Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

अल्पसंख्यकों पर मेहरबान हुई अखिलेश सरकार

$
0
0
akhilesh yadav
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आलोक रंजन ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के विकास योजनाओं में अल्पसंख्यक वर्ग को वाजिब हक दिलाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं में उनकी जनसंख्या के आधार पर 20 प्रतिशत मात्राकरण अल्पसंख्यकों के लिए किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अल्पसंख्यक समुदाय-मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी एवं जैन के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि ग्राम विकास विभाग द्वारा संचालित की जा रही लाभार्थीपरक राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन योजना का लाभ अल्पसंख्यकों को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार अनुमन्य कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में चलने वाली विभिन्न विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों में अल्पसंख्यक समुदाय को सामाजिक न्याय की परिधि में लाते हुए उन्हें न्यायोचित हिस्सा दिलाने के साथ-साथ सहभागिता सुनिश्चित की जाए। मुख्य सचिव ने शासनादेश जारी कर यह निर्देश सभी मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों तथा मिशन निदेशक, उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन को दिए हैं। 

उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए इस लाभार्थीपरक योजना मंे अल्पसंख्यकों के लिए 20 प्रतिशत का माहवार एवं जनपदवार अनंतिम लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि योजनांतर्गत वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए निर्धारित किये गये लक्ष्य की माहवार एवं जनपदवार लक्ष्य पूर्ण करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

रंजन ने निर्देश दिए हैं कि विशेष कारण से लक्ष्य प्राप्त के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के लाभार्थी प्राप्त न होने की स्थिति में जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति की संस्तुति तथा मुख्य सचिव के माध्यम से शासन का मंजूरी प्राप्त करने के बाद अल्पसंख्यकों के अवशेष लक्ष्य कों अन्य समुदाय के लोगों से पूर्ण कर लिया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि योजना का क्रियान्वयन सुचारु रूप से संचालित कराकर योजना की समीक्षा के लिए निर्धारित प्रारूप में प्रत्येक माह के 7 तारीख तक वांछित विभाग को उपलबध कराना होगा। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग द्वारा के बाद प्रत्येक माह की 12 तारीख तक निर्धारित प्रारूप में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को संकलित रूप में विवरण उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।

मलेशिया में 97 यात्रियों से भरी नौका डूबी

$
0
0

maleshian ship
मलेशिया में 97 यात्रियों से भरी एक नौका समुद्र में डूब गई, जिनमें से 31 लोगों को बचाया जा चुका है, जबकि शेष अब भी लापता हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यह दुर्घटना मलेशिया के पश्चिमी तट से दो समुद्री मील दूर समुद्र में हुई। यह लकड़ी से बनी नौका थी।

अग्निशमन एवं बचाव विभाग को इस हादसे के बारे में मंगलवार रात 12.24 बजे सूचना मिली, जिसके 30 मिनट बाद बचाव दल के सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे। खोज अभियान अब भी जारी हैं। बचावकर्मी एवं अग्निशमन सेवा विभाग के सदस्य हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

10 लाख रुपये के जाली नोट के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

$
0
0

bihar map
बिहार में 10 लाख रुपये के जाली नोट के साथ बुधवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जबकि उसका दो साथी फरार हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। बिहार पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने पटना रेलवे स्टेशन के नजदीक इस व्यक्ति को गिरफ्तार किया। इससे कुछ देर पहले वह अपने साथियों के साथ फरक्का एक्सप्रेस से पटना पहुंचा था।

महानिरीक्षक (अभियान) अमित कुमार ने मीडियाकर्मियों को यहां बताया कि वह अपने साथियों के साथ किसी अन्य को यह नोट सौंपने जा रहा था।  उन्होंने बताया कि नकली नोट 1,000 रुपये के रूप में थे, जो कि बांग्लादेश से लाए गए थे। अमित ने कहा कि एसटीएफ अधिकारी ने इस रैकेट में शामिल लोगों की जानकारी के लिए गिरफ्तार किए गए व्यक्ति से पूछताछ की है। यह व्यक्ति पश्चिम बंगाल के मालदा जिला का निवासी है। अधिकारियों ने बताया कि बिहार जाली नोट के वितरण का केंद्र बन कर उभरा है।

कुछ साल पहले तक बांग्लादेश से लाए गए जाली नोट की नेपाल के रास्ते पश्चिम बंगाल और बिहार में तस्करी की जाती थी और फिर इसे देशभर में वितरित किया जाता था। इसी साल फरवरी महीने में पटना से 70 किलोमीटर दूर मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से 10 लाख रुपये के जाली नोट के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। 

विशेष आलेख : क्या मोदी ला पाएंगे शरणार्थी महिलाओं की जिंदगी में स्थायित्व ?

$
0
0
women and mod
नरेंद्र मोदी जी ने अपने चुनाव प्रचार के दिनों में जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में हो रही एक सभा में वायदा किया कि वह पश्चिमी पाकिस्तान से आए शरणार्थियों को भारत की नागरिकता प्रदान करेंगे। उनका कहना था कि यह शरणार्थी भारत पाकिस्तान के बंटवारे के बाद से ही भारत अधिकृत कश्मीर में रहे हैं किंतु अभी तक इन्हें किसी भी सरकार ने भारतीय नागरिक का दर्जा नहीं दिया है लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी इन शरणार्थियों के साथ न्याय करेगी। नरेंद्र मोदी के यह शब्द निश्चित ही 80 वर्षीय जिनाओ देवी के लिए उम्मीद की एक नई किरण लेकर आए होंगे जो कम से कम एक बार अपनी जिंदगी में ठहराव को महसूस करना चाहती हैं। अपनी जिंदगी में ठहराव का स्वाद चखने की इच्छुक सिर्फ जिनाओ देवी ही नहीं हैं बल्कि उनके जैसी अनेकों ऐसी महिलाए हैं जो कम से कम एक बार अपनी जिंदगी में एक स्थायित्व चाहती हैं। लेकिन अफसोस यह है कि जिनके हाथों में शासन की बागडोर है वही इन बेसहारा महिलाओं के माथे से शरणार्थी का नाम हटाने के कतई इच्छुक नहीं हैं। 

जिनाओ देवी पश्चिमी पाकिस्तान से आए शरणार्थियों के ऐसे समुदाय से हैं जो दशकों से केंद्र तथा राज्य दोनों ही सरकारों द्वारा लागू की गई अमानवीय तथा भेद-भाव वाली नीतियों का शिकार रहा है। 1947 के भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के द©रान हुए सर्वनाश से खुद क¨ बचाने के लिए बहुत से परिवारों को अपना घर छोड़कर भागना पड़ा। जिनाओ देवी का परिवार भी उन्हीं में से एक था। पाकिस्तान छोड़ने के बाद उनके परिवार ने इस उम्मीद से जम्मू कश्मीर राज्य में शरण ली कि शायद भारत जैसे धर्मनिरपेक्ष तथा जनवादी देश में उनका भविष्य सुरक्षित हो सकेगा। लेकिन जम्मू एवं कशमीर में शरण लेने का उनका यह निर्णय बहुत बड़ी गलती साबित हुआ क्यूँ कि राज्य के पूर्व सरकारों ने इन शरणार्थियों को किसी भी तरह का संवैधानिक अधिकार नहीं दिया। पश्चिमी पाकिस्तान से आए शरणार्थियों के परिवार 1947 से ही खानाबदोश की जिंदगी गुजार रहे हैं।
             
एक चटाई पर बैठी जिनाओ देवी एवं कुछ और महिलाओं के समूह ने पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थी के रूप में अपनी जीवन की कहानी सुनाई। झुर्रियों से भरे चेहरे पर लगी खोफज़दा दो आंखें बंटवारे के वक्त की कहानी सुनाते हुए आंसूओं से भर उठती हैं। उन्होंने बताया कि दंगे इतने अचानक हुए कि जिसको जो भी हाथ लगा (आटा, बर्तन, कपड़े ) उठाकर अपनी जान बचाने भागा। वह दिन भर चलते रहते। जब थक जाते तो सुस्ताने के लिए बैठ जाते और फिर खड़े ह¨कर चलना शुरु कर देते। भूख लगने पर वह पत्थर इक्टठा कर चूल्हा बनाते। फिर उन चूल्हों पर आटे की लोइयां बनाकर, उन्हें सेंककर बिना नमक या सब्जी के खा लेते और फिर चलना शुरु कर देते। रात को वह पत्थरों पर सो जाते और फिर सुबह उठकर अपना कभी न खत्म ह¨ने वाला सफर शुरु कर देते। जब पास जमा सारा रसद खत्म ह¨ गया तो उन्होंने पानी पीकर गुजारा करना शुरु कर दिया। फिर उन्होंने दूसरों से भीख मांगनी शुरु कर दी। कभी-कभी त¨ भीख मिल जाती लेकिन बहुत बार भूखे पेट स¨ना पड़ता और फिर सुबह उठकर अपना लंबा सफर शुरु कर देते। 
         
आखिरकार वह जम्मू पहुंच गए और गुर्जरों द्वारा बनाए गए मिट्टी और घास के घर, जिन्हें स्थानीय भाषा में कूलियां कहा जाता है, में रहने लगे। वहां से वह कोटे भलवल नामक जगह पर पहुंचे। कोटे भलवल से उन्हें द¨माना विस्थापित कर दिया गया। वहां पर उनके पति ने दूसरे पुरुषों के साथ दूसरों की जमीन पर खेत मजदूर का काम शुरु कर दिया। इसके बदले उन्हें एक किलो आटा या कभी-कभी बेसन और सब्जियां मिल जाती थीं। वो जो कुछ भी कमाते वहीं पकाकर घरवाले खाना खाते। ऐसे भी दिन रहे हैं जब उन्होंने पास की नहर से बस पानी पीकर काम चलाया। वक्त के साथ उन्हें दूसरों के खेतों में काम करने के बदले फसल का एक हिस्सा मिलने लगा। उनका मानना है कि उन्होंने बहुत से कठिन दिन देखे हैं जब उनके पास न खाने को खाना था न सर पर छत और जीवन जानवरों की भांति।
            
जिनाओ देवी की कहानी कोई अनोखी नहीं है। जम्मू शहर के बाहरी परिधि पर स्थित दोमाना क्षेत्र में रह रहे 200 अन्य पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थी परिवारों में सभी की कहानी लगभग इतनी ही दर्द भरी है। जिनाओ देवी के पति को गुजरे 40 साल ह¨ चुके हैं। उनके पीछे उनके साथ उनके द¨ बेटे और चार बेटियां रह गई हैं। वे बताती हैं कि उन्होंने बहुत मुश्किलों से अपने बच्चों¨ पाला है। लड़कियों  को पढ़ने के लिए नहीं भेजा। वे बचपन से ही परिवार की मदद करने के लिए काम करने लगीं। लड़कोण को पढ़ने के लिए भेजा, लेकिन उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी क्यों कि उनके लिए नौकरियां नहीं थीं। इन लोगों ने घर तो बना लिए हैं किंतु वे अभी भी भूमिहीन हैं क्यों कि जमीनों की गिर्दवारी (पंजीकरण) अभी भी उनके नाम पर नहीं है। उन्हें यह भय हमेशा सताता रहता है कि उन्हें कभी भी जगह छोड़ कर जाने के लिए कह दिया जा सकता है और उनके पास जाने के लिए क¨ई जगह नहीं है। 65 वर्षो से ये शरणार्थी बेघर हैं। जिनाअ¨ देवी सरकार की तरफ आक्रोश व्यक्त करते हुए कहती हैं 66 सालों से हमारी स्थिति में क¨ई सुधार नहीं हुआ है। जिंदगी जीने के लिए हमने भी जद्द¨जहत की हमारे बच्चे भी कर रहे हैं अ©र शायद उनके बच्चे भी करेंगे। मुझे उम्मीद है कि इस अंतहीन संघर्ष का अंत ह¨गा और कम से कम हमारी आने वाली पीढि़यां पाकिस्तानी के नाम से नहीं जानी जाएंगी और उन्हें हिंदुस्तानी होने हक मिलेगा। अब देखना यह है कि क्या नरेंद्र मोदी अपने वायदे पर कायम रहते हैं और जिनाओ देवी जैसे सैकड़ों पश्चिमी पाकिस्तान के शरणार्थियों की उम्मीदों पर खरे उतर पाते हैं या नहीं। 





live aaryaavart dot comडाक्टर भारती प्रभाकर
(चरखा फीचर्स)

दुनिया की शीर्ष 50 कंपनियों शामिल होने की तैयारी में है रिलायंस

$
0
0
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा है कि वह दुनिया की शीर्ष 50 कंपनियों में शामिल होने की तैयारी कर रही है। आरआईएल इसके लिए अगले तीन साल में अपने पूरे कारोबार में 1.8 लाख करोड़ रुपए का निवेश करेगी और अपनी बहुप्रतीक्षित 4जी ब्रॉडबैंड सेवा 2015 तक पेश करेगी। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि इकॉनमी की खराब हालत के बावजूद कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने यह भी कहा कि रिलायंस का टारगेट अगले 2-3 सालों में फॉर्च्यून 50 कंपनियों में शामिल होने का है। आरआईएल की 40वीं एजीएम में बोलते हुए अंबानी ने कहा कि पिछला साल कंपनी के लिए मुश्किल भरा साबित हुआ है लेकिन देश की ग्रोथ में रिलायंस इंडस्ट्रीज की अहम भूमिका रही है। भारत में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा टैक्स भुगतान करने वाली कंपनी है। 

मुकेश अंबानी ने बताया कि अगले 3 सालों में 1,80,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना है। अगले 3 साल रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए बदलाव का समय होगा। पिछले साल रिलायंस इंडस्ट्रीज का एक्सपोर्ट अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर रहा। पेट्रोलियम क्षेत्र में विश्व के सबसे अमीर उद्योगपति अंबानी ने अगले तीन में ऐसी उपलब्धि हासिल करने की योजना पेश की है जो कंपनी ने सूचीबद्ध होने के बाद अब तक के 37 साल के दौरान हासिल किया है। अंबानी ने कहा कि पेट्रो-केमिकल यूनिट्स का मुनाफा बढ़ाने, पेट्रोलियम कारोबार के विस्तार, अधिक रीटेल दुकानें खोलने और दूरसंचार कारोबार शुरू करने के लिए समूह द्वारा 1,80,000 करोड़ रपए का निवेश किया जाएगा। 

मुकेश अंबानी के मुताबिक ज्यादा निवेश के चलते पेट्रो-केमिकल कारोबार से फायदा होगा। अगले 24 महीनों में सभी पेट्रो-केमिकल प्रोजेक्ट्स पूरे होने की उम्मीद है। मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत में सबसे बड़ा रिफाइनर बना रहेगा। केजी-डी6 से ज्यादा से ज्यादा उत्पादन के लिए कदम उठाए गए हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज की अमेरिका के अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में पैठ बनाने की कोशिश है। मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी ने गैस कीमतों में बढ़ोतरी पर उड़ाई गई अफवाहों का सचाई से जवाब दिया है। सोशल मीडिया पर कंपनी को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। 

अंबानी ने कहा कि रिलायंस आय के लिहाज से खुदरा कारोबार के क्षेत्र में पिछले वित्त वर्ष में देश की सबसे बड़ी कंपनी रही। समूह ने हर 3-4 साल में अपने खुदरा कारोबार की आय दो गुना करने का लक्ष्य रखा है। मुकेश अंबानी ने बताया कि पिछले साल रिलायंस रीटेल के कारोबार में 34 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। अंबानी ने कहा कि देश भर में रिलायंस जियो 4जी ब्रॉडबैंड लॉन्च करेगी। रिलायंस जियो में 70,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। शुरुआत में रिलायंस जियो 5000 शहरों, 2.5 लाख गांवों में 4जी सेवा देगी। 

अंबानी ने कहा कि आरआईएल फिलहाल फॉर्च्यून की 500 वैश्विक कंपनियों की सूची में 135वें नंबर पर है और वह शीर्ष 50 में शामिल होना चाहती है। इस बीच नीता अंबानी को आज कंपनी के निदेशक मंडल में शामिल किया गया। नीता अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड में आने वाली पहली महिला हैं।

मोदी पर निहाल चंद के इस्तीफे को लेकर दवाब

$
0
0

बलात्कार मामले में आरोपों से घिरे केंद्रीय राज्य मंत्री निहाल चंद मेघवाल को मंत्रिपरिषद से हटाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दबाव लगातार बढ़ रहा है। बीजेपी पर चौतरफा हमले हो रहे हैं। बुधवार को मेघवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस की महिला मोर्चा ने दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पर प्रदर्शन भी किया। इस बीच बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला ने अब कहा है कि उसे नौकरी और पैसे का प्रलोभन देकर केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है।


मेघवाल के बलात्कार के मामले में फंसने से सीधे मोदी कांग्रेस के निशाने पर हैं। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने मेघवाल पर दोहरे मापदंड का आरोप लगाया। अय्यर ने कहा, 'हमारे पीएम ऐसे मामलों को बर्दाश्त न करने की बात करते हैं, लेकिन वह यह सब देख रहे हैं। वह हर बार झूठ बोलते हैं। बीजेपी को इस पर फैसला करना है कि वह निहाल चंद को बर्खास्त करते हैं या नहीं। मोदी ने लोगों से जो वायदे किए हैं, उन्हें निभाना चाहिए।'

कांग्रेस की महिला मोर्चा की अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा कि हमारी मांग साफ है। कोर्ट इस मामले में निहाल चंद का समन भेज चुका चुका है। उन्होंने कहा कि पीएम कहते हैं कि महिलाओं के खिलाफ अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, ना तो मोदी ने अभी तक निहाल चंद का इस्तीफा मांगा है और ना ही मंत्री ने अभी तक खुद इसकी पेशकश की है।

बीजू जनता दल (बीजेडी) के नेता जय पांडा ने इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रांसफर करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है और कानून हर किसी के लिए बराबर होना चाहिए। पांडा ने कहा, 'मोदी कह चुके हैं कि इस तरह के मामलों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुझे लगता है कि इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में रखना चाहिए।'

रिलायंस की 4जी सेवा एक साल में शुरू हो जाएगी

$
0
0
रिलायंस इंडस्ट्रीज की 40वीं एजीएम में बोलते हुए चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि अर्थव्यवस्था की खराब हालत के बावजूद कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया। पिछला साल कंपनी के लिए मुश्किल भरा साबित हुआ है। लेकिन देश की ग्रोथ में रिलायंस इंडस्ट्रीज की अहम भूमिका रही है। भारत में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा टैक्स भुगतान करने वाली कंपनी है। मुकेश अंबानी ने बताया कि अगले 3 सालों में 1,80,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना है। इस निवेश का फायदा 2016-2017 से देखने को मिलेगा। वित्त वर्ष 2015 और वित्त वर्ष 2016 में पेटकेम, रिटेल और टेलीकॉम में निवेश पर फोकस करेंगे। अगले 3 साल रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए बदलाव का समय होगा। पिछले साल रिलायंस इंडस्ट्रीज का एक्सपोर्ट अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर रहा। आगे उत्तरी अमेरिका और खाड़ी देशों में विस्तार की योजना है।

मुकेश अंबानी के मुताबिक ज्यादा निवेश के चलते पेट्रोकेमिकल कारोबार से फायदा होगा। अगले 24 महीनों में सभी पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट्स पूरे होने की उम्मीद है। रिफाइनिंग कारोबार में ज्यादा क्षमता और यूटिलाइजेशन की गुंजाइश है। पिछले साल 6.8 करोड़ टन कच्चे तेल की प्रोसेसिंग की गई। मजबूत सिंथेटिक रबर पोर्टफोलियो डेवलप कर रहे हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कर्मचारियों के स्किल और एजुकेशन पर हमेशा से ध्यान दिया है।

मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत में सबसे बड़ा रिफाइनर बना रहेगा। केजी-डी6 से ज्यादा से ज्यादा उत्पादन के लिए कदम उठाए गए हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज की अमेरिका के अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में पैठ बनाने की कोशिश है। नए कोक गैसिफिकेशन प्लांट से रिफाइनिंग मार्जिन में सुधार संभव है। जामनगर के कोल गैसिफिकेशन प्रोजेक्ट का कंस्ट्रक्शन शुरू किया है। कोल बेड मीथेन गैस का उत्पादन वित्त वर्ष 2016 से शुरू होगा। मुकेश अंबानी ने कहा कि गैस कीमतों में बढ़ोतरी पर उड़ाई गई अफवाहों का सच्चाई से जवाब दिया है। सोशल मीडिया पर कंपनी को अच्छा रिस्पांस मिला है। म्यांमार में 2 ब्लॉक जीती और वेनेजुएला में ग्रोथ के मौके तलाश रहे हैं। अमेरिका के बाहर भी ऑयल एंड गैस कारोबार के विस्तार पर विचार कर रहे हैं।

मुकेश अंबानी ने बताया कि पिछले साल रिलायंस रिटेल के कारोबार में 34 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। आय के लिहाज से रिलायंस रिटेल देश का सबसे बड़ा रिटेलर है। रिलायंस रिटेल के कुल 1691 स्टोर चल रहे हैं। 1 साल में रिलायंस रिटेल के 367 नए स्टोर खोले गए हैं। एमएंडएस के साथ कारोबार का विस्तार किया है और ग्लोबल ब्रांड लाने की कोशिश जारी है। कंज्यूमर कारोबार के लिए रिटेल सबसे बड़ा ट्रिगर होगा।
मुकेश अंबानी का कहना है कि देश भर में रिलायंस जियो 4जी ब्रॉडबैंड लॉन्च करेगी। रिलायंस जियो में 70,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। रिलायंस जियो से ढेरों नौकरियां पैदा होंगी। ब्रॉडबैंड ऑपरेशंस 2015 से चरणों में लॉन्च करेंगे। शुरुआत में रिलायंस जियो 5000 शहरों, 2.5 लाख गांवों में 4जी सेवा देगी। रिलायंस जियो सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कारोबार में से एक होगा।

मुकेश अंबानी के मुताबिक रिलायंस जियो की ग्रोथ रिलायंस इंडस्ट्रीज को अगले 3 साल में फॉर्च्यून 50 लिस्ट में लाएगी। रिलायंस जियो के लिए नेटवर्क18 को खरीदा है। वहीं नीता अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड में शामिल किया गया है। नीता अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड में आने वाली पहली महिला हैं।

रेल बजट 9 को, आम बजट 11 जुलाई को पेश हो सकता है

$
0
0
संसद का बजट सत्र अगले महीने सात जुलाई से शुरू हो सकता है जो 25 जुलाई तक चलेगा। रेल बजट 9 जुलाई को तो आम बजट 11 जुलाई को पेश होगा। बजट बनाने की प्रक्रिया जारी है और जल्द ही इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक रेल मंत्री सदानंद गौड़ा 9 जुलाई को रेल बजट पेश करेंगे। बजट में रेल किराये में बढ़ोतरी की संभावना है। हालांकि हो सकता है कि स्लीपर क्लास के किराये के साथ ज्यादा छोड़छाड़ न की जाए लेकिन एसी क्लास का किराया बढ़ना तय माना जा रहा है। इसी प्रकार माल भाड़े में वृद्धि को भी हरी झंडी दी जा सकती है।

11 जुलाई की तारीख देश के लिए काफी अहम है। इस दिन नए वित्त मंत्री अरुण जेटली मोदी सरकार का पहला आम बजट पेश करेंगे। नई सरकार आने के बाद लोगों को महंगाई से मुक्ति और देश के आर्थिक विकास के लिए मोदी सरकार से काफी उम्मीदें हैं। 11 जुलाई को ही पता चलेगा कि सरकार जनता को राहत देगी या राहत के नाम पर कड़वी गोलियां खिलाएगी।

होमी जहांगीर भाभा का बंगला 372 करोड़ में नीलाम हुआ

$
0
0
मुंबई के मालाबार हिल का यह बंगला भारत के विज्ञान जगत के लिए किसी मंदिर-मस्जिद से कम नहीं है। इसी बंगले में ऐसे जाने कितने विचार पैदा हुए, जिन्होंने भारत का भविष्य बदलकर रख दिया। भारतीय परमाणु कार्यक्रम के पिता कहे जाने वाले होमी जे भाभा का यह बंगला 372 करोड़ में बिका है। बुधवार को इस बंगले को नीलाम कर दिया गया। खरीदने वाले का नाम फिलहाल उजागर नहीं किया गया है।

इस बंगले को नीलाम करने के फैसले पर काफी तीखी प्रतिक्रिया हुई थी। भारत रत्न से सम्मानित वैज्ञानिक सीएन राव ने इसी महीने की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि इस बंगले को नीलाम होने से बचाया जाए। ब्रिटिश युग के अंदाज में बने इस भव्य बंगले को मेहारानगिर कहा जाता है। डॉ. भाभा और उनके भाई जमशेद इसके मालिक थे। 1966 में डॉ. भाभा की एक विमान हादसे में मौत के बाद उनके भाई इस बंगले के संरक्षक बन गए। कला और संस्कृति के प्रेमी रहे जमशेद ने 2007 में अपनी मौत से पहले इस बंगले को नैशनल सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) को दे दिया।

एनसीपीए के अध्यक्ष खुश्बू संतूक ने बंगले को नीलाम करने के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि ऐसा जमशेद की इच्छा के अनुसार ही किया गया है। उन्होंने कहा, 'हमें भी दुख है कि बंगला नीलाम हो रहा है लेकिन यही जमशेद की इच्छा थी।'कई वैज्ञानिकों ने मुहिम चलाकर इस बंगले को नीलाम करने के बजाय मेमॉरियल बनाने का अनुरोध किया था। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने भी वैज्ञानिकों की इस मांग का समर्थन किया था।

भारतीय चौकियों पर पाक ने फिर गोलियां बरसाई

$
0
0
जम्मू क्षेत्र में सीमा से लगी भारतीय चौकियों पर पाकिस्तानी सैनिकों ने एक बार फिर गोलीबारी की, जिसके जवाब में भारतीय सीमा रक्षकों ने भी गोलीबारी की। सीमा सुरक्षा बल के एक अधिकारी आज बताया है कि पाकिस्तानी रेंजरों कल दोपहर सांबा जिले के सुचेतगढ़ इलाके में गोलीबारी की।

बीएसएफ ने कश्मीर में साल 2003 में हुए भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम उल्लंघन के मामले पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया था। अधिकारी ने कहा है कि गोलीबारी दोपहर शुरू होने के बाद लगातार 15 मिनट तक जारी रही। उन्होंने स्वचालित और हल्के मशीनगन का इस्तेमाल किया। हमारे जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। जम्मू एवं कश्मीर को दोनों देशों में बांटने वाली नियंत्रण रेखा की हिफाजत भारतीय सेना करती है, जबकि बीएसएफ अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात है।

माओवाद प्रभावित इलाकों में 3500 सेटेलाइट फोन भेजे जाएँगे

$
0
0
सुदूर इलाकों और सीमावर्ती क्षेत्रों में नक्सल और अलगाववाद विरोधी अभियान में शामिल जवानों को 3500 सेटेलाइट फोन मुहैया कराए जायेंगे ताकि वे तीव्रता से सम्पर्क स्थापित कर सकें। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से इस बारे में कुछ समय पहले दूरसंचार मंत्रालय से आग्रह किया गया था जिसके बाद सरकारी स्वामित्व वाला बीएसएनएल सेटेलाइट फोन या डिजिटल सेटेलाइट फोन टर्मिनल मुहैया करा रहा है।

अर्धसैनिक बलों के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ऐसे क्षेत्र जहां मोबाइल सम्पर्क नहीं है, वहां तैनात जवानों को डीएसपीटी या सेटेलाइट फोन दिये जायेंगे। जब तक इन क्षेत्रों को सेल फोन सम्पर्क नेटवर्क के तहत नहीं लाया जायेगा तब तक ये फोन सुरक्षा बलों के साथ रहेंगे। ऐसे 2000 सेटेलाइट फोन पूर्वोत्तर क्षेत्र के घने जंगलों और सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात बलों को प्रदान किये जायेंगे जबकि करीब 1500 ऐसे फोन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए मंजूर किये गए हैं।

अखिलेश ने दिए सख्त निर्देश, कार्यो में शिथिलता न बरतें अधिकारी

$
0
0

akhilesh yadav
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अधिकारियों व कर्मचारियों को सचेत किया है कि कार्य में शिथिलता बरतने तथा उदासीनता दिखाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कार्यो में लापरवाही बरतने के आरोप में सलिल कुमार शुक्ला, सहायक वन संरक्षक तत्कालीन वन क्षेत्राधिकारी, मोदी नगर रेंज गाजियाबाद को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर अनुशासनिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

शुक्ला पर वन क्षेत्र में अतिक्रमण रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई न करने, अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन न करने एवं उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना के गम्भीर आरोपों के दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने यह फैसला लिया है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आरोपित अधिकारी के विरुद्घ 30 दिन में विभागीय जांच पूरी कर आख्या उपलब्ध कराए जाने के भी निर्देश दिए हैं।

इराक में 40 भारतीय कामगारों का अपहरण

$
0
0

40-Indian-kidnapped-in-iraq
भारत सरकार ने बुधवार को इस बात की पुष्टि की, कि हिंसाग्रस्त इराक में तुर्की की निर्माण कंपनी में कार्यरत 40 भारतीय कामगारों को अगवा कर लिया गया है। विदेश मंत्रालय ने हालांकि, अगवा करने वाले संगठन का नाम जाहिर नहीं किया है, जबकि मीडिया में उनके सुन्नी आतंकवादियों द्वारा अगवा किए जाने की खबर है। 

मंत्रालय ने बताया कि अपहृत भारतीय नागरिकों में से अधिकांश देश के उत्तरी राज्यों से ताल्लुक रखते हैं और तारिक नूर अल हुडा कंपनी में कार्यरत थे। मंत्रालय ने कहा कि फिरौती को लेकर किसी तरह का फोन नहीं किया गया है और इराक रेड क्रिसेंट ने हमें उनके अगवा होने के संकेत दिए हैं। उन्होंने बताया कि उनके मौजूदा स्थान की जानकारी नहीं है।

गौरतलब है कि मीडिया रपटों में इसके पहले कहा गया था कि इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड लेवांत (आईएसआईएस) ने 40 कामगारों को उस वक्त अगवा कर लिया, जब उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा था। 

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (18 जून)

$
0
0
पंचायत चुनाव का पहला चरण शुरू

देहरादून, 18 जून (निस)। उत्तराखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का शंखनाद  बुधवार से हो गया है।  चकराता और विकासनगर ब्लाॅक में वोट डाले गए। वोट डालने के लिए सुबह से ही लोगों की लाईन लगी हुई थी। वहीं प्रत्याशियों में भी मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा गया। बुधवार प्रथम चरण के मतदान कई जगहों पर वोटिंग हुई। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान को शांतिपूर्वक कराने के लिए पूरी तैयारी की हुई थी। मतदान आज सुबह सात बजे से शुरू हुआ। दोपहर तक मतदाताआंे की काफी भीड़ लगी हुई थी। मतदान से पूर्व प्रत्याशियों ने जीत के लिए पूरा जोर लगाया हुआ है। चकराता में जिला पंचायत की छह सीटों के लिए 16 और विकासनगर की सात सीटों के लिए 55 प्रत्याशी मैदान में हैं। प्रथम चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का सोर सोमवार शाम थम गया था। लोकसभा चुनाव के बाद पंचायत चुनाव को लेकर गहमागहमी थी। चुनाव चिन्ह मिलने के बाद प्रत्याशियों की सक्रियता बढ़ गई। 

पुलिस अपराध रोकने के दावे हवा

देहरादून, 18 जून (निस)। राजधानी में चोरी-लूट की घटनांए बढ़ रही हैं, जिसे रोकने के पुलिस के कदम नाकाफी साबित हो रहे हैं। जाखन चैकी के अन्तर्गत हुई चोरी और कई अन्य घटनाओं ने लाॅ एंड आर्डर की पोल फिर से खोल दी है। अपराध को रोकने के लिए मित्र पुलिस के पास कोई ठोस योजना नहीं है। यहां तक कि दून पुलिस का सूचना तंत्र भी कमजोर साबित हो रहा है। लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं ने दूनवासियो ंमंे दहशत दिख रही है। चोरो की नजर गिदद दृष्टि की तरह लगी हुई है। यही कारण है कि अवसर मिलते ही घरों में संेध लगाई जा रही है। लेकिन मित्र पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग रही है।  डीजीपी साहब की सिटी पुलिस केवल सड़कों पर चालान काटती दिख रही है। पिछले कुछ माह से दून में अपराधिक वारदातें बढ़ी हैं। चोरी-लूट की घटनाओं ने लोगांे को दहशत में डाला हुआ है। कुछ दिन तक राजधानी शांत होने के बाद अपराधिक घटनांए घटित होती हैं। वहीं सिटी पुलिस केवल दोपहिया वाहनों के चालान काटने तक सीमित है। राजधानी में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के बाद अब पुलिस की कार्यप्रणाली भी सवाल उठ रहे हैं। टैªफिक सिस्टम भी आउट आॅफ कंट्रोल है। अपराध को नियंत्रण करने के लिए कुछ दिन पहले बैठक हुई थी। जिसमें सभी निचले स्तर के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी थी। लेकिन उसके बावजूद भी दून में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अपराध को कम करने के लिए भले ही सख्त हिदायत दी गई हो लेकिन उसका असर नहीं दिख रहा है। हैरत की बात यह है कि दून में जब भी आपराधिक घटनांए होती है तो एक साथ कई घटनांए सामने आती हैं। जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस से ज्यादा अपराधियों का सूचना तंत्र मजबूत है। पुलिस के सुस्त होते ही अपराध  की घटनाआंे को अंजाम देना शुरू कर देते हैं। यह कई बार देखा गया है। यही नहीं नो पार्किग में गाडि़यां पार्क होने से लेकर जगह-जगह खड़ी ठेलियांे पर सबंधित थाने-चैकी की मेहरबानी से आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। बिना नम्बर प्लेट वाली गाडि़यां भी कई बार राजधानी में दौड़ती दिखाई देती है। लेकिन मित्र पुलिस के कानो में जूं तक नहीं रेंग रही है। अपराधिक मामले कम होने की बजाए दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। जबकि क्राईम मीटिंग में हिदायत के साथ कहा गया था कि अपराध पर अधिकारी नियंत्रण रखे लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। दून में सबसे ज्यादा वारदाते चोरी की हो रही है। चोरो ने दून को चोरी का अडडा बना दिया है। रात्रि में केवल सीमित जगहों पर ही पुलिस गश्त करती दिखाई देती हैं। जिसका फायदा उठाकर बदमाशा आसानी से चोरी की घटनाआंे को अंजाम देते हैं। पुलिस का सत्यापन अभियान भी केवल दावों और कागजों में दिखाई दे रहा है।  

अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिहीन क्रिकेट टूर्नामेंट 19 जून से 

देहरादून, 18 जून (निस)। ब्लांइड क्रिकेट ऐसोसिएशन दून में  द्वितीय अंतर्राष्टीय राष्ट्रीय दृष्टिहीन क्रिकेट टूर्नामेंट करने जा रही है। यह दून में दूसरा बड़ा आयोजन होने जा रहा है। यह जानकारी एसोसिएशन के महासचिव मानवेन्द्र सिंह पटवाल ने हिन्दी भवन में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि इस खेल में गेंद के अंदर पड़े छर्रों की आवाज पर दृष्टिबाधित खिलाड़ी गेंद पर प्रहार और क्षेत्ररक्षण करते है। उन्होंने बताया पिछले साल के सपफल आयोजन को देखते हुए ब्लांइड क्रिकेट एसोसिएशन जो कि इस अव्यवसायिक संस्था है जो कि दृष्टिहीनों के उत्थान व सर्वागीण विकास के लिए कार्य करती है। अंतर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय दृष्टिहीन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 19-22 जून तक दून स्कूल में किया जा रहा है। यह दून में आयोजित होने वाला इस श्रृंखला का दूसरा बड़ा आयोजन है। इस टूर्नामेंट में पिछले साल की भांति ही इस वर्ष भी भारत के लगभग प्रत्येक राज्य से 3-4 राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अपने बेहतर प्रदर्शन के आधार पर चयनित हेाकर इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आ रहे है।  इस प्रतियोगिता में पूरे देश से लगभग 60 खिलाड़ी भाग ले रहे है। इन खिलाडियों को 4 टीमों में विभाजित किया गया है। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट लीग आधार पर खेला जाएगा जिसमें प्रत्येक टीम को 3-3 मेच खेलने का मौका मिलेगा। अंको के अधार पर क्वालीफाई करने वाली 2 टीमों के बीच 22 जून को फाइनल मैच खेला जाएगा। प्रतियोगिता के बारे में उन्हांेंने बताया यह अपने तरह का अनूठा टूर्नांमेट है, जिसमें खेल देख के नहीं बल्कि सुन के खेला जाएगा। गेंद के अंदर पडे छर्रों की आवाज पर दृष्टिबाधित खिलाड़ी गेंद पर प्रहार करंेंगे व क्षेत्ररक्षण करेंगे। खिलाडि़यों को तीन भागों में विभाजित किया जाता है। पूर्ण दृष्टिबाधित खिलाड़ी बी 1, 2 मीटर तक साफ देखने वाले बी 2 तथा 3 से 6 मीटर तक सापफ देखने वाले 3 खिलाडी माने जाते है। गेंद उपर से न पफेंक के जमीन से लुडकती हुई फेकी जाती है। इस मौके पर  मानवेन्द्र सिंह के अलावा अध्यक्ष सुध्ीर अग्रवाल, नार्थ सचिव आशीष सिंह नेगी, ईस्ट जोन सचिव शाहिद राजा, स्टेट सेकेट्री अमनदीप आर्य आदि मौजूद थे। 

मारपीट मामले में एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन

देहरादून, 18 जून (निस)। बंसत बिहार क्षेत्र के उम्मेदपुर गांव में एक परिवार के साथ हुए मारपीट के मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने बुधवार को एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान एसएसपी की गैरमौजूदगी में सीओ मसूरी से मामले की शिकायत की गयी। स्थानीय लोगों ने बताया कि उम्मेदपुर क्षेत्र के करीब आधा दर्जन लोगों ने राजेश जगूड़ी को चार दिन पूर्व लोहे के सरियों व लातघूंसो से बुरी तरह से पीटा यही नही उनकी पत्नी जो बीच बचाव करने पहंुची तो उन्हे भी बच्चों सहित बुरी तरह से मारा। आसपास के लोगों ने इसी तरह बीच बचाव कर मामले का शांत कराया और 108 और पुलिस को इस घटना की सूचना दी गयी। जिसके बाद मौके पर पहंुची पुलिस ने तीन आरोपियों को मौके से ही पकड लिया और घायल राजेश को प्रेमनगर स्थित स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां से उन्हे दून अस्पताल रैफर कर दिया गया है। इस मामले की शिकायत उसी दिन थाना बंसत बिहार पुलिस से कर दी गयी थी। जहां पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा था कि वे उन्हे आगे भी देख लेंगे। इस घटना से पीडि़त व उसका परिवार बेहद दहशत में है। इसलिए उनकी जान माल की सुरक्षा की जाए।

ऐरी गुट उतारेगा उपचुनाव में प्रत्याशी

देहरादून, 18 जून (निस)। उत्तराखण्ड क्रांति दल (ऐरी गुट) प्रदेश की तीन विधान सभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में उतरेगा। इनमे से डोईवाला सीट पर दल ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। जबकि दो सींटो पर अन्य दलों से आम सहमती बनाने  के लिए दल ने चार सदस्य समिति का गठन कर लिया है। कचहरी रोड स्थित केन्द्रीय कार्यालय में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए उक्रांद के केन्द्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कहा कि दल प्रदेश की तीन रिक्त विधान सभा सीटों पर चुनाव लडेगा। इन उपचुनाव में डोईवाला सीट से दल ने केन्द्रीय महासचिव डीके पाल को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। जबकि दो सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए भाजपा सहित प्रदेश के सभी विपक्षी दलों, क्षेत्रीय दलों एंव संगठनों से वार्ता कर आम सहमती बनाने का प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि सोमेश्वर व धारचूला से प्रत्याशी तय करने से पहले दल आम सहमती बनाने का प्रयास करेगा। इसके लिए एक समिति का गठन किया गया है। जिसमें बीडी रतूड़ी, हरीश पाठक, शिवानन्द चमोली व किशन सिंह मेहता शामिल है। जो विभिन्न दलों से बातचीत कर दल को अवगत करायेगा। उन्होंने कहा कि गैरसैंण में विधान सभा सत्र आयोजित करना एक निरर्थक कवायद बनकर रह गयी है। न तो सरकार ने इस सत्र में गैरसैण को स्थाई राजधानी बनाने का कोई प्रस्ताव किया और न ही भाजपा ने अपनी ओर से कोई प्रस्ताव दिया या पहल की। दोनों दलों ने प्रदेश की जनभावनाओं से खिलवाड़ किया है। उन्होंने कहा कि उक्रांद गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने के लिए संघर्ष करता रहेगा।

फूल देकर गांधी गिरी के जरिए विरोध दर्ज कराया

देहरादून, 18 जून (निस)। नथवावाला में सड़क निर्माण का लिखित आश्वासन देने के बाद भी वायदा पूरा नही किए जाने से नाराज आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को गुलाब  का फूल देकर गांधी गिरी के जरिए विरोध दर्ज कराया। पार्टी कार्यकर्ता सुबह करीब 11 बजे सुभाष रोड स्थित सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय पर एकत्र हुए। इस दोरान जिला संयोजक संजय भट्ट ने कहा कि दिंनाक 19 मई को ईई ने लिखित आश्वासन दिलाया था कि पंद्रह जून तक नथवावाला की रोड का एक तरफ का कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा।परन्तु आज तक यह कार्य शुरू ही नही हो पाया है। जिससे नथवावाला की जनता बेहद परेशान है। क्षतिग्रस्त मार्ग से लोगांे की गांडिया खराब हो रही है। जबकि एक ही दिन में कई दुर्घनाओं का शिकार लोगों को होना पड रहा है। इसी के चलते उन्होंने आज गुलाब के फूल भंेट कर अधिशासी अभियंता को उनके वायदे की याद दिलाई। महानगर संयोजिका सुनीता सिंह ने कहा कि यदि विभाग द्वारा जल्द ही नथवावाला की सडक का कार्य प्रारंभ नही किया गया तो पार्टी सड़कों पर उतरकर आन्दोलन करेगी। इस मौके पर सुरेश नेगी, रणवीर चैधरी, आर्यन कोठियाल, पूजा भल्ला, तुषार रावत, विकास चैहान, कमल देवराडी, सुनील सेनी, प्रहलाद बिष्ट, प्रदीप रावत, चंन्द्रशेखर कोठियाल आदि शामिल थे।

गांव की जमीनों पर भूमाफियाओ का अवैध कब्जा। 

डोईवाला, 18 जून (निस)।  ग्राम समाज की भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध रुप से कब्जा करके लाखों करोड़ों में बेचने का सिलसिला जोरों से चल रहा है। भूमाफियाओं ने अपनी सांठ गांठ तहसील से जुडे़ लेखपाल उच्चअधिकारियों से कर रखी है। जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में यह खेल खेला जा रहा है। इस जमीनी खेल में ग्राम सभा के जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका रहती है। मामले की जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है।बुद्ववार को कांग्रेस के नगर महामंत्र्री अजय सैनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल डोईवाला के उपजिलाधिकारी प्रकाष चन्द्र दुमका से मिला। उन्होने कहा कि ब्लाक के मारखमग्रान्ट ग्राम सभा बुल्लावाला, कुड़कावाला बस्ती, राजीव नगर और डोईवाला ग्राम सभा की केषवपुरी बस्ती, माजरीग्रान्ट, जीवन वाला ग्राम सभा आदि क्षेत्रों में भूमाफिया ग्राम समाज की भूमि पर तहसील से जुड़े कर्मचारियों और अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध रुप से कब्जा करके लाखों करोड़ो रुपये में बेचने का काम जोरो षोरो से कर रह है। कहा कि यह भूमाफिया जरुरत मन्द लोगों को बहला फुसला कर उनकी जमीन औने पौने दामों में खरीद लेते है। और फिर यह भूमि बहारी लोगों को मोटी रकम में बेचकर आपस में बांट लेते है। इसमें से कुछ हिस्सा तहसील से जुडे़ लेखपाल और अधिकारियों को भी दिया जाता हैं। इस गौरख धन्धें में ग्राम सभा के जनप्रतिनिधियों का हाथ होता है। कहा कि भूमाफिया तहसील से जुडे़ लेखपाल और अधिकारियों से मिलकर ग्राम समाज की भूमि के फर्जी कागजात बनवाते है। और खसरा खतौनी के नम्बर इधर से उधर करते है। कहा कि ग्राम सभा में रहने वालें निर्धन परिवार के लोगों के पास आज अपनी भूमि नही है। जिसमें वह अपना आषियाना बना सके। उन्होने डोईवाला के एसडीएम प्रकाष चन्द्र दुमका से इस क्षेत्र में भूमाफियाओं द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा कर अवैध रुप से बेचने पर अकुंष लगाने की मांग की है। कहा कि अगर उच्चधिकारियों ने भूमाफियाओं के खिलाफ षीघ्र ही कोई सख्त कार्यवाही नही की तो आने वाले समय में यहां पर ग्राम समाज की भूमि नही बचेगी। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी इस मामले से जुडे़ सम्बन्धित अधिकारियों की होगी। इस मौके पर एनएसयूआई के नगर अध्यक्षा आषीश यादव, मधु थापा, अजय कोशल, हरदयाल सैनी, नवीन, दिनेष कन्नौजिया, ललित सैनी, सुन्द्रर लोधी, अजय रावत, नवीन मिश्रा आदि मौजूद थे। 

प्रशासन की अनुमति न मिलने से रूका जागरूकता अभियान 

डोईवाला, 18 जून (निस)।  लोधेष्वर महादेव समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम सभाओं में स्वच्छ राजनीति एंव सषक्त राश्ट् हेेतु त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान जन जागरुकता अभियान चलाया जाना था। लेकिन निर्वाचन अधिकारी और प्रषासनिक अधिकारियों के अनुमति  नही देने पर समिति के कार्यकर्ता में रोष व्याप्त है। उन्होने चुनाव में जन जागरुकता अभियान चलाने पर अनुमति नही देने पर प्रदेष के राज्यपाल अजीज कुरैषी और मुख्यमंत्री हरीश रावत  को शिकायत पत्र भेजकर मामले की उच्चस्तरीय जांच कर कार्यवाही की मांग की है। डोईवाला विकास खण्ड की 54 ग्राम सभाओं में पंचायत चुनाव अन्तिम पड़ाव पर चल रहा है। चुनावों में दावेदारों और वोटरों में जागरुकता लाने के लिए ऊं श्री लोधेष्वर महादेव समिति के तत्वाधान में मारखमग्रान्ट न्यायपंचायत में अभियान चलाने का बीड़ उठाया था। समिति के अध्यक्ष बिरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि चुनाव में जन जागरुकता अभियान के दौरान यह संदेष देना था कि मतदाता अपना वोट अवष्य दें, षराब एंव रुपयों के लालच में आकर वोट को नही बेचें, और काबिल उम्मीदवार को वोट अवष्य करें तथा कोई भी उम्मीदवार षराब, रुपयों एवं किसी प्रकार का लालच देकर वोट न मागें। और ग्रामीणों को नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से जागरुक किये जाने के लिए जिले के प्रषासनिक अधिकारियों से अनुमति मांगी थी। जिसके लिए समिति के कार्यकर्ताओं ने देहरादून के जिलाधिकारी, डोईवाला के एसडीएम, व निर्वाचन अधिकारी, आदि के अलावा अनुमति मांगी थी। जिसके समिति के कार्यकर्ता 15 दिन से प्रषासनिक अधिकारियों के चक्कर काट रहे है। लेकिन समिति को अनुमति नही दी गयी। और उन्हे गुमराह किया गया। जिसके लिए समिति के कार्यकर्ताओं ने प्रदेष के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर षिकायत कर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। षिकायत करने वालों में योगेष कुमार, प्रवीन कुमार, उमेष राजपूत, दीपक लोधी, आलोक कुमार, राकेष लोधी, फूल सिह लोधी, सतीष कुमार, सुमित कुमार आदि के हस्ताक्षर मौजूद थे। 

राईस मिल व्यापारी की गोंली मारकर निर्मम हत्या

काशीपुर, 18 जून (निस)।  अज्ञात बदमाशों ने एक राईस मिल व्यापारी की गोंली मारकर निर्मम हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारें फ रार हो गए। घटना से राईस मिलर्स व भाजपाईयों में रोष व्याप्त है। मृतक के तेयरे भाई ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस की टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी है। पुलिस कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। उधर पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताते चले गिरीताल रेलवे लाईन के निकट स्थित चामुंडा बिहार कालोनी निवासी 36 वर्षीय अर्पित अग्रवाल पुत्र स्व. महेश कुमार अग्रवाल उर्फ मामू अपने भतीजे व उसके जीजा के साथ चैती चैराहे स्थित एक होटल में डिनर के लिए गया था। वहां से देर रात्रि करीब दस बजे अर्पित अकेले अपनी बगैर नम्बर की नई स्विफ्ट डिजायर कार से मानपुर रोड स्थित एमके राईस मिल पहुंचे। कुछ देर बाद वह अपने घर के लिए रवाना हुए। रात्रि करीब साढ़े दस बजे घर से कुछ फ्लांग की दूरी पर घात लगाये बैठे कुछ अज्ञात बदमाशों ने कार रोककर अर्पित को निशाना बनाते से अर्पित की कनपटी पर फायर झोंक दिया। जो उसकी कनपटी से रगड़ खाते हुए निकल गया। बदमाशों की दूसरी गोली उसकी पसली व फेफड़े के भेदते हुए उसके शरीर में जा धंसी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से मृतक के शव अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटनास्थल से 315 बोर की एक बुलेट भी बरामद की गई है। इस घटना से शहर के राईस मिलर्स व आढ़ती सकते में आ गये। खटीमा से भाजपा विधायक पुष्कर सिंह धामी, पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल समेत सैकड़ों की संख्या में भाजपाईयों ने मृतक के घर पहुंचकर शोकाकुल परिवार का ढांढस बधाया। मामले की प्राथमिकी अनूप अग्रवाल ने अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध कोतवाली में दर्ज कराई गई है। कोतवाल बहादुर सिंह चैहान ने बताया कि अभी तक हत्या के कारणों के बारे में कोई जानकारी हासिल नही हो सकी है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड के खुलासे को सुरागरसी के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई है।

ग्राम हिम्मतपुर बहला नदी के मुहाने पर

काशीपुर, 18 जून (निस)।  भूकटाव के चलते ग्राम हिम्मतपुर बहला नदी के मुहाने पर आ गया है। कटाव करती नदी कई मकानों और अंबेडकर पार्क की बुनियाद तक पहुंच गई है। एसडीएम डा.् आशीष श्रीवास्तव ने सिंचाई विभाग के इंजीनियरों के साथ मौके का निरीक्षण कर गांव के सामने नदी में जमी सिल्ट हटाने का निर्देश दिया। एसडीएम डा. श्रीवास्तव ने तहसीलदार सीएस बिष्ट, सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता बीएस बिष्ट, सहायक अभियंता केएस राजपूत, जिलेदार सीएस कांडपाल, जयकिशन शर्मा के साथ रुद्रपुर मार्ग पर आईआईएम के सामने स्थित बहला किनारे बसे ग्राम हिम्मतपुर में नदी के कटाव क्षेत्र का निरीक्षण किया। गांव के पास नदी सीधी न बहकर टेड़ी-मेड़ी होकर बह रही है। नदी कटाव करते कई मकानों समेत अंबेडकर पार्क की चहारदीवारी की बुनियाद तक पहुंच गई है। नदी के कटाव से गांव को बचाने के उपायों पर टीम ने विचार कर गांव के सामने नदी में जमी सिल्ट हटाने का निर्णय लिया।
   
सीएम को पत्र लिखकर भूमि का पट्टा आवंटित किये जाने की मांग

काशीपुर, 18 जून (निस)।  ढेलारोड मधुवन कालोनी निवासी एक भूमिहीन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर भूमि का पट्टा आवंटित किये जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि लगातार दस वर्षाे तक शासन व प्रशासन स्तर पर लिखा-पढ़ी करने के बाद भी उन्हें न तो अभी तक भूमिहीन घोषित किया गया है और न ही उन्हें भूमि का पट्टा दिया गया है। मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में ढेलारोड मधुवन कालोनी निवासी रमेश चन्द्र जोशी पुत्र यमुनादत्त जोशी ने कहा है कि उसका परिवार दशकों से किराये के मकानद में रहता चला आ रहा है। जीविका का कोई साधन न होने के कारण वह मेहनत मज़दूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। वर्ष 1995 की रिपोर्ट के आधार पर समस्त स्रोतो से उसकी मासिक आय करीब 950 रूप्ये है। नगरनिगम की संस्तुति के आधार पर उसके नाम कोई चल तथा अचल सम्पत्ति नही है। उसके द्वारा पट्टा आवंटन के सम्बंध में कई बार उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिए गए। परन्तु जनप्रतिनिधियों की संस्तुति के बावजूद उसे आज तक आवासीय तथा कृषि भूमि का आवंटन नही हो सका है। जिससे उसके परिवार के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। उसने क्षेत्र के भूमिहीन व्यक्तियों के बारे में सूचना अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी मांगी। परन्तु प्रशासन द्वारा उसे कोई जानकारी उपलब्ध नही कराई। श्री जोशी ने उसकी आर्थिक स्थिति के बारे में पड़ताल करा भूमि का पट्टा आवंटित कराने की मांग की है। 

विस की तीन सीटों पर उपचुनाव 21 जुलाई को

देहरादून, 18 जून (निस)। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूडी ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश की 23-डोईवाला, 42-धारचूला एवं 51-सोमेश्वर (अ.जा.) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से विधान सभा के लिए उप निर्वाचन के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गयी है।  उपनिर्वाचन के लिए जारी कार्यक्रम के अन्तर्गत अधिसूचना जारी होने की तिथि 27 जून, नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 04 जुलाई, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की तिथि 05 जूलाई, नाम वापसी की अंतिम तिथि 07 जुलाई, मतदान की तिथि 21 जुलाई तथा मतगणना की तिथि 25 जुलाई घोषित की गई है। इसके साथ ही दिनांक 31 जुलाई तक निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कर ली जायेगी। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा उप निर्वाचन के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही तत्काल प्रभाव से जनपद देहरादून, पिथौरागढ एवं अल्मोडा में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो चुकी हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उक्त उप निर्वाचन हेतु 01 जनवरी, 2014 की अर्हता तिथि के आधार पर 31 जनवरी, 2014 को अंतिम रूप से प्रकाशित वर्तमान अद्यावधिक निर्वाचक नामावली ही प्रयोग में लायी जायेगी तथा गत निर्वाचन की भांति मतदान हेतु इवीएम प्रयोग में लाई जायेगी। 

राज्य स्तरीय इम्पावर्ड कमेटी के लिए 577 करोड़ की मजूंरी

देहरादून, 18 जून (निस)। छोटे बच्चों की उम्र के मुताबिक अर्ली चाइल्ड एजूकेशन (ईसीई) पाठ्य लागू किया जायेगा। जिसके लिए समेकित बाल संरक्षण मिशन (आईसीडीएस) के राज्य स्तरीय इम्पावर्ड कमेटी में वर्ष 2014-15 के लिए 577 करोड़ रूपये की कार्ययोजना मंजूर की गई। बुधवार को सचिवालय में समिति की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव सुभाष कुमार ने कहा कि आंगनबाडी केन्द्रों के निर्माण का जिम्मा उसी गांव के किसी व्यक्ति को दिया जाय। मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य में 3000 आंगनबाडी केन्द्रों का निर्माण किया जाना है। जिस गांव में आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण होना है, उसी गांव के इच्छुक व्यक्ति को भवन बनाकर राज्य सरकार को लीज पर देने का अधिकार दिया जायेगा। भवन बनाने के लिए सरकार आर्थिक मदद करेगी। 30 साल तक लीज के दौरान भवन का किराया भी राज्य सरकार देगी। भवन का मालिकाना हक भवन बनाने वाले व्यक्ति का होगा। योजना सफल होने पर ग्रामीण क्षेत्रों में बनने वाले सरकारी योजना के अन्य भवनों के लिए भी लागू की जायेगी। बैठक में बताया गया कि आईसीडीएस मिशन के तहत 160 आंगनबाडी केन्द्रों को आंगनबाड़ी-कम-कैश संेटर के रूप में अपग्रेड किया जायेगा। बैठक में बच्चों के कुपोषण दूर करने, लिंग अनुपात ठीक करने, शुरूआत में ही बच्चों को शिक्षा देने, जनजागरूकता फैलाने और आंगनबाड़ी केन्द्रों में सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने की रणनीति पर चर्चा की गई।  छोटे बच्चों की उम्र के मुताबिक अर्ली चाइल्ड एजूकेशन (ईसीई) पाठ्य लागू किया जायेगा। मातृ समितियों और स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से पका हुआ भोजन और ‘टेक होम राशन’ योजना लागू की जायेगी। स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्राम्य विकास, पंचायती राज आदि विभागों से समन्वय कर सेवाएं दी जायेंगी। गांवो में प्रभावी स्वास्थ्य और पोषण दिवस आयोजित होंगे। अनुश्रवण के लिए आईटी का बेहतर इस्तेमाल किया जायेगा। इसके लिए स्टीयरिंग और मानिटरिंग कमेटियों का गठन कर लिया गया है। बैठक में अपर मुख्य सचिव राकेश शर्मा, प्रमुख सचिव महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास राधा रतूडी, सचिव ग्राम्य विकास विनोद फोनिया, अपर सचिव आईसीडीएस निधिमणि त्रिपाठी, अपर सचिव वित्त एलएन पंत सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

महिला सशक्तिकरण का मुददा छाया यूकाॅस्ट मे 

देहरादून, 18 जून (निस)। उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकाॅस्ट) एवं राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी भारत (नासी) के संयुक्त तत्वाधान में ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय, देहरादून में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का समापन किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) तथा राज्य जैव प्रौद्योगिकी कार्यक्रम द्वारा सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया।  कार्यशाला के मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति गढ़वाल विश्वविद्यालय के प्रो. एसपी सिंह, द्वारा महिलाओं की शोध एवं विकास में सक्रिय भागीदारी को देश एवं राज्य हित में अत्यन्त आवश्यक बताया और प्रदेश में इस प्रयोजन हेतु एक वातावरण तैयार करने की जरूरत पर बल दिया। कार्यशाला के वाडिया भू- विज्ञान संस्थान के भूतपूर्व निदेशक डाॅ0 बीआर अरोड़ा, ने बताया गया कि समाज को महिलाओं के लिए विज्ञान एवं तकनीक में भविष्य निर्धारण हेतु उपयुक्त वातावरण तैयार करना चाहिए। इस दौरान ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 संजय जसोला ने कहा कि विज्ञान एवं तकनीकी क्षेत्र में आये विकास के बाद इसमें महिलाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए नासी एवं यूकाॅस्ट का संयुक्त प्रयास सराहनीय है। यूकाॅस्ट के महानिदेशक, विजय कुमार ढ़ौडियाल ने बताया कि परिषद समय-समय पर महिलाओं हेतु विज्ञान आधारित विभिन्न विषयों पर कार्यक्रमों का आयोजन करती रही है जिनका विस्तार किये जाने की आवश्यकता है। कार्यशाला का थीम व्याख्यान पद्मविभूषण भारत सरकार जैव प्रौद्योगिकी के पूर्व सचिव प्रो. मंजू शर्मा ने कहा कि महिलायें भारत के विकास का अभिन्न अंग हैं तथा उनके विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में सुदृढ़ भविष्य के लिए छात्रवृत्ति, सूचना केन्द्रों की स्थापना, संसाधनों का सुदृढि़करण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाकर उपयुक्त माहौल तैयार पर बल दिया। कार्यशाला के अन्तिम विचार-विमर्श सत्र की अध्यक्षता प्रो0 मंजू शर्मा, पूर्व सचिव, जैव प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार, नई दिल्ली ने की। इस सत्र में बौद्धिक चर्चा में विशेषज्ञों के रूप में प्रो0 स्नेह भार्गव, उपाध्यक्ष, नासी, श्री विजय कुमार ढौंडियाल, महानिदेशक, यूकाॅस्ट, देहरादून, डाॅ0 अनिल जोशी, डाॅ0 किरन नेगी, हैस्को, देहरादून, डाॅ0 ज्योंति शर्मा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार, नई दिल्ली, डाॅ0 सुभरा चक्रवर्ती, एन0आई0पी0जी0आर0, नई दिल्ली ने सक्रिय भूमिका निभायी तथा युवा वैज्ञानिकों को महत्वपूर्ण सुझाव दिये। कार्यक्रम के दौरान गिरीश लखेड़ा, डाॅ0 नीरज कुमार, यूकाॅस्ट के डाॅ0 अरुण कुकसाल, डाॅ0 कैलाश नारायण भारद्वाज, डाॅ0 जगबीर असवाल, जितेन्द्र, नाथी राम, प्रदीप, विपिन, मनमोहन रावत, यूकाॅस्ट के प्रबन्धक जनसम्पर्क अमित पोखरियाल, आदि मौजूद रहे।  

सिलेंडर फटने से हुई दादी-पोती की मौत

पौड़ी, 18 जून (निस)। एकेश्वर विकासखंड के ग्राम बिजोली में सिलेंडर फटने से दादी-पोती की मौत हो गई, जबकि परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हैं। राजकीय संयुक्त चिकित्सालय कोटद्वार में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को देहरादून रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार ग्राम बिजोली (रीठाधार) निवासी विनोद सिंह का परिवार बीते दिन  रसोई में खाना खाने पहुंचा। रसोई में पहुंचकर जैसे ही विनोद की पत्‍‌नी वीरा देवी ने दूध गर्म करने के लिए गैस जलाने को माचिस जलाई। रसोई में जबरदस्त धमाका हो गया। धमाके के साथ ही रसोई की छत ढह गई। धमाके की आवाज सुनकर गांव में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में गांव के लोग विनोद के घर पहुंचे व मलबे में दबे परिजनों को निकालने में जुट गए। काफी प्रयास के बाद विनोद की माता सरोजनी देवी (60), पत्‍‌नी वीरा देवी (37), पुत्री सोनम (16), कलावती उर्फ शोभा (13), सुरभि (11 वर्ष) व पुत्र गौरव (छह वर्ष) को मलबे से निकाला गया, लेकिन सरोजनी देवी की मौत हो चुकी थी। घायलों को उपचार के लिए श्108श् चिकित्सा वाहन से कोटद्वार के राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में लाया गया। इधर, कोटद्वार के राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को देहरादून के लिए रेफर कर दिया गया। उपचार के लिए देहरादून ले जाते वक्त कलावती उर्फ शोभा ने रास्ते में दम तोड़ दिया। चिकित्सकों ने बताया कि घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी का शरीर अस्सी से नब्बे फीसदी झुलसा हुआ है।

मौके पर पहुंची पुलिस
सामाजिक कार्यकर्ता कविंद्र ईष्टवाल की सूचना पर राजस्व व रेगुलर पुलिस मौके पर पहुंची। सतपुली के प्रभारी थानाध्यक्ष राधाकृष्ण पुरोहित, प्रभारी नायाब तहसीलदार विनोद जुयाल, राजस्व उप निरीक्षक विनोद रावत व मनमोहन ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।

भुगतान रोकने के खिलाफ सिडकुल प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

रूद्रपुर, 18 जून (निस)। सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री ने व्यापारियों और श्रमिकों का लाखों का भुगतान रोक लिया जिससे आक्रोशित आज दर्जनों व्यापारियों ने व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में सिडकुल कार्यालय पहुंचकर क्षेत्रीय प्रबंधक जीपी दुर्गापाल को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों व श्रमिकों का कहना था कि सिडकुल स्थित प्लाट नं. 71 सेक्टर 9 में जैनेंद्रा आटोमोटिव कम्पनी है जहां उनके द्वारा अनेक व्यापारियों व श्रमिकांे का पिछले 4-6 माह से लाखों रूपए का भुगतान नहीं किया जा रहा है। उनका आरोप था कि फैक्ट्री प्रबंधन सोची समझी साजिश के तहत फैक्ट्री से मशीनों को शिफ्रट कर रहा है जिससे उनका भुगतान अधर में लटक जायेगा। जीएम श्री दुर्गापाल ने फैक्ट्री प्रबंधन से दूरभाष से वार्ता करनी चाही लेकिन सम्पर्क नहीं हो पाया। जिस पर उन्होंने रोषित व्यापारियों व श्रमिकों को आश्वस्त किया कि वह फैक्ट्री प्रबंधन से इस संबंध में बातचीत करंेगे और किसी का अहित नही होने दिया जायेगा। ज्ञापन देने वालों में हरीश अरोरा, मनोज छाबड़ा, राजेश कामरा, अहमद अली, रेहान, बंटी, नवीन, राकेश अग्रवाल, राहुल छाबड़ा आदि शामिल थे।

आयोग ने तय की प्रत्याशियों की व्यय सीमा

हल्द्वानी, 18 जून (निस)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विभिन्न पदो के लिए चुनाव लड रहे प्रत्याशियो की व्यय सीमा आयोग द्वारा निर्धारित की गयी है। जानकारी देते हुये जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षत गुप्ता ने बताया है कि प्रत्याशियों के खर्चे पर नजर रखने तथा उसको अभिलेखित करने के लिए वरिष्ठ कोषाधिकारी नरेन्द्र कुमार को निर्वाचन व्यय विवरण लेखा का प्रभारी बनाया गया है। उन्होने कहा कि कोई भी प्रत्याशी खर्चे का विवरण सम्बन्धित अधिकारियो के सम्मुख प्रस्तुत नही करता है। तो वे आगामी पंचायत चुनावो के लिए अयोग्य घोषित कर दिये जायेगें। लिहाजा सभी प्रत्याशी व्यक्तिगत ध्यान देते हुये प्रतिदिन होने वाले खर्चे का विवरण वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा नामित अधिकारियो को दे सकते हैं। वरिष्ठ कोषाधिकारी का मोबाइल नम्बर 94120-44408 है। वरिष्ठ कोषाधिकारी नरेन्द्र कुमार ने बताया है कि सभी प्रत्याशी आय व्यय पुस्तिका का नियमानुसार रखरखाव करें तथा लेखा से सम्बन्धित अधिकारियो को उसका परीक्षण अवश्य करायें। श्री कुमार ने बताया कि लेखा से सम्बन्धित अधिकारी कोषागारो एवं अपने विभागो मे उपलब्ध रहेगे। उन्होने बताया कि विकास खण्ड हल्द्वानी के प्रत्याशी बीपी वर्मा सहायक कोषागार अधिकारी हल्द्वानी को, विकास खण्ड कोटाबाग के प्रत्याशी दीप चन्द्र कबड्वाल उपकेाषाधिकारी कालाढुगी,विकास खण्ड रामनगर के प्रत्याशी कुमारी रीता साह उप कोषाधिकारी रामनगर, विकास खण्ड भीमताल के प्रत्याशी गोविन्द सिह गैलाकोटी सहायक कोषाधिकारी रोकड हल्द्वानी केाषागार में, विकास खण्ड रामगढ के प्रत्याशी नवीन चन्द्र पाटनी लेखाधिकारी कुमायू मंडल विकास निगम, विकास खण्ड बेतलाघाट के प्रत्याशी कुुवर राम उपकोषाधिकारी कोश्याकुटौली, विकास खण्ड ओखलकांडा के प्रत्याशी गिरीश चन्द्र लेखाधिकारी महाप्रबन्धक जलसंस्थान नैनीताल कार्यालय में तथा विकास खण्ड धारी के प्रत्याशी अपना खर्चे का ब्यौरा प्रकाश चन्द्र सहायक लेखाधिकारी डीएसबी कैम्पस नैनीताल में प्रस्तुत कर अवलोकित करा सकते है। उन्होने बताया कि मतगणना के उपरान्त सम्पूर्ण निर्वाचन प्रकिया में कुल किये गये खर्चे का सम्पूर्ण विवरण प्रत्याशियो को पंचस्थानीय चुनाव कार्यालय विकास भवन भीमताल में प्रस्तुत करना होगा।

गांव की जमीनों पर भूमाफियाओ का अवैध कब्जा। 

डोईवाला, 18 जून (निस)।  ग्राम समाज की भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध रुप से कब्जा करके लाखों करोड़ों में बेचने का सिलसिला जोरों से चल रहा है। भूमाफियाओं ने अपनी सांठ गांठ तहसील से जुडे़ लेखपाल उच्चअधिकारियों से कर रखी है। जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में यह खेल खेला जा रहा है। इस जमीनी खेल में ग्राम सभा के जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका रहती है। मामले की जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है।बुद्ववार को कांग्रेस के नगर महामंत्र्री अजय सैनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल डोईवाला के उपजिलाधिकारी प्रकाष चन्द्र दुमका से मिला। उन्होने कहा कि ब्लाक के मारखमग्रान्ट ग्राम सभा बुल्लावाला, कुड़कावाला बस्ती, राजीव नगर और डोईवाला ग्राम सभा की केषवपुरी बस्ती, माजरीग्रान्ट, जीवन वाला ग्राम सभा आदि क्षेत्रों में भूमाफिया ग्राम समाज की भूमि पर तहसील से जुड़े कर्मचारियों और अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध रुप से कब्जा करके लाखों करोड़ो रुपये में बेचने का काम जोरो षोरो से कर रह है। कहा कि यह भूमाफिया जरुरत मन्द लोगों को बहला फुसला कर उनकी जमीन औने पौने दामों में खरीद लेते है। और फिर यह भूमि बहारी लोगों को मोटी रकम में बेचकर आपस में बांट लेते है। इसमें से कुछ हिस्सा तहसील से जुडे़ लेखपाल और अधिकारियों को भी दिया जाता हैं। इस गौरख धन्धें में ग्राम सभा के जनप्रतिनिधियों का हाथ होता है। कहा कि भूमाफिया तहसील से जुडे़ लेखपाल और अधिकारियों से मिलकर ग्राम समाज की भूमि के फर्जी कागजात बनवाते है। और खसरा खतौनी के नम्बर इधर से उधर करते है। कहा कि ग्राम सभा में रहने वालें निर्धन परिवार के लोगों के पास आज अपनी भूमि नही है। जिसमें वह अपना आषियाना बना सके। उन्होने डोईवाला के एसडीएम प्रकाष चन्द्र दुमका से इस क्षेत्र में भूमाफियाओं द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा कर अवैध रुप से बेचने पर अकुंष लगाने की मांग की है। कहा कि अगर उच्चधिकारियों ने भूमाफियाओं के खिलाफ षीघ्र ही कोई सख्त कार्यवाही नही की तो आने वाले समय में यहां पर ग्राम समाज की भूमि नही बचेगी। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी इस मामले से जुडे़ सम्बन्धित अधिकारियों की होगी। इस मौके पर एनएसयूआई के नगर अध्यक्षा आषीश यादव, मधु थापा, अजय कोशल, हरदयाल सैनी, नवीन, दिनेष कन्नौजिया, ललित सैनी, सुन्द्रर लोधी, अजय रावत, नवीन मिश्रा आदि मौजूद थे। 

प्रशासन की अनुमति न मिलने से रूका जागरूकता अभियान 

डोईवाला, 18 जून (निस)।  लोधेष्वर महादेव समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम सभाओं में स्वच्छ राजनीति एंव सषक्त राश्ट् हेेतु त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान जन जागरुकता अभियान चलाया जाना था। लेकिन निर्वाचन अधिकारी और प्रषासनिक अधिकारियों के अनुमति  नही देने पर समिति के कार्यकर्ता में रोष व्याप्त है। उन्होने चुनाव में जन जागरुकता अभियान चलाने पर अनुमति नही देने पर प्रदेष के राज्यपाल अजीज कुरैषी और मुख्यमंत्री हरीश रावत  को शिकायत पत्र भेजकर मामले की उच्चस्तरीय जांच कर कार्यवाही की मांग की है। डोईवाला विकास खण्ड की 54 ग्राम सभाओं में पंचायत चुनाव अन्तिम पड़ाव पर चल रहा है। चुनावों में दावेदारों और वोटरों में जागरुकता लाने के लिए ऊं श्री लोधेष्वर महादेव समिति के तत्वाधान में मारखमग्रान्ट न्यायपंचायत में अभियान चलाने का बीड़ उठाया था। समिति के अध्यक्ष बिरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि चुनाव में जन जागरुकता अभियान के दौरान यह संदेष देना था कि मतदाता अपना वोट अवष्य दें, षराब एंव रुपयों के लालच में आकर वोट को नही बेचें, और काबिल उम्मीदवार को वोट अवष्य करें तथा कोई भी उम्मीदवार षराब, रुपयों एवं किसी प्रकार का लालच देकर वोट न मागें। और ग्रामीणों को नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से जागरुक किये जाने के लिए जिले के प्रषासनिक अधिकारियों से अनुमति मांगी थी। जिसके लिए समिति के कार्यकर्ताओं ने देहरादून के जिलाधिकारी, डोईवाला के एसडीएम, व निर्वाचन अधिकारी, आदि के अलावा अनुमति मांगी थी। जिसके समिति के कार्यकर्ता 15 दिन से प्रषासनिक अधिकारियों के चक्कर काट रहे है। लेकिन समिति को अनुमति नही दी गयी। और उन्हे गुमराह किया गया। जिसके लिए समिति के कार्यकर्ताओं ने प्रदेष के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर षिकायत कर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। षिकायत करने वालों में योगेष कुमार, प्रवीन कुमार, उमेष राजपूत, दीपक लोधी, आलोक कुमार, राकेष लोधी, फूल सिह लोधी, सतीष कुमार, सुमित कुमार आदि के हस्ताक्षर मौजूद थे। 

राईस मिल व्यापारी की गोंली मारकर निर्मम हत्या

काशीपुर, 18 जून (निस)।  अज्ञात बदमाशों ने एक राईस मिल व्यापारी की गोंली मारकर निर्मम हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारें फ रार हो गए। घटना से राईस मिलर्स व भाजपाईयों में रोष व्याप्त है। मृतक के तेयरे भाई ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस की टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी है। पुलिस कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। उधर पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताते चले गिरीताल रेलवे लाईन के निकट स्थित चामुंडा बिहार कालोनी निवासी 36 वर्षीय अर्पित अग्रवाल पुत्र स्व. महेश कुमार अग्रवाल उर्फ मामू अपने भतीजे व उसके जीजा के साथ चैती चैराहे स्थित एक होटल में डिनर के लिए गया था। वहां से देर रात्रि करीब दस बजे अर्पित अकेले अपनी बगैर नम्बर की नई स्विफ्ट डिजायर कार से मानपुर रोड स्थित एमके राईस मिल पहुंचे। कुछ देर बाद वह अपने घर के लिए रवाना हुए। रात्रि करीब साढ़े दस बजे घर से कुछ फ्लांग की दूरी पर घात लगाये बैठे कुछ अज्ञात बदमाशों ने कार रोककर अर्पित को निशाना बनाते से अर्पित की कनपटी पर फायर झोंक दिया। जो उसकी कनपटी से रगड़ खाते हुए निकल गया। बदमाशों की दूसरी गोली उसकी पसली व फेफड़े के भेदते हुए उसके शरीर में जा धंसी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से मृतक के शव अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटनास्थल से 315 बोर की एक बुलेट भी बरामद की गई है। इस घटना से शहर के राईस मिलर्स व आढ़ती सकते में आ गये। खटीमा से भाजपा विधायक पुष्कर सिंह धामी, पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल समेत सैकड़ों की संख्या में भाजपाईयों ने मृतक के घर पहुंचकर शोकाकुल परिवार का ढांढस बधाया। मामले की प्राथमिकी अनूप अग्रवाल ने अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध कोतवाली में दर्ज कराई गई है। कोतवाल बहादुर सिंह चैहान ने बताया कि अभी तक हत्या के कारणों के बारे में कोई जानकारी हासिल नही हो सकी है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड के खुलासे को सुरागरसी के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई है।

ग्राम हिम्मतपुर बहला नदी के मुहाने पर
काशीपुर, 18 जून (निस)।  भूकटाव के चलते ग्राम हिम्मतपुर बहला नदी के मुहाने पर आ गया है। कटाव करती नदी कई मकानों और अंबेडकर पार्क की बुनियाद तक पहुंच गई है। एसडीएम डा.् आशीष श्रीवास्तव ने सिंचाई विभाग के इंजीनियरों के साथ मौके का निरीक्षण कर गांव के सामने नदी में जमी सिल्ट हटाने का निर्देश दिया। एसडीएम डा. श्रीवास्तव ने तहसीलदार सीएस बिष्ट, सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता बीएस बिष्ट, सहायक अभियंता केएस राजपूत, जिलेदार सीएस कांडपाल, जयकिशन शर्मा के साथ रुद्रपुर मार्ग पर आईआईएम के सामने स्थित बहला किनारे बसे ग्राम हिम्मतपुर में नदी के कटाव क्षेत्र का निरीक्षण किया। गांव के पास नदी सीधी न बहकर टेड़ी-मेड़ी होकर बह रही है। नदी कटाव करते कई मकानों समेत अंबेडकर पार्क की चहारदीवारी की बुनियाद तक पहुंच गई है। नदी के कटाव से गांव को बचाने के उपायों पर टीम ने विचार कर गांव के सामने नदी में जमी सिल्ट हटाने का निर्णय लिया।

सीएम को पत्र लिखकर भूमि का पट्टा आवंटित किये जाने की मांग

काशीपुर, 18 जून (निस)।  ढेलारोड मधुवन कालोनी निवासी एक भूमिहीन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर भूमि का पट्टा आवंटित किये जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि लगातार दस वर्षाे तक शासन व प्रशासन स्तर पर लिखा-पढ़ी करने के बाद भी उन्हें न तो अभी तक भूमिहीन घोषित किया गया है और न ही उन्हें भूमि का पट्टा दिया गया है। मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में ढेलारोड मधुवन कालोनी निवासी रमेश चन्द्र जोशी पुत्र यमुनादत्त जोशी ने कहा है कि उसका परिवार दशकों से किराये के मकानद में रहता चला आ रहा है। जीविका का कोई साधन न होने के कारण वह मेहनत मज़दूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। वर्ष 1995 की रिपोर्ट के आधार पर समस्त स्रोतो से उसकी मासिक आय करीब 950 रूप्ये है। नगरनिगम की संस्तुति के आधार पर उसके नाम कोई चल तथा अचल सम्पत्ति नही है। उसके द्वारा पट्टा आवंटन के सम्बंध में कई बार उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिए गए। परन्तु जनप्रतिनिधियों की संस्तुति के बावजूद उसे आज तक आवासीय तथा कृषि भूमि का आवंटन नही हो सका है। जिससे उसके परिवार के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। उसने क्षेत्र के भूमिहीन व्यक्तियों के बारे में सूचना अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी मांगी। परन्तु प्रशासन द्वारा उसे कोई जानकारी उपलब्ध नही कराई। श्री जोशी ने उसकी आर्थिक स्थिति के बारे में पड़ताल करा भूमि का पट्टा आवंटित कराने की मांग की है। 

बारिश ने बढ़ाई केदारनाथ धाम के यात्रियांे की मुश्किले 

kedarnath 2014
देहरादून, 18 जून (निस)। बार-बार हो रही बारिश ने चारधाम यात्रा मार्गों पर लोगों की धड़कने बढ़ा दी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बारिश के बाद भागीरथी नदी का जलस्तर बढने के बाद बुधवार को भी लोगों में पिछले साल का महाविनाश का मंजर का डर दिल में छाया रहा। हालांकि बुधवार को हालात इतर हैं, जिला पुलिस और प्रशासन की टीम हर मुसीबत में मदद के लिए आसपास ही है। आगे के मौसम को देखकर जहां जिला प्रशासन ने यात्रा मार्गों पर बारिश की संभावना को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चैकसी बरती हुई है तो वहीं एसडीआरएफ के साथ ही स्थानीय पुलिस ने भी कान ‘चैड़े’ कर लिए हैं।  बारिश के बाद भागीरथी व मंदाकिनी नदी का जल स्तर बढ़ा हुआ है। वहीं तट किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम जारी कर दिया गया है। बुधवार को भी प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों की निगाह पलपल बदलते मौसम पर लगी रही। राज्य आपदा नियंत्रण केंद्र की ओर से भी यात्रा मार्गों पर हर एतिहातन कदम उठाने की तैयारी की हुई है। वहीं जंगलचट्टी के आसपास के जंगलों में आज भी एसटीएफ और एसडीआरएफ की टीम का संयुक्त तलाशी अभियान चला। मौसम विभाग ने आगे हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। जिसके बाद यात्रा मार्गों पर और भी सतर्कता बरती जा रही है। वहीं राज्य मौसम केंद्र का कहना कि पश्चिमी विक्षोभ के साथ ही एक कम दबाव वाला क्षेत्र बन रहा है जो कि हल्की मध्यम बारिश की संभावना बढ़ा रहा है। चारधाम यात्रा मार्गों के साथ ही मैदानी इलाकों में भी अगले तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के निदेशक डा. आनन्द कुमार शर्मा का कहना है कि विस्तार वाला कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जो कि पश्चिमी विक्षोभ के साथ मिलकर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना पैदा कर रहा है। आगामी दो दिनो में चारधाम यात्रा मार्गों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मानसून के आने तक कभी धूप तो कभी पश्चिमी विक्षोभ का असर बना रहेगा।

कोली समेत पांच की दया याचिका खारिज

$
0
0
भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने फांसी की सजा पाए पांच मुजरिमों की दया याचिका को खारिज कर दिया है। इनमें निठारी कांड का दोषी सुरेंद्र कोली भी शामिल है।  सुरेंद्र कोली पर नोएडा के निठारी में मनिंदर सिंह पंढेर के घर में पांच हत्याएं करने का दोष साबित हुआ और इसमें उसे फांसी की सजा सुनाई गई है। 2006-07 के इस मामले ने देश-दुनिया को हिलाकर रख दिया था। कोली को 13 फरवरी 2009 रिंपा हालदार के कत्ल के जुर्म में फांसी की सजा सुनाई गई थी। उसके बाद 2012 तक अन्य मामलों की सुनवाई चलती रही। 24 दिसंबर 2012 को उसे हत्या के पांचवें मामले में मौत की सजा सुनाई गई। 

कोली ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में फैसले के खिलाफ याचिका दायर की लेकिन हाई कोर्ट ने भी उसकी फांसी की सजा बरकरार रखी थी। उसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी उसकी सजा बरकरार रखी तो उसने राष्ट्रपति से दया की याचिका दी थी, जिसे बुधवार को गृह मंत्रालय ने खारिज कर दिया। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (18 जून)

$
0
0
तहसीलदारों की नवीन पदस्थापना के आदेश जारी

vidisha map
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने प्रशासनिक कार्यो की सुविधाओं को ध्यानगत रखते हुए तहसीलदारों के नवीन पदस्थापना के आदेश मंगलवार को जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि गुलाबगंज में पदस्थ तहसीलदार श्री बृृजेश सक्सेना की नवीन पदस्थापना ग्यारसपुर और ग्यारसपुर के तहसीलदार श्री शैलेन्द्र सिंह की पदस्थापना तहसीलदार गुलाबगंज के पद पर अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त तक की गई है। 

एलएसी की बैठक 26 को 

स्थानीय सलाहकार समिति (एलएसी) की बैठक 26 जून गुरूवार को आयोजित की गई है। यह बैठक एसबीआई आर सेठी गोयल काम्प्लेक्स में शाम चार बजे से प्रारंभ होगी।

जन हितैषी कार्यो से अधिकारी जाने जाएं-आयोग अध्यक्ष श्री शुक्ल

राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री बालेन्दु शुक्ल ने आज विदिशा में आयोग की क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे जन हितैषी कार्यो से अपनी पहचान कार्य क्षेत्रों में बनाएं। आयोग की योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार स्थानीय संसाधनो से करने की अपेक्षा उनके द्वारा व्यक्त की गई। आयोग अध्यक्ष श्री शुक्ल ने कहा कि राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के द्वारा राज्य सरकार को जो प्रस्ताव भेजे गए थे उसमें से 11 प्रस्ताव की स्वीकृृति प्राप्त हो गई है। उन्होंने आयोग के कार्यो की अद्यतन स्थिति से अवगत होने के उद्धेश्य से हर माह कलेक्टर की अध्यक्षता मेे बैठक आयोजित करने  के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने संबंधित अधिकारियोें से कहा कि शासन की मंशा है कि सुपात्र हितग्राही योजनाओं का लाभ लेने के लिए भटके ना इसके लिए प्रशासन खुद उनके पास पहुंचे ऐसी व्यवस्थाएं क्रियान्वित की जाएं। बैठक में सामान्य निर्धन वर्ग छात्रवृृत्ति योजना, स्वामी विवेकानंद प्रीमैट्रिक छात्रवृृत्ति योजना, स्वामी विवेकानंद पोस्ट मैट्रिक प्रावीण्य छात्रवृृत्ति योजना, वीरांगना लक्ष्मीबाई साईकिल वितरण योजना, डाॅ0ए0पी0जे0अब्दुल कलाम मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना, व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में विक्रमादित्य निःशुल्क शिक्षा योजना, निःशुल्क पाठ््यपुस्तक वितरण योजना, सांदीपनी संस्कृृत भाषा प्रसार योजना और आचार्य विद्यासागर गौसंवर्धन योजना की अद्यतन प्रगति की जानकारियां संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग की उप सचिव वीणा तैलंग, अपर कलेक्टर डाॅ0के0डी0त्रिपाठी, सीईओ जिला पंचायत श्री शशिभूषण सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (18 जून)

$
0
0
कलेक्टर ने खाद्य सुरक्षा पर्व की प्रगति की समीक्षा
  • जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों का कटेगा दो दिन का वेतन

balaghat news
कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने आज जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में मनाये जा रहे खाद्य सुरक्षा पर्व की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण राठी भी मौजूद थे। खाद्य सुरक्षा पर्व के अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के ऐसे परिवार जो पात्रता होने के बाद भी खाद्य सुरक्षा अधिनियम का लाभ नहीं ले पा रहे है उन्हें प्रपत्र-अ में घोषणा पत्र भर कर 09 जून को ही देना था। इस अधिनियम के लाभ से वंचित अन्य वर्गों के परिवारों को प्रपत्र-ब में घोषणा पत्र भर कर देना था। घोषणा पत्र भर कर देने वाले परिवारों की समग्र पोर्टल पर एन्ट्री करने के बाद उन्हें 27 जून को खाद्यान्न वितरण के लिए पात्रता पर्ची का वितरण किया जायेगा। जिन परिवारों के पास पात्रता पर्ची होगी उन्हीं परिवारों को सस्ते दाम का खाद्यान्न, शक्कर, नमक एवं केरोसीन प्रदाय किया जायेगा। समीक्षा के दौरान पाया गया कि ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में पात्रता रखने वाले परिवारों से 9 जून को घोषणा पत्र तो भरवा लिया गया है। लेकिन जिन परिवारों का घोषणा पत्र भरा गया है उनकी कम्प्यूटर में एक्सल शीट में एन्ट्री का कार्य अब तक पूरा नहीं हुआ है। यह कार्य 17 जून तक पूरा करना था। जनपद पंचायत बिरसा को छोड़कर शेष सभी 9 जनपद पंचायतों द्वारा घोषणा पत्र के अनुसार परिवार की संख्या एवं सदस्यों की संख्या की कम्प्यूटर में एन्ट्री नहीं की है। कलेक्टर ने इस स्थिति पर कड़ी नाराजगी जाहिर की और इस लापरवाही के लिए जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों का दो दिन का वेतन काटने के आदेश दिये है। जनपद पंचायत परसवाड़ा की प्रगति अत्यंत कम होने के कारण कलेक्टर ने वहां के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी.आर. काजले को फटकार लगाई और उसका एक माह का वेतन रोकने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी योजनाओं में परसवाड़ा जनपद की कम प्रगति को देखते हुए वहां के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के विरूध्द कार्यवाही के लिए आदिवासी विकास विभाग को पत्र लिखने के निर्देश भी दिये। 

कलेक्टर ने किया जाम की शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण
  • प्रधानपाठक निलंबित, दो शिक्षकों का वेतन काटने के निर्देश 

कलेक्टर एवं सर्व शिक्षा अभियान के जिला मिशन संचालक श्री व्ही. किरण गोपाल ने 17 जून को विकासखण्ड कटंगी की प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं का आकस्मिक निरिक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शालाओं में अव्यवस्था पाये जाने पर उन्होंने दोषी शिक्षकों के विरूध्द कार्यवाही के निर्देश भी दिये। कलेक्टर श्री किरण गोपाल 17 जून को अचालक कटंगी विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक शाला जाम पहुंच गये। शाला के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि प्रधानपाठक श्री एन.के. राउत द्वारा लापरवाही पूर्वक शाला का संचालन किया जा रहा है।  जिस पर उन्होंने प्रधानपाठक श्री राउत को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही शाला में पदस्थ सहायक अध्यापक श्री बी.डी. हिरकने एवं श्रीमती एम. राहंगडाले बिना अवकाश स्वीकृत कराये शाला से गायब मिले। जिस पर उन्होंने दोनों सहायक अध्यापकों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये है। शाला में शिक्षकों की उपस्थिति पर निगरानी नहीं रखने के कारण उन्होंने क्षेत्र के जनशिक्षक को कारण बताओं नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। माध्यमिक शाला जाम के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने प्रधानपाठक श्री राहंगडाले को निर्देशित किया कि बच्चों को शीघ्र ही  नि:शुल्क पाठय पुस्तके एवं गणवेश की राशि का चेक प्रदान करें। निरीक्षण के दौरान सहायक कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं कटंगी के अनुविभागीय अधिकरी श्री मेहताब सिंह भी उपस्थित थे ।

कोडबी एवं आग्री के तीन शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश
कटंगी के बी.आर.सी. श्री दर्पण गौतम एवं बी.ए.सी द्वारा 18 जून को विकासखण्ड कटंगी की प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शाला कोडबी मे पदस्थ संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 श्री अजय कुमार परिहार बिना सूचना के शाला से अनुपस्थित पाये गये। बिना सूचना के शाला से अनुपस्थित रहने के कारण उनका एक दिन का वेतन काटने की कार्यवाही करने के साथ ही उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है कि क्यों न इस लापरवाही के लिए उनके विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये। शाला के प्रधानपाठक श्री भूरेलाल कोकोड़े को निर्देशित किया गया कि बच्चों को नि:शुल्क पाठय पुस्तकें एवं गणवेश की राशि का चेक प्रत्येक छात्र को शीघ्र वितरण करें । जनशिक्षक जाम द्वारा 18 जून को प्राथमिक शाला आग्री का निरीक्षण किया गया तो पाया गया कि वहां पर पदस्थ संविदा शाला वर्ग-3 कुमारी रिजवाना तबस्सुम एवं श्रीमती सीमा नागमोते बिना सूचना के शाला से अनुपस्थित थी। इन दोनों शिक्षिकाओं का एक दिन का वेतन काटने के साथ ही उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है कि क्यों न इस लापरवाही के लिए उनके विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये। 

सहायक आयुक्त ने किया आदिवासी क्षेत्र की शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण
  • अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन काटने के निर्देश

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री सत्येन्द्र मरकाम ने गत दिवस जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शालाओं में शिक्षक समय पर उपस्थित नहीं पाये गये। कुछ स्थानों पर शिक्षक बिना किसी सूचना के शाला से गायब मिले। ऐसे सभी शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही उनका एक दिन का वेतन काटने की कार्यवाही की जा रही है। सहायक आयुक्त श्री मरकाम ने 16 जून को शा.उच्च.माध्य.विद्यालय भण्डेरी का निरीक्षण किया तो पाया कि प्रात: 10.15 बजे तक शाला में एक लिपिक एवं 2 भृत्य उपस्थित थे। संस्था के प्राचार्य श्री अनन्त माहूले सहित समस्त शिक्षकीय स्टाफ शाला से अनुपस्थित पाया गया तथा शाला में साफ सफाई एवं प्रवेश उत्सव की कोई तैयारी भी नही पाई गई । प्रात: 10.30 बजे शा.हाई स्कूल जत्ता का निरीक्षण करने पर उच्च श्रेणी शिक्षक श्री आर.पी.उईके शाला में उपस्थित पाये गये। संस्था के प्राचार्य श्री प्रशांत कावडे सहित समस्त शिक्षकीय स्टाफ शाला में अनुपस्थित पाया गया तथा शाला में साफ सफाई एवं प्रवेश उत्सव की कोई तैयारी नही पाई गई । श्री मरकाम ने प्राथ.शाला लोरा के निरीक्षण के दौरान पाया कि प्रधान पाठक श्रीमती के. ब्रम्हे, संविदा शाला शिक्षक श्री एम.एल.राउत, माध्य. शाला लोरा के प्रधान पाठक श्री जे.के. नीलवंशी, उच्च श्रेणी शिक्षक श्री पी.सी. धुर्वे एवं अध्यापक आर.के.ठाकरे, प्राथ.शाला रेंहगी की सहायक शिक्षक श्रीमती रेखा जामने, माध्य. शाला रेंहगी के सहायक शिक्षक श्री एस.के. घोडेश्वर, श्री एस.के.वर्सेकर एवं उच्च श्रेणी शिक्षक श्री डी.आर.मानकर बिना किसी सूचना के शाला से अनुपस्थित पाये गये । निरीक्षण के दौरान शाला से अनुपस्थित पाये गये समस्त अधिकारी/कर्मचारियाें का एक दिन का वेतन काटने के साथ ही उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है कि क्यों न इस लापरवाही के लिए उनके विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये।   

शालाओं के बच्चों को गणवेश की राशि के चेक शीघ्र वितरित करने के निर्देश
कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने जिले के सभी विकासखंडों के विकासखंड स्त्रोत समन्वयकों को निर्देशित किया है कि वे शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के बच्चों को गणवेश की राशि के चेक शीघ्र वितरिक करें। बच्चों को दिये जाने वाले चेक एकाउंट पेयी होना चाहिए। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा शाला प्रबंधन समितियों के खाते में गणवेश की राशि हस्तांतरित कर दी गई है। प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के प्रधान पाठकों की भी जिम्मेदारी है कि वे बच्चों को गणवेश की राशि का चेक शीघ्र प्रदान करें। जिससे बच्चे नई गणवेश में शाला आ सके। कलेक्टर ने सभी प्रधानपाठकों को चेतावनी दी है कि बच्चों को गणवेश की राशि का चेक नहीं मिलने की शिकायत मिली तो दोषी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा और उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। 

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 2900 युवाओं को ऋण देने का लक्ष्य
  • जिला उद्योग केन्द्र में जमा किये जा सकते हैं आवेदन

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत चालू वर्ष 2014-15 में जिले के 2900 युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण देने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के अंतर्गत ऋण प्राप्त कर स्वयं का उद्योग या व्यवसाय लगाने के इच्छुक युवा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बालाघाट में आवेदन कर सकते है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री शिवदास बैन ने बताया कि ऐसे युवा जो 5 वीं कक्षा पास हों उन्हें स्वयं के व्यवसाय या उद्योग के लिए 50 हजार रु. तक का ऋण प्रदान किया जायेगा। इसी प्रकार 10 वीं कक्षा पास युवाओं को 50 हजार रु. से 25 लाख रु. तक का ऋण प्रदान किया जायेगा। इस योजना के अंतर्गत ऋण प्राप्त करने के इच्छुक ग्रामीण क्षेत्र के युवा जनपद पंचायत से तथा नगरीय क्षेत्र के युवा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बालाघाट से आवेदन प्राप्त कर जमा कर सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बालाघाट से या जनपद पंचायत कार्यालय से भी सम्पर्क किया जा सकता है। 

आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता एवं मिनी कार्र्यकत्ता की अनंतिम चयन सूची जारी
एकीकृत बाल विकास परियोजना बालाघाट ग्रामीण द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र लिंगा एवं ग्राम पंचायत टाकबर्रा के ग्राम खर्राकोना आंगनवाड़ी केन्द्र में कार्र्यकत्ता के रिक्त पद की पूर्ति के लिए आवेदक महिलाओं की अनंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। यदि किसी व्यक्ति को इस अनंतिम चयन सूची पर आपत्ति हो तो वे आगामी 24 जून तक प्रमाण सहित अपने दावे आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। प्राप्त दावे आपत्तियों के निराकरण के बाद अंतिम चयन सूची जारी की जायेगी। बाल विकास परियोजना अधिकारी बालाघाट ग्रामीण श्री देवेन्द्र यादव ने इस संबंध में बताया कि ग्राम लिंगा के आंगनवाड़ी केन्द्र में कार्र्यकत्ता के लिए आशा बामनकर को प्रथम, दीक्षा लांजेवार को द्वितीय व  सोनाली राणे को तृतीय वरियता प्रदान की गई है। इसी प्रकार ग्राम टाकाबर्रा के ग्राम खर्राकोना के मिनी आंगनवाड़ी केन्द्र में मिनी कार्र्यकत्ता के लिए संगीता उईके को प्रथम, लक्ष्मी सैयाम को द्वितीय व ललिता सोनी को तृतीय वरियता प्रदान की गई है। जिस किसी भी व्यक्ति को इस अनंतिम चयन सूची पर आपत्ति हो तो वे अपने दावे आपत्ति सप्रमाण आगामी 24 जून तक कार्यालयीन समय में बाल विकास परियोजना कार्यालय बालाघाट ग्रामीण में प्रस्तुत कर सकते है। 

एन.आई.सी. में कर्मचारियों को दिया जा रहा है कम्प्यूटर का प्रशिक्षण
100 दिवस कार्ययोजना के तहत बालाघाट जिले में पदस्थ तहसीलदार/नायब तहसीलदार/अधीक्षक भू-अभीलेख, भू-प्रबंधन/सहायक अधीक्षक भू-अभीलेख/राजस्व निरीक्षक एवं समस्त तहसील में पदस्थ लिपिक वर्ग का तीन दिवसीय कम्प्युटर प्रशिक्षण एवं कार्यशाला 18 से 20 जून तक एनआईसी बालाघाट के मार्गदर्शन में द्वारा दिया जा रहा है। 18 जून को तहसीलदार/नायब तहसीलदार/अधीक्षक भू-अभीलेख, भू-प्रबंधन/सहायक अधीक्षक भू-अभीलेख को तथा 19 एवं 20 जून को राजस्व निरीक्षक एवं समस्त तहसील में पदस्थ लिपिक वर्ग का प्रशिक्षण दिया जाना है। जनसंकल्प बिंद ु 1.24 के तहत बेसिक कम्प्युटर, युनीकोड, डिजीटल सिग्नेचर, इंटरनेट,  विधान सभा में आनलाईन मानिटरिंग सिस्टम, ई..निविदाएं-ई..नीलमी, खसरा, लोक सेवा, ब्रिस्क एवं अन्य शासकीय वेबसाईट कें परिचालन की संपूर्ण जानकारी. प्रशिक्षण एवं कार्यशाला के माध्यम से दी जा रही है।

आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता एवं सहायिका की अनंतिम चयन सूची जारी
एकीकृत बाल विकास परियोजना परसवाड़ा द्वारा 13 आंगनवाड़ी केन्द्रों में कार्र्यकत्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आवेदक महिलाओं की अनंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। यदि किसी व्यक्ति को इस अनंतिम चयन सूची पर आपत्ति हो तो वे आगामी 24 जून तक प्रमाण सहित अपने दावे आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। प्राप्त दावे आपत्तियों के निराकरण के बाद अंतिम चयन सूची जारी की जायेगी। बाल विकास परियोजना अधिकारी परसवाड़ा ने इस संबंध में बताया कि ग्राम बोदा के आंगनवाड़ी केन्द्र में कार्र्यकत्ता के लिए अमरवंती ढोढरे को प्रथम, रूखमणी ढोढरे को द्वितीय व दूजा विश्वकर्मा को तृतीय वरियता प्रदान की गई है। इसी प्रकार ग्राम खरपड़िया के केन्द्र में पूजा चौधरी को प्रथम, पुष्पा चौधरी को द्वितीय व पुष्पा पारधी को तृतीय तथा ग्राम छपरवाही के अमरूटोला केन्द्र में कार्र्यकत्ता के लिए सुनीता बघेल को प्रथम, रोशनी वरकड़े को द्वितीय व जयोति धुर्वे को तृतीय वरियता प्रदान की गई है। आंगनवाड़ी सहायिका के लिए मोहगांव-माल केन्द्र में सरिता बिजलेकर को प्रथम व कंचना माथेश्वरी को द्वितीय, ग्राम सिंघई के केन्द्र में भूमेश्वरी गौतम को प्रथम, मनीषा-नौसन पटले को द्वितीय व धरमी मेरावी को तृतीय, ग्राम सिंघई के बापूटोला केन्द्र में श्यामबता खंडाते को प्रथम, पोंगारझोड़ी केन्द्र में भूमेश्वरी डोंगरे को प्रथम, बबीता मानेश्वर को द्वितीय व कस्तुरा बाई को तृतीय, परसाटोला केन्द्र में जगोती पन्द्रे को प्रथम, धरमी उईके को द्वितीय व मीना ब्रम्हवंशी को तृतीय, ग्राम कुमादेही के कलेगांव केन्द्र में विनीता को प्रथम, जानकी बाई को द्वितीय व बिल्सो पन्द्रे को तृतीय, ग्राम शैला के मानेगांव केन्द्र में लाला मर्सकोले को प्रथम, प्रिता धुर्वे को द्वितीय व जामवंती मेरावी को तृतीय, ग्राम शैला के खापा केन्द्र में कलावंती कटरे को प्रथम व गीता बिसेन को द्वितीय, रूपझर के केन्द्र में ममता अड़मे को प्रथम व अनिता पटले को द्वितीय तथा ग्राम सीताडोंगरी के केन्द्र में उर्मिला मसराम को प्रथम, मीरा सैयाम को द्वितीय व करूणा बम्हनोटे को तृतीय वरियता प्रदान की गई है। जिस किसी भी व्यक्ति को इस आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता एवं सहायिका की इस अनंतिम चयन सूची पर आपत्ति हो तो वे अपने दावे आपत्ति सप्रमाण आगामी 24 जून तक कार्यालयीन समय में बाल विकास परियोजना कार्यालय परसवाड़ा में प्रस्तुत कर सकते है। 

स्कूलों के विकास के लिये प्रारंभ हुई विद्यालय उपहार योजना
  • कोई भी व्यक्ति, संस्था या संगठन दे सकता है उपहार

प्रदेश के सरकारी स्कूलों की अधोसंरचनात्मक सुविधाओं के लिये अब जनता का सहयोग भी प्राप्त किया जायेगा। कोई भी व्यक्ति, संस्था एवं औद्योगिक प्रतिष्ठान, कक्षा एक से कक्षा 12 तक के किसी भी सरकारी स्कूल में अपनी ओर से सामग्री उपहार स्वरूप प्रदान कर सकेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने 'विद्यालय उपहार योजना''प्रारंभ की है। इस योजना के ब्रेशर का विमोचन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लाल परेड मैदान पर स्कूल चलें हम अभियान के कार्यक्रम में किया। योजना के तहत विद्यालयवार आवश्यकताओं की सूची विकासखण्ड स्रोत केन्द्र समन्वयक कार्यालय द्वारा एजुकेशन पोर्टल पर अपलोड की जायेगी। इस सूची के आधार पर कोई भी व्यक्ति, संस्था, समूह, ट्रस्ट या कम्पनी इन विद्यालयों को आवश्यक सामग्री उपहार के रूप में दे सकेंगे। उपहार प्रदान करने वालों को विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा सामग्री अभिस्वीकृति एवं धन्यवाद-पत्र दिया जायेगा तथा उनका नाम एज्यूकेशन पोर्टल पर दिया जायेगा। विद्यालय स्तर पर समस्त योजना शाला प्रबंधन समिति के माध्यम से संचालित होगी। विद्यालय में उपहार प्रदान करने वाले व्यक्ति, संस्था या प्रतिष्ठान अपनी सुविधानुसार छात्रावास के किचन के लिये आवश्यक सामग्री, शुध्द पेयजल हेतु फिल्टर, वॉटर कूलर, टयूबवेल में इलेक्ट्रिक मोटर, पंखे, सी.एफ.एल., एल.ई.डी., सोलर लाइट, सौर ऊर्जा उपकरण, शिक्षण सहायक सामग्री, ग्रीन बोर्ड, मानचित्र, दृश्य-श्रव्य शैक्षिक उपकरण, कम्प्यूटर, टी.वी., बैटरी या अन्य उपकरण, पुस्तकों के लिये शेल्फ एवं अलमारी, विज्ञान और अन्य प्रयोगशालाओं के उपकरण, विद्यालय की आवश्यकता के अनुरूप फर्नीचर, खेल सामग्री, शौचालय के ऊपर ओव्हरहेड टेंक, खेल मैदान का समतलीकरण, विद्यालय भवन की मरम्मत, पुताई, विद्यालय के लिये बाउण्ड्री या फेंसिंग करवाना, विद्यालय भवन कक्ष, खेल मैदान के लिये भूमि उपलब्ध करवाना, विद्यालय भवन का निर्माण (पी.डब्ल्यू.डी. के पर्यवेक्षण में) जैसे कार्य या शाला प्रबंधन समिति की स्वीकृति के अनुसार अन्य कार्य उपहारस्वरूप करवाये जा सकते हैं।

जिले में 28.4 मि.मी. वर्षा रिकार्ड, बैहर तहसील में सबसे अधिक 61 मि.मी. वर्षा 
जिले में चालू वर्षा सत्र के दौरान एक जून से 18 जून 2014 तक 28.4 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 103 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि.मी. है। चालू वर्षा सत्र में अब तक सबसे अधिक 61 मि.मी. वर्षा बैहर तहसील में तथा सबसे कम 10.5 मि.मी. वर्षा वारासिवनी तहसील में रिकार्ड की गई है। 

अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित
शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला आलेझरी(वारासिवनी) में हिन्दी एवं इतिहास विषय के रिक्त पद के विरूध्द अतिथि शिक्षक ग्रेड-01 के लिए इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र सात दिनों के भीतर आलेझरी स्कूल के प्राचार्य को प्रस्तुत किये जा सकते है। अतिथि शिक्षक को शासन द्वारा निर्धारित दर पर प्रति कालखंड के मान से मानदेय का भुगतान किया जायेगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए विद्यालय के प्राचार्य से सम्पर्क किया जा सकता है। 

नगरीय निकायों की फोटो युक्त मतदाता, सूची तैयार करने रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त
आगामी समय में होने वाले नगरीय निकायों के लिए मतदाताओं की फोटो युक्त मतदाता सूची तैयार करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने जिले के नगरीय निकाय बालाघाट, वारासिवनी, मलाजखंड एवं कटंगी के मतदाताओं की फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त कर दिये है। नगरीय क्षेत्र बालाघाट की फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बालाघाट को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार बालाघाट को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार नगरीय क्षेत्र वारासिवनी की मतदाता सूची तैयार करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वारासिवनी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार वारासिवनी को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। नगरीय क्षेत्र मलाजखंड के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैहर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार बैहर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। नगरीय क्षेत्र कटंगी की मतदाता सूची तैयार करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटंगी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं नायब तहसीलदार कटंगी को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इन नगरीय क्षेत्रों की मतदाता सूची में नाम जोड़ने या नाम हटाने संबंधी दावे आपत्तियों के मामले में अपील के निराकरण के लिए अपर कलेक्टर को पदाभिहीत अधिकारी बनाया गया है। 

बीजेपी दिल्ली में नहीं बनाएगी सरकार: नितिन गडकरी

$
0
0
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि बीजेपी दिल्ली में सरकार नहीं बना रही है। गडकरी के इस बयान से उन सारे कयासों पर विराम लग गया है जिसमें कहा जा रहा था कि बीजेपी गठजोड़ कर दिल्ली में सरकार बना सकती है। गडकरी के बयान से ये सवाल उठाता है कि क्या बीजेपी ने दिल्ली में सरकार बनाने से हाथ खींच लिए हैं।  

आज आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी उसके विधायकों को तोड़कर सरकार बनाने की कोशिश कर रही है। आप विधायक राजेश गर्ग ने दावा किया कि बीजेपी के कुछ नेताओं ने उनसे संपर्क किया और समर्थन देने के लिए लालच दिया। राजेश गर्ग ने इस संबंध में एक वीडियो रिकॉर्डिंग होने का भी दावा किया है, जिसमें बीजेपी के लोग आम आदमी पार्टी के विधायकों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। इस पर आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा कि अगर दिल्ली में केंद्र सरकार की नाक नीचे ऐसा होना दुर्भाग्यपूर्ण है। वहीं बीजेपी का कहना है कि उनकी तरफ से कोई जोड़तोड़ नहीं किया जा रहा है। बीजेपी के मुताबिक अगर दिल्ली में मजबूत सरकार के लिए उन्हें कोई समर्थन देना चाहता है तो वो उसका स्वागत करेंगे।

 निर्दलीय विधायक रामबीर शौकीन ने बीजेपी के सरकार बनाने पर समर्थन देने की बात की है। रामबीर का कहना है कि उनके साथ आम आदमी पार्टी के विधायक विनोद कुमार बिन्नी भी बीजेपी को समर्थन देने के लिए तैयार हैं। इससे पहले खबर आई थी कि कांग्रेस के कुछ विधायक भी बीजेपी के संपर्क में हैं और उनसे बीजेपी के लिए समर्थन मांगने की कोशिश की जा रही है। हालांकि कांग्रेस ने इस खबर का खंडन करते हुए बीजेपी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया।

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के पास 28 विधायक हैं, जबकि बीजेपी-अकाली दल ने 32 सीटें जीतीं थीं। लेकिन विधायकों के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद अब तीन सीटें खाली हो गईं। ऐसे में बीजेपी के पास कुल 29 सीटें हैं। जबिक दिल्ली में सरकार बनाने के लिए कम से कम 34 सीटों की जरूरत है।

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (18 जून)

$
0
0
जाति प्रमाण पत्र हेतु विशेष अभियान 

tikamgarh map
टीकमगढ़, 18 जून 2014। राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में जाति प्रमाण पत्र बनवाने हेतु विशेष अभियान प्रारंभ किया गया है । इस हेतु जिला स्तर की समिति का गठन किया जा चुका हैं। इसके प्रभारी अधिकारी एवं अध्यक्ष अपर कलेक्टर, सदस्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला संयोजक आदिम जाति एवं जिला प्रबंधक लोक सेवा हैं। कार्य योजना हेतु समीक्षा की जाकर सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी परिपत्र अनुसार कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में प्रबंधक लोक सेवा गारंटी श्री के.आर.झा. ने बताया कि विकासखण्ड स्तर पर स्थापित 6 लोक सेवा केन्द्रों के संचालको द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा विमुक्त घुमक्कड़ जाति एवं अर्द्ध घुमक्कड़ के आवेदन पत्र मय घोषणा पत्र प्रिंट कराये जा रहे हैं जिनकी अनुमानित संख्या तीन लाख 31 हजार है।  आवेदन पत्र प्रिंट हो जाने के बाद विकासखण्ड वार संकुल केन्द्रों को लोक सेवा केन्द्रों द्वारा आवेदन पत्र पूर्ति हेतु 25 जून 2014 तक भेजे जायेंगे। जहाँ से समस्त विद्यालयों को आवेदन पत्र पूर्ति हेतु भेजे जायेगे। संकुल केन्द्र प्राचार्य लोक सेवा केन्द्रों से प्राप्त आवेदन पत्र पूर्ति पश्चात प्रधानाध्यापक/प्राचार्य/अधिकृत शिक्षक द्वारा डाईस कोड अंकित कर अपने हस्ताक्षर एवं स्कूल की मुद्रा अंकित कर संकुल केन्द्र भेजेेगे। बाद में 15-15 दिन में संकुल केन्द्र में भेजेगे।  प्रत्येक स्कूल में इस हेतु एक पंजी संधारित होगी।   निजी स्कूलों/अनुदान प्राप्त एवं सेन्ट्रल स्कूल के लिये भी यही व्यवस्था होगी। लोक सेवा केन्द्रों के आॅपरेटर संकुल केन्द्रों में जाकर स्वयं ये आवेदन पत्र प्राप्त करेगे तथा कम्प्यूटर में अपलोड करेगें एवं अनुविभागीय अधिकारी को फारवर्ड करेगे तथा हार्डकाॅपी भी भेजेगे। अनुविभागीय अधिकारी शासन के निर्देशानुसार  डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाण पत्र जारी करेगे। संचालक लोक सेवा केन्द्र ऐसे प्रमाण पत्र कलर प्रिंटर से प्रिंट कर लेमिनेट करवाकर विद्यालयों को छात्रों को वितरण हेतु संकुल के माध्यम से भेजेगे।

स्कूल चलें हम की समीक्षा बैठक 22 जून को 

टीकमगढ़, 18 जून 2014। जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ0 आर.एन. नीखरा ने बताया है कि जिले में स्कूल चलें हम अभियान की प्रगति एवं अन्य शैक्षिक गतिविधियों की समीक्षा हेतु 22 जून को बैठक आयोजित की गई है। यह बैठक उत्कृष्ट उ.मा.वि. टीकमगढ़ के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी। इस बैठक में समस्त संकुल प्राचार्य उ.मा.वि. एवं हाईस्कूल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेंगे। बैठक में प्रतिनिधि मान्य नहीं होंगे । बैठक में इंस्पायर अवार्ड के उपयोगिता प्रमाण पत्र, स्कूल चलें हम की अद्यतन स्थिति कक्षा 1, 6 एवं 9वीं में प्रवेश की स्थिति/संख्या, समग्र पोर्टल पर मैपिंग की स्थिति, पुस्तक वितरण की स्थिति कक्षा 9 से 12, पुस्तक वितरण की स्थिति कक्षा एक से 8, प्री-टैस्ट का परिणाम व बृजकोर्स की स्थिति, साईकिल वितरण कक्ष 9, साईकिल वितरण कक्षा 6 तथा अन्य संबंधित विषयों की समीक्षा होगी।

आज की औसत वर्षा

टीकमगढ़, 18 जून 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले की औसत वर्षा 4.0 मि.मी. दर्ज की गयी है । प्राप्त जानकारी के अनुसार आज वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 5 मि.मी., बल्देवगढ़ में 0 मि.मी., जतारा में 23 मि.मी., पलेरा में 0 मि.मी., निवाड़ी में 0 मि.मी., पृथ्वीपुर में 0 तथा ओरछा में 0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार एक जून 14 से आज तक जिले में 12.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। विगत वर्ष आज दिनांक तक औसत 45.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी जिसमें वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 78.0 मि.मी., बल्देवगढ़ में 31.0 मि.मी., जतारा में 35.0 मि.मी., पलेरा में 75.0 मि.मी., निवाड़ी में 62.6 मि.मी., पृथ्वीपुर में 24.0 मि.मी. तथा ओरछा में 10.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है ।   

परख आज : महत्वपूर्ण विषय¨ं पर होगी चर्चा 

टीकमगढ़, 18 जून 2014। मुख्य सचिव श्री अन्ट¨नी डिसा गुरुवार 19 जून क¨ पूर्वान्ह 11 बजे वीडिय¨ कान्फ्रेन्सिंग परख में विभिन्न विभाग के वरिष्ठ अधिकारिय¨ं सहित कलेक्टर्स एवं कमिश्नर्स से  चर्चा करेंगे। परख में प्रमुख रूप से स्कूल चलें हम अभियान, वर्षा ऋतु के पहले की जाने वाली तैयारिय¨ं, आॅनलाइन जाति प्रमाण-पत्र जारी करने, पुराने आपराधिक मामल¨ं क¨ वापस लेने संबंधी समिति के प्रतिवेदन अ©र सार्वजनिक वितरण प्रणाली जैसे महत्वपूर्ण विषय¨ं के संबंध में बातचीत की जायेगी।

यूकेलिप्टस लकड़ी की नीलामी

टीकमगढ़, 18 जून 2014। सहायक संचालक उद्यान टीकमगढ़ श्री एस.एस. कुशवाहा ने बताया है कि जिले की शासकीय रोपणी महेंद्रबाग में 25 जून तथा 11 एवं 18 जूलाई 2014 में यूकेलिप्टसल लकड़ी के वृक्षों की नीलामी निश्चित की गई है। इस हेतु इच्छुक व्यक्ति यूकेलिप्टस लकड़ी के क्रेता निर्धारित दिनांक, समय एवं स्थान पर  उपस्थित होकर निहित शर्तों एवं नियमों के अनुसार नीलामी में भाग ले सकते हैं, नीलामी की शर्ते एवं नियम कार्यालयीन समय में सहायक संचालक उद्यान कार्यालय में उक्त अवधि में कभी भी देख/समझ सकते है। 

आज का तापमान

टीकमगढ़, 18 जून 2014। टीकमगढ़, 25 मई 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान  26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

मण्डल स्तर पर मनाया जायेगा डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस

टीकमगढ़ । भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी प्रफुल द्विवेदी के माध्यम से भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभय प्रताप सिंह यादव ने बताया कि डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस दिनांक 23 जून को सभी 11 मण्डलों में मनाया जायेगा । उन्होंने आगे बताया कि बलिदान दिवस को मनाने के लिये सभी 11 मण्डलों पर एक-एक प्रभारी बनाया गया है जिसमें ओरछा मण्डल के प्रभारी जिला महामंत्री ग्यादीन अहिरवार को बनाया गया है । निवाड़ी मण्डल में राजेश पटैरिया को प्रभारी बनाया गया है । पृथ्वीपुर के लिये श्रीमति हेमा बुखारिया जिला महामंत्री को प्रभारी बनाया गया है । मोहनगढ़ में जिला महामंत्री अनिल पाण्डेय को प्रभारी बनाया गया है। जतारा मण्डल के लिये जिला उपाध्यक्ष गोपाल सिंह राय को प्रभारी बनाया गया है । लिधौरा के लिये अनुराग वर्मा को प्रभारी नियुक्त किया गया है । बल्देवगढ़ के लिये लखन दांगी को प्रभारी बनाया गया है । पलेरा मण्डल के लिये संजय सिंह कलरा को प्रभारी बनाया गया है । बड़ागांव मण्डल का प्रभारी री बृजकिशोंर तिवारी जिला उपाध्यक्ष को बनाया गया है । इसी प्रकार टीकमगढ़ ग्रामीण मण्डल के लिये वीरेन्द्र राय को प्रभारी बनाया गया है और टीकमगढ़ नगर मण्डल के लिये प्रत्येन्द्र सिंघई जिला महामंत्री को प्रभारी बनाया गया है । सभी प्रभारी अपने-अपने मण्डलों में डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस का कार्यक्रम करेंगे । 

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (18 जून)

$
0
0
मुख्यमंत्री जी के दौरे की तैयारियों का कलेक्टर ने लिया जायजा

panna news
पन्ना 18 जून 2014/स्कूल चले हम अभियान के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री एक दिवसीय दौरे पर 20 जून को पन्ना आएंगे। मुख्यमंत्री जी के दौरे की तैयारियों का कलेक्टर आर.के. मिश्रा तथा पुलिस अधीक्षक आर.के. जैन ने जायजा लिया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल में की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के साथ संबंधित अधिकारियों को प्रबंधों के संबंध में निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सम्मेलन का केन्द्र बिन्दु स्कूल चले हम अभियान है। इसके अनुरूप मंच की साजसज्जा करें। सम्मेलन में शामिल गीत भी स्कूल चले हम अभियान पर केन्द्रित रहें। सम्मेलन के साथ आयोजित प्रदर्शनी में भी विभागीय योजनाओं की उपलब्धियों के साथ विशेष तौर पर शिक्षा विभाग की उपलब्धियों को प्रदर्शित करें।  कलेक्टर ने कहा कि मंच पर केवल अनुमति प्राप्त व्यक्तियों को ही प्रवेश दें। मुख्यमंत्री जी सभा के बाद आमजनता से भेंट करने के लिए उनके बीच जाते हैं। इसके लिए बनाई जा रही गैलरी में पर्याप्त स्थान रखें। सुरक्षा के लिए लगाई जा रही जाली की ऊंचाई उचित रखें। मैदान में आमंत्रित अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों, गणमान्य नागरिकों, विद्यार्थियों के बैठने की सेक्टरवार अलग-अलग व्यवस्था करें। प्रत्येक सेक्टर में पेयजल की आपूर्ति के लिए पृथक से कर्मचारी तैनात रखें। गर्मी को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में शीतल पेयजल प्रत्येक सेक्टर में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसके लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा कार्यपालन यंत्री पीएचई सभी व्यवस्थाएं बनाएं। जिले में पिछले दो दिनों से हल्की वर्षा हो रही है इसे ध्यान में रखते हुए सभा स्थल पर लगाए जाने वाले पण्डाल में वर्षा से बचाव की पूरी व्यवस्था करें। कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक सेक्टर में आमजनों का सुगंमता से आवागमन की व्यवस्था करें। किसी भी आपात स्थिति में मंच तथा विभिन्न सेक्टरों में बैठे व्यक्तियों के तत्काल बाहर निकलने की व्यवस्था रखते हुए बेरीकेटिंग करें। पत्रकारों विशेषकर इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारों को कार्यक्रम की फुटेज तैयार करने के लिए उपयुक्त स्थान पर तखत लगाकर कैमरे स्थापित करने की व्यवस्था करें। कार्यक्रम स्थल में आने वाले वाहनों तथा विशिष्ट अतिथियों के वाहनों के पार्किंग की उचित व्यवस्था करें। मौके पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार सुरक्षित व्यवस्था की जाएगी। सुरक्षा घेरे के अन्दर जाने की अनुमति नही दी जाएगी। वाहनों के लिए पार्किंग स्थल निर्धारित कर दिए गए हैं। केवल निर्धारित स्थलों पर ही वाहन के पार्किंग की अनुमति दी जाएगी। प्रत्येक सेक्टर में प्रवेश के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। सभा स्थल के मुख्य द्वार पर प्रवेश के समय सुरक्षा संबंधी जांच की जाएगी। सभा स्थल पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। इसके लिए पुलिस अधिकारी तथा बल को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। सुरक्षा की जांच के बिना किसी भी व्यक्ति को सभा स्थल में प्रवेश नही दिया जाएगा। निरीक्षण के समय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे, एसडीएम अशोक ओहरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.के. वर्मा तथा संबंधित सभी अधिकारी उपस्थित रहे। 

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम हेतु जनपद पंचायत पन्ना में हुई बैठक 

पन्ना 18 जून 2014/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 20 जून को एक दिवसीय प्रवास पर पन्ना का भ्रमण करेंगे। वे पालीटेक्निक काॅलेज मैदान में आयोजित स्कूल चले हम अभियान सम्मेलन में भाग लेंगे। सम्मेलन की तैयारियों के लिए जनपद पंचायत पन्ना के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एसडीएम पन्ना अषोक कुमार ओहरी ने सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सम्मेलन की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। स्कूल चले हम अभियान के संबंध में सौंपे गए दायित्वों के अनुसार सभी ग्राम पंचायत सचिव तथा पंचायत समन्वयक कार्य करें। मान्नीय मुख्यमंत्री की सभा में उपस्थित होने हेतु ग्रामों का भ्रमण कर अधिक से अधिक ग्रामवासियों को उपस्थित होने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने कहा कि स्कूल चले हम अभियान में विकासखण्ड तथा ग्राम पंचायत स्तर पर अच्छे कार्य किए गए हैं। इसी तरह सम्मेलन को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। बैठक में आनंद शुक्ला मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पन्ना, संजय सिंह परिहार अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, घनष्याम दास शर्मा पंचायत प्रकोष्ठ अधिकारी जनपद पंचायत पन्ना समस्त उपयंत्री, पंचायत समन्वयक अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी एवं पंचायत सचिव उपस्थित रहे।

अनुपस्थित 20 शिक्षकों को कलेक्टर ने दिया नोटिस

पन्ना 18 जून 2014/जिलेभर में स्कूल चले हम अभियान के तहत 16 जून को सभी प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। प्रवेश उत्सव की निगरानी के लिए 107 अधिकारी तैनात किए गए। इन अधिकारियों द्वारा आवंटित शालाओं के निरीक्षण के पात्र दिए गए प्रतिवेदन में शिक्षा सत्र के प्रथम दिन 20 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। इस सभी शिक्षकों को कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने दोे-दो वार्षिक वेतनवृद्धि असंचयी रूप से अवरूद्ध करने का कारण बताओ नोटिस दिया है। इन शिक्षकों द्वारा स्कूल चले हम अभियान में रूचि न दिखाने, बिना अनुमति शाला से अनुपस्थित रहने, बच्चों को निःशुल्क किताबों तथा मध्यान्ह भोजन का वितरण न करने के कारण मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जारी अलग-अलग नोटिस के अनुसार कलेक्टर ने दादूराम अहिरवार सहायक अध्यापक प्रा.शा. फरस्वाहा, श्रीमती मिथलेश तिवारी सहायक शिक्षक प्रा.शा. लोढापुरवा, श्रीमती अर्चना बाजपेयी अध्यापक मा.शा., रामकृष्ण सोलंकी सहायक शिक्षक प्रा.शा. हरदी तथा अखिलेश नाकतोडे सहायक शिक्षक प्रा.शा. हरदी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसी तरह ममता मुहारिया सहायक अध्यापक मा.शा. हरनामपुर, शिवशंकर सहायक अध्यापक प्रा.शा. कर्टरा तथा जगदीश सिंह सहायक शिक्षक प्रा.शा. कर्टरा को नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह शासकीय माध्यमिक शाला सलेहा में 6 शिक्षक निरीक्षण के दौरान लापरवाही बरतते पाए गए। कलेक्टर ने इस शाला में पदस्थ शिक्षक लोकनाथ त्रिपाठी, शिक्षक बलराम चैरसिया, सहायक शिक्षक रामविश्वास तिवारी, सहायक शिक्षक मुन्नालाल मिश्रा, सहायक अध्यापक वर्षा चैरसिया को नोटिस दिया है। इसी तरह श्रीमती मीरा शर्मा सहायक अध्यापक प्रा.शा. नयागांव, श्रीमती आशा वर्मा सहायक शिक्षक प्रा.शा. कर्टरा, श्रीनिवास द्विवेदी सहायक शिक्षक मा.शा. गंज, पुष्पराज पाण्डेय सहायक अध्यापक प्रा.शा. गंज, सुखबंत किशोर प्रजापति सहायक अध्यापक प्रा.शा. भटवाभमरवा, सुनील कुमार शर्मा गुरूजी प्रा.शा. भटवाभमरवा तथा बसंत चैबे सहायक अध्यापक प्रा.शा. बमुरहा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस का 7 दिवस में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी। 

जिले में अब तक 21.9 मि.मी. वर्षा दर्ज

पन्ना 18 जून 14/जिले मेें एक जून से अब तक 21.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस संबंध में अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि तहसील पन्ना में 8.0 मि.मी., गुनौर में 23.0 मि.मी., पवई में 58.0 मि.मी, शाहनगर में 8.3 मि.मी. एवं अजयगढ़ में 12.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि मेें जिले में 48.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिसमें तहसील पन्ना में 89.0 मि.मी., गुनौर में 22.0 मि.मी., पवई में 32.0 मि.मी., शाहनगर में 29.2 मि.मी. एवं अजयगढ़ में 70.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में 18 जून को 9.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। सर्वाधिक 24.0 मि.मी. औसत वर्षा पवई तहसील में दर्ज की गई। सभी तहसीलों मंें पिछले दो दिनों से हल्की वर्षा हो रही है। 

भरण-पोषण अधिनियम संबंधी बैठक 23 को

पन्ना 18 जून 14/माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 के तहत की गई कार्यवाहियों की समीक्षा बैठक 23 जून को आयोजित की गई है। बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में दोपहर 12 बजे आरंभ होगी। बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा अधिनियम के प्रावधानों के तहत की गई कार्यवाहियों की तहसीलवार समीक्षा करेंगे। बैठक में अधिनियम के तहत स्थापित संस्थाओं के निरीक्षण, आश्रय गृहों की व्यवस्था, वरिष्ठ नागरिकों कल्याण तथा पुनर्वास के प्रयास की समीक्षा की जाएगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सचिव रेडक्रास समिति तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेंगे। 

नगरीय निकायों में वार्डो का आरक्षण 21 जून को

पन्ना 18 जून 14/जिले की सभी नगरपालिका तथा नगर परिषदों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछडा वर्ग एवं महिलाओं के लिए वार्डो के आरक्षण की कार्यवाही 21 जून को की जाएगी। आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने विहित प्राधिकारी नियुक्त कर दिए हैं। यह कार्यवाही मध्य प्रदेश नगरपालिका अधिनियम 1994 के तहत की गई है। नगर परिषद अजयगढ के आरक्षण के लिए एसडीएम अजयगढ विनोद भार्गव को विहित प्राधिकारी बनाया गया है। नगर परिषद पवई के लिए एसडीएम पवई एम.एस. मरावी तथा नगर पालिका पन्ना, नगर परिषद देवेन्द्रनगर तथा नगर परिषद ककरहटी के वार्डो के आरक्षण के लिए एसडीएम पन्ना अशोक ओहरी को विहित प्राधिकारी नियुक्त किया गया है। नगर परिषद अमानगंज के लिए एसडीएम गुनौर आर.एस. वाकना को विहित प्राधिकारी नियुक्त किया गया है। सभी नगरीय निकायों के वार्डो के आरक्षण की कार्यवाही 21 जून को कलेक्ट्रेट सभागार में दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे के बीच की जाएगी। वार्डो के आरक्षण के लिए कार्यवाही नगर परिषद अजयगढ दोपहर 12 बजे, नगर परिषद पवई दोपहर एक बजे, ककरहटी दोपहर 2 बजे, देवेन्द्रनगर दोपहर बाद 3 बजे, अमानगंज शाम 4 बजे तथा नगर पालिका पन्ना के वार्डो की आरक्षण की कार्यवाही शाम 5 बजे से प्रारंभ होगी। 

कलेक्टर ने 6 भृत्यों को दिया सेवा समाप्ति का नोटिस

पन्ना 18 जून 14/शासन द्वारा जिले में राजस्व वसूली के लिए हर वर्ष जनवरी से जून माह के लिए अस्थाई तौर पर प्रोसेस सर्वरों (वसूली भृत्य) की अनुमति दी जाती है। जिले में कलेक्ट्रेट तथा तहसील कार्यालयों में नियुक्त प्रोसेस सर्वरों को शासन की स्वीकृति के बिना तथा बिना मापदण्ड के भृत्य पदों पर नियुक्त कर दिया गया। इसके लिए राजस्व विभाग द्वारा 19 अक्टूबर 2005 में दिए गए निर्देशों एवं विहित प्रक्रिया का पालन नही किया गया। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने प्रोसेस सर्वर के पद से अवैधानिक रूप से भृत्य के पदों पर नियुक्त 6 कर्मचारियों को सेवा समाप्ति का नोटिस दिया है। जारी नोटिस के अनुसार प्रमोद कुमार शर्मा भृत्य कलेक्ट्रेट, राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी भृत्य तहसील अजयगढ, छकौडी लाल भृत्य तहसील गुनौर, राशिरमण द्विवेदी भृत्य गुनौर, रामगोपाल ढीमर भृत्य तहसील पवई तथा मुकुन्दी लाल भृत्य तहसील पवई को सेवा समाप्ति का नोटिस दिया है। नोटिस की अवधि 30 जून को समाप्त होने के बाद इन कर्मचारियों की सेवाए समाप्त मानी जाएगी। प्रोसेस सर्वर से भृत्य के पद पर की गई नियुक्तियां अवैधानिक होने के कारण यह कार्यवाही की गई है। कलेक्टर ने मध्य प्रदेश शासन राजस्व विभाग के 19 अगस्त 2010 के परिपत्र के तहत संबंधितजनों को सुनवाई का पूरा अवसर देने के बाद यह कार्यवाही की गई है। 

जिलेभर में किया जा रहा कृषक प्रशिक्षण का आयोजन

पन्ना 18 जून 14/कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा किसानों को आगामी फसल की तैयारियों के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण प्रत्येक विकासखण्ड में आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में उप संचालक कृषि आर.एस. सोलंकी ने बताया कि प्रत्येक विकासखण्ड में कृषक पखवाडे का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक विकासखण्ड के चुने हुए 4 स्थानों पर किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कृषि विभाग तथा कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों द्वारा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड पन्ना में बिलखुरा में 16 जून तथा देवेन्द्रनगर में 18 जून को प्रशिक्षण आयोजित किया गया। ककरहटी में 21 जून तथा इटवाकला में 23 जून को प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड गुनौर में अमानगंज में प्रशिक्षण आयोजित किया जा चुका है। ग्राम महेबा में 20 जून, गुनौर में 22 जून तथा सलेहा में 24 जून को प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। विकासखण्ड पवई में 18 जून को सिमरिया में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। पवई में 19 जून, कृष्णगढ में 20 जून तथा सुनवानी में 21 जून को प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। विकासखण्ड शाहनगर में श्यामगिरि में 18 जून को प्रशिक्षण आयोजित किया गया। शाहनगर में 21 जून, रैपुरा में 23 जून तथा हरदुआपटेल में 25 जून को प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। विकासखण्ड अजयगढ में 12 जून को अजयगढ तथा 18 जून को माखनपुर में प्रशिक्षण आयोजित किया जा चुका है। इस विकासखण्ड में 20 जून बनहरीकला तथा 25 जून को बीहरसरवरिया में प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सोयाबीन की रीजफेरो विधि से बोनी, बीजोपचार, धान बोनी के लिए श्री पद्धति तथा फसलों में खाद के उपयोग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने किसानों से प्रशिक्षण से लाभ उठाने की अपील की है। 
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images