Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 26 जुलाई

$
0
0
कहानी सच्ची है : योजना ने आत्मनिर्भरता एवं स्थिरता दी

vidisha news
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ने विदिशा शहर के हितग्राही श्री वैभव जैन को स्वरोजगार के क्षेत्र मंे आत्म निर्भर बनाया और स्थिरता प्रदाय की है। हितग्राही वैभव जैन ने चर्चा में बताया कि वर्ष 2007 में निजी काॅलेज से एमबीए करने के उपरांत प्रायवेट कंपनियों में नौकरी करने लगा किन्तु स्थिरता नही थी। ऐसा लगता था कि मैं दूसरों के इशारा पर इधर उधर भटक रहा हूं और आत्म सम्मान को ठेस पहुंच रही थी वही सदैव बुजुर्ग मां-बाप की चिंता बनी रहती थी ऐसे समय अखबारोे में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के बारे मेें छपी जानकारियों ने मुझे अभिप्रेरित किया और मैं सीधे उद्योग विभाग के कार्यालय में पहुंचकर योजना की जानकारी प्राप्त कर स्वरोजगारी कैसे हो पर अध्ययन किया।  मेरी शैक्षणिक योग्यता को देखते हुए दुर्गानगर में स्थित इंडियन बैंक ने रेडीमेड गारमेंटस के लिए चार लाख साठ हजार का लोन स्वीकृत किया। लोन के उपरांत व्यवसायिक क्षेत्र निकासा में अपने निजी घर के नीचे दुकान का संचालन करने लगा। जिससे मेरे बुजुर्ग माता पिता को सहारा ठीक वैेसे मिला है जैसे मुझें बेरोजगार से स्वरोजगारी होने में आनंदित हो रहा हूं। मुख्यमंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए वैभव का कहना है कि एक योजना ने मुझे और मेरे मां बाप को साथ-साथ रहने की प्रेरणा दी है।

जिपं स्थायी समिति की बैठक दो को

जिला पंचायत की स्वास्थ्य महिला एवं बाल कल्याण समिति की बैठक दो अगस्त को आयोजित की गई है उक्त बैठक समिति के सभापति श्रीमती माधवी माथुर की अध्यक्षता में विदिशा जनपद पंचायत के सभागार कक्ष में दोपहर ढाई बजे से आयोजित की गई है। समिति के सदस्य सचिव एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृृजेश शिवहरे ने बताया कि स्थायी समिति की बैठक में एकीकृत बाल विकास सेवा के माध्यम से क्रियान्वित कार्यो की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने समिति के सम्माननीय सभी सदस्यों को नियत तिथि, स्थल एवं समय पर बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।

मध्यस्थता की महत्वता से अवगत हुए

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा एक दिवसीय मध्यस्थता जागरूकता शिविर का आयोजन गुरूवार को एसएसएल जैन लाॅ काॅलेज में आयोजित किया गया था जिसमें अपर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री डीपीएस गौर ने मध्यस्थता के बारे में गहन प्रकाश डाला। उन्होंने न्याय के क्षेत्र में मध्यस्थता प्रणाली को अतिमहत्वपूर्ण बताते हुए प्राचीन काल से मध्यस्थता की उपयोगिता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि अनेकोे विवादो का निराकरण सरल त्वरित, सुलभ एवं निष्पक्ष प्रक्रिया में मध्यस्थता की उपयोगिता को नकारा नही जा सकता। अधिवक्ता श्री रामजी सोनी ने मध्यस्थता प्रणाली की प्रक्रिया, गोपनीयता और दिनेश शर्मा ने मध्यस्थता के लिए पूर्णतः प्रशिक्षित होना अति आवश्यक बताया। अधिवक्ता श्री अतुल वर्मा ने मध्यस्थता योजना के अंतर्गत मामले के निराकरण होने पर कोई भी पक्षकार हारता नही है। दोनो पक्षकरों की जीत होती है जिससे आपसी घृणा और वैमनस्यता समाप्त होती है। वरिष्ठ अधिवक्ता श्री मदन किशोर शर्मा ने मध्यस्थता के कारण न्याय प्रक्रिया में समय व खर्च की बचत कम होती है पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत मंे जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अनीस अब्बासी ने आगंतुको के प्रति आभार व्यक्त किया। 

कृषि कल्याण अभियान से लाभांवित हो रहे कृषक

vidisha news
आकांक्षीय जिला विदिशा के 25 ग्रामों में केन्द्र सरकार द्वारा कृषि कल्याण अभियान का संचालन कराया जा रहा है अभियान के तहत पशु चिकित्सा सेवा, कृषि, उद्यानिकी एवं मत्स्य विभाग के कार्य उक्त सभी ग्रामोे मंे स्पष्ट परलिक्षित हो इसके लिए बनाई गई रूपरेखा रणनीति की गहन समीक्षा आज किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चैकसे ने अपने चेम्बर में की। डीडीए श्री चैकसे ने बताया कि अभियान के तहत कृषि विज्ञान केन्द्र रायसेन को नोड्ल अधिकारी नियुक्त किया गया है उक्त संसाधन के वैज्ञानिकों द्वारा जिले के चिन्हित सभी 25 ग्रामों में एक जून से 25 जुलाई तक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था हर दिन एक गांव में पहुंचकर कृषि वैज्ञानिकों द्वारा आधुनिक कृषि की उपयोगिता और महत्वता से अवगत कराकर किसानों को अभिप्रेरित किया। वही पशु चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों द्वारा उन्नत नस्ल के पशुपालन से होने वाले मुनाफा और पशुओं की देखभाल सुगमता से कैसे करें। उद्यानिकी विभाग के अधिकारियांे द्वारा फलोद्यान, साग सब्जियों का उत्पादन से होने वाले मुनाफो और आमदनी की जानकारी प्रशिक्षण के दौरान चिन्हित ग्रामों में की गई है। डीडीए श्री चैकसे ने बताया कि प्रत्येक विभाग के लिए हरेक गांव में लक्ष्यों का निर्धारण किया गया था जिनकी पूर्ति की गई है। राष्ट्रीय स्तर पर हुई समीक्षा में देश के आकांक्षीय 115 जिलों में विदिशा आठवें स्थान पर है। आकांक्षीय जिले की परिधि से विदिशा जिला बाहर हो इसके लिए किए जा रहे समुचित प्रयासों तहत विभागों के द्वारा सम्पादित कार्यो की समीक्षा की गई और उन्हें जानकारियां सीधे पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए गए है। उप संचालक श्री चैकसे ने बताया कि चिन्हित सभी 25 गांव में हर विभाग की योजनाओं से हितग्राहियों को लाभांवित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है लक्ष्यों की पूर्ति में अब तक की गई कार्यवाही की भी समीक्षा इस दौरान की गई। कृषि विभाग के द्वारा प्रत्येक गांव में चार-चार टास्क पूरे करने थे तदानुसार प्रत्येक गांव में बीस-बीस नाडेप टांके, बीस-बीस कृषि यंत्रो का वितरण, प्रत्येक हितग्राही को मिनीकिट का वितरण शत प्रतिशत किया गया है इसी प्रकार पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा गांव के प्रत्येक पशु का टीकाकरण, पांच-पांच हितग्राहियों को उन्नत नस्ल के पशु व गांव के पशुआंे में कृत्रिम गर्भधारण का कार्य किया गया है जबकि उद्यानिकी विभाग द्वारा चिन्हित सभी गांव के क्रमशः पांच-पांच हितग्राहियों को उद्यानिकी क्षेत्र में बढावा देने के लिए फलदार पौधे प्रदाय किए गए है। उक्त बैठक में संबंधित विभागो के अधिकारी व कृषि वैज्ञानिक मौजूद थे। 

प्रशिक्षण हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

vidisha news
कृषि कल्याण अभियान के अंतर्गत जिले के सभी 25 ग्रामों के दो-दो कृषकों को अभियान के तहत प्रशिक्षण प्राप्ति के लिए आज कृषि प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केन्द्र रायसेन विशेष वाहन से भेजा गया है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चैकसे ने अपने कार्यालय से सभी किसानों को विशेष वाहन में बिठाकर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लगातार तीन दिन तक प्रशिक्षण प्राप्ति के उपरांत सभी पचास कृषक वापिस आएंगे और नई विधाओं का उपयोग खेती बाडी में करेगें। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डाॅ सर्वेश त्रिपाठी नेे बताया कि सभी किसानो को प्रायोगिक तौर पर फील्डविजिट भी कराया जाएगा।

डेढ हजार से अधिक की प्रोफाइल तैयार हुई

अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों की हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन कार्य जिले में क्रियान्वित है। उक्त कार्य में विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पडे़। इसके लिए जिला मुख्यालय पर जनजातीय कार्य विभाग के कार्यालय में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। जनजातीय कार्य विभाग के जिला संयोजक श्री नरेन्द्र अवस्थी ने बताया है कि अब तक 1535 विद्याथर््िायों के द्वारा प्रोफाईल का पंजीयन कार्य कराया जा चुका है। उन्होंने शैक्षणिक संस्थाओं मंे अध्ययनरत अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों से अपील की है कि वे अपना प्रोफाइल पंजीयन अनिवार्यतः कराएं। पंजीयन हेतु आवश्यक मदद की जा रही है। जिला संयोजक कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम के प्रभारी मंडल संयोजक श्री विनोद भौंसले होंगे जिनका मोबाइल नम्बर 8871505556 है। कंट्रोल रूम में दो सहयोगी भी तैनात किए गए है जिसमें सहायक ग्रेड-तीन श्री हरेश मालवीय का मोबाइल नम्बर 9993424309 एवं सीताराम अहिरवार का मोबाइल नम्बर 9179059891 है। कंट्रोल रूम में तैनात किए गए प्रभारी एवं उनके सहायक सभी शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों एवं सभी विकासखण्डों पर पदस्थ विभागीय संस्थाओं के नोड्ल अधिकारी से शाम चार बजे तक हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में एकत्रित करेंगे तथा शाम पांच बजे तक संभागीय उपायुक्त को जानकारी से अवगत कराएंगे। 

जिले में अब तक 470.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज

जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रों पर गुरूवार को दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि आज गुरूवार को जिले में 9.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस प्रकार जिले में अब तक कुल 470.3 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। वही इस अवधि में पिछले वर्ष 454.9 मिमी औसत वर्षा हुई थी। गुरूवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा की जानकारी तदानुसार विदिशा में 35.4 मिमी, बासौदा 2.2 मिमी, कुरवाई में 5.2 मिमी, सिरोंज में पांच मिमी, लटेरी में 11 मिमी, ग्यारसपुर में 3.5 मिमी, गुलाबगंज में आठ मिमी और नटेरन तहसील में सात मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 

दिव्यांगजनों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर कुरवाई मंे आज

एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों के लिए जीवन सहायक उपकरण योजना तहत खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन जिलें जारी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ शशि ठाकुर ने बताया कि 27 जुलाई शुक्रवार को ततसंबंधी शिविर सिविल अस्पताल कुरवाई में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया है। नगर पंचायत कुरवाई और जनपद पंचायत कुरवाई का संयुक्त शिविर आयोजित किया गया है उक्त शिविर में शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक जिनमें मुख्यतः ईएनटी डाॅ बीएल नागेश, अस्थि विशेषज्ञ डाॅ एमके ओस्टवाल और नेत्र विशेषज्ञ डाॅ पीके जैन दिव्यांगो का परीक्षण करेंगे। सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों मंे दिव्यांगजनों के लिए आवश्यक उपकरण प्रदाय किए जा रहे है जिनमें एडीएल किट, छड़ी, बैसाखी, तिपाई, वाकर, डैसी प्लेयर/स्मार्ट फोन व्हीलचेयर इत्यादि शामिल है। शिविरों में चिकित्सकों द्वारा 11 प्रकार की जांचों के उपरांत आवश्यक उपकरणों हेतु चिन्हांकन किया जा रहा है। चालीस प्रतिशत या इससे अधिक का दिव्यांगता प्रमाण पत्र की छाया प्रति लेकर उपस्थित हो।

टू व्हीलर प्रवेश रोकने के लिये ज्ञापन 

vidisha news
आज चलो आज कुछ अच्छा करते हैं ग्रुप द्वारा विदिशा एसपी विनीत कपूर जी को वन वे नियम प्रणाली जो हाल ही में शुरू की थी  जिसमें फोर व्हीलर एवं समस्त टू व्हीलर थ्री व्हीलर एक तरफ से जाएंगे दूसरी तरफ से सभी वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित थी ऐसे नियम लागू होने से काफी सालों बाद विदिशा की यातायात व्यवस्था सुधर रही थी लोग जागरुक हो रहे थे एवं खुद ही No Entry में से वाहन नहीं ला रहे थे ..परंतु किन्ही कारणों से उस नियम में टू व्हीलर एंट्री शुरू कर दी गई है ..एवं हम देखते हैं शाम होते ही फोर व्हीलर भी उस नो एंट्री में प्रवेश करते रहते हैं जिससे यातायात जस का तस वही बना हुआ है एवं लगातार जाम की स्थिति फिर से वही बन रही है ...इसी संदर्भ में ग्रुप के सदस्यों द्वारा माननीय sp साहब को ज्ञापन के रूप में यह निवेदन किया गया कि आप  पुनः पूर्ववत वन वे नियम लागू करें एवं फोर व्हीलर के साथ टू व्हीलर थ्री व्हीलर एवं विक्रेता ठेले की एंट्री भी पूर्णता एक तरफ से निषेध रखें ...लोग अपने आप सुविधा अनुसार अपने वाहन बाहर पार्क कर बाजार में सामान खरीदने जाएंगे... धीरे-धीरे लोगों को भी इसकी आदत हो जाएगी इससे दुकानदारों को भी कोई तकलीफ नहीं होगी जिस तरह भोपाल में न्यू मार्केट अथवा अन्य जगहों पर भी बाहर पार्किंग कर अंदर सामान वगैरा खरीदने जाया जाता है आराम से लोगों को भी सहूलियत होगी... दुकानदारों को भी सहूलियत मिलेगी.. दुकानदारों को यह समझना होगा.. हमारा ग्रुप इस ओर अग्रसर है एवं हम जल्द ही दुकानदारों के साथ मीटिंग कर उनको भी समझाने की पूरी कोशिश करेंगे साथ ही यह भी निवेदन किया इसी तरह के वनवे पॉइंट शहर में अन्य व्यस्ततम जगहों पर भी लागू करें एवं  मवेशियों/ जानवरों के शहर में रोड पर आने से जो यातायात बाधित होता है  उनकी भी उचित व्यवस्था करें... आदरणीय sp साहब द्वारा हमें आश्वस्त किया गया जल्द ही कोई बीच का रास्ता निकाल कर व्यवस्था बनाई जाएगी एवम साथ ही उन्होंने तुरंत फोर व्हीलर एंट्री के लिए सख्त प्रतिबंध करने हेतु अपने अधिकारियों को निर्देश दिया... चलो आज कुछ अच्छा करते हैं ग्रुप द्वारा SP साहब को आश्वस्त किया अगर आप इस नियम प्रणाली को शुरू करते हैं तो संपूर्ण ग्रुप एवं विदिशा शहर जज्बे के साथ आप के लिए समर्पित है एवं आपकी हर मदद करने को ग्रुप तैयार है किसी भी समय...

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 26 जुलाई

$
0
0
श्री भूरिया ने संसद में उठाया इंदौर-अहमदाबाद फॉरलेन हाईवे के अधूरे बचे निर्माण कार्य का मुद्दा

झाबुआ । सांसद कांतिलाल भूरिया ने आज इंदौर-अहमदाबाद फॉरलेन हाईवे को लेकर संसद में प्रश्‍नकाल के दौरान केन्‍द्रीय परिवहन एवं भूतल मंत्री श्री नितीन गडकरी से सवाल किए कि बार-बार आपके द्वारा आश्‍वासन दिए जाने के बाद इंदौर-अहमदाबाद हाईवे का कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है। श्री भूरिया ने मामला उठाते हुए कहा कि काफी समय हो गया है अब तो शासन द्वारा टोल टेक्‍स वसुलने की तैयारी भी पूरी कर ली गई है किंतु माछलिया वाला इलाका एवं अन्‍य इलाकों में सड़क का निर्माण नहीं किया गया है। काम करते-करते ठेकेदार भाग जाते हैं। कभी पैसों की कमी आ जाती है। आए दिन इस तरह की कुछ न कुछ अडंगे आने के कारण रोड़ बन नहीं पा रहा है। एैसा क्‍यों हो रहा है। श्री भूरिया ने कहा कि रोड़ के न बन पाने के कारण आए दिन कई लोग दुर्घटना का शिकार होकर अपनी जान गंवा रहे हैं। अब तक यह रोड़ पूर्ण नहीं हो पाया है। इस संबंध में इंदौर की सांसद एवं लोकसभा अध्‍यक्ष सुमीत्रा महाजन ने भी भूरिया जी की बात का समर्थन करते हुए मंत्री जी से तत्‍काल इस संबंध में ठोस कार्यवाही कर इस फॉरलेन हाईवे को तत्‍काल पूर्ण करने हेतु बात कही। केंद्रीय परिवहन एवं भूतल मंत्री नितीन गडकरी ने भूरिया जी के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि इंदौर-अहमदाबाद हाईवे को भारतमाला परियोजना के अंतर्गत शामिल किया गया है। अब इस कार्य में ओर भी तीव्रता आएगी। श्री भूरिया ने कहा कि इंदौर-अहमदाबाद रोड़ भारतमाला परियोजना के अंतर्गत तो शामिल कर लिया गया है किंतु यह अभी कागजों तक ही सीमित है इसे धरातल पर पूर्ण कब किया जाएगा इस पर भी उन्‍होंने केन्‍द्रीय मंत्री से सवाल किए। इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री ने दिसंबर माह तक यह हाईवे पूर्ण किए जाने की बात कही।

श्रीमती शोभा ओझा को मीडिया विभाग का अध्‍यक्ष एवं अभय दुबे व भूपेन्‍द्र गुप्‍ता को उपाध्‍यक्ष बनाए जाने पर क्षेत्रीय सांसद एवं जिला कांग्रेस ने दी बधाई

झाबुआ। प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष कमलनाथ जी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस संगठन प्रभारी उपाध्‍यक्ष चंद्रप्रभास शेखर ने श्रीमती शोभा ओझा को मीडिया विभाग का अध्‍यक्ष, अभय दुबे एवं भूपेन्‍द्र गुप्‍ता को उपाध्‍यक्ष नियुक्‍त किया है। उनकी नियुक्ति पर क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया, जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष निर्मल मेहता, जिला पंचायत अध्‍यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, जिला कांग्रेस उपाध्‍यक्ष डॉ.विक्रांत भूरिया, कोषाध्‍यक्ष प्रकाश रांका, जिला कांग्रेस प्रवक्‍ता हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव, साबीर फिटवेल, विधानसभा प्रवक्ता विकास रावत, रिंकु रूनवाल, आईटी सेल जिलाध्‍यक्ष ललित शर्मा, पूर्व विधायक जेवियर मेडा, वीरसिंह भूरिया, वालसिंह मेडा, कांग्रेस नेता राजेश भट्ट, आशीष भूरिया, विनय भाबोर आदि ने बधाई देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष कमलनाथ जी एवं प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया जी के प्रति अपना आभार व्‍यक्‍त किया।

डॉ.विक्रांत भूरिया को राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन का प्रदेश उपाध्‍यक्ष बनाए जाने पर दी जिला कांग्रेस ने बधाई

jhabua news
झाबुआ । राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की प्रदेश अध्‍यक्ष सुश्री मिनाक्षी नटराजन द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्‍य एवं जिला कांग्रेस उपाध्‍यक्ष डॉ.विक्रांत भूरिया को राजीव गांधी पंचायती राज संगठन का प्रादेशिक उपाध्‍यक्ष नियुक्‍त किया गया है। उनकी नियुक्ति पर जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष निर्मल मेहता, जिला पंचायत अध्‍यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, पूर्व जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष सुरेशचंद्र जैन, शांतिलाल पडियार, जिला कोषाध्‍यक्ष प्रकाश रांका, पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, वालसिंह मेडा, जेवियर मेडा, ब्‍लॉक कांग्रेस अध्‍यक्ष हेमचंद्र डामोर, गेंदाल डामोर, फतेसिंह भाभर, नरेन्‍द्रपालसिंह सलुनिया, यामीन शेख, अग्निनारायण सिंह, केमता डामोर, कैलाश डामोर, जिला कांग्रेस प्रवक्‍ता हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव, साबीर फिटवेल, वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता हनुमंत सिंह डाबडी, गुरूप्रसाद अरोडा, नगीन शाह, रमेश डोशी, रूपसिंह डामोर, कांग्रेस नेता आशीष भूरिया, विनय भाबोर, विजय भाबोर, राजेश भट्ट, कलावती मेडा, कलावती गेहलोद, अकमालसिंह डामोर, गौरव सक्‍सेना, बंटु अग्निहोत्री, विकास रावत, मनीष बघेल, आंदीलाल पडियार, जसवंतसिंह भाभर, आदि ने बधाई देते हुए सुश्री मिनाक्षी नटराजन जी का आभार व्‍यक्‍त किया।

’श्रीमती आरती भनपुरिया के महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पद के एक वर्ष पूर्ण होने पर कोकिंदा पर्वत पर लगाए सैकड़ो पौधे’
  • ’नारी शक्ति के रूप में श्रीमती भानपुरिया ने महिला मोर्चा भाजपा को नए आयाम दिए------------- जनपदअधयक्ष श्रीमती सुशीला भाभोर’

jhabua news
झाबुआ । मेघनगर - दोष विधाता को ना देना मन में रखना यू आस, रणविजय बनता वही जिसके पास होता है आत्मविश्वास... इसी मनोबल और अपनी सतत कार्य करने वाली जीवनशैली के बल पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा झाबुआ नारी शक्ति, जिलाअध्यक्ष भाजपा नेत्री श्रीमती आरती भानपुरिया के नेतृत्व में महिला मोर्चा झाबुआ नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है ।श्रीमती आरती भानपुरिया ने 25 जुलाई 2017 को भोपाल में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष के रूप में शपथ लेकर अपने 3 वर्ष के कार्यकाल को प्रारंभ किया था। जिसके 1 वर्ष होने पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला पदाधिकारी एवं जिले की समस्त 18 मंडल अध्यक्षों द्वारा स्वर्णिम जिलाअध्यक्ष  स्वर्णिम कार्यकाल पूर्ण होने पर भजन संध्या वृक्षारोपण का आयोजन रखा गया।

’जमीन से 800 फीट ऊपर काकनवानी के समीप कोकिंदा पर्वत पर किया  पौधारोपण’
बुधवार को भाजपा महिला मोर्चा झाबुआ द्वारा भजन संध्या एवं वृक्षारोपण किया गया । काकनवानी के पलवाड क्षेत्र में कोकिंदा पर्वत के ऊपर 1000 से अधिक  पौधों का रोपण किया गया। उक्त आयोजन में जिलाअध्यक्ष श्रीमती भानपुरीया ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी महिलाओं को उचित सम्मान देने वाली पार्टी है ।यही कारण रहा कि मैंने भी भारतीय जनता पार्टी में अपना आगामी जीवन संगठन के कार्यों में व्यतीत करने का लक्ष्य रखाहै इतना ही नहीं श्रीमती भानपुरिया ने कहा कि जीवनमैं कभी भी जनप्रतिनिधि नहीं बनूगी सिर्फ और सिर्फ भाजपा संगठन के बैनर तले संगठन को मजबूत करने के लिए प्रयास करती रहूंगी  साथ ही महिला मोर्चा की जिला पदाधिकारी एवं 18 मंडल के अध्यक्ष एवं महामंत्री को संकल्प दिलवाया कि आगामी विधानसभा चुनाव में हम बहनों को मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतर कर झाबुआ जिले की तीनों विधानसभा में जीत का परचम लहराना है एवं  मध्यप्रदेश भाजपा का नारा है अबकी बार 200 पार उन सपनों को हकीकत में बदलना है इस अवसर पर मेघनगर की गणेश महिला मंडल एवं काकनवानी एवं मदरानी सहित पलवाड क्षेत्र के कई भाजपा महिला कार्यकर्ता भी उपस्थित रही।

गायत्री परिवार ने सपंन्न करवाया विवाह दिवस संस्कार, भजन-किर्तन का किया आयोजन

jhabua news
झाबुआ। अखिल विष्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में स्थानीय काॅलेज मार्ग स्थित गायत्री शक्तिपीठ के गायत्री परिवार द्वारा विवाह दिवस संस्कार संपन्न करवाया गया। इस अवसर पर दिनेष निगम एवं हरिप्रिया निगम के निवास पर दीप यज्ञ एवं भजन-किर्तन का आयोजन किया गया। दिनेष निगम एवं हरिप्रिया निगम की 22वीं वर्षगांठ होने पर उक्त कार्यक्रम उनके निवास पर रखा गया। जिसमें दीप यज्ञ नारी शक्ति जागरण अभियान की जिला संयोजक श्रीमती नलिनी बैरागी द्वारा विधि-विधान से करवाया गया। साथ ही बताया कि 16 संस्कारों की पंरपरा अंतर्गत विवाह दिवस संस्कार भी होता है। इस दिन दीप यज्ञ करने से दाम्पत्य जीवन में मधुरता आने के साथ पति-पत्नी एवं परिवारजनों में आरोयग्यता (स्वस्थता) भी बनी रहती है। पश्चात् गायत्री परिवार के जिला समन्वयक पं. घनश्याम बैरागी ने निगम दंपति को आर्षीवाद प्रदान किया एवं उनके खुषहाल जीवन की कामना की।

भजन-किर्तन किए गए
बाद गायत्री परिवार की सभी महिलाओं द्वारा मिलकर भजन-किर्तन किए गए। करीब एक से डेढ़ घंटे तक उक्त कार्यक्रम चला। इस अवसर पर गायत्री परिवार की श्रीमती अर्चना राठौर, मनोरमा डावर, किरण निगम, विजया बजाज, किरण सोनी, रचना शेखावत, मनोरमा डावर, मोना भट्ट आदि उपस्थित थी।

यषवंत भंडारी निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित, अशोक सकलेचा एवं सुनिता रूनवाल बनी उपाध्यक्ष

झाबुआ। मप्र राज्य सहकारिता विधान के अनुसार वर्तमान में जिले की साख एवं अन्य संस्थाओं के निर्वाचन की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में 26 जुलाई को शहर की सबसे प्रतिष्ठित श्री आदिनाथ राजेन्द्र साख सहकारी संस्था के चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए। जिसमें यषवंत भंडारी को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। उपाध्यक्ष पद के लिए अषोक सकलेचा एवं सुनिता रूनवाल के नामों की घोषणा की गई। केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रतिनिधि के रूप में अरविन्द जैन तथा जिला सहकारी संघ मर्यादित के प्रतिनिधि के रूप में रिंकू रूनवाल का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। पंजीयक कार्यालय सहकारिता के वरिष्ठ अंकेक्षक अषोक जैन को विभाग द्वारा निर्वाचन अधिकारी बनाया गया था। श्री जैन ने शांतिपूर्ण एवं निर्विरोध निर्वाचन पर संस्था के सभी सदस्यों को बधाई दी। पिछले दिनों निर्वाचन अधिकारी श्री जैन के मार्गदर्षन में संस्था के निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार 8 संचालकों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ था। निर्वाचन के अगले क्रम में आज संस्था के अध्यक्ष, 2 उपाध्यक्ष एवं बैंक प्रतिनिधि तथा जिला संघ के प्रतिनिधि का निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हुआ। संस्था प्रबंधक अनिल रूनवाल ने बताया कि पिछले 21 वर्षों से श्री आदिनाथ राजेन्द्र साख सहकारी संस्था शहर के विषेषकर सकल जैन समाज के कारोबारियों एवं परिवारों से प्रतिदिन छोटी-छोटी राषि बचत के रूप में एकत्रित करती है तथा उसी राषि को जरूरतमंद सदस्यों को तत्काल ऋण के रूप में दी जाती है। जिससे जरूरतमंदों को बहुत कम ब्याज पर एक बड़ी राषि अपने व्यवसाय के लिए उपलब्ध हो जाती है।

1 करोड़ से अधिक की जमा होती है बचत
संस्था के वरिष्ठ राजेन्द्र मेहता ने बताया कि वर्तमान मंें संस्था के 450 से अधिक सदस्य है। जिससे प्रतिदिन जो राषि बचत के रूप में एकत्रित होती है, वह राषि वर्षभर में 1 करोड़ से अधिक की हो जाती है, जो सदस्यों को ऋण के रूप मंे वितरित की जाती है। जिससे सदस्यगण पुनः जमा करा देते है, इस संस्था की बड़ी उपलब्धि यह रहीं है कि कोई भी सदस्य अब तक डिफाल्टर नहीं हुआ है। सभी सदस्य समय पर ऋण लेते है एवं समय पर ही अदा भी कर देते है। साथ ही संस्था हर वर्ष लाभ में ही रहीं। 

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामय तरीके से मनाया जाएगा -ः नीरजसिंह राठौर
  • सकल व्यापारी संघ का अध्यक्ष पुनः नीरजसिंह राठौस् को बनाए जाने पर सभी ने व्यक्त की सहमति
  • संजय शाह एवं चेतन पारलेचा का किया गया सम्मान, सकल व्यापारी संघ की महत्वपूर्ण बैठक का हुआ आयोजन

jhabua news
झाबुआ। सकल व्यापारी संघ झाबुआ की विषेष बैठक का आयोजन बुधवार रात स्थानीय पैलेस गार्डन पर हुआ। जिसमें मुख्य रूप से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाए जाने एवं सितंबर माह में होने वाले सकल व्यापारी संघ के चुनाव पर चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह ऐतिहासिक और गरिमामय तरीके से मनाया जाएगा। इसके साथ ही व्यापारी संघ के चुनाव को लेकर हुई चर्चा में सभी ने सामूहिक सहमति व्यक्त की कि एक बार पुनः सकल व्यापारी संध का अध्यक्ष निर्विरोध तरीके से नीरजसिंह राठौर को ही बनाया जाए। इस अवसर पर दो वरिष्ठ व्यापारियों में संजय शाह एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रीती शाह तथा चेतन पालेरचा का भी सम्मान सभी व्यापारियों ने मिलकर किया। बैठक के प्रारंभ में उद्देष्य के बारे में जानकारी देते हुए सकल व्यापारी संघ सह-सचिव पंकज जैन ‘मोगरा’ ने बताया कि आज की यह बैठक 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को भव्य रूप से मनाने हेतु विचार प्रकट करने एवं सिंतबर माह में होने वाले व्यापारी संघ के चुनाव के संबंध में है। बाद व्यापारी संघ के वरिष्ठ हरिष शाह ने सुझाव दिया कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह संस्था द्वारा अब तक जैसा मनाया जाता रहा है, वह काफी अच्छा है, इसमें कोई विषेष बदलाव की आवष्यकता नहीं है। व्यापारी संघ के मीडिया प्रभारी निखिल भंडारी ने कहा कि झाबुआ में श्वेतांबर जैन समाज के चार्तुमास को लेकर साध्वी श्रीजी विराजमान है, इस दिन उनकी निश्रा में ध्वजारोहण करने के साथ उनके प्रवचनों का लाभ भी सभी व्यापारियों को मिल सकेगा।

अधिक से अधिक व्यापारी स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हो
निलेष घोड़ावत ने कहा कि प्रतिवर्ष व्यापारी संघ स्वतंत्रता दिवस समारोह पर सुबह प्रभात फैरी निकलता है, जो शहर के मुख्य मार्गो से होने के बाद राजवाड़ा चैक पर ध्वजारोहण किया जाता है। इसमें इस बार बोहरा समाज के स्काउट की प्रस्तुति एवं साथ ही एक अतिरिक्त बैंड भी शामिल करने से सुझाव श्री घोड़ावत ने दिया। व्यापारी संघ के सचिव कमलेष पटेल ने कहा कि 15 अगस्त के दिन प्रभात फैरी एवं ध्वजारोहण अवसर पर अधिक से अधिक व्यापारी उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम की गरिमा प्रतिवर्ष की तरह ही बनी रहे, ऐसी मेरी मंषा है। इस अवसर पर व्यापारी संघ के विधि सलाहकार रमेष डोषी ने भी कह कि स्वतंत्रता दिवस समारोह अब तक जैसा मनाते आए है, वैसे ही मनाने पर जोर दिया एवं उसमें किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं करने की बात कहीं।

निरंतर प्रगति कर रहीं साख सहकारी संस्था
इस अवसर पर व्यापारी संघ के संरक्षक राजेन्द्र यादव ने साख सहकारी संस्था के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आप सभी व्यापारियों के सहयोग से साख सहकारी संस्था निरंतर प्रगति कर रहीं है। संस्था में अब तक 272 सदस्य बन चुके है। जिस पर सभी व्यापारियों ने तालियां बजाकर स्वागत किया एवं श्री यादव केे नेतृत्व एवं मार्गदर्षन में चल रहे साख सहकारी संस्था के कार्य की प्रसंषा की। इस अवसर पर संचालन कर रहे सह-सचिव श्री मोगरा ने सकल व्यापारी संघ द्वारा तीन वर्षों में की गई गतिविधियों की जानकारी दी एवं आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया।

नीरजसिंह राठौर को पुनः अध्यक्ष बनाने पर दिया जोर
बैठक में सकल व्यापारी संघ के सितंबर माह में पुनः होने वाले चुनाव को लेकर उपस्थित सभी व्यापारियों ने एक स्वर में कहा कि व्यापारी संघ का अध्यक्ष एक बार पुनः नीरजसिंह राठौर को ही बनाया जाए। इस दौरान व्यापारी संघ के वरिष्ठ राजेन्द्र यादव, रमेष डोषी, मुकेष जैन ‘नाकोड़ा’, संजय कांठी, कमलेष पटेल, निखिल भंडारी सहित पूरे सदन ने कहा कि नीरजसिंह राठौर एक बार पुनः व्यापारी संघ के अध्यक्ष बनते है, तो संगठन निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर होगा और संगठन कई नए आयाम हासिल करेगा।

संजय शाह एवं चेतन पालेरचा का किया गया सम्मान
बैठक के दौरान संजय शाह एवं उनकी धर्मपत्नी प्रीती शाह द्वारा हाल ही में 8 देषों की सफल यात्रा करने पर एवं 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद स्वल्पाहार की व्यवस्था चेतन पालरेचा की ओर से करने पर उनका सम्मान पुष्पमाला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर अतिथियों सहित समस्त व्यापारियों द्वारा मिलकर किया गया एवं उनके इस कार्य की सराहना की गई।

विधिवत निर्वाचन की प्रक्रिया के तहत हो मनोनयन
अंत में अपने उद्बोधन में सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने कहा कि जब से व्यापारी संघ का गठन हुआ है, तब से ही सभी के अध्यक्षीय कार्यकाल मंे निरतंर प्रगति हुई है। आगामी सितंबर माह में भी व्यापारी संघ के होने वाले पुनः चुनाव में भी निर्वाचन की प्रक्रिया विधिवत तरीके से ही हो। साथ ही श्री राठौर ने कहा कि मैं आगामी र्काकाल में अध्यक्ष रहूं या नहीं, मेरा व्यापारी संघ से जुड़ाव एवं लगाव हमेषा एक जैसा ही रहेगा। मेरे कार्यकाल के दौरान भी सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सहित व्यापारियेंों का अच्छा सहयोग रहा है, जिसके चलते पिछले 3 वर्ष में कई ऐतिहासिक और अनूठे कार्य हुए। जिसमें विषेष रूप से गैल स्थित मुक्तिधाम का जीर्णोद्धार एवं मुक्ति रथ का निर्माण शामिल है। हमारे संघ के मतभेद जरूर हो सकता है, लेकिन मनभेद कभी नहीं रहा है।

निर्वाचन समिति का किया गया गठन
इस अवसर पर निर्वाचित समिति का गठन करते हुए उसमें राजेन्द्र यादव, रमेष डोषी, हरिष शाह, अषोक सकलेचा एवं नुरूद्दीनभाई बोहरा को शामिल किया गया। इसके साथ ही चुनाव की प्रक्रिया की व्यवस्था की जवाबदारी पंकज जैन मोगरा को सौंपी गई। बैठक में सकल व्यापारी संघ के मेन व्हाट्स एप ग्रुप में अनर्गल एवं आपत्तिजनक मैसेज पर नियंत्रण के लिए दो ग्रुप एडमिन सचिव कमलेष पटेल एवं सह-सचिव पंकज जैन मोगरा को नियुक्त कर उन्हें जवाबदारी दी गई। अंत में आभार कोषाध्यक्ष राजेष शाह ने माना। इस अवसर पर सकल व्यापारी संघ के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित थे।

ईवीएम एवं वीवीपैट की प्रथम स्तरीय चेकिंग का कार्य प्रारंभ, कलेक्टर एवं एसपी ने किया निरीक्षण
       
jhabua news
झाबुआ । भारत इलेक्ट्रानिक लिमिटेड (भेल) बैंगलोर से प्राप्त ईवीएम एवं वीवीपैट मषीन का आगामी विधानसभा चुनाव-2018 के लिये आज 26 जुलाई 2018 को षासकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज, झाबुआ मे प्रथम स्तरीय चेकिंग का कार्य प्रारंभ किया गया। कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक श्री महेषचंद्र जैन ने चेकिंग कार्य का निरीक्षण कर चेकिंग की कार्यवाही निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार सुनिष्चित करने के लिये निर्देष दिये। चेकिंग कार्य के समय नोडल अधिकारी ईवीएम श्री आर एस चैहान, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलो के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

नगरपालिका मे वितरित किये मजदूरो के कार्ड
       
jhabua news
झाबुआ । नगरपालिका परिषद झाबुआ मे असंगठित श्रमिको के पंजीयन कार्ड का वितरण करने के लिये समारोह का आयोजन किया गया। समारोह मे नगरपालिका क्षेत्र के संबल योजना मे पंजीकृत असंगठित श्रमिको को पंजीयन कार्ड का वितरण नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नू डोडियार, सीएमएचओ श्री निगवाल एवं पार्षदो की उपस्थिति मे किया गया।

वैज्ञानिको के दल ने किया फसल निरीक्षण
       
झाबुआ । उप संचालक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग श्री जी.एस. त्रिवेदी के नेतृत्व मे वैज्ञानिको के दल ने फसल पर कीट प्रकोप के प्रभाव का निरीक्षण कर किसानो को फसल को कीट के आक्रमण से बचाने के लिये सलाह दी ।

मोहनपुरा एवं डुंगराधन्ना मे गैस कनेक्षन वितरण किये
       
jhaabua news
झाबुआ । विकासखण्ड झाबुआ में खाद्य विभाग द्वारा जिला थोक उपभोक्ता  भण्डार झाबुआ के सौजन्य से ग्राम पंचायत मोहनपुरा ,डुॅगराधन्ना में विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल के मुख्य आतिथ्य में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का विशाल शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुल 58 परिवारो को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरण किये गये। कार्यक्रम को संबोधित करत हुये अतिथियो ने बताया कि योजना गरीब आदिवासियों के लिये वरदान साबित हुई है। इस अवसर पर विधायक षांतिलाल बिलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरण हेतु खाद्य विभाग द्वारा हरेक ग्राम पंचायत व शहर में किया जा रहा है। आपको अब आपकी ग्राम पंचायत में सभी सुविधाएॅ मिलेगी। योजना से अब माॅ व बेटियो का सम्मान बढा है। अब हमारी माता बहनो को दिन में दो बार रोना नहीं पडेगा। जंगलो का संरक्षण होने से पर्यावरण का संरक्षण हो सकेगा एवं अच्छी वर्षा होगी। इस अवसर गैस एजेंसी के कर्मचारियो द्वारा माता बहनो को चुल्हा टंकी चलाने का प्रशिक्षण भी दिया गया।

किसान कामलिया कीट से करे फसलो का बचाव, पशुओ को दे संतुलित आहार

झाबुआ ं।कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी 5 दिवसों में तापमान सामान्य रहने व वर्षा 27.0 मि.मी. होने की संभावना है इसे देखते हुए किसान बुआई कर चुके खेतो मे उचित जलनिकास की व्यवस्था करे। लगातार बादलयुक्त मौसम व हल्की वर्षा को देखते हुए खरीफ फसलो मे सेमीलूपर, चने व तम्बाकू की इल्ली व कामलिया कीट का प्रकोप होने की संभावना को देखते हुए फसलो की सतत निगरानी रखे व इसके नियंत्रण हेतु क्यूनालफाॅस या प्रोफेनोफाॅस दवा 1.500ली./हेक्ट. की दर से छिडकाव करे। अनाज वाली 20 से 25 दिन की फसलो मे नत्रजन उर्वरक की अनुषंसित मात्रा का 1/3 भाग युरिया के रूप मे दे। दुधारु पषुओ को हरा चारा 25 किलो प्रति पशु प्रति दिन व संतुलित आहार एवं मिनरल की आपूर्ति हेतु 35 से 40 ग्राम प्रति पशु के हिसाब से खुराक दे।

थांदला के नये एसडीएम होंगे डिप्टी कलेक्टर भाना
       
झाबुआ । श्री अनिल भाना डिप्टी कलेक्टर रतलाम का स्थानांतरण जिला झाबुआ हो जाने से जिले मे स्थानांतरित होकर आये डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल भाना को षासन के आदेष के परिपालन मे अनुविभागीय अधिकारी(रा.)/दण्डाधिकारी थांदला का प्रभार कलेक्टर झाबुआ द्वारा सौंपा गया है। तथा तहसील थांदला मे कार्यरत कर्मचारियो के वेतन भत्ते आदि समस्त आहरण एवं संवितरण के अधिकार आगामी आदेष तक प्रदत्त किये गये है।

मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना अंतर्गत रबी वर्ष 2018 मे ग्रीष्मकालीन
  • मूंग की नियत अवधि 8 अगस्त तक बढी

झाबुआ । ग्रीष्मकालील मंूग की पंजीकृत किसानो के ग्रीष्मकालीन मूंग की उपज की मण्डी मे क्रय-विक्रय पर ट्रांसपोर्ट हडताल के कारण हुए व्यवधान के दृष्टिगत किसान हित मे ग्रीष्मकालीन मूंग की नियत अवधि 31 जुलाई 2018 से बढाकर 8 अगस्त 2018 कर दी गई है। ग्रीष्माकालीन उडद की मंडी मे नियत विक्रय अवधि पूर्वानुसार 31 जुलाई 2018 ही रहेगी।

स्थानांतरित नवीन पदस्थ पदाभिहीत अधिकारी की व्यक्तिगत
  • एवं डिजीटल हस्ताक्षर की जानकारी अपडेट करे-कलेक्टर

झाबुआ । मध्यप्रदेष मे लोक सेवाओ के प्रदाय की गारंटी अधिनियम 2010 के अंतर्गत नवीन पदभार गृहित पदाभिहीत अधिकारी कार्यालय द्वारा पदाभिहीत अधिकारी की व्यक्तिगत जानकारी तथा डिजीटल हस्ताक्षर की जानकारी अपडेट की जाना अनिवार्य है। कुछ विभागो द्वारा वर्तमान मे भी पूर्व पदास्थापित पदाभिहीत अधिकारी का ही नाम प्रदर्षित हो रहा है।कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने निर्देष दिये है कि वर्तमान पदाभिहीत अधिकारी द्वारा साफ्टवेयर मे अनिवार्य जानकारी जैसे-पदग्रहण की तिथि, मोबाईल नंबर, पदनाम, ई-मेल आई डी को भी अपडेट करे। समस्त पदस्थ/स्थानांतरित अधिकारियो को सूचित किया जाता है कि पोर्टल उचमकपेजतपबजण्हवअण्पद पर पदाभिहीत अधिकारी की व्यक्तिगत जानकारी एवं डिजीटल हस्ताक्षर की जानकारी जिला कार्यालय मे उपस्थित होकर अपडेट करवाये।

दीनदयाल रसोई हेतु गेहूॅ, चावल आवंटित

झाबुआ । दीनदयाल अन्त्योदय रसोई योजनान्तर्गत माह अगस्त 2018 हेतु गेहूॅ 28 क्विंटल तथा चावल 13 क्विंटल का आवंटन शासन से प्राप्त हुआ। जिले में दीनदयाल अन्त्योदय रसोई योजना संचालित करने वाली नगरपालिका झाबुआ को माह अगस्त 2018 हेतु गेहूॅ 28 क्विंटल तथा चावल 13 क्ंिवटल का पूर्न आवंटन कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना द्वारा किया गया। पुनरांबटित खाद्यान्न गेहूॅ तथा चावल की दर 1 रूपये प्रति किलोग्राम निर्धारित है। राशि जमा कर खाद्यान्न उठाने हेतु नगरपालिका सीएमओं को निर्देश दिये गये है।

ग्राम बोलासा मे फसल बीमा के संबंध मे किसानो को दी गई जानकारी
      
झाबुआ । जिले के पेटलावद ब्लाक के ग्राम बोलासा मे किसानो की बैठक आयोजित कर किसानो को फसल बीमा योजना के संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए 16 अगस्त तक किसानो को अपनी फसल का बीमा करवाने के लिये कहा गया।

ग्राम पंचायत सेमलिया बडा हुई ओडीएफ
      
झाबुआ । स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत जिले के झाबुआ ब्लाक के ग्राम सेमलिया बडा मे लोग अपने घरो मे षौचालय का निर्माण कर षौच के लिये षौचालय का उपयोग करने लगे है। ग्रामीणो ने सरपंच/सचिव एवं ग्रामीण विकास विभाग के अमले के साथ गांव मे गौरव यात्रा भी निकाली।

एसबीआई थांदला मे स्वरोजगार के प्रकरणो का किया गया निराकरण
      
झाबुआ । षासन की स्वरोजगार योजना मे हितग्राहियो को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिये ऋण स्वीकृति के लिये विभिन्न विभागो द्वारा एसबीआई थांदला को भेजे गये प्रकरणो का निराकरण करने के लिये आज संबंधित षाखा प्रबंधक उद्योग अधिकारी श्री इष्किया एवं एलडीएम श्री नरेन्द्र गोठवाल ने प्ररकणो के निराकरण के लिये एसबीआई बैंक की थांदला षाखा मे पहुंचकर कार्यवाही मे सहयोग किया।

वाद्य यंत्र प्रदाय करने हेतु कला मण्डली के प्रस्ताव आमंत्रित
      
झाबुआ । ग्राम पंचायत के अंतर्गत कला मण्डली/भजन मण्डलियो को षासन के निर्देषानुसार वाद्य यंत्र क्रय करने हेतु राषि प्रदाय की जाना है, इस हेतु पंजीकृत कला मण्डलियां/भजन मण्डलियां अपने प्रस्ताव ग्राम पंचायत के माध्यम से संबंधित जनपद पंचायत को 7 दिवस मे भेजना सुनिष्चित करे, ताकि वाद्य यंत्र हेतु षासन से प्राप्त राषि प्रदाय की जा सके।

शासकीय योजनाओं में 4 अगस्त को ऋण वितरण सुनिश्चित करे-कलेक्टर
  • शासकीय योजनाओं में ऋण वितरण संबंधी बैकंर्स की बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में विगत 25 जुलाई को बैंकर्स एवं विभागीय अधिकारियों की संयुक्त बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने की। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एलडीएम श्री नरेंद्र गोठवाल सहित बैंक प्रतिनिधि एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में निर्देश दिये गये कि अधिकारी बैंको में ऋण प्रकरण लगाये एवं प्रकरणो के वितरण के लिए बैंकर्स से मिलकर प्रकरण वार वितरण की स्थिति पर चर्चा कर वितरण करवाना सुनिश्चित करे। अधिकारी हितग्राही एवं बैंकर्स की मीटिंग करवाने के लिए ब्लाक स्तर पर षिविर लगाये और प्रकरण की स्थिति से संबंधित विभाग को अवगत करवाये। बैंकर्स शासकीय योजनाओ में 4 अगस्त को आयोजित होने वाले हितग्राही सम्मेलन मे ऋण वितरण सुनिश्चित करे। यदि बैंकर्स ऋण प्रकरण में वितरण नहीं कर पाते है, तो प्रकरण स्पष्ट कारण सहित संबंधित विभागो को 15 दिवस में वापस करे। कोई भी प्रकरण बिना कलेक्टर की अनुमति के वापस नही किया जाये। शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रकरण में सभी बैंकर्स ऋण स्वीकृत कर वितरण सुनिश्चित करे। हितग्राही को ऋण स्वीकृत करने के लिये संबंधित विभागीय अधिकारी हितग्राही को बुलाकर बैंक के फील्ड आॅफीसर के साथ फील्ड विजीट करवाये। अधिकारी लक्ष्यानुसार प्रकरण बैंक को भेजे, जो अधिकारी प्रकरण नही भेजेंगे उनके विरूद्ध अनुषासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। बैंक अपनी इन्टरनल षाखाओ मे अपने निर्णयानुसार प्रकरण षिफ्ट कर ऋण स्वीकृत करवाये।

बढते बाघों ने प्रदेश के दोगुने फारेस्ट बीट क्षेत्र में कायम किया राज (अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस - 29 जुलाई)

झाबुआ । अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस इस साल मध्यप्रदेश में खुशियों की सुगबुगाहट लेकर आया है। अखिल भारतीय बाघ आंकलन 2018 के प्रथम चरण के आंकडों में बाघों की संख्या काफी बढने के आसार दिखने लगे हैं। वर्ष 2014 के प्रथम चरण के आकलन में प्रदेश की 717 फॉरेस्ट बीट में 308 बाघों की उपस्थिति पायी गयी थी। इसके विरूद्ध वर्ष 2018 में 5 फरवरी से 26 मार्च तक चार चक्रों में हुए आंकलन में 1432 बीट में बाघ की उपस्थिति के प्रमाण मिले हैं। बाघ अपनी स्वतंत्र टेरिटरी बनाता है। बाघों की संख्या बढने से शावक से नए बाघ में विकसित हुए बाघों ने नए-नए क्षेत्रों का रूख किया। वन विभाग के बाघ बहुसंख्य इलाकों से संजय गांधी, पन्ना, सतपुडा टाइगर रिजर्व आदि में बाघों की शिफ्टिंग से भी बाघों की आपसी वर्चस्व लडाई टलने के साथ नए जोडे बने हैं। वन विभाग के साथ-साथ वन्य-प्राणी संरक्षण में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुडे नागरिकों और गैर-सरकारी संगठनों का भी इसमें योगदान है। राज्य शासन ने वन्य-प्राणियों द्वारा जन-हानि और जन-घायल प्रकरणों में मुआवजा राशि में वृद्धि की है। बाघ आदि वन्य-प्राणी द्वारा अब जन-हानि में 4 लाख रूपये की राशि दी जाती है। पहले पशु घायल प्रकरणों में मुआवजे का प्रावधान नहीं था। अब पशु घायल प्रकरणों में भी मुआवजे का प्रावधान किया गया है। घायल व्यक्ति को अस्पताल में उपचार के अतिरिक्त 500 रूपये प्रति दिन देने का प्रावधान किया गया है। जन-हानि, जन-घायल और पशु-हानि प्रकरणों को लोक-सेवाओं के प्रदान गारंटी अधिनियम 2010 में शामिल करना भी एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ है। टाइगर रिजर्व क्षेत्रों से गाँव की पुर्नस्थापना की गई है। पुर्नस्थापित ग्रामवासियों को 1000 करोड रुपये से अधिक की राशि उपलब्ध करवाई गई है। इससे बाघों की सुरक्षा बढी है और ग्रामवासी विकास की मुख्य धारा से जुड सके हैं। बाघों की सुरक्षा में वन विभाग द्वारा स्थापित की गई एसटीएफ टीम की महत्वपूर्ण भूमिका है। एसटीएफ ने पिछले सालों में वन्य-प्राणी अपराधियों को पकडने, उन्हें न्यायालय से सजा दिलवाने और वन्य-प्राणी अपराध तंत्र को ध्वस्त करने में कोई कसर नहीं छोडी है। एसटीएफ के कार्यों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिली है। इंटरपोल जैसी संस्था ने भी कई बार मध्यप्रदेश की वन एसटीएफ टीम की कार्यवाही को सराहा है।

सीपीसीटी में हिंदी टाईपिंग अनिवार्य
         
झाबुआ । राज्य शासन के विभिन्न विभागों एवं कार्यालयों में विभिन्न पदों पर संविदा व नियमित नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में  दक्षता के लिए कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण के संबंध में नए निर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार अंग्रेजी टाईपिंग की न्यूनतम गति 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी टाईपिंग की गति 20 शब्द प्रति मिनट निर्धारित की गई है सहायक ग्रेड-तीन अथवा समकक्ष पदों के लिए सीपीसीटी में हिंदी टाईपिंग को अनिवार्य किया गया है, अंग्रेजी को नहीं सहायक ग्रेड-तीन अथवा समकक्ष पदों के लिए सीपीसीटी परीक्षा में कोई अभ्यर्थी अंग्रेजी टाईपिंग में उत्तीर्ण नहीं होता है, तो वह सहायक ग्रेड-तीन एवं अन्य समकक्ष पदों के लिए अमान्य नहीं होगा तथा ऐसी स्थिति में यदि अंग्रेजी टाईपिंग में उत्तीर्ण है, तो इसे अतिरिक्त योग्यता माना जाएगा वहीं किसी पद के लिए अंग्रेजी टाईपिंग आवश्यक है, तो केवल उस पद के लिए अंग्रेजी टाईपिंग अनिवार्य होगी।

खरीफ फसलों का ई-उपार्जन पोर्टल पर होगा पंजीयन
       
झाबुआ । प्रदेश में खरीफ 2018 फसलों के किसानों के फसलवार पंजीयन ई-उपार्जन पोर्टल पर 28 जुलाई से 31 जुलाई तक किए जाने के निर्देश अपर मुख्य सचिव सह कृषि उत्पादन आयुक्त द्वारा दिए गए हैं ई-उपार्जन पोर्टल पर जिसमें में बाजरा, सोयाबीन, अरहर, उड़द, मक्का तथा मूंग फसल का पंजीयन किया जाएगा। खरीफ 2018 के लिए भारत सरकार द्वारा जिन फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किए गए हैं तथा उपार्जित की जाने वाली फसलों तथा धान, ज्वार, बाजरा आदि का पंजीयन ई-पोर्टल पर किया जाएगा। खरीफ-2018 में अन्य संबंधित फसलों का ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन किया जाएगा तथा इन फसलों के उपार्जन, भावांतर, प्रोत्साहन राशि भुगतान के संबंध में निर्णय राज्य शासन द्वारा लिया जाकर पृथक से निर्देश जारी किए जाएंगे पंजीकृत किसानों के बोनी के रकबे का सत्यापन कार्य राजस्व विभाग द्वारा इस संबंध में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग तथा कृषि विभाग द्वारा जारी किए जाने वाले दिशा निर्देशों के अनुरूप किया जाएगा।

व्यवसायिक पाठयक्रमों में प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग-प्रशिक्षण
      
झाबुआ । मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना तहत पंजीकृत असंगठित श्रमिकों के बच्चों का व्यवसायिक पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए तथा यूपीएससी, पीएससी तथा बैंकिंग आदि, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग दी जायेगी। उक्त योजना का संचालन पिछडा वर्ग विभाग द्वारा किया जायेगा।

अंतर्राष्ट्रीय रोजगार मेला 1 अगस्त को भोपाल में
      
झाबुआ । भोपाल में एक अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय रोजगार मेला आयोजित होगा। मध्यप्रदेश रोजगार कौशल विकास व रोजगार निर्माण बोर्ड और टूरिज्म एंड हॉस्पिटलिटी सेक्टर स्किल काउंसिल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहे इस मेले में देश की प्रतिष्ठित कंपनियां व नियोजक कैम्पस भर्ती के लिये आयेंगे। रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक युवा एमपी रोजगार पोर्टल ूूूण्उचतवरहंतण्हवअण्पद पर प्दजमतदंजपवदंस श्रवइ थ्ंपत-ठीवचंस पर क्लिक कर अपना पंजीयन करा सकते हैं। रोजगार मेले में असिस्टेंट मैनेजर, मैनेजर, रेस्टोरेंट स्टोर, वेटर एण्ड वेट्रेस, किचिन असिस्टेंट, ड्राइवर, इंजीनियर-इन्स्ट्रूमेंशन, एकाउण्टेंट, एडमिन मैनेजर, आईटी इंचार्ज, नर्सेज, हेयर ड्रेसर्स इत्यादि की भर्ती की जायेगी। उन्होंने बताया अंग्रेजी भाषा में निपुण युवाओं को विदेश मसलन दुबई, कतर, बहरीन, संयुक्त राष्ट्र अमीरात, कुवैत, ओमान व आयरलैण्ड इत्यादि देशों में भी काम करने का मौका मिलेगा।

बिल माफी योजना का लाभ लेने के लिए करें संपर्क
       
झाबुआ । मध्य प्रदेश पक्षेविविकं लिमिटेड द्वारा ऐसे विद्युत उपभोक्ता, जो बीपीएल कार्ड धारक है अथवा असंगठित श्रमिक श्रेणी में आते हैं, वे बिजली बिल माफी एवं 200 रूपए का विद्युत बिल प्राप्त करने के लिए समीप के जोन वितरण केंद्र एवं बिजली कार्यालय में समग्र आईडी, श्रमिक आईडी, आधार कार्ड एवं विद्युत बिल की प्रति के साथ लाभ ले सकते है।

बेगुसराय : बेगुसराय में मनाया गया शहीद दिवस

$
0
0
martyr-day-begusarai
बेगूसराय (अरुण कुमार) 26 जुलाई, जिला पूर्व सैनिक संघ,बेगूसराय द्वारा दिनांक 25 जुलाई 2018 को कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर संघ कार्यालय बस स्टैंड बेगूसराय से केंडिल मार्च का शुभारम्भ माननीय सत्र न्यायाधीश श्री दीवान अब्दुल अजीज खान द्वारा केंडिल जलाकर शुभारम्भ किया गया।इस केंडिल मार्च में हजारों हजार की संख्या में एन सी सी कैडेट,स्थानीय गणमान्य सज्जन वृन्द व बुजुर्गों के साथ सेवा निवृत्त सैनिकों ने हर्षोल्लास के साथ हिस्सा लिया।जिसका समापन बेगूसराय के मुख्य मार्ग से होते हुए मन्दिर के निकट स्थित शहिद स्मारक स्थल पर प्रज्वलित केंडिल रखकर किया गया।दिनांक 26 जुलाई 2018 को कारगिल विजय दिवस का शुभारम्भ दिनकर भवन में माननीय जिला पदाधिकारी बेगूसराय(राहुल कुमार) के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया।इस समारोह का संचालन अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष शैयद अकील अख्तर ने किया,संघ के अध्यक्ष आर के पाठक ने कहा कि यह वीर भोगी वसुंधरा है(वीर भोग्या वसुन्धरा) हमारे सपूतों ने अपनी मातृ रक्षा में हँसते हँसते अपने प्राण न्योछावर करते आ रहा है और अपनी मातृ रक्षा में आगे भी अपने प्राणों की आहुति देने में पीछे नहीं हटेगा और देश की रक्षा करता रहेगा।यह भारत भूमि वीरों की भूमि है,और आगे भी वीरों की ही रहेगी।समारोह के मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी राहुल कुमार ने अपने सम्बोधन मेंकहा की आज मैं ऐसे आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है जिससे मैं स्वयं को गौरवानवित महसूस कर रहा हूँ।आज मेरी भी आँखे नम हुई है उन माँ,बहनों और खास कर उन अबलाओं को देखकर जिन्होंने अपना बेटा,भाई,और पति के शव को गले लगा कर रोई होगी।रोना तो आत्मीय लगाव और उनका वियोग का हुआ होगा मगर उन्हें गर्व भी इस बात को लेकर हुआ होगा कि उनके सपूतों का शव कफन की जगह तिरंगे में लिपटा होगा।ये उनके लिये बड़े ही गर्व की बात है।मरना तो एक दिन सबों को है मगर कफन की जगह तिरंगा किसे नसीब होता है,अगर होता है तो उन्हें ही जो अपने वतन पर अपने आप को फना कर देते हैं।सात ही उन्होंने जिला प्रशासन से हर सम्भव मदद करने की बात भी कही।पूर्व विधायक लालन कुँवरने अपने सम्बोधन में सैनिक हितों की रक्षा में हमेशा तत्पर रहनाके की बात कही।जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद राय ने सैनिकों के प्रति लगाव की प्रतिबद्धता जाहिर किया तथा सैनिकों के आश्रितों के शिक्षा-दीक्षा में यथा सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया।संघ के जुझारु एवं कर्मठ कार्यकर्ता अरुण कुमार सिंह ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनिय सहयोग दिया।आगे बताताके चलूँ की इस कार्यक्रम में ग्लोकल अस्पताल के डॉक्टरों ने निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा जाँच का आयोजन किया,जिसमे डॉ पी के झा,डॉ एम झा,डॉ अविनाश कुमार,डॉ पी के ठाकुर,तथा अमृत जीवन अस्पताल के मेजर डॉ रवि शंकर सिंह ने अपना बहुमूल्य समय देकर आम जानो को चिकित्सीय परामर्श दिया।अपोलो हेल्थ इंश्योरेंस द्वारा लोगों का बी पी एवं ब्लड शुगर की जाँच की गई।इसी सन्दर्भ में आगे बताताके चलूँ की सन 05 जनवरी 2005 में नक्सली ओपरेशन में मुंगेर एस पी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के साथ एक ड्राइवर सहित चार जवानों के साथ बेगूसराय का एक जवान ओम प्रकाश गुप्ता भी लेंड माइंस बम ब्लास्ट में अपने प्राणों की आहुति दी थी।दिनकर भवन के इस आईजन में सबों की आँखें तो नम थी ही साथ ही गर्व से चेहरे पर एक आभा भी झलक रही थी कि हम उस अमर नौजवानों के माँ,बहन,बेटी,भाई,पिता और पत्नी हैं। साथ ही संघ के सचिव राजाराम पोद्दार को कारगिल विजय दिवस पर न्याय मंच द्वारा अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।

दुमका : श्रावणी मेला 28 जुलाई से प्रारंभ

$
0
0
संकल्प का कोई विकल्प नहीं: डीसी मुकेश कुमार 
sawan-mela-from-28-july-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) श्रावणी मेला 2018 को लेकर बासुकिनाथ धाम में श्रावणी मेला के निमित्त  प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों व  पुलिस पदाधिकारियों के साथ दुमका डीसी मुकेश कुमार  पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल नेे संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी - अपनी बातें रखी।  इस अवसर पर डीसी  मुकेश कुमार ने दंडाधिकारियों पु पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने मेला को और भी वृहद करने का कार्य किया है। मेला को सफल बनाने के लिए ही हम सब आज यहां एकत्रित हुए है। श्रावणी मेला के दौरान देश-विदेश से श्रद्धालु बासुकीनाथ धाम पहुंचते हैं और इन श्रद्धालुओं को सुगमता पूर्वक दर्शन कराना ही हमारी सफलता है। श्रद्धालु सुगमतापूर्वक जलार्पण कर सकें, उन्हें हर जरूरी सुविधा मिले, यही हमारा और राज्य सरकार का संकल्प है। जिसका  कोई   विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष मेला को सफल बनाने के लिए पूर्व वर्ष की तुलना में कई नए प्रयोग भी किए गए हैं लेकिन हमारी प्राथमिकता श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण कराना होगा। टीम भावना से कार्य करने की जरूरत है। श्रद्धालु यहां आने के उपरांत कैसा संदेश लेकर अपने घर को जाते हैं, यह हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हमारी व्यवस्था, हमारा बर्ताव ही राज्य की बेहतर छवि लोगों के समक्ष प्रस्तुत करेगा। हम सभी को पूरी ईमानदारी एवं तत्परता से कार्य करने की जरूरत है। पूरे मेला की प्रतिष्ठा हम सभी पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं से सहजता के साथ बर्ताव करें। उन्होंने कहा कि जब तक आपके कर्तव्य स्थल पर आपके सहयोगी ना पहुंचे, अपने स्थान को किसी कीमत पर ना छोड़ें। विधि व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सोमवार और मंगलवार को श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए विशेष रुप से ध्यान देने की जरूरत है। क्योंकि इन दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होती है। अन्य दिनों में भी सतर्क रहें क्योंकि यह संख्या कब बढ़ जाए इसकी जानकारी नहीं होती है। उन्होंने कहा कि पहली बार माननीय मुख्यमंत्री जी का आगमन बासुकीनाथ धाम में हो रहा है, इसे ध्यान में रखकर कार्य करने की जरूरत है। कोई भी अधिकारी 30 दिनों तक अनुपस्थित नहीं रहेंगे । सोशल मीडिया से अपना कनेक्शन रखें। वाटसएप पर जुड़े। सभी गतिविधियों से अवगत रहें, कई बार छोटी-छोटी समस्या बड़ी समस्या का रुप ले लेती है और स्थिति पूरी तरह विपरीत हो जाती है। उन्होंने कहा कि हर छोटी समस्याओं को तुरंत निष्पादित करें ताकि ऐसी परिस्थिति उत्पन्न ही ना हो । उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी अपने प्रतिनियुक्ति स्थान पर रहे अपने प्रतिनियुक्त स्थान पर अनुपस्थित पाए जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। पूरे मेला क्षेत्र में एक्टिव होकर कार्य करने की जरूरत है। सोमवार और मंगलवार को श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने पर श्रद्धालु अर्घा सिस्टम से जलार्पण करेंगे। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्बाध बिजली सुनिश्चित करने का निर्देश दिया उन्होंने  सभी से कहा कि अगर कोई समस्या आपको दिखाई देती हो तो संबंधित विभाग को सूचित करें। सभी विभाग आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें।  इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने भी सभी पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित किया एवं कई महत्वपूर्ण निदेश भी दिये। उप विकास आयुक्त वरुण रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने भी सभी को संबोधित किया।

बिहार : मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना से तिरस्कृत नहीं होगी कन्या

$
0
0
  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धनरूआ में 3 अगस्त से मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 
  • युद्ध स्तर पर लोग तैयारी करने में जुटे
  • 25 अप्रैल 2016 से नीचे वाली लड़की बच्ची को ही योजना से लाभ

cm-girl-child-scheme-bihar
पटना।अब परिजन लड़की बच्ची को जन्म देने में नाक-मुंह नहीं सिकुड़ेंगे। सी.एम.नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना बनाकर लड़की बच्चियों पर तवज्जों देना शुरू कर दिया है। इससे परिजन काफी खुश हैं। अब परिजनों को बच्चियों को भी जन्म देने में गर्व होगा। कारण बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना बनाकर  लड़की बच्ची को सम्मानित कर रही है।इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग, समेकित बाल विकास परियोजना आदि से जुड़े लोग योजना को सफल बनाने में जुड़ गये हैं। बता दें कि लिंग अनुपात में लड़कियों की संख्या कम होती जा रही है। इसके आलोक में लड़की बच्ची को बचाने की कवायद की जा रही है। इसमें परिजनों की जवाबदेही बढ़ा दी गयी है।उनको कुछ नियम को पालन करना ही पड़ेगा। परिजन को अव्वल सुरक्षित प्रसव करवाने में दिलचस्पी लेना होगा।उनको किसी अस्पताल/प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र में जाकर प्रसव करवाना चाहिए।उनको प्रसव के बाद मातृत्व लाभ योजना से लाभ मिलेगा। जन्म प्रमाण पत्र मिलेगा। कुछ टीका भी मिलेगा।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 3 अगस्त से लागू होगा
निर्धारित तिथि है 25.04.2016। इस तिथि के बाद से जन्म लेने वाली लड़की बच्ची को लाभ मिलेगा। दो साल ही निर्धारित है। हां बिहार सरकार ने लड़कियों के समग्र विकास के लिए पहली बार एक विशेष योजना शुरू की है, जिसका नाम 'मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना'है। इसमें बाल-विवाह को रोकने के लिए प्रोत्साहन राशि देने के प्रावधान के साथ ही लड़कियों को उच्च शिक्षा की तरफ प्रेरित करने का भी प्रावधान किया गया है।इसके अंतर्गत इंटर पास करने वाली अविवाहित लड़कियों को 10 हजार और ग्रेजुएट पास लड़कियों को 25 हजार रुपये दिया जायेगा। इस नयी योजना में अन्य कई तरह के विशेष फायदे भी पूरी तरह से महिलाओं को ध्यान में रखते हुए शुरू की गयी है।

इस योजना की ये खास बातें
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत सूबे में किसी जाति, संप्रदाय और धर्म की कन्या के जन्म लेने पर उसे दो हजार रुपये दिये जायेंगे। ये पैसे अभिभावक के बैंक खाते में दिये जायेंगे। ये रुपये अभी भी खाते में दिये जाते हैं। इसके अलावा कन्या के एक वर्ष होने पर आधार से जोड़ने या उसका आधार कार्ड बनवा लेने पर एक हजार रुपये खाते में ट्रांसफर होंगे। बच्ची की उम्र दो वर्ष होने और टीकाकरण पूर्ण करा लेने पर फिर से दो हजार रुपये अभिभावक के खाते में चले जायेंगे। इस तरह जन्म से लेकर दो वर्ष होने तक अभिभावक के खाते में पांच हजार रुपये ट्रांसफर हो जायेंगे। इसके अलावा लड़की अविवाहित रहते हुए इंटर पास कर लेती है, तो उसे 10 हजार रुपये दिये जायेंगे। इसका मुख्य मकसद बाल-विवाह को रोकना है। इसके अलावा लड़की के स्नातक पास करने पर 25 हजार रुपये दिये जायेंगे, जिससे उच्च शिक्षा की तरफ उनकी रुचि बनी रहे।

योजना का यह मकसद
इस योजना का मुख्य मकसद राज्य में महिला-पुरुष के अंतर को कम करना और लिंग भेद को कम करना है। कन्याओं में मृत्यु दर को कम करने के अलावा वजन में गिरावट और कुपोषण को कम करना है।इसके अलावा सबसे मुख्य बिहार में शिशु मृत्यु दर खासकर बालिका मृत्यु दर को कम करना है। अभी राज्य में शिशु मृत्यु दर 38 है, जिसमें बालक का दर 31 और बालिकाओं की दर 46 है। इस योजना का कार्यान्वयन समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग संयुक्त रूप से करेंगे। प्रत्येक छात्रा को मिलेगी 60 हजार से ज्यादा राशि राज्य सरकार  की तरफ से जन्म से लेकर स्नातक तक बालिकाओं के लिए चलने वाली सभी तरह की योजनाओं से प्रत्येक बालिका को 60 हजार रुपये से ज्यादा का लाभ मिलेगा।इन्हें अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से इतने रुपये का लाभ प्राप्त होगा।

कांवड यात्रा पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जायेगी

$
0
0
drone-will-watch-kawad-yatra
ऋषिकेश, 26 जुलाई, उत्तराखंड में श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस पहली बार अति आधुनिक तकनीक ड्रोन कैमरे का सहारा लेगी। राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक(कानून व्यवस्था) अशोक कुमार ने यहाँ एक पत्रकार वार्ता में कहा कि सावन माह में यहाँ जुटने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए पुलिस पहली बार ड्रोन कैमरे से असमाजिक तत्वों पर नजर रखेगी। उन्होंने बताया कि कांवड़ मेले के लिए प्रदेश के चार जिलों, हरिद्वार, देहरादून, टिहरी और पौड़ी, में नियमित पुलिस के साथ ही अतिरिक्त रूप से सात हजार पुलिस कर्मी तैनात किए जा रहे हैं जबकि निगरानी के लिए सभी संवेदनशील स्थानों पर क्लोज सर्किट कैमरे अलग से लगाये गए हैं। इससे पहले कुमार ने ऋषिकेश, रामझूला, लक्षमण झूला क्षेत्र में नीलकण्ठ ड्यूटी पर तैनात होने वाले 187 दारोगाओं , पुलिस निरीक्षकों , पुलिस उपाधीक्षकों , अपर पुलिस अधीक्षकों को कर्तव्य निर्वहन को ओर बेहतर करने के टिप्स दिए और उन्हें समझााया कि कांवड़ यात्रियों को सम्मान सहित सहयोग करें और उपद्रवियों से सख्ती से निपटें।

गौरी लंकेश हत्याकांड में एक और गिरफ्तार

$
0
0
one-more-arrest-in-gauri-lankesh-murder
बेंगलुरू , 26 जुलाई, पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए व्यक्ति के बारे में संदेह है कि उसने गौरी लंकेश की गोली मारकर हत्या करने वाले व्यक्ति को आश्रय मुहैया कराया।  एसआईटी की ओर से आज यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया एच एल सुरेश (36) को कल तुमाकुरू में गिरफ्तार किया गया और उसे अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।  एसआईटी सूत्रों ने दावा किया कि सुरेश ने परशुराम वाघमारे को आश्रय मुहैया कराया था जिसने लंकेश की यहां उसके घर के बाहर कथित रूप से गोली मारकर हत्या की थी।  इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार कुल संदिग्धों की संख्या 11 हो गई है।  लंकेश हिंदुत्व विरोधी अपने मुखर रूख के लिए जानी जाती थी। पिछले साल 5 सितंबर को उनकी हत्या कर दी गई थी। 

भारत के साथ संबंधों को सुधारना चाहता है पाकिस्तान : इमरान खान

$
0
0
pakistan-wants-good-relation-with-india-imran
इस्लामाबाद , 26 जुलाई, पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के प्रमुख इमरान खान ने आज कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ अपने संबंधों को सुधारना चाहता है। उन्होंने कहा कि दोनों पड़ोसियों के बीच आरोप - प्रत्यारोप उपमहाद्वीप के लिए नुकसानदेह है जिसे रोका जाना चाहिए।  आम चुनावों में खान की पार्टी को जीत मिलने के बाद 65 वर्षीय नेता ने पहली बार लोगों को संबोधित करते हुए कहा , ‘‘ अगर वे हमारी तरफ एक कदम बढ़ाते हैं तो हम दो कदम बढ़ाएंगे लेकिन कम से कम शुरुआत होने की जरूरत है। ’’  खान ने कहा कि दोनों देशों के बीच कश्मीर ‘‘ मुख्य ’’ मुद्दा है और वार्ता के माध्यम से इसका समाधान होना चाहिए।  उन्होंने कहा , ‘‘ मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो क्रिकेट के कारण भारत के बहुत से लोगों को यकीनन जानता हूं। हम दक्षिण पूर्व एशिया में गरीबी संकट का समाधान कर सकते हैं। ’’ उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को इसका समाधान करने के लिए वार्ता की मेज पर आना चाहिए।  उन्होंने कहा , ‘‘ हम भारत के साथ अपने संबंधों को सुधारना चाहते हैं अगर उनका नेतृत्व भी चाहता हो। ऐसा आरोप - प्रत्यारोप कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में कुछ भी भारत के कारण गलत हो रहा है और ऐसा ही आरोप वहां भारत में पाकिस्तान पर लगाया जाना हमें उसी चौराहे पर ला खड़ा करता है। ’’  उन्होंने कहा , ‘‘ हम इस तरह आगे नहीं बढ़ेंगे और यह उपमहाद्वीप के लिए नुकसानदायक है। ’’ 

शहीदों का अपमान करने वाले स्वयं सोच लें कि देशभक्त कौन हैं : शिवराज

$
0
0
shivraj-attack-digvijay-singh
पन्ना (मध्यप्रदेश), 26 जुलाई, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को कथित तौर पर ‘‘देशद्रोही’’ कहे जाने का विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ था कि चौहान ने दिग्विजय पर आज पुन: निशाना साधते हुए कहा कि बाटला एन्काउंटर में शहीद सिपाही पर टिप्पणी करने वाले और आतंकवादी ओसामा को ‘ओसामा जी’ कहने वाले ये लोग स्वयं सोच लें कि देशभक्त कौन है और आतंकवादी कौन है। जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान यहां आये मुख्यमंत्री चौहान ने आज सुबह संवाददाताओं से कहा, ‘‘बाटला हाउस एन्काउंटर में शहीद महेशचन्द्र शर्मा पर टिप्पणी करने वाले और ओसामा बिन-लादेन को ‘ओसामा जी’ कहने वाले ये लोग स्वयं सोच लें कि कौन देशभक्त है और कौन आतंकवादी।’’  उन्होंने कहा,‘‘दिग्विजय सिंह गिरफ्तारी की बात करते हैं, लेकिन वह यह नहीं जानते कि हमें देश भक्तों के ऊपर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहिए।’’ एक सवाल पर उन्होंने कहा,‘‘दिग्विजय सिंह अगर गिरफ्तारी देना चाहते हैं तो उन पर कोई बंदिश नहीं है। हमने उनकी गिरफ्तारी के लिए कुछ भी नहीं कहा है।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जो राजे महाराजे हैं, क्या वे किसी सामान्य परिवार के व्यक्ति पर कुछ भी टिप्पणी कर सकते हैं। मैं सामान्य कृषक परिवार का हॅू, मुख्यमंत्री भी हूं। यह लोग मेरे और मेरे परिवार के ऊपर टिप्पणियां करते हैं। मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि प्रदेश की जनता सब देख रही है।’’ चौहान ने कहा कि दिग्विजय ने अपने 10 सालों के शासन में प्रदेश को बदहाल कर दिया था। अब हमने उसे विकासशील और विकसित बनाया है, अब हम प्रदेश को समृद्ध बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि भगवा को हिन्दू आतंकवाद से जोड़ने वाले यह तो समझें कि भगवा हमारी पुरातन संस्कृति का प्रतीक है। इस पर टिप्पणी करना किसी को शोभा नहीं देता। मुख्यमंत्री ने पन्ना एवं दमोह में जनआशीर्वाद यात्रा के अभूतपूर्व स्वागत के लिए आमजन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य शासन ने प्रदेश के चुनिंदा शहरों को मिनी सिटी स्मार्ट योजना में शामिल करने का प्रस्ताव बनाया है, जिसमें पन्ना को भी शामिल किया जाएगा। इसबीच, दिग्वजय सिंह, अपनी घोषणा के अनुसार भोपाल में आज दोपहर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पैदल रैली के रूप में टीटी नगर पुलिस थाने में पेश होने के लिये रवाना हो गये। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने उन्हें कांग्रेस का झंडा देकर पुलिस थाने की ओर रवाना किया। गौरतलब है कि दिग्विजय ने मुख्यमंत्री चौहान द्वारा उन्हें कथित तौर पर देशद्रोही कहे जाने पर 21 जुलाई को मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। इसमें चौहान से देशद्रोह के साक्ष्य पेश करने की मांग करते हुए 26 जुलाई को स्वयं :दिग्वियज: पुलिस थाने में गिरफ्तार कराने की बात कही थी अन्यथा इस मामले में सबूत नहीं देने पर मुख्यमंत्री से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की बात कही थी।

एनआरसी को लेकर चिंता की जरूरत नहीं : राजनाथ

$
0
0
no-worry-about-nrc-rajnath
नयी दिल्ली , 26 जुलाई, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि असम में अगले सप्ताह मसौदा राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) जारी होने के बाद प्रभावित लोगों को अपने दावे और आपत्तियां दर्ज कराने के लिए पर्याप्त मौका मिलेगा और ‘‘ चिंता की कोई बात नहीं है। ’’  एनआरसी मसौदे के पहले हिस्से का प्रकाशन 31 दिसम्बर और एक जनवरी की दरमियानी रात को हुआ था जिसमें 3.29 करोड़ आवेदनकर्ताओं में से 1.9 करोड़ लोगों के नामों को शामिल किया गया था।  30 जुलाई को सभी 3.29 करोड़ आवेदनकर्ताओं के भाग्य का फैसला होगा।  सिंह ने यहां एक कार्यक्रम के इतर कहा , ‘‘ किसी को भी उसे (एनआरसी मसौदा के जारी होने) लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। लोगों को अपने दावे और आपत्तियां दर्ज करने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा और यदि कोई संतुष्ट नहीं है तो वह विदेशी न्यायाधिकरण से भी सम्पर्क कर सकता है। ’’  उन्होंने कहा , ‘‘ मैं यह कह सकता हूं कि चिंता का कोई कारण नहीं है। ’’  गृह मंत्रालय ने कल असम सरकार से कहा था कि वह उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करे जिनका नाम राज्य की नागरिक सूची में नहीं है।  केंद्र ने असम और आसपास के राज्यों में शांति और कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए 22 हजार से अधिक अर्द्धसैनिक बलों को रवाना किया है। 

न्यायालय ने ताजमहल पर उत्तर प्रदेश सरकार को लिया आड़े हाथ

$
0
0
sc-warn-up-government
नयी दिल्ली , 26 जुलाई, उच्चतम न्यायालय ने ताजमहल की सुरक्षा और संरक्षण के लिये दृष्टिपत्र का मसौदा दाखिल करने पर उत्तर प्रदेश सरकार को आज आड़े हाथ लिया और जानना चाहा कि क्या शीर्ष अदालत को इसका अध्ययन करना है।  न्यायमूर्ति मदन बी लोकूर और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ ने उत्तर प्रदेश सरकार को कड़ी फटकार लगायी और इस मामले के प्रति उसकी गंभीरता पर सवाल भी किये। पीठ ने उप्र सरकार के वकील से सवाल किया , ‘‘ आपने योजना का मसौदा क्यों दिया है ? क्या हमें आपके लिये इसकी जांच करनी है ? क्या इसकी जांच करना हमारा काम है ?  शीर्ष अदालत ने कहा कि आश्चर्य है कि दृष्टिपत्र का मसौदा तैयार करते समय इस विश्व धरोहर के संरक्षण के लिये जिम्मेदार भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से कोई परामर्श नहीं किया गया।  सुनवाई के दौरान पीठ ने अटार्नी जनरल के . के . वेणुगोपाल से जानना चाहा कि क्या केन्द्र या संबंधित प्राधिकारियों ने ताजमहल के प्रबंधन के बारे में योजना पेरिस स्थित यूनेस्को के विश्व धरोहर केन्द्र को सौंपी है।  पीठ ने कहा , ‘‘ उस स्थिति में क्या होगा, यदि यूनेस्को यह कह दे कि हम ताज महल का विश्व धरोहर का दर्जा वापस ले लेंगे ?’’  इस सवाल के जवाब में अटार्नी जनरल ने कहा कि ताजमहल दुनिया के सात अजूबों में से एक है और यदि इस ऐतिहासिक स्मारक का विश्व धरोहर का दर्जा वापस लिया जाता है तो यह देश के लिये बहुत ही शर्मिन्दगी वाली बात होगी।  शीर्ष अदालत ने वेणुगोपाल से यह भी जानना चाहा कि केन्द्र और राज्य सरकार के किस विभाग के पास ताज ट्रैपेजियम जोन की देखभाल की जिम्मेदारी है।  ताज ट्रैपेजियम जोन करीब 10,400 किलोमीटर में फैला है और इसके दायरे में उप्र के आगरा , फिरोजाबाद , मथुरा , हाथरस और ऐटा तथा राजस्थान का भरतपुर जिला शामिल है।  शीर्ष अदालत ने राज्य सरकार से कहा कि दृष्टिपत्र का मसौदा इंटैक (इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हैरिटेज) सहित संरक्षण विशेषज्ञों के पैनल को भी उनकी टिप्पणियों के लिये सौंपा जाये।  पीठ ने इस मामले को अब 28 अगस्त के लिए सूचीबद्ध किया है। उस दिन इस मसौदे पर हुयी प्रगति पर विचार किया जायेगा। 

लोकसभा में उठा एनजीटी के नए अध्यक्ष की नियुक्ति और विश्वविद्यालयों में आरक्षण का मुद्दा

$
0
0
ngt-issue-in-parliament
नयी दिल्ली, 26 जुलाई, लोकसभा में आज कांग्रेस के दो सदस्यों ने अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निरोधक कानून से जुड़ा एक फैसला देने वाली उच्चतम न्यायालय की पीठ में शामिल रहे एक न्यायाधीश को राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने का मुद्दा उठाया । उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से दलितों में बहुत नाराजगी है और ऐसे में एनजीटी के नए अध्यक्ष को हटाया जाना चाहिए। सदन में शून्यकाल के दौरान कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुल खडगे ने विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती से जुड़े मानव संसाधन विकास मंत्रालय की एक अधिसूचना का हवाला दिया और आरोप लगाया कि अनुसूचित जाति,जनजाति और ओबीसी के आरक्षण को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। खड़गे ने कहा कि सरकार ने न्यायाधीश को सेवानिवृत्त होने के तत्काल बाद एनजीटी का अध्यक्ष बना दिया गया जिससे दलित समाज बहुत नाराजगी है क्योंकि इस न्यायाधीश ने एससी-एसटी अत्याचार निवारण कानून को कमजोर करने वाला फैसला दिया था। कांग्रेस के ही के. सुरेश ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार तत्काल एनजीटी के नए अध्यक्ष को हटाए। संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि सरकार आरक्षण को लेकर प्रतिबद्ध है तथा एससी-एसटी कानून में कोई बदलाव नहीं होगा। सरकार ने फैसले के खिलाफ अपील की है। गौरतलब है कि पिछले महीने उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश एके गोयल को सेवानिवृत्ति के बाद एनजीटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

बिहार : मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीड़न मामले की सीबीआई जांच अनुशंसा

$
0
0
muzaffarpur-shelter-home-case-handed-to-cbi
पटना, 26 जुलाई, बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने मुजफ्फरपुर जिला स्थित एक बालिका गृह की 29 बालिकाओं के यौन उत्पीड़न मामले की जांच सीबीआई से कराने की आज अनुशंसा कर दी है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है मुजफ्फरपुर बालिका गृह में बहुत ही घृणित घटना घटी है और पुलिस पूरी मुस्तैदी से इसकी जांच कर रही है। सरकार निष्पक्ष जांच के लिए प्रतिबद्ध है, किन्तु एक भ्रम का वातावरण बनाया जा रहा है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि भ्रम का वातावरण नहीं रहे, इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और प्रधान सचिव गृह को तत्काल इस मामले को जांच के लिए सीबीआई के सुपुर्द करने की सिफारिश की है। इस मामले की तहकीकात निष्पक्ष ढंग से हो, इसके लिए विपक्ष इसकी सीबीआई से, उच्च न्यायालय की निगरानी में जांच कराए जाने की मांग करता रहा है। यह मांग बिहार विधानमंडल के जारी मानसून सत्र के दौरान सदन के भीतर और बाहर लगातार उठी है। बिहार विधानमंडल और संसद में विपक्षी दलों के सदस्यों द्वारा इस मामले को सदन में उठाए जाने तथा केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बयान के बाद राज्य के पुलिस महानिदेशक के एस द्विवेदी ने गत 24 जुलाई को कहा था, ‘‘मैं अपनी जांच से पूरी तरह संतुष्ट हूं । मुझे इसमें कोई खामी दिखाई नहीं दे रही है इसलिए नहीं लगता कि सीबीआई या अन्य किसी एजेंसी द्वारा जांच किए जाने की आवश्यकता है ।’’ 

गौरतलब है कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में कहा था कि अगर राज्य सरकार मामले की सीबीआई जांच के लिए सिफारिश करती है तो उस पर विचार किया जाएगा। इस बारे में पूछे जाने पर द्विवेदी ने कहा ‘'बिहार पुलिस ऐसा महसूस नहीं कर रही है क्योंकि हम अपने अब तक के अनुंसाधन से संतुष्ट हैं।’’  इस मामले को लेकर पटना उच्च न्यायालय में दो व्यक्तियों नवनीत कुमार और संतोष कुमार की जनहित याचिका की न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश एस कुमार की खंडपीठ में सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता ललित किशोर ने बताया कि राज्य सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने का निर्णय किया है। इस पर खंडपीठ ने आज की सुनवाई स्थगित करते हुए आदेश दिया कि दोनों जनहित याचिकाओं की सुनवाई, पूर्व में निर्धारित की जा चुकी तारीख 9 अगस्त को होगी। पटना उच्च न्यायालय में गत 9 जुलाई को यह मामला लिया गया था। तब सरकार से चार हफ्ते में जवाब मांगा गया था। बहरहाल, यह मामला आज भी सूचीबद्ध था इसलिए इसे लिया गया। इस मामले को विपक्ष ने बिहार विधानमंडल के जारी मानसूत्र सत्र में बार बार उठाया और दोनों सदनों की कार्यवाही लगातार बाधित हुई। स्तब्ध कर देने वाले इस मामले में जेल में बंद बालिका गृह के सीपीओ रवि कुमार रौशन की पत्नी ने समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पति चंदेश्वर वर्मा पर उक्त बालिका गृह जाने का कल आरोप लगाया और इस मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग की थी ।

चीन ने डोकलाम में चुपचाप अपनी गतिविधियां फिर शुरू कीं

$
0
0
china-started-activity-in-doklam
वॉशिंगटन , 26 जुलाई, अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि चीन ने डोकलाम क्षेत्र में चुपचाप अपनी गतिविधियां फिर से शुरू कर दी हैं और न तो भूटान और न ही भारत ने उसे ऐसा करने से रोका है।  अमेरिका के शीर्ष अधिकारी ने विवादित दक्षिण चीन सागर में चीन के युद्धाभ्यास की तुलना इस हिमालयी क्षेत्र में उस देश की गतिविधियों से की है।  चीन पूरे दक्षिण चीन सागर पर अपना दावा करता रहा है। वहीं , वियतनाम , मलेशिया , फिलीपींस , ब्रुनेई और ताईवान इस दावे का विरोध करते रहे हैं।  दक्षिणी एवं मध्य एशिया के लिए विदेश मंत्रालय के प्रमुख उप सहायक एलीस जी वेल्स ने एक संसदीय सुनवाई के दौरान सांसदों से कहा , “ मेरा आकलन है कि भारत मजबूती से अपने उत्तरी सीमा का बचाव कर रहा है और यह भारत के लिए चिंता का विषय है। ”  वेल्स भारतीय सीमा के निकट सड़क बनाने की चीन की उग्र गतिविधियों के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।  भारत और चीन के बीच हिमालयी क्षेत्रों को लेकर लगातार विवाद होते रहे हैं। हाल ही में चीन और भारत के बीच डोकलाम मुद्दे को लेकर गतिरोध पैदा हो गया था। चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी ने डोकलाम में सड़क निर्माण का काम शुरू किया था , जिसके बाद से चीन और भारत के बीच गतिरोध शुरू हुआ था।  महिला सांसद एन वेगनर ने कहा , “ हालांकि दोनों देश बाद में पीछे हट गए थे। चीन ने डोकलाम में फिर से अपनी गतिविधियां चुपचाप शुरू कर दी हैं लेकिन न तो भारत ने और न ही भूटान ने उसे ऐसा करने से रोका है। हिमालयी क्षेत्र में चीन की गतिविधि मुझे उसके दक्षिण चीन सागर नीति की याद दिलाती हैं। ”  

रेमन मैग्से पुरस्कार विजेताओं में दो भारतीयों का नाम शामिल

$
0
0
two-indian-in-remen-magses-award-list
मनीला , 26 जुलाई, दो भारतीय नागरिकों भरत वटवाणी और सोनम वांगचुक का नाम इस वर्ष के रेमन मैग्से पुरस्कार के विजेताओं में शामिल है। इस पुरस्कार को एशिया का नोबेल पुरस्कार माना जाता है। इन दोनों भारतीयों का नाम उन छह लोगों में शामिल है जिन्हें आज विजेता घोषित किया गया।  रेमन मैग्से अवार्ड फाउंडेशन ने कहा कि वटवाणी की यह पहचान भारत के मानसिक रूप से पीड़ित निराश्रितों को सहयोग एवं उपचार मुहैया कराने में उनके साहस और करुणा तथा समाज द्वारा नजरंदाज किये गए व्यक्तियों की गरिमा को बहाल करने के कार्य के प्रति उनके दृढ़ और उदार समर्पण के लिए की गई है। ’’  वांगचुक (51) को यह पहचान उत्तर भारत के दूरदराज के क्षेत्रों में ‘‘ शिक्षा की विशिष्ट व्यवस्थित , सहयोगी और समुदाय संचालित सुधार प्रणाली के लिए की गई है जिससे लद्दाखी युवाओं के जीवन के अवसरों में सुधार हुआ। इसके साथ ही यह आर्थिक प्रगति के लिए विज्ञान एवं संस्कृति का उपयोग करने के लिए रचनात्मक रूप से स्थानीय समाज के सभी क्षेत्रों को सकारात्मक रूप से लगाने को लेकर उनके कार्य के लिए किया गया है। उनके इस कार्य से विश्व में अल्पसंख्यक लोगों के लिए एक उदाहरण बना। ’’  इसके साथ ही इस पुरस्कार के अन्य विजेताओं में युक चांग (कंबोडिया), मारिया डी लोर्ड्स मार्टिंस क्रूज (पूर्वी तिमोर), होवर्ड डी (फिलिपिंस) और वी टी होआंग येन रोम (वियतनाम) शामिल हैं।   रेमन मैग्से अवार्ड फाउंडेशन अध्यक्ष कारमेनसिता एबेला ने कहा कि विजेता स्पष्ट रूप से एशिया की उम्मीद के नायक हैं जिन्होंने अपने प्रयासों से समाज को आगे बढ़ाया।  उन्होंने कहा , ‘‘ वंचित और हाशिये पर रहने वाले लोगों के साथ वास्तव में एकजुटता दिखाते हुए इनमें से प्रत्येक ने वास्तविक और जटिल मुद्दों का साहसी , रचनात्मकता और व्यावहारिक कदमों से समाधान किया है जिससे अन्य वैसा ही करने में लगे। ’’  रेमन मैग्से पुरस्कार एशिया का सबसे बड़ा पुरस्कार है। इसकी स्थापना 1957 में फिलिपिन के तीसरे राष्ट्रपति की स्मृति में की गई थी और इस पुरस्कार का नाम उनके नाम पर रखा गया है। यह पुरस्कार औपचारिक रूप से 31 अगस्त 2018 को फिलिपिन के सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदान किया जाएगा। 

हमसे जनादेश छीन लिया गया है : नवाज शरीफ

$
0
0
mandate-snach-us-nawaz-sharif
लाहौर, 26 जुलाई, भ्रष्टाचार के जुर्म में जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने गुरुवार को कहा कि देश के लोगों से जनादेश छीन लिया गया है।  पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के प्रमुख ने यह बयान रावलपिडी के आदियाला जेल में पार्टी नेताओं के साथ मुलाकात में दिया। नवाज शरीफ को लंदन स्थित एवनफील्ड संपत्ति मामले में जवाबदेही अदालत ने सजा सुनाई है, जिसके बाद वह जेल में अपनी सजा काट रहे हैं। बैठक के दौरान, तीन बार के प्रधानमंत्री शरीफ ने आम चुनाव 2018 के नतीजों को खारिज कर दिया, जिसमें इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को बढ़त मिली है। उन्होंने कहा कि खबर पख्तूनख्वा में पीटीआई सरकार के खराब प्रदर्शन के बावजूद भी इमरान की थाली में जीत को परोस दिया गया।

जिम्मेदारी से बच नहीं सकतीं सोशल मीडिया कंपनियां

$
0
0
social-media-responciblity
नई दिल्ली, 26 जुलाई, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि सरकार ने व्हाट्सएप को नोटिस जारी किा है क्योंकि सोशल मीडिया कंपनियां अपने प्लेटफॉर्मो के दुरुपयोग के लिए जवाबदेह हैं।  गुरुवार को राज्यसभा में सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर चर्चा में प्रसाद ने कहा कि सोशल मीडिया पर फैलाई गईं अफवाहों से सबसे ज्यादा हिंसा की वारदातें होने के कारण सरकार ने व्हाट्सएप को नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा कि इसके जवाब में व्हाट्सएप ने एक संदेश को फॉरवार्ड करने की अधिकतम सीमा सुनिश्चित कर पांच कर दी है। उन्होंने कहा, "सोशल मीडिया का यह कहना कि वह सिर्फ एक प्लेटफॉर्म है, स्वीकार्य नहीं है। ठीक वैसे ही जैसे कोई भड़काऊ समाचार प्रकाशित होने पर कोई समाचार पत्र यह नहीं कह सकता कि यह उसकी जिम्मेदारी नहीं है, उसी तरह सोशल मीडिया पर झूठी खबर फैलने पर अगर लोगों की मौत होती है या इसमें किसी की हत्या के लिए उकसावा होता है तो यह जिम्मेदारी उसकी है।"मंत्री ने कहा कि सरकार जानती है कि सोशल मीडिया को भारत के हितों के खिलाफ और हिंसा भड़काने के लिए एक हथियार के तौर पर उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार इसकी रोकथाम के लिए हर संभव कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री प्रसाद ने हालांकि कहा कि सिर्फ एक चुनौती पेश करने के कारण सोशल मीडिया को प्रतिबंधित करना बुद्धिमानी नहीं होगी क्योंकि सोशल मीडिया आम आदमी की जानकारी बढ़ाकर और उसकी प्रश्न करने की क्षमता बढ़ाकर उसे सशक्त भी कर रहा है। उन्होंने कहा, "कुछ लोगों को दक्षिणपंथी विचारधारा से परेशानी है और कुछ लोगों को वामपंथी विचारधारा से परेशानी है। आज अगर हमारी विचारधारा को इतनी ज्यादा लोगों की मंजूरी मिलती है तो फालोअर भी ज्यादा होंगे..अब आप उन्हें चाहे जो कहें- योद्धा या कार्यकर्ता।"प्रसाद भारतीतय कम्युनिस्ट पार्टी नेता डी. राजा के उस सवाल का जवाब दे रहे थे जिसमें वे जानना चाहते थे कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हाल ही में एक बैठक में अपने सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं को योद्धा कहा था। तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन के आरोप कि फेसबुक ने दक्षिणपंथी पोर्टल होने और झूठी खबरें बनाने के कारण पोस्टकार्ड न्यूज का पेज हटा दिया है, प्रसाद ने कहा, "फेसबुक ने पोस्टकार्ड पेज हटा दिया है लेकिन इसका कोई सबूत नहीं है कि वह कोई निश्चित विचारधारा का प्रचार कर रहा था और उसे इसी वजह से हटाया गया है।"राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने मॉब लिंचिंग रोकने की सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा, "पिछले साल 13 राज्यों में लिंचिंग की 40 घटनाएं हुईं।"उन्होंने कहा, "सरकार सोशल मीडिया पर फेक न्यूज फैलाने वाले ज्यादातर अपराधियों को पकड़ने में अब तक नाकाम रही है, फिर भी मैं सरकार से पूछना चाहता हूं कि वह उनके साथ क्या कर रही है जिन्हें उसने पकड़ा है।"

बंदूक टांगने वाले बहादुर सिंह के हाथों में हसुहा, और वह दस्यु से सत्याग्रही बन गया

$
0
0
dekoit-become-farmer
जौरा: मध्य प्रदेश में स्थित  है जौरा।यहां पर है महात्मा गांधी आश्रम। इस आश्रम में रहते हैं स्व. चेउ जीगनदेह के पुत्र बहादुर सिंह। बहादुर सिंह हत्या करके चंबल घाटी में चले गये थे। वहां पर सर्पोटर की भूमिका में रहें। उनके सामने ही हजारों अपराधों को अंजाम दिया गया। आत्म समर्पण करने के बाद बंदुक टांगकर हाथ में हसुहा थाम लिये है। कल का दस्यु आज का सत्याग्रही बन गया है। आश्रम में रहते हैं बहादुर सिंह । उनकी पत्नी जांता देवी हैं। दोनों 3 लड़का और 2 लड़की हैं। अभी सभी रिजौनी गांव में रहते हैं। दस्यु बहादुर सिंह ने कहा कि उनके चचेरा भाई पत्तु कुशवाहा ने 10 बीघा जमीन हथिया लिया था। चचेरे भाई की हत्याकर  30 किलोमीटर की दूरी तयकर चंबल घाटी चले गये। वहां पर संगे मामा अरविलास कुशवाहा के गैंग में शामिल हो गये। चंबल में हजारों अपराधों में सर्पोटर रहा। 284 मर्डर, 352 अपहरण, 213 राहजनी आदि अपराध किये। 1972 से 1977 तक 5 साल ग्वालियर जेल में रहे। उनके साथ 654 दस्युओं ने 1977 में आत्म समर्पण किए।लोकनायक जयप्रकाश नारायण ,युवा नेता डॉ.एस.एम.सुब्बा राव व डॉ.पी.व्ही.राजगोपाल ने दिशा परिवर्तन करवाने में कामयाबी हासिल किया। सरकार ने 30  बीघा जमीन दी। नगद 2500 रू.भी दिये।

विशेष : गुरु वंदना को उमड़े लोग, आगे बढ़ने का यिा आर्शीवाद

$
0
0
  • मठ से लेकर मंदिरों तक में उमड़ी आस्थावानों का हुजूम, भजन पर झूमें शिष्य, कराया गया गरीबों को भोजन, जीवन में जागरण और आचरण देते हैं गुरु: स्वामी सरनानंद 


guru-vandna
गुरु के वंदन का पर्व गुरुपूर्णिमा के मौके पर शहर से लेकर देहात तक पूरे दिन पूर्णिमा की धूम रही। अलसुबह से ही लोग अपने-अपने गुरुजनों के दरबार पहुंचना शुरु हो गए, तो सिलसिला देर रात तक चला। आश्रमों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपने अपने गुरुओं की पाद पूजा वंदना के साथ की। गुरु के मस्तक पर तिलकार्चन किया। इसके बाद गुरु को माला पहनाने, दक्षिणा देने के बाद शीश झुकाकर जीवन में आगे बढ़ने और सफलता का आर्शीवाद लिया। गढ़वाघाट आश्रम में स्वामी सरनानंद जी महराज के दर्शन के लिए मानों रेला उमड पड़ा था। सुबह से ही मेले जैसा माहौल रहा। इसी तरह शहर के अन्य सभी धार्मिक स्थलों पर लोगों के पहुंचने का दौर जारी रहा। सभी लोगों में इस बात की होड़ लगी थी कि चन्द्र ग्रहण का सूतक शुरू होने से पूर्व अपने गुरुजनों की पूजा कर उनसे आशिर्वाद प्राप्त कर लिया जाए। यहीं कारण रहा कि दोपहर से पहले सभी धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। 

गढ़वाघाट आश्रम में सवेरे हजारों श्रद्धालुओं ने शीश महल में स्वामी जी का विधि-विधान से पादूका पूजन व आरती किया गया। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गणेश पूजन, ब्रह्मा को पूजन कर गुरु महाराज की पादूका पूजन कर वंदन किया गया। स्वामीजी की महाआरती कर समाज देश में खुशहाली की कामना की। स्वामी जी का पूजन-अर्चन करने दिनभर श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा। आश्रम में श्रद्धा, आस्था व भक्ति का अनूठा संगम दिखा। देश-विदेश से आएं हजारों साधकों, अनुयायियों एवं आस्थावानों ने श्री स्वामी सरनानंद जी महराज को आदरांजलि अर्पित की। फिरहाल, धर्म एवं आस्था की नगरी काशी में पूर्णिमा का दिन गुरुजनों, संतो व स्वामियों के नाम रहा। देवालयों, विद्यालयों से लेकर संत आश्रमों तक शिष्य अपने गुरुओं के पांव पखार उनकी पूजा कर आरती उतारी। जगह-जगह गुरु-शिष्य परंपरा पर आधारित गीत-संगीत के अलावा ‘गुरु देवेभ्यो नमः‘ ‘तस्मै श्री गुरुवे नमः‘ आदि मंत्रोच्चार व जयकारों के बीच जाने-माने संतों व आचार्यों के आश्रमों में गुरु पूजा की धूम रही। पूजा, वंदना, सम्मान और दीक्षा संस्कार का सिलसिला शाम तक चलता रहा। इसके बाद शीश नवाकर आर्शीवाद लिया। 

गढ़वाघाट में आर्शीवाद वचन के दौरान श्री स्वामी सरनानंद जी ने कहा, जीवन में जागरण और आचरण देते हैं गुरु। संसार रूपी सागर को पार करने के लिए सद्गुरु की शरण में जाने की आवश्‍यकता पड़ती है। वैसे भी, भारतीय संस्कृति में कहा गया है कि ब्रह्मा और शंकर जैसा व्यक्ति भी गुरु के बिना संसार से पार नहीं उतर सकता है। गुरु से मिलने वाली दीक्षा की महिमा भी काफी अधिक है। गुरु के उपदेश का प्रभाव उनके प्रति असीम श्रद्धा व विश्वास रखने से हो पाता है। दीक्षा गुरु आध्यात्मिक गुरु होते हैं। माता-पिता के बाद जीवन में गुरु का महत्व सर्वविदित है। शिक्षा का संस्कार हमें अपने गुरुजनों से ही मिलता है। गुरु-चरणों में उपस्थित साधकों, शिष्‍यों को ज्ञान, शान्ति, भक्ति और योग शक्ति प्राप्त करने की शक्ति मिलती है। कहा जाता है कि गुरु के आशीर्वाद से आज सारे काम सिद्ध हो जाते हैं। 



(सुरेश गांधी)

बिहार : चार साल के बाद भी नहीं मिला अनुदान

$
0
0
  • हुजूर के द्वारा 'पादरी की हवेली'को तो पर्यटन मानचित्र में शामिल कर लिया है मगर चार साल के बाद भी नहीं मिला अनुदान
  • साढ़े तीन सौ साल से स्थापित है पादरी की हवेली यानी 'द ब्लेस्ड वर्जिन मेरी कैथेड्रल', राशि के अभाव में पल्ली पुरोहित व सहायक पल्ली पुरोहित करते हैं गार्ड और गाइड का कार्य

no-grant-provided
पटना। आज पटना सिटी में स्थित 'पादरी की हवेली' ( द ब्लेस्ड वर्जिन मेरी कैथेड्रल) को पर्यटन मानचित्र में शामिल करवाने में अहम किरदार निभाने वाले बिहार प्रदेश  कांग्रेस कमिटी के अल्पसंख्यक  विभाग के उपाध्यक्ष सिसिल साह अपने व्यस्त कार्यक्रमों को दरकिनार कर चार साल के बाद पर्यटन स्थल का मुआयना करने पहुंचे।  सर्वविदित है कि बिहार सरकार के पर्यटन विभाग की संचिका संख्या - प.वि.(स्था.) जन-06 पत्रांक 3692 प.वि./पटना दिनांक 13 नवम्बर, 2013 को एम . मीनाक्षी, विशेष कार्य पदाधिकारी,पर्यटन विभाग ने रजनीश कुमार , आई0 टी0 मैनेजर, पर्यटन विभाग, बिहार,पटना को उचित तरह से मानचित्र में शामिल करने का निदेश दिया था। इस निदेशानुसार सिसिल साह, संयोजक अब के उपाध्यक्ष बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी (अल्पसंख्यक विभाग) का मुख्यमंत्री सचिवालय 000011510130161 में 'पादरी की हवेली'को पर्यटन के बेवसाईट पर अंकित करने का निदेश दिया गया था।जिसे अमल में लाया गया। श्री साह ने कहा कि यहां पर बिशप हार्टमन से जुड़ी बहुत सारी सामग्री उपलब्ध है। येरूसलेम की मिट्टी और होली वाटर भी है।इसको देखने देश-विदेश-प्रदेश के लोग आते हैं।उनको और अधिक लुभाने की जरूरत है। इसके आलोक में वक्त की मांग है इस पर्यटन स्थल के सौंदर्यीकरण व रखरखाव करने हेतु सरकार भरपूर अनुदान दें। इस समय पर्यटन स्थल का यह हाल है कि अर्थाभाव में पटना सिटी पैरिश के पल्ली पुरोहित और सहायक पल्ली पुरोहित गार्ड और गाइड की भूमिका निभा रहे हैं। नाली बजबजा रही है व शौचालय में जाने के लिए सोचना पड़ता है। इस समय पटना सिटी पैरिश के पल्ली पुरोहित फादर सुरेश खाखा हैं।इनका कहना है कि बिहार सरकार ने तो 'पादरी की हवेली'को पर्यटन स्थल घोषित कर मानचित्र में जरूर शामिल कर लिया है।मगर यहां पर एक पैसा अनुदान में नहीं दिया है। आगे फादर सुरेश खाखा ने कहा कि जिस प्रकार सरकार अन्य पर्यटन स्थलों को अनुदान देती है उसी तरह 'पादरी की हवेली'को भी दें। अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष सिसिल साह के साथ शरीफ अहमद रंगरेज और हर्षवर्द्धन कुमार भी थे।
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live


Latest Images