Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74210 articles
Browse latest View live

अंतराष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर आदिवासी संस्कृति के स्वर गूंजे

$
0
0
आदिवासी समाज को राष्ट्र की मूलधारा में लाना होगा: अठावले
celebrate-trible-daay
नई दिल्ली, 9 अगस्त, सुखी परिवार फाउंडेशन द्वारा अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर-नई दिल्ली के नालंदा सभागार में ‘अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस’ समारोह का भव्य आयोजन आदिवासी जनजीवन के प्रेरणास्रोत गणि राजेन्द्र विजयजी के सान्निध्य में आयोजित हुआ, जिसमें केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री रामदास अठावले मुख्य अतिथि, कुरूक्षेत्र के सांसद श्री राजकुमार सैनी एवं राज्यसभा सांसद श्री नारणभाई राठवा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उदय इंडिया के संपादक श्री दीपक रथ एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री राजीव आहूजा मुख्य वक्ता थे। इस अवसर पर देश भर से बड़ी संख्या में आदिवासी कार्यकर्ता, लोक कलाकार एवं प्रतिभाओं ने अपनी सहभागिता की। केंद्रीय मंत्री श्री रामदास अठावले ने कहा कि आदिवासी भारत की मूल संस्कृति है। उनके अधिकारों एवं अस्तित्व की रक्षा के लिए केंद्र सरकार अपना हर संभव सहयोग प्रदत्त करेगी। आदिवासी समुदाय के विकास के लिए व्यापक प्रयत्न किये जायेंगे। श्री अठावले ने गणि राजेन्द्र विजयजी के द्वारा आदिवासी क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि संत शक्ति और राजनीतिक शक्ति मिलकर ही आदिवासियों के जीवन को उन्नत बना सकेंगे। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी एक नया भारत निर्मित करने की ओर अग्रसर हैं। निश्चित ही इस नये भारत में आदिवासी समाज को सम्मान एवं गौरव प्राप्त हो सकेगा, ऐसा विश्वास है। 

प्रख्यात जैन संत गणि राजेन्द्र विजयजी ने कहा कि भारत को यदि शक्तिशाली एवं समृद्ध बनाना है तो आदिवासी जनजीवन को राष्ट्र की मूलधारा में लाना होगा। विकास की मौजूदा अवधारणा इसलिए विसंगतिपूर्ण है कि उसमें आदिवासी जनजीवन की उपेक्षा एवं उनके अधिकारों की अवहेलना की गयी है। एक संतुलित समाज रचना के लिए आज आदिवासी जनजीवन को प्रोत्साहित किया जाना जरूरी है। संयुक्त राष्ट्रसंघ द्वारा घोषित अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस समारोह में गणि राजेन्द्र विजय ने आदिवासी जननायक बिरसा मुंडा के जन्मदिवस को राष्ट्रीय आदिवासी दिवस घोषित किये जाने की मांग करते हुए कहा कि आदिवासियों के चेहरे से लुप्त हो गई खुशी को वापिस लाने के लिए सरकार ऐसे आयोजन घोषित करे, जिससे आदिवासी जीवन में खुशियों की रोशनी उतर सके और वे अपनी मूल संस्कृति से जुड़ सके।  सांसद श्री राजकुमार सैनी ने कहा कि सरकारी उपेक्षा के कारण आदिवासी अपनी जड़ों से कटते जा रहे हैं जो एक गंभीर चिंता का विषय है। पूरे देश में आदिवासी शिक्षा, कृषि, रोजगार आदि विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति कर रहा है, फिर भी आज देश में आदिवासी समाज विभिन्न समाजों की तुलना में उपेक्षित है। राज्यसभा सांसद श्री नारणभाई राठवा ने गुजरात में गैर-आदिवासियों को आदिवासी बनाये जाने एवं राठवा जाति के समुदाय को आदिवासी न मानने की सरकार की कुचेष्टाओं का विरोध करते हुए कहा कि आदिवासियों को आरक्षण नहीं, उनके मौलिक अधिकार चाहिए। कार्यक्रम के संयोजक श्री ललित गर्ग ने उपराष्ट्रपति श्री वैंकया नायडू एवं गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजय रूपाणी सहित अनेक मंत्रियों के संदेशों का वाचन किया। इस अवसर पर श्री अठावले ने गुजरात के आदिवासी समाज की समृद्धि एवं स्वनिर्भरता के लिए स्थापित किये गये ‘डिवोस सात्विक फूड एण्ड बिवरेज प्रा. लि.’ की योजना का लोकार्पण किया। श्री नाराणभाई राठवा ने कुबेर टेक्नोलाॅजिस्ट प्रा. लि. के बहुआयामी मोबाइल एप का शुभारंभ किया, जिसके माध्यम से आदिवासी कल्याण के लिए धनराशि एकत्र की जाएगी और आदिवासी उत्पादों को बाजार प्रदान किया जाएगा। अन्य वक्ताओं ने आदिवासी समाज के भारत के विकास और संस्कृति में योगदान को उजागर करते हुए उनके समग्र विकास की आवश्यकता व्यक्त की। वक्ताओं ने कहा आज सबसे बड़ी अपेक्षा यह है कि आदिवासी अपना मूल्यांकन करना सीखे और खोई प्रतिष्ठा को पुनः अर्जित करे। यह कार्य राजनीति के आधार पर संभव नहीं है। इसके लिए संतपुरुषों एवं संस्कृतिकर्मियों को जागरूक होना होगा और एक सशक्त मंच बनाकर आदिवासी संस्कृति को जीवंत करना होगा। 

इस अवसर पर उल्लेखनीय सेवाओं के लिए श्री मनोज बोरड, कुबेर टेक्नोलाॅजिस्ट के श्री हितेश कनेरिया, माॅर्डन मूवीज के श्री अतुल पटेल, माॅर्गेज वल्र्ड के श्री विपुल पटेल, क्रेजी स्टूडियो के श्री अश्विन बोरड, गुजरात के आदिवासी कार्यकर्ता श्री बी. डी. राठवा, श्री बल्लूभाई राठवा, श्री बाबूभाई राठवा, श्री रामभाई राठवा, श्री रमेशभाई जमादार, सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता सुश्री श्वेता सांड, भजन सम्राट श्री गोपाल शर्मा, पूना के श्री राजू ओसवाल, श्री रमेश प्राणेश, सामाजिक कार्यकर्ता श्री संजय गौतम, दिल्ली भाजपा उपाध्यक्ष श्री जयप्रकाश, श्री राहुल आहूजा, श्री किशनवीर सिंह चैधरी आदि को शील्ड प्रदत्त कर सम्मानित किया गया। गुजरात के लोक कलाकारों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया जिन्होंने अपनी लोक संस्कृति एवं नृत्य को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संयोजन श्री ललित गर्ग ने किया। आभार ज्ञापन श्री बी. डी. राठवा ने किया। श्री मनोज बोरड का उल्लेखनीय सहयोग रहा

बेगूसराय : मोकामा बाईपास में बेगूसराय पुलिसकर्मी को मारी गोली

$
0
0
प्रशासन और सरकार के लिये चुनौतीपूर्ण दुःसाहस।
बेगूसराय(अरुण कुमार) पटना: बेखौफ अपराधियों ने इस बार पुलिस को ही निशाना बनाया है. बेगूसराय के सिपाही को गोली मार दी गई है. घटना पटना जिला के मोकामा इलाके की है. सिपाही को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है.
मोकामा बाइपास में मारी गई गोली
shoot-policeman-mokama
अपराधियों ने मोकामा बाईपास में सिपाही को गोली मार दी. घटना मोकामा थाना अंतर्गत रेलवे ओवरब्रिज के पास की है. पुलिस के अनुसार अथमलगोला के रूपस गांव निवासी सूरज कुमार बिहार पुलिस में बतौर सिपाही कार्यरत है. सूत्रों के अनुसार सूरज बेगूसराय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात है. बुधवार को अपनी ड्यूटी समाप्त कर सूरज मोकामा बाईपास होते हुए अथमलगोला स्थित रूपस नीरपुर गांव जा रहा था. मोकामा थाना के रेलवे ओवरब्रिज बाईपास के पास तीन अपराधियों ने उसे गोली मार दी. कहा जा रहा है कि अपराधियों ने उसकी बाइक लूटने की कोशिश की और विरोध करने पर उसे गोली मार दी गई. गोली सूरज की छाती के निचले हिस्से में लगी. चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया. बिहार पुलिस के सिपाही को गोली मारे जाने की घटना के बाद पुलिस ने छापामारी भी की लेकिन अपराधियों का कोई सुराग नहीं लग सका है.

मधुबनी : छात्रावास अधीक्षक चयन हेतु आवेदन आमंत्रित

$
0
0
application-for-hostel-mdhubani
मधुबनी, 08,अगस्त, जन नायक कर्पूरी ठाकुर अत्यंत पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास,मधुबनी के संचालन हेतु छात्रावास अधीक्षक का चयन किया जाना है। छात्रावास अधीक्षक के के पद हेतु आवेदक को 08(आठ) किलोमीटर के अंदर आवासीत हो तथा जिलान्तर्गत अंगीभूत महाविद्यालय अथवा प्रस्तावित महाविद्यालय में व्याख्याता के पद पर पदस्थापित होना अनिवार्य है। आवेदक अपने संस्थान के प्राचार्य के अनुषंसा से आवेदन जिला कल्याण कार्यालय,मधुबनी में दिनांक-21.08.18 तक ही जमा कर सकते है। साथ ही डा0 भीमराव अंबेदकर कल्याण छात्रावास,आर.के.काॅलेज के समीप, मधुबनी के संचालन हेतु छात्रावास अधीक्षक का चयन किया जाना है। छात्रावास अधीक्षक के पद हेतु आवेदक को 08(आठ) किलोमीटर के अंदर आवासीत हो तथा जिलान्तर्गत अंगीभूत महाविद्यालय अथवा प्रस्तावित महाविद्यालय में व्याख्याता के पद पर पदस्थापित होना अनिवार्य है। आवेदक अपने संस्थान के प्राचार्य के अनुषंसा से आवेदन जिला कल्याण कार्यालय,मधुबनी में दिनांक-21.08.18 तक ही जमा कर सकते है।

बिहार : दरभंगा हाऊस के समस्याओं पर हस्ताक्षर अभियान जारी...

$
0
0
signature-for-darbhanga-house-pu
पटना (आर्यावर्त डेस्क) 09 अगस्त,पटना विश्वविद्यालय शताब्दी वर्ष पुरा कर चुका है लेकिन आज भी कई ऐसे डिपार्टमेंट हैं जहाँ शौचालय जैसी बूनियादी समस्याओं से छात्र लगातार जुझ  रहे हैं . यह समस्या दरभंगा हाऊस में  संचालित सभी विभागों का है. शताब्दी वर्ष पुरा करने वाले विश्वविद्यालय के  हिन्दी विभाग 2015 से लाईबरेरियन के  कमी के  कारण अपनी पुस्तकालय में  ताला जर चुका है. जबकी स्नातकोत्तर और शोद्ध का काम बीन पुस्तकालय संभव हीं नहीं है. 2012 से संचालित पत्रकारिता विभाग छह वर्ष बाद भी मीडिया लैब विहीन है जबकि पत्रकारिता विभाग पुरा का पुरा प्रयोगिक है. पत्रकारीता विभाग में मीडिया लैब ,दरभंगा हाऊस में  महिलाओं के  लिए अलग शौचालय कि मांग और मांग पुरा न होने तक वैकल्पिक व्यवस्था करवाने की  मांग के  साथ साथ 2015 से बंद परे हिन्दी विभाग के लाईबरेरी को खुलवाने की  मांग को लेकर आज मानविकी संकाय काउंसिलर अभिषेक राज द्वारा हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया . काउंसिल के  हिन्दी तथा पत्रकारिता विभाग में हस्ताक्षर करवा गया तथा बाकि बचे  उर्दु और अंग्रेज़ी विभाग समेत बंग्ला मैथिली , संस्कृत विभाग में  हस्ताक्षर करवा कर कल कुलपति को ज्ञापन सौंपा  हस्ताक्षर अभियान टीम में  रजनीश कुमार, राहुल राजा, शशि रंजन भी शामिल थे।

बिहार : एन.एस.यू.आई में है एकलौते गोडेन अन्तुनी ठाकुर

$
0
0
  • गिरजाघर के द्वार से निकल कर कांग्रेस के द्वार पहुंच गये हैं गोडेन, राजनैतिक में भविष्य तलाश रहे हैं

nsui-betiyaa-leader-antuni-thakur
बेतिया (आर्यावर्त डेस्क) ।बिहारी ईसाइयों का गढ़ रहा है बेतिया। बेतिया जिले के क्रिश्चियन क्वाटर्स में रहते हैं गोडेन अन्तुनी ठाकुर। पिता का है नाम अन्तुनी जोसेफ ठाकुर हैं। 3 भाई और 3 बहनों में सबसे छोटे हैं गोडेन। सभी    क्रिश्चियन क्वाटर्स में गिरजा घर के बगल में रहते हैं। 

कांग्रेस तो मेरे लिए धड़कन है 
प्राय: समझा जाता है कि ईसाई समुदाय कांग्रेस प्रेमी है। इसको साबित करने में लगे हैं स्वर्गीय अन्तुनी जोसेफ ठाकुर के छोटका बेटा गोडेन अन्तुनी ठाकुर। गोडेन कहते हैं कि कांग्रेस तो मेरे लिए धड़कन है।कांग्रेस की तरह जैसी तो कोई पाटी ही नहीं है। इस देश के लिये जितने भी लोग शहीद हुए हैं उनमें क्या कोई भी भाजपा के लोग शहीद हुए है? वे ही जवाब देते हैं जी नहीं। इसी लिए मुझे कांग्रेस से लगाव है। इस देश को हमलोग हिन्दुस्तान भी कहते हैं। वह नाम कांग्रेस ने  ही  दिया है। इस लिए लगाव है हमको कांग्रेस से। और क्या बोलू बहुत सारी बाते है  जो कि हमको अपने आप कांग्रेस की तरफ खींच कर ले जाता है।  

कांग्रेस में 2016 से हूँ
गोडेन 10+2 तक ही पढ़े हैं। 3 बहन और 3 भाइयों में सब से छोटे रहने वाले गोडेन कहते हैं कि अभी तक तो कोई आंदोलन मे भाग नहीं लिया हूँ।हां एक बार चुनाव लड़ा हूँ।पहली बार चुनाव लड़ा और बेतिया नगर परिषद में करारी हार मिली। इससे हिम्मत नहीं हारा।बहुत दूर बहुत दूर तक जाना है। सन् 2016 से हूँ कांग्रेस  में हूँ। केवल हूं नहीं मगर दिलो जान से हूँ।केवल दिलो जान से कांग्रेस के साथ ही दूंगा।अभी एन.एस.यू.आई.(नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन आॅफ इंडिया) के कोषाध्यक्ष पद पर हूँ। बहुत ही जल्दी ( यूथ कांग्रेस ) मे शपथ ग्रहण करने वाला हूँ ।आप सबो का आशीर्वाद और ऊपर वाले कि दुआ चाहिए ताकि अच्छे पद पर आसीन हो सके।

बिहार : नीतीश कुमार अविलंब ऐक्शन टेकेन रिपोर्ट पेश करें, वरना इस्तीफा दो

$
0
0
  • समाज कल्याण की आड़ में बच्चे-बच्चियों और महिलाओं का संस्थाबद्ध शोषण व आर्थिक भ्रष्टाचार.
  • नीतीश कुमार न केवल अवसरवादी राजनीति के पलटू राम बल्कि बिहार की बर्बादी के असली इंजीनियर.
  • बर्बर व संस्थाबद्ध अन्याय के खिलाफ छात्र-छात्राओं व न्यायपसंद नागरिकों से बड़े आंदोलन का आह्वान.
  • भाजपा बराबर की दोषी, बीजेपी शासित राज्यों में भी शेल्टर होम का यही हाल.
nitish-resign-demand-cpi-ml
पटना (आर्यावर्त डेस्क) 9 अगस्त, मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा का इस्तीफा और बालिका गृह के संचालक ब्रजेश ठाकुर सहित कुछ अन्य लोगों की गिरफ्तारी बेहद नाकाफी है. टीआईएसएस (टिस) की रिपोर्ट ने बेहद भयावह तस्वीर पेश की है. अब और भी भयावह रिपोर्टें मिल रहीं हैं जो साबित करती हैं कि भाजपा-जदयू राज्य में समाज कल्याण की आड़ में बच्चे-बच्चियों व महिलाओं के संस्थाबद्ध यौन शोषण-उत्पीड़न और बड़े स्तर पर आर्थिक भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया. मुजफ्फरपुर बालिका गृह में 2013 में 500 लड़कियां रजिस्टर्ड थीं लेकिन टीआईएसएस की रिपोर्ट में केवल 49 लड़कियां दिखलाई गईं. 28 मई को शिफ्टिंग के समय महज 44 लड़कियों की रिपोर्ट आई. बाकि 450 लड़कियों का क्या हुआ, इसकी कोई रिपोर्ट नहीं है. यदि सरकार ने इन लड़कियों का पुनर्वास कराया है, तो उसकी रिपोर्ट जारी करे. मुजफ्फरपुर बालिका गृह के अलावा टीआईएसएस की रिपोर्ट में पटना, मोतिहारी, भागलपुर, कैमूर, मंुगेर, गया आदि अल्पावास गृहों की बेहद दयनीय हालत को उजागर किया गया है. सरकारी व गैर सरकारी दत्तक ग्रहण एजेंसियां - नारी गुंजन-(पटना), आर वी सेक-मधुबनी, ज्ञान भारती-कैमूर के हालात बेहद खतरनाक बताए गए हैं. इसलिए इस मामले की संपूर्णता में और पूरी गंभीरता से जांच होनी चाहिए. 

सरकार टिस की रिपोर्ट पर अपनी पीठ यह कहकर थपथपा रही है कि सोशल आॅडिट का कार्य उसकी ही पहलकदमी पर हुई. सरकारी अधिकारी भी टिस की रिपोर्ट की विश्वसनीयता पर कोई शक नहीं खड़ा कर रहे हैं. तब सवाल यह है कि सरकार टिस की रिपोर्ट पर कार्रवाई क्या कर रही है? दरअसल कमिटियों की रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डालने का नीतीश सरकार का पुराना रिकार्ड रहा है. सत्ता में आते ही नीतीश कुमार की सरकार ने अमीरदास आयोग को ठीक उस वक्त भंग किया था जब वह अपनी रिपोर्ट सौंपने वाली थी. अपने ही द्वारा बनाए गए समान शिक्षा स्कूल प्रणाली और भूमि सुधार आयोग की सिफारिशों को नीतीश सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया. टिस की रिपोर्ट के साथ भी वह यही करना चाहती है. हमारी मांग है कि सरकार टिस की रिपोर्ट सार्वजनिक करे और अपनी कार्रवाई बताए. इसके पहले भी डीका बलात्कार कांड ने कस्तूरबा व अन्य छात्रावासों की बेहद दयनीय स्थिति को उजागर किया था. हाल के दिनों में सारण, गया आदि जगहों पर भी सामूहिक बलात्कार की संगीन घटनाएं घटित हुईं. ऐसा लगता है कि आज बिहार महिला उत्पीड़न का केंद्र बन गया है. नीतीश कुमार सरकारी प्रचार में बच्चों के इस्तेमाल में तनिक नहीं झिझकते लेकिन इन भयावह मसलों पर लंबे समय तक चुप्पी साधे रखते हैं.

सुशासन, विकास, महिला सशक्तीकरण, सामाजिक न्याय इत्यादि नीतीश कुमार के मुहावरे रहे हैं लेकिन पिछले 15 वर्षों में बिहार में एक नए किस्म का माफियातंत्र विकसित हुआ है जिसके तहत सरकारी संसाधनों की संस्थागत लूट व उत्पीड़न अनवरत जारी है. गैर सरकारी संगठनों को सरकार में भागीदार बनाने की नीतीश सरकार की नीतियों ने बालिका गृहों को सेक्स रैकेट व चाइल्ड एब्यूज का केदं्र बना दिया है. इन्हीं नीतियों ने सृजन घोटाले, मनरेगा लूट और जीविका-शिक्षा-शौचालय-दवा आदि घोटालों को जन्म दिया. मनोरमा देवी से लेकर ब्रजेश ठाकुर इसी नए माफियातंत्र की उपज हैं. एक तरफ माफियाओं की चांदी है तो दूसरी ओर शराबबंदी की आड़ में डेढ़ लाख से अधिक दलित-गरीबों को जेल में बंद कर दिया गया है. सरकार का  पाखंड आज पूरी तरह उजागर है. मानव संसाधन से लेकर आधारभूत संरचनाओं में व्यापत इस संस्थाबद्ध भ्रष्टाचार को आज साफ-साफ तौर पर देखा जा सकता है.  इस तरह विगत 15 वर्षों से बिहार में एक नेता-अफसर-माफिया गिरोह का ऐसा तंत्र विकसित हुआ है, जिसके अधीन संस्थाबद्ध यौन उत्पीड़न, घोटाला व दमन-उत्पीड़न का राज बदस्तूर जारी है. 2015 के जनादेश से तो नीतीश कुमार ने विश्वासघात किया ही अपने एजेंडों से भी पूरी तरह विश्वासघात किया है. नीतीश कुमार न केवल अवसरवादी राजनीति के पलटू राम हैं बल्कि बिहार के विनाश के असली इंजीनियर हैं. 

बिहार में इस संस्थाबद्ध भ्रष्टाचार, दमन-उत्पीड़न में भाजपा बराबर की भागीदार है. मुजफ्फरपुर में स्वाधार गृह योजना तो केंद्र सरकार के अधीन है, वहां से भी 11 महिलाएं विगत कई दिनों से गायब है. बीजेपी शासित राज्य उत्तरप्रदेश के देवरिया व अन्य राज्यों के भी शेल्टरों की ऐसी ही भयावह तस्वीर सामने आ रही है. कठुआ, उन्नाव आदि बलात्कार मामले में तो हमने देखा ही कि भाजपा व आरएसएस के लोग किस निर्लज्जता से बलात्कारियों के पक्ष में खड़े हुए. भाजपा के बेटी बचाओ के नारे की असलियत खुल चुकी है. भाजपा राज में महिलाएं बेहद असुरक्षित हैं. हम इस शोषण व दमन-उत्पीड़न के खिलाफ 2 अगस्त को वाम दलों द्वारा आहूत बिहार बंद की ऐतिहासिक सफलता पर बिहार की जनता को धन्यवाद देते हैं. यह उनके संघर्षों का ही नतीजा है कि आज इस विषय पर एक देशव्यापी प्रतिरोध उठ खड़ा हुआ है. हम बिहार के छात्र-छात्राओं व न्यायपसंद नागरिकों से इस संस्थाबद्ध अन्याय के खिलाफ एक बड़े आंदोलन के निर्माण का आह्वान करते हैं.  बिहार के मुख्यमंत्री से हमारी मांग है कि वे अविलंब टिस रिपोर्ट के आलोक में ऐक्शन टेकेन रिपोर्ट बिहार की जनता के समक्ष प्रस्तुत करें, वरना अपने पद से इस्तीफा दें.

बिहार : 9 अगस्त को देशव्यापी जेल-भरो कार्यक्रम के तहत हजारों किसानों की गिरफ्तारी

$
0
0
  • किसानों के कर्ज मुक्ति, फसलों को लाभकारी मूल्य देने और भूमि अधिग्रहण पर रोक लगाने आदि मांगों को लेकर

farmer-self-arrest-in-patna
पटना (आर्यावर्त डेस्क) 9 अगस्त, अखिल भारतीय किसान महासभा के महासचिव राजाराम सिंह ने बयान जारी करके कहा है कि साम्राज्यवाद विरोधी दिवस के अवसर पर आज 9 अगस्त को अखिल भारतीय किसान महासभा की ओर से देशव्यापी जेल भरो कार्यक्रम के तहत बिहार में हजारों बटाईदारों व किसानों ने गिरफ्तारी दी है. राष्टपति और प्रधानमंत्री को जिलाधिकारी और अनुमंडलाधिकारी के माध्यम से किसानों की मांगों का मांग पत्र दिया. मांग पत्र में बटाईदारों समेत सभी किसानों के संपूर्ण कर्जे से मुक्ति, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के आधार पर फसलों का लाभकारी मूल्य देने, गरीबों को बिना वैकल्पिक व्यवस्था के उजाड़ने पर रोक लगाने, बंद पड़े नलकूपों को चालू करने, सिंचाई का समुचित प्रबंध करने, किसानों की आत्महत्या पर रोक लगाओ, आवारा पशुओं से फसलों की सुरक्षा की गारंटी देना आदि पर रोक लगाने आदि मांगो को लेकर पूरे राज्य में राष्टव्यापी आह्वान पर हजारों किसानों ने गिरफ्तारी दी. उन्होंने कहा कि दरभंगा, दाउदनगर, हाजीपुर, पूर्णिया, बेगुसराय, पटना के मसौढ़ी और पालीगंज, अरवल, भभुआ, सीवान, मोतिहारी, बेतिया, समस्तीपुर, जमुई, नालंदा, हिलसा आदि स्थानों पर किसान महासभा के नेताओं ने गिरफ्तारी दी. मुख्य नेताओं में औरंगाबाद के दाउदनगर में किसान महासभा के महासचिव राजाराम सिंह, वैशाली में राज्य अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव, जहानाबाद में बिहार राज्य सचिव रामाधार सिंह, पूर्णिया में अविनाश पासवान व इसलामुद्दीन, सिवान में जयनाथ यादव, भोजपुर में विधायक सुदामा प्रसाद व चंद्रदीप सिंह, मसोढ़ी में उमेश सिंह व भगवान सिंह, हिलसा में मुनिलाल यादव, नवादा में किशोरी प्रसाद यादव, भागलपुर में विंदेश्वरी मंडल, दरभंगा में शिवन यादव, मोतिहारी में शंभू यादव आदि नेताओं के नेतृत्व में यह जेल भरो अभियान संगठित किया गया.

राजाराम सिंह ने कहा कि आज देश में कृषि संकट के कारण किसान आत्महत्याएं करने के लिए मजबूर हैं. मोदी राज में किसानों को छला गया. भाजपा की मोदी सरकार ने बटाईदारों सहित किसानों को न कर्ज मुक्त किया, न किसानों के फसलों का ड्योढ़ा मूल्य दिया. किसान लंबे समय से लड़ रहे हैं लेकिन केन्द्र व राज्य सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहे. उलटे कृषि योग्य जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है. किसानों को भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के अनुसार मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा है. बिहार सहित पूरे राज्य में सुखाड़ व बाढ़ की स्थिति है. आज के कार्यक्रम के जरिए हम एक बार फिर केंद्र सरकार को चेतावनी भेजते हैं. यदि वह हमारी मांगों पर अविलंब कार्रवाई नहीं करती तो हम और जोरदार आंदोलन करेंगे.

विचार : पत्रकारिता में ‘राजपूतवाद’ के प्रणेता हैं हरिवंश जी

$
0
0
hariwans-and-journalism
हरिबंस नारायण सिंह यानी हरिवंश। राज्‍यसभा के नवनिर्वाचित उपसभापति। अखबार के कार्यालय से राज्यसभा तक की यात्रा। निष्‍कटंक नहीं थी राह। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के ‘अंधसमर्थक’ होने का आरोप लगा। नीतीश कुमार के सत्‍ता संभालने के कुछ साल बाद से हर दूसरे साल राज्‍य सभा के लिए होने वाले चुनाव में जदयू से हरिवंश जी के टिकट मिलने की चर्चा होती थी, लेकिन बात उससे आगे नहीं बढ़ पाती थी। नीतीश का भाजपा से पिंड छूटा तो हरिवंश जी 2014 में राज्‍यसभा के लिए चुने गये। उपसभापति के रूप में उनका कार्यकाल 2020 तक होगा। वे नीतीश कुमार की कई यात्राओं के सहयात्री भी रहे। यात्रा की लाइव रिपोर्टिंग में आम जन की भावनाओं में नीतीश का ‘प्रतिबिंब’ दिखाने का पूरा प्रयास। उनकी रिपोर्टिंग कई बार राजनीतिक आकांक्षाओं की गवाह बनती भी दिखी।

हरिवंश जी से हमारी पहली मुलाकात 1996 में हुई थी, जब हम माखनलाल चतुर्वेदी राष्‍ट्रीय पत्रकारिता विश्‍वविद्यालय, भोपाल के स्नातक छात्र के रूप में प्रभात खबर रांची में इंटर्नशिप के लिए गये थे। मैट्रिक के बाद इंटर की पढ़ाई के लिए रांची चले गये। योगदा सत्‍संग कॉलेज, रांची कॉलेज से होते हुए हैदराबाद और भोपाल तक पहुंचे थे हम। भोपाल से प्रभात खबर आये थे। पहली मुलाकात में हमने चरण स्‍पर्श कर प्रणाम करना चाहा था तो उन्‍होंने इसके लिए मना कर दिया था। इसके बाद कई बार कार्यालय में लगातार मुलाकात होती रही। इंटर्नशिप के बाद हम वापस भोपाल चले गये। लेकिन बिहार से कट नहीं पाये थे। 2000 के अंत में हम वापस बिहार लौटे और बिहार के होकर रह गये।

इस दौरान हरिवंश जी और प्रभात खबर को करीब से देखने-समझने का मौका मिला। दो वर्ष प्रभात खबर की ‘दुकानदारी’ भी की। हरिवंश जी ने जब प्रभात खबर का नेतृत्‍व संभाला था, उस समय रांची एक्‍सप्रेस से उनका मुकाबला था। इसी दौर में 1991 में चंद्रशेखर के प्रधानमंत्री बनने के बाद हरिवंश जी पीएम के प्रेस सलाहकार बने। यह उनका पहला बड़ा परिचय था। इसका प्रशासनिक व राजनीतिक लाभ हरिवंशजी व प्रभात खबर को मिला। हालांकि प्रभात खबर को नयी ताकत और ऊर्जा देने में उनकी टीम भावना और झारखंड के मुद्दों की लंबी लड़ाई की बड़ी भूमिका रही। उन्‍होंने झारखंड को लेकर बड़ा आंदोलन खड़ा किया और आदिवासियों के मुद्दों को मजबूती से उठाया।

हरिवंश जी ने मीडिया के क्षेत्र में राजपूतों को काफी तरजीह दी। राजपूतवाद के प्रणेता बने। उन्‍होंने राजपूत युवाओं को काफी मौका दिया और आज विभिन्‍न मीडिया संस्‍थानों के शीर्ष पर बैठे राजपूत हरिवंश स्‍कूल के ही ‘प्रोडक्‍ट’ हैं। उन्‍होंने प्रभात खबर के विभिन्‍न संस्‍करणों के स्‍थानीय संपादक के तौर पर राजपूतों का प्राथमिकता दी। इसके साथ ही विभिन्‍न संस्‍करणों में नियुक्ति में भी राजपूत को प्राथमिकता मिलती रही। इसके साथ ही हरिवंश जी ने पिछड़ों को भी प्रभात खबर में मौका दिया। पिछड़ी जातियों में यादव, कुर्मी, कुशवाहा और बनिया 1990 के बाद तेजी से मीडिया में आने लगे थे। इसकी एक वजह मंडल आंदोलन के बाद उपजी सामाजिक चेतना थी। इस चेतना को भी हरिवंश जी ने मंच दिया। इसका श्रेय भी उन्‍हें ही जाता है।

हरिवंश जी एक प्रयोगधर्मी संपादक रहे हैं। नये-नये प्रयोग से उन्‍हें परहेज नहीं रहा। यही कारण है कि बिहार व झारखंड के बाजार में हिंदुस्‍तान, दैनिक जागरण व दैनिक भास्‍कर जैसे ‘बनियों’ का हरिवंश जी मुकाबला करते रहे और अपनी नयी पहचान के साथ डटे रहे। हालांकि इस मुकाबले में प्रभात खबर ने अपना नारा भी बदल दिया। अब नारा हो गया है- बिहार जागे ... देश आगे।

आज हरिवंश जी राज्‍यसभा के उपसभापति हैं। हरिवंश जी से जब भी मुलाकात होती है, वे हमारी किसी -न-किसी खबर की चर्चा जरूर करते हैं। हम उनकी ‘राजपूतवादी’ पत्रकारिता के घोर समर्थक रहे हैं। वजह साफ है कि कोई व्‍यक्ति जाति के नाम पर ही अपने समाज को लोगों के लिए बेहतर मौका, बेहतर संभावना सृजित कर रहा है तो इसमें गुनाह क्‍या है? संभावना है तो उसका विस्‍तार भी होगा और इस विस्‍तार का लाभ दूसरों को भी मिलेगा। इससे हम भी लाभान्वित रहे हैं। हम हरिवंश जी को नयी जिम्‍मेवारी के लिए बधाई देते हैं।




--वीरेंद्र यादव--

मधुबनी : जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के लिये नियमावली

$
0
0
district-sports-madhubani-guidelines
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 09,अगस्त 18,मधुबनी: कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार पटना के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में सहभागिता हेतु निम्नलिखित बिन्दुओं का अनुपालन किया जाना है। जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगित आयुवर्ग 17, कक्षा 06 एवं इससे ऊपर , दिनांक 24.08.2018 तथा आयुवर्ग 14, कक्षा 06 एवं इससे ऊपर , दिनांक 25.08.18 को समय 09.ः30 बजे पूर्वाह्न से उच्च विद्यालय पंडौल में जबकि खेल विधा फुटबाॅल/रग्बी (अण्डर-14, अण्डर-17, अण्डर-19) की प्रतियोगिता दिनांक 23.08.18 को मकसूदा खेल मैदान पंडौल/क्रिकेट अण्डर-17, दिनांक-04.09.18, क्रिकेट अण्डर-14, दिनांक 05.09.18 क्रिकेट अण्डर-19, दिनांक- 06.09.18 को ट्रायल उच्च विद्यालय पंडौल में आयोजित होगी। तथा उम्र की गणना दिनांक 31.12.18 से की जायेगी। जिला स्तरीय विद्यालय खेल में प्रतिभागी अपने कक्षा एवं आयु के अनुसार एक ही आयुवर्ग में एक खेेल विधा में भाग लेंगे। यदि दूसरे खेल विधा में भाग लेना चाहे तो उस खिलाड़ी को उसी आयु वर्ग में खेलना होगा, जिस आयुवर्ग में पहले खेल चुके है। तथा एथलेटिक्स खेल विधा में एक प्रतिभागी केवल तीन इवेनट्स में भाग ले सकते है। (100 मी0, 200 मी0, 400 मी0, 800 मी0, 1500 मी0, 3000 मी0, उॅची कूद, लम्बी कूद, गोला फेंक, चक्का फेक, भाला फेक,4ग100 मी0, रिले रेस, 4 ग 400 मी0, रिले रेस), जिला स्तर पर एथलेटिक्स खेल विधा की केवल अण्डर-19 आयुवर्ग की ही प्रतियोगिता होगी। एवं जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में विद्यालय से चयनित खिलाड़ी ही स्पर्धा में भाग लेंगे। सुब्रतो मुखर्जी फुटबाॅल (बालक 16, अण्डर-17, कक्षा 09-10 वी0 तक)/ फुटबाॅल (बालक 16, अण्डर-14, अण्डर-17, अण्डर-19)/कबड्डी (बालक/बालिका 10$10, अण्डर-14, अण्डर-17, अण्डर-19)/  बालीबाॅल (बालक/बालिका 09$09, अण्डर-14, अण्डर-17, अण्डर-19)/ बैडमिंटन(बालक/बालिका,4$4, अण्डर-14, अण्डर-17, अण्डर-19)/एथलेटिक्स (बालक/बालिका 10$10, अण्डर-19)/ क्रिकेट (बालक 16 अण्डर-14, अण्डर-17, अण्डर-19)/कुष्ती (बालक 8, अण्डर-14, अण्डर-17, अण्डर-19)/ हैण्डबाॅल (बालक/बालिका 8$8, अण्डर-14, अण्डर-17, अण्डर-19)/ बुषु (बालक/बालिका 8$8, अण्डर-17, अण्डर-19)/ कराटे (बालक/बालिका 6$6, अण्डर-14, अण्डर-17, अण्डर-19)/रग्बी (बालक/बालिका 8$8, अण्डर-14, अण्डर-17, अण्डर-19) खो-खो (बालक/बालिका 10$10 अण्डर-14, अण्डर-17)। सभी खिलाड़ियों का निबंध प्रपत्र, योग्यता प्रमाण पत्र, विगत वर्ष का अंक पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, उम्र प्रमाण पत्र, पूर्ण रूपेण प्रपत्र में भरकर विद्यालय प्रधान/प्रखंड षिक्षा, पदाधिकारी/षारीरिक षिक्षक के माध्यम से उपाधीक्षक, ष0षि0, समाहरणालय परिसर कमरा संख्या-38, मधुबनी दिनांक 19.08.18 तक जमा करना सुनिष्चित करेंगे। प्रत्येक विद्यालय अपने दल को पोषाक, ष्यात्रा व्यय, अल्पाहार की व्यवस्थाा विद्यालय क्रीड़ा मद/अन्यान्य मद से देय होगा। तथा सभी विद्यालय का अपना लिखित बैनर हेाना अति आवष्यक होगा। तथा जिला विद्यालय की सहभागिता जिला स्तरीय खेल में नहीं होगी, वहाॅ के प्रधानाध्यापक/षारीरिक षिक्षक जिम्मेवार माने जायेंगे।

बेगूसराय : अनुसेवक पद पर नियुक्ति के लिये समाहरणालय पर दो दिवसीय धरना।

$
0
0
dharna-begusarai
बेगूसराय (अरुण कुमार) आज दिनांक 09 अगस्त 2018 समय 11:00 बजे दिन से समाहर्ता महोदय के दक्षिणी द्वार उम्मीदवार संघ के द्वारा दो दिवसीय धरना रखा गया।धरना में सभी उम्मीदवार अनुसेवक चतुर्थ वर्गीय पद पर नियुक्ति करने के लिये बिहार सरकार के उच्चतम पदाधिकारी के द्वारा नियुक्ति हेतु जिला पदाधिकारी को आदेश दिया गया था।जिसका प्रपत्र संख्या-10/न्याय-5 (बेगूसराय) 10/2011-6665 दिनांक 15 जून 2011 को उप सचिव,बिहार सरकार,बिहार पटना एवं पत्र संख्या-10/न्याय-05 (बेगूसराय)10/2011- 4333 दिनांक 21 अप्रैल 2011 बिहार सरकार,  बिहार पटना के अवर सचिव के कारवाई करने के लिये निर्देशित किया गया था।दिनांक 25 नवम्बर 2011 को उम्मीदवार अनुसेवकों का पैनल 209 (दो सौ नौ)बनकर तैयार है फिर भी अभीतक उम्मीदवार अनुसेवकों का स्थाई नियुक्ति नहीं कि गई।सैकड़ों बार प्रधान सचिव बिहार,पटना आयुक्त प्रमंडल मुंगेर,जिला पदाधिकारी बेगूसराय को भी दे चुके हैं फिर भी इसपर उचित कारवाई नहीं हुई है,इसलिये पैनलगत सैकड़ों उम्मीदवारों ने नियुक्ति के लिये धरना के माध्यम से आक्रोश जाहिर किया है।जिसमें देवनारायण ठाकुर,जितेन्द्र कुमार,अभय कुमार सिन्हा,रामनन्दन शर्मा,रामखेलावन पासवान,केदार ठाकुर,अमेरिका देवी,सबुजा देवी,रामसागर मोची एवं अन्य उम्मीदवारों ने अपना-अपना विचार प्रकट किया।संगठन के वरीय उम्मीदवार रामछबीला पासवान एवं शंकर साह ने कहा,जबतक हम उम्मीदवारों को स्थाई नियुक्ति नहीं होती है तबतक अनवरत लड़ाई जारी रहेगी।रंजीत पासवान उम्मीदवार अनुसेवक संघ के जिला अध्यक्ष ने कहा कि उच्च न्यायालय,बिहार पटना के माननीय मुख्य न्यायाधीश महोदय के पारित आदेश एल•पी• वाद संख्या-1785/16 एवं 1283/17 के पारित का पालन जबतक नहीं होता है,लड़ाई अनवरत जारी रहेगी।इस लड़ाई में सभी संगठनों का समर्थन है।

बेगुसराय : चौथे दिन आमरण अनशन जारी

$
0
0
amran-anshan-begusaray
बेगुसराय (आर्यावर्त डेस्क) 09 अगस्त, दैनिक वेतन भोगी समाहरणालय आदि के कर्मचारियों आमरण अनशन पर बैठे चार दिन व्यतीत होने को हुए।समाहर्ता की ओर से कोई खोज खबर नहीं।अन्त में कर्मचारियों के द्वारा दिया गया यह आवेदन पत्र के माध्यम से आमरण अनशन पर बैठे कर्मचारियों की यह व्यथा।पूर्व 68 पैनल से 2008 में की गई बहाली में पाँच अनुसेवक को छोड़ दिया गया।जो राज्य व नाम बालेश्वर महतो अन्य के नाम से केश चल रहा था।जो माननीय उच्च न्यायालय पटना श्रीमान भी•एन•सिंह महोदय के आदेश को गुमराह कर और कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग पटना का पत्रांक-639 में कहा गया है,जो 11-12-1999 के पूर्व योग्यता वही होगी।जो अप-डेट को निर्धारित थी,इसी लेटर के आधार पर नियुक्ति की गई थी।2008 में जो धांधली और भ्रष्टाचार करवाने वाले सुदिर कुमार और पृथ्वीराज श्रीवास्तव और बालेश्वर महतो ये तीनों जिला के धांधली करवाए थे।जिसके कारण आज तक हम पाँचों उम्मीदवार अनुसेवक जो 2008 से ही न्याय और इंसाफ के लिये दरदर की ठोकरें खा रहा और भटक रहा हूँ।बाल-बच्चे सपरिवार माता पिता सहित भूखे-प्यासे तड़प रहे हैं,और समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर आज चौथा दिन अनशन पर डेट हुये हैं।(1)उमेश झा(2)रामनन्दन पासवान(3)चन्द्रशेखर सिंह(4)रामकृपाल महतो(5)सुरेश महतो जो 68 पैनल से छोड़े गये।जिलाधिकारी महोदय को ज्ञात हो कि जबतक हमलोगों को न्याय,इन्साफ,छीनी गई रोजी रोटी के लिये समायोजन नहीं होती है तबतक अनशन पर डटे रहूँगा।अंजाम चाहे जो भी हो,क्योंकि पांचवा,छठा,सप्तम वर्ग पास और हमसे जूनियर को नियुक्ति किया गया है।काफी सीट रहने के बावजूद भी हमारी नियुक्ति क्यों नहीं किया जा रहा है,हम पाँचों को अविलंब नियुक्त किया जाय।जबतक हमलोगों को नियुक्ति लेटर नहीं मिलता है तबतक अनशन पर डाटा ही रहूँगा।अगर इसपर भी ध्यानाकृष्ट नहीं हुआ टी हैम सपरिवार बाल-बच्चा,माता-पिता सहित सैमाण समाहर्ता महोदय के चौखट पर सपरिवार अनशन पर आ डटेंगे इसमे जो कुछ भी उतार चढ़ाव होगा उसका सारा जवाबदेही स्थापना शाखा से लेकर समाहर्ता महोदय होंगे।अब इस व्यथा रुपी आवेदन पर जिलाधिकारी क्या करेंगे ये तो वक्त ही बताएगा।नियुक्ति होगी या जीवन मुक्ति ये बाते तो अभी गर्भ में ही है।

दुमका: श्रावणी मेला के 13 वें दिन जलार्पण करने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या 1,07,720 रही

$
0
0
shravani-mela-basukinath
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) श्रावणी मेला के 13 वें दिन पर सायं 4 बजे तक फौजदारी बाबा बासुकीनाथ महादेव पर जलार्पण करने वाले श्रद्धालुओं की   कुल संख्या 1,07,720 रही। दर्शनार्थी 85, 415 व जलार्पण कांउटर से 22, 305 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। शीघ्र दर्शनम से 1, 505 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। गोलक से प्राप्त राशि 66, 575 रुपये रही। जलार्पण काउंटर से प्राप्त राशि 11, 215 रुपये रहे तथा अन्य स्त्रोत से प्राप्त राशि 3, 053 रही। चांदी का सिक्का 5 ग्राम का 3 व 10 ग्राम के चांदी के कुल 4 सिक्को की बिक्री हुई। चांदी का द्रव्य 92 ग्राम प्राप्त हुआ। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये विभिन्न चिकित्सा शिविरों में मेला के 13 वें दिन कुल 3, 126 श्रद्धालुओं का निःशुल्क चिकित्सा किया गया।  20 सय्या वाले वातानुकूलित टेन्ट अस्पताल बासुकिनाथ में 574, मुख्य प्रसासनिक शिविर में 767, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जरमुण्डी में 114, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तालझारी में 105, स्वास्थ्य शिविर सहारा में 83, राजस्व तहसील कचहरी बासुकिनाथ में 216, रेलवे स्टेशन बासुकिनाथ में  186, कांवरियां केम्प बोगली में 106, कांवरियां केम्प मोतीहारा में 85, कांवरियां केम्प सुखजोरा में 98, स्वास्थ्य उपकेन्द्र बासुकिनाथ में 173 व स्वास्थ्य शिविर सिंह द्वार मंे 598 लोगों का निःशुल्क चिकित्सा व्यवस्था करायी गई। मेडिकल मोबाईल यूनिट 21 रहा। 603 वैक्सिन भी दिये गये।

जिला प्रशासन द्वारा व्यापक व्यवस्था
श्रावणी मेला के 13 दिन पूरे हो चुके हैं। पूरे 1 माह तक चलने वाले इस मेले में अब तक लाखों लाख की संख्या में श्रद्धालु बाबा पर जलार्पण कर चुके है एवं निरंतर श्रद्धालुओं के आने का तांता लगा हुआ है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो वे सुगमता पूर्वक जलार्पण कर सकें इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक व्यवस्थाये की गयी हैं। श्रद्धालुओं के बासुकिनाथ आगमन होते ही उन्हें जिला प्रशासन की व्यवस्थाये दिखने लगती है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा से लेकर उनके स्वास्थ्य, आवासन आदि सभी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयारियां की गयी हैं। एक तरफ जहां श्रद्धालुओं के आवासन के लिए 1000 क्षमता वाले टेंट सिटी तथा सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा 5 निःशुल्क आवासन केंद्र का निर्माण किया है वहीं श्रद्धालुओ के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कई अस्थायी स्वास्थ्य केन्द्रे भी बनाये गए हैं। साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एनडीआरएफ की टीम शिवगंगा में उपस्थित है एवम कई बार एनडीआरएफ की टीम हर परिस्थिति में उपस्थित दिखाई देती है। कई बार श्रद्धालुओं की तबियत भी मेला क्षेत्र में खराब हो जाती है इस दौरान एनडीआरएफ की टीम पूरी तत्परता से अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित दिखाई देती है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठनाई न हो यही जिला प्रशासन का संकल्प है और इसे सार्थक करने के लिए सभी प्रतिनियुक्त पूरी तत्परता से कार्य कर रहे हैं।

बेगूसराय : उपसभापति चुने जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर।

$
0
0
happiness-for-harivansh
बेगूसराय (अरुण कुमार) आज दिनांक 09-08-2018 को छात्र जनता दल यूनाइटेड जिला कार्यालय में बधाई समारोह आयोजित किया गया । राजयसभा के उपसभापति पद के हुए उपचुनाव मे राज्यसभा सांसद हरिवंश नारायण सिंह के उपसभापति चुने जाने को लेकर कार्यकर्ताओं मे खुशी की लहर उमर पडी है । एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दी बधाई । बधाई समारोह के उपरांत छात्र जद यू के जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने कहा कि हरिवंश बाबू एक नामी पत्रकार रह चुके हैं । जिस प्रकार से गठबंधन दल के सांसद के द्वारा 125 समर्थन वोट देकर उन्हें राज्यसभा का उपसभापति चुना गया ये NDA के 2019  में मिलने वाली  एतिहासिक जीत की निशानी है । इन्होंने कांग्रेस के उपसभापति उम्मीदवार हरि प्रसाद को करारी शिकस्त दी है। वहां उपस्थित नगर अध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा कि हरिवंश नारायण सिंह जी की जीत NDA की जीत है। इन्हे जीत दिलाने के लिए जनता दल राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीतीश कुमार जी को काफी मेहनत करनी पडी । आज दिन क्रान्ति दिवस के रूप जाना जाता है। हरिवंश बाबू उतरप्रदेश के बलिया जिले से आते है। समारोह मे जिला महासचिव प्रीति कुमारी, नगर सचिव राहुल देवा, आकाश कुमार, प्रेम कुमार, राज कुमार, शिवानी कुमारी, वर्षा कुमारी, जितेन्द्र कुमार,दीपान्शु कुमार, आदित्य राज,  रौशनी कुमार सहित दर्जनो कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 09 अगस्त

$
0
0
जिले में अब तक 638.3 मि.मी. औसत वर्षा 

sehore map
जिले में आज 9 अगस्त 2018 की प्रात: 8 बजे तक पिछले चौबीस घन्टों में 12.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 638.3 मिलीमीटर औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 483 मिमी औसत वर्षा आंकी गई थी। अधीक्षक, भू अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में सीहोर में 13,   श्यामपुर में 20, आष्टा में 5, इछावर में 8, नसरुल्लागंज में 6, बुधनी में 22, रेहटी में 23 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 946.4, श्यामपुर में 595, आष्टा में 570 जावर में 467, इछावर में 676, नसरूल्लागंज में 409.2, बुधनी में 651 तथा रेहटी में 510.1 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इस अवधि में गत वर्ष सीहोर में 479, श्यामपुर में 456.5, आष्टा में 360, जावर में 363.2, इछावर में 500.2, नसरूल्लागंज में 535, बुधनी में 660 तथा रेहटी में 510.1 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी।

अमानक उर्वरक का विक्रय प्रतिबंधित

जांच में उर्वरक का नमूना अमानक पाए जाने पर उसके क्रय-विक्रय, भण्डारण और स्थानान्तरण को तत्काल प्रभाव से जिले में प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस सिलसिले में उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास पदेन अधिसूचित प्राधिकारी (उर्वरक) द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।  जारी आदेशानुसार खरीफ वर्ष 2018 में उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत अमित कृषि सेवा केन्द्र सीहोर से गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर एंड केमि. लिमि. द्वारा निर्मित उर्वरक NPK 12:32:16 का नमूना उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला इंदौर भेजा गया जिसके अमानक पाए जाने पर इसके क्रय-विक्रय, भण्डारण और स्थानान्तरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 09 अगस्त

$
0
0
सौम्या शर्मा इस बार सुविख्यात गायक सुखविन्दरसिंह के साथ बिखेरेंगी अपनी सिंगिंग का जादू 
  • स्टार प्लस टीवी शो दिल है हिन्दुस्तानी में 11-12 अगस्त शनिवार-रविवार को प्रसारण

vidisha saumyaविदिषा 9 अगस्त 2018/ लोकप्रिय चैनल स्टार प्लस पर जारी अंतर्राष्ट्रीय सिंगिंग रियलिटी शो ‘‘दिल है हिन्दुस्तानी‘‘ के अंतर्गत 11-12 अगस्त शनिवार-रविवार को रात्रि 8 बजे प्रसारित होने वाले शो में स्थानीय ट्रिनिटी काॅन्वेन्ट स्कूल की कक्षा 8 की होनहार छात्रा तथा सुप्रसिद्ध नन्हीं गायिका सौम्या शर्मा एक बार फिर अपनी चमत्कारी गायन का जादू बिखेरेंगी। इस बार वे सुविख्यात गायक तथा बाॅलीवुड में म्यूजिक के पाॅवर हाउस के रूप में सुविख्यात हस्ती सुखविन्दरसिंह के साथ गायन परफाॅर्म करेंगी। स्मरणीय है कि सौम्या इसके पूर्व सुप्रसिद्ध वरिष्ठ संगीतकार उदित नारायण तथा उनके गायक सुपुत्र आदित्य नारायण, मीकासिंह तथा कुमार सानु के साथ गायन कर स्पर्धा में उच्च स्तर पर चयनित हो चुकी हैं। अन्य गायन विभूतियों के साथ भी उनका गायन का यह क्रम अगस्त माह सहित आगे भी जारी रहेगा। इस शनिवार-रविवार को प्रसारित होने वाले एपिसोड्स में विदिषा के ट्रिनिटी काॅन्वेन्ट स्कूल के हजारों विद्यार्थी भी स्कूल के परिसर में एक साथ सौम्या के गायन पर झूमते, नाचते-गाते तथा जष्न मनाते दिखाई देंगे। उल्लेखनीय है कि विष्व भर के बड़े-बड़े दिग्गज सिंगरों को पीछे छोड़कर सौम्या ने टॉप-मोस्ट रैंक में अपना विषेष स्थान बनाया है। उसकी जन्मजात चमत्कारी विषिष्ट प्रतिभा तथा दर्षक जनता-जनार्दन से प्राप्त हो रहे आषीर्वाद से वह इस खास मुकाम पर पहुंची है। दिल है हिन्दुस्तानी शो के जज देष की सुप्रसिद्ध गायिका सुनिधि चैहान, सुविख्यात म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम दा तथा नम्बर 1 रैपर सिंगर बादषाह हैं। राघव तथा मुक्ति जैसी कलाधर्मी हस्तियां मंच की समन्वयक हैं। संगीत जगत की ये ही विभूतियां सौम्या की प्रतिभा का आंकलन कर रही हैं। इन्हीं विभूतियों ने सौम्या को गोल्डन डिष तथा ‘‘दिल‘‘ की अत्याकर्षक प्रतिकृति विजयवरण के स्वरूप अपने कर कमलों से प्रदान कीं हैं। 

विष्व स्तरीय स्पर्धा 
इस विष्व स्तरीय ओपन-टू-आॅल अर्थात् सभी आयु वर्ग के प्रतियोगियों के लिए एक साथ आयोजित स्पर्धा में विष्व के अनेक देषों के लाखों प्रतियोगियों ने भाग लिया, जिनके प्रारंभिक आॅडिषन्स उनके देषों में ही हुए और उनमें चयनित हजारों प्रतियोगियों में से मेघा आॅडिषन में अनंतिम चयन कर चयनित प्रतियोगियों को फाइनल मेघा आॅडिषन हेतु भारत बुलाया गया। इस प्रकार सौम्या ने ना केवल भारत, अपितु अन्य विभिन्न देषों के चयनित प्रतियोगियों के साथ भी कड़ी स्पर्धा कर उच्च स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल, नगर तथा प्रदेष-देष का नाम रोषन किया है।

स्वीप गतिविधियों पर मीडिया संवाद कार्यक्रम आज

निर्वाचन गतिविधियों को बढावा देने और सभी मतदाता अपने मतो का प्रयोग स्वेच्छा, निर्भीकता से करंे का संदेश मतदाताओं तक सुगमता से पहुंचाने के लिए स्वीप के माध्यम से क्रियान्वित गतिविधियों से अवगत कराने हेतु ततसंबंधी कार्यक्रम शुक्रवार दस अगस्त को एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह मीडियाकर्मियों से परिचर्चा करेंगे। उक्त आयोजन कलेक्टेªट के सभाकक्ष में आज शुक्रवार 10 अगस्त की प्रातः 11.30 बजे से शुरू होगा। उक्त मीडिया संवाद कार्यक्रम में जिले के सभी मीडियाबंधुओ से आग्रह किया गया है कि कार्यशाला में शामिल होकर स्वीप गतिविधियों को बढावा देने में सारगर्भित सुझावों से अवगत कराते हुए प्रचार प्रसार में योगदान दें।

कृषि स्थायी समिति की बैठक 16 को

जिला पंचायत की कृषि स्थायी समिति की सभापति श्रीमती गीता सिंह राजपूत की अध्यक्षता में 16 अगस्त को समिति की बैठक आयोजित की गई है। यह बैठक विदिशा नगर के बरईपुरा में स्थित पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग के उप संचालक कार्यालय में दोपहर 12 बजे से आयोजित की गई है। 
गत दिवस 50.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई

जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रों पर गुुरूवार को दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि आठ अगस्त को जिले में 50.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। जबकि जिले में अब तक 522.1 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। वही इस अवधि में पिछले वर्ष 542.4 मिमी औसत वर्षा हुई थी। जिले की सामान्य वर्षा 1075 मिमी है। गुरूवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा तदानुसार विदिशा में 64.4 मिमी, बासौदा में 52 मिमी, कुरवाई में 66.2 मिमी, सिरोंज एवं लटेरी मंे क्रमशः 25-25 मिमी, ग्यारसपुर में 66.5 मिमी, गुलाबगंज में 55 मिमी, नटेरन में 45 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

बालिका हिंसा रोकने की शपथ ली 

vidisha news
बालिका हिंसा रोकने हेतु जिले में विविध कार्यक्रमों का आयोजन सतत जारी है। विदिशा शहर के राजीवनगर में संचालित आंगनबाडी केन्द्र क्रमांक 77 के अंतर्गत जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और अंत में बालिका हिंसा रोकने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर आंगनबाडी केन्द्र की सुपरवाईजर समेत अन्य अमला भी मौजूद था।

बिजली संबंधी मुकदमे वापसी हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन 25 को प्रचार प्रसार हेतु दायित्व सौंपे गए

विदिशा जिले में 25 अगस्त को विशेष लोक अदालत आयोजित की जाएगी जिसमें मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना 2018 में पंजीकृत श्रमिकों तथा मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अंतर्गत पंजीकृत कर्मकारों के बिजली संबंधी मुकदमे वापिस लिए जाने संबंधी कार्यवाही की जाएगी। अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने ततसंबंध में समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों एवं जनपदों के सीईओ और निकायों के अधिकारियों को आदेश प्रेषित कर उन्हें निर्देश दिए है कि अपने-अपने कार्य क्षेत्रों की ग्राम पंचायतों, वार्डो में पंचायत सचिवों, वार्ड प्रभारियों एवं अन्य कर्मचारियों के माध्यम से उक्त योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित करें एवं पात्र हितग्राहियों को इस संबंध में जागरूक करें।  संबल योजना में पजीकृत श्रमिक एवं मध्यप्रदेश भवन अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल के पोर्टल पर पंजीकत कर्मकारों के विरूद्व विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 एवं 138 के अंतर्गत अनेक दाण्डिक प्रकरण विशेष न्यायालयों (विद्युत अधिनियम) में लंबित है। इन मामलों में कर्मकारों एवं हितग्राहियों को संबंधित न्यायालयीन कार्यवाहियों में उपस्थित रहना पड़ता है। साथ ही संबंधित न्यायालयों का भी अधिकांश समय व्यय होता है। ऊर्जा विभाग अंतर्गत सरल बिजली स्कीम में इन पंजीकृत श्रमिकों एवं कर्मकारों को घरेलू सयोजन पर अधिकतम दो सौ रूपए प्रति माह के बिजली बिल की सुविधा दी गई है जिसमें बिजली बिल की शेष राशि राज्य शासन द्वारा वहन की जा रही है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम 2018 में उक्त पंजीकृत श्रमिको एवं कर्मकारों के साथ बीपीएल उपभोक्ताओं को भी जून 2018 तक के घरेलू संयोजन पर बिजली बिल की समस्त बकाया राशि से माफी दी गई है। उपरोक्त समस्त तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए संबल योजना में पंजीकृत श्रमिकों तथा मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के पोर्टल पर पंजीकृत कर्मकार पर विद्युत अधिनियम की पूर्व उल्लेखित धाराओं के मामले वापिस लिए जाने हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन 25 अगस्त को किया गया है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 09 अगस्त

$
0
0
विश्व आदिवासी दिवस पर रेली निकाल कर दिया ज्ञापन

jhabua news
पारा-- विश्व आदिवासी दिवस पर आज पारा क्षेत्र के समस्त आदिवासी भाई बंधुओ ने धुमधाम से बालक हायर सेकेन्ड्री स्कुल परिसर पर मनाया। हजारो की संख्या मे कार्यक्रम मे पहुचे आदिवासी भाईयो बहनो ने परंपरागात वेशभुषा मे अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई व ढोल मांदल के साथ नाचते गाते हुए रेली निकालते हुवे बस स्टेण्ड पहुच कर पारा पुलिस चोकी प्रभारी रमेश कोली को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया। विश्व आदिवासी दिवस पर कार्यक्रम आयोजन समिति ने पारा नगर का साप्ताहीक हाट बाजार होने से अपना सम्पुर्ण कार्यक्रम बालक हायर सेकेन्ड्री स्कुल परिसर मे रखा। जहा पारा क्षेत्र के 25 से ज्यादा पंचायतो के 5 हजार के लगभग आदिवासी भाईयो बहनो ने अपनी परंपरागत वेशभुषा मे पहुचकर अपनी उपस्थिती दर्ज करवाई। कार्यक्रम मे क्षेत्र के समस्त सरपंच व तडवीयो का साफा बांध कर सम्मान किया साथ हाई स्कुल व हायर सेकेन्ड्री मे सर्वाधिक नम्बर लाने वाले बालक बालिकाओ का भी प्रतिक चिन्ह देकर सम्मान किया। कार्यक्रम मे क्षेत्र के सभी दिग्गज आदिवासी नेताओ ने एक मंच पर उपस्थित होकर अपनी व क्षेत्र कि 18 से ज्यादा मांगो के सर्मथन मे प्रदेश के राज्य पाल के नाम ज्ञापन पारा पुलिस चोकी प्रभारी रमेश कोली को सोपा। इससे पुर्व  कार्यक्रम मे आए हुए सभी आदिवासीयो को स्कुल परिसर मे उपस्थित जनता कां संबोधित किया। कार्यक्रम को लेकर विस्तृत प्रकाश डाला। समस्त बक्तओ ने उपस्थित जन समुदाय से अनुरोध किया कि वे किसी भ्ज्ञी प्रकार का नशा नही करे । डीजे व दहेज प्रथा जेसी सुस्कृति को छोडे । कार्यक्रम को लाल बहादुर शास्त्री कालंज दिल्ली से आए छात्रोने भी सभी को संबोधित किया। पश्चात सभी ढोल मांदल के साथ नाचते गाते हुए नगर प्रमुख मार्गो से होते हुए बस स्टेण्ड परिसर पहुचे जहा कालुसिह सोंलकी ने ज्ञापन का सार्वजनिक वाचन किया। सभी जगह रेली का स्वागत पुष्प वर्षा कर किया गया विशेष कर मुस्लीम सकल पंच द्वारा बस स्टेण्ड पर समस्त आदिवसी भाईयो का स्वगत किया गया। पेयजल व्यवस्थ पारा उपसरपंच दिपेश जेन मित्र मण्डल ने कि थी। पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबंद रखी व कही किसी प्रकार की घटना नही होने दी। इस अवसर पर विश्व आदिवासी आयोजन समिति पारा,आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन आकास, अजसक्स के समस्त कर्मचारी संवर्ग अजजा संघ,आदिवासी छात्र संगठन, आदिवासी एकता परिषद के समस्त सदस्य व बडी संख्या मे क्षेत्र के आदिवासी उपस्थित थे।

स्वर्गीय भूरिया झाबुआ की पहचान थे- शांतिलाल बिलवाल
  • भूरियाजी ने आदिवासी उत्थान के लिये कदम उठाये- निर्मला भूरिया
  • स्वर्गीय सांसद भूरिया की प्रतिमा एवं टंटिया मामा की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित की ।

jhabua news
झाबुआ ।  विश्व आदिवासी कल्याण दिवस के अवसर पर भाजपा विधायक सुश्री निर्मला भूरिया एवं शांतिलाल बिलवाल के नेतृत्व में मेघनगरनगर नाका स्थित स्वर्गीय सांसद दिलीपसिंह भूरिया की प्रतिमा पर सैकडो कार्यकर्ताओ ं एवं पदाधिकारियों के साथ माल्यार्पण करके उनका नमन किया गया । इस अवसर पर विश्व आदिवासी दिवस की सभी उपस्थितो को बधाइ्रया देते हुए सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा कि पूरातन संस्कृति के प्रतिक आदिवासी समाज के लोग हमेशा ही धैर्यशील, ईमानदार एवं सबकी मदद करने वाले रहे है। स्वर्गीय दिलीपसिंह भूरिया ने भी देश-प्रदेश के आदिवासियो ं को  संगठित करके उनके उत्थान एवं समाज में बराबरी का दर्जा दिलाने का काम आजीवन किया । आदिवासियों के मसिहा कहे जाने वाले दिलीपसिंह भूरिया एक जुझारू आदिवासी नेता रहे जिनके सिद्धांतों का हमे अनुसरण करना चाहिये । प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार ने आदिवासी कल्याण के लिये ढेरो योजनायें एवं कार्यक्रम बनाये है जिनका लाभ मिल रहा है। झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल ने भी संबोधित करते हुए स्वर्गीय भूरिया को श्रद्धाजलि देते हुए कहा कि श्री भूरियाजी आदिवासी समाज के एक कर्मठ नेता थे, पूरे देश में श्री भूरिया को एक दबंग आदिवासी नेता तथा समाज के उत्थान का प्रतिक माना जाता है। हमारे झाबुआ जिले की पहचान स्वर्गीय दिलीपसिंह भूरिया ही रहे है। श्री बिलवाल ने कहा किं समाज मे व्याप्त कुरूतियों को दूर करने के लिये तथा आदिवासी समाज को  अधिक से अधिक मुख्यधारा मे लाकर लाभान्वित कराने मे उनकी अहम भूमिका रही है । आदिवासी कल्याण की दिशा में उनकी छटवी, एवं पाचंवी अनुसूचि तथा पेसा कानून से आदिवासियोकं के उत्थान के नये आयाम मिले है । प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने भी श्री भूरिया का जिक्र करते हुए तथा उनके सुझावानुसार र्कइअ आदिवासी कल्याण की योजनायें प्रारंभ करके इस वर्ग के सर्वागिण विकास के लिये कदम उठाये है । स्वर्गीय भूरिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पाजंलि अर्पण करने के कार्यक्रम के अवसर पर पर्वतसिंह मकवाना, शरमा भूरिया, हरू भूरिया, राजू डामोर, बहादूर हटिला, मेजिया कटारा, वर्मा कटारा, भारत बामनिया, बबले सकलेचा, शैलेंन्द्र सोलंकी, श्यामा ताहेड, विजय नायर, बलवंत मेडास, धनसिंह बारिया, बंसती बारिया, लाला गुण्डिया, दिलीप नलवाया, विका वसुनिया, तानु डामर, मेगजी भाई सहित बडी संख्या में उपस्थित आदिवासी नेताओं ने पुष्पाजंलि अर्पित की इसके बाद वाहन रैली के रूप  में बस स्टेंड स्थित टंटिया मामा की प्रतिमा स्थल पर पहूंच कर सभी नेताओं ने विधायक शांतिलाल बिलवाल, एवं निर्मला भूरिया की अगुवाई मे माल्यार्पण  कर पुष्पाजंलि अर्पित की वहां से  वाहन रैली के रूप  में पैलेस गार्डन मे आयोजित प्रशासनिक कार्यक्रम में सहभागी हुए ।

समुचे आदिवासी अंचल मे धर्म का अलख जगा रहे महामण्डलेश्वर स्वामी प्रणवानंद सरस्वती जी

jhabua news
पिटोल । सावन के पवित्र माह में पिटोल सहित आस-पास के गांव में धर्म का अलख जगा रहे हैं वृंदावन धाम से पधारे अनंत विभूषित महामंडलेश्वर 1008 स्वामी प्रणवानंद सरस्वती जी के श्रीमुख से धर्म की गंगा बह रही है इसी तारतम्य में कल गुजरात के प्रसिद्ध आदिवासी संत शिरोमणि गंगाराम जी महाराज से मुलाकात कर आदिवासी बंधुओं के उत्थान एवं धर्म परिवर्तन को लेकर चर्चा की आदिवासी बंधुओं के परिवार जनों ने धर्म परिवर्तन  किया है उन्हें वापस घर वापसी कराने के लिए दोनों संत शिरोमणि ने एक साथ धर्म का प्रचार करने का बीड़ा उठाया इसके पश्चात स्वामी  प्रनवानदजी जी रोजाना 7 से 9 तारीख तक रात्रि 9ः00 से 11ः00 बजे तक स्थानीय राधा कृष्ण मंदिर में पिटोल में धर्म प्रेमी जनता को धार्मिक प्रवचन भजन कराते हैं एवं सनातन धर्म की रक्षा के संकल्प को दोहराते हैं स्वामी के श्री मुख से दुनिया में सबसे अच्छा धर्म हिंदू धर्म है जो कि सभी धर्मों वर्गों के लोगों का सम्मान करता है इसी कड़ी में रात्रि में मंदिर पर सत्संग के बाद स्वामी जी दिन भर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र मे आदिवासी बंधुओं के बीच जाकर धर्म के प्रति जागृति की बात करते हैं मैं अध्यात्म का ज्ञान देते हैं आज पीटोल से 10 किमी दूर घने जंगलों में  मोद नदी ओर  अनास नदी के संगम संगम स्थल पर एक ही चट्टान पर बनी माता टीटकी माता के मंदिर पर जाकर भगत समाज के लोगों के साथ धर्म के प्रति जागृति रहने के लिए बात कही उन्होंने अपने धर्म के साथ जीवन जीने की प्रेरणा दी  शासन-प्रशासन ध्यान दे तो यह स्थल झाबुआ जिले के  पर्यटन स्थलों में शुमार हो सकता है दोनों नदी के संगम पर स्थल पर बसे गांव टीटकी खेड़ा में माता के मंदिर तक जाने के लिए सुगम रास्ते की जरूरत है वहां नवरात्रि एवं  चेतीनवरात्रि पर झाबुआ गुजरात एवं राजस्थान के कई गांवों के श्रद्धालु पहुंचते हैं एवं अपनी मन्नत कामना पूरी होने पर माताजी के दर्शन के लिए आते हैं जिन्हें घने जंगलों के जाना पड़ता है अतः वहां पर विधायक शांतिलाल बिलवाल द्वारा कच्चा रोड तो बनाया था परंतु वह घनी झाड़ियों की वजह से वापस सकरा हो गया वहां पर चार पहिया वाहन जाने के लिए मुश्किल होती है माता जी के मंदिर के सामने की तरफ बिजली के पोल हैं और वहां माता जी के मंदिर पर बिजली की सुविधा नहीं है ग्रामीणों ने स्वामी जी के समक्ष यह मांग की कि आप विधायक प्रशासन से हमें बिजली मुहैया कराओ स्वामी जी ने वहां विशाल शिवलिंग की स्थापना का मंदिर बनाने का वादा किया इस वादे को स्वामी जी कार्य प्रारंभ वहां मंदिर का निर्माण शुरू करा देंगे परंतु समस्या यह है कि वहां सीमेंट सरिया निर्माण की सामग्री ले जाने हेतु रोड नहीं है शासन ध्यान दें तो तो आदिवासी बंधुओं की श्रद्धा का केंद्र टीटकी माता वह भी एक और भी एक पर्यटक क्षेत्र के रूप में नया आकार लेगा । इस कार्यक्रम का आयोजन काकरा दरा के सरपंचतान सिंह वसुनिया एवं भाजी डूंगरा नेगडिया  टीटकी खेड़ा काकरा द्वारा  छालकीयाआदि गांव के ग्रामीणों ने मिलकर किया था ।

आत्मा की जवाबदारी निभाना ज्यादा जरूरी है, संसार की जवाबदारी के बजाय-साध्वी प्रमोदयषाश्रीजी

झाबुआ । स्थानीय श्री बावन जिनालय में  गुरूवार को चातुर्मासिक प्रवेचन के दौरान साध्वी श्री प्रनीतप्रज्ञा श्री जी ने कहा कि हर श्रावक को दिन में कम से कम एक बार दिन भर किये गये पाप कार्य के लिये प्रायश्चित जरूर करना चाहिये जिससे कर्मो में हल्कापन आता है । साध्वीश्री ने कहा कि काउसग्ग 12 प्रकार के तप में से एक तपह ै । साध्वीश्री प्रमादयशाश्रीजी ने कहा कि व्यक्ति को सांसारिक कार्यो की जवाबदारी ज्यादा निभाने की बजाय आत्मा की जवाबदारी ज्यादा निभाना चाहिये । वर्तमान में मानव धर्म कार्य इसलिये नही कर पारहा है क्योकि वह सांसारिक  जवाबदारी निभाने में लगा हुआ है । साध्वीश्रीजी ने संसार का स्वरूप् समझने पर जोर देते हुए कहा कि संसार पर हमे खेद होगा तो ही सही भावनाओं पर चिंतन हो सकेगा । विवेक जागृत होगा तो आत्मिक सुख प्राप्त होने लगेगा । व्यक्ति प्रमाद करता है तो कर्मो का गाडा बंध होता है प्रमाद सबसे बडा आश्रव माना जाता हे । संसार मे व्यक्ति को अल्प परिग्रही बनना चाहिये । संसार के कार्य में आसक्ति कम होने से भला होगा । आज वर्धमान तप के पाये वाले तपस्वियों के 5 वी तडी व चत्तारी बट्ठ दस दोय तपस्या में तपस्वियों  के 10 उपवास प्रारंभ हुए । चातुर्मास के दौरान 753 आयंबिल तपस्या आराधकों ने की । लगभग 50 आयंबिल के तप प्रतिदिन तपस्वी कर रहे है । पूरे माह आयंबिल करवाने का लाभ धर्मचंद मेहता परिवार द्वारा लिया जारहा है । इस अवसर पर तपस्वियो ं को योगश बापू परिवार की ओर से चांदी के सिक्के भेट किये जाने की घोषणा भी की गई । श्री संघ  अध्यक्ष संजय मेहता उपाध्यक्ष बाबुलाल कोठारी, राजेन्द्र रूनवाल, प्रदीप कटिारिया, सुभाष कोठारी, मुकेश नाकोडा, राजेश मेहता, मुकेश लोढा, जितेन्द्र जैन, रिंकू रूनवाल, अंतिम जैन, उल्लास जैन,ने समस्त कार्यक्रमों में सहभागिता की ।

षिलान्यास पूजन सम्पन्न होगा

झाबुआ ।श्री आदिनाथ माणिभद्र पारमार्थिक ट्रस्ट देवझिरी द्वारा आदि जीन राजेन्द्र सूरि माणिभद्र वीर मंदिर का भूमि पूजन आगामी 16 अगस्त श्रावण शुक्ल छट को पूज्य आचार्य श्रीमद जयंतसेनसूरिश्वरजी मसा के सुशिष्य श्रीमद विजय नित्यसेनसूरीश्वरी जी मसा एवं आचार्य श्रीमद जयरत्नसूरीश्वरजी मसा के आशीर्वाद एवं दिव्य कृपा से संपन्न होगा ।ै वही दिनांक 24 अगस्त  श्रावण शुक्ल त्रयोदशी को  9 शिलान्यास पूजन  का दीव्य कार्यक्रम संपन्न होगा । इस अवसर पर विधि विधान से भूमि पूजन  अनील हरण लिमडी गुजरात द्वारा करवाया जावेगा । ट्रस्टी निर्मल मेहता, मनोहरलाल भंडारी ने श्रीसंघ के सभी श्रावकों से अपील की है कि शिलान्यास पूजन के पावन अवसर पर देविझरी तीर्थ पर पधार कर धर्म लाभ प्राप्त करें ।

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सहित विभिन्न कार्यक्रमों का गणेषोत्सव में होगा आयोजन
  • सार्वजनिक गणेष मंडल की प्रथम बैठक में आयोजनों को लेकर हुई चर्चा
  • आगामी बैठक 15 अगस्त को- बैठक में तय होगें कार्यक्रम एवं गठित होगी कार्यकारीणी

jhabua news
झाबुआ । सार्वजनिक गणेश मंडल राजवाडा चैक झाबुआ द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भव्याति भव्य पैमाने पर 84 वें गणेशोत्सव का आयोजन 13 सितम्बर गुरूवार से 23 सितम्बर रविवार तक मनाये जाने तथा कार्यक्रमों की रूप  रेखा तय करने के लिये श्री सत्यनारायण मंदिर पर गणेश मंडल के सदस्यों की प्रथम बैठक राजेन्द्र अग्निहौत्री की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक  में जानकारी देते हुए महा सचिव नानालाल कोठारी ने बताया कि इस वर्ष गणेशोत्सव में अभिनव एवं रचनात्मक,आध्यात्मिक, साहित्यिक एवं मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किये जाने पर बैठक में गहन विचार विमर्श किया गया । बैठक में बताया गया कि नगर के सबसे पूराने एवं ख्याति प्राप्त इस गणेश मंडल में ग्यारह दिवसीय आयोजन जनरूचि के अनुरूप आयोजित किये जाने का संकल्प लिया है वही गणेशोत्सव के दौरान ही अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन श्री बृजेन्द्र शर्मा चुन्नु भैया एवं सुरेशचन्द्र जैेन पप्पु भैया के मार्गदर्शन में आयोजित किया जावेगा । वही मनोरंजक कार्यक्रमों के अलावा प्रश्नमंच , स्थानीय कलाकारों की प्रतिभाओ ं की प्रस्तुतियो आदि के साथ ही विसर्जन समारोह के दिन चलित झांकियों के बारे में भी चर्चा की गईं बैठक में डा.के के त्रिवेदी, अजय रामावत, नीरजसिंह राठौर, मनीष व्यास, बालमुकुंदसिंह चैहान, रामेश्वर सोनी, हरि पटेल, रविराजसिंह राठौर,सौभाग्यसिंह चैहान, धर्मेन्द्र मालवीय, राजेन्द्र सोनी, जयेन्द्र बैरागी,दिव्येश राठौर, जितेन्द्र शाह, भागवत शुक्ला, जनार्दन शुक्ला,पार्षद नरेन्द्र संघवी, घनश्याम बैरागी,राजेश नागर, रितुराजसिंह राठौर, जैमिनी शुक्ल, यशवंत त्रिवेदी, सत्यनारायण शर्मा,सुरेन्द्र कांठी,लालसिंह चैहान, विजय पाण्डे,दीपक माहेश्वरी सहित बडी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे । बैठक में बताया गया कि  समिति की कार्यकारिणी तय किये जाने, तथा गणेशोत्सव के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के लिये आगामी 15 अगस्त बुधवार को सांयकाल 7-30 बजे से मंडल के सभी सदस्यों की विशेष बैठक पैलेस गार्डन झाबुआ पर आहूत की गई है जिसमें सभी सदस्यों एवं उपस्थित गणमान्यजनों के सुझाव आदि प्राप्त किये जाकर कार्यक्रम को अन्तिम रूप दिये जाने पर विचार विमर्श कर निर्णय लिया जावेगा । इस बैठक मे  महिला सदस्याओं से भी अनिवार्यरूप  से उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है । बैठक के अन्त में सार्वजनिक गणेश मंडल के सरंक्षक स्वर्गीय पुष्पकरण जी सोनी को दो मिनट का मौन रख कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई । कार्यक्रम के अन्त में आभार प्रदर्शन नीरजसिंह राठौर ने किया ।

पाडलवा, टिकडी मोती के वोटरो ने वीवीपैट और ईवीएम से वोट डालने की प्रक्रिया को समझा
         
झाबुआ । मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में पहली बार वीवीपैट वोटिंग मषीन का इस्तेमाल होगा। मतदान-प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिये मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट के संबंध में जानकारी देने के लिये जागरुकता वैन ने विधानसभा क्षेत्र झाबुआ के ग्राम पाडलवा, टिकडी मोती, भूतखेडी, बन, भूरीमाटी, आंबाकुंआ, दौतड एवं रानापुर (278 से 287) मे भ्रमण किया एवं ग्रामीणो को वोट डालने की प्रक्रिया से अवगत कराया। वैन मे उपस्थित अधिकारियो ने मतदाताओ को बताया कि इस बार ईवीएम के साथ साथ वीवीपैट मषीन भी मतदान के समय रहेगी, जिसमे से एक पर्ची 7 सेकण्ड के लिये मषीन की विन्डो पर दिखाई देगी, जिसे देखकर मतदाता यह जान पाएगा कि उसने जिस प्रत्याषी का बटन दबाया है उसी प्रत्याषी को उसका वोट मिला है या नही। ग्रामीणो ने स्वयं मषीन का बटन दबाकर देखा कि उनका वोट किसे मिला है।  मतदाता जागरूकता वैन में प्रचार प्रसार के लिये एलसीडी, ईवीएम मषीन और वीवीपैट मषीन रखकर विषेषज्ञो द्वारा मशीनों के बारे में जानकारी दी जा रही है। तथा प्रचार सामग्री भी वितरित की जा रही है। वैन में एलसीडी के माध्यम से लघु फिल्मे दिखाकर वीवीपैट और ईवीएम का प्रदर्शन करके मतदाताओ को वोट डालने की प्रक्रिया समझाई जा रही है।

स्वतंत्रता दिवस के लिये सभी विभागो को दायित्व सौंपे, 13 अगस्त को होगी अंतिम रिहर्सल
  • डीआरपी लाईन में होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह

 झाबुआ । स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त का समारोह पुलिस लाईन ग्राउण्ड झाबुआ में आयोजित किया जायेगा। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9 बजे  ध्वजारोहण किया जाएगा एवं परेड की सलामी ली जाएगी। प्रातः 9.02 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया जायेगा। प्रातः 9.22 बजे परेड द्वारा हर्ष फायर किया जाएगा एवं परेड द्वारा मार्च पास्ट, के बाद मुख्य अतिथि द्वारा परेड कमांडरो का परिचय प्राप्त किया जाएगा। स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों/लोकतंत्र सैनानियों के सम्मान के बाद पी.टी.प्रदर्षन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी एवं उसके बाद पुरस्कार वितरण किया जावेगा। स्वतंत्रता दिवस पर षासकीय कार्यालयो पर 14 एवं 15 अगस्त की रात्रि को विद्युत व्यवस्था की जाएगी। स्वतंत्रता दिवस पर षासकीय कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज को गरिमामय स्थिति में फहराया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस की तैयारियो के लिये अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त को प्रातः 9 बजे से डीआरपी लाइन मे होगी।

आदिवासी सम्मेलन मे 258 हितग्राहियो को बांटे गये वनाधिकार पट्टे
मुख्यमंत्री ने लाइव प्रसारण के माध्यम से किया हितग्राहियो को संबोधित
jhabua news
झाबुआ । झाबुआ जिले में स्थानीय पैलेस गार्डन, झाबुआ मे आज आदिवासी सम्मेलन आयोजित किया गया। आदिवासी सम्मेलन में 258 हितग्राहियो को वनाधिकार के पट्टे वितरित किये गये एवं अन्य विभागों के हितग्राहियों को भी सम्मेलन में हितलाभ का वितरण विधायक झाबुआ श्री षांतिलाल बिलवाल, विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, विधायक थांदला श्री कलसिंह भाबर की उपस्थिति मे जनप्रतिनिधियो द्वारा किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बडी संख्या मे हितग्राही उपस्थित थे। कार्यक्रम मे आये आमजनो ने धार मे आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के मुख्यमंत्री के संबोधन को लाइव प्रसारण के माध्यम से देखा एवं सुना। कार्यक्रम मे उपस्थित आमजन को संबोधित करते हुए झाबुआ श्री षांतिलाल बिलवाल, विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, विधायक थांदला श्री कलसिंह भाबर ने परंपरागत आदिवासी संस्कृति एवं आदिवसी समाज मे जन्मे महानायको की जानकारी दी।कार्यक्रम मे जिले के ऐसे विद्यार्थियो को भी सम्मानित किया गया जिन्होने प्रतियोगी परीक्षाओ को पास कर डाॅक्टर, इंजीनियर, एवं सिविल सेवाओ के क्षेत्र मे नौकरी पाई है।

आॅनलाइन पंजीयन कराकर उद्यानिकी विभाग की योजनाओं का लाभ उठायें
        
झाबुआ । उद्यानिकी विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिए कृषक एम.पी. आॅनलाइन के माध्यम से पंजीयन करा सकते है। सहायक संचालक उद्यानिकी ने बताया कि मध्यप्रदेष शासन के पोर्टल एमपीएफटीएस पर माह की 1, 2, 3, 11, 12, 13, 21, 22 अथवा 23 तारीख को एवं विषेष परिस्थितियों में संचालक के निर्देष पर माह की अन्य किसी भी दिनांक को योजनाओं के लक्ष्य प्रदाय किये जाते है। किसानो से अपील की कि वे इन दिनांको में एम.पी. आॅनलाइन या कियोस्क सेंटर या मोबाईल के माध्यम से पंजीयन कर लाॅगिन कर संबंधित योजनाओं में आवेदन कर सकते है।

संस्थागत प्राथमिकता के लिये 10 अगस्त तक ह¨गी काउंसलिंग
        
झाबुआ । प्रदेश में बी.ई/बी. आर्किटेक्चर/बी.डी. फार्मेसी पाठ्क्रम¨ं में संस्थागत प्राथमिकता सीट¨ं के लिए (पदेजपजनजपवदंस चतममितमदबम ेमंजे) काउंसलिंग 10 अगस्त, 2018 तक ह¨गी। काउंसलिंग उन संस्थाअ¨ं में आय¨जित ह¨गी, जिन्ह¨ंने इन सीट¨ं के लिये सहमति पत्र के साथ निर्धारित तिथि तक आवेदन किया है। संस्थागत प्राथमिकता सीट¨ं के अन्तर्गत एआईसीटीई द्वारा  स्वीकृत प्रवेश क्षमता के 10 प्रतिशत स्थान¨ं तक ही प्रवेश की कार्यवाही की जायेगी। इन सीट¨ं पर प्रवेश पश्चात संस्था द्वारा घ¨षित वार्षिक शिक्षण शुल्क ही लिया जायेगा। संस्थागत प्राथमिकता सीट¨ं के के लिये उपलब्ध संस्थान¨ं की सूची अ©र उनके द्वारा इन सीट¨ं पर प्रवेशित अभ्यर्थिय¨ं से लिये जाने वाला शिक्षण शुल्क तथा विस्तृत प्रक्रिया वेबसाइट पर उपलब्ध है।

जोसिंग को 4 लाख आर्थिक सहायता स्वीकृत

झाबुआ । जिले के मेघनगर तहसील के ग्राम आमलीयामाल में रहने वाली षांति पिता जोसिंग की पानी भरे गढ्ढे मे गिरकर डूबने से मृत्यु हो जाने पर मृतक षांति के वैध वारिस उसके पिता जोसिंग पिता कमजी, निवासी आमलीयामाल को रूपयें 4 लाख की आर्थिक सहायता राशि एसीडीएम मेघनगर द्वारा स्वीकृत की गई है। स्वीकृत राशि मृतक के वैध वारिस जोसिंग निवासी आमलीयामाल को बैंक मे खाते में ई-पेमेन्ट द्वारा भूगतान की जाएगी।

सीईओ जिला पंचायत ने उपयंत्री रविन्द्र रावत की एक वेतन वृद्धि रोकी
         
झाबुआ । श्री रविन्द्र रावत उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग झाबुआ द्वारा सौपे गये सेक्टर मे विभिन्न योजनाओ के क्रियान्वयन मे उदासीनता तथा अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के कृत्य के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 13 जुलाई 2018 तक प्रत्युत्तर प्रस्तुत करने का समय दिया था। श्री रावत द्वारा प्रस्तुत प्रत्युत्तर असंतोषजनक होने से षासकीय योजनाओ के क्रियान्वयन मे लापरवाही तथा अपने कर्तव्य के प्रति उदासीनता बरतने के फलस्वरूप श्री रविन्द्र रावत उपयंत्री की एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से सीईओ जिला पंचायत ने रोक दी है।

हैप्पीनेस कार्यशाला 10 अगस्त क¨
         
झाबुआ । राज्य आनंद संस्थान द्वारा 10 अगस्त क¨ हैप्पीनेस कार्यशाला की जा रही है। यह कार्यशाला भ¨पाल के माध्यमिक शिक्षा मंडल परिसर स्थित राज्य आनंद संस्थान में ही ह¨गी। कार्यशाला के लिये शासकीय अ©र अशासकीय व्यक्ति 10 अगस्त तक अपना पंजीयन करवा सकते है। कुल 30 सीट में से अभी 11 सीट उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिये संस्थान की वेबसाइट  पर संपर्क किया जा सकता है।

मधुबनी : सेल्सटेक्स के छापा में चार वाहन जप्त

$
0
0
vhacle-seized-by-sels-tax
जयनगर/मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 09 अगस्त  : सेल्सटेक्स के अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने जयनगर में छापेमारी कर कागजातों के अनिमियतता मामले में माल लदे तीन चार चक्के वाहन को पकड़ा. जिसे जांच के लिए थाने में रखा गया है. अधिकारी अन्य जगहों पर छापेमारी कर रही है. जिससे गलत कागजातों के सहारे कार्य कर रहे व्यवसायियों में हड़कम्प है. वहीं वाणिज्य अधिकारी ने बताया कि जप्त सामानों की जांच की जारी है.

मधुबनी : जनकपुर-जयनगर रेल लाइन पर रेल इंजन का ट्रायल रन

$
0
0
trial-run-by-jaynagar-janakpur-rail
जयनगर/मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 09 अगस्त,  : भारत-नेपाल दो देशों के बीच व्यापारिक सामरिक एवं बेटी रोटी जैसे संबंध को मजबूती प्रदान करने के लिए सन् सितम्बर 2007 ई. में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने जयनगर-दरभंगा बड़ी रेल लाइन उद्घाटन समारोह के मौके पर जयनगर रेलवे स्टेशन से जयनगर जनकपुर बदीर्बांस नेपाल नई बड़ी रेल लाइन निर्माण कार्य का घोषणा किया था. वर्ष 2010 ई. में नई रेल परियोजना के लिए भारत व नेपाल के बीच समझौता हुआ एवं वर्ष 2011 में वर्षाे पूर्व से चल रही नैरो गेज रेल परिचालन को बंद कर जयनगर-जनकपुर, बदीर्बांस तक 69 किलोमीटर निर्माण कार्य का जिम्मा भारत सरकार ने एरकॉन इंटरनेशनल कम्पनी को तब 548 करोड़ रुपये से सौंपा. एवं निर्माण कार्य अवधि वर्ष 2014 ई0 तक पूरा करना था, लेकिन राशि के आभाव व नेपाल में मधेश आंदोलन के कारण निर्माण कार्यों में काफि विलंब हुआ. जिससे दोनों देशों के आम लोगों पर इस का प्रतिकूल असर देखने को मिला. आपको बता दें कि विगत माह नेपाल के जनकपुर में एक कार्यक्रम के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयनगर,जनकपुर, कुर्था, नेपाल नई बड़ी रेल लाइन का परिचालन इस साल के अंत तक होने की बात कही थी.

मधुबनी : भारत बंद के समर्थन में मधवापुर में सड़क पर उतरे युवा

$
0
0

मधवापुर(मधुबनी)। प्रखंड क्षेत्र में एससी एसटी एक्ट में जारी अध्यादेश के खिलाफ आहूत भारत बंद का मिलाजुला असर रहा। गुरुवार को बंद को लेकर सड़कों पर आवाजाही काफी कम रही वहीँ बाजार में उतनी चहल पहल नहीं दिखी। बंद के कारण स्थानीय बस स्टैंड से लंबी दूरियों की बसों के नहीं खुलने के कारण यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। हालाँकि बीच बीच में छोटी गाड़ियों का परिचालन हो रहा था जिससे लोग अपने गंतव्य को पहुँच सके। वहीँ इस राष्ट्रव्यापी बंद के समर्थन में सवर्ण युवाओं ने मधवापुर में पेट्रोल पंप के नजदीक मुख्य सड़क को जाम कर विरोध जताया. नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारी युवा अध्यादेश को वापस लिए जाने की मांग कर रहे थे. विरोध के बाद युवाओं की बैठक आयोजित हुई जिसमें समय सीमा तय कर सामान्य वर्ग का एक मंच गठित करने पर सहमति बनी. इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए गोविन्द सत्यम झा ने आरक्षण के जाति पर आधारित होने के बजाय गरीबी के आधार पर मिलने की बात कही. वहीँ बैठक की अध्यक्षता करते हुए विकास झा ने कहा कि केवल चार श्रेणियों के आधार पर आरक्षण दिए जाने की बात कही. पहला हर गरीब को, दूसरा हर दिव्यांग को, तीसरा हर अनाथ को एवं चौंथा देश के लिए शहीद होनेवाले हर जवान के आश्रितों को ही आरक्षण देने की मांग की. जबकि सुमित चौधरी ने सामान्य वर्ग के लोगों की उपेक्षा जारी रहने पर चिंता व्यक्त करते हुए इस पीढ़ी को सामान्य वर्ग के नौकरीपेशा लोगों की अंतिम पीढ़ी की संज्ञा दी. उन्होंने भविष्य में सामान्य वर्ग के लोगों को विदेशों में गुलामी करने व उस दौर में ब्रेन-ड्रेन की समस्या के विकराल रूप धारण करने की बात कही। प्रदर्शन में राहुल मिश्र, रुपेश झा, दुर्गानंद झा, रामेन्द्र झा अंतु, आशुतोष रंजन निखिल, नितेश झा, आशुतोष झा, अंकित चौधरी, आयुष मिश्र, रौशन झा, सोनू झा, अभिषेक झा, मोनू झा, दीपक मिश्र, पिंटू मिश्र सहित दर्जनों युवा शामिल थे।

मधुबनी बालिका गुह से भागी लड़की मामले में शोभा देवी की हुई है गिरफ्तारी

$
0
0
shobha-devi-arrest-in-madhubani-sheltor-home-case
मधूबनी (आर्यावर्त डेस्क) 09 अगस्त, मुजफ्फरपुर बालिका सुधार गृह कांड में फरार चल रही गृह रक्षिका शोभा देवी की गिरफ्तारी हुई है। शोभा देवी को मधुबनी पुलिस ने जिले के सकरी से गिरफ्तार किया है। मुजफ्फरपुर कांड सामने आने के बाद से शोभा देवी लगातार फरार चल रही थी।

रिश्तेदार के यहां छिपी थी शोभा देवी
लंबे वक्त से फरार चल रही शोभा देवी मधुबनी में अपने एक रिश्तेदार के यहां छिपी हुई थी। शोभा देवी मूल रूप से मधुबनी जिले के लखनौर थाना स्थित गंगापुर गांव की रहने वाली हैं। मुजफ्फरपुर कांड में शोभा देवी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है। शोभा देवी की गिरफ्तारी के बाद ब्रजेश ठाकुर के कई राज खुलेंगे। मधुबनी पुलिस ने इस बात के संकेत दिए हैं कि शोभा देवी पूरे नेटवर्क में अहम कड़ी के तौर पर काम कर रही थी और उस के बयानों से जांच को नई दिशा मिलेगी।
Viewing all 74210 articles
Browse latest View live




Latest Images