Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

12 वर्ष से कम उम्र की बच्चियों से दुष्कर्म पर मृत्युदंड संबंधी विधेयक जल्द

0
0
death-penalty-proposed-for-below-12-rape
नई दिल्ली, 18 जुलाई,केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 12 वर्ष से कम उम्र की बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने पर मौत की सजा के प्रावधान वाले विधेयक को संसद में पेश करने की मंजूरी बुधवार को दे दी है।   केंद्रीय कानून व न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रस्तावित विधेयक 16 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों के साथ दुष्कर्म करने वाले के खिलाफ और कड़े सजा का प्रावधान मुहैया कराएगा। प्रस्तावित विधेयक में पोक्सो अधिनियम में संशोधन किया गया है। यह कदम जम्मू एवं कश्मीर के कठुआ में आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या और देश के विभिन्न भागों में इसी तरह के वीभत्स दुष्कर्म की घटनाओं के बाद देशव्यापी गुस्से के मद्देनजर उठाया गया है। विधेयक के अंतर्गत 12 वर्ष से कम उम्र की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वालों को न्यूनतम 20 वर्ष की सजा या पूरी जिंदगी कारावास की सजा या मौत की सजा देने का प्रावधान है। जबकि 16 वर्ष से कम उम्र की लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दोषियों को पूरी जिंदगी जेल में बिताना होगा।

12 वर्ष से कम उम्र की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने पर, दोषियों को आजीवन कारावास या फिर मौत की सजा दी जाएगी। विधेयक के प्रावधानों के अंतर्गत महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले दोषी को पहले के सात वर्ष की सजा के स्थान पर 10 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा दी जाएगी, जिसे बढ़ाकर उम्रकैद में तब्दील किया जा सकता है। 16 वर्ष से कम उम्र की लड़की के साथ दुष्कर्म करने पर, न्यूनतम सजा को 10 साल से बढ़ाकर 20 साल कर दिया गया है, जिसे बढ़ाकर आजीवन कारावास में तब्दील किया जा सकता है।

साम्प्रदायिक सद्भाव की कहानियों का अनूठा संकलन लोकार्पित

0
0
book-inaugrated-jaipur
जयपुर (आर्यावर्त डेस्क) 19 जुलाई, । धर्म के प्रति निष्ठा होने और साम्प्रदायिक होने में बहुत अंतर है। किसी भी धर्म को मानने वाला अपने धार्मिक विश्वासों पर अडिग रहते हुए जनहित में काम कर सकता है। लेकिन साम्प्रदायिक व्यक्ति या समूहों जो धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं वे जनविरोधी काम करते हैं। सुप्रसिद्ध कथाकार असग़र वजाहत ने अपनी नयी पुस्तक 'हिन्दू पानी - मुस्लिम पानी'के लोकार्पण समारोह में कहा कि राजनीति ने जिस प्रकार से धर्म को इस्तेमाल किया है उससे साम्प्रदायिकता बढी है। दूसरी ओर शिक्षा और जागरूकता के प्रति देश के नेताओं को जो चिन्ता होनी चाहिये थी वो रही नहीं। क्योंकि उन्हें धर्मांधता को फैलाना ही हितकर लगा। बाबा हिरदाराम पुस्तक सेवा समिति द्वारा आयोजित समारोह में वरिष्ठ कथाकार और लघु पत्रिका 'अक्सर'के सम्पादक हेतु भारद्वाज ने  भारत की सामासिक संस्कृति की गहराई को रेखांकित करते हुए कहा कि आज साहित्य के समक्ष इस सामासिक संस्कृति को मजबूत करने का दायित्व आ गया है। आयोजन में कथाकार भगवान अटलानी ने साहित्य और संस्कृति के सम्बन्ध को अटूट बताते हुए भाईचारे की आवश्यकता बताई। दिल्ली विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ पल्लव ने समारोह में असग़र वजाहत के रचनात्मक अवदान पर अपने वक्तव्य में कहा कि पांच भिन्न भिन्न विधाओं में प्रथम श्रेणी की यादगार कृतियां लिखने वाले असग़र वजाहत का लेखन हमारी भाषा और संस्कृति का गौरव बढ़ाने वाला है।  उन्होंने वजाहत के हाल में प्रकाशित कहानी संग्रह 'भीड़तंत्र'का विशेष उल्लेख करते हुए संग्रह की कहानी 'शिक्षा के नुकसान'का उल्लेख भी किया। इससे पहले राजस्थान विश्वविद्यालय की प्राध्यापिका प्रियंका गर्ग ने विमोचित होने वाली कृति पर एक परिचयात्मक आलेख प्रस्तुत किया।  उन्होंने बताया कि इस संकलन में असग़र वजाहत की साम्प्रदायिक सद्भाव विषयक श्रेष्ठ कहानियां तो हैं ही,  वैचारिक पृष्ठभूमि के रूप में उनके छह महत्वपूर्ण लेख भी संकलित हैं, जिनको साथ रखकर पढ़ने से इन कहानियों के नए अर्थ खुलते हैं। 

समिति के उपाध्यक्ष डॉ दुर्गाप्रसाद अग्रवाल ने समिति के क्रियाकलाप का परिचय देते हुए बताया कि  ‘हिंदू पानी- मुस्लिम पानी’ शीर्षक वाले इस संकलन का प्रकाशन बाबा हिरदाराम पुस्तक सेवा समिति ने किया है। समिति का प्रयास बहुत कम मूल्य पर उच्च गुणवत्ता वाली पुस्तकें प्रकाशित कर पुस्तक संस्कृति को प्रोत्साहित करना है, इसीलिए लगभग 150 पृष्ठों के इस संकलन का मूल्य भी मात्र तीस रुपये रखा गया है। समारोह का संचालन युवा रचनाकार चित्रेश रिझवानी ने किया। समारोह का एक अतिरिक्त आकर्षण यह रहा कि इसे प्रो असग़र वजाहत के जन्म दिन की पूर्व संध्या के रूप में भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर समिति के सचिव गजेंद्र रिझवानी ने सभी की तरफ से असग़र साहब को जन्म दिन को शुभ कामनाएं दीं और केक भी काटा गया।  अंत में समिति के अध्यक्ष आसनदास नेभनानी ने आभार प्रदर्शित किया। आयोजन में बड़ी संख्या में लेखक-कवि, साहित्य प्रेमी और पत्रकार उपस्थित थे। 

अब बीएचयू में सबको मुफ्त मिलेगी दवाईयां

0
0
मेडिकल सुपरीटेंडेंट (एमएस) की कमान मिलने के बाद प्रो. वीएन मिश्र ने दाव किया है कि अस्पताल में मुफ्त दवाईयां व तीमारदारों को मुफ्त भोजन मुहैया कराना उनकी प्राथमिकता है 
free-medicine-in-bhu
वाराणसी (सुरेश गांधी) । न्यूरोलॉजी विभाग, बीएचयू के पूर्व अध्यक्ष प्रो. वीएन मिश्र को सर सुंदरलाल चिकित्सालय की कमान सौंपी गई है। कुलपति प्रो. राकेश भटनागर ने यह नियुक्ति की है। संयुक्त कुलसचिव की ओर से इस आशय का नोटिफिकेशन मिलते ही बधाई देने वालों का ताता लग गया। प्रो. विजयनाथ मिश्र आईएमएस बीएचयू के विद्यार्थी रहे और न्यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख भी रह चुके है। सार्वजनिक सारोकारों से इनका गहरा नाता है। मंगलवार शाम को पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वे दलाली पूरी तरह खत्म करेंगे। प्रो. मिश्र ने कहा कि उनकी प्राथमिकता में सभी मरीजों को एक साल के अंदर पूरी दवा मुफ्त में उपलब्ध कराना, बेहतर इलाज और मरीजों को सुविधा मुहैया कराना है। अपील भी है कि अस्पताल में मरीजों और तीमारदारों को अगर कोई असुविधा होती है तो वह कार्यालय को सुझाव और शिकायत भेज सकते हैं। न्यूरोलाजिस्ट प्रो. विजय नाथ मिश्र सर सुन्दर लाल चिकित्यालय, बीएचयू के 32 वें चिकित्सा अधीक्षक के रुप में नियुक्त किए गए है। बातचीत में श्री मिश्र ने बताया कि बीएचयू के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में अभी भर्ती मरीजों को ही भोजन मिलता था, अब उनके तीमारदारों को भी खाने की मुफ्त सुविधा मिलेगी। प्रो. वीएन मिश्र ने बताया कि जो मरीज या उनके परिजन रात में ओपीडी के बाहर रहते हैं उनको बुधवार की रात से फ्री में भोजन शुरू कर दिया गया। इसके साथ ही मरीजों के तीमारदारों के ठहरने के लिए भी जल्द टिन शेड की व्यवस्था की जाएगी, ताकि वे धूप, बारिश और ठंड से बच सकें। उन्होंने कहा कि अस्पताल में एक खुफिया तंत्र निरंतर निगरानी रखेगा। जो चिकित्सक या कर्मचारी ऐसे मामलों में संलिप्त पाए जाएंगे उनपर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में कुलपति से भी बात हो गई है। कुलपति की ओर से स्पष्ट किया गया है कि जो भी भ्रष्टाचार में संलिप्त दिखे उसे सबूत के साथ तुरंत चीफ प्राक्टर को सौंपा जाए। कर्मचारियों-विद्यार्थियों से अपील की, कि मरीजों एवं उनके तीमारदारों की पूरी ईमानदारी से निःस्वार्थ सेवा करें। बता दें, मरीजो में जागरूकता फैलाने और उसके इलाज के लिए कई फिल्में भी बनाई है। लकवा बिमारी को लेकर उनकी फिल्म ‘फिर वही दिन’ नोबेल संग्रहालय तक पहुंची। इसके पूर्व मिर्गी पर आधारित फिल्म ‘एक नया दिन’ मिर्गी मरीजों के लिए लाभप्रद साबित हुई। 

गौर करने वाली बात है कि बीएचयू के न्यूरोलाजी विभाग के प्रो. विजयनाथ मिश्र की ओपीडी के दिन और सामान्य दिनों में भी उनके चैंबर में मरीजों की भीड़ रहती है। प्रो. मिश्र ने मिर्गी के खिलाफ जागरूकता अभियान बैगनी-बनारस के नाम से चला रखा है। गांव-गांव में जाकर यह बताते हैं कि मिर्गी वंशानुगत अथवा किसी शैतानी शक्ति की खुराफात नहीं है। झाड़-फूंक इसका इलाज नहीं है, यह बताने के लिए अक्सर दूरस्थ गांवों में झुग्गी-झोपड़ियों में जाते हैं। इतवार की उनकी छुट्टी अमूमन भ्रमित मिर्गी रोगियों और उनके परिजनों को जागरूक करने में गुजरती है। उन्हें जब भी यह पता चलता है कि फलां गांव में मिर्गी का एक मरीज अरसे से परेशान है। परिजन झाड़-फूंक के फेर में पड़कर उसके जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, प्रो. मिश्र अपने विभागीय कार्य के बाद मिले समय में उस ओर निकल पड़ते हैं। उनकी कोशिश गांववालों को मिर्गी के प्रति फैले अंधविश्वास को समाप्त करना और हालात के हिसाब से चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना होता है। प्रो. मिश्र की इस पहल ने हजारों परिवारों के बेवक्त बुझ रहे चिराग को जीवन दिया है। मालूम हो कि डा. ओपी उपाध्याय का कार्यकाल पूरा होने पर आइएमएस निदेशक प्रो. वीके शुक्ला को तीन जुलाई से सर सुंदरलाल अस्पताल का प्रभारी एमएस बनाया गया था। प्रो. मिश्र को कार्यभार आईएमएस निदेशक प्रो. वीके शुक्ल और पूर्व सीएमएस डॉ. ओपी उपाध्याय ने ग्रहण कराया। 

मधुबनी : उच्चैठ के विकास कार्यों को लेकर DM ने की बैठक

0
0
dm-madhubani-meeting-uchchaith
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 19,जुलाई, जिला पदाधिकारी मधुबनी की अध्यक्षता में गुरूवार को बेनीपट्टी अनुमंडल पदाधिकारी कक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उच्चैठ भगवती स्थान में विभिन्न विकास कार्यो को लेकर विचार-विमर्श किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों से उच्चैठ भगवती स्थान को राष्ट्रीय पटल पर लाने हेतु हेतु सुझाव मांगा गया। स्थानीय लोगों द्वारा उच्चैठ भगवती स्थान के साफ-सफाई, अतिक्रमण की समस्या, राजकीय महोत्सव के लिए प्रस्ताव भेजने, मंदिर परिसर में अवस्थित तालाब की साफ-सफाई एवं मंदिर के प्रबंधन समिति के गठन का सुझाव दिया गया। साथ ही बेनीपट्टी को नगर पंचायत का प्रस्ताव देने का आग्रह किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी,बेनीपट्टी को पंचायत समिति की विशेष बैठक बुलाकर एक सप्ताह के अंदर बेनीपट्टी को नगर पंचायत का दर्जा देने हेतु प्रस्ताव भेजने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों को बताया गया कि आप लोगों के सुझावों के आधार पर जिला प्रषासन द्वारा उच्चैठ भगवती स्थान के विकास हेतु प्रस्ताव तैयार कर उस पर अमल लाया जायेगा। तत्पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा विद्यापति डीह विकास समिति से जुड़ें सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों तथा समाजसेवियों के साथ बैठक कर विद्यापति डीह के विकास एवं प्रबंधन हेतु विचार विमर्श किया गया। इसमें भी स्थानीय लोगों द्वारा सशक्त कमिटि,साफ-सफाई की व्यवस्था एवं अन्य विकासात्मक कार्यो की ओर जिला पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा इन सुझावों पर शीघ्र अमल लाने की बात कही गयी। बैठक में माननीय विधायक,हरलाखी श्री सुधांषु शेखर, श्री अश्वीन कुमार,प्रभारी,पुलिस अधीक्षक, मधुबनी,श्री कुमार गौरव, सहायक समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री दुर्गानंद झा,अपर समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री विनोद कुमार पंकज,वरीय उप समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री मुकेश रंजन,अनुमंडल पदाधिकारी,बेनीपट्टी, श्री पुष्कर कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,बेनीपट्टी,समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न संघ/संस्थानों एवं समाजसेवियों ने भाग लिया। तत्पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा बिस्फी प्रखंड के भैरवा स्थान का आगामी सावन के मेले की तैयारी हेतु निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा जल उठाव स्थल,कांवरियां पथ एवं मंदिर परिसर का निरीक्षण किया गया एवं पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया। पुनः जिला पदाधिकारी द्वारा बिस्फी प्रखंड मुख्यालय स्थित टीपीसी भवन में भैरवा स्थान में सावन में जलाभिषेक एवं मेले के आयोजन को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं दोनो समुदायों के प्रबुद्ध लोग एवं समाजसेवियों ने भाग लिया। सबों ने जिला पदाधिकारी को भैरवा स्थान में कांवरियों को सहयोग एवं मेला का आयोजन शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने का आश्वासन दिया गया।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 19 जुलाई

0
0
जिले में अब तक 557.1 मि.मी. औसत वर्षा

जिले में आज 19 जुलाई 2018 की प्रात: 8 बजे तक पिछले चौबीस घन्टों में 32.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 557.1 मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 269.5 मिलीमीटर औसत वर्षा आंकी गई थी। अधीक्षक, भू अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में सीहोर में 51.3,   श्यामपुर में 53, आष्टा में 47, जावर में 16 इछावर में 31, नसरुल्लागंज में 12, रेहटी में 48 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 864.9, श्यामपुर में 482, आष्टा में 523 जावर में 440, इछावर में 634, नसरूल्लागंज में 353.2, बुधनी में 515 तथा रेहटी में 645 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इस अवधि में गत वर्ष सीहोर में 232.4, श्यामपुर में 275.5, आष्टा में 161, जावर में 200, इछावर में 252, नसरूल्लागंज में 320, बुधनी में 395 तथा रेहटी में 320.2 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई थी।

दो फरार आरोपियों पर ईनाम की उद्घोषणा

पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री राजेश सिंह चंदेल ने दो अलग-अलग फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कराने अथवा गिरफ्तारी में सहायक कराने वाले व्यक्ति को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।   पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल बताया कि संदेही फरार आरोपी राजू अहिरवार आ. मांगीलाल अहिरवार निवासी चाकरोद थाना कालापीपल जिला शाजापुर (पांच हजार रुपये) की गिरफ़तारी एवं अप्रह़ता कुमारी कविता अहिरवार विक्रम अहिरवार उम्र 16 साल निवासी रावणखेड़ा थाना श्यामपुर एवं आरोपी बालेश उर्फ वंश बहादुर उजला आ. रतनलाल उजला निवासी लसुड़िया परिहार थाना कोतवाली जिला सीहोर  (तीन हजार रुपए) की दस्तयाबी के अथक प्रयास किए जा रहे हैं किन्तु अभी आरोपियों की गिरफतारी एवं अपह्रता की दस्तयाबी हेतु जन सहयोग की आवश्यकता है। पुलिस अधीक्षक श्री चंदेल ने पुलिस रेग्यूलेशन पै.क. 80-ए में निहित शक्तियों का उपयोग करते हुए उद्घोषणा जारी की है कि जो उपरोक्त अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी कराएगा व गिरफ्तारी में सहायक होगा या गिरफतारी कराऐगा अथवा ऐसी उपयुक्त सूचना देगा जिससे की आरोपी की गिरफतारी संभव हो सके।  उसे आरोपियों के नाम के आगे लिखी हुई राशि के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक जिला सीहोर का निर्णय अंतिम होगा।

परख वीडियो कांफ्रेंस के संबंध में दिए निर्देश

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली परख वीडियो कांफ्रेंस में विभिन्न एजेण्डो पर चर्चा की जाएगी। वीडियो कांफ्रेंस में किसान कल्याण विभाग में प्याज, लहसून, ग्रीष्मकालीन मूंग तथा उड़द पर प्रोत्साहन राशि, क्रय-विक्रय, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2018, खरीफ18 की बोनी स्थिति तथा खाद की उपलब्धता, रबी 2017-18 में चना, मसूर, सरसों के उपार्जन की समीक्षा तथा प्रोत्साहन राशि की गणना । जनजाति कल्याण विभाग से MPTAAS  परियोजना के अन्तर्गत हितग्राही प्रोफाईल पंजीयन में गति लाने, अनुसूचित जनजाति, जाति के हितग्राहियों के डिजिटल जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु अभियान चलाने, नियमित सेवा में नवीन संविलियन हुए अध्यापक संवर्ग का HRMIS के अन्तर्गत ONBOARDING एवं employee id प्रदाय करने, HRMIS क अन्तर्गत विभागीय कमिर्यों की डाटा cleaning का कार्य के संबंध में, उर्जा विभाग से सौभग्य योजना के क्रियान्वयन पर चर्चा, सरल बिजली बिल स्कीम एवं मुख्मंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम 2018 का क्रियान्वयन। राजस्व विभाग से नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा एवं अन्य राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण, सभी आवासहीनों को आवास पट़टों का वितरण, आगामी मानसून के समय अतिवृष्टि एवं बाढ़ की स्थिति में प्रभावित क्षेत्र में कार्यवाही, नजूल पट़टो के नवीनीकरण के संबंध में जारी दिशा निर्देश के तहत कार्यवाही, भूमि स्वामी एवं बंटाईदार के हितों का संरक्षण अधिनियम 2016 का व्यापक प्रचार-प्रसार एवं कार्यवाही, भू-अभिलेख के डाटा परिमाज्रन, फसल गरिदावरी, ऑनलाईन भू-अभिलेख प्रणाली को उपयोग में लाए जाने, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभग से आयुष्मान भारत योजना पर चर्चा। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग से प्रजानमंत्री उज्जवला योजना के अर्न्तगत गैस कनेक्श्न जारी करना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 अन्तर्गत पात्र हितग्राहियों के डाटाबेस में आधार सीडिंग तथा आधार सत्यापन उपरांत राशन वितरण, दुकान ग्राम पंचायतों में नवीन उचित मूल्य दकानों का आवंटन, कल्याणकारी योजना अन्तर्गत संस्थाओं का ऑनलाईन पंजीयन एवं सत्यापन, सहकारिता विभाग से मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना का क्रियान्वयन, लोक निर्माण विभाग से प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्ग के उन्नयन में आ रही बाधाओं के त्वरित निराकरण, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग से पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना एवं आवास सहायता योजना की समीक्षा की जाएगी। 

रोजगार मेले का आयोजन आज सीहोर में

जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय के तत्वाधान में 20 जुलाई 2018 को महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें चेकमेट सेक्योरिटी सर्विसेस, सम्पूर्ण समिति जबलपुर, एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस, धनवन्तरी डिस्ट्रीब्यूटर्स, ओराईन एजुटेक प्रा.लि कम्पनी,  एमिनेंस टेली कम्पनी, भारतीय जीवन बीमा निगम, सेनापति सेक्योरिटी सर्विसेस, प्रथम एजुकेषन फाउण्डेशन, नवभारत फर्टीलाइजर, बैंक ऑफ इण्डिया आरसेटी द्वारा उपस्थित आवेदकों का साक्षात्कार लिया जाकर विभिन्न पदों पर चयन किया जाएगा।  इच्छुक आवेदक अपने समस्त प्रमाण पत्रों सहित (पासपोर्ट साइज फोटो, आधार नम्बर, पेन कार्ड अंकसूची आदि) उपस्थित हों।

हितग्राही सम्मेलन का आयोजन 4 अगस्त को

श्रम पदाधिकारी सीहोर ने एक जानकारी में बताया कि आगामी 4 अगस्त 2018 को जिला मुख्यालय पर हितग्राही सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन में मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजनांतर्गत लाभांवित किए जाने वाले समस्त हितग्राहियों को संबल योजना से संबधित विभागों के माध्यम से स्वीकृति पत्र, चैक का वितरण किया जाएगा।

अमानक स्तर के खाद, बीज, कीटनाशकों के निरीक्षण हेतु दल गठित करने के निर्देश 

जिले के कुछ स्थानों में यह शिकायत प्राप्त हो रही है कि कुछ विक्रेताओं द्वारा अमानक स्तर पर खाद, बीज, कीटनाशक का विक्रय किया जा रहा है। जिससे किसनों की फसलों को क्षति होने की संभावना है। कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार अपर जिला दण्डाधिकारी द्वारा उप संचालक कृषि एवं संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र अन्तर्गत संयुक्त रूप से दल गठित करें तथा खाद, बीज, कीटनाशकों की दुकान का निरीक्षण करें और अमानक स्तर का खाद, बीज एवं कीटनाशक पाए जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जाए।

आप कार्यकर्ताओं पहुंचे कलेक्ट्रेट, जनहित में शीघ्र हो सड़क निर्माण, अंडर ब्रिज से निकाला जाए पानी

sehore news
सीहोर। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता गुरूवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। आप कार्यकर्ताओं ने जिला सचिव कृष्णपाल सिंह बघेल के नेतृत्व में संयुक्त कलेक्टर मेहताब सिंह को मुरली पुल से रेल्वे अंडर ब्रिज तक की सड़क एवं अंडर ब्रिज में भराए बारिश के पानी से उत्पन्न समस्या के जल्दी निराकरण करने की मांग को लेकर जनहित में ज्ञापन दिया। आप कार्यकर्ताओं ने बताया कि मुरली पुल से रेलवे अंडर ब्रिज तक की खस्ताहाल सड़क  सैकड़ों नागरिकों वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। आधा किलोमीटर गडढों से भरी उबड़ खाबड़ सड़क से हर रोज गंज क्षेत्र के साथ समीप के आधा दर्जन गांवों के ग्रामीण और स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी सहित बस स्टेंड से श्यामपुर तरफ जाने वाली बसें और गल्लामंडी जाने वाले ट्रक गुजरते है। अंडर ब्रिज में भरे हुए बारिश के पानी ने नागरिकों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है आमजन अपनी जान जोखिम में डालकर रेल्वे पटरी पार कर रहे है। जिस से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। आप कार्यकर्ताओं ने जनहित और जनहानी को रोकने के लिए शीघ्र खस्ताहाल सड़क को सीसी बनाए जाने, अंडर ब्रिज के पानी को जल्द स्थाई रूप से बाहर निकालने का प्रबंध किए जाने सहित नागरिकों को समस्या से राहत दिलाने की मांग प्रशासन से की है। ज्ञापन सौपने वालों में एचपी मल्हौत्रा, रामचंद्र कोटिया, विश्वास बगवैया, उमेश राय, जयश खरे, लक्ष्मीनारायण कुशवाहा, मुख्तार हुसैन, संतोष कुमार कुशवाहा, अनुराग मिश्रा, राजेश विश्वकर्मा, राजेश राय आदि कार्यकर्ता मौजूद है। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 19 जुलाई

0
0
डिप्टी कलेक्टरों के मध्य कार्य विभाजन के आदेश

vidisha map
कलेक्टर श्री केव्ही सिंह ने जिले में पदस्थ संयुक्त कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टरों के मध्य पूर्व प्रसारित कार्य विभाजन आदेश को संशोधित करते हुए नवीन कार्य विभाजन के आदेश जारी कर दिए है। कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा लिंक अधिकारी भी नियुक्त किए गए है। समस्त प्रभारी अधिकारी कलेक्टर को प्रस्तुत की जाने वाली नस्तियां अपर कलेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे।  नवीन जारी आदेशानुसार विदिशा एसडीएम का दायित्व संयुक्त कलेक्टर श्री चंद्रप्रताप गोहल को, डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल सोनी को एसडीएम नटेरन एवं शमशाबाद का अतिरिक्त प्रभार, डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल कुमार जैन को कुरवाई एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रकाश नायक को बासौदा का एसडीएम और डिप्टी कलेक्टर श्री बृजबिहारी श्रीवास्तव को सिरोंज एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर श्री बृजेश शर्मा को लटेरी एसडीएम और श्री लोकेन्द्र कुमार सरल ग्यारसपुर एसडीएम का दायित्व सौंपा गया है।  कलेक्टर श्री केव्ही सिंह के द्वारा जारी कार्य विभाजन आदेश में डिप्टी कलेक्टर श्री मकसूद अहमद को उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन का दायित्व सौंपा गया हे इसके अलावा श्री मकसूद अहमद जिन शाखाओं के प्रभारी अधिकारी होंगे तदानुसार जिला विभागीय जांच अधिकारी विदिशा, राहत/एसडब्ल्यूबीएन शाखा, एपीडी/जागीर शाखा, सहायक अधीक्षक, सामान्य, राजस्व, शिकायत सतर्कता, रीडर टू कलेक्टर/आरएम शाखा एवं आरबीसी 6(4), भू-अभिलेख शाखा (कलेक्टर को प्रस्तुत की जाने वाली नस्तियां अपर कलेक्टर विदिशा के माध्यम से प्रस्तुत की जावेगी)। भू-अभिलेख, वित्त शाखा, स्थानीय निर्वाचन, कलेक्टेªट विदिशा के आहरण संवितरण अधिकारी, आकस्मिक व्यय के अंतर्गत पांच हजार रूपए तक की स्वीकृति, अतिरिक्त, वरिष्ठ लिपिक शाखा एवं सैनिक कल्याण, जिला खेलकूद संबंधी कार्य, पुरातत्व श्रमिक कल्याण शाखा, बाल श्रमिक एवं भवन निर्माण एवं लोक निर्माण विभाग, स्टेशनरी क्रय एवं उपलब्धता शाखा संस्थागत वित्त, लोक सूचना अधिकारी, सूचना का अधिकार अधिनियम कलेक्टेªट विदिशा के प्रभारी अधिकारी होंगे। इसके अलावा कार्यपालिक दण्डाधिकारी का कार्य और कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्यो का सम्पादन करेंगे। डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप आष्ठाना को उप जिला निर्वाचन अधिकारी सामान्य निर्वाचन विदिशा, आहरण एवं संवितरण अधिकारी सामान्य निर्वाचन का दायित्व सौंपा गया है। परिवीक्षा डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आरती यादव को जिन शाखाओं का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है उनमें वरिष्ठ लिपिक शाखा एवं मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान, सिविल सूट-अकिंचन जांच संबंधी प्रकरण, आपसी राजीनामा के आधार पर न्याय शुल्क की वापसी, जनसुनवाई, समाधान एक दिन में, जन शिकायत निवारण, जन सामान्य सहायता, परख, समाधान आॅन लाइन, कमिश्नर-आईजी की वीडियो कांफ्रेस की नस्तियों का संकलन, प्रति मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम के नोड्ल अधिकारी, मुख्यमंत्री जी, कार्यालय से प्राप्त होने वाली शिकायतों का निराकरण, आयुक्त महोदय के स्तर पर जनसुनवाई में प्राप्त संदर्भो का निराकरण, पर्यवेक्षण/सिटीजन चार्टर, टीएल बैठक, टीएल संदर्भ का अंर्तविभागीय पर्यवेक्षण, सामान्य, राजस्व अभिलेखागार, प्रतिलिपि शाखा, कम्प्यूटर शाखा, आवक जावक शाखा, मध्यप्रदेश राज्य बीमारी सहायता निधि के प्रकरणों पर कलेक्टर की ओर से हस्ताक्षर करने हेतु अधिकृत, महिला कर्मचारी कल्याण, सत्यप्रतिलिपि एवं सत्यापन कार्य के अलावा प्रभारी अधिकारी जिला नाजिर और कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट द्वारा सौंपे गए अन्य समस्त कार्यो का सम्पादन करेंगी। जिला कोषालय अधिकारी श्री अश्विनी सिंह परिहार वित्त शाखा के प्रभारी अधिकारी होंगे तथा कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट द्वारा सौंपे गए अन्य समस्त कार्यो का सम्पादन करेंगे। 

लिंक अधिकारी अनुविभाग
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा जारी आदेश में अनुविभागवार लिंक अधिकारी नियुक्त किए गए है। तदानुसार अनुविभागीय अधिकारी विदिशा के लिंक अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी ग्यारसपुर होंगे। इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी ग्यारसपुर के लिंक अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी विदिशा, अनुविभागीय अधिकारी नटेरन/शमशाबाद के लिंक अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी विदिशा, अनुविभागीय अधिकारी सिरोंज के लिंक अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी लटेरी, अनुविभागीय अधिकारी लटेरी के लिंक अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी सिरोंज, अनुविभागीय अधिकारी कुरवाई के लिंक अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी गंजबासौदा तथा अनुविभागीय अधिकारी गंजबासौदा के लिंक अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी कुरवाई होंगे। 

लिंक अधिकारी
कलेक्टर श्री केव्ही सिंह के द्वारा जिला कार्यालय में भी लिंक अधिकारी नियुक्त किए गए है। जिसके अनुसार संयुक्त कलेक्टर श्री चंद्रप्रताप गोहल, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आरती यादव, डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप आष्ठाना सहित पूर्व उल्लेखितों के लिंक अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री मकसूद अहमद होंगे। जिला कोषालय अधिकारी श्री अश्विनी सिंह परिहार के लिंक अधिकारी संयुक्त कलेक्टर श्री चंद्रप्रताप गोहल तथा डिप्टी कलेक्टर श्री मकसूद अहमद की लिंक अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आरती यादव को नियुक्त किया गया है। 

अपर कलेक्टर अधिकृत

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने विधानसभा आश्वासन, तारांकित एवं अतारांकित प्रश्नों के उत्तर शासन को भेजने हेतु अपर कलेक्टर विदिशा को अधिकृत करने के आदेश जारी कर दिए है।

स्वास्थ्य संचालक विस्तारित ग्रामों का भ्रमण आज करेंगे

स्वास्थ्य मंत्रालय के संचालक श्री सुदीप श्रीवास्तव जिले की विस्तारित ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत 20 जुलाई को विदिशा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायतों का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। विदिशा जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती वंदना शर्मा के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार संचालक श्री श्रीवास्तव शुक्रवार को विदिशा जनपद पंचायत के पांच ग्राम पंचायत क्रमशः करैयाहाट, करेला, बर्रो, धमनोदा, पौआनाला में विस्तारित ग्राम स्वराज अभियान के तहत क्रियान्वित कार्यो का जायजा लेंगे।

एकांगी पथ घोषित

विदिशा नगरपालिका परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा विदिशा शहर में नागरिकों के आवागमन हेतु एकांगी मार्ग पथ घोषित करने के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि नीमताल-बडा बाजार से होते हुए-खाई रोड़-जय स्तंभ चैराहा, तोपपुरा (इमली का पेड) से तोपपुरा तिराहा तक। तोपपुरा तिराहा (इमली का पेड) से बजरिया (पुलिस चैकी)-लोहा बाजार होते हुए बडा बाजार से तिलक चैक-नीमताल तक आने के लिए एकांगी मार्ग घोषित किया गया है। बंसल तिराहा से तिलक चैक तक चार पहिया, तिपहिया वाहनों के लिए एकांगी मार्ग घोषित हुआ है। उक्त आदेश की अवहेलना करने वाले व्यक्तियों को शासन द्वारा नियत अर्थदण्ड अधिरोपित किया जायेगा। जनमानस के संज्ञान हेतु प्रसारित आदेश का व्यापक प्रचार-प्रसार जारी है उक्त मार्ग के दोनो ओर एकांगी मार्ग संबंधी सूचना संकेतक स्थापित किए गए है। आदेश की एक-एक प्रति सभी शासकीय कार्यालयों के सूचना पटल तथा नगर के सह दृष्टिगोचर स्थलों पर चस्पा की जा रही है।  

निःशक्तता प्रमाण पत्र हेतु आॅन लाइन आवेदन

निःशक्तता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए नवीन व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ संजय खरे ने बताया कि निःशक्तता (विकलांग) प्रमाण पत्र बनवाने के लिए एमपी आॅन लाइन से बेवसाइट ीजजचरूध्ध्ूूूध्ेूंअपंउइंदबंतकण्हवअण्पद पर आॅन लाइन आवेदन कर उसकी प्रति लेकर जिला चिकित्सालय में गुरूवार को परीक्षण हेतु उपस्थित होने के उपरांत निःशक्तता प्रमाण पत्र मेडीकल बोर्ड द्वारा जारी किया जाएगा।

रोजगार मेला एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर आज

जिला रोजगार कार्यालय के द्वारा रोजगार मेला एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन आज 20 जुलाई शुक्रवार को किया गया है उक्त मेला सह शिविर एसएटीआई परिसर में प्रातः साढे दस बजे से आयोजित किया गया है। जिला रोजगार अधिकारी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रोजगार मेला में 18 से 35 आयु वर्ग के शिक्षित एवं तकनीकी योग्यताधारी आवेदक भाग ले सकते है। उक्त रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे जो संस्थान में उपलब्ध पदों के अनुरूप शिक्षित बेरोजगारों में से चयन करने की कार्यवाही करेंगे। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय से कार्यालयीन दिवसों एवं अवधि में दूरभाष क्रमांक 07592-232848 पर सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

जिले में अब तक 382.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज

जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रों पर गुरूवार को दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि आज गुरूवार को जिले में 38.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस प्रकार जिले में अब तक कुल 382.2 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। वही इस अवधि में पिछले वर्ष 362.2 मिमी औसत वर्षा हुई थी। गुरूवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा की जानकारी तदानुसार विदिशा में 33 मिमी, बासौदा में 89.2 मिमी, कुरवाई में 20.4 मिमी, सिरोंज में 22 मिमी, लटेरी में 39 मिमी, ग्यारसपुर में 51 मिमी, गुलाबगंज में 40 मिमी और नटेरन में 13 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

कलेक्टर द्वारा औचक निरीक्षण, दो को निलंबित करने और एक की सेवा समाप्ति के निर्देश

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने गुरूवार को बासौदा अनुविभाग क्षेत्र के ग्राम स्यारी की प्राथमिक शाला और आंगनबाडी केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल व आंगनबाडी केन्द्र बंद पाए गए।कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम स्यारी की प्राथमिक शाला बंद पाए जाने पर स्कूल में पदस्थ सहायक अध्यापक द्वय श्री अनिल शर्मा और श्री नारायण अहिरवार को शासकीय कार्याे में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की कार्यवाही की गई है। दोनो सहायक अध्यापकों को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा और दोनो का उक्त अवधि में मुख्यालय कलेक्टेªट कार्यालय विदिशा नियत किया गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि निलंबित दोनो सहायक अध्यापक को एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक के अंतर्गत शिक्षा विभाग की कार्ययोजना के कार्यो का सम्पादन कराया जाएगा। कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम स्यारी आंगनबाडी केन्द्र का भी निरीक्षण किया जो मौके पर बंद पाई गई है। यहां पदस्थ सहायिका श्रीमती मीरा कुशवाह के द्वारा शासकीय कार्यो में घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर सहायिका को सेवा से पृथक करने के निर्देश श्री प्रकाश नायक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बासौदा को दिए गए है।  

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 19 जुलाई

0
0
बेटियों को अवयेरनेस के साथ कॅरियर पर देना होगा विषेष ध्यान
  • ‘मेरी बेटी मेरा अभिमान’ पर बीजेएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पारेख ने दिया बच्चों को आवष्यक मार्गदर्षन
  • भारतीय जैन संगठन के राष्ट्रीय एवं प्रादेषिक पदाधिकारियों के नेतृत्व में हुई जिले की बैठक

jhabua news
झाबुआ। बुधवार को भारतीय जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रफूल्ल पारेख के साथ संगठन के मप्र अध्यक्ष शरद डोषी, आगामी प्रदेष अध्यक्ष दिलीप डोषी, प्रदेष महामंत्री विरेन्द्र नाहर, रिजन चेयरमेन विनोद छाबड़ा एवं संगठन के जैन अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रांतीय प्रमुख कमलेष बम का झाबुआ आगमन हुआ। इस दौरान उन्होंने मुख्य रूप से स्थानीय न्यू पलाॅष कान्वेन्ट में संगठन के जिला पदाधिकारियों की बैठक लेने के बाद स्मार्ट ग्लर्स प्रोजेक्ट के अंतर्गत ‘मेरी बेटी मेरा अभिमान’ विषय पर यहां विभिन्न स्कूलों की छात्राओं को आवष्यक मार्गदर्षन प्रदान किया गया। इस दौरान उन्होंने अपने निराले एवं अनोखे अंदाज में आज की बेटियों की अपनी सुरक्षा स्वयं करने तथा अपने कॅरियर (भविष्य) के प्रति सजग रहने हेतु कहा। बीजेएएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पारेख एवं उक्त सभी प्रादेषिक पदाधिकारी बुधवार को दोपहर करीब 1.30 बजे झाबुआ पहुंचे। जहां उनका स्थानीय सज्जन रोड़ से न्यू पलाॅष कान्वेन्ट में आगमन हुआ। उनकी आगवानी पीजी काॅलेल झाबुआ के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष यषवंत भंडारी के साथ भारतीय जैन संगठन के जिलाध्यक्ष अषोक संघवी तथा संस्था प्रधान एवं कार्यक्रम संयोजक संतोष प्रधान ने की।

संगठन द्वारा जिले में किए गए कार्यों की प्रसंषा की
बाद यहां स्कूल के हाॅल में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पारेख एवं आए अन्य प्रादेषिक के साथ जैन संगठन के जिला पदाधिकारियों की बैठक हुई। संगठन के पदाधिकारियों संरक्षक यषवंत भंडारी के साथ जिलाध्यक्ष अषोक संघवी, योगेन्द्र नाहर, आरके लालन, कांतिलाल पगारिया, प्रमोद भंडारी आदि उपस्थित थे। इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री संघवी ने बाहर से पधारे अतिथियों का संस्था द्वारा अब तक किए गए कार्यों की जानकारी दी। जिसमें विषेष रूप से जिले के रायपुरिया क्षेत्र में किए गए विषाल रक्तदान षिविर में 324 यूनिट रक्त एकत्रित किए जाने एवं इस षिविर में हर वर्ग द्वारा सहभागिता कर रक्तदान करने से अवगत करवाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस कार्य की सराहना की एवं संगठन से कहा कि आगामी दिनों में आप इस ओर से विषाल स्तर पर रक्तदान षिविर आयोजित कर तय करे कि इस दौरान कम से कम 500 यूनिट रक्तदान एकत्रित कर विषेष रेकार्ड हासिल किया जाए। इसके साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पारेख ने कहा कि उनकी मंषा है कि यदि झाबुआ जिले के सभी शासकीय एवं निजी स्कूलों के छात्र-छात्राओं का एकसाथ समागम होता है तो वह इस दौरान छात्र-छात्राओं के लिए राष्ट्रीय स्तर के काउंसलर को झाबुआ बुलवाकर स्कूली छात्र-छात्राओं को कैरियर संबंधी मार्गदर्षन देना चाहते है, इसके लिए उन्होंने संगठन से कहा कि इसकी रूपरेख आप आगामी समय में बनाने के प्रयास करे। संगठन की अब तक की सारी गतिविधियों को जानने के बाद एवं समीक्षा पश्चात् श्री पारेख एवं अन्य प्रादेषिक पदाधिकारियों ने प्रसंषा व्यक्त की।

दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ शुभारंभ
इसके पश्चात् स्मार्ट ग्र्लस अंतर्गत ‘मेरी बेटी मेरा अभिमान’ विषय पर कार्यषाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पारेख के साथ अन्य प्रादेषिक पदाधिकारी थे। अध्यक्षता पीजी काॅलेज अध्यक्ष श्री भंडारी ने की। विषेष अतिथि के रूप में थांदला से पधारे वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र कांकरिया, इंदौर पब्लिक स्कूल की प्राचार्या मौजूूद थी। शुभारंभ मां सरस्वतीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर अतिथियों द्वारा किया गया। स्वागत उद्बोधन भारतीय जैन संगठन के जिलाध्यक्ष अषोक संघवी ने दिया। अतिथियों का स्वागत झकनावदा से आए राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला विकास आयोग के प्रतिनिधि प्रदेष अध्यक्ष मनीष कुमट एवं प्रदेष प्रभारी किर्तीष जैन, संभागीय सचिव अरविन्द राठौर, बीजेएस के जिला प्रवक्ता निखिल भंडारी, सोषल वेलफेयर एसोसिएषन के जिलाध्यक्ष दौलत गोलानी आदि ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय श्री पारेख का पुष्प गुच्छ देंकर एवं शाल ओढ़कार सम्मान बीजेएस के जिला पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने किया। वहीं श्री भंडारी को राज्य शासन द्वारा गठित जिला बाल कल्याण समिति एवं मप्र लघु संवर्धन बोर्ड का सदस्य बनाए जाने पर उनका भी पुष्पमाला एवं शाल ओढ़ाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पारेख के साथ अन्य प्रादेषिक पदाधिकारियों ने सम्मानित किया।

कम उम्र में विवाह ना करे
इसके पश्चात् राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पारेख ने कार्यषाला में उपस्थित न्यू पलाॅष कान्वेन्ट, इंदौर पब्लिक स्कूल, आदर्ष विद्या मंदिर की छात्राओं को अपना बौद्धिक दिया। जिसकी शुरूआत उन्होंने छात्राओं के जीके (जनरल नालेज) से की। उन्होंने छात्राओं से पूछा कि कप का हेंडल किस साईड होता है, जिस पर कुछ छात्राओं ने लेफट, राईट उत्तर दिया, बाद उन्होंने बताया कि कप का हेंडल हमेषा आउट साईड (विपरित दिषा) में होता है। इसके साथ ही उन्होंने आज के समय में देष में स्कूली छात्राओं एवं नन्हीं बालिकाओं के साथ हो रहंी बलात्कार, हत्या जैसी कई अन्य घिनौनी हरकतों पर चिंता व्यक्त करते हुए उपस्थित छात्राओं को समझाईष दी कि आपको अपनी अवेयरनेस (सुरक्षा) समय करना होगी, दूसरो पर निर्भर रहने की बजाय आपने कुछ कोडवर्ड एवं आवष्यक टिप्स बताकर छात्राओं को अपनी सुरक्षा स्वयं करने की बात कहीं। साथ ही कहा कि आप कम उम्र में विवाह ना करे। बालिग 18 वर्ष के बाद एवं कैरियर बनाने के बाद ही विवाह बंधन मंे बंधे। करीब पौने घंटे तक श्री पारेख ने छात्राओं का हंसते-गुदगुदाते हुए जीवन जीने के दौरान कई महत्वूर्ण चीजों का ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सुरेषचन्द्र जैन सकलेचा, महिलाओं में श्रीमती शोभना कांकरिया, श्रद्धा जैन, मंजु जैन, सुनिता जगावत, प्रेमलता पोरवाल आदि उपस्थित थी। कार्यषाला का सफल संचालन भारतीय जैन संगठन के जिला प्रवक्ता निखिल भंडारी ने किया एवं अंत में आभार कार्यक्रम संयोजक डाॅ. संतोष प्रधान ने माना। समापन पर सभी छात्राओं को स्वल्पाहार का वितरण किया गया।

10 अगस्त को आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा श्याम सेवा ग्रुप की भजन संध्या का होगा आयोजन
  • 27 अगस्त को आसरा के बेनर तले त्रिवेणी परिवार जागृति यात्रा शहर में निकाला जाएगी
  • 23 जुलाई को पूरे देष की साईकिल से यात्रा कर रहीं बालिका का शहर में किया जाएगा भव्य स्वागत
  • आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट की मासिक बैठक का हुआ आयोजन

jhabua news
झाबुआ। आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ की मासिक बैठक का आयोजन मंगलवार रात 8.30 बजे स्थानीय पैलेस गार्डन पर हुआ। जिसमें इस बार कई कार्यक्रमों को अंतिम रूप प्रदान कर उनकी तिथि भी तय की गई। इस बैठक में अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल हुए और संयुक्त रूप से तय किया गया कि 10 अगस्त को आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा श्याम सेवा ग्रुप की भजन संध्या का आयोजन पैलेस गार्डन पर किया जाएगा। 27 अगस्त को जिलेभर में निकाली त्रिवेणी परिवार जागृति यात्रा झाबुआ में आसरा ट्रस्ट के बेनर तले निकलेगी। इसके साथ ही विषेष कार्यक्रम में 23 जुलाई को पूरे देष में साईकिल से यात्रा कर रहीं बालिका के झाबुआ आगमन पर उनका पूरे शहर की ओर से भव्य स्वागत किया जाएगा। इस अवसर पर ट्रस्ट से जुड़ने वाली तीन मातृ शक्तियों का भी पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक में अतिथि के रूप में जिला आजाद साहित्य के अध्यक्ष डाॅ केके त्रिवेदी, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के मेेनेजिंग ट्रस्ट यषवंत भंडारी, संकल्प ग्रुप की संयोजक श्रीमती भारती सोनी, रोटरी क्लब के बेस्ट प्रेसिंडेट अर्वाड से सम्मानित उमंग सक्सेना, आसरा ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर एवं जन अभियान परिषद् के जिला समन्वयक विरेन्द्रसिंह ठाकुर उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत आसरा ट्रस्ट की ओर से सेवा प्रकल्प परामर्षदाता सुधीर कुषवाह, सचिव सुनील चैहान, इंदरसेन संघवी, प्रकाषचन्द्र जैन, अषोक शर्मा, प्रियेष कोठारी, मनोज पाठक, ओमप्रकाष शर्मा, सुधीर रूनवाल, पं. द्विजेन्द्र व्यास, श्री पाटीदार, एचसी टेलर, अषोक कटकानी, कमलेष सोनी, अतिषय देषलहरा, श्याम चंदेल आदि द्वारा किया गया।

नवीन सदस्याओं का किया गया स्वागत
इस अवसर पर आसरा ट्रस्ट की सदस्यता ग्रहण करने वाली तीन मातृ शक्ति पवित्रा भावसार, राजकुमारी देषलहरा एवं सुश्री अनिला बेस का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत ट्रस्ट की महिलाओं में आजीवन अध्यक्ष श्रीमती वंदना व्यास, चंचला सोनी, हसुमति परिहार, लीना नागर, भारती राठौर, त्रिलोत्तमा ठाकुर के साथ अतिथि में श्रीमती भारती सोनी ने किया। तीनों मातृ शक्ति का परिचय ट्रस्ट के संस्थापक सचिव नीरजसिंह राठौर ने दिया।

10 अगस्त को होगी भजन संध्या
इस अवसर पर ट्रस्ट की महिला प्रकोष्ठ की श्रीमती चंचला सोनी ने सुझाव व्यक्त किया कि उनकी पिछले लंबे समय से मंषा है कि झाबुआ में श्याम सेवा ग्रुप की भजन संध्या का आयोजन किया जाए। यह ग्रुप पूरे देष में कम राषि में भजन संध्या का आयोजन करता है, हाॅल ही में इस ग्रुप की भजन संध्या रंभापुर में हो रहीं है। यदि झाबुआ में भी इस भजन संध्या का आयोजन किया जाता है, तो शहर में धर्म के प्रति आस्था का अलख जागृत होगा। इस पर ट्रस्ट के मेनेजिंग ट्रस्टी यषवंत भंडारी ने सहमति व्यक्ति करते हुए श्रीमती सोनी के प्रस्ताव को सदन में पारित किया। 10 अगस्त को आसरा ट्रस्ट द्वारा स्थानीय पेलेस गार्डन पर श्याम सेवा ग्रुप, जो खाटु श्यामजी से है, द्वारा भजन संध्या की जाएगी।

पूरे देष में बालिका दे रहीं बेटी बचाओ बेढ़ी पढ़ाओ का संदेष
इस अवसर पर रोटरी क्लब के उमंग सक्सेना ने बताया कि हरियाणा की रहने वाले एक बालिका, जिसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का ध्वज लेकर एवरेस्ट की चढ़ाई की है। साथ ही उसे हरियाणा ने ब्रांड एंबेसेडर बनाया है, ऐसी बालिका बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का ध्वज लेकर पूरे देष की करीब 5 हजार किमी की यात्रा साईकिल से तय कर रहीं है। वह प्रतिदिन 180 किमी का सफर तय करती है। उक्त बालिका का 23 जुलाई को झाबुआ आगमन हो रहा है। वह गुजरात के दाहौद तरफ से होते हुए दिलीप क्लब से शहर में प्रवेष करेगी और यहां विजय स्तंभ तिराहा, जिला चिकित्सालय एवं मुख्य बाजार, राजवाड़ा चैक होते हुए हाथीपावा पहाड़ी पर उनके साथ सभी सामाजिक संगठनों द्वारा मिलकर पौधारोपण किया जाएगा। यह कार्यक्रम रोटरी क्लब के बेनर तले होगा। श्री सक्सेना ने इसमें आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट को भी सहभागी बनकर बालिका का पुष्पामालाओं से स्वागत करने का आव्हान किया।

27 अगस्त को त्रिवेणी परिवार जागृति यात्रा
जन अभियान परिषद् के जिला समन्वयक विरेन्द्रसिंह ठाकुर ने बताया कि 27 अगस्त को त्रिवेणी परिवार जागृति यात्रा जिले में निकाली जाएगी, जिसमें करीब 300 लोग शामिल रहेंगे। यह यात्रा जिले के 6 विकासखंडों से निकलेगी। झाबुआ के राजवाड़ा चैक पर यात्रा का समापन होगा। झाबुआ में यह कार्यक्रम आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के बेनर तले करने की बात श्री ठाकुर ने उपस्थित सदन में समक्ष रखी, जिसे आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक सचिव राजेष नागर ने इस प्रस्ताव को पास किया।

23 जुलाई को आजाद चैक पर सहभागिता करने का आव्हान
जिला आजाद साहित्य परिषद् के अध्यक्ष डाॅ. केके त्रिवेदी ने बताया कि 23 जुलाई को साहित्य परिषद् द्वारा सुबह 9 बजे आजाद चैक पर आजाद की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण किया जाएगा एवं शाम को पैलेस गार्डन पर आजाद रत्न अलंकरण सम्मान समारोह का आयोजन होगा, इस आयोजन में ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से शामिल होने का आव्हान किया।

नगर परिवहन सेवा एवं यात्रा करने पर चर्चा
इसके साथ ही इस अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक सचिव नीरजसिंह राठौर ने ट्रस्ट के स्थायी प्रकल्प शहर में नगर परिवहन सेवा को अतिषीघ्र अंतिम रूप प्रदान करने के साथ आगामी दिनों में ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा की जाने वाली पंचमणि एवं मांडू की यात्रा के संबंध में भी विचार-विर्मष हुआ। इस अवसर पर ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी को हाॅल ही में सोषल वेलफेयर एसोसिएषन का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर उनका सभी अतिथियों द्वारा पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। यह बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली। अंत में आभार ट्रस्ट के सेवा प्रकल्प अध्यक्ष रविराजसिंह राठौर ने माना।

जिला सेवादल की बैठक 22 जुलाई को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में होगी 

झाबुआ । जिला सेवादल की एक विशेष बैठक का आयोजन दिनांक 22 जुलाई 2018 रविवार को दोपहर 12.30 बजे से स्‍थानीय जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आहत की गई है। जिला सेवादल के अध्‍यक्ष राजेश भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में मुख्‍य रूप से जिला सेवादल का संगठनात्‍मक विस्‍तार प्रदेश कांग्रेस सेवादल के संगठक श्री योगेश यादव के झाबुआ जिले के आगमन की तैयारियों को लेकर रूपरेखा तैयार की जाएगी एवं नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी। इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सेवादल की भूमिका एवं जिम्‍मेदारी को लेकर भी एक विशेष रणनीति बनाई जाएगी। इस बैठक में जिला कांग्रेस सेवादल की कार्यकारिणी के पदाधिकारी, ब्‍लॉक कांग्रेस के मुख्‍य संगठक के पदाधिकारी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।

अखिल भारतीय कांग्रेस की कार्यसमिति में ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया को स्‍थायी सदस्‍य एवं अरूण यादव जी को सदस्‍य बनाए जाने पर क्षेत्रीय सांसद भूरिया एवं जिला कांग्रेस ने दी बधाई

झाबुआ । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की केंद्रीय कार्यसमिति की घोषणा की गई है जिसमें मध्‍यप्रदेश से भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के अध्‍यक्ष राहुल गांधी जी ने मध्‍यप्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्‍यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री, गुना सांसद ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया जी को कांग्रेस की केंद्रीय कार्यसमिति में महत्‍वपूर्ण जिम्‍मेदारी सोंपी गई है। सिंधिया को कांग्रेस कार्यसमिति में स्‍थायी आमंत्रित सदस्‍य बनाया गया है इसके साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष अरूण यादव जी को केंद्रीय कार्यसमिति में विशेष आमंत्रित सदस्‍य के रूप में नियुक्‍त किया गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया, जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष निर्मल मेहता, जिला पंचायत अध्‍यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, पूर्व जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष सुरेशचंद्र जैन, शांतिलाल पडियार, उपाध्‍यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया, हनुमंत सिंह डाबडी, रूपसिंह डामोर, नगीन शाह, मानसिंह मेडा, कोषाध्‍यक्ष प्रकाश रांका, पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, वालसिंह मेडा, जेवियर मेडा, ब्‍लॉक कांग्रेस अध्‍यक्ष हेमचंद्र डामोर, यामीन शेख, अग्निनारायण सिंह, नरेन्‍द्रपालसिंह सलुनिया, गेंदाल डामोर, कैलाश डामोर, फतेसिंह भाभर, केमता डामोर, भूरसिंह अजनार, जिला कांग्रेस प्रवक्‍ता आचार्य नामदेव, हर्ष भट्ट, साबीर फिटवेल, कांग्रेस महामंत्री सुरेश मुथा, जितेन्‍द्र प्रसाद अग्निहोत्री, सलीम शेख, अलीमुद्दीन सैयद, जिला सेवादल संगठक राजेश भट्ट, महिला कांग्रेस अध्‍यक्ष कलावती मेडा, लोकसभा युवक कांग्रेस अध्‍यक्ष आशीष भूरिया, एनएसयूआई जिला अध्‍यक्ष विनय भाबोर, किसान कांग्रेस अध्‍यक्ष नंदलाल मेढ, अनुसूचित जाति जिलाध्‍यक्ष मनीष बघेल, कांग्रेस नेता बंटु अग्निहोत्री, गौरव सक्‍सेना, वसीम सैयद, विजय भाभर आदि ने बधाई देते हुए श्रीमती सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया।

जिला बाल कल्याण समिति के नवीन अध्यक्ष एवं सदस्यों ने किया पदभार ग्रहण
  • जिला महिला सषक्तिकरण विभाग की ओर से किया गया सभी का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत

jhabua news
झाबुआ। राज्य शासन द्वारा किषोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 की धारा 27 की उपधारा (1) तथा (2) (सहपठित नियम 2016 का नियम 88(10)) द्वारा प्रदत्त शक्तियां प्रदान करते हुए झाबुआ जिले में जिला बाल कल्याण समिति में नवीन अध्यक्ष एवं सदस्यों को पदांकित किया है। जिसमें अध्यक्ष पद की जवाबदारी श्रीमती निवेदिता मुकुल सक्सेना को देने के साथ साथ सदस्यों में यषवंत भंडारी, गोपालसिंह पंवार एवं श्रीमती ममता तिवारी को शासन द्वारा दायित्व सौंपा है। राज्य सरकार से नवीन अध्यक्ष एवं सदस्य पदों के लिए नामों की अधिसूचना जारी कर उक्त राजपत्र  महामहिम राज्यपाल के नाम से एवं आदेष पीके ठाकुर उप सचिव से जारी किया गया है। अधिसूचना जारी होने के बाद बुधवार को दोपहर 1.30 बजे जिला महिला सषक्तिकरण विभाग में अपने पदों का चार्ज लेने के लिए श्रीमती निवेदिता सक्सेना के साथ यषवंत भंडारी, गोपालसिंह पंवार एवं श्रीमती ममता तिवारी पहुंचे। जहां सषक्तिकरण विभाग में संचालित जिला बाल कल्याण समिति के कार्यालय में बैठकर अध्यक्ष के साथ सभी सदस्यों ने विधिवत् पदभार ग्रहण किया। पदभार महिला सषक्तिकरण अधिकारी बीएस बघेल ने ग्रहण करवाया।

पुष्पमाला पहनाकर किया स्वागत
बाद श्रीमती सक्सेना के साथ श्री भंडारी, श्री पंवार एवं श्रीमती पंवार का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी श्री बघेल के साथ विभाग के चेतन तिवारी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा किया गया। श्री बघेल ने सभी का मिठाई खिलाकर मुंह भी मीठा करवाया। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण समिति की नवीन अध्यक्ष श्रीमती निवेदिता सक्सेना एवं सदस्य यषवंत भंडारी ने श्री बघेल को निर्देषित किया कि समिति के कार्यालय पर अतिषीघ्र रंग-रोगन करवाकर कार्यालय के बाहर सूचना बोर्ड अतिषीघ्र लगाया जाए। इस अवसर पर वरिष्ठ अभिभाषक मुकुल सक्सेना, रोटरेक्ट क्लब उपाध्यक्ष दौलत गोलानी के साथ विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।

गरीब परिवार की लाडली बिटिया को उपचार हेतु किया जिला चिकित्सालय में भर्ती
  • राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग ने किया मानवता का एक ओर कार्य

jhabua news
झाबुआ। जिले की ग्राम पंचायत बखतपुरा के ग्राम बोरिया में अत्यंत निर्धन परिवार में जन्मी लाडली लक्ष्मी कु. रिना पिता नाहरसिंह मेड़ा (उम्र 10 वर्ष), जो की दोनो पैरो से विकलांग है। रिना पैरो से विकलांग होने से वह घुटनांे के बल जमीन पर घसीट कर घर के आंगन में घुमती थी, जिसके कारण उसके घुटनों में धूल मिट््टी से इंफेक्षन व गहरे घांव हो गए थे। रिना के रिष्तेदार ने इसकी जानकारी जब राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रतिनिधि प्रदेषाध्यक्ष मनीष कुमट को दी, उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर बालिका को झकनावदा स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार पश्चात् 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय उपचार हेतु भिजवाया। जहां उसका उपचार शुरू हो गया है। आयोग के प्रतिनिधि प्रदेष अध्यक्ष श्री कुमट ने बताया कि कु. रिना के माता-पिता की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय होने से अभिभावक उसका उचित उपचार करवाने में असक्षम थे। वह गांव में कच्चे मकान में निवास करते है। रिना पिछले करीब दो माह से इस दर्द को सहन कर रही थी। बालिका को पिछले दो दिनो से दर्द अधिक बढ़ने के कारण भोजन ग्रहण करना भी मुष्किल हो गया था और बोलने में भी ददर्ज होने से मन ही मन में घुटन एवं असहनीय दर्द महसूस कर रही थी।

मोबाईल से सूचना देकर मद्द मांगी
यह बात जब रिना के रिष्तेदार कु. गजरी डामोर निवासी ग्राम सेमलिया को पता चली तो उसने तुरंत राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के श्री कुमट से मोबाईल पर बात कर सारी स्थिती से अवगत करवाया एवं आयोग की ओर से उनकी मद्द करने हेतु कहा। जिसके बाद आयोग की टीम के संभागीय सचिव अरविन्द राठौर, आनंद सोलंकी, श्रीमती बुलबुल व्होरा, विजय पटेल, षुभम् कोटडिया, जमनालाल चैधरी, प्रवीण बैरागी, उत्तम गेहलोत, नरेन्द्र राठौड़ ने बोरिया पहुंच कर लाडली लक्ष्मी कु. रिना के हाल जाने एवं पाया कि रिना के पैरो के साथ-साथ उसके हाथ पर भी सूजन बढ़ गई है। ।

108 से जिला चिकित्सालय भिजवाया
जिसके बाद टीम ने झकनावदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डाॅ. एमएल चैपड़ा से मिलकर चर्चा की। जिस पर डाॅ. चैपड़ा ने बताया की रिना की हालत ठीक होने से उसे 108 वाहन बुलवाकर जिला चिकित्सालय झाबुआ रेफर किया। जहां मुख्य स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. डीएस चैहान से श्री कुमट द्वारा चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि रिना का वार्ड में भर्ती कर उपचार प्रारंभ कर दिया है। मानवाधिकार आयोग के मानवता के इस कार्य की पीडिता के अभिभावकों ने प्रसंषा की है।

सौभाग्य योजना के हितग्राहियो ने सुना प्रधानमंत्री जी का सीधा संवाद
       
jhabua news
झाबुआ । देष के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से देष भर के सौभाग्य योजना के हितग्राहियो से चर्चा कर उनसे घर मे आये उजाले के बारे मे पूछा। मध्यप्रदेष के झाबुआ जिले के सौभाग्य योजना के हितग्राहियो ने एनआईसी कक्ष झाबुआ मे उपस्थित होकर प्रधानमंत्री जी के हितग्राहियो से किये गये संवाद एवं उनके घर मे सौभाग्य योजना की वजह से आई विद्युत कनेक्षन की कहानी को सुना।

20 जुलाई को 44,757 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मिलेगी लैपटॉप राशि
       
झाबुआ । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा विगत 11 जून को की गई घोषणा के अनुसार प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में मध्यप्रदेश बोर्ड की 12वीं परीक्षा पहली बार में 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक के साथ उत्तीर्ण करने वाले शेष 44 हजार 757 विद्यार्थियों को 20 जुलाई को लैपटॉप राशि का वितरण किया जायेगा। मुख्यमंत्री स्वयं जबलपुर संभागीय मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में जबलपुर संभाग के पात्र विद्यार्थियों को प्रशस्ति-पत्र के साथ लैपटॉप खरीदने की राशि का वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री के जबलपुर के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन द्वारा दोपहर 1 बजे सभी जिलों में किया जायेगा। जिला-स्तरीय लैपटॉप राशि वितरण कार्यक्रम संभागीय मुख्यालय में आयोजित किये जायेंगे। इन कार्यक्रमों में प्रभारी मंत्री, स्थानीय सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर, अन्य निर्वाचित जन-प्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में पात्र विद्यार्थियों को लैपटॉप राशि और प्रशस्ति-पत्र का वितरण किया जायेगा।

कल्लू को 4 लाख आर्थिक सहायता स्वीकृत

झाबुआ । झाबुआ जिले के रामा तहसील के ग्राम रोटला में रहने वाली ष्यामा पिता कल्लू की सर्प के काटने से मृत्यु हो जाने पर मृतक ष्यामा के वैध वारिस उसके पिता कल्लू पिता झीतरा मावी, निवासी रोटला को रूपयें 4 लाख की आर्थिक सहायता राशि एसीडीएम झाबुआ द्वारा स्वीकृत की गई है। स्वीकृत राशि मृतक के वैध वारिस कल्लू निवासी रोटला को बैंक मे खाते में ई-पेमेन्ट द्वारा भूगतान की जाएगी।

जिले में 24 घण्टो मे 9.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

झाबुआ । जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 301.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। विगत 24 घण्टो मे औसत 9.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 8.0 मि.मी., रामा में 15.1 मि.मी., पेटलावद मे 1.4 मि.मी., थांदला मे 2.5 मि.मी., मेघनगर मे 27.0 मि.मी., राणापुर मे 0.0 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। दिनांक 01 जून 2018 से आज दिनांक तक की वास्तविक वर्षा वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 430.8 मि.मी., रामा में 296.1 मि.मी., पेटलावद मे 285.2 मि.मी., थांदला मे 2.5 मि.मी., मेघनगर मे 283.2 मि.मी., राणापुर मे 245.0 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में जिले में वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 352.0 मि.मी., रामा में 397.3 मि.मी., पेटलावद मे 292.0 मि.मी., थांदला मे 176.3 मि.मी., मेघनगर मे 282.0 मि.मी., राणापुर मे 325.6 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई थी।

रोजगार मेला 25 जुलाई को निजी कंपनियां द्वारा 3000 से अधिक युवाओ का करेगी चयन
       
झाबुआ । जिला प्रषासन द्वारा पाॅलेटेकनिक काॅलेज, परिसर झाबुआ में दिनांक 25 जुलाई 2018 को रोजगार मेले का आयोजन प्रातः 10.30 बजे से सांय 4.00 बजे तक किया जाएगा। रोजगार मेले मे निजी कंपनियो द्वारा 3000 से अधिक युवाओ का चयन किया जायेगा। मेले मे आने वाली कंपनियो द्वारा 5वी पास से लेकर स्नातक स्तर तक षैक्षणिक योग्यता वाले युवक युवतियो को सेलेरी 8000 से 18000 रुपये तक की जाॅब आॅफर की जायेगी। मेले में झाबुआ जिले के शिक्षित बेरोजगार आवेदकों जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष तक एवं शैक्षणिक योग्यता उपरोक्तानुसार हो, को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये जायेगे, आवेदक मेले में शैक्षणिक योग्यताओं की अंकसूची, रोजगार कार्यालय का पंजीयन, जाति एवं मूल निवासी के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति एवं मूल अभिलेखों, पासपोर्ट साईज फोटो, वोटर आईडी, आधार कार्ड, लेकर उपस्थित हो सकते है। कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने आज बैठक लेकर संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया कि मेले मे कंपनी वार पंजीयन काउंटर लगाये जाये, कंपनी की मांग अनुसार ही योग्यता रखने वाले युवक युवतियो को संबंधित कंपनी के काउंटर पर भेजा जाये। पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाये।

एक्स-रे संस्थाअ¨ं का पंजीयन न ह¨ने पर ह¨गी दण्डात्मक कार्रवाई
        
झाबुआ । ल¨क स्वास्थ्य अ©र परिवार कल्याण विभाग ने प्रदेश के सभी एक्स-रे अ©र इमेजिंग उपकरण¨ं के संचालक¨ं से 15 दिन के भीतर एईआरबी प¨र्टल में पंजीयन करवाने क¨ कहा है। पंजीयन के बाद इसकी जानकारी अपने जिले के मुख्य चिकित्सा अ©र स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय क¨ भी आवश्यक रूप से देने क¨ कहा गया है। सभी नैदानिक एक्स-रे संस्थाअ¨ं द्वारा एईआरबी में पंजीयन अ©र लायसेंस प्राप्त करना अनिवार्य है। संचालक स्वास्थ्य सेवाएँ ने बताया कि देश में अपंजीकृत नैदानिक एक्स-रे उपकरण परमाणु ऊर्जा नियामक द्वारा सील किये जा रहे हैं। अपंजीकृत नैदानिक एक्स-रे का उपय¨ग करना परमाणु ऊर्जा (विकिरण सुरक्षा) नियम-2004 में दण्डनीय अपराध है। अतरू सभी एक्स-रे अ©र इमेजिंग उपकरण¨ं के संचालक जल्दी से जल्दी प¨र्टल पर पंजीयन करवायें।

23 जुलाई को छात्रावासों/आश्रमों में मनाया जायेगा प्रवेश उत्सव
        
झाबुआ । जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जातीय कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त छात्रावासों/आश्रमों में 23 जुलाई को प्रवेश उत्सव मनाया जायेगा। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री गणेष भाबर ने बताया कि प्रवेश उत्सव के दौरान सांस्कृति कार्यक्रम, खेलकूद, रंगोली, वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रतिभाशाली विद्यार्थियो एवं उनके पालकों को सम्मानित किया जायेगा।

फसल गिरदावरी के निर्देश
        
झाबुआ । फसल गिरदावरी प्रतिवर्ष की जाने वाली एक महत्वपूर्णं प्रक्रिया है जो कि वर्ष में दो बार खरीफ एवं रबी सीजन की बुवाई के पश्चात् की जाती है एवं भू-अभिलेखों में दर्ज की जाती है प्रचलित पद्धति में कई बार जानकारी समय में अद्यतन नहीं होने या गलत हो जाने पर कई बार कृषक उन्हें प्राप्त होने वाले लाभों से वंचित रह जाते हैं। इन्ही बिन्दुओं को दृष्टिगत रखते हुए फसल गिरदावरी संबंधी एप्लीकेशन का विकास मैप आई.टी. के सहयोग से राजस्व विभाग म.प्र. शासन द्वारा किया गया है। इस एप को मोबाईल फोन में उपलोड कर लोकेशन ऑन करना पडेगा जिसके बाद इसमें ऑनलाईन जानकारी अपलोड होगी। जैसे ही जानकारी सर्वर पर अपलोड होगी, संबंधित कृषक को उसे मोबाईल नंबर पर उससे संबंधित खसरों में फसल गिरदावरी के अंतर्गत दर्ज की गई जानकारी जिसमें बोवाई के अतिरिक्त वृक्षारोपण मकान या अन्य निर्माण आदि से संबंधित विवरण एसएमएस के माध्यम से भेजी जावेगी जिसमें एक ओटीपी भी होगा जब पटवारी द्वारा यह ओटीपी एप में डाला जावेगा तभी जानकारी को अंतिम माना जावेगा। फसल गिरदावरी कार्य पटवारी मौका मुआयना किए बगैर कोटवार और किसानों से पूछकर रिकार्ड अपडेट कर लेते थे इसे देखते हुए मोबाईल एप से गिरदावरी का फैसला लिया है इस एप को मोबाईल फोन में अपलोड कर लोकेशन ऑन करनी पडेगी जिसके बाद इसमें ऑनलाईन जानकारी अपलोड होगी जिससे की राजस्व विभाग के पास सटीक जानकारी दर्ज होगी।

क्रीड़ा परिसर इंदौर में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 23 जुलाई को    
   
झाबुआ । मध्यप्रदेश शासन जनजातीय कार्य विभाग द्वारा इंदौर में संचालित आदिवासी क्रीडा परिसर में सत्र 2018-19 में प्रवेश हेतु परीक्षा होगी। शारीरिक पात्रता चयन परीक्षा 23 जुलाई 2018 को प्रातः 10 बजे से आदिवासी क्रीड़ा परिसर शासकीय नूतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिमनबाग इंदौर में आयोजित की जा रही हैं। इस पात्रता परीक्षा में 100 मीटर तथा 800 मीटर की दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद एंव गोलाफेंक की पात्रता का परीक्षण तथा बैटरी, मोटर टेस्ट लिया जायेगा। इस परीक्षा में कक्षा 6 के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जायेगा। कक्षा 6 में प्रवेश हेतु 1 जनवरी को 10 वर्ष तक उम्र के विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी। क्रीडा परिसर में प्रवेश के इच्छुक अनुसूचित जनजाति विद्यार्थी शारीरिक पात्रता परीक्षा में गत परीक्षा की अंकसूची जाति प्रमाण-पत्र, शारीरिक स्वस्थता का चिकित्सा प्रमाण-पत्र सहित चयन परीक्षा में सीधे उपस्थित हो सकते हैं। विस्तृत जानकारी श्री जिग्नेश सेवक अधीक्षक मो. नं. 9893433178 पर संपर्क कर सकते हैं। क्रीडा परिसर में निःशुल्क आवास, भोजन एवं खेल सुविधायें उपलब्ध कराई जाती हैं। चयनित विद्यार्थियों को शारीरिक स्वस्थता का चिकित्सा प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

लेटरल एंट्री से बी.ई, एम.बी.ए. के द्वितीय वर्ष में प्रवेश
   
झाबुआ । लेटरल एंट्री के माध्यम से बी.ई, बी.फार्मेसी, एम.सी.ए. पाठ्यक्रमों में द्वितीय वर्ष (तृतीय सेमेस्टर) और बी.ई. अंशकालिक पाठयक्रम के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। प्रथम चरण में अर्हकारी परीक्षा की मेरिट पर आधारित ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 20 जुलाई से एक अगस्त को शाम 3 बजे तक होगा। दस्तावेजों की सत्यापन और इच्छित संस्थाओं के प्राथमिकता क्रम का चयन भी एक अगस्त तक होगा। कॉमन मेरिट सूची 2 अगस्त को जारी होगी। आवंटन पत्रों की ऑनलाइन उपलब्धता, दस्तावेजों का सत्यापन और आवंटित संस्था में प्रवेश 4 से 8 अगस्त तक होगा। संस्था स्तर की कांउसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 10 से 14 अगस्त तक होगा। इच्छुक संस्था में प्रवेश 13 से 14 अगस्त तक होगा। ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें निजी संस्था आवंटित हुई है और आवंटन से पूर्व दस्तावेजों का सत्यापन नहीं कराया है, उन्हें आवंटित संस्था में प्रवेश की कार्यवाही करने से पहले सहायता केन्द्र से दस्तावेजों का सत्यापन करवाना अनिवार्य है। काउंसलिंग के किसी भी चरण में प्राथमिकता क्रम का ऑनलाइन चयन कर लॉक करने के अंतिम दिनांक, समय से आवंटन जारी होने तक प्रवेश निरस्तीकरण की सुविधा आवंटित संस्था, सहायता केन्द्र पर उपलब्ध नहीं रहेगी। प्रवेश नियम, विस्तृत समय-सारणी, अभ्यर्थी मार्गदर्शिका, काउंसलिंग प्रक्रिया, अधिकृत सहायता केन्द्रों की सूची आदि वेबसाइट ूूूण्कजमउचबवनदेमससपदहण्वतह तथा कजमण्उचवदसपदमण्हवअण्पद पर उपलब्ध है। सम्पर्क फोन नं. 07554036802 है। काउंसलिंग में शामिल होने के लिये आधार अनिवार्य है।

महामारी और बडी दुर्घटना से निपटने एक्सीडेंट रिस्पांस सिस्टम लागू
  • एसएमएस द्वारा स्थानीय प्रशासन को भेजा जायेगा एलर्ट

झाबुआ । लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने महामारी और बडी दुर्घटना में लोगों की जीवन-रक्षा के लिये एक्सीडेंट रिस्पांस सिस्टम लागू किया है। विभाग द्वारा प्रणाली में आपातकालीन 108 सेवा को अधिक प्रभावी और बेहतर बनाया जायेगा। प्रणाली में प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को 108 कॉल-सेंटर से एसएमएस द्वारा स्थानीय एवं जिला-स्तर पर महामारी और बडी दुर्घटना होते ही सूचित किया जायेगा। समय पर सूचना मिलने से स्थानीय स्तर पर आवश्यक उपचार की व्यवस्था की जा सकेगी। समय पर उपचार मिलने से जीवन क्षति को रोकने में मदद मिलेगी। 108 कॉल-सेंटर में प्राप्त होने वाले कॉल्स के आधार पर 60 प्रकार की दुर्घटनाओं (इमरजेंसी केसेस) का वर्गीकरण किया गया है। इसके आधार पर दुर्घटना की गंभीरता और आवश्यक समय-सीमा को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन के समन्वय से महामारी और बडी दुर्घटना से निपटने के त्वरित प्रयास किये जायेंगे।

समाज कार्य स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम लेखन की समीक्षा 26 जुलाई को

झाबुआ । उच्च शिक्षा विभाग के मार्गदर्शन में समाज कार्य स्नातक (सामुदायिक नेतृत्व और सतत विकास) पाठ्यक्रम का लेखन कार्य किया जा रहा है। पाठ्यक्रम लेखकों की समीक्षा बैठक 26 जुलाई को रखी गयी है। बैठक में सहभागिता करने वाले विषय-विशेषज्ञों को कार्यमुक्त करने के लिये विश्वविद्यालय के कुल सचिव और प्राचार्यों को निर्देश जारी किये गये हैं।

भंडार क्रय नियम में संशोधन
   
झाबुआ । मंत्रि-परिषद ने सामान्य उपयोग की सामग्री और सेवाएँ लेने के लिए भारत सरकार द्वारा विकसित जैम पोर्टल (गव्हर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस) का उपयोग करने के लिए म.प्र भण्डार क्रय तथा सेवा उपार्जन नियम 2015 में संशोधन कर म.प्र भण्डार क्रय तथा सेवा उपार्जन नियम 2017 का अनुमोदन षासन द्वारा किया गया है।

आगामी 10 वर्ष के लिये म.प्र रोड डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन के पक्ष में
  • प्रतिभूतिकरण करने का निर्णय षासन द्वारा लिया गया

झाबुआ । मंत्रि-परिषद ने म.प्र राजमार्ग निधि में प्राप्त होने वाले राजस्व की राशि का वित्तीय वर्ष 2018-19 से आगामी 10 वर्ष के लिये म.प्र रोड डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन के पक्ष में प्रतिभूतिकरण करने का निर्णय लिया। इसका उपयोग कार्पोरेशन द्वारा निर्माणाधीन और नवीन राज्य राजमार्गों तथा मुख्य जिला मार्गों के लिए किया जाएगा।

मुख्यमंत्री बाल ह्दय योजना ने बचाया मांगीलाल का जीवन
  • निजी अस्पताल मे निःषुल्क हुई ह्दय मे छेद की सर्जरी

jhabua news
झाबुआ । झाबुआ जिले के मेघनगर ब्लाक के ग्राम फुटतालाब का मांगीलाल जैसे जैसे बडा होने लगा। माता पिता को उसके जीवित नही रहने का भय सताने लगा। क्योकि मांगीलाल को सांस फूलने की बीमारी हो गई थी। वह अपने बाकी दोस्तो की तरह जी भरके खेल नही पाता था। थोडा भागने दौडने पर ही उसकी सांस फूलने लगती और वह हाफने के कारण खेलते खेलते रूक जाता। उसकी यह हालत देख माता पिता की चिंता बढ जाती। गांव की स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने बताया कि इस तरह के लक्षण ह्दय संबंधी बीमारी के होते है। ऐसे लक्षण दिल मे छेद की बीमारी के कारण होते है। एक दिन स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने मांगीलाल के पिता को जिला चिकित्सालय झाबुआ मे मांगीलाल की जांच करवाने के लिये भेजा। डाॅक्टर द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तो वह ह्दय रोग से ग्रसित पाया गया। जिला अस्पताल झाबुआ से स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत मांगीलाल को जांच एवं इलाज के लिये इंदौर रैफर किया गया। मुख्यमंत्री बाल ह्दय उपचार योजना के तहत इंदौर के अरबिंदो अस्पताल मे मांगीलाल की निःषुल्क जांच की गई तथा दिल के छेद की सफल सर्जरी षासकीय खर्च पर हुई। मांगीलाल के पिता नाथिया गोयल ने बताया कि मांगीलाल को दिल मे छेद की बीमारी है। ऐसा सुनकर मानो हम पर मुसीबतो का पहाड टूट पडा। नाथिया ने बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नही थी कि वह बेटे का आॅपरेषन करवा पाता। ऐसे मे मुख्यमंत्री बाल ह्दय उपचार योजना उनके लिये वरदान साबित हुई और बेटे मांगीलाल को जीवनदान मिला। मुख्यमंत्री बाल ह्दय उपचार योजना नही होती और सही समय पर मांगीलाल का ईलाज नही हो पाता तो षायद आज मांगीलाल जीवित नही बचता। हम जैसे गरीब परिवारो के लिये षासन की यह योजना किसी वरदान से कम नही है।

मधुबनी : बेनीपट्टी में भाकपा माले का कार्यकर्त्ता कंन्वेंशन आयोजित

0
0
cpi-ml-worker-meet-benipatti
बेनीपट्टी/मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 19 जुलाई,  भाकपा (माले )का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता कंन्वेंशन बेहटा के मालेनगर टोला पर आयोजित किया गया।27 सितंबर के पटना गांधी मैदान में आयोजित भाजपा भगाओ -लोकतंत्र बचाओ रैली की तैयारी की योजना बनाई गयी।22जुलाई को मधुबनी लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता कंन्वेंशन व 9 अगस्त के जेल भरो आन्दोलन की सफलता पर भी योजना तैयार किया गया। प्रखंड माले सचिव श्याम पंडित की अध्यक्षता में हुए कंन्वेंशन को जिला सचिव  ध्रुव नारायण कर्ण,प्रेम कुमार झा,अनिल कुमार सिंह,श्याम पंडित,बेचन राम,गोपाल यादव,सोनधारी राम,शत्रुघ्न पासवान सहित कई साथियों ने सम्बोधित किया।

दरभंगा : DMCH में सिटी स्केन और एमआरआई मशीन जनता को समर्पित

0
0
  • स्वास्थ्य मंत्री ने किया शुभारंभ, पीपी मोड पर काम करेगी योजना, बंद पड़े आयुर्वेदिक कॉलेज का मंत्री ने किया निरीक्षण दरभंगा में स्वास्थ्य मंत्री का भव्य स्वागत

mangal-pandey-darbhanga
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 19 जुलाई,  : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने आज डीएमसीएच परिसर में वेदांता के सहयोग से पीपी मोड में लगाये गये एमआरआई और सिटी स्केन मशीन का उद्घाटन किया. साथ ही उन्होंने बंद पड़े आयुर्वेदिक कॉलेज का भी निरीक्षण किया. दरभंगा पहुंचने पर भाजपा नेताओं ने मंत्री का भव्य स्वागत किया. जिसमें भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपालजी ठाकुर, विधायक संजय सरावगी, भाजपा जिलाध्यक्ष हरी सहनी, डॉ. मुरारी मोहन झा, विधान पार्षद सुनील सिंह, पूर्व विधायक अशोक यादव, अशोक नायक, मुकुंद चौधरी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. सनद रहे कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में बेदांता के सहयोग से पीपी मोड में एमआरआई और सिटी स्केन मशीन लगाया गया है और इसी उद्घाटन करने मंत्री यहां पहुंचे थे. इस मशीन से 1900 रूपये में एमआरआई होगा और 900 रूपये में मरीजों का सिटी स्केन होगा. कार्यक्रम के बाद मंत्री बंद पड़े आयुर्वेदिक कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे. 2008 तक यहां कॉलेज चल रहा था. राज दरभंगा ने इस संस्थान को 30 एकड़ जमीन दे रखा है. एक माह कवल भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपालजी ठाकुर और पूर्व विधायक अशोक यादव ने मंत्री से मिलकर इसे चालू करने को लेकर अनुरोध पत्र सौंपा था और उसी आलोक में मंत्री ने आज दरभंगा पहुंचने पर बंद पड़े कॉलेज का निरीक्षण किया. भाजपा नेता श्री ठाकुर ने जानकारी दी कि जल्द ही आयुर्वेदिक कॉलेज पुन: चालू किये जाएंगे.

मधुबनी : किसान भवन से लड़का-लड़की गिरफ्तार, चार लड़का भागने में सफल

0
0
boy-and-girl-arrested-jaynagar
जयनगर/मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 20 जुलाई, किसान भवन के कमरे से पुलिस ने एक लड़की एवं एक लड़का को गिरफ्तार किया है. पुलिस की भनक लगते ही मौके से चार लड़का भागने में सफल रहा. किसान भवन में साफ-सफाई करने पहुंचे कर्मी ने हॉल में एक लड़की एवं चार-पांच लड़को को एक साथ देखा, तो तुरन्त इसकी सूचना पुलिस एवं अन्य अधिकारियों को दिया. देखते ही देखते घटना स्थल पर लोगो की भीड़ लग गयी. जितनी मुंह उतनी बाते होने लगी. घटना स्थल से पुलिस ने लड़का एवं लड़की को गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना स्थल से आपत्तिजनक चीज बरामद हुआ. किसान भवन के सफाई कर्मी के अनुसार सभी पांच लड़के एवं लड़की दीवार से कूदकर किसान भवन में प्रवेश किया था और हॉल का ताला तोड़कर इसके अंदर घुस गया था, जबकि किसान भवन का मुख्य द्वार बंद था. गिरफ्तार लड़का-लड़की को पुलिस ने कलुआही थाना को सुपुर्द कर दी गई. दो दिन पूर्व लड़की के पिता ने अपनी बेटी की गुमशुदा की सनहा कलुआही थाना में दर्ज करवाया था. पूछताछ के दरम्यान लड़की ने बताया कुछ लड़कों ने मुझे किसान भवन में बुलाया था. इसके बाद वह कुछ बोलने से परहेज की. पुलिस ने मामला दर्ज कर ली है. थाना प्रभारी उमाशंकर राय ने बताया कि किसान भवन से एक लड़की के साथ लड़का मो. आशिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक भेलवा चौक निवासी है. चार लड़का मौके से फरार हो गया. गिरफ्तार युवक एवं लड़की को कलुआही थाना को सुपुर्द कर दिया गया है.

कांग्रेस 2009 तक पूर्ण विद्युतीकरण के वादे को पूरा करने में विफल रही : मोदी

0
0
congress-fail-to-fill-power-in-2009-modi
नयी दिल्ली, 19 जुलाई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कांग्रेस के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती सरकार और तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर आरोप लगाया कि वह 2009 तक देश के हर गांव तक बिजली पहुंचाने के वादे को पूरा करने में असफल रही हैं। उन्होंने कहा कि तब कांग्रेस की अध्यक्ष रहीं गांधी ने आगे बढ़कर कहा था कि 2009 तक देश के सभी घरों में बिजली पहुंच जाएगी। प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) के लाभार्थियों से बात करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘जब हम सरकार में आए तो 18,000 गांव ऐसे थे जहां बिजली नहीं थी। पहले की सरकारों ने बिजली पहुंचाने के कई वादे किए, लेकिन वे पूरे नहीं हुए। उस दिशा में कुछ नहीं किया गया।’’  मोदी ने कहा, ‘‘13 साल पहले 2005 में जब कांग्रेस की सरकार थी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थे। उन्होंने वादा किया था कि 2009 तक सभी गांवों को बिजली देंगे। तब की कांग्रेस अध्यक्ष (गांधी) ने आगे बढ़कर कहा था कि 2009 तक सभी घरों को बिजली उपलब्ध करायी जाएगी।’’  गौरतलब है कि मौजूदा सरकार ने 16,320 करोड़ रुपये की सौभाग्य योजना पिछले साल सितंबर में शुरू की थी। इसके तहत बिजली अब तक वंचित 3.6 करोड़ घरों को 31 मार्च, 2019 तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य है। हालांकि, सरकार इन घरों को 31 दिसंबर, 2018 तक रोशन करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इस माह की शुरुआत में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के बिजली मंत्रियों ने शिमला में हुई बैठक में 31 दिसंबर, 2018 तक सभी घरों तक बिजली पहुंचाने की प्रतिबद्धता जतायी थी।

मोदी ने कहा कि जो जन कल्याण के बारे में सोचते हैं, उन्हें गांव जाना चाहिए। उनसे विद्युतीकरण के बारे में पूछना चाहिए रपटें बनानी चाहिए और समाज से इस बारे में बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘यह संभव था कि हर घर को बिजली के वादे को 2010 या 2011 तक पूरा कर लिया जाता। लेकिन उस समय यह वादा पूरा नहीं हुआ क्योंकि उनके पास कोई गंभीर नेता नहीं था।’’  मोदी ने कहा कि जब उनकी सरकार अपने वादों को गंभीरता से लेती है तो सारा विपक्ष मिलकर उसकी कमियां ढूंढने में लग जाता है। मोदी ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यही लोकतंत्र की मजबूती भी है कि हम कुछ अच्छा करने की कोशिश करते हैं और जहां कमी रह जाती है उसे उजागर करके ठीक करने में जुट जाते हैं।’’  उन्होंने कहा कि सौभाग्य के तहत उनकी योजना करीब चार करोड़ घरों तक बिजली पहुंचाने की है। इसमें से 80-85 लाख को बिजली पहुंचाई भी जा चुकी है। गरीब परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन मिलेगा। मोदी ने कहा, ‘‘आपको विपक्ष के भाषण सुनने चाहिए। वह बिजली की पहुंच से दूर घरों की संख्या की बात करते हैं। मैं नहीं मानता कि यह हमारी आलोचना है। यह उनकी खुद की आलोचना है। यह उनकी आलोचना है जो पिछले 70 साल से सरकारें चला रहे हैं। उन्होंने विद्युतीकरण के काम को हमारे लिए बचाकर रखा था और हम इसे पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं।’’  योजना के बारे में और बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ यदि चार करोड़ परिवारों तक बिजली नहीं पहुंची है तो इसका मतलब यह नहीं है कि उनके पास बिजली थी और मोदी सरकार ने आपूर्ति काट दी। ऐसा कुछ भी नहीं है। हम विद्युतीकरण के लिए बुनियादी ढांचा बनाने की कोशिश कर रहे हैं।’’ 

मोदी ने कहा, ‘‘आप मोदी की जितनी आलोचना कर सकते हैं, कीजिए। लेकिन उन सभी लोगों का सम्मान होना चाहिए जिन्होंने गांवों में बिजली पहुंचाने के लिए काम किया है। हमें उन्हें प्रोत्साहन देना चाहिए। हमारा काम समस्याएं गिनना नहीं बल्कि उनके समाधान ढूंढना है।’’  उन्होंने कहा कि प्रगति के लिए हर कोई समय का अधिकतम उपयोग करना चाहता है, लेकिन यदि आप किसी के दिन में से 12 घंटे निकाल देंगे तो वह क्या कर सकता है। आप अपने काम पूरा करने में सक्षम नहीं होते। देश के सुदूर इलाकों में लोग इस तरह की जिंदगी जी रहे हैं। उनका जीवन केवल सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच है। सूरज की रोशनी उनके काम के घंटो को बांध देती है।

छोटे भाई ने की 63 वर्षीय भाई की गला घोंटकर हत्या

0
0
younger-brother-killed-elder
बरहमपुर (ओडिशा), 19 जुलाई, गंजम जिले के एक गांव में आज 63 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर उसके छोटे भाई ने गला घोंटकर हत्या कर दी।  पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पद्मपुर गांव में दोनों भाइयों के बीच तीखे विवाद के बाद यह घटना हुई।  पातापुर थाने के प्रभारी रमेश चंद्र प्रधान ने बताया कि विवाद के दौरान आरोपी उदय मलिक ने कथित तौर पर अपने बड़े भाई नाथ मलिक की पिटाई की और उसका गला घोंट दिया।  उन्होंने बताया कि मृत व्यक्ति को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।  पुलिस ने कहा कि इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। 

महान गीतकार कवि गोपालदास नीरज का निधन

0
0
gopal-das-neeraj-passes-away
नयी दिल्ली/आगरा, 19 जुलाई, महान गीतकार पद्मभूषण कवि गोपालदास नीरज का आज शाम दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे। शाम सात बजकर 35 मिनट पर उनका निधन हुआ। उनके पुत्र शशांक प्रभाकर ने बताया कि आगरा में प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें कल दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था लेकिन डॉक्टरों के अथक प्रयासों के बाद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका। उन्होंने बताया कि उनकी पार्थिव देह को पहले आगरा में लोगों के अंतिम दर्शनार्थ रखा जाएगा और उसके बाद पार्थिव देह को अलीगढ़ ले जाया जाएगा जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

सोशल मीडिया के दुरूपयोग पर राजनीतिक दलों, विभिन्न पक्षों के साथ विचार करेंगे रविशंकर प्रसाद

0
0
will-meeting-for-social-media-issue-ravishankar-prasad
नयी दिल्ली, 19 जुलाई, कानून एवं आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज राज्यसभा में कहा कि सोशल मीडिया के दुरूपयोग की समस्या से निपटने के लिए एक नीति तैयार करने की खातिर वह राजनीतिक दलों सहित विभिन्न पक्षों के साथ विचार विमर्श करेंगे। प्रसाद ने उच्च सदन में सभापति एम वेंकैया नायडू के सुझाव पर यह टिप्पणी की। इससे पहले कई सदस्यों ने सोशल मीडिया और भीड़ द्वारा पीट पीट कर हत्या पर चिंता जतायी थी। इस पर सभापति ने कहा कि सोशल मीडिया के दुरूपयोग का मामला एक व्यापक, संवेदनशील और गंभीर मुद्दा है। उन्होंने कहा कि हम एकतरफा फैसला नहीं कर सकते। अगर सरकार कोई कदम उठाए तो उसकी आलेाचना और विरोध होगा। उन्होंने कहा कि वह सरकार को सुझाव दे सकते हैं कि वह राजनीतिक दलों सहित सभी पक्षों के साथ विचार विमर्श करे और एक राष्ट्रीय नीति तैयार करने का प्रयास करे। इस पर प्रसाद ने कहा कि इस संबंध में एक समूह को नोटिस जारी किया गया है और उसने उसका जवाब दिया है। सोशल मीडिया के दुरूपयोग का मुद्दा जदयू के हरिवंश ने शून्यकाल में उठाया और कहा कि 2010 से अब तक सोशल मीडिया से फैली अफवाहों के कारण 33 लोगों की जान जा चुकी है। तृणमूल कांग्रेस के सुखेंदु शेखर राय ने कहा कि सोशल मीडिया साइटें अब ‘‘एंटी सोशल साइटें’’ हो गयी हैं। उन्होंने इस संबंध में उच्चतम न्यायालय के हालिया फैसले का जिक्र करते हुए सरकार से जल्द विधेयक लाने की मांग की। कांग्रेस के आनंद शर्मा ने भी ऐसी घटनाओं पर चिंता जतायी और इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की।

मॉब लिंचिंग दुर्भाग्यपूर्ण, फर्जी समाचार पर रोक लगाने को कहा : राजनाथ

0
0
mob-lynching-disappointing-rajnath-singh
नयी दिल्ली, 19 जुलाई, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि देश में भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या करने के मामले दुर्भाग्यपूर्ण हैं और केंद्र ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिये प्रभावी कार्रवाई कर रहा है तथा इस पर रोकथाम के लिए सोशल मीडिया सेवा प्रदाताओं से भी फर्जी समाचार पर रोक लगाने की व्यवस्था करने को कहा गया है। लोकसभा में आज शून्यकाल के दौरान कांग्रेस के के. सी. वेणुगोपाल ने भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या करने के बढ़ते मामलों और असहमति के स्वर को दबाने का विषय उठाया और सरकार से जुड़े लोगों पर ऐसी घटनाओं का समर्थन करने का आरोप लगाया। इस पर राजनाथ सिंह ने कहा कि यह सचाई है कि कई प्रदेशों में मॉब लिंचिंग की घटनाएं घटी हैं। इसमें कई लोगों की जानें भी गई है। लेकिन ऐसी बात नहीं है कि इस तरह की घटनाएं विगत कुछ वर्षों में ही हुई हैं। पहले भी ऐसी घटनाएं हुई हैं। लेकिन ऐसी घटनाएं चिंता का विषय हैं। उन्होंने कहा कि मॉब लिंचिंग में लोग मारे गए हैं, हत्या हुई और लोग घायल हुए हैं, जो किसी भी सरकार के लिये सही नहीं है। ‘‘ हम ऐसी घटनाओं की पूरी तरह से निंदा करते हैं।’’ गृह मंत्री ने कहा कि ऐसी घटनाएं अफवाह फैलने, फेक न्यूज और अपुष्ट खबरों के फैलने के कारण घटती हैं। ऐसे में राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है कि वे प्रभावी कार्रवाई करें क्योंकि कानून और व्यवस्था राज्यों का विषय है। सिंह ने कहा कि ऐसे मामलों में केंद्र सरकार भी चुप नहीं है। इससे पहले भी साल 2016 में परामर्श जारी किया था और जुलाई के पहले सप्ताह में भी परामर्श जारी किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ सोशल मीडिया पर फेक न्यूज के बारे में हमने सोशल मीडिया सेवा प्रदाताओं से अपनी प्रणाली में फर्जी समाचार पर रोक लगाने की व्यवस्था करने को कहा है।’’ उन्होंने कहा कि हम ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के बारे में संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से सीधे सम्पर्क में रहते हैं और जो भी अपराधी है, उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सिंह के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस सदस्यों ने सदन से वाकआउट किया। इससे पहले भीड़ द्वारा हत्या के विषय को उठाते हुए वेणुगोपाल ने कहा कि संविधान में सभी को समान अधिकार दिया गया है। लेकिन राजनीतिक विरोधियों पर हमले हो रहे हैं, असहमति के स्वर को दबाने का प्रयास हो रहा है। उन्होंने मॉब लिंचिंग पर रोक लगाने के लिये कानून बनाने की मांग की । कांग्रेस सदस्य ने कहा कि बातचीत और चर्चा स्वस्थ लोकतंत्र की पहचान है। हाल ही में केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज को भी सोशल मीडिया पर आलोचना की स्थिति का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि वह सरकार से आग्रह करते हैं कि सरकार देश में लोकतांत्रिक वातावरण सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि कुछ ही दिन पहले स्वामी अग्निवेश पर भी झारखंड में हमला किया गया। वेणुगोपाल ने कहा कि क्या देश में इस तरह का शासन है ? उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के लोग ऐसी घटनाओं का समर्थन कर रहे हैं। कांग्रेस सदस्य ने आरोप लगाया कि मदर टेरेसा से जुड़ी मिशनरिज आफ चैरिटी को भी निशाना बनाया जा रहा है और इसमें सरकार से जुड़ी एजेंसियां शामिल हैं।

कल के अविश्वास मत में शिवसेना करेगी मोदी सरकार का समर्थन

0
0
shivsenaa-will-support-modi-in-house
मुम्बई , 19 जुलाई, विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में कल मतदान के दौरान शिवसेना भाजपा नीत राजग सरकार का समर्थन करेगी।  शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के एक करीबी ने  कहा , ‘‘ हम भाजपा का समर्थन करेंगे। इस बारे में औपचारिक घोषणा आज शाम तक हो सकती है। ’’  चार साल पहले भाजपा नीत राजग के केंद्र की सत्ता में आने के बाद उसके खिलाफ यह पहला अविश्वास प्रस्ताव है।  भाजपा की पूर्व सहयोगी तेदेपा और अन्य द्वारा लाए गए इस अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार करने का लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन का फैसला कल मानसून सत्र के पहले दिन आया। आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने का ‘‘वायदा पूरा न किए जाने पर’’ राज्य के मुख्यमंत्री एवं तेदेपा अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू द्वारा लाए गए इस अविश्वास प्रस्ताव पर उन्हें अन्य दलों का समर्थन मिला था। इस बीच, शिवसेना नेता संजय राउत ने आज कहा कि उनकी पार्टी अपने रुख का खुलासा सदन में ही करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘फैसला ले लिया गया है। हम इसके बारे में खुलासा सदन में ही करेंगे।’’ 

भारत दिवस परेड में शामिल होंगे अभिनेता कमल हासन, श्रुति हासन, क्रिकेटर विवियन रिचडर्स

0
0
kamal-hasan-shruti-hasan-viv-richards-will-join-bharat-diwas-pared
न्यूयार्क , 19 जुलाई, अभिनेता - नेता कमल हासन , उनकी बेटी श्रुति हासन और वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचडर्स अगले महीने यहां आयोजित होने वाली भारत दिवस परेड में शामिल होंगे।  भारत के स्वतंत्रता दिवस पर देश के बाहर आयोजित सबसे बड़ी इस परेड में विभिन्न समुदायों और समूहों के लोग शामिल होते हैं।  ‘ फेडरेशन आफ इंडियन एसोसिएशंस न्यूयार्क , न्यू जर्सी , कनेक्टीकट ’ द्वारा 19 अगस्त को 38 वीं भारत दिवस परेड का आयोजन होगा और यह परेड मैनहाटन के मैडिसन एवेन्यू की कई सड़कों से होकर गुजरेगी।  इस परेड में विभिन्न भारत - अमेरिकी संगठनों द्वारा झांकियां , मार्चिंग बैंड , पुलिस टुकड़ियां शामिल होंगी और भारत - अमेरिकी बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।  एफआईए के वर्तमान अध्यक्ष श्रुजल पारिख ने कहा कि परेड में कमल हासन ‘ ग्रांड मार्शल ’ होंगे जबकि श्रुति एवं रिचडर्स सम्मानित अतिथि होंगे। परेड में विशेष अतिथियों में भारतीय कलाकार कैलाश खेर और शिबानी कश्यप भी शामिल होंगी।  पारिख ने कहा कि इस साल उन्हें इस कार्यक्रम में 15 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।  इस परेड में एंटिगुआ , श्रीलंका और नेपाल जैसे देशों के मंत्रियों और राजनयिकों के शामिल होने की भी संभावना है। 

चुनाव में हस्तक्षेप के लिए पुतिन व्यक्तिगत तौर पर जिम्मेदार : ट्रंप

0
0
putin-responsibel-for-election-enterfare-trump
वाशिंगटन , 19 जुलाई, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज कहा कि 2016 के आम चुनाव में कथित हस्तक्षेप के लिए वह अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन को जिम्मेदार मानते हैं। ट्रंप ने सोमवार को फिनलैंड के हेलसिंकी में पुतिन से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा था कि इस दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप के मुद्दे को उठाया था।  ट्रंप से जब पूछा गया कि क्या वह 2016 के चुनाव के दौरान रूस के हस्तक्षेप को लेकर अमेरिकी खुफिया विभाग के आकलन से सहमत हैं तो उन्होंने सीबीएस न्यूज से कहा , “ मैंने पहले भी कई बार कहा है और अब भी कह रहा हूं कि हां वह बात सही है। ”  उनसे पूछा गया , “ लेकिन आपने पुतिन की विशेष तौर पर निंदा नहीं की। क्या आप उन्हें व्यक्तिगत तौर पर जिम्मेदार मानते हैं ?”  इस पर, ट्रंप ने कहा , “ हां मैं यह मानता हूं क्योंकि देश की कमान उनके हाथों में है। जैसा कि मेरे देश में जो कुछ होता है उसके लिए मैं खुद को जिम्मेदार मानता हूं। इसलिए देश के नेता के तौर पर आपको उन्हें जिम्मेदार ठहराना होगा। ”  वहीं, सोमवार को पुतिन के साथ संवाददाता सम्मेलन के दौरान चुनाव में रूस के हस्तक्षेप के अमेरिकी खुफिया विभाग के दावे का समर्थन नहीं करने को लेकर ट्रंप अमेरिकी सांसदों की आलोचनाओं का शिकार हुए थे। जिसके बाद आज ट्रंप ने कहा कि पुतिन के साथ उनका संवाददाता सम्मेलन बहुत बढि़या रहा। राजनीतिक गलियारे में इस समाचार सम्मलेन को लेकर जाहिर किए जा रहे गुस्से को उन्होंने बेबुनियाद बताया। सीनेटर जैफ फ्लेक ने ट्ंरप के प्रदर्शन को “शर्मनाक” बताया।  वहीं रिपब्लिकन सीनेटर जॉन मैक्केन ने कहा कि हेलसिंकी में हुआ संवाददाता सम्मेलन किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति के “सबसे अपमानजनक प्रदर्शनों’’ में से एक था।  वहीं ट्रंप ने सारा ठीकरा मीडिया पर फोड़ा है और कहा है कि वह बात का बतंगड़ बनाती है। उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि संवाददाता सम्मेलन में मेरा प्रदर्शन बढि़या रहा। यह एक बढ़िया संवाददाता सम्मेलन था।’’ 

ओलंपिक की तैयारी के लिए आठ साल की उम्र से प्रतिभाओं की पहचान करेंगे : राठौड़

0
0
government-search-talent-at-age-8-rathod
नयी दिल्ली, 19 जुलाई, युवा और खेल मामलों के केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आज कहा कि सरकार स्कूलों और राज्यों की भागीदारी से स्कूल स्तर पर आठ साल के बच्चों में खेल प्रतिभा की पहचान करेगी और इस तरह 2024 और 2028 के ओलंपिक के लिए देश में खिलाड़ी तैयार होंगे। राठौड़ ने आज लोकसभा में अनुराग ठाकुर के पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि सरकार ने खेलो इंडिया के तहत एक योजना शुरू की है जिसमें स्कूलों में आठ साल से 12 साल के बच्चों की फिटनेस मैपिंग की जाएगी। इसमें राज्यों और स्कूलों की भागीदारी से काम होगा। स्कूलों को पढ़ाई में कुशाग्र छात्रों के साथ खेलों में अच्छे बच्चों का भी पता चलेगा। उन्होंने कहा कि इस तरह से आठ साल की उम्र से ही बच्चों में विभिन्न खेलों की प्रतिभाओं की पहचान की जा सकेगी और इनमें से 1000 प्रतिभाशाली बच्चों को आठ साल तक पांच लाख रुपये प्रतिवर्ष सरकार की ओर से खेल के प्रशिक्षण आदि के लिए दिये जाएंगे। राठौड़ ने कहा कि इससे 16 साल की उम्र तक देश को अच्छे खिलाड़ी मिलेंगे और 2024 तथा 2028 के ओलंपिक में भाग लेने के लिए खिलाड़ी तैयार होंगे। दूसरे देशों की जगह देश में ही प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण की सुविधाओं का ढांचा तैयार करने के सवाल पर खेल मंत्री ने कहा कि माहौल और परिस्थिति देखकर प्रशिक्षण दिया जाता है। 

सरकार देश में ऊंचाई वाले ठंडे स्थानों पर प्रशिक्षण केंद्र बनाने पर विचार कर रही है और इस लिहाज से खेलो इंडिया के तहत 380 करोड़ रुपये की 70 परियोजनाओं को मंजूरी दी गयी है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि 2020 के ओलंपिक के लिए अगर प्रशिक्षकों को विदेश भेजने की जरूरत हुई तो उन्हें जरूर भेजा जाएगा। उन्होंने कुछ दिन पहले भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) (जिसे अब स्पोर्ट्स इंडिया नाम दिया गया है) के संचालक मंडल की बैठक में हुए निर्णयों का उल्लेख करते हुए कहा कि हमने भारतीय कोचों की वेतन की सीमा को दोगुना कर दिया है।  राठौड़ ने कहा कि पहले पदक जीतने पर मिलने वाली पूरी राशि प्रमुख कोच को दी जाती थी लेकिन शुरूआती स्तर से मेहनत करने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने निर्णय लिया है कि 40 प्रतिशत राशि प्रमुख कोच को और 30-30 फीसदी राशि शुरूआती स्तर पर (ग्रासरूट) प्रशिक्षण देने वाले कोचों को और इंटरमीडिएट कोच को दी जाएगी।

साहा के कंधे की होगी सर्जरी, एनसीए रिहैबिलिटेशन पर उठा सवाल

0
0
saha-will-face-surgery-question-on-physio
कोलकाता, 19 जुलाई, अंगूठे में चोट के कारण एनसीए में रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम से गुजर रहे भारतीय टेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा फिजियो की कथित गलती के कारण करियर प्रभावित करने वाली कंधे की समस्या से जूझ रहे हैं।  बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि साहा की यह चोट बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम में गड़बड़ी के कारण उभरी जहां वह अंगूठे की चोट से उबरने के लिए आये थे। पता चला है कि अगले महीने ब्रिटेन में साहा को सर्जरी करानी होगी और वह इस वर्ष के अंत में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की टीम से बाहर हो सकते हैं। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज  कहा, ‘‘ साहा का रिहैबिलिटेशन गलत तरीके से किया गया। एनसीए फिजियो ने बहुत बड़ी गलती की है। अब वह सर्जरी के जरिये ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं। सर्जरी होने के कम से कम दो महीने तक वह बल्ले को नहीं छू सकेंगे और इसके बाद उनका रिहैबिलिटेशन शुरू होगा।’’ साहा को इस साल आईपीएल के दौरान अंगूठे में चोट लगी थी जिसके बाद वह खेल से दूर हैं, लेकिन अब यह पता चला है कि उनकी समस्या इससे कहीं ज्यादा बड़ी है।

इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए उनका चयन नहीं किया गया लेकिन बोर्ड ने उनकी फिटनेस समस्या के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी है। कंधे में चोट का मतलब यह हुआ की वह भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी नहीं जा पायेंगे। साहा ने अपने ट्विटर पेज पर हाल में लिखा था ‘‘ बुरे दौर से गुजर रहा हूं’’। उन्होंने मजबूत वापसी की उम्मीद जतायी थी।  बीसीसीआई अधिकारी ने माना कि 33 साल का पश्चिम बंगाल का यह विकेटकीपर काफी समय पहले ही अंगूठे की चोट से उबर गया था। अधिकारी ने दावा किया, ‘‘ साहा के कंघे में यह चोट दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर एक कैच लेते समय लगी। यह मामूली चोट थी जिससे उसे परेशानी नहीं थी। मांसपेशियों में खिंचाव के कारण उसे दक्षिण अफ्रीका का दौरा बीच में छोड़ना पड़ा था। उस समय कंधे में मामूली दर्द था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ विकेटकीपर को दूर से थ्रो नहीं फेंकना होता है इसलिए उस चोट से आईपीएल में साहा को परेशनी नहीं हुई। लेकिन दर्द खत्म नहीं हुआ।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘ साहा ने सोचा कि वह एनसीए में अच्छे से रिहैबिलिटेशन करने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ खेल पायेंगे। एनसीए में एक सीनियर फिजियो की देख रेख में उन्होंने प्रशिक्षण लिया जिससे स्थिति और खराब हो गयी।’’ सवाल यह भी उठ रहा है कि इस फिजियो को साहा की वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट दी गयी थी या नहीं। यह फिजियो पहले भारतीय टीम के साथ भी कम कर चुका है। आमतौर पर चयन समिति के समन्वयक को सभी जरूरी जानकरी दी जाती है। उन्होंने सवाल उठाया कि, ‘‘ क्या यह अजीब नहीं है कि हेयरलाईन फ्रैक्चर को ठीक होने में दो महीने का समय लग रहा है? किसी ने वास्तविक स्थिति की जांच नहीं की। अब उसे बड़ी सर्जरी की जरूरत है और हम उसकी वापसी के बारे में कोई तिथि तय नहीं कर सकते।’’ 
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images