Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (18 जून)

0
0
जिला पंचायत के उपचुनाव में विजयी प्रत्याशियों का भाजपा ने किया अभिनंदन 

jhabua news
झाबुआ--- जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 5 एवं वार्ड क्रमांक 12 के सम्पन्न हुए उप चुनाव में भाजपा समर्थिक काका सब्बु पाना एवं  श्रीमती अन्नु अजमेरसिंह की प्रचंड विजय पर जिला भाजपा कार्यालय में विजयी प्रत्याशियों का अभिनन्दन समारोह जिला  भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे एवं झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर पुरूषोत्तम प्रजापति, भंडार अध्यक्ष विजय नायर, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी,थांदला नपं उपाध्यक्षा श्रीमती संगीता सोनी, विश्वास सोनी, बहादूर हटिला, विजयी जिला पंचायत सदस्य काका सब्बु एवं अन्नु अजमेरसिंह, नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, बाबुलाल अग्रवाल,शैलेन्द्रसिंह सोलंकी,मंेजिया कटारा, हरू भूरिया, लाला गुण्डिया, अजमेरसिंह, विजय बहादूरसिंह, केहरसिंह, मदनभूरा बबलु सकलेचा,सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे । जिला भाजपा अध्यक्ष श्री दुबे एवं विधायक श्री बिलवाल एवं भाजपा पदाधिकारियों ने नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य काका सब्बू पाना एवं श्रीमती अन्नु अजमेरसिंह का पुष्पमालाओं से स्वागत किया । इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष शेलेष दुबे ने विजयी जिला पंचायत सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि जिला पंचायत के  तथा जनपद के उप चुनाव में भाजपा की जीत से हम सभी अति उत्साहित है । इन उप चुनावों को अति महत्वपूर्ण बताते हुए श्री दुबे ने कहा कि रानापुर के वार्ड 5 एवं पेटलावद क्षेत्र के वार्ड 12 तथा अंतरवेलिया की जनपद की सीट के उपचुनाव में भाजपा ने अपने परिणामों को दोहराया है । इसका पूरा श्रेय पार्टी के कार्यकर्ताओं को जाता है । उन्होने कहा कि हालांकी पांच माह के लिये ही ये उपचुनाव हुए है और दिसम्बर में फिर से पंचायतों, जनपदों एवं जिला पंचायत के चुनाव होना है इसलिये हमे चुप नही बैठना है और पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में भाजपा समर्थितों की जीत दर्ज करवा कर हमे जिला पंचायष्त, जिले की सभी जनपदों एवं गा्रम पंचायतों पर अपना अधिकार करने के लिये सतत सम्पर्क एवं प्रचार अभियान को बनाये रखना है । श्री दुबे ने कहा कि ये उप चुनाव भाजपा के लिये काफी महत्वपूर्ण थे और प्राप्त हुइ्र जीत कार्यकर्ताओं के परिश्रम का ही परिणाम है । उन्होने कहा कि हमारा अनुभव रहा है कि जब जब भी एक जूट होकर काम किया है हमे जीत हांसील हुई है और जिला पंचायत के  तथा जनपद के सभी पात्र लोग ही जीते है । ये परिणाम हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप् ही आये हे । दिसम्बर मे होने वाले त्रिस्तरीय चुनारव को जीतने के लिये अभी से ही सभी कार्यकर्ताओं को पूरे मनोवेग से जुटे रहना होगा ।उन्होने बताया कि दिसम्बर में जिला पंचायतसदस्यो, जनपद सदस्यों एवं सरपंचों के चुनाव इव्हीएम मशीन से होगें तथा पंचों के चुनाव मतदान से होगें इसके लिये सभी को एक जुट होकर तैयारी करना है । विधायक शांतिलाल बिलवाल ने इस अवसर पर विजेता सब्बु काका एवं अन्नु अजमेरसिंह का अभिनंदन एवं स्वागत करते हुए कहा कि  जिला पंचायत के दोनों उपचुनावों एवं जनपद के एक उप चुनाव में भाजपा की जीत के लिये महत्वपूर्ण भूमिका कार्यकर्ताओं की रही है ।सभी ने तन-मन एवं धन से इसमे अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वाह किया है इसके लिये वे धन्यवाद के पात्र है ।उन्होने आगामी दिसम्बर में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में भाजपा का परचम सभी स्थानों पर लहराने के लिये उत्साह के साथ सतत जुटे रहने का आव्हान किया तथा इसय उत्साह को बरकरार बनाये रखने की अपील की । कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन नव निर्वाचित जनपद सदस्य काका सब्बु पाना ने व्यक्त किया ।

पंचायत सचिव संगठन की जिला कार्यकरणी घोषित

झाबुआ ---- म.प्र. पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में विगत 14 जून 2014 को रोटरी क्लब भोपाल में बैठक का आयोजन कियागया । जिसमें प्रदेश स्तरीय तथा संभाग स्तरीय तथा नव निर्वाचित जिलाध्यक्षों ने भाग लिया । उक्त आशय की जानकारी देते हुऐ संगठन के जिलाध्यक्ष रामसिंह बिलवाल ने बताया कि प्रदेश के जिन जिलों में जिलाध्यक्ष का निर्वाचन सम्पन्न हो चुके हैं । उस जिले की जिला कार्यकारिणी का गठन कर बैठक में अनुमोदन किया गया । तत्पश्चात प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा की अनुशंसा होने के पश्चात संगठन जिलाध्यक्ष बिलवाल ने जिला कार्यकारिणी घोषित कर दी है । जिसमें महेश चैहान महासचिव (झाबुआ) राजेन्द्र पाटीदार उपाध्यक्ष (पेटलावद) गोपाल चैहान उपाध्यक्ष (रानापुर) रामचन्द्र मालीवाड़ महामंत्री (थान्दला) करणसिंह चैहान संगठन मंत्री (रामा) प्रकाश सोलंकी प्रवक्ता (रामा) ईश्वरसिंह रोस कोषाध्यक्ष (रानापुर) रमण नायक संयोजक (मेघनगर) माॅंगु खराड़ी सह संयोजक (थान्दला) हरिराम भूरिया प्रचार मंत्री (पेटलावद) धुलिया गोयल प्रचार मंत्री (मेघनगर) करमसिंह डामोर प्रदेश प्रतिनिधि (झाबुआ) को बनाया गया ।

मूख्यमंत्री ने किया विधार्थीयो का सम्मान, मेघावी विधार्थीयो को दिए पूरस्कार स्वरूप चेक

jhabua news
झाबुआ--- स्थानीय न्यू कैथोलिक मिषन हायर सेकेण्डरी ( अंग्रेजी माध्यम )स्कूल में कक्षा 12 वीं के 17 विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान द्वारा भोपाल में 16 जून को मेघावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रषस्ति पत्र एवं प्रत्येक विद्यार्थियों को 25 - 25 हजार के चेक सौंप कर सम्मानित किया गया। झाबुआ के चयनित 26 विद्यार्थियों में से 17 विद्यार्थी इसी संस्था के है वही वर्ष 2012 -13 के 3 विद्यार्थियों को भी मुख्यमंत्री द्वार आयोजित कार्यक्रम में प्रषस्ति पत्र व चेंक भेंटकर सम्मानित किया गया। भोपाल में प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान के हाथो सम्मानित होकर झाबुआ लौटे विद्यार्थियों का बुधवार को संस्था द्वारा भी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में संस्था के मेघावी विद्यार्थियों का संस्था प्राचार्य, षिक्षिक, षिक्षिकाओं सहित पालक षिक्षक संघ के पदाधिकारियों एवं डायोसिस के मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया द्वारा पुष्पहारों से स्वागत कर सम्मान किया। आयोजित समारोह में संस्था के प्राचार्य फादर स्टीफन वीटी ने अपने उदबोधन में कहा कि बच्चों की स्वर्णिम सफलता का पूरा श्रेय बच्चों की मेहनत तथा उनके अभिभावकों को जाता है क्योंकि अगर बच्चें मेहनत नही करते तो उन्हें इतनी अच्छी सफलता नही मिलती। शाला की और से हमने उनके विकास में भरपूर योगदान देने के प्रयास किये है उन्होंने कहा कि बच्चें जीवन में मेहनत, लग्न का एकसूत्र अपना लें तो वे कभी असफल नही होंगे और मेहनत का कोई शार्ट कट नही होता। इससे प्राप्त सफलता स्थायी होती है। उन्होंने कहा कि संस्था का विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिषत रहा, जिसमें 70 विद्यार्थियों में से 65 प्रथम श्रेणी व 5 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है। संस्था की षिक्षिका आभा तोमर ने कहा कि विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में निजी स्कूलों को सम्मिलित किये जाने से विद्यार्थियों को काफी फायदा हुआ है। विद्यार्थी इससे उत्साहित होकर अधिक मेहनत करेंगे तथा अपने अपने विद्यालय का नाम रोषन करेंगे। पालक षिक्षक संघ के अध्यक्ष रवि शर्मा ने कहा कि संस्था के बच्चों की इस सफलता से हम बहुत प्रसन्न है षिक्षक पालक संघ की सदैव कोषिष रहती है कि शाला में गुणवत्ता पूर्ण अध्यापन हों। यह सफलता इसी बात को रेखांकित करती है। पालक षिक्षक संघ की उपाध्यक्ष उर्मिला वसुनिया ने कहा कि शाला में बच्चों को अच्छा मार्गदर्षन मिला तथा पारिवारिक स्तर पर भी उन्हें अच्छा प्रोत्साहन मिला, इसी के फलस्वरूप यह चमकदार सफलता बच्चों को प्राप्त हुई है। भोपाल में आयोजित सम्मान समारोह के चयनित विद्यार्थियों को लेकर षिक्षक अमित बुधोलिया एवं अलका शर्मा गई थी समारोह में अलका शर्मा ने कहा कि भोपाल में राज्य के अन्य हिस्सों से भी बच्चे आये थे वहां आये बच्चे व षिक्षकों ने हमारे स्कूलों के बच्चों की इतनी बडी संख्या में सफल होने का आष्चर्यजनक ढंग सेे देखा तथा स्कूल का भ्रमण व अध्यापन के तरीके जानने की जिज्ञासा व्यक्त की।

गुरूजनों को दिया श्रेय
जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली संस्था की छात्रा पूजा चैधरी एवं जिले में चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले संस्था के छात्र खतिजा गैसवाला ने समारेाह में कहा कि हमारी सफलता के पीछे गुरूजनों और माता पिता का योगदान है उनके बताये मार्ग पर चलकर ही हम सफल हो पाये है। शाला व घर दोनों ही जगहों पर हमें अच्छा वातावरण मिला जिससे हम इतने अधिक अंक प्राप्त कर सकें।

यह हुए सम्मानित
मुख्यमंत्री मेघावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत संस्था की छात्रा पूजा चैधरी, खतिजा गैसवाला, कषमा सकलेचा, हर्षदीप सिंह, अंकुष कटारा, रजत डंागी, पूजा राठौड, प्रियंका चैहान, अली असगर, नवनीत दुबे, कृति गुप्ता, मोहम्मद रफे खान, प्रियांषी परिहार, अमन पोरवाल, कृतिका सोनी, सलोनी पगारिया एवं प्रज्ञा जैन को सम्मानित किया गया।

फर्जी चिकित्सक पर मामला दर्ज 
       
झाबूआ--  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि आरोपी मडिया पिता हेमराज मोरी, निवासी घुघरी ने अवैध रूप से एलोपेथी चिकित्सा का प्रमाण पत्र न होते हुए भी चिकित्सा का ईलाज कर रहा था। आवेदन जांच पर से कायमी की गई। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 274/14, म.प्र. आयुर्विज्ञान अधिनियम 1987, धारा 24 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (18 जून)

0
0
उच्च शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता 20 जून को खजुराहो आयेंगे

छतरपुर/18 जून/प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री 20 जून को प्रातः 8.50 बजे रेल द्वारा हजरत निजामुद्दीन से प्रस्थान कर अपरान्ह 2.55 बजे झांसी आयेंगे। झांसी से अपरान्ह 3 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर शाम 7 बजे खजुराहो पहुंचेंगे एवं सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। मंत्री श्री गुप्ता 21 जून को प्रातः 10 बजे से स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे 22 जून को भी प्रातः 10 बजे से स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। अपरान्ह 3 बजे खजुराहों से झांसी के लिये प्रस्थान करेंगे। झांसी से रात्रि 8.45 बजे मंत्री श्री गुप्ता भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।

राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग की बैठक 20 जून को

छतरपुर/18 जून/राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री बालेन्दु शुक्ल की अध्यक्षता में 20 जून को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पूर्वान्ह 11 बजे से बैठक आयोजित की गई है। बैठक में सामान्य निर्धन वर्ग के लिये संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की जायेगी। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा संबंधित अधिकारियों को बैठक की जानकारी उप संचालक सामाजिक न्याय कार्यालय में भेजने एवं बैठक में सम्पूर्ण जानकारी सहित उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं। सामान्य निर्धन वर्ग हितार्थ यदि कोई व्यक्ति अपने सुझाव देना चाहे तो वह लिखित में भेज सकते हैं। 

नगर पालिका परिषद् छतरपुर का हुआ वार्ड आरक्षण

chhatarpur news
छतरपुर/18 जून/आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिये नगर पालिका परिषद् छतरपुर के वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न की गई। इसके साथ ही जिले के सभी नगरीय निकायों के वार्ड आरक्षण की कार्यवाही पूर्ण हो गई है। सम्पूर्ण प्रक्रिया के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह, कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर, एसडीएम छतरपुर श्री डी पी द्विवेदी, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री निरंकार पाठक, सीएमओ श्री गुप्ता, तहसीलदार श्री विनय द्विवेदी सहित जनप्रतिनिधि एवं अन्य लोग उपस्थित थे। नगर पालिका परिषद् छतरपुर में कुल 40 वार्ड हैं। यहां की कुल जनसंख्या 1 लाख 49 हजार 925 है। इसमें अनुसूचित जाति की जनसंख्या 19 हजार 704 है, जो कि कुल जनसंख्या का 13.14 प्रतिशत है। अतः अनुसूचित जाति के लिये जनसंख्या के अनुपात में कुल 5 वार्ड आरक्षित किये गये। इनमें वार्ड क्रमांक 5, 12, 18, 30 एवं 37 शामिल हैं। अनुसूचित जाति महिला के लिये वार्ड क्रमांक 5, 12 एवं 30 आरक्षित किये गये।इसी तरह  अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये कुल 10 वार्ड क्रमशः 1, 7, 8, 9, 13, 15, 16, 21, 23 एवं 26 आरक्षित किये गये। अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिये क्रमशः 8, 9, 13, 21, एवं 23 आरक्षित किये गये।  शेष 25 वार्ड अनारक्षित श्रेणी के लिये आरक्षित किये गये। इनमें वार्ड क्रमांक 2, 3, 4, 6, 10, 11, 14, 17, 19, 20, 22, 24, 25, 27, 28, 29, 31, 32, 33, 34, 35, 36, 38, 39 एवं 40 शामिल हैं। अनारक्षित महिला के लिये कुल 12 वार्ड क्रमशः 2, 3, 6, 17, 19, 24, 25, 27, 31, 32, 34 एवं 36 आरक्षित किये गये। यह आरक्षण जनसंख्या के आधार पर सम्पन्न हुआ। जिन वार्डों में अनु0 जाति की जनसंख्या ज्यादा है, उन्हें अनु0 जाति वर्ग के लिये आरक्षित किया गया। महिलाओं को नगरीय निकायों के चुनावों में 50 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान है। इन्हीं नियमों के तहत महिलाओं के लिये वार्ड आरक्षण में 50 प्रतिशत पदों को आरक्षित करने का ध्यान रखा गया है। अनु0 जनजाति की जनसंख्या नगर पालिका परिषद छतरपुर में नगण्य होने के कारण इस वर्ग के लिये वार्डों का आरक्षण नहीं किया गया। वार्ड आरक्षण प्रक्रिया अलग-अलग व्यक्तियों द्वारा टोकन निकालकर पारदर्शी तरीके से सम्पन्न की गई। 

वाटरशेड कमेटी बाजना के कार्यों की होगी जांच, भुगतान पर लगाई रोक

छतरपुर/18 जून/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने आईडब्ल्यूएमपी 08 विकासखण्ड बक्स्वाहा परियोजना अंतर्गत वाटरशेड कमेटी बाजना के कार्यां की प्राप्त शिकायतों के आधार पर जांच कराये जाने के लिये तीन सदस्यीय दल गठित किया है। इसमें कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा डिवीजन क्रमांक 02 छतरपुर, तकनीकी विशेषज्ञ वाटरशेड जिला पंचायत छतरपुर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बक्स्वाहा को शामिल किया गया है। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने टीम लीडर आईडब्ल्यूएमपी 08 विकासखण्ड बक्स्वाहा को निर्देशित किया है कि वाटरशेड कमेटी बाजना को पूर्व में वाटरशेड कार्य अंतर्गत राशि जारी की गई थी जिसमें से जिन कार्यों का भुगतान नहीं हुआ है उनके भुगतान पर तत्काल रोक लगाई जाये। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने गठित दल को जांच प्रतिवेदन एक सप्ताह की समय सीमा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कार्यालय में सौंपने के निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री श्री चैहान 20 जून को आयेंगे

छतरपुर/18 जून/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 20 जून को भोपाल से वायुयान द्वारा प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11.25 बजे खजुराहो आयेंगे। यहां से पूर्वान्ह 11.30 बजे हेलीकाॅप्टर से पन्ना जायेंगे। मुख्यमंत्री पन्ना में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 1.25 बजे हेलीकाॅप्टर से वापस खजुराहो आयेंगे। श्री चैहान खजुराहो से 1.30 बजे वायुयान द्वारा भोपाल के लिये रवाना होंगे।

अनंतिम सूची प्रकाशित

छतरपुर/18 जून/ एकीकृत बाल विकास परियोजना बिजावर द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र वार्ड क्रमांक 02 नगर पंचायत बिजावर में रिक्त आंगनवाड़ी सहायिका पद की अनंतिम चयन सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। परियोजना अधिकारी श्री राजकुमार बागरी ने बताया कि अनंतिम सूची में श्रीमती आशा सिसोदिया पत्नि श्री शीतल सिसोदिया का चयन किया गया है। प्रतीक्षा सूची में श्रीमती गीता चैधरी को रखा गया है। अनंतिम चयन सूची के संबंध में जिस किसी को भी दावे-आपत्तियां प्रस्तुत करना हों तो वह 25 जून 2014 तक कार्यालयीन समय में  एकीकृत बाल विकास परियोजना बिजावर में प्रस्तुत कर सकता है। समयावधि के पश्चात दावे-आपत्तियां स्वीकार नहीं की जायेंगी। अनंतिम सूची खण्ड स्तरीय चयन समिति के द्वारा आवेदनों का परीक्षण एवं अनुमोदन उपरान्त जारी की गई है। 

सामूहिक विवाह आयोजन की तिथि संशोधित

छतरपुर/18 जून/मुख्यमंत्री कन्यादान योजनांतर्गत जनपद पंचायत छतरपुर द्वारा वर्ष 2014-15 में अधिक से अधिक गरीब, निर्धन कन्याओं, परित्यकताओं एवं विधवा जोड़ों के सामूहिक विवाह एवं निकाह सम्पन्न कराने के लिये 21 जून 2014 की तिथि निर्धारित की गई थी। अपरिहार्य कारण से उक्त तिथि में संशोधन कर सामूहिक विवाह के आयोजन हेतु 5 जुलाई 2014 की तिथि निर्धारित की गई है। लोगों से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ उठाकर अधिकाधिक संख्या में सामूहिक विवाह सम्पन्न कराने की अपील की गई है। 

हत्या के प्रयास में 7 साल की कठोर कैद

छतरपुर। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश शशिकांता वैश्य की अदालत ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर जान से मारने के प्रयास के आरोप में आरोपी को दोषी करार देकर 7 साल की कठोर कैद के साथ 10 हजार रूपए के जुर्माने की
सजा सुनाई। एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि 15 मई 2011 को दोपहर 2 बजे करीब सिटी कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत अमानगंज मुहल्ला निवासी देशराज अहिरवार की पत्नि प्रभा अपने मकान की छत से कंडे उठा रही थी कि उसी समय आरोपी रवि अहिरवार, मलखान अहिरवार, लखन अहिरवार और भोले अहिरवार निवासी अमानगंज मुहल्ला ने प्रभा के ऊपर पथराव कर दिया। हल्ला होने पर देशराज घर के बाहर आया और आरोपियों को पथराव करने से रोका तो आरोपियों ने देशराज को जान से मारने के लिए घेर लिया। आरोपी रवि ने देशराज के सिर में कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला कर दिया और आरोपियों देशराज को बचाने आए श्यामलाल, प्रभा और रामबाई के साथ भी मारपीट की। घटना की रिपोर्ट दर्ज होने पर एएसआई जी.आर. सिंह ने विवेचना उपरांत मामला अदालत को सौंप दिया। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश शशिकांता वैश्य की अदालत ने आरोपी रवि को देशराज और श्यामलाल को जान से मारने के आरोप का दोषी करार देकर आईपीसी की धारा 307/34 में 7 साल (2काउंट में) की कठोर कैद के साथ 10 हजार रूपए के जुर्माने की सजा सुनाई। साथ ही प्रभा और रामबाई की मारपीट करने पर धारा 323/34,506वीं में 6-6 माह के कठोर कैद की सजा सुनाई। गौरतलब है कि मामले के शेष तीन आरोपी मलखान, लखन और भोले अहिरवार फरार है। अभियोजन की ओर से मामले की पैरवी सहायक लोक अभियोजक धीरेंद्र नायक द्वारा की गयी।

खण्डवा (मध्यप्रदेश) की खबर (18 जून)

0
0
स्कूल चलें हम अभियान और आओ बनायें मध्यप्रदेश सम्मेलन का आज होगा, स्टेडियम ग्राउण्ड में आयोजन
  • प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान होगे शामिल, 43 करोड़ से अधिक के निर्माण कार्यो का करेगे लोकापर्ण एवं भूमिपूजन

खण्डवा (18 जून,2014) - आज गुरूवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में स्कूल चलें हम अभियान और आओ बनाएॅं अपना मध्यप्रदेश सम्मेलन का आयोजन स्टेडियम ग्राउण्ड खण्डवा में होगा। जिसमें प्रदेश के मुखिया श्री चौहान 43 करोड़ 70 लाख रूपये की लागत से जिले मे हो चुके एवं होने जा रहे निर्माण कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन विभाग, पी. के. गुप्ता ने बताया की कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 14 करोड़ 68 लाख रूपये की लागत के 29 निर्माण कार्यो का भूमिपूजन करेंगे। वही 29 करोड़ 2 लाख रूपये की लागत से निर्मित 52 निर्माण कार्यो का लोकार्पण भी करेंगे।

स्कूलों के विकास के लिये प्रारंभ हुई विद्यालय उपहार योजना

खण्डवा (18 जून,2014) - प्रदेश के सरकारी स्कूलों की अधोसंरचनात्मक सुविधाओं के लिये अब जनता का सहयोग भी प्राप्त किया जायेगा। कोई भी व्यक्ति, संस्था एवं औद्योगिक प्रतिष्ठान, कक्षा एक से कक्षा 12 तक के किसी भी सरकारी स्कूल में अपनी ओर से सामग्री उपहार स्वरूप प्रदान कर सकेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने “विद्यालय उपहार योजना’’ प्रारंभ की है। इस योजना के ब्रोशर का विमोचन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने किया।
यह है योजना -  योजना के तहत विद्यालयवार आवश्यकताओं की सूची विकासखण्ड स्रोत केन्द्र समन्वयक कार्यालय द्वारा एजुकेशन पोर्टल पर अपलोड की जायेगी। इस सूची के आधार पर कोई भी व्यक्ति, संस्था, समूह, ट्रस्ट या कम्पनी इन विद्यालयों को आवश्यक सामग्री उपहार के रूप में दे सकेंगे। उपहार प्रदान करने वालों को विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा सामग्री अभिस्वीकृति एवं धन्यवाद-पत्र दिया जायेगा तथा उनका नाम एज्यूकेशन पोर्टल पर दिया जायेगा। विद्यालय स्तर पर समस्त योजना शाला प्रबंधन समिति के माध्यम से संचालित होगी। विद्यालय में उपहार प्रदान करने वाले व्यक्ति, संस्था या प्रतिष्ठान अपनी सुविधानुसार छात्रावास के किचन के लिये आवश्यक सामग्री, शुद्ध पेयजल हेतु फिल्टर, वॉटर कूलर, ट्यूबवेल में इलेक्ट्रिक मोटर, पंखे, सी.एफ.एल., एल.ई.डी., सोलर लाइट, सौर ऊर्जा उपकरण, शिक्षण सहायक सामग्री, ग्रीन बोर्ड, मानचित्र, दृश्य-श्रव्य शैक्षिक उपकरण, कम्प्यूटर, टी.वी., बैटरी या अन्य उपकरण, पुस्तकों के लिये शेल्फ एवं अलमारी, विज्ञान और अन्य प्रयोगशालाओं के उपकरण, विद्यालय की आवश्यकता के अनुरूप फर्नीचर, खेल सामग्री, शौचालय के ऊपर ओव्हरहेड टेंक, खेल मैदान का समतलीकरण, विद्यालय भवन की मरम्मत, पुताई, विद्यालय के लिये बाउण्ड्री या फेंसिंग करवाना, विद्यालय भवन कक्ष, खेल मैदान के लिये भूमि उपलब्ध करवाना, विद्यालय भवन का निर्माण (पी.डब्ल्यू.डी. के पर्यवेक्षण में) जैसे कार्य या शाला प्रबंधन समिति की स्वीकृति के अनुसार अन्य कार्य उपहारस्वरूप करवाये जा सकते हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग का होगा अलग लोगो

khandwa news
खण्डवा (18 जून,2014) - भारत निर्वाचन आयोग की तरह मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग का भी अपना एक ’लोगो’ होगा। आयोग द्वारा लोगो का उपयोग पत्राचार, अभिलेखों तथा सभी भौतिक एवं प्रचार सामग्री में किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि आयोग द्वारा नगरीय निकायों एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के सभी निर्वाचन का अधीक्षण, निर्देशन और नियंत्रण किया जाता है।



बी.ई. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिये ऑनलाइन ऑफ केम्पस काउंसलिंग कार्यक्रम घोषित, आज से होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

खण्डवा (18 जून,2014) - मध्यप्रदेश स्थित शासकीय, स्वशासी, अनुदान प्राप्त और निजी इंजीनियरिंग संस्थान में बी.ई. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिये ऑनलाइन ऑफ केम्पस काउंसलिंग कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 19 जून से होगा। विद्यार्थी इंटरनेट के माध्यम से अपने घर अथवा अधिकृत सहायता केन्द्र से अथवा एम.पी. ऑनलाइन द्वारा वेबसाइट www-dtempcounselling-org या www- mponline-gov-in के माध्यम से काउंसलिंग में सम्मिलित हो सकते हैं। अधिकृत सहायता केन्द्रों-सह-कियोस्क केन्द्रों की सूची वेबसाइट पर उपलब्ध है। बी.ई. (टी.एफ.डब्ल्यू. की सीट के लिये जेईई-मेन 2014 की मेरिट पर आधारित) के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 19 जून को शाम 3 बजे से 12 जुलाई, 2014 तक होगा। दस्तावेजों का सत्यापन 23 जून से 12 जुलाई तक होगा। इच्छित संस्थाओं के प्राथमिकता क्रम का ऑनलाइन चयन कर लाक करने का काम 30 जून से 12 जुलाई तक किया जा सकेगा। वास्तविक आवंटन-पत्रों की ऑनलाइन उपलब्धता एवं आवंटित संस्था में प्रवेश 15 से 17 जुलाई के बीच लिया जा सकेगा। बी.ई. सामान्य पूल प्रथम चरण (जेईई मेन 2014 की मेरिट पर आधारित) के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 19 जून को शाम 3 बजे से 12 जुलाई, 2014 तक होगा। दस्तावेजों का सत्यापन 23 जून से 12 जुलाई, संस्थाओं के प्राथमिकता क्रम का चयन 30 जून से 12 जुलाई, परीक्षणात्मक आवंटन की ऑनलाइन उपलब्धता केवल अवलोकन के लिये 15 जुलाई से 17 जुलाई, वास्तविक आवंटन-पत्रों की ऑनलाइन उपलब्धता एवं आवंटित संस्था में प्रवेश 19 से 21 जुलाई तक, अपग्रेडेशन का विकल्प ऑनलाइन प्रस्तुत करने की तारीख 19 से 21 जुलाई, प्रथम अपग्रेडेशन के बाद आवंटन-पत्रों की ऑनलाइन उपलब्धता तथा आवंटित संस्था में प्रवेश 23 से 25 जुलाई तक और द्वितीय अपग्रेडेशन के बाद आवंटन-पत्रों की ऑनलाइन उपलब्धता तथा आवंटित संस्था में उपस्थिति एवं प्रवेश 27 से 30 जुलाई तक होगा। बी.ई. सामान्य पूल द्वितीय चरण (जेईई मेन 2014 की मेरिट पर आधारित) के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 19 जुलाई को 3 बजे से 30 जुलाई, 2014 तक होगा। दस्तावेजों का सत्यापन और संस्थाओं के प्राथमिकता क्रम का ऑनलाइन चयन 19 से 30 जुलाई तक, वास्तविक आवंटन-पत्रों की ऑनलाइन उपलब्धता एवं संस्था में प्रवेश एक से 4 अगस्त, 2014 तक होगा। जेईई मेन 2014 पर आधारित काउंसलिंग के द्वितीय चरण के आवंटन के बाद बी.ई. की रिक्त सीटों के लिये अर्हकारी परीक्षा के अंकों के आधार पर प्रवेश के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 10 जुलाई को शाम 3 बजे से 30 जुलाई तक होगा। दस्तावेजों का सत्यापन 11 से 30 जुलाई तक, संस्थाओं के प्राथमिकता क्रम का ऑनलाइन चयन 19 से 30 जुलाई और आवंटन-पत्रों की ऑनलाइन उपलब्धता एवं आवंटित संस्था में प्रवेश एक से 4 अगस्त तक होगा। विस्तृत विज्ञापन एवं काउंसलिंग में सम्मिलित होने के लिये अन्य जानकारी के लिये वेबसाइट www-dtempcounselling-org या www- mponline-gov-in का अवलोकन जरूर करें। प्रदेश में 63 इंजीनियरिंग-पॉलीटेक्निक महाविद्यालय को काउंसलिंग के लिये सहायता-केन्द्र बनाया गया है।

मैच फिक्सिंग : अशरफुल पर 8 साल का प्रतिबंध

0
0

ashraful ban 8 years
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने बुधवार को बांग्लादेश टी-20 प्रीमियर लीग के 2013 संस्करण में मैच फिक्सिंग जुड़े एक मामले में पूर्व कप्तान मोहम्मद अशरफुल पर आठ साल का प्रतिबंध लगाया है। अशरफुल के अलावा आठ अन्य खिलाड़ियों (जिनमें तीन विदेशी शामिल हैं) को भी प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण के दौरान मैच और स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया। बीसीबी की भ्रष्टाचार निरोधी इकाई ने राष्ट्रीय राजधानी में इन खिलाड़ियों के खिलाफ फैसले सुनाए।

मैच फिक्सिंग मामले की जांच के लिए गठित विशेष समिति के प्रमुख खादेरमुल चौधरी ने कहा, "अशरफुल को चार मामलों में दोषी पाया गया है और इसके लिए उन पर आठ साल का प्रतिबंध लगाया गया है।"आठ साल के प्रतिबंध की मियाद के दौरान अशरफुल तीन साल तक निलम्बित रहेंगे। इसके अलावा उन्हें 10 लाख बांग्लादेशी टका बतौर जुर्माना देने को कहा गया है।

दो विदेशी पेशेवर खिलाड़ी-न्यूजीलैंड के लोउ विंसेंट और श्रीलंका के कुशल लोकुराचारी ने पूछताछ के दौरान फिक्सिंग में शामिल होने की बात स्वीकार की और इस कारण उन पर क्रमश: तीन साल और 18 महीने का प्रतिबंध लगाय गया है।

इसके अलावा ढाका ग्लेडिएटर्स टीम के मालिक शाहेब चौधरी को 10 साल के लिए क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियों में संलग्न नहीं होने के लिए कहा गया है। उन पर 10 साल तक क्रिकेट से दूर रहने का प्रतिबंध लगाया गया है भ्रष्टाचार निरोधी और सुरक्षा इकाई ने जिन अन्य छह लोगों को आरोपी बनाया था, उन्हें समिति ने बरी कर दिया है।

मानसून ने बिहार में भी दी दस्तक

0
0

monsoon reach bihar
मानसून की फुहारें बुधवार को बिहार के कई हिस्सों में गर्मी से बेहाल लोगों के लिए राहत लेकर लाया, वहीं सूखे से प्रभावित राज्य के किसानों में भी नई आशा जगाई। पूर्वी हिस्सा और राजधानी पटना समेत बिहार के कई भागों में सामान्य से लेकर भारी बारिश हुई। पटना के आसमान में बुधवार सुबह से ही आंशिक बादल छाए हुए थे। गुरुवार को भी बारिश होने की संभावना है। 

मौसम विभाग के निदेशक ए.के.सेन ने कहा कि बारिश का होना प्रदेश में मानसून के आगमन का पर्याप्त संकेत है और अंतत: मानसून ने बिहार में दस्तक दे दिया है। पूरे राज्य में अगले दो दिनों तक बारिश होने की संभावना है। पिछले साल यहां मानसून विफल रहा था, जिसके कारण सरकार को 38 में से 33 जिलों को सूखाग्रस्त घोषित करना पड़ा था।

मानसून को लेकर बेहद चिंतित और इसके लिए ईश्वर से प्रार्थना करने वाले किसानों के चेहरे बुधवार को बारिश होने पर खिल उठे। राज्य की दो-तिहाई आबादी के जीविकोपार्जन का साधन यहां कृषि ही है। बिहार में मानसून प्राय: 11-13 जून के बीच दस्तक देती है, लेकिन इस साल यह एक सप्ताह विलंब से पहुंची।

लगातार दसवीं बार विंबलडन में हिस्सा लेंगे रोजर फेडरर

0
0

fedrar-participate-Wimbledon-consecutive-10-times
अगले सप्ताह से शुरू हो रहे ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट विंबलडन में स्विट्जरलैंड के खिलाड़ी रोजर फेडरर लगातरा दसवीं बार हिस्सा लेंगे। उन्होंने अपना पहला विंबलडन 2004 में खेला था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, फेडरर 2004 से लगातार तीन साल तक विंबलडन खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहे थे। इसके बाद 2009 और फिर 2012 में भी उन्होंने इस पर कब्जा जमाया था।

दूसरी ओर स्पेन के रफेल नडाल दो बार 2008 तथा 2010 में इसे जीतने में कामयाब रहे थे। इसके अलावा सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने 2011 तथा ब्रिटेन के एंडी मरे ने 2013 में यह खिताब जीता था।

सुहाग की नियुक्ति के खिलाफ दायर याचिका पर होगी सुनवाई

0
0

dalbir singh suhag
सर्वोच्च न्यायालय गुरुवार को लेफ्टिनेंट जनरल दलबीर सिंह सुहाग के अगले सैन्य प्रमुख के रूप में चयन किए जाने की प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई को तैयार हो गया है। सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति विक्रमजीत सेन की पीठ ने लेफ्टिनेंट जनरल सुहाग की नियुक्ति को चुनौैती देने वाली लेफ्टिनेंट रवि दस्ताने की याचिका पर अगले महीने सुनवाई के निर्देश दिए हैं। 

लेफ्टिनेंट जनरल सुहाग एक अगस्त को मौजूदा सैन्य प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह का स्थान लेंगे।

सुपर 30 ने फिर लहराया परचम, आईआईटी में 27 छात्र सफल

0
0

super30
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्था सुपर 30 ने एक बार फिर इस प्रतिष्ठित परीक्षा में अपना परचम लहराया है। इस बार सुपर 30 के 30 में से 27 छात्र आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में सफल रहे। पटना के चर्चित सुपर 30 के संस्थापक कुमार आनंद ने गुरुवार को प्रवेश परीक्षा के परिणाम निकलने के बाद बताया कि इस वर्ष 30 में से 27 छात्र सफल हुए हैं, जिनमें से अधिकतर छात्र आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आते हैं। आईआईटी प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले छात्रों में मजदूर, मोची और ऑटो रिक्शा चालकों के बेटे-बेटियां शामिल हैं।

करीब सभी छात्र गुरुवार को परिणाम जानने के लिए कुमार आनंद के आवास पर एकत्र थे। परिणाम निकलने के बाद सफल छात्रों की खुशी का ठिकाना नहीं है। प्रवेश परीक्षा में सफल होने वाले सुधीर कुमार ने अपनी सफलता का सारा श्रेय कुमार आनंद को दिया। उसने कहा कि उन्हीं के कारण आज उसका सपना साकार हुआ है। बकौल सुधीर, "आनंद सर ने न केवल पढ़ाया, बल्कि आत्मबल को भी मजबूत किया।"

वहीं, कुमार आनंद ने इस सफलता का सारा श्रेय बच्चों को दिया, जिन्होंने कठिन परिश्रम व समर्पण की भावना से पढ़ाई की और अपनी मंजिल पाई। उल्लेखनीय है कि पिछले 13 वर्षो से पटना में स्थापित सुपर 30 से अब तक 308 छात्र आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में सफल हो चुके हैं। गौरतलब है कि सुपर 30 में बच्चों को आईआईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी नि:शुल्क करवाई जाती है।

भारतीयों को वापस लाने में कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा: विदेश मंत्री

0
0
इराक में फंसे लोगों के परिवार वाले आज अमृतसर से धीरे-धीरे दिल्ली पहुंच रहे हैं. ये लोग शाम को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात करेंगे. ये अपने परिवार के लोगों को वापस लाने का सरकार से आग्रह करेंगे. इस संबंध में सुषमा स्वराज ने कहा है कि भारतीयों को वापस लाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा जायेंगा. वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि अगवा किए गए सभी 40 भारतीय सुरक्षित हैं. केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल से बात की.

अकाली नेता नरेश गुजराल का दावा है कि सुषमा स्वराज ने बादल को बताया है कि सभी 40 लोग महफूज हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने केंद्र से कहा कि प्रदेश सरकार इराक में फंसे पंजाबियों की वापसी के लिए पूरा खर्च उठाने को तैयार है. केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने कहा कि सरकार इराक में भारतीयों के संपर्क में है. उन्हें जल्द ही भारत सुरक्षित लाया जायेगा.

विद्रोहियों के खिलाफ इराक ने अमेरिका से मदद मांगी है. इराक के विदेश मंत्री होशियार जेबारी ने बयान जारी करके कहा है कि अमेरिका हमारी मदद करे. हवाई हमले करके विद्रोहियों को मार गिराये.  हालांकि इस मामले पर अमेरिका ने अपना रुख साफ नहीं किया है. टीवी खबरों की माने तो सभी भारतीय इराक के इरबिल शहर में सुरक्षित हैं.  बताया जा रहा है कि ये आइएसआएस के आतंकियों के कब्जे में हैं और आतंकी किसी भारतीय प्रतिनिधि का इंतजार कर रहे हैं. आतंकियों का कहना है कि किसी भारतीय प्रतिनिधि के आने पर इन्हें उनके हवाले कर दिया जायेगा. 

इराक में 40 भारतीय कामगारों का अपहरण कर लिया गया है. सरकार ने उनका पता लगाने के लिए हरसंभव प्रयास शुरू कर दिये गये हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने बुधवार को कहा कि कामगारों में अधिकतर पंजाब व उत्तर भारत के हैं. ये सभी मोसुल शहर में तारिक नूर अलहुदा कंपनी के लिए काम कर रहे थे. प्रवक्ता के मुताबिक जो भी सूचना मिली है, वह अंतरराष्ट्रीय रेड क्रिसेंट व अन्य मानवाधिकार संगठनों के माध्यम से मिली हैं. हमारे पास कोई सुराग नहीं है.  वैसे भारत कई मानवाधिकार एजेंसियों, इराक में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन व इराक की सरकार के संपर्क में है. इंटरनेशनल रेड क्रिसेंट को भारतीयों के स्थान के बारे में पता नहीं है. यह पूछने पर कि क्या सरकार अमेरिका से सहयोग ले रही है तो उन्होंने अभियान की विस्तृत चर्चा से इनकार कर दिया . मोसुल बगदाद से 400 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित है. 


छत्तीसगढ़ के राज्यपाल ने इस्तीफा दिया

0
0

Chhattisgarh Governor Shekhar Dutt
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल शेखर दत्त ने इस्तीफा दे दिया है। अधिकारिक सूत्रों ने गरुवार को बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि इस्तीफा स्वीकार किया गया है या नहीं। दत्त ने जनवरी 2010 में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल का पदभार संभाला था। सूत्र ने बताया कि उन्होंने बुधवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को अपना इस्तीफा सौंपा। सूत्र ने कहा कि अभी इस बारे में सूचना नहीं मिली है कि इस्तीफा स्वीकार किया गया है या नहीं।

दत्त का इस्तीफा राजनीतिक गलियारे में हैरानी की बात है, क्योंकि उन पर इस्तीफे के लिए किसी तरह का दबाव नहीं डाला गया था। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ भी उनके अच्छे रिश्ते हैं।उत्तर प्रदेश के राज्यपाल बी. एल. जोशी ने मंगलवार को इस्तीफा सौंपा था। ऐसी खबरें है कि नरेंद्र मोदी सरकार संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के शासन काल में नियुक्त किए गए राज्यपालों का इस्तीफा चाहती है।

स्वास्थ्य : तनाव से घट सकती है स्मरण क्षमता

0
0

tension-can-reduce-the-memory
बिना वजह के तनाव से दूर रहिए, वरना समय से पहले ही आपकी स्मरण शक्ति कमजोर हो सकती है। शोधकर्ताओं के अनुसार, तनाव पैदा करने वाले हार्मोन का स्तर अधिक होता है, वृद्धावस्था में उनके मस्तिष्क में रचनात्मक परिवर्तन और स्मरण शक्ति में अल्पकालिक कमी दिखाई पड़ता है। चूहों पर किए गए इस शोध में शोधकर्ताओं ने अल्पकालिक स्मृति के लिए जिम्मेदार मस्तिष्क के प्रीफ्रंटल कॉर्टेक्स के कोशिकाओं की जांच की।

गौरतलब है कि चूहों में तनाव के लिए जिम्मेदार हार्मोन 'कॉर्टिकोस्टेरॉन'मानवों में पाए जाने वाले हार्मोन 'कॉर्टिसोल'के समान ही होता है। शोधकर्ताओं के अनुसार जिन चूहों में कॉर्टिकोस्टेरॉन का स्तर अधिक था, उनके प्रीफ्रंटल कॉर्टेक्स की कोशिकाओं के बीच का संयोजन, अपेक्षाकृत कम कॉर्टिकोस्टेरॉन वाले चूहों से बेहद कम था।

स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय के प्राध्यापक रॉबर्ट सैपोस्की ने कहा, "मष्तिस्क के प्रीफ्रंटल क्षेत्र में यह हार्मोन उम्र बढ़ाने वाले एक पेसमेकर की तरह काम कर सकता है।"सैपोस्की हालांकि इस शोध से जुड़े नहीं हैं। रैडली कहते हैं, "अध्ययन से पता चलता है कि मष्तिस्क में इस हॉर्मोन का प्रभाव जैसा पहले समझा जाता था उससे कहीं ज्यादा पड़ता है।"

इराक में सैन्य कार्रवाई के लिए कांग्रेस से मंजूरी की जरुरत नहीं: ओबामा

0
0
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सांसदों से कहा है कि उन्हें हिंसाग्रस्त इराक में किसी नई सैन्य कार्रवाई के लिए कांग्रेस से मंजूरी लेने की जरुरत नहीं है. युद्ध प्रभावित इराक में उग्रवादी हिंसा लगातार बढ रही है. इराक को लेकर अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ कई विकल्पों पर गौर कर रहे ओबामा ने कल कांग्रेस के शीर्ष सदस्यों के साथ एक घंटे की बैठक की.

इराक सरकार ने देश की मुख्य तेल रिफाइनरी पर हमला करने और उत्तर इराक के कई इलाकों पर कब्जा करने वाले उग्रवादियों पर हवाई हमले करने के लिए कल वाशिंगटन से अनुरोध किया था. सीनेट के माइनॉरिटी लीडर मिच मेक्कॉनेल ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘राष्ट्रपति ने हमें इराक के हालात की जानकारी दी और संकेत दिए कि वह संभावित कदमों को लेकर हमसे मंजूरी लेने की जरुरत नहीं समझते और यह भी संकेत दिए कि वह हमें जानकारी देते रहेंगे.’’ 

विदेशी चंदा लेने वाले NGO को चंदे की जानकारी पहले RBI को देनी होगी

0
0
विदेशी चंदा लेने से पहले एनजीओ को इसकी जानकारी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) को देनी होगी. गृह मंत्रालय ने नोटिस भेजकर विदेशी चंदा लेने वाले एनजीओ को विदेश से मिलने वाले चंदे की जानकारी पहले आरबीआई को देने को कहा है.

गृह मंत्रालय के एफसीआरए विभाग ने विदेशी चंदा लेने वाले सभी एनजीओ को नोटिस भेजा है कि विदेश से मिलने वाले चंदे की जानकारी पैसा आने से पहले आरबीआई को दें. साथ ही ये एनजीओ किस मकसद के लिए पैसा ले रहे हैं ये जानकारी भी मुहैया कराएं. ताकि आरबीआई पैसे के इस्तेमाल पर नजर रख सके. अगर नोटिस को माना नहीं गया तो विदेश से चंदा लेने की इजाज़त वापस ली जा सकती है. इससे पहले एनजीओ को विदेशों से चंदा लेने की इजाजत थी लेकिन वे किस मकसद के लिए यह चंदा ले रहे हैं यह बताना जरूरी नहीं होता था.  

रेल किराया व मालभाडा़ बढा़ने पर तीन चार दिनों में होगा फैसला

0
0

यात्रा किरायों और मालभाड़ा बढ़ाने के बारे में रेल मंत्रालय तीन-चार दिनों में फैसला ले लेगी। रेल मंत्री डीवी सदानंद गौडा़ ने गुरुवार को संवाददाताओं से बातचीत में यह कहा। उन्होंने कहा कि रेलवे धन की कमी से जूझ रही है। पूंजी जुटाने के लिये यात्रा किरायों एवं मालभाडे़ में वृद्धि का प्रस्ताव लंबित है। इस पर तीन-चार दिनों में फैसला हो जाएगा।

  
रेल बजट की तैयारियों में जुटे रेल मंत्री दो दिन पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिले थे। उनके साथ रेलवे की वित्तीय जरूरतों एवं प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की थी। यात्रा किरायों एवं मालभाडे़ में वृद्धि के फैसले की राजनीतिक संवेदनशीलता को देखते हुए उन्होंने इस बारे में अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों से अनौपचारिक चर्चा करने तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से निर्देश लेने की बात कही थी। उम्मीद है कि वह जल्द ही प्रधानमंत्री से मिलकर रेल बजट के बारे में चर्चा करेंगे। इस बैठक में यात्रा किरायों एवं मालभाडे़ में वृद्धि के साथ-साथ विदेशी पूंजी निवेश के मसले पर भी बात होने की संभावना है।

गृह मंत्रालय का निर्देश, अब हिंदी में होंगे काम

0
0
गृह मंत्रालय में अब सभी कामकाज हिंदी में होंगे. इस संबंध में बुधवार को गृह मंत्रालय ने निर्देंश जारी कर दिए. बताया जाता है कि सबसे अधिक हिंदी का इस्‍तेमाल करने वाले नौकरशाहों को पुरस्‍कृत भी किया जाएगा. सभी पीएसयू और केंद्रीय मंत्रालयों के लिए सोशल मीडिया और इंटरनेट पर हिंदी को अनिवार्य किया गया. गौरतलब है कि केंद्र सरकार चाहती है कि उसके अफसर हिंदी में ट्वीट करें और साथ ही फेसबुक, गूगल, ब्लॉग्स वगैरह में भी इसका इस्तेमाल करें. ऐसा निर्देश गृह मंत्रालय ने दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पसंद के कारण ऐसा किया जा रहा है.

मालूम हो कि गृह मंत्रालय ने 27 मई को एक पत्र लिखा था, जिसमें सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वालों (सरकार तथा सरकारी अधिकारियों) के लिए हिंदी भाषा का इस्‍तेमाल अनिवार्य माना गया है. पत्र में कहा गया था कि सरकारी अधिकारियों को अपने कमेंट अंग्रेजी के अलावा हिंदी में भी पोस्ट करने होंगे. कुल मिलाकर उनसे हिंदी को वरीयता देने का कहा गया है. गृह मंत्रालय के पत्र में कहा गया है कि इस निर्देश को सभी विभागों के संज्ञान में लाया जाए.

कई सरकारी अधिकारी ट्वीट तो करते हैं लेकिन अंग्रेजी में. इनमें विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन भी हैं. वह विदेश मंत्रालय की ओर से ट्वीट करते हैं. लेकिन पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर हिंदी और इंग्लिश दोनों में ट्वीट करते हैं. निर्मला सीतारमण इंग्लिश, हिंदी और तमिल में ट्वीट करती हैं. बीजेपी के मुख्यमंत्री रमन सिंह, शिवराज सिंह चौहान और वसुंधरा राजे अक्सर हिंदी में ट्वीट करते हैं.

हिंदी की बजाय विकास पर ध्‍यान दें मोदी: करुणा‍निधि
हिंदी पर हर काम करने को लेकर फैसले की चारों तरफ आलोचना होने लगी है. डीएमके प्रमुख करुणनिधि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल नेटवर्क पर हिंदी के इस्‍तेमाल और गृह मंत्रालय के बुधवार को जारी निर्देश पर आपत्ति जताई है. करुणानिधि ने कहा है कि मोदी को हिंदी की बजाय विकास पर ध्‍यान देना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि यह गैर हिंदीभाषियों को दोयम दर्जे की तरह समझने जैसा है.

यशवंत सिन्हा जेल से रिहा हुए

0
0

yashwant-sinha-release-from-jail
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा जमानत मिलने के अगले दिन गुरुवार को झारखंड की एक जेल से रिहा कर दिए गए। उनके साथ पार्टी के 55 कार्यकर्ता भी जेल से निकले। ये सभी तीन जून से ही हजारीबाग केंद्रीय कारागार में बंद थे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिन्हा का गर्मजोशी से स्वागत किया।

मंगलवार को भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी सिन्हा से जेल में जाकर मिले थे। उन्होंने राज्य में उनके लिए बड़ी भूमिका की संभावना जताई थी। आडवाणी ने उनसे जमानत लेने और राज्य में आंदोलन का नेतृत्व करने का आग्रह भी किया था।

राज्य में चरमराई बिजली आपूर्ति व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन का नेतृत्व करने और बिजली विभाग के अधिकारियों को बंधक बनाने के आरोप में सिन्हा को 2 जून को गिरफ्तार किया गया था। सिन्हा को अदालत में पेश किया गया, जहां उन्होंने जमानत लेने से मना कर दिया। इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। सोमवार को सिन्हा की न्यायिक हिरासत को 28 जून तक बढ़ा दी गई थी।

उदय कुमार ने गृह मंत्रालय को कानूनी नोटिस भेजा

0
0
एंटी न्यूक्लियर एक्टिविस्ट एसपी उदय कुमार ने गृह मंत्रालय को कानूनी नोटिस भेजकर उस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कि है जिनसे खुफिया रिपोर्ट लीक कर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की है।

गृह मंत्रालय को भेजे नोटिस के बारे में उदय कुमार के वकील ने बताया कि इंटेलिजेंस ब्यूरो के एक संयुक्त निदेशक ने उनके मुवक्किल पर जो आरोप लगाये हैं वह बेबुनियाद और निराधार हैं। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट को जानबूझकर मीडिया में लीक किया गया जिससे उदय कुमार की छवि को खराब किया जा सके।

गौरतलब है कि उदय कुमार कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा परियोजना के खिलाफ कई सालों से विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हैं। वकील ने कहा कि नोटिस मिलने के सात दिनों में अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो हम मद्रास हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (19 जून)

0
0
पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन संपन्न

सी. आर. डी. ई. कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ सीहोर एवं पशुपालन विभाग, सीहोर के संयुक्त तत्वाधान में गत दिवस कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ द्वारा अंगीकृत ग्राम गोलूखेडी, विकासखण्ड इछावर में पशु स्वास्थ्य षिविर का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में डाॅ. एस. सी. कांटवा, विषेषज्ञ, पशुपालन, कृषि विज्ञान केन्द्र एवं डाॅ. सी. एस. सिंह,  पशु चिकित्सक, एवं श्री भगवान सिंह मालवीय, पशु चिकित्सालय, अमलाहा जिला सीहोर द्वारा उपस्थित रहकर पशुओं में आने वाली बीमारियों के बचाव हेतु टीकाकरण किया गया। कार्यक्रम में डाॅ. एस. सी. कांटवा, कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ ने पशु टीकाकरण का महत्व एवं पशुओं को अन्तः परजीवी एवं बाह्रय परजीवियों से हानियों के बारे में चर्चा करते हुए आपने बताया कि पशुओं में 25 - 40 प्रतिषत शरीर भार उत्पादन कम हो जाता है तथा 11 - 13 प्रतिषत दुग्ध उत्पादन कम हो जाता है। पशुओं में रोगों के प्रति लडने की क्षमता कम हो जाती है। ग्याभिन होने की दर भी कम हो जाती है, पशु को भूख कम होने के साथ - साथ सूक्ष्म पदार्थ का सेवन भी कम होता है। युवा पशुओं पर अन्तः परजीवियों का प्रकोप ज्यादा होता है और अधिक बीमार करते हैं। बच्चों में दस्त, शारीरिक भार कम होना, वृद्वि दर का रूक जाना, यौवन अवस्था का समय से नही आना आदि लक्षण दिखाई देते हैं। इनके नियंत्रण के बारे में विस्तार से पशुपालकों को जानकारी दी गई। पशु स्वास्थ्य षिविर में पशुओं को गलघोटू व एकटगिया का टीकाकरण किया गया एवं बीमार पशुओं का उपचार किया गया। पशु स्वास्थ्य षिविर में ग्राम के 82 पशुपालकों ने भाग लिया और 300 पशुओं के लिए दवाईयों का वितरण कृषि विज्ञान केन्द्र व पशुपालन विभाग सीहोर द्वारा निःषुल्क किया गया।

मलेरिया रोकथाम पर कार्यषाला संपन्न

स्वास्थ्य विभाग जिला सीहोर द्वारा आज अपर कलेक्टर श्री संतोष वर्मा की अध्यक्षता में मलेरिया रोकथाम एवं जनजागरूकता पर अंतरविभागीय कार्यषाला आयोजित की गई। बैठक मंे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ.आनंद शर्मा, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डाॅ.डी.आर.अहिरवार तथा समस्त बी.एम.ओ. उपस्थित थे। कार्यषाला को संबोधित करते हुए अपर कलेक्टर द्वारा नगर पालिका अमले की सहायता लेने के लिए सीएमएचओ तथा जिला मलेरिया अधिकारी को निेर्देषित किया कि 3 से 4 सप्ताह तक दवाओं का छिड़काव अनिवार्य रूप से करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने समस्त बी.एम.ओ.को निर्देष दिए कि नगरीय क्षेत्रों के पानी भराव वाले स्थानों पर दवा मच्छररोधी दवाओं का छिड़काव अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने बीएमओ आष्टा को निर्देषित किया कि चिकनगुनिया प्रभावित गांवों में सतत् सर्वेक्षण कराया जाकर टीमोफास का छिड़काव करें। जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ.आनंद शर्मा द्वारा मलेरिया की रोकथाम एवं उपचार के लिए व्यापक तौर पर जनजागरूकता अभियान चलाने तथा इस हेतु विस्तृत कार्ययोजना बनाए जाने हेतु समस्त बीएमओ को निर्देषित किया गया। 

‘‘उच्च शिक्षा ऋण मेला संपन्न छात्र/छात्रायें लाभाविंत’’

sehore news
प्राचार्य डाॅ.जी.डी.सिंह ने बताया कि चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सीहोर में आज 16 बैंको द्वारा उच्च शिक्षा ऋण मेला महाविद्यालय के सभा कक्ष में संपन्न हुआ जिसमें अनेक छात्र/छात्राएं लाभांवित हुए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ. रमनसिंह सिकरवार ने छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए बैंकर्स को आवश्यक निर्देश दिए। एलडीएम श्री प्रकाश पेढारकर ने बताया कि एसबीआई, बीओआई, बैंक आफ बडौदा, इलाहाबाद बैक सहित कुल 16 बैंक इस अवसर पर उपस्थित रही। ऋण मेला में कुल दस हितग्राहियों को 42 लाख 23 हजार रूपये की राशि का ऋण स्वीकृत करते हुए तीन हितग्राहियों को मौके पर ही चैक प्रदान किए गए तथा शेष को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। 

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (19 जून)

0
0
स्कूल चले अभियान  एक जन आन्दोलन- हर बच्चें को स्कूल में भेजना नैतिक दायित्व- विधायक शांतिलाल बिलवाल 
  • गडवाडा में मनाया गया प्रवेशोत्सव 

jhabua news
झाबुआ ---प्रदेष की षिवराज सिंह सरकार ने षिक्षा के स्तर को बढाने के लिये कई योजनायें लागू की है ।स्कूल चले अभियान भी इसी मे शामील होकर बच्चों को शिक्षा के प्रति लगाव पैदा करके सभी आयु वर्ग के बच्चों को शत प्रतिशत स्कूलों में प्रवेश दिला कर उन्हे नियमित रूप से शिक्षा के माध्यम से आगे बढने की प्रेरणा देना है । स्कूल चले अभियान एक जन आन्दोलन है और इसके माध्यम से वह हर रचनात्मक गतिविधियों में आगे बढ सकें । मुख्यमंत्री की भी मंशा है कि प्रदेश में शिक्षा का प्रतिशत शत प्रतिशत हो और कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित नही रहें । बच्चों को भी अपनी पढाई के प्रति समर्पण भावना से ध्यान देना होगा और पढाई मे उत्तरोत्तर उन्नति करके अपने पांवों पर खडा होगा होगा ।अपने परिवार, रिश्तेदारी या आसपास का हर बच्चा स्कूल में जाकर अध्ययन करे इसके लिये प्रेरणादाता के रूप् में भूमिका निभाना जरूरी है ।स्कूल चले हम अभियान  एक जन आन्दोलन है और इसमें शासन- प्रशासन के साथ हम सबकी भी महती जिम्मेदारी है । उक्त बात गुरूवार को क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल ने प्राथमिक विद्यालय गडवाडा में स्कूल चले अभियान के तहत तिलकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप  में व्यक्त किये । इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता गा्रमीण भाजपा मंडल अध्यक्ष मेजिया कटारा ने की  विशेष अतिथि के रूप  में नाहरसिंह डामोर संरपंच उपस्थित थे । कार्यक्रम में मंडल भाजपा के मीडिया प्रभारी अमीत शर्मा,  खण्ड शिक्षा अधिकारी भारतसिंह चैहान, रातीतलाई संकुल की प्राचार्या श्रीमती ज्योति पाठक सहित बडी संख्या में स्कूली बच्चे एवं विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित थे । विधायक ने इस अवसर पर बच्चों को पुस्तकें वितरित की। इस  अवसर पर मा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । तथा विधायक ने स्कूली बच्चों के कपाल पर तिलक लगा कर तथा रक्षा सूत्र बांध कर उनका स्कूल प्रवेश का औपचारिक कार्यकं्रम सम्पन्न कराया । बीईओ भारतसिंह ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए स्वागत भाषण दिया तथा तांग पत्र प्रस्तुत किया । विधायक बिलवाल ने स्कूल की समस्याओं के निदान के लिये पूरी मदद करने का भरोसा दिलाया । इस अवसर पर बच्चों ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति भी दी । कार्यक्रम का संचालन प्रदीप मग ने किया तथा आभार प्रदर्शन शासकीय उमावि की प्राचार्या ज्योति पाठक ने व्यक्त किया ।

राश्ट्रीय षहरी स्थास्थ्य मिषन के अंतर्गत स्वस्थ षिषु प्रतियोगिता व स्वस्थ गर्भवती माता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

jhabua news
झाबुआ ---कलेक्टर महोदय के निर्देष पर जिला चिकित्सालय झाबुआ द्वारा राश्ट्रीय षहरी स्वास्थ्य मिषन में स्वथ्य षिषु प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय बुनियादी स्कूल पर  18जून को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का षुभांर पार्शद श्रीमती जमना वाखला, पार्शद  नंदलाल रेडडी ,सी़़एम एच ओ श्रीमती रजनी डावर ,डाॅ आरजी कौषल द्वारा माॅ सरस्वती को माल्यार्पण कर दीप प्रज्जिलित कर किया गया। अतिथीयों का स्वागत श्रीमती रजनी डावर एवं डाॅ कोषल द्वारा किया गया । कार्यक्रम में षिषु रोग विषेशज्ञ डाॅ कौषल द्वारा बच्चो के स्वास्थ्य जांच ,स्वाच्छता जांच एवं टीकाकरण की जांच ,वजन के आधार पर स्वस्थ 43 स्वस्थ बच्चेंा में से प्रथम पुरस्कार 700/- रूपए मेघा पिता अजय को ,द्वितीय पुरस्कार 500/- दक्ष पिता रवि को ,तृतीय पुरस्कार 300/- रूपए नीतिका पिता षिवमंगल केा दिया गया।  19जून को स्वस्थ गर्भमाता प्रतियोगिता का अयोजित की गई जिसमें डाॅ.अंजुम मुजाल्दा द्वारा गर्भवती माताओं की जांच की गई जिसमें गर्भवती महिलाओ का हिमोग्लोबिन,विजिट,वजन,बीपी आदि के आधाार पर जांच कर श्रीमती रजनी डावर की उपस्थित में  प्रथम पुरस्कार श्रीमती पार्वती जीवन 700/- रूपए ,द्वितीय पुरस्कार श्रीमती आरती 500/- रूपए एवं तृतीय पुरस्कार श्रीमती उशा पियुष 300/- रूपए पार्शद श्रीमती जमना वाखला द्वारा दिए गए। कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में गर्भवती माताओ ने भाग लिया। कार्यक्रम समापन पर आभार प्रदर्षन डीपीएम डाॅ प्रितीबाला राठोर द्वारा उपस्थित अतिथीयों एवं कार्यकर्ता टीम के साथ उपस्थित जनेां को धन्यवाद देते हुए किया ं। कार्यक्रम में डीसीएम बिल्लुसिह डामोर,मिताली भावसार, सोषल मोबीलाईजर साधना यादव,सहित ए.एन.एम व उशा कार्यकर्ताए उपस्थित थी।

छेडछाड का अपराध कायम 

झाबूआ---फरियादिया ने बताया कि वह घर के बहार लहसुन छील रही थी। आरोपी बद्री पिता राणजी डिण्डोर, निवासी बेकल्दा आया व बोला तुझे औरत बनाउंगा, कहकर जबरन हाथ पकड़ा, चिल्लाने पर भाग गया। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रमांक 147/14, धारा 354 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

फाॅसी लगाकर कि आत्म हत्या

झाबूआ---  फरियादी राजेन्द्र पिता रामबक्श राठौर, उम्र 47 वर्ष निवासी गोपाल काॅलोनी झाबुआ ने बताया कि उसकी पत्नी विनिता, उम्र 23 वर्ष निवासी गोपाल काॅलोनी झाबुआ ने अपने घर पर फाॅंसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ मर्ग क्रमांक 56/14, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (19 जून)

0
0
मंत्री सुश्री मेहदेले आज आएंगी पन्ना

पन्ना 19 जून 2014/प्रदेश की मंत्री पशुपालन, उद्यानकी, मत्स्य विभाग, ग्रामोद्योग, पीएचई, विधि एवं विधायी कार्य श्री कुसुम सिंह मेहदेले 20 जून को पन्ना आएंगी। मंत्री सुश्री मेहदेले 20 जून को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के साथ भोपाल से शासकीय वायुयान से प्रातः 10.30 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11.25 बजे खजुराहो पहुंचेंगे। यहां से 11.30 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर 11.45 बजे पन्ना पहुंचेंगे। वे मुख्यमंत्री जी के मुख्य अतिथ्य में पालीटेक्निक मैदान में आयोजित स्कूल चले हम अभियान सम्मेलन भाग लेंगी। 

जिला योजना समिति की बैठक आज

पन्ना 19 जून 14/जिला योजना समिति की बैठक 17 जून प्रस्तावित बैठक में अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई थी। अब यह बैठक 20 जून को शाम 4.30 बजे से जिला पंचायत सभागार में आयोजित की जा रही है। इसकी अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ0 गोरीशंकर शेजवार मंत्री वन, जैव विविधता, जैव प्रोद्योगिकी विभाग करेंगे। बैठक में गत बैठक के निर्णयों के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा, बीआरजीएफ की वर्ष 2014-15 की वार्षिक कार्ययोजना तथा जिला बाल संरक्षण के बजट का अनुमोदन किया जाएगा। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने सभी संबंधित अधिकारियों को विभागीय योजनाओं की प्रगति की अद्यतन जानकारी तथा गत बैठक में लिए गए निर्णय के पालन प्रतिवेदन के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला योजना समिति के सभी सदस्यों से बैठक मंे उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। 

तालाब का मलवा नीलाम

panna news
पन्ना 19 जून 14/ग्राम सिरस्वाहा में तालाब उत्खनन से निकाले गए मलवे में हीरा पाए जाने की संभावना होने के कारण गत दिवस नीलामी की गई। नीलामी की कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अशोक ओहरी, उप संचालक खनिज के.पी. दिनकर एवं हीरा अधिकारी राजेश दीक्षित की उपस्थिति में की गई। इस नीलामी में जिले के हीरा व्यवसायियों तथा हीरा खदान लगाने वाले लोगों द्वारा हिस्सेदारी निभाई गई। यह मलवा अलग-अलग तीन ढेरों में संग्राहित था। जिसकी अधिकतम कुल नीलामी 11 लाख 95 हजार रूपये में हुई। नीलामी में प्राप्त मलवे धुलाई का कार्य निर्धारित शर्तो के तहत जिला कलेक्टर की अनुमति से की जा सकेगी।

मुख्यमंत्री आज आएंगे पन्ना, मुख्यमंत्री स्कूल चले हम अभियान समारोह में लेंगे भाग

पन्ना 19 जून 2014/शाला जाने योग्य प्रत्येक बच्चे को शाला में प्रवेश दिलाने के लिए स्कूल चले हम अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 20 जून को पालीटेक्निक काॅलेज मैदान पन्ना में अभियान के तहत आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप मेें भाग लेंगे। मुख्यमंत्री विभिन्न निर्माण कार्यो का शिलान्यास तथा लोकार्पण करने के बाद उपस्थितों को स्कूल चले हम अभियान की शपथ दिलाएंगे। समारोह प्रातः 11 बजे आरंभ होगा। सम्मेलन की अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ. गोरी शंकर शेजवार मंत्री वन, जैव विविधता तथा जैव प्रोद्योगिकी करेंगे। सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पशुपालन, उद्यानकी, मत्स्य विभाग, ग्रामोद्योग, पीएचई, विधि एवं विधायी कार्य तथा सांसद श्री नागेन्द्र सिंह उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप मेें विधायक पवई श्री मुकेश नायक, विधायक गुनौर श्री महेन्द्र सिंह बागरी, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती सुदामा बाई पटेल तथा अध्यक्ष नगर पालिका पन्ना श्रीमती शारदा पाठक उपस्थित रहेंगी। मुख्यमंत्री श्री चैहान 20 जून को प्रातः 10.40 बजे भोपाल से शासकीय वायुयान से प्रस्थान कर प्रातः 11.25 बजे खजुराहो पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री खजुराहो से 11.30 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर 11.45 बजे पन्ना पहुंचेंगे। पन्ना में स्कूल चले हम अभियान भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 1.10 बजे हेलीकाप्टर से पन्ना से प्रस्थान कर 1.25 बजे खजुराहो पहुंचंेगे। खजुराहो से 1.30 बजे वायुयान से प्रस्थान कर 2.15 बजे भोपाल पहुंचेंगे। स्कूल चले हम अभियान के तहत आयोजित सम्मेलन के लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। सागर संभाग के कमिश्नर आर.के. माथुर तथा पुलिस महानिरीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने सम्मेलन के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। सम्मेलन स्थल पर शासन की विभिन्न योजनाओं की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए विभागीय प्रदर्शनियां आयोजित की जा रही हैं। सम्मेलन में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों तथा स्कूल चले हम अभियान में श्रेष्ठ कार्य करने वाले प्रेरकों को सम्मानित किया जाएगा। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों, गणमान्य नागरिकों, विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों से सम्मेलन में गरिमामय उपस्थिति प्रदान कर सम्मेलन को सफल बनाने में सहयोग की अपील की है। 

वन्यप्राणियों के बचाव संबंधी प्रशिक्षण सम्पन्न

panna news
पन्ना 19 जून 2014/वन्यप्राणी कई बार दुर्घटना के शिकार हो जाते है। इनके बचाव के लिए वन कर्मचारी का प्रशिक्षण आवश्यक है। इस उद्देश्य से गत दिवस स्वयं सेवी संस्था इन्टरनेशनल वाइल्डलाइफ टाइगर कंजर्वेशन के सहयोग से एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस संबंध में वन मण्डलाधिकारी डाॅ. एस.के. गुप्ता ने बताया कि वन मण्डल उत्तर पन्ना अन्तर्गत क्षेत्रीय अमले को वन्यप्राणी बचाव के संबंध में जानकारी दी गई। वन कर्मियों को वन्यप्राणी रेस्क्यू से संबंधित यंत्रों के प्रयोग की विधि बताई गई तथा वन्य प्राणियों के रेस्क्यू संबंधित प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में उप वन मण्डलाधिकारी पन्ना एवं वन परिक्षेत्राधिकारी तथा अधीनस्थ क्षेत्रीय अधिकारी, कर्मचारी सम्मिलित हुए। जिन्हें प्रशिक्षण से उत्तर वन मण्डल पन्ना के अन्तर्गत संकटाग्रस्त वन्यप्राणियों को लेकर आमजनता की समस्या से निजात दिलाने में सहायता प्राप्त होगी। 

महिला स्टाफ नर्स की संविदा नियुक्ति हेतु वाॅक इन इन्टरव्यू

पन्ना 19 जून 2014/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने बताया कि जिलेे की स्वास्थ्य संस्थाओं सीमाॅक, बीमाॅक एस.एन.सी.यू., एन.बी.एस.यू. में संविदा महिला स्टाफ नर्स के रिक्त पद पर संविदा सेवा के लिए अनुबंध किया जाना है। इसके लिए प्रत्येक बुधवार को प्रातः 11 बजे से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में वाॅक इन इन्टरव्यू आयोजित किए जाएंगे। इच्छुक आवेदक जिनकी योग्यता बी.एस.सी. नर्सिंग अथवा जनरल नर्सिंंग व महाकौशल नर्सेस काउंसिल में वैध पंजीयन हो वह अपने आवेदन सादे कागज पर आवेदन करके इसका लाभ उठा सकते हैं।  

मोटर साईकिल रैली से दिया गया स्कूल चले हम अभियान का संदेश

panna news
पन्ना 19 जून 2014/स्कूल चले अभियान को जन-जन से जोड़ने के उद्देष्य से म.प्र. जन अभियान परिषद पन्ना द्वारा 11 जून से 16 जून के मध्य विकासखण्ड गुनौर में मोटर साईकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ 11 जून को जनपद कार्यालय विकासखण्ड गुनौर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गुनौर, तहसीलदार गुनौर, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गुनौर, बी.आर.सी.गुनौर एवं जिला समन्वयक म.प्र. जन अभियान परिषद पन्ना की उपस्थिति में हरी झण्डी दिखाकर किया गया। उक्त रैली में 5 मोटरसाईकिल पर 10 व्यक्तियों द्वारा विकासखण्ड गुनौर की 11 ग्राम पंचायतों में स्कूल चले अभियान के प्रचार-प्रसार व बच्चों एवं अभिभावकों को जागरूक किया गया। यात्रा के संयोजक म.प्र. जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था गौरा माँ दुर्गा समग्र विकास समिति के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह राजपूत व सह संयोजक श्री प्रेमनारायण तिवारी रहे। यात्रा विकासखण्ड गुनौर की ग्राम पंचायत पटनाकला से शुरू होकर क्रमशः खलपुरा, सुहजनी, पलकाकला, हिनौती, सीरों, कोट, गौरा, बरहाछोटा, हरद्वाही होते हुये 16 जून को ग्राम पंचायत गौरा में समाप्त हुई। यात्रा में श्री सुरेन्द्र सिंह, अरविन्द सिंह राजपूत, दीपेन्द्र सिंह बैस, मस्तराम सिंह बैस, सतीष कुमार द्विवेदी, मुकेश चंदेल, महेन्द्र चंदल एवं हनुमत सिंह द्वारा सराहनीय सहयोग दिया गया। 

प्रभारी मंत्री आज आएंगे पन्ना

पन्ना 19 जून 2014/जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ. गोरीशंकर शेजवार मंत्री वन, जैव विविधता तथा जैव प्रोद्योगिकी 20 जून को पन्ना आएंगे। प्रभारी मंत्री 20 जून को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के साथ भोपाल से शासकीय वायुयान से प्रातः 10.30 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11.25 बजे खजुराहो पहुंचेंगे। यहां से 11.30 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर 11.45 बजे पन्ना पहुंचेंगे। वे मुख्यमंत्री जी के मुख्य अतिथ्य में पालीटेक्निक मैदान में आयोजित स्कूल चले हम अभियान सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। सम्मेलन के समापन के बाद प्रभारी मंत्री शाम 4.30 बजे से जिला पंचायत सभागार में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वे शाम 6.30 बजे कार द्वारा पन्ना से प्रस्थान कर 8 बजे खजुराहो पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। वे 21 तथा 22 जून को स्थानीय कार्यक्रमों भाग लेंगे। प्रभारी मंत्री 22 जून को खजुराहो से कार द्वारा प्रस्थान कर रात 2.40 बजे झांसी पहुंचेंगे। झांसी से भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन से प्रस्थान कर प्रातः 6.25 बजे भोपाल पहुंचेंगे। 

पन्ना जिले में लिखी जा रही विकास की इबारत

panna news
पन्ना 19 जून 14/विकास दीर्घकालीन अवधारणा है। छोटे-छोटे कार्यो और प्रयासों से विकास धीरे-धीरे मूर्त रूप लेता है। बुन्देलखण्ड अंचल के पुरा वैभव और प्राकृतिक सम्पदा से भरपूर पन्ना जिले में भी विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। सडक, सिंचाई, कृषि, विद्युत वितरण, ग्रामीण विकास, पेयजल व्यवस्था तथा समाज कल्याण के क्षेत्र में लगातार किए जा रहे प्रयासों से जिले का विकास हो रहा है। गत 5 वर्षो में पन्ना जिले ने विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों में नन्हें कदमों से कई बडी दूरियां तय की हैं। इस संबंध में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने बताया कि पन्ना जिले में आजीविका का प्रमुख आधार खेती है। सिंचाई की कम सुविधा के कारण खेती का समुचित विकास नही हो पाया था लेकिन सिंचाई क्षेत्र में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। वर्ष 2005 से अब तक 55 सिंचाई योजनाओं में 197.07 करोड रूपये के निर्माण कार्य कराए गए हैं। इनसे जिले में 13 हजार 545 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हुई है। स्वीकृत योजनाओं के पूरा होने पर सिंचाई क्षेत्र बढकर 28046 हेक्टेयर हो जाएगा। उन्होंने बताया कि आमजनता की समस्याओं के निराकरण के लिए 26 फरवरी को जिलेभर में लोक कल्याण शिविर सभी ग्राम पंचायतों में तथा नगरीय निकायों में आयोजित किए गए। इनके माध्यम से गरीबी रेखा की सूची में नाम जोडने तथा पेंशन के लिए 26 हजार से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इन सभी आवेदन पत्रों का निराकरण करके पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। निर्माण कार्यो को समय सीमा पर पूरा कराने तथा उनके पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए 2 मार्च को सभी विकासखण्डों में शिविर लगाए गए। इनके माध्यम से 389 पूर्ण कार्यो के पूर्णता प्रमाण पत्र जारी किए गए। उन्होंने बताया कि गत वर्ष मुख्यमंत्री जी की उच्च प्राथमिकता की युवा स्वरोजगार योजना के निर्धारित लक्ष्य 700 की शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई। सभी 700 प्रकरण बैंकों से स्वीकृत कराकर वितरित कराए गए। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन योजना के तहत गत वर्ष 2730 के लक्ष्य के विरूद्ध 2771 प्रकरण स्वीकृत एवं वितरित करके शत प्रतिशत से अधिक उपलब्धि हासिल की गई। जिले में मुख्यमंत्री खेत सडक योजना से 253 सडकों का निर्माण कार्य कराके किसानों को खेत तक सडक की सुविधा दी जा रही है। कौशल उन्नयन तथा युवाओं को रोजगार देने के लिए सिविल के 337, फिटर 436, कम्प्यूटर ट्रेनिंग 124 को प्रशिक्षित किया गया है। वनों में रहने वाले 3145 पराम्परागत निवासियों को वनाधिकार अधिनियम के तहत अधिकार पत्र प्रदान किए गए हैं। इसके साथ-साथ पर्यटन, शहरी विकास, समाज कल्याण, मनरेगा, आवास योजना, मर्यादा अभियान, छात्रवृत्ति, निःशुल्क किताबें तथा साइकिल जैसी योजनाओं से भी हितग्राहियों को सीधा लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से अब तक 1632 वृद्धजनों ने विभिन्न तीर्थो की यात्रा की है। इस तरह शासन की विभिन्न योजनाओं तथा कार्यक्रमों से पन्ना जिले में लगातार विकास हो रहा है।  

आपदा प्रबंधन की तैयारी बैठक 23 को

पन्ना 19 जून 14/आपदा प्रबंधन की तैयारी बैठक 23 जून को दोपहर एक बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जा रही है। बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा आपदा प्रबंधन के संबंध में किए उपायों की समीक्षा करेंगे। अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने सभी एसडीएम सहित संबंधित अधिकारियों को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।

दहेज लोभी पति व जेठानी को न्यायालय ने सुनाई सजा

पन्ना- मान्नीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश पन्ना श्री के.के. त्रिपाठी ने मृतका अभिलाषा पत्नी देशराज उम्र-22 वर्ष निवासी द्वारी थाना अमानगंज को दहेज की मांग से प्रताड़ना देने से आग जलाकर मरने के आरोप में पति देशराज कोरी पिता दरबारी कोरी उम्र-28वर्ष एवं जेठानी श्रीमती राम प्यारी कोरी पत्नी कल्लू कोरी उम्र-28वर्ष निवासी द्वारी थाना अमानगंज जिला पन्ना (म0प्र0) को धारा-304बी/34 एवं 498ए/34 भा0द0वि0 के अंतर्गत दोषसिद्ध मानते हुए धारा-304बी/34 भा0द0वि0 के अन्तर्गत दस वर्ष एवं 498ए/34 भा0द0वि0 के अन्तर्गत तीन वर्ष का सश्रम कारावास एवं दो-दो हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड जमा न करने की स्थिति में तीन-तीन माह के अतिरिक्त कारावास से दण्डित किये जाने का निर्णय दिया। अभियोजन के अनुसार जिला लोक अभियोजक श्री किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि दिनांक 28.07.2012 को मृतक श्रीमति अभिलाषा कोरी की मृत्यु उसकी ससुराल में असामयिक जल जाने के कारण हुई। आरोपी देशराज एवं श्रीमति राम प्यारी को दिनांक 28.07.2012 के तत्काल पूर्व ग्राम द्वारी में सामान्य आशय को अग्रसर करते हुये मृतक अभिलाषा के साथ दहेज की माॅग को लेकर क्रूरता पूर्ण व्यवहार किया, जिसके परिणाम स्वरूप मृतक श्रीमति अभिलाषा ने विवाह के सात वर्ष के अन्दर ही सामान्य से भिन्न परिस्थितियों में आग लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक अभिलाषा की असामयिक जलकर मरने से थाना अमानगंज में मर्ग क्रमांक 31/12 दिनांक 28.07.2012 को दर्ज कर मर्ग की जांच उपरान्त अपराध की कायमी थाना अमानगंज के अपराध क्रमांक-178/12 में की गई तथा समग्र विवेचना के उपरांत पुलिस द्वारा चालान मान्नीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। अभियोजन की ओर से मान्नीय न्यायालय में विन्द्रेशी कोरी (मृतक का पिता), श्रीमति शीला (मृतक की माॅं), राम किशोर शुक्ला, दयाशंकर, डाॅ0 देवेन्द्र सिंह परमार, कन्हैया लाल, बहोरीलाल, अंजनी तिवारी,विनोद अहिरवार, ओम प्रकाश शर्मा, शशिकान्त कनकने (विवेचक), बी0एस0तोमर (कार्यपालिक मजिस्ट्रेट) के कथन कराये गये। साक्षियों के न्यायालयीन कथन एवं अभियोजन के प्रकरण प्रस्तुति को मद्दे नजर रखते हुये अभियोजन का प्रकरण युक्ति युक्त संदेह से परे मानते हुये मान्नीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश पन्ना श्री के.के. त्रिपाठी ने आरोपी पति देशराज कोरी पिता दरबारी कोरी उम्र-28वर्ष एवं जेठानी श्रीमती राम प्यारी कोरी पत्नी कल्लू कोरी उम्र-28वर्ष निवासी द्वारी थाना अमानगंज जिला पन्ना (म0प्र0) को धारा-304बी/34 एवं 498ए/34 भा0द0वि0 के अंतर्गत दोषसिद्ध मानते हुए धारा-304बी/34 भा0द0वि0 के अन्तर्गत दस वर्ष एवं 498ए/34 भा0द0वि0 के अन्तर्गत तीन वर्ष का सश्रम कारावास एवं दो-दो हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड जमा न करने की स्थिति में तीन-तीन माह के अतिरिक्त कारावास से दण्डित किये जाने का निर्णय दिया। अभियोजन की ओर से श्री किशोर श्रीवास्तव लोक अभियोजक ने पैरवी की।
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live




Latest Images