर्वाचन नामावली दर्षइ गई हैं जबकि कलर फोटो युक्त नामावली डालने से दोहरे व्यक्तियों के नाम छाटने में आसानी होगी कृपया रंगीन फोटो युक्त नामावली पोर्टल पर डालने की व्यव्स्था भी करवाई जायें। उक्त ज्ञापन देने वालो में ब्लाक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष दीवानसिंह किरार, ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुलाबगंज अध्यक्ष अनुज लोधी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष वीरेन्द्र पीतलिया, प्रियंका किरार, प्रदीपसिंह चंदेल, मोहरसिंह रघुवंषी, अजय कटारे, रामस्वरूप शर्मा, पार्षद नवनीत कुषवाह, डोगरसिंह कुषवाह, धन्नालाल कुषवाह, नरेन्द्र रघुवंषी, जसवीर किरार, विजय कुषवाह, सचिन भावसार, डाॅ. नीरज शक्ति निगम, जीतेन्द्र दांगी, डाॅ राजेन्द्र सिंह, एड. कालूराम मीणा, मलखानसिंह मीणा, राजकुमार डिडौत, चिना भाई, ओपी सोनी, अभीराज शर्मा, डाॅ निसीथ मिश्रा, कमलेष प्रजापति, दिनेष विष्वकर्मा, प्रकाष मैथिल, रईष अहमद कुरैषी, षिवचरण शर्मा, गुटटी भाईया, नूर भाई, बृजभूषण राजपूत, नरेन्द्र राजपूत, दीपक दुबे आदि उपस्थित थें।

मधुबनी : DM ने किया मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की पूर्व तैयारी समीक्षा बैठक

0
0
mission-indradhanush-meeting-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 18 जून,  जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में नियमित टीकाकरण की गहन समीक्षा एवं दिनांक 19 जून से प्रारंभ हो रहे विषेष सघन मिषन इंद्रधनुष कार्यक्रम की पूर्व तैयारी की समीक्षा एवं दस्त नियंत्रण पखवाड़ा हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया।  बैठक में श्री अमरनाथ झा,सिविल सर्जन,मधुबनी,श्री सुनील कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी,श्री विनोद कुमार पंकज,प्रभारी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,आई0सी0डी0एस,मधुबनी एवं सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गयी। जिसमें मधेपुर प्रखंड ए0एन0एम0 की कमी के कारण 100 प्रतिषत साईट सेषन नहीं होने की बात उन्हें बतायी गयी। उन्होने मंगलबारीय बैठक को तत्परतापूर्वक करने का निदेष दिया। साथ ही आर0आई0 माईक्रोप्लान में प्रगति लाने का भी निदेष दिया। आर0आई0 टैली सीट में लदनियां, मधेपुर एवं राजनगर में कुल आकड़ा नहीं दिया गया था,जिला पदाधिकारी द्वारा उन्हें हिदायत दी गयी कि अगली बैठक में सभी आंकड़ों का सही योग के साथ टैली सीट का प्रजेंन्टेषन प्रस्तुत करेें। जिला पदाधिकारी द्वारा लौकही,बाबूबरही एवं हरलाखी प्रखंडों में पूर्णतः प्रतिरक्षण पर ध्यान देने का निदेष दिया गया। लौकही,बाबूबरही एवं हरलाखी के एम0ओ0आई0सी0 से प्रतिरक्षण पूर्ण नहीं होने के कारण स्पष्टीकरण पूछने का निदेष दिया गया। लौकही को निदेष दिया गया कि वैक्सीन बैग में वैक्सीन डालकर ही उपयोग किया जाये।

दंपति ने बच्चे का नाम रखने के लिए कराया मतदान

0
0
voting-to-take-name-in-nagpur
नागपुर , 18 जून, महाराष्ट्र में एक दंपति ने अपने नवजात बच्चे का नाम रखने के लिए अपने परिजनों , मित्रों और रिश्तेदारों के बीच मतदान कराया।  गोंदिया जिले के मिथुन और मानसी बांग ने पांच अप्रैल को जन्मे बच्चे के नाम पर फैसला करने के लिए अनोखा तरीका अपनाया। उन्होंने मतदाता के रूप में परिजनों , मित्रों और रिश्तेदारों द्वारा 15 जून को ‘‘ मतदान ’’ कराया।  दरअसल परिजनों और रिश्तेदारों ने बच्चे के लिए तीन नाम का सुझाव दिया था और दंपति ने नाम पर फैसले के लिए ‘‘ मतपत्र ’’ का प्रयोग किया जिसमें सुझाव वाले तीनों नाम मौजूद थे।  खास बात यह है कि कार्यक्रम में मौजूद लोगों में पूर्व सांसद नाना पटोले भी शामिल थे जिनके इस्तीफे के कारण 28 मई को गोंदिया में उपचुनाव कराया गया था।  मिथुन ने कहा कि बच्चे के लिए तीन नाम यक्ष , युवान और यौविक का सुझाव मिला था लेकिन नाम को लेकर असमंजय में थे। इसलिए हमने मतपत्र की मदद से नाम पर फैसले करने के बारे में सोचा। उन्होंने कहा कि कुल 192 वोट पडे़ और युवान को अधिकतम 92 वोट मिले जिसके बाद बच्चे का नाम युवान रखा गया। 

प्रधानमंत्री किसानों की समस्या के बारे में सीधी बात करेंगे

0
0
pm-will-talk-to-farmer
नयी दिल्ली, 18 जून, देश में कृषि संकट को लेकर छिड़ी बहस के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को किसानों से उनकी समस्याओं के बारे में सीधी बातचीत करेंगे और उन्हें कृषि क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार की विभिन्न पहलकदमियों की जानकारी देंगे। आज जारी एक सरकारी विज्ञप्ति में कृषि मंत्री रारधामोहन सिंह के हवाले से कहा गया है, ‘‘प्रधानमंत्री पहली बार देश भर के किसानों से सीधे संवाद करेंगे। इसमें वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने के लिए सरकार द्वारा उठाये गये विभिन्न कदमों पर चर्चा होगी।  विज्ञप्ति के अनुसार मोदी 20 जून को सुबह 9.30 बजे किसानों के साथ चर्चा शुरु करेंगे। इसे कृषि विज्ञान केन्द्रों, साझा सेवा केन्द्रों (सीएससी), दूरदर्शन, डी डी और आकाशवाणी द्वारा पूरे देश में प्रसारित किया जायेगा। लोग प्रधानमंत्री मोदी से ‘नरेन्द्र मोदी एप्प’ के माध्यम से भी संवाद कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि विपक्षी दल किसानों की रिणग्रस्तता, उनके उत्पाद का उचित मूल्य न मिलने और गन्ना किसानों के बकाये को लेकर सरकार की आलोचना कर रहे हैं।

हरियाणा प्रदेश के पलवल से 25 हजार की संख्या में सत्याग्रही पांव-पांव चलकर दिल्ली कूच करेंगे

0
0
कौई हैं एक सत्याग्रही के एक दिन का भोजन खर्च 60 रू.उठाने वाले?
जनादेश 2012 की अधूरी मांग को पूरी करवाने की कवायद में जनांदोलन 2018

ektaa-samiti-satyagrah
जौरा,(मध्य प्रदेश).महात्मा गांधी सेवा आश्रम जौरा.यहां पर कार्यकर्ता उन्मुखीकरण व क्षमता विकास शिविर संचालित है. राष्ट्रीय अंहिसा दिवस के अवसर पर 2 अक्तूबर से जनांदोलन 2018 पदयात्रा सत्याग्रह. इस बार हरियाणा प्रदेश के पलवल से 25 हजार की संख्या में सत्याग्रही पांव-पांव चलकर दिल्ली कूच करेंगे. जनांदोलन के महानायक पी.व्ही.राजगोपाल ने कहा कि सरकार की अकर्मणयता के कारण ही वंचित समुदाय को पदयात्रा करने को मजबूर कर दिया गया.उन्होंने कहा कि जन सत्याग्रह 2012 की अधूरी मांग को पूरी करवाने की कवायद में ही जनांदोलन 2018 पदयात्रा सत्याग्रह कर रहे हैं. राष्ट्रीय भूमि सुधार नीति बनाने के साथ अन्य मांग की गयी.जो लगभग 11साल के बाद भी केंद्र सरकार द्वारा मांग पूर्ण नहीं की गयी है. 2 अक्टूबर से जनांदोलन 2018 पदयात्रा सत्याग्रह शुरू होगी. 6 सूत्री मांग यथा है राष्ट्रीय आवासीय भूमि अधिकार कानून की द्योषणा एवं क्रियान्वयन,राष्ट्रीय कृषक हकदारी कानून की द्योषणा एवं क्रियान्वयन,राष्ट्रीय भूमि नीति की द्योषणा व क्रियान्वयन,भारत सरकार द्वारा पूर्व में गठित राष्ट्रीय भूमि सुधार परिषद और राष्ट्रीय भूमि सुधार कार्यबल समिति को सक्रिय करना,वनाधिकार कानून -2006 और पंचायत (विस्तार उपबन्ध) अधिनियम -1996 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रीय  व प्रांतीय स्तर पर निगरानी तंत्र की स्थापना और भूमि संबंधी विवादों के शीघ्र समाधान के लिए त्वरित न्यायालयों का संचालन को लेकर पलवल(हरियाण) से दिल्ली तक पदयात्रा करेंगे. यह जनांदोलन पूर्णत: जनाधारित है.गांवघर में एक मुट्ठी चावल जमा किया जा रहा है.बैठक में आते से घर से एक किलो चावल और दस रूपये लेकर आते हैं और सत्याग्रह के नाम पर देकर चले जाते हैं. 

छत्तीसगढ़ : आठ नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

0
0
8-naxal-surrender
रायपुर, 18 जून, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में आठ नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। बस्तर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर स्थित सीआरपीएफ की 80वीं बटालियन के मुख्यालय में आठ नक्सलियों ने सीआरपीएफ और पुलिस अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में जग्गु पोडियामी (59), बामन (32), लखमु (25), तेलगु (22), सन्नु (25), लालू (28), हिड़मा (23) और नवीन उर्फ लच्छु शामिल हैं। उन्होंने बताया कि नवीन आमदई घाटी एलओएस का सदस्य था। अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली 2014 से संगठन के साथ थे। उनके खिलाफ रेल पटरी को नुकसान पहुंचाने और सड़क निर्माण में लगे वाहनों में आग लगाने के आरोप है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने बताया कि उन्होंने माओवादियों की खोखली विचारधारा और हिंसा से त्रस्त होकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है। अब वह मुख्यधारा में शामिल होकर बेहतर जिंदगी जीना चाहते हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को 10 हजार रूपये की नकदी, कपड़े और अन्य सामान ​प्रदान किया गया है। वहीं राज्य शासन की पुनर्वास नीति के तहत उनकी मदद की जाएगी।

कांग्रेस ने 60 साल में दलितों के लिये कुछ नहीं किया : भाजपा

0
0
congress-done-nothing-in-60-years-bjp
नयी दिल्ली, 18 जून, दलितों के मुद्दे को लेकर राहुल गांधी के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा ने आज कहा कि 60 साल तक शासन के दौरान दलितों के सशक्तिकरण के लिये कुछ नहीं करने वाली कांग्रेस पार्टी के वर्तमान अध्यक्ष को वास्तव में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति की परिभाषा भी नहीं पता है।  भाजपा प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री ने कहा कि राहुल गांधी जो भी विषय उठाते हैं, उसमें कोई तथ्य नहीं रहता है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की पार्टी कांग्रेस ने देश पर 60 साल तक शासन किया और आधारहीन आरोप लगाने की बजाए दलितों के सामाजिक उत्थान के लिये उनकी पार्टी की सरकार ने एक भी कार्य किया हो, तो वह इसके बारे में बताएं ?  भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि दलित देश में सामाजिक आधार पर कमजोर हैं और आरोप लगाया कि कांग्रेस के 60 वर्षो के शासनकाल में इनके सशक्तिकरण की दिशा में काम नहीं हुआ ।  शास्त्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के सशक्तिकरण एवं उनके सामाजिक उत्थान के लिये प्रतिबद्ध पहल की है और दलितों के उत्थान के लिये 112 से ज्यादा योजनाएं लेकर आई है।  कांग्रेस अध्यक्ष पर तंज कसते हुए भाजपा नेता ने कहा कि अब यह बात राहुल गांधी के समझ में कहां से आयेगी। 

उन्होंने कहा कि जहां तक दलित उत्पीड़न का सवाल है, ऐसी कोई भी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन इसका आधार आर्थिक या राजनीतिक नहीं बल्कि सामाजिक है। दलितों के सशक्तिकरण के राजग सरकार के प्रयासों का जिक्र करते हुए शास्त्री ने कहा कि कांग्रेस ने दलितों एवं गरीबों के नाम का सहारा लेकर बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया लेकिन बैंकों के दरवाजे पर कितने दलित खड़े हो पाए ?  उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 32 करोड़ गरीबों को वित्तीय समावेशीकरण के तहत बैंकों के दायरे में लाने का काम किया।  उन्होंने कहा कि दलितों एवं गरीबों की बहु..बेटियों की इज्जत एवं सम्मान की खातिर सरकार ने उनके घर के भीतर शौचालय के निर्माण की पहल की ।  उल्लेखनीय है कि हाल ही में राहुल गांधी ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था, "महाराष्ट्र के इन दलित बच्चों का अपराध सिर्फ इतना था कि ये एक 'सवर्ण'कुएं में नहा रहे थे... आज मानवता भी आखिरी तिनकों के सहारे अपनी अस्मिता बचाने का प्रयास कर रही है... आरएसएस : भाजपा की मनुवाद की नफरत की ज़हरीली राजनीति के खिलाफ हमने अगर आवाज़ नहीं उठाई, तो इतिहास हमें कभी माफ नहीं करेगा।

जम्मू कश्मीर में मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर

0
0
two-militant-killed-in-jammu
श्रीनगर , 18 जून,  जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा जिले में सुरक्षा बलों की गोलीबारी में दो आतंकवादी ढेर हो गये।  सेना ने बताया कि राज्य में संघर्षविराम को आगे नहीं बढ़ाने के केंद्र के फैसले के एक दिन बाद यह अभियान किया गया।  सेना के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने आज सुबह आतंकवाद - रोधी अभियान शुरू किया।  उन्होंने बताया कि अब तक दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है , हालांकि अभियान अब भी जारी है।  बहरहाल मारे गये आतंकवादियों की पहचान एवं किस समूह से वे संबद्ध थे , इसकी जानकारी जुटायी जा रही है।  सुरक्षा बलों ने राज्य की राजधानी श्रीनगर सहित समूची घाटी के अलग - अलग स्थानों में जांच अवरोधकों को लगाने में सक्रियता दिखायी।  पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियां शहर में विभिन्न स्थानों पर प्रवेश करने वाले वाहनों की औचक जांच कर रही हैं।  रमजान के महीने में सुरक्षा पर हमलों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि को देखते हुए इलाके में प्रभुत्व स्थापित करने वाले अभियानों और वाहनों की जांच में तेजी आयी है। 

सहजन के बीज लाखों लोगों को दे सकते हैं शुद्ध पानी: शोध

0
0
drumstick-seed-provide-us-pure-water
वाशिंगटन , 18 जून, सहजन ... मुनगा और ड्रमस्टिक नाम से पहचाने जाने वाले पेड़ का एक अन्य इस्तेमाल वैज्ञानिकों ने ढूंढ़ निकाला है। एक नए शोध में पता चला है कि सहजन के बीज पानी को शुद्ध करने में सहायक हो सकते हैं और विकासशील देशों में बेहद कम कीमत में लाखों लोगों को शुद्ध जल मुहैया करा सकते हैं। सहजन का उपयोग सब्जी और प्राकृतिक तेलों के लिए किया जाता है और उसके बीजों का इस्तेमाल पानी शुद्ध करने के देशी तरीके के तौर पर किया जाता है। हालांकि यह विधि ज्यादा कारगर नहीं है।  अमेरिका के कारनेगी मेलेन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने रेत और सहजन से जल शोधन के लिए सस्ता और प्रभावी पानी निस्पंदन माध्यम तैयार किया है। इसका नाम उन्होंने ‘‘ एफ - सैंड ’’ रखा।  शोधकर्ताओं ने सहजन से सीड प्रोटीन अलग किए और रेत के मुख्य घटक सिलिका पार्टिकल्स के साथ मिलाकर एफ - सैंड पर रखा।  शोधकर्ताओं ने पाया कि इसने पानी में मौजूद सूक्ष्मजीवों को नष्ट कर दिया, साथ ही अशुद्धियों को कम किया। इस अशुद्धियों को भी बाद में दूर किया गया और इस बेहद सरल तरीके से शुद्ध पानी उपलब्ध था।  संयुक्त राष्ट्र के अनुसार 2.1 अरब लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिलता । इनमें से अधिकतर लोग विकासशील देशों में रहते हैं। 

भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था : जेटली

0
0
india-fastest-growing-economy-jaitley
नयी दिल्ली, 18 जून,  केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने आलोचकों पर निशाना साधते हुए आज कहा कि मार्च तिमाही में 7.7 प्रतिशत की वृद्धि दर से एक बार फिर यह स्थापित हो गया है कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है। उन्होंने कहा कि अतीत की तुलना में भविष्य अधिक चमकदार दिख रहा है। उन्होंने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के पेट्रोल, डीजल पर करों में 25 रुपये की कटौती के सुझाव को खारिज करते हुए कहा कि यह एक ‘फंसाने वाली सलाह’ है।  अपने फेसबुक पोस्ट ‘द इकनॉमी एंड द मार्केर्ट्स रिवार्ड स्ट्रक्चरल रिफॉर्म्स एंड फिस्कल प्रूडेंस’ में जेटली ने कहा कि नोटबंदी जैसे संरचनात्मक सुधारों तथा जीएसटी के क्रियान्वयन तथा दिवाला एवं शोधन अक्षमता संहिता को लागू करने की वजह से हमें दो तिमाहियों में चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करना पड़ा। जिन लोगों ने यह अनुमान लगाया था कि जीडीपी में दो प्रतिशत की गिरावट आएगी वे गलत साबित हुए।  गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि नोटबंदी से जीडीपी में दो प्रतिशत की गिरावट आएगी।  उन्होंने कहा कि चौथी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 7.7 प्रतिशत रही है जिससे एक बार फिर से यह स्थापित हुआ है कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती वैश्विक अर्थव्यवस्था है।  उन्होंने आगे कहा कि निर्माण क्षेत्र में दो अंकीय वृद्धि, रिकॉर्ड एफडीआई, विनिर्माण क्षेत्र में विस्तार और वित्तीय समावेशी योजनाओं से रोजगार के अवसरों का सृजन हुआ और स्वयं रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं। 

उन्होंने कहा कि मेरे एक सम्मानित पूर्ववर्ती को भय था कि इससे उन्हें भविष्य में गरीबी का जीवन जीना पड़ेगा। जेटली ने कहा, ‘‘हमने प्रत्येक भारतीय को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का हिस्सा बनाया है। अब अतीत की तुलना में भविष्य अधिक उज्ज्वल दिख रहा है। यह रुख अगले कुछ साल तक जारी रहेगा।  पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने पिछले साल कहा था जेटली की आलोचना करते हुए कहा था कि उन्होंने वित्त मंत्री के रूप में अर्थव्यवस्था की बुरी हालत कर दी है। सिन्हा ने नोटबंदी और जीएसटी लागू करने के फैसलों के लिए भी केंद्र को आड़े हाथ लिया था। जेटली के पास वित्त मंत्रालय का प्रभार था। 14 मई को उनका गुर्दा प्रत्यारोपण हुआ था और अब वह बिना किसी पोर्टफोलियो के कैबिनेट मंत्री हैं। रेल और कोयला मंत्री पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।  कांग्रेस नेता चिदंबरम ने भी कहा था कि भाजपा सरकार ने लोगों को गरीबी में धकेल दिया है और गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों की संख्या संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के कार्यकाल की तुलना में बढ़ी है। 

जेटली ने कहा कि नोटबंदी, जीएसटी, डिजिटलीकरण, आधार और कालाधन रोधक उपायों से धीरे-धीरे भारतीय अर्थव्यवस्था संगठित हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि कर संग्रह का यह रुख अगले कुछ साल तक जारी रहता है तो हम बेहतर भविष्य की उम्मीद कर सकते हैं।  जेटली ने चिदंबरम का नाम लिए बिना कहा कि एक अन्य पूर्व वित्त मंत्री ने सुझाव दिया है कि सरकार को पेट्रोल, डीजल पर करों में 25 रुपये की कटौती करनी चाहिए। हालांकि, जब वह खुद वित्त मंत्री थे तो उन्होंने ऐसा नहीं किया था।  जेटली ने नागरिकों से कहा कि वे अपने हिस्से के करों का ‘ईमानदारी’ से भुगतान करें, जिससे पेट्रोलियम पदार्थों पर राजस्व के स्रोत के रूप में निर्भरता कम हो सके।  जेटली ने लिखा है, ‘‘सिर्फ वेतनभोगी वर्ग ही अपने हिस्से का कर अदा करता है। जबकि ज्यादातर अन्य लोगों को अपने कर भुगतान के रिकॉर्ड को सुधारने की जरूरत है। यही वजह है कि भारत अभी तक एक कर अनुपालन वाला समाज नहीं बन पाया है।  उन्होंने कहा कि इस सरकार ने राजकोषीय मजबूती और वृहद आर्थिक दायित्व व्यवहार को लेकर मजबूत प्रतिष्ठा कायम की है। राजकोषीय रूप से अनुशासन नहीं बरतने से अधिक कर्ज लेना पड़ता है जिससे ऋण की लागत बढ़ जाती है।  जेटली ने कहा, ‘‘उपभोक्ताओं को राहत सिर्फ राजकोषीय रूप से जिम्मेदार और वित्तीय दृष्टि से मजबूत केंद्र सरकार और वे राज्य दे सकते हैं जिनको तेल कीमतों में असामान्य बढ़ोतरी की वजह से अतिरिक्त राजस्व मिल रहा है। 

भारत 2025 तक 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में कर रहा काम : कोविंद

0
0
indian-economy-will-most-in-2025-kovind
एथेंस , 18 जून, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि भारत और यूनान के बीच बुनियादी ढांचे , आपूर्ति श्रृंखला , ऊर्जा और सेवा जैसे क्षेत्र में मिलकर काम करने की काफी संभावनाएं हैं।  साथ ही उन्होंने देश में निवेश के अवसर पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत 2025 तक 5000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार बनाने का प्रयास कर रहा है।  कोविंद 11 वर्षों में यूनान की यात्रा करने वाले पहले भारतीय राष्ट्रपति (रिपीट राष्ट्रपति) हैं। वह तीन देशों की अपनी यात्री के पहले पड़ाव में शनिवार को यहां पहुंचे।  प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा से भारत और यूनान के बीच संबंध मजूबत होंगे।  कोविंद ने द्विपक्षीय संबंधों में सुधार के लिए विदेशों में रह रहे भारतीयों की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की।  राष्ट्रपति ने कहा , "यूनान और भारत ने प्राचीन दुनिया में सभ्यता और संस्कृति के आदर्श प्रस्तुत किए हैं। दोनों देशों के संबंध बहुत ही पुराने और गहरे हैं। यूनान इतिहासकार मेगस्थनीज ने अपनी किताब 'इंडिका 'के माध्यम से भारत को दुनिया के सामने पेश किया। यूनानी योद्धा सेल्युकस की बेटी ने राजा चंद्रगुप्त से विवाह किया। हम भारत और यूनान के संबंधों के बारे में इतिहास की किताबों से जान सकते हैं। " 

उन्होंने कहा कि भारत को 2025 तक 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यस्था और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। विश्वबैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुसार , हमारी आर्थिक वृद्धि दर तेज हो रही है।  वर्तमान में भारतीय अर्थव्यवस्था 2500 अरब डॉलर की होने का अनुमान है।  कोविंद ने कहा कि लोकतंत्र , युवा आबादी और मांग के लिहाज से भारत दुनियाभर में मजबूत स्थिति में है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच बुनियादी ढांचे , आपूर्ति श्रृंखला , हस्तशिल्प , ऊर्जा और सेवा जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करने की बहुत संभावनाएं हैं क्योंकि भारत इन क्षेत्रों में सुधार और विस्तार की कोशिश कर रहा है। 

मधुबनी : मेहदी उतरने से पहले मांग हुई सुनी, पति की सड़क दुर्घटना में मृत्यु

0
0
टेम्पों व बाइक दुर्घटना में घायल बाइक सवार की हुई मौत, 3 घायलों की स्थिति नाजुक
bride-lost-groom-in-accident
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 18 जून, अभी सीमा के हाथों से मेहंदी का रंग मिटा भी नहीं कि उसकी मांग सूनी हो गई। ऐसा कहर बरपा की उसकी दुनिया ही उजर गई। अभी एक महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। दरअसल सड़क दुर्घटना में उसके पति की मौत हो गई। सड़क यातायात के नियमों को पालन करने में हुई लापरवाही की वजह से आज उसकी बसी बसाई दुनिया ही उजर गई। लोगों का कहना है कि अगर उसने हेलमेट लगाकर बाइक चला रहा होता तो आज उसकी जान बच सकती थी। दरअसल हेलमेट नहीं पहनने की वजह से उसका सर पूरी तरह फूट कर चकनाचूर हो चुका था। फूटे हुए सर से मांस के टुकड़े व मवाद निकल रहे थे। ज्ञात हो कि रविवार को देर शाम टेम्पों व बाइक दुर्घटना में घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि महिला व बच्चे समेत तीन घायलों की स्थिति अब भी नाजुक बताई जा रही है। मृतक की पहचान साहरघाट थाना के मुखियापट्टी गांव स्थित मुसहरी टोल निवासी राम प्रबोध यादव के 21 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है। दुर्घटना में घायल महिला मीरा देवी व दो वर्षीय बच्चा पंकज कुमार व 4 वर्षीय शिवानी कुमारी का इलाज पटना में चल रहा है। पुलिस ने टेम्पों को जब्त कर चालक बिटुहर गांव निवासी रामप्रीत साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस घटना में पुलिस ने मृतक के पिता राम प्रबोध यादव के बयान पर केस दर्ज कर ली है।

घटना दरअसल हरलाखी थाना इलाके के उमगांव-बासोपट्टी मुख्य सड़क पर बिटुहर मुसहरी के समीप हुई थी। जहां टेम्पों व बाइक के आमने सामने में टक्कर हो गई। बाइक सवार अपने बाइक पर अपनी फुफेरी बहन व उसके दो बच्चों को बैठाकर मुखियापट्टी से कदवाही गांव की ओर जा रहा था। उधर बासोपट्टी से उमगांव की ओर टेम्पों आ रही थी। जहां बिटुहर मुसहरी टोल के समीप टेम्पों व बाइक के आमने सामने टक्कर हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही हरलाखी थाना के एसआई सीताराम साह, एएसआई रामकुमार सिंह सहित पुलिस के जवानों ने घटना स्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को थाना की जीप में बैठाकर उमगांव पीएचसी में भर्ती करा दिया। जहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर घायलों की स्थिति नाजुक देखते हुए सभी को रेफर कर दिया। जहां रेफर के दौरान दरभंगा पहुंचते ही बाइक सवार ने दम तोड़ दिया। दरभंगा में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताते चलें कि मृतक दीपक कुमार की शादी 1 माह पूर्व हरलाखी के महादेवपट्टी गांव में नागेंद्र यादव की पुत्री सीमा कुमारी से हुई थी। मृतक के परिवार में घटना से मातम का माहौल है। मृतक की पत्नी, माता-पिता व परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। घटना को लेकर गांव के लोगों में भी शोक ब्याप्त है।
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live




Latest Images