Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

रांची महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो नियुक्त

0
0
  • निवर्तमान महाधर्माध्यक्ष तेलेस्फोर पी टोप्पो से लेंगे पदभार, कार्डिनल भी हैं तेलेस्फोर टोप्पो

felix-toppo-raanchi-pope
बैंगलोर 26 जून, 2018 (सीसीबीआई): परम पावन पोप फ्रांसिस ने कैनन लॉ 401 § 1 के मुताबिक रांची महाधर्मप्रांत के कार्डिनल तेलेस्फोर प्लासिडस टोप्पो (78) का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.वहीं रोम में रहने वाले पोप फ्रांसिस ने जमशेदपुर धर्मप्रांत के बिशप     रेव. फेलिक्स टोप्पो (70), एसजे, को रांची के नए आर्कबिशप के रूप में नियुक्त कर दिया है. यह उपशास्त्रीय प्रावधान रविवार को 24 जून, 2018 को दोपहर में 15:30 स्थानीय समय पर भारतीय मानक समय के अनुरूप रोम में सार्वजनिक किया गया था. महामहिम रेव. फ़ेलिक्स टोप्पो, एसजे का जन्म 21 नवंबर,1947 को झारखंड, गुमला, गुड़ला के डायओसिस में हुआ था.उन्होंने 1 9 68 में सोसाइटी ऑफ जीसस में प्रवेश किया.उनका पुरोहिताभिषेक 14 अप्रैल,1982 में हुआ.उन्होंने     1990 में ग्रेगोरियन यूनिवर्सिटी, रोम से मनोविज्ञान में परास्नातक प्राप्त किए। प्री-नोवाइसेस के निदेशक के रूप में विभिन्न क्षमताओं में जेसुइट मंडली की सेवा करने के बाद, नोविश मास्टर और सुपीरियर रहे. वे 14 जून,1997 को जमशेदपुर के बिशप चुने गए. विधिवत बिशप 27 सितंबर, 1997 को बने. बिशप के रूप में वे क्षेत्रीय बिशप परिषद (झारखंड) और दो क्षेत्रीय आयोगों के अध्यक्ष थे. सेंट अल्बर्ट्स कॉलेज, रांची के कुलगुरू. वे पुरोहित के रूप में 36 साल और एक बिशप के रूप में 20 साल शानदार कार्य किए. बताते चले कि रांची के आर्क बिशप तेलेस्फोर पी टोप्पो ने 75 साल के होने पर नियमानुसार पोप को इस्तीफा भेज दिया था.तब पोप ने आर्क बिशप बने रहने को कहा था.अंतत:3 साल के बाद 78 बसंत देख लेने वाले को आर्क बिशप का आवेदन स्वीकार कर इस्तीफा लिया गया. वे कार्डिनल बने रहेंगे.

बिहार : प्रेरितों की रानी ईश मंदिर में काला अध्याय बनते-बनते बच गया

0
0
फादर देवास्या द्वारा निर्मित चर्च में भक्तगण बैठने में डरने लगे हैं
attack-on-rani-ish-mandir-patna
पटना. कुर्जी पल्ली में है प्रेरितों की रानी ईश मंदिर.फादर देवास्या चिराइल द्वारा निर्मित चर्च में बैठकर मिस्सा सुनने में धर्मी डर महसूस करने लगे हैं.  बरसात के दिनों में छत से पानी चूता है.पानी टपकने की निश्चित जगह से हटकर धर्मी मिस्सा बैठकर सुन लेते है.अब तो छत से मोटी परत टूटकर गिरने लगी है.जो खौफ पैदा करने के लिये पर्याप्त है.पिछले दिनों छत से करीब पांच किलोग्राम की मोटी गिरी.सुखद बात है खाली कुर्सी पर मोटी परत गिरी. कुर्सी टूट गयी है. अगर कोई धर्मी कुर्सी पर बैठे रहते तो उसका मालिक भगवान ही होते.भगवान के सहारे ही कुर्जी पल्ली चर्च में काला अध्याय बनते-बनते बच गया. इसकी चर्चा जोरशोर से पल्ली परिषद में की गयी. चर्चा है कि कुर्जी पल्ली की जनसंख्या बढ़ जाने के बाद स्मॉल चर्च को तोड़कर उसे बड़ा और शानदार बनाया गया.जो पटना महाधर्मप्रांत के सबसे बड़ा चर्च में शुमार हो गया.बताया गया कि फादर देवास्या चिराइल की देखरेख में निर्मित चर्च में बैठने से डरने लगे हैं.  

मधुबनी : बिहार लोक सेवा आयोग की 63 वीं संयुक्त(प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित

0
0
madhubani-dm-meeting-for-bpsc-exam
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 26 जून, जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में मंगलवार को दिनांक 01.07.2018(रविवार) को 12ः00 बजे मध्याह्न से 2ः00 बजे अपराह्न तक मधुबनी जिला में होनेवाली परीक्षा की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री दुर्गानंद झा,अपर समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री रामकुमार,जिला षिक्षा पदाधिकारी,मधुबनी, सुश्री कामिनी बाला,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सदर मधुबनी समेत सभी केन्द्रों के केन्द्राधीक्षक एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि लोक सेवा आयोग,पटना द्वारा संचालित 63वीं संयुक्त(प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए जिले में कुल सात परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। जिसमें रामकृष्ण महाविद्यालय,मधुबनी-100 परीक्षार्थी, डी0एन0वाई0 काॅलेज,मधुबनी-700,$2 सूर्यनारायण सिंह देवनारायण गुरमैता वाट्सन उच्च विद्यालय, मधुबनी में-500, $2 जी0एम0एस0 उच्च विद्यालय,मधुबनी में 500, षिवगंगा बालिका $2 उच्च विद्यालय,मधुबनी में500, रिजनल सेकेन्ड्री स्कूल,जीवछ चैक,सप्ता मधुबनी में 1000 तथा इंडियन पब्लिक स्कूल,स्टेडियम रोड,मधुबनी में 1000 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले कुल परीक्षार्थियों की संख्या-5,200 है। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारियों को परीक्षा के दौरान किसी प्रकार के षिथिलता नहीं बरतने एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने का निदेष दिया गया। परीक्षा प्रारंभ होने के एक दिन पूर्व आयोग द्वारा उपलब्ध करायी गयी उपस्थिति सूची के अनुसार उम्मीदवारों के बैठने की योजना एवं अन्य सारी व्यवस्था पूरी कर लेना आवष्यक है। किन्तु बैठने की योजना उस दिन प्रदर्षित नहीं की जायेगी। इसे परीक्षा के दिन, किसी प्रमुख स्थान पर,सबकी जानकारी हेतु प्रदर्षित किया जायेगा। बेंच पर परीक्षार्थी का अनुक्रमांक सुस्पष्ट चिन्हित करने का निदेष दिया गया,ताकि परीक्षार्थी को बैठने में कोई कठिनाई नहीं हो। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाईल या अन्य इलेक्टाॅनिक गैजेट लाने की अनुमति नहीं है। परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट बाद किसी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेष नहीं करने दिया जायेगा तथा परीक्षा अवधि की समाप्ति के पूर्व किसी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन छोड़ने की अनुमति नहीं दी जायेगी। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि एक घंटा पूर्व केन्द्राधीक्षक एवं परीक्षा कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मी परीक्षा केन्द्र पर अवष्य पहुंच जायेंगे। प्रति पच्चीस या उससे कम परीक्षार्थियों पर दो वीक्षक प्रतिनियुक्त किये जायेंगे,और प्रत्येक अतिरिक्त पच्चीस परीक्षार्थियेां के लिए एक अतिरिक्त वीक्षक प्रतिनियुक्त किये जायेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा परीक्षा कार्य में संलग्न पदाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी,पुलिस बल,केन्द्राधीक्षक,वीक्षक को शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने हेतु आवष्यक निदेष दिया गया।

मधुबनी : जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक का आयोजन

0
0
जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा न्यूनीकरण पर जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक का आयोजन
road-safty-meeting-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 26,जून, जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में मंगलवार को सड़क सुरक्षा न्यूनीकरण पर जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में श्री दुर्गानंद झा,अपर समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री विनय कुमार,आयुक्त के सचिव,दरभंगा, श्री रामकुमार,जिला षिक्षा पदाधिकारी,मधुबनी, सुश्री कामिनी बाला,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सदर मधुबनी, श्री सुजीत कुमार,जिला परिवहन पदाधिकारी,मधुबनी, श्री जटाषंकर झा,कार्यपाालक पदाधिकारी,नगर परिषद,मधुबनी, श्री कुंदन कुमार,डिजास्टर मैनेजमेंट प्रोफेसनल,मधुबनी समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी बड़े स्कूल वाहनों में 15 जुलाई तक स्पीड लिमिट डिभाईस लगाने का निदेष दिया गया,साथ ही नहीं लगाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का भी निदेष दिया गया। उन्होंने स्कूली वाहनों में निर्धारित संख्या से अधिक बच्चों को बैठाने पर भी जुर्माना की राषि वसूल करने का निदेष दिया। उन्होने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को शनिवार को ‘हेलमेट डे’ कार्यक्रम के अवसर पर पूरी सख्ती के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निदेष दिया गया। जयनगर एवं बेनीपट्टी अनुमंडल में ’हेलमेट डे’ कार्यक्रम नहीं चलाये जाने को लेकर जिला पदाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी। जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सदर मधुबनी को शहर के प्रमुख स्थानों यथा- जलधारी चैक,थाना चैक,चभच्चा चैक,षंकर चैक,स्टेषन चैक,बाटा चैक इत्यादि स्थानों पर रात्रि पेट्रोलिंग सुचारू रूप से चलाने का निदेष दिया गया। साथ ही जाम की समस्या से निजात दिलाने हेतु इन सभी प्रमुख चैक-चैराहों पर दो-दो गृहरक्षकों की प्रतिनियुक्ति करने का निदेष दिया गया। सहायक कमांडेंट,गृहरक्षावाहिनी को 15 गृहरक्षक नगर थाना,मधुबनी को उपलब्ध कराने हेतु निदेष दिया गया। साथ ही सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में जाम की समस्या पर विषेष ध्यान देने का निदेष दिया गया।

बिहार : आपातकाल दिवस पर माले ने निकाला लोकतंत्र बचाओ मार्च.

0
0
आरएसएस व भाजपा से देश के संविधान व लोकतंत्र को खतरा: धीरेन्द्र झाआज से भाकपा-माले का तीन महीने का जनसंपर्क अभियान आरंभ, 27 सितंबर को पटना में होगी रैली
cpi-ml-logo
पटना 26 जून, आपातकाल दिवस को आज भाकपा-माले ने पूरे राज्य में लोकतंत्र बचाओ दिवस के रूप में मनाया तथा जिला मुख्यालयों एवं अन्य प्रमुख जगहों पर लोकतंत्र बचाओ मार्च निकाला तथा जनसभाएं भी आयोजित की. आज से ही भाकपा-माले का 26 जून से लेकर 26 सितंबर तक तीन महीने तक चलने वाला जनसंपर्क अभियान का भी आरंभ हो गया. इसका समापन 27 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में आयोजित भाजपा भगाओ-लोकतंत्र बचाओ रैली में होगा. राजधानी पटना सहित अरवल, भोजपुर, सिवान, दरभंगा, जहानाबाद, गया, बेतिया, मुजफ्फरपुर, गया, समस्तीपुर, गोपालगंज आदि जगहों पर मार्च निकाले गए और भगत सिंह व अंबेदकर के सपनों के भारत के निर्माण का संकल्प लिया गया. राजधानी पटना में भगत सिंह चैक पर माले कार्यकर्ताओं ने सभा आयोजित की. सभा को मुख्य रूप से भाकपा-माले पोलित ब्यूरो के सदस्य धीरेन्द्र झा ने संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज देश एक दूसरे आपातकाल की ओर बढ़ रहा है जिसे हम कभी कामयाब नहीं होने देंगे. मोदी शासन के पिछले 4 सालों में देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति है और फासीवाद की ताकतें देश के संविधान को बदल देने व लोकतंत्र को पूरी तरह से खत्म कर देने पर आमदा है. मोदी सरकार देश में संवैधानिक लोकतंत्र को खत्म कर इसे भगवा राष्ट्र में बदल देना चाहती है.

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा संविधान व पूरी न्याय प्रक्रिया को खारिज करके नागपुर के एजेंडे पर चल रही है. नागपुर के एजेंडे पर सरकार चलाना ही फासीवाद है. लेकिन हमने इंदिरा गांधी के आपातकाल के खिलाफ भी बहादुरी से लड़ाई लड़ी थी और आज मोदी-आरएसएस के फासीवाद के खिलाफ भी हम मजबूती से लड़ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि इंदिरा गांधी की तानाशाही को देश भूला नहीं है. लेकिन अमित शाह के बयान के थोड़ी देर बाद ही एक चैनल में खुफिया ब्यूरो के आईबी के प्रमुख टी वी राजेश्वर ने बताया कि आरएसएस ने इंदिरा गांधी द्वारा देश पर थोपे गए आपातकाल का समर्थन किया था. दरअसल आरएसएस और भाजपा का पूरा चरित्र ही फासीवादी है और उनके इस असली चरित्र को देश की जनता अच्छे से पहचान गई है. उन्होंने देश की जनता से फासीवाद की काली ताकतों को निर्णायक शिकस्त देने तथा देश के लोकतंत्र व संविधान की रक्षा करते हुए भगत सिंह - अंबेदकर के सपनों का भारत बनाने का आह्वान करते हुए भाकपा-माले द्वारा भाजपा भगआओ-लोकतंत्र बचाओ अभियान को सफल बनाने की अपील भी की. धीरेन्द्र झा के अलावा सभा को पार्टी की राज्य कमिटी के सदस्य नवीन कुमार, उमेश सिंह, रामबलि प्रसाद, चंद्रकिशोर जी, जितेन्द्र कुमार, रामकल्याण सिंह, नसीम अंसारी, अनय मेहता, मनीष कुमार, छात्र नेता निशांत आदि ने संबोधित किया.

बिहार : 15 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन, तीन माह से पोषाहार वितरण नहीं

0
0
236 आंगनबाड़ी केंद्रों में ताला जकड़ कर सेविका और सहायिका आयी थीं
anganbadi-bihar-protest
दानापुर.चप्पा-चप्पा गूंज उठा है आंगनबाड़ी के नारों से, जालिम कबतक जुल्म करोंगे शौषण के बौछारों से...आदि गगनभेदी नारों से दानापुर प्रखंड गूंज उठी. सोमवार को 236 आंगनबाड़ी केंद्रों में ताला लटका रहा. 236 सेविका और 236  सहायिका 15 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन के मूड में है. बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिला अध्यक्ष कुमारी रंजना यादव ने कहा कि यहां की चढ़ाई पर सुनवाई नहीं होने पर लम्बी लड़ाई की तैयारी है.आप ही बता दें कि आंगनबाड़ी केंद्रों में तीन माह से खाद्यान्न आपूर्ति नहीं की जा रही है.बच्चों के साथ सेविका और सहायिका परेशान हैं. 2016 का 9 माह का मानदेय,2017 का 4 माह का मानदेय और 2018 का 4 माह का मानदेय अवरूद्ध है. वहीं प्रखंड अध्यक्ष अंजू देवी का कहना है कि जन्म-मृत्यु का पंजीयन करना है.प्रति पंजीयन पर 10 रू.मिलना है.हमलोग निष्ठापूर्वक कार्य कर रहे हैं.बतौर प्रोत्साहन के रूप में 2014 से आजतक 4 सालों में फुट्टवल कौढ़ी भी नहीं मिली है.बीच-बीच में 3750 रु.में दम नहीं 18 हजार से कम नहीं नारा गूंजता रहा.सेविका को 3750 और सहायिका को 1875 रू.मानदेय मिल रहा है.इस मानदेय से समाज में मान देता ही नहीं है.बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति संयोजक मंडल की कुमारी गीता का कहना है कि गोवा,तेलांगना व अन्य राज्यों की भांति बिहार सरकार द्वारा भी 7000 रू.सेविका को एवं 4500 सहायिका को अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दिया जाय.

आगे कहती हैं कि एक  ओर केंद्र व राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों को समेकित विकास हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है वहीं दूसरी तरफ आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं को बहुत ही निम्न मानदेय देकर एक से अनेक कार्य निष्पादित किया जाता है.इस बढ़ती मंहगाई में सरकार के अंतर्गत कार्यरत पदाधिकारियों/कर्मचारियों को सातवे वेतन आयोग की अनुशंसानुसार वेतनवृद्धि के साथ -साथ समय- समय पर उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर मंहगाई भत्ता की बढ़ी राशि भी दी जा रही है.विडम्बना यह है कि सेविकाओं/सहायिकाओं द्वारा की गई संघर्षों के बावजूद भी उनके मानदेय में वृद्धि नहीं किया जाना सरकार की सोच पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है.अनेक प्रकार के दबावों ,चयन मुक्ति की धमकी,डरा-धमकाकर काम करवाना,शोषण -उत्पीड़न ,निरीक्षण के नाम पर मनमाने ढंग से आरोपित करते हुए चयन मुक्त किया जाना, निर्धारित चार घंटे की कार्यावधि के विपरित 8 घंटे से अधिक काम लिया जाना,सेवा शर्तों के अलावे सभी प्रकार के कार्यों में पदाधिकारियों के मौखिक आदेश झोक देना आम  रूटीन है.

संयोजन मंडल की कुमारी शोभा सिन्हा ने 15 सूत्री मांगों की चर्चा की है.आंगनबाड़ी सेविका/सहायिकाओ को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए सेविका को क्लास lll एवं सहायिका को IV के रूप में समायोजित किया जाय.जबतक सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं मिलता सेविका 18000 रू.एवं सहायिका को 12000 रू.मानदेय राशि दिया जाय.54 दिन हड़ताल उपरांत 16 मई ,2017 को हुए समझौता के आलोक में लम्बित मांगों का शीघ्र निष्पादन किया जाय.गोवा,तेलांगना व अन्य राज्यों की भांति बिहार सरकार द्वारा भी 7000 रू.सेविका एवं 4500 रू.सहायिका को अतिरिक्त राशि दिया जाय.सेविकाओ को पर्यवेक्षिका एवं को सेविका के पद पर शत प्रतिशत पदों पर पदोन्नति दी जाय तथा उम्र सीमा समाप्त किया जाय.सेवानिवृति के पश्चात 5000 मासिक पेंशन या एक मुश्त पांच लाख सहायता राशि एवं बीमा का लाभ सुनिश्चित किया जाय.आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका चयन मार्ग दर्शिका एवं दण्डनिरूपण की प्रक्रिया कानून सम्मत बनाया जाय.चार घंटा से अधिक काम के लिए मजबूर न किया जाय,अन्यथा काम का समय 8 घंटा निर्धारित किया जाय.समान काम के लिए समान वेतन प्रणाली लागू किया जाय तथा मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं को भी समान मानदेय दिया जाय.हड़ताल अवधि का मानदेय न काटकर छुट्टी एवं कार्य  में समायोजन किया जाय.निर्धारित कर्तव्यों के अतिरिक्त अन्य कार्यों में प्रतिनियुक्त नहीं करने से संबंधित विभागीय परिपत्र सं.768 दिनांक 27.02.2012 का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय.यदि अपरिहार्य हो तो प्रतिनियुक्ति संबंधी लिखित आदेश एवं कार्य अनुरुप अनुमान्य पारिश्रमिक का भुगतान अनिवार्य से किया जाय.मंहगाई के आलोक में मकान किराया भत्ता की राशि में समुचित वृद्धि कर भुगतान की प्रक्रिया का सरलीकरण करते हुए नियमित भुगतान तथा लम्बित मानदेय का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित किया जाय.बिना भौतिक सत्यापन के पोषाहार राशि की वसुली पर तुरंत रोक लगाई जाय एवं वसूल की गई राशि को शीघ्र वापस किया जाय.आंगनबाड़ी का किसी तरह का निजीकरण नहीं किया जाय और जीविका ,गैर सरकारी संगठनों स्वयं सहायता समूहों ,कारपोरेट आदि को सौंपने की साजिश पर रोक लगायी जाय.

मधुबनी : सात निश्चय के तहत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन

0
0
dm-madhubani-meeting-saat-nishchay
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 26,जून,जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में मंगलवार को सात निष्चय के तहत चलाये जा रहे लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान,गली-नली, हर घर-नल का जल तथा इंदिरा आवास एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की गयी। बैठक में श्री दुर्गानंद झा,अपर समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री ब्रजबिहारी भगत,निदेषक, डी0आर0डी0ए0,मधुबनी, श्रीमती ऋचा गार्गी,डीपीएम,जीविका,मधुबनी समेत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रति पंचायत 3 उत्प्रेरक को प्रतिनियुक्त करने का निदेष दिया गया। साथ ही खाली पदों पर इंटरव्यू के माध्यम से चयन करने का निदेष दिया गया। उन्होंने वार्डवार ओ0डी0जी0पी0 के तहत शौचालय विहिन घरों/परिवारों का 10 दिनों के अंदर प्रस्ताव तैयार कर भेजने का निदेष सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को खुले में शौच मुक्ति हेतु व्यवहार परिवत्र्तन हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जनजागरूकता अभियान चलाने का निदेष दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को क्षेत्रभ्रमण कर सभी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं योजनाओं की गुणवत्ता की जांच करने का निदेष दिया। उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण हेतु 5 जुलाई 2018 से 25 जुलाई 2018 तक राज्य स्तरीय टीम के द्वारा प्रखंड स्तर पर राजमिस्त्री को प्रषिक्षित करने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने नल-जल योजना का अधूरा कार्य छोड़ने एजेंसियों के बदले दूसरी एजेंसी का चयन करने एवं कार्यो के गुणवत्ता की जांच करने का निदेष दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि नल-जल योजना के क्रियान्वयन में बाबूबरही,कलुआही,राजनगर,खुटौना,लदनियां एवं मधेपुर प्रखंडों के प्रगति की स्थिति निराषाजनक है। तथा गली-नली योजना में कलुआही,पंडौल,बेनीपट्टी, बिस्फी,जयनगर,मधेपुर एवं लौकही की उपलब्धि काफी निराषाजनक पायी गयी। जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को कार्य में प्रगति लाने का निदेष दिया गया। साथ ही इंदिरा आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के अधूरे भवनों का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने का भी निदेष दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा आवास योजना में लापरवाही एवं विषेष अभिरूचि नहीं लेने के कारण श्री अरविंद कुमार,आवास पर्यवेक्षक,मधेपुर तथा श्री शंभू कुमार,आवास सहायक,मधेपुर की संविदा समाप्त करने का निदेष दिया। साथ ही अन्य आवास सहायकों को कार्यपद्धति में सुधार लाने हेतु चेतावनी दी गयी।

बिहार : किसान का बेटा सन्नी कुमार सन्नी कटिहार टॉपर

0
0
katihar-topper-bihar-board
कटिहार.फलका प्रखंड के फुलडोभी गांव में रहते हैं कन्हैया सिंह और किरण देवी.किसान हैं कन्हैया सिंह.इस पेशेवर किसान के पुत्र हैं सन्नी कुमार सन्नी.मैट्रिक की परीक्षा में सन्नी ने 422 अंक लेकर जिला टॉप बन गये हैं.वह माध्यमिक विघालय झगरुचक का छात्र हैं. कन्हैया सिंह और किरण देवी के सुपुत्र सन्नी कुमार सन्नी 422 अंक लेकर जिला टॉप हो गये हैं. गणेशचंद्र और कल्पना झा की सुपुत्री स्वाति कुमारी 411 अंक लेकर जिला में द्वितीय स्थान लेने में सफल हो गयी.वहीं फेकन कुमार रजक व उर्मिला देवी की सुपुत्री शालिनी कुमारी भी 411 अंक लेकर संयुक्त रूप से जिला में द्वितीय स्थान पर आ गयीं.मो.मुफ्रीजुल हक व बीबी सुरज्जोल का सुपुत्र मो. शाहनवाज़ ने 407 अंक हासिल कर जिला में तृतीय स्थान प्राप्त किया. सुजीत कुमार झा व जुली देवी की सुपुत्री श्रीकुमारी ने 406 अंक लेकर जिला में चतुर्थ स्थान प्राप्त की हैं. अनुराग सिंह व वीणा देवी के सुपुत्र रविशेखर सिंह 405 अंक प्राप्त कर जिला में पंचम स्थान लाया है.

बिहार : एआईएसएफ ने किया शिक्षा मंत्री का पुतला दहन ,

0
0
स्नातक का नामांकन बिहार बोर्ड से कराए जाने एवं इंटर परीक्षाफल में व्यापक गड़बडी पर जताया, बोर्ड चेयरमैन की बर्खास्तगी कि मांग।। 
aisf-protest-patna
पटना (आर्यावर्त डेस्क) 26 जून, स्नातक का केंद्रीकृत नामांकन बिहार बोर्ड से कराए जाने, इंटर परीक्षाफल में व्यापक गड़बडी, सभी छात्राओं एवं एससी-एसटी के छात्रों को पीजी तक निशुल्क शिक्षा सुनिश्चित करने, मैट्रिक की उत्तर पुस्तिका गायब करने एवं परीक्षाफल गड़बडी के जिम्मेदार बोर्ड चेयरमैन आनंद किशोर की बर्खास्तगी कि मांग को लेकर आज एआईएसएफ के छात्रों ने राज्यव्यापी आंदोलन के तहत शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा का पुतला दहन किया।। पुतला दहन से पूर्व कॉलेज ऑफ कॉमर्स साइंस एंड आर्टस् से छात्रों ने जुलूस भी निकाला। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय मुख्य द्वार तक पहुंचा जहां पुतला दहन कर छात्रों ने अपने गुस्से को जाहिर किया। पुतला दहन के बाद सभा आयोजित की गई।  सभा को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राज्य सचिव सुशील कुमार ने कहा कि  बिहार बोर्ड से मैट्रिक एवं इंटर संभल नहीं रहा है और राज्य सरकार स्नातक का अतिरिक्त भार डालकर बची - खुची शिक्षा को भी चौपट करना चाहती है। ताजातरीन फैसले से पूरे राज्य के छात्र - छात्राएं हलकान है और और सरकार को इस बात की कोई फिक्र नहीं है। परीक्षाफल गड़बड़ी के जिम्मेदार बोर्ड चेयरमैन आनंद किशोर की बर्खास्तगी कि मांग करते हुए उन्होंने इस फैसले को नीतीश सरकार के ताबूत कि आखिरी कील बताया।। वहीं जिला अध्यक्ष अक्षय कुमार ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले दिनों सभी छात्राओं एवं एससी-एसटी के छात्रों को पीजी तक निःशुल्क शिक्षा देने की बात कही थी लेकिन जमीनी सच्चाई कुछ और है। सरकार को अपने आदेश का पालन करते हुए इंटर सहित सभी विद्यार्थियों को पीजी तक निःशुल्क शिक्षा सुनिश्चित करना चाहिए। अध्यक्षता करते हुए जिला सहसचिव अभिषेक राज ने कहा कि हालिया फैसला विश्वविद्यालय कि स्वायत्तता पर बड़ा हमला है। बिहार बोर्ड का दखलंदाजी विश्वविद्यालयों के अंदर कर सरकार अपनी मंशा जाहिर कर रही है जिसे छात्र समुदाय बर्दाश्त नहीं करेगा। सभा को तौसिक आलम, अविनाश कुमार, साकेत कुमार, बबलू राज, मौर्या सिंह, आनंद कुमार, सूरज कुमार अविनाश आनंद ने भी संबोधित किया।

दुमका : आयुक्त की अध्यक्षता में श्रावणी मेला महोत्सव 2018 के सफल संचालन की बैठक

0
0
meeting-for-shravni-mela-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) संथाल परगना के आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में आगामी राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2018 के सफल संचालन हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में देवघर तथा दुमका के उपायुक्त पुलिस अधीक्षक एवं सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे । अधिकारियों को संबोधित करते हुए संताल परगना के आयुक्त डॉ0 प्रदीप कुमार ने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान बाबा धाम एवं बासुकीनाथ धाम में लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन जलार्पण के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि सभी तैयारियां समय रहते ही पूरी कर ली जाए। श्रावणी मेला के सफल आयोजन के लिए सभी विभाग आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें। सभी विभाग अपने अपने कार्य को स-समय पूरा कर ले ताकि बाद में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि बाबा धाम में जल अर्पण करने के उपरांत श्रद्धालु बासुकीनाथ धाम आते हैं इस दौरान कई बार उन्हें ट्रैफिक का सामना करना पड़ता है। उन्होंने निर्देश दिया कि वैकल्पिक व्यवस्था कर ट्रैफिक नियंत्रण का कार्य किया जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो । उन्होंने कहा कि देवघर तथा बासुकीनाथ धाम में श्रद्धालुओं के लिए बेहतर आवासन की व्यवस्था की जाए तथा सभी आवासन केंद्रों के पास पर्याप्त पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सभी आवासन केंद्र रोशनी युक्त एवं हवादार हो ताकि आवासन केंद्र पहुंचते ही श्रद्धालुओं की थकान दूर हो जाए आवासन केंद्रों पर साफ सफाई की समुचित व्यवस्था हो इसे ध्यान रखा जाए । निष्ठापूर्वक इमानदारी से कार्य कर हम एक बेहतर संदेश आने वाले श्रद्धालुओं को दे सकते हैं । उन्होंने श्रावणी मेला के दौरान बासुकीनाथ तथा देवघर में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिया । दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने बताया कि बासुकीनाथ धाम में श्रावणी मेला के दौरान प्रतिनियुक्त पुलिस के जवानों के लिए टेंट सिटी का निर्माण कराया जा रहा है तथा 20 बेड वाले अस्थाई एयर कंडीशनर स्वास्थ्य केंद्र का भी निर्माण किया जा रहा है । तथा मेला के दौरान बासुकीनाथ धाम में 8 पुलिस ओपी सिंगल विंडो सिस्टम के तर्ज पर कार्य करेंगे जहां सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित होकर प्राप्त शिकायतों का त्वरित निष्पादन करेंगे ।

आयुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि श्रावणी मेला के दौरान बाबा धाम एवं बासुकीनाथ धाम में पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस की व्यवस्था 24×7 सुनिश्चित की जाए ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूर्व से ही तैयार रहें । उन्होंने कहा कि रविवार तथा सोमवार को बाबा धाम में श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक होती है जिसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन पूर्व से ही तैयार रहें श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी जलार्पण करने के दौरान ना हो इसे सुनिश्चित किया । बाबा धाम में जलार्पण के उपरांत मंगलवार को बासुकीनाथ धाम में श्रद्धालु काफी संख्या में पहुँचते हैं जिसे ध्यान में रखते हुए तैयारियाँ की जाए । उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि हर हाल में बासुकीनाथ धाम में स्थित शिव गंगा की सफाई श्रावणी मेला से पूर्व की जाय । श्रद्धालु बाबा पर जलार्पण करने से पूर्व शिव गंगा में स्नान करते हैं । बाबा धाम एवं बासुकीनाथ धाम में 24×7 एनडीआरएफ की टीम मौजूद रहे ताकि किसी विपरीत परिस्थिति को आसानी से निपटा जा सके । विद्युत आपूर्ति 24×7 सुनिष्चित की जाय। आवष्यकतानुसार पूराने तारों को ससमय मरम्मति एवं बदलने की कार्रवाई की जाय।

सीहेार (मध्यप्रदेश) की खबर 26 जून

0
0
रोजगार मेला आष्टा में आज  

जिले के शिक्षित बेराजगार युवक / युवतियों को अधिक से अधिक लाभांवित करने के उद्देश्य से जिले के प्रत्येक विकासखंड में स्वरोजगार योजनाओं का शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविरों में सभी स्वरोजगार संचालित करने वाले विभाग में- कृषि, जिला व्यापार एवं उद्धोग केन्द्र, पशुपालन, जनपद पंचायत सीहोर, शहरी विकास अभिकरण, नगरपालिका, आदिमजाति कल्याण, मप्र पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण, जिला अंत्याव्यवसायी, खादी ग्रामोद्धोग, जिला पंचायत, उद्धानिकी, खाद्ध प्रसंस्करण, मछुआ कल्याण, आदिवासी वित्त एवं विकास निगम, नोडल अधिकारी विमुक्त घुमक्‍कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण सीहोर उपस्थित होंगे। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं जिला उद्धोग केन्द्र ने बताया कि कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 27 जून 2018 को प्रात: 12.00 बजे सायं 4:00 बजे तक जनपद पंचायत कार्यालय आष्टा में किया जाएगा। आयोजित स्वरोजगार सम्मेलन कार्यक्रम में क्षेत्र के युवा / युवतियां स्वयं का रोजगार स्थापित किए जाने हेतु मार्गदर्शन दिया जाना तथा संचालित की जा रही मुख्यमंत्री युवा उद्धमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, आर्थिक कल्याण योजना तथा मप्र शासन की अन्य स्वरोजगार योजनाओं के आवेदन शिविर कार्यक्रम में ही तैयार कराए जावेंगे। विकासखंड आष्टा के बेरोजगार युवक / युवतियां अपने दस्तावेज अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक, जाति प्रमाण पत्र, भूमि/भवन/दुकान संबंधी दस्तावेज / किरायानामा, मशीन/ कच्चा माल आदि कोटेशन एवं अन्य दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर सम्मेलन कार्यक्रम का लाभ उठाएं। 

प्रोफाईल पंजीयन कराना अनिवाय 
कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने आदेश जारी कर बताया कि पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति एवं अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए समस्त हितग्राहियों को हितग्राही प्रोफाईल बनाना आवश्यक है जिसमें डिजीटल जाति प्रमाण-पत्र, आधार नंबर, समग्र आई.डी. की आवश्यकता होगी। कोई भी विद्धार्थी अपना पंजीयन जनजाति पोर्टल पर स्वयं कर सकता है अथवा एम.पी.ऑन लाईन, कियोस्क पर यह सुविधा अनुसूचित जाति जनजाति के हितग्राहीयों के लिए नि:शुल्क है। इसमें लगने वाली दस रुपए की राशि कियोस्क सेंटर को सीधे विभाग द्वारा भुगतान की जाएगी। प्रोफाईल पंजीयन नहीं होने की स्थिति में विद्धार्थी को सत्र 2018-19 में पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति का आवेदन नहीं भर सकेंगे एवं उन्हें छात्रवृत्ति स्वीकृति की कार्यवाही भी नहीं की जा सकेगी। 

आम आदमी पार्टी ने सीहोर विधानसभा प्रत्याशी घोषित किया 
  • आप कार्यकर्ता कृष्णापाल सिंह बघेल को मिला टिकिट 

sehore news
सीहोर। प्रदेश हाईकमान आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को सीहेार विधानसभा के लिए प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है। विधानसभा में सक्रिय आप कार्यकर्ता एवंं पार्टी में विभिन्न पदों पर रहे इंजीनियर कृष्णापाल सिंह बघेल को चुनावी मैदान में उतार ने का निर्णय प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रत्याशी चयन समिति ने लिया है। शहर के चाणक्यपुरी क्षेत्र में निवासरत बघेल ने बीई किया है। बघेल राष्ट्रीय स्तर के धावक रनर है प्रदेश स्तरीय मिनी मैराथन में संपूर्ण मध्य प्रदेश में तृतीय स्थान पर रह चुके है। बघेल पार्टी के लिए हमेशा सक्रिय रहे है। वर्तमान में विधानसभा सीहेार के प्रभारी और जिला सचिव का दायित्व भी निभा रहे है। बघेल के नाम की घोषणा होने के बाद विधानसभा क्षेत्र के हजारों आप कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई है। 

आरटीई में कराया बच्चों का एडमीशन स्कूल हुआ बंद, अन्य स्कूलों में कैसे मिलेगा अब एडमीशन परेशान है अभिभावक पहुंचे कलेक्ट्रेट 

sehore news
सीहोर। बीते वर्ष ईमानवल स्कूल ने दर्जन बच्चों को  आरटीई योजना के तहत एडमीशन दिया था। स्कूल के द्वारा बच्चों को दी जा रहीं सुविधाओं से भी अभिभावकों ने संतोष जताया था। लेकिन प्रबंधन ने समय पूर्व स्कुल को बंद कर दिया। मंगलवार को जनसुनवाई में बच्चों की पढ़ाई को लेकर चिंतित अभिभावकों ने योजना के तहत अन्य स्कूलों का विकल्प चुनने के अधिकार देने एवं बच्चों के भविष्य को देखते हुए योजना की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग कलेक्टर मेहताब सिंह एवं जिला शिक्षा अधिकारी से की है। अभिभावक साजिद, अजहर, परवेज, मसूद मंसूरी, हामिद, असलम मोहम्मद, राशिद, मोहम्मद मजीद ने कांग्रेस नेता समाजसेवी अशफाक खां के नेतृत्व में ज्ञापन दिया है। 

शासन ने जमीन तो दी नहीं दिलाया कब्जा आदिवासियों ने जनसुनवाई में लगाई गुहार

sehore news
सीहोर। आदिवासियों को जीवन यापन के लिए कृषि उपयोगी भूमि तो शासन ने कागजों पर आवंटित कर दी लेकिन जमीन का कब्जा नहीं दिलाया। जिस कारण आदिवासी भूमि पर कब्जे के लिए दर दर की ठोकर खा रहे है। मंगलवार को मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र नसरूल्लागंज के वन ग्राम गुलरपुरा के आदिवासी मनोहर पुत्र घासीराम, बातू बाई पति गोविंद सिंह, रामावतार, फूलवती बाई सहित अन्य ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों को बताया की क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक कलेक्टर के द्वारा लिखित में आदेश कब्जा दिलाने और कृषि के दास्तावेज देने के लिए मांगा जा रहा है। आदिवासियों ने अतिक्रमणकर्ताओं से जान की सुरक्षा करने और न्याय दिलाने की मांग प्रशासन से की है। 

बुजुर्ग मां बाप को बेटे ने दी जान लेने की धमकी, बहू बेटे ने घर से किया बेदखल
  • जमीन पर जमाया कब्जा,बैंक एफडी पर भी नजर 

sehore news
सीहोर। कलयुगी बेटे बहू ने मारपीट कर बुजुर्ग मां बाप को घर से बेघर कर दिया। जनसूनवाई में पहुंचे पीडि़त मां बाप ने बेटे बहू की काली करतूत से रोते हुए कलेक्टर को अवगत कराया। जिले की जावर तहसील के ग्राम झीकड़ी निवासी गंगाराम पुत्र कानाजी एवं पत्नि जमना बाई ने कहा कि पुत्र बद्री प्रसाद और बहू अकीला बाई ने गांव के कालू सिंह के साथ मिलकर जमीन और बैंक में जमा एफडी जबरन हड़पने के लिए दबाव बनाया। जब दास्तावेजों पर हस्ताक्षर नहीं किए तो मारपीट कर घर से बेदखल कर दिया। बेटी बहू की रिपोर्ट जावर थाना में दर्ज की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोपी खुला घूम रहा है स्वयं के माता पिता को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीडि़त मां बाप ने प्रशासन ने बेटे से बचाने की गुहार लगाई है। 

पैसा देगे तो जुड़ जाएगा सूची से कटा नाम ग्राम पंचायत कादमपुर के सचिव का फरमान 
  • प्रधानमंत्री आवास के तिग्राही है परेशान, कलेक्टे्रट में की भाकपा नेता के साथ पहुंचकर की शिकायत 

sehore news
सीहोर। आवास सूची से नाम कट गया है पैसा लाओं जुड़ जाएगा। यह फरमान ग्राम पंचायत कादमपुर के सचिव ने गांव के सौ से अधिक प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों को सुनाया है। सचिव और रोजगार सहायक की मनमानी से परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नेता माखन सिंह सोलंकी के नेतृत्व संयुक्त कलेक्टर आदित्य जैन को शिकायत पत्र देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों के साथ पहुंचे सोलंकी ने कहा कि ग्राम पंचायत के सचिव के द्वारा ग्रामीणों को आवास योजना का लाभ जानबूझ कर नहीं दिया जा रहा है जबकी इन ग्रामीणों के मकान पूर्ण रूप से कच्चे और मिटटी के है। ग्रामीणोंं ने कहा की कलेक्टर को लिखित शिकायत में सचिव पर आवास सूची में नाम जुड़वाने केे लिए पांच से दस हजार रूपए मांग रहे है जबकी ग्राम पंचायत के सरपंच राजेश बंशकार ने भी सचिव पर शासकीय योजनाओं में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है। ग्राम के नारायण सिेंह विश्वकर्मा, आविद खां , सुंदर लाल, कैलाश, बाला प्रसाद, हरी प्रसाद, चैन सिंह पेरवाल, हेंमत फरेला, अनिल प्रजापति, सुरेश अहिरवार, जगदीश, मोती लाल, गोपीलाल, हरी प्रसाद रामप्रसाद, साधना वर्मा, कलाबाई, विद्या, लीला वर्मा, चिंता बाई, मानकुवंर, धनकुवंर, संगीता बाई ने सचिव रमेश वर्मा, रोजगार सहायक अरविंद को हटाने की मांग प्रशासन से की है। 

नागरिक कलेक्ट्रेट लेकर पहुंचे मटमेला बदबूदार पानी , क्षतिग्रस्त सीवेज पाईप लाईन से फेल रहा है प्रदुषण 

sehore news
सीहोर। भूमिगत जल स्त्रोतों से निकल रहा मटमेला गंदा बदबूदार प्रदुषित पानी को नागरिक जनसुनवाई में लेकर पहुंचे। नागरिकों ने प्रमाण एवं पार्षदों के साथ कलेक्टर को बताया की भूमिगत क्षतिग्रस्त सीवेज पाईप लाईन से गंदे पानी का रिसाव हो रहा है। घरों से निकला प्रदुषित पानी भूमि के अंदर जल भंडार में मिल रहा है जिस के बाद भोपाल नाका, मुरली नगर, कस्बा जमशेद नगर, सहित शहर के अन्य क्षेत्र में स्थित हेंडपंप कुओं ट्यूबवेलों के माध्यम से पीने के पानी में मिल कर बाहर आ रहा है। इन पानी को किसी भी हालत में पिया नहीं जा सकता है बावजूद अनजाने में सैकड़ों नागरिक इस जहरीले पानी को पीने के बाद बीमार हो रहे है। जबकी नगर पालिका के द्वारा सप्लाई किया जा रहा पानी भी पीने के योग्य नहीं है। नगर पालिका और सीवेज निर्माण कंपनी के अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे है। नागरिकों ने पार्षद विजेंद्र परमार, पार्षद प्रतिनिधि सुशील ताम्रकार, सफीक बाबा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रभारी मंत्री रामपाल सिंह तथा संभागायुक्त भोपाल के नाम का ज्ञापन कलेक्टर मेहताब सिंह को दिया है। जिस में अंकिता कन्ट्रेक् शन को भूमिगत पाईप लाईनों में हो रहे गंदे पानी के रिसाव को बंद कराने के निर्देश देने एवं नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शहर में शुद्ध जल नलों के माध्यम से सप्लाई कराने की मांग की है। इस मौके पर क्षेत्र के रमेश कुशवाहा, महेंश शाक्य, प्रेमनारायण, सुरेश पलिया, मेहरवान सिंह, राहुल सिंह, शिव प्रसाद, मदनलाल, ज्योति कुशवाहा, जितेंद्र कुशवाहा, नितिन जैन, माखन परमार, सलीम खान, हुमा कुरैशी, आमना बी सहित अन्य नागरिक मौजूद थे। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 26 जून

0
0
नए क्लेवर में दिखी जनसुनवाई, मौके पर हुआ अधिकांश आवेदनों का निराकरण

vidisha news
नवागत कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आज पहली बार जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचकर आवेदकांे के आवेदनों को स्वंय परखा और निराकरण हेतु अधिकारियों को सीधे मोबाइल पर निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री सिंह को जनसुनवाई कार्यक्रम में दूरदराज से आने वाले आवेदको ने अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। जनसुनवाई में प्राप्त 214 में से अधिकांश आवेदनो का निराकरण कलेक्टर द्वारा किया गया है। 

बैठक व्यवस्था
नवागत कलेक्टर श्री सिंह ने अपनी पहली जनसुनवाई कार्यक्रम मंे आवेदकों के आवेदन सुनने से पूर्व उन्हें निश्चित स्थलों पर बैठने हेतु कुर्सियों के प्रबंध कराए वही उन्हें बैठक स्थलोें पर ही जलापूर्ति की भी व्यवस्था पहली बार क्रियान्वित की गई है। 

मोबाइल पर सूचना
कलेक्टर श्री सिंह ने उन आवेदको को आश्वस्त कराया जिनके आवेदन मौके पर निराकृत नही हो सकें है। उन्होंने आवेदकों से कहा कि आप सबके मोबाइल पर आवेदन निराकरण की जानकारी संबंधी सूचना प्रेषित की जाएगी। 

टीएल में शामिल
कलेक्टर श्री सिंह ने अति गंभीर मुददो पर आधारित चार आवेदनों को टीएल बैठक में शामिल करने हेतु मौके पर मार्क किया और टीएल बैठक की सूची संधारित करने वाले अधीक्षक को निर्देश दिए कि जब तक टीएल में शामिल जन सुनवाई के आवेदनों का निराकरण शत प्रतिशत नही हो जाता है तब तक उन्हें पृथक ना करें। 

सीमांकन हेतु शिविर
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा आहूत प्रथम जनसुनवाई कार्यक्रम में अधिकांश आवेदन सीमांकन के प्राप्त होने पर उन्होंने संबंधित तहसीलदारों के साथ-साथ पटवारियों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रों के राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सीमांकन संबंधी कार्यो का निपटान शीघ्र हो इसके लिए जिन तहसीलों के आवेदन अधिकांश प्राप्त हुुए है उन तहसीलों में सीमांकन के आवेदनों का निराकरण शिविर आयोजित कर किया जाएगा। इस दौरान रास्तों पर हुए अतिक्रमण को भी हटाया जाएगा। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में हुई जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन ने ग्रामीण विकास विभाग के आवेदनों का मौके पर निराकरण किया। अधिकांश आवेदन आवासों की किश्त प्राप्त नही होने के मिले थे जिन पर नियमानुसार त्वरित कार्यवाही की गई है। जनसुनवाई कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा समेत अन्य विभागोें के जिलाधिकारी मौजूद थे।

जनजागरण रैली निकालकर नशा मुक्ति का संदेश

vidisha news
अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस की प्रातः जनजागरूकता रैली के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश जिला मुख्यालय के साथ-साथ तहसील मुख्यालयों पर दिया गया है। जिला मुख्यालय पर जनजागृति रैली प्रातः सात बजे शुरू हुई जो नगर में बाजार के प्रमुख मार्गो से होते हुए नीमताल पहुंची। नीमताल से गायत्री मंदिर पर सम्पन्न हुई। जनजागरण रैली मेें विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन के अलावा अन्य जनप्रतिनिधिगण, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा, डीपीसी श्री सुरेश खाण्डेकर के अलावा स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षकगण, बच्चे और गायत्री परिवार के सदस्यों ने सहभागिता निभाई है। स्कूली विद्यार्थियों के हाथो में नशामुक्ति के संदेशों को स्पष्ट देखा जा सकता था। नशा से शरीर पर होने वाले दुष्प्रभावोें की जानकारी साउण्ड सिस्टम से उदघोषित की जा रही थी। 

गुलाबगंज व ग्यारसपुर में वर्षा दर्ज

जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर आज मंगलवार की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि मंगलवार को जिले में 5.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि एक जून से आज दिनांक तक 75.5 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। उक्त अवधि में गतवर्ष 108.1 मिमी औसत वर्षा हुई थी। मंगलवार दो तहसील क्रमशः ग्यारसपुर में 29 मिमी एवं गुलाबगंज मं 15 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। शेष तहसीलों में मंगलवार को वर्षा नगण्य रही।

शिविर स्थगित

जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर 27 जून को कागपुर में आयोजित किया गया था जो अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है कि जानकारी देते हुए अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री रविशंकर राय ने बताया कि शिविर आयोजन की नवीन तिथि पृथक से जारी की जाएगी। 

अवैध खनिज परिवहन करने वाले वाहन जप्त

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में जिले में अवैध खनिज परिवहन को रोकने और जांच पड़ताल करने के लिए विशेष दल गठित किए गए है। उन्होंने समस्त एसडीएमों के साथ-साथ अन्य राजस्व अधिकारियों को भी निर्देश दिए है कि कार्यक्षेत्रोें में अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन ना हो सकें का विशेष ध्यान रखें और क्षेत्रों में सघन जांच पड़ताल कर अवैध खनिज परिवहन करने वालें वाहनों को जप्त करें।  कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज मंगलवार को प्रातः खनिज विभाग के अधिकारी श्री रमेश पटेल और अन्य सहयोगी सदस्यों ने औचक वाहनों की जांच पड़ताल कर पांच डम्पर और दो टेªक्टर ट्रालियोें में अवैध खनिज गिट्टी एवं रेत परिवहन करते पाए जाने पर उक्त वाहनों को जप्त कर सिविल लाइन थाना के सुपुर्द किया गया है। जिला खनिज अधिकारी श्री पटेल ने बताया कि मंगलवार को आकस्मिक जांच पड़ताल मंे अवैध खनिज परिवहन करते पाए गए वाहन जिन्हें जप्त किया गया है उनमें डम्पर एमपी-38 एच 0286 के चालक बृजेश राजपूत निवासी बुधनी, एमपी 04एचई-3728 के चालक पंकज विश्वकर्मा निवासी रीवा, एमपी 04 एचई-9728 के चालक संतोष चैहान निवासी बुधनी, डम्पर क्रमांक एमपी 40 एचए-0320 के चालक श्री नारायण यादव निवासी त्योंदा रोड़ बासौदा, उक्त डम्परों मंें क्षमता से अधिक रेत का परिवहन व रायल्टी नही पाए जाने पर एवं डम्पर क्रमांक एमपी 40 एचए-0276 के चालक नीतेश मीणा निवासी रायसेन के द्वारा अवैध गिट्टी का परिवहन किया जा रहा था।  इसी प्रकार दो टेªक्टर-ट्रालियां अवैध रेत परिवहन करत पाई गई है उनमें जाॅन डियर 5042डी के चालक गोलू यादव निवासी कपूर गार्डन तथा एचएमटी टेªक्टर के चालक जसमन नाथ महाराज निवासी अहमदपुर के द्वारा अवैध रेत का परिवहन करते पाए जाने पर इन टेªक्टर-ट्रालियों एवं पूर्व उल्लेखित डम्परो को सिविल लाइन थाना में रखवाये गए है। 

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना तहत आवेदन आमंत्रित

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत जिले के तीर्थ यात्री तिरूपति, जगन्नाथ एवं रामेश्वरम् के दर्शन हेतु स्पेशल टेªनों से नियत तिथि को रवान होंगे। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के नोड्ल अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्री आरडीएस अग्निवंशी ने बताया जिले के 215 तीर्थ यात्री 16 जुलाई को तिरूपति के लिए रवाना होंगे। उक्त यात्रा हेतु आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून है। जगन्नाथपुरी के लिए आवेदन 22 जुलाई तक आमंत्रित किए गए है। जिले के 280 तीर्थ यात्री आठ अगस्त को जगन्नाथपुरी के लिए रवान होंगे। इसी प्रकार रामेश्वरम तीर्थ दर्शन हेतु 12 अगस्त को 350 तीर्थ यात्री रवाना होंगे। रामेश्वरम् तीर्थ दर्शन हेतु पात्रताधारी अपने आवेदन 29 जुलाई तक जमा कर सकते है। नियत तिथि तक संबंधित तीर्थ यात्रा के लिए लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होेते है तो हितग्राहियों (तीर्थ यात्रियों) का चयन कम्प्यूटर रेण्डमाइजेशन प्रणाली से होगा। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का लाभ लेने हेतु आवेदकों को अपने आधार नम्बर को भी आवेदन पत्र पर अंकित करना होगा। एक बार उक्त यात्रा का लाभ ले चुके तीर्थ यात्री पुनः आवेदन जमा ना करंे। 

फेसबुक और ट्विटर से लाभांवित हो रहे है नागरिक

जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त श्री पी नरहरि के द्वारा सभी संभागायुक्त, कलेक्टरों एवं पीआरओ के अधिकृत फेसबुक और ट्विटर एकाउंट जनरेट कराए गए है। विदिशा कलेक्टर के फेसबुक और ट्विटर एकाउंट के फलोअरों को जिले की नवीन गतिविधियों की सूचनाएं त्वरित प्राप्त हो रही है वही शासकीय बैठकों में लिए गए जन हितैषी निर्णयोें का भी लाभ मिल रहा है वही शिकायते दर्ज करा रहे है और उनका समाधान त्वरित फेस बुक और ट्विटर पर मिल रहा है। कलेक्टर के फेसबुक एवं ट्विटर एकाउंट को आपरेट कर रहे लोेक सेवा गारंटी के जिला प्रबंधक श्री अमित अग्रवाल ने बताया कि फलोअर द्वारा समस्याओं का निदान होेने पर त्वरित साधुवाद व्यक्त किया जा रह है और इस प्रकार की पहल की प्रशंसा उनके द्वारा प्रेषित किए जाने वाले संदेशों से स्पष्ट झलक रही है। 

किसानों और गरीबों के हक के लिए कांग्रेस ने दिया धरना

विदिषाः वर्ष 2017 की सूखा राहत राषि का वितरण करने में जिला प्रषासन की उदासीनता लगातार सामने आ रही है। शासन द्वारा स्वीकृत राषि जिला प्रषासन को प्राप्त हो चुकी है इसके बाबजूद किसानों को सूखा राहत राषि का वितरण नहीं किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी द्वारा पूर्व में भी कई बार ज्ञापन के माध्यम से सूखा राहत राषि के वितरण की मांग की जा चुकी है इस दिषा में कोई कार्यवाही न होने के कारण ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी विदिषा शहर, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी विदिषा ग्रामीण, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी गुलाबगंज के तत्वाधान में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के समीप किसानों, मजदूरों की 4 माॅगों को लेकर धरना दिया गया। 
किसानों एवं गरीबों के हक में कांग्रेस पार्टी की मुख्य माॅगेंः-
सन् 2017 में रवि की फसलों में ओलावृष्टि से हुए नुकसान की बीमा राषि किसानों को दिलवाने के लिए। सन् 2017 में खरीफ की फसलों में सूखा एवं अतिवृष्टि से हुए नुकसान की बीमा राषि किसानों को दिलवाने के लिए। विदिषा जिले में सूखा राहत की बची हुई राषि 90 करोड किसानों को दिलवाने के लिए। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में डाॅ. मनमोहन सिंह जी की सरकार के द्वारा प्रत्येक हितग्राही को 2 लाख रूपये एवं मकान बनाने के लिए 35 हजार रूपये मनरेगा से मजदूरी के रूप में देने दिया जाता था लेकिन मोदी जी की सरकार ग्रामीण हितग्राहियों को 1 लाख 20 हजार मकान बनाने के लिए एवं 15 हजार रूपये मनरेगा से मकान बनाने के लिए मजदूरी दी जा रही है। नरेन्द्र मोदी जी की सरकार आने के बाद लोहा, सीमेंट, रेत, ईंट गिट्टी आदि घर बनाने की सामग्री का मूल्य दो गुना बढ गया है। इस महंगाई के युग में ग्रामीण एवं शहरी आवासों को बनाने के लिए जो राषि सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है उससे मकान की पूर्ति नही हो रही है। लगभग 3 घंटे चले धरने को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. मेहताबसिंह यादव ने कहा कि एक ओर मुख्यमंत्री किसानों के कल्याण बात करते है वहीं दूसरी ओर एक वर्ष में भी अधिक समय से किसानों की सूखा राहत राषि रोक रखी है। जिला प्रषासन शीघ्र ही किसानों को उनकी बकाया सूखा राहत राषि का वितरण सुनिष्चित करें। वरिष्ठ कांग्रेस नेता शषांक भार्गव ने कहा कि मुख्यमंत्री के इषारे पर सूखा राहत राषि, ओला पीडितों को राहत राषि का वितरण जिला प्रषासन द्वारा नहीं किया जा रहा है। किसानों की सहानुभूति लेने के लिए मुख्यमंत्री चाहते है कि राहत राषि का वितरण चुनाव घोषणा के बाद किया जाए। किसानों की अनदेखी बर्दाष्त नही किया जायेगी। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीबों के साथ भ्रष्टाचार और भेदभाव किया जा रहा है। लोग अपनी दूसरी और तीसरी किष्त लेने के लिए परेषान हो रहें हैं लेकिन उनकी सुनवाई नही की जा रही है। पूर्व में विदिषा में नगर पालिका क्षेत्र के परेषान हितग्राहियों के साथ कांग्रेस पार्टी ने 8 जून को कलेक्ट्रेट का घेराव किया था, लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी शहर के हितग्राहियों को उनकी दूसरी और तीसरी किष्त जारी नहीं कि गई है जिससे गरीब जनता खुले आसमान के नीचे सोने को बिवष हो रही है। धरने को रघुवीरसिंह रघुवंषी, महेन्द्र वर्मा, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी विदिषा शहर अध्यक्ष वीरेन्द्र पीतलिया, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी खामखेडा अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह रघुवंषी, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी विदिषा ग्रामीण अध्यक्ष दीवान किरार, ब्लाॅक कंाग्रेस कमेटी गुलाबगंज अध्यक्ष अनुज लोधी, एड. रईस अहमद कुरैषी, दरबारसिंह राजपूत, डोंगरसिंह कुषवाह, अजय कटारे, अबधेष दुबे, आषीष महेष्वरी, रवि साहू, रमेष तिवारी, गोविंदसिंह राजपूत, राजकुमार डीडोत, ओ.पी. सोनी, माधौसिंह अहिरवार, नारायणप्रसाद शर्मा, अभिराज शर्मा आदि ने संबोधित किया। धरना कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भोलाराम अहिरवार, कमलेष साहू, प्रकाष मैथिल, देवीराम विष्वकर्मा, किषोर रघुवंषी, मोहम्मद युनूस, डालचंद साहू, शकूर राणा राईन, शरीफ खाॅ, गजराजसिंह, अजयसिंह रघुवंषी, संतोष गुर्जर, योगेष सेन, अभिषेक शर्मा, विकास ठाकुर, राजेन्द्र राय, धर्मेन्द्रसिंह परिहार, नीलू चैधरी, दिनेष कुषवाह, लोकेष शर्मा, बैजनाथसिंह किरार, रमेष, मिस्टर बाबू, बाबूलाल, खिलानसिंह, मनोज कुषवाह, दीपक दुबे सहित अनेकों कांग्रेस कार्यकर्ता एवं किसान उपस्थित रहें। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 26 जून

0
0
आपातकाल ने जनाधिकार पर प्रहार करके काला इतिहास दर्ज किया- शैलेष दुबे,
  • भाजपा ने मनाया आपातकाल का काला दिवस

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी द्वारा मंगलवार 26 जून को आज से 43 वर्ष पहले  पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरागांधी द्वारा लगाये गये देशव्यापी आपात काल को लेकर काला दिवस के रूप  में आयोजन किया गया । जिला भाजपा कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप प्रदेश कार्य समिति के सदस्य शैलेष दुबे रहे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष ओ पी राय ने की । कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक, भाजयुमो जिलाध्यक्ष भानू भूरिया, प्रवीण सुराणा, कल्याणसिंह डामोर, भूपेश सिंगाड गुलरेज कुर्रेशी, जुवानसिंह गुण्डिया, शोभा कटारा, महेन्द्र तिवारी, राजेन्द्र सोनी, नाना राठौर, सौरभ जायसवाल,इरशाद कुर्रेशी सहित बडी संख्या में भाजपाई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे । पण्डित दीनदयाल एवं श्यामप्रसाद मुकर्जी के चित्र पर माल्यार्पण के बाद  भाजपा द्वारा 26 जून को आपातकाल का काला दिवस - कांग्रेस द्वारा संविधान एवं लोकतंत्र की हत्या विषय पर सभी भाजपाइ्रयों ने काली पट्टी बांध कर मनाया । इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे ने अपने  संबोधन में आपातकाल की विभिषिका पर चर्चा करते हुए मेंटेनेंस आफ इण्टरनल सेक्यूरिटी एक्ट अर्थात मिसा का अर्थ बताते हुए इन्दिरागांधी द्वारा 26 जून 1975 को तत्कालीन राष्ट्रपति फकरूद्दीन अली एहमद से देश में आपातकाल लगाने की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इन्दिरा सरकार ने पूरे देश को दांव पर अपनी पार्टी एवं परिवार के लिये लगा दिया था । उन्होने आगे कहा कि देश के विरोधी पक्ष के नेताओं को जैल मे भेज कर लोकतत्र की हत्या की थी ।राष्ट्रवादियों को कई कई महीने जैल में रखा गया इसमें हमारे जिले से भी सोहनलाल दाणी, लक्ष्मीनारायण पाठक, कनकमल कटकानी, योगेन्द्र भावसार, लक्ष्मीचंद जैन, यशवंत घोडावत,भगवतीलाल मालवीय, शंकर फना, विचमल कांठी के अलावा सिंधी बाबा के नाम प्रमुख है जिन्होने राजनैतिक रूप  से आपातकाल में जैल काटी । श्री दुबे ने कहा कि 21 मार्च 1977 को आपातकाल समाप्त होने पर देश ने राहत की सांस ली थी  तथा जंगलराज की समाप्ति पर जश्न मनाया गया था  । इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया के सन्देश का वाचन महेन्द्र तिवारी द्वारा किया गया जिसमें श्री सेठिया ने कहा कि 975  में पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरागांधी द्वारा पूरे देश में 25-26 जून   की मध्यरात्री में तत्कालीन राष्ट्रपति फखरूद्दीन अली एहमद से हस्ताक्षर करवा कर आपतकाल लागू करने की घोषणा कर 26 जून से इन्दिरागांधी ने आपातकाल लागू करके देश भर मे गिरफ्तारियों का दौर प्रारंभ कर दिया था । भारतीय लोकतंत्र का यह काला अध्याय था जो सतत 21 माह अर्थात 21 मार्च 1977 तक जारी रहा । इस दोैरान देश के बडे नेता जयप्रकाश नारायण, मूरारजी देसाई, अटल जी, लालकृष्ण आडवानी, जार्जफर्नाडिस आदि को गिरफ्तार कर लिया गया । आपातकाल में प्रेस की आजादी पर भी हमला हुआ और देश की राजधानी दिल्ली के बहादूरशाह जफर मार्ग स्थित कई अखबारों के आफीसों की बिजली तक काट दी गई थी । अखबारों ने उस दोरान मुखर विरोध किया था तथा अपने संपादकीय कालमों को खाली छोड कर इसे काला दिवस निरूपित किया था । 26 जून को पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरागांधी द्वारा लगाये गये आपतकाल के 43 वर्ष पूरे हो चुके हे । आज पूरे देश भर में भाजपा इसे काला दिवस के रूप  में मना रही है । आपातकाल का विरोध करने वालों लोगों सलाम करते हुए यही कहना सार्थक होगा कि उन महिलाओं और पुरूषों का धन्यवाद है जिन्होने आपतकाजल का दृढता से विरोध किया था, जिसे 43 साल पहले लगाया गया था । उनके संघर्षो ने अधिकारितावाद औ र नागरिक स्वतंत्रताओं के चलते लोगों की शक्ति को बरकरार रखा । पूरा देश आपतकाल को एक काले समय के लिये याद रखता है ।ऐसा माहौल बन गया था  िकइस दौरान लोग ही नही  बल्की विचारों और कलात्मक स्वतंत्रता को राजनीतिक सत्ता के लिये बंधक बना लिया था । श्री संठिया ने संकल्प दुहराया कि अपनी लोकतात्रिक आस्था को मजबुत बनाने के लिये हमस ब मिल कर काम करें । हमे हमारे लोकतंत्र पर गर्व है कोइ भी शक्ति अब कभी भी हमारे संविधान के बुनियादी सिद्धांतों को कम नही कर सकेगी । इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष ओपी राय ने भी आपातकाल के काले दिवस की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इन्दिरागांधी ने 1975 में आपातकाल लगा कर लोकतंत्र की हत्या कर दी थी । उन्होने कहा की आगामी पीढी को आपातकाल के बारे में जानकारी देना समीचिन होगी कि देश के डेढ करोड युवाओं को इसके बारे में इतिहास के क्रुरतम य्रुग के बारे में सीख मिल सकें ।  इस अवसर पर कल्याणसिंह डामोर ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए काले दिवस के विस्तार से बताया । प्रवीण सुराणा ने अपने उदबोधन में प्रेस की आजादी छिनने का जिक्र करते हुए तत्समय पुलिस प्रशासन की निरकुंशता एवं लोगों के शोषण के बारे में विस्तार से बताया । कार्यक्रम का संचालन भूपेश सिंगोड ने किया तथा आभार प्रदर्शन इरशाद कुर्रेशी ने  माना ।

ग्वालियर के वकीलों के साथ मारपीट अभद्रता को लेकर वकीलों ने काम से रहे विरत
  • राज्यपाल के नाम प्रषासन को सौपा ज्ञापन

jhabua news
झाबुआ । प्रदेश में अभिवक्ताओं के साथ असामाजिक एवं आपराधिक तत्वों द्वारा निरंतर रूप से आये दिन मारपीट,हत्या,बदसलुकी,की घटनायें बढती जारही है हाल ही में ग्वालियर उच्च न्यायालय खंडपीठ अभिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल मिश्रा एवं पदाधिकारियों के साथ सागर के पास मालथोन में असामाजिक तत्वो द्वारा प्राणघातक हमला किया गया जिसमें मिश्रा एवं उसके सार्थियों को काफी गंभीर चोंटे आई । संपूर्ण प्रदेश के अधिवक्ता संघो ने इस घटना की कडे शबब्दो ं में निंदा करते हुए अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाही की मांग की । झाबुआ जिला अभिभाषक संघ ने इस कृत्य की निंदा करते हुए दोषी अपराधियों को गिरफ्तार करने तथा प्रदेश में अभिभाषकों की सुरक्षा के लिये एकवोकेट प्रोटेक्षन एक्ट लागू करने के लिये मध्यप्रदेश सरकार से  मांग करते हुए 26 जून मंगलवार को न्यायालयीन कार्य से विरक्त रहने के साथ अपनी उक्त मांग के समर्थन में अभिभाषक संघके अध्यक्ष रमेश डोसी के नेतृत्व में  जिला न्यायालय परिसर से बडी संख्या में  वकीलों ने आक्रोश रैली निकाल कर कलेक्टर कार्यालय पहूचे ं जहां जिला अधिकारियों एवं कलेक्टर की अनुपस्थिति के कारण तहसीलदार शक्तिसिंह चैहान को प्रदेश के महामहीम राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया । इस अवसर पर वरिष्ठ अभिभाषक सर्वश्री दिनेश सक्सेना, एएल संघवी आचार्य नामदेव, हेमेन्द्र पसाद अग्निहौत्री सचिव, बीएल सोनी उपाध्यक्ष, शरदचंद्र शुक्ला, मुकेश बैरागी,ललीत शाह, जितेन्द्र प्रसाद अग्निहौत्री, देवेन्द्र प्रसाद अग्निहौत्री, एमएसलोधी, सलेल पाठान, प्रतिक मेहता, मनीष कानूनगो, मुकेल सक्सैना, योगेश जोशी, हेमेन्द्र व्यास, राजेन्द्र संघवी, सुधीर झा, मोहन गामड, नारसिंह मेडा, प्रमोद तिवारी, गजेन्द्रसिंह राठौर आरीफ शेख,अखिलेश संघवी, हरिश खतेडिया, दिलीप मालवीय, दिलीप राठौर, आदि वकील उपस्थित थे ।

आका्रेष इन पर भी
झाबुआ अभिभाषक संघ ने कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर सहित डिप्टी कलेक्टर एवं एसडीएम की अनुपस्थिति को लेकर तिव्र आक्रोश व्यक्त किया आ ैर इस आक्रोश के चलते तहसीलदार शक्तिसिंह चैहान ने वकीलों को समझाईश देकर बडी विनम्रता के साथ उनके ज्ञापन को प्राप्त कर राज्यपाल को भेजने का आश्वस्त किया औ र वरिष्ठ अधिकारियों की अनुपस्थिति के लिये वकीलों से क्षमा मांगी ।

’झाबुआ बसस्टेण्ड सार्वजनिक सुविधा घर की  हालत खराब’
  •  ’जगह जगह  पर गंदगी नहीं होती सुचारू रूप से साफ सफाई’

jhabua news
झाबुआ । भारत देश का है यह नारा सुंदर स्वच्छ  एवं  साफ सुथरा हो शहर हमारा वैसे तो प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ शिवराज सरकार  के कार्य  एवं स्वच्छता अभियान से  झाबुआ जिले व आसपास के  शहरों में  अभियान की  तारीफ  हो रही है  लेकिन झाबुआ बस स्टैंड का एकमात्र सुलभ शौचालय मैं इन दिनों  इतनी गंदी दुर्गंध आती है कि आस पास की सभी दुकानदार सुलभ शौचालय में सफाई ना होने के कारण बदबू से बहुत परेशान है । यहाँ २,३ दिन में एक बार मात्र सफ़ाई का महा ढोंग होता है। झाबुआ बस स्टैंड के सुलभ शौचालय का प्रयोग करने वाले भी जब अंदर जाने का प्रयास करते हैं तो मुंह पर  हाथ रख लेते हैं या फिर मुंह पर कपड़ा बांधकर बाहर निकलते हैं साथी आसपास के दुकानदारों की बात करें तो गंदगी से होने वाले मक्खी मच्छर आसपास की होटलों, आहार रेस्टोरेंट पर जाकर बैठते हैं जिससे कई संक्रमित बीमारियां हो सकती है एवं गंदगी और बदबू से आसपास के दुकानदारों का जीना दूभर हो गया है ऐसे में क्या झाबुआ प्रशासन एवं नगर पालिका कोई ठोस कदम उठाएगा या फिर जैसा चल रहा है वैसा चलेगा 28 जून को आनंदीबेन पटेल जो कि मध्य प्रदेश की महामहिम राज्यपाल है शासन क्या उन्हें मीठे पकवान वाली दुकान ही दिखाएगा या फिर आसपास के दुकानों को महामहिम राज्यपाल से मिलने के लिए उनके पास जाकर इस समस्या से अवगत कराना पड़ेगा।

उमंग सक्सैना को  सर्वश्रेष्ठ रोटरी अध्यक्ष के पुरस्कार से नवाजा, दी गई बधाईया

jhabua news
झाबुआ । झाबुआ जिले के उदयमाल प्रतिभाशाली एडवोकेट उमंग सक्सैना को  रोटरी अध्यक्ष के पद पर सफलतम एवं  जनहित में कार्य करते रहने से रोटरी मंडल 3040 की अवार्ड सेरेमनी  का अवार्ड सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष एवं सर्वश्रेष्ठ रोटरी क्लब झाबुआ का अवार्ड इन्दौर में रोटरी गवर्नर डा. जामील हुसैन के कर कमलों से 24 जून को सयाजी अंबर में आयोजित गरीमामय समारोह में मध्यप्रदेश एवं गुजरात के कुल 98 रोटरी क्लब है, उनमें से  झाबुआ को यह गरीमामय अवार्ड प्राप्त हुआ । शासकीय स्कूलों में आरओ पानी सिस्टम स्कूली बच्चो ं के चप्पल जूते एवं पाठ्य सामग्री की व्यवस्था करने, विकलांग एवं पुनर्वास केन्द्र में खेल सामग्री उपलब्ध करवाने तथा ब्लड डोनेशन के साथ जिले की लोक अदालत में पक्षकारों के लिये भोजन व्यवस्था करने के अतिरिक्त जिले में पर्यावरण रोगोपचार की दिषा मे षिविर आयोजित कर सक्रिय कार्य करने के परिप्रेक्ष्य में रोटरी क्लब झाबुआ एवं रोटरी अध्यक्ष को  उक्त गरीमामय सम्मान रोटरी मंडल 3040 द्वारा पुरस्कृत किया गया । अवार्ड प्राप्त होने  पर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष रमेश डोसी, आनंदीलाल संधवी, हेमेन्द्र प्रसाद अग्निहौत्री, आचार्य नामदेव, यूनुस लोधी, आरीफ शेख, गजेन्द्रसिंह राठौर, दिलीप मालवीय, शरद शुक्ला, ललीत शाह, निर्मल महेता, मुकेष बैरागी, सलेल पठासन, मनीष कानूनगो के अतिरिक्त सांसद प्रतिनिधि डा. विक्रांत भूरिया प्रकाश रांका, हर्ष भटृ, वीरेन्द्र मोदी ,बंटू अग्निहौत्री, गौरव सक्सैना, नीरजसिंह राठौर अध्यक्ष व्यापारी संघ, आदि ने भूरी भूरी प्रसंशा कर बधाईया दी है।

जनसुनवाई में सुनी गई समस्याएॅ
       
jhabua news
झाबुआ । आज 26 जून को शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे एवं विभागीय अधिकारियों ने लिये। जनसुनवाई मे आज कुल 85 आवेदन प्राप्त हुए। आवेदन प्राप्त कर संबंधित कार्यालय प्रमुखो को निराकरण के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये। आवेदनो को आॅनलाईन साफ्टवेयर में दर्ज किया गया। जहू पिता अदिया निवासी करडावद छोटी ने कृषि भूमि का सीमांकन करवाने के लिये आवेदन दिया। श्रीमती षीला एवं अन्य रहवासी रातीतलाई महिला मण्डल के पीछे झाबुआ ने लाईट का खंभा एवं तार ठीक करवाने के लिये आवेदन दिया। भेरिया पिता सकरिया निवासी रल्यावन तहसील झाबुआ ने भूमि का रिकार्ड ठीक करवाने के लिये आवेदन दिया। रसली पति षैतान निवासी घावलिया तहसील झाबुआ ने पडोसी द्वारा जमीन पर अतिक्रमण किये जाने की षिकायत की। कालू पिता कल्लू डामोर निवासी गोला छोटी तहसील झाबुआ ने न्यायालय के निर्णय के बाद भी खुमसिंह एवं करम द्वारा जमीन पर कृषि कार्य करने से रोकने की षिकायत की। कडवी, कलसिंह, पारसिंह पिता रुपसिंह निवासी काकनवानी तहसील थांदला ने विपक्षीयो द्वारा जमीन हडपने के प्रयास करने की षिकायत की। रामसिंह पिता भांगिया निवासी बरोड तहसील झाबुआ ने पिता की जमीन पर सहखातेदार के रुप मे नाम जोडने के लिये आवेदन दिया। भूरसिंह पिता जोखिया निवासी पिपलखुंटा अनुपुरा फलिया तहसील मेघनगर ने प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करवाने के लिये आवेदन दिया। षांतिलाल पिता रामाजी निवासी राणापुर ने खेत पर आने जाने हेतु रास्ता दिलवाने के लिये आवेदन दिया। कमला पिता दिता डामोर निवासी ग्राम कांजलीडंुगरी तहसील मेघनगर ने कृषि भूमि पर अवैध कब्जा कर परिवार जन द्वारा झगडा करने की षिकायत की। विजय सिंह पिता हरु निवासी ग्राम घाटीया तहसील झाबुआ ने काबिज काष्त भूमि का पट्टा प्रदाय करवाने के लिये आवेदन दिया। नरसिंह पिता पुंजा निवासी सारंगी तहसील पेटलावद ने राजस्व रिकार्ड मे सही नाम अंकित करवाने के लिये आवेदन दिया। देवचंद पिता रामचंद निवासी पिपली तहसील रामा ने भूमि पर से अवैध कब्जा हटवाने के लिये आवेदन दिया। षंकर पिता दोलिया निवासी बावडी तहसील झाबुआ ने चरनोई भूमि पर से अतिक्रमण हटवाने के लिये आवेदन दिया। दुल्ला पिता रुमाल निवासी मौकमपुरा तहसील पेटलावद ने मकान मे अचानक आग लग जाने से मकान नष्ट हो जाने से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने के लिये आवेदन दिया। श्रीमती आषा पति बच्चू निवासी झकेला तहसील झाबुआ ने विपक्षी द्वारा फसल नही बोने देने की षिकायत की। भूरा पिता बद्धा निवासी सुजापुरा तहसील थांदला ने कपिलधारा कूप की मजदूरी का भुगतान करवाने के लिये आवेदन दिया।

शासकीय विश्वविद्यालय और काॅलेज में इसी सत्र से लागू होगी, मुख्यमंत्री जन-कल्याण (शिक्षा प्रोत्साहन) योजना
  • असंगठित श्रमिकों के बच्चों की काॅलेज में नहीं लगेगी फीस     

   झाबुआ । अगर किसी विद्यार्थी के माता-पिता असंगठित श्रमिक के रूप में कार्य करते हैं और उनका पंजीयन श्रम विभाग में है तो ऐसे विद्यार्थियों की शासकीय महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में फीस नहीं लगेगी। सरकार ने जुलाई से शुरू हो रहे नए शिक्षण सत्र से मुख्यमंत्री जन-कल्याण योजना को लागू कर दिया है। उच्च शिक्षा विभाग ने भी प्रदेश के सभी शासकीय विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को आदेश जारी कर दिये है। इसमें कहा गया है कि जिन विद्यार्थियों के पालक असंगठित श्रमिक के रूप में कार्य कर रहे हैं और उनका पंजीयन श्रम विभाग में है तो ऐसे विद्यार्थियों से किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली जाये। उन्हें एडमिशन से लेकर शैक्षणिक सत्र की फीस मुक्त रखा जाये। मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के बाद उच्च शिक्षा विभाग में सरकार की यह दूसरी योजना है जिसके दायरे में आने पर विद्यार्थी को फीस जमा नहीं करनी होगी।

पारम्परिक व स्व-वित्तीस कोर्स में नहीं लगेगी फीस     
मुख्यमंत्री जन-कल्याण (शिक्षा प्रोत्साहन) योजना भी पारंपरिक और सेल्फ फाइनेंस दोनों प्रकार के पाठ्यक्रमों में लागू होगी। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सभी शासकीय महाविद्यालयों में चलाये जा रहे पारम्परिक कोर्साें और महाविद्यालयों की जनभागीदारी समिति द्वारा चलाये जा रहे स्व-वित्तीय पाठ्यक्रमों में विद्यार्थियों को इस योजना के तहत निःशुल्क प्रवेश मिलेगा। इस योजना में अभी यूजी प्रथम वर्ष और पीजी प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को ही लाभ मिलेगा। यूजी द्वितीय व तृतीय वर्ष और पीजी तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिये विभाग अलग से आदेश जारी करेगा।

अनुदान प्राप्त अशासकीय काॅलेजों में भी योजना लागू होगी     
 यह योजना अनुदान प्राप्त प्राइवेट महाविद्यालयों में भी लागू होगी। ऐसे प्राइवेट महाविद्यालयों जिन्हें उच्च शिक्षा विभाग से प्रतिवर्ष अनुदान मिलता है, उनमें पढ़ने वाले विद्यार्थी भी अगर इस योजना के तहत पात्र हैं तो उन्हें भी इस सत्र में फीस नहीं देनी होगी।

जिले में 24 घण्टो मे 36.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
  
झाबुआ । जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 111.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। विगत 24 घण्टो मे औसत 36.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 30.0 मि.मी., रामा में 65.0 मि.मी., पेटलावद मे 32.6 मि.मी., थांदला मे 32.0 मि.मी., मेघनगर मे 18.0 मि.मी., राणापुर मे 42.0 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में जिले में वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 186.6 मि.मी., रामा में 142.0 मि.मी., पेटलावद मे 55.8 मि.मी., थांदला मे 76.6 मि.मी., मेघनगर मे 83.0 मि.मी., राणापुर मे 186.0 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई थी।

किसान खरीफ फसल के लिए जमीन करे तैयार

झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी 5 दिवसों में तापमान सामान्य रहने व वर्षा 45.0 मि.मी. होने की संभावना है इसे देखते हुए किसान खरीफ फसलो की खेती हेतु आदान की व्यवस्था षीघ्र करे। खुद के द्वारा तैयार किये गये बीज के भण्डार गृह से निकालकर सफाई करे व उसके अंकुरण प्रतिषत की जांच करे यदि अंकुरण 70 प्रतिषत से कम हो तो नए बीज की व्यवस्था करे। धान के रोपा की नर्सरी की समय पर सिंचाई करे। इस वर्ष मानसून की औसत वर्षा की संभावना को देखते हुए मध्यम अवधि की जातियों/फसलो के बीज की व्यवस्था करे। खरीफ फसलो की खेती हेतु आवष्यक कृषि यंत्रो की मरम्मत कराकर रखे। खरीफ फसलो की बुआई मानसून की 3 से 4 इंच वर्षा होने के बाद ही करे। बुआई पूर्व बीज का बीजोपचार 2.0 ग्राम थायरम एवं 1.0 ग्राम कार्बेण्डाजिम प्रति किलो बीज से उपचारित कर फिर 5.0 ग्राम राइजोबियम (दलहनी फसल) या 5.0 एजेटोबैक्टर कल्चर (अनाज की फसल) एवं 5.0 ग्राम पीएसबी कल्चर से उपचारित अवष्य करे।

फोटो निर्वाचक नामावली के डोर-टू-डोर सर्वे की तिथि 30 जून तक बढ़ाई गई

झाबुआ । फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2018 के तहत बीएलओ द्वारा घर-घर भौतिक सत्यापन संबंधी गतिविधियों की अवधि 20 जून से बढ़ाकर 30 जून तक कर दी गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि इस अवधि में समस्त बीएलओ रजिस्टर में दर्ज प्रविष्टियों का भौतिक सत्यापन करवाएंगे। इसके अतिरिक्त अपंजीकृत पात्र नागरिकों (01 जनवरी 2018 को पात्र), संभावित निर्चाचक (01 जनवरी 2019), एकाधिक प्रविष्टि मृत निर्वाचक स्थायी स्थानांतरित निर्वाचक एवं निर्वाचक नामावली प्रविष्टि में सुधार का कार्य करेंगे। मैदानी सत्यापन के पूर्ण होने पर निर्धारित प्रारूप में प्रमाण पत्र जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत करना होगा।

समग्र कृषि पैदावार में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये मध्यप्रदेश पुरस्कृत
  • केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री सिंह ने नई दिल्ली में दिया पुरस्कार

झाबुआ ।  मध्यप्रदेश क¨ समग्र कृषि पैदावार में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये शनिवार क¨ नई दिल्ली में सर्वश्रेष्ठ राज्य के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री राधाम¨हन सिंह ने यह पुरस्कार इंडिया टुडे पत्रिका के एग्र¨ समिट एण्ड अवार्ड-2018 समार¨ह में प्रदान किया। किसान-कल्याण एवं कृषि विभाग के संचालक श्री म¨हनलाल ने प्राप्त किया। समग्र कृषि पैदावार में मध्यप्रदेश पहले स्थान पर, उड़ीसा दूसरे, तेलंगाना तीसरे, आंध्रप्रदेश च©थे अ©र महाराष्ट्र पाँचवें स्थान पर रहा है। इण्डिया टुडे एग्र¨ अवार्ड के लिये मध्यप्रदेश क¨ कई कस©टिय¨ं पर कसा गया। देश के कृषि विशेषज्ञ¨ं ने विभिन्न राज्य¨ं की कृषि सांख्यिकी का अध्ययन किया। इसके बाद यह निष्कर्ष निकला कि मध्यप्रदेश ने वर्ष 2015-16 में गेहूँ की पैदावार बढ़ाने में खास उपलब्धि हासिल की है। प्रदेश में गेहूँ की उत्पादकता 176.80 लाख टन रही है। प्रति हेक्टेयर गेहूँ की उत्पादकता 2,993 किल¨ग्राम तक पहुँच गई है। अवार्ड कार्यक्रम में बताया गया कि मध्यप्रदेश देश का वह राज्य है, जिसने खेती में अपना जबरदस्त प्रदर्शन बरकरार रखा है। राज्य सरकार के कृषि पैदावार के आँकड़े बताते हैं कि खराब द©र में भी मध्यप्रदेश ने कृषि विकास में द¨हरे अंक¨ं की वृद्धि दर कायम रखी। समार¨ह में बताया गया कि केन्द्र सरकार के कृषि अ©र किसान विकास मंत्रालय की अ¨र से कृषि विकास के लिये दिया जाने वाला कृषि कर्मण अवार्ड पिछले 5 साल से मध्यप्रदेश क¨ मिल रहा है। समार¨ह में बताया गया कि कृषि के समग्र विकास के लिये यह जरूरी है कि खेती से जुड़े तमाम पहलुअ¨ं पर एक साथ काम किया जाये। मध्यप्रदेश ने पिछले एक दशक में यही किया है। मध्यप्रदेश में सिंचाई का रकबा बढ़ाने की सतत क¨शिश की गई है। प्रदेश में 700 छ¨टी सिंचाई परिय¨जनाअ¨ं क¨ वर्ष 2018 के अंत तक पूरा करने का कार्यक्रम बनाया गया है। कृषि केबिनेट जैसी व्यवस्था ने भी मध्यप्रदेश क¨ कृषि में अव्वल बनाये रखा है।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्षन योजनांतर्गत रामेष्वरम के लिए 28 जून को रवाना होगे यात्री
      
झाबुआ । मुख्यमंत्री तीर्थ दर्षन योजनांतर्गत झाबुआ जिले से रामेष्वरम की यात्रा के लिए 28 जून से 03 जुलाई तक के लिए यात्रा रवाना होगी। यात्रा मे जिले के 116 चयनित यात्री मेघनगर रेलवे स्टेषन से ट्रेन द्वारा रवाना होगे।

28 जून को महामहिम राज्यपाल झाबुआ जिले के भ्रमण
       
झाबुआ । झाबुआ जिले मे महामहिम राज्यपाल का भ्रमण दिनांक 28 जून 2018 को प्रस्तावित है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार महामहिम राज्यपाल का प्रातः 10.00 बजे पिटोल आगमन होगा। प्रातः 10.00 बजे से 11.15 बजे तक जिले के उप स्वास्थ्य केन्द्र कालियाबडा का निरीक्षण करेगी। कालाखूंट मे मोदीफलिया प्रधानमंत्री आवास का अवलोकन करेगी। उसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिटोल का अवलोकन किया जाएगा। प्रातः 11.45 बजे करडावदबडी पहुंचकर महामहिम राज्यपाल द्वारा आंगनवाडी केन्द्र का निरीक्षण किया जाएगा। उसके बाद प्रातः 11.45 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक रंगपुरा विकलांग एवं पुर्नवास केन्द्र का अवलोकन किया जाएगा। लंच के बाद दोपहर 1.40 बजे से 2.00 बजे तक महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा दीनदयाल रसोई का निरीक्षण किया जाएगा । उसके बाद पैलस गार्डन झाबुआ मे उत्साह वर्धन कार्यषाला मे उज्जवला योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानामंत्री आवास योजना, संबल योजना, सौभाग्य योजना एवं स्वयं सहायता समूह के हितग्राहियो को हितलाभ वितरण किया जाएगा। उसके बाद रेडक्राॅस सोसायटी की 2 एम्बुलेंस का लोकार्पण किया जाएगा। तत्पष्चात् सायं 4.15 बजे से 5.30 बजे के मध्य कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे हितग्राहियो तथा अधिकारियो से विभिन्न योजनाओ प्रधानमंत्री आवास, डिजीटल इंडिया, उज्जवला योजना एवं सौभाग्य योजना आदि पर चर्चा की जाएगी। सायं 5.30 बजे से 6.30 बजे तक हाथीपावा पहाडी पर किये गये पौधारोपण कार्य का अवलोकन करने के बाद महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा जिला रेडक्रास एसोसिएषन के सदस्यो एवं टी बी रोग से जुडे संगठनो के सदस्यो से चर्चा की जाएगी। उसके बाद राज्यपाल झाबुआ जिले मे रात्रि विश्राम कर 29 जून को प्रातः 9 बजे रतलाम जिले के लिए प्रस्थान करेगी।

वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न
       
jhabua news
झाबुआ । कृषि विज्ञान केंद्र, झाबुआ की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक आज कृषि विज्ञान केंद्र के सभागृह मे सम्पन्न हुई। बैठक मे वर्ष 2017-18 रबी मौसम मे कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किये गये कार्याे की समिति द्वारा समीक्षा की गई एवं आगामी वर्ष 2018-19 खरीफ मौसम मे किये जाने वाले कार्याे की प्रस्तावित कार्ययोजना प्रस्तुत कर समीक्षा की गई। बैठक मे अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय इन्दौर तथा निदेषक कृषि तकनीक अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद) जोन -9, जबलपुर के प्रतिनिधि सहित जिले के कृषि से संबंधित सभी विभाग प्रमुख, स्वयं सेवी संस्थाओ के नामित व्यक्ति एवं कृषक प्रतिनिधि उपस्थित थे।

अब जेबुनिषा के घर अधिक मेहमान आने पर भी बन जाता है खाना फटाफट

jhabua news
झाबुआ । प्रधानमंत्री उज्जवला योजना मे गैस कनेक्षन मिलने के बाद से खाना बनाने मे काफी सुविधा हो गई है। अब घर मे अधिक मेहमान आ जाने पर भी खाना फटाफट बन जाता है। शासन द्वारा गाॅव की गरीब महिलाओं को धुएं से एवं धुएं से होने वाली घुटन से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ गाॅव की गरीब महिलाओं को मिलने लगा है और इस योजना ने महिलाओं को धुएं एवं धुएं से होने वाले कालेपन व घुटन से आजादी दिला दी है। यह कहना है प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में गैस कनेक्शन प्राप्त कर धुएं से मुक्ति पाने वाली जेबुनिषा पति हतिम निवासी ग्राम तलावपाडा ब्लाक पेटलावद का। ग्राम तलावपाडा में रहने वाली श्रीमती जेबुनिषा ने चर्चा के दौरान बताया कि उज्जवला योजना की वजह से उसके घर में घरेलू गैस कनेक्शन आया। इसके पहले वह आर्थिक रूप से इतनी सक्षम नहीं थी कि गैस कनेक्शन की राशि जमा करके गैस चूल्हे पर खाना बनाने का अपना सपना पूरा कर पाती। गैस कनेक्शन मिलने के पहले वह खाना बनाने के लिए घरेलू चूल्हे पर लकडी व गोबर के कण्डे का उपयोग करके खाना बनाती थी, इससे धुंआ निकलने की वजह से आंखो में जलन, आॅसू आना एवं अन्य आॅंखो से संबंधी समस्या होती थी। और खाना बनने में भी समय लगता था, अब गैस चूल्हे पर खाना जल्दी बन जाता है। साथ ही वर्ष भर के लिए खाना बनाने के लिए लकडी और कण्डे इक्टठा करने में जो समय बर्बाद होता था वह भी बचता है।

मधुबनी : रेल पुलिस ने निकाली नशा विमुक्ति जागरूक रैली

0
0
jaynagar-rail-police-anti-drug-apeal
जयनगर/मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 26 जून,  : जयनगर रेल पुलिस के द्वारा स्टेशन परिसर पर अंतरराष्टÑीय नशा विमुक्ति जागरूक रैली निकाली गयी. जिसके माध्यम से बिहार में पूर्ण शराबबंदी को लागू है एवं नशा से बचने, स्टेशन परिसर एवं ट्रेन में शराब की तस्करी साथ ही नशा को छोड़ने को लेकर जागरूक रैली निकाली गयी. इस रैली में शामिल रेल थाना प्रभारी सतीश चंद्र ने बताया कि रैली जागरूकता के माध्य्म से यात्रिओ को ट्रेन मे सावधान रहने एवं संधिग्ध व्यक्ति, लावारिस समान एवं इसकी सूचना पुलिस को देंने, साथ ही नशा से दूर रहने की जागरूक रैली का आयोजन रेल परिसर में किया गया.

दरभंगा : LNMU समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. बिनोद चौधरी हुए सम्मानित

0
0

  • गुजरात विश्वविद्यालय के राज्यपाल ने दिया स्वर्णपदक

lnmu-professor-awarded-in-gujrat-university
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 26 जून,  : गुजरात के महामहिम राज्यपाल ओ.पी. कोहली ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. विनोद कुमार चौधरी को स्वर्णपदक से सम्मानित किया. गुजरात विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में 25 जून को आयोजिततीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में बिहार में स्वच्छता का समाजशास्त्र विषय के पठन-पाठन एवं विकास में प्रो. चौधरी के विशिष्ट योगदान के लिए महामहिम राज्यपाल ने प्रो. चौधरी को स्वर्णपदक प्रदान करते हुए स्वच्छता के क्षेत्र में उनके विशिष्ट योगदानो की चर्चा की. पद्म भूषण डा. बिंदेश्वर पाठक ने प्रो. विनोद चौधरी के द्वारा मिथिला विश्वविद्यालय क्षेत्र में स्वच्छता का समाजशास्त्र के विकास हेतु किए गए कार्यों एवं महाराजाधिराज कामेश्वरसिंह चेयर के अवदानो की चर्चा भी इस अवसर पर की. इस संगोष्ठी में गुजरात विश्वविद्यालय के कुलपति तथा भावनगर विश्वविद्यालय के कुलपति भी उपस्थित थे. इस अवसर पर देश भर के सैकड़ों समाज वैज्ञानिक, स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न आयामों पर तीन दिनो तक विचार मंथन करेंगे.

सामाजिक सुरक्षा बीमा से 50 करोड़ लोग जुड़े : मोदी

0
0
50-crores-join-insurance-modi
नई दिल्ली, 27 जून, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दावा किया कि देश के 50 करोड़ लोग सामाजिक सुरक्षा बीमा के दायरे में आते हैं, जो 2014 के आंकड़ों के मुकाबले 10 गुना अधिक है। नरेंद्र मोदी एप (नमो) पर वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभार्थियों से बात करने के दौरान मोदी ने यह भी कहा कि 20 करोड़ से अधिक लोगों ने इसका लाभ उठाया है और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना की सुरक्षा मिली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, (सरकार द्वारा समर्थित एक योजना) के अंतर्गत 5.5 करोड़ से अधिक लोगों ने खुद का पंजीकरण किया है और करोड़ों रुपये का दावा भी किया है।"मोदी ने कहा, "तीन लाख से अधिक लोगों ने प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक पेंशन योजना) के लिए नामांकन कराया है।"प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते साल शुरू हुए इस योजना से करीब तीन लाख बुजुर्ग लोगों को फायदा हुआ है, जिसके तहत 60 साल से ऊपर के नागरिकों को 10 साल के लिए आठ फीसदी की दर से तय रिटर्न प्राप्त होगा। उन्होंने कहा, "इसके अलावा, सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयकर की मूल सीमा 2.5 लाख से बढ़ाकर तीन लाख कर दी है।"

प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि सभी सामाजिक और भौगोलिक वर्ग के लोगों की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कम प्रीमियम पर लॉन्च की गई सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं ने लोगों को जीवन की अनिश्चितताओं का सामना करने में मदद की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का 13 करोड़ से ज्यादा लोगों ने फायदा उठाया है। उन्होंने कहा, "इस योजना के तहत लोग सिर्फ 12 रुपये प्रति वर्ष का बीमा किस्त चुकाकर दो लाख रुपये तक के आकस्मिक बीमा कवरेज का दावा कर सकते हैं।"प्रधानमंत्री जनधन योजना के बारे में मोदी ने कहा, "हमने गरीबों के लिए बैंकों के दरवाजे खोलने, छोटे व्यवसायियों व उद्यमियों के लिए पूंजी तक पहुंचने और गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों को सामाजिक सुरक्षा बीमा के दायरे में लाने जैसे तीन पहलुओं पर जोर दिया।"उन्होंने कहा, इस योजना के तहत 2014 से 2017 की अवधि में कुल 28 करोड़ बैंक खाते खोले गए हैं, यह दुनिया भर में खुले कुल बैंक खाते का करीब 55 फीसदी है।"उन्होंने कहा, "मैं विशेष रूप से खुश हूं कि ज्यादा महिलाओं के पास बैंक खाते हैं। महिलाओं के लिए वित्तीय स्तर पर मजबूत होना जरूरी है।"

लोहे के बड़े कारोबारी हैं तेजस्वी यादव : सुशील मोदी

0
0
tejaswi-iron-busineswman-sushil-modi
पटना, 27 जून, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद परिवार पर बेनामी संपत्ति को लेकर लगातार खुलासा करने वाले बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार ने बुधवार को लालू प्रसाद के पुत्र और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पर नया आरोप लगाते हुए कहा कि वह करोड़ों रुपये के लोहे का व्यापार करते हैं। सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी केवल 750 करोड़ रुपये का मॉल ही नहीं बनवा रहे थे, बल्कि वह लारा एंड संस नामक आयरन और स्टील बेचने वाले प्रतिष्ठान के मालिक भी हैं। सुशील मोदी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "तेजस्वी यादव जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड, जिंदल सेंटर, 12 भिखाजी कामा प्लेस, नई दिल्ली के हैंडलिंग एंड स्टोरेज एजेंट के रूप में साल 2012 से काम कर रहे हैं।"उन्होंने कई दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए कहा कि जिंदल स्टील कंपनी ने तेजस्वी यादव को 28 सितंबर, 2012 को झारखंड के रामगढ़ और पतरातू तथ ओडिशा के अंगुल स्टील प्लांट का 'हैंडलिंग एंड स्टोरेज'एजेंट नियुक्त किया।

भाजपा नेता ने प्रस्तुत दस्तावेजों के जरिए बताया कि तेजस्वी यादव ने लारा एंड संस, रानीपुर खिड़की, मिर्चाइ रोड, पटना सिटी के नाम से आयरन एंड स्टील का व्यापार करने के लिए वैट का रजिस्ट्रेशन नंबर टीआईएन-10062264062 वाणिज्य कर विभाग के पूर्वी अंचल से प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि लोहे के इस कारोबार के लिए लारा एंड संस और जिंदल स्टील कंपनी के बीच जो सहमति पत्र बनाया गया है, उसमें गवाह के रूप में राजद विधायक भोला यादव के हस्ताक्षर हैं। उन्होंने कहा कि सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करते समय यह भी कहा गया कि तेजस्वी यादव के पास स्टील हैंडलिंग और स्टोरेज का पर्याप्त अनुभव एवं आवश्यक संरचना है। मोदी ने कहा कि लोहे का यह कारोबार तेजस्वी द्वारा 255 डिसमिल जमीन पर किया जा रहा है।0 शतरें के मुताबिक इसके लिए 12 फुट ऊंची चारदीवारी का निर्माण कराया गया था। उन्होंने कहा कि चारदीवारी के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए गए।

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी व्यापार तो करते हैं, लेकिन वैट रिटर्न जीरो दिखाया गया है तथा आयकर भी नहीं दिया गया है। सुशील मोदी ने सवालिया लहजे में कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव लड़ते वक्त तेजस्वी ने चुनाव आयोग को दिए गए संपत्ति के ब्यौरे में इस जमीन तथा व्यापार का उल्लेख क्यों नहीं किया? उन्होंने कहा कि तेजस्वी 22 वर्ष की उम्र में डिलाइट मार्केटिंग, ए़ बी़ एक्सपोर्ट, लारा एंड संस, फेयर ग्रो जैसी कंपनियों के मालिक कैसे बन गए? उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी मोदी ने लालू प्रसाद के परिवार के कई सदस्यों के खिलाफ बेनामी संपत्ति को लेकर खुलासा किया है।

महाराष्ट्र में सुखोई विमान दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित

0
0
sukhoi-crash-in-maharashtra
नासिक (महाराष्ट्र), 27 जून, नासिक के बाहरी इलाके में भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान सुखोई एसयू-30 एमकेआई दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। यह घटना पूर्वाह्न करीब 11 बजे उस समय घटित हुई, जब लाइसेंस के तहत हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा निर्मित जेट उड़ान भरने के कुछ सेकेंड बाद यहां से लगभग 30 किलोमीटर दूर वावी-थुशी गांव के खेतों में गिर गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दुर्घटना संभवत: तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुई हो सकती है, लेकिन विमान में सवार पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकलने में कामयाब रहे। पायलट हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को नियुक्ति पर थे। माना जा रहा है कि विमान पूरी तरह से नष्ट हो गया है। एचएएल के शीर्ष अधिकारी और वायु सेना के अधिकारी जांच के लिए दुर्घटना स्थल पर पहुंचे, यहां तक कि पुलिस को भी दुर्घटनास्थल पर सेल्फी ले रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

सेना प्रमुख ने कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र रपट की आलोचना की

0
0
army-chief-criticism-un-report
नई दिल्ली, 27 जून, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने जम्मू एवं कश्मीर में मानवाधिकारों के कथित उल्लंघन संबंधित रपट को बुधवार को 'अभिप्रेरित'बताते हुए कहा कि इस बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि सेना का रिकार्ड परिषद से ऊपर है। यहां एक कार्यक्रम के इतर जनरल रावत ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि हमें मानवाधिकारों पर भारतीय सेना के रिकार्ड पर बात करने की जरूरत है। आप सब यह अच्छी तरह जानते हैं, कश्मीर की जनता और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय यह अच्छी तरह जानता है।"उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि इस रपट पर हमें ज्यादा चिंतित होना चाहिए। इनमें कुछ रपटों का खास मकसद होता है। भारतीय सेना का मानवाधिकार रिकॉर्ड पूरी तरह से परिषद से ऊपर है।"जनरल रावत मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय (ओएचसीएचआर) द्वारा कश्मीर में मानवाधिकारों पर आधारित एक रपट पर प्रश्नों के जवाब दे रहे थे। भारत ने पहले इस रपट को निराशाजनक, पक्षपातपूर्ण और अभिप्रेरित बताते हुए इसे नकार दिया था तथा इसके पीछे की मंशा पर प्रश्न उठाया था। 49 पन्नों की रपट में नियंत्रण रेखा के दोनों तरफ मानवाधिकारों के उल्लंघन तथा हिंसा और सुरक्षा बलों द्वारा माफी देने की पुरानी पद्धति का उल्लंघन करने पर प्रकाश डाला गया है।

बिहार के राज्यपाल से मिले 7 राजदूत

0
0
7-ambassador-meet-bihar-governor
पटना, 27 जून, सात देशों में कार्यरत भारत के उच्चायुक्त और राजदूतों का दल बुधवार को पटना स्थित राजभवन पहुंचकर बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मिला। यह दल भारतीय विदेश नीति में राज्यों की सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से बिहार के विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर रहे हैं तथा राज्यपाल सहित अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तित्वों से मिलने का कार्यक्रम है। इस दल में बहरीन में भारतीय राजदूत आलोक कुमार सिन्हा, यूक्रेन में भारतीय राजदूत मनोज कुमार भारती, नामीबिया में भारतीय उच्चायुक्त कुमार तुहिन, मेक्सिको में भारतीय राजदूत मुक्तेश कुमार परदेशी, कजाखस्तान में भारतीय राजदूत प्रभात कुमार, सूडान में भारतीय राजदूत रवींद्र प्रसाद जायसवाल एवं सेनेगल में भारतीय राजदूत राजीव कुमार शामिल हैं। राज्यपाल ने भारतीय उच्चायुक्त, राजदूतों से मुलाकात के दौरान उन्हें बिहार के इतिहास की जानकारी दी। राज्यपाल ने बताया कि बोधगया, राजगीर, नालंदा, विक्रमशिला, केसरिया, चंपारण, मिथिलांचल के विभिन्न जिले पर्यटकीय दृष्टि से काफी महवपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के पर्यटन स्थलों के बारे में विदेशों में अभिरुचि पैदा कर इस प्रदेश के विकास की संभावनाओं को सशक्त किया जा सकता है।

राज्यपाल ने बिहार में कृषि के क्षेत्र में हो रही प्रगति से भी दल के लोगों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि बिहार के आम, लीची आदि फलों का भी विदेशों में प्रचार-प्रसार होना चाहिए, जिससे यहां से इन फलों को बाहर भेजा जा सके। उन्होंने इस क्रम में दीघा मालदह, जर्दालू आम का जिक्र किया। राज्यपाल ने भारत की विदेश नीति में राज्यों के क्षेत्रीय हितों को भी प्राथमिकता देने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णय की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे बिहार जैसे ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक रूप से समृद्ध राज्यों को काफी लाभ होगा। राज्यपाल से मुलाकात के दौरान बहरीन में भारतीय राजदूत आलोक कुमार सिन्हा ने बताया कि बिहार फाउंडेशन काफी बेहतर ढंग से वहां काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि 'बिहार दिवस एवं 'छठ त्योहार'भी वहां उल्लासपूर्वक मनाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं के कौशल-विकास के लिए बहरीन का सहयोग मिल सकता है। यूक्रेन में भारतीय राजदूत मनोज कुमार भारती ने कहा कि वैज्ञानिक एवं तकनीकी ज्ञान, विशेषकर चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में यूक्रेन बिहार के विद्यार्थियों का आकर्षण-केंद्र हो सकता है। नामीबिया में भारतीय उच्चायुक्त कुमार तूहिन ने बताया कि उन्होंने वहां के पर्यटन मंत्री से मुलाकात के दौरान बिहार के पर्यटकीय स्थलों की व्यापक चर्चा की है और उम्मीद की जानी चाहिए कि भविष्य में वहां से बिहार आनेवाले पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा होगा।

मेक्सिको में भारतीय राजदूत मुक्तेश कुमार परदेशी ने कहा, "हम वहां से कृषि क्षेत्र में सहयोग प्राप्त कर सकते हैं। कृषि पैदावार बढ़ाने और राज्य की सांस्कृतिक विरासतों के विकास की दृष्टि से मेक्सिको की सहायता महत्वपूर्ण हो सकती है।"कजाखस्तान में भारतीय राजदूत प्रभात कुमार ने कहा कि वहां बिहारी मूल के चिकित्सक काफी संख्या में कार्यरत हैं। हजारों भारतीय छात्र वहां चिकित्सा शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। सेनेगल में भारतीय राजदूत राजीव कुमार ने राज्यपाल को बताया कि वहां भारतीय दूतावास एवं भारतीयों की बस्तियों में होली, दीपावली जैसे त्योहार उत्साहपूर्वक मनाए जाते हैं, जिसमें बिहारी व्यंजनों को लोग खूब पसंद करते हैं। राज्यपाल ने भारतीय उच्चायुक्त एवं राजदूतों के दल के सभी सदस्यों को मधुबनी पेंटिंग उपहार स्वरूप प्रदान किया। 
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images