Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

मिथिला पालकर बड़े जतन से संभालती हैं घुंघराले बाल

0
0
mithila-palkar-save-her-curly-hair
नई दिल्ली, 16 जुलाई, वेब श्रंखला 'गर्ल इन द सिटी'में एक हिम्मतवाली लड़की का किरदार निभाने वाली और अब इरफान खान और दुलकुर सलमान की फिल्म कारवां से बॉलीवुड में पदार्पण के लिए तैयार अभिनेत्री मिथिला पालकर का कहना है कि जब वह शूटिंग पर नहीं होती हैं तो अपना सारा समय चीजों को सहेजने और बालों की देखभाल में लगाती हैं। मिथिला ने एक बयान में कहा, "मैं जब कैमरे के सामने होती हूं, मेरे बालों को किरदार के हिसाब से तैयार किया जाता है। लेकिन मैंने सुनिश्चित किया है कि शूटिंग के बाद उन्हें खोल देती हूं, और उन्हें सांस लेने देती हूं। बालों की ओवर स्टाइलिंग बिल्कुल नहीं करती। अपने बालों को सांस लेने देती हूं, गीले बालों में कभी कंघी नहीं करती।"उनका कहना है कि उनके जैसे घुंघराले बालों को व्यवस्थित करने में बहुत सी परेशानियां हैं। उन्होंने कहा, "बारिश का मौसम मेरी परेशानी दस गुना बढ़ा देता है, क्योंकि नमी से ये घुंघराले बाल और उलझ जाते हैं। इसलिए जब मुझे आम तौर पर कहीं जाना होता है तो मुझे अपने बालों का विशेष ध्यान रखना होता है। मैंने जल्दी में तैयार होने वाले कुछ हेयर स्टाइल सीखे हैं।"घुंघराले बालों के कारण बारिश के समय उनके दिमाग में सबसे पहले ये याद आता है कि वे बाहर नहीं जा सकतीं नहीं तो बाल और ज्यादा उलझ जाएंगे। उन्होंने कहा, "लेकिन आप अपनी परियोजनाओं के लिए मना नहीं कर सकते। इसलिए मैं सिर्फ इतना कर सकती हूं कि अपने बालों को जितना संभव हो सुलझाती हूं। मानसून में मैं बाल धोते समय बालों में सीरम की कुछ बूंदें डाल लेती हूं। और जब जल्दबाजी रहती है, तब सूखा शैम्पू लगाती हूं।"

तापसी ने 'बदला'की टीम के लिए रखी 'सूरमा'की स्क्रीनिंग

0
0
tapsi-show-her-movie-soorma-to-badlaa-team
मुंबई, 16 जुलाई, अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपनी आगामी फिल्म 'बदला'की यूनिट के लिए स्कॉटलैंड में अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'सूरमा'की विशेष स्क्रीनिंग रखी। तापसी ने अपने बयान में कहा, "मैं 'बदला'की शूटिंग के लिए जून से स्कॉटलैंड में हूं और इसलिए, मुंबई में 'सूरमा'को लेकर हो रही चर्चाओं का हिस्सा नहीं बन सकी। मैंने अपनी टीम के लिए यहां स्कॉटलैंड में फिल्म की स्क्रीनिंग रखने का फैसला किया, जिससे काम के दौरान हम अच्छा महसूस कर सकें।"शाद अली निर्देशित फिल्म 'सूरमा'में तापसी हरप्रीत की भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह के जीवन पर आधारित है। इसमें दिलजीत सिंह और अंगद बेदी भी हैं। सुजॉय घोष निर्देशित 'बदला'में एक बार फिर तापसी और अमिताभ बच्चन नजर आएंगे। दोनों इससे पहले 'पिंक'में काम कर चुके हैं।

किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में काम कर रही है राजग सरकार : मोदी

0
0
government-working-for-farmer-income-modi
मेदिनीपुर (पश्चिम बंगाल), 16 जुलाई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि उनकी सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में काम कर रही है।  यहां एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र का गला घोंटने और सिंडीकेट को बढ़ावा देने के लिए ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा।  उन्होंने कहा , ‘‘ मेरी सरकार आपकी सरकार है , यह किसानों की सरकार है। हमारी सरकार किसानों के लिए काम करती है ... गुणवत्तापूर्ण बीजों से लेकर बाजार उपलब्ध कराने तक , उत्पाद को सुरक्षित रखने के लिए गोदामों (भंडारगृहों) का होना आवश्यक है। ’’  राज्य सरकार पर तीखा हमला करते हुए मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में सिंडीकेट की अनुमति के बिना कुछ हासिल नहीं किया जा सकता।  उन्होंने कहा , ‘‘ राज्य में लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है। ’’  तृणमूल कांग्रेस सरकार पर किसानों के लिए काम करने का दबाव डालते हुए , मोदी ने कहा , ‘‘ आशा करता हूं कि पश्चिम बंगाल सरकार किसानों के लिए बुनियादी सुविधाएं विकसित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी। हम चाहते हैं कि हमारे किसान अत्याधुनिक तकनीकों का प्रयोग करें। ’’ 

सेना कर रही बड़ी सुधार पहल पर काम

0
0
indian-army-working-on-improvement
नयी दिल्ली , 16 जुलाई, भारतीय सेना एक बड़ी सुधार पहल पर काम कर रही है जिसके तहत बल को ‘ चुस्त दुरुस्त ’ बनाने के लिए संरचनात्मक परिवर्तन लाए जा सकते हैं।  आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पहल के तहत एक उच्चस्तरीय समिति कैडर नवीनीकरण सहित विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रही है।  उन्होंने कहा कि पहल महत्वपूर्ण दायित्व के लिए व्यापक प्रतिभा पूल को तैयार करने और महत्वपूर्ण फॉर्मेशंस की कमान संभालने के लिए अधिकारियों की आयु सीमा घटाने पर केंद्रित है।  सूत्रों ने कहा कि समिति कमान प्रभार के लिए सभी स्तरों पर आयु सीमा घटाने तथा सही व्यक्ति को सही काम सुनिश्चित करने को लेकर भी विभिन्न विकल्पों की पड़ताल कर रही है।  उन्होंने बताया कि ब्रिगेड कमांडरों , डिवीजनल कमांडरों और कोर कमांडरों को लंबा कार्यकाल देने के लिए समिति द्वारा सिफारिश किए जाने की उम्मीद है।  विश्व की दूसरी सबसे बड़ी सेना विभिन्न सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के वास्ते अपनी समग्र क्षमता मजबूती के लिए सिलसिलेवार सुधार कर रही है और अस्त्र प्रणालियां हासिल कर रही है।  पिछले साल , सरकार ने भारतीय सेना में सिलसिलेवार सुधार कदमों की घोषणा की थी जिनमें लगभग 57 हजार अधिकारियों तथा अन्य रैंक वाले कर्मियों को पुन : रोजगार देने तथा संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल सुनिश्चित करना भी शामिल है।  

मध्य प्रदेश : चौदह महीने की बच्ची के साथ दुष्कर्म

0
0
14-monts-child-raped
विदिशा (मध्य प्रदेश), 16 जुलाई, जिले के ताजपुरा गांव में आदिवासी समुदाय की 14 महीने की एक बच्ची के साथ उसके एक रिश्तेदार ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया।  एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान गजराज भील के रूप में हुई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।  जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह घटना कल उस समय हुई जब आरोपी ताजपुरा गांव के लातेरी तहसील में स्थित पीड़िता के घर गया और उसके साथ खेलने के बहाने उसे अपने घर ले आया। अधिकारी ने बताया , “ इसके बाद आरोपी का 13 वर्षीय बेटा बच्ची के घर यह कहते हुए आया कि बच्ची उसके घर में कंटीले तार पर गिर गई थी और उसे चोटें आई हैं। ” बच्ची के निजी अंग पर जख्म देखकर उसकी मां उसे अस्पताल ले गई , जहां डॉक्टरों ने बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न की बात कही। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और पॉक्सो अधिनियम की विभिन्न धारा ओं के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। 

राहुल ने PM को लिखा पत्र, मानसून सत्र में महिला आरक्षण विधेयक पारित कराया जाए

0
0
pass-women-bill-in-monsoon-session-rahul
नयी दिल्ली, 16 जुलाई, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि वह 18 जुलाई से आरंभ हो रहे संसद के मानसून सत्र में महिला आरक्षण विधेयक को पारित कराएं। गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा, 'मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप संसद के आगामी मानसून सत्र में महिला आरक्षण विधेयक को पारित कराने में सहयोग करें।'उन्होंने कहा, 'भाजपा और सहयोगी दलों के पास लोकसभा में बहुमत है, ऐसे में इस ऐतिहासिक विधेयक को पारित कराने के लिए आपके सहयोग की जरूरत है। मैं आशा करता हूं कि इसमें अवरोध पैदा नहीं होगा।'गांधी ने कहा कि कांग्रेस इस विधेयक को पारित कराने में सरकार का पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक के समर्थन में कांग्रेस ने देश भर में 32 लाख हस्ताक्षर कराये हैं। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने महिलाओं की सुरक्षा और उनसे जुड़े मुद्दों को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर विफल रहने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार महिला आरक्षण विधेयक को पारित कराए।

विशेष : आधुनिक विचारों में हमारे कुछ मौलिक विचार कहीं खो गए

0
0
नारी, स्त्री, महिला वनिता,चाहे जिस नाम से पुकारो नारी तो एक ही है। ईश्वर की वो रचना जिसे उसने सृजन की शक्ति दी है, ईश्वर की वो कल्पना जिसमें प्रेम त्याग सहनशीलता सेवा और करुणा जैसे भावों  से भरा ह्रदय  है।

जो  शरीर से भले ही कोमल हो लेकिन इरादों से फौलाद है।
जो अपने जीवन में अनेक किरदारों को सफलतापूर्वक जीती है।
वो माँ के रूप में पूजनीय  है,
बहन के रूप में सबसे खूबसूरत दोस्त  है बेटी के रूप में घर की रौनक है,
बहु के रूप में घर की लक्ष्मी है
और पत्नी के रूप में जीवन की हमसफर।

our-culture-thoughts-lost
पहले नारी का स्थान घर की चारदीवारी तक सीमित था लेकिन आज वो हर सीमा को चुनौती दे रही है। चाहे राजनीति का क्षेत्र हो चाहे सामाजिक, चाहे हमारी सेनाएँ हों चाहे कारपोरेट जगत, आज की नारी  हर क्षेत्र में सफलता पूर्वक दस्तक देते हुए देश की तरक्की में अपना योगदान दे रही है। समय के साथ नारी ने परिवार और समाज में अपनी भूमिका के बदलाव को एक चुनौती के रूप में स्वीकार किया है अपनी इच्छा शक्ति के बल पर सफल भी हुई लेकिन आज वो एक अनोखी दुविधा से गुजर रही है। आज उसे अपने प्रति पुरुष अथवा समाज का ही नहीं बल्कि उसका खुद का भी नजरिया बदलने का इंतजार है। क्योंकी कल तक जो नारी और पुरुष एक दूसरे के पूरक थे, जो एक होकर एक दूसरे की कमियों को पूरा करते थे, जो अपनी अपनी कमजोरियों के साथ एक दूसरे की ताकत बने हुए थे, आज एक दूसरे से बराबरी की लड़ाई लड़ रहे हैं। लेकिन यह समझ नहीं पा रहे कि इस लड़ाई में वे एक दूसरे को नहीं बल्कि खुद को ही कमजोर और अकेला करते जा रहे हैं। आधुनिक समाज में नारी स्वतंत्रता महिला सशक्तिकरण महिला उदारीकरण जैसे भारी भरकम शब्दों के जाल में न केवल ये दोनों ही बल्कि एक समाज के रूप में हम भी उलझ कर रह गए हैं। इन शब्दों की भीड़ में हमारे कुछ शब्द, इन कल्पनाओं में हमारी कुछ कल्पनाएँ, इन आधुनिक विचारों में हमारे कुछ मौलिक विचार कहीं खो गए। इस नई शब्दावली और उसके अर्थों को समझने की कोशिश मे हम अपने कुछ खूबसूरत शब्द और उनकी गहराई को भूल गए।

अपनी संस्कृति में नारी और पुरूष की उत्पत्ति के मूल "अर्धनारीश्वर"को भूल गए।
भूल गए कि शिव के अर्धनारीश्वर के रूप में शिव  पुरुष का प्रतीक हैं और शक्ति नारी का।
भूल गए कि प्रकृति अपने संचालन और नव सृजन के लिए शिव और शक्ति दोनों पर ही निर्भर है।
भूल गए कि शिव और शक्ति अविभाज्य हैं।
भूल गए कि शिव जब शक्ति युक्त होता है, तो वह समर्थ होता है।
भूल गए कि शक्ति के अभाव में शिव शव समान है।
भूल गए कि शिव के बिना शक्ति और शक्ति के बिना शिव का कोई आस्तित्व ही नहीं है।
क्योंकि,
शिव अग्नि हैं तो शक्ति उसकी लौ हैं।
शिव तप हैं तो शक्ति निश्चय।
शिव संकल्प करते हैं तो शक्ति उसे सिद्ध करती हैं।
शिव कारण हैं तो शक्ति कारक हैं।
शिव मस्तिष्क हैं तो शक्ति ह्रदय हैं।
शिव शरीर हैं तो शक्ति प्राण हैं।
शिव ब्रह्म हैं तो शक्ति सरस्वती हैं।
शिव विष्णु हैं तो शक्ति लक्ष्मी हैं।
शिव महादेव हैं तो शक्ति पार्वती हैं।
शिव सागर हैं तो शक्ति उसकी लहरें।

जब प्रकृति का आस्तित्व ही अर्धनारीश्वर में है, पुरुष और नारी दोनों ही में है तो दोनों में अपने अपने आस्तित्व की लड़ाई व्यर्थ है। इसलिए नारी गरिमा के लिए लड़ने वाली नारी यह समझ ले कि उसकी गरिमा पुरुष के सामने खड़े होने मे नहीं उसके बराबर खड़े होने में है। उसकी जीत पुरुष से लड़ने में नहीं उसका साथ देने में है। इसी प्रकार नारी को कमजोर मानने वाला पुरुष यह समझे कि उसका पौरुष महिला को अपने पीछे  रखने में नहीं अपने बराबर रखने में है। उसका मान नारी को अपमान नहीं सम्मान देने में है। उसकी महानता नारी को अबला मानने में नहीं उसे सम्बल देने में है। इसी प्रकार नारी को एक संघर्षपूर्ण जीवन देने वाले समाज के रूप में हम सभी समझें कि नारी न सिर्फ हमारे परिवार की या समाज की बल्कि वो सृष्टि की जीवन धारा को जीवित रखने वाली नींव है।



liveaaryaavart dot com

(डॉ नीलम महेंद्र)

मधुबनी : उच्चैठ, बिस्फी विकास के लिये डीएम करेंगे बैठक

0
0
dm-will-take-meeting-for-bisfi-uchchaith
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 17, जुलाई, जिला पदाधिकारी मधुबनी के द्वारा दिनांक 19 जुलाई को 10ः00 बजे पूर्वा0 में बेनीपट्टी अनुमंडल कार्यालय के सभाकक्ष में उच्चैठ भगवती स्थान,बेनीपट्टी के विकास हेतु बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमें मंदिर के व्यवस्थापन के संदर्भ में कमिटि का गठन, मंदिर के आय-व्यय के लेखा का संधारण,मंदिर का विकास एवं सौदर्यीकरण, राष्ट्रीय पटल पर धार्मिक एवं पर्यटन की दृष्टिकोण से विकास एवं अन्यान्य विषयों पर विचार-विमर्ष/सुझावों हेतु बैठक आयोजित की गयी है। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों को बैठक में शामिल होने हेतु सूचना दी गयी है। तत्पष्चात दिनांक 19.07.18(गुरूवार) को ही 11ः00 बजे पूर्वाहन में बेनीपट्टी अनुमंडल कार्यालय के सभाकक्ष में विद्यापति डीह,विस्फी के विकास हेतु बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमें विद्यापति डीह की व्यवस्था के संदर्भ में कमिटि का गठन, विद्यापति समारोह का सफल आयोजन, विद्यापति स्मारक का जीर्णाेद्धार एवं सुषोभीकरण, विद्यापति पोखर का विकास एवं सौदर्यीकरण तथा राष्ट्रीय पटल पर विद्यापति डीह का पर्यटन की दृष्टिकोण से विकास एवं अन्यान्य विषयों पर सुझाव हेतु बैठक का आयोजित की गयी है। बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों को बैठक में शामिल होने हेतु सूचना दी गयी है।


मधुबनी : दो दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन-सह- मार्गदर्षन मेला का आयोजन

0
0
  • दिनांक 21 जुलाई एवं 22 जुलाई  को टाउन क्लब मैदान,मधुबनी के परिसर में होगा आयोजन

job-fair-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 17, जुलाई निदेषालय नियोजन एवं प्रषिक्षण,श्रम संसाधन विभाग के निदेषानुसार जिला नियोजनालय,मधुबनी के तत्वावधान में दिनांक 21.07.18 एवं 22.07.18 को दिन के 10ः30 बजे पूर्वाहन से शाम 04ः00 बजे अपराह्न तक स्थानीय टाउन क्लब मैदान,मधुबनी के परिसर में दो दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन-सह- मार्गदर्षन मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 10 वीं,12वीं,आई0टी0आई0 पास एवं स्नातक उत्तीर्ण युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। मेले में निजी क्षेत्र की कंपनियां विनिर्माण,कृषि-विपणन,सुरक्षा,बीमा एवं मार्केटिंग इत्यादि से संबंधित क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है। मेले में सम्मिलित होने के लिए आवेदकों के दो प्रतियों में अपना बाॅयोडाटा(फोटो सहित) एक परिचय पत्र(आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र इत्यादि) एवं प्रमाण पत्रों की छाया प्रति के साथ मेला में आयेंगे। रोजगार संबंधी शर्ताे के लिए नियोजक जिम्मेवार है,नियोजनालय,मधुबनी सुविधा प्रदाता है।

मधुबनी: जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का होगा आयोजन

0
0
  • अगस्त के प्रथम सप्ताह में आयोजन की संभावना 

district-level-school-sports-madhubani
मधुबनी : 17, जुलाई, मधुबनी: कला,संस्कृति एवं युवा तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार पटना के संयुक्त तत्वावधान में वार्षिक खेल कार्यक्रम 2018-19 के तहत जिला स्तरीय विद्यालय खेल का प्रतियोगिता का आयोजन माह अगस्त के प्रथम सप्ताह में होने की संभावना है। इस जिला स्तरीय विद्यालय खेल में आयुवर्ग-14, वर्ग 06 से 08 तक/आयुवर्ग-अंडर 17, वर्ग 09 से 10 तक तथा आयुवर्ग-अंडर 19,वर्ग 11 से 12 वी0 तक खिलाड़ी(बालक/बालिका) भाग लेंगे। उम्र की गणना 31.12.2018 से की जायेगी। विद्यालय से चयनित खिलाड़ी ही जिला स्तरीय विद्यालय खेल में भाग लेंगे। विभाग से खेल को तीन श्रेणी में विभाजित कर प्रतियोगिता कराने का निदेष प्राप्त हो चुका है। अनवार्य खेल में सुब्रतो मुखर्जी फुटवाॅल कप(बालक)यू-17/फुटवाॅल(बालक) यू-14,यू-17,यू-19, कबड्डी(बालक/बालिकाओं) यू-14,यू-17,यू-19/बैडमिंटन(बालक/बालिका) यू-14,यू-17, यू-19, वाॅलीबाॅल(बालक),यू-14,यू-17,यू-19,क्रिकेट(बालक) यू-14,यू-17,यू-19 चिन्हित खेल में कराटे(बालक/बालिका) यू-14, यू-17, यू-19, वषु(बालक/बालिका) यू-14,यू-17,यू-19, वाॅलीबाॅल(बालक), यू-14, यू-17,यू-19/कुस्ती(बालक) यू-14, यू-17,यू-19, हैंडबाॅल (बालक/बालिका),यू-14, यू-17,यू-19, खो-खो(बालक/बालिका) यू-14, यू-17,यू-19 अवषेष खेल को ओपेन में रखा गया है।  सभी प्रतिभागियों को आधार कार्ड/जन्म प्रमाण पत्र,योग्यता प्रमाण पत्र, निबंधन अंक प्रमाण पत्र के साथ भाग लेना होगा। जिस विद्यालय की जिला स्तरीय खेल में सहभागिता नहीं होगी। उस विद्यालय के प्रधानाध्यापक/षारिरिक षिक्षक को जिम्मेवार माना जायेगा। यह प्रतियोगिता तीन दिवसीय होगा।

मधुबनी : बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों की मासिक समीक्षा

0
0
child-development-meeting-madhubani
मधुबनी, (आर्यावर्त डेस्क) 17 जुलाई, जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।  बैठक में डाॅ0 रश्मि वर्मा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,मधुबनी,श्रीमती मंजू कुमारी,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, राजनगर,श्रीमती सारिका कुमारी,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,जयनगर, श्रीमती सुशीला कुमारी,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,बेनीपट्टी,श्रीमती ज्योति सिन्हा,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,लदनियां,श्रीमती शशि प्रभा अगवाल,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,पंडौल,श्रीमती किरण कुमारी,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,रहिका, श्री विनय कुमार झा,लिपिक, जिला प्रोग्राम कार्यालय,मधुबनी समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी द्वारा बाल विकास परियोजना में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा की गयी एवं उन्हें ससमय पूरा करने का निदेश सभी पदाधिकारियों को दिया गया। उन्होंने सभी परियोजना पदाधिकारी से सेविका/सहायिकाओं के चयन,टी0एच0आर0 वितरण,न्यायालय से संबंधित मामलें,आंगनवाड़ी केन्द्र निरीक्षण,प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना,महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा आधार सिडिंग एवं आधार पंजीकरण तथा एम0पी0आर0 अपलोड, किशोरी बालिकाओं से संबंधित विवरणी एक्सेल सीट में भेजने की समीक्षा की गयी एवं उसमें प्रगति लाने का निदेश दिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए डाॅ0 रश्मि वर्मा,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने सभी बाल विकास पदाधिकारियों को सेविका/सहायिका के चयन की प्रक्रिया में पूरी पारदर्षिता बरतने का निदेश दिया गया। साथ ही चयन कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का भी निदेश दिया गया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को मातृत्व वंदन योजना से संबंधित अपलोड विवरणी को शीघ्र एप्रुव करने का निदेश दिया। ताकि लाभार्थियों को योजना का लाभ ससमय मिल सकें। सभी पदाधिकारियों को लाभुक छात्र-छात्राओं एवं धात्री एवं गर्भवती महिलाओं का आधार सिडिंग का कार्य शीघ्र पूरा करने का भी निदेश दिया।  जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को आंगन एप्प के माध्यम से केन्द्रों का निरीक्षण एवं अनुश्रवण सुनिश्चित कराने का निदेश दिया। उन्होंने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को निदेश दिया कि सभी आंगनवाड़ी केन्द्र ससमय खोले जाये एवं सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें। सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को सी0एफ0एम0एस के तहत आॅफिस क्रियेशन का कार्य शीघ्र पूरा करने का निदेश दिया गया।

मधुबनी : अधिकारियों का सम्मान-सह- विदाई समारोह का आयोजन

0
0
madhubani-officials-transfer-occasion
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 17, जुलाई, जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में मधुबनी जिला से स्थानांतरित अंचल अधिकारियों का सम्मान-सह- विदाई समारोह का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अंचल अधिकारियों के क्रिया-कलापों की चर्चा की गयी एवं उनके सुखद भविष्य की भी कामना की गयी। उन्होंने सभी पदाधिकारियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि सभी पदाधिकारियों के सहयोग से ही राजस्व विभाग से संबंधित कार्य को ससमय पूरा कर लिया जाता था। जिला पदाधिकारी द्वारा मधुबनी जिले से स्थानांतरित 11 अंचल अधिकारियों को पाग-दोपट्टा एवं मिथिला पेंटिंग तथा गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि मधुबनी जिले के लौकही, खुटौना, फुलपरास, बासोपट्टी, लदनियां, लखनौर ,राजनगर, पंडौल, खजौली, कलुआही एवं विस्फी सहित कुल 11 अंचल अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ है। तत्पश्चात अपर समाहर्ता,मधुबनी एवं अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी के द्वारा कलुआही अंचल के दर्जनों भूमिहीन लोगों के बीच राजस्व रसीद सहित पर्चा का वितरण किया गया।  इस अवसर पर श्री कुमार गौरव,सहायक समाहर्ता,मधुबनी, श्री दुर्गानदं झा,अपर समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री ऋषिकेष शर्मा,अपर समाहर्ता,मधुबनी,श्री सुनील कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी,मो0 अतिकुद्दीन, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी,मधुबनी समेत अन्य पदाधिकारीण उपस्थित थे।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 17 जुलाई

0
0
नर्मदा मैया बदलेगी सीहोर जिले के सिंचाई से वंचित क्षेत्र की तस्वीर -मुख्यमंत्री
  • मुख्यमंत्री द्वारा 3415 करोड़ रुपये लागत की नर्मदा-पार्वती लिंक परियोजना का शिलांन्यास
  • 151122 बीमित कृषकों के खातों में 482 करोड़ रुपये की राशि जमा कराई गई

sehore news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सीहोर जिले की महत्वाकांक्षी नर्मदा-पार्वती लिंक परियोजना का शिलान्यास किया। परियोजना के पहले और दूसरे चरण में इंदिरा सागर जलाशय से लगभग 295 मीटर ऊंचाई तक पानी लिफ़ट कर किसानों के खेतों तक पाइप लाइन के माध्यम से पहुंचाया जाएगा। इसके लिए पहला पंपिंग स्टेशन कन्नोद तहसील के धरमपुरी में बनाया जाएगा। दूसरा पंपिंग स्टेशन आष्टा तहसील के सिंगारचोली गांव के पास निर्मित जंक्शन स्ट्रक्चर में डालकर खेतों तक पहुंचाने की व्यवस्था होगी। योजना से सीहोर जिले की आष्टा, जावर तथा इछावर तहसील के 187 गांवों का लगभग ढाई लाख एकड़ रकबा सिंचित होगा। आष्टा में आज संपन्न शिलान्यास के समारोह अवसर पर आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस परियोजना के पूरा होने पर सीहोर जिले के किसानों की तकदीर बदलेगी और क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी। इस योजना के माध्यम से किसानों को ढाई हेक्टेयर तक के चक में पाइप लाइन के माध्यम से सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा। योजना से सीहोर जिले के उन किसानों को सिंचाई का लाभ मिलने लगेगा जो भौगोलिक रूप से नर्मदा नदी से ऊंचाई पर बसे हैं। किसानों को सिंचाई के लिए पानी जल्दी मिल सके इसके लिए नहरों के स्थान पर पाइप लाइन से सिंचाई की व्यवस्था की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नर्मदा-क्षिप्रा-कालीसिंध-पार्वती नदियों को जोड़ा जा रहा है।  इस पर करीब बीस लाख करोड़ रुपये लागत आएगी और साढ़े सात लाख हैक्टेयर ऐसे क्षेत्र में सिंचाई हो सकेगी, जहां किसान केवल अच्छी वर्षा होने पर ही फसल ले पाते थे। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के पूरा होने पर क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या से भी निजात मिलेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सरकार हर हाल में किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने और खेती को लाभ का व्यवसाय बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। आज ही सीहोर जिले के एक लाख इक्यावन हजार से अधिक किसानों के खातों में फसल बीमा योजना की 482 करोड़ से अधिक राशि जमा कराई गई है। पिछले साल बेचे गए गेंहू पर 200 रुपये प्रति क्विंटल के मान से बोनस दिया गया। श्री चौहान ने विभिन्न फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि इसका लाभ भी मध्यप्रदेश के किसानों को मिलेगा। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश की सोयाबीन को चीन निर्यात करने के प्रयास भी किए जा रहे हैं, इससे भी मध्यप्रदेश के किसानों को फायदा होगा। मध्यप्रदेश के असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए शुरु की गई संबल योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह योजना देश भर में अनूठी योजना है। अभी तक प्रदेश में करीब दो करोड़ असंगठित श्रमिकों ने इस योजना में अपना पंजीयन कराया है। गरीब परिवारों के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा, चिकित्सा देने की व्यवस्था संबल योजना में की गई है।  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अब बिजली के भारी-भरकम बिल गरीबों को परेशान नहीं करेंगे। प्रदेश के सभी जिलों में शिविर लगाकर गरीबों के बिजली के बिल माफ किए जा रहे हैं। इसके बाद उन्हें हर माह दो सौ रुपये महीने के मान से बिजली बिल दिए जाएंगे। जिसमें चार बल्ब, दो पंखे, एक कूलर और टी.वी. चलाया जा सकेगा। अंसगठित क्षेत्र के पंजीकृत श्रमिकों को रहने के लिए जमीन तथा मकान बनाकर दिए जाएंगे। श्री चौहान ने प्रदेश के विकास के लिए सभी के सहयोग की अपेक्षा की है। इसके पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 119.11 करोड़ रुपये की लागत से 22 कार्यों का भूमिपूजन तथा 75.9 करोड़ लागत से 6 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने सभा स्थल समीप वृक्षारोपण किया तथा आमजन से कम से कम एक पेड़ लगाने की अपील की।  कार्यक्रम में प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री तथा सीहोर जिला प्रभारी श्री रामपाल सिंह, नर्मदा घाटी विकास विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लालसिंह आर्य, सांसद श्री मनोहर ऊंटवाल, आष्टा विधायक श्री रंजित सिंह गुणवान, सीहोर विधायक सुदेश राय, जसवंत सिंह हाड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा, पाठ़य पुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री रायसिंह सैंधव, प्रदेश भाजपा मंत्री श्री रघुनाथ सिंह भाटी, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री सीताराम यादव जनप्रतिनिधि तथा कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े, एसपी श्री राजेश सिंह चंदेल अन्य शासकीय सेवक और आमजन उपस्थित थे।  

जिले में अब तक 481.6 मि.मी. औसत वर्षा

जिले में आज 17 जुलाई 2018 की प्रात: 8 बजे तक पिछले चौबीस घन्टों में 68.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 481.6 मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 256.5 मिलीमीटर औसत वर्षा आंकी गई थी। अधीक्षक, भू अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में सीहोर में 117,   श्यामपुर में 45, आष्टा में 6, जावर में 64.4 इछावर में 46, नसरुल्लागंज में 16, बुधनी में 147, रेहटी में 107 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 793.3, श्यामपुर में 402, आष्टा में 459 जावर में 414, इछावर में 584, नसरूल्लागंज में 321.2, बुधनी में 430 तथा रेहटी में 449 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इस अवधि में गत वर्ष सीहोर में 230.4, श्यामपुर में 270.5, आष्टा में 161, जावर में 170, इछावर में 250, नसरूल्लागंज में 306, बुधनी में 365 तथा रेहटी में 299.2 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई थी।

कलेक्टर का सख्त रवैया- अंकिता कंस्ट्रेक्शन को तीन दिवस में एक करोड़ का बाएड भरने के निर्देश 

कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने शहर के विभिन्न वार्डों के रहवासियों की शिकायत पर जांच उपरांत सीवेज लाईन के रिसाव वाले स्थलों पर कार्य पुन: उचित ढंग से पूर्ण कराने के लिए अंकिता कंस्ट्रेक्शन एजेंसी को निर्देशित कर सूचित किया है कि इस कार्य में एक करोड़ रुपये की राशि व्यय होना संभावित है अत: तीन दिवस में कार्यालय में एक करोड़ रुपये का बाण्ड प्रस्तुत करें।  उल्लेखनीय है कि सीवेज लाइन का कार्य पूर्ण होने के उपरांत शहर के वार्ड क्र. 7,14,18,24,25 एवं 31 के निवासियों ने निजी नलकूपों में सीवेज के रिसाव की शिकायत की थी। शिकायत की जांच कलेक्टर द्वारा ईई पीएचई से कराई गई जिसमें सीवेज लाइन का कार्य मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया। कलेक्टर ने शीघ्र ही उचित रीति से मानकों के अनुसार कार्य पूर्ण करने को निर्देशित किया है। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 17 जुलाई

0
0
सौंठिया सहित पाॅच गांव के रहवासी नगर पालिका के असंवेदनषील रवैये से परेषान

vidisha news
विदिषाः नगर पालिका परिषद के जिद्दी, असंवेदनषील रवैये से परेषान ग्राम सौठिंया, मुरवारा, गेहॅूखेडी, झिरनिया, उमरिया के रहवासियों ने आज असंगठित कामगार कांग्रेस एवं ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी विदिषा ग्रामीण के तत्वाधान में जिला कलेक्टर से गुहार लगाई। ग्रामीण रहवासियों के माध्यम से बताया कि नगर पालिका परिषद विदिषा के द्वारा ग्राम सौंठिया के समीप शहर का कचरा बेतरतीब तरीके से फेंका जा रहा है। जिससे सौंठिया एवं आसपास के 4 गाॅवों में कचरे की वजह से चारों ओर दुर्गंध फेली रहती है एवं मक्खी का भयावह प्रकोप है। मक्खीयों की अधिकता से ग्रामीणों का खाना-पीना, सोना, बैठना भी मुष्किल हो गया है। नगरपालिका द्वारा मृत जानवर भी फेंके जा रहें है जिससे कई बीमारियाॅ भी फेल रही है।  इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता शषांक भार्गव ने बताया कि वे स्वयं मौके पर जाकर ग्रामीणों की दुर्दषा देख चुके है। प्रषासन ने नगरपालिका को ट्रेचिंग के लिए जो जगह आवंटित की थी नगरपालिका कर्मियों द्वारा कचरा उस स्थान से लगभग 1 कि.मी. पहले ही सौंठिया गांव के रास्ते पर फेंका जा रहा है जिससे कचरा आस-पास के किसानों के खेत में भी जा रहा है। कचरे के निस्तारण या किसी भी प्रकार के कीटनाषक छिडकाव भी नही किया जा रहा है।  बारिष की वजह से कचरे का पानी समीप के नाले के माध्यम से होकर बेतवा नदी तक पहुॅचता है जिससे नदी में भी प्रदूषण बढता है। असंगठित कामगार कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय कटारे, ब्लाॅक कंाग्रेस विदिषा ग्रामीण अध्यक्ष दीवान किरार, ने कहा कि नगरपालिका प्रषासन को नियत स्थान पर कचरा फेंकना सुनिष्चित करना चाहिए साथ ही मक्खियों से बचाव के लिए सौंठिया सहित चारों गांव में कीटनाषक का छिडकाव करना चाहिए। शीघ्र ही ग्रामीणों की समस्या का हल नही किया गया तो असंगठित कामगार कंाग्रेस एवं ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के कार्यकर्ता ग्रामीणों के साथ मिलकर सौंठिया पर चक्काजाम करेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में वीरेन्द्र पीतलिया, अनुज लोधी, सुनील दांगी, आषीष महेष्वरी, षिवराज पिपरोदिया, जगदीष षिलावट, पप्पू कुषवाह, मोहन यादव, सुरेष यादव, डालचंद षिलावट, बटनलाल, सरूण गुप्ता, सुमित शर्मा, विकास ठाकुर, वीरेन्द्र यादव, ज्वालाप्रसाद शर्मा, जगदीष पाल, तुलसीराम कुषवाह, मुंषीलाल कुषवाह, रमेष कुषवाह, रामलाल कुषवाह, छेदीलाल, हेमराज कुषवाह, हल्केराम कुषवाह सहित कई ग्रामीणजन शामिल थे।  

नाक,कान,गला रोगनिदान एंव मषीनों से सुननेकीजांच22जुलाई को

सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 22 जुलाई रविवार को सुबह11बजे से पूर्व पंजीकृत नाक,कान,गला,रोग से पीड.ीत मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष राकलैंड अस्पताल दिल्ली की डाॅ.मीना अग्रवाल डीएनवी द्वृारा की जायेगी। इस षिविर का लाभ लेने के लिये अपना पंजीयन डाॅ जी के माहेष्वरी मोबाइ्रल नं.9425483315किरी मौहल्ला सिटी कोतवाली एंव डाॅ हेमंत बिसवास मोबाइ्रल नं 9827013237 के पास करा सकते हैं। माई ईयर हियरिंग एंड स्पीच क्लीनिक भोपाल के डा ईषा जैन एंव उनकी टीम दृारा सुनने की जांच की जायेगी। सेवाभारती के सचिव राजीव भार्गव सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने इस  षिविर का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन 22 जुलाई रविवार को सुबह 10बजे से 11 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 17 जुलाई

0
0
साज रंग के कलाकार कबीरसिंह राठौर ने ग्रांट फेनाले में गायन विद्या में हासिल की जीत
  • साज रंग ने शुभकमनाएं प्रेषित की

jhabua news
झाबुआ। जिले की संस्था साज रंग झाबुआ के होनहार युवा कलाकार कबीरसिंह पिता शैलेन्द्रसिंह राठौर ने इंदौर में आयोजित ताड़व सीजन-3 के आॅडिषन ग्रांट फेनाले में फायनल मंे राष्ट्रीय स्तरीय स्तर के काॅप्टिीषन में गायन विद्या में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। यह जानकारी देते हुए साज रंग संस्था अध्यक्ष धर्मेन्द्र मालवीय ‘बाबा’ ने बताया कि तांडव-3 का यह ग्रांट फेनाले मप्र के इंदौर शहर में आयोजित हुआ। जिसमें देष के अनेक राज्यों से विभिन्न विद्याओं के कलाकार सम्मिलित हुए थे। ग्रांट फैनाले में झाबुआ के कबीरसिंह ने क्लासिकल एवं सेमी क्लासिकल गायन में तृतीय स्थान प्राप्त किया। उनकी इस उपलब्धि पर साज रंग के समस्त कलाकारों ने हर्ष व्यक्त किया है। साज रंग के वरिष्ठ रंगकर्मी शैलेन्द्रसिंह राठौर, भरत व्यास, दर्षन शुक्ला, भूषण व्यास, कमलेष पटेल, पियूष पटेल, मुकेष बुंदेला, आलोक रावत, मुर्तजा बोहरा, यग्नेष मालवीय, अंषुमन राठौर, अभिषेक निनामा, विनय तिवारी, राजेष मिश्र, रघुवीरसिंह चैहान, शाकिर कुरैषी के साथ संस्था के परामर्षदाता यषवंत भंडारी, मनीष व्यास, शैलेष दुबे, रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष उमंग सक्सेना, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर आदि ने कबीर को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

विहिप धर्म प्रसार द्वारा 20 अगस्त को निकाली जाएगी विषाल कावड़ यात्रा

jhabua news
जिले के 8 प्रखंडों के प्रभारी बनाकर सौंपे गए दायित्व, धर्म प्रसार की जिला स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन 
झाबुआ। विष्व हिन्दू परिषद् धर्म प्रसार की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन स्थानीय काॅलेज मार्ग स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर मंगलवार को दोपहर 12 बजे से किया गया। बैठक की अध्यक्षता विहिप के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं विहिप धर्म प्रसार के जिला प्रमुख खुमसिंह महाराज ने की। इस अवसर पर तय किया गया कि 20 अगस्त को धर्म प्रसार द्वारा देवझिरी तीर्थ स्थल से विषाल कावड़ यात्रा निकाली जाएगी, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए बस स्टेंड पर विषाल धर्मसभा का आयोजन होगा। उक्त आयोजन को लेकर बैठक में जिले के 8 प्रखंडों के प्रभारी बनाकर उन्हें दायित्व सौंपे गए। इस अवसर पर विहिप के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं संत खुमसिंह महाराज ने बताया कि इस बार विहिप धर्म प्रसार द्वारा श्रावण माह में 20 अगस्त को विषाल कावड़ यात्रा निकाली जाना है। जिलेभर के ग्रामीण क्षेत्रों से कावड लेकर हजारों की संख्या में महिला-पुरूष, युवा एवं बच्चें देवझिरी तीर्थ पर एकत्रित होंगे। यहां देवझिरी कुंड में स्नान करने एवं भगवान षिवजी के दर्षन करने के बाद सभी कावड़िये यहां से कावड़ में जल भरकर दो-दो की कतारें में एकत्रित होंगे। सबसे आगे ग्रामीण महिलाएं एवं बालिकाएं अपने सिर पर कलष लेकर चलेगी। इसके पीछे हजारों की संख्या में कावड़ यात्री हर-हर, बम-बम, भोलेषंभु-भोलेनाथ के जयघोष लगाते हुए चलेंगे। यह कावड़ यात्रा देवझिरी तीर्थ से प्रारंभ होकर गड़वाड़ा, मोहनपुरा, अनास नदी होते हुए कृषि उपज मंडी पहुंचेगी। जहां यात्रा का कुछ देर विश्राम एवं स्वलपाहार के बाद कावड़ यात्रा आगे शहर की ओर प्रस्थान करेगी।

बस स्टेंड पर होगी विषाल धर्म सभा
संत खुमसिंह महाराज ने आगे बताया कि यह यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए सभी कावड़िये बस स्टेंड पर एकत्रित होंगे। यहां धर्मसभा सभा का आयोजन होगा। जिसमें विहिप के प्रादेषिक एवं राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बाहर से आए संत धर्मसभा को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात् सभी कावड़ यात्री अपने-अपने गांवों की ओर प्रस्थान कर वहां अपने गांवों में षिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे।

8 प्रखंड बनाकर सौंपे दायित्व
उक्त आयोजन को वृहद रूप से किए जाने हेतु 8 प्रखंड बनाकर धर्म प्रसार के पदाधिकारियों को उसकी जवाबदारी सौंपी गई। साथ ही उनसे कहा गया कि वे अपने गांवो से कावड़ यात्रा में शत-प्रतिषत ग्रामीणों को शामिल करवाएं। यह बैठक करीब 2 घंटे तक चली। इस अवसर पर विहिप धर्म प्रसार के जोगाभाई, वालाभाई, गोपालभाई, जामसिंह भाबर, पिंजु राठौर, कलम हटिला, बेलू बारिया, वरसिंह गरवाल, अनसिंह मेड़ा सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक का संचालन विहिप धर्म प्रसार के जिला मंत्री राजू निनामा ने किया एवं आभार रमेष निनामा ने माना।

गुरू पूर्णिमा पर 27 जुलाई को ‘कला सम्मान’ समारोह का होगा आयोजन
  • संस्कार भारती की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न

jhabua news
झाबुआ। कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती जिला इकाई झाबुआ द्वारा गुरू पूर्णिमा उत्सव अनूठे रूप से आयोजित किए जाने के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन रविवार शाम को किया गया। जिसमें निर्णय लिया गया कि 27 जुलाई को गुरू पूर्णिमा के पावन पर्व पर जिले में कला-साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु ‘कला सम्मान’ समारोह का आयोजन किया जाएगा। बैठक में तय किया गया कि इस दौरान जिले में साहित्य, शास्त्रीय, नृत्य, कत्थक, लोक चित्रकला, पिथोरा कला में ख्याति हासिल करने वाले कलाकारों का सम्मान रखा गया है। समारोह में पूरे जिले की कला प्रेमी हस्तीयां बड़ी संख्या में शामिल होगी। यह बैठक करीब 1 घंटे तक चली। इस अवसर पर संस्था की जिलाध्यक्ष श्रीमती भारती सोनी, महामंत्री प्रदीप ओएल जैन, संरक्षक प्रिया सारोलकर, विरेन्द्रसिंह ठाकुर, भरत व्यास, श्रीमती अन्नू भाबोर, श्रीमती जैन के साथ संस्था के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग ने लिया दो बच्चों को पढ़ाने का जिम्मा
  • मानव सेवा के अनूठे कार्य की सभी ने की सराहना

झाबुआ। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के जिलाध्यक्ष एवं साई बाबा के पद चिन्हों पर चलने वाले बाबा के परम भक्त निलेश परमार ने बताया कि हमारी टीम एवं पेटलावद की सुप्रसिद्ध रामायण वाचन करने वाली टीम द्वारा पेटलावद में दो गरीब बच्चों को गोद लिया गया है। साथ हीं यह भी बताया कि इन दोनों बच्चों का परिवार अत्यंत ही गरीब है एवं इनके माता-पिता के पास बच्चों की परवरिश करने हेतु भी पैसा नहीं है। अभिभावक आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण बच्चों को स्कूल भेजने में असमर्थ है। जिसे देखते हुए जिला अध्यक्ष निलेश परमार एवं उनके सहयोगी साथियों द्वारा दोनों बच्चों को गोद लेकर उन्हें स्कूल ड्रेस स्कूल बैग, कॉपी, पेन आदि दिलवा कर उन्हें स्कूल में एडमिशन करवाया एवं साथ ही उनकी स्कूल की पूरी फीस एवं पढ़ाई का जिम्मा भी लिया। इस सराहनीय एवं मानव सेवा के कार्य की पेटलावद क्षेत्र के समाजसेवियों के साथ राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रदेश प्रभारी कीर्तिश जैन, प्रतिनिधि प्रदेशाध्यक्ष मनीष कुमट, कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर, संभागीय अध्यक्ष निलेश भानपुरिया, संभागीय सचिव अरविन्द राठौर ने प्रसंषा करते हुए जिलाध्यक्ष श्री परमार एवं उनके समस्त सार्थियों को इस कार्य पर बधाई दी है।

संभागीय पावर लिफ्टिंग का इंदौर में आयोजन ’’

झाबुआ । दिनांक 22 जुलाई रविवार को श्रीराम स्पोर्टस (जिम) खजराना (इंदौर) के तत्वाधान में संभाग स्तरीय पावरलिफ्ंिटग प्रतियोगिता (सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर) का आयोजन किया जा रहा है । पावरलिफ्ंिटग प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतियोगी दिनांक 19.07.2018 तक जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) झाबुआ में संपर्क कर अपना ट्रायल दे सकते है । राष्ट्रीय खिलाडी एवं कोच श्री सुषील वाजपेयी द्वारा ट्रायल में अच्छा प्रदर्षन करने वाले खिलाडियों का चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता हेतु किया जावेगा । उक्त चयनित खिलाडीयो को राष्ट्रीय खिलाडी एवं कोच श्री सुषील वाजपेयी द्वारा निःषल्क रूप से प्रषिक्षण प्रदाय किया जावेगा ताकि खिलाडियों द्वारा संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न भारवर्गो में उत्कृष्ट प्रदर्षन किया जा सके , । जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) द्वारा वर्षो से विभीन्न खेलो जैसे बाॅडी बिल्डिंग, पावर लिफ्टिंग, कुष्ती, आदि हेतु निःषुल्क प्रषिक्षण एवं प्रोत्साहन राष्ट्रीय खिलाडी श्री सुषील वाजपेयी के मार्गदर्षन मंे दिया जाता रहा है । जिसके परिणामस्वरूप झाबुआ एवं जिले से विभिन्न खेलो में खिलाडी तैयार होकर प्रतियोगिताओं में अपना श्रेष्ठ प्रदर्षन कर झाबुआ जिले का नाम रोषन कर रहे है । जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) स्वस्थ युवा, स्वस्थ भारत की परिकल्पना को सार्थक करने हेतु निरंतर अग्रसर  है । उक्त जानकारी जय बजरंग व्यायाम शाला के चंदर पहलवान एवं राजेष बारिया ने दी ।

जनसुनवाई में सुनी गई समस्याएॅ
       
jhabua news
झाबुआ । आज 17 जुलाई को शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे एवं विभागीय अधिकारियों ने लिये। आवेदन प्राप्त कर संबंधित कार्यालय प्रमुखो को निराकरण के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये। आवेदनो को आॅनलाईन साफ्टवेयर में दर्ज किया गया। श्रीमती पूनी पति पेमली निवासी अंतरवेलिया ब्लाक झाबुआ ने स्टेट हाईवे नंबर 39 पर श्रुति माध्यमिक विद्यालय के पास विद्यार्थियो की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सडक पर गति अवरोधक बनवाने के लिये आवेदन दिया। जानिया पिता लिम्बा निवासी ग्राम देवीगढ तहसील मेघनगर ने लालू एवं मन्नू पिता खीमचंद के कब्जे से उसकी लडकी को मुक्त करवाने के लिये आवेदन दिया। भूरजी पिता उकार निवासी उन्नई तहसील पेटलावद ने राजस्व खाते की जमीन धनजी के कब्जे से वापस दिलवाने के लिये आवेदन दिया। कल्ला पिता गमीर निवासी कुण्डला तहसील झाबुआ ने ग्राम पंचायत द्वारा रोड निर्माण कार्य की मजदूरी का भुगतान करवाने के लिये आवेदन दिया। हुमजी पिता मोहन निवासी कालापीपल तहसील झाबुआ ने काबिज भूमि का पट्टा प्रदाय करवाने के लिये आवेदन दिया। राजेन्द्र पिता रामचंद्र निवासी झाबुआ ने प्रधानमंत्री आवास की सूची मे नाम जुडवाने के लिये आवेदन दिया। मांजू पिता कालू निवासी मलवान तहसील झाबुआ ने प्रसुति सहायता योजना की स्वीकृत राषि पत्नी के बैंक खाते मे जमा नही होने की षिकायत की एवं स्वीकृत राषि का भुगतान बैंक खाते मे करवाने के लिये आवेदन दिया। षहनाज बी पति अहमद अली निवासी वार्ड नं. 4 राणापुर ने बिजली का बिल अधिक आने की षिकायत की एवं बिजली का बिल कम करवाने के लिये आवेदन दिया। वनभूमि पर काबिज वनाधिकार पट्टाधारी जानसिंह पिता गन्ना निवासी बावडी पारा ने अन्य व्यक्ति द्वारा उसके अधिकार की जमीन पर कब्जा करने की षिकायत की एवं कब्जा हटवाने के लिये आवेदन दिया।

फर्जी चिकित्सा संस्थान सील करे-कलेक्टर

झाबुआ । कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना को जनसुनवाई मे आज जन द्वारा फर्जी चिकित्सको द्वारा जिले मे ईलाज कर ग्रामीणजनो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड करने की षिकायत की गई। षिकायत पर कार्यवाही करने के लिये कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देषित किया कि सभी फर्जी चिकित्सो की क्लीनिक तत्काल सील करे। यदि चिकित्सक बिना वैध डाॅक्टरी डिग्री के काम कर रहा है, तो उसके विरूद्ध थाने मे एफआईआर करवाये।

सिलकोसिस पीडितो के लिये संबंधित गांव मे प्रति सप्ताह लगाये स्वास्थ्य षिविर-कलेक्टर
        
झाबुआ । कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने श्रम पदाधिकारी, सीएमएचओ एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियो की बैठक लेकर जिले मे सिलकोसिस बीमारी से पीडित व्यक्तियो को स्वास्थ्य सेवाएं देने एवं अन्य जीविकोपार्जन गतिविधियो से जोडने के लिये जिस गांव मे बीमारी से पीडित व्यक्ति है, उस गांव मे साप्ताहिक षिविर आयोजित करने के निर्देष दिये। पीडित व्यक्तियो का साप्ताहिक स्वास्थ्य परीक्षण कर आवष्यक दवाईयां उपलब्ध करवाने के लिये सीएमएचओ को निर्देष दिये। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित संबंधित विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।

धतुरिया सरपंच षंभूसिंह गामड 6 वर्ष की अवधि के लिये सरपंच पद से निर्हित घोषित
      
झाबुआ । ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओ एवं षौचालय निर्माण कार्य मे प्रगति असंतोषजनक होने पर धतुरिया के सरपंच षंभूसिंह गामड द्वारा पंचायत राज अधिनियम 1993 धारा के अधीन न्यायालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं विहित प्राधिकारी के न्यायालय मे पेषी लगाये जाने पर ग्राम पंचायत को खुले मे षौच मुक्त करने के संबंध मे एक माह मे कार्य पूर्ण करने के लिये एवं अन्य कार्यो मे भी प्रगति लाने के लिये कथन किया गया था, किंतु 4 माह का समय निकल जाने के बाद भी षौचालय निर्माण कार्य पूर्ण नही किये जाने एवं अन्य कार्यो मे भी आषातीत प्रगति नही किये जाने पर न्यायालय के आदेष की अवहेलना किये जाने का दोषी पाये जाने पर पंचायतराज अधिनियम की धारा 40 के प्रावधानो के तहत पदीय कर्तव्यो के निर्वहन मे घोर उपेक्षा एवं गंभीर अनियमितता करने पर मुख्य कार्यपालन आधिकारी एवं विहित प्राधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने आदेष जारी कर ग्राम पंचायत धतुरिया जनपद पंचायत पेटलावद के सरपंच श्री षंभूसिंह गामड को 6 वर्ष के लिये सरपंच पद से निर्हित घोषित कर दिया है।

लापरवाही बरतने पर ग्राम रोजगार सहायक वसना की संविदा सेवा समाप्त
      
झाबुआ।श्री वसना डामोर ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत लम्बेला जनपद पंचायत रानापुर द्वारा “स्वच्छ भारत मिषन“ के अंतर्गत षौचालय निर्माण कार्य मे अपेक्षाकृत कार्य नही करवाने, कारण बताओ सूचना पत्र का आज पर्यन्त तक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही करने, पदीय कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने तथा वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देषो की अवहेलना करने एवं लगातार बैठको मे अनुपस्थित रहने के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे द्वारा वसना डामोर रोजगार सहायक ग्राम पंचायत लम्बेला जनपद पंचायत राणापुर की संविदा सेवा 16 जुलाई 2018 से समाप्त करदी हे।

किसान कामलिया कीट से करे फसलो का बचाव, पशुओ को दे संतुलित आहार

झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी 5 दिवसों में तापमान सामान्य रहने व वर्षा 90.0 मि.मी. होने की संभावना है इसे देखते हुए किसान बुआई कर चुके खेतो मे उचित जलनिकास की व्यवस्था करे। खरीफ फसलो की बुआई षीघ्रता से पूर्ण करे। धान के रोपा की खेत तैयार कर रोपाई करे। सोयाबीन फसल पर कामलिया कीट के आने की संभावना को देखते हुए इसकी सतत निगरानी रखे व नियंत्रण हेतु खेत के आसपास उगी झाडियो को काटकर सफाई करे, रात होने पर खेत की मेडो पर सामूहिक रुप से आग जलाए, पलास, बेर आदि के पत्तो के नीचे षलभ द्वारा दिये अण्डो को एकत्र कर नष्ट करे एवं फसल तथा आसपास की मेडो पर क्यूनालफाॅस दवा 1.500ली./हेक्ट. की दर से छिडकाव करे। दुधारु पषुओ को हरा चारा 25 किलो प्रति पशु प्रति दिन व संतुलित आहार एवं मिनरल की आपूर्ति हेतु 35 से 40 ग्राम प्रति पशु के हिसाब से खुराक दे।

तेरसिंग को 4 लाख आर्थिक सहायता स्वीकृत

झाबुआ । झाबुआ जिले के रामा तहसील के ग्राम नवापाडा (माछलिया) में रहने वाली श्रीमती मडीबाई पति तेरसिंग निनामा की कुंए मे डूबकर मृत्यु हो जाने पर मृतक मडीबाई के वैध वारिस उसके पति तेरसिंग पिता नाथु निनामा, निवासी नवापाडा को रूपयें 4 लाख की आर्थिक सहायता राशि एसीडीएम झाबुआ द्वारा स्वीकृत की गई है। स्वीकृत राशि मृतक के वैध वारिस तेरसिंग निवासी नवापाडा को बैंक मे खाते में ई-पेमेन्ट द्वारा भूगतान की जाएगी।

पर्यटन क्विज के लिए प्रत्येक जिले से एक क्विज मास्टर को प्रशिक्षण

झाबुआ । प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिये मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड 31 जुलाई 2018 को सभी 51 जिला मुख्यालय पर स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से पर्यटन क्विज का आयोजन कर रहा है। प्रतियोगिता का संचालन प्रत्येक जिले के चयनित शिक्षक द्वारा किया जायेगा। चयनित शिक्षक को क्विज मास्टर के रूप में नामांकित किया जायेगा। इन क्विज मास्टर का प्रशिक्षण 25 जुलाई को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक पलाश रेसीडेंसी, टी.टी. नगर, भोपाल में रखा गया है, जिसमे जिले से विभाग के एक षिक्षक को कार्यषाला मे सम्मिलित होना है। प्रतियोगिता के संबंध में आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सभी जिला शिक्षाधिकारियों को निर्देश जारी किये गये हैं।

आरटीई: 22 जुलाई तक मिल सकेगा निःषुल्क प्रवेष, 2500 सीटे निर्धारित
       
झाबुआ । गरीब बच्चो को षिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत अब निःषुल्क प्रवेष लेने के लिये 22 जुलाई तक मौका मिलेगा। यह तिथि बढाकर 22 जुलाई कर दी गई है। जिले मे 2500 सीटो पर प्रवेष होना हैं। लगभग 1700 आॅनलाइन आवेदन हो चुके हैं।

127 विद्यालयो मे मौका
जिले के 127 विद्यालयो मे गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे बच्चो को मौका मिलेगा। उन्हे षालाओ मे निःषुल्क प्रवेष दिया जायेगा। 2500 सीटे यहां निर्धारित कर रखी हैं सभी को मौका देने की दृष्टि से 22 जुलाई तक प्रवेष की तिथि बढा दी गई हैं।

शासकीय विद्यालयों के कक्षा-8 तक के छात्रों को गणवेश वितरण

झाबुआ । प्रदेश में कक्षा-1 से 8 तक के सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को इस वर्ष शिक्षण सत्र में निःशुल्क गणवेश वितरण किया जा रहा है। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा कलेक्टर्स को जारी निर्देश में कहा गया है कि सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिये इस वर्ष महिला स्व-सहायता समूह के माध्यम से तैयार गणवेश के वितरण का कार्य 33 जिलों में किया जायेगा। शेष जिलों में गणवेश वितरण के लिये शाला प्रबंधन समिति के माध्यम से कार्यवाही की जायेगी। विद्यार्थियों को गणवेश के लिये उनके खाते में राशि अंतरित की जायेगी। गणवेश वितरण की जानकारी एजुकेशन पोर्टल पर दर्ज करने के लिये जिला शिक्षाधिकारियों को निर्देश जारी किये गये हैं।

बिजली संबंधी शिकायतें दूर करने बना श्उपाय (न्च्।ल्) श् एप
       
झाबुआ । मध्यप्रदेश के बिजली उपभ¨क्ता बिजली फाॅल्ट अ©र बिल संबंधी शिकायत दर्ज करवाने के लिए ट¨ल फ्री नंबर 18002331912 अ©र 0755-2551222 के अलावा म¨बाइल एप श् उपाय (न्च्।ल्)श् पर भी शिकायतें दर्ज करवा सकेंगे। एप से सीधे उपभ¨क्ता अपनी शिकायत काॅल सेंटर में दर्ज करा सकते हैं। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के आईटी विभाग द्वारा इस एप के जरिए उपभ¨क्ताअ¨ं क¨ बिजली बिल भुगतान के अलावा विद्युुत अवर¨ध अ©र बिलिंग संबंधी शिकायतें दर्ज करवाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। एप में लाॅग इन की बाध्यता नहीं है। उपाय (न्च्।ल्)  एप क¨ गूगल प्ले स्ट¨र से फ्री में डाउनल¨ड किया जा सकता है। एप क¨ भ¨पाल, ह¨शंगाबाद, ग्वालियर अ©र चंबल संभाग के बिजली उपभ¨क्ता उपय¨ग कर सकेंगे। उपभ¨क्ता बिल में दर्ज आईवीआरएस या उपभ¨क्ता आईडी नंबर एप में सबमिट करेंगे, त¨ उनके कनेक्शन के सभी विवरण स्वतरू खुल जाएंगे। यदि उपभ¨क्ता की शिकायत अन्य व्यक्ति या अन्य पते की है, त¨ एप में अपने म¨बाइल नंबर क¨ दर्ज करना ह¨गा। उपभ¨क्ता क¨ शहर/क्षेत्र/काॅल¨नी अ©र मकान नंबर की जानकारी भरनी ह¨गी। इसके बाद अपनी समस्या या माँग के अनुरूप शिकायत की श्रेणी क¨ चुनना ह¨गा। ऐसा करने पर समस्या या मांग दर्ज ह¨ जाएगी अ©र एसएमएस से शिकायत दर्ज ह¨ने की पुष्टि की जाएगी। शिकायत दर्ज ह¨ने के बाद अगले कुछ ही समय में कंपनी के काॅल सेंटर से फ¨न आएगा। शिकायत का सत्यापन कर संबंधित बिजली ज¨न क¨ फाॅरवर्ड कर दिया जाएगा। एप के जरिये उपभ¨क्ता अपनी शिकायत की स्थिति भी जान सकेंगे। एप पर शिकायत अ©र आवेदन¨ं की माॅनिटरिंग के लिए द¨ स्तर पर सिस्टम तैयार किया गया है।

मनरेगा में अब एक दिन की मजदूरी होगी 174 रूपये
       
झाबुआ । महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत अकुशल श्रमिकों की एक दिन की मजदूरी में दो रूपये का इजाफा किया गया है। अब मनरेगा में काम करने वाले अकुशल श्रमिकों को रोजाना 174 रूपये मजदूरी मिलेगी। यह दर एक अप्रैल 2018 से लागू हो गई है। इस आशय की अधिसूचना भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने जारी की है।

अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस 29 जुलाई को

झाबुआ । मध्यप्रदेष टाईगर फाउन्डेषन सोसायटी भोपाल एवं वन विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस 29 जुलाई 2018 को मनाया जायेगा। बाघ दिवस पर दीवाल पंेन्टिग प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रतियोगिता में स्कूल, कालेज एवं अन्य वर्ग के प्रतियोगी दल भाग ले सकेगें। जनसामान्य के मध्य वन्य प्राणी संरक्षण के विषय में जागरूकता फैलाने की दृष्टि से आयोजित की जा रही है। दीवार पेन्टिग प्रतियोगिता हेतु महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव व्हाईट टाईगर सफारी एण्ड जू मुकुन्दपुर स्थल का चयन किया गया है। प्रतियोगिता मंे भाग लेने हेतु नियम शर्ते एवं अन्य जानकारी वेबसाईट- ूूूण्ूीपजमजपहमतेंंितपण्पद पर उपलब्ध है। प्रतिभागी दल 20 जुलाई 2018 तक नामांकन कराकर मुकुन्दपुर में सायं 5 बजे तक जमा करा सकते हैं। प्रतियोगिताओं में विजेताओं को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जायेगा।

सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार हेतु आवेदन 30 जुलाई तक
झाबुआ । सर्वोत्तम कृषक को दिए जाने वाले राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय व विकासखंड स्तरीय व्यक्तिगत पुरस्कार तथा कृषक समूह स्तर के पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक व्यक्ति व समूह इसके लिए 30 जुलाई तक आवेदन जमा करा सकते हैं। कृषि, उद्यानिकी, पशु पालन, मत्स्य, रेशम व कृषि अभियांत्रिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले किसानों को पुरस्कृत किया जाएगा। राज्य स्तरीय पुरस्कार के रूप में 10 किसानों को पुरस्कार दिया जाएगा, जिसमें प्रथम पुरस्कार 1 लाख रूपए व द्वितीय पुरस्कार 50 हजार रूपए का रहेगा। जिला स्तरीय पुरस्कार के रूप में 25 हजार रूपए का पुरस्कार 5 कृषकों को दिया जाएगा। विकासखंड स्तर पर 10 हजार रूपए का पुरस्कार भी 5 किसानों को दिया जाएगा।

अमरसिंह का 12 हजार 906 रुपये का बिल हुआ माफ, आगे भी नही भरना पडेगा अमरसिंह को बिजली का भारी भरकम बिल

jhabua news
झाबुआ । कभी बिजली कटने का तो कभी बिजली बिल न चुकाने पर कार्यवाही के डर के बीच जीवन बिता रहे झाबुआ जिले के अमरसिंह पिता बहादुरसिंह को जब झाबुआ में 11 जुलाई को मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में 12 हजार 906 रूपये का बकाया बिजली बिल माफ करने का प्रमाण पत्र दिया गया तो उन्होने मुख्यमंत्री जी का बार बार धन्यवाद ज्ञापित किया। चर्चा के दौरान अमरसिंह ने बताया कि मै गरीब हुं और गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहा हुं। विगत 1 वर्ष से मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नही होने से मै बिजली का बिल नही भर पाया था और बिल ओवरड्यू होते-होते बिल की राषि 12 हजार 906 हो गई थी। बिजली विभाग के कर्मचारी मेरे घर आकर बार बार बिल भरने के लिये कह रहे थे एवं बिजली काटने की धमकी देते थे। इतनी राषि का बिल देखकर मैने तो बिजली कटवाने का ही फैसला कर लिया था। इस योजना से मेरे बिजली के बिल माफ हो गये है एवं आगे भी अब 200 रुपये से अधिक का बिल नही आयेगा, इससे मै बिल भरने की चिंता से मुक्त हो गया हुं। योजना का लाभ मिलने पर झाबुआ जिले के अमरसिंह पिता बहादुरसिंह निवासी धमोई ब्लाक पारा ने मुख्यमंत्री जी को बार बार धन्यवाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बकाया बिजली माफी स्कीम ने जिले के उन सैकडों गरीबों को चिंता मुक्त कर दिया है जिनका दिन का चैन और रातों की नींद भारी-भरकम बिजली के बिलों से उड गई थी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने इन श्रमिक और गरीब परिवारों के हजारों रूपये के बिजली बिल माफ कर ऐसे परिवारों के प्रति हमदर्दी का जो जज्बा दिखाया उसके लिये षासन का बहुत बहुत धन्यवाद।

दरभंगा : LNMU में प्रत्येक माह लगेगा पेंशन अदालत, होगा मामले का निबटारा

0
0
pension-court-in-lnmu
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 17 जुलाई, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में सेवानिवृति शिक्षा कर्मियों के लिए प्रति माह पेंशन अदालत लगेगा. कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह ने पेंशन पदाधिकारी डॉ. जफर को इस आशय का निर्देश देते हुए कहा है कि भुगतान उपलब्ध राशि के आधार पर किया जाना सुनिश्चित करें. 5 जुलाई को पेंशन अदालत विश्वविद्यालय में लगाया गया था और अब 5 अगस्त को यह अदालत लगाया जाएगा. जिसके लिए 25 जुलाई तक अपना आवेदन सेवानिवृति शिक्षाकर्मी जमा कर सकते हैं. अधिकृत रूप से दी गई जानकारी के अनुसार अबतक प्राप्त आवेदन पर कारवाई चल रही है. पेंशन अदालत की अध्यक्षता स्वयं कुलपति श्री सिंह करेंगे. वे चाहते है कि सेवानिवृति के दिन ही सभी लाभ शिक्षाकर्मी को मिले.

दरभंगा : एआईएसएफ ने पीजी नामांकन के लिए आवेदन की तिथि बढाने की मांग की

0
0
aisf-demand-extension-for-admision-date-lnmu
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 17 जुलाई,  : छात्र संगठन एआईएसएफ ने स्रातकोत्तर विभागों में नामांकन के लिए तिथि बढ़ाने की मांग एआईएसएफ जिला परिषद् की ओर से ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह को इस आशय का ज्ञापन सौंपा है. संगठन से जुड़े छात्रों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि आॅन लाईन नामांकन के क्रम में अधिकांश बार लिंक फेल रहने के कारण शुल्क जमा नहीं हो सका. ऐसे में इन छात्रों के भविष्य पर संशय की स्थिति उत्पन्न हो गई है. अगर आवेदन की तिथि नहीं बढ़ाया जाता है, तो ऐसे छात्र-छात्राओं का भविष्य एक वर्ष के लिए बर्बाद हो जाएगा. वर्तमान में उपलब्ध सीटों के बदले आवेदन भी कम पडेÞ हैं. शिष्टमंडल में जिला सचिव शरद कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष शशिरंजन, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, दीपक स्टार, राहुल राज, रंजीत रंजन आदि छात्र मौजूद थे.

मधुबनी : सुडी युवा शक्ति ने बाटा चौक का नाम राजकुमार महासेठ चौक करने की मांग की

0
0
sudi-yuva-shakti-demand-bata-chowk-to-rajkumar-mahaseth-chowk
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 17 जुलाई,  सुडी युवा शक्ति के अध्यक्ष प्रहलाद पूर्वे के नेतृत्व में संगठन के अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया , जिसमें स्मृतिशेष स्व.पूर्व मंत्री राजकुमार महासेठ जी द्वारा समाज में की गई कृति एवं नगर परिषद के विकाश व हक कि लड़ाई आरम्भ तक उनके योगदान के लिये उनके सम्मान में स्थानीय बाँटा चौक  का नाम बाबू राजकूमार महासेठ जी के नाम तथा उचित स्थान का चयन कर उनका प्रतिमा को स्थापित कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया जाय !

मधुबनी : MSU ने DM को विद्यापति स्थान बिस्फी के सौन्दर्यीकरण के लिये ज्ञापन सौंपा

0
0
msu-give-memorendum-to-dm-for-vidyapati-sthall-bisfi
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 17 जुलाई, आज मिथिला स्टूडेंट यूनियन के नगर अध्यक्ष विजय घनश्याम उपाध्यक्ष फहीम बकर मुसा ने बाबा विद्यापति जन्मस्थली परिसर के सौंदर्यीकरण को लेकर एक ज्ञापन डीएम साहब को सौंपा जिसमे बाबा विद्यापति जी के जन्मस्थान बिस्फी के उक्त परिसर में जंगल घास फूस उग आए है मकान जर्जर हो चुकी है उसकी मरम्मती के लिए उस जगहों को मिथिला पेंटिंग से सुसज्जित करने के लिए डीएम साहब को ज्ञापन दिया गया कल MSU बिस्फी टीम के नीरज शंकर कृष्णानंद नीतीश कश्यप विजय मिश्र हरि यादव राजेश यादव अशोक राय अजय झा मिथिलेश राय कैलाश यादव चन्देसव्रर यादव फूल बाबू ठाकुर गोपाल ठाकुर अमित ठाकुर ने उक्त परिसर में सफाई अभियान चलाया था जिससे उस परिसर में सफाई व्यवस्था हुई ! बाबा विद्यापति जन्मस्थली के सौंदर्यीकरण करने और धरोहर को सुरक्षित करने के लिए आज डीएम साहब से विजय घनश्याम ने मिलकर अपना बात रखा डीएम साहब ने भरोशा दिलाया कि उक्त परिसर को जल्द ही सौंदर्यीकरण किया जाएगा !

बिहार : जलापूर्ति नहीं होने से महादलित मायुस

0
0
  • समेली प्रखंड में एक और कुर्सेला प्रखंड में दो जलापूर्ति केंद्र पर चंद्रग्रहण, सी.एम.नीतीश कुमार के सात निश्चय के तहत निर्मित जलापूर्ति डेढ़ साल के बाद चालू नहीं, इस तरह की कार्रवाई पर जांच अनिवार्य हो

water-problame-in-mahadalit-tola
कटिहार. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय से  अधिकारी व ठेकेदार खिलवाड़ करने लगे हैं. लाखों रूपए लागत से निर्मित जलापूर्ति केंद्र को ट्रायलकर छोड़ दिया है.यह एक जगह की बात नहीं है.जानकारी के अनुसार समेली प्रखंड में एक और कुर्सेला प्रखंड में दो जलापूर्ति केंद् चालू होने के इंतजार में है.

शिकंजा में ढील है क्या?
यह कयास लगाया जा रहा है कि प्रशासनिक शिकंजा ढीला पड़ने से सी.एम. नीतीश कुमार के सात निश्चय का हश्र हो रहा है. इसका ज्वलंत उद्हारण समेली प्रखंड में 1 और कुर्सेला प्रखंड में 2 जलापूर्ति केंद्र निर्माण हुआ है.परंतु चालू नहीं हो सका है.देखते ही देखते डेढ़ साल गुजर गया.केवल ट्रायल करके छोड़ दिया गया.उसके बाद स्टार्ट ही नहीं की गयी. जिसके कारण लोगों को शुद्ध पेयजल मयस्सर नहीं हो पा रहा है. इस क्षेत्र लोग आयरनयुक्त पानी पीने को बाध्य हैं.

सफेद हाथी बना जलापूर्ति केंद्रों 

मजे की बात है कि जलापूर्ति केंद्र की  देखभाल करने व सह ऑपरेटर के रूप में वंदे को बहाल कर लिया गया है.मगर शख्स को पगार के नाम पर ठेंगा दिखा दिया जा रहा है.

समेली प्रखंड के डूमर पंचायत के बकिया में है केंद्र
डूमर पंचायत के बकिया में रहने वाले व वार्ड नम्बर- 12 के वार्ड सदस्य बहादुर ऋषि कहते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना को अधिकारी व ठेकेदार मिलकर मिट्टी में मिलाने का काम कर रहे हैं. इस योजना के तहत कामास्थान के पास जलापूर्ति केंद्र निर्माण किया गया है. बिजली नहीं रहने के कारण सौर उर्जा से जलापूर्ति केंद्र चलाने की व्यवस्था की गयी है.वहीं जल भंडारण करने के लिए दो जगहों पर सिमेंटेट जल भंडारण करने की पक्की व्यवस्था है. इस जल भंडारण का संयोजन हर घर नल का जल के पाइपों से कर दिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि जलापूर्ति केंद्र की देखभाल सह ऑपरेटर के रूप में  बाजाप्ता सुनील कुमार मंडल को बहाल किया गया है.जलापूर्ति केंद्र की देखभाल सह ऑपरेटर के रहते गेट को तोड़ दिया है.एक गेट को ले भाग गया. मौके पर मौजूद सुनील कुमार मंडल कहते हैं कि पटना में जाकर ऑपरेटर पद का साक्षात्कार दे आया हूं. बहाल ऑपरेटर सुनील कुमार मंडल कहते हैं कि जलापूर्ति केंद्र का निर्माण कार्य संपन्र हो गया है.आजकल में स्टार्ट होगा,कहते-कहते डेढ़ साल गुजर गया.इस बीच केवल एक बार मशीन को स्टार्ट करके टेस्ट किया गया था. टेस्टिंग सफल रहा. इसके बाद डेढ़ साल से मशीन बंद है.अब मशीन के बारे में अल्लाह जाने क्या होगा? इस पर वार्ड नम्बर-12 के पूर्व वार्ड सदस्य रामलाल ऋषि कहते हैं कि यह जलापूर्ति केंद्र तो सफेद हाथी बन गया है.इन लोगों ने मिलकर सीएम नीतीश कुमार के कुशल शासन -प्रशासन को दागदार करने का काम किया है. बकिया मुसहरी पश्चिमी टोला में शुरूआती दौर में डायरिया से 15 लोग मर गये. सभी दूषित पानी,दूषित भोजन व दूषित वातावरण की चपेट में आ गए थे. हां जानलेवा डायरिया बन गया. इसकी चपेट में ही आकर दम तोड़ दिये.किसी को भी कबीर अंत्येष्ठी योजना से लाभ नहीं मिला.फिलवक्त मुसहरी में 15 चापाकल है. 5 सरकारी है और 10 व्यक्तिगत है.पिछले 4 साल से डायरिया नहीं हो रहा है.यह वार्ड सदस्य बहादुर ऋषि का कहना है.साफ-सफाई पर खासा जानकारी दी गयी.स्वच्छ भोजन व पेयजल लेने पर बल दिया गया. कुर्सेला प्रखंड में है दो केंद्र इस प्रखंड के उत्तरी मुरादपुर पंचायत है. इस पंचायत की वार्ड न.8 की वार्ड सदस्य हैं तेतरी देवी. वार्ड सदस्य तेतरी देवी कहती हैं गांव बल्थी, महेशपुर टोला में  स्थित है महादलित मुसहर टोला.इस समुदाय के टोला में 400 से अधिक घर है.इनको शुद्ध मुहैय्या करवाने के लिये जलापूर्ति केंद्र निर्माण किया गया है.इस केंद्र के ऊपर जल भंडारण की व्यवस्था है. 5 हजार लीटर पानी भंडारण करने वाली  सिंटेक टैक है. इसके बगल में सौर उर्जा प्लेट है.बिजली की व्यवस्था है.विशेष तौर ट्रॉसफार्मर भी लगाया है. मौके पर मौजूद हैं जलापूर्ति केंद्र की देखभाल व ऑपरेटर नितेश पासवान .वे केंद्र में ही बेड डाल रखे हैं.आराम फरमाते हैं. उपस्थिति बुक भी रखे हैं.  श्री पासवान कहते हैं कि 12 से जलापूर्ति केंद्र की निगरानी कर रहे हैं. यहां पर 2 अश्व शक्ति की 2 मशीन लगी है. स्टार्टर 21 दिसम्बर 2017. अभी तक मीटर के अनुसार 28.63 लीटर ही पानी सिंटेक में गया है.ऑपरेटर कहते हैं कि मुसहरी टोला के 110 घरों में हर घर नल का जल का पाइप का समायोजन कर दिया है. मगर पाइप में टॉटी नहीं लगायी है.  पिछले दिनों टोला में निर्मित हवाई महल में बैठक की गयी.इसमें कम्युनिटी बेस ऑर्गनाइजेशन (सीबीओ) बनाकर सरकार के अधिकारियों पर दबाव बनाने निश्चय किया गया.इस बैठक की भनक मिलते ही पाइप में टॉटी लगाकर चालू करने की कवायद तेज है.बावजूद,इसके कार्यारंभ नहीं है.इसी तरह का हाल तीनधरिया में भी है.लोग शुद्ध पानी पीनेे को बेताब हैं.अभी तो आयरनयुक्त पानी पी रहे हैं.

दक्षिणी मुरादपुर पंचायत में है
सात निश्चय के तहत निर्मित जलापूर्ति केंद्र.डेढ़ साल से लोगों को नल का जल पिलाने को तत्पर और तैयार है. 250 महादलितों और अन्य लोगों के घरों में पाइप संयोजन का कार्य हो गया है.जल विहिन पाइप है.इतना होने के बाद भी जलापूर्ति  केंद्र को चालू नहीं किया जा रहा है.यह हाल तिनघड़िया गांव का है.दक्षिणी मुरादपुर पंचायत है.कुर्सेला प्रखंड और कटिहार जिला है.इसका ऑपरेटर वरूण यादव हैं.डेढ़ साल से वेतनविहिन हैं.
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images