Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

गलत करने वाले देश छोड़कर भागेंगे या फिर जेल जाएंगे : मोदी

$
0
0
wrong-will-be-arrest-or-run-away-modi
लखनऊ, 29 जुलाई, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो लोग गलत काम करेंगे वे या तो देश छोड़कर भागेंगे या फिर जेल जाने के लिए मजबूर हो जाएंगे। प्रधानमंत्री ने योगी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार के काम की यदि यही गति रही तो जल्द ही प्रदेश में एक लाख करोड़ रुपये के निवेश का काम भी पूरा होगा। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले यह दस्तूर था कि लोग उद्योगपतियों से पर्दे के पीछे मिला करते थे लेकिन जिनकी नीयत सही और साफ होती है, वे सबके सामने मिलते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, "यह किसी से छिपा नहीं है कि बहुत से लोग उद्योगपतियों से सार्वजनिक तौर पर नहीं मिलते हैं। इससे उनको घबराहट होती है। वे पर्दे के पीछे मिलते हैं, क्योंकि उनकी नीयत साफ नहीं होती है। लेकिन जिनकी नीयत साफ होती है, वे सबके सामने मिलते हैं।"मोदी ने कहा कि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उद्योगपतियों को चोर और लुटेरा कहते हैं। आज उद्योगपतियों को सार्वजनिक तौर पर अपमानित करने का काम किया जा रहा है। जबकि, देश को आगे ले जाने के लिए सभी का साथ और सबके सहयोग की अपेक्षा होती है। इसे ही सबका साथ और सबका विकास कहते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 60 हजार करोड़ रुपये की परियाजनाओं का शिलान्यास किया गया है। इससे दो लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष तौर पर लाभ मिलेगा लेकिन यह उद्योग इकाइयां जहां-जहां लगेंगी, वहां अप्रत्यक्ष तौर पर भी लोगों को रोजगार मिलेगा। मोदी ने अपना चुनावी वादा याद दिलाते हुए कहा, "उत्तर प्रदेश की 22 करोड़ जनता से मैंने चुनाव में वादा किया था कि विधानसभा चुनाव में जो प्यार आपने दिया है वह मैं सूद समेत लौटाऊंगा और 60 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का धरातल पर उतरना उसी प्रयास का हिस्सा है।"इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश में 60 हजार करोड़ रुपये की 81 परियोजनाओं की नींव रखी। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार की जमकर सराहना करते हुए कहा कि सरकार ने राज्य में निवेश लाने के लिए पिछले छह महीने में जिस तरह से काम किया है उसके बाद इस ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को रिकॉर्ड ब्रेकिंग सेरेमनी कहना सही होगा। उन्होंने कहा कि यदि मन में किसी काम को पूरा करने की प्रतिबद्घता हो तो रास्ते अपने आप खुल जाते हैं। योगी सरकार ने अपनी लगन और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया है।

मोदी ने मंत्री सतीश महाना के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा, "सतीश महाना जी अपने संबोधन के दौरान बहुत संकोच भाव से यह कह रहे थे कि उत्तर प्रदेश में 60 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास हो रहा है। हो सकता है उनकी भूख ज्यादा हो लेकिन यह एक बड़ी उपलब्धि है। उनको और उनकी टीम को अहसास नहीं है कि आज उत्तर प्रदेश ही नहीं देश के लिए कितना बड़ा काम हुआ है।"प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं इस तरह के कार्यक्रम को करता रहा हूं और इस दौरान निवेश लाने के लिए किन-किन तरह की चुनौतियों से गुजरना पड़ता है, यह सब मालूम है। दूसरी ओर राजनीतिक दलों के लोग भी रास्ते में रोड़ा अटकाने का काम करते हैं लेकिन यह एक अविश्वसनीय उपलब्धि है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि इस निवेश के दौरान राज्य में विकास के असुंतलन को दूर करने का प्रयास किया गया है। यह सही है कि सिर्फ नोएडा और गाजियाबाद के विकास से पूरे उत्तर प्रदेश का विकास नहीं हो सकता है। उद्योग की इकाईयों को हर कोने में स्थापित करना होगा। यही काम योगी सरकार ने किया है। इसके लिए मुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं।

उप्र का कोई कोना विकास से अछूता नहीं रहेगा : योगी आदित्यनाथ

$
0
0
complete-up-developed-yogi
लखनऊ, 29 जुलाई, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि वर्तमान सरकार ने उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर क्षेत्रीय असुंतलन के आरोपों को दूर करते हुए पांच महीने के भीतर ही 60 हजार करोड़ रुपये के निवेश को धरातल पर उतारने में सफलता प्राप्त की है। योगी ने कहा कि पिछली सरकारों ने जितना निवेश पांच वषरें में किया उतना वर्तमान सरकार ने एक वर्ष में करके दिखा दिया है। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे चरण के दौरान उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए योगी ने ये बातें कही। योगी ने कहा, "पहले की सरकारों में उत्तर प्रदेश में किसी एक खास क्षेत्र में ही विकास करने की बातें होती रही हैं, लेकिन हमारी सरकार ने ऐसा प्रयास किया है कि उत्तर प्रदेश का कोई कोना विकास से अछूता नहीं रहेगा। हमने विकास के क्षेत्रीय असंतुलन को दूर का प्रयास किया है।"मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में 60 हजार करोड़ रुपये का निवेश धरातल पर उतर रहा है। इसमें से 51 प्रतिशत काम पश्चिमांचल में, 27 प्रतिशत मध्यांचल में और 22 फीसदी काम पूर्वांचल क्षेत्र में होने वाला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान हुए विकास कार्यो पर नजर डालें तो समाजवादी पार्टी के शासनकाल में पांच वर्षो के दौरान 50 हजार करोड़ का निवेश हुआ। वहीं, उससे पहले बहुजन समाज पार्टी के शासन के दौरान 57 हजार करोड़ रुपये का निवेश पांच वषरें के दौरान हुआ था लेकिन भाजपा की सरकार ने एक वर्ष के भीतर ही 60 हजार करोड़ रुपये के निवेश को धरातल पर उतारने का काम किया है।

उत्तर प्रदेश में पिता पर बेटी से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज

$
0
0
minor-rape-case-on-father-in-up
चित्रकूट, 29 जुलाई,  उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले की पुलिस ने अदालत के आदेश पर शनिवार को एक व्यक्ति के खिलाफ अपनी ही नाबालिग बेटी से बलात्कार करने का मुकदमा दर्ज किया। चित्रकूट जिले के सदर कोतवाली कर्वी के निरीक्षक अनिल सिंह ने रविवार को बताया, "घटना 15 जून की है। 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के पिता ने उसके कमरे में ही उसके साथ दुष्कर्म किया। चीख-पुकार सुनकर लड़की की मां कमरे में गई तो पिता जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गया।"उन्होंने बताया, "मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) ने सीआरपीसी की धारा-156 (3) के तहत शनिवार को पिता के खिलाफ बेटी से दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है और आरोपी पिता की तलाश में छापेमारी की जा रही है।"

बिहार : सीबीआई ने मुजफ्फरपुर आश्रय गृह दुष्कर्म मामले की जांच शुरू की

$
0
0
cbi-start-investigation-in-shelter-home-muzaffarpur
पटना, 29 जुलाई, बिहार के मुजफ्फरपुर में एक आश्रय गृह में लगभग 34 नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म के मामले की जांच रविवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने संभाल ली। एजेंसी ने इस अपराध की जांच के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की है। यह कदम कांग्रेस द्वारा मामले की जांच सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में सीबीआई से कराने की मांग करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ऐसे अपराधों पर ध्यान देने के लिए कहने के अगले दिन उठाया गया है। सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि एजेंसी ने बिहार सरकार के आग्रह तथा केंद्र सरकार द्वारा एक अधिसूचना जारी करने के बाद मामला दर्ज कर लिया है। विपक्ष के दबाव के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को श्रंखलाबद्ध दुष्कर्म के इस मामले को 'जघन्य अपराध'बताते हुए इसकी सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। एजेंसी के अधिकारी ने कहा, "सीबीआई ने मुजफ्फरपुर के महिला पुलिस स्टेशन में 31 मई को दर्ज एफआईआर (प्राथमिक सूचना रिपोर्ट) की जांच अपने हाथों में ले ली है। एफआईआर के अनुसार, शहर के साहू मार्ग पर स्थित आश्रय गृह में बच्चियों का मानसिक, शारीरिक और यौन उत्पीड़न हुआ है।"उन्होंने कहा, "बालिका गृह साहू रोड के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है ।"उन्होंने कहा कि सेवा संकल्प एवं विकास समिति द्वारा संचालित बालिका गृह के अधिकारी और कर्मचारी वहां रह रहीं बच्चियों का शारीरिक, मानसिक और यौन शोषण कर रहे थे। मुजफ्फरपुर पुलिस प्रमुख हरप्रीत कौर ने कहा कि मामले से संबंधित सभी फाइलें इसकी जांच कर रही सीबीआई की टीम को दे दी जाएगी। मुंबई के टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज द्वारा की गई जांच में यह मामला सामने आने के बाद आश्रय गृह को सील कर दिया गया है। इसकी रिपोर्ट राज्य के समाज कल्याण विभाग को सौंप दी गई थी जिसके बाद उसने अधिकारियों को मामले की जांच करने का निर्देश दिया। गृह की 44 लड़कियों का स्वास्थ्य परीक्षण करने पर खुलासा हुआ कि उनमें से 21 लड़कियों के साथ दुष्कर्म हुआ है। पुलिस ने गृह के कुछ अधिकारियों को गिरफ्तार किया है।

अमरनाथ यात्राके लिये 709 तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना

$
0
0
709-pilgrim-depart-to-amarnath
जम्मू, 29 जुलाई, अमरनाथ यात्रा के लिए रविवार को 709 तीर्थयात्रियों का जत्था जम्मू से घाटी के लिए रवाना हुआ। अब तक करीब 2,56,000 श्रद्धालु बफार्नी बाबा के दर्शन कर चुके हैं। पुलिस ने बताया, "20 वाहनों में सवार तीर्थयात्री भगवती नगर यात्री निवास से बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों के लिए रवाना हुए।"पिछले 32 दिनों जारी वार्षिक तीर्थयात्रा में शनिवार तक 2,56,000 श्रद्धालु पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं। 60 दिवसीय यह यात्रा 26 अगस्त को समाप्त होगी।

उद्योगपतियों को अपमानित करना गलत : मोदी

$
0
0
ndustrialist-build-nation-modi
लखनऊ, 29 जुलाई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि हिन्दुस्तान को बनाने में उद्योगपतियों की भी भूमिका होती है और उन्हें चोर लुटेरा कहना या अपमानित करना पूर्णतया गलत है । विपक्षी दलों द्वारा अकसर देश के बडे़ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के आरोपों का सामना कर रहे मोदी ने कहा, 'अगर हिन्दुस्तान को बनाने में एक किसान, एक कारीगर, एक बैंकर फाइनेंसर, सरकारी मुलाजिम, मजदूर की मेहनत काम करती है तो इसमे देश के उद्योगपतियों की भी भूमिका होती है ... हम उनको अपमानित करेंगे, चोर लुटेरा कहेंगे ... ये कौन सा तरीका है ।'  उन्होंने यहां विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास के मौके पर कहा, 'पहले पर्दे के पीछे बहुत कुछ होता था। देश में कोई भी ऐसा उद्योगपति नहीं होगा जो सरकार के सामने जाकर दंडवत ना होता हो ।'  साथ ही हल्के फुल्के अंदाज में उन्होंने कहा, 'अमर सिंह बैठे हुए हैं । सारी हिस्ट्री निकाल देंगे ।'  कार्यक्रम में पूर्व सपा नेता अमर सिंह भी मौजूद थे । प्रधानमंत्री ने कहा, 'लेकिन जब नीयत साफ हो, इरादे नेक हों तो किसी के साथ खडे होने से दाग नहीं लगते । महात्मा गांधी का जीवन जितना पवित्र था, उनको बिड़ला के परिवार में जाकर रहने में कभी संकोच नहीं हुआ क्योंकि उनकी नीयत साफ थी ।'  उन्होंने कहा कि पहले ये नहीं होता था क्योंकि परदे के पीछे बहुत कुछ होता था । मोदी ने साथ ही चेताया, 'हां जो गलत करेगा, उसे जेल में जिन्दगी बितानी होगी ।'  उन्होंने कहा कि देश को आगे बढ़ने के लिए हर किसी के साथ सहयोग की आवश्यकता है । प्रधानमंत्री ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 60 हजार करोड रूपये की 81 परियोजनाओं का शिलान्यास किया । उन्होंने इतने बड़े निवेश की परियोजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम के साथ साथ अधिकारियों को बधाई दी ।

मोदी ने कहा कि प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना बहुत संकोच से कह रहे थे कि 60 हजार करोड़ रूपये का निवेश हुआ है । 'यह ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी नहीं रिकॉर्ड ब्रेकिंग सेरेमनी है ।'  उन्होंने कहा कि इतने कम समय में प्रक्रिया को सरल कर इतना बड़ा निवेश बड़ी बात है । 'मैं भी बहुत लंबे अरसे तक मुख्यमंत्री रहा हूं । औद्योगिक गतिविधियों से जुड़ा रहा हूं । यह निवेश कम नहीं है । यूपी इन्वेस्टर्स समिट के पांच महीने बाद ही इतना बड़ा निवेश होना बड़ा काम है । 60 हजार करोड रूपये को कम ना समझें । हम एक ऐसी व्यवस्था खड़ी करना चाहते हैं जहां किसी भेदभाव की गुंजाइश ना हो ।’’  प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रक्रियाओं में गति भी दिखे और संवेदनशीलता भी, ना अपना, ना पराया, ना छोटा, ना बड़ा, सबके साथ समान व्यवहार ... 'सबका साथ, सबका विकास'।  उन्होंने कहा, 'मैंने उत्तर प्रदेश की 22 करोड़ जनता को वचन दिया था कि उनके प्यार को ब्याज़ समेत लौटाउंगा । यहां जो परियोजनाएं शुरु हो रही हैं वो उसी वचनबद्धता का हिस्सा हैं । ये परियोजनाएं उत्तर प्रदेश में आर्थिक और औद्योगिक असंतुलन को दूर करने में भी सहायक होंगी । कार्यक्रम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह तथा गौतम अडानी, कुमार मंगलम बिडला, सुभाष चंद्रा, संजय पुरी, यूसुफ अली, बी आर शेट्टी जैसे देश के बडे़ उद्योगपतियों ने भी संबोधित किया ।

कांग्रेस को विपक्ष की धुरी बनना होगा, राहुल को अगुवा बनना पड़ेगा : उमर

$
0
0
rahul-have-to-lead-opposition-omar
कोलकाता, 29 जुलाई, नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि केन्द्र में भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए 2019 के लोकसभा चुनावों के प्रचार अभियान में कांग्रेस को विपक्षी एकता की ‘धुरी’ और इसके प्रमुख राहुल गांधी को इसका अगुवा बनना होगा। अब्दुल्ला ने कहा, हालांकि अपने राज्यों में मजबूत क्षेत्रीय नेताओं की जिम्मेदारी इससे कम नहीं होती है।  उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस को धुरी बनना पड़ेगा क्योंकि एक विशेष पार्टी से विपक्ष की सीटों का हिस्सा इसी से होगा क्योंकि कई ऐसे राज्य हैं जहां पर कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी टक्कर होगी।’’  उन्होंने कहा, ‘‘आखिरकार केन्द्र में सरकार बनाने के लिए आपको 272 सीटों की जरूरत होगी जो क्षेत्रीय दलों को मिलने नहीं जा रही। यदि गैर-भाजपा सरकार बनाने के लिए इस आंकड़े तक नहीं पहुंचते हैं तो आप 100 सीटों के करीब होने के कारण कांग्रेस की तरफ देखेंगे।’’  अब्दुल्ला ने यहां शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की और संभावित विपक्षी मोर्चा पर बातचीत की। विपक्षी मोर्चा बनाने के लिए प्रयास तेजी से किये जा रहे हैं लेकिन क्षेत्रीय दलों के नेताओं का एक वर्ग नहीं चाहता है कि कांग्रेस इसकी अगुवाई करे और वे एक गैर-भाजपा एवं गैर-कांग्रेस मोर्चा बनाने की बात कर रहे हैं। राहुल गांधी को विपक्ष का चेहरा बनाये जाने के मुद्दे पर अब्दुल्ला ने कहा कि सबसे बड़े विपक्षी दल का अध्यक्ष होने के नाते वह उम्मीद कर रहे हैं कि वह चुनाव अभियान की अगुवाई करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से, हर कोई उम्मीद करेगा की राहुल गांधी 2019 में चुनाव अभियान में अगुवाई करे लेकिन याद रखना होगा कि सोनिया गांधी सप्रंग की नेता हैं। इसलिए कोई भी उम्मीद करेगा कि सोनिया गांधी भी अभियान का हिस्सा होंगी।’’  राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाने वालों पर निशाना साधते हुए अब्दुल्ला ने कर्नाटक में सरकार बनाने की कांग्रेस की भूमिका पर का उदाहरण दिया और कहा कि उन्होंने काफी परिपक्वता दिखाई है कि पार्टी का आधार कैसे बढ़ाना है।  अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘वह कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष हैं। अगर किसी को उनके नेतृत्व के गुण पर संदेह होना चाहिए तो यह उनकी पार्टी को होना चाहिए। उनकी पार्टी को इससे कोई समस्या नहीं है, तब किसी और को आपत्ति क्यों होनी चाहिए।’’ 

भारत अपनी धार्मिक अल्पसंख्यक आबादी को ‘अभूतपूर्व’ सुविधाएं देता है

$
0
0
minority-get-great-facility-in-india
वाशिंगटन, 29 जुलाई, अमेरिका स्थित एक हिंदू अधिकार समूह की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत सरकार धार्मिक अल्पसंख्यक आबादी को ‘अभूतपूर्व’ सुविधाएं देती है। समूह के मुताबिक भारतीय क्षेत्र में स्थिरता के लिये यह एक बड़ी वजह है।  हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (एचएएफ) ने ‘भारत: विविधता में लोकतंत्र’ शीर्षक वाले अपने हालिया संक्षिप्त नीति विवरण में कहा कि क्षेत्र में व्यापक स्थायित्व लाने और कट्टरपंथी इस्लामी तथा कम्युनिस्ट/माओवादी आतंकवाद को लगाम लगाने के लिये यह कितना जरूरी है और इसे इस बात से समझा जा सकता है कि अमेरिका लगातार भारत के साथ अपने रिश्तों को मजबूत बना रहा है।  इस हफ्ते अमेरिकी संसद की ऐतिहासिक इमारत में जारी किये गए इस नीतिगत दस्तावेज में भारत के सदियों पुराने बहुधर्मी और बहुजातीय दर्जे को रेखांकित करने के साथ ही राष्ट्र राज्य के उसके महत्व को भी दर्शाया गया है। इसके साथ ही दस्तावेज में यह भी कहा गया है कि भारत दुनिया के चार प्रमुख धर्मों की जन्मस्थली है और कई दूसरे धर्मों व जातियों के लिये शरणस्थली भी।  रिपोर्ट में इस बात का भी विस्तार से जिक्र है कि कैसे भारत सरकार ने ‘‘अपनी धार्मिक अल्पसंख्यक आबादी को अभूतपूर्व सुविधाएं दीं’’ । वर्ष 2016-17 में इन्हें 60 करोड़ अमेरिकी डॉलर से ज्यादा की योजनाओं से लाभान्वित किया गया।

सौरभ को रूसी ओपन का खिताब, कुहू-रोहन उपविजेता रहे

$
0
0
sourav-won-russian-open-badminton
व्लाडीवोस्टक (रूस), 29 जुलाई,पूर्व राष्ट्री य चैंपियन सौरभ वर्मा ने 75000 डालर इनामी रूस ओपन टूर सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में जापान के कोकी वतानाबे के खिलाफ पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी करके इस सत्र का अपना पहला खिताब जीता।  चोटों से उबरकर वापसी करने वाले इस 25 वर्षीय भारतीय ने स्पोर्ट हॉल ओलंपिक में एक घंटे तक चले फाइनल में विश्व में 119वें नंबर के वतानाबे को 19-21, 21-12, 21-17 से हराया। मिश्रित युगल में हालांकि रोहन कपूर और कुहू गर्ग की दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी को फाइनल में रूस के व्लादीमीर इवानोव और कोरिया की मिन कियुंग किम के हाथों 19-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा।  सौरभ पहले गेम में शुरू से ही वतानाबे से पिछड़ गये थे। जापानी खिलाड़ी ने 2-0 से शुरुआत की और इंटरवल तक वह 11-5 से आगे थे। भारतीय खिलाड़ी ने वापसी करके स्कोर 11-12 किया लेकिन वतानाबे जल्द ही 18-13 से बढ़त बना गये।  दूसरे गेम में सौरभ ने अपनी गलतियों में कटौती की ओर 7-3 से बढ़त बना ली। वह ब्रेक तक 11-6 से आगे थे। इसके बाद भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन जारी रखा और दूसरा गेम जीतकर मैच को बराबरी पर ला दिया।  निर्णायक मुकाबले में वतानाबे ने शुरू में 9-3 से बढ़त बनायी और वह इंटरवल तक 11-7 से आगे थे। लेकिन सौरभ ने जज्बा दिखाया और जल्द ही स्कोर 15-15 से बराबर कर दिया। जब स्कोर 17-17 पर था तब सौरभ ने लगातार चार अंक बनाकर खिताब अपने नाम किया।

तीव्र आर्थिक वृद्धि, रोजगार सृजन के लिये एल्यूमीनियम नीति की जरूरत

$
0
0
india-need-aluminium-policy
नयी दिल्ली, 29 जुलाई, नीति आयोग के सदस्य वी.के. सारस्वत ने देश में औद्योगीकरण को गति देने तथा रोजगार सृजन के लिये अलग से एल्यूमीनियम नीति बनाये जाने और इस क्षेत्र को बुनियादी उद्योग का दर्जा देने की वकालत की है। उन्होंने यह भी कहा कि कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने और जलवायु परिर्वतन की चुनौतियों से निपटने के लिहाज से यह क्षेत्र काफी महत्वपूर्ण है। सारस्वत के अनुसार, ‘‘प्रति व्यक्ति एल्यूमीनियम की खपत देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) से जुड़ी है। सामान्य रूप से यह पाया गया है कि प्रति व्यक्ति जीडीपी बढ़ने एवं औद्योगीकरण के साथ एल्यूमीनियम खपत बढ़ी है।’’ इसका उदाहरण देते हुए वह कहते हैं, ‘‘औद्योगिकृत और उच्च प्रति व्यक्ति आय वाले देश दक्षिण कोरिया में एल्यूमीनियम की प्रति व्यक्ति खपत 46.7 किलो है। वहीं जर्मनी में 29.9 किलो और अमेरिका में 18 किलो है। मध्यम आय वाले देश चीन में यह 24 किलो, ब्राजील तथा रूस में क्रमश: 8.5 किलो तथा 8.4 किलो है। वहीं भारत में यह 2.5 किलो प्रति व्यक्ति है जबकि वैश्विक औसत 11 किलो का है।’’ सारस्वत ने ये बातें दिल्ली के अर्थशास्त्री अनिरूद्ध घोष के साथ ‘भारत में एल्यूमीनियम नीति की जरूरत’ शीर्षक से लिखी रिपोर्ट में कही है।

रिपोर्ट के अनुसार अलौह-धातु (एल्यूमीनियम, तांबा, निकेल आदि) का उत्पादन और रोजगार के संदर्भ में गुणक प्रभाव काफी मजबूत है। इस क्षेत्र में निवेश से जहां एक तरफ खनन, माल ढुलाई जैसे क्षेत्रों में तेजी आती है वहीं विमानन, रक्षा, वाहन, बिजली, निर्माण और पैकेजिंग उद्योग को गति मिलती है और फलत: बड़े पैमाने पर रोजगार भी सृजित होते हैं। गुणक प्रभाव से तात्पर्य एक रुपये के निवेश पर उससे कहीं अधिक प्राप्ति होने से है। इसमें कहा गया है कि एल्यूमीनियम उद्योग देश में प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से 8,00,000 लोगों को रोजगार दे रहा है और दूर-दराज क्षेत्र में उद्योग के स्थित होने से वहां के विकास में यह क्षेत्र काफी मददगार रहा है। आने वाले समय में इस क्षेत्र का ‘मेक इन इंडिया’, 100 स्मार्ट शहरों के विकास तथा 2022 तक 1,00,000 मेगावाट सौर ऊर्जा क्षमता जैसे कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण योगदान होगा।

रिपोर्ट के अनुसार कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने और पर्यावरण चुनौतियों से पार पाने में भी एल्यूमीनियम उपयोगी है। इसमें कहा गया है कि वाहनों में भारी धातु स्टील के मुकाबले तीन गुना हल्के एल्यूमीनियम के उपयोग से बड़े पैमाने पर ईंधन की बचत की जा सकती है। अमेरिकी ऊर्जा विभाग के अनुसार वाहनों के वजन में 10 प्रतिशत की कमी से 6 से 8 प्रतिशत ईंधन की बचत हो सकती है। डीआरडीओ के पूर्व प्रमुख रहे सारस्वत के अनुसार, ‘‘राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा के लिहाज से एल्यूमीनियम एक महत्वपूर्ण धातु है। उच्च और न्यूनतम तापमान, विकिरण को सहने में सक्षम इस धातु का व्यापक रूप से उपयोग मिसाइल के कल-पुर्जे बनाने, टैंक, बख्तरबंद वाहन, विमान, नौसेना जहाज और उपग्रहों में होता है।’’ इसके अलावा बिजली पारेषण, परिवहन प्रणाली, विनिर्माण उद्योग, निर्माण और अन्य प्रमुख ढांचागत क्षेत्रों में भी यह काफी उपयोगी है। रिपोर्ट में देश में औद्योगीकरण और आर्थिक वृद्धि तथा रोजगार सृजन को गति देने के लिये एल्यूमीनियम नीति की जरूरत को रेखांकित करते हुए इसे बुनियादी उद्योग का दर्जा देने, कोयला और बाक्साइट खनन में सुधार, एल्यूमीनियम से बने छड़, चादरें जैसे उत्पाद (डाउनस्ट्रीम) बनाने वाले विनिर्माताओं के लिये निर्यात नीति आदि का सुझाव दिया गया है

शीर्ष 10 कंपनियों में से सात का बाजार पूंजीकरण 79,929 करोड़ रुपये बढ़ा

$
0
0
10-company-cost-increase-79929
नयी दिल्ली, 29 जुलाई, देश की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में पिछले हफ्ते कुल 79,929 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। इसमें सबसे बेहतर प्रदर्शन आईटीसी का रहा है टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस), मारुति सुजुकी और कोटक महिंद्रा बैंक को छोड़कर रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और भारतीय स्टेट बैंक समेत सभी सात शीर्ष कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में इजाफा हुआ है। शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 35,129.72 करोड़ रुपये बढ़ा है जो सबसे अधिक रहा है। इसके बाद कंपनी का कुल बाजार पूंजीकरण 3,69,259.15 करोड़ रुपये हो गया। इसके बाद भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 22,891.57 करोड़ रुपये बढ़कर 2,55,778.68 करोड़ रुपये रहा। वहीं एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 11,712.2 करोड़ रुपये बढ़कर 3,45,563.52 करोड़ रुपये हो गया। इसी प्रकार आईटी क्षेत्र की इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 5,722.41 करोड़ रुपये बढ़कर 3,00,219.21 करोड़ रुपये रहा और एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 3,515.53 करोड़ रुपये बढ़कर 5,82,414.74 करोड़ रुपये हो गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 665.33 करोड़ रुपये बढ़कर 7,15,772.03 करोड़ रुपये रहा और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का मूल्यांकन 292.23 करोड़ रुपये बढ़कर 3,58,798.88 करोड़ रुपये रहा। वहीं देश की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार टीसीएस का बाजार पूंजीकरण बीते सप्ताह में 20,234.02 करोड़ रुपये घटकर 7,43,930.44 करोड़ रुपये रहा है। वहीं कोटक महिंद्रा का बाजार पूंजीकरण 4,279.27 घटकर 2,49,893.89 करोड़ रुपये हो गया। मारुति के बाजार पूंजीकरण में 2,153.83 करोड़ रुपये की गिरावट देखी गई है जो 2,81,401.17 करोड़ रुपये हो गया। कंपनियों के बाजार पूंजीकरण के लिहाज से टीसीएस शीर्ष पर बनी हुई है। इसके बाद क्रमश: रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, हिंदुस्तान युनिलीवर, एचडीएफसी, इंफोसिस, मारुति, एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा है। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 840.48 अंक या 2.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ अबतक के रिकार्ड स्तर 37,336.85 अंक पर बंद हुआ।

ईवा इंडिया दिल्ली बनी प्रियंका झा

$
0
0
priyanka-jha-become-eva-india
नई दिल्ली, 29 जुलाई, सौंदर्य प्रतियोगिता ईवा इंडिया के दिल्ली संस्करण में प्रियंका झा को ईवा इंडिया दिल्ली का ताज मिला। वहीं देविका दूसरे स्थान पर और गरिमा यादव और प्रतिभा संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही। यह साल ईवा इंडिया 14 राज्यों से 27 प्रतिभागियों को चुनेगा जो दिल्ली में होने वाली सेमीफइनल का हिस्सा होंगी और उनमे से बनने वाली विजेता को पांच लाख रुपये के साथ ही साथ एक साल का कॉन्ट्रैक्ट दिया जाएगा। ईवा इंडिया के निदेशक सुनीत कालरा कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग ले कर आगे जाने वाली सभी प्रतिभागियों के सपने को साकार करने में हम पूरा सहयोग देंगे। मॉडलिंग जगत में नई उचाई छूने एवं उनके सपने को साकार करने के लिया ईवा इंडिया का सहयोग हमेशा रहेगा। ईवा इंडिया की अध्यक्ष रजनी कालरा ने सभी विजेताओं को सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं दीं। लड़कियों का मनोबल बढ़ाने के लिए यहां सहयोग फाउंडेशन के बच्चों ने भी रैम्प वॉक किया।

करुणानिधि को 'क्षणिक आघात', तबीयत में सुधार

$
0
0
karunanidhi-stable
चेन्नई, 29 जुलाई,  द्रमुक के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि को रविवार को क्षणिक आघात लगने से उनकी तबीयत बिगड़ गई, लेकिन बाद में उनकी तबीयत में सुधार हो गया। देर रात कावेरी हॉस्पिटल की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, करुणानिधि को क्षणिक आघात लगा था, लेकिन अब उनके वाइटल्स सामान्य हैं और विशेषज्ञों के एक पैनल द्वारा उनके स्वास्थ्य की गहन निगरानी की जा रही है। मेडिकल बुलेटिन रात दस बजे जारी किया गया। इस बीच द्रमुक के हजारों कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे। करुणानिधि के पुत्र एम. के. स्टालिन, पुत्री कनिमोझी और परिवार के अन्य सदस्य अस्पताल पहुंचे हैं। उनको शनिवार को ही रक्तचाप बढ़ने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

उद्योगपतियों से नजदीकी पर मोदी की सफाई विफल कोशिश : केजरीवाल

$
0
0
pm-fail-to-convince-with-industrialist-kejriwal
नई दिल्ली, 29 जुलाई, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा औद्योगिक घरानों से उनकी नजदीकी पर दी गई सफाई को एक असफल कोशिश बताया और कहा कि अब लोग सवाल कर रहे हैं।   केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, "प्रधानमंत्री की करीबी उन लोगों से है, जिन्होंने देश को लूट लिया है और सभी जांच एजेंसियां उन्हें पकड़ने में विफल रहीं हैं। 10 दिन पुरानी जिस कंपनी को वायुसेना का ठेका दे दिया गया, उसका मालिक प्रधानमंत्री का मित्र है। श्रीमान, आपकी सफाई असफल कोशिश है।"प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को कहा कि उन्हें देश के विकास में एक प्रमुख भूमिका निभाने वाले उद्योगपतियों के साथ नजर आने से डर नहीं लगता, क्योंकि उनका मन साफ है।

कविता : कायनात सारी मिल जायेगी, एक पहल तो करनी होगी

$
0
0
समझना होगा, दुनिया की चाल को,
बदलना होगा, खुद से अपने हालात को।
ठोकर खाकर ही इंसान संभलता है,
ठोकर समझकर ही, भूलना होगा हर हार को।
कायनात सारी मिल जायेगी,......................................

डरों को दबाना होगा, हौंसला दिखाना होगा,
चाहिए, तुम्हें सब, तो तुम्हे खुद को ही... हराना होगा।
तोड़नी होगी हर जंजीर, जो रोके तुम्हें बढ़ने से,
सपना पाना है तो, पहले खुद को... सपना दिखाना होगा।
कायनात सारी मिल जायेगी,......................................

इंसान वो आग है, जो ठान ले, तो बढ़े चले,
सभी कठिनाईयों को पार कर, तुम्हें ये दिखलाना होगा।
खुद की बेड़ियां हो तुम खुद, खोल दो इन्हें आज,
बस, एक कदम हिम्मत करो, फिर ये जमाना तुम्हारा होगा।
कायनात सारी मिल जायेगी,......................................

आज वादा करो खुद से, अब नहीं डरोगे,
बहुत तुमने सह लिया, अब नहीं सहोगे।
जो ठाना है दिल में, वो अब करना जरूरी है...................
बस, एक शुरूआत जरूरी है
कायनात सारी मिल जायेगी,......................................


liveaaryaavart dot com

- सीए सुनील गोयल
ए-56/ए, प्रथम तल, लाजपत नगर-2
नई दिल्ली-110024
मो. 7289008975

मधुबनी : आइसा ने सांसद का पुतला दहन किया

$
0
0
aaisa-burn-mp-statu-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क)  29जुलाई, आॅल इंडिया स्टूडंट्स एसोसिएशन (आईसा )एवं माले कार्यकर्ता ने लहेरियागंज माड़रर द्धार पर सङ़क की समस्या को लेकर स्थानिय सांसद हुकूमदेव नारायण यादव का पुतला दहन किया। पुतला दहन में आईसा नेता प्रमोद कामत,मुन्ना चौधरी,दुर्गानंद चौधरी,माले नेता अनिल कुमार सिंह,बिशंम्भर कामत,मंगल साह सहित दर्जनों साथियों ने भाग लिया।

बिहार : AISF ने किया प्रतिवाद मार्च, नीतिश कुमार से माँगा इस्तीफा

$
0
0
  • मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप  कांड, सारण और झंझारपुर रेप कांड पर ए.आई.एस.एफ ने किया प्रतिवाद मार्च,नीतिश  कुमार के  इस्तीफा का किया मांग!

aisf-protest-bihar-demand-nitish-resignation
पटना (आर्यावर्त डेस्क) 30 जुलाई,  राज्य में महिलाओं पर बढ़ते हमले और मुजफ्फरपुर बालिका सुधार गृह में हुए 29 बच्चियों के  रेप  में  संलिप्त  मुख्य सरगना ब्रजेशठाकुर  की  गिरफ्तारी की  मांग और नीतिश  कुमार के  इस्तिफे की  मांग को लेकर मगध महिला महाविद्यालय से कारगिल चौक तक प्रतिवाद मार्च निकाला।  मार्च कारगिल चौक पहुँच कर सभा में  तबदील हो गया। सभा को संबोधित करते हुए, संगठन के  जिला सचिव जन्मेजय कुमार ने कहा कि सरकार के  मिली भगत से इस तरह कि घटना को अंजाम दिया जा रहा है कल्याण विभाग के  मंत्री अंजु वर्मा के  पति की  संलिप्ता  बहुत कुछ साफ कर रहा है.नैतिकता के आधार पर तत्काल बिहार कि सरकार नीतिश कुमार को इस्तीफा देना चाहिए. सभा को आगे संबोधित करते हुए   स्वतंत्र पत्रकार और बुद्धिजीवी निवेदिता सकिल  ने कहा कि यदि सरकार के अंदर थोड़ी भी नैतिकता बची है तो चाहिए कि वह अब भी स्वतंत्र जांच एजेंसी से जाँच करवाये और दोषियों को तत्काल गिरफ्तारी कर कड़ी से कड़ी सजा दे। राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुभाष पासवान ने कहा कि यदि सरकार अब भी नहीं चेतती है तो 2 अगस्त को हम छात्र-नौजवान समेत आम नागरिक सड़क पर उतरेंगे और अपना विरोध दर्ज करवाते हुए पूर्ण बिहार बंद का आह्वान करेंगे। पटना विश्वविद्यालय सचिव मुकेश कुमार ने कहा कि पुरे राज्य में लगातार महिला उत्पीड़न की घटनायें हो रही और राज्य के सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। मार्च में मगध महिला कॉलेज काउंसिलर भाग्य भारती,    कोमल कुमारी, उर्वशी, मधु कुमारी, गौरी, पायल, ज्योति, रिम्पी दरभंगा हाउस काउंसिलर अभिषेक राज,पटना जिला अध्यक्ष अक्षय कुमार,दीपक कुमार, दिनेश कुमार, बिर्जुन भारती, राहुल कुमार, वरुण कुमार, अभिमन्यु कुमार, समेत सैंकड़ो छात्र छात्रायें उपस्थित थे.सभा की अध्यक्षता संगठन के राज्य उपाध्यक्ष सुशील उमराज ने किया।

बिहार बंद के समर्थन में 31 जुलाई - 1 अगस्त को पटना में चलेगा प्रचार.

$
0
0
  • ऐपवा, आइसा-इनौस-खेत मजदूर सभा-किसान महासभा-ऐक्टू आदि संगठनों ने बिहार बंद को दिया समर्थन,  पूरे बिहार में हो रही है बिहार बंद की व्यापक तैयारी

cpi-ml-support-bihar-band
पटना (आर्यावर्त डेस्क) 30 जुलाई, ऐपवा, आइसा-इनौस के साथ-साथ अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा, अखिल भारतीय किसान महासभा, ऐक्टू आदि संगठनों ने 2 अगस्त के बिहार बंद का समर्थन किया है. इन संगठनों के नेताओं ने कहा है कि पूरे बिहार में उनके कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे और बिहारवासियों से सत्ता के संरक्षण में घटित मुजफ्फरपुर यौन उत्पीड़न और दलितों-गरीबों पर बढ़ते हमले के खिलाफ आम लोगों से बिहार बंद को ऐतिहासिक बनाने की अपील करेंगे. ऐपवा की राज्य सचिव शशि यादव व राज्य अध्यक्ष सरोज चैबे, आइसा के बिहार राज्य अध्यक्ष मोख्तार व राज्य सचिव शिवप्रकाश रंजन, इनौस के राज्य अध्यक्ष मनोज मंजिल व राज्य सचिव नवीन कुमार, अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के राज्य अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता व राज्य सचिव गोपाल रविदास, अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव व सचिव रामाधार सिंह, ऐक्टू के वरिष्ठ नेता आर एन ठाकुर आदि नेताओं ने संयुक्त बयान जारी कर इसकी घोषणा की है.

संगठन के नेताओं ने कहा कि मुजफ्फरपुर की घटना से आज पूरा बिहार शर्मसार है. ऐपवा और अन्य महिला संगठनों ने इस विषय पर शुरूआती दिनों से ही पहलकदमी ले रखी है. उन संघर्षों का ही नतीजा है कि आज इस मामले की सीबीआई जांच के लिए तैयार हुई है. लेकिन इतना भर से काम नहीं चलने वाला है. हमारी मांग है कि पटना उच्च न्यायालय के निर्देशन में मुजफ्फरपुर सहित सभी अल्पावासों, रिमांड होमों की जांच कराई जाए, टाटा इंस्ट्च्यिूट आफ सोशल साइंस की रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए, समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा व भाजपा कोटे से मंत्री सुरेश शर्मा को बर्खास्त किया जाए और चंद्रशेखर वर्मा को अविलंब गिरफ्तार किया जाए.
नेताओं ने बिहार के छात्र-युवाओं, महिलाओं, दलित-गरीबों और न्यायप्रिय नागरिकों से बिहार बंद को सक्रिय समर्थन देने की अपील की है ताकि मुजफ्फरपुर यौन उत्पीड़न जैसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके और बिहार को शर्मसार होने से बचाया जा सके. 31 जुलाई व 1 अगस्त को पटना शहर में बंद के समर्थन में प्रचार जुलूस निकलेगा.

सेनेटरी नैपकिन अब टैक्स फ्री

$
0
0
sanitary-napkin-tax-free
बैंगलोर,विजय सिंह,आर्यावर्त डेस्क,30 जुलाई,   केंद्र सरकार ने सेनेटरी नैपकिन पर जी एस टी समाप्ति की घोषणा की है. पिछले दिनों सेनेटरी नैपकिन को कर मुक्त करने के लिए कई जगह महिलाओं ने प्रदर्शन भी किए थे. सिल्चर से कांग्रेस सांसद सुस्मिता देव ने चेंज डॉट ओ आर जी  के मार्फ़त इस सन्दर्भ में एक मुहिम  भी चलाया था जिसमें सेनेटरी नैपकिन को कर मुक्त किये जाने के पक्ष में 2 लाख  से ज्यादा लोगों ने हस्ताक्षर किये थे .फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार भी सेनेटरी नैपकिन को टैक्स फ्री किये जाने की वकालत सरकार से कर चुके हैं. सेनेटरी नैपकिन के जाने माने ब्रांड "स्टे फ्री"उत्पादक कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की प्रवक्ता प्रीति बिनय ने "लाइव आर्यावर्त"को बताया कि  27 जुलाई ,2018 से देश भर के स्टोरों में उपलब्ध "स्टे- फ्री "सेनेटरी नैपकिन पर सरकार के निर्णय के बाद कीमतों में कटौती कर दी गयी है.

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 30 जुलाई

$
0
0
बिना रायल्टी रेत का परिवहन कर रहा वाहन खनिज सहित राजसात
  • रेत के अवैध खनन-परिवहन पर कलेक्टर का सख्त रवैया

कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े के सख्त रवैये के चलते अवैध रूप से रेत के परिवहन, ओव्हर लोडिंग पर प्रशासन द्वारा निरंतर निगरानी रखी जा रही है और इसके विरद्ध निरंतर कार्यवाही जारी हैं। कलेक्टर के निर्देशानुसार नायब तहसीलदार नसरुल्लागंज द्वारा गत दिवस अवैध उत्खनन एवं परिवहन की जांच की जा रही थी। जांच के दौरान ग्राम चींच में डंपर क्रमांक एमपी-09-जीएफ 9389 को जांच के लिए रोका गया तो वाहन चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। जब वाहन को चैक किया तो उसमें आगे क्रमांक एमपी-09-जीएफ 9380 पाया गया। जप्त वाहन को नसरुल्लागंज थाना में खड़ा करा दिया गया है। जब वाहन की जांच की गई तो पाया गया कि जो रायल्टी, इंडेंट प्रस्तुत की गई वह भी देवास जिले से दूसरे वाहन के लिए होना पाई गई। जबकि वाहन को ग्राम चींच तहसील नसरुल्लागंज जिला सीहोर में जप्त किया गया है जो अवैध परिवहन की पुष्टि करता है।  अनावेदक द्वारा उत्तर संतोषजनक एवं समाधानकारक न होने से तथा वाहन के दस्तावेजों से वाहन क्रमांक एमपी-09-जी-एफ-9389 मप्र गौण खनिज नियम के संशोधित नियम के अन्तर्गत मय रेत खनिज के राजसात करने की कार्यवाही कलेक्टर द्वारा की गई है।

विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सीहोर ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 1 से 7 अगस्त 2018 तक विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। 2 अगस्त 2018 को प्रशिक्षण क्रम, सेमिनार क्विज, पेंटिंग, स्क्रेचिंग, कॉम्‍पटिशन स्लोगन राईटिंग शीट पर किया जाना है। कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में बालिकाएं उपस्थित हों। 

हितग्राही सम्मेलन का आयोजन 4 अगस्त को 

श्रम पदाधिकारी जिला सीहोर ने बताया कि मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना अन्तर्गत लाभांवित किए जाने वाले हितग्रहियों को संबल योजना से संबंधित विभागों के माध्यम से स्वीकृति पत्र, चैक का वितरण 4 अगस्त 2018 को हितग्राही सम्मेलन में किया जाएगा। 

मानसिक समस्याओं के लिए फोन पर निःशुल्क परामर्श, कलेक्टर के निर्देश पर शुरू हुई निःशुल्क हेल्पलाइन सेवा

कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे़ के निर्देश पर जिला चिकित्सालय स्थित ट्रामा सेंटर के कक्ष क्रमांक 130 व 131 में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिला मानसिक केन्द्र का संचालन किया जा रहा है। यहां मानसिक तनाव व अवसाद से संबंधित लोगों के लिए उपचार सलाह की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। मानसिक केन्द्र के प्रभारी डॉ.राहुल शर्मा से मोबाइल नंबर 72477-04200 पर कॉल कर निःशुल्क परामर्श प्राप्त किया जा सकता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि आम लोगों तक मानसिक चिकित्सीय परामर्श की सुविधा को विस्तार देते हुए जिले के कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे़ के निर्देश पर 6 माह तक एक हेल्पलाईन सुविधा आरंभ की है। जिसके अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं जैसे अत्यधिक तनाव,अवसाद,नशे की आदत, स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों को होने वाले तनाव और व्यावहारिक समस्याओं तथा आत्महत्या के विचार को रोकने व अन्य मानसिक समस्याओं पर परामर्श प्रदान किया जाता है और आवश्यक होने पर लोगों को अस्पताल बुला कर उनका उपचार व मरामर्श दिया जाता है। डॉ.तिवारी ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को यदि उपर लिखी कोई भी समस्या महसूस हो तो वह जिला चिकित्सालय में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत पदस्थ डॉ. राहुल शर्मा(क्लीनिकल सायकोलाजिस्ट) से उनके मोबाइल नंबर 72477-04200 पर कॉल कर निःशुल्क सलाह व परामर्श  प्राप्त कर सकते हैं अथवा उपचार एव जांच के लिए जिला मानसिक केन्द्र पहुंच सकते है।

कीटनाशक का विक्रय प्रतिबंधित

कृषकों को अनाधिकृत रूप से मोरगन (नींदानाशक ) औषधि विक्रय किए जाने पर उसके क्रय-विक्रय, भण्डारण और स्थानान्तरण को तत्काल प्रभाव से जिले में प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस सिलसिले में उप संचालक पदेन पंजीयन अधिकारी (पौ.सं.) किसान कल्याण तथा कृषि विकास सीहोर द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेशानुसार खरीफ वर्ष में कीटनाशी अधिनियम 1968 की धारा 13 के तहत रामपाल बरखने आ.छगनलाल बरखने आष्टा जिला सीहोर को मसर्स नयन ट्रेडर्स के नाम से पूर्व प्रत्तद कीटनाशी लायसेंस क्रमांक 2237 की धारा 14 में प्राप्त शक्तियों का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए निर्देश दिए गए हैं कि इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण सात दिन में समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करे, अन्यथा एकतरफा कार्यवाही की जाएगी।   

क्विज प्रतियोगिता का आयोजन आज

मध्यप्रदेश पर्यटन टूरिज्म बोर्ड एवं जिला पर्यटन संवर्धन परिषद द्वारा कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशन में जिले में स्कूली छात्र-छात्राओं को पर्यटक स्थलों की जानकारी के संबंध में जागरुकता लाने के लिए शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के 3 छात्र-छात्राओं के दल भाग लेंगे। प्रतियोगिता 31 जुलाई को आयोजित की जाएगी। क्विज प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित होगी। प्रतियोगिता में जिले के 165 दल पंजीयन उपरांत भाग लेंगे। प्रथम चरण शासकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में प्रात: 9 बजे से राजिट्रेशन होंगे तथा 10 से 12 बजे तक लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा के माध्यम से कुल 6 टीमों का चयन ऑडियो विजुअल मल्टी मीडिया राउंड के लिए किया जाएगा। ऑडियो विजुअल राउंड दोपहर 2 बजे से टॉउन हाल नया बस स्टैंड पर आयोजित किया जाएगा। द्वितीय चरण में ऑडियो विजुअल के माध्यम से प्रदेश की पर्यटन की शान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। द्वितीय चरण में प्रथम चरण की 6 विजेता टीमें भाग लेंगी। इनमें प्रत्येक जिले की विजेता एवं उप विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। क्विज प्रतियोगिता में विजेता 3 टीमों को मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन निगम की इकाईयों में 2 रात्रि 3 दिवस ठहरने हेतु कूपन प्रदाय किए जाएंगे। प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेता एवं उपविजेता दल के छात्र एवं छात्राओं को सांसद श्री आलोक संजर, विधायक श्री सुदेश राय, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अमिता अरोरा के आतिथ्य में आयोजित कर विजेता एवं उपविजेता दल के सदस्यों को मेडल एवं प्रमाण पत्र व कूपन प्रदान किए जाएंगे। 

पांच प्रखडों में पहुंचे विहिप पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं को दी संगठनिक जानकारी, नगर,खंड और इकाई की दी जिम्मेदारी 

sehore news
सीहोर। विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल संगठन को मजबूत करने में जुटा हुआ है जिस के तहत प्रांत और जिला पदाधिकारी लगातार प्रंखडों में पहुंचकर कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे है। विहिप पदाधिकारियों ने जावर, खाचरोद, श्यामपुर, सीहोर ग्रामीण और सीहेार नगर के चार सौ से अधिक प्रखंंड पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर आगामी कार्यक्रमों और संगठन के उददेश्य की जानकारी ली। इस दौरान प्रांतीय गौरक्षा प्रमुख अजीत शुक्ला, विहिप जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा, जिला उपाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा, जिलामंत्री राकेश विश्वकर्मा, जिला संयोजक विवेक राठौर, नगर अध्यक्ष आलेख राठौर, नगर मंत्री यज्ञेश शेव नंगर संयोजक आशीष कुशवाहा ने नगर सुरक्षा प्रमुख चेतन राठौर, नगर समरसता प्रमुख सलुजा सरदार, स्वामी विवेकानंद खंड प्रमुख मनोज राठौर, संयोजक भगवान सिंह कुशवाहा, गुरू गोविंद सिंह खंड अध्यक्ष पवन पाठक, संयोजक राहुल त्यागी, हनुमान फाटक खंड अध्यक्ष गौरव यादव, संयोजक लल्लू जाटव, मोती बाबा इकाई प्रमुख का दायिप्त अभिषेक कुशवाहा को दिया गया। बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images