Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

केरल के मुख्यमंत्री को भ्रष्टाचार मामले का सामना करना चाहिए : सीबीआई

$
0
0
kerala-cm-must-face-corruption-probe-cbi
नई दिल्ली, 28 जुलाई, केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने सर्वोच्च न्यायालय से कहा कि एसएनसी लवलीन मामले में सभी भ्रष्टाचार और आपराधिक आरोपों से मुक्त किए गए केरल के मुख्यमंत्री को 'मुकदमे का सामना करना चाहिए।'अदालत में पेश किए गए हलफनामे में सीबीआई ने इस मामले में विजयन और दो अन्य को बरी किए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस संबंध में केरल उच्च न्यायालय का निर्णय 'सही नहीं'था। सीबीआई ने 23 जुलाई, 2017 के केरल उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती दी है। इस फैसले के तहत विजयन, ऊर्जा विभाग में पूर्व मुख्य सचिव के. मोहनचंद्रन, विभाग के तत्कालीन संयुक्त सचिव ए. फ्रांसिस को मामले से बरी कर दिया था। उच्च न्यायालय ने बाकी आरोपियों के खिलाफ मामला चलाने का आदेश दिया था। बाकी आरोपी केरल राज्य बिजली बोर्ड के अधिकारी थे। सीबीआई ने उच्च न्यायालय द्वारा कुछ आरोपियों को बरी करने और कुछ के खिलाफ मामला चलाने के आदेश पर आपत्ति जताई। एजेंसी ने कहा, "विजयन को भी एक ही तरह के अपराध के लिए मुकदमे का सामना करना चाहिए।"सीबीआई ने कहा, "प्रत्येक आरोपी द्वारा किए गए कार्य का निर्णय एक समुचित सुनवाई के बाद किया जा सकता है और कुछ आरोपियों को बरी कर देने से इसके परिणाम पर असर पड़ सकता है।"केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने मामले पर मीडिया से कहा कि यह साबित हो गया है कि वे जो कहते थे वह सही था। विजयन को इस पर प्रतिक्रिया देनी चाहिए..हम कह रहे थे कि इसमें उनकी भूमिका है। विजयन ने हालांकि मामले में अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। यह मामला कनाडियन कंपनी एसएनसी लावलीन से जुड़ा हुआ है। वर्ष 1997 में केरल के इडुक्की जिले में इस कंपनी से पल्लीवसाई, सेनगुलम, पन्नियार जलविद्युत परियोजनाओं के उन्नयन और उन्हें आधुनिक बनाने के लिए करार किया गया था, जिससे राज्य को 266 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। विजयन उस समय केरल के ऊर्जा मंत्री थे।

राफेल पर राहुल ने कहा, करदाताओं को 1 लाख करोड़ चुकाने होंगे

$
0
0
taxpayers-will-pay-1lakhs-crores-for-rafale-rahul-gandhi
नई दिल्ली, 28 जुलाई, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को दावा किया कि राफेल लड़ाकू जेट विमान के करार से भारतीय करदाताओं को 'प्रधानमंत्री के दोस्त के संयुक्त उपक्रम'को पांच दशकों तक विमान के रखरखाव के लिए 1 लाख करोड़ रुपये चुकाने होंगे। उन्होंने कहा कि रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण हमेशा की तरह इन आरोपों का खंडन करने के लिए एक संवाददाता सम्मेलन बुलाएंगी और जो बात कहेंगी, वह सच से कोसों दूर होंगी। राहुल ने ट्वीट किया, "आने वाले 50 वर्षो से ज्यादा समय तक, भारतीय करदाता मिस्टर 56 (मोदी) के दोस्त के संयुक्त उपक्रम को 36 राफेल विमान के रखरखाव के लिए 1 लाख करोड़ चुकाएंगे, जिसे भारत खरीद रहा है।"उन्होंने रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टर्स प्रजेंटेशन को टैग करते हुए लिखा, "रक्षामंत्री हमेशा की तरह इसे नकारने के लिए प्रेस वार्ता करेंगी, लेकिन सच्चाई मेरे द्वारा संलग्न किए गए प्रजेंटेशन में है।"कांग्रेस ने शुक्रवार को भी निर्मला पर रिलायंस लिमिटेड ऑफसेट कांट्रैक्ट मामले में 'झूठ बोलने'का आरोप लगाया था।

सीतारमण ने स्वदेशी टैंक इंजन सेना को सुपुर्द किया

$
0
0
defence-minister-handed-over-indian-made-tank-to-nation
चेन्नई, 28 जुलाई, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को उप-सेनाप्रमुख, जनरल देवराज अंबु को स्वदेशी मल्टी-फ्यूल इंजन के दो वेरिएंट सुपुर्द किए, जो सेना के दो युद्धक टैंकों को शक्ति प्रदान करेंगे। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इन इंजनों का निर्माण इंजन फैक्ट्री अवाडी (ईएफए) में किया गया है, जो तमिलनाडु के चेन्नई में है। इसे मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत बनाया गया है। हालांकि ये इंजन रूसी डिजाइन पर आधारित हैं। भारत इंजन के कई जरूरी पुर्जो के लिए रूस पर निर्भर है, जिसमें टर्बोचार्जर, सुपरचार्जर, फ्यूल इंजेक्शन पंप और अन्य पुर्जे शामिल हैं। इन इंजनों का इस्तेमाल टी-90 भीष्म और टी-72 अजेय टैंक में किया जाएगा। अब ईएफए ने इन जरूरी पुर्जो का निर्माण अपने देश में ही करना शुरू कर दिया है। इससे एक टी-90 इंजन पर 33 लाख रुपये तथा एक टी-72 इंजन पर 9.75 लाख रुपये की बचत होगी। ईएफए के महाप्रबंध अनिल कुमार ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में हम सरथ टैंक के लिए यूटीडी-20 इंजन का पूर्ण स्वदेशीकरण करने में कामयाब होंगे। वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान ईएफए ने बख्तरबंद वाहनों के लिए 800 इंजन बनाने का लक्ष्य रखा है।

विपक्षी मोर्चा 2019 चुनाव से पहले 'बड़ा आकार'लेगा : उमर अब्दुल्ला

$
0
0
opposition-will-unite-in-2019-abdullah
कोलकाता, 28 जुलाई, जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि 2019 लोकसभा चुनावों से पहले प्रस्तावित संघीय मोर्चा एक बड़ा आकार धारण करेगा और विपक्षी एकता तबतक कामयाब नहीं होगी, जबतक कांग्रेस भाजपा को टक्कर देने में सक्षम नहीं होगी। नेशनल कांफ्रेंस के नेता ने थिंक फेडरल कॉन्क्लेव से इतर कहा, "हम इस पर चर्चा कर रहे हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव में कैसे क्षेत्रीय पार्टी एक साथ आ सकते हैं। निश्चित ही, विपक्षी एकता का कोई भी प्रयास तबतक सक्षम नहीं होगा, जबतक हमारे उम्मीद के अनुरूप कांग्रेस भाजपा से लोहा लेने में सक्षम नहीं होती।"अब्दुल्ला ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा, "संघीय मोर्चे का गठन एक जारी प्रक्रिया है। जैसा कि हम 2019 लोकसभा चुनावों के करीब हैं, मुझे यकीन है कि यह एक बड़ा आकार धारण करेगा। आपने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने के कई प्रयास देखे होंगे।"जम्मू एवं कश्मीर पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की मांग है कि विधानसभा को भंग करना चाहिए और राज्य में पूरी स्थिति को बेहतर बनाने के प्रयास होने चाहिए।

पाकिस्तान : इमरान को सरकार गठन के लिए 22 अतिरिक्त सीटों की जरूरत

$
0
0
imraan-need-22-more-seats-to-firm-government
इस्लामाबाद, 28 जुलाई, नेशनल एसेंबली चुनाव में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, लेकिन पार्टी बहुमत से 22 कदम दूर रह गई। पार्टी सरकार बनाने और पीटीआई प्रमुख को देश की कमान सौंपने के लिए निर्दलीयों और छोटी पार्टियों से समर्थन हासिल करने के लिए अनवरत प्रयास कर रही है। पाकिस्तान चुनाव आयोग द्वारा मुहैया कराए गए आंकड़ों के अनुसार, पीटीआई ने 270 सीटों में से 115 पर जीत दर्ज की है। पार्टी को हालांकि बहुमत के लिए 22 और सीटों की जरूरत है। मई में अपनी सरकार का कार्यकाल पूरा कर चुकी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज(पीएमएल-एन) को इस बार केवल 64 सीटों से संतोष करना पड़ा है, जबकि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी(पीपीपी) 43 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर है। प्रधानमंत्री बनने की ओर अग्रसर खान ने खुद भी शनिवार को शीर्ष नेताओं के साथ बैठकों का दौर शुरू कर दिया है। पंजाब विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष महमूदुर राशिद ने भी खान से उनके आवास पर मुलाकात की। दोनों नेताओं ने पंजाब के मुख्यमंत्री के लिए संभावित उम्मीदवार समेत अन्य मुद्दों पर बातचीत की। 

लगातार दो कार्यकाल तक पंजाब में सत्ता पर काबिज पीएमएल-एन एक बार फिर राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। यहां 295 विधानसभा सीटों में से पार्टी ने 129 पर कब्जा कर लिया है। जबकि पीटीआई को यहां 123 सीटें हासिल हुई हैं और वह 28 अन्य विधायकों के समर्थन से इस राज्य में भी सरकार बना सकती है। सभी 270 सीटों पर नतीजों की घोषणा करते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि कई धार्मिक संगठनों के गठबंधन मुत्ताहिद मजलिस-ए-अमाल(एमएमए) ने 12 सीटों पर और मुत्ताहिद कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान(एमक्यूएम-पी) ने छह सीटों पर जीत हासिल की हैं। पीएमएल-कायद और बलूचिस्तान अवामी पार्टी(बीएपी) ने चार-चार सीटों और सिंध की ग्रैंड डेमोक्रेटिक एलायंस(जीडीए) को दो सीटें मिली हैं। अवामी मुस्लिम लीग(एएमएल), पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसानियत और जम्हूरी वतन पार्टी(जेडब्ल्यूपी) को भी एक-एक सीट मिली है।

12 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी अपने क्षेत्रों से जीत दर्ज की है और संघीय सरकार के गठन में ये महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। पांच सीटों पर हालांकि दोबारा गिनती हो रही है, जिसका मतलब यह है शनिवार को जारी आयोग के नतीजे में कुछ बदलाव हो सकता है। चुनाव आयोग ने दो सीटों पर चुनाव स्थगित कर दिया था और संभवत: इन सीटों पर चुनाव आगामी उपचुनावों के साथ करवाए जाएंगे।

फेसबुक आपत्तिजनक पोस्ट के लिए 7500 समीक्षक तैयार कर रही

$
0
0
facebook-will-watch-your-post-by-specialist
सैन फ्रांसिस्को, 28 जुलाई , ऐसी खबरों के बाद कि फेसबुक के मॉडरेटर घोर दक्षिणपंथी विचारों और कम उम्र वालों के अकाउंट की सुरक्षा करते हैं, अब फेसबुक का कहना है कि वह 7,500 से अधिक कंटेंट समीक्षक तैयार कर रही है, जो नफरत फैलानेवाले विचारों, आतंकवाद और बच्चों के यौन शोषण से जुड़ी सामग्रियों की उसके प्लेटफार्म पर समीक्षा करेंगे। सामग्री समीक्षक कर्मचारियों में पूर्णकालिक और ठेके के कर्मचारी शामिल हैं। इसमें फेसबुक के भागीदार कंपनियों के कर्मचारी भी होंगे, जो दुनिया के सभी टाइम जोन में 50 भाषाओं में काम करेंगे। फेसबुक के परिचालन उपाध्यक्ष एलेन सिल्वर ने शुक्रवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, "इतने बड़े पैमाने पर सामग्री की समीक्षा पहले कभी नहीं की गई थी। आखिरकार इससे पहले ऐसा प्लेटफार्म भी तो नहीं था, जहां अलग-अलग भाषाओं के अलग-अलग देशों के ढेर सारे लोग आपस में संवाद करते हैं। हम इस चुनौती की विशालता और जिम्मेदारी को समझते हैं।"सिल्वर ने आगे कहा, "भाषा दक्षता महत्वपूर्ण है और यह हमें चौबीस घंटे सामग्री की समीक्षा करने में सक्षम बनाती है। अगर कोई हमें किसी ऐसी भाषा की सामग्री की जानकारी देता है, जिसकी हम चौबीस घंटे निगरानी नहीं कर रहे हैं तो उसके लिए हम अनुवाद कंपनियों और अन्य विशेषज्ञों की सेवाएं लेते हैं, ताकि वे समीक्षा करने में सलाह दे सकें।"

प्रियंका ने निक जोनस को शाही जोड़े से मिलवाया

$
0
0
priyanka-nick-meet-royal-couple
नई, 28 जुलाई, जहां एक ओर भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी गायक निक जोनस की सगाई की खबरें सुर्खियों में हैं। वहीं, कथित रूप से इस जोड़े ने ससेक्स के ड्यूक प्रिंस हैरी और डचेस मेगन मर्केल से पिछले सप्ताह उनके घर पर मुलाकात की, जहां प्रियंका ने निक का परिचय दोनों से करवाया।  अमेरिकी टीवी शो 'क्वाटिको'की अभिनेत्री और 'चेन्स'गीत के गायक ने यहां शाही जोड़े के घर पर कुछ खुशगवार समय बिताए, उसी सप्ताह निक ने प्रियंका को प्रपोज किया था। प्रियंका और मेगन में अच्छी दोस्ती है और कई बार दोनों साथ में अच्छा समय बिता चुकी हैं। अमेरिकी मीडिया में भी शुक्रवार को इस जोड़े की सगाई की खबरें आईं। वहीं, बॉलीवुड निर्देशक अली अब्बास जफर ने फिल्म 'भारत'से प्रियंका के अलग होने की बात कहकर अभिनेत्री के सगाई कर लेने का संकेत दिया।

आइंस्टीन को चुनौती देने वाले डॉ. वशिष्ठ नारायण पर फिल्म बनाएंगे प्रकाश झा

$
0
0
prakash-jha-will-make-film-on-wshisth-narayan-singh
पटना, 28 जुलाई, बिहार के महान गणितज्ञ डॉ. वशिष्ठ नारायण सिंह के जीवन पर जल्द ही एक फिल्म बनने वाली है। इसकी घोषणा शुक्रवार को पटना में फिल्म की निर्माता प्रीति सिन्हा, सह निर्माता नम्रता सिन्हा और अमोद सिन्हा ने की। पटना में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में प्रीति बताया कि डॉ वशिष्ठ नारायण सिंह बिहार के बहुत बड़े गणितज्ञ हैं। वर्तमान में वे मानसिक बीमारी सिजोफ्रेनिया से पीड़ित हैं, मगर वे ऐसी शख्सियत हैं, जिन्होंने आंइस्टीन के सापेक्ष सिद्धांत को चुनौती दी थी। उनके बारे में मशहूर है कि नासा में अपोलो की लांचिंग से पहले जब 31 कंप्यूटर कुछ समय के लिए बंद हो गए तो कंप्यूटर ठीक होने पर उनका और कंप्यूटर्स का कैलकुलेशन एक था। प्रीति सिन्हा ने कहा, "डॉ. सिंह की बायोपिक को लोगों को सामने आना चाहिए, जिससे लोग उन्हें जान सकें। यही कारण है कि उनकी अनटोल्ड स्टोरी को हम बायोपिक के जरिए पर्दे पर लाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए हमने उनके परिवार से राइट ले लिया है और उनकी बायोपिक को बिहार के ही जाने माने निर्देशक प्रकाश झा निर्देशित करेंगे।"उन्होंने कहा, "हम इसकी कास्टिंग पर काम कर रहे हैं, जिसकी घोषणा भी हम आर्टिस्ट के कंफर्मेशन के बाद करेंगे। उनकी बायोपिक का निर्माण रील लाइफ इंटरटेनमेंट विनय पिक्चर्स के साथ मिल कर करेगी।"उल्लेखनीय है कि प्रीति सिन्हा, नम्रता सिन्हा व अमोद सिन्हा के पिता विनय कुमार सिन्हा हैं, जिन्होंने सलमान खान और आमिर खान स्टारर ब्लॉक बस्टर फिल्म 'अंदाज अपना अपना'का निर्माण किया था। सिन्हा गणितज्ञ डॉ, सिंह की बायोपिक निर्माण टीम में भी शामिल हैं। बिहार में शूटिंग के सवाल पर प्रीति ने कहा, "मैं जरूर चाहूंगी कि फिल्म की शूटिंग बिहार में हो लेकिन यह प्रकाश झा तय करेंगे। उन्हें फिल्म का कॉन्सेप्ट पसंद आया है, इसलिए उन्होंने हामी भरी है।"

मुजफ्फरपुर बालिकागृह में 34 लड़कियों के साथ दुष्कर्म की पुष्टि

$
0
0
34-girl-confirm-rape-muzaffarpur-shelter-home
मुजफ्फरपुर, 28 जुलाई, बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक बालिकागृह में 34 नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हो गई है। इससे पहले यह आंकड़ा 29 बताया जा रहा था। इधर, डरी-सहमी इन लड़कियों का अब मनौवैज्ञानिक उपचार किया जा रहा है। मुजफ्फरपुर की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरप्रीत कौर ने कहा, "मुजफ्फरपुर बालिकागृह में 29 नहीं, बल्कि 34 लड़कियों का यौन शोषण किया गया है।"पिछले सप्ताह 42 लड़कियों के चिकित्सा परीक्षण में खुलासा हुआ था कि उनमें से 29 दुष्कर्म की शिकार हुई थीं। मुजफ्फरपुर महिला थाना की प्रभारी ज्योति कुमारी ने बताया, "इस बालिकागृह की कुल 44 लड़कियों में से 42 लड़कियों का चिकित्सा परीक्षण कराया गया था। पूर्व में 34 लड़कियों की ही रिपोर्ट आई थी, जिसमें 29 लड़कियों के यौन शोषण की पुष्टि की गई थी। अब आठ और लड़कियों की रिपोर्ट आ जाने के बाद पीड़ित लड़कियों की संख्या 34 हो गई है। दो लड़कियों का चिकित्सा परीक्षण अस्वस्थ होने के कारण नहीं कराया जा सका है।"गौरतलब है कि इन लड़कियों को मधुबनी, मोकामा और पटना के बालिकागृह भेजा गया है। इन पीड़ित लड़कियों का अब मनोवैज्ञानिक उपचार किया जा रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि मनोचिकित्सा काउंसलिंग और थेरेपी के जरिए लड़कियों की मानसिक पीड़ा और तनाव को दूर किया जा रहा है। पीड़ित लड़कियों में अधिकांश मानसिक पीड़ा झेल रही हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को इस पूरे मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की सिफारिश कर दी।

दुमका : जरमुंडी की नाबालिग सपना, 18 महीने से बाल तस्करी की शिकार

$
0
0
child-trafficking-jarmundi-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र की एक आदिवासी नाबालिग लड़की सपना दिल्ली के आसपास इलाके के मोहल्ला पीरागढ़ी, मियांवली नगर के हाउस नंबर  ए- 5/3 में सुषमा सिंहवाहिनी के घर पर पिछले करीब 18 महीनों से कैद है। बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष सह जिला बाल संरक्षण समिति सदस्य अमरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि सोशल मीडिया में बालिका के गुमसुदगी की खबर प्राप्त होने पर बालिका के पिता से सम्पर्क स्थापित कर पूरी जानकारी हासिल कर झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष आरती कुजूर सहित जिले के उपायुक्त मुकेश कुमार और एसपी किशोर कौशल को जानकारी देते हुए बच्चे की बरामदगी का आग्रह किया है। डीएलएसए के सचिव निशांत कुमार को जानकारी देने पर उन्होंने पीएलवी मुकेश कुमार को तत्काल उसके परिजनों से मिलकर एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिया है। इस बालिका को गोड्डा की एक महिला लक्ष्मी किस्कू ने काम दिलाने के नाम पर बहला-फुसलाकर दिल्ली ले जाकर ₹40000 में बेच दिया है। लड़की उक्त महिला के घर पर काम करती है उसे कभी घर के बाहर निकलने नहीं दिया जाता है। मकान मालिक के अनुपस्थिति में लड़की ने किसी तरह अपने घर पर फोन कर कर यह सूचना दिया है। उक्त बालिका को रेस्क्यू करने के लिए दिल्ली के बचपन बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ताओं को जानकारी देने पर शनिवार से ही अथक प्रयास कर उक्त पता का ट्रेस कर लिया है। अगले एक दो दिनों में दिल्ली पुलिस के सहयोग से बच्चे का रेस्क्यू हो जाने का अनुमान है।

बिहार : धर्म परिवर्तन का मसला झारखंड में नरम भी नहीं हुआ कि बिहार में मामला गरमा गया

$
0
0
  • धर्मान्तरण के विरूद्ध हैं रोमन कैथोलिक, रोमन कैथोलिक की शीर्ष ईकाई सी.बी.सी.आई.से आग्रह धर्म परिवर्तन करवाने वालों करें सीधी कार्रवाई
change-religion-saharsa-bihar
सहरसा (आर्यावर्त डेस्क) 29 जुलाई, : बिहार के रोमन कैथोलिक   धर्म परिवर्तन के विरूद्ध हैं.हालांकि संवैधानिक अधिकार है कि स्वेच्छा से धर्म पालन करें.वर्तमान समय में धार्मिक संदेशों का प्रचार-प्रसार करने वालों को भी धर्म परिवर्तन कराने की नजरिया से देखा जाता है.इसी तरह झारखंड में देखा गया और बिहार में भी देखा जा रहा है. बहरहाल झारखंड का धर्म परिवर्तन का मसला नरम भी नहीं हुआ कि बिहार में मामला गरमा गया है.अभी   हाल में सहरसा में धर्म परिवर्तन कराने का एक बड़ा मामला सामने आया है. सदर थाना के शारदा नगर इलाके में पुलिस ने कार्रवाई की और धर्म परिवर्तन करनेवाले सरगना समेत ढाई दर्जन से अधिक लोगों को धर दबोचा है. पुलिस के अनुसार धर्म परिवर्तन के कार्यक्रम पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित कई संगठन के लोग और सामाजिक कार्यकर्ता जबरदस्त लामबंदी कर हमला करने की तैयारी कर चुके थे.लेकिन समय से पुलिस को सूचना मिल गई और एक बड़ी वारदात टल गई . जैसे ही इस हमले की भनक सदर एसडीएम शम्भूनाथ झा, सदर एसएचओ आर.के.सिंह पुलिस जवान के साथ मौके पर पहुँच गए .उन्होंने त्वरित कारवाई करते हुए धर्म परिवर्तन कराने वाले मुख्य आरोपी कृष्णदेव यादव जो बदला घाट खगड़िया का रहने वाला है और गोरखनाथ जो नौबतपुर पटना के रहने वाले है को दबोच लिया.

पुलिस ने इस दौरान तीन अन्य आरोपियों को भी दबोचा जिसमें दो महिलाएं भी हैं. इस दौरान सौ से अधिक लोग फरार होने में कामयाब हो गए. मौके से पुलिस ने दो बड़े साउंड बॉक्स, कई मशीन, सीडी, किताबें और कई तरह के आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं. दो मंजिले मकान को तत्काल सील कर दिया गया है. पुलिस के मुताबिक कई ऐसे लोगों को हिरासत में लिया गया है जो कथित तौर पर मिशनरीज से जुड़ कर अपना धर्म परिवर्तित कर चुके थे. इस दौरान सौ से अधिक लोग फरार होने में कामयाब रहे. एसडीएम शम्भूनाथ झा ने कहा कि मामला धर्म परिवर्तन से जुड़ा है और फिलहाल इस मामले में सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रही है. इस मामले में आरोपी कृष्ननंदन यादव ने कहा कि मैं सिर्फ लोगों को ईसा मसीह के प्रवचन सुनाता हूं न कि मैं किसी का जबरन धर्म परिवर्तन करा रहा था.

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 29 जुलाई

$
0
0
कहानी सच्ची है : भू-खण्डधारक का प्रमाण पत्र मिलने से भयमुक्त हुआ अमान सिंह

vidisha news
हितग्राही अमान सिंह को ग्राम में की आबादी के भू-खण्डधारक का प्रमाण पत्र मिलने से अब अमान सिंह भयमुक्त हुआ है। ग्राम खुजरहार के अमान सिंह ने चर्चा मंे बताया कि सड़क के किनारे घर होेने के कारण सदैव भय बना रहता था कि कभी भी वहां से हटा ना दिया जाए। ऐसे समय की दुविधाओं पर आज मुझे जीत मिली है यह मात्र भू-खण्डधारक होने का प्रमाण पत्र नही है बल्कि वर्षो से जहां रह रहा हूं उसका स्वामी बन गया हूं का साक्ष्य है।  शासन की एक योजना ने हितग्राही अमान सिंह का जीवन ही बदल दिया है अब शान से रहने की बात करते हुए हितग्राही ने कहा कि शीघ्र ही मेरा पक्का मकान बनेगा। इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कच्चे आवास को पक्के आवास में बदलने का आश्वासन मुझे मिला है। मजदूरी कर जीवनयापन करने वाले हितग्राही अमान सिंह के चेहरे की प्रसन्नता और खुशी स्पष्ट झलक रही थी। उनका कहना है कि पहले उन्हें संबल योजना का लाभ मिला। घर की बिजली बिल की राशि माफ हो गई है बच्चों को पढने लिखने के लिए किताबे, खाना मिल रहा है अब मेरेे जीवन का सबसे बडा सपना आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने पूरा किया है। हितग्राही अमान सिंह ने आवासी अधिकार प्रमाण पत्र मिलने पर मुख्यमंत्री के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

कहानी सच्ची है : आईटी कंपनी को छोड़ योजना का लाभ ले रहे है चेतन

vidisha news
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ने बीई होल्डर चेतन यादव को स्वरोजगारी बनाया ही नही वरन दूसरों को रोजगार देने में सक्षम हुए है। कम्प्यूटर साइंस से बीई करने के बाद चेतन यादव ने आईटी कंपनी में आठ साल तक नौकरी की। किन्तु प्रायवेट कंपनी में स्थिरता नही रहीं। ऐसे समय चेतन को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ने सहारा देकर उन्हें स्वंय का रोजगार स्थापित करने में पूरी मदद की है। हितग्राही चेतन यादव ने बताया कि विदिशा नगर के पूरनपुरा चैराहे पर मारूति इन्टरप्राइजेस इलेक्ट्रिकल्स की दुकान का संचालन करने में उद्योग विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ने स्वप्न को पूरा किया है। जहां पहले मैं दूसरों के इशारो पर कार्य करने हेतु इधर-उधर जाता था। अब वही योजना ने मुझे स्थिरता प्रदान की है वही अब मैं तीन लोगो को स्वंय रोजगार दे रहा हूं जो मेरी दुकान की सामग्री बेचने और बिजली की फिटिंग संबंधी कार्यो को कर रहे है क्षेत्र के लोग मेरे मोबाइल नम्बर 7024418775 अथवा 07592-408190 पर अपने आर्डर बुक करा रहे है और आवश्यक सामग्री उन्हंे त्वरित मुहैया करा रहा हूं। मेरा टर्न ओवर बढता जा रहा हूं। योजना के तहत मुझे इंडियन बैंक के द्वारा पांच लाख का रूपए का लोन स्वीकृत किया गया है जिसकी प्रत्येक माह किश्त 13 हजार रूपए मेरे द्वारा जमा की जा रही है वही पांच हजार रूपए दुकान का किराया भी दे रहा हूं। प्रत्येक माह 40-45 हजार रूपए की सामग्री मेरी दुकान से सेल हो रही है। हितग्राही चेतन यादव का कहना है कि आईटी सेक्टर की कंपनी को छोड़ने के बाद मैं बिल्कुल बेरोजगार होता जा रहा था ऐेसे समय मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ने मेरे भविष्य को पुनः बनाया है मैं और मेरा परिवार मुख्यमंत्री जी का सदैव आभारी रहेगा कि उनके द्वारा युवाओं को स्वरोजगारी बनाने के लिए योजनाएं एवं कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है। जिनका लाभ लेकर मेरे जैसे लाखो युवा स्वरोजगारमुखी हो रहे है।

कहानी सच्ची है : अपनी लाड़ली को खूब पढाऊंगी

vidisha news
मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना गुलाबगंज की श्रीमती मिष्ठी पति सुनील कुशवाह के यहां 31 जनवरी 2018 को जन्मी बच्ची परिवार के लिए इतनी खुशियां लेकर आएंगी, कि कल्पना नही की थी। जहां पिता स्वरोजगारी हुआ वही बच्ची को मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ दिलाया गया है। हितग्राही श्रीमती मिष्ठी कुशवाह की प्रथम पुत्री को मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना का ई प्रमाण पत्र मिलने पर उन्हें बताया गया कि जब बच्ची 21 साल की हो जाएगी तो एक लाख 18 हजार रूपए की राशि मिलेगी वही स्कूल जाने पर कक्षा छटवीं में दाखिला लेने पर दो हजार, आठवीं में चार हजार, 11वीं में छह हजार और बारहवीं में दाखिला लेने पर प्रत्येक माह सौ रूपए की छात्रवृत्ति प्रदाय की जाएगी। इसके अलावा पढने लिखने के लिए निःशुल्क, डेªस, पाठ्यपुस्तके और मध्यान्ह भोजन शैक्षणिक संस्था में मिलेगा। उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए शासन द्वारा फीस भरी जाएगी से अवगत होेने पर श्रीमती मिष्ठी कुशवाह ने कहा कि मैं अपनी बच्ची को खूब पढाऊंगी। मैं तो ज्यादा नही पढ पाई पर मेरी बच्ची को मैं पढ़ने लिखने में पीछे नही रहने दूंगी। शासन ने जहां बच्चियों के लिए इतनी योजनाएं, कार्यक्रम चलाए जा रहे है का पता चला है मै चाहती हूं कि गांव ही हर बच्ची इन योजनाओ का लाभ लेकर परिवार और गांव का नाम रोशन करें।

निःशक्तता के 21 प्रकार, पहचान के लक्षण

दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के अंतर्गत निःशक्तता के 21 प्रकार की दिव्यांगता चिन्हित की गई है उक्त दिव्यांगता अनुसार मेडीकल बोर्ड द्वारा अब प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। जिन निःशक्तजनों के प्रमाण पत्र बनाए जाने है उनके आवेदन स्बावलम्बन पोर्टल पर आॅन लाइन कर प्रत्येक गुरूवार को जिला चिकित्सालय को प्रेषित करने हेतु आग्रह किया गया है ताकि संबंधितों को उनके प्रमाण पत्र जारी किए जा सकें। अधिनियम तहत चिन्हित निःशक्ता के 21 प्रकार तदानुसार -

मानसिक मंदता
जिसमें समझने, बोलने में कठिनाई होती है इस प्रकार के निःशक्त व्यक्ति अभिव्यक्त करने में भी कठिनाई होती है। 

आॅटिज्म
उक्त प्रकार के निःशक्तजन किसी कार्य पर ध्यान केन्द्रित करने में कठिनाईयां महसूस करते है। आंखे मिलाकर बात ना कर पाना, अकेले गुमसुम रहना शामिल है। 

सेरेब्रल पाल्सी
इस प्रकार की निःशक्तता में पैरों में जकड़न, चलने में कठिनाई, हाथ से काम नही कर पाना इत्यादि लक्षण है। 

मानसिक रोगी
अस्वाभाविक व्यवहार, खुद से बाते करना, भ्रम जाल, मतिभ्रम, व्यसन (नशे का आदी) किसी से डर/भय और गुमसुम रहना। 

श्रवणबाधित
बहरापन, ऊंचा सुनना या कम सुनना प्रमुख लक्षण है। 

मूक निःशक्तता
बोलने मंे कठिनाई, सामान्य बोली से अलग बोलना, जिसे अन्य लोक सुगमता से समझ नही पाते है। 

दृष्टिबाधित
देखने में कठिनाईयों का सामना करना, पूर्ण दृष्टिहीन इत्यादि प्रमुख लक्षण है।

अल्पदृष्टि
कम दिखना, (60 वर्ष से कम आयु की स्थिति में रंगों की पहचान नही कर पाना।

चलन निःशक्तता
हाथ या पैर अथवा दोनो की निःशक्तता, लकवा, हाथ या पैर कट जाना।

कुष्ठ रोग से मुक्त
हाथ या पैर अथवा अंगुलियों में विकृति, टेढापन, शरीर की त्वचा पर रंगहीन धब्बे, हाथ या पैर या अंगुलियों सुन्न हो जाना। 

बौनापन
व्यक्ति का कद व्यस्क होने पर भी चार फुट दस इंच, 147 सेमी या इससे कम होना।

तेजाब हमला पीड़ित
शरीर के अंग हाथ, पैर, आंख आदि तेजाब हमले की वजह से असामान्य प्रभावित होना।

मांसपेशी दुर्विकास
मांसपेशियों में कमजोरी एवं विकृति।

स्प्ेासिफिक लर्निंग डिसऐबिलिटी
बोलने, श्रुत लेख, लेखन, साधारण जोड़, बाकी, गुणा, भाग में आकार, भार, दूरी इत्यादि समझने में कठिनाई।

बौद्विक निःशक्तता
सीखने, समस्या, समाधान, तार्किकता आदि में कठिनाई, प्रतिदिन के कार्यो में सामाजिक कार्यो में एवं अनुकूल व्यवहार में कठिनाई।

मल्टीपल स्कलेरोसिस
दिमाग एवं रीढ की हड्डी के समन्वय में परेशानी,

पार्किसंस रोग
हाथ, पांव, मांसपेशियों में जकड़न, तांत्रिक तंत्र प्रणाली संबंधी कठिनाईयां।

हीमोफीलिया/अधि रक्तस्त्राव
चोट लगने पर अत्याधिक रक्तस्त्राव, रक्त बहना बंद नही होना।

थैलेसीमिया
खून में हीमोग्लेबिन की विकृति, खून मात्रा कम होना।

सिकल सैल डिजीज
खून की अत्यधिक कमी (रक्त अल्पता), खून की कमी से शरीर के अंग/अवयव खराब होना।

बहु निःशक्तता
दो या दो से अधिक निःशक्तता से ग्रस्त को बहु निःशक्तता श्रेणी में शामिल किया गया है। 

दिव्यांगजनों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शिविर ग्यारसपुर मंे आज

एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों के लिए जीवन सहायक उपकरणों के प्रदाय हेतु विकासखण्ड स्तरों पर उनके लिए स्वास्थ्य उपचार केम्पों का आयोजन जारी है जिले में अब तक बासौदा, नटेरन, कुरवाई, सिरोंज और लटेरी में उक्त शिविर सम्पन्न हुए है। जिनमें सैकडो दिव्यांगजनों को लाभांवित किया गया है। इसी प्रकार का शिविर सोमवार तीस जुलाई को जनपद परिसर ग्यारसपुर में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ शशि ठाकुर ने बताया कि शिविर में ईएनटी डाॅ आरएल सिंह, अस्थि विशेषज्ञ डाॅ वीपी शर्मा और नेत्र विशेषज्ञ डाॅ पीके जैन मौजूद रहेंगे तथा दिव्यांगो का परीक्षण कर उपचार करेंगे।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 29 जुलाई

$
0
0
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में समस्यों का अंबार, परेशान हैं नपा को टेक्स देने वाले नागरिक, शिव सैनिकों ने किया वार्ड का भ्रमण 

sehore news
सीहोर। शिवसेना युवासेना के कार्यकर्ताओं ने युवासेना जिला उपाध्यक्ष सुनील राय के नेतृत्व में रविवार को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी वार्ड २१ में समस्याओं को लेकर भ्रमण किया। नागरिकों ने कहा कि नगर पालिका परिषद को पूरा टेक्स अदा करते है लेकिन सुविधाओं के नाम पर केवल आश्वासन हीं पार्षद के द्वारा दिया जा रहा है। जबकी गर्मी में पीने के पानी के लिए तरस गए है अबतक भी दो से चार दिन छोड़ कर नलों से पानी सप्लाई किया जा रहा है। जिस से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनी में नियमित साफ सफाई नहीं कि जा रहीं है जिस से क्षेत्र में गदंगी का माहौल बना हुआ है। नपा के सफाई कर्मचारी कूढ़े के ढेर भी नहीं उठाते है नागरिकों ने बताया कि कोई जनप्रतिनिधि भी मिलने नहीं आता है। क्षेत्र में सड़कों की हालत भी गारंटी के पहले हीं खराब होने लगी है। सी सी सड़के गहरे गडढ़ों में तब्दील हो चुकी है। जिला प्रचारक आकाश रावत, नगर उपाध्यक्ष शुभम पाटीदार, नगर संपर्क प्रमुख प्रदीप नागर, नगर प्रचारक दीपेश मालवीय, नगर मीडिया प्रभारी मयक जोशी, पुरषोत्तम राजपूत, निशांत सोलंकी, योगेश यादव, विनोद यादव, मयंक बगवैया, संजय बगवैया आदि कार्यकर्ता सर्वे में शामिल रहे। 

बिना छुटटी के कैसे मनाएंगे विश्व आदिवासी दिवस, अजाक्स ने की शासकीय अवकाश की मांग 

sehore news
सीहोर। प्रशासन ने अबतक विश्व आदिवासी दिवस पर शासकीय अवकाश घोषित नहीं किया है जिस से आदिवासी समाज के युवाओंं में आक्रोश व्याप्त है। जब की बैतूल, अलिराजपुर, बड़वानी, धार, मण्डला के कलेक्टरों ने छुटटी के आदेश जारी कर दिए है।  रविवार को अनुसुचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ ने तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार सुधीर कुमार कुशवाहा को कलेक्टर तरूण कुमार पिथोड़े और अनुविभागीय अधिकारी के नाम ज्ञापन दिया। अजाक्स जिला अध्यक्ष कमल कीर ने बताया की प्रशासन के स्थानीय अवकाश की सूचना जारी नहीं करने के कारण आदिवासी संगठन विभिन्न कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार नहीं कर पा रहे है। अगर शासकीय अवकाश घोषित नहीं होता है तो आदिवासी समाज के शासकीय सेवक कार्यक्रमों में शामिल होने से वंचित रहेंगे। अजाक्स जिला उपाध्यक्ष हुकम सिंह मंडलोई, राष्ट्रीय अनुसुचित जाति जनजाति छात्र संघ जिलाध्यक्ष शुभम कचनेरिया, आरडी सोलंकी, हेमराज बारेला, हिम्मत सिंह उईके, देवी सिंह बारेला, रामफूल सस्त्या, अमर सिंह सोलंकी, अजय कांगलिया, रमेश बारेला जयस, मुकेश जामरे दबंग जयस, रवि सोलंकी जयस, राकेश मुरसे, सुनील बारेला, रमेश बारेला, साइमल बारेला, अनिल सूर्यवंशी ने संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा निर्धारित विश्व आदिवासी दिवस ९ अगस्त को शासकीय अवकाश घोषित करने की मांग प्रशासन से की है। 

आदिवासी शहर में निकालेंगे विशाल रैली , हर्षोउल्लास से मनाया जाएगा विश्व आदिवासी दिवस , होंगे भव्य सास्ंकृतिक कार्यक्रम, सम्मान समारोह

सीहोर। गुरूवार ९ अगस्त को आदिवासी समाज विश्व आदिवासी दिवस मनाएगा। एक तीर एक कमान सभी आदिवासी एक समान के नारों से शहर गूंज उठेगा। जिले का आदिवासी समाज क्रांतिवीर टंटिटया भील, महानायक बिरसा मुंडा और संविधान निर्माता बाबा डॉ भीमराव आम्बेडकर के जयकारें लगाएंगा।  जय आदिवासी युवा शक्ति के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस मनाने की तैयारियां जिले भर मेें की जा रहीं है बाल बिहार मैदान में आदिवासी समाजजन एकत्रित होगा। सैकड़ों युवाजन परंपारिक वैशभूषा में सजेधजे तीर कमान, ढोल मजीरे, घुघारियां, बासूरी, के साथ भव्य रैली में शामिल होंगे। रैली का शुभारंभ सुबह ११ बजे होगा। तहसील चौराहा  से  लीसा टाकिज, बड़ा बाजार, मन रोड से कोतवाली चौराहा, इंग्लिशपुरा से भोपाल नाका स्थित कंचन गार्डन पहुंचेगी। कंचन गार्डन में आदिवासी लोक गायन, आदिवासी लोक नाटय, प्रतिभा सम्मान, वैचारिक सम्मेलन होगा।  आदिवासी समाज संगठन, सामाजिक संगठन, अजाक्स, जय आदिवासी युवा शक्ति, आदिवासी छात्र संगठन, अनुसुचित जाति जनजाति छात्र संघ, आदिवासी कर्मचारी अधिकारी, भीम युवा संगठन, भील विकास समिति के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने समस्त आदिवासी समाज से भव्य रैली सभा एवं संस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील की है। 

युवा भाजपा नेता के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में युवाओं ने किया इतिहासिक रक्तदान
  • रक्तदान कर जन्म दिन मनाने की नई परंपरा की सीहोर में हुई शुरूआत, प्रिंस राठौर के वजन के बराबर हुआ रक्तदान 

sehore news
सीहोर। भाजपा युवा मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष पिं्रस राठौर के ३१ वें जन्म दिवस के एक दिवस पूर्व उनके सैकड़ों युवा समर्थकों ने उनके वजन के बराबर रक्तदान कर रविवार को सीहेार जिले में इतिहास रच दिया। भोपाल नाका स्थित कार्यमंगलम में युवा नेता पिं्रस राठौर के जन्म दिन के उपलक्ष्य में युवाओं के द्वारा राक्तदान का महा शिविर आयोजित किया। शिविर में २५० से अधिक युवाओं ने रक्तदान कर अपने चहेते युवा नेता के जन्म दिन को यादगार बना दिया। ब्लड बैंक सीहोर में कम पड़ गए थे ब्लड बैग तत्काल भोपाल से ब्लड बैगों को मगाया गया। तब जाकर हुआ रक्तदान सीहेार जिले के इतिहास में अभी तब इतनी संख्याओं में किसी आयोजन में रक्तदान नहीं किया गया था आज लगभग २५० युवाओं ने रक्तदान कर बनाया सीहोर जिले में नया  रिकार्ड बना दिया है। 

किसानों की सेवा ही सहकारिता का उद्देश्य है :— श्रीमती उषा सक्सेना

sehore news
किसानों की सेवा ही सहकारिता का मूल उद्देश्य है ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति के माध्यम से शासन की योजनाओं को जन—जन तक पहुँचाना । सहकारिता से मानव सेवा करें । कर्मचारी सहनशील तथा नम्रतापूर्वक व्यवहार करें । सहकारिता से ही संस्कार आते है और संस्कार अपने घर परिवार से आते हैं । उक्त विचार श्रीमती उषा सक्सेना अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सीहोर द्वारा सहकारी प्रशिक्षण के दौरान सम्बोधित करते हुए कहे । जिला सहकारी संघ मर्यादित सीहोर कार्यालय भोपाल नाका सीहोर पर प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के समिति प्रबंधक एवं सहायक प्रबंधकों का एक दिवसीय सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम श्रीमती उषा सक्सेना अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सीहोर के मुख्य आतिथ्य में, श्री धरमसिंह वर्मा अध्यक्ष जिला संघ की अध्यक्षता में, श्री बसन्त दासवानी संचालक ब्लू वर्ड हायर सेकेण्ड्री स्कूल एवं सांई सेवा समिति सीहोर अध्यक्ष, श्री शैलेन्द्र बिसोरिया संचालक जिला संघ, श्री रंजीत सिंह रैकवाल, श्री डी. सी. जैन सहकारी निरीक्षक, हरज्ञानसिंह अहिरवार प्रशिक्षक म. प्र. राज्य सहकारी संघ भोपाल के विशेष आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया, तत्पश्चात श्री तेजसिंह ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा अतिथियों का पुष्पमालाओं एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया । श्री धरमसिंह वर्मा द्वारा अध्यक्षता करते हुए कहाकि शिक्षण प्रशिक्षण सतत चलते रहे जिससे कार्य में गुणवत्ता देश उपयोगी तथा सहकारी आन्दोलन में मजबूती प्रदान होगी । श्री बसन्त दासवानी विशेष अतिथि द्वारा मानव सेवा ही माधव सेवा है तथा सांई भक्त परिवार द्वारा निशुल्क नैत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अपनी सहभागिता देवें । हरज्ञानसिंह प्रशिक्षक द्वारा म. प्र. राज्य सहकारी संघ भोपाल की कार्ययोजना, श्री रंजीत सिंह रैकवाल एवं डी. सी. जैन सहकारी निरीक्षक द्वारा समितियों में नियमानुसार बैठक,आमसभा आयोजित करने पर जोर दिया गया । श्री तेजसिंह ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा सहकारिता आन्दोलन का प्रारम्भ,सहकारी सिद्धांत एवं सफल सहकारिता में प्रबंधन की भूमिका पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया । अन्त में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला संघ द्वारा उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया गया ।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 29 जुलाई

$
0
0
आदिवासी कल्‍याण दिवस भाजपा सरकार का मात्र छलावा:- कांतिलाल भूरिया (प्रदेश आदिवासी अध्‍यक्ष विकास परिषद)

jhabua news
झाबुआ । मध्‍यप्रदेश में आगामी दिसंबर माह में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। भाजपा द्वारा अपनी जनविरोधी नीतियों एवं नाकामियों के कारण उनके द्वारा किए गए सर्वे में यह संकेत है कि आदिवासी जिलों में भाजपा की पेठ कमजोर होती जा रही है। आदिवासी समाज भी भाजपा की जनविरोधी नीतियों के कारण आक्रोशित है। चूंकि मध्‍यप्रदेश में 47 विधानसभा सीटें अनसुचित जनजाति कोटे से है। भाजपा सरकार इन सीटों को बहुत महत्‍वपूर्ण मानते हुए अब इन इलाकों पर विशेष ध्‍यान देने कर डेमेज कंट्रोल करने में जूटी है। 9 अगस्‍त को हमेशा की तरह इस वर्ष भी आदिवासी दिवस आदिवासी समाज मनाता आ रहा है। शिवराज सरकार ने एक आदेश जारी कर मध्‍यप्रदेश के श्‍योपुर, रतलाम, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, धार, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बैतुल, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, सिवनी, डिंडोरी, अनुपपूर, शहडोल, उमरिया, सिधी एवं होशंगाबाद जिले के कलेक्‍टरों को आदेश दिया है कि 9 अगस्‍त को आदिवासी कल्‍याण दिवस के रूप में मनाए और विभिन्‍न तरीकों से आयोजन करें। इस आदेश पर तंज कसते हुए आदिवासी विकास परिषद के महामंत्री डॉ.विक्रांत भूरियाण एवं कलावती भूरिया ने शिवराज सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि मामा के द्वारा आदिवासी परंपरा को दरकिनार करते हुए चुनाव नजदीक होने के कारण यह आदेश जारी कर सरकारी तंत्र का दुरूपयोग किया है। डॉ.भूरिया ने आगे कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर भाजपा शासकीय खर्च पर सरकार अपने आपको महिमामंडित करने का प्रयास करने में लगी हुई है। इस आदेश के माध्‍यम से शिवराज सरकार 15 वर्षों की अपनी नाकामियों को छिपाते हुए अब आदिवासियों को याद कर उन्‍हें गुमराह कर लुभाने के प्रयास में लगी हुई है। डॉ.विक्रांत भूरिया ने कहा कि इस संबंध में आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश अध्‍यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया ने कहा कि केंद्र एवं राज्‍य की भाजपा सरकारों ने हमेशा आदिवासियों की उपेक्षा की। आदिवासी किसान आज आत्‍महत्‍या के लिए मजबूर है। आदिवासी इलाकों में बच्‍चों को पढाने के लिए न तो शिक्षकों की व्‍यवस्‍था की गई है, न छात्रावासों की व्‍यवस्‍था की गई है और जहां छात्रावास है वहां सुविधा की व्‍यवस्‍था नहीं की गई है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा ग्रामीण इलाकों में कोइ डॉक्‍टर की व्‍यवस्‍था नहीं है जिससे ग्रामीण मरीज चिकित्‍सा के अभाव में अपनी जान गवां रहे है। परंतु सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। जिले में रोजगार के नाम पर केवल कागजी कार्यवाही की जा रही है। आज झाबुआ जिले के लाखों ग्रामीण रोजगार के अभाव में पलायन को मजबूर है। रोजगार के मामले में सरकार पूर्ण रूप से नाकाम साबित हुई है। ऐसे में शिवराज चुनाव आने पर आदिवासी कल्‍याण दिवस मनाने की नोटंकी कर रही है लेकिन आज का आदिवासी इनके बेहकावें में आने वाला नहीं है। अब प्रदेश की जनता ने 2018 के चुनाव में भाजपा को सत्‍ता से बेदखल करके सबक सिखाए गी।

‘’नवसर्जन’’ से कांग्रेस संगठन मजबूत होगा:- श्री सजोतिया

jhabua news
झाबुआ । प्रदेश कांग्रेस द्वारा आगामी 2018 के प्रदेश में होने जा रहे चुनाव को ध्‍यान में रखते हुए प्रदेश कांग्रेस के अध्‍यक्ष कमलनाथ जी बहुत गंभीर है और उन्‍हें निचले स्‍तर के कार्यकर्ताओं को भी सम्‍मानजनक स्‍थान देने के लिए उन्‍होंने जो सक्रिय एवं निष्‍ठावान कांग्रेसजन है उनका ब्‍लॉक, मंडलम तथा सेक्‍टर एवं बुथ स्‍तर तक के पदाधिकारियों को जोड़ने के लिए प्रदेश अध्‍यक्ष ने ‘’नव सृजन 2018’’ का गठन कर सुचियों में नाम जोड़ने के लिए अंतिम सूची निर्धारित की है। इसी संदर्भ में मुझे प्रदेश कांग्रेस ने संगठन प्रदेश पर्यवेक्षक का दायित्‍व सोंपा है और आज झाबुआ तथा अलीराजपुर जिले के जिला कांग्रेस के साथ जिले से नियुक्‍त प्रदेश प्रतिनिधि एवं अखिल भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधियों का मिला-जुला सम्‍मेलन उक्‍त संशोधन हेतु आयोजित किया गया है। दोनों जिलों में ब्‍लॉक से लगाकर बुथ स्‍तर तक जो संशोधन किया जाना है उसका निराकरण आज ही किया जाकर उसके अंतिम रूप दिया जाएगा। उक्‍त आशय के सारगर्भित उद्गार पूर्व प्रदेश मंत्री एवं संगठन प्रभारी सुभाष सजोतिया ने झाबुआ में आज सर्किट हाउस में झाबुआ एवं अलीराजपुर के जिला कांग्रेस अध्‍यक्षों के साथ अन्‍य प्रदेश व राष्‍ट्री कांग्रेस के प्रतिनिधियों से बैठक के दौरान ली। जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष निर्मल मेहता ने जिले में पूर्व से गठित नामों की सूची प्रदान करने के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि सुश्री कलावती भूरिया, डॉ.विक्रांत भूरिया, जेवियर मेड़ा, ने सुची में संशोधन बाबत अपने नाम सुझाए। श्री मेहता ने बताया कि जिला कांग्रेस ने ब्‍लॉक, मंडलम, सेक्‍टर एवं बुथ स्‍तर तक अपनी तैयारी पूर्व में करली है और इस आशय की जानकारी प्रदेश कांग्रेस को देने के साथ प्रदेश के प्रभारी एवं राष्‍ट्रीय महासचिव दीपक बावरिया द्वारा भी उनसूचियों की समिक्षा करने के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की सक्रियता को जिले में सम्‍मेलन आयोजित कर देखी एवं जांची गई है जिससे पूर्ण रूप से संतुष्‍ट हुए हैं। बावजुद इसके अगर कोई प्रतिनिधि या पदाधिकारी इन चारों स्‍तर पर वंचित रह गये हैं तो उन्‍हें आज समन्‍वय रूप से जोड़ने के लिए सूची उपलब्‍ध कर्राइ जा रही है। अलीराजपुर जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष सरदार सिंह पटेल तथा कमरू अजनार एवं सुमेरसिंह अजनार ने अपने जिले की संशोधित सूची सभी से परामर्श करने के बाद प्रस्‍तुत की तथा अपने जिले की संगठानात्‍मक स्थिति के बारे में विस्‍तृत रूप से उपलब्‍ध कराई। बैठक में पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, वालसिंह मेडा, ब्‍लॉक कांग्रेस अध्‍यक्ष हेमचंद्र डामोर, गेंदाल डामोर, यामीन शेख, केमता डामोर, कैलाश डामोर प्रवक्‍ता आचार्य नामदेव, साबीर फिटवेल, हर्ष भट्ट, कांग्रेस नेता रमेश डोसी, आशीष भूरिया, रूपसिंह डामोर, प्रकाश रांका, मानसिंह मेडा, मनुबेन डोडियार, शायरा बानो, गौरव सक्‍सेना, बंटु अग्निहोत्री, शंकर भूरिया, मनीष बघेल, मन्‍नालाल हामड़, शंकर बामनिया, यतीन्‍द्र शर्मा, मनोहर भंडारी, प्रकाश जैन, बाबुलाल कोठारी, बबलु कटारा, विशाल राठौर, विजय भाभर, दिव्‍येश अम्लियार, राजेश डामोर सहित बड़ी संख्‍या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

जिला मुख्यालय पर हितग्राही सम्मेलन 4 अगस्त को
       
झाबुआ । जिला मुख्यालय पर 4 अगस्त को वृहद स्तर पर हितग्राही सम्मेलन आयोजित किये जाने के निर्देश राज्य षासन द्वारा जारी किये गये हैं। जिले में हितग्राही सम्मेलन में स्व-रोजगार ऋण वितरण, रोजगार मेले का आयोजन, संबल योजना अंतर्गत हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र, चेक का वितरण, तेंदूपत्ता संग्राहक बोनस एवं सामग्री वितरण, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग की विभिन्न हितग्राहियों एवं अन्य विभागों के लाभान्वित हितग्राहियों को सम्मेलन में लाभान्वित करने के निर्देश दिये गये हैं। कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने सभी संबंधित अधिकारियो को आवष्यक व्यवस्थाए सुनिष्चित कर हितग्राहियो को लाभान्वित करने हेतु निर्देषित किया हैं।

मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना का लाभ 31 जुलाई तक
   
झाबुआ । राज्य शासन प्राथमिक कृषि साख समितियों के डिफाल्टर किसान सदस्यों के बकाया कालातीत ऋणों के निपटारे के लिए लागू की गई मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना में भाग लेने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित है। यह योजना 12 फरवरी 2018 से लागू हुई है। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के जिन डिफाल्टर किसानों द्वारा 12 फरवरी से 06 अप्रैल की अवधि में समाधान योजना लागू किए जाने की प्रत्याशा में बकाया मूलधन जमा की गई है, उन्हें भी इस योजना से नियमानुसार लाभान्वित किया जाएगा।

शिक्षा का स्तर बढ़ाने हेतु प्रतिभा किरण योजना
       
झाबुआ । गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली शहर की मेधावी छात्राओ में शिक्षा का स्तर बढाने हेतु प्रोत्साहन व आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की ऐसी छात्राओं को योजना का लाभ मिलेगा, जिन्होंने शहर की पाठशाला से 12वीं कक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की हो। छात्रा ने जिस सत्र में कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो उसी सत्र में उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश लेना जरूरी है। योजना क्रियान्वयन प्रक्रिया के तहत इस योजना में चयनित छात्रा को पाठ्यक्रम हेतु 500 रूपए प्रतिमाह 10 माह तक तथा तकनीकी एवं चिकित्सा शिक्षा पाठ्यक्रम हेतु 750 रूपए प्रतिमाह 10 माह तक दिये जायेगें।

कृषि आदान विक्रेता डिप्लोमा हेतु पंजीयन करायें
झाबुआ । कृषि एवं सहकारिता मंत्रालय भारत शासन द्वारा कृषि आदान विक्रेताओं को कृषि विस्तार सेवा में एक वर्षीय डिप्लोमा प्रदान करने की योजना प्रारंभ की गई। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य आदान विक्रेताओं की स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप फसल तकनीकी से अवगत कराकर उनकी तकनीकी दक्षता विकसित करना तथा इनके माध्यम से कृषि तकनीकी का कृषकों के हित में विस्तार और प्रचार-प्रसार किया जाना है। कृषि आदान विक्रताओं से कृषि विभाग द्वारा यह अपील की गई है कि डिप्लोमा पाठ्यक्रम करने हेतु पंजीयन अनिवार्यतः करायें। डिप्लोमा पाठ्यक्रम हेतु न्यूनतम अर्हताएं हाईस्कूल उत्तीर्ण का प्रमाण-पत्र आवश्यक है। अधिक जानकारी हेतु अपने नजदीकी कृषि कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।

मनरेगा में अब एक दिन की मजदूरी होगी 174 रूपये
       
झाबुआ । महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत अकुशल श्रमिकों की एक दिन की मजदूरी में दो रूपये का इजाफा किया गया है। अब मनरेगा में काम करने वाले अकुशल श्रमिकों को रोजाना 174 रूपये मजदूरी मिलेगी। यह दर एक अप्रैल 2018 से लागू हो गई है। इस आशय की अधिसूचना भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने जारी की है।

बिजली संबंधी शिकायतें दूर करने बना श्उपाय (न्च्।ल्) श् एप
       
झाबुआ । मध्यप्रदेश के बिजली उपभ¨क्ता बिजली फाॅल्ट अ©र बिल संबंधी शिकायत दर्ज करवाने के लिए ट¨ल फ्री नंबर 18002331912 अ©र 0755-2551222 के अलावा म¨बाइल एप श् उपाय (न्च्।ल्)श् पर भी शिकायतें दर्ज करवा सकेंगे। एप से सीधे उपभ¨क्ता अपनी शिकायत काॅल सेंटर में दर्ज करा सकते हैं। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के आईटी विभाग द्वारा इस एप के जरिए उपभ¨क्ताअ¨ं क¨ बिजली बिल भुगतान के अलावा विद्युुत अवर¨ध अ©र बिलिंग संबंधी शिकायतें दर्ज करवाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। एप में लाॅग इन की बाध्यता नहीं है। उपाय (न्च्।ल्)  एप क¨ गूगल प्ले स्ट¨र से फ्री में डाउनल¨ड किया जा सकता है। एप क¨ भ¨पाल, ह¨शंगाबाद, ग्वालियर अ©र चंबल संभाग के बिजली उपभ¨क्ता उपय¨ग कर सकेंगे। उपभ¨क्ता बिल में दर्ज आईवीआरएस या उपभ¨क्ता आईडी नंबर एप में सबमिट करेंगे, त¨ उनके कनेक्शन के सभी विवरण स्वतरू खुल जाएंगे। यदि उपभ¨क्ता की शिकायत अन्य व्यक्ति या अन्य पते की है, त¨ एप में अपने म¨बाइल नंबर क¨ दर्ज करना ह¨गा। उपभ¨क्ता क¨ शहर/क्षेत्र/काॅल¨नी अ©र मकान नंबर की जानकारी भरनी ह¨गी। इसके बाद अपनी समस्या या माँग के अनुरूप शिकायत की श्रेणी क¨ चुनना ह¨गा। ऐसा करने पर समस्या या मांग दर्ज ह¨ जाएगी अ©र एसएमएस से शिकायत दर्ज ह¨ने की पुष्टि की जाएगी। शिकायत दर्ज ह¨ने के बाद अगले कुछ ही समय में कंपनी के काॅल सेंटर से फ¨न आएगा। शिकायत का सत्यापन कर संबंधित बिजली ज¨न क¨ फाॅरवर्ड कर दिया जाएगा। एप के जरिये उपभ¨क्ता अपनी शिकायत की स्थिति भी जान सकेंगे। एप पर शिकायत अ©र आवेदन¨ं की माॅनिटरिंग के लिए द¨ स्तर पर सिस्टम तैयार किया गया है।

दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम में 21 प्रकार की दिव्यांगताएं शामिल
       
झाबुआ । सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के अंतर्गत जागरूकता के लिए 21 प्रकार की दिव्यांगताओं को शामिल किया गया है। अधिनियम में पूर्व में प्रचलित 7 प्रकार की दिव्यांगताओं के स्थान पर अब 21 प्रकार की दिव्यांगताएं शामिल की गई है। अधिनियम के अंतर्गत दिव्यांगता के 21 प्रकार एवं उनके लक्षण जैसे चलन दिव्यांगता, बौनापन, मांसपेशी दुर्विकास, तेजाब हमला पीड़ित, दृष्टि बाधित, अल्पदृष्टि, श्रवण बाधित, कम, ऊंचा सुनना, बोलने एवं भाषा की दिव्यांगता, कुष्ठ रोग से मुक्त, प्रमस्तिष्क घात, बहु दिव्यांगता, बौद्धिक दिव्यांगता, सीखने की दिव्यांगता, स्वलीनता, मानसिक रूग्णता, बहु-स्केलेरोसिस, पार्किसंस, हेमोफीलिया, थेलेसीमिया, सिकल कोशिका रोग शामिल है।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्षन योजना अंतर्गत रामेष्वरम की यात्रा 30 जुलाई से 3 अगस्त तक
        
झाबुआ । मुख्यमंत्री तीर्थ दर्षन योजना अंतर्गत तीर्थ स्थान रामेष्वरम यात्रा दिनांक 30 जुलाई 2018 से 03 अगस्त 2018 मे जाने हेतु झाबुआ जिले के 102 एवं 3 अनुरक्षक, 5 सुरक्षा, 1 चिकित्सक, सहित कुल 111 सीटे आवंटित की गई है। जिले के तीर्थ यात्री 30 जुलाई को मेघनगर रेलवे स्टेषन से ट्रेन द्वारा रवाना होगे।

वाद्य यंत्र प्रदाय करने हेतु कला मण्डली के प्रस्ताव आमंत्रित
      
झाबुआ । ग्राम पंचायत के अंतर्गत कला मण्डली/भजन मण्डलियो को षासन के निर्देषानुसार वाद्य यंत्र क्रय करने हेतु राषि प्रदाय की जाना है, इस हेतु पंजीकृत कला मण्डलियां/भजन मण्डलियां अपने प्रस्ताव ग्राम पंचायत के माध्यम से संबंधित जनपद पंचायत को 7 दिवस मे भेजना सुनिष्चित करे, ताकि वाद्य यंत्र हेतु षासन से प्राप्त राषि प्रदाय की जा सके।

अंतर्राष्ट्रीय रोजगार मेला 1 अगस्त को भोपाल में

झाबुआ । भोपाल में एक अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय रोजगार मेला आयोजित होगा। मध्यप्रदेश रोजगार कौशल विकास व रोजगार निर्माण बोर्ड और टूरिज्म एंड हॉस्पिटलिटी सेक्टर स्किल काउंसिल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहे इस मेले में देश की प्रतिष्ठित कंपनियां व नियोजक कैम्पस भर्ती के लिये आयेंगे। रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक युवा एमपी रोजगार पोर्टल ूूूण्उचतवरहंतण्हवअण्पद पर प्दजमतदंजपवदंस श्रवइ थ्ंपत-ठीवचंस पर क्लिक कर अपना पंजीयन करा सकते हैं। रोजगार मेले में असिस्टेंट मैनेजर, मैनेजर, रेस्टोरेंट स्टोर, वेटर एण्ड वेट्रेस, किचिन असिस्टेंट, ड्राइवर, इंजीनियर-इन्स्ट्रूमेंशन, एकाउण्टेंट, एडमिन मैनेजर, आईटी इंचार्ज, नर्सेज, हेयर ड्रेसर्स इत्यादि की भर्ती की जायेगी। उन्होंने बताया अंग्रेजी भाषा में निपुण युवाओं को विदेश मसलन दुबई, कतर, बहरीन, संयुक्त राष्ट्र अमीरात, कुवैत, ओमान व आयरलैण्ड इत्यादि देशों में भी काम करने का मौका मिलेगा।

मलेरिया होने पर खून की जांच अवश्य करवाएं, बारिश के मौसम में होने वाली बीमारियां और उनसे बचाव के उपाय
       
झाबुआ । बारिश के मौसम में दूषित जल के उपयोग के कारण होने वाली बीमारियां ही मुख्य रूप से देखी जाती हंै। इस दौरान उल्टी, दस्त, पेचिश, हैजा, टायफाइड, पीलिया, कृमि संक्रमण, त्वचा एवं आंखों के रोग, मच्छरों एवं मक्खियों से फैलने वाले रोग प्रमुख हैं। मलेरिया से बचाव हेतु घर के आसपास जल जमा न होने दें और रूके हुए पानी में मिट्टी का तेल या जला हुआ ऑइल डालें। अपने घरों के कूलर, फूलदान, फ्रीज, ट्रे आदि को सप्ताह में एक बार अवश्य साफ करें। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। कीटनाशक का छिडकाव करवायें। मलेरिया रोग हो जाने पर खून की जांच अवश्य करायें और चिकित्सकों की सलाह से पूर्ण उपचार लिया जाना चाहिये।

दूषित पानी का उपयोग बिल्कुल न करें
       
बारिश के दौरान दूषित पानी के कारण प्रायः दस्त रोग फैलता है और यह मुख्य रूप से बच्चों में अधिक होता है। इस दौरान सबको शुद्ध पेयजल का ही उपयोग करना चाहिये और जहां तक हो सके पानी उबालकर एवं छानकर पीने में उपयोग में लाना चाहिये। दस्त रोग की रोकथाम के लिये शुद्ध पेयजल एवं शुद्ध भोजन का उपयोग करना चाहिये। सड़े-गले फल एवं खाद्य पदार्थों का उपयोग न करें और खाना खाने से पहले एवं शौच के बाद साबुन से अवश्य हाथ धोएं। खुले में शौच न करें और शौचालय का उपयोग किया जाये। घर के आसपास साफ-सफाई रखें। दस्त लग जाने पर ओआरएस एवं जिंक टेबलेट का उपयोग चिकित्सक की सलाह के अनुसार किया जाये। खाने-पीने की वस्तुओं को ढंककर रखा जाये। मक्खियों से बचाव किया जाये। हरी सब्जी एवं फलों का उपयोग करने के पहले साफ पानी से धोकर उसका उपयोग किया जाये।

आंखों के रोग एवं खुजली होने पर साफ तोलिये या रूमाल का ही उपयोग करें
वर्षा ऋतु में होने वाली बीमारियों में कई लोगों को आंखों में रोग हो जाता है और खुजली आदि होती है। इस दौरान आंखों में खुजली एवं आंखें लाल हो जाने एवं सफेद व पीले रंग का पदार्थ जमा होने के कारण आईफ्लू, कंजक्टिवाईटिस या आंखें आने के रूप में जाना जाता है। यह रोग एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है और इसका कारण संक्रमित उंगलियां, तौलिया, रूमाल आदि का उपयोग एक-दूसरे व्यक्ति के बीच में होना भी प्रमुख कारण है। इन सबसे बचने के लिये आंखें आने पर बार-बार अपने हाथ एवं चेहरे को शुद्ध ठण्डे पानी से धोयें, परिवार के सभी सदस्य अपने अलग-अलग तोलिये एवं रूमाल का उपयोग करें। स्वच्छ पानी का उपयोग करें और बार-बार आंखों को हाथ न लगायें। धूप के चश्मे का प्रयोग किया जाये और चिकित्सक को दिखाया जाये।

पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 31 जुलाई को

झाबुआ । मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा गत दो वर्षों से पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता प्रदेश के समस्त 51 जिलों में आयोजित की जा रही है। क्विज प्रतियोगिता के प्रथम तीन विजेताओं एवं तीन उपविजेताओं को मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम की इकाई में पुरस्कार स्वरूप भ्रमण हेतु गिफ्ट कूपन प्रदान किए जायेंगे। क्विज प्रतियोगिता 31 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित होगी। प्रतियोगिता प्रथम चरण में प्रातः 9 से 12 बजे तक और द्वितीय चरण में अपरान्ह 2.30 से 5.30 बजे तक आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यटन के प्रति जागरूकता लाना है।

राष्ट्रीय टीकाकरण दल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से की मुलाकात
      
jhabua news
झाबुआ । भारत सरकार द्वारा झाबुआ जिले में भेजे गये राष्ट्रीय टीकाकरण दल ने 27 जुलाई 18 तक पॉच दिवसीय भ्रमण जिले मे किया। भ्रमण के दौरान दल ने राष्ट्रीय टीकाकरण की गतिविधियों का अवलोकन किया। जिसका फीडबैक देने के लिये टीम के सदस्यो ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर डी एस चैहान से मुलाकात की। मुलाकात के समय जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर राहुल गणावा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आर आर खन्ना ,व अन्य स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

किशोरी को कैद करने व दुष्कर्म मामले में 8 गिरफ्तार

$
0
0
minor-raped-sold-arrestedनई दिल्ली, 29 जुलाई, एक किशोरी को भगाने और उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म करने तथा उसे कैद कर के रखने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में उसका पुरुष मित्र भी शामिल है। पुलिस ने रविवार को कहा कि आरोपी अभिषेक (18), रवि (32), रिंकी (30), रोहित (22), मुकेश (25), इंतजार (33), हीना (27) और अशोक गोयल (38) को दिल्ली, गुरुग्राम और गाजियाबाद से शनिवार और रविवार को छापा मारकर गिरफ्तार किया गया। इन सभी ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया, उसे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर कैद करके रखा और बाद में उसे एक स्पा मालिक को बेच दिया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेंद्र सिंह सागर ने कहा, "16 साल की किशोरी अपने मित्र अभिषेक के साथ 30 जून को पश्चिम दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके से भाग गई थी। अभिषेक उसे लेकर हरिद्वार गया, जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। दोनों चार दिन बाद दिल्ली लौटे और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रुके हुए थे, जहां उनकी मुलाकात रवि से हुई।"सागर ने कहा, "रवि ने अभिषेक को नौकरी दिलाने में मदद करने का वादा किया और दोनों को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित अपने घर में पनाह दी। रवि अगले दिन अभिषेक को गुरुग्राम छोड़ा और वापस घर आकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। उस समय रवि की लिव-इन पार्टनर रिंकी घर पर नहीं थी।"पुलिस अधिकारी ने कहा, "रवि और रिंकी ने बाद में किशोरी को हीना और इंतजार नामक दो तस्करों के हाथों बेच दिया। दोनों तस्करों ने स्पा मालिक अशोक गोयल से संपर्क किया और उसे रोहिणी में बेच दिया।"अशोक गोयल ने कथित तौर पर किशोरी को अपने स्पा में कैद कर के रखा और उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने अपने ग्राहकों के साथ उसे सोने के लिए मजबूर किया। सागर ने कहा, "किशोरी के ठिकाने के बारे में रवि के जवाब से असंतुष्ट अभिषेक ने शुक्रवार को पुलिस से संपर्क किया। उसके बाद सुल्तानपुरी पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया।"किशोरी को स्पा से बरामद किया गया, और उसकी काउंसलिंग की जा रही है। पुलिस यह पता करने की कोशिश में है कि कहीं इस मामले में और भी लोग तो शामिल नहीं हैं।

यमुना खतरे के निशान से ऊपर, सिसोदिया ने राहत अभियान का लिया जायजा

$
0
0
yamuna-over-flow-sisodia-visited
नई दिल्ली, 29 जुलाई,  दिल्ली में यमुना रविवार को भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। यमुना के आस-पास के क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है, इस अभियान का दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जायजा लिया। करीब एक हजार परिवारों को रविवार सुबह तक सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। सिसोदिया ने अक्षरधाम और पांडव नगर के आसपास के यमुना खादर इलाकों का दौरा किया और यहां रह रहे लोगों से सुरक्षित जगह जाने का आग्रह किया। हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने और क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से नदी का जलस्तर बढ़कर 205.50 मीटर हो गया है। 31 जुलाई तक नदी का जलस्तर 206.60 मीटर तक पहुंचने की संभावना है। हरियाणा ने शनिवार शाम छह बजे बैराज से छह लाख क्यूसेक पानी छोड़ा था। हथिनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी को यहां पहुंचने में सामान्य तौर पर 72 घंटे लगते हैं। इसी बैराज से छोड़े गए पानी से दिल्ली के लोगों को पीने का पानी मुहैया कराया जाता है। बाढ़ एवं नियंत्रण विभाग के अधिकारी ने  कहा, "बैराज से प्रत्येक घंटे और पानी छोड़ा जाएगा, जिस वजह से यहां यमुना नदी के जलस्तर में वृद्धि होगी। हम स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं।"पूर्वी दिल्ली के जिलाधिकारी के. महेश ने भी निचले इलाकों का दौरा किया और कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और सरकार आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।  अधिकारी ने मीडिया से कहा, "23 स्थानों पर 67 नावों को तैनात किया गया है। हमने प्रभावित लोगों को विद्यालय परिसरों और रात्रि आवासों में ले जाने की व्यवस्था की है।"उन्होंने कहा कि नदी का जलस्तर हालांकि खतरे के निशान से ऊपर है, लेकिन अभी स्थिति चिंताजनक नहीं है। त्वरित प्रतिक्रिया टीम को सक्रिय रखा गया है। राष्ट्रीय आपदा राहत बल को भी अलर्ट पर रखा गया है। प्रीत विहार के नोडल अधिकारी अरुण गुप्ता ने आईएएनएस से कहा, "हमने पूर्वी क्षेत्र के 1000 परिवारों के लिए 750 टेंट लगाए हैं। उनके लिए खाने की भी व्यवस्था की जा रही है। हम नदी के समीप निचले इलाके में रह रहे लोगों को समीप के ऊंचे क्षेत्रों में पहुंचा रहे हैं।"नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के बाद लोगों को शनिवार से ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज बारिश की वजह से अधिकारियों को हथिनीकुंड बैराज से रविवार को पानी छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली के यमुना के पास के निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों के मद्देनजर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। दिल्ली सरकार ने भी किसी आपातकाल स्थिति से निपटने के लिए सेना को तैयार रहने का आग्रह किया है।

दिल्ली के निजी स्कूल भी चाहते हैं 'खुशी पाठ्यक्रम'

$
0
0
private-school-wants-happiness-curriculum-in-delhi
नई दिल्ली, 29 जुलाई, निजी स्कूल और कॉलेज भी दिल्ली सरकार के विद्यालयों के लिए बनाए गए 'हैप्पीनेस करिकलम'को अपनाना चाहते हैं। हालांकि, शहर प्रशासन की इसकी विस्तार की कोई योजना नहीं है।  इस पाठ्यक्रम को तैयार करने वाली 'हैप्पीनेस कमेटी'के प्रमुख राजेश कुमार ने कहा, "इसे लांच किए केवल एक माह हुआ है, लेकिन इसकी प्रतिक्रिया जबरदस्त है। हमसे लगभग 50 निजी विद्यालयों और कॉलेजों ने उनके सिस्टम में इस पाठ्यक्रम को शामिल करने के लिए संपर्क किया है।"कुमार ने कहा, "इस पाठ्यक्रम को निजी संस्थानों में विस्तार के मुद्दे पर हमारी बैठक हुई थी, लेकिन हमने इसमें तेजी नहीं करने का फैसला किया है। सरकारी विद्यालय हमारी पहली प्राथमिकता है।"उन्होंने कहा कि अगर निजी विद्यालय कुछ मदद चाहेंगे, तो उन्हें इनकार नहीं किया जाएगा। दिल्ली सरकार ने 2 जुलाई को सरकारी स्कूलों में 'हैप्पीनेस करिकलम'की शुरुआत की थी। इसे 15 जुलाई से लागू किया गया। उन्होंने कहा, "हमारा मुख्य इरादा बच्चों को यह बताना है कि खुशहाली हमारे अंदर है, न कि बाहरी दुनिया में।"

निवेश को लेकर यह 'रिकॉर्ड ब्रेकिंग सेरेमनी'है : प्रधानमंत्री

$
0
0
record-breaking-ceremony-for-investor-pm
लखनऊ, 29 जुलाई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां 60 हजार करोड़ रुपये की 81 परियोजनाओं की नींव रखी। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार की जमकर सराहना की और कहा कि सरकार ने राज्य में निवेश लाने के लिए पिछले छह महीने में जिस तरह से काम किया है, उसके बाद इस ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को रिकॉर्ड ब्रेकिंग सेरेमनी कहना ही सही होगा। यहां इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "यदि मन में किसी काम को पूरा करने की प्रतिबद्घता हो तो रास्ते अपने आप खुल जाते हैं। योगी सरकार ने अपनी लगन और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया है।"मोदी ने राज्य सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा, "सतीश महाना जी अपने संबोधन के दौरान बहुत संकोच भाव से यह कह रहे थे कि उत्तर प्रदेश में 60 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास हो रहा है। हो सकता है उनकी भूख ज्यादा हो, लेकिन यह एक बड़ी उपलब्धि है। उनको और उनकी टीम को एहसास नहीं है कि आज उत्तर प्रदेश ही नहीं देश के लिए कितना बड़ा काम हुआ है।"प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं इस तरह के कार्यक्रम करते रहा हूं और इस दौरान निवेश लाने के लिए किन-किन तरह की चुनौतियों से गुजरना पड़ता है, यह सब मालूम है। दूसरी ओर राजनीतिक दलों के लोग भी रास्ते में रोड़ा अटकाने का काम करते हैं, लेकिन यह एक अविश्वसनीय उपलब्धि है।"प्रधानमंत्री ने कहा, "सबसे बड़ी बात यह है कि इस निवेश के दौरान राज्य में विकास के असुंतलन को दूर करने का प्रयास किया गया है। यह सही है कि सिर्फ नोएडा और गाजियाबाद के विकास से पूरे उत्तर प्रदेश का विकास नहीं हो सकता है। औद्योगिक इकाइयों को हर कोने में स्थापित करना होगा। यही काम योगी सरकार ने किया है। इसके लिए मुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं।"

अलग-अलग धर्म के दंपति को जबरन अलग करने पर दिल्ली पुलिस को फटकार

$
0
0
delhi-hc-warn-delhi-police-to-harass-inter-caste-couple
नई दिल्ली, 29 जुलाई, दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली पुलिस को अलग-अलग धर्म के दंपति को जबरन अलग करने के लिए फटकार लगाई है।  दिल्ली पुलिस ने यह पता था कि मुस्लिम महिला की उम्र 21 साल से ज्यादा है और उसने अपनी इच्छा से हिंदू शख्स से शादी की है, इसके बावजूद पुलिस ने दोनों को अलग कर दिया। इसके बाद दिल्ली उच्च न्यायालय ने इस हरकत के लिए उसे फटकार लगाई है। न्यायमूर्ति एस. मुरलीधर और न्यायमूर्ति विनोद गोयल की पीठ ने इन आरोपों पर दिल्ली पुलिस से स्पष्टीकरण मांगा है कि उन्होंने पति को किसी भी अदालत में पेश किए बिना उसे तीन जुलाई से पांच जुलाई तक पुलिस हवालात में रखा। अदालत का यह आदेश महिला के पति द्वारा दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका की सुनवाई के बाद आया है, जो यह पता करना चाहता था कि उसकी पत्नी कहां है। दंपति ने 28 जून, 2018 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शादी की थी और फिर मुस्लिम महिला ने नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में पति के आवास पर रहना शुरू कर दिया था। पुलिसकर्मियों ने जेएनयू के सुरक्षाकर्मियों के साथ तीन जुलाई को रात लगभग आठ बजे महिला को जबरन वहां से उठा लिया और पति को पुलिस को सौंप दिया, जिसे गाजियाबाद में लोनी पुलिस थाने ले जाया गया और तीन दिन तक हवालात में रखा गया। पति ने आरोप लगाया है कि हवालात में उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया और मारपीट की गई और धमकाया गया कि अगर उसने पत्नी से मिलने की कोशिश की तो उसे दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसा दिया जाएगा। पुलिस ने महिला के भाई की तरफ से बहन के लापता होने की शिकायत दर्ज कराने के बाद यह कार्रवाई की थी। अदालत ने पुलिस से यह बताने के लिए कहा है कि यह जानते हुए भी कि महिला बालिग है और अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र है, उसने महिला के भाई की शिकायत पर कार्रवाई कैसे की। पीठ ने युवा महिला से चैंबर में मुलाकात की। महिला ने न्यायाधीशों से कहा कि उसने अपनी पसंद के आदमी से विवाह किया था और शादी गाजियाबाद में पंजीकृत कराया था। यह सुनिश्चित करने के लिए कि इसके बाद कोई और अप्रिय घटना नहीं हो, अदालत ने पुलिस को दंपति के साथ-साथ उनके परिवार को भी सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया है और इस मामले में आगे की सुनवाई के लिए सात अगस्त का दिन निर्धारित किया है। पीठ ने युवा महिला की मां से बात की और उसे समझाया कि हालांकि उसे किसी अन्य धर्म के शख्स से अपनी बेटी के शादी करने पर आपत्ति हो सकती है, लेकिन उनकी बेटी वयस्क है। लड़की की मां ने अदालत से कहा कि यह उनकी बेटी पर निर्भर है कि वह अपनी जिंदगी के साथ क्या करना चाहती है। जैसे ही युवा महिला ने अपने पति के पास लौटने की इच्छा जताई, पीठ ने उसे उसके पति के साथ रहने की अनुमति दे दी। पति भी अदालत में मौजूद था।

बिहार : भारी बारिश के कारण पटना में सड़क धंसी

$
0
0
road-collapse-in-patna-by-heavy-rain
पटना, 29 जुलाई, बिहार की राजधानी पटना में भारी बारिश के कारण रविवार को एक सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया।  जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि शनिवार से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पटना की जीवनरेखा मानी जाने वाली, बेली रोड धंस गई और कई इलाकों में पानी भर गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सड़क के धंस जाने के कारण मार्ग को बंद कर दिया गया, जिसके बाद हड़ताली मोड़ और शेखपुरा के बीच यातायात बुरी तरह बाधित हुआ। घटना को गंभीरता से लेते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कैबिनेट सहयोगियों और शीर्ष अधिकारियों के साथ उस स्थान का दौरा किया। अधिकारियों ने कहा, "नीतीश कुमार ने उस जगह का निरीक्षण किया, जहां सड़क धंस गई है और अधिकारियों को जल्द से जल्द यातायात बहाल करने का निर्देश दिया।"सड़क निर्माण विभाग ने मरम्मत का काम शुरू कर दिया है।
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images