Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74218 articles
Browse latest View live

गुरुग्राम में "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ"थीम पर फैशन शो आयोजित

$
0
0
fashion-show-gurugram
गुरुग्राम (आर्यावर्त डेस्क)  : गुरुग्राम के होटल पार्क इन  में ए आर एस ग्लैमर इंडिया द्वारा कामकाजी महिलाओं और गृहणियों के लिए   "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ"  थीम पर एक फैशन शो आयोजित किया गया। फैशन शो के माध्यम से इस सन्देश के साथ कन्या भ्रूण हत्या बंद करने की अपील करते हुए बताया कि बेटियों को बेटों के समान अधिकार प्रदान करना हम सभी का दायित्व है। फैशन शो की आयोजक   ए आर एस ग्लैमर इंडिया की निदेशक सुश्री अदिति पाराशर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस फैशन शो के लिए 500 से अधिक आवेदन आये थे जिसके बाद उनका स्टेज टेस्ट और अलग - अलग क्रेटेरिया के हिसाब से मूल्यांकन जजों के पैनल ने किया था।  जिसके बाद आज ग्रेंड फिनाले के लिए चुनी हुई  20  बेहतरीन मॉडल गृहणी और कामकाजी महिलाओं को यहाँ अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया गया है। सुश्री अदिति ने कहा कि कामकाजी जीवन और भागदौड़ भरी जिंदगी में अपना हुनर दिखाने का मौका कहीं छूट जाता है ऐसे में यह मंच उनको प्रतिभा दिखाने और अपने को साबित करने का प्रयास है। अदिति ने बताया की इस शो में प्रसिद्ध फैशन डिज़ाइनर सुश्री हिना मालवीय की डिजानर ड्रेस पहन कर मॉडलों ने जलवा बिखेरा। सेकेंड रनरअप अफसाना फिरोजी रही जबकि नेहा नागर फर्स्ट रनरअप रही जबकि सुश्री चंचल क्राउन जीतने वाली मॉडल बनी। फैशन शो का मंच संचालन एंकर राजीव सास ने किया। इस फैशन शो के दौरान ऑडिशन बज के निदेशक राकेश कुमार,  शो स्टॉपर रही सुश्री ऋचा मेहता,आशा गहलोत रनरअप "मिसेज इंडिया हेरिटेज"के अलावा कला,टीवी,फैशन और पत्रकारिता जगत से जुडी जानीमानी शख्शियतें उपस्थित रहीं। 

दुमका : मेला के छठे दिन संध्या 4 बजे तक 56, 747 काँवरियों ने चढ़ाया जल, एक सेल्फी लेकर ही जाते हैं

$
0
0
thousands-people-flow-water-in-basukinath
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) श्रावणी मेला में बासुकिनाथ धाम पहुँचने वाले श्रद्धालुओं के लिये जिला प्रशासन द्वारा उच्चस्तरीय व्यवस्था की गयी हैं । पिछले 5 दिनों में लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा फौजदारी नाथ के दरबार में अपनी-अपनी मनोकामनाओं के साथ पूजा-अर्चना कर  वापस अपने घर को लौट चुके हैं। श्रदालुओं को जिला प्रशासन सुगमता पूर्वक जलापर्ण करा रहा है।  श्रद्धालु इस वर्ष की व्यवस्था के लिए राज्य सरकार व जिला प्रशासन को धन्यवाद देते नही थकते। जिला प्रशासन द्वारा यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं को एक बेहतर माहौल दिया जा रहा है। श्रद्धालुओं के आवासन के लिये जहाँ एक तरफ 1000 क्षमता वाले टेंट सिटी का निर्माण किया गया है, वहीं उन्हें अन्य तरह की जरूरी सुविधाएँ भी उपलब्ध करायी जा रही हैं।  सूचना जन सम्पर्क विभाग द्वारा पांच निःशुल्क आवासन केंद्र बनाये गए है। सभी आवासन केंद्र रौशनी व हवादार हैं। एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है जहाँ श्रद्धालु घर लौटने से पहले सेल्फीे लेकर संतुष्ट होते हैं। सेल्फी प्वाइंट श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। दुमका डीसी मुकेश कुमार ने सेल्फी प्वाइंट का अवलोकन मेला निरीक्षण के दौरान किया व सेल्फी ली। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों के अलावे विदेशों से भी लोग बाबा बासुकीनाथ महादेव के दरबार पहुँच रहे हैं। सेल्फी प्वाइंट में ली गई तस्वीरें उन्हें भविष्य में बाबा बासुकीनाथ के स्मरण को ताजा रखेंगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि श्रद्धालु यहां से एक अच्छा संदेश लेकर जाए और अगले वर्ष पूरे परिवार के साथ फिर से आयें। श्रावणी मेला के छठे दिन संध्या 4 बजे तक 56, 747 काँवरियों ने चढ़ाया बाबा पर जलः श्रावणी मेला के छठे दिन गुरुवार को सायं 4 बजे तक बाबा बासुकीनाथ महादेव के दर्शनार्थ श्रद्धालुओं की कुल संख्या 56, 747 रही। 45, 000 श्रद्धालुओं ने जलार्पण कांउटर के माध्यम से बाबा पर जलाभिषेक किया जबकि 10, 000 श्रद्धालुओं ने गर्भगृह में बाबा पर जलार्पण किया। शीघ्र दर्शनम के टोकन पर 1, 747 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। प्राप्त समाचार के अनुसार गोलक से 83, 450 रुपये की राशि प्राप्त हुई जबकि जलार्पण काउंटर से 14, 940 हजार रुपये की राशि चढ़ाई गई। 5 ग्राम चाँदी का एक सिक्का व 10-10 ग्राम चाँदी के कुल तीन सिक्कों की बिक्री हुई। गोलक से कुल 163 ग्राम चाँदी प्राप्त हुए। गुरुवार को कुल 2, 323 श्रद्धालुओं की निःशुल्क चिकित्सा हुईः राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2018 में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये विभिन्न चिकित्सा शिविरों में दिन गुरुवार को  कुल 2,323 श्रद्धालुओं का निःशुल्क चिकित्सा कराया गया। बासुकिनाथ धाम में स्थित अस्थायी 20 सय्या वाले वातानुकूलित टेन्ट अस्पताल में 309 श्रद्धालुओं की चिकित्सा करायी गई।  मुख्य प्रसासनिक शिविर में 241, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जरमुण्डी में 80, प्रथामिक स्वास्थ्य केन्द्र तालझारी में 44, स्वास्थ्य शिविर सहारा में 33, राजस्व तहसील कचहरी बासुकिनाथ में 185, रेलवे स्टेशन बासुकिनाथ में 81, कांवरियां केम्प बोगली में 91, कांवरियां केम्प मोतीहारा में 51, कांवरियां केम्प सुखजोरा में 87, स्वास्थ्य उपकेन्द्र बासुकिनाथ में 70, स्वास्थ्य शिविर सिंह द्वार में 270 व मेडिकल मोबाईल यूनिट के माध्यम से  49 श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सेवा निःशुल्क करायी गई। 732 श्रद्धालुओं को वैक्सिन दिये गये।

बिहार : बिहार बंद की सफलता पर भाकपा-माले ने दी बिहार की जनता को बधाई.

$
0
0
  • केंद्र सरकार द्वारा संचालित स्वाधार गृहों की हालत भी दयनीय. मुजफ्फरपुर स्वाधार गृह मामले में केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री मेनका गांधी इस्तीफा दें.
cpi-ml-thanks-to-people
पटना (आर्यावर्त डेस्क) 2 अगस्त, वाम दलों द्वारा आहूत आज के बिहार बंद की ऐतिहासिक सफलता पर भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने बिहार की जनता को बधाई दी है. उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा है कि बिहार में मुजफ्फरपुर सहित अन्य बालिका, अल्पावास, स्वाधार गृहों में बर्बर किस्म के यौन उत्पीड़न व बर्बरता के खिलाफ आज पूरा बिहार सड़कों पर था. महिलाओं व दलितों पर हो रही इस हिंसा को अब हम सहन नहीं करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के नियंत्रण में चलने वाली बालिका गृहों के बाद अब केंद्र सरकार की योजनाओं के तहत चल रहे स्वाधार गृहों की हकीकत भी सामने आ रही है. भाजपा ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का नारा देती है लेकिन कहीं बलात्कारियो के पक्ष में तिरंगा जुलूस निकालती है और सरकारी योजनाओं को महिलाओं के साथ बलात्कार व यौन उत्पीड़न की योजनाओं में तब्दील कर दे रही है. जिस मुजफ्फरपुर में बर्बर बालिका गृह उत्पीड़न कांड घटित हुआ, उसी शहर के स्वाधार गृह में भी ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है. स्वाधार की योजना पूरी तरह भारत सरकार के महिला व बाल विकास मंत्रालय के अधीन चलता है. वहां रहने वाली 11 महिलाएं लापता हैं. उनका क्या हुआ किसी को पता नहीं. 2015 में मोदी सरकार ने स्वाधार गृह का टेंडर ब्रजेश ठाकुर को ही दिया था जो बालिका गृह का भी संचालक था. उन्होंने कहा कि केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने 26 जुलाई 2018 को मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड पर बयान दिया था कि कमजोर कानून के कारण ऐसी घटना हुई. उन्होंने यहां तक कहा था कि संांसद अपने इलाके का दौरा करें और बालगृहों व सुधार गृहों से मंत्रालय को अवगत कराएं, अब उनके खुद मंत्रालय में इस तरह की घटनाएं उजागर हो रही हैं. तब उनको अपने पद पर बने रहने का कोई भी अधिकार नहीं है.

मुजफ्फरपुर स्वाधार गृह में 20 मार्च को स्टेट सोशल वेलफेयर की जांच रिपोर्ट ने 11 महिलाएं थीं, लेकिन 9 जून को जब वह टीम दुबारा पहुंची तब मुजफ्फरपुर स्वाधार गृह में ताला लटका पाया गया और कोई भी महिला वहां नहीं थी. 9 जून को महिलाओं के गायब होने की सूचना के बाद भी 29 जुलाई तक इस मामले में कोई एफआईआर तक दर्ज तक न हो सकी. ऐसे में स्वभाविक सवाल उठता है कि आखिर 2 महीने तक केंद्र सरकार कौन सी माॅनिटरिंग कर रही थी कि उसे महिलाओं के गायब होने की खबर तक नहीं मिली. आगे कहा कि महिलाओं के ‘सम्मानजनक जीवन’ के नाम पर चलाई गई यह योजना भी महिलाओं पर दमन-अत्याचार का जरिया बन गया है. दरअसल, केंद्र व राज्य सरकार के संरक्षण में आज सभी बालिका गृहों, अल्पावास गृहों, स्वाधार गृहों आदि को बलात्कार व यौन उत्पीड़न का केंद्र स्थल बना दिया गया है. इसलिए मुजफ्फरपुर स्वाधार गृह मामले में हम केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री मेनका गांधी और बिहार के भाजपा कोटे के मंत्री सुरेश शर्मा के इस्तीफे की मांग करते हैं. बालिका गृहों, अल्पावासों, स्वाधार गृहों आदि को भाजपा-नीतीश सरकार द्वारा बलात्कार व यौन उत्पीड़न का केंद्र बनाने के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी. यह स्वागतयोग्य कदम है कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लिया है. हमारी मांग है कि इन सभी मामलों की सुप्रीम कोर्ट के प्रत्यक्ष निर्देशन में सीबीआई जांच होनी चाहिए.

मधुबनी : जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता हेतु आयोजन समिति की बैठक

$
0
0
school-level-sports-meet-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 02,अगस्त, मधुबनी: कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार, पटना के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता हेतु आयोजन समिति की बैठक गुरूवार को श्री शीर्षत कपिल अषोक,जिलाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार मधुबनी में आयोजन किया गया। जिला पदाधिकारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2018-19 दिनांक 23,24,25 अगस्त 2018 को आयोजन किया जायेगा। जिसमें खेल विद्या बैडमिंटन नगर भवन,मधुबनी, फुटबाॅल मकसूदा खेल मैदान पंडौल तथा अन्य सभी खेल विधा यथा कुष्ती, कबड्डी,खो-खो, हैण्डबाॅल, कराटे, युथ, वाॅलीवाल, क्रिकेट,रणजी आदि उच्च विद्यालय, पंडौल में आयोजित की जायेगी। क्रिकेट अंडर-17 बालक वर्ग दिनांक 04.09.18 क्रिकेट अंडर-14 बालक वर्ग दिनांक 05.09.18 तथा क्रिकेट अंडर-19 दिनांक 06.09.18 को उच्च विद्यालय पंडौल में आयोजित होगी। बैठक में जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता 2018-19 के लिए खिलाड़ियों के निबंधन का विस्तार दिनांक 19.08.18 संध्या 5ः00 बजे तक कर  दिया गया है। इस अवधि के तहत किसी भी विद्यालय का निबंधन अगर नहीं हेाता है, तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेवारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा षारिरिक षिक्षक की होगी।  बैठक में श्री अमरनाथ झा,सिविल सर्जन,मधुबनी, श्री रामकुमार, जिला षिक्षा पदाधिकारी,मधुबनी, श्री विजय कुमार पंडित,उपाधीक्षक,षारीरिक षिक्षा,मधुबनी, समेत सचिव जिला कबड्डी संघ, जिला क्रिकेट संघ, जिला टेबुल संघ, जिला युथ संघ, जिला कराटे संघ, जिला बैंडमिंटन संघ, जिला फुटबाॅल आदि संघो के प्रतिनिधि मौजूद थे। 

बेगूसराय के सौजन्य से एक और काँवरिया सेवा शिविर का उद्घाटन।

$
0
0
kanwad-sewa-inaugrated-begusaray
बेगूसराय (अरुण कुमार) बेगूसराय काँवरिया संघ के सौजन्य से कल एक और काँवरिया सेवा शिविर का उद्घाटन किया गया।इस सेवा शिविर के उद्घाटन कर्ता बेगूसराय बीहट निवासी,वर्तमान भागलपुर डी आई जी श्री विकाश बैभव के कर कमलों द्वारा फीता काटकर सम्पन्न हुआ।मुख्य अतिथि के रुप में बाँका एस पी श्री चन्दन कुशवाहा जी थे,स्वागत भाषण प्रभाकर राय ने दी और मंच संचालन का कार्यभार बेगूसराय के चर्चित कवि श्री प्रफुल्ल चन्द्र मिश्रा ने सम्भाला।संचालन के दौरान मिश्रा जी ने दर्शकों से काफी शाबासी और तालियाँ बटोरी।साथ ही अपने काव्यपाठ से दर्शक के रुप में काँवरियों और स्थानीय दर्शकों का मन मोह लिया।मंचासीन उद्घाटन करता विकास बैभव,मुख्य अतिथि चन्दन कुशवाहा के साथ,प्रफुल्ल चन्द्र मिश्रा,प्रभाकर राय आदि सभी को मिथिला पेन्टिंग द्वारा निर्मित शिव-पार्वती की तस्वीर बनी शॉल से सम्मानित किया गया।यह शिविर पुरे एक महीना यानी कि श्रावणी पूर्णमासी तक चलाई जाएगी।इस शिविर का मुख्य उद्देश्य शिविर में विश्राम करने वालों को निःशुल्क सेवा जैसे:-दवाई,गरम पानी,ठंढा पानी के साथ साथ दोनो वक्त का भोजन और फलाहारी को फल,मेवा आदि निःशुल्क प्रदान किया जाएगा।व्यवस्थापक के रुप में नन्दन चौधरी,शंकर सिंह (मुखिया)अमृत जी,सुभाष जी,सुरेन्द्र सिंह (सेठ जी) मणिकान्त बाबू,नारायण जी और मो•शहाबुद्दीन जी,कमलेश बाबू (जी डी कॉलेज)के विभागाध्यक्ष और अतिथि पत्रकार सुधांशु जी ने मंच की गरिमा में चार चान्द लगा लगाया।और अंत मे कुन्दन जी धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया। उपर्युक्त चर्चित शिविर का उद्घाटन सुईया पहाड़ से कुछ ही दूरी पर शिवलोक में किया गया। 

begusarai-road-and-water
अब एक झाँकी बेगूसराय नगर निगम पर यदि डालें तो अभी बारिश के शुरुआती दौर में ही नाव चलने जैसी स्थिति बन जाती है तो आगे जब बारिश अपने पूर्ण जवानी पर होगा तो क्या होगा ये कहा नहीं जा सकता है परन्तु प्रशासनिक व्यवश्था और नगर आयुक्त का ध्यान इस ओर जाता भी है या नहीं,और अगर जाता है तो ये परेशानी आज की नहीं आज से पूर्व से ही यह परेशानी बरकरार है और आम जनता इसका भुक्तभोगी जो चुपचाप इस परेशानियों को झेल रहा है।मगर यहाँ के कोई भी एम एल ए,एम पी,सांसद आदि को इस बात को लेकर कोई फिक्र ही नहीं है।बेचारी निरीह जनता सिर्फ बारिश की ही नहीं अनेकों प्रकार के परेशानियों से परेशान ही रहने पर बिवस है।

देवघर : श्रद्धालु के लिये प्रशासनिक पदाधिकारियों को दिये गए निदेश

$
0
0
  • श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधाओं के मद्देनजर देवघर डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने लिये कई महत्वपूर्ण निर्णय 
administrative-action-for-kawad-in-deoghar
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं के सुगम जलार्पण हेतु जिला प्रशासन द्वारा की गयी सभी व्यवस्थाओं यथा-कत्तारबद्ध कांवरियों हेतु स्पाईरल, होर्डिंग प्वाईंट, नेहरू पार्क, क्यू काॅमप्लेक्स, मंदिर प्रांगण के अंदर मुख्य मंदिर, पार्वती मंदिर में जलार्पण हेतु की गई बैरिकेडिंग आदि का अवलोकन कर डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये। इसके प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों को कहा कि श्रद्धालुओं को सुगम एवं सुरक्षित जलार्पण कराने में सभी सहयोग दें। अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर मुस्तैद रहकर कार्य करें। डीसी श्री सिन्हा ने मानसरोवर स्तिथ मेला नियंत्रण कक्ष व सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से मेला क्षेत्र की गतिविधियों का जायजा लिया। वहां प्रतिनियुक्त कर्मियों को निदेशित किया गया कि सजग रहते हुए तत्परता के साथ कार्य करें।  उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने व सुरक्षा के दृष्टिकोण से आईएमसीआर का काफी महत्वपूर्ण स्थान है। आवश्यक है कि मेला क्षेत्र में हो रहे गतिविधियों पर  पैनी नजर बनाये रखें। डीसी ने  मंदिर प्रशासनिक भवन के पीछे खाली स्थान में लगाये गये पेढ़-पौधे व चल रहे सौंदर्यीकरण कार्यो का अवलोकन कर मंदिर प्रभारी अंजनी कुमार दूबे से जानकारी ली। जमीन को ठीक से समतल करने व फूल-पत्तियों पर विशेष ध्यान रखने का निदेश दिया।  उन्होंने कहा कि फूल-पत्ती किसी भी जगह के सुंदरता में चार चांद लगाते हैं तो ऐसे में आवश्यक है कि उनका अच्छे से देखभाल किया जाय। डीसी ने सुविधा केंद्र में बने शीघ्र दर्शनम काउंटर का भी निरीक्षण किया। वहाँ उपस्थित कर्मचारियों को निदेश दिया कि  कि श्रद्धालुओं को कूपन खरीदने में कठिनाई का सामना ना करने पड़े। कांवरियों की सुविधा को ध्यान में देखते हुए शीघ्र दर्शनम कूपन काउंटर की संख्या को बढ़ाकर 12 की संख्या में कर दी गई है। कतारबद्ध श्रद्धालुओं को ठंडक पहुँचाने के उद्देश्य से  लगाया गया  मिस्ट शाॅवर सिस्टम: श्रावणी मेला में आगन्तुक कांवरियों की सुविधा हेतु जिला प्रशासन द्वारा कई नई चीजों का प्रयोग किया गया है, जैसे- इन्भायरन्मेंट सेंसर, मिस्ट शाॅवर, आदि। नेहरू पार्क व संस्कार मंडप में कतारबद्ध श्रद्धालुओं को ठंडक पहुँचाने के उद्देश्य से मिस्ट शाॅवर सिस्टम लगाया गया, ताकि कतारबद्ध श्रद्धालुओं को ऊबाउ महसूस न हो। उमा भवन में इन्भायरन्मेंट सेंसर मशीन लगाया गया, इसके माध्यम से वहां के तापमान के बारे में जानकारी प्राप्त कर तापमान नियंत्रित करने में सहुलियत हो रही है। बांका से आये मृत्युंजय व  आकाश बम ने कहा कि इस बार श्रावणी मेले में सुविधाओं को देखकर अच्छा लग रहा है। बाबा के जलार्पण हेतु संस्कार मंडप में कतारबद्ध थें तो मिस्ट शाॅवर सिस्टम से बहुत राहत महसूस हुई और पता हीं नहीं चला कि इतनी संख्या में लोग कतारबद्ध हैं। इस सिस्टम के कारण हमें वहां काफी ठंडक महसूस हो रही थी और थकान का एहसास भी नहीं हो रहा था। इसके अलावे उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में सरकार द्वारा शौचालय, पेयजल, स्नानागार, ईन्द्र वर्षा आदि की काफी अच्छी व्यवस्था की गयी है। प्लास्टिक से बनी सामग्री का उपयोग न करें : देवघर नगर निगम क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया है फिर भी विगत वर्षों में श्रावणी मेला के दौरान जलार्पण हेतु कतारबद्ध श्रद्धालुओं के पेयजल हेतु मेला क्षेत्र में सरकारी, गैर-सरकारी स्वयंसेवी संस्थाओं व आम नागरिकों द्वारा डिस्पोजेबल प्लास्टिक ग्लास का उपयोग किया जाता है। इससे न सिर्फ कचरा फैलता है बल्कि पर्यावरण भी दूषित होता है। ऐसे में आगंतुक श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य व पर्यावरण की सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला प्रशासन द्वारा इस वर्ष श्रावणी मेला में प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है। जिला प्रशासन की ओर से सभी सरकारी, गैर-सरकारी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से अपील की गई है कि श्रावणी मेला में उनके द्वारा डिस्पोजेबल प्लास्टिक ग्लास, प्लेट या प्लास्टिक से बने अन्य सामग्री का उपयोग न किया जाए। विभिन्न स्थानों का डीसी ने किया भ्रमण: डीसी  राहुल कुमार सिन्हा ने  श्रावणी मेला के दौरान छोटे-बड़े वाहनों के सुविधाजनक आवागमन हेेतु शहर के विभिन्न जगहों यथा-बाघमारा से दर्दमारा रोड, चकाई-जसीडीह रोड, जसीडीह-देवघर, बैद्यनाथपुर, झौसागढ़ी, शिवगंगा के आस-पास का क्षेत्र आदि का अवलोकन किया गया। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री रामनिवास यादव, यातायात डीएसपी रविकांत भूषण उपस्थित थे। डीसी ने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान हजारों की संख्या में छोटे -बड़े वाहनों का आवागमन शहर में होता है। ऐसे में शहर के यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करना जिला प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण कार्य है, इसलिए आवश्यक है कि हम सभी साझा प्रयास कर कार्य करें। उन्होंने आगे कहा कि वाहनों के पड़ाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा शहर के अंदर कई जगह पर अस्थाई वाहन पड़ाव बनाये गये हैं, जहाँ सभी वाहनों के निःशुल्क पड़ाव की व्यवस्था की गई है। उन्होनें कहा कि इन सब के बावजूद यह शिकायत आयी है कि कई जगहों पर अवैध रूप से पैसा लेकर गाडियों का पड़ाव कराया जा रहा है एवं नो पार्किंग जोन एवं सड़क पर जहाँ-तहाँ गाड़ी खड़ी कर दी जाती है, जो कि कानूनन अपराध है।  इसी के तहत् उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एवं अनुमण्डल पदाधिकारी, देवघर  रामनिवास यादव द्वारा सघन वाहन जाँच करते हुए कई गाड़ियो को जब्त कर थाने लेे जाया गया एवं सारे अवैध पड़ाव को अविलंब 24 घंटे के अंदर हटाने का निदेश दिया गया।  उपायुक्त ने कहा कि नो पार्किंग जोन में किसी भी वाहन का पड़ाव न किया जाय अन्यथा सभी वाहनों को जब्त करते हुए संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त द्वारा आगे निदेशित किया गया कि इन सभी जगहो पर विभाग द्वारा बोर्ड लगाकर अवैध वाहन पड़ाव को रोका जाय एवं गलियों के माध्यम से जो टेम्पू, बस आदि मेला क्षेत्र या मंदिर व शिवगंगा के समीप नो इंट्री जोन में पहुँच जाते है, उन्हें रोकने हेतु ड्राॅप गेट, बैरियर आदि का प्रयोग किया जाय एवं इन वाहनों के चालक और मालिक पर तुरंत करवाई करें। शिवगंगा के समीप ‘अमानत घर’ का बनाया :  बाबाधाम में आये कांवरियों को सुविधा मुहैया कराने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा एक और अनुठा कदम उठाया गया है और वह है शिवगंगा के समीप ‘अमानत घर’ का बनाया जाना। अमानत घर का निर्माण देवघर नगर निगम के द्वारा पिछले कई वर्षों से यहाँ कराया जा रहा है; ताकि यहाँ आए कांवरियों को अपने साथ लाए सामानों को इधर-उधर न रखना पड़े और उनके द्वारा लाये गये सामान यहां सुरक्षित रह जाएं। इस प्रकार के अमानत घर के निर्माण की यहां जरूरत इसलिए भी थी क्योंकि इस प्रकार के लाॅकर रूम की अनुपस्थिति में जब यहां कांवरिया यहाँ आते थे तो उन्हें अपना सामान यत्र-तत्र रखना पड़ता था; जिससे उनके सामान के चोरी हो जाने का भय बना रहता था और सामानों की सुरक्षा के वजह से वे देवघर के आस-पास के पर्यटन स्थलों का आनन्द भी नहीं उठा पाते थे। उन्हें लगता था कि वे अपना सामान ढोकर कितना इधन-उधर जाएंगे, सामान साथ लेकर घूमने से अच्छा है कि जलार्पण के बाद सीधा घर हीं वापस लौट जाया जाए। पर अब अमानत घर हो जाने के बाद वे यहाँ अपने सामान को सुरक्षित रखकर बासुकीनाथधाम जाने एवं देवघर के पर्यटन स्थलों का आनन्द ले पाने में सहज महसूस कर रहे हैं। हाँलाकि अमानत घर में सामानों के रख-रखाव के शुल्क के रूप में मात्र 30/- रूपये सहयोग राशि की एक रसीद कटानी पड़ती है पर फिर भी एक रसीद पर 24 घंटों तक सामानों की सुरक्षा हो जाने से इनमें काफी हर्ष देखी जा रही है।

बिहार : बेतिया में बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया गया

$
0
0
band-suoorter-arrested-in-betiyah
बेतिया (आर्यावर्त डेस्क) बिहार बंद का आंशिक असर बेतिया में भी देखने को मिला। बता दें कि बिहार प्रदेश काँग्रेस अघ्यक्ष कौकब कादरी जी ने  मुजफ्फरपुर बालिका गृह की 34 लड़कियों के यौन शोषण के विरोध में  वाम दलों द्वारा आहूत बिहार बन्द का काँग्रेस पूर्ण समर्थन की  और काँग्रेस ने कार्यकर्ताओं को बन्द को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी करने का निर्देश दिया था। इस आशय की जानकारी सभी जिलाध्यक्षो को भेजा गया। जऩाब कादरी जी के निर्देशानुसार बिहार बंद को कांग्रेस सहित प्रगतिशील गठबंधन के अन्य दलों ने भी समर्थन किया।जिला अघ्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व मे केदार आश्रम से जुलुस निकाला गया जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते बेतिया रेलवे स्टेशन चौक पहुँचे जहाँ नगर थानाघ्यक्ष ने प्रर्दशनकारी को गिरफ्तार कर लिए। गिरफ्तार होने वालों में काँग्रेस जिला अघ्यक्ष नरेन्द्र कु० शर्मा, सुर्यकान्त मिश्रा,मोहम्मद हसन,उमेश कुमार पटेल,मो०शाहिद आलम, शौकत अली,विजय कुमार पुष्प,मो०एजाज,सहित दर्जनो काँग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे ।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 02 अगस्त

$
0
0
प्रभारी मंत्री ने किया शासकीय महाविद्यालय का शुभारंभ

sehore news
प्रदेश के लोक निर्माण तथा विधि और विधायी कार्य मंत्री तथा सीहोर जिला प्रभारी श्री रामपाल सिंह ने गुरूवार को जिले की उपतहसील गोपालपुर पहुँचे जहाँ उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणानुसार शासकीय स्नातक कला महाविद्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने संबल योजना के पात्र हितग्राहियों के बिजली बिल माफी प्रमाणपत्र तथा स्कूली विद्यार्थियों को माँ सुंदर देवी महिला कल्याण समिति की ओर से निःशुल्क कापियाँ वितरित की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार सभी के कल्याणार्थ कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री संबल योजना प्रदेश को गरीबी से मुक्त करने में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश का कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे यह सुनिश्चित किया गया है। कार्यक्रम को मुख्यमंत्री के पुत्र श्री कार्तिकेय सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा मंत्री श्री रघुनाथ सिंह भाटी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर अपेक्स बैंक प्रशासक श्री रमाकांत भार्गव, भण्डारगृह निगमाध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, वन विकास निगमाध्यक्ष श्री गुरूप्रसाद शर्मा, सिलाईकला मण्डल अध्यक्ष श्री सुनील माहेश्वरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री सीताराम यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी सहित अन्य शासकीय सेवक तथा हजारों की संख्या मे स्थानीयजन उपस्थित थे। 

कम लागत में अधिक मुनाफा, मछली पालन कर अपनी आय को करें दोगुनी

मत्स्य पालन का व्यवसाय एक ऐसा व्यवसाय है जो कम समय में कम लागत से अधिक आय देता है साथ ही पौष्टिक प्रोटीन युक्त आहार भी उपलब्ध कराता है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ करने में मछली पालन अहम भूमिका निभाता है। सहायक संचालक मत्स्याद्योग सीहोर ने बताया कि मत्स्य बीज प्रक्षेत्र जमोनिया पर मत्स्य बीज उत्पादन का लक्ष्य सो प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है एवं मत्स्य पालकों को शासकीय दर पर मत्स्य बीज (मेजर कार्प मछली का) प्रदाय हेतु रखा गया है। शासन की विभिन्न योजनाओं जैसे बलराम तालाब, जल ग्रहण मिशन, ग्रामीण, निजी, मीनाक्षी योजना आदि में निर्मित तालाबों में मत्स्य बीज संचयन किया जाना है। जिन कृषकों को मत्स्य बीज की आवश्यकता है वह मत्स्य बीज प्रक्षेत्र जमोनिया से मत्स्य बीज प्राप्त कर सकते हैं और खेती के साथ मत्स्य पालन का अपनी आय दुगनी कर सकते हैं। 

छात्रों को पढने के लिए मिलेगी 60 हजार पुस्तकें, प्रदेश का पहला ई-विद्या केन्द्र सीहोर में प्रारंभ

sehore news
जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से जिला पुस्तकालय को ई-विद्या केन्द्र एवं प्रोजेक्ट रोशनी के रूप में एक ऐतिहासिक सौगात देते हुए कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने ई लाईब्रेरी का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में एसडीएम श्री वरूण अवस्थी, मोहिनी फाउनडेशन के निर्देशक डॉ विजय व्यास तथा आईडिया सेलुलर उप महाप्रबंधक श्री अतुल दुबे उपस्थित थे। स्वागत उद्बोधन प्राचार्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीहोर श्री आर.के बांगरे ने दिया। मोहिनी फाउंडेशन एवं आईडिया सेलुलर लिमिटेड के संयुक्त प्रयास एवं स्कूल शिक्षा विभाग के सौजन्य से जिले के युवाओं एवं बेरोजगारों के लिए संपूर्ण विश्व की जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध हो जायेगी। प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए अनुविभागीय अधिकारी श्री वरूण अवस्थी ने बताया कि इसमें 45 हजार से अधिक गणित, विज्ञान के अलावा अन्य विषयों से संबंधित ई-बुक उपलब्ध रहेंगी।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा ई विद्या केन्द्र का शुभारंभ एक क्लिक के माध्यम से किया तथा प्रोजेक्ट रोशनी के बेनर का विमोचन फीता काटकर किया गया। कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे ने अपने प्रयासों से छात्र-छात्राओं के लिए जिला प्रशासन की ओर से दो कम्प्यूटर, पुस्तकालय में उपलब्ध करायें है इन कम्प्यूटरों पर छात्र एवं छात्राऐं जिनके पास एंड्राईड मोबाईल की सुविधा उपलब्ध नहीं है वह विश्व के किसी भी विषय की जानकारी इन कम्प्यूटर के माध्यम से  प्राप्त कर सकते हैं। छात्र-छात्राओं के लिए जिला पुस्तकालय में फ्री वाई-फाई जोन उपलब्ध कराया गया है। जिसके माध्यम से ई-विद्या केन्द्र की स्थापना की गई। इसमें ओपन मीडिया लगाया गया है, जिसमें विद्यार्थी अपने स्मार्ट फोन लेपटाप एवं लैब के कम्प्यूटर पर वाईफाई से जोड़कर विकीपिड़िया, क्रीज एकेडमी एनआरआईआई विडियों कम्प्यूटर में प्रयोगशाला ओपन मैप डिजीटल रूप में देख सकेंगे। साथ हीं ई बुक गणित विज्ञान एवं हिन्दी भाषा एवं सरकारी योजना की जानकारी रोजगार उन्मुख युवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की संपूर्ण सामग्री उपलब हो सकेगी।  शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को डिजिटल साक्षरता का एवं बस, रेलवे, ऑनलाईन टिकिट बुकिंग, आनलाईन बैंकिग का प्रशिक्षण दिया जावेगा। डिजीटल इंडिया की मुख्य धारा मे शहरी एवं ग्रामीण महिलाऐं अपना योगदान दे सकेगी। कार्यक्रम का अभार प्रदर्शन अलोक शर्मा एवं संचालन माधव सिंह यादव ने किया।

मुख्य सचिव द्वारा परख वीडियो कांफ्रेंस में दिए निर्देश

मुख्य सचिव द्वारा गत दिवस ‘परख‘ वीडियो कॉन्फ्रेंस में अधिकारियों को योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की। उन्होंने मुख्यमंत्री स्व-रोजगार मेले, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण, मुख्यमंत्री स्व-रोजगार, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी, मुख्यमंत्री कृषि रोजगार योजना और 4 अगस्त  को बुधनी में आयोजित होने वाले रोजगार मेले का सीधा प्रसारण एवं जिला-स्तरीय स्व-रोजगार सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की। जिला स्तर पर सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला परिवहन अधिकारी आयोजित करें तथा क्षेत्र में कहीं पर भी सड़क दुर्घटना होती है तो संबंधित एसडीएम, एसडीओ पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करेंगे एवं इसकी सूचना तत्काल कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक को दें। गृह विभाग प्रकरण वापसी हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित कराकर प्रकरण वापसी हेतु कार्यवाही की जाए, दुर्घटना सहायता का कोई प्रकरण भुगतान हेतु शेष न रहे। 15 अगस्त 2018 के अवसर पर कानून व्यवस्था कायम रखने हेतु पुलिस विभाग एवं समस्त एसडीएम समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करें। वीडियों कांफ्रेंस के दौरान 14 अगस्त को शौर्य दिवस मनाये जाने के संबंध में मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में देश के लिए शहीद हुए सैनिकों के घर जाकर मंत्रीगण व सांसदगण शहीद सैनिक को श्रद्धांजलि देगे तथा जिले में किसी सड़क, स्कूल या द्वार का नामकरण संबंधित जिले के शहीद सैनिक के नाम से किया जायेगा। वीडियो कॉन्फ्रेंस में आगामी 9 अगस्त को आदिवासी कल्याण दिवस मनाए जाने के बारे में भी सूचित किया गया। शिक्षा विभाग बालटियर पंजीयन का कार्य 18 अगस्त 2018 तक नियत तिथि में किया जाना है जिला शिक्षा अधिकारी इस कार्य को तत्काल पूर्ण करें। वनाधिकार पट्टों के वितरण का कार्य शीघ्र किया जाए। छात्रावास हेतु भूमि आवंटन के यदि कोई प्रकरण लंबित है तो तुरंत कार्यवाही की जाए। अनुसूचित जाति, जनजाति के छात्रों का आवास भत्ता छात्रवृत्ति वितरण, छात्रावासों का ऑनलाईन पंजीयन एवं हितग्राही प्रोफाईल पंजीयन के संबंध में जिला संयोजक को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। किसानों के चना, मसूर, सरसों की प्रोत्साहन राशि अगर बाकि हो तो भुगतान की कार्यवाही तुरंत की जाए। उपार्जन समितियों से किसानों के खातों में राशि जाने हेतु यदि कोई प्रकरण लंबित हो तो उनका निराकरण तत्काल किया जाए। हितग्राही प्रोफाईल पंजीयन का कार्य शीघ्रता से किया जाए। मुख्य सचिव श्री सिंह प्रदेश ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में अति वर्षा एवं बाढ़ की स्थिति पर भी चर्चा की। वीडियों कॉन्फ्रेंस में प्याज, लहसुन, ग्रीष्मकालीन मूंग तथा उड़द पर प्रोत्साहन राशि, क्रय- विक्रय, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ-2018 में आवश्यक कार्यवाही, खरीफ 2018 की बोनी की स्थिति तथा खाद की उपलब्धता और रबी 2017-18 में चना, मसूर, सरसों के उपार्जन की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान 4 अगस्त को करेंगे सामु.स्वा.केन्द्रों में ई-हास्पिटल का शुभारंभ

डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एन.आई.सी.) के द्वारा कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे़ के निर्देशानुसार जिला एन.आई.सी.अधिकारी श्री संजय जोशी के निर्देशन में ई-हास्पिटल ऑनलाईन पोर्टल तैयार किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नसरूल्लागंज में ई-हास्पिटल सुविधा शुरू की जा चुकी है,जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा आष्टा के नर्मदा-पार्वती लिंग परियोजना समारोह के अवसर पर शुभारंभ किया गया था । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा 4 अगस्त को बुदनी में आयोजित सम्मेलन में जिला चिकित्सालय सीहोर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुदनी,इछावर,श्यामपुर तथा सिविल अस्पताल आष्टा में ई-हास्पिटल सुविधा का विधिवत ऑनलाईन शुभारंभ किया जाएगा। जिला चिकित्सालय सहित समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व सिविल अस्पताल में ई-हास्पिटल सुविधा प्रदान करने वाला सीहोर देश का पहला जिला होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा आमजनों की स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को और अधिक आसान बनाने के लिए प्रदेश के सभी शासकीय अस्पतालों को पेपर-फ्री,सरल और डिजीटल बनाने के लिए ई-हास्पिटल पोर्टल लागू किया जा रहा है। ई-हास्पिटल प्रणाली प्रारंभ होने से नागरिक उपचार के लिए अपना ऑनलाईन पंजीयन कराएंगे,जिससे हितग्राहियों को एक यूनिक आई.डी.उपलब्ध कराया जाएगा एवं उपचार के उपरांत हितग्राहियों की मेडिकल हिस्ट्री ऑनलाईन होगी। मरीज को रेफर करने की स्थिति में यूनिक आई.डी.के द्वारा मरीज की संपूर्ण जानकारी अन्य अस्पताल में आसानी से प्राप्त की जा सकेगी। ई-हास्पिटल व्यवस्था से मरीज के डिस्चार्ज होने के बाद उसका डाटा वेबसाईट पर सुरक्षित रहेगा।

त्रिशूल दिक्षा से विहिप का कोई लेना देना नहीं, भ्रमित नहीं हो जिले के बजरंगी कार्यकर्ता 
  • हिन्दू संस्कृति,गाय, गंगा, मातृशक्ति और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए समर्पित है विहिप बजरंग दल 
  • मनाएंगे अखंड भारत दिवस,समरसता के लिए लगाएंगे शिविर, कौनाझिर में बनेगा गौ अभ्यारण,
sehore news
सीहोर। विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल ने गुरूवार को होटल सिलवर में अखंड भारत दिवस और समरसता शिविर सहित बूढ़ा अमरनाथ यात्रा को लेकर पत्रकार वार्ता आयोजित की। विहिप जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा ने शहर में शनिवार को आयोजित त्रिशूल दिक्षा कार्यक्रम को किसी अन्य संगठन का करार दिया। उन्होने कहा की इस त्रिशूल दिक्षा कार्यक्रम सहित किसी भी सामाजिक राजनीतिक संगठन से विहिप बजरंग दल का कोई भी लेना देना नहीं है,यह एैसे संगठन का कार्यक्रम है जो विहिप के चिंह का अवैधानिक रूप से इस्तमाल कर कार्यकर्ताओं को भ्रमित कर रहा है।  बावजूद इस के हिन्दू संगठन होने के नाते हमारा कोई विरोध नहीं है। श्री शर्मा ने कहा कि  रामलल्ला के मंदिर निर्माण में सभी सहयोगियों और गौपालन सहित गौसेवाकर्ता मुस्लिमों का भी विहिप सम्मान करता है। विहिप बजरंग दल हिन्दू संस्कृति,गाय, गंगा, मातृशक्ति और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए समर्पित है, हम लव जिहाद, धर्मांतारण,  राष्ट्रीय विरोधी आसामाजिक तत्वों का पुरजोर विरोध करते है। वार्ता में मौजूद प्रांतीय गौरक्षा प्रमुख अजीत शुक्ला ने कहा कि विहिप बजरंग दल का जन्म राष्ट्रीय स्वयं सेवक  से १९६४ में हुआ है तब से लगातार संगठन मूल सिद्धांतों पर कार्य कर रहा है, जिले में गौ सवंर्धन के लिए कार्य किए जा रहे है। गर्मियों में जिला संगठन एवं नगर पदधिकारियों के द्वारा शहर के हर प्रमुख चौक चोराहों पर गौवंश के पानी पीने के लिए हौद लगाई है इस के अलावा गौग्रास के लिए शहर में स्थित दुकानों पर ५५ स्थानों पर दानपात्र लगाए गए है। जिस से प्रति माह आय होती है जिस को श्रीराम गौशाला उपचार केंद्र सहित गौसेवा के अन्य प्रकल्पों में खर्च किया जाता है। जिला उपाध्यक्ष जगदीश कुशवाह ने कहा कि नगर पालिका के द्वारा संचालित गौवंश कारागार में पशुओं पर अत्याचार होता था कारागारों में गायों बछ़उों के भूख और प्यास से मरने की कई घटनाओं के बाद बजरंग दल ने इन यातनागारों को बंद करा दिया था उन्होने कहा कि सड़क पर आवारा मवेशी को नियंत्रित करने के लिए जिले में ६० से अधिक गौशालाएं संचालित हो रहीं है। जिला संयोजक विवेक राठौर ने कहा की विहिप हिन्दू समाज में समरसता के लिए शहर के सभी वार्डो में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन स्वास्थ्य शिविरों में डॉ गगन नामदेव, डॉ गौरव ताम्रकार, डॉ गोपाल मोदी नागरिकों का नि: शुल्क जांच कर दवाईयां देंगे। इसी प्रकार २० अगस्त को बूढ़ा अमरनाथ यात्रा में बजरंगी बड़ी संख्या में रवाना होंगे। पत्रकारवार्ता के दौरान विहिप पदाधिकारी मोहितराम पाठक, जिला मंत्री राकेश विश्वकर्मा, नगर अध्यक्ष आलेख राठौर नगर मंत्री यज्ञेश शेव, नगर संयोजक आशीष कुशवाहा, नगर सुरक्षा प्रमुख चेतन राठौर, नगर समरसता प्रमुख सालूजा सरदार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। 

पड़े लिखे युवा वेरोजगार रहने को मजबूर-गुजराती 

सीहोर/ जिला युवा कांग्रेस द्वारा युवा जोड़ो ओर राजगार खोजो अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान के अंतर्गत  युवा कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राजीव गुजराती ग्राम चंदेरी, पिपलिया, ढाबला, बेरखेड़ी, बिलकिसगंज  पहुचे  जहाँ युवा कांग्रेस पदाधिकारी ने ग्राम चौपाल पर युवाओ से चर्चा की। रोजगार खोजो अभियान के अंतर्गत ग्रामीण युवाओ से रोजगार के संबंध में फॉर्म भरवाये गए ओर उनकी आने वाली प्रदेश सरकार से रोजगार के संबंध में राय जानी। इस मौके पर ग्रामीण युवा कांग्रेस कार्यकर्ता अर्जुन मेवाड़ा, विकास मेवाड़ा, गजराज परमार, महेंद्र परमार,नरेंद्र परमार, अक्षय परमार, सरपंच राजेश जांगड़े, जय सिंह सरपंच, सचिन परमार, परमार ने युवा कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राजीव गुजराती का आत्मीय स्वागत किया। इस मौके पर विशेष रूप से कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह ठाकुर, दशरथ सिंह परमार, उपस्थित थे। युवा कांग्रेस द्वारा नए युवाओ को जोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है । इस अवसर पर प्रमुख रूप से मुस्तुफा अंजुम, देवेंद्र ठाकुर, कमलेश यादव, सोनू विश्वकर्मा, सूर्यांयांश जादोन, मनीष कटारिया, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 02 अगस्त

$
0
0
संभागायुक्त द्वारा निर्वाचन कार्यो का जायजा 

vidisha news
भोपाल संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत ने आज शमशाबाद, सिरोंज और विदिशा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन कार्यो का जायजा लिया। संभागायुक्त के साथ कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप अष्ठाना के अलावा स्थानीय एसडीएम, तहसीलदार और बीएलओ मौजूद थे। संभागायुक्त श्री कियावत ने आगामी विधानसभा निर्वाचन के पहले आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार फोटो निर्वाचक नामावली, मतदाता सूची के कार्यो की विन्दुवार जानकारी प्राप्त की। संभागायुक्त द्वारा निकाय क्षेत्रों के बीएलओे से सीधा संवाद स्थापित किया गया और उनसे मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने के कार्य किस आधार पर सम्पादित किए गए है, डोर-टू-डोर संपर्क उपरांत कितने मतदाताओं के नाम जोड़े गए अथवा हटाएं गए है के कारणों की विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जेण्डर रेशो के अनुपातिक आधार पर अधिक पाए जाने वाले मतदान केन्द्रों का पुनः डोर-टू-डोर सम्पर्क करने निर्देश संबंधित बूथ आफीसर को दिए है। उन्होंने कहा कि कार्य क्षेत्रों का एक भी मतदाता मत सूची में जोड़े जाने से वंचित ना हो ठीक वैसे ही त्रुटिरहित एक भी मतदाता मत सूची में दर्ज ना रहें। संभागायुक्त श्री कियावत ने सिरोंज एसडीएम बृजबिहारी श्रीवास्तव को स्पष्ट निर्देश दिए कि सिरोंज विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक राजस्व अधिकारी तैनात है इसके बावजूद भी मतदाता सूची में आयोग की मंशा अनुरूप नाम जोड़ने एवं घटाने के कार्य नही किए गए है। संभागायुक्त श्री कियावत ने तीनों विधानसभाओं के एसडीएमों को निर्देश दिए कि विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रांे में बुनियादी सुविधाएं होना चाहिए। उन्होंने एसडीएम स्वंय मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर अपडेट जानकारी से अवगत कराएं। संभागायुक्त श्री कियावत ने विदिशा के सर्किट हाउस में कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतु पूर्व में जारी किए जाने वाले आदेशों, समितियों के गठन, आवश्यक सामग्री प्रदाय हेतु आवश्यक निविदाएं आमंत्रित की कार्यवाही सुनिश्चित कर ली जाएं। उन्होंने जिले का एवं विधानसभावार कम्यूनिकेशन प्लान बनाने, स्वीप गतिविधियों का अधिक से अधिक क्रियान्वयन कराने, स्ट्रांगरूमों में ईव्हीएम, बीयू के साथ पहली बार व्हीव्हीपेड रखने की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी है इसके लिए पूर्वाभ्यास कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला स्तरीय मास्टर टेªनर्सो के साथ-साथ विधानसभ स्तर पर तैयार किए गए मास्टर टेªनर्सो का प्रशिक्षण आयोजित करने की रूपरेखा के संबंध में दिशा निर्देश दिए। संभागायुक्त श्री कियावत ने कहा कि निर्वाचन आयोग के द्वारा समय-समय पर जारी किए जाने वाले आदेशों को फोल्डर तैयार रहे ताकि आवश्कता पड़ने पर आदेश की प्रति त्वरित प्राप्त की जा सकें। उन्होंने जिला कोषालय के माध्यम से जिन अधिकारी, कर्मचारियों का वेतन आहरण किया जाता है कि वाजिब साफ्ट सूची और ऐसे अधिकारी, कर्मचारी जिनका वेतन जिला कोषालय से आहरण नही होता है उन विभागों में पदस्थ अधिकारी, कर्मचारियों की मैन्युअल सूची विगत तीन माह में भुगतान के आधार पर तैयार करा ली जाए। संभागायुक्त ने गठित प्रत्येक समिति की अलग-अलग बैठक आयोजित करने के निर्देश देते हुए कहा कि समितियांे के माध्यम से सम्पादित होने वाले कार्यो के फोल्डर तैयार रहें ताकि प्रेक्षक द्वारा जब भी मांगे जाते है तो अविलम्ब उपलब्ध कराए जा सकें। 
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, एसडीएम श्री चंद्रप्रताप गोहल भी मौजूद थे। 

जिला स्तरीय स्वरोजगार हितग्राही सम्मेलन एवं खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला चार को 

जिला मुख्यालय पर चार अगस्त को जिला स्तरीय स्वरोजगार हितग्राही सम्मेलन एवं खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला का आयोजन पुरानी कृषि उपज मंडी प्रागंण में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्यानिकी राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा होंगे। विशिष्ट अतिथि सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव, विधायक सर्वश्री कल्याण सिंह ठाकुर, श्री वीर सिंह पंवार, श्री गोवर्धन उपाध्याय, श्री निशंक जैन तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, मध्यप्रदेश राज्य वन विकास निगम लिमिटेड के उपाध्यक्ष श्री राममोहन बघेल, विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, सीसीव्ही के अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा, जिला अन्त्योदय समिति के उपाध्यक्ष श्री मनोज कटारे, विदिशा जनपद अध्यक्ष श्रीमती रामदेवी रंधीर सिंह ठाकुर, विदिशा कृषि उपज मंडी समिति की अध्यक्ष श्रीमती मिथलेश संभरवाल होगी। 

बालिका रक्षा का संकल्प दिलवाया

vidisha news
विश्व स्तनपान सप्ताह के दूसरे दिन जिले में विभिन्न स्थलों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। इन कार्यक्रमों में बालिका रक्षा का संकल्प दिलवाया गया। इसी प्रकार ग्रामसभाओं में सुरक्षित घर, सुरक्षित बाहर पर सारगर्भित चर्चा की गई है। एकीकृत बाल विकास सेवाएं के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे ने विश्व स्तनपान सप्ताह के दूसरे दिन सम्पादित गतिविधियों के संदर्भ मेें बताया कि सिरोंज परियोजना क्षेत्र में सुरक्षित घर और सुरक्षित बाहर पर आधारित कार्यक्रम अम्बेडकर भवन में आयोजित किया गया था जिसमें स्थानीय एसडीएम, बीएमओ, सीईओ, सीडीपीओ, के अलावा जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता निभाई और बालिकाएं घर एवं बाहर सुरक्षित है कि शपथ दिलाई गई है। जबकि लटेरी परियोजना क्षेत्र में भी विभिन्न कार्यक्रमों के तहत बालिका रक्षा का संकल्प दिलवाया गया और ग्रामसभाओं  में सुरक्षित घर और सुरक्षित बाहर पर चर्चा की गई है। इसी प्रकार का आयोजन ग्यारसपुर, विदिशा सहित अन्य परियोजनाओं में सम्पन्न हुआ है।

हिट एण्ड रन के एक प्रकरण में आर्थिक मदद जारी 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सड़क दुर्घटना में मृृतक के निकटतम परिजन को 15 हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी कर दी है। जारी आदेश में उल्लेख है कि लटेरी के ग्राम बंदीपुर निवासी श्री रितिक की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो जाने पर मृतक पिता श्री नर्वदा प्रसाद पुत्र फूल सिंह धाकड़ को 15 हजार रूपए की आर्थिक सहायता जारी कर दी गई है।

सौम्या शर्मा इस बार सुविख्यात गायक कुमार शानू के साथ बिखेरेंगी अपनी सिंगिंग का जादू 
  • स्टार प्लस टीवी शो दिल है हिन्दुस्तानी में 4-5 अगस्त शनिवार-रविवार को प्रसारण

somyaa-vidisha
विदिषा-2 अगस्त 2018/लोकप्रिय चैनल स्टार प्लस पर जारी अंतर्राष्ट्रीय सिंगिंग रियलिटी शो ‘‘दिल है हिन्दुस्तानी‘‘ के अंतर्गत शनिवार-रविवार 4-5 अगस्त को रात्रि 8 बजे प्रसारित होने वाले शो में स्थानीय ट्रिनिटी काॅन्वेन्ट स्कूल की कक्षा 8 की होनहार छात्रा तथा सुप्रसिद्ध नन्हीं गायिका सौम्या शर्मा एक बार फिर अपनी चमत्कारी गायन का जादू बिखेरेंगी। इस बार वे सुविख्यात गायक कुमार शानू के साथ गायन परफाॅर्म करेंगी। अन्य गायन विभूतियों के साथ भी उनका गायन का यह क्रम अगस्त माह सहित आगे भी जारी रहेगा। उल्लेखनीय है कि विष्व भर के बड़े-बड़े दिग्गज सिंगरों को पीछे छोड़कर सौम्या ने टॉप-मोस्ट रैंक में अपना विषेष स्थान बनाया है। उसकी जन्मजात चमत्कारी विषिष्ट प्रतिभा तथा दर्षक जनता-जनार्दन से प्राप्त हो रहे आषीर्वाद से वह इस खास मुकाम पर पहुंची है। दिल है हिन्दुस्तानी शो के जज देष की सुप्रसिद्ध गायिका सुनिधि चैहान, सुविख्यात म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम दा तथा नम्बर 1 रैपर सिंगर बादषाह हैं। राघव तथा मुक्ति जैसी कलाधर्मी हस्तियां मंच की समन्वयक हैं। संगीत जगत की ये ही विभूतियां सौम्या की प्रतिभा का आंकलन कर रही हैं। इन्हीं विभूतियों ने सौम्या को गोल्डन डिष तथा ‘‘दिल‘‘ की अत्याकर्षक प्रतिकृति विजयवरण के स्वरूप अपने कर कमलों से प्रदान कीं हैं। 

सौम्या के परिजनों के भी हुए इंटरव्यू
इस अति महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में सौम्या की अप्रतिम सफलता के तारतम्य में स्टार प्लस चैनल ने सौम्या के 30 परिजनों को विदिषा से मुम्बई आमंत्रित कर मुम्बई में उनके भी इंटरव्यू प्रसारित किए और फिर स्टार प्लस की टीम ने विदिषा पहुंचकर भी स्थानीय उदयगिरि की रमणीय प्राकृतिक स्थली तथा माधव उद्यान में सौम्या सहित सौम्या के परिजनों के साक्षात्कार पुनः रेकाॅर्ड कर प्रसारित किए। 

विष्व स्तरीय स्पर्धा 
इस विष्व स्तरीय ओपन-टू-आॅल अर्थात् सभी आयु वर्ग के प्रतियोगियों के लिए एक साथ आयोजित स्पर्धा में विष्व के अनेक देषों के लाखों प्रतियोगियों ने भाग लिया, जिनके प्रारंभिक आॅडिषन्स उनके देषों में ही हुए और उनमें चयनित हजारों प्रतियोगियों में से मेघा आॅडिषन में अनंतिम चयन कर चयनित प्रतियोगियों को फाइनल मेघा आॅडिषन हेतु भारत बुलाया गया। इस प्रकार सौम्या ने ना केवल भारत, अपितु अन्य विभिन्न देषों के चयनित प्रतियोगियों के साथ भी कड़ी स्पर्धा कर उच्च स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल, नगर तथा प्रदेष-देष का नाम रोषन किया है। 

सौम्या पूर्व में भी जीत चुकी है मेडल
यहां यह उल्लेखनीय है कि सौम्या शर्मा ‘‘सारेगामापा लिटिल चैम्प 2017‘‘ में भी सिल्वर मेडल जीतने वाली मध्यप्रदेष की एक मात्र प्रतियोगी रही है। वहीं, एण्ड-टीवी के ‘‘दि वाॅइस आॅफ किड्स’’ प्रतियोगिता के टीवी राउण्ड में भी सौम्या सफल रही, परन्तु वार्षिक परीक्षा के कारण वह उस कार्यक्रम में आगे भागीदारी नहीं कर पाई। वह सोनी टीवी के शो इंडियन आइडल के टॉप 6 लेवल के सिंगरों को पछाड़ने का करिष्मा भी कर चुकी हैं। 

आशीर्वाद दीजिए
विदिषा की बेटी सौम्या ने भविष्य में भी ऐसी ही अति दुर्लभ उपलब्धियों के लिए सभी विदिषा क्षेत्र-प्रदेषवासियों से आषीर्वाद की आकांक्षा व्यक्त की है।  

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 02 अगस्त

$
0
0
सिर्फ भाजपा ने ही किसानों के हित में काम करके उनकी उन्नति का मार्ग प्रषस्त किया- मनोहर सेठिया
  • गा्रम मातासुला बडा में किसान चैपाल का हुआ  आयोजन

jhabua news
झाबुआ । गरीबों को उनकी परेशानियों से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से ही प्रदेश में महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना शुरू की गयी है और आने वाले समय में यह देश के अन्य राज्यों के लिए मिसाल बनेगी। जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया ने गुरूवार को  गा्रम मातासुला बडा में आयोजित किसान चोपाल में बडी संख्या में उपस्थित गा्रमीणों को प्रदेश सरकार की किसान हितैषी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार के आने के बाद से कृषि का रकबा कई गुना बढा है और खेती को लाभ का धंधा बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार ने किसानों के लिये विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उन्हे लाभाव्ति करने के कदम उठाने से यहां का किसान सम्पन्नता की ओर अग्रसर हुआ है। श्री संठिया ने मुख्यमंत्री संबल योजना का जिक्र करते हुए कहा कि गरीबों की परेशानियां दूर करने के लिए उन्हें रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा और स्वास्थ्य के संसाधन, बिजली और सामाजिक सुरक्षा मुहैया करा दी जाए, तो उनकी गरीबी स्वमेव ही दूर हो जाएंगी। श्री सेठिया ने कहा कि शिवराजसिंह चैहान ने इसी दर्शन के साथ यह योजना राज्य में  में शुरू की है। उन्होंने दावा किया कि इसके अभूतपूर्व नतीजे सामने आएंगे और अन्य राज्य भी इसे आदर्श मानकर अपनाएंगे। श्री सेठिया ने इसे महायोजना निरूपित करते हुए कहा कि सवा सात करोड़ की आबादी वाले इस राज्य में एक करोड़ 80 लाख से अधिक लोगों की पहचान की गयी है। संबल योजना के अंतर्गत विभिन्न गरीब हितग्राहियों को लाभ देना शुरू कर दिया गया है। सरकार ने इस योजना के क्रियान्वयन के लिए करोडों़ रूपयों का प्रावधान किया है। संबल योजना के तहत इन सभी योजनाओं को समन्वित रूप में लागू किया गया है। इससे गरीब, महिलाएं और समाज की अंतिम पंक्ति का अंतिम व्यक्ति भी लाभांवित होगा। इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पूरे राज्य में अभियान चलाया जा रहा है। विशेष तौर से श्रमिक वर्ग का पंजीयन भी किया जा रहा है, जिससे इस वर्ग के सभी लोगों को योजना का लाभ मिल सके।,उन्होने गा्रमीणों से इस योजना का अािक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह किया तथा प्रदेश सरकार की किसान हितैषी योजनाओं के साहित्य का वितरण भी किया । गा्रम मातासुला बडा में आयोजित किसान चैपाल में 200 से अधिक गा्रमीण किसानों एवं माता बहिनों ने भागीदारी की । इस अवसर पर नगरपरिषद अध्यक्ष सुनिता अजनार एवं जनपद अध्यक्ष माना अजनार ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।

उज्जवला योजना का उद्देष्य महिला सषक्तिकरण को बढावा देना है-मनोहर सेठिया
  • संबल योजना से हर गरीब के चेहरे पर आयेगी मुस्कान- शांतिलाल बिलवाल
  • समोई में 172 गैस कनेक्षनों को हुआ वितरण

झाबुआ । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उज्जवला योजना भारत के गरीब परिवारों की महिलाओं के चेहरों पर खुशी लाने के उद्देश्य से 1 मई 2016 को शुरू की गई एकमहत्वाकांक्षी एवं महिला संशक्तिकरण की दिशा में अभिनव योजना है। इस योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन दिये जारहे है । केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना से गरीब महिलाओं को मिट्टी के चूल्‍हे से आजादी मिल जाएगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खाना पकाने के लिए उपयोग में आने वाले जीवाश्म ईंधन की जगह एलपीजी के उपयोग को बढ़ावा देना है। योजना का एक मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और उनकी सेहत की सुरक्षा करना भी है। गरीब परिवार की महिला सदस्यों को मुफ्त रसोई गैस (एलपीजी) कनेक्शन मुहैया कराने के लिए केन्द्र की सरकार ने करोडो रूपयो की योजना को मंजूरी दी है। इस आदिवासी अंचल में प्रत्येक गा्रम पंचायत क्षेत्र के गा्रमों में ऐसी महिलाओं को निशुल्क एपीजी गैस कनेक्शन दिये जाने का काम तेजी से चल रहा है और इससे गा्रमीणी महिलाओं के चेहरें पर झलकती खुशी दिखाई दे रही है। उक्त उदबोधन जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया ने गुरूवार को गा्रम समोई में  172 महिलाओ को उज्जवला योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन वितरण के कार्यक्रम में व्यक्त किये । विधायक शांतिलाल बिलवाल ने इस अवसर पर केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गा्रमीण महिलाओं को लकडी कण्डों से जलने वाले धुएं वाले चुल्हो से निजात दिलाने के लिये उज्ज्वला योजना के तहत गा्रमीण एवं गरीब महिलाओं के लिये उज्जवला योजना क्रियान्वित करके उन्हे धुयें से मुक्ति दिला कर उनके स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता वाली योजना प्रारंभ करके महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अभिनव कदम उठाया है। श्री बिलवाल ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान की संबल योजना एवं श्रमिकों के लिये लागू योजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी और कहा कि संबल योजना से हर गरीब के चेहरे पर आयेगी मुस्कान तथा इसे जन्म से लेकर मृत्य तक लोगों को लाभान्वित करने वाली योजना बताया । इस अवसर पर श्रीमती सुनीता अजनार, माना अजनार, भानु भूरिया ने भी अपने विचार व्यक्त किये । गा्रम समोई में आयोजित निशुल्क गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक शांतिलाल बिलवाल , जिला भाजपाध्यक्ष मनोहर सेठिया, नगर परिषद अध्यक्षा सुनिता अजनार, जनपद अध्यक्ष माना अजनार, मंडल अध्यक्ष सूरसिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष भानु भूरिया, अजजा मोर्चा जिला अध्यक्ष शेलेन्द्र सोेलंकी, सरपंच रूपसिंह के अलावा खाद्य विभाग के अधिकारीगण एवं बडी संख्या में गा्रमीणजन, महिलायें एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन खाद्य अधिकारी श्री गामड ने किया ।

नगर मंडल ने किया किसान चैेपाल का आयोजन
  • संबल योजना ने गरीबों की भाग्यरेखा को खोला- हर चेहरे पर दिखाई्र दे रही मुस्कान-बबलु सकलेचा

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल झाबुआ द्वारा गुरूवार को किशनपुरी में किसान चैपाल का आयोजन  किया गया । किसान चैपाल में मुख्य वक्ता के रूप  में समाजसेवी श्रीमती किरण शर्मा, पूर्व नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, नगर मंडल अध्यक्ष बबलु सकलेचा, महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती बसंती बारिया, ओम शर्मा,जुवानसिंह गुण्डिया, मुकेश अजनार, नाना राठौर सहित सैकेडो की संख्या में किसान एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे । इस अवसर पर मुख्य वक्ता श्रीमती किरण शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे मे बताते हुए कहा कि सिर्फ भाजपा की सरकार ही किसानों एंव गरीबों के समग्र उत्थान के लिये कृत संकल्पित होकर जनता से किये गये हर वादे को पूरा करके योजनाओं को धरातल पर उतार कर लोगों को लाभान्वित करने का काम कर रही है। श्रीमती शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह के पत्र का वाचन करते हुए प्रदेश को विकसित प्रदेश का दर्जा दिलाने का जिक्र किया एवं हर वर्ग के लिये लागू योजनाओं के बारे मे विस्तार से बताया । इस अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष बबलु सकलेचा ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा की सरकार के आने के बाद ही लागू की गई किसान हितैशी योजनाओं के कारण प्रदेश कृषि के क्षेत्र में अग्रणी स्थान पर पहूंचा है और केन्द्र सरकार ने पांच पाचं बार कृषि कर्मण पुरस्कार से प्रदेश को सम्मानित किया है । श्री सकलेचा ने मुख्य मंत्री की संबल योजना का विस्तार जानकारी देते हुएकहा कि असंगठित कर्मकारों के लिये लागू इस योजना से हर गरीब को योजना का लाभ दिया जारहा है तथा बच्चे के जन्म से लेकर प्रसूति होने तक मां एवं बच्चें के आरोग्य के लिये 12 हजार का आर्थिक अनुदान के साथ ही परिवार के सदस्यों की असामयिक मौत होने  पर अनुदान के अलावा अन्त्ष्ेटी तक के लिये राशि दी जारही है। किसान चैपाल मेंकेन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई ।   इस अवसर पर कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये तथा योजनाओं का साहित्य वितरण किया गया । कार्यक्रम के अन्त मे आभार प्रदर्शन धनसिंह बारिया ने किया ।

देष के प्रख्यात विधि विषेषज्ञों ने दिया प्रषिक्षण, श्री भंडारी को ग्रुप क्र. 1 का बनाया लीडर
  • बाल कल्याण समिति की तीन दिवसीय कार्यषाला भोपाल में हुई संपन्न

jhabua news
झाबुआ। मप्र शासन द्वारा संपूर्ण प्रदेष में गठित बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के मनोनीत अध्यक्ष एवं सदस्यों की प्रथम प्रषिक्षण एवं कार्यषाला का आयोजन 30 जुलाई से 1 अगस्त तक नेषनल लाॅ इंस्ट्ीट्यूट भोपाल में हुआ। जिसमें झाबुआ जिले से समिति अध्यक्ष श्रीमती निवेदिता सक्सेना, सदस्य यषवंत भंडारी, गोपालसिंह पंवार, ममता तिवारी एवं चेतना सकलेचा ने भाग लिया। कार्यषाला में किषोर न्याय, बालकों की देखरेख और अधिनियम 2015 एवं आदर्ष नियम 2016 के साथ लैगिंग अपराधों से बालकों को संरक्षण अधिनियम 2012, बाल श्रम एवं दत्तक अधिनियम आदि के बारे में देष के प्रख्यात विभिन्न विधि विषेषज्ञों द्वारा प्रषिक्षण दिया गया। इस अवसर पर झाबुआ जिले के सीडब्ल्यूसी के वरिष्ठ सदस्य यषवंत भंडारी को ग्रुप क्रमांक 1 का लीडर भी बनाया गया। प्रदेश के समस्त जिलों में गठित यह समिति 1 से 18 वर्ष तक के बच्चों के हितों एवं संरक्षण के लिए न्यायपीठ के रूप में कार्य करेगी तथा भारतीय दंड संहिता 1973 (1974 का 2) द्वारा इस समिति के सदस्यों को प्रथम वर्ग मजिस्ट्रेट की प्रदत्त शक्तियां प्राप्त है। झाबुआ जिले में उक्त समिति का 13 जुलाई 2018 के राजपत्र में प्रकाषन हुआ तथा समिति के सदस्यों द्वारा 18 जुलाई को कार्यभार ग्रहण किया गया। पश्चात् 30 जुलाई को भोपाल में आयोजित प्रषिक्षण एवं कार्यषाला मंे गठित समिति के अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों ने भाग लेकर प्रषिक्षण प्राप्त किया। कार्यषाला में प्रषिक्षण राजस्थान के गोविन्द मेनीवाल, रांची से डाॅ. निषांत गोयल, दिल्ली से कुमार साइलाब, मुंबई से पधारी डाॅ. निलिमा मेहता, दिल्ली से राजमंगल प्रसाद, बैंगलोर की खुषी कुलसप्पा जैसे देष के प्रख्यात विधि विषेषज्ञों ने श्रेष्ठ प्रषिक्षण प्रदान किया।

ग्रीप लीडर बनाया गया
कार्यषाला में प्रदेष के ग्वालियर, गुना, उज्जैन, इंदौर, धार, बड़वानी, आलीराजपुर, शाजापुर, सिहोर, जबलपुर, नरसिंहपुर तथा झाबुआ जिले के करीब 40 सदस्यों ने भाग लिया। जिसमें झाबुआ की समिति के वरिष्ठ सदस्य यषवंत भंडारी को कार्यषाला के ग्रुप क्र. 1 का लीडर बनाया गया। श्री भंडारी द्वारा प्रस्तुत किए गए विधिक ज्ञान, अनुभव एवं प्रभावी व्यक्तव्य की कार्यषाला मंे उपस्थित प्रषिक्षकों एवं सभी सदस्यों ने काफी सहराना की। बाद प्रषिक्षकों ने कहा कि श्री भंडारी अपने विधिक ज्ञानार्जन से झाबुआ का नाम पूरे देष में रोषन कर रहे है।

अपने अनुभव सुझाव किए
प्रषिक्षण के दौरान समिति सदस्य गोपालसिंह पंवार ने कहा कि मेरे जीवन की यह पहली विधि से संबंधित कार्यषाला थी, जिसमें प्रषिक्षकों द्वारा अपने विषयों के संबंध में बहुत ही अच्छी तरीके से समझाया। सदस्य श्रीमती ममता तिवारी ने बताया कि इस कार्यषाला के माध्यम से उन्हें एक नया आत्मविष्वास प्राप्त हुआ तथा बच्चों को कानून के संबंध में बहुत सारी जानकारी प्रषिक्षकों द्वारा प्रदान की गई। सदस्य चेतना सकलेचा ने कहा कि उनके जीवन की यह पहली कार्यषाला थी, जिसमें विषेषज्ञों द्वारा दिए गए प्रषिक्षण से वह काफी अभिभूत हुई एवं कई अनछुएं विषयों पर प्रषिक्षकों द्वारा बहुत सुंदर एवं सरल तरीके से समझाया गया।

टीम भावना के साथ समिति करेगी कार्य
प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात् जिला बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्रीमती निवेदिता सक्सेना ने कहा कि तीन दिवसीय इस कार्यषाला के प्रषिक्षकों से वह बहुत ही प्रभावित हुई है तथा उनके द्वारा दिए गए प्रषिक्षण एवं समझाईष को ही अपना आदर्ष मानकर वे जिले में कार्य करेंगी तथा सभी सदस्यों के साथ एक टीम भावना से बाल संरक्षण एवं बाल हितों के लिए निरंतर कार्य किया जाएगा। श्रीमती सक्सेना ने आगे कहा कि झाबुआ जिले के लिए यह गौरव का विषय है कि यषवंत भंडारी जैसे वरिष्ठ एवं अनुभवी व्यक्तित्व इस समिति के सदस्य है, जिन्होंने तीन दिन की कार्यषाला में ग्रुप नंबर 1 का लीडर बनकर कार्यषाला के समस्त विषयों एवं चर्चा में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हुए झाबुआ जिले की पहचान पूरे प्रदेष में बनाई। समिति के सभी सदस्यों द्वारा आयोजन की श्रेष्ठ व्यवस्था के लिए महिला एवं बाल विकास कल्याण विभाग यूनिसेफ को धन्यवाद देते हुए इस हेतु कार्यषाला प्रभारी शहबाज खान के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

मनकामेष्वर मंदिर सेवा समिति का पुनर्गठन, श्री रामावत अध्यक्ष मनोनित, 14 अगस्त से होगी सप्त दिवसीय नवग्रह कथा

झाबुआ । स्थानीय कैलाश मार्ग, छोटा तालाब स्थित श्री मन कामेश्वर महादेव मंदिर की समिति का पुनर्गठन  आयोजित बैठक में सर्वानुमति से किया गया । समिति के अध्यक्ष अजय रामावत को सर्वानुमति से चयन किया गया । श्री रामावत ने बताया कि स्व.पण्डित हरिप्रसाद अग्निहौत्री, एवं  स्व.नरोत्तमसिंह पंवार के द्वारा भगवान मनकामेश्वर महादेव मंदिर के उन्नयन एवं विकास के लिये जो सेवायें दी गई तथा नगर के धार्मिक स्थानों में अग्रणी स्थान के रूप में इस मंदिर को उनके सपनों के अनुरूप् आकर्षक एवं दर्शनीय बनाने के लिये  नवीन समिति गठित की गई है जिसमे अजय रामावत को अध्यक्ष, मनोज कोठारी, रविराज राठौर को उपाध्यक्ष, देवेन्द्र पुरी को सचिव, जगदीश पंवार को सह सचिव, संजय सिर्सादिया को कोषाध्यक्ष, पण्डित द्विजेन्द्र व्यास को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया हे । वही नीरजसिंह राठौर, जितेन्द्र पटेल, हेमेन्द्र पटेल, एवं राम गोपाल सोनगरा को संरक्षक बनाया गया है । परामर्शदाता के रूप में भेरूसिंह सांकला, राजेश वर्मा, विष्णुपुरी पण्डित, राजेश कत्थक, सुजानसिंह सांकला एवं राजेश नागर को दायित्व सोपा हेै । मीडिया प्रभारी विक्रमसिंह सांकला, सुनील चैहान, एवं महेन्द्र राठौर रहेगें एवं समिति के सदस्य के रूप  में अमृतपुरी गोस्वामी, अजीत चैहान, भावेश कत्थक एवं लोकेन्द्र चैहान को मनोनित किया गया है। नव नियुक्त अध्यक्ष अजय रामावत के अनुसार भगवान मनकामेश्वर मंदिर परिसर में आगामी 14 अगस्त मंगलवार से 20 अगस्त सोमवार तक सप्त दिवसीय संगीत मय नवग्रह कथा का आयोजन किया गया है जिसमें रतलाम के प्रसिद्ध कथावाचक पण्डित हरिओम शर्मा द्वारा  कथा की जावेगी तथा यज्ञ अनुष्ठान पण्डित द्विजेन्द्र व्यास द्वारा किया जावेगा । श्री रामावत के अनुसार 20 अगस्त को कथा की पूर्णाहूति पर सायं 6 बजे से मनकामेश्वर महादेव मंदिर से भगवान भालेनाथ मनकामेश्वर की भव्य शोभायात्रा निकाली जावेगी तथा भगवान भालेनाथ नगर भ्रमण कर पावन मास मे नगरवासियों को आशीर्वाद प्रदान करेगें । आयोजन समिति ने नगर की धर्मप्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या मे कथा श्रवण लाभ लेने के लिये अपील की है ।

“मिल-बाँचे मध्यप्रदेष“ कार्यक्रम-2018 अब 17 अगस्त को
     
झाबुआ । मध्यप्रदेष के समस्त षासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयो मे दिनांक 17 अगस्त 2018 को “मिल बांचे मध्यप्रदेष“ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देष्य बच्चो मे भाषा की समझ के कौषल को विकसित करना, षैक्षणिक गुणवत्ता एवं समुदाय की सहभागिता बढाना है। साथ ही पाठ्यपुस्तक के अतिरिक्त अन्य रुचिकर पुस्तको को पढने के प्रति रूचि विकसित करना है। यह षासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता का कार्यक्रम है। समस्त विद्यालयो मे वाॅलिन्टियर उपस्थित होकर बच्चो के साथ संवाद करेंगे। एम.एड., बी.एड. एवं डी.एल.एड. के छात्राध्यापक भी मिल-बांचे मध्यप्रदेष हेतु पंजीयन करवाकर दिनांक 17 अगस्त 2018 को विद्यालयो मे बच्चो के साथ संवाद करेंगे।

4 अगस्त को पैलेस गार्डन मे होगा स्व-रोजगार सम्मेलन
         
jhabua news
झाबुआ । प्रदेश के सभी जिलों के साथ झाबुाआ में भी स्थानीय पैलेस गार्डन झाबुआ मे 4 अगस्त को स्व-रोजगार सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिले में हितग्राही सम्मेलन में स्व-रोजगार ऋण वितरण, रोजगार मेले का आयोजन, संबल योजना अंतर्गत हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र, चेक का वितरण, तेंदूपत्ता संग्राहक बोनस एवं सामग्री वितरण, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग की विभिन्न हितग्राहियों एवं अन्य विभागों के लाभान्वित हितग्राहियों को सम्मेलन में लाभान्वित किया जाएगा। कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने सभी संबंधित अधिकारियो को आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित कर हितग्राहियो को लाभान्वित करने हेतु निर्देषित किया हैं। साथ ही मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को देखने की व्यवस्था करने के निर्देष भी संबंधित अधिकारियो को दिये।

खरीफ फसलों के ई-उपार्जन के लिये 10 अगस्त से पोर्टल पर होगा पंजीयन
       
झाबुआ । प्रदेश में खरीफ 2018 फसलों के किसानों के फसलवार पंजीयन ई-उपार्जन पोर्टल पर 10 अगस्त से 31 सितम्बर तक किए जाने के निर्देश अपर मुख्य सचिव सह कृषि उत्पादन आयुक्त द्वारा दिए गए हैं। ई-उपार्जन पोर्टल पर जिसमें झाबुआ जिले के लिये अधिसूचित फसल में मूंगफली, सोयाबीन, अरहर, उड़द, तथा कपास फसल का पंजीयन किया जाएगा। खरीफ-2018 में अन्य संबंधित फसलों का ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन किया जाएगा तथा इन फसलों के उपार्जन, भावांतर, प्रोत्साहन राशि भुगतान के संबंध में निर्णय राज्य शासन द्वारा लिया जाकर पृथक से निर्देश जारी किए जाएंगे पंजीकृत किसानों के बोनी के रकबे का सत्यापन कार्य राजस्व विभाग द्वारा इस संबंध में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग तथा कृषि विभाग द्वारा जारी किए जाने वाले दिशा निर्देशों के अनुरूप किया जाएगा।

अब 31 अगस्त तक आयकर रिटर्न भर सकेंगे करदाता
         
झाबुआ । करदाताओ की परेषानी को महसूस करते हुए आयकर विभाग ने रिटर्न फाइल करने की तिथि बढाकर 31 अगस्त कर दी है। पहले यह काम 31 जुलाई तक पूरा करना था। लेकिन विभाग का सर्वर डाउन होने के कारण व्यापारी व कर्मचारी अपना रिटर्न दाखिल नही कर पा रहे थे। जिन करदाताओ ने रिटर्न जमा कर दिये थे उनके टैक्स पोर्टल पर प्रदर्षित नही हो पा रहे थे। यह षिकायत जब आयकर विभाग के आला अफसरो के ध्यान मे आई तो अंतिम तिथि को एक महीने और आगे बढा दिया गया हैं। सर्वर डाउन होने से लोग अपना आधार नंबर लिंक नही कर पा रहे हैं। ज्यादा परेषानी उन लोगो को है जो षहर से बाहर कार्यरत है और अपने स्थानीय वकील या सलाहकार से रिटर्न की ई-फाइलिंग करना चाहते है।

किसान नीदा नियंत्रण एवं नमी संरक्षण के लिये डोरा चलाये, पशुओ को दे संतुलित आहार

झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी 5 दिवसों में तापमान सामान्य रहने व वर्षा 43.0 मि.मी. होने की संभावना है इसे देखते हुए किसान खेत मे नीदा नियंत्रण, वातन एवं नमी संरक्षण हेतु डोरा चलाने का कार्य करे। लगातार बादलयुक्त मौसम व हल्की वर्षा को देखते हुए खरीफ फसलो मे सेमीलूपर, चने व तम्बाकू की इल्ली व कामलिया कीट का प्रकोप होने की संभावना को देखते हुए फसलो की सतत निगरानी रखे व इसके नियंत्रण हेतु क्यूनालफाॅस या प्रोफेनोफाॅस दवा 1.500ली./हेक्ट. की दर से छिडकाव करे। अनाज वाली 20 से 25 दिन की फसलो मे नत्रजन उर्वरक की अनुषंसित मात्रा का 1/3 भाग युरिया के रूप मे दे। दुधारु पषुओ को हरा चारा 25 किलो प्रति पशु प्रति दिन व संतुलित आहार एवं मिनरल की आपूर्ति हेतु 35 से 40 ग्राम प्रति पशु के हिसाब से खुराक दे।

झाबुआ विधानसभा क्षेत्र मे पहुंची जागरूकता वैन, वोटरो ने वीवीपैट और ईवीएम से वोट डालने की प्रक्रिया को समझा
       
jhabua news
झाबुआ । मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में पहली बार वीवीपैट वोटिंग मषीन का इस्तेमाल होगा। मतदान-प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिये मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट के संबंध में जानकारी देने के लिये जागरुकता वैन झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मोहनपुरा, परवट, उमरी मे पहुंची एवं ग्रामीणो को वोट डालने की प्रक्रिया से अवगत कराया। वैन मे उपस्थित अधिकारियो ने मतदाताओ को बताया कि इस बार ईवीएम के साथ साथ वीवीपैट मषीन भी मतदान के समय रहेगी, जिसमे से एक पर्ची निकलेगी जिसे देखकर मतदाता यह जान पाएगा कि उसने जिस प्रत्याषी का बटन दबाया है उसी प्रत्याषी को उसका वोट मिला है या नही। ग्रामीणो ने स्वयं मषीन का बटन दबाकर समक्ष मे प्रक्रिया को देखा।  मतदाता जागरूकता वैन में प्रचार प्रसार के लिये एलसीडी, ईवीएम मषीन और वीवीपैट मषीन रखकर विषेषज्ञो द्वारा मशीनों के बारे में जानकारी दी जा रही है। तथा प्रचार सामग्री भी वितरित की जा रही है। वैन में एलसीडी के माध्यम से लघु फिल्मे दिखाकर वीवीपैट और ईवीएम का प्रदर्शन करके मतदाताओ को वोट डालने की प्रक्रिया समझाई जा रही है।

कलेक्टर ने अनुपमा निनामा, संयुक्त कलेक्टर को नियुक्त किया, एक्सपेंडीचर माॅनीटरिंग सेल का नोडल अधिकारी
         
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन के व्यय निगरानी के लिये श्रीमती अनुपमा निनामा, संयुक्त कलेक्टर झाबुआ को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने निर्वाचन कार्य के लिये एक्सपेंडीचर माॅनीटरिंग सेल का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। 

माशिमं ने शिथिल किया 10 प्रतिशत एडमिशन का नियम    
   
झाबुआ । माध्यमिक शिक्षा मंडल ने भोपाल सहित प्रदेश भर के उन 3 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं को रेगुलर विद्यार्थी के रूप में पढ़ने का मौका दे दिया है, जो स्कूल उससे संबद्ध हैं। अब तक माशिमं से संबंधित करीब 25 हजार सरकारी व प्राइवेट हाईस्कूल व हायर सेकंडरी स्कूलों में नियमित के अलावा केवल 10 फीसदी विद्यार्थियों को ही इनमें एडमिशन लेने का मौका मिल पाता था।

यात्रा से 120 दिन पहले तक बुक करा सकते हैं टिकट    
  
झाबुआ । इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ने ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग को लेकर बदलाव किए हैं। अब रेल यात्री टिकट यात्रा से 120 दिन पहले बुक करा सकते हैं। सुबह 8 से 10 बजे तक एक आईडी से 2 टिकट बुक करा सकते हैं। आधार वेरिफाइड यूजर्स हर महीने 12 टिकट करा सकेंगे।

सफर पर दिव्यांग को छूट न देने पर बस संचालक पर होगी कार्रवाई    
  
झाबुआ । शासन के निर्देशानुसार बस में सफर करने के लिए दिव्यांग को किराये में 50 फीसदी की छूट मिलेगी। दिव्यांग होने का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा। राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। यदि कोई बस संचालक आदेश का पालन नहीं करता है तो उसकी शिकायत आरटीओ दफ्तर में की जा सकती है। सरकार के आदेश का पालन नहीं करने वाले बस संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

निःशक्त मतदाताओं को रेम्प, व्हील-चेयर, ब्रेललिपि की सुविधा उपलब्ध होगी
  • 27 सितम्बर, 2018 को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन

झाबुआ । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ताराव ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ मतदाता सूची की द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण संबंधी बैठक में कहा कि भारत निर्वाचन आयोग निष्पक्ष, पारदर्शी, समावेशी और विश्वसनीय चुनाव कराने के लिए  कृत-संकल्पित हैं। बैठक में मान्यता प्राप्त सात राजनैतिक दलों को मतदाता सूची की सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध कराई गई एवं जिलों में भी राजनैतिक दलों को विधानसभावार मुद्रित प्रतियां उपलब्ध कराई गई हैं। इसके साथ ही 19 जनवरी, 2018 से 31 जुलाई 2018 के बीच मतदाता सूची में जो भी परिवर्तन हुये हैं, उसकी पूरक मतदाता सूची भी अलग से सभी राजनैतिक दलों को दी गई। सभी राजनैतिक दल 22 दिनों के अन्दर (21 अगस्त तक) मतदाता का नाम जोड़ने, हटाने, परिवर्तन करने के लिए आवेदन बी.एल.ओ. के पास जमा करवा सकते हैं। इसके बाद 27 सितम्बर 2018 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। 30 जून 2018 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण किये सभी युवा मतदाताओं को इस बार मतदाता सूची में जोड़ने का काम किया गया है। लगभग 1 करोड़, 18 लाख घरों में सर्वे किया गया है, जिसमें 51 लाख आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिसमें लगभग 11 लाख 40 हजार नये मतदाता जोड़ने के आवेदन प्राप्त हुये हैं, लगभग 25 लाख आवेदन नाम हटाने के लिए प्राप्त हुए। शेष आवेदन नाम एवं स्थान परिवर्तन आदि के प्राप्त हुए। चुनाव आयोग द्वारा पात्र मतदाताओं को 100 प्रतिशत फोटो परिचय पत्र वितरित कर दिये गए हैं। सेवा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 31 जनवरी 2018 को किया गया है, जिसमें 51 हजार 283 सेवा मतदाता सूची में दर्ज हैं। इन सभी को इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टर बैलेट द्वारा मतदान करवाया जायेगा। दावे एवं आपत्ति के लिए चुनाव आयोग के पोर्टल ूूूण्दअेचण्पद पर भी ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के प्रारूप प्रकाशन के बाद निर्धारित अवधि में प्राप्त दावे-आपत्तियों की जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाईट ूूूण्बमवउंकीलंचतंकमेीण्दपबण्पद पर प्रतिदिन देखी जा सकती है। मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण से पूर्व निर्वाचन 2013 की तुलना में 12 हजार 146 मतदान केन्द्र बढ़े हैं। इस वर्ष विधानसभा चुनाव में 65 हजार 340 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। ग्रामीण क्षेत्र के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 1200 और शहरी क्षेत्र के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 1400 औसत मतदाता रखे गये हैं। चुनाव आयोग ने सर्वे के दौरान ही 4 लाख 60 हजार निःशक्तजनों को चिन्हित कर लिया है, ताकि मतदान केन्द्रों पर उनकी आवश्यकता के अनुसार सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके। निःशक्तजन टोल फ्री नंबर 1950 अथवा जिला निर्वाचन अधिकारी ई.आर.ओ., ए.ई.आर.ओ., बी.एल.ओ. को भी फोन कर घर पहुँच सुविधा प्राप्त करवा सकता है। फोन करने पर बी.एल.ओ. निःशक्तजनों के निवास पर पहुँच कर उनकी आवश्यकतानुसार सुविधा उपलब्ध करवाएंगे। मध्यप्रदेश में इस बार विधानसभा चुनाव में ई.व्ही.एम. एवं व्ही.व्ही.पेट मशीन का उपयोग होगा, जिसमें मतदाता द्वारा दिये गये वोट की पर्ची 7 सेकण्ड के लिए दिखेगी और फिर वह पर्ची मशीन में ही कट कर गिर जायेगी। इससे मतदाता ई.व्ही.एम. के बटन दबाने के बाद यह देखकर निश्चिंत होंगे कि जिस प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह पर उन्होंने बटन दबाया है,उसी चुनाव चिन्ह की पर्ची व्ही.व्ही.पेट पर दिख रही है। सभी मतदान केन्द्रों पर निःशक्त मतदाताओं के लिये रेम्प, मतदान केन्द्रों पर समुचित प्रकाश, पेयजल, टॉयलेट छायादार बैठने की व्यवस्था, हैल्प डेस्क पर बी.एल.ओ. भी उपलब्ध रहेंगे। विगत विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार 28 लाख मतदाता बढ़े है। कुल 4 करोड़ 94 लाख 42 हजार मतदाता मतदान का प्रयोग करेंगे।

जिलों में शिक्षक सदन का होगा सुदृढ़ीकरण, शिक्षक कल्याण प्रतिष्ठान, अंशदान राशि आर्थिक सहायता के नये निर्देश जारी

झाबुआ । स्कूल शिक्षा विभाग शिक्षक कल्याण प्रतिष्ठान में दी जाने वाली अंशदान राशि से जिलों में शिक्षक सदन का सुदृढ़ीकरण का कार्य कराएगा। जिन जिलों में शिक्षक सदन नहीं हैं, वहाँ 10 कमरे और संभागीय मुख्यालय में 20 कमरे के शिक्षक सदन का निर्माण करवाया जायेगा। इस संबंध में आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत ने संभागीय कार्यालय के संयुक्त संचालक शिक्षा और जिला शिक्षाधिकारी को निर्देश जारी किये हैं। इसके साथ ही, प्रदेश के शिक्षकों द्वारा शिक्षक कल्याण प्रतिष्ठान को वर्तमान में दिये जा रहे वार्षिक अंशदान की राशि में वृद्धि के संबंध में नये निर्देश जारी किये गये हैं। वर्तमान में स्कूल शिक्षा विभाग में पदस्थ सहायक शिक्षक 25 रुपये, शिक्षक 50 रुपये और व्याख्याता एवं प्राचार्य से 100 रुपये वार्षिक स्वैच्छिक अंशदान की राशि एकत्र की जाती है। बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार अब सहायक शिक्षक से 100 रुपये, शिक्षक से 150 रुपये तथा प्राचार्य एवं व्याख्याता से 200 रुपये और सहायक संचालक एवं उनसे वरिष्ठ अधिकारी से 300 रुपये प्रति वर्ष अंशदान स्वैच्छिक रूप से शिक्षक कल्याण प्रतिष्ठान में जमा करवाया जायेगा। वर्ष 2018-19 का अंशदान जुलाई-अगस्त माह में स्वैच्छिक रूप से शिक्षकों से प्राप्त कर शिक्षक कल्याण प्रतिष्ठान, इलाहाबाद बैंक, गौतम नगर, भोपाल की शाखा में जमा करवाया जायेगा। जिले से जो राशि शिक्षक कल्याण प्रतिष्ठान में अंशदान के रूप में जमा होगी, उसकी 20 प्रतिशत राशि संबंधित संभागीय संयुक्त संचालक एवं 30 प्रतिशत राशि संबंधित जिला शिक्षाधिकारी को शिक्षक कल्याण प्रतिष्ठान की गतिविधियों के संचालन के लिये उपलब्ध करवाई जायेगी। शेष 50 प्रतिशत राशि शिक्षक कल्याण प्रतिष्ठान, लोक शिक्षण संचालनालय में प्रतिष्ठान की गतिविधियों के लिये रखी जायेगी। शिक्षक कल्याण प्रतिष्ठान से शिक्षकों, अध्यापकों और उनके आश्रितों को गंभीर बीमारी में दी जा रही आर्थिक सहायता राशि में भी वृद्धि की है। गंभीर बीमारी होने पर 10 हजार रुपये तक की राशि जिला शिक्षाधिकारी और 20 हजार रुपये तक की राशि संभागीय संयुक्त संचालक, स्कूल शिक्षा द्वारा मंजूर की जा सकेगी। जिला शिक्षाधिकारी की अनुशंसा पर आयुक्त लोक शिक्षण गंभीर बीमारी पर शिक्षकों के आश्रितों एवं शिक्षकों को 50 हजार रुपये तक की राशि मंजूर कर सकेंगे।

संस्थागत प्राथमिकता के लिये 2 से 10 अगस्त तक ह¨गी काउंसलिंग
         
झाबुआ । प्रदेश में बी.ई/बी. आर्किटेक्चर/बी.डी. फार्मेसी पाठ्क्रम¨ं में संस्थागत प्राथमिकता सीट¨ं के लिए (पदेजपजनजपवदंस चतममितमदबम ेमंजे) काउंसलिंग 2 अगस्त से 10 अगस्त, 2018 तक ह¨गी। काउंसलिंग उन संस्थाअ¨ं में आय¨जित ह¨गी, जिन्ह¨ंने इन सीट¨ं के लिये सहमति पत्र के साथ निर्धारित तिथि तक आवेदन किया है। संस्थागत प्राथमिकता सीट¨ं के अन्तर्गत एआईसीटीई द्वारा  स्वीकृत प्रवेश क्षमता के 10 प्रतिशत स्थान¨ं तक ही प्रवेश की कार्यवाही की जायेगी। इन सीट¨ं पर प्रवेश पश्चात संस्था द्वारा घ¨षित वार्षिक शिक्षण शुल्क ही लिया जायेगा। संस्थागत प्राथमिकता सीट¨ं के के लिये उपलब्ध संस्थान¨ं की सूची अ©र उनके द्वारा इन सीट¨ं पर प्रवेशित अभ्यर्थिय¨ं से लिये जाने वाला शिक्षण शुल्क तथा विस्तृत प्रक्रिया वेबसाइट ूूू.कजम.उचवदसपदम.हवअ.पदएवं ूूू.कजमउचबवनदेमससपदह.वतह पर उपलब्ध है।

महीने के प्रथम मंगलवार को मनेगा राजस्व दिवस
        
झाबुआ । राज्य शासन द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को राजस्व दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों को समय-सीमा में पूरा करने और नागरिकों को समय पर सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। प्रदेश में सभी राजस्व न्यायालयों में एक वर्ष से अधिक समय से लंबित प्रकरणों की सूची तैयार कर आपसी सहमति से निराकृत करने के प्रयास किये जायेंगे। यदि आपसी सहमति से निराकृत नहीं हो पाते हैं, तो 10 दिन में तिथि निर्धारित कर गुण-दोष के आधार पर प्रकरण निराकृत करने के निर्देश दिये गये हैं। इसका उद्देश्य एक वर्ष से अधिक समय के सभी प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करना है। नामांतरण, बँटवारा और सीमांकन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा राजस्व दिवस में की जायेगी। जिन प्रकरणों में स्थल निरीक्षण जरूरी है, उनमें तिथि निर्धारित कर शीघ्र निरीक्षण करवाया जायेगा। राजस्व दिवस पर एक माह से अधिक की समयावधि से लंबित प्रत्येक प्रकरण का संक्षिप्त प्रतिवेदन लिया जायेगा। त्वरित निराकरण वाले राजस्व मामले जैसे आदेशों की प्रविष्टि पोर्टल पर करना, खसरा/नक्शा/राजस्व प्रकरण की नकल देना, ऋण पुस्तिका प्रदान की जाना, प्रमाण-पत्र बनाया जाना आदि प्रकरणों का निराकरण राजस्व दिवस के दिन ही करें। पीठासीन अधिकारियों द्वारा विगत माह में राजस्व प्रकरणों में पारित आदेशों के अमल की समीक्षा की जायेगी। प्रत्येक राजस्व दिवस पर सभी पीठासीन अधिकारी अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत सी.एम. हेल्पलाइन के 5 प्रकरण, जिनमें आवेदक द्वारा असंतुष्टि दर्ज कराई गई है, की व्यक्तिगत सुनवाई करेंगे। कलेक्टर्स को निर्देशित किया गया है कि राजस्व दिवस पर सभी पीठासीन अधिकारियों एवं अधीनस्थ राजस्व अमले को अन्य सभी कार्यों से मुक्त रखा जाये। राजस्व दिवस पर सभी राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी बस्ता सहित तहसील मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे। किसी भी नागरिक का कार्य तहसील या अनुविभाग कार्यालय में लंबित हो, तो वह राजस्व दिवस पर उपस्थित होकर आवेदन कर सकेगा। आवेदनों के निराकरण की जानकारी आवेदक को अनिवार्य रूप से दी जायेगी।

राजस्व दिवस की प्राथमिकताएँ एवं लक्ष्य
तहसील/अनुविभाग अंतर्गत विगत माह की राजस्व विभाग संबंधी समस्याओं का निराकरण। निराकरण संभव होने के बाद भी लंबित रहने वाले प्रकरणों का चिन्हांकन। एक माह से अधिक लंबित सामान्य प्रकरणों का निराकरण।सी.एम. हेल्पलाइन में लंबित एवं असंतुष्टि वाले प्रकरणों में शिकायतकर्ता से समक्ष में चर्चा कर समाधान करना। राजस्व दिवस पर प्राप्त आवेदन-पत्रों का निराकरण करना। राजस्व विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी देना। राजस्व संबंधी कार्यों में विश्वसनीयता और गुणवत्ता बढ़ाना।

31 अगस्त तक चलेगा प्रदेश के ग्रामीण अंचल¨ं में ष्स्वच्छ सर्वेक्षण-2018श्श्
      
झाबुआ । स्वच्छ भारत मिशन में शहरी क्षेत्र की तर्ज पर अब ग्रामीण क्षेत्र¨ं में भी स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 करवाया जायेगा। यह सर्वेक्षण एक अगस्त से 31 अगस्त, 2018 तक ह¨गा। पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा पूरे देश के 680 जिल¨ं में थर्ड पार्टी सर्वेक्षण करवाया जायेगा। इसी क्रम में मध्यप्रदेश के 51 जिल¨ं चुनिंदा 510 ग्राम¨ं का रेण्डमली चयन कर यह सर्वेक्षण करवाया जायेगा। इसमें भारत सरकार द्वारा निर्धारित एजेंसी द्वारा चयनित ग्राम¨ं में स्वच्छता अभियान में करवाये गये कायर्¨ं की गुणात्मकता अ©र संख्यात्मकता का परीक्षण किया जायेगा। स्वच्छ सर्वेक्षण तीन तरह से किया जायेगा। इसमें 35 प्रतिशत अंक सिटीजन फीडबैक से, 35 प्रतिशत अंक सर्विस लेवल प्र¨ग्रेस तथा 30 प्रतिशत अंक सर्वेक्षण एजेंसी द्वारा मूल्यांकित किया जायेगा।

ये रहेंगे मापदण्ड
सर्वेक्षण मूल्यांकन के लिये एजेंसी गाँव के सार्वजनिक स्थान यथा स्कूल, आँगनवाड़ी, स्वास्थ्य केन्द्र, हाट-बाजार, धार्मिक स्थल ह¨ंगे। इन स्थान¨ं की साफ-सफाई की स्थिति अ©र व्यवस्था का जायजा लिया जाएगा। इसमें ग्राम के महत्वपूर्ण व्यक्तिय¨ं की राय भी ली जायेगी। सर्वेक्षण में प्राप्त अंक¨ं के आधार पर देश अ©र प्रदेश की रैंकिंग की जायेगी। टाॅप के जिल¨ं क¨ भारत सरकार द्वारा 2 अक्टूबर, 2018 क¨ राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जायेगा। प्रदेश में सर्वेक्षण के प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन के लिये तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने जिले मे संबंधित अधिकारियो, सरपंच/सचिव एवं जनप्रतिनिधियो की बैठक लेकर जिले के गांवो को स्वच्छ बनाने के लिये अपील की है ताकि जिले के गांव स्वच्छता सर्वेक्षण मे अपना स्थान बना पाये।

अमेरिकी संसद ने प्रतिबंध कानून से भारत को छूट देने का रास्ता निकाला

$
0
0
usa-parliament-find-way-to-india
वाशिंगटन, दो अगस्त, अमेरिकी संसद ने राष्ट्रीय रक्षा विधेयक, 2019 पारित कर सीएएटीएस कानून के तहत भारत के खिलाफ प्रतिबंध लगने की आशंका को खत्म करने का रास्ता निकाल लिया है। प्रतिबंधों के जरिए अमेरिका के विरोधियों के खिलाफ कार्रवाई कानून (सीएएटीएसए) के तहत उन देशों के खिलाफ प्रतिबंध लगाये जाते हैं जो रूस से महत्वपूर्ण रक्षा उपकरणों की खरीद करते हैं। अमेरिकी कांग्रेस के सीनेट ने 2019 वित्त वर्ष के लिए जॉन एस मैक्केन नेशनल डिफेंस अथॉराइजेशन एक्ट (एनटीएए) (रक्षा विधेयक) कल 10 मतों के मुकाबले 87 मतों से पारित कर दिया गया। हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में यह विधेयक पिछले सप्ताह ही पारित हो चुका है। अब यह कानून बनने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हस्ताक्षर के वास्ते व्हाइट हाउस जाएगा। इस विधेयक में सीएएटीएसए के प्रावधान 231 को समाप्त करने की बात कही गयी है। व्हाइट हाउस में राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य रहे जोसुआ व्हाइट ने पीटीआई को बताया कि सीएएटीएसए के नये संशोधित प्रावधानों को कानूनी रूप मिलने के बाद भारत के लिए रूस से एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली खरीदना आसान हो जाएगा। हालांकि, उनका कहना है कि कानून की भाषा बेहद कठोर लग रही है, लेकिन रूस से रक्षा खरीद करने वाले देशों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने वाले प्रावधानों का बेहद नरम कर दिया गया है। रक्षा विधेयक में एक प्रावधान किया गया है जिसके तहत अमेरिका और अमेरिकी रक्षा संबंधों के लिए महत्वपूर्ण साझेदार को राष्ट्रपति एक प्रमाणपत्र जारी कर सीएएटीएसए के तहत प्रतिबंधों से छूट दे सकता है।

सादे समारोह में शपथ लेना चाहते हैं इमरान, विदेशी नेताओं को ना बुलाने का फैसला

$
0
0
imran-simple-oath-ceremony
इस्लामाबाद , दो अगस्त,इमरान खान सादे समारोह में पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेना चाहते हैं और वह विदेशी  नेताओं तथा मशहूर हस्तियों को इसमें बुलाए जाने के पक्षधर नहीं हैं। खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी 25 जुलाई को हुए चुनावों में सबसे बड़े दल के तौर पर उभरी है। 65 वर्षीय नेता के 11 अगस्त को शपथ ग्रहण करने की संभावना है। उनकी पार्टी ने पहले शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और कपिल देव, सुनील गावस्कर तथा नवजोत सिंह सिद्धू जैसे भारतीय क्रिकेटरों को आमंत्रित करने की योजना बनाई थी। डॉन अखबार के मुताबिक, आज इस पर रुख बदलते हुए खान ने सादे समारोह में शपथ लेने का फैसला किया है। डॉन ने पीटीआई प्रवक्ता फवाद चौधरी के हवाले से कहा, ‘‘पीटीआई चेयरमैन ने सादगी से शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया हे। वह ऐवान-ए-सदर (राष्ट्रपति आवास) में सादे समारोह में शपथ लेंगे।’’  उन्होंने कहा, ‘‘यह फैसला किया गया है कि समारोह में किसी भी विदेशी गणमान्य व्यक्ति को आमंत्रित नहीं किया जाएगा। यह पूरी तरह से राष्ट्रीय समारोह होगा। केवल इमरान खान के कुछ करीबी दोस्तों को आमंत्रित किया जाएगा। समारोह में फिजूलखर्ची नहीं की जाएगी।’’  बहरहाल, उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में इमरान के कुछ विदेशी दोस्तों को आमंत्रित किया जाएगा। चौधरी ने कहा, ‘‘इमरान के कुछ विदेशी दोस्त ही हैं जिन्हें समारोह में आमंत्रित किया जा रहा है।’’  राष्ट्रपति ममनून हुसैन खान को पद की शपथ दिलाएंगे। चुनावों में पीटीआई की जीत के बाद खान ने करदाताओं का पैसा बचाने के लिए सख्त कदम उठाने का इरादा जताया है। उन्होंने घोषणा की कि वह प्रधानमंत्री आवास में रहने नहीं जाएंगे और इमारत के भविष्य के बारे में अंतिम फैसला पार्टी करेगी।

विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में सायना, सिंधु, प्रणीत

$
0
0
saina-sindhu-parinit-quarter-final
नानजिंग (चीन), 2 अगस्त, भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल, पी.वी. सिंधु और बी.साई. प्रणीत ने गुरुवार को सफलता हासिल करते हुए विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसके अलावा, मिश्रित युगल जोड़ी अश्विनी पोनप्पा और सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी ने भी क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। हालांकि, भारतीय पुरुष खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को हार का सामना कर चैम्पियनशिप से बाहर होना पड़ा। डेनमार्क के खिलाड़ी हेंस क्रिस्टियन विटिंग्स से पिछले तीनों मैचों में मिली हार का बदला पूरा करते हुए प्रणीत ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। विटिंगस और प्रणीत के बीच हुआ, यह चौथा मुकाबला था, जिसमें भारतीय खिलाड़ी ने जीत हासिल की। वर्ल्ड नम्बर-26 प्रणीत ने पुरुष एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में विटिंगस को 38 मिनटों के भीतर सीधे गेमों में 21-13, 21-11 से मात देकर अंतिम-8 में जगह बनाई। विटिंगस के खिलाफ 2013 में फ्रेंच ओपन, 2016 में ऑल इंग्लैंड ओपन और 2017 में डेनमार्क ओपन में खेले गए मुकाबले में प्रणीत ने हार का सामना किया था। प्रणीत का सामना अब अंतिम-8 में जापान के वर्ल्ड नम्बर-7 केंटो मोमोटा से होगा। मोमोटा के खिलाफ प्रणीत ने दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है। पिछले साल विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाली सिंधु ने महिला एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नम्बर-3 सिंधु ने दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्यून को मात दी।

सिंधु ने वर्ल्ड नम्बर-9 ह्यून को 42 मिनटों के भीतर सीधे गेमों में 21-10, 21-18 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। साल 2013 और 2014 में विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप का कांस्य पदक अपने नाम करने वालीं सिंधु का सामना अब क्वार्टर फाइनल में जापान की वर्ल्ड नम्बर-6 और उनकी चिर प्रतिद्वंद्वी नोजोमी ओकुहारा से होगा। पिछले साल विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फाइनल में ही सिंधु को ओकुहारा के हाथों हार का सामना करना पड़ा था और इस कारण वह स्वर्ण पदक हासिल करने से चूक गईं। विश्व जूनियर चैम्पियन रहीं भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने गुरुवार को अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी थाईलैंड की दिग्गज रतचानोक इंतानोन को हराकर विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है, जहां उनका सामना स्पेन की कैरोलीना मारिन से होगा। पिछले साल इस चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली वर्ल्ड नम्बर-10 सायना ने आठवीं बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। उन्होंने 2015 में रजत पदक जीता था। सायना ने 47 मिनट तक चले मैच में वर्ल्ड नम्बर-4 रतचानोक को सीधे गेमों में 21-116, 21-19 से मात दी। वर्ल्ड नम्बर-39 डारेन लियू के हाथों एक बार फिर उलटफेर का शिकार होकर श्रीकांत चैम्पियनशिप से बाहर हो गए। 2013 के बाद से अब श्रीकांत का सामना डारेन से हुआ और एक बार फिर मलेशिया के खिलाड़ी ने बाजी मारी।

इससे पहले, डारेन ने 2012 मलेशिया ओपन और 2013 मलेशिया ग्रांप्री में वर्ल्ड नम्बर-10 श्रीकांत को मात दी थी। उन्होंने गुरुवार को खेले गए विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग प्री-क्वार्टर फाइनल में खराब फॉर्म से जूझ रहे श्रीकांत को 41 मिनटों के भीतर सीधे गेमों में 21-18, 21-18 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया। इसके अलावा, बड़ा उलटफेर करते हुए भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी अश्विनी पोनप्पा और सात्विक साईराज रंकीरेड्डी ने गुरुवार को विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। दोनों पहली बार मिश्रित युगल वर्ग के अंतिम-8 में पहुंचे हैं। सात्विक-अश्विनी की वर्ल्ड नम्बर-40 जोड़ी ने मिश्रित युगल के तीसरे दौर में मलेशिया की शेवोन जेमी लाई और गोह सून हुआत की जोड़ी को मात दी। भारतीय जोड़ी ने पहला गेम 20-22 से हारने के बाद बाकी के दोनों गेमों में शेवोन और सून की वर्ल्ड नम्बर-7 जोड़ी को 21-14, 21-6 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। क्वार्टर फाइनल में अश्विनी और सात्विक की जोड़ी का सामना चीन की झेंग सुवेई और हुआंग याकियोंग से होगा। पोनप्पा ने कहा, "हम इस बात से खुश हैं कि हमने इतना लंबा रास्ता तय किया है, लेकिन अभी यह सफर समाप्त नहीं हुआ है और अभी लंबा सफर बाकी है। कल (शुक्रवार) का मैच निश्चित तौर पर हमारे लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए, हम पूरी तैयारी के साथ इस मैच में उतरेंगे।"सात्विक ने कहा, "हमने अपने प्री-क्वार्टर फाइनल मैच से पहले झेंग और हुआंग का मैच देखा था और मैं उनके खेलने के तरीके को देखकर आत्मविश्वास से भर गया हूं। उन्हें हराने के लिए तैयार हूं।"

मुजफ्फरपुर दुष्कर्म मामले में सीबीआई ने समाज कल्याण विभाग से दस्तावेज लिए

$
0
0
cbi-take-file-of-muzaffarpur-shelter-home
पटना, 2 अगस्त, बिहार के मुजफ्फरपुर आश्रय गृह में दुष्कर्म का मामला मिलने के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को कहा कि उसने बिहार के समाज कल्याण विभाग से मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) से संबंधित दस्तावेज इकट्ठे कर लिए हैं। सीबीआई के एक अधिकारी ने दिल्ली में कहा कि एजेंसी के अधिकारियों ने समाज कल्याण विभाग के पटना स्थित मुख्यालय से एनजीओ सेवा संकल्प एवं विकास समिति के दस्तावेज इकट्ठे किए हैं। अधिकारी के अनुसार, एजेंसी जांच कर रही है कि ठाकुर के एनजीओ और कंपनी कैसे पंजीकृत हुई और क्या राज्य सरकार द्वारा जारी राशि का उन्होंने दुरुपयोग तो नहीं किया? सीबीआई ने समाज कल्याण विभाग के निदेशक से भी मुलाकात की। अधिकारी ने बताया कि एजेंसी विभाग से प्राप्त दस्तावेजों का विश्लेषण करेगी। सीबीआई अधिकारियों ने इस मामले में बुधवार को राज्य समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव अतुल प्रसाद से मुलाकात कर उनसे भी दस्तावेज लिए थे। इस मामले में ठाकुर को गिरफ्तार किया जा चुका है। मुजफ्फरपुर जिले के एक एनजीओ द्वारा संचालित लड़कियों के अस्थायी आश्रय गृह 'बालिका गृह'में कम से कम 34 नाबालिग लड़कियों का यौन उत्पीड़न होने का मामला सामने आया था। टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस मुंबई द्वारा एक आश्रय गृह में एक सोशल ऑडिट करने के बाद यह मामला सामने आया था जिसके बाद इसे बंद कर दिया गया।

मुजफ्फरपुर आश्रय गृह पीड़िताओं की पहचान उजागर नहीं करें : सुप्रीम कोर्ट

$
0
0
dont-disclose-sheltor-home-girl-identity-sc
नई दिल्ली, 2 अगस्त, सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया से बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के आश्रय गृह में नाबालिग दुष्कर्म पीड़िताओं की तस्वीरों व वीडियो नहीं प्रसारित करने को कहा। न्यायमूर्ति मदन बी.लोकुर और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ ने एक शख्स द्वारा अदालत को पत्र लिखने के बाद इस घटना पर स्वत: संज्ञान लिया। इस पर न्यायालय ने बिहार सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से जवाब मांगा है। अदालत ने टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टीआईएसएस) से भी सहायता मांगी है। पीठ ने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा नाबालिग दुष्कर्म पीड़िताओं की पहचान उजागर करने पर चिंता जताई। अदालत ने (मॉर्फ) तस्वीर भी प्रकाशित नहीं करने की बात कही है। मुजफ्फरपुर आश्रय गृह मामला इस साल की शुरुआत में प्रकाश में आया था जब बिहार समाज कल्याण विभाग ने टीआईएसएस द्वारा किए गए सोशल ऑडिट के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सिफारिश के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो ने रविवार को आश्रय गृह दुष्कर्म मामले की जांच संभाल ली।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 03 अगस्त

$
0
0
सहकारिता के माध्यम से किया ग्राम की बेटियों का  सम्मान ।

sehore news
सीहोर । दिनांक 03.08.2018 को जानपुर बावड़िया में जिला सहकारी संघ मर्यादित सीहोर द्वारा प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति तथा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के सहयोग से महिला सहकारी संगोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती उषा सक्सेना अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सीहोर, अध्यक्षता श्री धरमसिंह वर्मा अध्यक्ष जिला सहकारी संघ सीहोर, श्रीमती सरोज ठाकुर महामंत्री भाजपा महिला मोर्चा एवं पूर्व पार्षद सीहोर, श्रीमती हर्षा राठौर अध्यक्ष राठौर समाज महिला संगठन, श्रीमती प्रीती सक्सेना पार्षद सीहोर, श्रीमती अरूणा हर्षे सेवानिृवत्त व्याख्याता के विशेष आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। सर्व प्रथम अतिथियों का स्वागत श्री तेजसिंह ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला संघ, श्री अवधनारायण वर्मा प्रशासक प्राथमिक कृषि संस्था, श्री चाँदसिंह मेवाड़ा पर्यवेक्षेक, श्री बनवारी लाल शर्मा प्रबंधक प्रा. कृषि संस्था, सुनील कुमार वर्मा सचिव दुग्ध संस्था, श्री सुरेश कुमार वर्मा सरपंच, विष्णु कुमार वर्मा ग्राम पटेल, द्वारा पुष्पमालाओं एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया । संस्था द्वारा उपस्थित अतिथियों का स्वागत साल से किया । मुख्य अतिथि श्रीमती सक्सेना द्वारा ग्राम की कक्षा 12 वीं एवं 10 वीं में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया तथा कहाकि  बेटियों ने आपके ग्राम का नाम सीहोर जिले में रोशन किया है, कुमारी दिव्या परमार को 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा लेपटॉप दिया गया है। सभी माता पिता से अनुरोध है कि बालक—बालिकओं में भेदभाव न करें, बालक—बालिकाओं को अच्छे संस्कार दे परिवार के साथ बैठकर बात करें । किसी भी समस्या का हल समझाने से होता है, छोटी—छोटी गलती पर डांटे नहीं समझाऐं, घर में एक दूसरे का सहयोग करें । सहकारिता हमें एकता, संगठन से रहना, सहयोग की भावना पूर्वक मिलजुलकर कार्य करना सिखाती है। आपके ग्राम में संचालित प्राथामिक कृषि साख सहकारी संस्था तथा दुग्ध उत्पादक सहकारी संस्था आपकी अपनी संस्थाऐं हैं, ये आपके द्वारा संचालित संस्थाऐं हैं। आप सदस्य हैं, शेयर होल्डरर्स हैं । जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक किसानों का बैंक है किसान संस्था के सदस्य, संस्था बैंक की सदस्य हैं ।  इस अवसर पर उपस्थित सभी महिलाओं पुरूषों से अनुरोध किया कि एक—एक पेड़ अवश्य लगावें तथा उसकी देख भाल करें । श्री धरमसिंह वर्मा द्वारा अध्यक्षता करते हुए कहाकि हमारे देश की मातृशक्ति राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, जैसे देश के राजनैतिक सर्वोच्च पदों पर रही हैं । आज महिलाऐं हवाई जहाज उड़ा रही है, रेल चला रही है । आप अपनी बेटियों को अच्छी शिक्षा, संस्कार दें, उसकी पढ़ाई में सहयोग करें । हमोर बीच आपके क्षेत्र की श्रीमती उषा सक्सेना जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की अध्यक्ष हैं, जब भी कोई समस्या हो उन्हें बतलाए, आपकी समस्या हल होगी, पूर्व विधायक क्षेत्र के लाड़ले सहकारिता नेता श्री रमेश सक्सेना आपकी आवाज प्रदेश शासन तक पहुंचाऐंगे तथा बड़ी से बड़ी समस्या का हल होगा। अन्त में आभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तेजसिंह ठाकुर द्वारा प्रकट किया गया ।

मुख्यमंत्री आज सीहोर जिले के भ्रमण पर

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार 04 अगस्त,2018 को सीहोर जिले के प्रवास पर रहेंगे। जारी दौरा कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार 04 अगस्त,2018 को प्रात: 11:45 बजे हेलीकाप्टर द्वारा भोपाल से प्रस्थान कर प्रात: 12:05 बजे जिले की बुधनी तहसील पहुंचेंगे। जहां आयोजित स्वरोजगार मेला, महिला स्वसहायता समूहों का सम्मेलन एवं स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। तत्पश्चात 4 बजे कर्यक्रम स्थल से हेलीकाप्टर द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।  मुख्यमंत्री श्री चौहान बुधनी में 1040.90 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकापर्ण तथा 15750 हितग्राहियों को लाभांवित करेंगे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 4 अगस्त को बुधनी प्रवास के दौरान 1040.90 लाख रुपए के तीन विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकापर्ण करेंगे। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के दो विकास कार्यों 40.91 लाख के एवं 20 लाख की लागत से एक विकास कार्य का लोकापर्ण करेंगे। लोक निर्माण विभाग के 200.0 लाख के दो विकास कार्य का भूमिपूजन करेंगे। तथा जल संसाधन विभाग के 779.99 लाख के तीन विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। इस प्रकार मुख्यमंत्री श्री चौहान 1040.90 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकापर्ण करेंगे।  आयोजित स्वरोजगार सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री चौहान जिले में स्वरोजगार योजनाएं संचालित करने वाले विभागों 2150 हितग्राहियों तथा अन्य विभागों के 13600 हितग्राहियों को लाभांवित करेंगे। जिला उद्योग केन्द्र की गतिविधियों में स्वरोजगार योजनाओं से लाभांवित सफल एवं स्थापित हितग्राहियों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी लगाना, स्वरोजगार योजना अन्तर्गत स्थापित अनुभवी लोगों से स्वरोजगार के इच्छुक व्यक्तियों का परिचय कराना तथा उनके अनुभवों का लाभ दिलाना, स्वरोजगार योजना अन्तर्गत स्वनियोजन के संबंध में विषय विशेषज्ञों के माध्यम से सम्मेलन में सम्मिलित होने वाले व्यक्तियों को परामर्श एवं मार्गदर्श उपलब्ध कराना, सम्मेलन में विभिन्न विभागों, बैंकिग सेवाओं आकद के स्टाल लगाना जहां पर स्वरोजगार नियोजन, स्वरोजगार की संभावनओं, बैंकिंग की सुविधाएं विभगों की गतिविधियां आदि की जानकारी मिल सके। विभिन्न विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं के आवदेकों को लाभाविंत करना।  शासन द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से बैंकों से ऋण वितरित करवाना आदि शामिल हैं। 

विश्व स्तनपान सप्ताह पर प्रसूताओं को दी गई सुरक्षित स्तनपान की जानकारी 

sehore news
विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन 1 अगस्त से 07 अगस्त तक किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिला चिकित्सालय, ट्रामा सेंटर स्थित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसूता माताओं को सुरक्षित स्तनपान की जानकारी दी गई। आयोजित कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.टी.आर.उईके,जिला अस्पताल प्रबंधक श्रीमती संजूलता भार्गव,इपिडियोमीलाजिस्ट डॉ.रूचिका उईके,जिला मीडिया सलाहकार श्री शैलेश कुमार वं डिप्टी मीडिया अधिकारी सुश्री उषा अवस्थी सहित प्रसूता माताएं और उनके परिजन उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने जानकारी दी कि विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत जिले के ग्राम स्तर पर समस्त स्वास्थ्य  केन्द्रों  में सास-बहु सम्मेलन,माता बैठकें आयोजित कर स्तनपान के महत्व पर आशा/एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा जानकारी देने के लिए समस्त बीएमओ को निर्देशित किया गया है। डॉ.तिवारी ने बताया कि आज जिला चिकित्सालय स्थित मातृ शिशु स्वास्थ्य संस्था में आयोजित कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.टी.आर.उईके द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। प्रसूताओं को बताया गया कि प्रसव के एक घंटे के अंतराल में नवजात शिशु को अपना गाढ़ा,पीला पौष्टिक दूध (कोलस्ट्रम) अवश्य पिलाएं। प्रसूताओं एवं उनके महिला परिजनों द्वारा भी कई प्रश्न इस दौरान किया गए। जन्म के तुरंत बाद से छःमाह तक शिशु को सिर्फ मां का दूध ही पिलाएं। छःमाह तक शिशु को पेय पदार्थ,पानी,शहद,घुट्टी इत्यादि न पिलाएं। छःमाह की आयु के उपरांत स्तनपान के साथ-साथ शिशु के विकास के लिए उपयुक्त एवं पर्याप्त पूरक आहार दलिया,खिचड़ी,भाप के पके फल खीर खिलाएं। सिर्फ मां का दूध ही शिशु को पूरा पोषण देता है और बीमारियों से बचाता है आपात स्थितियों जैसे दस्त,बुखार इत्यादि में भी शिशु द्वारा स्तनपान जारी रखे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना,परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत स्थायी और अस्थायी साधनों और मिशन परिवार विकास की भी विस्तार से जानकारी प्रसूताओं और उनके परिजनों को दी गई तथा जनजागरूकता सामग्री का वितरण भी इस अवसर पर  किया गया।

टीएल बैठक में कलेक्टर के सख्त निर्देश

गत दिवस कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने टीएल बैठक में सभी जिला प्रमुखों को निर्देशित किया कि उनके कार्यालय एवं अधीनस्थ कार्यालयों में पदस्थ समस्त अमले की जानकारी एनआईसी सीहोर को तत्काल भेंजे। 4 अगस्त को बुधनी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सभी विभाग स्टाल लगाएं, स्वीकृति पत्र नियुक्ति पत्र तथा जो भी लाभ हितग्राहियों को दिया जाना है वह कार्यक्रम के दौरान ही दिया जाए। विभाग प्रमुख सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र हितग्राही बिना लाभ के वापस न जाएं, सीएम हेल्प लाईन में शिकायतों का निराकरण 0 प्रतिशत वाले अधिकारियों को पुन: निर्देश दिए गए कि वह शिकायतों का निराकराण संतुष्टिपूर्वक करें। कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए कि 15 अगस्त 2018 को आयोजित मुख्य समारोह में जिला स्तरीय कार्यक्रम में उनके विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों की सूची 10 अगस्त 2018 तक अपर कलेक्टर को भेजें साथ ही निर्णायक मंडल का गठन तथा सभी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाईन पर आयोजित होगा अत: आवश्यक व्यवस्थाएं मंच,टेंट, शामियाना, ध्वजारोहण, सलामी आदि सभी व्यवस्थाएं समय से कर ली जाएं। झण्डा संहिता का पालन सभी सुनिश्चत करें। बैठक के दौरान समस्त एसडीएम एवं सीईओ जनपद पंचायत को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने में आ रही बाधाओं को दूर करने संबंधी पालन प्रतिवेदन एसडीएम सीहोर एवं बुधनी से अप्राप्त होने पर उन्हें तत्काल प्रतिवेदन भेजने हेतु निर्देशित किया। समस्त एसडीएम एवं सीएमओ स्व मूल्यांकन रिपोर्ट संभाग आयुक्त को शीघ्र भेंजे। अवैध कॉलोनियों को वैद्य करने का कार्य शीघ्रता से करें, कॉलोनियों में कालोनाईजर, कालोनी समितियों से चर्चा कर वैद्य करने की कार्यवाही करें। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक महाप्रबंधक बीमा क्लेम किसानों को नहीं मिलने की शिकायतों का शीघ्र निराकरण करें। समस्त ईई एमपीबी संबल योजना अन्तर्गत बिजली बिल माफी सरल बिजली बिल योजना में लाभांन्वित हुए लोगों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित करने की कार्यवाही करें। एलईडी का अधिक से अधिक उपयोग हो एवं इस कार्य को स्व सहायता समूह के माध्यम से भी कराया जाए। जिला आपूर्ति अधिकारी उज्जवला योजना के कुछ हितग्राहियों को मंच से तथा शेष हितग्राहियों को भी कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए स्टाल से ही गैस कनेक्श्न को वितरण किया जाना है। कृषि उपज मंडी सचिव मुख्यमंत्री एद्यमी योजना में जो आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं उन्हें निराकरण हेतु सक्ष्म अधिकारियों को भेजने की कायवाही शीघ्रता से करें। साथ सभी मंडियों में स्थित कृषक विश्राम गृहों को दुरुस्त हालत में रखें। 

14 फरार आरोपियों पर ईनाम की उद्घोषणा

पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री राजेश सिंह चंदेल ने चौदह अलग-अलग फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कराने अथवा गिरफ्तारी में सहायक कराने वाले व्यक्ति को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल बताया कि फरार आरोपी अनिल कुमार शर्मा आ. तुलाराम शर्मा निवासी 14/17 मुल्लानी नगर पुणे महाराष्ट्र, गुरविन्द सिंह आ. चरण सिंह संधू निवासी म.न.24 टावर इंकलेव थाना पार्को केम्प जालंधर पंजाब, विपिन सिंह यादव आ.अभिलाख सिंह यादव निवासी बालाजी नगर भिंड, बलजीत संधू आ.चरण सिंह संधू निवासी हाउस नं.टावर इंकलेव फेज 1 वसा रोड़ जालंधर पंजाब, लखन आ.देवीलाल वर्मा निवासी खेरी थाना इछावर, जितेन्द्र आ.रामचरण वर्मा निवासी कांकड़खेड़ा हाल मुकाम चाण्क्यपुरी सीहोर पर (तीन-तीन हजार रुपये) तथा फरार आरोपी सानू आ.कल्लू खां, सलमान आ.अंसार अली निवासी किला आष्टा जिला सीहोर पर (दो-दो हजार रुपये) एवं आरोपीगण कल्लू आ.पहाड़सिंह उम्र 23 साल, जवरसिंह उर्फ माबड़ा आ.हरिसिंह उम्र 21 साल, पंकज आ.कुंवरसिंह उम्र 27 साल, बल्लू आ.शैतानसिंह उम्र 23 साल, मोहब्बत सिंह आ.इंदरसिंह उम्र 28 साल, कम आ.नजरु उम्र 23 साल समस्त सर्वजाति भी निवासी भटकुंड थाना सोनकच्छ जिला देवास पर (10 हजार रुपये)  की गिरफ़तारी के अथक प्रयास किए जा रहे हैं किन्तु अभी आरोपियों की गिरफ्तारी संभव नहीं हो सकी है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु जन सहयोग की आवश्यकता है। 

बिहार : प्रगति भवन में भोजन संचालकों का प्रशिक्षण 7 व 8 अगस्त को

$
0
0
food-organiser-training-patna
पटना। एकता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शी ने जानकारी दी है कि 2 अक्टूबर 2018 से हरियाणा राज्य के पलवल में जनांदोलन 2018 सत्याग्रह पदयात्रा होगा। इसमें देश-विदेश-प्रदेश से 25 हजार सत्याग्रही जुटेंगे।वहीं बिहार से 5 हजार सत्याग्रही कूच करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार से जो 5 हजार सत्याग्रही जाएंगे हरियाणा। इनको जाने और ले आने की जिम्मेवारी सुनिश्चित की गयी है। 5 हजार सत्याग्रहियों को पांच दल में विभक्त किया गया है।विभक्त दल का नेता शिविर नायक होंगे। इनको 1000 सत्याग्रहियों का नेतृत्व करना है। इनके अधीन 10 से अधिक दल नायक होंगे। सभी 10 दल नायक 100 सत्याग्रहियों का नेतृत्व करेंगे। इन दल नायकों के अधीन 10 से अधिक दस्ता नायक रहेंगे। दस्ता नायक 10-10 सत्याग्रहियों का नेतृत्व करेंगे। तात्पर्य यह है कि बिहार में 5 शिविर नायक और उतने ही सहयोगी शिविर नायक होंगे।50 दल नायक होंगे और 500 दस्ता नायक होंगे।सभी के सहयोग से 5 हजार की संख्या में सत्याग्रही हरियाणा जाएंगे। अब बिहार से हरियाणा जाने वाले सत्याग्रहियों का भोजन संचालन करने के लिए 5 शिविर नायकों से 2-2 भोजन संचालकों को बुलावा दिया गया है। उनको प्रगति भवन,बेली रोड में  जाना है। 7-8 अगस्त को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।  बता दें कि 2007 में जनादेश सत्याग्रह पदयात्रा में 25 हजार सत्याग्रही ग्वालियर से दिल्ली पदयात्रा किए थे। केंद्र सरकार आश्वासन देकर मांग पूरी नहीं की। 5 साल के बाद घोषित आश्वासनों को पूर्ण करवाने को लेकर 2012 में जन सत्याग्रह 2012 सत्याग्रह पदयात्रा में 80 हजार सत्याग्रही ग्वालियर से दिल्ली तक पदयात्रा तक बढ़े थे। दिल्ली पर चढ़ाई के पहले ही मोहब्बत की नगरी आगरा में केंद्र सरकार व एकता परिषद के साथ लिखित द्विपक्षीय समझौता हुई। केंद्र सरकार की ओर पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेशऔर एकता परिषद के संस्थापक अध्यक्ष पी.व्ही.राजगोपाल ने करतल ध्वनि के बीच में हस्ताक्षर किए।फिर वही कहानी आश्वासन देकर भूल गये।

जनादेश के 11 साल और जन सत्याग्रह के 6 साल के बाद जनांदोलन 2018 सत्याग्रह पदयात्रा द्वार पर है। दोनों आंदोलन से उत्पन्न मांगों को समेटकर 6 सूत्री बनाया है। जो इस प्रकार है.. राष्ट्रीय आवासीय भूमि अधिकार कानून की द्योषणा एवं क्रियान्वयन,राष्ट्रीय कृषक हकदारी कानून की द्योषणा एवं क्रियान्वयन,राष्ट्रीय भूमि नीति की द्योषणा व क्रियान्वयन,भारत सरकार द्वारा पूर्व में गठित राष्ट्रीय भूमि सुधार परिषद और राष्ट्रीय भूमि सुधार कार्यबल समिति को सक्रिय करना,वनाधिकार कानून -2006 और पंचायत (विस्तार उपबन्ध) अधिनियम -1996 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रीय  व प्रांतीय स्तर पर निगरानी तंत्र की स्थापना और भूमि संबंधी विवादों के शीघ्र समाधान के लिए त्वरित न्यायालयों का संचालन को लेकर पलवल (हरियाण) से दिल्ली तक पदयात्रा करेंगे।

खेल और शारीरिक शिक्षा के राष्ट्रीय पेफी अवार्ड की घोषणा,

$
0
0
  • प्रगति मैदान में होगा 10 अगस्त को समारोह 
national-pefi-award-announce
नई दिल्ली। खेल और शारीरिक शिक्षा के लिए दिए जाने वाले राष्ट्रीय पेफी अवार्ड की घोषणा कर दी गई है। 27 जुलाई को सभी विजेताओं के नामों की सूची जारी कर दी गई थी। फिजिकल फाउंडेशन ऑफ इंडिया तीसरी बार यह अवार्ड समारोह आयोजित कर रहा है। पुरस्कार समारोह का आयोजन प्रगति मैदान में 10 अगस्त को स्पोर्ट्स इंडिया 2018 के दोरान किया जाएगा। इस समारोह में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी मुख्य अतिथि रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद वीरेंदर सिंह मस्त विशिष्ठ अतिथि होंगे, जबकि पेफी के संस्थापक अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बिहार विधानसभा के सदस्य डॉ. संजय पासवान कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। पेफी के राष्ट्रीय सचिव डॉ.पीयूष जैन ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि इस बार इन पुरुस्कारों में डॉ. पीएम जोसेफ अवार्ड के लिए तमिलनाडु के वाईएमसीए कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन, ग्रेटर फरीदाबाद स्थित देल्ही पब्लिक स्कूल, दिल्ली के हंसराज मॉडल स्कूल, गौर इंटरनेशनल स्कूल उत्तर प्रदेश,केरल के क्रिष्ट कॉलेज और महाराष्ट्र के डॉ. उमेश जुगल किशोर राठी को चयनित किया गया है। डॉ. जीपी गौतम अवार्ड केरल के डॉ. प्रदीप दत्ता, महाराष्ट्र के डॉ. तपन कुमार पाणिग्रही, दिल्ली के डॉ. मुरुगन पिल्लई, तमिलनाडु के डॉ. के ज्योति दयानंदन,महाराष्ट्र के डॉ. अब्दुल वहीद,दिल्ली के मनोज कुमार शर्मा,गोवा के श्याम सुंदर रथ,उत्तराखंड के अमित कुमार दानी और योगेश चंद्र, बिहार के कुमार आदित्य, केरल के डा. कंजीकन्न आर, दुबई के बोबन चाको, दिल्ली की सुनीता शर्मा और सुनंदा शर्मा, राजस्थान की रेणुका यादव और वेस्ट बंगाल के पुनीत भट्टाचार्य को दिया जाएगा। डॉ. अजमेर सिंह अवार्ड के लिए उत्तर प्रदेश के विजय शर्मा, महाराष्ट्र के डॉ. मकरंद श्रीकृष्ण जोशी, महाराष्ट्र के डॉ. सिंकु कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश के मोहम्मद अरशद बारी, दिल्ली के भगत सिंह, उत्तर प्रदेश की दीप्ति अग्रवाल, महाराष्ट्र की दीपाली लोढ़ा, और लेफ्टिनेंट कर्नल एएन झा को चुना गया है। कोमल एंड वीके पाहुजा अवार्ड के लिए महाराष्ट्र के विपुल लुनावत और सुनैना शर्मा को चुना गया है।

बेगूसराय : दिनकर की धरती पर पहुँचे जदयू सांसद सह राष्ट्रीय महासचिव आर सी पी।

$
0
0
rcp-in-begusaray
बेगूसराय (अरुण कुमार)  आज दिनांक 03 अगस्त 2018 जदयू अतिपिछड़ा महासम्मेलन मटिहानी के बागडोभ मिडिल स्कूल में सम्पन्न हुआ।जदयू के सांसद सह राष्ट्रीय महासचिव आर सी पी ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार अपराध और अपराधी से कतई समझौता नहीं करते,भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों,जाती व धर्म की राजनीति नहीं करते उन्होंने न तो किसी अपराधी को बचाया है और ना ही कभी किसी को फंसाया ही है।बल्कि नीतीश कुमार के राज्य में कितना भी बड़ा अपराधी क्यों न हो वह अपने कर्मों की सजा भुगत रहा है।श्री सिंह ने अतिपिछड़ा सम्मेलन के दौरान मटिहानी प्रखण्ड के बागडोभ मध्य विद्यालय के प्रांगण में सम्मेलन में आये हजारों हजार की संख्या को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश राज में जीरो टॉलरेंश की नीति है हमारे नेता भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं करते।आपके मन में आता होगा कि नीतीश कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़कर भाजपा में क्यों आ गये?तो इस बात को स्पष्ट कर दूँ कि गठबंधन बाली सरकार को गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय नेता से हर मुद्दे पर विचार विमर्श करना होता है,यदि ऐसे में आज नीतीश कुमार महागठबंधन में होते तो उन्हें विमर्श के लिये जेल जाना पड़ता जो जदयू कार्यकर्ताओं को किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं है।जदयू अपने वसूलों से कभी भी समझौता नहीं कर सकताआ है।इस सम्मेलन की अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष भूमिपाल राय ने किया।भूमिपाल राय ने कहा कि बेगूसराय लोक सभा क्षेत्र जदयू का परम्परागत सीट है,यहाँ से जदयू ही चुनाव लड़े और बेगूसराय के बेटा को ही उम्मीदवार बनाया जाना चाहिये।इस अतिपिछड़ा महासम्मेलन एवं रोड शो कार्यक्रम का श्री गणेश बछवाड़ा प्रखंड के राशिदपुर लाइन होटल से चिरंजीवी पुर, फतेहा, मुरलीपुर, झमटिया, रानी गोधना, एन एच 31, फुलवरिया, बरौनी, बगरहा डीह, असुरारी, अंग्रेजी ढाला, सिंघौल, कपस्या, सुभाष चौक, स्टेशन रोड बेगूसराय, ट्रैफिक चौक,  खातोपुर, बाजितपुर, मनियप्पा, वृन्दावन, रामपुर चौक, मोहमदपुर चौक होते हुए बागडोभ मध्य विद्यालय सभास्थल संध्या चार बजे अपने नियत समय पर पहुँची।इस सभा मे जिला जदयू के प्रवक्ता अरुण महतों भी उपस्थित रहे।इनके साथ कल्याण मंत्री मंजू वर्मा,मटिहानी विधायक नरेन्द्र सिंह उर्फ बोगो सिंह, पूर्व विधान पार्षद रुदल राय,जदयू जिला अध्यक्ष भूमिपाल राय आदि की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।

बिहार : प्रशासिका पद पर सिस्टर जुलियाना

$
0
0
sister-juliana-administrator
पटना। मेडिकल मिशन सिस्टर्स सोसायटी और नाजरेथ सिस्टरों के गठबंधन से संचालित है कुर्जी होली फैमिली हॉस्पीटल। प्रशासिका पद पर नाजरेथ सिस्टर काबिज थीं।उनका कार्यकाल खत्म होने पर उक्त पद पर एम.एम.एस.एस.की सिस्टर जुलियाना डि'कुन्हा पद स्थापित हो गयी हैं। इससे पहले डि'कुन्हा हाऊस प्रोविंशियल थीं। बता दें कि मदर अन्ना डेंगल के द्वारा 1925 में मेडिकल मिशन सिस्टर्स सोसायटी की स्थापना की गयी। 27 दिसंबर 1939 में मदर डेंगल पटना सिटी आयी थीं। क्रिसमस का माहौल और होली फैमिली डे अवसर पर कापूचिन फादर ने गौशाला को दिखाते हुए कहा कि आपलोगों का होली फैमिली के द्वारा स्वागत है। बता दें कि होली फैमिली डे और होली फैमिली द्वारा स्वागत करने वाले मधुरवाणी से प्रभावित होकर  मदर अन्ना ने होली फैमिली हॉस्पीटल का गठन कर दिया। यहां पर मदर टेरेसा 1948 में तीन माह का लघु स्वास्थ्य संबंधी कोर्स पूरी की थीं। होली फैमिली हॉस्पीटल,मुम्बई,होली फैमिली हॉस्पीटल,दिल्ली,होली फैमिली हॉस्पीटल,मांडर और होली फैमिली हॉस्पीटल ,कुर्जी पर गर्दिश आ गया। सिस्टरों की कमी का रोना रोकर ऊपर तीन को किसी अन्य संस्था को दे दिए। नीचे वाले नाजरेथ सिस्टरों के साथ गठबंधन में संचालित है। इनका लोकल के साथ तालमेल नहीं रहा है।
Viewing all 74218 articles
Browse latest View live


Latest Images