Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (19 जून)

$
0
0
कलर पी.वी.सी. ईपिक कार्ड का कार्य निरंतर जारी 

tikamgarh map
टीकमगढ़, 19 जून 2014। उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, म.प्र. भोपाल श्री सी.पी. निगम ने बताया है कि 16.06.2014 को दैनिक भास्कर समाचार पत्र, भोपाल के डीबी स्टार में कलेक्टर खफा, सीईओ खुश लेकिन काम अधूरा में दी गई भ्रामक जानकारी का खण्डन किया जाता है क्यांेकि मध्यप्रदेश राज्य में सभी 51 जिलों में कलर पी.वी.सी. ईपिक कार्ड का कार्य शुरू हो चुका है। मध्यप्रदेश राज्य में कुल 71236 फार्म निरंतर अद्यतन के दौरान प्राप्त हुये हैं, जिनमें से 20140 फार्मों का निराकरण किया जा चुका है तथा शेष की कार्यवाही प्रचलन में है तथा जिला निर्वाचन अधिकारियों को त्वरित निराकरण की कार्यवाही करने के लिये निर्देश प्रसारित किये गये हैं। जिला ग्वालियर में 7536 फार्म प्राप्त हुये हैं, जिनमें से 3376 फार्म का निराकरण किया जा चुका है। जिला टीकमगढ़ में 1669 फार्म में से जिले द्वारा 400 फार्म का निराकरण किया गया, जिला छतरपुर में 1519 एवं जिला अशोकनगर में 2020 फार्म प्राप्त हुये हैं तथा निराकरण किया जा रहा है। प्राप्त आवेदन फार्मों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निराकरण पश्चात् ही वेण्डर द्वारा ईपिक कार्ड तैयार किये जाते है। यहां यह उल्लेखनीय है कि नगरीय निकायों के चुनाव मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के माध्यम से संपन्न नहीं होते हैं तथा नगरीय निकायों की मतदाता सूची पृथक होती है। साथ ही कलर पी.वी.सी. ईपिक कार्ड तैयार करने के लिये मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रानिक डेव्हलपमेंट कार्पोंरेशन लिमिटेड, भोपाल के माध्यम से पृथ्क वेण्डरों का चयन किया गया है, जो कार्यरत् रहकर कलर पी.वी.सी. ईपिक कार्ड का कार्य निरंतर कर रहे हैं । यदि फार्म सी तरीके से कार्य नहीं कर रही है तो उसके विरूद्ध अनुबंध अनुसार कार्यवाही की जायेगी।

बल्देवगढ़ में बालसभा योग एवं खेल प्रशिक्षण संपन्न

टीकमगढ़, 19 जून 2014। लोक शिक्षण संचालनालय म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार विद्यार्थियों में उनके बेहतर कैरियर निर्माण, शरीरिक विकास तथा टीम भावना मजबूत करने के लिये उत्कृष्ट विद्यालय, बल्देवगढ़ में विकासखंड के शिक्षकों का एक दिवसीय बालसभा योग एवं खेल प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री एस.एल. अहिरवार एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री डी.के. गुप्ता ने किया। तत्पश्चात् श्री उमेश खरे ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। योग एवं खेल प्रशिक्षक श्री सुरेन्द्र भदौरिया ने शिक्षकों को शैक्षणिक कलैण्डर के अनुरूप प्रतिदिन एक कालखंड निर्धारित कर छात्रों को खेल एवं योग में पारंगत करने हेतु महत्वपूर्ण टिप्स दिये। बालसभा का प्रशिक्षण देते हुये श्री मनीष शुक्ला ने शिक्षकों को बताया कि प्रत्येक शनिवार को पहले तीन कालखंड में बालसभा का आयोजन किया जाना है जिसमें भाषण, चित्रकला, निबंध, प्रश्नमंच आदि गतिविधियों को सम्मिलित कर उनमें लोकभाषण व लिखने तथा तर्कशक्ति को विकासित किया जा सकता है। कार्यक्रम में श्री नीरज खरे ने संचालन करने हुये बच्चों के सांस्कृतिक विकास हेतु अनेक प्रसंगों को उद्द्यत किया। इस अवसर पर श्री एल.एल. दीक्षित, श्री पी.डी. श्रीवास्तव सहित विकासखंड के विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे।

मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य करेंगे समीक्षा

टीकमगढ़, 19 जून 2014। म.प्र. शासन के श्रम, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त, धुमक्कड़ एवं अर्द्धधुमक्कड़ जनजाति कल्याण मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य 22 जून को विभागीय कार्याे की समीक्षा करेंगे। श्री आर्य 22 जून को छतरपुर में अपराह्न 4 बजे से छतरपुर एवं टीकमगढ़ जिले के संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे। 

जिला शिक्षा अधिकारी ने किया शालाओं का औचक निरीक्षण  
  • अनुपस्थित शिक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश 

टीकमगढ़, 19 जून 2014। जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ0 आर.एन. नीखरा द्वारा विकासखंड टीकमगढ़ एवं जतारा अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला वजरूआ, प्राथमिक कारी, प्राथ/माध्यमिक शा. आलमपुरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण कि दौरान ये शालाये बंद पाई गई। शासकीय मा./प्राथमिक धामना, माध्यमिक वर्माताल, मा./प्राथमिक मउबुजुर्ग, मा.शाला. कुराई, हाईस्कूल बछोड़ा में अनियमितताओं एवं अनाधिकृत अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र एवं संकुल प्राचार्यों को वेतन काटने के आदेश जारी किये गये हैं। डाॅ0 नीखरा द्वारा शासन द्वारा संचालित योजनाओं का निर्धारित अवधि में क्रियान्वयन करने, सम्रग छात्रवृत्ति हेतु मंेपिग का कार्य शत-प्रतिशत समय सीमा में पूर्ण कराने एवं स्कूल चलें हम कार्यक्रम की माॅनीरिंग के साथ आवश्यक निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान संस्थाओं में 14 शिक्षक अनुपस्थित पाये गये जिनमें श्री देवेन्द्र कुमार जैन, श्रीमती प्रीति पटैरिया, श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव, श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, श्री स्वामी प्रसाद घोष, श्री विनोद कुमार मिश्रा, श्रीमती उषा चैबे, श्री संदीप कुमार, श्री बृजेश प्रजापति, श्रीमती दयावति सौनकिया, श्रीमती सुषमा राय, श्रीमती रजनी, श्रीमती सावित्री खरे तथा श्री बृजेन्द्र कुमार शक्ला शामिल हैं।    

आज की औसत वर्षा

टीकमगढ़, 19 जून 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले की औसत वर्षा 21.0 मि.मी. दर्ज की गयी है । प्राप्त जानकारी के अनुसार आज वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 55 मि.मी., बल्देवगढ़ में 0 मि.मी., जतारा में 0 मि.मी., पलेरा में 9 मि.मी., निवाड़ी में 45 मि.मी., पृथ्वीपुर में 7 तथा ओरछा में 31 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार एक जून 14 से आज तक जिले में 33.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। विगत वर्ष आज दिनांक तक औसत 79.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी जिसमें वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 89 मि.मी., बल्देवगढ़ में 33 मि.मी., जतारा में 47 मि.मी., पलेरा में 93 मि.मी., निवाड़ी में 210.6 मि.मी., पृथ्वीपुर में 37 मि.मी. तथा ओरछा में 49 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।   

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (19 जून)

$
0
0
कलेक्टर ने किया कार्यभार ग्रहण

sidhi news
सीधी 19 जून 2014    कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा द्वारा 18 जून को अपने पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है। अवकाश का लाभ लेकर वापस लौटने पर उन्होंने अपर कलेक्टर श्री अनिल खरे से कार्यभार ग्रहण किया।

पेंशन हितग्राहियों का सत्यापन

सीधी 19 जून 2014    सामाजिक न्याय एवं निःशक्त कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित समस्त पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों का सत्यापन कार्य कराया गया। कलेक्टर द्वारा समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देशित किया है कि  वे समग्र पोर्टल पर हितग्राहियों को पेंशन भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित करें। निर्देशों में कहा गया है कि शासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार समस्त पेंशन हितग्राही जो सत्यापित हो गए हैं उनको ही समग्र पोर्टल के माध्यम से पेंशन का भुगतान सुनिश्चित किया जाए। सत्यापित हितग्राहियों की पेंशन भुगतान के संबंध में यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि उनका राष्ट्रीयकृत बैंकों में खाता हो। पेंशन का भुगतान प्रत्येक माह की 5 तारीख तक अनिवार्य रूप से किया जाए। समस्त पेंशन हितग्राहियों के संबंध में यह सुनिश्चित किया जाए कि जिन हितग्राहियों की पेंशन स्वीकृत है और यदि उनके द्वारा तीन माह तक पेंशन राशि आहरित नहीं की जाती है तो उसका कारण ज्ञात किया जाए। पेंशन योजनाओं की समय पर जिला स्तर पर प्रति माह समीक्षा की जाए। 

निःशक्तजन कृत्रिम अंग उपकरण प्रदाय हेतु शिविर 26 को

सीधी 19 जून 2014    उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्त कल्याण श्री संतोष शुक्ला ने बताया कि 26 जून 2014 को विवेकानन्द विकलांग आश्रम जमोड़ी सीधी में एल्मिको संस्थान द्वारा कृत्रिम अंग उपकरण के पात्र 157 निःशक्तजनों को कृत्रिम अंगों का प्रदाय किया जाएगा। ऐसे निःशक्तजन जो परीक्षण में उपकरण के पात्र पाए गए हैं वे सभी अपनी पात्रता पर्ची के साथ विवेकानन्द विकलांग विद्यालय में प्रातः 9.30 बजे शिविर में उपस्थित होकर कृत्रिम अंग उपकरण प्राप्त कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि जिले में माह जनवरी में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम द्वारा विवेकानन्द विकलांग आश्रम में निःशक्तजनों का परीक्षण एवं मूल्यांकन शिविर आयोजित किया गया था। इस शिविर में 157 निःशक्तजन कृत्रिम अंग उपकरण प्रदान हेतु पात्र पाए गए थे। पात्र निःशक्तजनों को उपकरण प्रदाय पर्ची प्रदान की गई थी। 

कारण बताओ नोटिस जारी

सीधी 19 जून 2014    अपर कलेक्टर श्री अनिल खरे द्वारा शासकीय कार्यो में लापरवाही बरतने के कारण समिति प्रबन्धक कडि़यार रामेंश गौतम को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसी प्रकार शा0उ0मू0दुकान कडि़यार के विक्रेता रमाशंकर पाण्डेय को शा0उ0मू0दुकान में अनियमितता पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस का जबाव 24 जून 2014 तक चाहा गया है। निर्धारित समयावधि में जबाव प्रस्तुत न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी। 

जाति प्रमाण पत्र हेतु प्राचार्यो को निर्देश जारी

सीधी 19 जून 2014    जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.के.पाण्डेय द्वारा जिले के समस्त संकुल प्राचार्य शा0उ0मा0वि0/हाईस्कूल को निर्देशित किया है कि वे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जातियों के जाति प्रमाण-पत्र बनवाये जाने हेतु विशेष अभियान के तहत आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। संकुल अन्तर्गत कक्षा 01 से 12 तक (जिनके जाति प्रमाणपत्र नहीं बने है) की संभावित छात्र-छात्राओं की संख्यात्मक जानकारी निर्धारित प्रपत्र पर खण्ड शिक्षा अधिकारी/बी.आर.सी. के माध्यम से संबंधित क्षेत्र के लोक सेवा केन्द्र संचालक को 20 जून तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं। प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को प्रवेश लेते समय ही जाति प्रमाण पत्र के आवेदन एवं घोषणा पत्र उपलब्ध कराकर पूर्ति उपरान्त वापिस प्राप्त कर आवेदन पत्र स्कूल का डायसकोड अंकित कर स्कूल के प्रधानाध्यापक/प्राचार्य शील एवं हस्ताक्षर कर 15 जुलाई तक संकुल केन्द्रों में अनिवार्य रूप से जमा करें। प्रत्येक स्कूल में एक रजिस्टर संधारित करे जिसमें छात्र-छात्रा का नाम आवेदन का दिनांक, प्रमाण-पत्र प्रदान करने का दिनांक अंकित किया जाए। जाति प्रमाण-पत्र तैयार करने हेतु आवेदन पत्र एवं घोषणा पत्र बी.ई.ओ./बी.आर.सी. को 15 जुलाई तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करेंगे। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी/बी.आर.सी. संबंधित लोक सेवा केन्द्र में आपरेटर से यह आवेदन पत्र एवं घोषणा पत्र आॅनलाईन अपलोड कराएंगे। लोक सेवा केन्द्र द्वारा जारी प्रमाण-पत्र बी.ई.ओ./बी.आर.सी. संबंधित लोक सेवा केन्द्र से प्राप्त कर शाला संकुल प्राचार्यो को 25 जुलाई तक वापस करेंगे तथा शाला संकुल प्राचार्य 31 जुलाई तक संबंधित छात्र छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएंगे। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (19 जून)

$
0
0
संभागायुक्त द्वारा स्कूलों एवं कार्यालयों का औचक निरीक्षण
  • बीआरसी की एक वेतनवृृद्वि रोकने और डीपीसी एवं बीईओ को शोकाॅज नोटिस

vidisha news
भोपाल संभागायुक्त श्री एस0बी0सिंह ने गुरूवार को विदिशा जिले के स्कूलों, शासकीय कार्यालयों के अलावा उचित मूल्य दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया और ‘‘स्कूल चले हम अभियान’’ के तहत क्रियान्वित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर उनके साथ कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी समेेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। संभागायुक्त श्री सिंह ने विदिशा विकासखण्ड के ग्राम देवखजूरी के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया और स्कूल चले हम अभियान के तहत क्रियान्वित गतिविधियों का बारीकी से जायजा लिया। यहां के प्राथमिक, मीडिल स्कूलों में पहुंचकर विभिन्न पंजियों का भी निरीक्षण उनके द्वारा किया गया। नवप्रवेशी बच्चों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। दोनो विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति, पाठ््यपुस्तकों का वितरण के अलावा विभिन्न पंजियां अपडेट पाए जाने पर उन्होंने शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया। देवखजूरी के सरपंच ने इस दौरान ग्राम में हुए अतिक्रमण और स्कूल परिसर के ऊपर से निकली हाइटेंशन लाइन को हटाने का अनुरोध किया गया। संभागायुक्त द्वारा मौके पर तहसीलदार को अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शीघ्र सम्पादित करने के निर्देश दिए गए। वही हाइटेंशन लाइन को अलग करने हेतु कलेक्टर को अधिकृृत किया। ग्राम के पेंशनधारियां को समय पर पेंशन राशि मिले इसके लिए पोस्ट आॅफिस के सभी खाते राष्ट्रीयकृृत बैंको अथवा काॅ-आपरेटिव बैंक में शिफ्ट कराने के भी निर्देश उन्होंने दिए। संभागायुक्त श्री सिंह ने कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए जाति प्रमाण पत्र प्रदाय कराने की कार्यवाही शैक्षणिक संस्थाओं के माध्यम से की जानी है इस कार्य में ग्राम पंचायतों को भी आवश्यक जबावदेही सौंपी गई है। यहां उन्होंने उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से प्रदाय की जाने वाली खाद्य सामग्री के संबंध में ग्रामवासियों से संवाद स्थापित कर जानकारियां प्राप्त की। संभागायुक्त श्री सिंह ने ग्राम ताजखजूरी के शासकीय प्राथमिक शाला एवं आंगनबाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया। यहां की सेवा सहकारी समिति का भी उनके द्वारा निरीक्षण कर स्टाॅक पंजी का जायजा लिया गया। वही हितग्राहियों को नीले एवं पीले राशन कार्डो पर मिलने वाली सामग्री के संबंध में सीधे हितग्राहियों से जानकारी प्राप्त की।बासौदा विकासखण्ड के ग्राम ऊहर की शासकीय कन्या प्राथमिक शाला और बालक प्राथमिक शाला का भी संभागायुक्त द्वारा निरीक्षण किया गया। यहां की कन्या प्राथमिक शाला में बच्चों की उपस्थिति कम पाए जाने एवं शाला परिसर में गंदगी पाए जाने पर उन्होंने असंतोष जाहिर करते हुए बीआरसी श्री अनिरूद्व डिहा की एक वेतन वृृद्धि रोकने और डीपीसी श्री विनोद चैधरी एवं बीईओ श्री गिरीश मिश्रा को शोकाॅज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त श्री सिंह ने सिरोंज के किसान कल्याण तथा कृृषि विकास विभाग के अनुविभागीय कार्यालय का भी औचक निरीक्षण किया और खाद बीज के संबंध में जानकारी प्राप्त की। स्थानीय अधिकारी ने बताया कि 70 किसानों का सोयाबीन बीज परीक्षण हेतु ग्वालियर भेजा गया है। अनुविभाग क्षेत्र में खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। विभाग के माध्यम से किसानों को धान की खेती लेने के लिए भी अभिप्रेरित किया जा रहा है। संभागायुक्त द्वारा सिरोंज के जल संसाधन कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया। यहां कोई भी अधिकारी, कर्मचारी नही मिलने पर तहसीलदार को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए ताकि संबंधितों पर आवश्यक कार्यवाही की जा सकें।  

अन्त्योदय मेला स्थगित

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने ग्यारसपुर जनपद पंचायत में 20 जून को आयोजित होने वाला अन्त्योदय मेला अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया है कि जानकारी देते हुए सामाजिक न्याय एवं निःशक्त कल्याण विभाग के उप संचालक ने बताया है कि आयोजन की नवीन तिथि पृृथक से जारी की जायेगी। 

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (19 जून)

$
0
0
स्वास्थ्य विभाग के तीन कर्मचारियों की सेवायें समाप्त करने का आदेश
balaghat news
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. खोसला ने बिना अनुमति के लंबे समय से अनुपस्थित तीन कर्मचारियों की सेवायें समाप्त कर दी है। बिरसा विकासखंड के उप स्वास्थ्य केन्द्र कचनारी में पदस्थ स्वास्थ्य कार्र्यकत्ता मेहमूद रियाज खान, किरनापुर विकासखंड के उप स्वास्थ्य केन्द्र पिपलगांवकला में पदस्थ स्वास्थ्य कार्र्यकत्ता गेमराज मेश्राम एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किरनापुर के भृत्य संतोष कुमार लहारिया सक्षम अधिकारी की अनुमति के बगैर लंबे समय से अपने नियत मुख्यालय से अनुपस्थित थे। इन कर्मचारियों के विरूध्द विभागीय जांच की गई थी और उन्हें 16 जून 2014 को अपना पक्ष रखने के लिए अंतिम अवसर दिया गया था। लेकिन ये कर्मचारी 16 जून को अपना पक्ष रखने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए। जिस पर 18 जून 2014 से इन कर्मचारियों की सेवायें समाप्त कर दी गई है। अब ये कर्मचारी शासन के किसी भी विभाग में कार्य करने के लिए योग्य नहीं रहे है। 

राज्य मंत्री श्री शरद जैन को 20 जून को बालाघाट आगमन
म.प्र. शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री शरद जैन का 20 जून को बालाघाट आगमन हो रहा है। श्री जैन 20 जून को प्रात: 6 बजे जबलपुर से प्रस्थान करेंगें तथा प्रात: 11.30 बजे बालाघाट पहुंचेंगें। दोपहर 12 बजे से अपरान्ळ 3 बजे तक वे बालाघाट में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगें तथा 3.30 बजे बालाघाट से जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगें। 

17 ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव,  ग्राम रोजगार सहायकों एवं उपयंत्रियों को कारण बताओ नोटिस
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत 5 लाख रु. से कम की राशि व्यय करने, जाबकार्ड धारकों को रोजगार उपलब्ध नहीं कराने, अपूर्ण कार्यों को पूर्ण नहीं करने, पूर्ण कार्यों के प्रमाण पत्र जारी नहीं करने एवं निर्माण कार्यों का मूल्यांकन नहीं करने के कारण जनपद पंचायत कटंगी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री व्ही.एस. ठकराव ने 17 ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिवों, ग्राम रोजगार सहायकों एवं उपयंत्रियो को कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि क्यों न उसके विरूध्द पद से पृथक करने/अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये। जनपद पंचायत कटंगी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री व्ही.एस. ठकराव ने इस संबंध में बताया कि मनरेगा के कार्यों की समीक्षा में पाया गया कि ग्राम पंचायत अंबेझरी, बम्हनी, भजियापार, चौखंडी, घुनाड़ी, नंदोरा, बड़पानी, बोनकट्टा, बोथवा, हथोड़ा, कलगांव, कन्हड़गांव, खैरलांजी, कोडबी, सोनेगांव, सुकली व टेकाड़ी(क.) में 5 लाख रु. से कम की राशि का व्यय किया है। इन ग्राम पंचायतों में निर्धारित लक्ष्य से बहुत ही कम राशि का व्यय किया गया है। इन पंचायतों द्वारा एम.आई.एस. का कार्य भी पूर्ण नहीं किया गया है। इन ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक एवं उपयंत्री द्वारा मनरेगा के कार्यों में रूचि नहीं लिये जाने के कारण जाबकार्ड धारकों को रोजगार नहीं मिला है। इनके द्वारा अपूर्ण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण नहीं कराया गया है। इन पंचायतों द्वारा मस्टर रोल की प्रति मूल्यांकन के लिए समय पर उपयंत्री को उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। इन ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक एवं उपयंत्री को 22 जून तक अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है। समय सीमा में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इन पंचायतों के सरपंच के विरूध्द पंचायत राज अधिनियम की धारा-40 के तहत कार्यवाही की जायेगी तथा सचिव व ग्राम रोजगार सहायक की सेवायें समाप्त करने की कार्यवाही जायेगी और उपयंत्री के विरूध्द निलंबन की कार्यवाही की जायेगी। 

बेसहारा वृध्द को मिला वृध्दाश्रम का सहारा
17 जून मंगलवार को जनसुनवाई में अपनी समस्या लेकर पहुंचे एक बेसहारा वृध्द को अब वृध्दाश्रम का सहारा मिल गया है। ग्राम महेंदीवाड़ा निवासी वृध्द कस्तुरचंद खण्डेलकर जनसुनवाई में कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल पास पहुंचा था। कस्तुरचंद ने कलेक्टर को बताया कि उसके कोई बाल-बच्चे नहीं है और न ही पत्नी हैं। इस वजह से वृध्दावस्था में जीवन व्यापन करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। जिस पर कलेक्टर द्वारा उप संचालक सामाजिक न्याय श्री धनंजय मिश्रा को निर्देशित किया गया था कि वे बेसहारा कस्तुरचंद को वृध्दाश्रम में प्रवेश दिलायें। जिस पर तवरित कारवाई करते हुए उपसंचालक धनंजय मिश्रा के द्वारा दूरभाष पर सहारा वृध्दाश्रम के संचालक धनेन्द्र हनवत से चर्चा कर वृध्द कस्तुरचंद को वृध्दाश्रम में प्रवेश दिलाया गया। इस प्रकार जनसुवाई के माध्यम से बेसहारा वृध्द कस्तुरचंद को वृध्दाश्रम का सहारा मिल गया है।उल्लेखनीय है कि कि सामाजिक न्याय विभाग बालाघाट के अनुदान से वार्ड नं. 01 भटेरा चौकी बालाघाट में स्वंय सेवी संस्था नशामुक्ति अभियान संगठन द्वारा सहारा वृध्दाश्रम का संचालन किया जा रहा जिसमें बेसहारा निराश्रित वृध्दजनों के लिए आवस, भोजन, चिकित्सा एवं वस्त्र आदि की निःशुल्क व्यावस्था कि जाती है।

02 जुलाई को नि:शक्त जनों के लिए वाक-इन-इंटरव्यू
कार्यालय कलेक्टर राजस्व शाखा बालाघाट में आगामी 02 जुलाई को नि:शक्त बेरोजगार युवाओं के लिए वाक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। वाक-इन-इंटरव्यू  02 जुलाई को प्रात: 11 बजे से नवीन कलेक्ट्रेट के सभाकक्षा में होगा। पूर्व में यह 29 मई को होने वाला था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसकी तिथि परिवर्तित कर 02 जुलाई 2014 कर दी गई है। वाक-इन-इंटरव्यू इसके माध्यम से सहायक ग्रेड-3 के दो पदों एवं भृत्य के 5 पदों की पूर्ति की जायेगी। सहायक ग्रेड-3 का एक पद दृष्टि बाधित एवं एक पद श्रवण बाधित नि:शक्त के लिए है। इसी प्रकार भृत्य के 3 पद दृष्टि बाधित एवं दो पद श्रवण बाधित के लिए आरक्षित है।प्रदेश के रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नि:शक्त जन अपने समस्त दस्तावेजों के साथ वाक-इन इंटरव्यू के लिए नवीन कलेक्ट्रेट कार्यालय बालाघाट में उपस्थित हो सकते है। म.प्र. शासन द्वारा निर्धारित आयु सीमा से नि:शक्तजनों को 10 वर्ष की छूट प्रदान की जायेगी। सहायक ग्रेड-3 के लिए आवेदक को 12 वीं कक्षा तथा टायपिंग पास होना चाहिए। भृत्य के लिए आवेदक को 8 वीं कक्षा पास होना चाहिए। 

मानसिक रूप से निःशक्त बच्चों के पालकों का 21 जून को प्रशिक्षण
विकासखण्ड कटंगी के अंतर्गत आने वाले मानसिक नि:शक्त केटेगरी के छात्रों के पालकों को आगामी 21 जून को जनपद शिक्षा केन्द्र कटंगी में प्रात: 11 बजे से एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा । कटंगी के बी.आर.सी. श्री दर्पण गौतम ने विकासखण्ड कटंगी के समस्त मानसिक विकलांग केटेगरी के बच्चों के पालको से अपील की है कि वे इस प्रशिक्षण में अनिवार्यत: उपस्थित रहें। जिससे जनपद पंचायत कटंगी के माध्यम से वितरित की जाने वाली एम. आर. किट का सही तरीके से उपयोग हो सके ।

जिले में 33 मि.मी. वर्षा रिकार्ड, बैहर तहसील में सबसे अधिक 72 मि.मी. वर्षा 
जिले में चालू वर्षा सत्र के दौरान एक जून से 19 जून 2014 तक 32.7 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 103 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि.मी. है। चालू वर्षा सत्र में अब तक सबसे अधिक 72 मि.मी. वर्षा बैहर तहसील में तथा सबसे कम 10.5 मि.मी. वर्षा वारासिवनी तहसील में रिकार्ड की गई है। 

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (19 जून)

$
0
0
मेजर मनकोटिया द्वारा हवाई पट्टियों के आधुनिकीकरण पर बल

शिमला, 19 जून  (विजयेन्दर शर्मा )। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने हिमाचल प्रदेश में प्राथमिकता के आधार पर हवाई अड्डों और हवाई पट्टियों के आधुनिकीकरण और प्रदेश के लिए नियमित आधार पर समुचित संख्या में उड़ानें आरम्भ करने पर बल दिया है ताकि प्रदेश में आने वाले उच्च क्षमता वर्ग के पर्यटकों की आवश्यकताएं पूरी की जा सकें। मेजर मनकोटिया ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री   श्री अशोक गजपति राजू पूसापति से भेंट की और उन्हें हिमाचल प्रदेश की नागरिक उड्डयन सम्बन्धी विभिन्न मांगों से अवगत करवाया। उन्होंने प्रदेश में उपलब्ध पर्यटन क्षमता के दोहन से सम्बन्धित विभिन्न मामले भी केन्द्रीय मंत्री के समक्ष रखे। यह एक शिष्टाचार भेंट थी। मेजर मनकोटिया ने प्रदेश में उपलब्ध पर्यटन क्षमता की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश की वर्तमान हवाई पट्टियों का आधुनिकीकरण आवश्यक है और इसके लिए केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय एवं भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण का विशिष्ट सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने प्रदेश में उपलब्ध हवाई सुविधाओं के विस्तार का मामला उठाते हुए कहा कि इससे पर्यटकों, विशेषकर विदेशी पर्यटकों को समुचित हवाई सुविधा एवं सम्पर्क प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में हवाई पट्टियां समुचित संख्या में उपलब्ध नहीं हैं और प्रदेश के लिए उड़ाने भी काफी कम हैं। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में केन्द्रीय मंत्रालय का सहयोग अपेक्षित है। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने मेजर विजय सिंह मनकोटिया द्वारा उठाए गए सभी मामलों में गहरी रूचि दिखाते हुए कहा कि हिमाचल में उपलब्ध पर्यटन क्षमताओं के विषय में विस्तृत योजना प्रस्तुत की जाए, ताकि उनका मंत्रालय प्रदेश सरकार को वांछित सहायता प्रदान कर सके।उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ग्रामीण युवाओं के लिए रोजग़ार सृजन उपलब्ध करवाने वाली विभिन्न पर्यटन योजनाएं आरम्भ करना चाहती है, ताकि निचले स्तर पर आर्थिक गतिविधियां सुदृढ़ हो सके। पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के हिमाचल प्रदेश के प्रति लगाव की चर्चा करते हुए श्री अशोक गजपति राजू ने कहा कि हिमाचल विख्यात लोगों के लिए सदैव ही प्रिय गतंव्य स्थल रहा है। मेजर मनकोटिया ने इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री को हिमाचल आने का न्यौता दिया और हिमाचली शॉल एवं टोपी भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने अवगत करवाया कि प्रदेश पर्यटन विभाग निकट भविष्य में प्रदेश की पर्यटन गतिविधियों के सम्बन्ध में एक सम्मेलन आयोजित करने पर भी विचार कर रहा 

उप चुनाव के लिए सार्वजनिक अवकाश

शिमला, 19 जून  (विजयेन्दर शर्मा )। उप चुनाव के लिए नगर परिषद, सुन्दरनगर, जिला मण्डी के वार्ड नम्बर 11-पुराना बाजार तथा नगर परिषद, पावंटा साहिब, जिला सिरमौर के वार्ड नम्बर 3-बद्रीपुर में 29 जून, 2014 को सार्वजनिक अवकाश (यदि आवश्यक हो तो) घोषित किया गया है।प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए आज यहां कहा कि इन वार्डों के क्षेत्रों में उक्त तिथि को सभी सरकारी कार्यालय, बोर्ड, निगम कार्यालय, शिक्षण संस्थान तथा प्रदेश में औद्योगिक विवाद अधिनियम के अन्तर्गत स्थापित औद्योगिक संस्थान और दुकानें बंद रहेंगी। नगोशियेबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट, 1881 की धारा 25 के अन्तर्गत दैनिक भोगियों के लिए यह देय अवकाश होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर कार्यरत जिन कर्मचारियों को उक्त वार्डों में मतदान का अधिकार प्राप्त है, को विशेष आकस्मिक अवकाश प्रदान किया जा सकता है। इसके लिए उन्हें सम्बन्धित पीठासीन अधिकारी से इस आशय का प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा कि कर्मचारी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

मुख्यमंत्री से प्रतिनिधिमण्डल की भेंट

himchal news
शिमला, 19 जून  (विजयेन्दर शर्मा )। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह से आज यहां रोहड़ू उपमण्डल की ब्राह्मण कल्याण सभा के एक प्रतिनिधिमण्डल ने सभा के संरक्षक एवं सेवानिवृत्त सत्र न्यायाधीश श्री डी.डी. शर्मा की अध्यक्षता में भेंट की।प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि सत्संग, लंगर तथा देवता हॉल का निर्माण करने के लिए सभा को पट्टे के आधार पर भूमि स्थानान्तरित की जाए और हिमाचल प्रदेश ब्राह्मण कल्याण सभा बोर्ड के सदस्यों में सभा के संरक्षक का नाम भी शामिल किया जाए। ब्राह्मण कल्याण सभा के अध्यक्ष श्री सागर दास भारद्वाज, महासचिव श्री रोशन लाल शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री गीता राम शर्मा, उपाध्यक्ष श्री नारायण दत्त, सदस्य श्री कामराज जिंटा, संगठक सचिव श्री रामेश्वर ग्रिप्टा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

फेसबुक और ट्विटर से भी हल होंगी सुलह की समस्याएँ
              
धर्मशाला, 19 जून  (विजयेन्दर शर्मा )।  सुलह विधान सभा क्षेत्र के मतदाताओं की समस्याओं को घर बैठे ही निपटाने के लिए कुछ नए कदम उठाए जाएंगेद्य विधायक और मतदाताओं के बीच सीधा संपर्क बनाने के लिए हर तरकीब आजजामी जाएगी और प्रशासन को इस बारे समय समय पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगेद्य  यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग जगजीवन पाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी उन्होने लोगों तक आसानी से पहुँचने के लिए आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करने पर बल देते हुए कहा कि सुलह विधान सभा क्षेत्र का युवा वर्ग भी आधुनिक तकनीक से अछूता नहीं हैए और आज इंटरनेट का ज़माना हैए इसी के मद्देनजर  सुलह विधान सभा के लोगों की समस्याओं से निपटने के लिए अब वे फेसबुक और ट्विटर का इस्तेमाल करेंगेएजिसमें कंप्यूटर से ही लोग विधायक से जुड़कर अपनी समस्याएँ रख सकेंगेद्य संबन्धित अधिकारियों  को आदेश दिए जाएंगे कि इसका समाधान कर अनलाईन उत्तर दिया जाए द्य  जगजीवन पाल ने यह भी बताया कि सुलह विधान सभा के अधिकारियों को इस बारे में शीघ्र निर्देश जारी किए जाएंगे कि वो सुलह विधान सभा के फेसबुक और ट्विटर पेज पर नज़र रखें और दर्शाई गई समस्या का तुरंत समाधान कर ऑन लाईन सूचित करें द्य जगजीवन पाल ने बताया कि जिस प्रकार सरकारी कामकाज में इन्टरनेट के प्रयोग से तेज़ी आई है और कई महत्वपूर्ण कार्यों के लिए लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से निजात मिली हैए उसी आधार पर सुलह विधान सभा के लोगों के लिए फेसबुक और ट्विटर को संपर्क का जरिया बनाने का प्रयास किया जा रहा है द्य जगजीवन पाल ने बताया कि सुलह विधान सभा के अधिकारी भी फेसबुक और ट्विटर के जरिये लोगों से संपर्क करने के लिए आगे आएँद्य इस संबंध में मुख्य संसदीय सचिव ने शीघ्र ही अधिकारियों के साथ बैठक करने की बात भी कहीद्य उन्होने अधिकारियों को बताया कि इस संबंध में तैयारी कर लें ताकि शीघ्र ही यह संपर्क अभियान शुरू किया जा सके द्य मुखी संसदीय सचिव ने  अपने अधिकारियों पर भरोसा जाताते हुए बताया कि सुलह विधान सभा में कुशल अधिकारियों की टीम कार्य कर रही है और इस संदर्भ में उन्हें अधिकारियों का पूर्ण सहयोग मिलने की उम्मीद है द्य जगजीवन पाल ने आगे बताया कि सुलह में विकास को गति देने और लोगों के दिक्कतों को दूर करने के लिए जुलाई मास से एक विशेष अभियान छेड़ा जाएगाए जिसमें विधान सभा क्षेत्र के मतदाता से संपर्क करके उनकी समस्याएँ जानकार तुरंत निपटाने के प्रयास किए जाएंगेद्य  मुख्य संसदीय सचिव का कहना है इनरनेट जैसी सुविधा का प्रयोग भी संपर्क का एक प्रभावी जरिया है द्य कि व्यक्तिगत तौर पर हर मतदाता उनके घर पर आकर उनसे मिल सकता है परंतु इंटरनेट सपर्क का सबसे तेज़ और आसान जरिया है द्य हर युवा और शिक्षित वर्ग अपने हाथ में एंडरायड फोन लिए घूम रहा हैए ऐसे में एक क्लिक पर अपने विधायक तक पहुंचा जा सकेगाद्य

कल्याण विभाग द्वारा चालू वर्ष के दौरान जिला कांगड़ा में व्यय होंगे 46 करोड़: जगजीवन पाल

धर्मशाला, 19 जून  (विजयेन्दर शर्मा )।  चालू वित्त वर्ष के दौरान सामाजिक कल्याण विभाग द्वारा जिला कांगड़ा में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उत्थान हेतु विभिन्न योजनाओं के तहत 45 करोड़ 66 लाख 56 हजार 800 रुपए व्यय किए जा रहे हैं। यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव (सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग), जगजीवन पाल ने आज जिला कल्याण समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि गत वर्ष के दौरान अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत 56396 पात्र लोगों को लाभान्वित करने पर 45 करोड़ 23 लाख 78 हजार 600 रुपए व्यय करके 99$81 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया। उन्न्होंने बताया कि अनुवर्ती कार्यक्रम के अंतर्गत अनुसूचति जाति/जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के 625 पात्र लोगों को लाभान्वित किया। गृह अनुदान योजना के अंतर्गत इन वर्गों के 677 पात्र लोगों को लाभान्वित किया गया। मुख्य संसदीय सचिव ने बताया कि 250 अक्षम छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि अन्तर्राजातीय विवाह पुरस्कार योजना के तहत 68 पात्र लाभार्थियों को 20 लाख 25 हजार रुपए प्रदान किए गए। उन्होंने बताया सामाजिक सुरक्षा पैंशन के तहत विभिन्न योजनाओं के तहत 54040 लाभार्थियों पैंशन प्रदान करने पर 38 करोड़ 94 लाख 25 हजार 500 रुपए की राशि प्रदान की गई। श्री जगजीवन पाल ने बताया कि चालू वित्त वर्ष के दौरान अब तक अनुवर्ती कार्यक्रम के तहत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एव अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र लोगों को सिलाई, कढ़ाई एवं औजार खरीदने के लिए 1950 लाभार्थियों को 29 लाख 45 हजार रुपए का अनुदान दिया गया। इसी प्रकार गृह अनुदान योजना के तहत इन वर्गों के 591 गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को 4 करोड़ 43 लाख 25 हजार का अनुदान दिया गया। उन्होंने सभी उपमंडलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने क्षेत्र में तहसीलदार, नायब तहसीलदार और पटवारियों की बैठक बुलाकर सरकार द्वारा इन वर्गों के उत्थान के लिए समाज कल्याण विभाग के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए लोगों को जागरूक करें और इससे संबंधित औपचारिकताएं पूर्ण करके उनके कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं। इस अवसर पर बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में ग्रामीण लोगों को जागरूक करने के लिए पंचायत स्तर पर बैठकों का आयोजन किया जाए। इससे पूर्व उपायुक्त, कांगड़ा सी$पॉलरासु ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी तथा आश्वासन दिया कि सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्घ पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला कल्याण समिति की आगामी बैठक 19 सितम्बर, 2014 को आयोजित की जाएगी। इस बैठक में समस्त एसडीएम, उप-निदेशक एवं परियोजना अधिकारी डीआरडीए कुलवीर राणा, जिला कल्याण अधिकारी नरेंद्र जरयाल, तहसील कल्याण अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं नगर परिषद् के सदस्य उपस्थित थे।

राहुल गांधी का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया 

धर्मशाला, 19 जून  (विजयेन्दर शर्मा )। ज्वालामुखी में आज कांग्रेस पार्टी के राष्टरीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया।  कांग्रेस प्रवक्ता विजेन्दर शर्मा ने बताया कि  बड़ी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता यहां अपने नेता का जन्म दिवस मनाने के लिये एकत्र हुये थे। इस अवसर पर गरीबों को फल व मिठाईयां भी बांटी गईं। व केक काटकर जशन मनाया गया। 

बाली  भाजपा की चिंता छोड़ सरकारी डिपूओं की दशा सुधारें: धवाला

धर्मशाला, 19 जून  (विजयेन्दर शर्मा )। वरिष्ठ भाजपा नेता  पूर्व मंत्री रमेश धवाला ने आज  प्रदेश के कबीना मंत्री जी एस बाली को आड़े हाथों लेते हुये उन्हें नसीहत दी है कि वह भाजपा व मोदी सरकार की चिंता छोड़  सरकारी डिपूओं पर ध्यान दें। जहां  पूरी राशन व्यवस्था पिछले डेढ़ साल से चौपट हो गई है। यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुये  धवाला ने कहा कि किसे मंत्री बनाना है या किसे नहीं यह प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है। इसमें किसी कांग्रेस नेता की सिफारिश की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोगों ने जो समर्थन भाजपा को दिया है, उससे केन्द्रिय नेतृत्व बखूबी परिचित है।  व समय आने पर उसका सम्मान लोगों को मिलेगा। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिमाचल प्रदेश से पूरी तरह वाकिफ हैं।  धवाला ने कहा कि  जी एस बाली को अपने विभाग पर ध्यान देना चाहिये। ताकि लोगों को डिपूओ ंमे सस्ता राश मिल सके।  धवाला ने आरोप लगाया कि विभाग के मंत्री होने के नाते डिपूओं की हालत पर बाली का ध्यान कभी नहीं जाता। जबकि हिमाचल प्रदेश के निचले व मध्यम तबके के लोग पूरी तरह सरकारी डिपूओं पर ही निर्भर हैं।  उन्होंने सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार को जनविरोधी करार देते हुये कहा कि सरकार की इन जनविरोधी नितियों की वजह से  कांग्रेस को चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा।  धवाला ने कहा कि सरकार अपनी विशवासनियता खो चुकी है, लिहाजा प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिये। उन्होंने कहा कि कांग्रेस  के पास न तो निति है न ही कोई कार्यक्रम। सरकार ने अपने डेढ़ साल  के कार्यकाल में गरीबों दलितों का शोषण व कर्मचारियों का बड़े पैमाने पर उत्पीडऩ किया है। प्रदेश में बड़े पैमाने पर तबादला उद्योग चल रहा है। भाजपा नेता ने  कहा कि कांग्रेस की कथनी व करनी में हमेशा विरोधाभाष रहा है। उन्होनेे कहा कि वीरभद्र सरकार ने अपने कार्यकाल का डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी प्रदेश को कुछ भी नया नहीं दे पाये। चूंकि पूर्व भाजपा सरकार के दौर से चल रहीं योजनायें ही चल रही हैं।

सैनिक विश्राम गृह ज्वालामुखी की नीलाम 23 जून को

धर्मशाला, 19 जून  (विजयेन्दर शर्मा )। उप-निदेशक, सैनिक कल्याण विभाग, धर्मशाला, मनोज राणा ने बताया कि सैनिक विश्राम गृह, ज्वालामुखी में एक हाल (12’ग40’) का है, जिसे विभाग किराए पर देना चाहता है। इस हाल को किराए पर लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति 16 जून, 2014 प्रात: 10 बजे तक उप-निदेशक, सैनिक कल्याण विभाग धर्मशाला के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस हाल को किराए पर देने के लिए नीलामी 23 जून, 2014 को 11 बजे होगी।

केन्द्र सरकार मंहगाई को रोकने में नाकामयाब रही

धर्मशाला, 19 जून  (विजयेन्दर शर्मा )। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने देश में खाद्य वस्तुओं की थोक मंहगाई दर के पिछले पांच महिने के सबसे उच्चें स्तर को छुने के लिए केन्द्र की एनडीए सरकार की नाकामियों की आलोचना करते हुऐ कहा कि केन्द्र सरकार मंहगाई को रोकने में नाकामयाब रही है और अपनी नाकामी छुपाने के लिए नये-नये बहाने ढंूढने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता विजेन्दर शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनावों के दौरान अपने सम्बोधनों में बार-बार इस बात का दावा करते रहे की इधर सरकार बनेगी तो और उधर मंहगाई जाऐगी। उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को लोगों को सपना दिखाया था कि अच्छे दिन आऐगें और मंहगाई और भ्रष्टाचार से देश को मुक्ति मिलेगी लेकिन आज सच्चाई और वास्तविकता कुछ और ही है और मंहगाई दर बड़ी तेजी से बड़ रही है। देश में खाद्य वस्तुओं जैसे प्याज और आलू व अन्य रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतों में तकरिबन 10 से 15 प्रतिशत की बढौतरी हुई है तथा फल और सब्जियों के दामो में भी भारी बढौतरी दर्ज की गई है जो कि आम जनता की पंहुच से बाहर हो रही है। उन्होंने कहा कि आज देश के लोगों की उम्मीद टूटती नजर आ रही है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री ने कहा था कि सत्ता में आते ही संसद को भ्रष्टाचार मुक्त करेगें मगर आज उन्हीं के मंत्रीमण्डल के सदस्य पर भ्रष्टाचार और रेप के गम्भीर आरोप है पर ये बड़ी हैरानी की बात है कि उस पर कार्यवाई तो दूर की बात परन्तु इस मामले पर आज तर प्रधानमंत्री ने कोई ट्रिवीट तक नही किया। उन्होंने कहा कि जब भाजपा विपक्ष में थी तो तरह-तरह की बाते करती थी मगर जब आज वे लोग कुछ करने की स्थिती में हैं तो कुछ क्यों नही कर रहें हैं, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बोलने और करने में बड़ा अन्तर होता है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण भाजपा के रूप में लोगों के समक्ष हैं।  कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि अच्छे दिन र्सिफ भाजपा के लोगो के ही आए हैं और बाकी जनता के बुरे दिनों की शुरूआत हो चूकी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ठोस फैसले लेने के बजाए मीडिया में बने रहने के लिए रोज नई-नई बाते करते हैं। जबकी अच्छे दिन र्सिफ मीडिया मे कहने से नही आते है। उन्होंने कहा कि हम सरकार से आग्रह करते हैं कि जो देश की जनता ने अच्छे दिनों की उम्मीद रखते हुए इन्हें भारी जनसमर्थन दिया है उसे वे पूरा करें और जनता को मंहगाई से राहत दें न की इससे भागने की कोशिश करें।

राजनिति का शिकार हो गया  एक प्रतिभावान अधिकारी

धर्मशाला, 19 जून  (विजयेन्दर शर्मा )। बात गिरधारी लाल महाजन की है। जो पिछले अरसे से हिमाचल प्रदेश के जन संपर्क अधिकारी के तौर पर दिल्ली में तैनात थे।  उनकी बेहतरीन सेंवाओं का हर कोई कायल रहा है।  व सूचना एवं जन संपर्क  अधिकारी के तौर पर उनकी सेवाओं को दिल्ली मिडिया से जुड़े लोग आज भी याद करते हैं।  लेकिन सत्तारूढ़ दल के लोगों  को उनकी सेवाओं  में वह बात बात नजर नहीं जो वह चाहते थे। लिहाजा उनका तबादला शिमला कर दिया गया।  यानि बिना अपराध की सजा। हालात ऐसे बने कि महाजन को आज अपनी नौकरी छोडऩी पड़ी। 

अब विकास मंच के माध्यम से जनता में पैठ बनायेंगे  विधायक

धर्मशाला, 19 जून  (विजयेन्दर शर्मा )।ज्वालामुखी के कांग्रेसी अब अपनी पार्टी के संगठन के साथ नहीं बल्कि सामाजिक संगठन के जरिये लोगों से जुड़ेंगे।  ताकि हर कोई उनसे जुड़ा रहे। हालांकि ज्वालामुखी में बने विकास एवं जन चेंतना मंच को बार बार गैर राजनैतिक ही कहा जाता रहा है।  लेकिन यह बात किसी से छुपी नहीं हैं कि इसका गठन ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन ने कुछ साल पहले किया था।  लेकिन अब वह विधायक बन गये हैं तो उनकी प्राथमिकतायें भी बदली हैं। यही वजह है कि आज यहां मंच की बैठक में  इसे दोबारा सक्रिय करने के लिये खाका तैयार किया गया। इसकी बैठक में बाकायदा विधायक संजय रतन ने भी शिरकत की। व ओ पी वशिष्ठ को बाकायदा मंच का अगला अध्यक्ष चुना गया।  इस मौके पर बोलते हुये कांग्रेस मंडल अध्यक्ष राजेन्दर सिंह राणा ने बताया कि पिछले दस सालों में मंच ने बेहतरीन काम इलाके में समाज सेवा के क्षेत्र में किया है।  मंच के सचिव सत्यपाल शर्मा ने भी पिछले दस सालों का लेखजोखा रखा।  बैठक में ज्यादातर कांग्रेस विचारधारा के ही लोग थे। लेकिन इसे गैर राजनैतिक बताया गया। कयास लगाया जा रहा है कि अगले चुनावों के मद्ेनजर विधायक अभी से तैयारियों में जुट गये हैं।  व कांग्रेस से नाराज चुल रहे लोगों को अब मंच के माध्यम से जोड़ा जायेगा।  लेकिन कुछ कांग्रेसियों को यह बात नागवार गुजर रही है कि विधायक चुनावों में मिली करारी शिकस्त पर मंथन के बजाये मंच को सक्रिय करने में लगे हैं।  

कांग्रेस शासन में जिले भर में स्वास्थ्य सुविधाएं बुरी तरह से चरमरा गई 

हमीरपुर, 19 जून  (विजयेन्दर शर्मा )। जिला भाजपा महामंत्री विजय पाल सोहारू ने वीरवार को यहां जारी बयान में कहा कि कांग्रेस शासन में जिले भर में स्वास्थ्य सुविधाएं बुरी तरह से चरमरा गई है। लेकिन कांग्रेस के कुछ नेता गलत बयान देकर मात्र अपने आकाओं को खुश करने का काम कर रहे है। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार बयान देकर नहीं व्यवस्था में सुधार लाने से होगा। इसके लिए विशेषज्ञ डाक्टर व अन्य स्टाफ का होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला अस्पताल हर रोज हजारों लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रहा है। लेकिन यहां पर लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। नए डाक्टरों की तैनाती को दूर पुरानों को भी यहां से बदला जा रहा है। कांग्रेसी नेताओं को लगता है कि जनता से कोई सरोकार नहीं है, उन्हें राजनीति चमकाना और अपने शीर्ष नेतृत्व को खुश करना ही अच्छा लगता है। धूमल सरकार के कार्यकाल में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए थे। जिसके चलते कई अवार्ड पूर्व सरकार को मिले थे। लेकिन कांग्रेस शासन में स्वास्थ्य सेवाओं का दिवाला पिट चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि हमीरपुर में जहां विकास कार्यो की ओर कांग्रेस मौन रूप धारण किए हुए है, उसी तरह से स्वास्थ्य सुविधाएं भी बुरी तरह से प्रभावित की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि सरकार ने हमीरपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार न किया तो भाजपा जनहित में आंदोलन करने भी पीछे नहीं हटेगी। जनता के हितों से किसी को खिलवाड नहीं करने दिया जाएगा।

सिंचाई योजनाओं की फोरेस्ट क्लीयरेंस के लिए आवश्यक निर्देश  

हमीरपुर, 19 जून  (विजयेन्दर शर्मा )। उपायुक्त हमीरपुर रोहन चंद ठाकुर ने वन विभाग तथा आईपीएच विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर हमीरपुर जिला के बड़सर, हमीरपुर तथा नादौन के लिए प्रस्तावित चार सिंचाई योजनाओं को फोरेस्ट क्लीयरेंस के लिए उचित कदम उठाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि इन योजनाओं का निर्माण कार्य जल्द आरंभ किया जा सके। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग,कृषि विभाग, उद्यान विभाग तथा वन विभाग की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कर रहे रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला की समस्त नान फंक्शनल सिंचाई योजनाओं को चिन्हित किया जाएगा ताकि योजनाओं को पुन: चालू किया जा सके ।उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा कि सिंचाई योजनाओं के बारे में किसानों को बताएं तथा उन्हे पर्याप्त मात्रा में सिचांई के लिए पानी का प्रयोग करने बारे जागरूक करें। उन्होंने सिंचाई जन स्वास्थ्य और वन विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि पारम्परिक जल स्त्रोतों की स्थिति के बारें में शीघ्र अवगत करवाएं ताकि उनका संरक्षण कर प्रयोग में लाया जा सके। इस मौके पर एडीसी हिमांशु शेखर चौधरी, जिला वन अधिकारी डा0 अनिल जोशी, अधिशाषी अभियंता आई पी एच हमीरपुर और बड़सर, उपनिदेशक कृषि उा0 अजमेर सिंह ठाकुर, उपनिदेशक उद्यान डा0 प्रदीप सांख्यान के अतिरक्त अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

मुख्य संसदीय सचिव का प्रवास कार्यक्रम    

हमीरपुर, 19 जून  (विजयेन्दर शर्मा )। मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल बीस जून को प्रात: 11 बजे बाबा बालक नाथ ट्रस्ट की मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे जबकि 21,22,23 जून को बड़सर में लोगों की समस्याएं सुनेंगे जबकि 24 जून को प्रात: 11 बजे हमीरपुर के हमीर भवन में जिला कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। 25 जून को भोरंज में उपमंडल स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। 26 जून को समैला वन विश्राम गृह में लोगों की समस्याएं सुनेंगे। 27 जून को भालत में पशु डिस्पेंसरी का उदघाटन करेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी।

लघु बचत बोर्ड के उपाध्यक्ष 21 को हमीरपुर में

हमीरपुर, 19 जून  (विजयेन्दर शर्मा )। राज्य लघु बचत बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रकाश कराड़ 21 जून को प्रात: 11 बजे हमीरपुर के बचत भवन में लघु बचत के एजेंटों के साथ एक आवश्यक मीटिंग में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी।
        
हमीरपुर जिला में संवेदनशील प्वाइंट्स होंगे चिह्न्ति : उपायुक्त
  • उपमंडलाधिकारियों को सात दिनों के भीतर रिपोर्ट देने को कहा 
  • विभागों को आपदा से संबंधित उपकरण करवाए जाएंगे उपलब्ध

हमीरपुर, 19 जून  (विजयेन्दर शर्मा )। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने हमीरपुर जिला में ब्यास नदी तथा खड्डों के किनारे हादसों की दृष्टि से संवेदनशील प्वाइंट्स को चिह्न्ति करने के निर्देश उपमंडलाधिकारियों को दिए गए हैं तथा इसकी रिपोर्ट सात दिनों के भीतर तैयार करने के लिए कहा गया है। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर हमीर भवन में पूर्व मानसून एवं आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हादसों की दृष्टि से संवेदनशील स्थलों पर सूचना बोर्ड लगाने की उचित व्यवस्था की जाएगी इसके साथ ही फ्लड प्रोन क्षेत्रों का भी चिह्न्ति किया गया है इन क्षेत्रों में प्रि डिस्साटर प्रबंधन का प्लान तैयार कर लिया गया है ताकि किसी भी स्तर पर लोगों को नुक्सान नहीं झेलना पड़े। उपायुक्त ने सभी विभागों से आपदा से संबंधित उपकरण उपलब्ध करवाने बारे में ब्योरा भी मांगा गया है ताकि आपदा से संबंधित आवश्यक उपकरण भी विभागों को उपलब्ध करवाए जा सकें। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि जिला में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा जिसमें टो फ्री नंबर के माध्यम से किसी भी हादसे की सूचना प्रशासन को दी जा सकती है इसके अतिरिक्त बसों इत्यादि में भी आपदा प्रबंधन तथा जिला प्रशासन के महत्वपूर्ण नंबर अंकित किए जाएंगे ताकि आपदा के दौरान इन नंबरों पर संपर्क किया जा सके। उन्होंने बताया कि हादसों के दृष्टिगत संवेदनशील क्षेत्रों में सूचना बोर्डों पर भी महत्वपूर्ण मोइबल या दूरभाष नंबर अंकित किए जाएंगे ताकि आपदा के दौरान इन नंबरों पर कोई भी संपर्क कर सके। इसी तरह से वनों की आग इत्यादि घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए भी प्लान तैयार किया गया है ताकि वन संपदा को नुक्सान से बचाया जा सके। रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि जिला की प्रत्येक पंचायत के प्रतिनिधियों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण भी देने के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है इसके अतिरिक्त स्कूलों में छुट्टियों के उपरांत एनएसएस तथा एनसीसी के विद्यार्थियों को भी आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि बेहतर तरीके से आपदा प्रबंधन किया जा सके। उन्होंने बताया कि होमगार्ड के जवानों को भी समय-समय पर प्रशिक्षण की सुविधा दी जाएगी इसके अतिरिक्त होमगार्ड के जवानों को लाइफ जैक्टस, टायर टयूब, सर्च लाइट्स, रस्सियां, ट्री कटर इत्यादि उपलब्ध करवाए जाएंगे जबकि लोक निर्माण विभाग के प्रत्येक उपमंडल में जेसीबी की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। उपायुक्त ने कहा कि बरसात के मौसम में जल जनित रोगों पर अंकुश लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए गए हैं इस के लिए नियमित तौर पर पेयजल के सेंपलों का निरीक्षण करने तथा आवश्यक दवाइयां हेल्थ सेंटरों में उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया है जबकि पेयजल विभाग के अधिकारियों को क्लोरिनेशन करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि उपमंडलाधिकारियों को बरसात के दौरान जिला में होने वाले नुक्सान की रिपोर्ट प्रतिदिन जिला मुख्यालय में भेजने के दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि स्थितियों पर नजर रखी जा सके। इससे पहले जिला राजस्व अधिकारी राजीव ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए पूर्व मानसून के बचाव की तैयारियों को लेकर किए गए प्रबंधों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त हिमांशु शेखर चौधरी, सभी उपमंडलों के एसडीएम सहित आईपीएच, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।

21 जून को विद्युत अदालत

हमीरपुर, 19 जून  (विजयेन्दर शर्मा )। वरिष्ठ अधिषाशी अभियंता विद्युत मंडल हमीरपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत मंडल हमीरपुर के तहत उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए वृत स्तर पर अधीक्षण अभियंता परिचालन वृत हि0प्र0रा0वि0प0लि0 हमीरपुर द्वारा 21 जून को 11 से 2 बजे तक विद्युत अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विद्युत अदालत विद्युत मंडल कार्यालय हमीरपुर में आयोजित की जाएगी तथा ई0 टी आर रतन विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करेंगे। उन्होंने समस्त उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि विद्युत से सम्बन्धित शिकायतों के समाधान के लिए विद्युत मंडल कार्यालय में निर्धारित समय पर पहुंच कर अवसर का लाभ उठाऐं।  

रोगियों को मिल रही हैं अत्याधुनिक सुविधाएं : कौशल

हमीरपुर, 19 जून  (विजयेन्दर शर्मा )। एपीएमसी के चेयरमैन प्रेम कौशल ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में हमीरपुर क्षेत्रीय अस्पताल में रोगियों को उपचार के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई  गई हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल में डिजिटल एक्सरे, टीएमटी तथा डेंगू के लिए इलीसा टेस्ट जैसी सुविधाएं रोगियों को उपलब्ध हो रही हैं तथा हमीरपुर का अस्पताल प्रदेश के अग्रणी स्वास्थ्य संस्थानों में शामिल है। प्रेम कौशल ने कहा कि हमीरपुर अस्पताल में 108 फ्री एंबुलेंस सेवा के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक पहुंचाने की निशुल्क सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है इसके अतिरिक्त एक वर्ष तक के नवजात शिशुओं के लिए अस्पताल में फ्री ट्रीटमेंट की सुविधा दी जा रही है जबकि हमीरपुर अस्पताल में चिल्ड्रन वार्ड में नीकू की सुविधा भी दी जा रही है ताकि नवजात शिशुओं को उपचार की बेहतर सुविधाएं मिल सकें। प्रेम कौशल ने कहा कि हमीरपुर में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने में कांग्रेस सरकारों का विशेष योगदान रहा है। जिला के 1972 में अस्तित्व में आने के पश्चात अस्पताल खोला गया है जबकि 1985 में तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा अस्पताल के भवन का उद्घाटन किया गया है। वर्ष 2004 में इस अस्पताल को क्षेत्रीय अस्पताल का दर्जा भी कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में मिला है और अब इस अस्पताल में 210 बिस्तरों की सुविधा रोगियों को दी जा रही है। अस्पताल में दस विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं भी रोगियों को मिल रही हैं इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय अस्पताल में बर्न यूनिट भी संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र में पूर्व यूपीए सरकार ने हमीरपुर में मेडिकल कालेज खोलने के लिए भी मंजूरी प्रदान की गई है, यह हमीरपुर जिला की चिकित्सा सेवाओं के क्षेत्र में ऐतिहासिक निर्णय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल में ही स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हमीरपुर में संभव हो पाया है तथा वर्तमान सरकार रोगियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृत संकल्प है। जिला में स्वास्थ्य सेवाओं का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है।

मनरेगा के अंतर्गत खर्च होंगे 28.29 करोड़ रुपये: डीसी

himachal news
ऊना, 19 जून  (विजयेन्दर शर्मा )। उपायुक्त अभिषेक जैन ने बताया कि ऊना जिला में इस वर्ष मनरेगा के अन्तर्गत 28 करोड़ 29 लाख रूपये ग्रामीण इलाकों में विभिन्न विकास कार्यों पर खर्च किये जाएंगे। वह आज यहां खण्ड विकास अधिकारियों की बैठक में मनरेगा कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने ग्रामीण विकास में और तेजी लाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों व खण्ड विकास अधिकारियों के बीच में तालमेल पर जोर देते हुए कहा कि अधिकारी हर सप्ताह अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ उनके क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करें और हर माह किए जाने वाले विकासकार्यों का लक्ष्य निर्धारित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि मनरेगा के अन्तर्गत 10 दिन के अन्दर मस्टरोल ऑनलाइन हो जाना चाहिए ताकि लाभार्थियों को समय पर उनकी दिहाड़ी का भुगतान हो। उपायुक्त ने निर्देश दिये कि पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए हर कार्य का पूर्ण विवरण पंचायत घर अथवा अन्य उपयुक्त स्थान पर सूचना पट्टिका लगाकर अंकित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में रक्षा विभाग के बाद बजट की सबसे अधिक राशि ग्रामीण विकास कार्यों के लिए आबंटित की जाती है और ग्राम विकास कार्यों में देरी और कोताही को कतई बर्दाशत नहीं किया जाएगा। उपायुक्त ने पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीण विकास अधिकारियों से कहा कि वे मनरेगा के अंतर्गत जॉब कार्ड धारकों को सौ दिन का रोजगार सुनिश्चित करें तथा मनरेगा के तहत निर्माणाधीन विकास कार्यों में गुणवत्ता व समय-समय पर निरीक्षण भी सुनिश्चित करें। इससे पहले उपायुक्त ने मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए पंचायत प्रतिनिधियों और खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इस योजना के तहत कार्यान्वित किये जा रहे कार्यों को अगस्त माह के अन्त तक पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि ऊना जिला में इंदिरा आवास योजना के तहत इस वर्ष 288 नये घरों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इंदिरा आवास योजना के तहत स्वीकृत मकानों की किश्तें पात्र व्यक्ति को समय-समय पर जारी करें ताकि वे अपना मकान सुचारू रूप से बना सके। 

बैठक में परियोजना अधिकारी डीआरडीए चेतना खड़वाल, जिला के सभी खण्ड विकास अधिकारी व पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे। 
  • टैट पास टीजीटी के साक्षात्कार 25 जून से

ऊना, 19 जून  (विजयेन्दर शर्मा )। टैट पास टीजीटी आर्टस व मैडिकल के अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 25 जून को जबकि नॉन मैडिकल के लिए साक्षात्कार 26 जून को उपनिदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा, ऊना के कार्यालय में आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी उपनिदेशक  प्रारम्भिक शिक्षा ने आज यहां दी।  उन्होंने बताया कि  रोजगार कार्यालय, ऊना व अम्ब द्वारा अनुसूचित जाति व जनजाति,  भूतपूर्व सैनिक परिवारों के कला तथा मैडिकल के लिए और अनुसूचित जाति के आईआरडीपी परिवारों के नॉन मैडिकल के लिए टैट पास प्रशिक्षित स्नातक व्यक्तियों के 30 मार्च, 2014 तक नाम बैकलॉग के आधार पर भरने के लिए प्रायोजित किये गये हैं। 

दक्षता वृद्धि प्रशिक्षण कोर्स को आवेदन आमंत्रित

ऊना, 19 जून  (विजयेन्दर शर्मा )। अस्थिदोष एवं श्रवण दोष से पीडि़त 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिए एकीकृत योजना-सहयोग के अन्तर्गत दक्षता वृद्धि घटक वर्ष 2014-15 के प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए 10 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। यह जानकारी देते हुए जिला कल्याण अधिकारी, ऊना शशि बिजलवान ने बताया कि 18 से 45 वर्ष की आयु वाले ऐसे विकलांगों को इस योजना के अन्तर्गत इलैक्ट्रिशियन, फिटर, वैल्डर (जी व ई), पलम्बर, मकैनिक इलैक्ट्रॉनिक्स, ड्रावस्मैन, कम्प्यूटर ऑप्रेटर व प्रोग्रामिंग एसीसटैंट, सिलाई एवं कटाई, बुनाई व कढ़ाई और हेयर एण्ड स्किन इत्यादि व्यवसायों में से किन्हीं तीन का प्रशिक्षण नि:शुल्क दिया जाता है तथा प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थी को 1000 रूपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के लिए उम्मीदवार की आय एक लाख से कम होनी चाहिए। इसके अलावा बीपीएल परिवारों के बच्चों को प्राथमिकता दी जाती है।  उन्होंने कहा कि इच्छुक व्यक्ति जिला कल्याण अधिकारी, ऊना तथा तहसील कल्याण अधिकारी ऊना, हरोली, अम्ब व बंगाणा से फार्म लेकर 10 जुलाई तक आवेदन करें तथा इस सम्बन्ध में जानकारी विभागीय वैवसाइट पर भी उपलब्ध है।

विचाराधीन कैदियों को बताए उनके अधिकार, उप कारागार कुल्लू में कानूनी सहायता जागरूकता शिविर का आयोजन

कुल्लू  , 19 जून  (विजयेन्दर शर्मा )। उपमंडलीय विधिक सेवाएं समिति कुल्लू के अध्यक्ष एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी वरिंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में उप कारागार कुल्लू में कानूनी सहायता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।    इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने विचाराधीन कैदियों के विभिन्न अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विचाराधीन कैदियों को जमानत के अधिकार, मैडिकल चैकअप और भारतीय संविधान की धारा-21 के तहत प्राप्त विभिन्न अधिकारों पर प्रकाश डाला। वरिंद्र ठाकुर ने बताया कि पात्र विचाराधीन कैदियों को उपमंडलीय विधिक सेवाएं समिति की ओर से मुफ्त कानूनी सहायता का भी प्रावधान है। इस शिविर में तीन महिलाओं सहित कुल 35 विचाराधीन कैदियों को महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाईं गईं तथा उनकी कई शंकाओं का समाधान भी किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मेंद्र शर्मा, तेज सिंह ठाकुर और अन्य अधिवक्ता भी उपस्थित थे। 

अभी भी सर्च ऑपरेशन में जुटे हैं एसएसबी के जांबाज

himachal newsकुल्लू  , 19 जून  (विजयेन्दर शर्मा )। बीते दिनों ब्यास नदी में बहे हैदराबाद के एक इंजीनियरिंग कालेज के विद्यार्थियों के शवों को तलाशने के लिए सशस्त्र सीमा बल के प्रशिक्षण केंद्र शमशी के जांबाज अभी भी मिशन में डटे हुए हैं। एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र शमशी के द्वितीय कमान संजीव यादव के अनुसार इस भीषण दुर्घटना के दस दिन बाद भी जारी सर्च ऑपरेशन में एसएसबी के अधिकारी व जवान महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। असिस्टैंट कमांडेंट शिव राम के नेतृत्व में एसएसबी के 30 जवान सर्च ऑपरेशन के लिए मौके पर डटे रहे। यादव ने बताया कि इस हादसे का पता चलते ही एसएसबी का दल घटनास्थल पर पहुंच गया था और पिछले दस दिनों के दौरान जवानों ने सर्च ऑपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि अब तक मिले कुल नौ शवों में से चार शवों को पानी से निकालने में एसएसबी के जवानों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। ब्यास की तेज धाराओं तथा विपरीत परिस्थितियों में भी ये जवान शवों का पता लगाने में जुटे हैं। 

कर्ण सिंह ने शांघड़ और चेड़ा में की लाखों की घोषणाएं

कुल्लू  , 19 जून  (विजयेन्दर शर्मा )। विधायक कर्ण सिंह ने बंजार विधानसभा क्षेत्र के दुर्गम गांवों शांघड़ और चेड़ा में विभिन्न विकास कार्यों के लिए लाखों रूपये की धनराशि मंजूर करने का ऐलान किया। शांघड़ के शाढऩू मेले में शिरकत करने पहुंचे कर्ण सिंह ने शांघड़ क्षेत्र के लिए ही तेरह लाख रूपये से अधिक की घोषणाएं कीं।  उन्होंने कान्हा तथा घरालू के सामुदायिक भवनों के लिए 3-3 लाख रूपये, थान युवक मंडल भवन शांघड़ 3.25 लाख, शांघड़ी देवता सराय 2 लाख, हाई स्कूल व प्राइमरी स्कूल की रेलिंग एक-एक लाख और युवक मंडल के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से दस हजार रूपये देने की घोषणा की। उन्होंने प्राइमरी स्कूल के बच्चों को पचास डैस्क देने का ऐलान भी किया। बुधवार को बंजार विधानसभा क्षेत्र के गांव चेड़ा में भी धार्मिक कार्यक्रम के दौरान कर्ण सिंह ने लाखों की घोषणाएं कीं। उन्होंने सामुदायिक भवन चेड़ा के लिए पांच लाख रूपये, गलूनगाड़ पुलिया एक लाख और देवता शांघरी भवन हरिजन बस्ती की मरम्मत को डेढ़ लाख की धनराशि मंजूर की। विधायक ने जमदग्नि ऋषि सराय चनौन के लिए 2.25 लाख रूपये, सामुदायिक भवन देओगी तीन लाख और देवता धुरू नारायण देउठा के भवन को दो लाख रूपये देने की घोषणा की। उन्होंने महिला मंडल भवन लाइडा को भी डेढ़ लाख रूपये स्वीकृत किए। विधायक ने कहा कि डेढ़ वर्ष के दौरान बंजार विधानसभा क्षेत्र के लिए करोड़ों की योजनाएं मंजूर करवाई गई हैं। इन योजनाओं के अलावा उन्होंने क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए लगभग साढे तीन करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की है। इस अवसर पर विधायक के साथ बंजार ब्लॉक कांग्रेस के महासचिव थरवन पालसरा, प्रवक्ता टीसी महंत, रविंद्र ठाकुर, कारदार भाग सिंह, पंचायत प्रधान जयवंती, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कांग्रेस के पदाधिकारी, विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। 

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (19 जून)

$
0
0
बीएड टीईटी प्रशिक्षितों ने घेरा शिक्षा मंत्री आवास

uttrakhand map
देहरादून, 19 जून (निस)। नियुक्ति प्रक्रिया संपन्न कराने और पदों में वृद्धि की मांग को लेकर लंबे समय से आन्दोलनरत बीएड टीईटी प्रशिक्षित बेरोजगारों ने सरकारी उदासीनता के खिलाफ विरोध तेज करते हुए शिक्षामंत्री आवास का घेराव किया। उन्होंने उच्च न्यायालय के निर्णय का सम्मान करने की बात भी कही।  अपनी मांगों को लेकर विगत 18 मई से शिक्षा निदेशालय पर धरना दे रहे बीएड टीईटी प्रशिक्षित बेरोजगारों के गुस्से का बांध गुरूवार को टूट गया। उन्होंने रैली निकालकर यमुना काॅलोनी स्थित शिक्षा मंत्री आवास का घेराव किया। इस अवसर पर महासंघ के प्रदेश महासचिव अमित कश्यप ने राज्य सरकार पर भर्ती प्रक्रिया को लटकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि न्यायालय में महाधिवक्ता द्वारा ठोस पैरवी नही कराई गयी। जिसके कारण गलत निर्णय हुआ है। न्यायालय ने नियमावली के बिंदु को बीएड टीईटी प्रशिक्षितों की नियुक्ति के लिए बताया है जबकि यह नियम बीटीसी तथा बीएलएड प्रशिक्षितांे पर लागू होता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की पैरवी नही करने के कारण उम्र सीमा पार करने वाले बेरोजगारों के भविष्य पर संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि चयन प्रक्रिया राज्य सरकार का अधिकार होता है। इसके लिए एकल पीठ के निर्णय को चुनौती देते हुए विशेष अपील दायर की जाए और महाधिवक्ता से ठोस पैरवी कराई जाए। साथ ही भर्ती प्रक्रिया को विज्ञापन के अनुसार ही बीएड प्रशिक्षण वर्षवार मैरेट के अनुसार ही शीघ्र संपन्न कराया जाए। घेराव करने वालों में गजेन्द्र जोशी,सुमित चैहान,सुरेन्द्र रावत हरि थपलियाल,सुरेन्द्र रावत,रजनी कंडारी, विजय नौटियाल,सुरेश नेगी आदि शामिल थे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शीघ्र संपन्न न कराई गयी तो प्रदेश भर मंे आन्दोलन किया जाएगा।

अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

देहरादून, 19 जून (निस)। रायपुर पुलिस ने भारी मांत्रा में अग्रेंजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह शराब एक पिकअप गाड़ी में तस्करी कर लाई जा रही थी। जिसे नारियल व चैकर के कट्टों के नीचे छिपाकर रखा गया था। पुलिस के अनुसार बरामद शराब की कीमत हजारों में है। संभवत पंचायत चुनावों में इस्तेमाल के लिए भी लाई जा रही थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गाडी को सीज कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार रायपुर थाना प्रभारी मुकेश त्यागी को मुखबिर से सूचना मिली कि एक टाॅटा पिकप गाड़ी में भारी  मात्रा में अवैध रूप से शराब लाई जा रही है। यह खबर लगते ही पुलिस ने चैकिंग अभियान शुरू कर दिया। इसीबीच आॅडिनेस फैक्ट्री के पास एक पिकप वाहन संख्या एचआर58ए-7824 गाडी को पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो वाहन का चालक गाड़ी को भगाने लगा उसके बाद पुलिस ने पीछा कर कुछ ही दूरी पर गाडी को घेर लिया और चालक को हिरासत में लेकर कार की तलाशी ली तो उसमें से 63 पेटी (756 बोतल) अग्रेजी शराब बरामद हुई जिन्हे बड़ी चालाकी से तस्कर ने तीस नारियल और दस चैकर के कट्टों से छिपाकर गाडी में रखा गया था। पकड़े गए शराब तस्कर की पहचान टिंकू पुत्र राम निवास निवासी ग्राम झंजराना जिला सोनीपथ हरियाणा के रूप में हुई। यह शराब हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही थी। इसकी कीमत हजारों में बताई जा रही है। शराब तस्कर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

नवनियुक्त जिलाधिकारी ने लिया जार्च

देहरादून, 19 जून (निस)। जनपद देहरादून में नव नियुक्त जिलाधिकारी चन्द्रेश कुमार यादव ने आज कलक्ट्रेट में निर्वतमान जिलाधिकारी डा. बी.वी.आर.सी. पुरूषोतम से चार्ज ग्रहण करने के पश्चात कोषागार में डबल लाॅक का चार्ज लिया। नव नियुक्त जिलाधिकारी ने कलक्ट्रेट अधिकारियों से जनपद में चल रहे कार्यो की जानकारी लेने के बाद प्रेस से संक्षिप्त मुलाकात में बताया कि वर्तमान में उनकी प्राथमिकता जनपद में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्षता से सम्पन्न कराना है। उन्होने कहा कि जनपद की विधान सभा डोईवाला में उप चुनाव की घोषणा हो चुकी है तथा विधान सभा उप चुनाव भी शान्तिपूर्ण ढंग से पूर्ण कराना भी पहली प्राथमिकता में है। श्री यादव ने कहा कि देहरादून राजधानी का जिला होने के कारण यहां विकास के कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण कराना भी आवश्यक है। कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य रहे इसके लिए लगातार प्रयासरत रहेगें तथा शासन की नितीयों का लाभ आम जनता को मिले इसके लिए पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेगें। उन्होने कहा कि प्राथमिकतायें कार्यो के साथ बदलती रहती है लेकिन उनका प्रयास रहेगा कि हर व्यक्ति को उसका हक मिले। ज्ञातब्य है कि श्री यादव 2006 बैच में उत्तराखण्ड कैडर में आई.ए.एस.है। उन्होने बताया कि इससे पूर्व वह पौडी गढवाल, रूद्रप्रयाग में जिलाधिकारी के अलावा कुमाऊ मण्डल मण्डल विकास निगम में प्रबन्ध निदेशक व पिछले एक माह से उत्तराखण्ड शासन में अपर सचिव के पद पर तैनात रहे है। उन्होने ई. गवर्नेन्स पर जोर देते हुए कहा कि उनका ध्येय आम जनता को सन्तुष्टि देना होगा। संचार माध्यमों से अधिक से अधिक प्रयोग से कार्यो का अनुश्रवण करते हुए संवादहीनता की स्थिति नही आने दी जायेगी। कलक्ट्रेट कक्ष में आज जिलाधिकारी से मिलने वालों में मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, संयुक्त मजिस्ट्रेट रंजना वर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सोनिका, अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व प्रताप सिंह शाह, मुख्य कोषाधिकारी जगत सिंह चैहान, डिप्टी कलक्टर ललित नारायाण मिश्र, व उप जिलाधिकारी पी.सी. दुमका, अरविन्द पाण्डेय आदि थे। इसके अलावा कलक्ट्रेट कर्मचारियों द्वारा नवागतुंक जिलाधिकारी को पुष्प गुच्छ भेट कर उनका स्वागत किया गया।

जिलाधिकारी को भेजी गयी रिपोर्ट

लालकुआं, 19 जून (निस)। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा बिन्दुखत्ता को नगर पालिका का दर्जा दिलाने की घोषणा पर अमल करते हुए राज्य सरकार ने बिन्दुखत्ता का क्षेत्रफल आवादी, विकास कार्य व नक्सा तैयार करने के जिला प्रशासन को दिये गये सख्त निर्देशों के बाद उपजिलाधिकारी व उप प्रभागीय वनाधिकारी के नेतृत्व में तैयार की गयी विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गयी है। विदित रहे कि गत 4 जून को देहरादून में मुख्य सचिव सुभाष कुमार द्वारा आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में राजस्व विभाग, वन विभाग व शहरी विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये गये थे कि वह अबिलम्ब उत्तराखण्ड सरकार द्वारा बिन्दुखत्ता को नगरपालिका का दर्जा देने की घोषणा पर कार्यवाही करते हुए अपने-अपने विभाग की ओर से विस्तृत रिपोर्ट शासन को भेंजें जिस पर शहरी विकास के प्रमुख सचिव द्वारा जिलाधिकारी नैनीताल को निर्देश दिये गये थे कि वह अबिलम्ब वन विभाग से मिलकर बिन्दुखत्ता के सम्बन्ध में विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उन्हें भेजें। जिस पर अमल करते हुए उपजिलाधिकारी स0 हरवीर सिंह के नेतृत्व में राजस्व विभाग व वन विभाग के अधिकारियों ने बिन्दुखत्ता क्षेत्र का सयुक्त सर्वे कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के बाद जिलाधिकारी को प्रेषित की उक्त रिपोर्ट मंे बिन्दुखत्ता में बनने वाली प्रस्तावित नगर पालिका के 20 वार्डो का प्रारूप तैयार कर उनकी जनसंख्या, वहां विकास कार्य व क्षेत्रफल का नक्सा तैयार कर जिलाधिकारी को भेजा गया है। रिपोर्ट तैयार करने वालों में मुख्य रूप से तराई पूर्वी वन प्रभाग के उप प्रभागीय वनाधिकारी एन सी पन्त, गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी चन्द्रशेखर पाण्डे, तहसीलदार आनन्द सिंह भण्डारी सहित दोनों विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

माॅल के निर्माण पर दो पक्ष आमने सामने, निर्माण रूकवाया

रुद्रपुर, 19 जून (निस)। नैनीताल मार्ग पर निर्माणाधीन माॅल को लेकर दो पक्षों के बीच तकरार हो गयी। देखते ही देखते दोनों पक्षों के कई लोग वहां आ पहुंचे। घटना की जानकारी मिलने पर उपजिलाधिकारी इला गिरी, सीओ राजीव मोहन, कोतवाल आरसी थपलियाल व एसएसआई विक्रम राठौर पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने दोनों पक्षों से मामले की विस्तार से जानकारी ली और निर्माण रूकवा दिया। नैनीताल मार्ग पर पिछले काफी समय से माॅल का निर्माण कराया जा रहा है। बीते दिनों निर्माण कार्य के दौरान ही फुटेला हास्पिटल की दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी थी। साथ ही चिकित्सालय भवन को भी खतरा पैदा हो गया था जिसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद चला आ रहा था। बताया जाता है कि चिकित्सालय भवन की सुरक्षा के लिए चिकित्सालय स्वामी डा. रवि फुटेला एवं डा. अनुपमा फुटेला द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा था जिसको लेकर दूसरे पक्ष ने ऐतराज किया और फिर दोनों में तीखी कहासुनी हो गयी। देखते ही देखते दोनों पक्षों के कई लोग वहां आ पहुंचे। घटना की जानकारी मिलने पर उपजिलाधिकारी सहित पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने दोनों पक्षों से निर्माण के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी ली तथा अग्रिम आदेशों तक दोनों ही पक्षों को निर्माण न करने की हिदायत दी। 

वन डिपो पालिका में होंगे शामिल 

लालकुआं, 19 जून (निस)। प्रस्तावित बिन्दुखत्ता नगरपालिका में लालकुआं के हाथीखाना, बंगाली कालौनी सहित सेन्चुरी पेपर मिल भी सामिल की गयी है। इसके अलावा आईटीवीपी बटालियन व सभी वन निगम डिपो भी नगर पालिका में सामिल किये जा रहे है। वर्षों से लालकुअंा नगर पंचायत का विस्तारीकरण कर इसे नगर पालिका का दर्जा देकर बंगाली कालौनी नगीना कालौनी व सेन्चुरी पेपर मिल को इसमें सामिल करने का सपना नगरवासियों का सायद अब कभी पूरा नहीं हो पायेगा क्योंकि उक्त क्षेत्रों को बिन्दुखत्ता नगरपालिका में सामिल करने की कवायत शुरू हो गयी है। बाकायदा उक्त क्षेत्रांे का नक्सा भी तैयार कर शासन को भेज दिया गया है। उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में वन विभाग व राजस्व विभाग की टीम ने उक्त क्षेत्रों की जनसंख्या समेत विस्तृत जानकारी राज्य सरकार को भेज दी गयी है। बिन्दुखत्ता नगर पालिका नैनीताल व ऊधम सिंह नगर जनपदों के सीमान्त क्षेत्रों के अन्तर्गत बनायी जा रही है। जिसमें सम्भवतः 1 लाख की आवादी सामिल की जा सकती है।  

दोषी पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग

रुद्रपुर, 19 जून (निस)। पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने बीज प्रमाणीकरण संस्था के अध्यक्ष तिलकराज बेहड़ के नेतृत्व में एसएसपी कार्यालय पहुंचकर एसएसपी रिद्धिम अग्रवाल से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि गत दिनों ट्रांजिट कैंप पुलिस ने अपने बच्चों के साथ टहल रहे मुरारी को पकड़ लिया था और चैकी में उसकी बेरहमी से पिटाई की जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी और गत दिनों मुरारी का बरेली के एक अस्पताल में निधन हो गया। उन्होंने मांग की कि इस मामले में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाये। हालांकि एसएसपी अग्रवाल ने जांच का भरोसा दिलाया है लेकिन श्री बेहड़ उससे संतुष्ट नजर नहीं आये और उन्होंने कहा कि 24 जून के बाद सारे घटनाक्रम से मुख्यमंत्री हरीश रावत को अवगत कराया जायेगा ताकि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाये। मिलने वालों में हिमांशु गाबा, संजय जुनेजा, राकेश वर्मा अक्कू, हरीश अरोरा, मनोज छाबड़ा आदि मौजूद थे। वहीं मृतक मुरारी के पिता ने एसएसपी को समूचे घटनाक्रम से अवगत कराते हुए कार्यवाही की मांग की।

सिडकुल, पन्त नगर के सभागार में बैठक का आयोजन 

काशीपुर, 19 जून (निस)। केजीसीसीआई के एच0आर0 चैप्टर के चेयरमैन कुलदीप सिंह द्वारा एच.पी. इण्डिया सेल्स प्रा0 लि0, सिडकुल, पन्त नगर के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उद्योगों में मानव संसाधन विभाग से संबंधित समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। एच.पी. इण्डिया सेल्स प्रा0 लि0 के एच.आर. हैड श्री कुलदीप सिंह ने स्लाईड के माध्यम से अपनी इकाई के बारे में विस्तृत जानकारी दी। केजीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष दरबारा सिंह ने अवगत कराया कि वर्ष 2006 में उद्योगों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था, अतः उन समस्याओं के निवारण हेतु चैम्बर द्वारा एच.आर. चैप्टर का गठन किया गया। एच.आर. चैप्टर के गठन करने का मुख्य उद्देश्य श्रम एवं प्रबन्धन के मध्य सौहार्द एवं मैत्रीपूर्ण वातावरण विकसित करना था। उन्होंने बताया कि उद्योगों को केजीसीसीआई के इस चैप्टर का बहुत लाभ मिला है। इसके माध्यम से क्षेत्र में स्वच्छ औद्योगिक माहौल बना है जिसकी वजह से आज उद्योगों में पहले जैसी समस्याएं नहीं हैं। केजीसीसीआई के अध्यक्ष अशोक बंसल ने कहा कि एच.आर. चैप्टर की बैठकों के माध्यम से एक-दूसरे के अनुभवों का उद्योगों को लाभ मिलता है। श्रमिक एवं प्रबन्धन वर्ग में गलत फ हमियों को दूर करने के लिए तथा श्रमिकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखना उन्हें उनके हितों की जानकारी उपलब्ध कराना इस चैप्टर का मुख्य उद्देश्य है। आपस में अच्छे कार्यों एवं विचारों के आदान प्रदान करने से दूसरे उद्योगों में कार्यरत श्रमिक एवं प्रबन्धन वर्ग में सामंजस्य बना रहता है जो कि स्वस्थ औद्योगिक वातावरण के लिए अति आवश्यक है। पी.एस. खुराना ने कहा कि इससे श्रमिक एवं प्रबन्धन वर्ग के मध्य एक परिवार के जैसी भावना पैदा होती है तथा दोनों एक दूसरे को अपने विचारों को शालीनता से अवगत करा सकते हैं। एक दूसरे के दुरूख-सुख में सहभागी बनते हैं चैम्बर का यह प्रयास अत्यन्त सराहनीय है। बी.एस. सहरावत ने केजीसीसीआई के एच.आर. चैप्टर को वर्तमान में उद्योगों की आवश्यकता का एक जरूरी  पहलू बताया। उन्होंने कहा कि इस चैप्टर की बैठकों में उद्योगों की विभिन्न समस्याओं का समाधान आपसी सूझ-बूझ से स्वतरू ही हो जाता है। डॉ0 आर.के. त्रिपाठी ने सुझाव दिया कि एच.आर. चैप्टर की बैठकों को विभिन्न विषयों की जानकारी देकर और अधिक उपयोगी बनाया जा सकता है। उनके सुझाव की सभी ने सराहना की तथा बी.एस. सहरावत ने इस प्रकार का एक सेमिनार जल्द कराने का भरोसा दिलाया। बैठक में अशोक बंसल, दरबारा सिंह, बी.एस. सहरावत, पी.एस. खुराना, कुलदीप सिंह, हेमन्त कौशिक, श्रीकर सिन्हा, संजय कुमार सिंह, राजीव चैहान, संजीव तोमर, के. एस. नेगी, रणबीर नेगी,  सी.एस. शर्मा, रोहित कुमार गंगवार, पी. के. मिश्रा, रिषी सक्सेना, मनीष मिश्रा, एन.सी. पाण्डे, सी. पी. दूबे, मनीष कुमार, धर्मदास शर्मा, हरपिन्दर सिंह, अनूप कुमार, अनित सिंह, डॉ0 आर. के. त्रिपाठी, आशुतोष गौड़, राजीव विश्नोई, विरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।

9 कार्मिको के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश

अल्मोड़ा, 19 जून (निस)। मुख्य विकास अधिकारी/उप निर्वाचन अधिकारी पंचायत डा0 अहमद इकबाल ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार सुमन के निर्देशानुसार विकास खण्ड स्याल्दे में पंचायत निर्वाचन ड्यूटी से उपस्थित रहे 09 कर्मचारियों के विरूद्ध परीक्षण करने के उपरान्त संबन्धितों के विरूद्ध नियमानुसार सुसंगत प्राविधानों के अन्तर्गत कार्यवाही करने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक पंचायत निर्वाचन 2014 को दिये हैं। उन्होंने बताया कि महेन्द्र सिंह बिष्ट सहायक अध्यापक राजकीय इण्टर कालेज भनौली, मनोज ग्वाल प्रवक्ता राजकीय इण्टर कालेज देवायल, सुदर्शन लाल वर्मा सहायक अध्यापक उत्तमसाणी जिनकी नियुक्ति पीठासीन अधिकारी के पद पर थी, उनके द्वारा 16 जून 2014 को अपनी योगदान रिपोर्ट निर्वाचन अधिकारी / रिटर्निंग आॅफीसर विकास खण्ड स्याल्दे को नहीं दी गयी थी। मतदान अधिकारी प्रथम अरविन्द कुमार सहायक अध्यापक रा0उ0मा0वि0कालीगांव भी अपने स्थल से अनुपस्थित रहें। मतदान अधिकारी ड्यूटी दीप चन्द्रा सहायक अध्यापक खण्ड शिक्षा अधिकारी लमगड़ा एवं महबूब सहायक अघ्यापक उपशिक्षा अधिकारी (बेसिक) सल्ट अपने क्षेत्र से अनुपस्थित रहे। मतदान अधिकारी तृतीय के0सी0सिंह लिपिक जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत एवं भगवान सिंह कनिष्ठ लिपिक संस्कार भारतीय संस्कृत विद्यालय झीपा भी अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि मतदान अधिकारी चर्तुथ कृष्ण सिंह बिष्ट दफतरी रा0इ0का0 रधूलीपीपल भी अनुपस्थित पाये गये। उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये गये है कि कृत कार्यवाही से जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अधोहस्ताक्षरी को भी अवगत कराना सुनिश्चित करें। 

तमंचे के बल पर बाइक समेत नगदी लूटी

काशीपुर, 19 जून (निस)। हथियारबंद बदमाशों ने तारकोल प्लांट के एक मैनेजर से तमंचे के बल पर बाइक समेत नगदी लूट ली। पीडि़त ने भाजपा नेताओं से साथ मिलकर कोतवाल को तहरीर सौंपी। जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। रॉयल इंक्लेव गौतमनगर निवासी नकुल त्यागी पुत्र शिव कुमार त्यागी रायपुर ढकिया गुलाबो में गल्फ पेट्रोलियम के तारकोल प्लांट में मैनेजर हैं। वीती रात्रि वह एक बजे गाड़ी का पास चालान देकर बाइक से वापस घर लौट रहे थे। तभी हथियार बंद पांच बदमाशों ने रास्ते में उन्हें रोक लिया। फिर तमंचे की नोक पर उनकी बाइक, मोबाइल फोन, चार हजार की नगदी लूट कर फरार हो गए। जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दी। अगली सुबह भाजपा जिलाध्यक्ष चैधरी खिलेंद्र चैधरी, गुरविंदर सिंह चंडोक के साथ पहुंचे पीडि़त नकुल त्यागी ने कोतवाल बहादुर सिंह चैहान को तहरीर सौंपी। पीडि़त ने बताया कि बदमाशों ने रास्ते में दोनों ओर स्टील का पतला तार बांधा था। जब वह उस स्थान पर पहुंचे तो तार उनके सिर पर लगा। जिससे उन्होंने बाइक रोक दी। तभी पांचों बदमाशों ने तमंचे की नोक पर उनकी बाइक, नगदी छीन ली। इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की और उसके पैर में चाकू से वार किया। इधर कोतवाल चैहान ने बताया कि पीडि़त की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी को लेकर केंद्र के निर्देश पर करुणानिधि को आपत्ति

$
0
0

karunanidhi
द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) अध्यक्ष मुत्तुवेल्लु करुणानिधि ने केंद्र सरकार द्वारा सोशल मीडिया पर दिए उस निर्देश पर आपत्ति प्रकट की है, जिसमें उसने अपने कर्मचारियों और सरकार के अन्य उपक्रमों के कर्मचारियों को हिंदी भाषा के इस्तेमाल को तरजीह देने की बात कही है। चेन्नई में जारी एक बयान में करुणानिधि ने कहा कि किसी व्यक्ति की इच्छा के विरुद्ध इस तरह का आधिकारिक निर्देश तमिल भाषियों पर हिंदी थोपने की शुरुआत होगी।

डीएमके प्रमुख ने एक समाचार पत्र में छपी खबर का हवाला दिया। खबर में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों, केंद्रीय उपक्रमों के कर्मचारियों और बैंकों के कर्मचारियों को सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, ब्लॉग्स व गूगल पर हिंदी या हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा के प्रयोग का निर्देश दिया है। 

करुणानिधि ने कहा कि भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल भाषाओं में केवल हिंदी को प्रमुखता देना, गैर हिंदीभाषी लोगों को दूसरे दर्जे का नागरिक मानने की दिशा में पहला कदम होगा। करुणानिधि ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लोग सामाजिक उत्थान के लिए काम और अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने की आशा रखते हैं।

आईआईटी प्रवेश परीक्षा में राजस्थान का चित्रांग अव्वल

$
0
0

chitrang
राजस्थान के चित्रांग मुर्दिया भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (आईआईटीजेईई) में देश भर में प्रथम स्थान हासिल किया है। आईआईटीजेईई की प्रवेश परीक्षा के परिणाम गुरुवार को घोषित किए गए। चित्रांग को 12वीं की परीक्षा में 97 अंक मिले थे। वह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की मुंबई शाखा में प्रवेश पाना चाहते हैं। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद चित्रांग ने कहा, "मुझे थोड़ा संशय है कि मैं कंप्यूटर साइंस लेकर पढ़ाई करूं या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग लूं। मैं शोध के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहता हूं, ताकि लोगों के लिए काम कर सकूं।" दिल्ली के स्रजन गर्ग देश भर में 21 वां स्थान पाकर राष्ट्रीय राजधानी में अव्वल आए हैं। 

दक्षिण दिल्ली के आर. के. पुरम लाल बहादुर शास्त्री सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पढ़े गर्ग ने कहा, "मुझे पता था कि मुझे अच्छा रैंक मिलेगा। मैं बहुत खुश हूं। मैंने आईआईटी मुंबई में कंप्यूटर साइंस से पढ़ाई करने का सोचा है।"इस बार कुल 1,26,997 विद्यार्थियों ने आईआईटीजेईई की परीक्षा में भाग लिया था, जिनमें से 27,151 विद्यार्थी इसमें सफल रहे।

आईआईटीजेईई की परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को देश भर में फैली आईआईटी की 16 शाखाओं और झारखंड के धनबाद जिले में स्थित इंडियन स्कूल ऑफ माइंस में स्नातक की पढ़ाई करने का अवसर मिलता है।

एनडीएमए के सदस्यों ने दिया इस्तीफा, औरों से भी मांगा इस्तीफा

$
0
0

m shashidhar reddy
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के उपाध्यक्ष एम.शशिधर रेड्डी और इसके सदस्यों ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सरकार ने उनसे इस्तीफे की मांग की थी और राष्ट्रीय महिला आयोग व बाल अधिकार आयोग के प्रमुखों से भी इस्तीफे की मांग की गई है। यह जानकारी विश्वस्त सूत्रों ने दी है। एनडीएमए के उपाध्यक्ष एम. शशिधर रेड्डी और कम से कम पांच अन्य सदस्यों के इस्तीफे की पुष्टि बाद में प्राधिकरण के एक अधिकारी ने की। उपाध्यक्ष सहित एनडीएमए में सात सदस्य होते हैं।

तेलंगाना से कांग्रेस नेता रेड्डी को 2005 में एनडीएमए की स्थापना के वक्त उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था। उन्हें 2010 में अगले पांच साल के कार्यकाल के लिए फिर नियुक्त किया गया था। अधिकारी ने बताया कि यह कदम प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से उनसे इस्तीफा मांगे जाने के बाद उठाया गया है। प्रधानमंत्री एनडीएमए के अध्यक्ष होते हैं और उपाध्यक्ष कबीना स्तर के मंत्री, जबकि इसके अन्य सदस्य राज्यमंत्री के समतुल्य माने जाते हैं।  रेड्डी के अतिरिक्त एनडीएमए के अन्य सदस्यों के.एम.सिंह, बी.भट्टाचार्य, जे.के.सिन्हा, मुजफ्फर अहमद, के.सलीम अली और मेजर जनरल जे.के.बंसल ने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया। 

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) के सूत्रों ने बताया कि आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा को भी इस्तीफा देने के लिए कहा गया है। ममता शर्मा अभी निजी अवकाश पर हैं और इन दिनों विदेश में हैं। उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। इसी प्रकार राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष कुशल सिंह को भी पद छोड़ने के लिए कहा गया है। आयोग के सूत्रों ने जानकारी देते हुए आगे कहा कि उन्होंने इस्तीफा सौंपने से मना कर दिया है और अक्टूबर 2014 तक अपना तय कार्यकाल पूरा करने पर जोर दिया है।

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष पी. एल. पुनिया ने इस बीच कहा कि उन्हें पद छोड़ने के लिए अभी तक नहीं कहा गया है। पुनिया ने कहा, "मुझसे किसी ने भी पद छोड़ने के लिए नहीं कहा है।"उन्होंने कहा, "आयोग के अध्यक्ष के रूप में राष्ट्रपति ने मुझे नियुक्त किया है और यदि राष्ट्रपति मुझसे पद छोड़ने के लिए कहते हैं तो मैं त्याग पत्र दे दूंगा। यह संवैधानिक पद है और मैं अपना कार्यकाल पूरा करूंगा, कोई मुझे हटा नहीं सकता।"पुनिया को अक्टूबर 2013 में तीन वर्षो के लिए अजा/जजा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

इस बीच भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के अध्यक्ष कर्ण सिंह ने कहा, "सरकार की ओर से मुझसे किसी ने भी कुछ भी नहीं कहा है।"राज्यसभा के सदस्य कर्ण सिंह का परिषद में यह तीसरा कार्यकाल है। आयोग के अध्यक्षों पर तलवार पूर्व की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के कार्यकाल के दौरान नियुक्त कई राज्यपालों को रुखसत होने के लिए कहने के बाद लटकाई गई है।

बिहार राज्यसभा उपचुनाव : जदयू की जीत भाजपा को निराशा

$
0
0
nitish kumar
बिहार में राज्यसभा की दो सीटों के लिए गुरुवार को संपन्न उपचुनाव में जेडीयू के दोनों उम्मीदवार पवन वर्मा और गुलाम रसूल बलियावी विजयी रहे. विधानसभा सचिव हरे राम मुखिया ने संवाददाताओं को बताया कि पवन और बलियावी ने अनिल शर्मा और साबिर अली को पराजित किया है. उन्होंने बताया कि पवन को 122 मत मिले, जबकि उनके विरोध में खड़े अनिल को 108 मत तथा बलियावी को 123 मत तथा उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे साबिर को 107 मत हासिल हुए.

जेडीयू के कुछ बागी विधायकों के भाजपा के सहयोग से इन दोनों निर्दलीय उम्मीदवारों को जदयू उम्मीदवारों के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारे जाने से चिंतित पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश ने गत शुक्रवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, कांग्रेस और भाकपा नेताओं से फोन पर बात करके उनसे जेडीयू प्रत्याशियों का समर्थन करने की अपील की थी. इस उपचुनाव में राजद और कांग्रेस के जदयू उम्मीदवारों का समर्थन किए जाने की घोषणा के बावजूद इन दोनों दलों के साथ सत्तापक्ष के कुछ विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग की.

बिहार में राज्यसभा की दो सीटों के लिए हुए उपचुनाव में राजद के 20, कांग्रेस के चार, दो निर्दलीय विधायकों तथा भाकपा के एक और विधानसभा के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी को छोड़कर 116 विधायकों वाली जदयू के उम्मीदवारों को 143 मत प्राप्त होने चाहिए थे. लेकिन उसके उम्मीदवारों को 122 एवं 123 मत ही प्राप्त हुए. वहीं, दोनों निर्दलीय उम्मीदवारों अनिल शर्मा और जदयू से निष्कासित साबिर अली के पक्ष में भाजपा के विधायकों सहित जदयू के बागी 17 और 16 विधायकों तथा तीन निर्दलीय विधायकों तथ क्रॉस वोटिंग करते हुए राजद और कांग्रेस के दो-दो विधायकों ने मतदान किया.

बिहार विधासभा के सचिव और इस उपचुनाव के निर्वाचन अधिकारी हरेराम पांडेय ने बताया कि मतदान में वर्तमान में 232 सदस्यीय सदन के कुल 230 विधायकों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. दो विधायक मतदान में भाग नहीं ले सके. इनमें अमेरिका में होने के कारण भाजपा के रामेश्वर चौरसिया तथा आपराधिक मामलों में फरार राजद के केदार सिंह शामिल हैं. 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के 11 सीटों के रिक्त होने के कारण वर्तमान में इस सदन में कुल 232 विधायकों में सदन के अध्यक्ष सहित जदयू के 117 विधायक, भाजपा के 84, राजद के 21, कांग्रेस के 4, भाकपा के एक और 5 निर्दलीय विधायक शामिल हैं.

इस अवसर पर उपस्थित जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने अपने पार्टी उम्मीदवारों को बधायी देते हुए उनकी जीत के लिए लालू प्रसाद, कांग्रेस, भाकपा और निर्दलीय विधायकों को धन्यवाद दिया. इस उपचुनाव में जदयू उम्मीदवारों के क्रास वोटिंग किए जाने के बारे में पूछे जाने पर वशिष्ठ ने कहा कि उनकी पार्टी के चुनाव पर्यवेक्षक इस बारे में रिपोर्ट सौंपेंगे जिसके बाद पार्टी के विरुद्ध जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस उपचुनाव में किसी भी दल द्वारा अपने विधायकों को व्हिप जारी नहीं किया था. बिहार में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए हुए उपचुनाव में निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल वर्ष 2016 के जुलाई महीने में पूरा होगा.

इस उपचुनाव में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव नामांकन की वापसी के अंतिम दिन 12 जून को विजयी घोषित कर दिए गए थे. बलियावी ने भाजपा की ओर इशारा करते हुए कहा कि धन के बल पर पटना से दिल्ली तक इस उपचुनाव के जरिए प्रदेश की जीतन राम मांझी सरकार को अस्थिर करने वालों के मनसूबे धराशायी हो गए.

साबिर ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह उन्हें प्रतिदिन फोन करते थे और जदयू उम्मीदवार के खिलाफ खड़ा होने के लिए उकसाते थे. अली ने मतदान में जदयू के 21 विधायकों के उनका साथ देने का दावा करते हुए कहा कि जिन विधायकों ने उनका साथ दिया वे चाहते थे, कि राज्यसभा जाने वाला सदस्य बिहार से हो लेकिन जदयू ने इससे पूर्व पांच तथा आज दो उन लोगों को राज्यसभा भेजने का काम किया है जो कि इस प्रदेश से नहीं हैं. दूसरे हारे हुये निर्दलीय प्रत्याशी अनिल शर्मा ने अपनी हार को लालू प्रसाद की हार तथा नीतीश कुमार की राजनीतिक हार बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि लालू ने उनसे कहा था कि उनके विधायक कभी भी जदयू के पक्ष में वोट नहीं करेंगे.l

बिहार : आज भी महादलित मुसहर समुदाय के लोग दरदर भटक ही रहे हैं।

$
0
0
mahadalit mushar
पटना। मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बिरादरी है महादलित मुसहर। वर्ष 1986-87 में 42 और 1987-88 में 17 आवासीय भूमिहीनों को जमीन की बंदोबस्ती पर्चा मिला। इस तरह कुल 59 लोगों में बिन्द जाति के 40 , 2 दुसाध जाति , 16 मुसहर जाति और 1 विजय धान हैं। इन लोगों में कुछ लोग जमीन मिलने के पास जमीन पर काबिज हो गए। कुछ लोगों को जमीन पर से ही खदेड़ दिया गया। इसमें महादलित मुसहर समुदाय के लोग ही है। सभी 26-27 सालों से भटक ही रहे हैं।

आज भी महादलित मुसहर समुदाय के लोग दरदर भटक ही रहे हैं। सभी मिलकर 11 जून 2014 को अनुमंडलाधिकारी कार्यालय,दानापुर के जनता दरबार में फरियाद किए। इनको सरकार के पास से 0.02 डिसमिल गैरमजरूआ मालिक की जमीन बन्दोबस्ती की गयी है। यह जमीन पटना जिले के दानापुर अंचल के जलालपुर ग्राम में स्थित है। गैरमजरूआ मालिक की जमीन बन्दोबस्ती केस न0 13 वर्ष 1987-88 के अधीन है। जिला कार्यालय, पटना, राजस्व शाखा के द्वारा औपबंधिक परवाना दिया गया है। महादलित मुसहर और बिन्द समुदाय के लोग निर्गत परवाना के आलोक में ग्राम जलालपुर, थाना न0 22,खाता न0 149,खेसरा न0 274,291 और एराजी 0.02 डिसमिल पर जाकर कब्जा करना चाहा। कुछ बसे और कुछ बस नहीं सके। 

mahadalit mushar
वह जमीन रूपसपुर थानान्तर्गत अभिमन्यु नगर में है। यहां पर महादलित दिन में झोपड़ी बनाकर चले गए और रात में जलालपुर के दबंगों ने झोपड़ी में आग लगाकर आंतक का माहौल कायम कर दिये। खुलेआम धमकी देने लगे कि जो कोई भी लोग इस जमीन पर कब्जा अथवा रहने आएगा। उसको मौत के घाट उतार दिया जाएगा। इनके आंतक से आंतकित होकर महादलित भयभीत हो गए। फिर भी हिम्मत करके महादलित जमीन कब्जाने जाते तो दबंग लोग लाठी पैना लेकर खदेड़कर ही दम लेते। इसके आलोक में आज भी हमलोग सहमे और डरे हुए हैं। 

इसके आलोक में दानापुर के प्रखंड के अंचलाधिकारी सीओ कुमार कुंदन लाल को 27 फरवरी 2013 को स्मार पत्र सौंपा गया। सीओ साहब अभिमन्यु नगर आए। वहां पर सामाजिक कार्यकर्ता नरेश मांझी, मरच्छिया देवी, रामचन्द्र मांझी आदि उपस्थित थे। हुजूर ने भरोसा दिया कि आप लोगों की समस्या का समाधान कर देंगे। अभिमन्यु नगर में एक बार नहीं दो बार गए। कह गए कि जो जलजमाव है। गड्डे से पानी सूखते ही आप पर्चाधारियों को जमीन पर कब्जा दिलवा देंगे। ऐसा लग रहा था कि सीओ साहब जरूर ही महादलितों और अन्य लोगों के पक्ष में कारगर कदम उठाएंगे। आखिरकार महीने दो महीने के बाद गड्ढे का पानी सूख गया। इस बीच चुनाव कार्य में व्यस्त हो गए। इसी बहाने सीओ साहब अपने दिए गए वादे से मुकरने लगे। उनकी सुस्ती को देकर दबंग चुस्ती से अपने मकान के आगे बड़ा-चढ़ाकर चहारदीवारी खड़ा कर दिए।जब इतने से संतुष्ट नहीं हुए तो ईंट  से राह भी बना लिए। इस अवैध कार्य करने वाले महानुभाव से प्रोत्साहित होकर लोभी लोग खेती भी करने पर उतारू है। 

mahadalit mushar
पर्चाधारियों के द्वारा प्रेषित आवेदन को एसडीओ राहुल कुमार जनता दरबार में 11 जून को पढ़ते रहे। आवेदन में प्रस्तुत बयान के आलोक में एसडीओ साहब ने फोन से सीओ कुमार कुंदन लाल से संर्पक कर आवश्यक हिदायत दिए कि सभी पर्चाधारियों की पहचान किसी गणमान्य या गण प्रतिनिधि से करवाकर लोगों को जमीन पर कब्जा दिलवा दें। सभी पर्चाधारियों की जमीन का सीमांकन करके दें। इसके बाद सामाजिक कार्यकर्ता नरेश मांझी से कहा कि आप एक घंटे के अंदर सीओ साहब से मिले। सीओ साहब आवश्यक कदम उठाएंगे। सीमांकन करवाकर लोगों को जमीन पर कब्जा दिलवा देंगे।

इस बीच सामाजिक कार्यकर्ता नरेश मांझी ने जानकारी दी कि सीओ कुमार कुंदन लाल से बातचीत किए। उन्होंने अपने कार्यालय के माध्यम से एक निर्देश पत्र जारी किया है। सभी हलका स्मर के कर्मचारियों को 19 जून को अभिमन्यु नगर में पहुंचने का आदेश दिया है। इस आशय की खबर सुनकर पर्चाधारी खुश हुए। इस खुशी के मूड में आज 19 जून को महादलित मुसहर और अन्य पर्चाधारी अभिमन्यु नगर में आकर बैठ गए थे। बस इंतजार सीओ कुमार कुदंन का करने लगे। एक घंटा, दो घंटा इंतजार किए। मगर सीओ साहब का दर्शन न हुआ। इस बीच में सामाजिक कार्यकर्ता नरेश मांझी ने सीओ साहब से बातचीत किए। तो उन्होंने कर्मचारी से मुलाकात करने को कहकर पल्ला झार दिए। इस तरह 19 जून पर केन्द्रित ध्यान भंग हो गया। 




आलोक कुमार
मो. 9939003721

BMC टीम फ्लैट खाली नहीं करा सकी, वापस लौटी

$
0
0
मुंबई के वर्ली स्थित कैंपा कोला सोसायटी के 102 अवैध फ्लैटों को खाली कराने को लेकर जमकर ड्रामा हो रहा है। शुक्रवार सुबह फ्लैट्स खाली कराने के लिए कैंपा कोला सोसायटी के बाहर पहुंची बीएमसी और पुलिस की टीमें एक बार बैरंग लौटने के बाद फिर वहां पहुंच गई हैं। लोगों को फ्लैट खाली करने के लिए मनाने की कोशिशें जारी हैं, लेकिन लोग टस से मस नहीं हो रहे हैं। सोसायटी के गेट पर ताला लगाकर लोग बीएमसी की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। 

शुक्रवार सुबह बीएमसी की टीम भारी पुलिस बल के साथ कैंपा कोला सोसायटी पहुंची। बीएमसी को फ्लैट खाली करने की कार्रवाई के तहत बिजली, पानी और गैस के कनेक्शन काटने थे। लोगों के अंदर से गेट बंद करने के कारण बीएमसी और पुलिस टीम बाहर ही इंतजार करती रह गई। इस दौरान अधिकारियों ने लोगों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कार्रवाई में सहयोग की अपील की, लेकिन लोग गेट खोलने को राजी नहीं हुए।

गेट के अंदर से लोग हाथ जोड़कर बीएमसी के अधिकारियों को वापस लौट जाने की गुहार लगाते रहे। बीएमसी ने भी टकराव को टालते हुए वापस जाने में ही भलाई समझी। इसके बाद बीएमसी अधिकारी और पुलिस टीम मौके से लौट गई। दोपहर करीब डेढ़ बजे बीएमसी की टीम एक बार फिर कैंपा कोला सोसायटी पहुंची।  कैंपा कोला में सीधे तोड़फोड़ नहीं होगी। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि पहले गैस, बिजली, पानी आदि जरूरी सेवाओं के कनेक्शन काटने का काम किया जाएगा। इसके बाद आने वाले दिनों में फ्लैटों के अंदर की दीवारों को गिराया जाएगा और अंतिम रूप से बालकनी को गिराया जाएगा।

जुवेनाइल जस्टिस कानून में संशोधन करेगी सरकार

$
0
0

juvenile justice act
केंद्र सरकार ने मौजूदा जुवेनाइल जस्टिस अधिनियम में संशोधन करने और भागीदारों से व्यापाक परामर्श लेने के बाद पुनर्विधान करने का फैसला लिया है। यह जानकारी गुरुवार को यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति में दी गई है। 

बयान में कहा गया है कि प्रस्तावित जुवेनाइल जस्टिस (केयर एंड प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन) बिल 2014 में पूर्व की परामर्श प्रक्रिया के दौरान मिले सुझावों को मसौदे में शामिल कर लिया गया है और उसे केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

मंत्रालय ने सिविल सोसाइटी संगठनों, गैर सरकारी संगठनों और व्यक्तियों से उनके सुझाव और टिप्पणियां आमंत्रित किए हैं।

'गूगल प्ले में सुरक्षा की गंभीर खामी'

$
0
0

google play store
एक नए साधन का प्रयोग कर कोलंबिया इंजीनियरिंग के शोधकर्ताओं ने एंड्रॉयड ऐप स्टोर गूगल प्ले में सुरक्षा से जुड़ी एक बेहद गंभीर खामी की खोज की है। उन्होंने पाया कि ऐप डेवलपर अपनी सीक्रेट कुंजी को किसी यूजरनेम और पासवर्ड की तरह ऐप्स कोड के रूप में स्टोर करते हैं। 


ऐसे में फेसबुक और आमेजन जैसी सेवाप्रदाताओं से दुर्भावना पूर्वक डाटा चोरी कर कोई भी इसका गलत इस्तेमाल कर सकता है। यह कमजोरी उपयोगकर्ता को प्रभावित कर सकता है, भले ही वह एंड्रॉयड ऐप्स का इस्तेमाल कभी-कभी ही क्यों न करता हो।



न्यूयॉर्क के कोलंबिया इंजीनियरिंग के कंप्यूटर साइंस के प्रोफेसर जैसन नी ने कहा, "कोई इसपर ध्यान नहीं देता। गूगल प्ले में क्या है। कोई भी व्यक्ति 1475 रुपये में एक अकाउंट लेता है और मनमाफिक चीजें अपलोड करता है। वहां समग्र स्तर पर क्या है, बहुत ही कम लोगों को ज्ञात है।



कोलंबिया इंजीनियरिंग के छात्र और शोधकर्ता निकोलस विनोट ने बताया, "हमलोगों ने गूगल, आमेजन, फेसबुक और अन्य सेवा प्रदाताओं के साथ बेहद नजदीकी से काम किया है, जहां हम उन्हें बताते हैं कि ग्राहक को कहां खतरा है और उसकी पहचान करते हैं। इस तरह हम इन साइटों को ग्राहकों के लिए ज्यादा सुरक्षित बनाते हैं।"



इसे इनलॉक करने के लिए शोधकर्ताओं ने प्ल्रेडोन नाम के एक उपकरण का विकास किया, जो गूगल सुरक्षा को नाकाम कर गूगल प्ले से सफलतापूर्वक ऐप्स डाउनलोड करने के लिए विभिन्न हैकिंग तकनीकों का प्रयोग करता है।



उन्होंने एसीएम सिग्मेट्रिक्स सम्मेलन में एक पेपर प्रस्तुत करते हुए कहा कि ऐप्स को स्कैन करने और भविष्य में इस तरह की समस्याओं से बचने के लिए गूगल अब हमारी तकनीक का प्रयोग कर रहा है।

फीफा विश्व कप : सुआरेज ने इंग्लैंड को बाहर का रास्ता दिखाया

$
0
0

england lost to urugwey
लीवरपूल के लिए खेलने वाले स्टार स्ट्राइकर लुइस सुआरेज के दो गोलों की मदद से उरुग्वे ने गुरुवार देर रात (भारतीय समयानुसार) एरेना कोरिंथियंस में खेले गए फीफा विश्व कप के ग्रुप मुकाबले में इंग्लैंड को 2-1 से हरा दिया। उरुग्वे अंतिम-16 दौर की दौड़ में बना हुआ है जबकि इंग्लैंड को बाहर का रास्ता देखना पड़ा है। चोट से लौटे सुआरेज ने ग्रुप-डी के इस मैच में 39वें मिनट में गोल करते हुए अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई लेकिन वेन रूनी की मदद से इंग्लैंड ने 75वें मिनट में बराबरी कर ली। सुआरेज ने एडिसन कावानी के शानदार क्रास पर गोल करते हुए अपनी टीम को आगे किया। 

एक समय ऐसा लग रहा था कि उरुग्वे यह मैच 1-0 के अंतर से जीत लेगा और इंग्लिश टीम बराबरी का भी गोल नहीं कर सकेगी लेकिन रूनी ने मैच को रोमांचक बना दिया। रूनी ने गोलपोस्ट के मुहाने पर ग्लेन जानसन द्वारा दिए गए एक उम्दा क्रॉस पर गोल किया। सुआरेज उन खिलाड़ियों में से हैं, जो मैदान में मौजूद रहते हुए विपक्षी टीम को चैन की बंसी नहीं बजाने दे सकते। इंग्लिश प्रीमियर लीग में खेल रहे इस स्टार खिलाड़ी को चोटिल होने के बावजूद टीम में शामिल किया गया था। 

सुआरेज कोस्टारिका के साथ हुए पहले मैच में नहीं खेल सके थे। उरुग्वे वह मैच 1-3 से हार गया था। लेकिन जैसे ही सुआरेज मैदान में लौटे, अपना रंग दिखा दिया। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले इस मैच से पहले सुआरेज की वापसी की खबरों से उरुग्वे की मीडिया में काफी चर्चा में थी। उरुग्वे को इंग्लैंड के खिलाफ हर हाल में जीत हासिल करनी थी। अपने पहले मैच में कोस्टारिका से हारने के बाद इस पूर्व चैम्पियन टीम की काफी आलोचना हो रही थी लेकिन इसके खिलाड़ियों ने खुद पर यकीन बनाए रखा। 

सुआरेज ने इस यकीन को बल दिया और निर्धारित वक्त की समाप्ति से पांच मिनट पहले (85वें मिनट) में गोल करते हुए अपनी टीम को दो बार के चैम्पियन इंग्लैंड पर शानदार जीत दिलाई। सुआरेज ने यह गोल मुसलेरा के पास पर किया। मुसलेरा ने इंग्लिश कप्तान स्टीवन गेरार्ड और जोए हार्ट को छकाते हुए गेंद को सुआरेज तक पहुंचाया, जिस पर इस बेहतरीन स्ट्राइकर ने कोई गलती नहीं की।

इंग्लैंड को लगातार दूसरी हार मिली है। इंग्लिश टीम अपने पहले ग्रुप मैच में इटली से 1-2 से हार गई थी। अब उसे मंगलवार को कोस्टारिका से भिड़ना है। यह मैच उसके आगे जाने की संभावनाओं के लिए बेमानी है लेकिन कोस्टारिका के लिए यह काफी अहम मैच होगा। इससे पहले कोस्टारिका को शुक्रवार को इटली से भिड़ना है।

बिहार : 14 वर्षीय शिवानंद ने पास की आईआईटी-जेईई

$
0
0
shivanand crack iitjee in 14
बिहार के रोहतास जिले के 14 वर्षीय शिवानंद ने भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (आईआईटी) की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) पास की है। किसान के बेटे शिवानंद ने इसी साल 93.4 फीसदी प्राप्तांक के साथ 12वीं पास किया था और उसे आईआईटी-जेईई की परीक्षा के लिए विशेष अनुमति लेनी पड़ी। उसे देश में 2,587वां स्थान मिला है। आईआईटी-जेईई के परिणाम की घोषणा गुरुवार को की गई।


धर्मापुर गांव निवासी शिवानंद के पिता कमलकांत तिवारी ने कहा, "हमें उस पर गर्व है। उसने इस उम्र में वाकई में कुछ अलग किया है।"शिवानंद ने कहा कि वह भौतिकी में शोध करना चाहता है। उसने कहा, "मैं वैज्ञानिक बनने को लेकर उत्सुक हूं।"कमलकांत ने कहा कि यह उनके बेटे का पहला प्रयास था और उसने यह साबित किया कि वह बुद्धिमान है।



देशभर से 1,26,997 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीयन कराया था, जिनमें से 27,151 का आईआईटी-जेईई (एडवांस) में चयन हुआ था। गत वर्ष बिहार के भोजपुर जिले के 13 वर्षीय सत्यम कुमार ने आईआईटी-जेईई की परीक्षा पास की थी और उसे 679वां स्थान हासिल हुआ था।  आईआईटी जेईई एडवांस की परीक्षा के जरिये 16 आईआईटी और इंडियन स्कूल आफ माइंस, धनबाद के लिए बच्चों का चयन होता है। इन संस्थानों में 9,784 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं।

उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी भत्ता, कन्या विद्याधन, मुफ्त लैपटॉप जैसी योजनाएं बंद

$
0
0
लोकसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी की करारी हार से सबक लेकर यूपी की अखिलेश यादव सरकार ने लोकलुभावनी योजनाओं ने पीछा छुड़ाकर इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान देने का निर्णय लिया है। इसी के तहत सरकार ने आज पेश किए गए अपने बजट में लैपटॉप योजना, बेरोजगारी भत्ता योजना और कन्या विद्या धन के लिए कोई पैसा आवंटित नहीं किया है। कहने का आशय है कि सरकार ने ये तीनों योजनाएं बंद कर दी हैं।

शुक्रवार को विधानसभा में राज्य का वित्त वर्ष 2014-15 का बजट प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री ने 2 लाख 74 हजार 704.59 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। यूपी का यह बजट पिछले आठ वर्षों में सबसे बड़ा बजट है। बजट का आकार पिछले वर्ष की तुलना में 22 फीसदी बड़ा है। बजट के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि हमने पहले चरण में लैपटॉप वितरण की योजना चलाई जो देश में अपनी तरह की सबसे बड़ी योजना थी। अब टाइम है ईबुक और ई लाइब्रेरी पर ध्यान देने का। दूसरे चरण में हम गांवों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दे रहे हैं।

यूपी के बजट में गन्ना किसानों के बकाया के लिए 400 करोड़, बिजली के लिए 2400 करोड़, सिंचाई के लिए 7587 करोड़, समाजवादी पेंशन योजना के लिए 2424 करोड़, लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के लिए 3280 करोड़, पूर्वांचल के लिए 291 करोड़, बुंदेलखंड के लिए 758 करोड़, मेट्रो के लिए 95 करोड़, बेसिक शिक्षा के लिए 29380 करोड़, उच्च शिक्षा के लिए 2269 करोड़, माध्यमिक शिक्षा के लिए 7800 करोड़, इंदिरा आवास के लिए 1800 करोड़, पीएम सड़क योजना के लिए 2593 करोड़, पुलिस आधुनिकीकरण के लिए 745 करोड़, हेल्थ के लिए 2513 करोड़ और नगर विकास के लिए 6648 करोड़ रुपये का प्रावधान है।

नागरिकों पर आईएसआईएल के हमले युद्ध अपराध’माने जाएंगे: बान की-मून

$
0
0
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून के विशेष सलाहकारों ने कहा है कि आईएसआईएल जैसे सशस्त्र समूहों और आतंकियों द्वारा इराकी नागरिकों पर किए जा रहे हमलों को युद्ध अपराध माना जा सकता है और उस देश में इस संकट से निपटने के लिए बनाई जाने वाली किसी भी रणनीति का प्रमुख फोकस नागरिकों की सुरक्षा होना चाहिए।

‘जनसंहार रोक’ के लिए महासचिव की विशेष सलाहकार एडेमा डिएंग और ‘सुरक्षा की जिम्मेदारी’ पर विशेष सलाहाकार जेनिफर वेल्श ने इराक के हालात और उसकी जनता पर इसके प्रभाव को लेकर चिंता जताई। इराक के भीतर और सीमा के परे व्यापक स्तर पर गुटीय हिंसा की संभावना के बारे में संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख की चेतावनी को दोहराते हुए उन्होंने कहा, ‘वर्तमान स्थिति से निपटने के लिए बनाई जाने वाली किसी भी रणनीति का मुख्य फोकस नागरिकों की सुरक्षा होना चाहिए।’

विशेष सलाहकारों ने नागरिकों के खिलाफ और उन लोगों के खिलाफ हमलों की कड़ी निंदा की जो लोग वैमनस्य या शत्रुता में सक्रिय तौर पर शामिल नहीं हैं। इन हमलों में आतंकियों और ‘इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लैवेंट’ जैसे सशस्त्र समूहों के हमले भी शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘ऐसे हमले अंतरराष्ट्रीय मानवीय नियम का उल्लंघन हैं और इन्हें युद्ध अपराध माना जा सकता है।’ उन्होंने ‘हिंसा और विवाद की रणनीतियों को हटाने के लिए, जारी हिंसा के बीच सांप्रदायिक प्रतिहिंसा को रोकने के सभी संभव प्रयास करने के लिए और विविधता के लिए सम्मान सुनिश्चित करने के लिए’ इस संकट से जुड़े सभी पक्षों और इराक के राजनैतिक, सैन्य, धार्मिक और सामुदायिक नेताओं से अपील की।

उन्होंने धार्मिक और अन्य अल्पसंख्यकों की स्थिति पर भी विशेष चिंता जाहिर की। उन्होंने यह भी कहा कि आईएसआईएल के नेतृत्व में घुसपैठ के बाद इसाई समुदाय के लोग उत्तरी शहर मोसुल को छोड़ कर जा रहे हैं। डिएंग और वेल्श ने मानवीय मदद की आपूर्ति में सहयोग की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अपील को दोहराया। उन्होंने यह भी कहा कि जरूरतमंद लोगों को मदद सुनिश्चित करवाने के लिए सरकार और इराकी नेताओं को इराक में संयुक्त राष्ट्र के सहायता मिशन के साथ काम करना चाहिए।

जयललिता का हिंदी पर मोदी सरकार के कदम का विरोध

$
0
0
एनडीए सरकार द्वारा सोशल मीडिया पर सरकारी एकाउंट में हिन्दी को प्रमुखता दिए जाने का तमिलनाडु में कड़ा विरोध हो रहा है तथा मुख्यमंत्री जयललिता एवं भाजपा के सहयोगियों ने भी इस मामले में किए जा रहे विरोध में डीएमके प्रमुख करुणानिधि के सुर में सुर मिलना शुरू कर दिया है। तमिलनाडु के राजनीतिक दलों को आशंका है कि गैर हिन्दी भाषी वर्गों पर इस भाषा को 'थोपा'जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे एक पत्र में जयललिता ने गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को राजभाषा कानून 1963 की मूल भावना के विरूद्ध बताया है।

उन्होंने इस बात की ओर ध्यान दिलाया कि इस बेहद संवेदनशील मुद्दे से तमिलनाडु के लोगों में बेचैनी है। राज्य के लोग अपनी भाषाई विरासत को लेकर बहुत गर्व महसूस करते हैं और उसे लेकर बहुत संवेदनशील हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया अपने स्वरूप के कारण न केवल इंटरनेट पर सभी व्यक्तियों की पहुंच के भीतर है, बल्कि 'क्षेत्र सी'सहित भारत के सभी भागों में रह रहे लोगों के लिए संचार का माध्यम है।

जयललिता ने कहा, यदि सार्वजनिक सूचना अंग्रेजी में नहीं हुई, तो 'क्षेत्र सी'में रहने वाले लोगों की पहुंच इस तक नहीं हो पाएगी। 'क्षेत्र सी'में रहने वाले लोगों के लिए भारत सरकार की सूचना अंग्रेजी में होनी चाहिए। लिहाजा यह कदम राजभाषा कानून 1963 की मूल भावना के विरूद्ध है।केंद्र सरकार के इस कदम का तमिलनाडु में कोई समर्थन नहीं कर रहा है और उसके दोनों सहयोगियों पीएमके एवं एनडीएमके ने भी इसका  विरोध किया है।

पीएमके के संस्थापक रामदास ने कहा कि भाजपा ने अपने 2014 के चुनाव घोषणापत्र में वादा किया था कि समृद्ध इतिहास एवं संस्कृति वाली सभी भाषाओं का विकास किया जाएगा। उसने तमिल सहित संविधान की आठवीं सूची में शामिल सभी 22 भाषाओं को राजभाषा घोषित करने को कहा था, ताकि हिन्दी थोपने के विवाद का खात्मा हो सके। उन्होंने कहा कि पूर्व में हिन्दी को थोपने के प्रयासों का सफलतापूर्वक प्रतिरोध किया गया था। हालांकि बाद में भी इसी प्रकार के प्रयास किए गए। उन्होंने 'हिन्दी थोपने'के ताजा कदम को इसका नरम संस्करण बनाया।

एमडीएमके प्रमुख वाइको ने मोदी द्वारा सोशल मीडिया को तरजीह देने का हवाला दिया और कहा कि हिन्दी के बारे में केंद्र का परामर्श चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि भारत की सभी भाषाओं को देश की एकता एवं अखंडता के हित में राजभाषा घोषित किया जाए तथा उस समय तक अंग्रेजी को ही राजभाषा बरकरार रखा जाए। भाकपा की राज्य इकाई ने भी इस कदम का विरोध किया है।

डीएमके अध्यक्ष करुणानिधि ने इस कदम को 'हिन्दी थोपने की शुरुआत'बताया। उन्होंने कहा कि हिन्दी को संविधान की आठवीं सूची में शामिल अन्य भाषाओं से अधिक प्राथमिकता क्यों दी जानी चाहिए...हिन्दी को प्राथमिकता देने से माना जाएगा कि गैर हिन्दी भाषी लोगों के बीच भेद कायम करने और उन्हें दूसरे दर्जे का नागरिक बनाने की दिशा यह पहला कदम है।

प्रियंका को राष्ट्रीय भूमिका चाहिये या नही, उन्हें ही तय करना है : थरूर

$
0
0
करारी पराजय के बाद कांग्रेस पार्टी के भीतर चल रहे विचार मंथन के बीच पार्टी के मुखर वक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने प्रियंका वाड्रा की राष्ट्रीय भूमिका का फैसला उन्हीं पर छोड़ने की वकालत करते हुए आज कहा कि एक दिन यह राष्ट्र राहुल गांधी के नेतृत्व की कद्र करेगा।  

 थरूर ने वेब समाचार पत्रिका रिडिफ को दिए इंटरव्यू में कहा कि मेरे ख्याल से उन्हें (राहुल गांधी) कम करके आंका गया है और ठीक से समझा नहीं गया है। वक्त यह साबित कर देगा और एक दिन यह मुल्क उनके वैकल्पिक नेतृत्व स्टाइल की कद्र करेगा, जो समावेशी, परामर्श पर आधारित, लोकतांत्रिक और ऊपर से लेकर नीचे तक एक आदमी के शासन के बजाए दूसरों को ताकत देने पर आधारित है।  
      
प्रियंका गांधी को पार्टी में आगे लाए जाने के सवाल पर थरूर ने कहा कि यह तो किसी की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में उपयोगिता पर बहस करने जैसी बात हुई, जबकि उन्होंने किसी भूमिका के लिए आरंभिक परीक्षा भी न दी हो। वाड्रा को उनकी भूमिका खुद चुनने देने पर जोर देते हुए थरूर ने कहा कि वह सांसद तक नहीं हैं, उन्होंने संसदीय चुनाव नहीं लड़ा औरर प्रचार में भी खुद को दो क्षेत्रों तक सीमित रखा। उन्हें पहले तय तो करने दीजिये कि उन्हें पार्टी में राष्ट्रीय भूमिका चाहिए या नहीं। राहुल गांधी की आलोचना के कारण पार्टी के एक-दो नेताओं के खिलाफ की गई अनुशासनात्मक कार्रवाई के बारे में पूछने पर थरूर ने कहा कि अगर कोई भाजपा का सदस्य मोदी को जोकर बोल देगा, तो क्या उस पार्टी की प्रतिक्रिया कम होगी।  

Viewing all 74180 articles
Browse latest View live


Latest Images