Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

बिहार : तीन दिवसीय करिश्माई चुप्पी संपन्र

$
0
0
scilence-ends
बेतिया: बेतिया पल्ली के प्रधान पल्ली पुरोहित हैं फादर सुशील साह। उनको बेतिया पल्ली के लोगों का विश्वास और प्रेम मिलने लगा है।खासकर युवकों का योगदान मिल रहा है। इनलोगों के दम पर तीन दिवसीय करिश्माई प्रार्थना में अण्डादम खिलाने में सफल हो गए। बताते चले कि फादर सुशील साह के कदमों को लोग स्वीकार करने लगे हैं। उनको बिखड़े युवकों को संगठित करने में कामयाबी मिली है। पल्ली परिषद के चुनाव में अधिक संख्या में यूथ निर्विरोध जीतकर आए हैं. इसके आलोक में पल्ली परिषद का चुनाव के बाद से ही कुछ लोग कृत्रिम विवाद उत्पन्र कर रहे थे,जो ठण्डा हो गया है।  बता दें कि पल्लीवासियों का आर्थिक एवं युवाओं का भरपूर सहयोग फादर को मिल रहा है। इसके अलावे जेम्स माइकल ,जोई माइकल और स्टेला प्रदीप के मार्गदर्शन में तीन दिवसीय करिश्माई प्रार्थना सफल रहा।इसका संचालन फ़ादर हेंड्री रेमेलॉने व उनके सहयोगियों ने किया। दो दिनों की भोजन और चाय नाश्ता का भी प्रबंध किया गया । इसमें लगभग हर रोज 500 लोग शामिल होते थे।   8सितम्बर को पल्ली दिवस मनाने का निश्चय किया गया।


उत्तर प्रदेश : दारोगा ने गोली मारकर की आत्महत्या

$
0
0
si-commit-suicide-in-up
सिद्धार्थनगर, 27 अगस्त, जिले में एक दारोगा ने गोली मारकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के गोल्हौरा थाने में तैनात दारोगा विकास सिंह वीआईपी ड्यूटी पर गोरखपुर गये थे। वहां उन्होंने खोराबार थाना क्षेत्र के विवेकपुरम मुहल्ले में स्थित अपने आवास पर कल अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मार ली। इस वारदात में सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस मामला दर्ज कर आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर रही है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

बिहार के भोजपुर में भाकपा-माले के पूर्व नेता की गोली मारकर हत्या

$
0
0
cpi-ml-leader-shot-dead-in-bhojpur-bihar
आरा, 27 अगस्त, बिहार के भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह बदमाशों ने भाकपा-माले के पूर्व नेता की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, "नाढ़ी गांव निवासी सुकन राम के पुत्र और भाकपा-माले के पूर्व नेता रमाकांत राम सुबह घर से बाहर शौच के लिए जा रहे थे, तभी पहले से ही घात लगाए अपराधियों ने घर से कुछ दूरी पर उन्हें गोली मार दी। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।"सहार थाना के प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया, "हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।"  घटना के बाद से गांव में तनाव बना हुआ है। बिहार भाकपा-माले के कार्यालय सचिव परवेज आलम ने कहा कि मृतक पूर्व में भाकपा-माले के सदस्य थे, लेकिन कुछ दिन पहले पार्टी छोड़ चुके थे।

एक साथ चुनाव कराने पर चर्चा स्वस्थ लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत : मोदी

$
0
0
togather-election-talk-good-sign-for-democracy-modi
नई दिल्ली, 26 अगस्त , | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं का चुनाव एक साथ कराने पर चर्चा लोकतंत्र के लिए 'स्वस्थ संकेत'है। मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात'के 47वें संस्करण में बाढ़ की त्रासदी से पीड़ित केरलवासियों के साथ एकजुटता जाहिर की। केरल में बाढ़ की विभीषिका में 400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। प्रधानमंत्री ने मुस्लिम महिलाओं को सामाजिक न्याय के मुद्दे पर देश का समर्थन उनके साथ होने का भरोसा दिलाया। मोदी ने कहा, "आजकल आप देख रहे हैं कि देश में एक साथ लोकसभा और राज्यों के विधानसभाओं का चुनाव कराने के विषय में चर्चा आगे बढ़ रही है। इस विषय के पक्ष और विपक्ष दोनों में लोग अपनी-अपनी बात रख रहे हैं। ये अच्छी बात है और लोकतंत्र के लिए एक शुभ संकेत भी।"मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को 'सच्चा देशभक्त'बताया और कहा कि वाजपेयी ने देश में चुनाव प्रक्रिया में बुनियादी सुधार किए। प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं जरूर कहूंगा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए अच्छी परंपराएं विकसित करना, लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए लगातार प्रयास करना और चर्चा को खुले मन से आगे बढ़ाना, अटल जी को एक उत्तम श्रद्धांजलि होगी।"एक साथ चुनाव कराने को लेकर मोदी की टिप्पणी विधि आयोग द्वारा इस पर विचार-विमर्श कराने के करीब एक महीने बाद आई है। परिचर्चा के दौरान अधिकांश राजनतिक दलों ने इसका विरोध करते हुए इसे संवधिान के विरुद्ध बताया और कहा कि इससे क्षेत्रीय हित कमजोर हो जाएंगे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक राष्ट्र, एक चुनाव के अपने रुख पर कायम है। मोदी ने सुशासन को देश की मुख्यधारा में लाने का श्रेय दिया और कहा कि वह भारत में सकारात्मक राजनीतिक संस्कृति लेकर आए। मोदी ने कहा, "उनके कार्यकाल में ही बजट पेश करने के समय में परिवर्तन हुआ। पहले अंग्रेजों की परम्परा के अनुसार शाम को 5 बजे बजट प्रस्तुत किया जाता था क्योंकि उस समय लंदन में संसद शुरू होने का समय होता था। वर्ष 2001 में अटलजी ने बजट पेश करने का समय शाम 5 बजे से बदलकर सुबह 11 बजे कर दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक और आजादी वाजपेयी के कार्यकाल में मिली जब इंडियन फ्लैग कोड बनाया गया। इससे सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा फहराना संभव हुआ। मोदी ने कहा कि भारत हमेशा 91वें संशोधन अधिनियम 2003 के लिए अटल विहारी वाजपेयी का कृतज्ञ रहेगा। इस बदलाव ने भारत की राजनीति में दो महत्वपूर्ण परिवर्तन किए। पहला यह कि राज्यों में मंत्रिमंडल का आकार कुल विधानसभा सीटों के 15 फीसदी तक सीमित किया गया। दूसरा यह कि दल-बदल विरोधी कानून के तहत तय सीमा एक-तिहाई से बढ़ाकर दो-तिहाई कर दी गयी। इसके साथ ही दल-बदल करने वालों को अयोग्य ठहराने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश भी निर्धारित किए गए।

प्रधानमंत्री ने केरल बाढ़ पीड़ितों साथ एकजुटता जाहिर करते हुए कहा कि राज्य में बाढ़ से तबाह हुए लोगों की सहायता के लिए देश के हर कोने से लोग मदद के लिए आगे आए हैं। मोदी ने कहा, "आज के कठिन समय में पूरा देश केरल के साथ है। हमारी संवेदना अपने प्रियजनों को खो चुके परिवारों के साथ है। जीवन की जो क्षति हुई है, उसकी भरपाई तो नहीं हो सकती लेकिन मैं शोक-संतप्त परिवारों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि दुख की इस घड़ी में 125 करोड़ भारतीय आपके साथ खड़े हैं।"उन्होंने कहा, "इस प्राकृतिक आपदा में घायल हुए लोगों के मैं जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। मेरा दृढ़ विश्वास है कि राज्य के लोगों के धैर्य व साहस से केरल का फिर उभरेगा।"तीन तलाक के मसले पर मोदी ने कहा, "लोकसभा में तीन तलाक विधेयक को पारित कर दिया गया। हालांकि राज्यसभा के इस सत्र में संभव नहीं हो पाया है। मैं मुस्लिम महिलाओं को विश्वास दिलाता हूं कि पूरा देश उन्हें न्याय दिलाने के लिए पूरी ताकत से साथ खड़ा है।"मोदी ने संसद का मॉनसून सत्र सुचारु तरीके से चलने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, "मॉनसून सत्र में इस बार सबने मिलकर एक आदर्श प्रस्तुत कर दिखाया है। मैं सार्वजनिक तौर पर देश के सभी सांसदों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।"प्रधानमंत्री ने इंडोनेशिया में चल रहे 18वें एशियाई खेल में भारतीय खिलाडियों को उनकी सफलता पर बधाई दी और कहा कि देश के खिलाड़ियों ने उन खेलों में भी पदक जीते हैं जिनमें देश का प्रदर्शन पहले उतना अच्छा नहीं रहा था। मोदी ने कहा, "यह अत्यंत सकारात्मक संकेत है कि अधिकांश पदक विजेता छोटे शहरों और गांवों से हैं। इन खिलाड़ियों ने अपनी कठिन मेहनत के बदौलत कामयाबी हासिल की है।"

लॉस एंजेलिस में डेट कर रहे प्रियंका, निक

$
0
0
priyanka-nick-in-los-angeles
लॉस एंजेलिस, 27 अगस्त , अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास मुंबई में अपनी सगाई के बाद यहां पहली बार डेट के लिए बाहर निकले। वेबसाइट 'ईऑनलाइन डॉट कॉम'के रिपोर्ट के मुताबिक, जोड़े ने रविवार को मालिबू के नोबू में 'ब्रंच डेट'का आनंद लिया। डेट के दौरान 'क्वांटिको'स्टार ने हाई-वेस्ट जींस पहनी थी जबकि उनके मंगेतर ने नीली शर्ट और ब्राउन पैंट पहनी थी। उल्लेखनीय है कि 18 अगस्त को मुंबई में प्रियंका और निक की सगाई हुई थी, जिसमें उनके परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल हुए थे।

जुहू के मंदिर पहुंची सारा अली खान

$
0
0
sara-ali-khan-in-juhu-temple
मुंबई, 27 अगस्त , अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान शनिवार को मुंबई के जुहू स्थित एक मंदिर पहुंची। माना जा रहा है कि वह जल्द बॉलीवुड में कदम रख सकती हैं। सारा अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ थीं। उन्हें अक्सर मुस्कुराते हुए पोज देते देखा जाता है, लेकिन इस बार वह बिल्कुल अलग अंदाज में दिखी। इस बात की उम्मीद थी कि सारा सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत'केदारनाथ'से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत करेगी, लेकिन वह अब रणवीर सिंह के साथ 'सिम्बा'में नजर आ सकती है।

राजनीति में शामिल हुए बिना भारत के बारे में बातें करता रहूंगा : अनुपम खेर

$
0
0
will-talk-about-nation-anupam-kher
न्यूयॉर्क, 27 अगस्त, दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तुलना करते हुए कहा है कि जहां मोदी के पास देश के विकास के लिए एक रोड मैप है, वहीं राहुल गांधी द्वारा देश के भविष्य को लेकर अपना दृष्टिकोण साझा किया जाना अभी बाकी है। अनुपम की अगली फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर'है। इसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका में हैं। उनकी पत्नी किरण खेर चंडीगढ़ से भाजपा सांसद हैं लेकिन देश के सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर खुलकर बोलने के लिए मशहूर अनुपम खेर का कहना है कि वह राजनीति में शामिल हुए बिना देश के मुद्दों के बारे में बात करते रहेंगे। अभिनेता ने न्यूयॉर्क की उड़ान के दौरान ट्विटर पर सवाल-जवाब सेशन में अपने प्रशंसकों के साथ ये विचार साझा किए। जब एक ट्विटर यूजर ने अनुपम से प्रधानमंत्री मोदी के कामकाज का मूल्यांकन करने के लिए कहा और पूछा कि क्या उन्होंने उन मुद्दों पर काम किया है, जिसका सामना देश कर रहा है, तो अभिनेता ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी देश की बेहतरी के लिए ईमानदारी से काम कर रहे हैं। यह सभी देख सकते हैं। मुझे उनकी क्षमताओं और इरादों पर भरोसा है।"मोदी और राहुल के बीच तुलना किए जाने के लिए कहे जाने पर अनुपम ने कहा, "मोदी अपने बूते उभरे हैं। ऐसा लगता है कि भारत के विकास के लिए उनके पास रोड मैप है। राहुल गांधी को बिना मेहनत के अब तक सबकुछ थाली में सजाकर मिलता रहा है, तो उन्हें हम लोगों को अभी भी बताना है कि भारत के भविष्य के लिए उनका क्या दृष्टिकोण है।"जब एक यूजर ने उनसे राहुल गांधी की लंदन कॉन्फ्रेंस के बाद उनको (राहुल को) सुझाव देने के लिए कहा तो अभिनेता ने कहा, "दिल से बोलो मेरे दोस्त।"जब एक यूजर ने अनुपम से कहा कि वह मोदी के एक भी काम का सबूत के साथ उल्लेख करें कि उन्होंने भारत और इसके गरीब लोगों की भलाई के लिए काम किया है तो अभिनेता ने कहा, "इसके लिए आप आरटीआई दाखिल कर सकते हैं।"अभिनेता ने बताया कि मोदी के अलावा उनके पसंदीदा प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री और पी.वी. नरसिम्हा राव रहे हैं।

बिहार : जद(यू) ने राहुल समेत विपक्षी नेताओं पर साधा निशाना

$
0
0
jdujdu-attack-rahul-with-all-opposition
पटना, 27 अगस्त, बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड) ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई विपक्षी नेताओं को खुला पत्र लिखकर पूछा है कि क्या तथाकथित धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए भ्रष्टाचारी, भ्रष्टाचार में आरोपित, दुष्कर्म और देह व्यापार का आरोपी होना जरूरी है। जद (यू) के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, शरद यादव, सपा प्रमुख अखिलेश यादव के नाम खुला पत्र लिख कांग्रेस सहित कई दलों पर राजद के साथ गठबंधन करने पर सवाल खड़ा किया गया है। पत्र के अनुसार, एक ओर जहां राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद चारा घोटाला के कई मामलों में सजा काट रहे हैं। वहीं, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और पुत्र तेजस्वी यादव व अन्य के खिलाफ 2006 में आईआरसीटीसी होटल रखरखाव अनुबंध से जुड़े धनशोधन के एक मामले में आरोपपत्र दाखिल किया है, वैसी पार्टी से क्या गठबंधन करना उचित है। उन्होंने पत्र में राजद पर आरोप लगाते हुए कहा, "अब राजद में महिला अपराधीकरण का बोलबाला हो गया है। राजद के विधायक राजबल्लभ यादव एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद हैं तो तेजस्वी यादव के पीए मणि यादव पर अनैतिक देह व्यापार में शामिल होने का आरोप है। भोजपुर जिले में एक महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी कौशल किशोर यादव भी राजद का ही सदस्य हैं।"नीरज ने अपने पत्र में राहुल को नसीहत देते हुए कहा , "आपके नाम के आगे 'गांधी'शब्द जुड़ा हुआ है जो त्याग, करुणा और सद्भाव का प्रतीक माना जाता है। अगर आपने भ्रष्टाचार के मामले में दोषी एवं आरोपित राजनीतिक जमात के साथ मित्रता की है, तो आपको एकबार फिर से विचार करना चाहिए।"

मेजर गोगोई के खिलाफ कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश

$
0
0
court-on-inquiry-against-mejor-gogoi
श्रीनगर, 27 अगस्त , सेना के एक मेजर के खिलाफ सोमवार को कोर्ट ऑफ इंक्वायरी (सीओआई) का आदेश दिया गया। मेजर को 23 मई को श्रीनगर के एक होटल में एक स्थानीय महिला के साथ देखा गया था। सेना के सूत्रों ने कहा कि मेजर लीतुल गोगोई के खिलाफ जांच का आदेश निर्देशों के विपरीत जाकर स्थानीय महिला के साथ मेल-जोल बढ़ाने व अपने वरिष्ठों की अनुमति के बिना अपनी तैनाती के स्थान को छोड़ने के आरोपों पर दिया गया। मेजर गोगोई को श्रीनगर में एक होटल में एक कश्मीरी लड़की व सेना के लिए काम करने वाले एक व्यक्ति के साथ देखे जाने के बाद पुलिस ने गोगोई से 23 मई को पूछताछ की थी। मेजर गोगोई अप्रैल 2017 में सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने अपने सैन्य वाहन पर पथराव रोकने के लिए एक युवक को वाहन के बोनेट पर बांधा था।

नेहरू सिर्फ कांग्रेस नहीं, बल्कि पूरे देश के हैं : मनमोहन सिंह

$
0
0
nehru-for-nation-manmohan-singh
नयी दिल्ली, 27 अगस्त, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने ‘नेहरू स्मारक संग्रहालय एवं पुस्तकालय’ (एनएमएमएल) के ‘स्वरूप’ में बदलाव के कथित प्रयासों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू सिर्फ कांग्रेस नहीं, बल्कि पूरे देश के हैं। सिंह ने एनएमएमएल के संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने तीन मूर्ति परिसर को ‘‘बिना छेड़छाड़ के ऐसा ही’’ रखने की अपील की और कहा कि इससे इतिहास और विरासत दोनों का सम्मान होगा। ‘नेहरू स्मारक संग्रहालय एवं पुस्तकालय’ (एनएमएमएल) की स्थापना भारत के प्रथम प्रधानमंत्री की याद में की गई थी और तीन मूर्ति हाउस स्थित संग्रहालय में कुछ कमरों को उसी तरह संरक्षित रखा गया है, जैसे वे नेहरू के निधन के समय थे। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘नेहरू के साथ-साथ स्वतंत्रता आंदोलन को देखते हुए ये ऐसे ही बना रहना चाहिए क्योंकि नेहरू ने स्वतंत्रता आंदोलन में अमूल्य भूमिका निभाई है। उन्होंने करीब 10 साल जेल में बिताए हैं। ’’  सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में भी एनएमएमएल की प्रकृति एवं स्वरूप में बदलाव करने की कोई कोशिश नहीं की गई। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी ने नेहरू को संसद में एक "जीवंत व्यक्तित्व"बताते हुए कहा था ‘‘ऐसा कोई तीन मूर्ति को दोबारा कभी शोभायमान नहीं कर सकता।’’  सिंह ने पत्र में कहा, ‘‘हम इस भावना का सम्मान करें और तीन मूर्ति को प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरू का संग्रहालय बनाए रखें और तीन मूर्ति परिसर को ऐसा ही रहने दें। ऐसा कर हम इतिहास और विरासत दोनों का सम्मान करेंगे।’’  उन्होंने कहा, ‘‘जवाहर लाल नेहरू पूरे देश के हैं..केवल कांग्रेस के नहीं। इसी भावना से मैंने आपको यह पत्र लिखा है।’’ एनएमएमएल को सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों को समर्पित करने की खबरों के बीच मनमोहन ने मोदी को यह पत्र लिखा है। इस विचार की कांग्रेस भी कड़ी आलोचना कर रही है।

एशियाई खेल बैडमिंटन : सिंधु फाइनल में, सायना को कांस्य

$
0
0
sindhu-reaches-asiad-final
जकार्ता, 27 अगस्त, यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में रविवार को महिला एकल बैडमिंटन में इतिहास रचते हुए भारतीय खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने फाइनल में प्रवेश कर लिया। दूसरी ओर, भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल सेमीफाइनल में हार गईं और इस कारण उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। लंदन ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता सायना का यह एशियाई खेलों में पहला पदक है। सिंधु ने अपने सेमीफाइनल मैच में जीत हासिल कर खिताबी मुकाबले में कदम रखा है। वह एशियाई खेलों में बैडमिंटन की किसी भी स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं। वर्ल्ड नम्बर-3 सिंधु ने सेमीफाइनल में जापान की खिलाड़ी और वर्ल्ड नम्बर-2 अकाने यामागुची को मात दी। फाइनल में उनका सामना वर्ल्ड नम्बर-1 चीनी ताइपे की खिलाड़ी ताई जु यिंग से होगा। सायना को महिला एकल के सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की खिलाड़ी ताई जु यिंग ने सीधे गेमों में 21-17, 21-14 से मात दी। इससे पहले, इंचियोन में 2014 में हुए एशियाई खेलों में सायना क्वार्टर फाइनल तक का सफर ही तय कर पाईं थीं। एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में सिंधु ने यामागुची को एक घंटे और पांच मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-17, 15-21, 21-10 से मात दी। यामागुची को कांस्य से संतोष करना पड़ा है। यह यामागुची का भी एशियाई खेलों की एकल स्पर्धा में पहला पदक है। सिंधु पहली बार एशियाई खेलों में महिला एकल स्पर्धा के फाइनल में पहुंची हैं। पिछली बार इंचियोन में 2014 में हुए एशियाई खेलों में वह अंतिम-16 तक का सफर ही तय कर पाईं थीं। फाइनल में यिंग के खिलाफ होने वाली भिड़ंत के बारे में सिंधु ने कहा, "वह मेरा खेल जानती हैं और मैं उनका। ऐसे में कोई भी रणनीति काम नहीं आएगी। फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी ही स्वर्ण पदक जीतेगी और मैं उम्मीद करती हूं कि मैं अपने देश के लिए स्वर्ण पदक जीतूंगी।"रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता सिंधु अगर फाइनल में जीत हासिल करती हैं, तो यह एशियाई खेलों में उनका पहला स्वर्ण पदक होगा। इसके साथ वह स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी होने का इतिहास भी रचेंगी। सिंधु फाइनल मैच में अगर हार भी जाती हैं, तो भी वह एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी होने का इतिहास रचेंगी। भारत को अब तक एशियाई खेलों में बैडमिंटन की स्पर्धाओं में कुल आठ कांस्य पदक हासिल हुए हैं।

उत्तर प्रदेश : राखी बंधवाने के 5 घंटे बाद की दुष्कर्म की कोशिश

$
0
0
after-rakhi-knot-attempt-to-rape
चित्रकूट, 27 अगस्त , उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले की कर्वी कोतवाली क्षेत्र के करारी गांव में एक युवक ने राखी बंधवाने के महज पांच घंटे बाद अपनी विधवा चचेरी बहन से बंदूक का भय दिखाकर रविवार शाम कथित रूप से दुष्कर्म की कोशिश की है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। भरतकूप पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक तपेश कुमार मिश्रा ने सोमवार को बताया, "यूपी 100 के सिपाहियों ने एक सूचना पर करारी गांव के युवक सूरजभान यादव (27) को रविवार शाम उसके घर से गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने अपनी 28 साल की विधवा चचेरी बहन को बंदूक से जान से मारने की धमकी देकर कथित रूप से उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की है।"पीड़ित महिला के हवाले से मिश्रा ने बताया, "युवक ने दोपहर बाद पीड़िता से राखी बंधवाई और उपहार देने के बहाने शाम को करीब आठ बजे नशे की हालत में चोरी की बंदूक के साथ दोबारा पीड़िता के घर गया और जान से मारने की धमकी देकर कथित रूप से दुष्कर्म करने की कोशिश की।"उन्होंने बताया, "पीड़ित महिला विधवा होने के बाद कई साल से अपने मायके में रह रही है। वह एक स्कूल में बच्चों को खाना बनाने का काम करती है। पीड़िता की तहरीर पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर चिकित्सा जांच के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है और युवक से बंदूक बरामद करने की कोशिश की जा रही है।"

अक्षरा पर फिल्माया गया भोजपुरी फिल्म का सबसे महंगा गाना

$
0
0
most-costly-bhojpuri-song-on-akshara-singh
पटना, 27 अगस्त, भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री अक्षरा सिंह पर भोजपुरी फिल्म का सबसे महंगा गाना फिल्माए जाने का दावा किया गया है। यह बताया गया है कि ना सिर्फ गाना भव्य तरीके से फिल्माया गया है बल्कि अक्षरा सिंह ने इस गाने के लिए उतनी ही राशि ली है जितना वह एक फिल्म के लिए लेती हैं। अक्षरा सिंह ने बताया कि दुर्गापूजा के मौके पर रिलीज हो रही फिल्म 'बलम जी लव यू'के लिए उन्होंने अभिनेता खेसारी लाल यादव के साथ 'स्पेशल प्रोमोशन सांग'किया है। उन्होंने गाने के एवज में मिली राशि का खुलासा ना करते हुए कहा कि उन्हें निर्माता आनंद रूंगटा ने मुंहमांगी कीमत दी है। उन्होंने बताया कि गाने को काफी अच्छी तरह फिल्ममाया गया है, जो जल्द ही दर्शकों के समक्ष होगा। उन्होंने निर्देशक प्रेमांशु सिंह का भी धन्यवाद दिया जिन्होंने इस गाने के लिए उन्हें चुना। भोजपुरी फिल्म 'बलम जी लव यू'में खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी प्रमुख भूमिका में हैं।

फैशन मेरे लिए जीवनशैली है् : मोनिशा जयसिंह

$
0
0
fashion-is-my-lifestyle-monisha-jai-singh
मुंबई, 27 अगस्त, फैशन डिजाइनर मोनिशा जयसिंह का मानना है कि फैशनेबल होना सिर्फ कपड़ों से जुड़ा मामला नहीं है बल्कि यह एक जीवनशैली है। जयसिंह ने कल रात लैक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिवल 2018 के ग्रांड फिनाले में अपना नया कलेक्शन पेश किया। उन्होंने कहा कि उनका मकसद विश्व भर के ट्रेंड़ को अपनी डिजाइनों में समाहित करके उन्हें नए तरीके से पेश करना है। वह कहती हैं, ‘‘मेरे लिए फैशन जीवनशैली है। ये केवल कपड़ों और जूतों से जुड़ा मामला नहीं है बल्कि यह पूरी जीवनशैली है जिसे कोई व्यक्ति अपनाता है। प्रत्येक डिजाइनर किसी खास ट्रेंड को अपनाता है जिसे पूरी दुनिया में लोग पसंद कर लेते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम किसी चीज को दोहरा रहे हैं।’’  जयसिंह ने  कहा कि हम चलने वाले ट्रेंड से विचार लेते हैं और उसे फिर से गढ़ते हैं और उसे आगे बढ़ाते हैं। डिजाइनर ने ‘‘शेड्स ऑफ्स दीवा’’ शीर्षक वाले अपने नए रेंज के लिए करीना कपूर खान को चुना है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे कपड़े यहां पर और यहीं के मैटीरियल से बनते हैं। मेरे कपड़े भले ही पश्चिमी ढंग के हों, लेकिन ये दिल से बिल्कुल भारतीय हैं।’’ 

बिहार : हाइकोर्ट के आदेश की गलत व्याख्या करके मीडिया पर सेंसरशिप लगा रही है बिहार सरकार: माले

$
0
0
मीडिया व लोकतांत्रिक आवाम से लोकतंत्रविरोधी फैसले के खिलाफ मुखर विरोध करने का आह्वान 
bihar-government-force-sensor-on-media-cpi-ml
पटना 24 अगस्त 2018, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने बिहार सरकार द्वारा हाइकोर्ट के निर्देश की गलत व्याख्या करते हुए मीडिया पर सेंसरशिप लगाने की कार्रवाई की कड़ी आलोचना की है और इसे अविलंब वापस लेने की मांग की है. हाइकोर्ट ने मुजफ्फरपुर की जांच प्रक्रिया अथवा जांच की प्रगति से संबंधित खबरों के लीक होने पर नाराजगी जाहिर की थी. इसी को आधार बनाकर बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग ने सूचना व जनसंपर्क विभाग को एक पत्र भेज दिया है, जिसमें बालिका गृह मुजफ्फरपुर व इससे संबंधित किसी भी प्रकार की जांच से संबंधित सूचना का प्रकाशन करने पर रोक लगा दी गई है. भाकपा-माले ने कहा है कि बिहार सरकार असली अपराधियों-बलात्कारियों को बचाने के लिए इस तरह का कदम उठा रही है. इसके पहले पटना उच्च न्यायालय के बिना सूचना के मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड जांच के सीबीआई एसपी को बदल दिया गया और अब उच्च न्यायालय की गलत व्याख्या की जा रही है. भाकपा-माले बिहार के मीडिया समूह व लोकतांत्रिक आवाम से इस लोकतंत्रविरोधी फैसले के खिलाफ मुखर विरोध करने का आह्वान करती है. आगामी 28 अगस्त को वाम दल पूरे बिहार में मानव शृंखला का आयोजन करेंगे और सरकार की बलात्कारी पक्षधरता के खिलाफ आंदोलन को जारी रखेंगे.

28 अगस्त के मानव शृंखला को लेकर बैठक हुई
मुजफ्फरपुर सहित सभी शेल्टर गृहों की जांच सीबीआई से कराने, नीतीश कुमार व सुशील कुमारी मोदी के इस्तीफे आदि मांगों पर वाम दलों के आह्वान आगामी 28 अगस्त को मानव शृंखला का आयोजन किया गया है. इसकी तैयारी को लेकर आज माले कार्यालय में एक बैठक हुई. बैठक में पार्टी के राज्य सचिव कुणाल, वरिष्ठ नेता केडी यादव, राजाराम, सरोज चैबे, संतोष सहर, अभ्युदय, नवीन कुमार, अनिता सिन्हा, समता राय, सुधीर कुमार, संजय यादव आदि नेता उपस्थित थे.

बेगूसराय : भजन सांध्य सह जागरण कार्यक्रमो का समापन

$
0
0
jagran-ends
बेगूसराय (अरुण कुमार) , श्रावण शुक्ल पूर्णमासी के शुभ तिथि में विगत बढ़ दिनों से चल रही झूला का आयोजन का समापन हर्षोल्लास और भजन सांध्य सह जागरण कार्यक्रमो के साथ समापन किया गया।जिसमें नगर के बहु चर्चित,सम्मानित गायक पण्डिय मुकेश झा, डी डी बिहार,डी डी बिहार,पटना,डी डी भारती और दूरदर्शन राँची से स्पीक मैके द्वारा नादभेद कार्यक्रम की प्रतिभागी,एवंराज्यस्तरीय तरंग प्रतियोग्यताआ में सुगम संगीत में प्रथम स्थान2015 में लानेवाली दामिनी दामिनी मिश्रा ने अपनी सुरमयी आवाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दी।साथ ही भारती मिश्रा ने भी 2015 में हुए दरभंगा में आयोजित सुगम संगीत महोत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त ने भी दर्शकों का मन मोहने में सफल रही।इसके साथ ही अन्य कलाकारों ने भी अपने अपने स्तर से आयोजन में भजनों द्वारा दर्शकों को बाँधने में सफल रहे।अन्य कलाकारों में थे शिवम सरगम,राधे जी,गोपी जी,श्रीकांत जी रामदीरी आदि की प्रस्तूति भी सफल रही।इस कार्यक्रम के आयोजन महन्थ श्री रामानन्द "रामायणी"के के सौजन्य से झूला के आयोजन को इतिश्री इस वर्ष के लिये किया गया पुनः आगे इसी तरह कार्यक्रमों को करने की घोषणा की घोषणा भी रामायणी जी किया।

बिहार : मानव श्रृंखला में बिहार की जनता से व्यापक पैमाने पर भाग लेने की अपील.

$
0
0
माले महासचिव पटना के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत.
cpl-ml-manav-shrinkhla
पटना 27 अगस्त 2018, मुजफ्फरपुर शेल्टर यौन उत्पीड़न मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व सुशील कुमार मोदी के इस्तीफे, सभी शेल्टर गृहों की सीबीआई जांच और जांच से जुड़े मामलों के मीडिया में प्रकाशन पर रोक के आदेश को तत्काल रद्द करने की मांग पर कल 28 अगस्त को वाम दलों के आह्वान पर पूरे बिहार में मानव शृंखला आयोजित की जाएगी. भाकपा-माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य पटना में आयोजित मानव शृंखला में भाग लेंगे. उनके अलावा पार्टी के बिहार राज्य सचिव कुणाल, वरिष्ठ माले नेता केडी यादव, राजाराम, रामेश्वर प्रसाद आदि नेता भाग लेंगे. दरभंगा में मानव शृंखला का नेतृत्व पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा, औरंगाबाद में राजाराम सिंह, नालंदा में शशि यादव, नवादा में सरोज चैबे, मुजफ्फरपुर में मीना तिवारी, डुमरांव में मनोज मंजिल, बेगुसराय में शिवसागर शर्मा, जमुई में आर एन ठाकुर, गोपालगंज में सत्यदेव राम, कटिहार में महबूब आलम, आरा में राजू यादव, सुदामा प्रसाद व जवाहर लाल सिंह, सिवान में पूर्व विधायक अमरनाथ यादव व नईमुद्दीन अंसारी, अरवल  में महानंद, जहानबाद में रामबलि यादव व श्रीनिवास शर्मा, गया में निरंजन कुुमार आदि नेतागण भाग लेंगे. मानव शृंखला में वाम नेताओं के अलावा पटना शहर के बुद्धिजीवी, छात्र-छात्रायें व नागरिक समाज के लोग भी हिस्सा लेंगे. कल के मानव शृंखला की सफलता के लिए आज पटना शहर में प्रचार अभियान चला और कई जगह नुक्कड़ सभाओं का भी आयोजन हुआ. मानव शृंखला में विपक्षी पार्टियों के नेताओं के भी शामिल होने की संभावना है. भाकपा-माले ने संस्थाबद्ध यौन उत्पीड़न व महिलाओं पर जारी हिंसा के खिलाफ बिहार के न्यायपसंद नागरिकों, छात्र-छात्राओं व बुद्धिजीवियों से कल के मानव शृंखला में बड़े पैमाने पर भाग लेने का आह्वान किया है.

दुमका : कल्याण विभाग द्वारा संचालित स्कूलों के टीमों का राज्यस्तरीय फूटबाल टूर्नामेंट 4 से 8 सितम्बर तक

$
0
0
fooball-tournament-in-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन)  कल्याण विभाग द्वारा संचालित स्कूलों के टीमों का राज्यस्तरीय फुटबाॅल टुर्नामेंट जमशेदपुर में 4 से 8 सितम्बर तक आयोजित किया जायेगा। इस टुर्नामेंट में दुमका जिला के कल्याण विभाग के 6 स्कूलों की 12 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें एकलव्य माॅडल प्लस टू आवासीय बालिका विद्यालय,  काठीजोरिया की दो टीमें भी हिस्सा लेंगी। जुनियर व सीनियर टीम के चयन के लिए दिन सोमवार को स्कूल परिसर में चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला फुटबाॅल संघ के सचिव देवानंद सोरेन व अनिल मुर्मू ने प्रदर्शन व टीम के जरूरत के मुताबिक 14-14 छात्राओं की टीम का चयन किया जबकि सीनियर व जूनियर विंग में दो-दो छात्राओं का स्टैण्डबाय के रूप में  चयन किया गया। कक्षा 6 से 8 की छात्राओं में से जुनियर टीम का चयन किया गया जिसमें नीलू माल्तो व बसंती मराण्डी (दोनों गोलकीपर), एलिसबेन हांसदा, सोनी हेम्ब्रम, रिंकी माल्तो, अंजली मराण्डी, मिनी पावरिया, मक्कु सोरेन, एन्सिला मुर्मू, सविता सोरेन, सोनामुनी बास्की, संगीता मराण्डी, प्रिती हेम्ब्रम, सोमिका हेम्ब्रम, मरियम माल्तो और सीमा हेम्ब्रम शामिल हैं। कक्षा 9 से 12 की सीनियर टीम में समेली टुडू व चमेली हेम्ब्रम (दोनों गोलकीपर), रोजाली मराण्डी, पुनिता हांसदा, सोहागिनी हांसदा, सुमिता हेम्ब्रम, तेरेसा बावरिया, अनिता टुडू, प्रियंका हांसदा, जुली टुडू, भगवती मुर्मू, पुष्पा हांसदा, सरस्वती हेम्ब्रम, शिलवंती मुर्मू, निर्मला मराण्डी, सोनमुनी हेम्ब्रम शामिल हैं। सीनियर टीम के कोच के रूप में शिक्षक कुमार सत्यजीत और जुनीयर टीम के साथ शिक्षिका रिंकी ठाकुर भी जमशेदपुर जाएंगे। स्कूल की प्रचार्या करूणा शर्मा ने बताया कि अंतिम रूप से 9 छात्राओं की जुनियर और सीनियर टीम कल्याण विभाग के स्कूलों के राज्य स्तरीय फुटबाॅल टुर्नामेंट में हिस्सा लेगी। दोनों टीमों को फुटबाॅल के कोच से विशेष प्रशिक्षण दिलवाया जा रहा है। उम्मीद है की दोनों टीमें राज्य स्तरीय मुकाबले में अपना दमखम दिखाते हुए बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। टीम के चयन के मौके पर सुमिता सिंह, स्कूल की शिक्षिका सुखमती सोनार, पुष्पलता, रंजु कुमारी और नीतीश राय भी मौजूद थे।

मधुबनी : मधुबनी महोत्सव 2018 आयोजन के लिए बैठक का आयोजन

$
0
0
meeting-for-madhubani-mahotsav
मधुबनी, 27,अगस्त 18, जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित कक्ष में मधुबनी महोत्सव 2018 के आयोजन पर विचार-विमर्ष हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री अजय कुमार सिंह,उप विकास आयुक्त,मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, श्री अरविंद झा,वरीय उप-समाहत्र्ता, मधुबनी, सुश्री कामिनी बाला,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सदर मधुबनी, श्री इंद्रभूषण रमण(बमबम जी), श्री मनीष कुमार,षारीरिक षिक्षक समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा जिले में आगामी आयोजित किये जाने वाले महोत्सवों की तैयारियों के लिए पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्ष किया गया। जिसमें दिनांक 30.11.18 एवं 01.12.18 को मधुबनी महोत्सव का आयोजन, एवं वाचस्पति महोत्सव के आयोजन के लिए दिनांक 06.09.18 को बैठक का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया।  तत्पष्चात 11.02.2019 को मार्तण्ड महोत्सव एवं 19-20 मार्च,2019 को मिथिला महोत्सव के आयोजन का निर्णय लिया गया। सितंबर के द्वितीय सप्ताह में संगीत संध्या के आयोजन का भी निर्णय लिया गया। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक डेढ़ माह के अंतराल पर तीन बार संगीत संध्या मनाया जायेगा। सितंबर 2018 के अंतिम सप्ताह में जिला युवा उत्सव के आयोजन का निर्णय लिया गया। वाचस्पति महोत्सव के आयोजन के अवसर पर शास्त्रार्थ,साहित्य संगम आदि के आयोजन का निर्णय लिया गया। साथ ही मधुबनी महोत्सव के आयोजन के अवसर पर मधुबनी जिले के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक जानकारियों को लोगों के बीच पहुंचाने के लिए स्मारिका के प्रकाषन का भी निर्णय लिया गया।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 27 अगस्त

$
0
0
कलेक्टर का सख्त रवैया किए तीन वाहन राजसात

सीहोर, 27 अगस्त,2018 कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा तीन वाहनों को राजसात करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेशानुसार मोहन आ.लक्ष्मीनारायण राठौर निवासी धवासा जिला होशंगाबाद डंपर क्रमांक एमपी.42.जी.1004 एवं एमपी-37-जीए-1445 तथा एमपी-09-एच.एच-6975 को जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान बिना रायल्टी एवं अनावेदक द्वारा उत्तर संतोषजनक एवं समाधानकारक न होने से वाहन क्रमांक एमपी.42.जी.1004 तथा एमपी-37-जीए-1445 तथा एमपी-09-एच.एच-6975 को वाहन चालकों के विरुद्ध मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम के संशोधित नियम के अन्तर्गत मय रेत खनिज के तीनों वाहन पर राजसात करने की कार्यवाही कलेक्टर द्वारा की गई है।

पैनल अधिवक्ताओं हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

sehore news
मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष (श्री ऋषभ कुमार सिंघई महोदय) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय परिसर स्थित एडीआर सेंटर भवन में जिला सीहोर, तहसील नसरूल्लागंज, आष्टा, इछावर एवं बुदनी के विधिक सेवा पैनल अधिवक्ताओं हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्र्यापण एवं दीप प्रज्जवल कर किया गया, उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विधिक सेवा पैनल अधिवक्ताओं द्वारा विषेष रूचि लेकर भाग लिया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश, विशेष न्यायाधीश श्री अफसर जावेद खान, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री एसके नागोत्रा, श्रीमती स्मृतासिंह ठाकुर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं श्री केयू कुरैशी, श्री राजेश काशिव, अधिवक्ता, श्रीमती सुनीता गोयल जिला रजिस्ट्रार/न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्री जफर इकबाल, श्रीमती ज्योत्सना आर्य एवं सुश्री रिनी खान न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जिला न्यायालय सीहोर एवं जिला सीहोर अभिभाषक संघ के अन्य सभी सम्मानीय पेनल अधिवक्ता भी उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम रूपरेखा अनुसार प्रशिक्षित ट्रेनर श्री अफसर जावेद खान विशेष न्यायाधीश,  सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री एस.के. नागौत्रा, श्रीमति स्मिता सिंह ठाकुर सी.जे.एम., श्री राजेश काशिव अधिवक्ता, श्री केयू कुरैशी, अधिवक्ता द्वारा पेनल अधिवक्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के अंत में उपस्थित पेनल अधिवक्ताओं को प्रमाण-पत्र वितरण कर कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन किया गया।

साफ पानी पिएं और जल जनित बीमारियों से बचें

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए लोगों को शुद्ध पेयजल का उपयोग करने की सलाह दी गई है। कुंओं के पानी में नियमित ब्लीचिंग पाउडर डाला जाना चाहिए। पीने के पानी को हमेशा साफ बर्तन में ही रखना चाहिए तथा प्रतिदिन पानी के बर्तन को साफ करना चाहिए ताकि उसमें काई न जमने पाए। एक घड़े या मटके में एक क्लोरिन गोली पीसकर डालना चाहिए। आधे घण्टे तक इसे ढककर रखने के बाद ही पानी पीने के लिए उपयोग करना चाहिए। दूषित पानी से होने वाली बीमारियों में दस्त रोग प्रमुख है। उल्टी-दस्त होने पर ओआरएस पैकेट एक लीटर स्वच्छ व शुद्ध पानी में घोलकर रोगी को पिलाना शुरू कर देना चाहिए। 24 घण्टे के अन्दर यह घोल अधिक से अधिक मात्रा में पिलाना चाहिए । दूध पीने वाले शिशु का दूध बंद नहीं करना चाहिए। दस्त के साथ उल्टियां शुरू होने पर शीघ्र ही स्वास्थ्य कार्यकर्ता या चिकित्सक को बताकर उपचार लेना चाहिए। क्लोरीन गोली व ओआरएस पैकेट सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता के पास निःशुल्क उपलब्ध रहते हैं। 

कार्य पर अनुपस्थित 8 कर्मचारियों का एक सप्ताह का वेतन काटने के निर्देश
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पर अनुशासनात्क कार्यवाही के लिए स्वास्थ्य आयुक्त को प्रेषित किया
sehore news
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी द्वारा गत दिवस श्यामपुर ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अहमदपुर का आकस्मिक निरीक्षण विभागीय दल के साथ किया गया। विभागीय निरीक्षण दल में जिला कुष्ठ उन्मूलन अधिकारी डॉ आनंद शर्मा, डीपीएम श्री धीरेन्द्र आर्य शामिल थे। जिसमें कार्य पर अनुपस्थित पाए गए 8 स्वास्थ्य कर्मचारी का एक सप्ताह का वेतन काटने के निर्देश जारी किए गए वहीं संस्था में अनुपस्थित पाए गए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से स्वास्थ्य आयुक्त को प्रस्ताव प्रेषित किया है।  कर्मचारियों को जारी नोटिस में कहा गया है  कि शासकीय कार्य में  इस तरह की किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भविष्य में लापरवाही बरती गई तो उनके विरूद्ध सेवा समाप्ति की कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियों को लिखा जाएगा। डॉ.तिवारी ने बताया कि श्यामपुर बीएमओ के विरूद्ध कलेक्टर के माध्यम से चेतावनी पत्र जारी किया जा रहा है कि वे स्वास्थ्य केन्द्रों का सघन निरीक्षण एवं भ्रमण करें तथा विभागीय प्रबंधन को व्यवस्थित करें जिससे विभागीय कायों का संचालन सुचारू रूप से किया जा सके।
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live


Latest Images