Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

मोदी खुद को बदलाव के वाहक के रूप में पेश किया

$
0
0
modi-present-himself-s-changer-in-indipendence-day
नई दिल्ली, 15 अगस्त, 2019 लोकसभा चुनाव से पहले, मोदी ने बुधवार को खुद को बदलाव के वाहक के रूप में पेश किया और कांग्रेस नीत संप्रग सरकार पर 'शासन की विफलता'के लिए निशाना साधा।   उन्होंने साथ ही देश को नई ऊंचाई पर ले जाने के अपने अभियान के तहत सभी के लिए आवास, बिजली, पेयजल स्वास्थ्य सुविधा और स्वच्छता का वादा भी किया। प्रधानमंत्री ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित दीन दयाल उपाध्याय की 102वीं जयंती के अवसर पर 25 सितंबर को अपनी महत्वाकांक्षी जन आरोग्य अभियान(पीएमजेएए) को लांच करने की घोषणा की। इस योजना के तहत 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य बीमा कवरेज मुहैया कराई जाएगी। लाल किले की प्राचीर से चुनावी अंदाज में मोदी ने उनकी सरकार द्वारा दलितों, युवाओं, किसानों, जनजातीय, मछुआरों, सुरक्षाबलों, मध्यवर्गो, ऊपरी मध्य वर्गो के लिए किए गए काम के बारे में बताया। इसके साथ ही उन्होंने इनलोगों खासकर गरीबों के जीवनस्तर को बेहतर बनाने के अपने प्रयास के बारे में बताया। 2019 लोकसभा चुनाव से पहले अपने अंतिम स्वतंत्रता दिवस भाषण में मोदी ने कहा, "उनके खिलाफ 'मूर्खतापूर्ण'आलोचना किया जाता है और कहा कि मैं अधीर और बिना थके गरीबी को समाप्त करने व सभी तरह के विकास लाने का वाहक हूं। बीते दो वर्षो में 5 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर लाया गया है।"अपने 80 मिनट के भाषण में मोदी ने हालांकि पाकिस्तान समेत विदेश नीति के मामले में, लिंचिंग की हालिया घटनाओं, नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस और राफेल जेट करार से उठे विवाद के बारे में कुछ नहीं बोला।

बिहार व उत्तरप्रदेश के आश्रयगृहों में दुष्कर्म व यौन उत्पीड़न के मामले में चुप्पी को तोड़ते हुए मोदी ने कहा कि इस तरह की मानसिकता पर कानून का भय दिखाकर हमला करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कानून सबसे बड़ा है और कोई भी इसे अपने हाथ में नहीं ले सकता। जम्मू एवं कश्मीर के बारे में बोलते हुए, मोदी ने गत वर्ष 15 अगस्त को दिए अपने वक्तव्य को दोहराया, जिसमें उन्होंने कहा था कि कश्मीर समस्या का समाधान केवल वहां के लोगों को गले लगाकर हो सकता है, न कि बुलेट व दुर्व्यवहार से। यहां लाल किला पर अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण में उन्होंने कहा, "मैं सभी लोगों को आवास, सभी को ताकत देने, सभी को स्वच्छ घरेलू गैस, सभी के लिए पानी, सभी के लिए स्वच्छता, सभी के लिए कौशल, सभी के लिए बीमा, सभी के लिए संपर्क की प्रतिबद्धता दोहराता हूं। हमें इन कार्यक्रमों के साथ आगे बढ़ना है।"उन्होंने कहा, "लोग मेरी आधारहीन आलोचना करते हैं। लेकिन जो कुछ भी कहा जाए, मैं सार्वजनिक रूप से बताना चाहता हूं कि मैं अधीर हूं क्योंकि कई देश आगे बढ़ गए हैं और मैं अपने देश को उनसे आगे ले जाना चाहता हूं। मैं अधीर हूं क्योंकि बच्चे अभी भी कुपोषण से जूझ रहे हैं। मैं देशवासियों को गुणवत्तापूर्ण जीवन देने के लिए बेताब हूं। मैं स्वास्थ्य कवर सभी गरीबों को मुहैया कराने के लिए अधीर हूं ताकि वह बीमारियों से लड़ सकें। मैं बैचेन हूं क्योंकि हमें ज्ञान आधारित चौथे औद्योगिक क्रांति की अगुवाई करनी है।"

उन्होंने कांग्रेस का नाम लिए बिना उस पर हमला करते हुए कहा, "अगर 2013 की गति से टॉयलेट का निर्माण होता तो, वर्तमान स्थिति में पहुंचने में कई दशक लग जाते। गरीब महिलाओं को एलपीजी गैस मुहैया कराने में 100 वर्ष लग जाते। बहुत सारी अपेक्षाएं हैं, बहुत जरूरतें हैं। देश बीते चार वर्षो में बदलाव महसूस कर रहा है।"उन्होंने कहा कि दुनिया ने यह स्वीकार कर लिया था कि भारत 'नीति अपंगता'और 'देरी से सुधार'लाने का पर्यायवाची बन गया है। लेकिन अब दुनिया कह रही है कि भारत में नीतिगत फैसले 'रिफार्म, परफोर्म और ट्रांसफार्म'नियम से लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, "भारत इस समय दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। 2013 के पहले, संस्थान और अर्थशास्त्री भारत को एक जोखिम भरी अर्थव्यवस्था मानते थे, लेकिन आज वही संस्थान व अर्थशास्त्री विश्वास के साथ कह रहे हैं कि सुधार ने भारत को नई गति और मजबूत बुनियाद प्रदान किया है।"

अंतरिक्ष में अंतरिक्षयात्रियों को भेजने के लिए प्रौद्योगिकी हो चुकी है विकसित : इसरो

$
0
0
to-send-people-in-space-technology-developed-isro
नयी दिल्ली, 15 अगस्त, इसरो के अध्यक्ष के सिवान ने आज कहा कि देश के अंतरिक्षयात्रियों को अंतरिक्ष में भेजने वाली प्रौद्योगिकी विकसित की जा चुकी है । इस दिशा में मानव क्रू मॉडयूल और पर्यावरण नियंत्रण तथा जान बचाने की प्रणाली जैसी प्रौद्योगिकी विकसित हो चुकी है। सिवान ने कहा कि 2022 में यान को रवाना करने के पहले भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) जियोसिंक्रोनस सेटेलाइट लांच व्हीकल मार्क-III का इस्तेमाल करते हुए दो मानवरहित मिशन और यानों को भेजेगा। सिवान ने  बताया, ‘‘ हम मानव क्रू मॉडयूल और पर्यावरण नियंत्रण तथा जान बचाने की प्रणाली जैसी प्रौद्योगिकी पहले ही विकसित कर चुके हैं। यान भेजने के पहले हम दो मानवरहित मिशन को अंजाम देंगे। इस परियोजना के लिए हम जीएलएसवी मार्क-III का इस्तेमाल करेंगे। उनकी यह टिप्पणी ऐसे वक्त आयी है जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि साल 2022 तक ‘‘गगनयान’’ के माध्यम से भारतीय अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में जायेंगे।  यदि संभव हुआ तो भारत इस उपलब्धि को हासिल करने वाला दुनिया का चौथा देश होगा। वायु सेना के पूर्व पायलट राकेश शर्मा अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय थे।  भारत में जन्मीं कल्पना चावला और भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स भी अंतरिक्ष गयी थीं।

इतिहास रचने के करीब पहुंचे विकास पर कोई दबाव नहीं

$
0
0
vikas-ready-to-make-history-in-boxing
नयी दिल्ली, 15 अगस्त, एशियाई खेलों से पहले अनुभवी मुक्केबाज विकास कृष्ण की नजरें सिर्फ पदक पर ही नहीं टिकी हैं जबकि इन खेलों में पदक उनका नाम इतिहास में दर्ज करा देगा। एशियाई खेल 2010 के स्वर्ण और 2014 के कांस्य पदक विजेता विकास लगातार तीन एशियाई खेलों में पदक जीतने वाला पहला भारतीय मुक्केबाज बनने के लक्ष्य के साथ इन खेलों में उतर रहे हैं। इन खेलों की शुरुआत इंडोनेशिया के दो शहरों जकार्ता और पालेमबांग में 18 अगस्त से होगी। विकास अगर जकार्ता में पदक जीतने में सफल रहे तो वह एशियाई खेलों मे पदक की संख्या के मामले में हवा सिंह और विजेंदर सिंह जैसे दिग्गज मुक्केबाजों को पीछे छोड़ देंगे। हवा सिंह ने 1966 और 1970 में लगातार दो एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीते जिसकी बराबरी आज तक अन्य कोई भारतीय मुक्केबाज नहीं कर पाया। विजेंदर मिडिलवेट के स्टार मुक्केबाज हैं। उन्होंने 2006 दोहा एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने के बाद 2010 ग्वांग्झू एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता। विकास ने 2010 में लाइटवेट में स्वर्ण जबकि 2014 में मिडिलवेट वर्ग में आने के बाद कांस्य पदक जीता। यह पूछने पर कि एशियाई खेलों के लिए जाने से पूर्व किसी तरह का दबाव है, विकास ने कहा, ‘‘नहीं ऐसा नहीं है, असल में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने से मेरे ऊपर से सारा दबाव हट गया। मानसिक रूप से मैं काफी अच्छी स्थिति में हूं।’’ 

विकास एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के सबसे सफल मुक्केबाजों में से एक होने के अलावा विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले चार भारतीय मुक्केबाजों में से भी एक हैं।  उन्होंने कहा, ‘‘मेरा शरीर पूरी तरह से सही स्थिति में है। पिछले महीने शेफील्ड में ट्रेनिंग दौरे के दौरान बुखार होने से झटका लगा था लेकिन अब मैं पूरी तरह से फिट हूं।’’  यह पूर्व विश्व युवा चैंपियन एक से अधिक बार पेशेवर बनने पर विचार कर चुका है लेकिन एशियाई खेलों से पहले उन्होंने इस पर बात नहीं करने का फैसला किया। विकास ने कहा, ‘‘अगले 20 दिन मेरा ध्यान एशियाई खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करने पर है। भविष्य के बारे में 20 दिन बाद बात करेंगे।’’ 

तस्वीर में सगाई की अंगूठी पहने दिखीं प्रियंका

$
0
0
priyankaa-chopra-seen-with-ring
मुंबई, 15 अगस्त, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपनी कुछ तस्वीरों में ‘‘सगाई की अंगूठी’’ पहने नजर आ रही हैं। ऐसी अफवाह है कि यह अंगूठी उनके कथित प्रेमी निक जोनास ने पहनायी है। प्रियंका चोपड़ा (35) को बीती रात फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की पार्टी में इस अंगूठी के साथ देखा गया। पार्टी में बतौर मेहमान आयीं अभिनेत्री रवीना टंडन ने कार्यक्रम की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें प्रियंका के बायें हाथ की उंगली में इस अंगूठी को साफ तौर पर देखा जा सकता है। टंडन ने तस्वीर के साथ लिखा, ‘‘पीसी और मेरा पाउट वाला अंदाज।’’  प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार प्रियंका ने पिछले महीने 25 वर्षीय अमेरिकी गायक से सगाई कर ली है। प्रियंका के जन्मदिन पर निक ने लंदन में उनके सामने शादी का प्रस्ताव रखा था। बहरहाल दोनों ने अब तक आधिकारिक रूप से अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की है।

सोया हुआ हाथी दौड़ने लगा है, भारत बना अरबों डालर के निवेश का गंतव्य : मोदी

$
0
0
development-elephant-running-modi
नयी दिल्ली, 15 अगस्त, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि उनकी सरकार द्वारा पिछले चार साल के दौरान किये गये सुधार कार्यों से भारतीय अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव आया है। एक समय भारत की गिनती दुनिया की पांच कमजोर अर्थव्यवस्थाओं में होती थी वहीं आज यह सोया हुआ हाथी दौड़ने लगा है। आज भारत अरबों डालर के निवेश के लिये आकर्षक गंतव्य बन गया है।  अगले साल होने वाले आम चुनावों से पहले लाल किले की प्राचीर से अपने आखिरी संबोधन में मोदी ने कहा कि उनकी सरकार में कड़े निर्णय लेने की क्षमता है। उनकी सरकार भ्रष्ट और कालधन रखने वालों के साथ कोई नरमी नहीं बरतेगी। डेढ़ घंटे से कम के अपने भाषण में सिर पर केसरिया रंग का साफा पहने प्रधानमंत्री ने अर्थव्यवस्था में हुई प्रगति, अपनी सरकार की उपलब्धियों को देशवासियों के समक्ष रखा। उन्होंने खासकर गरीबों को आवास, स्वच्छता, स्वच्छ पेयजल, गांवों में विद्युतीकरण, राजमार्ग के निर्माण, एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने की योजना को विशेष रूप से रेखांकित किया। साथ ही बैंक क्षेत्र में फंसे कर्ज (एनपीए) की समस्या के समाधान का संकल्प जताया।

मोदी ने कहा कि पिछले चार साल में उनकी सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने का काम किया है। सरकार ने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया कि कृषि क्षेत्र में भी अर्थव्यवस्था के दूसरे क्षेत्रों के बराबर वृद्धि हो।  उन्होंने कहा कि 2014 से पहले भारत को नीतिगत शिथिलता और निर्णय में लेटलतीफी वाला देश माना जाता था। भारत की गिनती दुनिया की पांच कमजोर उभरती अर्थव्यवस्थाओं में होती थी लेकिन आज यह अरबों डालर के आकर्षक निवेश गंतव्य के रूप में अपनी जगह बना चुका है। स्थिति पूरी तरह बदल गयी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को जोखिम वाली अर्थव्यवस्था के बजाय आज ‘‘सुधार, प्रदर्शन और रूपांतरण’’ वाली धरती के रूप में देखा जाता है।’’ हम रिकार्ड आर्थिक वृद्धि हासिल करने की दिशा में अग्रसर हैं।  उन्होंने कहा कि भारत अब दुनिया में छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। उद्यमी जहां पहले यहां लाल फीताशाही और नीतिगत अपंगता की बात करते थे वहीं अब वे लाल कालीन और कारोबार सुगमता रैंकिंग में सुधार की बात करते हैं।  मोदी ने कहा कि 2014 से पहले अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के बारे में अंतरराष्ट्रीय संस्थानों और विशेषज्ञों के बीच चर्चा का विषय यहां आने वाली बाधाएं होती थी लेकिन ‘‘आज वे कह रहे हैं कि सोया हुआ हाथी जग गया है और दौड़ने लगा है।’’ 

प्रधानमंत्री ने यह बात स्पष्ट तौर पर अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के बयान के संदर्भ में कही है। पिछले सप्ताह आईएमएफ ने कहा था कि भारत दुनिया में तीव्र आर्थिक वृद्धि वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है क्योंकि जो सुधार किये गये, उसका असर दिखने लगा है। उन्होंने कहा कि भारत अब दुनिया में छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। ‘‘अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं अब कह रही हैं कि भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था को अगले तीन दशक तक गति देगा। भारत दुनिया की वृद्धि का इंजन होगा।’’ 

व्यवस्था को बर्बाद या कमजोर न करे : प्रधान न्यायाधीश

$
0
0
dont-destroy-system-chief-justice
नई दिल्ली, 15 अगस्त, प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने बुधवार को यहां कहा कि व्यवस्था की आलोचना करना, उसपर हमले करना और उसे बर्बाद करना बहुत आसान होता है, लेकिन इसके स्थान पर उसे रूपांतरित करने और सुधारने के प्रयास करने चाहिए। प्रधान न्यायाधीश ने शीर्ष न्यायापालिका के अंदर और बाहर से विरोध की आवाजों पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा, "कुछ तत्व हो सकते हैं, जो संस्थान को बर्बाद करने की कोशिश करें, लेकिन न्यायपालिका इसके आगे हार मानने से इंकार कर देगा।"मिश्रा ने यह बयान सर्वोच्च न्यायालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सर्वोच्च न्यायालय बार कौंसिल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में दिया। समारोह में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के भाषण में वर्णित 'पहचान की राजनिति'का संदर्भ देते हुए उन्होंने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि कानून मंत्री ने नागरिकों की पहचान के बारे में बात की। यह पहचान मानवता के विचार पर आधारित होनी चाहिए, जोकि मूल रूप से संवैधानिक और वैध है।"प्रधान न्यायाधीश ने कहा, "हम इस पथ पर कितना चलते हैं, वह केवल भविष्य ही बताएगा।"

आशुतोष के इस्तीफे को केजरीवाल ने अस्वीकार किया

$
0
0
kejriwal-reject-ashutosh-resignation
नई दिल्ली, 15 अगस्त, आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता आशुतोष ने निजी कारणों का हवाला देते हुए बुधवार को पार्टी छोड़ दी लेकिन आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया।  23 वर्षो तक पत्रकार रहने के बाद 2014 में पार्टी में शामिल होने वाले आशुतोष ने ट्वीट कर पार्टी छोड़ने की घोषणा की और समर्थन देने के लिए पार्टी का शुक्रिया अदा किया। आशुतोष ने ट्वीट किया, "हर सफर का अंत होता है। आप के साथ मेरा सहयोग जो अच्छा और क्रांतिकारी रहा, वह भी खत्म हो गया है। मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है (और) इसे स्वीकार करने के लिए अनुरोध किया है।"उन्होंने कहा, "इसके पीछे पूरी तरह से व्यक्तिगत कारण हैं। पार्टी और उन लोगों को धन्यवाद, जिन्होंने मुझे पूरा समर्थन दिया। धन्यवाद।"एक अन्य ट्वीट में उन्होंने मीडिया से उनकी निजता का सम्मान करने का अनुरोध किया। आशुतोष के आप की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले ट्वीट को रीट्वीट करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वह अपने जीवन में इस इस्तीफे को स्वीकार नहीं कर सकते। केजरीवाल ने ट्वीट किया, "हम आपका इस्तीफा कैसे स्वीकार कर सकते हैं। नहीं, इस जीवन में तो नहीं।"एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, "आशुतोष सर, हम सभी आपसे बहुत प्यार करते हैं।"

पूर्व पत्रकार आशुतोष ने राज्यसभा में तीन उम्मीदवारों में से दो के चयन पर नाराजगी जताई थी। एक समय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीब नजर आने वाले आशुतोष को इसके बाद से पार्टी की अधिकांश गतिविधियों से दूर रखा जाने लगा था। आशुतोष 2014 लोकसभा चुनाव में दिल्ली के चांदनी चौक क्षेत्र से आप के उम्मीदवार थे, उन्हें भाजपा के हर्षवर्धन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। 2019 के लिए पार्टी के प्रवक्ता पंकज गुप्ता को चांदनी चौक के प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है और इस बात की भी उम्मीद है कि वह वहां से उम्मीदवार भी होंगे। पार्टी के राजनीतिक मामलों की समिति के सदस्य और सांसद संजय सिह ने कहा कि उनका इस्तीफा 'दिल को तोड़ने वाला है।'आशुतोष भी इस समिति के सदस्य हैं। संजय सिंह ने आशुतोष से इस्तीफा वापस लेने का आग्रह किया। दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने इस निर्णय को 'दुखद'बताया। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उनका इस्तीफा अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है और उन्हें अपने निर्णय पर विचार करने के लिए कहा गया है।

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में झरने में 34 लोग फंसे, 10 बहे

$
0
0
34-people-lost-in-shivpuri
शिवपुरी, 15 अगस्त, यहां सुल्तानगढ़ झरने पर पिकनिक मनाने आए 34 लोग जलस्तर अचानक बढ़ जाने से जल प्रवाह के बीच फंसे हुए हैं।   इसके अलावा कम से कम 10 लोगों के बह जाने की आशंका जताई गई है। जबकि सात लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। जनसंपर्क विभाग के संचालक आशुतोष प्रताप सिह ने भोपाल में आईएएनएस को बताया कि 10 से ज्यादा लोगों के पानी के बहाव में बह जाने की सूचना मिली है। राहत और बचाव कार्य जारी है। सेना के हेलीकप्टर की मदद ली जा रही है। जलप्रपात में लोगों के फंसे होने की सूचना मिलते ही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर से मौके पर पहुंचे। उन्होंने संवाददाताओं को बताया है, "चट्टान पर 34 लोग फंसे हुए हैं, राहत और बचाव कार्य जारी है। बीएसएफ और एनडीआरएफ के दल बुलाए गए है, इसके अलावा हेलीकॉप्टर की मदद पर भी पुन: विचार किया जा रहा है।"पुलिस आीक्षक राजेश हिगणकर ने संवाददाताओं को बताया, "सात लोगों को सेना के हेलीकप्टर की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया है। वहीं अन्य लोगों को बचाने का अभियान जारी है। यह झरना शिवपुरी व ग्वालियर जिले की सीमा पर मोहना गांव के पास स्थित है।"

मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान ने ट्वीट किया, "शिवपुरी में जल प्रपात में फंसे लोगों को बचाने के प्रयास जारी हैं। मैं लगातार बचाव दल के संपर्क में हूं। हेलीकाप्टर की मदद से बचाव दल प्रयासरत हैं। सात लोगों को सफलतापूर्वक बचाया जा चुका है।"वहीं क्षेत्रीय सांसद ज्येातिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर कहा है, "शिवपुरी-ग्वालियर के बीच पार्वती नदी में पिकनिक मनाने गए 12 लोगों के तेज बहाव में बहने व करीब 35 लोगों के बहाव के बीच फंसे होने की खबर से अत्यंत दुखी और चितित हूं। सेना के हेलीकप्टर ने छह लोगों को बचा लिया है। मैं प्रशासनिक अािकारियों के सतत संपर्क में हूं और लगातार दूरभाष पर चर्चा कर राहत और बचाव कार्य की जानकारी ले रहा हूं।"सूत्रों ने बताया कि बचाए गए सात लोगों को हेलीकप्टर से ग्वालियर भेजा गया है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को स्वाधीनता दिवस की छुट्टी होने के कारण बड़ी संख्या में लोग शिवपुरी जिले के मोहना स्थित सुल्तानगढ़ झरने पर पिकनिक मनाने गए थे। कुछ लोग चट्टान पर चढ़कर तस्वीरें खिचा रहे थे, तभी बारिश का पानी आने से जलस्तर बढ़ गया, और झरने के बीच खड़े 30 से ज्यादा लोग पानी में फंस गए।

इस बीच हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें साफ दिखता है कि लोग पानी के बहाव के साथ बह रहे हैं, और खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर बचाव कार्य पर नजर रखे हुए हैं। रात को अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य प्रभावित हो रहा है।

फिल्म 'भारत'में सलमान के साथ नोरा फतेही

$
0
0
nora-fatehi-with-salman-in-bharat
मुंबई, 15 अगस्त,आगामी फिल्म 'भारत'में सुपरस्टार सलमान खान के काम कर अभिनेत्री नोरा फतेही खुद को भाग्यशाली महसूस कर रही हैं। नोरा ने माल्टा में इस फिल्म की शूटिग पूरी कर ली है।  वह इसमें लैटिन अमेरिकी लड़की का किरदार निभा रही हैं। नोरा ने एक बयान में कहा, "भारत'फिल्म जैसी बड़ी परियोजना का हिस्सा होना मेरे करियर के लिए बेहद रोमांचक पल है। मैं सलमान और अली अब्बास जफर के साथ काम कर स्वयं को भाग्यशाली महसूस कर रही हूं। आशा है कि मुझे भविष्य में ऐसी और भी फिल्में मिलेंगी।"साल 2014 में आई दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माई फादर'की हिंदी रीमेक 'भारत'में अपने किरदार के बारे में नोरा ने कहा, "मैं इस फिल्म में माल्टा की एक लैटिन अमेरिकी लड़की का किरदार निभा रही हूं, जो मेरे लिए एक अभिनेत्री के तौर पर एक अलग अनुभव है। लैटिन अमेरिकी शैली में बोलने और उनके तौर तरीकों को सीखने के लिए मुझे काफी तैयारी करनी पड़ी।"सलमान अभिनीत फिल्म 'भारत'अगले साल ईद पर रिलीज होगी, जिसमें दिशा पटानी और सुनील ग्रोवर भी अहम भूमिकाओं में हैं।

वाजपेयी का स्वास्थ्य जानने एम्स पहुंचे प्रधानमंत्री

$
0
0
pm-reaches-aiims-to-know-atal
नई दिल्ली, 15 अगस्त, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्वास्थ्य की जानकारी ली।  एम्स प्रशासन ने कहा कि प्रधानमंत्री शाम करीब 7.18 बजे अस्पताल पहुंचे और वह वाजपेयी के पास करीब 15 मिनट रहे। एम्स ने कहा कि कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी भी वाजपेयी का स्वास्थ्य हाल जानने के लिए शाम करीब 6.30 बजे एम्स पहुंचीं। 93 वर्षीय भाजपा नेता की हालत अभी स्थिर है। वाजपेयी मधुमेह से पीड़ित हैं और 11 जून से उनका यहां इलाज चल रहा है। वाजपेयी का जन्म 1924 में हुआ था। एम्स में उनका इलाज पलमोलोजिस्ट एवं एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया की देखरेख में हो रहा है। डॉ. गुलेरिया तीन दशक से वाजपेयी के निजी चिकित्सक रहे हैं। गृहमंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को अस्पताल जाकर वाजपेयी का स्वास्थ्य हाल जाना था।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 15 अगस्त

$
0
0
स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री विष्वास सारंग ने ली परेड की सलामी
  • देष भक्ति एवं सद्भावना के तरानो ने बांधा समा

jhabua news
झाबुआ । स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन पुलिस लाईन झाबुआ के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम में रंग-बिरंगी ड्रेसेस पहने विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियो ने नृत्य, देष भक्ति गीत एवं सद्भावना गीतों के तरानो से प्रांगण में देष भक्ति का माहौल बनाया। प्रातः 9.00 बजे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विष्वास सारंग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत तथा पुनर्वास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मध्यप्रदेष षासन एवं जिले के प्रभारी मंत्री ने ध्वजारोहण किया एवं परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि श्री सारंग द्वारा मुख्यमंत्री जी के संदेष का वाचन किया गया। कार्यक्रम में परेड ने हर्ष फायर एवं जय घोष किया एवं मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि श्री सारंग ने परेड कमान्डरों का परिचय प्राप्त किया। रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाष में छोडे गये। पुलिस बेन्ड द्वारा राष्ट्रीय धुन प्रस्तुत की गई एवं समारोह में स्कूली विद्याार्थियों द्वारा पी.टी. एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्षन किया गया। समारोह के अन्त में विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले षासकीय सेवको विद्यार्थियो, समारोह में प्रदर्षन करने वाले परेड दलो एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री लोकन्द्र चैहान, श्री हरीष कुण्डल एवं डाॅ.गीता दुबे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विधायक झाबुआ श्री षांतिलाल बिलवाल, विधायक थांदला श्री कलसिंह भाबर, विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक श्री महेषचंद्र जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित षासकीय सेवक, जनप्रतिनिधिगण विद्यार्थी एवं बडी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।

 समारोह में ये हुए पुरस्कृत
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य हेतु विभिन्न विभागों के शासकीय सेवको को पुरस्कृत किया गया एवं कार्यक्रम स्थल पर परेड प्रदर्षन में प्रथम पुरस्कार जिला पुलिस बल झाबुआ, द्वितीय होमगार्ड बल झाबुआ, तथा वन रक्षक झाबुआ एवं तृतीय एनसीसी सीनियर तथा रेडक्राॅस दल को प्रदान किया गया एवं सांत्वना पुरस्कार एन.सी.सी. जूनियर, गाइड दल झाबुआ, सीनियर गाइड दल झाबुआ, स्काउट दल, परेड दल एवं शौर्य दल को प्रदान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार केषव इंटरनेषनल हायर सेकण्डरी स्कूल झाबुआ, द्वितीय कन्या उत्कृष्ट संस्थान एवं बालक छात्रावास क्र.1 व क्र.2 झाबुआ को एवं तृतीय पुरस्कार नवीन अ.ज.जा. कन्या छात्रावास झाबुआ को प्रदान किया गया। सांत्वना पुरस्कार सीनियर अ.ज.जा. कन्या छात्रावास एवं कैथोलिक मिषन हिन्दी माध्यम को प्रदान किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी में श्री एस.पी.एस चैहान ए.डी.एम. झाबुआ, श्रीमती प्रीति संघवी डिप्टी कलेक्टर, श्री अभिषेक तिवारी जिला आबकारी अधिकारी, श्री राजेंद्र मचार जिला प्रोग्रामर राज्य षिक्षा केंद्र, श्रीमती अर्चना सांकते आईसीडीएस विभाग, श्री धर्मेष परमार अतिथि विद्वान, श्री जी.एस. त्रिवेदी उपसंचालक कृषि, श्री चंद्रषेखर पाटीदार सहायक मृदा सर्वेक्षण अधिकारी कृषि विभाग, श्री मालसिंह धार्वे उप परियोजना संचालक, श्री अजयसिंह बारिया कृषि विकास अधिकारी, श्री इंदरसिंह पंवार सहायक ग्रेड-3, श्री जलज चतुर्वेदी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी, श्री चंदनसिंह कछोटिया पटवारी, श्री नईमुदीन षेख पटवारी, श्री जाॅन भूरिया प्रभारी स्टेनो, श्री रितेष डामोर सहायक ग्रेड-3, श्री कमलेष जैन रीडर एडीएम कार्यालय, श्री सवेसिंग गामड कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी फूड विभाग, श्री नीरज पालीवाल विक्रेता, श्री गजराजसिंह देवडा विक्रेता, श्री खुषाल गुण्डिया सहायक ग्रेड-3, श्री देवराम षिन्दे पी.सी.ओ. सामाजिक न्याय विभाग, श्री यषवंत राव माण्डगे सहायक ग्रेड-3, श्री जी.सी. बंसल अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग, श्री षंकर कनेष खनिज निरीक्षक खनिज विभाग, आदिनाथ राजेंद्र षाखा सहकारी संस्था मर्यादित झाबुआ, श्री एस.बी.मीणा मुख्य प्रबंधक, एस. आई. कृषि षाखा थांदला, श्री निरंजन गर्ग षाखा प्रबंधक नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक पेटलावद, श्री सुरिन्द्रसिंह लाथर मुख्य प्रबंधक बैक आॅफ बडौदा झाबुआ, श्री जगदीष डावर ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी, श्री बल्लूसिंह चैहान तकनीकी संघ उद्यानिकी विभाग, श्री हेमेन्द्र कुमार जोषी सहायक षिक्षक, श्री जयंतीलाल परमार प्रषिक्षक, श्री सूर्यप्रताप सिंह कराते प्रषिक्षक, श्री हेमराज गणावा समन्वयक, श्रीमती आषा डामोर ए.एन.एम. उप स्वास्थ्य केंद्र, श्री अजय बैरागी सहायक ग्रेड-3 कन्या महाविद्यालय झाबुआ, श्री मोईनुद्दीन काजी वाहन चालक, श्री चंदरलाल परमार सहायक जेल अधीक्षक, श्री मिठ्या मेहरा मुख्य प्रहरी, स्व. श्री ष्यामलाल बारिया भूतपूर्व सरपंच, श्रीमती अनुराधा गहरवाल उप संचालक जनसंपर्क, श्री दिपेष सोलकी मंडल संयोजक, श्रीमती राखी सिसौदिया सहायक ग्रेड-3 आदिम जाति कल्याण विभाग, श्री राजेष षर्मा सहायक ग्रेड-2, श्री अषफाक खान उप निरीक्षक कालीदेवी, श्री रामसिंह मालवीय उप निरीक्षक यातायात झाबुआ, श्री सवाईसिंह सोलंकी उप निरीक्षक एम.टी, श्री कैलाष परिहार सहायक उप निरीक्षक विसबल, सुश्री अनिता तोमर सहायक उप निरीक्षक, श्री महेष भामदरे उप निरीक्षक, श्री नवलसिंह निनावा सहायक उप निरीक्षक रेडियो, श्री राजेष निनामा सहायक उप निरीक्षक, श्रीमती कुमुदनी षर्मा प्रधान आरक्षक, श्री बलवीर प्रधान आरक्षक, श्री जगदीष प्रधान आरक्षक, श्री बिसनसिंह आरक्षक 132, श्री रमेष सेमलिया आरक्षक, कु. कविता मोहरीर आरक्षक 458, श्री सुनील बच्चन आरक्षक चालक 63, श्री जगदीष 176 आरक्षक ट्रेडमेन, श्री जिमी निर्मल सामाजिक कार्यकर्ता, श्री नरेन्द्र परमार ओ.एस. कलेक्टर कार्यालय, श्रीमती संध्या कुलकर्णी कलेक्टर कार्यालय  झाबुआ को पुरस्कृत किया गया।

प्रभारी मंत्री सारंग ने हाथीपावा पहाडी पर विकसित पर्यटन स्थल पर फहराया 100 फीट ऊंचा तिरंगा
       
झाबुआ । जिले के दो दिवसीय भ्रमण पर आये श्री विष्वास सारंग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत तथा पुनर्वास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मध्यप्रदेष षासन एवं झाबुआ जिले के प्रभारी मंत्री ने स्वतंत्रता समारोह के पश्चात हाथी पावा पहाडी पर विकसित पर्यटन स्थल पर पहुंच कर मध्यप्रदेष का तीसरा सबसे ऊंचा 100 फीट ऊंचा तिरंगा झण्डा फहराया। हाथीपावा पहाडी पर सनसेट पाइंट का अवलोकन किया एवं जिले मे विकसित इस पर्यटन स्थल के कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक श्री महेषचंद्र जैन, सामाजिक संगठन एवं आमजन द्वारा किये गये प्रयासो की सराहना की। श्री सारंग ने हाथीपावा पर्यटन स्थल पर घुडसवारी की एवं झूला झूलने का आनंद भी लिया।

प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने ढेकलबडी मे स्कूली बच्चो के साथ किया मध्यान्ह भोजन
  
jhabua news
झाबुआ । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम ढेकलबढी मे आयोजित किया गया। जिसमे समारोह के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग, विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल, विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक श्री महेषचंद्र जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं शासकीय सेवको सहित स्कूली बच्चो ने भोजन किया। झाबुआ 15 अगस्त 2018/मेघनगर के ग्राम हत्यादेली मे प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने उज्जवला योजना के हितग्राहियो को गैस कनेक्षन का वितरण किया एवं हितग्राहियो को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने किया। ग्राम हत्यादेली मे जनभागीदारी से बनने वाली नल जल योजना के षुभारंभ कार्यक्रम मे आमजन को संबोधित किया। इस अवसर पर विधायक झाबुआ श्री षांतिलाल बिलवाल, विधायक थांदला श्री कलसिंह भाबर, विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक श्री महेषचंद्र जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, षासकीय सेवक, जनप्रतिनिधिगण एवं बडी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।

थांदला मे प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने सहकारी गोदाम भवन का किया लोकार्पण
       
jhabua news
झाबुआ । जिले के दो दिवसीय भ्रमण पर आये जिले के प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने थांदला पहुंचकर सहकारिता विभाग द्वारा किसानो की फसलो के भण्डारण के लिये गोडाउन भवन का लोकार्पण किया। कार्यक्रम मे विधायक झाबुआ श्री षांतिलाल बिलवाल, विधायक थांदला श्री कलसिंह भाबर, विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक श्री महेषचंद्र जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, षासकीय सेवक, जनप्रतिनिधिगण एवं बडी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।

अब गांव मे नही रहेगा कीचड और गंदगी-प्रभारी मंत्री सारंग
  • करडावदबडी मे 313.50 लाख की लागत से बनने वाली सडक का भूमि पूजन किया

झाबुआ । झाबुआ ब्लाक के ग्राम करडावद बडी मे जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग, ने जिले के भ्रमण के दौरान आज 313.50 लाख की लागत से बनने वाले रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि आज इस गांव को रोड की सौगात मिलने जा रही है। सडक निर्माण कार्य का आज यहां भूमि पूजन किया गया है। सडक बन जाने के बाद गांव मे कीचड की वजह से होने वाली गंदगी नही रहेगी।आमजन को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि आजादी हमे चांदी की तस्तरी मे नही परोसी गई, इसके लिए कई जवानो ने अपना सर्वस्व न्यौछावर किया है। उन्होने कहा कि आज देश का हर व्यक्ति खुशहाल है, तो इसके पीछे आजादी के लिए कुर्बान हुए शहीदो की कुर्बानी है। उन वीर जवानो ने अपने परिवार की चिंता किये बगैर अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया था। उन वीर जवानो की कुर्बानी बेकार नही जाये इसके लिए हम सभी को काम करना है। सरकार द्वारा देश एवं प्रदेश के विकास के लिए अधोसंरचना का विकास किया गया एवं अधोसंरचना का उपयोग करने वाले लोगो की खुशहाली के लिए कई जनकल्याणकारी योजना भी बनाई। इस अवसर पर विधायक झाबुआ श्री षांतिलाल बिलवाल, विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक श्री महेषचंद्र जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, षासकीय सेवक, जनप्रतिनिधिगण एवं बडी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।

अगराल मे आई.टी.आई. भवन के बन जाने से युवाओ को कौषल उन्नयन मे मिलेगी मदद
  • कौषल विकसित होेने पर कर पायेंगे स्वयं का रोजगार, आईटीआई अगराल के लोकार्पण के अवसर पर बोले प्रभारी मंत्री

झाबुआ । जिले के प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने अगराल मे आज जिले के भ्रमण के दौरान आई.टी.आई. भवन का लोकार्पण किया। तथा इस अवसर पर कार्यक्रम मे संबोधित करते हुए कहा कि अगराल मे आई.टी.आई. भवन के बन जाने से युवाओ को कौषल उन्नयन मे मदद मिलेगी। कौषल विकसित होेने पर वे स्वयं का रोजगार कर पायेंगे। विधायक की मांग पर आई.टी.आई. काॅलेज को नवनिर्मित भवन मे स्थानांतरित करने के निर्देष दिये। कार्यक्रम में विधायक झाबुआ श्री षांतिलाल बिलवाल, विधायक थांदला श्री कलसिंह भाबर, विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक श्री महेषचंद्र जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित षासकीय सेवक, जनप्रतिनिधिगण, विद्यार्थी एवं आमजन उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने मेघनगर मे उत्कृष्ट सडक का किया भूमि पूजन
       
jhabua news
झाबुआ । जिले के भ्रमण के दौरान प्रभारी मंत्री श्री विष्वास सारंग ने मेघनगर मे 3 करोड की लागत से बनने वाली उत्कृष्ट सडक का भूमि पूजन किया एवं आमजन को संबोधित किया। आमजन को संबोधित करते हुए उन्होने षासन की जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी देते हुए कहा कि गरीब बेसहारा लोगो की सहायता के लिये षासन ने संबल योजना प्रारंभ की है। इस योजना मे अब गरीबो के पुराने सभी बिजली बिल माफ कर दिये गये है। और आगे से भी संबल योजना मे पंजीकृत व्यक्तियो के यहां 200 रुपये से अधिक बिजली का बिल नही आयेगा। घर मे अगर महिला की प्रसूति होती है तो 16000 रुपये तक की सहायता दी जाती है। घर मे अगर किसी की अचानक मृत्यु हो जाये तो परिवार को संबल प्रदान करने के लिये 2 लाख रुपये की सहायता की जाती है एवं अत्येष्टि के लिये भी राषि दी जा रही है।अब किसी गरीब को बिना इलाज के मरने नही दिया जायेगा। षासन द्वारा बीमारियो के इलाज के लिये 5 लाख रुपये तक की सहायता की जायेगी।

जमशेदपुर : बेटियों के सुखमय जीवन के लिए एक दिन का व्रत

$
0
0
one-day-fasting-for-daughterआर्यावर्त डेस्क,जमशेदपुर ,16 अगस्त ,2018, देश भर की बेटियों के यश ,मान प्रतिष्ठा ,लम्बी आयु और सुखमय जीवन के लिए सोमचक्र एसोसिएट्स द्वारा 15 अगस्त 2018 को एक दिन का उपवास रखा गया और जमशेदपुर के साकची दुर्गा बाड़ी मंदिर में देश भर की बेटियों की सलामती के लिए पूजा अर्चना की गयी. इस एक दिवसीय उपवास कार्यकर्म के संयोजक विजय सिंह ने बताया कि विगत चार वर्षों से वे सावन माह के शुक्ल पंचमी के दिन इस व्रत का  पालन करते आये हैं और हर धर्म के लोगों का समर्थन इस कार्यक्रम को मिल रहा है. अभी तक देश में बेटियों के लिए अलग से व्रत की परंपरा नहीं थी,वर्ष 2015 से हमने बेटियों के लिए एक दिन के व्रत की शुरुआत की है और अब लोग ख़ुशी से इस कार्य को सराहने के साथ साथ भागीदारी भी कर रहे हैं. समाज के हर व्यक्ति से हमारा आग्रह है कि वे बेटियों का सम्मान करें,उनके प्रगति में सहायक बने और उनके उज्जवल सुखमय जीवन के लिए उनके सपनों को साकार करने में भागीदारी सुनिश्चित करें. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में झारखण्ड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महासचिव प्रमोद झा, कमलेश कुमार,विजय शेठ,त्रिवेणी मिश्रा,अभिजीत अधरजी,सुरेश गुप्ता एवं वास्तुविद तमोजित चक्रबर्ती ने अहम् भूमिका निभाई.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विशेष सहायता राशि देने की मांग केंद्र से की

$
0
0
मार थॉमा यूथ सेंटर, अदूर ने शारण स्थल खोला

rahul-demand-help-to-pm-in-kerla-floodकेरल: केरल में लगातार बारिश होने की स्थिति में बाढ़ की भयावहता बढ़ती जा रही है.कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी परेशान हैं.इस तरह की परेशानियों के बीच से एकता परिषद की महिलाओं ने महिला भूमि संवाद यात्रा की शुरूआत.कुल मिलाकर देश के लोग केरल को लेकर चिंतित हैं. अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से मांग की है कि केरल को विशेष सहायता राशि दी जाए ताकि भीषण तबाही से उभर सकें.इस बीच  मार थॉमा यूथ सेंटर,अदूर ने घोषणा की है कि हमलोग लोगों ने बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ सेंटर खोल रखी है. इस संदर्भ में रेव.जोन मैथ्यू सी कहते हैं कि कोई 2000 की संख्या में बाढ़ पीड़ित शरण ले सकते हैं.हमलोग स्वागत करते हुए लोगों को ठहरने व खाने-पीने की उत्तम व्यवस्था करेंगे. उनका कहना है यदि आपके परिवार के कोई भी सदस्य अदूर, पठानमथिट्टा, पांडलम, कोझेनचेरी इत्यादि के आसपास रहते हैं तो यहां पर शरण ले सकेंगे.अगर कोई आपके रिश्तेदार वहां से स्थानांतरित करने की स्थिति में हैं या एक सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित होने की जरूरत है, तो उनके लिए मार थॉमा यूथ सेंटर, अदूर खुला हुआ है.वहां हम लगभग 2000 लोगों को समायोजित कर सकते हैं.भोजन की व्यवस्था की जाएगी. किसी भी प्रश्न के लिए कोई जगह है तो बेधड़क मार थॉमा यूथ सेंटर के महासचिव एथेन या रेव.जोन मैथ्यू सी से संपर्क कर सकते हैं.  उन्होंने ( रेव.जॉन मैथ्यू सी) मोबाइल नं. 812280 9 2 9 8, 8907471707 मोंसी: 9000610380 को सार्वजनिक कर दिया है.

महिला भूमि संवाद यात्रा 16 अगस्त से शुरू

$
0
0
ekta-parishad-march-starts
एकता महिला मंच,बिहार की संयोजिका मंजू डुंगडुंग ने कहा कि महिलाओं के किसान एवं भूमि अधिकारों संबंधित समस्याओं को राष्ट्रीय क्षितिज पर लाने का प्रयास है.भारत में हमलोग यानी 75 प्रतिशत महिलाएं कृषि की गतिविधियों में हिस्सेदार हैं.यह उल्लेखनीय है कि भारत में कृषि महिलाओं की सहभागिता के बिना असंभव है.महिलाएं औसतन पुरूषों से लगभग 1500 घंटे सालाना किसानी करने के साथ-साथ पशु पालन,सब्जी की खेती,चारे का संग्रहण एवं घरेलु पोल्ट्री में भी अहम भूमिका निभाती हैं. मंच की बिहार की संयोजिका मंजू डुंगडुंग ने कहा कि महिला किसान भू-यात्रा 16अगस्त को केरल प्रदेश के तिरूवनंतपुरूम से शुरू होगी.12 राज्य यथा केरल,तमिलनाडु ,कनार्टक, आंध्र प्रदेश , तेलंगाना , उड़ीसा, झारखंड, छत्तीसगढ़,बिहार, उत्तर प्रदेश,राजस्थान होकर 45 वें दिन यात्रा 30 सितम्बर को हरियाणा पहुंच जाएगी. संपति में महिलाओं के हिस्सेदारी के लिए.महिलाओं को कृषक का दर्जा दिलाने के लिए.महिलाओं को आवास और वन भूमि का अधिकार मिले.मालिकाना हक के कागजों पर महिलाओं के भी नाम हो. सामुदायिक जमीन पर महिलाओं के उपयोग के लिए उपलब्ध हो. महिलाओं को कृषि एवं अन्य ऋण मिले.मंडी पंचायत एवं उत्पादक संस्थाओं में महिलाओं को सदस्यता मिले.समस्त शासकीय एवं अर्धशासकीय योजनाओं में महिलाओं की समान भागीदारी हो.एकता परिषद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रर्द्धा कश्चयप,कस्तूरी पटेल,मंजू डुंगडुंग आदि महिला नेत्री हैं. 

प्राकृत के लिए डाॅ. सागरमल को राष्ट्रपति सम्मान

$
0
0
sagarmal-won-president-award
उदयपुर (आर्यावर्त डेस्क) 16 अगस्त, वरिष्ठ जैनविद्या मनीषी प्रो. सागरमलजी जैन को प्राकृत भाषा का वर्ष 2017 का राष्ट्रपति सम्मान प्रदान किया जाएगा। यह घोषणा 15 अगस्त 2018 को भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में की गई। यह सम्मान साठ और इससे अधिक आयु वाले मनीषियों को प्रदान किया जाता है। इस सम्मान के अन्तर्गत भारत के राष्ट्रपति महोदय प्रषस्ति-पत्र, अंगवस्त्र और पचास हजार रुपये का मानधन प्रदान करते हैं। सम्मान प्राप्तकर्ता को यह मानधन प्रतिवर्ष आजीवन मिलता है। ‘पुष्करवाणी’ के अनुसार 86 वर्षीय डाॅ. सागरमलजी श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन परम्परा के संभवतः प्रथम विद्वान हैं, जिन्हें इस विषेष सम्मान से नवाजा जाएगा। निष्पक्ष लेखन के लिए विख्यात डाॅ. सागरमलजी ने अपने गहन/व्यापक अध्ययन और अनुसंधान से जैनविद्या और प्राकृत भाषा को लेकर उत्पन्न की गई अनेक भ्रांतियों का सटीक निवारण किया है। प्राच्य विद्यापीठ, शाजापुर के संस्थापक निदेषक डाॅ. जैन अठारह वर्षों तक पाष्र्वनाथ विद्यापीठ, वाराणसी के निदेषक रहे। जैनविद्या, प्राकृत भाषा और साहित्य के अनन्य उपासक डाॅ. जैन द्वारा लिखित और सम्पादित लगभग दो सौ पुस्तकें प्रकाषित हो चुकी हैं। ‘श्रमण’ त्रैमासिक शोध पत्रिका के वर्षों तक सम्पादक रहे सागरमलजी ने विदेषों में भी जैन धर्म पर व्याख्यान दिये हैं। उन्होंने अब तक लगभग 300 साधु-साध्वियों को जैन धर्म-दर्षन का अध्यापन कराया तथा पचास से अधिक शोधार्थियों को पीएच.डी. हेतु मार्गदर्षन प्रदान किया है।  इससे पूर्व आपको गौतम गणधर पुरस्कार, आचार्य हस्ती सम्मान, आचार्य तुलसी प्राकृत पुरस्कार, आचार्य देवेन्द्र श्रुत सेवा सम्मान, आचार्य नानेष समता पुरस्कार सहित अनेक प्रतिष्ठित सम्मान मिल चुके हैं। मध्यप्रदेष के तीन मुख्यमंत्रियों ने अलग-अलग समय पर आपका अभिनन्दन किया है। श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन श्रमणसंघ तथा स्थानकवासी समाज के सन्तों और विद्वानों ने इस उपलब्धि पर डाॅ. जैन को बधाइयाँ दीं तथा उनके सुस्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की मंगल-भावनाएँ प्रेषित कीं।

विशेष : सरकारी खजाने से चुनावी यात्रा का औचित्य

$
0
0
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान अपने लम्बे कार्यकाल के दौरान बेहिसाब घोषणाओं, विकास के लम्बे-चौड़े  दावों और विज्ञापनबाजी में बहुत आगे साबित हुये है, वे हमेशा घोषणा मोड में रहते हैं और उनकी सरकार के चमचमाते विज्ञापन प्रदेश के साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी खुले जेब के साथ प्रसारित होते हैं जिसमें मुख्य रूप से शिवराज और उनकी सरकार की ब्रांडिंग की जाती है. अब विधान सभा चुनाव से ठीक पहले सीएम शिवराज सिंह द्वारा 'जन आशीर्वाद यात्रा'निकली जा रही है यह पूरी तरह से एक चुनावी यात्रा है जिसे सरकारी खर्च पर आयोजित किया जा रहा है. हालांकि बीच में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा कहा गया था कि ‘इस यात्रा का खर्चा भाजपा उठाएगी’ लेकिन अंततः इसका बोझ प्रदेश की जनता को ही उठाना पड़ रहा है. इस यात्रा में संसाधनों के साथ-साथ सरकारी मशीनरी को झोंक दिया गया है. जन आर्शीवाद यात्रा के लिए जिस रथ का उपयोग किया जा रहा है उसकी कीमत करीब ढाई करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है. 55 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा मध्यप्रदेश की सभी 230 विधानसभाओं में जाएगी.इससे पूर्व के दो विधानसभा चुनाव से पहले भी शिवराजसिंह इसी तरह की 'जन आशीर्वाद यात्रा’ निकाल चुके हैं.

'जन आशीर्वाद यात्रा'शुरू होने के साथ ही मध्यप्रदेश की राजनीति में कुछ दिलचस्प लटके-झटके और प्रतिक्रियायें देखने को मिल रही हैं एक तरफ यात्रा के दौरान शिवराजसिंह चौहान  'मध्य प्रदेश के शहरों को अमेरिका और ब्रिटेन के शहरों से भी अच्छा’ बना देने का शगुफा फेंक रहे हैं वहीँ दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भगवान महाकाल को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने लिखा है कि “जनता को ठगने वाले फिर से आपके दरबार में आ रहे हैं,छल प्रपंच की तैयारी है लेकिन अब उन्हें आशीर्वाद नहीं, उनके कर्मों और धोख़े का फल दो,आप जनता को आशीर्वाद देकर जनता को शिवराज के कुशासन से मुक्ति दिलाओ.” कमलनाथ ने इसे जन आशीर्वाद नहीं, ज़बरन का आशीर्वाद बताया है वहीँ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बयान दिया है कि “ भगवान राम के युद्ध के समय रावण रथ पर सवार था, जबकि भगवान राम की सेना पैदल थी, अब शिवराज सिंह ढाई करोड़ के रथ पर सवार हैं और कांग्रेस की सेना पैदल है”. जनआशीर्वाद यात्रा के जवाब में कांग्रेस ‘जन जागरण यात्रा’ निकाल रही है जिसे प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष जीतू पटवारी शिवराज सिंह चौहान के पीछे-पीछे चलकर शिवराज सरकार के दावों की पोल खोलेंगें. 

लेकिन इन सबके बीच जनआर्शीवाद यात्रा शुरू होने का दिन मध्यप्रदेश भाजपा के अंदरूनी राजनीति के लिये बड़ा दिलचस्प साबित हुआ है. 14 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनआर्शीवाद यात्रा की शुरुआत धार्मिक नगरी उज्जैन से हुयी थी जिसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इस दौरान अमित शाह ने ऐलान किया कि विधानसभा चुनाव शिवराज सिंह चौहान के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा और सत्ता में आने पर सरकार भी उनके ही नेतृत्व में बनेगी. इसके बाद अगले ही दिन इंदौर में शिवराज सिंह चौहान ने भी खुले तौर पर ऐलान किया कि, “मेरे ही नेतृत्व में चुनाव लड़ा जायगा और मैं ही फिर मुख्यमंत्री बनूँगा” गौरतलब है कि बीते 4 मई को अमित शाह ने भोपाल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में ऐलान किया था कि “अगला चुनाव चेहरा नहीं संगठन लड़ेगा” इसके बाद से यह लगभग तय माना जा रहा था कि चुनाव बाद अगर भाजपा सत्ता में लौटती है तो भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री बदलना तय है. 

लेकिन पेंच अभी बाकी है जनआर्शीवाद यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद अमित शाह अपनी पत्नी के साथ कैलाश विजयवर्गीय से मिलने इंदौर में उनके घर पहुंच गये. कैलाश विजयवर्गीय मध्यप्रदेश में अमित शाह के फेवरेट नेता माने जाते हैं जिनकी शिवराजसिंह से प्रतिद्वंद्विता जग जाहिर है और गाहे-बगाहे उनका नाम मुख्यमंत्री के तौर पर भी उचलता रहता है. पिछले कुछ समय से कैलाश विजयवर्गीय का तेवर भी बदला हुआ नजर आ रहा है, एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब उनसे  सीएम पद की दावेदारी के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब था कि 'आपके मुंह का साइज क्या है, मैं लड्डू खिलाउंगा”. ऐसे में अमित शाह का अपनी पत्नी के साथ कैलाश विजयवर्गीय के घर जाने के कई अर्थ निकाले जा रहे हैं. दूसरी तरफ विधानसभा चुनाव को देखते हुए अमित शाह भोपाल में डेरा डालने वाले हैं. भोपाल में उनके लिये एक घर भी ढूंढ लिया गया है जो उनका वॉर रूम बनेगा और जहाँ से वे तीनों राज्यों के लिए रणनीति तैयार करेंगें. जाहिर है विधानसभा चुनाव के दौरान अमित शाह के भोपाल में रहने से शिवराज सिंह चौहान को फ्री हैंड नहीं मिलने वाला है. अब अमित शाह ही सभी रणनीति बनायेंगें बल्कि उनके हर कहे को अंतिम निर्णय माना जायेगा जिसे सबको मिलकर ना केवल मानना है बल्कि लागू भी करना होगा. ऐसे में यह स्पष्ट है कि मध्यप्रदेश में भाजपा पर्याय बन चुके शिवराजसिंह चौहान पहले की तरह इस विधानसभा के दौरान मध्यप्रदेश में भाजपा के सर्वेसर्वा नहीं रहने वाले हैं और ना ही उनकी एकतरफा चलने वाली है. 

मध्यप्रदेश में भाजपा के हुकूमत का पंद्रह साल पूरा होने वाला है, सयाने लोग जीवन और राजनीति दोनों में सोलहवें साल संभल कर चलने की सलाह देते हैं. पंद्रह साल के बाद सत्ता विरोधी लहर का होना स्वाभाविक है जिसका इन दिनों सत्ताधारी भाजपा के नेता, मंत्री और विधायक बहुत आसानी से अनुभव कर पा रहे हैं. आक्रोशित जनता द्वरा विधायकों के साथ दिग्गज नेताओं को बैरंग वापस भेज की कई ख़बरें सामने आई हैं. ऐसे पंद्रह साल से सत्ताधारी रही पार्टी के मुख्यमंत्री को जो खुद के 13 सालों से लगातार इस पद पर बना हुआ है अपनी सरकार की उपलब्धियों और किये गये कामों को जनता को अवगत कराने के लिये सरकारी पैसे  से यात्रा निकालनी पड़े तो फिर सवाल तो उठेंगें ही, यह एक तरीके से जनता के पैसे का  दुरुपयोग है. बेहतर होता कि इस यात्रा में खर्च किये जाने वाले राशि का उपयोग जनता के हित में किया जाता और अगर कोई यात्रा निकालनी ही थी तो इसका खर्चा पार्टी उठाती, चुनाव से ठीक पहले सरकारी पैसे से निकली जा रही यात्रा का कोई औचित्य नहीं है.


election-caimpaign-by-government-fund

जावेद अनीस 
Contact-9424401459
javed4media@gmail.com

श्रधांजलि : वाजपेयीजी को अलविदा नहीं कहा जा सकता

$
0
0
atal-bihari-vajpeyee
भारतीय राजनीति का महानायक, भारतीय जनता पार्टी के 93 वर्षीय दिग्गज नेता, प्रखर कवि, वक्ता और पत्रकार श्री अटल विहारी वाजपेयी मौत से जंग करते हुए इस संसार से विदा हो गये हैं। उनका निधन न केवल भारत की राजनीति की बल्कि राष्ट्रीयता की अपूरणीय क्षति है। पूरा राष्ट्र अपने महानायक से जुदा होकर आहत है, सन्न है। उनके निधन को एक युग की समाप्ति कहा जायेगा। इस समाप्ति को राजनैतिक जीवन में शुद्धता की, मूल्यों की, राजनीति की, आदर्श के सामने राजसत्ता को छोटा गिनने की या सिद्धांतों पर अडिग रहकर न झुकने, न समझौता करने की समाप्ति समझा जायेगा। उन्होंने न केवल देश के लोगों का दिल जीता है, बल्कि विरोधियों के दिल में भी जगह बनाई है।

हो सकता है ऐसे कई व्यक्ति अभी भी विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे हों। पर वे रोशनी में नहीं आ पाते। ऐसे व्यक्ति जब भी रोशनी में आते हैं तो जगजाहिर है- शोर उठता है। अटल विहारी वाजपेयी ने पांच दशक तक सक्रिय राजनीति की, अनेक पदों पर रहे, केंद्रीय विदेश मंत्री व प्रधानमंत्री- पर वे सदा दूसरों से भिन्न रहे, अनूठे रहे। घाल-मेल से दूर। भ्रष्ट राजनीति में बेदाग। विचारों में निडर। टूटते मूल्यों में अडिग। घेरे तोड़कर निकलती भीड़ में मर्यादित। भारत सरकार ने सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ से उनको अलंकृत किया, देश के सर्वोच्च सम्मान से जिसे सम्मानित किया जाये तो वह उस व्यक्ति की श्रेष्ठता का शिखर होता है। नेहरु-गांधी परिवार के प्रधानमंत्रियों के बाद अटल बिहारी वाजपेयी का नाम भारत के इतिहास में उन चुनिंदा नेताओं में शामिल है जिन्होंने सिर्फ अपने नाम, व्यक्तित्व और करिश्मे के बूते पर न केवल सरकार बनाई बल्कि एक नयी सोच की राजनीति को पनपाया, सुदृढ़ किया। उनके प्रभावी एवं बेवाक व्यक्तित्व से पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू भी प्रभावित थे और उन्होंने कहा था कि अटलजी एक दिन भारत के प्रधानमंत्री जरूर बनेंगे। आज भारतीय जनता पार्टी की मजबूती का जो धरातल बना है, वह उन्हीं की देन है। सन् 1980 से 1986 तक वे बीजेपी के अध्यक्ष रहे और इस दौरान वे बीजेपी संसदीय दल के नेता भी रहे। वर्ष 1942 में स्वाधीनता के आंदोलन के दौरान वे कुछ समय के लिए जेल में रहे। वे सामाजिक, साहित्यिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में काफी सक्रिय रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हाराव सहित अनेक दिग्गज नेता उन्हें अपना राजनीतिक गुरु मानते थे।

atal-bihari-vajpeyee
अटल विहारी वाजपेयी 1951 में भारतीय जन संघ के संस्थापक सदस्य थे। अपनी कुशल वक्तृत्व शैली से राजनीति के शुरुआती दिनों में ही उन्होंने रंग जमा दिया।  1957 में जनसंघ ने उन्हें लोकसभा से चुनाव लड़ाया, बलरामपुर से चुनाव जीतकर वे दूसरी लोकसभा में पहुंचे। अगले पाँच दशकों के उनके संसदीय कैरियर की यह शुरुआत थी। 1968 से 1973 तक वे भारतीय जन संघ के अध्यक्ष रहे। विपक्षी पार्टियों के अपने दूसरे साथियों की तरह उन्हें भी आपातकाल के दौरान जेल भेजा गया। 1977 में जनता पार्टी सरकार में उन्हें विदेश मंत्री बनाया गया। इस दौरान संयुक्त राष्ट्र संघ के अधिवेशन में उन्होंने हिंदी में भाषण दिया और वे इसे अपने जीवन का सबसे सुखद क्षण बताते थे। 1980 में वे बीजेपी के संस्थापक सदस्य रहे। वे नौ बार लोकसभा के लिए चुने गए हैं दूसरी लोकसभा से तेरहवीं लोकसभा तक। 1962 से 1967 और 1986 में वे राज्यसभा के सदस्य भी रहे। वे संसद में बहुत प्रभावशाली वक्ता के रूप में जाने जाते रहे हैं और महत्वपूर्ण मुद्दे पर उनके भाषण खासे गौर से सुने जाते रहे हैं, जो भारत के संसदीय इतिहास की अमूल्य धरोहर है। अटल विहारी वाजपेयी 16 मई 1996 को पहली बार प्रधानमंत्री बने, लेकिन लोकसभा में बहुमत साबित न कर पाने की वजह से 31 मई 1996 को उन्हें त्यागपत्र देना पड़ा। इसके बाद 1998 तक वे लोकसभा में विपक्ष के नेता रहे। 1998 के आमचुनावों में सहयोगी पार्टियों के साथ उन्होंने लोकसभा में अपने गठबंधन का बहुमत सिद्ध किया और इस तरह एक बार फिर प्रधानमंत्री बने। लेकिन एआईएडीएमके द्वारा गठबंधन से समर्थन वापस ले लेने के बाद उनकी सरकार गिर गई और एक बार फिर आम चुनाव हुए।1999 में हुए चुनाव राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के साझा घोषणापत्र पर लड़े गए और इन चुनावों में वाजपेयी के नेतृत्व को एक प्रमुख मुद्दा बनाया गया। गठबंधन को बहुमत हासिल हुआ और वाजपेयी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली। एनडीए का नेतृत्व करते हुए मार्च 1998 से मई 2004 तक, छह साल भारत के प्रधानमंत्री रहे। 

इस दौरान उनकी सरकार ने 11 और 13 मई 1998 को पोखरण में पाँच भूमिगत परमाणु परीक्षण विस्फोट करके भारत को परमाणु शक्ति संपन्न देश घोषित कर दिया। इस कदम से उन्होंने भारत को निर्विवाद रूप से विश्व मानचित्र पर एक सुदृढ वैश्विक शक्ति के रूप में स्थापित कर दिया। यह सब इतनी गोपनीयता से किया गया कि अति विकसित जासूसी उपग्रहों व तकनीकी से संपन्न पश्चिमी देशों को इसकी भनक तक नहीं लगी। यही नहीं इसके बाद पश्चिमी देशों द्वारा भारत पर अनेक प्रतिबंध लगाए गए लेकिन वाजपेयी सरकार ने सबका दृढ़तापूर्वक सामना करते हुए आर्थिक विकास की ऊचाइयों को छुआ। उन्होंने पडौसी देश पाकिस्तान के साथ रिश्तों को सौहार्दपूर्ण बनाने की दृष्टि से भी अनेक उपक्रम किये। 19 फरवरी 1999 को सदा-ए-सरहद नाम से दिल्ली से लाहौर तक बस सेवा शुरू की गई। इस सेवा का उद्घाटन करते हुए प्रथम यात्री के रूप में उन्होंने पाकिस्तान की यात्रा करके नवाज शरीफ से मुलाकात की और आपसी संबंधों में एक नयी शुरुआत की। कुछ ही समय पश्चात् पाकिस्तान के तत्कालीन सेना प्रमुख परवेज मुशर्रफ की शह पर पाकिस्तानी सेना व उग्रवादियों ने कारगिल क्षेत्र में घुसपैठ करके कई पहाड़ी चोटियों पर कब्जा कर लिया। अटल सरकार ने पाकिस्तान की सीमा का उल्लंघन न करने की अंतर्राष्ट्रीय सलाह का सम्मान करते हुए धैर्यपूर्वक किंतु ठोस कार्यवाही करके भारतीय क्षेत्र को मुक्त कराया। 

अटल विहारी वाजपेयी चाहे प्रधानमन्त्री के पद पर रहे हों या नेता प्रतिपक्ष- बेशक देश की बात हो या क्रान्तिकारियों की, या फिर उनकी अपनी ही कविताओं की, नपी-तुली और बेवाक टिप्पणी करने में अटलजी कभी नहीं चूके। भारत को लेकर उनकी स्वतंत्र सोच एवं दृष्टि रही है-ऐसा भारत जो भूख, भय, निरक्षरता और अभाव से मुक्त हो। उनकी कविता जंग का ऐलान है, पराजय की प्रस्तावना नहीं। वह हारे हुए सिपाही का नैराश्य-निनाद नहीं, जूझते योद्धा का जय-संकल्प है। वह निराशा का स्वर नहीं, आत्मविश्वास का जयघोष है। उन्होंने विज्ञान की शक्ति को बढ़ावा देने के लिए लाल बहादुर शास्त्री के नारे ‘जय जवान जय किसान’ में बदलाव किया और ‘जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान’ का नारा दिया। एक स्कूल टीचर के घर में पैदा हुए वाजपेयी के लिए शुरुआती सफर जरा भी आसान न था। 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर के एक निम्न मध्यमवर्ग परिवार में जन्मे वाजपेयी की प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा ग्वालियर के ही विक्टोरिया ( अब लक्ष्मीबाई ) कॉलेज और कानपुर के डीएवी कॉलेज में हुई। उन्होंने राजनीतिक विज्ञान में स्नातकोत्तर किया और पत्रकारिता में अपना कैरियर शुरु किया। उन्होंने राष्ट्रधर्म, पांचजन्य और वीर अर्जुन का संपादन किया। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह हमेशा से एक पत्रकार बनना चाहते थे, लेकिन गलती से वह राजनीति में पहुंच गए।  

atal-bihari-vajpeyee
इस शताब्दी के भारत के ‘महान सपूतों’ की सूची में कुछ नाम हैं जो अंगुलियों पर गिने जा सकते हंै। अटल विहारी वाजपेयी का नाम प्रथम पंक्ति में होगा। वाजपेयीजी को अलविदा नहीं कहा जा सकता, उन्हें खुदा हाफिज़ भी नहीं कहा जा सकता, उन्हें श्रद्धांजलि भी नहीं दी जा सकती। ऐसे व्यक्ति मरते नहीं। वे हमंे अनेक मोड़ों पर नैतिकता का संदेश देते रहेंगे कि घाल-मेल से अलग रहकर भी जीवन जिया जा सकता है। निडरता से, शुद्धता से, स्वाभिमान से, साहस से, मौलिकता से। मेरा सौभाग्य रहा कि मुझे वाजपेयीजी से मिलने के अनेक अवसर मिले, रायसीना हिल पर अणुव्रत आन्दोलन एवं आचार्य तुलसी के कार्यक्रमों के सिलसिले में अनेक बार मिला। प्रधानमंत्री रहते 7 रेडक्रोस रोड पर तीन-चार मुलाकातें हुई। इस वर्ष उनके जन्म दिन पर कृृष्णा मेनन मार्ग पर भी उनके दर्शनों का दुर्लभ अवसर मिला। उनमें गजब का अल्हड़पन एवं फक्कड़पन था। वे हमेशा बेपरवाह और निश्चिन्त दिखाई पड़ते थे, प्रायः लोगों से घिरे रहते थे और हंसते-हंसाते रहते थे। उनके जीवन के सारे सिद्धांत मानवीयता एवं राष्ट्रीयता की गहराई ये जुड़े थे और उस पर वे अटल भी रहते थे। किन्तु किसी भी प्रकार की रूढ़ि या पूर्वाग्रह उन्हें छू तक नहीं पाता। वे हर प्रकार से मुक्त स्वभाव के थे और यह मुक्त स्वरूप भीतर की मुक्ति का प्रकट रूप है।

भारतीय राजनीति की बड़ी विडम्बना रही है कि आदर्श की बात सबकी जुबान पर है, पर मन में नहीं। उड़ने के लिए आकाश दिखाते हैं पर खड़े होने के लिए जमीन नहीं। दर्पण आज भी सच बोलता है पर सबने मुखौटे लगा रखे हैं। ऐसी निराशा, गिरावट व अनिश्चितता की स्थिति में वाजपेयीजी ने राष्ट्रीय चरित्र, उन्नत जीवन शैली और स्वस्थ राजनीति प्रणाली के लिए बराबर प्रयास किया। यह व्यक्ति नहीं है, यह नेता नहीं है, यह विचार है, एक मिशन है। और 93 वर्ष के लंबे सफर का पगडंडियों, राजमार्गों, गांवों, महानगरों, झोपड़ियों और भवनों का अनुभव अपने मंे समेटे वह व्यक्ति, समाज एवं राष्ट्र के बदलाव की सोचता रहा है, साइनिंग इंडिया- उदय भारत के सपने को आकार देता रहा। राष्ट्र को उन्नत राष्ट्र बनाने के लिए रात-दिन परिश्रम करता रहा है। उनका समूचा जीवन राष्ट्र को समर्पित एक जीवन यात्रा का नाम है,“ आशा को अर्थ देने की यात्रा, ढलान से ऊंचाई की यात्रा, गिरावट से उठने की यात्रा, मजबूरी से मनोबल की यात्रा, सीमा से असीम होने की यात्रा, जीवन के चक्रव्यूहों से बाहर निकलने की यात्रा। मन बार-बार उनकी तड़प को प्रणाम करता है। उस महापुरुष केे मनोबल को प्रणाम करता है!



liveaaryaavart dot com

(ललित गर्ग)
बी-380, निर्माण विहार, 
प्रथम माला दिल्ली-110092
मो, 9811051133

मधुबनी : जिला समन्वय एवं अनुश्रवण समिति(दिषा) की बैठक का आयोजन

$
0
0
madhubani-mp-awarded-in-madhubani-drda
मधुबनी, (आर्यावर्त डेस्क) 16,अगस्त 18,मधुबनी: डी.आर.डी.ए. स्थित सभागार में गुरूवार को जिला समन्वय एवं अनुश्रवण समिति(दिषा) की बैठक का आयोजन श्री हुक्मदेव नारायण यादव,माननीय लोकसभा सदस्य-सह-अध्यक्ष की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में श्री विरेन्द्र कुमार चैधरी,माननीय लोकसभा सदस्य, श्री शीर्षत कपिल अषोक,जिला पदाधिकारी -सह- सदस्य सचिव,मधुबनी,श्री समीर महासेठ,माननीय विधायक,मधुबनी, डाॅ.फैयाज अहमद,माननीय विधायक,बिस्फी, श्री सीताराम यादव,माननीय विधायक,खजौली, श्रीमती शीला मंडल,अध्यक्ष,जिला परिषद समेत जिला स्तरीय एवं तकनीकि विभागों के पदाधिकारी एवं सभी प्रखंडों के प्रमुख एवं जिला परिषद सदस्यगण उपस्थि थे। बैठक में सदस्यों द्वारा बिस्फी-सिंगिया पथ का ससमय निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किये जाने को लेकर दुःख व्यक्त किया गया। उन्होंने सिंगिया पथ के निर्माण में लगी कंपनी के उपर कार्रवाई करने का निदेष दिया गया। साथ ही तेतराहा में तालाब के समीप कटाव से बचाव हेतु रखें गये बोल्डर के खिसक जाने के कारण पुनः कटाव हो रहा है। अध्यक्ष द्वारा तेतराहा के उक्त कटाव स्थल के समीप सुरक्षा दीवाल हेतु कार्रवाई करने का निदेष दिया गया। एवं विभाग को कटाव से बचाव हेतु प्रस्ताव बनाकर भी भेजने का निदेष दिया गया। माननीय अध्यक्ष द्वारा सभी तकनीकी पदाधिकारियों को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने,तथा निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करने का निदेष दिया। साथ ही निर्धारित रख-रखाव की समय-सीमा के बीच उचित देख-रेख करने का भी निदेष दिया। उन्होने कहा कि निर्माण के साथ ही सड़क के टूटने की स्थिति में वैसे संवेदक एवं सहायक अभियंता तथा कनीय अभियंता पर कार्रवाई करें। समय पर कार्य पूर्ण नहीं कराया जाता है,तो वैसे अधिकारियों के विरूद्ध प्रपत्र ‘क’ गठित करने की कार्रवाई भी की जाये। उन्होनें कहा कि वैसे संवेदक जिन्हें डीबार किया गया है,वे टंेडर में भाग नहीं लेंगे। मनरेगा पर चर्चा के क्रम में पंचायत सचिव के आभाव में पंचायत सचिव के बदले दूसरी कोई कार्यकारी एजेंसी की व्यवस्था की मांग करने का निदेष दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार के मामले में जांच प्रतिवेदन पर आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने का निदेष दिया गया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) में प्रथम किस्त की राषि प्राप्त कर घर नहीं बनाने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई का भी निदेष दिया गया। साथ ही प्रथम किस्त की राषि मिलने के बाद दूसरे किस्त के राषि का भुगतान नहीं होने पर दुःख व्यक्त किया गया। सकरी मंे पुराने पानी टंकी के इस्तेमाल हेतु प्रस्ताव बनाकर भी भेजने का निदेष दिया गया। जिले में जर्जर विद्युत तारों एवं पोलों का सर्वेक्षण कर रहे जैक्षन कंपनी को जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर पोल गाड़ने एवं जर्जर तारों के संबंध में सहयोग लेने का निदेष दिया गया। साथ ही बोरहर से खिरहर तक नीचे लटक रहे तारों को शीघ्र बदलने का निदेष दिया गया। साथ ही राजनगर के करहिया पूर्वी में ट्रांसफर्मर लगाये जाने की जांच कर कार्रवाई करने का  निदेष दिया गया। बैठक के पष्चात जिला पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा माननीय लोकसभा सदस्य,श्री हुक्मदेव नारायण यादव, को देष के सर्वश्रेष्ठ सांसद के रूप में चुने जाने पर पाग-दोपट्टा एवं मिथिला पेंटिंग भेंट कर सम्मानित किया गया। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 16 अगस्त

$
0
0
स्वतंत्रता दिवस पर उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान, उत्कृष्ट उदृघोषणा के लिए श्री चौहान एवं सुश्री तोमर भी सम्मानित

sehore map
स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा ने जिले के शासकीय सेवकों तथा समाजसेवियों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में उत्कृष्ट उदृघोषणा के लिए मध्यप्रदेश शासन के राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार श्री प्रदीप एस चौहान तथा सुश्री गरिमा तोमर को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया साथ ही जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया उनमें जिला संयोजक जनजाति कल्याण विभाग श्री हरजीत सिंह राजपाल राज्य स्तर पर जिले को उत्कृष्ठ पुरस्कार दिलवाया, कार्यपालन यंत्री श्री आलोक कुमार जैन, प्रभारी सहायक यंत्री आरके श्रीवास्तव, उपयंत्री श्री एसएल बारमाटे, उपयंत्री श्री एनआर अहिरवार, डीएसओ श्री शैलेष शर्मा, जिला रोजगार अधिकारी श्री श्यामकुमार धुर्वे, जिला शिक्षा केन्द्र सहायक यंत्री श्री देवेन्द्र राठौर, जिला सूचना एवं विज्ञान केन्द्र नेटवर्क इंजीनियर श्री नीरज पालीवाल, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती रंजिता पटेल, निरीक्षक थाना प्रभारी मंडी सुश्री अरुणा सिंह, आरक्षक श्री महेन्द्र, श्री रोहित, श्री अतुल, श्री शैलेन्द्र तोमर, श्री सुशील साल्वे, श्री शैलेन्द्र राजपूज, अशोक पटेल, शेषनाथ यादव, निरीक्षक श्री करण सिंह ठाकुर, उपनिरीक्षक सुश्री विनिता विश्वकर्मा, सहा.उपिनिरीक्षक श्री परमेश्वर सिंह, सूबेदार श्री देवनारायण पाण्डे, प्रधान आरक्षक श्री मिश्रीलाल, प्र.प्राचार्य श्री रविन्द्र शर्मा, श्री पंकज गौर, श्री शिवराम कुशवाह, श्री एसके शर्मा, प्राचार्य श्री विजय कुमार मोरिल, छात्र अमन वर्मा, मो.मारुफ खान, सुदीप मेवाड़ा, पटवारी श्री नीरज जोशी, राजस्व निरीक्षक श्री अंकित तिवारी, नेहा राजपूत, जनपद पंचायत सीहोर ब्लाक समन्वयक पी.एम.आवास श्री ओमप्रकाश पटेल, उपयंत्री श्री प्रमोद राठौर, पंचायत समन्वयक अधिकारी श्री सीएस बरकड़े, डाटा इंट्री ऑपरेटर श्री प्रकाश मेवाड़ा, प्रधानाध्यापक श्री फूलसिंह मालवीय, सचिव श्री राजेन्द्र विश्वकर्मा, जनपद पंचायत बुदनी के कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री विनोद कुशवाह, सरपंच श्री प्रेमनारायण मीना, सचिव श्री विष्णु प्रसाद हरब्याज, ग्राम रोजगार सहायक श्री रामसेवक पैठारी कोषालय, सहा.ग्रेड-2 श्री एचपी राठौर, सहा.ग्रेड-3 श्रीमती अर्चना राठौर, तत्कालिक अनुविभागीय अधिकारी इछावर श्री आरएस राजपूत, तत्कालिक तहसीलदार इछावर सुश्री निकिता तिवारी, तहसीलदार सीहोर श्री सुधीर सिंह, लोक सेवा आष्टा प्रबंधक श्री सुनील वर्मा, प्रबंधक इछावर श्री महेन्द्र वशिष्ट, आरटीओ श्री अनुराग शुक्ला, जनपद पंचायत बुदनी सीईओ श्री धर्मेन्द्र यादव, समाजसेविका दिव्या शुक्ला, खंड चिकित्सा अधिकारी इछावर डॉ बीबी शर्मा, जिला आरबीएसके सम्न्यवक सुश्री दीनू शर्मा जिला चिकित्सालय, अस्पताल प्रबंधक सीहोर श्रीमती संजुलता भार्गव, एएनएम श्रीमती लक्ष्मी बघेल, आरएके कॉलेज मुख्य वैज्ञानिक डॉ आरसी जैन, नगरपालिका समयपाल श्री मंजूरअली, लोक निर्माण शाखा स्थाईकर्मी श्रीमती कुसुमबाई, कलेक्टर कार्यालय स्टेनो श्री जंग बहादुर सिंह, रीडर-2 श्री बीके विश्वकर्मा, सहा.ग्रेड-2 श्री ओपी शर्मा, माली श्री अनोखीलाल परमार, वनरक्षक श्री नवनीत कुमार टिमरई, डिस्ट्रीक कमाण्डेट श्री जीपी प्रजापति, प्लाटून कमाण्डर कु.रशिम दुबे, सहायक उपनिरीक्षक श्री चंदरसिंह चंदेरिया, सैनिक श्री धरम सिंह, श्री आनंद, श्री दीपक, श्री रोहित, जिला सूचना विज्ञान केन्द्र अधिकारी श्री संजय जोशी, मुख्य नपा अधिकारी बुदनी, श्री डीपी दुबे, जिला शहरी विकास अभिकरण योजना प्रभारी सुश्री साधना नगेले, तन्नोट भारत गैस एजेंसी नसरुल्लागंज संचालक श्री विक्रम सिंह भाटभाटी, गनमैन आरक्षक श्री संतोष बाथम, श्री विनोद सिंह, मेघा परमार पर्वतारोही, अनुविभागीय अधिकारी सीहोर श्री वरुण अवस्थी, सामाजिक सेवा में अग्रणी संस्था श्री बाबूभाई शाह, श्री विजय भटेले, श्री मनोज दीक्षित, श्री गिरधर, पुरुषोत्तम कुईया, श्री सुमित झंवर, श्री भारत गुप्ता, श्री मोनू नामदेव, श्री दीपक पुरोहित, श्री नितिन सोनी, श्री अतुल राठौर, पं.रामस्वरूप, श्री राकेश सक्सेना, श्री सतीश राठौर, अनुविभागीय अधिकारी नस.गंज श्री हरिसिंह चौधरी, आर.एस.पांडे आष्टा, लोक सेवा प्रबंधक श्री सूरज यादव, तहसीलदार जावर श्री आशुतोष शर्मा, सहा.ग्रेड-3 श्री संजय बाथम, जिला योजना प्रबंधक श्री रमाकांत द्विवेदी, भृत्य श्री प्रेमनारायण धनुक एवं विष्णु दयाल को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अन्तर्गत हेतु आवेदन 20 अगस्त तक 

जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अन्तर्गत नि:शुल्क प्रशिक्षण हेतु जिले में अनुसूचित जाति वर्ग के 8 वी उत्तीर्ण बेरोजगार हितग्राहियों को सिक्युरिटी गार्ड में 100 प्रशिक्षणार्थियों को एवं रिटेल सेल्स एसोसिएटस में 50 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु इच्छुक आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं, जिसकी अंतिम तिथि 20 अगस्त 2018 है। 

जीएसटी के व्यवहारिक प्रशिक्षण हेतु वर्कशाप आज

वाणि‍ज्यिक कर अधिकारी सीहोर ने बताया कि वाणि‍ज्यिक कर विभाग इंदौर के तत्वाधान में जीएसटी से संबंधित कठिनाईयों को दूर करने के लिए अलीपुर आष्टा में 17 अगस्त को दोपहर 2 बजे जीएसटी कार्यशाला व प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें जीएसटी की व्यवहारिक रूपरेखा, रिटर्न, जीएसटी रिटर्न फाईल करना, रिफण्ड आवेन, नये पंजीयन आवेदन, पंजीयन संशोधन ई-वे बिल भरने की प्रक्रिया आदि से संबंधित प्रशिक्षण कम्प्यूटर के माध्यम से दिया जाएगा। 

जिले में अब तक 672.7 मि.मी. औसत वर्षा

जिले में आज 16 अगस्त 2018  की प्रात: 8 बजे तक पिछले चौबीस घन्टों में 20.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 672.7 मिलीमीटर औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 487.8 मिमी औसत वर्षा आंकी गई थी। अधीक्षक, भू अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में सीहोर में 12.1, श्यामपुर में 42, आष्टा में 5, जावर में 70, इछावर में 6, नसरुल्लागंज में 18, बुदनी में 13 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 973.7, श्यामपुर में 652, आष्टा में 584 जावर में 537.3, इछावर में 688, नसरूल्लागंज में 441.2, बुधनी में 695 तथा रेहटी में 810 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इस अवधि में गत वर्ष सीहोर में 481, श्यामपुर में 456.5, आष्टा में 360, जावर में 363.2, इछावर में 512.2, नसरूल्लागंज में 536, बुधनी में 665 तथा रेहटी में 528.1 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई थी।

मिल बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम का आयोजन आज  

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गत वर्ष एक अभिनव पहल प्रारंभ की गई थी जिसमें मध्यप्रदेश की समस्त प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में ‘‘मिल बांचे मध्यप्रदेश’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसका उद्देश्य बच्चों में पाठ्यपुस्तकों के अतिरिक्त अन्य पुस्तकों के पढ़ने एवं समझने की रूचि विकसित करना है तथा शासकीय शालाओं में प्रबुद्धजनों एवं समुदाय की सहभागिता बढ़ाते हुये बच्चों के व्यक्तित्व विकास में सहायता करना है। इस वर्ष 17 अगस्त 2018 को मध्यप्रदेष की समस्त प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में ‘‘मिल बांचे मध्यप्रदेश’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिले में इस हेतु 4942 लोगों ने इस कार्यक्रम में सहभागिता हेतु पंजीयन कराया है जिनमें अधिवक्ता, इंजिनियर, डाक्टर, जनप्रतिनिधि, स्वव्यवसायी, निजीक्षेत्र में कार्यरत लोग, स्वैच्छिक संगठन आदि शामिल हैं। 10 से 13 अगस्त की अवधि में विकासखण्ड स्तर पर इनका उन्मुखीकरण भी किया गया। जिले में 2019 शास0 प्राथमिक तथा माध्यमिक शालायें संचालित हैं। जिनमें वालेन्टियर्स द्वारा सहभागिता की जावेगी - ‘‘कार्यक्रम अन्तर्गत जनप्रतिनिधि अथवा इच्छुक व्यक्ति द्वारा हिन्दी पाठ्यपुस्तक अथवा शाला पुस्तकालय में उपलब्ध रूचिकर पुस्तकों में से किसी पुस्तक के एक अंश/पाठ का वाचन किया जा सकता है। वाचन के उपरान्त कक्षा में उपस्थित बच्चों से रूचिकर प्रश्न, सामूहिक चर्चा, संवाद किया जा सकता है एवं पढ़ने की कला से परिचित कराया जा सकता है। यदि चयनित शाला में उपहार देना चाहते हैं तो शाला की आवश्यकता अनुसार उपहार का चयन कर सकते हैं। शाला में गिफ्ट-अ-बुक कैम्पेन के अन्तर्गत बच्चों को ज्ञानवर्धक, मनोरंजक एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी पुस्तकें उपहार स्वरूप प्रदान कर सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री का संदेश वाचन रेडियो, टेलीविजन पर होगा और शाला प्रबंध समिति की विशेष बैठक का आयोजन भी होगा ।  जिले से विधायक सीहोर श्री सुदेश राय शास.प्रा शाला सरदार पटेल, विधायक आष्टा श्री रणजीत सिंह गुणवान शास.मा.शाला खामखेड़ा जतरा, विधायक इछावर श्री शैलेंद्र पटेल शा.मा.शाला कन्या ब्रिजिशनगर, कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे़ शास.मा.शाला बुधनी घाट, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला जी मरेठा शा.मा. शाला जसमत, श्री मोहनलाल पंवार शा.मा.शाला सतराना. श्री गुरुप्रसाद शर्मा शा. मा. शाला कन्या नसरुल्लागंज, श्रीमती अमिता अरोरा शा.प्रा. शाला कस्तूरबा, पूर्व कलेक्टर श्री गुलशन बामरा शा.मा.शाला बालक बिलकीसगंज, डॉ संजय गोयल शा.प्रा.शाला मंडलगढ़ ब्लॉक इछावर, श्री एस.एस.बघेल शा.मा.शाला गोपालपुर आष्टा, श्री नीरज वशिष्ठ शा.मा.शाला श्यामपुर  में सहभागिता करेगें।  

सामान्य सभा की बैठक 31 अगस्त को  

जिला पंचायत सीईओ श्री अरुण विश्वकर्मा ने बताया कि जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक का आयोजन 31 अगस्त 2018 को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा की अध्यक्षता में किया जाएगा। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि, महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा तथा अन्य विषय जिला पंचायत अध्यक्ष की अनुमति से चर्चा की जाएगी। 

अनुविभागीय अधिकारी नसरुल्लागंज ने संभाला पदभार 

कलेक्‍टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े के आदेश अनुसार अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी द्वारा अनुविभागीय अधिकारी नसरुल्लागंज श्री हरिसिंह चौधरी का स्थानांतरण जिला हरदा हो गया है। तथा डिप्टी कलेक्टर जिला सिंगरौली से स्थानांतरित श्री राजेश कुमार शुक्ला को अनुविभागीय अधिकारी नसरुल्लागंज का पद अस्थाई रूप से सौपा गया है। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

20 अगस्त को मनाया जाएगा सदभावना दिवस

शासन के निर्देशानुसार 20 अगस्त को “सद्भावना दिवस” के रूप में मनाया जायेगा। इस दौरान सभी शासकीय कार्यालयों में  अधिकारी, कर्मचारियों को प्रात: 11 बजे “सद्भावना की प्रतिज्ञा” दिलाई जायेगी।

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 8 सितम्बर को

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सीहोर ने बताया कि 8 सितम्बर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। नेशनल लोक अदालत में आपराधिक शमनीय प्रकरण, पराक्रम्य लिखित अधिनियम की धारा 138 के तहत प्रकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामले, मोटर-दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा संबंधी प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, श्रम एवं भूमि अधिग्रहण संबंधी मामले, विद्युत एवं जलकर/बिल (चोरी के मामलों को छोड़कर), दीवानी मामले तथा अन्य समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य प्रकरण, प्रीलिटिगेशन प्रकरण (मुकदमा पूर्व) एवं न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। नेशनल लोक अदालत में जलकर/सम्पतिकर एवं विद्युत से संबंधित मामलों में शासन के नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी। नेशनल लोक अदालत में उभय पक्षों के मध्य राजीनामा होने पर सद्भावना का वातावरण निर्मित होकर कटुता समाप्त हो जाती है। लोक अदालत के माध्यम से प्रकरण निराकृत होने पर न्याय शुल्क वापसी का भी प्रावधान है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 16 अगस्त

$
0
0
मिल बाँचें मध्यप्रदेश कार्यक्रम आज

vidisha news
मिल बाँचें मध्यप्रदेश कार्यक्रम विदिशा जिले में 17 अगस्त को आयोजित किया गया है। स्कूल चलें हम अभियान की तर्ज पर आयोजित होने वाले उक्त कार्यक्रम में पूर्व मंे पंजीकृत वाॅलिन्टियर्स चयनित स्कूलों में पहुंचकर स्कूली विद्यार्थियों से संवाद स्थापित कर उन्हें प्रेरक मार्गदर्शन देंगे। उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) वन, राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा शासकीय माध्यमिक शाला परासीगुर्जर में पहुंचकर बच्चों से संवाद स्थापित करेंगे। इसी प्रकार जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी शासकीय माध्यमिक शाला नौलास, विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर शासकीय प्राथमिक शाला पीपरहूंठा में, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती गुड्डीबाई अहिरवार शासकीय माध्यमिक शाला अहमदानगर में बच्चों से संवाद स्थापित कर उन्हें प्रेरक मार्गदर्शन देंगी। विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन शासकीय एमएलबी कन्या शाला विदिशा में,  कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह शासकीय माध्यमिक शाला शेरपुरा, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर शासकीय माध्यमिक शाला बरईपुरा, जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन शासकीय प्राथमिक शाला टीलाखेडी मंे, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा शासकीय माध्यमिक शाला माधवगंज तथा एसडीएम श्री चन्द्रप्रताप गोहल शासकीय माध्यमिक शाला लुंहागी और जिला कोषालय अधिकारी श्री एके परिहार शासकीय माध्यमिक शाला रंगई में पहुंचकर अध्ययनरत बच्चों का शिक्षा के प्रति लगाव बढे इसके लिए प्रेरक मार्गदर्शन देते हुए हौंसला अफजाई करेंगे। 

रोजगारमुंखी टेªडो के लिए आवेदन आमंत्रित

मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम तहत अनुसूचित जाति वर्ग के शिक्षित युवक-युवतियों के लिए बीपीओ एवं ब्यूटी एण्ड वेलनेस रोजगारोन्मुखी टेªडो के तहत प्रशिक्षण मुहैया कराए जाने हेतु आवेदन 20 अगस्त तक आमंत्रित किए गए है। जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी श्री एसआर बकोरिया ने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग के ऐेसे युवक-युवतियां जो 18 वर्ष से 35 आयु वर्ग की है उन्हें पूर्व उल्लेखित दोनो टेªडो में प्रशिक्षण मुहैया कराए जाने हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है प्रत्येक टेªड मंे सौ-सौ प्रशिक्षणार्थियांे को शामिल किया जाएगा। प्रशिक्षण की इच्छुक युवक-युवतियां आवेदन पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, परिचय पत्र, राशन कार्ड एवं बेरोजगार होने संबंधी शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा। अन्य विस्तृत जानकारी के लिए अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित कार्यालय विदिशा में कार्यालयीन दिवसों अवधि के अलावा दूरभाष क्रमांक 07592-232360 पर सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

गांवो की ओर रवाना हुए प्रचार प्रसार रथ 

शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर आधारित प्रचार-प्रसार रथ जिले के सभी विकासखण्डों में भ्रमण करेंगे। इन रथों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के उपरांत राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। प्रत्येक विकासखण्ड मुख्यालय पर उक्त रथ पहुंचने के उपरांत दूसरे दिन अर्थात 16 अगस्त को विकासखण्डवार प्राप्त रूटचार्ट के मार्गो पर स्थित गांवो की ओर सभी प्रचार रथ रवाना हुए है। प्रत्येक रथ हर दिन तीस किलोमीटर की दूरी तय करेगा। प्रत्येक गांव में आधा घंटा रूककर एलईडी के माध्यम से शासन की जनहितैषी कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी देगा और इनसे लाभांवित होने वाले हितग्राहियों के जीवन में आए बदलाव का हितग्राही स्वंय अपने उदबोधनों से बताएंगे।  जनसम्पर्क विभाग के द्वारा तैयार कराए गए प्रचार-प्रसार रथों में व्यापक जानकारियां आमजनों तक पहुंचाने का दायित्व निर्वहन किया जाएगा। रथों में प्रचार सामग्री भी रखवाई गई है। जो ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान आमजनों में वितरित करेगी। प्रत्येक प्रचार रथ में जीपीएस सिस्टम क्रियान्वित रहेगा जो रथ की लोकेशन और माॅनिटरिंग में मदद करेगा। जीपीएस लिंक जिला जनसम्पर्क अधिकारी को भी उपलब्ध कराए जाएंगे। जिले के सातो विकासखण्डों के लिए एक-एक प्रचार-प्रसार रथ 15 सितम्बर तक भ्रमण कर योजनाओं एवं कार्यक्रमो की अद्यतन जानकारियां देने का काम करेगा। 

शांति समिति की बैठक 20 को

आगामी त्यौहारों के मद्देनजर कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक 20 अगस्त को आयोजित की गई है। यह बैठक कलेक्टेªट सभाकक्ष मंें सायं छह बजे से शुरू होगी। 

गत दिवस 33 मिमी  वर्षा दर्ज 

जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रों पर गुरूवार को दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि 16 अगस्त को जिले में 33 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। जबकि जिले में अब तक 574.9 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। वही इस अवधि में पिछले वर्ष 544.6 मिमी औसत वर्षा हुई थी। जिले की सामान्य वर्षा 1075 मिमी है। गुरूवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा तदानुसार विदिशा में 34 मिमी, बासौदा में 40.2 मिमी, कुरवाई में 59.6 मिमी, सिरोंज में 50 मिमी, लटेरी में 19 मिमी, ग्यारसपुर में 17 मिमी, गुलाबगंज में 18 मिमी एवं नटेरन तहसील में 26 मिमी वर्षा दर्ज  की गई है।
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images