Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live

पाकिस्तान में धूमधाम से मनाया गया 72वां स्वतंत्रता दिवस

0
0
pakistan-celebrates-72nd-independence
इस्लामाबाद, 14 अगस्त, पाकिस्तान ने आज अपने 72वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न धूमधाम से मनाया और देश में जगह जगह समारोह आयोजित हुए।  दिन की शुरुआत मस्जिदों में नमाज अता करने और सभी प्रमुख सार्वजनिक इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई। सभी प्रमुख सार्वजनिक इमारतों को झंडियों और रोशनी से सजाया गया है। ‘डॉन’ की खबर के अनुसार, 72वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए राजधानी में 31 तोपों की सलामी दी गई। इसके बाद चारों प्रांतीय राजधानियों में 21 तोपों की सलामी दी गई। मुख्य समारोह इस्लामाबाद के ‘जिन्ना कन्वेंशन सेंटर’ में आयोजित किया गया, जहां राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। समारोह में कामचलाऊ प्रधानमंत्री नासिर-उल-मुल्क, तीनों सशस्त्र बलों के प्रमुख, अन्य प्रतिष्ठित हस्तियां तथा विदेशी गणमान्य अतिथि शामिल हुए। प्रांतीय राजधानी और जिला मुख्यालयों में भी ध्वजारोहण समारोह आयोजित किए गए। कायद-ए-आजम मोहम्मद अली जिन्ना के मकबरे और अल्लामा इकबाल के मकबरे पर भी गार्ड की अदला-बदली (चेंज ऑफ गार्ड) की गई पाकिस्तान रेंजर्स के अधिकारियों ने वाघा सीमा पर भारतीय सीमा सुरक्षा बल के कर्मियों के साथ मिठाईयों का आदान-प्रदान किया। राष्ट्रपति ममनून हुसैन और कामचलाऊ प्रधानमंत्री नासिर-उल-मुल्क ने 72वें स्वतंत्रता दिवस पर देश के नाम संदेश जारी किए।  ममनून ने कहा कि जिन्ना और अल्लामा इकबाल द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर पाकिस्तान आर्थिक परेशानियों और अन्य समस्याओं से उबर सकता है । पाकिस्तानी रेडियो के अनुसार, प्रधानमंत्री ने अपने बयान में कहा कि आज का दिन हमें उपमहाद्वीप में हमारे पूर्वजों द्वारा मुस्लिमों के लिए एक अलग देश हासिल करने की खातिर किए लोकतांत्रिक संघर्ष की याद दिलाता है, जहां वे (मुस्लिम) अपने धर्म, संस्कृति और सामाजिक मूल्यों के अनुसार जीवन जी सकते हैं। नेशनल असेंबली में ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ सबसे बड़े दल के तौर पर उभरी है। पार्टी के प्रमुख इमरान खान 18 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। 

भारतीय बल्लेबाजी गैरजिम्मेदाराना और बेवकूफाना: बायकाट

0
0
indian-played-like-fool-and-irresponsible-boycott
लंदन, 14 अगस्त, इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज ज्योफ्री बायकाट ने भारतीय टीम की आलोचना करते हुए मेहमान टीम के बल्लेबाजी प्रदर्शन को ‘अनुभवहीन, गैरजिम्मेदाराना और बेवकूफी के करीब’ करार दिया है। बायकाट ने ‘डेली टेलीग्राफ’ में अपने कालम में लिखा, ‘‘अब तक भारतीय खिलाड़ियों ने स्वयं को और अपने समर्थकों को निराश किया है। बल्लेबाजी इतनी अनुभवहीन और गैरजिम्मेदाराना थी कि यह बेवकूफी के करीब थी। आउटस्विंग होती गेंदों पर ड्राइव खेलने की कल्पना भी नहीं की जा सकती।’’  सलामी बल्लेबाज मुरली विजय के आउट होने के तरीकों के संदर्भ में बायकाट का मानना है कि आउटस्विंगर को फ्लिक करते हुए भारतीय बल्लेबाजों में जज्बा नहीं दिखा। उन्होंने कहा, ‘‘सीधी आउटस्विंग गेंद को मिडविकेट पर खेलने की कोशिश करना और इसके बाद बोल्ड होने या बल्ले का किनारा लगने पर हैरान होना बेवकूफाना है। गेंद को अपने पैड के सामने तो खेलना ही नहीं चाहिए।’’  बायकाट का मानना है कि भारतीय बल्लेबाजों के आउट होने के तरीके से पता चलता है कि उन्होंने सही तैयारी नहीं की। उन्होंने कहा, ‘‘ ये छोटी मोटी चीजें हैं जो आपको इंग्लैंड के हालात में ठीक ठाक स्विंग गेंदबाज के खिलाफ भी नहीं करनी चाहिए। ऐसी चीजें जेम्स एंडरसन के खिलाफ करने की कोशिश करना, जो इन हालात में दिग्गजों में से एक है, बताता है कि भारतीय बल्लेबाजों ने सही तैयारी नहीं की है।’’  टेस्ट क्रिकेट में आठ हजार से अधिक रन बनाने वाले बायकाट ने भारतीयों को लगभग सपाट विकेटों का शेर तक कह दिया। 

उन्होंने कहा, ‘‘इन लड़कों को भारत में सपाट, सूखे, कम उछाल वाली पिचों पर बल्लेबाजी और आसान रन बनाने की आदत है। नयी गेंद काफी कुछ नहीं करती और आप काफी शाट सीधे खेल सकते हो।’’  बायकाट ने कहा, ‘‘भारत आत्ममुग्धता का शिकार होकर इंग्लैंड आया। अहंकार में सोच रहे थे कि वे इसी तरीके से बल्लेबाजी कर पाएंगे और सब कुछ ठीक रहेगा। जब भी आप योजना नहीं बनाएंगे और अपने क्रिकेट पर काम नहीं करेंगे तो आपको खामियाजा भुगतना होगा और भारत इस करारी हार का हकदार है जो उसे मिल रही है।’’  बायकाट ने साथ ही भारतीयों को चेताया कि ट्रेंटब्रिज में एंडरसन और अधिक खतरनाक होगा जहां तीसरा टेस्ट शनिवार को शुरू होगा। 

एक देश, एक चुनाव बेहतर विचार पर मौजूदा परिस्थिति में यह संभव नहीं : नीतीश

0
0
one-nation-one-election-not-possible-nitish-kumar
पटना, 14 अगस्त, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि 'एक देश एक चुनाव'बेहतर विचार है, पर यह आगामी आम चुनाव में संभव नहीं है। पटना के अधिवेशन भवन में अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के शुभारंभ के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने यह बात कही। पत्रकारों ने उनसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के उक्त मुद्दे को लेकर विधि आयोग को लिखे गए पत्र के बारे में उनसे प्रतिक्रिया मांगी थी। नीतीश लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाने की पूर्व में कई बार वकालत कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह बेहतर विचार है पर मौजूदा परिस्थिति में यह संभव नहीं है। इस समय लोकसभा और विधानसभा का चुनाव एक साथ नहीं कराया जा सकता है। इसके लिए अभी उचित समय नहीं आया है।

दरभंगा : एमओयु पर कुलपति और युनिसेफ के बिहार प्रभारी ने किया हस्ताक्षर

0
0
unicef-and-lnmu-agreement-for-education
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 14, अगस्त, : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय और यूनिसेफ के बीच शिक्षक प्रशिक्षक गुणवत्ता के विकास हेतु हुए करार पर कुलपति और युनिसेफ के बिहार प्रधान ने हस्ताक्षर किया. इस अवसर पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता हेतु प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर पर बल देने की आवश्यकता है. इसके लिए शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों की क्षमता विकास की आवश्यकता है. इस दिशा में अधिक से अधिक कार्यक्रमों का आयोजन समय की पुकार है. उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण बात है कि इस विश्वविद्यालय का अंतराष्ट्रीय स्तर की संस्था से जुड़ने का मौका मिला. हमारे शिक्षक इसका लाभ उठाते हुए अपने ज्ञान का विस्तार करेंगे. यूनिसेफ के बिहार इकाई के प्रधान ए. रहमान ने कहा कि बिहार का यह पहला विश्वविद्यालय है, जो हमारी संस्था से जुड़ रहा है. विष्व में बच्चों के सर्वांगीण विकास में कई बाधाएं हैं. उनको समुचित शिक्षा, जल प्रदुषण, कुपोषण, सृजन सुरक्षा, सामाजिक समानता, जाति हिंसा आदि से जुझना पड़ता है. इससे निजात दिलाने के लिए युनिसेफ अथक प्रयास करती है. उन्होंने कहा कि बच्चों की गुणवत्ता को बढ़ाना उन्हें विद्यालय में रोके रखना एवं सामाजिक सुरक्षा देने की आवश्यकता है. यूनिसेफ के शिक्षा शाखा के प्रभारी प्रमिला मनोहरन ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु गुणवत्ता बढ़ाने की प्रक्रिया का आरंभ शीर्ष से होना चाहिए. जिसमें शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों की भुमिका महत्वपूर्ण होती है. शिक्षक की गुणवता बढ़ाने के लिए शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों की आवश्यकता होती है. उन्होंने बिहार में विशेष कर इस विश्वविद्यालय में अपार संभावनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि वैश्विक स्तर पर बच्चों को उनके आधुनिक आवश्यकता से अवगत कराना एवं जोड़ने की आवश्यकता है. इस अवसर पर प्रतिकुलपति प्रो. जय गोपाल ने कहा कि आज का यह क्षण विश्वविद्यालय के लिए गौरव का है. यूनिसेफ जिस उद्देश्य से कार्यक्रम संचालन कर रही है. उसका अक्षर क्षण पालन होना चाहिए. समाज के गरीब पृष्ठ भूमि के बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों को अपनी भूमिका निभानी चाहिए. करार के समय वित्तिय परामर्शी अमानुल हक, कुलसचिव कर्नल नीशिथ कुमार राय, वित्त पदाधिकारी विनोद कुमार, डब्लुआईटी के निदेशक डॉ. एम. नेहाल, वाणिज्य विभागाघ्यक्ष डॉ. एच.के. सिंह आदि उपस्थित थे. आरम्भ में आगत अतिथियों का स्वागत निदेशालय के निदेशक डॉ. सरदार अरविन्द सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव कर्नल नीशिथ कुमार राय ने किया. वहीं मंच संचालन उपनिदेशक डॉ. विजय कुमार ने किया.

आईटी के पुनर्मूल्यांकन का नोटिस राजनीति से प्रेरित : सोनिया गांधी

0
0
ed-notice-political-sonia-gandhi
नई दिल्ली, 14 अगस्त, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने मंगलवार को दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया कि यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड(वाईआई) को पुनर्मूल्यांकन नोटिस भेजे जाने के पीछे आयकर विभाग की बदनीयत है। सोनिया गांधी के वकील पी. चिदंबरम ने न्यायमूर्ति रविंद्र भट्ट और न्यायमूर्ति ए.के. चावला की पीठ से कहा कि उन्होंने(सोनिया) यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के शेयरधारक के नाते कोई भी कमाई नहीं की है, जिसने एसोसिएट जर्नल्स लिमिटेड(एजीएल) का अधिग्रहण किया है। एजीएल पहले अंग्रेजी दैनिक नेशनल हेराल्ड का प्रकाशक था। अदालत सोनिया गांधी और उनके पार्टी सहयोगी ऑस्कर फर्नाडीस के विरुद्ध 31 मार्च को आयकर विभाग के पुनर्मूल्यांकन से संबंधित नोटिस मामले में याचिका पर सुनवाई कर रही थी। आयकर विभाग ने वर्ष 2011-12 के दौरान यंग इंडिया के जरिए अर्जित की गई आय का खुलासा नहीं करने के लिए सोनिया गांधी और फर्नांडीज को नोटिस जारी किया था। सोनिया गांधी के वकील ने कहा कि उन्होंने वर्ष 2011-12 में सही आयकर दाखिल किया था और उन्हें यंग इंडिया में खरीदे गए शेयर के अलावा यंग इंडिया से और कुछ नहीं मिला। पिछले सप्ताह राहुल गांधी ने भी वित्त वर्ष 2011-12 के दौरान उनके खिलाफ आयकर विभाग द्वारा कर पुनर्मूल्यांकन किए जाने के नोटिस के विरुद्ध अदालत का दरवाजा खटखटाया था। राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी यंग इंडिया में बड़े शेयरधारक हैं। आयकर विभाग की ओर से पेश अतिरिक्त महान्यायवादी तुषार मेहता ने अदालत से कहा कि आयकर विभाग ने राहुल गांधी के खिलाफ कर पूनर्मूल्यांकन को दोबारा खोला है, क्योंकि उन्होंने इस सूचना को छिपाया कि वह यंग इंडिया के निदेशक हैं। पीठ ने मामले की अगली सुनवाई 16 अगस्त को मुकर्रर कर दी।

मैं नरम या कट्टर हिंदुत्व में विश्वास नहीं रखता : राहुल गांधी

0
0
never-believe-in-soft-or-Fanatical-hindu-rahul-gandhi
हैदराबाद, 14 अगस्त, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि वह 'नरम या कट्टर'हिंदुत्व के अनुरागी नहीं हैं। संपादकों के साथ बातचीत में राहुल इस बात पर सहमत नहीं हुए कि वह बहुसंख्यक समुदाय को रिझाने के लिए नरम हिंदुत्व को गले लगाएंगे। उन्होंने कहा, "मैं हिंदुत्व के किसी भी प्रकार में विश्वास नहीं रखता, चाहे वह नरम हिंदुत्व हो या कट्टर हिंदुत्व। हिंदू हैं, बस हो गया..जो धर्म की राजनीति करते हैं, वे हिंदुत्व की बात करते हैं। हमें धर्म की राजनीति नहीं करनी है। हिंदू होना और धर्म की राजनीति करना, दो अलग-अलग चीजें हैं।"राहुल ने कहा कि धार्मिक नेताओं से उनकी मुलाकात और धार्मिक स्थलों पर जाने में कुछ भी गलत नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मतभेद पर उन्होंने जोर देकर कहा कि यह वैचारिक मतभेद है न कि व्यक्तिगत। दो दिवसीय हैदराबाद दौरे के दूसरे दिन राहुल ने भविष्यवाणी की, "नरेंद्र मोदी 2019 में प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे।"उन्होंने पूर्वानुमान लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 230 सीटें तक नहीं मिलेंगी और इसलिए मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने का सवाल ही पैदा नहीं होता। भाजपा की उत्तर प्रदेश और बिहार में सीटें घटेंगी, क्योंकि गैर-भाजपा दलों के बीच गठबंधन है। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि शिवसेना समेत भाजपा के कई सहयोगी मोदी के फिर से प्रधानंमत्री बनने के खिलाफ हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा को हराने के लिए समान विचारधारा वाले दलों के साथ महागठबंधन बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि कांग्रेस नीत गठबंधन केंद्र में अगली सरकार बनाएगा। 

कांग्रेस और अन्य गैर-भाजपा दलों के बहुमत पाने की स्थिति में प्रधानमंत्री कौन होगा? इस सवाल का सीधा जवाब न देते हुए उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि गठबंधन के सभी घटक दल मिलकर तय कर लेंगे। संसद में मोदी को गले लगाने के सवाल पर राहुल ने कहा कि उनका यह दिखाने का इरादा था कि वह आलोचना करते हैं, लेकिन किसी से नफरत नहीं करते। उन्होंने कहा हालांकि प्रधानमंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया में ज्यादा सक्रियता नहीं दिखाई। राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को ज्यादा सम्मान नहीं देते हैं। याद रहे, प्रधानमंत्री ने राहुल के गले लगने को संसद में और अगले दिन उत्तर प्रदेश की एक रैली में 'गले पड़ना'कहा था, जो नफरत का द्योतक है। उन्होंने देश में बढ़ती असहिष्णुता पर चिंता प्रकट की और कहा कि देश में अल्पसंख्यक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। राहुल ने कहा कि पार्टी की राज्य इकाइयां समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ गठबंधन के लिए स्वतंत्र हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि तेलंगाना में कांग्रेस सत्ता में आएगी। आंध्र प्रदेश के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पार्टी यहां अपनी स्थिति में सुधार कर रही है। वर्ष 2014 में यहां कांग्रेस को खाली हाथ रहना पड़ा था। उन्होंने कहा कि मोदी सालाना दो करोड़ रोजगार मुहैया कराने का अपना वादा निभाने में विफल रहे हैं। राहुल ने कहा, "चीन 24 घंटे में 50 हजार लोगों को रोजगार देता है जबकि भारत में इसी अवधि के दौरान केवल 458 लोगों को रोजगार मिल पाता है।"राहुल से जब शादी की योजना के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, "मैंने तो कांग्रेस के साथ विवाह किया है।" 

उत्तर प्रदेश : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झण्डाराहेण व बृक्षारोपण

0
0
plantation-in-shelter-home-in-lucknow
लखनऊ (आर्यावर्त डेस्क) 15 अगस्त 2018,  राष्टीय शहरी आजीविका मिशन के तहत संचालित पल्टन छावनी मडियांव में स्थिति शेल्टर होम पर विज्ञान फाउण्डेशन द्वारा स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर बडे ही हर्षोंउल्लास के साथ झण्डारोहण किया गया इसके साथ साथ शेल्टर होम पर बृक्षारोपण भी किया गया जिसमें क्षेत्रीय पार्षद रुपाली गुप्ता व मडियांव थाने के सब इंस्पेक्टर श्री सुखदेव सिंह व दिहाडी मजदूर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री संतोष यादव सहित शेल्टर पर ठहरने वाले 65  लोग उपस्थित रहे। सर्वप्रथम पार्षद रुपाली गुप्ता ने झण्डा रोहन किया इसके पश्चात स्वतंत्रता दिवस के बारे में श्रमिकों को जानकारी देते हुये बताया कि आज के दिन हमारे देश के प्रत्येक नागरिक को स्वतंत्रता से जीवन जीने की खुशियां मिली थी तब से आज तक पूरे देश में इस दिन को बडे ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि जिन महापुरुषों के प्रयास से हमंे आजादी मिली थी उनमें गांधी जी का नाम सबसे आगे आता है लेकिन अब हम सबकों देश के हित में काम करने की आवश्यकता है। इसी क्रम में स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर शेल्टर होम के परिसर में संस्था द्वारा बृक्षारोपाण करवाया गया इस अवसर पर मडियांव थाने के सब इंपेक्टर श्री सुखदेव सिह ने पौधारोपण किया उसके पश्चात   उपस्थित प्रतिभागियों को वृक्षारोपण के महत्व के बारें में बताया कि आज जो पर्यावरण असंतुलित होता जा रहा उसका मुख्य कारण पेडों की कमी है क्योंकि जितना तेजी से पेडों की कटाई हो रही उसकी अपेक्षा पेड लगाये नही जा रहे है। अगर इसी तरह स्थिति बनी रही तो आने वाले दिनों में हम सबके लिये व आने वाली पीढी के लिये भंयकर समस्या खडी होने वाली है। उन्होने कहा कि  हर व्यक्ति को पेड लगाना चाहिये क्योंकि इसके तत्कालिक फायदे भले ही न हो लेकिन दूरगामी फायदे वृक्षारोपण से जरुर है। 
  
वहीं दिहाडी़ मजदूर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने भी पौधारोपण किया और उन्होंने कहा कि पेड हमारे जीवन का अस्तित्व है पेडों के बिना धरती पर जीवन की कल्पना करना असम्भव है ये धरती पर अमूल्य सम्पदा के समान है। अगर पेड न हो तो प्रयावरण का संतुलन विगड जाये और सब ओर तबाही मच जाये।  इसलिये हम सबकों पेड अवश्य लगाना चाहिये । इसी क्रम में विज्ञान फाउण्डेशन के मयाराम ने कहा कि पेड प्रकृति की वो देन है जिसका कोई विकल्प नही है हमारे द्वारा लगाये गये पेड सिर्फ हमे ही लाभ नही पहुँचाते बल्कि आने वाली पीढी भी इससे लाभन्वित होगी। पेडों पर तमाम जीव जन्तु अपना आशियाना बनाते है यदि पेड न हो तो इनकी कल्पना नही कर सकते। वर्तमान स्थिति को देखकर ऐसा लगता है कि हम सब पेडों को और पर्यावरण को बचाना तो चाहते है लेकिन उस दिशा में कोई प्रयास नही कर रहे। पर्यावरण का संतुलन बनाये रखने के लिये हमारे आस- पास जितनी खाली जमीन पडी है वहां हमें पौधरोपण करना चाहिये, कुछ न हो तो गमलों में लगाना चाहिये क्योंकि यह छोटा से छोटा कदम हर व्यक्ति उठायेगा तो धरती और धरती पर जीवन सब खुशहाल रहेगा।

दुमका : झण्डोत्तोलन से पूर्व शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर राज्यपाल ने शहीदों को किया श्रद्धांजलि अर्पित।

0
0
governor-hoist-flag-in-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) 72 वें स्वतंत्रता दिवस के समारोह के अवसर पर दिन बुधवार को उप राजधानी दुमका के  पुलिस लाईन मैदान में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने झण्डोत्तोलन से पूर्व शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्यपाल ने मंच पर परेड की सलामी ली और  खुली जीप से निरीक्षण किया। फस्ट  इन कमान्ड परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक सुनिल कुमार व सेकेन्ड इन कमान्ड परिचारी रंजीत कुमार के नेतृत्व में एसएसबी - 35 बटालियन विजयपुर, दुमका, जैप- 5 देवघर, दुमका, पाकुड़, साहिबगंज व जामताड़ा जिला बल, गृह रक्षा वाहिनी दुमका, सहायक पुलिस दुमका, पुलिस अकादमी हजारीबाग बैंड पार्टी, प्लस टू नेशनल हाई स्कूल दुमका,  एनसीसी पुरुष, प्लस टू जिला हाई स्कूल दुमका, एनसीसी पुरुष, प्लस टू राजकीय कन्या उच्च विद्यालय दुमका, प्लस टू नेशनल स्कूल दुमका, एनसीसी महिला, सिदो कान्हू उच्च विद्यालय व मारवाड़ी स्कूल एनसीसी महिला, प्लस टू जिला स्कूल मुख्यालय दुमका स्काउट गाइड पुरुष, अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय कड़हलबिल दुमका स्काउट गाइड महिला, प्लस टू राजकीय कन्या उच्च विद्यालय स्काउट गाइड महिला, संत तेरेसा महिला उच्च विद्यालय स्काउट गाइड महिला, राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति बाल भारती उच्च विद्यालय दुमका, प्लस टू राजकीय कन्या उच्च विद्यालय दुमका एवं प्लस टू जिला हाई स्कूल दुमका ने किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को सम्मानित किया। सम्मनित होने वाले में परवतिया देवी (सरसदाहा, सरैयाहाट) दुमका,  सरोतिया देवी ( बनियारा, सरैयाहाट) दुमका, शकुन्तला देवी (बेहिराडीह,  हंसडीहा)  दुमका,  सादनी टुडू  (कदमा, रानेश्वर)  दुमका व सुनिति देवी (शिवसुंदरी रोड,  दुमका)  रही। इस अवसर पर दुमका जिला में 2018 की मैट्रिक एवं इन्टरमिडिएट की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र / छात्राओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में मैट्रिक में रिया कुमारी गुप्ता, संत तेरेसा बालिका उच्च विद्यालय दुधानी दुमका, इन्टर (कला) में रीना बास्की कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय दुमका, इन्टर (विज्ञान) में आर्चिता विश्वास एमजी काॅलेज रानेश्वर, इन्टर (वाणिज्य) में दीक्षा हिम्मतसिंहका, प्लस टू गल्र्स हाई स्कूल दुमका रही। राज्यपाल के आगमन से पूर्व परेड की सलामी आयुक्त संताल परगना भगवान दास तथा डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने ली।

पूज्यस्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने देशवासियों को 72 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें

0
0
ऐेतिहासिक क्षण-परमार्थ गंगा तट पर मदरसे के छात्रों और परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों ने मिलकर लहराया तिरंगा, महात्मा, मौलाना, उलेमा और ईमामों ने मिलकर फहराया तिरंगा, गर्व से कहो’’हम भारतीय हैं- डाॅ इमाम उमर अहमद इलियासी, हिन्दुस्तान जिंदाबाद-कौमी एकता जिंदाबाद से गूंज उठा परमार्थ गंगा तट, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया वृक्षारोपण, देव भक्ति अपनी-अपनी देश भक्ति सबकी, अब देश में दूरंगा नहीं बल्कि लहरायेगा केवल तिरंगा, जश्न ए आजादी का पर्व आप सभी देश वासियों में नई ऊर्जा, नई उम्मीद, नया विश्वास और नया संकल्प लेकर आयें-पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वतीजी

chidanand-sarswati-congratulate-nation
ऋषिकेश, 15 अगस्त। आज स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर परमार्थ गंगा तट पर मदरसा के छात्र, परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमार, आचार्य, महात्मा, मौलाना, मुफ़्ती और ईमाम मिलकर सभी ने भारत की शान तिरंगा गर्व से फहराया। भारत के इतिहास में यह पहला अवसर है जब विभिन्न महजबों के लोगों ने एक साथ माँ गंगा के तट पर तिरंगा फहराया।  तत्पश्चात सभी ने भारत की धरती को प्रदूषण मुक्त करने का संकल्प लिया और परमार्थ प्रांगण में वृक्षारोपण किया। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज और अखिल भारतीय इमाम संगठन के अध्यक्ष, मुख्य इमाम डाॅ इमाम उमर अहमद इलियासी जी ने देशभक्ति, कौमी एकता और भाईचारा का प्रतीक रूद्राक्ष के पौधे का रोपण कर युवा पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण और मजहब से उपर उठकर देशभक्ति का संदेश दिया।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज भारत ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर मजहबी एकता, वसुधैव कुटुम्बकम अर्थात विश्व एक परिवार की स्थापना के लिये अद्भुत कार्य कर रहे है। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने आजादी के 72 वें साल की सभी देशवासियों को शुभकामनायें दी और कहा कि 71 सालों तक भारत ने अनेक उपलब्धियाँ हासिल की परन्तु कुछ बातों पर अभी भी ध्यान देने की जरूरत है। उन्होने कहा, अब देश में कहीं भी न दूरंगी नीति होगी न दूरंगा रंग होगा, होगा तो केवल देशभक्ति का रंग होगा। अब हर दूरंगी नीति तिरंगे में तब्दील होगी। उन्होने कहा कि हम तिरंगा लहरायेंगे और मिलकर इस देश को आगे बढ़ायेंगे। तिरंगा लहराने का मतलब है अपने वतन के लिये जीना, वतन को चमन बनाने के लिये, वतन में अमन लाने के लिये और हर भारतीय में देशभक्ति जगाने के, लिये कौमी एकता के लिये सबको मिलकर कार्य करना। स्वामी जी ने कहा कि देव भक्ति अपनी-अपनी हो सकती है पर देश भक्ति सबकी एक हो और अपने वतन के लिये हो।  भारत की महान, विशाल और गौरवशाली विरासत है। हमें इस देश की विशालता, विरासत में मिली है। हमें इस विरासत को सियासत में, बदले की भावना में और मेरा-तेरा में नहीं खोना है। हम सियासत को, तेरे-मेरे को भूलकर ईमानदारी और वफादारी के साथ अपनी गौरवशाली विरासत को सम्भालें। स्वामी जी ने कहा कि यह इस देश का सौभाग्य है कि इस देश के पास ओजस्वी, तपस्वी और यशस्वी कर्मयोगी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का नेतृत्व प्राप्त है जिनका मंत्र ही है सबका साथ-सबका विकास। उनकी रहनुमाई में इस देश ने पूरे विश्व में चार चाँद लगायें है। स्वामी जी महाराज ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बहुत सारी बधाईयाँ देते हुये इस राष्ट्र की एकता, अखंडता, समरसता, सहिष्णुता और देश की रक्षा करने के लिये अपने प्राणों की आहूति देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

उन्होने गंगा के तट पर उपस्थित लोगों को कहा कि मैं एक कथाकार मित्र के शब्दों को दोहराना चाहूँगा बापू, सुभाषचन्द्र बोस, चंद्र शेखर आजाद, भगत सिंह, राजगुरू आदि महापुरूषों को याद करते हुये कहा कि इन महापुरूषों ने देश में अमन और चैन को बनाये रखने के लिये अपने प्राणों को न्यौछावर किया उस बलिदान को याद करते हुये देश में शान्ति और सद्भाव बनायें रखना हम सभी का परम कर्तव्य है। स्वामी जी महाराज ने देश के इस सबसे पड़े पर्व पर देश वासियों से आह्वान किया की वे राष्ट्र भावना और राष्ट्रीयता की मशाल को अपने दिलों में जाग्रत रखे ताकि भारत की अस्मिता पर कभी आंच न आने पाये। उन्होने कहा कि जश्न ए आजादी का पर्व आप सभी देश वासियों में नई ऊर्जा, नई उम्मीद, नया विश्वास और नया संकल्प लेकर आयें। स्वामी ने कहा आज का इतिहास है हम सब की मोहब्बत, यह मोहब्बत कायम रहेगी और भाईचारा कायम रहेगा तो केवल आज का दिन ऐतिहासिक नहीं होगा बल्कि आने वाले समय में यह भारत देश पूरे विश्व के लिये ऐतिहासिक देश होगा, ऐतिहासिक वतन होगा। उन्होने कहा कि दरिया तो बाहर बहता है वैसे ही हमारे दिलों के भीतर मोहब्बत का दरिया, भाईचारे की गंगा बहना चाहिये। मुख्य इमाम डाॅ इमाम उमर अहमद इलियासी जी आज 15 अगस्त के मौके पर गंगा के किनारे परमार्थ निकेतन में गुरूकुल के बच्चे और मदरसों के बच्चों ने पहली बार मिलकर भारत की आजादी का जश्न मनाया। उन्होने शहीदों और देश वासियों को मुबारकबाद देते हुये कहा कि हम सभी को मिलकर चलने की जरूरत है तथा देश को इस समय जो असल जरूरत है वह है भाईचारे की। भाईचारे की इस समारोह से बड़ी मिसाल पूरे हिन्दुतान में कहीं नहीं मिल सकती। हिन्दुतान के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि मदरसों के बच्चे व गुरूकुल के बच्चे एक साथ आकर देश का सबसे बडा पर्व मना रहे है। उन्होने कहा 15 अगस्त को मदरसा चलकर आया गुरूकुल में अब आगामी 26 जनवरी को गुरूकुल चलकर जायेगा दारूम उलेम देवबंद मदरसा में, यह तो शुरूआत है। हमें परमार्थ निकेतन ने, ऋषिकेश के वासियों ने जो सम्मान दिया है जो मोहब्बत का पैगाम दिया है उसे हम कभी नहीं भुला पायेंगे। उन्होने कहा आईये हम सब मिलकर भारत को मजबूत करे; भारतीयता को मजबूत करे। हमारे धर्म अलग हो सकते है; इबादत के तरीके अलग हो सकते है लेकिन हम सब भाई है, हम सभी भारतीय है

साध्वी भगवती सरस्वती जी ने कहा कि आज हम सच्चे अर्थों में हम यहां पर भारत के दर्शन कर रहे है। यहां आज सभी अपने हाथों से हाथ मिलाकर दिलों से दिल मिलाकर तिरंगा फहरा रहे है यही सच्चा भारत दर्शन है। भारत के पास विज्ञान है, तकनीकी है परन्तु उससे भी बड़ी चीज है ’एकता’। उन्होने कहा कि स्वतंत्रता का मतलब है हमारे अन्दर जो बाॅर्डर, बाउंड्री और सेपरेशन है मुक्त होना, स्वतंत्र होना ही सच्चे अर्थों में हमारी स्वातंत्रता है। आज पूरे विश्व को सबसे ज्यादा जरूरत एकता की है जो कि भारत के पास है। मौलाना मुफ़्ती जुल्फिकार साहब शाही ईमाम उत्तरप्रदेश ने कहा कि आप और हम मादरे वतन की आजादी का जश्न मना रहे है और यहां पर स्वामी जी एवं ईमान साहब ने गंगा जमनी तहजीब को इकट्ठा किया है यह काबिले तारीफ है। उन्होने कहा कि इन दोनों धर्मगुरूओं ने यहां पर मोहब्बत की गंगा बहा दी है यह मोहब्बत हमारे दिलों में जिंदा रहे यही संदेश यहां से लेकर जाये। मौलाना मीराज कांधलवी ने कहा कि आज दिलों में जजबात ऐसे बह रहे है जैसे गंगा बह रही है, आज मेरे पास परमार्थ निकेतन में हो रहे समारोह को देखकर अल्फ़ाज नहीं बचे बोलने के लिये। उन्होने कहा कि यह समारोह पूरी दुनिया के लिये एक संदेश है यहां से हम दुनिया को इसांनियत का मानवता का संदेश दे रहे हैं और कहा कि आज भगत ंिसंह की अश्फाक उल्ला खाँ की रूह खुश हो रही होगी इन दो महान लोगों ने इसंानियत का पैगाम पूरी दुनिया को दिया है। भारत एक गुलदस्ता है जिसमें गुलाब भी है और चमेली है, इसमें सारे फूल है और यह गुलदस्ता जहां पर रखा है वह हिन्दुस्तान है।

मौलाना असगर कासमी साहब शाही ईमाम ने कहा कि मुल्क की आजादी और कुर्बानी को याद करते हुुये कहा कि मैने आयत में पढ़ा है कि हमे मायूस नहीं होना चाहिये, आज का दिन यही संदेश दे रहा है कि आज भी भारत में स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और इलियासी साहब जैसे धर्मगुरू है जो केवल भाईचारगी और आपसी मोहब्बत के लिये ही जीते है। उन्होने कहा कि आज के इस मंजर ने दुनिया को यह संदेश दिया है कि हम अलग-अलग नहीं हैं, हम सब एक हैं और नेक हैं। मौलाना आमिर जो देवबंद से आये है उन्होेने कुछ पक्ंितयां गाकर सबके अन्दर देशभक्ति का संचार कर दिया उसे सुनकर सब गद्गद हो उठे ’’खुन बहे न अपनों का और न कोई दंगा हो; एक हाथ में आबे जम्म एक हाथ में गंगा हो।’’ इस अवसर पर महामण्डलेश्वर स्वामी असंगानन्द सरस्वती जी महाराज, साध्वी भगवती सरस्वती जी, मौलाना हज़रत कासमी साहब शाही ईमाम हरियाणा, मौलाना असगर कासमी, मौलाना मुफ़्ती जुल्फिकार साहब शाही ईमाम उत्तरप्रदेश, मौलाना मीराज कांधलवी, मौलाना अहमद मदनी देवबंधी, मुफ़्ती मौलाना ताहिर मज़ाहिरी, मौलाना उस्मान शामली, मौलाना इरफान साहब कादरी, हाफिज अफज़र साहब तब्लीकी जमात, उलेमा हाफिज इतराम तलाबा, स्वामिनी अदित्यानन्द सरस्वती, आचार्य संदीप शास्त्री, मदरसा से आये छात्र, परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमार, मौलाना, मुफ़्ती, ईमाम, महात्मा और विश्व के विभिन्न देशों से आये योग जिज्ञासु एवं सैलानी उपस्थित रहे सभी ने मिलकर विश्व एकता के लिये विश्व ग्लोब का जलाभिषेक किया।

झारखण्ड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं, एक बेहतर प्लेटफाॅर्म उपलब्ध कराए जाने की जरुरत : राज्यपाल

0
0
jharkhand-have-multi-talent-governor-draupdi-murmuदुमका (अमरेन्द्र सुमन) जिला प्रशासन व विवि के संयुक्त प्रयास से सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका के बच्चों के लिए ‘‘सक्षम हैं हम’’ कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने आॅनलाईन बटन दबाकर किया। ‘‘सक्षम हैं हम’’ कार्यक्रम के माध्यम से विश्वविद्यालय के बच्चों को सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी जिला प्रशासन के अधिकारियों के मार्गदर्शन में कराई जायेगी। समय समय पर माॅकटेस्ट का आयोजन भी किया जायेगा।  इस अवसर पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि झारखण्ड के 19 जिलों को एस्पीरेशनल डिस्ट्रीक्ट के रूप में चिन्हित किया गया है। हम किन कारणों से पीछे हैं इस पर विचार करने की जरूरत है। झारखण्ड अपार संभावनाओं से भरा प्रदेश है। उन्होंने कहा कि मैं जिला प्रशासन व विश्वविद्यालय प्रशासन की इस पहल की प्रशंसा करती हूँ। विद्यार्थी इस देश के भविष्य हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी की सोच न्यू इंडिया, स्मार्ट सिटी, स्मार्ट विलेज की सोच तब तक सफल नहीं हो सकती, जब तक बच्चों को स्मार्ट नहीं बनाया जाता। यहां के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बस उन्हें साधन उपलब्ध कराने की जरूरत है। बच्चों को एक बेहतर प्लेटफाॅर्म उपलब्ध कराकर हम एक नई मिशाल कायम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रवेष परीक्षा के लिए एक बेहतर प्रषिक्षण की आवष्यकता होती है। जिला प्रषासन की टीम इन बच्चों को प्रषिक्षित कर उनके क्षमता को तरासने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि ज्ञान जबतक लोगों में बांटा ना जाय तबतक उसका कोई मोल नहीं होता। ज्ञान अंदर रखने से व्यक्ति ज्ञानी नहीं कहलाता। एक दीपक से अंधियारा दूर नहीं हो सकता। अंधेरा दूर करने के लिए सभी दीपक का जलना आवष्यक है। इन सभी बच्चों को षिक्षित कर दुमका जिला का दीया पूरे देष में जलाया जा सकता है। मुझे विष्वास है कि जिला प्रषासन और विष्वविद्यालय का यह सपना अवष्य साकार होगा। इस अवसर पर उपायुक्त मुकेष कुमार ने विषय प्रवेष कराते हुए कहा कि ‘‘सक्षम हैं हम’’ एक विचार है जो बच्चों के भविष्य निर्माण में अपनी भूमिका निभायेगा। जिला प्रषासन और विष्वविद्यालय प्रषासन मिलकर इस दिषा में कार्य करेगा। जिला प्रषासन की पूरी टीम बच्चों को विभिन्न प्रवेष परीक्षा के लिए टेªनिंग देंगे और उन्हें एक नया रास्ता दिखाया जायेगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल सौ बच्चों से इसकी शुरूआत की जा रही है। समय समय पर इन्हें पढ़ने की सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी। इस कार्य के लिए सरकार से कोई भी राषि नहीं ली जा रही है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि खुद पर से भरोसा रखकर ईमानदारी से पढ़ाई करें। हमारी क्षमता में कोई कमी नहीं है बस एक ईमानदार प्रयास की जरूरत है। इस अवसर पर कुलपति डाॅ0 मनोरंजन प्रसाद सिंह ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपमें कोई कमी नहीं है। आपको बेहतर प्लेटफाॅर्म की आवष्यकता है जो जिला प्रषासन के सहयोग से उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अंधेरा दूर करने के लिए हमें प्रकाष की खोज करनी पड़ती है। जिला प्रषासन और विष्वविद्यालय प्रषासन मिलकर आज से एक नये अध्याय की शुरूआत करने जा रहे हैं। उन्हांेने कहा कि मैं जिला प्रषासन को तहे दिल से धन्यवाद देता हूँ। जिन्होंने विष्वविद्यालय के लिए कुछ करने का बीड़ा उठाया है। उप विकास आयुक्त वरूण रंजन ने ‘‘सक्षम हैं हम’’ के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी तथा धन्यवाद ज्ञापन दिया।

बेगुसराय : बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ राष्ट्रीय महापर्व 72 वां स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त।

0
0
indipendence-day-begusaray
बेगूसराय (अरुण कुमार) आज राष्ट्रीय महापर्व 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर जगह जगह पर झंडोत्तोलन हुआ।जिलाधिकारी कार्यालय,एस पी कार्यालय,आवास सहित स्थानीय गांधी स्टेडियम,कलाकारों के द्वारा स्थानीय दिनकर भवन,विद्यालय,महाविद्यालयों सहित सादे अस्पताल, पेट्रोल पम्प,आदि कई जगहों पर आजादी के इस पर्व को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इसी क्रम में भारत विकास परिषद के पदाधिकारी,कार्यकारिणी समिति एवं सदस्यों की उपस्थिति में स्वामी विवेकानन्द चौक स्थित श्रद्धेय की कांस्य प्रतिमा के सामने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया और श्रद्धेय के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।इस सु अवसर पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण प्रांतीय महासचिव डॉ•रामरेखा सिंह जी द्वारा प्रातः 10 बजे सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में जिला के सभी शाखाओं के दायित्वधारियों सहित मांड सदस्य गणमान्यजन गजेन्द्र प्रसाद सिंह,अनिल सोनी,गणेश सोनी,मनोज कुमार राय,ई•राजकिशोर प्रसाद,ई•रविशंकर जी,गंगा प्रसाद,अनिल कुमार सिंह,जिले की स्वर कोकिला किशोरी मिश्रा जी, सुभद्रा सिंह,रंजना कुमारी,विभूति मनुवंश,संजय सिन्हा, अशोक कुमार,श्रीराम ठाकुर,निरंजन कुमार आदि अपनी अपनी सहभागिता निभाई। जिले के सम्माननीय कवियत्री के हृदय से देश के प्रति उपजे भाव को लिखूँ तो चन्द पंक्ति यूँ है:-

निज राष्ट्र उत्थान में,बैने लेखनी मेरी साधना 
निष्पक्ष रहे कलम मेरी,माँ भारती से है प्रार्थना 
ज्ञान से सिंचित धरा पर,हृदय जागृत रहे चेतना 
बैने लेखनी मीठी साधना............... 

इस अवसर पर भाविप के श्री गज्जू प्रसाद ने के शाखा सदस्यों से नाराजगी जताते हुए कहा कि भाविप हमेशा से नेक कार्य ही कैट आ रहा है और आगे भी करता रहेगा।आज फिर स्वतंत्रता दिवस पर एक नेक कार्य किया है,वह कार्य है दिव्यांग घनस्याम को हाथरिक्शा देने का कार्य।नाराजगी इस बात के लिये है कि दिव्यांग घनस्याम को इसके पूर्व भी एक हाथरिक्शा दिया गया था शाखा की ओर से,समय समय पर उसके मरम्मती के लिये भी खर्च आदि दिया जा रहा है तो फिर एक ही व्यक्ति को बार बार क्यों हम दे रहे हैं,क्या इस जिले में और कोई इसके अधिकारी नहीं,क्या और किसी को इसकी जरूरत नहीं है।हम भाविक के सदस्यों का उत्तरदायित्व है कि जरूरतमन्दों की सहायता करें अवश्य करें पर बार बार एक को ही नहीं जिले में बहुत ऐसे जरुरतमंद हैं जिन्हें हमारे सहयोग की आवश्यकता है तो हम उन्हें ढूढ़कर क्यों नहीं मदद करें।हाँ अगर किन्हीं को अपना नाम करने का शौक है तो वे व्यक्तिगत रुप से जिसजे जो कुछ भी देना हो दें हमें कोई आपत्ति नहीं मगर व्यक्तिगत कार्य में भाविप का बैनर इस्तेमाल नहीं होनी चाहिये बस।

दुमका : महान देशभक्तों का जीवन देशवासियों के लिए सदा प्रेरणा का स्रोत रहेगा : राज्यपाल

0
0
draupdi-murmu-dumkaa-indipendence-day
अमरेन्द्र सुमन (दुमका) 72 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर उप राजधानी दुमका के पुलिस लाईन मैदान में झण्डोत्तोलन के बाद राज्यवासियों को संबोधित करते हुए राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि झारखण्ड न केवल भारत बल्कि विश्व क्षितिज पर भी एक उदीयमान सितारे की तरह अपनी चमक बिखेर रहा है। इस राज्य की अधिकांश आबादी ग्रामों में निवास करती है। कृषि ही उनकी आजीविका का मुख्य साधन है, ऐसे में, किसानों की खुशहाली व समृद्धि राज्य के विकास की दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण है। सम्पूर्ण राज्य के साथ ही संथाल परगना प्रमण्डल में कृषि व कृषकों के विकास हेतु सरकार प्रयत्नशील है। प्रखण्डों में ‘प्रखण्ड कृषि चैपाल’ के माध्यम से किसानों से सीधे संवाद स्थापित कर उन्हें नवीनतम कृषि तकनीक की जानकारी दी जा रही है। मछली पालन के क्षेत्र में हमारा राज्य आत्मनिर्भर बन चुका है। महापुरुषों को नमन करते हुए व श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि झारखण्ड की माटी ऐसे वीर सपूतों की जननी रही है, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति तक दे डाली। धरती आबा बिरसा मुण्डा, वीर सिद्धो, कान्हू, चाँद, भैरव, बुधु भगत, नीलाम्बर, पीताम्बर, पाण्डेय गणपत राय, ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव सहित राष्ट्र निर्माता व राष्ट्र पिता महात्मा गांधी, डा0 राजेन्द्र प्रसाद, प0 जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल, मौलाना अबुल कलाम आज़ाद, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेदकर, सरदार भगत सिंह के त्याग व बलिदान का स्मरण करते हुए राज्यपाल ने कहा कि आज़ाद देश के नागरिक कहलाने का गौरव इन्हीं वीर सपूतों की देन है। महान देशभक्तों का जीवन देशवासियों के लिए सदा प्रेरणा का स्रोत रहेगा। राज्यपाल ने कहा कि आज़ादी के बाद 71 वर्षों में देश ने सभी क्षेत्रों में तरक्की की है। अपनी उल्लेखनीय प्रगति की बदौलत इस देश ने दुनिया में अपनी चमक बिखेरी है। सारा विश्व आज भारत को सम्मान की दृष्टि से देखता है। पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र की सरकार ने राष्ट्र के तीव्र विकास का व्यापक संकल्प लिया है। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में झारखण्ड भी विकास पथ की ओर अग्रसर है। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के रहन-सहन व उनके जीवन-स्तर में गुणवत्तापूर्ण बदलाव राष्ट्रीय स्तर से कहीं ज्यादा झारखण्ड राज्य का है जो सरकार की नीतियों व राज्य के विकास हेतु सरकार के दृढ़ संकल्प को प्रदर्शित करता है। राज्यपाल ने कहा कि नदियों के संरक्षण व वृक्षारोपण के बढ़ावे की खातिर नदी तट वनरोपण योजना का आगाज किया गया है। 2 अगस्त, 18 को राज्य के सभी जिलों के 24 नदियों के तटों पर 140 किलोमीटर की लम्बाई में स्थानीय जन-सहयोग से लगभग 9 लाख पौधे लगाने का कार्य किया गया है। यह देश की प्रथम ऐसी अनूठी योजना है, जिसमें इतने बड़े पैमाने पर एक ही दिन में जन- सहभागिता से नदी तट पर पौधे लगाये गये हैं।

बेगुसराय : प्रशासन एकादश और नागरिक एकादश के बीच क्रिकेट मैच

0
0
freindship-maatch-in-begusaray
बेगूसराय (अरुण कुमार) पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी जिला प्रशासन बेगुसराय एवम बेगुसराय नागरिक एकादश के बीच फैंसी क्रिकेट मैच खेला गया। जिलाधिकारी राहुल कुमार प्रशासन एकादश टीम की कप्तानी कर रहे थे तो दूसरी तरफ नागरिक एकादश का कमान समाजसेवी दिलिप सिन्हा जी की हाथों में थी। बारह बारह ओवर के इस मैच में टाॅस जिला प्रशासन के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेते हुए निर्धारित ओवरों में 105 बनाकर नागरिक एकादश को 106 रनो का लक्ष्य रखा। जिला प्रशासन की तरफ से शुरूआत करने के लिए स्वयं कप्तान सह जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य कुमार आए,एक ओर जहां एस पी महोदय मात्र चार रन बनाए तो दूसरी तरफ जिलाधिकारी राहुल कुमार पिच पर कुछ देर टिके और दस गेदों पर नौ रन बनाकर आउट हो गए। एस एस पी अभियान श्री अमृतेश के खाते 18 तेघरा के पी जी आर ओ सच्चिदानंद सुमन की 43 रनों के बदौलत 105 रन बनाने में कामयाब रही। जवाब में नागरिक एकादश की टीम 90 रन ही बना सकी। इस तरह जिला प्रशासन ने 15 रनो से यह मैच जीत लिया। नागरिक एकादश की तरफ से सबसे ज्यादा रन अमरदीप ने 49 रन बनाए। अपने ऑल राउंड परफार्मेंस के लिए जिला प्रशासन टीम के खिलाड़ी सच्चिदानंद सुमन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच का मुख्य आकर्षण जिलाधिकारी राहुल कुमार जी की चुस्त विकेट कीपिंग और रनिंग विटविन द विकेट तथा जिला प्रशासन के ही खिलाड़ी पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार की गेंदबाजी रही। मुख्य गणमान्य  ज़िला प्रशासन के डी डी सी कंचन कपूर,सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजीव चौधरी के अलावे तमाम पदाधिकारी उपस्थिति थे तो गणमान्य लोगों में आर्यभट्ट के निदेशक सह एस एन आर चमथा काॅलेज के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह अमर,विश्वरंजन राजू थे। मैच के दो निर्णायक अशोक कुमार सिन्हा और समीर सिन्हा थे। मैच का आंखोदेखा हाल कवि प्रफुल्ल एवम् शिक्षक चंद्रशेखर सुना रहे थे। स्कोरर की भूमिका सोनू कुमार ने निभाई। दर्शकों की भारी  भीड मैच केे समाप्ति तक जमी रही।

दुमका : परदेसियों का ठिकाना बना बासुकिनाथ धाम

0
0
basukinath-with-kawariya
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) राजकीय श्रावणी मेला बासुकिनाथ धाम में हाजिरी लगाने लाखों श्रद्धालु सावन के महीने में आते हैं। बाबा की महिमा ऐसी कि देश के कोने-कोने से श्रद्दालु बाबाधाम होते हुए बाबा फौजदारी नाथ महादेव पर जलार्पण करने पहुंचते हैं। बाबा बासुकिनाथ की महिमा किसी को अगाध भक्तिमय माहौल में लीन होने के लिए बुलाती है तो किसी परदेसी को बाबा की महिमा रोजगार दिलाती है। मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र की सीमा से सटा मध्यप्रदेश का एक जिला है खंडवा, इस जिले के कई प्रवासी बासुकिनाथ धाम में एक महीना के लिए शरण लेने आते हैं। ये वो शरणार्थी हैं जो एक महीने तक मेला क्षेत्र में घूम-घूमकर रूद्राक्ष, मोती, मूंगा माला व कई दूसरे ज्योतिषिय काम के सामान बेचते हैं। इनका अस्थाई ठिकाना मेला परिसर में ही किसी खाली जमीन पर बना होता है जहां पूरे परिवार सहित एक महीना बिताने के बाद ये परदेसी फिर से किसी दूसरे पड़ाव की तरफ कूच कर जाते हैं। टेन्ट में रह रहे शर्णार्थी विजय ठाकुर, सर्वेश सिसोदिया, रिंकु चैहान ने बताया पिछले 20 साल से वे लोग एक महीना के लिए मेला क्षेत्र में घूमंतू दुकान चलाने के लिए आते रहे हैं। शरणार्थी सोनू सिसोदिया ने बताया कि उनके माता पिता बताते हैं कि सुरक्षा चुनौतियों को देखते हुए पहले उन्हे टेन्ट लगाने से रोका जाता था। लेकिन बाद के वर्षों में धीरे धीरे उन्हें यहां के समाज और व्यवसायी वर्ग के सहयोग से एक महीने के रोजगार के लिए आश्रय मिलता आ रहा है। एक महीने का समय बासुकिनाथ धाम मेला क्षेत्र में बिताने के बाद फिर ये परदेसी अपने प्रदेश को लौट जाते हैं। इस उम्मीद के साथ कि अगले बरस फिर बाबा फौजदारी के दरबार में आकर घूमंतू दुकान लगाएंगे, उन्हें ये रोजगार मिलता रहेगा और इस विश्वास के साथ वापस जाते हैं कि बाबा फौजदारी नाथ अपनी दया दृष्टि उनपर बनाये रखेंगे जिससे वो अपने जीवन में तरक्की करते जाएं।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 15 अगस्त

0
0
राज्यमंत्री श्री मीणा ने ध्वजारोहण कर परेड़ की सलामी ली, सांस्कृतिक कार्यक्रमों को दर्शकगण एकटक देखते रहे, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुरस्कृत हुए

vidishaa-news
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के पावन पर्व पर जिला मुख्यालय पुलिस परेड ग्राउण्ड पर प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मार्च पास्ट के अलावा छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। समारोह के मुख्य अतिथि श्री मीणा ने कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर के साथ सफेद रंग की जिप्सी वाहन पर सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। तत्पश्चात् राज्यमंत्री श्री मीणा ने प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया। संदेश वाचन उपरांत मध्य प्रदेश गान का गायन हुआ। समारोह में हर्ष फायर उपरांत प्रगति के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारों को मुक्त आकाश में छोड़कर स्वतंत्रता का संदेश दिया गया। स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा मनोहारी व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाॅ दी गई जिन्हें उपस्थित जनसमूह द्वारा करतल ध्वनि से सराहा गया। मुख्य समारोह स्थल पुलिस परेड़ ग्राउण्ड पर परेड कमाण्डर सुश्री पारूल शर्मा को पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मेें 13 दलों के द्वारा मार्च पास्ट किया गया था। विशेष सशस्त्र बल 34 बटालियन के प्लाटून कमाण्डर वीर बहादुर सिंह तोमर, जिला पुलिस बल के प्लाटून कमाण्डर श्री प्रेम माली, जिला होमगार्ड दल के प्लाटून कमाण्डर श्री मनीष यादव, एनसीसी सीनियर शासकीय कन्या महाविद्यालय की एसयूओ सुश्री कीर्ति मालवीय, एनसीसी सीनियर एसएटीआई के यूओ श्री शिवम सेठ, एनसीसी जूनियर उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विदिशा के सीएचएम श्री नीतेश कुशवाह, एनसीसी जूनियर महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की सीएचएम कुमारी नन्दनी कुशवाह, जिला गाइर्ड दल एक एमएलबी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की टोलीनायक कुमारी सोनम शर्मा, जिला गाइड दल दो शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शेरपुरा की टोलीनायक कुमारी रानी दांगी, जिला गाइर्ड दल तीन साकेत शिशु रंजन के टोलीनायक श्री इकरार खाॅन, जिला स्काउट दल उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं माधवगंज क्रमांक दो के टोलीनायक श्री गोविन्द विश्वकर्मा, शौर्या दल की टोलीनायक आरती आर्य, छात्र बैण्ड दल वात्सल्य सीनियर हायर सेकेण्डरी स्कूल के टोलीनायक श्री देवांश सैनी के नेतृृत्व में परेड ने मार्चपास्ट कर सलामी दी। उद्यानिकी राज्यमंत्री श्री मीणा ने परेड कमाण्डर सहित दलो के दलनायकों से परिचय प्राप्त किया।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री शर्मा का सम्मान
मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्री मीणा ने कार्यक्रम स्थल पर जिले के वायोवृद्ध स्वतंतत्रा संग्राम सेनानी श्री रघुवीर शरण शर्मा का शाल, श्रीफल भेंटकर सम्मान किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों का अवलोकन संबंधितों द्वारा किया गया है जिसमें साकेत, एमजीएम स्कूल के चार सौ छात्रो ने ‘‘सरफरोशी की तमन्ना...........’’, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विदिशा की 250 छात्राओं द्वारा ‘‘वन्दे मातरम आजादी की खुशी......’’, सेन्टमेरी हायर सेकेण्डरी स्कूल की 250 छात्र-छात्राओं के द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया।  ओलम्पस हाई स्कूल के 250 छात्र-छात्राओं ने लेजम लोकनृत्य तथा ट्रिनिटी कान्वेन्ट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के चार सौ विद्यार्थियों द्वारा जल संरक्षण को बढावा देने पर आधारित नदी नृत्य की प्रस्तुति दी गई है।

पुरस्कार
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्री मीणा और अन्य अतिथियों के द्वारा जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों और स्वंयसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं खेलो के क्षेत्र में उत्कृष्ट स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ियों को प्रशंसा पत्र एवं शील्ड प्रदाय कर सम्मानित किया। कार्यक्रम स्थल पर विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, काॅ-आपरेटिव बैंक के अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा, मीसाबंदी व अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक, पत्रकारो के अलावा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थी। समारोह में कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक डाॅ दीप्ति शुक्ला ने किया। 

मध्यान्ह भोजन

vidishaa-news-15-august
बागरी के हायर सेकेण्डरी स्कूल में आयोजित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, वन विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री राममोहन बघेल के अलावा कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, सीईओ जिला पंचायत डाॅ पंकज जैन, एडीएम श्री एचपी वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह चैहान, एसडीएम श्री चंद्रप्रताप गोहल एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों ने विद्यार्थियों के साथ सहभोज किया। बच्चों एवं अन्य सभी के लिए सब्जी, पूड़ी, खीर के अलावा लड्डू वितरित किए गए। इस अवसर पर मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की नोड्ल अधिकारी श्रीमती कीर्ति चैहान, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा, डीपीसी श्री सुरेश कुमार खांडेकर के अलावा शैक्षणिक संस्थाओं के गुरूजन और अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे। 

पौधरोपण में सहभागिता

vidisha news
राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, वन विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री राममोहन बघेल, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह चैहान ने बागरी की कन्या छात्रावास में पहुंचकर पौधरोपण कार्यक्रम में सहभागिता निभाई है। राज्यमंत्री श्री मीणा एवं अन्य ने छात्रावास में रह रही छात्राओं से संवाद स्थापित कर अध्यापन कार्यौ की जानकारियां प्राप्त की और उनकी समस्याओं को सुना। छात्रावास की अधीक्षिका श्रीमती रजनी यादव ने एवं छात्राओं ने बताया कि छात्रावास में बिजली की आपूर्ति सतत नही है। फीडर सेप्रेशन के दौरान गांव के फीडर से छात्रावास को बिजली कनेक्शन दिलाए जाने का आग्रह किया गया।  कलेक्टर श्री सिंह ने मौके पर मध्यप्रदेश मध्या क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षक यंत्री श्री जोस के पुंजात से मोबाइल पर चर्चा की और छात्राओं का आश्वस्त कराया कि शाम तक गांव के फीडर सेप्रेशन से बिजली कनेक्शन का कार्य करा दिया जाएगा ताकि छात्रावास में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति बनी रहें। कलेक्टर श्री सिंह ने मौके पर एसडीएम श्री चंद्रप्रताप गोहल को निर्देश दिए कि कनेक्शन संबंधी कार्य शाम तक नही होता है तो मुझे सूचित करें। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा, डीपीसी श्री संजय खाण्डेकर, श्री शैलेन्द्र बघेल, श्री देवेन्द्र बघेल मौजूूद थे।

अनेक जगह हुआ ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर जिला मुख्यालय पर अनेक जगह ध्वजारोहण हुआ जिसमें नगरपालिका कार्यालय में नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, जिला पंचायत कार्यालय मंे जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, विदिशा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कार्यालय में अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा ने, विदिशा जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रामदेवी ने अपने जनपद कार्यालय में ध्वजारोहण किया। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कलेक्टर निवास एवं कलेक्टेªट में तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी विनीत कपूर ने तथा अन्य शासकीय कार्यालयों में विभाग के जिला अधिकारियों द्वारा तथा विदिशा प्रेस क्लब भवन में अध्यक्ष श्री भरत राजपूत ने ध्वजारोहण किया।

विकास प्रचार-प्रसार रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया

उद्यानिकी राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर ने संयुक्त रूप से 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह स्थल से प्रचार-प्रसार झंडी दिखाकर रथांे को रवाना किया। जनसम्पर्क विभाग द्वारा शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर आधारित प्रचार-प्रसार रथ तैयार कराए गए है। प्रत्येक रथ में 4ग6 की एलईडी साउण्ड सिस्टम सहित लगाई गई है जिसमें पेन ड्राइव के माध्यम से शासकीय योजनाआंे, कार्यक्रमों और मुख्यमंत्री जी उद्बोधना और योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों के जीवन में आए परिवर्तन का प्रदर्शन किया गया है। प्रत्येक रथ मंे पर्याप्त मात्रा में प्रचार सामग्री भी रखी गई है जो ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान ग्रामीणजनों में वितरित करेंगे। प्रचार रथ जिले के सभी विकासखण्डों के लिए एक-एक रथ आज रवाना हुए है। उक्त प्रचार विकास रथ 15 सितम्बर तक भ्रमण करंेगे। प्रत्येक जनपद के सीईओ द्वारा विकास रथों के भ्रमण मार्ग का रूटचार्ट उपलब्ध कराया गया है। प्रत्येक रथ हर दिन तीस किलोमीटर की दूरी तय करेगा। प्रत्येक गांव में आधे-आधे घंटे की डाक्यूमेन्ट्री फिल्मो का प्रदर्शन एलईडी के माध्यम से किया जाएगा। जिले के सभी सातों विकास रथों की मानिटरिंग के लिए जीपीएस सिस्टम वाहन में लगाया गया हैं। ग्रामीणजनों से भी ततसंबंध में आग्रह किया गया है कि यदि उनके गांव में विकास रथ के द्वारा प्रचार-प्रसार करने मंें किसी भी प्रकार की जल्दबाजी की जाती है तो अविलम्ब संबंधित जनपद सीईओ अथवा एसडीएम को सूचित करें। 

दुमका : शीघ्र ही मलूटी पर्यटन के प्रति लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगाः राज्यपाल

0
0
देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ मंदिर व दुमका स्थित बासुकीनाथ मंदिर भारत ही नहीं, पूरे विश्वपटल पर किसी परिचय का मोहताज़ नहीं। स्वच्छता सर्वेक्षण, 2018 में झारखण्ड को पहला स्थान प्राप्त होना गौरव की बात है।
maluti-tourist-place-dumkaa-governor-murmu
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) स्वतंत्रता दिवस समारोह 2018 के पावन अवसर पर पुलिस लाईन मैदान से झारखण्ड वासियो को संबोधित करते हएु राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि यह राज्य प्राकृतिक एवं धार्मिक दृष्टिकोण से अत्यन्त समृद्ध है। इस दृष्टि से राज्य में पर्यटन के विकास की अपार संभावनायें हैं तथा इसे पर्यटन हब के रूप में राष्ट्रीय पटल पर जाना जा सकता है। राज्यपाल ने कहा कि दुमका जिला अन्तर्गत मलूटी स्थित विभिन्न प्राचीन मंदिरों के जीर्णोद्धार व संरक्षण कार्य प्रारंभ है। पीएम मोदी द्वारा 2 अक्टूबर, 2015 को दुमका से इसका शुभारंभ किया गया था। आशा है कि शीघ्र ही यह कार्य पूर्ण हो जायेगा एवं मलूटी का एक नया स्वरूप लोगों के समक्ष आयेगा जो लोगों को यहाँ पर्यटन के प्रति आकर्षित करेगा। देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ मंदिर और दुमका स्थित बासुकीनाथ मंदिर भारत ही नहीं, पूरे विश्व पटल पर किसी परिचय का मोहताज़ नहीं है। यहाँ लाखों श्रद्धालू पूरे उत्साह एवं भक्ति-भाव के साथ आते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं। 

पर्यटन के क्षेत्र में मनोरम पतरातू को वृहत् पर्यटन गंतव्य के रूप में विकसित करने का कार्य प्रगति पर है। वित्तीय वर्ष 2019-20 में इस योजना के पूर्ण होने पर यह राज्य का सबसे वृहद् पर्यटन गंतव्यों में से एक होगा, जो प्रति वर्ष देश के ही नहीं वरन् विदेशी पर्यटकों को भी आकर्षित करेगा। उन्होंने कहा कि प्रसन्नता की बात है कि स्वच्छता के प्रति हमारे लोगों में जागरूकता बढ़ रही है। स्वच्छता सर्वेक्षण, 2018 में झारखण्ड को पहला स्थान प्राप्त होना गौरव की बात है। स्वच्छ भारत मिशन को पूर्णतः प्रभावी बनाने हेतु सरकारी तंत्र के साथ जन-सहयोग भी अपेक्षित है। राज्य में विकास हेतु शांति-व्यवस्था एवं विधि का शासन एक अनिवार्य शत्र्त है। राज्य में कानून-व्यवस्था के संधारण हेतु आवश्यक मानव संसाधन की कमी को दूर करने हेतु पुलिस विभाग अन्तर्गत वर्ष 2015 से अब तक आरक्षी से लेकर पुलिस सब इन्सपेक्टर, परिचारी, वायरलेस आॅपरेटर, असिस्टेन्ट पुलिस, पुलिस उपाधीक्षक के 11 हजार 451 पदों पर नियुक्ति की गयी है एवं इन्डिया रिजर्ब बटालियन के करीब 2800 आरक्षी पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है, जिसे अक्टूबर, 2018 के मध्य तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। 

उन्होंने कहा कि ग्राम स्वराज अभियान के प्रथम चरण के अन्तर्गत राज्य के 252 अनुसूचित जाति बाहुल्य गांवों एवं द्वितीय चरण के अन्तर्गत राज्य के 19 आकांक्षी जिलों के लगभग 1 हजार से अधिक जनसंख्या वाले 6,512 गांवों को 7 अति महत्वपूर्ण योजनाओं यथा- मिशन इन्द्रधनुष, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री सहज बिजली घर योजना- सौभाग्य, एलईडी फाॅर आॅल वितरण की योजना- उजाला, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से आच्छादित किया जा रहा है। इसी प्रकार आदिवासी जन-उत्थान अभियान अन्तर्गत 1 हजार से अधिक जनसंख्या वाले जनजातीय बाहुल्य ग्रामों को भी उक्त सातों योजनाओं से आच्छादित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि झारखण्ड राज्य विकास के पथ पर अग्रसर है और विकास की इस यात्रा में सरकार सबको साथ लेकर आगे बढ़ने का प्रयास कर रही है। कल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ लक्षित समूहों तक पहुँचे, इसके लिए आवश्यक है कि प्रशासन चुस्त-दुरूस्त, संवेदनशील एवं पारदर्शी हो, लोग विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक हों। अंतिम व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुँचे, सभी के चेहरे पर मुस्कान हो, यही हमारे लोकतंत्र का ध्येय है। माननीय राज्यपाल ने कहा कि आज के इस पावन अवसर पर मैं झारखण्ड की सभी जनता की खुशहाली तथा उन्नत भविष्य की कामना करती हूँ। विश्वास है कि राज्य के सभी लोग आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ कार्य करेंगे और झारखण्ड राज्य को खुशहाल एवं उन्नत बनायेंगे।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 15 अगस्त

0
0
हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, जिला पंचायत अध्यक्ष ने फहराया ध्वज

sehore news
सीहोर जिले में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोंल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया जहां मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर हर्ष फायर, मार्च पास्ट तथा विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । 

आकर्षक मार्च पास्ट
इस अवसर पर आयोजित परेड में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल , होम गार्ड, एनसीसी (सीनियर, जूनियर, गर्ल्स)  नेवल विंग, स्काउट, गाइड दल, शौर्या दल तथा ब्रास बेण्ड दल आक्सफोर्ड, उ.मा.वि. सहित 19 दलों ने आकर्षक मार्चपास्ट किया। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक श्री दीपक कुमार पाटिल ने किया।

पुरस्कार वितरण
मुख्य अतिथि ने परेड के लिए होमगार्ड को प्रथम, जिला पुलिस बल सीहोर को द्वितीय तथा एनसीसी दल महिला को तृतीय पुरस्कार दिया। इसी प्रकार जूनियर वर्ग में एनएसएस गर्ल्स शास.उ.मा.वि.को प्रथम, शौर्यदल महिला सशक्तिकरण को द्वितीय तथा गाईड शासकीय कस्तूरबा उ.मा.वि. को तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम
समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति पर अशासकीय सेंट.ऐंस स्कूल सीहोर को प्रथम, मारूति नंदन एकेडमी शेखपुरा को द्वितीय, अशासकीय आक्सफोर्ड हा.से.स्कूल सीहोर को तृतीय तथा शासकीय हाईस्कूल पचामा के दल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

सम्मानित हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी
समारोह में मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा लोकतंत्र सेनानियों को पुष्पहार, शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीमूलचंद राठौर, श्रीमती कस्तूरी बाई, श्रीमती मूर्तिदेवी, श्री हरिदयाल सक्सेना, श्री रमेश मिश्रा की पत्नी श्रीमती कमला मिश्रा सहित शहीद हुए सैनिक की पत्नी कोमल मरदानिया को भी सम्मानित किया गया।  समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा, विधायक श्री सुदेशराय, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अमिता अरोरा, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सगुन बाई, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सीताराम यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री जसपाल सिंह अरोरा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे, एएसपी श्री समीर यादव, सीईओ जिला पंचायत श्री अरुण विशवकर्मा, एडीएम श्री विनोद चतुर्वेदी सहित अन्य शासकीय सेवक, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी और स्थानीयजन उपस्थित थे। 

कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण

sehore news
कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे़ ने 15 अगस्त को प्रात: कलेक्ट्रेट कार्यालय में ध्वजारोहण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा, अपर कलेक्टर श्री विनोद चतुर्वेदी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण विश्वकर्मा सहित समस्त शासकीय सेवक उपस्थित थे। जिला पंचायत अध्यक्ष तथा कलेक्टर ने इस मौके पर शासन की योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जिले के पांचों विकासखण्डों के लिए तैयार किए गए पांचों विकासरथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

मध्यान्ह भोजन में शामिल हुई जिला पंचायत अध्यक्ष
sehore news
स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा मध्यान्ह भोजन के विशेष आयोजन में शामिल होने जिले की ग्राम पंचायत मुंगावली के शासकीय विद्यालय में पहुंचीं जहां उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ भोजन का आनंद लिया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता एवं नियमितता की जानकारी प्राप्त की। भोज के इस विशेष आयोजन में उनके साथ विधायक श्री सुदेश राय सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे, सीईओ जिला पंचायत श्री अरुण विश्वकर्मा, एएसपी श्री समीर यादव, एडीएम श्री विनोद चतुर्वेदी, डीईओ श्री अनिल त्रिपाठी सहित अन्य शासकीय सेवक और सभी छात्र-छात्राएं शामिल थीं। मध्यान्ह भोजन से पूर्व मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं सहित उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित भी किया। 

विशेष : निराशा का अंधेरा: आशा का उजाला

0
0
hope-and-life
सफल एवं सार्थक जीवन जीने के लिये हमें ऐसी तैयारी करनी होगी जहां हमारा हर कर्म एवं सोच हमें नया आयाम दे, नया वेग दे और नया क्षितिज दे। यूं कहा जा सकता है कि जहां जीवन में बदलाव का ऐसा प्राणवान और जीवंत पल हमारे हाथ में होगा, जिससे हम एक दिव्य, भव्य और नव्य महाशक्ति का अहसास कर सकेंगे। हम इसका उपयोग किस रूप में करते हैं, यह हम पर ही निर्भर करता है। शक्ति का व्यय तीन प्रकार से किया जा सकता है-उपयोग, सदुपयोग और दुरुपयोग। देखना यह है कि हमारी स्वतःस्फूर्त प्रेरणा हमें किस तरफ ले जाती है? राॅबर्ट ब्राउनिंग ने इसी सन्दर्भ को शब्द दिये हैं कि जो स्थिति आपके दिमाग की है, वही आपकी खोज की है-आप जिस चीज की इच्छा करेंगे, वह पा लेंगे।’’ उपयोगी जीवन जीने वालों ने सदा अपने वर्तमान को आनंदमय बनाया है। शक्ति का सदुपयोग करने वालों ने वर्तमान को दमदार और भविष्य को शानदार बनाया है। मगर अफसोस इस बात का है कि शक्ति और समय का दुरुपयोग करने वाला न तो वर्तमान में सुख से जी सकता है और न ही अपने भविष्य को चमकदार बना सकता है। हमें बड़ा करना है, बड़ा सोचना है। इसीलिये डिजरायली ने एक बार कहा था-‘‘जीवन बहुत छोटा है और हमें संतोषी नहीं होना चाहिए।’’

जिंदगी एक पन्ने की तरह है, जिसके कुछ अक्षर फूलों से लिखे गए हैं, कुछ अक्षर अंगारों से लिखे गये हैं। क्योंकि जीवन में कहीं सुख का घास है तो कहीं रजनीगंधा के फूल हैं, कहीं रेगिस्तान है तो कहीं सागर है, कहीं मनमोहक घाटियां हैं तो कहीं सुंदर वन हैं, एक जैसा जीवन किसी का नहीं है। जीवन कितना लंबा है, यह भी महत्वपूर्ण नहीं है। बल्कि कितना सार्थक एवं  पवित्र जीवन जीया गया यह महत्वपूर्ण है। जब तक जीएं जिंदादिली के साथ जीएं। ज्योतिर्मय अंगारे की तरह जीएं न कि निस्तेज राख की तरह। क्योंकि दुनिया में शक्तिशाली की पूजा होती है। शक्तिहीन को कोई नहीं पूछता। शक्तिसंपन्न, ज्ञानसंपन्न, चारित्रसंपन्न और संस्कारसंपन्न बनने के लिए लक्ष्य का निर्धारण हो। टाइम का मैनेजमेंट हो। दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ लक्ष्य की दिशा में गतिमान हो। अदम्य विश्वास हो तो हर मंजिल कदमों में होती है। भागमभाग की जिंदगी जीने वालों को धन सुविधा दे सकता है, पर सुख नहीं दे सकता। धन सम्मान दिला सकता है, पद दिला सकता है पर आत्मप्रतिष्ठा नही। अतः वक्त का तकाजा है, जीने का अंदाज बदलें, दृष्टि बदलें, भाव बदलें, विचार बदलें। मनुष्य जन्म की सार्थकता केवल सांसों का बोझ ढोने से नहीं होगी एवं केवल योजनाएं बनाने से भी काम नहीं चलेगा, उसके लिए खून-पसीना बहाना होगा। अधिकतर लोग अपने आपको संकीर्णता की ओर ले जाते हैं और छोटी चीजों से संतुष्ट होने की मानसिकता रखते हैं। वे बहुत कम से खुश हो जाते हैं-‘‘अगर मुझे 10 प्रतिशत की वेतन-वृद्धि मिल जाए तो मैं खुश हो जाऊंगा।’’ वे कभी 100 प्रतिशत या 1000 प्रतिशत के उछाल या एक महीने की छुट्टी की कल्पना या उम्मीद नहीं करते और यह स्पष्ट है कि उन्हें वह कभी नहीं मिलता, क्योंकि जैसा कि राॅल्फ वाल्डो इमर्सन ने कहा था-‘‘हर कार्य एक विचार से जन्म लेता है।’’

hope-and-lifeजीवन-निर्माण की शुरूआत विचारों से होती है। इसके लिये धर्म-ग्रंथ जीवन-मंत्रों एवं उन्नत विचारों से भरे हैं। प्रत्येक मंत्र दिशा-दर्शक है। उसे पढ़कर ऐसा अनुभव होता है, मानो जीवन का राज-मार्ग प्रशस्त हो गया। उस मार्ग पर चलना कठिन होता है, पर जो चलते हैं वे बड़े मधुर फल पाते हैं। कठोपनिषद् का एक मंत्र है-‘उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत।’ यानी-उठो, जागो और ऐसे श्रेष्ठजनों के पास जाओ, जो तुम्हारा परिचय परब्रह्म परमात्मा से करा सकें। इस अर्थ में तीन बातें निहित हैं। पहली, तुम जो निद्रा में बेसुध पड़े हो, उसका त्याग करो और उठकर बैठ जाओ। दूसरी, आंखें खोल दो अर्थात अपने विवेक को जागृत करो। तीसरी, चलो और उन उत्तम कोटि के पुरुषों के पास जाओ, जो ईश्वर यानी जीवन के चरम लक्ष्य का बोध करा सकें। जीवन विकास के राजपथ पर स्वर्ग का प्रलोभन और नर्क का भय काम नहीं करता। यहां तो सत्य की तलाश में आस्था, निष्ठा, संकल्प और पुरुषार्थ ही जीवन को नयी दिशा दे सकतेे हैं। 

महावीर की वाणी है-‘उट्ठिये णो पमायए’ यानी क्षण भर भी प्रमाद न हो। प्रमाद का अर्थ है- मूल्यों को नकार देना, अपनो से अपने पराए हो जाना, सही गलत को समझने का विवेक न होना। हम अपने आप की पहचान औरों के नजरिये से, मान्यता से, पसंद से, स्वीकृति से करते हैं जबकि स्वयं द्वारा स्वयं को देखने का क्षण ही चरित्र की सही पहचान बनता है। मगर प्रमाद में बुद्धि जागती है तो चेतना सोती है। इसलिए व्यक्ति बाहर जीता है भीतर से अनजाना होकर और इसलिए सत्य को भी उपलब्ध नहीं कर सकता। व्यक्ति स्वयं को नहीं, दूसरों को जानने-देखने में रस लेता है। अपनी कमियों को नजरअंदाज कर लेता है और दूसरों के छिद्रों का अवलोकन स्वभावगत हो रहा है। यही दूसरों को देखने का नजरिया एक बड़ी भ्रांति है। इमन्स ने जानदार बात कही है यदि आपको रास्ते का पता नहीं है, तो जरा धीरे चलें। महान ध्येय (लक्ष्य) महान मस्तिष्क की जननी है। 

जो भी व्यक्ति अपना वर्तमान और भविष्य उज्ज्वल, श्रेष्ठ देखना-पाना चाहते हैं उन्हें जीए जाने वाले प्रत्येक क्षण के प्रति सावधान रहना होगा। इसलिए ‘समयं गोयम! मा पमायए’ का बोधि स्वर गूंजा और सत्यान्वेषी साधक को शुद्ध साध्य तक पहुंचने के लिए शुद्ध साधन की जरूरत हुई। बस, वही क्षण जीवन का सार्थक है जिसे हम पूरी जागरूकता के साथ जीते हैं और वही जागती आंखांे का सच है जिसे पाना हमारा मकसद है। बहुत जरूरी है जागने की, खोया विश्वास पाने की, देश की चरमराती आस्थाओं को सुदृढ़ बनाने की। नये सोच के साथ नये रास्तों पर फिर एक-बार उस सफर की शुरूआत करें जिसकी गतिशीलता जीवन-मूल्यों को फौलादी सुरक्षा दे सके। इसी सच और संवेदना की संपत्ति ही मानव की अपनी होती है। इसी संवेदना और सच से ऊपजे अर्थ जीवन को सार्थक आयाम देतेे हैं। मूल्यों के गिरने और आस्थाओं के विखंडित होने से ऊपजी मानसिकता ने आदमी को निराशा के धुंधलकों मंे धकेला है। धर्म ही वह नयी प्रेरणा देती है जिससे व्यक्ति इन निराशा के धुंधलकों से बाहर निकलकर जीवन के क्षितिज पर पुरुषार्थ के नये सूरज उगा कर अपने सुखद संसार का सृजन करता है। 




liveaaryaavart dot com

 (ललित गर्ग)
बी- 380, प्रथम तल, 
निर्माण विहार, दिल्ली-110092
फोनः 22727486, 9811051133

केरल में रेड अलर्ट जारी, बाढ़ से मरने वालों की संख्या 58 हुई

0
0
red-alert-in-kerla-58-died-in-flod
तिरुवनंतपुरम, 15 अगस्त, केरल में बुधवार को फिर जोरदार बारिश होने से 19 और लोगों की मौत हो गई। और अधिक तबाही के बाद अधिकारियों को पूरे राज्य में रेड अलर्ट जारी करना पड़ा है।  इन मौतों की रपट के बाद, राज्य में 18 अगस्त से हो रही मूसलाधार बारिश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 58 हो गई है। केरल के 14 जिलों में से 11 में बुधवार दोपहर बाद रेड अलर्ट जारी किया गया जिसमें इडुक्की, कोझिकोड, वायनाड, मलप्पुरम, पाथनमथिट्टा, कन्नुर और एर्नाकुलम शामिल है। कोचीन हवाईअड्डे को इसके परिसर में पानी घुसने की वजह से शनिवार तक बंद कर दिया गया है। मंगलवार को देर रात शुरू हुई मूसलाधार बारिश के बाद राज्य के 33 बांधों के गेट को खोलना पड़ा। ऐसा पहली बार हुआ है। बारिश के शनिवार तक जारी रहने की संभावना जताई गई है। मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने केरल में आई इस त्रासद बाढ़ का सामना करने के लिए लोगों से उदारता से आर्थिक व अन्य तरह से योगदान देने की अपील की है। विजयन ने बुधवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की। उन्हें सभी जरूरी मदद का आश्वासन दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य में मदद करने के लिए और बलों को भेजने का वादा किया। बुधवार को भारी बारिश के बाद घर गिरने से मलप्पुरम में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। तीन लापता बताए जा रहे हैं, जबकि एक बच्चे को बचा लिया गया है। एक व्यक्ति की मौत मुन्नार में लॉज के गिरने की वजह से हुई। पाथनमथिट्टा में एक 70 वर्षीय महिला की मौत करंट लगने से हो गई। इस महिला का घर पानी में डूब गया था। भूस्खलन से मलप्पुरम में भी लोगों की जान गई है। तिरुवनंतपुरम जिले में घर की दीवार गिरने से एक सत्तर वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। राज्य की राजधानी में बुधवार को मूसलाधार बारिश हुई, जिसमें निचले इलाके डूब गए। अधिकारियों ने लोगों के लिए तत्काल वहां 14 राहत शिविरों खोला। जिन लोगों को उनके घर से सुरक्षित बाहर निकाला गया, उनमें कांग्रेस नेता व राज्य में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष वी.एम. सुधीरन व उनकी पत्नी शामिल हैं। अभिनेता व राज्यसभा सदस्य सुरेश गोपी के घर में भी बाढ़ का पानी घुस गया है। बुधवार को विजयन ने बारिश के बीच स्वतंत्रता दिवस परेड की सलामी ली और सभी को उदारता से योगदान देने के लिए कहा। यहां 72वीं स्वतंत्रता दिवस परेड को संबोधित करते हुए विजयन ने लोगों से हर संभव सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि राज्य इस समय सबसे भीषण प्राकृतिक आपदा का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा, "इस वर्ष हम ऐसे समय स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं जब बाढ़ ने पूरे राज्य में तबाही मचाई हुई है। राज्य ने ऐसी विपदा का सामना पहले कभी नहीं किया। लेकिन, अगर हम सब एक हो जाएं तो हम किसी भी आपदा का सामना कर लेंगे।"बाढ़ के बावजूद ज्यादातर स्थानों पर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में लोगों की सक्रिय उपस्थिति देखी गई।

भारत, चीन ने काफी हद तक सीमा विवाद सुलझा लिया है : राम माधव

0
0
indiaa-chinaa-border-issue-solved-ram-madhav
बीजिंग, 15 अगस्त, भाजपा नेता राम माधव ने यहां बुधवार को कहा कि भारत और चीन के बीच सीमा वार्ता अच्छी तरह से चल रही है और दोनों देशों ने अपनी विवादास्पद सीमाओं के मुद्दे को काफी हद तक सुलझा लिया है।  भारतीय जनता पार्टी के महासचिव ने कहा, "सीमा वार्ता सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है। जहां तक मुझे पता है, हमारी सीमाओं के विवादास्पद भाग के बड़े हिस्से सुलझा लिया गया है। कुछ क्षेत्र हैं जिन्हें लेकर बात चल रही है।"माधव ने कहा कि अधिकांश बड़े मुद्दे पश्चिमी क्षेत्र में हैं, जबकि कुछ क्षेत्रों को अभी भी सीमांकित किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भारत के पड़ोसी नई दिल्ली और बीजिंग के बीच बढ़ रही दोस्ती से खुश हैं। माधव ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने वुहान में मुलाकात के बाद निजी रिश्ते विकसित किए हैं, जो कि भारत-चीन संबंध में दिक्कत पैदा करने वाली बातों (इरिटेंट्स) से उबरने में मदद कर सकता है।"उन्होंने कहा, "वुहान स्प्रिट दोनों देशों के बीच अब नया मुहावरा है, जिसकी मदद से मोदी और शी के बीच मजबूत निजी संबंध विकसित हुए हैं। उन्होंने कहा, "नेताओं के बीच तालमेल से दो देशों के बीच मौजूद उत्तेजित करने वाले चीजों से उबरने में मदद मिलती है। वास्तव में, हमारे पड़ोसी हमसे कह रहे हैं कि वे दोनों देशों के बीच सम्मेलन स्तर पर अच्छे संबंध से बहुत खुश हैं।"
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live




Latest Images