Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 25 अगस्त

$
0
0
कांग्रेस भाजपा की बढती जन साख को देखते हुए खिसीयाने लगी है- प्रभात झा
प्रेस वार्ता में जन आषीर्वाद यात्रा को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने दी जानकारी
jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सांसद एवं ंजन आशीर्वाद यात्रा के  प्रदेश प्रभारी प्रभात झा ने शनिवार को संर्कीट हाउस में पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान की 27 अगस्त को झाबुआ एवं थांदला विधानसभा में आरही जन आशीर्वाद यात्रा के बारे में विस्तार से बताते हुए धार जिले के मनावर गंधवानी, कुक्षी, बाग में ऐतिहासिक सफलता की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि पिछली बार 2008 एवं 2013 में जिले में जो जन आशीर्वाद यात्रा ने ऐतिहासिक स्थान बनाया था आलीराजपुर एवं झाबुआ जिले में शिवराजसिंह चैहान को जो अपार समर्थन एवं आशीर्वाद मिला था उसके अनुभव के आधार पर 2018 की जन आशीर्वाद यात्रा भी इतिहास बनायेगी । श्री झा ने कहा कि जनता के हजारो हाथ  शिवराज को आशीर्वाद देने के लिये उठेगें । शिवराज जी आज बच्चो के मामा के साथ ही जनजन के मामा भी कहाने लगे है । यह रिश्ता आत्मीय होकर लोगों का उनकी सरकार को आशीर्वाद है ।श्री झा ने कहा कि 67 साल के कमलनाथ तीन बार मे तीन बयान देते है कभी शिवराज जी को नालायक कहते है, कभी मध्यप्रदेश को बलात्कारी प्रदेश बताते है और तीसरी बार तो यही कहते है कि काहे का आशीर्वाद  जनता को आशीर्वाद देना हो तो हमारे पास आये । उन्होने कह ा कि जब राजनेता घमंड करता है तो जनता उसे सबक सीखाती है । उसे नकार देती है । जनता ही जनार्दन अर्थात ईश्वर का रूप् होती है । दुर्भाग्य से कमलनाथ दिन्दवाडा से कभी बाहर ही नही गये है । उनके ही क्षेत्र में भाजपा ने 4 विधानसभा सीटों पर विजय हांसील की वही  गुना मे सिंधिया के गढ में भी भाजपा ने तीन सीटो ं पर कब्जा किया है । कांग्रेस भाजपा की बढती जन साख को देखते हुए खिसीयाने लगी है। इनके हाय तौबा मची हुई है ।  शिवराज जी को जनता का भरपुर आशीर्वाद है और विधानसभा चुनाव मे यह लडाई जनता वर्सेस कांग्रेस की होने वाली है। श्री झा ने बताया कि प्रदेश में 28 लाख लाडली लक्ष्मी के लिये 34 हजार करोड रूपये का प्रृथक से शिवराजसिंह सरकार ने प्रावधान किया हुआ है । झाबुआ में आशीर्वाद यात्रा को लेकर व्यापक प्रबंध पार्टी स्तर से किये गये है । रक्षा बंधन के पर्व पर बहिने भी शिवराज को इस यात्रा में अपने आशीष की राखी बांधेगी । श्री झा ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस के पास कोई मृद्दा ही नही है । अटलजी की अस्थियों को मुद्दा बनाया जारहा है । क्या नेहरूजी एवं स्वर्गीय नेहरूजी की अस्थियों का विसर्जन नही हुआ है । अटलजी हमारे आस्था के प्रतिक रहे है उनके अस्थि विसर्जन पर प्रतिबंध नही लगाया जासकता है ।  मध्यप्रदेश सरकार के कर्जे के बढने के सवाल पर उनका कहना था कि प्रदेश मे कोई ओव्हर ड्राफ्ट नही है तथा 3 प्रतिशत भारत सरकार से ऋण मिलता है । उन्होने सरकार के खजाने के खाली होने  के सवाल को नकार दिया । और कहा कि इस पैसो से जनता की ही सेवा की जारही है । श्री झा ने कांग्रेस द्वारा अभी तक चेहरा नही दे पाने पर भी तंज कसा औ र कहा कि गरीब के दि लमे कमल का चित्र बनता है । शिवराज दिनरात मेहनत कर रहे है । राहूल गांधी को आडे हाथ लेते ह ुए श्री झा ने कहा कि  वे भारत मे बोलने लायक नही रहे तो विदेशो में जाकर अनर्गल झुठे भाषण दे रहे है औ र भारत को गाली देते है यह किसी भी राष्ट्रभक्त के लिये  ठीक है क्या ? राहूल स्वयं को बेरोजगार मानते है ।  उन्हे भारत का सम्मान बढाना चाहिये न कि विदेशो में जाकर  अपने देश के बारे मे उलुल जुलुल झुठ कहना चाहिये ।उन्होने आप पार्टी पर कहा कि यह पार्टी रसातल को जारही है  कि कहीं अरविन्द केजरीवाल यह नही कह दे कि मुझे अब राजनीति मे नही रहना है । कांग्रेस पार्टी के पास अभी तक कोई चेहरा ही नही है । प्रेस वार्ता के समय जिला भाजप अध्यक्ष मनोहर सेठिया, विधायक निर्मला भूरिया, शांतिलाल बिलवाल, बृजेन्द्रशर्मा चुन्नु भैया, प्रवीण सुराणा, आदि उपस्थित थे ।

2018 मे भाजपा चैथीबार प्रचंड बहुमत से बनायेगी सरकार- प्रभात झा
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने जिले के पदाधिकारियों की बैठक मे जन आषीर्वाद यात्रा को सफल बनाने का किया आव्हान
jhabua news
झाबुआ । प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान की जन आशीर्वाद यात्रा झाबुआ एवं थांदला विधानसभा क्षेत्र में 27 अगस्त को रक्षाबंधन के ठीक दूसरे दिन आरही है। और आप सभी विशेष कर बहिनों को जनजन की आस्था एवं विश्वास के प्रतिक, प्रदेश को विकासोन्मुखी बनाने वाले मुख्यमंत्री जी को हजारों की संख्या में उपस्थित होकर  स्वागत करना है तथा अपने भाई को रक्षा बंधन के पर्व पर उन्हे आशीर्वाद देकर  उनकी जन आशीर्वाद यात्रा को  ऐतिहासिक रूप  से सफल बनाने के लिये एकत्रित होना है । इस जन आशीर्वाद यात्रा में बच्चे, बुढे, युवा, बहिनों की अधिक से अधिक सहभागिता हो तथा हितगा्रही को अधिक से अधिक इसमे सहभागी होने के लिये वातावरण बनाना है ।मुख्यमंत्री का झाबुआ की परंपरा के अनुसार ऐतिहासिक स्वागत हो  इसमें कोई कमी नही रहे, शहर को दुल्हल की तरह सजाया जावे, जगह जगह स्वागत मंच बना कर हितगा्रहियों द्वारा उनका स्वागत हो , नगर में दीपावली की तरह  रोशनाई हो  ऐसी प्रबंध होने से निश्चित ही हम शिवराजजजी को अपने अन्तर्मन से आशीर्वाद दे सकेगें । जिले की मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर जो तैेयारी जल रही है वह निश्चित ही अनुकरणीय है । पिछली बार की जन आशीर्वाद यात्रा से बढ कर इस बार उनकी यात्रा सफलता के झण्डे गाडे इसके लिये कोई कमी नही आने दी जावे । उक्त उदबोधन भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सांसद एवं जन आशीर्वाद यात्रा के प्रभारी प्रभात झा ने सर्कीट हाउस परिसर में भाजपा केजिला, मंडल , पदाधिकारियों एवं विभिन्न मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक में शनिवार को व्यक्त किये । भाजपा की इस महत्वपूर्ण बैठक में  जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया विधायक शांतिलाल बिलवाल, निर्मला भूरिया, कलसिंह भाबर, बृजेन्द्र शर्मा चुन्नु भैया, प्रवीण सुराणा, प्रफुल्ल गादिया, पूर्व जिलाध्यक्ष दौलत भावसार, श्यामाभाई ताहेड, कमलेश दांतला, पूर्व नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया,बबलु सकलेचा, अजय पोरवाल, भूपेश सिंगोड, कल्याणसिंह ,श्रीमती संगीता सोनी, विश्वास सोनी, ओपी राय, सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारीगण उपस्थित थे । श्री झा का इस अवसर पर आत्मीय स्वागत किया गया । राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा च्रुनाव के पहले का अन्तिम प्रचार है । प्रदेश के 72 विधानसभा क्षेत्रों में शिवराजजी की आशीर्वाद यात्रा पूरी हो  चुकी है । लोगों का उत्साह एवं मुख्यमंत्री के प्रति अगाध स्नेह  के चलते लोगों ने बरसते पानी में भी देर रात्री तक इन्तजार करके मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाया है  । श्री झा ने धार जिले के मनावर, कुक्षी आदि मे सफल यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि यह भाजपा का पार्टी कार्यक्रम है 2008, 2013 के बाद केन्द्र एवं प्रदेश में हमारी ही पार्टी की सरकार होने के साथ ही देश के 19 राज्यों में भाजपा की सरकार है । उन्होने कहा कि प्रदेश मे 15 सालों से विकास एवंज न हितैशी कार्यो के चलते भाजपा की सरकार शिवराज जी के नेतृत्व में चल रही है । कांग्रेस कहती थी कि भाजपा सरकार नही चला पायेगी किन्तु मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने साबित कर दिया है कि भाजपा जन आशीर्वाद मिलने के कारण सतत सरकारे बनाती रहेगी ।उन्हो ने, उज्जेन में महाकांल के दरबार से श्रुरू हुई यात्रा की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश को उन्नति पर अग्रसर करने वाली सिर्फ भाजपा ही है जिससे हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान आई है । श्री झा ने कहा कि झाबुआ जिले में जन आशीर्वाद यात्रा का माह ौल अनुकल बन गया है  और विश्वास से कह सकते है कि आगामी चुनाव में भी भाजपा प्रदेश में रेकार्ड बहुमत से सरकार बनाने जारही है । उन्होने कार्यकर्ताओं को नसिहत देते हुए आपसी सामंजस्य बना कर एक जूट होकर पार्टी के लिये काम करने का आव्हान किया ।श्री झा ने दावे के साथ कहा कि 2018 में भाजपा की सरकार ुिर से बनने जारही है और आगामी 25 साल तक हम जीतेंगें । उन्होने कमलनाथ, ज्योर्तिआदित्य सिंधिया पर भी तंज कसते हुए कहा कि ये लोग जनता से आशीर्वाद देने के लिये अपने पास बुलाने वाले  नेता है । जबकि शिवराज स्वयं जनता के बीच जाकर भरपुर आशीर्वाद प्राप्त करते है  ।कांग्रेस को किसान विरोधी बताते हुए झा ने भाजपा सरकार द्वारा करोडो की रकम किसानों के खातों में जमा होने का जिक्र भी किया ।पेटलावद विधानसभा में जनआशीर्वाद यात्रा सैलाना विधानसभा के साथ जल्द ही निकाली जावेगी । राखी के त्यौहारों पर बहिनों के कार्यक्रम आयोजित करने उल्लेख करते हुए प्रभात झा ने सभी से यात्रा का सफल बनाने के लिये आव्हान किया । इस अवसर पर स्वागत भाषण देते हुए जिला भाजपाध्यक्ष मनोहर सेठिया ने विश्वास दिलाया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की जन आशीर्वाद यात्रा जिले में ऐतिहासिक रूप  से र्सफल होगी तथा चुनावों में कांग्रेस मुक्त जिला करने के लिये सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी जुट गये है । जनता का भरपुर आशीर्वाद हमे मिल रहा है। आशीर्वाद यात्रा को सफल बनाने के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थाये  पूरी करली गई है  तथा नगर को सजाने मे कोई कमी नही रहेगी । गा्रमीण अंचलों से हजारो की संख्या में बनवासी आदिवासी भी शामील होकर शिवराज मामा को आशीर्वाद देगें । विधायक शांतिलाल बिलवाल ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए जन आशीर्वाद यात्रा को सफल बनाने के लिये किये गये प्रयासों एवं तैयारियो की जानकारी दी । विधायक निर्मला भूरिया ने भी शिवराजसिंह चैहान की बच्चे से बुढे तक तथा जन्म से मृत्यु तक की योजनाओं का जिक्र करते हुए हितगा्रहियों के हजारों की संख्या में एकत्रित होने का भरोसा दिलाया । कार्यक्रम का संचाल प्रफुल्ल गादिया ने किया तथा आभार  श्यामा ताहेड ने व्यक्त किया ।

जिला जेल में 280 बंदियों, विकलांग केंद्र में 46 दिव्यांग बच्चों एवं पुलिस लाईन में 45 पुलिस कर्मियों को बांधे गए रक्षासूत्र
श्री प्रजापिता ब्रहा्रकुमारिज ईष्वरीय विष्वविद्यालय द्वारा रक्षाबंधन पर्व मनाया गया
jhabua news
झाबुआ। शहर के समीपस्थ ग्राम गोपालपुरा में स्थित श्री प्रजापिता ब्रहाकुमारिज ईष्वरीय विष्वविद्यालय संस्था द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जिला जेल में कार्यक्रम कर 280 बंदियों को, जिला विकलांग एवं पुर्नवास केंद्र में 46 दिव्यांग बच्चों के साथ डीआरपी लाईन स्थित पुलिस विभाग पहुंचकर यहां 45 पुलिस कर्मचारियों को रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें पर्व की महत्वता के बारे में जानकारी ब्रह्राकुमारिज संस्था की बीके जयंती दीदी एवं ज्योति दीदी द्वारा दी गई। श्री प्रजापिता ब्रह्राकुमारिज ईष्वरीय विष्वविद्यालय संस्था द्वारा सर्वप्रथम जिला जेल पहुंचकर यहां रक्षाबंधन पर्व मनाया गया। इस दौरान बीके ज्योति दीदी ने बताया कि रक्षाबंधन का पर्व जहां आपस में प्रेम और भाईचारे को बढ़ाता है वहीं इस पर्व से हमे यह सीख भी मिलती है, इस दिन हम अपनी बहन की रक्षा का संकल्प ले। आप कैदी भाईयों को रक्षाबंधन पर आपकी बहने आकर राखी बांधती है और बदले में उनकी आपसे अपेक्षा यह रहती है, जिस गलती या अपराध के कारण आप यहां कठोर कारावास मं आए है, अब उस भूल को सुधारकर यहां से छूटने के बाद एक अच्छे व्यक्ति की तरह अपना जीवन यापन करे। बाद यहां करीब 280 बंदियों को ब्रहा्रकुमारिज बहनों द्वारा तिलक लगाकर, आरती कर ज्योति दीदी ने रक्षा सूत्र बांधा एवं मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा करवाया। कार्यक्रम में विषेष रूप से जिला जेल के अधीक्षक आरके विष्वकर्मा उपस्थित थे।

दिव्यांग बच्चों को बांधे रक्षा सूत्र
इसके पश्चात् संस्था द्वारा जिला विकलांग एवं पुर्नवास केंद्र रंगपुरा पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां दिव्यांग बच्चों को तिलक लगाकर, आरती कर रक्षा सूत्र बांधे गए। इस दौरान 46 बच्चों को रक्षा सूत्र बांधकर बीके ज्योति दीदी ने रक्षाबंधन का ईष्वरीय महत्व बताते हुए कहा कि आज हम स्वतंत्र होने के बावजूद भी अनेकों विकारों के बंधन में बंधे हुए है, इससे मुक्त होकर ईष्वर के बंधन में बंधना ही रक्षाबंधन कहलाता है। यहां कार्यक्रम के अंत में आभार विकलांग केंद्र के संचालक शैलेन्द्रसिंह राठौर ने माना।

देष की रक्षा में आप भाईयों का महत्वपूर्ण योगदान
शहर के डीआरपी लाईन स्थित पुलिस विभाग में संस्था द्वारा आयोजन कर यहां करीब 45 पुलिसकर्मियों को देश की रक्षा का सूत्र बांधते हुए बीके जयंती दीदी ने बताया कि आप भाईयों का देश की रक्षा में महत्वपूर्ण योगदान रहता है। आपके कारण ही देश में अपराधों के नियंत्रण के साथ ही परिवार और समाज अपने आपको सुरक्षित महसूस करता है। आपने सभी पुलिसकर्मियों को संकल्प स्वरूप कहा कि आप इसी तरह से निरंतर देश की हिफाजत करते रहे। यहां उक्त कार्यक्रम पुलिस विभाग के रक्षित निरीक्षक चेतनसिंह बघेल की उपस्थिति में संपन्न हुआ। सभी आयोजनों में ब्रह्राकुमारिज संस्था से जुड़े रमेशभाई, योगेन्द्रभाई, रमिला बहन, वंदना, रानू आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

बाजारू चीजों से घर सजाया जा सकता है, बसाया नहीं -ः श्री सेवक
  • हम षिक्षा में आगे बढ़ रहे और संस्कारों मे हो रहें पीछे -ः श्री भंडारी
  • पीजी काॅलेज में व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम अंतर्गत व्याख्यान माला का हुआ आयोजन

jhabua news
झाबुआ। बाजारू चीजों से घर सजाया जा सकता है, बसाया नहीं जा सकता, इसलिए हमे बाजारू चका-चैंध से दूर होकर एक आत्ध्यामिक चिंतन की ओर बढ़ना होगा, जिससे हमारी प्राचीन भारतीय संस्कृति एवं संस्कार प्रत्येक विद्यार्थी के जीवन में समाहित हो सके तथा हमारा देष पुनः प्राचीन वैभव को प्राप्त कर सके। उक्त उद्गार राष्ट्रीय चितंक, साहित्य सृजक एवं प्रख्यात कार्पोरेट मेनेजमेंट दिनेष सेवक ने शनिवार को दोपहर शासकीय शहीद चन्द्रषेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम अंतर्गत विद्यार्थी एवं व्द्यक्तित्व विकास पर आयोजित व्याख्याम माला में व्यक्त किए। आपने ओजस्वी एवं सारगर्भित उद्बोधन में उपस्थित छात्र-छात्राओं से कहा कि आज के इस भौतिक युग एवं दिखावे के माहौल में हम अपनी प्राचीन संस्कृति, सभ्यता तथा परंपराओं को भूल रहे है, जो हमारी मूल विरासत है। बार-बार कपड़े बदलने या अपनी आर्थिक संपन्नता प्रदर्षित करने से व्यक्ति महान नहीं बनता है, बजाय जब व्यक्ति चरित्रवान होता है, तभी उसकी सर्वत्र उसे सम्मान एवं गौरव प्राप्त होता है।

चारित्रिक गुणों से भरपूर व्यक्ति पूरे संसार में पूजनीय
उपस्थित छात्राओं को इंगित करते हुए श्री सेवक ने कहा कि जो बालिका आंखे झुकाकर चलती है, उसके अभिभावकों का सिर गर्व से सदैव ऊंचा रहता है, इसलिए हमे हमारे व्यक्तित्व विकास के लिए षिक्षा के साथ चारीत्रिक गुणों का विकास करना भी अत्यंत आवष्यक है। आपने आगे बताया कि धनवान व्यक्ति अपने गांव में और राजा अपने देष में पूजा जाता है, परन्तु चारीत्रिक गुणों से भरपूर बुद्धिजीवी पूरे संसार में पूजनीय होता है, जैसे स्वामी विवेकानंदजी, महात्मा गांधीजी, डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद, लाल बहादुर शास्त्रीजी एवं डाॅ. हेडगेवार, जो अपने चारित्रिक बल के कारण आज भी पूरे विष्व में पूजनीय है।

बोलने की अपेक्षा करने में विष्वास रखे
जीवन के व्यवहारिक पक्ष का उदाहरण देते हुए कहा कि हम जो बोलते है, उसका लोग केवल 20 प्रतिषत पालन करते है, परन्तु हम जो करते है, उसे देखकर 80 प्रतिषत लोग अनुसरण करते हे, इसलिए हमे कुछ कहने की अपेक्षा कुछ करने के लिए अधिक लालायित होना चाहिए। वहीं व्यक्ति महान होता है, जो जहां खड़ा होता है, वहीं उसके पीछे लाईन लग जाती है। महान बनने के लिए बहुत त्याग और तपस्या करना पड़ती है। साथ ही अपने पारिवारिक एवं निजी स्वार्थों का छोड़ना पड़ता है।

शहीदांे का स्मरण जीवन में सदैव करे
श्री सेवक ने वर्तमान राजनीतिक परिक्षेप की चर्चा करते हुए बोला कि आजादी हमे बड़ी मुष्किल से लाखों-करोड़ों देषभक्तों के त्याग और बलिदान के बाद प्राप्त हुई है, हमे उन शहीदों और देषभक्तों का सदैव स्मरण करते रहना चाहिए तथा उनकी जन्म स्थली पर जाकर उन्हें नमन करने से हमारे अंतरमन में राष्ट्र भक्ति की भावना ओर अधिक जागृत होगी। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि आप अपने जीवन में एक लक्ष्य बनाए और उस लक्ष्य को पाने के लिए पूरे समर्पण भाव से जुट जाएं, निष्चित ही सफलता आपके कदम चूमेगी।

3 हजार से अधिक चिंतिन षिविर कर किर्तीमान स्थापित किया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीजी काॅलेज के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष यषवंत भंडारी ने कहा कि आज हम अत्यंत सौभाग्यषाली है कि देष के प्रख्यात कार्पोरेट मेनेजमेंट की जाना-मानी हस्ती, जिन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्र हित चिंतक तथा देष की भावी पीढ़ी में चरित्र निर्माण और देषभक्ति भावना लोगों में जागृत करने में लगा दिया, ऐसा व्यक्तित्व हमारे बीच है। श्री सेवक जिन्होने अभी तक 3 हजार 200 से अधिक चिंतन षिविर में सहभागिता कर एक किर्तीमान स्थापित किया है तथा जिन्हें भारत सरकार एवं गुजरात सरकार अपनी नितीयां बनाने में सहयोग देने के लिए सदा आमंत्रित करती है, ऐसे निती आयोग के आमंत्रित सदस्य के हमारे बीच होने से हम सभी अत्यंत गौरवान्वित है। वर्तमान में श्री सेवक अरिहंत फाउंडेषन के माध्यम से पूरे देष में राष्ट्र हित चिंतन एवं संस्कार की जागृति के लिए कार्य कर रहे है।

संस्कारों में हो रहे निरंतर पीछे
छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए श्री भंडारी ने कहा कि आज हम षिक्षा में तो काफी आगे बढ़ गए है, परन्तु संस्कार में निरंतर पीछे हो रहे है। षिक्षा आर्थिक एवं भौतिक साधन और सम्मान प्राप्त करा सकती है, परन्तु बिना अच्छे संस्कारों के जीवन का कोई मूल्य नहीं रहता है। भौतिक संसाधन कली सोने की तरह कुछ देर के लिए चमक जैसे है।ा कर्यक्रम में प्रारंभ में संस्था प्राचार्य एचएल अनिजवाल ने स्वागत उद्बोधन दिया।

स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्र्यापण किया गया
उक्त कार्यक्रम के संयोजक जनभागीदारी समिति प्रभारी डाॅ. गोपाल भूरिया ने बताया कि इस अवसर पर विषेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम प्रभारी दिपेन्द्रसिंह सिसौदिया, काॅलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. रविन्द्रसिंह एवं डाॅ. जेसी सिन्हा मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंदजी के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्र्यापण कर अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर काॅलेज के प्राध्यापकगण, स्टाॅफ के साथ बडी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थी। ़संचालन डाॅ. प्रदीप कटारा ने किया एवं आभार वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. गीता दुबे ने माना।

’भाजपा जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारियां जोरों पर’
  • ’भाजपा महिला मोर्चा ने किया थांदला विधानसभा में घर घर पीले चावल देकर आमंत्रित’

jhabua news
मेघनगर । झाबुआ जिले की थांदला विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी मुख्यमंत्री मामा शिवराज सिंह चैहान जो कि 27 अगस्त को झाबुआ सहित थादला विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेंगे। जिसको देखते हुए महिला मोर्चा की बहनों ने घर-घर जाकर महिलाओं को आशीर्वाद देने के लिए आमंत्रित किया।मध्यप्रदेश नगर व जिले की सबसे बडी चैथीं बार ऐतिहासिक जन आशीर्वाद यात्रा को देखते हुए महिला मोर्चा की बहनों ने नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर व प्रतिष्ठानों पर जाकर आमंत्रित पत्रक व पीले चावल दिए। यात्रा सोमवार को झाबुआ मेघनगर से हुई थांदला पेटलावद की ओर रवाना होगी यात्रा के आह्वान के लिए मेघनगर शनिवार ठाट बाजार में दोपहर 12 बजे मेघनगर आजाद चैक बस स्टैंड साईं चैराहा थांदला में इमली चैराहा पीपली चैराहा आजाद चैक बस स्टैंड आदि मार्गों पर घर-घर जाकर पीले चावल वितरित किए गए यशस्वी मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने का निवेदन किया गया।  पूरे नगर को फ्लेक्स बैनर व पोस्टरों से सजाया गया है। इसके अलावा भी  सोशल मीडिया पर भी कार्यक्रम का प्रचार किया जा रहा है। जन आशीर्वाद यात्रा में आमंत्रण पत्र वितरण में मुख्य रूप से भाजपा महिला मोर्चा की जिला प्रभारी श्रीमती सुशीला भाभर, भाजपा महिला मोर्चा जिलाअध्यक्ष आरती भानपुरिया, मेघनगर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती ज्योति बामनिया जिला मंत्री अर्चना शर्मा, कार्यालय मंत्री रेखा शर्मा जिला उपाध्यक्ष  सुनीता पवार ,नगर मंडल थादला अधयक्ष लीला मिक्कू डामोर,शमा बी., मेघनगर नगर मंत्री राधा बृजवासी संतु एवं नगर की महिला मोर्चा की अन्य पदाधिकारियों कार्यकर्ता भी इस अवसर पर उपस्तिथित रही।

कुंज हिण्डोलों सघन बन छायों,  कुंदन बरसत बिजरी चमकत, राग ताल सब सूर मिल गायो..’’.
  • कण्टोला त्रयोदषी पर भगवान ने बगीचे में रस्सी के झुले में झुलकर दिये दर्षन
  • गोवर्धननाथ मंदिर मे श्रद्धा एवं भक्ति की बह रही बयार

jhabua news
झाबुआ । नगर के हृदयस्थल स्थित आस्था का प्रमुख केन्द्र श्री गोवर्धननाथजी की हवेली मंे बिराजित भगवान बाल स्वरूप गोवर्धननाथजी को लाड लडाने के साथ ही पूरे  श्रावण माह में झुलोत्सव धुमधाम से मनाया जारहा है। प्रतिदिन जहां अलग अलग प्रकार के झुलों को सजा कर तथा झांकी लगा कर भगवान गोवर्धननाथजी को झुलाया जा रहा है, वही शुक्रवार की सायंकाल को श्री वल्लभाचार्य संप्रदाय तथा नाथद्वारा पीठ की परम्परानुसार श्रावण शुक्ल कण्टोला त्रयोदशी पर भगवान गोवर्धननाथजी  को आकर्षक बगीचा बना कर मचकी याने रस्सी के झुले में परम्परागत रूप  से झुलाया गया । मंदिर के दिलीप आचार्य ने बताया कि श्रावणमाह में भगवानश्री कृष्ण वृंदावन में बगीचे में रस्सी के बने झुले में झुलते रहे  है और उसी परिपाटी में श्रावण की त्रयोदशी होने सें मंदिर में आकर्षक बगीचे का निर्माण करके रस्सी से बने झुले में भगवान गोवर्धननाथजी को झुलाया जाता है । मान्यता है  कि इस त्रयोदशी को बृजधाम की गोपिया एकत्रित होकर भगवान श्रीकृष्ण के साथ झुलों का आनंद लेने आती है  जिसका प्रतिकात्मक स्वरूप के दर्शन यहां होते है। इस अवसर पर हवेली संगीत में पण्डित रमेश त्रिवेदी एवं गोकुलेश आचार्य द्वारा ’’ मचकी मचकी झुले, लचक लचक जात है, प्यारे  को लहर लहरिया..... तथा ’’कुंज हिण्डोलों सघन बन छायों,  कुंदन बरसत बिजरी चमकत, राग ताल सब सूर मिल गायो..’’. जैसे हवेली संगीत में भगवान के कीर्तन को सुनकर हर श्रद्धालु भगवान की अनुपम छबि को निहार कर वंदन करने लगता है । इस अवसर पर बगीचे की झांकी निहारने तथा उसमें रस्सी के झुले पर झुलते हुए भगवान गोवर्धननाथजी के दर्शनों के लिये बडी संख्या में महिलाओं एवं पुरूष श्रद्धालुओ ंने सहभागिता की ।

संस्कार भारती आजाद द्वारा जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण पोस्टर एवं श्री कृष्ण स्वरूप प्रतियोगिता का आयोजन
विजेताओं को नगद पुरस्कारों के साथ सभी प्रतिभागियों को दिए जाएंगे सांत्वना पुरस्कार
झाबुआ। संस्कार भारती आजाद शाखा झाबुआ के गठन के बाद उक्त संस्था द्वारा शहरवासियों में साहित्य और कला को प्रोत्साहन देने के साथ ही संस्कार और सभ्यता स्थापित करने की दृष्टि से भी नित नए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में 2 सितंबर को जन्माष्टमी के उपलक्ष में श्री कृष्ण पोस्टर एवं श्री कृष्ण स्वरूप प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता स्थानीय पैलेस गार्डन पर दोपहर 12 से 2 बजे के बीच संपन्न होगी। यह जानकारी देते हुए संस्था अध्यक्ष श्रीमती भारती सोनी एवं महामंत्री प्रदीप ओएल जैन ने बताया कि स्कूली वि़द्यार्थियों में जन्माष्टमी पर भगवान श्री कृष्ण के जन्म से लेकर पूरे जीवन का वृतांत चित्रों के माध्यम से बताने एवं भगवान का रूप धारण कर भगवान के प्रति बच्चों में आस्था और श्रद्धा की भावना को व्यक्त करने के लिए 2 सितंबर को जन्माष्टमी के उपलक्ष में श्री कृष्ण पोस्टर प्रतियोगिता एवं श्री कृष्ण स्वरूप प्रतियोगिता रखी गई है। पोस्टर प्रतियोगिता दो वर्ग जूनियर एवं सीनियर वर्ग में संपन्न होगी। जूनियर वर्ग में कक्षा 5वीं से 8वीं तक एवं सीनियर वर्ग में कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। उक्त कक्षाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा भगवान श्री कृष्णजी की लीलाओं, उनका प्रकृति प्रेम एवं उनके जीवन वृतांत से जुड़ी पेटींग बनाई जाएगी। इसी प्रकार श्री कृष्ण स्वरूप प्रतियोगिता में फेंसी ड्रेस काम्पीटिषन रहेगा। जिसमें कक्षा नर्सरी से लेकर 5वीं तक के विद्यार्थी शामिल होकर भगवान श्री कृष्णजी के अलग-अलग रूपों में आकर संबंधित रूपों के साथ उनके जीवन के संदषों के बारे में जानकारी देगे।

नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे
अध्यक्ष श्रीमती सोनी एवं सचिव श्री जैन ने बताया कि दोनो प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले छात्र-छात्राओं को पृथक-पृथक पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। जिसमें प्रथम पुरस्कार 2100 रू., द्वितीय 1500 एवं तृतीय पुरस्कार 1000 रू. रखा गया है। इसके साथ ही काम्पीटिषन में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं सात्वंना पुरस्कार भी दिया जाएगा। दोनो प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए पंजीयन हेतु संस्था पदाधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है।

नगरीय निकायों में संबल योजना के तहत हितग्राही सम्मेलन सम्पन्न
  • अनुग्रह एवं अंत्येष्टी सहायता वितरित, स्वरोजगार योजनाओं में स्वीकृति पत्र भी वितरित

jhabua news
झाबुआ । जिला मुख्यालय नगर पालिका परिषद झाबुआ पर आयोजित हितग्राही सम्मेलन में मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के तहत हितग्राहियों को अनुग्रह एवं अंत्येष्टी सहायता राशि वितरित की गई है। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नू डोडियार व अन्य जनप्रतिनिधियों ने हितग्राहियों को मंच से स्वीकृति पत्र, आर्थिक सहायता व सामग्री प्रदान कर, लाभाविंत किया। सम्मेलन स्थल पर एलईडी के माध्यम से भोपाल के मोतीलाल स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय हितग्राही सम्मेलन का सीधा प्रसारण दिखाया गया। सम्मेलन में उपस्थित बडी संख्या में हितग्राहियों और अतिथियों ने मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा व सुना। इस मौके पर अन्य अधिकारीगण, पत्रकारगण एवं पार्षदगण बडी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे। जिला मुख्यालय झाबुआ पर आयोजित हितग्राही सम्मेलन में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री संबल योजना, स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को ऋण एवं अनुदान राशि के स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए गये। सम्मेलन मे उज्जवला योजना के हितग्राहियो को गैस कनेक्षन वितरित किये गये। साथ ही संबल योजना में शेष रहे हितग्राहियों के पंजीयन भी अलग काउंटर स्थापित कर की गई। 

जिले में 24 घण्टो मे 5.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

झाबुआ । जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 597.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। विगत 24 घण्टो मे औसत 5.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 8.4 मि.मी., रामा में 10.0 मि.मी., पेटलावद मे 4.6 मि.मी., थांदला मे 7.4 मि.मी., मेघनगर मे 2.0 मि.मी., राणापुर मे 0.0 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। दिनांक 01 जून 2018 से आज दिनांक तक की वास्तविक वर्षा वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 758.2 मि.मी., रामा में 780.6 मि.मी., पेटलावद मे 482.2 मि.मी., थांदला मे 571.3 मि.मी., मेघनगर मे 485.2 मि.मी., राणापुर मे 509.0 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में जिले में वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 694.2 मि.मी., रामा में 908.8 मि.मी., पेटलावद मे 664.0 मि.मी., थांदला मे 557.0 मि.मी., मेघनगर मे 680.0 मि.मी., राणापुर मे 584.8 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई थी।

”मिल-बाँचें मध्यप्रदेश” 31 अगस्त क¨ लगभग ढाई लाख से अधिक व्यक्ति करेंगे विद्यार्थिय¨ं से संवाद
        
झाबुआ । प्रदेश की शासकीय शालाअ¨ं में ”मिल-बाँचें मध्यप्रदेश” कार्यक्रम 31 अगस्त क¨ ह¨गा। प्रदेश में मिल-बाँचें मध्यप्रदेश का यह तीसरा आय¨जन है। कार्यक्रम में सहभागिता के लिये समाज के हर क्षेत्र के व्यक्तिय¨ं ने उत्साहपूर्वक अपना पंजीयन करवाया है। कार्यक्रम में लगभग ढाई लाख व्यक्ति सहभागिता करेंगे। शासकीय विद्यालय¨ं के बच्च¨ं में भाषा क©शल उन्नयन, पाठ्य-पुस्तक¨ं के अतिरिक्त अन्य पुस्तक¨ं क¨ पढ़ने, समझने की रुचि विकसित करने अ©र सह-शैक्षिक गतिविधिय¨ं के माध्यम से बच्च¨ं के बहु-आयामी विकास की दृष्टि से प्रदेश में यह कार्यक्रम किया जा रहा है। कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले व्यक्ति शासकीय, प्राथमिक अ©र माध्यमिक शाला में जाकर बच्च¨ं क¨ पाठ्य-पुस्तक¨ं के साथ अन्य रुचिकर पुस्तकें पढ़ने के लिये प्रेरित करेंगे। मिल-बाँचें मध्यप्रदेश कार्यक्रम में अभी तक जिन 2 लाख से अधिक वाॅलेंटियर्स ने अपना पंजीयन करवाया है, उनमें 23 हजार 211 युवा विद्यार्थी, 7,211 गृहणियाँ, 648 मीडिया मित्र, इंजीनियर्स 820, डाॅक्टर्स 843, वकील 682, खिलाड़ी 390, स्वयंसेवी संगठन 2,233, सेवानिवृत्तकर्मी 4,594, निजी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मी 36 हजार 999, व्यवसायी 16 हजार 935, जन-प्रतिनिधि 19 हजार 218 अ©र सरकारी सेवा में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी 45 हजार 557 हैं। कार्यक्रम में शामिल ह¨ने वाले वाॅलेंटियर्स की इच्छानुसार एक बार अथवा नियमित रूप से सहभागिता के विकल्प दिये जा सकते हैं। वाॅलेंटियर्स कार्यक्रम के द©रान हिन्दी पाठ्य-पुस्तक अथवा शाला पुस्तकालय में उपलब्ध रुचिकर पुस्तक¨ं में से किसी पुस्तक के एक पाठ का वाचन करेंगे। वाचन के बाद कक्षा में उपस्थित बच्च¨ं से रुचिकर प्रश्न पूछकर अ©र सामूहिक परिचर्चा कर संवाद एवं पढ़ने की कला से परिचित करवाया जायेगा। एक बार से अधिक उपस्थित ह¨ने वाले वाॅलेंटियर्स शनिवार क¨ स्कूल की साप्ताहिक बाल-सभा के द©रान शैक्षिक गतिविधिय¨ं का संचालन कर सकते हैं। वाॅलेंटियर्स सरकारी शाला की सांस्कृतिक, साहित्यिक, खेल-कूद, जीवन-क©शल संबंधी पृष्ठभूमि से जुड़ सकते हैं। इसके अलावा वाॅलेंटियर्स कॅरियर गाइडेंस, कहानी एवं लेख पढ़ने में, चित्रकारी, नृत्य अ©र संगीत में भी अपना सहय¨ग दे सकते हैं। मिल-बाँचें मध्यप्रदेश में जिन वाॅलेंटियर्स ने अपना पंजीयन करवाया है, उनमें से 80 हजार से अधिक व्यक्तिय¨ं ने विद्यालय क¨ उपहार देने की इच्छा भी व्यक्त की है। कार्यक्रम में 46 हजार व्यक्ति स्कूल शिक्षा विभाग के “गिफ्ट-अ-बुक“ कैम्पेन में विद्यार्थिय¨ं क¨ प्रतिय¨गी परीक्षाअ¨ं की उपय¨गी पुस्तकें भेंट करेंगे। करीब 35 हजार वाॅलेंटियर्स ने बाल उपय¨ग के उपहार देने की इच्छा व्यक्त की है।

अध्यापक संवर्ग की स्कूल शिक्षा विभाग में नियुक्ति की कार्यवाही शुरू, जिला-स्तरीय समिति का गठन

झाबुआ । प्रदेश में अध्यापक संवर्ग की स्कूल शिक्षा विभाग में नियुक्ति की कार्यवाही की जा रही है। पदों पर नियुक्ति की पात्रता निर्धारण के लिये जिला-स्तरीय समिति गठित किये जाने के निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जिला कलेक्टर्स को दिये गये हैं। समिति के अध्यक्ष मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत होंगे। समिति के अन्य सदस्यों में डिप्टी कलेक्टर, संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण द्वारा नामांकित सदस्य, आयुक्त नगर निगम, स्थानीय निकाय द्वारा नामित सदस्य और जिला शिक्षाधिकारी द्वारा नामित प्राचार्य को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। जिला शिक्षाधिकारी समिति के सदस्य सचिव होंगे।

समय-सारणी
स्कूल शिक्षा विभाग की शैक्षणिक संस्थाओं में नियुक्त और कार्यरत अध्यापक संवर्ग की विभाग में संविलियन की समय-सारणी निर्धारित की गयी है। प्रक्रिया 25 अगस्त से शुरू होकर 30 सितम्बर तक सम्पन्न होगी।

वन स्टाॅफ संेटर का विधायक श्री बिलवाल ने किया लोकार्पण
        
jhabua news
झाबुआ । जिला चिकित्सालय परिसर मे वन स्टाॅफ संेटर का विधायक झाबुआ श्री षांतिलाल बिलवाल ने आज 25 अगस्त को लोकार्पण किया, जिसमे घरेलू हिंसा से महिलाओ का संरक्षण अधिनियम के प्रावधान अनुसार घरेलू हिंसा से पीडित महिलाओ को सेवाएं देने के लिये राज्य षासन द्वारा योजना मे घरेलू हिंसा से पीडित महिलाओ एवं बच्चो को संरक्षण एवं कानूनी, स्वास्थ्य एवं अन्य सहायता एक ही जगह से उपलब्ध कराये जाने के प्रावधान है। योजनांतर्गत अस्थायी आश्रय, कानूनी सहायता, चिकित्सा सहायता, पुलिस सहायता, हेल्पलाईन, प्रषिक्षण, पुर्नवास एवं सूचना बैंक जैसी सेवायें प्रदान किये जाने के प्रावधान किये गये है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, श्री चैहान महिला सषक्तिकरण अधिकारी श्री बघेल सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

विधानसभा आम निर्वाचन-2018 मे षत प्रतिषत मतदान हेतु मतदान केंद्रो पर
दिव्यांगो एवं बुजुर्गाे के लिये व्यवस्थायें सुनिष्चित करे-कलेक्टर, चुनाव कार्य को संपादित करवाने हेतु बैठक सम्पन्न
 झाबुआ । आगामी विधानसभा आम चुनाव-2018 को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराये जाने एवं भारत निर्वाचन आयोग के मापदण्ड अनुसार मतदान केंद्रो पर बिजली, पानी, नेटवर्क कनेक्टिीविटी, रुट चार्ट इत्यादि अन्य प्रकार की मूलभूत सुविधाओ के साथ ही जिले मे षत प्रतिषत मतदान हो इसके लिये दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओ के लिये मतदान केंद्रो पर आवष्यक सुविधाये सुनिष्चित करने के लिये आज 25 अगस्त 2018 को कलेक्टोरेट सभा कक्ष मे बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना, ने की। बैठक मे विधानसभा क्षेत्रो के रिटर्निंग अधिकारी सहित स्वीप के नोडल अधिकारी एवं निर्वाचन कार्य से जुडे षासकीय सेवक उपस्थित थे। बैठक मे निर्देष दिये गये कि दिव्यांगजनो एवे बुजुर्गो को मतदान केंद्रो पर पहुंचने मे परेषानी न हो इसके लिये सभी मतदान केंद्रो पर रेम्प बनवाये जाये। मतदान केंद्रो पर ट्राइसिकल, व्हीलचेयर इत्यादि की व्यवस्था रखी जाये। ईव्हीएम मषीन एवं व्हीव्हीपेड के अंतर्गत ईव्हीएम मषीन एवं व्हीव्हीपेड का प्रदर्षन कर सभी मतदाताओ को फलिये फलिये जाकर मतदान करने के लिये जागरूक करे।

भारत सरकार और म0प्र0 षासन के स्टीकर लगे वाहनो के आरटीओ ने बनाये चालान
प्रिवहन विभाग ने हूटर, काली फिल्म बंफर लगे वाहनो पर भी की कार्यवाही
jhabua news
झाबुआ । चुनाव आयोग की सख्ती के बाद प्रदेष मे अवैध व अनधिकृत रूप से वाहनो पर लगे हूटर, सायरन, बंफर, गलत नंबर प्लेट आदि को लेकर पुलिस, प्रषासन व परिवहन विभाग के अधिकारियो ने संयुक्त कार्यवाही की। 50 हजार रूपये जुर्माना वसूल किया गया। 70 से ज्यादा चालान बनाये गये। जेल चैराहे, फूलमाल तिराहे पर कार्यवाही की गई। वाहनो से हूटर, बंफर, काली फिल्म निकलवाई गई। ऐसे वाहन भी पकडे गये जिनमे अनधिकृत रूप से भारत सरकार और मप्र षासन के स्टीकर लगे थे। परिवहन विभाग के अनुसार जल्द ही गलत नंबर प्लेट बनाने वाले, हूटर व प्रेषर हाॅर्न बेचने वालो पर भी कार्यवाही की जायेगी। संयुक्त कार्यवाही मे आरटीओ राजेष गुप्ता, महेंद्र बारिया, आरक्षक प्रदीपसिंह षेखावत, कैलाष चंदेल, पुलिस विभाग से एएसआई सीएल चैहान, सूबेदार वीजेंद्रसिंह मुजाल्दा, एएसआई लोकेंद्र खेडे, महेष षामिल थे। पूर्व मे जब्त जेसीबी से 1.12 लाख का टैक्स व 9 हजार रूपये समन षुल्क भी वसूला गया।

पेड न्यूज के लिये जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न
        
jhabua news
झाबुआ । निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार विधानसभा निर्वाचन 2018 मे पेड न्यूज के संबंध मे जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति की बैठक आज 25 अगस्त 2018 को कलेक्टर कार्यालय मे संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने की। बैठक मे एमसीएमसी समिति के सदस्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, उप संचालक जनसंपर्क श्रीमती अनुराधा गहरवाल, सांख्यिकी अन्वेषक जिला पंचायत श्री सुधीर कुषवाह, क्षेत्रीय प्रचार सहायक श्री सी.डी. भूरिया, पेंषनर एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री रतनसिंह राठौर, पत्रकार श्री वीरेंद्र व्यास उपस्थित थे। बैठक मे विधानसभा निर्वाचन के लिये जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति के सदस्यो द्वारा आगामी निर्वाचन के लिये किये जाने वाले कार्यो के लिये आवष्यक चर्चा की गई। बैठक मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन के लिये चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियो को विज्ञापन एवं प्रचार-प्रसार सामग्री, सी.डी. जिंगल्स इत्यादि का प्रसारण करने से पूर्व जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति से लिखित अनुमति लेना अनिवार्य है। अभ्यर्थियो की सुविधा के लिये जिला स्तर पर एवं विधानसभावार निर्वाचन कार्यालय मे षासकीय सेवको को नियुक्त किया गया है। अभ्यर्थी विज्ञापन एवं प्रचार-प्रसार सामग्री की अनुमति लेने के लिये संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय मे आवेदन कर सकेंगे।

कलेक्टर ने काॅलेज एवं स्कूल के विद्यार्थियो को वीवीपैट और ईवीएम से वोट डालने की प्रक्रिया को समझाया
       
jhabua news
झाबुआ । मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में पहली बार वीवीपैट वोटिंग मषीन का इस्तेमाल होगा। मतदान-प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिये षासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं षहीद चंद्रषेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियो को ईवीएम और वीवीपैट के संबंध में जानकारी देने के लिये आज कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने स्वयं स्कूल एवं काॅलेज मे पहुंचे तथा विद्यार्थियो को ईवीएम एवं वीवीपैट प्रक्रिया के संबंध मे जानकारी देकर वोट डालने की प्रक्रिया को समझाया। कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने बताया कि इस बार ईवीएम के साथ साथ वीवीपैट मषीन भी मतदान के समय रहेगी, जिसमे से 7 सेकण्ड के लिये एक पर्ची दिखाई देगी, जिसे देखकर मतदाता यह जान पाएगा कि उसने जिस प्रत्याषी का बटन दबाया है उसी प्रत्याषी को उसका वोट मिला है या नही। विद्यार्थियो ने स्वयं मषीन का बटन दबाकर समक्ष मे प्रक्रिया को देखा। 

सफलता की कहानी : हरीश को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम ने लौटाई सुन्दर मुस्कान
       
jhabua news
झाबुआ । जन्मजात विकृति से ग्रसित बच्चो का यदि समय पर उपचार कर विकृति को सुधार दिया जाये तो बडे होने तक बच्चो की विकृति एकदम ठीक हो सकती है और वे भी प्राकृतिक तौर पर सुंदर दिखाई देने लगते है। ऐसे माता-पिता जिनके पास पैसा होता है वे तो अपने बच्चो का इलाज करवा लेते है लेकिन निर्धन माता-पिता के लिए यह संभव नही होता हैं, ऐसे मे षासन के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम ने कई निर्धन परिवार के बच्चो को सुंदर मुस्कान लौटाई है। झाबुआ जिले के कल्याणपुरा ब्लाक के ग्राम कोकावद मे बिलवाल फलिये के हरीष पिता पंगा उम्र 2 वर्ष के होठ जन्म से ही कटे हुए थे, जिससे उसकी सुन्दर मुस्कान का आनंद लेने से माता-पिता वंचित थे। आर्थिक अभाव के कारण उसका इलाज करवाना भी उनके लिए संभव नही था। ऐसे मे आरबीएसके की टीम हरीष के घर पहंुची और हरीष के कटे-फटे होठ का आॅपरेषन करवाने की सलाह दी। षासन की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य योजानांतर्गत स्माइल ट्रेन योजना अंतर्गत हरीष का आॅपरेषन इन्दौर के निजी सीएचएल अपोलो अस्पताल मे करवाया गया, वो भी बिल्कुल निःषुल्क। हरीष के माता-पिता के आवागमन व्यय का भुगतान भी षासन द्वारा किया गया। हरीष के माता पिता ने बताया कि आरबीएसके टीम के सदस्य उनके घर नही आते, तो षायद उनके पुत्र के कटे होठ का आॅपरेषन वे कभी नही करवा पाते। षासन की यह योजना गरीब परिवार के बच्चो के लिए वरदान हैं।

जमशेदपुर : चक्रधरपुर में चोरों ने फिर दो मंदिर व चर्च को बनाया निशाना

$
0
0
कोल्हान के पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में मंदिरों में चोरी का सिलसिला थम नहीं रहा।  गत रात चोरों ने दो मंदिरों और एक चर्च को निशाना बनाया।...
church-looted-in-jamshedpur
जमशेदपुर : कोल्हान के पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में मंदिरों को लूटने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। पिछले दिनों इसके विरोध में शहर में व्यापक बंद होने के बाद भी चोरों के हौसले बुलंद हैं। दुस्साहसी शातिर चोरों ने एक बार फिर नगर के दो मंदिरों के अलावा चर्च को भी निशाना बनाया। गत रात चोरों ने चक्रधरपुर के पंचमोड़ स्थित शिव मंदिर, पोटका स्थित लाल गिरजाघर और एकाउंट्स कॉलोनी स्थित काली मंदिर में हाथ साफ किया। लाखों के गहने आदि लेकर चोरों ने दानपेटी भी तोड़कर रुपये उड़ा लिए। पंचमोड़ स्थित शिव मंदिर में प्रतिमा को भी खंडित कर दिया। वहीं लाल गिरजाघर में चोरों ने होली क्रॉस, दीपदान आदि की चोरी करने के साथ ही वेदी के नीचे कई जगह शौच भी कर दिया। एक ही दिन धार्मिक स्थलों में ऐसे कुकृत्य होने से शहर के लोगों में रोष व्याप्त है। साथ ही स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन के विरूद्ध असंतोष का भाव गहराने लगा है। लंबे समय से हो रही चोरी का उद्भेदन नहीं कर पाने और मामले में पुलिस के अब तक निहत्थे होने से लोग प्रशासन की मुस्तैदी और कार्यपद्धति पर उंगली उठा रहे हैं। लोग इसे चक्रधरपुर में धार्मिक सौहार्द और सद्भावना बिगाड़ने के षडयंत्र के तौर पर देख रहे हैं। गौरतलब है कि ये धार्मिक स्थल रिहायशी इलाके में अवस्थित हैं। इन मंदिरों में हो चुकी है चोरी: 18 मार्च को आरई कॉलोनी काली मंदिर, 27 अप्रैल को मेन रोड हनुमान मंदिर, 28 अप्रैल को बारह खोली शिव मंदिर, 27 अप्रैल कसुमकुंज शिव मंदिर, 11 मई को पोटरखोली काली मंदिर, 11 मई को चांदमांरी हनुमान मंदिर, 27 मई को पचमोड़ शिव मंदिर, 27 मई को पचमोड हनुमान मंदिर, मई माह में केरा मंदिर में, 8 अगस्त को बंगाली एसोसिएशन दुर्गा मंदिर में चोरी हुई है। जबकि कुछ मंदिरों की समितियों ने घटना के बाद पुलिस को सूचित ही नहीं किया।

बेगूसराय : बारह दिवसीय श्री विजय राघव ठाकुरवाड़ी में झूला का भव्य आयोजन।

$
0
0
jhulan-begusaray
बेगूसराय (अरुण कुमार)  कहानी बहुत ही पुरानी है,मगर आज भी वही ताजगी वही रवानी है।ग्राम बदलपुरा बेगूसराय के ठाकुरवाड़ी की प्राप्त जानकारी के अनुसार।वर्तमान महन्थ श्री रामानन्द "रामायणी"जी से एक भेंटवार्ता।महन्थ जी बताते हैं कि सन 1815/20 के दशक में ठाकुर श्री विजय राघव जी महाराज यहाँ ठाकुरवाड़ी निर्माण कर ठाकुर जी की स्थापना करने के लिए उद्धत हुए किन्तु ग्रामीणों ने रोकथाम,के साथ उपद्रव भी करना शुरु कर दिये।इस पर आक्रोशित हो ठाकुर श्री राघव जी ने ग्रामीणों को शाप दे दिया कि जाओ जिसने भी इस शुभ कार्य को करने में अड़चन डाला है उसका बदन सुख जाएगा,शाप के प्रभाव से उपद्रवियों का समयानुसार धीरे धीरे बदन सूखने लगा।जो भी हृष्ट-पुष्ट शरीर से थे वे सुखारोग से ग्रस्त हो गए,फिर सम्पूर्ण ग्रामवासी आकर उनसे क्षमा याचना करने लगे और मन्दिर निर्माण में जुट गए।किसी को क्या पता था कि यही स्वयं ठाकुर जी हैं।मन्दिर निर्माण कार्य का श्री गणेश होते ही सभी पीड़ितों की हालत में सुधार होना शुरु हो गया और मन्दिर बनते बनते ही सभी ठीक भी हो गए।फिर क्या था सभी ग्राम वासियों ने मिलकर बड़े ही धूम-धाम से ठाकुर जी की स्थापना करवायी, और उसी समय से श्रावण शुक्ल तृतीया से श्रावण पूर्णमासी तक झूले का आयोजन बड़े ही धूम-धाम से मनाते आ रहे हैं।इन दिनों जगह जगह से गायक मण्डली और जागरण ग्रुपों द्वारा भजन कीर्तन और जागरण का भव्य आयोजन किया जाता है।इस मन्दिर के स्थापना के बाद ठाकुर श्री विजय राघव जी समाधि ले लिये ऐसा कहा जाता है।इसके बाद कौन महन्थ बने इसकी जानकारी किन्हीं को नहीं उसके बाद क्रमशः महांथों की सूची कुछ इस प्रकार है:- स्वामी गुरुचरण दास जी,स्वामी राम खेलावन दास जी,स्वामी रामरुप दास जी,स्वामी पंडित श्री बलबीर दास जी महाराज और अब वर्तमान में महन्थ श्री रामानन्द दास जी महाराज हैं।बताया जाता है कि स्वामी पण्डित श्री बलबीर दास जी मूलतः रैली बाढ़ के निवासी थे।ये सन 1952 से इस ठाकुरवाड़ी में महन्थ पद पर आसीन रहे 1993 में स्वयं यह पद महन्थ श्री रामानन्द रामायणी जी महाराज को देकर ठाकुरवाड़ी का महन्थ घोषित वैदिक रीति से अभिषेकादि संस्कारोपरांत महन्थ की पदभर दिए।इसके बाद सन 1993 चैत्र शुक्ल रामनवमी के दिन अपने आप को शरीर से मुक्त कर लिये ये उनकी साधना की पराकाष्ठा ही कही जा सकती है।ठाकुर श्री विजय राघव जी का समय कुछ लोगों के अनुसार 1754 ईस्वी सन भी सुनने को मिलता है।जो भी हो यह ठाकुरवाड़ी पौराणिक कथाओं से ओत-प्रोत है।इस ठाकुरवाड़ी में श्री राम जानकी,लक्ष्मण और हनुमान जी के साथ साथ आँगन में एक शिव मंदिर भी है।यहाँ भाद्रपद में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का भी उत्सव बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है,जिसमें सम्पूर्ण ग्रामवासियों का भरपूर सहयोग रहता है।

विशेष आलेख : ईश्वर की तलाश खुद में करें

$
0
0
search-god-in-self
परमात्मा को अनेक रूपों में पूजा जाता है। कोई ईश्वर की आराधना मूर्ति रूप में करता है, कोई अग्नि रूप में तो कोई निराकार! परमात्मा के बारे में सभी की अवधारणाएं भिन्न हैं, लेकिन ईश्वर व्यक्ति के हृदय में शक्ति स्रोत और पथ-प्रदर्शक के रूप में बसा है। जैसे दही मथने से मक्खन निकलता है, उसी तरह मन की गहराई में बार-बार गोते लगाने से स्वयं की प्राप्ति का एहसास होता है और अहं, घृणा, क्रोध, मद, लोभ, द्वेष जैसे भावों से मन विरक्त हो पाता है। हर व्यक्ति अपने भाग्य का निर्माता एवं नियंत्रक खुद ही होता है, जैसाकि विलियम अनस्र्ट हेन्ले ने कहा कि “मैं अपने भाग्य का नियंत्रक हूं, मैं अपनी आत्मा का नियंता हूं।” हर इंसान के भीतर बसे ईश्वर की अनुभूति उसके जीवन की एक अमूल्य धरोहर है, जो इसका साक्षात्कार कर लेता है, उसका जीवन धन्य हो जाता है। राल्फ वाल्डो एमर्सन ने कहा कि “लम्बी आयु का महत्व नहीं है जितना महत्व इसकी गहनता है।”

दुनिया का इतिहास ऐसे असंख्य लोगों से भरा पड़ा है, जिन्होंने विकट परिस्थिति और संकटों के बावजूद महान सफलता हासिल की और स्वयं में उस परमात्मा को पा लिया। कई बार व्यक्ति नासमझी के कारण छोटी-सी बात पर राई का पहाड़ बना लेता है, लेकिन यह विवेक ही है, जो गहनता से विचार करने के बाद किए गए कार्य में सफलता दिलाता है। विवेक का अर्थ है- चिंतन और अनुभव पर आधारित सूझ-बूझ। विवेक ऐसा प्रकाश है, जो भय, भ्रम, संशय, चिंता जैसे अंधकार को दूर कर व्यक्ति को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है, इसीलिए चिंतन के महत्व को समझकर व्यक्ति को अपने अंदर सत्य की खोज करनी चाहिए। इसी सन्दर्भ में प्लैटो ने कहा कि “स्वयं पर विजय प्राप्त कर लेना सबसे श्रेष्ठ और महानतम विजय होती है।” अनेक संतपुरुषों की गतिविधियों को देखा तो लगा कि किस तरह सत्य व्यक्ति का निर्माण करता है और अकल्पनीय तृप्ति प्रदान करता है। जीवन में सत्य का आचरण व्यक्ति को विनम्र बनाता है। जीवन में सत्य और प्रेम आने से घृणा और भय दूर हो जाते हैं। सत्य और प्रेम का होना साधना के समान होता है, जिसमें धैर्य, साहस और संयम की आवश्यकता होती है। जीवन के किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए इन गुणों की जरूरत होती है। मैंने अपने जीवन में अनेक संतों, आचार्यों एवं महापुरुषों का सान्निध्य पाया, मैंने अनुभव किया कि उनका विशिष्ट व्यक्तित्व इन्हीं मूल्यों का समवाय है जो अहं से अनछुआ, स्फटिक के समान पारदर्शी एवं स्वच्छ है। एंथनी हाॅकिन्स ने कहा भी है कि “मैं जीवन से प्यार करता हूं क्योंकि इसके अलावा और है ही क्या।” विश्व में तीन प्रकार के व्यक्ति होते हैं- आत्मद्रष्टा, युगद्रष्टा और भविष्यद्रष्टा। आत्मद्रष्टा की समग्र गतिविधियाँ आत्म केंद्रित होती है, युगद्रष्टा वह व्यक्ति होता है जिसकी युग को देखने व परखने वाली आँख ही अलग तरह की होती है। उस आँख का उपयोग करने वाला व्यक्ति ही युगद्रष्टा कहलाता है। युग की नब्ज को पहचानकर समस्याओं को समाहित करने वाला ही युगद्रष्टा कहलाता है। भविष्यद्रष्टा-दूरगामी सोच रखते हैं एवं दूरदर्शी होते हैं। कोई युगद्रष्टा होता है, आत्मद्रष्टा नहीं होता है। पॉल वैलेरी ने कहा कि “अपने सपनों को साकार करने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है कि आप जाग जाएं।”

search-god-in-self
आज परिवार संस्था पर आंच आयी हुई है, संयुक्त परिवार बिखर रहे हैं क्योंकि चतुर लोग अपना सारा समय  दुनियावी ताम-झाम में लगा देते हैं लेकिन कभी नहीं सोचते कि घर पर बूढ़ी अम्मा, जो इंतजार में बाट जोहे बैठी है, वह कैसी होगी। बच्चे, जो आपके साथ हंसना-खेलना चाहते हैं, वह कभी आपको इस मिजाज में देखते ही नहीं कि कुछ नखरे दिखा सकें। पत्नी, जिसे दुनिया में सबसे अधिक इस बात की परवाह रहती है कि आप कैसे हैं, पर उसे भूल क्यों जाते हैं। जितनी खुशी, जितना प्रेम और आनंद आपको अपने परिवार से मिल सकता है, शायद ही कहीं और से मिले... पर इस बात की अहमियत नहीं समझी जाती, अपना थोड़ा-सा समय भी परिवार और समाज के जरूरतमंद लोगों को देकर देखिए, शायद जिंदगी बदल जाए। लोग मायावी और छद्म आनंद की तलाश में न जाने कहां-कहां भटकते रहते हैं और इस मृग-मरीचिका में सारे रिश्ते उदासीन होते जाते हैं। भला वह गर्मी उन रिश्तों में एकतरफा आए भी तो कहां से, रिश्ते तो हमेशा ही पारस्परिक होते हैं। बाद में जब जिंदगी के सारे भ्रम टूट जाते हैं, पराए-मतलबपरस्त लोग आपको अकेला छोड़कर दूर चले जाते हैं, तब बिल्कुल खाली-खाली से महसूस करते हैं, आप बिल्कुल कैसे ही होते हैं, जैसे कोई पेड़, जिससे परदेसी पंछियों का झुंड उसे अकेला छोड़ कर उड़ गया हो। ऐसे में जब आपको परिवार और दोस्तों से भावनात्मक ऊष्मा की जरूरत पड़ती है, तो आप खुद को अकेला पाते हैं। सब होते हैं आपके आसपास, पर वह अपनापन नहीं होता... और ऐसा नहीं है कि इस तरह का अधूरापन केवल किसी पुरुष की परेशानी है, तथाकथित आधुनिकता की होड़ में सहज मानवीय चेतना से दूर होती जा रही महिलाओं को भी इस तरह का अकेलापन बहुत सालता है। इन सब स्थितियों से इंसान को निजात कैसे मिले, यह वर्तमान की बड़ी अपेक्षा है। कार्ल बार्ड ने कहा कि “हालांकि कोई भी व्यक्ति अतीत में जाकर नई शुरुआत नहीं कर सकता है, लेकिन कोई भी व्यक्ति अभी शुरुआत कर सकता है और एक नया अंत प्राप्त कर सकता है।”  जिस प्रकार फूलों का स्पर्श पाकर चलने वाली समीर पूरे वातावरण को सुवासित कर देती है, उसी प्रकार आपका स्वयं से स्वयं के साक्षात्कार के क्षण कुसुमों से आने वाली वत्सलता की हवा आपके मानस को अपनत्व की परिमल से सुवासित-सुगंधित कर सकती है, जरूरत है उसके लिये एकाग्रता एवं दृढ़ संकल्प की। इसीलिये राल्फ वाल्डो एमर्सन ने कहा कि “पूरा जीवन एक अनुभव है। आप जितने अधिक प्रयोग करते हैं, उतना ही इसे बेहतर बनाते हैं।” 




(ललित गर्ग)
बी-380, प्रथम तल, 
निर्माण विहार, दिल्ली-110092
फोनः 22727486, 9811051133

मधुबनी : मौत के सफर का जिम्मेवार कौन??

$
0
0
  • मधुबनी जिला के लदनियां प्रखंड के मध्य विद्यालय तेनुआही के स्कूली बच्चों का मौत का सफर
  • बस की छत पर बैठ कर मुख्यमंत्री बिहार दर्शन के लिए जनकपुर जाते बच्चों की तस्वीर हुई वायरल
death-journy-by-school-kid
मधुबनी। मधुबनी जिला के लदनियां प्रखंड के मध्य विद्यालय तेनुआही के स्कूली बच्चों को लेकर शनिवार 25 अगस्त,2018 को बिहार दर्शन के लिए चली बस की छत पर बैठ कर सफर कर रहे बच्चों की तस्वीर हैरान करने वाली है। यह बिहार दर्शन है या मौत दर्शन? बस की छत पर छह बच्चे बैठ कर सफर करते दिख रहे हैं।इस बीच रोड किनारे लगे पेड़ों की टहनियां और नंगे बिजली के तार बच्चों के सिर के ऊपर से गुजर रहे हैं,लेकिन इन बच्चों की जान की परवाह किसी को नहीं है। न तो स्कूल प्रबंधन को और न ही प्रशासन को। सड़क पर तेज रफ्तार से दौड़ती इस बस को हर कोई देख रहा है,लेकिन कोई भी पुलिसकर्मी या ट्रैफिक पुलिसकर्मी उन्हें रोकने की जहमत उठाने को तैयार नहीं है। मौत के सफर को अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया में इसलिए वायरल किया जा रहा है ताकि दोषी विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई हो सके।  बच्चे परिभ्रमण पर तेनुआही से जनकपुर जा रहे थे।

बिहार : मुजफ्फरपुर बालिका गृह बलात्कार कांड की पारदर्शी जांच हो.

$
0
0
  • महिलाओं पर जारी हिंसा के खिलाफ न्याय के लिए 28 अगस्त को आहूत राज्यव्यापी मानव शृंखला सफल बनाएं: वाम दल
  • प्रेस की स्वतंत्रता व जनता के सूचना पाने के संवैधानिक अधिकार पर लगाम लगाने की उच्चस्तरीय साजिश का चैतरफा विरोध करें.
left-flag
पटना 26 अगस्त 2018, मुजफ्फरपुर बालिका गृह बलात्कार कांड सहित तमाम शेल्टर होम की मुकम्मल जांच और बच्चियों-महिलाओं के न्याय को लेकर 28 अगस्त को आहूत मानव शृंखला की तैयारी को लेकर आज जनशक्ति भवन में वामदलों की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में राज्य भर में मानव शृंखला की व्यापक तैयारी की रिपार्ट आयी. वामदलों के नेताओं ने दावा किया है कि मानव शृंखला के कार्यक्रम में राज्य भर में पचासो हजार महिला-पुरुष भाग लेंगे. कार्यक्रम में संस्कृतिकर्मी और बौद्धिक वर्ग भी बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे. वामदलों के नेताओं ने आरोप लगाया है कि जांच की आंच जब नीतीश-मोदी तक पहुंचने लगी तो सीबीआई अधिकारी को बिना कोर्ट की अनुमति के ही तबादला कर दिया गया. नेताओं ने कहा कि निष्पक्ष और मुकम्मल जांच का तकाजा है कि नीतीश-मोदी तत्काल इस्तीफा दें. वाम नेताओं ने आगे कहा कि उच्च न्यायालय के अस्पष्ट आदेश पर राज्य सरकार द्वारा मुजफ्फरपुर कांड रिपोर्टिंग पर रोक लगाने का राज्य सरकार का आदेश प्रेस की स्वतंत्रता और जनता के सूचना पाने के अधिकार पर हमला है. संविधान प्रदत्त जनाधिकारों और प्रेस की स्वतंत्रता पर न्यायालय भी रोक नहीं लगा सकता है. वाम नेताओं ने देश के वरिष्ठ अधिवक्ताओं, बार कौंसिल के सदस्यों और एडिटर गिल्ड द्वारा इसका विरोध किए जाने का स्वागत है. वाम नेताओं ने बिहार की जनता से 28 अगस्त के मानव शृंखला में बड़ी संख्या में भगाल लेने की अपील की है. बैठक की अध्यक्षता एसयूसीआईसी के अरूण कुमार सिंह ने की. बैठक में भाकपा के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह, भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल, सीपीआईएम के अरूण कुमार मिश्र समेत माले के धीरेन्द्र झा, गणेश प्रसाद सिंह, फारवर्ड ब्लाक के अशोक कुमार, एसयूसीआईसी के सूर्यंकर जितेन्द्र आदि ने हिस्सा लिया.

बिहार : छात्राओं ने बालगृह में जाकर 45 बच्चों को राखी बांधकर राखी भाई बनाया

$
0
0
  • संत माइकल एकेडमी के उप प्राचार्य विजय विक्टर के नेतृत्व में वेलडन वर्क
  • एकेडमी से आए टीचर और स्डूडेंट्स ने मिलकर  बालगृह के बच्चों के साथ किया खूब मनोरंजन
celebrate-rakhi-in-shelter-home-bettiyah
बेतिया: आज संत माइकल एकेडमी के टीचर और स्टूडेंट्स के लिए खास दिन रहा। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांध दी। हां,वहां पर जहां पर अनाथ बच्चों को बालगृह में रखा जाता है। सामाजिक सोच वाले हैं संत माइकल एकेडमी उप प्राचार्य विजय विक्टर। उन्होंने रक्षा बंधन हटकर मनाने की व्यवस्था कर दी।यहां के शिक्षक आनंद फिदेलिस, नौरवेन, राहुल कुमार, सुजीत के साथ स्टूडेंट्स बालगृह चले गए।वहां पर जाकर राखी का उत्सव मनाया। एकेडमी की छात्राओं ने बालगृह में 45 बच्चों को राखी बांधी। जिसमें 15 बच्चे मानसिक रुप से पीड़ित  हैं। बालगृह को सरकार की ओर सहायता मिलती है।सभी बच्चे निजी विघालय में पढ़ने जाते हैं। यहां केवल अनाथ बच्चे रहते हैं। जी, इन्हीं बच्चों के साथ धमाल किया गया। बाहर और अंदर वाले मिलकर खूब मस्ती की। उनके साथ अन्ताक्षरी खेले, नाचे, गाएं,खुशी मनाएं। बीच-बीच में मिठाइयों का भी आनंद उड़ाएं। बाद में बालगृह के केयर टेकर श्री किशन ने उतरवारी पोखरा स्थित बालगृह दिखाया।इन बच्चों के लिये सारी सुविधाएं उपलब्ध है।मां-बाप की कमी को खटकने नहीं देते हैं केयर टेकर। बहुत हीअच्छी जगह है।स्मार्ट बोर्ड क्लास रुम, उम्र के अनुसार बच्चों के रहने तथा बीमार रुम, और एक बड़ा हॉल भी है। उप प्राचार्या विक्टर जी ने बताया कि  बालगृह के बच्चों का निष्कपट निस्वार्थ लगाव व प्यार हमलोगों के लिये एक अविस्मरणीय बेजोड़ खजाने की तरह है जिसकी महक खुशी और खुशबु को हम सबों के साथ आजीवन रहेगी।इस पावन पर्व में छात्राए अलका, अंजली, ऋषिका , नैन्सी  खुशबु गुड्डी ने अपना समय दिया।

रक्षा बन्धन के पूर्व मनाया वृक्षाबन्धन

$
0
0
  • पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज और श्री इंद्रेश कुमार जी ने दिल्ली में मनाया ’’विश्व रक्षाबंधन दिवस’’, रक्षाबन्धन के साथ मनायें वृक्षाबन्धन, रक्षाबन्धन शक्ति को सहेजने का पर्व-पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वतीजी
  • रक्षाबंधन विश्व शान्ति एवं भाईचारे का पर्व-श्री इंद्रेश कुमारजी
rakhi-celebrates-with-tree
ऋषिकेश, 25 अगस्त।परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, राष्ट्रीय प्रचारक और विचारक श्री इंद्रेश कुमार, नाईजीरिया और सीरिया के राजदूत और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने मिलकर नई दिल्ली में अंतराष्ट्रीय रक्षाबन्धन उत्सवआयोजन समिति द्वारा विश्व रक्षाबन्धन दिवस मनाया गया। विश्व रक्षाबन्धन दिवस मनाने का उद्देश्य कन्या भुणहत्या, दहेज, तलाक, भ्रष्टाचार, आतंकवाद, नस्लवाद, अलगाववाद की हिंसा, नशा, साम्प्रदायिक, जातिवाद, अंध विश्वास, विश्व बन्धुत्व, शान्ति, सुरक्षा एवं मानव और प्रकृति के कल्याण का संदेश प्रसारित करना। आज का पूरा उत्सव मानव जीवन मूल्यों का त्यौहार बना इस अवसर पर भारत, नेपाल और विश्व के लगभग सभी देशों से सांस्कृतिक महोत्सवों पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। मनमोहक कार्यक्रमों के माध्यम से हम सब एक परिवार है का संदेश प्रसारित किया गया। एक छोटी सी बेटी ने देश मेरा रंगीला, जिसमें सब रंग है, सब तरह के पुष्प है तथा हमारा वतन एक गुलदस्ता है और इस गुलदस्ते में सब तरह के पुष्प होते है और अपनी-अपनी खुशबु देते है उसी तरह से हम सभी अपनी खुशबु से अपने वतन को महकाते रहे और उसका सौन्द्रर्य बनाये रखे। इस अवसर पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को मौर रहकर श्रद्धाजंलि दी। रक्षाबन्धन की पूर्व संध्या पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने आह्वान किया कि अब रक्षाबन्धन ही नहीं रक्षाबन्धन के साथ वृक्षाबन्धन भी मनायंे, वृक्षाबन्धन भी अपनायें। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा, अब समय आ गया है कि हम रक्षाबन्धन के साथ वृक्षाबन्धन का पर्व मनायें क्योंकि वृक्ष होंगे तभी स्वच्छ प्राणवायु आॅक्सीजन प्राप्त हो सकती है। लिंगानुपात पर चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि बेटियाँ हैं तो पर्व हैं, बेटियाँ हैं तो उत्सव हैं, बेटियाँ ही महोत्सव हैं। बेटियाँ हैं तो ही बहुयें भी हैं नहीं तो बहुयें कहा से लाओगे। बेटियाँ नहीं होगी तो कौन करेगा घरों की रखवाली, कौन बनेगा हमजोली, कौन बनेगा हमसफर और कौन बांधेगा भाईयों की कलाई पर रक्षाबन्धन और कौन बनायेगा यह राखी का पर्व। अगर बहनें, बेटियां और शक्ति नहीं होगी तो कौन बांधेगा भाईयों की कलाई पर यह रक्षाबन्धन, कौन मनायेगा राखी का पर्व। स्वामी जी ने कहा कि रक्षाबन्धन शक्ति को सहेजने का पर्व है तथा भारत की सभी बहनों को आश्वासन देने का पर्व है कि जैसे मेरी बहन वैसे सब की बहन। उन्होने सभी भाईयों को संदेश दिया कि जैसे भाई अपनी बहन पर आंच नहीं आने देते वैसे ही भारत की सभी बहनोें, बेटियों, बहुओं और माताओं पर आंच न आने देने का आश्वासन दे और प्रत्येक बहन की रक्षा का संकल्प लें। स्वामी जी महाराज ने प्रकृति और पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिये पर्व और त्योहारों से जोड़ने का संदेश दिया और कहा कि राखी का धागा रक्षासूत्र है और आज इसकी सबसे अधिक आवश्यकता पौधों को है, नदियों को है तथा पर्यावरण को है। जब ये सब सुरक्षित और प्रदूषण रहित होंगे तभी मानव जीवित रह सकता है अतः वर्तमान और भावी दोनों पीढ़ियों के लिये पौधो का रोपण नितांत आवश्यक है। स्वामी जी महाराज अंतराष्ट्रीय रक्षाबन्धन उत्सव में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित भाई-बहनों एवं विशिष्ट अतिथियों को वृक्षाबन्धन का संकल्प कराया। सभी ने हाथ खडे़ कर संकल्प लिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रचारक और विचारक श्री इंद्रेश कुमार जी ने कहा कि रक्षाबन्धन पर्व ’’मानव जीवन मूल्यों का त्यौहार है इसके माध्यम से हम विश्व शान्ति एवं भाईचारे का संदेश पूरे विश्व में प्रसारित कर सकते है। इस अवसर पर डाॅ अमरजीत सिंह, नामधारी दरबार के सचिव, कल्बे मौलाना काकुब मुजतबा जी, लाबा ज्योत्सपल जी और हजारों की संख्या में महिलाओं ने सहभाग किया साथ ही अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 26 अगस्त

$
0
0
राहत शिविर में पहुंचकर रक्षाबंधन मनाया

vidisha news
बाढ़ प्रभावितों के लिए संचालित राहत शिविर में पहुंचकर विदिशा तहसीलदार ने रक्षाबंधन मनाया और पीड़ित परिवारजनों के बच्चों को मिठाईयां, फल तथा राखी वितरित की। तहसीलदार श्री आसुतोष शर्मा आज प्रातः ग्राम गाजीखेडी में बनाए गए राहत शिविर में पहुंचकर बाढ़ पीडितों से मुलाकात की और उनके लिए मुहैया कराई जा रही बुनियादी सुविधाओं के संबंध में सीधे संवाद कर जानकारियां प्राप्त की। इस दौरान श्री शर्मा ने बाढ पीडित परिवारजनों के बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए उनके बीच रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया और उन्हें फल, मिठाईयां भी वितरित की है। 

ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेड का प्रशिक्षण 29 को

जिले के सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों के लिए एक दिवसीय ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेड का प्रशिक्षण कार्यक्रम 29 अगस्त को आयोजित किया गया है। उक्त प्रशिक्षण एसएटीआई के कैलाश सत्यार्थी सभागृह में प्रातः 11 बजे से शुरू होगा। ईव्हीएम के नोड्ल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री मकसूद अहमद ने बताया कि बेल इंजीनियर्स द्वारा हेण्ड आॅन टेªनिंग के माध्यम से ईव्हीएम और व्हीव्हीपेड की कार्यप्रणाली से अवगत कराया जाएगा एवं मशीनों का संचालन के पूर्व और पश्चात् तथा क्रियाशील अवधि के दौरान क्या-क्या सावधानियां बरती जाए से भी अवगत कराया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान इंजीनियर्सो के द्वारा प्रशिक्षणार्थियांे की तमाम शंकाओं का भी समाधान किया जाएगा। दो चरणों में आयोजित उक्त प्रशिक्षण के प्रथम चरण अर्थात प्रातः 11 बजे से एक बजे तक जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, आरो एवं एआरओ तथा सेक्टर आफीसर मौजूद रहेंगे। द्वितीय चरण दोपहर दो बजे से चार बजे तक आयोजित किया गया है जिसमें जिला स्तरीय मास्टर टेªनर्स विधानसभा स्तरीय मास्टर टेªनर्स, ईव्हीएम के नोड्ल अधिकारी एवं दल के सदस्य तथा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से आरो द्वारा प्रशिक्षण हेतु नाम निर्दिष्ट उप यंत्री, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी अधिकतम दस मौजूद रहेंगे। क्रमांक138/659/अहरवाल   

तीर्थ यात्री आज रवाना होंगे श्रवणबेलगोला हेतु

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत सोमवार 27 अगस्त को जिले के चयनित तीर्थ यात्री श्रवणबेलगोला तीर्थ दर्शन हेतु रवाना होंगे।  जिले केे एक सौ तीर्थ यात्री श्रवणबेलगोला तीर्थ दर्शन उपरांत एक सितम्बर को विदिशा वापिस आएंगे।    
डेयरी पशुपालन एवं जैविक खाद पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आज से

एनआरएलएम योजना के तहत बीपीएलधारी युवाओं को स्वरोजगार स्थापित कराने हेतु जिला पंचायत के माध्यम से कौशल उन्नयन कार्यक्रम तहत डेयरी पशुपालन एवं जैविक खाद पर 27 अगस्त से पांच सितम्बर तक अर्थाद दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर एसबीआई की आरसेठी प्रशिक्षण संस्थान विदिशा में आयोजित किया गया है। क्रमांक140/661/

बिहार : 28 अगस्त को आयोजित मानव शृंखला में माले महासचिव लेंगे भाग.

$
0
0
कल 27 अगस्त को पहुंचेंगे पटना.
dipankar-will-join-human-chain
पटना 26 अगस्त 2018, बिहार में महिलाओं पर जारी हिंसा के खिलाफ न्याय के सवाल पर चल रहे आंदोलन की अगली कड़ी में 28 अगस्त को वाम दलों की ओर से मानव शृंखला का आयोजन किया गया है. भाकपा-माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य पटना में आयोजित मानव शृंखला में हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए माले महासचिव कल 27 अगस्त को पटना पहुंचेंगे. 

दुमका : डॉ (प्रो) मनमोहन मिश्र की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

$
0
0
condcondolance-to-manmohan-mishr-in-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) विद्वान वक्ता,  साहित्यकार,  समीक्षक व सतीश स्मृति मंच के अध्यक्ष  डॉ  (प्रो) मनमोहन मिश्र की स्मृति में    क्वार्टर पाड़ा, दुमका के सतीश चौरा में दिन शनिवार (25 अगस्त  2018) को एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया  गया। अनायास उनके निधन को  साहित्यप्रेमियों ने संताल परगना सहित अंग क्षेत्र के साहित्य के लिए अपुरणीय क्षति बताया। अरुण कुमार सिन्हा ने उनके व्यक्तित्व को नदी की तरह प्रवाहमान बताते हुए कहा कि उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब  हममें  साहित्यिक ऊर्जा उसी अवस्था में बची रहे जैसा कि उनके जीवितावस्था के दौरान थी।   विश्वजीत राहा ने उन्हें हिंदी का जीता-जागता ग्रंथ कहा। अंजनी शरण ने उनके व्यक्तित्व को स्वाध्याय के साथ चिन्तन का सामंजस्य वाला बताया। हेना चक्रवर्ती ने कहा  हिंदी, संस्कृत, अंगिका विषयों के ज्ञान के  भंडार थे वे।  डॉ  यू एस आनन्द ने  सरल, निष्कपट, मुग्धकारी व्यक्तित्व के स्वामी की संज्ञा देते हुए कहा कि उनकी  जिह्वा पर साक्षात सरस्वती विराजती थी।  अशोक सिंह ने उनके साथ बिताए गये क्षणों व उनके संस्मरणों को याद किया। शिवनारायण यादव ने अपनी कविता 'प्यार का शबनम लूटाने कौन आयेगा'के माध्यम से अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ. सी एन मिश्रा ने डॉ  मनमोहन मिश्र को ज्ञान का सागर वाला व्यक्तित्व बताया।  कमलाकांत प्रसाद    सिन्हा  ने उनके  व्याख्यानों को स्मारित करते हुए कहा उनको सुनकर सहज एहसास हो जाता था कि वे  विराट व्यक्तित्व के स्वामी हैं। राजीव नयन तिवारी ने  उनके निधन को बिहार, झारखंड के साहित्य जगत के लिए  अपुरणीय क्षति कहा।  मनोज घोष ने उनके साथ बिताए गये क्षणों को याद किया। अंजनी सिन्हा ने अपनी कविता 'तुम थे तो संसार था'से उन्हें याद किया। अनंतलाल खिरहर ने उन्हें सरल शब्दों में साहित्य की व्याख्या करनेवाले अद्भुत व्यक्तित्व का स्वामी कहा।  वरीय कवि शंभूनाथ मिस्त्री ने उनके विषय ज्ञान, विषय की सर्वज्ञता व सूक्ष्म अनुशीलन की तारीफ की।  नवीन गुप्ता ने गज़ल के परिप्रेक्ष्य में उनके द्वारा दिए गये अमूल्य सुझावों से श्रोताओं को अवगत कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता  डॉ० रामवरण चौधरी कर रहे थे।  भावुक होते हुए उन्होंने कहा  कंठ आज अवरुद्ध हैं, स्मृतियां अनंत है उनके ,किसे रखूूं  किसे छोड़ूंंगा।  यह  सच है कि साहित्याकाश से एक नक्षत्र टूट गया। मंच के सचिव कुन्दन कुमार झा ने कहा इस चौरे में  साहित्यिक गतिविधि चलती रहे यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।  दुमका से  बाहर  रहने की वजह से श्रद्धांजलि सभा से अनुपस्थित  अमरेन्द्र सुमन ने वाट्स एप के जरिए अपनी संवेदना विद्यापति झा को भेजा और कहा साहित्य के क्षेत्र में अंग जनपद और संताल परगना के  साहित्यिक  कार्ययक्रमों में उनकी उपस्थिति व  व्याख्यान  प्रभावकारी हुआ करते।  वे दधिची थे, मृत्यु  पूर्व तक  जिन्होंने हिन्दी सााहित्य की जी भर कर सेवा की।  डॉ आर के नीरद ने अपनी श्रद्धांजलि उद्गार बेतार के माध्यम से प्रेषित किया।इसके पूर्व  शहर के तमाम साहित्यकारों/ साहित्य प्रेमियों ने  पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा निवेदित किया।  मंच का संचालन कर रहे विधापति झा ने सतीश स्मृति मंच के लिए उनके महाप्रयाण को अपुरणीय क्षति बतलाया।  कार्यक्रम में साहित्यकारों/साहित्य प्रेमियों नवीन चन्द्र ठाकुर, ॠतुराज कश्यप, अमन कुमार, रोहित कुमार अम्बष्ट, संतोष पाल, मनीष कुमार, बंशीधर पंडित, अनुराग कुमार,  पवन कुमार झा, अमृता झा, चंपा देवी, अर्णव झा इत्यादि उपस्थित थे।

बिहार : कोएड्जुटर सेवास्टियन कल्लुपुरा सम्मानित

$
0
0
father-honored-kurji-church
पटना: आज संत मोनिका का पर्व है। कुर्जी पल्ली में स्थित प्रेरितों की रानी ईश-मंदिर में पोप फ्रांसिस द्वारा मनोनीत पटना आर्च बिशप के  कोएड्जुटर सेवास्टियन कल्लुपुरा को सम्मानित किया गया।इससे पहले मनोनीत कोएड्जुटर सेवास्टियन कल्लुपुरा बक्सर धर्मप्रांत थे। कोएड्जुटर का मतलब 'उप'होता है।इसका मतलब पटना धर्मप्रांत के उप अार्च बिशप हैं सेवास्टियन कल्लुपुरा। वे 64 साल के हैं। 11 साल तक बिशप के रूप में कार्य कर सकते हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो आर्च बिशप से ऊपर कार्डिनल तक जा सकते हैं।

करूणामयी हैं संत मोनिका 
सर्वज्ञात है कि करुणा की दृष्टि से देखने का नाम ही संत मोनिका है। कलीसिया की अच्छी शारीरिक और आत्मिक देखभाल के लिए माताओं की जरुरत है। काथलिक महिला संघ की भूमिका न केवल महत्वपूर्ण रही बल्कि उसे इस नाम से जाना जाने लगा। आज रविवार को माताओं की संरक्षिका संत मोनिका के पर्व है। कुर्जी पल्ली ने संत मोनिका के पर्व मनाने का निश्चय किया है। इस अवसर पर प्रेरितों की रानी ईश-मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान होगा। संत पिता फ्रांसिस ने बक्सर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष सेवास्टियन को कोएड्जुटर मनोनीत किया। संत मोनिका का जीवन भी संतान के प्रति माता की करुणा-दृष्टि का ही वर्णन है। उनके पुत्र संत अगुस्तीन के मन फिराव में उनकी करुणामय प्रार्थना और त्याग, तपस्या की विशेष भूमिका मानी जाती है। ऐसा करके उन्होंने समस्त कलसिया के लिए माता मरियम की भूमिका को उजागर किया। संत पापा फ्रांसिस कहते हैं 'माता मरियम हमेशा पवित्र आत्मा के साथ लोगों के बीच उपस्थित रहती हैं।... वे कलीसिया की माता हैं। जो सुमाचारी साक्ष्य देती हैं और माता मरियम के बिना हम समझ भी नहीं पाएंगे कि नये सुसमाचारी साक्ष्य का क्या मतलब है।'आज हमारा व्यापक समाज टकराव की मुद्रा में है। यह टकराव स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर भी दिख रहा है। सामाजिक टकराव की परिस्थितियों में महिलाओं की भूमिका अद्वितीय हो सकती हैं। यहां की कलीसिया में तो महिला संघ ही एक चमत्कार रहा है। हमारे तमाम पूर्वजों के समर्पण और सूझ-बूझ के कारण ही हम आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। पटना महाधर्मप्रांत के चरवाहे की हैसियत महाधर्मप्रांत के स्तर पर मैं संत मोनिका के स्मरण दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। 



बिहार : मानव सेवा करने वाली संत मदर टेरेसा के जन्म दिन पर उत्साह

$
0
0
mother-terressa
पटना: आज संत मदर टेरेसा का जन्म दिन है. मानव सेवा की मिसाल पेश की थीं.मदर 108 साल पूर्ण कर ली. नोबल शांति पुरस्कार विजेता मदर टेरेसा का आज जन्म दिन है. मदर टेरेसा का जन्म 26 अगस्त 1910 में अल्बीनिया में हुआ था. उनका नाम अग्नेसे गोंकशे बोजिशयु था. मदर टेरेसा का झुकाव बचपन से ही समाज सेवा की ओर था, जिसके कारण उन्होंने रोमन कैथोलिक नन बनने का रास्ता अपनाया.  18 साल की उम्र में उन्होंने सिस्टर  ऑफ लोरेटो को ज्वाइन कर लिया . वे फिर कभी अपने घर नहीं गयीं. हार्ट अटैक के कारण 5 सितंबर 1997 को मदर टेरेसा की मृत्यु हुई थी. आजीवन की मानवता की सेवा मदर टेरेसा ने भारत को अपनी कर्मभूमि बनाया और 1950 में कोलकाता में मिशनरीज अॅाफ चैरिटी की स्थापना की. उन्होंने अपनी इस संस्था के जरिये गरीबों, बीमार और अनाथ लोगों की मदद की. उन्होंने कुष्ठ रोगियों को गले लगाया जिन्हें समाज ठुकरा चुका था. साथ ही टीबी के मरीजों की भी बहुत सेवा की. नोबल शांति पुरस्कार मिला मदर टेरेसा के सामाजिक कार्यों की वजह से उन्हें 1979 में नोबल शांति पुरस्कार मिला. इसके अतिरिक्त इन्हें कई अन्य पुरस्कार भी मिले. धन्य घोषित हुई और बाद उन्हें संत घोषित किया गया. मदर टेरेसा का नाम कई विवादों से भी जुड़ा. उनके विरोधी अकसर उनपर यह आरोप लगाते रहे कि उनकी मानव सेवा के पीछे धर्मांतरण का उद्देश्य छिपा है. हालांकि उन्होंने कभी भी इस संबंध में कुछ नहीं कहा.

दुमका : भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दी गयी श्रद्धांजलि

$
0
0
condolance-to-atal
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) राष्ट्रीय कवि संगम दुमका इकाई के तत्वावधान में दिन रविवार को  पूर्व पीएम,  राष्ट्रवादी कवि,  भारत रत्न व लोकप्रिय नेता स्व  अटल बिहारी वाजपेई  की स्मृति  सोनुवा डंगाल स्थित  साइंस ज़ोन में काव्यगोष्ठी का आयोजन  किया गया।  दुमका मुफस्सिल थाना  प्रभारी कामेश्वर सिंह  की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सतीश स्मृति मंच के अध्यक्ष सह दुमका के वरिष्ठ साहित्यकार स्व मनमोहन मिश्र को भी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।  स्व अटल बिहारी बाजपेई जी की तस्वीर पर माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।  मंच संचालन रोहित अम्बष्ट ने किया ।  युवा  कवियित्री तृप्ति भारती ने मित्रता पर  आधारित कविता पाठ  किया। गोड्डा के युवा कवि मोहम्मद जुबेर ने "वह काहे का इंसान है,  पंकज कुमार साह ने आदिवासी स्त्री की व्यथा पर आधारित  कविता पढ़ी। नवीन चंद्र ठाकुर ने गांव व शहर के अंतर को अंगिका गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया।  राजीव नयन तिवारी ने "जाति  मजहब की आग लगी है कविता पढ़ी।  राष्ट्रीय कवि संगम के प्रांतीय सचिव राजेश पाठक  ने "कलम कभी झूठ नहीं बोलती"कविता प्रस्तुत की।  दुमका इकाई के महासचिव व युवा कवि पीयूष राज ने श्रृंगार रस की कविता प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। दुमका इकाई  के अध्यक्ष रोहित कुमार अंबष्ट ने स्वतंत्रता दिवस के मायने पर कविता प्रस्तुत की। धन्यवाद ज्ञापन अंजनी शरण ने किया।  कार्यक्रम में विद्यापति झा, राजेश पाठक,  सूरज रजक,  तृप्ति भारती, पंकज कुमार साह ,मोहम्मद जुबेर हुसैन, कुमार अश्विनी कश्यप, नवनीत कुमार ,मुकेश कुमार, पीयूष राज ,अंजनी शरण, ऋतुराज कश्यप ,रोहित अम्बष्ट आदि उपस्थित थे।

मुस्लिम महिलाओं को मिलेगा इंसाफ : प्रधानमंत्री मोदी

$
0
0
muslim-women-will-get-justice-modi
नयी दिल्ली, 26 अगस्त महिला सुरक्षा के प्रति अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि देश की नारी शक्ति के खिलाफ़ कोई भी सभ्य समाज किसी भी प्रकार के अन्याय को बर्दाश्त नहीं कर सकता और इसी उद्देश्य से दुष्कर्म के दोषियों के खिलाफ कठोर कानून बनाया गया है और मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने के लिये तीन तलाक संबंधी विधेयक को संसद से मंजूरी को प्रयासरत हैं। आकाशवाणी पर प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ देश की नारी शक्ति के खिलाफ़ कोई भी सभ्य समाज किसी भी प्रकार के अन्याय को बर्दाश्त नहीं कर सकता।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकसभा में तीन तलाक़ संबंधी बिल को पारित कर दिया गया है हालांकि राज्यसभा के इस सत्र में इसे पारित कराना संभव नहीं हो पाया है। मोदी ने कहा, ‘‘ मैं मुस्लिम महिलाओं को विश्वास दिलाता हूँ कि पूरा देश उन्हें न्याय दिलाने के लिए पूरी ताक़त से साथ खड़ा है। ’’ उन्होंने कहा कि बलात्कार के दोषियों को देश सहन करने के लिए तैयार नहीं है, इसलिए संसद ने आपराधिक कानून संशोधन विधेयक को पास कर कठोरतम सज़ा का प्रावधान किया है। ’’ दुष्कर्म के दोषियों को कम-से-कम 10 वर्ष की सज़ा होगी, वहीँ 12 वर्ष से कम उम्र की बच्चियों से बलात्कार होने पर फाँसी की सज़ा होगी। मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले आपने अख़बारों में पढ़ा होगा मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक अदालत ने सिर्फ़ दो महीने की सुनवाई के बाद नाबालिग़ से बलात्कार के दो दोषियों को फांसी की सज़ा सुनाई है। इसके पहले मध्य प्रदेश के कटनी में एक अदालत ने सिर्फ़ पांच दिन की सुनवाई के बाद दोषियों को फांसी की सज़ा दी। राजस्थान में भी वहां की अदालतों ने ऐसे ही त्वरित निर्णय किये हैं। उन्होंने कहा कि यह कानून महिलाओं और बालिकाओं के खिलाफ़ अपराध के मामलों को रोकने में प्रभावी भूमिका निभायेगा। सामाजिक बदलाव के बिना आर्थिक प्रगति अधूरी है। उन्होंने कहा कि जब हम देशहित में आगे बढ़ते हैं तो ग़रीबों, पिछड़ों, शोषितों और वंचितों के जीवन में बदलाव लाया जा सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मानसून सत्र में इस बार सभी ने मिलकर एक आदर्श प्रस्तुत कर दिखाया है। वे देश के सभी सांसदों का सार्वजनिक रूप से आज हृदय से आभार व्यक्त करते हैं ।

बिहार : कुशवाहा ने की सियासी 'खीर'की बात, बिहार में राजग के अन्य घटक दलों ने 'कहावत'की संज्ञा दी

$
0
0
siyasi-khiir-kushwaha
पटना, 26 अगस्त, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक समता पार्टी (रालोसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा के अगले आम चुनाव में एक नए समीकरण रूपी 'खीर'की चर्चा किए जाने को बिहार राजग के अन्य घटक दलों भाजपा, जदयू और लोजपा ने 'कहावत'की संज्ञा दी है। रालोसपा के बीपी मंडल जन्म शताब्दी समारोह पर कल पटना में एक कार्यक्रम में कुशवाहा ने कहा था अगर यदुवंशियों का दूध और कुशवंशियो का चावल मिल जाये तो खीर बन सकती है । उन्होंने कहा था कि लेकिन खीर के लिए छोटी जाति एवं दबे-कुचले समाज का पंचमेवा भी चाहिए तथा चीनी भी पंडित जी :ब्राहमण समुदाय: के यहां से मिल जाएगी और तुलसी चौधरी जी :रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी: के यहां से तब जो खीर जैसा स्वादिष्ट व्यंजन बन सकता है यही सामाजिक न्याय की परिभाषा है और सोशल जस्टिस के मसीहा बीपी मंडल भी ऐसी ही व्यवस्था चाहते थे।

कुशवाहा ने सामाजिक आर्थिक जनगणना की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की आवश्यकता जताते हुए कहा कि उनकी पार्टी इस जनगणना रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि आज भी मंडल कमीशन में 27 प्रतिशत का आरक्षण पूरा नही मिल रहा है क्योंकि कुछ लोग गलत मंशा के इसे पूरा नही होने दे रहे हैं । रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता अभयानंद सुमन से उनकी पार्टी के प्रमुख के उक्त बयान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम राजग में हैं । लोकतांत्रिक पद्धति में हर दल और उसके नेता अपने सामाजिक आधार का विस्तार करने के लिए विभिन्न वर्गों और समुदायों तक पहुंचने की कोशिश में लगे रहते हैं और उसी दिशा में उनका यह एक प्रयास रहा होगा । कुशवाहा, जिनके राजग में स्वयं को असहज महसूस करने और बिहार में विपक्षी राजद और कांग्रेस के महागठबंधन में जाने को लेकर समय समय पर चर्चाएं होती रही हैं, को अक्सर वे खारिज करते रहे हैं, पर गत सात जून को राजग के शीर्ष नेताओं के भोज में उनके शामिल नहीं होने पर उनके राजग से दूरियां बढने की अटकलें लगने पर उन्होंने व्यक्तिगत कारण से उसमें शामिल नहीं होने की बात कही थी ।

राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने ट्वीट कर कुशवाहा के उक्त बयान पर आज कहा कि नि:संदेह उपेन्द्र जी, स्वादिष्ट और पौष्टिक खीर श्रमशील लोगों की ज़रूरत है। पंचमेवा के स्वास्थ्यवर्धक गुण ना केवल शरीर बल्कि स्वस्थ समतामूलक समाज के निर्माण में भी ऊर्जा देते हैं। प्रेमभाव से बनाई गई खीर में पौष्टिकता, स्वाद और ऊर्जा की भरपूर मात्रा होती है। यह एक अच्छा व्यंजन है। तेजस्वी प्रसाद यादव उपेंद्र कुशवाहा को अपने महागठबंधन में शामिल होने का कई बार न्योता दे चुके हैं। कुशवाह के सहयोगी दल भाजपा, जदयू और लोजपा ने उनके बयान को एक 'मुहावरे'के तौर लिए जाने की बात करते हुए कहा कि उसका कोई और अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि कुशवाहा जी के बयान का जो भाव :अगले आम चुनाव में नए गठबंधन की ओर इशारा: निकाला जा रहा वह सही नहीं है। उन्होंने कहा कि कुशवाह जी कई बार यह कहते रहे हैं कि अगले आम चुनाव में नरेंद्र मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है, ऐसे में उनका संकल्प तो यह है और बीच बीच में कही गयी बातों का अलग अलग अर्थ निकाला जाना मुनासिब नहीं होगा । केंद्रीय मंत्री और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने कहा कि कुशवाहा जी ने किसी और संदर्भ में उक्त बातें कही होंगी । बिहार में जो राजग के चारों घटक दल :भाजपा, जदयू, लोजपा और रालोसपा: हैं, एक साथ मिलकर अगला आम चुनाव लडेगी तथा बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटें जीतेगी । जदयू प्रवक्ता और एमएलसी निराज कुमार ने कुश्वाहा के उक्त बयान को एक 'कहावत'के रूप में लिए जाने की बाते करते कहा कि वह राजग में हैं और बिहार से जंगल राज :राजद के पिछले 15 सालों के शासन: को उखाड़ फेंकने में अहम भूमिका निभाई है।

ह्यूस्टन में अटल बिहारी वाजपेयी को दी गई श्रद्धांजिल

$
0
0
atal-condolance-huston
ह्यूस्टन, 26 अगस्त, अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया।  ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ द बीजेपी (ओएफबीजेपी) की तरफ से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । भारत के ह्यूस्टन में महावाणिज्य दूत अनुपम राय भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। उन्होंने वाजपेयी को 1996 में संसद में दिए गए प्रेरक भाषण से याद किया।  राय ने कहा, 'अटलजी ने सभी को रास्ता दिखाया और सारी राजनीतिक पार्टियों को एक साथ रखा। उन्होंने देश के लिए पोखरण में परमाणु परीक्षण करके देश के लिए अपना अटूट प्यार दिखाया और वह तब भारत और अमेरिका को साथ लेकर आए जब भारत न तो बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था थी और न ही एक बड़ी शक्ति।' 

पार्टी के तौर पर कांग्रेस 1984 के सिख विरोधी दंगों में नहीं थी शामिल : अमरिंदर

$
0
0
congress-as-a-party-not-involve-in-1984-riots-captan
चंडीगढ़, 26 अगस्त , पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के मुद्दे पर राहुल गांधी पर हमला बोले जाने को लेकर आज शिअद पर पलटवार करते हुए कहा कि एक पार्टी के रूप में कांग्रेस इस नरसंहार में कभी शामिल नहीं रही। अमरिंदर ने इस बात पर भी जोर दिया कि 1984 के इस नरसंहार में जो कोई भी शामिल था, उसे फांसी पर लटका देना चाहिए। गौरतलब है कि शिरोमणि अकाली दल ने 1984 के सिख विरोधी दंगों को लेकर कल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी की थी। शिअद ने कहा था कि नरसंहार में अपनी पार्टी के संलिप्त रहने के विचार से राहुल ने असहमति जता कर सिख समुदाय के जख्मों पर नमक छिड़का है।

इससे पहले, राहुल ने 1984 के दंगों को बहुत दुखद घटना करार देते हुए कहा था , ‘‘यह एक त्रासदी थी, यह बहुत दुखद अनुभव है। आप कह सकते हैं कि कांग्रेस पार्टी इसमें शामिल थी, मैं इससे सहमत नहीं हूं...। ’’ राहुल दो दिनों की ब्रिटेन की यात्रा पर हैं। शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को आड़े हाथ लेते हुए अमरिंदर ने कहा कि जब ‘‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’’ हुआ था और उसके बाद दंगे हुए थे, तब कांग्रेस अध्यक्ष स्कूल में थे।’’ अमरिंदर ने आज एक बयान में कहा कि किसी चीज के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराना पूरी तरह से बेतुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस चीज से राहुल गांधी वाकिफ तक नहीं थे उसके लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराना पूरी तरह से हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि एक पार्टी के रूप में कांग्रेस दंगों में कभी शामिल नहीं रही थी। अमरिंदर ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति शामिल था तो उससे कानून के मुताबिक निपटा जाना चाहिए। 1984 के नरसंहार में जो कोई शामिल था, चाहे वह किसी भी राजनीतिक दल से हो, उसे फांसी पर लटका देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के कृत्यों के लिए पूरी पार्टी को जिम्मेदार ठहराना तर्कहीन है और यह सुखबीर की राजनीतिक अपरिपक्वता को दिखाता है। अमरिंदर ने कहा कि राहुल की ताजा टिप्पणी को 1984 दंगों पर उनके पहले के बयानों के परिप्रेक्ष्य में देखे जाने की जरूरत है, जिनमें उन्होंने खुद ही कांग्रेस के कुछ लोगों का नाम लिया था।  बादल के यह कहने पर कि राहुल नरसंहार में शामिल कांग्रेस नेताओं को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, अमरिंदर ने कहा कि इस तरह के बयान देना अकालियों, खासतौर पर बादल परिवार के लिए नया नहीं है।  अमरिंदर ने कहा कि राहुल की भारत और विदेश में बढ़ती लोकप्रियता से सुखबीर चिंतित हैं। 

भाजपा सदस्यों ने नोटबंदी पर स्थायी समित की रिपोर्ट के मसौदे पर उठायी आपत्ति

$
0
0
bjp-oppose-demonetization-report
नयी दिल्ली, 26 अगस्त , संसद की एक समिति में शामिल भाजपा सांसदों ने नोटबंदी पर विवादित मसौदा रिपोर्ट को स्वीकार करने से रोक दिया है। यह रिपोर्ट मोदी सरकार के नोटंबदी के निर्णय के लिहाज से महत्वपूर्ण है समिति में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शामिल हैं। वीरप्पा मोइली की अध्यक्षता वाली वित्त पर संसद की स्थायी समिति ने मसौदा रिपोर्ट में कहा कि नोटबंदी का निर्णय व्यापक प्रभाव वाला था। इससे नकदी की कमी के कारण सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में कम-से-कम एक प्रतिशत की कमी आयी और असंगठित क्षेत्र में बेरोजगारी बढ़ी।’’  भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने मसौदा रिपोर्ट का विरोध किया और इसको लेकर मोइली को असहमति का पत्र दिया जिसका समिति में शामिल पार्टी के सभी सांसदों ने समर्थन किया। 31 सदस्यीय समिति में भाजपा सदस्य बहुमत में हैं। दुबे ने कहा, ‘‘नोटबंदी सबसे बड़ा सुधार है। प्रधानमंत्री मोदी के इस कदम का राष्ट्र हित में देश के सभी नागरिकों ने समर्थन किया।’’  पत्र में कहा गया है कि निर्णय से काला धन पर लगाम लगा और मुद्रास्फीति परिदृश्य बेहतर हुई। इस पत्र पर भाजपा के 11 अन्य सांसदों ने हस्ताक्षर किये। समिति में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हैं जिसमें दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शामिल हैं।  चूंकि समिति में बहुसंख्यक सदस्य भाजपा के हैं, अत: समिति मसौदा रिपोर्ट स्वीकार नहीं कर सकी। नोटबंदी को लेकर मसौदा रिपोर्ट की भाषा काफी आलोच्नात्मक है और मांग की गयी है कि सरकार नोब्बंदी के लक्ष्य और उसके आर्थिक प्रभाव को लेकर एक अध्ययन कराये। समिति करीब दो साल से नोटबंदी की समीक्षा कर रही है। इस संदर्भ में उसने वित्त मंत्रालय तथा आरबीआई के गवर्नर को भी स्पष्टीकरण के लिये बुलाया। सरकार ने आठ नवंबर 2016 को 500 और 1,000 रुपये के नोटों को चलन से हटाने का फैसला किया था। इस पहल का मकसद कालधन पर अंकुश लगाना था।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को चुनाव प्रभावित करने की छूट नहीं : रवि शंकर प्रसाद

$
0
0
no-relief-for-social-media-in-election-prasad
नयी दिल्ली, 26 अगस्त,  सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि भारत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों के आंकड़ों के दुरुपयोग से जुड़े मामलों को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के मंचों को चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने की की छूट नहीं दी जायेगी। प्रसाद ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पवित्रता के साथ समझौता नहीं किया जा सकता है और भारत वादा करता है कि यदि किसी ने देश में चूनावों को प्रभावित करने की कोशिश की तो उसकी पहचान करके उसे दंडित किया जाएगा। प्रसाद ने अर्जेंटीना के सालाता में जी-20 डिजिटल अर्थव्यवस्था पर सालाना मंत्रीस्तरीय बैठक के पूर्ण अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, प्रसाद ने सलाता सम्मेलन में कहा कि भारत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के आंकड़ों/ सूचनाओं के दुरुपयोग की खबरों को गंभीरता से लिया है... इस तरह प्लेटफॉर्म को चुनावी प्रक्रिया को किसी भी तरह से प्रभावित करने की छूट नहीं दी जायेगी।

उन्होंने कहा कि भारत में दुरुपयोग के मामले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पिछले कुछ महीनों से निगरानी की जा रही है और सरकार सोशल मीडिया मंच के दुरुपयोग को रोकने के लिये सख्त कदम उठाने का संकल्प लिया है। वास्तव में, केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ब्रिटेन की राजनीतिक सलाहकार कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका के खिलाफ प्रारंभिक जांच शुरू की है। कैंब्रिज एनालिटिका पर आरोप है कि उसने फेसबुक उपयोगकर्ताओं का डेटा बिना उनकी मंजूरी के एकत्र किया। आईटी मंत्री ने कहा कि साइबर दुनिया की सीमारहित प्रकृति ने व्यापार एवं वाणिज्य में असीमित क्षमता पैदा की है। उन्होंने चेताया कि इंटरनेट का गलत इस्तेमाल एक हकीकत है इससे मुकाबले करने के लिये ठोस कार्रवाई की जरुरत है।उन्होंने आश्वस्त किया कि भारत साइबरस्पेस को सुरक्षित बनाने के लिये हर संभव कदम उठा रहा है। साइबर अपराध और साइबर खतरों के मामलों से निपटने के लिये सरकार सख्त कदम उठायेगी। डेटा सुरक्षा एवं व्यक्तिगत निजता पर भारत की चिंताओं का उल्लेख करते हुये प्रसाद ने कहा कि निजता नवोन्मेष को रोक नहीं सकती है और न ही भ्रष्टाचारियों और आंतकियों के लिये ढाल बन सकती है। उन्होंने सोसल मीडिया नेटवर्क से कंपनियों को होने वाली आय का एक हिस्सा उसी देश में निवेश किया जाना चाहिए जहां से आय हुई है।  उन्होंने कहा कि इंटरनेट की दुनिया में सीमाओं की बाधा नहीं और इससे व्यापार व वाणिज्य की विशाल संभावनाए पैदा हो सकती है लेकिन साइबर की दुनिया को सुरक्षित और संरक्षित बना कर ही वैश्विक अर्थव्यवस्था के डिजिटलीकरण का वास्तवित लाभ सुनिश्चित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह एक वास्तविकता है कि इंटरनेट के जरिए गलत काम किए जा रहे हैं। इसा मिल कर मुकाबला करने की जरूरत है। 
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images