Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74210 articles
Browse latest View live

सीहेार (मध्यप्रदेश) की खबर 19 जून

$
0
0
मुख्यमंत्री आज सीहोर में करेंगे करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकापर्ण 
  • संबल योजना के तहत हितग्राहियों के परिवारों को अनुग्रह राशि प्रदान करेंगे

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार 20 जून,2018 को सीहोर जिले के ग्राम अल्हादाखेड़ी आएंगे। जारी दौरा कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार 20 जून,2018 को दोपहर 12:30 बजे हेलीकाप्टर द्वारा भोपाल से प्रस्थान कर 12:45 बजे जिले की सीहोर तहसील के ग्राम अल्हादाखेड़ी पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।  इस अवसर पर वे मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (संबल) के तहत हितग्राहियों को अनुग्रह राशि प्रदान करेंगे। साथ ही सीहोर विकासखण्ड अतंर्गत लगभग 3523.29 लाख रूपये के कुल 18 विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (संबल) के तहत कुल 27 हितग्राहियों को 64 लाख रुपए की अनुग्रह राशि वितरित करेंगे। विवरण के अनुसार जनपद पंचायत सीहोर में सामान्य मृत्यु 17 हितग्राहियों को दो-दो लाख, दुर्घटना में मृत्यु होने पर चार-चार लाख, जनपद पंचायत नसरुल्लागंज में सामान्य मृत्यु पर दो हितग्राहियों के परिवारों को दो-दो लाख एवं दुर्घटना में मृत्यु पर दो परिवारों को चार-चार लाख, जनपद पंचायत इछावर में सामान्य मृत्यु पर एक हितग्राही को दो लाख रुपए, नगर परिषद बुदनी में दो हितगाहियों को दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि वितरित करेंगे।

 शिव सैनिकों ने कोतवाली चौराहा पर लगाये नारे, मरीजों को बांटे गए सेहत के लिए फल मनाया शिवसेना का ५२ वां स्थापना दिवस 

sehore news
सीहोर। सैकड़ों शिव सैनिकों ने हर्षोउल्लास से कोतवाली चौराहा पर बाला साहब ठाकरे के चित्र पर माल्यार्पण किया। शिवसेना का ५२ वां स्थापना दिवस मनाया। शिवसैनिकों ने जोरदार नारेबाजी कर शोर्य का प्रदर्शन किया। शिवसैनिकों ने जिला अस्पताल पहुंंचकर मरीजों और बुजुर्गो को आम और केलों  का वितरण कर आशिर्वाद लिया। जिलाध्यक्ष पर्वत सिंह मेवाड़ा ने शिव सैनिकों को संबोधित किया। मेवाड़ा ने कहा कि शिवसैना को आगे बढ़कर इसी तरह के कार्य करने है जिस से जनता को लाभ हो जनता की सेवा करनी है एवं बाला साहब के बताए हुए मार्ग पर चलने का आहवान किया। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष गब्बर यादव, युवासेना जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर डागर, युवासेना उपाध्यक्ष सुनील राय, युवासेना प्रचारक आकाश रावत, मयंक जोशी, परमानंद कुशवाहा, शुभम पाटीदार, नीरज वर्मा, विवेक त्यागी, विशाल पाटीदार, प्रदीप नागर, यशु ठाकुर, विक्की मीना, अतुल त्रिवेदी, विकास राय, सिद्धार्थ शर्मा, मनोज दिक्षित, सुमित राजपूत, सुदेश राजपुत, धीरज परमार, कपिल वर्मा, तरूण मालवीय, तरूण गौर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। 

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया चार अध्यक्षों का स्वागत 
  • ठाकुर,कटारे,खंगराले, पटेल को मिली है बड़ी जिम्मेदारी 

sehore news
सीहोर। मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सहकारिता के स्तंभ रतन सिंह ठाकुर जिला कार्यवाहक अध्यक्ष कमलेश कटारे, कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठा जिलाध्यक्ष पूर्व पार्षद नरेंद्र खंगराले, मजदूर कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बुधनी के युवा इंटक नेता आमिर पटेल का कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पुष्प मालाओं से स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय कांग्रेस नेता राहुल गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कमलनाथ का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में  राजीव गुराजती, गोपाल इंजीनियर, दामोदर राय, हरीश राठौर, दर्शन सिंह वर्मा, मोहम्मद शमीम, डॉ अनीस खान, विनीत सिंघी, एच एल परमाल, ठाकुर प्रसाद वर्मा, सौभाल सिंह, राजाराम बड़े भाई, ओंकार यादव, मुनाव्वर खान, भगत सिंह तोमर, पन्नालाल खंगराले, आनंद प्रसाद महोबिया, सतीष पचौरी, आफिस खान, अफसर भाई, घनश्याम मीना, अमन भाई आदि प्रमुख रूप से उपास्थित थे। 

वाहन सेवा का दिव्यांगों को मिल रहा है लाभ , दिव्यांगों ने कलेक्टर का किया आत्मीय सम्मान 

sehore newsसीहोर। नेशनल डिसेएवलिटी वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष दिव्यांग सौरभ पालीवाल के नेतृत्व में दिव्यांगों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर तरूण कुमार पिथोड़े का पुष्प माला एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया। दिव्यांग एसोसिएशन अध्यक्ष पालीवान ने बताया की दिव्यांगों के लिए अतिसंवेदनशील कलेक्टर श्री  पिथोड़े के द्वारा बीते दिनों से जिले के दूर दराज के क्षेत्रों से जनसुनवाई में पहुंचने वाले दिव्यांगों को वापस घर भेजने के लिए  नि: शुल्क दिव्यांग सुविधा युक्त वाहन सेवा उपलब्ध कराई गई है। कलेक्टर की सुखद पहल से दिव्यांगों को काफी राहत मिल गई है। वाहन का लाभ प्रति सप्ताह दिव्यांगों को मिल रहा है। पालीवान ने कलेक्टर को बताया की जिले में ८५६३ पंजीकृत दिव्यांगों पेंशन मिल रहीं है इन जबकी अनेक दिव्यांगों का अबतक विभाग ने पंजीयन हीं नहींं किया है जिस वह पेंशन से वंचित है दूसरी तरफ निशक्तजन कल्याण विभाग ने सरकार के पास ४० प्रतिशत दिव्यांगता से प्रभावित दिव्यांगों की पेंशन बंद करने का प्रस्ताव भेजने की तैयारी की है जिस का दिव्यांग विरोध करते है। नेशनल डिसेएवलिटी वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष पालीवाल एवं सदस्य पवन केवट, संतोष श्रीवास्तव, ज्ञान सिंह मुकाती, राजू मेवाड़ा, संतोष वर्मा, देवराज विश्वकर्मा सहित अन्य दिव्यांगों ने सभी दिव्यांगों को समुचित पेंशन राशि दिए जाने एवं किसी भी दिव्यांग की पेंशन बंद नहीं करने की मांग की है। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 19 जून

$
0
0
जनसुनवाई में 103 आवेदन प्राप्त हुए, मौके पर 65 आवेदनों का निराकरण

vidisha map
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के मार्गदर्शन मंे आहूत जनसुनवाई कार्यक्रम में 103 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा के द्वारा मौके पर 65 आवेदनों का निराकरण किया गया है शेष लंबित आवेदनों पर समय सीमा मंे कार्यवाही कर निराकरण की जानकारी बेवपोर्टल पर अंकित करने के भी निर्देश उनके द्वारा दिए गए है। जिला पंचायत के सभागार कक्ष मेंएसडीएम श्री रविशंकर राय, समेत अन्य विभागोें के अधिकारीगण पंक्तिबद्व-रो में बैठकर आवेदकों के आवेदनों को प्राप्त कर उनका निराकरण करने की कार्यवाही की गई है।

सतपाडा हाट में शिविर का आयोजन आज

उद्यानिकी राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर में बुधवार को शामिल होंगे। उक्त शिविर नटरेन विकासखण्ड के ग्र्राम सतपाडाहाट में 20 जून बुधवार की प्रातः 11 बजे से शुरू होगा।  कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने सभी जिलाधिकारियों को नटेरन के ग्राम सतपाडाहाट में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर में उपस्थित होने के निर्देश प्रसारित किए है।

मसूदपुर का जिला स्तरीय शिविर स्थगित

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने बासौदा जनपद पंचायत के ग्राम मसूदपुर मंे 20 जून को आयोजित होने वाला जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर का अपहिरार्य कारणों से स्थगित करने के आदेश जारी कर दिए है। शिविर आयोजन की नवीन तिथि पृथक से जारी की जाएगी।

लोकेन्द्र सरल को ग्यारसपुर एसडीएम का दायित्व

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने डिप्टी कलेक्टर श्री लोकेन्द्र सिंह सरल को अनुविभागीय राजस्व अधिकारी ग्यारसपुर का दायित्व सौंपने के आदेश जारी कर दिए है। आदेश में उल्लेख है कि तत्कालीन एसडीएम श्री मनोज वर्मा का स्थानांतरण भोपाल हो जाने के कारण श्री वर्मा को सोमवार 18 जून को भारमुक्त किया गया है।

जिले मंे 6.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज

जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर आज मंगलवार की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि मंगलवार को जिले में सात मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि एक जून से आज दिनांक 19 जून तक 49 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। उक्त अवधि में गतवर्ष 76 मिमी औसत वर्षा हुई थी। मंगलवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा तदानुसार विदिशा में 11.2 मिमी, बासौदा में 5.2 मिमी, सिरोंज में चार मिमी, ग्यारसपुर, गुलाबगंज और नटेरन में क्रमशः दस-दस मिमी दर्ज की गई है। इसके अलावा कुरवाई, लटेरी तहसील में वर्षा नगण्य रही। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 19 जून

$
0
0
बुथ जीता तो पूरी विधानसभा में जीत निष्चित- जयपालसिंह चावडा
  • जिले में घर घर दस्तक देकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की देरहे है जानकारी- मनोहर सेठिया
  • तीनों जिलों की बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष ने दिया प्रभावी उदबोधन

jhabua news
झाबुआ । सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के झाबुआ, धार एवं आलीराजपुर जिलो के भाजपा पदाधिकारियों के महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावडा के मुख्य आतिथ्य में सोमवार को कुक्षी में संपन्न हुई । बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया ने झाबुआ जिले में भाजपा संगठन की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बुथ स्तर तक भाजपा तीनों विधानसभाओं में प्रचण्ड बहुमत के साथ अपनी जीत दर्ज करायेगी । भारतीय जनता युवा मोर्चा की स्पेशल 11 टीम एवं 20 सदस्यीय गठित दलों के साथ ही भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता शिवराजसिंह चैहान के मुख्यमंत्रीत्वकाल में प्रदेश  तथा जिले में हुए तेजी से विकास को लेकर घर घर दस्तक देकर सभी योजनाओं के लाभान्वितों एवंज न साधारण को जानकारी देगी ।उन्होने  प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी की  प्रधानमंत्री आवास योजना में जिले में लाभान्वित हुए सैकडो लोगों तथा उज्जवला योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन वितरण के बारे में गा्रम गा्रम गा्रम एवं फलिये फलिये में हितगा्रहियों को मिले लाभ की जानकारी देने के साथ ही भाजपा के प्रति लोगों के जुडाव के बारे में पार्टी स्तर से तेयार की गई कार्ययोजना के बारे में जानकारी देने की बात कहीं । वही जिले के सभी 18 भाजपा मंडलों में हुए कार्य की मंडलवार जानकारी देते हुए कहा कि इस बार अबकी बार 200 के पार के नारें को साकार करने के लिये जिले में भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पार्टी द्वारा किये जारहे दुष्प्रचार एवं भ्रमित करने वाली बातों को लेकर भी लोगों को वास्तविकता से अवगत कराते हुए कांग्रेस पार्टी की कथनी एवं करनी के बारे में लोगों को समझावेगी । श्री सेठिया ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जिले  की तीनों विधानसभा सीटो पर भाजर्पा िफर से अपना परचम लहरायेगी तथा कांग्रेस के मुंगेरी लाल के हसीन सपनों को पगूरा नही होने देगी । श्री सेठिया ने संभागीय बैठक में बताया कि झाबुआ जिले में प्रत्येक मंडल स्तर पर बैठकों का आयोजन किया जाकर सतत समीक्षा की जारही है। श्री सेठिया ने विश्वास दिलाया कि भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीगण सौपे गये दायित्वों का मुश्तैदी से निर्वाह कर रहे है तथा 2018 में भाजपा जिले की सभी सीटों पर काबिज होगी । इस अवसर पर संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावडा ने भी जिले वार समीक्षा करते हुए सभी अपेक्षित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए अविराम काम करने का आव्हान किया तथा उन्होने  कहा कि हमे बुथ स्तर पर ऐसी कार्ययोजना बना कर प्रत्येक बुथ पर विजय हांसील करना है। यदि हमने बुथ की फतह करली तो भाजपा की प्रचंड विजय निश्चत है । तीन जिलों की बैठक में झाबुआ जिले की प्रभारी श्रीमती रंजना बघेल, धार जिले के अध्यक्ष राजा बफौनी, आलीराजपुर जिले के राकेश अग्रवाल,के अलावा जिले से प्रफुल्ल गादिया, हेमंत भट्ट, थावरसिह भूरिया, प्रवीण सुराणा, कल्याणसिंह डामोर,मुकेश मेहता, ओ पी राय, फकीरचन्द राठौर,  श्रीमती संगीता सोनी, विश्वास सोनी, राजू डामोर, बबलु सकलेचा, हरू भूरिया, बंटी डामोर, कमलेश लोढा, सोमसिंह सोलंकी, राजेन्द्रकुमार सोनी, पण्डित महेन्द्र तिवारी औंकारसिंह डामोर, अजमेरसिंह, सुनिता भूरिया, माया सोलंकी, गेंदालाल बामनका, सुनील परमार, सहित 70 से अधिक भाजपाईयों ने सहभागिता की । बैठक मे तीनों जिलो की पृथक पृथक  बैठक कर कार्ययोजना को अन्तिम रूप  भी दिया गया ।

विधायक एवं जिला भाजपाध्यक्ष ने जूनागांव में उचितमूल्य दुकान का किया शुभारंभ
  • उज्जवला योजना में वितरित किये गैस कनेक्षन

jhabua news
झाबुआ । गा्रमीण अंचलों में आम लोगों को बेहतर सुविधायें मिले तथा गा्रमीणो को अधिक से अधिक सुख सुविधायें मिल सके इसके लिये प्रदेश की शिवराजसिंह चैहान की सरकार ने कई योजनायें एवं कार्यक्रम लागू करके सबका साथ सबका विकास के संकल्प को पूरा करने में कोई कमी नही रखी है।अंचल की गा्रम पंचायतों में गा्रमीणजनों को सस्ती दरों पर खाद्यान्न मुहैया हो सके इसके लिये जनता की मां अनुसार उचित मूल्य की दुकाने खोल कर बेहतर व्यवस्था करने का काम भाजपा सरकार कर रही है । विधायक बिलवाल ने कहा कि कई वर्षों से यहाँ की जनता को उचित मूल्य की दुकान से गेंहू, चावल ,लेने के लिये छागोला में जाना पड़ता था । मेरी विकास यात्रा के दौरान वहां की जनता ने जूना गांव में ही उचित मूल्य की दुकान खोलने की मांग रखी थी और मैने बहुत जल्द ही दुकान खोलने का आश्वासन दिया था  वह पूरा हो गया है  । उक्त उदगार विधायक शांतिलाल बिलवाल ने मंगलवार को जूनागांव में उचित मूल्य की दुकान के शुभारंभ के अवसर पर गा्रमीणजनों को संबोधित करते हुए कहीं । इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया ने भी गा्रमीणों को संबोधित करते हुएक कहा कि हमारी भाजपा सरकार झूठे वादे करने वाली सरकार नहीं है जो वादे करती है वो तुरत पूरे भी करती है । कांग्रेस के 60 साल के राज मेें गा्रमों एवं गा्रमीणों के विकास के लिये कुछ भी काम नही किया गया जबकि प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार एवं केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने गा्रमोत्थान एवं विकास की जो गंगा बहाई है उससे लोगों के जीवन स्तर पर काफी बदलाव आया है तथा हर गा्रमीण को सडक बिजली,खेती किसानी आदि में सुविधायें मिली है । इस अवसर पर विधायक एवं श्री सेठिया ने समोई में उज्ज्वला योजनान्तर्गत गा्रमीण महिलाओं को गैस कनेक्शन का निशुल्क वितरण भी किया । इस ुअवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया,ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष सुरसिह हटीला युवा नेता गोविंद अजनार जिला महामंत्री थावर सिंह भूरिया धन्ना भाई भूरिया हटेसिह अजनार मानसिह हटीला ,केलाश बघेल ,मागीलाल सोलंकी सरपंच देवला भाई नवल भाई खपेड, मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

विकास यात्रा में उमड़ रहा जन सैलाब , हड़मतिया, परवट, डुगरा ,फुटिया, नवागांव पहुँची विकास यात्रा 

jhabua news
झाबुआ ।  कल्याणपुरा अंचल में क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल की विकासयात्रा का गा्रमीणजनों द्वारा गर्मजोशी के  साथ स्वागत किया गया । मंगलवार को विधायक की विकासयात्रा हड़मतिया, परवट, डुंगरा ,फुटिया, नवागांव पहूंची । गा्रम पंचायत परवट के बदु वरसिंह ने विधायक को बताया कि बिजली विभाग के लाईनमेन  द्वारा एक साल पहले उनसे 10 हजार रूपये की राशि बिजली कनेक्शन के नाम पर ली गई है किन्तु बिजली कनेक्शन लेने के  बाद वे पैसे नही लौटाये है। इस पर विधायक ने तत्परता से कार्रवाही करते हुए बिजली विभाग के अधिकारी को कार्यवाही के दिये गये निर्देश पर विद्युत मंडल के अधिकारी ने  लाईन मेन को 5 दिनों में उक्त रकम ब्याज सहित लौटाने के निर्देश दिये । विधायक बिलवाल ने गा्रम फटिया में जल्द ही शासकीय उचित मूल्य की दुकान प्रारंभ करने का भरोसा गा्रमीणों को देते हुए कहा कि अब फटिया के लोगों को अनाज लेने  के लिये तलावली नही जाना पडेगा । दुकान का अतिशीघ्र शुभारंभ किया जावेगा । विधायक श्री बिलवाल ने कई पंचायतों में उज्वला योजना में कम संख्या में गैस कनेक्शन वितरित करने पर नाराजगी जताते हुए आगामी 10 दिनों के अंदर मुख्यालय पर दिन भर बैठकर निःशुल्क उज्ज्वला योजना में गैस कनेक्शन हेतु गा्रमीणों के आवेदन तैयार कर रिपोर्ट सौपने के दिये निर्देश भी दिये । विकास यात्रा में गा्रमीण मण्डल उपाध्यक्ष लिम्बा भाई, जोगड़ा भाई, पूर्व सरपंच खुमान मेड़ा , परवट सरपंच श्रीमती गीता शंकर भूरिया, भाई झितेसिंघ, बहादुर, डुगरा सरपंच मेसरू भाई, राजू निनामा भगत,देमा भाई, जेरु भाई, मुना अमलियार, मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर ब्रहा्राकुमारिज संस्था पर होगा योग का विषेष आयोजन
  • शहर के वरिष्ठ समाजसेवी होंगे अतिथि के रूप में शामिल

झाबुआ। 21 जून अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर झाबुआ के समीपस्थ ग्राम गोपालपुरा में स्थित श्री प्रजापिता ब्र्रहा्राकुमारिज ईष्वरीय विष्वविद्यालय पर योग का विषेष कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें अतिथि के रूप में शहर के वरिष्ठ समाजसेवी यषवंत भंडारी, नीरजसिंह राठौर एवं राजेष नागर शामिल होंगे। यह जानकारी देते हुए संस्था की बीके जयंती दीदी एवं ज्योति दीदी ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर संस्था पर शाम 4 से 6.30 बजे योग का कार्यक्रम किया जाएगा। जिसमें जिले के प्रख्यात योग प्रषिक्षक रूक्मणी वर्मा एवं जितेन्द्रसिंह सोलंकी द्वारा उपस्थित सभीजनों को योग के तहत कठिन के कठिनतम एवं योग दिवस के विषेष आसन एवं प्रणायाम करवाएं जाएंगे। साथ ही इसका महत्व भी बताया जाएगा। इससे पूर्व मेडिटेषन (राजयोग) भी दोनो दीदी द्वारा करवाया जाएगा। बीके जयंती दीदी एवं ज्योति दीदी द्वारा 21 जून को होने वाले विषेष आयोजन का लाभ लेने की अपील संस्था से जुड़े सभी भ्राता-बहनों के साथ सभी शरहवासियों से की है।

दिल्ली में लाल किला मैदान पर होगा विषाल आयोजन
बीके जयंती दीदी ने बताया कि इस वर्ष अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर भारत सरकार आयुष मंत्रालय द्वारा ब्रहा्राकुमारिज संस्था के सहयोग से दिल्ली के लाल किला मैदान पर विषाल योग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हजारों लोगों के जुटने की संभावना है। इसमें भारत सरकार के कई मंत्री सहित विभिन्न क्षेत्रों की कई हस्तीयां एवं ब्रहा्राकुमारी संस्था से जुड़े वरिष्ठजन शामिल होंगे। लाल किला मैदान पर 21 जून को सुबह 5.30 से 8 बजे तक योग का आयोजन होगा।

महाराणा जयंती के उपलक्ष में ग्राम खरड़ू बड़ी में पंचकुंडीय यज्ञ संपन्न हुआ, नशा छोड़ने का 34 लोगों ने लिया संकल्प

jhabua news
झाबुआ। स्थानीय काॅलेज मार्ग स्थित गायत्री शक्तिपीठ परिवार द्वारा शहर के समीप ग्राम खरड़ू बड़ी में महाराणा प्रतापजी की जयंती के उपलक्ष में हनुमान मंदिर पर पंचकुंडीय यज्ञ करवाया गया। जिसके आयोजक ग्राम पंचायत सचिव (मंत्री) श्री गौड़ थे। इस दौरान स्वेच्छा से गांव के करीब 34 लोगों ने अलग-अलग प्रकार के नषों का त्याग किया। पंचकुंडीय यज्ञ की विधि गायत्री परिवार के जिला समन्वयक पं. घनष्याम बैरागी द्वारा संपन्न करवाई गई। यज्ञ करीब 2 घंटे तक चला। जिसमें बड़ी संख्या में राजपूत समाजजन के  साथ गांव के ग्रामीणजन शामिल हुए। इस दौरान समधुर भजनों की प्रस्तुति नारी जागरण अभियान की जिला संयोजिका श्रीमती नलिनी बैरागी, मनोरमा डावर एवं किरण निगम द्वारा दी गई। ज्ञातव्य है कि यहां महाराण प्रताज जयंती के उपलक्ष में 16 से 18 जून तक तीन दिवसीय आयोजन राजपूत समाज द्वारा किया गया। जिसका समाजजनों ने बढ़-चढ़कर लाभ लिया।

नषे का त्याग किया
श्रीमती नलिनी बैरागी ने बताया कि उक्त आयोजन के दौरान प्रेरित होकर गांव के कई लोगों ने तरह-तरह के नषों का त्याग किया एवं संकल्प लिया कि अब वह इसका सेवन नहीं करंेगे। नशा नाष की जड़ है तथा कई प्रकार की बिमारियों को जन्म देता है। इस दौरान 20 लोगों ने शराब, 10 लोगों ने गुटखा एवं 4 ने सिगरेट का स्वेच्छा से त्याग किया। उनके इस कार्य की ग्रामवासियों ने सराहना की।

सुनिल संघवी जनभागीदारी समिति सदस्य मनोनीत

jhabua news
झाबुआ। स्थानीय शासकीय शहीद चन्द्रषेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति में नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक के निवृत्तमान प्रबंधक सुनिल संघवी को बैकिंग एवं वित्त प्रबंधक के अंतर्गत जनभागीदारी समिति अध्यक्ष यषवंत भंडारी द्वारा सदस्य मनोनीत किया गया है। ज्ञातव्य रहे कि श्री संघवी अपने विद्यार्थी जीवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के सक्रिय सदस्य रहकर कई पदों पर पदस्थ होकर अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन कर चुके है। अध्ययन कार्य के पश्चात् आपने नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक में लेखाधिकारी के रूप में कार्य प्रारंभ किया। इसके बाद बैंक में आप प्रबंधक के रूप में भी पदस्थ हुए। श्री संघवी पूर्व में भी पीजी काॅलेज की जनभागीदारी समिति के सदस्य रहकर वित्त समिति के सदस्य के रूप में भी अपनी सेवाएं समिति को दे चुके है। श्री संघवी के उक्त मनोनयन पर अंतिम जैन, राजेन्द्र भंडारी, राजेष मेहता, राजेन्द्र आर भंडारी, अषोक संघवी, सुरेषचन्द्र जैन, डाॅ. प्रदीप संघवी सहित शहर र्के विद्यार्थी परिषद् के पूर्व पदाधिकारी-कार्यकर्ता तथा जनभागीदारी समिति के सभी वर्तमान सदस्यों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।

जनसुनवाई में सुनी गई समस्याएॅ
       
jhabua news
झाबुआ । आज 19 जून को शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदन डिप्टी कलेक्टर प्रीति संघवी, एवं विभागीय अधिकारियों ने लिये। आवेदन प्राप्त कर संबंधित कार्यालय प्रमुखो को निराकरण के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये। आवेदनो को आॅनलाईन साफ्टवेयर में दर्ज किया गया। जनसुनवाई मे गोपाल गुजराती सांई चैराहा मेघनगर ने अवैध अतिक्रमण हटवाने के लिये आवेदन दिया। मुकेश पुंजालाल बहुगुणा निवासी रायपुरिया तहसील पेटलावद ने ग्राम विद्युत सेवक के पद पर स्थाई नियुक्ति दिलवाने के लिये आवेदन दिया। सरपंच ग्राम पंचायत काकडकुंआ विकासखण्ड रामा ने उचित मूल्य की दुकान के संचालन के लिये गोदाम भवन का निर्माण स्वीकृत करवाने के लिये आवेदन दिया। दलिया भूरिया निवासी ग्राम पिपलदेहला ने अतिथि षिक्षक के तीन माह के मानदेय का भुगतान करवाने के लिये आवेदन दिया। सूरज चरपोटा निवासी भामला तहसील थांदला ने दूध डेयरी संचालन के लिये स्वीकृत ऋण का बैंक से भुगतान करवाने के लिये आवेदन दिया। केपू पिता रामू निवासी बिजलपुर तहसील झाबुआ ने प्रधानमंत्री आवास योजना मे आवास स्वीकृत करवाने के लिये आवेदन दिया। विधवा हुरा पति नवीन गणावा ने विधवा पेंषन एवं राषन हेतु पात्रता पर्ची दिलवाने के लिये आवेदन दिया। सामाबाई पति परथिया निवासी वागलावाट ने कृषिभूमि का सीमांकन करवाने के लिये आवेदन दिया। राकेष राठौर निवासी गोपाल काॅलोनी झाबुआ ने बेटी हर्षिता का एडमिषन प्रायवेट स्कूल मे आरटीई के तहत करवाने के लिये आवेदन दिया।

रोजगार मेला 25 जून को, 11 निजी कंपनियां 3000 से अधिक युवाओ का करेगी चयन
       
झाबुआ । जिला प्रषासन द्वारा पाॅलेटेकनिक काॅलेज, परिसर झाबुआ में दिनांक 25 जून 2018 को रोजगार मेले का आयोजन प्रातः 10.30 बजे से सांय 4.00 बजे तक किया जाएगा। रोजगार मेले मे 11 निजी कंपनियो द्वारा 3000 से अधिक युवाओ का चयन किया जायेगा। टेलीपरफोमेंस कंपनी द्वारा 12 वी या स्नातक पास युवाओ के लिये सेलेरी 12000 से 18000 रुपये, कंपनी स्टार इंडिया मार्केट रिसर्च मे 12 वी या स्नातक पास के लिये सेलेरी 11000 से 15000 रुपये, कंपनी टीम लीस मे 10 वी, 12 वी और आईटीआई पास के लिये सेलेरी 8000 से 12000 रुपये, कंपनी मैग्नम बीपीओ भोपाल मे 12 वी या स्नातक पास के लिये सेलेरी 8000 से 13000 रुपये, कंपनी मनी मेकर मे 12 वी या स्नातक पास के लिये सेलेरी 12000 से 18000 रुपये, कंपनी एल एंड टी फाइनेंस मे स्नातक या स्नातकोत्तर पास के लिये सेलेरी 11000 से 15000 रुपये, आईसीआईसीआई बैंक मे स्नातक पास के लिये सेलेरी 12000 से 18000 रुपये, कंपनी जस्ट डायल मे 12 वी या स्नातक पास के लिये सेलेरी 12000 से 18000 रुपये, कंपनी जेवी ग्रुप सर्विसेज प्रायवेट लिमिटेड मे 10 वी, 12 वी और आईटीआई पास के लिये सेलेरी 9000 से 18000 रुपये, कंपनी स्काय डीजिटल मे स्नातक या स्नातकोत्तर पास के लिये सेलेरी 8000 से 13000 रुपये, कंपनी बोनज कैपिटल मे 12 वी या स्नातक पास के लिये सेलेरी 12000 से 18000 रुपये तक की जाॅब आॅफर की जायेगी। मेले में झाबुआ जिले के शिक्षित बेरोजगार आवेदकों जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष तक एवं शैक्षणिक योग्यता उपरोक्तानुसार हो, को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये जायेगे, आवेदक मेले में शैक्षणिक योग्यताओं की अंकसूची, रोजगार कार्यालय का पंजीयन, जाति एवं मूल निवासी के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति एवं मूल अभिलेखों, पासपोर्ट साईज फोटो, वोटर आईडी, आधार कार्ड, लेकर उपस्थित हो सकते है।

आंगनवाडी केन्द्रो पर पोषण आहार परिवहन के आवेदन आमंत्रित
      
झाबुआ । झाबुआ जिले की 06 एकीकृत बाल विकास परियोजनाओ के 1902 आंगनवाडी केन्द्रो एवं 804 उप आंगनवाडी केन्द्रो मे खाद्यान्न संबंधित वितरण हेतु परिवहन की दरे वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिये आमंत्रित की गई है। इच्छुक निविदादाता विज्ञप्ति प्रकाषन के पष्चात दिनांक 04.07.2018 तक जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा जिला झाबुआ से कार्यलयीन समय एवं कार्यदिवस मे निविदा का प्रारुप एवं षर्ते संबंधी जानकारी कार्यालय मे रुपये 500/- बैंक ड्राफ्ट जमा कर प्राप्त की जा सकती है, निविदा दिनांक 05.07.2018 को प्रातः 11.00 बजे से 1.00 बजे तक जमा की सकती है तथा उसी दिवस दिनांक 05.07.2018 को दोपहर 01.30 बजे निविदा खोली जावेगी।

32 दिन के नवजात की जान बचाने के लिये डाॅक्टर ने किया रक्तदान
       
jhabua news
झाबुआ । विगत एक माह से जिला चिकित्सालय मे उपचार रत नवजात गंभीर एनीमिया की स्थिति से जूझ रहा था। बच्चे को ए नेगेटिव ब्लड की जरुरत थी। किसी के भी द्वारा ब्लड नही दिये जाने पर जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ राहुल गणावा द्वारा रक्तदान कर बच्चे की जान बचाई गई एवं रक्तदान के बाद डाॅ राहुल गणावा मुख्यालय से 55 कि.मी. दूर ग्राम रुपारेल मे टीकाकरण कार्य की मानीटरिंग करने पहुंच गये। रक्तदान करे। रक्तदान से कोई कमजोरी नही होती। आपका रक्तदान किसी के लिये जीवनदान बन सकता है।

मजदूरी की क्षतिपूर्ति देने के लिये है प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना

झाबुआ । मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना लागू की गई है। इस योजना का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को मजदूरी की आंशिक क्षतिपूर्ति के रूप में नकद प्रोत्साहन प्रदान करना है, ताकि प्रथम बच्चे के प्रसव के पूर्व एवं प्रसव के पश्चात उन्हें पर्याप्त आराम मिल सके तथा नकद प्रोत्साहन के माध्यम से गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओ के स्वास्थ्य संबंधी व्यवहारों में सुधार लाया जा सके। इस योजना अन्तर्गत महिला मजदूर हितग्राहियों का पंजीयन होने पर पात्रतानुसार तय शर्तों को पूरा करने पर तीन किश्तों में नकद प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। इसमें गर्भावस्था का शीघ्र पंजीयन कराने हेतु पहली किश्त के रूप में 1000 रू., कम से कम एक प्रसव पूर्व जांच (गर्भावस्था के 6 माह बाद) कराने हेतु दूसरी किश्त के रूप में 2000 रू. एवं बच्चे के जन्म का पंजीकरण बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूर्ण होने पर तीसरी किश्त के रूप में 2000 रू. दिये जायेंगे। सत्यापन हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित मातृ एवं बाल सुरक्षा कार्ड दिखाना होगा।

पंजीयन एवं मुद्रांक की आय में हुई 550 प्रतिशत तक वृद्धि
  • वर्ष 2016-17 में विभाग की आय बढ़कर हुई 3947.47 कर¨ड़

झाबुआ । प्रदेश में पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के राजस्व में वर्ष 2003-04 के मुकाबले वर्ष 2016-17 में 550 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है। विभाग की वर्ष 2003-04 में राजस्व आय करीब 616 कर¨ड़ रुपये हुआ करती थी, ज¨ वर्ष 2016-17 में बढ़कर 3947.47 कर¨ड़ रुपये ह¨ गई है। प्रदेश में दस्तावेज¨ं के पंजीयन की प्रक्रिया क¨ सुलभ एवं सरल बनाने के लिए संपदा (स्टाम्प एण्ड मेनेजमेंट आॅफ प्राॅपर्टी एण्ड डाक्यूमेंट्स एप्लीकेशन) साॅफ्टवेयर विकसित किया गया है। यह एक वेब इनेब्ल्ड प्रक्रिया है, जिसके अंतर्गत अचल संपत्ति के दस्तावेज¨ं का ई-पंजीयन एवं जिन दस्तावेज¨ं में स्टाम्प शुल्क देय है, उनकी ई-स्टाम्पिंग की जाती है। विभाग में संपदा परिय¨जना लागू ह¨ने से पंजीयन प्रक्रिया में पारदर्शिता के साथ-साथ एक ही सम्पत्ति की एक ही विक्रेता द्वारा बार-बार रजिस्ट्री कर विक्रय किये जाने पर र¨क लगाई गई है। इसके साथ ही पूर्व में पंजीयन के लिए प्रस्तुत दस्तावेज अपर्याप्त स्टाम्प लगाकर लंबित रखे जाते थे। संपदा परिय¨जना में अपर्याप्त रूप से मुद्रांकित दस्तावेज पंजीयन के लिए स्वीकार ही नहीं ह¨ते है। इस प्रक्रिया से अब राज्य शासन का राजस्व अवरूद्ध नहीं ह¨ता। संपदा परिय¨जना से स्टाम्प डयूटी अ©र रजिस्ट्रेशन फीस आॅनलाइन भरने की व्यवस्था हुई है। इससे सभी कार्य कैशलेस ह¨ गये है अ©र फर्जी स्टाम्प¨ं के प्रचलन पर भी र¨क लगी है। संपदा परिय¨जना से केन्द्र सरकार के कैशलेस लेन-देन के उद्देश्य¨ं क¨ प्रदेश में सफल बनाया गया है।

कार्यालय भवन¨ं का निर्माण
वर्ष 2003-04 से वर्ष 2016-17 की अवधि में प्रदेश के अधिकांश जिल¨ं में जिला पंजीयक अ©र उप-पंजीयक कार्यालय के भवन¨ं का निर्माण किया जा चुका है। भवन निर्माण से स्थायी अभिलेख की सुरक्षा ह¨ सकी है। विभाग का राज्य स्तरीय मुख्यालय भवन अरेरा हिल्स में बनाया जा चुका है। राज्य स्तरीय मुख्यालय में निर्माण, सुविधाअ¨ं अ©र रख-रखाव के पैमाने के स्तर क¨ ध्यान में रखते हुए, अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान ने विभागाध्यक्ष की श्रेणी में महानिरीक्षक पंजीयन कार्यालय मध्यप्रदेश क¨ पहला पुरस्कार दिया है। वर्ष 2017-18 में यह राजस्व बढ़कर 4800 कर¨ड़ रुपये ह¨ गया है।

सरकारी स्कूलों में निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण के निर्देश जारी
      
झाबुआ । प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 से कक्षा 12वीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों को शैक्षणिक सत्र 2018-19 में निःशुल्क पाठ्य पुस्तक के व्यवस्थित वितरण के लिए आयुक्त लोक शिक्षण ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं। निर्देश में कहा गया है कि पाठ्य पुस्तक वितरण के लिए जिला स्तर पर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति गठित की जाये। पाठ्य पुस्तकें निश्चित समय सीमा में वितरित की जायें। पाठ्य पुस्तकों का निःशुल्क वितरण की स्थिति के अनुसार शैक्षणिक वर्ष 2014-15 में 23 लाख 4 हजार 922 विद्यार्थी लाभान्वित हुए। वर्ष 2015-16 में 22 लाख 72 हजार 911 विद्यार्थी लाभान्वित हुए, जबकि वर्ष 2016-17 में 23 लाख 1 हजार 487 हैं। प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए जिलों से ऑनलाइन की गई माँग के अनुसार पाठ्य पुस्तकों का मुद्रण कराया गया है। पाठ्य पुस्तक निगम द्वारा डिपो से विकासखण्ड स्तर पर पाठ्य पुस्तकें पहुँचायी जा रही हैं। पाठ्य पुस्तकों का वितरण प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय जन-प्रतिनिधि की मौजूदगी में किया जायेगा।

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 जुलाई को     

झाबुआ । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अरूण कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में संपूर्ण जिले में आगामी नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 जुलाई को किया जायेगा। उक्त दिनांक को आयोजित नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित आपराधिक शमनीय प्रकरण, चेक बाउन्स, मोटर दुर्घटना दावा, विद्युत विभाग, वैवाहिक एवं पारिवारिक प्रकरण, भूमि अधिग्रहण संबंधी प्रकरण एवं समस्त प्रकार के सिविल प्रकरणों सहित अन्य राजीनामा योग्य प्रकरणों के साथ-साथ बैंक बसूली, विद्युत, जलकर एवं अन्य प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अरूण कुमार शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि आगामी 14 जुलाई की नेशनल लोक अदालत के दौरान विभिन्न विवादों के पक्षकार आपसी सुलह एवं समझौते से अपने-अपने प्रकरणों का निराकरण करा सकते हैं। लोक अदालत में निराकृत हुये प्रकरणों में विधि शुल्क उभयपक्षों को नियमानुसार वापस हो जाती है। श्री शर्मा ने आमजनों से अपील की है 14 जुलाई को आयोजित नेशनल लोक अदालत का अधिक से अधिक में संख्या में लाभ उठायें जिस हेतु इच्छुक पक्षकार स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से संबंधित न्यायालय में समस्त दस्तावेज सहित उपस्थित होकर अपनी सहमति प्रदान कर सकते हैं।

घर-घर जाकर ह¨गी 5 साल तक के बच्च¨ं की जाँच,  दस्तक अभियान 31 जुलाई तक चलेगा

झाबुआ । जिले में जन्म से 5 साल तक के बच्च¨ं के स्वास्थ्य, प¨षण अ©र टीकाकरण के लिये संचालित दस्तक अभियान में बच्च¨ं के पालन-प¨षण,  कुप¨षित बच्च¨ं की पहचान, टीकाकरण, खून की कमी, दस्त र¨ग, विटामिन-ए का ड¨ज, माँ के दूध के फायदे, निम¨निया की पहचान, एनआरसी अ©र एसएनसीयू से डिस्चार्ज बच्च¨ं के फाॅल¨अप संबंधी गतिविधियाँ की जा रही है। अभियान 14 जून से शुरू हुआ है अ¨र 31 जुलाई तक चलेगा। अभियान की गतिविधियाँ स्वास्थ्य अ¨र महिला-बाल विकास की संयुक्त टीम द्वारा घर-घर जाकर की जा रही हैं। अभियान में हर गाँव में एएनएम, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता की टीम गठित की गई है। टीम में एएनएम क¨ उपचार, जाँच अ©र परामर्श के लिये दस्तक किट प्रदान किये गये हैं। किट में एमयूएसी टेप, कलर स्केल, आयरन सिरप, अ¨आरएस, जिंक टेबलेट, साबुन, एम¨क्सीलिन, क¨ट्रीमाॅक्साज¨ल टेबलेट दी गई है। अभियान के द©रान जन्मजात विकृतिय¨ं, कटे ह¨ंठ, तालू, बहरापन, भेंगापन, क्लबफुट बच्च¨ं की पहचान भी की जायेगी। र¨ग के लक्षण मिलने पर बच्चे क¨ निकट के स्वास्थ्य केन्द्र के लिये रेफर किया जायेगा। इसके लिये निरूशुल्क परिवहन की व्यवस्था भी ह¨गी। अभियान के द©रान विभिन्न भ्रांतिय¨ं अ©र कुरीतिय¨ं क¨ दूर करने की समझाइश भी दी जा रही है।

प्रदेश के 224 सरकारी स्कूल¨ं में बनाये गये वर्चुअल क्लाॅस-रूम
  • छात्रवृत्ति वितरण के लिये मिशन वन क्लिक

झाबुआ । प्रदेश में कक्षा-9 से 12 तक पढ़ने वाले विद्यार्थिय¨ं क¨ डिजिटल स्टडी मटेरियल के माध्यम से अध्यापन कराने के लिये विकासखण्ड-स्तर के 224 सरकारी विद्यालय¨ं का चयन किया गया है। इन विद्यालय¨ं में वर्चुअल क्लाॅस-रूम बनाये गये हैं। चयनित विद्यालय में एक कक्ष क¨ लर्निंग एण्ड के रूप में विकसित किया गया है, जिसमें आवश्यक उपकरण कम्प्यूटर, टी.व्ही., प्र¨जेक्टर अ©र कैमरा स्थापित किये गये हैं। वर्चुअल क्लाॅस के माध्यम से अध्यापन कार्य विद्यार्थिय¨ं क¨ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में सहायक सिद्ध हुआ है। प्रदेश के दूरस्थ ग्रामीण अंचल के विद्यार्थिय¨ं के लिये यह कक्षाएँ उपय¨गी साबित हुई हैं। इससे सभी विद्यार्थिय¨ं के लिये उत्कृष्ट अध्यापन एवं सीखने की प्रक्रिया रुचिकर एवं प्रभावी हुई है। वर्चुअल क्लाॅस-रूम का उपय¨ग राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षित स्र¨त शिक्षक¨ं द्वारा शिक्षण कार्य के लिये किया जा रहा है।

मिशन वन क्लिक से छात्रवृत्ति वितरण
       
झाबुआ । प्रदेश के स्कूल¨ं में पढ़ने वाले छात्र¨ं क¨ विभिन्न विभाग¨ं की अ¨र से दी जाने वाली छात्रवृत्ति क¨ आॅनलाइन कर दिया गया है। आठ विभाग¨ं की 30 प्रकार की छात्रवृत्ति समग्र शिक्षा प¨र्टल के माध्यम से आॅनलाइन वितरित करने के लिये स्कूल शिक्षा विभाग क¨ न¨डल विभाग बनाया गया है। इस प्रक्रिया में सभी सरकारी, गैर-सरकारी स्कूल, शिक्षण संस्थाअ¨ं में अध्ययनरत करीब एक कर¨ड़ 48 लाख विद्यार्थिय¨ं की प्र¨फाइल क¨ आॅनलाइन कर छात्रवृत्ति की गणना की गई है। प्रत्येक स्कूली विद्यार्थी का समग्र यूनिक आई.डी. के आधार पर उसके स्कूल के डाइस क¨ड के साथ मेपिंग कर कक्षावार, स्कूलवार नामांकन आॅनलाइन किये जाने के लिये समग्र शिक्षा प¨र्टल तैयार किया गया है। वर्ष 2017-18 में मिशन वन क्लिक में विद्यार्थिय¨ं की छात्रवृत्ति उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की गई है।

परख वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग 21 जून को होगी

झाबुआ । मुख्य सचिव 21 जून को प्रातः 11 बजे परख वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कृषि, ऊर्जा, स्वरोजगार, राजस्व, पीएचई, खाद्य विभाग से सम्बन्धित समीक्षा करेंगे। कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना द्वारा संबंधित अधिकारियों को सम्पूर्ण जानकारी के साथ नियत समय पर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एनआईसी कक्ष में उपस्थित रहने के निर्देष दिए है।

प्रेम गुर्जर को मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना मे मिले 7 हजार 22 रूपये
   
jhabua news
झाबुआ । राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान की पहल पर लागू की गयी मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना का झाबुआ जिले में प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। यह योजना किसानों के लिये अपार खुशियां लायी है। जिले के किसान प्रेम गुर्जर निवासी पेटलावद जिला झाबुआ को प्रोत्साहन राशि मिलने से बेहद खुशी मिली है। विगत 10 जून को आयोजित मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के तहत झाबुआ जिले में 6,119 किसानों को जिन्होंने इस रबी में समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचा था, उन्हें 265 प्रति क्विंटल के मान से 9 करोड 61 लाख 89 हजार 855 रूपये की राशि प्रोत्साहन स्वरूप दी गयी है। यह राशि उनके बैंक खाते में जमा करायी गई। इन्हीं लाभान्वित किसानों में से एक है झाबुआ जिले केे पेटलावद ब्लाक में रहने वाले प्रेम गुर्जर जिनको 7 हजार 22 रूपये प्रोत्साहन राशि मिली, प्रोत्साहन राशि मिलने से वे बेहद खुश है। उन्होने मुख्यमंत्रीजी के प्रति आभार व्यक्त किया है। प्रेम गुर्जर ने बताया कि प्रोत्साहन राशि मिलने से हमें खेती में बेहद लाभ होगा। प्रोत्साहन राशि का उपयोग हम अपने खेती व्यवसाय को उन्नत बनाने में करेंगे। राशि का उपयोग खाद, बीज सहित अन्य कृषि आदानों को खरीदने में करेंगे। खेत में सिंचाई के साधन बढायेगे अच्छे खाद-बीज खरीदेंगे तो हमें अच्छा उत्पादन और बेहतर उत्पादकता मिलेगी। इससे हमारी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

आचार्यश्री ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. का 61 वां जन्मदिवस व 39 वां दीक्षादिवस मनाया, पूण्य कमना है तो परोपकार करना जरुरी है

jhabua news
राजगढ़ (धार) । दादा गुरुदेव की पाटपरम्परा के अष्ठम पट्धर प.पू. वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. ने 61 वें जन्मदिवस एवं 39 वें दीक्षादिवस के अवसर पर आर्शिवचन देते हुये कहा कि जीवन में पूण्य कमाना है तो परोपकार करना बहुत जरुरी है । किसी को पानी पिलाने से लेकर रहने का मकान बनाकर देने का कार्य परोपकार की श्रेणी में आता है । मेरा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह जी चैहान से 13 वर्ष पूराना परिचय है इनकी पहली मूलाकात जावरा में हुई थी तब ये मुख्यमंत्री नहीं थे और मुझ से मिले आशीर्वाद प्राप्त किया एक माह बाद मुख्यमंत्री बन गये । इन में एक विशेषता है कि ये इनका तीसरा कार्यकाल है और जनता ‘‘वन्स-मोर‘‘ करती है । इनमें विकास, व्यवहार और विनम्रता के कारण जनता इन्हें पसन्द करती है । विकास इनके आचरण में है और वाणी में विनम्रता है । इनके कार्यकाल में चारों और विकास के कार्य हुये है । स्वच्छता अभियान में इन्होंने गुजरात, महाराष्ट्र को भी पीछे छोड़ दिया है । पार्टी अपनी जगह है और व्यक्ति का व्यक्तित्व अपनी जगह है । इनकी सौच ने मध्यप्रदेश को विकास की और मोड़ दिया है । शिवराज जी 18 घण्टे प्रदेश का चिन्तन करते है । ऐसा मुख्यमंत्री मैने अपने जीवन में पहले नहीं देखा मैं इन्हें ’’मुख्यमंत्री रत्न’’ की उपाधि से अलंकृत करता हूॅं । ट्रस्ट की और से पदाधिकारीयों ने मुख्यमंत्री का बहुमान करने की बात पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं यहां मुख्य अतिथि नहीं गुरुभक्त बनकर आया हूॅ । मुझे गुरुदेव से आशीर्वाद लेना है । ट्रस्ट मण्डल मेरा बहुमान नहीं करें । इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आचार्यश्री को कामली ओढाकर गुरुदेव के चरणों में श्रीफल अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त करते हुये अपने वक्तव्य में कहा कि आचार्यश्री मुझे ऐसा आशीर्वाद दे की मुझे सदबुद्धि हमेशा मिलती रहे । प्रदेश की जनता का कल्याण कर सकु और प्रदेश का विकास कर सकु । मुख्यमंत्री ने मानव सेवा के साथ अहिसा परमोधर्म की व्याख्या करते हुये कहा कि हम अपने बजट में गरीब व्यक्ति का हित नहीं कर सके तो हमें हिंसा का दोष लगेगा । मानव के जन्म से लेकर मृत्यु तक की हमने बजट में व्यवस्था कर रखी है । आप के निर्देशन में जो मानव सेवा जीवदया के कार्य चल रहे है वो हमारे लिये अनुकरणीय उदाहरण है । आचार्यश्री की भावनानुसार मध्यप्रदेश की गौशालाओं में प्रति गाय 17 रुपये के अनुदान की घोषणा करता हूॅ और गुरुदेव के आदेशानुसार महिलाओं को 5 हजार सिलाई मशीन प्राप्त हो ऐसा प्रयास मेरे द्वारा किया जावेगा जिससे महिलाओं को रोजगार प्राप्त होगा । इस अवसर पर धर्मसभा में मुनिराज श्री दिव्यचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री पुष्पेन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जिनचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जनकचन्द्रविजयजी म.सा., साध्वी श्री किरणप्रभाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री संघवणश्री जी आदि ठाणा उपस्थित थे । कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराजसिंहजी चैहान मुख्य अतिथि, केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्रसिंहजी तोमर, केन्द्रीय मंत्री समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग श्री थावरचंदजी गेहलोत, पूर्व राज्यसभा सांसद श्री मेघराज जैन, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री विक्रम वर्मा, पूर्व मंत्री कैलाश चावला, क्षेत्रीय सांसद श्रीमती सावित्री ठाकुर, वरिष्ठ विधायक श्रीमती रंजना बघेल, क्षेत्रीय विधायक वेलसिंग भूरिया आदि विशेष रुप से उपस्थित रहे । स्वागत भाषण ट्रस्ट मण्डल की और से ट्रस्टी श्री पृथ्वीराज कोठारी ने दिया । दिव्यांग शिविर की जानकारी पंकज जैन धार द्वारा मंच पर दी गई । मंच संचालन श्रीमती अरुणा (व्यास) ने किया । नरेन्द्र वाणीगोता, हेमन्त वेदमुथा, देवेश जैन आदि ने संगीतमय प्रस्तुति दी । मुनिराज श्री पुष्पेन्द्रविजयजी म.सा. एवं मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा. ने गुरु महिमा गीत की प्रस्तुति दी । कार्यक्रम में वरिष्ठ साध्वी श्री महेन्द्रश्री जी म.सा. के समाधि मंदिर की प्रतिष्ठा पत्रिका का विमोचन भी किया गया जिसकी प्रतिष्ठा 17, 18 व 19 जुलाई को रखी गयी है । श्री मयूर भाई जैन अंकलेश्वर वालों ने आचार्यश्री के फोटो का विमोचन किया । समस्त लाभार्थी परिवारों का बहुमान ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं ट्रस्टीगणों ने किया । आचार्यश्री के आदेश पर ट्रस्ट मण्डल एवं आचार्यश्री ने श्री शिवराजसिंहजी चैहान को मुख्यमंत्रीरत्न का रजत जड़ीत अलंकरण सम्मान पत्र भेट किया गया और दादा गुरुदेव की स्वर्ण प्रतिमा एवं प्रतीक चिन्ह भेट स्वरुप दिया गया । जरुरतमंद महिलाओं को अतिथियों द्वारा 200 सिलाई मशीने एवं दिव्यांगो को ट्राईसिकल और उपकर दिये गये । 61 वें जन्मोत्सव एवं 39 वें दीक्षा दिवस के अवसर पर धूम्बडीया निवासी बाबुलालजी धनराजजी डोडीया गांधी परिवार ने आचार्यश्री के सम्मुख गहुली का लाभ लिया । आचार्यश्री के सम्मुख 61 दीपक प्रज्ज्वलित करने का लाभ श्री मयूर भाई जैन अंकलेश्वर ने लिया । आचार्यश्री पर केसर के छीटे डालने का एवं स्वर्ण गिन्नी से गुरु पूजन का लाभ श्री कमलेशकुमार बाबुलालजी साकरीया इन्दौर वालों ने लिया । श्रीमती मंजू बेन महेन्द्रकुमारजी वोरा थराद वालों ने बड़ी दान राशी गौशाला में भेट करते हुये जरुरतमंद महिलाओं को 100 सिलाई मशीने अपनी और से भेट की । इसी कड़ी में दान दाताओं ने गौशाला में बड़ी संख्या में दान राशी की घोषणा की । कार्यक्रम में नागदा जंक्शन के श्रीसंघ ने साध्वी श्री संघवणश्री जी म.सा. की शिष्या तत्वदर्शनाश्री जी म.सा. के चातुर्मास की घोषणा करते हुये 23 जुलाई को प्रवेश का मुहूर्त प्रदान किया । आज की भोजन प्रसादी का लाभ श्री राकेश माणकचंदजी कोठारी परिवार मुम्बई द्वारा लिया गया । आचार्यश्री के जन्मोत्सव पर मुम्बई, अहमदाबाद, मारवाड़, मेवाड़, तमिलनाडू, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान सहित देश भर से बड़ी संख्या में एवं सम्पूर्ण मालवांचल के 200 से अधिक श्रीसंघ के लोग विशेष रुप से उपस्थित रहे । कार्यक्रम में श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के महामंत्री श्री फतेहलाल कोठारी, मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ, कोषाध्यक्ष हुक्मीचंद वागरेचा, ट्रस्टी- मेघराज जैन, मांगीलाल पावेचा, पृथ्वीराज कोठारी, जयंतिलाल बाफना, संजय सराफ, बाबुलाल खिमेसरा, मांगीलाल रामाणी, सुखराज कबदी, आनन्दीलाल अम्बोर एवं चिमनलाल जैन, संतोष चत्तर, सेवन्तीलाल मोदी, दिलीप पूराणी, दिलीप भण्डारी, नरेन्द्र भण्डारी पार्षद, संजय कोठारी, प्रकाश छाजेड, पी.सी. जैन, आनन्द परमार, प्रकाश सेजनमणी, संजय नाहर, संतोष नाकोड़ा, शौकिन जैन, मनोहर मोदी, मनोज सुराणा, रमेश गुलशन, विशाल नाहर, हस्तिमल नाहर, विजय गादिया, फुलचंद लुणावत, प्रकाश जैन, के.एम. जैन, पारस गादिया आदि विशेष रुप से उपस्थित रहे ।

मधुबनी : मारुति सुजूकी के साथ सात पियक्कड़ पुलिस के हत्थे चढ़े

$
0
0
drinker-arrest-benipatti
बेनीपट्टी/मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 19 जून, स्थानीय थाना पुलिस ने बीते शाम गश्ती के दौरान नजरा असलम चौक के समीप पूल के पास से एक मारुति सुजूकी में सवार सात लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. मिली जानकारी के अनुसार सभी आरोपितों में से कुछ आरोपी शराब सेवन कर नशे की हालत में सड़क किनारे गाड़ी लगाकर उल्टियां कर रहे थे. जहां बेनीपट्टी थाना के एसआइ अरुण कुमार के नेतृत्व में गश्ती कर रही थाना पुलिस की नजर पड़ गयी और मौके से ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया, जहां से सभी को मेडिकल जांच के लिये बेनीपट्टी पीएचसी में लाया गया. मेडिकल जांच में शराब सेवन की पुष्टि होते ही उन सभी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही थी. गिरफ्तार पियक्कड़ों की पहचान दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाने के दिलावरपुर गांव निवासी मनोज कुमार, उसी गांव के राजन कुमार, अरेर थाना के कपसिया गांव निवासी पप्पू कुमार, दरभंगा सदर थाना के भेलचक निवासी विवेक कुमार, उसी गांव के विजय कुमार, दरभंगा दोनार निवासी गोपी कुमार और उसी जगह के अजित कुमार के रुप में की गयी. इस बाबत पुलिस निरीक्षक सह बेनीपट्टी एसएचओ हरेराम साह ने बताया कि गाड़ी जब्त कर ली गयी है और सभी सातों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है.

मधुबनी : महिला जदयू की राजनगर प्रखण्ड इकाई की बैठक

$
0
0
jdu-women-meeting-rajnagar
राजनगर/मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 19 जून, आज राजनगर में महिला जदयू की प्रखण्ड इकाई की बैठक की गई,  बैठक को जिला अध्यक्ष श्रीमतीसंगीता ठाकुर ने संबोधित किया माननीय मुख्यमंत्री नीतिश कुमार जी के विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई, दहेज प्रथा, बालविवाह, पर्यावरण संरक्षण आदि पर विचार रखे गए,साथ ही 26जून 2018 को माननीय राज्यसभा सदस्य श्री आर.सी.पी. सिंह जी के मधुबनी आगमन पर महिला जदयू की कार्यकर्ताओं को पूरी तत्परता से सम्मेलन की सफलता के लिये अपनी तैयारी करने की चर्चा की गई,बैठक में प्रखण्ड महिला अध्यक्ष लक्ष्मी देवी, बबीता देवी, सुधा देवी, अफसाना ख़ातून, रेहाना ख़ातून, जानकी देवी, सहित अन्य महिलाए उपस्थित थी

कश्मीर में चार दशक में आठवीं बार राज्यपाल शासन लागू होगा

$
0
0
8th-time-president-rule-jammu-kashmir
श्रीनगर , 19 जून, पीडीपी - भाजपा गठबंधन के टूटने के बाद जम्मू - कश्मीर में पिछले 40 साल में आठवीं बार राज्यपाल शासन लागू होने की संभावना प्रबल हो गयी है।  अगर ऐसा होता है तो एन एन वोहरा के राज्यपाल रहते यह चौथा मौका होगा जब राज्य में केंद्र का शासन होगा। पूर्व नौकरशाह वोहरा 25 जून , 2008 को जम्मू - कश्मीर के राज्यपाल बने थे। पीडीपी के साथ जम्मू कश्मीर में करीब तीन साल गठबंधन सरकार में रहने के बाद भाजपा ने सरकार से समर्थन वापसी की आज घोषणा की। भगवा पार्टी ने कहा कि राज्य में बढ़ते कट्टरपंथ और आतंकवाद के चलते सरकार में बने रहना मुश्किल हो गया था।  विडंबना यह भी है कि निवर्तमान मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के दिवंगत पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद की उन राजनीतिक घटनाक्रमों में प्रमुख भूमिका थी , जिस कारण राज्य में सात बार राज्यपाल शासन लागू हुआ।  पिछली बार मुफ्ती सईद के निधन के बाद आठ जनवरी , 2016 को जम्मू - कश्मीर में राज्यपाल का शासन लागू हुआ था। उस दौरान पीडीपी और भाजपा ने कुछ समय के लिए सरकार गठन को टालने का निर्णय किया था।  तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से संस्तुति मिलने पर जम्मू - कश्मीर के संविधान की धारा 92 को लागू करते हुए वोहरा ने राज्य में राज्यपाल शासन लगाया था।  

जम्मू - कश्मीर में मार्च 1977 को पहली बार राज्यपाल शासन लागू हुआ था। उस समय एल के झा राज्यपाल थे। सईद की अगुवाई वाली राज्य कांग्रेस ने नेशनल कांफ्रेंस के नेता शेख महमूद अब्दुल्ला की सरकार से समर्थन वापस ले लिया था , जिसके बाद राज्यपाल शासन लागू करना पड़ा था।  मार्च 1986 में एक बार फिर सईद के गुलाम मोहम्मद शाह की अल्पमत की सरकार से समर्थन वापस लेने के कारण राज्य में दूसरी बार राज्यपाल शासन लागू करना पड़ा था।  इसके बाद राज्यपाल के रूप में जगमोहन की नियुक्ति को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने मुख्यमंत्री के पद से त्यागपत्र दे दिया था। इस कारण सूबे में तीसरी बार केंद्र का शासन लागू हो गया था। सईद उस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री थे और उन्होंने जगमोहन की नियुक्ति को लेकर अब्दुल्ला के विरोध को नजरंदाज कर दिया था। इसके बाद राज्य में छह साल 264 दिन तक राज्यपाल शासन रहा , जो सबसे लंबी अवधि है।  इसके बाद अक्तूबर , 2002 में चौथी बार और 2008 में पांचवीं बार केंद्र का शासन लागू हुआ।  राज्य में छठीं बार साल 2014 में राज्यपाल शासन लागू हुआ था। 

अरविंद केजरीवाल ने खत्म किया धरना

$
0
0
kejriwal-dharnaa-ends
नयी दिल्ली , 19 जून, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल कार्यालय में नौ दिन बाद आज अपना धरना खत्म कर दिया। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि नौकरशाहों ने आप मंत्रियों के साथ बैठकों में शामिल होना शुरू कर दिया है जिसके बाद केजरीवाल ने अपना धरना खत्म कर दिया।  सिसोदिया ने कहा कि दिनभर में कई बैठकों में आईएएस अधिकारी शामिल हुए।  गौरतलब है कि मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से कथित तौर पर मारपीट के बाद आप सरकार और नौकरशाहों के बीच टकराव चल रहा था।  सिसोदिया ने यहां पत्रकारों से कहा , ‘‘ अरविंद केजरीवाल उपराज्यपाल कार्यालय से बाहर आएंगे। यह धरना नहीं था। हम उपराज्यपाल से मुलाकात करने का इंतजार कर रहे थे। ’’

बिहार : डायन होने आरोप में महिला की पीट-पीट कर हत्या

$
0
0
women-killed-which-doubt
पूर्णिया, 19 जून,  बिहार के पूर्णिया जिला में एक महिला पर डायन होने का आरोप लगाते हुए उसके ही परिवार के लोगों ने उसे पीट-पीट कर मार डाला। यह घटना जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के तहत आमनाह बांस बिट्टा गांव में हुई। धमदाहा अनुमंडल पुलिस अधिकारी प्रेम राज कुमार ने आज बताया कि मृतक महिला का नाम पार्वती मुर्मू (40) है। वह संजय मुर्मू की पत्नी थी। मृतक महिला की बेटी अनिता मुर्मू ने बताया कि उनके बड़े चाचा रामू मुर्मू पिछले डेढ़ साल से बीमार थे और गत सोमवार की शाम उनकी मौत हो गई। अनिता ने बताया कि उसकी मां पर जादू टोना करने का आरोप लगाते हुए उनके चेचेरे भाइयों - निर्मल मुर्मू, परमेश्वर मुर्मू और किशन मुर्मू समेत परिवार के अन्य लोगों - ने उसकी माँ को एक पेड़ से बांधकर बुरी तरह से पीटा था। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी सभी छह आरोपी ​फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है ।

‘झूठ’ फैलाकर मोदी सरकार सत्ता में आई : उद्धव ठाकरे

$
0
0
modi-come-in-power-with-lie-uddhav-thakre
मुंबई, 19 जून, केंद्र की भाजपा सरकार पर एक बार फिर निशाना साधते हुये शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार 2014 में ‘‘झूठ’’ फैलाकर सत्ता में आई। उपनगरीय गोरेगांव में पार्टी के 52वें स्थापना दिवस पर शिवसेना कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये ठाकरे ने कहा कि भाजपा ने 2014 के आम चुनावों से पहले ‘‘झूठ’’ फैलाया और बहुमत हासिल करने के लिये झूठे वादे किये। शिवसेना महाराष्ट्र में भाजपा के साथ मिलकर सरकार चला रही है लेकिन उनके रिश्ते बोझिल हैं। उन्होंने हाल ही में महाराष्ट्र में अलग-अलग उपचुनाव लड़ा था।  ठाकरे ने मोदी के अक्सर होने वाले विदेश दौरों का मजाक उड़ाते हुये कहा: ‘‘अब मोदी दूसरे ग्रहों का भी दौरा शुरू करेंगे।’’ उनकी यह टिप्पणी मीडिया की उन खबरों के बाद आई है जिसमें कहा गया था कि इस महीने के शुरू में उनके लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास के पास एक अज्ञात उड़ती हुई चीज देखी गई थी। जम्मू कश्मीर में पीडीपी के साथ गठबंधन वाली सरकार से अलग होने के भाजपा के फैसले पर ठाकरे ने कहा,‘‘क्या तीन साल का समय और 600 सैनिकों की कुर्बानी के बाद आपको यह समझ में आया कि यह (जम्मू कश्मीर) सरकार बेकार है।’’ 

एटीएम से एक की जगह पांच बार निकली राशि

$
0
0
5-times-withdrawal-by-atm
नासिक (महाराष्ट्र) 19 जून, शहर में एक्सिस बैंक के एटीएम में तकनीकी खराबी के चलते , कुछ लोगों को वह राशि पांच बार मिली जो वह निकालना चाहते थे।  बैंक के एक अधिकारी ने बताया कि कम से कम दो लोगों को विजय नगर के सीआईडीसीओ इलाके स्थित एटीएम के इंटरफेस पर उनके द्वारा डाली राशि पांच बार मिली।  एक्सिस बैंक के सहायक प्रबंधक प्रवीण भीसे ने बताया कि खराबी का पता चलने से पहले तक एटीएम से दो लाख रुपए से अधिक निकाल लिए गए थे।  कल दोपहर में एटीएम में पैसे डालने के बाद एक कार्डधारक ने 1000 रुपए निकालने चाहे लेकिन उसे पांच हजार रुपए मिले।  अन्य कार्ड धारक अमोल गोलैत को चार हजार की जगह 20,000 रुपए मिले।  अमोल ने यह राशि मिलते ही बैंक को सूचना दी। इसके तुरंत बाद भीसे एटीएम पर पहुंचे और अम्बड़ पुलिस को सतर्क किया।  इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अन्य लोगों को एटीएम से पैसे निकालने से रोक दिया।

भाजपा ने पीडीपी से समर्थन वापस लिया, जम्मू-कश्मीर की महबूबा सरकार गिरी

$
0
0
bjp-with-drw-suport-to-mahbooba-government
नयी दिल्ली / श्रीनगर , 19 जून, भाजपा द्वारा आज पीडीपी से समर्थन वापस ले लिए जाने के बाद जम्मू - कश्मीर में तीन साल पुरानी महबूबा मुफ्ती सरकार गिर गई। सरकार गिरने के बाद राज्य में एक बार फिर राज्यपाल शासन लागू होना तय है।  भाजपा महासचिव राम माधव के चौंकाने वाले इस ऐलान से पहले पार्टी आलाकमान ने जम्मू - कश्मीर सरकार में अपने मंत्रियों को आपातकालीन विचार - विमर्श के लिए नई दिल्ली बुलाया था। श्रीनगर और नई दिल्ली में बढ़ी राजनीतिक हलचल के बीच मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कुछ ही घंटे बाद राज्यपाल एन एन वोहरा को अपना इस्तीफा सौंप दिया।  माधव ने आनन - फानन में बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को बताया , ‘‘ राज्य की गठबंधन सरकार में बने रहना भाजपा के लिए जटिल हो गया था। ’’  श्रीनगर में अपनी राय जाहिर करते हुए महबूबा ने कहा कि पीडीपी ने हमेशा कहा है कि राज्य में बल प्रयोग वाली सुरक्षा नीति नहीं चलेगी और मेलमिलाप को ही अहमियत देना होगा।  मुख्यमंत्री के तौर पर अपना इस्तीफा सौंपने के बाद पीडीपी नेता ने कहा , ‘‘ हम जम्मू - कश्मीर में वार्ता और मेल - मिलाप की कोशिश जारी रखेंगे। ’’  राज्य विधानसभा में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने इस पूरे वाकये पर एक पंक्ति में अपनी बात कही , ‘‘ पैरों के नीचे से गलीचा खींच लिए जाने की बजाय काश महबूबा मुफ्ती ने खुद ही इस्तीफा दे दिया होता ।’’ 

दिसंबर 2014 में जम्मू - कश्मीर की 87 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनावों में भाजपा को 25, पीडीपी को 28, नेशनल कांफ्रेंस को 15, कांग्रेस को 12 और अन्य को सात सीटें मिली थीं। इन चुनावों के दो महीने बाद पीडीपी और भाजपा ने राज्य में गठबंधन सरकार बना ली थी।  भाजपा और पीडीपी ने विधानसभा चुनावों के दौरान एक - दूसरे के खिलाफ जमकर प्रचार किया था , लेकिन बाद में ‘‘ गठबंधन का एजेंडा ’’ तैयार कर इस उम्मीद से सरकार बनाई कि राज्य को हिंसा के कुचक्र से बाहर लाने में मदद मिलेगी। लेकिन शासन पर इस गठबंधन की पूरी पकड़ कभी नहीं हो पाई और दोनों पार्टियां ज्यादातर मुद्दों पर असहमत रहीं। इस बीच , राज्य में सुरक्षा हालात बिगड़ते रहे।  बहरहाल , उमर और कांग्रेस ने कहा है कि वे राज्य में सरकार बनाने के लिए किसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। भाजपा ने कहा कि वह राज्यपाल शासन लागू करने के पक्ष में है।  राज्य में यदि राज्यपाल शासन लगाया गया तो यह 2008 के बाद चौथा और 1977 के बाद आठवां मौका होगा जब राज्य में राज्यपाल शासन लागू किया गया। 

माधव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से विचार - विमर्श करने के बाद गठबंधन सरकार से समर्थन वापस लेने का फैसला किया गया।  माधव के संवाददाता सम्मेलन के तुरंत बाद पीडीपी के वरिष्ठ मंत्री और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नईम अख्तर ने श्रीनगर में पत्रकारों से कहा कि भाजपा के फैसले से उनकी पार्टी हैरान हैं।  कश्मीर घाटी के हालात में सुधार नहीं होने के लिए भाजपा ने पीडीपी पर ठीकरा फोड़ा। माधव ने पिछले हफ्ते श्रीनगर के कड़ी सुरक्षा वाले प्रेस एनक्लेव इलाके में जानेमाने पत्रकार शुजात बुखारी की अज्ञात हमलावरों द्वारा की गई हत्या का भी जिक्र किया। उसी दिन ईद की छुट्टियों पर जा रहे थलसेना के जवान औरंगजेब को अगवा कर लिया गया था और फिर उनकी हत्या कर दी गई थी। ये दोनों घटनाएं ईद से दो दिन पहले हुईं।  माधव ने कहा , ‘‘ यह ध्यान में रखते हुए कि जम्मू - कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और राज्य में मौजूदा हालात पर काबू पाना है , हमने फैसला किया है कि राज्य में सत्ता की कमान राज्यपाल को सौंप दी जाए। ’’  भाजपा नेता ने कहा कि आतंकवाद , हिंसा और कट्टरता बढ़ गई है और जीवन का अधिकार , स्वतंत्र अभिव्यक्ति का अधिकार सहित नागरिकों के कई मौलिक अधिकार खतरे में हैं।  श्रीनगर में महबूबा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई।  महबूबा ने कहा , ‘‘ हमने पत्थरबाजों के खिलाफ दर्ज 11,000 मामले वापस लिए , केंद्रीय गृह मंत्री (राजनाथ सिंह) द्वारा सभी विचारधारा के लोगों को बातचीत की पेशकश की गई और एकतरफा संघर्षविराम भी किया। ’’ 

जम्मू - कश्मीर के उप - मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने दिल्ली में पत्रकारों से कहा कि उन्होंने और उनके मंत्रियों ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को अपने इस्तीफे सौंप दिए हैं।  माधव ने कहा , ‘‘ केंद्र ने घाटी के लिए सब कुछ किया। हमने पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे संघर्ष - विराम उल्लंघन पर पूर्ण विराम लगाने की कोशिश की। पीडीपी अपने वादे पूरे करने में सफल नहीं रही। जम्मू और लद्दाख में विकास कार्यों को लेकर हमारे नेताओं को पीडीपी से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। ’’  उन्होंने कहा , ‘‘ हम पीडीपी की मंशा पर सवाल नहीं उठा रहे , लेकिन कश्मीर में जीवन की दशा सुधारने में वे नाकाम रहे। ’’  नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर ने कहा कि भाजपा ने जिस समय पर यह फैसला किया है , उससे उन्हें हैरानी हुई है।  अपनी पार्टी को राज्यपाल शासन लागू करने और फिर जल्द चुनाव कराने के पक्ष में बताते हुए उमर ने कहा , ‘‘ हमें 2014 में जनादेश नहीं मिला था और 2018 में भी हमारे पास जनादेश नहीं है। ’’  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने यहां कहा कि भाजपा ने पीडीपी के साथ सरकार बनाकर ‘‘ बड़ी भूल ’’ की थी।  उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पार्टी भाजपा को क्षेत्रीय पार्टी पीडीपी के साथ गठबंधन नहीं करना चाहिए था।  आजाद ने पत्रकारों से कहा , ‘‘ क्षेत्रीय पार्टियों को अपने बीच ही गठबंधन करने देना चाहिए था। ’

पतंजलि मेगा फूड पार्क के लिए भूमि हस्तांतरण को मंजूरी

$
0
0
patanjali-get-land-for-mega-food-park
लखनऊ, 19 जून,  उत्तर प्रदेश सरकार ने बाबा रामदेव के पतंजलि मेगा फूड पार्क के ​लिए भूमि हस्तांतरण के प्रस्ताव पर आज मुहर लगा दी। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में ग्रेटर नोएडा में प्रस्तावित बाबा रामदेव के पतंजलि मेगा फूड पार्क के लिए भूमि हस्तांतरण के प्रस्ताव को मंजूर किया गया। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में प्रस्तावित पतंजलि फूड पार्क को राज्य से बाहर ले जाये जाने की धमकी के बाद सरकार हरकत में आई थी। मुख्यमंत्री ने इस मामले में खुद हस्तक्षेप करते हुए जल्द ही इसे कैबिनेट में पास करवाने का आश्वासन दिया था। राज्य सरकार ने भूमि हस्तांतरण और सहमति के लिए केंद्र सरकार से 30 जून तक का समय मांगा था। सरकार ने पतंजलि आयुर्वेद कंपनी को यमुना एक्सप्रेस-वे पर 425 एकड़ से अधिक जमीन फूड और हर्बल पार्क की स्थापना के लिए दी थी। पतंजलि की ओर से यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण को फूड पार्क के लिए भूमि हस्तांतरित करने का आग्रह किया गया था। कंपनी को जमीन का आवंटन चूंकि कैबिनेट के फैसले से हुआ था, इसलिए उसके किसी हिस्से का अलग हस्तांतरण भी कैबिनेट से ही हो सकता था। आचार्य बालकृष्ण ने चेतावनी दी थी प्रदेश सरकार की उदासीनता के कारण पतंजलि इस परियोजना को अन्यत्र ले जाएगी। हालांकि अब कैबिनेट की मंजूरी के बाद 6000 करोड़ रूपये की लागत से तैयार होने वाले इस मेगा फूड पार्क के जरिए दस हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।

विश्वभर में रिकॉर्ड छह करोड़ 85 लाख लोग विस्थापित

$
0
0
85-lakhs-people-displaced-in-world
जिनीवा , 19 जून, म्यामां और सीरिया सहित विश्वभर में जंग , हिंसा तथा उत्पीड़न के चलते छह करोड़ 85 लाख लोग अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी की ओर से आज जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2017 के अंत तक यह संख्या 2016 की तुलना में कम से कम 30 लाख अधिक थी। एक दशक पहले चार करोड़ 27 लाख लोग बेघर हुए थे। इस संख्या में 50 फीसदी बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसमें कहा गया कि यह संख्या थाइलैंड की पूरी जनसंख्या के बराबर है। विश्वभर में विस्थपित हुए लोगों की संख्या प्रत्येक 110 लोगों में एक व्यक्ति है।  संयुक्त राष्ट्र में विस्थापितों के लिए उच्चायुक्त फिलिपो ग्रांडी ने कहा, ‘‘हम एक ऐसे मुहाने पर हैं जहां विश्वभर में मजबूरन विस्थापित लोगों की बेहतरी की सफलता के लिए नयी और कहीं ज्यादा व्यापक दृष्टिकोण की जरूरत है ताकि देश अथवा समुदाय इससे निपटने में अकेले नहीं पड़ जाएं।’’  उन्होंने यहां रिपोर्ट जारी करने से पहले संवाददाताओं से कहा कि इनमें से 70 प्रतिशत लोग केवल 10 देशों से हैं। इनमें सीरिया, म्यामां, ईरान, दक्षिण सूडान आदि शामिल हैं।

सरकार ने फिलहाल एयर इंडिया की बिक्री की योजना टाली

$
0
0
air-india-sale-postponed
नयी दिल्ली , 19 जून, सरकार ने फिलहाल सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया की बिक्री की योजना टाल दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यह जानकारी दी। बताया जाता है कि इस चुनावी साल में सरकार एयर इंडिया को परिचालन के लिए जरूरी धन उपलब्ध कराएगी। सरकार ने कर्ज के बोझ से दबी एयर इंडिया की 76 प्रतिशत हिस्सेदारी की रणनीति बिक्री का फैसला किया था। सरकार को एयर इंडिया की हिस्सेदारी बिक्री के लिए कोई बोली नहीं मिली थी। करीब तीन सप्ताह पहले एयरलाइन के लिए बोली लगाने की समयसीमा समाप्त हो गई। एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि एयर इंडिया को जल्द अपने रोजाना के परिचालन के लिए सरकार से कोष मिलेगा। यही नहीं वह एक - दो विमानों की खरीद के लिए आर्डर भी दे सकेगी। केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में कल एयर इंडिया के ‘ भविष्य ’ पर बैठक हुई । इस बैठक में अस्थायी रूप से वित्त मंत्रालय का प्रभार संभाल रहे पीयूष गोयल , नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु , परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के अलावा वित्त और नागर विमानन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। अधिकारी ने पीटीआई भाषा से कहा , ‘‘ एयरलाइन को परिचालन लाभ हो रहा है। कोई भी उड़ान खाली नहीं जा रही है। लागत दक्ष व्यवस्था के जरिये हम परिचालन दक्षता में सुधार करते रहेंगे। ऐसे में एयरलाइन की बिक्री को कोई हड़बड़ी नहीं है। ’’ एक सूत्र ने बताया कि सरकार एयर इंडिया के पुनरोद्धार के जरिये उसके कुल लाभ की स्थिति में लाने की कोशिश कर रही है , जिसे इसे सूचीबद्ध कराया जा सके। सूत्र ने कहा कि सूचीबद्धता के लिए जाने से पहले कुछ शर्तों को पूरा करना होगा। एक बार एयर इंडिया इन शर्तों को पूरा कर देती है तो हम इसकी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश ला सकते हैं और इसे सूचीबद्ध करा सकते हैं। ’’ भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के नियमों के अनुसार किसी कंपनी को शेयर बाजारों में तभी सूचीबद्ध कराया जा सकता है जबकि पिछले तीन वित्त वर्षोंे में उसने मुनाफा कमाया हो। 

लालू प्रसाद यादव इलाज के लिये मुंबई रवाना

$
0
0
lalu-depart-to-mumbai-for-treatment
पटना 19 जून, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव फिस्टुला(भगन्दर) का ऑपरेशन के लिये आज मुंबई के लिये रवाना हो गये ।  श्री यादव यहां के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से एक सेवा विमान से मुंबई के लिये रवाना हो गये । राजद अध्यक्ष के साथ उनकी बड़ी पुत्री एवं राज्यसभा सांसद डा0 मीसा भारती तथा उनके पुत्र एवं विधायक तेज प्रताप यादव भी मुंबई गये है । श्री यादव पिछले लम्बे समय से बीमार चल रहे हैं और वह रक्त चाप तथा मधुमेह की बीमारी से पीड़ित हैं । उल्लेखनीय है कि चारा घोटाले में सजायाफ्ता श्री यादव को झारखंड उच्च न्यायालय ने इलाज के लिये छह सप्ताह की औपबंधिक जमानत 16 मई को दी थी । इस मामले में श्री यादव रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद थे । 

लालू-राबड़ी के कार्यकाल में हुये अपराध का ब्यौरा दें तेजस्वी : जदयू

$
0
0
jdu-ask-question-to-tejashwi-about-lalu-regime-crime
पटना 19 जून, बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड (जदयू) ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को उनके पिता एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं उनकी माता राबड़ी देवी के मुख्यमंत्री के कार्यकाल में राज्य में हुये आपराधिक घटनाओं का ब्यौरा देने की चुनौती देते हुये अाज कहा कि यदि वह ऐसा कर दें तो उनके अपराध पर ज्ञान को स्वीकार कर लिया जाएगा। जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने यहां श्री तेजस्वी यादव को लिखे खुले पत्र में कहा, “यदि आप सच में अपराध को लेकर गंभीर हैं तो सबसे पहले आपको अपने परिवार (लालू-राबड़ी) के कार्यकाल में हुई अपराधिक घटनाओं पर श्वेत पत्र जारी करे। उसके बाद ही अपराध पर आपका ज्ञान स्वीकार्य होगा। तेजस्वी जी, क्राइम एक्सपर्ट बनने से पहले केवल इतनी जानकारी साझा कर दीजिए कि आपके परिवार के शासनकाल में बिहार में जिन 17000 लाेगों का अपहरण हुआ उनकी रिहाई में कितने अपहरणकर्ताओं पर कार्रवाई हुई। जवाब देने के लिए अपने माता-पिता की मदद भी ले सकते हैं।” श्री सिंह ने कहा कि श्री लालू यादव बिहार के ऐसे एकलौते मुख्यमंत्री रहे हैं जिन्होंने सत्ता में बैठकर वर्षों तक राज्य में अपराध का आंकड़ा तक इकट्ठा नहीं करने दिया। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि 17 हजार अपहृतों की रिहाई में मिली फिरौती का लालू परिवार की संपत्ति में कितना अंश है। यह बताने का साहस नहीं है आपमें। उन्होंने कहा कि श्री तेजस्वी यादव में इन सवालों का जवाब देने का माद्दा नहीं इसलिए उन्हें 15 साल के राजद के कार्यकाल पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। 

जदयू प्रवक्ता ने कहा, “तेजस्वी यादव जी, झूठ की जमीन पर हासिल सत्ता बहुत देर नहीं टिकती है। इस बात को प्रमाणित हुए एक साल पूरे होने को हैं लेकिन आप अभी भी आपराधिक घटनाओं को बढ़ा-चढ़ाकर झूठ की सियासत में व्यस्त हैं। तेजस्वी जी, आपका नाम बिहार के उप मुख्यमंत्री की सूची में तो अवश्य जुड़ गया लेकिन आप वाकई परिस्थितियों के उप मुख्यमंत्री थे। बगैर योग्यता के पदधारक, जिसके लिए बिहार की राजनीतिक परिस्थितियों ने किस्मत का पिटारा खोल दिया। लेकिन, वहां भी आपके झूठ ने बेड़ा गर्क कर दिया।” श्री सिंह ने कहा कि आपराधिक घटनाओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार हमेशा चुनौती के तौर पर लेती है। अपराधियों पर कार्रवाई भी होती है लेकिन घटनाओं पर आपकी बयानबाजी केवल राजनीति है, यह बात बिहार की जनता भी समझती है। नब्बे के दशक में तेजस्वी यादव के परिवार ने बिहार पर जो कालिख पोती उसके आंकड़े याद नहीं तो फिर से स्मरण कर लीजिए। अपने पिता से पूछिए की नब्बे के दशक में अपहरण के बाद फिरौती की रकम लेकर मुख्यमंत्री आवास से अपहरणकर्ता गिरोहों को कौन निर्देशित करता था। यह सच पूरा बिहार जानता है।

जदयू प्रवक्ता ने कहा, “तेजस्वी यादव जी, आज बिहार में अपहरणकर्ताओं के खिलाफ 24 घंटे से कम समय मे कार्रवाई होती है। न केवल अपहृत की सकुशल रिहाई होती है बल्कि अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी भी होती है। तेजस्वी जी, अपना पूरा दामन ही काला है और दूसरे के ऊपर दाग तलाशने निकले हैं। झूठ की जमीन तैयार करना बंद करिये क्योंकि उसके दलदल में फंसना भी आपको ही होगा।तेजस्वी जी, राजनीति करिये लेकिन स्तरहीन होने से बचिए।”

रघुवर सरकार बड़ी घोषणाएं करने में माहिर : झाविमो

$
0
0
raghuwar-fake-announcement-jvm
रांची 19 जून, झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक-झाविमो) ने आज कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार केवल बड़ी-बड़ी घोषणाएं करने की कला जानती है जबकि वास्तविकता इसके विपरीत है। झाविमो के मुख्य प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह ने यहां कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना रघुवर सरकार के झूठे वादे करने का ज्वलंत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि यह योजना वर्ष 2017 में शुरू हुई लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी इसके तहत केवल 13.35 प्रतिशत ही काम हुआ है। श्री सिंह ने कहा कि इस योजना के तहत वर्ष 2019 तक राज्य के 16545 टोलों तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है लेकिन अभी तक केवल 2198 टोलों तक ही बिजली पहुंच पाई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री दास ने दावा किया है कि वर्ष 2018 तक पूरे राज्य में बिजली की उपलब्ध सुनिश्चित करा दी जाएगी लेकिन वास्तविकता यह है कि इस योजना के तहत उनके गृह शहर में ही 10 प्रतिशत कम काम हुआ है। वहीं, कोडरमा में एक प्रतिशत भी काम नहीं हो पाया है। झाविमो प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि रघुवर सरकार के काम केवल विज्ञापन एवं बड़े-बड़े होर्डिंग पर ही दिखाई देते हैं।

नीतीश ने चांदन जलाशय परियोजना का निरीक्षण किया

$
0
0
nitish-visited-chandna-pond
बांका 19 जून,  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बांका जिले के कटोरिया प्रखंड स्थित चांदन जलाशय परियोजना की संरचना का आज निरीक्षण किया। श्री कुमार ने यहां जलाशय की स्थिति का बारीकी से मुआयना किया और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से विस्तृत जानकारी भी ली। इस दौरान उन्होंने जलाशय परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर जल संसाधन विभाग ने मुख्यमंत्री के समक्ष चांदन जलाशय परियोजना के बारे में संक्षिप्त प्रस्तुतीकरण दी। मुख्यमंत्री को प्रस्तुतीकरण के दौरान चांदन जलाशय की ऐतिहासिक, भौगोलिक एवं वर्तमान संरचना के साथ ही उसके क्षेत्रफल, जल एवं गाद की स्थिति के बारे में बताया गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि गाद की उड़ाही कार्य के लिए विशेषज्ञों की एक टीम बुलाई जाये, जिसमें राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), पटना के विशेषज्ञ एवं जल संसाधन विभाग के अभियंता भी शामिल हों। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण कराने के बाद गाद के सदुपयोग की व्यवस्था करने की जरूरत है। इस डैम की सिंचाई व्यवस्था को फिर से बहाल करने की जरूरत है।

बांका के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए ‘उन्नयन बांका’ का मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुतीकरण दी। इसमें शिक्षा की विस्तार दक्षता एवं रोजगारपरकता के बारे में किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी गयी। ‘मेरा विद्यालय’ मोबाइल ऐप के बारे में बताया गया, जिसमें देश के किसी कोने से कहीं से पढ़ाई की जा सकती है। जिलाधिकारी ने बांका में शिक्षा के क्षेत्र में अब तक जो प्रगति हुई है, उसकी भी जानकारी श्री कुमार को दी। मुख्यमंत्री ने इसकी प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग से संपर्क कर इसको बिहार में कैसे कार्यान्वित किया जाए, इस पर काम करने की जरूरत है। श्री कुमार ने उद्यमिता के लिए 100 घंटे का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छह लोगों को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया। उन्हें दहेज प्रथा एवं बाल विवाह उन्मूलन के इस ऐतिहासिक कदम के लिए ‘बढ़ती बेटियां, बढ़ता बिहार’ नाम की एक पेंटिंग जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के द्वारा भेंट की गई। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री राम नारायण मंडल, विधायक, जनप्रतिनिधि, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, बांका के जिलाधिकारी कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार कुशवाहा, जल संसाधन विभाग के पदाधिकारी, अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने सुखनिया वीयर पुनर्निर्माण कार्यस्थल का भी निरीक्षण किया। 

इंग्लैंड ने पुरुष वनडे में बनाया विश्व रिकॉर्ड

$
0
0
englnd-made-world-record-in-one-day
नॉटिंघम, 19 जून, जॉनी बेयरस्टो (139) और एलेक्स हेल्स (147) के जबरदस्त शतकों से इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में मंगलवार को छह विकेट पर 481 रन का विश्व रिकॉर्ड स्कोर बना लिया। इंग्लैंड ने पुरुष वनडे में अपने ही सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ा। इंग्लैंड ने इससे पहले नॉटिंघम में ही 30 अगस्त 2016 को पाकिस्तान के खिलाफ तीन विकेट पर 444 रन बनाये थे। इंग्लैंड हालांकि मामूली अंतर से न्यूजीलैंड की महिला टीम का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया जिसने इस महीने आठ तारीख को आयरलैंड के खिलाफ चार विकेट पर 490 रन बनाये थे। बेयरस्टो ने मात्र 92 गेंदों पर 15चौकों और पांच छक्कों की मदद से 139 रन बनाये जबकि हेल्स ने 92 गेंदों में 16 चौके और पांच छक्के उड़ाते हुए 147 रन ठोके। ओपनर जैसन रॉय ने 61 गेंदों में सात चौकों और चार छक्कों की मदद से 82 और कप्तान इयोन मॉर्गन ने 30 गेंदों में तीन चौके और छह छक्के उड़ाते हुए 67 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तेज गेंदबाज एंड्र्यू ताई ने नौ ओवर में 100 और जेई रिचर्डसन ने ने 10 ओवर में 92 रन लुटाये।

राहुल को पार्टी नेताओं, एवं ममता समेत कई प्रमुुख नेताओं ने दी जन्मदिन की बधाई

$
0
0
leaders-congratulate-rahul-gandhi
नयी दिल्ली 19 जून, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के 48वें जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार को पार्टी नेताओं , कार्यकर्ताओं और तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी समेत विपक्ष के कई प्रमुख नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करके कहा, “हमारे नेता राहुल गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपके दृढ़ विश्वास, आपका संकल्प, आपकी प्रतिबद्धता, विनम्रता और करुणा हमेशा सच्चाई, न्याय, समानता और समवेदना की राह पर कांग्रेस का मार्गदर्शन करती रहे।” पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करके श्री गांधी को दिये अपने बधाई संदेश में कहा,“ आपको जन्म दिन की ढ़ेरों शुभकमानाएं।” राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने श्री गांधी को जन्म दिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा,“ राहुल गांधी जी आप एक दूरदर्शी नेता हैं और आपने अनुकरणीय नेतृत्व का परिचय दिया है। जन्म दिन की बधाई। मैं आपकी अच्छी सेहत ,सफलता और खुशहाली का कामना करता हूं। ” नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा,“ राहुल गांधी आपको जन्म दिन की शुभ कामनाएं। ईश्वर आपको अच्छा स्वास्थ्य और सफलता दे तथा आप लंबे समय तक राष्ट्र की सेवा करते रहें।” द्रविड़ मुनेत्र कषगम के नेता एम के स्टालिन ने कहा, ‘राहुल जी, आपको जन्मदिन की बहुत बधाई। मैं कामना करता हूँ कि आप आने वाले कई वर्षों तक राष्ट्र की सेवा करते रहें।”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गांधी को जन्मदिन की बधाई दी। कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद श्री गांधी यह पहला जन्मदिन है। श्री गांधी ने जन्म दिन की बधाई देने वाले पार्टी नेताओं ,कार्यकर्ताओं और विपक्षी नेताओं को तहे दिल से धन्यवाद दिया। उन्हें सोशल मीडिया पर जारी अपने पोस्ट में कहा,“ आप लोगों की शुभकामनाएं और प्रार्थना मेरी ताकत है। ” पार्टी कार्यकर्ताअों ने श्री गांधी के जन्मदिन के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया है। युवा कांग्रेस ने भी पार्टी अध्यक्ष का पद संभालने के बाद आये उनके पहले जन्मदिन के लिये बड़े पैमाने पर तैयारियां की हैं। युवा कांग्रेस ने आम लोगों के बीच लोकतंत्र की लड़ाई के श्री गांधी के संदेश को फैलाने के लिए ‘रन फॉर आरजी’ का आयोजन किया है। इसके बाद सेवा दल के नेता श्री गांधी की दीर्घायु की कामना अौर उनके देश का अगला प्रधानमंत्री बननेे की प्रार्थना के साथ हवन और पूजा की। कांग्रेस नेता अस्पतालों में जाकर मरीजों को फल एवं मिठाइयां बाटी और बाद में कांग्रेस कार्यालय में एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया।
Viewing all 74210 articles
Browse latest View live


Latest Images