Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live

मधुबनी : न्यायालय में विलंब से उपस्थित होने के कारण सीओ पर आर्थिक दंड

0
0
dm-madhubani-punish-co-jhanjharpur
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 3, जुलाई, जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा पूर्व से निर्धारित तिथि को न्यायालय में विलंब से उपस्थित होने के कारण अंचल अधिकारी,झंझारपुर को मो0 5,000/-(पांच हजार) रूपये का आर्थिक दंड किया गया है। जिला पदाधिकारी,मधुबनी के न्यायालय में संचालित वाद सं0 4(एच) अपील वाद सं0 56/13-14 वैद्यनाथ झा बनाम सरकार में दिनांक 19.06.18 को सुनवाई के क्रम में अंचल अधिकारी,झंझारपुर द्वारा उक्त वाद की अधोहस्ताक्षरी के द्वारा पूर्व से निर्धारित तिथि को न्यायालय में विलंब से उपस्थित होने के कारण मो0 5,000/-(पांच हजार) रूपये का आर्थिक दंड किया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा अंचल अधिकारी,झंझारपुर को निदेष दिया गया है कि मो0 5,000/-(पांच हजार) रूपया जिला नजारत में जमाकर उचित नाजिर रसीद प्राप्त कर जिला विधि शाखा,मधुबनी कार्यालय को प्रस्तुत करेंगे। साथ ही न्यायालय में ससमय उपस्थित होने हेतु भविष्य के लिए सचेत किया गया।

मधुबनी : चार जुलाई से द्वितीय सब-जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट शुरू

0
0
sub-junior-badminton-in-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 3 जुलाई, मधुबनी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के द्वारा मधुबनी शहर स्थित नगर भवन में दिनांक चार जुलाई से 8 जुलाई तक राज्य स्तरीय सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनषिप प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। चैंपियनषिप प्रतियोगिता में राज्य के लगभग 20 से अधिक जिलों के तकरीबन 200 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया जायेगा। राज्य स्तरीय सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनषिप प्रतियोगिता के आयोजन के क्रम में दिनांक चार जुलाई को प्रतिभागियों के द्वारा अर्हता मैच में भाग लिया जायेगा। दिनांक 5 जुलाई को कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ होगा। 01ः00 बजे अपराह्न से बैडमिंटन मैच शुरू किया जायेगा। दिनांक 6 जुलाई को बैडमिंटन मैच एवं प्री क्वार्टर फाईनल तक के लिए मैच खेला जायेगा। दिनांक 7  जुलाई को क्वार्टर फाईनल एवं सेमी फाईनल मैच खेला जायेगा। दिनांक 8 जुलाई को फाईनल मैच एवं सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया जायेगा। राज्य स्तरीय सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनषिप प्रतियोगिता का आयोजन बिहार में दूसरी बार किया जा रहा है। यह मौका मधुबनी जिला को मिला है,जो जिलेवासियों के लिए गर्व की बात है। 

दुमका : भ्रष्टाचार के आरोप में सेवा से मुक्त कर्मी की दुबारा नियुक्ति के विरोध में सचिव को भेजा पत्र

0
0
बिना किसी विज्ञापन व नियुक्ति प्रक्रिया के अपनाए ही, जातिगत भावना से ग्रसित होकर कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद दुमका राजीव मिश्रा ने बोर्ड की साधारण बैठक में वैसे पार्षदों से सेवानिवृत्त कर्मी सुरेश मिश्र के लिये समर्थन व्यक्त करवा कर बहुमत से प्रस्ताव पारित करवाने की कोशिशें की जिसका कोई औचित्य नहीं। सरकारी सेवा संहिता की जिन्हें कोई जानकारी नहीं हैः-उपाध्यक्ष विनोद कुमार लाल
sent-leter-to-secretry-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) नगर पर्षद, दुमका में 29 जून 18 को हुई्र बोर्ड की साधारण बैठक में प्रस्ताव संख्या 4 में लिये गए निर्णय के विरोध में कुछ वार्ड पार्षदों ने सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखण्ड को आवेदन भेजकर उसे निरस्त करने का अनुरोध किया है। वार्ड पार्षद महेशराम चन्द्रवंशी (वार्ड संख्या 6) सुमन्त कुमार यादव (वार्ड संख्या 19) रेखा देवी (वार्ड संख्या 18) मो0 जहांगीर अंसारी (वार्ड संख्या 10) व अरबी खातुन (वार्ड संख्या 17) ने अपना विरोध प्रकट करते हुए कहा कि सरकारी सेवा संहिता के विरुद्ध 65 वर्ष से अधिक आयु के सेवानिवृत्त कर्मचारी सुरेश मिश्र जो पूर्व में भी सेवानिवृत्ति के बाद मानदेय पर नगर पर्षद में नियुक्त थे को भ्रष्ट आचरण के कारण उन्हें सेवा से मुक्त कर दिया गया था। आपसी मिलीभगत से उसी विवादास्पद कर्मी को बिना किसी विज्ञापन व नियुक्ति प्रक्रिया अपनाए जातिगत भावना से ग्रसित होकर कार्यपालक पदाधिकारी राजीव मिश्रा ने बोर्ड की साधारण बैठक में सरकारी सेवा संहिता की जिन्हें कोई जानकारी नहीं है वैसे पार्षदों से समर्थन व्यक्त करवा कर बहुमत से प्रस्ताव पारित करवाने की कोशिशें की गई जबकि अन्य पार्षद इसके विरोध में थे। नगर पर्षद उपाध्यक्ष विनोद कुमार लाल के साथ नियम के विरुद्ध नियुक्ति पर एतराज जताते हुए कुछ वार्ड पार्षदों ने मिनट बुक पर अपना कड़ा विरोध प्रदर्शित किया बाद में साजिश के तहत जिसे मिनट बुक से हटा दिया गया। नियम विरुद्ध नियुक्ति के विरोध में खड़े वार्ड पार्षदों का कहना है कि कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद, दुमका राजीव मिश्रा व सेवानिवृत्त कर्मी सुरेश मिश्र आपस में रिश्तेदार हैं। विदित हो, सरकारी सेवा नियम का हवाला देते हुए पूर्व से प्रतिनियुक्त नगर पर्षद के चार सेवानिवृत्त कर्मियों को पत्रांक 1425 दिनांक 04. 06. 2016 को सेवा से मुक्त कर दिया गया था जिसकी आयु 65 वर्ष पूरी हो चुकी थी। दिन मंगलवार को नगर पर्षद उपाध्यक्ष विनोद कुमार लाल ने खूटा बांध स्थित अपने आवास पर प्रेस काॅफ्रंेस आयोजित कर जानकारी देते हुए कहा कि सं0-8/ एस-5 (भत्ता)-03 / 2011......1243/ वि0 राँची / दिनांक 28.04.2016 झारखण्ड सरकार योजना-सह-वित्त विभाग (वित्त प्रभाग) के संकल्प के अनुसार संविदा के आधार पर नियुक्त सेवानिवृत्त कर्मियों के मानदेय / पारिश्रमिक के निर्धारण हेतु बनाए गए नियम 11 में स्पष्ट रुप से उल्लेखित है। नियम के अनुसार सेवानिवृत्त कर्मियों की संविदा पर नियुक्ति एक वर्ष के लिये होगी, जिसका अवधि विस्तार अधिकतम दो बार एक-एक वर्ष के लिये की जा सकेगी। सेवानिवृत्त कर्मचारियों की संविदा पर नियुक्ति हेतु उम्र सीमा 65 वर्ष अथवा तीन वर्ष तक (1$1$1) जो भी पहले हो से अधिक नहीं होगी। अपवादित परिस्थिति  में 65 वर्ष से अधिक उम्र वाले सेवानिवृत्त कर्मी अथवा तीन वर्ष से अधिक समय के लिये संविदा पर कार्य कर चुके सेवानिवृत्त किसी कर्मी को सेवा में रखना अपरिार्य हो, तो वैसी सिथति में संबंधित कर्मी के मामले में वित् विभाग के माध्यम से मंत्रिपरिषद् की स्वीकृति अनिवार्य होगी। नियम 9 के अनुसार यह प्रावधान सेवानिव्त्त झारखण्ड   राज्य बोर्ड/ निगम/ निकाय/ कर्मियों के मामले पर लागू होगा, जिनकी पद संरचना , वेतनमान व सेवाशर्त राज्य सरकार के कर्मी की तरह है। नगर पर्षद उपाध्यक्ष विनोद कुमार लाल ने कहा कि राजीव मिश्रा होम डिस्ट्रिक्ट दुमका में बतौर कार्यपालक पदाधिकारी पदस्थापित हैं जिन्हें नियम-कानून का कोई भय नहीं रह गया है। मनमर्जी कार्यों को अंजाम देने वाले ऐसे पदाधिकारी को उनके गृह जिला से अन्यत्र स्थानान्तरित कर देना चाहिए जिससे मनमाने तरीके से किये जा रहे सरकारी कार्यों को रोका जा सके। मालूम हो, नगर पर्षद दुमका के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव मिश्रा पाकुड़ में बतौर बीडीओ कई बड़े घोटाले के आरोपी रहे हैं। गिरिडीह में भी बतौर कार्यपालक अभियंता मनमाने तरीके से इन्होंने नगर पर्षद/ निगम के कार्यों को अपने पदस्थापना काल में अंजाम दिया है। नगर पर्षद उपाध्यक्ष श्री लाल ने कहा कि यदि सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा पार्षदों द्वारा प्रेषित आवेदन पर संतोषप्रद विचार नहीं किया गया तो इस मामले को आगे ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा नगर पर्षद कर्मियों की सुस्ती की वजह से ही बस स्टेण्ड दुमका व अन्य स्थानों पर कुछेक को छोड़कर आज भी दूकानें पुराने दरों पर ही संचालित हैं जबकि दूकानों का टर्म पूरा हो चुका हैा 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 03 जुलाई

0
0
मानव अधिकार आयोग अब जिला स्तर पर करेगा सुनवाई

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग अब मानवाधिकार हनन के मामलों में जिला स्तर पर सुनवाई करेगा। नतीजन पीड़ितों को जिला स्तर पर सहजता से न्याय प्राप्त हो सकेगा। मप्र मानव अधिकार अध्यक्ष जस्टिस नरेन्द्र कुमार जैन द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि मानवाधिकार हनन की घटनाओं के पीड़ितों को सहजता से न्याय सुलभ कराने के लिए जिला स्तर पर मानव अधिकार हनन के मामलों की सुनवाई की जाए। आयोग द्वारा इस सिलसिले में 7 जुलाई को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में मानवाधिकार हनन के मामलों की सुनवाई की जाएगी। आयोग द्वारा जिले के संबंधित चिन्हित प्रकरणों में आवेदक सहित संबंधित अधिकारियों को सूचना पत्र भेजे गए हैं। ताकि सुचारु रूप से प्रभावी कार्यवाही हो सके। जिला मुख्यालय पर होने वाली इस जनसुनवाई में जिले का कोई भी मानवाधिकार हनन से पीड़ित नवीन आवेदन दे सकेगा। 

विकास यात्रा के दौरान प्राप्त हुई समस्याओं के निकारण हेतु आयोजित होंगे शिविर

विकास यात्रा का आयोजन बुधनी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत किया गया। जिसमें विभिन्न गांवों से आवेदकों, हितग्राहियों द्वारा समस्याएं तथा मांग पत्र जनप्रतिनिधियों को प्राप्त हुए हैं। जिसमें प्रमुखत: आवासीय भू-खण्ड, उज्जवला गैस कनेक्शन, विधवा पेंशन, भूमि के बंटवारा, नामांकन के प्रकरण, नाले की खुदाई एवं सफाई, सड़क निर्माण, शालाओं की बाउंड्रीवाल निर्माण एवं अन्य दैनिक समस्याएं हैं। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन सीहोर अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार विकास यात्रा के दौरान प्राप्त शिकायतों, मांग पत्रों के निराकरण हेतु संबंधित विभाग के प्रतिनिधियों की  उपस्थिति में स्थानीय स्तर पर समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा।  

कबीर बनकर प्रोत्साहन पुरस्कार 

सहायक संचालक हाथकरघा सीहोर ने बताया कि प्रदेश के हाथकरघा के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं परंपरागत संस्कृति के संरक्षण करने वाने बुनकरों को प्रोत्साहित करने के लिए कबीर बुनकर प्रोत्साहन पुरस्कार योजना अन्तर्गत वर्ष 2018-19 के लिए हाथकरघा बनुकरों द्वारा स्वयं उत्पादित उत्कृष्ट प्रविष्टियां जिले के हाथकरघा बुनकरों से 27 जुलाई तक आमंत्रित हैं। उक्त प्रविष्टियां हाथकरघा कार्यालय सीहोर द्वारा निर्धारित दिनांक 27 जुलाई समय 5:30 बजे तक स्वीकर की जाएगी। योजना अन्तर्गत प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार पचास हजार रुपए एवं तृतीय पुरस्कार पच्चीस हजार रुपए तथा प्रतीक चिन्ह शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया जाएगा।   

महिला आयोग सदस्य श्रीमती सूर्या चौहान (राज्यमंत्री दर्जा) जिले के भ्रमण पर

मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सूर्या चौहान सीहोर जिला भ्रमण पर रहेंगी। जारी दौरा कार्यक्रमानुसार मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सूर्या चौहान गुरुवार 5 जुलाई,2018 को प्रात: 8 बजे भोपाल से प्रस्थान कर सीहोर में आयोजित विधिक जागरुकता शिविर में शामिल होंगी। तत्पश्चात मुख्यालय के लिए प्रस्थान करेंगी। इसी प्रकार 9 जुलाई 18 को प्रात: 8 बजे भोपाल से प्रस्थान कर सीहोर जिले की रेहटी तहसील में आयोजित विधिक जागरुकता शिविर में भाग लेंगी। तदुपरांत रात्रि विश्राम करेंगी। तथा 10 जुलाई 2018 को प्रात: 8 बजे पुन: विधिक जागरुकता शिविर में शामिल होंगी तत्पश्चात सांय 7 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगी।  

संभागायुक्त द्वारा शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं एवं गतिविधियों की समीक्षा

संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत द्वारा गत दिवस संभागीय अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री संबल योजना के अंतर्गत अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की गई। श्री कियावत ने मुख्यमंत्री संबल योजना की संभाग में प्रगति की समीक्षा करते हुए ने कहा कि इस योजना के तहत आने वाले विभाग समन्वय से कार्य कर आगामी समय में होने वाले संभागीय मेले में पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ  दिलायें। संभागायुक्त ने रोजगार विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिलों में रोजगार मेलों का आयोजन 13 से 20 जुलाई के मध्य करवायें। जो पात्र हितग्राही हैं, उन्हें 4 अगस्त को आयोजित होने वाले मेले में नियुक्ति पत्र वितरित हों, इस ओर विशेष ध्यान दें। रोजगार मेलों के आयोजन का शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये ताकि अधिक से अधिक युवा इनमें भाग लें। प्रचार-प्रसार के लिये नगरीय निकायों तथा अन्य संबंधित विभागों का सहयोग लिया जाये। राज्य शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ भी इस मेले में दिया जाये। इसके लिये हितग्राही चयन, उनके ऋण प्रकरण तैयार कर वितरण की व्यवस्था की जाये। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने जिला स्तर के अधिकारियों से सतत सम्पर्क में रहें। मुख्यमंत्री सम्बल योजना प्रदेश में असंगठित मजदूरों की भलाई के लिये अत्यन्त महत्वपूर्ण योजना है। उसकी सफलता के लिये नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों को पूर्ण मनोयोग से कार्य करना होगा।

हायर सेकेंड्री पूरक परीक्षा में शामिल हुए 3580 विद्यार्थी

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी पूरक परीक्षा मंगलवार 3 जुलाई 2018 को जिले के सभी विकासखंडों सीहोर, आष्टा, इछावर, बुधनी, नसरुल्लागज के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर संपन्न हुई। जिसमें कुल 3903 विद्यार्थियों में से 3580 विद्यार्थी शामिल हुए एवं 323 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।मंगलवार को आयोजित पूरक परीक्षा कमश: शासकीय सुभाष उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय सीहोर, शास.उत्कृष्ट उमावि सीहोर, शास.कन्या उमावि बुधनी, शास.कन्या एवं बालक उमावि आष्टा, शास.बालक उमावि इछावर, शास.आदर्श बालक उमावि नसरुल्लगंज में आयोजित की गई। पूरक परीक्षा में निरीक्षण दलों द्वारा परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया गया आज आयोजित हुई परीक्षा में नकल प्रकरण निरंक पाया गया।   

आँधी-तूफान के दौरान नागरिक बिजली सुरक्षा पर ध्यान दें 

प्रदेश की पूर्व, मध्य एवं पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनियों ने नागरिकों से अपील की है कि आँधी-तूफान, वर्षा या अन्य किसी कारण से बिजली की लाइनों के टूटने पर उसे न छुएँ और जल्द ही इसकी सूचना निकटतम बिजली कम्पनी के दफ्तर को दें। बिजली संबंधी जरा-सी असावधानी या छेडख़ानी से बड़े-बड़े खतरे पैदा हो सकते हैं। नागरिकों को सलाह दी गई है कि खेतों-खलिहानों में ऊँची-ऊँची घास की गंजी, कटी फसल की ढेरियाँ और झोपड़ी को बिजली लाइन के नीचे अथवा पास में न बनायें। बिजली-लाइनों के नीचे से अनाज, भूसे की ऊँची भरी हुई गाडिय़ाँ न निकालें, इससे आग लगने का खतरा है। बिजली के खंभों या स्टे वायर से जानवर न बाँधें। घरों में भी बिजली से सावधानियाँ बरतें और बिजली के तार सुव्यवस्थित ढंग से लगायें। बिजली उपकरणों और बिजली तारों में खराबी आने पर खुद सुधारने की कोशिश न करें।   

केशरिया हिन्दूस्तान ने कलेक्ट्रेट में लगाए नारे, गैंगरेप के दरिंदों को तत्काल चड़ा दो सूली पर 

sehore news
सीहोर। कैशरिया हिंदुस्तान निर्माण संघ के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जिला प्रभारी राकेश गुप्ता के नेतृत्व में जोरदार नारेबाजी कर मासूमों के दरिंदों के लिए आक्रोश व्यक्त कर देश में मातृशक्ति के साथ हो रहे अत्याचारों की घोर निेंदा की।  कार्यकर्ताओं ने मंदसौर की दिव्या के गुनाहगार इरफान व आसिफ और सतना की बेटी के दुष्कमीें महेंद्र सिंह गौड़ को फास्ट्र कोर्ट में मुकदमा चलाकर सार्वजनकि रूप से चौराहे पर सूली पर लटकाने और सरकार से कड़ा कानून बनाने की मांग की। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी श्री गुप्ता ने कहा कि संघ घटना की घोर निंदा करता है ओर हम सभी इस बात से दुखी है के ऐसे लोग समाज के हिस्सा है। केशरिया हिंदुस्तान निर्माण संघ के द्वारा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम का मांग पत्र ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर आदित्य जैन को दिया । केशरिया हिंदुस्तान निर्माण संघ के जिला अध्यक्ष शिशिर शर्मा, जिला सह प्रभारी ब्रजेश कुशवाहा ,गौ रक्षा प्रमुख विजय गुप्ता, मीडिया प्रभारी जितेंद्र राठौर, जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा, जिला सचिव रामस्वरूप राठौर,अशोक विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष रमेश कुशवाहा, वारिष्ठ सदस्य जितेंद्र सेन, शेखर सोनकर,सतीश सोनकर,दीपेश राठौर ,जितेंद्र मेवाड़ा, राकेश,प्रजापति,ऋतुराज विश्वकर्मा, सहित अन्य कार्यकर्ता बड़ी संख्या में प्रदर्शन के दौरान मौजूद रहे। 

कलेक्ट्रेट में आत्मदाह करेंगे त्रस्त मजबूर मां बाप, नाबालिक बेटी को घर से उठा लें गए बदमाश 

sehore news
सीहोर। बदमाशों के कब्जे से आठ दिनों के अंदर नाबालिक को नहीं छुड़ाया तो मजबूर मां बाप कलेक्ट्रेट में आत्मदाह करेंगे। घर से गांव के बदमाश नाबालिक बेटी को उठा ले गए है। बेटी के नहीं होने से दुखी परिजनों ने एसपी कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधियों से भी मदद मांगी है लेकिन बेटी लापता है पुलिस झूठे आश्वासन देकर बेटी के कुशल मिलने का दिलाशा हीं दे रहीं है। घटना को तीन माह हो चुके है।  ग्राम संग्रामपुर के गंगाराम मेवाड़ा ने मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर आत्मदाह करने के लिए कलेक्टर से अनुमति मांगी है। गंगाराम ने बताया भतीजी एवं बड़े भाई प्रभूलाल भाभी सीता बाई की १६ वर्षीय पुत्री बबीता परिवर्तिम नाम को  १३ मार्च की सुबह गांव के जितेंद्र मेवाड़ा पुत्र रमेश, राहुल पुत्र देवाजी, सुमेर सिंह अपहरण कर ले गए है। घटना के वक्त सीता बाई घर पर अकेली थी जबकी अन्य परिजन खेत पर मजदूरी करने गए थे। मंडी थाना पहुंचकर १४ मार्च को नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस नाबालिक का अबतक कोई भी सुराग नहीं लगा पाई है। पीडि़तों ने  पुलिस पर दबंग परिवारों के आरोपियों को बचाने का आरोप भी लगाया है। इधर बदमाश पीडि़त परिवार पर राजीनामा करने के लिए भी दबाव बना रहे है। बावजूद पुलिस कुछ करने को तैयार नहीं है। 

वार्डो में पहुंचकर सर्वे करेगी युवासेना , आपसी रंजिश में उलझे जनप्रतिनिधि , योजनाओं के लाभो से वंचित है जनता 

sehore news
सीहोर। शिवसेना युवासेना के जिला उपाध्यक्ष सुनील राय ने जनप्रतिनिधियों की आपसी राजनैतिक रंजिश को शहर हित में नहीं बताया है। जनता को शासकीय योजनाओं का लाभ और जनता की समस्याओं का हल नहीं हो पा रहा है। समस्याओं से जनता त्रस्त हो चुकी है। शहर हित में और जनता के लिए युवासेना के कार्यकर्ता जल्द हीं वार्डो में पहुंचकर नागरिकों के घर घर पहुंचकर  समस्याओं का सर्वे करेंंगे। शिव सैनिक खासतौर से उन वार्डो मेंं पहले पहुंचेंगे जहा के जनप्रतिनिधि आंदोलनों में व्यस्त होकर जनता के दर्द को भूल गए है। शिवसैनिक राय ने कहा कि जनता की सभी समस्याओं के लिए एक फार्म तैयार किया जाएगा। जिस में नागरिक अपनी समस्या दर्ज कराएंगे। इस फार्म के आधार पर प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराएंगे। श्री राय ने सर्वे करने वार्डो में पहुंचने वाले शिवसैनिकों को सहयोग देने की अपील की है। 

पूर्व सरपंच बने जिला झुग्गी झोपड़ी महामंत्री

sehore news
सीहोर। कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले ने वारिष्ठ कांग्रेस नेताओं की सहमति से ग्राम पंचायत खारपा के पूर्व सरंपच बंशीलाल बकोरिया को झुृग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ का जिला महामंत्री नियुक्त किया है। श्री बकोरिया को महामंत्री बनाए जाने पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर, विधायक शेलेंद्र पटेल, कमलेश कटारे, राहुल यादव, धमेंद्र ठाकुर, दर्शन सिंह वर्मा, जफरलाला, शेख रईस, नसीर खान, सजन सिंह ठाकुर, रामनिवास, बकोरिया आदि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बघाई दी है। 

ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में लगाए नारे रोड नहीं तो वोट नहीं, बारिश होते ही कीचड़ में तब्दील हो जाती है ग्राम सुकलिया की सड़क 

sehore news
सीहेार। ग्राम सुकलिया हंसराज के ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में रोड नहीं तो वोट नहीं के नारेबाजी कर संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन देकर गांव की दो किलोमीटर सड़क नहीं बनाने पर विधानसभा चुनावों के बहिष्कार करने की चैतावनी प्रशासन को दी है।  इछावर जनपद की ग्राम पंचायत नरसिंह खेड़ा के तहत स्थित ग्राम सुकलिया हंसराज के ग्रामीण बीते कई सालों से पक्की सड़क के लिए तरस रहे है। ग्राम से मुख्य सड़क तक आने के लिए अब तक प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत दो किलोमीटर पक्की डामर सड़क का निर्माण नहीं किया जा सकी है। जबकी ग्रामीण वर्षो से सड़क निर्माण की मांग कर रहे है। बारिश के मौसम में ग्रामीणों का पैदल चलना तक दुश्वार हो जाता है। कईबार गांव से प्रसूताओं को लाना ले जाना भी मुसीबतों से भरा हो जाता है। कच्ची सड़क कई स्थानों से धस गई है जिस से ग्रामीणों को उपज मंडी तक ले जाने में भी दिक्कतों का सामना करना होता है। गांव के बच्चे भी कीचड़ के कारण स्कूल से वंचित हो जाते है। ग्राम के विनोद नागर, संजय, जीवन, धमेंद्र, राहुल, प्रदीप राठौर, बाबू, अभिषेक, भेरूलाल, गोपाल सिंह, विष्णू पटेल, दीपक नागर, हरि प्रसाद, धनश्याम, हर्देश, रवि, राजकुमार आदि ने सड़क निर्माण की मांग प्रशासन से की है। 

निशाचरों का रिमांड लो, इतना की खुद मौत मांगले- बजरंग दल 
  • बजरंगी मातृशक्ति की रक्षा के लिए सड़क पर करेंगे प्रदर्शन ,  निकाली आक्रोश रैली, कलेक्ट्रेट मेे की नारेबाजी

sehore news
सीहोर। विश्वहिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता अब मातृशक्ति की सुरक्षा के लिए सड़ाकें पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे। गैंगरेप करने वाले दरिंदे आरोपी इरफान खान और आसिफ खान को खुलेआम सार्वजनिक चौराहे पर फांसी देने की मांग विश्वहिन्दू परिषद और बजरंग दल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की है। विश्वहिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंदसौर और सतना में मासूम बच्च्यिों के साथ हुई घटना की कड़े शग्दों में निंदा की है। विहिप जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा के  नेतृत्व में  बस स्टेंड स्थित टाउन हाल से आक्रोश रैली जोरदार नारों के साथ कलेक्ट्रेट तक निकाली गई। विहिप बजरंग दल जिलाध्यक्ष शर्मा ने कहा कि निशाचरों का पुलिस इतना रिमांड ले की दरिंदे खुद मौत मांगले की मांग के साथ एडीएम को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन दिया। ं सरकार को चैतावनी दी गई कि  अगर अरोपियों के साथ किसी भी तरह की सहानुभूति सरकार के द्वारा वर्ती जाती है तो बजरंग दल के हजारों कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर सभी प्रखंडों पर धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराएंगे।  आक्रोश रैली में सोमवार को विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं को गौरक्षा प्रमुख अजीज शक्ला, जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा, जिला उपाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा, जिला मंत्री राकेश विश्वकर्मा, जिला संयोजक विवेक राठौर, जिला कोषाध्यक्ष मोहितराम पाठक, जिला मारवाड़ा प्रमुख, अनिरूद्ध प्रताप सिंह, नगर अध्यक्ष आलेख राठौर, नगर मंत्री यज्ञेश शैव, नगर संयोजक आशीष कुशवाहा, दुर्गा वाहिनी इछावर राखी परमार ने संबोधित किया। 

फास्टट्रेट कोर्ट में चलाया जाए मुकदमा 
वारिष्ठ पदाधिकारियों ने कहा कि पहले दोषियों से जेल में परिजनों से मिलने पर भी रोक लगाई जाए। मंदसौर और सतना में हुई मानवता को शर्मसार करने वाली घटनाओं के दोषियों निशाचरों को शरीरिक यातना भरा दंड दिया जाए। फास्टट्रेट कोर्ट में मुकदमा चलाकर शीघ्र ही खुलेआम चौराहे पर फांसी पर लटकाया जाए। जिस से की पीडि़त बेटी और उनके परिजनों को न्याय मिल सके जिस से की भविष्य में कोई भी अधर्मी ऐसी घटना को अंजाम नहीं दे सकें। 

इन्होने किया उत्साहवर्धन 
प्रदर्शन में नगर संयोजक सुनीता राठौर, दिक्षा दुबे, डोली गुप्ता, पूजा यादव सहित महेश मेवाड़ा जितेंद्र नारोलिया, शिवराज वैश, कालू यादव, काना यादव, शुभम कुशवाहा, अंकित राय, आनंद मनीष शाक्य, मंगलेश, धनराज यादव, मनीष योगी, राजेंद्र वर्मा, संजय राठौर, राजू मुकेश यादव, भोला राठौर, कृष्णा परमार, संदीप राठौर, राम सिंह धनगर रोहित जोशी आदि कार्यकर्ता शामिल रहे। 

दुमका : इलेक्टर लिट्रेसी क्लब की स्थापना हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

0
0
training-for-electoral-litracy
दुमका (अमरेन्द्र सुमन)भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी-सह-प्रधान सचिव, मंत्रीमंडल (निर्वाचन) विभाग, रांची के निदेशानुसार प्रत्येक जिला में इलेक्टर लिट्रेसी क्लब की स्थापना हेतु उच्च विद्यालय/महाविद्यालय में गठित होने वाले तथा मतदान स्तर पर गठित होने वाले चुनाव पाठषाला का एक दिवसीय प्रषिक्षण राकेष कुमार निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी दुमका के अध्यक्षता में किया गया। उक्त प्रषिक्षण के अन्तर्गत सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, दुमका जिला सभी प्रखंड से दो-दो बीएलओ एवं 9 उच्च विद्यालय/06 महाविद्यालय, दुमका नामित एक-एक नोडल पदाधिकारी के साथ दो-दो विद्यार्थियों ने प्रषिक्षण में भाग लिया। राज्य स्तरीय से प्रषिक्षण प्राप्त कर प्रषिक्षक के प्रितिलता मुर्मू, कार्यापालक दण्डाधिकारी, दुमका अनहद लाल, एनएसएस कोडिनेटर एन काॅलेज दुमका के द्वारा प्रषिक्षण एवं सभी पहलुओं पर व्यापक रुप से जानकारी दी गई।

दुमका : सक्षम परिवार कि जांच का डीसी ने दिया आदेश

0
0
investigation-order-by-dc
दुमका (आर्यावर्त डेस्क) 03 जुलाई, दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निदेष दिया कि वैसे परिवार जो सक्षम हैं एवं उनके द्वारा राशन का उठाव किया जा रहा है ऐसे लोगों की जांच कराएं। उन्होंने कहा कि विभिन्न श्रोतों से ऐसी षिकायत आयी है कि योग्य लाभुकों को राषन का लाभ नही मिल रहा है तथा सक्षम लोग इसका उठाव कर रहे हैं। आज की जनता दरबार में भी राषन ना मिलने की षिकायत दर्ज की गई। इसे संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, दंडाधिकारी की अध्यक्षता में जांच दल गठित कर सक्षम लोगों को चिन्हित करने का निदेष दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जिनके पास चार पहिया वाहन, सरकारी कर्मचारी, अच्छा व्यवसाय करते हैं आदि वे स्वेच्छा से 15 दिनों के अंदर अपना नाम कटा लंे अन्यथा 15 दिनों के उपरांत ऐसे सक्षम लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी तथा अनाज की समतुल्य राशि की भी वसूली की जाएगी। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 03 जुलाई

0
0
स्टेशनरी संचालक कर रहे मनमानी, गरीब पालकों क¨ लगा रहे चूना, युवा भावेष सोलंकी ने कलेक्टर को आवेदन देकर की षिकायत

jhabua news
झाबुआ। शहर में स्टेशनरी काॅपी-किताबों के संचालक इन दिनों अपनी मनमानी कर रहे है। पालकों क¨ स्कूल का पूरा क¨र्स खरीदने के लिए मजबूर कर रहे है। पालकों का कहना है कि उन्होंने दूसरे बच्चों से पुरानी किताबें ले ली है, एक-द¨ किताबें नहीं मिल रही है, वह दे द¨. लेकिन संचालक नहीं दे रहे है,। संचालक बेफ©क ह¨कर कह रहे है कि जहां चाहे उलकी शिकायत कर द¨, वे पूरा क¨र्स ही देंगे। अधूरी किताबें नहीं देंगे। इसक¨ लेकर मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में स्थानीय निवासी ने कलेक्टर आषीष सक्सेना क¨ आवेदन देकर षिकायत दर्ज करवाई है। सरदारभगतसिंह मार्ग निवासी युवा भावेश स¨लंकी ने कलेक्टर श्री सक्सेना को दिए गए आवेदन में बताया कि राधाकृष्ण मार्ग स्थित जैन स्टेशनरी के संचालक के पास जब वह गए और उससे कक्षा दूसरी की 2-3 पुस्तके देने क¨ कहा. तो संचालक ने ब¨ला की पूरा क¨र्स लेना ह¨गा. मैं अधूरी किताबें नहीं देता. जब पूरे क¨र्स की जरूरत ही नहीं है त¨ लेने का क्या मतलब। संचालक का कहना है कि जहां चाहे वहां उसकी शिकायत कर द¨, कुछ नहीं ह¨गा। संचालक से इस मनमाने रवैये के चलते कितने ही पालकों क¨ मजबूरी में पूरा क¨र्स खरीदना पड़ रहा है।

संचालक पर कार्रवाई की मांग
श्री स¨लंकी ने आवेदन दनेे के बाद संचालक के विरूद्ध मनमाना रवैया अपनाने पर आवश्यक कार्रवाई करने की भी मांग की।. ािषकायती आवेदन प्राप्त करने के बाद कलेक्टर श्री सक्सेना ने जिला परियोजना समन्वयक को इस संबंध में कार्रवाई हेतु निर्देषित किया।

बच्चों ने किया डॉ चंचल की ष्बालगीतष् कृति का विमोचन

jhabua news
झाबुआ द्य वेद कला विद्या मंदिर गोपाल कॉलोनी का विद्यालय जिसका सभा कक्ष बच्चों की उन्मुक्त हंसी और प्रसन्नता लिए अवसर या प्रख्यात साहित्यकार डॉ रामशंकर चंचल की ताज़ा कृति ष्बालगीतष् का विमोचन बच्चों द्वारा ए बच्चों की उपस्थिति में होना कृति विमोचन के बाद डॉ चंचल ने कुछ बालगीत बच्चों को सुनाये ए जिसे बच्चों ने बेहद सराहा ए हॉल तालियों से गूंज उठा । यह वे सुखद पल थे जो बच्चों और डॉ चंचल के लिए अविस्मरणीय यादगार बन गए। अंत में संस्था प्रमुख अनुहरिन खेड़े ने आभार व्यक्त किया।

विहिप धर्म प्रसार मालवा प्रांत द्वारा 20 अगस्त को निकाली जाएगी विषाल कावड़ यात्रा
  • विहिप जिला प्रमुख खुमसिंह महाराज को बनाया गया विहिप मालवा प्रांत उपाध्यक्ष

jhabua news
झाबुआ। विष्व हिन्दू परिषद् धर्म प्रसार मालवा प्रांत की जिला स्तरीय बैठक मंगलवार को दोपहर 11 बजे स्थानीय काॅलेज मार्ग स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता विहिप के जिला प्रमुख खुमसिंह महाराज ने की। इस अवसर पर आगामी 20 अगस्त को विहिप धर्म प्रसार द्वारा निकाली जाने वाली विषाल कावड़ यात्रा एवं जिले में बढ़ रहे निरंतर धर्मांतरण तथा गौ-रक्षा पर चर्चा की गई। इस दौरान जिला प्रमुख खुमसिंह महाराज को विहिप का मालवा प्रांत उपाध्यक्ष बनाए जाने पर उनका उपस्थित सभीजनों द्वारा भव्य पुष्पामला पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक में बताया गया कि प्रतिवर्षानुसार विहिप धर्म प्रसार द्वारा निकाले जाने वाली कावड़ यात्रा इस वर्ष 20 अगस्त को निकाली जाएगी। कावड़ यात्रा की शुरूआत समीपस्थ देवझिरी तीर्थ स्थल से दोपहर 12 बजे से होगी, यह हाईवे मार्गो होते हुए यात्रा का शहर मंे प्रवेष होगा। पश्चात् शहर के प्रमुख मार्गों से यात्रा के आगमन के बाद धर्मसभा का आयोजन होगा। बैठक के दौरान उपस्थित सभीजनों को कावड़ यात्रा में शामिल होने का आव्हान जिला प्रमुख खुमसिंह महाराज ने किया। साथ ही अपने-अपने गांवों के ग्रामीणजनों को भी कावड़ यात्रा में शामिल करने की बात कहीं।

गौ-माता की रक्षा करने का ले संकल्प
खुमसिंह महाराज ने आगे बताया कि जिले में धर्मांतचरण तेजी से हो रहा है। इस पर सभी को मिलकर रोक लगाया जाना आवष्यक है, इस हेतु गांवों में सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना होगा। गौ-माता हमारी राष्ट्रीय माता है, इसकी रक्षा के लिए हमे संकल्प लेना होगा एवं जहां भी गौ-माता का अवैध परिवहन या गौ-वध एवं गौ-मांस विक्रय करने जैसी घटना हो, तो तुरंत इसकी सूचना जिला प्रषासन एवं पुलिस प्रषासन को दी जाए एवं ऐसा करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो।

मालवा प्रांत उपाध्यक्ष बनाया गया
बैठक के दौरान विष्व हिन्दू परिषद् के जिला प्रमुख खुमसिंह महाराज को विहिप का मालवा प्रांत उपाध्यक्ष बनाए जाने पर उपस्थित विहिप के सभी जिला पदािधकािरयों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा बधाई देने के साथ उनका भव्य पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर खुमसिंह महाराज ने कहा कि वह पूरे प्रांत में धर्म रक्षा, गौ-रक्षा एवं हिन्दू समाज रक्षा के क्षेत्र में पूरी कटिबद्धता के साथ कार्य करेंगे।

ये थे उपस्थित
यह बैठक करीब 3 घंटे तक चली। इस अवसर पर विहिप धर्म प्रसार के जामसिंहभाई, रमेष निनामा, बाबु भाबर, जोगड़ाभाई, वालाभाई, गोपालभाई, रामसिंहभाई, टेटियाभाई, कलसिंहभाई के साथ बड़ी संख्या में धर्म प्रसार के जिले के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। संचालन विहिप धर्म प्रसार के जिला मंत्री राजू निनामा ने किया एवं आभार जोगाभाई सिंगाड़ ने माना।

बकाया बिजली बिल माफी के प्रमाण पत्र वितरित, सीएम के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिलेवासियो ने देखा
       
sehore news
झाबुआ । असंगठित श्रमिको और गरीबो के लिये सरल बिजली बिल एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम के संबंध मे आज मध्यप्रदेष पष्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड झाबुआ द्वारा जिले के प्रत्येक विकासखंड मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं पात्र हितग्राहियो के पुराने बिजली बिल माफी संबंधी प्रमाण पत्र हितग्राहियो को प्रदान किये गये एवं भोपाल मे आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी जिलेवासियो को दिखाया गया। जिलेवासियो ने लाइव प्रसारण के माध्यम से मुख्यमंत्री जी के संबोधन को सुना।      

जनसुनवाई में सुनी गई समस्याएॅ
       
sehore news
झाबुआ । आज 03 जुलाई को शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे एवं विभागीय अधिकारियों ने लिये। जनसुनवाई मे आज कुल 127 आवेदन प्राप्त हुए। आवेदन प्राप्त कर संबंधित कार्यालय प्रमुखो को निराकरण के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये। आवेदनो को आॅनलाईन साफ्टवेयर में दर्ज किया गया। गोपालपुरा के पंचायत फलिये के निवासियो ने खराब हैण्डपम्प ठीक करवाने के लिये आवेदन दिया। झितरा पिता कालू निवासी उकालाफलिया अलस्याखेडी तहसील पेटलावद ने विपक्षी के कब्जे से जमीन वापस दिलवाने के लिये आवेदन दिया। सरपंच ग्राम पंचायत मोहकमपुरा एवं अन्य ग्रामवासियो ने पंचायत मे बस्ती विकास के लिये घाट कटिंग की प्रषासकीय स्वीकृति जारी करवाने के लिये आवेदन दिया। ग्राम पिपलिया ईषगढ के गुण्डिया फलिये के ग्रामीणो ने पहुंच मार्ग हेतु रास्ता दिलवाने के लिये आवेदन दिया। जामसिंह पिता गुला निवासी बावडी तहसील झाबुआ ने नाकेदार द्वारा वनभूमि से हटाने की षिकायत की एवं वनभूमि पर पुनः काबिज करवाने हेतु आवेदन दिया। हिमसिंह परमार निवासी खडकुई तहसील रानापुर ने षासकीय कन्या आश्रम खडकुई मे चैकीदार के रिक्त पद पर अंषकालीन मजदूरी कार्य हेतु नियुक्ति के लिये आवेदन दिया। सोनू पति गिरीष गुर्जर करडावद बडी तहसील झाबुआ ने बीपीएल का राषनकार्ड बनवाने के लिये आवेदन दिया। सीनू पिता अरवन निवासी ग्राम पिपलखूंटा तहसील मेघनगर ने आर्थिक सहायता स्वीकृत होने के बाद भी षैल्बी हाॅस्पिटल इन्दौर के द्वारा ईलाज नही करने की षिकायत की एवं ईलाज करवाने के लिए आवेदन दिया। अमरसिंग पिता सोमा निवासी बाछीखेडा पेटलावद ने इकलौती पुत्री का प्रायवेट विद्यालय मे पढाई हेतु एडमिषन करवाने हेतु आवेदन दिया। नारेला की केंद्रा पिता वेस्ता निरमा पिता वेस्ता, आरती पिता वेस्ता को दिलाया जायेगा छात्रावास मे प्रवेष नारेला निवासी वेस्ता ने पुत्रियो की पढाई के लिये छात्रावास मे प्रवेष हेतु आवेदन दिया। वेस्ता ने जनसुनवाई मे बताया कि बच्चियो की मां उनके साथ नही रहती है। बच्चियो की पढाई अच्छे से हो पाये इसलिए बेटी केंद्रा, निरमा एवं आरती को आश्रम मे प्रवेष दिलवाने के लिये आवेदन दिया। कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने डीपीसी को कस्तूरबा गांधी कन्या आश्रम मे बच्चियो का प्रवेष आज ही दिलवाने के लिये आदेषित किया। ग्राम सागिया ब्लाक रामा के ग्रामीणो ने गांव मे उचित मूल्य की दुकान खुलवाने के लिये आवेदन दिया। सेवानिवृत्त सहायक षिक्षक प्राथमिक विद्यालय ढोल्यावाड जोहरसिंह सेमलिया ने लंबित स्वत्वो के भुगतान करवाने के लिये आवेदन दिया। बस एसोसिएषन के सदस्यो ने बस मे यात्री किराये के लिये दरे स्पष्ट किये जाने के लिये जनसुनवाई मे आवेदन दिया।

आशा कार्यकताओं ने फोन-इन कार्यक्रम मे किया संवाद

झाबुआ । ‘‘परिवार कल्याण विश्व जनसंख्या दिवस’’ के संबंध में आशा कार्यकर्ताओं के लिए फोन-इन कार्यक्रम आज 3 जुलाई प्रथम मंगलवार को दोपहर 1.15 से 2.15 तक आकाशवाणी भोपाल से प्रसारित किया गया। इस दौरान फोन नं. 0755-2660902, 2660903 पर आशा कार्यकर्ताओ ने सवाल पूछे।

आयुष्मान भारत योजना 15 अगस्त से होगी लाँच, प्रदेश के लगभग साढ़े 5 करोड़ से अधिक सदस्यों को मिलेगा स्वास्थ्य सुरक्षा कवच
       
झाबुआ । मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन की आयुष्मान भारत योजना 15 अगस्त 2018 से लागू की जाएगी। योजना में सामाजिक, आर्थिक और जातीय जनगणना (एस.ई.सी.सी.) के आधार पर वंचित श्रेणी के 84 लाख परिवारों को शामिल किया गया है। इस योजना का लाभ असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के परिवारों और खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के पात्रता पर्ची वाले सभी परिवारों को भी दिया जायेगा। योजना में शामिल परिवारों को प्रति परिवार 5 लाख रुपये प्रतिवर्ष स्वास्थ्य सुरक्षा कवच उपलब्ध करवाया जायेगा। योजना का लाभ शासकीय और निजी चिकित्सालयों के माध्यम से कैशलेस रूप में दिया जायेगा। इससे शासकीय अस्पतालों को उन्नत किया जा सकेगा और निजी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं की उपलब्धता भी बढ़ेगी। योजना के लागू होने पर प्रदेश के नागरिकों पर उपचार के आउट ऑफ पॉकेट खर्च में भी कमी आयेगी। प्रदेश में असंगठित श्रेणी के मजदूरों के लगभग 20 लाख परिवार है। पात्रता पर्ची वाले ऐसे परिवार जो एस.ई.सी.सी. के आधार पर वंचित श्रेणी में शामिल नहीं है, उनकी संख्या लगभग 34 लाख है। इस प्रकार लगभग एक करोड़ 37 लाख परिवारों के लगभग साढ़े 5 करोड़ से अधिक सदस्यों को इस योजना में स्वास्थ्य सुरक्षा कवच उपलब्ध होगा। प्रति परिवार 1200 रुपये की दर से कुल 1648 करोड़ रुपये के व्यय का अनुमान है। एस.ई.सी.सी. के 84 लाख परिवारों के लिये 600 करोड़ रुपये की ग्रांट-इन-एड भारत सरकार के केन्द्रांश के रूप में प्राप्त होगी और 400 करोड़ राज्यांश देना होगा। असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के परिवारों और खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम में पात्रता पर्ची वाले परिवारों को योजना का लाभ देने पर लगभग 648 करोड़ का अतिरिक्त व्यय होगा, जो राज्य शासन वहन करेगा। योजना के क्रियान्वयन के संबंध में नेशनल हेल्थ एजेन्सी भारत सरकार के साथ एक एमओयू सम्पादित किया गया है। प्रदेश में तेलंगाना और कर्नाटक राज्य के समान इस योजना को राज्य स्तर पर एक ट्रस्ट/सोसायटी का गठन कर संचालित किया जायेगा। सोसायटी गठन के लिये रजिस्ट्रार फर्म एवं सोसायटी को ऑनलाइन आवेदन कर दिया गया है। योजना के क्रियान्वयन में सहयोग के लिये सेवा प्रदाता एजेन्सी की सेवाएँ खुली निविदा के माध्यम से ली जायेगी। भारत सरकार द्वारा 1350 चिकित्सा प्रोसिजर्स के पैकेज उपलब्ध करवाये गये हैं। इन प्रोसिजर्स को चार श्रेणी - सेकेण्डरी प्रोसिजर्स, सेकेण्डरी काम्पलेक्स, टर्सरी प्रोसिजर्स और सुपर स्पेशियलिटी में विभाजित किया गया है। सेकेण्डरी प्रोसिजर्स जिला अस्पताल के स्तर के लिये तथा सेकेण्डरी काम्पलेक्स प्रोसिजर्स चिकित्सा महाविद्यालयों के लिये आरक्षित रहेगी। शेष सभी प्रोसिजर्स निजी और शासकीय चिकित्सालयों के लिये खुली रहेगी। निजी अस्पतालों को योजना में इम्पैनल करने के लिये मापदंड निर्धारण की कार्यवाही की जा रही है। वर्तमान में राज्य बीमारी सहायता योजना में मान्य अस्पतालों को इस योजना में मान्यता दी जायेगी। भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप एस.ई.सी.सी. के वंचित श्रेणी परिवारों की सूचियों का सत्यापन कार्य भी स्वास्थ्य विभाग ने पूरा करा लिया है। सर्वे के दौरान परिवारों के संबंध में मोबाइल और राशन कार्ड नम्बर (समग्र परिवार आईडी) की जानकारी तथा परिवार के नये सदस्यों के नाम एकत्रित किये गये हैं। इसकी डॉटाएन्ट्री का कार्य विकासखंड स्तर पर किया जा रहा है।

स्ंाबल योजना के छूटे हुए पात्र हितग्राहियो के आवेदन घर घर जाकर भरे - कलेक्टर
  • प्ंाजीकृत पात्र हितग्राहियो को हितलाभ का वितरण करवाये

sehore news
झाबुआ । स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के सुपरवाईजर, बीएमओ, सीडीपीओ महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी अमले को संबल योजना मे सरल बिजली बिल एवं बिल माफी योजना, उज्जवला गैस कनेक्षन योजना, प्रसुति सहायता योजना, अंत्येष्टि योजना, अनुग्रह योजना, स्वास्थ्य सुविधा इत्यादि का लाभ दिलवाने के लिये पात्र हितग्राहियो के फार्म भरवाकर योजना का लाभ दिलवाने के लिये आज पाॅलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ मे प्रषिक्षण दिया गया। कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने प्रषिक्षण मे संबोधित करते हुए आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा संबल योजना के फार्म भरवाने के कार्य मे किये गये उत्कृष्ट सहयोग की सराहना की एवं सभी को बधाई दी एवं और भी गांव मे छूटे हुए अन्य व्यक्तियो के भी आवेदन घर घर जाकर भरवाने के लिये निर्देषित किया। जिन मजदूरो के पंजीयन हो गये थे उनके पंजीयन कार्डो का वितरण भी 10 जुलाई तक करने के लिये आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं एएनएम को कहा। एवं संबल योजना मे मिलने वाले हितलाभ के बारे मे जानकारी देने के लिये कहा। कुपोषण को जिले से कम करने के लिये चिन्हित अति कम वजन के बच्चे एवं कम वजन के बच्चो की जिम्मेदारी स्वयं सहायता समूह को अनुबंध करवाकर देना है, ताकि वे बच्चो का पोषण अच्छे से कर पाये। बच्चो को यदि कोई गंभीर बीमारी हो तो चिन्हित कर बीमारी का ईलाज करवाये। गांव मे उज्जवला योजना के लिये महिलाओ के फार्म भरवाये एवं गैस कनेक्षन गरीब महिला को उपलब्ध करवाने मे मदद करे। प्रसुति सहायता योजना की जानकारी भी गर्भवती महिलाओ को दे, उनका पंजीयन आंगनवाडी केंद्र पर अनिवार्य रुप से करवाये। आंगनवाडी केंद्र नियमित खुले एवं हितग्राहियो को सभी सेवाये देना सुनिष्चित करे। उप स्वास्थ्य केंद्र सातो दिन 24 घंटे खुले रहे यह भी सुनिष्चित करे। प्रषिक्षण कार्यक्रम मे सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, सीएमएचओ डाॅ चौहान, फूड अधिकारी श्री त्यागी, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री जमरा, डीईएमपीईबी श्री ब्रजेष यादव ने अपने विभाग से संबंधित योजनाओ का प्रषिक्षण दिया।

तीरंदाजी सह प्रषिक्षण केन्द्र झाबुआ में प्रषिक्षण हेतु प्रतिभा चयन 04 जुलाई को
       
झाबुआ । खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित तीरंदाजी सह प्रषिक्षण केन्द्र में खिलाडियों के रिक्त पदों हेतु प्रतिभा चयन कार्यक्रम संचालनालय द्वारा गठित चयन समिति श्री रिचपाल सिंह, मुख्य तकनीकी विषेषज्ञ एवं प्रषिक्षक राज्य ,तीरंदाजी अकादमी, श्री जलज चतुर्वेदी, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी एवं श्री जयन्तीलाल परमार, प्रषिक्षक तीरंदाजी द्वारा दिनांक 04 जुलाई 2018 को बहुउद्देषीय खेल परिसर, कलेक्टर कार्यालय के पीछे, जिला झाबुआ में प्रातः 09.00 बजे से आयोजित किया जावेगा। प्रतिभा चयन में भाग लेने वाले खिलाडी अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र, अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र एवं मूल निवासी, खेल प्रतियोगिता के प्रमाण पत्र (यदि हो तो) आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं 02 पासपोर्ट साईज के फोटो लेकर उपस्थित हो सकते है।  प्रतिभा चयन में भाग लेने के इच्छुक खिलाडी दिनांक 04 जुलाई 2018 को प्रातः 08.30 बज, बहुउद्देषीय खेल परिसर कलेक्टर कार्यालय के पीछे, जिला झाबुआ में उपस्थित होवें एवं अधिक जानकारी के लिये जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय जिला झाबुआ में कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं ।

अब जाति प्रमाण पत्र मिलेगा 3 दिवस की समय सीमा में
       
झाबुआ । नागरिकों के आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के उद्देश्य से सरकार ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 लागू किया है, जिसके तहत समय सीमा में चिन्हित सेवाओं से संबंधित आवेदनों का निराकरण न करने वाले अधिकारियों पर अर्थदण्ड भी लगाया जाता है। हाल ही में लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत जो नई सेवाएं शामिल की गई है। हस्तलिखित मेन्यूअल जाति प्रमाण पत्र की डिजिटल प्रति प्राप्त करने के लिए समय सीमा 3 दिवस निर्धारित की गई है, इसके लिए पदाभिहित अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को बनाया गया है। इसकी प्रथम अपील कलेक्टर कार्यालय में तथा द्वितीय अपील संभागायुक्त कार्यालय में की जा सकेगी। ऐसे नागरिक जिनके परिवार के किसी सदस्य, पिता, भाई या बहन को पूर्व में एसडीएम द्वारा जाति प्रमाण पत्र जारी किया जा चुका है उन्हें 15 दिवस में यह प्रमाण पत्र देने का प्रावधान किया गया है। ये सेवाएं प्राप्त करने के लिए लोक सेवा केन्द्र में निर्धारित शुल्क जमा कर आवेदन किया जा सकता है। 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अब और भी आसान
       
झाबुआ । फसल बीमा अब और भी आसान हो गया है, नये पोर्टल के माध्यम से अब जल्द ही किसान स्वतः भी अपने फसल का बीमा व उससे संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे, और अपने फसल नुकसान के लिये दावा क्लेम भी कर सकेंगे, दावा प्रक्रिया की क्रमशः जानकारी पोर्टल के माध्यम से देखी जा सकेगी। अब किसानों को बार-बार बैंको या संबंधित शाखाओं के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे, यदि किसी भी किसान की फसल क्षति होती है तो किसान सीधे पोर्टल पर अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकेंगे और टोल फ्री नम्बर पर फोन पर संबंधित विषय की सम्पूर्णं जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। चउइिलण्हवअण्पद पोर्टल पर लागिन कर और अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ वर्ष 2018 में जिला तहसील पटवारी हल्का 1 अप्रैल से 16 अगस्त 2018 तक अधिसूचित फसलों के लिये लागू की गई है। यह योजना अधिसूचित क्षेत्र के अधिसूचित फसलों हेतु ऋणी कृषकों के लिये अनिवार्य है, एवं अऋणी कृषकों के लिये ऐच्छिक है। कृषकों के लिये प्रीमियम दर मौसम खरीफ में समस्त अनाज तिलहन एवं दलहन फसलों के लिये बीमित राशि का 2.00 प्रतिशत या वास्तविक दर से जो भी कम हो कपास फसल के लिये बीमित राशि का 5 प्रतिशत या वास्तविक दर जो भी कम हो। यदि प्रभावित फसल का अपेक्षित नुकसान अधिसूचित बीमा इकाई के सामान्य उपज के 50 प्रतिशत से अधिक है तो अग्रिम भुगतान किया जायेगा। इस योजनांतर्गत बुआई, रोपाई, अंकुरण, कम वर्षा अथवा प्रतिकूल मौसम दिशाओं के कारण अधिसूचित फसल के कुल 75 प्रतिशत या अधिक क्षतिग्रस्त होने पर जोखिम लागू होगा।

वैध लायसेंस पर कृषि आदान व्यवस्था
       
झाबुआ । पंजीकृत बीज, खाद, कीटनाशक लायसेंस धारियों को विभाग द्वारा जारी वैध लायसेंस के बिना व्यवसाय नहीं किया जा सकेगा । बिना वैध लायसेंस के व्यवसाय किया जाना अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अवैध व्यापार की श्रेणी में आता है। ऐसे विक्रेताओं के ऊपर सीड एक्ट 1966 सीड (कन्ट्रोल) आर्डर 1983, उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 एवं कीटनाशक अधिनियम 1968 एवं नियम 1971 के तहत विहित प्रावधान अनुरूप कार्यवाही की जायेगी। सभी विक्रेता एवं क्रेता से अपील की गई है कि विधिवत बीज, रासायनिक उर्वरक एवं कीटनाशक का क्रय-विक्रय कर किसानों को गुणवत्ता पूर्णं सामग्री सहित देयक प्रदान कर सहयोग करें।

मानसून में बिजली संबंधी शिकायत¨ं का तत्परता से निराकरण करने के निर्देश
  • शत-प्रतिशत उपभ¨क्ताअ¨ं क¨ एसएमएस से सूचना दी जाएगी

झाबुआ । एमपी पाॅवर मैनेजमेंट कंपनी ने बारिश के साथ तेज आंधी-तूफान आने पर विद्युत आपूर्ति में ह¨ने वाले व्यवधान क¨ सुचारू रूप से दूर करने के साथ उपभ¨क्ता की शिकायत¨ं का निराकरण मैदानी स्तर पर तत्परता से करने के निर्देश दिये हैं। तीन¨ं वितरण कंपनी के सभी क्षेत्रीय एवं मैदानी अमले क¨ विद्युत आपूर्ति बनाए रखने में बेहतर टीम वर्क से कार्य करने क¨ कहा गया है। सरल बिजली स्कीम एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम-2018, स©भाग्य य¨जना, दीनदयाल ग्राम ज्य¨ति य¨जना, आईपीडीएस, मुख्यमंत्री कृषि पंप य¨जना के कार्य भी पूरी सजगता अ©र तत्परता से करवाने के निर्देश दिये गये हैं। बिजली वितरण व्यवस्था अ©र रख-रखाव से जुड़े कर्मिक¨ं का अपना म¨बाइल फ¨न 24 घंटे चालू रखने क¨ कहा गया है। कम्पनी ने निर्देश जारी किये हैं कि शहर¨ं में ट्रिपिंग का स्तर न्यूनतम ह¨ना चाहिए तथा ट्रिपिंग की देनन्दिनी आधार पर समीक्षा की जाए। सभी एफ.अ¨.सी. वाहन¨ं में जी.पी.एस. सिस्टम लगाया जाए ताकि वाहन¨ं का समन्वय तथा माॅनीटरिंग ह¨ने से वे उपभ¨क्ता परिसर में जल्दी पहुँचकर शिकायत निवारण सुनिश्चित कर सकें। उपभ¨क्ताअ¨ं के खराब तथा जले मीटर¨ं क¨ प्राथमिकता से बदला जाए अ©र हर उपभ¨क्ता क¨ मीटर रीडिंग के आधार पर ही देयक जारी किया जाए।

एस.एम.एस. अलर्ट
वितरण कंपनी ने कहा कि क्षेत्रीय स्तर तक व्यापक मुहिम चलाकर हर बिजली उपभ¨क्ता का म¨बाइल नंबर कंपनी में दर्ज कराया जाए, जिससे शत-प्रतिशत उपभ¨क्ताअ¨ं क¨ म¨बाइल पर एस.एम.एस. अलर्ट भेजा जा सके। बिजली उपभ¨क्तअ¨ं क¨ उनके म¨बाइल पर बिजली बिल जमा करने के लिए एस.एम.एस भी भेजा जा रहा है। एस.एम.एस. से बिजली की लाइन¨ं, उपकरण¨ं के रख-रखाव के लिए बिजली बंद ह¨ने की सूचना दी जा रही है। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा उपभ¨क्ता क¨ म¨बाइल पर एस.एम.एस द्वारा बिजली बिल जारी ह¨ने के पहले बिजली खपत की जानकारी दी जा रही है। बिजली खपत में यदि क¨ई परिवर्तन है, त¨ उपभ¨क्ता उसे ठीक करवा सकता है। यह य¨जना शीघ्र सभी वितरण कंपनी में भी लागू ह¨ जाएगी। तीन¨ं विद्युत वितरण कंपनी द्वारा शहर एवं ग्रामीण¨ं क्षेत्र¨ं में लगातार बिजली शिकायत निवारण शिविर लगाये जा रहे हैं। बिजली से संबंधित हर जानकारी अ©र समस्या के समाधान के लिए तीन¨ं विद्युत वितरण कंपनी में काॅल सेंटर स्थापित किए गए हैं। काॅल सेंटर द्वारा फ¨न नम्बर 1912 पर बिजली से संबंधित शिकायत¨ं का तत्परता से निराकरण किया जा रहा है। विद्युत वितरण कंपनी में अब आॅनलाइन बिजली से संबंधित शिकायत¨ं क¨ दर्ज करवाने अ©र उसके समाधान की पुख्ता व्यवस्था है।

महिला पटवारिय¨ं का ह¨गा अंतर-जिला संविलियन, महिला पटवारी 10 जुलाई तक आवेदन कर सकती हैं
       
झाबुआ । राज्य शासन द्वारा महिला पटवारिय¨ं के अंतर-जिला संविलियन का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में जरूरी निर्देश जारी कर दिये गये। महिला पटवारी 10 जुलाई तक आवेदन कर सकती हैं। आवेदन विभागीय वेबसाइट संदकतमबवतकेण्उचण्हवअण्पद पर आॅनलाइन किये जा सकेंगे। आवेदन-पत्र¨ं का सत्यापन एवं अग्रेषण कलेक्टर द्वारा 11 से 15 जुलाई तक किया जायेगा। अपूर्ण आवेदन निरस्त कर दिये जायेंगे। महिला पटवारी, ज¨ विवाह के पहले से नियुक्त हैं, वे विवाह के बाद निवास स्थान के जिले में अंतर-जिला संविलियन के लिये पात्र ह¨ंगी। नीति के अंतर्गत सेवाकाल में सिर्फ एक बार संविलियन की पात्रता ह¨गी। चाहे गये जिले में रिक्त पद उपलब्ध ह¨ने पर ही संविलियन ह¨गा। अनारक्षित वर्ग के पटवारी का संविलियन अनारक्षित वर्ग के रिक्त पद के विरुद्ध ही किया जायेगा। किसी जिले के लिये आवेदन की संख्या उपलब्ध पद¨ं से अधिक ह¨ने पर सेवा की वरिष्ठता क¨ प्राथमिकता दी जायेगी। आदेश जारी ह¨ने के 15 दिन के अंदर संविलियन किये गये जिले में उपस्थिति देनी ह¨गी। किसी भी पटवारी क¨ उनके गृह तहसील में पदस्थ नहीं किया जायेगा।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 03 जुलाई

0
0
प्रदेश की अनोखी योजना-राज्यमंत्री श्री मीणा
  • सरल बिजली बिल स्कीम का लाभ मिलना शुरू हुआ

vidisha news
मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना के तहत पंजीकृत श्रमिकों के लिए लाभ दिलाने का कार्यक्रम आज विधिवत् शुरू हुआ। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के लाइव उद्बोधन का जिले के सभी विकासखण्डों, तहसीलांे में एक साथ देखा-सुना गया है। शमशाबाद के बस स्टैण्ड परिसर में आयोजित सरल बिजली बिल स्कीम के 730 पंजीयनधारियों को बिजली बिल स्कीम के तहत छूट देने आश्य के प्रमाण पत्र उद्यानिकी राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने हितग्राहियों को प्रदाय किए। राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना प्रदेश की अनोखी योजना है। इस योजना से गरीबों के जीवन में आशातीत परिवर्तन आएगा। उन्हें समय पर योजना का लाभ मिले इस ओर हमका नैतिक दायित्व है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान सदैव गरीबांे और किसानों के हितार्थ हेतु चिन्तित रहते है। उन्होंने प्रदेश के पंजीकृत श्रमिकों खासकर असंगठितों के लिए जिन योजनाआंे का सूत्रपात किया है वे अनोखी है।  कार्यक्रम स्थल पर 730 पंजीयनधारियों को सरल बिजली बिल स्कीम का लाभ दिलाने की शुरूआत हुई है इस प्रकार के आयोजन जिले के सभी तहसील, विकासखण्ड मुख्यालयों पर एक साथ आयोजित किए गए है। 

सरल बिजली स्कीम 
उक्त योजना शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लागू की गई है। योजना के तहत पात्रताधारी पंजीकृत श्रमिकों को इसका लाभ दिलाया जाएगा। हितग्राहियों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन की सुविधा, पात्र उपभोक्ताओं को दो सौ रूपए से कम का बिजली बिल आने पर वास्तविक बिल का ही भुगतान करना होगा। बिल की राशि दो सौ से अधिक होने पर उपभोक्ताओं को मात्र दो सौ रूपए का ही भुगतान करना होगा। अधिक राशि शासन द्वारा सब्सिडी के रूप में दी जाएगी। विद्युत वितरण कंपनी, जोन एवं हाट बाजारों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। हितग्राहियों को अगस्त माह के बिल से स्कीम का लाभ मिलने लगेगा। एयर कंडीशनर, हीटर का उपयोग करने वाले उपभोक्ता तथा एक हजार वाॅट से अधिक संयोजित भार वाले उपभोक्ता इस स्कीम के लिए पात्र नही होंगे। 

मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम
उक्त योजना की पात्रता अंतर्गत मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना 2018 में पंजीकृत श्रमिक एवं बीपीएल उपभोक्ता इस स्कीम में पात्र होंगे। स्कीम तीस जून 2018 की स्थिति में पूर्ण मूल बकाया एवं सरचार्ज राशि माफ होगी। विद्युत वितरण केन्द्र/जोन एवं हाट बाजारों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। हितग्राहियो को अगस्त माह के बिल से स्कीम का लाभ मिलेगा। विद्युत उपभोक्ता संबंधी वितरण केन्द्र, जोन अथवा शिविर में आवेदन देकर स्कीम का लाभ पात्रताधारी ले सकते है। अधिक जानकारी के लिए काॅल सेन्टर 1912 अथवा 0755-2551222 पर भी सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है। आयोजन स्थल पर जनप्रतिनिधियों के अलावा मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षक यंत्री श्री जोसके पंुजात, विभाग के डीई श्री अंकुर सेठ, एसडीएम श्री मकसूद अहमद समेत अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और हितग्राही मौजूद थे।

सीमांकन के प्रकरणों को लंबित रखने पर निलंबन, सेवा समाप्ति की कार्यवाही, जनसुनवाई में 265 आवेदन प्राप्त हुए

vidisha news
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा आज मंगलवार को आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 265 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री सिंह को अधिकांश आवेदन सीमांकन नही होने, स्वीकृत आवासों की किश्ते प्राप्त नही होने, नवीन आवास दिलाए जाने तथा आर्थिक सहायता मुहैया कराए जाने के प्राप्त हुए थे। कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व विभाग से संबंधित प्राप्त होने वाले आवेदनों को अति गंभीरता से लेते हुए समस्त एसडीएम और तहसीलदारों को मोबाइल से निर्देश दिए है कि सीमांकन के तीन से अधिक प्रकरण लंबित होने पर संबंधित पटवारी के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की जाएगी और यदि छह से अधिक प्रकरण लंबित पाए जाते है तो संबंधित पटवारी को सेवा से पृथक करने की कार्यवाही की जाएगी तथा क्षेत्र के एसडीएम, तहसीलदार को शोकाज नोटिस जारी किया जाएगा। इसी प्रकार की कार्यवाही राजस्व निरीक्षक के खिलाफ करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा अपर कलेक्टर को मौके पर दिए गए है। कलेक्टर श्री केव्ही सिंह को इकलोद के आवेदक श्री बबुआ ने अवगत कराया कि सीमांकन हेतु तीन माह पूर्व आवेदन एवं शुल्क जमा की गई है किन्तु अब तक सीमांकन नही हुआ। उक्त प्रकरण में कलेक्टर श्री सिंह ने मोबाइल के माध्यम से संबंधित पटवारी रणधीर सिंह से सीधे सम्पर्क किया और संतोषजनक जबाव ना देने तथा शासकीय कार्यो में लापरवाही बरतने पर पटवारी रणधीर सिंह को निलंबित करने के निर्देश मौके पर अपर कलेक्टर को दिए। काछी कुंआ के आवेदक श्री संजू अहिरवार ने सहारा समूह से राशि दिलाए जाने का आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर कार्यवाही करने हेतु अल्प बचत अधिकारी को निर्देश दिए गए है। आवेदक संजू अहिरवार को कैेंसर रोग के इलाज हेतु संबंधित चिकित्सालय का स्टीमेंट प्राप्ति के उपरांत राज्य बीमारी सहायता के तहत निःशुल्क इलाज कराए जाने से अवगत कराया गया। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा समेत अन्य विभागोें के अधिकारी मौजूद थे।

औचक निरीक्षण, दो को निलंबित, एक को शोकाॅज नोटिस

नवागत कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने मंगलवार को नटेरन तहसील कार्यालय और ग्राम सेऊ की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री सिंह ने निरीक्षण के दौरान स्कूल में अनुपस्थित गणक श्री नरेश श्रीवास्तव तथा सहायक ग्रेड-तीन श्री जीसी रायकवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने तथा संस्था के प्रभारी प्राचार्य दीपक तिवारी को शोकाॅज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री सिंह ने नटेरन तहसील कार्यालय के विभिन्न अभिलेखों का जायजा लिया। यहां उन्होंने मुख्यतः भावांतर और सूखाराहत राशि के लंबित प्रकरणों पर असंतोष जाहिर करते हुए क्षेत्र के तहसीलदार को हिदायत देते हुए कहा कि दो से तीन दिन के भीतर शत प्रतिशत प्रकरणों का निराकरण करते हुए की गई कार्यवाही से अवगत कराएं। 

दो वाहन जप्त

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जिले में अवैध खनिजों के उत्खनन एवं परिवहन पर सतत निगरानी रखी जा रही है। जिला खनिज अधिकारी श्री रमेश पटेल ने बताया कि कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में हर रोज विभाग के द्वारा औचक जांच पड़ताल की जा रही है। मंगलवार को अवैध परिवहन करते एक ट्रक में फर्शी पाए जाने पर थाना बासौदा के सुपुर्द किया गया है इसी प्रकार एक टेªक्टर-ट्राली रेत भी जप्त की गई है। जिसे सिविल लाइन थाना के सुर्पुद किया गया है। जिले में निरीक्षण का कार्य सतत जारी रहेगा।  

तेन्दूपत्ता संग्राहकों को सामग्री का वितरण आज

तेन्दूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुकाएं एवं अन्य सामग्री का वितरण कार्यक्रम प्राथमिक लघु वनोपज समिति वर्धा सांगुल में चार जुलाई की प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया है। उद्यानिकी राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा तेन्दूपत्ता संग्राहक हितग्राहियों को मौके पर चरण पादुका एवं अन्य सामग्री प्रदाय करेंगे। आयोजन स्थल पर दीनदयाल वनांचल सेवा आयोजन के तहत लोक स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया है।

जैन मुनि संघ का श्रीहरि वृद्धाश्रम में हुआ पदार्पण 

vidisha news
विदिषा 3 जुलाई 2018/ जैन संतगण पूज्यमुनि प्रशांत सागरजी, निर्भय सागरजी, विशद सागरजी एवं छुल्लक देव आनंदजी इस समय चातुर्मास हेतु आष्टा की ओर विहार के लिए निकले हुए हैं। इस दौरान जब वे आज प्रातः श्रीहरि वृद्धाश्रम के समक्ष प्रस्थान कर रहे थे, तब जैन साध्वी पूज्य हेमा दीदी के नेतृत्व में श्रीहरि वृद्धाश्रम के बुजुर्गों एवं प्रबंधन समिति ने मुनियों के चरण पखारे और उनकी आरती उतार कर हार्दिक स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री हरि वृद्धाश्रम अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा शर्मा और वेद प्रकाश शर्मा सहित पूज्य हेमा दीदी के विशेष आग्रह पर मुनि संघ ने जैन समाज द्वारा वृद्धाश्रम में निर्मित महावीर भोजन कक्ष का अवलोकन किया। मुनि संघ के आश्रम में शुभागमन पर आश्रम के बुजुर्ग इतने अभिभूत हुए कि उनकी आंखों से कृतज्ञ अश्रुधारा बहने लगी। भावातिरेक में बुजुर्गों ने कहा कि आज महान तपस्वी मुनि संघ ने वृद्धाश्रम के द्वार पर आने का आग्रह स्वीकार कर वृद्धाश्रम की धरती को पवित्र किया। मुनि संघ ने पीड़ित मानवता की सेवा और जीव दया को समर्पित सेवा के लिए संचालित श्रीहरि वृद्धाश्रम की सेवा को निरंतरता का आशीर्वाद दिया। 

दरभंगा : कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय के वार्षिक पंचांग का विमोचन

0
0
sanskrit-university-darbhanga-calender
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 03 जुलाई,  कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के पंचांग का कुलपति के कार्यालय कक्ष में विद्वतजनों के द्वारा विमोचन किया गया. मौके पर संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सर्वनारायण झा, प्रतिकुलपति प्रो. चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे. सनद रहे कि सनातन धर्मियों के लिए विश्वविद्यालय का यह पंचांग काफी उपयोगी होता है. पंचांग के माध्यम से सामाजिक और संस्कारों के निर्वहन में सहयोग मिलता है. भारत में कई जगहों से पंचांग वार्षिक रूप से प्रकाशित किये जाते हैं. परंतु संस्कृत विश्वविद्यालय के पंचांग का अपना अलग ही महत्व है. पंचांग विमोचन के मौके पर कुलपति और प्रतिकुलपति ने इस कार्य से जुड़े विद्वानों के प्रति आभार व्यक्त किया और नये पंचांग के लिए शुभकानाएं दी. इस संबंध में विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क पदाधिकारी निशिकांत प्रसाद सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय से 1978 से अनवरत पंचांग प्रकाशित हो रहा है और यह पूरे देश में अपना अलग स्थान रखता है. हिन्दी वर्ष संवत 7576, शाक वर्ष 1940-41 और साल 2018-19 का यह पंचांग 28 जुलाई 2018 के व्यवहृत होगा. उन्होंने बताया कि इस पंचांग के प्रधान संपादक ज्योतिष के विद्वान, पूर्व कुलपति प्रो. रामचंद्र झा हैं और सह संपादक डीन शिवाकांत झा हैं. उन्होंने बताया कि कुलपति प्रो. सर्वनारायण झा इसके संरक्षक हैं और विश्वविद्यालय पंचांग के प्रवर्तक पूर्व कुलपति प्रो. रामकरण शर्मा हैं. विमोचन के अवसर पर राष्टÑीय संस्कृत संस्थान, अगरतल्ला परिसर के प्रो. धनिन्द्र झा और मुम्बई इकाई के प्रो. बोध कुमार झा, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की प्रो. मनोलता शर्मा, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के प्रो. ऋषिकेश झा, ओएसडी डॉ. शिवलोचन झा, स्रातकोत्तर प्रभारी डॉ. दिलीप कुमार झा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. शैलेन्द्र मोहन झा, प्रकाशन प्रशाखा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार झा आदि उपस्थित थे.

दरभंगा : पुलिस ने पत्रकार को पीटा, SSP ने दो अधिकारियों को किया निलंबित

0
0
journalist-attacked-by-police-in-darbhanga
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 02 जुलाई, पुलिस द्वारा एक दैनिक अखबार के संवाददाता को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिये जाने के मामले में त्वरीत कारवाई करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने विश्वविद्यालय थाना के एसआई और एएसआई को निलंबित करते हुए दोनों के खिलाफ जांच का जिम्मा सदर डीएसपी को दिया है. इस संबंध में बताया जाता है कि एक दैनिक समाचार पत्र के छायाकार राहुल कुमार गुप्ता जो 3:45 बजे पुलिस लाईन में एसएसपी के निरीक्षण की तस्वीर लेने के बाद बलभद्रपुर मुहल्ला से टूटे हुए नल की तस्वीर लेकर वापस लहेरियासराय की ओर आ रहे थे, इसी बीच लहेरियासराय पेट्रोल पम्प के पास विश्वविद्यालय थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक और सहायक अवर निरीक्षक ने लाठी से मारकर घायल कर दिया. जिसकी वजह से उनका कैमरा भी टूट गया. खबर मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक ने दोनों पदाधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए सम्पूर्ण मामले की एक रिपोर्ट डीएसपी सदर से मांगी है. उन्होंने कहा कि अगर रिपोर्ट पदाधिकारियों के खिलाफ होगी, तो विभागीय कारवाई की जाएगी.

मधुबनी : गागन नदी के जलस्तर में उछाल से दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में

0
0
gagan-river-flow-up-madhubani
जयनगर/मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 03 जुलाई, भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण सीमा से सटे नेपाली गागन नदी के जल स्तर में हो रही लगातार वृद्धी से लदनियां प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी फैल गया. कुमरखत पूर्वी, कुमरखत पश्चिमि, डलोखर, गिदवास, तेनुआहि, पदमा के ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ के पानी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. कुमरखत पूर्वी पंचायत के मोतनाजे दोनवारी, पथलगाढा, जानकीनगर गांव में मुख्य सड़क एनएच 104 से 1.5, फिट बाढ़ का पानी बह रहा है. कुमरखत पश्चिमि पंचायत के कमतौलिया, तेनवाही गांव में मुख्य सड़क से वह रहा है. पदमा योगिया के बीच धौरी में बना डायवर्सन के उपर से बह रहा है पानी. प्रखंड कार्यालय का सम्पर्क भंग. प्रशासनिक स्तर पर किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं हो ने से जिला में बाढ पूर्व की तैयारी का खुल रहा है पोल. पंचायत समिति सदस्य राम कुमार यादव, मुखिया राहूल कुमार मंडल, बबीता देवी, जिला परिषद सदस्य राम अशीष पासवान ने प्रशासन से राहत एवं बचाव की मांग की है.

नेपाल में खाई में गिरी बोलेरो, बिहार के छ: लोगों की मौत

0
0
bolero-accident-in-nepal-6-bihar-people-died
निर्मली/मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 03 जुलाई  :सुबह-सुबह पड़ोसी देश नेपाल में भीषण सड़क हादसे में बिहार के आधा दर्जन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं 3 लोग घायल हो गए हैं. आपको बताते चलें कि कोसी नदी में आज सुबह एक बोलेरो के गिर जाने से ऐसी दर्दनाक हादसा हुई है. यह घटना नेपाल के सुनसरी जिला स्थित कुसहा में हुई. सभी मृतक मधुबनी के घोघरडीहा इलाके के रहने वाले थे. तीन घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोसी नदी के कटाव में अनियंत्रित होकर बोलेरो गिर गई. जिसके वजह से यह हादसा हुआ है. गौरतलब कर दूं कि गाड़ी में लगभग 10 लोग सवार थे और सभी मधुबनी से विराटनगर घूमने जा रहे थे. गाड़ी अंधेरे में नेपाल में प्रवेश कर गई और ड्राइवर को कोसी के कटाव का पता नहीं चला जिसकी वजह से गाड़ी नदी में जा गिरी. गाड़ी में सवार तीन लोगों की उसी समय मृत्यु हो गई, जबकि बाकी लोगों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां तीन और लोगों की मृत्यु हो गई. फिलहाल तीन और लोग अस्पताल में भर्ती हैं, तो वहीं ड्राइवर को नेपाल की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ड्राइवर से पुलिस की पूछताछ जारी है और ड्राइवर के बयान के आधार पर मृतकों और अन्य लोगों की पहचान की गई है.

अगले वर्ष से अर्थव्यवस्था की रफ्तार 8 फीसदी से ज्यादा होगी

0
0
next-year-growth-rate-8-rajiv-kumar
नई दिल्ली, 3 जुलाई, नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने मंगलवार को यहां कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था एक बड़े सुधार से गुजर रही है और पिछले कुछ वर्षो से सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों के कारण अगले वर्ष से इसकी दर आठ प्रतिशत से अधिक होगी।   कुमार ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैं समझता हूं कि इन सभी सुधारों, उठाए गए कदमों के कारण, हम एक बड़े सुधार की प्रक्रिया को पूरा करने वाले हैं। मैं समझता हूं कि हम अगले वर्ष से 7.5 प्रतिशत की वृद्धि दर के स्थान पर आठ प्रतिशत और इससे भी अधिक की वृद्धि दर हासिल करेंगे। हम 2022 तक 8.5-9 प्रतिशत वृद्धि दर चाहते हैं और इसे बरकरार रखना चाहते हैं।"उन्होंने कहा कि यह बात वह व्यापक आर्थिक संतुलनों के आधार पर कह रहे हैं। कुमार ने कहा, "यह मत भूलिए कि हमें विरासत में एक ऐसी अर्थव्यवस्था मिली थी, जो दलदल में फंसी हुई थी। पूर्व के वर्षो में वृद्धि दर घट गई थी। जून 2014 में समाप्त हुई तिमाही में वृद्धि दर 5.6 प्रतिशत थी।"उन्होंने कहा, "और वहां से वृद्धि दर पिछली तिमाही में 7.7 प्रतिशत हुई है और 2018-19 की तिमाही में वृद्धि दर 7.3 प्रतिशत रह सकती है, और यह पांच प्रतिशत से कम खुदरा महंगाई, 3.87 प्रतिशत खाद्य महंगाई, 400 अरब डॉलर रिजर्व के साथ टिका हुआ है। चालू खाता घाटा नियंत्रण में है और राजकोषीय घाटा 2014 के 6.4 प्रतिशत के मुकाबले 3.3 प्रतिशत है। ऐसा कहने के पीछे के मेरे आत्मविश्वास की वजह यही सब है।"उन्होंने कहा कि पिछले चार सालों के दौरान अर्थव्यवस्था व्यापक तौर पर औपचारिक हुई है और दोहरी व्यवस्था काफी हदतक समाप्त हुई है।  उन्होंने कहा, "मैं समझता हूं कि औपचारिक और अनौपचारिक के बीच - जो कर देते हैं और जो नहीं देते हैं, उनके बीच मौजूद दोहरी व्यवस्था एक व्यापक रूप से बदलने लगी है, क्योंकि प्रत्यक्ष कर आधार दो वर्षो में 40 लाख तक बढ़ गया है।"कुमार ने कहा कि ये सारी चीजें भारत को वैश्विक उत्पादन नेटवर्क के साथ काफी बेहतर तरीके से एकीकृत करने में मदद करेंगी और प्रतिस्पर्धात्मकता प्रस्तुत करेंगी, और इस तरह एक उच्च वृद्धि दर का आधार तैयार होगा, जो आठ प्रतिशत से ऊपर होगा।

मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार

0
0
maleshia-ex-pm-najib-aarrested
कुआलालम्पुर, 3 जुलाई, मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक को मंगलवार को राज्य विकास निधि 1एमडीबी भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार कर लिया। बीबीसी के मुताबिक, मलेशियाई भ्रष्टाचार रोधी आयोग (एमएसीसी) ने एक बयान में कहा कि नजीब को 1एमडीबी की पूर्व इकाई, एसआरसी इंटरनेशनल से जुड़ी जांच के सिलसिले में अपराह्न् 2.35 बजे उनके घर से गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने कहा कि नजीब पर वर्ष 2009 में उनके द्वारा स्थापित निधि से 70 करोड़ डॉलर गबन करने का आरोप है। एमएसीसी ने कहा कि नजीब को बुधवार को कुआलालंपुर अदालत में आरोपित किया जाएगा। मई में प्रधानमंत्री महाथिर मोहम्मद के हाथों हार का सामना करने के बाद से ही नजीब के खिलाफ जांच चल रही है। नजीब ने किसी तरह की गड़बड़ी से इंकार किया है।

मेरे प्रति घृणा ही विपक्षी एकता का एकमात्र कारण : मोदी

0
0
opposition-unite-because-hate-me-modi
नई दिल्ली, 3 जुलाई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को विपक्षी एकता के प्रयास पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरे प्रति घृणा इन्हें बांधे रखने का एकमात्र कारक है। प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि अगले लोकसभा चुनाव में लोग भाजपा को जनादेश देकर दोबारा सत्ता में लाएंगे। प्रधानमंत्री ने 'स्वराज्य'पत्रिका को दिए साक्षात्कार में विपक्षी दलों के महागठबंधन के गठन पर कहा कि इस तरह के प्रयास राष्ट्रीय हित के लिए प्रेरित नहीं होते, बल्कि खुद को राजनीति में बनाए रखने और सत्ता हासिल करने के लिए होते हैं। मोदी ने कहा, "विपक्ष में कोई महागठबंधन नहीं है। यहां केवल प्रधानमंत्री बनने की महादौड़ चल रही है। राहुल गांधी कहते हैं कि वह प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार हैं, लेकिन तृणमूल कांग्रेस सहमत नहीं है। ममता जी प्रधानमंत्री बनना चाहती हैं, लेकिन वाम दल एक समस्या है। समाजवादी पार्टी सोचती है कि उनका नेता सबसे बेहतर है और वह प्रधानमंत्री बनने का हकदार है। पूरा ध्यान सत्ता की राजनीति पर है न कि लोगों की प्रगति पर।"उन्होंने कहा, "मोदी के प्रति घृणा विपक्ष को बांधे रखने का एकमात्र कारक है।"प्रधानमंत्री ने सवाल किया कि इन दलों के नेताओं की आपसी नापसंदगी और अविश्वास कितने समय तक एक-दूसरे को साथ रख सकता है।

उन्होंने कहा, "वह पश्चिम बंगाल और केरल जैसे विभिन्न राज्यों में एक-दूसरे के खिलाफ प्रत्यक्ष और कड़े मुकाबले में शामिल हैं। पिछली दफा इन दलों ने उत्तर प्रदेश (1993) में सरकार का गठन किया था, जो दो साल भी नहीं चल सका था। इस तरह की अस्थिरता हमारे राष्ट्र की वृद्धि पर प्रतिकूल प्रभाव डालती है।"प्रधानमंत्री ने विपक्ष की एकजुटता के प्रयासों की तुलना 1977 और 1989 के चुनाव के समय विपक्ष की पहल से करने को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि 1977 में आपातकाल के बाद लोकतंत्र को बचाने के लिए विपक्षी दल साथ आए थे। 1989 में बोफोर्स से जुड़े भ्रष्टाचार ने पूरे देश को आहत किया था। मोदी ने कहा कि आज जो गठबंधन की बात हो रही है, उसका देशहित से कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि यह गठबंधन अपने अस्तित्व और सत्ता की राजनीति से प्रेरित है। उनके पास मोदी को हटाने के अलावा कोई एजेंडा नहीं है। मोदी ने कहा कि प्रत्येक गठबंधन को एक ठोस कारक और नेतृत्वधारी पार्टी की जरूरत होती है, लेकिन कांग्रेस महज एक क्षेत्रीय पार्टी बनकर रह गई है। उन्होंने कहा, "वे पंजाब, मिजोरम और पुडुचेरी में सत्ता में हैं। दिल्ली, आंध्र प्रदेश और सिक्किम विधानसभाओं में उनका कोई प्रतिनिधि नहीं है। उत्तर प्रदेश और बिहार में उनकी संख्या को सभी जानते हैं। इसलिए इस गठबंधन का मजबूत कारक कौन है।"

पार्टी के पचमढ़ी सम्मेलन में गठबंधन राजनीति पर संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन अध्यक्ष सोनिया गांधी की टिप्पणी का जिक्र करते हुए मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा। सोनिया ने कहा था कि गठबंधन का दौर बीत चुका है। मोदी ने कहा, "कांग्रेस अब पचमढ़ी के अहंकार से सहयोगियों की तलाश में निकल पड़ी है। वह अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। यह भारत के लोगों के कारण हुआ, जिन्होंने कांग्रेस को व्यापक रूप से खारिज कर दिया।"कर्नाटक में कांग्रेस और जनता दल (सेकुलर) के गठबंधन को बिना विचारधारा और अवसरवादी करार देते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के गठबंधन अराजकता की गारंटी देते हैं और विकास का मुद्दा पीछे चला जाता है। उन्होंने कहा, "अगले आम चुनाव में लोगों के सामने एक तरफ सरकार व विकास होगा और दूसरी तरफ अराजकता।"यह पूछे जाने पर कि उनके नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) कमजोर हुआ है, जिसपर उन्होंने इस आरोप को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, "आज, चीजें पहले से बेहतर हुई हैं। राजग 20 दलों का एक विशाल और खुशहाल परिवार है। वह विभिन्न राज्यों में मजबूत गठबंधन का नेतृत्व कर रहा है।"उन्होंने कहा कि 2014 में भाजपा अपने बूते पर आसानी से सरकार बना सकती थी, लेकिन उसने राजग सहयोगियों को साथ लेकर चलने का फैसला किया और उन्हें सरकार का हिस्सा बनाया। मोदी ने कहा, "राजग हमारी मजबूरी नहीं है। यह विश्वास का एक सूत्र है। एक विशाल और विविध राजग भारत के लोकतंत्र के लिए अच्छा है।"उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव में विकास और अच्छे शासन के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी।

प्रियंका चतुर्वेदी को ट्विटर पर धमकाने वाले के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश

0
0
lodge-case-who-threaten-congress-spokesperson
नई दिल्ली, 3 जुलाई. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मुंबई पुलिस को कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी की बेटी को नुकसान पहुंचाने की धमकी देने वाले के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है। इस व्यक्ति ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से बेहद गंदा ट्वीट कर धमकी दी थी। यह जानकारी मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी। मंत्रालय ने ट्विटर से भी अकाउंट यूजर एटगिरीशके1605 के बारे में जानकारी देने को कहा है। अधिकारी ने कहा, "ट्विटर के जरिए कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी को दी गई धमकी के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मुंबई पुलिस को मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है। पुलिस से कहा गया है कि पुलिस उस व्यक्ति की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करे। मंत्रालय ने ट्विटर से भी इस व्यक्ति के बारे में जानकारी मांगी है।"इस व्यक्ति ने अपने ट्वीट के जरिए प्रियंका की नाबालिग बेटी को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी। तीखे विरोध के बाद उसने इसे बाद में हटा दिया था।

स्वयंभू रक्षकों के अपराधों पर लगाम लगाए सरकार : सर्वोच्च न्यायालय

0
0
government-stop-self-created-army-sc
नई दिल्ली, 3 जुलाई, सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि यह राज्य की जिम्मेदारी है कि वह स्वयंभू रक्षकों के अपराधों पर लगाम लगाए। शीर्ष अदालत ने कहा कि इन समूहों को कानून को अपने हाथ में नहीं लेने दिया जा सकता। प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए.एम.खानविलकर और न्यायमूर्ति डी.वाई. चंद्रचूड़ की पीठ ने केंद्र और राज्य सरकारों को ऐसे समूहों द्वारा की जा रही हिंसा को रोकने की उनकी जिम्मेदारी को याद दिलाया। अदालत ने यह बात सामाजिक कार्यकर्ता तहसीन एस. पूनावाला और महात्मा गांधी के पौत्र तुषार गांधी समेत कई अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान कही। इन याचिकाओं में गौरक्षा समूहों की हिंसा को रोकने की गुहार लगाई गई है। तुषार गांधी ने शीर्ष अदालत के इस मामले के पहले के आदेशों का पालन नहीं करने का आरोप लगाते हुए कुछ राज्यों के खिलाफ मानहानि याचिका भी दायर की है। अदालत का ध्यान हाल में महाराष्ट्र में बच्चा चोर होने की अफवाह में पांच लोगों की पीट पीटकर की गई हत्या की तरफ भी दिलाया गया। अदालत ने कहा कि किसी भी स्वयंभू रक्षकों के समूह की हिंसा को कुचला जाना चाहिए। तुषार की तरफ से पेश हुईं वकील इंदिरा जयसिंह ने राष्ट्रीय राजधानी के पास एक व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि अन्य अपराधों से अलग इस तरह के अपराधों (स्वयंभू रक्षकों के अपराधों) का एक पैटर्न और मकसद है और सवाल यह है कि राज्य इस मामले में कार्रवाई कर रहा है या नहीं। अतिरिक्त महाधिवक्ता पी.एस.नरसिम्हा ने कहा कि केंद्र राज्यों के नाम एडवाइजरी जारी कर सकता है, क्योंकि कानून-व्यवस्था राज्य का मामला है।

दिल्ली में अगस्त से घर पर ही मिलेंगी 100 सेवाएं

0
0
100-service-at-home-in-delhi
नई दिल्ली, 3 जुलाई, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई दिल्ली सरकार के कैबिनेट की बैठक में राष्ट्रीय राजधानी में 100 सेवाएं घर पर ही मुहैया कराने का फैसला कर इसकी निविदाएं आवंटित कर दी गईं। यह प्रक्रिया अगस्त के अंत से शुरू होगी। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बैठक के बाद कहा कि इससे पहले मंत्रिमंडल ने घर पर ही 40 सेवाएं मुहैया कराने का फैसला किया था, इसके बाद मंगलवार को इस सूची में 30 और जनसेवाएं जोड़ दी गईं। बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम शुरू होने के एक महीने के अंदर 30 सेवाओं को और जोड़ा जाएगा। सिसोदिया ने कहा कि तीन साल के लिए इसकी निविदा वीएफएस ग्लोबल सर्विसेज को दी गई है। सेवाएं अगस्त से अंत से मिलनी शुरू हो जाएंगी। जोड़ी गईं तीस सुविधाओं में पानी/सीवर के नए कनेक्शन, दिल्ली परिवार लाभ योजना, नमूना आर.सी. प्रमाणपत्र, विवाह प्रमाण पत्र आदि हैं।

कांग्रेस की पूर्वोत्तर समिति का पुनर्गठन, मनमोहन संरक्षक बने

0
0
congress-north-east-comite-manmohan-coordinator
नई दिल्ली, 3 जुलाई,  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को पार्टी की पूर्वोत्तर समन्वयन कांग्रेस कमेटी (एनईसीसीसी) का पुनर्गठन किया और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इसका संरक्षक बनाया। मनमोहन सिंह असम से राज्यसभा सांसद हैं। मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा को पुनर्गठित एनईसीसीसी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है और पूर्वोत्तर के सभी कांग्रेस मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री समिति के सलाहकार होंगे। पार्टी की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि कांग्रेस की राज्य इकाइयों के अध्यक्ष, विधायक दल के नेता और पूर्वोत्तर राज्यों के वर्तमान व पूर्व सांसद इसके सदस्य होंगे। पूर्वोत्तर राज्यों के पार्टी प्रभारी महासचिव और संलग्न सचिव एनईसीसीसी के विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे। अगले साल के लोकसभा चुनाव से पहले क्षेत्र में अपने पैर पसारने में जुटी भाजपा के प्रयासों के बीच एनईसीसीसी पूर्वोत्तर में कांग्रेस की पहुंच बढ़ा सकती है।

विश्व कप : फोर्सबर्ग के गोल से स्वीडन क्वार्टर फाइनल में

0
0
sweden-beat-switzerland-world-cup
सेंट पीटर्सबर्ग, 3 जुलाई, स्वीडन ने मंगलवार को सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में खेले गए अंतिम-16 के मैच में स्विट्जरलैंड को 1-0 से मात देकर फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। स्वीडन ने 1994 के बाद पहली बार विश्व कप के अंतिम-8 चरण के लिए क्वालीफाई किया है। इस हार के साथ ही स्विट्जरलैंड का 64 साल बाद क्वार्टर फाइनल में जाने का सपना टूट गया। उसने 1954 में अपनी मेजबानी में हुए विश्वकप में क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। दोनों टीमें इस मैच में इतिहास रचने के इरादे से उतरी थीं। इसलिए मैच के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद थी। हुआ भी ऐसा ही। पहले मिनट से गोल करने की आतुरता दोनों टीमों में दिखी। पहले ही मिनट में स्वीडन के डिफेंस ने गलती की और स्विट्जरलैंड के शकीरी को गेंद मिली। हालांकि यह दिग्गज गेंद को बाहर मार बैठा। दोनों टीमों ने लगातार मौके बनाए। स्वीडन के मार्कस बेर्ग आठवें मिनट में वन टू वन चांस पर गोल करने से चूक गए। 24वें मिनट में भी मार्कस ने मौका बनाया था जिसे उनका अटैक गोल में तब्दील नहीं कर पाया। पहले हाफ के आखिरी के 12 मिनट में दोनों टीमों ने कुल मिलाकर चार मौके बनाए। 34वें मिनट में स्विट्जरलैंड के ग्रीनिटी शाका गेंद को गोल के टॉप कॉर्नर में डालने के प्रयास में उसे बाहर खेल बैठे। चार मिनट बाद स्विट्जरलैंड को दूसरा कॉर्नर मिला और जुबेर ने गेंद बेलमिर जेमाली के पास पहुंचाई जो गेंद को बार के ऊपर मार बैठे।

स्वीडन के पास 42वें मिनट में मौका आया जब बॉक्स के दाएं कोने से क्रास एकडाल के पास आया जो उसे गोल के सामने से सही से कनेक्ट नहीं कर पाए और गेंद बार के ऊपर से बाहर चली गई। दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों ने मौका बनाने चालू रखे। शकीरी के पास 50वें और 54वें मिनट में दो मौके आए, वो दोनों मौकों पर चूक गए। किस्मत ने हालांकि स्वीडन का साथ दिया और 66वें मिनट में उसके हिस्से गोल आया। ओला टोइवोनेन ने बाएं छोर से बॉक्स के बाहर से फोर्सबर्ग के गेंद दी। फोर्सबर्ग ने मौका जाया नहीं किया और झन्नाटेदार शॉट लगाया। गेंद गोलकीपर की तरफ जा रही थी तभी स्विट्जरलैंड के सोमर के पैर से गेंद टकरा कर गोलपोस्ट में चली गई और स्वीडन की टीम 1-0 से आगे हो गई। यहां से स्विट्जरलैंड परेशान हो गई थी और गोल करने की जल्दबाजी में थी। उसके खिलाड़ी गुस्से में थे और इसी कारण शाका को 71वें मिनट में येलो कार्ड दिया गया। तमाम प्रयासों के बाद भी स्विट्जरलैंड की टीम कोई बड़ा मौका नहीं बना पा रही थी। उसके द्वारा बनाए गए मौके निशाने से दूर रहते या फिर स्वीडन का डिफेंस उसके खिलाड़ियों को करीब जाने से पहले ही रोक देता। इसी बीच इंजुरी टाइम में स्विट्जरलैंड के लैंग ने स्वीडन के ओल्सन को गिरा दिया और रेफरी ने पेनाल्टी दी। स्विट्जरलैंड ने इस पर वीएआर का उपयोग किया जिससे पता चला कि ओल्सन बॉक्स के बाहर गिरे थे और स्वीडन के हिस्से से पेनाल्टी चली गई।
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live




Latest Images