Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

कांग्रेस की एनआरसी पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग

0
0
congress-demand-all-party-meeting-on-nrc
नई दिल्ली, 30 जुलाई, कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार को 'असम के राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के अंतिम मसौदे के प्रकाशन से पैदा हुई स्थिति के बारे में'जल्द से जल्द राजनीतिक पार्टियों को अवगत कराने के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए।   कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने मीडिया से कहा कि यह मुद्दा एक राज्य के भीतर के साथ-साथ राज्यों के बीच का मुद्दा भी बन गया है और इसके बाह्य आयाम भी हो सकते हैं। उन्होंने कहा, "सरकार को स्थिति व इससे निपटने के लिए उठाए जाने वाले प्रस्तावित कदमों के बारे में सभी दलों को सूचित करने के लिए एक बैठक बुलानी चाहिए।"आनंद शर्मा ने कहा कि इस मुद्दे के निहितार्थ सिर्फ असम के लिए नहीं हैं, बल्कि पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, ओडिशा व मेघालय राज्यों के लिए भी हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से एनआरसी का कार्य किया गया, उससे सरकार की विश्वसनीयता पर सवाल उठता है। उन्होंने कहा, "जैसा कि हमें बताया गया है कि मूल निवासी प्रभावित हुए हैं, चाय बागान के श्रमिक प्रभावित हुए हैं। सरकार ने 16 दस्तावेजों की सूची दी है और इनमें से एक भी पर्याप्त है। हमें सूचित किया गया है कि बहुत बड़ी संख्या में लोगों के पास कई दस्तावेज थे।"आनंद शर्मा ने कहा कि मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए और इसका हल असम समझौते के दायरे में पाया जा सकता है। असम समझौते पर 1985 में केंद्र व असम सरकारों के बीच व दूसरी तरफ ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (आसू) व अब निष्क्रय हो चुके ऑल असम गण संग्राम परिषद (एएजीएसपी) के बीच तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए गए थे। शर्मा ने दावा किया कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में अपनी टिप्पणी में कबूल किया कि एनआरसी को तैयार करने में कुछ कमियां थीं। राजनाथ सिंह ने कहा कि सोमवार को प्रकाशित हुआ एनआरसी का अंतिम मसौदा, अंतिम सूची नहीं है और विपक्षी दलों से इसका राजनीतिकरण नहीं करने का आग्रह किया।

अपहरण के आरोपी सबसे अधिक सांसद-विधायक भाजपा से

0
0
maximum-bjp-mla-mp-abduction-chargesheeted
नई दिल्ली, 30 जुलाई, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कम से कम 16 सांसदों और विधायकों के खिलाफ अपहरण से संबंधित आपराधिक मामले दर्ज हैं।  यह भारत में किसी भी राजनीतिक दल से सबसे ज्यादा है। मौजूदा 4,867 सांसदों और विधायकों द्वारा दाखिल हलफनामों के एक विश्लेषण से यह खुलासा हुआ है। चुनाव एवं राजनीतिक सुधारों के लिए काम करने वाली एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स द्वारा सोमवार को यह निष्कर्ष जारी किया गया। निष्कर्ष में कहा गया है कि 770 सांसदों और 4,086 विधायकों के हलफनामों से यह खुलासा हुआ कि 1,024 या कुछ 21 फीसदी देश के सांसदों-विधायकों ने यह घोषित किया है कि उनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसमें से 64 ने अपने खिलाफ अपहरण से संबंधित मामलों की घोषणा की है। इसमें से 17 विभिन्न राजनीतक दलों से ताल्लुक रखते हैं, जबकि चार निर्दलीय हैं। भाजपा इस सूची में शीर्ष पर है। जबकि कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) दोनों दूसरे स्थान पर हैं। दोनों के छह-छह सदस्य इस सूची में शामिल हैं। एडीआर के मुताबिक, सूची में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के पांच, बीजू जनता दल (बीजद) और द्रमुक के चार-चार, समाजवादी पार्टी (सपा), तेदेपा के तीन-तीन, तृणमूल कांग्रेस, माकपा, और शिवसेना के दो-दो सदस्य शामिल हैं। साथ ही इस सूची में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा), जद (यू), टीआरएस और उत्तर प्रदेश की निषाद पार्टी के एक-एक सदस्य का नाम भी शामिल है। अपहरण से संबंधित आरोपों की घोषणा करने वाले विधायकों में बिहार व उत्तर प्रदेश से नौ-नौ, महाराष्ट्र के आठ, पश्चिम बंगाल के छह, ओडिशा व तमिलनाडु से चार-चार, आंध्र प्रदेश, गुजरात व राजस्थान से तीन-तीन, और छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल, पंजाब व तेलंगाना से एक-एक सदस्य शामिल हैं।

कोई मुझे कम उम्र का किरदार देने को तैयार नहीं था : दलजीत कौर

0
0
no-one-giving-me-main-role-because-of-age-daljeet-kaur
नई दिल्ली, 30 जुलाई, अभिनेत्री दलजीत कौर का कहना है कि भारतीय टेलीविजन कार्यक्रम निर्माता उन्हें कम उम्र के किरदारों में रखने के लिए इच्छुक नहीं थे, क्योंकि वह एक बच्चे की मां और 35 साल की हैं। दलजीत एक साल बाद अलौकिक थ्रिलर कार्यक्रम 'कयामत की रात'के साथ छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं। छोटे पर्दे पर उम्र, वैवाहिक स्थिति और मातृत्व को देखे जाने के सवाल पर 35 वर्षीय दलजीत ने आईएएनएस को बताया, "मैं एक साल से इसका सामना कर रही हूं। मैं युवा दिखती हूं। वे (निर्माता) मुझसे मां के किरदार के लिए संपर्क करेंगे और कहेंगे कि आप युवा दिख रही हैं।"उन्होंने कहा, "तो आप मुझे किसी और चीज के लिए क्यों कास्ट नहीं करते? क्योंकि मैं एक मां हूं? इसलिए इस विचार के साथ मेरा टकराव मुझे वास्तव में परेशान करता है।"दलजीत ने कहा कि लोग उन्हें कास्ट करते वक्त चिंतित रहते हैं। उन्होंने कहा, "मैं एक अच्छी अभिनेत्री हूं। मुझे एक रोमांटिक सीन देकर देखिए कि मैं उसे कैसे करती हूं। ऐसा करने के लिए कोई भी तैयार नहीं होगा। मैंने कई किरदारों के लिए ऑडिशन दिया, लेकिन वे सभी अपने दिमाग में इसी बात को लेकर बैठे थे कि आप मां की तरह नहीं लगतीं और न ही युवा दिखती हैं, क्योंकि वे जानते थे कि मेरा एक बेटा भी है।"अभिनेत्री ने 'कयामत की रात'में उन्हें एक भूमिका देने के लिए एकता कपूर का धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में वह करुणा का किरदार निभा रही हैं।

सेवासदन में भारतीय विवाह संस्था का क्रिटिक - गरिमा श्रीवास्तव

0
0
  • हिन्दू कालेज में  प्रेमचंद जयंती 

prem-chnd-anniversery-in-hindu-college
दिल्ली (आर्यावर्त डेस्क) 31 जुलाई, । प्रेमचंद समाज की गतिविधियों को शब्द और संवाद ही नहीं देते बल्कि उसमें दखल भी देते हैं। सेवासदन में भारतीय विवाह संस्था का क्रिटिक भी प्रेमचंद बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत करते हैं जो सामाजिक कुप्रथाओं के कारण दाम्पत्य में बेड़ी का काम करता है। सेवासदन की नायिका सुमन के द्वारा विद्रोह की कोशिश विवाह संस्था के रूढ़िवादी स्वरूप का नकार है। उक्त विचार सुप्रसिद्ध आलोचक और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हिंदी की आचार्य गरिमा श्रीवास्तव ने हिन्दू कालेज में हिंदी साहित्य सभा के एक कार्यक्रम में व्यक्त किये। 'प्रेमचंद का महत्त्व : संदर्भ सेवासदन'  शीर्षक से हुए इस आयोजन में श्रीवास्तव ने कहा कि जब व्यक्तित्व के स्वतंत्र विकास के अवसर अनुपलब्ध हों तो अनमेल विवाह के शिकार स्त्री पुरुष स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान नहीं कर सकते। 

प्रो श्रीवास्तव ने उर्दू उपन्यासों की परम्परा में लिखे गए उमराव जान और सेवासदन की तुलना करते हुए तत्कालीन सामाजिक- राजनैतिक परिस्थितियों का भी विस्तृत विवरण दिया।  वहीं सेवासदन के मूल उर्दू संस्करण बाजारेहुस्न की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि  बाजारेहुस्न और सेवासदन को आमने सामने रखा जाए तो कुछ दिलचस्प तथ्य हाथ लगते हैं। जहाँ बाजारेहुस्न में सौंदर्य, यौवन, राग, वासना, इच्छा न जाने कितनी अर्थ ध्वनियाँ समाहित हैं, उसकी  तर्जुमे को वे सेवासदन यानी सेवा का घर बना देते हैं। उन्होंने कहा कि प्रेमचंद का समय बौद्धिक संक्रमण से प्रभावित है जिसमें औपनिवेशिक  समाज बनाम परम्परागत भारतीय समाज, पम्परा बनाम आधुनिकता की टकराहटें और अंतर्विरोध सामने आ रहे थे जो वस्तुत: ऐतिहासिक प्रक्रिया का ही हिस्सा है।   

रचना पाठ के बाद युवा विद्यार्थियों से सवाल -जवाब सत्र में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रेमचंद जब समाज सुधार पर बात करते हैं तब उनका ध्यान बराबर इस बात पर रहता है कि पाठकों के संस्कारों को कहीं भी चोट न पहुंचे। यही वजह है कि सुमन सेवासदन में वे सारे कार्य करती दिखाई देती है जिनसे प्रतीत होता है कि मानो वह अपने पतित होने का प्रायश्चित कर रही हो। इससे पहले संयोजन कर रहे विभाग के अध्यापक डॉ पल्लव ने आयोजन के विषय की प्रस्तावना रखी। उन्होंने कहा कि प्रेमचंद की रचनाएं आज भी पढ़ी जा रही हैं तो इसका कारण प्रेमचंद का अपने युग के विभिन्न द्वद्वों से टकराकर रचनाकर्म करना है। विभाग के सह आचार्य डॉ हरींद्र कुमार ने प्रो गरिमा श्रीवास्तव का परिचय दिया तथा उनके साथ हिन्दू कालेज में अपनी पढ़ाई के दिनों के संस्मरण सुनाए।  विभाग की प्रभारी डॉ रचना सिंह ने श्रीवास्तव का स्वागत किया। कार्यक्रम में विभाग के अध्यापक डॉ बिमलेन्दु तीर्थंकर सहित अनेक विद्यार्थी तथा शोधार्थी उपस्थित थे। विभाग के वरिष्ठ अध्यापक डॉ रामेश्वर राय ने पुस्तकें तथा डॉ विजया स्ति ने स्मृति चिन्ह भेंट कर श्रीवास्तव का अभिनन्दन किया। अंत में एम ए उत्तरार्ध के छात्र आशीष द्विवेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया। 

मामा जी के राज्य में 43 साल के बाद भी पुनर्वासित नहीं

0
0
एकता परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर से की मुलाकात, कलेक्टर से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया एकता परिषद
no-rehablitation-in-mp
बालाघाट (आर्यावर्त डेस्क) 31 जुलाई, । आदिवासियों और वनवासियों से जुड़ी समस्याओ को लेकर एकता परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया। जिसमें आदिवासियों के वनअधिकार के निरस्त दावे का परीक्षण करना, गैर आदिवासियों के दावों पर विचार करना, कान्हा से वर्ष 1975 में विस्थापन के बाद पुनर्वास से छुट गये परिवारों का पुनर्वास इत्यादि मुद्दे प्रमुख है। एकता परिषद जिला बालाघाट के संयोजक सुरक्षालाल भोंडे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। इसके पूर्व बालाघाट जिला इकाई एकता परिषद की बैठक बस   स्टैण्ड स्थित सार्वजनिक धर्मशाला में की गयी। इस बैठक में राष्ट्रीय संयोजक अनीश कुमार और वरिष्ठ कार्यकर्ता अनिल गुप्ता के साथ भोपाल से कृष्णकुमार ने भागीदारी की। बैठक को सम्बोधित करते हुए अनीश कुमार ने कहा कि पिछली बार जिलास्तरीय रैली के आयोजन के बाद सरकार प्रशासनिक स्तर पर काम कर रही है, यह एक सकारात्मक पहल है। अनिल गुप्ता ने कहा कि राजा जी के नेतृत्व में जनआंदोलन 2018 की तैयारी होना प्रारंभ हो गया है, सभी लोगों को एकजुट होकर केन्द्र सरकार पर दबाव बनाया जाना चाहिए कि वह भूमि सुधार नीति की घोषणा करे। बैठक में विभिन्न ब्लॉकों से आये प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याओं को रखा और ब्लॉकवार जन आंदोलन 2018 में बालाघाट से 1000 सत्याग्रहियों की भागीदारी की रणनीति पर चर्चा की। ज्ञात हो कि एकता परिषद आगामी 2 अक्टूबर 2018 से पलवल में 25000 भूमिहीन दलित आदिवासी और गरीब किसान दिल्ली की ओर भूमि अधिकारों की मांग को लेकर कूच करेंगे। 

जिला कलेक्टर ने एकता परिषद द्वारा उठाये गये मुद्दे पर सिलसिलेवार कहा कि प्रशासन के द्वारा ग्राम स्तरीय वनअधिकार समिति की बैठक कर दावों की सत्यता की जांच और निरस्त दावे के परीक्षण की कार्यवाही तहसील स्तरीय वनअधिकार समिति के द्वारा किया जा रहा है। इसके बाद जिला स्तरीय वनअधिकार समिति के द्वारा कराकर अधिकार पत्र वितरित किये जायेंगे। कान्हा नेशनल पार्क से 1975 के ऐसे विस्थापित जिनका पुनर्वास नहीं हो सका है, उनकी सूची सौंपी गयी, इस पर जिलाकलेक्टर ने जांच कराकर कार्यवाही का भरोसा दिया। गढ़ी में पशु प्रजनन क्षेत्र में वर्षो से काबिज आदिवासियों को आवासीय पट्टा दिये जाने के सवाल पर कहा कि बरसात के बाद कार्यवाही करेंगे और जिन जमीनों पर आदिवासियों के मकान बनाये गये है उनको पशुपालन विभाग से लेकर आबादी भूमि घोषित कर मकान की सुविधाएं दी जायेंगी। एकता परिषद के प्रतिनिधिमंडल में अशोक मेश्राम बैहर, हीरामन कुणवते लांजी, कुशल मलाजखंड, कृष्णा भोपाल इत्यादि ने भाग लिया।

दुमका : बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है...

0
0
kanwad-for-basukinath
दुमका (अमरेन्द्र सुमन)श्रावणी मेला के चैथे दिन मंगलवार को बासुकिनाथ धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। पूरा मेला क्षेत्र देर रात्रि से केसरिया रंग से सराबोर होता दिख रहा है। शिवगंगा के चारों ओर भारी तादाद में श्रद्धालु देर रात से ही कतारबद्ध खड़े थे। दिन सोमवार को बाबाधाम में श्रद्धालुओं की संख्या देखकर ही मंगलवार को श्रद्धालुओं के सैलाब का अहसास हो चुका था। दुमका डीसी मुकेश कुमार ने सोमवार को ही अधिकारियों को निर्देश दे रखा था। पुरोहित पूजा के बाद प्रातः 4 बजे से श्रद्धालुओं ने अर्घा सिस्टम के माध्यम से बाबा पर जलार्पण शुरु कर दिया। श्रद्धालुओं की कतार लंबी थी, किन्तु प्रतिनियुक्त अधिकारी व सुरक्षाकर्मियों की वजह से श्रद्धालु सुगमता पूर्वक जलार्पण कर रहे थे। डीसी मुकेश कुमार सुबह से ही सिंह द्वार पर मौजूद थे। समय-समय पर रुट लाइन का निरीक्षण व अधिकारियों को महत्वपूर्ण निदेश वे देते रहे। पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल भी साथ में मौजूद थे। नंदी चैक से लेकर मंदिर परिसर तक बोल बम का नारा गुंजयमान था। प्रतिनियुक्त अधिकारी व कर्मी पूरी तत्परता से अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे थे। पूरे मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त सूचना सहायता कर्मी कर्तव्य स्थल पर उपस्थित थे। बिछड़े श्रद्धालुओं को उनके परिवार से मिलाने का काफी भारी तादाद में चल रहा था। जलार्पण काउंटर में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मी प्रतिनियुक्त थे ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है का नारा लगाते श्रद्धालु पूरे उत्साह में नजर आ रहे थे।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 31 जुलाई

0
0
सेवा निवृत्त कर्मियों का किया सम्मान 

sehore news
अपर कलेक्टर श्री विनोद चतुर्वेदी द्वारा 31 जुलाई, 2018 को सेवा निवृत्त हुए 14 शासकीय कर्मचारियों का कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया तथा उन्हें पीपीओ एवं परिचय पत्र प्रदान किए गए। सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारियों में सहायक शिक्षक श्री रामअवतार हरियाले, श्रीमती अंजना पांडे, श्री बंशीदास बैरागी, उच्च श्रेणी शिक्षक श्रीमती सुधा गुप्ता, जमादार श्री अनबर बेग, प्र.अ. श्री मधुकांत काजले, चेनमेन श्री रेवाराम, सहायक ग्रेड-2 श्री धनलाल हिनोलिया, शिक्षक श्री महेश प्रसाद दीवान, सर्वेयर श्री विजय कुमार गौर, श्री पी श्रोती, श्री ओपी झंवर, टेलीफोन अटेंडेट स्व.श्री फूलसिंह एवं सहायक उपनिरीक्षक स्व.श्री रुपेन्द्र पाल सिंह के परिजन शामिल है। अपर कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों से कहा कि अब आप अपने आप को रिटायर नहीं समझें। आप अब जीवन की दूसरी पारी में प्रवेश कर रहे हैं अपने आप को हमेशा किसी न किसी कार्य में व्यस्त रखें। मैं आपके स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना करता हूं। 

कलेक्टर ने ली राजनैतिक दलों की बैठक, पत्रकारवार्ता भी की 

sehore news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सीहोर श्री तरूण कुमार पिथोडे़ की अध्यक्षता में स्टेन्डिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण एवं इलेक्ट्रानिक तथा प्रिंट मीडिया के सभी पत्रकार बंधु भी उपस्थित थे । बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सीहोर द्वारा सभी पदाधिकारियों को फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष द्वितीय पुनरीक्षण 2018 के कार्यक्रम के बारे में विस्तार से अवगत कराकर उक्त कार्य में बीएलए नियुक्त किये जाकर सहायता किये जाने हेतु अनुरोध किया गया । कलेक्टर श्री पिथोड़े द्वारा व्हीव्हीपीएटी मशीन के बारे में भी विस्तार से बताया जाकर सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं पत्रकारगणों से उक्त संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं मतदाताओं को जागरूक किये जाने के लिये अनुरोध किया गया । बैठक में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को कलेक्टर महोदय द्वारा संशोधित प्रारूप मतदाता सूची 2018 का भी वितरण किया गया । बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीहोर श्री मेहताबसिंह गुर्जर सीहोर उपस्थित थे ।

म.प्र. पर्यटन विभाग द्वारा क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई, शास.हाई स्कूल ग्वालटोली रहा प्रथम

sehore news
मध्यप्रदेश पर्यटन द्वारा विभाग पर्यटन संवर्धन की दिशा में जिला मुख्यालय पर पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले भर से कुल 351 छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की। प्रात: 10 बजे महिला पॉलीटेक्निक लिखित परीक्षा आयोजित की गई जिसमें सीहोर, आष्टा,इछावर, बुदनी एवं नसरुल्लागंज के कुल 117 दलों ने भाग लिया। प्रत्येक दल में तीन-तीन छात्र-छात्राएं रखे गए थे। दोपहर 2 बजे स्थानीय टाउन हाल में कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े की अध्यक्षता और नपाध्यक्ष श्रीमती अमिता जसपाल अरोरा के मुख्य आतिथ्य में दीपप्रज्जवलन कर क्विज प्रतियोगिता का शुभांरभ किया गया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष ने सभी प्रतियोगियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आप लोगों ने इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर प्रतियोगिता में भागीदारी की है। मैं आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने छात्र-छात्राओं को सफलता के अनेक टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी परीक्षा अंतिम नहीं होती और प्रयास करने वालों की कभी हार नहीं होती। आगे बड़ने के लिए हमें हमेशा संघर्षारत् रहना चाहिए। लिखित परीक्षा के बाद चयनित हुए 6 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने पर्यटन विषयक क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें शास.हाई स्कूल ग्वालटोली सीहोर प्रथम स्थान पर रहा। द्वितीय स्थान भारतीय विद्या मंदिर इंटरनेशनल स्कूल नस.गंज एवं अशासकीय नूतन बाल विद्या मंदिर सीहोर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा शासकीय उमावि. रामनगर इछावर चतुर्थ, ब्लूवर्ड हाई स्कूल सीहोर पंचम एवं टैलेंट इनोवेटिव हा.से.स्कूल आष्टा छटवें स्थान पर रहा।  विजयी प्रतिभागियों को एसडीएम श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी ने प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम में श्री सुधीर कुमार सिंह पीओ डूडा, श्री एसपी त्रिपाठी डीईओ, श्री आलोक शर्मा प्राचार्य आवासीय स्कूल, क्विज मास्टर माधव सिंह यादव, स्कोरर श्री शैलेन्द्र चंदेल, श्री कमलेश शर्मा सहित अन्य शासकीय सेवक उपस्थित थे। 

रपटों, छोटे पुल-पुलियाओं के स्थान पर ब्रिज बनाने के निर्देश

महाप्रबंधक परियोजना क्रियान्वयन इकाई सीहोर वाय.के.सक्सेना ने बताया कि कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत पूर्व से निर्मित रपटों, छोटे पुल, पुलियाओं के स्थान पर ब्रिज बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत मार्गों पर नवीन ब्रिज, पूर्व से निर्मित रपटों, छोटे पुल-पुलियाओं के स्थान पर ब्रिज कार्य स्वीकृत एवं प्रस्तावित हैं।  जिले के आष्टा विकासखंड अन्तर्गत गत दिवस आष्टा से मुगली मार्ग पर स्थित व्ही.सी.डब्यू से एक वाहन बाढ़ में बह गया था, इस व्ही.सी.डब्यू के स्थान पर नवीन ब्रिज निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार कराया जा रहा है। अत: वर्तमान में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत कुल 14 ब्रिजों का कार्य प्रगतिरत है, 07 ब्रिजों की निवदा आमंत्रण की कार्यवाही प्रचलन में है तथा 12 ब्रिज कार्य प्रस्तावित हैं। इस प्रकार कुल 33 ब्रिजों का कार्य प्रगतिरत एवं प्रस्तावित हैं।  

उत्कृष्ट व मॉडल स्कूलों में पदस्थापना हेतु पुन:काउंसिलिंग 3 अगस्त को

जिला शिक्षा अधिकारी सीहोर ने बताया कि उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूलों में उत्कृष्ट शिक्षकों की पदस्थापना हेतु गत 24 जुलाई को संपन्न परीक्षा में सफल एवं जिले के विभिन्न निकायों में कार्यरत शिक्षकों, अध्यापकों के जिले के उत्कृष्ट विद्यालयों व मॉडल स्कूलों में पदस्थापना के लिए मेरिट के आधार पर एक-एक विद्यालय का विकल्प प्राप्त करने के लिए पुन: काउंसिंलिंग 3 अगस्त को दोपहर 12 बजे शासकीय आवासीय खेलकूद संस्थान में आयोजित की जाएगी।  

रोगी कल्याण समिति की कार्यकारिणी गठित

सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय सीहोर ने बताया कि रोगी कल्याण समिति की नई गाईड लाईन 2018 अनुसार नई रोगी कल्याण समिति की कार्यकारिणी समिति का गठन गत दिवस रोगी कल्याण समिति बैठक में कलेक्टर एवं रोगी कन्याण समिति अध्यक्ष श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा गठन किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार का शुभारंभ गत दिवस मुख्य अतिथि स्किल डेवलपमेंट एंड एम्प्लायमेंट जनरेशन बोर्ड के चेयरमेन एवं केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त श्री हेमन्त राव देशमुख द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम में श्री देशमुख ने कहा कि गुरूकुल की परंपरा में भी फैकेल्टी डेवलेपमेंट प्रोग्राम पूर्व युग में हुआ करते थे आज उनका स्वरूप बदल गया है, हमे अपडेट रहने की आवश्यकता है। इन्डोनेशिया से आये श्री धर्म सहाय ने इंडोनेशिया की परंपरा के विषय में अपनी बात रखी। कार्यक्रम अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री तरूण पिथौड़े ने कहा 21 वीं सदी में जिस प्रकार शिक्षण संस्था एवं शिक्षण में परिवर्तन आ रहा है उसी के अनुसार हमे अपडेट रहने की आवश्यकता है। आईसीटी की इसमें बहुत भूमिका हो सकती है। ज्ञान के इतने सारे विकल्पों में से फिल्टर करना ही आज के शिक्षक का काम है। शिक्षकों को आईसीटी का अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए तभी वह शिक्षक विद्यार्थी को ज्ञान के इस नवीन आयाम से जोड़ पायेगा। इस प्रकार के आयोजनों से शिक्षक और विद्यार्थियों को एक नयी विंडो मिलती है।  सेमीनार में देश के कई विश्वविद्यालयों /महाविद्यालयों से आयें प्राध्यापकों ने अपने-अपने शोधपत्र प्रस्तुत किये। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. पुष्पा दुबे ने कहा कि सात दिवसीय कार्यक्रम की सफलता के अंतिम उपक्रम के रूप में यह अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार आयोजित किया जा रहा है। कम संसाधनों में हम अधिक से अधिक नई तकनीक का प्रयोग कैसे करें यह इस आयोजन का उद्देश्य है। ऑनलाईन अध्ययन अध्यापन व उसकी समीक्षा व फीडबेक देने में की उपयोगिता है। डॉ. अनिल राजपूत ने सभी अतिथियों का परिचय प्रस्तुत किया। विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राचार्य डॉ. व्ही.के.शुक्ल ने अपनी बात रखते हुये कहा कि आईसीट के ज्ञान के बिना आज हम निरक्षर है। आईसीटी ने शिक्षा को ग्लोबल बना दिया हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ स्वाहिली पनामा एवं कोयम्ब्यूटर तमिलनाडु से आए हुये डॉ. सुब्रमण्यम ने कहा कि आईसीटी ने आज के अध्ययन अध्यापन को सरल बना दिया है। इससे शिक्षक और शिक्षार्थी शिक्षा के ज्यादा करीब आते है।  डॉ. एच.एस.धामी कुलपति उतराखंड विश्वविद्यालय अल्मोड़ा ने कहा कि सूचना प्रौधोगिकी के इस जमाने में आज क्या पढ़ाया जा रहा है यह तो महत्वपूर्ण है ही इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि कल क्या पढ़ाया जायेगा। इसलिए यह जरूरी है कि हम वह पढ़ायें जो विद्यार्थी पढ़ना चाहता है। आईसीटी की इसमें महती भूमिका होती है। आईसीटी ने दुनियां को ग्लोबल विलेज में तब्दील कर दिया है।  सात दिवसीय फैकेल्टी डेवलेपमेंट प्रोग्राम एवं अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन रामानुजन कालेज युनिवर्सिटी आफ दिल्ली टीचिंग लंर्निग सेन्टर द्वारा प्रायोजित था। अतिथि द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र का वितरण भी समापन समारोह में किया गया। 

नि:शक्त दंपत्तियों को प्रोत्साहन राशि स्वीकृत

नि:शक्त व्यक्तियों के लिए सरकार द्वारा नि:शक्तजन प्रोत्साहन योजना लागू की गई है। जिले के ऐसे 2 दम्पत्तियों के लिए कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा दो-दो लाख रूपयों की राशि मंजूर की गई है। इस सिलसिले में कलेक्टर श्री पिथोड़े द्वारा भुगतान स्वीकृति आदेश जारी कर दिया गया है।  जारी आदेश के अनुसार नि:शक्त दम्पत्तियों में श्रीमती पूनम इनवे पति श्री संतोष राठौर निवासी जनता कॉलोनी मंडी सीहोर एवं श्रीमती अरुणा मीना पति श्री विष्णु प्रसाद मीना ग्राम डोडी तह व जिला सीहोर को दो-दो लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। गौरतलब है कि नि:शक्त व्यक्तियों को समान अवसर, अधिकार संरक्षण और पूर्ण भागीदारी अधिनियम एवं नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के प्रावधानों के मुताबिक योजना में हितग्राही कन्या को निराश्रित निधि की ब्याज राशि प्रोत्साहन स्वरूप मुहैया कराई जाती है। दम्पत्ति द्वारा असत्य जानकारी प्रस्तुत करने या संबंध विच्छेद करने पर राशि बकाया भू-राजस्व की भांति वसूली योग्य होगी।

विश्व स्तनपान सप्ताह 1 से 7 अगस्त तक

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय प्रताप सिंह ने एक जानकारी में बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह 1 से 7 अगस्त 2018 तक चलाया जाएगा। इस हेतु कार्यशाला आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता में किया गया। जिसका संचालन श्रीमती गौतमी गोलाईत सहायक संचालक, महिला एवं बाल विकास द्वारा किया गया एवं डॉ. टी.आर. उइके, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, श्री रमेश मेनन, परियोजना समन्वयक, श्रीमती अर्चना वाजपेयी परियोजना अधिकारी सीहोर ग्रामीण के द्वारा उन्मुखीकरण प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें स्तनपान के तरीके, बच्चें को स्तनपान कितनी बार कराना चाहिए तथा स्तनपान से बच्चे को होने वाले फायदे, स्तनपान जीवन का आधार आदि के बारे में जानकारी दी गई। कार्यशाला में परियोजना अधिकारी श्री मोहन सिंह रैकवार, परियोजना अधिकारी दोराहा श्री उमेश सिंह, परियोजना अधिकारी आष्टा-1 श्रीमती विष्णु गुप्ता, जिला समन्वयक श्री सुनिल कटारे, सांख्यिकी अन्वेषक एवं सुपरवाईजर श्री रोहित सिंह कौरव एवं महिला बाल विकास स्टाफ उपस्थित थे। आगामी 02 अगस्त 2018 को आयुक्त महिला एवं बाल विकास की उपस्थित में विश्व स्तनपान सप्ताह के कार्यक्रम कार्ययोजना तैयार की गई।

कुलांस नदी को पुनर्जीवित करने किया पौधरोपण

sehore news
इंडियन फार्मर्स फ़र्टिलाइज़र कोओपेरेटिव लिमिटेड इफको एवं आईटीसी मिशन सुनहरा कल के तत्वाधान में भोपाल तालाब को भरने वाली कुलांस नदी के केचमेन्ट एरिया के ग्राम कुलांस कला में कुलांस नदी के किनारे खेल मैदान पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा द्वारा पौधरोपण किया गया । कुलांस नदी को पुनर्जीवित करने हेतु इफको द्वारा 50 हजार पौधे दिए गए जिससे पोधारोपण प्रोग्राम को बढावा मिला आईटीसी मिशन सुनहरा कल आई.डब्ल्यू.एम.पी.- 7 व 8 परियोजना के तहत सीहोर जिले के कुलांस नदी के केचमैन्ट एरिया में जल एवं मृदा संरक्षण को लेकर 21 ग्रामों में कार्य किया जा रहा है जिसका मुख्य उददेष्य भोपाल के बडे तालाब का मृदा अपरदन कम करना एवं कुलांस नदी का जल प्रवाह बढाना है जिसमें पौधरोपण मुख्य भूमिका निभाता है इसी उद्देश्य को ध्यान मे रखते हुये एनसीएचएसई संस्था द्वारा 2013-14 से निरंतर कार्य किया जा रहा है इस मौके पर एडीएम विनोद कुमार चतुर्वेदी, जनपद सीईओ दिलीप जैन, तकनिकी विशेषज्ञ ज़िला पंचायत राजेश राय, सहायक यंत्री श्री सुमन, ज़िला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन विकास बगहाडे, इफको के प्रतिनिधि धर्मेन्द्र जाट आईटीसी के प्रोग्राम मैनेजर गिरीराज शाह, प्रोग्राम अधिकारी मनीष सुर्वे, संरपंच गोपाल वर्मा, एनसीएचएसई के अधिकारी एवं अन्य शासकीय कर्मचारी एवं ग्रामवासी शामिल थे।

श्रीमती सक्सेना ने किया वृक्षारोपण ।

sehore news
सीहोर ! जिला सहकारी संघ मर्यादित सीहोर, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था, प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति बिजौरी द्वारा ग्राम में समिति के महिला सदस्यों की एक दिवसीय महिला सहकारी संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।  कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीय श्री उषा सक्सेना अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा सम्बोधित करते हुए कहाकि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक किसानों की बैंक है सभी माता एवं बहनें अपने को कमजोर नहीं समझें । आपके परिवार के विकास में आपकी भागीदारी पुरूषों के बराबर रहती है। आप अपने खतों की मेढ़, घरों के पास खाली जमीन पर एक—एक पेड़ अवश्य लगाए तथा उसकी देखभाल पुत्र के समान करें । विशेष अतिथि श्रीमती प्रेमलता राठौर भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष, श्रीमती सरोज ठाकुर महामंत्री भाजपा महिला मोर्चा एवं पूर्व पार्षद सीहोर, श्रीमती अरूणा हर्षे, श्रीमती पूनम शाक्य, श्रीमती शोभा चाण्डक समाजसेवी द्वारा सम्बोधित किया गया । श्री धरमसिंह वर्मा अध्यक्ष जिला सहकारी संघ मर्यादित सीहोर द्वारा अध्यक्षता करते हुए कहाकि सीहोर सहकारी बैंक अध्यक्ष महिला, नगर पालिका अध्यक्ष महिला, जिला पंचायत अध्यक्ष भी महिला, हमारे प्रदेश की राज्यपाल भी महिला है आप अपने आप को तथा बच्चियों को कमजोर नहीं समझे महिला भी बड़े—बड़े पदों पर नौकरी में ,राजनीति में, शिक्षा एवं परिवार से संस्कार आते हैं । जिला सहकारी संघ का उद्देश्य ही सदस्यों को शिक्षित करना है। श्री हरज्ञानसिंह अहिरवार म. प्र. राज्य सहकारी संघ भोपाल प्रशिक्षक द्वारा सम्बोधित किया । श्री तेजसिंह ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, श्री रमेश बारिया शाखा प्रबंधक, श्री चांदसिंह मेवाड़ा पर्यवेक्षक सहकारी बैंक सीहोर, श्री रतनलाल वर्मा संस्था प्रबंधक, श्री रामलाल सचिव दुग्ध संस्था बिजौरी द्वारा अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया । प्राथमिक कृषि साख संस्था अध्यक्ष श्री गोपाल सिंह द्वारा मुख्य अतिथि, विशेष अतिथियों तथा श्री धरमसिंह वर्मा का साल से सम्मान किया गया । प्राथमिक दुग्ध संस्था प्रबंधक/अध्यक्ष द्वारा प्रतिभाशाली बच्चियों को अतिथियों से सम्मान कराया गया। अतिथियों द्वारा संस्था प्रागंढ़ में वृक्षारोपण किया गया । इस अवसर पर ग्राम की महिलाएं तथा पुरूष उपस्थित रहे । मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तेजसिंह ठाकुर द्वारा आभार प्रकट किया गया ।

राजीव गुजराती बने युवा कांग्रेस जिलाध्यकक्ष

sehore news
सीहोर/ मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस की नई कार्यसमिति की घोषणा कर दी गई है अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष केशव यादव और प्रदेश प्रभारी भैया जी पवार, सहप्रभारी अंकुर वर्मा और प्रदेशाध्यक्ष कुणाल चौधरी ने प्रदेश की नई कार्यसमिति की घोषणा की है सीहोर जिलाध्यक्ष पद पर युवा नेता राजीव गुजराती को नियुक्त किया गया है । राजीव गुजराती अभी तक सीहोर विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे थे । पहले युवा कांग्रेस में लोकसभा वार अध्यक्ष होते थे अब नई व्यवस्था में जिले वार कार्यसमिति बनाई गई है जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर । उनकी इस नियुक्ती पर बधाई देने वालो में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर, विधायक शैलेन्द्र पटेल, पूर्व सांसद सुरेन्द्र सिंह ठाकुर, कार्यकारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष गण कमलेश कटारे, राहुल यादव, नईम नवाब, आष्टा नपाध्यक्ष कैलाश परमार, पूर्व नपाध्यक्ष राकेश राय, पूर्व विधायक अजित सिंह, महेश दयाल चौरसिया, ओमदीप, राममूर्ति शर्मा, कुलदीप सेठी, ओम वर्मा, धर्मेन्द्र ठाकुर, दामोदर राय, हरीश राठौर, तारा सुर्यवंशी, राजा राम बड़े भाई, पवन राठोर, हरपाल सिंह ठाकुर, अजय पटेल, राजेंद्र वर्मा, रवि ठाकुर, दर्शन वर्मा, डॉ अनीस, फारुख अंजुम, सीताराम भारती, केके गुप्ता, गोपाल सिंह इंजिनियर,शमीम अहमद, घनश्याम जांगडे, घनश्याम यादव, नरेंद्र खंगराले, घनश्याम यादव, प्रीतम चौरसिया, राकेश वर्मा, बिर्जेश पटेल, राजू राजपूत, शंकर खरे, आशीष गहलोत, मुमताज खान, रामप्रकाश चौधरी, एनएसयुआई जिलाध्यक्ष आनंद कटारिया, एनएसयुआई प्रदेश सचिव देवेन्द्र ठाकुर, राजेन्द्र ठाकुर, मुस्तुफा अंजुम, मो शाकिर, मुन्नवर खान, महेंद्र टीपाखेडी, हर्गोविंद सिंह दरबार, ओंकार यादव, रघुवीर सिंह दांगी, भगत तोमर, हनीफ कुरैशी, अभिषेक शर्मा, हरीश त्यागी, मुकेश ठाकुर, मुमताज खान, पंकज शर्मा, भगवान दस मक्रिया, तम्कीन अली बहादुर, रवि धुत, तुलसी राठौर, आदित्य उपाध्याय, जिला अध्यक्ष अनुराग परिहार, सोनू विश्वकर्मा, मोहित किंगर, पियूष मालवीय, कमलेश यादव, सोनू विश्वकर्मा, राहुल गोस्वामी, अनुभव सेन, प्रशांत भेरवे, शोभित राय, हरिओम सिसोदिया, सूर्यांश जादौन, मनीष मेवाडा, उत्तम जयसवाल, यश यादव, लकी पांडा, ऋतिक विश्वकर्मा, विवेक परिहार, विराट यादव, अरुण मीणा, कमलेश यादव, आदि शामिल है ।

मध्यप्रदेश कांग्रेस सहप्रभारी वर्षा गायकवाड ने की कांगेसजनों से चर्चा

sehore news
सीहोर/कांग्रेस पार्टी लगातार अपने संगठन को मजबूत बनाने और विधानसभा चुनावो की तयारियो को लेकर लगातार कार्य कर रही है ।  राष्ट्रिय सचिव और मध्यप्रदेश कांग्रेस की सहप्रभारी महाराष्ट्र की विधायक पूर्व मंत्री वर्षा गायकवाड आज सीहोर पधारी और जिले की चारो विधानसभाओ की तयारियो को लेकर जिले के कांग्रेस पदाधाकरियो और कार्यकर्ताओ से मिली और एक एक कर सभी से चर्चा की । जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई । इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर, विधायक शैलेन्द्र पटेल, पूर्व सांसद सुरेन्द्र सिंह ठाकुर कार्यकारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष गण राहुल यादव, नईम नवाब, कमलेश कटारे, आष्टा नपाध्यक्ष कैलाश परमार, ओमदीप, जफ़र लाला, ओम वर्मा, धर्मेन्द्र ठाकुर, महेश राजपूत, गोपाल सिंह इंजिनियर, एच आर परमल, डॉ हेमंत वर्मा, पवन राठोर, राजेन्द्र वर्मा, दर्शन वर्मा, सीताराम भारती, केके गुप्ता, घनश्याम जांगडे, घनश्याम यादव, नरेंद्र खंगराले, घनश्याम यादव, प्रीतम चौरसिया, राजू राजपूत, शंकर खरे, आशीष गहलोत, मुमताज खान, राजेन्द्र ठाकुर, मुस्तुफा अंजुम, मो शाकिर, मुन्नवर खान, महेंद्र टीपाखेडी, हर्गोविंद सिंह दरबार, ओंकार यादव, रघुवीर सिंह दांगी, भगत तोमर, हनीफ कुरैशी, अभिषेक शर्मा, मुकेश ठाकुर, मुमताज खान, पंकज शर्मा, भगवान दस मक्रिया, तम्कीन अली बहादुर, रवि धुत, तुलसी राठौर, एनएसयुआई महासचिव देवेन्द्र ठाकुर, आदित्य उपाध्याय, नगर अध्यक्ष अनुराग परिहार, मोहित किंगर, पियूष मालवीय, कमलेश यादव, सोनू विश्वकर्मा, राहुल गोस्वामी, अनुभव सेन, प्रशांत भेरवे, शोभित राय, हरिओम सिसोदिया, सूर्यांश जादौन, मनीष मेवाडा, उत्तम जयसवाल, यश यादव, लकी पांडा, ऋतिक विश्वकर्मा, विवेक परिहार, विराट यादव, अरुण मीणा, कमलेश यादव,   आदि अनेक कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित थे ।

दुमका : श्रावणी मेला को देखते हुए डीडीसी ने किया चलन्त एटीएम का उद्घाटन

0
0
runing-atm-for-kanwariya-dumka
दुमका ( अमरेन्द्र सुमन) श्रावणी मेला को देखते हुए बासुकिनाथ धाम में उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने दिन मंगलवार को स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के चंलत एटीएम का फीता काटकर विधिवत उसका उद्घाटन किया। एसबीआई का चंलत एटीएम पूरे एक माह (मेला अवधि) तक विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों पर उपस्थित रहेगा। उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने कहा कि चंलत एटीएम के माध्यम से मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को काफी लाभ मिलेगा। श्रद्धालुओं कोे पैसा निकालने के लिए भटकना नही पड़ेगा। बासुकिनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो जिला प्रशासन ने यह संकल्प ले रखा है। नियमित रुप से इस एटीएम में पैसे की रिफीलिंग की जायेगाी। मेला के दौरान अलग-गलग प्रांतों से श्रद्धालु बासुकिनाथ धाम पहंुचते हैं। इस दौरान एटीएम की तलाश करते हुए श्रद्धालु देखे जाते हैं। इस अवसर पर जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सैयद राशिद अख्तर, क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक जितेन्द्र कान्त ठाकुर, मुख्य प्रबंधक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय दुमका शलिग्राम राम, शाखा प्रबंधक बासुकिनाथ अभिषेक कुमार, एटीएम चैनल मैनेजर राजीव कुमार इत्यादि उपस्थित थे। 

एक रुपये का सिक्का स्वीकार नही करना कानूनन जूर्म : डीसी

0
0
coin-rejection-crime-dc-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव बासुकीनाथ धाम में प्रतिदिन हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए दुमका डीसी मुकेश कुमार ने कहा कि मेला क्षेत्र में किसी दुकानदार द्वारा एक रुपये का सिक्का नही लिया जाता है तो संबंधित दुकानदार के विरुद्ध विधिसम्मत करवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के सिक्के मान्य है और इसे स्वीकार नहीं करना कानून जुर्म है। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी अधिकारी को इस तरह को सूचना मिलती हो तो वे तुरंत संबंधित दुकानदार से पूछताछ करें।

दुमका : विभिन्न चिकित्सा शिविरों में दिन मंगलवार को कुल 3, 134 श्रद्धालुओं का निःशुल्क चिकित्सा

0
0
health-cmp-in-dumka-sawan-mela
दुमका  (अमरेन्द्र सुमन) इस वर्ष श्रावणी मेला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये विभिन्न चिकित्सा शिविरों में दिन मंगलवार को कुल 3, 134 श्रद्धालुओं का निःशुल्क चिकित्सा कराया गया। 20 सय्या वाले वातानुकूलित टेन्ट अस्पताल बासुकिनाथ में 344 श्रद्धालुओं की निःशुल्क चिकित्सा करायी गई जबकि मुख्य प्रसासनिक शिविर में 858, सामुदायि स्वास्थ्य केन्द्र जरमुण्डी में 66, प्रथामिक स्वास्थ्य केन्द्र तालझारी में 85, स्वास्थ्य शिविर सहारा में 53, राजस्व तहसील कचहरी बासुकिनाथ में 225, रेलवे स्टेशन बासुकिनाथ में 116, कांवरियां केम्प बोगली में 26, कांवरियां केम्प मोतीहारा में 25, कांवरियां केम्प सुखजोरा में 19, बस स्टेण्ड बासुकिनाथ में 70, सिंह द्वार बासुकिनाथ में 105, स्वास्थ्य उपकेन्द्र बासुकिनाथ में 101, स्वास्थ्य शिविर सिंह द्वार में 358 व मेडिकल मोबाईल यूनिट में 56 श्रद्धालुओं का इलाज कराया गया।  दिन मंगलवार को 802 वैक्सिन भी दिये गये।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 31 जुलाई

0
0
आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने हिट एण्ड रन के प्रकरणों में गंभीर घायल और मृतको के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृति के आदेश जारी कर दिए है। उन्होंने संबंधित तहसीलदारों को निर्देश दिए है कि संबंधितों के बैक खातों राशि शीघ्र जमा की जाए। जारी आदेश में उल्लेख है कि अम्बानगर से बासौदा आते समय वाहन क्रमांक एमपी04 सीटी 3676 की टक्कर से बासौदा निवासी नीरज पुत्र कैलाश शर्मा की मृत्यु हो जाने पर मृतक की पत्नी सपना को 15 हजार रूपए की तथा दुर्घटना में घायल रूद्रप्रताप पुत्र महेन्द्र तिवारी और मोन्टू उर्फ आशीष पुत्र संतोष समैया दोनो घायलों को क्रमशः साढे सात-साढे सात हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है।

निर्वाचन कार्यो के लिए सामग्री प्राप्ति हेतु निविदाएं जारी

कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक सामग्रियों की पूर्ति हेतु निविदाकर्ताओं से नियत तिथि, समय तक निविदाएं आमंत्रित की गई है। संबंधित निविदा की शर्ते और अन्य विस्तृत जानकारी के लिए उप जिला निर्वाचन कार्यालय में कार्यालयीन दिवसों, अवधि में सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।  विभिन्न प्रकार की कम्प्यूटराईज्ड रबर सील तैयार करने हेतु निविदा तीन अगस्त समय दोपहर ढाई बजे तक आमंत्रित की गई है। तीन अगस्त की दोपहर 12 बजे तक एक सौ रूपए नगद जमा कर निविदा प्राप्त की जा सकती है। निविदाकार को धरोहर राशि पांच हजार रूपए राष्ट्रीयकृत बैंक का बैंक ड्राफ्ट साथ मे जमा करना होगा। निविदाएं तीन अगस्त की शाम चार बजे खोली जाएगी।

भोजन स्वल्पाहार व्यवस्था हेतु निविदा दो तक आमंत्रित

विधानसभा निर्वाचन 2018 सम्पन्न कराने हेतु आयोजित बैठको एवं निर्वाचन कार्यो के दौरान निम्नानुसार भोजन, स्वल्पाहार की व्यवस्था हेतु निविदाएं दो अगस्त की दोपहर ढाई बजे तक आमंत्रित की गई है। निविदा पत्र दो अगस्त को दोपहर 12 बजे तक एक सौ रूपए नगद जमा कर प्राप्त किया जा सकता है। निविदाकार को धरोहर राशि पांच हजार रूपए का राष्ट्रीयकृत बैंक का बैंक ड्राफ्ट जमा करना होगा। प्राप्त निविदाएं निविदाकर्ताओं के समक्ष दो अगस्त की सायं चार बजे उप निर्वाचन कार्यालय में खोली जाएगी। 

हड्डीजोडरोग एंव कैंसर उपचार षिविर 5अगस्त को

सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 5 अगस्त को सुबह 11 बजे से हड्डी एंव जोड रोग से पीड.ीत मरीजों के उपचार के लिये षिविर आयोजित किया गया हैं। इस षिविर मे भोपाल के चिकित्सा विषेषज्ञ डाॅ, विषाल बंसल दृारा किया जायेगा एंव कैंसर रोग से पीड.ीत मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल रिसर्च सेंटर भोपाल के डाॅ महेन्द्र पाल सिंग दृारा की जायेगी। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने इस  षिविर का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन 5 अगस्त  रविवार को सुबह 10बजे से 11 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं। विदिषा से बाहर के मरीज अपना पंजीयन मोबाइ्रल नं.9827720892 पर करा सकते हैं।

सेवानिवृत्तो का सम्मान, पीपीओ एवं अन्य दस्तावंेज सौंपे गए

vidisha news
शासकीय सेवा से जुलाई माह में सेवानिवृत्त हुए 47 कर्मचारियों का आज कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने शाल, श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। कलेक्टर ने सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियांे को पीपीओ सहित अन्य क्लेम के स्वत्व भुगतान आदेश प्रदाय किए। कलेक्टेªट सभाकक्ष में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम मंे अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, जिला पेंशन अधिकारी श्री अश्विनी कुमार सिंह परिहार के अलावा सेवानिवृत्त कर्मचारी और उनके परिवारजनों के सदस्य तथा कोषालय एवं जिला पेंशन कार्यालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री सिंह ने सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के पूर्ण स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामनाएं करते हुए कहा कि सामाजिक सक्रियता एवं अन्य गतिविधियों में सम्मिलित होते रहें। सेवानिवृत्त होने वाले अधिकांश कर्मचारी शिक्षा विभाग से थे। कलेक्टर ने गुरू एवं शिक्षक के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्होंने शैक्षणिक गतिविधियों के उन्नयन कार्यो में सहभागिता निभाने की अपील की। अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने कहा कि जो भी शासकीय सेवा में है वे सब एक ना एक दिन सेवानिवृत्त होंगे। शासकीय सेवाकाल में उनके द्वारा दी गई जनहितैषी सेवाओं को समाज सदैव याद रखता है। कलेक्टर श्री सिंह ने जिला पेंशन कार्यालय से सभी प्रकार के क्लेमों का भुगतान सेवानिवृत्त तिथि पर प्राप्त हो जाने पर जिला पेंशन कार्यालय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूरा जीवन दूसरों के लिए कार्य करते आए और अंत में जब आवश्यकता पडी तो ठीक वैसे ही उनके कार्य सेवानिवृत्त को पूरे हो गए है। यह प्रशंसनीय है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि शासकीय सेवाओं से सेवानिवृत्त होने वालो के लिए एक सर्वसुविधायुक्त डे केयर सेन्टर शीघ्र ही जिले में प्रारंभ किया जाएगा। इससे पहले जिला पेंशन अधिकारी श्री एके परिहार एवं उनके अधीनस्थ स्टाॅप को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों का तिलक, फूल माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पेंशन संबंधी प्रकरण मंें कही भी किसी भी प्रकार की दिक्कत अथवा त्रुटि परलिक्षित होती है तो अविलम्ब सम्पर्क कर सकते है।

राज्य स्तरीय शालेय ताईक्वाडो प्रतियोगिता आज से

64वीं राज्य स्तरीय शालेय ताईक्वाडों प्रतियोगिता विदिशा जिला मुख्यालय पर एक से पांच अगस्त तक आयोजित की गई है। शुभांरभ संबंधी कार्यक्रम एक अगस्त की प्रातः 11.30 बजे से एसएटीआई के कैलाश सत्यार्थी सभागृह में आयोजित किया गया है। शुभांरभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्यानिकी राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा होंगे तथा विशिष्ट अतिथि विधायक सर्वश्री कल्याण सिंह ठाकुर, श्री वीर सिंह पवार, श्री गोवर्धन उपाध्याय, श्री निशंक जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी एवं विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन विशिष्ट अतिथि होंगे। 

स्वास्थ्य शिविरों में दिव्यांगजन लाभांवित हुए 

एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों के लिए जीवन सहायक उपकरणों के प्रदाय हेतु जिले के प्रत्येक विकासखण्ड मुख्यालय पर स्वास्थ्य उपचार केम्प का आयोजन किया गया था अंतिम शिविर जिला मुख्यालय पर शहनाई गार्डन में आयोजित हुआ। प्रत्येक शिविर में दिव्यांगजनों को ईव्हीएम व्हीव्हीपीएटी एवं इलेक्ट्राॅनिकल ट्रांसमिट पोस्टल वेेलेट की प्रायोगिक जानकारी भी इस दौरान दी गई है। शहनाई गार्डन में आयोजित दिव्यांग स्वास्थ्य उपचार केम्प में विधायक श्री कल्याण सिंह ने दिव्यांगजनों का हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि शासन आप सबके उत्थान हेतु कृत संकल्पित है। आप सब में नई-नई प्रतिभाएं रहती है जिसका विकास कर आप समाज में अग्रणी बन सकते है। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी और विधायक ने स्वास्थ्य उपचार केम्प के स्टाॅलों का भी निरीक्षण किया। सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक डाॅ पीके मिश्रा ने बताया कि जिले के सातों विकासखण्ड में सम्पन्न हुए इस प्रकार के शिविरों के माध्यम से 852 दिव्यांगजनो को निःशक्तता प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए है तथा 1095 को आवश्यकतानुसार उपकरण मुहैया कराए गए है।

छात्रवृत्ति नवीनीकरण हेतु आॅन लाइन आवेदन दर्ज करें

पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग के माध्यम से संचालित पिछडा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनातंर्गत शैक्षणिक सत्र वर्ष 2018-19 के लिए पिछडा वर्ग के विद्यार्थियों से नवीनीकरण के आवेदन आॅन लाइन ेबीवसंतेीपचचवतजंसण्उचण्दपबण्पद पर आमंत्रित किए गए है। पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक श्री एएस कुरैशी ने विद्यार्थियों से आग्र्रह किया है कि आॅन लाइन आवेदन दर्ज करते समय पूर्ण सावधानियां बरते और जानकारियां सही-सही अंकित करें। जैसे बैंक खाता क्रमांक जो अंकित किया जा रहा है वह क्रियाशील हो। अन्य जानकारी के लिए विभाग के दूरभाष क्रमांक 07592-233648 पर सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

तैयारियोें संबंधी बैठक आज

विदिशा अनुविभाग क्षेत्र में अन्त्योदय मेले का आयोजन शीघ्र किया जाएगा। आयोजन के मद्देनजर की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा बैठक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री चंद्रप्रताप गोहल की अध्यक्षता में एक अगस्त को आयोजित की गई है। यह बैठक विदिशा जनपद पंचायत के सभागार कक्ष में दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। उक्त तैयारियों संबंधी बैठक में खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला आयोजन की निहित बिन्दुओं को अंतिम रूप दिया जाएगा। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को समुचित जानकारियों सहित उपस्थित होने के निर्देश प्रसारित किए गए है। 

कहानी सच्ची है : योजना ने स्वरोजगार के साथ आर्थिक संबल बनाया

vidisha news
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ने हितग्राही श्रीमती आरती रैकवार को स्वरोजगार के साथ-साथ आर्थिक रूप से संबल बनाया है। शादी से पहले ब्यूटीपार्लर का प्रशिक्षण प्राप्त करने का सदुपयोग करने में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना कारगर साबित हुई है। हितग्राही श्रीमती रैकवार ने बताया कि विवाह हो जाने के बाद घर में ही खाली समय में छोटे-छोटे ब्यूटीपार्लर के आर्डरांे का काम किया करती थी और सदैव मन में लगन रहती थी कि मैं भी अपना ब्यूटीपार्लर चलाऊं इसके लिए शासकीय योजना ने मुझे उस मुकाम तक पहुंचाया है कि मैं स्वरोजगार के माध्यम से परिवार को आर्थिक रूप से मदद कर सकूं। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत पांच लाख रूपए का लोन मुझे इंडियन बैंक के द्वारा दिया गया है जिससे मैंने दुर्गानगर मुख्य मार्ग पर ग्लोसी ब्यूटीपार्लर के नाम से संचालित किया है। सीजन में मुझे दो से तीन हजार रूपए का मुनाफा होने लगता है और सामान्य दिनों में तीन सौ से चार सौ रूपए की आमदनी हो रही है। घर बैंठे में स्वरोजगार के माध्यम से परिवार और बच्चों की जरूरतमंदो को पूरा करने में योगदान दे रही हूं।  हितग्राही श्रीमती आरती रैकवार का कहना है कि योजना ने मुझे स्वरोजगारी बनाया है ठीक ऐसे ही मैं युवतियों को ब्यूटीपार्लर के क्षेत्र में प्रशिक्षण संस्थान शुरू करना चाहती हूं। इस कार्य में भी किसी न किसी योजना का सहारा लूंगी। 

विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन आज से

विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन जिले में एक अगस्त से शुरू होगा जो सात अगस्त किया क्रियान्वित किया जाएगा। सप्ताह अवधि के दौरान सम्पादित होने वाले कार्यो से एकीकृत बाल विकास सेवाएं के अमले को पूर्व में ही भली भांति अवगत कराया जा चुका है। विभागीय अमला और अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण सजगता से समयावधि में कर सकें इसके लिए बकायदा उन्हें प्रशिक्षित भी किया गया है।  विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे ने बताय कि विश्व स्तनपान के प्रति अधिक से अधिक जनजागृति हो इसके लिए सप्ताह की शुरूआत जनजागरण रैली से होगी। इस प्रकार का आयोजन जिला मुख्यालय के साथ-साथ प्रत्येक ग्राम पंचायत की आंगनबाडी केन्द्रों में आयोजित किया जाएगा। विदिशा शहर के परियोजना अधिकारी श्री संजय सिंह ने बताया कि जागरूकता रैली एक अगस्त की प्रातः साढे दस बजे राजीवनगर में शिवमंदिर के बाजू स्थित आंगनबाडी केन्द्र से प्रारंभ होकर रामद्वारा, कलेक्टेªट होते हुए  आयोजन स्थल पर समापन होगा। 

दुमका : श्रावणी मेला के चौथे दिन सांय 4 बजे तक कुल संख्या 11, 7, 072 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया

0
0
4th-day-lakhs-cross-kanwar
दुमका (अमरेन्द्र सुमन)  श्रावणी मेला के चैथे दिन सायं 4 बजे तक दर्शर्नािथयों की कुल संख्या 11, 7, 072 रही। दर्शनार्थी 90, 690 रहे। जलार्पण कांउटर से 26, 382 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। 1545 श्रद्धालुओं ने शीघ्र दर्शनम जलार्पण किया। गोलक से प्राप्त कुल राशि 18895 रुपये, दान पत्र से प्राप्त राशि 537415 रुपये, चांदी का सिक्का 5 ग्राम का 6, 10 ग्राम का 6 बिक्री हुआ, चांदी का समाग्री गोलक से 73 ग्राम प्राप्त हुआ।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 31 जुलाई

0
0
आदिवासी दिवस का राजनीतिकरण न करे मुख्‍यमंत्री:- डॉ. विक्रांत भूरिया एवं सुश्री कलावती भूरिया

jhabua news
झाबुआ । प्रदेश में जब-जब लोकसभा एवं विधानसभा के चुनाव आते हैं तब-तब भाजपा के नेताओं को आदिवासियों की याद आती है तथा भाजपा की सरकार भी चुनाव के समय ही आदिवासियों के लिए चुनावी हथकंडा अपनाकर आदिवासियों को लुभाने का प्रयास करती है। भाजपा को ज्ञात हो चुका है कि आदिवासी समाज भाजपा की वर्तमान सरकार से काफी नाराज है। भाजपा के नेताओं ने अपनी गद्दी का दुरूपयोग कर वर्षों से चली आ रही आदिवासी परंपरा को दरकिनार करते हुए शासकीय स्‍तर पर दिनांक 9 अगस्‍त को आदिवासी कल्‍याण दिवस मनाए जाने का आदेश आदिवासी जिलों के कलेक्‍टरों को भेज दिया है। पूरे प्रदेश में आदिवासी समाज बिना किसी राजनीति भेदभाव के सभी जन एक मंच पर एकत्रित होकर समाज के हित की बात करते हैं ऐसे में सरकार के द्वारा इस पूर्व आयोजित कार्यक्रमों में व्‍यवधान डालकर एक नया कार्यक्रम शुरू करने का कार्यक्रम बनाया है। साथ ही मुख्‍यमंत्री समेत मंत्रियों को इस प्रकार के आयोजन में भाग लेने के लिए भेजा है। आदिवासी जिले में भारतीय जनता पार्टी ने कोई विकास कार्य नहीं किया है। उक्‍त बातें आज स्‍थानीय जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में पत्रकार वार्ता में आदिवासी विकास परिषद के महामंत्री डॉ.विक्रांत भूरिया एवं जिला पंचायत अध्‍यक्ष सुश्री कलावती भूरिया ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा। उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चैहान को चेतावनी देते हुए कहा कि 9 अगस्‍त को आदिवासी समाज बिना किसी भेदभाव के अपना कार्यक्रम मनाता है ऐसे में मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चैहान झाबुआ का दौरा करेंगे तो उनका विरोध किया जाएगा एवं आदिवासी समाज काले झंडे बताने में भी नहीं हिचकेंगे। मुख्‍यमंत्री एवं भाजपा ने हमेशा आदिवासियों का शोषण ही किया है। आज आदिवासी समाज को भाजपा के कार्यक्रम में सरकारी तंत्र का दुरूपयोग कर जोरजबरदस्‍ती कर कार्यक्रम में ले जाया जाता है व परेशान किया जाता है। आज जिले में भाजपा की आदिवासी विरोधी नीतियों के कारण विकास रूक सा गया है। जिले में कानून व्‍यवस्‍था चरमरा गई है। विकास के नाम पर केवल कागजी कार्यवाही की जा रही है। आदिवासी इलाकों में बच्‍चों को पड़ाने के लिए न तो शिक्षकों की व्‍यवस्‍था है न छात्रावासों की व्‍यवस्‍था की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रावासों में जहरीले जानवर निकलना आजकल आम बात हो चुकी है। सुश्री भूरिया ने पत्रकार वार्ता में जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि 9 अगस्‍त को आयेाजित कार्यक्रम में अड़ंगे न लगाए। आदिवासी समाज को अपना कार्यक्रम स्‍वयं के बुते पर करने देंवे। और न ही आदिवासी भाईयों को बिना वजह परेशान करें। नहीं तो आदिवासी समाज जिला प्रशासन का घेराव करने मे नहीं हिचकेगी। इस अवसर वालसिंह मेडा, हेमचंद्र डामोर, रूपसिंह डामोर, नागरसिंह भूरिया, शंकर भूरिया, मनुबेन डोडियार, मालु डोडियार, अविनाश डोडियार, मानसिंह मेडा, राजेश डामोर, आशीष भूरिया, बबलु कटरा, दिव्‍येश अम्लियार, धुमा डामोर सहित बड़ी संख्‍या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।

माही बांध के निर्माण मे भूमि अधिग्रहण का मुआवजा न मिलनेसे ग्रामीणो मे आक्रोश, जिला कांग्रेस के नेतृत्‍व में कलेक्‍टर को सोंपा ज्ञापन

jhabua news
झाबुआ । मांही बांध का निर्माण करीब-करीब पूर्ण हो चुका है किंतु अभी तक लाबरिया, बेडिया, हनुमंत्‍या-सिंगेश्‍वर, गुंदीखेड़ा एवं चारण की कृषि भूमियां बांध के निर्माण हेतु सन 2003 में अर्जित की गई थी। तत्‍कालीन समय में कृषि भूमि का उचित मुआवजा न मिलने के कारण ग्रामीणों द्वारा न्‍यायालय में गुहार लगाई गई। न्‍यायालय द्वारा दिनांक 08 अप्रेल 2017 को अपने आदेश में 01 लाख रूपये प्रतिहेक्‍टेयर असिंचित भूमि के एवं 1.50 लाख रूपये प्रति हेक्‍टेयर सिंचित भूमि की बढोत्री करते हुए प्रशासन को मुआवजा दिए जाने संबंधी आदेश दिए गए थे। परंतु आज दिनांक तक भी न्‍यायालय के आदेश का पालन प्रशासन द्वारा नहीं किया गया। जिससे आक्रोशित होकर पीडित ग्रामीणों ने जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष निर्मल मेहता, जिला पंचायत अध्‍यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, जिला कांग्रेस उपाध्‍यक्ष डॉ.विक्रांत भूरिया, के नेतृत्‍व में कलेक्‍टर कार्यालय में जिला कलेक्‍टर आशीष सक्‍सेना को ज्ञापन सोंप कर जल्‍द से जल्‍द भूमि का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। कलेक्‍टर आशीष सक्‍सेना द्वारा मांग पर तत्‍काल कार्यवाही कर इस संबंध में शीघ्र निराकरण किए जाने का आश्‍वासन दिया। इस अवसर पर माही परियोजना डुब क्षेत्र संघर्ष समिति के कार्यवाहक अध्‍यक्ष वागजी मेडा, अध्‍यक्ष गुलचंद कटारा, सचिव गोपाल पुरोहित, गंगाराम वाखला, पिरू पटेल, नाथुलाल पुरोहित, ठा.हिम्‍मतसिंह राठौर, जवानसिंह, रंजी, नारायणसिंह, मोगजी, रणछोड तड़वी, रूपसिह डामोर, जिला कांग्रेस प्रवक्‍ता हर्ष भट्ट, शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्‍यक्ष गौरव सक्‍सेना सहित बड़ी संख्‍या में पीढ़ित ग्रामीणों के साथ जिला कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

श्री रामकृष्ण सेवा समिति ने दो दिवसीय आयोजन किए, जीव सेवा एवं मानव सेवा को दी प्राथमिकता

jhabua news
झाबुआ। श्री रामकृष्ण सेवा समिति द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गुरू पूर्णिमा के उपलक्ष में दो दिवसीय आयोजन किए गए। जिसके तहत रामकृष्ण देवजी के उपदेष एवं कृपा अनुसार इन दिनों में जीव सेवा एवं मानव सेवा के अनेक कार्य कर पुण्य लाभ अर्जित किया गया। दो दिवसीय आयोजन के प्रथम दिन सुबह 8 बजे गुरू पूजन, अभिषेक, स्तुति एवं आरती हुई। दोपहर 3 बजे समिति के सभी महिला-पुरूष सदस्यों द्वारा स्थानीय लक्ष्मीनगर में स्थित सद्गुरू गौषाला पहुंचकर यहां गौ-माता को पोष्टीक आहार करवाया गया। रात्रि 8 बजे से सुंदरकांड, भजन संध्या का आयोजन जिला विकलांग एवं पुनर्वास केंद्र रंगपुरा पर हुआ।

मदर टेरेसा में निराश्रितों को करवाया भोजन
दूसरे दिन सुबह 8 बजे गुरूपूजन, हवन एवं आरती, दोपहर 11.30 बजे से स्थानीय मदर टेरेसा आश्रम में समिति की ओर से विभिन्न बिमारियों से पीड़ितजनों के लिए भोजन एवं 12.30 बजे बस स्टेंड के पीछे दीनदयाल अंत्योदय रसोई कंेद्र पर समिति द्वारा जरूरतमंदों को अपने हाथों से भोजन करवाया गया। 1.20 बजे जिला विकलांग एवं पुर्नवास केंद्र पर दिव्यांग बच्चों एवं कन्याओं के लिए भोजन पश्चात् समिति के सदस्यजनों का भोजन (प्रसादी) का आयोजन किया गया।

इनकी रहीं सहभागिता
सभी आयोजनों को सफल बनाने में समिति से जुड़े से शैलेन्द्रसिंह राठौर, नरेन्द्र सोलंकी, मनोहरभाई राठौर, मनोज भानपुरिया, धर्मेन्द्र पगारे, मोहित पुरोहित, टिंकेष गुप्ता, दीपक वर्मा, महेन्द्र गेहलोत, विनोद गेहलोत, अरविन्द डावर युवराज गेहलोत, लोकेन्द्रसिंह राठौर, विजय भंवर, श्याम जोषी, नीरजभाई, हर्षित गेहलोत, विनोद मेड़ा के अतिरिक्त गुरू भाई-बहनों की सहभागिता रहीं। इसके साथ ही आयोजनों को सफल बनाने में संयुक्त कलेक्टर प्रवीण पगारे, सहायक वाणिज्य कर अधिकारी श्रीमती भूरिया, सहायक जिला आबकारी अधिकारी निखिल पंड्या के साथ विष्व हिन्दू परिषद् एवं समिति की महिलाओं सदस्यों ने भी सहरानीय सहयोग प्रदान किया।

जनसुनवाई में सुनी गई समस्याएॅ, कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने लिये आवेदन
       
jhabua news
झाबुआ । आज 31 जुलाई को शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे एवं विभागीय अधिकारियों ने लिये। आवेदन प्राप्त कर संबंधित कार्यालय प्रमुखो को निराकरण के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये। आवेदनो को आॅनलाईन साफ्टवेयर में दर्ज किया गया। जनसुनवाई मे आनंद पिता मांगीलाल निवासी गडवाडा तहसील मेघनगर ने डाॅक्टर द्वारा इंजेक्षन लगाने के बाद भैंस की आकस्मिक मृत्यु होने से आर्थिक सहायता स्वीकृत करवाने के लिये आवेदन दिया। मांगू पिता हजी डामोर निवासी करडावद बडी तहसील झाबुआ ने सहकारी उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न सामग्री नही दिये जाने की षिकायत की। पीडू पिता सकरू निवासी बावडी छोटी तहसील झाबुआ ने कपिल धारा कूप की राषि का भुगतान करवाने के लिये आवेदन दिया। मुकेष पिता बलु निवासी ग्राम मछलईमाता तहसील थांदला ने पुत्र के नाम से स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास पुत्र के नाबालिग होने के कारण पिता के नाम से करवाने के लिये आवेदन दिया। अंकित पिता अलपसिंह निवासी डेडरवासा एवं राज पिता षंभूसिंह निवासी ग्राम दौलतपुरा ने छात्रावास मे प्रवेष दिलवाने के लिये आवेदन दिया। दिनेष पिता बापू निवासी मेलपाडा तहसील झाबुआ ने चाय की गुमटी लगने वाली जमीन का पट्टा प्रदाय करवाने हेतु आवेदन दिया। सुरेष समीर निवासी राणापुर ने ग्राम बन के हायर सेकण्डरी स्कूल के भवन मे विद्युतीकरण कार्य करवाने के लिये आवेदन दिया। बादरसिंह पिता उदयसिंह निवासी ग्राम अंतरवेलिया तहसील झाबुआ ने राषन कार्ड मे पता परिवर्तित करवाने के लिये आवेदन दिया। पवन प्रतापसिंह निवासी ऋतुराज काॅलोनी थांदला ने पिता षैतानसिंह पवार की षासकीय प्राथमिक विद्यालय कलदेला मे सहायक षिक्षक के पद पर रहते मृत्यु हो जाने से अनुकम्पा नियुक्ति करवाने के लिये आवेदन दिया। भारतसिंह पिता जामसिंह निवासी बाल्दीमाल तहसील राणापुर ने प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किष्त का भुगतान करवाने के लिये आवेदन दिया। चंादनी पिता यषवंत निवासी रातीतलाई झाबुआ ने वार्ड क्र. 11 मे मोजीपाडा झाबुआ मे आंगनवाडी सहायिका के चयन की सूची पर आपत्ति दर्ज करवाने के लिये आवेदन दिया।

सामाजिक न्याय विभाग का प्रभार डिप्टी कलेक्टर प्रीति संघवी को
    
झाबुआ । उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःषक्त कल्याण विभाग झाबुआ का प्रभार श्रीमती प्रीति संघवी, डिप्टी कलेक्टर झाबुआ को अन्य आदेष पर्यन्त तक कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना द्वारा सौंपा गया है।

जिले के माॅडल स्कूलो मे पदस्थापना हेतु जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न
  • षेष रहे पदो पर द्वितीय चरण की काउंसलिंग के लिये आवेदन 10 अगस्त तक

झाबुआ । कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना की अध्यक्षता मे जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित कर राज्य स्तर से प्राप्त मेरिट सूची के नामो का माॅडल स्कूलो मे पदस्थापना हेतु अनुमोदन किया गया। जिले के 06 माॅडल स्कूलो मे विषयमान से षेष रहे पदो पर द्वितीय चरण के तहत पदस्थापना हेतु जारी समय सीमा अनुसार कार्यवाही की गई। इस हेतु इच्छुक षिक्षक/उ.श्रे.षि./अध्यापक/व.अध्यापक/व्याख्याता स्तर के स्नातकोत्तर उपाधिधारी षिक्षक 10 अगस्त 2018 तक आवदेन कर सकते है। आवेदन समस्त माॅडल स्कूल एवं जिला षिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। चयन हेतु विषयआधारित परीक्षा जिसमे 100 वस्तुनिष्ठ प्रष्न पूछे जावेंगे का आयोजन जिला स्तर पर दिनांक 16 अगस्त 2018 को किया जावेगा तथा 20 अगस्त तक विषयमान से मेरिट अनुसार षिक्षको का चयन करते हुए 25 अगस्त 2018 तक पदस्थापना की जावेगीं। इस हेतु अधिक से अधिक षिक्षको से आवेदन भरवाने हेतु कलेक्टर ने अपेक्षा व्यक्त की हैं। समस्त प्राचार्य कृपया तदनुसार षिक्षको को प्रेरित कर आवेदन भरवाने की कार्यवाही करे।

जिला मुख्यालय पर हितग्राही सम्मेलन 4 अगस्त को
झाबुआ । जिला मुख्यालय पर 4 अगस्त को वृहद स्तर पर हितग्राही सम्मेलन आयोजित किये जाने के निर्देश राज्य षासन द्वारा जारी किये गये हैं। जिले में हितग्राही सम्मेलन में स्व-रोजगार ऋण वितरण, रोजगार मेले का आयोजन, संबल योजना अंतर्गत हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र, चेक का वितरण, तेंदूपत्ता संग्राहक बोनस एवं सामग्री वितरण, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग की विभिन्न हितग्राहियों एवं अन्य विभागों के लाभान्वित हितग्राहियों को सम्मेलन में लाभान्वित करने के निर्देश दिये गये हैं। कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने सभी संबंधित अधिकारियो को आवष्यक व्यवस्थाए सुनिष्चित कर हितग्राहियो को लाभान्वित करने हेतु निर्देषित किया हैं।

अंतर्राष्ट्रीय रोजगार मेला 1 अगस्त को भोपाल में
      
झाबुआ । भोपाल में एक अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय रोजगार मेला आयोजित होगा। मध्यप्रदेश रोजगार कौशल विकास व रोजगार निर्माण बोर्ड और टूरिज्म एंड हॉस्पिटलिटी सेक्टर स्किल काउंसिल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहे इस मेले में देश की प्रतिष्ठित कंपनियां व नियोजक कैम्पस भर्ती के लिये आयेंगे। रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक युवा एमपी रोजगार पोर्टल ूूूण्उचतवरहंतण्हवअण्पद पर प्दजमतदंजपवदंस श्रवइ थ्ंपत-ठीवचंस पर क्लिक कर अपना पंजीयन करा सकते हैं। रोजगार मेले में असिस्टेंट मैनेजर, मैनेजर, रेस्टोरेंट स्टोर, वेटर एण्ड वेट्रेस, किचिन असिस्टेंट, ड्राइवर, इंजीनियर-इन्स्ट्रूमेंशन, एकाउण्टेंट, एडमिन मैनेजर, आईटी इंचार्ज, नर्सेज, हेयर ड्रेसर्स इत्यादि की भर्ती की जायेगी। उन्होंने बताया अंग्रेजी भाषा में निपुण युवाओं को विदेश मसलन दुबई, कतर, बहरीन, संयुक्त राष्ट्र अमीरात, कुवैत, ओमान व आयरलैण्ड इत्यादि देशों में भी काम करने का मौका मिलेगा।

पिछड़ा वर्ग के 50 विद्यार्थिय¨ं क¨ मिलेगी विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति
  • छात्रवृत्ति के लिये वर्ष 2018-19 में 5.50 कर¨ड़ का प्रावधान

झाबुआ । राज्य शासन ने हर वर्ष पिछड़े वर्ग के 50 विद्यार्थिय¨ं क¨ विदेश अध्ययन के लिये छात्रवृत्ति प्रदान करने का निर्णय लिया है अब तक पिछड़ा वर्ग के मात्र 10 विद्यार्थिय¨ं क¨ उच्च शिक्षा के लिये विदेश¨ं में अध्ययन करने के लिये हर वर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जाती थी। इस निर्णय के क्रियान्वयन के लिये उच्च शिक्षा य¨जना के नियम-2007 में आवश्यक संश¨धन किये गये हैं। इस संश¨धन के मुताबिक भविष्य में क्यू,एस रैंक 500 तक की संस्थाअ¨ं में अध्ययन के लिये भी विद्यार्थिय¨ं क¨ अनुमति प्रदान की जायेगी। वर्ष 2018-19 में पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थिय¨ं क¨ विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिये बजट में 5 कर¨ड़ 50 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। विदेश¨ं में उच्च शिक्षा विषयक प¨स्ट ग्रेजुएट, पीएचडी अ©र श¨ध उपाधि के अध्ययन के लिये पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थिय¨ं क¨ विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।

महालेखाकार का जीपीएफ वार्षिक लेखा विवरण 2017-18 वेबसाइट पर उपलब्ध
   
झाबुआ । कार्यालय महालेखाकार ग्वालियर द्वारा प्रदेश के शासकीय कर्मचारिय¨ं एवं अधिकारिय¨ं के सामान्य भविष्य निधि के वर्ष 2017-18 के लेखा विवरण क¨ वेबसाइट ूूूण्ंहउचण्बंहण्हवअण्पद पर अपल¨ड कर दिये गये हैं। महालेखाकार कार्यालय से मिली जानकारी में बताया गया है कि अभिदाता अपने विवरण क¨ वेबसाइट पर देख सकते हैं। बेवसाईट पर अभिदाता सीरीज प्रविष्ट कर अ©र कालम में एकाउन्ट नम्बर अपना सामान्य भविष्य निधि लेखा क्रमांक अ©र पासवर्ड प्रविष्ट कर लेखा विवरण प्राप्त कर सकते हैं। लेखा विवरण¨ं में किसी प्रकार की विसंगति के आॅनलाइन सुधार के लिए अथवा अन्य शिकायत के लिए अभिदाता सत्यापित विवरण सहित बेवसाईट पर ।बबवनदजंदज ळमदमतंस ;।-म्द्ध-प्प् में व्दसपदम ळतपमअंदबम त्मकतमेेंस ख¨लकर स्वकहम लवनत हतपमअंदबम वदसपदम  में अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। शिकायत का निराकरण एक माह के अंदर महालेखाकार की निगरानी में किया जाता है। अभिदाता अपनी शिकायत दूरभाष क्रमांक 0751-2317359 एवं 2432457 पर भी दर्ज करवा सकते हैं। सामान्य भविष्य निधि से संबंधित प्रायः पूछे जाने वाले प्रश्न (थ्ण्।ण्फ.),  आवश्यक आवेदन प्रारूप एवं अन्य फार्म भी कार्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध हैं।

वरिष्ठ पत्रकार¨ं की श्रद्धा-निधि में एक हजार रुपये की वृद्धि का निर्णय
  • गैर अधिमान्य पत्रकार भी बीमा य¨जना में शामिल ह¨ंगे

झाबुआ । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह च©हान की अध्यक्षता में विगत 30 जुलाई को हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में प्रदेश के वरिष्ठ एवं बुजुर्ग पत्रकार¨ं की श्रद्धा-निधि 6 हजार रूपये प्रति-माह से बढ़ाकर 7 हजार रूपये प्रति माह करने का निर्णय लिया गया है। श्रद्धा-निधि के लिये आयु सीमा 62 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष करने का भी निर्णय लिया गया है। मंत्रि-परिषद ने प्रदेश के गैर अधिमान्य पत्रकार¨ं क¨ बीमा य¨जना में शामिल कर प्रीमियम राशि का 50 प्रतिशत शासन द्वारा दिये जाने का निर्णय लिया है।

उद्यानिकी प्र¨त्साहन य¨जना लागू

झाबुआ । प्याज अ©र लहसुन की फसल के लिये उद्यानिकी प्र¨त्साहन य¨जना लागू करने का निर्णय लिया है। य¨जना के अंतर्गत प्याज के लिये 400 रू. प्रति क्विंटल तथा लहसुन के लिये 800 रू. प्रति क्विंटल की दर से प्र¨त्साहन राशि प्रदान की जाएगी। यह राशि ब¨नी के सत्यापित रकबे तथा निर्धारित अ©सत उत्पादकता की सीमा क¨ ध्यान में रखते हुए किसान के खाते में सीधे जमा करवायी जाएगी।

हाट बाजार आबादी से दूर लगवाये-कलेक्टर
        
jhabua news
झाबुआ । षहर एवं बडे ग्रामीण क्षेत्रो मे यातायात व्यवस्था को सुचारू संचालित रखने के लिये विगत 30 जुलाई को कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने एसडीएम, तहसीलदार एवं परिवहन अधिकारी की बैठक बुलाकर निर्देषित किया कि षहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो मे सडक किनारे लगने वाले हाट बाजारो की वजह से होने वाली वाहन दुर्घटनाओ को रोकने के लिये हाट बाजार आबादी क्षेत्र से थोडा दूर लगवाये। झाबुआ षहर मे लगने वाले फल एवं सब्जी के ठेले सडक किनारे पट्टा डालकर उसके भीतर ही लगवाने के निर्देष सीएमओ नगरपालिका को दिये। सडक किनारे अनावष्यक पडे कण्डम वाहनो को षहर से दूर ट्रेचिंग ग्राउण्ड पर एक जगह रखवाने के निर्देष सीएमओ को दिये। सडक पर बैठे रहने वाले आवारा मवेषियो को पकडकर गौषाला मे भिजवाने के लिये सीएमओ को निर्देष दिये गये। साथ ही राजगढ नाके एवं जेल के सामने के चैराहे की चकरी जो अनावष्यक रूप से बढी है, उन्हे भी यातायात की सुविधा अनुसार छोटा करवाने के निर्देष सीएमओ नगरपालिका को दिये गये। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने की। बैठक मे पुलिस अधीक्षक श्री महेषचंद्र जैन, एडीएम एसपीएस चैहान, जिला परिवहन अधिकारी श्री राजेष गुप्ता सहित एसडीएम/तहसीलदार उपस्थित थे।

आंगनवाडी कार्यकर्ता/उप-मिनी की अंनअंतिम सूची पर 6 अगस्त तक दावे आपत्ति आमंत्रित
       
झाबुआ । एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना मेघनगर के अंतर्गत रिक्त आंगनवाडी कार्यकर्ता/उप-मिनी आंगनवाडी के पदो के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये थे, प्राप्त आवेदनो की मेरिट तैयार कर खंड स्तरीय चयन समिति द्वारा अंनअंतिम सूची जारी की गई हैं। यदि किसी भी पद के विरूद्ध किसी को आपत्ति है तो वह अपनी आपत्ति 06 अगस्त 2018 तक कार्यालयीन समय मे आपत्ति आई.सी.डी.एस. कार्यालय मेघनगर मे अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। 

राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो को समझाई गई वीवीपैट और ईवीएम से वोट डालने की प्रक्रिया
       
jhabua news
झाबुआ । मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में पहली बार वीवीपैट वोटिंग मषीन का इस्तेमाल होगा। मतदान-प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिये राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो को ईवीएम और वीवीपैट के संबंध में जानकारी देने के लिये आज कलेक्टर कार्यालय मे राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो की बैठक आयोजित की गई, जिसमे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने ईवीएम एवं वीवीपैट प्रक्रिया के संबंध मे जानकारी देकर वोट डालने की प्रक्रिया को समझाया। कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने बताया कि इस बार ईवीएम के साथ साथ वीवीपैट मषीन भी मतदान के समय रहेगी, जिसमे से 7 सेकण्ड के लिये एक पर्ची दिखाई देगी, जिसे देखकर मतदाता यह जान पाएगा कि उसने जिस प्रत्याषी का बटन दबाया है उसी प्रत्याषी को उसका वोट मिला है या नही। राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो ने स्वयं मषीन का बटन दबाकर समक्ष मे प्रक्रिया को देखा। कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने कहा कि अभी पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ मे मषीनो के फस्र्ट लेवल चेकिंग का कार्य चल रहा है। आप वहां उपस्थित होकर प्रक्रिया को देख सकते हैं।

इंस्पायर अवार्ड योजना में प्रदेश के 1369 विद्यार्थियों का चयन, एक अगस्त से शुरू होगी जिला-स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी
       
झाबुआ । प्रदेश के स्कूली विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रूचि बढाने के लिए केन्द्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा इंस्पायर अवार्ड योजना संचालित की जा रही है। योजना में इस वर्ष प्रदेश के 1369 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इन विद्यार्थियों को दस हजार रुपये के मान से पुरस्कार राशि दी गई है। चयनित 1369 विद्यार्थियों के नाम केन्द्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की वेबसाइट ूूूण्पदेचपतमंूंतकेण्केजण्हवअण्पद पर प्रदर्शित किये गये हैं। इस वर्ष प्रदेश में जिला-स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एक से 6 अगस्त के दौरान लगाई जायेगी। प्रदर्शनी का आयोजन 13 समूह में होगा। इसमें 47 जिलों के विद्यार्थी सहभागिता करेंगे। जिला-स्तरीय प्रदर्शनी 8 संभागीय मुख्यालय ग्वालियर, इंदौर, भोपाल, नर्मदापुरम, सागर, जबलपुर, रीवा एवं शहडोल तथा 5 जिला मुख्यालयों गुना, रतलाम, खण्डवा, पन्ना और सिवनी जिलों में होगी। पुरस्कृत मॉडल का प्रदर्शन राज्य-स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में होगा। राज्य-स्तर पर चयनित श्रेष्ठ मॉडल का प्रदर्शन नई दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में किया जायेगा। इंस्पायर अवार्ड योजना में लगने वाली प्रदर्शनी के संबंध में आयुक्त लोक शिक्षण ने सभी जिला शिक्षाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किये हैं। झाबुआ जिले के विद्यार्थी इंदौर संभागीय मुख्यालय पर आयोजित विज्ञान प्रदर्षनी मे अपने माॅडल प्रदर्षित करेंगे।

फ¨ट¨ निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाषित

jhabua news
झाबुआ । मध्यप्रदेश में चल रहे द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत झाबुआ जिले की व¨टर लिस्ट का शुद्धिकरण के बाद प्रारूप का प्रकाशन आज 31 जुलाई क¨ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो के समक्ष किया। प्रकाषन के समय उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एसपीएस चैहान भी उपस्थित थे।

बिहार : पूर्ण ईसाई धर्मरीति से गुरूजी का अंतिम संस्कार संपन्न

0
0
padri-cremeted-patna
पटना. संत माइकल स्कूल से अवकाश प्राप्त हैं गुरूजी पौल दास.नयी दिल्ली में निधन होने के बाद पटना लाया गया पार्थिव शरीर. राजधानी में आगमन होने के पार्थिव शरीर को पुत्र महेश दास के मकान फेयर फील्ड कॉलोनी में लिया गया.इसके बाद कुर्जी पल्ली परिसर में स्थित प्रेरितों की रानी ईश-मंदिर में लिया गया.इस ईश-मंदिर में मिस्सा पूजा होने के बाद पार्थिव शरीर का दफन किया गया. सभी को शोक में डालकर चले जाने वाले गुरूजी के पुत्र आनंद प्रकाश ने बताया कि दिल्ली प्रवास के दौरान  पिताजी पौल दास बीमार पड़े तो नामी हॉस्पीटल में भर्ती किया। स्थिति की नजाकत को देख चिकित्सकों ने वेंटिलेशन पर रखा.अन्तत:इस दुनिया से चल बसे.आज उनको सुबह 6:10 मिनट पर गो एयर से पटना लाया गया.दोपहर 3 बजे से मिस्सा हुआ.बगल के कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया. बता दें कि गुरू जी के महेश दास और आनंद प्रकाश (पप्पू) पुत्र हैं.दोनों भाई संत माइकल हाई स्कूल से पास किये हैं. भाइयों के पिता और माता जी शिक्षक रहे हैं.पिता पौल दास संत माइकल स्कूल में और माता एग्नेसिया पौल सरकारी शिक्षिका थीं. इनका निधन 29.07.1998 को हो गया.इनकी कब्र में ही पौल दास का दफन हुआ. एंग्लों इंडियन समुदाय से मनोनीत झारखंड विधान सभा के विधायक ग्लेन जोसेफ गलेस्टीन ने गुरूजी के निधन से दिल से श्रद्धांजलि अर्पित की है.महेश दास और उनके परिवार के संग दुख की घड़ी में साथ-साथ खड़े हैं. बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है.

बेगूसराय : इंदिरा आवास योजनाधीन गृह निर्माण में मारपीट।

0
0
indira-awas-yojna-begusaray
बेगूसराय (अरुण कुमार), आज गृह निर्माण के क्रम में उस वक्त आपसी पाटीदारों में विवाद जमीन को लेकर छिड़ गया जब चारु यादव अपने घर के निर्माण कार्य में संलग्न था।यूँ तो इसके पूर्व भी गृह निर्माण कार्य को पट्टीदार कापो यादव के द्वारा रुकवा दिया गया था,किन्तु जिस जमीन पर गृह निर्माण का कार्य किया जा रहा था उस जमीन का केबाला चमरु यादव के पास है जो कि वह जमीन आज से पूर्व ही चमरु यादव के पिता/दादा कापो यादव के पिता या दादा से केबाला लिया था।आज कापो यादव उस जमीन को अपना बता कर चमरु यादव के साथ जबरदस्ती परेशान कर रहा है।चमरु यादव जब कागजात ग्रामीणों को दिखाया तो चमरु यादव गृह निर्माण में लग गया और कापो यादव दबंगई के बल पर अपने सहयोगियों के साथ चमरु यादव उसके पुत्र मुकेश यादव और उसके माँ के साथ बड़ी बे-रहमी से मार पीट किया पहले तो ईंट पत्थरों से दूर से ही अचानक हमला बोल दिया जिससे चमरु यादव की सिर फुट गया।फिर नजदीक आकर लाठी-डंडे से वहाँ उपस्थित चमरु यादव,मुकेश यादव और मुकेश यादव के माँ को पीटने लगा।इस मार पीट के दौरान मुकेश यादव का सर फैट गया और चमरु यादव का हाथ टुट गया है।कुछ ग्रामीणों के बीच बचाव करने पर मौका मिलते ही तीनो साम्भो थाना भागकर पहुँचे,थाना जो कि घटना स्थल के पास ही है। प्रभारी उनका ये हालात देखकर बयान दर्ज कर इलाज के लिये एम्बुलेंस द्वारा सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया यह कह कर की पहले इलाज करवाकर आओ फिर देखते हैं आगे क्या करना है।इन सारी सारी घटनाओं की जानकारी हमें पीड़ित चमरु यादव और उनके पुत्र मुकेश यादव से सदर अस्पताल बेगूसराय से ही प्राप्त हुआ।नयूज़ प्रेषित करने तक मुकदमा हुआ या नहीं इसकी पुष्टिकरण नहीं हुई है।आगे यह देखना है कि प्रशासन इस मामला में अपनी क्या भूमिका निभाती है।

वसुधैव कुटुम्बकम व इंसानियत के सिद्धान्त ही सर्वोपरि-साध्वी भगवती सरस्वती जी

0
0
  • साध्वी भगवती सरस्वती जी ने संयुक्त राज्य अमेरिका इंस्टीट्यूट ऑफ पीस, में अंतर्राष्ट्रीय रिपब्लिकन द्वारा आयोजित शिखर सम्मेलन में किया सहभाग, सर्वधर्म गुरुओं को साथ लेकर शांति और मानव कल्याण के लिये प्रयास करने पर हुई चर्चा
humanity-first-sadvi0bhagwati-sarswati
वाशिंगटन/ऋषिकेश, 31 जुलाई।ग्लोबल इण्टरफेथ वाॅश एलायंस की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती जी ने संयुक्त राज्य अमेरिका के इंस्टीट्यूट ऑफ पीस, में अंतर्राष्ट्रीय रिपब्लिकन द्वारा आयोजित एक पैनल चर्चा में भाग लिया। इस कार्यक्रम में धर्मो की भूमिका, धार्मिक गुरुओं एंव सर्वधर्म धर्म स्वतंत्रता पर शांति-स्थापना और हिंसक उग्रवाद का सामना आदि विषय पर विस्तृत चर्चा हुई। साध्वी भगवती सरस्वती जी ने मॉडरेटर के सवालों के जवाब देते हुयेे कहा कि सर्वधर्म गुरुओं को साथ लेकर शांति और मानव कल्याण के लिये जो प्रयास किये गये है वो मानवता के परिप्रेक्ष्य से कमतर ही है। साध्वीजी ने जोर देते कहा कि हिंदू संस्कृति सृष्टि की एकता, ईश्वर को पाने के अनेक रास्तों, वसुधैव  कुटुम्बकम व इंसानियत के सिद्धान्तों पर आधारित है। मनुर्भव का संदेश देने वाली, सब में परमात्मा का दर्शन करने वाली, सब को एक समान देखने वाली संस्कृति है, जो सभी के प्रति सद्भाव रखती है, सभी को अपना परिवार मानती है इसलिये हमें किसी का धर्म परिवर्तन करके उनको अपनी जड़ों से नहीं काटना चाहिये, सभी अपनी-अपनी जड़ों से जुड़े रहे यही सबसे बड़ी विशेषता होनी चाहिये। उन्होने कहा कि धर्म जोड़ता है किसी को भी कहीं से तोड़ता नहीं। साध्वी जी ने कहा कि विभिन्न धर्मों के गुरुओं, विभिन्न धर्मो के अनुयायियों, समुदाय के लोगों और छात्रों को एक साथ काम करने, एक साथ रहने, और एक साथ अपने धर्मो के विचारों को साझा करने की आवश्यकता है। उनके अनुसार हमंे अपने मानवता के मूलभूत स्तम्भ पर केंद्रित होना चाहिये। उन्होने कहा कि सबसे पहले हम इंसान है फिर हम हिंदू, मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध या यहूदी हैं। साध्वी जी ने कहा कि ग्लोबल इंटरफेथ वाॅश एलाएंस (जीवा) विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं को साथ लेकर शुद्व पेयजल, वृक्षारोपण, शौचालयों के निर्माण, महिलाओं के अधिकार, गली मौहल्लों की सामुहिक सफाई, छोटे स्कूलों के भवनों व बच्चों का संतुलित विकास आदि विषयों पर कार्य कर रही है।  इस कार्यक्रम में शेख अब्दुल्ला बिन बेयाह, फोरम फॉर प्रमोटिगं पीस इन मुस्लिम सोसायटी, कार्डिनल जॉन ओलोरुनफेमी ओनाईकन नाइजीरिया के अबूजा के कैथोलिक आर्कबिशप, रिपब्लिक फ्रैंक वुल्फ (आर-वीए), वर्जीनिया से पूर्व अमेरिकी प्रतिनिधि, नैन्सी लिंडबोर्ग, अध्यक्ष, यू.एस. इंस्टीट्यूट ऑफ पीस, टोनी गररास्ताजू, वरिष्ठ निदेशक, वैश्विक प्रभाव केंद्र, अंतर्राष्ट्रीय रिपब्लिकन संस्थान, हुमारा खान, अध्यक्ष, मुफ्लेहुन, ओलिवर विल्कोक्स, उप निदेशक, काउंटरिंग हिंसक अतिवाद, आतंकवाद ब्यूरो, अमेरिकी राज्य विभाग, रेव सुसान हेवार्ड, वरिष्ठ सलाहकार, धर्म और समावेशी समाज, यू.एस. इंस्टीट्यूट ऑफ पीस आदि लोग भी शामिल थे।

मणिपुर में दुष्कर्मी को मृत्युदंड

0
0
minor-rapist-death-punishment-manipur
इंफाल, 31 जुलाई, मणिपुर में एक चार वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म करने और उसकी हत्या करने का दोषी पाए गए एक जनजातीय युवक को मंगलवार को मृत्युदंड सुनाया गया।  सेनापति जिले में जिला अदालत में ए. नौतुनेश्वरी ने डेविड (23) के खिलाफ सजा सुनाई। दोषी ने कथित तौर पर बच्ची के साथ 27 दिसंबर, 2015 को पहाड़ी में एक सुनसान स्थान पर दुष्कर्म किया था। मणिपुर में पहली बार दुष्कर्म और हत्या के किसी दोषी को मृत्युदंड सुनाया गया है। दुष्कर्म के अधिकांश मामलों के आरोपियों को जमानत पर रिहा होने के बाद उग्रवादी कथित तौर पर गोली मारकर उनकी हत्या कर देते हैं।

एनआरसी पर वोट बैंक की राजनीति कर रहा है विपक्ष : अमित शाह

0
0
opposition-vote-politics-on-nrc-amit-shah
नई दिल्ली, 31 जुलाई, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) पार्टी के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है जबकि विपक्ष इस मामले पर वोट बैंक की राजनीति कर रहा है। एनआरसी का मसौदा सोमवार को असम में जारी किया गया था। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि देश और इसके लोगों की सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने अन्य पार्टियों से बांग्लादेशी घुसपैठियों पर अपना रुख साफ करने को कहा। शाह ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "एनआरसी का मामला भाजपा के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है। हमारी सीमाओं को सुरक्षित रखना हमारी शीर्ष प्राथमिकता है।"उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी भारतीय को सूची से बाहर नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा, "जो लोग अपनी नागरिकता साबित करने में सक्षम नहीं हुए, उन्हें पहली सूची से बाहर कर दिया गया।"कांग्रेस को यह याद दिलाते हुए कि एनआरसी का विचार उसका ही था, शाह ने कहा, "असम समझौते पर तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 14 अगस्त 1984 को हस्ताक्षर किए थे। मैं कांग्रेस से यह पूछना चाहता हूं कि वह आज एनआरसी पर कैसे सवाल उठा सकती है?"एनआरसी की पहली सूची पर भ्रांतियां फैलाने का आरोप विपक्ष पर लगाते हुए शाह ने कहा, "कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल, जो असम एनआरसी के खिलाफ बात कर रहे हैं, उन्हें बांग्लादेशी घुसपैठियों पर अपना रुख साफ करना चाहिए।"

राज्यसभा सांसद ने कहा कि एनआरसी की पूरी प्रक्रिया सर्वोच्च न्यायालय की देखरेख में हुई है और सूची को बनाने के लिए सबसे पारदर्शी प्रक्रिया का इस्तेमाल किया गया है। एनआरसी को पूरा नहीं करने के लिए कांग्रेस पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा, "आपके पास सूची को तैयार करने और घुसपैठिए को वापस भेजने की हिम्मत नहीं थी।"उन्होंने पूछा, "वोट बैंक की राजनीति के लिए आप एनआरसी प्रक्रिया पर कैसे सवाल उठा सकते हैं?"उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को राजनीतिक मुद्दों पर अपना रुख बदलने के लिए जाना जाता है। शाह ने कहा, "हम कांग्रेस से अपना रुख साफ करने और वोट बैंक की राजनीति में शामिल नहीं होने का आग्रह करते हैं।"उन्होंने कहा कि कोई भी देश अगर घुसपैठियों को इजाजत देता है तो वह कार्य नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, "भाजपा सर्वोच्च न्यायालय की देखरेख में एनआरसी असम लागू करेगी।"उन्होंने साफ किया कि जिन 40 लाख लोगों के नाम एनआरसी के मसौदे में नहीं हैं, वे संदिग्ध विदेशी हैं और 'उन्हें अपनी नागरिकता साबित करने का मौका दिया जाएगा।'शाह ने कहा कि विपक्षी दल विदेशियों के मानवाधिकारों के उल्लंघन के बारे में बात कर रहे हैं। उन्होंने पूछा, "क्या वे देश के नागरिकों के मानवाधिकारों की परवाह नहीं करते हैं? क्या यह असम के लोगों के मानवाधिकारों का उल्लंघन नहीं है, क्या यह राष्ट्रीय सुरक्षा का उल्लंघन नहीं है?"उन्होंने कहा, "सभी नागरिकों के मानवाधिकारों की रक्षा के लिए एनआरसी लाया गया है।"

वोट बैंक की राजनीति करने के लिए विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा, "वोट बैंक की राजनीति को राष्ट्रीय हित से ऊपर नहीं रखा जाना चाहिए। हमने कभी भी वोट बैंक की राजनीति नहीं की। हमने हमेशा अवैध आव्रजकों को निकालने की मांग की है।"उन्होंने विपक्षी दलों पर भाजपा को देश विभाजित करने की कोशिश करने वाली पार्टी के रूप में चित्रित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "लेकिन, मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि असम समझौते पर राजीव गांधी ने हस्ताक्षर किए थे।"तृणमूल प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए भाजपा प्रमुख ने कहा, "यह एक संवेदनशील मुद्दा है। ममता बनर्जी इसे वोट बैंक की राजनीति के लिए उठा रही हैं।" 

सीबीएसई ने यूजीसी-नेट परिणाम घोषित किए

0
0
ugc-annlounce-net-result
नई दिल्ली, 31 जुलाई, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को यूजीसी-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के परिणामों की घोषणा की। इसके लिए परीक्षा आठ जुलाई को देश के 91 शहरों में आयोजित की गई थी। सीबीएसई द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, कुल 11,48,235 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 85,000 से ज्यादा ने परीक्षा दी और 55,872 सहायक प्रोफेसर पद के लिए आवेदन करने के पात्र होने योग्य हैं। कुल 3,929 उम्मीदवार सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप दोनों के लिए आवेदन करने के पात्र साबित हुए हैं। इसके लिए 84 विषयों की परीक्षा आयोजित हुई थी। इस बार प्रश्नपत्रों की संख्या में बदलाव किया गया था। इसमें तीन के बजाय सिर्फ दो प्रश्न-पत्र थे। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की नीति के अनुसार, दोनों प्रश्न-पत्रों की परीक्षा देने वाले व दोनों प्रश्न-पत्रों में न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करने वाले छह फीसदी को संयुक्त रूप से नेट योग्य घोषित किया जाता है।

फेसबुक लाइव पर युवक ने की आत्महत्या

0
0
youth-commit-sucide-on-facebook-live
गुरुग्राम, 31 जुलाई, यहां एक युवक ने अपने घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली और यह पूरा घटनाक्रम फेसबुक पर लाइव चल रहा था। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मृतक की पहचान गुरुग्राम शहर से 28 किलोमीटर दूर पटौदी के निकट हैली मंडी निवासी अमित चौहान के रूप में हुई। पुलिस ने कहा कि अमित और उसकी पत्नी के बीच कुछ मतभेद चल रहे थे। पुलिस अधिकारी सुभाष बोकेन ने कहा, "पति से झगड़ा होने के बाद प्रीति सोमवार को अपनी ससुराल से सोहना के निकट स्थित अपने मायके चली गई थी।"बोकेन ने कहा, "दुखी चौहान ने फेसबुक पर लाइव जाकर फांसी लगा ली।"चौहान ने अपने दोस्तों से इस वीडियो को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया। बोकेन ने कहा, "अमित ने दो वीडियो पोस्ट किए.. वह अवसाद में भी था और पिछले कुछ महीनों से रोहतक के पीजीआईएमएस में उसका इलाज चल रहा था।"उन्होंने कहा, "मृतक के परिजनों ने पुलिस को सूचित किए बिना शव का अंतिम संस्कार कर दिया। हम मामले की जांच कर रहे हैं।"अमित की दो बच्चियां हैं।
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images