Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live

विश्व कप : पोलैंड को ले डूबा आत्मघाती गोल, सेनेगल जीता

0
0
polend-lost-by-self-goal
मॉस्को, 19 जून,अफ्रीकी टीम सेनेगल ने पोलैंड के आत्मघाती गोल का पूरा फायदा उठाते फीफा विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप एच में मंगलवार को 2-1 से जीत दर्ज कर ली। पोलैंड के तियागो सियोनेक ने पहले हाफ के 37 वें मिनट में आत्मघाती गोल कर सेनेगल को बढ़त दे दी। एमबाये नियांग ने 60 वें मिनट में सेनेगल का दूसरा गोल दाग कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। ग्रेगोर्ज़ जेजेस्नी ने 86 वें मिनट में हैडर से पोलैंड का पहला गोल किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। नियांग को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। सेनेगल को पहला गोल सियोनेक की गलती से मिल गया जब सेनेगल के खिलाड़ी का पास सियोनेक के पैर से टकरा कर अपने गोल में चला गया और पोलैंड के गोलकीपर बेबसी में गेंद को गोल में जाता देखते रह गए। नियांग ने दूसरे हाफ में विपक्षी गोलकीपर वोसेच जेजेस्नी के बैक पास को संभालने के लिए आगे निकल आने का पूरा फायदा उठाते हुए तेज गति दिखाई, गेंद को छीना और गोलकीपर तथा कवरिंग डिफेंडर जान बेदनारेक को छकाते हुए खुले गोल में गेंद पहुंचा दी। 

सेनेगल इस जीत के बाद अपने ग्रुप में जापान की बराबरी पर आ गया है। सेनेगल ने 2002 के विश्व कप में पिछले चैंपियन  फ्रांस को ओपनिंग मैच में हराकर तहलका मचाया था। सेनेगल उस विश्व कप के बाद अब अपना पहला विश्व कप खेल रहा है।  टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही पांच अफ्रीकी टीमों में सेनेगल ही एकमात्र ऐसी टीम हैं जिसने अपना मैच नहीं गंवाया है। पोलैंड दूसरी तरफ लगातार छठे विश्व कप में अपना ओपनिंग मैच नहीं जीत पाया है। पोलैंड ने अपना आखिरी ओपनिंग मैच 1974 के विश्व कप में जीता था।

बिहार में रिजल्ट से पहले 10वीं की 42 हजार कापियां गायब

0
0
42-thousand-copy-lost0before-result-in-bihar-board
पटना, 19 जून, बिहार में गोपालगंज के एस़ एस़ बालिका विद्यालय के स्ट्रांग रूम से 10वीं की उत्तर पुस्तिकाएं गायब हो गई हैं। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस बीच विपक्षी पार्टी के नेता ने भी इसको लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। प्रधानाध्यापक सह केंद्राधीक्षक ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्हें गिरफ्तार किए जाने की सूचना है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस के अनुसार, एस़ एस़ बालिका उच्च विद्यालय में नवादा जिले की 10वीं कक्षा की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराया गया था। इसी क्रम में जब टॉपर छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए उत्तर पुस्तिकाओं की मांग बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा की गई तो स्ट्रांग रूम से 42 हजार से ज्यादा उत्तर पुस्तिकाएं गायब पाई गईं। इस मामले में प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने 17 जून को गोपालगंज नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। यह मामला सामने आने के बाद केंद्राधीक्षक श्रीवास्तव को मंगलवार को समिति कार्यालय पूछताछ के लिए बुलाया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा करीब दो घंटे की पूछताछ के बाद गोपालगंज पुलिस ने पटना पुलिस की मदद से केंद्राधीक्षक को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि अब तक इसकी किसी पुलिस अधिकारी ने पुष्टि नहीं की है। समिति का मानना है कि उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के बाद सुरक्षा की जिम्मेवारी केंद्राधीक्षक की है। समिति ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के पूर्व भी केंद्रीधीक्षक ने समिति के किसी अधिकारी को इसकी सूचना नहीं दी।

गोपालगंज नगर पुलिस निरीक्षक रवि कुमार ने मंगलवार को बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। इस सिलसिले में विद्यालय के आदेशपाल और रात्रि प्रहरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस वर्ष बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित 10वीं का परीक्षा परिणाम 20 जून को घोषित किए जाने को लेकर आशंका व्यक्त की जा रही है। इस वर्ष 10वीं की परीक्षा में 17 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शमिल हुए थे। इनके लिए 1426 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने इस मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने व्यंग्यात्मक लहजे में ट्वीट किया, "कल बिहार में मैट्रिक का रिजल्ट आना है, लेकिन आज ही शिक्षा घोटालों, भ्रष्टाचार और गड़बड़ी के लिए कुख्यात बिहार बोर्ड के ईमानदार नीतीशपरस्त अधिकारियों को पता चला कि दसवीं बोर्ड की 42 हजार कापियां गायब हैं और कल 20 जून को रिजल्ट घोषित करना है। अब फर्जी सुशासन में फर्जी परिणाम बनेगा।"

कश्मीर में जोर-जबरदस्ती की नीति कारगर नहीं होगी : महबूबा

0
0
kashmir-will-not-work-by-force-mahbooba
श्रीनगर, 19 जून, इस्तीफा दे चुकीं जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को दावा किया कि राज्य में बल प्रयोग की नीति कार्य नहीं करेगी।  उन्होंने पीडीपी नीत गठबंधन से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अलग होने के बाद सरकार गठन के लिए अन्य किसी भी पार्टी से गठबंधन की बात को खारिज कर दिया। राज्यपाल एन.एन. वोहरा को इस्तीफा सौंपने और अपने पार्टी साथियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए महबूबा ने पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार की सफलता का जिक्र किया और बल प्रयोग नीति के खिलाफ चेतावनी जारी की। उन्होंने कहा, "हम इस बात पर अटल हैं कि जम्मू एवं कश्मीर में बल प्रयोग की नीति कार्य नहीं करेगी। हम राज्य के साथ शत्रु क्षेत्र जैसा बर्ताव नहीं कर सकते।"लेकिन उन्होंने आतंकियों पर भी निशाना साधा। महबूबा ने कहा, "संघर्षविराम लोगों की जिंदगियों में राहत लेकर आया था, लेकिन दुर्भाग्यवश दूसरे पक्ष (अलगाववादियों) ने कोई सकरात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी और इसके बजाय वह संघर्षविराम को खत्म करना चाहते थे।"

पीडीपी नेता ने कहा कि 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से देश में अल्पसंख्यकों के बीच असुरक्षा का भाव है। उन्होंने कहा, "गौरक्षकों द्वारा कई घटनाओं को अंजाम दिया गया। हमने इन्हें सावधानीपूर्वक, तरीके से निपटाया और राज्य के तीनों क्षेत्रों को साथ रखने का प्रयास किया।"महबूबा ने कहा, "हमारे कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर जूझे। हमने सुलह और संवाद के लिए अथक प्रयास किए और हम भविष्य में ऐसा करना जारी रखेंगे।"मुख्यमंत्री ने याद करते हुए कहा कि उनके दिवंगत पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद ने कई बार विचार-विमर्श करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन किया था। उन्होंने कहा, "समझौते और वार्ता के आधार पर गठबंधन के एजेंडे पर कार्य करने में हमें कई महीने लगे थे। भाजपा ने हमें जम्मू क्षेत्र में समर्थन दिया था और पीडीपी ने उसे घाटी में समर्थन दिया था।"महबूबा ने कहा, "हमें संविधान के अनुच्छेद 370 और राज्य के विशेष दर्जे के बारे में आशंका थी। हमने अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए की रक्षा की है।"उन्होंने कहा कि युवाओं के खिलाफ 11,000 मामलों को वापस लिया गया, संघर्षविराम की घोषणा और अलगाववादियों से बातचीत की पेशकश की गई। भाजपा के अचानक समर्थन वापस लेने के फैसले ने चौंकाया? इस सवाल पर उन्होंने कहा, "मुझे किसी ने नहीं चौंकाया..हमें कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस से समर्थन की पेशकश मिली है, लेकिन हमने भाजपा को सुलह और संवाद के लिए संरेखित करना चुना, क्योंकि इस पार्टी ने देश की सत्ता संभाली थी।"उन्होंने कहा, "गठबंधन तोड़ना भाजपा का विशेषाधिकार था और उन्होंने ऐसा किया।"

देश को अवसरवादी भाजपा-पीडीपी गठबंधन की कीमत चुकानी पड़ी : राहुल गाँधी

0
0
nation-pay-pdp-bjp-alliances-rahul-gandhi
नई दिल्ली, 19 जून, जम्मू एवं कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की गठबंधन सरकार से भाजपा द्वारा समर्थन वापस लेने और सरकार के गिरने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा-पीडीपी के अवसरवादी गठबंधन के कारण देश को रणनीतिक कीमत चुकानी पड़ी और राज्यपाल शासन में भी यह नुकसान जारी रहेगा।  राहुल ने ट्वीट किया, "भाजपा-पीडीपी के अवसरवादी गठबंधन ने जम्मू एवं कश्मीर में आग लगा दी, जिसमें हमारे बहादुर सैनिकों सहित कई मासूमों की जान चली गई। इससे भारत को रणनीतिक नुकसान पहुंचा और इससे संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार की वर्षों की कड़ी मेहनत पर पानी फिर गया। राज्यपाल शासन में यह नुकसान जारी रहेगा। अयोग्यता, अहंकार और घृणा हमेशा असफल होती है।"कांग्रेस द्वारा पीडीपी से गठबंधन की संभावनाओं को नकारने के बाद जम्मू एवं कश्मीर में जल्द ही राज्यपाल शासन की संभावना दिख रही है।

बिहार : आर ब्लॉक-दीघा रेल खंड के किनारे रहने वालों की परेशानी बढ़ी

0
0
योजनाओं की झोली खोल दें  सरकार या पुनर्वासित कर दें सरकार
r-block-chauraha-crosing
पटना (आर्यावर्त डेस्क) 20 जून , पूर्व मध्य रेलवे परियोजना से विस्थापित टेसलाल वर्मा नगर के वंचित समुदाय के लोगों को पुनर्वासित नहीं किया गया. इसके बाद एम्स से दीघा तक एलिवेटेड रोड निर्माण होने से महादलित विस्थापित हो गये.अब दीघा से आर ब्लॉक तक रेल खंड के किनारे रहने वाले विस्थापित हो रहे हैं.उनको पुनर्वासित करने का प्रस्ताव सरकार के पास नहीं है. खैर, बिहार सरकार का सपना साकार होने जा रहा है.बड़े भाई पूर्व रेलमंत्री व राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के प्रयास से पटना-दीघा रेलखंड को चालू कराया जा रहा है.अब बड़े भाई के रेलखंड को हटवाकर छोटे भाई नीतीश कुमार छह लाइन सड़क व मेट्रों लाइन बनाने का प्रस्ताव अमल करने लगे हैं. बताते चले कि अंग्रेजों ने दीघा से पटना तक मालवाहक रेल खंड बनाया था. बतौर इसका उपयोग आजादी के बाद की सरकार भी करनी शुरू कर दी. बाद में पूर्व रेलमंत्री ने जनता को उपहार सवारी गाड़ी चलाकर दिया.समय सारणी के कारण प्रभावशाली साबित नहीं हुई. अब 150 वर्ष पुरानी इस रेल खंड पर सड़क निर्माण होगा. इससे धर्मसंकट में पड़ गये हैं रेल खंड के किनारे रहने वाले महादलित व अन्य लोग. सब के सब विस्थापित हो जाएंगे. वैकल्पिक व्यवस्था सरकार नहीं करने जा रही है.सरकार के पास योजनाओं का अम्बार है,परंतु इन योजनाओं की झोली खोलने नहीं जा रही है. रेलमंत्री पीयूष गोयल की सहमति से आर ब्लॉक -दीघा के बीच 150 साल पुरानी रेल खंड की छह किलोमीटर लम्बी और तीस मीटर चौड़ी जमीन पर सड़क व मेट्रो लाइन निर्माण संभव होगा. पूर्व में रेलवे ने आर ब्लॉक -दीघा रेल लाइन की 71.253 एकड़ जमीन का मूल्य 896 करोड़ रू.तय किया था.लेकिन केंद्र में राज्य की सरकार बनने के बाद इसके पुनर्मूल्यांकन के बिहार सरकार के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया.इसके आधार पर पुनर्मूल्यांकित दर 221.72 करोड़ तय किया गया है.आर ब्लॉक से दीघा की दूरी न केवल दो किलोमीटर कम हो जायेगी,बल्कि समय की भी बचत होगी.साथ ही करीब 12 मुहल्लों के वासियों को दीघा -आर ब्लॉक आने-जाने में सहुलियत होगी.

इस बार जनांदोलन 2018 चुनौतीपूर्ण है

0
0
  • कार्यकर्ता उन्मुखीकरण व क्षमता विकास शिविर संपन्न

ektaa-parishad-shivir
जौरा,(मध्य प्रदेश).इस बार जनांदोलन 2018 चुनौतीपूर्ण है.विपरित परिस्थियों में 25 हजार पदयात्री सत्याग्रहियों को परवल (हरियाणा)लाना है.मुट्टीभर चना-मीठ्ठा खाएंगे फिर भी आंदोलन में जाएंगे जज्बा को परवान चढ़ाना है. इसके साथ ही महात्मा गांधी सेवा आश्रम जौरा में कार्यकर्ता उन्मुखीकरण व क्षमता विकास शिविर संपन्न हो गया.इसका संचालन डॉ.रनसिंह परमार कर रहे थे. केरल,तमिलनाडू,मध्य प्रदेश, राजस्थान, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड आदि प्रदेशों के कार्यकर्ता शामिल थे. सभी ने 2012 को आगरा में सरकार और एकता परिषद के साथ द्विपक्षीय समझौते को तत्काल लागू करने का आग्रह किया. वहीं एकता परिषद के संस्थापक पी.व्ही. राजगोपाल ने शिविरार्थियों को गुर सिखाया.राजगोपाल जी जनादेश 2007 और जन सत्याग्रह 2012 के महानायक थे.इस बार भी जनांदोलन 2018 के महानायक होंगे. सरकार व  एकता परिषद के साथ लिखित द्विपक्षीय समझौता में हस्ताक्षर किये थे.दुर्भाग्य से सरकार ने लागू ही नहीं किया. इसे लागू कराने के लिये सत्याग्रह का सहारा लिया जा रहा है.बस 6 सूत्री मांग है. सरकार 2 अक्तूबर से पहले मांग पूरी कर दें. राष्ट्रीय आवासीय भूमि अधिकार कानून की द्योषणा एवं क्रियान्वयन,राष्ट्रीय कृषक हकदारी कानून की द्योषणा एवं क्रियान्वयन,राष्ट्रीय भूमि नीति की द्योषणा व क्रियान्वयन,भारत सरकार द्वारा पूर्व में गठित राष्ट्रीय भूमि सुधार परिषद और राष्ट्रीय भूमि सुधार कार्यबल समिति को सक्रिय करना,वनाधिकार कानून -2006 और पंचायत (विस्तार उपबन्ध) अधिनियम -1996 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रीय  व प्रांतीय स्तर पर निगरानी तंत्र की स्थापना और भूमि संबंधी विवादों के शीघ्र समाधान के लिए त्वरित न्यायालयों का संचालन.  देशव्यापी आंदोलन को राष्ट्रीय स्वाभियान आंदोलन सहित 120 किसान संगठनों के परिसंघ का पूरा जनसमर्थन मिल रहा है और तो और आंदोलनकारियों को सभी जरूरत की  भोजन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी.यह बात राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बसवराज पाटिल ने अपने संबोधन में कहा.यह भी कहा कि केंद्रीय ग्रामीण मंत्री से वार्ता करने हेतु बेस तैयार कर रहे हैं. इस अवसर पर जनांदोलन 2018 की खादी कुर्ता का लोकार्पण किया गया.राष्ट्रीय स्वाभियान आंदोलन के राष्ट्रीय मंत्री बसवराज पाटिल ने लोकार्पण किया. मौके पर पी. व्ही. राजगोपाल, जिल कर हैरिस , डॉ.रनसिंह परमार, रमेश शर्मा, प्रदीप प्रियदर्शी, श्रद्धा कश्चयप, पवित्रन, जर्नादन, संतोष, मृत्युंजय संजय, सरयुग प्रसाद, राकेश दीक्षित आदि ने संबोधित किया.

मधुबनी : उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक

0
0
deputy-secretery-meeting-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 20,जून , श्री सुधाकर प्रसाद,उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी,बिहार के द्वारा बुधवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री दुर्गानंद झा,अपर समाहत्र्ता,मधुबनी,श्री विनोद कुमार,उप निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी,श्री एल0बी0राय,अवर निर्वाचन पदाधिकारी,सदर मधुबनी, श्री विषाल कुमार,अवर निर्वाचन पदाधिकारी,झंझारपुर, श्री सुनील कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी, श्री मुकेष रंजन,अनुमंडल पदाधिकारी,बेनीपट्टी, श्री शंकर शरण ओमी,अनुमंडल पदाधिकारी,झंझारपुर समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में अहत्र्ता तिथि 01.01.19 के आधार पर संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों एवं मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण/भौतिक सत्यापन आदि कार्यो की समीक्षा की गयी। जिसमें जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के दो-दो मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी के द्वारा गृहवार सत्यापन कार्यो से संबंधित बी0एल0ओ0 पंजी का अवलोकन एवं साक्षात्कार भी किया गया। इस क्रम में भारत निर्वाचन आयोग के मार्ग निदेषानुसार 27 जून 2018 को मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण हेतु मतदान केन्द्रों का प्रारूप प्रकाषन किया जाना है। तथा सभी मान्यताप्राप्त राजनीतिक दल/माननीय सांसद/विधायक की बैठक की तिथि निर्धारित है। उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी,बिहार द्वारा सभी बी0एल0ओ0 की तकनीकी समस्याओं को सुना गया। सभी सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि सभी सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों के साथ एक-एक डाटा इंट्री आॅपरेटर की संबद्धता स्वतंत्र रूप से किये जाने से निर्वाचन कार्यो एवं वोटर लिस्ट इत्यादि कार्यो में शुद्धता आयेगी। उपमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी,बिहार द्वारा बताया गया कि वे इस सुझाव से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी,बिहार को अवगत करायेंगे।  तत्पष्चात उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी,बिहार द्वारा मधुबनी विधानसभा क्षेत्र के कुछ मतदान केन्द्रों पर जाकर बी0एल0ओ0 के कार्यो का निरीक्षण भी किया गया।

बिहार : "मार्क्स ,भगत सिंह एंव विद्यार्थी आंदोलन की चुनौतियाँ "पर परिचर्चा आयोजित

0
0
aisf-seminar-patna
पटना (आर्यावर्त डेस्क) 20 जून, आज ऑल इण्डिया स्टूडेंट्स फेडरेशन(AISF) के तत्वावधान में  जनशक्ति प्रेस परिसर में  परिचर्चा आयोजित की. कार्ल मार्क्स की  200वीं जयंती को समर्पित परिचर्चा में  दिल्ली से आये प्रसिद्ध माक्सर्वादी चिंतक का. अनिल राजीवाले ने बतौर मुख्य वक्ता बातों को रखा. मार्क्स भगत सिंह एंव विद्यार्थी आंदोलन कि चुनौतियाँ विषयक बातचीत में  कहा कि यह वर्ष कार्ल मार्क्स की  200वीं जयंती का है। कार्ल मार्क्स ने दर्शनशास्त्र ,अर्थशास्त्र , राजनीतिशास्त्र , गणित ,कला, साहित्य रसायनशास्त्र , जैविक भौतिकी विज्ञान आदि विषयों पर एकसमान अधिकार प्राप्त किया था. उन्होंने कहा कि छात्रों को मार्क्स का गहरा अध्ययन कर देश   की  मौजूदा परिस्थिति में  वैचारिक संघर्ष  तेज करना चाहिए. भारतीय परिपेक्ष्य में  भगत सिंह ने मार्क्सवाद-लेनिनवाद का गहन अध्ययन कर क्रांतिकारी आन्दोलन की  धार तेज की। राजिवाले ने सोशल मीडिया के उपयोग को जरूरी बताते हुए युवाओं से आग्रह किया कि इसमें अनावश्यक समय देने के बजाये कुछ समय निकाल कर मार्क्स की  मौलिक रचनाओं को अनिवार्य तौर पर पढ़ें. उन्होंने कहा कि मार्क्स ने जनता के बीच प्रत्यक्ष तौर पर काम करने पर जोर दिया था। मार्क्सवाद कोई जड़ चीज नहीं है वरन समय, स्थान और परिस्थितियों के हिसाब से वैज्ञानिक तरीके से परिवर्तित , परिवर्धित किया जा सकता है। उन्होंने वामपंथी और प्रगतिशील ताकतों की  एकता एंव मजबूती कि बदौलत देश के अंदर जनपक्षिय  कार्य  व बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया. ऐसा नहीं है कि दक्षिणपंथी ताकतों ने विरोध नहीं किया लेकिन उनका विरोध बेअसर  रहा. मौके पर सी.पी.आई.के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह , पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद सिंह, रामबाबू कुमार, अर्जुन सिंह ,ए.आई.एस.एफ. के राज्यसचिव सुशील कुमार, राज्य उपाध्यक्ष अमीन हामजा,राज्य सह सचिव रंजीत पंडित, पटना जिला सचिव जन्मेजय, अध्यक्ष अक्षय, सह सचिव अनुष्का आर्या, अभिषेक राज, उपाध्यक्ष भाग्यभारती, मीर सैफ , सचिव मंडल सदस्य विकास यादव , मीसा भारती, ओशो,अमित कु. सिंह, विजय कुमार, अविनाश, प्रशांत सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे। अध्यक्षता ए.आई.एस.एफ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुभाष पासवान ने किया।

सीहेार (मध्यप्रदेश) की खबर 20 जून

0
0
गरीबी हटाना मेरा संकल्प है, इसे पूरा करके रहूंगा: मुख्यमंत्री 
  • सीहोर में हितग्राही श्रमिक सम्मेलन एवं अंत्योदय मेला संपन्न

sehore news
सीहोर जिला मुख्यालय के निकट स्थित ग्राम अल्हादाखेड़ी में बुधवार 20 जून को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना में हितग्राही श्रमिक सम्मेलन एवं अन्त्योदय मेला संपन्न हुआ।  मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आज गरीबों की जिंदगी में खुशी का रंग भरने का दिन है। असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का दिन है। आज मैं वर्षों से संजोये सपने और बचपन के अनुभव से बनी सोच को जमीन पर उतारने में सफल हुआ। संबल योजना गरीबों के कष्ट को समाप्त करने में सहायक होगी। गरीबी हटाना मेरा संकल्प है, इसे पूरा करके रहूंगा।  उन्होंने कहा कि सभी पात्र लोगों को आवास की भूमि के पटटे प्रदान कर पक्का मकान बनाने आर्थिक सहायता प्रधानमंत्री आवास योजना तथा मुख्यमंत्री अन्त्योदय आवास योजना में प्रदान की जाएगी। प्रतिवर्ष 10 लाख आवास निर्माण कर झोपड़ी मुक्त मध्यप्रदेश बनाया जाएगा। गरीब के बच्चों की उच्च शिक्षा का शुल्क शासन भरेगा, पात्र महिलाओं को गर्भावस्था के 6 से 9 माह में 4 हजार रुपए तथा प्रसवोपरान्त 12 हजार की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। सभी पात्रों को नि:शुल्क उपचार, 5 हजार रुपए अंत्येष्ठी सहायता तथा सरल बिजली प्रदाय योजना में 200 रुपए महीना फ़लैट रेट पर विद्धुत आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।  सामान्य मृत्यु पर परिजनों को 2 लाख रुपए तथा दुर्घटना मृत्यु 4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी।  उन्होंने कहा कि आबादी के अनुसार बजट देना सुनिश्चित किया जाएगा। संबल योजना का कुशल एवं पारदर्शी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए गांव में ही पांच लोगों की समिति बनेगी जिनमें एक महिला तथा एक अजा-अजजा का सदस्य अनिवार्यत: होगा।  मुख्यमंत्री ने सीहोर जिले के शतप्रतिशत घरों में विद्धुत आपूर्ति का कार्य संपन्न होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि नर्मदा का जल पार्वती में लाकर एक-एक इंच भूमि  सिंचित किया जाना सुनिश्चत करेंगे। कार्यक्रम को सांसद श्री आलोक संजर, विधायक सीहोर श्री सुदेश राय ने भी संबोधित किया।

8316.05 लाख के 441 विकास कार्यों का लोकापर्ण एवं शिलान्यास
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर 7760.5 लाख रुपए लागत के 211 कार्यों का शिलान्यास तथा 556 लाख रुपए लागत के 230 कार्यों का लोकापर्ण किया।  उन्होंने संबल योजना अन्तर्गत 27 पात्र परिजनों को 64 लाख रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान की साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभांवित किया। इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह, सांसद श्री मनोहर उंटवाल, वन विकास निगम अध्यक्ष श्री गुरुप्रसाद शर्मा, अध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल श्री सुल्तान सिंह शेखावत, श्री सुनील माहेश्वरी, विधायक आष्टा श्री रंजीत सिंह गुणवान, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अमीता जसपाल अरोरा, सीसीबी अध्यक्ष श्रीमती उषा रमेश सक्सेना, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सीताराम यादव, पूर्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तथा हजारों की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। 

ट्रामा सेंटर में नहीं है आईसीयू एवं बेंटीलेटर मशीन, खतरे में बनी रहती है सैकड़ों गंभीर मरीजों की जान 
  • नपा उपाध्यक्ष के नेतृत्व में पार्षदों ने सीएम को दिया जनहित में मांग पत्र 

sehore news
सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आल्दाहाखेड़ी आगमन पर नगर पालिका उपाध्यक्ष राखी सुशील ताम्रकार के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर स्थित करोड़ों रूपए के ट्रामा सेंटर में आईसीयू वार्ड और बेंटीलेटर मशीन लगाने सहित नगर पालिका परिषद में नगर निगम की तर्ज पर पार्षदों को सलाना २० लाख रूपए विकास निधि देने एवं सीहेार नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं तानाशाही को लेकर मुख्यमंत्री श्री चौहान को पार्षदों ने जनहित में ज्ञापन दिया। नगर पालिका की भाजपा उपाध्यक्ष राखी ताम्रकार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन के मध्यम से बताया कि सीहेार जिला बड़ा जिला है और आसपास वृहद ग्रामीण क्षेत्र जुड़ा हुआ है लेकिन जिला मुख्यालय पर स्थित करोड़ो रूपए की लागत से बने ट्रामा सेंटर में न तो आईसीयू वार्ड है और ना हीं बेंटीलेटर मशीन है जिस से हद्रय रोगियों को गंभीर हालत में भोपाल जाने के अलाबा कोई विकल्प नहीं बचता है यदी सीहेार में आईसीयू वार्ड और बेंटीलेटर मशीन की सुविधा मरीजों को मिलने लगे तो कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। 

 विकास के लिए मिले विशेष निधि 
श्रीमति ताम्रकार ने कहा कि प्रदेश में नगर निगम  में पाषदोंं को अपने क्षेत्र के विकास के लिए एक तय निधि दी जाती है जिस से वह छोटे छोटे विकास कार्य करते है। वही नगर पालिका परिषद में चुने गए पार्षदों को पूरी तरह नपाध्यक्ष पर आश्रित होना रहना पड़ता है जिस कारण वार्ड के जरूरी कार्य भी नहीु हो पाते है श्रीमति ताम्रकार एवं  पार्षदों  ने सीएम से पार्षदों को सालाना २० लाख रूपए विकास निधि दी जाए जिस से वह वार्ड के कार्य कर नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं दे सके। 

सीएम को दिए भ्रष्टाचार के सबूत 
पार्षदों ने मुख्यमंत्री को बताया कि सीहेार नगर पालिका में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है वहीं पार्षदों पर तानाशाही पूर्ण रवैया नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा अपनाया जाता है। पार्षदों ने नगर पालिका में किए जा रहे भ्रष्टाचार के सबूत सहित प्रमाण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रभारी मंत्री रामपाल सिंह राजपूत को सौपे है। मांग करने वालों में नपा उपाध्यक्ष राखी ताम्रकार, पार्षद सौदरा बाई मेवाड़ा, सुनिता संतोष शाक्य, बबिता विरेंद्र सलुजा, तब्बसुम सफीक बाबा, विजेंद्र परमार, आकाश रोहित, मुकेश मेवाड़ा, उमेश रोहित आदि शामिल है। 

आशाओं की मांगों पर मुख्यमंत्री ने दिखाई, बेरूखी नहीं दिया कोई आश्वासन,  कहा ज्ञापन देख लेंगे
  • आशाओं ने कहा हमें न्यूनतम वेतन चाहिए, हमें सरकारी कर्मचारी घोषित करे

sehore news
सीहोर। आल्दाखेड़ी स्टेडियम में बुधवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में आशाएं काफी संख्या में एकत्रित हुई और उन्होने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपनी लंबित मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौप ने के लिए आशाओं को दोड़ लगानी पड़ी जैसे तैसे आशाएं मुख्यमंत्री की कार के पास पहुंची और उन्हे अपना ज्ञापन सौपते हुए यूनियन की जिला संयोजिका ममता राठौर ने कहा हमें न्यूनतम वेतन चाहिए और हमे सरकारी कर्मचारी घोषित कर दिया जाए। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आप का मामला अलग है हमे आप का ज्ञापन देख लेंगे। मुख्यमंत्री ने आशाओं की मांगों पर पूरी तरह बेरूखी दिखाई जिस से आशाओं निराशा एवं रोष व्याप्त हो गया। ज्ञापन देने के बाद आशा उषा एवं आशा सहयोगिनी एकता यूनियन सीटू की जिला संयोजिका ने बैठक कर कहा कि प्रदेश के मुखिया हमारी पूर्णत: जायज मागों को अनसुना कर रहे है। हम आने वाली २५ एवं २६ जून को विधानसभा सत्र के दोरान अपनी लंबित मांगों को लेकर अब जंगी महापडाव करेंग और हरहाल में न्यूतम वेतन १८ हजार और सरकारी कर्मचारी घोषित करवा कर हीं दम लेंगे। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से गोमती बैरागी, रीना राठौर, संतोषी, सोना दुबे, सरीता विश्वकर्मा, लता, कोमल, सुनिता, ममता, अयोध्या के साक काफी संख्या में आशा उषा एवं आशा सहयोगिनी मौजूद थी। 

सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दोनों हाथ उठाकर लिया संकल्प  विधानसभा सीहोर में बर्दाश्त नहीं करेंगे बहारी प्रत्याशी 
  • स्थानीय के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के लगा देंगे जी जान, कांग्रेस कार्यकताओं ने सार्वसहमति से लिया निर्णय, बैठक में की पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के स्वागत की अपील 

sehore news
सीहोर। विधानसभा सीहोर के स्थानीय किसी भी उम्मीदवार को कांग्रेस पार्टी टिकिट दें हम जी जान से प्रत्याशी और पार्टी के लिए काम करेंगे। कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंंगे। हम कांग्रेस के सिपाई है कांग्रेस के लिए जीए है और कांग्रेस के लिए हीं मरते दमतक काम करेंगे। कांग्रेस ने अगर विधानसभा क्षेत्र के बाहर का कोई प्रत्याशी जबरन थोपा तो हम उसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। फिर अगर दिल्ली तक भी लड़ाई लडऩी पड़ेगी तो एक जुटता के साथ आवाज बुलंद करेंगे। बुधवार को विधानसभा क्षेत्र सीहोर के सभी कांग्रेस पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता बीएसआई मैदान पर एकत्रित हुए । कार्यकर्ताओं ने नव नियुक्त जिला कार्यवाहक अध्यक्ष कमलेश कटारे और नईम नबाव  का पुष्प माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। पूर्व नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष वारिष्ठ कांग्रेस नेता पवन राठौर ने सर्वसहमति से बैठक में मुख्य मुददा रखा। वारिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश राय, ओम वर्मा, राहुल यादव, दामोदर राय, राजाराम बड़े भाई, राजेंद्र वर्मा, केके गुप्ता, पवन राठौर, ओंकार यादव, रघुवीर दांगी,मोहम्मद युनूस, धनराज पाटीदार, सतीष पचौरी, सीताराम भारती, फारूख अंजूम, जफरलाल, महेश दयाल चौरसिया, प्रीतम दयाल चौरसिया, अरूण राय, नरेंद खंगराले, विवेक राठौर, ओम प्रकाश राठौर, ओमप्रकाश राठौर, सुरेश गुप्ता,ने संबोधित किया। नव नियुक्ति कार्यवाहक अध्यक्ष कटारे और नबाव ने कार्यकर्ताओं की मांग को प्रदेश कार्यालय भेजने और वारिष्ठ कांग्रेस नेताओं को अवगत कराने का आश्वासन दिया। बैठक में वक्ताओं ने विधानसभा सीहेार में बहारी प्रत्याशियों के दखल को हार का प्रमुख कारण बताकर हाईकमान को सचेत किया। सर्वसहमति से कांग्रेस पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने विधानसभा सीहेार से चुनाव लडऩे वाले स्थानीय किसी भी प्रत्याशी के लिए पूर्ण रूप से पार्टी हित में कार्य करने और विधानसभा क्षेत्र के बाहर के प्रत्याशी का कड़ा बाहिष्कार कर विरोध करने का संकल्प दोनों हाथ उठाकर लिया। कांग्रेस नेताओंं ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का भव्य स्वागत करने की अपील कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नागरिकों से की। बैठक में कमलेश कटारे, राजेंद्र वर्मा, आरती खंगराले, हीरामणी मालवीय, रविधुत, सुनील दुबे, रामचंद्र राठौर, विष्णू राठौर, मुमताज खान, मांगीलाल टिमराई, रामचंद्र राठौर, रमेश राठौर, घनश्याम यादव, डॉ नदंलाल यादव, मुकेश चाचा, महेश शर्मा, राममोहन, उमेश यादव, लक्ष्मण सिंह रैकवार, जमील बहादुर, भगत सिंह तोमर, तोफिक सईद पटेल, अनिता राठौर, नरेंद्र यादव, नटवर कुशवाहा, नर्मदा प्रजापति, अनिल शर्मा, विवेक माहेश्वरी, अनिल जैन, तुलसी राठौर, दिनेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे सफल संचालन पवन राठौर के द्वारा किया गया एवं आभार सुनील दुबे ने व्यक्त किया।  बीएसआई मैदान पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बहारी प्रत्याशियों के विरूध प्रस्ताव पास किया प्रस्ताव पर सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर किए है। लिखित प्रस्ताव को प्रदेश एवं दिल्ली हाईकमान को जिला कार्यवाहक अध्यक्ष कमलेश कटारे और नईम नबाव के द्वारा भेजा जाएगा। 

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन आज

जिला शिक्षा अधिकारी सीहोर ने बताया कि चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को वृहद् पैमाने पर सामूहिक योग प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान जिला स्तरीय योग दिवस का आयोजन प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 21 जून को प्रात: 6:30 बजे पुलिस परेड ग्राउंड मंडी सीहोर में जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा।  

सामान्य सभा की बैठक 29 जून को

जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा की अध्यक्षता में 29 जून को दोपहर 1:00 बजे आयोजित की जाएगी। सामान्य सभा की बैठक में गत 31 मार्च 2018 की बैठक का पालन प्रतिवेदन, पेयजल-लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा, स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) आंवटन एवं प्रगतिरत आवासों की समीक्षा, मनरेगा - वृक्षारोपण के नवीन आदेश पर चर्चा, महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी। 

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 जुलाई को

अपर कलेक्टर सीहोर ने बताया कि 14 जुलाई 2018 को मध्यप्रदेश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में 14 जुलाई 2018 दिन को जिला एवं तहसील न्यायालय सीहोर में भी नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान उच्च न्यायालय स्तर से लेकर जिला न्यायालयों / तालुक न्यायालयों, श्रम न्यायालयों, कुटम्ब न्यायालयों में नेशनललोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारी सीहोर/आष्टा/ इछावर/बुधनी/नसरुल्लागंज एवं समस्त तहसीलदार/नायाब की और से उपरोक्तानुसार कार्यवाही हेतु 14 जुलाई 2018 को नेशनल लोक अदालत में निराकरण प्रकरणों की जानकारी अनुविभाग स्तर की एकत्रित कर सलंग्न प्रपत्र तैयार कर कार्यालय को तत्काल भिजवाना सुनिश्चित करें। 

नेशनल लोक अदालत के संबंध में बैठक 5 जुलाई को 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सीहोर ने बताया कि 14 जुलाई 2018 को जिला एवं तहसील स्तर पर लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। लोक अदालक में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण हो सके एवं नेशनल लोक आदलत के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं विचार विमर्श हेतु 5 जुलाई 2018 को 2:00 बजे जिला न्यायालय परिसर में ए.डी.आर. सेंटर में बैठक का आयोजन किया जाएगा।

सोयाबीन उत्पादक किसानों के लिए उपयोगी सलाह 

सोयाबीन उत्पादक किसानों को सलाह दी है कि वे सोयाबीन की फसल के लिए अपने खेतों को तैयार कर लें, इसके लिए खेत में गहरी जुताई करने के बाद बख्खर, पाटा या कल्टीवेटर चलाकर खेत को एक साथ कर लें। खेत में गोबर की खाद 10 टन प्रति हेक्टेयर दर से खेत में फैलाने की सलाह भी किसानों को दी है। इसके अलावा उन्होंने सोयाबीन बीज की अंकुरण क्षमता का परीक्षण करने के बाद ही बुआई करने को किसानों से कहा है। बुआई के समय खरपतवार नाशक, फफूंद नाशक, जैविक कल्चर क्रय करने की सलाह दी है। किसानों को पीला मोजेक बीमारी से निपटने के लिए कीटनाशक थायोमिथाक्सन 10 मिली लीटर प्रति किलोग्राम दर से बीजोपचार करने तथा 4 इंच वर्षा होने के बाद ही सोयाबीन की बुआई करने के लिए किसानों से कहा है।

परख वीडियो कांफ्रेंस का आयोजन आज 

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 21 जून को प्रातः 11 बजे से परख वीडियो कॉफ्रेंस का आयोजन किया गया है। परख वीडियो कॉफ्रेंस में प्याज एवं लहसून भावांतर भुगतान योजना में प्रोत्साहन राशि वितरण, खरीफ-2018 के लिए खाद भण्डारण एवं वितरण की स्थिति, चना, मसूर तथा सरसों के उपार्जन एवं पात्रता की सीमा तक ई-मण्डी में विक्रय पर कृषक समृद्धि योजना में प्रोत्साहन राशि की गणना एवं वितरण की तैयारी तथा समीक्षा की जाएगी।  इसके अतिरिक्त परख वीडियो कॉफ्रेंस में सौभाग्य योजना के क्रियान्वयन, 04 अगस्त को प्रदेश में एक साथ आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन वितरण तथा छात्रावासों एवं कल्याणकारी संस्थाओं का ऑनलाईन पंजीयन एवं सत्यापन सहित अन्य गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी।

जिले में उमंग शिविर का शुभारंभ 

जिले के कुपोषित बच्चों को कुपोषण की श्रेणी से बाहर लाने के लिए 120 स्थलों पर दिनांक 19.06.2018 से 28.06.2018 तक उमंग षिविरों का आयोजन किया जा रहा है। षिविर में पर्यवेक्षक की निगरानी में कर्याकर्ता एवं पोषण सहयोगिनी द्वारा कुपोषित बच्चों की देखभाल एवं उनकी माताओं को पोषण परामर्ष दिया जायेगा।सीहोर जिले की परियोजना आष्टा-1 में 15, आष्टा-2 में 6, बुधनी में 12, दोराहा में 12 इछावर में 18, जावर में 6, सीहोर ग्रामीण में 21, सीहेार शहरी में 12 तथा नसरूल्लागंज में 18 उमंग षिविरों का आयोजन किया जा रहे है। षिविर में 07 दिवस तक बच्चों के वजन एवं पोषण स्तर की माॅनीटरिंग की जाकर वजन  वृद्धि का मूल्यांकन किया जायेगा एवं माताओं को उचित पोषण के संबंध में परामर्ष दिया जायेगा। 

व्यापार संवर्धन बोर्ड की बैठक 23 को 

महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्धोग केन्द्र सीहोर ने बताया कि कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार मप्र व्यापार संवर्धन बोर्ड की बैठक 23 जून 2018 को दोपहर 1:30 बजे जिला पंचायत सभा ग्रह में आयोजित की जाएगी। जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। 

रोजगार मेले में 463 में से 348 आवेदकों का हुआ चयन

जिला प्रषासन एवं जिला रोजगार कार्यालय सीहोर के तत्वाधान 20 जून को अलादाखेड़ी मैदान सीहोर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें सम्पूर्ण समिति जबलपुर में 48 आवेदको का, प्रथम एजुकेषन फाउण्डेषन में 57 आवेदको का, ओराईन एजुटेक प्रा.लि कम्पनी में 76 आवेदको का, एमिनेंस टेली कम्पनी सीहोर में 34 आवेदको का, सेनापति सेेक्योरिटी सर्विसेस सीहोर में 73 आवेदकों का, बैक आॅफ इण्डिया आर सेटी में 60 आवेदकों का प्राथमिक रूप से चयन किया गया। मेले में कुल 463 आवेदकों ने रजिस्ट्रेषन कराया जिसमें कुल 06 कम्पनियों द्वारा 348 आवेदको का प्राथमिक रूप  से चयन किया गया।  आगामी 27 जून को जनपद पंचायत आष्टा में रोजगार मेले का आयोजन किया जावेगा जिसमें लगभग 10 कम्पनियों द्वारा बेरोजगार आवेदकों को रोजगार प्रदान किया जावेगा। इच्छुक आवेदक अपने समस्त प्रमाण पत्रों सहित (पासपोर्ट साइज फोटो, आधार नम्बर, अंकसूची आदि) उपस्थित हों! 

कृषि विज्ञान केन्द्र में हुआ प्रधानमंत्री जी द्वारा कृषकों से वार्तालाप का सीधा प्रसारण

sehore news
कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ, इछावर, जिला - सीहोर द्वारा 20 जून को केन्द्र के सभागार में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा कृषकों से वार्तालाप का सीधा प्रसारण कृषकों को दिखाया गया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से शारदा फोगाट, कार्यपालक संचालिका, कृषि विज्ञान केन्द्र, संदीप टोडवाल, प्रमुख (प्रभारी), कृषि विज्ञान केन्द्र एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के अन्य वैज्ञानिक, अधिकारी, कर्मचारी व लगभग जिले के 150 कृषक उपस्थित थे! कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को दिखाने हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा एल. ई. डी. (डी. टी. एच.) के माध्यम से संचालित कार्यक्रम कृषकों को दिखाया गया। माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा कृषकों से सीधे चर्चा का कार्यक्रम प्रातः 9ः30 बजे प्रारम्भ होने से पूर्व ही वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों को आमंत्रण देकर उपस्थित होने हेतु सुनिष्चित कर लिया गया था। पधारे कृषकों का पंजीयन कार्यक्रम शुभारम्भ होने से पूर्व ही पूर्ण करा लिया गया। कृषकों द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा कृषकों से सीधे चर्चा का कार्यक्रम बडे ही उत्साह के साथ देखा गया। कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा मध्य प्रदेष के झाबुआ जिले के कृषकों से सीधी चर्चा, छत्तीसगढ में कांकेर जिले के कृषकों से सीधी चर्चा, उडीसा, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेष, राजस्थान, असम, सिक्कम एवं कर्नाटक राज्य के कृषकों से सीधी चर्चा कर अपनी आय को दोगुना करने व सफल उद्यमियों से उनके अनुभवों पर विस्तृत चर्चा की। माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा सीधी चर्चा में कृषकों से सफल होने के मूलमंत्र, उनके द्वारा प्रचार - प्रसार आदि पर भी जानकारी ली गयी। आप द्वारा प्रषन्नता वयक्त करते हुए कहा गया कि देष का किसान वास्तव में अपनी आय को दोगुना करने हेतु मुर्गीपालन, बकरीपालन, मछली पालन, कस्टम हायरिंग योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व अन्य सरकार द्वारा किसान हितैषी अन्य योजनाओं का लाभ लेकर आय को बढा रहा है। आप सभी के अनुभवों को जानकरी मुझे बडा ही गर्व महसूस हो रहा है कि अब किसान खेती को वैज्ञानिक ढंग से कर रहा है। कार्यक्रम के दौरान जे. के. कनौजिया, वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, सीहोर, गजराज सिंह वर्मा, कुलांष कला, सीहोर, अनिल वर्मा, बफापुर, आष्टा, भगवान सिंह मेवाडा, पिपलियामीरा, सीहोर, सोहन वर्मा, गोलूखेडी, इछावर, लखन पंजाबी, मोगराराम, सीहोर जिले के प्रगतिषील 05 कृषकों ने एन. आई. सी. सेन्टर, सीहोर में उपस्थित होकर कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिष्चित की। कार्यक्रम में संदीप टोडवाल, प्रमुख व वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र ने खरीफ फसलों में उर्वरकों का उपयोग की मात्रा व उपयोग विधि पर कृषकों को विस्तार से जानकारी दी। दीपक कुषवाहा, वैज्ञानिक, पौध संरक्षण ने खरीफ फसलों में लगने वाले कीट, रोगों पर विस्तार से चर्चा करते हुए बीज उपचार का महत्व एवं बीज उपचार के लाभ आदि पर कृषकों को विस्तार से जानकारी दी।  कार्यक्रम के अन्त में शारदा फोगाट, कार्यपालक संचालिका, कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा कृषकों को समन्वित कृषि प्रणाली पर आधारित खेती करने हेतु प्रेरित किया गया। आपने कृषकों से अपील की कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा कृषकों से सीधी चर्चा में आपने देखा व सुना कि जिन कृषकों ने समन्वित कृषि प्रणाली को अपनाया है वही सफल होकर उन्नत किसान के रूप में जाने गये। अतः आप लोग अपनी आय को दोगुना करने हेतु वैज्ञानिक ढंग से समन्वित कृषि तकनीकों को अपनाकर लाभ प्राप्त करें व धन्यवाद भी ज्ञापित किया। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 20 जून

0
0
जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर सम्पन्न, ग्रामीणजनों को योजनाओं की जानकारी देकर लाभांवित किया गया

  • 2065.35 लाख लागत के निर्माण कार्यो का शिलान्यास

vidisha news
नटेरन विकासखण्ड के ग्राम सतपाडाहाट में बुधवार को जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया गया था। उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) वन राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं को रेखांकित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने हर वर्ग के लिए योजनाओं का संचालन कराया जा रहा है जिनका लाभ हितग्राहियों को मिल रहा है। उद्यानिकी राज्यमंत्री श्री मीणा ने कहा कि जिन किसानों के द्वारा समर्थन मूल्य पर फसल विक्रय की गई है और उन्हें अब तक पक्की रसीद प्राप्त नही होने के कारण भुगतान प्रक्रिया लंबित है ऐसे सभी प्रकरणों में दो दिवस के भीतर कार्यवाही पूर्ण की जाएगी और किसानों के बैंक खातों में राशि जमा कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि सूखाराहत की राशि से वंचित किसानों को भी शीघ्र राशि दिलाई जाएगी। उद्यानिकी राज्यमंत्री श्री मीणा ने बताया कि शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव में नलों के माध्यम से जल की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जा रह है। उन्होंने बताया कि 126 करोड़ की लागत से 106 गांव तक पाईप लाइन बिछाने का कार्य क्रियान्वित है यह कार्य पूर्ण होने पर सगड़ डेम से सीधे गांव तक पेयजल की सप्लाई शुरू हो जाएगी।  उद्यानिकी राज्यमंत्री श्री मीणा ने कार्यक्रम स्थल पर 2065.35 लाख की लागत से कराए जाने वाले निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया जिसमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत द्वितीय चरण में स्वीकृत सड़क, पमारिया ढाढौन से गोलना वाया, आमखेडा सूखा, सतपाडाहाट की लम्बाई 18.94 किलोमीटर है उक्त सड़क 1658.77 लाख रूपए स्वीकृत किए गए है। इसी प्रकार पमारिया चैराहा से गोलना मार्ग पर पांच पुल-पुलियों के निर्माण कार्य हेतु 406.58 लाख की स्वीकृति प्रदाय की गई है। राज्यमंत्री श्री मीणा ने निर्माण कार्यो की ऐजेन्सी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के जिला प्रबंधक को निर्देश दिए कि कार्यपूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरा कराया जाए ताकि क्षेत्रवासियों को आवागमन में पहले से अधिक सुविधा हो सकें। उन्होंने ग्रामीणजनों से कहा कि निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर नजर रखें। इससे पहले अनुविभागीय राजस्व अधिकारी ने लोक कल्याण शिविर आयोजन के उद्वेश्यों को रेखांकित किया। वही आमजन अपनी समस्याओं के निदान हेतु इधर-उधर ना भटके इसके लिए किए जा रहे प्रबंधो से अवगत कराया गया। गावं की समस्या गांव में ही हल हो यही शिविर का मुख्य उद्वेश्य है। शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी गई और मौके पर हितग्राहियों से योजनाओं के तहत आवेदन पत्र भरवाने की कार्यवाही की गई।  

हितग्राही लाभांवित
उद्यानिकी राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों की योजनाओं से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों को मौके पर सामग्री, सहायता राशि के चेक प्रदाय किए। 

निराकरण
एसडीएम श्री मकसूद अहमद ने बताया कि जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर में 90 समस्यायुक्त आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से मौके पर 65 का निराकरण किया गया है। शेष लंबित आवेदनों पर कार्यवाही करने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है। 

उपचार केम्प
जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर स्थल ग्राम पंचायत सतपाडाहाट के प्रागंण में उपचार केम्प का भी आयोजन किया गया था। जिसमें पशु चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों द्वारा पशुपालकों के पशुओं का उपचार किया गया है कि जानकारी देते हुए पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक श्री राजेन्द्र गौर ने बताया कि क्षेत्र के सभी पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है ताकि बारिश के दौरान पशुओं में किसी भी प्रकार की बीमारी ना फैल पाए। मौके पर 35 पशुपालकों को पशु उपचार संबंधी दवाईयां प्रदाय की गई है। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपचार केम्प का आयोजन किया गया था जिसमें 65 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें रोगोपचार दवाईयां निःशुल्क प्रदाय की गई है कि जानकारी देते हुए डाॅ नीतू सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान गंभीर बीमारियों से ग्रस्त कोई भी मरीज पाया नही गया। 

प्रदर्शनी का अवलोकन
शिविर प्रागंण स्थल पर विभिन्न विभागों के द्वारा योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी के स्टाॅल भी लगाए गए थे जिनका ग्रामीणजनों के साथ-साथ अतिथियों ने अवलोकन किया और विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। मुख्यतः कृषि विभाग के स्टाॅल में सोयाबीन के बीज, खादों की जानकारी सुगमता से किसानों ने प्राप्त की। इसी प्रकार उद्यानिकी विभाग के स्टाॅल में फल-फूल और सब्जियों के उत्पादों का प्रदर्शन किया गया था। खाद्य विभाग के स्टाॅल में प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन पर फोकस किया गया था वही स्कूल शिक्षा विभाग के स्टाॅल में शिक्षा मानव के लिए अति आवश्यक है, बच्चों को हर रोज स्कूल भेजे, स्वंय शिक्षित हो और दूसरों को शिक्षित करें का प्रदर्शन किया गया था। इसके अलावा राजस्व विभाग, ऊर्जा, जल संसाधन, सामाजिक न्याय विभाग, ग्रामीण विकास विभाग के भी स्टाॅलों से आमजनों ने जानकारियां प्राप्त की है।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज, मुख्य समारोह खेल परिसर स्टेडियम में

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को वृहद पैमाने पर सामूहिक योग प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय पर स्थित खेल स्टेडियम प्रागंण में प्रातः साढे छह बजे से आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्यानिकी राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा होंगे और विधायक सर्वश्री कल्याण सिंह दांगी, श्री वीर सिंह पवार, श्री गोवर्धन उपाध्याय, श्री निशंक जैन तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, काॅ-आपरेटिव बैंक के अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती गुड्डीबाई, विदिशा जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रामदेवी ठाकुर कार्यक्रम की विशिष्ठ अतिथि होंगी। 

योग कार्यक्रम की पल-प्रतिपल की जानकारी

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को वृहद पैमाने पर आयोजित होने वाला सामूहिक योग प्रदर्शन कार्यक्रम की पल-प्रतिपल की जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा ने बताया कि चतुर्थ विश्व योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री जी द्वारा देहरादून उत्तराखंड में सामूहिक योग प्रदर्शन में भाग लिया जाएगा। जिसका दूरदर्शन के माध्यम से सीधा प्रसारण देशभर में किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की अध्यक्षता में भोपाल में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के मंत्री डाॅ थावरचंद गहलोत होंगे। जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा के संबंध में बताया गया कि प्रातः छह बजे सभी सहभागी उपस्थित होंगे। प्रातः 6.10 बजे मंच पर अतिथिगणों का आगमन और राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का गायन, प्रातः 6.13 बजे से मंच पर अतिथियों का स्वागत, इसके पश्चात अतिथियों का उद्बोधन। प्रातः 6.40 बजे से 7.00 बजे तक प्रधानमंत्री जी का उद्बोधन का सीधा प्रसारण, आयोजन स्थलों पर दिखाने के प्रबंध सुनिश्चित किए गए है इसके पश्चात् 7.00 बजे सामान्य योगाभ्यास, काॅमन योग प्रोटोकाॅल कार्यक्रम शामिल है।

एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर जारी

राष्ट्रीय कैडेट कोर की 14 मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी विदिशा द्वारा सम्राट अशोक अभियांत्रिकी संस्थान विदिशा में 28 जून 2018 तक वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। बुधवार 20 जून को केम्प कमाण्डेंट कर्नल बीपी सिंह ने कैडेटो को सम्बोधित करते हुए अनुशासन, जिम्मेदारियों का निर्वहन और महा स्वच्छता से जुड़ने तथा जागरूकता का प्रसार करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि चिन्हित स्थलों को गोद ले और स्वच्छता का दीप जलाएं।  एनसीसी में एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ निर्देशालय को तमिलनाडू पांडिचेरी, अंडमान निकोबर के साथ एक गु्रप में शामिल किया गया है इससे प्रदेशों की संस्कृति का आदान प्रदान होगा। वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में विश्व एक दिवस 21 जून को ड्रिल, वेपन टेªनिंग, मैप रीडिंग, नेतृत्व क्षमता, सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा वही डाॅ स्वामी दीक्षानंद सरस्वती जी के द्वारा योग पर प्रकाश डाला जाएगा। 

आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के एक प्रकरण में आर्थिक सहायता के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेशानुसार मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत लटेरी तहसील के ग्राम बीजूखेडी निवासी श्री मूलचंद की मृत्यु फसल की बिक्री करते समय हो जाने पर मृतक के पुत्र जगदीश मैना को चार लाख रूपए की एवं अंत्येष्टि अनुदान चार हजार रूपए इस प्रकार कुल राशि चार लाख चार हजार रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।

जिला बदर के आदेश जारी

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अनिल सुचारी ने पुलिस अधीक्षक के पालन प्रतिवेदन पर एक प्रकरण मंे जिला बदर के आदेश जारी कर दिए है।  जारी आदेश मंे उल्लेख है कि थाना विदिशा अंतर्गत विभिन्न अपराधों में लिप्त अनावेदक संजय उर्फ संजू बाबा पुत्र बालमुकुन्द चिढ़ार निवासी मोहनगिरी विदिशा के विरूद्व मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जिला बदर की कार्यवाही एक वर्ष के लिए की गई है। उक्त अवधि में विदिशा जिला एवं सीमावर्ती जिला रायसेन, भोपाल, गुना, अशोेकनगर, सागर, राजगढ़ की राजस्व सीमा से एक वर्ष की कालावधि के लिए उसे निष्कासित किया गया है।

मधुबनी : भगत सिंह,अंम्बेडकर के सपनो का भारत बनाओ : भाकपा (माले)

0
0

  • भाजपा भगाओ -लोकतंत्र बचाओ।

cpi-ml-madhubani-protest-bjp-bhagao-loktantr-bachao
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 20 जून,अभियान के तहत रहिका प्रखंड /अंचल कार्यालय के समक्ष सैकड़ों भाकपा (माले  )कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। जमीन, रोजगार, राशन, पेंशन, पर्चा व दखलदेहानी के मांगों को जोरदार ढंग से उठाते हुए प्रखंड क्षेत्र के कैटोला में करोड़ों रुपये के हुए लाईब्रेरी घोटाला की जांच कराने की मांग किया गया। प्रदर्शन को भाकपा (माले) के जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण, प्रखंड सचिव अनिल कुमार सिंह, प्रेम कुमार झा, बिश्वम्भर कामत, शंकर पासवान, श्याम पंडित, पिंकी सिंह, झौली पासवान, बेचन राम, सहित दर्जनों साथियों ने सम्बोधित किया।

मधुबनी : रोलर की चपेट में आकर वृद्ध की मौत

0
0
old-dead-road-accident-jaynagar-madhuabni
जयनगर/मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 20 जून,  : पेट्रोल पम्प के निकट एनएच 105 पर रोलर के चपेट में आ जाने से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना बुधवार की है. रोलर एनएच के निर्माण कार्य में लगे थे. विपरीत दिशा से आ रहे वृद्ध रोलर की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान बासोपट्टी प्रखंड के मढ़िया कमलावाड़ी गांव निवासी 60 वर्षिय बिन्देश्वर यादव के रूप में हुयी है.

जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू

0
0
president-rule-in-kashmir
नयी दिल्ली/श्रीनगर, 20 जून, गठबंधन सहयोगी पीडीपी से भाजपा की समर्थन वापसी और उसके बाद मुख्यमंत्री के रूप में महबूबा मुफ्ती के इस्तीफे के कारण आज जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू कर दिया गया। एक दशक में यह चौथा मौका है जब राज्य में राज्यपाल शासन लगा है। गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ राष्ट्रपति ने जम्मू-कश्मीर में तत्काल प्रभाव से राज्यपाल शासन लगाने की मंजूरी दे दी है।’’  जम्मू-कश्मीर में कल रातभर राजनीतिक घटनाक्रम जारी रहा। जब राज्यपाल एनएन वोहरा ने अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति भवन को भेजी उस वक्त राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विमान में थे। राज्यपाल की रिपोर्ट का ब्यौरा तुरंत ही सूरीनाम भेजा गया जहां अपने पहले दौरे पर जा रहे राष्ट्रपति का विमान भारतीय समयानुसार तड़के तीन बजे उतरना था। राष्ट्रपति ने रिपोर्ट को देखने के बाद अपनी मंजूरी दे दी और इस बाबत सुबह छह बजे केंद्रीय गृह मंत्रालय को सूचित किया गया। इसके बाद राज्यपाल शासन लगाने की प्रक्रिया तैयार की गई और इसे श्रीनगर भेजा गया। राज भवन के एक प्रवक्ता ने श्रीनगर में बताया, ‘‘ भारत के राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के तुरंत बाद राज्यपाल एनएन वोहरा ने जम्मू-कश्मीर के संविधान की धारा 92 के तहत राज्य में राज्यपाल शासन लागू करने का आज आदेश दिया।’’  उन्होंने बताया कि राज्यपाल ने मुख्य सचिव बीबी व्यास से उन प्रमुख कार्यों पर चर्चा की जिन्हें आज ही शुरू करके तय समयसीमा में पूरा करना है। 

प्रवक्ता ने बताया, ‘‘ राज्य प्रशासनिक मशीनरी तेजी से, प्रभावशाली ढंग से और जवाबदेही से काम करे, इसके लिए उसे मुस्तैद करने के लिए राज्यपाल वरिष्ठ असैन्य और पुलिस अधिकारियों तथा वन एवं अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों से आज बातचीत कर रहे हैं।’’  उन्होंने कहा, ‘‘ इस बैठक के बाद दोपहर में राजभवन में सुरक्षा समीक्षा बैठक होगी।’’  बीते चार दशक में यह आठवां मौका है जब राज्य में राज्यपाल शासन लगाया गया है। वर्ष 2008 से वोहरा के कार्यकाल में चौथी बार राज्य में राज्यपाल शासन लागू किया गया है। भाजपा ने कल दोपहर अचानक ही राज्य में पीडीपी के साथ तीन साल पुराने अपने सत्तारूढ़ गठबंधन से समर्थन वापस ले लिया था और यहां राज्यपाल शासन लगाने की मांग की थी। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कल नई दिल्ली में घोषणा की थी कि पार्टी गठबंधन सरकार से समर्थन वापस ले रही है। गठबंधन में राजनीतिक कलह और बदतर होती सुरक्षा स्थितियों की वजह से दरारें पड़ने लगी थी। माधव ने कहा था, ‘‘ जम्मू-कश्मीर की गठबंधन सरकार में बने रहना भाजपा के लिए मुश्किल हो गया है।’’  वोहरा के कार्यकाल में राज्य में पहली बार राज्यपाल शासन वर्ष 2008 में 174 दिन के लिए लगाया गया था जब गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व में कांग्रेस और पीडीपी की गठबंधन सरकार से पीडीपी ने अमरनाथ भूमि विवाद के चलते समर्थन वापस ले लिया था। उमर अब्दुल्ला के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही राज्यपाल शासन पांच जनवरी 2009 को समाप्त हुआ था। 

सोहराबुद्दीन मामले में एक और गवाह मुकरा

0
0
one-more-evidence-u-turn-in-sohrabuddin-encounter
मुंबई , 20 जून, सोहराबुद्दीन शेख और तुलसीराम प्रजापति कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में अभियोजन का एक और गवाह आज मुकर गया। इसी के साथ अबतक 71 गवाह मुकर चुके हैं।  राकेश अधिकारी ‘ पंच गवाह ’( घटना स्थल पर पुलिस द्वारा तलाशी और जब्ती की गवाही देने वाला गवाह) था। इसे सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एस जे शर्मा ने अपने बयान से पलटता हुआ गवाह घोषित कर दिया क्योंकि वह अपने बयान से पलट गया जो उसने 2010 में सीबीआई को दिया था।  सीबीआई अदालत में उसने आज कहा कि उसने घटनास्थल पर कोई वीडियो शूटिंग होते हुए नहीं देखी थी और सीबीआई ने उसे जो बयान दिया था उसने बिना पढ़े उसपर उसने हस्ताक्षर कर दिए थे। 

सही है मोदी की कश्मीर नीति : राजनाथ

0
0
modi-policy-right-way-rajnath-singh
नयी दिल्ली , 20 जून, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मोदी सरकार की कश्मीर नीति का जोरदार बचाव करते हुए कहा है कि कश्मीर का मुद्दा ‘‘ बहुत पुराना ’’ है , यह सभी सरकारों के लिए बड़ी चुनौती रहा है और इसे सुलझाने में वक्त लगेगा।  राजनाथ ने यह भी कहा कि भाजपा ने ‘‘ घाटी में शांति कायम करने और विकास के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और हर चीज करके देखी। ’’  जम्मू - कश्मीर में पीडीपी की अगुवाई वाली सरकार से समर्थन वापस लेने के भाजपा के कल के ऐलान के बाद राजनाथ ने ‘ द वीक ’ मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में यह टिप्पणियां की। भाजपा द्वारा समर्थन वापस लेने के बाद महबूबा मुफ्ती ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और राज्य में आज राज्यपाल शासन लागू हो गया।  गृह मंत्री से जब पूछा गया कि क्या मोदी की कश्मीर नीति लचर हो रही है , इस पर उन्होंने कहा , ‘‘ नहीं , मोदीजी की कश्मीर नीति सही है। इसमें कोई संदेह नहीं। थोड़ा वक्त लगेगा , जैसा कि मैंने कहा कि समस्या आज या कल पैदा नहीं हुई है। ’’  यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीडीपी के संरक्षक रहे दिवंगत मुफ्ती मोहम्मद सईद की कमी महसूस होती है , इस पर राजनाथ ने कहा कि सईद वरिष्ठ और परिपक्व राजनीतिज्ञ थे। 

राजनाथ ने कहा , ‘‘ लेकिन हमें तुलना नहीं करनी चाहिए। उन्होंने (महबूबा मुफ्ती) भी कोशिश की , लेकिन यह आकलन का विषय हो सकता है कि वह कितना सफल रहीं। कश्मीर समस्या काफी पुरानी है और सभी सरकारों के लिए बड़ी चुनौती रही है। ’’  उन्होंने कहा , ‘‘ पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद एक बड़ा पहलू रहा है। ’’  इस बार की ईद घाटी में हालिया सालों में सबसे ज्यादा खूनखराबे वाला त्योहार होने के मद्देनजर क्या वह मानते हैं कि रमजान के महीने में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों के अभियान पर रोक का फैसला एक गलती थी , इस पर राजनाथ ने कहा कि यह सच नहीं है कि पहले ईद के मौकों पर बड़े हमले नहीं हुए।  गृह मंत्री ने कहा , ‘‘ मैं नहीं समझता कि संघर्षविराम एक गलती थी। यह फैसला उन लोगों के बारे में सोच कर लिया गया था जो कश्मीर में शांति चाहते हैं और जो रमजान का महीना इसकी सही भावना के साथ मनाना चाहते थे। ’’  उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों को पाकिस्तान से घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों को मार गिराने से कभी नहीं रोका गया था और सरकार ने इसे संघर्षविराम का नाम नहीं दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने तो बस एक महीने के लिए अभियान पर रोक लगायी थी।  

राजनाथ ने सरकार का यह रुख दोहराया कि वह उनसे बात करने को तैयार है जो बातचीत करना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा , ‘‘ हम तो पाकिस्तान से भी बात करेंगे , बशर्ते वह हमसे बात करना चाहे। लेकिन पाकिस्तान को पहले अपनी सरजमीं से पैदा होने वाले आतंकवाद की समस्या सुलझानी चाहिए। ’’  पाकिस्तान में होने जा रहे राष्ट्रीय चुनावों और क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की पार्टी के सरकार बनाने की अटकलों पर राजनाथ ने कहा , ‘‘ हां , पाकिस्तान की सेना इसमें (इमरान खान का समर्थन कर रही) है। ’’

चूहों ने कुतरे एटीएम के लाखों के नोट

0
0
mouse-cut-atm-note-gauhati
गुवाहाटी , 20 जून, असम के तिनसुकिया जिले में एक एटीएम में 12.38 लाख रूपये के कटे फटे नोट पाये गये और इस कारनामें को अंजाम देने के पीछे जिम्मेदार चूहे निकले। यह मामला पिछले हफ्ते तिनसुकिया शहर के लायपुलि क्षेत्र में स्टेट बैंक आफ इंडिया के एटीएम का है। एटीएम में कुछ तकनीकी समस्या आ गयी थी और वह पिछले तीन हफ्ते बिना उपयोग के बंद पड़ा था। जब तकनीशियन गत मंगलवार को उसे सुधारने के लिए आये तो उन्होंने पाया कि दो हजार और पांच सौ रूपये के नोटों सहित कई नोट कटे फटे मिले। बैंक अधिकारियों द्वारा आरंभिक तौर पर शिकायत दर्ज की गयी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो एटीएम में चूहे पाये। पुलिस ने एटीएम में 12.38 लाख रूपये के नोटों को नुकसान पहुंचाने के मामले में किसी भी तरह की गड़बड़ी से आज इंकार किया है और कहा कि नोटों को कतरने के पीछे चूहे जिम्मेदार हैं। पुलिस ने बताया कि एटीएम में रखे 17.10 लाख रूपये के नोट सही सलामत हैं। बैंक अधिकारियों को इस तरह की घटना से बचने के लिए ऐहतियात बरतनी चाहिए। एसबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है। 

बिहार राज्य विधानसभा का मानसून सत्र 20 जून से

0
0
bihar-assembly-monsoon-sesion-from-20-june
पटना, 20 जून, बिहार राज्य मंत्रिपरिषद ने आगामी 20 जुलाई से 26 जुलाई तक चलने वाले बिहार विधान सभा के सत्र और बिहार विधान परिषद के मानसून सत्र के कार्यक्रम को आज मंजूरी प्रदान कर दी । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के विशेष सचिव उपेंद्र नाथ पांडेय ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने इसको स्वीकृति प्रदान कर दी । मंत्रिपरिषद द्वारा मंजूरी प्रदान किए जाने के बाद राज्यपाल के अनुमोदन के लिए भेजे जाने वाले बिहार विधानमंडल के इस मानसून सत्र के कार्यक्रम के अनुसार सदन की कुल पांच बैठकें होंगी। बिहार विधानमंडल के इस मानसून सत्र के दौरान 25 जुलाई को सदन में प्रथम अनुपुरक आय—व्यय विवरणी पेश किया जाएगा तथा 23 एवं 24 जुलाई को अन्य राजकीय विधेयक पेश किया जाएगा । बिहार राज्य मंत्रिपरिषद ने आज कुल 17 विषयों पर विचार कर उन्हें मंजूरी प्रदान की।

अर्जुन सिंह की पत्नी की शिकायत को लेकर कांग्रेस एवं भाजपा में छिड़ी जुबानी जंग

0
0
congress-bjp-fight-for-arjun-singh-wife
भोपाल/सीहोर, 20 जून, कांग्रेस के दिवंगत नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की पत्नी सरोज कुमारी (83) द्वारा अपने बेटे एवं कांग्रेस नेता अजय सिंह सहित परिवार के तीन व्यक्तियों के खिलाफ घरेलू हिंसा एवं संपत्ति पर अवैध रूप से कब्जा करके उन्हें बेदखल करने की शिकायत के मामले पर कांग्रेस एवं भाजपा में जुबानी जंग छिड़ गई है। सरोज द्वारा कल अदालत में इस संबंध में अर्जी पेश करने के तुरंत बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने मीडिया से कहा था, ‘‘यह भाजपा का षड्यंत्र है। जब भी मैं मध्यप्रदेश की भाजपा नीत सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाता हूं, तब ऐसी चीजें होती हैं।’’  अजय द्वारा लगाये गये आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सीहोर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरा कहना है कि मां-मां होती है। किस प्रकार से (अजय ने) सरकार पर आरोप लगा दिया और यह कह दिया कि सरकार ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसके कारण मां उनके खिलाफ हो गईं। ये घटियापन की पराकाष्ठा है।’’  चौहान ने कहा, ‘‘मां से बड़ी दौलत दुनिया में नहीं होती। भगवान ही होती है मां। वह देश के मूर्धन्य नेता स्वर्गीय अर्जुन सिंह जी की धर्म पत्नी हैं। उनकी 83 वर्ष की उम्र है। क्या वह किसी सरकार के कहने पर ऐसा करेंगी।’’  उन्होंने कहा, ‘‘इस दर्जे की बात करना हद दर्जे का घटिया पन है।’’  चौहान ने कहा, ‘‘सरोज देश के इतने बड़े नेता स्वर्गीय अर्जुन सिंह जी की पत्नी हैं। मुझे तो दुख होता है कि 83 साल की उम्र में माता जी ऐसे परेशान हों।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘बजाय इसके कि मां को (अजय) घर लायें, मां को सम्मान दें, मां का इलाज करवायें, उल्टे वह आरोप लगा रहे हैं कि सरकार करवा रही है। मैं तो बहुत दुखी हूं।’’  सरोज एवं उनके बेटों के मामले को पारिवारिक मामला बताते हुए चौहान ने कहा, ‘‘मैं (अजय से) यही आग्रह करता हूं कि मां को मां का सम्मान दें, उनको घर लायें, उनकी सेवा करें, उनका इलाज करवायें। व्यर्थ के आरोप न लगायें।’’  चौहान की प्रतिक्रिया के तुरंत बाद आज शाम अजय सिंह ने पूरे मामले को भाजपा का षड्यंत्र बताते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरी मां के वकील दीपेश जोशी हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं उनकी पत्नी साधना की तरफ से मेरे ऊपर एक करोड़ रूपये का मानहानि का मामला दर्ज किया गया है। इसमें शिवराज के वकील दीपेश जोशी ही हैं। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि मेरी मां को उकसाने में भाजपा का हाथ है।’’  अजय ने कहा, ‘‘भाजपा उपाध्यक्ष प्रभात झा का कल एक आडियो भी आया है। इसमें देश के पत्रकारों को कहा गया है कि मेरी मां द्वारा अदालत में आवेदन पेश करने की अच्छी से अच्छी खबर बनाओ।’’  भाजपा की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मेरे खिलाफ साजिश शुरू हो चुकी है। आगे क्या होता है देखेंगे।’’  अजय ने कहा कि इस पूरे मामले की मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से चर्चा हुई है। उनके सिवाय पार्टी के अन्य किसी से अब तक कोई चर्चा नहीं हुई है। यह मेरा व्यक्तिगत मामला है।

गौरतलब है कि 25 जून से होने वाले विधानसभा सत्र में अजय सिंह मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा नीत सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले हैं। इसके लिए उन्होंने विधानसभा के प्रमुख सचिव को प्रस्ताव भेजा है। अजय ने कहा,‘‘मुझ पर लगाये गये आरोपों से मैं अत्यंत दुखी और व्यथित हूं, क्योंकि मेरी मां ने किसी के बहकावे पर जो कुछ कहा, वह सरासर झूठा और असत्य है। वक्त मुझे इंसाफ देगा।’’  उन्होंने कहा, ‘‘वर्तमान में हालात ऐसे हैं कि मेरी मां हमारी बहन वीना सिंह के बगैर कहीं और रहना नहीं चाहती तथा वीना हमारे साथ रह नहीं सकती, क्योंकि राजनीतिक कारणों से हमारे उनके रिश्ते कई वर्षों से सामान्य नहीं हैं। इतने सबके बावजूद मैं उनसे मिलने की और उनके संबल बनने की हमेशा कोशिश करता रहा हूं। उन्होंने न तो मुझसे बात करना उचित समझा और न ही इस दुविधा को सुलझाने में कोई रूचि दिखाई।’’  अजय ने कहा, ‘‘मैं अपनी मां से एक प्रार्थना करते हुए एक संदेश देना चाहूंगा कि वह अपने आपको उन लोगों से स्वतंत्र कर लें, जिन्होंने आपको भावनात्मक रूप से अपने वश में कर रखा है। बेहतर यह होगा की अदालत या सार्वजनिक रूप से इस मुद्दे पर चर्चा करने के बजाए आप और मैं साथ बैठें और समस्याओं का समाधान करें।’’ 

गौरतलब है कि सरोज कुमारी (83) ने अपने दो बेटों अजय सिंह (64) एवं अभिमन्यु सिंह (68) के साथ-साथ 60 वर्षीय बहू सुनीति सिंह (अजय की पत्नी) के खिलाफ कल भोपाल के न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) गौरव प्रज्ञान की अदालत में घरेलू हिंसा और संपत्ति पर अवैध रूप से कब्जा कर उन्हें बेदखल करने का आवेदन पेश किया है। इस पर अदालत ने अजय, अभिमन्यु एवं सुनीति को नोटिस जारी करने के आदेश दे दिये हैं। अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई 19 जुलाई तय की है। जिस घर के लिए मां-बेटों में यह विवाद चल रहा है, वह बाहरी भोपाल के रातीबड़ पुलिस थाना इलाके में स्थित ‘केरवा महल’ है, जिसे अर्जुन सिंह की कोठी के नाम से भी जाना जाता है। इस बेशकीमती कोठी की वर्तमान में कीमत करोड़ों रूपये है।

असली मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए दिया गया है राहुल गांधी को नोटिस

0
0
notice-to-rahul-distract-to-the-issue
मुंबई , 20 जून, महाराष्ट्र कांग्रेस ने आज कहा कि उत्पीड़न के दो नाबालिग पीड़ितों की पहचान उजागर करने के मामले में राज्य बाल अधिकार आयोग द्वारा पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस जारी किया जाना वंचित वर्ग से जुड़े मुख्य मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश है।  महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक किसान के कुएं पर नहाने को लेकर दो किशोरों की कथित रूप से पिटाई की गयी थी और उन्हें पूरे गांव में निर्वस्त्र घुमाया गया था। इस कथित घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।  राहुल ने वीडियो टैग करते हुए ट्विटर पर घटना के बारे में लिखा था और पिछड़े वर्गों पर बढ़ते अत्याचार के लिए भाजपा एवं आरएसएस को दोषी ठहराया था। कानून के मुताबिक नाबालिग पीड़ितों की पहचान जाहिर नहीं की जा सकती है।  पार्टी अध्यक्ष का बचाव करते हुए महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने संवाददाताओं को बताया कि गांधी के ट्वीट से पहले ही घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और टेलीविजन चैनलों ने इससे संबंधित क्लिप का प्रसारण किया था। उन्होंने कहा, ‘‘वंचितों को समाज में निशाना बनाये जाने के मुख्य मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए महाराष्ट्र राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा गांधी को नोटिस दिया गया है।’’  उन्होंने बताया कि कांग्रेस इस बारे में कानूनी राय लेने के बाद आगे की कार्रवाई पर फैसला करेगी। उन्होंने सवाल किया, ‘‘यह ताजा मामला जलगांव जिले में कुएं में नहाने को लेकर पिछड़े समुदाय के दो किशारों की पिटाई का है। अगर हम इसके खिलाफ आवाज उठाते हैं और तत्काल कार्रवाई की मांग करते हैं तो इसमें क्या गलत है?’’  मुंबई के रहने वाले अमोल जाधव नामक व्यक्ति की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने दो नाबालिग लड़कों की पहचान ‘‘उजागर’’ करने के लिए कल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और ट्विटर को नोटिस भेजा था। आयोग ने उनसे 10 दिन में जवाब देने को कहा है।

जम्मू कश्मीर में आतंकवाद का सफाया ही लक्ष्य : राजनाथ

0
0
goal-to-finish-terror-in-kashmir-rajnath
लखनऊ, 20 जून, केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि केन्द्र सरकार चाहती है कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद समाप्त हो और शांति व्यवस्था कायम हो। राजनाथ सिंह अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर आज सुबह यहां पहुंचे। उन्होंने एक निजी अस्पताल के कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से अलग से कहा, 'लक्ष्य केवल एक ही है कि आतंकवाद समाप्त होना चाहिए और कश्मीर में शांति व्यवस्था कायम होनी चाहिए।'उन्होंने कहा, 'इसी लक्ष्य को सामने रखकर हमारी सरकार काम करेगी।'राजनाथ सिंह से संवाददाताओं ने सवाल किया था कि भाजपा ने जम्मू कश्मीर में पीडीपी के साथ नाता तोड़ लिया है, अब आगे क्या लक्ष्य है। गृहमंत्री का यह बयान इस लिहाज से महत्वपूर्ण है कि कल ही भाजपा ने जम्मू कश्मीर में पीडीपी से गठबंधन तोड़ा है, जिसके बाद मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को इस्तीफा देना पड़ा और प्रदेश में आज से राज्यपाल शासन लागू हो गया। निजी अस्पताल के कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह भी मौजूद थे। राजनाथ सिंह कल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ शिरकत करेंगे।
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live




Latest Images