Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live

पूर्व सैन्य सचिव हसनैन कश्मीर केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नियुक्त

0
0
hasnain-kashmir-university-chancellor
श्रीनगर, 13 जुलाई, पूर्व सैन्य सचिव लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन को कश्मीर केंद्रीय विश्वविद्यालय का कुलाधिपति नियुक्त किया गया है।  एक अधिसूचना के मुताबिक कश्मीर केंद्रीय विश्वविद्यालय के विजिटर के तौर पर राष्ट्रपति ने पूर्व सैन्य सचिव लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन को पांच साल के कार्यकाल के लिए विश्वविद्यालय का कुलाधिपति (चांसलर) नियुक्त किया है ।  विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार की ओर से अधिसूचना जारी की गयी है ।  सेना में विभिन्न पदों पर रह चुके हसनैन (65) कश्मीर में विभिन्न पदों पर सेवा दे चुके हैं। श्रीनगर स्थित चिनार कोर के कमांडर के पद पर वह अंतिम बार जम्मू कश्मीर में तैनात थे।  वह जून 2013 में सैन्य सचिव के रूप में सेवानिवृत्त हुए।

विशेष आलेख : कचरा बनी दिल्ली में टूटती जीवन सांसें

0
0
wstage-and-delhi
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान एवं उनके कथन कि “एक स्वच्छ भारत के द्वारा ही देश 2019 में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर अपनी सर्वोत्तम श्रद्धांजलि दे सकते हैं।” का क्या हश्र हो रहा है, दिल्ली में स्वच्छता की स्थिति पर दिल्ली हाई कोर्ट की ताजा टिप्पणी से सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है। इस टिप्पणी में कोर्ट ने कहा कि सफाई के मामले में दिल्ली एशिया स्तर का शहर भी नहीं है, सर्वथा उचित है। अदालत का यह कहना कि यहां सभी संसाधन और पर्याप्त संख्या में सफाईकर्मी उपलब्ध होने के बावजूद सफाई की स्थिति बदतर है, दिल्ली में सफाई के लिए जिम्मेदार सरकारी एजेंसियों को सीधे कठघरे में खड़ा करता है। न केवल सरकारी एजेंसियों को बल्कि केन्द्र सरकार के स्वच्छता अभियान के दावों को भी खोखला साबित करती है। इसी मसले पर सुप्रीम कोर्ट ने कचरा निस्तारण पर केंद्र सरकार के आठ सौ से अधिक पन्नों के दस्तावेज को एक तरह का कचरा करार दिया था। क्या हो रहा है? देश किधर जा रहा है? 
जब समूचे देश में स्वच्छता अभियान का ढिंढोरा पीटा जा रहा है, उसी दौरान यह भी एक कड़वी सच्चाई ही है कि राजधानी में स्वच्छता के मामले में कोई उल्लेखनीय सुधार नहीं हो पाया है। यह सही है कि प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद दिल्ली में स्वच्छता के लिए जिम्मेदार सरकारी एजेंसियों द्वारा कुछ प्रयास अवश्य किए गए थे। यह दावा भी किया गया था कि दिल्ली की सड़कों से प्रतिदिन उठाए जाने वाले कूड़े की मात्रा में काफी वृद्धि हुई है, लेकिन समय बीतने के साथ फिर लापरवाही शुरू हो गई है, जिसका नतीजा जगह-जगह दिखाई दे रहे कूड़े के ढेर के रूप में सामने आ रहा है। सफाई के मामले में विकास के तमाम दावें भी झूठे साबित हो रहे हैं। हम अत्याधुनिक होने की दिशा में अपने आपको अग्रसर कर रहे हैं, लेकिन हमारे पास कचरे के निपटारे की कोई सुरक्षित और आधुनिक तकनीक नहीं है, आज भी कचरा खुले ट्रकों में ले जाया जाता है, जो गंतव्य तक पहुंचते-पहुंचते आधा तो सड़कों पर ही बिखर जाता है। बरसात से पहले नालों का कचरा सड़कों पर फैला दिया जाता है, जो करीब एक माह तक गंदगी का साम्राज्य तो स्थापित करता ही है, आम जनजीवन के लिये बीमारियों का खुला निमंत्रण होता है। ‘स्वच्छता ईश्वरत्व के निकट है’ के संदेश को फैलाने वाली सरकारें क्या सोचकर दिल्ली को सड़ता हुआ देख रही है। दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट की ऊंचाई कुतुब मीनार से मात्र 8 मीटर कम यानी 65 मीटर पहुंच चुकी है। यहां के कूड़ा सड़ने से स्वास्थ्य के लिये हानिकारक गैंसे निकलती हैं, जो जानलेवा है। यहां से निकलने वाली खतरनाक गैंसे सांस से जुड़ी अनेक बीमारियांे का कारण बनती है। इससे निकलने वाली मीथेन गैस आग लगने का कारण भी बनती है। इस कचरे से रिसकर जमीन में पहुंचने वाला पानी भूमिगत जल को भी प्रदूषित करता है। 
आज जरूरी हो गया है कि देश के सामने वे सपने रखे जाये, जो होते हुए दिखे भी। राष्ट्रीय राजधानी होने के कारण दिल्ली को निश्चित ही विश्वस्तरीय शहर के रूप में विकसित किया जाना चाहिए, लेकिन यहां विश्वस्तर की स्वच्छता होना भी उतना ही आवश्यक है। यह निराशाजनक ही है कि दिल्ली में सफाई के लिए जिम्मेदार सरकारी एजेंसियों के उच्चाधिकारियों में स्वच्छता के प्रति इच्छाशक्ति की कमी है। ऐसा भी देखने में आ रहा है कि आम जनजीवन से जुड़ा यह मुद्दा भी राजनीति का शिकार है। दिल्ली सरकार केन्द्र को दोषी मानती है तो केन्द्र दिल्ली सरकार की अक्षमता को उजागर करती है, पिसती है दिल्ली की जनता। लेकिन कब तक? यही वजह है कि दिल्ली हाई कोर्ट को स्वयं इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा है। इससे इन्कार नहीं किया जा सकता कि स्वच्छता और स्वास्थ्य एक-दूसरे से सीधे जुड़े हुए हैं। ऐसे में दिल्लीवासियों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए भी पूरी इच्छाशक्ति के साथ स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए काम किया जाना चाहिए। 
शहरों को स्मार्ट बनाने की लोकलुभावन योजनाएं केन्द्र सरकार लागू कर रही है, लेकिन विडम्बना देखिये कि कोर्ट को बार-बार साफ-सफाई के प्रति सरकारों के उपेक्षित रवैये के लिये फटकार लगानी पड़ रही है। शहरों को कैसे स्मार्ट बनाया जा सकेगा जब उन्हें सामान्य तौर पर साफ-सुथरा बनाए रखने की भी हमारे मनसुबें एवं मंशा नहीं दिखाई दे रही है। इसके प्रमाण आए दिन सामने भी आते रहते हैैं। जैसे दिल्ली के नीति-नियंताओं को यह नहीं सूझ रहा कि कचरे का क्या किया जाए वैसे ही मुंबई के नीति-नियंता बारिश से होने वाले जल भराव से निपट पाने में नाकामी का शर्मनाक उदाहरण पेश कर रहे हैैं। यदि दिल्ली-मुंबई सरीखे देश के प्रमुख शहर बदहाली से मुक्त नहीं हो पा रहे तो फिर इसकी उम्मीद करना व्यर्थ है कि अन्य शहर कचरे, गंदगी, बारिश से होने वाले जलभराव, अतिक्रमण, यातायात जाम आदि का सही तरह सामना कर पाने में सक्षम होंगे। आखिर इस पर किसी को हैरानी क्यों होनी चाहिए कि जानलेवा प्रदूषण से जूझते शहरों में हमारे शहरों की गिनती बढ़ती जा रही है?
नरेन्द्र मोदी ने धूल-मिट्टी को साफ करने के लिए झाडू उठाकर स्वच्छ भारत अभियान को पूरे राष्ट्र के लिए एक जन-आंदोलन का रूप दिया और कहा कि लोगों को न तो स्वयं गंदगी फैलानी चाहिए और न ही किसी और को फैलाने देना चाहिए। उन्होंने “न गंदगी करेंगे, न करने देंगे।” का मंत्र भी दिया। लेकिन वे दिल्ली में लगातार गंदगी के पहाड़ खड़े होने पर क्यों मौन है? क्यों दिल्ली बार-बार आवासीय स्थानों पर गंदगी के अंबार बनने को मजबूर हो जाती है? यहीं तो नेताओं की कथनी और करनी में अन्तर के दर्शन होते हैं। यह अच्छी बात है कि समाज के विभिन्न वर्गों ने आगे आकर स्वच्छता के इस जन अभियान में हिस्सा लिया है और अपना योगदान दिया है। सरकारी कर्मचारियों से लेकर जवानों तक, बालीवुड के अभिनेताओं से लेकर खिलाड़ियों तक, उद्योगपतियों से लेकर आध्यात्मिक गुरुओं तक सभी ने इस महान काम के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई है। देशभर के लाखों लोग सरकारी विभागों द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता के इन कामों में आए दिन सम्मिलित होते रहे हैं, इस काम में एनजीओ और स्थानीय सामुदायिक केन्द्र भी शामिल हैं, नाटकों और संगीत के माध्यम से सफाई-सुथराई और स्वास्थ्य के गहरे संबंध के संदेश को लोगों तक पहुंचाने के लिए बड़े पैमाने पर पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाये जा रहे हैं। लेकिन इतने व्यापक प्रयत्नों के बावजूद सरकार के सर्वेसर्वा लोग एवं आम जनता से जुड़े ‘आम’ लोग क्यों गंदगी को सत्ता पाने का हथियार बनाने पर तुले है? कचरा बनी देश की राजधानी टूटती सांसों की गिरफ्त में जी रही है। महंगाई ने सबकी कमर तोड़ दी है। अस्पतालांे में जिन्दगी महंगी और मौत सस्ती है। विद्यालय व्यापारिक प्रतिष्ठान बन गए हैं। मन्दिर में बाजार घुस गया पर बाजार में मन्दिर नहीं आया। सुधार की, नैतिकता की बात कोई सुनता नहीं है। दूर-दूर तक कहीं रोशनी नहीं दिख रही है। बड़ी अंधेरी रात है। ‘मेरा देश महान्’ के बहुचर्चित नारे को इस प्रकार पढ़ा जाए ‘मेरा देश परेशान’।
सरकारी एजेंसियों द्वारा स्वच्छता के लिए किए जा रहे कार्य की निगरानी की उचित व्यवस्था की जानी चाहिए और कार्य में लापरवाही बरतने पर दोषी अधिकारियों-कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। यह सही है कि बिना दिल्ली के निवासियों की मदद के राजधानी को स्वच्छ नहीं बनाया जा सकता और इसके लिए प्रत्येक दिल्लीवासी को आगे आकर अपना योगदान देना होगा, लेकिन सरकारी एजेंसियों को भी स्वच्छता के प्रति अपने दायित्व को पूरी ईमानदारी से निभाना होगा। सही मायने में स्वच्छता के लक्ष्य को सरकारी मशीनरी और दिल्लीवासियों के परस्पर सकारात्मक सहयोग के साथ ही हासिल किया जा सकता है। प्रेषक



liveaaryaavart dot com

(ललित गर्ग)
60, मौसम विहार, तीसरा माला, 
एवी स्कूल के पास, दिल्ली-110051
फोनः 22727486, 9811051133

विचार : जूठन, जो अमित शाह छोड़ गये

0
0
amit-shah-in-patna
भाजपा के ‘शहंशाह’ अमित शाह पटना में जलवा बिखेर कर लौट गये। भाषण और भोजन दोनों जमकर हुआ। पार्टी के मंच पर भाषण और सरकार के आंगन में भोजन। भाषण का स्‍वर और भोजन का स्‍वाद समय और जगह के आधार पर बदलता रहा। 2010 में नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी की ‘थाली’ छीनकर अपनी मजबूती का अहसास कराया था और 2018 में भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह के लिए ‘पत्‍तल’ बिछाकर मजबूरी का इजहार भी कर दिया। सरकारी आंगन (राजकीय अतिथिशाला) में जूठन छोड़कर अमित शाह ने नीतीश को आश्‍वस्‍त कर दिया कि फिलहाल आपकी कुर्सी पर कोई खतरा नहीं है। लेकिन ‘फिर से नीतीशे कुमार’ का भरोसा नहीं दे पाये। शाह ने बापू सभागार में कहा कि बिहार में नीतीश बाबू और सुशील मोदी की सरकार है। यानी नीतीश के साथ मोदी को ‘नत्‍थी’ जरूर कर दिया। शाह ने कहा कि नीतीश साथ हैं चुनाव जीत लेंगे। प्रकारांतर में भाजपा के कार्यकर्ताओं की मेहनत पर पानी फेर दिया। बिहार भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं से ज्‍यादा जदयू के कार्यकर्ताओं पर भरोसा किया है और अमित शाह ने इस भरोसे पर मुहर भी लगा दी।

हर गतिविधि को फेसबुक पर अपडेट करते रहे अमित शाह
अमित शाह ने अपनी बिहार यात्रा को लेकर फेसबुक पर कुल छह पोस्‍ट किया है। पोस्‍ट का यह सिलसिला हवाई अड्डा से लेकर भाजपा कार्यालय में नानाजी देशमुख ई-लाईब्रेरी का शुभारंभ तक जारी रहा। उन्‍होंने पहला पोस्‍ट दोपहर 12.54 बजे अपडेट किया, जिसमें हवाई अड्डा की तस्‍वीर डाली। दूसरा पोस्‍ट नीतीश कुमार के साथ मुलाकात की डाली, जबकि तीसरा पोस्‍ट पार्टी के विस्‍तारकों के साथ बैठक से जुड़ा था। चौथा पोस्‍ट 4.42 में डाला, जिसमें सोशल मीडिया स्‍वयंसेवकों को संबोधित कर रहे हैं। सबसे महत्‍वपूर्ण था बापू सभागार में शक्ति केंद्र प्रभारियों को संबोधित करना। उनका संबोधन शाम करीब 4 बजे समाप्‍त हुआ था। उससे जुड़ा पोस्‍ट 6.22 बजे अपडेट किया गया। उनका अंतिम पोस्‍ट करीब 10 बजे रात में हुआ। इसमें भाजपा कार्यालय में नानाजी देशमुख ई-लाईब्रेरी का शुभारंभ की तस्‍वीर है। हालांकि बिहार भाजपा के अन्‍य नेता भी फेसबुक पर अपनी गतिविधियों को लेकर लगातार अपडेट बने रहे थे।

नीतीश के फेसबुक व ट्विटर से गायब रहे अमित शाह
मंच पर अमित शाह सीएम नीतीश के साथ अपनी दोस्‍ती का खुला एलान कर रहे थे। नीतीश ने उनका स्‍वागत किया, यह तस्‍वीर भी अमित शाह ने अपने फेसबुक पर शेयर किया। लेकिन ये क्‍या, नीतीश के फेसबुक पेज से अमित शाह ‘गायब’। नीतीश कुमार के आधिकारिक पेज पर 11 जुलाई के बाद 13 जुलाई उनका पोस्‍ट आया। 12 जुलाई को कोई भी पोस्‍ट पेज पर नहीं दिखा। नीतीश के ट्विटर से भी अमित शाह गायब रहे। अमित शाह बिहार यात्रा पर राजकीय अतिथि थे। मुख्‍यमंत्री के साथ उनकी मुलाकात को एकदम निजी नहीं कहा जा सकता है। जदयू और भाजपा दोनों सरकार के ‘डबल इंजन’ हैं। राजकीय अतिथि में अमित शाह व नीतीश कुमार की मुलाकात के दौरान दोनों पार्टियों के वरिष्‍ठ नेता मौजूद थे। इसके बाद भी नीतीश ने अमित शाह के साथ दोस्‍ती का खुला इजहार नहीं कर सके तो इसका कोई कारण तो रहा होगा। आमतौर पार्टी कार्यकर्ताओं के समूह के साथ मुलाकात को भी नीतीश फेसबुक और ट्विटर पर शेयर करते हैं। वैसी स्थिति में अमित शाह को भूल गये तो कोई तकनीकी ‘गलती’ नहीं ही होगी।



--वीरेंद्र यादव का सत्‍ता राग--

आध्यात्मिक गुरू दादा वासवानी जी परमार्थ गंगा तट पर दी श्रद्धांजलि

0
0
  • भारत के आध्यात्मिक जगत का एक प्रमुख सितारा दादा वासवानी जी पंचतत्व में हुये विलीन
  • प्रेम और मुक्ति, हर जगह मेरा घर और हर प्राणी मेरा रिश्तेदार, जीवों के प्रति संवेदनशील जैसे अनेक विषयों पूरे विश्व का किया मार्गदर्शन
  • दादा वासवानी जी के रूप में आज भारत ने प्रेम और जीव दया के मसीहा को खो दिया
  • करूणा, दया, सत्य, प्रेम और पूर्णता का एक अवतार हम सब के बीच से चल बसा   पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वतीजी

condolance-to-dada-vaswani
2 अगस्त 2018 को सौ वर्षो का जीवन काल पूर्ण करने से पहले आध्यात्मिक गुरू दादा वासवानी जी पंचतत्व में विलीन हो गये परन्तु संत तो हमेशा ही पूर्ण होते है परमार्थ गंगा तट पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।  परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमार, आचार्य एवं परमार्थ निकेतन परिवार के सदस्यों ने पूज्य वासवानी जी के लिये प्रार्थना की और उनके प्रेरक संदेशों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।  दादा वासवानी जी का जीवन चन्दन की तरह सुगंधित रहा, उनके जीवन की सुगंन्ध से देश और दुनिया के लाखों लोगों को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ और उनके उपदेशों से लाखों लोग अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन कर पाये। पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने दादा वासवानी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये अपने संदेश में कहा कि दादा वासवानी जी ने मानवता, पशुओं की सुरक्षा, सेवा एवं शाकाहार जीवन पद्धति अपनाने के लिये पूरे विश्व में अलख जगाया है। उन्होने दुनिया को प्रेम, अहिंसा एवं शान्ति का संदेश दिया। वे सार्वभौमिक, गैर साम्प्रदायिक, विलक्षण प्रतीभा सम्पन्न प्रेम और अहिंसा के मसीहा थे। दादा वासवानी जी ने अपने 99 वर्षो के जीवन में  ’’योगः कर्मसु कौशलं’’ का संदेेश दिया और खुद एक ऐसे कर्मयोगी के रूप में शिक्षा, चिकित्सा, गरीबों की सहायता और वे बेजुबान जीवों की जुबान बने रहे। वे बेजुबान जो सड़कों पर घुमते है; वे पशु, जिन्हें हम पशु समझते है उन्हें जानवर न समझते हुये बल्कि उन्हे जीव समझकर जीवदया का संदेश दिया।  ’’अहिंसा परमो धर्मः’’ हम कहते है, दया की बात करते है, दया, धर्म का मूल है और उसी दया को उन्होने जीवन का दर्शन बनाया। दादा वासवानी जी के रूप में आज भारत ने प्रेम और जीव दया के मसीहा को खो दिया। पूज्य स्वामी जी ने कहा कि जीव दया और प्रेम की भावना को आत्मसात करना ही हमारी उनके लिये सच्ची श्रद्धांजलि होगी। शोक सभा में सुश्री नन्दिनी त्रिपाठी, विगत वर्ष मुंबई में आयोजित वैश्विक नागरिक महोत्सव (जीसीएफ) टीजीईएलएफ-वैश्विक शिक्षा और नेतृत्व फाउंडेशन के युवा नेतृत्वकर्ता हितेश्वर कोचा, शिवश सोनी, विनय कुमार, अर्चना अग्रवाल, अश्मिता जोशी, अक्षिता भंजदेव और परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों ने मौन, शान्ति प्रार्थना के साथ पूज्य दादा वासवानी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि भेंट की तथा संकल्प किया गया आगामी अगस्त माह में परमार्थ निकेतन में सम्पन्न होने वाला ’लाइफ शिखर सम्मेलन’ पूज्य दादा वासवानी जी को श्रद्धांजलि समर्पित की जायेगी।

बिहार : 2 साल से पेंशन से महरूम लाठीधारी ब्रह्मदेव

0
0
हुजूर हम जिंदा हैं मगर दो साल से पेंशन नहीं मिलता, इंदिरा गाँधी  राष्ट्रीय  वृद्धावस्था पेंशन योजना से 400 रू.मिलता था, जीर्वित होने का जीवन प्रमाण पत्र -सह- सहमति पत्र देने आये हैं
waiting-for-pension-bihar
समेली.इस प्रखंड के बरामदा में  तीन टेबुलों पर पंचायत सेवक,टोला सेवक आदि बड़ा बाबू बैठे हैं. बिहार सरकार के सामाजिक सुरक्षा निदेशालय, समाज कल्याण द्वारा जारी प्रपत्र जीवन प्रमाण पत्र -सह- सहमति पत्र को पेंशनभोगियों का आवेदनों की जांच व संपुष्ठि करते हैं.इसके बाद आवेदक प्रखंडकर्मी के पास जमा करते हैं.हर पेंशनधारियों की रूख प्रखंड की ओर ही है. प्रखंड के मुरादपुर पंचायत के नवाबगंज पूर्वी टोला में रहते हैं ब्रह्मदेव मंडल.इनका पिताजी का नाम स्वर्गीय वेशो मंडल हैं. एक पत्नी और तीन संतान हैं.ब्रह्मदेव कहते हैं कि मेरा आधार कार्ड है.नम्बर - 293452435305 है. आधार कार्ड में अंकित जन्मतिथि 1.1.1944 है.इस तरह 74 साल के हैं.लाठी के सहारे चलते हैं.आँख की रोशनी क्षीण हो गयी है.  इनका खाता एस.बी.आई. किओस्क (  KIOSK)  बैंकिंग में है. खाता नम्बर- 36212479439 है.इसके आधार पर इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना से 400 रू.प्रति माह की दर से पहली बार 2000 और दूसरी बार 1200 रू.प्राप्त हुआ. इसके  बाद पेंशन मिलना बंद हो गया. वहीं मेरी पत्नी फुलो देवी को पेंशन मिल रहा है. समेली प्रखंड में चार बार मैराथन दौड़ लगाने के बाद थक हारकर बैठ गये. गाँव के लोगों के कहने पर ब्रह्मदेव मंडल प्रखंड आये हैं.एक उम्मीद के साथ जीवन प्रमाण पत्र -सह- सहमति पत्र भरकर पंचायत सेवक के पास जमा कर दिया है.साथ में यह सवाल किया कि पति-पत्नी को साथ-साथ पेंशन मिल सकता है? इस पंचायत सेवक का कहना है कि योजना में दोनों को मिलने का प्रावधान है.किसी तरह की तकनीति खामिया आने ही  पेंशन को अवरूद्ध कर दिया होगा.

बिहार : शौचालय नहीं रहने के कारण वैवाहिक संबंध में अड़चन

0
0
चांदनी चौक मुसहरी में जमीन के अभाव में 38 सालों में इंदिरा आवास योजना से मकान निर्माण नहीं, बंधुआगिरी से मुक्त होना चाहते हैं महादलित मुसहर 
trouble-in-marriage-bihar
समेली.इस प्रखंड में है विष्णुचक चाँदपुर पंचायत.इस पंचायत की मुखिया अनिता देवी हैं.पंचायत के वार्ड नम्बर- 13 के वार्ड सदस्य दिलचंद राम है. महादलित मुसहर समुदाय के लोग चाँदनी चौक मुसहरी में रहते हैं. यहां 100 घरों में 1000 लोग रहते हैं.यहां पर  5 पुश्त से लोग रहते हैं मगर एक भी मैट्रिक उर्त्तीण नहीं हैं.मेहनतकश लोगों को न मनरेगा में और न ही खेत खलियान में काम मिलता है. मुसहरी में रहने वाले रवि कुमार ऋषि कहते हैं कि यह सबसे उत्तम बात है  कि हमलोग ईंट भट्टों में बंधुआ मजदूर बन जाए. जो 25 वर्षों से करते आ रहे हैं.सरकारी कथन है कि बंधुआ मजदूरी की दासता से लोगों को मुक्त कर देंगे.पेट पालने को लेकर सीमांत क्षेत्र के कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर आदि जिले की ईंट भट्टों में सपरिवार बंधुआ मजदूर बनने चले जाते  हैं.जहां बाल-बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाता है.जब किसी फाइल वाले बाबू को बच्चे ईट भट्टों की ओर आते देखते हैं तो स्वत: मैराथन दौड़ लगाने लगते हैं.उनके दिलोदिमाग में एक खौफ पैदा हो गया है.  महादलित मुसहर समुदाय की किरण देवी कहती हैं कि चांदनी चौक मुसहरी में काफी दिक्कत है.1980 में 14 हजार रू.में 40 घर इंदिरा आवास योजना से बना.जगहाभाव के कारण शौचालय नहीं बन पा रहा है.शौचालय नहीं रहने के कारण कुटुम्ब लोग वैवाहिक संबंध जोड़ना नहीं चाहते हैं.यह सरकार और गैर सरकारी संगठनों के लिए चुनौती है.कैसे बंधुआगिरी से मुक्ति दिलवाये और शौचालय निर्माण करा वैवाहिक संबंध स्थापित करा सके.

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 14 जुलाई

0
0
ग्राम स्वराज अभियान के तहत 308 ग्रामों में कृषि संसाधनो का वितरण 

vidisha map
ग्र्राम स्वराज अभियान के तहत जिले के सातो विकासखण्डो के चिन्हित कुल 308 ग्रामों में सभी विभागों की योजनाओं का शत प्रतिशत क्रियान्वयन किया जा रहा है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चैकसे ने बताया कि आकांक्षी जिले के चिन्हित 308 ग्रामों के कृषकों को आधुनिक कृषि संसाधनों की जानकारी देने के उद्वेश्य से प्रशिक्षित किया जा रहा है इस हेतु ग्रामवार प्रशिक्षणों का आयोजन किया जा रहा है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं का लाभ सुपात्रों को शत प्रतिशत मिल सकें इसके लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है विभाग के उप संचालक श्री चैकसे ने बताया कि 985 कृषकोे को प्रशिक्षित किया जा चुका है। इसके अलावा 5289 किसानों को मिनीकिट का वितरण किया गया है। 308 ग्रामों के शत प्रतिशत किसानों की कृषि भूमि के स्वाईल हेल्थकार्ड बनाए जाने है इस प्रकार कुल लक्ष्य 3665 में से अब तक 3198 किसानों को स्वाईल हेल्थ कार्ड प्रदाय किए जा चुके है। अभियान अवधि के दौरान पांच सौ किसानों को कृषि यंत्र वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें स्पेयर पम्प 130, स्पायरल ग्रेडर 16 किसानांे को प्रदाय किए जा चुके है। इन ग्रामों के 399 चिन्हित कृषकों हेतु नाडेप किट का भी निर्माण कराया जा चुका है।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना तहत 4540 हितग्राहियों को गैस कनेक्शन

आकांक्षी जिले के 308 ग्रामों में हर योजना का शत प्रतिशत क्रियान्वयन किया जाना है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का क्रियान्वयन करने वाले जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मोहन मारू ने बताया कि विदिशा जिले की 308 ग्रामों के 9871 हाउसहोल्डों को योजनांतर्गत गैस कनेक्शन प्रदाय किए जाने है। लक्ष्य विरूद्व अब तक 4540 हितग्र्राहियों को गैस कनेक्शन प्रदाय किए जा चुके है। जो लक्ष्य का 46 प्रतिशत है। आकांक्षी जिला विदिशा के कुल 308 ग्रामों में से विकासखण्डवार चिन्हित किए गए ग्रामों की जानकारी इस प्रकार है। लटेरी एवं ग्यारसपुर के क्रमशः 34-34, विदिशा के 43, सिरोंज के 44, बासौदा के 55, नटेरन के 66 और कुरवाई के 32 इस प्रकार उल्लेखित इन ग्रामों के हाउसहोल्ड 9871 को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन प्रदाय किए जाने है।  अब तक नटेरन के 827 हाउसहोल्डरों में से 703 को इसी प्रकार ग्यारसपुर के 662 में 441, विदिशा के 1008 में से 553 को, सिरोंज के 1466 में से 662 को, बासौदा के 2043 में से 887 को, नटेरन के 2038 में से 705 को तथा कुरवाई विकासखण्ड के 1827 चिन्हित हाउसहोल्डरों में से 589 हाउसहोल्डरों को गैस कनेक्शन प्रदाय किए जा चुके है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मारू ने बताया कि एसीसी डाटा के अनुसार केवायसी उपरांत शेष सभी हाउसहोल्डरोें को भी गैस कनेक्शन प्रदाय करने का कार्य क्रियान्वित है।  

जिले में अब तक 266.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज 

जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रों पर शनिवार को दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि आज शनिवार को जिले में 14.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस प्रकार जिले में अब तक कुल 266.4 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। वही इस अवधि में पिछले वर्ष 308.1 मिमी औसत वर्षा हुई थी। जबकि जिले की सामान्य वर्षा 1075 मिमी है।  शनिवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा की जानकारी तदानुसार विदिशा में 51 मिमी, बासौदा में 2.4 मिमी, कुरवाई में चार मिमी, सिरोंज में तीन मिमी, लटेरी में 13 मिमी, ग्यारसपुर और गुलाबगंज में क्रमशः 18-18 मिमी, नटेरन में आठ मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

मुख,गला कैंसर एंव थायरायड रोगनिदान षिविर 15जुलाई को

सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 15जुलाई  रविवार को सुबह11 बजे से मुख,गला कैंसर एंव थायरायड रोग से पीड.ीत मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष एप्पल हाॅस्पिटल इंदौर के डा. नितिन तोमर एमएस ईएनटी दृारा की जायेगी। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने इस षिविर में मुख, एंव गले के कैंसर के वो सभी मरीज लाभ ले सकते हैं जिनके जीभ,तालू , जबडे की हडडी,गाल एंव गले स्वर यंत्र में कैंसर की संभावना हो,जो तम्बाखू एंव गुटके का सेवन एंव धूम्रपान करते हें षिविर का लाभ अवषय लें। गले में घंेघारोग से ग्रसित मरीज एंव थायरायड ग्रंथि की विभिन्न समस्याओं का निदान भी इस षिविर में किया जायेगा। मरीजों का पंजीयन15जुलाई  रविवार को सुबह 10बजे से 11 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं। विदिषा से बाहर के मरीज अपना पंजीयन मोबाइ्रल नं.9827720892 पर करा सकते।

सीहेार (मध्यप्रदेश) की खबर 14 जुलाई

0
0
किसानों के बिजली बिल सहित कर्जा करो पूरा माफ, जनता से किए वादों से मुकर गई है भाजपा सरकार 

सीहेार। अखिल भारतीय किसान सभा के प्रांतीय महासचिव कामरेड प्रहलाद दास बैरागी ने केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों की कड़े शब्दो में निंदा की है। उन्होने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार जनता से किए वादों से पूरी तरह मुकर गई है। सरकार किसानों को फायदा पहुंचाने की बात करती है लेकिन असलियत में किसानों के साथ अन्याय  पर अन्याय किया जा रहा है। भाजपा ने वादा किया था की सरकार बनी तो केवल सौ दिनों में किसानों का पूरा कर्जा माफ करेंगे। कश्मीर से धारा ३७० हटाएंगे। गौ हत्या प्रतिबंध के लिए कड़ा कानून बनाएंगे लेकिन इन में से कोई भी वादा पूरा नहीं किया गया। केंद्र एवं राज्य सरकार किसानों के बिजली बिल और पूरा कर्ज माफ कर अपना  वादा निभाए। महा सचिव बैरागी ने कहा कि विदेशों से आयात दलहन की कीमत १० हजार ५०० रूपए प्रति क्विंवटल है लेकिन देश के किसानों के द्वारा उत्पादित दलहन के दाम काफी कम दिए जा रहे है। सरकार के नुमाइंदे किसानों को धोका दे रहे है। सन २००८ तक ९०० में बिकने वाला डीएपी अब २५ सौ का हो गया है। कृषि उपकरणों की कीमतों में भी इजाफा हो गया है लेकिन सरकार ने खेती के लागत मूल्य की गणना अबतक नहीं की है भाजपा सरकार ने किसानों को मिलने वाला बोनस तक बंद कर दिया है किसान और देश हित में अखिल भारतीय किसान सभा स्वामीनाथन रिपोर्ट कों तत्काल  लागू करने किसानों के बिजली बिल और बैंक कर्जा पूरा माफ करने किसानों पर दर्ज बिजली चोरी के मुकदमें वापस लेने, भांवातर का भंवरजाल खत्म करने का मांग सरकार से करता है मांग पूरी नहीं की जाती है तो किसान सभा प्रदेश व्यापी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। 

विहिप बजरंग दल ने किया जगन्नाथ यात्रा का भव्य स्वागत 

sehore news
सीहोर। विश्वहिन्दू परिषद एवं बजरंग दल ने जिलाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा के नेतृत्व में वारिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्राचीन जगदीश मंदिर से परमार समाज बंधुओं के द्वारा शहर के विभिन्न मार्गो से निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में पहुंचकर भगवान की विधिवत पूजा अर्चना कर विशिष्ठजनों का फूलों की माला पहनाकर एवं श्रंद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में  जिला मंत्री राकेश विश्वकर्मा, जिला संयोजक विवेक राठौर, नगर अध्यक्ष आलेख राठौर, नगर मंत्री यगेश, महेंद्र सोलंकी सीहेार ग्रामीण प्रखंड अध्यक्ष महेश मेवाड़ा, पवन पाठक, अंकित राय, मुकेश यादव, संजय पहलवान, प्रभात यादव, शुभव कुशवाहा सहित अन्य कार्यकर्तागण मौजूद थे। 

सीहेार नपा कर्मचारी संघ की हड़ताल को झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस ने दिया समर्थन 

sehore news
सीहेार। मध्य प्रदेश नगर निगम नगर पालिका कर्मचारी संघ ईकाई सीहेार द्वारा प्रदेश व्यापी अनिश्चिकालीन काम बंद हड़ताल पर सीहेार नगर पालिका में हडृताल पर बैठे कर्मचारियों का जिला कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला सीहेार के अध्यक्ष नरेंद्र खंगराले तथा क्षेत्रीय पार्षद श्रीमति आरती खंगराले, नेता प्रतिपक्ष रामप्रकाश चौधरी विवेक राठौर, रमेश राठौर राजाराम बड़े भाई, चंदन झा, ने हड़ताल स्थल पर पहुंचकर कर्मचारी संघ के महासचिव सत्यनाराण सोनी, जिलाध्यक्ष संजय शुक्ला, सीहेार ईकाइ अध्यक्ष भगवानदास राजपूत, राजेश ग्रुप्ता चंद्र प्रकाश राठोर राजेद्र सोनी, संतोष पाण्डे गंगाराम विनलोद बोयत जीवन सिंह, अनुराग राठौर, राहुल राठौर, मलिक , कैलाश परमार, अरूण, अनिल राय, कपिल राय, भावना गुप्ता, चेतन ओमप्रकाश, गुफरान, भूरा भाई, रफीक नबाव आदि का पुष्प मालाओं से स्वागत कर कांग्रेस नेता नरेंद्र खंगराले ने प्रदेश व्यापी हड़ताल का समर्थन किया। और कहा कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने कर्मचारियों की मांगों को नहीं माना तो प्रदेश भर में कांग्रेस के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री शिवराज सिंही चौहान का पुतला दहन करेंगे। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 14 जुलाई

0
0
महिला कांग्रेस की बैठक सम्पन्न,  दिनांक 21 जुलाई को भोपाल में कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा

झाबुआ । आगामी विधानसभा निर्वाचन को देखते हुए कांग्रेस पार्टी के सभी मोर्चा संगठन सक्रिय हुए है आज जिला कांग्रेस कार्यालय में महिला कांग्रेस पदाधिकारीयों की बैठक हुई जिसमें श्रीमति याशीम शैरानी एवं श्रीमति लता भाटीया विशेष रूप से उपस्थित हुई तथा महिला कांग्रेस को सम्बोधित किया। उक्त जानकारी देते हुए जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष कलावती मेडा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि दिनांक 21 जुलाई को भोपाल में होने वाले महिला कांग्रेस सम्मेलन के बारे चर्चा हुई उक्त 21 जुलाई को सम्मेलन में राष्ट्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष उपस्थित होकर महिलाओं को आगामी विधानसभा निर्वाचन में महिलाओं की सहभागीता के बारे में अवगत कराया जावेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के युग में महिला किसी कार्य पीछे नहीं है तथा जिले की महिला कांग्रेस सदस्यों से आव्हान किया कि आगामी निर्वाचन में हमें कडी मेहनत करना है तथा हर बुथ पर पांच पांच महिलाओं की टीम तैयार करना है तथा हर बुथ पर महिलाओं को सक्रिय करना है।इस अवसर पर महिला कांग्रेस पदाधिकारीयों ने अधिक से अधिक संख्या में दिनांक 21 जुलाई को भोपाल में महिला कांग्रेस सम्मेलन में पहुचने का संकल्प लिया। तथा बहार से आये पदाधिकारीयों को भी आश्वस्त किया कि जिले से अधिक से अधिक संख्या में महिला कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भोपाल पहुचेगें। इस अवसर पर जिले की पूर्व विधायक गंगाबाई बारिया  तथा महिला कांग्रेस के प्रदेश सचिव शायरा बानो, एवं एवं नव नियुक्त ब्लाक महिला कांग्रेस अध्यक्षगण झाबुआ मालू डोडियार,,शायदा भाभर मेघनगर,संगीता पेटलावद, हिरार्बइा रानापुर अन्य पदाधिकारी रोशनी डोडियार , नगर पालिका उपाध्यक्ष, उषा येवले,पार्षद नूरजहां अब्दूल पार्षद , बब्बू रतनसिंह डामारे, कालीबाई मानसिंह , मुन्नी बेन सहित अनेक महिला  पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

जिला महिला कांग्रेस द्वारा ब्लाक अध्यक्षों एवं जिलास्तरीय कार्यरर्णी की घोषित की

झाबुआ । जिला महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिले में महिला कांग्रेस को आगामी विधानसभा निर्वाचन में सक्रिय करने के उददेश्य से नवीन कार्यकरणी की घोषणा की गई । जिला कांग्रेस कार्यालय में महिलाओं को कांग्रेस के समस्त ब्लाक अध्यक्षों की घोषणा करते हुए उन्हे नियुक्ति पत्र भी जारी किये। उक्त जानकारी जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष कलावती मेडा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया गया।  श्रीमति मेडा द्वारा बताया गया कि क्षेत्रिय सांसद कांन्तिलाल भूरिया एवं महिला कांग्रेस की प्रदेश माडवी चैहान के अनुमोदन से एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया की सहमति से जिला महिला कांग्रेस का गठन किया गया। जिसमें जिले के आठो ब्लाक में महिला कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति की गई जिसमें श्रीमति दितु नानूराम सांरगी, संगीता सोमजी देवडा पेटलावद, हिराबाई कचरू खवासा, शायदा महेन्द्र भाभर मेघनगर, मालूबेन शम्भु डोडियार झाबुआ, शारदा अमरसिंह डामोर रामा वंदना सुधिर थांदला ,केशरी मेडा रानापुर को ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त किया । इसी के साथ जिले की कार्यकारणी का गठन भी किया गया। जिसमें पांच उपाध्यक्ष श्रीमति कालीबाई, शीला मकवान श्रीमति रोशनी डोडियार, शशि अग्निहोत्री, वीणाकुवर पारा को मनोनित किया गया।महामंत्री के पदश्रीमति नब्बू रतनसिंह , मुन्नीबेन, मजु जितेन्द्र शाह, श्रीमति रेखा अमरसिंह मेडा को नियुक्त किया गया। कोषाध्यक्ष के लिए श्रीमति सुनिता रूनवाल तथा संगठन मंत्री श्रीमति नीता हेमचन्द्र डामोर, श्रीमति शांतिराजेश डमोर, गंगा जालु मेडा, श्रीमति रमिला कालू सन्ता तेरसिंह, गीता शंकरसिह, विमला डामोर, बेबी बारिया, रोशनी मालु डामोर, धापूबाई गेहलोद, एवं कार्यकरणी में बानो बने बामनिया, भदरी पणदा, भुलकी कटारा, भगवतीबाई, मुन्नीबाई, राधाई शागरवाल, सवित समोई सविता परमार, मािरयाबाई, हरूबाई, जनबाई सविता , पुनीप्रेमसिंह, हन्जा बने , अनना  नीता भावसार, उषा येवले मोतली सिंगा कमला चैहान को नियुक्त किया तथा कार्यकरणी से आशा की गई आगामी विधानसभा निर्वाचन में सक्रियता से भाग लेकर पार्टी के हित में कार्य करें। उक्त नियुक्ति से जिले के जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता , सांसद प्रतिनिधि विक्रान्त भूरिया, पूर्व विधायकगण एवं प्रवक्ता हर्ष भटट, नामदेव आचार्य, आदि ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारीयों को बधाई दी है।

तांडव आडिसन में साज रंग के कलाकारों के सेमीफायन में चयन

jhabua news
झाबुआ। जिले की एकमात्र साहित्यिक, सामाजिक संस्था साज रंग झाबुआ द्वारा कला, संगीत, नृत्य एवं चित्रकला के क्षेत्र में पिछले 25 वर्षों से कार्य किया जा रहा है। गत 1 जुलाई को तांडव-3 राष्ट्रीय अकादमिक इंदौर, मप्र के बेनर तले झाबुआ के साज रंग स्थित कार्यालय पर झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले के नवोदित कलाकारों के लिए डांस, एक्टींग, नृत्य और गायन में आॅडिषन का आयोजन किया गया था। जिसमें करीब दोनो जिलों के 250 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर अपनी कला का प्रदर्षन किया था। यह जानकारी देते हुए संस्था अध्यक्ष धर्मेन्द्र मालवीय ‘बाबा’ ने बताया कि सेमीफायनल फेनाले में साज रंग के कलाकारों का चयन भव्य स्तर पर हुआ। प्रदेष स्तरीय आॅडिषन में डांस, गायन, एकल डांस, लोक सांस्कृतिक नृत्य में कु. प्रज्ञा का नृत्य, विनय तिवारी का गायन, अंषुमन शैलेन्द्र राठौर का गायन, ग्रुप डांस साज रंग झाबुआ के साथ कु. दिषा का चयन हुआ। जिसका फायनल फिनाले राउंड राष्ट्रीय स्तर पर 15 जुलाई को इंदौर में आयोजित होगा।

इन्होंने दी शुभकामनाएं
साज रंग के नवोदित कलाकारों के चयन पर संस्था के वरिष्ठ रंगकर्मी शैलेन्द्रसिंह राठौर, भरत व्यास, धर्मेन्द्र मालवीय ‘बाबा’, दर्षन शुक्ला, कमलेष पटेल, पियूष पटेल, आलोक रावत, मुकेष बुंदेला आदि के साथ संस्था के संरक्षक यषवंत भंडारी, मनीष व्यास, शैलेष दुबे, रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष उमंग सक्सेना, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर आदि ने बधाई देते हुए आगामी फायनल राउंड में भी जीत के लिए मंगल कामना की।

बिजली बिल बकाया माफी एवं असंगठित मजूदरों के पंजीयन के लिए
  • भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नगर मंडल ने लगाया षिविर
  • 350 असंगठित मजदूरों के पंजीयन के साथ बिल माफी हितग्राहियों को किए गए प्रमाण-पत्र वितरित

jhabua news
झाबुआ। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य ईरषाद कुरैषी एवं जिला अध्यक्ष जुनेद खान के नेतृत्व में स्थानीय हुड़ा चैक स्थित जमाअत खाने में नगर के वार्ड क्र. 2 एवं 3 के रहवासियों के लिए विषेष पहल करते हुए षिविर लगाया गया। जिसमें एक तरफ जहां दोनो वार्ड के रहवासियों के लिए बिजली बिलों के बकाया राषि माफी के लिए विद्युत मंडल का अमला मौजूद था वहीं अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर मंडल के पदाधिकारियों ने भी स्टाॅल पर उपस्त्थित रहकर, जो रहवासी असंगठन मजदूर योजना के तहत पंजीयन से बाकी रह गए थे, उनका पंजीयन किया गया। शिविर में विद्युत मंडल के अमले द्वारा अपनी सेवाएं देने के साथ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे से झाबुआ नगर मंडल अध्यक्ष जैनुद्दीन शेख, भाजपा नगर मंडल उपाध्यक्ष गुलरेज कुरैषी के साथ रईसा बी, सरबुउद्दीनभाई, नासिर खान ने षिविर स्थल पर बैठकर शासन की असंगठित मजदूर योजना के बारे में वार्डवासियों को जानकारी देते हुए इस योजना में पात्रता रखने वाले लोगों को पंजीयन किया गया। षिविर में वार्डों के पुरूषों के साथ बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी पहुंचकर दोनो योजनाओं के बारे में जानाकरी प्राप्त कर लाभान्वित भी हुई।

प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए
इस अवसर पर विषेष रूप से मुस्लिम पंचायत के जिला सदर मुर्तजा खान सा. ने भी षिरकत की। इस दौरान जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल प्रदेष सरकार की योजना के तहत माफ किया गया था, उन्हें षिविर स्थल पर ही सदर मुर्तजा खान सा. के साथ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेष कार्यकािरणी सदस्य ईरषाद कुरैषी, जिलाध्यक्ष जुनैद खान एवं नगर मंडल अध्यक्ष जैनुद्दीन शेख ने उन्हें प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए

350 लोगों का किया गया पंजीयन
नगर मंडल अध्यक्ष जैनुद्दीन शेख ने बताया कि यह षिविर सुबह 10 से शाम करीब 4 बजे तक चला। इस दौरान भाजपा सरकार की असंगठित मजूदर योजना के तहत 350 लोगों का पंजीयन करने के साथ ही अनेक उपभोक्ताओं का बकाया बिजली बिल माफ करते हुए उन्हें सरकार की बिजली माफी योजना के तहत लाभान्वित किया गया। अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा आयोजित किए गए इस अनूठे षिविर की दोनो वार्डों के रहवासियों ने भूरी-भूरी प्रसंषा की।

नेशनल लोक अदालत का आयोजन कर प्रकरणो का किया गया निराकरण
       
jhabua news
झाबुआ । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 जुलाई को विधिक कोर्ट झाबुआ, थांदला एवं पेटलावद मे किया गया। नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित आपराधिक शमनीय प्रकरण, चेक बाउन्स, मोटर दुर्घटना दावा, विद्युत विभाग, वैवाहिक एवं पारिवारिक प्रकरण, भूमि अधिग्रहण संबंधी प्रकरण एवं समस्त प्रकार के सिविल प्रकरणों सहित अन्य राजीनामा योग्य प्रकरणों के साथ-साथ बैंक बसूली, विद्युत, जलकर एवं अन्य प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किया गया।

मेघनगर, थांदला के नये एसडीएम होंगे संयुक्त कलेक्टर मालवीय
       
झाबुआ ।  कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने श्री सैयद अषफाक अली, संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी (रा.) थांदला/मेघनगर का स्थानांतरण जिला अलीराजपुर हो जाने से जिले मे स्थानांतरित होकर आये संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल. मालवीय को षासन के आदेष के परिपालन मे अनुविभागीय अधिकारी(रा.) थांदला का अतिरिक्त प्रभार एवं अनुविभागीय अधिकारी(रा.) मेघनगर का कार्यभार सौंपा है।

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत राहत राशि स्वीकृत
   
झाबुआ । जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत पीडित कु. आयुषी पिता खीमा नलवाया, उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम गुजरी बाजार रानापुर, जिला झाबुआ को 2 लाख रूपये राहत राशि स्वीकृत की गई है। स्वीकृत राशि का 25 प्रतिशत 50,000/- रूपये राहत राशि तत्काल प्रदाय की गई एवं शेष किश्त न्यायालय का निर्णय दोष सिद्ध होने पर प्रदान की जाएगी। सचिव म.प्र. शासन अनुसचित जाति कल्याण विभाग के निर्देशानुसार राहत राशि पीडित व्यक्ति उनके परिवार या आश्रितों को नियमों के प्रावधान अनुसार न्यायालय में दोष सिद्ध/अपील संबंधी प्रकरण के निराकरण होने तक पोस्ट आफिस या बैंक की मासिक आय योजनांतर्गत पीडित/आश्रित के नाम से रखी जाना अनिवार्य होगा।

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिये 15 जुलाई तक दिये जा सकेंगे आवेदन
       
झाबुआ । राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिये आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन 15 जुलाई तक दिये जा सकेंगे। पूर्व में यह आवेदन 30 जून तक दिये जाने थे। इसके साथ ही शिक्षक¨ं के चयन प्रक्रिया की तिथियाँ भी निर्धारित कर ली गई हैं। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिये जिला चयन समिति द्वारा नामांकित शिक्षक¨ं के आवेदन आॅनलाइन राज्य चयन समिति क¨ 16 जुलाई से 24 जुलाई तक भेजे जा सकेंगे। राज्य चयन समिति द्वारा चिन्हांकित आवेदक¨ं के नाम आॅनलाइन प¨र्टल पर राष्ट्रीय चयन समिति क¨ 25 से 31 जुलाई तक भेजे जा सकेंगे। मानव संसाधन विकास मंत्रालय चिन्हांकित अभ्यर्थिय¨ं क¨ आॅनलाइन प¨र्टल के माध्यम से 3 अगस्त क¨ सूचना जारी करेगा। राष्ट्रीय शिक्षक¨ं के चयन के लिये गठित समिति पुरस्कार दिये जाने के लिये अभ्यर्थिय¨ं की सूची पर 30 अगस्त क¨ निर्णय लेगी। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार की चयन प्रक्रिया के संबंध में जिला शिक्षाधिकारी से जानकारी ली जा सकती है। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिये आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन 15 जुलाई तक दिये जा सकेंगे। पूर्व में यह आवेदन 30 जून तक दिये जाने थे। इसके साथ ही शिक्षक¨ं के चयन प्रक्रिया की तिथियाँ भी निर्धारित कर ली गई हैं। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिये जिला चयन समिति द्वारा नामांकित शिक्षक¨ं के आवेदन आॅनलाइन राज्य चयन समिति क¨ 16 जुलाई से 24 जुलाई तक भेजे जा सकेंगे। राज्य चयन समिति द्वारा चिन्हांकित आवेदक¨ं के नाम आॅनलाइन प¨र्टल पर राष्ट्रीय चयन समिति क¨ 25 से 31 जुलाई तक भेजे जा सकेंगे। मानव संसाधन विकास मंत्रालय चिन्हांकित अभ्यर्थिय¨ं क¨ आॅनलाइन प¨र्टल के माध्यम से 3 अगस्त क¨ सूचना जारी करेगा। राष्ट्रीय शिक्षक¨ं के चयन के लिये गठित समिति पुरस्कार दिये जाने के लिये अभ्यर्थिय¨ं की सूची पर 30 अगस्त क¨ निर्णय लेगी। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार की चयन प्रक्रिया के संबंध में जिला शिक्षाधिकारी से जानकारी ली जा सकती है।

ग्रामीण डाक सेवको की भर्ती के लिये 16 जुलाई तक आॅनलाईन आवेदन करे
       
झाबुआ । मध्यप्रदेष डाक परिमंडल द्वारा ग्रामीण डाक सेवको के पदो पर चयन एवं नियोजन हेतु जारी अधिसूचना अनुसार मूकबधिर आवेदक, नेत्रहीन आवेदक एवं 10वी परीक्षा मे क्रमांक से उत्तीर्ण करने वाले आवेदको से आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है। उपरोक्त श्रेणी के आवेदक वेबसाईट ीजजचेरूध्ंचचवेजण्पदध्हकेवदसपदम के माध्यम से दिनांक 16 जुलाई 2018 तक आॅनलाईन कर सकते है। अधिक जानकारी वेबसाईट पर उपलब्ध है।

मानसून में बिजली संबंधी शिकायत¨ं का तत्परता से निराकरण करने के निर्देश
  • शत-प्रतिशत उपभ¨क्ताअ¨ं क¨ एसएमएस से सूचना दी जाएगी

झाबुआ । एमपी पाॅवर मैनेजमेंट कंपनी ने बारिश के साथ तेज आंधी-तूफान आने पर विद्युत आपूर्ति में ह¨ने वाले व्यवधान क¨ सुचारू रूप से दूर करने के साथ उपभ¨क्ता की शिकायत¨ं का निराकरण मैदानी स्तर पर तत्परता से करने के निर्देश दिये हैं। तीन¨ं वितरण कंपनी के सभी क्षेत्रीय एवं मैदानी अमले क¨ विद्युत आपूर्ति बनाए रखने में बेहतर टीम वर्क से कार्य करने क¨ कहा गया है। सरल बिजली स्कीम एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम-2018, स©भाग्य य¨जना, दीनदयाल ग्राम ज्य¨ति य¨जना, आईपीडीएस, मुख्यमंत्री कृषि पंप य¨जना के कार्य भी पूरी सजगता अ©र तत्परता से करवाने के निर्देश दिये गये हैं। बिजली वितरण व्यवस्था अ©र रख-रखाव से जुड़े कर्मिक¨ं का अपना म¨बाइल फ¨न 24 घंटे चालू रखने क¨ कहा गया है। कम्पनी ने निर्देश जारी किये हैं कि शहर¨ं में ट्रिपिंग का स्तर न्यूनतम ह¨ना चाहिए तथा ट्रिपिंग की देनन्दिनी आधार पर समीक्षा की जाए। सभी एफ.अ¨.सी. वाहन¨ं में जी.पी.एस. सिस्टम लगाया जाए ताकि वाहन¨ं का समन्वय तथा माॅनीटरिंग ह¨ने से वे उपभ¨क्ता परिसर में जल्दी पहुँचकर शिकायत निवारण सुनिश्चित कर सकें। उपभ¨क्ताअ¨ं के खराब तथा जले मीटर¨ं क¨ प्राथमिकता से बदला जाए अ©र हर उपभ¨क्ता क¨ मीटर रीडिंग के आधार पर ही देयक जारी किया जाए।

एस.एम.एस. अलर्ट
वितरण कंपनी ने कहा कि क्षेत्रीय स्तर तक व्यापक मुहिम चलाकर हर बिजली उपभ¨क्ता का म¨बाइल नंबर कंपनी में दर्ज कराया जाए, जिससे शत-प्रतिशत उपभ¨क्ताअ¨ं क¨ म¨बाइल पर एस.एम.एस. अलर्ट भेजा जा सके। बिजली उपभ¨क्तअ¨ं क¨ उनके म¨बाइल पर बिजली बिल जमा करने के लिए एस.एम.एस भी भेजा जा रहा है। एस.एम.एस. से बिजली की लाइन¨ं, उपकरण¨ं के रख-रखाव के लिए बिजली बंद ह¨ने की सूचना दी जा रही है। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा उपभ¨क्ता क¨ म¨बाइल पर एस.एम.एस द्वारा बिजली बिल जारी ह¨ने के पहले बिजली खपत की जानकारी दी जा रही है। बिजली खपत में यदि क¨ई परिवर्तन है, त¨ उपभ¨क्ता उसे ठीक करवा सकता है। यह य¨जना शीघ्र सभी वितरण कंपनी में भी लागू ह¨ जाएगी। तीन¨ं विद्युत वितरण कंपनी द्वारा शहर एवं ग्रामीण¨ं क्षेत्र¨ं में लगातार बिजली शिकायत निवारण शिविर लगाये जा रहे हैं। बिजली से संबंधित हर जानकारी अ©र समस्या के समाधान के लिए तीन¨ं विद्युत वितरण कंपनी में काॅल सेंटर स्थापित किए गए हैं। काॅल सेंटर द्वारा फ¨न नम्बर 1912 पर बिजली से संबंधित शिकायत¨ं का तत्परता से निराकरण किया जा रहा है। विद्युत वितरण कंपनी में अब आॅनलाइन बिजली से संबंधित शिकायत¨ं क¨ दर्ज करवाने अ©र उसके समाधान की पुख्ता व्यवस्था है।

कृषि आदान विक्रेता डिप्लोमा हेतु पंजीयन करायें
       
झाबुआ । कृषि एवं सहकारिता मंत्रालय भारत शासन द्वारा कृषि आदान विक्रेताओं को कृषि विस्तार सेवा में एक वर्षीय डिप्लोमा प्रदान करने की योजना प्रारंभ की गई। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य आदान विक्रेताओं की स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप फसल तकनीकी से अवगत कराकर उनकी तकनीकी दक्षता विकसित करना तथा इनके माध्यम से कृषि तकनीकी का कृषकों के हित में विस्तार और प्रचार-प्रसार किया जाना है। कृषि आदान विक्रताओं से कृषि विभाग द्वारा यह अपील की गई है कि डिप्लोमा पाठ्यक्रम करने हेतु पंजीयन अनिवार्यतः करायें। डिप्लोमा पाठ्यक्रम हेतु न्यूनतम अर्हताएं हाईस्कूल उत्तीर्ण का प्रमाण-पत्र आवश्यक है। अधिक जानकारी हेतु अपने नजदीकी कृषि कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।

विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन 20 जुलाई को
       
झाबुआ । मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम, 1993 की धारा 6 के अनुसार 20 जुलाई को विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा। ग्राम सभाओं  में वनाधिकार अधिनियम 2006 के अनुसार व्यक्तिगत एवं सामुदायिक दावों को प्राप्त करना एवं उसका निराकरण करवाना, संबल योजनांतर्गत प्राप्त प्रकरणों पर ग्राम सभा में वाचन, स्वैच्छिक वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के बारे में चर्चा की जाएगी। ग्राम सभाओं के आयोजन उपरांत उपस्थित नागरिकों तथा की गयी कार्यवाही को पंचायत दर्पण पोर्टल पर उपलब्ध प्रावधानों में दर्ज किया जायेगा। ग्राम सभा आयोजन के आवश्यक फोटोग्राफ भी लिये जायेंगे तथा उपलब्ध साधनों से आवश्यक वीडियो ग्राफी भी की जायेगी।

प्रदेश में 15 जुलाई से चलेगा पौधा रोपण अभियान

झाबुआ । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने मंत्रालय में सभी विभागों की प्रमुख योजनाओं की समीक्षा करते हुए विभाग प्रमुखों को निर्देश दिये कि केन्द्र सरकार में विभिन्न स्तरों पर स्वीकृति के लंबित योजनाओं और प्रस्तावों पर विशेष ध्यान दें। संबंधित केन्द्रीय मंत्रालयों के संबंधित अधिकारियों से लगातार संपर्क में रहें। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने 15 जुलाई से प्रदेश में पौधा रोपण अभियान चलाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि दो अक्टूबर तक सभी जिलों को खुले में शौच से मुक्त घोषित करने के लिये तेजी से काम करें। श्री चैहान ने मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि यह योजना पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय दर्शन से प्रेरित है। सरकार गरीबों और कमजोर वर्ग के लोगों को सामाजिक न्याय दिलाने के लिये प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपनी प्रमुख योजनाओं के क्रियान्वयन पर पूरा ध्यान लगायें। सभी योजनाएं गरीबों को लाभ देने वाली और प्रदेश की अर्थ-व्यवस्था को मजबूत करने वाली हैं। कई योजनाओं को अन्य राज्यों ने अपनाया है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सराहना की है।

जिले में 24 घण्टो मे 11.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

झाबुआ । जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 257.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। विगत 24 घण्टो मे औसत 11.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 2.0 मि.मी., रामा में 20.0 मि.मी., पेटलावद मे 18.2 मि.मी., थांदला मे 14.0 मि.मी., मेघनगर मे 10.2 मि.मी., राणापुर मे 2.0 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। दिनांक 01 जून 2018 से आज दिनांक तक की वास्तविक वर्षा वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 380.2 मि.मी., रामा में 266.0 मि.मी., पेटलावद मे 254.6 मि.मी., थांदला मे 227.5 मि.मी., मेघनगर मे 179.2 मि.मी., राणापुर मे 238.0 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में जिले में वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 309.0 मि.मी., रामा में 362.0 मि.मी., पेटलावद मे 262.2 मि.मी., थांदला मे 138.5 मि.मी., मेघनगर मे 251.0 मि.मी., राणापुर मे 298.6 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई थी।

बिहार : आवासीय भूमिहीनों ने 215 लोगों की सूची प्रखंड में पेश

0
0
landless-peopel-list-in-block
समेली. आज शनिवार को पूर्वी चांदपुर पंचायत के विष्णु चांदपुर गांव के वार्ड नम्बर -11और 13 समेत मुरादपुर पंचायत के समेली गांव के वार्ड नम्बर-16 के महादलितों ने समेली प्रखंड में जाकर 215 आवासीय भूमिहीनों की सूची पेश किए. बताते चले कि आई.जी.एस.एस. एस. के सहयोग से प्रगति ग्रामीण विकास समिति के द्वारा कटिहार जिले के समेली और कुर्सेला प्रखंड के दस-दस गांवों में महादलितों और वंचित समुदाय के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए कार्य किया जा रहा है. कार्य भ्रमण के दौरान बबलू ऋषि की पत्नी सुलेखा देवी, राजू ऋषि की पत्नी किरण देवी, गजेश्वर ऋषि के पुत्र वकील ऋषि आदि ने कहा कि हमलोग बहुत कष्ट से रहते हैं.1980 में 34 एक कमरा का घर बना है. जो जर्जर हो चला है.इसे तोड़कर नये हाल से बनाने की जरूरत है.फिर भी जान जौखिम में डालकर लोग रहने को मजबूर हैं. अभी 100 घर हो गया है. जनसंख्या करीब 1000 है. विकट परिस्थिति है. उन लोगों ने कहा कि परेशानी के आलोक में प्रगति ग्रामीण विकास समिति के प्रखंड समन्वयक प्रदीप कुमार ने संगठन बनाने पर जोर दिया. हमलोगों ने मिलकर भूमि अधिकार मोर्चा बना लिये हैं.इसका अध्यक्ष जीवच्छ लाल ऋषि और सचिव दिनेश दास हैं.  भूमि अधिकार मोर्चा के अध्यक्ष और सचिव ने मिलकर लोगों की सहमति से विशुद्ध 215 आवासीय भूमिहीनों की सूची बनाकर समेली प्रखंड के बड़ा बाबू को पेश कर दिया गया.बड़ा बाबू ने प्राप्ति आवेदन पर हस्ताक्षर कर दिये.आवेदन पत्र में तीन डिसमिल जमीन देने की मांग की गयी है.  इस बीच समेली प्रखंड के हल्का कर्मचारी ने कहा कि सरकार तीन डिसमिल जमीन के बदले पांच डिसमिल जमीन दे रही है.प्रखंड में जमीन नहीं रहने पर बीस हजार रू.प्रति डिसमिल जमीन खरीदकर देने का प्रावधान था.इसमें सरकार ने बदलाव करके एमडीआर पर जमीन खरीद रही है.इसमें कोई जमीन बेचने को तैयार नहीं हो रहे हैं.जिसके कारण आवंटित राशि वापस कर दी जाती है.परिवर्तन करने की जरूरत है.

मधुबनी : बिहार के पूर्व मंत्री राजकुमार महासेठ का देहांत

0
0
ex-minister-rajkumar-mahaseth-passes-away
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 14 जुलाई, बिहार के पूर्व मंत्री और मधुबनी के वरिष्ट राजनेता श्री राजकुमार महासेठ का आज मधुबनी के एक निजी अस्पताल में देहांत हो गया. वो कुछ दिनों से बीमार थे और अचानक तकलीफ बढ़ जाने पर उन्हें स्थानीय निजी चिकित्सालय में भारती किया गया थे जहाँ उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर फैलते ही मधुबनी शरह शोक में डूब गया. उनके निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए सूबे की क्षति बताई. 

पूर्व मंत्री श्री राज कुमार महासेठ  87 वर्ष के थे. उनके दो पुत्र श्री समीर कुमार महासेठ (विधायक मधुबनी) और इंजीनियर श्री संजीव कुमार महासेठ हैं। श्री राजकुमार महासेठ जी को चार पुत्रियां प्रोफेसर कविता नायक, कल्याणी कुमारी एवं कीर्ति कुमारी हैं। उन्होंने अपनी राजनीतिक जीवन की शुरूआत छात्र नेता के रूप में शुरू की थी। इनके पिता श्री रामअवतार महासेठ मधुबनी जिले के प्रतिष्ठित  व्यवसायी एवं मधुबनी नगर पालिका  के पूर्व चेयरमैन भी रहें। तीन भाइयों में मझले भाई स्वर्गीय राजकुमार महासेठ श्री शिव शंकर महासेठ से बड़े एवं श्री बद्रीनारायण महासेठ से छोटे थे।  उन्होंने मधुबनी के गोकुल मथुरा सूड़ी उच्च विद्यालय से 1948 में मैट्रिक, मधुबनी के राम कृष्ण महाविद्यालय से 1950 इंटर और उन्होंने अपनी वाणिज्य से स्नातकोत्तर की उच्चतर शिक्षा वाराणसी के बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से की। उसके बाद उन्होंने दरभंगा से लॉ की पढ़ाई की और मधुबनी बार एसोसिएशन में वकालत की प्रैक्टिस की। जल्द ही मधुबनी जिले में श्री महासेठ एक प्रतिष्ठित इनकम टैक्स और सेल टैक्स के वकील में गिने जाने लगे। 

उनकी राजनीति की शुरुवात बीएचयू से एक छात्र नेता के रूप में हुई। 1966 से 1972एवं 1966-1978 तक 12 वर्षों तक वे एम एल सी रहें। 1963 से 1977, 18 वर्ष तक मधुबनी के नगर पालिका के चेयरमैन की भी  कुर्सी संभाली। 1980 में पहली बार वह लोकदल के टिकट पर चुनाव लड़े और विधायक चुने गए। 1990 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उन्होंने भारी मतों से जीत दर्ज की। उद्धव सिचाई के वे अध्य्क्ष भी इसी बार चुने गए।  वहीं 1995 में जब उन्होंने राजद के टिकट पर जीत दर्ज की तो प्रदेश में पशुपालन मंत्री बने। स्वर्गीय श्री राजकुमार महासेठ दरभंगा राज के काफी करीबी थे, राजकुमार श्री जीवेश्वर सिंह उनके सहपाठी थे। स्वर्गीय श्री राजकुमार महासेठ इप्टा के मधुबनी चैप्टर के मुख्य संरक्षक थे, उनके संरक्षण में ही वर्ष 2012 में 17 मई से 20 मई तक इप्टा का राज्य सम्मेलन सह राष्ट्रीय सांस्कृतिक समारोह का सफल आयोजन हुआ था।

दरभंगा में सुलभ का सस्ता व स्वच्छ जल परियोजना का शुभारंभ

0
0
cheep-water-project-by-sulabh-in-darbhanga
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 14 जुलाई,  : पद्मविभूषण डॉ. विंदेश्वर पाठक ने आज सस्ती व स्वच्छ जल परियोजना का शुभारंभ दरभंगा में किया. परियोजना का शिलान्यास करते हुए डॉ. पाठक ने यहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जिस बिहार की माटी ने उन्हें जन्म दिया. उस माटी के प्रति उनका जो कर्ज है. उसे पूरा करने का वह हरसंभव प्रयास करते रहेंगे. उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत तालाब के पानी को फ्रांसीसी तकनीक से साफ करके सस्ती दर पर स्थानीय लोगों को मुहैया कराया जाएगा. दरभंगा के लोगों को इस परियोजना से इस वर्ष दिसम्बर से पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि समाज ने उसी को याद रखा है, जो समाज की सेवा करता है. डॉ. पाठक ने परियोजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कि सुलभ की इस परियोजना के तहत पश्चिम बंगाल के दक्षिण चौबीस परगना जिले के मधुसूदन कांटी समेत मिदनापुर और नदिया जिले के छह स्थानों पर जल को स्वच्छ कर स्थानीय लोगों को सिर्फ पचास पैसे प्रति लीटर की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब अब बिहार के लोगों को भी सस्ती दर पर साफ पानी उपलब्ध कराने की योजना है. सुलभ के संस्थापक ने कहा कि आज देश की सबसे बड़ी समस्या स्वच्छ जल की कमी है. इसकी वजह से लोगों को कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है. मिथिला की धरती पानी से लबालब है, लेकिन औद्योगीकरण, बढ़ती जनसंख्या और खेती में बढ़ते कीटनाशकों और खाद के इस्तेमाल से आज जल स्रोत प्रदूषित हो गए हैं. ऐसे माहौल में सुलभ की यह परियोजना दरभंगा के लोगों के लिए सौगात होगा. इस अवसर पर विधायक संजय सरावगी, जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह, पूर्व विधान पार्षद प्रो. विनोद कुमार चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे.

दरभंगा : समाहरणालय में घुसने पर एमएसयू कार्यकर्ताओं पर प्राथमिकी

0
0
fir-on-daarbhanga-msu-worker
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 14 जुलाई, मिथिला स्टुडेन्ट युनियन की ओर से समाहरणालय परिसर में बिना अनुमति के माइक लेकर घुसने और प्रदर्शन करने की घटना को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह के निदेश पर लहेरियासराय थाने में युनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता सहित अन्य लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. अधिकृत रूप से दी गई जानकारी के अनुसार मिथिला स्टूडेंट युनियन के द्वारा राष्ट्रीय प्रवक्ता विद्याभूषण राय सदस्य एम एस यू शिवेंद्र भेट्स जिला अध्यक्ष एम एस यू अमित कुमार ठाकुर एवं अन्य के नेतृत्व में लगभग 50 कार्यकर्ताओं ने बगैर अनुमति के जुलुस निकालकर अनाधिकृत रूप से समाहरणालय परिसर में प्रवेश किया प्रवेश के उपरांत लाउडस्पीकर के माध्यम से जिला पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ के सामने अनावश्यक रुप से नारेबाजी कर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया. इस तरह की अनुशासनहीनता पर जिला पदाधिकारी ने काफी रोष व्यक्त किया है. इस संबंध में समाहर्ता प्रकोष्ठ के गृह रक्षकों ने लहरियासराय थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करवाया है.

मधुबनी : हर घर में मोबाइल तो है पर शौचालय नहीं : डीडीसी

0
0
mobile-in-every-house-but-not-toilet-madhubani-ddc
जयनगर/मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 14 जुलाई,  : स्वच्छ भारत योजना के तहत जीविका द्वारा निर्मित शौचालय को निरीक्षण करने कोरहिया पंचायत के वार्ड 12 में पहुंचे मधुबनी के डीडीसी अजय कुमार सिंह ने पाया कि लोग यहां गैस-चूल्हा पर खाना पकाते है और मोबाइल यूज भी करते है, लेकिन घर मे शौचालय नहीं है. अधिकारियों ने इसे लेकर चिंता प्रकट किया और लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. वार्ड 12 के लोगो को स्वच्छता को लेकर प्रोत्साहित किया. अधिकारियों ने इस बावत पंचायत के जनप्रतिनिधियो से भी बात चीत किया और ग्रामीणों से कहा कि आप अपने घर में शौचालय निर्माण करे. जल्द इसका भुगतान किया जायेगा. डीडीसी अजय कुमार सिंह ने एसडीओ एवं बीडीओ को निर्देश दिया है कि वार्ड 12 में शौचालय निर्माण के दिशा में पहल करे. साथ ही राशन कार्ड अविलंब वितरण करे. गांव में शिविर के माध्यम से इंदिरा आवास हेतु ग्रामीणो को सेक आईडी बनाये. इससे पहले डीडीसी वार्ड 13 में घण्टो तक निरीक्षण किया. इस दरम्यान करीब 80 से 90 परिवार में पहुंच कर जीविका द्वारा निर्मित शौचालय का निरीक्षण किया. संतोषजनक निर्माण कार्य देख डीडीसी ने जीविका अधिकारियों को सहराय. डीडीसी अजय कुमार सिंह ने कोरहिया पंचायत निरीक्षण से पहले प्रखंड कार्यालय स्थित प्रशिक्षण भवन में लोहिया स्वछता अभियान के तहत अधिकारियों के साथ एक बैठक किया. प्रखंड को निर्धारित समय मे ओडीएफ घोषित करने पर बैठक में जोर दिया गया तथा शौचालय की राशि की भुगतान में तेजी लाने को कहा गया. बैठक के दौरान डीडीसी ने अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया. प्रखंड के कुल 216 वार्डो में कुल 13 वार्डो में शौचालय निर्माण की स्थिति अच्छी नही है. इन वार्डो में जीविका एवं अधिकारियों के द्वारा शौचालय निर्माण को लेकर काफी मशक्कत करने के बाबजूद एक्का दुक्का ही शौचालय का निर्माण हुआ है. इन वार्डो में शौचालय निर्माण को लेकर अधिकारियों को भी निर्देश दिया गया है कि इस दिशा में पहल करे. इस अवसर पर एसडीओ शंकर शरण ओमी, बीडीओ चंद्रकांता देवी, जीविका जिला परियोजना अधिकारी डॉ. रीता, जीविका के जिला मैनेजर रमन कुमार, अनिल कुमार, जीविका कर्मी मौके पर मौजूद थे.

मधुबनी : दिन दहाड़े युवक की गोली मार कर हत्या

0
0
shoot-dead-in-madhubani
जयनगर/मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 14 जुलाई  : फुलफरास अनुमंडल के घोघरडीहा-लौकहा स्टेट हाइवे पर दिन दहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि युवक अपनी पत्नी के साथ बाइक से आ रहा था. उसी वक्त घोघरडीहा-लौकहा स्टेट हाइवे पर फुलकाही चौक से पश्चिम झखराही के पास सामने से आए बाइक सवार बदमाशों ने युवक को गोली मार दी. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान फुलपरास थाना इलाके के महथौर निवासी राजेन्द्र यादव के पुत्र राम उदगार यादव के रूप में हुई है. इस संबंध में डीएसपी सुनीता कुमारी ने बताया की जमीन को लेकर चल रहे विवाद के चलते युवक की हत्या हुई है. फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है.

क्या कांग्रेस सिर्फ मुस्लिम पुरूषों की पार्टी है, महिलाओं की नहीं? : मोदी

0
0
congress-onle-male-muslim-party-modi
आजमगढ (उत्तर प्रदेश), 14 जुलाई, संसद का मानसून सत्र शुरू होने से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘तीन तलाक’ से संबंधित विधेयक के लंबित होने को लेकर आज कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि क्या यह पार्टी सिर्फ मुस्लिम पुरूषों की पार्टी है, महिलाओं की नहीं। मोदी ने यहां पूर्वांचल एक्सप्रेसवे परियोजना का शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा में कहा, 'मैंने अखबार में पढा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि कांग्रेस मुस्लिमों की पार्टी है। पिछले दो दिन से चर्चा चल रही है। मुझे आश्चर्य नहीं हो रहा है क्योंकि जब मनमोहन सिंह की सरकार थी तो स्वयं उन्होंने कह दिया था कि देश के प्राकृतिक संसाधनों पर सबसे पहला अधिकार मुसलमानों का है।'उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैं कांग्रेस अध्यक्ष से यह पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस मुस्लिमों की पार्टी है ... ये तो बताइये मुसलमानों की पार्टी भी क्या पुरूषों की है या महिलाओं की भी है। क्या मुस्लिम महिलाओं के गौरव के लिए जगह है ... संसद में कानून लाने से रोकते हैं। संसद चलने नहीं देते हैं।’’ ‘तीन तलाक’ को लेकर विरोधी दलों को निशाने पर लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि लाखों करोडों मुस्लिम बहन बेटियों की हमेशा से मांग थी कि तीन तलाक बंद कराया जाए और दुनिया के इस्लामिक राष्ट्रों में भी तीन तलाक की प्रथा पर रोक लगी हुई है।

उन्होंने कहा, 'इन सारे दलों की पोल तो तीन तलाक पर इनके रवैये ने भी खोल दी है। एक तरफ केन्द्र सरकार महिलाओं के जीवन को आसान बनाने के लिए प्रयास कर रही है, वहीं ये सारे दल मिलकर महिलाओं और विशेषकर मुस्लिम बहन बेटियों के जीवन को और संकट में डालने का काम कर रहे हैं।’’ मोदी ने कहा कि वह इन परिवारवादी पार्टियों और मोदी को हटाने के लिए दिन रात एक करने वाली पार्टियों को कहना चाहते हैं कि संसद का सत्र शुरू होने में चार पांच दिन बाकी हैं। आप पीडित मुस्लिम महिलाओं से मिलकर आइये और फिर संसद में अपनी बात रखिये। उन्होंने कहा, ‘‘21वीं सदी में ऐसे राजनीतिक दल जो 18वीं शताब्दी में गुजारा कर रहे हैं मोदी को हटाने के नारे दे सकते हैं लेकिन देश का भला नहीं कर सकते ... जब भाजपा सरकार ने संसद में कानून लाकर मुस्लिम बहन बेटियों को अधिकार देने की कोशिश की तो उस पर भी रोडे अटका रहे हैं। ये चाहते हैं कि तीन तलाक होता रहे और मुस्लिम बहन बेटियों का जीवन भी तबाह होता रहे। मोदी ने कहा कि वह विश्वास दिलाते हैं कि इन दलों को समझाने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि मुस्लिम बेटियों को तीन तलाक से होने वाली परेशानी से मुक्ति मिले। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे दलों और उनके नेताओं से सावधान रहने की जरूरत है। अपने स्वार्थ में डूबे ये लोग सबका भला नहीं सोच सकते ।’’ सपा-बसपा ​को आडे हाथ लेते हुए मोदी ने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों ने बाबा साहेब आंबेडकर और राम मनोहर लोहिया के नाम पर सिर्फ राजनीति करने का काम किया है।

मोदी ने कहा, 'दुर्भाग्य से समता और समानता की बातें करने वाले कुछ राजनीतिक दलों ने बाबा साहेब आंबेडकर और लोहिया के नाम पर सिर्फ राजनीति करने का काम किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पहले की सरकारों की नीतियां ऐसी रहीं कि देश का ये हिस्सा यानी पूर्वी उत्तर प्रदेश हमेशा विकास की दौड़ में पीछे रहा जबकि मैं मानता हूं कि पूर्वी भारत में देश के विकास को कई गुना तेज करने की क्षमता है।’’ कांग्रेस को भी आडे हाथ लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘सच्चाई यह है कि इन दलों ने जनता और गरीब का भला नहीं बल्कि सिर्फ अपना और अपने परिवार के सदस्यों का भला किया है।’’ उन्होंने कहा कि इन दलों ने वोट गरीब और पिछडों से मांगे। उनके नाम पर सरकार बनाकर सिर्फ अपनी तिजोरियां भरीं, उनके लिए और कुछ नहीं किया। 'आजकल तो आप खुद देख रहे हैं कि जो कभी एक दूसरे को देखना नहीं चाहते थे, पसंद नहीं करते थे, वे अब एक साथ हैं।'मोदी ने कहा कि अपने स्वार्थ के लिए ये दल मिलकर, सभी पारिवारवादी पार्टियां मिलकर अब आपके (जनता के) विकास को रोकने पर तुली हैं। आपको सशक्त होने से रोकना चाहते हैं। उन्हें पता है कि अगर गरीब किसान दलित पिछडे सशक्त हो गये तो उनकी दुकानें हमेशा के लिए बंद हो जाएंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘जब जनहित और राष्ट्रहित सर्वोपरि रखा जाता है और गरीब की चिन्ता करते हुए उसके जीवन को सुगम बनाने का लक्ष्य तय होता है तो महत्वपूर्ण फैसले होते हैं वरना कागजों में योजनाएं और भाषणों में शिलान्यास होते हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश अब उस कार्य संस्कृति से आगे बढ चुका है।’’ कार्यक्रम में राज्यपाल राम नाईक, योगी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश महाना, सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय भी मौजूद थे।

बसपा से गठबंधन की तैयारी में कांग्रेस, राहुल ने नेताओं से ब्यौरा माँगा

0
0
congress-going-to-tie-with-bsp
नयी दिल्ली, 14 जुलाई, कांग्रेस मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में दलित मतदाताओं को साथ लेने के मकसद से बसपा के साथ गठबंधन की तैयारी में है, हालांकि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने इन तीन राज्यों के नेताओं से कहा है कि वे इस संदर्भ में अगले कुछ दिनों के भीतर ‘जमीनी ब्यौरा’ सौंपें। इन तीनों राज्यों में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। गांधी ने आज इन तीनों राज्यों के पार्टी प्रभारियों और प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक की जिसमें बसपा के साथ गठबंधन के अलावा संगठन, चुनाव प्रचार की तैयारियों और टिकटों के आवंटन को लेकर चर्चा हुई। बैठक में मौजूद पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, ‘‘तीनों राज्यों में बसपा के साथ गठबंधन को लेकर पार्टी में सहमति है। आज इस मुद्दे पर राहुल गांधी के साथ चर्चा हुई। उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा है कि जमीनी ब्यौरा हासिल करें, बसपा की क्या स्थिति है और सीटों के तालमेल में सही सूरत क्या होगी।’’  उन्होंने कहा, ‘‘तीनों राज्यों में संगठन की स्थिति, टिकटों के आवंटन और चुनाव प्रचार की तैयारियों को लेकर भी चर्चा हुई।’’  सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश में बसपा के साथ बातचीत पिछले कुछ महीने से चल रही है, लेकिन सीटों के तालमेल को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है।  चर्चा के दौरान मौजूद रहे एक अन्य नेता ने बताया, ‘‘संसद सत्र के बाद राहुल गांधी के चुनावी कार्यक्रम इन तीनों राज्यों में जोरशोर से शुरू हो जाएंगे।’’  गांधी के साथ बैठक में मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, पार्टी के राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट तथा छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रभारी पीएल पूनिया और प्रदेश अध्यक्ष भूपेश पटेल मौजूद थे।

राकेश सिन्हा, सोनल मानसिंह, रघुनाथ महापात्र और राम सकल राज्यसभा के लिये मनोनीत

0
0
rakesh-sinha-and-3-nominated-for-upper-house
नयी दिल्ली, 14 जुलाई, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राकेश सिन्हा, सोनल मानसिंह, रघुनाथ महापात्र और राम सकल को राज्यसभा के लिये मनोनीत किया है ।  सूत्रों ने बताया कि संविधान के अनुच्छेद 80 के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए और प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति ने इन चार लोगों को राज्यसभा के लिये मनोनीत किया।  उत्तर प्रदेश के किसान नेता राम सकल ने दलित समुदाय के कल्याण एवं बेहतरी के लिये काम किया है। किसान नेता के रूप में उन्होंने किसानों, श्रमिकों के कल्याण के लिये काम किया । वह तीन बार सांसद रह चुके हैं और उन्होंने उत्तर प्रदेश के रॉबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया ।  सिन्हा दिल्ली स्थित विचार समूह ‘इंडिया पॉलिसी फाउंडेशन के संस्थापक और मानद निदेशक हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय में मोतीलाल नेहरू कालेज में प्रोफेसर और भारतीय सामाजिक विज्ञान शोध संस्थान के सदस्य भी हैं। वह नियमित रूप से समाचार पत्रों में आलेख लिखते हैं ।  महापात्र का पारंपरिक स्थापत्य और धरोहरों के संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य में हिस्सा लिया। उनके प्रसिद्ध कार्यों में संसद के सेंट्रल हॉल में लगी भगवान सूर्य की छह फुट लम्बी प्रतिमा और पेरिस में बुद्ध मंदिर में लकड़ी से बनी बुद्ध की प्रतिमा शामिल है।  मान सिंह प्रसिद्ध भरतनाट्यम और ओडिसी नृत्यांगना हैं और उन्होंने छह दशकों से इस क्षेत्र में योगदान दिया है।

कांग्रेस लोकतंत्र अक्षुण्ण नहीं रख सकती : अमित शाह

0
0
congress-cannot-save-democracy-amit-shah
गांधीनगर , 14 जुलाई, कांग्रेस और गांधी नेहरु परिवार पर तीखा प्रहार करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि जो पार्टी अंदरुनी लोकतंत्र स्थापित नहीं कर पायी वह भारत के लोकतंत्र को कभी अक्षुण्ण नहीं रख सकती है। उन्होंने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के सत्ता में आने से पहले भारत आर्थिक वृद्धि , कृषि जैसे अहम क्षेत्रों एवं सामाजिक क्षेत्र सूचकांकों में अन्य देशों से पीछे चल रहा था।  उन्होंने यहां कर्णावती विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित युवा संसद में दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि लेकिन पिछले चार वर्षों में चीजें काफी सुधरी हैं।  शाह ने कांग्रेस का नाम लिये बगैर किा कहा , ‘‘2014 से पहले एक विशेष पार्टी आजादी के बाद ज्यादातर समय सत्ता में रही। लेकिन जिस तरह ये सरकारें चलीं उससे जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा विकास से वंचित रहा। ’’  उन्होंने कहा , ‘‘ इन लोगों के बीच यह भावना है कि आजादी से उन्हें कोई फायदा नहीं मिला। ’’  भाजपा अध्यक्ष ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा , ‘‘ इन चार वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 करोड़ लोगों के बैंक खाते खुलवाकर उन्हें औपचारिक अर्थव्यवस्था का हिस्सा बनाया। साढ़े चार करोड़ से अधिक महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन दिया गया जबकि साढ़े सात करोड़ शौचालय बनाये गये। ’’ 

उन्होंने कहा , ‘‘ आजादी के तत्काल बाद जो पार्टी सत्ता में आयी , उसने अपने ही अंदर लोकतंत्र समाप्त कर दिया। वह परिवार केंद्रित बन गयी। जो पार्टी अपनी अंदरुनी लोकतंत्र नहीं अक्षुण्ण रख पायी , वह देश का लोकतंत्र अक्षुण्ण नहीं रख सकती है। ’’  उन्होंने कहा , ‘‘ यदि हम अपने देश में लोकतंत्र अक्षुण्ण रखना चाहते हैं तो हमें राजनीति में अंदरुनी लोकतंत्र स्थापित करनी चाहिए। लेकिन अतीत में ऐसा नहीं हुआ , इसलिए हमारा देश आजादी के बाद वांछित परिणाम हासिल नहीं कर सका। ’’  शाह ने कहा कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद ही अपनी पूरी क्षमता को साकार कर पाया। यह 2017 के प्रारंभ में इसरो द्वारा एक बार में रिकार्ड नंबर में उपग्रह अंतरिक्ष में परिलक्षित हुआ।  उन्होंने कहा , ‘‘ अतीत में इसरो एक बार में एक या दो या अधिकतम 13 उपग्रह भेजा करता था। लेकिन मोदी जी के सत्ता में आने के बाद इसरो ने एक बार में 104 उपग्रह भेजे और भारत अमेरिका से आगे निकल गया। ’’ उन्होंने कहा , ‘‘ हमने उन्हीं वैज्ञानिकों एवं संसाधनों के साथ ऐसा किया जो पहले भी थे। ’’ 

इस साल के प्रारंभ में दावोस में हुए विश्व आर्थिक मंच के सम्मेलन का हवाला देकर उन्होंने कांग्रेस को निशाना बनाया और कहा , ‘‘ अतीत में , भारतीय प्रधानमंत्रियों के मंच को संबोधित करने की कोई गुंजाइश नहीं होती थी। लेकिन इस बार , कई वैश्विक नेताओं की मौजूदगी के बावजूद मोदीजी को बैठक का उद्घाटन और हिंदी में भाषण देने करने का विशेषाधिकार मिला। ’’ शाह ने कहा कि पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक के मोदी सरकार के फैसले से भारत अमेरिका और इस्राइल जैसे देशों के लीग में शामिल हो गया। 

मोदी करते हैं श्मशान-कब्रिस्तान, हम करते हैं सभी वर्गों का सम्मान : कांग्रेस

0
0
we-respect-all-comunity-congress
नयी दिल्ली, 14 जुलाई,  कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज के हमले पर पलटवार करते हुए कहा कि वह उनकी तरह ‘श्मशान-कब्रस्तान और बांटने की राजनीति’ नहीं करती, बल्कि सभी धर्मों और जातियों का सम्मान करती है। दरअसल, मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे परियोजना के शिलान्यास के मौके पर एक उर्दू दैनिक की खबर का हवाला देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल किया कि कांग्रेस क्या मुस्लिम पुरूषों की पार्टी है या मुस्लिम महिलाओं की भी है?  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम गर्व से कह सकते थे कि अगर कोई देश के हर धर्म, जाति और वर्ग को साथ लेकर चला है तो वह सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस है। हम सभी का आदर करते हैं। हम मोदी की तरह श्मशान ,कब्रस्तान और बांटने की राजनीति नहीं करते।’’  तीन तलाक विरोधी कानून के बारे में तिवारी ने कहा, ‘‘हम तीन तलाक पर कानून के पक्ष में हैं। लेकिन जो इस विधेयक का जो मौजूदा स्वरूप है कि उससे महिलाओं का भला नहीं होने वाला है। इस विधेयक को ऐसे बनाना होगा जिससे महिलाओं का भला हो सके।’’  तिवारी ने कहा, ‘‘पूर्वांचल के लोगों को मोदी जी से उम्मीद थी कि किसानों के जो 12 हजार करोड़ रुपये बकाया है उसको दिए जाने की घोषणा करेंगे। आशा थी कि बंद मिलों एवं कारखानों के फिर से खोलने की तारीख की घोषणा करेंगे। आशा थी कि उत्तर प्रदेश में महिला विरोधी अपराधों के बढ़ते मामलों पर कुछ बोलेंगे। लेकिन उन्होंने इन पर कुछ नहीं बोला।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री पूर्वांचल में बोल रहे थे, लेकिन आजमगढ़ के महान साहित्यकार राहुल सांस्कृत्यायन का उल्लेख करना भूल गए, वीर अब्दुल हमीद का नाम लेना भूल गए। गोरखपुर में ऑक्सीजन की कमी से मरने वाले मासूम बच्चों के बारे में कुछ कहना भूल गए। उन्नाव के बलात्कार के आरोपी अपने विधायक को पार्टी से बाहर निकालने की हिम्मत नहीं कर पाए।’’  उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री अपने भाषण में जिन उपलब्धियों का जिक्र कर रहे थे वो सबकुछ उधार का था। मनमोहन सिंह सरकार की योजनाओं का नाम बदलकर पेश किया।’’  कांग्रेस नेता ने दावा किया कि ‘मोदी जी का तेवर एक हारे हुए सेनापति का था जिसकी सेना का अंधकारमय भविष्य नजर आ रहा है।’  उन्होंने सवाल किया, ‘‘प्रधानमंत्री जी जवाब दीजिए कि रोजगार कहां है, महंगाई क्यों बढ़ी, रुपये की कीमत आपकी उम्र से ज्याद कैसे हो गई, पेट्रोल-डीजल के दाम कब कम होंगे?’’  तिवारी ने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार संसद नहीं चलाना चाहती। अपने सहयोगी दलों से कार्यवाही बाधित करवाती है ताकि असल मुद्दों पर जवाब देने से बचे।  भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के राम मंदिर से जुड़े एक कथित बयान का हवाला देते हुए तिवारी ने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा को भगवान राम में आस्था नहीं है, बल्कि वह उनके नाम इस्तेमाल चुनाव के मोहरे के रूप में करती है।
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live




Latest Images