Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

दिल्ली में भूजल में कमी गंभीर समस्या : उच्चतम न्यायालय

$
0
0
water-level-major-issue-in-delhi-sc
नयी दिल्ली , 11 जुलाई, उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी में भूजल में कमी की गंभीर समस्या से निपटने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाने के लिए केन्द्र , दिल्ली सरकार और उनके नगर निकायों को आज कड़ी फटकार लगाई। शीर्ष अदालत ने नीति आयोग की उस रिपोर्ट का संदर्भ लिया जिसमें कहा गया था कि विभिन्न अधिकारी एक दूसरे पर जिम्मेदारी ड़ाल कर अपनी जिम्मेदारियों से बच रहे हैं। न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ ने कहा , ‘‘ आप पानी की खपत कम करने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे हैं , भूजल के संरक्षण तथा इसके स्तर को बढ़ाने की कोई योजना नहीं है। ’’ पीठ ने केन्द्र से दिल्ली में भूजल में कमी रोकने के लिए त्वरित , मध्यवर्ती तथा दीर्घाकालीन कदम उठाने के निर्देश दिये। इससे पहले न्यायालय ने आठ मई को दिल्ली के अधिकतर क्षेत्रों में भूजल की अत्याधिक दोहन पर गंभीर चिंता व्यक्त की थी। न्यायालय ने केन्द्रीय भूजल बोर्ड की दिल्ली में मई, 2000 से मई, 2017 की अवधि के भूजल स्तर के बारे में पेश रिपोर्ट के अवलोकन के बाद कहा था कि इससे पता चलता है कि स्थिति गंभीर है। न्यायालय अनधिकृत निर्माणों को सील होने से बचाने के लिये दिल्ली कानून (विशेष प्रावधान) अधिनियम 2006 और इसके बाद बने कानूनों की वैधता से संबंधित मुद्दे पर विचार कर रहा है।

हादसे में घायल लोग तड़पते रहे, लोग वीडियो-सेल्फी में मशगूल रहे, घायलों की मौत

$
0
0
people-take-video-selfie-injured-dead-on-road-jaipur
जयपुर, 11 जुलाई, राजस्थान के बाड़मेर जिले में मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है जिसमें एक दुर्घटना में घायल हुए लोगों की मदद करने की बजाय स्थानीय लोग सेल्फी और वीडियो बनाते रहे। तीनों घायलों की मौत हो गयी। दुर्घटना के शिकार तीन घायलों में से एक व्यक्ति खून में लथपथ था और दर्द से कराह रहा था लेकिन भीड़ में से कोई भी व्यक्ति उसकी मदद करने को आगे नहीं आया बल्कि लोग सड़क पर पड़े घायलों की सेल्फी और वीडियो बनाते रहे। पुलिस ने कहा कि यदि समय पर घायलों को मदद मिल जाती तो तीन में से दो को बचाया जा सकता था। घायलों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई। एक घायल की बाड़मेर के अस्पताल में उपचार के दौरान और एक अन्य घायल की जोधपुर के अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। बाड़मेर के चौहटन थानाधिकारी मनोहर ने आज बताया कि सोमवार को चौहटन क्षेत्र में मोटर साइकिल पर जा रहे तीन दोस्तों को एक स्कूल बस ने टक्कर मार दी थी, जिससे तीनों बाइक सवार घायल हो गये थे। उन्होंने बताया कि हादसे में परमानंद मेघवाल की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं दो घायलों चदांराम एवं गेमराराम को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर लाया गया। उपचार के दौरान गेमराराम की बाड़मेर में मौत हो गयी। वहीं गंभीर रूप से घायल चंदाराम को जोधपुर रैफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गयी। तीनों मृतकों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच थी। थानाधिकारी ने कहा कि यह मानवता के खिलाफ है, जो लोग वहां मौजूद थे उन्हें घायलों की मदद करनी चाहिए थी, लेकिन मदद की बजाय सेल्फी और वीडियो बनाने में व्यस्त थे, मुझे भी इसकी जानकारी बाद में मिली। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक मिनट 43 सैकंड के वीडियो में लगभग 20 लोग दुर्घटना स्थल पर दिखाई दे रहे हैं लेकिन कोई भी घायलों की मदद के लिये आगे नहीं आया।

थाई गुफा से सुरक्षित लौटे बच्चों को असली नायक बताया फुटबाल जगत ने

$
0
0
real-hero-thaailand-cave-return-football-kid
मास्को , 11 जुलाई, वे भले ही स्टेडियम में पहुंचकर विश्व कप फाइनल नहीं देख पाएंगे लेकिन थाईलैंड में बाढ़ग्रस्त गुफा से बचाये बच्चों को शीर्ष फुटबालरों ने ‘ नायक ’ करार दिया है।  ‘ वाइल्ड बोर्स टीम ’ के इन युवा फुटबालरों के दो सप्ताह तक गुफा में फंसे रहने के बाद कल सुरक्षित बाहर निकाले जाने पर फुटबाल जगत ने भी राहत की सांस ली। पॉल पोग्बा ने तो फ्रांस की बेल्जियम के खिलाफ सेमीफाइनल में जीत को इन बच्चों को समर्पित किया।  पोग्बा ने ट्विटर पर बच्चों की फोटो डालकर लिखा ,‘‘ यह जीत आज के नायकों को समर्पित। शाबाश लड़कों। तुम बहुत मजबूत हो। ’’  इंग्लैंड के डिफेंडर काइल वाकर ने क्रोएशिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले बच्चों के सुरक्षित बाहर निकलने पर खुशी जतायी और उन्हें फुटबाल शर्ट भेजने की पेशकश की।  वाकर ने ट्वीट किया , ‘‘ बहुत अच्छी खबर है कि थाईलैंड के सभी बच्चों को गुफा से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। मैं उन्हें शर्ट भेजना चाहूंगा। क्या कोई उनका पता मुहैया कराने में मदद कर सकता है। ’’  कुल 12 बच्चे और उनका 25 वर्षीय कोच 23 जून को फुटबाल अभ्यास के बाद गुफा के अंदर चले गये थे लेकिन बाढ़ का पानी बढ़ने के कारण वे बाहर नहीं निकल पाये थे। आखिर में विभिन्न देशों के नेवी सील ने उन्हें बाहर निकाला।  फुटबाल की विश्व संस्था फीफा ने इन बच्चों को 15 जुलाई को फाइनल मैच देखने का न्यौता दिया था। लेकिन फीफा ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि ‘‘ चिकित्सा कारणों से बच्चे मास्को की यात्रा करने की स्थिति में नहीं हैं। ’’  इन बच्चों का अभी इलाज चल रहा है। वे हालांकि ओल्ड ट्रैफर्ड का दौरा कर सकते हैं क्योंकि मैनचेस्टर यूनाईटेड ने उन्हें इस सत्र में अपने घरेलू मैदान पर मैच देखने का न्यौता दिया है।  बार्सिलोना ने भी इन बच्चों को अगले साल बार्सा अकादमी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट और एक घरेलू मैच के लिये आमंत्रित किया है।  इससे पहले जापान विश्व कप टीम , लिवरपूल के कोच जर्गेन क्लॉप और क्रोएशिया फुटबाल महासंघ ने भी बच्चों की मदद की पेशकश की थी। 

वनडे श्रृंखला में भारत का पलड़ा भारी, चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं कोहली

$
0
0
india-have-edge-in-one-day-vs-england
नाटिंघम, 11 जुलाई, टी20 श्रृंखला जीतने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ कल से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में भी लय कायम रखने के इरादे से उतरेगी जिसे अगले साल होने वाले विश्व कप की ‘रिहर्सल’ माना जा रहा है । अगला विश्व कप ब्रिटेन में 2019 में होना है लिहाजा इस श्रृंखला से विराट कोहली एंड कंपनी को हालात को आजमाने का सुनहरा मौका मिला है । अगले साल इसी दौरान विश्व कप होना है । भारत ने टी20 श्रृंखला 2 . 1 से जीती । वहीं वनडे रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक टीम इंग्लैंड पिछली द्विपक्षीय श्रृंखला में आस्ट्रेलिया को 6 . 0 से हराकर आत्मविश्वास से लबरेज होगी ।  इंग्लैंड ने पिछले कुछ अर्से में एक दिवसीय क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है । जोस बटलर, जासन रॉय, एलेक्स हेल्स, जानी बेयरस्टा और इयोन मोर्गन फार्म में है और बेन स्टोक्स के रहते टीम काफी मजबूत लग रही है । विश्व कप 2015 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड ने 69 में से 46 वनडे मैच जीते हैं ।उसे द्विपक्षीय श्रृंखला में भारत ने जनवरी 2017 में हराया था ।  भारतीय टीम प्रबंधन को विश्व कप के मद्देनजर विभिन्न संयोजन आजमाने का भी मौका मिल जायेगा ।  के एल राहुल के उम्दा फार्म के कारण कप्तान विराट कोहली चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतर सकते हैं । राहुल ने आयरलैंड के खिलाफ 70 और पहले टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 101 रन बनाये थे । शिखर धवन और रोहित शर्मा पारी की शुरूआत करेंगे जबकि राहुल तीसरे नंबर पर उतरेंगे । यही बल्लेबाजी क्रम रहने पर कोहली को चौथे नंबर पर उतरना होगा । इसके बाद सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी और हरफनमौला हार्दिक पंड्या उतरेंगे । 

गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने टी20 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है जो अंतिम एकादश में जगह पा सकते हैं ।अतिरिक्त तेज गेंदबाज के रूप में सिद्धार्थ कौल या शरदुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है। भुवनेश्वर कुमार कमर में जकड़न से उबरने पर उमेश यादव के साथ नयी गेंद संभालेंगे । इंग्लैंड के हौसले आस्ट्रेलिया पर मिली जीत के बाद बुलंद है। आईपीएल के स्टार रहे बटलर उस लय को कायम रखना चाहेंगे । वहीं जासन पावरप्ले का फायदा उठाना बखूबी जानते हैं । मध्यक्रम में टेस्ट कप्तान रूट और वनडे कप्तान मोर्गन होंगे ।  इंग्लैंड की टीम ने आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हुए विश्व कप के बाद से 69 मैचों में से 31 बार 300 से अधिक का स्कोर बनाया है जिसमें से 23 मैच जीते हैं । इनमें से 11 मैचों में उसने 350 से अधिक और तीन में 400 से ज्यादा का स्कोर बनाया है।

टीमें :  भारत :  विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, के एल राहुल, एम एस धोनी, दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर, सिद्धार्थ कौल, अक्षर पटेल, उमेश यादव, शरदुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार । 

इंग्लैंड : ईयोन मोर्गन (कप्तान), जॉसन राय, जानी बेयरस्टा, जोस बटलर, मोईन अली, जो रूट, जैक बाल, टाम कुरेन, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, बेन स्टोक्स, आदिल रशीद, डेविड विली, मार्क वुड । 

‘कनॉट प्लेस दुनिया का नौवां सबसे महंगा कार्यालय स्थल’

$
0
0
connaught-place-9th-most-costly-in-trade
नयी दिल्ली , 11 जुलाई, दिल्ली का दिल कहे जाने वाला कनॉट प्लेस दुनिया में नौंवां सबसे महंगा कार्यालय स्थल ब न गया है। यहां एक वर्गफुट क्षेत्रफल का औसत वार्षिक किराया 153 डॉलर यानी करीब 10,527 रुपये तक पहुंच गया है। प्रॉपर्टी सलाहकार सीबीआरई के एक सर्वेक्षण में यह कहा गया है। कनाट प्लेस इससे पहले दसवें स्थान पर था। इस लिहाज से यह एक स्थान चढ़ा है। सीबीआरई की सूची के अनुसार पिछले साल इस सूची में 16 वें स्थान पर रहने वाला मुंबई का बांद्रा कुर्ला कांप्लेक्स अब 26 वें स्थान पर है। यहां का औसत वार्षिक किराया 96.51 डॉलर प्रति वर्गफुट है। वहीं शहर के ही नरीमन पॉइंट स्थित सीबीडी का स्थान भी घटकर 37 वां रह गया है जो पिछले साल 30 वें स्थान पर था। यहां का वार्षिक किराया 72.80 डॉलर प्रति वर्गफुट है। रपट के अनुसार दिल्ली ने इस सूची में एक स्थान की बढ़त दर्ज की है। पिछले साल कनॉट प्लेस का 10 वां स्थान। सीबीआरई ने ‘ ग्लोबल प्राइम ऑफिस ऑक्युपेंसी कॉस्ट सर्वे ’ जारी कर यह जानकारी दी है। इस लागत में जगह का किराया , स्थानीय कर और सेवा शुल्क इत्यादि शामिल हैं। सीबीआरई के चेयरमैन (भारत एवं दक्षिण पूर्व एशिया) अंशुमन मैगजीन ने कहा , ‘‘ दिल्ली एक प्रमुख बाजार है। यहां बहुत कुछ महत्वपूर्ण घटता है और इस साल यह एक स्थान ऊपर आकर नौवें स्थान पर रहा है। मुंबई के बाजार में भी आने वाले महीनों में बढ़त दिख सकती है। ’’ रपट के अनुसार इस सूची में पहले स्थान पर हांगकांग का सेंट्रल क्षेत्र है जहां वार्षिक किराया 306.57 डॉलर प्रति वर्गफुट है। इसके बाद लंदन का वेस्टएंड , बीजिंग का फाइनेंस स्ट्रीट , हांगकांग का कोलून और बीजिंग का सीबीडी है। न्यूयॉर्क का मिडटाउन - मैनहैटन सूची में छठे स्थान पर रहा है जहां वार्षिक किराया 183.78 डॉलर प्रति वर्गफुट है। वहीं मिडटाउन - साउथ मैनहैटन सातवें स्थान पर है जहां वार्षिक किराया 171.56 प्रतिफुट है। शीर्ष दस में तोक्यो का मारुनोउची / ओटेमाची आठवें स्थान पर और लंदन का सिटी क्षेत्र 10 वें स्थान पर है।

बीएसएनएल ने शुरू की देश की पहली इंटरनेट टेलीफोन सेवा

$
0
0
bsnl-launch-call-by-app
नयी दिल्ली , 11 जुलाई, सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने देश की पहली इंटरनेट टेलीफोन सेवा शुरू की है। अब कंपनी के ग्राहक उसके ‘ विंग्स ’ मोबाइल एप से देशभर में किसी भी टेलीफोन नंबर पर कॉल कर सकेंगे। इससे पहले मोबाइल एप पर कॉल करने की सुविधा किसी विशिष्ट एप के जरिये आपस में ही कर सकते थे , लेकिन अब एप से किसी भी टेलीफोन नंबर पर कॉल किया जा सकेगा।  इस सेवा का शुभारंभ करते हुए दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा , ‘‘ मौजूदा प्रतिस्पर्धी परिवेश में बीएसएनएल का बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाना एक सराहनीय कार्य है। इंटरनेट टेलीफोन सेवा शुरू करने के लिए मैं बीएसएनएल के प्रबंधन को बधाई देता है। यह सेवा उपयोक्ताओं को बिना सिम के कॉल करने की सुविधा देगी। ’’  इस सेवा का उपयोग कर बीएसएनएल के उपयोक्ता देश में किसी भी नेटवर्क पर कॉल कर सकेंगे। इसे वह बीएसएनएल वाई - फाई या किसी अन्य सेवा प्रदाता के इंटरनेट का प्रयोग कर उपयोग कर सकते हैं।  गौरतलब है कि दूरसंचार विभाग में निर्णय लेने वाली शीर्ष इकाई दूरसंचार आयोग ने वैध दूरसंचार लाइसेंस रखने वाली कंपनियों को एप आधारित कॉल सेवा देने की अनुमति प्रदान की है।

पेशावर में चुनावी रैली पर तालिबान का हमला, प्रत्याशी समेत 20 मरे

$
0
0
taaliban-blast-in-peshawar-20-killed
इस्लामाबाद, 11 जुलाई, पाकिस्तान के पेशावर शहर में एक चुनावी रैली के दौरान हुए आत्मघाती हमले में अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) के उम्मीदवार सहित 20 लोग मारे गए। आतंकी संगठन तालिबान ने इसे 'बदले की शुरुआत'बताते हुए बुधवार को इस हमले की जिम्मेदारी ली। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीपीपी) के प्रवक्ता मोहम्मद खुरासनी ने मंगलवार रात हुए हमले के बाद अपने बयान में कहा कि प्रत्याशी हारून बिलौर को उनकी पार्टी की 'इस्लाम विरोधी नीतियों'के चलते निशाना बनाया गया। हारून 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव में एएनपी के प्रत्याशी थे। एएनपी एक धर्मनिरपेक्ष और वामपंथी पार्टी है। बिलौर के पिता व पूर्व प्रांतीय मंत्री बशीर अहमद भी 2012 में एक आतंकवादी संगठन द्वारा किए गए आत्मघाती हमले में मारे गए थे। खुरासनी ने कहा कि 'पेशावर में सफल हमला बदले की शुरुआत'है और वामपंथी एएनपी पार्टी तब तक निशाने पर रहेगी, जब तक कि वे तौबा नहीं कर लेते और इस्लाम की शरण में लौट नहीं आते। 

डॉन ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, बिलौर पेशावर के पीके-78 निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी थे। इस दुखद घटना के बाद चुनाव आयोग ने चुनाव टाल दिया है। खुरासनी ने कहा, "जब यह धर्मनिरपेक्ष पार्टी सत्ता में थी, तो इसने कई मुस्लिमों को शहीद किया और कई अन्य को कैद किया था। हमने इनके खिलाफ युद्ध का ऐलान किया है।"तालिबान के प्रवक्ता ने लोगों से एएनपी के नेताओं, दफ्तरों और सभाओं से दूर रहने का आग्रह किया है और कहा है कि जो उसके संदेश को नजरअंदाज करेगा, वह जिंदगी गंवाने के लिए खुद जिम्मेदार होगा। पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल के प्रवक्ता जुल्फिकार अली ने हमले में 63 लोगों के घायल होने की बात कही।विस्फोट उस समय हुआ, जब बिलौर एक रैली के दौरान समर्थकों को संबोधित करने के लिए मंच के पास पहुंचे। उस समय पार्टी के सदस्य और समर्थक पटाखे छुड़ाने में व्यस्त थे। हमलावर ने इसी का फायदा उठाकर आत्मघाती विस्फोट की घटना को अंजाम दे डाला। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि विस्फोट में करीब आठ किलो विस्फोटक का इस्तेमाल हुआ है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) जस्टिस (सेवानिवृत्त) सरदार मोहम्मद रजा खान ने इस आतंकवादी हमले की निंदा की और इसे 'सुरक्षा व्यवस्था की कमजोरी'बताया। सीईसी ने कहा कि यह हमला चुनावों में पारदर्शिता के खिलाफ साजिश है और कहा कि प्रांतीय सरकारों को सभी उम्मीदवारों को पूरी सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश दिए गए थे। एएनपी के नेता मियां इफ्तिखार हुसैन ने कहा कि सरकार पार्टी को सुरक्षा मुहैया कराने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि शायद 'कोई एएनपी को चुनावी दौड़ से बाहर कर चुनावों को प्रभावित करना चाहता है।'

सरकार के किसान हितैषी कदमों से कांग्रेस की नींद उड़ी : मोदी

$
0
0
farmer-favour-decision-modi
मलौट (पंजाब), 11 जुलाई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों की नींद उड़ गई है क्योंकि उनकी सरकार देशभर में किसानों की दशा सुधारने के लिए अनेक कदमें उठा रही है। पंजाब के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में किसानों और खेतिहर मजदूरों की रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, "किसानों को हमारी सरकार से उनका बकाया मिलने से कांग्रेस की नींद उड़ गई है। कांग्रेस ने किसानों की सभी मांगों को लेकर वर्षो से धरना दिया। कांग्रेस और उनके सहयोगी अब यह नहीं समझ पा रहे हैं कि क्या हो रहा है। वह इस सच्चाई को स्वीकार ही नहीं कर सकते हैं कि इस देश के किसान अब चैन की नींद सोएंगे।"रैली में पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की सीमावर्ती इलाकों के किसानों ने हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री ने कहा, "हमारी सरकार किसानों और सैनिकों को दिए जाने वाले सम्मान को दोबारा बहाल करने की कोशिश कर रही है। हमने किसानों की आमदनी में 1.5 गुना वृद्धि की है। हम 2022 तक इसे दोगुनी करने की कोशिश करेंगे।"प्रधानमंत्री ने हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा खरीफ फसलों के न्यनूतम समर्थन मूल्य में की गई बढ़ोतरी का जिक्र किया और कहा कि विभिन्न फसलों के एमएसपी में 200 रुपये से लेकर 1,800 रुपये तक की वृद्धि की गई है। उन्होंने देश में किसानों की बदहाली के लिए कांग्रेस शासन को इल्जाम लगाया और कहा कि कांग्रेस की सरकारें सिर्फ एक परिवार के हित के लिए काम करती रहीं।

मोदी ने कहा, "कांग्रेस ने हमेशा किसानों को धोखा दिया है। किसानों ने दशकों से बदहाली झेली है क्योंकि जिस पार्टी ने देश पर पिछले 70 साल तक शासन किया उसने उनके लिए कुछ नहीं किया। कांग्रेस ने सिर्फ एक परिवार को खुश किया।"प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की विभिन्न योजनाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने फसल बीमा, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, एमएसपी में वृद्धि, यूरिया और अन्य कृषि उपकरण व जरूरी लागत सामग्री की उपलब्धता, बीजों की उपलब्धता और कृषि उपज की बिक्री के लिए बाजार की सुविधाएं सुनिश्चित कराई है। मोदी ने कहा, "हम जैविक कृषि, दुग्ध उत्पादन और मछली पालन को महत्व दे रहे हैं जिनसे किसानों की आमदनी बढ़ेगी। हमने पराली जलाने पर रोक लगाने के लिए समुचित उपाय किया है। मैं किसानों से फसलों का अवशेष नहीं जलाने की अपील करता हूं।"इससे पहले विभिन्न संगठनों से जुड़े किसानों ने प्रधानमंत्री के वहां रैली में आने पर विरोध-प्रदर्शन कर काले झंडे दिखाए। पंजाब पुलिस और सुरक्षा एंजेंसियों ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया और अन्य प्रदर्शनकारियों को रैली स्थल से दूर ही रोक दिया। शिरोमणि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी की ओर से यह रैली धान के एमएसपी में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी किए जाने पर मोदी का आभार जताने के लिए आयोजित की गई थी।

वैवाहिक शुचिता की रक्षा के लिए है व्यभिचार कानून

$
0
0
center-oppose-marriage-act-petition
नई दिल्ली, 11 जुलाई, केंद्र सरकार ने देश में व्यभिचार को आपराधिक कृत्य से हटाने की याचिका का विरोध किया है। सरकार ने शीर्ष अदालत को बताया कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 497 को कमजोर करने से देश के उस मौलिक लोकाचार को नुकसान होगा, जिससे संस्था को परम महत्व प्रदान किया जाता है और विवाह की शुचिता बनी रहती है। धारा 497 के तहत व्यभिचार में लिप्त सिर्फ पुरुषों के लिए सजा का प्रावधान है। कानून के मुताबिक, दूसरे व्यक्ति की पत्नी के साथ विवाहेतर यौन संबंध बनाने पर सिर्फ पुरुष के लिए सजा का प्रावधान है, लेकिन महिलाओं को ऐसे अपराध में दंड से मुक्त रखा गया है। सरकार ने शीर्ष अदालत में दायर एक हलफनामे में कहा कि धारा 497 में विवाह संस्था का समर्थन करते हुए उसे सुरक्षा प्रदान किया गया है। हलफनामे में कहा गया है कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 497 और दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 198 (2) पर आघात भारत के उस मौलिक लोकाचार को क्षति पहुंचाने वाला साबित होगा, जिससे विवाह संस्था की शुचिता बरकरार रहती है। सरकार ने कहा, "वर्तमान याचिका में जिस कानून को चुनौती दी गई है, उसे विधायिका ने भारतीय समाज की अनोखी संरचना और संस्कृति को ध्यान में रखकर विवाह की शुचिता की रक्षा के लिए अपनी बुद्धिमत्ता से बनाया है।"गृह मंत्रालय ने अपने हलफनामे में आगे कहा है कि विधि आयोग ने वर्तमान में इस मसले का परीक्षण किया है और इसके कुछ क्षेत्रों को चिन्हित किया है, जिनपर विचार करने के लिए उपसमूहों का गठन किया गया है। याचिका भारत से निर्वासित और इटली में निवास कर रहे जोसेफ शाइन ने दायर किया है, जिसमें धारा 497 को इस आधार पर असंवैधानिक बताया गया है कि इसमें पुरुषों के साथ भेदभाव किया जाता है। याचिका में कहा गया है कि यौन संबंध दोनों की सहमति से बनता है तो फिर एक पक्ष को उससे अलग रखने का कोई तुक नहीं है।

सिंधु, कश्यप और प्रणॉय थाईलैंड ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में

$
0
0
sindhu-kashyap-pranoy-next-round-thai-open
बैंकॉक, 11 जुलाई, भारत के अग्रणी बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु, पारुपल्ली कश्यप और एच.एस. प्रणॉय ने बुधवार को अपने-अपने मुकाबले जीतकर थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। महिला एकल में सिंधु ने पहले दौर में बुल्गारिया की लिंडा जेतचीरी को मात दी। वल्र्ड नम्बर-3 सिंधु ने 26 मिनट के भीतर ही वल्र्ड नम्बर-43 लिंडा को सीधे गेमों में 21-8, 21-15 से मात देकर अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया है। अंतिम-16 दौर में सिंधु का सामना हांगकांग की यिप पुई यिन और ताइवान की ली चिया सिन के बीच के मुकाबले की विजेता से होगा। महिला एकल के एक अन्य मैच में वैष्णवी रेड्डी को पहले ही दौर में मिली हार से बाहर होना पड़ा। वैष्णवी को महिला एकल वर्ग के पहले दौर में जापान की सयाका साटो ने 31 मिनट के भीतर सीधे गेमों में 21-13, 21-17 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया। पुरुष एकल में कश्यप और प्रणॉय प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहे जबकि समीर वर्मा को हार कर टूर्नामेंट से बाहर होना जाना पड़ा। पारुपल्ली ने कनाडा के जेसन एंथोनी हो शुए को को मात दी। पारुपल्ली ने 38 मिनट के भीतर ही जेसन को सीधे गेमों में 21-15, 21-17 से मात देकर अंतिम-16 दौर में अपनी जगह बना ली है, जहां उनका सामना जापान के कांटा सुनेयामा से होगा। प्रणॉय ने स्पेन के पाब्लो एबियान पाब्लो को 35 मिनट के भीतर सीधे गेमों में 21-16, 21-19 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। उनका सामना अगले दौर में इंडोनेशिया के सोनी कुनकोरो से होगा। 

समीर को पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में स्थानीय खिलाड़ी तानोंगसाक साएंसोबूनसुक ने मात दी। तानोंगसाक ने उन्हें 44 मिनट में सीधे गेमों में 21-18, 21-16 से मात देकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। पुरुष युगल वर्ग में एम.आर. अर्जुन-रामचंद्रन श्लोक, क्वालीफिकेशन की बाधा पार कर मुख्य ड्रॉ में पहुंचे मंदिरा अनिलकुमार-वेंकट गौरव प्रसाद तथा कोना तरुण-सौरभ शर्मा को हार का सामना करना पड़ा। अर्जुन और रामचंद्रन की जोड़ी को इंडोनेशिया की वाहयु नयाका आर्या और अदे युसुफ सांतोसो की जोड़ी ने 52 मिनट में 18-21, 21-13, 16-21 से मात दी। अनिल कुमार और वेंकट की जोड़ी को हांगकांग की बैडमिंटन जोड़ी चुंग योनी और टाम चुन हेई ने 21-14, 12-21, 14-21 से मात दी। ताइवान की लियाओ और सु चिंग हेन की जोड़ी ने 21 मिनट के भीतर ही सीधे गेमों में तरुण और सौरभ को 21-6, 21-6 से हराकर बाहर कर दिया। महिला युगल वर्ग में जाकमापुद्दी मेघना और एस. पूर्विशा राम की जोड़ी को भी हार का सामना करना पड़ा। ताइवान की चेन सियाओ हुआन और हु लिंग फान की जोड़ी ने 23-21, 21-8 से मात दी। मिश्रित युगल वर्ग में भी भारत को निराशा हाथ लगी। हांगकांग की माक ही चुन और येउंग टिंग की जोड़ी ने भारत की सौरभ शर्मा और अनुष्का पारिख की जोड़ी को सीधे गेमों में 21-19, 21-15 से हरा दिया। पुरुष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी अगले दौर में पहुंचने में सफल रहे। भारतीय जोड़ी ने चीनी पाइपे के चेन हयूग लिंग और वांग ची लिन की जोड़ी को 49 मिनट में 21-18 15-21 21-17 से हराया। हालांकि, इसी वर्ग के एक अन्य मुकाबले में थाईलैंड के बोडिन इसारा और मेनीपोंग जोंगित ने सात्विकसेराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी को 35 मिनट में 21-11 21-15 से शिकस्त दी।

चिदंबरम ने ईडी पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया

$
0
0
chidambaram-blame-ed
नई दिल्ली, 11 जुलाई, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंरबम ने बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) पर आरोप लगाया कि वह कोई एफआईआर दर्ज नहीं होने के बावजूद एयरसेल-मैक्सिस मामले में जानबूझकर परेशान कर रही है।  पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया, "एयरसेल-मैक्सिस मामले में, निर्धारित अपराध को दर्शाने वाली कोई एफआईआर दर्ज नहीं है और न ही किसी लोकसेवक का नाम दर्ज है। प्रवर्तन निदेशालय बेवजह परेशान कर रहा है और आरोपों का जवाब अदालत में दिया जाएगा।"यहां की एक विशेष अदालत ने मंगलवार को इस मामले में सात अगस्त तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। विशेष न्यायाधीश ओ.पी. सैनी ने उन्हें जरूरत पड़ने पर जांच में शामिल होने का निर्देश दिया। ईडी ने दावा किया था कि पूर्व वित्तमंत्री और उनके बेटे कार्ति गोलमोल जवाब दे रहे हैं और अगर उन्हें जमानत दे दी गई तो ईडी सच्चाई बाहर नहीं निकाल पाएगा।

मोदी सरकार मेरे परिवार को निशाना बना रही : योगेंद्र यादव

$
0
0
modi-targeting-my-family-yogendra-yadav
नई दिल्ली, 11 जुलाई, स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने बुधवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य(एमएसपी) पर प्रदर्शन शुरू करने की वजह से उनके परिवार को निशाना बनाया जा रहा है।   अपने सिलसिलेवार ट्वीट में यादव ने कहा कि हरियाणा के रेवाड़ी में उनकी बहन के परिवार द्वारा चलाए जा रहे दो अस्पतालों पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा। इसके दो दिन पहले ही एमएसपी समेत अन्य मुद्दों पर योगेंद्र यादव की रेवाड़ी में नौ दिवसीय स्वराज पदयात्रा पूरी हुई थी। उन्होंने कहा, "मोदी सरकार अब मुझपर हमला कर रही है। रेवाड़ी में मेरी नौ दिवसीय पदयात्रा पूरी होने और एमएसपी व शराब ठेका के खिलाफ प्रदर्शन शुरू करने के दो दिन बाद, रेवाड़ी में मेरी बहनों के अस्पताल सह नर्सिग होम पर छापा मारा गया है।"उन्होंने कहा, "कृपया मेरी, मेरे घर की तलाशी करें, मेरे परिजनों को क्यों परेशान किया जा रहा है?"एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि दिल्ली के 100 से ज्यादा अधिकारियों ने 11 बजे पूर्वाह्न् अस्पताल पर छापा मारा और उनकी बहनों, सालों और भतीजे समेत सभी डॉक्टरों को चैंबर में 'बंद'कर दिया गया। यादव ने शाम में एक बार फिर ट्वीट किया कि छापा लगातार जारी है और उनके परिवार के खिलाफ 'कोई योजना'बनाई जा रही है। उन्होंने कहा, "रेवाड़ी से नवीनतम जानकारी : अभी तक मेरी बहनों से कोई संपर्क नहीं हुआ है। दोनों अस्पतालों में किसी को जाने या बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। आईटी सर्च जारी है, और इसके पूरी रात जारी रहने की संभावना है। ऐसा लगता है किसी प्रकार की योजना बनाने के लिए वे समय ले रहे हैं।"सोशल मीडिया पर योगेंद्र यादव के प्रति कई कार्यकर्ताओं, पत्रकारों और विपक्षी नेताओं ने अपना समर्थन जताया।

हत्या के दोषियों को माला पहनाने पर जयंत सिन्हा ने खेद जताया

$
0
0
jayant-sinhaa-excuse
नई दिल्ली, 11 जुलाई, केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने एक व्यक्ति को पीट पीटकर मार डालने के जुर्म में निचली अदालत द्वारा दोषी करार दिए गए मुजरिमों का स्वागत फूल माला पहनाकर करने पर बुधवार को खेद जताया। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, जयंत सिन्हा ने कहा, "मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं कि मामला (हत्या का) अदालत के विचाराधीन है। इस पर बात करना सही नहीं होगा। कानून अपना काम करेगा। हमने हमेशा दोषियों को सजा दिलाने और निर्दोषों को बचाने का काम किया है। अगर उन्हें (हत्या के दोषियों को) माला पहनाने से ऐसा संदेश गया है कि मैं कानून को अपने हाथ में लेकर कार्रवाई करने वालों का समर्थन करता हूं तो इसका मुझे खेद है।"हार्वर्ड के पूर्व छात्र जयंत ने झारखंड के अपने निर्वाचन क्षेत्र हजारीबाग स्थित अपने आवास पर इन आठ दोषियों का स्वागत फूल माला पहनाकर किया था। ऊपरी अदालत ने इन सभी को जमानत पर छोड़ा है। स्वागत की यह तस्वीर बड़े पैमाने पर आनलाइन साझा की गई और विपक्ष तथा जयंत सिन्हा के पिता व पूर्व भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने उनकी निंदा की। कांग्रेस ने जयंत के इस्तीफे की मांग की थी और कहा था कि इससे साफ हो गया है कि भाजपा ऐसे अपराधों के आरोपियों और दोषियों का परोक्ष समर्थन करती है। एक फास्ट ट्रैक अदालत ने इन सभी आठों को मांस व्यापारी अलीमुद्दीन अंसारी की 29 जून को की गई हत्या में दोषी ठहराया था। अंसारी की हत्या भीड़ ने गोमांस ले जाने के शक में पीट पीटकर कर दी थी।

अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर तेजस्वी ने कसा तंज

$
0
0
tejaswi-coment-on-amit-shah-bihar-visit
पटना, 11 जूलाई, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर बिहार का सियासी पारा चढ़ गया है। शाह के दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं में जहां जबरदस्त उत्साह है वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अमित शाह की मुलाकात को लेकर विपक्ष निशाना भी साध रही है। राजद के वरिष्ठ नेता और और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने नीतीश और अमित शाह के डिनर पर हो रही मुलाकात पर तंज कसते हुए ट्वीट कर लिखा, "कल (गुरुवार को) नीतीश कुमार भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को विस्तृत बिंदुवार स्पष्टीकरण देंगे कि उन्होंने जून 2010 में नरेंद्र मोदी का भोज अंतिम क्षणों में क्यों रद्द किया था और अब मजबूरन किन परिस्थितियों में आपको भोज दिया जा रहा है? शायद कहेंगे कि तब मैं मजबूत था अब मजबूर हूं।"बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी ने एक अन्य ट्वीट में शाह के बिहार दौरे के बाद 'साइड इफेक्ट'की आशंका जताते हुए लिखा, "18 वर्षो के अजीज साथी गिरिराज सिंह और नीतीश कुमार अंदरखाने मिलकर ऊपर से बनावटी विरोध प्रकट करते है।"उन्होंने आगे लिखा, "राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के बाद अब दोनों के साथ वर्षो से अर्जित अति विशेष नालेज शेयरिंग एवं ट्रेनिंग देने अमित शाह बिहार आ रहे है। कुछ दिनों बाद बिहार में साइड इफेक्ट्स दिखेंगे।"गौरतलब है कि शाह गुरुवार को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। शाह के आगमन को लेकर राजधानी भगवामय हो गया है। शहर की सभी सड़कें बैनर, पोस्टरों से पटा हुआ है। शाह शुक्रवार की सुबह दिल्ली लौटेंगे।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 12 जुलाई

$
0
0
गंभीर बाल हृदय ऑपरेशन से संवरी कृष्णा की जिंदगी
  • राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत किया हृदय का निःशुल्क ऑपरेशन

sehore news
जिले के श्यामपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम निवारिया निवासी श्री जसमत सिंह का 5 वर्षीय बालक कृष्णा बचपन से ही अत्यंत गंभीर हृदय रोग से पीड़ित था। माता-पिता कृष्णा को लेकर बहुत अधिक चिंतित थे। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि बेटे का उपचार कैसे होगा और उपचार के लिए इतना पैसा कहां से आएगा। जैसे ही परिजनों को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के चिकित्सा दल श्यामपुर द्वारा जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के अंतर्गत उपचार संभव है तो वे गांव से चलकर सीधे राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी डॉ पदमाकर त्रिपाठी एवं सम्न्वयक सुश्री दीनू शर्मा से मिले।  कृष्णा को जिला चिकित्सालय स्थित शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र (डीईआईसी) भिजवाया गया जहां कृष्णा से संबंधित संपूर्ण दस्तावेजों का परीक्षण स्वास्थ्य की प्राथमिक जांच डीईआईसी में की गई। कृष्णा को त्वरीय उपचार के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत 85 हजार रूपए की राशि स्वीकृत की गई थी जहां राज्य शासन से मान्यता प्राप्त निजी चिकित्सालय भोपाल में बालक कृष्ण का प्रथम एवं सफल ऑपरेशन  किया गया।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि ऑपरेशन सफल  होते ही माता-पिता के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने परामर्श दिया था कि कृष्णा के दो और ऑपरेशन  होंगे बच्चे की हालत ठीक नहीं होने से तीन ऑपरेशन  एक साथ किया जाना मध्यप्रदेश के किसी भी अस्पताल में संभव नहीं था। इसलिए उसे उच्च स्तरीय संस्थान में रेफर किया गया। कृष्णा का दूसरा सफल ऑपरेशन  22 जनवरी 2018 को बैंगलुरू के चर्चित नारायणा हृदयालय की सहयोगी संस्था एस.आर.सी.चिल्ड्रन हास्पिटल मुम्बई में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया गया। जिस पर लगभग 1 लाख 70 हजार रूपए का व्यय मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के अंतर्गत हुआ। कृष्णा के माता-पिता मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना को वरदान मान रहे हैं,उनका कहना है कि इस योजना ने उनके बच्चे का नया जीवन दिया है। कृष्णा अब पूरी तरह स्वस्थ है,चलता ही नहीं दौड़ता है। सामान्य बच्चों के साथ खेलता-कूदता है। पहले खाना तक नहीं खा पा रहा था अब पूरी तरह स्वस्थ है। अब कृष्णा पूर्णतःस्वस्थ है उसका फॉलोअप उपचार जिसमें इको परीक्षण,समस्त दवाएं चिकित्सकीय परामर्श तथा निःशुल्क उपचार जिला हस्तक्षेप केन्द्र  सीहोर में किया जा रहा है।

जिले में अब तक 386.4 मि.मी. औसत वर्षा

जिले में आज 12 जुलाई 2018 की प्रात: 8 बजे तक पिछले चौबीस घन्टों में 37.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 386.4 मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 169.6 मिलीमीटर औसत वर्षा आंकी गई थी। अधीक्षक, भू अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में सीहोर में 53.2,   श्यामपुर में 29, आष्टा में 59, जावर में 55 इछावर में 31, नसरुल्लागंज में 25, बुधनी में 20, रेहटी में 30 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 653.8, श्यामपुर में 355, आष्टा में 419 जावर में 336, इछावर में 514, नसरूल्लागंज में 248.2, बुधनी में 255 तथा रेहटी में 310 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इस अवधि में गत वर्ष सीहोर में 169.4, श्यामपुर में 126.5, आष्टा में 130, जावर में 136.7, इछावर में 211, नसरूल्लागंज में 235, बुधनी में 198 तथा रेहटी में 150.2 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई थी।

कलेक्ट्रेट परिसर में दो सौ पौधे रोपित होंगे,  कलेक्टर ने पौधरोपण कर किया शुभारंभ

sehore news
कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में पौधा लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कलेक्ट्रेट परिसर में दो सौ पौधे रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके तहत गुरुवार को कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने कलेक्ट्रेट परिसर में पौधारोपित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद उपस्थित अन्य अधिकारियों ने भी पौधेरोपित किए। इस अवसर पर कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जहां-जहां भी पौधारोपित कार्यक्रम किए जाएंगे। वहां रोपित पौधो के संरक्षण की जवाबदारी भी सुनिश्चत की जाए। इस मौके पर एडीएम श्री विनोद चतुर्वेदी सहित अन्य उपस्थित अधिकारियों ने भी पौधे रोपित किए।

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 जुलाई को

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 जुलाई 2018 को किया जा रहा है। इसी तारतम्य में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर ने सभी विभाग प्रमुखों एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीहोर, आष्टा, इछावर, बुधनी, नसरुल्लागंज को निर्देशित किया है कि नेशनल लोक अदालत के आयोजन उपरांत प्रतिवेदन इस कार्यालय को भेजना सुनिश्चत करें। 

निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर होगी निलंबन की कार्रवाई- कलेक्टर

sehore news
गुरुवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े की अध्यक्षता में जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त बीएलओ, सुपरवाईजरों की बैठक आयोजित की गई।  बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आयोग से प्राप्त निर्देशों के अनुसार कार्यवाही किए जाने हेतु सभी सुपरवाईजरों को निर्देशित किया गया एवं उनको उनके अधिकार एवं कर्त्तव्यों के बारे में बताया गया। बैठक के दौरान कलेक्टर द्वारा सभी सुपरवाईजरों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अनुपस्थित सुपरवाईजरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी सुपरवाईजरों को निर्वाचन कार्य पूरी गंभीरता से संपादित करने हेतु कहा गया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने पर कड़ी अनुशासनत्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को मैं स्वयं सम्मानित करुंगा। इस अवसर पर सुपरवाईजरों की समस्याएं व सुझाव भी प्राप्त हुए जिन पर चर्चा कर त्वतरित निराकरण किया गया। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मेहताब सिंह गुर्जर, डिप्टी कलेक्टर श्री आदित्य कुमार जैन भी उपस्थित थे। 

ट्रामा सेंटर के सामने जलाया आशाओं ने  पुतला, जोरदार नारेबाजी कर जताया विरोध

sehore news
सीहेार। प्रदेश स्तरीय आहवान पर आशा उषा एवं आशा सहयोगिनी एकता यूनियन ने गुरूवार दोपहर में ट्रामा सेंटर तिराहा पहुंचकर मध्य प्रदेश सरकार का पुतला जलाया। आशा उषाओं के द्वारा बीते कई सालों से सरकारी कर्मचारी घोषित करने और वेतन १८ हजार रूपए करने की मांग की जा रहीं है। बावजूद सरकार आशाओं की मांग पूरी करने को तैयार नहीं है। आशा उषा एवं आशा सहयोगिनी एकता यूनियन सीटू की जिला महासचिव ममता राठौर के नेतृत्व में आशाओं ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की। आशाओं का कहना था कि मुख्यमंत्री केवल आश्वासन हीं दे रहे है जबकी आशाओं और उषाओं से  एक हजार रूपए मासिक में बंधवा मजदूरी कराई जा रहीं है। आशाओं के द्वारा अबतक हर स्तर पर प्रदर्शन कर सरकार से मांग पूरी किए जाने के लिए कहा गया है अगर सरकार मांग नहीं मानती है तो अब आशाएं सरकार की पोलखोल आंदोलन शुरू करने के लिए बाध्य होंगी। पुतला दहन में अनिता राठौर,सरीता राठौर, विश्वकर्मा, रेखा परमार, भारती राठौर, कलाबाई, मनीषा मालवीय, नीतू राठौर, मीना राठौर, निशा, सुनीता, गोमती, पूनम आदि आशा उषा एवं आशा सहयोगिनी शामिल थी। 

आप ने शुरू किया आप की बात आप के साथ अभियान, ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच रहे है आप कार्यकर्ता 

sehore news
सीहोर। आम आदमी पार्टी ने आप की बात आप के साथ अभियान शुरू कर दिया है। अभियान के तहत आप जिला सचिव कृष्णपाल सिंह बघेल के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं के द्वारा समस्याओं पर खुली बहस की जा रहीं है।  आप प्रत्याशी श्री बघेल ने नागरिकों के घर पहुंचकर कार्यकर्ता वर्तमान सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यो की सच्चाई जानकर हैरान हो रहे है। नागरिक मूलभूत समस्याओं से बुरी तरह परेशान है सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को नहीं दिया जा रहा है उज्जवला योजना प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं के लाभ के लिए रिश्वत मांगने की शिकायत भी नागरिकों के द्वारा की जा रहीं है। ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वाधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आप कार्यकर्ताओं ने विधानसभा क्षेत्र के बांसिया, पीलीकरार, पाटेर बरनावद और गवां का अभियान के तहत भ्रमण किया। अभियान में चुनाव समिति प्रभारी दिलीप सिंह दांगी, केंपेन मेनेजर विश्वास बगवैया, मंडल अध्यक्ष एचपी मल्हौत्रा, शिवनारायण लोधी, नारायण गोस्वामी रमेश जोशी आदि आप कार्यकर्ता शामिल रहे। 

जयपुर में जलेस : लोकतंत्र बढ़ने के स्थान पर घटा है : असग़र वजाहत

$
0
0
jales-in-jaypur
जयपुर । ‘‘साम्प्रदायिक विभाजन की चेतना व्यक्तियां को अन्दर व बाहर से तोडती है और पूरे समाज को गहरे अंधेरे में ले जाती है। बड़े देश पहचान की राजनीति का खेल खेलते हैं और विकासशील देशों में विकास का पहिया गरीब एवं शोषित जनता को कुचलता है और ऐसे में हिंसा का दानव खुलकर खेलता है।''सुप्रसिद्ध लेखक और जनवादी लेखक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो असग़र वजाहत ने जयपुर के पिंक सिटी प्रेस क्लब में साहित्य संवाद आयोजन में उक्त विचार व्यक्त किये। आयोजन में असग़र वजाहत से कवि-कथाकार नंद भारद्वाज ने साहित्य एवं साहित्येतर विषयों पर गम्भीर एवं सार्थक बातचीत की। बातचीत ऐसे लग रही थी जैसे  गॉंव, कस्बे एवं छोटे नगरों की सुरक्षित, अनौपचारिक एवं भावुक सम्बन्धों को समेटने वाली गलियां महानगरों के पास गुजरने वाले असुरक्षित ‘हाइवेज’ के पास पहॅुंच कर भयभीत हो रही है या फिर ‘हाइवेज’ का मुकाबला करने को एकजुट होने की तैयारी में है। क्लब के खचाखच भरे सभागार में असग़र वजाहत ने अपनी बेवाक शैली में न केवल उनकी प्रसिद्व रचनाआें और उनकी रचना प्रक्रिया से जुडी बातों का खुलासा किया बल्कि आतंकवाद, आपातकाल, शिक्षा, जम्मू कश्मीर समस्या, साम्प्रदायिकता, साम्राज्यवाद लेखक एवं लेखक संगठनों की भूमिका पर भी विस्तृत चर्चा की।

लोकतंत्र की स्थिति के बारे में बोलते हुऐ उन्होने कहा कि-‘‘जनता किसी भी क्षेत्र में ‘इनीशिएटिव’ लेने की प्रवृति को उत्पन्न नहीं कर पायी है। शिक्षा व संस्कृति के प्रति उपेक्षा भी देखी जा सकती है। इन क्षेत्रों में माकूल माहौल बनाने की जरूरत है। देश में जातिवाद, साम्प्रदायिकता एवं क्षेत्रवाद की समस्याएं बढ़ी है क्योंकि लोकतंत्र बढने के स्थान पर घटा है वह जनहित की तरफ न जाकर जातिवाद, साम्प्रदायिकता एवं क्षेत्रवाद के दलदल में फंस गया है।''एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आपातकाल एक भयानक समय था। आज जो कुछ रहा है वह आपातकाल तो नहीं है पर अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता पर आक्रमण सहित अनेक घटनाएं आपातकाल की याद दिलाने के लिये काफी हैं। असग़र वजाहत ने बातचीत के अन्त में अपनी कुछ चुनिंदा कहानियों का पाठ भी किया, 'गुरु चेला संवाद'शीर्षक की इन कहानियों को श्रोताओं ने खूब पसंद किया।  आयोजन में दिल्ली से प्रकाशित ‘बनास जन’ पत्रिका के सम्पादक डॉ. पल्लव ने असग़र वजाहत से जुडे अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि वजाहत साहब की सहजता और ईमानदारी उन्हें बड़े लेखक के साथ साथ बड़ा मनुष्य भी बनाती है। उन्होंने असग़र वजाहत के साथ अपनी कुछ यात्राओं के रोचक संस्मरण सुनाते हुए कहा कि असग़र वजाहत के लिए यात्राएं  कोरे आनंद और मनोरंजन का साधन न होकर सामाजिक है। तभी वे अपने को सोशल टूरिस्ट कहते हैं जो जगहों के साथ  वहां के लोगों के जीवन को जानने के लिए भी उत्सुक रहता है। संवाद के प्रारम्भ में कवि राघवेन्द्र रावत ने लेखक पाठक संवाद के महत्त्व को रेखांकित करते हुए साहित्यिक आयोजनों में जनसहभागिता की जरूरत पर बल दिया। संयोजन कर रहे कवि एवं आलोचक शैलेन्द्र चौहान ने असग़र वजाहत का विस्तृत परिचय भी दिया। वरिष्ठ पत्रकार ओम सैनी,  प्रभा खेतान फाउन्डेशन की कार्यकारी सचिव अपरा कुच्छल एवं राज. विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक मनीष सिनसिनवार ने असग़र वजाहत एवं डॉ. पल्लव का स्वागत किया। सुखद संयोग रहा कि आयोजन की तिथि को ही असग़र वजाहत का जन्मदिन भी था इससे कार्यक्रम यादगार बन गया। कार्यक्रम में आए श्रोताओं ने भी असग़र वजाहत से रूबरू संवाद किया और अपने विभिन्न सवालों से आयोजन में भागीदारी की। कार्यक्रम में इप्टा के राष्ट्रीय ध्यक्ष रणवीर सिंह, प्रलेस संयोजक ईश मधु तलवार,  कवि सत्यनारायण, हरिराम मीणा, कैलाश मनहर, गोविन्द माथुर, कृष्ण कल्पित, सवाई सिंह शेखावत, हरीश करमचंदानी, डॉ सत्यनारायण व्यास, राजाराम भादू, उमा, रेखा पांडेय, नीलिमा टिक्कू,योगेश कानवा, विशाल विक्रम सिंह, जगदीश गिरी, रंगकर्मी विजय स्वामी सहित बड़ी संख्या में पाठक और साहित्य प्रेमी उपस्थित थे।  इस समूचे कार्यक्रम की रूपरेखा जनवादी लेखक संघ राजस्थान एवं जयपुर जिला ईकाई ने तैयार की। समाजशास्त्री डॉ. राजीव गुप्ता ने सभी उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 12 जुलाई

$
0
0
चिकित्सा शिक्षा आयुक्त द्वारा मेडीकल काॅलेज का जायजा

vidisha news
चिकित्सा शिक्षा विभाग के आयुक्त श्री शिव शेखर शुक्ला ने आज निर्माणाधीन मेडीकल काॅलेज के विभिन्न कक्षो का जायजा लिया। चिकित्सा शिक्षा के आयुक्त श्री शुक्ला ने कहा कि मेडीकल काॅलेज निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप हो को ध्यानगत रखते हुए कार्यो का सम्पादन किया जा रहा है। शीघ्र ही मेडीकल काॅलेज संचालित हो। चयनित अभ्यर्थियोें का दाखिला शुरू हो सकें इसके लिए एमसीआई की गाइड लाइन अनुसार कार्यो का सम्पादन किया जा रहा है। आयुक्त श्री शुक्ला ने बताया कि वर्ष 2018-19 के लिए मान्यता मिल जाए का प्रयास किया जाएगा। मान्यता मिल जाने से बच्चों को फायदा होगा और इसी वर्ष दाखिला मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय भी बन रहा है साथ ही मेडीकल काॅलेज में सात सौ बिस्तरा को जनवरी माह में शुरू कर दिया जाए। एमसीआई के सदस्यों द्वारा प्रथम चरण में मेडीकल काॅलेज का मुआयना किया गया था उनके द्वारा निर्धारित मापदण्डों के संबंध में जो दिशा निर्देश दिए है उनका पालन कराते हुए अन्य प्रबंधों को पूरा किया गया है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन, मेडीकल काॅलेज के डीन डाॅ पाल के अलावा अन्य चिकित्सकगण, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, एसडीएम श्री रविशंकर राय भी इस दौरान मौजूद थे।

ईव्हीएम मशीनोें की एफएलसी 13 से

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले को बैंगलोर से प्राप्त नवीन माॅडल की ईव्हीएम (बीयू एवं सीयू) मशीनों की एफएलसी कार्य 13 जुलाई को दोपहर 12 बजे से नवीन संयुक्त कलेक्टेªट भवन ईदगाह विदिशा में एफएलसी का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। एफएलसी कार्य करने हेतु इंजीनियर्स का दल विदिशा आ चुका है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप आष्ठाना ने जानकारी देते हुए बताया कि एफएलसी कार्य का अवलोकन करने हेतु मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को भी प्रवेश दिया जाएगा। इस हेतु संबंधित राजनीतिक दलों से दो-दो प्रतिनिधियों के फोटोग्राफ्स मांगे गए है ताकि उन्हें प्रवेश हेतु अधिकृत प्राधिकर पत्र जारी किया जा सकें। श्री आष्ठाना ने बताया कि नवीन माॅडल की ईव्हीएम मशीनों के प्रथम चरण में बीयू एवं सीयू मशीनों की एफएलसी कार्य किया जाएगा। उक्त कार्य सभी विधानसभाओं के लिए दस दिवस के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा।

राजनीतिक दलोें की बैठक 

vidisha news
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप आष्ठाना ने नवीन माॅडल की ईव्हीएम मशीनों की एफएलसी कार्य से अवगत कराने हेतु मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक बुधवार को आहूत की गई थी। अपर कलेक्टर के चेम्बर में सम्पन्न हुई उक्त बैठक में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। उप निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप आष्ठाना ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जारी गाइड लाइन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में बैगलोंर से प्राप्त नवीन माॅडल की ईव्हीएम मशीनों के बीयू एवं सीयू की एफएलसी कार्य किया जाएगा। उक्त कार्य के लिए बैंगलोर से इंजीनियर्स का दल विदिशा आ चुका है। उप निर्वाचन अधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के उपस्थित प्रतिनिधियो से आग्रह यिा किया कि वे अपने दो-दो प्रतिनिधियों के नाम एवं फोटोग्राफ्स उपलब्ध करा दें ताकि उन्हें प्रवेश पत्र जारी किया जा सकें। एफएलसी कार्य का मुआयना वे ही कर सकेंगे जिन्हें अधिकृत रूप से पास जारी किया गया है।

गुरूवार को 8.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज 

जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रों पर गुरूवार को दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि आज गुरूवार को जिले में 8.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस प्रकार जिले में अब तक कुल 237.8 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। वही इस अवधि में पिछले वर्ष 211.1 मिमी औसत वर्षा हुई थी। जबकि जिले की सामान्य वर्षा 1075 मिमी है। गुरूवार को सर्वाधिक वर्षा लटेरी में 38 मिमी दर्ज की गई है। विदिशा मेें 14 मिमी, ग्यारसपुर में सात मिमी, गुलाबगंज में आठ मिमी और नटेरन में दो मिमी वर्षा दर्ज की गई है शेष अन्य तहसीलो में वर्षा नगण्य रही। 

हस्तलिखित जाति प्रमाण पत्रों का निःशुल्क डिजीटल कार्य 

जिले की सभी तहसीलो में संचालित लोक सेवा गारंटी केन्द्रों मंे विशेष अभियान चलाकर पूर्व में जारी हस्त लिखित मेन्युअल जाति प्रमाण पत्रों का डिजीटल कार्य निःशुल्क किया जाएगा कि जानकारी देते हुए लोक सेवा गारंटी के जिला प्रबंधक श्री अमित अग्रवाल ने बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग और विमुक्त घुमक्कड अद्र्वघुमक्कड वर्ग के लिए पूर्व में जारी हस्तलिखित (मेन्युअल) की जगह डिजीटल हस्ताक्षरयुक्त प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। जिला प्रबंधक श्री अमित अग्रवाल ने जिले के ऐसे सभी पूर्व उल्लेखित वर्गो के आवेदको से आग्रह किया गया है कि यदि उनके पास हस्तलिखित जाति प्रमाण पत्र है तो नजदीक की तहसील कार्यालय परिसर में संचालित लोक सेवा गारंटी केन्द्र में पहुंचकर अपने हस्तलिखित जाति प्रमाण पत्र का स्केन करने हेतु वहां के प्रबंधक को उपलब्ध कराएं ताकि आवेदक के मेन्युअल जाति प्रमाण पत्र के साथ अन्य जानकारियां अंकित की जा सकें। आवेदक अपने मेन्युअल जाति प्रमाण पत्र के साथ पहचान हेतु आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, पेनकार्ड इनमें से किसी एक की छायाप्रति संलग्न करनी होगी इसके अलावा आवेदक को स्वंय की फोटो भी उपलब्ध करानी होगी। आवेदन जमा होने के उपरांत तीन दिनों के अन्दर डिजीटल हस्ताक्षरित जाति प्रमाण पत्र निःशुल्क प्रदाय किया जाएगा। 

शिक्षकों से कोचिंग में अध्यापन कार्य हेतु आवेदन आमंत्रित

अनुसूचित जाति/ जनजातीय कार्य विभाग के माध्यम से जिले में संचालित उत्कृष्ट बालक एवं कन्या छात्रावासोें के विद्यार्थियों को विषयवार शासकीय शिक्षक मान्यता प्राप्त प्रायवेट विद्यालय में कार्यरत शिक्षक उत्कृष्ट प्रायवेट कोचिंग संस्था के शिक्षकों से आवेदन 25 जुलाई तक आमंत्रित किए गए है। जिला संयोजक श्री नरेन्द्र कुमार अवस्थी ने बताया कि विषयवार शिक्षकों को तीन सौ रूपए प्रतिकाल (पीरेयड) के मान से माह में अधिकतम बीस कालखण्ड का मानदेय प्रदान किया जाएगा। विभाग के माध्यम से संचालित जिला स्तरीय उत्कृष्ट बालक/कन्या छात्रावास विदिशा इसी प्रकार खण्ड स्तरीय उत्कृष्ट बालक/कन्या छात्रावास क्रमशः ग्यारसपुर, गंजबासौदा, कुरवाई, सिरोंज, लटेरी एवं नटेरन में कोचिंग के लिए विषयवार शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक शिक्षकगण अपने आवेदन पत्र समीप की छात्रावास के अधीक्षक को सीधे जमा कर सकते है। कक्षा नवमीं से लेकर 12वीं तक के लिए विषयवार शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। योग्यता के अनुसार कक्षा नवमीं एवं दसवीं में कोचिंग देने वाले शिक्षक संबंधित विषय में ग्रेजुएशन स्तर पर न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक होना चाहिए। इसी प्रकार 11वीं और 12वीं की कोचिंग के लिए संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन में 60 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान का कालखण्ड रविवार को होगा। माह में अधिकतम पांच कालखण्ड का मानदेय दिया जाएगा। सभी विषयों के लिए क्रमशः एक-एक विषयवार शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। तदानुसार नवमीं और दसवीं के लिए गणित विषय हेतु एक शिक्षक इसी प्रकार अंग्रेजी, विज्ञान, कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान के लिए भी क्रमशः एक-एक शिक्षक की आवश्यकता है। 11वीं एवं 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए कोचिंग में अध्यापन कार्य हेतु एक-एक शिक्षक जिन विषयों के लिए आवश्यकता है तदानुसार गणित, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान (प्राणी विज्ञान, वनस्पति विज्ञान) अंग्रेजी एवं कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान सहित पूर्व उल्लेखित प्रत्येक विषय के लिए क्रमशः एक-एक शिक्षक की आवश्यकता है। ततसंबंध मेें अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जनजातीय कार्य विभाग के कार्यालय में अथवा कार्यालयीन टेलीफोन नम्बर 07592-250753 पर सम्पर्क किया जा सकता है। 

जिले में रिक्त पंच-सरपंच पद हेतु उप निर्वाचन कार्यक्रम जारी

पंचायतों के आम, उप निर्वाचन जुलाई, अगस्त हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम जारी किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि जिले में रिक्त पंच पद के 189 और तीन सरपंच पद हेतु निर्वाचन प्रक्रिया आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार सम्पादित की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया बुधवार 11 जुलाई से शुरू हो गई है इसी दिन सीटो के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन एवं मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन कार्य भी किया गया है। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 18 जुलाई नियत की गई है। अभ्यर्थीगण अपना नाम निर्देशन पत्र अंतिम तिथि की अपरान्ह तीन बजे तक जमा कर सकते है।  नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच कार्य) 19 जुलाई गुरूवार को प्रातः साढे दस बजे से शुरू होगा। अभ्यर्थिता से नाम वापिस लेने की अंतिम तिथि 21 जुलाई शनिवार की अपरान्ह तीन बजे तक का समय नियत किया गया है। इसी दिन निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करने का कार्य और निर्वाचन प्रतीको का आवंटन अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद किया जाएगा। मतदान (यदि आवश्यक हो) मतदान तीन अगस्त शुक्रवार को प्रातः सात बजे से अपरान्ह तीन बजे तक का समय नियत किया गया है।  मतगणना, सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा, मतदान केन्द्र पर केवल सरपंच पद के लिए की जाएगी। उक्त कार्य मतदान तिथि तीन अगस्त को मतदान समाप्ति के उपरांत शुरू होगा। सात अगस्त मंगलवार को प्रातः आठ बजे से सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की विकासखण्ड मुख्यालय पर ईव्हीएम से की जाने वाली मतों का गणना कार्य शुरू होगा। इसी दिन सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए मतो का सारणीकरण और निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जाएगी इसी प्रकार जिला पंचायत सदस्य के लिए मतो का विकासखण्ड स्तरीय सारणीकरण कार्य किया जाएगा। आठ अगस्त बुधवार की प्रातः साढे दस बजे से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतो का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जाएगी। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार नौ अगस्त गुरूवार की प्रातः साढे दस बजे से पंच पद की मतदान केन्द्र पर की गई मतगणना का सारणीकरण और परिणाम घोषणा की जाएगी। नौ अगस्त को ही पंच पद की विकासखण्ड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना सारणीकरण और परिणाम की घोषणा की जाएगी। 

कहानी सच्ची है : ज्योति के लिए मोटेªट ट्रायसाइकिल वरदान साबित हुई

vidisha news
दिव्यांग ज्योति के लिए जब से मोटेªट ट्रायसाइकिल मिली है तब से उसकी खुशी का ठिकाना नही है अब वह अपने सभी कार्य स्वंय शीघ्रता से सम्पादित कर रही है। दोनो पैरो से निःशक्त ज्योति अब अपने आप को आने जाने में असहाय महसूस नही कर रही है। पहले जहां किसी का सहारा मिलने पर यहां वहां जा पा रही थी।विदिशा नगर के वार्ड 19 गली नम्बर दो ढलकपुरा की कुमारी ज्योति महावर शहीद भगत सिंह काॅलेज में एमएसडब्ल्यू का कोर्स कर रही हूं काॅलेज में पहुंचने के लिए सदैव किसी भी सहारे की आवश्यकता होती थी अब मोटेªट साइकिल मिल गई है तो मैं सुगमता से आना जाना कर रही हूं। कम्प्यूटर में दक्षता होने के कारण जाॅबवर्क पर कार्य मिलता है तो अब मैं सुगमता से संबंधित जगह पहुंच जाती हूं। मुख्यमंत्री निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत शिक्षा के प्रति निःशक्त बच्चांे का प्रोत्साहित करने के उद्वेश्य से जिले में प्रथम गाडी माॅडल नम्बर ट्रायसाइकिल टीडी 2ए65 ज्योति महावर को प्रदाय की गई है। उक्त गाडी भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर के द्वारा निर्मित की गई है जिसकी कीमत 42 हजार रूपए है।  दिव्यांग ज्योति महावर को मोटेªट ट्रायसाइकिल मिल जाने पर उन्होंने मुख्यमंत्री जी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस प्रकार की गाडी मिल जाने से कार्य करने की क्षमता और संसाधन में वृद्वि हुई है।

मुख,गला कैंसर एंव थायरायड रोगनिदान षिविर 15जुलाई को

सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 15जुलाई  रविवार को सुबह11 बजे से मुख,गला कैंसर एंव थायरायड रोग से पीड.ीत मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष एप्पल हाॅस्पिटल इंदौर के डा. नितिन तोमर एमएस ईएनटी दृारा की जायेगी। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने इस षिविर में मुख, एंव गले के कैंसर के वो सभी मरीज लाभ ले सकते हैं जिनके जीभ,तालू , जबडे की हडडी,गाल एंव गले स्वर यंत्र में कैंसर की संभावना हो,जो तम्बाखू एंव गुटके का सेवन एंव धूम्रपान करते हें षिविर का लाभ अवषय लें। गले में घंेघारोग से ग्रसित मरीज एंव थायरायड ग्रंथि की विभिन्न समस्याओं का निदान भी इस षिविर में किया जायेगा। मरीजों का पंजीयन15जुलाई  रविवार को सुबह 10बजे से 11 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं। विदिषा से बाहर के मरीज अपना पंजीयन मोबाइ्रल नं.9827720892 पर करा सकते।

सौम्या शर्मा फिर एक बार अपनी सिंगिंग का जादू बिखेरेंगी स्टार प्लस टीवी शो दिल है हिन्दुस्तानी में शनिवार-रविवार को

vidisha news
विदिषा 12 जुलाई 2018/ लोकप्रिय चैनल स्टार प्लस पर जारी अंतर्राष्ट्रीय सिंगिंग रियलिटी शो ‘‘दिल है हिन्दुस्तानी‘‘ के अंतर्गत शनिवार-रविवार 14-15 जुलाई को रात्रि 8 बजे प्रसारित होने वाले शो में स्थानीय ट्रिनिटी काॅन्वेन्ट स्कूल की कक्षा 8 की होनहार छात्रा तथा सुप्रसिद्ध नन्हीं गायिका सौम्या शर्मा एक बार फिर अपनी चमत्कारी गायन का जादू बिखेरेंगी।  उल्लेखनीय है कि बड़े-बड़े दिग्गज सिंगरों को पीछे छोड़कर सौम्या ने टॉप रैंक में अपना विषेष स्थान बनाया। इस रैंक मंे अब भी मुकाबला जारी है और इसी के तहत शनिवार-रविवार को सौम्या के गायन का लाइव प्रसारण होगा। सौम्या के समक्ष अभी भी कठिन चुनौती है। उसकी चमत्कारी विषिष्ट प्रतिभा तथा दर्षक जनता-जनार्दन से प्राप्त हो रहे आषीर्वाद से विष्वास होता है कि वह अवष्य टाॅप पर पहुंचेगी। दिल है हिन्दुस्तानी शो के जज देष की सुप्रसिद्ध गायिका सुनिधि चैहान, सुविख्यात म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम दा तथा नम्बर 1 रैपर सिंगर बादषाह हैं। संगीत जगत की ये ही विभूतियां सौम्या की प्रतिभा का आंकलन कर रही हैं। 

सौम्या पूर्व में भी जीत चुकी है मेडल
यहां यह उल्लेखनीय है कि सौम्या शर्मा ‘‘सारेगामापा लिटिल चैम्प 2017‘‘ में भी सिल्वर मेडल जीतने वाली मध्यप्रदेष की एक मात्र प्रतियोगी रही है। वहीं एण्ड-टीवी के ‘‘दि वाॅइस आॅफ किड्स’’ प्रतियोगिता के टीवी राउण्ड में भी सौम्या सफल रही, परन्तु वार्षिक परीक्षा के कारण वह उस कार्यक्रम में आगे भागीदारी नहीं कर पाई। वहीं, सोनी टीवी के शो इंडियन आइडल के टॉप 6 लेवल के सिंगरों को पछाड़ने का करिष्मा कर चुकी हैं। 

झलकियां
1.सौम्या शर्मा फिर एक बार अपनी सिंगिंग का जादू बिखेरंेगी स्टार प्लस टी.वी. शो दिल है हिन्दुस्तानी में, 2.अंतर्राष्ट्रीय सिंगिंग शो दिल है हिन्दुस्तानी का प्रसारण शनिवार-रविवार रात्रि को 8 बजे स्टार प्लस चैनल पर होगा।3. विदिषा की सौम्या ने बड़े-बड़े दिग्गज सिंगरों को पीछे छोड़कर टाॅप 24 में बनाया अपना स्थान, 4. अब मुकाबला और कड़ा है, जिसमें सौम्या को अपने स्वरों के जादू को बिखेरना होगा संगीत की दुनिया के दिग्गज जजों के सामने, 5. जजों की हाँ के बाद ही पहुंच पाएगी सौम्या टाॅप 12 में, 6. दिल है हिन्दुस्तान शो के जज हैं जाने-माने म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम दा, नम्बर 1 परफार्मर सिंगर सुनिधि चैहान और नम्बर 1 रैपर सिंगर बादषाह, 7. इन तीनों के सामने सौम्या को दिखाना होगा अपने गायन का जादू, तभी विदिषा की बेटी को मिलेगा अगले राउण्ड में स्थान, 8. अच्छा गायन और लोगों की दुआए हैं सौम्या को आगे पहुंचाने में होंगी कारगर, 9.दिल है हिन्दुस्तान शो में मौजूद देष-विदेष के दिग्गज गायकों को चुनौती दे रही विदिषा की छोटी सी बच्ची सौम्या, 10.जी टीवी सारेगामापा लिटिल चैम्प और सोनी टीवी शो इण्डियन आइडल के टाॅप 6 लेवल के सिंगरों को पछाड़कर इस मुकाम में पहुंची है विदिषा की लाड़ली बेटी सौम्या। 

बृजवासी ढावा पर आज भंडारे का आयोजन

श्री जगदीश स्वामी समिति क्रांति चैक के श्री महेश विश्वकर्मा ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम मढ़ीपुर ब्रजवासी ढावा पर भंडारे का आयोजन किया गया है। उक्त भण्डारे का आयोजन आज 13 जुलाई को किया गया है। सभी भक्तगणों से निवेदन है कि भंडारे में शामिल होकर धर्म लाभ लेवे।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 12 जुलाई

$
0
0
अमर शहीद चन्द्रषेखर आजाद की जयंती पर होगा आजाद रत्न अंलकरण समारोह
  • आजाद चैक पर प्रतिमा पर किया जाएगा माल्यार्पण
  • आजाद साहित्य परिषद् की जिला इकाई की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ। देष के वीर सपूत अमर शहीद चन्द्रषेखर आजाद की जयंती पर 23 जुलाई की शाम को जिला आजाद साहित्य परिषद् द्वारा आजाद रत्न अलंकरण एवं साहित्य सजृन सम्मान समारोह का भव्य आयोजन पैलेस गार्डन पर किया जाएगा। इससे पूर्व सुबह आजाद चैक पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण समारोह का भी आयोजन रखा गया है।  उक्त दोनो वृहद आयोजन को लेकर आजाद साहित्य परिषद् की जिला इकाई की महत्वपूर्ण बैठक 11 जुलाई की रात्रि 8 बजे परिषद् के जिला सचिव शरत शास्त्री के निवास पर आयोजित हुई। जिसमें दोनो कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई एवं आवष्यक विचार-विर्मष किया गया। इस अवसर पर तय किया गया कि 23 जुलाई को शहीद चन्द्रषेखर आजाद की जयंती होने पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सुबह 9 बजे परिषद् के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य आजाद चैक पर एकत्रित होंगे। यहां आजाद की प्रतिमा का जलाभिषेक, दीप प्रज्जवलन पश्चात् सभी द्वारा माल्यार्पण किया जाएगा। आजाद के जीवन पर वक्ताओं द्वारा उद्बोधन दिए जाएंगे। इस कार्यक्रम में शहर की समस्त सामाजिक संस्थाओं, समाजजनों, गणमान्य नागरिकों एवं आमजन भी सहभागिता रहेगी। बाद शाम को पैलेस गार्डन पर आजाद रत्न अलंकरण एवं साहित्य सजृन सम्मान समारोह का आयोजन होगा।

इनका होगा सम्मान
समारोह में आजाद रत्न अलंकरण सम्मान से वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ. जया पाठक एवं पं. गणेषप्रसाद उपाध्याय को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही साहित्य सजृन सम्मान से साहित्यकार आषीष नागर, पीडी रायपुरिया, एजाज नाजी धारवी, प्रवीण सोनी, जयेन्द्र बैरागी, श्रीमती आयषा कुरैषी एवं निवेदिता सक्सेना नवाजे जाएंगे। इस दौरान वरिष्ठ साहित्यकार यषवंत भंडारी ‘यस’ की काव्य कृति ‘पतझड़ की छाया’ का भी विमोचन होगा। जिसमें अतिथि के रूप में विषेष रूप से साहित्य संगम इंदौर के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ साहित्यकार रमेषप्रसाद शर्मा तथा वरिष्ठ पत्रकार रमेषचन्द्र टाॅक उपस्थित रहेंगे। समारोह में जिलेभर के साहित्यकार, सामाजिक संस्थओं के पदाधिकारी-सदस्यों, पत्रकारों, गणमान्य नागरिकों आदि को आमंत्रित किया गया है।

ये थे उपस्थित
यह बैठक करीब एक घंटे तक चली। इस अवसर पर आजाद साहित्य परिषद् के जिलाध्यक्ष डाॅ. केके त्रिवेदी, वरिष्ठ संरक्षक विरेन्द्र मोदी, उपाध्यक्ष पं. गणेषप्रसाद उपाध्याय, कार्यक्रम संयोजक यषवंत भंडारी, साहित्यकार पीडी रायपुरिया, प्रकाष त्रिवेदी, जयेन्द्र बैरागी, प्रवीण सोनी आदि उपसिथत थे। संचालन जिला सचिव शरत शास्त्री ने किया।

गाजों-बाजों और ढोल-ताषों के साथ 14 जुलाई को शहर में निकलेगी जगन्नाथ रथ यात्रा
  • विशेष रथ हो रहा तैयार, समिति की तैयारियां अंतिम दौर में

jhabua news
झाबुआ। श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति द्वारा 14 जुलाई को इस वर्ष 12वीं जगन्नाथ रथ यात्रा स्थानीय काॅलेज मार्ग स्थित प्राचीन श्री जगदीष मंदिर से निकाली जाएगी। रथ यात्रा पश्चात् जगदीष मंदिर में महाआरती एवं महाप्रसादी का आयोजन होगा। विषेष रथ का निर्माण मंदिर परिसर में किया जा रहा है। इसके साथ ही समिति द्वारा उक्त भव्य आयोजन को लेकर आमंत्रण-पत्र देने का कार्य भी जारी है। रथ यात्रा 14 जुलाई को शाम 4 बजे मंदिर परिसर से आरंभ होगी। यात्रा की आगवानी कलेक्टर आषीष सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक महेषचन्द्र जैन करेंगे। यात्रा में सबसे आगे बैंड-बाजे रहेंगे। बाद ढोल-ताषों से पूरा शहर गूंजायमान होगा। जगह-जगह आतिष्बाजी की जाएगी। समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य विषेष वेषभूषा में सिर पर साफा पहनाकर एवं केषरिया तिलक लगाकर शामिल होंगे। विषेष रथ, जिसमें भगवान जगन्नाथजी के साथ बहन सुभद्राजी एवं भाई बलभद्रजी विराजमान रहेंगे, उन्हें श्रद्धालुजन खींचकर चलते हुए जयकारे लगाएंगे। यह रथ यात्रा शहर के काॅलेज रोड़, मालीसेरी गली, भोज मार्ग, श्री चारभुजानाथ मंदिर, श्री गौवर्धन नाथ मंदिर तिराहा, आजाद चैक, बाबेल चैराहा, थांदला गेट, रूनवाल बाजार, राधाकृष्ण मार्ग, राजवाड़ा चैक होते हुए पुनः मंदिर पर पहुंचेगी। जहां महाआरती का आयोजन होगा। भगवान को केसरिया भात का भोग लगाने के पश्चात् महाप्रसादी वितरित होगी।

तैयारियां अंतिम चरण में
मंदिर के पूजारी पं. जगदीष पंडा एवं अन्य युवाओं द्वारा मिलकर मंदिर परिसर में विषेष रथ तैयार किया जा रहा है, यह रथ शुक्रवार शाम तक बनकर तैयार हो जाएगा। इसके साथ ही समिति के सदस्यगणों द्वारा शहरभर में आयोजन में पधारने हेतु भावभरा आमंत्रण दिया जा रहा है। मुख्य अतिथि कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को भी आमंत्रण दिया गया है। मंदिर में रंग-रोगन के साथ आकर्षक विद्युत सज्जा भी की जाएगी।

धर्मवीर शास्त्री स्व. पं. राजगुरू शर्मा वनवासी विद्या विकास समिति के उपाध्यक्ष नियुक्त
  • कई उच्च श्रेणी के कार्यों में दक्ष है धर्मवीर शास्त्री

jhabua news
झाबुआ। शासन द्वारा मान्यता एवं सहायता प्राप्त स्व. पंडित राजगुरू शर्मा वनवासी विद्या विकास समिति ग्राम अंतरवेलिया के अध्यक्ष खेमचन्द आर्य ने समिति का उपाध्यक्ष धर्मवीर शास्त्री निवासी कानड़ जिला आगर (मालवा) को मनोनीत किया है। उनका कार्यकाल वर्ष 2018 से 2019 तक रहेगा। ज्ञातव्य है कि धर्मवीर शास्त्री वर्ष 1990 से आदिवासी इस झाबुआ जिले के ग्रामीण अचंलों में विद्यालयों में शारीरिक प्रदर्षन जैसे सरिया मोड़ना, सांकल तोड़ना, छाती पर पत्थर तोड़ना, स्वयं द्वारा आश्रम में आंगतुकों को योग, व्यायाम के तहत प्रणायाम कुंभक रेचक, स्तम्भवृत्ति, भ्रसिका कपाल भाती, उड्डीयान बंध, अनुलोम-विलोम, शीर्षासन, धनुरासन, पदमासन, सिद्धासन, महावीरासन, बकासन आदि का प्रषिक्षण देने के साथ दंड बैठक, लाठी तलवार सिखाना, मल्लखंब, मुदगर, उड़ियां तथा अखाड़ा खेलना भी सिखाया जाता है। आयुर्वेद की समस्त दवाईयां तथा हवन सामग्री भी वह स्वयं बनाते है। विभिन्न कार्यों में उनकी दक्षता एवं लगनता को देखते हुए अध्यक्ष श्री आर्य द्वारा श्री शास्त्री को समिति के उपाध्यक्ष पद के लिए चुना गया है। उनके मनोनयन पर स्वामी श्रद्धानंद निराश्रित बाल आश्रम अंतरवेलिया के संचालक पं. आर्येन्द्रकुमार वैदिक ‘आर्य’, वैदिक संस्कार केंद्र अंतरवेलिया, ग्राम पंचायत सरपंच अंतरवेलिया सहित संस्था से जुड़े अन्यजनों ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

प्रतिदिन करे योग, रहे निरोग .... का महिलाओं को दिलवाया संकल्प, 7 दिवसीय योग षिविर का हुआ शुभारंभ

jhabua news
झाबुआ। प्रतिदिन करे योग, रहे निरोग के नारे के साथ आॅल इंडिया जैन माईनाॅरिटी फेडरेषन एवं नवकार सेवा संस्था झाबुआ द्वारा स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय स्थित श्री राजेन्द्र सूरी पोषध शाला भवन में योग षिविर का शुभारंभ आज से किया गया। यह जानकारी देते हुए जैन फेडरेषन की जिला महिला प्रमुख श्रीमती सपना संघवी ने बताया कि शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेविका एवं पर्यावरणविद श्रीमती उषा महेषचन्द्र जैन के साथ योग प्रषिक्षिका सुश्री रूक्मणी वर्मा द्वारा दादा गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीष्वरजी मसा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्र्यापण किया गया। इस अवसर पर विषेष रूप से महिला पतंजलि योग समिति की सदस्याओं में श्रीमतीमधु जोषी, भारती सोनी, ज्योति जोषी, जरीना अंसारी, माया पंवार, हर्षिता तिवारी, रीया जैन, कृति छाजेड़ भी उपस्थित थी। जैन परंपरानुसार मंगलाचरण रक्षा एवं परी गादिया ने प्रस्तुत किया। बाद सपना संधवी एवं अलका संघवी द्वारा मुख्य अतिथि उषा जैन का कुमकुम एवं माला से स्वागत किया गया। सुश्री रूक्मणी वर्मा एवं अन्य महिला योग सदस्याओं का स्वागत पायल ललवानी, नैना मेहता, अनिता कटकानी, रिटा जैन, रानी कोठारी एवं कृति छाजेड़ ने किया।

प्रतिदिन योग करने का दिलवाया संकल्प
इस अवसर पर ‘प्रतिदिन करो योग, रहो निरोग’ का संकल्प उपस्थित सभी महिलाओं को योग प्रषिक्षिका सुश्री रूक्मणी वर्मा ने दिलवाया। उषा जैन एवं भारती सोनी द्वारा योग के महत्व पर प्रकाष डालते हुए बताया गया कि यह एक बिमारी की दवा है। योग करने से कई प्रकार की बिमारियों का नाष होता है, हमे नियमित योग करना चाहिए। साथ ही योग के प्रकार में भारती सोनी ने प्रणायाम में कुपाल भांती, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, प्रणाायाम के साथ आसन में ताड़ासन, वृक्षासन, चक्रासन, त्रिकोण आसन एवं बारह सूर्य नमस्कार तथा एरोविकस का प्रषिक्षण दिया गया।

18 जुलाई तक चलेगा षिविर
बाद षिवर में सभी महिलाओं ने योग की क्रियाएं की। सभी महिलााओं ने सा-आनंद के साथ योग करने के बाद अपने शरीर में एक अजीब सी स्फूर्ति महसूस की। यह षिविर 18 जुलाई तक चलेगा। षिविर का समय प्रतिदिन सुबह 5.45 से 7 बजे तक रखा गया है। अंत में आभार आयोजक सपना संघवी एवं रक्षा गादिया ने माना।

29 अगस्त को सभी स्कूलों में होगा आ-खेलें जरा कार्यक्रम

झाबुआ । हॉकी के जादूगर श्री ध्यानचंद के जन्म-दिन 29 अगस्त को खेल दिवस पर सभी स्कूलों में “आ-खेलें जरा“ कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में सभी अभिभावकों से अपील की जायेगी कि वे जिस स्कूल में पढ़े हैं, उसमें अथवा अन्य किसी स्कूल में बच्चों के साथ 29 अगस्त को जरूर खेलें। इसके साथ ही अपनी सामथ्र्य के अनुसार बच्चों संस्था को खेल सामग्री गिफ्ट करें।  राज्य शालेय खेल कैलेण्डर के अनुसार प्रतियोगिताओं का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से किया जावेगा। राष्ट्रीय पदक प्राप्त खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि देने का भी निर्णय लिया गया। खिलाड़ियों के दैनिक भत्ते में वृद्धि का प्रस्ताव और व्यायाम शिक्षकों को 29 अगस्त अथवा 5 सितम्बर को पुरस्कृत करने का निर्णय भी लिया गया।    

जिले में 24 घण्टो मे 32.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

झाबुआ ।जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 197.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। विगत 24 घण्टो मे औसत 32.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 75.4 मि.मी., रामा में 45.0 मि.मी., पेटलावद मे 6.2 मि.मी., थांदला मे 4.8 मि.मी., मेघनगर मे 36.0 मि.मी., राणापुर मे 30.0 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में जिले में वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 257.6 मि.मी., रामा में 247.0 मि.मी., पेटलावद मे 106.2 मि.मी., थांदला मे 133.7 मि.मी., मेघनगर मे 201.0 मि.मी., राणापुर मे 265.6 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई थी।

इन्दौर में 13 जुलाई को होगा वृहद टूरिज्म जाॅब फेयर मेला, झाबुआ के 200 बेरोजगार युवक युवतियो को मिलेगा रोजगार
       
झाबुआ । मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल द्वारा भारत सरकार की टूरिज्म एवं हाॅस्पिटेलिटी स्किल कौंसिल नई दिल्ली के साथ मिलकर पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेष के युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए वृह्द टूरिज्म जाॅब फेयर का आयोजन कर रही है। यह आयोजन 13 जुलाई को तक्षशिला परिसर देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय खण्डवा रोड़ इन्दौर में प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक होगा। उक्त जाॅंब फेयर में कई पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जावेगी। जैसे कुक, किचन हेल्पर, वेटर, स्टीवर्ड, हाउस कीपिंग, सुपरवाईजर, आफिस मैनेजर, यूटिलिटी मैनेजर, टिकटिंग क्लर्क, एचआर मैनेजर इत्यादि भर्ती प्रक्रिया की जावेगी। इस रोजगार मेले में भाग लेने के जिले के इच्छुक उम्मीदवार जिनकी योग्यता पाॅचवी से स्नातक उत्तीर्ण हो, समस्त षैक्षणिक योग्यताओं की अंकसूची के साथ एवं आयु 18 से 40 वर्ष हो, वे इस मेले में भाग ले सकते है। जाॅंब फेयर में सम्मिलित होने के लिए आवेदक अपना पंजीयन जिला रोजगार कार्यालय झाबुआ, आईटीआई झाबुआ अथवा वेबसाईट ूूूण्जीेबण्पदध्रवइ.ंिपत पर अपना पंजीयन करा सकते है। जिले के 200 से अधिक युवक युवतियो को जिले से बस के माध्यम से इन्दौर मे आयोजित इस मेले मे ले जाया जाएगा। टूरिज्म विभाग द्वारा युवक युवतियो को रोजगार हेतु चयन पत्र दिये जायेंगे।

मेडिकल कॉलेजों में अगले साल से बढेंगी 450 सीट

झाबुआ । प्रदेश में संचालित मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2019-20 से एमबीबीएस स्नातक पाठयक्रम में 450 सीट की वृद्धि की जा रही है। चिकित्सा शिक्षा प्रदान करने के लिये भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद के निर्धारित मापदण्ड पूरे करने पर निर्धारित सीट की स्वीकृति मिल गई है। वर्ष 2019-20 में एमबीबीएस स्नातक पाठयक्रम में कुल सीट 1350 हो जायेंगी। वर्तमान में 7 मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 900 सीट उपलब्ध हैं। मेडिकल कॉलेज भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर में वर्तमान सीट 150 से बढाकर 250 सीट की जा रही है। इसी प्रकार रीवा में 100 से बढकर 150 सीट हो जायेगी। भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद के मापदण्ड के अनुरूप मेडिकल कॉलेज द्वारा आवश्यक शिक्षकों की नियुक्ति, उपकरण क्रय संबंधी तैयारी पूरी हो चुकी है। आवश्यक अधोसंरचना और सिविल कार्य दिसम्बर 2018 तक पूरे किये जा रहे हैं। इन कार्यों के लिए चिकित्सा मेडिकल कॉलेजों को भारत सरकार की योजना में 75 करोड रूपये की राशि मिली है। इसमें केन्द्र सरकार द्वारा 60 प्रतिशत और राज्य सरकार द्वारा 40 प्रतिशत राशि व्यय की जा रही है।

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 जुलाई को
       
झाबुआ । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार आगामी नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 जुलाई को किया जायेगा।  उक्त दिनांक को आयोजित नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित आपराधिक शमनीय प्रकरण, चेक बाउन्स, मोटर दुर्घटना दावा, विद्युत विभाग, वैवाहिक एवं पारिवारिक प्रकरण, भूमि अधिग्रहण संबंधी प्रकरण एवं समस्त प्रकार के सिविल प्रकरणों सहित अन्य राजीनामा योग्य प्रकरणों के साथ-साथ बैंक बसूली, विद्युत, जलकर एवं अन्य प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा।  आगामी 14 जुलाई की नेशनल लोक अदालत के दौरान विभिन्न विवादों के पक्षकार आपसी सुलह एवं समझौते से अपने-अपने प्रकरणों का निराकरण करा सकते हैं। लोक अदालत में निराकृत हुये प्रकरणों में विधि शुल्क उभयपक्षों को नियमानुसार वापस हो जाती है।

समग्र आईडी में संशोधन के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
       
झाबुआ । राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों और स्कूलों में एडमिशन के लिए जरूरी समग्र आईडी में गलत जानकारी फीड होने पर संशोधन के लिए ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। किसी भी आईडी में दो से अधिक बार संशोधन नहीं कराया जा सकेगा। संशोधन के लिए प्रामाणिक दस्तावेज होना जरूरी है।

20 जुलाई को 44,757 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मिलेगी लैपटॉप राशि
       
झाबुआ । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा विगत 11 जून को की गई घोषणा के अनुसार प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में मध्यप्रदेश बोर्ड की 12वीं परीक्षा पहली बार में 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक के साथ उत्तीर्ण करने वाले शेष 44 हजार 757 विद्यार्थियों को 20 जुलाई को लैपटॉप राशि का वितरण किया जायेगा। मुख्यमंत्री स्वयं जबलपुर संभागीय मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में जबलपुर संभाग के पात्र विद्यार्थियों को प्रशस्ति-पत्र के साथ लैपटॉप खरीदने की राशि का वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री के जबलपुर के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन द्वारा दोपहर एक बजे सभी जिलों में किया जायेगा। जिला-स्तरीय लैपटॉप राशि वितरण कार्यक्रम संभागीय मुख्यालय में आयोजित किये जायेंगे। इन कार्यक्रमों में प्रभारी मंत्री, स्थानीय सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर, अन्य निर्वाचित जन-प्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में पात्र विद्यार्थियों को लैपटॉप राशि और प्रशस्ति-पत्र का वितरण किया जायेगा।

स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने सुना प्रधानमंत्री जी का सीधा संवाद
       
jhabua news
झाबुआ । देष के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से देष भर के स्वयं सहायता समूहो की महिलाओ से चर्चा कर उनके विकास की कहानी सुनी। मध्यप्रदेष के झाबुआ जिले के स्वयं सहायता समूहो की महिलाओ ने एनआईसी कक्ष झाबुआ मे उपस्थित होकर प्रधानमंत्री जी के महिलाओ से किये गये संवाद एवं महिलाओ द्वारा बताई गई विकास की कहानी को सुनी।

क्विज प्रतियोगिता के लिये आवेदन 20 जूलाई तक, मध्‍य प्रदेश पर्यटन बोर्ड का आयोजन

झाबुआ । मध्‍य प्रदेश के हाईस्‍कूल एवं हायर सेकेण्‍डरी में कक्षा 9वीं से 12वीं तक अध्‍ययनरत छात्र-छात्राओं में मध्‍य प्रदेश में पर्यटन के प्रति जागरूकता लाने उनकी पर्यटन रूचि में मध्‍य प्रदेश के स्थानों के संदर्भ में कौतुहल उत्‍पन्‍न हो, के उद्देश्‍य से क्विज प्रतियोगिता को आयोजित करने जा रहा है ताकि वे अभिप्रेत हो और मध्‍यप्रदेश के वि‍‍भिन्‍न क्षेत्रों को अपने पर्यटन हेतु चयन में प्राथमिकता दें तथा अपने परिवार को भी प्रेरित करें। मध्‍य प्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता म.प्र. के समस्‍त 51 जिलों में एक साथ एक ही तिथि में 31 जुलाई 2018 को एक समय में आयोजित की जा रही है। इसके लिए 31 जुलाई 2018 को प्रथम चरण में प्रातः 9 बजे से 12.00 बजे तक तथा द्वितीय चरण अपरान्‍ह 2.30 बजे से 5.30 बजे तक सुनिश्चित किया गया है। प्रस्‍तावित समय अनुसार पंजीयन कार्य प्रातः 9 बजे से 10.00 बजे तक जिला स्‍तर लिखित परीक्षा प्रथम चरण प्रातः 10.00 बजे से 12.00 बजे तक भोजन तथा मूल्‍यांकन दोपहर 12.00 बजे से 2.30 बजे तक, क्विज प्रतियोगिता आयोजन (मल्‍टीमीडिया) दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक तथा पुरस्‍कार वितरण समय 4.30 से 5.30 तक किया जायेगा। मध्‍यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2018 दो स्‍तरों पर संपादित होगी प्रथम चरण में जिला स्‍तर पर तथा द्वितीय चरण में राज्‍य स्‍तर पर आयोजित की जायेगी। प्रथम चरण जिला स्‍तर पर 31 जुलाई 2018 को अयोजित होगा इस हेतु जिला प्रशासन प्रमुख कलेक्‍टर, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत एवं जिला स्‍तर पर पर्यटन हेतु प्रमोशन, संबर्धन हेतु गठित परिषद (डी.टी.पी.सी.) डिस्‍ट्रिक्‍ट टूरिज्‍म प्रमोशन काउंसिल जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कलेक्‍टर द्वारा नामांकित नोडल अधिकारी एवं शिक्षा विभाग से एक क्विज मास्‍टर की एक समिति का गठन किया जायेगा। जिनके सहयोग से एवं समन्‍वय से यह प्रतियोगिता संपन्‍न कराई जायेगी। द्वितीय चरण जिला स्‍तर पर प्रथम स्‍थान प्राप्‍त टीम या दल को राज्‍य स्‍तर पर आमंत्रित कर राज्‍य स्‍तरीय आयोजन 29 अगस्‍त 2018 को संपादित होगा। यह आयोजन मध्‍यप्रदेश पर्यटन बोर्ड के मार्गदर्शन तथा मध्‍यप्रदेश राज्‍य पर्यटन विकास निगम के संयोजन में संपादित होगा। प्रतियोगिता में विद्यालय प्राचार्य कार्यक्रम अधिकारी के अधिकारिक पत्र के अनुसार कक्षा 9वीं से 12वीं हाईस्‍कूल, हायर सकेण्‍डरी के अध्‍ययनरत तीन श्रेष्‍ठ विद्यार्थी सहभागिता कर सकेंगे। जिनके चयन का संपूर्ण दायित्‍व विद्यालय प्राचार्य प्रबंधन का होगा। इस हेतु विद्यालय प्राचार्य वस्‍तु‍निष्‍ठ प्रतिमाला तथा क्विज के माध्‍यम से विद्यालय स्‍तर पर विद्यार्थियों का चयन कर प्रतियोगिता हेतु उनका पंजीयन सुनिश्चित करेंगे। इन विद्या‍र्थियों की सहभागिता हेतु निर्धारित फार्मेट में 20 जुलाई 2018 तक कार्यालय समय में कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य जिला स्‍तर पर उत्‍कृष्‍ट विद्यालय एवं जिला टूरिज्‍म प्रमोशन काउंसिल कार्यालय (कलेक्‍ट्रेट) में जमा किए जा सकतें है। इसमें प्राचार्य की सील, हस्‍ताक्षर होना अनिवार्य है अंतिम तिथि 20 जुलाई संध्‍या 5ः30 बजे बाद प्रविष्टि स्‍वीकार्य नहीं होगी।

ग्राम पंचायत गोरियाखांदन के निर्वाचन के लिये कार्यक्रम घोषित
  • 18 जुलाई तक नाम निर्देशन भरने की प्रक्रिया होगी, 3 अगस्त को होगा मतदान

झाबुआ । राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा ग्राम पंचायत गोरियाखांदन निर्वाचन के लिये तिथिवार कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सक्सेना ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार ग्राम पंचायत गोरियाखांदन निर्वाचन 2018 के लिए अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य 18 जुलाई 2018 तक प्रातः 10.30 से अपरान्ह 3 बजे तक किया जायेगा।  ग्राम पंचायत गोरियाखांदन निर्वाचन 2018 के लिये 19 जुलाई 2018 को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने के लिये 21 जुलाई 2018 को अपरान्ह 3.00 बजे तक का समय नियत किया गया है। निर्वाचन लडने वाले अभ्यथियाॅे की सूची तैयार कर निर्वाचन प्रतीको का आवंटन 21 जुलाई 2018 को अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद किया जायेगा। मतदान यदि आवष्यक हुआ तो, 3 अगस्त 2018 को प्रातः 7.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक होगा और पंच पद के लिये मतगणना 03 अगस्त 2018 को ही मतदान समाप्ति के बाद मतदान केंद्र पर ही की जायेगी। सरपंच पद के लिये मतगणना 7 अगस्त को विकासखंड मुख्यालय पर प्रातः 8 बजे से की जावेगी।

थांदला की ग्राम पंचायत गोरियाखांदन मे पंचायत चुनाव के लिये आदर्ष आचरण संहिता लागू
  • षस्त्र लायसेंस निलंबित

झाबुआ । मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 09 जुलाई 2018 को म.प्र. त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2018 का कार्यक्रम घोषित किया गया है। घोषणा के साथ ही जिले की थांदला ब्लाक की ग्राम पंचायत गोरियाखंादन में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। आदर्श आचरण सहिता निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक लागू रहेगी। त्रि स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन विकासखंड थांदला की ग्राम पंचायत गोरियाखांदन मे बिना भय, शांतिपूर्वक संपन्न करवाने हेतु संबंधित क्षेत्र के शस्त्र लायसेंसधारियों के शस्त्र चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने तक की अवधि के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सक्सेना द्वारा निलंबित कर दिये गये है। सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान संबंधित क्षेत्र के लिये चुनाव प्रक्रिया के पूर्ण होने तक की अवधि के लिए झाबुआ जिले में कार्यरत राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों के शस्त्र लायसेंस, झाबुआ जिले में चुनाव के दौरान तैनात किये जाने वाले सेक्टर अधिकारी/झोनल मजिस्ट्रेट अधिकारियों के शस्त्र लायसेंस, अर्द्धशासकीय प्रतिष्ठानो में सुरक्षा हेतु तैनात सुरक्षा कर्मचारियों के लायसेंस, बैंक निगमित निजी बैंक आदि में तैनात सुरक्षा कर्मचारियो के शस्त्र लायसेंस छोडकर निलंबित कर दिये गये है। 

बैंक सखी बनकर दिव्यांग मडीबाई बनी परिवार का सहारा

झाबुआ । शासन द्वारा महिला सक्तिकरण के लिए किये जा रहे प्रयास अब फलीभूत होकर सामने आने लगे है मध्यप्रदेश शासन द्वारा ग्रामीण क्षैत्र की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में सार्थक सहयोग किया जा रहा है। ग्रामीण महिलाऐं पलायन कर मजदूरी करने गृह कार्य करने के साथ ही स्वयं का स्वरोजगार स्थापित कर परिवार का भरण-पोषण कर रही है। और नये आत्म विश्वास के साथ विकास के नये आयाम तय कर रही है। झाबुआ जिले के रानापुर ब्लाक के ग्राम सरसवाट की मडीबाई ने आजीविका परियोजना के स्वयं सहायता समूह से जुडकर मध्यप्रदेश शासन की स्वरोजगार ऋण योजना एवं स्वरोजगार प्रशिक्षण का लाभ लेकर स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ कर दिव्यांग होने के बावजूद भी अपनी पहचान बैंक प्रतिनिधि के रूप में स्थापित कर ली है। स्नातक तक पढी मडीबाई अपने क्षेत्र में बैंक अधिकारी के रूप में कार्य करती है। ग्रामीणो के बैंक संबंधी छोटे-छोटे लेन देन का काम करती है, जिससे हर ट्रांजिक्षन पर बैंक की तरफ से कमीशन मिल जाता है एवं ग्रामीणो को घर बैठे बैंक की सुविधा। चर्चा के दौरान मडीबाई ने बताया कि मै जन्म से ही दिव्यांग थी। जब मै 6टी कक्षा मे पढ रही थी तब ही अचानक पिताजी का देहांत हो गया, आर्थिक अभावो का सामना करते हुए बडी मुष्किल से मैने अपनी बीए तक की पढाई पूरी की । स्वयं मे विष्वास की बेहद कमी थी। बेरोजगार के रुप मे घर पर ही रहती थी। उसके बाद मैने नौकरी के लिये प्रयास किया। नौकरी नही मिली फिर मै आजीविका परियोजना के समूह मे सदस्य के रुप मे जुडी। एनआरएलएम के समूह से जुडने के बाद मेरा आत्मविष्वास बढा । आजीविका मिशन के संपर्क में आने के बाद मडीबाई का चयन बैंक सखी के रूप में हुआ। बैंक सखी का काम आगे बढाने के लिए बैक से 1 लाख रूपये मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना में ऋण लेकर बैंक का कार्य करने के लिये लेपटाॅप इन्टरनेट कनेक्शन एवं कियोस्क सेन्टर चलाने के लिये आवश्यक उपकरण खरीदे एवं कार्य प्रारंभ करने के लिए आर सेटी संस्थान बैक आॅफ बडौदा से प्रशिक्षण प्राप्त किया। मडीबाई बताती है कि उसने कभी यह नहीं सोचा था कि बैंक सखी के रूप में काम करने पर उसे इतना सम्मान मिलेगा और पैसा भी। पहले वह बडे अधिकारियों से बात करने में संकोच करती थी और घर से बाहर निकलना तो मानो असंभव सा प्रतीत होता था। बैंक सखी बनने के बाद आत्म विश्वास बढा और बडे अधिकारियों से संपर्क होने से काम और आसान हो गया। मडीबाई बताती है कि उन्हे लेपटाप के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी और कम्पयूटर व लेपटाप की बटन पर हाथ रखने में भी डर लगता था। अब प्रशिक्षण के बाद वह पूरे आत्मविश्वास के साथ बैंक का काम कर रही है। बैंक संबंधी कार्य करके औसत 10 हजार रूपये प्रतिमाह आय अर्जित हो जाती है। जिससे परिवार का भरण-पोषण बहुत अच्छे से हो पा रहा है एवं बच्चो की शिक्षा भी वह निजी स्कूलों में करवा पा रही है।

मडीबाई तीन बैको की सेवाओ का कर रही संचालन
       
jhabua news
मडीबाई ने बताया कि नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक ने बैंक सखी के तौर पर उसका चयन किया था। अब वो नर्मदा झाबुआ बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और बैंक आॅफ बडौदा की 4 षाखाओे के लिये 12 गांवो के लोगो को बैंक सखी के रुप मे बैंकिग सेवाऐं देती है। उन्होने 50 स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को वित्तीय लेनदेन से जोडा है। 10 गांवांे के स्कूली विद्यार्थियो की छात्रवृत्ति, गणवेष इत्यादि की राषि निकालने मे भी सहयोग दे रही है। ग्रामीणो की पेंषन, प्रधानमंत्री आवास, षौचालय की राषि, नरेगा की मजदूरी व अन्य भुगतान भी अपने केंद्र से देती है। अभी तक उन्होने 1 करोड से अधिक का ट्रांजेक्षन कर दिया हैं।

अश्लील वीडियो दिखाकर छात्रा से करता था छेड़छाड़, अभिभावकों ने स्कूल में जमकर काटा बवाल

$
0
0
minor-molested-in-public-school-darbhanga
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 12 जुलाई, पब्लिक स्कूल लालबाग दरभंगा में एक शिक्षक की करतूत 4 छात्राएं को अभद्र वीडियो मोबाइल फोन से दिखा रहा था जब छात्राए विरोध की तो स्थानीय लोग जमा हो ने लगे और स्कूल का विरोध करने लगे मौके पर पुलिस भी पहुंची जिसके बाद उस शिक्षक को पुलिस थाने भेज दया पुलिस कैंप कर रही है

बड़ी मुश्किल से अक्रोशितों को पुलिस ने किया शांत
दरभंगा के लालबाग मोहल्ला स्थित पब्लिक स्कूल में स्कूली छात्रा को अश्लील वीडियो दिखाकर छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. जब इस बात का पता चला तो शिक्षक की ख़बर लेने के लिए स्कूल में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. जिसके बाद अभिभावकों ने जमकर बवाल काटा.

दरभंगा : सरकारी विद्यालय में शिक्षक ने किया छात्रा से छेड़छाड़

$
0
0
child-molestation-darbhanga-school
प्रधानाचार्य सहित एक महिला शिक्षक निलंबित प्रधानाचार्य गिरफ्तार, आरोपित शिक्षक फरार पथराव और आगजनी के बीच लाठीचार्ज

दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 12 जुलाई, : विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत रूहेलागंज मुहल्ला स्थित राधारानी माध्यमिक विद्यालय में ऐसी घटना घटी है, जिससे शिक्षा जगत शर्मसार हो गया है. स्कूल के एक शिक्षक ने 8वीं कक्षा के दर्जन भर छात्राओं से लगातार छेड़छाड़ कर गुरू शिष्य परम्परा को तिलांजलि दे दी है. घटना की जानकारी मिलते ही अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने स्कूल पर हमला बोल दिया है और स्कूल के सभी शिक्षकों को बंधक बना लिया. पुलिस ने बंधक शिक्षकों को छुराने के लिए बल प्रयोग करते हुए लाठियां बरसायी, लेकिन आरोपित शिक्षक सत्येन्द्र सिंह भागने में सफल रहा. वैसे अभिभावक प्रधानाचार्या पर आरोपित शिक्षक को संरक्षण देने का आरोप लगा रही है. पुलिस ने प्रधानाध्यापिका इंद्रा देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं डीएसपी अनूज कुमार ने बताया कि सभी लड़कियों का मेडिकल चेकअप कराया जाएगा. इस मामले में प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया है. साथ ही तथ्य छिपाने के लिए महिला टीचर रानी कुमारी को भी निलंबित किया गया है. वहीं स्कूल को सात दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. इधर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में सात छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की बात कही गयी है और पिछले कई दिनों से इस तरह की घटना से छात्राएं सामना कर रही थी. जैसा की प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है. आज शुरूआत में ही जब अभिभावक स्कूल पर पहुंचे, तो उससे पहले प्रधानाचार्य ने स्कूल में छुट्टी कर दी थी. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर यातायात बाधित किया और पथराव कर पुलिस की जीप भी क्षतिग्रस्त कर दी. जिसके बाद पुलिस ने लाठी चलाकर स्थिति को नियंत्रण में किया.
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live




Latest Images