Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live

पाक के साथ रचनात्मक वार्ता के लिए भारत तैयार : मोदी

0
0
indiaa-ready-to-talk-with-pak-modi-said-to-imran
नयी दिल्ली, 20 अगस्त, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान में अपने नवनिर्वाचित समकक्ष इमरान खान को एक पत्र भेज कर कहा है कि भारत उनके देश के साथ रचनात्मक और सार्थक बातचीत का आकांक्षी है। आधिकारिक सूत्रों ने पत्र का हवाला देते हुए बताया कि मोदी ने कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ शांतिपूर्ण पड़ोसी रिश्तों के लिए प्रतिबद्ध है। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने आतंकवाद से मुक्त दक्षिण एशिया के लिए काम करने की जरूरत पर भी जोर दिया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने इमरान खान को भेजे पत्र में कहा है कि भारत पाकिस्तान के साथ रचनात्मक और सार्थक बातचीत करने का आकांक्षी है। इमरान खान ने बीते शुक्रवार को पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली है।


वाजपेयी जी सबको साथ लेकर चले : गुलाम नबी आजाद

0
0
vajpayee-walk-together-ghulam-nabi-azad
नयी दिल्ली, 20 अगस्त, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने आज कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सबको साथ लेकर चलते थे और पहले सत्तारूढ़ दल एवं विपक्ष के बीच वह दूरी नहीं दिखाई देती थी जो आज दिखाई देती है। वाजपेयी की याद में यहां आयोजित श्रद्धांजलि सभा में आजाद ने कहा कि वाजपेयी ने सभी विचारधाराओं के नेताओं को साथ लाने का काम किया और यहां तक कि उनके निधन के बाद भी यह दिखा। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष ने पी वी नरसिंह राव की सरकार में अपने संसदीय कार्य मंत्री रहने के दौरान वाजपेयी से जुड़ी यादों को भी साझा किया। उन्होंने कहा कि वह उस वक्त के नेता प्रतिपक्ष वाजपेयी से अक्सर मिला करते थे। नरेंद्र मोदी सरकार और विपक्ष के बीच के मौजूदा समय के रिश्तों की ओर इशारा करते हुए आजाद ने कहा, ‘‘आज जो दूरी हम देख रहे हैं वो उस वक्त नहीं था।’’  कांग्रेस नेता ने कहा कि जितना नजदीक से उन्होंने वाजपेयी को देखा, शायद भाजपा के बहुत सारे नेताओं ने नहीं देखा होगा।

मुखर्जी, राहुल, सोनिया, मनमोहन ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी

0
0
pranab-manmohan-sonia-rahul-tribute-rajiv-gandhi
नयी दिल्ली, 20 अगस्त, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने आज राजीव गांधी की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि दी। मुखर्जी, अंसारी, मनमोहन सिंह, राहुल और सोनिया आज सुबह वीरभूमि पहुंचे तथा दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वड्रा भी मौजूद थे। अपने पिता को याद करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'राजीव गांधी एक विनम्र, सज्जन और स्नेह करने वाले व्यक्ति थे जिनके जाने से मेरे जीवन में बड़ा शून्य पैदा हुआ।'  उन्होंने कहा, 'मुझे वो समय याद आ रहा है जब हम साथ थे और हम सौभाग्यशाली थे कि उनके जीवित रहते हुए हमने उनके कई जन्मदिन साथ मनाए। उनकी कमी बहुत महसूस होती है लेकिन उनकी यादें जिंदा हैं।'  कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें याद करते हुए ट्वीट किया, 'इक्कीसवीं सदी में भारत को आधुनिकीकरण के पथ पर ले जाने वाले, करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्त्रोत, सहिष्णुता, सद्भावना और बलिदान की पहचान, शान्तिदूत तथा राष्ट्र निर्माता, भारत रत्न राजीव गांधी जी की जयंती पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।'  उन्होंने कहा, 'राजीव जी, आप हमारे दिलों में सदैव रहेंगे।'  पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था। वह 1984 से 1989 तक देश के प्रधानमंत्री रहे। 21 मई, 1991 को उनकी हत्या कर दी गयी थी।

भारत के साथ ‘निरंतर निर्बाध’ वार्ता चाहता है पाकिस्तान : कुरैशी

0
0
paak-wants-talk-with-india-qureshi
इस्लामाबाद, 20 अगस्त, पाकिस्तान के नये विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अपने पद की शपथ लेने के तुरंत बाद आज भारत की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाया और तमाम लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिये ‘‘निर्बाध’’ वार्ता की पेशकश की। उन्होंने कहा कि इस दिशा में यही समझदारी होगी क्योंकि दोनों में से कोई भी देश किसी तरह का ‘‘दुस्साहस’’ झेलने की स्थिति में नहीं हैं। पाकिस्तान में राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह के बाद कुरैशी पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय गये और वहां मीडिया को संबोधित किया। कुरैशी वर्ष 2008 से 2011 तक पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की सरकार में विदेश मंत्री थे। इसी दौरान वर्ष 2008 में मुंबई आतंकवादी हमले हुए थे। भारत की आर्थिक राजधानी में जिस वक्त पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों ने हमले किये थे, उस वक्त कुरैशी नयी दिल्ली में ही थे। नये विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान पूर्वी एवं पश्चिमी पड़ोसी देशों के साथ फिर से रिश्ते ठीक करना चाहता है और क्षेत्र में शांति बनाये रखना चाहता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बातचीत के जरिये भारत के साथ सभी मुद्दों को सुलझाना चाहता है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें निरंतर निर्बाध वार्ता की आवश्यकता है। यही हम सभी के लिये ठीक होगा।’’  हाल के वर्षों में भारत-पाकिस्तान के रिश्ते में खटास बढ़ी है और दोनों देशों के बीच कोई द्विपक्षीय वार्ता नहीं हुई है।

पाकिस्तान स्थित समूहों द्वारा वर्ष 2016 में आतंकवादी हमलों और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारत के सर्जिकल स्ट्राइक करने के बाद से दोनों देशों के बीच रिश्तों में तनाव बढ़ गया। कथित भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव को पिछले साल अप्रैल में पाकिस्तान की सैन्य अदालत द्वारा मौत की सजा सुनाये जाने के बाद द्विपक्षीय संबंध और बिगड़ गये। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के उपाध्यक्ष कुरैशी ने आज बताया कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कल प्रधानमंत्री इमरान खान को बधाई पत्र भेजा था जिसमें उन्होंने मुद्दों को सुलझाने के लिए बातचीत का जिक्र किया था। कुरैशी ने कहा ‘‘मैं उनके पत्र का स्वागत करता हूं।’’  उन्होंने कहा, ‘‘मैं भारत की विदेश मंत्री से यह कहना चाहता हूं कि हमलोग ना सिर्फ पड़ोसी हैं बल्कि परमाणु शक्ति सम्पन्न भी हैं। हमारे पुराने मुद्दे हैं और हम दोनों यह जानते हैं कि ये मुद्दे क्या हैं। हमें इन मुद्दों को सुलझाने की आवश्यकता है।’’  कुरैशी ने कहा कि इतने करीब होने के कारण दोनों देश किसी तरह का ‘‘दुस्साहस’’ बर्दाश्त करने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमलोग किसी तरह का दुस्साहस नहीं बर्दाश्त कर सकते हैं क्योंकि प्रतिक्रिया का समय बहुत कम है। एकमात्र विकल्प है कि हम एक दूसरे के साथ बातचीत करें। हमलोग दुश्मनी में नहीं जी सकते हैं और हमें यह स्वीकार करना होगा कि प्रमुख मुद्दे हैं।’’ 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के ब्योरे से किसान अनजान

0
0
farmer-not-aware-modi-crop-insurance
नयी दिल्ली, 20 अगस्त, किसान अभी तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के ब्योरे से अनभिज्ञ हैं। जलवायु जोखिम प्रबंधन कंपनी डब्ल्यूआरएमएस के एक सर्वे में यह तथ्य सामने आया है।  हालांकि, सरकार और बीमा कंपनियां इसकी पहुंच बढ़ाने का प्रयास कर रही हैं।  सर्वे में कहा गया है कि कई राज्यों में इस योजना के तहत नामांकित किसान काफी संतुष्ट हैं। इसकी वजह किसानों को सहायता के लिए उचित तरीके से क्रियान्वयन और बीमा कंपनियों की भागीदारी तथा बीमित किसानों के एक बड़े प्रतिशत को भुगतान मिलना शामिल है।  पीएमएफबीवाई की शुरुआत 2016 में हुई थी। यह आज जलवायु तथा अन्य जोखिमों से कृषि बीमा का एक बड़ा माध्यम है। यह योजना पिछली कृषि बीमा योजनाओं का सुधरा रूप है। योजना के तहत ऋण लेने वाले किसान को न केवल सब्सिडी वाली दरों पर बीमा दिया जाता है, बल्कि जिन किसानों ने ऋण नहीं लिया है वे भी इसका लाभ ले सकते हैं।  वेदर रिस्क मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लि. (डब्ल्यूआरएमएस) ने कहा, ‘‘हाल में आठ राज्यों (उत्तर प्रदेश, गुजरात, ओड़िशा, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, नगालैंड, बिहार और महाराष्ट्र में बेसिक्स द्वारा किए गए सर्वे में यह तथ्य सामने आया कि जिन किसानों से जानकारी ली गई उनमें से सिर्फ 28.7 प्रतिशत को ही पीएमएफबीवाई की जानकारी है।’’  सर्वे के अनुसार किसानों की शिकायत थी कि ऋण नहीं लेने वाले किसानों के नामांकन की प्रक्रिया काफी कठिन है। उन्हें स्थानीय राजस्व विभाग से बुवाई का प्रमाणपत्र, जमीन का प्रमाणपत्र लेना पड़ता है जिसमें काफी समय लगता है।  इसके अलावा बैंक शाखाओं तथा ग्राहक सेवा केंद्र भी हमेशा नामांकन के लिए उपलब्ध नहीं होते क्योंकि उनके पास पहले से काफी काम है। ‘किसानों को यह नहीं बताया जाता कि उन्हें क्लेम क्यों मिला है या क्यों नहीं मिला है। उनके दावे की गणना का तरीका क्या है।’’  सर्वे के अनुसार 40.8 प्रतिशत लोग औपचारिक स्रोतों मसलन कृषि विभाग, बीमा कंपनियां या ग्राहक सेवा केंद्रों से सूचना जुटाते हैं 

बिहार : मुजफ्फरपुर अदालत में सिद्घू के खिलाफ मुकदमा दायर

0
0
case-agaisnt-siddhu-in-muzaffarpur-court
मुजफ्फरपुर, 20 अगस्त, पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और कांग्रेस नेता नवजीत सिंह सिद्घू के खिलाफ यहां एक अदालत में देशद्रोह और उन्माद फैलाने का आरोप लगाते हुए एक परिवाद पत्र दाखिल किया गया है। मुजफ्फरपुर व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) हरि प्रसाद की आदलत में वकील सुधीर ओझा द्वारा दायर परिवाद पत्र में आरोप लगाया गया है कि सिद्घू ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में जाकर सेना प्रमुख से गले मिले, जिससे यहां के लोगों की भावनाएं आहत हुईं। ओझा ने बताया कि परिवाद पत्र में राजद्रोह और देश में उन्माद फैलाने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए अदालत से संज्ञान लेकर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने का अनुरोध किया गया है। ओझा ने बताया कि अदालत ने इस परिवाद पत्र को स्वीकार करते हुए इसकी अगली सुनवाई की तिथि 24 अगस्त मुकर्रर की है। उल्लेखनीय है कि सिद्घू की पाकिस्तान यात्रा के दौरान वहां के सेना प्रमुख को गले लगाने की देश भर में भाजपा सहित कई संगठनों ने निंदा की है।

नीरव मोदी ब्रिटेन में, सीबीआई ने प्रत्यर्पण के लिए पहल की

0
0
neeraav-modi-in-england
नई दिल्ली, 20 अगस्त,  इंटरपोल द्वारा भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के ब्रिटेन में होने की पुष्टि किए जाने के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उसे हिरासत में लेने व उसके भारत प्रत्यर्पण के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। मोदी 13,500 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में वांछित है। सीबीआई के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, ब्रिटिश प्रशासन ने एक ई-मेल के माध्यम से रविवार को नीरव मोदी की देश में मौजूदगी की पुष्टि की है। यह पुष्टि जांच एजेंसी द्वारा इंटरपोल को मोदी के खिलाफ जारी किए गए डिफ्यूजन नोटिस के आधार पर की गई है। डिफ्यूजन नोटिस किसी एक खास व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय अलर्ट है। अधिकारी ने कहा कि ब्रिटेन के अधिकारियों से संपर्क करने के लिए सीबीआई ने सोमवार को गृह मंत्रालय को प्रत्यर्पण का एक अनुरोध भेजा है। सीबीआई अधिकारी ने कहा कि एजेंसी ने इंटरपोल से नीरव मोदी को उसके खिलाफ जारी रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर हिरासत में लेने का अनुरोध किया है। इससे पहले नीरव मोदी की स्थिति का पता नहीं लगाया जा सका था। इंटरपोल ने दो महीने पहले खुलासा किया था कि गृह मंत्रालय द्वारा रद्द किए गए पासपोर्ट पर मोदी छह देशों की यात्रा कर चुका था। इंटरपोल ने दो जुलाई को नीरव मोदी के खिलाफ धनशोधन के आरोपों के तहत रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। धनशोधन के आरोप प्रवर्तन निदेशालय द्वारा लगाए गए हैं। इससे पहले दो अगस्त को विदेश राज्य मंत्री वी.के. सिंह ने संसद को सूचित किया था कि सरकार ने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटेन को अनुरोध भेज दिया है।

फरहान को मिल्खा के रूप में पेश करने वाली किताब स्कूल पाठ्यक्रम में नहीं

0
0
farhan-not-in-bangla-text-book-derek
कोलकाता, 20 अगस्त, फिल्म निर्माता फरहान अख्तर द्वारा पश्चिम बंगाल की स्कूली किताबों में एक बड़ी गलती को ओर ध्यान दिलाने के बाद सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने सोमवार को कहा कि वह किताब सरकारी स्कूलों के पाठ्यक्रम का हिस्सा नहीं है। किताब में दिग्गज धावक मिल्खा सिंह के तौर पर फरहान अख्तर को दिखाया गया है। फरहान ने इस गलती की ओर ध्यान दिलाया है। डेरेक ने ट्वीट किया, "मिल्खा सिंह की गलत तस्वीर पर ध्यान दिलाने के लिए फरहान धन्यवाद। राज्य के शिक्षामंत्री के साथ इसे चेक किया। उन्होंने मुझे बताया कि यह सरकारी स्कूलों की किताब नहीं है और ना ही इसे सरकार ने प्रकाशित करवाया है।"उन्होंने कहा, "निजी प्रकाशन कंपनी का पता लगाया जा रहा है। उन्हें किताब के अगले संस्करणों में यह गलती सुधारनी चाहिए।"धावक मिल्खा सिंह पर आधारित फिल्म 'भाग मिल्खा भाग'में शीर्षक किरदार निभाने वाले फरहान ने उन्हें जवाब दिया, "आपकी प्रतिक्रिया की प्रशंसा करता हूं। शिक्षा के प्रति आपकी गंभीरता को देखते हुए ही आपको टैग किया था।"फरहान ने रविवार को ट्वीट कर पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री को बताया था कि राज्य में स्कूली किताबों में मिल्खा सिंह के स्थान पर उनकी (फरहान की) तस्वीर लगी है। उन्होंने शिक्षा मंत्री से आग्रह किया था कि वह प्रकाशक से इन किताबों को वापस लेने और बदलने के लिए कहें। मिल्खा सिंह 1958 में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय होने के अलावा कई कीर्तिमान अपने नाम किए थे।

बिहार : शौचालय न होने पर दुल्हन का ससुराल जाने से इनकार

0
0
bride-refuses-to-go-in-laws-house-bihar
गोपालगंज, 20 अगस्त, कुछ दिन पहले तक बिहार की लड़कियों को भले ही दबी, संकोची माना जाता था, परंतु अब यहां की लड़कियां अपने सम्मान के लिए ससुराल जाने से भी इनकार करने लगी हैं। ऐसा ही एक मामला गोपालगंज जिले के मांझा प्रखंड के मारवा टोला गांव में सामने आया है, जहां ससुराल में शौचालय नहीं होने पर दुल्हन ने ससुराल जाने से इनकार कर दिया। हालांकि, दुल्हन के इनकार करने के बाद अब शौचालय निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है। मांझा प्रखंड के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि मारवा टोला गांव निवासी पारस महतो के इंजीनियर बेटे उपेंद्र कुमार की शादी करीब तीन महीने पूर्व मांझा प्रखंड के धंसही पंचायत के बलुही गांव की सुनीता कुमारी से हुई थी। इस विवाह में दुल्हन के परिवार ने अपनी बेटी की खुशी और आवश्यकता के लिए आवश्यक सारे सामान उपहारस्वरूप दिए थे। कहा जाता है कि शादी के समय सुनीता ने जब ससुराल वालों से शौचालय के बारे में पूछा, तब ससुराल वालों ने कहा कि घर में शौचालय उपलब्ध है। बाद में हालांकि सुनीता को यह जानकारी मिली कि उसके ससुराल में शौचालय नहीं है। इसके बाद वह अपने ससुराल जाने से ही इनकार कर दिया।

इस मामले की सूचना जब मांझा प्रखंड कार्यालय पहुंची तब आनन-फानन में प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ) वेद प्रकाश रविवार को मारवा टोला गांव पहुंचे और पारस महतो के परिजनों से बात की। बीडीओ वेद प्रकाश ने सोमवार को बताया कि उस घर में वाशिंग मशीन, एलईडी टीवी सहित सहित अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, परंतु शौचालय का नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन और लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत मांझा पश्चिमी पंचायत में सभी वार्डो में शौचालय निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है, परंतु मारवा टोला गांव के कई घरों में शौचालय का निर्माण नहीं हो सका है। बीडीओ ने भी स्वीकार किया, "शौचालय नहीं होने से बहू-बेटी को काफी परेशानी होती है। इसी वजह से आज एक घर की बहू ने ससुराल आने से इनकार कर दिया है।"उन्होंने कहा कि पारस महतो के यहां शौचालय निर्माण का कार्य प्रारंभ करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें 26 अगस्त के पूर्व शौचालय का निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है। वेद प्रकाश बताते हैं कि वर्तमान समय में सुनीता के परिवार के लोग मध्य प्रदेश एक रिश्तेदार के यहां गए हैं। वहां से लौटते ही दुल्हन की विदाई सुनिश्चित करवाई जाएगी। उन्होंने सुनीता के फैसले को एक मिसाल बताते हुए कहा कि इससे सभी लड़कियों और महिलाओं को सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सुनीता की इस अनोखी पहल के लिए प्रखंड कार्यालय उन्हें सम्मानित भी करेगा।

श्रावण की अंतिम सोमवारी को बैद्यनाथ धाम में शिवभक्तों की भीड़

0
0
last-somwri-devghar
देवघर, 20 अगस्त भगवान शिव के अतिप्रिय श्रावण महीने के अंतिम सोमवार को बिहार और झारखंड के सभी शिवालयों में आस्था का जनसैलाब उमड़ा। शिवभक्त बम-बम भोले और हर-हर महादेव के मंत्रोच्चार के बीच जलाभिषेक कर रहे हैं। इस बीच द्वादश ज्योतिलिर्ंगों में से सबसे महिमामंडित झारखंड के देवघर स्थित कामना ज्योतिर्लिंग (बैद्यनाथ धाम) में भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है। एक अनुमान के मुताबिक, यहां अंतिम सोमवार को करीब दो लाख श्रद्घालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। बैद्यनाथ धाम में शिवभक्त ज्योतिर्लिंग के जलाभिषेक के लिए रात से ही कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। बिहार के सुल्तानगंज से गंगा का पवित्र जल लेकर 105 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर कांवड़िये (शिव भक्त) बैद्यनाथ धाम पहुंचे और कामना लिंग पर जलाभिषेक किया। तड़के तीन बजे की विशेष पूजा के बाद से ही यहां भक्तों ने बारी-बारी कर ज्योतिलिर्ंग पर अरघा जलार्पण व्यवस्था के तहत जलाभिषेक करना शुरू किया। सावन के महीने में देश के कोने-कोने से श्रद्घालु बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक करने आते हैं। बैघनाथ धाम के पुजारी का कहना है कि पौराणिक मान्यता है कि सावन में भगवान शिव की भक्तों पर खास कृपा होती है। बाबा भोले की पूजा करने से भक्तों को सुख, शांति और समृद्घि की प्राप्ति होती है। उन्होंने बताया, "इस अंतिम सोमवारी को 12 वषरें के बाद रविपद्म और सौभाग्यसुंदरी सहित अद्र्घचंद्र योग बना है जो अति हर दृष्टिकोण से लाभप्रद माना जाता है।"

देवघर जिला जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि एक अनुमान के मुताबिक, आज दो लाख श्रद्घालुओं के यहां पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि देवघर के मंदिर परिसर से श्रद्धालुओं की 12 किलोमीटर लंबी लाइन लगी हुई है और लोग आगे बढ़ रहे हैं। सोमवार को तड़के करीब साढ़े तीन बजे देवघर मंदिर का पट श्रद्घालुओं के लिए खोल दिया गया। पूरा परिसर गेरुए रंग पहने कांवड़ियों से पटा पड़ा है। श्रद्घालुओं की कतार नेहरू पार्क, बीएड कलेज, नंदन पहाड़ होते हुए कुमैठा स्टेडियम तक पहुंच चुकी है। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह श्रद्घालुओं की सुविधा की निगरानी कर रहे हैं। इधर, मेला क्षेत्र में सुरक्षा की कमान संभाल रहे देवघर की पुलिस अधीक्षक सिंह ने सोमवार को बताया कि कांवड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है और उनका आना जारी है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। कांवडियों को पंक्ति में कहीं रुकने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रविवार को भी एक लाख से ज्यादा शिवभक्त यहां जलाभिषेक किए थे। इस अंतिम सोमवारी को यह संख्या करीब दो लाख तक जाने की उम्मीद है। इसके अलावा बिहार की राजधानी पटना के शिवालयों सहित झारखंड की राजधानी रांची के पहाड़ी मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है और लोग भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर अपने सुखमय भविष्य की कामना कर रहे हैं। इधर, बिहार के मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मंदिर, मोतिहारी के सोमेश्वर मंदिर, रोहतास के गुप्ताधाम मंदिर, सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर, अजगैबीनाथ मंदिर, झारखंड के वासुकीनाथ मंदिर सहित सभी शिवालयों में भी सुबह से ही भक्त जुटे हैं।

भाजपा को 2019 में बड़ा झटका लगने वाला है : केजरीवाल

0
0
2019-setback-for-bjp-kejriwal
नई दिल्ली, 20 अगस्त, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि लोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से नाराज हैं और 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को बड़ा झटका लगने वाला है। आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार के कामकाज में रोड़े अटकाने के लिए लोग भाजपा से नाराज हैं। केजरीवाल ने हिंदी में ट्वीट कर कहा, "जनता भाजपा के सांसदों से खासी नाराज है। जनता आम आदमी की दिल्ली सरकार से बहुत खुश हैं। वहीं, जनता भाजपा से इस बात पर भी बहुत नाराज है कि भाजपा ने दिल्ली सरकार के कामों में रोड़े अटकाए। 2019 लोकसभा चुनावों में भाजपा को दिल्ली में बड़ा झटका लगने वाला है।"


बिहार : यहां पर महादलित प्रेमी सरकार का चेहरा बेनकाब

0
0
30 साल के बाद भी 17 मुसहर परिवारों का भूमि पर दखल देहानी नहीं
aniti-mahadalit-nitish-sarkar
पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू-राबड़ी का निवास स्थान    शेखपुरा में भी है. इन साहब लोगों के घर के पास ही कई दशक से महादलित और पिछड़ी जातियों के लोग तिनका जोड़-जोड़ कर झोपड़ी निर्माण किए थे.एक ही झटके में सड़क निर्माण के नाम पर विस्थापित हो गए.

जे.पी.आंदोलन से लालू का बड़ा कद 
लालू-राबड़ी सदृश्य लोगों के घरों में विशिष्ट लोगों का आगमन होने लगा.स्वाभाविक है कि गाड़ियां  आवाजाही करेगी ही. आवाजाही करने में दिक्कत होने से झोपड़ियों को हटायी गयी. कोई चार दर्जन से अधिक परिवार  सड़क निर्माण करने के नाम पर विस्थापित हो गए. इस विस्थापन से लालू प्रसाद प्रसाद यादव के घर में काम करने वाली  मरच्छिया देवी भी विस्थापित हो गयी.दोनों के बीच में भाई-बहन का रिश्ते को लालू ने निभाया.

पुनर्वास का मसला हल करने जिला प्रशासन सामने आया
बिहार सरकार के राजस्व शाखा,पटना द्वारा बन्दोबस्ती केस नं.-13 वर्ष 1987-88 में औपबंधित परवाना विस्थापितों को दिया.रामचन्दर मांझी,बहादुर मांझी,सुखू मांझी,चन्ददीप मांझी,तुफानी मांझी,रामजी मांझी,
मरच्छिया देवी समेत 17 मुसहर परिवार को जलालपुर, पो. दानापुर, थाना दानापुर जिला पटना के साथ एकड़ 0.02 डिसमिल गैर मजरूआ मालिक की जमीन को बन्दोबस्ती की गयी. थाना नं. -22, खाता नं. -149, खेसरा नं.- 274, 291 है.

जलालपुर में है सड़क के किनारे जमीन
शेखपुरा में सड़क निर्माण के नाम पर विस्थापित होने वाले महादलित व पिछड़ी जाति के लोगों को जलालपुर में ही रोड के किनारे जमीन दी गयी है.वयोवृद्ध मरच्छिया देवी कहती हैं कि जलालपुर में रहने वाले दबंग किसान व बिल्डरों द्वारा पिछड़ी जाति के लोगों को बसने दिया गया.महादलितों को बसने नहीं दिया और डंडा के बल पर खदेड़ दिया.

और तो और महादलितों की जमीन से मिट्टी निकालकर सड़क निर्माण किया
महादलितों  के साथ अत्याचार किया जा रहा है.अव्वल महादलित 17 मुसहर परिवार को बसने नहीं दिया जा रहा है.इनलोगों की जमीन से मिट्टी निकालकर सड़क निर्माण किया.वहां पर गड्ढा बना दिया गया.इसमें किसान लोग पानी भरकर रखते हैं.ऐसा करने से जमीन का सीमांकन होने में दिक्कत होगी. अभी यह कच्ची सड़क को पक्कीकरण किया गया है. लिए 

तीस सालों से जमीन पर कब्जा लेने को लेकर आंदोलित हैं मुसहर
मरच्छिया देवी कहती है कि जवान से बुढ़ी हो गई है. मेरे पति राजेंद्र मांझी और 2 बेटी 1 लड़का संघर्ष में साथ देते हैं.अभी हमलोग सड़क के किनारे अभिमन्यू नगर में रहते हैं.जिनको जलालपुर में एकड़ 0.02 डिसमिल जमीन मिली है.सभी 17 मांझी परिवार कर्मचारी से नियमित रसीद कटवाते हैं.कभी भी सरकार आंख खोल दें और जमीन पर कब्जा दिला दें.

अब काफी कम उम्मीद है कि मांझी परिवार को जमील मिल सके
कई बार एसडीओ,दानापुर का प्रयास हुआ है.एस.डी.ओ.खुद जमीन का मुआयना करने गये है.मिट्टी काटकर गड्ढा बने स्थान पर जलभराव की बात करके लौट गये हैं.जब कर्मचारी गए हैं तो खदेड़ दिए गए हैं.हरदम किसानों के द्वारा पंप से गड्ढे में पानी भर दिया जाता है.अब तो अपाट्मेंट भी बन रहा है.अपने सामने मांझी परिवार को बसने नहीं देंगे.इस तरह तीस साल में प्रशासन फेल है.सरकार 17 मांझी परिवार को बसाये वक्त की मांग है.

दुमका : श्रद्धालुओं से सीधे संवाद के जरिये मुख्यमंत्री ने लिया मेला क्षेत्र का जायजा

0
0
cm-visit-shrawan-mela-demka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) श्रावणी मेला के इस पावन महीनें में बाबा बासुकिनाथ धाम पहुंचने वाले कांवरियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दिन मंगलवार को सीधा संवाद किया। बाबा फौजदारी नाथ पर जलार्पण के लिये पहुंचे श्रद्धालुओं को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से मुख्यमंत्री ने उनसे बातें की और श्रद्धालुओं से सुझाव मांगे। जिला प्रशासन दुमका की तरफ से टेन्ट सिटी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था की गई थी जहां श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री से रूबरू होकर बासुकिनाथ धाम मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं पर अपने विचार प्रकट किए। गोरखपुर (यूपी) की रुपा गौतम व राजू ने व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जाहिर करते हुए राज्य सरकार के प्रयासों की तारीफ की। 1000 शय्या वाले टेन्ट सिटी के निर्माण की भी प्रशंसा की। घनश्याम (मप्र) बबलू (औरंगाबाद) व रमेन्द्र पाण्डेय रोहतास (बिहार) ने मेला क्षेत्र में 24 घंटे नियमित सफाई को लेकर खुशी जाहिर की। उपरोक्त ने कहा इस वर्ष सुरक्षा, साफ सफाई, ठहरने की व्यवस्था का उत्तम प्रबंध किया गया है। इसी तरह असम के विरेन्द्र प्रसाद, बोकारो की मानती देवी, पलामू की सुनिता देवी, बिंदु देवी व सूर्यदेव पासवान ने सुरक्षाकर्मियों की मदद से सुगमतापूर्वक जलार्पण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उपरोक्त ने इस वर्ष बासुकिनाथ धाम में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं पर खुशी जाहिर की। अगले वर्ष और भी ज्यादा टेन्ट सिटी के निर्माण का सुझाव उपरोक्त ने मुख्यमंत्री को दिए। श्रद्धालुओं ने कहा कि सरकार की ऐसी व्यवस्था से प्रतिवर्ष श्रावण महीने में बासुकीनाथ आने को दिल करता है। गया के रितिक कुमार व औरंगाबाद (बिहार) की सरोज तिवारी ने निशुल्क आवासन केन्द्रों की व्यवस्था पर खुशी जाहिर करते हुए राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की। श्रद्धालुओं के लिए और ज्यादा शौचालयों के निर्माण पर उपरोक्त ने मुख्यमंत्री को सुझाव दिए। कहा कि मेडिकल सुविधा भी पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बहुत बढ़िया है।  पैर में पड़ने वाले छालों का तुरंत इलाज हो पा रहा है। श्रद्धालुओं से सीधा संवाद करते हुए मुख्यमंत्री श्री दास ने श्रधालुओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके सुझावों को अमल में लाया जाएगा। सरकार की कोशिश होगी कि मेला क्षेत्र में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं को और विस्तार दिया जाए। मुख्यमंत्री ने कांवरियों द्वारा दिए गए सुझावों का स्वागत करते हुए कहा कि व्यवस्था से संबंधित सुधार हेतु प्राप्त सुझावों पर दुमका जिला प्रशासन आवश्यक कार्रवाई करेगी। 

देवघर-बासुकिनाथ धाम को जोड़ने वाली सड़क फोरलेन होगी- रघुवर दास: श्रावणी मेला में देवघर व बासुकिनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात देते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि देवघर से बासुकिनाथ को जोड़ने वाली सड़क को फोरलेन किया जाएगा। फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य वर्ष 2019 के श्रावण महीने से पहले पूरा कर लिया जाएगा। बासुकिनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री श्री दास से वीडियो कॉन्प्रेंसिंग के जरिए सीधा संवाद करते हुए जाम की समस्या से उन्हें अवगत कराया था, जिसपर मुख्यमंत्री ने त्वरित संज्ञान लेते हुए ऐलान किया कि श्रद्धालुओं को जाम की समस्या  से निजात दिलाने के लिए देवघर से बासुकिनाथ धाम तक जोड़ने वाली सड़क वर्ष 2019 के श्रावण माह तक फोरलेन कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले वर्षों में देवघर से बासुकिनाथ धाम पहुंच पथ पर जाम की समस्या न हो इस हेतु विशेष यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। श्रावण मास में लाखों श्रद्धालु देवघर से बासुकिनाथ धाम बाबा फौजदारी नाथ महादेव पर जलार्पण के लिये पधारते हैं। भीड़ अधिक होने के कारण जाम की समस्या अवश्य उत्पन्न हो जाती है, इसे जल्द ही खत्म किया जाएगा। 

जिला प्रशासन दुमका बधाई के पात्र-मुख्यमंत्रीः कांवरियों से सीधा संवाद करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दिन मंगलवार को कहा कि दुमका जिला प्रशासन सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर बासुकीनाथ धाम पहुँचने वाले श्रद्धालुओं को उच्चस्तरीय सेवा उपलब्ध करा रही है इसके लिए वह बधाई की पात्र है। शेष बचे दिनों में भी जिला प्रशासन अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करता रहेगा। मुख्यमंत्री ने बासुकिनाथ धाम के निवासियों के साथ-साथ समाजसेवी संस्थाओं को बधाई दी और कहा कि जिस प्रकार ये लोग कांवरियों की सेवा कर रहे हैं इससे सिर्फ बासुकीनाथ धाम या झारखंड का ही गौरव नहीं बढ़ा है बल्कि पूरे देश का गौरव बढ़ा है। मुख्यमंत्री ने व्यवस्था में समर्पित स्वास्थ्य कर्मियों सहित सफाईकर्मियों को बधाई प्रेषित किया। 

सांस्कृतिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा देवघर-बासुकिनाथ धाम: मुख्यमंत्री फौजदारी बाबा बासुककीनाथ धाम पधारे श्रद्धालुओं से सीधा संवाद के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि बाबा भोलेनाथ की नगरी देवघर व बासुकिनाथ धाम को सांस्कृतिक पर्यटन स्थल के रूप में राज्य सरकार विकसित करेगी। प्रत्येक वर्ष सावन के महीने में इन दोनों जगहों पर केसरिया वेष में देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु पधारते हैं। बाबा भोलेनाथ के अनन्य भक्तों की आस्था की नगरी देवघर व बासुकिनाथ धाम को अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर सांस्कृतिक पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाए, इसके लिये सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। अंतंरराष्ट्रीय पटल पर देवघर व बासुकिनाथ धाम को सांस्कृतिक पर्यटन स्थल के रूप में पहचान मिले इसके लिए सरकार कृत संकल्पित है।   

25 वें दिन बाबा बासुकीनाथ महादेव पर 1, 08, 975 कांवरियों ने किया जलाभिषेकः श्रावणी मेला के 25 वें दिन सायं 4 बजे तक फौजदारी बाबा बासुकीनाथ महादेव पर 1, 08, 975 कांवरियों ने जलाभिषेक किया। दिन मंगलवार को जहाँ एक ओर दर्शनार्थियों की कुल संख्या 1, 00, 980 रही वहीं जलार्पण कांउटर से 7, 995 व शीघ्र दर्शनम के तहत 1, 157 श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। इस दिन गोलक से प्राप्त मंदिर के गोलक से 80, 740 रुपये की प्राप्ति हुई जबकि दान पेटी से 6, 86, 675 व अन्य श्रोतों से प्राप्त राशि 10, 914 रुपये रही। 5-5 ग्राम चांदी के 7 व 10-10 ग्राम चांदी के कुल 7 सिक्कों की बिक्री हुई। चढ़ावे के रुप में  64 ग्राम चांदी का द्रव्य प्राप्त हुआ। 

स्थानीय महिलाओं द्वारा निर्मित सामग्रियों की खूब हो रही खरीददारी: महिला सशक्तिकरण की दिशा में जिला प्रशासन निरंतर कार्य कर रहा है। दुमका के डीसी मुकेश कुमार ने महिलाओं की आर्थिक उन्नति को ध्यान में रखते हुए  हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। दुमका जिला की महिलाएं बाली फुटवेअर, बासुकी अगरबत्ती का निर्माण कर आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं जबकि श्रावणी मेला में मलूटी में स्थानीय महिलाओं द्वारा निर्मित सामग्रियों की खरीदारी करते हुए कांवरिये देखे जा रहे हैं। श्रावणी मेला के दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा बने टेंट में स्थानीय महिलाओं द्वारा बनाए गए सामग्रियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है, जिसमें बैग, फ्लावर पॉट व अन्य साज-सज्जा की सामग्रियाँ उपलब्ध है। 108 मंदिरों के गांव से प्रसिद्ध मलूटी में भी श्रावणी मेला के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं इस दौरान वे सामग्रियों की जमकर खरीदारी करते हैं। स्थानीय महिलाओं  ने बताया कि सभी श्रद्धालु बड़े शौक से मलूटी में बनी साजो- सज्जा के सामानों की खरीद करते हैं। 

शिवगंगा की भव्यता देखते ही बनती हैः विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला के दौरान बासुकिनाथ धाम का दृश्य शब्दों में बयां नही किया जा सकता। पूरे 30 दिनो तक इस पवित्र भूमि पर दृश्य भव्य व अलौकिक नजर आता है। इस श्रावणी माह मे बड़ी संख्या में श्रद्धालु फौजदारी बाबा के दरबार पहुँचते हैं। जहाँ एक तरफ पूरे मेला क्षेत्र को मोमेंटम झारखण्ड के तर्ज पर सजाया गया है, वहीं शिवगंगा भी रंगीन लाईट से श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा। मेला क्षेत्र के साथ-साथ रुट लाईन के सभी इलेक्ट्रिक पोल को स्पाइरल लाइटिंग से सजाया गया है। बाबा के दरबार में मत्था टेकने से पूर्व शिवगंगा के पवित्र जल में डूबकी लगाकर लोग खुद को शुद्ध करते हैं। कहा जाता है कि शिवगंगा में डूबकी लगाए बिना जलार्पण का समुचित लाभ प्राप्त नहीं हो सकता। दुमका प्रशासन व बासुकीनाथ मंदिर समिति के संयुक्त प्रयास से शिवगंगा को बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया गया है। एनडीआरएफ की टीम भी शिवगंगा में 24×7 प्रतिनियुक्त रहती हैं ताकि श्रद्धालुओ को किसी प्रकार की कठनाई न हो। श्रावणी मेला के दौरान बाबा फौजदारी नाथ पर जलार्पण करने वाले श्रद्धालु बासुकिनाथ धाम स्थित शिवगंगा में आस्था की डुबकी लगाकर ही जलार्पण करते हैं।

बिहार : सर्वधर्म प्रार्थना सभा में अटलजी को श्रद्धांजलि

0
0
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए पटना के एस.के. मेमोरियल हॉल में सर्वधर्म सभा अायोजित की गई । इसमें बिहार से सभी नेता पहुंचे। 
tribute-to-atal-patna
पटना। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए मंगलवार को सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें राज्यपाल सत्यपाल मलिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति हारूण रशीद, लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान, रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के अलावा केंद्रीय मंत्री और जनप्रतिनिधि अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दिए। बिहार भाजपा की ओर से पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल सभागार में दोपहर तीन बजे शुरू हुआ। इस सभा में काफी लोग सम्मिलित हुए। अटल को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सर्वधर्म के प्रतिनिधि, हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बोद्ध और पारसी धर्म गुरुओं, श्रद्धालुओं ने दी श्रद्धांजलि। पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित है सर्व धर्म सभा, राज्यपाल सत्य पाल मलिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री  राधा मोहन सिंह, रामकृपाल यादव,  उपेंद्र कुशवाहा हुए शामिल प्रदेश अध्यक्ष नित्यानन्द राय , सांसद राजीव प्रताप रूडी सहित सभी पदाधिकारी शामिल हैं। राज्य सरकार के  मंत्री मंगल पांडेय, नन्द किशोर यादव , राणा रणधीर, प्रमोद कुमार, के के ऋषि, बृज किशोर बिंद, विजय कुमार सिन्हा,रामनारायण मंडल, जय कुमार सिंह भी शामिल हुये। अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष कौकब कादरी और एमएलसी प्रेम चन्द्र मिश्रा भी पहुंचे।अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष सिसिल साह भी पहुंचे। जेडीयू के मंत्री ललन सिंह, बिजेंद्र यादव , श्रवण कुमार,संतोष निराला शामिल हुए सर्व धर्म सभा में हुए शामिल। शकुनी चौधरी, जगन्नाथ मिश्रा , रमई राम भी सर्व धर्म सभा में पहुंचे। बीजेपी के सभी मंत्री , विधायक , सांसद, प्रदेश पदाधिकारी, सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, मीडिया सेल के पदाधिकारी सर्वधर्म सभा में शामिल हुए। इसी तरह बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स, बिहार इंड्रस्ट्री एसोसिएशन, टेक्सटाईल्स ऑफ कॉमर्स, बिहार ऑफ बुलियन मार्केट एसोसिएशन, बिहार ड्रग एण्ड केमिस्ट एसोसिएशन, बिहार इलेक्ट्रिकल गुड्स मर्चेन्ट एसोसिएशन और ऑटो पार्ट ड्रीलर्स एसोसिएशन भी शामिल है। 

अल्पसंख्यक मोर्चा ने दी श्रद्धांजलि
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने पार्टी प्रदेश मुख्यालय में शोकसभा आयोजित कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। मोर्चा के अध्यक्ष तुफैल कादरी की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में प्रदेश से लेकर जिले तक पदाधिकारियों ने भाग लिया। वक्ताओं ने कहा कि बिहार में जो खुशहाली आई उसमें अटल जी का बड़ा योगदान रहा है, पोरबंदर से सिलचर तक ईस्ट-वेस्ट कोरिडोर की परिकल्पना नहीं होती तो आज उत्तर बिहार की वह स्थिति नहीं होती जो आज दिखती है। शोकसभा में उपाध्यक्ष मनप्रीत सिंह, महामंत्री नौशाद अहमद, युसुफ रसूल, मंत्री नवाब अली, जमाल हसनैन, प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह, प्रवक्ता अकील अंसारी, आयशा प्रवीण, तबस्सुम प्रवीण आईटी संयोजक साकिब जमानी ने भाग लिया।

लद्दाख में विराट हिमालय चिंतन शिखर वार्ता

0
0
अध्यात्म, विज्ञान, पर्यावरण जगत के शिखरस्थ वार्ताकारों, डब्ल्यू डब्ल्यू एफ, सेना के आर्मी जनरल एवं अनेक संस्थाओं ने सहभाग किया, हिमालय, भारत का माथा, मुकुट, ताज, प्रहरी, शिखर और रक्षा कवच, हिमालय बचेगा तो हम बचेंगे, हिमालय बचेगा तो गंगा बचेगी, हिमालय है तो जल, जीवन और कल है-पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वतीजी, पूज्य स्वामी जी महाराज ने घोषणा की 9 सितम्बर, हिमालय दिवस गंगा के पावन तट परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश में मनाया जायेगा
talk-in-laddakh
ऋषिकेश, लद्दाख, 21 अगस्त। लद्दाख में दो दिवसीय विराट हिमालय चिंतन शिखर वार्ता का शुभारम्भ हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि एवं प्रमुख वक्ता के रूप में स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज, इमाम उमर अहमद इलियासी जी, श्री भिक्खू संघसेना जी, साध्वी भगवती सरस्वती जी, डाॅ वन्दना शिवा, श्री अनिल जोशी तथा अध्यात्म, विज्ञान, पर्यावरण जगत के शिखरस्थ वार्ताकारों डब्ल्यू डब्ल्यू एफ, सेना के आर्मी जनरल, विभिन्न धर्मो के धर्मगुरू एवं अनेक संस्थाओं ने सहभाग किया। विराट हिमालय चिंतन शिखर वार्ता को सम्बोधित करतेे हुये परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा, ’’हिमालय, भारत का माथा, मुकुट, ताज, प्रहरी,  शिखर और रक्षा कवच है। जिस हिमालय ने हमें चिंतन करने के संस्कार, संस्कृति, सभ्यता, विरासत और गौरवशाली इतिहास दिया आज उसके लिये चिंता करने की अवश्यकता है। लद्दाख हो या गंगा का गोमुख के ग्लेश्यिर हो सभी स्थानों पर एक जैसी समस्यायें सामने आयी है। क्लाइमेंट चेज के कारण हमारे ग्लेश्यिर पिघलते जा रहे है, कहीं बाढ़ है तो कहीं सूखा है और कहीं अत्यधिक वर्षा है। उन्होने कहा कि केदारनाथ की त्रासदी हो या केरल की बाढ़ सभी स्थानों पर लोग समस्याओं का सामना कर रहे है परन्तु इस समस्या का समाधान नहीं मिल पा रहा है। अब समय आया है कि हमें मिलकर इस समस्या का समाधान निकालना होगा क्योंकि ’समस्या हम है तो समाधान भी हम है’। उन्होने कहा कि हिमालय, नदियों एवं पर्यावरण संरक्षण कि दिशा में अनेक संस्थायें अपने-अपने स्तर पर कार्य कर रही है परन्तु अब सभी को मिलकर एक मंच से कार्य करना होगा। दुनिया में ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसका समाधान न हो उन्होने सभी से आह्वान किया कि आईये मिलकर अपने विराट हिमालय को संरक्षित करे। हिमालय ने हमें 30 हजार करोड़ की वार्षिक मिट्टी, जल, शुद्ध प्राणवायु और जड़ी-बूटियाँ और उससे भी अधिक हिमालय ने हमेशा शत्रुओं से हमारी रक्षा की है। आज भी हिमालय भारत की ढाल बनकर खड़ा है। जीवन, जागृति और जीवटता प्रदान करने वाला हमारा हिमालय उपेक्षित न रहे अतः विशेष तौर पर हिमालय की छत्रछाया में भरण-पोषण करने वाले राज्य मिलकर हिमालय रूपी विराट अस्तित्व को संरक्षित और सुरक्षित रखे।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज एवं डाॅ अनिल जोशी जी ने सुझाव दिया कि 9 सितम्बर, हिमालय दिवस को पूरे देश में मनाया जाये तथा इसे अन्तर्राष्ट्रीय दिवस घोषित करने हेतु यूएनओ द्वारा स्वीकृति के लिये भी प्रयत्न किया जाये। स्वामी जी के इस सुझाव को हिमालय चिंतन शिखर वार्ता में उपस्थित सभी ने स्वीकृति प्रदान की। स्वामी जी महाराज ने कहा कि ’’दुर्लभं भारते जन्म, हिमालये तत्र दुर्लभं’’ भारत में जन्म लेना बहुत ही सौभाग्य की बात है लेकिन उससे भी दुर्लभ है हिमालय, में जन्म लेना परन्तु यह हमारा सौभाग्य है कि हमें यह अवसर प्राप्त हुआ। उन्होने कहा हिमालय हमारा प्रहरी है अब हमें हिमालय का प्रहरी बनना होगा क्योंकि हिमालय बचेगा तो हम बचेंगे, हिमालय बचेगा तो गंगा बचेगी, हिमालय है तो जल, जीवन और कल है। स्वामी जी ने कहा कि केरल में जड़ी-बूटी और मसालों के कारण विश्व स्तरीय पर्यटन आकार ले रहा है और हमारे यहां पलायन आकार ले रहा है अतःक्यों न हम अपने यहां पर भी हिमालय की जड़ी-बूटियों का सही उपयोग करे ताकि पलायन भी रूकेगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती जी ने कहा कि मैं जब भारत आयी तो मेरा सबसे पहला आकर्षण हिमालय  और गंगा थी, उस आकर्षण में मुझे सदा के लिये यहां बांध लिया। उन्होने कहा कि ऐसे अनेक लोग है जिन्हें सदियों से हिमालय अपनी ओर आकर्षित कर रहा है अतः हमें कुछ भी करना पडे़ पर हिमालय रूपी इस पवित्र धरोहर को बचाना होगा। साध्वी जी ने कहा कि हिमालय केवल एक धरती का टुकड़ा नही बल्कि हमें धैर्य का पाठ पढ़ाने वाला, धैर्य की संस्कृति देने वाला, धैर्य प्रदान करने वाला और सबसे बड़़ी बात है जीवन में शान्ति प्रदान करने वाला है। उन्होने कहा कि मैने दुनिया के अनेक देशों में भ्रमण किया परन्तु मुझे जितनी खुशी हिमालय से प्राप्त हुई उतनी खुशी कहीं नहीं मिली। हिमालय केवल एक पर्यटन स्थल नहीं है बल्कि जीवन में आनन्द को प्राप्त करने का उत्तम स्रोत है।

  हिमालय चिंतन शिखर वार्ता में स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने वहां उपस्थित सभी लोगों को संकल्प कराया कि हम हिमालय के लिये सब मिलकर कार्य करेंगे, सभी ने खडे़ होकर दोनों हाथों को उठाकर संकल्प किया। उन्होने कहा कि ’’संघे शक्ति कलियुुगे’’ सभी मिलकर कार्य करे और अपने उन वैदिक मंत्रों को साकार करे ’संगच्छध्वं संवदध्वं सं वो मनांसि जानताम्। स्वामी जी महाराज ने घोषणा की कि 9 सितम्बर हिमालय दिवस को गंगा के पावन तट पर परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में मनाया जायेगा। जिसमें हेस्को, जीवा, गंगा एक्शन परिवार, परमार्थ निकेतन और अन्य संस्थायें मिलकर आयोजित करेगे। हिमालय चिंतन शिखर वार्ता के समापन अवसर पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज और मुख्य इमाम डाॅ इमाम उमर अहमद इलियासी जी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया और इस मंच से शान्ति, एकता और भाईचारा का संदेश दिया। उन्होने कहा कि अगर हम मिलकर रहेगे तो दुनिया की कोई भी बुरी ताकत इस देश पर नहीं पड़ सकती है। स्वामी जी ने कहा कि यह देश बुरी नजरों के लिये नहीं बना है बल्कि नज़ीर बनने के लिये बना है और नज़ीर को बनाये रखने के लिये हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा मिलकर राष्ट्रगान गाना होगा तथा मिलकर राष्ट्र की एकता के लिये कार्य करना होगा जम्मू कश्मीर की धरती पर यह एक अद्भुत नजारा था जब विभिन्न धर्मों के धर्माचार्यों एवं अनुयायियों ने मिलकर राष्ट्रगान गाया तो वहां का माहौल ही बदल गया। स्वामी जी महाराज ने कहा कि दिलों में शान्ति, बन्दूक की नोंक पर नहीं मिलती बल्कि शान्ति तो भारतीयता में, राष्ट्रगान में और राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में समाहित है। हथियार, दहशत तो पैदा कर सकते है परन्तु प्यार से उठा हाथ, शान्ति और अपनत्व का संदेश देता है आईये इसी संदेश के साथ आगे बढे़। हिमालय चिंतन शिखर वार्ता में स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज, इमाम उमर अहमद इलियासी जी, श्री भिक्खू संघसेना जी, साध्वी भगवती सरस्वती जी,  हिमालय की बेटी डाॅ वन्दना शिवा, हेस्को के प्रमुख, श्री अनिल जोशी, काॅप्र्स कमांडर, 14 कोर जनरल एस के उपाध्याय, मेजर जनरल यश मोर, जनरल आॅफिसर कमांडिंग, लेह सब ऐरिया, कर्नल एस के शर्मा, कमांडर, लद्दाख सकाउट्स रेजिमेंटल सेंटर, लेह, ब्रिगेड सोढ़ी, स्टेशन कमांडर लेह एवं सेना के अन्य अधिकारी, पर्यावरणविद् एवं विभिन्न धर्मों के अनेक अतिथियों ने सहभाग किया।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 21 अगस्त

0
0
टी.एल.बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश  

sehore news
कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े की अध्यक्षता में गत दिवस टी.एल.बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर श्री पिथोड़े ने समस्त विभाग प्रमुखों को कार्यों में गति लाने एवं निर्देशों के पालन हेतु कार्यवाही के निर्देश दिए। कलेक्टर ने समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित कि अपने-अपने कार्यालय में बायोमैट्रिक मशीन लगाएं एवं यह सुनिश्चत करें कि सभी अधिकारी,कर्मचारियों की उपस्थिति उसी से ली जाए तथा बायोमैट्रिक मशीन के उपस्थिति पत्रक से ही वेतन आहरण की कार्यवाही की जाए।  आगामी विधानसभा निर्वाचन के संबंध में जिला निर्वाचन कार्यालय से कार्य विभाजन आदेश जारी हुआ है। सभी अधिकारी निर्वाचन के महत्वपूर्ण कार्य के संबंध में उन्हें सौंपे गए दायित्व के बारे में निर्वाचन आयो से प्राप्त निर्देशों का भलीभांति अध्ययन करलें एवं उन्हीं के अनुरूप कार्य करें। निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार कर लापरवाही एवं त्रुटी क्षम्य नहीं होगी। निर्वाचन कार्य का दृष्टिगत रखते हुए सभी जिला प्रमुख अपने मुख्यालय पर रहना सुनिश्चत करें बिना अनुमति के कोई भी अधिकारी मुख्यालय न छोड़े। जिन विभागों द्वारा निर्वाचन संबंधी अधिकारी, कर्मचारियों की जानकारी एनआईसी में नहीं भेजी है उन्हें तत्काल भेंजे। 31 अगस्त को मुख्यमंत्री का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है अत: सभी जिला प्रमुख भम्रण के संबंध में आवश्यक कार्यवाही कर लें। सांसद आदर्श ग्रामों का समस्त जिला प्रमुख भ्रमण कर यह देखें के उनके विभाग की योजनाएं वहां संचालित हो रही हैं अथवा नहीं तथा इन आदर्श ग्रामों में क्या-क्या कार्य कराएं जा रहे हैं उनका निरीक्षण कर योजनाओं के क्रियान्वयन की रिपोर्ट भेंजे। कलेक्टर श्री पिथोड़े ने समस्त जिला एवं जनपद पंचायत सीईओ को निर्देशित किया है कि अनुसूचित जाति के पंपों के उर्जीकरण के कार्यों हेतु गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले सीमांत कृषकों एवं अनुसूचित जाति के भूमिधारक व्यक्ति की सूचीसत्यापित कराने के कार्य के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी बीपीएल की सूची निकालकर 10-10 की पुन: अधिकारियों को भेजकर इसकी जांच कराएं। उत्कृष्ट कन्या, बालक छात्रावासों हेतु रेशम विभाग की भूमि आवंटित करने की कार्यवाही अपर कलेक्टर शीघ्रता से करें। 

केरल में प्राकृतिक आपदा/बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अपील  

अपर कलेक्टर सीहोर ने बताया कि केरल राज्य में प्राकृतिक आपदा/भीषण बाढ़ से जान-माल की भारी क्षति हुई है। इस भंयकर त्रासदी से पीड़ित लोगों की सहायता के लिए आमजन से मानवीय सहयोग की अपेक्षा है। केरल राज्य में हुए इस भंयकर त्रासदी से पीड़ित लोगों की सहायता एवं राहत व पुर्नवास के लिए आमजन से यह अपील की जाती है कि जो भी व्यक्ति, संस्था, संगठन, स्वेच्छा से बाढ़ पीड़ितों को आर्थिक सहायता, अनुदान राशि एवं अन्य राहत सामग्री उपलब्ध कराना चाहते हैं वह कलेक्टर कार्यालय की नाजिर शाखा में उपलब्ध करा सकते हैं।

प्रोजेक्ट पुनरुत्थान नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक की एक मानवीय पहल  

प्रदेश के प्रमुख बैंक नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक ने पायलेट प्राजेक्ट पुनरुत्थान के माध्यम से अनूठी मानवीय पहल की है। इसके अन्तर्गत बैंक अपनी विभिन्न शाखाओं के माध्यम से सजा पूर्ण करने के उपरांत जेल से मुक्त हो जाने वाले 72 व्यक्तियों को विभिन्न व्यवसायिक गतिविधियों के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अन्तर्गत ऋण प्रदान कर उन्हें आत्म निर्भर बनाने में सहयोग प्रदान करेगा। यह कार्यक्रम 72 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में प्रारंभ किया गया है। बैंक के अध्यक्ष श्री एबी विजय कुमार ने बताया कि बैंक समाज के प्रत्येक वर्ग विशेषकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु तत्पर एवं प्रतिबद्ध है। इसी तारतम्य में बैंक द्वारा पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर प्रोजेक्ट पुनरुत्थान प्रारंभ किया गया है। इसके माध्यम से सजा पूर्ण कर मुक्त हुए व्यक्तियों को बैंक समाज में पुर्नस्थापित कर मुख्य धारा में शामिल करने का प्रयास कर रहा है। इस हेतु वित्त पोषण के लिए गतिविधियों का चयन किया जाएगा। जिसका प्रशिक्षण उनके द्वारा सजा की अवधि में प्राप्त किया गया हो अथवा जो उनका परंपरागत व्यवसाय रहा हो। वित्त पोषण उनके परिवार के अन्य सदस्य को सहऋणी भी बनाया जाएगा। ऋण ऐसे ही व्यक्ति को प्रदान किया जाएगा जिनके विरुद्ध अन्य कोई प्रकरण अथवा विधिक कार्यवाही लंबित न हो। बैंक की समस्त अनिवार्य औपचारिकताओं की पूर्ति करने के पश्चात ही ऋण स्वीकृत किया जाएगा। छ: माह पश्चात अभियान समीक्षा करने के पश्चात उपयुक्त परिणाम प्राप्त होने पर इस अभियान का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट पुनरुत्थान के अनतर्गत चयनित 72 व्यक्तियों को बैंक के विभिन्न क्षैत्रीय कार्यालयों पर 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में ऋण वितरण स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। बैंक के इंदौर स्थित प्रधान कार्यलय में भी इस अवसर पर 10 ऐसे व्यक्तियों को ऋण वितरण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।

जिले में अब तक 760.3 मि.मी. औसत वर्षा  

जिले में आज 21 अगस्त 2018  की प्रात: 8 बजे तक पिछले चौबीस घन्टों में 54 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 760.3 मिलीमीटर औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में 544.2 मिमी औसत वर्षा आंकी गई थी। अधीक्षक, भू अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में सीहोर में 87, श्यामपुर में 76, आष्टा में 50, जावर में 33, इछावर में 64, नसरुल्लागंज में 50, बुधनी में 40, रेहटी में 32 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 1123.1, श्यामपुर में 806, आष्टा में 641 जावर में 606.3, इछावर में 785, नसरूल्लागंज में 505.2, बुधनी में 760 तथा रेहटी में 856 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इस अवधि में गत वर्ष सीहोर में 516, श्यामपुर में 502.8, आष्टा में 399, जावर में 413.6, इछावर में 571.2, नसरूल्लागंज में 624, बुधनी में 733 तथा रेहटी में 593.6 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई थी।

फरार आरोपियों पर इनाम की उद्घोषणा  

पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री राजेश सिंह चंदेल ने अज्ञात फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कराने अथवा गिरफ्तारी में सहायक कराने वाले व्यक्ति को 10 हजार रुपए नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।  पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल बताया कि फरार आरोपी फरियादी नरबत सिंह आ.पूरनसिंह उम्र 60 साल निवासी कजलास थाना जावर की रिपोर्ट पर पंजीबद्ध गौवंश वध प्रतिरोध अधिनियम के अज्ञात आरोपियों की गिरफ़तारी के अथक प्रयास किए जा रहे हैं किन्तु अभी तक अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी संभव नहीं हो सकी है। फरार अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु जन सहयोग की आवश्यकता है। 

बाल कल्याण समिति की बैठक में परिवर्तन  

बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सीहोर ने बताया कि जिला स्तर पर बाल कल्याण समिति की बैठकों का आयोजन पूर्व मे प्रति सोमवार व गुरुवार को किया जाता था, किंतु जिला भोपाल की बाल कल्याण समिति को शासन द्वारा भंग किए जाने के फलस्वरूप जिला बाल कल्याण समिति सीहोर को बाल कल्याण समिति भोपाल का भी प्रभार सौंपा गया है। बाल कल्याण समिति की बैठक अब भोपाल में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को तथा सीहोर में मंगलवार एवं गुरुवार को आयोजित होगी।  

जीएसटी के व्यवहारिक प्रशिक्षण 23 एवं 24 अगस्त को

वाणि‍ज्यिक कर अधिकारी सीहोर ने बताया कि वाणि‍ज्यिक कर विभाग इंदौर के तत्वाधान में जीएसटी से संबंधित कठिनाईयों को दूर करने के लिए 23 अगस्त को अलीपुर आष्टा में दोपहर 1 बजे और कार्यालय कृषि उपज मंडी सीहोर में 24 अगस्त को दोपहर 2 बजे जीएसटी कार्यशाला व प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें जीएसटी की व्यवहारिक रूपरेखा, रिटर्न, जीएसटी रिटर्न फाईल करना, रिफण्ड आवेन, नये पंजीयन आवेदन, पंजीयन संशोधन ई-वे बिल भरने की प्रक्रिया आदि से संबंधित प्रशिक्षण कम्प्यूटर के माध्यम से दिया जाएगा। 

ऑनलाईन एप डाउनलोड कर सीहोर को बनाये नबंर वन

स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 ग्रामीण में सीहोर जिले को देश में प्रथम स्थान दिलाने हेतु स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक श्री विकास वाघाड़े ने जिले के सभी नागरिकों एवं ग्रामवासियों से अपील की है।  श्री वाघाड़े ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जो स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 ग्रामीण में भाग लेना चाहता है वह गूगल प्ले स्टोर से एसएसजी 18 एप अपने मोबाईल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। एप को डाउनलोड कर आवश्यक प्रविष्टियों के पश्चात ऑनलाईन पूछे गये आसान सवालों का हां या ना में उत्तर देकर सीहोर जिले को नंबर एक बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।  उन्होंने युवाओं से अपील की कि वह न केवल स्वयं एप को डाउनलोड करें बल्कि अपने परिवारजनों एवं दोस्तों से भी एप डाउनलोड करवाकर स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग लेने का आग्रह करें।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 22 अगस्त

0
0
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का कलेक्टर ने जायजा लिया 
पीड़ितों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि आपकी हर संभव मदद की जाएगी
vidisha news
जिले में जारी वर्षा और समीपवर्ती जिलों में हुई अतिवर्षा का जल भराव से विदिशा जिले की नदियों में आए उफान से प्रभावित डूब क्षेत्रों का कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने मौके पर जाकर जायजा लिया और पीड़ितों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि उनकी हर संभव मदद की जाएगी। कलेक्टर श्री सिंह विदिशा तहसील में अतिवर्षा से प्रभावित ग्राम लालाखेडी, सजदाखेडी में टेªक्टर से पहंुचकर पीड़ितों को होमगार्ड सैनिकों की सहायता से सुरक्षित निकलवाया। उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि वे संकट में अपने आपको असहाय ना समझे। शासन,प्रशासन आपकी हर संभव मदद करने के लिए कृत संकल्पित है।  कलेक्टर श्री केव्ही सिंह ने मीडिया से संवाद स्थापित करते हुए बताया कि अतिवर्षा से जिले में कही भी जन हानि नही हुई है मात्र एक पशु की मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई है। अतिवर्षा से प्रभावित सभी सातो गांवो के पीड़ितों को रेस्क्यू आपरेशन के माध्यम से सुरक्षित स्थलों पर पहुंचाया जा चुका है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि पीड़ितों को शीघ्र ही राहत राशि मिले इसके लिए समुचित कार्यवाही दो दिवस के भीतर में पूरी की जाएगी। प्रशासन द्वारा अतिशीघ्र चार बिन्दुओं पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी जिसमें प्रभावितों को सुरक्षित स्थलों पर ठहराने, बाढ का पानी उतरने के बाद मानव स्वास्थ्यों पर प्रतिकूल असर ना पडे इसके लिए आवश्यक दवाईयंा एवं अन्य क्षतिग्रस्त फसलों का शीघ्र सर्वे कराने, क्षति ग्रस्त मकानो एवं पशु हानि का सर्वे कर दो दिवस के भीतर मुआवजा पीड़ितों को दिया जाएगा। समुचित अमले को हाईअलर्ट रहने के निर्देश दिए गए है ताकि आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्यवाही की जा सकें। पीड़ित परिवारों को राशन आवश्यकतानुसार शीघ्र उपलब्ध कराया जाएगा। सड़कों की क्षति के मामले में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि शीघ्र ही प्रस्ताव तैयार कर मरम्मत कार्यो को अंजाम दिया जाएगा।  विदिशा एसडीएम श्री चंद्रप्रताप गोहल ने बताया कि समीपवर्ती जिले में हुई अतिवर्षा के वेक क्वार्टर का भराव विदिशा तहसील के लगे सात ग्रामों में पानी का भराव हुआ है ये ग्र्राम लालाखेडी, भाटनी, रामगढ, गाजीखेडी, सगनाखेडी, भैरोखेडी और पालकी शामिल है। इन ग्रामों में प्रभावितों के संबंध में एसडीएम श्री गोहल ने बताया कि लालाखेडी में रेस्क्यू आपरेशन के माध्यम से सात आदमियों को सुरक्षित निकाला गया है। ग्राम भाटनी में दो घर एवं ग्राम सगनाखेडी में तीन घर अतिवर्षा के जलभराव से क्षतिग्रस्त हुए है। रामगढ में सात व्यक्तियों को जो प्रधानमंत्री आवास में रह रहे थे को सुरक्षित निकाला गया है। जबकि ग्राम गाजीखेडी में एक बकरी मरने की सूचना मिली है। 

जनसुनवाई में हुआ अधिकांश आवेदनो का निराकरण

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा आज मंगलवार को आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में  आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा मौके पर अधिकांश आवेदनों का निराकरण किया गया है शेष लंबित आवेदनों पर समय सीमा मंे कार्यवाही कर निराकरण की जानकारी बेवपोर्टल पर अंकित करने के भी निर्देश उनके द्वारा दिए गए है। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में शमशाबाद तहसील के ग्राम सतपाडाहाट में स्थित नव अवतार कुंवर गोपाल गौशाला के प्रबंधक श्री अमित शर्मा ने कलेक्टर को अवगत कराया कि उनके द्वारा माता-पिता की स्मृति गौशाला संचालित की जा रही है जिसमें प्रारंभिक तमाम व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। गौशाला के बेहतर संचालन हेतु टीनशेड के लिए राशि दिलाए जाने का आग्रह उनके द्वारा किया गया। कलेक्टर द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया है। जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन एवं अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने संकटापन्न योजना के अंतर्गत आवेदक कुशाल अहिरवार को दो हजार रूपए की आर्थिक सहायता मौके पर प्रदाय की गई है। आज हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में अधिकांश आवेदन, आर्थिक सहायता दिलाने, इलाज हेतु चिकित्सीय सहायता, आवास दिलाने, बीमा राशि दिलाए जाने के अलावा आवास सूची में नाम दर्ज कराने के प्राप्त हुए थे। जनसुनवाई कार्यक्रम में आज 196 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत किए थे जिनमें से मौके पर 89 आवेदनों का निराकरण किया गया है। शेष आवेदनों पर की गई कार्यवाही से संबंधित आवेदक को अवगत कराने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए है। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में हुई जनसुनवाई कार्यक्रम मेें विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने पंक्तिबद्व रो में बैठकर आवेदकों की समस्याओ को सुना और उनका निराकरण किया। 

मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना में आंशिक संशोधन

मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना के प्रावधानों में संशोधन किया गया है। योजना में शामिल होने वाले प्राथमिक कृषि सहकारी साख समितियों के डिफाल्टर किसाना सदस्य को नवीन ऋणमान से तत्काल वस्तु क्रय के साथ नगद लोन स्वीकृत किया जा सकेगा। किसानों के हित में योजना में किए गए संशोधन का सहकारिता विभाग ने आदेश जारी कर दिए है। स्वीकृत लोन में नगद एवं वस्तु ऋण का अनुपात वही होगा जो जिले मंे नियमित किसानों के लिए प्रचलित है। वस्तु ऋण का वितरण तत्काल कर दिया जाएगा और आधे मूलधन से अधिक नगद ऋण का वितरण 10 दिवस पश्चात् किया जा सकेगा। आगामी रबी सीजन 2018-19 एवं इसके पश्चात आने वाले कृषि मौसमों में नगद एवं वस्तु ऋण का अनुपात संपूर्ण ऋण राशि के लिए वही होगा,  जो कि उस जिले में नियमित श्रेणी के कृषकों के लिए लागू है। कृषक समाधान योजना में निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करने और बकाया मूलधन की राशि का 50 प्रतिशत चुका देने पर किसान को एनसीएल नवीन ऋणमान से तत्काल नगद ऋण स्वीकृत करने की कार्यवाही की जाएगी। कृषक द्वारा जिस दिनांक को शेष आधे मूलधन की राशि चुकाई जाएगी, उसी दिन खाते में शेष बकाया ब्याज की संपूर्ण राशि माफ कर दी जाएगी। इसके साथ ही कृषक को मूलधन की राशि के बराबर का शून्य प्रतिशत ब्याज का नया लोन स्वीकृत कर दिया जाएगा।

प्रतिभा किरण योजना

प्रतिभा किरण योजना का उद्वेश्य शहरी क्षेत्र में गरीबी रेखा से नीचे के परिवारांे की मेधावी छात्राओ को शिक्ष का स्तर  बढा़ने के लिए प्रोत्साहन स्वरूप आर्थिक सहायता प्रदान करना है। यह लाभ उन छात्राओं को मिलता है, जिन्हांेने शहर की पाठशाला से 12वीं कक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की हो। उसे उत्तीर्ण वाले वर्ष में ही उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश लेना जरूरी है। उसे परम्परागत उपाधि पाठयक्रम के लिए प्रतिवर्ष पांच सौ रूपए प्रतिमाह दस माह तक तथा तकनीकी और चिकित्सा शिक्षा पाठ्यक्रम के लिए  750 रूपए प्रतिमाह का प्रोत्साहन दिया जाता है। शहरी गरीब परिवारों में मेधावी लड़कियां काॅलेज में पढ़ना चाहती है। लेकिन इसमें पैसे की कमी आडे़ आती है। इस योजना के क्रियान्वयन से अब यह अड़चन दूर हो गयी है। 

जिले में अब तक 620.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज

जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रों पर मंगलवार की सुबह आठ बजे दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि आज मंगलवार को जिले में 33.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस प्रकार जिले में अब तक कुल 620.2 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। वही इस अवधि में पिछले वर्ष 577.4 मिमी औसत वर्षा हुई थी। जबकि जिले की सामान्य वर्षा 1075 मिमी है। मंगलवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा की जानकारी तदानुसार विदिशा में 64.1 मिमी, बासौदा में 25 मिमी, कुरवाई में 30.1 मिमी, सिरोंज में 41 मिमी, लटेरी में 39 मिमी, ग्यारसपुर में 11 मिमी, ग्यारसपुर और नटेरन में क्रमशः 30-30 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। है। जबकि अब तक विदिशा में 787.7 मिमी, बासौदा में 644.2 मिमी, कुरवाई में 652.9 मिमी, सिरोंज में 497 मिमी, लटेरी में 638 मिमी, ग्यारसपुर में 654.5 मिमी, गुलाबगंज में 561 मिमी और नटेरन तहसील में 526 मिमी वर्षा की जा चुकी है।

हिट एण्ड रन के एक प्रकरण में आर्थिक मदद जारी 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सड़क दुर्घटना में मृृतक के निकटतम परिजन को 25 हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी कर दी है। जारी आदेश में उल्लेख है कि सिरोंज के ग्राम मिठेपुर टपरा निवासी रवि की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो जाने पर मृतक के पिता श्री फूल सिंह जाटव को 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता जारी कर दी  है।

कमलनाथ जी की आमसभा को लेकर कांग्रेसजनों ने की बैठक

विदिषाः म.प्र. कंाग्रेस कमेटी के सम्मानीय अध्यक्ष कमलनाथ जी 2 सितम्बर को बासौदा में होने वाली आमसभा के संबंध में ब्लाॅक कंाग्रेस कमेटी विदिषा शहर एवं विदिषा ग्रामीण के तत्वधान में अरूण वर्मा के निवास स्थान शगुन गार्डन में आयोजित की गई। ब्लाॅक कंाग्रेस कमेटी गुलाबगंज में दालमील परिषर में बैठक आयोजित की गई। दोनों स्थानों पर कांग्रेस पार्टी के समस्त मोर्चा संगठनों के अध्यक्षगण मंडलम सेक्टर एवं पोलिंग बूथ के समस्त कार्यकर्ता एवं नेतागण उपस्थित रहे। 2 सितम्बर को माननीय कमलनाथ जी 11 बजे नेहरू चैक गंजबासौदा में विषाल आमसभा को संबोधित करेंगे माननीय कमलनाथ जी का दौरा प्रदेषाध्यक्ष बनने के बाद प्रथम आगमन हो रहा है जिसको ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ नेतागणों ने लगभग विदिषा विधानसभा 144 से लगभग 10 हजार की संख्या में लोगों को शामिल होने का लक्ष्य रखा है समस्त कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने निजी वाहनों से आमसभा में पहुॅचने का विष्वास दिलाया। बैठकों में प्रमुख्य रूप से जिला प्रभारी माननीय अषोक जैन भाभा जी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. मेहताबसिंह जी, बासौदा विधायक श्री निषंक जैन जी, वरिष्ठ इंका नेता श्री शषांक भार्गव, पूर्व नपा अध्यक्ष अषोक ताम्रकार, पूर्व नपा उपाध्यक्ष बसंत जैन, कमल सिलाकारी, रणधीरसिंह ठाकुर, राकेष कटारे, प्रकाष गुप्ता, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी विदिषा शहर अध्यक्ष वीरेन्द्र पीतलिया, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी विदिषा ग्रामीण अध्यक्ष दीवान किरार, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी गुलाबगंज अध्यक्ष अनुज लोधी, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी खामखेडा अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह रघुवंषी, ब्लाॅक कंाग्रेस कमेटी ग्यारसपुर अध्यक्ष जिनेष जैन, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका किरार, जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सुरेन्द्र भदौरिया, यूथ कांग्रेस कार्यकारी जिला अध्यक्ष वैभव भारद्वाज एवं समस्त मोर्चा संगठनों के अध्यक्षगण उपस्थि रहे। बैठक में महेन्द्र यादव, शैलेन्द्र भदौरिया, सुभाष बोहत, संुदरसिंह दांगी, रणजीतसिंह ठाकुर, मलखानसिंह मीणा, आनंदप्रतापसिंह, आषीष भदौरिया, रवि उपाध्याय, मनोज कपूर, गोविन्दसिंह राजपूत, डाॅ. राजेन्द्र दांगी, सुषील शर्मा, अर्पित उपाध्याय, वीरेन्द्र राजपूत, मनोज जैन, मोहरसिंह रघुवंषी, संतोष कुषवाह, आषीष महेष्वरी, धन्नालाल कुषवाह, संतोष गुर्जर, गौरव दांगी, नवीन श्रीवास्तव, सुरेन्द्र लोधी, रामकृष्ण रघुवंषी, देवेन्द्र दांगी, महेन्द्र रघुवंषी, विजय लोधी, चंद्रपाल रघुवंषी सहित अनकों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहें। 

बेगूसराय : केरल आपदाओं के सहायतार्थ AVBP के कार्यकर्ताओं ने किया भिक्षाटन।

0
0
abvp-begusaray-beging-for-kerala-relaif
बेगूसराय (अरुण कुमार) बेगूसराय-केरल में आये विनाशकारी बाढ़ पीड़ितों की सहायतार्थ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दर्जनों कार्यकर्ताओ ने जी डी कॉलेज से महिला कॉलेज तक भिक्षाटन किया,महिला कॉलेज प्राचार्य डॉ श्वपना चौधरी ने कहा कि आपदा के वक्त हमलोगों का दायित्व बनता है कि पीड़ितों की सहायता करें।मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य चौधरी जी,सोनू सरकार,भीम सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।ऐसे वक्त और हालात में इंसानियत के नाते भारर के कोने कोने से अन्य कई सरकारी और गायर सरकारी संस्थानों के द्वारा राहत कोष या चन्दा आदि से जितना भी ही सके सहायता करनी ही चाहिये।इंसानियत से बड़ा कोई धर्म कोई मजहब नहीं।इस आपदा के समय में पीड़ितों की सहायता हर मजहब हर धर्म से ऊपर उठकर करना चाहिये।

राहुल गांधी ने ठोस कदम उठाया : सिसिल साह

0
0
अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष सिसिल साह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ठोस कदम उठाया है जो तारीफ योग्य कदम है
rahul-step-solid-sisil-sah
पटना। सासाराम की रहने वाली हैं मीरा कुमार.उनको राहुल गांधी ने बुलाया है.जी हां,अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने मीरा कुमार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी में परमानेंट सदस्य मनोनीत किया है.  आप लोक सभा की पूर्व अध्यक्ष हैं.विरासत से राजनीति मिली है.उप प्रधान मंत्री जगजीवन राम की सुपुत्री हैं. आप मीरा कुमार के कांग्रेस वर्किंग कमिटी की स्थायी सदस्य मनोनीत होने पर हम कांग्रेसियों में हर्ष व्याप्त है. आपको बधाई देने वालों में सुधा मिश्र, जयंती झा, शमा प्रवीण ,पुरुषोत्तम मिश्र, शशि आदि प्रमुख हैं. इन नेताओं का कहना है कि बिहार से मीरा कुमार को सी.डब्ल्य.सी.में आंमत्रित सदस्य बनाने से राहुल जी ने बिहारियों को मान-सम्मान दिए है.इस सम्मान से सम्मानित होकर हम कांग्रेसियों को मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने में बुस्टर डॉज साबित होगा. वहीं अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष सिसिल साह ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल जी ने ठोस कदम उठाया है जो तारीफ योग्य है.

बेगूसराय : अंतिम सोमवारी पर आयोजित कार्यक्रमों में अमित कश्यप के गीतों पर झूमें हजारों दर्शक।

0
0
somwar-and-amit-kashyap-programe-begusaray
बेगूसराय (अरुण कुमार) बॉलीवुड स्टार अमित कश्यप के गीतों पर झूमा सर्वोदयनगर।बेगूसराय, "कितने सूरज उभरे डूबे गंगा तेरे द्वारे,युगों युगों की कथा सुनाए तेरे बहते धारे,तुझको छोड़ के भारत का इतिहास लिखा ना जाए,गंगा तेरा पानी अमृत झर झर बहता जाय"जैसे मोहम्मद रफी के कालजयी गीतों से ज्यों ही बॉलीवुड अभिनेता अमित कश्यप ने अपने गाने की शुरुआत की लोग भाव विभोर हो गए।मौका था शहर के सर्वोदयनगर में सावन के अंतिम सोमवार की संध्या के अवसर पर आयोजित भक्ति जागरण का जहाँ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अभिनेता मंच पर उपस्थित हुए थे।मंच से संबोधित करते हुए अभिनेता कश्यप ने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियां न सिर्फ मनोरंजन का माध्यम है बल्कि सामाजिक समरसता विकसित करने का भी सशक्त जरिया है।यदि समाज मे सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाय तो अपराधीकरण,आपसी वैमनष्यता,आतंकवादी गतिविधियां आदि दुर्गुणों का स्वतः समापन हो जाएगा।कार्यक्रम का संचालन अविनाश बाबा महंथ ने किया जबकि संतोष कुमार मिठू, टुनटुन कुमार,नवीन कुमार आदि ने आगत अतिथियों का स्वागत किया।अभिनेता ने मंच से अपनी आगामी आनेवाली फिल्मों लव यू दुल्हिन,सईयां ई रिक्शावाला और गुलमोहर का प्रमोशन भी किया।उक्त अवसर पर कलकत्ता से आई गायिका बंटी बनर्जी,चर्चित लोकगायिका कविता सिंह,कार्यक्रम संयोजक बबलू आनंद,उद्घोषक जितेंद्र कुमार आदि ने अपनी अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।मौके पर शिक्षक नेता अमरेन्द्र कुमार सिंह,ऑसम डेयरी के पदाधिकारी अजीत झा,फ़िल्म निर्देशक अरविंद पासवान, छोटू कुमार,कैलू,मनोज कुमार,रामकुमार,अरुण,राहुल सिंह, संजीव कुमार,पंकज कुमार सहित कई थे।ओंकार डांस ग्रुप के डांसरों की झांकियां भी लोगों को प्रभावित करने में सफल रही।
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live




Latest Images