Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74218 articles
Browse latest View live

डोप टेस्ट के बाद आप विधायक ने कैप्टन को टेस्ट कराने की चुनौती दी

$
0
0
aap-mla-challenge-captain-amarinder-for-dope-test
चंडीगढ़, 5 जुलाई , एक नजीर पेश करते हुए पंजाब के आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमन अरोड़ा ने गुरुवार को मोहाली के एक सरकारी अस्पताल में मादक पदार्थ सेवन का परीक्षण (डोप टेस्ट) कराया।  अरोड़ा ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को उदाहरण पेशकर इस तरह का टेस्ट खुद का, अपने कैबिनेट सदस्यों व सत्तारूढ़ कांग्रेस विधायकों का कराने की चुनौती दी। अरोड़ा ने मोहाली के सिविल अस्पताल में डोप टेस्ट से गुजरने के बाद मीडिया से कहा, "आम आदमी पार्टी पंजाब में मादक पदार्थो की समस्या पर रोक लगाने के लिए किसी भी प्रगतिशील कदम का समर्थन करेगी। लेकिन, यह बेहतर रहता है अगर मुख्यमंत्री ने खुद का, अपने मंत्रियों व कांग्रेस विधायकों का डोप टेस्ट शुरू किया होता।"सुनाम के विधायक का यह कदम पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए डोप टेस्ट अनिवार्य करने के आदेश के एक दिन बाद सामने आया है। इन कर्मचारियों में पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। अरोड़ा ने कहा, "यह शर्म की बात है कि निर्वाचित प्रतिनिधियों को डोप टेस्ट जैसी नैतिक चुनौतियों से गुजरना पड़ा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि मादक पदार्थ माफिया व पुलिस अधिकारियों व राजनेताओं का बड़ा गठजोड़ है। मैं पंचायत सदस्यों से लेकर मुख्यमंत्री तक, सभी से डोप टेस्ट से गुजरने की अपील करता हूं।"आप विधायक ने कहा, जब उन्हें (कांग्रेस के लिए) वोट मांगना था तो अमरिंदर सिंह ने गुटका साहिब को अपने हाथों में लिया था और पंजाब में सत्ता में आने के चार हफ्ते के भीतर मादक पदार्थ माफिया व मादक पदार्थ को खत्म करने की शपथ ली थी। लेकिन, एक साल होने के बाद भी सरकार ने मादक पदार्थ गिरोहों पर रोक लगाने के लिए कुछ भी नहीं किया है।"

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार जब तक इन गतिविधियों में माफियाओं के साथ शामिल राजनेताओं व पुलिस अधिकारियों से निपटने की प्रतिबद्धता नहीं दिखाएगी, मादक पदार्थ की समस्या पर रोक नहीं लगेगी। पंजाब के आप के सह अध्यक्ष बलबीर सिंह ने मुख्यमंत्री के साथ-साथ शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख व पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल से आगे आकर अपना डोप टेस्ट कराने को कहा। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने इसका स्वागत किया। तिवारी ने ट्वीट किया, "पंजाब सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों की भर्ती/पदोन्नति के लिए प्रस्तावित डोप टेस्ट एक स्वागत योग्य कदम है। साथ ही, इसे राज्य के सभी सांसदों व विधायकों के लिए भी अनिवार्य किया जाना चाहिए।"उन्होंने कहा, "यह न सिर्फ एक उदाहरण स्थापित करेगा, बल्कि सरकारी सेवकों के दो वर्गो के बीच अनुचित वर्गीकरण को भी हटा देगा।"पंजाब में मादक पदार्थो की लत बुरी तरह से फैली हुई है, खासकर युवा व ग्रामीण आबादी इससे प्रभावित है। पंजाब में विपक्षी पार्टियां कांग्रेस सरकार पर मादक पदार्थो के खतरे को खत्म करने के लिए कुछ नहीं करने को लेकर सवाल खड़ा करती रही हैं।

सामयिकी : अमित शाह व नीतीश के बीच न मुलाकात तय है, न समय

$
0
0
amit-shah-nitish-meet
भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह 12 जुलाई को पटना आ रहे हैं। यात्रा का मकसद पार्टी के संगठन, कार्यक्रम और 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेना और टास्‍क सौंपना भी है। लेकिन अमित शाह व जदयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष नीतीश कुमार के बीच अभी न मुलाकात तय है और न समय। अमित-नीतीश मुलाकात मीडिया का आकलन है, जिससे भाजपा के सूत्र सहमति जताते हैं, लेकिन अधिकृत नहीं मानते हैं। आज हमने मुलाकात की संभावना को लेकर भाजपा के एक वरिष्‍ठ नेता से पूछ ही लिया- मुलाकात की इच्‍छा अमित शाह ने जतायी थी या नीतीश कुमार ने। भाजपा कार्यालय ने नीतीश कुमार को फोन किया था या नीतीश कुमार ने भाजपा कार्यालय को। मुलाकात कब और कहां होगी। लेकिन इन सवालों का जवाब पार्टी के पदाधिकारी के पास नहीं था। दरअसल अमित शाह केंद्र सरकार में शामिल सत्‍तारूढ़ दलों में से बड़ी पार्टी भाजपा के अध्‍यक्ष हैं। जब वे पार्टी कार्यक्रमों के सिलसिले में किसी राज्‍य की राजधानी में पहुंचते हैं तो 'गार्जियनशिप'के तहत उस राज्‍य में सहयोगी पार्टियों के नेताओं से भी मिलते हैं। इसे आप 'आशीर्वाद मिलन'भी कह सकते हैं। पार्टी की 'पांत'में बैठे दलों को थाली नहीं छीन जाने का भरोसा भी दिलाते हैं। अमित शाह के साथ नीतीश की संभावित मुलाकात 'आशीर्वाद मिलन'श्रेणी की में ही है। इसमें सीट के सौदे जैसी बात नहीं होगी। वैसे बिहार भाजपा के नेताओं को ईश्‍वर से नीतीश के स्‍वास्‍थ्‍य लाभ की प्रार्थना करनी चाहिए। कहीं ऐसा न हो कि अमित शाह पटना में और नीतीश स्‍वास्‍थ्‍य लाभ के लिए राजगीर पहुंच जायें।

जातीय आंकड़ों का जिन्‍न तलाश रही पार्टियां
लोकसभा चुनाव में वोटों के गणित पर सभी पार्टियां होमवर्क कर रही हैं। हर पार्टी का मीडिया सेल माथा-पच्‍ची कर रहा है, लेकिन ट्रेजडी यह है कि जातियों का कोई अधिकृत आकड़ा उपलब्‍ध नहीं है। जनगणना में धार्मिक गणना भी हो जाती है। अनुसूचित जाति-जनजाति की भी जातिवार गणना होती है। लेकिन सवर्ण, पिछड़ा व अतिपिछड़ा जातियों की जातिवार गणना नहीं होती है। यह वर्गीय विभाजन हिंदू व मुसलमान दोनों में है। इस कारण यह और जटिल हो जाता है। आज एक पार्टी कार्यालय में इसी इशू पर चर्चा हो रही थी। 1931 की जातिवार जनगणना को लेकर भी मंथन हो रहा था। आंकड़ों का जिन्‍न तलाशने की बेचैनी हर जगह है, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल रहा है।

'आमंत्रण पुरुष'बने नीतीश कुमार 
मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को उनके समर्थक 'विकास पुरुष'कहते हैं। कभी 'विकल्‍प पुरुष'बनने का प्रयास कर रहे थे। विकल्‍प पुरुष के रूप में उनको देशभर से आमंत्रण मिलने लगा था। देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में जाकर पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ विकल्‍प खड़ा करने का सूत्र बांट रहे थे। महागठबंधन का पाठ पढ़ा रहे थे। लेकिन ऐसी पलटी मारी कि 'विलीन'हो गये। लेकिन अब उनके 'अच्‍छे दिन'आते दिख रहे हैं। अच्‍छे दिन का 'ठेका'कांग्रेस ने उठा लिया है। कांग्रेस उन्‍हें महागठबंधन में वापस लौटने का 'आमंत्रण'दे रही है। एक नया मोर्चा बनाने का आमंत्रण भी उन्‍हें मिल रहा है। राजद भी कुछ शर्तों के साथ नीतीश को गले-लगाने के लिए तैयार है। यानी अब नीतीश 'आमंत्रण पुरुष'बन गये हैं। अंतरात्‍मा जागरण के पहले भाजपा आमंत्रण दे रही थी और अब अंतरात्‍मा जगाने के लिए महागठबंधन वाले आमंत्रण दे रहे हैं।



--बीरेंद्र यादव न्यूज़---

बिहार : भोजपुर में आंदोलनरत किसानों की मांगों को अविलंब पूरा करे सरकार : माले

$
0
0
उत्तर बिहार में बाढ़ का खतरा, सरकार के बाढ़ पूर्व तैयारी की एक बार फिर पोल खुली
cpi-ml-kunal
पटना (आर्यावर्त डेस्क)  6 जुलाई, भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने भोजपुर जिले में नहरों में अविलंब पानी छोड़ने और विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चतकालीन रोड जाम व भूख हड़ताल पर बैठे किसानों की मांगों का पुरजोर समर्थन किया है और बिहार सरकार से उनकी मांगों को अविलंब पूरा करने की मांग की है. कहा कि भाकपा-माले की केंद्रीय कमिटी के सदस्य मनोज मंजिल व किसान नेताओं के नेतृत्व में किसानों का चलने वाला यह आंदोलन किसानों के प्रति मोदी व नीतीश सरकार के वास्तविक रूख की पोल खोलने वाला है. उन्होंने कहा कि रोहणी नक्षत्र के बाद अब अदरा नक्षत्र भी बीत रहा है लेकिन नहर विभाग ने अब तक नहरों में पानी नहीं छोड़ा है जिसकी वजह से किसानों के सामने गंभीर समस्याएं उठ खड़ी हुई हैं. मजबूरन किसानों को आंदोलन में उतरना पड़ा है. इसलिए किसानों की मांगों पर सरकार को अविलंब कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि नहरों मेें पानी छोड़ने के अलावा नहर की विभिन्न शाखाओं को भी चालू करवाने की मांग उठाई जा रही है. नीतीश सरकार कृषि रोड मैप की दुहाइयां तो जरूर देती है लेकिन आज तक सोन नहर प्रणाली को ठीक नहीं करा सकी जिसकी वजह से उस तरफ भोजपुर और इधर पटना-अरवल-औरंगाबाद जिलों के किसानों के सामने संकट खड़े हो गए हैं. किसानों की मांग नहर सिस्टम को जिंदा करने की है. नहर व उसकी शाखाओं से 20 वर्ष पहले तक सिंचाई होती थी लेकिन पिछले 20 वर्षों से कृषि के लिहाज से भोजपुर जैसे उन्नत जिले की जमीन भी परती पड़ते जा रही है. सरकार नहरों को चालू करने की बजाए उलटे उसका निजीकरण कर रही है. यदि इन नहरों की उड़ाही की जाती तो किसानों को तो पानी मिलता ही मजदूरों को भी काम मिलता लेकिन सरकार का रवैया इसके प्रति पूरी तरह उदासीन है.

बाढ़ से निपटने की सरकार की तैयारी की पोल खुली
माले राज्य सचिव ने कहा कि एक ओर जहां दक्षिण बिहार के लोग नहरों में पानी की मांग पर आंदोलनरत हैं, वहीं उत्तर बिहार में अभी ही बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. मुजफ्फरपुर, अररिया, किशनगंज और कई अन्य जिलों में तटबंधों के टूटने से कई गांवों के सामने संकट पैदा हो गया है. कोसी व सीमांचल में नदियों उफान पर हैं. सुपौल में कई गांवों के संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गए हैं. मुजफ्फरपुर में बागमती पर बेनीपुर, महुआरा, भरथुआ रिंग पर दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है. मोतिहारी के कई गांव भी प्रभावित हो चुके हैं. भाकपा-माले विधायक सुदामा प्रसाद बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए इन इलाकों में रवाना हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि पहली बारिश में ही बाढ़ का खतरा इस बात को जाहिर करता है कि पुरानी गलतियों से बिहार सरकार ने कुछ भी नहीं सीखा. बड़े-बड़े दावों की हकीकत यह है कि एक बार फिर उसका आपदा प्रबंधन पूरी तरह फ्लाॅप साबित हो रहा है. बाढ़ हरेक साल आती है लेकिन सरकार उसे नियंत्रित करने का कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रही है और लाखों लोगों की जिंदगियों से खेल रही है. कहा कि एक तरफ उत्तर बिहार में बाढ़ का कहर आरंभ हो गया है तो दूसरी ओर सरकार अभी पटना में बाढ़ से निपटने के लिए सेना को पूर्वाभ्यास ही करवा रही है. साथ ही बाढ़ को रोकने का ठोस प्रयास करने की बजाए सरकार हर साल नेपाल द्वारा पानी छोड़े जाने का अफवाह पैदा करती है.  भाकपा-माले बाढ़ पीड़ित इलाकों में अविलंब राहत अभियान चलाए जाने की मांग करती है.

एयरलाइन्स की तर्ज पर मिलगा ट्रेनों में खाना

$
0
0

train-passenger-will-get-food-like-airlines
विजय सिंह, आर्यावर्त डेस्क, 6 जुलाई, ट्रेनों में ख़राब खाने की लगातर मिल रही शिकायतों के मद्धेनजर प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश पर रेलवे मंत्रालय ने यात्रियों को शुध्द ,स्वास्थकर और गुणवत्ता पूर्ण खाना परोसने की तैयारी की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रारम्भ में रेलवे प्रीमियम ट्रेनों यानि- शताब्दी,राजधानी और दुरंतो में हवाई जहाज में परोसे जाने वाले खाने की तर्ज पर यात्रियों को भोजन उपलब्ध कराएगी. इसके सफल सञ्चालन के बाद ही अन्य ट्रेनों पर विचार किया जायेगा. मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे प्रीमियम ट्रेनों में खाने की गुणवत्ता सुधारने के अलावा खाना परोसने वाले कर्मचारी के ड्रेस पर भी विचार कर रही है. नए ड्रेस में कर्मचारी के नाम के साथ आई आर सी टी सी अंकित नंबर और शिकायत के लिए मोबाइल नंबर भी अंकित होगा. एयरलाइन्स की तर्ज पर अब रेलवे भी खाने में विभिन्न तरह के खाने में शाकाहारी  बिरयानी, चॉक्लेट,पूड़ी सब्जी,रोटी सब्जी (सूखी व तरल) आदि डिब्बा बंद खाने को प्राथमिकता देने
पर विचार कर रही है. 

मधुबनी : केन्द्रीय विशेषज्ञ टीम को सहयोग करने का निदेश

$
0
0
central-team-in-madhubani-for-art-development
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 06 जुलाई :  मधुबनी जिले में मिथिला चित्रकला के विकास एवं कलाकारों के संबर्द्धन हेतु जिला प्रशासन द्वारा भेजे गए विभिन्न परियोजना प्रस्तावों का विस्तृत प्रतिवेदन/डी0पी0आर0 सहायक निदेशक,हस्तशिल्प,मधुबनी वस्त्र मंत्रालय,भारत सरकार से आई एक विशेषज्ञ टीम द्वारा तैयार किया जा रहा है।  जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा आयी उक्त केन्द्रीय टीम को तकनीकी अन्य प्रशासनिक सहयोग प्रदान करने हेतु पदाधिकारियों/ कर्मियों की दिनांक 05.07.2018 से 07.07.18 तक प्रतिनियुक्ति(अपने कार्यो के अतिरिक्त) की गयी है। आवश्यकतानुसार यह अवधि बढ़ायी भी जा सकती है। जिसमें श्री राम भजन प्रसाद,कनीय अभियंता भवन प्रमंडल,मधुबनी, श्री सत्य प्रकाश, कनीय अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल,मधुबनी, श्री किशोर कुमार,कनीय अभियंता पथ निर्माण प्रमंडल,मधुबनी, श्री बाल कृष्ण चैधरी,लेखा पदाधिकारी,जि0 ग्रा0 वि0 अभि0,मधुबनी, श्री कुंदन सागर,जिला आपदा प्रबंधन कोषांग,मधुबनी, श्री अभिषेक कुमार,के0आर0पी0बेनीपट्टी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।    जिला पदाधिकारी द्वारा पदाधिकारियों/कर्मियों को निदेश दिया गया है कि वे विशेषज्ञ टीम के पदाधिकारी से संपर्क कर विभिन्न परियोजना प्रस्तावों का विस्तृत प्रतिवेदन/डी0पी0आर0 तैयार करने में उन्हें सभी प्रकार का सहयोग प्रदान करेंगे। विदित हो कि केन्द्रीय विशेषज्ञ टीम दिनांक 04.06.18 को ही मधुबनी आ गयी है। और डी0पी0आर0 बनाने हेतु कार्य शुरू कर दिया गया है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 06 जुलाई

$
0
0
जिले में अब तक 260.1 मि.मी. औसत वर्षा

जिले में आज 06 जुलाई 2018 की प्रात: 8 बजे तक पिछले चौबीस घन्टों में 12.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 272.9 मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 158.8 मिलीमीटर औसत वर्षा आंकी गई थी। अधीक्षक, भू अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में सीहोर में 16.4,   इछावर में 37, नसरूल्लागंज में 3, बुधनी में 34, रेहटी में 12 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 535, श्यामपुर में 269, आष्टा में 214 जावर में 230, इछावर में 314, नसरूल्लागंज में 138.2, बुधनी में 218 तथा रेहटी में 265 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इस अवधि में गत वर्ष सीहोर में 163.4, श्यामपुर में 126.5, आष्टा में 130, जावर में 134.3, इछावर में 211, नसरूल्लागंज में 227, बुधनी में 148 तथा रेहटी में 130.2 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई थी।

चार आदतन अपराधी जिला बदर

जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा चार अलग-अलग आदतन अपराधियों को 6-6 माह के लिए जिला बदर करने के आदेश प्रसारित किए हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन से पूर्णत: संतुष्ट होकर मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के अन्तर्गत ममलेश यादव आ. रमन यादव उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम डिमावर थाना नसरुल्लागंज जिला सीहोर, गोमतिया आ. कमलसिंह निवासी ग्राम सारस थाना बिलकिसगंज, अशोक बारेला आ.जुबान सिंह उम्र 25 साल निवासी ग्राम लाड़कुई थाना नसरुल्लागंज एवं जुगल किशोर आ.वल्लभ जायसवाल निवासी मालीपुरा थाना आष्टा जिला सीहोर को 6-6 माह के लिए सीहोर एवं उसके सीमावर्ती जिले भोपाल, रायसेन, होशंगाबाद, हरदा, देवास, शाजापुर एवं राजगढ़ जिलों की राजस्व सीमाओं से निष्कासित किया है। उल्लखेनीय है कि यह आदतन अपराधी क्षेत्र में कभी भी कोई अप्रिय घटना कर सकते हैं। इनका समाज में इतना आतंक है कि लोग इनके विरुद्ध रिर्पोट लिखवाने एवं गवाही देने से कतराते हैं। इन्ही सब बिंदुओं को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री पिथोड़े ने जिला बदर की कार्यवाही की है।

मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष आज जिले के भ्रमण पर

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र जैन (पूर्व मुख्य न्यायाधिपति) 7 जुलाई शनिवार को सीहोर भ्रमण पर रहेंगे। जारी दौरा कार्यक्रमानुसार मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र जैन (पूर्व मुख्य न्यायाधिपति) शनिवार 7 जुलाई,2018 को प्रात: 9 बजे कार द्वारा भोपाल से प्रस्थान कर प्रात: 10 बजे सर्किट हाउस सीहोर पहुंचेंगे। प्रात: 11 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सीहोर जिले के लंबित प्रकरणों की सुनवाई करंगे।  तत्पश्चात सांय 5 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

राज्यपाल आज जिले के भ्रमण पर महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल आज जिले के भमण पर रहेंगी। 
 
जारी दौरा कार्यक्रमानुसार राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल शनिवार 7 जुलाई,2018 को प्रात: 9:30 बजे कार द्वारा भोपाल से प्रस्थान कर 10:20 बजे यूनिवर्सिटी एडाप्टड ग्राम जहांगीरपुरा जिला सीहोर स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण करेंगी। प्रात:11 बजे जहांगीरपुरा से प्रस्थान कर 11:30 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमहाला, इछावर पहुंचेगी। दोप.12 बजे बेदाखेड़ी आष्टा के लिए प्रस्थान कर 12:15 बजे प्राथमिक शाला बेदाखेड़ी, आष्टा पहुंचेगी। बेदाखेड़ी से 12:30 बजे प्रस्थान कर 1:15 बजे सीहोर विश्राम गृह पहुंचेंगी और 1:15 से 3:00 बजे तक भोजन एवं विश्राम करेंगी। तत्पश्चात 3 बजे से 3:30 बजे विश्राम गृह पर रेडक्रास, रोटरी क्लब, टेनिस क्लब, एवं डीबी एसोसियेशन पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। 3:30 बजे से 4:45 बजे विश्राम गृह पर लाभार्थियों एवं आगुतंकों से भेंट कर सायं 5 बजे सीहोर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगी।

रोजगार मेले का आयोजन 20 जुलाई को सीहोर में
जिला रोजगार अधिकारी सीहोर ने बताया कि जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय के तत्वाधान में 20 जुलाई,18 को महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज भोपाल नाका सीहोर में रोजगार मेले का आयोजन किया जावेगा जिसमें विभिन्न कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदों पर आवेदकों का चयन किया जाएगा। अत: इच्छुक आवेदक अपने समस्त प्रमाण पत्रों सहित (पासपोर्ट साइज फोटो, आधार नम्बर, अंकसूची आदि) के साथ रोजगार मेले उपस्थित हों। अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 6260632579 पर संपर्क करें। 

कलेक्टर ने ली विभागीय समीक्षा बैठक, दिए आवश्‍यक निर्देश

sehore news
शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं, गतिविधियों तथा कार्यक्रमों की गत दिवस समीक्षा बैठक  आयोजित की गई। प्राथमिकता वाली योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने योजनाओं एवं कार्यक्रमों में निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश संबंधितों को दिए गए। उप संचालक कृषि को निर्देश दिए गए कि कलेस्टर लेबल पर आरएइओ की ड़यूटी लगाई जाए और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत जुलाई 2018 में बीमा राशि का वितरण जिले के किसानों को शीघ्र किया जाए तथा प्रमाण-पत्र वितरण का कार्य 12 जुलाई 18 को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय किसान सम्मेलन आष्टा में किया जाना है। सभी किसानों का बीमा हो, कोई किसान वंचित न रहे, खाद, बीज की कोई कमी न रहे। किसान खेत पाठशाला में कृषकों की उपस्थिति बढ़ाने, अऋणी कृषकों का अधिक से अधिक फसल बीमा कराना, मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना के संबंध में निर्देशानुसार सभी आवश्यक कार्यवाही की जाए और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराया जाए।  गुण नियंत्रण हेतु दल गठित कर प्रत्येक डीलर के यहां निरीक्षण किया जाकर पंचनामा बनाया जाए तथा खाद, बीज एवं कीटनाशक के नमूने लेने की कार्यवाही भी की जाए। इस दल में राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों को भी सम्मिलित किया जाए। उप संचालक कृषि, जिला आपूर्ति अधिकारी, जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम, सचिव कृषि उपज मंडी सीहोर, जिला कोषालय अधिकारी सीहोर संयुक्त रूप में ऐसे कृषक जिन्हें किन्हीं कारणों से भावांतर योजना अन्तर्गत भुगतान नहीं हो सका है, उन प्रकरणों का परीक्षण कर, इन प्रकरणों का 15 जुलाई के पूर्व निराकरण करेंगे एवं इस आशय की जानकारी उपलब्ध कराएंगे कि अब भुगतान हेतु कोई प्रकरण लंबित नहीं है। सचिव कृषि उपज मंडी सीहोर एवं नोडल अधिकारी को निर्देश दिए गए कि मंडी प्रांगणों में साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, ट्रेक्टर ट्रालियों की पार्किंग व्यवस्था की जाए। विशेषकर कृषकों को भोजन, पानी एवं स्व्च्छता सुनिश्चित करें। जो मंडी सचिव इस दिशा में कार्य नहीं करते हैं उन्हें कारण बताओं सूचना पत्र जारी किए जाएं। जिला विपणन अधिकारी यह अवगत कराएं कि डब्लू.एच.आर, भुगतान तथा अभी कितना चना परिवहन हेतु शेष है जानकारी तत्काल प्रस्तुत करें। उपायुक्त सहकारिता भी उनके विभाग के निरीक्षकों की ड़यूटी प्रत्येक ब्लाक में लगाएं तथा उन्हें आदेशित करें कि वह ब्लाक मुख्यालय पर निवास करें।  कलेक्टर द्वारा सरल बिजली बिल योजना का लाभ सभी पात्रों को मिले इस हेतु प्रमाण पत्र बांटने व शासन निर्देशानुसार सभी कार्यवाही समय-सीमा में करने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया गया। संबल में पंजीकृत के बिल माफ होंगे, अपात्र इसका लाभ न लें, इस हेतु कार्यपालन यंत्री विद्युत यह सुनिश्चित करे। बैठक में मुख्यमंत्री जनकल्याण (प्रसूति सहायता योजना), मुख्यमंत्री जनकल्याण अंत्येष्ठी सहायता योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला बाल विकास इस हेतु संयुक्त दल गठित कर आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ता, गांव, मजरा टोला में जाएं एवं देखें कि कोई भी पात्र महिला इस योजना के लाभ से वंचित न रहे। घर पर प्रसव होने की स्थिति में भी भ्रमण के समय जानकारी प्राप्त करें ताकि योजना का लाभ संबंधित को मिल सके। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला संयोजक आदिमजाति कल्याण विभाग जिले में संचालित समस्त छात्रावासों का निरीक्षण करे तथा जिला प्रमुखों की एक दिन डयूटी लगाकर छात्रावासों का निरीक्षण कराने हेतु आदेश जारी करे। आदेश जारी करने में यह स्पष्ट किया जाता है कि महिला छात्रावास में महिला अधिकारी की डयूटी निरीक्षण हेतु लगाई जाए।  कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया है कि सभी चिकित्सालयों की साफ-सफाई की उचित व्यवस्था, डिस्पले बोर्ड लगाना की कार्यवाही की जाए ताकि मरीजों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो। चकित्सालयों में वालंटियर का सहयोग, पंजीयन वार्ड में डॉक्टर, स्टाफ, नर्स आदि की डयूटी की जानकारी हेतु डिस्प्ले बोर्ड लगाएं जाएं।  जन आर्शीवाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री उस क्षेत्र की शैक्षणिक संस्थाओं, आंगनवाड़ी, स्वास्थ्य केन्द्र को भी देख सकते हैं सभी स्थलों पर आवश्यक व्यवस्थाएं करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर द्वारा कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, समस्त नगरीय निकाय उनके विभाग अन्तर्गत आने वाले सभी सड़क, मार्ग को दुरुस्त कराएं। नदी स्थलों पर नदी के नाम के बोर्ड लगाने की कार्यवाही तत्काल करें। आगामी निर्वाचन के दौरान प्रेक्षकों के ठहरने की व्यवस्था हेतु जिले के सभी रेस्ट हाउस दुरुस्त रहें उनमें समुचित व्यवस्थाएं रहे। ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत कोई पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे इस हेतु पुन: अभियान चलाया जाए। राजस्व संबंधी बिंदुओं एवं कार्यालयों के रख-रखाव, साफ-सफाई के कार्य मॉनिटरिंग अपर कलेक्टर द्वारा की जाएगी। नवीन एमपीएलआरसी संशोधन के संबंध में समस्त राजस्व अधिकारियों को इस बावत अवगत कराने तथा भू अधिकारी वितरण, पट़टों का नवीनीकरण, राजस्व प्रकरणों, राजस्व वन भूमि सीमा विवाद प्रकरणों का निराकरण शीघ्र करें।  जिला पेंशन अधिकारी सीहोर को निर्देश दिए गए कि सवानिवृत्त शासकीय सेवकों को देय स्वत्वों का निराकरण सेवानिवृत्ति तिथि को हो जाए और उनकी विदाई, उपहार आदि की व्यवस्था कराएंगे। संभाग आयुक्त के निर्देशानुसार जिले की टेलीफोन डायरेक्ट्री तैयार करने की कार्यवाही जिला पंचायत द्वारा की जा रही है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सीहोर इस कार्य को कराना सुनिश्चित करें। उज्जवला योजना के संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित कर कार्यवाही करें। 

जघन्न दुष्कर्म रोकने में विफल हुई भाजपा सरकार मुख्यमंत्री चौहान दे तत्काल इस्तीफा - सोलंकी 

sehore news
सीहोर। शुक्रवार को भाकपा नेता माखन सिंह सोलंकी ने बयान जारी कर कहा कि मंदसौर और सतना में मासूम बच्ची के साथ बलात्कार जघन्य यौन हिंसा और बैरासिया में कमजोर तबके के दलित किसान को दिन दहाड़े जलाने की वारदात ने भाजपा सरकार की अक्षमता को उजागर किया है। असफल प्रदेश भाजपा सरकार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बर्खास्त करने की मांग करती है।  सोलंकी ने कहा कि भाजपा के लोग मंदसौर की वारदात को सांप्रदायिक रूप देने का भी षडय़ंत्र कर रहे है। महिलाओं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म के प्रकरण में मध्य प्रदेश देश में नम्बर वन है।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पीडि़तों को सिर्फ मुआवजा देकर हीं अपने दायिप्त को मान रहे है। लगातार वारदातों ने सरकार की अक्षमता को उजागर कर दिया है मध्य प्रदेश में महिला एवं दलित और अल्प संख्यक आतंकित है भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी  मंदसौर बलात्कार के दोनों आरोपियों को कठौरतम दंड देने और प्रदेश में सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने की मांग करती है। 

आशा यूनियन का जिला सम्मेलन कल सरकार को घेरने की बनाई जाएगी रणनीति सम्मेलन की भारी सफलता को लेकर हुई बैठक

sehore news
सीहेार। रविवार को आशा उषा एवं आशा सहयोगिनी एकता यूनियन सीटू जिला संयोजन समिति का जिला सम्मेलन बस स्टेड स्थित गीता भवन में सुबह १० बजे से शुरू होगा। सम्मेलन में लम्बे समय से लंबित अपनी  पूर्णत: जायज मांगों को लेकर सरकार की बेरूखी के खिलाफ आगामी आंदोलन एवं संगठन को और मजबूत करने की रणनीति पर आशाओं के द्वारा चर्चा की जाएगी। सम्मेलन में मुख्य रूप से जिला पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी का निर्वाचन भी किया जाएगा। सम्मेलन को लेकर शुक्रवार को बैठक मनकामेश्वर मदिर परिसर में हुई। बैठक में आठ जुलाई रविवार को होने वाले जिला सम्मेलन की सफलता व अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए चर्चा की गई। चर्चा में आष्टा नसरूल्लांगज, बुधनी, इछावर,अहमदपुर, श्यामपुर, सभी सेक्टरों से भारी संख्या में भागीदारी करने का निर्णय लिया गया। अंत में जिले की समस्त आशा सहयोगिनियों उषा एवं आशाओं से भारी संख्या में सम्मेलन में शामिल होने की जिला संयोजिका ममता राठौर, संयोजिका अंतिम पंवार, गोमती बैरागी, व संयोजन समिति सदस्य मनीषा, अनिता राठौर, सरीता कुशवाहा, मीना राठौर, सरीता विश्वकर्मा, सुमन, भुरिया बाई, संतोषी, सोनम, सुनिता, संगीता, वर्षा गौर, तनबीर, स्वाति, लता धुर्वे, कृष्णा, रजनी राठौर, याशोदा, उषा, रिना राठौर, माया, नीतू राठौर ने अपील की है। 

घटिया सामगी से बनाया जा रहा है नाला लाखों रूपए का जारी है गड़बड़ झाला  जागरूक नागरिक ने लगाया आरोप 

sehore news
सीहोर। गंज स्थित शिव मंदिर चौराहा से लुनिया मोहल्ला की पुलिया तक नाले का निर्माण घाटिया सामग्री से किया जा रहा है। नाला निर्माण में अमानक पतला सरिया और बालू रेत के स्थान पर पत्थरिली काली धूल लगाई जा रहीं है। नाला तय गारंटी समय के पहले हीं धराशाय हो जाएगा। क्षेत्र के जागरूक नागरिक ने निर्माण कार्य में लाखों रूपए के गडबडज़ाझा होने का आरोप भी लगाया है नागरिक ने नाला निर्माण में लगाई लगाई जा रहीं सामग्री की इंजीनियरों से पुख्ता जांच कराने और दोषियों पर सख्त कार्यवाई की मांग भी की है। गंज क्षेत्र के वार्ड क्रमांक १५ में नगर पालिका परिषद के द्वारा बारिश के पानी निकासी के लिए नागरिकों की मांग पर नाला निर्माण किया जा रहा है लेकिन क्षेत्र के ताराचंद राठौर पुत्र रामदयाल राठौर ने निर्माणकर्ता ठेकेदार पर कार्य में अनियमित्ता करने और शासन के लाखों रूपए बर्बाद करने का आरोप लगाया है ताराचंद राठौर का कहना है की इस क्षेत्र के पार्षद कमलेश राठौर भी इस नाला निर्माण में किए जा रहे घोटले से अंजान बने हुए है। जिस कारण आगामी समय में नाला निर्माण से नागरिकों को कोई लाभ नहीें होने वाला है। 

त्यागी ब्राहम्ण समाज कार्यकारिणी का हुआ गठन 

sehore news
सीहोर। इंग्लिपुरा स्थित त्यागी धर्मशाला में मालव पूर्व त्यागी ब्राहम्ण समाज भोपाल सीहेार की बैठक समाजाध्यक्ष रामभरोश त्यागी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सार्वसहमति से नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी में सरंक्षक दामोदर तयागी, पटेल श्यामलाल त्यागी, धनश्याम डोडिया, बाला प्रसाद त्यागी, गुरूदयाल त्यागी को चुना गया। उपाध्यक्ष धनीराम त्यागी, मुदददम हीरालाल त्यागी, देवकीनंदन त्यागी को चुना गया। केंद्रीय कार्यकारिणी में प्रदीप त्यागी, धनराज त्यागी, राकेश त्यागी, ओमप्रकाश त्यागी, विजय त्यागी, हीरालाल त्यागी, राधेश्याम त्यागी, दिलीप त्यागी, रामजीवन त्यागी, राधेश्याम त्यागी, जुगल किशौर त्यागी, मधुसुधन त्यागी, नवीन त्यागी, शेलेंद्र बाबा, हरीश, रामेश्वर, बनवारी, सुृदेश, लखपत त्यागी को श्यामिल किया गया है। 

बिहार : आज 8 दिनों के बाद 4 बजे नाला से निकली जेसीबी गाड़ी

$
0
0
चालक ने जेसीबी को नाला में उतार कर करने लगा सफाई
today-jcb-for-cleaning
पटना (आर्यावर्त डेस्क) 06 जुलाई, .दीघा थानान्तर्गत दीघा मुसहरी के सामने नाला है.इस नाला में विभिन्न मुहल्लों का पानी गिरता है.मानसून के पहले नाला की उड़ाई कार्य चल रहा है.नाला की सफाई बेहतर ढंग से हो तो चालक ने जेसीबी को नाला में ही उतार दिया.सफाई कार्य करके चालक जेसीबी को नाला से बाहर निकालने का प्रयास करने लगा तो कीचड़ में धंस गया.न हिलिंग और न ही चलिंग. मुसहरी निवासी गौरख मांझी ने कहा कि आज आठवें दिन 4 शक्तिशाली जेसीबी लायी गयी.काफी मेहनत करने के बाद 4 बजे कीचड़ में फंसी जेसीबी को निकाली गयी.

शराबबंदी कानून के तहत गिरफ्तार लोगों को बिना शत्र्त तत्काल रिहा करे सरकार : माले

$
0
0
गरीबों के पुनर्वास व वैकल्पिक रोजगार की व्यवस्था होनी चाहिए.
government-should-release-arrested-in-alcohol-people-cpi-ml
पटना 6 जुलाई, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि बिहार में शराबबंदी कानून के ड्रैकोनियन प्रावधानों ने दलितों-गरीबों पर कहर बरपाया है. दरअसल यह कानून समाज सुधार का नहीं बल्कि समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के बर्बर किस्म के उत्पीड़न का औजार बन गया है जो बिहार में पिछले दो वर्षों से निरंतर चलता आ रहा है. इसके कानून के काले प्रावधानों का असर गरीबों पर पड़ा है और तकरीबन देढ़ लाख की संख्या में दलित-गरीबों को इस कानून के तहत जेल में बंद कर दिया गया है. स्थिति यह है कि बिहार की जेलें पर्याप्त पड़ गई हैं. जेलों में गिरफ्तार किए गए लोग भेड़-बकरियों की तरह जीवन जीने को मजबूर हैं. उनके सारे मानवीय अधिकार कुचल दिए गए हैं. उनका घर-परिवार पूरी तरह तबाह हो चुका है और उनके जीवन तबाही व बर्बादी के सिवा कुछ भी नहीं है. एक तरफ जहां दलित-गरीबों के नरसंहारों के मामले में फैसले आने में बरसो बरस लग जाते हैं, वहीं शराबबंदी कानून के तहत चंद महीनों में गरीबों को सजा सुना दी गई और उन्हें अपराधी बना दिया गया. दूसरी ओर शराब माफियाओं की चांदी है और अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है. यह जाहिर बात है कि शराब का अवैध कारोबार प्रशासनिक संरक्षण में ही चल रहा है. शराब माफिया व प्रशासन के इस नापाक गठजोड़ पर प्रहार करने की बजाए नीतीश सरकार गरीबों को तबाह कर रही है. अब जब चुनाव आने वाला है, नीतीश कुमार इस कानून के प्रावधानों में ढील देने की बात कह रहे हैं और जनता की आंखों में एक बार फिर धूल झोंकना चाहते हैं लेकिन बिहार के गरीब इस बार उनके झांसे में नहीं आने वाले हैं. उन्होंने कहा कि यदि नीतीश कुमार में थोड़ी भी शर्म बची है तो वे भाषणबाजी की बजाए सबसे पहले इस कानून के ड्रैकोनियन प्रावधानों के तहत जेलों में बंद दलित-गरीबों को अविलंब रिहा करवाएं और असली अपराधियों पर नकेल कसने का काम करें. उन्होंने आगे कहा कि हम केवल बंदियों की रिहाई की मांग नहीं कर रहे बल्कि उनकी जब्त की गई संपत्त्तियां वापस होनी चाहिए और उनके पुनर्वास तथा वैकल्पिक रोजगार की व्यवस्था की जानी चाहिए. माले राज्य सचिव ने कहा कि यदि सरकार इन मामलों पर अविलंब कार्रवाई नहीं करती तो हमारी पार्टी इस विषय पर राज्यव्यापी आंदोलन चलाएगी.

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 06 जुलाई

$
0
0
मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना के तहत आवेदन आमंत्रित 

राज्य सरकार द्वारा विमुक्त घुमक्कड़ अद्र्वघुमक्कड वर्ग के कृषकों के पुत्र-पुत्रियों को नवीन उद्योग स्थापन हेतु मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना प्रारंभ की गई है कि जानकारी देेते हुए पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक श्री एएस कुरैशी ने बताया कि उक्त योजना के अंतर्गत दस लाख से दो करोड़ तक का ऋण बैंक के माध्यम से मुहैया कराया जाएगा। मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना के संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कलेक्टेªट कार्यालय में संचालित पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कार्यालय से कार्यालय दिवसों, अवधि में सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

छात्र गृह योजना प्रारंभ

पिछडा वर्ग के विद्यार्थियों हेतु छात्रगृह योजना वर्ष 2018-19 से प्रारंभ की गई है। विद्यार्थियों के लिए जिला एवं विकासखण्ड मुख्यालयों पर अब छात्र गृह योजना का लाभ मिल सकेगा। पिछडा वर्ग के पोस्ट मैट्रिक विद्यार्थियांे के लिए लागू की गई उक्त योजना में कम से कम दो या इससे अधिक विद्यार्थियों को किराए के भवन में रहने का लाभ मिल सकेगा। भवन किराया का निर्धारण कलेक्टर द्वारा ना किया जाकर भवन मालिक को अनुबंध के अनुसार प्रति विद्यार्थी एक हजार रूपए के मान से अधिकतम निर्धारित किराया दिया जाएगा। संभाग एवं जिला मुख्यालय पर अधिकतम पांच हजार रूपए प्रति माह प्रति छात्र गृह दो विद्यार्थियों के लिए दो हजार रूपए छात्र गृह योजना के तहत प्रदाय की जाएगी। इससे अधिक किराया होने पर विद्यार्थियों द्वारा स्वयं वहन किया जाएगा।

शुक्रवार को 46.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज 

जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रों पर शुक्रवार को दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि आज दिनांक छह जुलाई को जिले में 46.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले में अब तक 187.4 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। वही इस अवधि में पिछले वर्ष 189 मिमी औसत वर्षा हुई थी। शुक्रवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा तदानुसार विदिशा में 40.1 मिमी, बासौदा में 95.4 मिमी, कुरवाई में 10.2 मिमी, सिरोंज मंे सात मिमी, ग्यारसपुर में 91 मिमी, गुलाबगंज में 78  मिमी, नटेरन में 49 मिमी वर्षा दर्ज की गई है इसके अलावा लटेरी तहसील में वर्षा नगण्य रही। 

मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति

पिछडा वर्ग के ऐसे विद्यार्थी जिनके माता-पिता, अभिभावक की आय सहित कुल तीन लाख रूपए वार्षिक से अधिक ना हो उन्हें मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति की पात्रता होगी। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07592-233648 पर कार्यालयीन दिवसों, अवधि में सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

हितग्राहियों की प्रोफाइल पंजीयन हेतु कंट्रोल रूम की स्थापना

अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों की हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन कार्य जिले में क्रियान्वित है। उक्त कार्य में विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पडे़। इसके लिए जिला मुख्यालय पर जनजातीय कार्य विभाग के कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जनजातीय कार्य विभाग के जिला संयोजक श्री नरेन्द्र अवस्थी ने बताया कि कंट्रोल रूम के प्रभारी मंडल संयोजक श्री विनोद भौंसले होंगे जिनका मोबाइल नम्बर 8871505556 है। कंट्रोल रूम में दो सहयोगी भी तैनात किए गए है जिसमें सहायक ग्रेड-तीन श्री हरेश मालवीय का मोबाइल नम्बर 9993424309 एवं सीताराम अहिरवार का मोबाइल नम्बर 9179059891है।  कंट्रोल रूम में तैनात किए गए प्रभारी एवं उनके सहायक सभी शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों एवं सभी विकासखण्डों पर पदस्थ विभागीय संस्थाओं के नोड्ल अधिकारी से शाम चार बजे तक हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में एकत्रित करेंगे तथा शाम पांच बजे तक संभागीय उपायुक्त को जानकारी से अवगत कराएंगे। 

श्रमोदय आवासीय विद्यालय की चयन परीक्षा में प्रदेश स्तर पर विकास सातवें स्थान पर

मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा संचालित पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रमोदय (आवासीय) विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसके परिणाम घोषित किए जा चुके है। जिला श्रम पदाधिकारी श्री सुधीश कमल ने बताया कि विदिशा जिले के ग्राम पठारी में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में कक्षा छटवीं के विद्यार्थी विकास पाल श्री कैलाश पाल ने प्रवेश चयन परीक्षा में प्रदेश स्तर पर सातवां स्थान हासिल किया है। विकास पाल के अलावा जिले के 45 विद्यार्थियों का चयन पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रमोदय आवासीय विद्यालय हेतु चयन किया गया है। इच्छुक आवेदक अपना रिजल्ट आॅन लाइन श्रम विभाग की बेवसाइट ीजजचरूध्ध्ेीतंउवकंलअपकलंसंलण्उचण्हवअण्पद पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते है। इसके अलावा जिला श्रम पदाधिकारी के कार्यालय विदिशा में भी सम्पर्क कर परिणामों की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

समय पर उपस्थित होकर शासकीय कार्यो का सम्पादन करें-कलेक्टर श्री सिंह

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले में पदस्थ सभी कर्मचारियों को निर्देश प्रसारित किए है कि कार्यालय में समय पर उपस्थित होकर कार्यालयीन कार्यो का सम्पादन करंे। कार्यालयीन समय पूर्ण होने के उपरांत ही कार्यालय छोडे़। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा जारी निर्देशों में उल्लेख है कि अवकाश स्वीकृति के बिना कर्मचारी अवकाश का लाभ ना लें। कार्यालयीन दिवसों में मध्यावकाश डेढ से दो बजे तक लंच के बाद भी कार्यालय में कर्मचारी, अधिकारी देर से आते है जिससे शासकीय कार्य प्रभावित होते है। अतः समय पर उपस्थित हो। अवकाश के दिनों में भी अपना मोबाइल बंद ना करें ताकि जरूरत पड़ने पर त्वरित सम्पर्क किया जा सकें। कलेक्टर श्री केव्ही सिंह ने समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी निर्देशित किया है कि शासन निर्देशानुसार आप कार्यालयीन समय से तीस मिनिट पहले अर्थात दस बजे कार्यालय में उपस्थित हो एवं कार्यालयीन समय के तीस मिनिट बाद अर्थात छह बजे कार्यालय जाएं। समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी वर्दी में ही कर्तव्य पर उपस्थित होंवे। वर्दी में ना पाए जाने की दशा में उस दिवस का वेतन राजसात किया जाएगा एवं भुगतान किया जाने वाला धुलाई भत्ता का भी कटौत्रा किया जाएगा। कार्यालय छोडने के पूर्व यह देख ले कि कोई भी अलमारी विद्युत उपकरण खुला तो नही है यदि खुला है तो उसे बंद कर जाए। कलेक्टर श्री केव्ही सिंह ने समस्त शासकीय सेवक निर्धारित समय पर उपस्थित होकर उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर करें, आकस्मिक अवकाश अपर कलेक्टर से स्वीकृति कराने के उपरांत अवकाश का लाभ उठाएं। विशेष परिस्थितियों किसी कारणवश कार्यालय में उपस्थित होने अथवा विलम्ब की स्थिति में अपर कलेक्टर, प्रभारी अधिकारी को अनिवार्यतः सूचित करें। अपर कलेक्टर के भ्रमण, अवकाश में अपना अवकाश प्रभारी अधिकारी से स्वीकृत कराएं। कोई भी शासकीय सेवक बिना अनुमति के अवकाश पर प्रगमन नही करेंगे और शासकीय अवकाश में भी बिना स्वीकृति के मुख्यालय नही छोडे़ेगे। उक्त निर्देशों का कढाई से पालन किया जाए के निर्देश संबंधितों को जारी किए गए है। निर्देशों के पालन में कोताही बरतने वालो के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

मानोरा मेला तैयारियां का जायजा

vidisha news
तीन दिवसीय मानोरा 14 जुलाई से प्रारंभ होगा। मेला में आने वाले श्रद्वालु, भक्तगणों के अलावा व्यवसायीकर्ताओं की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा आज पुनः कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने मानोरा में स्थित वन विभाग के सामुदायिक भवन में लिया। तैयारियों संबंधी उक्त बैठक में विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह, बासौदा विधायक श्री निशंक जैन के अलावा अन्य जनप्रतिनिधिगण के अलावा अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह चैहान, स्थानीय एसडीएम समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। बैठक में विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर ने मानोरा के प्रमुख प्रवेश स्वागत द्वार के निर्माण में कम पड़ रही राशि दो लाख रूपए विधायक निधि से देने की घोषणा की है। ज्ञातव्य हो कि बासौदा विधायक श्री निशंक जैन के अनुरोध पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह ने तीन लाख रूपए की राशि स्वीकृत की थी। इस प्रकार अब प्रमुख स्वागत द्वार की लागत पांच लाख रूपए होने पर शेष दो लाख रूपए विदिशा विधायक द्वारा दिए जाने की घोषणा की गई। मानोरा मेला में आने वाले श्रद्वालुओं, भक्तो के लिए किसी भी प्रकार अव्यवस्था ना हो इसके लिए किए जाने वाले प्रबंधों पर बिन्दुवार समीक्षा कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक जिम्मेवारी सौंपी गई है। जिसमें मुख्य रूप से यातायात, पेयजल आपूर्ति, अस्थायी शौचालयों का निर्माण, साफ,सफाई, स्वास्थ्य, वालिन्टियर्स और कंट्रोल रूम का गठन एवं वहां तैनात किए जाने वाले पुलिस अधिकारियों को रूकने की व्यवस्था के अलावा सम्पूर्ण मेला परिसर पर नजर रखने हेतु सीसी कैमरे लगाए जाने पर सहमति व्यक्त की गई है।

दो हाइवा वाहन जप्त

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में जिले मंे अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन की जांच पड़ताल सघन जारी है। जिला खनिज अधिकारी श्री रमेश पटेल ने बताया कि शुक्रवार की प्रातः स्वंय एवं उनके अधीनस्थों के द्वारा औचक जांच पडताल के दौरान नर्मदा रेत का अवैध परिवहन करते दो हाइवा वाहन जप्त करने की कार्यवाही की गई है। उक्त वाहनों को करारिया थाना के सुपुर्द किया गया है।

खण्ड स्तरीय रोजगार मेला आज

विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित स्वरोजगारमूलक योजनाआंे से संबंधित खण्ड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन सात जुलाई को किया गया हैै। उक्त मेला एसएटीआई के कैलाश सत्यार्थी सभागृह में प्रातः 11 बजे से शुरू होगा। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री आत्माराम सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार मेले में हितग्राहियों को शासन की संचालित तमाम योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। वही बैंको में प्रेषित प्रकरणों में स्वीकृति, वितरण की जानकारी बैंकर्स द्वारा शिविर स्तर पर दी जाएगी।

नौलास के परेषान ग्रामीणों के बीच पहुॅचे भार्गव प्रषासन से राहत की मांग

vidisha news
विदिषाः विगत दिनों हुई भारी बारषि से नौलास के लगभग 25 से अधिक घरों में पानी भराने से गरीब रहवासियों का पूरा घरेलू सामान खराब हो गया है। ग्रामीणों द्वारा षिकायत करने के बाबजूद दो दिन बीत जाने के बाद भी प्रषासन का कोई भी नुर्माइंदा अभी तक मौके पर नहीं पहुॅचा है। ग्रामीण रहवासी खाने-पीने का सामान खराब हो जाने से भारी मुसीबत का सामना कर रहें है। कांग्रेस नेता शषांक भार्गव ने आज ग्राम नौलास पहुॅचकर ग्रामीणों से चर्चा की मौके पर ही अधिकारियों से चर्चा कर पीडित परिवारों का सर्वे कर तुरंत राहत सामग्री एवं सहायता देने की मांग की है। साथ ग्राम के कई हितग्राही प्रधानमंत्री आवास योजना की किष्तें नहीं मिलने से परेषान है। श्री भार्गव ने शीघ्र ही हितग्राहियों के मकानों का सर्वे कराकर  किष्तें जारी करने की मांग की है।

सुप्रसिद्ध नन्हीं गायिका सौम्या शर्मा स्टार प्लस के सिंगिंग रियलिटी शो ‘‘दिल है हिन्दुस्तानी‘‘ कार्यक्रम में गायन करते दिखाई देंगी
इस कार्यक्रम का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ आज 7 जुलाई को रात्रि 8 बजे, भारत में प्रत्येक शनिवार व रविवार को प्रसारित होगा कार्यक्रम
saumyaa-sharmaa-vidisha
विदिषा 06 जुलाई 2018/ स्थानीय ट्रिनिटी काॅन्वेन्ट स्कूल की कक्षा 8 की होनहार छात्रा तथा सुप्रसिद्ध नन्हीं गायिका सौम्या शर्मा लोकप्रिय टीवी चैनल स्टार प्लस की अंतर्राष्ट्रीय स्तर की अति महती स्पर्धा सिंगिंग रियलिटी शो ‘‘दिल है हिन्दुस्तानी‘‘ कार्यक्रम के विभिन्न आॅडिषनों सहित मेघा आॅडिषन में भी चयनित होने के बाद अब स्टार प्लस पर गायन करते दिखाई देगी। इस कार्यक्रम का आज शनिवार 7 जुलाई को रात्रि 8 बजे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भव्य शुभारंभ होने जा रहा है। भारत में इसका प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को रात्रि 8 बजे प्रसारण जारी रहेगा। 

विष्व स्तरीय स्पर्धा
इस विष्व स्तरीय ओपन-टू-आॅल अर्थात् सभी आयु वर्ग के प्रतियोगियों के लिए एक साथ आयोजित स्पर्धा में विष्व के अनेक देषों के लाखों प्रतियोगियों ने भाग लिया, जिनके आॅडिषन्स उनके देषों में ही हुए और उनमें चयनित हजारों प्रतियोगियों में से मेघा आॅडिषन में अनंतिम चयन कर चयनित प्रतियोगियों को फाइनल मेघा आॅडिषन हेतु भारत बुलाया गया। इस प्रकार सौम्या ने ना केवल भारत, अपितु अन्य विभिन्न देषों के चयनित प्रतियोगियों के साथ भी कड़ी स्पर्धा कर उच्च स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल, नगर तथा प्रदेष-देष का नाम रोषन किया है। 

सौम्या को प्रदान की गोल्डन डिष
उल्लेखनीय है कि इस अनुपम स्पर्धा के निर्णायक अपने-अपने क्षेत्रों में सर्वोच्च षिखर पर आसीन विभूतियां है। इनमें देष की सुप्रसिद्ध गायिका सुनीति चैहान, सुविख्यात म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम दा तथा नम्बर 1 रैपर बादषाह सम्मिलित हैं, जिन्होंने सौम्या को मंच पर शुभाषीर्वाद प्रदान करते हुए गोल्डन डिष भेंट की। 

सौम्या के परिजनों के भी हुए इंटरव्यू
इस अति महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में सौम्या की अप्रतिम सफलता के पष्चात स्टार प्लस चैनल ने सौम्या के 30 परिजनों को विदिषा से मुम्बई आमंत्रित कर मुम्बई में उनके भी इंटरव्यू रेकाॅर्ड किए और फिर स्टार प्लस की टीम ने विदिषा पहुंचकर भी स्थानीय उदयगिरि की रमणीय प्राकृतिक स्थली तथा माधव उद्यान में सौम्या सहित सौम्या के परिजनों के साक्षात्कार पुनः रेकाॅर्ड किए। 

सौम्या पूर्व में भी जीत चुकी है मेडल
यहां यह उल्लेखनीय है कि सौम्या शर्मा ‘‘सारेगामापा लिटिल चैम्प 2017‘‘ में भी सिल्वर मेडल जीतने वाली मध्यप्रदेष की एक मात्र प्रतियोगी रही है। वहीं एण्ड-टीवी के ‘‘दि वाॅइस आॅफ किड्स’’ प्रतियोगिता के टीवी राउण्ड में भी सौम्या सफल रही, परन्तु वार्षिक परीक्षा के कारण वह उस कार्यक्रम में आगे भागीदारी नहीं कर पाई। 

आशीर्वाद दीजिए
सौम्या ने भविष्य में भी ऐसी ही अति दुर्लभ उपलब्धियों के लिए सभी से आषीर्वाद की आकांक्षा व्यक्त की है।

बस्ती की पाठशाला

vidisha news
आज चलो आज कुछ अच्छा करते हैं ग्रुप द्वारा *बस्ती की पाठशाला* शुरू की ...मेलघाट स्थित 50 से अधिक बच्चों के लिए ग्रुप द्वारा वहीं पर स्कूल शुरू किया गया है जिसमें उन बच्चों के साथ उन बच्चों के माता-पिता भी पढ़ाई करेंगे.. साथ ही सरकारी स्कूल में आज उनका दाखिला कराया गया ..उससे पहले डॉ राजश्री वैद्य जी द्वारा उन सभी बच्चों एवं उनके परिजनों को स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित किया गया ताकि बच्चे रोज स्कूल जा सके.. समग्र आई डी एवं अन्य कागजात की कमी के चलते यह बच्चे 10 साल से स्कूल जाने से वंचित थे ग्रुप की पहल से आज यह बच्चे स्कूल जाने में समर्थ हो सके है ..शाम को लौट कर आए बच्चों से पूछने पर उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं था पहला दिन स्कूल का बच्चों को बहुत ही अच्छा लगा ...धन्यवाद डॉ राजश्री मैम आपके समझाने पर बच्चे स्कूल गए ..ग्रुप द्वारा सभी बच्चों को टिफिन बॉक्स कॉपी पेन पेंसिल वितरित किए गए थे कल ग्रुप द्वारा सभी को स्कूल ड्रेस बुक्स वाटर बोतल बैग बसता आदि वितरित किया जावेगा... ग्रुप की पहल पर  रामलीला ग्राउंड स्थित सरकारी स्कूल में सभी बच्चों का प्रवेश हुआ है वह आज उनका पहला दिन था ग्रुप स्वयं के खर्चे से सुबह 10:00 बजे से उन सभी बच्चों एवं परिजनों को ट्यूशन देगा इसके बाद 12:00 बजे से सभी बच्चे स्कूल जाएंगे ग्रुप के काफी सदस्यों द्वारा सभी छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया गया 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 06 जुलाई

$
0
0
400 पौधों का रोपण डा. मुखर्जी की जन्म जयंती पर भाजपा द्वारा किया गया
  • डा. मुकर्जी का जीवन ही हमारे लिये एक सन्देष है- मनोहर सेठिया
  • रौपे गये पौधों को पल्लवित करने की जिम्मेवारी भी हमारी ही हो- शांतिलाल बिलवाल

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी द्वारा 6 जुलाई शुक्रवार को भारतीय जनसंघ के  संस्थापक डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के जन्म दिवस को पर्यावरण सरंक्षण दिवस के रूप  में 400 से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पौधों जिसमें जामुन, करंजी, कटहल, महुआ, जामफल, मीठा नीम, आम आदि का रोपण करके मनाया गया । स्थानीय माधोपुरा मुक्तिधाम, गैल स्थित मुक्तिधाम,  मोगली गार्डन, कब्रिस्तान में समारोह पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया, विधायक शांतिलाल बिलवाल, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे, पूर्व नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, पर्वतसिंह मकवाना, बबलु सकलेचा, भूपेश सिंगोड, अशोक त्रिवेदी, नाना राठौर, पूर्वेश कटारिया, संजय शाह, मुकेश अजनार, हरू भूरिया, अंकुर पाठक, राजेन्द्रकुमार सोनी, मितुलशाह, पार्षद जुवानसिंह डामोर, जुनेदखान, गुलरेज कुर्रेशी, जितू पंवार, सुभाष भाबर, महेशवर्मा, नीरजसिंह राठौर, कमलेश पटेल, पंकज मोगरा, अमीत जैन, विकासशाह, राजेश शाह, हरिश शाह सहित बडी संख्या में नागरिकों एवं पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण कार्य में सहभागिता की । माधोपुरा स्थित मुक्तिधाम एवं गैल स्थित मुक्तिधाम पर डा.श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण के बाद उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया ने डा. श्यामप्रसाद मुखर्जी का स्मरण करते हुए कहा कि डा. मुखर्जी ने एकात्म मानवतावाद के साथ ही प्रकृर्ति से सामन्जस्य बिठा कर पर्यावरण को सहेजने में जन जन की भूमिका का जिक्र करते हुए कहा कि 1929 में बंगाली लेजिस्‍लेटिव कांउसिल में कांग्रेस उम्‍मीदवार के तौर पर अपना राजनीतिक करियर शुरू करने वाले श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्‍म 6 जुलाई 1901 में कलकत्‍ता में हुआ था। इनको एक शिक्षाविद, बैरिस्‍टर और भारतीय राजनेता के तौर पर आज भी जाना जाता है। श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी भारत के पहले इंडस्‍ट्री एंड सप्‍लाई मंत्री बने थे। आज उनके जन्‍मदिन के खास मौके पर हम आपको उनकी पांच बेहतरीन बातें जीवन मे आत्मसात करना चाहिये । उनका कहना था कि जिस काम को भी आप करें वो एकदम अच्‍छी तरह से करे। उस काम को बीच में ना ही रोके और ना ही छोड़े। शुरू करे हुए काम को तब तक करते रहीए जब तक आप खुद में संतुष्‍ट ना हो जाएं। अपने अंदर अनुशासन और सहनशीलता लाएं। दूसरों के अंदर दोष निकालने से अच्‍छा है कि आप अपने विरोधियों की अच्‍छी कही हुई बात की सराहना करें। राजनीतिक और सामाजिक न्‍याय जरूरी है। किसी देश का विभाजन या उस क्‍लास का अपमान करना जरूरी नहीं है जो नेतृत्‍व करना चाहता है या औधे में बराबरी की मांग कर रहा है। सभी धर्म और जाति के लोगों को हर क्षेत्र में बराबरी का औधा मिलना चाहिए। हम इस बात का दुख प्रकट नहीं करते है कि भारतीय समाज भी पाश्‍चात्‍य सभ्‍यता को सीखने लग गया है बल्‍कि इस बात की निंदा करते है कि ये पाश्‍चात्‍य सभ्‍यता भारतीय संस्‍कृति के बलिदान पर भारत में आया है। हम सबको आवश्‍यकता थी की इन दोनों सभ्‍यताओं के बीच सामंजस्‍य बैठाते ना कि भारतीय सभ्‍यता को अपेक्षित करते। भारत का यश उसकी राजनीतिक संस्‍थाओं और सैनिक शक्‍ति से नहीं बल्‍कि उसकी आध्‍यात्‍मिक महानता, सत्‍य और आत्‍म के विचारों, दुखी मानवता की सेवा में अभिव्‍यक्‍त सर्वोच्‍च शक्‍ति की विराटता में उसके विश्वास पर आधारित है। इस अवसर पर विधायक शांतिलाल बिलवाल ने भी अपने  संबोधन में कहा कि डा. मुकर्जी का जीवन ही एक सन्देश है, देश की सार्वभौमिकता से किसी भी हालत में समझौता नही करने के वे आजीवन पक्षधर रहे है । पौधारोपण के माध्यम से हम उन्हे याद करते हुए संकल्प लेते है कि रोपे गये सभी पौधों को पल्लवित होने के लिये कोई कसर बाकी नही रखे। डा. मुकर्जी ने दो विधान, दो निशान का विरोध करते हुए कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बताते हुए कहा था कि हम किसी भी हालत में देश के अब टूकडे नही होने देगें । विधायक ने कहा कि  डा. मुखर्जी के जन्म दिवस को पर्यावरण दिवस के रूप  में मना कर पूरे समाज को पर्यावरण संरक्षण का सन्देश देते रहेगें । प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शैैलेष दुबे ने कहा कि गत वर्ष इसी अवसर पर भाजपा द्वारा माधोपुरा मुक्तिधाम पर 170 पौधों का रोपण किया गया था । मुक्तिधाम के व्यवस्थापक मनमोहन शाह के प्रयासों से सभी पौधे जीवित होकर अब वृक्ष का आकार ग्रहण करने लगे है इसी से प्रेरित होकर डा. मुकर्जी के जन्म दिवस पर हमने यहां 300 पौधे लगाने का संकल्प लेकर इसे साकार किया है । विधायक शांतिलाल बिलवाल द्वारा भी मुक्तिधाम पर कम्यूनिटी हाल के निर्माण के लिये 7 लाख की राशि की घोषणा की गई है और वार्ड क्रमांक 13 में विकास यात्रा के दौरान अतिशीघ्र ही इसका भूमि पूजन विधायक के कर कमलों से होगा । इस अवसर पर श्रीमती सूरजबाई सागरमल संघवी की स्मृति में अमृतलाल पिता प्रवीण संघवी द्वारा माधोपुरा मुक्तिधाम पर वाटर कूलर विथ आरओ  लगाने की घोषणा भी की गई। जिसके लिये  उनका धन्यवाद ज्ञापित किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन भूपेश सिंगोड द्वारा सभी स्थानों पर किया गया ।

8 जुलाई को मनाया जाएगा हाथीपावा महोत्सव, पौधों की साज-संभाल, श्रमदान के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन

jhabua news
झाबुआ। शहर के समीपस्थ हाथीपावा पहाड़ियों पर पौधारोपण कार्य का एक वर्ष पूर्ण होने पर स्थानीय कलेक्टोरेट सभा कक्ष में 5 जुलाई, गुरूवार की शाम 5 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कलेक्टर आषीष सक्सेना ने की। इस अवसर पर तय किया गया कि 8 जुलाई को हाथीपावा महोत्स्व मनाया जाएगा। इस दौरान यहां रोपे गए पौधों की साज-संभाल के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्वल्पाहार आदि का आयोजन होगा। बैठक में कलेक्टर श्री सक्सेना ने शहर की सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों के शासकीय-अषासकीय स्कूलों के प्राचार्यों एवं जिला प्रषासन तथा पुलिस प्रषासन के अधिकारी-कर्मचारी को इस कार्यक्रम में आवष्यक रूप से पधारने का निमंत्रण दिया। श्री सक्सेना ने बताया कि जिला प्रषासन, पुलिस प्रषासन एवं सामाजिक संस्थाओं के संयुक्त प्रयास से हाथीपावा पर वृक्षारोपण कार्य का एक वर्ष पूर्ण हो चुका है। जिसको लेकर उनकी मंषा है कि इस दिन को खास तरीके से मनाया जाए एवं अनूठा कार्यक्रम रखा जाए। इस अवसर पर सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने सुझाव दिया कि हम इस दिन हाथीपावा महोत्सव के रूप में मनाए, जिस पर सभी ने सहमति प्रदान की। गायत्री परिवार के विनोदकुमार जायसवाल ने सहमति दी कि इस दिन यहां यज्ञ एवं हवन का आयोजन गायत्री परिवार द्वारा किया जाएगा। शारदा विद्या मंदिर के संचालक ओम शर्मा ने कहा कि स्कूली विद्यार्थियों द्वारा इन दिन हाथीपावा पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी, तो विभिन्न संस्थाओं ने इस दौरान यहां स्वालाहार के रूप में फल एवं नाष्ते का वितरण करने पर अपनी सहमति जताई

इन्होंने व्यक्त किए सुझाव
इस अवसर पर आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट की ओर से राजेष नागर, रोटरी क्लब आजाद से संजय कांठी, सकल व्यापारी संघ की ओर से हरिषभाई शाह लाला, पं. राजकुमार देवल, अंतिम मालवीय, जिला पेंषनर्स एसोसिएषन के अध्यक्ष रतनसिंह राठौर, किर्तीसिंह राठौर, मार्केटिंग अध्यक्ष सोमसिंह सोलंकी, उत्कृष्ट उमा विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती आयषा कुरैषी, इंदौर पब्लिक स्कूल की प्राचार्य, उपभोक्ता फोरम सदस्य किरण शर्मा ने भी इस दिवस को अनूठे तरीके से मनाने हेतु अपने-अपने सुझाव व्यक्त किए।

पौधों का साज-संभाल एवं श्रमदान किया जाएगा
साथ ही तय किया गया कि 8 जुलाई को सुबह 8 बजे सभी हाथीपावा पर एकत्रित होंगे। 2 घंटे यहां कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें सभी द्वारा वृक्षारोपण कार्य का अवलोकन करने के साथ पौधों की साज-संभाल करते हुए यहां उनके द्वारा पौधों को पानी देने एवं श्रमदान के अन्य कार्य विषेष रूप से किए जाएंगे। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जमुना भिड़े ने भी अपनी ओर से हाथीपावा महोत्सव में शहर के सभी नागरिकों को उपस्थित रहने का आव्हान किया। बैठक का संचालन वन विभाग के एसडीओ द्वारा किया एवं अंत मंे आभार जिला पंचायत के सुधीर कुषवाह ने माना।

’हम बच्चों का यह संदेश नशा मुक्त हो भारत देश’ के नारों के साथ निकाली रैली
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग द्वारा नवीन सदस्यों को किट वितरण की गई 
jhabua news
झाबुआ। जिले के ग्राम उमरकोट में पंचायत प्रांगण में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की टीम द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मां शारदा की तस्वीर पर पुष्प माला एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रदेश प्रभारी कीर्तिष जैन, प्रतिनिधि प्रदेशाध्यक्ष मनीष कुमट, संभागीय सचिव अरविंद राठौर, जिला अध्यक्ष निलेश परमार, वरिष्ठ भाजपा जिला महामंत्री विजय बहादुरसिंंह राठौर उपस्थित थे। प्रतिनिधि प्रदेश अध्यक्ष श्री कुमट ने अपने उद्बोधन में बताया कि हमने राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग से जुड़कर जिले एवं इस क्षेत्र की कई समस्याओं को देखते हुए उसका समाधान करवाया है  साथ ही झकनावदा की एक बालिका, जिसको सड़ांध लग जाने से बीमार हो गई थी, उसका भी आयोग टीम द्वारा जिला चिकित्सालय झाबुआ मैं उचित इलाज करवा कर उसे सुरक्षित अपने निवास स्थान पर भेजा है। निरंतर मानव सेवा के कार्य आयोग टीम द्वारा किए जा रहे हैं। जिला अध्यक्ष निलेश परमार ने बताया कि पेटलावद तहसील में कई दुकानों पर बाल श्रमिक कार्य कर रहे थे, उन बाल श्रमिकों के माता-पिता से मिलकर नन्हे-मुन्ने बच्चों को स्कूल भेजा है और आगे भी आयोग निरंतर इस प्रकार के आयोजन करता रहेगा।

नवीन सदस्यों को किट वितरण की
ग्राम उमरकोट में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग कं मोहन भूरिया, हेमू वास्केल, रवि सोलंकी ,आनंद सोलंकी, कैलाश मेडा, जमनालाल चैधरी, विजय पटेल ने आयोग के कार्यों को देखते हुए सदस्यता ग्रहण की। इस पर आयोग के प्रादेषिक एवं संभागीय पदाधिकारियों द्वारा इन सभी को बैच लगाकर किट वितरित की एवं ईमानदारी से कार्य करने की शपथ दिलवाई।

130 स्कूली छात्रों को स्कूली सामग्री वितरित की
इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों द्वारा ग्राम उमरकोट के स्कूली छात्र- छात्राओं को कॉपी -पेन, पेंसिल वितरित किए एवं छात्र छात्राओं से स्कूली समस्याएं जानी और साथ ही समस्याओं का जल्द ही निराकरण करवाने की बात कहीं।

नशा मुक्ति की रैली निकाली
आयोग के बैनर तले ग्राम उमरकोट में नन्हें-मुन्हें स्कूली छात्र-छात्राओं, प्रशासनिक अधिकारी, चैकी प्रभारी गणेश यादव, सरपंच, उपसरपंच एवं आयोग के जिला उपाध्यक्ष गोपाल विश्वकर्मा, उत्तम गहलोत, शुभम कोटडिया, नरेंद्र राठौड़ ,प्रवीण बैरागी, गजरी डामोर ,एवं समस्त पदाधिकारियों की उपस्थिति में नशा मुक्ति अभियान रैली निकाली गई। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने हम बच्चों का यह संदेश ‘नशा मुक्त हो भारत देश’ के नारे लगाकर सभी को संदेश दिया कि आप यदि नशा छोड़ देंगे तो नशा मुक्त भारत बनने में कोई कसर नहीं रहेगी।

रविवार को हाथीपावा टेकरी पर मनायेगें हरियाली महोत्सव

झाबुआ ।  जिला पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने बताया कि कल 8 जुलाई रविवार को हाथीपावा की पहाडियों पर वृक्षारोपण किये हुए एक वर्ष पूर्ण होने  पर गुरूवार को जिला कलेक्टर आशीष सक्सैना द्वारा सभी समाजसेवियों के संगठनों  एवं शैक्षणिक संगठनों की बैठक आहूत की गई थी जिसमे बडी संख्या में गणमान्यजनों के साथ्रा ही जिला पेंशनर संघ के पदाधिकारियों ने भी सहभागिता की ।  कलेक्टर द्वारा रविवार को प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक  हाथीपावां पर एक वर्ष पूर्ण होने पर हरियाली महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया जिसमें शैक्षणिक संस्थाओं के समस्त छात्र-छात्रायें एवं 14 सेक्टरों के प्रतिनिधि भाग लेगें ।
इस अवसर पर पेंशनर एसोसिएशन ने सभी पेंशनर साथियों को रविवार को प्रातः 8 बजे  हाथीपावा टेकरी पर उपस्थित रहने का आग्रह किया है । इस अवसर पर सकल व्यापारी संघ  एवं ओम शर्मा द्वारा स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई है ।

सातवें वेतनमान के एरियर्स को लेकर 16 जुलाई को पेंषनर्स देगें ज्ञापन

झाबुआ । मध्यप्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन भोपाल के प्रांताध्यक्ष ओ पी बुधोलिया के निर्देशान्रुसार आगामी 16 जुलाई को प्रदेश के मुख्यमंत्री, क्षेत्रीय सांसद एवं िवधाक के नाम से कलेक्टर झाबुआ के माध्यम से सातवें वेतनमान के 1 जुलाई 2016 से 31 मार्च 2018 तक 27 माह के एरीयर्स  की मांग को लेकर जिला पेंशनर एसोसिएशन द्वारा प्रातः 11-30 बजे ज्ञापन सौपा जावेगा । संगठन के जिला अध्यक्ष रतनसिंह राठौर के अनुसार इस अवसर पर जिले के सभी तहसील शाखाओं के अध्यक्ष भी ज्ञापन देते समय उपस्थित रहेगें ।

जो स्वयं सहायता समूह मध्यान्ह भोजन मीनू अनुसार नही दे रहे है उन्हे हटाये-कलेक्टर
  • मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न

jhabua news
झाबुआ । मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय दिषादर्षी एवं अनुश्रवण, मूल्यांकन समिति की बैठक का आयोजन 6 जुलाई को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे किया गया। बैठक मे कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने निर्देष दिये कि जो स्वयं सहायता समूह स्कूल एवं आंगनवाडी केंद्रो पर नियमित एवं मीनू अनुसार भोजन नही दे रहे है उन्हे तत्काल हटाये। स्कूलो मे बने किचन षेड मे ही खाना बनवाये। सभी स्कूलो मे बच्चो को भोजन करने एवं दूध पीने के लिये बर्तनो की पर्याप्त व्यवस्था रखे। बैठक मे कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, जिला षिक्षा अधिकारी श्री सोलंकी एवं डीपीसी श्री प्रजापति सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।

आधार अपडेषन के लिये विद्यार्थियो को नही भेजे आधार केंद्र-कलेक्टर
       
झाबुआ । कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने विद्यार्थियो की परेषानी को देखते हुए षासन स्तर पर स्कूलो मे ही आधार अपडेषन की सुविधा करवाने के लिये चर्चा की। षासन स्तर से कहा गया है कि आधार अपडेषन कार्य मे विद्याथर््िायो का समय अनावष्यक बर्बाद न हो, इसके लिये अब स्कूलो मे ही आधार बनाने व सुधारने की व्यवस्था की जायेगी। कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने सभी प्राचार्यो को निर्देष दिये है कि आधार कार्ड बनवाने, वेरिफिकेषन करवाने, त्रुटि सुधरवाने एवं मोबाईल नम्बर आधार से लिंक करने के लिये विद्यार्थियो को आधार केंद्र पर नही भेजे। एमपी आॅनलाइन कियोस्क संचालको से चर्चा कर उनसे समन्वय कर प्रोफाइल अपडेषन कार्य करवाया जाये। यदि एमपी आॅनलाइन से समन्वय/कार्य कराने मे कठिनाई आती है, तो समस्त दस्तावेज एकत्रित कर लोकसेवा केंद्रो पर भेजे। निर्देषो की अवहेलना करने पर संबंधित संस्था प्रमुख के विरुद्ध अनुषासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

बच्चो को स्कूलो मे दी गई स्वच्छता की जानकारी
       
झाबुआ । रानापुर विकास खंड अंतर्गत बेसलाईन टेस्ट एवं षाला की अन्य गतिविधियो का क्राॅस निरीक्षण सीएसी, बीएसी, एवं बीआरसी द्वारा अलग अलग दल बनाकर किया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिषन के तहत आज कन्या षाला रानापुर मे स्वच्छता अभियान को लेकर बालिकाओ को समझाईष दी गई।

चना, मसूर अ©र सरस¨ं उपार्जन के लंबित प्रकरण¨ं का निराकरण करेंगे संभागायुक्त
  • 10 जुलाई तक सभी लंबित प्रकरण¨ं का निराकरण करने के निर्देश

झाबुआ । प्रदेश में चना, मसूर एवं सरस¨ं का उपार्जन 10 अप्रैल से 9 जून तक किया गया था। उपार्जन का कार्य प्रदेश की अधिसूचित मंडिय¨ं में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किया गया। राज्य शासन ने उपार्जन के लम्बित प्रकरण¨ं का आगामी 10 जुलाई 2018 तक निराकरण कराने के निर्देश जारी किये हैं। समर्थन मूल्य पर खरीदी के द©रान ऐसे पंजीकृत किसान जिन्हें ट¨कन जारी हुए किन्तु उपार्जित मात्रा प¨र्टल पर दर्ज नहीं ह¨ सकी। ऐसे पंजीकृत किसान जिन्हें आॅफलाइन ट¨कन जारी कर उनकी उपज का त©ल किया गया लेकिन त©ल की मात्रा प¨र्टल पर दर्ज नहीं ह¨ सकी है। इस तरह के लम्बित प्रकरण की सुनवायी अब संभागायुक्त कर सकेंगे। इस संबंध में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने आदेश जारी किये है। जारी आदेश में कहा गया है कि ऐसे पंजीकृत किसान जिन्ह¨ंने 9 जून के पहले चना,मसूर अ©र सरस¨ं की तुलाई त¨ करवा ली थी, लेकिन उपार्जन की मात्रा तकनीकी खामिय¨ं की वजह से अपल¨ड नहीं ह¨ सकीं थी। इन सब प्रकरण¨ं की सुनवायी अब संभागायुक्त करेंगे। समस्त संभागायुक्त¨ं क¨ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा आई डी पासवर्ड दे दिये गये हैं। इसके साथ ही, इस संबंध में प्रदेश के सभी कलेक्टर्स क¨ भी निर्देश दिये गये हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह च©हान ने इस संबंध में शुक्रवार क¨ संभागायुक्त¨ं अ©र पुलिस महानिरीक्षक¨ं की विडिय¨ कांन्फ्रेंस में यह निर्देश दिये है।

पाँच साल तक किराये के भवन में संचालित हो सकेंगे नये प्रायवेट कॉलेज
       
झाबुआ । प्रदेश में नये अशासकीय महाविद्यालय सत्र 2018-19 की मार्गदर्शिका में उल्लेखित प्रावधानों के तहत अधिकतम पाँच वर्ष तक किराये के भवन में संचालित किये जा सकते हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि किसी भी स्थिति में पाँच सत्रों के बाद किराये के भवन में महाविद्यालय संचालित करने की अनुमति नहीं है। प्रदेश के ऐसे अशासकीय महाविद्यालय, जिनके किराये के भवन में संचालन करने की पाँच वर्ष की अवधि पूर्ण हो चुकी है, को आयुक्त उच्च शिक्षा से स्वयं के भवन में स्थान परिवर्तन की विधिवत स्वीकृति प्राप्त करने के बाद ही संबंधित विश्वविद्यालय द्वारा संबद्धता दी जाएगी।

सहायक ग्रेड - 3 पद के लिए अंग्रेजी टायपिंग उत्तीर्ण होना जरूरी नहीं

झाबुआ । राज्य शासन ने पूर्व में जारी सम्बन्धित परिपत्र के सम्बन्ध में स्पष्ट किया है कि सहायक ग्रेड-3 अथवा समकक्ष पदों के लिए कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा (सीपीसीटी) में केवल हिन्दी टायपिंग में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, अंग्रेजी टायपिंग में नहीं। यदि सीपीसीटी परीक्षा में कोई अभ्यर्थी अंग्रेजी टायपिंग में क्वालिफाई नहीं कर पाता तो भी वह राज्य शासन में सहायक ग्रेड -3 व अन्य समकक्ष पद के लिए अनर्ह नहीं होगा। उप सचिव सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा उक्त जानकारी देते हुए स्पष्ट किया गया है कि अंग्रेजी टायपिंग में क्वालिफाईड होना अभ्यर्थी की अतिरिक्त योग्यता मानी जा सकती है। तथापि यदि किसी पद के लिए अंग्रेजी टायपिंग आवश्यक है तो उसके लिए अंग्रेजी कम्प्यूटर टायपिंग की अनिवार्यता रहेगी।

डीएलएड में नियमित प्रवेश के लिये 12 जुलाई तक होंगे पंजीयन
       
झाबुआ । म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने सत्र 2018-19 में डीएलएड में नियमिति प्रवेश के लिये एडमिशन के लिये शेड्यूल जारी कर दिया है। पहले दौर में 12 जुलाई तक एमपी आॅनलाईन के जरिये रजिस्टेªशन होंगे। 16 जुलाई को सीट आवंटन व प्रवेश की पहली सूची जारी होगी। आवंटित सीटों पर आवेदकों का प्रवेश व अपगे्रडेशन के लिये 16 व 22 जुलाई तक की सुविधा दी है। 27 से 28 अगस्त तक आवंटित सीटों पर प्रवेश दिया जायेगा। इसमें वे छात्र रजिस्टेªशन करवा सकेंगे, जो पहले किसी वजह से नहीं करवा पाये थे। यहीं नहीं पहली सूची मे जिनका नाम नहीं आया था या फिर पसंद का काॅलेज अलाॅट नहीं हुआ, ऐसे छात्र दोबारा च्वाॅइस फिलिंग कर सकेंगे। अगले साल से डीएलएड चार साल का होगा।

स्वरोजगार ऋण उपलब्ध करवाने के लिये थांदला मे हुई बैठक
       
jhabua news
झाबुआ । जिले मे बेरोजगार युवक युवतियो को स्वरोजगार गतिविधियो से जोडने एवं षासन की विभिन्न योेजनाओ मे ऋण स्वीकृत करने के लिये लीड बैंक मैनजर श्री नरेन्द्र गोठवाल ने थांदला मे ब्लाक स्तरीय समिति की बैठक ली। बैठक मे संबंधित बैंको के मैनेजर एवं विभागीय अधिकारियो को आवष्यक निर्देष दिये। बैठक मे सभी अधिकारियो को निर्देष दिये गये कि वे षासन की योजनाओ मे ऐसे व्यक्तियो के ही प्रकरण तैयार करवाये जो पात्रता रखते है। बैंकर्स प्रकरण की जांच कर 15 दिवस मे प्रकरण मे ऋण स्वीकृत होगा या नही हो सकेगा, स्पष्ट कारण के साथ संबंधित विभागीय अधिकारी को लौटाये, ताकि षासन की योजनाओ मे ऋण स्वीकृत करने मे अनावष्यक विलंब ना हो। बैठक मे महाप्रबंधक उद्योग श्री इष्किया सहित बैंकर्स एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

भारी-भरकम बिजली बिलों की चिन्ता से बलवन्त को मिली निजात, सी.एम. को दुआएं देते नहीं थकते बलवन्त

jhabua news
झाबुआ । मुख्यमंत्री बकाया बिजली माफी स्कीम ने जिले के उन सैकडों गरीबों को चिंता मुक्त कर दिया है जिनका दिन का चैन और रातों की नींद भारी-भरकम बिजली के बिलों से उड गई थी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने इन श्रमिक और गरीब परिवारों के हजारों रूपये के बिजली बिल माफ कर ऐसे परिवारों के प्रति हमदर्दी का जो जज्बा दिखाया उसके लिये बिल माफी योजना का लाभ मिलने पर झाबुआ जिले के बलवन्त ने मुख्यमंत्री जी को बार बार धन्यवाद दिया हैं। झाबुआ जिले मे बिल माफी योजनांर्तत 62 करोड से अधिक राषि के बिजली बिल माफ किये गये है। कभी बिजली कटने का तो कभी बिजली बिल न चुकाने पर कार्यवाही के डर के बीच जीवन बिता रहे झाबुआ जिले के बलवन्तसिंह पिता लालसिंह चैहान को जब झाबुआ में मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में 1 हजार 543 रूपये का बकाया बिजली बिल माफ करने का प्रमाण पत्र दिया गया तो खुशी के मारे उसके मुंह से शब्द ही नहीं निकल रहे थे। चर्चा के दौरान बलवन्तसिंह ने बताया कि मै गरीब और विकलांग हुं और गरीबी रेखा के नीचे हुं। इस योजना से मेरे बिजली के बिल माफ हो गये है इससे मै बडा खुष हुं। मै मुख्यमंत्री जी को दिल से बहुत बहुत धन्यवाद देता हुं।

पार्किग निषेध क्षेत्र मे वाहन खडे करने पर लगेगा 500 रुपये जुर्माना
  • कलेक्टर एवं एसपी ने संयुक्त भ्रमण कर अस्पताल एवं बस स्टैण्ड की पार्किंग व्यवस्था का लिया जायजा

jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर एवं एसपी ने बस स्टैण्ड एवं जिला चिकित्सालय मे यातायात व्यवस्था के सुचारु संचालन के लिये पार्किग व्यवस्था के लिये संयुक्त भ्रमण किया एवं संबंधित अधिकारियो केा आवष्यक निर्देष दिये। अस्पताल की पार्किग व्यवस्था के लिये अस्पताल के मुख्य गेट से एंबुलेंस एवं चिकित्सालय के अन्य षासकीय वाहनो के लिये ही प्रवेष रहेगा एवं दूसरे गेट से मरीजो के परिजनो के वाहनो का प्रवेष रहेगा। अव्यवस्थित एवं पार्किंग निषेध क्षेत्र मे वाहन पार्क करने वालो पर 500 रुपये जुर्माना लगाया जायेगा। अस्पताल मे दूसरे गेट के पास खाली पडी जगह को पार्किग जोन बनाने के लिये पीडब्ल्यूडी विभाग के एई को निर्देष दिये गये। बस स्टैण्ड पर खाली पडी जगह मे पार्किग के लिये समतलीकरण का कार्य 2 दिवस मे करवाने के लिये सीएमओ नगर पालिका को निर्देष दिये गये। बस स्टैण्ड पर रोड के दोनो किनारे बैठकर फल विक्रय करने वाले व्यापारियो को सडक से दूर बैठकर व्यवसाय करने के लिये समझाईष दी गई ।

प्रभारी प्राचार्य हरिनगर कुषाल गणावा निलंबित
       
झाबुआ । विद्यार्थियो के आधार कार्ड अपडेषन कार्य के लिये जारी किये गये निर्देषो एवं अन्य पदीय कतव्र्यो के निवर्हन मे लापरवाही एवं उदानसीनता बरतने के कारण प्रभारी प्राचार्य हाईस्कूल हरिनगर विकासखंड थांदला श्री कुषाल गणावा को कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि मे इनका मुख्यालय विकासखंड कार्यालय पेटलावद नियत किया गया है।

मधुबनी : लगातार हो रही बारिश से शहर जलप्लावित

$
0
0
rain-in-jaynagar-madhubani
जयनगर/मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 06 जुलाई, गुरुवार रात से हो रही वर्षा से जयनगर शहर 1 से 14 वार्ड में नाले का पानी सड़क पर बह रहा है. प्रखड कर्यालय,अचल कार्यालय, वकालतखाना, फायर बिग्रेड कार्यालय, शहर के मैन रोड, शिवम टॉकीज के समीप, स्टेशन चौक, निधि काम्प्लेक्स, सहित जगह-जगह कूड़ा-कचड़ा एवं बरसात का पानी जमा हो गया है. जयनगर का नगर पंचायत बना नरक पंचायत शहर सनद रहे कि हर वर्ष जयनगर मे बरसात में यह समस्या आती है. मगर कूड़ा-कचड़ा को नष्ट करने एवं बरसात के पानी से होने वाले जल-जमाव की समस्या का कोई ठोस रास्ता नहीं निकाला गया है. नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी इंद्र कुमार ने बताया कि जल्द ही नगर पंचायत मास्टर प्लान बना कर शहर को जलजमाओं की समस्या से मुक्ति मिलेगी. साथ ही अभी नगर पंचायत के कर्मचारी साफ-सफाई में लगे हुआ है.

मधुबनी : उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना के तहत होगा प्रतियोगिता का आयोजन

$
0
0
competition-in-urdu-language-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 6,जुलाई 18,निदेशक,उर्दू निदेशालय,मंत्रिमंडल सचिवालय ,विभाग, बिहार, पटना के निदेश के आलोक में दिनांक 11.07.18(बुधवार) को स्थानीय मिल्लत शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय,मधुबनी के सभाकक्ष में 10ः30 बजे पूर्वाह्न से 04ः30 बजे अपराह्न तक वित्तीय वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 के उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना के तहत उर्दू भाषी छात्र-छात्राओं के द्वारा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मैट्रिक/समकक्ष वर्गसमूह को तालीम की अहमियत, इंटर/समकक्ष वर्गसमूह को उर्दू जबान की अहमियत/जहेज की लानत तथा ग्रेजुएशन/समकक्ष उर्दू गजल की लोकप्रियता से संबंधित वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इस योजना अंतर्गत पैनल द्वारा मूल्यांकन के पश्चात सभी वर्ग समूह के प्रत्येक चयनित 16-16 छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि,प्रशस्ति पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया जायेगा। उक्त वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुक छात्र-छात्रायें अपना निबंधन जिला उर्दू कोषांग,मधुबनी समाहरणालय में दिनांक 09.07.18 तक करा सकते है।

मधुबनी : द्वितीय बिहार सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में प्री क्वार्टर फाइनल मैच हुआ

$
0
0
sub-junior-badminton-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 6,जुलाई 18, मधुबनी:  द्वितीय जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में गुरुवार की देर रात तक मेन ड्रा में केवल पुरूष एकल (13 बर्ष के नीचे) एवं पुरूष एकल (15 बर्ष के नीचे) के मुकाबले खेले गए। वहीं आज(शुक्रवार) को शेष पुरूष एकल (13 बर्ष के नीचे) एवं पुरूष एकल (15 बर्ष के नीचे) और बालिका एकल (13 बर्ष के नीचे) एवं बालिका एकल (15 बर्ष के नीचे) के में ड्रा और प्री क्वार्टर फाइनल दोनों मुकाबले खेले जा रहें हैं। तीय जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में गुरुवार की देर रात तक मेन ड्रा मेंकुल 57 पुरूष एकल  के मुकाबले खेले गए जिनमें पुरूष एकल (13 बर्ष के नीचे) के 23 मुकाबले खेले गए जिनके परिणाम निम्नलिखित हैं।  रूद्र कश्यप, मोतिहारी ने पियूष आर्यण, मधुबनी को 21-0,21-04 से हाराया। वहीं सौरभ सचिन, जहानावाद ने अश्वनी कुमार, नवादा को 21-11, 21-16 से उत्सव कुमार, जमूई ने आकाश कुमार, रोहतास को 04-21,21-18,21-16 से अदित्य कुमार-1, समस्तीपुर  ने राजू कुमार, जमूई को 21-06, 21-08 से श्रवण राज, कैमूर ने रिशप कुमार पंकज को 21-19, 19-21, 21-17 से मेहर सिंह सोढि, कटिहार ने संदीप कुमार, मधुबनी को 21-07, 21-7 से कार्तिक कुमार, पटना ने अंकित कुमार, रोहतास को 21-6,21-11 से हाराया।  रितिक कुमार, मुजफ्फरपुर ने हर्ष राज, समस्तीपुर को 21-14, 21-11से रोहन कुमार, कैमूर ने कुमार हर्ष, गया को 21-19, 21-11से तनवीर अहमद, मुजफ्फरपुर ने स्नेहिल कुमार, खगड़िया को 21-7, 21-8 से विनीत कुमार, पटना ने रुद्र कश्यप, मोतिहारी को 24-22, 21-10 से अस्मित कुमार, पटना ने मो०अदि अथर को 22-20, 21-12 से सौरव सचिन, जहानाबाद ने साहिल कुमार को 21-12, 21-13 से रितिक कुमार, पूर्णिया ने शिवम कुमार, मधुबनी को 21-17, 21-14 से उत्सव कुमार, जमुई ने इशांत राज, समस्तीपुर को 21-17, 21-5 से प्रियांशु शर्मा, गया ने आदित्य कुमार-1, समस्तीपुर को 21-17,21-14 से अक्षर अथ्रुव(Akshar Athruv) ने प्रियांशु कारक, मधुबनी को 21-0, 21-10 से लक्ष्य, मुजफ्फरपुर ने श्रवण राज, कैमूर को 21-15, 21-10 से ऋषव राज, समस्तीपुर ने प्रियांशु सिन्हा, जहानाबाद को 10-21, 21-16, 21-13 से कौशल राज, समस्तीपुर ने मेहर सिंह सोढ़ी, कटिहार को 21-18, 21-14 से राज आर्यन, नवादा ने गगन गूँज, मुजफ्फरपुर को 21-17, 21-12 से कार्तिक, पटना ने वेदांक वत्स,  मुजफ्फरपुर को 21-6,21-10 से हराया। वहीं कृष्णा किस्कु, पूर्णिया को आशुतोष राणा, मुंगेर के विरुद्ध वॉक ओवर मिला और सभी खिलाड़ी अगले राउंड के लिये क्वालीफाई कर गए। शुक्रवार को खेले गए कुल एकल मुकाबले में पुरूष एकल (13 बर्ष के नीचे) के प्री क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में मज़फ्फरपुर के रौनक कुमार ने कैमूर के रोहण कुमार को 21-12, 21-10 से मुजफ्फरपुर के तनवीर अहमद ने पटना के विनीत कुमार को 21-8, 21-7 से जहानाबाद के सौरव सचिन ने पटना के अस्मित कुमार को 21-11, 21-14 से पूर्णिया के रितिक कुमार ने जमुई के उत्सव कुमार को 21-13, 19-21, 21-19 से अक्षर अथ्रुव(Akshar Athruv) ने गया के प्रियांशु शर्मा को 16-21, 21-15, 21-7 से समस्तीपुर के रिशप राज ने मुज़फ़्फ़रपुर के लक्ष्य को 21-10, 19-21, 21-12 से नवादा के राज आर्यन ने समस्तीपुर के कौशल राज को 21-13, 21-11 से पूर्णिया के कृष्णा किस्कु ने पटना के कार्तिक को 21-13, 15-21, 24-22 से हराया। वहीं बालिका एकल के (13 बर्ष के नीचे) क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में मधुबनी की सौम्य को जमुई की नेहा भारती के विरुद्ध और जमुई की नेहा कुमारी ने मधुबनी की लिज़ा कुमारी के विरुद्ध वॉक ओवर मिला और उसने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। जबकि कैमूर की फिजा हसन ने पटना की रौशिनी कुमारी को 21-4, 21-3 से जमुई की स्नेह कुमारी मरांडी ने पटना की तोषणी नंदिनी को 21-19, 21-19 से पटना की जानिब नज़ीर ने पूर्णिया की श्रिष्टी श्रेष्ठ को 21-19,22-20 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। 

द्वितीय जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में गुरुवार की देर रात तक मेन ड्रा मेंकुल 57 पुरूष एकल  के मुकाबले खेले गए जिनमें पुरूष एकल (15 बर्ष के नीचे) के 34 मुकाबले खेले गए जिनके परिणाम निम्नलिखित हैं।  सुमित आनंद, नवादा ने उज्ज्वल कुमार, खगड़िया को 21-10, 21-5 से रौनक कुंवर, मुजफ्फपुर ने शानिफ राजा, पूर्णिया को 22-20, 17-21, 21-15 से निशांत, समस्तीपुर को ऋषव कुमार पंकज को 21-14, 21-9 से अमृत राज, मुजफ्फरपुर ने दिव्यांशु, कटिहार को 18-21, 21-6, 21-11 से मजीद अली, दरभंगा ने अर्णव कुमार, पूर्णिया को 15-21, 21-16, 21-11 से सौरव कुमार, नवादा ने अंकित कुमार, रोहतास को 21-7, 21-6 से हर्ष मणि सिंह, दरभंगा ने प्रियांशु सिन्हा, जहानाबाद को 21-13, 22-24, 21-17 से शिवम कुमार, मधुबनी ने संदीप कुमार, जमुई को 18-21, 11-21 से अक्षय कुमार, मोतिहारी ने इशांत राज, समस्तीपुर को 21-10, 21-8 से प्रिंस कुमार, पटना ने श्वयजीत, कैमूर को 21-10, 21-12 से अक्षत कुमार, मुंगेर को मो०वासिल फरहान अली को 21-12, 20-22, 21-16 से रचित कुंवर, मज़फ्फरपुर ने हिमांशु कुमार, जहानाबाद को 21-8, 21-17 से गोपाल कुमार, पटना ने अनुज राज, पूर्णिया को 30-28, 21-14 से वैभब सिंह, गया ने आदित्य यश राज, मोतिहारी ने गौरव राज, गया को 21-17, 21-16 से तनवीर अहमद, मज़फ्फरपुर ने सुमित आनन्द, नवादा को 21-18, 21-13 से रौनक कुँवर, मज़फ्फरपुर ने आयुष राज, कैमूर को 21-13, 21-8 से कुणाल आनन्द, मुंगेर ने निशांत, समस्तीपुर को 21-9, 21-15 से अमृत राज, मुजफ्फरपुर ने अभिराज कुमार, भागलपुर को 21-5, 21-15 से मजीद अली, दरभंगा ने कार्तिक, पटना को 21-13, 21-15 से सौरव कुमार, नवादा ने प्रियांशु शर्मा, गया को 21-16, 21-18 से विशाल सिजवार, गया ने हर्ष मणि सिंह, दरभंगा को 21-18, 18-21, 21-17 से अक्षय कुमार, मोतिहारी ने शिवम कुमार, मधुबनी को 21-5, 21-7 से अक्षत कुमार, मुंगेर ने प्रिंस कुमार, पटना को 21-16, 21-17 से विनीत कुमार, पटना ने पीयूष कुमार, मधुबनी को 21-15, 21-8 से आकाश कुमार, रोहतास ने अमित कुमार, नवादा को 17-21, 21-13, 21-12 से रचित कुँवर, मुजफ्फरपुर ने रमण कुमार, समस्तीपुर को 23-25, 21-13, 21-17 से गोपाल कुमार, पटना ने अदित सिंह, कटिहार को 21-16, 21-16 को स्नेहिल कुमार, खगड़िया ने वैभब सिंह, गया को 22-20, 19-21, 21-19 से हराया। वहीं मधुबनी के प्रियांशु कुमार को जमुई के प्रिंस कुमार के विरुद्ध और आकाश कुमार, रोहतास को भागलपुर के अनीश आनन्द दास के विरुद्ध वॉक ओवर मिला। जबकि अभिज्ञान राज, नालंदा को मयंक सिन्हा, नवादा के विरुद्ध, यश कुमार, मोतिहारी को कृष्णा किस्कु, पूर्णिया और अभिज्ञान राज, नालंदा को सौरव सचिन, जहानाबाद के विरुद्ध बिना मैच खेले वॉक ओवर मिला और सभी खिलाड़ी अगले राउंड के लिये क्वालीफाई कर गए। शुक्रवार को खेले गए कुल एकल मुकाबले में पुरूष एकल (15 बर्ष के नीचे) के प्री क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में मुज़फ़्फ़रपुर के तनवीर अहमद ने मुज़फ़्फ़रपुर के रौनक कुमार को 21-17,19-21,21-22 से मुज़फ़्फ़रपुर के अमृत राज ने मुंगेर के कुणाल अहमद को 21-18, 21-14 से मुंगेर के अक्षत कुमार ने पटना के विनीत कुमार को 21-7, 21-8 से मुज़फ़्फ़रपुर के रचित कुँवर ने रोहतास के आकाश कुमार को 21-14, 21-13 से पटना के गोपाल कुमार ने खगड़िया को स्नेहिल को 21-11, 21-11 से जहानाबाद के सौरव सचिन ने मोतिहारी के यश कुमार को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाया। प्रेस विज्ञप्ति प्रेषण  तक प्रतियेागिता में आज(शुक्रवार) को प्री क्वार्टर फाईनल तक के मुकाबले खेले जा रहें हैं। कई मुकाबले देर रात तक खेले जाऐंगे।दिनांक 07.07.18 को क्वार्टर फाईनल एवं सेमी फाईनल के मैच खेलें जाएँगें। दिनांक 08.07.18 को फाईनल मैच एवं सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया जायेगा। राज्य स्तरीय सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन बिहार में दूसरी बार किया जा रहा है। यह गौरव मधुबनी को मिला है।

मधुबनी : 22 करोड़ी परिवारों को अभियान बसेरा के तहत दिया गया पर्चा

$
0
0
land-distribution-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 06 जुलाई, लौकही  अंचल के थरूआही गांव में बसे 22 करोड़ी परिवार को बसेरा योजना के तहत शुक्रवार को श्री आदित्य कुमार दास,अंचल अधिकारी,लौकही एवं श्री धनंजय कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी,लौकही के द्वारा पर्चा हस्तगत कराया गया।  इस अवसर पर अंचलाधिकारी ने  कहा कि बसेरा सरकार की एक अति महत्त्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत भूमिहीनों को सरकारी स्तर पर भूमि उपलब्ध करायी जाती है। उन्होंने कहा कि यह समाज काफी उपेक्षित था, ये पूरी तरह धुम्मकड़ की जिन्दगी जी रहा था। भूमि उपलब्ध हो जाने के बाद यह स्थायी रूप से निवास करेगा और अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा भी दिला पाएगा।  इस अवसर पर कमल करोड़ी, करोड़ी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार राज्य खाद्य आयोग के सदस्य,जिला पार्षद सूर्यनारायण यादव, कमलाकांत भारती, तेजनारायण मंडल,मुखिया कपलेश्वर यादव, रामचन्द्र साफी,एसएसबी थरूआही कैम्प के इंचार्ज के अलावे काली चरण करोड़ी, जयचन्द करोड़ी सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता व इलाके के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

मधुबनी : निर्मला देवी ने किया डस्टबिन वितरण

$
0
0
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 06 जुलाई, मधुबनी नगर परिषद वार्ड नंबर 5 के पार्षद श्रीमती निर्मला देवी के आवास परनगर थाना अध्यक्ष श्री अरुण कुमार राय के हाथों आज कचरा राज डस्टबिन वितरण किया गया इस मौके पर शिव शिष्य परिवार के गजेंद्र प्रसाद, नंदकुमार सिंह, रिंकू राउत,  रिंकू प्रसाद गुप्ता धर्मेंद्र कुमार राय अरुण कुमार कसेरा मनोज कुमार मुन्ना सहित कई लोग उपस्थित थे. 

आसिया अंदराबी और 2 सहयोगियों को एनआईए ने लिया 10 दिनों की हिरासत में

$
0
0
ashia-andabi-nia-custody
नई दिल्ली, 6 जुलाई, कश्मीरी महिला अलगाववादी समूह 'दुख्तरान-ए-मिल्लत'की प्रमुख आसिया अंदराबी और उनकी दो सहयोगियों को शुक्रवार को 10 दिनों के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में भेज दिया गया।  एजेंसी ने अंदराबी, सोफी फहमीदा और नाहिदा नसरीन को देशद्रोह के मामले में एनआईए की विशेष न्यायाधीश पूनम बांबा के समक्ष पेश किया गया, जिसके बाद अदालत ने तीनों आरोपियों से 16 जुलाई तक पूछताछ करने की एजेंसी को इजाजत दे दी। तीनों आरोपियों को हिरासत में लेने के लिए एनआईए ने अदालत में दलील दी कि इनसे हिरासत में पूछताछ एक बड़ी साजिश का खुलासा करने के लिए जरूरी है, क्योंकि इनलोगों ने आतंकवादियों और कश्मीर घाटी में सक्रिय कार्यकर्ताओं को कई फोन किए हैं। एजेंसी ने अदालत से यह भी कहा कि जांच के दौरान, 'दुख्तरान-ए-मिल्लत'की सदस्यों और सहयोगियों के कई मोबाइल नंबरों को जब्त किया गया है और आगे की जांच की गई। एनआईए ने अदालत से कहा, "जांच के दौरान, यह पाया गया कि ये लोग पाकिस्तान में अपने सहयोगियों के लगातार संपर्क में थे और भारत विरोधी गतिविधि में संलिप्त थे।"एजेंसी ने कहा, "मौजूदा जांच से यह खुलासा होता है कि आरोपी महिलाएं आसिया अंदराबी, सोफी फहमीदा और नाहिदा नसरीन साजिश रचने में संलिप्त पाई गईं और भारत की एकता और संप्रभुता को बुरी तरह से अस्थिर करने की दिशा में काम किया।"एजेंसी ने कहा, "साइबर स्पेश में गतिविधि के तहत, ये लोग पाकिस्तानी प्रतिष्ठानों के समर्थन में संगठित अभियान चला रहे थे और इसके साथ ही पाकिस्तान में आतंकवादी संस्थाओं के समर्थन का प्रबंध कर रहे थे।"बचाव पक्ष के वकील सतीश टम्टा ने एनआईए की याचिका का विरोध किया। एनआईए ने आरोप लगाया कि अंदराबी और उसकी सहयोगी सक्रिय रूप से आतंकवादी संगठन 'दुख्तरान-ए-मिल्लत'चला रही थी और कई मीडिया मंचों का उपयोग कर घृणित भाषणों को प्रचारित कर रही हैं, जिससे भारत की अखंडता, सुरक्षा और संप्रभुता को खतरा है। एजेंसी ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और गैरकानूनी गतिविधि(रोकथाम) अधिनियम के अंतर्गत इनलोगों पर मामला दर्ज किया है।

भारत, भूटान ने विकास साझेदारी बढ़ाने पर चर्चा की

$
0
0
india-bhutan-talk-for-development
नई दिल्ली, 6 जुलाई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके भूटानी समकक्ष शेरिंग तोबगे ने शुक्रवार को यहां दोनों देशों के बीच विकास साझेदारी बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।   भारत और भूटान ने इस वर्ष अपने कूटनीतिक संबंधों के 50 वर्ष पूरे किए हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने दोनों नेताओं के बीच प्रतिनिधि स्तर की वार्ता के बाद ट्वीट किया, "विकास साझेदारी में सहयोग बढ़ाने के लिए अच्छी चर्चा हुई।"भारत भूटान का सबसे बड़ा विकास सहायता साझेदार है। सुरक्षा, सीमा प्रबंधन, व्यापार, अर्थव्यवस्था, जलविद्युत, विकास सहयोग और जल संसाधन के क्षेत्र में भारत व भूटान के बीच कई संस्थागत तंत्र हैं। नई दिल्ली ने भूटान में तीन जलविद्युत परियोजनाओं की शुरुआत की है, जिनकी कुल क्षमता 1,416 मेगावाट है और ये चालू हो चुकी हैं। यहां पैदा होने वाली तीन-चौथाई बिजली भारत को दी जाती है और बाकी बिजली का उपयोग घरेलू खपत के लिए किया जाता है। भारत भूटान का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार भी है। 2016 में, दोनों देशों के बीच 8,723 करोड़ रुपये का द्विपक्षीय व्यापार हुआ था।

तेज आर्थिक विकास और ईमानदार व पारदर्शी शासन भारत की पहचान : मोदी

$
0
0
india-change-their-definition-modi
नई दिल्ली, 6 जुलाई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत दुनिया में एक चमकते हुए सितारे के तौर पर देखा जा रहा है और यह तेज आर्थिक विकास और ईमानदार व पारदर्शी शासन से जुड़ा हुआ है। सौराष्ट्र पटेल सांस्कृतिक समाज के कैलिफोर्निया में हुए आठवें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए उन्होंने एनआरआई समुदाय से कम से कम पांच विदेशी परिवारों को प्रतिवर्ष भारत दर्शन के अंतर्गत भारत आने के लिए प्रोत्साहित करने का आग्रह किया। मोदी ने एनआरआई खासकर सौराष्ट्र पटेल समुदाय के प्रयासों की सराहना की और कहा कि विदेशों में रह रहे भारतीयों ने भारत का नाम रौशन किया है और उनके प्रयासों से यह सुनिश्चित हुआ है कि भारतीय पासपोर्ट का हरजगह सम्मान हो। उन्होंने यह भी कहा कि 'भारत को अब दुनिया में चमकते हुए सितारे की तरह देखा जा रहा है और यह तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था और ईमानदार, पारदर्शी शासन से जुड़ा हुआ है।'उन्होंने कहा, "जीएसटी और भ्रष्टाचार के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जैसी पहल ने लोगों को ईमानदार व्यापार करने में मदद की है। इन पहलों की वजह से भारत ने गत चार वर्षो में 'इज ऑफ डूइंग बिजनेस'की रैकिंग में 42 स्थानों की छलांग लगाई है।"मोदी ने एनआरआई समुदाय से एक नए भारत के सपने को पूरा करने की दिशा में काम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत जैसी सरकार की अनेक परियोजनों से देश में पर्यटन को बढ़ावा मिला है।

केजरीवाल ने घर-घर राशन पहुंचाने की योजना को मंजूरी दी

$
0
0
kejriwaal-order-to-deliver-home-supply
नई दिल्ली, 6 जुलाई, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को घर-घर राशन वितरण योजना को मंजूरी देते हुए खाद्य विभाग को इसे तुरंत लागू करने के निर्देश दिए हैं। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा,"राशन को घर-घर पहुंचाने की योजना को सभी विरोधों को दरकिनार कर मंजूरी दे दी। इस योजना के बारे में मुझे रोजाना सूचित करने के निर्देश दिए हैं।"गौरतलब है कि गरीबों को घर-घर राशन पहुंचाने की योजना उन प्रमुख मुद्दों में से एक है, जिस पर आम आदमी पार्टी और उपराज्यपाल अनिल बैजल और केंद्र के बीच तनातनी थी। केजरीवाल आज दोपहर तीन बजे उपराज्यपाल बैजल से मिलेंगे।

नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार मामले में 10 साल की जेल

$
0
0
nawaz-sharif-10-years-imprisonment
इस्लामाबाद, 6 जुलाई, पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार के एक मामले में जवाबदेही अदालत ने शुक्रवार को 10 साल कारावास की सजा सुनाई।  डॉन ऑनलाइन के मुताबिक, राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो द्वारा दाखिल मामले में शरीफ की बेटी मरयम नवाज को सात साल कैद की सजा, जबकि उनके पति सेवानिवृत्त कैप्टन सफदर को एक साल जेल की सजा सुनाई गई। शरीफ के परिवार पर तीन मामलों में भ्रष्टाचार के आरोप तय किए गए हैं। जवाबदेही अदालत के न्यायाधीश मोहम्मद बशीर ने सुबह से कई बार टालने के बाद फैसला सुनाया। अदालत ने आदेश दिया कि लंदन में शरीफ के परिवार का एवेनफील्ड अपार्टमेंट को संघीय सरकार जब्त करेगी। पूर्व प्रधानमंत्री व उनकी बेटी देश में मौजूद नहीं थे, जबकि शरीफ के दामाद अदालत से गैरहाजिर थे। मरयम नवाज व उनके पति को 25 जुलाई को होने वाले चुनाव में क्रमश: लाहौर व मनशेरा से लड़ने से रोक दिया गया है। पिता व बेटी दोनों ने अदालत से सात दिनों की छूट मांगी थी। उन्होंने कहा था कि वे फैसला सुनाए जाने के दौरान अदालत में रहना चाहते हैं। हालांकि, उनकी याचिका खारिज कर दी गई और उनकी गैरहाजिरी में फैसला सुना दिया गया।
Viewing all 74218 articles
Browse latest View live




Latest Images