Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

हरियाली की तीज बदल सकती है खुशहाली की तस्वीर हरियाली तीज पर किया पौधा रोपण

$
0
0
पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज के सान्निध्य में वीरपुर में किया वृक्षारोपण, हरियाली तीज पर पृथ्वी को हरा-भरा करने का दिया संदेश, पेड़ों में है मानव जीवन का अस्तित्व-पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वतीजी
hariyaali-teej-chidaanand-sarswati
ऋषिकेश, 13 अगस्त। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज के पावन सान्निध्य में विश्व के अनेक देशों से आये युवाओं ने वीरपुर में हरियाली तीज के अवसर पर वृक्षारोपण कर धरती के दामन को हरियालीयुक्त करने का संदेश दिया।  हरियाली तीज सावन माह के शुक्लपक्ष की तृतीय को मनाया जाता है इस दिन महिलायें श्रृंगार कर माँ पार्वती और भगवान शंकर की पूजा अर्चना कर समृद्धि की कामना करती है। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने हरियाली तीज पर पौधे लगाकर  धरती का श्रृंगार करने का संदेश दिया। सावन माह हमें प्रकृति जुड़ने का पर्यावरण के प्रति समर्पण की शिक्षा देता है। स्वामी जी ने कहा कि प्रकृति के साथ अपना रिश्ता बना कर रखे क्योकि जिस दिन प्रकृति ने हमसे रिश्ता तोड दिया तो कोई भी जीवित नहीं रह सकता। उन्होने कहा कि जब तक प्रकृति में संतुलन बना है तब तक ही मानव जीवन संतुलित रह सकता है अब हमारे हाथों में है कि हम पृथ्वी को एक सजीव ग्रह बनाये या निर्जन ग्रह? स्वामी जी ने कहा कि पेड़ों में हमारे जीवन का अस्तित्व समहित है और पेड़ प्रकृति की देन है। पौधों, मनुष्य के लिये अमूल्य धरोहर है हमारा छोटा सा कदम इस अमूल्य धरोहर को सुरक्षित रख सकता है आईये मिलकर वृक्षारोपण करे। साध्वी भगवती सरस्वती जी ने कहा कि तीज-त्योहारों पर धार्मिक आस्था के साथ थोड़ी फ्रिक पर्यावरण संरक्षण की भी करे तो निश्चित रूप से प्रदूषण के कारण बढ़ती बीमारियों को कम किया जा सकता है।  श्री शिव खेमका जी ने कहा कि जीवन की पाठशाला में हमने आज सीखा की किस प्रकार प्रत्येक पर्व और अवसर को प्रकृति को समर्पित कर एक नया अध्याय लिखा जा सकता है। उन्होने कहा कि अगर हम प्रत्येक पर्व और जन्मदिवस एक एक भी पौधा लगाते रहे तो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान होगा।  विश्व के अनेक देेशों से आये युवा प्रतिनिधि एवं परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों को वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प कराया। इस अवसर पर दरगाह शरीफ से पधारे हाजी सैय्यद सलमान चिस्ती साहब, चेयरमैन चिस्ती फाउण्डेशन, उर्वशी खेमका, गायत्री, भवानी, नन्दिनी, अमित, आचार्य संदीप शास्त्री, आचार्य दीपक शर्मा, परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमार एवं अन्य युवा प्रतिनिधियों ने मिलकर वृक्षारोपण किया और प्रकृति के लिये मिलकर कार्य करने का संकल्प कराया

बेगूसराय : विहिप के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री श्री मिलिन्द परांडे का बेगूसराय में भव्य स्वागत।

$
0
0
vhp-leader-welcome-in-begusaray
बेगूसराय (आर्यावर्त डेस्क) 13 अगस्त , विहिप अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिन्द परांडे नौगछिया उत्तर बिहार के बैठक बैठक से वापसी के क्रम में,बेगूसराय स्वामी विवेकानन्द चौक स्थित होटल जेम्स के परिसर में जिले के सैकड़ों प्रबुद्ध नागरिकों से घण्टों भेंटवार्ता  में तल्लीन रहे।श्री परांडे ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत में रह रहे बांग्लादेशी एयर रोहिंग्या मुसलमान घुसपैठियों को निकालने और भारत में रह रहे बांग्लादेशी व पाकिस्तान से प्रताड़ित होकर आये हिन्दू शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देनेऔर देश में गो-रक्षा के साथ साथ संवर्धन मंत्रालय बनाने की मांग इसबार केन्द्र की बैठक में पास हुआ।अभी देश भर के सांसदों को ये मांग पत्र सौंपा गया।उन्होंने कहा की भारत मे रह रहे पाकिस्तानी या बांग्लादेशी हिन्दू ,कोई घुसपैठिया नहीं बल्कि वहाँ से प्रताड़ित होकर आया देश में शरणार्थी है,हमारा अपना है।उन्होंने प्रबुद्ध लोगों को विहिप से जुड़ने का आह्वान किया,उन्होंने कहा कि देश के छः राज्यों में हिन्दू अल्पसंख्यक हो गया है जो चिंता का विषय है।देशभर में विहिप के चल रहे 62 हजार सेवा कार्यों के बारे में सविस्तार से बताया।मौके पर (IMA) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष,जिले के प्रतिष्ठित सर्जन डॉ कांति मोहन ने कहा कि इस महीने रिटायरमेन्ट के बाद मैं अपना पूर्ण जीवन विहिप को दूँगा।कांति मोहन जी के अलावा जिले के अन्य कई गणमान्य बुद्धिजीवियों ने प्रत्यक्ष तौर पर जुड़ने की इच्छा जताई।मौके पर विहिप प्रान्तीय अध्यक्ष कृष्णदेव झा,जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह,प्रान्त मठमन्दिर प्रमुख रामशंकर कश्यप,जिला संयोजक राजकुमार साह,रामनरेश,  शशांक के अलावा बुद्शीजीवी वरिष्ठ अधिवक्ता विजय महाराज,अधिवक्ता सुदर्शन,ऋषिकेश,ख्याति प्राप्त सर्जन डॉ शैलेन्द्र लाल,डॉ बलबन,भारद्वाज गुरुकुल के प्राचार्य शिवप्रकाश भारद्वाज,फ़िल्म निर्माता दिनकर भारद्वाज,वरिष्ठ भाजपा नेता मिथलेश जी,वनवासी कल्याण व भाजपा की जिला उपाध्यक्ष उषा रानी,प्रोफेसर आशा सिन्हा सहित पूर्व बैंक मैनेजर अशोक सिन्हा आदि कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुये।मंच संचालन बजरंग दल विभाग संयोजक शुभम भारद्वाज ने किया।मिलिन्द जी का काफिला जिला में प्रवेश करते ही साहेबपुर कामाल,बलिया,रमजानपुर आदि स्थानों में भारी संख्याओं में कार्यकर्ताओं ने फूल,माला एवं भगवा अंगवस्त्र से अंतरराष्ट्रीय महामंत्री का स्वागत किया।

बिहार : लकवाग्रस्त जोसेफ पीटर की सुधि लेने राजन क्लेमेंट साह पहुंचे

$
0
0
सोशल मीडिया खबर में छपने के बाद सुशील लोबो ने कहा है कि अपने पल्ली परिषद के पार्षद को आवेदन दें, चंदा संग्रह करने पर भी बल दिया 
bihar map
पटना: गैर सरकारी संस्था है संत जेवियर स्कूल.उसी तरह 'येसु समाज'भी है.इसी येसु समाज के प्रोविंशियल हाऊस में कार्यरत थे पीटर डेविड.यहां के हेड कुक थे. रिटायरमेंट के बाद कुछ राशि मिली होगी.पेंशन का प्रावधान नहीं था.सो पेंशन मिला नही और टेंशन में जिंदगी काट ली. किसी तरह से पीटर डेविड ने तिनका जोड़ जोड़कर घर बनाया.पॉश ऐरिया फेयर फील्ड कॉलोनी में घर बना.बाल बच्चा रहने लगे. बाबूजी के निधन के बाद घर में बंटवारा हुआ. वह स्वाभाविक ही है.तब क्या हुआ गरीबी और लाचारी ने एक-एक कर दो भाइयों का मकान बिकवा दिया.  इस समय मकान बेचकर बालूपर जोसेफ पीटर रहते हैं. स्टेट बैंक कॉलोनी की चहारदीवारी से सटे बीस बांस की दूरी पर पवन जी के मकान में किराया पर रहते हैं.छोटकी बेटी केयर कर रही हैं. तीन साल से जोसेफ लकवाग्रस्त है.पल्ली पुरोहित और संत विंसेंट डी पौल सोसायटी के सदस्यों को भनक तक नहीं मिलती है. शुक्रगुजार  है कि क्रिश्चियन कम्युनिटी फोरम को, जो विपरित परिस्थियों में धमकी सहकर ईसाई जनता की आवाज बुलंद कर पा रहा है.जी जोसेफ पीटर भी मिशनरी हॉस्पीटल की लापरवाही से पत्नी खोया है.छोटे बच्चों को मां-बाप का प्यार देते देते जवानी में बुढ़ा हो गया.हां सिस्टर आन डिसूजा रहती तो जरूर पिघलकर कुछ करती.इस समय कोई जोसेफ पीटर की सुधि लेने वाला नहीं हैं.संपर्क न. है 97710 84254.

इधर सुशील लोबो ने कहा है कि हमारे  ईसाई समुदाय व बुध्दिजीवी लोग सदैव ईसाई धर्म के संस्था, संगठन और मिशनरी पर निर्भर होने की  दुहाई देते हैं.उस क्षेत्र के पैरिश  काउंसिल और अन्य सदस्य को  अपना आवेदन पत्र जल्द से जल्द दे .  आगे कहा है कि मेरे  दोस्त  ऐसे गरीबों  के लिए हम सभी मिलकर  एक सशक्त फंड  बनाने की अवश्यकता है. बशर्ते कि इसमे  हर समुदाय के ईसाई गण  निस्वार्थ  होकर सहयोग  दें और मिल कर आगे  बढ़ाते जाये. कुर्जी पल्ली में अनेकों बार सोशल कॉज के लिए चंदा संग्रह हुआ.इसके बाद पता ही नहीं चला. जिसके पास जमा होता है कुंडली मारकर बैठ जाता है.  कथनी और करनी में फर्क नहीं है.जो कार्य करने को राजन साह कहते हैं उसे पूरा करते हैं. लकवाग्रसित जोसेफ पीटर के घर खोजकर मुलाकात किए. 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 12 अगस्त

$
0
0
कलेक्टर की उपस्थिति में हुआ स्वतंत्रता दिवस मुख्य कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास
sehore news
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2018 को होने वाले मुख्य आयोजन से पूर्व स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड पर कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास किया गया। कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े की उपस्थिति में किए गए पूर्वाभ्यास में सर्वप्रथम अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया गया। इसके बाद संदेश वाचन कर गुब्बारे छोड़े गए तत्पश्चात हर्ष फायर एवं राष्ट्रगान की ध्सुन बजाई गई। रक्षित निरीक्षक के नेतृत्व में किए गए मार्चपास्ट में मुख्य अतिथि द्वारा सलामी ली गई। इसके बाद प्लाटून कमाण्डरों से परिचय और अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास हुआ। कलेक्टर ने संतुष्टि व्यक्त कर आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम श्री विनोद चतुर्वेदी, सीईओ जिला पंचायत श्री अरुण विश्वकर्मा, एएसपी श्री समीर यादव सहित अन्य शासकीय सेवक उपस्थित थे।

आज मनाया जाएगा शहीद सम्मान दिवस, शहीदों के परिजनों का होगा सम्मान

म.प्र.शासन के निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व 14 अगस्त को शहीद सम्मान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उक्त निर्देशानुसार जिला मुख्यालय स्थित एमएलबी स्कूल में शहीद ओमप्रकाश मरदानिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं शहीद की पत्नि कोमल मरदानिया का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं शासकीय अधिकारियों की उपस्थिति में किया जाएगा। इसके साथ ही पुलिस विभाग के दो शहीद हुए आरक्षक श्री विरेन्द्र त्रिपाठी ओर प्रधान आरक्षक श्री विक्रम सिंह वर्मा के परिवारों का सम्मान किया जाएगा। बुधनी में भी मेजर स्व.श्री कमलेश शर्मा (आर्टिलटी) रेजीमेंट के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी वीर माता श्रीमति अभिलाशा शर्मा का सम्मान स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं शासकीय सेवकों की उपस्थिति में किया जाएगा।  उपरोक्त दोनों कार्यक्रमों में स्थानीयजनों की उपस्थिति सुनिश्चत की गई है। 

प्रभारी मंत्री रामपाल सिंह करेंगे ध्वजारोहण

प्रदेश के लोक निर्माण, विधि एवं विधायी कार्य एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह मंगलवार 15 अगस्त,2018 को सीहोर आएंगे और यहां आयोजित स्वतन्त्रता दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह प्रात: 9:00 बजे पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले स्वतन्त्रता दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर 9.05 बजे सलामी एवं परेड निरीक्षण करेंगे, 9:10 बजे माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन करेंगे तथा 9.25 बजे मार्च पास्ट किया जाएगा। 9:40 बजे म.प्र.गान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, 10:30 बजे पुरस्कार वितरण तथा 11 बजे कार्यक्रम का समापन होगा।   

बालिकाओं के प्रति हो रही हिंसा के विरूद्व जनजागरण अभियान

sehore news
बालिकाओं के प्रति हो रही हिंसा के विरद्ध जनजागरण अभियान कार्यक्रम का आयोजन गत दिवस कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मेंकलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे की अध्यक्षता में कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विकासखण्डों के विभाग प्रमुखों को अभियान की जानकारी दी गई एवं अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में जनपद पंचायत आष्टा के सभाकक्ष में कार्यशाला सह प्रशिक्षण क्षेत्रिय विधायक रंजित सिंह गुणवान की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष धारासिंह पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नवल मीणा, महिला बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी श्रीमती विष्णु गुप्ता, बीआरसीसी अजब सिंह राजपूत, आदिम जाति छात्रावास सर्कल अधिकारी संजय त्रिवेदी, जनअभियान परिषद ब्लाक समन्वयक भगवत शरण लोधी, एस आई प्रियंका यादव, पर्यवेक्षक, आंगनवाडी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग के सुपरवायजर, आदि उपस्थित थे। जिला मुख्यालय के जनजागरूकता अभियान के प्रभारी सुरेश पांचाल ने बताया कि प्रथम चरण में जिला/विकासखण्ड/सेक्टर/ग्राम स्तर पर मास्टर ट्रेनर तैयार किया जाना है एवं द्वितीय चरण में जनसाधारण का उन्मुखिकरण किया जाना है। अभियान के सफल क्रियांवयन हेतु जनपद पंचायत, महिला बाल विकास, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, जनअभियान परिषद को नोडल एजेंसी का दायित्व दिया गया है। विधायक ने अपने उद्बोधन में बताया की यह बहुत ही संवेदनशील अभियान है जिसके द्वारा बालिकाओ के प्रति हो रही हिंसा को रोकने में काफी सफलता मिलेगी तथा यह संभव नहीं है कि हर बालिका का पिता हर समय उसके साथ हो इस लिये हम जहां भी हो एक पिता एक भाई की भूमिका निभाये जिससे किसी की बहन बेटी की जिन्दगी बच जाये। एवं माता पिता अपने बच्चों को जागरूक करें पिता बाहर के कार्य में व्यस्त रहता है। माताये बेटियों को अच्छे से जानकारी बता सकती है। तभी बेटिया घर एवं बाहर दोनों जगह सुरक्षित रह सकेंगी। इसी प्रकार कार्यक्रम में जपपद अध्यक्ष धारासिंह पटेल, जनपद सीईओ नवल मीणा, परियोजना अधिकारी विष्णु गुप्ता, बीआरसीसी अजब सिंह राजपुत, बीजीसी शालिनी सारसिया, जनअभियान परिषद के भगवत शरण लोधी, स्वास्थ्य विभाग के सूपरवायजर रमेष वर्मा, एस आई प्रियंका यादव, ने संबोधित किया। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 13 अगस्त

$
0
0
राज्यमंत्री श्री मीणा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे

विदिशा जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह कार्यक्रम केे मुख्य अतिथि एवं प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) एवं वन विभाग राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ध्वजारोहण कर परेड़ की सलामी लेंगे। मुख्य समारोह स्थल पुलिस परेड़ ग्राउण्ड पर मिनिट टू मिनिट आयोजित होने वाले कार्यक्रमो जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि 15 अगस्त की प्रातः 8.59 बजे मुख्य अतिथि का आगमन, प्रातः नौ बजे ध्वजरोहण एवं राष्ट्रीय गान, प्रातः 9.05 बजे परेड का निरीक्षण, प्रातः 9.10 बजे मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन, प्रातः 9.25 बजे मध्यप्रदेश गान, 9.30 बजे मार्चपास्ट, प्रातः 9.40 बजे छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रातः 10.10 बजे से मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा। 

फायनल रिहर्सल का अपर कलेक्टर ने लिया जायजा

vidisha news
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के पावन पर्व पर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में शामिल परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अंतिम अभ्यास सोमवार को हुआ। अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। परेड निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर भी साथ मौजूद थे। अपर कलेक्टर श्री वर्मा ने बारिश को ध्यानगत रखते हुए परेड ग्राउण्ड पर वाटर पूफ्र टेन्ट लगाए जाने, परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम की लयबद्धता में विलम्ब ना हो के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री कपूर ने परेड के सदस्यों को आवश्यक मार्गदर्शन दिया। वही पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा का जायजा लिया। उन्होंने संबंधितों को नियत समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए।  मुख्य समारोह स्थल पुलिस परेड़ ग्राउण्ड पर फायनल रिहर्सल में परेड कमाण्डर सुश्री पारूल शर्मा को पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मेें 13 दलों के द्वारा मार्च पास्ट किया गया था। विशेष सशस्त्र बल 34 बटालियन के प्लाटून कमाण्डर वीर बहादुर सिंह तोमर, जिला पुलिस बल के प्लाटून कमाण्डर श्री प्रेम माली, जिला होमगार्ड दल के प्लाटून कमाण्डर श्री मनीष यादव, एनसीसी सीनियर शासकीय कन्या महाविद्यालय की एसयूओ सुश्री कीर्ति मालवीय, एनसीसी सीनियर एसएटीआई के यूओ श्री शिवम सेठ, एनसीसी जूनियर उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विदिशा के सीएचएम श्री नीतेश कुशवाह, एनसीसी जूनियर महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की सीएचएम कुमारी नन्दनी कुशवाह, जिला गाइर्ड दल एक एमएलबी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की टोलीनायक कुमारी सोनम शर्मा, जिला गाइड दल दो शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शेरपुरा की टोलीनायक कुमारी रानी दांगी, जिला गाइर्ड दल तीन साकेत शिशु रंजन के टोलीनायक श्री इकरार खाॅन, जिला स्काउट दल उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं माधवगंज क्रमांक दो के टोलीनायक श्री गोविन्द विश्वकर्मा, शौर्या दल की टोलीनायक आरती आर्य, छात्र बैण्ड दल वात्सल्य सीनियर हायर सेकेण्डरी स्कूल के टोलीनायक श्री देवांश सैनी के नेतृृत्व में परेड ने मार्चपास्ट कर सलामी दी। फायनल रिहर्सल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों का अवलोकन संबंधितों द्वारा किया गया है जिसमें साकेत, एमजीएम स्कूल के चार सौ छात्रो ने ‘‘सरफरोशी की तमन्ना...........’’, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विदिशा की 250 छात्राओं द्वारा ‘‘वन्दे मातरम आजादी की खुशी......’’, सेन्टमेरी हायर सेकेण्डरी स्कूल की 250 छात्र-छात्राओं के द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। ओलम्पस हाई स्कूल के 250 छात्र-छात्राओं ने लेजम लोकनृत्य तथा ट्रिनिटी कान्वेन्ट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के चार सौ विद्यार्थियों द्वारा जल संरक्षण को बढावा देने पर आधारित नदी नृत्य की प्रस्तुति दी गई है। समारोह स्थल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह चैहान, एसडीएम श्री चंद्रप्रताप गोहल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और शैक्षणिक संस्थाओ के गुरूजन एवं विद्यार्थी मौजूद थे। 

प्रचार प्रसार रथ रवाना होंगे 15 को

शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर आधारित प्रचार-प्रसार रथ जिले के सभी विकासखण्डों में भ्रमण करेंगे। इन रथों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के उपरांत राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा हरी झंडी दिखाकर रवाना करंेगे। जनसम्पर्क विभाग के द्वारा तैयार कराए गए प्रचार-प्रसार रथों में व्यापक जानकारियां आमजनों तक पहुंचाने का दायित्व निर्वहन किया जाएगा। रथों में प्रचार सामग्री भी रखवाई गई है। जो ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान आमजनों में वितरित करेगी। प्रत्येक प्रचार रथ में जीपीएस सिस्टम क्रियान्वित रहेगा जो रथ की लोकेशन और माॅनिटरिंग में मदद करेगा। जीपीएस लिंक जिला जनसम्पर्क अधिकारी को भी उपलब्ध कराए जाएंगे। जिले के सातो विकासखण्डों के लिए एक-एक प्रचार-प्रसार रथ 15 सितम्बर तक भ्रमण कर योजनाओं एवं कार्यक्रमो की अद्यतन जानकारियां देने का काम करेगा। 

मिशन इन्द्रधनुष का द्वितीय चरण आज से शुरू हुआ

vidisha news
ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत मिशन इन्द्रधनुष का द्वितीय चरण की शुरूआत आज जिला चिकित्सालय में बनाए गए बूथ सेन्टर पर नवजात शिशुओं को नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर ने दवा पिलाकर की। इस अवसर पर एसडीएम श्री सीपी गोहल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ शशि ठाकुर, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ संजय खरे, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ केएस अहिरवार के अलावा अन्य चिकित्सकगण व स्वंयसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी बच्चों को दवा पिलाने में सहभागिता निभाई है।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ शशि ठाकुर ने महिलाओं को एमसीपी कार्ड के महत्व से अवगत कराया गया। मिशन इन्द्रधनुष के तहत जिले के चिन्हित 308 ग्रामों में शून्य से दो वर्ष तक के 2810 बच्चों को एवं 824 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा।  सबका साथ सबका विकास के तहत रविवार अवकाश दिवस को छोड़कर अन्य दिवसों मंे टीकाकरण का कार्य किया जाएगा। व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु आज मुरवास में जनजागरूकता रैली के माध्यम से संदेश दिया गया है। 

सातवें वेतनमान का आॅन लाइन वेतन निर्धारण हेतु सेवा पुस्तिकाएं जमा कराएं

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले के समस्त विभागों के जिलाधिकारियों को पत्र प्रेषित कर निर्देश दिए है कि विभागीय समस्त शासकीय सेवको के वेतन निर्धारण के अनुमोदन हेतु सेवा पुस्तिकाएं जिला पेंशन कार्यालय से अनिवार्यतः अनुमोदित कराई जाएं। इसके लिए अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई है। जिला पेंशन अधिकारी श्री एके परिहार ने बताया कि जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखो एवं आहरण् संवितरण अधिकारियों को आईएफएमआईएस साफ्टवेयर से सातवें वेतनमान का आॅन लाइन वेतन निर्धारण कर समस्त सेवा पुस्तिकाएं जिला पेंशन कार्यालय से अनुमोदित कराने के निर्देश आयुक्त कोष एवं लेखा के द्वारा पूर्व में जारी किए गए है। उनके द्वारा की गई समीक्षा में विदिशा जिले की आशातीत प्रगति परलिक्षित नही होने पर अप्रसन्नता जाहिर की गई है। जिला पेंशन अधिकारी श्री परिहार के द्वारा सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों से कहा गया है कि सेवा पुस्तिकाएं अंतिम तिथि के पूर्व जिला पेंशन कार्यालय में जमा कर अनुमोदन प्राप्ति करें ताकि समयावधि में कार्यपूर्ण हो सकें। यदि कार्यालय प्रमुखों, उत्तरदायी कर्मचारियों का माह अगस्त पेड सितम्बर का वेतन सेवा पुस्तिओं के अनुमोदन के अभाव में वेतन रोके जाने की कार्यवाही के साथ-साथ अन्य अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। क्रमांक73/595/अहरवाल

दरभंगा : युनिसेफ और LNMU के बीच होगा शैक्षणिक अनुबंध : VC

$
0
0
अनुबंध पर हस्ताक्षर आज, राज्य का पहला विश्वविद्यालय बना एलएनएमयु, शिक्षक और शिक्षा के उत्कृष्ट केन्द्र के रूप में विकासित होगा डिस्टेंस
unisef-lnmu-colabration-vc
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 13 अगस्त, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह ने आज यहां कहा कि शिक्षक व शिक्षा व्यवस्था को उत्कृष्ट बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय संस्था युनिसेफ और विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निर्देशालय के बीच तीन वर्षों के लिए एक समझौता हुआ है. जिसका एमओयु 14 अगस्त को होगा. कुलपति आज एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि एमओयु होने के बाद एलएनएमयु राज्य का पहला विश्वविद्यालय होगा, जिसे किसी अंतरराष्ट्रीय  संस्था से करार हुआ हो. उन्होंने कहा कि युनिसेफ शिक्षक-शिक्षा के लिए दूरस्थ शिक्षा निर्देशालय को शिक्षा का उत्कृष्ट केन्द्र के रूप में विकसित करना चाहता है. आने वाले तीन वर्षों में शिक्षक प्रशिक्षण के लिए कार्यशाला आयोजित होगी और पाठ्यक्रम को विकसित करने की योजना है. उन्होंने कहा कि युनिसेफ 1 करोड़ 65 लाख की राशि उपलब्ध करा रही है. इस योजना के तहत कुल 21 कार्यक्रम किये जाएंगे. कुलपति ने कहा कि युनिसेफ और विश्वविद्यालय के बीच एक क्रियात्मक योजना विकसित होगी. जो एजुकेशन, पोलिंग वर्क, प्लेस 2018-19 पर आधारित होगा. कुलपति ने कहा कि इस समझौता के माध्यम से दूरस्थ शिक्षा निर्देशालय शिक्षा का सर्वांगीन विकास करने के लिए ऐसे कार्यक्रम लागू करेंगे, जो शिक्षक-शिक्षा के मुद्दे से जुड़ा होगा, ताकि इसकी पहुंच अधिक से अधिक छात्रों तक हो सके. कुलपति ने कहा कि हमारी योजना है कि निर्देशालय विभिन्न संस्थानों से अलग होकर स्थानीय एवं राज्यस्तर पर अधिगम में सहाकय की भूमिका निभाएंगे. उन्होंने कहा कि इस समझौता से शैक्षिक नेतृत्व को सवलता प्रदान होगा. ताकि अधिनियम निष्पादन को बेहतर बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि 28 अगस्त को छ: दिवसीय कार्यशाला आयोजित होने जा रही है, जो शिक्षा व्यवस्था में मील का पत्थर साबित होगा. इस योजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए युनिसेफ तीन मानस संसाधन पुरूष उपलब्ध कराएगा. कुलपति ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय  स्तर की शिक्षा नहीं होने के कारण ही अभी छात्र बाहर चले जाते हैं. मेरा प्रयास होगा कि अंतरराष्ट्रीय  स्तर की शिक्षा व्यवस्था यहां हो. संवाददाता सम्मेलन में प्रतिकुलपति प्रो. जय गोपाल, कुलसचिव निशीथ कुमार राय और दूरस्थ शिक्षा के निर्देशक सरदार अरविंद सिंह भी मौजूद थे.

महाराष्ट्र में गिरफ्तार दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं के संपर्क तलाश रहा एटीएस

$
0
0
ats-seraching-connction-for-arrest-rightwing-worker
मुंबई, 13 अगस्त, महाराष्ट्र के पालघर में कुछ हिंदू दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं की संलिप्तता वाली आतंकी साजिश का पर्दाफाश करने के चार दिन बाद, महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने छोटे हथियार बनाने वाले एक कारखाने का पता लगाया है, और अब एटीएस उनके उत्तर प्रदेश व असम से जुड़े तार की जांच कर रहा है। अधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। एटीएस ने शुक्रवार को यह दावा कर सनसनी फैला दिया था कि उसने आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह और बकरीद से पहले मुंबई, पुणे, सतारा और सोलापुर को लक्ष्य कर रची जा रही आतंकी साजिश का पर्दाफाश कर दिया है। एटीएस ने मामले में तीन दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं -पालघर के नाला सोपारा से वैभव राउत(40), शरद कलस्कर(25) और पुणे से सुधनव गोंधालेकर(39)- को गिरफ्तार किया था।एटीएस ने यह सुनिश्चित करने के लिए तीनों के दर्जनों सहयोगियों या संदिग्धों से पूछताछ की है कि कहीं उनके तार राज्य के अन्य भागों या दूसरे राज्यों से भी तो नहीं जुड़े हुए हैं। इसके साथ ही एटीएस इमेल आदान-प्रदान के संबंध में जांच कर रही है, जिसमें उत्तर प्रदेश व असम का जिक्र किया गया है। 

पालघर में सप्ताह के अंत में लगातार छापा मारने की कार्रवाई और जांच करने बाद, एटीएस ने छोटे हथियार बनाने वाले एक कारखाने का पता लगाया और कम से कम पांच देशी कट्टा, तीन अर्धनिर्मित पिस्तौल, 9 एमएम पिस्तौल के 11 कारतूस, 7.65 एमएम पिस्तौल के 30 कारतूस, स्प्रिंग, ट्रिगर और अन्य सामग्री बरामद किए थे। पुणे में छापे के दौरान, एटीएस ने लैपटॉप, छह हार्ड डिस्क, पांच पेनड्राइव, नौ मोबाइल और कई सिम कार्ड, एक वाई-फाई डोंगल, कई दस्तावेज और एक कार व मोटरसाइकिल बरामद किए थे। पालघर में शुक्रवार को छापे के दौरान, एटीएस ने 20 देसी बम और सामग्रियां बरामद की, जिससे कम से कम दो-चार दर्जन और बम बनाए जा सकते थे। छापे के दौरान 22 डेटोनेटर(नॉन-इलेक्ट्रॉनिक), 1500 ग्राम विस्फोटक पाउडर, तार के बंडल, प्रतिरोधक, ट्रांजिस्टर्स आदि सामग्री बरामद की गई थी। राउत को 'गौरक्षक'बताया गया है, जिसका संबंध हिंदू जागरण समिति के साथ है। गोंधालेकर का संबंध श्री शिवप्रतिष्ठान के साथ है, जिसकी अगुवाई 85 वर्षीय विवादास्पद संभाजी भिड़े ऊर्फ भिड़े गुरुजी करते हैं। तीनों को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत मुंबई की सत्र अदालत में पेश किया गया और तीनों को 18 अगस्त तक के लिए पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया।

दुष्कर्म की घटनाओं पर प्रधानमंत्री चुप क्यों? : राहुल गांधी

$
0
0
why-pm-schilent-on-raape-rahul-gandhi
हैदराबाद, 13 अगस्त, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां सोमवार को सवाल उठाया कि देशभर में हो रही दुष्कर्म की घटनाओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप क्यों हैं?  महिला स्वसहायता समूह की बैठक में राहुल ने कहा कि वैसे तो मोदी 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ'को नारा देते हैं, लेकिन विभिन्न राज्यों में महिलाओं व बच्चियों से हो रहे दुष्कर्म पर चुप्पी साधे हुए हैं। राहुल ने कहा, "उत्तर प्रदेश में एक भाजपा विधायक ने एक युवती से दुष्कर्म किया लेकिन प्रधानमंत्री चुप रहे। बिहार में नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म किया गया लेकिन वह एक शब्द नहीं बोले। दुष्कर्म की घटनाएं समूचे देश में हो रही हैं लेकिन इस पर वह अपना मुंह नहीं खोलते।"कांग्रेस प्रमुख तेलंगाना विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत करने के लिए दो दिन के दौरे पर यहां पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का दृढ़ विश्वास है कि महिलाओं की तरक्की के बिना देश की प्रगति नहीं हो सकती और उन्हें राजनीति, अर्थव्यवस्था व जीवन के अन्य क्षेत्रों में भागीदारी करनी चाहिए। स्वसहायता समूहों को महिला सशक्तीकरण के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए राहुल ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी तेलंगाना और केंद्र की सत्ता में आती है तो इन स्वसहायता समूहों को सभी तरह की मदद दी जाएगी, जैसा कि कांग्रेस पार्टी की पूर्ववर्ती सरकारें देती आई हैं। 

राहुल ने जब महिलाओं से बात की तो उनसे शिकायत की गई कि तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) सरकार ने स्वसहायता समूहों द्वारा लिए गए बैंक ऋण के ब्याज का हिस्सा चुकाना बंद कर दिया है। उन्होंने अविभाजित आंध्र प्रदेश में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा बेरोजगारों के लिए चलाई गई 'अभय हस्तम'योजना का जिक्र किया। यह भागीदारी पेंशन योजना स्वसहायता समूहों के सदस्यों के लिए थी। कांग्रेस अध्यक्ष ने वादा किया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो वह स्वसहायता समूहों के कर्ज का ब्याज भरेगी और पेंशन योजना फिर से शरू करेगी। राहुल ने नरेंद्र मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि इस सरकार ने 15 बड़े उद्योगपतियों के 2.5 लाख करोड़ के कर्ज माफ कर दिए, लेकिन महिलाओं, किसानों और लघु व मध्यम उद्यमों के कर्ज माफ नहीं किए। उन्होंने आरोप लगाया कि नोटबंदी का मकसद गरीबों की जेब से पैसे खींचकर बड़े उद्योगपतियों व व्यवसायियों के कर्ज माफ करना था। जीएसटी (वस्तु एवं सेवाकर) को 'गब्बर सिंह टैक्स'नाम देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने दोहराया कि उनकी पार्टी अगर सत्ता में आई तो जीएसटी के लिए एक दर लागू करेगी और लोगों को हर महीने कई तरह के फॉर्म भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

कनॉट प्लेस में मिलेगी वाईफाई और डीटीएच सेवा

$
0
0
dth-wifi-in-connaught-place
नयी दिल्ली, 13 अगस्त,  स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत दिल्ली के कनॉट प्लेस क्षेत्र में अबाध इंटरनेट सेवा से टीवी प्रसारण संबंधी डीटीएच सेवा को जोड़ते हुये आज से इसकी शुरुआत कर दी गयी।  गृह मंत्री राजनाथ सिंह और आवास एवं शहरी मामलों के राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज कनॉट प्लेस में स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत सशुल्क इंटरनेट और डीटीएच सेवा सहित अन्य स्मार्ट सेवाओं की शुरुआत की। नयी दिल्ली पालिका परिषद (एनडीएमसी) क्षेत्र के अध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि इस सेवा के तहत कनॉट प्लेस आने वालों को 10 रुपये प्रतिदिन की दर से वाईफाई सुविधा मिलेगी। इसमें प्रतिदिन एक जीबी डेटा मिलेगा।  उन्होंने बताया कि महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) के साथ हुये करार के तहत एनडीएमसी द्वारा इस सेवा के तहत स्थानीय दुकानदार डीटीएच सुविधा का भी लाभ उठा सकेंगे। इसके तहत एक बार में 20 हजार लोग वाईफाई का लाभ उठा सकेंगे।  इस मौके पर संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और नयी दिल्ली क्षेत्र की सांसद मीनाक्षी लेखी भी मौजूद थे। सिंह ने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की मदद से दिल्ली विश्वस्तरीय शहर बनने की राह पर तेजी से अग्रसर है।  इस दौरान उन्होंने स्मार्ट सिटी सुविधाओं के तहत कनॉट प्लेस में सौर वृक्ष, आइडिएशन सेंटर, 50 एलईडी स्क्रीन, अंबेडकर वाटिका, दो हाईटेक नर्सरी, चार सड़क सफाई मशीनें और कचरा एकत्र करने वाली दो मशीनों की शुरुआत की। 

बिहार : नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख की गोली मारकर हत्या

$
0
0
newly-elected-block-pramukh-shoot-dead-in-hajipur
हाजीपुर, 13 अगस्त, बिहार के वैशाली जिले के जन्दाहा प्रखंड कार्यालय परिसर में नवनिर्वाचित जन्दाहा प्रखंड प्रमुख मनीष सहनी की अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंघ गोलीबारी कर हत्या कर दी। जिलाधिकारी राजीव रौशन ने बताया कि अपराधी चार-पांच की संख्या में थे और वारदात को अंजाम देने के बाद मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए । रालोसपा के जिला सचिव मनीष सहनी हाल ही में प्रखंड प्रमुख निर्वाचित घोषित किए गये थे । सहनी की मौत से आक्रोशित उनके समर्थकों के जन्दाहा थाना और प्रखंड कार्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी की। उग्र लोगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी ।

महिला ने पीसीआर वैन में बच्ची को जन्म दिया

$
0
0
women-birth-girl-child-in-pcr-van
नयी दिल्ली, 13 अगस्त, दिल्ली पुलिस के पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) वाहन में हाल में एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया। वाहन से महिला को उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में स्थित एक अस्पताल ले जाया जा रहा था जब उसका प्रसव हुआ। गत 12 अगस्त को बुराड़ी में खड़े एक पीसीआर वाहन को बुराड़ी के सत्या विहार से एक बीमार महिला के संबंध में कॉल आया। सहायक उपनिरीक्षक जितेंद्र और हेड कांस्टेबल महेंद्र घटनास्थल पर पहुंचे और वहां 22 साल की एक महिला को प्रसव पीड़ा में पाया। दोनों महिला को तत्काल वाहन से अस्पताल की तरफ ले गए। रास्ते में पुलिसकर्मियों ने पाया कि महिला को तेज प्रसव पीड़ा हो रही है और वह बच्चे को जन्म देने के करीब है। उन्होंने आईएसबीटी में खड़े एक दूसरे पीसीआर वैन को सूचित किया जिसमें एक महिला कांस्टेबल थी। पुलिस उपायुक्त (पीसीआर) एस डी मिश्रा ने बताया कि महिला कांस्टेबल कोमल की मदद से महिला ने बच्ची को जन्म दिया और बाद में उसे अरूणा आसफ अली अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला अब अच्छी हालत में है।

सोमनाथ ने स्थापित किया कि अध्यक्ष पद राजनीति से ऊपर है

$
0
0
somnath-chatterjee-beyond-politics
नयी दिल्ली, 13 अगस्त, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सोमनाथ चटर्जी के निधन पर दुख व्यक्त किया और निचले सदन के अध्यक्ष के रूप में चटर्जी के कार्यकाल को अपने लिए दिशा प्रदान करने वाला बताया। चटर्जी के साथ अपने लंबे जुड़ाव को याद करते हुए महाजन ने कहा कि वह दूसरी विचारधारा से थे, लेकिन उनके प्रति हमेशा दयालु रहे। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘जिस दिन मैंने पहली बार संसद में प्रवेश किया, मैं तभी से सोमनाथ दा का अवलोकन कर रही थी और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा। वह मेरे बड़े भाई थे।’’  उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष के रूप में चटर्जी के कार्यकाल को अपने लिए दिशा प्रदान करने वाला बताया और कहा कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने से इनकार कर स्थापित किया कि अध्यक्ष पद राजनीति से ऊपर है। महाजन ने कहा कि वह चटर्जी के संपर्क में थीं और उनसे कई बार मुलाकात की। लोकसभा अध्यक्ष पूर्व लोकसभा अध्यक्ष को श्रद्धांजलि देने आज कोलकाता जा रही हैं। चटर्जी का आज सुबह कई अंगों के निष्क्रिय हो जाने के कारण कोलकाता के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। वह 89 साल के थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी, एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं।

अमित शाह ने विधि आयोग को लिखा पत्र किया एक साथ चुनाव कराने की वकालत

$
0
0
amit-shah-write-letter-for-joint-election
नयी दिल्ली, 13 अगस्त, देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एकसाथ कराने की पुरजोर वकालत करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि इससे चुनाव पर बेतहाशा खर्च पर लगाम लगाने और देश के संघीय स्वरूप को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी ।  विधि आयोग को लिखे पत्र में शाह ने कहा कि एक साथ चुनाव कराना केवल परिकल्पना नहीं है बल्कि एक सिद्धांत है जिसे लागू किया जा सकता है।  भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह आधारहीन दलील है कि एक साथ चुनाव देश के संघीय स्वरूप के खिलाफ है,  उन्होंने कहा कि एक साथ चुनाव कराने से देश का संघीय स्वरूप मजबूत होगा ।  विधि आयोग को लिखे आठ पन्नों के पत्र में शाह ने कहा कि एक साथ चुनाव कराने का विरोध करना राजनीति से प्रेरित लगता है।  उल्लेखनीय है कि एक साथ चुनाव कराने की व्यवहारिकता पर विधि आयोग विचार कर रहा है और वह अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप देने से पहले राजनीतिक दलों के विचार जान रही है।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक साथ चुनाव कराने के पक्षधर रहे हैं ।

केरल चर्च यौन शोषण मामले में दो और पादरियों ने किया आत्मसमर्पण

$
0
0
two-more-father-surrender-in-keraal-church-molestation
तिरुवनन्तपुरम, 13 अगस्त, यौन शोषण के आरोपों में घिरे मलंकारा ऑर्थोडोक्स सीरियन चर्च के दो अन्य पादरियों ने भी आज आत्मसमर्पण कर दिया। फादर अब्राहम वर्गीस उर्फ सोनी ने तिरुवल्ला की एक अदालत में आत्मसमर्पण किया जबकि फादर जैजे जॉर्ज ने कोल्लम में अपराध शाखा कार्यालय में आत्मसमर्पण किया। उच्चतम न्यायालय ने इन्हें गिरफ्तारी से अंतरिम जमानत देने से इनकार कर आज तक आत्मसमर्पण करने को कहा था। न्यायाधीश ए के सिकरी और अशोक भूषण की एक पीठ ने कहा था कि आत्मसमर्पण के बाद दोनों पादरी चाहे तो नियमित जमानत ले सकते हैं।  केरल उच्च न्यायालय ने 11 जुलाई को इनकी याचिका खारिज कर दी थी जिसके बाद दोनों ने अंतरिम जमानत हासिल करने के लिए उच्चतम न्यायालय का रुख किया था। मामले में आरोपी अन्य दो पादरियों फादर जॉन मैथ्यू और जॉनसन वी मैथ्यू पहले ही आत्मसमर्पण कर चुके हैं और उन्हें उच्च न्यायालय से जमानत भी मिल चुकी है।  मलंकारा ऑर्थोडोक्स सीरियन चर्च के चार पादरियों पर आरोप है कि उन्होंने 34 वर्षीय एक महिला के कबूलनामे :कन्फेशन:की आड़ में उसका यौन शोषण किया। पीड़िता के पति ने उनपर महिला को ‘‘ब्लैकमेल’’ करने और उसका ‘‘यौन शोषण’’ करने का आरोप लगाया है। महिला के बयान के आधार पर केरल पुलिस की अपराध शाखा ने दो जुलाई को मामला दर्ज किया था।

जेएनयू छात्र उमर खालिद पर दिल्ली में संसद के पास हमला

$
0
0
umar-khalid-attack-in-delhi
नयी दिल्ली, 13 अगस्त, एक अज्ञात व्यक्ति ने आज यहां संसद भवन के पास स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब के ठीक बाहर जेएयनू के छात्र नेता उमर खालिद पर हमला किया और वहां गोली चलने की आवाज आयी लेकिन वह सकुशल बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने यह जानकारी दी। पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि भागते समय हमलावर का हथियार वहां गिर गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने हथियार जब्त कर लिया। वहां असल में क्या हुआ और हमले में कितने लोग शामिल थे, इन बातों को लेकर स्थिति साफ नहीं है।  दिल्ली रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त अजय चौधरी ने कहा कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि गोलियां चलायी गयीं या नहीं। खालिद ने कहा कि वह चाय पीने के बाद वापस परिसर के भीतर जा रहे थे जब किसी ने उसपर गोली चलाने की कोशिश की।  उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं चाय पीकर लौट रहा था। मेरे पीछे से आए एक व्यक्ति ने मुझे धक्का देकर नीचे गिरा दिया और मुझपर गोली चलाने की कोशिश की। मैं जान बचाकर भागा। वह वहां से फरार हो गया।’’  खालिद ने कहा कि वह हमलावर का चेहरा नहीं देख पाए। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि यह किसी समूह का किया हुआ है और क्या हमलावर के साथ और भी लोग थे। यह विडंबनापूर्ण है कि यह तब हुआ जब मैं भीड़ द्वारा पीट पीटकर की जा रही हत्या (मॉब लिंचिंग) के खिलाफ आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आया था।’’  

खालिद ने कहा, ‘‘देश में खौफ का माहौल है। सरकार के खिलाफ बोलने पर आपपर एक ठप्पा लगा दिया जाएगा और उसके बाद आपके साथ कुछ भी हो सकता है।’’  कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि खालिद जब क्लब के गेट पर थे तब उनपर दो गोलियां चलायी गयीं।  खालिद ‘यूनाइटेड अगेंस्ट हेट’ संगठन के ‘खौफ से आजादी’ नामक एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। कार्यक्रम में जाने माने वकील प्रशांत भूषण, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अपूर्वानंद और हैदराबाद विश्वविद्यालय के दिवंगत छात्र रोहित वेमुला की मां राधिका वेमुला जैसे वक्ता शामिल थे। पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) मधुर वर्मा ने कहा, ‘‘खालिद ने कहा कि उनपर हमला किया गया। किसी ने उन्हें दबोच लिया और उनपर गोली चलाने की कोशिश की लेकिन वह तत्काल गोली नहीं चला पाया। लोगों ने उसका पीछा किया। खालिद के मुताबिक उसने हवा में गोली चलाने की कोशिश की। घटना की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।’’ 

खालिद के साथ कांस्टीट्यूशन क्लब गए सैफी ने कहा, ‘‘हम चाय पीने गए थे जब तीन लोग हमारी तरफ आए। उनमें से एक ने खालिद को जकड़ लिया जिसका विरोध करते हुए खालिद ने खुद को छुड़ाने की कोशिश की।’’  सैफी ने कहा, ‘‘गोली चलने की आवाज आने के साथ ही वहां अव्यवस्था मच गयी। लेकिन खालिद घायल नहीं हुए। आरोपियों ने भागते समय एक और गोली चलायी।’’  घटना के समय वहां मौजूद बन ज्योत्सना लाहिड़ी ने कहा कि एक व्यक्ति पीछे से आया और उसने खालिद को जकड़ लिया। उसके पास बंदूक थी। लाहिड़ी ने कहा, ‘‘झड़प हुई। उसने बंदूक से गोली चलायी और इसके बाद भाग गया।’’  प्रत्यक्षदर्शियों ने यह भी कहा कि मुख्य हमलावर संसद मार्ग की तरफ भागते देखा गया। उसने सफेद कमीज पहनी हुई थी।  दोपहर करीब ढाई बजे हुई घटना स्वतंत्रता दिवस से दो दिन पहले हुई जब शहर में सुरक्षा व्यवस्था काफी चाक-चौबंद है। दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारी घटना की खबर मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंच गए। छात्र नेता ने हाल में दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कर कहा था कि उन्हें और गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें जून में खुद को भगोड़ा गैंगस्टर रवि पुजारी बताने वाले व्यक्ति ने दी। खालिद पहली बार 2016 में सुर्खियों में आए थे जब जेएनयू परिसर में एक कार्यक्रम के दौरान कथित रूप से राष्ट्रविरोधी नारेबाजी करने के लिए उनके और जेएनयू छात्र संघ के तत्कालीन अध्यक्ष कन्हैया कुमार एवं तीन अन्य के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया था।

इंडोनेशिया में भूकंप में मरने वालों की संख्या 400 के पार गयी

$
0
0
400-died-in-indonesia-quack
जकार्ता, 13 अगस्त, इंडोनेशिया के लोम्बोक द्वीप पर भूकंप से नष्ट हुए भवनों के मलबों से और शव निकाले जाने के साथ ही इस आपदा में मरने वालों की संख्या 400 को पार कर गयी है। पांच अगस्त को लोम्बोक में 6.9 तीव्रता का भूकंप आया था जिससे हजारों मकान, मस्जिदें, व्यापारिक प्रतिष्ठान आदि ध्वस्त हो गये थे। उससे एक हफ्ते पहले भी भूकंप आया था जिसने 17 जिंदगियां लील कर ली थीं। राष्ट्रीय आपदा एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पूर्वो नुग्रोहो ने कहा, ‘‘तलाश एवं बचाव टीमें ध्वस्त भवनों और भूस्खलन के मलबों में दबे लोगों को अब भी निकाल रही हैं।’’  उन्होंने बताया कि इस भूकंप में मरने वालों की संख्या अब 436 हो गयी है, 1300 से ज्यादा घायल हुए हैं तथा करीब 3,53,000 विस्थापित हो गये हैं। भूकंप ने सबसे अधिक असर लोम्बोक के उत्तरी हिस्से पर डाला है जहां 374 लोगों ने अपनी जान गंवाई एवं 1,37,000 लोग बेघर हो गये। एक नवीनतम आंकड़े में यह जानकारी दी गयी है। प्रवक्ता के अनुसार विस्थापित लोग टेंटों में रात गुजार रहे हैं। घायलों के लिए अस्थायी चिकित्सा सुविधाएं स्थापित की गयी हैं। तीन हेलीकॉप्टर अलग थलग पड़ गये समुदायों के लिए जरुरी चीजों की आपूर्ति कर रहे हैं। एक अनुमान के अनुसार इस भूकंप से 34.2 करोड़ डॉलर की संपत्ति का नुकसान हुआ है। नुग्रोहो ने कहा, ‘‘यह नुकसान बहुत बड़ा है।’’  उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।’’  

इंडियन ऑयल शहरी गैस परियोजना में 20,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी

$
0
0
indian-oil-invest-20k-crores
नयी दिल्ली, 13 अगस्त, देश की सबसे बड़ी खुदरा तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) अपने पारंपरिक तेल शोधन और विपणन कार्यक्रम की तरह गैस कारोबार पर बड़ा दांव लगाने की तैयारी में है। इंडियन ऑयल की शहरी गैस वितरण परियोजनाओं में अगले 5 से 8 वर्षों में 20,000 करोड़ रुपये निवेश की योजना है। कंपनी के चेयरमैन संजीव सिंह ने आज यह बात कही। कंपनी को उम्मीद है कि सीएनजी ने आज वाहनों में पेट्रोल और डीजल के इस्तेमाल को कुछ हद तक बदला है। इसी तरह घरों में भी एलपीजी की जगह पाइप रसोई गैस का उपयोग होने लगेगा। बाजार में अपनी स्थिति को बरकरार रखने के लिये कंपनी इस कारोबारों में प्रवेश करना चाहती है। आईओसी चेयरमैन ने यहां संवाददाताओं से कहा, "कंपनी ने हाल में शहरी गैस वितरण (सीजीडी) के लिए आयोजित बोली प्रक्रिया में लाइसेंस के लिये अन्य सार्वजनिक कंपनियों की तुलना में अधिक आक्रामक तरह से बोली लगाई। कंपनी को करीब 20 शहरों में वाहनों के लिये सीएनजी और घरों एवं उद्योगों में पाइपलाइन के जरिये रसोई गैस (पीएनजी) की आपूर्ति के लिये खुदरा लाइसेंस मिलने की उम्मीद है। यह पहले से कंपनी को मिले करीब 10 लाइसेंसों के अलावा हैं।"  उन्होंने कहा कि हमने 9वें दौर की बोली में 86 शहरों या भौगोलिक क्षेत्रों में से 57 के लिये बोली लगायी है। इनमें से हमें 20 शहरों में गैस की आपूर्ति करने के लिये लाइसेंस मिलने की उम्मीद है। इसमें एक या दो की बढ़ोत्तरी या कमी हो सकती है।  सिंह ने कहा कि इन शहरों में पांच से आठ सालों में कम से कम 20,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा। इसमें सीएनजी स्टेशन स्थापित करने के साथ-साथ घरों में रसोई गैस पहुंचाने के लिये पाइपलाइन बिछाना शामिल हैं। अधिकारी ने कहा कि हम देख रहे हैं कि पीएनजी धीरे-धीरे एलपीजी की जगह ले रहा है और सीएनजी का उपयोग निकट भविष्य में बड़े पैमाने पर होगा। उन्होंने कहा कि पेट्रोकेमिकल्स विनिर्माण के लिये एलपीजी उत्तम कच्चा माल हो सकता है।

कोहली ने चयन में गलती स्वीकारी, बल्लेबाजों को चीजों को सामान्य बनाने को कहा

$
0
0
kohli-accept-the-fault-promis-to-improve
लंदन, 13 अगस्त, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने स्वीकार किया है कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में हार के दौरान उनकी टीम का संयोजन कुछ गलत था और उन्होंने जूझ रहे साथी बल्लेबाजों से अपील की है कि मौजूदा टेस्ट श्रृंखला को बचाने के लिए वे चीजों को सामान्य रखें। दूसरे टेस्ट में पारी और 159 रन की हार के साथ भारत के पांच मैचों की श्रृंखला में 0-2 से पिछड़ने के बाद कोहली ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैच से पहले हमारा संयोजन थोड़ा गलत था। हमें अगले मैच में इसमें सुधार करने का मौका मिलेगा। 0-2 से पिछड़ने के बाद एकमात्र विकल्प यह है कि हम सकारात्मक होकर खेलें, 2-1 करें और यहां से इसे रोमांचक श्रृंखला बनाएं।’’  लार्ड्स में भारत दो पारियों में 107 और 130 रन ही बना पाया और श्रृंखला में बने रहने के लिए उसे 18 अगस्त से नाटिंघम में शुरू हो रहे तीसरे मैच में हार से बचना होगा।  कोहली ने दोहराया कि उनके बल्लेबाजों की समस्या तकनीकी से अधिक मानसिक है। भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘मुझे कोई तकनीकी खामी नजर नहीं आती। अगर बल्लेबाज अपनी योजना को लेकर स्पष्ट हैं और उसे कोई तनाव नहीं है तो अगर गेंद पिच से मूव भी करती है तो भी आप इससे निपट सकते हो।’’  उन्होंने कहा, ‘‘अगर मेरे दिमाग में काफी कुछ चल रहा है तो मुझे लगता है कि अब गेंद ऐसा करेगी या वैसा करेगी या कुछ भी कर सकती है। आपके दिमाग में तीन-चार चीजें चल रही होती हैं। यह पुरानी बातें दोहराने जैसा होगा लेकिन जैसे कि महान खिलाड़ियों ने कहा है, चीजों को सामान्य रखो, आपको यही करना है। आप यहां आकर यह नहीं सोच सकते कि हालात काफी कड़े हैं। अगर आप इनसे निपटने की तैयारी करते हैं तो ये मुश्किल नहीं हैं।’’  मौसम भी भारत के पक्ष में नहीं रहा जिसे उस समय बल्लेबाजी करनी पड़ी जब आसमान में बादल छाए थे जबकि इंग्लैंड ने अपने रन तीसरे दिन उस समय बनाए जब धूप खिली थी।

कोहली ने कहा, ‘‘काफी लोग हालात की बात कर रहे हैं, हमने मुश्किल समय में बल्लेबाजी की। जिस दिन हालात अच्छे थे उस दिन हमें गेंदबाजी करनी पड़ी। और आज फिर आसमान में बादल छाए थे और हमें बल्लेबाजी करनी पड़ी। अगर हम इन चीजों के बारे में सोचेंगे तो हम भविष्य की योजना नहीं बना सकते।’’  कोहली ने कहा कि गेंदबाजों ने श्रृंखला के पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन लार्ड्स में उनके प्रदर्शन में निरंतरता नहीं थी। उन्होंने कहा, ‘‘आप टास या मौसम पर नियंत्रण नहीं रख सकते। इस मैच में हमने अच्छा क्रिकेट नहीं खेला। हमने शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन लगातार अच्छी लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी नहीं की। हमें मैदान पर काफी मौके नहीं मिले लेकिन बल्ले और गेंद से हमने जो किया उससे बेहतर कर सकते थे।’’  पीठ की तकलीफ के कारण कोहली ने दूसरी पारी में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी की। इस स्टार बल्लेबाज को उम्मीद है कि वह अगले मैच के लिए समय से फिट हो जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘पीठ की समस्या परेशान करती है। दक्षिण अफ्रीका के अंतिम चरण में भी ऐसा हुआ था जब मैं टी20 मैच में नहीं खेल पाया था क्योंकि यह काफी जल्दी था। यह मैच से एक दिन पहले हुआ। अच्छी चीज यह है कि अगले टेस्ट से पहले मेरे पास पांच दिन हैं।’’  भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘हमें यकीन है कि रिहैबिलिटेशन के जरिये मैं अगले मैच के लिए मैं तैयार हो जाऊंगा लेकिन मैदान पर शायद वैसा जज्बा नहीं दिखा सकूं। लेकिन स्थिति ऐसी होनी चाहिए कि मैं मैदान पर क्षेत्ररक्षण कर सकूं और बल्लेबाजी में अपना शत प्रतिशत दे सकूं।’’ 

कांग्रेस ने की अमित शाह की राज्यसभा सदस्यता रद्द करने की मांग

$
0
0
congress-demand-cancel-amit-shah-membership
नई दिल्ली, 13 अगस्त, कांग्रेस ने सोमवार को मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ओ. पी. रावत से मुलाकात कर उनसे भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह की राज्यसभा की सदस्यता रद्द करने की मांग की।   कांग्रेस ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष ने पिछले साल राज्यसभा चुनाव के दौरान अपने हलफनामे में उपने दायित्व का खुलासा नहीं किया था, जिसके लिए उनकी सदस्यता रद्द होनी चाहिए। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल की अगुवाई में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य चुनाव आयुक्त से मिला। सिब्बल ने कहा, "हमारा प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयुक्त से मिला। जनता का प्रतिनिधित्व अधिनियम 2004 के तहत जो कोई चुनाव लड़ता है उसे अपनी परिसंपत्ति व जायदाद का खुलासा करना होता है।"उन्होंने कहा, "अगर कोई दायित्व है तो उन्हें उसका भी खुलासा करना चाहिए। अमित शाह अपनी दो जायदाद अपने पुत्र जय शाह के माध्यम से गुजरात में एक सहकारी बैंक के पास गिरवी रखी है, जिस पर उन्होंने 25 करोड़ रुपये का कर्ज लिया है। लेकिन उन्होंने चुनाव में दिए हलफनामे में उसका खुलासा नहीं किया है।"सिब्बल ने कहा, "हमने चुनाव आयुक्त को कहा कि यह 2004 के कानून का उल्लंघन है। हमारे ज्ञापन को राज्यसभा के सभापति के पास भेजा जाना चाहिए ताकि अमित शाह के खिलाफ कार्रवाई हो सके।"उन्होंने कहा, "चुनाव आयुक्त ने कहा कि उसने इसे संज्ञान में लिया है और जल्द ही इसपर फैसला लिया जाएगा। साथ ही समुचित कार्रवाई भी की जाएगी। हम इसे राजनीतिक मुद्दा बनाना नहीं चाहते हैं। हम चाहते हैं कि चुनाव आयुक्त इसपर कार्रवाई करें।"

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के नेता अभिषेक मनु सिंघवी, जयराम रमेश, विवेक तन्खा और प्रणव झा शामिल थे। चुनाव आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में पार्टी ने कहा, "हाल ही में आई खबर में यह बात प्रकाश में आई है कि 2017 में संसद सदस्य के तौर पर राज्यसभा चुनाव के नामांकन में अमित शाह ने अपनी घोषणा में जानबूझकर दायित्व की महत्वपूर्ण जानकारी छिपाई।"कांग्रेस ने कहा, "उच्च सदन के लिए हुए चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने के पहले ही अमित शाह ने अपने पुत्र जय शाह के व्यापारिक उद्यम कुसुम फिनसर्व एलएलपी के लिए कालुपुर कमर्शियल को-ऑपरेटिव बैंक (गुजराक सबसे बड़े सहकारी बैंकों में एक) के पास अपनी दो जायदाद गिरवी रखी थी।"कांग्रेस ने कहा कि शाह की जायदाद बैंक द्वारा उनके पुत्र की कंपनी को दिए गए 25 करोड़ रुपये के कर्ज के बदले में गिरवी रखी गई थी। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए अमित शाह की राज्यसभा सदस्यता तत्काल प्रभाव से रद्द करने के लिए समुचित कार्यवाही करने की मांग की। कांग्रेस ने कहा, "चुनाव आयोग को झूठा हलफनामा दाखिल करने के लिए अमित शाह के खिलाफ अवश्य कार्रवाई करनी चाहिए। झूठा हलफनामा दाखिल करने के लिए छह महीने कारावास और या जुर्माने का प्रावधान है।"

सोमनाथ दादा के परिवार ने माकपा के आग्रह को ठुकराया

$
0
0
somnath-chatterjee-family-refuge-cpm-request
कोलकाता, 13 अगस्त, लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी के परिवार ने सोमवार को मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) नेतृत्व द्वारा उनके पार्थिव शरीर को लाल झंडे से लपेटने की मांग और उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए पार्टी के पश्चिम बंगाल मुख्यालय ले जाने की अनुमति देने के आग्रह को ठुकरा दिया। चटर्जी की बेटी अनुशिला बसु ने कहा, "पार्टी ने हमसे आग्रह किया था कि वे लोग पार्टी कार्यकर्ताओं के अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को पार्टी मुख्यालय ले जाना चाहते हैं। लेकिन हमने कहा कि हम ऐसा नहीं चाहते हैं। पार्टी ने हमसे आग्रह किया कि वे उनके पार्थिव शरीर को लाल झंडे से लपेटना चाहते हैं, हमने इंकार कर दिया।"चटर्जी को पार्टी ने 23 जुलाई, 2008 को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। पार्टी ने भारत-अमेरिका असैन्य परमाणु समझौते के विरोध में संप्रग-1 सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था और चटर्जी को भी लोकसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के लिए कहा था, जिसे चटर्जी ने नकार दिया था, और उसके बाद पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया था।

चटर्जी 10 बार लोकसभा के सदस्य रहे, जिसमें वह माकपा उम्मीदवार के तौर पर नौ बार और स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में पार्टी के समर्थन से एक बार सांसद बने थे। उनका सोमवार को 89 वर्ष की अवस्था में कोलकाता के एक नर्सिग होम में निधन हो गया। अनुशिला ने कहा कि जिस दिन उनके पिता को पार्टी से निष्कासित किया गया था, उन्होंने उनकी आंखों में आंसू देखे थे। उन्हें वह दिन अच्छी तरह याद है, जब माकपा पोलित ब्यूरो ने यह निर्णय लिया था। उन्होंने कहा, "मैं तभी दिल्ली में थी। मैंने अपने पिता को कहा था कि अब आप एक आजाद पक्षी हैं। कुछ देर बाद, मैं उन्हें देखने उनके चैंबर गई। मैंने उन्हें उनके चैंबर में बैठे देखा, उनकी आंखों में आंसू थे।"अनुशिला ने कहा कि न तो चटर्जी इस निर्णय को स्वीकार कर पाए थे, और न परिवार के किसी सदस्य ने ही। हालांकि उन्होंने कहा कि चटर्जी पार्टी से बहुत प्यार करते थे। उन्होंने कहा, "हम कभी-कभी पार्टी के विरुद्ध बयान देने के लिए उन्हें भड़काते थे। लेकिन उन्होंने पार्टी के विरुद्ध कभी कोई शब्द नहीं कहा। वह पार्टी से बहुत प्यार करते थे।"उन्होंने कहा, "पार्टी के साथ उनका अलगाव केवल कागज और कलम में हुआ था। लेकिन मानसिक तौर पर, वह पार्टी से अलग नहीं हुए थे।"

Viewing all 74203 articles
Browse latest View live




Latest Images