Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live

अमरनाथ यात्रा कल एक दिन के लिए स्थगित

$
0
0
amarnath-pilgrim-postponed-for-a-day
कठुआ / जम्मू , सात जुलाई, जम्मू कश्मीर प्रशासन ने हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की दूसरी बरसी पर अलगावादियों द्वारा आहूत की गयी हड़ताल के मद्देनजर कल एक दिन के लिए अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी है।  पुलिस महानिदेशक एस पी वैद्य ने कहा ,‘‘ आपको पता है कि जम्मू कश्मीर में कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी नहीं है और हमारा प्रयास तीर्थयात्रियों के लिए सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करना है। कल हड़ताल का आह्वान किया गया है ऐसे में हमें यात्रा रोकनी पड़ी। हमारा कर्तव्य तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। ’’ वह आज कठुआ गये और उन्होंने देशभर से इस अमरनाथ यात्रा के लिए आ रहे तीर्थयात्रियों के लिए किये गये इंतजामों की समीक्षा की। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस महानिदेशक ने अन्य स्थानों के साथ जम्मू कश्मीर में प्रवेश के लिए द्वार समझे जाने वाले लखनपुर रिसेप्शन सेंटर पर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की। वैद्य ने कहा , ‘‘ यात्रियों की सुरक्षा और सुगमता हमारी शीर्ष प्राथमिकता है मेरी तीर्थयात्रियों से अपील है कि उन्हें घाटी की (कानून व्यवस्था की) स्थिति को ध्यान में रखकर हमारे साथ सहयोग करना चाहिए। ’’ 

मैं 'नालायक'बेटे का 'लायक'बाप : यशवंत सिन्हा

$
0
0
jayant-disappointing-son-yashwant-sinha
नयी दिल्ली , सात जुलाई, झारखंड में लोगों की पीट - पीटकर हत्या करने के दोषियों को माला पहनाने को लेकर निशाने पर आए केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा की आज उनके पिता यशवंत सिन्हा की आलोचना की। यशवंत सिन्हा ने कहा कि पहले वह ‘ लायक ’ बेटा के ‘ नालायक ’ बाप थे लेकिन अब स्थिति उलट गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह अपने पुत्र की करतूत को सही नहीं ठहराते। उन्होंने हाल में भाजपा से इस्तीफा दे दिया था। सिन्हा ने अपने ट्वीट में कहा , ‘‘ पहले मैं लायक बेटा का नालायक बाप था। अब भूमिका बदल गई है। यह ट्विटर है। मैं अपने बेटे की करतूत को सही नहीं ठहराता। लेकिन मैं जानता हूं कि इससे और गाली - गलौज होगी। आप कभी नहीं जीत सकते। ’’ 

देश की गंभीर आर्थिक स्थिति पर चुप हैं पीएम मोदी और उनके मंत्री: चिदंबरम

$
0
0
pm-cabinet-silent-on-economy-chidambaram
नासिक, सात जुलाई (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने आज आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रियों ने देश की गंभीर आर्थिक स्थिति पर चुप्पी साध रखी है।  देश की आर्थिक स्थिति पर चर्चा के लिए यहां कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई द्वारा आयोजित एक सेमिनार को संबोधित करते हुए चिदंबरम ने कहा कि जीडीपी वृद्धि सिकुड़ती जा रही है , निवेश का आना लगभग बंद हो चुका है और कोई नौकरी पैदा नहीं हो रही।  पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री ने दावा किया कि एक भी बैंक उद्योग जगत को कर्ज देने के लिए तैयार नहीं है , लेकिन मोदी और उनके मंत्री इन मुद्दों पर चुप हैं।  चार साल में 70 लाख नौकरियां पैदा करने के मोदी सरकार के दावे को खारिज करते हुए चिदंबरम ने कहा कि हाल के दिनों में भीड़ हत्या के मामलों में गिरफ्तार किए गए कई लोग बेरोजगार थे। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद भी भ्रष्टाचार पर कोई लगाम नहीं लगी है।

शरीफ, मरियम अदालत के निर्णय के खिलाफ अपील करने के लिए 10 दिनों के भीतर लौटेंगे

$
0
0
mariyam-will-return-pakistan-in-10-days-will-appeal
लंदन / लाहौर , सात जुलाई, पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने आज कहा कि वह और उनके पिता भ्रष्टाचार के मामले में अदालत के निर्णय के खिलाफ अपील दायर करने के लिए 10 दिनों के भीतर स्वदेश लौटेंगे। मरियम ने कहा कि वह और उनके पिता भ्रष्टाचार के मामले में उनकी सजा के खिलाफ अपील दायर करने के लिए भ्रष्टाचार निरोधक अदालत द्वारा की गई 10 दिन की समयावधि समाप्त होने से पहले पाकिस्तान लौट आयेंगे। इस्लामाबाद जवाबदेही न्यायालय ने कल 68 वर्षीय शरीफ को पनामा पेपर्स कांड से जुड़े भ्रष्टाचार के तीन मामलों में से एक में 10 साल कैद - ए - बामुशक्कत की सजा सुनाई थी। अदालत ने शरीफ की बेटी एवं सह - आरोपी मरियम को सात साल की सजा सुनाई थी। लंदन में आज पत्रकारों ने जब मरियम से पूछा कि क्या उन्हें उनके वकीलों ने बताया है कि उन्हें किसी भी राहत के लिए 10 दिनों के भीतर आत्मसमर्पण करने की जरूरत है तो उन्होंने कहा ,‘‘ हम वैसे भी (10 दिनों) पहले वापस जायेंगे। ’’ वह एवेनफील्ड संपत्ति मामले में शरीफ को दोषी ठहराये जाने को लेकर पत्रकारों से बात कर रही थी। 

स्वीडन को हराकर इंग्लैंड 28 साल में पहली बार विश्व कप सेमीफाइनल में

$
0
0
england-semi-final-after-28-years
समारा, सात जुलाई,  हैरी मैगुइरे और डेले अली के गोलों की मदद से इंग्लैंड ने एकतरफा मुकाबले में स्वीडन को 2 . 0 से हराकर 1990 के बाद पहली बार फीफा विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया । लीसेस्टर के डिफेंडर मैगुइरे ने 30वें मिनट में कार्नर पर पहला गोल किया जबकि अली ने 59वें मिनट में दूसरा गोल दागा । आखिरी आधे मिनट में स्वीडन के खिलाड़ियों ने कई हमले बोले लेकिन इंग्लैंड के गोलकीपर जोर्डन पिकफोर्ड ने पूरी चुस्ती दिखाते हुए उन्हें कामयाब नहीं होने दिया ।  नौ प्रतिस्पर्धी मैचों में स्वीडन पर इंग्लैंड की यह दूसरी जीत है । अब उसका सामना 11 जुलाई को सेमीफाइनल में मेजबान रूस या क्रोएशिया से होगा ।  कोच साउथगेट ने उस टीम में कोई बदलाव नहीं किया था जिसने अंतिम 16 में कोलंबिया को पेनल्टी शूटआउट में हराया था । वहीं स्विटजरलैंड को एक गोल से हराने वाली स्वीडिश टीम में निलंबन के बाद सेबेस्टियन लारसन की वापसी हुई ।  शुरूआती पलों में विक्टर क्लाएसन ने कई मौके बनाये लेकिन कामयाबी नहीं मिली । दूसरी ओर छह गोल कर चुके गोल्डन बूट के दावेदार हैरी केन का एक शाट बाहर निकल गया ।  पहले हाफ में एशले यंग से बायीं ओर से मिली गेंद पर मैगुइरे ने पहला गोल दागा । हाफटाइम से पहले रहीम स्टर्लिंग बढत दुगुनी करने के करीब पहुंचे लेकिन उनका शाट रोबिन ओल्सेन ने बचा लिया ।  दूसरे हाफ की शुरूआत में ही मार्कस बर्ग का हेडर इंग्लैंड के गोलकीपर ने बचाया । एक घंटे से एक मिनट पहले अली ने दूसरा गोल दागा तो स्टेडियम में मौजूदा इंग्लैंड के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई । आखिरी पलों में स्वीडन ने वापसी की कोशिशें की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी । 

शंकराचार्य, गजपति राजा और विहिप ने जगन्नाथ मंदिर में गैर-हिंदुओं के प्रवेश के प्रस्ताव का विरोध किया

$
0
0
opposed-to-enter-non-hindu-in-jagannath-temple
भुवनेश्वर , सात जुलाई, शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती और गजपति राजा दिब्यसिंह देव ने श्री जगन्नाथ मंदिर में गैर - हिंदुओं को प्रवेश की अनुमति देने के प्रस्ताव पर अपना विरोध दर्ज कराया है। राजा दिब्यसिंह देव को भगवान जगन्नाथ का पहला सेवक माना जाता है।  12 वीं सदी में निर्मित इस मंदिर में अभी सिर्फ हिंदुओं के प्रवेश की अनुमति है। मंदिर में गैर - हिंदुओं के प्रवेश पर चर्चा तब शुरू हुई जब उच्चतम न्यायालय ने गुरूवार को श्री जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन को निर्देश दिया कि वह सभी दर्शनाभिलाषियों को भगवान की पूजा अर्चना करने दें , भले ही वे किसी भी धर्म के हों।  विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने भी आज विरोध जताते हुए कहा कि वह इस बाबत उच्चतम न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दायर करेगी ताकि न्यायालय अपने प्रस्ताव पर फिर से विचार करे।  गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने एक विज्ञप्ति में कहा कि सनातन धर्म की सदियों पुरानी परंपरा का उल्लंघन कर श्री मंदिर में सभी को प्रवेश की अनुमति देना हमें स्वीकार्य नहीं है।  गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य श्री जगन्नाथ मंदिर में पंडितों की शीर्ष संस्था मुक्ति मंडप के प्रमुख होते हैं।  गजपति राजा दिब्यसिंह देव ने कहा कि वार्षिक रथ यात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ , बलराम और सुभद्रा को मंदिर से बाहर ले जाया जाता है ताकि वे विभिन्न धर्मों के भक्तों को आशीर्वाद दे सकें और ‘ स्नान उत्सव ’ के दौरान भी लाखों लोग उन्हें देखते हैं। 

गजपति राजा ने कहा कि उच्चतम न्यायालय का प्रस्ताव एक अंतरिम आदेश की तरह है। उन्होंने कहा कि मंदिर प्रबंध समिति रथ यात्रा के बाद इस मुद्दे पर चर्चा करेगी और श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन उसी अनुरूप कदम उठाएगा।  विहिप की ओड़िशा इकाई के कार्यवाहक अध्यक्ष बद्रीनाथ पटनायक ने पीटीआई - भाषा को बताया कि मंदिर को लेकर कोई भी कदम उठाने से पहले पुरी के गजपति राजा दिव्यसिंह देब और पुरी के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती से विचार - विमर्श किया जाना चाहिए।  12 वीं सदी में निर्मित इस मंदिर में अभी सिर्फ हिंदुओं के प्रवेश की अनुमति है। इसे श्री मंदिर के नाम से भी जाना जाता है।  विहिप नेता ने श्री जगन्नाथ मंदिर में वंशानुगत सेवादार प्रथा को खत्म करने के शीर्ष न्यायालय के प्रस्ताव को भी स्वीकार नहीं किया।  पटनायक ने कहा , ‘‘ राज्य सरकार से अपील की जाएगी कि वह इस मामले में अपना मौजूदा रुख कायम रखे और यदि वह ऐसा करने में नाकाम रही तो हम उच्चतम न्यायालय की बड़ी पीठ में पुनर्विचार याचिका दायर करेंगे। ’’  उच्चतम न्यायालय ने जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन को निर्देश दिया था कि वह सभी दर्शनाभिलाषियों , चाहे वे किसी भी धर्म - आस्था को मानने वाले क्यों न हों , को मंदिर में पूजा करने की अनुमति दे। हालांकि , न्यायालय ने कहा था कि गैर - हिंदू दर्शनाभिलाषियों को ड्रेस कोड का पालन करना होगा और एक उचित घोषणा - पत्र देना होगा। 

पीडीपी को तोड़ने के गंभीर परिणाम होंगे : महबूबा

$
0
0
mahboobaa-warn-bjp
नई दिल्ली, 7 जुलाई, जम्मू एवं कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने चेतावनी देते हुए कहा है कि राज्य में भाजपा द्वारा पीडीपी को तोड़ने का प्रयास 'भारतीय लोकतंत्र में कश्मीरियों के विश्वास को समाप्त'कर देगा। पीडीपी प्रमुख ने एक टीवी को दिए साक्षात्कार में कहा, "अगर दिल्ली हस्तक्षेप करती है, हमारी पार्टी को तोड़ती है और सज्जाद लोन या किसी को भी मुख्यमंत्री बनाती है तो इससे कश्मीरियों का भारतीय लोकतंत्र में विश्वास समाप्त हो जाएगा। दिल्ली द्वारा किसी भी प्रकार के हस्तक्षेप को गंभीरता से लिया जाएगा।"हालांकि भाजपा महासचिव राम माधव ने जम्मू एवं कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के असंतुष्ट विधायकों के साथ गठबंधन कर सरकार बनाने की किसी भी संभावना से इंकार कर दिया। यहां 19 जून से राज्यपाल शासन लागू है। माधव ने ट्वीट किया, "हम राज्य में शांति, सुशासन और विकास के हित में राज्यपाल शासन लागू रहने देने के पक्ष में हैं।"माधव का यह बयान ऐसे समय आया है, जब कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा और इसके सहयोगी, पूर्व अलगाववादी सज्जाद लोन का पीपुल्स कांफ्रेंस पीडीपी में एक राजनीतिक नियंत्रण स्थापित कर इसके बागी विधायकों का समर्थन हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं। 

पीडीपी के कम से कम पांच विधायकों ने सार्वजनिक तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के खिलाफ बयान दिया था। 87 सदस्यीय जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा में सत्ता हासिल करने के लिए जरूरी सदस्यों के जादुई आंकड़े किसी भी पार्टी के पास नहीं हैं। सदन में, पीडीपी के पास 28 विधायक हैं, भाजपा के पास 25 विधायक हैं और इसे पीपुल्स कांफ्रेंस के दो विधायकों और लद्दाख के एक विधायक का समर्थन प्राप्त है। यहां सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 44 विधायकों के समर्थन की जरूरत होगी। अपने साक्षात्कार में, मुफ्ती ने इन रपटों को आधारहीन बताया, जिसमें उनके पार्टी के कांग्रेस के साथ गठबंधन करने की कोशिश की बात कही गई है। उन्होंने कहा, "अगर ऐसा होता तो मैं इस्तीफा क्यों देती? जब हमारी सरकार गिरी, राज्यपाल ने मुझसे पूछा कि क्या मैं अन्य विकल्पों की ओर देख रही हूं और मैंने उनसे कहा कि मैं एक घंटे में उन्हें अपना इस्तीफा सौंपूंगी।"महबूबा ने कहा, "पीडीपी दो वर्ष पहले कांग्रेस के साथ सरकार बना सकती थी। लेकिन हमने ऐसा नहीं किया और एक महान उद्देश्य के लिए भाजपा के साथ सरकार बनाई, जिसका सपना मेरे पिता ने देखा था।"

प्रधानमंत्री मोदी के पाकिस्तान के साथ शांति की कोशिश और उसके जवाब में पाकिस्तान की ओर से पठानकोट और उरी जैसी घटनाएं अंजाम देने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, "मैं यह नहीं कहती हूं कि मोदीजी ने प्रयास नहीं किया, लेकिन इसमें निरंतरता होनी चाहिए। हमने मोदीजी को श्रीनगर आने का निमंत्रण दिया, जहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया।"उन्होंने कहा, "घाटी के लोगों को बहुत उम्मीदें थी, लेकिन वे निराश होकर अपने घर गए।"समस्याओं का सामना करने के लिए मोदी के 56 इंच के सीने के दावे को याद करते हुए मुफ्ती ने कहा, "उन्हें जम्मू एवं कश्मीर के लोगों को अपने 56 इंच के सीने में से कम से कम एक इंच भी देना चाहिए था। भारत का विचार, जम्मू एवं कश्मीर के विचार के बिना अधूरा है।"

भर्ती बोर्ड दरकिनार, रेलवे ने अनुबंध पर नौकरियों के दरवाजे खोले

$
0
0
contract-job-in-railway
नई दिल्ली, 7 जुलाई, रेलवे में कर्मचारियों की कमी को तत्काल दूर करने के लिए कुछ श्रेणियों की रिक्तियों को भरने के लिए अनुबंध पर नियुक्ति की जाएगी। रेलवे ने भर्ती बोर्ड को दरकिनार करते हुए अनुबंध पर नई नियुक्तियों के दरवाजे खोल दिए हैं। यह कदम रेलवे बोर्ड के माध्यम से भर्ती में होने वाले विलंब के मद्देनजर उठाया गया है। इसके अलावा रेलवे ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों की सेवा लेने का भी फैसला लिया है। सेवानिवृत्त कर्मचारी भाप ईंजन, पुराने कोच और सिग्नल जैसे रेलवे की विरासत को संभालेंगे। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "सेवानिवृत कर्मचारी कुशलतापूर्वक भाप ईंजन, संकेत पद्धति वाले सिग्नल और भाप चालित उपकरणों को संभालने में कुशल हैं। इसलिए अनुबंध पर उनकी नियुक्ति की जा सकती है।"रेलवे की विरासत को संभालने में कुशल सेवानिवृत्त कर्मचारियों की नियुक्ति की शक्ति जोन के प्रमुख के पास होगी। दफ्तरों में आशुलिपिकों और सहायकों की कमी से कार्य प्रभावित होने की समस्या का समाधान करने के लिए रेलवे ने डाटा एंट्री ऑपरेटर या एग्जिक्यूटिव असिस्टेंट की मौजूदा रिक्तियों को भरने के लिए अनुबंध के आधार पर नियुक्ति की अनुमति प्रदान की है। अधिकारी ने बताया कि जोन के प्रमुखों को मौजूदा रिक्तियों के लिए आवश्यक व्यक्तियों की संख्या तय करने के लिए अधिकृत किया गया है। वे संबंधित विभागों से परामर्श के आधार पर यह काम पूरा करेंगे। अनुबंध पर नियुक्त किए जाने वाले कर्मचारियों का पारिश्रमिक सामान्य कार्य अनुसूची के समान होगा। रेलवे की कार्य प्रणाली में सुधार के मद्देनजर सिलसिलेवार कदम उठाने पर सक्रियतापूर्वक विचार किया जा रहा है जिसके परिणाम आने वाले समय में देखने को मिल सकते हैं। सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए अधिकतम उम्रसीमा 65 साल है। इससे पहले रेलवे ने मानवरहित फाटकों पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों को नियुक्त करने का फैसला लिया था।

बिहार : प्रतिनिधि मंडल विधायक से मिला

$
0
0
कुर्जी पल्ली में अहम किरदार निभा रहे हैं आर सी साह
teem-meet-mla
पटना.कुर्जी पल्ली के प्रधान पल्ली पुरोहित फादर रेंमड केरोबिन सक्रिय हैं.फादर रेंमड के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल लोकल एम.एल. ए. डॉ.संजीव चौरसिया से मिले. इस शिष्टमंडल में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह और कुर्जी पैरिश कॉउंसिल के पार्षद शैलेश अंतुनी थे. प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह ने कहा कि माननीय से ईसाइयों की समस्याओं और उनके क्षेत्र विशेष में विकास करने का आग्रह किया गया. उन्होंने कहा कि संत माइकल हाई स्कूल से पास आउट करने वाले विधायक ने एम.एल. ए.फंड से कब्रिस्तान की चारदीवारी निर्माण करवा रहे हैं.उल्लेखनीय है इस कृत्य में राजन ने अहम किरदार निभाया है. बताते चले कि पूर्व पल्ली पुरोहित फादर जोनसन से कार्यभार संभालने के बाद फादर सक्रिय हो गये  हो गये हैं.कुर्जी पल्ली व लोगों के कल्याण व विकास करने में लग गये हैं. अभी एक समस्या पल्लीवासियों की आ गयी है.संत माइकल हाई स्कूल में अध्ययनरत ईसाई बच्चों को प्रत्येक विषय में 60 प्रतिशत अंक लाने पर ही फीस में रियायत मिलेगी.अब देखना है फादर रेंमड ही स्कोर बार को तोड़ पाते हैं कि नहीं? कितने लोगों को रियायत दिला पा रहे हैं.

बिहार में मद्य निषेध कानून तोड़ने के आरोप में अधिकारी गिरफ्तार

$
0
0
officer-arrested-in-bihar-liquor-rule
पटना, 7 जुलाई, बिहार के सीवान जिले में बिक्री कर उपायुक्त को मद्य निषेध कानून का उल्लंघन कर शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। उत्तराखंड के रुड़की में पदस्थापित अधिकारी अभय पांडेय को शुक्रवार देर रात हिरासत में लिया गया। उनके वाहन से दो बोतल शराब भी बरामद की गई। सीवान के पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने कहा, "पांडे को उत्तर प्रदेश सीमा के पास घुटनी चेक पोस्ट के पास से गिरफ्तार किया गया।"झा ने कहा, "उत्तर प्रदेश के देवरिया निवासी पांडे एक विवाह समारोह में शामिल होने सीवान जा रहे थे।"बिहार में पांच अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है।

रांची में मिशनरी ऑफ चैरिटी में 280 नवजात शिशुओं के रिकार्ड गायब

$
0
0
record-lost-in-missionary-of-charity-ranchi
रांची, 7 जुलाई, निसंतान दंपतियों को नवजात शिशुओं की बिक्री करने का आरोप झेल रही संस्था, मिशनरी ऑफ चैरिटी यहां अपने कई होम्स से 280 महिलाओं द्वारा जन्म दिए गए नवजात शिशुओं के रिकार्ड मुहैया कराने में विफल रही है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को कहा कि यहां संत टेरेसा द्वारा स्थापित कई होम्स में वर्ष 2015 से 2018 के बीच 450 गर्भवती महिलाओं को भर्ती कराया गया था, लेकिन यहां से केवल 170 नवजात शिशुओं का रिकार्ड मिला और बाकी 280 शिशुओं के बारे में कोई सूचना नहीं मिली। मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "हम निसंतान दंपतियों को शिशुओं को बेचे जाने समेत सभी कोणों से मामले की जांच कर रहे हैं। हमने गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के रिकार्ड खंगाले हैं। रिकार्ड में कुछ अनियमितताएं हैं।"यह मामला तब सामने आया, जब मई में चैरिटी से एक नवजात शिशु को गोद लिए एक दंपति ने शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने शिशु के जन्म और चिकित्सा देखभाल के लिए 1.20 लाख रुपये चुकाए थे, लेकिन चैरिटी ने यह आश्वासन देकर उनसे बच्चा वापस ले लिया कि अदालत की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बच्चा लौटा दिया जाएगा। बच्चा वापस लेने में अक्षम रहने पर दंपति ने इसकी शिकायत चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी को कर दी। पुलिस के अनुसार, यह मानव तस्करी से संबंधित मामला है और वे इसकी जड़ों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं।

बिहार : भाकपा-माले की राज्य स्थायी समिति की बैठक 9 जुलाई को पटना में.

$
0
0
माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य भी लेंगे बैठक में भाग.भोजपुर में आंदोलकारी नेताओं पर फर्जी मुकदमे लादकर प्रशासन ने किया विश्वासघात.
cpi-ml-state-meeting-on-9th
पटना 8 जुलाई, भाकपा-माले की राज्य स्थायी समिति की एक दिवसीय बैठक कल 9 जुलाई को पटना स्थित राज्य कार्यालय में होगी. बैठक में मुख्य अतिथि के बतौर माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य भी उपस्थित रहेंगे. बैठक में हिस्सा लेने के लिए वे बिहार पहुंच गए हैं. बैठक में पार्टी महासचिव के अलावा राज्य सचिव कुणाल, पोलित ब्यूरो के सदस्य काॅ. धीरेन्द्र झा, अमर व राजाराम सिंह, मीना तिवारी, शशि यादव, रामेश्वर प्रसाद, मनोज मंजिल आदि नेतागण भाग लेंगे. बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव और सितंबर में आयोजित भाजपा भगाओ - लोकतंत्र बचाओ रैली की तैयारियों पर चर्चा होगी. विदित है कि 27 सितंबर को पटना में होने वाली रैली के पूर्व 26 जून से लेकर 26 सितंबर तक भाकपा-माले भगत सिंह - अंबेदकर के सपनों का भारत बनाने के संकल्प के साथ जनसंपर्क अभियान चला रही है. पार्टी ने राज्य के 20 लाख परिवारों तक अपने विचारों को पहुंचाने का निर्णय किया है. भोजपुर, पटना ग्रामीण, सिवान, अरवल, जहानाबाद, रोहतास आदि जिलों में भाजपा के खिलाफ यह सघन प्रचार अभियान आरंभ हो चुका है. पार्टी कार्यकर्ता रैली में शामिल होने का आमंत्रण पत्र लेकर दलित-गरीबों, मजदूरों-किसानों और समाज के अन्य मेहनतकश समुदाय के घर-घर जा रहे हैं और फासीवादी भाजपा से देश व लोकतंत्र की रक्षा के लिए 27 सितंबर की रैली में पटना चलने का आह्वान कर रहे हैं. बैठक में इस अभियान में तेजी लाने और इसे राज्य के सभी जिलों में आरंभ करने की योजनाओं पर बातचीत होगी.

भोजपुर में आंदोलनकारी नेताओं पर फर्जी मुकदमे थोपकर प्रशासन ने किया विश्वासघात.
माले राज्य सचिव ने कहा है कि भोजपुर के अगिआंव में भाकपा-माले व अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में चले आंदोलन के बाद प्रशासन ने नहर में पानी तो छोड़ा लेकिन हमारी पार्टी की केंद्रीय कमिटी के सदस्य मनोज मंजिल व अन्य 40 आंदोलनकारी किसानों पर आंदोलन के दौरान रोड जाम करने और सरकारी काम में अवरोध पैदा करने के मामले में मुकदमा दायर कर दिया है. हमारी पार्टी प्रशासन की इस कार्रवाई की कड़ी आलोचना करती है. उन्होंने कहा कि डिलिया नारायणपुर और पवार नदी लाइन को डिलिया लख से जोड़ते हुए नहर की निचली छोर तक तक पानी उलपब्ध कराने के सवाल पर यह आंदोलन आरंभ हुआ. 30 घंटे तक लगातार आरा-सहार मुख्य पथ जाम करने के बाद अधिकारी वार्ता के लिए तैयार हुए थे. वार्ता में उक्त नहरों में पानी छोड़ने पर अधिकारियों ने सहमति दी तब जाकर सड़क जाम खत्म हुआ. लेकिन प्रशासन ने दोनों बिन्दुओं पर विश्वासघात किया. उपर्युक्त नहरों में पानी छोड़ने के लिए कोईलवर रजवाहा को बंद कर दिया. जिसके कारण सहार-संदेश के बीच बसे गावों के किसानों के बीच पानी को लेकर हाहाकर मच गया है. इस जालजासी के साथ-साथ वार्ता के बाद पदाधिकारियों ने आंदोलनकारियों पर मुकदमे भी दर्ज कर दिए. यह सरासर अन्याय है. उन्होंने कहा कि दरअसल इस समस्या के प्रति नीतीश-मोदी की सरकार पूरी तरह गैरजिम्मेवार है. सोन नदी में पानी है ही नहीं, लेकिन राज्य सरकार के लिए यह चिंता का कोई विषय नहीं है. जिसकी वजह से कभी धान का कटोरा कहलाने वाला शाहाबाद का जिला आज भयानक सूखे की चपेट में है. सोन नहर प्रणाली पूरी तरह खत्म होने के कगार पर है. उन्होंने बिहार सरकार से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करते हुए सोन नदी में पर्याप्त मात्रा में पानी लाने के उपायों पर पहलकदमी लेने तथा आंदोलनकारियों पर किए गए मुकदमे वापस लेने की मांग की है.

दरभंगा : गिरिराज सिंह से सुशील मोदी क्यों नहीं माँगते इस्तीफा? : नजरे आलम

$
0
0
लगातार बिहार के अमन के माहौल को बिगाड़ने में लगे हैं गिरिराज सिंहमुस्लिम बेदारी कारवाँ की नीतीश कुमार से गिरिराज सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की करने की माँग
nazre-alam
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 8 जुलाई, सिवान के पूर्व सांसद डा0 मो0 शहाबुद्दीन से सिवान जेल में नियम का पालन करते हुए मिलने गए राजद नेता और उस समय के अल्पसंख्यक मंत्री अब्दुल गफूर साहब से इस्तीफा माँगने वाले भाजपाई और सुशील मोदी गिरिराज सिंह से इस्तीफा क्यों नहीं माँगते? क्या कानून भी जाति देखकर काम करता है।  राज्य में बङे पैमाने पर बजरंगीयों ने पिछले दिनों दंगा फसाद किया और अमन के माहौल को खराब कर समाज में नफ़रत की सियासत शुरू कर दी। कुछ गुंडों की गिरफ्तारी हुई वह भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सख्त होने पर लेकिन पिछले साल भर से गिरिराज सिंह और अश्विनी चौबे जैसा विवादित और दंगाई नेता लगातार मुसलमानों के खिलाफ जहर उगलने से बाज नहीं आ रहा है ऐसा लगता है कि यह दोनों नेता खुद को नियम कानून और संविधान से ऊपर समझने लगे हैं। जब अब्दुल गफूर साहब शहाब से मिलने जेल गए तो भाजपाईयो ने वावेला मचा दिया था और मिडिया ने भी इसे ब्रेकिंग न्यूज़ बनाकर तिहार जेल भेजकर ही चैन की साँस लिया। और आज जब गिरिराज राज सिंह एक दंगाई के घर और जेल जाकर उसे संरक्षण देने का काम कर रहा है तो सारे दोगले नेता और मिडिया ने खामोशी बना ली है। वाह रे लोकतंत्र। उक्त बातें ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ के अध्यक्ष श्री नजरें आलम ने मिडिया से बात करते हुए कही। श्री आलम ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से यह मांग की है कि गिरिराज राज सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर जेल भेजा जाए। श्री आलम ने साफ तौर पर कहा कि भाजपा सरकार और उनके नेता हत्यारे, बलात्कारियों और दंगाईयों को संरक्षण देती है और मुसलमानों को जानबूझकर कर भीङ द्वारा मरवाया जा रहा है। भाजपा बलात्कारियों और दंगाईयों की पार्टी है। इसका बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारा भी पूरी तरह फर्जी है। लगातार ब्लात्कार की घटना बढ़ता ही जा रहा है। यही कारण है कि भाजपा पर से जनता का विश्वास उठ चुका है जिसका परिणाम 2019 के चुनाव में समझ में आ जाएगा।

बिहार : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने बढ़ती अपराध की घटनाओं पर गहरी चिन्ता व्यक्त की

$
0
0
cpi-discuss-on-crime-on-children-women-in-bihar
पटना (आर्यावर्त डेस्क) 8 जुलाई, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने राज्य में महिलाओं दलितों, अल्पसंख्यकों एवं अन्य कमजोर वर्गों के ऊपर बढ़ती अपराध की घटनाओं पर गहरी चिन्ता व्यक्त की है और इन घटनाओं पर शीघ्र अंकुष लगाने की सरकार से मांग की है। इन्हीं घटनाओं की कड़ी में सारण जिला के एकमा थाना अन्तर्गत परसागढ़ में एक स्कूली छात्रा के साथ बलात्कार की शर्मनाक घटना एक सभ्य समाज के माथे पर कलंक है जिसकी जितनी भी निन्दा की जाय कम है।  आज यहां जारी एक बयान में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने कहा है कि सारण जिला के एकमा थाना के अन्तर्गत परसागढ़ गांव में एक निजी स्कूल की नाबलिग छात्रा के साथ उस विद्यालय के छात्र, षिक्षक और प्राचार्य ने जिस दरिंदगी का परिचय दिया, उसका उदाहरण बिरले ही कहीं मिलता है। उस स्कूल के कुछ छात्र उक्त छात्रा के साथ कई दिनों तक बलात्कार किया। जब छात्रा ने प्राचार्य से उक्त घटना की षिकायत की तो उसने भी छात्रा के साथ वही सलूक किया जो सलूक छात्रों ने उस छात्रा से किया था। इतना ही नहीं उसी स्कूल के दो षिक्षक के खिलाफ आरोप है कि उन लोगों ने भी उक्त छात्रा के साथ अपनी दरिंदगी का परिचय दिया।  सत्य नारायण सिंह ने इस घटना की कड़ी निन्दा की है और कहा है कि पवित्र मानी जानी वाली षिक्षण संस्थाओ में ऐसी शर्मनाक घटनाएँ आये दिन होती रहती है और सरकार इन घटनाओं को रोकने में विफल है। हाल में ही  पूर्णियां जिला के जलालगढ़ में एक मदरसा की नाबलिग छात्रा के साथ उसी मदरसा के मौलवी ने अमानुषिक बलात्कार किया। इन घटनाओं से हमारे राज्य की कानून व्यवस्था, षिक्षण संस्थाओं में बढ़ते अपराध और राज्य सरकार की अकर्मण्यता का साफ पता चलता है। प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का लफ्फाजी भरा नारा लगाते रहते हैं। क्या इसी वातावरण और प्रषासनिक व्यवस्था में बेटियां पढ़ेगी! बिहार ही नहीं, समूचे देष में महिलाएं, दलित, अल्पसंख्यक और अन्य कमजोर वर्ग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीष कुमार और उनकी सरकार का समाज के कमजोर वर्गों की चिन्ता नहीं है। खासकर महिलाओं पर बढ़ते अपराध की घटनाओं से सभी चिंतित हैं। सरकार ऐसी घटनाओं के लिए अधिकारियों की जवाबदेही तय करे कि किसको जिम्मेवार माना जाय। ऐसा करके ही प्रषासनिक तौर पर ऐसी घटनाओं के रोकथाम की कार्रवाई हो सकती है।  श्री सिंह ने इस घटना की न्यायिक जाँच दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और पीड़ित छात्रा की सुरक्षा की मांग की है।  

बिहार : चचरी पुल के बदले सीमेंट पुल मिलेगा

$
0
0
पूर्व मध्य रेलवे द्वारा पुल बनाकर यात्रियों को सुविधाएं देने के मूड मेंपटना.पूर्व मध्य रेलवे द्वारा यात्रियों को अधिकाधिक सुविधा देने देने के मूड में है.
concrete-bridge-patna
दानापुर-दीघा-पटना मुख्य मार्ग पर सफर करने वाले यात्री सुगमता से ट्रेन पकड़े. इसके लिए मुख्य मार्ग से सटे ही दीघा हॉल्ट निर्माण कर दिया गया है.यह जन साधारण लोगों की मांग थी. जो पूर्ण किया गया. इसी तरह की मांग लोगों ने की है.इस बार हॉल्ट बनाने की मांग नहीं है. लोगों के द्वारा दीघा नहर पर बांस की चचरी से पुल बना दिया गया है. इसी चचरी पुल से सुगमता से पाटलिपुत्र  स्टेशन पहुंच पाते हैं. इसी चचरी पुल को सीमेंट पुल बनाने का आग्रह किया जा रहा है. जानकार लोगों का कहना है कि चचरी पुल स्थल का सर्वेक्षण कर लिया गया है.बहुत ही जल्द ही लोगों को सीमेंट पुल मिलने वाला है. अगर ऐसा होता है तो पाटलिपुत्र स्टेशन से ट्रेन पकड़ने आसान हो जाएगा. दीघा से टेम्पों पकड़कर आएंगे और यहां पर उतरकर पैदल स्टेशन चले जाएंगे.इसी तरह खगौल और सगुना दानापुर क्षेत्र में रहने वाले भी कर सकेंगे.

बिहार : सारण में छात्रा के साथ हुआ कस्टोडियल रेप, अक्टूबर महीने से लगातार 18 लोगों ने किया बलात्कार

$
0
0
ऐपवा व भाकपा-माले की जांच टीम ने पीड़िता व उनके परिजनों से की मुलाकात, 10 जुलाई को छपरा जिला पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन
cpi-ml-isnpact-gang-raape-saran
पटना (आर्यावर्त डेस्क) 8 जुलाई. भाकपा-माले की केंद्रीय कमिटी की सदस्य व अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन-ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी ने कहा है कि बिहार में संस्थागत यौन उत्पीड़न की घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है. मुजफ्फरपुर रिमांड होम के हालिया प्रकरण के बाद सारण में पिछले सात महीने से लगातार 18 लोगों द्वारा एक छात्रा से बलात्कार का जघन्य अपराध का मामला सामने आया है. इस मामले में बलात्कारी स्कूल के प्रिंसिपल, शिक्षक व सहपाठी हैं, जहां वह छात्रा पढ़ती थी. जिन लोगों पर छात्राओं की सुरक्षा का दायित्व था, उन्हीं लोगों ने उसे पल-पल प्रताड़ित व अपानित किया. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा आज पूरी तरह बेटियों के साथ बलात्कार व उत्पीड़न के नारे में तब्दील हो गया है. उन्होंने नीतीश कुमार से कहा कि इस तरह की घटनाओं की जवाबदेही वे खुद लें. ऐसी घटनाओं में निर्णायक कदम नहीं उठाने की वजह से ही आज बलात्कारी मानसिकता हर जगह अपना पांव पसार रही है. वैशाली का डीका हत्याकांड हो या फिर मुजफ्फरपुर रिमांड होम का मामला, इन मामलों में सरकार ने हद दर्जे की उपेक्षा ही दिखलाई है.

जांच टीम की रिपोर्ट
ऐपवा व भाकपा-माले की जांच टीम ने आज सारण जिले के एकमा थाने क्षेत्र के परसागढ़ स्थित उस प्राइवेट स्कूल का दौरा किया जहां 10 वीं क्लास की एक छात्रा के साथ पिछले सात महीने से लगातार गैंग रेप किया जा रहा था. जांच टीम में ऐपवा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य सोहिला गुप्ता व माले नेता राम पुकार राय तथा अन्य नेतागण शामिल थे. जांच टीम ने पीड़िता व उनके परिजनों से मुलाकात की. जांच टीम ने पाया कि पीड़िता के साथ अक्टूबर महीने से ही बलात्कार की घटना हो रही है. जिस स्कूल में वह पढ़ती है, उसे महज आठवीं तक ही क्लास चलाने की अनुमति है लेकिन दूसरे जगह से रजिस्ट्रेशन करवाकर वहां दसवीं तक पढ़ाई का गोरखधंधा नीतीश राज में बदस्तूर जारी है. पहली बार अक्टूबर महीने में छात्रा के साथ एक लड़के ने उसे डरा-धमका कर बलात्कार किया. इस घटना को और दो सहपाठियों ने देखा और उन्होंने भी उस लड़की को धमकाया और उसके साथ बलात्कार किया. जब छात्रा ने इसकी शिकायत प्रिंसिपल से की तो प्रिंसिपल ने इस घटना का उल्लेख न करने की हिदायत दी. उसके बाद प्रिंसिपल विभिन्न बहानों के जरिए छात्रा को अपने पास बुलाने लगा और फिर उसने छात्रा के साथ लगातार बलात्कार किया. स्कूल के दूसरे शिक्षक भी इस दरिंदगी में शामिल हो गए. चूंकि छात्रा के पिता किसी मामले में जेल में बंद थे, इसलिए वह घर पर भी अकेली पड़ गई. प्रिंसिपल अक्सर उसे धमकी देते कि बाप तो जेल में है ही यदि उसने मुंह खोला तो उसके भाई को मरवा देंगे. पिछले दिनों जब छात्रा के पिता जेल से छूटकर आए तो उन्हें सारा घटनाक्रम पता चला और फिर यह मामला प्रकाश में आया. जांच टीम ने कहा है कि इस मामले में 18 लोग शामिल हैं. प्रिंसिपल, कुछ शिक्षक व छात्रों को तो गिरफ्तार किया गया है लेकिन अभी भी कई अपराधी इस पहुंच से बाहर है. प्रशासन अब इस मामले में बेरूखी दिखला रही है अन्यथा सारे अपराधी अब तक जेल की शिकंजा के पीछे होते. जांच टीम ने सभी बलात्कारियों की गिरफ्तारी, उस संस्थान में पढ़ने वाले अन्य छात्रों व पीड़िता के भविष्य की रक्षा व पढ़ाई की व्यवस्था जारी रखने की मांग की है. यदि ऐसा नहीं होता तो आगामी 10 जुलाई को सारण जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा.

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 08 जुलाई

$
0
0
कृषि मंत्री श्री बिसेन मीडिया से रू-ब-रू हुए

vidisha news
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने आज विदिशा प्रवास के दौरान मीडिया से रू-ब-रू होकर किसानों के हितार्थ मंे लिए गए निर्णयों से अवगत कराया। कृषि मंत्री श्री बिसेन ने विदिशा के सर्किट हाउस में मीडिया को बताया कि राज्य सरकार द्वारा सभी फसलांे के समर्थन मूल्यों में वृद्वि की है वही किसानों को अधिक से अधिक आमदनी हो इसके लिए मौसम के विपरित प्रभाव के दौरान भी किसानों को अनेक संसाधनों के माध्यम से लाभ दिलाने का प्रयास किया है जिसमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, भावांतर भुगतान योजना इत्यादि शामिल है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा किसानों के हितों में लिए गए निर्णयों को रेखांकित करते हुए कहा कि प्रदेश के किसानो की आमदनी कैसे दुगनी हो इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। इस अवसर पर विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर समेत अन्य जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। इससे पहले विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर श्री केव्ही सिंह ने कृषि मंत्री श्री बिसेन का गुलदस्ते भेंटकर स्वागत किया।

जिला टाॅस्क फोर्स समिति की बैठक आज

जिला स्तरीय मिशन इन्द्रधनुष के माध्यम से क्रियान्वित कार्यो की समीक्षा बैठक नौ जुलाई सोमवार को आयोजित की गई है। कि जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ शशि ठाकुर ने बताया कि कलेक्टेªट के सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से आयोजित उक्त बैठक में नीति आयोग द्वारा निर्धारित मापदण्डों की भी समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत सबका साथ सबका विकास नाम से संचालित कार्यो की भी समीक्षा इस दौरान की जाएगी। मिशन इन्द्रधनुष अभियान का तृतीय चरण 16 जुलाई से 13 अगस्त एवं 20 सितम्बर में जिले के 308 ग्रामों एवं जिले के समस्त ब्लाकों में एक साथ क्रियान्वित किया जाएगा। अभियान के तहत हेडकाउंट सर्वे का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जिले में अभियान रविवार अवकाश एवं नियमित टीकाकरण दिवसों को छोड़कर संचालित किया जाएगा।

रविवार को 3.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज 

जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रों पर रविवार को दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि आज रविवार को जिले में 3.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले में अब तक 194.4 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। वही इस अवधि में पिछले वर्ष 189.1 मिमी औसत वर्षा हुई थी। रविवार को विदिशा जिले की चार तहसीलों में वर्षा दर्ज की गई है। तदानुसार विदिशा में 8.4 मिमी, बासौदा में दो मिमी,  कुरवाई में 13.6 मिमी, लटेरी में तीन मिमी और ग्यारसपुर तहसील में एक मिमी वर्षा दर्ज की गई है शेष अन्य गुलाबगंज, नटेरन एवं सिरोंज में वर्षा नगण्य रही।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 08 जुलाई

$
0
0
झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को किया स्वागत 
  • कटारे निवास पर आयोजित हुआ कार्यक्रम  

sehore news
सीहोर। रविवार को वारिष्ठ कांग्रेस नेता कमलेश कटारे के निवास पर जिला कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ अध्यक्ष नरेंद्र खंगराले के द्वारा अल्पसंख्यक कांग्रेस नेता जफरलाला को प्रदेश सचिव एवं राहुल यादव को कार्यवाहक जिला कांग्रेस अध्यक्ष सीहेार तथा महेश राजपूत, अभय मेहता  दोमादर राय, सुरेश साबू को संभाग की चुनाव समिति में सदस्य बनाए जाने पर कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर श्री कटारे के नेतृत्व में पुष्प मालओं से स्वागत कर बधाई दी। कार्यक्रम में  प्रमुख रूप से क्षेत्रीय पार्षद आरती खंगराले, रामू चौधरी, विवेक राठौर रमेश राठौर, मून्ने खां, सुरेश गुप्ता, कुतुबुददीन शेख, सुनील शर्मा,आशीष गुप्ता, आसिफ अंसारी, सलमान मंसूरी, ब्रिजेश पटेल, मुन्नवर खान, ओम प्रकाश राठौर, सययद मोहमूद खान आदि लोग मौजूद थे। 

मधुबनी : पार्वती देवी को हरा निर्मला देवी हुई विजयी

$
0
0
nirmala-devi-won-in-harlakhi
हरलाखी/मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 08 जुलाई, । प्रखंड के नहरनियां एवं सोठिगांव पंचायत के एक-एक वार्ड सदस्यों के लिए हुए रविवार को मतदान का परिणाम देर शाम घोषित कर दिया गया है। नहरनियां वार्ड नंबर सात से निर्मला देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पार्वती देवी को 38 मतों से पराजित किया। निर्मला देवी को 141 एवं पार्वती देवी को 103 मत मिले। वहीं सोठिगांव पंचायत के वार्ड नंबर 11 में अब्दुल कलाम ने जीत दर्ज की। यहां तीन प्रत्याशी मैदान में थे। जिसमें अब्दुल कलाम को 170 मो. तैयब अली को 43 एवं मो. नशीर को मात्र 39 मत प्राप्त हुए। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मार्कण्डेय राय ने परिणाम घोषित किये। जिसके बाद समर्थकों ने जमकर ख़ुशी का इजहार किया।

घोघरडीहा : पंचायत उपचुनाव का परिणाम घोषित

$
0
0
नौआबाखर में सुन्दरकला देवी एव चिकना में राधेश्याम हुए विजयी।
panchayat-by-poll-madhubani-result
घोघरडीहा/मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 08 जुलाई । प्रखंड के नौआबाखर एव चिकना पंचायत में वार्ड पंच के एक एक पद पर हुए उपचुनाव में मतदान के बाद रविवार को शाम छः बजे से प्रखंड कार्यालय के सभागार में निर्वाची पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी रमन कुमार की देखरेख में मतगणना कार्य प्रारम्भ किया गया। डेढ़ घंटे के बाद परिणामो की घोषणा भी कर दिया गया। जिसमें नौआबाखर पंचायत के वार्ड नम्बर 14 में सुंदर कला देवी ने अपने निकतम प्रतिद्वंद्वी सुमित्रा देवी को 14 वोट से पराजित किया जबकि चिकना पंचायत के वार्ड नम्बर 9 में राधेश्याम यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रामजी सदाय को 12 मतों से पराजित किया। दोनो ही पंचायत के विजेता उम्मीदवार को 93-93 मत मिले। मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था में स्थानीय थाना पुलिस के जवान तैनात थे।
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live




Latest Images