Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

भारत ने चोकसी को लेकर नहीं किया संपर्क : एंटीगुआ

$
0
0
india-not-contacted-to-antigua-for-choksi
नई दिल्ली, 27 जुलाई, एंटीगुआ और बारबुडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने शुक्रवार को कहा कि भारत सरकार ने अब तक भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के मसले को लेकर उनसे संपर्क नहीं किया है, लेकिन उन्होंने इस मसले पर पूरा सहयोग करने का वादा किया है।   मेहुल चोकसी को कैरीबियाई देश की नागरिकता मिल चुकी है। एक टीवी समाचार चैनल से बातचीत में ब्राउन ने कहा कि चोकसी को उस समय नागरिकता मिली थी जब उनके खिलाफ कोई मुकदमा नहीं था, लेकिन आवेदन करते समय अगर उन्होंने कोई गलत सूचना दी होगी तो उनकी नागरिकता समाप्त हो सकती है। पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मुकदमे में अपने भांजा नीरव मोदी के साथ-साथ चोकसी भी वांछित हैं। चोकसी ने पिछले साल एंटीगुआ की नागरिकता ली। ब्राउन ने कहा, "पिछले साल अगस्त में जब उन्होंने आवेदन किया था उस समय उनके खिलाफ कोई अपमानजनक सूचना नहीं थी। अब तक मुझे नहीं लगता है कि कानून का अनुपालन करवाने वाली भारत की एजेंसियों ने इंटरपोल को इस संबंध में कुछ लिखा है। इस तरह मेरे देश ने कुछ गलत नहीं किया है।"उन्होंने कहा कि चोकसी ने आवेदन करते समय बताया था कि वह राजनीतिक उत्पीड़न के कारण भारत छोड़ चुके हैं और इस सच्चाई की पुष्टि के लिए जांच करवाई जाएगी। ब्राउन ने कहा कि भारतीय अधिकारियों को उचित प्रक्रिया का अनुपालन करना होगा और एंटीगुआ जांच करवाएगा, जिसके बाद नागरिकता समाप्त करने पर फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा, "मेरी सरकार (इस संबंध में)भारत सरकार की पूरी मदद करेगी।"

जमीन का कब्रिस्तान के लिए नहीं : उच्च न्यायालय

$
0
0
land-not-for-Cemetery-delhi-hc
नई दिल्ली, 27 जुलाई, दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि भूमि का आवंटन कब्रिस्तान बनाने के लिए करने के बजाय बेघर लोगों के लिए घर बनाने या अस्पतालों के निर्माण या अन्य बुनियादी ढांचा सुविधाओं के निर्माण के लिए किया जा सकता है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल व न्यायमूर्ति सी. हरि शंकर की खंडपीठ ने यह टिप्पणी दिल्ली में कब्रिस्तानों में उपलब्ध जगह का अध्ययन करने व ईसाई समुदाय के सदस्यों को दफनाने के लिए जमीन की कमी का हल तलाशने के लिए दायर याचिका को बर्खास्त करते हुए की। इस याचिका को वकील शाश्वत भारद्वाज ने दाखिल किया थी। इसमें उन्होंने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) से ईसाई समुदाय के कब्रिस्तान के लिए प्राथमिकता के तौर पर जमीन आवंटित करने की मांग की थी। खंडपीठ ने वकील से कहा कि मृत लोगों के लिए जमीन की मांग करने के बजाय बेघर लोगों के कल्याण के लिए कुछ जनहित याचिका दाखिल करें। खंडपीठ ने वकील से सवाल किया कि क्या वह सऊदी अरब गए हैं, वहां कोई कब्रिस्तान नहीं बनाई गई है।

महिलाएं जागृत हो जाएं तो कोई गड़बड़ी नहीं कर पाएगा : नीतीश

$
0
0
women-awareness-stop-corruption-nitish
पटना, 27 जुलाई, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को महिलाओं को भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि जो भी गड़बड़ करता है, उसका मुस्तैदी से मुकाबला करिए। भ्रष्टाचारियों की तस्वीर लेकर उसे सार्वजनिक करिए, जिससे उस पर कार्रवाई हो सके। महिलाएं अगर जागृत हो जाएं तो कोई भी व्यक्ति गड़बड़ी करने की हिमाकत नहीं करेगा। मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री आवास योजना के विशेष कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी के कारण पूरे बिहार में शांति का माहौल कायम हुआ है। गरीब-गुरबों के लिए इससे बड़ा उत्थान और क्या हो सकता है? उन्होंने कहा कि कन्या उत्थान योजना, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक समुदाय या अन्य तबकों के कल्याणार्थ जो योजनाएं बनाई गई हैं, उसके लिए पैसे की कमी नहीं होने दी जाएगी। नीतीश ने कहा कि वर्ष 2022 तक सबके पास अपना घर होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर तरीके से काम किया जा रहा है। ग्रामीण विकास विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में आज लाभुकों के घर की चाबी और राशि भी दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत बिहार के लिए जो भी 11 लाख आवास निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उससे कही अधिक आवास बनाने की यहां आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने कहा, "अब ग्रामीण इलाकों में भी पक्की सड़क, बिजली, गैस, नल का जल जैसी तमाम बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। यदि गांव में ही लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी तो वे फिर शहरों की तरफ रुख नहीं करेंगे।"उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में जिन गावों का नाम छूट गया है, वैसे गांव को मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क योजना से जोड़ दिया गया है एवं सड़कों की मेंटेनेंस पॉलिसी भी बनाई गई है। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि केंद्र ने एक करोड़ मकान बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है इनमें से 16 लाख मकान बिहार में बनाए जाएंगे। इस क्रम में केंद्रीय मंत्री ने बिहार के सात निश्चय कार्यक्रमों की भी तारीफ की। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आजादी के बाद से केंद्र की बागडोर संभालनेवाली सरकारों ने बिहार की उपेक्षा ही की है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इन योजनाओं से सबसे ज्यादा फायदा बिहार को हुआ है। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि आवास योजना की राशि आवास निर्माण में ही खर्च करने की लोगों से अपील की।

माता-पिता और परिवार को छोड़ना आध्यात्मिक ज्ञान नहीं : न्यायालय

$
0
0
delhi-hc-said-first-mother-father
नई दिल्ली, 27 जुलाई, दिल्ली उच्च न्यायालय ने रोहिणी स्थित आध्यात्मिक विद्यालय में रह रही महिला कैदियों को उनके माता-पिता से कथित तौर पर नहीं मिलने देने को लेकर विद्यालय को शुक्रवार को कड़ी फटकार लगाई। अदालत ने कहा कि माता-पिता को छोड़ना आध्यात्मिक ज्ञान नहीं है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आश्रम में रहने वाली लड़कियों को सैनिटरी नैपकिन देने का अनुरोध करने के बाद अदालत ने आश्रम प्रबंधन से स्वच्छता पर लड़कियों को शिक्षित करने को भी कहा। मुख्य कार्यवाहक न्यायाधीश गीता मित्तल और न्यायमूर्ति सी हरि शंकर की खंडपीठ ने कहा, "आध्यात्मिक जागृति क्या है? माता-पिता और परिवार को छोड़ना आध्यात्मिक ज्ञान नहीं है।"उच्च न्यायालय ने वकील को सलाह देते हुए कहा, "विद्यालय में महिलाओं को माता-पिता सहित मानव जाति का सम्मान करना सिखाएं।"खंडपीठ ने लड़की के माता-पिता को कटघरे के सामने बुलाया और विद्यालय के वकील से उनकी दयनीय स्थिति देखने को कहा क्योंकि विद्यालय ने उन्हें अपनी बेटी से बात करने की इजाजत नहीं दी थी। न्यायालय ने कहा, "आज गुरु-पुर्णिमा है। हर बच्चे का पहला शिक्षक उसका माता-पिता है। उनका सम्मान कीजिए।" 

अदालत द्वारा नियुक्त समिति और मानव व्यवहार संस्थान तथा सहयोगी विज्ञान संस्थान (आईएचबीएएस) ने परिसर का निरीक्षण करने के बाद एक रिपोर्ट पेश की जिसमें उन्होंने पाया कि आपात स्थिति के मामले में वहां पर सुरक्षा के कोई उपाय नहीं है। न्यायालय ने संस्थान को मामले को ध्यान में रखने और स्थिति में सुधार लाने के लिए काम करने का भी आदेश दिया। अदालत सामाजिक सुधार के लिए काम करने वाली एनजीओ फाउंडेशन की अध्यात्मिक विद्यालय के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी। अदालत ने इस तरह के मुद्दों को हल करने के लिए मध्यस्थता केंद्र को प्रतिदिन सुनवाई करने का आदेश दिया। न्यायालय ने मामले की सुनवाई के लिए 10 अगस्त की तिथि तय की है। इस बीच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अदालत को बताया कि आश्रम के संस्थापक और खुद को देवता बताने वाले वीरेंद्र देव दीक्षित का पता लगाने के लिए वह पूरी कोशिश कर रहा है। सीबीआई ने आश्रम में कथित तौर पर कई महिलाओं और नाबालिग लड़कियों को बंधक बनाने के मामले में दीक्षित के खिलाफ तीन मामले दर्ज किए हैं। इससे पहले, उच्च न्यायालय ने मामले को सीबीआई को स्थानांतरित कर दिया था और इसकी जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने को कहा था। दिसंबर 2017 में उच्च न्यायालय के आदेश पर एक समिति ने संस्थान का निरीक्षण किया था और अपनी रिपोर्ट में कहा था कि कैदियों को गंदे स्थानों और पशु जैसी स्थितियों में रखा गया था, जहां स्नान करने के लिए भी कोई निजी जगह नहीं है।

बिहार : भाकपा ने नारा दिया ‘‘संविधान बचाओ, देश बचाओ"

$
0
0
cpi-slogan-save-india-save-constitution
पटना, (आर्यावर्त डेस्क) 28 जुलाई। देश के अन्दर घटित हो रहा राजनीतिक घटनाक्रम फौरी तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संचालित घृणित भाजपा सरकार के खिलाफ एकताबद्ध संघर्ष की आवष्यकता को रेखांकित करता है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिसने सबसे पहले इस फासिस्ट खतरे के खिलाफ धर्मनिरपेक्ष, जनतांत्रिक व वाम ताकतों के व्यापक, साझा मंच का आह्वान किया है स्वभाविक रूप से ऐसे जन प्रतिरोध आन्दोलन के और मजबूत होने की अपेक्षा रखती है संसद में संख्याबल के आधार पर सरकार के खिलाफ अविष्वास प्रस्ताव के खारिज हो जाने के वाबजूद मोदी सरकार की नाकामयाबियों को उजागर करने में सफल रहा। प्रत्येक दिन आर.एस.एस. द्वारा मार्ग निर्देषित यह सरकार देष की मौलिक संरचना को ध्वस्त करने का प्रयास कर रही है। धर्मनिरपेक्षता, जनतंत्र, संप्रभुता एवं समाजवाद के जिन मूल्यों एवं लक्ष्यों के आधार पर भारतीय संविधान का निर्माण हुआ है, उन पर निरंतर प्रहार हो रहा है। मोदी सरकार जनता से किए गए अपने सारे वायदों को भूल चुकी है। वह देष एवं देष के बाहर के कुछ अति संपन्न, धनाढ़यों के मुख्य कार्यकारी की तरह व्यवहार कर रही है। राफेल सौदा इस बात को उजागर करता है कि वैसे, दलालों, जो उनके राजनीतिक बंधु-बांधव एवं आर्थिक साझेदार है, के हित को साधने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुँचाया जा रहा है। ऐसी सरकार को एक क्षण के लिए भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है। 2019 के चुनाव में जनता आर.एस.एस. भाजपा को उचित पाठ पढायेगी। इस राष्ट्रीय संघर्ष में भाकपा अपनी अपेक्षित भूमिका निभाएगी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की चुनावी रणनीति निम्नलिखित होगी:-
1.       आर.एस.एस-भाजपा गठजोड़ को सत्ता से बाहर करो2.     संसद के भीतर संपूर्ण वामदलों, विषेषकर भाकपा की उपस्थिति को मजबूत करों।3.     धर्मनिरपेक्ष जनतांत्रिक शक्तियों की जीत को सुनिष्चित करो।
 उपरोक्त रणनीति के संदर्भ में भाकपा राज्यों के अंदर मौजूद राजनीतिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, सहमति विकसित करेगी और गठबंधन का निर्माण करेगी।  उपरोक्त तत्कालिक राजनीतिक संघर्ष के हिस्सा के रूप में भाकपा ने चार राष्ट्रीय जत्था का आयोजन किया है। हमारा नारा होगा ‘‘संविधान बचाओ, देश बचाओ" 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 28 जुलाई

$
0
0
कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक

sehore news
कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा 28 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें चुनाव संबंधी मामलों को जल्दी निराकृत करने के निर्देश दिए गए। बैठक में कलेक्टर श्री पिथोड़े ने निर्देशित किया कि चुनाव प्रचार के लिए न्यूज चैनल, पेपर आदि में जानकारी दी जाए, रेत के अवैध परिवहन और ओवर लोडिंग को रोका जाए, नामांतरण, लोकसेवा के प्ररकण का जल्दी निराकरण किए जाए, पट़टों का वितरण किया जाए, सीएम हेल्प लाईन की शिकायतों का निराकरण शीघ्र हो, सीमांकन के सुधार के लिए बेवसाईट के माध्यम से सीमाचिन्ह स्थापित करने, ई-गिरदावरी को पूर्ण करने तथा पटवारियों की क्रमोन्नति के आदेश दिए गए। 

लावारिस हालत में पड़ी 155 किलो मछली जब्त

sehore news
सहायक संचालक मत्याद्योग सीहोर श्री भारत सिंह मीना ने बताया कि अज्ञात फोन नंबर से सूचना मिली थी कि नीलकंठ रोड़ नसरुल्लागंज के घाट पर लावारिस हालत में मछलियां पड़ी हुई हैं। तत्काल कार्यवाही करते हुए सहायक मत्स्य अधिकारी एवं श्री बी.एम.एस सिसोदिया, लेखापाल के साथ जाकर नीलकंठ रोड़ नसरुल्लागंज के घाट पर लावारिस हालत में पड़ी मिली 155 किलोग्राम मछली जब्त की। सहायक संचालक श्री मीना ने बताया कि जब्त की गई 155 किलोग्राम लावारिस मछलियों को कार्यालय सीहोर में लाकर विभागीय नियमानुसार मत्याद्योग नीलाम किया गया। जिससे अर्जित राशि को शासकीय कोष में जमा किया गया।

जिला पंचायत के मीडिया प्रभारी नियुक्त  

जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीहोर के आदेशानुसार श्री राजेश राय जिला तकनीकी विशेषज्ञ जलसंगहण को जिला पंचायत का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। साथ ही  श्री हृदेश राठौर सहायक परियोजना अधिकारी, राजेश राय के सहायक के रूप में कार्य करने हेतु आदेशित किया गया है। श्री राजेश राय द्वारा जिला पंचायत द्वारा विभिन्न योजनाओं में कराए गए कार्यों की प्रेस विज्ञप्ति अधोहस्ताक्षरकर्ता के अनुमोदन उपरांत जारी कराना सुनिश्चित करेंगे। 

रोजगार मेले का आयोजन आज सीहोर में

महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में 30 जुलाई 2018 को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें विभिन्न क्षेत्र की कंपनियां प्रथम एजुकेशन, एमिनेंस टेली कंपनी, ओरियन एजुटेक, संपूर्ण समिति, एसबीआई सीहोर, शिवशक्ति बायोटेक्नोलोजी, धनवंतरी सीहोर, सेनापति सेक्योरेटी, आईएमसी, एसआईएस द्वारा उपस्थित आवेदकों का साक्षात्कार लिया जाकर विभिन्न पदों पर चयन किया जाएगा।  इच्छुक आवेदक अपने समस्त प्रमाण पत्रों सहित (पासपोर्ट साइज फोटो, आधार नम्बर, पेन कार्ड अंकसूची आदि) उपस्थित हों।

उस्ताद सम्मान आवार्ड हेतु आवेदन आमंत्रित

सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण सीहोर ने बताया कि USTTAD (Upagrading the Skils and Traing in Traditional Arts/ Crafts For Development ) सम्मान आवार्ड हेतु मुस्लिम, क्रिश्चियन, सिक्ख, बुद्धिष्ट पारसी एवं जैन समुदाय के उस्ताद शिल्पकारों द्वारा आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं इस हेतु आवेदन फार्म व अन्य जानकारी पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्यक कल्याण विभाग सीहोर से कार्यालयीन समय में अथवा मंत्रालय की बेवसाईट www.minoritaffairs.gov.in पर भी प्राप्त की जा सकती हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2018 है। 

राष्ट्रीय शिक्षा मिशन का पीजी कॉलेज में प्रशिक्षण 

चन्द्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा मिशन शिक्षक और प्रशिक्षण रामानुजन कालेज के सोजन्य से आयोजित किया जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में सात दिवसीय फैकल्टी डेव्हलपमेन्ट कार्यक्रम में डॉ अशोक शर्मा  द्वारा गूगल का उपयोग आनलाईन प्रयोग द्वारा समझाया। अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के प्रतिभागी धर्मसया ने कार्यक्रम मे संस्कृति पर अपने विचार रखे। बेनिट विश्वविद्यालय के डॉ संजय कटारिया द्वारा ई-रिर्सास के बारे मे बताया जिनमे मुख्यतः लिंक डिंग, गुगल स्कालर आदी के बारे मे बताया। अंतिम सत्र मे डॉ दीपक सिंह, एन.आ.टी.टी.आर. द्वारा कम्युनिकेशन स्किल पर अपने विचार व्यक्ति किये। संयोजक डॉ अनिल राजपूत ने विषय विशेषज्ञों का परिचय दिया एवं समन्वयक, डॉ ईला जैन ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ पुष्पा दुबे ने अध्ययन-अध्यापन में ई-टूल्स की वर्तमान उपयोगिता के बारे में बताया।

जनजागरण अभियान के संबंध में कार्यशाला का आयोजन

sehore news
बालिकाओं के विरूद्व हो रही हिंसा के विरूद्व समुदायिक सहभागिता से जनजागरण अभियान के संबंध में कार्यशाला का आयोजन दिनांक 28.07.2018 को कलेक्टेªट सभा कक्षा में माननीय कलेक्टर महोदय तरूण कुमार पिथोडे की अध्यक्षता में किया गया। कार्यशाला में पुलिस विभाग , महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जनपद पंचायत, नगर पालिका नगर परिषद्, शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, जन अभियान परिषद के समस्त विकासखण्ड अधिकारी/कर्मचारी के साथ मीडिया, अशासकीय संस्था एवं जनप्रतिनिधी प्रतिभागी के रूप में सम्मलित हुये । कार्यशाला संभागायुक्त श्री कविन्द्र कियावत जी के दिशानिर्देशानुसार आयोजित की गई। अभियान दिनांक 23.07.2018 से 30.08.2018 तक संपूर्ण जिले में आयोजित किया जाना है। प्रथम चरण में जिला/विकासखण्ड/सेक्टर/ग्राम स्तर पर मास्टर टेªनर तैयार किया जाना है एवं द्वितीय चरण में दिनांक 11.08.2018 से 30.08.2018 तक उन्मुखिकरण किया जाना है।  कलेक्टर महोदय ने अपने उद्बोधन में बताया की यह बहुत ही संवेदनशील अभियान है जिसके द्वारा बालिकाओ के प्रति हो रही हिंसा को रोकने में काफी सफलता मिलेगी तथा यह संभव नहीं है कि हर बालिका का पिता हर समय उसके साथ हो इस लिये हम जहाॅ भी हो एक पिता एक भाई की भूमिका निभाये जिससे किसी की बहन बेटी की जिन्दगी बच जाये । संभाग से असिस्टेंट डायरेक्टर श्री टी.एस राघवेन्द्र ने प्रदेश में बालिकाओं के प्रति हो रही हिंसा की घटनाओं के आकड़े बताये एवं कहाॅ की हमारे प्रयास से इन आकड़ो को कम किया जा सकता है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय प्रतापसिंह एवं महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती रंजिता पटेल ने अभियान की विस्तृत रूप रेखा बताई जिसमें नोडल अधिकारी को तिथिवार आयोजन किये जाने हेतु जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों ने अपने विचार सांझा किये कार्यक्रम में विशेष रूप से लेखापाल आशीष तिवारी, शशी राठौर, सरवन कुमार सरवर उपस्थित रहे  कार्यक्रम का संचालन एवं आभार परार्मशदाता सुरेश पांचाल व्यक्त किया । 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 28 जुलाई

$
0
0
संभाग स्तरीय मीडिया कार्यशाला 31 को

विश्व स्तनपान सप्ताह अंतर्गत भोपाल में संभाग स्तरीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन 31 जुलाई को किया गया है। भोपाल आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष डी ब्लाक पुराना सचिवालय भोपाल में आयोजित उक्त कार्यशाला प्रातः 11 बजे से शुरू होगी। विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन एक अगस्त से शुरू होगा जो सात अगस्त तक जारी रहेगा। उक्त अवधि में जनजागरूकता में मीडिया कर्मियों की महती भूमिका को ध्यानगत रखते हुए उक्त संभाग स्तरीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया है। 

समाज मंे बालिकाएं सुरक्षित रहें पर जनजागरण अभियान

vidisha newsबालिकाआंे के प्रति हो रही हिंसा के विरोध में सामुदायिक सहभागिता से जनजागरण अभियान पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शनिवार को जिला पंचायत के सभागार कक्ष में किया गया है।कार्यशाला में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्वंयसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।एकीकृत बाल विकास सेवाएं के सौजन्य से आयोजित जनजागरण कार्यशाला में मुख्य रूप से बालिकाओं के प्रति हो रही हिंसा को कैसे रोेके, सामाजिक जागरूकता को कैसे बढाएं, विभिन्न आयु वर्ग के युवाजनों में आपसी सौहार्द्र और मधुर व्यवहार, भाई बहन पर आधारित हो को बढावा देने, सांस्कृतिक पुर्नजागरण पर बल देते हुए लैंगिग हिंसा के विरोध में समाज के सभी घटको को एकजुट करना इत्यादि बिन्दुओं पर गहन विचार विमर्श किया गया।  नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि संयुक्त परिवारों के विघटन होने से आये सामाजिक बदलाव, मां-बाप दोनो की व्यस्थता होने के कारण छोटे बच्चों पर उस प्रकार नजर नही रखी जा रही है जिस प्रकार पूर्वकाल मंे रखी जाती थी। श्री टण्डन ने कहा कि नगरपालिका से जो अपेक्षाएं जनजागरण के तहत व्यक्त की जाएगी उनका पूरा पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्ची कही सुनसान क्षेत्र में अकेली दिखती है तो हमारा नैतिक दायित्व है कि उसे हम सुरक्षित उसके घर तक पहुंचाएं।  जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी ने कहा कि हो रहे सामाजिक पतन को रोकने के लिए हम सबको आगे आना होगा। युवतियांे को आत्मरक्षा के प्रति जागरूक करने, छोटे बच्चों को अकेला ना छोड़ने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि आधुनिक जनजागृति युग में इस प्रकार की प्रवृतियों को रोकने के लिए सामाजिक सरोकार अति आवश्यक है। विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के इस प्रकार के अपराध शहरी क्षेत्रों की तुलना में बहुत कम होते है। गांव में आज भी बडे बुजुर्गो की नजरों के सामने बच्चे रहते है। जबकि शहरी क्षेत्रों में समय अभाव के कारण उतना ध्यान नही दे पाते है जितना देना चाहिए। उन्होंने बच्चे सुरक्षित रहे इस ओर हम सबका नैतिक दायित्व है।  एकीकृत बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे ने कार्यशाला आयोजन के उद्वेश्य, लक्ष्य, जनजागृति की आवश्यकता, रणनीति, मास्टर टेªनर्स, प्रचार-प्रसार के माध्यम, समयबद्व कार्यक्रम की रूपरेखा, जिला स्तरीय संवेदीकरण, ग्राम स्तर पर आयोजित होने वाले जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम को विभाग की संयुक्त संचालक सुश्री स्वर्णिमा शुक्ला ने जनजागरण के लिए सामुदायिक सहभागिता हेतु आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा से अवगत कराया। इस दौरान कार्यशाला में शामिल अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियोें ओर स्वयंसेवी संगठनों के सदस्यों द्वारा अपने बहुमूल्य सुझावों से अवगत कराया गया। 

जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर में 201 आवेदनों का निराकरण, ग्रामीणजनों को योजनाओं की जानकारी दी गई 

vidisha news
ग्यारसपुर विकासखण्ड के ग्राम गूलरखेडी में शनिवार को जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें विभिन्न विभागो को प्राप्त 251 में से 201 आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया है वही अनेक हितग्राही योजनाओं से लाभंावित हुए है जिसमें मुख्य रूप से बिजली बिल माफी, मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना, आवासीय भू-अधिकार पत्र, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन, अनेको को भू-ऋण अधिकार पुस्तिका प्रदाय की गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी ने कहा कि शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिले ओर ग्रामीणों की समस्या गांव मंे ही हल हो सकें के उद्वेश्य से इस प्रकार का शिविर आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे आवेदन जिनका निराकरण यहां नही हो सका है उन पर कार्यवाही कब तक की जाएगी से आवेदक को यहां अवगत कराए और निराकरण की सूचना की जानकारी पत्रों के माध्यम से दी जाए। विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने हर वर्ग को योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाया है हम सबका नैतिक दायित्व है कि योजनाआंे की जानकारी प्राप्त कर सुपात्रों को उनका लाभ दिलाएं। उन्होंने मुख्यमंत्री जी द्वारा किसानों के हितों में लिए गए निर्णयों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। दीनदयालय अन्त्योदय समिति के जिला उपाध्यक्ष श्री मनोज कटारे ने मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह योजना गरीबों के हितार्थ हेतु वरदान साबित हो रही है। शिविर में एसडीएम श्री लोकेन्द्र सिंह सरल ने राजस्व विभाग के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समय पर आवेदको के कार्यो का सम्पादन करें। उन्होंने खण्ड स्तर में पदस्थ अधिकारी अपने सुव्यवहार से जाने जाएं। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग, खाद्य विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, पशु चिकित्सा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी संबंधित विभागो के अधिकारियों द्वारा दी गई। कृषि उपज मंडी प्रागंण में सम्पन्न हुए जिला स्तरीय शिविर में ग्यारसपुर जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती ममता राकेश कटारे समेत अन्य जनप्रतिनिधि, जनपद सीईओ श्री केके ओझा और विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे। 

हितग्राही लाभांवित
अतिथियों द्वारा शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों की योजनाओं से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों को मौके पर सामग्री, सहायता राशि के चेक प्रदाय किए। 

निराकरण
एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल ने बताया कि जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर में प्राप्त अधिकांश आवेदनों का निराकरण किया गया है शेष लंबित आवेदनों पर कार्यवाही करने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है। 

उपचार केम्प
जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर स्थल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपचार केम्प का भी आयोजन किया गया था। जिसमें 246 मरीजो का चिकित्सकों द्वारा परीक्षण कर रोगोपचार दवाईयां प्रदाय की गई है। ठीक इसी प्रकार पशु चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों द्वारा पशुपालकों के पशुओं का उपचार किया गया है कि जानकारी देते हुए पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक श्री राजेन्द्र गौर ने बताया कि क्षेत्र के सभी पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है ताकि बारिश के दौरान पशुओं में किसी भी प्रकार की बीमारी ना फैल पाए। मौके पर 55 पशुपालकों को पशु उपचार संबंधी दवाईयां प्रदाय की गई है।  

दिव्यांगजनों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लटेरी मंे आज

एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों के लिए जीवन सहायक उपकरणों के प्रदाय हेतु विकासखण्ड स्तरों पर उनके लिए स्वास्थ्य उपचार केम्पों का आयोजन जारी है जिले में अब तक बासौदा, नटेरन और कुरवाई और सिरोंज में उक्त शिविरों का आयोजन सम्पन्न हो चुका है। आगामी शिविर रविवार को लटेरी में आयोजित किया गया है नगर पंचायत एवं जनपद का संयुक्त उक्त शिविर जनपद परिसर लटेरी प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ शशि ठाकुर ने बताया कि ईएनटी डाॅ आरएल सिंह, अस्थि विशेषज्ञ डाॅ वीपी शर्मा और नेत्र विशेषज्ञ डाॅ रविन्द्र चिडार दिव्यांगो का परीक्षण कर उपचार करेंगे।

गणवेशों का वितरण

vidisha news
बालिका छात्रावास बागरी में रह रही छात्राओं के लिए आज गणवेश एवं पाठ्यपुस्तकों का वितरण जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती गुड्डीबाई लालाराम चैधरी के द्वारा किया गया। उपाध्यक्ष श्रीमती गुड्डीबाई ने छात्रावासी बच्चियों से कहा कि वे खूब मन लगाकर पढाई करें। यहां रहने का मतलब यह है कि अब पढने लिखने में बहुत होशियार हो। अपने मां बाप की अपेक्षाओं पर खरे उतरे। उन्होंने छात्रावास की अधीक्षिका और अन्य से कहा कि वे बच्चियों की देखभाल अपने बच्चों की तरह करें। उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो का नैतिक दायित्व है। कार्यक्रम के उपरांत परिसर में पौधरोपण में भी सहभागिता निभाई। 

123 दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र एवं 121 को उपकरण मिले

एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों के लिए जीवन सहायक उपकरणों के प्रदाय हेतु विकासखण्ड स्तरों पर उनके लिए स्वास्थ्य उपचार केम्पों का आयोजन जारी है। शनिवार को सिरोंज में आयोजित ततसंबंधी शिविर में चिकित्सको द्वारा परीक्षण किया गया इसके पश्चात् 123 दिव्यांगजनों को मेडीकल बोर्ड के द्वारा निःशक्तता प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए है वही 121 हितग्राहियों को आवश्यक उपकरण भी वितरित किए गए है।

किसानों के साथ कंाग्रेस पार्टी का जंगी प्रदर्षन

विदिषाः 2017 के फसल बीमा की राषि वितरण में किसानों के साथ भारी भेदभाव एवं समस्याओं को लेकर दिनांक 30 जुलाई 2018 दिन सोमवार को प्रातः 11 बजे स्थान माधवगंज पर एकत्रित होकर किसान आक्रोष के रूप में कलेक्ट्रेट पहुॅचेंगे। प्रदर्षन कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डाॅ. मेहबातसिंह यादव, सिरोंज विधायक गोवर्धन उपाध्याय, गंजबासौदा विधायक निषंक जैन, सभी वरिष्ठ नेता एवं कंाग्रेस के प्रतिनिधिगण, किसान कांग्रेस, जिला, ब्लाॅक एवं मंडलम कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, अल्पसंख्यक प्रकोष्ट, पिछडा वर्ग प्रकोष्ट, एस.सी. प्रकोष्ट एवं समस्त मोर्चा संगठन के पदाधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। जुलूस में शामिल होने की अपील वीरेन्द्र पीतलिया अध्यक्ष ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी विदिषा शहर, दीवान किरार अध्यक्ष ब्लाॅक कंाग्रेस कमेटी विदिषा ग्रामीण, अनुज लोधी अध्यक्ष ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी गुलाबगंज, सुरेन्द्रसिंह भदौरिया मुख्य संगठक जिला कंाग्रेस सेवादल, अजय कटारे अध्यक्ष जिला कामगार कंाग्रेस, प्रियंका किरार अध्यक्ष जिला महिला कंाग्रेस, राकेष ठाकुर अध्यक्ष ब्लाॅक किसान कांग्रेस विदिषा ने की है। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 28 जुलाई

$
0
0
श्री चतुर्वेदी शतरंज की विलक्षण प्रतिभा है -ः श्री भंडारी
  • 19 वर्षों से लगातार मप्र टीम का कर रहे प्रतिनिधित्व

jhabua news
झाबुआ। शहर का यह सौभाग्य है कि नरेन्द्र चतुर्वेदी जैसी अंर्तराष्ट्रीय शतरंज की विलक्षण प्रतिभा इस शहर का नाम पूरे भारत में गौरवान्वित कर रही है। आपने पिछले 19 वर्षों से मप्र टीम का निरंतर नेतृत्व कर एक किर्तीमान स्थापित किया। साथ ही बीएसएनएल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी श्रेष्ठ प्रदर्षन कर आपने कई उपलब्धियां अर्जित की। उक्त उद्गार स्थानीय बीएसएनएल कार्यालय में नरेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा इस वर्ष बीएसएनएल द्वारा आयोजित अखिल भारतीय टूर्नामेंट में मप्र टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए टीम को कांस्य पदक दिलवाने तथा व्यक्तिगत मुकाबले में 8वीं रेकिंग प्राप्त करने में उपलक्ष मंे आयोजित सम्मान समारोह में स्टेट लेवल चेस एसोसिएषन के उपाध्यक्ष एवं पीजी काॅलेज के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष यषवंत भंडारी ने व्यक्त किए। इस अवसर पर बीएसएनएल के दूससंचार अभियंता एमके श्रीवास्तव में श्री चतुर्वेदी के सम्मान में कहा कि उनके शतरंज के खेल में उत्कृष्ट प्रदर्षन के कारण आज मप्र ने पूरे भारत में अपना स्थान बनाया है तथा मप्र टीम का गौरव बढ़ाया है।

कई मेडल एवं पदक हासिल किए
संचालन करते हुए बीएसएनएल यूनियन के जिला सचिव शरत शास्त्री ने बताया कि श्री चतुर्वेदी अखिल भारतीय टूर्नामेंट में भी विभाग का प्रतिनिधित्व कर चुके है तथा मेरठ में आयोजित प्रतियोगिता में सीएमडी द्वारा आपको गोल्ड मेडल भी प्रदान किया गया था। पिछले कई वर्षों से आपने अपनी टीम तथा व्यक्तिगत रूप से श्रेष्ठ प्रदर्षन कर कई मेडल, पदक एवं ट्राफियां हासिल की है तथा इंटरनेषनल चेस रैकिंग में अपना स्थान बनाया।

श्री चतुर्वेदी का किया सम्मान
इस अवसर पर रांची झारखंड में आयोजित अखिल भारतीय टूर्नामेंट में मप्र का प्रतिनिधित्व करने पर तथा व्यक्तिगत मुकाबले में अखिल भारतीय स्तर पर रेकिंग प्राप्त करने पर श्री चतुर्वेदी का पुष्पहारों से सम्मान अतिथि श्री भंडारी, दूरसंचार अभियतंता श्री श्रीवास्तव, भारतीय जैन संगठन के जिलाध्यक्ष अषोक संघवी, भारत स्काउट गाईड के जयेन्द्र बैरागी एवं बीएसएनएल के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा किया गया तथा उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर रामकिषन लोधी, जेटीओ हितेष अखंड, जगतसिंह बघेल, उमेष गुर्जर, जामसिंह पारगी, उदयसिंह आदि उपस्थित थे। अंत में आभार बीएसएनएल के यूनियन पदाधिकारी एवं एसडीओ संजय पंडित द्वारा माना गया।

श्रावण सोमवार को देवझिरी मे होगा अभिषेक

jhabua news
झाबुआ। भूत भावन भगवान भोलेनाथ के पावन तीर्थस्थल देवझिरी में वैकुण्ठवासी  पण्डित हरिप्रसाद अग्निहोत्री द्वारा स्थापित परम्परा को सतत रखते हुए उनके परिजनों एवं सहयोगियों द्वारा श्रावण के पवित्र माह में प्रतिवर्शानुसार इस वर्ष भी प्रथम श्रावण सोमवार 30 जुलाई को भगवान संकट मोचन महादेव का विधि विधान से महाअभिषेक, अनुष्ठान पण्डित संत रूपादास के नेतृत्व में दोपहर 10.30 बजे से पंडित रमेश उपाध्याय, पण्डित जैमिनी षुक्ला, जनार्दन षुक्ला श्री भागवत षुक्ला, श्री किषोर भट्ट, श्री षेलेन्द्र पंड्या द्वारा सम्पन्न किया जावेगा। वही दोपहर 2.30 बजे महाआरती के उपरांत प्रसादी वितरण का आयोजन भी किया गया है। अग्निहोत्री परिवार सत्यदेव षर्मा वालसिंह मेडा षंकर भूरिया बालू भूरिया मडिया भाई दीपक महेष्वरी मुकेष सघ्ंावी बंटू अग्निहोत्री हर्श भट्ट ने अंचल के सभी षिव भक्तों से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार देवझिरी पधार कर श्रावण सोमवार पर आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम मे भाग लेकर धर्म लाभ प्राप्त करें। जितेन्द्र अग्निहोत्री ने सभी मीडिया से अनुरोध किया है कि वे देवझिरी कार्यक्रम मे पधार करके सहयोग प्रदान करें ।

गुरु के चरणों में डॉ चंचल की कृति ष्चार बाल उपन्यासष् का विमोचन

झाबुआ। अखिल भारतीय साहित्य परिषद् के बैनर तले वरिष्ठ साहित्यकार डॉ रामशंकर ष्चंचलष् के निवास पर गुरुपूर्णिमा के अवसर पर उक्त वरिष्ठ साहित्यकार के सानिध्य में सर्व श्री पीण् डीण् रायपुरियाए एज़ाज़ नाज़ी धारवीए रामप्रसाद त्रिवेदीए गोपालसिंह चौहान एवं भावेश त्रिवेदी ने डॉ रामशंकर श्चंचलश् की ताज़ा कृति ष्चार बाल उपन्यासष् ;आशु प्रकाशनए इलाहाबादद्ध को गुरु महर्षि वेद व्यास के चरणों में समर्पित करते हुए विमोचन किया। कार्यक्रम संयोजक अखिल भारतीय साहित्य परिषद् के जिला संयोजक भेरूसिंह चौहान श्तरंगश् थे। श्चंचलश् की कृतियों में चार बाल उपन्यास ए कालीएपानी.पानीए बढ़ा आदमी और सौमरू शामिल है । कार्यक्रम से पूर्व सभी उपस्थित साहित्यकारों ने महर्षि वेद व्यासए एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया ।

’झाबुआ के कईडावद प्राणरक्षक हनुमान मंदिर पर हवन एवं भंडारा आयोजित’
  • ’गुरु पूर्णिमा पर छप्पन भोग लगाकर एवं वनवासी भाइयों को कराया प्रसादी भंडारा’

jhabua news
झाबुआ । झाबुआ हाईवे रोड पर कईडावद के समीप हनुमान मंदिर पर समाजसेवी प्रेम सिंह भाभर एवं उनकी धर्मपत्नी मेघनगर जनपद अध्यक्ष भाजपा नेत्री सुशीला भाभर द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर धूमधाम से धार्मिक आयोजन किया गया ।जिसमें झाबुआ कईडावद फुलमाल एवं आसपास के ग्रामीण जन गुरु पूर्णिमा के पावन  लाभ लिया। सर्वप्रथम सुबह 9ः00 बजे से 12ः00 बजे तक हवन पूजन चला तत्पश्चात 12ः00 बजे महाआरती के साथ पूर्णाहुति की गई उसके बाद समस्त ग्राम वासियों को भोजन प्रसादी भंडारा करवाया गया। हवन पूजन का विशेष रूप से आसपास के ग्रामीण जनों की व्यवसाय वृद्धि, कृषि एवं सुख ,शांति में जीवन यापन करने की प्रार्थना यज्ञ के माध्यम से इस शुभ अवसर पर की गई ।इस अवसर पर मंदिर के महंत टीकमसिंह मेडा , झाबुआ शहर के पत्रकार गण एवं आसपास के ग्रामीण भक्तजन बड़ी तादाद में उपस्थित रहे।

स्वच्छता सर्वेक्षण 1-31 अगस्त तक होगा, गांवो मे स्वच्छता के लिये सरपंच/सचिव आमजन को जागरूक करे
        
jhabua news
झाबुआ । जिले मे 1 अगस्त से 31 अगस्त तक स्वच्छता सर्वेक्षण का काम भारत सरकार की टीम द्वारा किया जाना हैं। इसके लिये आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे सरपंच सचिवो की बैठक आयोजित कर ग्राम पंचायत मे स्वच्छता रखने एवं आमजन को स्वच्छता रखने के लिये प्रेरित करने के लिये निर्देष दिये गये। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने की। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एडीषनल सीईओ श्री वास्कले, जिला समन्वयक स्वच्छता अभियान श्री सुमन सहित जनपद सीईओ एवं सरपंच/सचिव उपस्थित थे। बैठक मे कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने निर्देष दिये कि गांवो मे बने व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक  षौचालय की स्वच्छता रखे। सार्वजनिक स्थानो पर बने षौचालय यदि टूटे-फूटे हो, तो उनकी मरम्मत करवाये एवं ग्राम पंचायत नियमित सफाई करवाये। षहर मे लगने वाले हाट बाजार की साप्ताहिक सफाई अवष्य करवाये। बडे गांवो मे कचरा एकत्रित कर नाडेप बनाकर कचरे का निपटान करे। व्यापारियो की दुकान पर व्यापारियो से गीले एवं सूखे कचरे के लिये निर्धारित हरे एवं नीले रंग के डस्टबीन रखवाये एवं उन्हे समझाये कि दुकान से निकलने वाले कचरे को डस्टबीन मे ही डाले, साथ ही दुकान पर आने वाले उपभोक्ताओ को भी कचरा डस्टबीन मे ही डालने के लिये कहे। स्कूल एवं आंगनवाडी मे बने षौचालयो की सफाई नियमित करवाये एवं बच्चे उनका उपयोग करे, इसके लिये बच्चो को बताये। सब इंजीनियर को सुपर विजन के लिये एक-एक पंचायत दी जाये।

ग्राम पंचायत मे व्यापारियो एवं ग्रामीणो की बैठक बुलाये
सभी सरपंच ग्राम पंचायत मे बैठक बुलाकर गांव की स्वच्छता के लिये कार्ययोजना बनाये ताकि पंचायत को स्वच्छता पुरस्कार मिल सके। ग्राम सभा मे गांव की स्वच्छता के लिये आमजन के सुझाव आमंत्रित कर स्वच्छता मे ग्रामीणो के सहयोग के लिये अपील करे। बैठक मे व्यापारियो को अवष्य बुलाये। गांव मे जल भराव ना रहे एवं कचरा ना दिखे। सार्वजनिक स्थलो पर कचरा संग्रहण के लिये हरे और नीले रंग के डस्टबीन रखें।

खरीफ फसलों का ई-उपार्जन पोर्टल पर होगा पंजीयन
      
झाबुआ ।प्रदेश में खरीफ 2018 फसलों के किसानों के फसलवार पंजीयन ई-उपार्जन पोर्टल पर 28 जुलाई से 31 अगस्त तक किए जाने के निर्देश अपर मुख्य सचिव सह कृषि उत्पादन आयुक्त द्वारा दिए गए हैं ई-उपार्जन पोर्टल पर जिसमें में धान, ज्वार, मूंगफली, बाजरा, सोयाबीन, अरहर, उड़द, मक्का तथा मूंग फसल का पंजीयन किया जाएगा। खरीफ 2018 के लिए भारत सरकार द्वारा जिन फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किए गए हैं तथा उपार्जित की जाने वाली फसलों तथा धान, ज्वार, बाजरा आदि का पंजीयन ई-पोर्टल पर किया जाएगा। खरीफ-2018 में अन्य संबंधित फसलों का ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन किया जाएगा तथा इन फसलों के उपार्जन, भावांतर, प्रोत्साहन राशि भुगतान के संबंध में निर्णय राज्य शासन द्वारा लिया जाकर पृथक से निर्देश जारी किए जाएंगे पंजीकृत किसानों के बोनी के रकबे का सत्यापन कार्य राजस्व विभाग द्वारा इस संबंध में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग तथा कृषि विभाग द्वारा जारी किए जाने वाले दिशा निर्देशों के अनुरूप किया जाएगा।

थांदला के वोटरो ने वीवीपैट और ईवीएम से वोट डालने की प्रक्रिया को समझा
       
jhabua news
झाबुआ । मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में पहली बार वीवीपैट वोटिंग मषीन का इस्तेमाल होगा। मतदान-प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिये मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट के संबंध में जानकारी देने के लिये जागरुकता वैन थांदला के नौगांवा के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे पहुंची एवं ग्रामीणो एवं विद्यार्थियो को वोट डालने की प्रक्रिया से अवगत कराया। वैन मे उपस्थित अधिकारियो ने मतदाताओ को बताया कि इस बार ईवीएम के साथ साथ वीवीपैट मषीन भी मतदान के समय रहेगी, जिसमे से एक पर्ची निकलेगी जिसे देखकर मतदाता यह जान पाएगा कि उसने जिस प्रत्याषी का बटन दबाया है उसी प्रत्याषी को उसका वोट मिला है या नही। ग्रामीणो ने स्वयं मषीन का बटन दबाकर समक्ष मे प्रक्रिया को देखा। मतदाता जागरूकता वैन में प्रचार प्रसार के लिये एलसीडी, ईवीएम मषीन और वीवीपैट मषीन रखकर विषेषज्ञो द्वारा मशीनों के बारे में जानकारी दी जा रही है। तथा प्रचार सामग्री भी वितरित की जा रही है। वैन में एलसीडी के माध्यम से लघु फिल्मे दिखाकर वीवीपैट और ईवीएम का प्रदर्शन करके मतदाताओ को वोट डालने की प्रक्रिया समझाई जा रही है।

सुदामा प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना
       
झाबुआ । शासकीय विद्यालयों में कक्षा 9 वीं एवं 10 वीं मे अध्ययनरत सामान्य निर्धन वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए सुदामा प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना संचालित की जा रही है। शासकीय विद्यालयों में कक्षा 9 वीं एवं 10 वीं मे अध्ययनरत सामान्य निर्धन वर्ग के परिवार जिनकी समस्त स्त्रोतो से आय 54000 रूपये से अधिक न हो, ऐसे छात्र को 300 रूपये एवं छात्रा को 400 रूपये प्रति वर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी, संकुल प्राचार्य अथवा संबंधित विद्यालय के प्राचार्य से संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

महामारी और बडी दुर्घटना से निपटने एक्सीडेंट रिस्पांस सिस्टम लागू, एसएमएस द्वारा स्थानीय प्रशासन को भेजा जायेगा एलर्ट

झाबुआ । लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने महामारी और बडी दुर्घटना में लोगों की जीवन-रक्षा के लिये एक्सीडेंट रिस्पांस सिस्टम लागू किया है। विभाग द्वारा प्रणाली में आपातकालीन 108 सेवा को अधिक प्रभावी और बेहतर बनाया जायेगा। इस प्रणाली में प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को 108 कॉल-सेंटर से एसएमएस द्वारा स्थानीय एवं जिला-स्तर पर महामारी और बडी दुर्घटना होते ही सूचित किया जायेगा। समय पर सूचना मिलने से स्थानीय स्तर पर आवश्यक उपचार की व्यवस्था की जा सकेगी। समय पर उपचार मिलने से जीवन क्षति को रोकने में मदद मिलेगी। कॉल-सेंटर 108 में प्राप्त होने वाले कॉल्स के आधार पर 60 प्रकार की दुर्घटनाओं (इमरजेंसी केसेस) का वर्गीकरण किया गया है। इसके आधार पर दुर्घटना की गंभीरता और आवश्यक समय-सीमा को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन के समन्वय से महामारी और बडी दुर्घटना से निपटने के त्वरित प्रयास किये जायेंगे।

रेरा के आदेशों का पालन न करने पर सम्पत्ति कुर्क कर नीलामी होगी

झाबुआ । रीयल एस्टेट रेगुलेशन एक्ट प्राधिकरण (रेरा) के आदेशों का पालन नहीं करने वाले पक्षकार की सम्पत्ति कुर्क कर नीलामी द्वारा विक्रय की जा सकेगी। आदेश का पालन न करने वाले पक्षकार को सिविल जेल में आदेश का पालन करने तक की अवधि के लिए निरोधित भी किया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि रेरा प्राधिकरण के निवेदन पर उच्च न्यायालय द्वारा समस्त जिला एवं सत्र न्यायाधीशों को निर्देश जारी किए गए है कि रेरा प्राधिकरण तथा उसके न्यायनिर्णायक अधिकारी एवं अपीलीय ट्रायब्यूनल के आदेशों के निष्पादन हेतु रेरा अधिनियम की धारा-40 के अनुसार न्यायालय को निष्पादन प्रकरण भेजे जाने पर संबंधित अधिकारी समस्त सम्भव कार्यवाही करें।

इंजीनियरिग व पॉलीटेक्निक कॉलेजों में अब होगी संस्था स्तर की काउंसलिंग
         
झाबुआ । इंजीनियरिंग और पॉलीटेक्निक कॉलेजों में केन्द्रीयकृत काउंसलिंग के बाद रिक्त रह गई सिटों के लिये संस्था स्तर की काउंसलिंग (सी.एल.सी.) का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 29 जुलाई से एक अगस्त तक होगा। इच्छुक संस्था में प्रवेश के लिए 2 अगस्त को सुबह 10.30 बजे उपस्थित होना होगा। प्रथम चरण की सीएलसी के बाद रिक्त रहने वाली सीटों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 3 से 5 अगस्त तक होगा। इच्छुक संस्था में प्रवेश 6 अगस्त को होगा। रिक्त सीटों के लिऐ फिर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 7 से 9 अगस्त तक होगा तथा वांछित संस्था में प्रवेश के लिए 10 अगस्त को उपस्थित होना पड़ेगा। शेष सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन 11 से 13 अगस्त तक होगा। प्रवेश के लिए संस्था में 14 अगस्त को उपस्थित होना होगा। काउंसलिंग डिप्लोमा-इंजीनियरिंग, पीपीटी/नॉन पीपीटी/अम्बेडकर-एकलव्य योजना में पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिये होगी। यह प्रदेश के सभी शासकीय, स्व-शासी, अनुदान प्राप्त, स्व-वित्तीय, निजी क्षेत्र के पॉलीटेक्नीक और इंजीनियरिंग कॉलेजों में संचालित पाठ्यक्रमों के लिये है। प्रवेश का अवसर प्राप्त करने के लिये संस्था की काउंसलिंग हेतु पंजीयन करा चुके अभ्यर्थी, अधिकृत वेबसाइट पर संस्था ब्रांच की उपलब्ध रिक्तियों का अवलोकन कर उपरोक्त दर्शायी गई तिथियों पर प्रवेश का अवसर प्राप्त करने के लिये इच्छुक संस्था में प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 तक स्वयं उपस्थिति दर्ज करवाना आवश्यक है। तत्पश्चात मेरिट के अनुसार प्रवेश की कार्यवाही की जावेगी। डिप्लोमा इंजीनियरिंग में प्रथमतः पीपीटी-2018 प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर योग्यताक्रम में और इसके बाद स्थान रिक्त रहने पर अर्हकारी परीक्षा के प्राप्तांकों के योग्यताक्रम में मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। डिप्लोमा (नान-पीपीटी) पाठ्यक्रमों में अर्हकारी परीक्षा के आधार पर प्रवेश की कार्यवाही की जायेगी। डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर/एकलव्य योजना में डिप्लोमा पाठ्यक्रमों अर्हकारी परीक्षा के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। डिप्लोमा इंजीनियरिंग (पीपीटी)/नान-पीपीटी/अम्बेडकर-एकलव्य योजनान्तर्गत पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिये अभ्यर्थी को पृथक-पृथक पंजीयन करवाना होगा। प्रवेश नियम, विस्तृत समय-सारणी, अभ्यर्थी मार्गदर्शिका काउंसलिंग प्रक्रिया, अधिकृत सहायता केन्द्रों की सूची आदि वेबसाइट www.dtempcounselling  तथा  dte.mponline.gov.in  पर उपलब्ध है।

बेगूसराय : डाक बम सेवा शिविर का उद्घाटन सम्पन्न।

$
0
0
dak-bam-begusaray
बेगूसराय (अरुण कुमार) आज श्रावण प्रतिपदा रोज शनिवार से रावणेश्वर महादेव (हृदय पीठ)में प्रथम सोमवारी के जलाभिषेक हेतु शिव भक्तों की यात्रा का श्रीगणेश।इस अवसर पर बेगूसराय नगरवासी की ओर से डाकबम सेवा समिति ने बाबा नगरी जानेवालों(काँवरिया) भक्तों के निःशुल्क सेवा की भावना से तंगेश्वर में वैदिक रीति से सविध गणेश,हनुमान,सूर्यादि पंचदेवता एवं नावग्रहादि पूजनोपरान्त,मंत्रोच्चारण के साथ पी एच ई डी मंत्री बिहार सरकार विनोद नारायण झा द्वारा ध्वजारोहण कर डाकबम सेवा शिविर का उद्घाटन समारोह सम्पन्न किया गया।इस शिविर का मुख्य उद्देश्य बाबा नगरी जानेवाले सभी काँवरियों की निःशुल्क सेवा जल,दवा शर्वत तथा फल मेवा आदि से किया जाएगा।इसमे खासकर डाकबमों के लिये विशेष व्यवश्था रहेगा।इस आयोजन पर बेगूसराय से को-ऑपरेटिव कॉलेज के पूर्व प्राध्यापक जंतु विज्ञान विभाग डॉ उपेन्द्र प्रसाद सिंह,श्रीकृष्ण महिला कॉलेज की प्राचार्या स्वपना चौधरी,जिला पार्षद बलराम सिंह,ए बी भी पी के सत्यदेव सिंह,प्रो•रामकुमार,चर्चित पत्रकार भवेश कुमार आदि ने अपना वहुमूल्य समय देकर उपस्थिति दर्ज करायी।आज से ही सुल्तानगंज गंगा घाट में स्नान कर जलपात्रों में जल भर कर बाबा बैद्यनाथ के जलाभिषेक के लिये भक्तों की अपार भीड़ लग जाती है।रास्ते का दृश्य ऐसा मनोरम लगता है जिसका विवरण करना संभव ही नहीं यह देखने से समझ में आता है।सुल्तानगंज से बाबा नगरी बैद्यनाथधाम तक ऐसी कतार भक्तों की लग जाती है कि यदि कोई जलपात्र में जल भरकर हाथों हाथ बढ़ाते जाय तो बाबा को जल चढ़ गया समझें।सुल्तानगंज की भी अपनी महात्म्य है,प्रथम तो यहाँ बाबा के ही रूप में बाबा अजगैबीनाथ की मन्दिर बीच गंगा में बनी हुई है। दूसरी बात यह कि यहीं के जल से बाबा बैद्यनाथ को अभिषेक करने का महत्व है।कारण की यहाँ उत्तर वाहिनी गंगा हैं।ऐसी मान्यता है कि उत्तर वाहिनी गंगा का जल शुद्धातिशुद्ध माना गया है।शायद इसीलिये यहाँ के जल की अत्यधिक मान्यता है महादेव के अभिषेक के लिये।भक्तों के तन पर पूरे महीने पीताम्बरी वस्त्र और बोल बम,नमः शिवाय,बम बम महादेव आदि के साथ अधिकाधिक बोले जाने वाले मंत्र बोलबम के नारों से 105 किलोमीटर की धरती सुल्तानगंज से बाबाधाम तक गुंजायमान रहनेवाली है।इस नगरी को रावणेश्वर हृदयपीठ के नाम से सभी जानते हैं।कहा जाता है कि रावण के तपस्या से भगवान शिव प्रसन्न होकर वर देने को प्रकट हो रावण से वर मांगने को कहा गया तो रावण ने शिव को अपने साथ लंका में चलने को कहा।शिव तो औढर दानी हैं उन्होंने रावण को एक लिङ्ग प्रदान किया और कहा कि इसी में मैं हूँ इसे तुम अपने साथ लंका ले जाओ किन्तु शर्त यह है कि इस लिङ्ग को कहीं भी जमीन पर नहीं रखोगे,जहाँ कहीं इसे जमीन पर रखे तो यह लिङ्ग वहीं पर स्थापित हो जाएगी।और रावण को लघुशंका लगने के कारण लिङ्ग को वहीं वीरान जंगल मे रखना पड़ा और यह ज्योतिर्लिङ्ग वहीं स्थापित हो गया।आज इस बाबा नगरी को सभी बाबा बैद्यनाथधाम के नाम से जानते हैं।

बिहार : ऐतिहासिक गिरजाघर है पटना सिटी के खाजेकंला स्थित पादरी की हवेली

$
0
0
  • बिहार में सबसे प्राचीन चर्चों में शुमार है द ब्लेस्ड वर्जिन मेरी कैथेड्रल 
  • नेपाल नरेश पृथ्वी नारायण के पुत्र बहादुर शाह ने 1782 में घंटा उपहार स्वरूप चर्च को दिया

historical-church-in-patna-city
पटना सिटी।बिहार सरकार ने 'पादरी की हवेली'को पर्यटन स्थल घोषित कर रखा है।इसमें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अल्पसंख्यक विभाग का उपाध्यक्ष सिसिल साह योगदान उल्लेख्य है। अब सिसिल इस पर्यटन स्थल के सौंदर्यीकरण   करने की दिशा में कार्य करेंगे।

पादरी की हवेली के बारे में जाने
बिहार में ईसाई समुदाय अल्पसंख्यक हैं।ईसा मसीह के समक्ष माथा झुकाने व आराधना करने की जगह नहीं थी।तब पटना सिटी के खाजेकंला इलाके में रोमन कैथोलिक समुदाय का गिरजाघर पादरी की हवेली निर्माण हुआ।जो आज सबसे प्राचीन चर्च होने का गर्व हासिल कर लिया।दक्षिणाभिमुख यह चर्च 74 फीट लम्बा, 40 फीट चौड़ा और 50 फीट ऊंचा है।इसका अंदरुनी भाग कॉरी न्थियन शैली में है।ऊंचे आयोनिक स्तंभों वाला भव्य गिरजा सिन्योर ती ,जो वेनिस का एक वास्तुकार था,ने डिजाइन किया था और रेवरेंड फादर जोसेफ ऑफ रोवेटो के कार्यकाल में 1772 से 1779
 के बीच बना था। 

'मरिया'कहलाने वाला विशाल घंटा
द ब्लेस्ड वर्जिन मेरी कैथेड्रल के बाहर मां मरियम के ग्रोटों के पीछे विशाल घंटा है।इसका घंटा का नाम 'मरिया'है। आज भी इसका प्रयोग लोगों को सर्विस में बुलाने के लिए बजाया जाता है।एक समय घंटा गिर गिरजाघर में था।नेपाल नरेश पृथ्वी नारायण के पुत्र बहादुर शाह ने 1782 में घंटा को उपहार स्वरूप दिया था।

यहां पर 1620 में रहे हैं फादर साइमन फिगुएर्दो
पटना में रहने वाले ईसाई मिशनरी के रूप में फादर साइमन फिगुएर्दो का नाम आता है,जो 1620 के दौरान रहे थे। यूएसए की मेडिकल मिशन सिस्टरों ने यहां 1939 में होली फैमिली अस्पताल खोला। नोवेल विजेता और संत टेरेसा 1948 में इस अस्पताल से तीन माह तक आधारभूत चिकित्सा प्रशिक्षण लेने के लिए जुड़ी रही।

बंगाल के गवर्नर मीर कासिम 
बंगाल के गवर्नर थे मीर कासिम। उस समय इनके सिपाहियों से लोग खौफ खाते थे। उस वक्त के पुरोहित भी भयभीत थे। डर के मारे फादर ने ऐतिहासिक गिरजाघर की सीढ़ी के बगल से जमीन खोदकर सुरंग बना दिए। यहां से गंगा नदी तक सुरंग बनायी गयी। गिरजाघर की सीढ़ी के बगल में निर्मित सुरंग में प्रवेशकर गंगा नदी के किनारे आकर स्टीमर पर चढ़कर सुरक्षित जगह में पहुंच सके। वहीं अपना रोजमर्रा के समान भी खरीदने जाते थे।उस समय बिहार में बंगाल, उड़ीसा, यूपी ,झारखंड सभी मिले थे उस समय मीर कासिम ,गवर्नर के सिपाहियों द्वारा बहुत कहर बरपाया जाता था।

विश्वविद्यालय कर्मचारियों को लेकर जा रही बस खाई में गिरी, 33 की मौत

$
0
0
bus-accident-33-university-staaff-dead
मुंबई, 28 जुलाई, महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले में आज दोपहर चालक के नियंत्रण खोने से एक बस खाई में जा गिरी। हादसे में 33 यात्रियों की मौत हो गयी। बस में सवार लोग पिकनिक के लिए महाबलेश्वर जा रहे थे। जिला क्लेक्टर विजय सूर्यवंशी ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि बस कोंकण क्षेत्र में एक कृषि विश्वविद्यालय के 34 कर्मचारियों को लेकर जा रही थी। बस यहां से करीब 180 किलोमीटर दूर पोलादपुर शहर के निकट अम्बेनाली घाट में 500 फुट गहरी एक खाई में गिर गयी। उन्होंने बताया कि दोपहर करीब साढ़े बारह बजे के करीब हुये हादसे में 33 यात्रियों की मौत हो गयी। पुलिस अधीक्षक अनिल परास्कर ने बताया कि यात्री पिकनिक के लिए सतारा जिले में स्थित पर्यटन स्थल महाबलेश्वर की ओर जा रहे थे। उसी समय बस चालक ने एक मोड़ पर वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और यह खाई में जा गिरी। उन्होंने बताया कि बस में सवार सभी यात्री दपोली शहर स्थित कोंकण कृषि विद्यापीठ के कर्मचारी थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय पाटिल ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस से शवों को निकालने के लिए घटनास्थल पर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक टीम को बुलाया गया है। एक दर्जन एम्बुलेंस और 15 डॉक्टर भी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं।

करुणानिधि अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर

$
0
0
karunanidhi-hospitalized-staibel
चेन्नई, 28 जुलाई, मूत्रनली में संक्रमण के बाद बुखार से पीड़ित द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि को रक्तचाप में कमी के बाद आज सुबह निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत स्थिर है। 94 वर्षीय नेता को देर रात डेढ़ बजे कावेरी अस्पताल के सघन चिकित्सा कक्ष में भर्ती किया गया। आज रात आठ बजे जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन के अनुसार ‘‘पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि की हालत स्थिर है और उन्हें चिकित्सीय मदद दी जा रही है।’’  डॉक्टर उनकी हालत पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और आईसीयू में विशेष डॉक्टरों का एक पैनल उनका इलाज कर रहा है। इससे पहले अस्पताल ने कहा था कि रक्तचाप गिरने के बाद द्रमुक नेता को वहां भर्ती किया गया। देर रात ढा़ई बजे जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार, ‘‘चिकित्सीय मदद से उनका रक्तचाप स्थिर हो गया और विशेषज्ञों का एक पैनल उनपर नजर बनाए हुए है और उनका इलाज कर रहा है।’’  करुणानिधि के परिवार के लोगों ने अस्पताल के अधिकारियों के साथ इलाज के तौर तरीकों के बारे में बात की। द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन तथा उनके बड़े भाई एम के अलागिरि सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता अस्पताल पहुंचे। दुरईमुरुगन, राज्यसभा सदस्य कनिमोई और पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा भी अस्पताल पहुंचे। करुणानिधि को अस्पताल ले जाने से पहले द्रमुक नेता गोपाालपुरम क्षेत्र स्थित उनके आवास पर गए।  करुणानिधि के बड़े बेटे और द्रमुक के पूर्व नेता एम के अलागिरी भी उन्हें देखने आवास पर पहुंचे। इसके बाद वह अस्पताल भी गए। अलागिरी को द्रमुक प्रमुख ने जनवरी, 2014 में अपने छोटे भाई स्टालिन से लंबे संघर्ष के बाद पार्टी से निकाल दिया गया था। 

करुणानिधि के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सुनकर पार्टी कार्यकर्ता अस्पताल के पास एकत्र हो गए। उनमें से कुछ के हाथों में करुणानिधि की तस्वीरें थीं। द्रमुक अध्यक्ष के अस्पताल में भर्ती होने से घंटो पहले उनके बेटे स्टालिन ने बताया कि तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री की सेहत में सुधार हो रहा है। बुधवार को उन्होंने कहा था कि उनके पिता के स्वास्थ्य के बारे में चिंता करने की कोई बात नहीं है।  तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री के घर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है क्योंकि द्रमुक कार्यकर्ता यहां बड़ी संख्या में आ रहे हैं।  राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने अस्पताल जाकर पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की जानकारी ली।  इसी बीच राज्य के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने सेलम में संवाददाताओं से कहा कि अगर तमिलनाडु सरकार से संपर्क किया जाता है तो वह बीमार चल रहे करुणानिधि को हर संभव चिकित्सीय सहायता मुहैया कराने के लिए तैयार हैं।  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘ ‘मैं श्री करुणानिधि के तेजी से स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और मुकुल वासनिक ने करुणानिधि के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य का हालचाल लिया।  आजाद ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘ करुणानिधि जी का स्वास्थ्य स्थिर है, सुधार हो रहा है। हम सभी उनके तेजी से स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’’  उन्होंने बताया कि वह कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर नेता के स्वास्थ्य की जानकारी लेने आए हैं।  राज्य कांग्रेस के नेता ई वी के एस इलानगोवन सहित अन्य नेता अस्पताल में मौजूद थे। इसी बीच ट्विटर पर हैशटैग #करूणानिधिहेल्थ ट्रेंड कर रहा है।

केजरीवाल ने बारापुला कॉरिडोर का उद्घाटन किया

$
0
0
kejriwal-inaugurate-barapulla-corridor
नयी दिल्ली, 28 जुलाई, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बहुप्रतीक्षित बारापुला कॉरिडोर का उद्घाटन किया और कहा कि इससे सराय काले खां और एम्स के बीच यात्रा समय 20 मिनट कम होगा। इसका विचार दक्षिण..पूर्व कॉरिडोर के तौर पर किया गया था और यह इन क्षेत्रों के बीच रिंग रोड के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र के एक वैकल्पिक मार्ग के तौर पर काम करेगा। इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि यह कॉरिडोर यात्रा समय 20 मिनट कम करेगा। यातायात के सुचारू और बाधारहित आवागमन से प्रदूषण भी रूकेगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार द्वारा गत तीन वर्षों में किये गए कार्य की तुलना भाजपा शासित अन्य राज्यों से करके यह देखा जा सकता है कि किसने अधिक कार्य किया है। उन्होंने कहा कि अन्य चीजों में उनकी सरकार एक नयी व्यवस्था शुरू करने की योजना बना रही है जिससे लाइसेंस जैसे नये दस्तावेज बनाने की प्रक्रिया आसान होगी। एक बयान के अनुसार परियोजना की कुल लागत 530 करोड़ रूपये है और यह तीन वर्षों में वसूल हो जाएगी। 

‘भागीदार’ वाला इल्जाम मेरे लिये इनाम है : मोदी

$
0
0
bhagidar-blame-is-my-pride-modi
लखनऊ, 28 जुलाई , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘भागीदार’ वाली हाल की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए आज कहा कि वह इस इल्जाम को ‘इनाम’ मानते हैं और उन्हें देश के गरीबों के दुख का भागीदार होने पर गर्व है। प्रधानमंत्री ने यहां स्मार्ट सिटी, अमृत तथा प्रधानमंत्री आवास योजनाओं की तीसरी वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में राहुल गांधी द्वारा पिछले दिनों संसद में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान लगाये गये ‘भागीदार’ सम्बन्धी आरोप का जवाब देते हुए कहा, ‘‘इन दिनों मुझ पर एक इल्जाम लगाया गया है कि मैं चौकीदार नहीं, भागीदार हूं.... लेकिन देशवासियों मैं इस इल्जाम को इनाम मानता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे गर्व है कि मैं भागीदार हूं। मैं देश के गरीबों के दुखों का भागीदार हूं। मेहनतकश मजदूरों के दुखों और हर दुखियारी मां की तकलीफों का भागीदार हूं। मैं उस हर मां के दर्द का भागीदार हूं जो लकड़ियां बीनकर घर का चूल्हा जलाती है। मैं उस किसान के दर्द का भागीदार हूं जिसकी फसल सूखे या पानी में बर्बाद हो जाती है। मैं भागीदार हूं, उन जवानों के जुनून का, जो हड्डी गलाने वाली सर्दी और झुलसाने वाली गर्मी में देश की रक्षा करते हैं।’’  मोदी ने कहा कि वह गरीबों के सिर पर छत दिलाने, बच्चों को शिक्षा दिलाने, युवाओं को रोजगार दिलाने और हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई यात्रा कराने की हर कोशिश के भागीदार हैं।

उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘गरीबी की मार ने मुझे जीना सिखाया है। गरीबी का दर्द मैंने करीब से देखा है। मगर जिसके पांव फटे ना बिवाई, वह क्या जाने पीर पराई।’’ उल्लेखनीय है कि राहुल ने गत 20 जुलाई को लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री पर कुछ उद्योगपतियों के लिये काम करने का इल्जाम लगाते हुए भ्रष्टाचार में ‘भागीदार‘ होने का आरोप लगाया था। प्रधानमंत्री ने कहा,‘‘इससे पहले, मुझ पर यह भी इल्जाम लगाया गया कि मैं चाय वाला देश का प्रधान सेवक कैसे हो सकता हूं। स्मार्ट सिटी के लिये हमारे पास प्रेरणा के साथ-साथ पुरुषार्थ करने वाले लोग भी थे, लेकिन राजनीतिक इच्छा शक्ति और सम्पूर्णता की सोच के अभाव ने बड़ा नुकसान किया।’’ देश के बेतरतीब शहरीकरण के लिये कांग्रेस को दोषी ठहराते हुए मोदी ने कहा कि आजादी के बाद जब राष्ट्र निर्माण की बारी थी, तब आबादी का इतना दबाव भी नहीं था। अगर उसी वक्त योजना बनाकर काम किया होता तो वैसी दिक्कतें नहीं होती जैसी आज हैं। आबादी को बेतरतीब फैलने दिया गया। कंक्रीट का जंगल बनने दिया। आज इसका परिणाम पूरा देश भुगत रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आबादी का वह हिस्सा, जिसकी जीडीपी में 65 प्रतिशत हिस्सेदारी है, अगर वह अव्यवस्थित रहे तो उससे होने वाली कठिनाइयों का अंदाजा हम आसानी से लगा सकते हैं। ये समस्याएं 21वीं सदी के भारत को परिभाषित नहीं कर सकतीं। हमने इन समस्याओं को खत्म करने के लिये देश के 100 शहरों को चुना। उन्हें दो लाख करोड़ के निवेश के जरिये स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित किया जाएगा। विकास भी ऐसा कि जहां शरीर नया हो, मगर आत्मा वही हो।’’ उन्होंने कहा कि शहर के गरीब, बेघर को पक्का घर देने का अभियान हो, 100 स्मार्ट सिटी या 500 अमृत सिटी हो, करोड़ों भारतीयों के जीवन को सरल सुगम बनाने का हमारा संकल्प आज और भी मजबूत हुआ है। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत देशभर में 60 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं पर काम पूरा हो चुका है और 52 हजार करोड़ की योजनाओं पर काम तेजी से चल रहा है।

मोदी ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को बधाई देते हैं कि वह गरीबों के जीवन स्तर को उठाने वाली योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ा रही है। वर्ष 2014 से लेकर योगी सरकार के आने तक गरीबों के घर के लिये हमें उस वक्त की सरकार से आग्रह करना पड़ता था। वे लोग ही ऐसे थे और वे अपनी कार्य परम्परा छोड़ने को तैयार नहीं थे। उनका एकसूत्री कार्यक्रम अपने बंगले को सजाना और संवारना ही था। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी याद किया और कहा कि लखनऊ लम्बे समय तक वाजपेयी का संसदीय क्षेत्र रहा है। उन्होंने लखनऊ को देश के शहरी जीवन के सुधार की प्रयोगशाला बनाया था। यहां बने ओवरब्रिज, कन्वेंशन सेंटर जैसे तमाम काम एक सांसद के रूप में उनके विजन का परिणाम हैं। मोदी ने कहा कि देश में दिल्ली मेट्रो के रूप में इस अत्याधुनिक परिवहन योजना को जमीन पर उतारने का काम भी वाजपेयी ने ही किया था। दिल्ली मेट्रो की सफलता आज पूरे देश में दोहरायी जा रही है। वाजपेयी ने कहा था कि ‘बिना पुराने को संवारे, नया भी नहीं संवरेगा।’ इसी सोच के तहत आज अनेक शहरों में दशकों पुरानी व्यवस्था को सुधारा जा रहा है। वाजपेयी ने ही गरीबों को आवास देने की शुरुआत ‘वाल्मीकि आंबेडकर आवास योजना’ के तहत की थी। आज की योजनाओं का मूल भावना वही है, लेकिन हम इसे एक अलग स्तर पर ले जाने की योजना बना रहे हैं। मोदी ने कहा कि गुजरे तीन वर्षों में देश के शहरी इलाकों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 54 लाख मकान स्वीकृत किये जा चुके है। गांवों में भी एक करोड़ से अधिक मकान जनता को सौंपे जा चुके हैं। आज जो मकान बन रहे हैं, उनमें शौचालय भी है। सौभाग्य योजना के तहत बिजली और उजाला योजना के तहत एलईडी बल्ब भी मिला है। यानी एक पूरा पैकेज मिल रहा है। सरकार ब्याज में राहत तो दे ही रही है, घरों का एरिया भी बढ़ा दिया गया है। यह महिलाओं के सशक्तिकरण का जीता जागता सबूत भी है।

उन्होंने कहा कि आज कोई बिल भरने या किसी योजना के लिये आवेदन करने की ऑनलाइन व्यवस्था हैं। इनसे पारदर्शिता बढ़ी है और भ्रष्टाचार में बहुत कमी आ रही है। इससे देश के करोड़ों लोगों के जीवन में परिवर्तन लाया जा रहा है। यह सेवाएं सबके लिये हैं। इनमें ऊंच-नीच, पंथ, सम्प्रदाय, छोटे-बड़े का कोई भेद नहीं है। सिर्फ और सिर्फ विकास ही मंत्र है। ‘सबका साथ, सबका विकास’ और टीम इंडिया की भावना एक न्यू इंडिया के संकल्प को सिद्ध करने वाली है। मोदी ने कहा कि देश में एक ईमानदारी का माहौल बना है। अब पहले से ज्यादा लोग कर (टैक्स) देने के लिये आगे आये हैं। चूंकि उन्हें मालूम है कि उनके कर की पाई-पाई विकास योजनाओं पर खर्च होगी, बंगलों पर नहीं, तो वह टैक्स देने को तैयार हैं। मोदी ने इस मौके पर रिमोट का बटन दबाकर विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के हर राज्य एवं केन्द्र शासित प्रदेश के एक-एक लाभार्थी से संवाद भी किया। कार्यक्रम को केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सम्बोधित किया। पुरी ने कहा कि 25 जून, 2015 भारत के शहरीकरण और विकास के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा। फ्लैगशिप योजना प्रधानमंत्री आवास योजना और स्मार्ट सिटी मिशन का इसी दिन उद्घाटन किया गया था। ये योजनाएं सफलता के रास्ते पर हैं। इसके और भी कारण हैं। बहुत वर्षों के बाद मोदी के नेतृत्व में शहरीकरण को न सिर्फ एक चुनौती बल्कि अवसर मानकर इसे 'विनविन सिचुएशन'में बदला गया है।

राजनाथ सिंह ने कहा, 'हम लोग तीन योजनाओं ... स्मार्ट सिटी, अमृत योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी वर्षगांठ मना रहे हैं। हम विकास पर्व मना रहे हैं, यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी। जिसे विश्वास नहीं हो वह नजदीक से आकर देख सकता है। 2022 तक नये भारत के निर्माण का सपना साकार होकर रहेगा।’’ योगी ने कहा,‘‘ जब हम शहरी आबादी की बात करते हैं तो उत्तर प्रदेश में 21 प्रतिशत आबादी शहरों में रहती है, जो राष्ट्रीय औसत 31 प्रतिशत से कम है लेकिन देश में सबसे ज्यादा 653 नगर निकाय उत्तर प्रदेश में हैं। इनमें अनियोजित और अनियंत्रित विकास के लिये एक मार्गदर्शक योजना की जरूरत थी। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, अमृत योजना और स्मार्ट सिटी को नियोजित सोच के जरिये आगे बढ़ाकर आने वाले समय में हम अपने शहरी क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराया जा सकता है।’’ उन्होंने कहा,‘‘ दो अक्तूबर से हम डिस्पोजबल प्लास्टिक को भी राज्य में प्रतिबंधित कर देंगे। उसके बेहतर विकल्प को हमने देना शुरू किया है।’’

बारिश से मकान गिरा, परिवार के छह सदस्यों की मौत

$
0
0
house-collapsed-in-rain-6-died-saharanpur
सहारनपुर, 28 जुलाई, उतरप्रदेश के सहारनपुर जिले मे थाना गंगोह के अन्तर्गत पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही वर्षा के कारण एक मकान भरभराकर गिर गया और उसके नीचे दबकर एक ही परिवार के 6 सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई । परिवार में अब केवल एक बच्चा ही बचा है जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है ।  एस पी देहात विद्यासागर मिश्रा ने आज बताया कि शुक्रवार देर रात गंगोह के मौहल्ला इलाहीबख्श निवासी फैजान अपने परिवार के साथ सोया हुआ था तभी उसका मकान भरभराकर गिर पडा और पूरा परिवार मकान के मलबे में दब गया। मकान के गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां एकत्र हो गये और इसकी सूचना तुरन्त ही थाना गंगोह पुलिस को दी । मिश्रा ने बताया कि आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से फैजान और उसके परिवार को मलबे के नीचे से निकालकर चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान 40 वर्षीय फैजान उसकी पत्नी 35 वर्षीया इसराना ,उसके पुत्र 13 वर्षीय फैसल , पुत्री 11 वर्षीय साइना ,9 वर्षीया रानी और डेढ माह के पुत्र जैनब की मौत हो गई ।  सात सदस्यों के परिवार में केवल उनका एक बेटा जिंदा बचा है जिसका उपचार जारी है। इस हादसे से पूरे इलाके में शोक का माहौल है। मिश्रा ने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।

सदी के सबसे लंबे चंद्रग्रहण ‘ब्लड मून’ को देखकर दंग रह गए लोग

$
0
0
people-amazed-to-see-longest-eclipse
पेरिस , 28 जुलाई, विश्व के विभिन्न हिस्सों में सदी के सबसे लंबे चंद्रग्रहण ‘ ब्लड मून ’ को देखकर लोग दंग रह गए। इस चंद्रग्रहण के साथ - साथ लोगों को पिछले 15 वर्षों में सबसे करीब आए मंगल ग्रह की अद्भुत खगोलीय घटना भी देखने को मिली।  खगोलीय घटनाओं में दिलचस्पी रखने वाले लोगों ने विश्वभर में चंद्रग्रहण के इस अद्भुत नजारे को देखा। केन्या की राजधानी नैरोबी से 100 किलोमीटर दूर मगादी झील के पास मसाई समुदाय के युवा सदस्यों ने एक स्थानीय दंपति द्वारा मुहैया कराई गई उच्च शक्ति वाली दूरबीन से चंद्रग्रहण को देखा। समुदाय के एक युवा सदस्य पुरिटी साइलेपो ने कहा , “ इसे देखने से पहले आज तक मुझे ऐसा लगता रहा था कि मंगल , बृहस्पति और अन्य ग्रह सिर्फ वैज्ञानिकों द्वारा की गई कल्पना हैं। ” उसने कहा , ‘‘ लेकिन अब मैंने इसे देख लिया है। मैं विश्वास करता हूं कि ये वास्तव हैं और मैं इसे दूसरे लोगों को बताने के लिए खगोल विज्ञानी बनना चाहता हूं। ” दक्षिणी गोलार्द्ध इस अद्भुत दृश्य के नजारे के लिए सबसे अच्छा स्थान था , खासतौर पर दक्षिणी अफ्रीका , ऑस्ट्रेलिया और मेडागास्कर से यह अद्भुत नजारा अच्छी तरह दिखा। हालांकि यूरोप , दक्षिणी एशिया और दक्षिण अमेरिका से भी यह नजारा दिखा। 

दिल्ली में बारिश के कारण यमुना का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा

$
0
0
yamuna-cross-denger-line-in-delhi
नयी दिल्ली , 27 जुलाई, यमुना का जल स्तर खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गया है और इसमें और अधिक बढ़ोतरी की आशंका है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए अधिकारियों ने बाढ़ जैसी स्थिति को रोकने के लिए उचित कदम उठाने का परामर्श जारी किया है।  हथिनीकुंड बैराज पर यमुना नदी का जल स्तर 90,000 क्यूसेक के खतरे के निशान को पार कर आज सुबह नौ बजे 2.11 लाख क्यूसेक तक पहुंच गया।  पूर्वी दिल्ली जिला प्रशासन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दिल्ली रेलवे पुल पर यमुना नदी का जल स्तर आज सुबह सात बजे 204.92 मीटर तक पहुंच गया था , जो खतरे के निशान से ऊपर है। जल स्तर में और वृद्धि हो रही है।  एक अधिकारी ने बताया कि यमुना नदी के खतरे के निशान पार करने के बाद कल चेतावनी जारी की गयी थी। 

सपा ने लोकसभा चुनाव में गठबंधन के लिए अखिलेश को अधिकृत किया

$
0
0
akhilesh-yadav-appointed-to-make-allias-for-sp
लखनऊ, 28 जुलाई, समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को 2019 लोकसभा चुनाव में गठबंधन और सीटों के बंटवारे के बारे में फैसला लेने के लिये अधिकृत कर दिया गया । पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, 'राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का मुख्य निर्णय यह रहा कि आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को 2019 लोकसभा चुनाव में गठबंधन और सीटों के बंटवारे के बारे में फैसला लेने के लिये अधिकृत किया गया है ।'  उन्होंने कहा, 'कार्यकारिणी का मानना है कि लोकसभा चुनाव ईवीएम की बजाय मतपत्र से होना चाहिए।'  पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राजनीतिक माहौल पर क्या चर्चा हुई, इस पर उन्होंने कहा, 'मैं आपको निर्णय के बारे में बता रहा हूं, न कि बैठक में हुई चर्चा के बारे में ।'  उनसे जब बैठक में आजम खान सहित कुछ नेताओं के शामिल न होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'क्या यह जरूरी है कि सभी लोग बैठक में शामिल हों । 90 प्रतिशत सदस्य मौजूद थे । पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद थे ।'  यह पूछे जाने पर कि अगर चुनाव आयोग ने पार्टी की ईवीएम की जगह मतपत्र से चुनाव कराने की मांग नहीं मानी तो तब वह क्या करेंगे, इस पर यादव ने जवाब दिया कि 'उनके दरवाजे पर बैठ जायेंगे, और क्या गोली चलाने लगेंगे, गांधी जी के देश में सत्याग्रह करेंगे और क्या करेंगे ।'

राशिद को शामिल करने पर आलोचना ‘गैर जरूरी’ : बाथम

$
0
0
unnessery-criticise-rashit-said-botham
लंदन, 28 जुलाई,  इंग्लैंड के महान आल राउंडर इयान बाथम ने कहा कि स्पिनर आदिल राशिद को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिये घरेलू टीम में चुने जाने से उठा विवाद गैर जरूरी है। लेग स्पिनर राशिद को भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के लिये टीम में चुना गया है जबकि 2018 काउंटी सत्र से पहले उन्होंने लाल गेंद के क्रिकेट में खेलना छोड़ दिया था और सितंबर के बाद से वह प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेले हैं।  इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने हालांकि इस फैसले को ‘हास्यास्पद’ करार दिया था और काउंटी क्रिकेट के लिये नुकसानदायक कहा था। वहीं पूर्व कप्तान नासिर हुसैन को भी लगता है कि राशिद को टीम में चुना जाना काउंटी क्रिकेट के लिये अच्छा नहीं है। लेकिन बाथम इससे इत्तेफाक नहीं रखते। बाथम ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘माइकल क्या कहना चाहते हैं, मैं समझ नहीं सका, यह गैर जरूरी है। ’’ उन्होंने कहा,‘‘आदिल भी इससे परेशान हो चुका है और उसने इसलिये प्रतिक्रिया दी। काफी कुछ लिखा गया और मुझे यह बात समझ नहीं आ रही। ’’ बाथम ने कहा, ‘‘मुझे वह लड़का पसंद है और मुझे लगता है कि वह अच्छा खेल रहा है। ’’ 

दलित लड़की से बलात्कार, दो गिरफ्तार

$
0
0
dalit-girl-raped-in-bangal
सूरी, 28 जुलाई, पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में दो लोगों ने एक दलित लड़की से कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार को सूरी पुलिस थान क्षेत्र में हुई । अधिकारी ने लड़की के परिजन के हवाले से बताया कि आरोपी लड़की को लेकर एक स्थान पर ले गए और उसके साथ बलात्कार किया । पुलिस ने बताया कि उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आज आरोपियों को गिरफ्तार किया। 
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images