Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

बिहार : ‘साब जी’ का मंच लूट लिया यादव, भूमिहार और ब्राह्मणों ने

$
0
0
amit-shah-stage-and-cast-equation
भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह यानी ‘साव जी’ का मंच यादव, भूमिहार व ब्राह्मणों ने लूट लिया। बाकी लोग तो कुर्सी खोजने में ही वक्‍त गुजार दिये। बिहार में बनिया वर्ग के लिए ‘साव’ संबोधन का ज्‍यादा इस्‍तेमाल होता है। भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह पटना के बापू सभागार में भाजपा के शक्ति केंद्र प्रभारियों को संबोधित करने आये थे। हाल खचाखच भरा हुआ था। नीचे से ऊपर तक लोग ही लोग। व्‍यवस्‍था में पार्टी के कार्यकर्ता जुटे हुए थे। हॉल के बाहर भी भाषण सुनने की व्‍यवस्‍था थी। हर जगह कार्यकर्ताओं की भीड़ थी। सभा को लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार का औपचारिक शुरुआत भी कहा जा सकता है। इसके लिए पार्टी पूरी ताकत झोंक चुकी थी। 22 सांसद, 100 से ज्‍यादा टिकटार्थी, 50 से ज्‍याद विधायक, 30 के करीब विधान पार्षद और साथ में सरकार में होने का लाभ। सबने मिलकर अमित शाह के स्‍वागत को ऐतिहासिक बना दिया। भाजपा नेताओं का दावा है। पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष नित्‍यानंद राय कसम खाकर-खाकर अमित शाह की झोली को आबाद करने का ‘दावा’ कर रहे थे। उपमुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी डबल इंजन के सहारे 2019 की ‘वैतरणी’ पार करने का दावा कर रहे थे।

पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह करीब पौने तीन बजे बापू सभागार पहुंचे। कार्यकर्ताओं में उत्‍साह उफान मार रहा था। अमित शाह ने ऊपर से नीचे तक कार्यकर्ताओं को निहारा, दीप जलाया और सभा का औपचारिक उद्घाटन किया। मंच पर पहली पंक्ति में आसीन हुए। पहली पंक्ति की शेष सीटें यादव, भूमिहार और ब्राह्मण ‘लूट’ चुके थे। पहली पंक्ति में रामकृपाल यादव, नित्‍यांनद राय, भूपेंद्र यादव व नंद‍किशोर यादव अपनी ‘बर्थ’ पक्‍की कर चुके थे। भूमिहार गिरीराज सिंह व सीपी ठाकुर और ब्राह्मण मंगल पांडेय व अश्विनी चौबे भी पहली लाइन में थे। हालांकि प्रेम कुमार, राधामोहन सिंह, रविशंकर प्रसाद व सुशील मोदी भी पहली पंक्ति में थे। मंच का संचालन वि‍धायक मिथिलेश तिवारी कर रहे थे तो शक्ति केंद्रों को दायित्‍व बोध का पाठ संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी पढ़ा रहे थे।

अमित शाह का मंच दलितों के लिए रहा ‘अछूत’
अमित शाह ने भाजपा को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बताया। लेकिन अमित शाह के मंच पर किसी दलित या महादलित नेता को जगह नहीं दी गयी। अतिपिछड़ी जाति की राजनीति का दावा करने वाली भाजपा के सिर्फ दो अतिपि‍छड़ी जाति के नेता ही मंच पर थे। यह भी विडंबना है कि जिस जाति के सबसे ज्‍यादा नेता मंच पर विराजमान थे, उस जाति का सबसे कम वोट भाजपा को मिलता है।

कभी दायें तो कभी बायें हाथ से पसीना पोंछते रहे
अमित शाह ने 3.13 बजे अपने भाषण की शुरुआत की और 3.54 पर भाषण समाप्‍त किया। करीब 41 मिनट के भाषण में चार बार पसीना पोंछा। कभी दायें तो कभी बायें हाथ से पसीना पोंछ रहे थे। अमित शाह ने अपने भाषण के 17वें, 23वें, 29वें और 38वें मिनट पर पसीना पोंछा। एक हाथ से चश्‍मा उतार कर दूसरे हाथ से तौलिया से चेहरे पर पसर रहे पसीने को पोंछ रहे थे।

नीतीश की चर्चा करते समय बचाव की मुद्रा में रहे शाह
अमित शाह मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की जब भी चर्चा कर रहे थे, वे बचाव की मु्द्रा में दिख रहे थे, जबकि अन्‍य मौके पर आक्रामक बने रहे। उन्‍होंने तीन प्रसंगों में नीतीश की चर्चा की। सबसे पहले कहा- एनडीए से चंद्राबाबू गये तो नीतीश बाबू हमारे साथ आये। दूसरी बार में कहा- हमें आता है साथियों को संभालना और सम्‍मान देना। तीसरी बार लालू यादव के संदर्भ में नीतीश की चर्चा करते हुए कहा कि अब नीतीश जी और सुशील मोदी की सरकार है। पैसा नीचे तक जाएगा। अमित शाह जब 2014 में हारने वालों को गिना रहे थे तो नीतीश कुमार को भूल गये।

आलेख : “ई-टेंडरिंग घोटाला” जब दवा ही मर्ज बन जाये

$
0
0
घोटालों के लिए बदनाम रहे मध्यप्रदेश की ताजा  पेशकाश ई-टेंडर घोटाला है, यह अपने तरह का अनोखा घोटाला है जिसमें भ्रष्टाचार रोकने के लिये बनायी गयी व्यवस्था को ही घोटाले का जरिया बना लिया गया. जिस तरह से इस पूरे खेल को अंजाम दिया गया वह डिजिटल इंडिया पर ही गंभीर सवाल खड़े कर रहा है. माना जा रहा है कि यह मध्यप्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा घोटाला हो सकता है जो  “व्यापम” की व्यापकता को भी बौना करने वाला है. अनुमान लगाया जा रहा है कि यह करीब 3 लाख करोड़ रूपये का घोटाला है जिसमें अभी तक 1500 करोड़ रुपए का घपला पकड़ा जा चुका है. इस पूरे मामले के तार सत्ता के शीर्ष से जुड़े हुये दिखाई पड़ रहे हैं. इस पूरे खेल में जो पांच आईएएस अधिकारी शामिल बताये जा रहे हैं वो मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के करीबी माने जाते हैं. चुनाव से कुछ ही महीने पहले उजागर होने वाला यह घोटाला सूबे की सियासत में उबाल ला सकता है. विपक्ष को एक बड़ा मुद्दा मिल गया है और उसने इस मामले में सरकार की घेराबंदी तेज कर दी है,वहीं हर मामले पर बढ़-चढ़ पर बोलने वाले शिवराज सिंह चौहान इस घोटाले को लेकर पूरी तरह से खामोश हैं उलटे उनकी सरकार द्वारा ई-टेंडरिंग के घपले को उजागर करने वाले अधिकारी मनीष रस्तोगी को जबरन छुट्टी पर भेज दिया गया है साथ ही उन्हें संबंधित विभाग से भी हटा दिया गया है.

ई-टेंडरिंग में बड़े पैमाने पर होने वाले घपले का खुलासा सबसे पहले लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) में हुआ जहां एक सजग अधिकारी द्वारा पाया गया कि ई-प्रोक्योंरमेंट पोर्टल में टेम्परिंग करके 1000 करोड़ रुपए मूल्य के तीन टेंडरों के रेट बदल दिए गए थे, जिसके बाद इस मामले में गड़बड़ी को लेकर विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी द्वारा पीएचई प्रमुख सचिव प्रमोद अग्रवाल को एक पत्र लिखा गया था जिसके बाद तीनों टेंडर निरस्त कर दिये. खास बात ये है कि इनमें से दो टेंडर उन पेयजल परियोजनाओं के हैं, जिनका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 जून को करने वाले थे. दरअसल इस पूरे खेल में ई पोर्टल में टेंपरिंग से दरें संशोधित करके टेंडर प्रक्रिया में बाहर होने वाली कंपनियों को टेंडर दिलवा दिया जाता था, इस तरह से मनचाही कंपनियों को कांट्रेक्ट दिलवाने का काम बहुत ही सुव्यवस्थित तरीके से अंजाम दिया जाता था. इस खुलासे ने तो जैसे मध्यप्रदेश में ई-टेंडरिंग व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है और इसके बाद एक के बाद एक विभागों में ई-प्रोक्योरमेंट सिस्टम में हुये घपले के मामले सामने आ रहे हैं. अभी तक अलग-अलग विभागों के 1500 करोड़ रुपए से ज्यादा के टेंडरों में गड़बड़ी सामने आ चुकी हैं जिसमें मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमपीआरडीसी), लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल निगम, महिला बाल विकास, लोक निर्माण, नगरीय विकास एवं आवास विभाग, नर्मदा घाटी विकास जल संसाधन सहित कई अन्य विभाग शामिल हैं. इस घोटालों को लेकर कई मुख्यमंत्री शिवराज के नजदीकी माने जाने वाले करीब आधा दर्जन  आईएएस शक के दायरे में माने जा रहे हैं जिसमें पी.डब्ल्यू.डी. के प्रमुख सचिव मोहम्मद सुलेमान का नाम प्रमुखता से उभर के सामने आ रहा है जिनके बारे में कहा जाता है इन्होंने अपने लाबिंग से मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को उद्योग मंत्रालय से बाहर करवा दिया था. इन्हीं मोहम्मद सुलेमान को लेकर नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने आरोप लगाया है कि मामला सामने आने के बाद वे पी.डब्ल्यू.डी. मुख्यालय के परियोजना क्रियान्वयन यूनिट जाकर वहां संचालक की अनुपस्थिति में दो बस्ते बंधवाकर फाइलें ले गए थे जबकि फाइलों को लेने-लेजाने के लिये  एक निर्धारित प्रक्रिया है और इसके लिये जिम्मेदारी तय है. अजय सिंह ने सवाल उठाया है कि आखिर फाइलों में ऐसा क्या था जो सुलेमान खुद अपने वल्लभ भवन से निकल कर निर्माण भवन गए और वे इन फाइलों को कहां ले गए?  

दरअसल इस पूरे मामले में शिवराज सरकार का रवैया लीपापोती और किसी तरह से पर्दा डालने का है इसे मात्र तकनीकी ख्रामी और वेबसाइट हैक होने की बात कहकर बच निकलने का प्रयास किया जा रहा है. जिससे खास अधिकारियों को बचाया जा सके. इस घोटाले को उजागर करने वाले अधिकारी मनीष रस्तोगी को उनके पद से हटाते हुये छुट्टी पर भेज दिया गया है, इससे उनके द्वारा जुटाये गये सबूतों से छेड़छाड़ करने की पूरी संभावना है. एक तरफ तो मध्यप्रदेश सरकार के प्रवक्ता और जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम कहते हैं कि चवन्नी का घोटाला नहीं हुआ है वहीं दूसरी तरफ इसकी जांच आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्लू) को सौंप दिया जाता है, ऐसे में स्वाभाविक सवाल उठता है कि बिना घोटाला के जांच किस बात की कराई जा रही है. विपक्ष ने इस पूरे मामले की जांच ईओडब्लू को सौपने को लेकर भी सवाल उठाये हैं. नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने आरोप लगाया है कि व्यापम की तरह इस मामले में भी जांच के नाम पर तथ्यों के साथ छेड़छाड़ कर रही है. दरअसल मप्र में ईओडब्ल्यू किसी भी जांच प्रक्रिया को अत्यंत धीमी कर देने और ठंडे बस्ते में डाल देने के लिए बदनाम रहा है. शिवराज सरकार द्वारा इस घोटाले को उजागर करने वाले अधिकारी को छुट्टी पर भेजना और आनन-फानन में इसकी की जांच ईओडब्ल्यू को सौंपना उनकी मंशा पर गंभीर सवाल खड़ा करते हैं. भाजपा के पंद्रह सालों के शासन काल में मध्यप्रदेश घोटाला प्रदेश बनता जा रहा है, पिछले साल नवंबर में पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने 12 सालों में हुए 156 प्रमुख घोटालों की सूची भी जारी की थी इन सब में सबसे कुख्यात व्यापमं घोटाला है, व्यापमं घोटाले को देश के सबसे बड़ा भर्ती घोटाला माना जाता है. जानकार इसे केवल एक घोटाले के रूप में नही बल्कि राज्य समर्थित नकल उद्योग के रूप में देखते हैं जिसने हजारों नौजवानों का कैरियर खराब कर दिया है. कैग ने भी अपनी रिपोर्ट में व्यापमं की कार्यप्रणाली को लेकर मध्यप्रदेश सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए बताया था  कि कैसे इसकी पूरी प्रक्रिया अपारदर्शी थी और बहुत ही सुनियोजित तरीके से नियमों को ताक पर रख दिया था. व्यापमं घोटाले का खुलासा 2013 में तब हुआ, जब पुलिस ने एमबीबीएस की भर्ती परीक्षा में बैठे कुछ फर्जी छात्रों को गिरफ्तार किया. ये छात्र दूसरे छात्रों के नाम पर परीक्षा दे रहे थे बाद में पता चला कि प्रदेश में सालों से एक बड़ा रैकेट चल रहा है, जिसके अंतर्गत फर्जीवाड़ा करके सरकारी नौकरियों रेवड़ियों की तरह बांटी गयी हैं. मामला उजागर होने के बाद व्यापमं मामले से जुड़े 50 से ज्यादा अभियुक्तों और गवाहों की रहस्यमय ढंग से मौत हो गयी थी जो इसकी भयावहता को दर्शाता है. इस मामले में जो गिरफ्तारियां हुई थीं उनमें ज्यादातर या तो छात्र शामिल हैं या उनके अभिभावक या बिचौलिये बड़ी मछलियाँ तो बची ही रह गयी हालांकि 2014 में मध्यप्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा जरूर गिरफ्तार हुए थे जिन पर व्यापमं के मुखिया के तौर पर इस पूरे खेल में सीधे तौर पर शामिल होने का आरोप था लेकिन दिसम्बर 2015 में वे रिहा भी हो गये थे. तमाम हंगामे के बावजूद अभी तक इस महाघोटाले के पीछे के असली ताकतों के बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका है. 

बहरहाल एक के बाद एक कई विभागों के टेंडरों में टेंपरिंग उजागर होने के बाद से मध्यप्रदेश की राजनीति में वो उबाल नही है जो चुनावी साल में होनी चाहिये. कांग्रेस का रवैया बहुत ढीला ढाला सा है अजय सिंह जैसे एक-आध नेता इस मामले को लेकर शिवराज सरकार पर राजनैतिक हमला करते हुये नजर आ रहे हैं, जबकि कुछ ही महीने के बाद होने वाले चुनाव में कांग्रेस इसे बड़ा मुद्दा बना सकती थी. अजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर ई-टेंडर घोटाले की जांच कराने की मांग की है और साथ ही इस बात की आशंका भी जताई है कि अगर जल्द ही इसकी जांच नहीं कराई गई तो सबूतों को नष्ट कर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराजसिंह इस मामले में मौनी मामा बने हुये है जबकि यह मामला बहुत गंभीर है जिस ई-टेंडर व्यवस्था को भ्रष्टाचार खत्म करने के लिये लाया गया था उसे ही घपलेबाजी का हथियार बना लिया गया. यह एक नही बल्कि कई विभागों का मामला है जो बताता है कि किस तरह से मध्यप्रदेश में ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार की एक इस्पाती व्यवस्था बन चुकी है जो इसे ख़त्म करने के किसी भी उपाय को दीमक की तरह निगल जाती है.




liveaaryaavart dot com

जावेद अनीस 
Contact-9424401459
javed4media@gmail.com

बिहार : महिलाओं को किसान का दर्जा प्राप्त नहीं

$
0
0
मानसून की बेरुखी से धान रोपाई में देरी, किसान ट्यूबवेल के दम पर धान रोपाई करने के मूड में, 110 रू.मजदूरी मिलने के कारण खेतिहर मजदूर पलायन करने को मजबूर
women-not-farmer
समेली.जिले में अब तक पर्याप्त बारिश नहीं हुई है. ऐसे में जिले में धान रोपाई का कार्य 20 से 25 दिन बाद शुरू होगा. मानसून की बेरुखी से समेली प्रखंड   में धान रोपाई का कार्य शुरू नहीं हो पाया है. यहां जून महीने में कम बारिश हुई. वहीं जुलाई महीने में अबतक अच्छी बारिश नहीं हुई है.  बारिश की वजह से धान की रोपाई के लिए किसानों के खेतों में पर्याप्त पानी का अभाव है. हालांकि किसान धान रोपाई के लिए खेतों को तैयार करने तथा बिचड़ा लगाने के काम में दिन रात जुटे हैं. मगर किसान रोपाई के लिए मानसून की अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं.बता दें कि कृषि विभाग द्वारा सरकारी बीजों का ससमय आवंटन किया जा चुका है.इस बार किसानों द्वारा धान की खेती के लिए एमटीयू 7029 स्वर्णा धान बीज की प्रजाति की मांग अधिक रही. अब तक पर्याप्त बारिश नहीं हुई है. ऐसे में जिले में धान रोपाई का कार्य 20 से 25 दिन बाद शुरू होगा. किसानों को बीज उपलब्ध करा देने के बाद बिचड़ा भी तैयार  है.अब किसानों को बस अच्छी बारिश का इंतजार है.जिन किसानों के पास ट्यूबवेल है उससे खेत में पटवन करके धान रोपाई करने जा रहे हैं.किसान ने कहा कि भारी संख्या में खेतिहर मजदूर कम मजदूरी मिलने के नाम पर पलायन कर गये हैं. इनको 110 रू.और अल्पाहार पर 8 घंटे काम लिया जा रहा है.बिचड़ा निकालकर धान रोपनी करेंगे. मनरेगा में काम बंद होने के कारण किसान के द्वार आये हैं.मनरेगा में 177 रू.मजदूरी मिलता है.यहां पर 110 रू.मिलता है.काम शुरू होने पर मनरेगा में ही काम करेंगे. महिलाओं को किसान का दर्जा प्राप्त नहीं है.

दुमका : पुलिस ने 16 संथाली धर्मप्रचारकों को गिरफ्तार कर दुमका जेल भेज दी

$
0
0
  • धर्म प्रचार करने गये थे न कि जबरन धर्मान्तरण कर रहे थे ?

16-people-religious-campaigners-arrested-attempting-forcible-conversion
दुमका.बीजेपी शासित है झारखंड प्रदेश.यहां पर झारखंड धर्मान्तरण बिल लागू है.भारतीय संविधान के अनुसार अधिकार है कि अपने धर्म के बारे जानकारी दें.प्रभु येसु के बारे में लिखित सुसमाचार का प्रचार करने निकले 16 संथाल विश्वासियों को गिरफ्तार कर दुमका जेल भेज देने की खबर है.16 सदस्यीय युवा टीम में 7 लड़किया भी हैं.इसमें जबरन धर्म परिवर्त्तन की बात ही नहीं है और न ही संभावना ही है. इन पर झारखंड धर्मान्तरण बिल के विरूद्ध सुसमाचार प्रचार करने का आरोप है.यह सब एक बीजेपी नेता के इशारे पर किया गया.तब पुलिस ने तत्परता दिखाकर 16 संथालियों को गिरफ्तार कर दुमका जेल भेज दी है. जबकि सभी दुलपाहारी गांव में सुसमाचार का प्रचार कर रहे थे। मजे की बात है कि अब स्थानीय बीजेपी नेता को परेशानी हो रही है कि ग्रामीणों को कैसे समझाकर उनके खिलाफ झूठी शिकायत व साक्ष्य उपलब्ध करा सके.उनको प्रेरित करने के लिए प्रलाेभन भी दिया जा रहा है. दूसरी ओर मसीही भगवान पर निर्भर हो गये हैं.तारणहार से हस्तक्षेप करने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.उनके पास बल है. इस समस्या का समाधान निकाल लेंगे.

झारखण्ड की उपराजधानी दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना अंतर्गत गांव में जबरन धर्मान्तरण कराने के प्रयास के आरोप में 16 लोगों(धर्म प्रचारकों) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार लोगों में 7 (सात) महिलाएं भी शामिल हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ शिकारीपाड़ा थाना कांड संख्या 52/18 दिनांक 06-07-18 के तहत भादवि की धारा 295(A)/34 एवं झारखण्ड धर्म स्वतंत्र अधिनियम की धारा 4 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. शिकायकर्ता रमेश मुर्मू का आरोप है कि सभी गिरफ्तार आरोपी गांव में घुसकर संताल आदिवासियों को जबरन ईसाई धर्म कबूल करने और माइक लगाकर ‘जाहेरथान(संथाल आदिवासियों का पूजा का स्थान)’ नहीं जाने के लिए मना कर रहे थे. ग्रामीणों ने रातभर आरोपियों को गांव में ही पकड़कर रखा और दूसरे दिन शुक्रवार को पुलिस को सूचना दी. शनिवार को सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया. दुमका नक्सल प्रभावित शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य गांव फूलपहाड़ी में गुरुवार की देर शाम ईसाई धर्म का प्रचार करने पहुंचे मिशनरियों(धर्म प्रचारकों) को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. जब इसकी सूचना शिकारीपाड़ा थाना पहुंची तो शुक्रवार को शिकारीपाड़ा थाना पुलिस बल के साथ फूलपहाड़ी पहुंचकर बंधक बनाये गए सभी धर्म प्रचारकों को उनके प्रचार वाहन के साथ मुक्त कराकर थाना ले आई. फूलपहाड़ी गांव के ग्राम प्रधान रमेश मुर्मू ने शिकारीपाड़ा थाना में अपने दिए गए आवेदन में बताया है कि गुरुवार की शाम तकरीबन सात बजे एक मिनी बस पर सवार होकर सभी धर्म प्रचारक गांव पहुंचे थे. पूछने पर बताया कि उन लोगों को ऊपर से ही आदेश प्राप्त है. किसी भी गांव में कभी भी जाकर अपना काम कर सकते हैं. ग्रामीणों के साथ थाना पहुंचे प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष श्याम मरांडी ने कहा कि इन लोगों की मंशा रात में धर्म परिवर्तन कराने की थी जो सफल नहीं हो सकी.

पूजा छोड़ ईसाई धर्म अपनाने का कर रहे थे प्रचार
उन्होंने कहा कि मिशनरियों ने फूलपहाड़ी गांव के बीच में माइक लगाकर ईसाई धर्म का प्रचार शुरु कर दिया. प्रचार के दौरान यह संदेश प्रसारित किया जा रहा था कि गांव में जो जाहेर थान, मांझी थान है उनमें शैतान निवास करता है. उसकी पूजा छोड़कर ईसाई धर्म को अपनाएं. वहीं आरोपी धर्म प्रचारक बीरेंद्र हेम्ब्रम ने स्वीकार किया कि वे लोग अपनी पूरी टीम के साथ गांव में धर्म प्रचार करने आये थे लेकिन बीरेंद्र ने यह भी कहा कि वे लोग जबरन धर्मान्तरण कराने का प्रयास नहीं कर रहे थे. इधर सदर थाना के इंस्पेक्टर रामपूजन सिंह ने कहा कि सभी 16 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजा रहा है. इन आरोपियों में 7 महिलाये और 9 पुरुष शामिल हैं.

क्या है धर्म स्वतंत्र विधेयक
गौरतलब है कि झारखंड में धर्म स्वतंत्र विधेयक (फ्रीडम ऑफ रेलिजन बिल), 2017 को सितंबर, 2017 में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू की स्वीकृति मिलने के बाद राज्य सरकार ने इसे अधिसूचित कर दिया था. इसी के साथ यह कानून के रूप में राज्य में लागू हो चुका है. इस अधिनियम के तहत झारखंड में अब किसी भी व्यक्ति को बलपूर्वक, कपट से या प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन नहीं कराया जा सकेगा. ऐसा कृत्य संज्ञेय व गैर जमानती अपराध माना जाएगा. ऐसे मामलों की जांच पुलिस निरीक्षक से निम्न पद के पुलिस अधिकारियों द्वारा नहीं की जाएगी.

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता के जन्मदिन पर उमंग

$
0
0
  • प्रवक्ता है एच.के.वर्मा,65 साल पार किये, मिठाई खाओ और खिलाओं की दौर चली


congress-spokes-person-birthday-patna
पटना.आज कांग्रेस मुख्यालय में हर्ष का माहौल रहा.सर्वत्र जन्मदिन की चर्चा. 65 साल के हो गये हैं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता एच.के.वर्मा साहब.काम करने की शैली में गिरावट नहीं आयी है.युवाओं का प्रेरणास्त्रोत है. जी हां यह दर्शन हुआ है वर्मा साहब का जन्मदिन के शुभ अवसर पर.हर तबके लोग आकर जन्मदिन की बधाई दी और मिठाई खाकर मस्त हो गये.आखिर क्यों न करें? लम्बे अर्से से प्रवक्ता पद पर काबिज हैं.इसके साथ कांग्रेस संगठन पर भी पकड़ मजबूती से हैं. कांग्रेस का उत्थान और पतन से विचलित नहीं होते हैं.समय आने पर हाथ का साथ सबके साथ होगा. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष सिसिल साह कहते हैं कि वर्मा साहब सादगी की प्रतिमूर्ति हैं.इनका विचार अव्वल रहता है.हमलोग सदैव आर्शीवाद लेने जाते हैं.हां कभी विधायक बनने की चाहत में नहीं रहे.भगवान वर्मा साहब को लम्बी उम्र दें कि कांग्रेस को उत्थान में योगदान देते रहे.

दुमका : संविदा के आधार पर नियम विरुद्ध नियोजन के लिए सरकार के संयुक्त सचिव ने मांगा स्पष्टीकरण

$
0
0
  • मामला नगर पर्षद दुमका में नियम विरुद्ध   70 वर्षीय सेवानिवृत्त कर्मचारी सुरेश मिश्रा की संविदा के आधार पर नियुक्ति का। कई वार्ड पार्षदों सहित नगर पर्षद उपाध्यक्ष विनोद कुमार लाल ने किया था कड़ा विरोध।

auestion-an-contract-appointment-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) नगर परिषद् दुमका में  70 वर्षीय सेवानिवृत्त कर्मचारी सुरेश मिश्रा को प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर संविदा के आधार पर नियम विरुद्ध नियोजित किये जाने का मामला दिन व दिन तूल पकड़ता जा रहा है। सरकार के संयुक्त सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखंड रांची वी पी एल दास (भाप्रसे) ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् दुमका को 12 जुलाई 2018 के माध्यम से लिखे पत्र में कहा कि उपरोक्त बरती गई अनियमितता के लिए एक पक्ष के अन्दर अपना अपना स्पष्टीकरण विभाग को समर्पित करें। मालूम हो, नगर परिषद् दुमका के उपाध्यक्ष विनोद कुमार लाल ने पत्रांक 03/ 18-19 दिनांक 19.06.2018 के माध्यम से मंत्री समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग झारखंड को उपरोक्त पत्र की प्रति उपलब्ध कराते हुए कार्रवाई की मांग की थी। अपने लेटरपैड के साथ श्री लाल की चिट्ठी को संलग्न करते हुए पत्रांक 62 (एम) दिनांक 05-07-2018 को मुख्यमंत्री झारखंड को अपने स्तर से कार्रवाई का पत्र लिखा था। सरकार के पत्रांक 6262 एम दिनांक 05-07-2018 के द्वारा परिवाद पत्र में उठाए गए विन्दुओं पर विन्दुवार एक पक्ष के अन्दर प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेश दिया है।

दुमका : रिश्वत लेते धराए प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, एसीबी ने 10 हजार रुपये घूस लेते हुए पकड़ा।

$
0
0
arrested-to-take-bribe
दुमका (आर्यावर्त डेस्क) 13 जुलाई, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दुमका दिलीप कुमार सिंह को एक पीडीएस दूकानदार से 10 हजार रुपये घूस लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने धर दबोचा। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिन शुक्रवार को वार्ड नम्बर 17 के पीडीएस दुकानदार जैनुद्दीन से दूकान चलाने के लिए लगातार प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, दिलीप कुमार सिंह द्वारा बतौर घूस 10 हजार रुपये की मांग की जा रही थी।  श्री सिंह के इस रवैये से परेशान पीडीएस डीलर ने इसकी लिखित शिकायत एसीबी से कर दी। एसीबी ने प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को धर दबोचने का प्लान बनाया। एसीबी के बनाए प्लान के मुताबिक पीडीएस दूकानदार काम करने लगा।  दिन शुक्रवार (13 जुलाई 2018) को पीडीएस दुकानदार और प्रभारी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी के बीच 10 हजार रुपये की डील हुई।  नगर पर्षद चौक, दुमका के समीप   पैसे के लेन-देन का वक्त निर्धारित हुआ। प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को पकड़ने के लिए एसीबी द्वारा बिछाए गए जाल में वे फंसते चले गए।  एसीबी ने पीडीएस डीलर से रिश्वत लेते हुए उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।  एसीबी की टीम बाद में श्री सिंह को लेकर  कार्यालय चली गई।

मधुबनी : ड्राईविंग लाईसेंस और आॅनर बुक स्मार्ट कार्ड में बदलेगा

$
0
0
driving-license-owner-book-will-change-in-smart-card
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 13,जुलाई 18, परिवहन विभाग बिहार एवं जिला पदाधिकारी मधुबनी के निदेष के आलोक में वैसे सभी वाहन क्रेतागण एवं ड्राईविंग लाईसेंसधारी जिनके पास अब तक पेपर मोड(पुराना वाला) आॅनर बुक या ड्राईविंग लाइसेंस है,वे नियमानुसार जिला परिवहन कार्यालय,मधुबनी के काउंटर से स्मार्ट कार्ड(प्लास्टिक कोटेड) वाला आॅनर बुक या ड्राईविंग लाईसंेस प्राप्त कर सकते है। इस संबंध में श्री सुजीत कुमार,जिला परिवहन पदाधिकारी,मधुबनी ने बताया कि विभागीय निदेषानुसार पुराना पेपर मोड वाला आॅनर बुक या ड्राईविंग लाइसेंस के बदले स्मार्ट कार्ड वाला आॅनर बुक या ड्राईविंग लाईसेंस का उपयोग करना है। जिसके लिए विभाग द्वारा वैसे सभी वाहन मालिकों का आॅनर बुक और ड्राईविंग लाइसेंस तैयार किया गया है, जिनका पेपर मोड वाला है। उन्होंने कहा कि सभी ड्राईविंग लाईसेंसधारी/वाहन स्वामी नियमानुसार अपना आॅनर बुक और ड्राईविंग लाइसेंस(स्मार्ट कार्ड वाला) जिला परिवहन कार्यालय के काउंटर से नियमानुसार प्राप्त कर सकते है।


सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 13 जुलाई

$
0
0
जिले में अब तक 395.2 मि.मी. औसत वर्षा

sehore map
जिले में आज 13 जुलाई 2018 की प्रात: 8 बजे तक पिछले चौबीस घन्टों में 8.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 395.2 मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 173.2 मिलीमीटर औसत वर्षा आंकी गई थी। अधीक्षक, भू अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में सीहोर में 3.2,   आष्टा में 1, जावर में 11.4 इछावर में 6, नसरुल्लागंज में 38, बुधनी में 3, रेहटी में 8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 657, श्यामपुर में 355, आष्टा में 420 जावर में 347, इछावर में 520, नसरूल्लागंज में 286.2, बुधनी में 258 तथा रेहटी में 318 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इस अवधि में गत वर्ष सीहोर में 174.4, श्यामपुर में 143.5, आष्टा में 130, जावर में 136.7, इछावर में 211, नसरूल्लागंज में 236, बुधनी में 198 तथा रेहटी में 156.2 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई थी।

नेशनल लोक अदालत का आयोजन आज  

अपर कलेक्टर सीहोर ने बताया कि 14 जुलाई 2018 को मध्यप्रदेश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में 14 जुलाई 2018 दिन को जिला एवं तहसील न्यायालय सीहोर में भी नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान उच्च न्यायालय स्तर से लेकर जिला न्यायालयों/ तालुक न्यायालयों, श्रम न्यायालयों, कुटम्ब न्यायालयों में नेशनललोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारी सीहोर/ आष्टा/ इछावर/ बुधनी/ नसरुल्लागंज एवं समस्त तहसीलदार/ नायाब की और से उपरोक्तानुसार कार्यवाही हेतु 14 जुलाई 2018 को नेशनल लोक अदालत में निराकरण प्रकरणों की जानकारी अनुविभाग स्तर की एकत्रित कर संलग्न प्रपत्र तैयार कर कार्यालय को तत्काल भिजवाना सुनिश्चित करें।

खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत बनाए प्रकरण में एडीएम ने किया जुर्माना  

खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती भावना ठाकुर द्वारा गत 17 मई 2017 को इंदौर नाका स्थित जैन किराना स्टोर्स पर निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान दुकान में रखे सामान में सागर ब्रांड सोयाबीन तेल (500) मि.ली. पैक पाउच को क्रय कर नमूना लिया गया था, जिसे जांच हेतु भोपाल भेजा गया था। जांच के बाद उक्त सेंपल को मिथ्याछाप घोषित किया गया। इस मामले में तीन व्यापारियों को आरोपी बनाया गया था। जिनमें जैन प्रोप्रायटर किराना स्टोर्स इंदौर नाका, कमल कुमार आ. नारायणदास चांडक, स्टेशन रोड़ सीहोर और आर.एस.इंडस्ट्रीज मंडीदीप जिला रायसेन। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा प्रकरण तैयार कर न्यायालय न्याय निर्णायक अधिकारी एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। सभी पक्षों को सुनने और सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद अपर जिला मजिस्ट्रेट श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी द्वारा निर्णय करते हुए अनावेदक प्रोप्रायटर जैन किराना स्टोर्स इंदौर नाका, कमल कुमार चांडक स्टेशन रोड़ सीहोर पर 5-5 हजार एवं प्रोप्रायटर मैनेजर आर.एस.इंडस्ट्रीज मंडीदीप जिला रायसेन पर 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। यदि जुर्माने की राशि 15 दिनों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में चालान द्वारा जमा नहीं कह गई तो उक्त राशि को भू-राजस्व बकाया के रूप में धारा 96 में वर्णित उपबंधों के तहत वसूल किया जाएगा। अन्य प्रकरण में अनिल कुमार राठौर आ. श्री मदनलाल राठौर मां वेष्णों किराना एवं ड्रायफ्रूट  स्टोर कन्नोद रोड़ आष्टा पर मिथ्याछाप साबूदाना विक्रय करने के आरोप में एक लाख रुपए का जुर्माना न्यायालय न्याय निर्णायक अधिकारी एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट  द्वारा लगाया गया । 

आज निकाली जाएगी हनुमान झंडा यात्रा, अनेक स्थानों पर होगा भव्य स्वागत 

सीहोर। शनिवार शाम झंडा यात्रा में सैकड़ों अंजनी लाल हनुमान भक्त भगवा ध्वजा लहराएंगे। कलोरी वाली माता मंदिर गंज से हनुमान फाटक कस्बा तक झंडा यात्रा निकाली जाएगी। विद्यार्थी युवा संगठन शिव सेना के तत्वावधान में विशाल आयोजन किया जाएगा। विद्यार्थी युवा संगठन शिव सेना के वार्ड अध्यक्ष राहुल पाल ने बताया की झंडा यात्रा में ढोल और तासे सहित अन्य वाद्ययंत्रों के साथ हनुमान भक्त सैकड़ों की संख्या में शामिल होंगे। झंडा यात्रा दुर्गा कालोनी, बड़ी ग्वालटोली स्थित राधेश्याम मंदिर से माता मंदिर गंज से होते हुए पुराना बस स्टेंड कोतवाली चौराहा, पान चौराहा से लीसा टाकिज चौराहा तहसील चौराहा से कस्बा बाजार से हनुमान फटाक ईलाई माता मंदिर पहुंचेगी। विद्यार्थी युवा संगठन शिव सेना झंडा उत्सव के वारिष्ठ सरंक्षक पूर्व भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष पिं्रस राठौर, शिवसेना जिलाध्यक्ष पर्वत मेवाड़ा, युवासेना उपाध्यक्ष सुनील राय, शिवसेना जिला उपाध्यक्ष गब्बर यादव, मदद प्रजापति, आकाश रावत, सन्नी रैकवार, धमेंद्र राय, एवं झंडा समिति उपाध्यक्ष सोनू यादव, सचिव सूरज लोधी, महामंत्री योगेश पहलवान, कोषाध्यक्ष विनोद यादव, मंत्री नितिन मोर्य, प्रवक्ता ऋषी लोधी,  मीडिया प्रभारी जितेंद्र लोधी वारिष्ठ सदस्य मनीष यादव, रोहित यादव, रोहित पाल, विजय राठौर ू राहुल शर्मा, बिल्लू, आकाश आशू यादव, रोहित यादव, विकास यादव, गोलू यादव, राजकुमार चौहान, ओम प्रकाश यादव, चेतन लोधी, सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने धार्मिकजनों से झंडा यात्रा में शामिल होने की अपील की है। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 13 जुलाई

$
0
0
जिला स्तरीय मीडिया वर्कशाॅप आज 

मिशन इन्द्रधनुष के उद्वेश्यों की प्राप्ति में मीडियाकर्मियों की भी अहम भूमिका है को मद्देनजर रखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरीय मीडिया वर्कशाॅप का आयोजन 14 जुलाई शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में प्रातः 11 बजे से आयोजित की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ शशि ठाकुर ने मीडियाबंधुओं से आग्र्रह किया है कि पत्रकारवार्ता में शामिल होकर अपने सारगर्भित सुझावों से अवगत कराते हुए मिशन इन्द्रधनुष के उद्वेश्य प्राप्ति में अपना सहयोग दें। 

मिशन इन्द्रधनुष का क्रियान्वयन 16 से  

विदिशा जिले में मिशन इन्द्रधनुष अभियान तीन चरणों में क्रियान्वित किया जाएगा। जिसका प्रथम चरण 16 जुलाई से क्रियान्वित किया जाएगा कि जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ शशि ठाकुर ने बताया कि अभियान के तहत जिले के 308 ग्रामों को शामिल किया गया है। मिशन इन्द्रधनुष के तहत टीकाकरण से छूटे शून्य से दो वर्ष आयु तक के बच्चों तथा गर्भवती माताओं को हेडकाउंट पश्चात चिन्हित कर सम्पूर्ण टीकाकृत करना है। 

लोक कल्याण शिविर 28 को 

जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर ग्यारसपुर जनपद पंचायत के ग्राम गूलरखेडी में 28 जुलाई को आयोजित किया गया है। उक्त शिविर प्रातः 11 बजे से शुरू होगा। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि शिविर स्थल पर उपस्थित होकर विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए पात्रों को लाभांवित करें। कलेक्टर श्री सिंह ने हितग्राहियों मूलक योजनाओं को क्रियान्वित करने वाले विभागों के अधिकारियों को आयोजन स्थल पर प्रदर्शित लगाने तथा स्वास्थ्य एवं पशु चिकित्सा विभाग को उपचार केम्प का आयोजन करने के भी निर्देश दिए है। 

टीएल में उपस्थित होने के निर्देश

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आदेश जारी कर प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाली समय सीमा (टीएल) की बैठक में जिले में पदस्थ समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं तहसीलदारों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश प्रसारित किए है।

नीति आयोग के मापदण्डों के कार्यो का जायजा

vidisha news
नीति आयोग द्वारा नियुक्त प्रभारी अधिकारी श्री संजय सिंह ने आज विदिशा जिले में नीति आयोग के मापदंडो पर क्रियान्वित कार्यो की समीक्षा जिला पंचायत के सभागार कक्ष में की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन के अलावा स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ-साथ खाद्य, पशु चिकित्सा सेवाएं, आईटीआई, आजीविका मिशन, कृषि विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। श्री संजय सिंह ने नीति आयोग के जिन मुद्दो पर विभागवार कार्य किया गया है कि जानकारी संबंधित विभागांे के अधिकारियों से ली। कलेक्टर श्री सिंह ने अवगत कराया कि जिले में ग्रासरूट पर कार्यो के क्रियान्वयन की स्थिति का परीक्षण जारी है। स्थानीय अमले को विभिन्न संसाधनों के माध्यम से अवगत कराया जा रहा कि क्या कार्य कब कितने समय में करने है और किए गए कार्यो की जानकारी कैसे आॅन लाइन दाखिल करनी है। उक्त कार्यो मंे ग्राम स्तरीय अमला कौशलता हासिल कर लेगा तो जिले की प्रगति स्वयमेव नीति आयोग के मापदण्डों के अनुरूप अग्रसर हो जाएगी। नीति आयोग के पैमाने की शत प्रतिशत उपलब्धियां हासिल करने हेतु जिले में चिन्हित किए गए 308 ग्रामों में विशेष अभियान चलाकर स्वास्थ्य शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यो के साथ-साथ रोजगार परख, हितग्राहीमूलक योजनाआंे का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

मोबाईल डायरेक्ट्री का प्रकाशन शीघ्र, प्रपत्र में जानकारी आमंत्रित

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले में पदस्थ सभी अधिकारियों एवं अधीनस्थ ग्र्राम स्तरीय अधिकारी, कर्मचारियों के मध्य आपसी संचार, संवाद को सरल, सुगम बनाने के लिए जिले की एक मोबाईल डायरेक्ट्री (संचार पुस्तिका) बनाए जाने के निर्देश दिए है। उक्त कार्य हेतु जिला कोषालय अधिकारी श्री एके परिहार को नोड्ल अधिकारी नियुक्त किया गया है।  जिला कोषालय अधिकारी श्री परिहार के द्वारा विभागों को प्रेषित किए गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि विकासखण्ड स्तर तक के अधीनस्थ कार्यालयों में पदस्थ अधिकारियों एवं महत्वपूर्ण कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रारूप में हार्ड काॅपी एवं साफ्ट काॅपी में अधिकतम एक सप्ताह की अवधि में जिला कोषालय को उपलब्ध कराएं।  मोबाइल डायरेक्ट्री के संबंध में जो जानकारीयुक्त प्रारूप विभागों के अधिकारियों को प्रेषित किया गया है उनमें विभाग, संस्था का नाम, अधिकारी/कर्मचारी का नाम, पदनाम, पदस्थापना स्थल और मोबाइल नम्बर अंकित करना अनिवार्य होगा। 

शुक्रवार को 14.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज 

जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रों पर शुक्रवार को दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि आज शुक्रवार को जिले में 14.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस प्रकार जिले में अब तक कुल 252.2 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। वही इस अवधि में पिछले वर्ष 253.7 मिमी औसत वर्षा हुई थी। जबकि जिले की सामान्य वर्षा 1075 मिमी है।  शुक्रवार को जिलेवार दर्ज की गई वर्षा की जानकारी तदानुसार विदिशा और कुरवाई क्रमशः चार-चार मिमी, बासौदा में 2.2 मिमी, सिरोंज में छह मिमी, लटेरी में 22 मिमी, ग्यारसपुर में 38 मिमी, गुलाबगंज में पांच मिमी, नटेरन में 34 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।  एक जून से आज 13 जुलाई तक विदिशा में सबसे अधिक वर्षा 357.5 मिमी और सबसे कम वर्षा सिरोंज तहसील में 180 मिमी दर्ज की गई है। इसके अलावा बासौदा में 224.2 मिमी, कुरवाई में 203.4 मिमी, लटेरी में 221 मिमी, ग्यारसपुर में 302 मिमी, गुलाबगंज में 262 मिमी, नटेरन में 267 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 

शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन 

जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में शनिवार 14 जुलाई को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है। उक्त लोक अदालत विदिशा के साथ-साथ सभी तहसील स्तरीय न्यायालयों में एक साथ आयोजित की गई है। जिला न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का शुभांरभ प्रभारी जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आरपी गुप्त प्रातः साढे दस बजे जिला न्यायालय प्रागंण में आयोजित कार्यक्रम में करेंगे। अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री डीपीएस गौर ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल लोक अदालत के लिए जिला स्तर पर 08 खण्ड पीठो का गठन किया गया है। बासौदा में पांच, सिरोंज में चार, कुरवाई में दो, लटेरी मंे एक खण्ड पीठ गठित की गई है इस प्रकार जिले में कुल 20 खण्ड पीठो का गठन कर पीठासीन अधिकारी एवं सदस्यों का नामांकन किया जा चुका है। नेशनल लोक अदालत में विभिन्न प्रकृति के कुल 2759 समझौता युक्त प्रकरणों एवं प्रीलिटीगेशन प्रकरणों के रूप में विद्युत, बैंक एवं नगरपालिका सहित कुल 13253 प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।

मानोरा मेला आज से, पुख्ता तैयारियां 

तीन दिवसीय मानोरा मेला 14 जुलाई से शुरू होगा। मेले में श्रद्वालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधाओं का सामना ना करना पडे इसके लिए पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। तदानुसार वाहन पार्किंग, श्रद्वालुओं के लिए पेयजल आपूर्ति, नियत स्थलों पर दुकाने एवं झूले लगाए गए है। सम्पूर्ण मेला पर निगरानी रखने हेतु सीसी कैमरों का भी उपयोग किया जा रहा है। खोया-पाया तथा पुलिस से सम्पर्क करने हेतु नम्बरों का प्रचार-प्रसार फ्लैक्स लगाकर किया गया है। श्रद्वालुगणों से भी आग्रह किया गया है कि कही कोई अप्रिय घटना घटित होने की अशंका दिख रही हो तो तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें। मेला में आने वाले श्रद्वालुगणों के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था दोेनो तरफ की गई है अर्थात सागर तरफ से आने वाले वाहन ग्यारसपुर में रूकेगे वही विदिशा से आने वाले वाहनों के लिए भी पृथक से व्यवस्था की गई है।

सौम्या शर्मा फिर एक बार अपनी सिंगिंग का जादू बिखेरेंगी स्टार प्लस टीवी शो दिल है हिन्दुस्तानी में शनिवार-रविवार को

vidisha news
विदिषा 13 जुलाई 2018/ लोकप्रिय चैनल स्टार प्लस पर जारी अंतर्राष्ट्रीय सिंगिंग रियलिटी शो ‘‘दिल है हिन्दुस्तानी‘‘ के अंतर्गत शनिवार-रविवार 14-15 जुलाई को रात्रि 8 बजे प्रसारित होने वाले शो में स्थानीय ट्रिनिटी काॅन्वेन्ट स्कूल की कक्षा 8 की होनहार छात्रा तथा सुप्रसिद्ध नन्हीं गायिका सौम्या शर्मा एक बार फिर अपनी चमत्कारी गायन का जादू बिखेरेंगी।  उल्लेखनीय है कि बड़े-बड़े दिग्गज सिंगरों को पीछे छोड़कर सौम्या ने टॉप रैंक में अपना विषेष स्थान बनाया। इस रैंक मंे अब भी मुकाबला जारी है और इसी के तहत शनिवार-रविवार को सौम्या के गायन का लाइव प्रसारण होगा। सौम्या के समक्ष अभी भी कठिन चुनौती है। उसकी चमत्कारी विषिष्ट प्रतिभा तथा दर्षक जनता-जनार्दन से प्राप्त हो रहे आषीर्वाद से विष्वास होता है कि वह अवष्य टाॅप पर पहुंचेगी। दिल है हिन्दुस्तानी शो के जज देष की सुप्रसिद्ध गायिका सुनिधि चैहान, सुविख्यात म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम दा तथा नम्बर 1 रैपर सिंगर बादषाह हैं। संगीत जगत की ये ही विभूतियां सौम्या की प्रतिभा का आंकलन कर रही हैं। 

सौम्या पूर्व में भी जीत चुकी है मेडल
यहां यह उल्लेखनीय है कि सौम्या शर्मा ‘‘सारेगामापा लिटिल चैम्प 2017‘‘ में भी सिल्वर मेडल जीतने वाली मध्यप्रदेष की एक मात्र प्रतियोगी रही है। वहीं एण्ड-टीवी के ‘‘दि वाॅइस आॅफ किड्स’’ प्रतियोगिता के टीवी राउण्ड में भी सौम्या सफल रही, परन्तु वार्षिक परीक्षा के कारण वह उस कार्यक्रम में आगे भागीदारी नहीं कर पाई। वहीं, सोनी टीवी के शो इंडियन आइडल के टॉप 6 लेवल के सिंगरों को पछाड़ने का करिष्मा कर चुकी हैं। 

झलकियां
1.सौम्या शर्मा फिर एक बार अपनी सिंगिंग का जादू बिखेरंेगी स्टार प्लस टी.वी. शो दिल है हिन्दुस्तानी में, 2.अंतर्राष्ट्रीय सिंगिंग शो दिल है हिन्दुस्तानी का प्रसारण शनिवार-रविवार रात्रि को 8 बजे स्टार प्लस चैनल पर होगा।3. विदिषा की सौम्या ने बड़े-बड़े दिग्गज सिंगरों को पीछे छोड़कर टाॅप 24 में बनाया अपना स्थान, 4. अब मुकाबला और कड़ा है, जिसमें सौम्या को अपने स्वरों के जादू को बिखेरना होगा संगीत की दुनिया के दिग्गज जजों के सामने, 5. जजों की हाँ के बाद ही पहुंच पाएगी सौम्या टाॅप 12 में, 6. दिल है हिन्दुस्तान शो के जज हैं जाने-माने म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम दा, नम्बर 1 परफार्मर सिंगर सुनिधि चैहान और नम्बर 1 रैपर सिंगर बादषाह, 7. इन तीनों के सामने सौम्या को दिखाना होगा अपने गायन का जादू, तभी विदिषा की बेटी को मिलेगा अगले राउण्ड में स्थान, 8. अच्छा गायन और लोगों की दुआए हैं सौम्या को आगे पहुंचाने में होंगी कारगर, 9.दिल है हिन्दुस्तान शो में मौजूद देष-विदेष के दिग्गज गायकों को चुनौती दे रही विदिषा की छोटी सी बच्ची सौम्या, 10.जी टीवी सारेगामापा लिटिल चैम्प और सोनी टीवी शो इण्डियन आइडल के टाॅप 6 लेवल के सिंगरों को पछाड़कर इस मुकाम में पहुंची है विदिषा की लाड़ली बेटी सौम्या। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 13 जुलाई

$
0
0
समन्‍वय और एकता के मार्ग से सत्‍ता में काबिज होगी कांग्रेस: दिग्‍विजय सिंह

jhabua news
झाबुआ । झाबुआ जिले के तीनों विधानसभाओं के कांग्रेसजनों में समन्‍वय स्‍थापित करने हेतु अपने एकदिवसीय प्रवास पर 13 जुलाई को प्रवास पर आए पूर्व मुख्‍यमंत्री एवं राज्‍यसभा सदस्‍य दिग्विजय सिंह ने स्‍थानीय एक निजी गार्डन में कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा कांग्रेस के बिखराव तथा वैचारिक मतभेद के रहते सत्‍ता में प्रदेश में 15 वर्षों से काबिज है। जातिगत एवं भ्रमभुलावे की राज‍नीति कर प्रदेश की भाजपा सरकार भ्रष्‍टाचार के आकंठ में डुबी हुई है। महंगाई, भ्रष्‍टाचार, किसानों, व्‍यापारियों, बैरोजगार युवकों तथा महिला असुरक्षा जैसी स्थिति प्रदेश में गंभीर रूप से बनी हुई है किंतु प्रदेश के मुख्‍यमंत्री और उसका मं‍त्रीमण्‍डल नितनए प्रयोग कर प्रदेश की जनता के साथ राजनीतिक क्षल कर सत्‍ता में बने हुए है। कांग्रेस एकजुट होकर भाजपा के कुशासन को उखाड़ फेंकने के लिए संकल्‍प शक्ति के साथ मैदान में आई है और इसी परिपेक्ष में मेने प्रदेश में समन्‍वय यात्रा कर लोगों को जोड़ने का काम किया है और इसके परिणाम भी अच्‍छे मिल रहे हैं। आने वाले दिनों में जनता ने कांग्रेस को सत्‍ता की बागडोर शोंपने का अपना मन बना लिया है और मेरी इस यात्रा से भी लोगों में बड़ा उत्‍साह देखा जा रहा है। समन्‍वय और एकता के मार्ग से ही प्रदेश की सत्‍ता में कांग्रेस काबिज होगी। आपने आगे कहा कि बिजली के बिल माफ करना, किसानों को उनकी फसल का उचित लाभ दिलाना तथा पीडित किसानों को आर्थिक मदद करने के साथ व्‍यापारियों को जीएसटी तथा अन्‍य करों से राहत देने, बैरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने हेतु जो आडंबर एवं थोथे निराधार  आश्‍वासन देश की भाजपा सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं वो मात्र राजनीतिक शब्‍दबाज है। मेरे मुख्‍यमंत्री के कार्यकाल में किसानों, गरीबों, आदिवासी एवं दलित वर्ग के साथ सर्वहारा वर्ग के विकास में अनेक योजनाएं श्रीमती स्‍व. इंदिरा गांधी, राजीव गांधी के निर्देश एवं मार्गदर्शन में क्रियान्वित की गई। जिससे किसानों के साथ हर वर्ग, धर्म के आमजन लाभांवित हुए। सिंचाई, कृषि, लघु उद्दोग, हथकरघा, बिजली जैसी समस्‍याओं के निदान के साथ वनभूमि के पट्टे आवासहीनों को आवास देने तथा बैरोजगारी को दूर करने में कामयाब रहा। सड़कों, जलाशयों, सार्वजनिक वितरण प्रणाली जैसे मुद्दों का भी समाधान किया गया किंतु भाजपा ने जातिवाद, दलगत नीति तथा राम जन्‍म भूमि जैसे मुद्दे प्रदेश में खड़े करके मतदाताओं को क्षला है, और इसी क्षदमवेश में आज भी प्रदेश के मतदाताओं को भ्रम व भुलावे की राजनीति में डाल कर 2018 के चुनाव जितने का राग अलाप रही है। आपने कहा कि आदिवासियो ने श्रम, सच्‍चाई व कर्मनिष्‍ठा को अपना धर्म मानकर कांग्रेस का साथ दिया है और इसी के चलते कांग्रेस ने भी उनके विकास में अनेक योजनाएं क्रियान्वित की है। जिससे उनका आर्थिक पिछड़ापन दूर हो किंतु भाजपा ने आदिवासी जिलों में क्षलकपट कर न केवल अपनी साम्राज्‍यवादी नीति का विस्‍तार किया है वरन आदिवासयिों को राजनीति में कोई तवज्‍जो नहीं दी है। जबकि कांग्रेस ने आदिवासियों का मान-सम्‍मान बड़ाने के लिए प्रदेश एवं केन्‍द्र के मंत्रिमंडल में जगह देकर आदिवासियों का मान बड़ाया है और उनकी समस्‍याओं को कांग्रेस ने बहुत करीब से जाना-परखा है। मध्‍यप्रदेश में काबिज होगी तो विधानपरिषद का गठन किया जाएगा और इसके गठन के साथ कांग्रेस के समर्पित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का सम्‍मान देने की दिशा में प्रयास किये जाएंगे। अंत में आपने 2018 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्‍याशियों के जीत का संकल्‍प भी दिलवाया और सहभोज भी समन्‍वय समिति की ओर से आयोजित कर जिला कांग्रेस का सम्‍मान बड़ाया। श्री दिग्विजय सिंह ने कोई कोर कसर नहीं रखी। पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया ने भी अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में परिवर्तन की लहर प्रारंभ हो गई है। भाजपा के कथनी और करनी को आमलोग जान गए हैं और प्रदेश में बदलाव लाने के लिए लोगों ने मन बना लिया है ऐसे में कांग्रेसजन आपसी मतभेद एवं अंतःकलह की राजनीति को छज्ञेड़कर कांग्रेस को तीनों विधानसभा क्षेत्र में विजयश्री दिलाने की दिशा में सक्रिय रूप से काम करे तो उनका भी संगठन में सम्‍मान बना रहेगा। आपने कहा कि आदिवासियों को सर्वसुविधाओं दे तथा आरक्षण से दुर करने की दिशा में भाजपा अपना राजनैतिक षडयंत्र रच रही है। इसलिए कांग्रेस एकजुटता से कार्य कर अपना लक्ष्‍य हासिल करे। इसके पूर्व जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष निर्मल मेहता ने कार्यक्रम का संचालन करने के साथ जिले की संगठनात्‍मक स्थिति से अवगत कराया तथा श्री मेहता ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिले में कांग्रेसजन एक जुट हैं और इसी के चलते लोकसभा का उपचुनाव के साथ जिले की पंचायतों, नगर पालिका एवं विभिन्‍न सहकारी समितियों में भी अपना परचम लहराया है। कांग्रेस विहिन जिले में पुनः कांग्रेस का साम्राज्‍य शने-शने स्‍थापित किया और वर्ष 2018 के चुनाव में भी कांग्रेस जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर अपनी जीत, दर्ज कराने में संकल्‍पबद्ध है। और सांसद कांतिलाल भूरिया के साथ पूर्व विधायकों कांग्रेंस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, पंच-सरपंच, और विभिन्‍न संस्‍थाओं का के पदाधिकारियों का सामांजस्‍य में सहयोग संगठन को प्राप्‍त हो रहा है और यही हमारी ऊर्जा का प्रेरणा स्‍त्रोत है।

नंदी के रूप में समस्‍याओं का श्रवण किया गया
पूर्व मुख्‍यमंत्री श्री दिग्‍विजय सिंह ने यह स्‍पष्‍ट रूप से सभा में कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं किसी प्रत्‍याशी के चयन हेतु नहीं आया हूँ वरन कांग्रेस में समन्‍वय स्‍थापित करना मेरा मूल लक्ष्‍य है। बावजूद इसके यदि किसी को अपनी समस्‍या या प्रत्‍याशी के लिए मन की बात करना हो तो मंच पर कतारबद्ध होकर मेरे कानों में अपने मन की बात कह जावे। सभा के तत्‍काल बाद दिग्विजय सिंह ने खड़े होकर कांग्रेसजनों से कहा कि मन की बात सूनने के लिए मैं खड़ा हूँ अब थांदला, पेटलावद तथा झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के शहर एवं ग्रामीण स्‍तर के लोगों के साथ कांग्रेस के प्रत्‍येक सक्रिय कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी अपनी मन की बात का श्रवण मेरे कानों में करावे। तो सभा स्‍थल पर सभी कांग्रेसजनों ने हर्षद ध्‍‍वनि कर कतारबद्ध हो दिग्विजय सिंह को अपने मन की बात कानों में श्रवण कराई तो ऐसा लग रहा था जैसे किसी शिवालय में दर्शनार्थी शिव के दर्शनोंपरांत नंदी के कानों में अपने मन की कोई बात कह जाता है। यह क्रम लगभग डेढ घण्‍टे तक चलता रहा और बड़े विनम्रता के साथ दिग्‍विजय सिंह ने अपने कानों में कांग्रेसजनों के मन की बात को सुना परन्‍तु चिंतन-मंथन क्‍या होगा यह तो भविष्‍य के गर्भ में ही छुपा है। इस दौरान कांतिलाल भूरिया, पूर्व सांसद रामेश्‍वर निखरा, पूर्व विधायक विनय दुबे, हरगोविंद जोहरी, हरिसिंह नरवारिया पूर्व विधायक भिण्‍ड, मुजीब कुरैशी, मधुमोहन हिरोड़कर, जिला पंचायत उपाध्‍यक्ष कलावती भूरिया, जिला कांग्रेस उपाध्‍यक्ष डॉ.विक्रांत भूरिया, पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, वालसिंह मेडा, जेवियर मेडा सहित बड़ी संख्‍या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता के साथ महिला कांग्रेस कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

झाबुआ ऐसा शहर है, जहां एक आवाज पर सभी सामाजिक संगठन इकट्ठे हो जाते है -ः डाॅ. केके त्रिवेदी
  • सामाजिक संगठनों में प्रतिस्पर्धा की बजाय आपसी समन्वय की भावना होना चाहिए -ः यषवंत भंडारी
  • शहर के सभी सामाजिक संगठनों की एक संयुक्त डायरेक्टरी तैयार की जाएगी -ः नीरजसिंह राठौर
  • शहर के समस्त सामाजिक, धार्मिक संगठनों का संयुक्त महासम्मेलन का हुआ आयोजन
  • उमंग सक्सेना का नागरिक अभिनंदन के साथ शहर की 15 विभूतियों का किया गया विषेष सम्मान

jhabua news
झाबुआ। झाबुआ के लिए यह पहला अवसर था, जब पैलेस गार्डन में शहर की समस्त सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का एक संयुक्त महासम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 45 संस्थाओं के 300 से अधिक पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शामिल होकर पूरे शहर में संगठनों की एकता और आपसी समन्वय का संदेष दिया। इस महासम्मेलन की खासियत यह थी कि इसमें पूरे महासम्मेलन के सूत्रधार एवं रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष तथा युवा अभिभाषक उमंग सक्सेना का पूरे नगर की ओर से नागरिक अभिनंदन किया गया तो वहीं इस अवसर पर शहर की 15 विभूतियां भी विषेष रूप से सम्मानित हुई, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय एवं सराहनीय कार्य किए है। महासम्मेलन में अतिथि भी यहीं विभूतियां बनी। साथ ही वक्ताओं में भी सामाजिक संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने ही अपना उद्बोधन देकर सभी संस्थाओं से एकजुट होकर तथा समन्वय स्थापित कर कार्य करने की बात कहीं। इस महासम्मेलन का आयोजन 12 जुलाई की रात्रि 8.30 बजे से पैलेस गार्डन पर हुआ। सर्वप्रथम मंच से सम्मेलन में षिरकत करने वाली समस्त संस्थाओं एवं उनके पदाधिकारी-सदस्यों का परिचय वरिष्ठ रोटेरियन तथा ंयुवा अभिभाषक उमंग सक्सेना ने दिया। बाद श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति की ओर से अष्विन शर्मा ने मंच पर उपस्थित होकर 23 जुलाई को समिति द्वारा झाबुआ में निकाले वाली विषाल जगन्नाथ रथ यात्रा एवं काॅलेज मार्ग स्थित प्राचीन श्री जगदीष मंदिर में महाआरती तथा महाप्रसादी में सभी सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं से सहभागिता कर धर्म लाभ लेने का आव्हान किया गया। आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के सेवा प्रकल्प अध्यक्ष रविराजसिंह राठौर ने आगामी दिनों में हाथीपावा पर पर्यावरण को सहजने की दृष्टि से निकाली वाले यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि झाबुआ में पर्यावरण को सहजने में समस्त संस्थाएं अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करे।

सामाजिक संगठनों की एक पुस्तिका तैयार की जाएगी
अपने उद्बोधन में कार्यक्रम संयोजक एवं सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने कहा कि झाबुआ शहर के समस्त सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों की अतिषीघ्र एक डायरेक्टरी (पुस्तिका) तैयार की जाएगी, इस हेतु सभी संस्थाओं के प्रमुख अपने संगठनों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के नाम, मोबाईल नंबर तथा कार्य क्षेत्र के बारे में जानकारी उन्हें उपलब्ध करवाएं। इसके साथ ही सभी सामाजिक संगठनों को मिलाकर एक समिति का गठन किया जाएगा। उन्होंने उपस्थित सभीजनों की स्वीकृति लेते हुए बताया कि अगले वर्ष हमारे द्वारा श्रेष्ठ सामाजिक संगठन सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शहर में श्रेष्ठ कार्य करने वाली संस्था को पुरस्कृत कर संस्था का अभिनंदन होगा। श्री राठौर ने आगे कहा कि किसी भी संस्था को चलाने के लिए समयदान एवं अर्थदान की आवष्यकता होती है, उसके बिना संस्था चलाना संभव नहीं है, इसलिए इसका हम सभी विषेष ध्यान रखे।

प्रतिस्पर्धा की बजाय आपस में समन्वय का भाव हो
जिला दहेज सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष एवं आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के मेनेजिंग ट्रस्टी यषवंत भंडारी ने संगठन के तीन प्रकार बताते हुए कहा कि आज के समय में संगठनों में प्रतिस्पर्धा का दौर जारी है, लेकिन हमे प्रतिस्पर्धा का छोड़कर आपसी समन्वय की भावना स्थापित करना होगी। हमे यह परंपरा शुरू करना होगी कि यदि एक संगठन का कार्यक्रम है, तो उसमें दूसरे संगठन के पदाधिकारियों को अतिथि बनाया जाए। आपने उत्तरप्रदेष के प्रतापगढ़ जिले के पूर्व प्रधानमत्री रहे श्री विष्वनाथ प्रतापसिंह का उदाहरण देते हुए बताया कि उन्होंने संगठनों में एकता कायम की थी, आज वहीं परपंरा का हमे झाबुआ में भी निर्वहन करने की आवष्यकता है। साथ ही रोटरी क्लब झाबुआ के पूर्व में लगातार 2 बार अध्यक्ष रहे उमंग सक्सेना के बारे में कहा कि रोटरी क्लब में रहने के दौरान उन्होनंे कई उल्लेखनीय एवं सराहनीय कार्य किए, जिसके चलते उन्हें रोटरी इंटरनेषनल के डिस्ट्रीक्ट 3040 द्वारा बेस्ट प्रेसिडेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है, यह पूरे झाबुआ जिले के लिए गौरव की बात है। साथ ही उनकी तारिफ में शेयर किया कि ‘जिनके ईरादों हो मजबूत, उनका सारा जमान अभिनंदन करता है’।

समाजहित और नगर हित में सभी संगठनों को मिलकर कार्य करना होगा
आजाद साहित्य परिषद् के जिलाध्यक्ष डाॅ. केके त्रिवेदी ने कहा कि पिछले करीब दो दषक पूर्व झाबुआ के बारे में बाहर के लोगों में तरह-तरह की भ्रांतियां थी, लेकिन अब झाबुआ की स्थिति में काफी बदलाव आया है। यहां एक बड़ी अच्छी बात है कि एक आवाज पर शहर के समस्त साामाजिक संगठन एकजुट हो जाते है, जिसका प्रत्यक्ष नजारा आज के इस महासम्मेलन में देखने को मिल रहा है। उन्होंने समस्त सामाजिक संगठनों से आव्हान किया कि वह झाबुआ के ऐतिहासिक समय के बने छोटा तालाब एवं बड़ा तालाब को गंदगी से मुक्ति दिलाने हेतु संयुक्त पहल करे। समाजहित और नगर हित की जब भी बात आए तो सभी एकजुट हो जाए।

उमंग सक्सेना का किया गया नागरिक अभिनंदन
महासम्मेलन में रोटरी क्लब के लगातार दो वर्षों तक अध्यक्ष रहे उमंग सक्सेना को हाॅल ही में इंदौर में आयोजित कांफ्रेन्स में बेस्ट प्रेसिडेंट के अवार्ड से नवाजे जाने पर एवं सामाजिक कार्यों में हमेषा अग्रणी रहने पर उनका पूरे शहर की ओर से नागरिक अभिनंदन सभी सामाजिक संस्थाओं द्वारा मिलकर उन्हें पुष्पमाला पहनाकर, शाल ओढ़कार एवं अभिनंदन-पत्र देकर किया गया। अभिनंदन पत्र का वाचन वरिष्ठ रोटेरियन यषवंत भंडारी ने किया। इस दिन उमंग सक्सेना के बड़े भाई युवा अभिभाषक स्वपनिल सक्सेना का जन्मदिवस होने पर उनका एवं पूरे सक्सेना परिवार का भी सामाजिक संस्थाओं ने स्वागत करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।

15 विभूतियों का हुआ सम्मान
इस अवसर पर शहर की 15 विभूतियों में जयंती परमार का तीरंदाजी खेल में झाबुआ के खिलाड़ियों को मप्र में प्रतिनिधित्व करवाने पर, जिला कराते एसोसिएषन के सचिव सूर्यप्रतापसिंह का पिछले दिनों झाबुआ के कराते खिलाड़ियों को सोनल (हिमाचल प्रदेष) में आयोजित चेंपियनशील में शामिल कर 16 खिलाड़ियों को गोेल्ड, ब्रांज एवं रजत पदक मिलने पर, संकल्प ग्रुप की संयोजक श्रीमती भारती का सम्मान संगीत एवं कला के क्षेत्र में निरंतर सेवाएं देने पर, सुश्री रूक्मणी वर्मा का झाबुआ जिले में योग के प्रति लोगों को जागरूक करने पर, सुषील वाजपेयी का पाॅवर लिफिटींग में पूरे देष में 10वां स्थान प्राप्त करने तथा व्यायाम शाला में निःषुल्क सेवाए देने, वरिष्ठ समाजसेवी मनमोहन शाह का माधोपुरा स्थित मुक्तिधाम के विकास कार्यों मंे सराहनीय सहयोग प्रदान करने पर, प्रख्यात साहित्यकार डाॅ. वाहिद फराज का साहित्य के क्षेत्र में अनूठे योगदान पर, जितेन्द्रसिंह सोलंकी का योग एवं तीरंदाजी में शासकीय माध्यमिक विद्यालय तलावली के बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति हासिल करवाने पर, सकल व्यापारी संघ सचिव कमलेष पटेल का गैल स्थित मुक्तिधाम के विकास कार्यों में उनकी सराहनीय भूमिका को लेकर, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर का सेवा प्रकल्पों के नित नए आयाम स्थापित करने तथा समर्पण भोजनषाला के सफल संचालन पर, गायत्री परिवार के पं. घनष्याम बैरागी एवं विनोदकुमार जायसवाल का नशा मुक्ति अभियानक तहत समय-समय पर जिले में जागरूकता हेतु रैली, पेंपलेटस वितरण एवं संकल्प कार्यक्रम आयोजित करने, जिला विकलांग एवं पुर्नवास केंद्र के संचालक शैलेन्द्रसिंह राठौर द्वारा निरंतर दिव्यांग बच्चों के लिए दी जा रहीं अपनी सराहनीय सेवाएं एवं विकलांग केंद्र को दो बार राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजे जाने के उपलक्ष्य में, जिला टीबी फोरम अध्यक्ष डाॅ. एलएस राठौर को टीबी मरीजों को जागरूक करने एवं उनके लिए पोषण आहार की समय पर व्यवस्था करने के साथ जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. राहुल गणावा का सम्मान मरीजों के उपचार के दौरान उन्हें ब्लड की आवष्यकता पड़ने पर स्वयं द्वारा रक्तदान करने एवं ओरो को भी रक्तदान के लिए निरंतर प्रेरित करने हेतु पुष्पमाला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर तथा सम्मान-पत्र प्रदान कर शहर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया।

इन सामाजिक संस्थाओं की रहीं सहभागिता
पूरे महासम्मेलन में शहर की सकल व्यापारी संघ, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट, रोटरी क्लब, रोटरेक्ट क्लब, इन्हर व्हील क्लब मेन, इन्हरव्हील क्लब युवा शक्ति, रोटरी क्लब आजाद, गायत्री परिवार, जिला आजाद साहित्य परिषद्, अभा राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद्, जिला दहेज सलाहकार बोर्ड, परिहत संस्था, अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल, बचपन बचाओ आंदोलन, बाल अधिकार मंच, जिला टीबी फोरम, श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति, लक्ष्मीनगर विकास समिति, साज रंग पतंजलि योग समिति सहित शहर की समस्त सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकरियों एवं सदस्यों ने शामिल होकर महासम्मेलन को वृहद रूप प्रदान किया। सम्मेलन के अंत में आभार सकल व्यापारी संघ सह-सचिव पंकज जैन ‘मोगरा’ ने माना।

वीवीपैट और ईवीएम के प्रचार के लिये जागरूकता वैन को कलेक्टर एवं एसपी ने दिखाई हरी झण्डी
       
jhabua news
झाबुआ । मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में पहली बार वीवीपैट वोटिंग मषीन का इस्तेमाल होगा। मतदान-प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिये मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट के संबंध में जानकारी देने के लिये जागरुकता वैन जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे चलाई जायेगी। मतदाता जागरूकता वैन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी शहरों, कस्बों और ग्रामों में पहुँचकर ईवीएम और वीवीपैट मशीन के उपयोग एवं प्रक्रिया की जानकारी देगी। वैन मतदान केन्द्र स्तर तक भी पहुँचेगी और मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपैट की कार्य-प्रणाली से अवगत करवाया जायेगा। कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना व एसपी महेषचंद्र जैन ने आज कलेक्टर कार्यालय परिसर से मतदाता जागरुकता वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एसपीएस चैहान, नोडल अधिकारी स्वीप श्री ओझा, मास्टर ट्रेनर श्री लोकेेन्द्र चैहान सहित जनप्रतिनिधि एवं षासकीय सेवक उपस्थित थे। जागरुकता वैन जिले मे आज 13 जुलाई से 22 जुलाई तक विधानसभा क्षेत्र पेटलावद-195 मे 315 मतदान कंेद्रो तक भ्रमण करेगी, 23 जुलाई से 01 अगस्त तक विधानसभा क्षेत्र थांदला-194 मे 302 मतदान केंद्रो तक भ्रमण करेगी एवं 02 अगस्त से 11 अगस्त तक विधानसभा क्षेत्र झाबुआ-193 मे 354 मतदान केंद्रो तक भ्रमण कर प्रचार प्रसार करेगी। मतदाता जागरूकता वैन में प्रचार प्रसार के लिये एलसीडी, ईवीएम मषीन और वीवीपैट मषीन रखकर विषेषज्ञो द्वारा मशीनों के बारे में जानकारी दी जायेगी तथा प्रचार सामग्री भी वितरित की जायेगी। वैन में एलसीडी के माध्यम से लघु फिल्मे दिखाकर वीवीपैट और ईवीएम का प्रदर्शन किया जाएगा, ताकि मतदाता वोट डालने की प्रक्रिया समझ सके।

जिले में 24 घण्टो मे 11.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

झाबुआ । जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 246.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। विगत 24 घण्टो मे औसत 11.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 23.0 मि.मी., रामा में 0.0 मि.मी., पेटलावद मे 12.2 मि.मी., थांदला मे 7.5 मि.मी., मेघनगर मे 6.2 मि.मी., राणापुर मे 18.0 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में जिले में वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 259.6 मि.मी., रामा में 252.0 मि.मी., पेटलावद मे 161.2 मि.मी., थांदला मे 135.9 मि.मी., मेघनगर मे 201.0 मि.मी., राणापुर मे 273.6 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई थी।

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 जुलाई को
       
झाबुआ । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार आगामी नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 जुलाई को किया जायेगा। उक्त दिनांक को आयोजित नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित आपराधिक शमनीय प्रकरण, चेक बाउन्स, मोटर दुर्घटना दावा, विद्युत विभाग, वैवाहिक एवं पारिवारिक प्रकरण, भूमि अधिग्रहण संबंधी प्रकरण एवं समस्त प्रकार के सिविल प्रकरणों सहित अन्य राजीनामा योग्य प्रकरणों के साथ-साथ बैंक बसूली, विद्युत, जलकर एवं अन्य प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा।  आगामी 14 जुलाई की नेशनल लोक अदालत के दौरान विभिन्न विवादों के पक्षकार आपसी सुलह एवं समझौते से अपने-अपने प्रकरणों का निराकरण करा सकते हैं। लोक अदालत में निराकृत हुये प्रकरणों में विधि शुल्क उभयपक्षों को नियमानुसार वापस हो जाती है।

बी.सी.ए. पाठ्यक्रम में प्रवेश अर्हता निर्धारित

झाबुआ । कला, वाणिज्य, विज्ञान एवं जीव विज्ञान संकाय के साथ एक विषय गणित लेकर 12वीं उत्तीर्ण आवेदकों को बी.सी.ए. के लिये नियमानुसार गुणानुक्रम एवं वरीयता के आधार पर ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के तृतीय एवं सी.एल.सी. चरण में शामिल किया जायेगा। प्रवेश के प्रथम चरण में बी.सी.ए. में बहुत कम संख्या में प्रवेश हुए हैं। इसीलिये उच्च शिक्षा विभाग ने छात्र हित में यह निर्णय लिया है। इसके लिये सभी शासकीय विश्वविद्यालय के कुलसचिव, शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय और अनुदान प्राप्त अशासकीय महाविद्यालय के प्राचार्यों को अवगत करवाया गया है।

विशेष कोचिंग हेतु आवेदन 20 जुलाई तक आमंत्रित
       
झाबुआ । आगामी 25 जुलाई 2018 से झाबुआ जिला अन्तर्गत जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित विभागीय जिला स्तरीय बालक और कन्या उत्कृष्ट षिक्षा संस्थान झाबुआ मेघनगर, थांदला, पेटलावद, रामा और रानापुर मे विकासखंड स्तरीय समस्त बालक कन्या उत्कृष्ट छात्रावास हेतु विषेष कोचिंग प्रारंभ की जाना है। कक्षा 9वी एवं 10वी के छात्रो को गणित, अंग्रेजी और विज्ञान विषय की कोचिंग 20 दिवस तक तथा कम्प्यूटर/सामान्य ज्ञान कोचिंग रविवार (05 दिवस) को प्रदान की जाना है। इसी प्रकार कक्षा 11वी एवं 12वी के छात्रो को जीव विज्ञान, गणित, भौतिक षास्त्र, रसायन षास्त्र, अंग्रेजी, अकाउन्ट्स तथा एप्लाईड अर्थषास्त्र विषय की कोचिंग 20 दिवस तक तथा कम्प्यूटर/सामान्य ज्ञान कोचिंग रविवार (05 दिवस) को प्रदान की जाना है। कोचिंग हेतु प्रति कालखंड 300 रुपये मानदेय प्रदान किया जावेगा। कोचिंग विद्यालयीन समय को छोडकर प्रदान की जावेगी। कक्षा 9वी एवं 10 हेतु आवेदक को संबंधित विषय मे 50 प्रतिषत अंको के साथ स्नातक उत्तीर्ण तथा 11वी एवं 12वी हेतु संबंधित विषय मे 50 प्रतिषत अंको के साथ स्नातकोत्तर उत्तीर्ण साथ ही बी.एड. डिग्री होना अनिवार्य है। उक्त कोचिंग प्रदान करने हेतु इच्छुक योग्य आवेदक अपना आवेदन पत्र, बायोडाटा मय षैक्षणिक सह पत्रो के 20.07.2018 तक कार्यालय सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग झाबुआ मे जमा कर सकते हैं ।

उद्यम स्थापित करने के लिये घोषित क्षेत्रो मे जमीन आवंटन के लिये आवेदन करे-कलेक्टर
  • उद्योगपतियो के लिये मेघनगर मे कार्यषाला सम्पन्न

jhabua news
झाबुआ । म.प्र. औद्योगिक केंद्र विकास निगम लि0 इन्दौर द्वारा झाबुआ जिले के मेघनगर तहसील मे क्षेत्र के उद्योगपतियो को जानकारी प्रदान करने हेतु विगत 12 जुलाई को कार्यषाला का आयोजन किया गया, जिसमे प्रमुख रूप से जिले के औद्यागिक क्षेत्रो मे उपलब्ध आधारभूत सुविधाओ, भूखण्डो एवं उद्योग नीति अंतर्गत प्रदाय की जाने वाली विभिन्न प्रकार की सुविधाओ के संबंध मे विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यषाला मे जिले मे उपलब्ध औद्योगिक क्षेत्र एवं उसकी आवेदन की प्रक्रिया, एम.एस.एम.ई. विकास नीति 2017 पर चर्चा की गई। उद्योग स्थापित करने के लिये षासन द्वारा उद्योग के लिये घोषित क्षेत्र मे उद्योगपति जमीन आवंटन के लिये आवेदन करे। ऐसे व्यक्ति जिन्होने उद्यम स्थापित करने के लिये भूमि आवंटित करवा ली है एवं उसका उपयोग उद्योग स्थापित करने मे नही कर रहे है, ऐसे व्यक्तियो से जमीन वापस ली जायेगी एवं सक्रिय उद्योगपतियो को आवंटित की जायेगी। उक्त निर्देष कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने आयोजित कार्यषाला मे दिये। कार्यषाला की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने की। कार्यषाला मे महाप्रबंधक उद्योग श्री इष्किया, उद्योग संवर्धन बोर्ड के सदस्य सहित उद्योगपति उपस्थित थे।

पुनः रोजगार मेला 25 जुलाई को निजी कंपनियां द्वारा 3000 से अधिक युवाओ का करेगी चयन
      
झाबुआ । जिला प्रषासन द्वारा पाॅलेटेकनिक काॅलेज, परिसर झाबुआ में दिनांक 25 जुलाई 2018 को रोजगार मेले का आयोजन प्रातः 10.30 बजे से सांय 4.00 बजे तक किया जाएगा। रोजगार मेले मे निजी कंपनियो द्वारा 3000 से अधिक युवाओ का चयन किया जायेगा। मेले मे आने वाली कंपनियो द्वारा 5वी पास से लेकर स्नातक स्तर तक षैक्षणिक योग्यता वाले युवक युवतियो को सेलेरी 8000 से 18000 रुपये तक की जाॅब आॅफर की जायेगी। मेले में झाबुआ जिले के शिक्षित बेरोजगार आवेदकों जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष तक एवं शैक्षणिक योग्यता उपरोक्तानुसार हो, को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये जायेगे, आवेदक मेले में शैक्षणिक योग्यताओं की अंकसूची, रोजगार कार्यालय का पंजीयन, जाति एवं मूल निवासी के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति एवं मूल अभिलेखों, पासपोर्ट साईज फोटो, वोटर आईडी, आधार कार्ड, लेकर उपस्थित हो सकते है।

मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजनांतर्गत षिविर आयोजित कर दिये जा रहे प्रमाण पत्र
       
झाबुआ । “मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना“ एवं “सरल बिजली बिल योजना“ के तहत एमपीईबी द्वारा प्रतिदिन वितरण केंद्र वार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें वितरण केंद्र मुख्यालय पर हितग्रातिहयो को बिल माफी संबंधी प्रमाण पत्र प्रदान किये जा रहे हैं। संबंधित विद्युत उपभोक्ता इन शिविरों में उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ ले रहे हैं।

25 जुलाई तक यहां लगेंगे आगामी षिविर
मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजनांतर्गत षिविर रायपुरिया वितरण केंद्र मे दिनांक 14 जुलाई को ग्राम सामाली, 15 जुलाई को ग्राम काजबी, 16 जुलाई को ग्राम हमीरगढ, 17 जुलाई को ग्राम कालीघाटी, 18 जुलाई को ग्राम पांचपीपला, 19 जुलाई को ग्राम भीलकोटडा, 20 जुलाई को ग्राम बैदडा, 21 जुलाई को ग्राम  देवली, 22 जुलाई को ग्राम रताम्बा, 23 जुलाई को ग्राम पारेवा, 24 जुलाई को ग्राम मातापाडा (सुअरपाडा) एवं 25 जुलाई को ग्राम कुडवास मे आयोजित होगें। षिविर रानापुर वितरण कंेद्र मे दिनांक 14 जुलाई को ग्राम रानापुर, 15 जुलाई को ग्राम बडी सजवानी, 16 जुलाई को ग्राम भूरीमाटी, 17 जुलाई को ग्राम समोई, 18 जुलाई को ग्राम गवसर, 19 जुलाई को ग्राम उबेराव, 20 जुलाई को ग्राम छागोला, 21 जुलाई को ग्राम भूतरबडा, 22 जुलाई को ग्राम बन, 23 जुलाई को ग्राम लंबेला, 24 जुलाई को ग्राम भांडाखेडा, 25 जुलाई को ग्राम दोतड मे आयोजित होंगे।  षिविर खवासा वितरण केंद्र मे दिनांक 14 जुलाई को ग्राम सेमलिया, 15 जुलाई को ग्राम कुकडीपाडा, 16 जुलाई को ग्राम तलावडा, 17 जुलाई को ग्राम रन्नी, 18 जुलाई को ग्राम भेरूगढ, 19 जुलाई को ग्राम नरसिंगपाडा, 20 जुलाई को ग्राम मकोडिया, 21 जुलाई को ग्राम नाहरपुरा खवासा, 22 जुलाई को ग्राम रतनाली, 23 जुलाई को ग्राम परवाडा, 24 जुलाई को ग्राम मादलदा, 25 जुलाई को ग्राम छायन मे आयोतित होंगे। षिविर सारंगी वितरण केंद्र मे दिनांक 14 जुलाई को ग्राम गामडी, 15 जुलाई को ग्राम कसारबर्डी, 16 जुलाई को ग्राम मठमठ, 17 जुलाई को ग्राम गुणावद, 18 जुलाई को ग्राम हनुमंत्या, 19 जुलाई को ग्राम माण्डन, 20 जुलाई को ग्राम तिखीपाडा, 21 जुलाई को ग्राम सारंगी, 22 जुलाई को ग्राम मोहनपुरा, 23 जुलाई को ग्राम बैंगनबर्डी, 24 जुलाई को ग्राम बाछियाखेडा, 25 जुलाई को ग्राम बोलासा मे आयोजित होगे। षिविर बामनिया वितरण केंद्र मे दिनांक 14 जुलाई को ग्राम करनगड, 15 जुलाई को ग्राम मोइचारणी, 16 जुलाई को ग्राम घुघरी, 17 जुलाई को ग्राम मोर, 18 जुलाई को ग्राम गंगाखेडी, 19 जुलाई को ग्राम गेहण्डी, 20 जुलाई को ग्राम वडी देहण्डी, 21 जुलाई को ग्राम छायन पष्चिम, 22 जुलाई को ग्राम गोदडिया, 23 जुलाई को ग्राम टांकापाडा, 24 जुलाई को ग्राम बोरपाडा, 25 जुलाई को ग्राम रूण्जी मे आयोजित होंगे। षिविर पारा वितरण केंद्र मे दिनांक 14 जुलाई को ग्राम रजला, 15 उमरिया दरबार, 16 जुलाई को ग्राम दौलतपुरा, 17 जुलाई को ग्राम धांधलपुरा, 18 जुलाई को ग्राम गुलाबपुरा, 19 जुलाई को ग्राम झुमका, 20 जुलाई को ग्राम आम्बा, 21 जुलाई को ग्राम रातीमाली, 22 जुलाई को ग्राम पारा, 23 जुलाई को ग्राम नरसिंगपुरा, 24 जुलाई को ग्राम सागीया, 25 जुलाई को ग्राम कलमोडा मे आयोजित होंगे। षिविर थांदला वितरण केंद्र मे दिनंाक 14 जुलाई को ग्राम सजेली मालजी साथ,15 जुलाई को ग्राम चेनपुरा, 16 जुलाई को ग्राम मछलाईमाता, 17 जुलाई को ग्राम सेमलपाडा, 18 जुलाई को ग्राम षिवगढ, 19 जुलाई को ग्राम सेमलिया, 20 जुलाई को ग्राम मुंजाल, 21 जुलाई को ग्राम कलदेवा, 22 जुलाई को ग्राम टिमरवानी, 23 जुलाई को ग्राम पंचपिपलिया, 24 जुलाई को ग्राम भिमकुण्ड, 25 जुलाई को ग्राम पाडा धामन्जर मे आयोजित होंगे। षिविर काकनवानी वितरण केंद्र मे दिनांक 14 जुलाई को ग्राम बडलीपाडा, 15 जुलाई को ग्राम बिहर, 16 जुलाई को ग्राम तलाई, 17 जुलाई को ग्राम झरनी, 18 जुलाई को ग्राम गोरिया खान्दन, 19 जुलाई को ग्राम थेथम, 20 जुलाई को ग्राम वटठा, 21 जुलाई को ग्राम पंचखेरिया, 22 जुलाई को ग्राम हेडावा, 23 जुलाई को ग्राम आमली, 24 जुलाई को ग्राम इटावा एवं 25 जुलाई को ग्राम उमरादरा मे आयोजित होगें। षिविर पेटलावद वितरण केंद्र मे दिनांक 14 जुलाई को ग्राम असालिया, 15 जुलाई को ग्राम कोदली, 16 जुलाई को ग्राम पेटलावद, 17 जुलाई को ग्राम पंथबोराली, 18 जुलाई को ग्राम गोपालपुरा, 19 जुलाई को ग्राम झोंसर, 20 जुलाई को ग्राम दूलाखेडी, 21 जुलाई को ग्राम खोरिया, 22 जुलाई को ग्राम गोपालपुरा, 23 जुलाई को ग्राम पेटलावद, 24 जुलाई को ग्राम मोइवागेली एवं 25 जुलाई को ग्राम रामगढ मे आयोजित होगें। षिविर झाबुआ षहर मे दिनांक 14 जुलाई को माधोपुरा, 15 जुलाई को मोजीपाडा, 16 जुलाई को उदेपुरिया, 17 जुलाई को बसंत काॅलोनी, 18 जुलाई को रामदास काॅलोनी, 19 जुलाई को गोपाल काॅलोनी, 20 जुलाई को कैलाष मार्ग(हुसेनी चैक), 21 जुलाई को जिला जेल के पीछे (चैतन्य मार्ग), 22 जुलाई को सिद्धेष्वर काॅलोनी, 23 जुलाई को बाबेल कम्पाउंड, 24 जुलाई को भोजमार्ग चैराहा एवं 25 जुलाई को आजाद चैक मे आयोजित होगें। षिविर झाबुआ(ग्रामीण) वितरण केंद्र मे 14 जुलाई को ग्राम राछवा, 15 जुलाई को ग्राम रोटला, 16 जुलाई को ग्राम तलावली, 17 जुलाई को ग्राम पिटोल, 18 जुलाई को ग्राम दूधी, 19 जुलाई को ग्राम बिलीडोज, 20 जुलाई को ग्राम मसूरिया, 21 जुलाई को ग्राम गोपालपुरा, 22 जुलाई को ग्राम भोयरा, 23 जुलाई को ग्राम खेडी, 24 जुलाई को ग्राम गेहलर एवं 25 जुलाई को ग्राम कालाखूट मे आयोजित होगें। षिविर झकनावदा वितरण केंद्र मे 14 जुलाई को ग्राम झकनावदा, 15 जुलाई को ग्राम कुम्भाखेडी, 16 जुलाई को ग्राम टोडी, 17 जुलाई को ग्राम भैरुपाडा झकनावदा, 18 जुलाई को ग्राम सदावा, 19 जुलाई को ग्राम मोहकपुरा, 20 जुलाई को ग्राम बेकल्दा, 21 जुलाई को ग्राम धोलीखाली, 22 जुलाई को ग्राम गोपालपुरा, 23 जुलाई को ग्राम खजुराहो, 24 जुलाई को ग्राम पिठडी एवं 25 जुलाई को ग्राम धतुरिया मे आयोजित होगें। षिविर मेघनगर वितरण केंद्र मे दिनांक 14 जुलाई को ग्राम भगौर, 15 जुलाई को ग्राम मेहन्दीखेडा, 16 जुलाई को ग्राम अंतरवेलिया, 17 जुलाई को ग्राम अगराल, 18 जुलाई को ग्राम खालखंडवी, 19 जुलाई को ग्राम हात्यादेली, 20 जुलाई को ग्राम मांडली, 21 जुलाई को ग्राम गुवांली, 22 जुलाई को ग्राम तान्दलादरा, 23 जुलाई को ग्राम झाराडाबर, 24 जुलाई को ग्राम सातसेरा एवं 25 जुलाई को ग्राम मेघनगर मे आयोजित होगें। मुख्यमंत्री बिल माफी योजना एवं “सरल बिजली बिल योजना“ के तहत ₹200 प्रतिमाह बिजली बिल स्कीम का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को उनका असंगठित श्रमिक श्रेणी का पंजीयन क्रमांक विद्युत कार्यालय को उपलब्ध कराना होगा ,वहीं“ मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना“ के तहत लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को उनका ठच्स् राषन कार्ड क्रमांक, विद्युत विभाग को उपलब्ध कराना होगा। साथ ही अन्य जानकारी जैसे कि उपभोक्ता का नाम, विद्युत बिल का सर्विस क्रमांक, मोबाइल नंबर एवं आधार नंबर (अनिवार्य नहीं),की जानकारी भी फ़ॉर्म में भर कर देना होगी।

मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना का लाभ 31 जुलाई तक
       
झाबुआ । राज्य शासन प्राथमिक कृषि साख समितियों के डिफाल्टर किसान सदस्यों के बकाया कालातीत ऋणों के निपटारे के लिए लागू की गई मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना में भाग लेने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित है। यह योजना 12 फरवरी 2018 से लागू होगी। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के जिन डिफाल्टर किसानों द्वारा 12 फरवरी से 06 अप्रैल की अवधि में समाधान योजना लागू किए जाने की प्रत्याशा में बकाया मूलधन जमा किया गया है, उन्हें भी इस योजना से नियमानुसार लाभान्वित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना से लाभान्वित होंगे महिला स्व-सहायता समूह
       
झाबुआ । राज्य शासन ने महिला स्व-सहायता समूहा,ें फेडरेशन को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना तथा मुख्यमत्री स्वरोजगार योजना से लाभान्वित करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में विस्तृत आदेश भी शासन द्वारा जारी किए गए है। प्रदेश के महिला स्व-सहायता समूह एवं समूह फेडरेशन के सदस्यों को स्व-रोजगार इकाई और अन्य नवीन उद्यम स्थापित करने के लिये इन योजनाओं के अन्तर्गत लाभान्वित किया जायेगा। मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना का लाभ लेने के लिये समूह, फेडरेशन में कम से कम दो महिला सदस्यों का न्यूनतम पाँचवी कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा। शेष सदस्यों को न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में छूट दी जायेगी। योजनाओं से लाभ प्राप्त करने के लिये जरूरी होगा कि महिला स्व-सहायता समूह, फेडरेशन सक्रिय, क्रियाशील हों। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार समूहों को इन योजनाओं का लाभ पात्रतानुसार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा दिलवाया जायेगा। सभी प्रकरणों के प्रयोजन, प्रोत्साहन प्रबंधन और अनुश्रवण आदि की कार्यवाही भी इन्हीं विभागों द्वारा की जायेगी।

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत राहत राशि स्वीकृत
   
झाबुआ । जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत पीडित श्रीमती कालीबाई उर्फ सविता पति सौदानसिंह मैना, उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम मोरझरी, जिला झाबुआ को 1,80,000 रूपये राहत राशि स्वीकृत की गई है। स्वीकृत राशि का 50 प्रतिशत 90,000/- रूपये राहत राशि तत्काल प्रदाय की गई एवं शेष किश्त न्यायालय का निर्णय दोष सिद्ध होने पर प्रदान की जाएगी। सचिव म.प्र. शासन अनुसचित जाति कल्याण विभाग के निर्देशानुसार राहत राशि पीडित व्यक्ति उनके परिवार या आश्रितों को नियमों के प्रावधान अनुसार न्यायालय में दोष सिद्ध/अपील संबंधी प्रकरण के निराकरण होने तक पोस्ट आफिस या बैंक की मासिक आय योजनांतर्गत पीडित/आश्रित के नाम से रखी जाना अनिवार्य होगा।

रोजगार मेले के लिये बस को सीईओ जिला पंचायत ने किया रवाना
       
jhabua news
झाबुआ । मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल द्वारा भारत सरकार की टूरिज्म एवं हाॅस्पिटेलिटी स्किल कौंसिल नई दिल्ली के साथ मिलकर पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेष के युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए वृह्द टूरिज्म जाॅब फेयर का आयोजन तक्षशिला परिसर देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय खण्डवा रोड़ इन्दौर में आज प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक होगा। झाबुआ जिले के 200 से अधिक युवक युवतियो को इन्दौर में आयोजित मेले मे ले जाने के लिए सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे द्वारा इन्दौर के लिये बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त जाॅंब फेयर में कई पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जावेगी। जैसे कुक, किचन हेल्पर, वेटर, स्टीवर्ड, हाउस कीपिंग, सुपरवाईजर, आफिस मैनेजर, यूटिलिटी मैनेजर, टिकटिंग क्लर्क, एचआर मैनेजर इत्यादि भर्ती प्रक्रिया की जावेगी। टूरिज्म विभाग द्वारा युवक युवतियो को रोजगार हेतु चयन पत्र दिये जायेंगे।

मुनसिंह का 13 हजार 175 रुपये का बिल हुआ माफ, आगे भी बिजली का भारी भरकम बिल भरने से मूनसिंह हुए चिन्ता मुक्त

jhabua news
झाबुआ । कभी बिजली कटने का तो कभी बिजली बिल न चुकाने पर कार्यवाही के डर के बीच जीवन बिता रहे झाबुआ जिले के मूनसिंह पिता नंदिया निनामा को जब झाबुआ में 11 जुलाई को मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में 13 हजार 175 रूपये का बकाया बिजली बिल माफ करने का प्रमाण पत्र दिया गया तो उन्होने मुख्यमंत्री जी का बार बार धन्यवाद ज्ञापित किया। चर्चा के दौरान मूनसिंह ने बताया कि मै गरीब हुं और गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहा हुं। विगत 1 वर्ष से मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नही होने से मै बिजली का बिल नही भर पाया था और बिल ओवरड्यू होते-होते बिल की राषि 13 हजार 175 हो गई थी। बिजली विभाग के कर्मचारी मेरे घर आकर बार बार बिल भरने के लिये कह रहे थे एवं बिजली काटने की धमकी देते थे। इतनी राषि का बिल देखकर मैने तो बिजली कटवाने का ही फैसला कर लिया था। इस योजना से मेरे बिजली के बिल माफ हो गये है एवं आगे भी अब 200 रुपये से अधिक का बिल नही आयेगा, इससे मै बिल भरने की चिंता से मुक्त हो गया हुं। योजना का लाभ मिलने पर झाबुआ जिले के मुनसिंह पिता नंदिया निनामा निवासी धमोई ब्लाक पारा ने मुख्यमंत्री जी को बार बार धन्यवाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बकाया बिजली माफी स्कीम ने जिले के उन सैकडों गरीबों को चिंता मुक्त कर दिया है जिनका दिन का चैन और रातों की नींद भारी-भरकम बिजली के बिलों से उड गई थी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने इन श्रमिक और गरीब परिवारों के हजारों रूपये के बिजली बिल माफ कर ऐसे परिवारों के प्रति हमदर्दी का जो जज्बा दिखाया उसके लिये षासन का बहुत बहुत धन्यवाद।

मधुबनी : क्या मधुबनी स्टेशन की खूबसूरत मधुबनी कलाकृति कालिख से पुतेगी ??

$
0
0

मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 13 जुलाई, कलाकार और कलमकार बेहद संवेदनशील कौम होता है ---- सरस्वती के ये उपासक संवेदना के साथ सम्मान को ही अहमियत देते हैं ---- मधुबनी रेलवे स्टेशन पर मधुबनी चित्रकला से स्टेशन को सौन्दर्यगामिनी बनाने वाला हर कलाकार समान रूप से हर प्रशस्ति का हकदार है --- इसी असमानता के विरोध में आज कलाकरों का गुस्सा फूटा और कलाकारों ने मधुबनी स्टेशन पर सुपर फ़ास्ट स्वतंत्रता सेनानी को करीब डेढ़ घंटे रोक कर अपने सम्मान के लिये आवाज उठाई --- विरोध और विद्रोह के बारीक रेखा को ना पहचाना गया तो ये तय है कि जिन कलाकारों ने कलम और कूची से स्टेशन को राष्ट्रीय नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई वही कलाकर अपने ही उकेरे कलाकृति को कालिख से भी पोत सकते हैं जैसा की कलाकारों ने खुद चेतावनी दी है --- और इस विद्रोह की वजह रेल प्रशासन के वो अधिकारी होंगे जिन्होंने कला के इस समग्र में भी घुसपैठ की और चहेतों को पारितोषित में आगे कर इनाम की राशि हड़पने की साजिश रची है --- मंत्रालय ध्यान दे !!

मधुबनी : दुकानदारों ने ग्राहकों से एक रुपये के छोटे सिक्के लेने बंद कर दिये हैं।

$
0
0
बाजार में सिक्का नहीं चलने की शिकायत प्रायः सुनने को मिल रही है, लोगों का कहना है कि शिकायत के बावजूद इस समस्या का कोई हल नहीं निकाला जा रहा है।
one-rupees-small-coin-refuse-in-transaction
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 13 जुलाई, बड़े व्यपारियों के लिए भले यह खबर कोई काम की न हो लेकिन इन दिनों इलाके में एक रुपये के छोटे सिक्के बाजार में नहीं चलने की शिकायत सुनने को मिल रही है। छोटे-छोटे सामान बेचने वाले दुकानदार, रिक्शा चालक, अखबार विक्रेता, पान दुकानदार व छोटे बच्चों सहित सभी लोगों को इस समस्या का सामना करना पर रहा है। दुकानदारों का कहना है कि महाजन व सेठ छोटे सिक्के नहीं ले रहे हैं। वहीं बैंकों में भी सिक्के नहीं लिए जाते हैं। इसलिए ग्राहकों से एक रुपये के छोटे सिक्के नहीं लेना हमारी मजबूरी है। अगर बाजार में सिक्के चलेंगे तो ग्राहकों ले लेने में कोई हर्ज नहीं है। उमगांव के अखबार विक्रेता अशोक झा ने बताया कि अखबार बेचने में इनदिनों काफी कठिनाइयां हो रही है। एक रुपये के छोटे सिक्के लेना सिरदर्द बन गया है। छोटे सिक्के देखते है लोग लेने से मना कर देते हैं। इतना ही नहीं भिक्षुओं को भी सिक्के से परहेज है।

दरभंगा : एलएनएमयु में आयोजित होगा अंतर्राष्ट्रीय मेगा सेमिनार : वीसी

$
0
0
प्रधानमंत्री ने स्वच्छता को जनआंदोलन बनाया : पाठक
megaa-international-seminar-will-be-in-lnmu
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 13 जुलाई,  : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह और पद्मविभूषण विंदेश्वर पाठक के बीच वार्ता के बाद सहमति बनी कि अगले वर्ष दरभंगा में स्वच्छता का समाजशास्त्र विषय पर अंतरराष्ट्रीय मेगा सेमिनार होगा. अधिकृत रूप से दी गई जानकारी के अनुसार कुलपति कार्यालय में आज हुई वार्ता के दौरान कहा गया कि 2019 से दरभंगा से सीधी हवाई सुविधा भी मिल जाएगी. इसी वजह से अगले वर्ष अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा. जिसमें आस्ट्रेलिया, जापान, अमेरिका, रूस के प्रतिनिधि भाग लेंगे. तीन दिवसीय सेमिनार नवम्बर 2019 में होगा. इसकी तैयारी के लिए जल्द ही एक कमिटी का निर्माण होगा. जो तैयारी की विस्तृत रूपरेखा बनाएगी. वार्ता के क्रम में विश्वविद्यालय में मिथिला पेंटिंग लगाने पर भी चर्चा हुई. डॉ. पाठक ने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वच्छ भारत की कल्पना की थी, जो आज मूर्तरूप ले रहा है. उन्होंने कहा कि गांधी जी की इच्छा थी कि एक जन्म उनको बालमिकी परिवार का मिले. आज गांधी जी का सपना पूरा हो रहा है. आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता को जन आंदोलन बना दिया है. आज अब स्वच्छता संस्कृति का रूप ले रहा है. वह दिन दूर नहीं जब भारत की पहचान स्वच्छता के लिए होगा. उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर को स्वच्छ बनाने के लिए कुलपति तथा विश्वविद्यालय प्रशासन को धन्यवाद दिया. बैठक में प्रतिकुलपति प्रो. जयगोपाल समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. विनोद कुमार चौधरी, छात्रसंकायाध्यक्ष डॉ. भोला चैरसिया, कला एवं वाणिज्य निरीक्षक डॉ. के.सी. सिंह, दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के प्राध्यापक प्रो. विनय कुमार चैधरी आदि उपस्थित थे.

व्यापमं मामले में ईडी ने पहला आरोपपत्र दायर किया

$
0
0
first-chargesheet-in-vyapamam
इंदौर, 13 जुलाई, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज मध्यप्रदेश के व्यापमं घोटाले के मामले में कथित सरगना डॉक्टर जगदीश सागर और इस परीक्षा बोर्ड के दो अधिकारियों और अन्य के खिलाफ धनशोधन रोकथाम कानून के तहत आरोपपत्र दायर किया। एजेंसी ने कहा कि सागर के अलावा, श्री अरविंद आयुर्विज्ञान संस्थान के पूर्व चेयरमैन डॉक्टर विनोद भंडारी और व्यापमं अधिकारी डाक्टर पंकज त्रिवेदी तथा नितिन मोहिंद्रा को अभियोजन पक्ष की 2,505 पृष्ठों की शिकायत में आरोपी बनाया गया है। यह शिकायत यहां विशेष धन-शोधन रोकथाम अधिनियम अदालत में दायर किया गया।  एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इस मामले में ईडी का यह पहला आरोपपत्र है और भविष्य में पूरक आरोपपत्र दायर हो सकता है क्योंकि जांच अभी जारी है।  एजेंसी ने बताया कि उसकी जांच में खुलासा हुआ है कि ‘ सागर, भंडारी, त्रिवेदी, मोहिंद्रा आदि एक-दूसरे के साथ मिलकर व्यापमं पीएमटी (प्री मेडिकल टेस्ट) और प्री-प्रीजी परीक्षाओं में उम्मीदवारों का दाखिला धन लेकर कराते थे।  एजेंसी ने कहा है, ‘‘ छात्रों से हासिल किया गया धन कुछ और नहीं बल्कि (धन शोधन) अपराध से अर्जित आय का मामला है। इस धन को इन चारों ने और अन्य ने आपस में बांटा।’’  एजेंसी ने आरोप लगाया, ‘‘ जांच से सीधे तौर पर खुलासा हुआ है कि सागर और भंडारी ने पीएमटी-2012, प्री-पीजी परीक्षा-2012, पीएमटी-2013 में कदाचार का सहारा लेकर गैरकानूनी तरीके से धन हासिल किया और गैरकानूनी तरीके से कमाए गए इस धन को बैंको में जमा किया और कई संपत्तियां खरीदी।’’  केन्द्रीय जांच एजेंसी के क्षेत्रीय कार्यालय ने यहां मार्च 2014 में मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल घोटाले के संबंध में कथित वित्तीय अनियमितताओं तथा धन शोधन की घटनाओं की जांच के लिये प्राथमिकी दर्ज की थी। यह मामला अधिकारियों और नेताओं की कथित सांठगांठ से पेशेवर पाठ्यक्रमों और राज्य सेवाओं में अभ्यर्थियों और छात्रों के प्रवेश से जुड़ा है। एजेंसी ने राज्य के विशेष कार्य बल की कई प्राथमिकी पर संज्ञान लेने के बाद अपनी प्राथमिकी में राज्य के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा और 27 अन्य को नामजद किया था। उसने इस मामले में अब तक 13.95 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। सीबीआई भी इस मामले में जांच कर रही है।

कोयला घोटाला मामले में नवीन जिंदल व अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल

$
0
0
chargesheet-against-naveen-jindal
नयी दिल्ली , 13 जुलाई, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोयला ब्लाक आवंटन में अनियमितता से जुड़े कथित मनी लांड्रिंग के एक मामले में आज उद्योगपति व कांग्रेस नेता नवीन जिंदल तथा 14 अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर दिया। वि शेष न्यायाधीश भरत पराशर के समक्ष दाखिल अपनी अंतिम रिपोर्ट में ईडी ने आरोप लगाया गया है कि जिंदल की कंपनी - जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) - व अन्य ने जांच समिति को कोयला ब्लाक आवंटन के लिए गलत तरीके से प्रभावित किया।  आरोप है कि इन इकाइयों ने समिति को खुश करने के लिये अवैध तरीके से दो करोड़ रुपये से अधिक राशि खर्च की।  जिंदल व 14 अन्य आरोपियों के खिलाफ इस आरोप पत्र पर अदालत 14 अगस्त को विचार करेगी।  यह मामला झारखंड में अमरकोंडा मुर्गादंगल कोयला ब्लाक के आवंटन से जुड़ा है।

रांची के स्कूल की प्राचार्या व पुत्र की हत्या

$
0
0
school-principel-and-her-son-killed-in-ranchi
रांची, 13 जुलाई, रांची में एक स्कूल की प्राचार्या और उनके दस वर्षीय बेटे की लाश उनके घर से बरामद की गयी है। आशंका जतायी जा रही है कि संपत्ति विवाद के कारण उनकी हत्या हुयी है। वह बरियातू रोड इलाके की डाक्टर्स कालोनी में रहती थीं। रांची के पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने बताया कि पचास वर्षीया आरती देवी और उनके दस वर्षीय बेटे हृतिक के शव उनके आवास से बरामद किये गये। आरती के पति की पिछले वर्ष दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी थी। पुलिस ने बताया कि आरती के पति का रांची के हिल व्यू रोड पर एक स्कूल है। उनकी कई अन्य संपत्तियां भी हैं जिन पर उसके परिजनों की नजर थी और संपत्ति को लेकर परिवार में विवाद भी था। वह पति के ही स्कूल की प्राचार्या थीं। पुलिस ने दोनों शवों को अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया है और मृतका के रिश्तेदारों और जानकारों एवं पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि दोनों की हत्या के पीछे संपत्ति विवाद कारण हो सकता है। लेकिन पूरे तथ्य जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेंगे।

केरल बलात्कार मामले में दूसरा पादरी गिरफ्तार

$
0
0
another-father-arrest-in-keral-rape
तिरुवनंतपुरम , 13 जुलाई, केरल पुलिस ने आज पतनमथित्ता जिले में एक महिला के यौन उत्पीड़न के आरोपी दूसरे पादरी को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो अन्य पादरी अब भी फरार हैं।  पुलिस सूत्रों ने बताया कि परामर्शदाता जॉनसन पी मैथ्यू को जिले के कोझेनचेरी से गिरफ्तार किया गया और अपराध शाखा के अधिकारियों द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है। उसकी अग्रिम जमानत याचिका अदालत में विचाराधीन है।  अपराध शाखा ने कल पहली गिरफ्तारी की थी जब एक स्थानीय चर्च के पादरी जॉब मैथ्यू ने आत्मसमर्पण किया था। इससे एक दिन पहले उच्च न्यायालय ने उनकी तथा दो अन्य पादरियों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज की थी।  अदालत ने कहा था कि पादरियों ने महिला का ‘‘ अनुचित लाभ ’’ उठाया।  दो अन्य पादरी फरार चल रहे हैं।  अपराध शाखा के सूत्रों ने कहा कि जॉनसन पी मैथ्यू की गिरफ्तारी के खिलाफ अदालत से कोई आदेश नहीं आया है।  महिला के पति ने पिछले महीने पांच पादरियों पर उनकी पत्नी को ब्लैकमेल करके उसका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। 

कांग्रेस खतरनाक खेल, खेल रही है : निर्मला सीतारमण

$
0
0
congress-playing-dangerous-game-sitharaman
नयी दिल्ली, 13 जुलाई, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से यह स्पष्ट करने की मांग की है कि क्या वे मानते हैं कि कांग्रेस एक मुस्लिम पार्टी है । उन्होंने साथ ही कांग्रेस पार्टी पर 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले देश को मजहब के आधार पर बांटने का आरोप लगाया । भाजपा की वरिष्ठ नेता सीतारमण ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि एक समाचारपत्र की रिपोर्ट में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुस्लिम बुद्धिजीवियों से वार्तालाप में कहा था कि कांग्रेस पार्टी एक मुस्लिम पार्टी है । उन्होंने सवाल किया, ‘‘ हम कांग्रेस अध्यक्ष से पूछना चाहते हैं कि क्या वे मानते हैं कि कांग्रेस एक मुस्लिम पार्टी है ? राहुल गांधी स्पष्ट करें कि बैठक में क्या चर्चा हुई।’’ उधर, कांग्रेस ने मुस्लिम बुद्धिजीवियों के साथ राहुल गांधी की मुलाकात को लेकर एक उर्दू दैनिक की खबर को खारिज करते हुए आज कहा कि वह भारत के सभी धर्मों, जातियों और वर्गों की पार्टी है। दरअसल, एक उर्दू दैनिक ने दावा किया है कि गांधी ने मुस्लिम बुद्धिजीवियों के साथ मुलाकात के दौरान कहा कि ‘कांग्रेस मुस्लिम पार्टी है।’’  कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस खबर को ‘कोरी अफवाह’ करार देते हुए कहा, ‘‘जब सरकार के सरदार और खुद सरकार झूठ पर चलती हो तो फिर अफवाह ही सरकार की मुख्य नीति बन जाती है। भारत जंग-ए-आजादी का इतिहास और कांग्रेस का इतिहास साथ-साथ अंकित है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 132 करोड़ देशवासियों की पार्टी थी, है और सदैव रहेगी।’’ सीतारमण ने कहा कि क्या कांग्रेस 2019 का चुनाव मजहब के आधार पर लड़ेगी? ’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं के बयान हमें 1947 की स्थिति की याद दिलाते हैं जब धर्म के आधार पर देश का बंटवारा किया गया था । भाजपा की वरिष्ठ नेता ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी का मकसद 2019 का चुनाव धर्म के आधार पर लड़ने का है तब हमें डर है कि साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाकों में दंगा फैलाने का कोई षड्यंत्र तो नहीं होगा? उन्होंने कहा कि अगर कोई साम्प्रदायिक तानव पैदा होता हे तो इसकी पूरी जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी की होगी । सीतारमण ने आरोप लगाया कि कांग्रेस साम्प्रदायिक विभाजन का खतरनाक खेल खेल रही है और साम्प्रदायिक वैमनस्य पैदा कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता शशि थरूर ‘हिन्दू पाकिस्तान’ का उल्लेख कर चुके हैं । उससे पहले उनके ही नेता भगवा आतंकवाद का शब्द गढ़ चुके हैं । कर्नाटक कांग्रेस के एक नेता शरिया अदालतों का समर्थन कर चुके हैं । भाजपा नेता ने कहा, ‘‘ हम राहुल गांधी जी से पूछना चाहते हैं कि क्या वो शरिया अदालतें लागू करने के समर्थन में हैं?’’ 

किरण रेड्डी ने की कांग्रेस में वापसी, बोले- यह पार्टी ही मेरी पहचान है

$
0
0
kiran-reddy-again-join-congress
नयी दिल्ली, 13 जुलाई, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी आज फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए। उन्होंने कहा कि इसी पार्टी से ही उनकी पहचान है और आज वह अपने ‘परिवार’ में वापस लौटे हैं। रेड्डी ने चार साल पहले तेलंगाना राज्य बनने के समय कांग्रेस छोड़कर अलग पार्टी बना ली थी। कांग्रेस में शामिल होने से पहले रेड्डी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की। कांग्रेस के आंध्र प्रदेश प्रभारी ओमन चांडी,कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला , वरिष्ठ नेता पल्लम राजू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एन. रघुवीर रेड्डी और राज्य के कई अन्य नेताओं की मौजूदगी में किरण कुमार रेड्डी कांग्रेस में शामिल हुए। सुरजेवाला ने कांग्रेस में उनका स्वागत करते हुए कहा कि रेड्डी ने पहले भी कांग्रेस की सेवा की है और आगे भी सेवा करते रहेंगे। पार्टी में शामिल होने के बाद रेड्डी ने कहा, ‘‘मैं खुश हूं कि आज कांग्रेस में मेरी वापसी हुई है। मैं कांग्रेस से जुदा नहीं रह सकता। मेरे परिवार और मेरी पार्टी की जो भी पहचान है वो कांग्रेस की वजह से है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘मुझे राहुल गांधी से मिलकर खुशी हुई। मौजूदा समय में यह जरूरी है कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के हाथों को मजबूत किया जाए।’’  आंध्र प्रदेश पुनर्गठन कानून के पूर्ण क्रियान्वयन की मांग करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जब तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार नहीं बनेगी तब तक आंध्र प्रदेश और तेलंगाना को न्याय को नहीं मिल सकता।’’  रेड्डी ने कहा, ‘‘ मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री रहते हुए राज्यसभा में आंध्र और तेलंगाना के लिए जो वादे किए थे उनको पूरी तरह लागू करने की जरूरत है।’’  वाईएसआर कांग्रेस के साथ गठबंधन की किसी संभावना के बारे में पूछे जाने पर रेड्डी ने कहा कि वह आम कार्यकर्ता की तरह कांग्रेस में शामिल हुए हैं, इसलिए फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं कह पाएंगे।  किरण कुमार रेड्डी ने फरवरी, 2014 में कांग्रेस छोड़ दी थी और ‘जय समयक्या आंध्र पार्टी’ का गठन किया था। वह 25 जून, 2011 से एक मार्च, 2014 तक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे।  उनके मुख्यमंत्री रहने के दौरान आंध्र प्रदेश के बंटवारे की पूरी प्रक्रिया संपन्न हुई और तेलंगाना राज्य का गठन हुआ।
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images