Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

महाराष्ट्र सरकार लोया मामले में 1.21 करोड़ का भुगतान वकील को करेगी

0
0
maharashtra-government-pay-1.21-crores-to-mukul-rohatgi-in-loya-case
मुंबई, 3 जुलाई,  महाराष्ट्र सरकार ने न्यायाधीश बी.एच.लोया की मौत के मामले में सर्वोच्च न्यायालय में राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ वकील मुकुल ए.रोहतगी को 1.21 करोड़ रुपये भुगतान करने का निर्णय लिया है। सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत पूछे गए एक सवाल के जवाब में इसका खुलासा हुआ है। आरटीआई कार्यकर्ता जतिन देसाई ने कहा कि राज्य सरकार ने पूर्व सॉलीसिटर जनरल व वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे के अलावा देश के पूर्व महान्यायवादी मुकुल रोहतगी को मामले में विशेष अभियोजक के तौर पर नियुक्त किया था। जतिन देसाई ने कहा, "अप्रैल में प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता में शीर्ष अदालत की पीठ ने सीबीआई के विशेष न्यायाधीश लोया की मौत की परिस्थितियों की जांच की मांग वाली कुछ याचिकाओं खारिज कर दिया था।"उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते हुए रोहतगी लोया मामले में 11 बार सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत हुए। इसके लिए राज्य सरकार ने उनके पेशेवर शुल्क के तौर पर प्रति सुनवाई 11 लाख रुपये भुगतान की मंजूरी दी। राज्य सरकार का यह फैसला गृह विभाग के 11 जून 2018 के आदेश के तहत आया है। इस आदेश की प्रति आरटीआई जवाब में दी गई है। गृह विभाग की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास है। जतिन देसाई ने कहा कि राज्य सरकार ने हरीश साल्वे को भुगतान किए गए पेशेवर शुल्क से जुड़ी सूचना अभी तक नहीं दी है। देसाई ने कहा, "रोहतगी के लिए मंजूर किए गए पारिश्रमिक की सूचना पहली ही अपील में उपलब्ध करा दी गई। इसलिए अब मैं साल्वे के लिए अपील करने की योजना बना रहा हूं।" 

बीएसई 220 कंपनियों को बुधवार से डीलिस्ट करेगी

0
0
bse-will-delist-220-company
मुंबई, 3 जुलाई, प्रमुख शेयर बाजार कंपनी, बीएसई बुधवार से 220 से अधिक कंपनियों को अपने प्लेटफॉर्म से हटा देगी। बीएसई के अनुसार, 210 कंपनियों के शेयर छह महीने से अधिक समय से निलंबित हैं, और इन कंपनियों को शेयर बाजार प्लेटफॉर्म से चार जुलाई, 2018 से हटा दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिन छह कंपनियों के शेयर एनएसई ने अनिवार्य रूप से सूची से बाहर कर दिया है, उन्हें भी बीएसई के प्लेटफॉर्म से बाहर कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त छह महीने से अधिक समय से निलंबित उन छह कंपनियों को भी चार जुलाई, 2018 से प्लेटफार्म से बाहर कर दिया जाएगा, जिनकी स्थिति एमसीए (कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय) की वेबसाइट पर परिसमापन या परिसमाप्त के रूप में है। बीएसई (बंबई स्टॉक एक्सचेंज) ने कहा है कि सेबी के डीलिस्टिंग कानून, 2009 के अनुसार, इन 222 कंपनियों की प्रतिभूतियों को बीएसई प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाएगा और वे वहां कारोबार नहीं कर पाएंगी। बीएसई ने एक अलग अधिसूचना में कहा है, "इन कंपनियों के प्रमोटर सार्वजनिक शेयरधारकों से शेयर खरीद सकेंगे, जिसका मूल्य निर्धारण एक्सचेंज द्वारा नियुक्त स्वतंत्र मूल्य निर्धारक तय करेगा।"

मोदी ने अपनी सुरक्षा के मुद्दे पर कहा "मैं दंभी शासक नहीं हूँ"

0
0
i-m-not-king-modi-said-on-security
नयी दिल्ली, 3 जुलाई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि वह कोई शहंशाह या दंभी शासक नहीं हैं जो लोगों की गर्मजोशी से अप्रभावित रहे और उन्हें लोगों के साथ संवाद करने से ताकत मिलती है।  प्रधानमंत्री ने कहा कि जब वह सड़कों पर काफी संख्या में लोगों को उनका अभिनंदन और स्वागत करने के लिये खड़े देखते हैं तब वह अपनी कार में बैठे नहीं रह सकते ।  मोदी ने ‘स्वराज्य’ पत्रिका को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं कोई शहंशाह या दंभी शासक नहीं जो लोगों की गर्मजोशी से अप्रभावित रहे। लोगों के बीच रहने से मुझे ताकत मिलती है।’’  प्रधानमंत्री रोडशो के दौरान उनकी निजी सुरक्षा के बारे में उनके शुभचिंतकों के मन में उत्पन्न आशंकाओं से जुड़े एक प्रश्न का जवाब दे रहे थे।  उन्होंने कहा, ‘‘जब भी मैं यात्रा कर रहा होता हूं, मैं समाज के सभी आयु वर्ग और क्षेत्र के लोगों को सड़कों पर मेरा अभिनंदन और स्वागत करते देखता हूं। तब मैं अपनी कार में बैठा नहीं रह सकता, उनके स्नेह को नजरंदाज नहीं कर सकता। और इसलिये मैं बाहर आ जाता हूं और लोगों से जितना बात कर सकता हूं, करता हूं।’’  उल्लेखनीय है कि गृह मंत्रालय ने हाल में प्रधानमंत्री की सुरक्षा के संबंध में नये दिशानिर्देश तैयार किये थे।

अमरनाथ यात्रा मार्ग पर भूस्खलन, पांच की मौत

0
0
land-slide-in-amarnath-way-5-dead
श्रीनगर , तीन जुलाई, जम्मू कश्मीर के गांदेरबल जिले में अमरनाथ यात्रा के बालटाल मार्ग पर आज रात भूस्खलन में पांच लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये।  एक पुलिस अधिकारी ने कहा , ‘‘ बालटाल मार्ग पर रेलपत्री और बरारीमार्ग के बीच भूस्खलन हुआ। ’’ उन्होंने कहा कि चार पुरूषों और एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हुये है।  उन्होंने कहा कि मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हो पाई है और शवों को बालटाल आधार अस्पताल लाया जा रहा है।  अधिकारी ने कहा कि पुलिस , अन्य सुरक्षा बल तथा बचाव एजेंसियां काम में जुटे हैं। 

मंदसौर कांड : हफ्ते भर बाद आईसीयू से बाहर आयी पीड़ित बच्ची

0
0
Durga Malathi
इंदौर, तीन जुलाई, मध्यप्रदेश के मंदसौर में बर्बर सामूहिक बलात्कार की शिकार सात वर्षीय स्कूली छात्रा की सेहत में बड़े सुधार के बाद उसे आज यहां शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) से निजी वॉर्ड में स्थानांतरित किया गया।  बहरहाल, वारदात के कारण बच्ची को लगे गहरे मानसिक आघात के मद्देनजर एमवायएच प्रशासन फिलहाल इसके पक्ष में नहीं है कि पुलिस उसका बयान दर्ज करने में जल्दबाजी दिखाये।  पीड़ित बच्ची मंदसौर से करीब 200 किलोमीटर दूर इंदौर के एमवायएच में 27 जून की रात से भर्ती है। एमवायएच के अधीक्षक वीएस पाल ने संवाददाताओं को बताया, "बच्ची की सेहत में निरंतर सुधार के बाद हमने उसे आईसीयू से निजी वॉर्ड में भेज दिया है। उसने पहले के मुकाबले ज्यादा आहार लेना शुरू कर दिया है। हम फिलहाल उसे अर्द्ध ठोस आहार ही दे रहे हैं।"  उन्होंने बताया कि बच्ची एमवायएच के निजी वॉर्ड में खिलौनों से खेल रही है और अपने परिजनों से बात कर रही है। वह अपने रिश्तेदारों और परिचितों से फोन पर भी बतिया रही है। इस बीच, मंदसौर पुलिस ने एमवायएच प्रशासन से बच्ची का बयान दर्ज करने की अनुमति मांगी है ताकि मामले में अदालत में जल्द से जल्द आरोप पत्र दायर किया जा सके। 

इस बारे में पूछे जाने पर पाल ने बताया, "वारदात के कारण बच्ची को गहरा मानसिक आघात पहुंचा है। उसकी मानसिक हालत में हालांकि लगातार सुधार आ रहा है। लेकिन मेरी राय में बच्ची को इस स्थिति में आने में थोड़ा और वक्त लगेगा कि वह घटना के बारे में आपबीती सुनाते हुए पुलिस को बयान दर्ज करा सके।"  एमवायएच अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को बच्ची का बयान लेने की अनुमति देने के विषय में एक मेडिकल बोर्ड फैसला करेगा।  पाल खुद एक मनोचिकित्सक हैं। उन्होंने बताया कि एमवायएच प्रशासन जघन्य वारदात के सदमे से बच्ची को उबारने के लिये अस्पताल के बाहर के मनोचिकित्सकों की मदद भी ले रहा है।  पाल ने बताया कि बच्ची को अस्पताल से छुट्टी मिलने में दो हफ्ते और लग सकते हैं। शरीर के अलग-अलग अंगों में गंभीर चोटों के मद्देजर उसकी छह दिन पहले सर्जरी की गयी थी। अभी उसके घाव पूरी तरह भरे नहीं हैं।  मंदसौर में आरोपियों ने बच्ची को 26 जून की शाम स्कूल की छुट्टी के बाद कथित तौर पर लड्डू खिलाने का लालच देकर अगवा कर लिया। तब वह पैदल अपने घर जा रही थी। अमानवीय दुराचार के बाद कक्षा तीन की इस छात्रा को जान से मारने की नीयत से उस पर धारदार हथियार से हमला भी किया गया था। वह 27 जून की सुबह शहर के बस स्टैंड के पास झाड़ियों में लहूलुहान हालत में मिली थी। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों इरफान (20) एवं आसिफ (24) को गिरफ्तार किया है।

कैलाश मानसरोवर की तीर्थयात्रा से लौट रहे 1,500 भारतीय श्रद्धालु नेपाल में फंसे

0
0
1500-kailash-mansarovar-piligrim-traap-in-nepaal
काठमांडो , तीन जुलाई, तिब्बत के कैलाश मानसरोवर की तीर्थयात्रा से लौट रहे 1,500 भारतीय खराब मौसम और भारी बारिश के चलते नेपाल में फंस गए हैं।  यहां स्थित भारतीय दूतावास ने एक बयान में बताया कि करीब 525 भारतीय श्रद्धालु हुमला जिले के सिमिकोट में , 550 हिलसा में और अन्य तिब्बत की तरफ ही फंसे हुए हैं।  बयान में बताया गया कि दूतावास कैलाश मानसरोवर यात्रा (नेपाल के जरिए) के नेपालगंज - सिमिकोट - हिलसा मार्ग के पास स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। मौसम खराब होने के चलते निकासी विमानों के परिचालन की संभावना बेहद कम है।  दूतावास ने बताया कि उसने नेपालगंज और सिमिकोट में अपने प्रतिनिधि तैनात किए हैं जो फंसे हुए प्रत्येक तीर्थयात्री के साथ व्यक्तिगत संपर्क में हैं। वे सुनिश्चित कर रहे हैं कि श्रद्धालुओं को खाने और रुकने की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध हो रही है।  उन्हें कहा है कि वह हिलसा में स्थितियों से निपटने को पहली प्राथमिकता दें जिसकी अवसंरचना दूसरे इलाकों के मुकाबले ज्यादा झुकी हुई है।  साथ ही दूतावास ने सभी यात्रा संचालकों से कहा है कि वह ज्यादा से ज्यादा तीर्थयात्रियों को जहां तक संभव हो तिब्बत की तरफ रोकने का प्रयास करें क्योंकि नेपाल की तरफ चिकित्सीय और नगरीय सुविधाएं कम हैं।  भारत ने भी फंसे हुए भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए नेपाल सरकार से सेना की हेलीकॉप्टर सेवाएं देने का आग्रह किया है। 

विशेष आलेख : आओ एक नयी दुनिया बसाएं

0
0
आज का मनुष्य भूलभूलैया में फंसा हुआ है। यदि देखा जाये तो संसार का विस्तार यानी सुविधावादी और भौतिकवादी जीवनशैली एक प्रकार की भूलभूलैया ही है। भोग के रास्ते चारों ओर खुले हुए हैं। धन, सत्ता, यश और भोग - इन सबका जाल बिछा है और यह जान इतना मजबूत है कि एक बार आदमी उसमें फंसा कि निकल नहीं पाता। जिस प्रकार दलदल में फंसा मनुष्य उसमें से निकलने के लिये जितना प्रयत्न करता है, उतना ही और फंसता जाता है, यही स्थिति वर्तमान युग में मनुष्य के साथ है। भोग-विलास, सांसारिक माया-जाल आदि की रचना मनुष्य स्वयं करता है और स्वयं ही उसमें फंसता जाता है। उसकी अपनी बनाई हथकड़ी-बेड़ी उसी के हाथ-पैरों में पड़ जाता है। जब विवेक नष्ट हो जाता है तो ऐसा ही होता है। राॅबर्ट ब्राउनिंग-‘‘जो स्थिति आपके दिमाग की है, वही आपकी खोज की है-आप जिस चीज की इच्छा करेंगे, वह पा लेंगे।’’ दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के ग्यारह लोगों की मौत ने सबको दहला दिया है, जहां सार्थक जीवन जीने की और सोच की मौलिक दिशाएं उद्घाटित नहीं होतीं वहां इंसान में जड़ता और नैराश्य छा जाता है। वह दुनियां की अच्छी-बुरी धारणाओं के आधार पर अपने जीवन की दिशाएं तय करता है, अपने दिल की आवाज- भीतर की ध्वनि और स्वतंत्र सोच का इस्तेमाल नहीं करता। ऐसे व्यक्ति असन्तुष्ट कामनाओं एवं दमित आकांक्षाओं के कारण मानसिक रोग से ग्रस्त हो जाते हैं। उनका आत्मविश्वास एवं मनोबल कमजोर पड़ जाता है। 

आज हमारे देश का ही नहीं, बल्कि सारी दुनिया का आदमी दिग्भ्रमित हो गया है। कभी-कभी तो ऐसा लगता है कि कुएं में भांग पड़ गयी है, पर ऐसा नहीं है। सभी देशों में विवेकवान लोग भी हैं, लेकिन उनकी संख्या सीमित है। ज्यादातर लोग तो अपनी संकीर्ण स्वार्थ को देखते हैं और उसी की पूर्ति में जीवन व्यतीत कर देते हैं। वे सभ्य होने का दावा करते है, लेकिन उनके भीतर बैठा पशु आज भी जीवित और जागृत है। वही मनुष्य को ऐसे कर्म करने को प्रेरित करता है, जो मानवोचित नहीं है।  यहां मुझे गणि राजेन्द्र विजय के एक प्रवचन का स्मरण हो आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि हम लोग जो बाहर खोजते हैं, वह हमारे अंतर में विद्यमान है, लेकिन हम उसे देख नहीं पाते। उन्होंने बड़े पते की बात कही है। दुनियादारी का नशा शराब या मादक द्रव्यों के नशे की भांति होता है। वह नशा तब छूट सकता है, जबकि हम पर उससे भी कोई तेज नशा चढ़े। वह तेज नशा ‘अध्यात्म’ का है। अध्यात्म ही वह आधार है जो मनुष्य को स्वयं से स्वयं का साक्षात्कार करवाता है। मनुष्य के भीतर जो अमृत-घट विद्यमान है,उस पर पडे़ आवरण को हटाता है,क्योंकि वही तो वास्तविक आनन्द का स्रोत है।

इस आनन्द के स्रोत से रू-ब-रू होने के लिये जरूरी है  व्यवहार और संबंधों का परिष्कार। व्यवहार और संबंधों के प्रति एक सकारात्मक दृष्टिकोण का निर्माण अपेक्षित है। जैन दर्शन का बहुत प्रसिद्ध शब्द है सम्यक् दर्शन, सम्यक् दृष्टिकोण। जब सम्यक् दृष्टिकोण होता है तो सब कुछ ठीक लगता है, जिसके फलस्वरूप जीवन दुःख से मुक्त होकर सुख से ओतप्रोत होता है। जहां दृष्टिकोण भ्रामक हो गया, अच्छी चीज भी बुरी लगने लग जाती है। उस समय वह अच्छाई को देख नहीं सकता। सम्यक् दृष्टि वाला व्यक्ति बुराई में भी अच्छाई देखता है, दुःख में भी सुख का अनुभव करता है। इसलिए हमें सम्यक् दृष्टिकोण पर ध्यान देना है। हमारा व्यवहार अच्छा हो, व्यवहार मधुर हो, व्यवहार कटु न हो, व्यवहार सुखद हो, दुःखद न हो आदि-आदि प्रश्नों पर विचार करें तो उसकी पृष्ठभूमि में सबसे पहले सम्यक् दृष्टिकोण और मिथ्या दृष्टिकोण पर विचार करना चाहिए। सम्यक् दृष्टिकोण यानी सकारात्मक सोच है तो सब अच्छा होता है और मिथ्या दृष्टिकोण यानी नकारात्मक सोच है तो फिर सब अच्छा नहीं होता। डिजरायली ने एक बार कहा था-‘‘जीवन बहुत छोटा है और हमें संतोषी नहीं होना चाहिए।’’ हमें आनन्द के स्रोत की खोज करते रहना चाहिए। आनन्द के व्यवहार की चर्चा करते समय ईष्र्या, कलह, निंदा, चुगली, अपवाद आदि-आदि जो समस्याएं हैं, जो धार्मिक दृष्टि से ही नहीं बल्कि मानवीय दृष्टि से भी पाप हैं मानसिक रोग पैदा करने वाली हैं और संबंधों को बिगाड़ने वाली हैं इनके बारे में कुछ सोचना है। इन पर सही चिंतन तब होगा जब सबसे पहले हमारा दृष्टिकोण सम्यक् होगा। दृष्टिकोण सम्यक् होगा और इन स्थितियों का विश्लेषण करेंगे तो ईष्र्या में नहीं आएंगे। अन्यथा ईष्र्या स्वाभाविक है। जब यह धारणा है कि सबको समान काम देना चाहिए, सबके साथ समान व्यवहार होना चाहिए, तब ईष्र्या होना स्वाभाविक है। मेरे साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया, उसके साथ व्यवहार किया। मन में अप्रियता पैदा हो गई, एक विद्वेष पैदा हो गया। किंतु जब यह स्पष्टता है कि समानता एक अलग बात है, व्यवहार बिल्कुल अलग बात है तब यह समस्या नहीं होती।

संकुचित दृष्टिकोण अपने अहं की प्रबलता के कारण बनता है। इतना अहं प्रबल है कि अपना ही स्थान है, उस जगह दूसरे का कोई स्थान नहीं है। दृष्टिकोण सीमित हो जाता है, संकड़ा हो जाता है। उदार दृष्टि वाले व्यक्ति में सौहार्द भावना होती है। व्यवहार का बड़ा सूत्र है सौहार्द भावना। अगर हम व्यवहार कौशल की खोज करें, उनके सूत्र खोजें और सौहार्द भावना के मर्म को समझ लें तो हमारा व्यवहार काफी अच्छा हो सकता है। सौहार्द भावना बहुत पर्याप्त हैं व्यवहार परिष्कार के लिए। जबकि ऐसा नहीं होता, क्योंकि हर आदमी  अपनी सोच को सही मानता है। कहीं कोई अपने आग्रह को ढीला नहीं छोड़ता। औरों की बात को आदर नहीं देता। यही वजह है कि औरों के सुझाव, सीख, आज्ञा, प्रेरणा, उपदेश सभी अच्छे होते हुए भी हमारे लिये उनका कोई मूल्य नहीं। न तो अपने अस्तित्व की सीमा को छोटा का सकते हैं और न औरों के अहसानमन्द होकर जी सकते हैं। यही बड़प्पन की मनोवृत्ति अहं को झुकाती नहीं। जबकि सौहार्द भावना हमें झुकना सिखाती है। इसी से नये आइडिया जा सकते हैं। जैसाकि पो ब्रोसनन ने एक बार कहा था-‘‘किसी को भी कोई आइडिया आ सकता है। और बेहतरीन आइडियाज आपके आस-पास ही होते हैं।’’ सौहार्द भावना का तात्पर्य है-दूसरे की विशेषता देखकर प्रसन्नता जाहिर करना, दूसरे की विशेषता को प्रोत्साहन देना और दूसरे की विशेषता को पवन बनकर जनता तक पहुंचाना। जैसे हवा फूलों की सुगंध को दूर तक पहुंचाती है वैसे दूर तक पहुंचाना, यह एक उदार दृष्टिकोण का कार्य है और यही मानवता की  ज्योतिर्मय ऊर्जा है। मानवता का दीप बूझ जाता है तो अन्धकार का राज्य हो जाता है। तब मनुष्य को भले-बूरे, कर्तव्य- अकर्तव्य, सार-असार, पवित्रता-अपवित्रता का ज्ञात नहीं रहता। आज दुनिया त्रस्त है, परेशान है क्योंकि वह इसी स्थिति से गुजर रही है। 

सच यह है कि संसार मे सुख भी हैं और दुःख भी। दोनों की अनुभूति एक-दूसरे के अस्तित्व के कारण ही होती है। दिन का महत्व इसलिये है कि रात आती है और रात का महत्व इसलिये है कि रात के बाद दिन आता है। लेकिन सच्चाई यह है कि सुख सब चाहते हैं, दुःख कोई नहीं चाहता। यही कारण है कि व्यक्ति दुःख-निवारण का मार्ग खोजता है, ताकि वह सुख-चैन से रह सके। लेकिन उसकी खोज की दिशाएं गलत है, वह स्वयं को बदलना नहीं चाहता। उसकी चाह सदैव दूसरों को ही बदलते हुए देखने की रहती है। जबकि स्वयं में आए बदलाव या भीतर से आया बदलाव ही हमें समस्याओं से स्थायी समाधान दे सकता है। अपने जीवन में खुशियों और संपूर्णता के अवतरण के लिये जीवन के प्रति एक नये नजरिये को अपनाना होगा और वह है दूसरों को बदलने के बजाय स्वयं को बदले। जैसा कि टेनीसन ने कहा था-‘‘मेरे मित्रों! आओ, एक नई दुनिया बसाने के लिए कभी देर नहीं होती।’’ इसलिए चलिए, कुछ बड़ा सोचें और एक ऐसी दुनिया बसाएं, जिसके बारे में हमसे पहले किसी ने सपना भी न देखा हो। 




come-for-new-world

(ललित गर्ग)
60, मौसम विहार, तीसरा माला, 
डीएवी स्कूल के पास, दिल्ली-110051
फोनः 22727486, 9811051133

आलेख : नाबालिग बच्चियों के साथ बलात्कार की लगातार बढ़ रही घटनाओं के प्रति सजग रहने की जरुरत

0
0
need-social-attension-for-minor-rape
कम उम्र बच्चियों व युवतियों के साथ बलात्कार की रोज-व-रोज बढ़ती घटनाओं पर झारखण्ड सहित छत्तीसगढ़, हरियाणा, उत्तरप्रदेश व राजस्थान में भले ही फाँसी की सजा के प्रावधान पर विचार चल रहा हो, इस तरह की घटनाएँ किन्तु रुकने का नाम नहीं ले रहीं। खुले शौच में बच्चियों के साथ रेप की बात हो या फिर स्कूल, काॅलेज, हाॅस्पीटल, ट्यूशन, जाने के क्रम में सुनसान स्थान पर। बच्चियाँ हमेशा भय का अनुभव करती हैं। पडोस के अंकल हों या फिर दूर के संबंधी। बड़े भाई के मित्र हों या फिर माता-पिता के परिचित। स्कूल-काॅलेज के शिक्षक हों या फिर काॅस्मेटिक्स व लेडिज गार्मेन्ट्स वाले दूकानदार। जान-पहचान वाले ही प्रायः गंदी निगाहों से बच्चियों / युवतियों को देखते हैं। गार्जियन के घर पर न रहने की अवस्था में चुपचाप कहीं कोई बच्चियों को प्रताड़ना का दस्तक दे जाता है तो कहीं बाजू वाले मकान की खिड़की / बाॅलकनी  से बच्चियों / युवतियों की गतिविधियो पर नजरें रखी जाती हैं। टृयूशन पढ़ाने के बहाने कोई ट्यूटर गलत संबंध बनाने का प्रयास करता है तो किसी धार्मिक आयोजन में स्थल तक पहुँचाने के बहाने कोई गंदी निगाह रखता है। काॅस्मेटिक्स व लेडिज गार्मेन्ट्स शाॅप कीपर तक बार-बार किसी बचिचयों/ युवतियों के दूकान पर पहुँचने का इंतजार करते हैं। अधिक मूल्य की वस्तुओं को कम कीमत पर देकर पहले वे उनका विश्वास जीतने का प्रयास करते हैं और फिर बाद में गलत संबंध बनाने का असफल प्रयास। लगातार ऐसी गतिविधियों में शामिल लोग भले ही अपने नापाक इरादों में सफल हो जाते हों, छोटी-छोटी बच्चियों, कम उम्र युवतियों को यह अहसास ही नहीं हो पाता है कि इतनी हमदर्दी के पीछे उनका उद्देश्य क्या है ? साजिशों को जब तक वे समझ पाने मंे समर्थ होती हैं, तब तक वे लूट चुकी होती हैं। आर्थिक व्यवस्था, सामाजिक सरोकार, लोक-लिहाज, बदनामी व भविष्य में शादी-ब्याह न होने की समस्या के भय से ऐसे कुकृत्यों के विरुद्ध खुलकर आवाज उठा पाने में बच्चियाँ खुद को असमर्थ पाती हैं परिणामस्वरुप आरोपियों के हौसले और भी बढ़ जाते हैं। अंततः यह सिलसिला अनवरत जारी रहता है।  नापाक चरित्र वाले पड़ोसी अंकल, दूर के रिश्तेदार, माता-पिता के विश्वसनीय पात्र, शिक्षक, ट्यूटर, दूकानदार, मानसिक रुप विक्षिप्त युवाओं के विरुद्ध खुलकर बच्चियों को आगे आने की जरुरत है। शौच के समय छिप-छिप कर युवतियों पर निगाह रखने वालों, रास्ता छेंक कर प्रेम प्रदर्शित करने वालों, टाॅपी, आईसक्रिम व अन्य वस्तुओं के माध्यम से बच्चियों को अपने करीब लाने वालों के विरुद्ध माता-पिता को पूरी जानकारी देने की जरुरत है ताकि समय रहते वे कोई ठोस कदम उठा सकंे। 



अमरेन्द्र सुमन
अधिवक्ता व पत्रकार
पिछले ढाई दशक से मुख्य धारा की मीडिया मंे पत्रकारिता। झारखण्ड की सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक व परंपरागत सरोकार से जुड़े मुद्दों पर राष्ट्रीय व क्षेत्रीय पत्र-पत्रिकाओं में समय-असमय रिपोर्ट, आलेख, संस्मरण, यात्रा वृतांत का लेखन।

बिहार : पेयजल संकट दूर करने को लेकर सड़क पर लोग उतरे

0
0
  • बहते पानी में हाथ-पांव धोया, कई जगहों पर टायर जलाया

people-on-road-for-water-patna
पटना.आज गजब का नजारा देखने को मिला.एक तरफ लोग घर के अंदर पेयजल नहीं जाने की शिकायत को लेकर सड़क पर उतरे थे तो दूसरी ओर बहते पानी में महाशय हाथ-मुंह साफ कर रहे हैं. थानों को ग्रेडिंग करने के फरमान के बाद दीघा थाना की पुलिस की सक्रियता बढ़ गयी.किसी तरह से पानी समस्या को लेकर सड़क पर उतरे लोगों को जाम हटाने का आग्रह के साथ धमकाते रहे कि सड़क जाम करने का अधिकार किसने दे रखा है.डी.के.वर्मा कहते रहे कि विभागीय अधिकारों को सूचना दे गयी है,जाम हटा लें.इसके बाद मोबाइल वीडियोग्राफी करने लगे. बता दें कि स्थानीय बांसकोठी के लोगों को पेयजल नहीं मिल रहा है.सप्ताहभर से हलकान थे.पूर्व में पी.एच.ई.डी.अधिकारियों को सूचना दी गयी थी.अधिकारी आये और गेट नं० 93 के निकट पानी टंकी के सामने शाह आर्केड के पास जल बहाव का मुयायना किये और चले गये.कई वषों से पाइप का लिकेज होते रहता है. गत वर्ष महाछठ पर्व के अवसर पर पाइप का लिकेज बंद करवाया था.मरम्मती के एक पखवाड़ा के पुन:जल बहाव शुरू हो गया.यहाँ से लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. 

विशेष जानकारी रखने वालों का कहना कि कई बार शिकायत दर्ज कराने पर इंजीनियर साहब मरम्मत कराते तो हैं, परन्तु कुछ ही दिनों मे फिर पानी का बहाव शुरू हो जाता है.कारण यह है कि मरम्मत के लिए जो रांगा का प्रयोग किया जाना चाहिए वो नहीं होता है,और यह प्रक्रिया पुनः चलती रहती है.रांगा के बदले पटुआ से लिकेज बंद किया जाता है.जो पटुआ सड़ जाता है और लिकेज बरकरार हो जाता है. दिनांक 3 जुलाई 2018 को बाँसकोठी  के स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध जाहिर किया, लोगों का कहना यह है कि यहाँ पीने की पानी की समस्या हमेशा ही रहती है।उनकी समस्या कोई भी नहीं सुनता है । पानी नहीं मिलने का मुख्य कारण गेट नं० 93 पानी टंकी के शाह आर्केड के पास कई वषों से पाईप का लिकेज है ।यहाँ हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। कई बार शिकायत दर्ज कराने पर इंजीनियर साहब मरम्मत कराते तो हैं, परन्तु कुछ ही दिनों मे फिर पानी का बहाव शुरू हो जाता है।कारण यह है कि मरम्मत के लिए जो रांगा का प्रयोग किया जाना चाहिए वो नहीं होता है,और यह प्रक्रिया पुनः चलती रहती है।

बिहार : ऑपेन एयर वायर के बदले अंडर ग्राउंड वायर लगे: फादर

0
0
  • कम से कम एस.डी.ओ.सुनकर कार्य अंजाम कर दें 

open-air-wire-church
पटना. संत माइकल हाई स्कूल के सामने है हार्टमन गर्ल्स हाई स्कूल. यहां कुर्जी पल्ली का कार्यालय है और तो और प्रेरितों की रानी ईश-मंदिर भी है. एक ही मुख्य द्वार से बच्चे स्कूल, लोग पल्ली कार्यालय और भक्तगण ईश -मंदिर में आवाजाही करते हैं.इनके सिर पर लटकता बंधन बांध तार है.जो गिरकर धरती को चुमने को आतुर है. प्रेरितों की रानी ईश-मंदिर के प्रधान पल्ली पुरोहित फादर रेमंड केरोबिन ने कहा कि पुराने तार को बंधन बांधकर चलाया जा रहा है.अगर तेज हवा से झुलती तार भूमि पर गिर जाए तो बड़ी घटना घट सकती है.अप्रत्याशित हादसा को टालने के लिए एस.डी.ओ.से बातचीत की गयी है. आगे फादर रेमंड ने कहा कि हमलोग चाहते है ऑपेन एयर वायर के बदले अंडर ग्राउंड वायर लगाया जाए ताकि भविष्य सुरक्षित हो सके.

बिहार : नवनियुक्त बिशप फुलजेंस अलोसियुस तिग्गा पटना में

0
0
  • नवनियुक्त बिशप का धर्माध्यक्षीय अभिषेक 28 अगस्त को रायगंज में

new-bishop-tigga
पटना.संत पिता फ्रांसिस ने बेतिया धर्मप्रांत के विकर जनरल  फादर फुलजेंस अलोसियुस तिग्गा को रायगंज धर्मप्रांत के नए बिशप के रूप में नियुक्त करने के बाद पटना आये. प्रेरितों की रानी ईश-मंदिर के प्रधान पुरोहित फादर रेंमड केरोबिन ने पोप फ्रांसिस द्वारा 8 जून, 2018 को नियुक्त बिशप फुलजेंस अलोसिउस तिग्गा का कुर्जी पल्ली में आगमन होने पर जोरदार ढंग से स्वागत किया. मौके पर फुलजेंस अलोसियुस तिग्गा ने कहा कि 28 अगस्त को विधिवत बिशप बनने का समारोह रायगंज में होगा.इनका जन्म 3 मार्च, 1965 को गुमला धर्मप्रांत के कटकाथी गांव में हुआ है.मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत में उनका पुरोहिताभिषेक 3 मई,1997 में हुआ.इसके बाद 1998 में धर्मप्रांत का विभाजन होने पर फादर बेतिया धर्मप्रांत में आ गये.8  जून 2018 को बिशप नियुक्त हुए.28 अगस्त 2018 को बिशप बनेंगे. एक सवाल के जवाब में नियुक्त बिशप ने कहा कि रांची महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष तेलेस्फोर पी.टोप्पों ने महाधर्माध्यक्ष पद से इस्तीफा दिये हैं.कार्डिनल बनेंगे. 

बिहार : बीजेपी अध्यक्ष अमित भाई शाह 12 जुलाई को पटना आएंगे

0
0
सी.एम.नीतीश कुमार से होगी अहम मुलाकात
amit-shah-visit-bihar-on-12th
पटना.बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 12 जुलाई को बिहार की राजधानी पटना में रहेगें. अमित शाह पटना आएंगे और बीजेपी के साथ एनडीए के घटक दलों के नेताओं से मिलेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के 12 जुलाई के आगमन को लेकर अभी से बिहार की राजनीति गरमा गई है. सबसे ख़ास बात ये है कि अपनी इस यात्रा के दौरान अमित शाह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर आगामी लोक सभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेगें. अमित शाह और नीतीश कुमार की मुलाकात में सीट शेयरिंग को लेकर बात हो सकती है.गौरतलब है कि चुनावी चेहरे और सीटों के बटवारे को लेकर बीजेपी और जदयू के बीच लगातार जुबानी जंग चल रही है.उम्मीद है कि अमित शाह के नीतीश कुमार के साथ बैठक के बाद कोई रास्ता निकल जाएगा .

प्रदेश भाजपा ने अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दी है.भाजपा प्रदेश कार्यालय में युवा मोर्चा पटना महानगर अध्यक्ष मनीष कुमार की अध्यक्षता में 12 जुलाई को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बिहार आगमन की तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई.बैठक के मुख्य अतिथि बांकीपुर विधायक सह भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष नितिन नवीन थे.मौक़े पर श्री नवीन ने युवा मोर्चा पदाधिकारियों को तैयारियों से सम्बंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिये.पटना महानगर मीडिया प्रभारी जय प्रकाश ने  बताया कि युवा मोर्चा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का अभूतपूर्व स्वागत कर बिहार का मान-सम्मान बढ़ाने का कार्य करेगा.बैठक में युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री संजीव चौरासिया महानगर प्रभारी पवन सिंह भी उपस्थित थे।

भाजपाई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमित शाह सरकार और संगठन के बारे में पार्टी नेताओं से बातचीत करेगें.वहीं प्रदेश के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों के साथ  प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के अलावा कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे. अभी से ही भाजपाई होम करने लगे हैं ताकि अपनी प्रस्तुति बेहतर से बेहतर प्रस्तुत कर सके.अभिलाषा है कि राष्ट्रीय स्तर तक पहचान बना सके.इस क्रम में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह भी हैं.जो विपरित परिस्थितियों में बीजेपी के सात रात-दिन लगे हुए हैं.वहीं प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय व संगठन महामंत्री नागेन्द्रजी के अलावा भाजपा कोर कमेटी के साथ भी उनकी अहम बैठक होगी. वे पार्टी पदाधिकारियों को सौंपे टास्क का लेखा-जोखा भी लेंगे.अमित शाह के दौरे को आगामी लोकसभा चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है. शाह एक दिन के प्रवास पर पटना आएंगे लेकिन कई महत्वपूर्ण काम निबटा कर जायेगें . फिलहाल उनके रात्रि विश्राम की योजना नहीं हैं, लेकिन इसके लिए वैकल्पिक तैयारी रखी गयी है. इस समय राष्ट्रीय अध्यक्ष विभिन्न राज्यों में एक-एक दिन का प्रवास कर रहे हैं. पार्टी इस समय मिशन 2019 में जुटी है.

शाह के बिहार दौरा को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. खासकर तब जबकि लोकसभा चुनाव नजदीक है और एनडीए के सहयोगी दलों में सीटों को लेकर अंदरखाने तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं. जदयू के एनडीए में आने के बाद लोकसभा सीटों के बंटवारे को नए सिरे से अंतिम रुप देना भी बीजेपी के लिए कठिन टास्क है. पिछली बार बीजेपी ने 30 जबकि एलजेपी ने 7 और आरएलएसपी ने 3 सीटों पर चुनाव लड़ा था. अब जदयू भी एनडीए में शामिल है. ऐसे में कौन अपना सिटिंग सीट जदयू के लिए छोड़ेगा,ये अहम् सवाल है. जदयू बीजेपी से ज्यदा सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग कर रहा है,इसलिए सीट शेयरिंग बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती है.वे इस विवाद को सुलझाने के साथ साथ संगठन को और धार देने और इसके विस्तार का टास्क पार्टी पदाधिकारियों को सौंपेंगे. साथ ही गठबंधन को और मजबूत बनाने को लेकर भी विचार-विमर्श करेंगे.

दुमका : बंद को देखते हुए जिला व पुलिस प्रशासन की संयुक्त तैयारी से प्रेस को कराया गया अवगत

0
0
police-administration-alert-to-jharkhand-band
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) 5 जुलाई को झारखण्ड में विपक्षियों की वृहत बंदी को देखते हुए दिन बुधवार (04 जुलाई 18) को सूचना भवन दुमका में डीसी मुकेश कुमार व एसपी किशोर कौशल ने संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि जिला व पुलिस प्रशासन लोकतांत्रिक अधिकारों से इनकार नहीं करता, किन्तु इसकी मर्यादा बनी रहनी चाहिये। डीसी मुकेश कुमार ने कहा कि विरोध बिना दबाव व बिना प्रताड़ना के कानून के दायरे में रहकर किया जाता है तो जिला प्रशासन उन्हें नहीं रोक रही। कानून का उल्लंघन करते कोई पाया गया तो जिला प्रशासन उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के भी नहीं हिचकेगी। डीसी ने कहा सभी संवेदनशील जगहों पर जिला प्रशासन की नजरें रहेंगी। इसके लिये दण्डाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति कर ली गई है। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की क्षति पहुंचती है तो संबंधित बंद करने वाले संगठनों से जुर्माना वसूला जायेगा। बंद के दौरान भीड़ नियंत्रण के बाहर पब्लिक प्रोपर्टी की तोड़फोड़ करता है तो इसकी जिम्मेवारी संबंधित संगठनों की होगी। भारतीय दण्ड प्रक्रिया की धाराओं के तहत उनके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। डेमेज पर पूरा जूर्माना वसूला जायेगा। अगल-अलग जगहों पर जिला प्रशासन ने वीडियोग्राफी हेतु टीम भी गठित की दी है जो पूरे क्रियाकलापों को कैमरे में कैद करेगगा। दो दर्जन से अधिक सेन्टर बनाये गये हैं जहां से जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। पदाधिकारियों के वाहनों में भी वीडियोग्राफी की टीम उपलब्ध रहेगी जो विधि व्यवस्था स्थापित करने के दौरान के क्रियाकलापों की रिकाॅर्डिंग करेगा। उन्होंने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट का निदेष है कि कोई भी बंदी आम जनजीवन को बाधित कर नहीं किया जा सकता। अगर कोई ऐसा करता है तो जिला प्रषासन पूरी सख्ति से निपटेगा।  उपायुक्त ने छात्र/छात्राओं से अपील किया कि अपनी उर्जा सही जगह पर लगाये। जिला प्रषासन अपके लिए ‘‘सक्षम हैं हम‘‘ कार्यक्रम चला रही है। खूब मन लगाकर पढ़ाई करें। किसी के बहकावे में आकर कोई ऐसा कार्य ना करें जिससे आपके भविष्य में कोई दाग लग जाये। उन्होंने कहा कि जिला प्रषासन के पास पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबल उपलब्ध हैं जो विभिन्न संवेदनषील जगहों के साथ साथ पूरे जिले में तैनात रहेंगी। उन्होंने जिला वासियों से अपील की कि अपने दैनिक जीवन के कार्यों को अन्य दिनों के ही तरह करें। जिला प्रषासन आपको किसी प्रकार की परेषानी नहीं होने देगा। सोषल मीडिया पर भी प्रषासन के द्वारा विषेष निगरानी रखी जायेगी। पुलिस अधीक्षक किषोर कौषल ने कहा कि पूरे जिले में संवेदनषील जगहों को चिन्हित किया गया है तथा उन जगहों पर पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारी एवं सुरक्षाबल तैनात किये जायेंगे। वैसे लोगों की पहचान की गई है जो अक्सर इस तरह के कार्याें की अगवानी करते नजर आते हैं तथा व्यवस्था को क्षतिग्रस्त करने का कार्य करते है। गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल होने वाले तथा अंजाम देने वाले को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। शहर में लगे सीसीटीवी के माध्यम से तथा वीडियोग्राफी कर सबूत संग्रह करने का कार्य किया जा रहा है। सभी थानों में भी वीडियोग्राफी की टीम उपलब्ध रहेगी जो विभिन्न गतिविधियों की रिकाॅडिंग करेगा। भीड़ पर भी प्रषासन की नजर रहेगी। कोई भी उपद्रवी किसी कीमत पर बच नहीं सकता।

दुमका : सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाओं के विरुद्ध होगी कार्रवाई-डीसी

0
0
action-on-social-media-fake-information-dc
अमरेन्द्र सुमन (दुमका), सूचना भवन दुमका के सभाकक्ष में दिन बुधवार (6 जुलाई 18) को प्रेस वार्ता के दौरान दुमका डीसी मुकेश कुमार ने सोशल मीडया से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया। दिन बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि अधिकांश लोग सोशल मीडिया के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़े हैं। यह माध्यम सूचनाओं के आदान-प्रदान का सबसे सरल माध्यम बन चुका है। ऐसी स्थिति में सोशल मीडिया के माध्यम से गलत / अफवाह भरी सूचनाओं / वीडियो क्लिप प्रसारित होने पर गंभीर दुष्परिणाम हो सकते हैं, इसलिए सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित सूचनाओं पर कड़ी निगरानी रखना आवश्यक है। डीसी श्री कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऐसा देखा जा रहा है कि समाचार के नाम पर व अन्य नाम से बने ग्रुप पर कभी-कभी ऐसे समाचार / फोटो / वीडिओ / आॅडियो प्रेषित किये जा रहे जिसकी सत्यता प्रमाणित नहीं है। कई तथ्य बिना पुष्टि के सीधे कट-पेस्ट / फॉरवर्ड किए जा रहे हैं। इन सबको ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया यथा वाट्स एप, फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर, इन्सटाग्राम, लिंकडिन आदि के ग्रुप एडमिन व सदस्यों निदेश है कि ग्रुप एडमिन वही बनें जो उस ग्रुप के लिए पूर्ण जिम्मेवारी व उत्तरदायित्व का वहन करने में समर्थ हांे। ग्रुप के सभी सदस्यों से ग्रुप एडमिन पूर्णतः परिचित भी हों। ग्रुप एडमिन मॉनिटर करें कि ग्रुप में कौन क्या पोस्ट कर रहा है। किसी भी मैसेज में टेक्सट, आॅडियो या वीडियो में ऐसा कंटेंट  नहीं होना चाहिये जिससे किसी तरह का तनाव उत्पन्न हो। ग्रुप के किसी सदस्य द्वारा गलत बयानी, बिना पुष्टि के समाचार जो अफवाह बन जाये पोस्ट किए जाने पर या सामाजिक समरसता बिगाड़ने वाले पोस्ट पर ग्रुप एडमिन तत्काल उसका खंडन करें। उस सदस्य को ग्रुप से तुरंत रिमूव करें। अफवाह/भ्रामक तथ्य/सामाजिक समरसता के विरुद्ध तथ्य पोस्ट होने पर संबंधित थाना को भी तत्काल सूचना दी जानी चाहिए। ग्रुप एडमिन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने पर उन्हे भी इसका दोषी माना जाएगा और उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। दोषी पाए जाने पर आईटी एक्ट, साइबर क्राइम तथा आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। 

मधुबनी : कलेक्टर ने किया बैडमिन्टन प्रतियोगिता स्थल का निरीक्षण

0
0
  • प्रतियोगिता की तैयारियों का लिया गया जायजा, अर्हता में सफल हुए प्रतिभागी

sub-junior-badmintaon-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 4,जुलाई, जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा बुधवार को स्थानीय नगर भवन,मधुबनी में जिला बैडमिंटन एसोसिएषन के द्वारा दिनांक चार जुलाई से दिनांक 08 जुलाई तक राज्य स्तरीय सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनषिप प्रतियोगिता की तैयारी का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर श्री विनोद कुमार पंकज, वरीय उप समाहर्ता, श्री कृष्णानंद जायसवाल सचिव बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन पटना, श्री सुरेश बैरोलिया सचिव मधुबनी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। निरीक्षण के पश्चात अर्हता(क्वालीफाइंग) मैचों का आयोजन किया गया। जिसमें पुरूष(13 बर्ष के नीचे) एकल राउंड 1 में वेदांक वत्स(मुजफ्फरपुर) ने आकाश आर्य (पटना) को 23-21,19-21,21-19 से हराया। एवं अंकित कुमार(पटना) को जीशान आलम (पूर्णिया) के विरूद्ध वाॅक ओभर मिला। वहीं आयुष कुमार(पटना) ने स्वास्तिक (जहानाबाद) को 21-04,21-11 से हराया। एकल राउंड-2 में तनवीर अहमद(मुजफ्फरपुर) ने अमन कुमार(पटना) को 21-05,21-08 से हराया। वेदांक वत्स(मुजफ्फरपुर) को कृष(पटना) एवं अंकित कुमार(पटना) को मो0 अदीक अतहर(पटना)के विरूद्ध वाॅक ओभर मिला। आयुष कुमार(पटना) ने लक्ष्य(मुजफ्फरपुर) को 21-04,21-11 से हराया। इस प्रकार पुरूष(13 बर्ष के नीचे) एकल में अंकित कुमार(पटना) को अदिक अख्तर(पटना), तनवीर अहमद(मुजफ्फरपुर),वेदांक वत्स(मुजफ्फरपुर) एवं आयुष कुमार(पटना) ने अर्हता प्राप्त कर प्रतियोगिता के मुख्य ड्राॅ हेतु अपना स्थान सुनिष्चित किया। पुरूष(15 बर्ष के नीचे) एकल में अमृत राज(मुजफ्फरपुर), हिमांषु कुमार(जहानाबाद) और रौनक कुॅवर(मुजफ्फरपुर) ने भी अर्हता प्राप्त कर प्रतियोगिता के मुख्य ड्राॅ हेतु अपना स्थान सुनिष्चित किया। ज्ञात हो कि चैंपियनषिप प्रतियोगिता में राज्य के लगभग 20 से अधिक जिलों के तकरीबन 200 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा प्रतियोगिता में भाग ले रहे है। राज्य स्तरीय सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनषिप प्रतियोगिता का उदघाट्न दिनांक 05.07.18(गुरूवार) को नगर भवन,मधुबनी में श्री मयंक बरबरे,आयुक्त,दरभंगा प्रमंडल,दरभंगा के द्वारा किया जायेगा। दिनांक 05.07.18 को कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ होने के पष्चात 01ः00 बजे अपराह्न से बैडमिंटन मैच शुरू किया जायेगा। दिनांक 06.07.18 को बैडमिंटन मैच एवं प्री क्वार्टर फाईनल तक के लिए मैच खेला जायेगा। दिनांक 07.07.18 को क्वार्टर फाईनल एवं सेमी फाईनल मैच खेला जायेगा। दिनांक 08.07.18 को फाईनल मैच एवं सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया जायेगा। राज्य स्तरीय सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनषिप प्रतियोगिता का आयोजन बिहार में दूसरी बार किया जा रहा है। यह मौका मधुबनी जिला को मिला है,जो जिलेवासियों के लिए गर्व की बात है। 

मधुबनी : कलेक्टर ने लदनियां प्रखंड के तेनुआही चौक के समीप कटाव स्थल का लिया जायजा

0
0
madhubani-dm-inspect-flood
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 04 जुलाई, जिला पदाधिकारी द्वारा लदनियां प्रखंड के तेनुआही चैक के समीप एन0एच0 104 पर कटाव स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि इस स्थल पर पूर्व में आर0सी0सी0 पुल था, जिसे क्षतिग्रस्त होने पर राष्ट्रीय राजमार्ग,सीतामढ़ी के कार्यपालक अभियंता द्वारा उक्त पुल को तोड़कर आर0सी0सी0 पुल का निर्माण नहीं कर ह्युम पाईप देकर आवागमन चालू कर दिया गया था। जिसके कारण बाढ़ के पानी का दबाव बढ़ने के कारण इस स्थल पर कटाव हो गया। ग्रामीणों द्वारा इस स्थल पर बड़े आर0सी0सी0 पुल के निर्माण की मांग की गयी। कार्यपालक अभियंता,सीतामढ़ी द्वारा बताया गया कि पानी का अत्यधिक दबाव होने के कारण सड़क के पुर्नस्थापन का कार्य संभव नहीं हो रहा है। स्थल पर निर्माण सामग्री रखी गयी है,जैसे ही पानी का दबाव कम होगा,तो सड़क मरम्मति का कार्य शुरू कर दिया जायेगा। जिला पदाधिकारी द्वारा उन्हें सड़क मरम्मति कार्य शीघ्र शुरू करने का निदेश दिया गया। साथ ही उन्होने अनुमंडल पदाधिकारी,जयनगर को कल तक निर्माण कार्य शुरू नहीं करने पर आपदा अधिनियम 2005 की धारा 53/56 के तहत कार्यपालक अभियंता,सीतामढ़ी पर प्राथमिकी करने का निदेश दिया।

मधुबनी : डीएम के द्वारा 7 निश्चय के तहत बनाये गये शौचालय का किया गया निरीक्षण,

0
0
dm-inspect-toilet-by-saat-nischay-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 04 जुलाई, जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा बुधवार को जयनगर प्रखंड के दुल्लीपट्टी पंचायत के वार्ड सं0 1 में जीविका के सहयोग से बनाये गये शौचालय निर्माण कार्य के गणवत्ता का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर श्री शंकर शरण ओमी, अनुमंडल पदाधिकारी, जयनगर, श्री ब्रज बिहारी भगत, निदेशक, डी0आर0डी0ए0, मधुबनी, श्रीमती ऋचा गार्गी, डी0पी0एम0, जीविका, मधुबनी समेत प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी को बताया गया कि जयनगर प्रखंड के डोरवार पंचायत के वार्ड नं. 1 में कुल 76 घरों में शौचालय नहीं थे। जिसे जीविका के सहयोग से अबतक लगभग 72 घरों में शौचालय निर्माण कार्य संपन्न करा लिया गया है। जिसमें से 39 का भुगतान कर दिया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा शेष अन्य का भुगतान भी शीघ्र करने का निदेश दिया गया। साथ ही घर-घर जाकर शौचालय निर्माण कार्य के गुणवत्ता की भी जांच किये। वार्ड नं0 1 में ही बनाये गये सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण किया गया। एवं उपस्थित महिलाओं को शौचालय के उपयोग से होनेवाले लाभ के बारे में बताया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा इस वार्ड को ओ0डी0एफ0 घोषित कराने के लिए जीविका की दीदीयों को धन्यवाद दिया गया। एवं अन्य वार्डो में भी बेहतर कार्य करने की बात कही। तत्पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा डोरवार पंचायत के ही वार्ड नं 7 का भी निरीक्षण किया गया। डी0पी0एम0,जीविका के द्वारा बताया गया कि वार्ड 7 के बघैला टोल में कुल 45 परिवारों के पास शौचालय नहीं है। मात्र 4 परिवारों के पास ही शौचालय है। जीविका की दीदीयों द्वारा सभी परिवारों के लोगों से शौचालय का निर्माण एवं उपयोग के लाभ बताये जाने के बाबजूद ये सभी शौचालय निर्माण को इच्छुक नहीं हो रहे है। जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों से शौचालय के उपयोग एवं निर्माण कराने की अपील की गयी। साथ ही उन्होंने कहा कि यहां प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं निदेशक डी0आर0डी0ए0 को लोगों के बीच मोबलाईजेशन कार्य कर शौचालय निर्माण का कार्य शीघ्र कराने का निदेश दिया गया। गौरतलब है कि जयनगर प्रखंड में जीविका की दीदीयों एवं सभी पदाधिकारियों के सहयोग से लगभग 90 प्रतिशत शौचालय का निर्माण किया जा चुका है। और यह प्रखंड शीघ्र ही जिले का पहला ओ0डी0एफ0 प्रखंड होगा !

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 04 जुलाई

0
0
पंचायत उप निर्वाचन हेतु रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त

मध्यप्रदेश पंचायत राज्य अधिनियम 1993 की धारा 42-क तथा मध्यप्रदेश पंचायत निर्वाचन नियम 20 तथा 21 (1) द्वारा  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा पंचायत उप निर्वाचन 2018 (पूर्वार्द्ध) में रिक्त पदों के निवाचन के लिए अपने अधिकार क्षेत्र के लिए रिटर्निंग आफिसर (पंचायत) एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर (पंचायत) पदाभिहीत किए गए हैं। तहसील श्यामपुर के अन्तर्गत पंचायतों के एक सरपंच तथा 3 पंच के रिक्त पद हेतु रिटर्निंग आफिसर तहसीलदार श्यामपुर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर नायब तहसीलदार दोराहा, तहसील सीहोर के अन्तर्गत पंचायत के 4 पंच के रिक्त पद हेतु रिटर्निंग आफिसर तहसीलदार सीहोर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर नायब तहसीलदार सीहोर, तहसील आष्टा के अन्तर्गत पंचायत के 5 पंच के रिक्त पद हेतु रिटर्निंग आफिसर तहसीलदार आष्टा एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर नायब तहसीलदार आष्टा, तहसील इछावर के अन्तर्गत पंचायत के 25 पंच के रिक्त पद हेतु रिटर्निंग आफिसर तहसीलदार इछावर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर नायब तहसीलदार इछावर, तहसील नसरुल्लागंज के अन्तर्गत पंचायत के 4 पंच के रिक्त पद हेतु रिटर्निंग आफिसर (पंचायत) नायब तहसीलदार नसरुल्लागंज एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर  (पंचायत)पदाभिहीत पंचायत एवं समाज शिक्षा संगठक नसरुल्लागंज को नियुक्त किया गया है।  

आष्टा में लोक जनकल्याण शिविर संपन्न

आष्टा तहसील के ग्राम पंचायत गोविंदपुरा के ग्राम पीथापुरा में जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विभाग प्रमुखों ने अपने विभागवार योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी। शिविर में लगभग 100 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 90 आवेदनों का मौके पर निराकण किया गया। शेष आवेदन संबंधित विभाग को सौंपकर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश अतिरिक्त कलेक्टर द्वारा दिए गए. इस अवसर पर विधायक रणजीत सिंह गुणवान, जिला पंचायत अध्यक्ष उर्मिला मरेठा, जनपद अध्यक्ष धारासिंह, अध्यक्ष कृषि स्थाई समिति डॉ भीष्म सिंह सहित सभी विभाग प्रमुख तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे। 

अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को उद्योग स्थापित हेतु अनेक योजनाएं संचालित

sehore news
जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को उद्योग स्थापित करने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रहीं हैं जिन्में  मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना एवं सावित्री बाई फूले स्वसहायता समूह योजनाएं संचालित की जा रहीं हैं। अनुसूचित जाति वर्ग के लोग इन योजनाओं में आवेदन कर अपना उद्योग स्थापित कर सकते हैं। 

मुख्यमंत्री कृषक योजना
इस योजना अन्तर्गत कृषक पुत्र-पुत्रियों को उद्योग स्वरोजगार स्थापना के लिए 50 हजार रुपए से दो करोड़ तक का बैंक ऋण राशि पर मार्जिनमनी सहायता रुपए 12.00 लाख एवं बी.पी.एल हेतु पूंजी लागत का 20 % प्रदाय किया जाएगा। स्वरोजगार स्थापना के इच्छुक आवेदक कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समति कलेक्ट्रेड भवन कक्ष क्रं.122 से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं 

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना अन्तर्गत आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष के मध्य हो शैक्षणिक योग्याता 10 वी उत्तीर्ण हो, स्वयं का उद्योग सेवा उद्यम स्थापित करने हेतु बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराना है। 10 लाख से दो करोड़ तक ऋण एवं रुपए 12.00 लाख तक अनुदान प्राप्त कर सकता है। आय का बंधन नहीं हैं बैंक का डिफाल्टर न हों। 

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अन्तर्गत उद्योग, सेवा की स्थापना हेतु आवेदक की शैक्षणिक योग्यता 5 वीं उत्तीर्ण हो आवेदक की उम्र 18 से 45 चर्ष के मध्य हो, बैंक का डिफाल्टर न हो, आय का कोई बंधन नहीं हैं आवेदक 10 लाख तक का ऋण एवं दो लाख तक की मार्जिनमनी सहायता प्राप्त कर सकता है। 

मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना
मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना में आवदेक 18 से 55 वर्ष के मध्य हो बैंक का डिफाल्टर न हो, बी.पी.एल., पी.डी.एस कार्ड धारी रुपए 50 हजार रुपए तक ऋण एवं 15 हजार रुपए तक अनुदान प्राप्त कर सकता हैं। 

सावित्री बाई फूले स्वसहायता समूह योजना
सावित्री बाई फूले स्वसहायता समूह योजना अन्तर्गत लघु, कुटीर उद्योग आवेदिका 15 से 55 वर्ष के मध्य हो बी.पी.एल कार्डधारी, बैंक का डिफाल्टर न हो, प्रत्येक समूह में 5 से 10 या अधिक का समूह हो सकता है। रूपए 50 हजार पर प्रत्येक को 15 हजार रुपए तक का अनुदान देने का प्रावधान है। उक्त सभी योजनाओं का लाभ अनुसूचित जाति वर्ग के लोग ले सकते हैं। आवेदक को उक्त योजनाओं के संबंध में और अधिक जानकारी नियम एवं शर्तों के लिए कायालयीन दिवस में जिला अंत्यावसायी विकास समिति कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

दांगी श्यामपुर ब्लॉक अध्यक्ष, पेरवाल बने जिला सचिव, झुग्गी झोपड़ी जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने की नियुक्तियां 

sehore news
सीहेार। जिला कांग्रेस कमेटी झु़ग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ अध्यक्ष नरेंद्र खंगराले ने पूर्व जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष धनराज पाटीदार की अनुशंसा पर ग्राम बिछिया के मनीष दांगी को  श्यामपुर तहसील  अध्यक्ष तथा ग्राम बापचावरामद आष्टा के नर्मद सिंह पैरवाल को जिला जिला सचिव नियुक्त किया है।  नव नियुक्त श्री दांगी तथा श्री पैरवाल को  कांग्रेसजनों द्वारा बधाई देकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ठाकुर ईश्वर सिंह चौहान का आभार माना है। आभार व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ठाकुर रतन सिंह, इछावर विधायक शेलेंद्र पटेल, कार्यवाहक अध्यक्ष कमलेश कटारे, राकेश राय, राहुल यादव, रदामोदर राय, रूकमणी रोहिला, डॉ वीनित मीना सिंगी, धमेंद्र ठाकुर, दर्शन वर्मा, हरपाल सिंह ठाकुर, राजू राजपूत, जपफर लाला, राम प्रकाश चौधरी, विवेक राठौर, रमेश राठौर, कुतुबुददीन शेख, सुरेश गुप्ता, मुकेश ठाकुर, श्यामलाल महोबिया, प्रेमनारायण यादव, आवित मेवाती रोहित यादव, रवि शंकर विश्वकर्मा, संजय मालवीय, मीरा रेकवार, आशा गुप्ता, कस्तूरी यादव, संगीता यादव, नीलम यादव, रूकमणी मालवीय, सवीता भाठी, ममता राठौर, श्री कुवंर विश्वकर्मा इत्यादी प्रमुख लोग शामिल है। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 04 जुलाई

0
0
मानोरा मेला की तैयारियां का जायजा लिया कलेक्टर, एसपी ने मानोरा मेला का आयोजन 14 जुलाई से

vidisha news
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर ने आज संयुक्त रूप से मानोरा मेला के आयोजन पूर्व की जाने वाली तैयारियों का जायजा मानोरा के विभिन्न स्थलों, पार्किंग और लगने वाली दुकानों के स्थलों का मौके पर जायजा लिया। बैठक में बताया गया कि इस वर्ष तीन दिवसीय मानोरा मेला 14 जुलाई से शुरू होगा। मेला में लगने वाली दुकानों के किराए में कोई वृद्वि नही की गई है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिन विभागों के द्वारा गत वर्ष व्यवस्थाओं का क्रियान्वयन किया गया था उन्हें पुनः इस वर्ष जबावदेंही सौंपी जा रही है। उन्होंने पूर्व अनुभव को ध्यानगत रखते हुए और बेहतर व्यवस्थाएं समयावधि के पूर्व क्रियान्वित करने की अपेक्षा व्यक्त की। 

डीपी
मानोरा मेला अवधि में बिजली आपूर्ति सतत बनी रहे इसके लिए पृथक से डीपी रखने का भी निर्णय लिया गया है। ऊर्जा विभाग के अधिकारी को मेला प्रारंभ होने के पूर्व कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। वही नियत स्थलों पर जनरेटरों के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे।  भगवान जगदीश स्वामी रथ के मार्ग के दोनो तरफ इस बार किसी भी प्रकार की दुकान ना लगाई जाए और मेला समिति के द्वारा रूटचार्ट के अनुसार दोनो तरफ के स्थलों को खाली रखने का सुझाव दिया गया है।  

सीसी कैमरे
मानोरा मेला में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चहुंओर सीसी कैमरे लगाए जाएंगे। जिनका नियंत्रण पुलिस कंट्रोल रूम से होगा। 

साफ-सफाई
मेला आयोजन के पूर्व और पश्चात् क्षेत्र में साफ-सफाई का दायित्व निभाने के लिए सफाई दल गठित किए जाएंगे। 

पेयजल आपूर्ति
मानोरा मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो। इसके लिए विभिन्न स्थलों पर पानी के टेंकर रखे जाएंगे। इसके अलावा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा मानोरा ग्राम के सभी हेण्ड पंपो, नलजल योजनाओं को दुरूस्त किया जा चुका है क्षेत्र के पेयजल के अन्य स्त्रोतांें में ब्लीचिंग एवं क्लोरीन डालने की कार्यवाही की जाएगी। 

जल निकासी
मेला परिसर से दूषित जल निकासी के लिए नालियों को दुरूस्त किया जा चुका है। वही मुख्य सड़कों पर वर्षारूपी जल संग्रहित ना हो इसके लिए उनके किनारे भी नालियांे की संरचनाआंे का निर्माण किया गया है।

हाॅकर जोन
मानोरा मेला में हाॅकर जोन बनाये जाएंगे। जिसके अनुसार व्यवसाईयों के सर्किल में विभक्त किया गया है। संबंधित व्यवसाय नियत सर्किल में ही व्यवसायी गतिविधियों का संचालन करंेगे। प्रमुख सर्किल मनहारी, फूल-माला, मिठाईयां एवं अन्य विक्रय सामग्री के सर्किल बनाए गए है।

सड़कों पर प्रतिबंध
मानोरा मेला परिसर की सड़कों पर विभिन्न प्रकार की सामग्री के विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। कोई भी व्यक्ति सड़कों पर लेकर सामानो की विक्रय नही करेगा। उक्त कार्यवाही पर नजर रखने के लिए भी दल गठित किए जाएंगे है जो प्रमुख सड़कों पर भ्रमण करते रहेंगे और यदि कोई व्यक्ति सड़कों पर सामान बेचते हुए पाया गया तो उस पर कार्यवाही करेंगे। मेला परिसर की प्रमुख सड़कों से पांच फिट दूर हाॅकर जोन बनाए जाएंगे। 

कंट्रोल रूम
मानोरा के स्कूल प्रागंण में पुलिस कंट्रोल बनाया जाएगा ताकि कानून व्यवस्था पर सतत नजर रखी जाए। कंट्रोल रूम 24 घंटे क्रियाशील रहेगा। 

यातायात
मेला अवधि के दौरान यातायात व्यवस्था सुगमता से संचालित हो सकें इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित की जाएंगी। कोई भी वाहन मुख्य सड़क से मेला परिसर की सड़कों पर प्रवेश नही कर सकेगा जिसमें दो पहिया वाहन भी शामिल हैै। 

पार्किंग
मानोरा मेला में आने वाले वाहनो के लिए पृथक-पृथक पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। ग्यारसपुर की ओर से आने वाले वाहन और विदिशा की ओर से आने वाले वाहनो के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल चिन्हित किए जाएंगे इसके अलावा आवश्यकता पड़ने पर मुख्य सड़क के एक तरफ फोर व्हीकल एवं टेªक्टर ट्रालियां खड़ी की जा सकती है और दूसरी और दो पहिया वाहनों को खड़ा किया जाएगा। 

सड़कों की मरम्मत
मानोरा ग्राम को जोड़ने वाली मुख्य एवं सहायक सड़कों पर भी विचार विमर्श किया गया और जिन सड़कों की मरम्मत कराई जानी है उन पर संबंधित विभाग ठेकेदारों के माध्यम से मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं। 

बिजली की आपूर्ति
मानोरा मेला की अवधि में बिजली की आपूर्ति सतत बनी रहें इसके लिए ऊर्जा विभाग के अधिकारियों से कहा कि नियत अवधि तक कटौत्री से मुक्त रखा जाए। वही आवश्यक जनरेटरों की आपूर्ति कराए जाने के निर्देश संबंधितों को दिए गए।  

चिकित्सा व्यवस्था
मेला अवधि में चिकित्सा व्यवस्थाएं चुस्त रहेगी इसके लिए बकायदा चिकित्सक दल एवं एम्बुलेंस मौजूद रहेंगे ताकि यदि किसी श्रद्धालुगणों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता है तो उन्हें अविलम्ब चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जा सकें और उन्हें निःशुल्क दवाई दी जाएगी के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित कराने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को दिए गए। 

फायर बिग्रेड
मेला परिसर में फायर बिग्रेड भी तैनात की जाएगी इसके लिए विदिशा एवं बासौदा नगरपालिका के अधिकारियांे से सतत सम्पर्क कर कार्य पूर्ति की आवश्यक जबावदेंही सौंपी गई है। 

दान पेटियां
अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा के द्वारा आहूत बैठक में मेला परिसर में विभिन्न स्थलोें पर दान पेटियां स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया है ताकि मंदिर ट्रस्ट को अधिक से अधिक आमदनी हो सकें। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार चैहान ने बताया कि सम्पूर्ण मेला में सुरक्षा का विशेष प्रबंध किया जाएगा। आवश्यकतानुसार ग्राम सुरक्षा समिति के अलावा अन्य को पुलिस अधिकार सौंपे जा सकते है। अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने वन विभाग सामुदायिक भवन के समीप पीपल के पौधे को रोपित किया। उक्त बैठक में जनप्रतिनिधियों के अलावा स्थानीय एसडीएम श्री लोकेन्द्र सिंह सरल, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री श्री मिथलेश पांडे, वन विभाग के एसडीओ श्री पीडी गवरियाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी  एवं कर्मचारी मौजूद थे।

पौधरोपण आज

नगर में निर्माणाधीन मेडीकल काॅलेज प्रागंणो में पौधरोपण कार्यक्रम पांच जुलाई को आयोजित किया गया है। मुक्तिधाम सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए समिति के सचिव श्री मनोज पांडे ने बताया कि नए मेडीकल काॅलेज मार्ग पर बने डिवाइडर में पौधरोपण किया जाएगा।  पौधरोपण कार्यक्रम गुरूवार की प्रातः सात बजे से शुरू होगा जिसमें नपा अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, वन संरक्षक श्री एचसी गुप्ता, एडीएम श्री एचपी वर्मा के अलावा अन्य अधिकारी एवं विभिन्न सामाजिक संगठनो के प्रतिनिधि और विद्यार्थी पौधरोपण में सहभागिता निभाएंगे।

जिला अस्पताल में ई सिस्टम जुलाई मासांत तक लागू होगा

vidisha news
अब जिला अस्पताल में मेन्युअल सिस्टम की वजह सभी कार्य आॅन लाइन होंगे। इस कार्य में एनआईसी अपना सहयोग देगी। जुलाई माह के अंत तक ई हास्पिटल की सुविधा शुरू की जानी है। एनआईसी के डीआईओ श्री एमएल अहरवाल ने बताया कि सारा रिकार्ड आॅन लाइन हो जाने से मरीजों को कई प्रकार की सुविधाएं मिलेगी। एक ही बार पंजीयन कराने पर किसी भी जिले में उसका उपयोग किया जा सकेगा। साथ ही मरीजों के तमाम रिपोर्ट आॅन लाइन प्रदर्शित होगी। ओपीडी पर्ची काटने से लेकर दवाओं की बिलिंग व मरीजों की डिस्चार्ज प्रक्रिया आॅन लाइन होगी। सभी रिकार्ड कम्प्यूटर में आॅन लाइन लोड होंगे। डीआईओ श्री अहिरवा ने जिला चिकित्सालय के स्टाफ का प्रारंभिक तौर पर प्रशिक्षित किया और ई सिस्टम लागू से होने वाले फायदों को गिनाया। इस अवसर सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ संजय खरे ने बडी रोचकता के साथ जिला चिकित्सालय में स्थापित किए जा रहे ई सिस्टम की बारीकियों को जाना। 

आॅन लाइन रजिस्टेªशन 12 तक

डीएल एड द्वितीय वर्ष नियमित पाठ्यक्रम सत्र 2018-19 में प्रवेश हेतु कार्यक्रम जारी कर दिया गया है कि जानकारी देते हुए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य ने बताया कि इच्छुक आवेदक एमपी आॅन लाइन के कियोस्क सेन्टर से अपना रजिस्टेªशन 12 जुलाई तक करा सकते है। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालयीन दिवसों अवधि में डाइट प्राचार्य से सम्पर्क किया जा सकता है।

खण्ड स्तरीय रोजगार मेला सात को

विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित स्वरोजगारमूलक योजनाआंे से संबंधित खण्ड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन सात जुलाई को किया गया हैै। उक्त मेला एसएटीआई के कैलाश सत्यार्थी सभागृह में प्रातः 11 बजे से शुरू होगा। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री आत्माराम सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार मेले में हितग्राहियों को शासन की संचालित तमाम योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। वही बैंको में प्रेषित प्रकरणों में स्वीकृति, वितरण की जानकारी बैंकर्स द्वारा शिविर स्तर पर दी जाएगी। 

जिपं की सामान्य बैठक 11 को

जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी अध्यक्षता में जिपं की सामान्य बैठक 11 जुलाई को आयोजित की गई है यह बैठक जिला पंचायत के सभागार कक्ष में प्रातः 11 बजे से शुरू होगी। जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन ने बैठक एजेण्डा के संबंध में बताया कि जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यो की समीक्षा की जाएगी। 

विदिशा कृषि उपज मण्डी अध्यक्ष के द्वारा कानून का उल्लंघन करने पर मण्डी अध्यक्ष पद से बर्खास्त करने की मांग

vidisha news
विदिषाः विदिषा के अंतर्गत आने वाले विदिषा कृषि मण्डी अध्यक्ष श्रीमती मिथलेष सम्मरवार पति श्री मोहरसिंह सम्मरवार एवं इनके परिवारजनों के 15 सदस्यों के नाम विदिषा विधानसभा की मतदाता सूची क्रं. 201 के अनुभाग 1 इंद्रप्रस्थ काॅलोनी में अंकित है वहीं श्रीमती मिथलेषबाई एवं उनके परिवारजनों के 15 सदस्यों के नाम साॅची विधानसभा की मतदाता सूची क्रं. 165 के अनुभाग 1 ग्राम कान पोहरा में अंकित है। आज कंाग्रेस पार्टी द्वारा इन दोहरे नामों की जानकारी ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर महोदय को दी गई। कंाग्रेस पार्टी द्वारा पूर्व में 20986 मतदाताओं के दोहरे नामेां को जो कि अलग-अलग विधानसभाओं विदिषा, साॅची, बसौदा, शमषाबाद विधानसभाओं की मतदाता सूची में अंकित है इसकी षिकायत पूर्व में निर्वाचन आयोग को की जा चूकि है लेकिन आज दिनांक तक कोई संतोष जनक जबाब कांग्रेस पार्टी को नही दिया गया। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता शषांक भार्गव ने मंाग की है कि श्रीमती मिथलेष सम्मरवार मण्डी अध्यक्ष को भारतीय निर्वाचन अधिनियम का उल्लंघन करने की वजह से तत्काल प्रभाव से कृषि उपज मण्डी अध्यक्ष पद से मुक्त किया जावे एवं दोनों विधानसभाओं की निर्वाचन नामांवली की सूक्ष्म जाॅच कराकर कानूनी कार्यवााही करने की कृपा करें। इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वालों में एड. प्रभुदयाल यादव, बाबूलाल वर्मा, महेन्द्र यादव, वीरेन्द्र पीतलिया, अजय कटारे, दीवान किरार, अनुज लोधी, राजेष दुबे, राजू अवस्थी, जसवंत दांगी, राजकुमार डीडोत, भूपेन्द्र रघुवंषी, निषीथ मिश्रा, ओ.पी. सोनी, धन्नालाल कुषवाह, मनोज कुषवाह, अभिराज शर्मा, राकेष ठकाुर, डाॅ. राजेन्द्र दांगी, सुमित शर्मा, कमलेष साहू, दीपक दुबे, हेमंत किरार, विकास ठाकुर, भोलाराम अहिरवार, संतोष गौड सहित अनेकों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहें। 

सुप्रसिद्ध नन्हीं गायिका सौम्या शर्मा स्टार प्लस के सिंगिंग रियलिटी शो ‘‘दिल है हिन्दुस्तानी‘‘ कार्यक्रम में गायन करते दिखाई देंगी
इस कार्यक्रम का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ 7 जुलाई को रात्रि 8 बजे, प्रत्येक शनिवार व रविवार को प्रसारित होगा कार्यक्रम
saumya-vidisha
विदिषा 04 जुलाई 2018/ स्थानीय ट्रिनिटी काॅन्वेन्ट स्कूल की कक्षा 8 की होनहार छात्रा तथा सुप्रसिद्ध नन्हीं गायिका सौम्या शर्मा लोकप्रिय टीवी चैनल स्टार प्लस की अंतर्राष्ट्रीय स्तर की अति महती स्पर्धा सिंगिंग रियलिटी शो ‘‘दिल है हिन्दुस्तानी‘‘ कार्यक्रम के विभिन्न आॅडिषनों सहित मेघा आॅडिषन में भी चयनित होने के बाद अब स्टार प्लस पर गायन करते दिखाई देगी। इस कार्यक्रम का शनिवार 7 जुलाई को रात्रि 8 बजे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भव्य शुभारंभ होने जा रहा है। इसका प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को रात्रि 8 बजे प्रसारण जारी रहेगा। 

विष्व स्तरीय स्पर्धा
इस विष्व स्तरीय ओपन-टू-आॅल अर्थात् सभी आयु वर्ग के प्रतियोगियों के लिए एक साथ आयोजित स्पर्धा में विष्व के अनेक देषों के लाखों प्रतियोगियों ने भाग लिया, जिनके आॅडिषन्स उनके देषों में ही हुए और उनमें चयनित हजारों प्रतियोगियों में से मेघा आॅडिषन में अनंतिम चयन कर चयनित प्रतियोगियों को फाइनल मेघा आॅडिषन हेतु भारत बुलाया गया। इस प्रकार सौम्या ने ना केवल भारत, अपितु अन्य विभिन्न देषों के चयनित प्रतियोगियों के साथ भी कड़ी स्पर्धा कर उच्च स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल, नगर तथा प्रदेष-देष का नाम रोषन किया है। 

सौम्या को प्रदान की गोल्डन डिष
उल्लेखनीय है कि इस अनुपम स्पर्धा के निर्णायक अपने-अपने क्षेत्रों में सर्वोच्च षिखर पर आसीन विभूतियां है। इनमें देष की सुप्रसिद्ध गायिका सुनीति चैहान, सुविख्यात म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम दा तथा नम्बर 1 रैपर बादषाह सम्मिलित हैं, जिन्होंने सौम्या को मंच पर शुभाषीर्वाद प्रदान करते हुए गोल्डन डिष भेंट की। 

सौम्या के परिजनों के भी हुए इंटरव्यू
इस अति महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में सौम्या की अप्रतिम सफलता के पष्चात स्टार प्लस चैनल ने सौम्या के 30 परिजनों को विदिषा से मुम्बई आमंत्रित कर मुम्बई में उनके भी इंटरव्यू रेकाॅर्ड किए और फिर स्टार प्लस की टीम ने विदिषा पहुंचकर भी स्थानीय उदयगिरि की रमणीय प्राकृतिक स्थली तथा माधव उद्यान में सौम्या सहित सौम्या के परिजनों के साक्षात्कार पुनः रेकाॅर्ड किए। 

सौम्या पूर्व में भी जीत चुकी है मेडल
यहां यह उल्लेखनीय है कि सौम्या शर्मा ‘‘सारेगामापा लिटिल चैम्प 2017‘‘ में भी सिल्वर मेडल जीतने वाली मध्यप्रदेष की एक मात्र प्रतियोगी रही है। वहीं एण्ड-टीवी के ‘‘दि वाॅइस आॅफ किड्स’’ प्रतियोगिता के टीवी राउण्ड में भी सौम्या सफल रही, परन्तु वार्षिक परीक्षा के कारण वह उस कार्यक्रम में आगे भागीदारी नहीं कर पाई। 

आशीर्वाद दीजिए
सौम्या ने भविष्य में भी ऐसी ही अति दुर्लभ उपलब्धियों के लिए सभी से आषीर्वाद की आकांक्षा व्यक्त की है। 

सरकार ने खरीफ फसलों का एमएसपी लागत का 50 फीसदी बढ़ाया

0
0
government-increase-msp-50-percent
नई दिल्ली, 4 जुलाई, आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने बुधवार को फसल वर्ष 2018-19 (जुलाई-जून) की खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में उत्पादन लागत पर 50 फीसदी लाभ के साथ वृद्धि की घोषणा की।  मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी मीडिया को देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार ने किसानों को उनकी फसलों की लागत का डेढ़ गुना एमएसपी देने का ऐतिहासिक फैसला किया है, जिससे अर्थव्यवस्था को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि कृषि लागत और मूल्य आयोग (सीएसीपी) ने मॉनसून सीजन की प्रमुख फसल धान की लागत 1,166 रुपये प्रति कुंटल तय की थी और सरकार ने 50 फीसदी लाभ जोड़कर धान का एमएसपी 1,750 रुपये प्रति कुंटल तय किया है, जोकि पिछले साल से 200 रुपये अधिक है। केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा बुधवार को लिए गए फैसले के अनुसार, फसल वर्ष 2018-19 में सामान्य ग्रेड के धान का एमएसपी 200 रुपये प्रति कुंटल बढ़ाकर 1750 रुपये प्रति कुंटल कर दिया गया है और सामान्य ग्रेड-ए धान का एमएसपी 1590 रुपये से बढ़ाकर 1770 रुपये प्रति कुंटल किया गया है। वहीं हाइब्रिड धान का एमएसपी 1700 रुपये प्रति कुंटल से बढ़ाकर 2430 रुपये प्रति कुंटल कर दिया गया है। गृहमंत्री ने कहा कि एमएसपी ए-2 और एफएल के योग के आधार पर होगा, जोकि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश की लागत संकल्पना पर आधारित है। केंद्र सरकार को एमएसपी में बढ़ोतरी से 15,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च करना होगा। उन्होंने कहा कि उच्च एमएसपी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की किसानों की आमदनी 2022 तक दोगुनी करने की योजना का हिस्सा है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि बाजरा का एमएसपी सीएसीपी द्वारा तय लागत 990 रुपये पर 97 फीसदी प्रतिफल के साथ 1,950 रुपये प्रति कुंटल होगा। सरकार ने मूंगफली का एमएसपी 4,450 रुपये से बढ़ाकर 4,890 रुपये प्रति कुंटल कर दिया। इसी प्रकार सोयाबीन का समर्थन मूल्य 3,050 रुपये से बढ़ाकर 3,399 रुपये और मूंग का एएसपी 5,575 रुपये से बढ़ाकर 6,975 रुपये प्रति कुंटल कर दिया गया है। रागी का एमएसपी 1,900 रुपये से बढ़ाकर 2,897 रुपये और बाजरा का 1,425 रुपये से बढ़ाकर 1950 रुपये कर दिया गया है। ज्वार का एमएसपी 1,725 रुपये से बढ़ाकर 2,450 रुपये और उड़द का 5,400 रुपये से बढ़ाकर 5,600 रुपये प्रति कुंटल कर दिया गया है। तुअर का एमएसपी 5,450 रुपये से बढ़ाकर 5,675 रुपये और कपास लांग स्टेपल का 4,320 रुपये से बढ़ाकर 5,450 रुपये प्रति कुंटल और मीडियम स्टेपल का 4,020 रुपये से बढ़ाकर 5,150 रुपये प्रति कुंटल कर दिया गया है। सूरजमुखी का एमएसपी 4,100 रुपये से बढ़ाकर 5,388 रुपये प्रति कुंटल, तिल का एमएसपी 5,300 रुपये से बढ़ाकर 6,249 रुपये प्रति कुंटल और नाइजरसीड का एमएसपी 4,050 रुपये से बढ़ाकर 5,877 रुपये प्रति कुंटल कर दिया गया है। मक्के का एमएसपी 1,425 रुपये से बढ़ाकर 1,700 रुपये प्रति कुंटल कर दिया गया है।
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images