Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 30 जुलाई

0
0
लंबित आवेदनों की समीक्षा, समय पर दायित्वों का निर्वहन करें-कलेक्टर
  • स्टाम्प शुल्क संबंधी जानकारियां दी गई

vidisha newsकलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आज विभिन्न विभागांें में लंबित आवेदनों की समीक्षा की। उन्होंने विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो दायित्व सौंपे जाते है उनका निर्वहन समयावधि में पूरा करें। बैठकों में सार संक्षिप्त सटीक जानकारियां प्रस्तुत करें। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि वरिष्ठ कार्यालय, अधिकारियों से प्राप्त होने वाले आवेदनों के निराकरण उपरांत उनका फालोअप पर भी नजर रखें और क्रियान्वित व्यवस्था की जानकारी से बैठको में अवगत कराएं। जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन ने अपने लटेरी प्रवास को रेखांकित करते हुए कहा कि लटेरी नगर पंचायत मुख्यालय पर आठ आंगनबाडी केन्द्रों का जायजा लिया गया जिसमें से छह बंद पाई गई और दो में बच्चे नही थे। उक्त व्यवस्था पर असंतोष जाहिर करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे के खिलाफ कार्यवाहीयुक्त पत्र तैयार कर संभागायुक्त को प्रेषित करने के निर्देश मौके पर अधीक्षक को दिए। कलेक्टर श्री सिंह न कहा कि जिले में कही भी स्कूल, आंगनबाडी केन्द्र बंद पाई जाती है संबंधित क्षेत्र के अधिकारी के साथ-साथ विभाग के जिला अधिकारी के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में दी जा रही सेवाओं की क्रास मानिटरिंग के लिए जिलाधिकारियों को शीघ्र दायित्व निर्वहन संबंधी आदेश की प्रतियां उपलब्ध कराई जाएगी जिसमें निर्धारित फार्मेट में विभागों की जानकारियां ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान अंकित कर जमा करनी होगी। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग के स्कूलों में कसावट लाने और अध्यापन कार्य समय पर हो रहा है कि नही की क्रास मानिटरिंग के लिए जिलाधिकारियों को शैक्षणिक संस्थावार जबावदेंही सौंपी जा रही है। कलेक्टर श्री सिंह ने आज मुख्यतः मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के तहत लंबित आवेदनों की समीक्षा। एक प्रकरण में अपर कलेक्टर के द्वारा फोन पर जानकारी प्राप्त की गई तो ज्ञात हुआ कि आवेदक को बीमा राशि प्राप्त हो गई है जबकि उक्त समस्या सीएम हेल्पलाइन के एल-4 स्तर पर लंबित परलिक्षित हो रही है कार्यो के प्रति सजगता बरतने के निर्देश उन्होंने लीड बैंक आफीसर को दिए।

स्टाम्प शुल्क की जानकारी से अवगत
टीएल बैठक में वरिष्ठ जिला पंजीयक श्री पवन कुमार के द्वारा स्टाम्प शुल्क प्राप्ति के संबंध में जारी नवीन जानकारियों से विभागों के अधिकारियों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को पीपीटी के माध्यम से विभिन्न दस्तावेंजो पर लगने वाले स्टाम्प शुल्क की जानकारी जिले की बेवसाइट पर भी अपलोड की जाएगी। वरिष्ठ जिला पंजीयक के द्वारा विभिन्न लोक कार्यालयों में प्रस्तुत होने वाले विभिन्न दस्तावेंज जैसे विक्रय पत्र, विक्रय प्रमाण, बंटवारानामा, निमुक्ति, अनुबंध पत्र, विनिमय पत्र, सहमति विलेख, मुख्तारनामा, भागीदारी विलेख, न्याय नोटरी संबंधी कार्य, बैंक प्रत्याभूमि, रद्दकरण, घोषणा पत्र, संशोधन पत्र, पट्टा, लीज, व्यवस्थापन, वर्क आर्डर, शस्त्र लायसेंस, खनिज पट्टा, कंपनियों का विलीनीकरण, विकास अनुबंध पत्र के संबंध में लगने वाले पंजीयन शुल्क की जानकारी दी गई है। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई टीएल बैठक में सहायक कलेक्टर श्री विवेक कुमार, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।

निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन 31 को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक आज

निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का हवाला देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप अस्थाना ने बताया कि एक जनवरी 2018 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण 2018 का प्रारूप प्रकाशन 31 जुलाई को जिले के समस्त निर्धारित मतदान केन्द्रों पर प्रकाशित किया जाएगा। आयोग के कार्यक्रम अनुसार दावे आपत्तियां दर्ज करने का कार्य भी 31 जुलाई से शुरू हो जाएगा जो 21 अगस्त तक जारी रहेगा। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 27 सितम्बर को जिले के सभी निर्धारित मतदान केन्द्रों पर किया जाएगा। जिला स्तर पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक आहूत की जा चुकी है। 31 जुलाई को भी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ पुनः बैठक आयोजित की गई है। निर्वाचक नामावली की एक-एक प्रति (पांचो विधानसभा क्षेत्रों की) एवं फोटो रहित सीडी निशुल्क समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलो को प्रारूप प्रकाशन के उपरांत प्रदाय की जाएगी। समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को जिले के समस्त मतदान केन्द्रों पर बीएलए नियुक्त करने हेतु सूचना दी जाएगी। जिससे आगामी विधानसभा चुनाव त्रुटिरहित मतदाता सूची से निष्पक्ष कराया जा सकें। 

अंतर्राष्ट्रीय रोजगार मेला एक को भोपाल में

अंतर्राष्ट्रीय रोजगार मेला एक अगस्त को भोपाल में आयोजित किया गया है। तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग विभाग सह रोजगार निर्माण बोर्ड के संयुक्त प्रयासों से आयोजित उक्त मेले में जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को विभिन्न निजी कंपनियों में रोजगार के अवसर मुहैया कराए जाएंगे। भोपाल हाट परिसर में आयोजित होने वाले रोजगार मेले विदिशा जिले के अधिक से अधिक युवाजन शामिल हो इसके लिए खण्ड स्तरों पर भी प्रचार-प्रसार की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है। रोजगार मेले में टूरिज्म एण्ड हाॅस्पिटेलिटी सेक्टर स्किल काउंसिल की नियोजक कंपनी द्वारा विभिन्न एक हजार पदो पर भर्ती की जाएगी। जिला रोजगार अधिकारी श्री खाॅन ने बताया कि शासन के अन्य विभाग जो युवा कल्याण के उत्थान हेतु कार्यरत है के माध्यम से प्रदेश में कौशल एवं रोजगार पंचायत 2018 का आयोजन किया गया जिसमें लगभग एक लाख युवाओं को विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों एवं कंपनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएं जाएंगे। रोजगार मेले में शामिल होेने के इच्छुक युवक युवतियां शैक्षणिक योग्यता तथा अंग्रेजी भाषा मंे निपुणता एवं अनुभव ओर होटल मैजेनमेंट क्षेत्र में डिग्री एवं डिप्लोेमाधारी चयनितों के लिए दुबई, कतर, बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत, ओमान, आयरलैण्ड संघ आदि के अलावा इन्टरनेशनल क्रूज लायनर्स पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएं जाएंगे। अंतर्राष्ट्रीय रोजगार मेला भोपाल में सहभागिता हेतु युवाओं को माय एमपी रोजगार पोर्टल ूूूण्उचतवरहंतण्हवअण्पद पर इन्टरनेशनल जाॅब फेयर भोपाल पर क्लिक कर आवेदन करना अनिवार्य है। आवेदन प्राप्त युवाओं हेतु जिला स्तर पर रोजगार मेले से पूर्व काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया जाएगा तथा अनुभव प्राप्त विशेषज्ञो द्वारा उनकी काउंसलिंग की जाएगी। इस रोजगार मेले के माध्यम से रोजगार प्राप्त युवाओं को चार अगस्त 2018 को आयोजित होने वाली कौशल एवं रोजगार पंचायत में लेटर आॅफ इन्टेन्ट वितरित किए जाएंगे।

आकांक्षीय जिले के कार्यो की समीक्षा तीन को भोपाल में

भोपाल संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत के द्वारा संभाग के आकांक्षीय जिलो में सम्पादित सूचकांको के आधार पर किए गए कार्यो की समीक्षा बैठक तीन अगस्त को आयोजित की गई है। यह बैठक आयुक्त कार्यालय भोपाल संभाग भोपाल के सभाकक्ष में प्रातः दस बजे से शुरू होगी। उक्त बैठक में संबंधित जिलो के जिपं सीईओ को समुचित जानकारियों सहित नियत समय पर उपस्थित होने के निर्देश प्रसारित किए गए है। जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन ने संभागायुक्त द्वारा आहूत की गई बैठक की तमाम जानकारियां निर्धारित प्रपत्रों में 31 जुलाई तक अनिवार्य रूप से एक्सलशीट में मेल करने के निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग सहित अन्य को जारी किए है।

टूरिज्म क्वीज प्रतियोगिता 31 को आयोजित

मध्यप्रदेश पर्यटन निगम द्वारा जिला पर्यटन संवंधर्न परिसर के माध्यम से 31 जुलाई को जिला स्तर पर स्कूली छात्र-छात्राओं की प्रदेश के पर्यटन से संबंधित क्वीज प्रतियोगिता आयोजित की गई है। उक्त प्रतियोगिता में कक्षा नवमी से बारहवीं तक के छात्र भाग ले सकेंगे। यह प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की जाएगी। प्रथम चरण में लिखित परीक्षा एसएटीआई डिग्री के कक्षो में 31 जुलाई की प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन पश्चात आडियो, वीडियो क्वीज प्रतियोगिता एसएटीआई के कैलाश सत्यार्थी सभागृह में दोपहर 2.30 बजे से आयोजित की गई है। जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन ने जिले में क्वीज प्रतियोगिता सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो इसके लिए विभिन्न अधिकारियों को आवश्यक दायित्व सौंपे गए है। ततसंबंध में बताया गया कि प्रथम चरण की लिखित परीक्षा में जिले की 139 टीम भाग लेंगी। प्रत्येक टीम में तीन-तीन सदस्य शामिल है। लिखित परीक्षा में मैरिट बेस पर चयनित छह टीमो का चयन आडियो, वीडियो प्रतियोगिता हेतु किया जाएगा। उक्त प्रत्येक टीम में तीन-तीन बच्चे शामिल है। जिले के सभी शासकीय, अशासकीय विद्यालयों के परीक्षार्थी क्वीज प्रतियोगिता मेें शामिल हो सकें इसके लिए शालावार टीम, रोल नम्बर की सूची सभी स्कूलों को टीम-ए तथा आरएमएसएके विभागीय वाट्सअप ग्रुप पर भी उपलब्ध कराई जा चुकी है। उक्त जानकारियां परीक्ष स्थल पर भी चस्पा की जाएगी। टूरिज्म क्वीज प्रतियोगिता के लिए आयोजित कार्यक्रम के नोड्ल अधिकारी का दायित्व सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक श्री पीके मिश्रा को सौंपा गया है। इसी प्रकार क्वीज मास्टर श्रीमती दीप्ति शुक्ला, समन्वय श्री खजान सिंह रमसा, डीपीसी तथा श्री कूलभूषण श्रीवास्तव सहित सभी स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षकों का सहयोग लिया जाएगा।  लोक सेवा गारंटी केन्द्र के जिला प्रबंधक श्री अमित अग्रवाल को प्रश्न पत्र का समय पर मुद्रण एवं आडियो, वीडियो, क्वीज के प्रदर्शन की सम्पूर्ण व्यवस्था, प्रश्न पत्रों की प्राप्ति, आयोजन तिथि 31 जुलाई को एसएटीआई काॅलेज में प्रातः साढे आठ बजे उपलब्ध कराने का दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा जिला पंचायत के अधीक्षक श्री महेन्द्र कुलश्रेष्ठ को स्वल्पाहार, लंच, पेयजल की व्यवस्था के साथ-साथ छात्र आडियंस के लिए पुरस्कार के प्रबंध सुनिश्चित करने का दायित्व सौंपा गया है। आयोजन के मद्देनजर डीपीसी श्री सुरेश खाण्डेकर, स्कूल शिक्षा विभाग के योजना अधिकारी श्री विनोद चैधरी तथा जिला पंचायत में एसबीएम शाखा के जिला समन्वयक श्री नरेश श्रीवास्तव को भी आवश्यक जबावदंेही सौपी गई है। 

विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन एक से सात तक

vidisha news
विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन जिले में एक से सात अगस्त तक किया जाएगा। सप्ताह अवधि के दौरान सम्पादित होने वाले कार्यो से एकीकृत बाल विकास सेवाएं का अमला भली भांति परिचित हो और अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण सजगता से समयावधि में कर सकें इसके लिए आज एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत के सभागार कक्ष में किया गया था।  विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे ने प्रारंभ में विश्व स्तनपान सप्ताह के आयोजन उद्वेश्यों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने उन्मुखी कार्यशाला में कहा कि विभाग के अमले पर यह बहुत बड़ी जबावदेंही है कि हर गर्भवती माता और माताओं के साथ-साथ बच्चों को जन्म दे चुकी माताओं को स्तनपान कराना क्यों आवश्यक है। मां का दूध बच्चों के लिए अमृततुल्य है, दूध कब-कब कैसे पिलाएं ताकि नवजात शिशु को किसी भी प्रकार की हानि ना हो सकें। उन्होंने उक्त कार्य का क्रियान्वयन पूर्ण सजगता से करने की समझाईंश दी है। स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ निर्मला तिवारी ने मां अपना प्रथम दूध (कोलोस्ट्रम) कब पिलाए, बच्चे को पिलाना क्यों जरूरी है कि जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि अनेक समाजों में विभिन्न प्रकार की भ्रांतिया विद्यमान है इन सबको समूल्य नष्ट करते हुए नवजात शिशु को मां का प्रथम दूध अति आवश्यक है उक्त दूध में कई प्रकार की बीमारियों से लड़ने की क्षमता शिशुओं में आती है। स्तनपान की शुरूआत कैसे करें। स्तनपान से शिशु को होने वाले लाभ की विस्तारपूर्वक जानकारी उनके द्वारा दी गई। यूनिसेफ की प्रतिनिधि के द्वारा सप्ताह अवधि में जिला, विकासखण्ड, ग्राम पंचायत और आंगनबाडी स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी दी गई। उक्त कार्यशाला में एकीकृत बाल विकास सेवाएं की सभी परियोजना अधिकारी, सुपरवाईजर मौजूद थी।

जिला मुख्यालय पर आज दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण 

एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों के लिए जीवन सहायक उपकरणों के प्रदाय हेतु विकासखण्ड स्तरों पर उनके लिए स्वास्थ्य उपचार केम्पों का आयोजन की अंतिम कड़ी में 31 जुलाई मंगलवार को विदिशा जिला मुख्यालय पर शिविर आयोजित किया गया है इससे पहले जिले के सभी छह विकासखण्डों में इस प्रकार के शिविरो का आयोजन सम्पादित हुआ है। जिला मुख्यालय पर आयोजित ततसंबंधी शिविर जिला चिकित्सालय में प्रातः 11 बजे से  आयोजित किया गया है। शिविर में शामिल होेने वाले दिव्यांगजों के लिए अधिक से अधिक लाभ मिले इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ शशि ठाकुर के द्वारा बताया कि शिविर में विशेषज्ञ, चिकित्सकों को जबावदेंही सौपी है जिसमें ईएनटी डाॅ आरएल सिंह, अस्थि विशेषज्ञ डाॅ एनडी चैरसिया और नेत्र विशेषज्ञ डाॅ राकेश साहू मौजूद रहकर दिव्यांगो का परीक्षण कर उपचार करेंगे। सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक डाॅ पीके मिश्रा ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों मंे दिव्यांगजनों के लिए आवश्यक उपकरण प्रदाय किए जा रहे है जिनमें एडीएल किट, छड़ी, बैसाखी, तिपाई, वाकर, डैसी प्लेयर/स्मार्ट फोन व्हीलचेयर इत्यादि शामिल है। शिविरों में चिकित्सकों द्वारा 11 प्रकार की जांचों के उपरांत आवश्यक उपकरणों हेतु चिन्हांकन किया जा रहा है। चालीस प्रतिशत या इससे अधिक का दिव्यांगता प्रमाण पत्र की छाया प्रति लेकर उपस्थित हो। थी।  

संभाग स्तरीय मीडिया कार्यशाला भोपाल में आज

विश्व स्तनपान सप्ताह अंतर्गत भोपाल में संभाग स्तरीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन आज 31 जुलाई को किया गया है। भोपाल आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष डी ब्लाक पुराना सचिवालय भोपाल में आयोजित उक्त कार्यशाला प्रातः 11 बजे से शुरू होगी। विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन एक अगस्त से शुरू होगा जो सात अगस्त तक जारी रहेगा। उक्त अवधि में जनजागरूकता में मीडिया कर्मियों की महती भूमिका को ध्यानगत रखते हुए उक्त संभाग स्तरीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया है। 

बेगूसराय : श्रावण माह की प्रथम सोमवारी

0
0
pratham-somwaar-sawan-simariya
बेगूसराय (अरुण कुमार) 30 जुलाई, चातुर्मास का प्रथम महीना सावन की प्रथम सोमवारी की आज से श्रीगणेश।आज प्रथम सोमवारी में लाखों की संख्या में बाबा हरिगिरि धाम गढ़पुरा और देवघर (बाबाधाम) में जलाभिषेक के लिये उमड़ी भीड़।यूँ तो जगह जगह पर हिन्दुधर्मावलम्बियों द्वारा शिव पूजन और जलाभिषेक हेतु भीड़ की मनोरम दृश्य देखते ही बनता है।बेगूसराय स्थित नगर के यूँ तो सभी मन्दिरों में भीड़ का अंदाजा लगाना दुर्लभ काराय है,किन्तु कुछ शहर के अतिमान्यता प्राप्त कामना पूरक मंदिरों में श्रद्धालुओं ने प्रातःकाल से ही जलाभिषेक और पूजन करते दृष्ट्य रहे और संध्या समय श्रंगार आरती में भी हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।नगर के ये प्रमुख मन्दिर हैं,कालीस्थान चौक का शिव मन्दिर,बाबा टेढ़ीनाथ मन्दिर,बाबा कर्पूरी स्थान मन्दिर।बाबा कर्पूरी स्थान मन्दिर प्राचीन कालिक है इनके महात्म्य कथा भी अजीबो गरीब है।और इनकी महिमा भी अगम अपार है।इसी कड़ी में एक मान्यता प्राप्त मन्दिर जो कि बेगूसराय से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर गढ़पुरा ग्राम स्थित बाबा हरिगिरि धाम है इनकी भी महिमा काफी बढ़-चढ़कर सुनने को मिलता है।ये तय हुई महादेव और उनके प्रिय मास श्रावण और प्रिय दिन सोमवार की बातें,आगे ये भी बताते चलूँ की जलाभिषेक सिर्फ महादेव की ही क्यों?और भी तो कई देवतागण हैं उनका जलाभिषेक क्यों नहीं होता, इस बात पर में ये कहना चाहूँगा की शायद समुद्र मन्थन के समय समुद्र से अन्य वस्तुओं के साथ साथ कालकूट नामक विष से भरा हुआ घड़ा भी निकाला था जिसके तेज से विनाशकारी भयावह स्थिति उतपन्न हो गई थी तो देवाधिदेव महादेव ने ही वह विषपान कर विश्व ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण सृष्टि को त्राण दिलाया था और स्वयं उस हलाहल के प्रभाव से स्वयं स्वयम्भू भी मूर्च्छा में आ गए थे शायद इसी कारण देवाधिदेव महादेव का आज भी जलाभिषेक हो रहा है।जलाभिषेक की तो प्रधानता है इसलिये सकभी जलाभिषेक ही कहते हैं,वैसे महादेव का अभिषेक पञ्चामृत,दूध,दही,घृत,शहद और शर्करा यानी (गुड़) इन पाँचों सामग्रियों से अलग अलग और पाँचों को मिलाकर जब उनका अभिषेक होता है तो उसे पंचामृत अभिषेक कहते हैं।पञ्चामृत स्नानोपरांत शुद्धोदक जल (गंगा जल) से भी अभिषेक होता है। गंगाजल से अभिषेक जब सविध शिववास आदि देखकर जब होता है तो उस वक्त रुद्राष्टाध्यायी का भी पाठ होता है।यह पाठ कम से कम 5/11 या उससे अधिक भी वेदपाठी पण्डितों के द्वारा किया जाता है।रुद्राष्टाध्यायी दरअसल में वेद की ऋचाओं के समन्वय से बना है,रुद्राष्टाध्यायी दो प्रकार के है प्रथम शुक्ल आयुर्वेदीय और द्वितीय कृष्णआयुर्वेदीय ये दोनों अलग अलग गोत्रों के लिये है।शायद सामवेदी ब्राह्मण शुक्ल आयुर्ववेदी रुद्राष्टाध्यायी से अभिषेक कैतव हैं जिसमें गौर,गौतम,शाण्डिल्य आदि गोत्रीय ब्राह्मण होते हैं,ये छान्दोग्य पद्धति से कर्म करने और करवाने वाले ब्राह्मण होते हैं।बाकी कृष्ण आयुर्वेदीय,वाजसनेयी ब्राह्मण हैं जो कृष्ण आयुर्ववेदीय पद्धति से अपना अपना कर्म करते और करवाते हैं। जलाभिक कि चर्चा जो मैंने की है कि देवाधिदेव महादेव हलाहल पान के बाद मूर्छित हो गए जिस कारण से महादेव का जलाभिषेक होता है ये बात मेरी अपनी सोच की उपज है,शास्त्र सम्मत क्या है इससे मैं अनभिज्ञ हूँ अतः त्रुटियों के लिये क्षमा की भी अपेक्षा रखते हुये श्रावण मास की प्रथम सोमवारी जो शिव को प्रिय माह और दिन है कि चर्चा का विषय बनाकर सुधि पाठकों के बीच प्रस्तुत करने की दुःशाहस किया हूँ।जय शिव शंकर।ॐ नमः शिवाय।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 30 जुलाई

0
0
हायर सेकेन्ड्री स्कुल कलमोडा मे मामा के भांजे भाजिंयो का भविष्य अंधकारमय
  • मात्र एक शिक्षक के भरोसे 3 क्लास व 200 बच्चे 

jhabua news
पारा ;अनिल श्रीवास्तव द्ध बच्चो कि शिक्षा मे गुणवत्ता पुर्ण सुधार लाने व उत्कृष्ट शिक्षा के नाम पर शासन कितना ही ढींढोरा पिटे होगा वही जो प्रशासन चाहेगा। सरकार ने गांव गांव मे स्कुल खोले व हर दस से बारह किलोमीटर पर हाई स्कुल जिससे की प्रदेश हर बच्चे को उत्कृष्ट शिक्षा मिले । वह भी अपना उज्जवल भविष्य गडे ओर अपने गांव व जिले सहीत प्रदेश का नाम रोशन करे। पर जिले के आला अफसर इसके लिए कितने कृत संकल्प हे इसका अंदाज सहज ही इस स्थिति से लगाया जा सकता हे। प्रदेश के मुखिया शिवराजसिह चोहान ने स्कुल तो सभी दुर खोल दिए पर सदुर आदिवासी अंचल के बच्चो मे शिक्षको व उतकृष्ट शिक्षा दुर के ढोल हे। यहा से करिब 14 किलोमीटर दुर प्राचीन ग्राम कलमोडा मे कुछ वर्षो पुर्व शासन ने लाखो कि लागत से भवन बनाकर हाईस्कुल खोला जिसका संचालन ढुलमुल चलही रहा था शासन ने वर्तमान शिक्षा सत्र मे इस स्कुल का उन्न्यन कर हायर सेकेन्ड्री स्कुल का दर्जा दे दिया व कक्षाए 11 मे शासन मंशा के अनुसार छात्र छात्राओ को प्रवेश देकर आर्ट व साईस विषय के साथ आरंभ करदी। लेकिन शिक्षको का कोई पता ठिकाना नही। मात्र एक शिक्षक के भरोसे संगीया, तेजारीया,वराड,चडेली,सेमलखेडी जसोदा, कलमोडा सहीत सात से भी ज्यादा गांवो के 200 बच्चो का भविष्य दांव पर हे। गत वर्ष तो अतिथि शिक्षको ने इस कमी को ढांक दिया था। वर्तमान सत्र मे अतिथियो की भर्ती नही होने से आज ढेढ माह बित जाने के पश्चात भी जिला प्रशासन ने इस ओर काई सुध नही ली। 

यह हे स्कुल मे शिक्षको के हाल --कन्या संकुल पारा के अंर्तगत आने वाले हाई स्कुल व हायर सेकेन्ड्री स्कुल कलमोडा मे एक मात्र गणित विषय के स्थाई शिक्षक संजय प्रकाश पाल  करिब चार वर्षो से पदस्थ हे। जोकि स्कुल के प्रार्चाय बाबु लेब असीसटेंट छात्रवृति प्रवेश स्कालर सहीत आर्ट व सांईस विषय की समस्त फेक्लटीयो का प्रभार संभाले हुए। वही समय समय पर शासन द्वारा चाही गई समस्त जानकारीयो को जिला मुख्यालय व संकुल पर पहुचाना भी इन्ही की जवाबदारी हे। ऐसे मे एक अकेला शिक्षक क्या क्या कार्य करेगा व कहा कहा की देख भाल करेगा यह विचारणीय प्रश्न हे। गत वर्ष तो स्कुल मे चार पांच अतिथि शिक्षक भी थे ।सभी मीलजुल कर समस्त कार्य करलेते थे। वर्तमान मे हालत ऐसे नही हे। कारण शासन ने वर्तमान शिक्षा सत्र का करिब ढेड माह बित जाने के बाद भी अभीतक अतिथि शिक्षको की भर्ती के आदेश जारी किए। 

यह स्कुल मे बच्चो की संख्या -- हायर सेकेन्ड्री स्कुल कलमोडा मे वर्तमान शिक्षा सत्र मे करिब दो सो के लगभग बालक व बालिकाए अध्ययनरत हे। जोकि एक मात्र शिक्षक के भरोसे हे। वर्तमान मे स्कुल मे प्रवेश अभी चालु हे। यहा हाईस्कुल की कक्षा 9 मे 110 के लगभग बच्चे हे जिसमे 88 छात्र व 32 छात्राए वही कक्षा 10 मे 77 बच्चे हे जिसमे 38 छात्र व 39 छात्राए अध्ययनरत हे। वही हाई स्कुल को हायर सेकेन्ड्री मे उन्नयन वर्तमान शिक्षा सत्र मे किया गया हे जिसमे शासन के निर्देसानुसर हर स्कुल मे साईंस विषय अनिवार्य किया गया हे। शासन की मंशा के अनुरुप साईस विषय के साथ साथ आर्ट विषय भी स्कुल मे उपलब्घ हेे। यहा कक्षा 11 मे साईस विषय लेकर 13 बच्चे अपनी पढाई कर रहे जिसमे 6 छात्राए व 7 छात्र हे। बावजुद इसके करिब दो सो बच्चो का भविष्य शिक्षको के अभाव मे अंधकार मय हे। कारण कलमोडा हायर सेकेन्ड्री स्कुल मे मात्र गणित विषय के ही शिक्षक उपलब्ध हे शेष विषय हिन्दी, अंग्रेजी ,संस्कृत जेसे कामन विषय के अलावा साईस के भौतिक व रसायन व आर्ट विषय के इतिहास,अर्थशास्त्र,समाज शास्त्र राजनिति शास्त्र ,भुगोल जेसे प्रमुख विषय का एक भी शिक्षक पदस्थ नही हे। ऐसे मे  आदिवासी व गरीब बच्चो के समग्र विकास व गुणवत्ता पुर्ण उच्च शिक्षा देने का सरकारी दावा खोखला हे।

पालको मे हे रोष -- कलमोडा हायर सेकेन्ड्री स्कुल मे शिक्षको की पर्याप्त व्यवस्था नही होने की सुचना जब बच्चो के अभीभावको को लगी तो उन्हाने इस को लेकर अपना रोष व्यक्त किया व कहा कि सरकार जानबुझ कर गरीब आदिवासी बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड कर  भविष्य अंधकार मय कर रही हे। सरकार नही चाहती के गरीबो के बच्चे भी पढे व आगे बडे। नही तो क्या कारण हे कि किसी भी बात की कमी ग्रामीण क्षेत्रो मे ही आती हे। जब कि शहरी क्षेत्र मे आवश्यक्ता से अधिक उपलब्घता रहती हे। 

यह कहना हे इनका -- शिक्षको कि नियुक्ति हमारे हाथ मे नही हे। शिक्षको कमी उपर से ही हे अतिथियो के आनलाईन आदेश होगये हे शिघ्र ही पढाई की समस्याए दुर होगी। : - एस डी सिरोठीया बीईओ रामा 

इस संबध मे कई बार सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग झाबुआ से फोन पर बात करने कि कोशीश की गई पर वे उपलब्घ नही हो सके।

कांग्रेस ने मनोहर भण्डारी को उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ट कें जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्ति किया

jhabua news
झाबुआ । प्रदेष कांग्रेस उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ट के प्रदेष अध्यक्ष पूर्व उद्योग मंत्री नरेन्द्र नाहटा ने प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी एवं प्रदेष कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया एवं क्षेत्रीय सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया की अनुसंषा पर श्री मनोहर लाल  भण्डारी उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ट कें जिला अध्यक्ष नियुक्ति किया    गया ।  झाबुआ जिले के उद्योगपति के रूप में ख्यात एवं समाजसेवी श्री भण्डारी की नियुक्ति से समुचे क्षेत्र एवं व्यापार जगत में हर्ष की लहर व्याप्त हुई  हैं, उनकी नियुक्ति पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता , ए.आई.सी.सी सदस्य डाॅ विक्रांत भूरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावति भूरिया, कोषाध्यक्ष प्रकाश रांका, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल  पडियार, सुरेशचंद जैन, पूर्व विधायक जेवियर मेडा, वालसिंह मेडा, वीरसिंह भूरिया, वरिष्ट कांग्रेस नेता रमेशचंद डोशी, हनुमंतसिंह डाबडी, गुरूप्रसाद अरोडा, नगीन शाह, रूपसिंह डामोर,जिला कांग्रेस प्रवक्ता, हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव, शाबीर फिटवेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रवीरसिंह राठौर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष, कलावति मेडा, सेवादल जिलाध्यक्ष राजेश भट्ट, युवा कांग्रेस अध्यक्ष, आशीष भूरिया, एन.एस.यू.आई जिलाध्यक्ष विनय भाबोर, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष, सलेल पठान किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष नन्दलाल मेढ,अनुसूचित जाति/जनजाति जिलाध्यक्ष मनीष बघेल,नगर पालिका अध्यक्ष मनूबेन डोडियार, उपाध्यक्ष रोशनी डोडियार, ब्लाॅंक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद डामोर, यामिन शेख, गेंदाल डामोर, कैलाश डामोर, अग्निीनारायणसिह, नरेन्द्रपाल सलुनिया,केमता डामोर, जिला कांग्रेस पदाधिकारी, विजय पोडे, जितेन्द्रप्रसाद अग्निीहोत्री , अलिमुद्दिन सैयद, मनिष व्यास, बलवीरसिंह सोहेल, सब्बीरभाई बोरा, विरेन्द्र मोदी, शंकरसिंह भूरिया, सुरेश मुथा, गोपाल शर्मा, कांग्रेस नेता, प्रकाश कटारिया, बाबुलाल कोठारी, यतिन्द्र शर्मा, अनिल संघवी, बंटू अग्निीहोत्री, गौरव सक्सेना, अविनाश डोडियार, मालूबेन डोडियार, सायरा बानो, शीला मकवाना, उषा विवके येवले, अब्दुल वसीम सैयद, विजय भाभर, धुमा डामोर, रशीद कुरेशी, अक्षय परमार, ललीत शर्मा, रींकु रूनवाल, शरद काठेड, जितेन्द्र शाह, आदि ने   बधाई एवं शुभकामनाऐं देते हुए,प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी एवं प्रदेष कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया एवं क्षेत्रीय सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के प्रति आभार व्यक्त किया ।

पहले श्रावण सोमवार पर देवझिरी मे हुआ अभिषेक एवं महाआरती 

झाबुआ । प्रतिवर्ष अनुसार प्रतिवर्शानुसार इस वर्ष भी प्रथम श्रावण सोमवार 30 जुलाई को भगवान संकट मोचन महादेव का विधि विधान से महाअभिषेक, अनुष्ठान पण्डित संत रूपादास के सानिध्य में प्रातः 10.30 बजे से पंडित रमेष उपाध्याय, पण्डित जैमिनी षुक्ला, जनार्दन षुक्ला श्री भागवत षुक्ला, श्री आचार्य नामदेव, श्री आदित्य पण्डिया, श्री किषोर भट्ट, श्री षेलेन्द्र पंड्या, द्वारा सम्पन्न किया गया । दोपहर 2ः30 पर महाआरती की गई, तथा प्रषादी एवं महाप्रसादी का वितरण किया गया । इस कार्यक्रम के लाभार्थी अग्निीहोत्री परिवार   था । समिति के जितेन्द्र प्रषाद अग्निीहोत्री ने बताया कि पिछले कई वर्षो से हर सावन सोमवार पर देवझरी तीर्थ पर  भूतभावन भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की जाती हैं, इसके दर्षन लाभ लेने के लिये झाबुआ, धार, गुजरात, एवं आसपास के क्षेत्र अंचल के श्रद्धालू जन आकर धर्म लाभ लेते हैं, आज भी प्रथम सावण सोमवार के अवसर पर हजारों की संख्या में भक्तों ने दर्षन लाभ लेकर भगवान भोलेनाथ व माता नर्मदा की पूजा अर्चना की । दुसरा श्रावण सोमवार के यजमान, श्री खुमान निनामा, रहेगें । इस अवसर पर सुश्री कलावति भूरिया, डाॅ. विक्रांत भूरिया, निर्मल मेहता, नाथुभाई ठेकेदार, मानसिंह मेडा, जितेन्द्र शाह हेमेन्द्र व्यास, राजेन्द्र अग्निीहोत्री, पूर्व सरपंच श्री मुन्ना भाई, बलवीर सोहेल, दीपक महेष्वरी, मुकेष संघवी, मोहनलाल महेष्वरी, निरंजन दरबार, हर्श भट्ट, बंटू अग्निीहोत्री आदि विषेश रूप से उपस्थित थे ।

सभी षौचालय निर्माण 15 अगस्त तक पूर्ण करे-कलेक्टर
  • कलेक्टर आषीष सक्सेना एवं सीईओ जिला पंचायत ने गांवो मे पहंुचकर किया मार्निग फाॅलोअप

jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एसडीएम झाबुआ श्री के. सी. पर्ते, सीईओ जनपद श्री वर्मा ने आज झाबुआ ब्लाक के ग्राम छोटी पिटोल, मसुरिया, कालाखूंट, फुलमाल, जामदा मे प्रातःकाल पहुंचकर, स्कूल, सडक एवं षौचालय निर्माण कार्य का निरीक्षण किया एवं षौचालय निर्माण कार्य मे प्रगति करने के लिये निर्देष दिये। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत कालाखुंट के ग्राम छोटी पिटोल मे कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने षौचालयो का निर्माण 15 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देष दिये। छात्रावासीय बच्चो को प्रातःकाल विसिल लेकर ग्रामीणो को षौचालय का उपयोग करने के लिये समझाईष देने के लिये कहा। प्रसुति सहायता योजना के हितग्राही द्वारा योजना के बारे मे चर्चा किये जाने पर कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने योजना की राषि समय पर हितग्राही को प्रदान करने के निर्देष दिये। ग्राम मे एक प्रकरण फलोद्यान का तैयार करने के लिये कलेक्टर ने उद्यानिकी अधिकारी को निर्देष दिये। ग्राम पिटोल की एक सडक खराब होने पर कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने ई ई पीडब्ल्यूडी ने मौके पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना की सडक की तत्काल मरम्मत करवाने के निर्देष दिये। जो लोग षौचालय नही बनवा रहे है, पुलिस विभाग की सहायता लेकर अवरोध दूर कर षौचालय निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण करवाने के निर्देष दिये। गांव वालो को गंदगी नही करने के लिये समझाईष दी गयी। ग्राम मे सूखे एवं गीले कचरे के लिये निर्धारित हरे एवं नीले कलर के डस्टबीन रखे जाने के निर्देष भी दिये। ग्राम मसुरिया मे प्रसुति सहायता एवं संबल योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक लाभ दिलवाने के लिये आधार नंबर एवं समग्र आई.डी. के लिये आ रही समस्या का तत्काल निराकरण करने के निर्देष दिये। ग्राम फुलमाल के चैराहे पर अत्यधिक गंदगी होने पर दुकान वालो को समझाईष देने के निर्देष सरपंच एवं सचिव को दिये। यात्री प्रतिक्षालय के सामने का अतिक्रमण हटाने एवं प्रतिक्षालय के सामने से दुकान तत्काल हटाने के निर्देष एसडीएम को दिये। षासकीय भूमि का अतिक्रमण पर तत्काल कार्यवाही होना चाहिए।

प्रसुति सहायता तत्काल सुनिष्चित करे-कलेक्टर
ग्राम जामदा मे संबल योजना के कार्ड वितरण एवं योजना का लाभ तत्काल दिया जाने के निर्देष कलेक्टर द्वारा दिये गये। प्रसुति सहायता राषि के लिये तत्काल कार्यवाही सुनिष्चित करने के निर्देष दिये गये। महाप्रबंधक प्रधानमंत्री सडक, डीईएमपीईबी एवं अन्य जिला अधिकारी जो मार्निंग फालोअप मे अनुपस्थित थे, अप्रसन्नता व्यक्त की एवं अगले मार्निंग फालोअप मे उपस्थित रहने के निर्देष भी कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने दिये।

स्वच्छता सर्वेक्षण मे मीडिया भी अपनी भूमिका निभाये-कलेक्टर
  • स्वच्छता सर्वेक्षण के लिये मीडिया कार्यषाला संपन्न

jhabua news
झाबुआ । मीडिया कार्यषाला मे कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने मीडिया प्रतिनिधियो को संबोधित करते हुए कहा कि जिले की ग्राम पंचायतो को स्वच्छता पुरस्कार के लिये चयनित करने के लिये 1 अगस्त से 31 अगस्त के बीच भारत सरकार का सर्वेक्षण दल जिले मे आएगा। सर्वेक्षण दल द्वारा मापदण्ड अनुसार गांव मे भ्रमण कर सर्वे किया जाएगा। इसके लिये स्वच्छता के लिये मीडिया प्रतिनिधि व्यापक प्रचार-प्रसार कर स्वच्छता के कार्य मे सहयोग करे। अच्छा कार्य करने वाले गांव, ग्राम पंचायत एवं व्यक्ति की सकारात्मक भूमिका को प्रसारित करे। साथ ही ऐसे गांव एवं व्यक्ति की खबरे भी प्रकाषित प्रचारित करे जो बहुत गंदगी रखते है ताकि जिले मे स्वच्छता के लिये माहौल बन सके। स्कूल, आंगनवाडी एवं सार्वजनिक स्थलो पर भी स्वच्छता हो इसके लिये सरपंच/सचिवो, षिक्षको एवं जनप्रतिनिधियो की बैठक आयोजित कर बताया गया है, स्वच्छता नही होने पर व्यापक प्रचार-प्रसार करे, ताकि सार्वजनिक स्थलो पर स्वच्छता हो सके। कार्यषाला मे सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, जिला समन्वयक सर्व षिक्षा अभियान श्री सुनिल सुमन सहित मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

“प्रषासन की पहल“ : कलेक्टर कार्यालय मे लगा अच्छा काम करने वाले षिक्षक एवं एएनएम का फ्लेक्स
  • सप्ताह भर लगा रहेगा कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे

jhabua news
झाबुआ । जिले मे अच्छा काम करने वाले षासकीय सेवको को प्रोत्साहित करने के उद्देष्य से कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने पहल करते हुए “सप्ताह का चेहरा“ कार्यक्रम षुरू किया है। सप्ताह का चेहरा अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले षासकीय सेवक का फ्लेक्स कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे सप्ताह भर के लिये लगाया जाएगा। इस सप्ताह का चेहरा अंतर्गत षासकीय प्राथमिक विद्यालय नागनवाट छोटी के सहायक अध्यापक श्री तेज प्रताप कण्ठालिया एवं स्वास्थ्य विभाग की एएनएम श्रीमती अनुग्रह तोमर उप स्वास्थ्य केंद्र मांदन ब्लाक पेटलावद को कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने टी.एल. बैठक मे प्रषस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया एवं उनका फ्लेक्स सभाकक्ष मे लगवाया। शिक्षक तेजप्रताप ने स्कूल मे स्वयं के व्यय से बालिका षौचालय की छत बनवाई, षाला परिसर की बाउण्ड्रीवाल बनवाई, कक्षो मे टाईल्स लगवाई, स्कूल मे आकर्षक रंगाई पुताई करवाई, सुंदर प्रवेष द्वार बनवाया। परिसर मे वृक्षारोपण करवाया गया। बच्चो के बैठने के लिये फर्नीचर की व्यवस्था रोटरी क्लब के माध्यम से करवाई, स्कूल मे बच्चो की उपस्थिति मे बढोतरी दर्ज की। बच्चो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। स्कूल के बच्चे षौचालय का उपयोग करते है। एएनएम श्रीमती अनुग्रह तोमर ने क्षेत्र मे विपरीत परिस्थितियो, दूरस्थ बसाहट, पलायन के बावजूद भी प्रथम त्रैमास मे मातृ-षिषु स्वास्थ्य एवं टीकाकरण कार्य मे उत्कृष्ट प्रदर्षन किया इसके लिये उन्हे सम्मानित कर फ्लेक्स लगाया गया।

सी.एम.हेल्पलाईन के प्रकरण तत्काल फालो करे, समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न

झाबुआ । आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में विभागवार समयावधि पत्रो जनसुनवाई, लोकसेवा गारंटी, जनषिकायत, सी.एम.हेल्पलाइन इत्यादि की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक मे कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने निर्देष दिये कि जिले के सभी अधिकारी सी.एम. हेल्पलाईन के प्रकरणो मे तत्काल फालो अप करे एवं जवाब सी.एम. हेल्पलाईन के पोर्टल पर दर्ज करे। चुनाव के कार्य मे तत्परता से जानकारी भेजे। संबल योजना के हितग्राहियो को संबंधित योजनाओ मे लाभान्वित करवाये। जिले को 15 अगस्त तक ओडीएफ किया जाना है। इसके लिये सभी विभाग प्रमुख अपने अपने मैदानी अमले को मार्निंग फालोअप करने के लिये निर्देषित करे एवं मैदानी अमला लोगो को षौचालय का निर्माण कर उसका उपयोग करने के लिये समझाईष दे।

कलेक्टर ने वीवीपैट और ईवीएम से वोट डालने की प्रक्रिया को समझाया
       
jhabua news
झाबुआ । मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में पहली बार वीवीपैट वोटिंग मषीन का इस्तेमाल होगा। मतदान-प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिये मीडिया प्रतिनिधियो एवं अधिकारियो को ईवीएम और वीवीपैट के संबंध में जानकारी देने के लिये आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे मीडिया प्रतिनिधियो एवं अधिकारियो की बैठक आयोजित की गई, जिसमे कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने अधिकारियो, षासकीय सेवको एवं मीडिया प्रतिनिधियो को ईवीएम एवं वीवीपैट प्रक्रिया के संबंध मे जानकारी देकर वोट डालने की प्रक्रिया को समझाया। कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने बताया कि इस बार ईवीएम के साथ साथ वीवीपैट मषीन भी मतदान के समय रहेगी, जिसमे से 7 सेकण्ड के लिये एक पर्ची दिखाई देगी, जिसे देखकर मतदाता यह जान पाएगा कि उसने जिस प्रत्याषी का बटन दबाया है उसी प्रत्याषी को उसका वोट मिला है या नही। अधिकारियो एवं मीडिया प्रतिनिधियो ने स्वयं मषीन का बटन दबाकर समक्ष मे प्रक्रिया को देखा।
                                                          
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्षन योजना के तहत रामेष्वरम के लिये यात्री रवाना
        
झाबुआ । मुख्यमंत्री तीर्थ दर्षन योजना अंतर्गत तीर्थ स्थान रामेष्वरम यात्रा के लिये जिले से 111 तीर्थयात्री आज 30 जुलाई 2018 को मेघनगर रेलवे स्टेषन से ट्रेन द्वारा रवाना हुए। यात्रा की वापसी 03 अगस्त 2018 को होगी।

किसान कामलिया कीट से करे फसलो का बचाव, पशुओ को दे संतुलित आहार

झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी 5 दिवसों में तापमान सामान्य रहने व वर्षा 12.0 मि.मी. होने की संभावना है इसे देखते हुए किसान बुआई कर चुके खेतो मे उचित जलनिकास की व्यवस्था करे। लगातार बादलयुक्त मौसम व हल्की वर्षा को देखते हुए खरीफ फसलो मे सेमीलूपर, चने व तम्बाकू की इल्ली व कामलिया कीट का प्रकोप होने की संभावना को देखते हुए फसलो की सतत निगरानी रखे व इसके नियंत्रण हेतु क्यूनालफाॅस या प्रोफेनोफाॅस दवा 1.500ली./हेक्ट. की दर से छिडकाव करे। अनाज वाली 20 से 25 दिन की फसलो मे नत्रजन उर्वरक की अनुषंसित मात्रा का 1/3 भाग युरिया के रूप मे दे। दुधारु पषुओ को हरा चारा 25 किलो प्रति पशु प्रति दिन व संतुलित आहार एवं मिनरल की आपूर्ति हेतु 35 से 40 ग्राम प्रति पशु के हिसाब से खुराक दे।

मेघनगर की ग्राम पंचायतो मे किये गैस कनेक्षन वितरित
       
jhabua news
झाबुआ । खाद्य विभाग द्वारा विकासखण्ड मेघनगर की ग्राम पंचायत सजेली मालजी साथ के अलावा ग्रामपंचायत गोपालपुरा, सजेली नान्या साथ, सजेली सुरजी मोगजी साथ, अगराल, गढ़वाड़ा नोगँवा, सजेली तेजा भीमजी साथ के हितग्राहियों के लिए विशाल प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना व सम्बल योजना का शिविर सम्पन्न हुआ। इस शिविर में 8 ग्राम पंचायतों के 120 गरीब महिलाओ को निःशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण थांदला विधानसभा के विधायक श्री कल सिंह भाबर, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुशीला प्रेम सिंग भाबर, की उपस्थिति में किया गया। विधायक द्वारा महिलाओ को संबोधित करते हुए योजना की जानकारी दी गई एवं छुटी हुई महिलाओ को योजना का लाभ मिले इसके लिये जानकारी देने के लिये कहा। षिविर मे कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री गामड ने कनेक्षन एवं चूल्हे के रखरखाव के संबंध मे जानकारी दी । इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जनपद अध्यक्ष श्रीमती भाबर ने कहा कि हर गृहणी के लिए योजना वरदान सिद्ध हुई हैं। आप गरीब महिलाओ को आज से कभी धुंए से तकलीफ नही होगी। आप सभी माताओं के घर समय आने पर भ्रमण के दौरान आपके हाथों की चाय का स्वाद भी टेस्ट करूँगी।

सौभाग्य योजना में मुफ्त बिजली कनेक्शन लें

झाबुआ । मध्यप्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अपने कार्यक्षेत्र के बिजली कनेक्शन विहीन परिवार को सौभाग्य योजना में मुफ्त बिजली कनेक्शन देकर घर को रोशन करने हेतु बड़े स्तर पर मुहिम चलाई जा रही है। बिजली कनेक्शन विहीन परिवारों से अपील की गई हैं कि वे प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना में शामिल होकर अपना घर बिजली से रोशन करें तथा राज्य शासन ने निर्देश दिए हैं कि सौभाग्य योजना में कनेक्शन दिया जाए। तीनों कंपनी ने अपने क्षेत्रीय अधिकारियों से कहा है कि वे त्वरित गति से कार्य कर पंचायत, ब्लॉक, तहसील एवं जिला स्तर पर सौभाग्य योजना के लिए जागरूकता अभियान चलाएं।

मंडी में 8 अगस्त तक कर सकेंगे ग्रीष्मकालीन मूंग का विक्रय

झाबुआ । मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के तहत रबी वर्ष 2018 में ग्रीष्मकालीन मूंग की निर्धारित विक्रय अवधि 31 जुलाई से बढ़ाकर 08 अगस्त 2018 कर दी गई है। ग्रीष्मकालीन उड़द की मंडी में नियत विक्रय अवधि पूर्वानुसार 31 जुलाई 2018 ही रहेगी।

शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

झाबुआ । शैक्षणिक वर्ष 2018-19 के लिए शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता योजना के अन्तर्गत राज्य के बीड़ी व चूना पत्थर एवं डोलोमाइट और लौह, मैगनीज क्रोम अयस्क खदान श्रमिकों के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत् पुत्र-पुत्रियों को वित्तीय सहायता मुहैया कराने कक्षा एक से उच्च शिक्षा ग्रहण करने तक छात्रवृत्ति, गणवेश और वित्तीय सहायता के रूप में 250 रूपए से लेकर अधिकतम 15 हजार रूपए प्रदान करने का प्रावधान है। योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र छात्र-छात्राएं नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसकी अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निश्चित है। नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने व पात्रता की जानकारी और शर्तें प्रदर्शित हैं। ऑनलाइन आवेदन के साथ संलग्न किए जाने वाले दस्तावेजों को स्वच्छ प्रति में संलग्न किया जाए जो कि पठनीय हो। आवेदन करने के पश्चात् अपने अध्ययनरत शिक्षण संस्थान से सम्पर्क स्थापित कर अपने आवेदन का सत्यापन कराया जाना सुनिश्चित करना होगा। आवेदन के सत्यापन कराए जाने की जिम्मेवारी छात्र-छात्रा की होगी। यह सलाह दी जाती है कि पोर्टल में प्रदर्शित अन्य विभागों द्वारा छात्रवृत्ति हेतु अधिक राशि प्रदान की जाती है तो ऐसे आवेदक-आवेदिका सम्बन्धित विभाग की छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने सम्बन्धी अन्य किसी भी प्रकार की समस्या और निदान हेतु जबलपुर मुख्यालय के दूरभाष क्रमांक 0761-2626021, 2678595 कल्याण प्रशासक कार्यालय, सागर दूरभाष क्रमांक 7582-260675 तथा कल्याण प्रशासक कार्यालय, इंदौर दूरभाष क्रमांक 0731-2703530 पर सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है। साथ ही मध्यप्रदेश परिक्षेत्र में संचालित अपने नजदीकी औषधालय, चिकित्सालयों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, वैद्य प्रभारी से व्यक्तिगत रूप से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदनों व संस्थान द्वारा सत्यापित नहीं किए गए आवेदनों पर विचार किया जाना संभव नहीं होगा।  

एक अगस्त से लगेंगी वर्चुअल कक्षाएँ
   
झाबुआ । उच्च शिक्षा विभाग ने सभी वर्चुअल कक्षा केन्द्रों पर कक्षाओं के संचालन के लिये एक से 18 अगस्त तक की समय-सारणी जारी की है। समय-सारणी के अनुसार कक्षाओं में संबंधित विषय के सभी छात्र-छात्राओं को प्राध्यापक सहित उपस्थित रहने के निर्देश भी दिये गये हैं। महाविद्यालय/संस्थान के प्राचार्य/संचालक निर्धारित तिथि एवं समय-सारणी अनुसार प्रशासन अकादमी, भोपाल में विषय-विशेषज्ञों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को भी कहा गया है। साथ ही, सभी वर्चुअल कक्षा संचालन केन्द्र के प्राचार्य तथा वर्चुअल प्रभारी को निर्देश दिये गये हैं कि वे अपने-अपने केन्द्रों को तकनीकी रूप से सुव्यवस्थित कर तैयार रखें।

कृषि विपणन पुरस्कार योजना
       
झाबुआ । कृषि विपणन पुरस्कार योजना 2018-19 (द्वितीय) एक अगस्त, 2018 से 31 जनवरी, 2019 तक की अवधि के लिए प्रारंभ कर दी गई है, जिसमें कुल दस पुरस्कार में एक लाख चार हजार रूपए की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी। अब 1 अगस्त, 2017 से मंडी प्रांगण में विक्रय की गई कृषि उपज के अनुबंध पत्र एवं भुगतान पत्रक मंडी कार्यालय में प्रस्तुत कर कृषक ईनामी कूपन प्राप्त कर सकते हैं। प्रथम पुरस्कार 21 हजार, दो द्वितीय पुरस्कार 15-15 हजार, 3 तृतीय पुरस्कार 11-11 हजार और 4 चतुर्थ पुरस्कार 5-5 हजार राशि के प्रदान किए जाएंगे।

स्वच्छ विद्यालय अभियान के लिए निर्देश जारी
       
झाबुआ । प्रदेश में स्वच्छ विद्यालय अभियान के अंतर्गत सरकारी स्कूल¨ं में कार्य-य¨जना बनाकर स्वच्छ भारत की परिकल्पना के अनुसार कार्य शुरू किया गया है। राज्य शिक्षा केन्द्र ने जिला कलेक्टर्स क¨ निर्देश जारी किये हैं। कार्य-य¨जना के अनुसार 2 अक्टूबर 2019 तक सभी काम पूरे किये जाएँ। निर्देश¨ं में कहा गया है कि सभी सरकारी स्कूल¨ं में बालक-बालिकाअ¨ं के लिए पृथक-पृथक श©चालय¨ं का निर्माण अ©र उनका संधारण किया जाये। श©चालय¨ं की नियमित सफाई अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाये। श©चालय¨ं की मरम्मत के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की स्टाम्प शुल्क वसूली की राशि में प्रावधान किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक शाला क¨ सफाई व्यवस्था के लिए अलग से राशि दी गई है। शासकीय शालाअ¨ं में न्यूनतम एक पेयजल स्र¨त के व्यवस्था के लिए ल¨क स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से सहय¨ग लेने के लिये कहा गया है। शाला में उपलब्ध पेयजल की शुद्धता की नियमित जाँच करवाई जाये। शालाअ¨ं में मध्यान्ह भ¨जन के पूर्व पढ़ने वाले विद्यार्थिय¨ं के हाथ साबुन से अनिवार्य रूप से धुलवायें जायें। इसकी आदत बच्च¨ं में विकसित की जाये। बच्चे स्वच्छता के महत्व क¨ समझ सकें, इसक¨ दर्शाते हुए संदेश दीवार¨ं पर लिखवाये जायें। शालाअ¨ं में गंदे पानी के निस्तार की पक्की व्यवस्था की जाये। शाला परिसर में जल संरक्षण की व्यवस्था भी की जाये। कलेक्टर¨ं से कहा गया है कि प्रत्येक सरकारी स्कूल में हरियाली अभियान के अंतर्गत प©धा-र¨पण अवश्य करवाया जायें। जिला शिक्षा अधिकारिय¨ं क¨ इन कायर्¨ की स्कूल शिक्षा विभाग के मैदानी अमले के साथ नियमित समीक्षा करने के लिए भी कहा गया है।

मुख्य्ामंत्र्ाी कन्य्ाा अभिभावक पेंषन य्ाोजना
        
झाबुआ । ऐसे माता-पिता जिनकी संतान केवल कन्या ही है, उनके लिए मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना संचालित की जा रही है। ऐसे माता-पिता को कन्या के विवाह उपरांत वृद्धावस्था में अकेला रहना पड़ता है। राज्य्ा सरकार ने ऐसे दम्पत्ति जिसमें पति/पत्नी में से किसी भी एक की आय्ाु 60 वर्ष य्ाा इससे अधिक हो एवं जिनकी जीवित संतान केवल कन्य्ााएं हैं (जीवित पुत्र्ा नही हैं) को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने की दृष्टि से मुख्य्ामंत्र्ाी कन्य्ाा अभिभावक पेंशन य्ाोजना अप्रैल 2013 से प्रारंभ की है। य्ाोजना का लाभ लेने के लिए हितग्राही आय्ाकर दाता नही होना चाहिए। य्ाोजना के तहत ऐसे दम्पत्ति को प्रति माह 500 रूपय्ो पेंशन दी जाती है।

पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 31 जुलाई को

झाबुआ । मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा गत दो वर्षों से पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता प्रदेश के समस्त 51 जिलों में आयोजित की जा रही है। क्विज प्रतियोगिता के प्रथम तीन विजेताओं एवं तीन उपविजेताओं को मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम की इकाई में पुरस्कार स्वरूप भ्रमण हेतु गिफ्ट कूपन प्रदान किए जायेंगे। क्विज प्रतियोगिता 31 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित होगी। प्रतियोगिता प्रथम चरण में प्रातः 9 से 12 बजे तक और द्वितीय चरण में अपरान्ह 2.30 से 5.30 बजे तक आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यटन के प्रति जागरूकता लाना है।

दरभंगा : अंतर्राष्ट्रीय कॉनफ्रेन्स के लिये पांच सदस्यीय कमिटी गठित !

0
0
team-for-international-seminar-in-lnmu-darbhanga
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 30 जुलाई, एक अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंन्स का आयोजन ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वरनगर, दरभंगा में 19-20 नवम्बर,2019 को होना तय किया गया है। माननीय कुलपति प्रोफेसर एस के सिंह ने इस समारोह को यादगार बनाने हेतु एक कमिटी गठित की है । ये समारोह विश्वविद्यालय एवं सुलभ इंटरनेशन द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा।  प्रोफेसर बिनोद कुमार चौधरी  , विभागाध्यक्ष स्नातकोत्तर समाजशास्त्र विभाग एवं निदेशक महाराजा कामेश्वर सिंह मेमोरियल चेयर के निदेशक को समिति का संयोजक नियुक्त किया गया है। पांच सदस्यीय कमेटी में चार मेम्बर हैं जिनमे प्रोफेसर आई के रॉय, स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग, डॉ अवनी रंजन सिंह, सी एम कॉलेज, दरभंगा, डॉ ए के झा, प्रधानाचार्य, एम आर एम कॉलेज, दरभंगा, डॉ दिवाकर झा ,स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग ,ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा है। संयोजक  एक या दो प्रतिनिधि सुलभ इंटरनेशनल के रख  सकते है। आज डॉ विनोद कुमार चौधरी ने   बताया कि इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। विदेशी मेहमानों की लिस्ट फाइनल कर  सूचित किया जाएगा। वर्तमान कुलपति के कार्यकाल में लगातार सेमिनार और कॉन्फ्रेंस आयोजित किये जा रहे हैं।

भारत में हर घंटे खोते हैं 7 सात बच्चे : रिपोर्ट

0
0
every-hour-7-chidren-lost-india
नई दिल्ली, 30 जुलाई, मानव तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर गैर लाभकारी संस्था सेव द चिल्ड्रन ने डिजिटल एवं सोशल मीडिया एजेंसी वॉटकंसल्ट और स्नैपडील के साथ साझेदारी कर 'किड्सनॉटफॉरसेल'अभियान शुरू किया है।  एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में हर घंटे सात बच्चे खोते हैं इनमें से आधे कभी घर नहीं लौट पाते हैं। 2016 और 2017 के बीच, लगभग एक लाख बच्चे गुमशुदा हुए। मानव तस्करी दुनिया में तीसरा सर्वाधिक फैला हुआ अपराध है। 'किड्सनॉटफॉरसेल'अभियान का मकसद भारत में बाल तस्करी की समस्या पर जागरूकता बढ़ाना है। सेव द चिल्ड्रन की हेड ऑफ कैंपस प्रज्ञा वत्स ने इस बारे में कहा, "बच्चे सबसे आसान निशाना होते हैं। इसलिए उनकी तस्करी कर उन्हें अमानवीय परिस्थितियों में काम करने के लिए मजबूर किया जाता है, उनका शोषण किया जाता है और उनसे वेश्यावृत्ति, मजदूरी या घरेलू काम कराया जाता है। सर्वाधिक अमानवीय अपराध, 'मानव तस्करी'के कारण बच्चे सदैव के लिए अपना बचपन खो देते हैं। हमें इस अमानवीयता को रोकना होगा। इसलिए हमने 'किड्सनॉटफॉरसेल'अभियान शुरू किया किया है।"स्नैपडील के प्रवक्ता ने कहा, "बच्चों की तस्करी एक गंभीर समस्या है। इस साल ग्राहकों द्वारा दिए गए डोनेशन के माध्यम से सरकार से बच्चों की सुरक्षा के लिए कठोर कार्रवाई करने का निवेदन किया गया है।"केंद्र सरकार ने रविवार को संसद में भारत के पहले ट्रैफिकिंग ऑफ र्पसस (प्रिवेंशन, प्रोटेक्शन एवं रिहैबिलिटेशन) विधेयक, 2018 का प्रारूप पेश कर इस दिशा में कदम उठाया है।

भारत ने एंटीगुआ से चोकसी को हिरासत में लेने को कहा

0
0
india-said-antigua-arrest-choksi
नई दिल्ली, 30 जुलाई, भारत ने एंटीगुआ एवं बरबुडा से पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले के आरोपी मेहुल चोकसी को हिरासत में लेने की मांग की है ताकि वह देश छोड़कर भाग न पाए।  विश्वस्त सूत्रों ने सोमवार को बताया कि विदेश मंत्रालय ने एंटीगुआ एवं बरबुडा सरकार से चोकसी के उनके देश में होने के बारे में पुष्टि करने को कहा है। एक सूत्र के ने बताया, "हमारे उच्चायुक्त की एंटीगुआ एवं बरबुडा सरकार के संबद्ध अधिकारी से आज (सोमवार) मुलाकात हो रही है।"उन्होंने कहा, "हम लगातार यहां सरकारी एजेंसियों और सरकार के संपर्क में हैं।"पंजाब नेशनल बैंक के 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में वांछित चोकसी ने स्वीकार किया है कि उसने पिछले साल एंटीगुआ की नागरिकता ली थी। पीएनबी धोखाधड़ी मामले में चोकसी के साथ उसका भतीजा नीरव मोदी भी आरोपी है।

दिल्ली : पुराने यमुना पुल पर रेल यातायात बहाल

0
0
trafik-restore-on-old-yamuna-bridge
नई दिल्ली, 30 जुलाई, पुराने यमुना पुल पर रेल यातायात सोमवार को दोबारा बहाल कर दिया गया। नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण रविवार आधी रात से इस पुल पर रेल यातायात बंद कर दिया गया था। उत्तर रेलवे (एनआर) के प्रवक्ता नितिन चौधरी ने बताया, "रेल यातायात बहाल कर दिया गया है, क्योंकि अब ट्रेनों के लिए मार्ग सुरक्षित है। यातायात सुबह 11 बजे बहाल किया गया था।"उन्होंने कहा कि इंजीनियर पुल की स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं। इसके पहले यमुना पुल के बंद होने से रेल विभाग ने 27 पैसेंजर गाड़ियों को रद्द कर दिया था, 14 एक्सप्रेस गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित कर दिया और तीन एक्सप्रेस गाड़ियों को रद्द कर दिया था। दिल्ली पुलिस ने जलस्तर 205.52 मीटर पहुंचने के बाद रविवार शाम पुल बंद करने का आदेश जारी किया था।

रांची में परिवार के 7 सदस्यों ने आत्महत्या की

0
0
7people-in-family-comit-sucide-in-ranchi
रांची, 30 जुलाई, झारखंड के रांची में सोमवार को एक परिवार के सात सदस्यों ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक प्रमुख निजी कंपनी काम करने वाले दीपक कुमार झा ने माता-पिता, भाई, पत्नी और दो बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली। परिवार किराए के घर में रहता था। पुलिस ने दोनों भाइयों का शव पंखे से लटकता पाया। मकान मालिक ए. मिश्रा के मुताबिक, दीपक झा (40) अपना खुद का व्यवसाय करना चाहते थे, लेकिन कर्ज में डूबे हुए थे। उनके छोटे भाई (30) रुपेश झा बेरोजगार थे। पांच अन्य सदस्य बिस्तर पर मृत पाए गए। मृत बच्चों में एक बेटा और एक बेटी शामिल हैं। यह घटना बोरिया इलाके में हुई। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। संदिग्ध आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनीष गुप्ता ने पत्रकारों को बताया, "शुरुआती जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। जांच पूरी होने दीजिए।"इस घटना के बारे में तब पता चला जब दीपक झा की बेटी को स्कूल ले जाने वाली बस का चालक सोमवार सुबह लगातार हॉर्न बजाता रहा। एक छात्रा ने घर का दरवाजा खटखटाया और शवों को देखा। पिछले 10 दिनों में झारखंड में इस तरह की यह दूसरी घटना है। इससे पहले हजारीबाग में कर्ज में डूबे एक परिवार के छह सदस्य मृत पाए गए थे। पुलिस इस बात को लेकर स्पष्ट नहीं है कि यह सामूहिक आत्महत्या का मामला है या सामूहिक हत्या का।

बिहार : भाजपा विधान पार्षद का राज्यपाल के लिये आपत्तिजनक टिप्पणी

0
0
bjp-mlc-comment-on-governor-tejaswi-viral-video
पटना, 30 जुलाई, बिहार विधान परिषद के सदस्य (विधान पार्षद) और भाजपा नेता नवल किशोर यादव ने बिहार के राज्यपाल को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने नवल किशोर के राज्यपाल पर आपत्तिजनक टिप्पणी की बात कहते हुए एक वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर साझा किया। तेजस्वी यादव ने वीडियो साझा करते हुए ट्वीट कर कहा, "भाजपा एमएलसी खुलेतौर पर बिहार के राज्यपाल को धमकी दे रहे हैं क्योंकि वे शिक्षा माफिया के खिलाफ काम कर रहे हैं और राज्य सरकार से कानून और व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठा रहे हैं।"तेजस्वी ने आगे कहा,"क्या भाजपा उन गुंडों की पार्टी नहीं है जो राज्यपाल को धमकी देने में भी संकोच नहीं करते। शर्म की बात है।"वीडियो में नवल साफ कहते नजर आ रहे हैं, "राज्यपाल का नाना हैं? जो कह देंगे सो हो जाएगा। मारेंगे घूंसे-घूंसे।"उल्लेखनीय है कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक इन दिनों उच्च शिक्षा के प्रति गंभीर नजर आ रहे हैं और उन्होंने कई तरह के कदम उठाने के सख्त निर्देश दिए हैं।

IRCTC मामले में अदालत ने लालू, राबड़ी को समन भेजा

0
0
court-notice-to-lalu-rabri-on-irctc-issue
नई दिल्ली, 30 जुलाई,  वर्ष 2006 के आईआरसीटीसी होटलों के रखरखाव अनुबंध मामले में यहां अदालत ने सोमवार को पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव व अन्य के खिलाफ समन जारी किए। मामला 2006 में रांची और पुरी में दो आईआरसीटीसी होटलों के अनुबंधों के आवंटन में कथित अनियमितताओं से संबंधित है, जिसमें एक निजी कंपनी द्वारा पटना में एक महत्वपूर्ण जगह पर तीन एकड़ का व्यावसायिक प्लॉट बतौर घूस दिया गया था। विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने आरोपपत्र पर संज्ञान लेते हुए उन्हें 31 अगस्त को अदालत में पेश होने के लिए कहा। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अप्रैल में भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के होटल रखरखाव अनुबंध मामले में 12 लोगों और दो कंपनियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था। इन लोगों में लालू प्रसाद, उनकी पत्नी एवं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनके बेटे और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, आईआरसीटीसी के तत्कालीन प्रबंध निदेशक पी.के. गोयल, सुजाता होटल के निदेशक विनय और विजय कोचर, राजद सासंद प्रेम चंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था। इनके अलावा सीबीआई के आरोपपत्र में रेलवे बोर्ड के अतिरिक्त सदस्य बी.के. अग्रवाल का भी नाम है, जो उस समय आईआरसीटीसी के समूह महाप्रबंधक (जीजीएम) थे।

तेजस्वी, शत्रुघ्न ने 'सुपर 30'के खिलाफ लगाए गए आरोपों को साजिश बताया

0
0
conspiracy-against-super 30-said-shatrughan-sinha-tejaswi-kushwaha
पटना, 30 जुलाई, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए देशभर में चर्चित संस्थान 'सुपर 30'को कुछ लोगों द्वारा बदनाम करने की साजिश की भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने निंदा की है। केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भी आनंद कुमार के बचाव में उतरे। 'बिहारी बाबू'के नाम से चर्चित शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर कहा, "मैं सुपर 30 के आनंद कुमार पर गर्व करता हूं। आशा है समाज के लोग इन प्रायोजित मुद्दों के विरोध में आनंद कुमार के साथ खड़े होंगे, जिससे वह अपने देश को शीर्ष पर ले जाने के मिशन जारी रख सकें।"एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि कुछ लोग निहित स्वार्थ में जिसका सुपर 30 से कोई संबंध नहीं है के कारण बिहार के बच्चों का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, "मैं व्यक्तिगत रूप से आनंद को जानता हूं, निसंदेह उनका काम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है, इसमें कुछ लोग बाधा डाल रहे हैं।"केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर कहा, "यह दुखद है कि सुपर 30 के संचालक आनंद कुमार के खिलाफ अभियान छेड़कर कुछ खास समूह उनकी छवि को धूमिल कर रहे हैं। समाज के मेहनतकश वंचित, शोषित व पिछड़े तबके वाली पृष्ठभूमि से निकलकर आनंद की सुपर 30 ने बिहार और भारत का नाम रोशन किया है जिसकी प्रशंसा की जानी चाहिए।"बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने लोगों को आनंद के साथ खड़े होने की अपील करते हुए ट्वीट कर कहा, "प्रत्येक बिहारी को आनंद की उपलब्धियों और पुरस्कारों पर गर्व है। उन्होंने राज्य के लिए कड़ी मेहनत और समर्पण के माध्यम से प्रसिद्घि पाई है। उन्होंने गरीब बच्चों को मार्गदर्शन देकर नया जीवन दिया है। चलो एकजुटता से उनके साथ खड़े हो जाओ।"राजद नेता ने कहा कि आनंद कुमार को बदनाम करने के लिए कुछ ताकतें मीडिया में सुपर 30 के खिलाफ गलत प्रचार करवा रही हैं। उन्होंने कहा कि आनंद गरीब बच्चों को शिक्षित करते हैं, यही कारण है कि उन पर एक बायोपिक भी बन रही है।

अमरनाथ यात्रा में 724 तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना

0
0
724-piligrim-depart-to-amarnath-on-monday
जम्मू, 30 जुलाई, अमरनाथ यात्रा के लिये 724 श्रद्धालुओं का नया जत्था आज जम्मू से रवाना हुआ। अधिकारियों ने बताया कि 19 वाहनों के काफिले में रवाना हुआ श्रद्धालुओं का यह जत्था दिन के अंत तक दोनों आधार शिविरों तक पहुंचेगा। इसके लिये मार्ग में कड़े सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं। 60 दिवसीय अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू हुई थी। अधिकारी ने बताया कि बीती शाम तक कुल 2.58 लाख श्रद्धालु अमरनाथ गुफा में दर्शन कर चुके हैं। पिछले सप्ताह यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की संख्या में गिरावट आयी थी। यात्रा 26 अगस्त को रक्षा बंधन त्योहार के दिन समाप्त होगी। अधिकारी ने बताया, ‘‘अमरनाथ यात्रा के 32वें दिन यानी कल 3,131 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में दर्शन किए। अब तक 2,58,487 श्रद्धालु पवित्र गुफा में शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं।’’ 


गुड़गांव प्रशासन ने 12 पबों को बंद किया

0
0
12-pub-close-in-gurugram
गुड़गांव, 30 जुलाई, हरियाणा के गुड़गांव जिला प्रशासन ने यहां एमजी रोड पर स्थित 12 पब और बार पर कार्रवाई की है। ये पब और बार अपने परिसरों में कथित तौर पर देह व्यापार कराते हुए पाए गए थे। गुड़गांव पुलिस और आबकारी विभाग ने 22 जुलाई को और कल पबों और बार पर छापे मारे थे और वहां अनैतिक गतिविधियां होने का पता चला था। इसके बाद कल देर रात 12 पब और बार को बंद करने का फैसला किया गया। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन की टीम ने जब कल रात पब पर छापे मारे थे तब उनके साथ हरियाणा के मंत्री राव नरबीर सिंह और गुड़गांव के पुलिस आयुक्त के के राव भी थे। अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सहारा मॉल, एमजीएफ मॉल, जेएमडी मॉल के पब और एमजी रोड में स्थित अन्य पब में कथित देह व्यापार पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

केजरीवाल ने सीसीटीवी परियोजना को हरी झंडी दी

0
0
kejriwal-green-signal-to-cctv-project
नयी दिल्ली, 30 जुलाई, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में सीसीटीवी लगाने की महत्वाकांक्षी परियोजना को हरी झंडी दे दी है। वह चाहते हैं कि यह विषय एक सप्ताह के भीतर उनकी कैबिनेट के एजेंडे में शामिल हो। अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी। केजरीवाल ने कल बागी तेवर दिखाते हुए कहा था कि सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए पुलिस से ‘‘अनिवार्य अनुमति की जरूरत नहीं’’ होनी चाहिए। उन्होंने इस दौरान उपराज्यपाल अनिल बैजल द्वारा सीसीटीवी कैमरे संबंधी दिशानिर्देश पर काम करने के लिए गठित समिति की रिपोर्ट फाड़ दी थी। पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन और अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने आज फिर दोहराया कि दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए पुलिस की अनुमति की जरूरत नहीं होगी। अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सीसीटीवी कैमरे की परियोजना को हरी झंडी दे दी है। उन्होंने एक सप्ताह के अंदर कैबिनेट के सामने परियोजना का एजेंडा रखने का निर्देश भी दिया है।

एनआरसी निष्पक्ष है, घबराने की जरुरत नहीं : राजनाथ

0
0
nrc-fair-rajnath-singh
नयी दिल्ली, 30 जुलाई , गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि असम के लिए राष्ट्रीय नागरिक पंजी का मसौदा पूरी तरह ‘‘निष्पक्ष’’ है और जिनका नाम इसमें शामिल नहीं है उन्हें घबराने की जरुरत नहीं है क्योंकि उन्हें अपनी भारतीय नागरिकता साबित करने का मौका मिलेगा। गृह मंत्री की यह टिप्पणी आज उस वक्त आयी है जब एनआरसी के प्रकाशित मसौदे में असम के करीब 40 लाख निवासियों के नाम शामिल नहीं हैं। उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘किसी के भी खिलाफ कोई बलपूर्वक कार्रवाई नहीं की जाएगी। इसलिए किसी को भी घबराने की जरुरत नहीं है। यह एक मसौदा है ना कि अंतिम सूची।’’  सिंह ने कहा कि अगर किसी का नाम अंतिम सूची में शामिल नहीं है तो वह विदेशी न्यायाधिकरण का दरवाजा खटखटा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोग अनावश्यक रूप से डर का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि किसी तरह की शंका या डर की जरुरत नहीं है। एनआरसी की प्रक्रिया निष्पक्ष रूप से पूरी की गई है।’’  सिंह ने कहा कि हो सकता है कि कुछ लोग अनिवार्य दस्तावेज जमा ना करा पाए हों और उन्हें दावों तथा आपत्तियों की प्रक्रिया के जरिए पूरा मौका दिया जाएगा। गृह मंत्री ने कहा कि दावों और आपत्तियों के निस्तारण के बाद ही अंतिम एनआरसी जारी किया जाएगा और यहां तक कि इसके बाद भी हर व्यक्ति को विदेशी न्यायाधिकरण का दरवाजा खटखटाने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘इसका मतलब है कि जिनके नाम अंतिम एनआरसी में नहीं है उन्हें न्यायाधिकरण के पास जाने का मौका मिलेगा। किसी के भी खिलाफ किसी बलपूर्वक कार्रवाई का सवाल ही नहीं उठता।’’  उन्होंने कहा कि एनआरसी की प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ की गई और इसे उच्चतम न्यायालय की निगरानी में किया गया। 

काला धन मामले में चिदंबरम की पत्नी, बेटे और बहू को अदालत में पेश होने के निर्देश

0
0
court-order-chidambaram-faimly-to-be-in-court-on-black-money
चेन्नई, 30 जुलाई, एक स्थानीय अदालत ने आज पूर्व केंद्रीय वित्त पी. चिदंबरम के परिवार के सदस्यों को निर्देश दिया कि वे काले धन के एक मामले में 20 अगस्त को अदालत के समक्ष पेश हों।  मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (सीएमएम) एल. मलारवीजी ने चिदंबरम की पत्नी नलिनी, बेटे कार्ती, उनकी पत्नी श्रीनिधि को 20 अगस्त को व्यक्तिगत तौर पर पेश होने के निर्देश दिए, क्योंकि वे पहले के निर्देश के मुताबिक आज अदालत में पेश नहीं हुए। सीएमएम ने उनसे कहा कि वे अगले महीने अदालत में जरूर पेश हों।  आयकर विभाग के मुताबिक, कार्ती ने ब्रिटेन के मेट्रो बैंक में अपने खाते और अमेरिका की नैनो होल्डिंग्स में किए गए निवेश का खुलासा नहीं किया था।  विभाग ने कहा कि कार्ती ने अपने सह-स्वामित्व वाली कंपनी चेस ग्लोबल एडवाइजरी की ओर से किए गए निवेश का भी खुलासा नहीं किया था जो काला धन कानून के तहत अपराध है।  आयकर विभाग ने यह भी कहा कि तीनों ने ब्रिटेन के कैंब्रिज में अपनी 5.37 करोड़ रुपए की संपत्ति और अमेरिका में 3.28 करोड़ रुपए की संपत्ति भी नहीं घोषित की।  विभाग ने काला धन (अघोषित विदेशी आय एवं संपत्तियां) एवं करारोपण कानून की धारा 50 के तहत उनके खिलाफ अभियोजन शुरू किया। 

आम उत्पादन 2017-18 में 8 प्रतिशत बढ़कर 2.10 करोड़ टन रहने का अनुमान

0
0
mango-production-increase
नयी दिल्ली, 30 जुलाई, देश में आम का उत्पादन फसल वर्ष 2017-18 में 8 प्रतिशत बढ़कर 2.10 करोड़ टन रहने का अनुमान है। प्रमुख उत्पादक राज्यों में अच्छी फसल से आम का उत्पादन बढ़ा। इससे पिछले फसल वर्ष में आम का उत्पादन 1.95 करोड़ टन था।  कृषि मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘देश में आम का उत्पादन हर साल बढ़ रहा है। सरकार ने आम का उत्पादन और निर्यात बढ़ाने के लिये कई कदम उठाये हैं।’’  अधिकारी ने कहा कि केंद्र प्रायोजित योजना एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत आम की उत्पादकता बढ़ाने पर गौर किया जा रहा है। ताजा आंकड़े के अनुसार आम का अधिकतम उत्पादन उत्तर प्रदेश से अनुमानित है। उसके बाद क्रमश: आंध्र प्रदेश और कर्नाटक का स्थान है। उत्तर प्रदेश में आम का उत्पादन 2017-18 में 45.4 करोड़ टन रहने का अनुमान है जो इससे पूर्व वर्ष में 43.4 लाख टन था। वहीं आंध्र प्रदेश में 44.8 लाख टन तथा कर्नाटक में 18.1 लाख टन अनुमानित है। अधिक उत्पादन के बावजूद इसका निर्यात 50,000 टन सालाना भी नहीं है।

कोहली के पास आईसीसी रैकिंग में स्मिथ को पछाड़ने का मौका

0
0
kohli-chance-to-become-no-one-in-test
दुबई, 30 जुलाई, भारतीय कप्तान विराट कोहली एक अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ यहां शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को पछाड़कर नंबर एक पर काबिज हो सकते हैं । गेंद से छेड़खानी मामले में 12 महीने का प्रतिबंध झेल रहे स्मिथ से कोहली 26 अंक पीछे हैं । उन्हें स्मिथ को पछाड़ने के लिये इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा ।  बल्लेबाजों में इंग्लैंड और भारत दोनों के पांच पांच बल्लेबाज शीर्ष 50 में हैं । भारत के चेतेश्वर पुजारा छठे, लोकेश राहुल 18वें, अजिंक्य रहाणे 19वें, मुरली विजय 23वें और शिखर धवन 24वें स्थान पर हैं ।वहीं इंग्लैंड के जो रूट तीसरे, एलेस्टेयर कुक 13वें, जानी बेयरस्टा 16वें , बेन स्टोक्स 28वें और मोईन अली 43वें स्थान पर हैं । गेंदबाजों में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन नंबर वन की रैंकिंग बरकरार रखने की कोशिश करेंगे ।  स्टुअर्ट ब्राड 12वें स्थान पर है ।दूसरी ओर भारत के छह गेंदबाज शीर्ष 30 में हैं । रविंद्र जडेजा तीसरे, आर अश्विन पांचवें, मोहम्मद शमी 17वें, भुवनेश्वर कुमार 25वें , ईशांत शर्मा 26वें और उमेश यादव 28वें स्थान पर हैं । भारत के बायें हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव 56वें स्थान पर है । आईसीसी टेस्ट टीम की रैंकिंग में इंग्लैंड पांचवें स्थान पर है और वह इसमें सुधार करना चाहेगा ।  इंग्लैंड की टीम 5 . 0 से जीतती है तो उसके 10 अंक बढ जायेंगे । ऐसे में भारत और उसके बीच अंक का अंतर 28 से घटकर सिर्फ पांच अंक का रहा जाएगा।  वहीं भारत 5 . 0 से जीतता है तो उसके 129 अंक हो जायेंगे और इंग्लैंड 94 अंक के साथ छठे स्थान पर आ जायेगा । 

असम की नागरिकता सूची से 40 लाख से ज्यादा लोग बाहर

0
0
40-laks-people-out-from-voter-list-aasaam
गुवाहाटी, 30 जुलाई, असम में सोमवार को जारी राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के मसौदे से कुल 3.29 करोड़ आवेदकों में से 40 लाख से ज्यादा लोगों को बाहर किए जाने से उनके भविष्य को लेकर चिंता पैदा हो गई है और साथ ही एक राष्ट्रव्यापी राजनीतिक विवाद पैदा हो गया है। नागरिकों की मसौदा सूची में 2.89 करोड़ आवेदकों को मंजूरी दी गई है। यह मसौदा असम में रह रहे बांग्लादेशी आव्रजकों को अलग करने का लंबे समय से चल रहे अभियान का हिस्सा है। 10 लाख आवेदकों को नागरिकता देने से इंकार किए जाने के बाद पैदा हुए विवाद पर केंद्र सरकार ने लोगों से भयभीत न होने और विपक्ष से इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करने का आग्रह किया है। मसौदे को जारी करने वाले भारत के रजिस्ट्रार जनरल शैलेश ने कहा कि उन आवेदकों को प्र्याप्त अवसर दिए जाएंगे, जो दावे और आपत्ति करना चाहते हैं। वे 30 अगस्त से 28 सितंबर तक अंतिम सूची तैयार किए जाने से पहले अपने दावे और आपित्त दाखिल कर सकते हैं। सूची को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया 31 दिसंबर, 2018 तक पूरी हो जानी चाहिए। शैलेश ने इस दिन को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा, "यह एनआरसी का मसौदा है, यह अंतिम एनआरसी नहीं है। सभी वास्तविक भारतीय नागरिकों को अंतिम एनआरसी में अपने नाम दाखिल कराने के लिए पर्याप्त अवसर दिए जाएंगे।"एनआरसी के राज्य समन्वयक प्रतीक हजेला ने कहा कि 40,07,707 लोग, जिनके नाम सूची में शामिल नहीं हैं, उन्हें खामियों के बारे में अलग-अलग पत्रों के माध्यम से सूचित किया जाएगा और उनके विवरण का खुलासा नहीं किया जाएगा। 

दिल्ली के केंद्रीय गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव (पूर्वोत्तर) सत्येंद्र गर्ग ने चिंताओं के बीच कहा कि जिनके नाम इस सूची में शामिल नहीं हैं, उन्हें किसी भी हिरासत शिविर या विदेशी न्यायाधिकरण में नहीं ले जाया जाएगा। एनआरसी मसौदे के प्रकाशन के बाद तनाव फैलने की आशंका के मद्देनजर असम में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नागरिकता रजिस्टर के आलोचकों का कहना है कि यह कदम असम से आव्रजक मुस्लिमों को बाहर निकालने के लिए उठाया गया है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इसका समर्थन कर रही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने असम और मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि जिनलोगों के पास आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज थे, उनको भी छोड़ दिया गया, क्योंकि अधिकारी उन कागजात से संतुष्ट नहीं थे। बनर्जी ने कहा, "40 लाख लोगों को छोड़ दिया गया है, जिनमें हिंदू और मुस्लिम शामिल हैं। उनके इंटरनेट समेत संपर्क के सभी साधन काट दिए गए हैं, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण हैं। हम उनसे संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। क्या यह उनको भयभीत करने की कोशिश है? हमें संदेह है।"तृणमूल और समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने राज्यसभा में हंगामा किया और कार्यवाही में बार-बार बाधा उत्पन्न की, जिसके परिणामस्वरूप सदन को स्थगित करने के लिए मजबूर होना पड़ा। कांग्रेस ने सरकार से एक सर्वदलीय बैठक आयोजित करने के लिए कहा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी भारतीय नागरिक को सूची से बाहर नहीं छोड़ा जाएगा।

कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा, "सरकार को तुरंत सभी पार्टियों के नेताओं की एक बैठक बुलानी चाहिए और उन कदमों के बारे में सूचित करना चाहिए, जिन्हें लेने का प्रस्ताव है।"केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि एनआरसी का मसौदा कोई अंतिम सूची नहीं है और उन्होंने विपक्ष से इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करने की अपील की। राजनाथ ने कहा, "एनआरसी में जो भी कार्य चल रहा है, वह सर्वोच्च न्यायालय की देखरेख में हो रहा है। ऐसा कहना कि सरकार ने यह किया है और यह अमानवीय व क्रूर है..इस तरह के आरोप निराधार हैं। किसी के खिलाफ किसी दंडात्मक कार्रवाई का कोई सवाल नहीं है।"उन्होंने कहा, "कुछ लोग अनावश्यक डर का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ गलत सूचनाएं भी फैलाई जा रही हैं। हो सकता है कि कुछ लोग जरूरी दस्तावेज जमा करने में सक्षम नहीं हो सके हों। उन्हें दावों व आपत्ति प्रक्रिया के जरिए पूरा अवसर दिया जाएगा।"असम सरकार ने दिसंबर 2013 में एनआरसी को अपडेट करने की प्रक्रिया शुरू की थी। राज्य के सभी निवासियों को अपने दस्तावेजों को पेश करने के लिए कहा गया था, ताकि यह साबित हो सके कि उनके परिवार 24 मार्च, 1971 से पहले भारत में रह रहे थे।

मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा से हाथ मिलाना पीड़ादायक रहा : महबूबा

0
0
bjp-painfull-allias-mahbooba
जम्मू, 30 जुलाई,  पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे तब जम्मू एवं कश्मीर समृद्ध हुआ था, लेकिन आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा से हाथ मिलाने के बावजूद उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के 19वें स्थापना दिवस पर यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए महबूबा ने कहा, "यद्यपि उस समय पीडीपी कांग्रेस के साथ एक सत्ताधारी गठबंधन में थी, लेकिन जब वाजपेयी प्रधानमंत्री थे तब राज्य समृद्ध हुआ था।"उन्होंने हालांकि कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्रित्व काल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से हाथ मिलाने के बावजूद उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा। महबूबा ने भाजपा से हाथ मिलाने के अपने दिवंगत पिता मुफ्ती मुहम्मद सईद के निर्णय को जायज ठहराया। उन्होंने कहा, "मुफ्ती साहब 2015 में भाजपा के साथ हाथ मिलाने पर इसलिए सहमत हुए, क्योंकि वाजपेयी के शासन के दौरान हमारे बीच एक अच्छी आपसी समझ थी।"उन्होंने आगे कहा, "लेकिन इस बार यह एक कठिन निर्णय था। भाजपा के साथ गठबंधन बनाना जहर पीने जैसा था।"
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images