Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

दरभंगा : लोहट चीनी मिल से लाकर भाप इंजन को दरभंगा स्टेशन पर स्थापित किया गया है

$
0
0
lohat-suger-mil-rail-engine-carry-to-darbhanga
दरभंगा/पंडौल (आर्यावर्त डेस्क) 08 जुलाई,  : इंग्लैंड में 1913 में निर्मित रेल इंजन को आज दरभंगा रेलवे स्टेशन के सामने लगाया गया. जल्द ही उसका नवीनीकरण किया जायेगा. ऐसा माना जाता है कि एक चीनी मिल में माल ढुलाई के काम के लिए सर्वप्रथम इस भाप इंजन को लाया गया था. छोटी लाइन पर चलने वाला इंजन लोहट शुगर मिल पर जीर्ण-शीर्ण स्थिति में पड़ा हुआ था. इसका स्वामित्व बिहार गन्ना उद्योग विभाग के पास था. 253 नंबर वाले इस इंजन को कल रात स्टेशन परिसर में ले आया गया. समस्तीपुर खण्ड के डीआरएम आर.के जैन ने बताया कि यह इंग्लैंड में निर्मित भाप इंजन है, जो एक चीनी मिल पर बहुत जीर्ण स्थिति में पड़ा हुआ था. कुछ विरासत कार्यकर्ताओं के अभियान के बाद हमने बिहार सरकार से इंजन को यहां लाने का आग्रह किया था. जिसने हमें इस बात की इजाजत दे दी. राज्य मंत्रिमंडल ने इस साल मार्च में इस प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दी थी.

मधुबनी : बाढ़ के कारण नेपाली रेल परियोजना ठप

$
0
0
jaynagar-janakpur-rail-work-stop-due-to-rain
जयनगर/मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 08 जुलाई, लगातार हो रही वर्षा के कारण आयी बाढ़ से जयनगर से जनकपुर भाया कुर्था तक बन रही नेपाल की एक मात्र रेल सेवा का काम ठप हो गया है. नेपाल के अदिकांश नदियों में आयी बाढ़ एवं लगातार हो रही बारिश के कारण रेल परियोजना का कार्य रुक गया है. जयनगर से जनकपुर भाया कुर्था तक के बीच दो बड़े पुल पर गटर नहीं चढ़ सका है. क्योंकि पुल के चारो और बाढ़ का पानी है. वहीं दूसरी ओर लगातार हो रही वर्षा ने कार्य को बाधित कर डाला है. साथ ही जयनगर से जनकपुर तक के बीच के हाल्ट, स्टेशन, के भवन, स्टाफ क्वाटर सहित पटरी बिछाने, जोड़ने का कार्य रुक गया है. निर्माण कर रही इरकॉन कंपनी के अनुसार बरसात एव बाढ़ के पानी के कारण काफी दिक्कत हो रही है. यातायात बन्द हो गया है. जिससे रेल निर्माण का समान ले जाने का रास्ता नही है. वैसे बाढ़ एवं पानी ने रेलवे को नुकसान नहीं पहुंचाया है. मगर बरसात मे काम रुक गया है. मौसम ठीक रहने पर फिर से तेज गति में कार्य होगा. साथ ही आने वाले अक्टूबर महीना तक कार्य पूरा कर लिया जायेगा. सनद रहे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनकपुर दौरे पर कहा था कि इस साल के अंत तक भारत नेपाल को जोड़ने वाली समझौता एक्सप्रेस का परिचलन की घोषण की थी.

जयनगर : त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव संपन्न

$
0
0
panchyat-by-poll-jaynagar
जयनगर/मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 08 जुलाई, जयनगर प्रखड में बरही गांव में मुखिया पद एवं कोरहिया गांव मे वार्ड सदस्य का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में संपन्न हुआ. कड़ी धूप होने के बावजूद लोगों ने लोकतंत्र के महापर्व में सुबह से ही महिला पुरुष की लाइन मतदान केंद्र पर देखने को मिली. वहीं प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए मतदान केंद्र के पास धारा 144 लागू करते हुए मजिस्ट्रेट युक्त पुलिस दल की तैनाती की थी. बरही गांव में मुखिया पद का शपथ लिया. वहीं कोरहिया पंचायत में वार्ड सदस्य का शपथ लिया. कुल 2 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला इवीएम मशीन में बन्द हो गया. कोरहिया गांव में कुल मतदाता की संख्या 7796 है. जिसमे पुरुष मतदाता 4410 है. 3386 महिला है. वहीं कोरिया वार्ड 10 में कुल मतदाता 463 है. महिला मतदाता की संख्या 223 है.

जयनगर : बाबा पोखर के इर्द-गिर्द स्वच्छता अभियान

$
0
0
swachhtaa-abhiyan-jaynagar
जयनगर/मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 08 जुलाई, अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी कुमुद रंजन और जयनगर वासियों के पहल पर प्रत्येक रविवार को जारी स्वच्छता अभियान बाबा पोखर पर आयोजित किया गया. कार्यकर्ताओं ने बाबा पोखर और बह्मस्थान के इर्द गिर्द जगहों पर लगी गंदगी की साफ-सफाई कर लोगों के बीच स्वच्छता अभियान की अलख जगायी. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह ने कहा कि पोखर परिसर को हमेशा साफ-रखना चाहिए. क्योंकि यहां लोगों का आना-जाना लगा रहता है और गंदगी से रहने से अनेक प्रकार की बीमारी पनप सकती है. इसलिए यहां नियमित रूप से साफ करना होना जरुरी है. उन्होंने लोगों से अपने परिसर तथा आसपास के परिसर को साफ रखने की अपील की. कार्यक्रम में भाजपा युवा नेता विवेक कुमार, पप्पू कुमार पूर्वे, सुमन सिंह, बस्ती पंचायत के मुखिया पति अनिल सिंह, सरपंच पति बिनोद चौरसिया, वार्ड सदस्य 2 के मो. हबीब, भाजपा नेता उद्घव कुमार, स्वतंत्रता सेनानी अनरुद्ध ठाकुर, वार्ड सदस्य पति पवन सिंह, नीतीश यादव, अर्जुन चौरसिया और ग्रामीण समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

दुमका : सब इन्सपेक्टर प्रतियोगिता परीक्षा 2017 के सफल प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

$
0
0
successfull-si-honored-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) सब इंस्पेक्टर (अवर निरीक्षक) प्रतियोगिता परीक्षा 2017 के सफल प्रतिभागियों को पीपुल ऑफ माई लाइफ व्हाट्स एप ग्रुप के तत्वावधान में दिन रविवार को  सम्मानित किया गया। जन पुस्तकालय, दुमका में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान सब इंस्पेक्टर पद के लिए चयनित 15 प्रतिभागियों को   मुख्य अतिथि  बादल पत्रलेख (विधायक, जरमुण्डी) ने सम्मानित किया।  विधायक बादल पत्रलेख ने इस अवसर पर सभी चयनित प्रतिभागियों को भविष्य की  शुभकामनायें दी।  प्रतिभागियों को बेहतर कैरियर के लिए विधायक श्री पत्रलेख ने कई महत्वपूर्ण टिप्स भी दिया।  कार्यक्रम के प्रायोजक व प्रतिभा सम्मान समारोह के  विशिष्ट अतिथि विनोद कुमार लाल (उपाध्यक्ष नगर परिषद, दुमका) ने भी सफल प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बासुकिनाथ नगर पंचायत के उपाध्यक्ष अमित कुमार, दुमका नगर परिषद के वार्ड पार्षद महेश राम चंद्रवंशी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।  सब इंस्पेक्टर (अवर निरीक्षक) प्रतियोगिता परीक्षा 2017 के सफल प्रतिभागी यथा  दीपक कुमार साह, संदीप भगत, अनिल कुमार, मेघनाथ मंडल, राहुल कुमार सिंह, श्याम सुंदर, शाहनवाज, कुश कुणाल, अंकिता सिंह, रवि शर्मा, निर्मल मंडल, माणिक कुमार, मनिंद्र शर्मा, अंकित राज एवम आर्यन कुमार सम्मान समाारोह में शामिल थे।  पीपुल ऑफ माई लाइफ व्हाट्स एप ग्रुप के सदस्यगण सौरभ तिवारी, राकेश सिंह, रवि कुमार, आलोक भारद्वाज, मो आमिर, मिथिलेश, अभिषेक आनंद, शेखर कुमार, सौरभ कुमार व अन्य इस अवसर पर उपस्थित थे।

मधुबनी : बिहार सब-जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में पटना की नन्ही सृजा का कमाल

$
0
0
द्वितीय बिहार सब-जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में फाइनल के मुकाबले खेले गए  
2nd-sub-junior-bihar-state-chaimpion
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 8,जुलाई, : द्वितीय बिहार सब-जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में शनिवार की देर रात तक कुल 33 मुकाबले खेले गए जिनमें 22 क्वार्टर फाइनल के और 11 सेमिफाइनल के मुकाबले खेले गए। पुरूष एकल (13 बर्ष के नीचे) के 4 एवं पुरूष एकल (15 बर्ष के नीचे) के 4 एवं बालिका एकल(13 वर्ष से नीचे) के 4 और बालिका एकल (15 बर्ष के नीचे) के 4 एवं बालिका युगल (15 बर्ष के नीचे) के 2 और पुरुष युगल (15 बर्ष के नीचे) के 4 क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। वहीं सेमिफाइनल के पुरूष एकल (13 बर्ष के नीचे) के 1 एवं बालिका एकल(13 वर्ष से नीचे) के 2 और बालिका एकल (15 बर्ष के नीचे) के 2 एवं बालिका युगल (13 बर्ष के नीचे) के 2 और पुरुष युगल (15 बर्ष के नीचे) के 2 पुरुष युगल (15 बर्ष के नीचे) के 2 मुकाबले खेले गए।  रविवार को सेमीफाइनल के 3 और फाइनल के 7 मुकाबले खेले गए। पुरुष एकल 15 वर्ष से नीचे के मुकाबले में मुजफ्फरपुर के तनवीर अहमद ने मुजफ्फरपुर के ही रचित कुंवर को 21-11,21-8 से हराया और तनवीर अहमद पुरुष एकल 15 वर्ष से नीचे के बिहार के द्वितीय सब-जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के विजेता घोषित हुए। बालिका एकल 13 वर्ष से नीचे के फाइनल मुकाबले में पटना कि सृजा ने पूर्णिया की सृष्टि श्रेष्ठ को 21-10, 21-7 से हराया और बालिका एकल 13 वर्ष के नीचे की बिहार सब-जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप की विजेता हुई। द्वितीय बिहार सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में रविवार को हुए पुरुष युगल 13 वर्ष से नीचे के फाइनल मुकाबले में पूर्णिया के कृष्णा किस्कु और मुज़फ़्फ़रपुर के रौनक कुँवर ने  समस्तीपुर के आदित्य कुमार-1 और ऋषभ राज को 21-16, 18-21, 21-12 से हराया और पुरुष युगल 13 वर्ष से नीचे के बिहार के द्वितीय सब-जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के विजेता हुए। पुरुष एकल 13 वर्ष से नीचे के फाइनल मुकाबले में मुजफ्फरपुर के तनवीर अहमद ने पूर्णिया के कृष्णा किस्कु को 21-19, 21-13 से हराया और तनवीर अहमद पुरुष एकल 13 वर्ष से नीचे के बिहार सब-जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के विजेता हुए। बालिका एकल 15 वर्ष से नीचे के फाइनल मुकाबले में पूर्णिया की सलोनी कुमारी ने पटना के सृजा को 21-13, 21-16 से हराया और सलोनी कुमारी बालिका एकल 15 वर्ष से नीचे की बिहार सब-जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप की विजेता हुई। पुरुष युगल 15 वर्ष से नीचे के फाइनल मुकाबले में मुज़फ़्फ़रपुर अमृत राज और मुज़फ़्फ़रपुर के ही तनवीर अहमद ने  मुज़फ़्फ़रपुर के रचित कुँवर  और सौरव कुमार को 21-10, 21-06 से हराया और पुरुष युगल 15 वर्ष से नीचे के बिहार के द्वितीय सब-जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के विजेता हुए। 

2nd-sub-junior-bihar-state-chaimpion
प्रतियोगिता के समापन समारोह  में सभी विजयी परिभागियों को पुरस्कार वितरण मधुबनी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री शीर्षत कपिल अशोक  जिलाधिकारी, मधुबनी  के द्वारा किया गया। समापन समारोह में बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन एवं राष्ट्रीय बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रशिक्षण विकाश के अध्यक्ष कृष्णा नंद जायसवाल, नगर विधायक समीर कुमार महासेठ, वरीय उपसमाहर्ता  श्री  विनोद कुमार पंकज,  श्री सुनील कुमार सिंह सदर अनुमंडलाधिकारी, जय कुमार पंडित जिला खेल पदाधिकारी, इंद्रा भूषण रमण, अजय धारी सिंह, अभिषेक कुमार, नवीन मुरारका, श्रवण मंडल, अमित राउत, सुभाष कुमार, सुभाष कुमार पंजियार, प्रणव कुमार, शंकर साह, राहुल पंजियार, पवन, राजू के एवं इप्टा की पूरी टीम उपस्थित थी। धन्यवाद ज्ञापन धीरेन्द्र कुमार मंडल ने और मंच संचालन सुनील कुमार ठाकुर ने किया।

संघवाद को खत्म कर देगा एक साथ लोकसभा-विधानसभा चुनाव

$
0
0
joint-election-destroy-democracy-joint-election-destroy-democracy
नई दिल्ली, 8 जुलाई, देश में एक साथ लोकसभा व विधानसभा चुनाव कराने पर चर्चा में भाग लेने वाले अधिकांश क्षेत्रीय दलों ने रविवार को विधि आयोग से कहा कि ऐसा कोई भी कदम क्षेत्रीय आकांक्षाओं को कमजोर करेगा और संविधान में वर्णित संघीय संरचना को ध्वस्त कर देगा।   समाजवादी पार्टी और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) सहित कुछ दलों ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव'के विचार का समर्थन किया। जबकि, आम आदमी पार्टी (आप) और जनता दल-सेक्युलर (जद-एस) जैसे कुछ दलों ने केंद्र के चुनाव सुधारों के कदम को लेकर उसकी निष्ठा पर सवाल उठाए। रविवार को विधि आयोग के समक्ष आने वाले दलों में द्रमुक, तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा), बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ), समाजवादी पार्टी, टीआरएस, जद-एस और आप शामिल थे। विचार-विमर्श के दूसरे दिन भी कांग्रेस और भाजपा, दोनों प्रमुख दल अनुपस्थिति रहे। तेदेपा ने लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने के विचार का विरोध किया और कहा कि यह प्रस्ताव अव्यावहारिक और संघीय ढांचे व संविधान की भावना के खिलाफ है। पार्टी सासंद के. रविंद्र कुमार ने कहा, "संविधान के मुताबिक, यह असंभव और अव्यावहारिक है। एक साथ चुनाव के लिए कुछ राज्य सरकारों के कार्यकाल में वृद्धि या कमी करना संघीय ढांचे और संविधान की भावना के खिलाफ है।"विधि आयोग के समक्ष पेश हुए आप नेता आशीष खेतान ने कहा कि लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने के लिए 'भारतीय संविधान को विकृत कर पूरी तरीके से फिर से लिखा जाएगा।'खेतान ने कहा, "हम एक राष्ट्र, एक चुनाव के विचार के खिलाफ हैं क्योंकि यह भारत के संघीय लोकतंत्र को प्रबंधित लोकतंत्र में बदल देगा।"उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव में तानाशाही मानसिकता की बू आ रही है।

द्रमुक नेता एम.के. स्टालिन ने कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने के विचार का विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव गलत है और यह संविधान के खिलाफ है। द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष स्टालिन द्वारा हस्ताक्षरित अपनी प्रस्तुति में द्रमुक ने प्रस्ताव का जोरदार विरोध करते हुए इसे एक पूर्ण विपदा करार दिया जो संघीय ढांचे को ध्वस्त कर देगा। जद (एस) ने एक साथ चुनाव कराने के लिए विधि आयोग के विचार-विमर्श को बेकार की कसरत करार देते हुए कहा, "सत्तारूढ़ भाजपा केवल पानी की गहराई नाप रही है, उसकी चुनाव प्रक्रिया में सुधार को कोई मंशा नहीं है।"जद-एस के प्रवक्ता प्रवक्ता दानिश अली ने विधि आयोग के साथ बैठक के बाद कहा, "यह एक बेकार की कसरत है। एक संघीय लोकतंत्र में आप एक साथ चुनाव कराने के बारे में सोच भी नहीं सकते। चुनाव सुधार की श्रंखला में पहली और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि राजनीतिक पार्टियों के व्यय की एक सीमा निर्धारित होनी चाहिए। लेकिन, इसके बारे में कोई बात नहीं करता।"अली ने कहा, "हमने इसे आज जब विधि आयोग के समक्ष रखा तो उन्होंने कहा कि सरकार ने इसका कोई संदर्भ नहीं दिया था और यह उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है। इससे यह स्पष्ट रूप से दिखता है कि सरकार चुनाव सुधार को लेकर गंभीर नहीं है। भाजपा बस ऐसे ही लोगों की प्रतिक्रिया ले रही है।"विधि आयोग ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने पर आमने-सामने चर्चा करने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों को आमंत्रित किया था। शनिवार को शुरू हुई कवायद रविवार को जारी रही।

समाजवादी पार्टी (सपा), तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और बीपीएफ ने लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के विचार का समर्थन किया। सपा के राज्यसभा सदस्य रामगोपाल यादव ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव'पहल का समर्थन करते हुए कहा कि इसकी शुरुआत 2019 से होनी चाहिए। यादव ने कहा, "सपा लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के समर्थन में है। टीआरएस के बी. विनोद कुमार ने कहा, "हमारे पार्टी अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि हम लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव साथ कराने का दृढ़ता से समर्थन करते हैं ताकि केंद्र और राज्य स्तर पर निर्वाचित सरकार पांच साल की अवधि तक सही तरीके से काम कर सकें और देश भर में चुनाव पर फिजूल का वक्त खर्च न हो।"उन्होंने कहा, "इससे बहुत से पैसे, समय और बिना वजह के व्यय को बचाया जा सकता है..मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बिना किसी परेशानी के पांच साल की अवधि तक काम कर सकते हैं।"तृणमूल कांग्रेस, अन्नाद्रमुक, गोवा फॉरवर्ड पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने शनिवार को प्रस्ताव का विरोध किया था और कहा था कि यह संविधान के खिलाफ है और क्षेत्रीय हितों पर इससे प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

राजद के साथ किसी गठबंधन का हिस्सा बनने का सवाल नहीं : जदयू

$
0
0
no-alliance-with-rjd-k-c-tyagi
नई दिल्ली, 8 जुलाई, जनता दल युनाइटेड (जदयू) ने रविवार को कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन में ही 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ेगा। जदयू ने कहा कि भ्रष्ट पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ जाने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है। जदयू के महासचिव के. सी. त्यागी ने कहा, "आज हमारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर बातचीत हुई। हालांकि कोई औपचारिक प्रस्ताव पारित नहीं हुआ लेकिन इस बात पर आम सहमति बनी कि हम चुनाव में भाजपा के साथ जाना पसंद करेंगे।"त्यागी ने कहा, "इससे मीडिया में जारी अटकलों पर विराम लग जाएगा कि हम भाजपा से अलग होने जा रहे हैं।"त्यागी द्वारा मीडिया को बैठक की जानकारी देने के कुछ घंटे बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट के जरिये कहा कि जदयू ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में प्रस्ताव पारित किया है कि वह लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा के साथ रहेगा। जदयू की यह बैठक इस घोषणा के बाद हुई जिसमें कहा गया कि पार्टी बिहार में बड़े भाई की भूमिका में होगी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रदेश में एनडीए का चेहरा होंगे। उन्होंने कहा, "हमारे नेता नीतीश कुमार ने राहुल गांधी (महागठबंधन छोड़ने से पूर्व)से मुलाकात की थी और उनको लालू प्रसाद के परिवार के भ्रष्टाचार के बारे में जानकारी दी थी। लेकिन उन्होंने महागठबंधन को बिखरने से रोकने के लिए कुछ नहीं किया। भ्रष्टाचार पर राहुल गांधी का रुख स्पष्ट नहीं है। कांग्रेस जब तक भ्रष्ट राजद के बारे में अपना रुख जाहिर नहीं करती है तब तक हम उससे बात कैसे कर सकते हैं।"उन्होंने कहा, हमारे नेता नीतीश कुमार का संदेश बिल्कुल साफ है। हमारी पार्टी भ्रष्टाचार, अपराध और सांप्रदायिकता से समझौता नहीं करेगी। उनसे जब पूछा गया कि वह इस बात का संकेत दे रहे हैं जदयू राजद से अलग कांग्रेस के साथ गठबंधन में वापस आने को तैयार है तो उन्होंने आईएएनएस से कहा कि आप अनुमान लगाने के लिए स्वतंत्र हैं।

लगातार चौथे दिन महंगा हुआ तेल , दिल्ली में पेट्रोल 76.13 रुपये प्रति लीटर

$
0
0
4th-day-petrol-price-hike
नई दिल्ली, 8 जुलाई, देश के प्रमुख चार महानगरों में लगातार चौथे दिन रविवार को तेल के दाम में वृद्धि दर्ज की गई। तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल रविवार को 76.13 रुपये प्रति लीटर हो गया।  पेट्रोल कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 78.80 रुपये, 83.52 रुपये और 79.01 रुपये प्रति लीटर हो गया। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को डीजल 67.86 रुपये प्रति लीटर था। कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमतें क्रमश: 70.41 रुपये, 72 रुपये और 71.63 रुपये प्रति लीटर रहीं। पेट्रोल के दाम में बुधवार से लेकर रविवार तक 57-61 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है और डीजल के दाम में 48-51 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि दर्ज की गई है। भारत में तेल की कीमतों का निर्धारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव से तय होता है। पिछले महीने तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक की ओर से तेल की आपूर्ति रोजाना 10 लाख बैरल करने के फैसले के बाद उम्मीद जगी थी कि तेल के दाम में कमी आएगी। मगर, शुरुआत में वैश्विक बाजार ओपके के फैसले को लेकर असमंजस में था, इसलिए फैसले के तुरंत बाद उम्मीद के विपरीत कच्चे तेल में तेजी दर्ज की गई। उसके बाद अमेरिका द्वारा तेल आयातक देशों पर ईरान से तेल नहीं खरीदने के लिए दबाव बनाने से तेल का दाम ऊंचे स्तर पर बना हुआ है।

भारतीय स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रगति के बावजूद चुनौतियां बरकरार : उप राष्ट्रपति

$
0
0
challenges-in-health-sector-vice-president
चेन्नई, 8 जुलाई, उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने रविवार को कहा कि देश स्वास्थ्य ेसुविधाओं के क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है लेकिन अभी भी कई चुनौतियों का सामना करना बाकी है। तमिलनाडु डॉ. एम.जी.आर. चिकित्सा विश्वविद्यालय के 30वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए नायडू ने यहां कहा, "करीब 12 फीसदी मौत दिल की बीमारी के कारण होती है। फेफड़ों की बीमारी और स्ट्रोक भी मौत का प्रमुख कारण हैं। प्रत्येक एक हजार नवजातों में से 53 अपने पांचवे जन्मदिन से पहले ही मौत के शिकार हो जाते हैं। स्टंटिंग और कुपोषण अभी भी समस्या बने हुए हैं।"नायडू ने कहा कि उन्हें लगता है कि व्यापक रुझान पूरी तस्वीर प्रकट नहीं करते हैं क्योंकि वे राज्यों और विभिन्न सामाजिक आर्थिक स्तरों के बीच मौजूदा प्रमुख असमानताओं को इंगित नहीं करते। उप राष्ट्रपति ने चिन्हित किया कि पिछले कुछ वर्षो में देश के स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा, "1960 में भारत में पैदा हुए व्यक्ति की जीवन प्रत्याशा 40 साल थी, जो अब बढ़कर लगभग 70 वर्ष हो चुकी है। 1960 में भारत में पैदा हुए प्रत्येक 1,000 जीवित बच्चों में से लगभग 160 की पहले साल में मृत्यु हो जाती थी, लेकिन अब शिशुओं की मृत्यु दर उस स्तर की चौथाई है।"केंद्रीय सरकार की आयुष्मान भारत योजना के संदर्भ में नायडू ने कहा कि यह न केवल लोगों की स्वास्थ्य देखभाल सुविधा तक पहुंच में मदद करेगी बल्कि चिकित्सा बुनियादी ढांचे में वृिद्ध को भी प्रोत्साहित करेगी। उन्होंने कहा कि चिकित्सा बंधुत्व की क्षमता, डॉक्टरों की सही सलाह और रोगियों की भलाई के लिए उद्देश्यपूर्ण चिंता के कारण भारत में डॉक्टरों के प्रति आदरणीय दृष्टिकोण रहा है। उप राष्ट्रपति ने छात्रों से कहा कि किसी भी परिस्थिति में रोगी कल्याण के लिए समर्पित मार्ग से दूर न जाएं।

गौरी ने शाहरुख को अपनी तस्वीर पोस्ट करने की अनुमति दी

$
0
0
gauri-permit-shahrukh-to-post-her-pic
मुंबई, 8 जुलाई, सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने उन्हें दोनों लोगों की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की अनुमति दे दी है। शाहरुख ने शनिवार को ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा, "पत्नी ने साथ में ली हुई तस्वीर को सालों बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की अनुमति दी। वह गौरी खान हैं, प्यार।"फिल्मों की बात की जाए तो शाहरुख फिल्म 'जीरो'में नजर आएंगे। 'जीरो'जिंदगी का उत्सव मनाने की कहानी है। यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी।

मोदी सरकार ने स्वास्थ्य, शिक्षा क्षेत्र को नजरअंदाज किया : अमर्त्य सेन

$
0
0
modi-government-ignore-education-health-amarty-sen
नई दिल्ली, 8 जुलाई, नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने भारत के सबसे बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था होने के बावजूद देश में मौजूद विरोधाभास को रेखांकित करते हुए कहा कि 20 साल पहले इस क्षेत्र के छह देशों में भारत श्रीलंका के बाद दूसरा सर्वश्रेष्ठ था।   अब यह दूसरा सबसे खराब देश है। उन्होंने कहा, "वर्तमान सरकार के दौरान हालात पिछली सरकार से ज्यादा खराब हो गए हैं। किसी भी सरकार ने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र के लिए कारागार उपाय नहीं किए और तो और मोदी शासन में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र को बिलकुल ही नजरअंदाज किया गया है और सरकार का पूरा ध्यान गलत दिशा में चला गया है।"सेन ने कहा, "जब हमें भारत में कुछ अच्छी चीजों के होने पर गर्व होता है तो हमें साथ ही उन चीजों की भी आलोचना करनी चाहिए, जिनके कारण हमें शर्मिदा होना पड़ता है।"राजकमल प्रकाशन द्वारा प्रकाशित अमर्त्य सेन और ज्यां द्रेज की नई पुस्तक 'भारत और उसके विरोधाभास'पर परिचर्चा का आयोजन साहित्य अकादमी हॉल में किया गया था। इस दौरान अमर्त्य सेन और ज्यां द्रेज से वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार और सबा नकवी ने बातचीत की। 'भारत और उसके विरोधाभास'शीर्षक वाली किताब 2014 में अंग्रेजी में आई 'एन अनसर्टेन ग्लोरी इंडिया एंड इट्स कंट्राडिक्शन'का हिंदी अनुवाद है। पुस्तक के सह-लेखक अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज ने कहा, "पिछले कुछ वर्षो में भारत को सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनने की अपनी खोज में कुछ सफलता मिली है। मगर यह सोचने वाली बात है कि सात प्रतिशत सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि के बावजूद ग्रामीण मजदूर की आय एक ही रही है, और फिर भी कोई इसके बारे में नहीं बोलता है।"उन्होंने कहा, "अगर हम स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में बात करें, तो भारत आर्थिक रूप से आगे होने के बावजूद इस क्षेत्र में बांग्लादेश से भी पीछे है, और इसका प्रमुख कारण भारत में सार्वजनिक कार्रवाई में कमी है।"

विश्व कप में रूस के शानदार सफर का भावुक अंत

$
0
0
world-cup-emotional-finish-by-russia
मॉस्को , आठ जुलाई, मेजबान रूस के क्रोएशिया के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में कल फुटबॉल विश्व कप का क्वार्टर फाइनल मैच हारने के साथ सड़कों पर ‘‘ रोस - सि - या ’’ के जोशीले नारे थम गए और स्टेडियम में आंसुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।  मैच हारने के साथ टूर्नामेंट में उम्मीदों से कहीं ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करते हुए अंतिम आठ में पहुंचे रूस के सफर का भावुक अंत हुआ। इसके साथ 1966 के बाद से पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचने की उसकी उम्मीदें धराशायी हो गयीं। नियमित और अतिरिक्त समय में मुकाबला 2-2 से बराबर रहने के बाद पेनल्टी शूटआउट खेला गया जिसके बाद मेजबान टीम 3-4 से हार गयी। रूस की टीम ने ट्विटर पर लिखा , ‘‘ हम आंखों में आंसू लेकिन गर्व के साथ सिर उठाकर टूर्नामेंट से बाहर हो रहे हैं। ’’ रूस के पास गौरवान्वित महसूस होने का पूरा कारण है। विश्व कप शुरू होने के साथ मीडिया को लग रहा था कि टूर्नामेंट में सबसे निचली रैंकिंग वाली टीम किस्मत से ही कोई मैच जीतेगी। लेकिन रूस ने सबको गलत साबित किया।  रूस पिछले 48 वर्षों में पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचा। उसने ग्रुप चरण के अपने पहले मैच में सऊदी अरब को 5-0 से और दूसरे मैच में मिस्र को 3-1 से हराया। हालांकि वह अपना तीसरा मैच उरूग्वे से 0-3 से हार गया लेकिन अगले दौर में पहुंचने में सफर रहा। प्री क्वार्टर फाइनल में रूस ने 1-1 से मुकाबला बराबरी पर छूटने के बाद स्पेन को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराकर पूरी दुनिया को चौंका दिया। कल के मैच में भी रूस ने अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की लेकिन इस बार किस्मत उसके साथ नहीं थी और वह भले ही मैच हार गया लेकिन देश और दुनिया के करोड़ों फुटबॉल प्रेमियों का दिल जीतने में सफल रहा। 



रूस के खेल को सलाम करते हुए लोकप्रिय स्थानीय अखबार ‘ स्पोर्ट एक्सप्रेस ’ ने अपनी खबर के शीर्षक में लिखा , ‘‘ हमारे दिलों की विजेता ’’ । 



अखबार ने इसके बाद उसकी तारीफ करते हुए लिखा , ‘‘ रूस को पता है फुटबॉल कैसे खेलते हैं। ’’ 

बच्चा चोरी का डर बेवजह नहीं, वर्ष 2016 में देशभर से 55,000 बच्चे अगवा हुए

$
0
0
year-2016-55ooo-children-lost
नयी दिल्ली , आठ जुलाई, देश के विभिन्न हिस्सों में बच्चों के चोरी हो जाने का जो डर है उसे पूरी तरह बेबुनियाद नहीं कहा जा सकता । खासतौर पर गृह मंत्रालय की ओर से जारी वर्ष 2016 के आंकड़ों को देखते हुए जिनके मुताबिक उस वर्ष भारत से करीब 55,000 बच्चों को अगवा किया गया है और यह आंकड़ा एक वर्ष पहले के आंकड़ों के मुकाबले 30 फीसदी अधिक है।  गृह मंत्रालय की 2017-18 की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2016 में 54,723 बच्चे अगवा हुए लेकिन केवल 40.4 फीसदी मामलों में ही आरोप पत्र दाखिल किए गए।  वर्ष 2016 में बच्चों के अपहरण के मामलों में दोषसिद्धि की दर महज 22.7 फीसदी रही। वर्ष 2015 में ऐसे 41,893 मामले दर्ज किए गए जबकि वर्ष 2014 में यह संख्या 37,854 थी। वर्ष 2017 के आंकड़े अभी प्रस्तुत नहीं किए गए हैं ।  मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा , ‘‘ हाल में हुए पीट - पीटकर हत्या के ज्यादातर मामलों के पीछे सोशल मीडिया पर बच्चा उठाने की अफवाहें थी। आंकड़े बताते हैं कि बच्चों के अपहरण का डर , खासकर ग्रामीण इलाकों में , पूरी तरह से बेबुनियाद नहीं है। ’’  बृहस्पतिवार को गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से उन घटनाओं का पता लगाने को कहा था जिनमें सोशल मीडिया पर बच्चा उठाने की अफवाहों के बाद भीड़ ने पीट - पीटकर हत्या की घटना को अंजाम दिया।  बीते दो महीने में बच्चा चोरी के संदेह में 20 से ज्यादा लोगों की पीट - पीटकर हत्या की गई। हाल की घटना एक जुलाई को महाराष्ट्र के धुले में हुई जिसमें बच्चा चोर होने के शक में पांच लोगों की हत्या कर दी गई। 

दुमका : मिशन मोदी अगेन पीएम 2019 अभियान के जिलाध्यक्ष बनाए गए अशोक कुमार चैधरी

$
0
0
mod-mission-2019-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) डेमोक्रेटिक फाउंडेशन फाॅर एक भारत एवं समृद्ध भारत द्वारा संचालित मिशन मोदी अगेन पीएम 2019 अभियान का विस्तार करते हुए संगठन ने अशोक कुमार चैधरी को दुमका जिला का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। मिशन मोदी अगेन पीएम 2019 के प्रदेश अध्यक्ष अनुरंजन अशोक ने उपरोक्त आशय का पत्र जारी करते हुए कहा है कि राष्ट्र निर्माण के कार्य में आपकी सहभागिता काफी महत्वपूर्ण है। पत्र में जिक्र करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अनुरंजन अशोक ने कहा कि मनुष्य परम पिता परमात्मा की सर्वश्रेष्ठ रचना हैं। जीवन मंे अपने सम्पूर्ण ज्ञान, संवदेना, सामथ्र्य व पुरुषार्थ का प्रदर्शन करते हुए ऐसा श्रेष्ठ कार्य करें ताकि परिवार के कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए राष्ट के प्रति भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें। उन्होंने कहा नैतिक जिम्मेवारी, कर्तव्य, दूर दृष्टि, आचरण, शुद्ध सात्विक व निश्छल होकर तथा राष्ट्र ऋण से उऋण का लक्ष्य बना कर होम करेंगे ताकि मिशन मोदी एगेन पीएम 2019 की योजना साकार हो सके। 

मधुबनी : मधुबनी में प्रमंडलीय समन्वय समिति की बैठक का हुआ आयोजन

$
0
0
commissioner-take-meeting-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 9 जुलाई,श्री मयंक वरवड़े आयुक्त,दरभंगा प्रमंडल,दरभंगा की अध्यक्षता में सोमवार को डी.आर.डी.ए. सभागार,मधुबनी में प्रमंडलीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया।  बैठक में श्री शीर्षत कपिल अशोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी, श्री चंद्रशेखर सिंह,जिला पदाधिकारी,दरभंगा, श्री चंद्रशेखर सिंह,जिला पदाधिकारी,समस्तीपुर, श्री विनय कुमार,आयुक्त के सचिव,दरभंगा, श्री दुर्गानंद झा,अपर समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह,उप विकास आयुक्त,मधुबनी, श्री विनोद कुमार पंकज,वरीय उप समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी समेत मधुबनी,दरभंगा एवं समस्तीपुर जिले के सभी वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में आयुक्त,दरभंगा द्वारा वाणिज्य कर वसूली बढ़ाने तथा निबंधन एवं परिवहन की वसूली में भी प्रगति लाने का निदेश दिया गया। उन्होने सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं मोटर वाहन निरीक्षकों को वाहनों की नियमित जांच करने एवं वाहनों पर ओवरलोडिंग के विरूद्ध कारवाई करने का निदेष दिया। आयुक्त ने कहा कि सभी पदाधिकारी बस एवं अन्य वाहनों के छतों पर कोई व्यक्ति नहीं बैठे, यह सुनिश्चित करें। आयुक्त द्वारा विद्युत विभाग को स्पाॅट बिलिंग करने और सरकारी भवनों पर बकाया राशि की वसूली हेतु आवंटन की मांग करने हेतु निदेश दिया गया। साथ ही नगर निगम एवं सभी नगर परिषद/नगर पंचायत को निदेश दिया गया कि बरसात के पूर्व कैनालों की सफाई करने, जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कंजरवेटिव अफसर एवं डी0एफ0ओ0,दरभंगा की बैठक में अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की गयी एवं अगली बैठक से उपस्थित रहने का निदेश दिया गया।
आयुक्त द्वारा राजस्व संग्रह के संदर्भ में भू-लगान की वसूली करने एवं राजस्व न्यायालय से संबंधित पुरानें वादों का शीघ्र निष्पादन करने का निदेश दिया गया। अभियान बसेरा के तहत जमीन जमीन का क्रय कर पात्र लाभुकों को उपलब्ध कराने एवं दखल-देहानी से संबंधित मामलों के निष्पादन का निदेश दिया गया। सभी जिलों में निलाम पत्र के लंबित मामलों का त्वरित गति से निष्पादन एवं कम्प्यूटराईजेशन कार्य करने का निदेश दिया गया। भू-अर्जन से संबंधित टाॅप थ्री प्रायोरिटी की योजनाओं में भू-अर्जन की कार्रवाई कर लाभुकों को उचित मुआवजा का भुगतान,एन0एच057 एवं इंडो-नेपाल वाॅर्डर तथा जयनगर-बर्दीवास रेल परियोजना में अविलंब भू-अर्जन की कारवाई कर दखल की कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। आयुक्त,दरभंगा प्रमंडल,दरभंगा द्वारा द्वितीय पाली की बैठक में विकास कार्यो की समीक्षा की गयी। जिसमें 7 निश्चय की योजना की जिलावार समीक्षा की गयी। 7 निश्चय योजना में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड,मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता, कुशल युवा कार्यक्रम,आर्थिक हल-युवाओं को बल,कौशल विकास केन्द्रों का संचालन के प्रगति की समीक्षा की गयी। साथ ही अधिक-से-अधिक संख्या में लाभान्वितों को सुविधा मुहैया कराने का निदेश दिया गया। 7 निश्चय के तहत हर घर-नल का जल,पक्की गली-नली,संपर्क विहीन वसाबटों को पक्की सड़क से जोड़ने, शौचालय निर्माण आदि योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गयी एवं द्रुत गति से योजना के कार्यान्वयन का निदेश दिया गया। साथ ही दरभंगा प्रमंडल में ओ0डी0एफ0 की कम उपलब्धि पर असंतोष व्यक्त किया गया एवं शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु कार्रवाई का निदेश दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के क्रम में दरभंगा एवं मधुबनी जिले की कम उपलब्धि पर चिंता व्यक्त की गयी एवं कितने लोगों ने गृह निर्माण किया? कितने लोगों ने राशि लेकर गृह निर्माण नहीं किया? कितने लोगों को प्रथम,द्वितीय या तृतीय किस्त की राशि का भुगतान हुआ यह जांच कर राशि लेकर निर्माण नहीं करनेवालों पर कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। इसके साथ ही छात्रवृति की राशि का शीघ्र वितरण करने, कब्रिस्तान की घेराबंदी पूर्ण करने एवं राशि की मांग करने का भी निदेश दिया गया।

मधुबनी : अभियान बसेरा के तहत दस भूमिहीन परिवारों को मिला पर्चा

$
0
0
land-distribution-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 9 जुलाई, श्री मयंक वरवड़े,आयुक्त,दरभंगा, प्रमंडल दरभंगा के द्वारा सोमवार को डी.आर.डी.ए. स्थित उप विकास आयुक्त कक्ष में अभियान बसेरा के तहत दस भूमिहीन परिवारों के बीच पर्चा का वितरण किया गया। जिसमें रहिका के श्री हुकुमदेव मंडल, रमीना खातुन, श्रीमती सोमनी देवी,पंडौल,श्रीमती सीता देवी,पंडौल, श्री आरती देवी,राजनगर, श्रीमती कुकुलती देवी,राजनगर, श्री शिवचरण राम,झंझारपुर,श्री जुगेश्वर राम,झंझारपुर,श्रीमती सुंदरी देवी,बासोपट्टी, श्रीमती समतोलिया देवी,बासोपट्टी समेत कुल दस लोगों को पर्चा अद्यतन लगान जमा रसीद के साथ दिया गया। इसके साथ ही अंचल अधिकारियों द्वारा भी उप विकास आयुक्त कक्ष में रहिका के 22 बंदोवस्ती, पंडौल के 13 वासगीत,राजनगर के 28 बासगीत एवं 26 बंदोवस्ती,झंझारपुर-13 बासगीत एवं बासोपट्टी के 10 लोगों के बीच बासगीत पर्चा का वितरण किया गया। कुल लगभग 86 लोगों को पर्चा दिया गया। इस अवसर पर श्री शीर्षत कपिल अशोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी, श्री चंद्रशेखर सिंह,जिला पदाधिकारी,दरभंगा,श्री चंद्रशेखर सिंह,जिला पदाधिकारी,समस्तीपुर,श्री दुर्गानंद झा,अपर समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह,उप विकास आयुक्त,मधुबनी समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 09 जुलाई

$
0
0
प्रभारी मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण हितैषी, विभिन्न योजनाओं के क्रियावयन की समीक्षा बैठक 

sehore news
असंगठित श्रमिकों के पंजीयन, हितलाभ वितरण एवं योजना के क्रियान्वयन में आने वाली कठिनाईयों के निराकरण हेतु प्रदेश के लोक निर्माण, विधि एवं विधायी कार्य तथा सीहोर जिला प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंल ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह ने मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना के अन्तर्गत असंगठित मजदूरों के कल्याण के लिए संचालित की गई योजनाओं के प्रत्येक बिंदु पर विस्तार से चर्चा की एवं आने वाली कठिनाईयों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। श्रम अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की जन हितेषी सोच के अनूरूप गरीब मजदूरों एवं उनके परिवारों के लिए लागू की गई इस योजना का लाभ प्रत्येक हितग्राही परिवार को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत से नगर निगम स्तर तक निवासरत कोई भी हितग्राही इस योजना के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि योजना लागू होने के बाद सीहोर में आज पहली बार समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। जो हितग्राही छूट गए हैं उनका भी घर-घर सर्वे कराकर योजना के तहत पंजीयन किया जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। बैठक के दौरान सीहोर नगर पालिका के कंप्यूटर ऑपरेटर ने जानकारी देते हुए मंत्री जी को बताया कि एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा पंजीयन फार्म जमा कराया गया था, किंतु सरवर की दिक्कत के कारण उसका नाम सूची में नहीं जुड़ पाया था इस युवक की सड़क दुर्धटना में मृत्यु हो गई है तो ऐसी स्थिति में उसे योजना का लाभ कैसे दिया जा सकता है। इस पर मंत्री जी ने कहा कि यदि हितग्राही ने फार्म भरकर जमा कराया है और उसका प्रमाण है तो उसे आवश्यक रूप से लाभ प्रदान किया जाए। कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने मंत्री जी को अवगत कराया कि अब तक जिले में 2 हजार 894 हितग्राहियों को इस योजना के तहत कुल 3 करोड़ 28 लाख 88 हजार 800 रुपए की सहायता राशि प्रदान की जा चुकी है। जिनमें मुख्मंत्री सहायता जनकल्याण, अंत्येष्टि सहायता, अनुग्रह राशि, प्रसूति सहायता योजनाएं शामिल हैं। बैठक में विधायक श्री सुदेश राय, विधायक आष्टा श्री रणजीत सिंह गुणवान, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा व अन्य जनप्रतिनिधि, सीईओ जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, एसपी श्री राजेश चंदेल, एडीएम श्री विनोद चतुर्वेदी सहित समस्त विभाग प्रमुख उपस्थित थे। 

प्रदेश के श्रम, किसान कल्याण तथा कृषि विकास राज्यमंत्री का पाटीदार समाज द्वारा सम्मान

sehore news
पाटीदार समाज द्वारा आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में प्रदेश के श्रम (स्वतंत्र प्रभार) किसान कल्याण तथा कृषि विकास राज्यमंत्री श्री बालकृषण पाटीदार का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य कृषक आयोग के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) श्री ईश्‍वरलाल पाटीदार, विशेष अतिथि विधायक श्री सुदेश राय द्वारा की गई।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के श्रम (स्वतंत्र प्रभार) किसान कल्याण तथा कृषि विकास राज्यमंत्री श्री बालकृषण पाटीदार ने प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कृषक योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री संबल योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किसानों के उत्थान के एवं खेती को लाभ का धंधा बनाने के प्रयास किए जा रहा है। सरकार द्वारा किसानों के हित में गेंहू समर्थन मूल्य से अधिकतम 265 रुपए प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। पाटीदार समाज द्वारा पाटीदारों को जाति प्रमाण-पत्र में आ रही दिक्कत का शीघ्र निराकरण करने की बात कही। कार्यक्रम में पाटीदार समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेन्द्र पाटीदार, पूर्व प्रांताध्यक्ष डॉ रमेश चंद्र  बेलावत, सरदार पटेल, स्मारक भवन के ट्रस्टी डॉ रमेश माधव तथा खरगौन, भोपाल, विदिशा, राजगढ़, शाजापुर, सिरोंज तथा सीहोर जिले के विभिन्न ग्रामों से पाटीदार समाज के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान कुलदेवी अमिया मां के भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजीव गुजराती ने किया तथा स्वागत भाषण मनोज गुजराती द्वारा किया गया। पाटीदार समाज के युवा वर्ग ने उत्साह पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत किया। 

जिले में अब तक 304.9 मि.मी. औसत वर्षा

जिले में आज 09 जुलाई 2018 की प्रात: 8 बजे तक पिछले चौबीस घन्टों में 11.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 304.9 मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 159.4 मिलीमीटर औसत वर्षा आंकी गई थी। अधीक्षक, भू अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में सीहोर में 0.3,   श्यामपुर में 4, आष्टा में 4, इछावर में 17, नसरूल्लागंज में 43, बुधनी में 15, रेहटी में 7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 541, श्यामपुर में 308, आष्टा में 280 जावर में 240, इछावर में 373, नसरूल्लागंज में 189, बुधनी में 233 तथा रेहटी में 275 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इस अवधि में गत वर्ष सीहोर में 167.4, श्यामपुर में 126.5, आष्टा में 130, जावर में 134.3, इछावर में 211, नसरूल्लागंज में 227, बुधनी में 148 तथा रेहटी में 131.2 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई थी।

कृषक पुत्र-पुत्रियों के लिए मुख्यमंत्री कृषक योजना प्रारंभ

जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक सीहोर ने बताया कि मप्र शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 से मुख्यमंत्री कृषक योजना प्रारंभ की गई हैद्य योजना अन्तर्गत ऐसे युवक-युवतियां जो कृषक पुत्र-पत्री स्वयं का उद्योग (विनिर्माण), सेवा, व्यवसाय उद्यम स्थापित करने हेतु बैंकों के माध्यम से ऋण लेना चाहते हैं वह एग्रो प्रोसेसिंग, फुड प्रोसेसिंग, कोल्ड स्टोरेज, मिल्क प्रोसेसिंग, कैटल फीड, पोल्ट्रीफीड, फिश फीड, कस्टम हायरिंग सेंटर, बेजीटेवल डीहाईड्रेशन, टश्यु कल्चर, दाल मिल, राईस मिल, आईल मिल, फ़लोरोमिल, बेकरी, मशाला निर्माण, सीड ग्रेडिंग, शंर्टिंग व अन्य कृषि आधारित, अनुशांगिक परियोजना के लिए आवेदक, आवेदिका जिनकी उम्र 18 से 45 वर्ष के मध्य हो किसी बैंक अथवा वित्तीय संस्था का डिफाल्टर नहीं हो, वह एमपीऑन लाईन कियोस्क के माध्यम से अपने समस्त दस्तावेजों के साथ 4 अगस्त 2018 से पूर्व आवेदन कर सकते हैं। योजना अन्तर्गत आवदेक अपनी 10 वीं की उत्तीर्ण अंकसूची, मूल निवासी, स्थाई जाति प्रमाण-पत्र (अ.जा,अ.ज.जा., विछड़ा वर्ग) होने पर, किसान पुत्र-पुत्री हो अर्थात जिनके माता-पिता यां स्वयं के पास कृषि भूमि हो तथा आयकरदाता न हो, आय सीमा का कोई बंधन नहीं परन्तु आवेदक का परिवार पहले से ही उद्योग, व्यापार क्षेत्र में स्थापित आयकरदाता न हो, आधार कार्ड, कोटेशन तथा अन्य आवश्यकातानुसार प्रमाण-पत्र, अनुमतियां साथ लाएं। परियोजना राशि 10 लाख एवं 10 लाख से 2 करोड़ तक ही होगी। समस्त प्रकार के क्रय प्रतिबंधित होंगे, परंतु कृषि आधारित, अनुशांगिक परियोजना अन्तर्गत मशीन, उपकरण वाहन क्रय किया जाता है तो वाहन का आरटीओ पंजीयन व्यवसायिक श्रेणी  में करवाना अनिवार्य होगा अन्यथा आवेदक को शासन की मार्जिनमनी, ब्याज अनुदान सहायता की पात्रता नहीं होगी। 

11 जुलाई को आयोजित होगा परिवार विकास मेला

विश्व जनसंख्या स्थिरता दिवस पर 11 जुलाई को जिला चिकित्सालय स्थित ट्रामा सेंटर में परिवार विकास मेले का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रेरणा योजना के चयनित हितग्राहियों को प्रेरणा राशि की स्वीकृति पत्रों का वितरण भी किया जाएगा। ज्ञात हो कि 11 जुलाई से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाडे़ का आयोजन भी किया जाएगा जिसके अंतर्गत जिला एवं ब्लाॅक स्तर पर पखवाडे़ भर आयोजित निर्धारित सेवा आवश्यकता नसबंदी कैम्पों में करीब 1050 महिला एवं पुरूष नसबंदी संपन्न किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस हेतु आशा,ए.एन.एम.एम.पी.डब्ल्यू एवं सुपरवाईजर्स को लक्ष्य प्रदान किया गया है।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी ने इस संबंध में जानकारी दी कि सीहोर जिले को भारत सरकार द्वारा  मिशन परिवार विकास कार्यक्रम में शामिल किया गया है। जिसके अंतर्गत नसबंदी की प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी की गई है। प्रसव के पश्चात अथवा सात दिवस के अंदर नसबंदी आॅपरेशन कराने पर हितग्राही महिला को 3000/-एवं प्रेरक को 400/-प्रदान किए जाते हैं। वहीं दूरबिन पद्धति अथवा मिनीलैप ऑपरेशन कराने पर महिला को 2000/-एवं प्रेरक को 300/-की राशि प्रदान की जाती है। पुरूष नसबंदी एनएसव्ही कराने पर हितग्राही पुरूष को आॅपरेशन करानेे पर पुरूष को 3000/- एवं प्रेरक को 400/- रूपए प्रदान किए जाते हैं वहीं गर्भ रोकने का एक सुरक्षित उपाय अंतरा इंजेक्शन लगवाएं जाएंगे तथा  छाया गर्भनिरोधक गोली का वितरण भी किया जाएगा। परिवार विकास मेले में प्रचार-प्रसार प्रदर्शनी के माध्यम से परिवार कल्याण से संबंधित अन्य योजनाओं की जानकारी भी हितग्राहियों को प्रदान की जाएगी। परिवार कल्याण के हितग्राहियों को सारथी रथ के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है,जिसमें जनजागरूकता पाम्पलेट/हेण्डविल भी वितरित कर आशा/एएनएम द्वारा अस्थायी साधन निरोध और ओरल पिल्स को वितरण भी किया जा रहा है।

युवाओं ने वृद्धाश्रम पहुंचकर फल वितरण किया वृद्धों ने दिया आत्मीय आशिर्वाद 

sehore news
सीहोर। सोमवार को युवा कार्याकर्ताओं ने सेकड़ा खेड़ी स्थित संकल्प वृद्धाश्रम पहुंचकर  एनएसयूआई जिला महासचिव देवेंद्र सिंह ठाकुर बोरदी के नेतृत्व में फलों का वितरण कर मध्य प्रदेश के युवा आदर्श विधायक जयवर्धन सिंह का जन्म दिवस मनाया। वृद्धों ने श्री सिंह एवं युवाओं की लम्बी आयू के लिए आशिर्वाद दिया। कार्र्यक्रम में युवाओं को जिला महासचिव श्री ठाकुर ने जयवर्धन सिंह के व्यक्तित्व की जानकारी देते हुए बताया की विधानसभा में वह सर्वाधिक युवा सदस्य है और किसानों और युवाओं के लिए उन्होने लड़ाईयां लड़ी है वह युवाओं के लिए आदर्श है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनएसयुआई जिलाध्यक्ष आनंद कटारिया, युवा नेता मुस्ताफा अंजूम, छात्र संघ अध्यक्ष मनीष तिवारी, इछावर एनएसयुआई अध्यक्ष बहादुर सिंह ठाकुर नीलबड़, प्रशांत भेरवे, मनीष मेवाड़ा, सूर्ययांश जादौन, सेानू विश्वकर्मा, उत्तम जायसवाल,हरिओम सिसोदिया, यश यादव, मनीष मेवाड़ा चदेंरी, दीपक मालवीय, प्रवेश यादव, दीपक मेवाड़ा, मयंक अजेरिया, लक्की पांडा, सचिन ठाकुर आर्या, अमन ताम्रकार अखिलेष बडोदिया, सुनील पाटीदार, योगेंद्र ठाकुर, श्रीपाल मालवीय, धमेंद्र जाटव, जितेंद्र सोलंकी, रजनीकांत भल्लाभी, विनोद मालवीय आदि कार्यकर्तागण मौजूद थे। 

संगोष्ठी में छात्रों ने रखे अपने विचार, अखिल भारतीय विद्यर्थी परिषद ने मनाया ६९ वां स्थापना दिवस 

sehore news
सीहोर। अखिल भारतीय विद्यर्थी परिषद ने सोमवार को प्रेरणा संघ कार्यालय में  ६९ वां स्थापना दिवस मनाया। छात्र संगोष्ठी का आयोजन किया गया। शुभारंभ मां सरस्वति और विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर एबीवीपी के पूर्व संगठन मंत्री सुनील सिंह परमार और जिला सहसंयोजक सत्यम राठौर ने किया। कार्यक्रम के मूख्य वक्ता श्री परमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद देश के पून: निर्माण के लिए संकल्पित है जिस के लिए परिषद निरंतर कार्य कर रहीं है। उन्होने कहा कि हमें दलगत राजनीती से उपर उठकर छात्र छात्राओं और समाज की सेवा के लिए संकल्पित होना चाहिए। जिला संयोजक श्री राठौर ने कहा की एबीवीपी कार्य नेता बनाना नहीं है हमेशा चरित्र का निर्माण करता है जो समाज के लिए महत्वपूर्ण होता है एबीवीपी देश के हर घर में देश भक्त की आधारशिला रखना चाहती है।  वंदे मातरम भारत माता की जय बोलने में समर्थ व्यक्तित्व का निर्माण देश के हित में है। उन्होने कहा कि छात्र छात्राएं देश विरोधी नारों से दूर हो, वांमपंथी देश के टुकड़े करने का सपना देखना बंद कर दें। संगोष्ठी में कुलदीप सिंह राजपूत, सुरेश दांगी ने भी अपने विचार व्यक्त कर एबीवीपी की कार्य शेली पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। 

संगोष्ठी में यह रहे मौजूद 
कार्यक्रम में अवनीत सिंह,लक्की सक्सेना, शिवम धाड़ी, चेतन जोशी, विशाल यादव, रिषी सोनी, शुभम व्यास, हर्षित मेवाड़ा, हेंमत मालवीय, तुषार सोनी आदि कार्यकर्ता उपास्थित थे कार्यक्रम का संचालन आकाश शर्मा एवं आभार जिला सह संयोजक ने व्यक्त किया। 

वर्मा अंतराष्ट्र्रिय हिन्दू परिषद इछावर तहसील अध्यक्ष, मुकाती राष्ट्रीय बजरंग दल अध्यक्ष नियुक्त 

sehore news
सीहेार। अंतराष्ट्र्रिय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेशाध्यक्ष अतुल काका की अनुशंसा पर जिला कार्यसमिति के द्वारा संत हरिराम दास महाराज के सानिध्य में अंतराष्ट्र्रिय हिन्दू परिषद का प्रहलाद सिंह वर्मा भूरा को इछावर तहसील अध्यक्ष और  जितेंद्र मुकाती को राष्ट्रीय बजरंग दल इछावर तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया गया। सोमवार को बस स्टेंड स्थित जिला कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष मनीष मेवाड़ा, मनोज आर्य, प्रकाश परमार, तरूण राठौर के द्वारा श्री वर्मा और मुकाती की नियुक्ति की गई। नव नियुक्त पदाधिकारियों को अजय मुकाती, विक्की सोनी, रितेश चौहान, रवि चौहान नितेश चौहान अजय मकरया, प्रमोद उईके, संतोष ठाकुर, महेंद्र चौरसिया, विक्रम वर्मा सहित इछावर तहसील क्षेद्ध के कार्यकर्ताओं के द्वारा बधार्द दी गई। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 09 जुलाई

$
0
0
राज्यपाल महोदया आज विदिशा आएंगी

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल मंगलवार दस जुलाई को विदिशा आएंगी। राज्यपाल महोदया प्रातः दस बजे विदिशा विकासखण्ड के ग्राम हांसुआ पहुंचेगी और यहां शासकीय प्राथमिक शाला एवं आंगनबाडी केन्द्र का निरीक्षण करेंगी। ग्राम हांसुआ से प्रस्थान कर जिला चिकित्सालय पहुंचेगी। जिला चिकित्सालय के निरीक्षण उपरांत विदिशा कोतवाली थाना में संचालित गुलमोहर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होगी।  उक्त कार्यक्रम के उपरांत विदिशा सर्किट हाउस के लिए प्रस्थान कर यहां लंच लेेने के उपरांत सामाजिक संगठनों से चर्चा, रेडक्रास की गतिविधियों पर चर्चा, टीव्ही पीड़ित बच्चों के गोद लेेने की प्रक्रिया एवं उनकी प्रगति पर चर्चा, जन-धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के हितग्राहियों से चर्चा करेगी। कार्यक्रम उपरांत राज्यपाल महोदया विदिशा से भोपाल के लिए रवाना होगी।

राज्यपाल महोदय के प्रवास दौरान यातायात संबंधी निर्देश

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल कोतवाली थाना में संचालित गुलमोहर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होगी। इस दौरान आवागमन के संबंध मंे थाना यातायात प्रभारी श्रीमती मिलन जैन ने बताया है कि राज्यपाल महोदया के कार्यक्रम समाप्ति तक बाल विहार से बंसल तिराहा मार्ग बंद रहेगा। आमजनों से उनके द्वारा अपील की गई है कि आवागमन हेतु उल्लेखित रोड को छोड़कर अन्य मार्ग का प्रयोग करें। 

मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना तहत आवेदन आमंत्रित

मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के कृषकों के शिक्षित पुत्र-पुत्रियों के लिए स्वंय का कृषि संबंधित उद्योग (विनिर्माण) सेवा उद्यम, व्यवसाय स्थापित करने हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है।जिला अन्त्यावसायी के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी देते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एसआर बकोरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना के अंतर्गत बैंको के माध्यम से ऋण सहायता राशि हितग्राहियों को पचास हजार से अधिकतम दो करोड़ तक उद्योग इकाई हेतु मुहैया कराई जाएगी। इकाई की परियोजना के पंूजीगत लागत पर 15 प्रतिशत अधिकतम 12 लाख रूपए एवं बीपीएल हेतु परियोजना के पंूजीगत लागत पर 20 प्रतिशत अधिकतम 18 लाख मार्जिन मनी सहायता के रूप में देय होगी।  मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना तहत परियोजना लागत पर ब्याज अनुदान पांच प्रतिशत की दर से तथा महिला उद्यमी हेतु छह प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से अधिकतम सात वर्ष तक (अधिकतम रूपए 25 हजार) देय होगा। गारंटी शुल्क (सीजीटीएमएसई) प्रचलित दर पर अधिकतम सात वर्ष तक देय होगा। 

पात्रता
मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना की पात्रता और शर्ते तदानुसार योजना का लाभ केवल कृषक पुत्र-पुत्रियों द्वारा नवीन उद्योगो की स्थापना हेतु देय होगा। किसान पुत्र-पुत्रियां वह होगे जिनके माता-पिता या स्वंय के पास कृषि भूमि हो तथा वह आयकर दाता ना हो। आवेदक अनुसूचित जाति वर्ग का सदस्य हो, जिले का निवासी हो, आय सीमा में कोई बंधन नही है परन्तु आवेदक का परिवार पहले से ही उद्योग, व्यापार क्षेत्र में स्थापित होकर आयकर दाता ना हो, आवेदक न्यूनतम दसवीं पास हो और आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो, किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक, वित्तीय संस्था, सहकारी बैंक का चूककर्ता, बकायादार नही होना चाहिए, सिर्फ एक ही बार योजनातंर्गत सहायता के लिए पात्रता हो। 

पात्र परियोजनाएं
मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना के अंतर्गत जिन परियोजनाओं के लिए वित्तीय पोषण किया जाएगा। उद्योग अंतर्गत (विनिर्माण), सेवा एवं व्यवसाय से संबंधित सभी प्रकार की परियोजनाएं कृषि आधारित परियोजनाएं‘एगो प्रोसेसिंग, फूड प्रोसेसिंग, कोल्ड स्टोरेज, मिल्क प्रोसेसिंग, केटर फीड, पोल्ट्री फीड, फिश फीड, कस्टम हायरिंग सेन्टर, वेजीटेबल, डीहाइडेªशन, टिश्यू कल्चर, कैटल फीड, दाल मिल, राईस मिल, आईल मिल, फ्लोर मिल, बेकरी, मसाला निर्माण, सीड़ ग्रेडिंग, शांटिग व अन्य कृषि आधारित, अनुषांगिक परियोजनाओं को प्राथमिकता है।

कहानी सच्ची है : बिल माफी ने शरीफ अली के घर को प्रकाशित किया

vidisha news
मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना से जिले के असंगठित पंजीकृत श्रमिक लाभांवित होनेे लगे है। कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें मौके पर बिल माफी के प्रमाण पत्र प्रदाय किए जा रहे है। शमशाबाद के लाभांवित होने वाले हितग्राहियों में श्री शरीफ अली भी शामिल है। उन्हे जैसे ही प्रमाण पत्र मिला अनायास उनके मुंह से निकला हमारा बिल भी माफ हुआ है। अब हम बिजली का उपयोग कर सकेंगे। शमशाबाद के वार्ड नौ में निवासरत श्री शरीफ अली ने चर्चा के दौरान बताया कि बिजली बिल की बकाया राशि 17559 रूपए जमा ना होने के कारण लाइन कट गई थी ऐसे समय मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना ने हमारे घर को प्रकाश से सुशोभित किया है। अब हम हर माह दो सौ रूपए नियमित जमा करेंगे और ताकि घर मंे बिजली सतत बनी रहें। 

मिशन इन्द्रधनुष का क्रियान्वयन 16 से

जिला स्तरीय मिशन इन्द्रधनुष के माध्यम से क्रियान्वित कार्यो की समीक्षा बैठक आज आहूत की गई थी। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई उक्त बैठक मंे समस्त बीएमओ, एकीकृत बाल विकास सेवाएं के अधिकारी मौजूद थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ शशि ठाकुर ने मिशन इन्द्रधनुष आयोजन की महत्वता को रेखांकित करते हुए कहा कि जिले में समय पर टीकाकरण का कार्य नही होने के कारण जिला स्वास्थ्य के मामले में पिछड़े जिलो की सूची में शामिल है। मिशन इन्द्रधनुष का यह अभियान अति महत्वपूर्ण है। अभियान में किन-किन का टीकाकरण किया जाना है कि स्पष्ट स्थिति होनी चाहिए और हमारी पहुंच घर-घर तक होनी चाहिए। ऐसी बस्तियां जहां टीकाकरण पिछले अभियानों के दौरान नही हो पाया उन क्षेत्रो में खण्ड चिकित्सा अधिकारी स्वंय जिम्मेवारी ले और तैनात दल के द्वारा टीकाकरण के द्वारा किया गया है कि नही की क्रास मानिटरिंग करें। टीकाकरण के जिला नोडल अधिकारी डाॅ केएस अहिरवार ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत प्रथम चरण 16 जुलाई को, द्वितीय चरण 13 अगस्त को और तृतीय चरण दस सितम्बर को आयोजित किया गया है। अभियान अवधि के दौरान बच्चे और गर्भवती माताओें का शत प्रतिशत टीकाकरण कार्य किया जाना है। बच्चों के मामलो में उनके माता-पिता और अभिभावकों को इस बात की जानकारी विशेष तौर पर दी जाए कि पांच साल में सात टीके लगाए जाने जरूरी है जिसके जन्म समय के उपरांत एक माह, दो माह, तीन माह, नौ माह, डेढ साल और पांचवीं साल में टीकाकरण कराना अति आवश्यक है। टीकाकरण नही कराने से होेने वाले दुष्प्रभावों की भी जानकारी स्वास्थ्य अमला इस दौरान दें। डाॅ अहिरवार ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत जिले के 308 ग्रामों एवं जिले के समस्त ब्लाकों में एक साथ क्रियान्वित किया जाएगा। अभियान के तहत हेडकाउंट सर्वे का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जिले में अभियान रविवार अवकाश एवं नियमित टीकाकरण दिवसों को छोड़कर संचालित किया जाएगा।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 09 जुलाई

$
0
0
विजय चैहान की प्रदेषाध्यक्ष ने की घर वापसी, पार्टी का दुपट्टा पहिना कर भाजपा में कराया प्रवेष

jhabua news
झाबुआ । जिले के प्रवास पर आये प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेशसिंह द्वारा पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष विजय चैहान उर्फ विजुभाई माली को भारतीय जनता पार्टी में विधिवत प्रवेश देकर उनकी घर वापसी की गई है । विजय चैहान को  प्रदेशाध्यक्ष ने  भारतीय जनता पार्टी का दुपट्टा डाल कर भारतीय जनता पार्टी में शामील करने की करतल ध्वनि के बीच घोषणा की । विजय चैहान भाजपा के कर्मठ एवं समर्पित कार्यकर्ता होकर कई पदो पर आसीन रहे है तथा भाजपा के लिये  सतत कार्य करने वाली हस्तियों में जाने जाते रहे है । भाजपा में प्रवेश को विजय चैहान ने अपनी  घर वापसी बताते हुए कहा है कि पार्टी के प्रति वे पूर्व की तरह समर्पित भाव से अपनी भूमिका निभाते रहेगें तथा भाजपा के आधार को  मजबुत करने के लिये उन्हे जो  भी दायित्व सौपा जावेगा उसका पूरी निष्ठा एवं इमानदारी से निर्वाह  करेगें ।श्री चैहान की घर वापसी एवं प्रदेशाध्यक्ष द्वारा भाजपा में प्रवेश कराने पर जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया,  विधायक शांतिलाल बिलवाल, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे,प्रवीण सुराणा, मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा सहित भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हे  बधाईया देते हुए प्रदेशाध्यक्ष राकेशसिंह का धन्यवाद ज्ञापित किया है ।

श्री भंडारी झाबुआ एवं रतलाम जिले के प्रभारी मनोनीत, 12 अगस्त को मनाया जाएगा शासन समर्पण दिवस

jhabua news
झाबुआ। श्री मालवा जैन महासंघ एवं नवरत्न परिवार के संयुक्त तत्वावधान मंे वृहद बैठक का आयोजन प्रसिद्ध प्राचीन तीर्थ बिबड़ौद में हुआ। बैठक का मुख्य उद्देष संपूर्ण श्वेतांबर जैन समाज में जागृति लाना तथा जिन शासन के 7 महत्वपूर्ण क्षेत्र में मालवा महासंघ एवं नवरत्न परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करना रहा। बैठक में श्री मालवा जैन महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता यषवंत भंडारी ने प्रतिनिधित्व करते हुए अपने ओजस्वी उद्बोधन में कहा कि आज पूरे मालवा-निमाड़-मेवाड़ एवं वागड़ क्षेत्र में मालवा महासंघ एवं नवरत्न परिवार ने अपने रचनात्मक कार्यों से जनजागृति लाई है। विषेषकर इस पूरे क्षेत्र के 1100 जिनालय का 9 वर्षों से शुद्धिकरण करने का कार्य महासंघ एवं नवरत्न परिवार द्वारा किया गया है, वह अपने आप में अभूतपूर्व है। श्री भंडारी ने आगे कहा कि आज श्वेतांबर जैन श्री संघ के समस्त पंथ एवं गच्छ के सभी आचार्यों एवं साधु-साध्वियों के मध्य मालवा महासंघ एवं नवरत्न परिवार ने अपने कार्यों के बल पर जो प्रतिष्ठा पाई है, उसके लिए सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता धन्यवाद के पात्र है।

झाबुआ-रतलाम जिले के प्रभारी मनोनीत
वृहद बैठक में 12 अगस्त को होने वाले शासन समर्पण दिवस के लिए पूर्णकालिक महासंघ के पदाधिकारियों को विभिन्न जवाबदारियां सौंपी गई। जिसके अंतर्गत श्री भंडारी को झाबुआ एवं रतलाम जिले का प्रभारी मनोनीत किया गया। साथ ही श्री भंडारी को मार्गदर्षक समिति का भी सदस्य बनाया गया।

12 अगस्त को होगा शासन समर्पण दिवस
बैठक को संबोधित करते हुए मालवा जैन महासंघ के व्यवस्थापक राकेष मारवाड़ी एवं राजेष जैन ने बताया कि आगामी 12 अगस्त को बड़नगर में चातुर्मास हेतु विराजित पद्म विभूषण से सम्मानित एवं राज प्रतिबोधक आचार्य श्रीमद् विजय रत्नसुंदर सूरीष्वरजी मसा के पावन सानिध्य में विषाल आयोजन शासन समर्पण दिवस के रूप में किया जाएगा। जिसमें महासंघ एवं नवरत्न परिवार के साथ इस पूरे मालव क्षेत्र के हजारों साधर्मी बंधु शामिल होंगे तथा जिन शासन की प्रभावना कैसे हो, जिन शासन में अनुषासन एवं धार्मिक वृत्ति किस तरह बढ़े, इस संबंध में पूज्य आचार्य श्रीजी सभी को मार्गदर्षन प्रदान करेंगे। बैठक की अध्यक्षता मालवा महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. बाबुलाल आचरिया ने की। आभार आयोजन के लाभार्थी एवं राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य प्रमोद भंडारी ने माना।

राजपुत महिला मंडल ने पर्यावरण सहेजने का लिया संकल्प, हरियाली महोत्सव उत्साह के साथ मनाया

jhabua news
झाबुआ । स्थानीय राजपुत महिला मंडल बीसी क्लब द्वारा रविवार को हरियाली महोत्सव उत्साह के साथ मनाया गया । इस अवसर पर समाज की महिलाओं द्वारा रामकृष्ण नगर में अपने  घरो ं के सामने वृक्षारोपण किया गया तथा संकल्प लिया गया कि अपने  आस-पडौस में  औषधिय पौधों का रोपण करके उन्हे सरंक्षित करने तथा उनकी पूरी देखभाल करने का संकल्प भी लेते हुए समाज की प्रत्येक महिला के बीच जाकर पर्यावरण के संरक्षण के लिये अपनी सार्थक एवं सकारात्मक भूमिका का निर्वाह  करेगें । इस अवसर पर  कुमारी रूखमणी वर्मा, अनिला बैस,  कमला सोलंकी, शोभा राठौर, भारती राठौर, सुभद्रा चैहान, अनिता पंवार, लता चैहान, सुशीला गेहलोद, अनिता चैहान, साधना चैहान, साधना सो लंकी, राश्री परमार, हेमा परमार, सीमा गेहलोद, राखी सिसौदिया, ज्योत्सना चैहान, माधुरी तोमर,शोभा राठौर, कमला सोलंकी ने अपने अपने  घरों के आंगन में नीम एवं अन्य औषधिय प्रजातियों के पौधों का रोपण किया एवं  उनकी पूरी देखभाल करके उन्हे पल्लवित करने की शपथ ली । इस अवसर पर रूखमणी वर्मा, ने बताया कि इसके साथ ही औषधीय पौधे जैसे  तुलसी, एलोवेरा, गिलोय, बारहमासी आदि लगाने से एवं उनका सेवन करने से कई बीमारियों से बचा जासकता है  तथा इससे उपचार भी किया जासकता है । उन्होने आयुर्वेद के अनुसार तुलसी के पांच पत्तों के सेवन से मलेरिया एवं ज्वर, एलोवेरा के रस के लगाने से त्वचा रोग में लाभ मिलता है, गिलोय का सेवन अमृत तुल्य होता है। यदि हमारे घर आंगन में ऐसे पौधों का रोपण कर उन्हे पनपाया जावे तो वे हमारे आरोग्य के लिये रामबाण साबित हो सकते है। 

समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न

झाबुआ । आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने की। बैठक में जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में विभागवार समयावधि पत्रो जनसुनवाई, लोकसेवा गारंटी, सी.एम.हेल्पलाइन इत्यादि की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये।

सी.एम. हेल्पलाइन के परफार्मेंस के आधार पर ही लिखी जाएगी अधिकारी की सी.आर.
       
jhabua  news
झाबुआ । सभी एल-1 एवं एल-2 अधिकारी सी.एम. हेल्पलाइन के प्रकरणो का निराकरण प्राथमिकता से करे। ए-1 स्तर पर ही अधिकारी षिकायत को अटेण्ड करे एवं षिकायत कर्ता से बात करे। यदि उसका काम हो सकता है, तो करे एवं षिकायत को बंद करवाये। यदि काम नही हो सकता है, तो स्पष्ट कारण सहित पोर्टल पर दर्ज करे। हर प्रकरण मे की गई कार्यवाही को पोर्टल पर दर्ज अवष्य करे। सी.एम. हेल्पलाइन के प्रकरणो मे किये गये परफार्मेंस के आधार पर ही अब अधिकारी की सी.आर. लिखी जाएगी। उक्त निर्देष कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने विगत 8 जुलाई को सी.एम. हेल्पलाइन के लिये आयोजित प्रषिक्षण मे दिये। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, प्रभारी अधिकारी सी.एम. हेल्पलाइन श्रीमती प्रीति संघवी सहित जिले के सी.एम. हेल्पलाइन के लिये षासन द्वारा प्राधिकृत एल-1 एवं एल-2 अधिकारी उपस्थित थे। बैठक मे सभी को सी.एम. हेल्पलाइन के प्रकरणो के निराकरण के संबंध मे प्रषिक्षण दिया गया।

ट्रेनी आईएएस को कलेक्टर ने करवाया जिले के कल्चर से परिचित
       
jhabua news
झाबुआ । जिले मे प्रषिक्षण के लिये आये प्रषिक्षु आईएएस के दल को आज कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने जिले के कल्चर एवं कार्य करने के तरीके से अवगत करवाया। जिले की संस्कृति एवं अधिकारियो को काम करने मे सामने आने वाली चुनौतियो से अवगत कराया। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जमुना भिडे ने ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओ से अवगत करवाया। प्रक्षिषु आईएएस की जिज्ञासाओ का समाधान भी कलेक्टर ने किया। कलेक्टर कार्यालय द्वारा किये जा रहे कार्याे की जानकारी दी गई।

एम.पी टूरिज्म मे रोजगार के लिये 120 युवक युवतियो का हुआ पंजीयन
  • पंजीयन जारी है, इच्छुक बेरोजगार आईटीआई मे करे संपर्क

jhabua news
झाबुआ । एम.पी. टूरिज्म मे बेरोजगार युवक युवतियो को कुक, वेटर, रुम केयर, इत्यादि सेवाओ के लिये काम करने के इच्छुक 5वी एवं 8वी पास 120 युवक युवतियो का विगत 8 जुलाई को पाॅलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ मे षिविर आयोजित कर पंजीयन किया गया। षिविर मे विद्यार्थियो का पंजीयन महाप्रबंधक उद्योग श्री वीरेन्द्र सिंह इष्किया, प्राचार्य आईटीआई श्रीमती सावित्री भिडे ने किया। अभी और भी पंजीयन निरंतर किये जा रहे है। उक्त सेवाओ मे रोजगार पाने के लिये 5वी, 8वी पास ऐसे युवक युवतियां जो मध्यप्रदेष एवं मध्यप्रदेष राज्य के बाहर जाकर नौकरी करने को तैयार हो, वे अपना पंजीयन आईटीआई झाबुआ मे प्राचार्य आईटीआई से संपर्क कर करवा सकते है। पंजीकृत युवक युवतियो को 13 जुलाई को इन्दौर मे आयोजित एमपी टूरिज्म मेले मे रोजगार के लिये वेतन 8000 से अधिक के लिये आदेष दिये जायेंगे।

किसान कामलिया कीट से करे फसलो का बचाव

झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी 5 दिवसों में तापमान सामान्य रहने व वर्षा 80.0 मि.मी. होने की संभावना है इसे देखते हुए किसान धान के रोपा की नर्सरी की समय पर सिंचाई करे। सोयाबीन फसल पर कामलिया कीट के आने की संभावना को देखते हुए इसकी सतत निगरानी रखे व नियंत्रण हेतु खेत के आसपास उगी झाडियो को काटकर सफाई करे, रात होने पर खेत की मेडो पर सामूहिक रुप से आग जलाए, पलास, बेर आदि के पत्तो के नीचे षलभ द्वारा दिये अण्डो को एकत्र कर नष्ट करे एवं फसल तथा आसपास की मेडो पर क्यूनालफाॅस दवा 1.500ली./हेक्ट. की दर से छिडकाव करे।

नगर तथा ग्राम निवेश का ई-पोर्टल शुरू, नागरिकों को मिलेंगी ऑनलाइन सेवाएँ
        
झाबुआ । सुशासन की दिशा में नागरिकों को नगर तथा ग्राम निवेश विभाग की विभिन्न सेवाएँ ऑनलाइन देने के लिये संचालनालय, नगर तथा ग्राम निवेश द्वारा एनआईसी, भोपाल के माध्यम से ळमव-ज्-ब्च् पोर्टल शुरू किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को मास्टर प्लान (विकास योजना) जीआईएस मेप पर उपलब्ध हो सकेगा। इससे नागरिक अपनी भूमि के सर्वे नम्बर के भूमि उपयोग (स्ंदकनेम) भी सहजता से जान सकेंगे। इसके अतिरिक्त, भूमि उपयोग प्रमाण-पत्र, ले-आउट अनुमति के लिये ऑनलाइन आवेदन एवं साइबर ट्रेजरी के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान कर निर्धारित समय-सीमा में यह सेवाएँ प्राप्त कर सकेंगे। यह पोर्टल मध्यप्रदेश के सभी शहरों के लिये काम करेगा। प्रथम चरण में आठ शहर दमोह, बैतूल, शुजालपुर, सेंधवा, मैहर, गोहद, शहडोल एवं गंजबासौदा की विकास योजनाओं को जीआईएस नक्शे पर पोर्टल के माध्यम से आज से शुरू किया गया है। इन आठ शहरों के अतिरिक्त अन्य 15 शहर, जिनमें सागर (निवेश क्षेत्र) भी शामिल है, के नागरिक आगामी एक माह में पोर्टल से सेवाएँ प्राप्त कर सकेंगे। प्रदेश के अन्य शहरों को भी चरणबद्ध तरीके से ळमव-ज्-ब्च् पोर्टल से जोड़ा जायेगा।

पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 31 जुलाई को

झाबुआ । मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा गत दो वर्षों से पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता प्रदेश के समस्त 51 जिलों में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के लिये जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। क्विज प्रतियोगिता के प्रथम तीन विजेताओं एवं तीन उपविजेताओं को मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम की इकाई में पुरस्कार स्वरूप भ्रमण हेतु गिफ्ट कूपन प्रदान किए जायेंगे। क्विज प्रतियोगिता 31 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित होगी। प्रतियोगिता प्रथम चरण में प्रातरू 9 से 12 बजे तक और द्वितीय चरण में अपरान्ह 2.30 से 5.30 बजे तक आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यटन के प्रति जागरूकता लाना है।

मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया निरोधक दवायें शासकीय अस्पतालों में उपलब्ध, इलाज से बचाव बेहतर होता है
      
झाबुआ । प्रदेश में बारिश की शुरूआत होने के साथ ही मौसमी बीमारियों जैसे दस्त-उल्टी, स्वाइन फ्लू एवं वाहक जनित रोगों (मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया) के खतरों की संभावनाओं को ध्यान में रखकर इनकी जाँच एवं उपचार के लिये स्वास्थ्य विभाग ने सभी आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित की हैं। प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य द्वारा भोपाल में आज मौसमी बीमारियों से निपटने के लिये तैयारियों की समीक्षा की गई। इन बीमारियों की समुचित रोकथाम एवं उपचार प्रबंधन के संबंध में दिशा-निर्देश भी जारी किये गये। प्रदेश के मैदानी स्वास्थ्य अमले को निरंतर सतर्क रहने के लिये भी कहा गया है। राज्य-स्तर पर मौसमी बीमारियों की प्रति दिन मॉनीटरिंग के लिये राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यालय में कंट्रोल-रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल-रूम से प्रति दिन दो बार प्रातः 11-12 बजे एवं शाम की 6 बजे रिपोर्ट जारी की जायेगी, जिसके आधार पर प्रभावित जिलों के लिये आवश्यक निर्देश जारी करते हुए स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सकेगा। प्रदेश में जिला स्तर पर भी मौसमी बीमारियों के नियंत्रण के लिये कंट्रोल-रूम संचालित होंगे। जिला कंट्रोल-रूम से प्रतिदिन सुबह 10.30 से 11.30 बजे एवं शाम को 4-5 बजे के बीच में निर्धारित प्रारूप में जानकारी राज्य-स्तर पर भेजने के निर्देश दिये गये हैं। जिला मलेरिया अधिकारी एवं वरिष्ठ जिला स्वास्थ्य अधिकारी जिला-स्तर पर कंट्रोल-रूम के प्रभारी होंगे। इसके अतिरिक्त कंट्रोल-रूम से जानकारी प्रेषित करने का दायित्व संबंधित जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का होगा। राज्य एवं जिला-स्तर के कंट्रोल-रूम प्रातः 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक क्रियाशील रहेंगे। प्रदेश में 43 सेन्टीनल साइट के माध्यम से डेंगू, चिकुनगुनिया की जाँच की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। इसके अतिरिक्त सभी जिलों में ग्राम-स्तर तक रैपिड डायग्नोस्टिक किट द्वारा मलेरिया जाँच की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये मैदानी अमले को आरडी किट एवं मलेरिया पाये जाने पर पूर्ण मौलिक उपचार देने के लिये पर्याप्त मात्रा में एन्टीमलेरियल औषधियाँ उपलब्ध करवाई गई हैं। सभी जिला चिकित्सालयों में गंभीर मलेरिया रोगियों की भर्ती एवं उपचार की व्यवस्था की गई है। प्रदेश में एनआईआरटीएच जबलपुर, डीआरडीओ ग्वालियर एवं एम्स भोपाल में सिजनल इन्फ्लूऐंजा (एच-1 एन-1) की जाँच की सुविधा उपलब्ध है। पॉजिटिव पाये गये रोगियों के उपचार के लिये सभी जिलों में पर्याप्त मात्रा में टेमीफ्लू औषधि उपलब्ध करवाई गई है। वर्षा ऋतु में उल्टी-दस्त के बढने की संभावना रहती है, जिसके उपचार के लिये सभी दवाएँ प्रदेश की सभी स्तर की स्वास्थ्य संस्थाओं को उपलब्ध करवा दी गई है। प्रदेश में सभी जन-समुदाय से अपील की गई है कि मौसमी बीमारियों से बचाव एवं रोकथाम के संबंध में जागरूक रहें एवं बीमारी के नियंत्रण में सहयोग प्रदान करें। इलाज से बचाव बेहतर होता है।

वीवीपैट और ईवीएम के प्रचार के लिये 10 जुलाई से जिलों में जायेगी जागरूकता वैन
       
झाबुआ । मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में पहली बार वीवीपैट का इस्तेमाल होगा। मतदान-प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिये मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट के संबंध में जानकारी देने 10 जुलाई से एक माह तक सभी 51 जिलों में मतदाता जागरूकता वैन पहुँचेगी। मतदाता जागरूकता वैन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी शहरों, कस्बों और ग्रामों में पहुँचकर ईवीएम और वीवीपैट मशीन के उपयोग एवं प्रक्रिया की जानकारी देगी। वैन मतदान केन्द्र स्तर तक भी पहुँचेगी और मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपैट की कार्य-प्रणाली से अवगत करवाया जायेगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती सलीना सिंह ने सभी जिला कलेक्टर को जागरूकता वैन के प्रचार-प्रसार तथा मॉनीटरिंग के निर्देश दिये हैं। मतदाता जागरूकता वैन में लगी एलसीडी से दोनों मशीनों के बारे में जानकारी दी जायेगी तथा प्रचार सामग्री वितरित की जायेगी। वैन में वीवीपैट और ईवीएम का प्रदर्शन भी होगा, ताकि मतदाता वोट डालने की प्रक्रिया समझ सकें। वैन में ईवीएम और वीवीपैट मशीन की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी संबंधित जिला कलेक्टर की होगी। वैन के भ्रमण के लिये प्रत्येक जिले में एक नोडल अधिकारी तैनात किया जायेगा। नोडल अधिकारी प्रतिदिन की रिपोर्ट संकलित करेगा कि कितने मतदाताओं द्वारा ईवीएम और वीवीपैट की कार्य-प्रणाली की जानकारी ली गई।

फ¨ट¨ निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन 31 जुलाई क¨

झाबुआ । मध्यप्रदेश में चल रहे द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत व¨टर लिस्ट का शुद्धिकरण तेजी से किया जा रहा है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने सभी जिला कलेक्टर क¨ पत्र भेजकर व¨टर लिस्ट के प्रारूप के प्रकाशन के पहले की गतिविधिय¨ं की जानकारी दी है। फ¨ट¨युक्त व¨टर लिस्ट के प्रारूप का प्रकाशन 31 जुलाई क¨ ह¨ना है। समस्त जिल¨ं में बीएलअ¨ के ड¨र-टू-ड¨र सर्वे के बाद वेण्डर द्वारा फार्म की डाटा एन्ट्री का कार्य किया जा चुका है। एक जुलाई से चार जुलाई तक मतदान केन्द्र¨ं के युक्तियुक्तकरण संबंधी प्रस्ताव तैयार कर लिए गये है। ई.आर.अ¨. (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी) द्वारा फामर्¨ के निराकरण की अंतिम तिथि 7 जुलाई निर्धारित की गई है। अनुम¨दित मतदान केन्द्र¨ं का ई.आर.एम.ए. में युक्तियुक्तकरण, कट्र¨ल टेबल अपडेशन अ©र निर्वाचक¨ं के स्थानातरण संबंधी कार्य 21 जुलाई तक पूरा ह¨ जायेगा। फ¨ट¨ निर्वाचक नामावली का इन्ट्रीगेशन (एकीकरण) 23 जुलाई क¨ ह¨गा। व¨टर लिस्ट का मुद्रण एवं 11 सैट तैयार करने का कार्य 30 जुलाई तक एवं प्रारूप का प्रकाशन 31 जुलाई क¨ ह¨गा।

विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन 20 जुलाई को
       
झाबुआ । मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम, 1993 की धारा 6 के अनुसार 20 जुलाई को विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा। ग्राम सभाओं  में वनाधिकार अधिनियम 2006 के अनुसार व्यक्तिगत एवं सामुदायिक दावों को प्राप्त करना एवं उसका निराकरण करवाना, संबल योजनांतर्गत प्राप्त प्रकरणों पर ग्राम सभा में वाचन, स्वैच्छिक वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के बारे में चर्चा की जाएगी। ग्राम सभाओं के आयोजन उपरांत उपस्थित नागरिकों तथा की गयी कार्यवाही को पंचायत दर्पण पोर्टल पर उपलब्ध प्रावधानों में दर्ज किया जायेगा। ग्राम सभा आयोजन के आवश्यक फोटोग्राफ भी लिये जायेंगे तथा उपलब्ध साधनों से आवश्यक वीडियो ग्राफी भी की जायेगी।

सीपीसीटी में हिंदी टाईपिंग अनिवार्य

झाबुआ । राज्य शासन के विभिन्न विभागों एवं कार्यालयों में विभिन्न पदों पर संविदा व नियमित नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में  दक्षता के लिए कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण के संबंध में नए निर्देश जारी किए गए है। इसके अनुसार अंग्रेजी टाईपिंग की न्यूनतम गति 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी टाईपिंग की गति 20 शब्द प्रति मिनट निर्धारित की गई है। सहायक ग्रेड-तीन अथवा समकक्ष पदों के लिए सीपीसीटी में हिंदी टाईपिंग को अनिवार्य किया गया है, अंग्रेजी को नहीं। सहायक ग्रेड-तीन अथवा समकक्ष पदों के लिए सीपीसीटी परीक्षा में कोई अभ्यर्थी अंग्रेजी टाईपिंग में उत्तीर्ण नहीं होता है, तो वह सहायक ग्रेड-तीन एवं अन्य समकक्ष पदों के लिए अमान्य नहीं होगा। ऐसी स्थिति में यदि अंग्रेजी टाईपिंग में उत्तीर्ण है, तो इसे अतिरिक्त योग्यता माना जाएगा। वहीं किसी पद के लिए अंग्रेजी टाईपिंग आवश्यक है, तो केवल उस पद के लिए अंग्रेजी टाईपिंग अनिवार्य होगी।

धमोई मे लोक कल्याण शिविर संपन्न, स्वच्छता के लिए ग्रामीणों ने लिया संकल्प

jhabua news
झाबुआ । ग्राम धमोई जनपद पंचायत रामा में आज लोक कल्याण शिविर आयोजित कर ग्रामीणो को शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में सीईओ जनपद श्री टांक, सहित जनप्रतिनिधि शासकीय सेवक एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे। शिविर में शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई एवं प्राप्त आवेदनो का निराकरण किया गया। शिविर में ग्रामीणो को बताया गया कि जिले के कुछ बच्चे प्रशासनिक अधिकारी, डाॅक्टर एवं इंजीनियर बने है। इसलिए लडका लडकी दोनो को पढाये ताकि जिले के बच्चे डाॅक्टर इंजीनियर एवं प्रशासनिक आॅफीसर बन सके। जिन बच्चों की पढाई में रूचि है, उनकी शिक्षा व्यवस्था के लिए भी सरकार द्वारा सब तरह से सहयोग किया जा रहा है। एवं ऐसे बच्चे जो पढाई में कमजोर है एवं आगे पढना नही चाहते ऐसे बच्चे भी निराश न हो शासन द्वारा उनको स्वरोजगार के लिए मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल्या योजना में रोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद स्वयं का कारोबार करने के लिए बैंक से ऋण की व्यवस्था भी सरकार द्वारा करवाई जाएगी। आप सभी अपने बच्चों को स्कूल भेजकर उनकी पढाई पूर्ण अवश्य करवाये। शिविर में हितग्राहियों को उज्जवला योजनांतर्गत गैस कनेक्शन प्रधानमंत्री आवास भावातर योजना की जानकारी भी दी गई। प्रधानंमत्री आवास योजना के जितने भी हितग्राही है, वे अपना आवास जल्द से जल्द पूर्ण कर ले। आवास नहीं बनाने पर एफआईआर करवाई जाएगी। शिविर में सभी को शौेचालय निर्माण कर उपयोग के लिए संकल्प दिलाया गया। शिविर में असंगठित मजदूर सुरक्षा योजना के पंजीयन एवं मिलने वाली सुविधाओ के बारे में जानकारी दी गई।

लोकतंत्र सेनानी बंशी बैरागी को पुष्पचक्र चढाकर दी श्रंदाजली भावसार ने

jhabua news
झाबुआ । लोकतंत्र सेनानी संघ के जिला संयोजक योगेन्द्र भावसार ओर उनके सदस्यो ने आज मेघनगर पहुचकर मेघनगर के लोकतंत्र सेनानी श्री बंशी बैरागीजी का एक बीमारी के पश्चात असमायिक निधन हो जाने पर पुष्पचक्र उनके पार्थिव शरीर पर चढाकर उन्हे भावभीनी श्रंदाजलि अर्पित करते हुए अंतिम विदाई दी। लोकतंत्र सेनानी श्री बैरागी के पार्थिव शरीर पर जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर आशीष सक्सेना की ओर से मेघनगर एस डी एम ने भी उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र चढाकर उन्हे श्रंदाजलि अर्पित की इस अवसर पर बैरागी की अंतिम यात्रा मे नगर के सैकडो जन उन्हे अंतिम विदाई देने पहुचे।


Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images