Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

बेगूसराय : दिनकर कला भवन बेगूसराय पर एक नजर।

$
0
0
dinkar-kala-bhawan-begusaray
बेगूसराय (अरुण कुमार)  जब जब दिनकर कला भवन में सरकारी और गैर सरकारी,सरकारी यानि 15 अगस्त,26 जनवरी अथवा किसी सरकारी सेमिनार आदि के कार्यक्रमों आदि से संबंधित आयोजन।गैर सरकारी यानि किसी राजनीति दलों,किसी मेला,किसी डॉक्टरों आदि का सम्मेलन, सेमिनार आदि के आयोजन में जब जमीनी कुर्शियां आदि 1980 के दशक से लेकर आज जब कि दिनकर भवन को आधुनिक रुपरेखा से सुसज्जित कर दिया गया है और ए सी आदि भी लगवा दिया गया है फिर भी हाल वही ढाक के तीन पात बाली बात।सन 2018 के भी सरकारी कार्यक्रम 15 अगस्त के संध्या पर स्थानीय सरकारी तथा गायर सरकारी विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन हुआ तो कुर्शियां तो टूटी ही साथ ही पूरे प्रेक्षागृह में जमीन और दीवारों पर शिखर,गुटखा एवं तम्बाकू आदि के पीक से नगर का जैसे नक्शा बना दिया गया हो दिख रहा था।सबसे गौर करनेवाली बात तो यह है कि नगर भवन का बाहरी कोई लुक ही नहीं है,नगर भवन में पूर्वी और पश्चिमी दो गेट बैने हुए हैं और बीच के भागों में दुकान बनाकर सैजा दिया गया है,जिसस्व दिनकर भवन की आय में वृद्धि तो है किन्तु उस आय से दिनकर भवन के लिये होता क्या है इसका कोई लेखा जोखा कुछेक ऐसे व्यक्तियों को छोड़कर किसी को पता ही नहीं चलता है कि इसके आय और व्यय का ब्यौरा क्या है। ऐसे व्यक्तियों से तात्पर्य यह है कि जो भी पदेन अधिकारी होते हैं सैद्धान्तिक तौर पर संगरकक तो वही होते हैं और उनसे ताल मेल बिठाने के लिये कभी भी चमचों,बेलचों की तो कमी रही नहीं याबी ये लोग जब जैसा निर्णय अधिकारियों के साथ बैठकर लेने की सलाह देते हैनाधिकारी महोदय वैसा ही करते हैं,जाहिर है तथाकथित व्यक्तियों से उन्हें और उनसे तथाकथित व्यक्तियों को भी व्यक्तिगत लाभांश प्राप्त हो जाता है।सोचनेबाली बात तो ये है कि जीन जीन व्यक्तियों को लेकर कमिटी बनाई गई 1990 के दशक में आज भी कुछेक बोलने वालों को हटाया और मूक दर्शक बन रहने वालों को जोड़ा गया बाकी सभी यथावत हैं अभीतक कोई चुनाव घोषणा करके नहीं हुआ है।पेपर पर भले ही जितनी बार चुनाव हो गया हो पाता ही नहीं।सबसे अहम बात यह कि दिनकर भवन को आधुनिक और सुन्दर तो बना दिया गया है किन्तु बिजली की सिवाय एक किर्लोस्कर जनरेटर आवाज रहित वाला के कोई व्यवस्था नहीं हैं यानी सरकारी संस्थान नगर दिनकर भवन में सरकारी बिजली की अभीतक कोई व्यवस्था नहीं हो पाई है,जिन्हें अपने कार्यक्रम के दौरान ए सी चलाना होता है वो अपना अलग से जनरेटरों की व्यवस्था स्वयं करते हैं वो भी अपने पैसे से।बाकी सरकारी कोष का जो भी मानदेय है वो तो देना ही पड़ता है और देना भी चाहिये।सबसे बड़ी और अहम बात दिनकर भवन का निर्माण मूल रुप से रंगकर्मियों के लिये हुआ था नाटक प्रदर्शन के लिये जिससे नाटककारों को अब कोई लाभ नहीं मिल पाता है।नाटककार को यदि नाटक करना है और उसी बीच कोई सरकारी कार्यक्रम का फरमान जारी हो गया तो कलाकारिओं नाटककारों को अपना समय बदलना होता है परन्तु सरकारी कार्यक्रम के लिये बहुत से ऐसे जगह हैं जहां किया जा सकताआ है मगर वह नहीं करके यहीं नगर दिनकर भवन में ही कलाकारों के कार्यक्रम और तिथि को अपेक्षित के जगह उपेक्षित कर दिया जाता है।आज कलाकार, रंगकर्मी और दिनकर भवन अपने अपने हालात और बेवसी पर फ़क़त आँसू बहाने के सिवा कुछ कर नहीं सकते।

दुमका : झामुमों नेता नलिन सोरेन की मौजूदगी में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक

$
0
0
jmm-meeting-shikari-para
दुमका ( आर्यावर्त डेस्क) शिकारीपाडा विधानसभा क्षेत्र के झामुमों  कार्यकर्ताओं की एक  बैठक दिन सोमवार (27 अगस्त 2018) मसानजोर ( झारखंड) आईबी में सम्पन्न  हुई जिसमें संगठन की  मजबूती पर चर्चा, पंचायतों में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक व  जनहित के विरुद्ध  वर्तमान सरकार द्वारा  लिए जा रहे निर्णय, मयूराक्षी नया तट  निर्माण व विस्थापितों के  अधिकारों  के विषयों पर चर्चा की गई।  बैठक में शिकारीपाड़ा विधानसभा के  विधायक नलिन सोरेन, विधानसभा क्षेत्रांतर्गत काठीकुंड,  शिकारीपाड़ा व  रानेश्वर के प्रखंड  अध्यक्षों,  सचिव, झामुमों केंद्रीय कमेटी के सदस्य मो सलाम, आलोक सोरेन, जोसेफ हेंब्रम,  वरिष्ठ कार्यकर्ता लाल मोहम्मद, प्रभुनाथ , सत्यनारायण हेंब्रम, मुमताज अंसारी, सुखदेव चंडी, रसका जी, विधायक प्रतिनिधि जॉन सोरेन, रोबिन लाहा, सिद्धार्थ लाहा, सलीम अंसारी, कलीम अंसारी, सनाउल अंसारी, चंडी, अमल, अर्जुन मंडल, भैरव दत्ता, शेर अली, बाबू जान, हातिम, शेखावत,  ललका मियां , एवं हजारों की संख्या में झामुमों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बिहार : गैर सरकारी संस्था प्रगति ग्रामीण विकास समिति के बैनर तले चला विघालय चलो अभियान

$
0
0
under-ngo-lets-go-school
कोइलवर: अब सरकारी विघालयों में  मुट्ठीभर विघार्थी नजर नहीं आएंगे. वजह साफ है, समयानुसार  गैर सरकारी संस्था प्रगति ग्रामीण विकास समिति ने कदम उठाया है.आज सोमवार को समिति के बैनर तले महादलित बहुल्य कोइलवर क्षेत्र में विघालय चलो अभियान चला. सबसे पहले बच्चों के परिजनों के साथ बैठक की गयी.समिति के सचिव प्रदीप प्रियदर्शी ने कन्या शिक्षा पर जोर दिया.सी.एम.नीतीश कुमार द्वारा कन्या शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रहे हैं.खाने से लेकर पोशाक पर तवज्जों दे रहे हैं.इसके आलोक में बच्चों को स्कूल भेजे.केवल स्कूल भेजे ही नहीं वरण पूर्णरुप शिक्षा की रोटी खाने लायक बनाएं.

दुमका : एक महीनें में सताईस लाख अड़सठ हजार नौ सौ अठासी (27, 68, 988) कांवरियों ने जलार्पण

$
0
0
more-then-lakh-kanwar-reaches-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) , एक माह तक चलने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला महोत्सव समाप्त हो चुका है। फौजदारी बाबा बासुकीनाथ महादेव के दर्शनार्थ व जलाभिषेक के लिए  इस एक महीनें में सताईस लाख अड़सठ हजार नौ सौ अठासी (27, 68, 988) कांवरियों ने जलार्पण किया।  सामान्य दर्शनार्थी की संख्या बाईस लाख छियासठ हजार तीन सौ चौवालिस (22, 66, 344) रही जबकि जलार्पण काउण्डटर से दर्शनार्थियों की  संख्या चार लाख उन्नीस हजार अस्सी (4, 19, 080) व  शीघ्रदर्शनम दर्शनार्थियों  की संख्या बासठ हजार चार सौ दो (62, 402)  रही। डाकबमों  की संख्या इक्कीस हजार एक सौ बासठ  (21, 162) कांवरियों ने जलार्पण किया है। तीस दिवसीय इस मेला में  10-10  ग्राम चांदी के कुल 245 व 5- 5 ग्राम चांदी के  कुल  288 सिक्कों की बिक्री हुई। 2 ग्राम सोने का सिक्का कुल 2 अदद बिक्री किया गया। गोलक व  दान से प्राप्त चांदी का द्रव्य कुल 4, 5, 28 ग्राम व  सभी मदों से कुल आय दो करोड़ बियालीस लाख उनहत्तर हजार पांच सौ चैसठ (2,42,69,564) रुपया प्राप्त हुआ है। सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा पूरे श्रावणी मेला के दौरान विभिन्न शिविरों में बिछड़ों को हम मिलाते हैं के माध्यम से कुल तीन लाख पचपन हजार छियासी (3, 55, 086) कांवरियों को उनके परिजनों से मिलाया गया। विभिन्न चिकित्सा शिविरों के माध्यम से कुल नब्बे हजार तीन सौ पचास (90, 350) कांवरियों का उपचार किया गया।   

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 27 अगस्त

$
0
0
कार्यालयीन स्टाॅप की जानकारी नही देने वाले 70 को शोकाॅज नोटिस  

अपर कलेक्टर एवं मतदान दल गठन प्रकोष्ठ के नोड्ल अधिकारी श्री एचपी वर्मा ने निर्वाचन कार्यो के लिए कार्यालयीन अधिकारियों, कर्मचारियों की जानकारी एनआईसी को उपलब्ध नही कराने पर 70 कार्यालय के अधिकारियों को शोकाॅज नोटिस जारी करने के निर्देश एनआईसी के डीआईओ को दिए है। एनआईसी के डीआईओ श्री एमएल अहिरवार ने बताया कि निर्वाचन कार्यो के सम्पादन हेतु मतदान दल गठन के लिए सभी कार्यालयों के स्टाॅप एवं अधिकारियों की सूची आन लाइन जनरेट करने हेतु लिखित आदेश प्रसारित किए गए थे किन्तु अब तक 12 कार्यालयों द्वारा फार्म-एक और 58 कार्यालयों के द्वारा फार्म दो एवं तीन आॅन लाइन दर्ज नही करने के परिणाम स्वरूप इन कार्यालयों के अधिकारियों को शोकाॅज नोटिस जारी किए गए है। संबंधितों को एक दिवस के भीतर जारी नोटिस का जबाव देने और आॅन लाइन आवेदनोें की जानकारियां प्रेषित करने हेतु निर्देश दिए गए है।

कलेक्टर द्वारा जायजा : ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैड मशीनों की प्रथम एफएलसी हुई 

vidisha news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केव्ही सिंह ने आज नवीन कलेक्टेªट में जारी ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैड मशीनों की प्रथम एफएलसी का मौके पर जायजा लिया। निर्वाचन आयोग ने भारत इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (बेल) के इंजीनियर्सो द्वारा ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैड की जांच पड़ताल का कार्य उनकी देखरेख में कराए जाने के आदेश के परिपालन में बेल के चार इंजीनियर्स ने कलेक्टर को मौके पर एफएलसी की कार्यप्रणाली और प्रायोगिक जानकारी के साथ-साथ हेण्ड आॅन टेªनिंग दी। जिसका कलेक्टर द्वारा मौके पर अवलोकन भी किया गया है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप अष्ठाना, ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैड प्रकोष्ठ के नोडल एवं डिप्टी कलेक्टर श्री मकसूद अहमद भी मौजूद थे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अष्ठाना ने बताया कि 29 अगस्त को आयोजित आरो, एआरओ एवं सेक्टर अधिकारियों के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके लिए प्रथम एफएलसी की पांच प्रतिशत ईव्हीएम मशीनों में से चयनित उनके माध्यम से नवीन कलेक्टेªट परिसर में ही बेल इंजीनियर्स द्वारा हेण्ड आॅन टेªनिंग के माध्यम से ईव्हीएम और व्हीव्हीपेड की कार्यप्रणाली से अवगत कराया जाएगा एवं मशीनों का संचालन के पूर्व और पश्चात् तथा क्रियाशील अवधि के दौरान क्या-क्या सावधानियां बरती जाए से भी अवगत कराया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान इंजीनियर्सो के द्वारा प्रशिक्षणार्थियांे की तमाम शंकाओं का भी समाधान किया जाएगा। तीस अगस्त को माॅकपोल का भी प्रदर्शन नवीन कलेक्टेªट परिसर में किया जाएगा जिसमें राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों द्वारा चिन्हित की गई पांच प्रतिशत मशीनों का माॅकपोल प्रदर्शित किया जाएगा जिसमें एक प्रतिशत ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैड मशीन में बारह सौ मत डाले जाएंगे इसी प्रकार दो-दो प्रतिशत में ईव्हीएम मशीन में क्रमशः एक हजार और पांच सौ मत के माध्यम से माॅकपोल प्रदर्शित किया जाएगा।

दुमका : गांधी जी की 150 वीं जयंती पर एसकेएमयू में व्याख्यान माला का आयोजन

$
0
0
seminar-in-skmu-dumka-on-gandhi-aniversery
दुमका  (अमरेन्द्र सुमन)कुलपति एसकेएमयू,  दुमका प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में दिन सोमवार को  एक बैठक आयोजित की गई।  मानव संसाधन विकास विभाग के निर्देशानुसार महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती को पूरी गरिमा के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन के  लिए पद्मश्री अशोक भगत को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है।  इस अवसर पर एक व्याख्यान माला का आयोजन किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में  व्याख्यान के लिए   प्रसिद्ध गांधीवादी पूर्व सांसद प्रो रामजी को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया।  अन्य विवि से भी गांधी विभाग से जुड़े प्रफ़ेसर को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया।  छात्रों के बीच गांधी के विचारों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए महाविद्यालय व विश्वविध्यालय स्तर पर क्विज प्रतियोगिता,  वाद विवाद , निबंध, पेंटिंग  व  एग्ज़िबिशन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।  गांधी के स्वच्छता संदेश को कैम्पस में व  कैम्पस के  बाहर फैलाया जाएगा। कॉलेज व विभागों में गांधी पर बनी फ़िल्म का भी प्रदर्शन किया जाएगा। 2 अक्टूबर  को कार्यक्रम का समापन सर्वधर्म प्रार्थना सभा से होगा। इस दिन गांधी   के जीवन पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी छात्रों को इस अवसर पर पुरस्कृत भी किया जाएगा। बैठक में डी एस डब्लू डॉक्टर गौरव गांगुली , डॉक्टर पी पी सिंह , डॉक्टर संजीव कुमार सिन्हा, डॉक्टर अजय सिन्हा,  डॉक्टर अच्युत चेतन व  प्रो अंजुला मुर्मू उपस्थित  थे।

भारत के बारे में अनभिज्ञ राहुल संघ को नहीं समझ सकते : आरएसएस

$
0
0
rahul-never-understand-rss
नयी दिल्ली, 27 अगस्त, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) ने उसकी तुलना इस्लामिक संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड से करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए आज कहा कि कांग्रेस प्रमुख भारत को नहीं जानते इसलिए वह भगवा संगठन को समझ नहीं सकते। राहुल ने पिछले सप्ताह लंदन में इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रैटजिक स्टडीज में कहा था कि आरएसएस की विचारधारा अरब जगत के मुस्लिम ब्रदरहुड़ के समान है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि आरएसएस भारत की प्रकृति बदलने और इसकी संस्थाओं पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। आरएसएस के प्रचार प्रमुख अरूण कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष के आरोपों के जवाब में कहा, ‘‘गांधी मुस्लिम ब्रदरहुड की अवधारणा को नहीं जानते।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज पूरा विश्व इस्लामिक कट्टरपंथ के खतरे का सामने कर रहा है। वह अनभिज्ञ हैं....वह स्थिति की गंभीरता को नहीं समझते इसलिए इस प्रकार का बयान दे रहे हैं।’’ भारत को समझने का प्रयास करने के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष के पुराने बयान का जिक्र करते हुए कुमार ने कहा, ‘‘जो भारत को नहीं समझता वह संघ को नहीं समझ सकता।’’ कुमार ने कहा कि वह भारत और ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के उसके सांस्कृतिक लोकाचार से अनभिज्ञ हैं जिसका तात्पर्य है कि विश्व एक परिवार है।

खूंटी में तीन शिशुओं की कुपोषण से मौत

$
0
0
3-child-died-in-ranchi-for-malnutrition
रांची, 27 अगस्त,झारखंड के खूंटी जिले में स्थित शिशु देखरेख केन्द्र ‘सहयोग विलेज’ एवं निर्मल हृदय के ‘शिशु भवन’ के तीन शिशुओं की कुपोषण एवं कम वजन के चलते पिछले दस दिनों में विभिन्न अस्पतालों में मौत हो गयी। ‘सहयोग विलेज’ के प्रभारी जसविंद्र सिंह ने फोन पर इस बात की जानकारी दी और कहा, ‘‘शिशु भवन के दो एवं सहयोग विलेज के पांच अन्य बच्चे रांची के चाइल्ड केयर अस्पताल में भर्ती कराये गये थे जो स्वस्थ हैं लेकिन सावधानी के तौर पर हमने उन्हें अभी अस्पताल में ही रखने का फैसला किया है।’’ उन्होंने बताया कि तीन मौतों में से दो बच्चों की मौत खूंटी के सदर अस्पताल एवं एक निजी अस्पताल में 19 अगस्त को हुई थी एवं तीसरी बच्ची की मौत 24 अगस्त को हुई जिसे एक बिन ब्याही मां ने चार माह पहले छोड़ दिया था। सिंह ने बताया कि शिशु भवन से पिछले माह बच्चा बेचे जाने की घटना सामने आने के बाद 12 बच्चों को देखरेख के लिए सहयोग विलेज को दिया गया था जिनमें से एक बच्चे की कुपोषण से मृत्यु हुई है शेष 11 बच्चों में से सात को उनके माता-पिता को दे दिया गया था जबकि चार अन्य सहयोग विलेज की देखरेख में हैं। रांची के बाल कल्याण समिति ने निर्मल हृदय के बालगृह से 22 बच्चों को बचाया था जिनमें से 12 सहयोग विलेज को देखरेख के लिए दिये गये थे। सिंह ने बताया कि बच्चों का वजन पहले से ही कम था और उन्हें बचाने की भरसक कोशिश की गयी लेकिन इसके बावजूद तीन बच्चों को नहीं बचाया जा सका और उनकी मौत हो गयी।


हार्दिक पटेल की भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी

$
0
0
hardik-patel-hunger-strike-3rd-day
अहमदाबाद, 27 अगस्त, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की भूख हड़ताल आज तीसरे दिन में प्रवेश कर गयी और उन्होंने अपने समुदाय के सदस्यों के लिए आरक्षण तथा गुजरात के किसानों के लिए ऋण माफी की अपनी मांगें पूरी होने तक अनशन जारी रखने का संकल्प लिया। पटेल के आंदोलन को आज अधिक समर्थन मिला। उन्होंने भाजपा सरकार पर बरसते हुए आरोप लगाया कि गुजरात की मौजूदा स्थिति "ब्रिटिश राज से भी बदतर"है। कुछ स्थानीय कांग्रेस नेताओं और विधायकों के अलावा, महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य कपिल पाटिल ने यहां के पास उनके निवास पर पटेल से मुलाकात की। पटेल अपने निवास पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं। पाटिल लोकतंत्रिक जनता दल के नेता हैं। पटेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए दावा किया कि बड़ी संख्या में उनके समर्थक उनके निवास तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन पुलिस उन्हें यहां आने से रोक रही है।

नौसेना ने करीब 17,000 केरलवासियों को बाढ़ से बचाया

$
0
0
17000-people-save-by-navy-in-kerala-flood
कोच्चि, 27 अगस्त , भारतीय नौसेना ने मूसलाधार बारिश एवं बाढ़ से प्रभावित केरल में फंसे करीब 17,000 लोगों को बचाया। एक रक्षा प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। कोच्चि में प्रवक्ता कमांडर श्रीधर वारियर ने बताया कि नौसेना कर्मी केरल में ‘‘अभियान मदद’’ नामक बचाव मिशन का हिस्सा थे। उन्होंने अद्भुत कौशल एवं साहस दिखाते हुए हजारों लोगों को बचाया। उन्होंने को बताया कि अभूतपूर्व बारिश और बाढ़ का सामना कर रहे केरल में भारतीय नौसेना ने कुल 16,843 लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला, इनमें से 1,173 को हवाई मार्ग के जरिए निकाला गया जबकि 15,670 को दल ने जेमिनी नौकाओं की मदद से बचाया।  उन्होंने कहा, ‘‘यह उनका कौशल और बचाव के व्यवस्थित प्रयास ही थे कि किसी इलाके से किसी भी व्यक्ति की डूबकर मौत की खबर नहीं आई है।’’  वारियर ने बताया कि संयुक्त अभियान केन्द्र (जेओसी) के समन्वय में दक्षिणी नौसेना कमान (एसएनसी) के कमान, नियंत्रण एवं साजो सामान संगठन ने यह सुनिश्चित किया कि बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित इलाकों में नौसेना के जवान तैनात किए जाएं जो क्षमता का इस्तेमाल करते हुए अधिक से अधिक लोगों को बचाएं। उन्होंने बताया कि राज्य प्रशासन से मिली जानकारी और जमीन पर काम कर रहे दलों से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर यह पता चला कि कमान के पास उपलब्ध संसाधनों के बहुत सावधानी से इस्तेमाल की योजना बनायी और जिन इलाकों से संकट में घिरे होने की सूचना वाले फोन अधिक आ रहे थे वहां दलों को तैनात किया गया।

पायलट के रोने और चिंता में होने के कारण हुआ भीषण नेपाल विमान हादसा : जांच

$
0
0
nepal-air-craft-accident-report
काठमांडो/ढाका, 27 अगस्त, नेपाल में इस साल मार्च में ‘यूएस-बांग्ला’ विमान इसलिए हादसे का शिकार हुआ था क्योंकि विमान का पायलट उड़ान के दौरान भावना में बहकर रो पड़ा था। इस हादसे में 51 लोगों की मौत हुई थी। नेपाल के जांचकर्ताओं की एक रिपोर्ट के अनुसार ढाका से काठमांडो जाने वाले ‘यूएस-बांग्ला’ एयरलाइंस के इस विमान में 67 लोग और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। 12 मार्च को यह विमान काठमांडो के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा के पास हवाईपट्टी से फिसलकर फुटबॉल मैदान में चला गया था, जिसके बाद विमान में आग लग गयी थी। इस संबंध में जांच के लिये नेपाल सरकार के नेतृत्व में जांच अधिकारी नियुक्त किये गये थे। उनके हवाले से इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए ‘काठमांडो पोस्ट’ ने अपनी खबर में बताया कि विमान के पायलट कैप्टन आबिद सुल्तान जबरदस्त मानसिक तनाव से गुजर रहे थे और बेहद उद्विग्न थे। इसके कारण उन्होंने कई गलत फैसले किये और इसी कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नेपाली जांचकर्ताओं ने इस रिपोर्ट में बताया कि पूरी उड़ान के दौरान सुल्तान का व्यवहार असंतुलित था। जांचकर्ताओं ने कहा कि ढाका से काठमांडो की एक घंटे की उड़ान में सुल्तान लगातार सिगरेट पी रहे थे रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘जब हमने कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर पर बातचीत का विश्लेषण किया तो हमें साफ तौर पर यह पता चला कि कैप्टन गंभीर मानसिक तनाव में थे और नींद की कमी से वह थके हुए लग रहे थे।’’  रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘कई बार तो वह रो पड़े थे।’’  रिपोर्ट से यह भी पता चला कि सुल्तान ने कई बार अपनी महिला सहकर्मी (कंपनी में अन्य सहायक पायलट) को गाली दी और अनुचित व्यवहार किया। इसके अनुसार महिला सहकर्मी ने सुल्तान की बतौर प्रशिक्षक प्रतिष्ठा पर सवाल उठाया था और पूरे उड़ान के दौरान दोनों के संबंध चर्चा का प्रमुख विषय बने हुए थे।

विधानसभा पहुंची आप की अंदरूनी लड़ाई

$
0
0
aap-internal-fight-reaches-assembly
चंडीगढ, 27 अगस्त , आप की पंजाब इकाई में जारी अंदरूनी कलह आज विधानसभा पहुंच गई और दोनों गुटों ने उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर एक दूसरे का समर्थन नहीं किया। आप के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सुखपाल सिंह खैरा के नेतृत्व वाले बागी गुट ने धरोहर महाराजा रणबीर क्लब में बार खोलने की संगरूर जिला प्रशासन की कथित योजना का विरोध किया।इस गुट ने शून्यकाल में सदन में अध्यक्ष के आसन के पास जाकर सरकार विरोधी नारे लगाए जबकि वर्तमान नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व वाले 12 अन्य विधायक अपनी अपनी सीटों पर बैठे रहे। इसके बाद, आप विधायक एच एस फूलका चीमा गुट के साथ संसदीय कार्य मंत्री ब्रहम महिन्द्रा के एक अनुरोध का विरोध करने के लिए सदन में अध्यक्ष की कुर्सी के पास पहुंचे। इस दौरान फूलका ने बागी गुट से समर्थन का अनुरोध किया लेकिन बागी गुट ने उनका साथ नहीं दिया। गौरतलब है कि खैरा को जुलाई में विपक्ष के नेता के पद से हटाए जाने के बाद से आप में संकट पैदा हो गया है।

सुषमा ने वियतनाम के भारतीय दूतावास में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया

$
0
0
sushma-inaugrate-gandhi-statue-in-viatnam
हनोई, 27 अगस्त, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज वियतनाम की राजधानी हनोई स्थित भारतीय दूतावास में महात्मा गांधी की एक आवक्ष प्रतिमा का अनावरण किया।  वियतनाम और कंबोडिया की चार दिवसीय यात्रा के पहले चरण में सुषमा हनोई में हैं। उनकी इस यात्रा का मकसद दोनों देशों के साथ भारत के रणनीतिक सहयोग को मजबूत करना है दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) में वियतनाम और कंबोडिया अहम सदस्य हैं।  भारतीय दूतावास की चांसरी बिल्डिंग में प्रतिमा का अनावरण किया गया।  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘राष्ट्रपिता के लिए सम्मान प्रकट करते हुए। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने हनोई स्थित भारतीय दूतावास की चांसरी बिल्डिंग में महात्मा गांधी की आवक्ष प्रतिमा का अनावरण किया।’’ वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान दई क्वांग ने मार्च में भारत की अपनी सरकारी यात्रा के दौरान नई दिल्ली के राजघाट में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की थी। 

बिहार : एक्स.टी.टी.आई.रोड पर जलभराव कायम

$
0
0
सबसे पहले सफेदवस्त्रधारी फादरों ने मैन गेट जाम करके रोड पर जल ठहराव में सहायक बने, इसके बाद खाकीवर्दीधारी मुंशीजी ने गली में मिट्टी भरके पानी बहाव को रोक दिया
 x-t-t-i-road-water-lodge
पटना: एक मिशनरी संस्था द्वारा बांस की चचरी बना दी गयी है.ऐसा करने से ट्रेनिंग करने जाने वालों को कुछ दूरी तक पानी में हेलना नहीं पड़ रहा है.वैसे तो पूरा एक्स.टी.टी. आई.रोड जलमग्न है.लोग परेशान हैं. संदीप क्लोसन कहते हैं कि मजे की बात है कि रोड और भूगर्भ नाला निर्माण किया गया.दोनों जलमग्न होने से जर्जर हो गया है.चलना मुश्किल है.यह देखा गया कि एक हाथ में स्कूली बैंग दूसरे हाथ में चप्पल उठा चल रहे हैं.वह भी बैलेसकर चलना पड़ता है.ऐसा नहीं करने से गिरने की संभावना बढ़ जाती है.

दरभंगा की बेटी डॉ ममता ठाकुर का भागलपुर में हुआ सम्मान

$
0
0
daebhanga-daughter-awarded
भागलपुरः अंग मदद फाउंडेशन की ओर से प्रतिवर्ष दिए जाने वाले तिलका मांझी सम्मान से रविवार को 30 लोगों को सम्मानित किया गया l  बिहार पुलिस अकादमी के महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के बहुउद्देशीय प्रशाल में महत्वपूर्ण हस्तियों को तिलकामांझी राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया l समारोह की अध्यक्षता तिलकामांझी विश्वविद्यालय के कुलपति नलिनीकांत झा ने किया l विशिष्ट अतिथि भागलपुर के वरीय आरक्षी अधीक्षक आशीष भारती, वरिष्ठ पत्रकार मुकुटधारी अग्रवाल और बिहार पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष रतन मंडल उपस्थित रहे l अंग मदद फाउंडेशन की सचिव वंदना झा ने बताया कि इस साल  देश के विभिन्न राज्यों एवं शहरों के 30 हस्तियों को उनके  उत्कृष्ट सामाजिक कार्य के लिए सम्मानित किया गया l इन्ही हस्तियों में   दर भंगा  की बेटी डॉ ममता ठाकुर जो दिल्ली में अपना क्लिनिक के साथ साथ 9से 14 साल तक की लड़कियों के लिए Cervical कैंसर जागरूकता अभियान एवं टीकाकरण कार्यक्रम निरंतर करती रहती हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घोषित सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रत्येक माह के 9 तारीक को दिल्ली के सरकारी अस्पताल में गर्ववती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण  निःशुल्क करती हैं  उनको भी तिलका मांझी राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया l इनके अलावा रंग ग्राम जन सांस्कृतिक मंच और युवा चेतना क्लब, भागलपुर को सम्मानित किया गया . ये हस्तियां भारत के विभिन्न राज्यों और बिहार के विभिन्न जिलों से इस सम्मान समारोह में उपस्थित हुए l स्वाधीनता सेनानी शुभकरण चूड़ीवाला की याद में और महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर गांधी पर केंद्रित 'स्मारक व्याख्यान'हुआ और गांधी के चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई lस्मारक व्याख्यान डॉ. भगवान सिंह ने दिया l  समारोह से संबंधित एक स्मारिका का भी लोकार्पण किया गया l  lसमारोह में युवा और महिलाएं बड़ी संख्या में मौजूद रहीं l 


भारतीय अर्थव्यवस्था की चुनौतियां मुख्य रूप से बाहरी : जेटली

$
0
0
indian-economic-crisis-outsider-jaitley
मुंबई, 27 अगस्त, केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था के सामने जो चुनौतियां हैं, वे मुख्य रूप से विदेशी कारकों जैसे तेल की कीमतों में वृद्धि और अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध से पैदा हुई हैं। लेकिन भारत का समष्टिगत मौलिक घटक उन चुनौतियों का सामना करने के लिए काफी मजूबत है। चालू वित्त वर्ष के लिए अनुमानित 7.5 फीसदी से ज्यादा आर्थिक विकास दर हासिल करने की संभावना जाहिर करते हुए जेटली इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि भारत अगले कई सालों तक उच्च विकास दर को जारी रखेगा और भारतीय अर्थव्यवस्था अगले साल ब्रिटेन को पीछे छोड़ दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी। भारतीय बैंकों के संघ के वार्षिक सम्मेलन को टेलीकान्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "इस साल भी हमारी आर्थिक विकास दर परंपरावादियों के अनुमान से कुछ ज्यादा ही रहने वाली है।"अरुण जेटली का गुर्दा प्रत्यारोपण होने के कारण वह पिछले तीन महीनों तक सार्वजनिक बैठकों से दूर रहे। वह तीन महीने के अंतराल बाद पहली बार सार्वजनिक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में सर्वाधिक तेज विकास दर वाली अर्थव्यवस्था के रूप में कायम है। जेटली ने कहा, "हमारे समष्टिगत मौलिक घटक काफी मजबूत हैं और अगर कोई प्रभाव पड़ेगा भी तो वह आंतरिक कारकों के कारण नहीं होगा।"वित्तमंत्री ने कहा, "इसके साथ व्यापार युद्ध की चुनौती जड़ी है। हालांकि हम इसमें सक्रिय भागीदार नहीं हैं, लेकिन इसका प्रभाव भारत पर भी देखा जा सकता है। खातौर से जब किसी बड़ी अर्थव्यवस्था में उसकी मुद्रा का अवमूल्यन करने की प्रवृत्ति पाई जाती है।"हालांकि जेटली ने कहा कि सरकार के पदग्राही को यह सुनिश्चत करना है कि भारत के घरेलू घटक मजबूत हों, ताकि अर्थव्यस्था में उन बाहरी कारकों की चुनौतियों का सामना करने की ताकत हो। उन्होंने कहा, "उच्च विकास दर, वित्तीय समझदारी, घरेलू बाजार में काफी आर्थिक गतिविधियां और विगत कुछ वर्षो में किए गए सिलसिलेवार सुधार कार्यो से निश्चित तौर पर अर्थव्यवस्था को मदद मिली है।"हालांकि मंत्री ने बैंकों के संकट को एक महत्वपूर्ण घरेलू चुनौती के रूप में स्वीकार किया और कहा कि सरकार को इससे सीख मिली है। उन्होंने कहा कि सरकार अब संस्थान को सुदृढ़ बनाने के लिए तंत्र को दुरुस्त कर रही है। जेटली भारतीय अर्थव्यवस्था के सकारात्मक भविष्य को लेकर आश्वस्त नजर आए। भारत पिछले महीने फ्रांस को पीछे छोड़ अब दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।

राहुल को कार्यक्रम में आमंत्रित करेगा आरएसएस

$
0
0
rss-will-invite-rahul-gandhi
नई दिल्ली, 27 अगस्त, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपने कार्यक्रम में आमंत्रित करने की योजना बना रहा है। संघ परिवार अगले महीने 17-19 सितंबर के दौरान 'भारत का भविष्य : आरएसएस का नजरिया'विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें वह कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों को आमंत्रित करेगा। आरएसएस ने राहुल गांधी द्वारा उसकी तुलना इस्लामिक स्टेट और मुस्लिम ब्रदरहुड से करने को लेकर उनकी आलोचना की है। आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अरुण कुमार ने एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत इस तीन दिवसीय कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और चुनिंदा श्रोताओं के साथ संवाद करेंगे। राहुल गांधी द्वारा हाल ही में आरएसएस की तुलना मुस्लिम ब्रदरहुड और आईएस के साथ करने समेत लगातार उनके द्वारा संघ पर निशाना साधने को लेकर पूछे गए सवाल पर कुमार ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष जानकारी के अभाव में इस तरह के बयान देते हैं। कुमार ने कहा, "अगर राहुल गांधी यह जानते कि किस तरह आईएस, मुस्लिम ब्रदरहुड और इस्लामिक आतंकवाद पूरी दुनिया को परेशान कर रहा है तो वह इस तरह की तुलना कभी नहीं करते।"भारत के संबंध में राहुल गांधी की समझ पर सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि कोई जब तक देश को नहीं समझेगा तब तक आरएसएस को नहीं समझ सकता है। उन्होंने कहा, "कभी-कभी हमें लगता है कि वह खुद भी स्वीकार करते हैं कि वह देश को समझने की कोशिश कर रहे हैं। जिसने भारत को नहीं समझा, वह आरएसएस को कभी नहीं समझ सकता। आरएसएस को समझने के लिए पहले देश को समझना जरूरी है।"आरएसएस पदाधिकारी ने कहा कि जब तक राहुल गांधी सर्वधर्म समभाव और वसुधव कुटुंबकम को नहीं समझेंगे तब वह आरएसएस को नहीं समझ पाएंगे।। कुमार ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "ज्ञान के अभाव में वह ऐसी तुलना कर रहे हैं।"कार्यक्रम में आमंत्रित लोगों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि समाजिक और सांस्कृतिक संगठनों, मीडिया, स्तंभकार, और विधिक क्षेत्र के श्रेष्ठजनों के अलावा विदेशी राजदूतों और उच्चायुक्तों को आरएसएस का नजरिया और राष्ट्रीय महत्व के विविध मसलों को जानने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। उनसे जब पूछा गया कि क्या आरएसएस के विचार का विरोध करने वाले राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया जाएगा? कुमार ने कहा, "हम सभी राजनीतिक दलों से संपर्क करेंगे। सभी से अभिप्राय सभी राजनीतिक दलों से है।"खासतौर से राहुल गांधी के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, "यह हमारा विशेषाधिकार है कि किन्हें आमंत्रित किया जाए। हम समाज के सभी वर्गो को शामिल करने का प्रयाश करेंगे।"हालांकि आएसएस पदाधिकारी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधी भी आमंत्रित होंगे। राहुल गांधी ने लंदन में भारतीय पत्रकार संघ की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में एक बार फिर आरएसएस की तुलना मुस्लिम ब्रदरहुड से की। इससे पहले उन्होंने आरएसएस की तुलना आईएस से की थी।

डीजल रिकॉर्ड ऊंचाई पर, पेट्रोल सर्वोच्च स्तर के करीब

$
0
0
disel-petrol-price-on-top
नई दिल्ली, 27 अगस्त , डीजल की कीमतें सोमवार को मुंबई को छोड़कर बाकी सभी महानगरों में रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया, जबकि पेट्रोल की कीमतें भी प्रमुख शहरों में अबतक के सर्वोच्च स्तर के करीब पहुंच गईं। भारतीय तेल निगम की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में डीजल की कीमत 69.46 रुपये प्रति लीटर रही, जबकि रविवार को डीजल की कीमत 69.32 रुपये थी। कोलकाता और चेन्नई में डीजल की कीमत क्रमश: 72.31 रुपये और 73.38 रुपये प्रति लीटर रही, जबकि रविवार को इन शहरों में डीजल की कीमतें क्रमश: 72.16 रुपये और 73.23 रुपये प्रति लीटर थी। मुंबई में डीजल की कीमत सोमवार को 73.76 रुपये प्रति लीटर रही, जो 29 मई के सर्वोच्च स्तर 73.79 रुपये प्रति लीटर से मात्र पांच पैसे कम थी। रविवार को मुंबई में डीजल की कीमत 73.59 रुपये प्रति लीटर थी। डीजल की कीमतें बढ़ने से महंगाई बढ़ सकती है, क्योंकि ढुलाई के काम में डीजल का ही इस्तेमाल किया जाता है। डीजल की ही तरह पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि दर्ज की गई है और यह अबतक के सर्वोच्च स्तर के करीब पहुंच गई है। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें सोमवार को क्रमश: 77.91 रुपये, 80.84 रुपये, 85.31 रुपये और 80.94 रुपये प्रति लीटर रहीं। जबकि रविवार को पेट्रोल की कीमतें इन शहरों में क्रमश: 85.20 रुपये, 80.80 रुपये, 86.24 रुपये और 81.43 रुपये प्रति लीटर थीं। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल अपने सर्वोच्च स्तर पर 29 मई को था, जब यह इन शहरों में क्रमश: 78.43 रुपये, 81.06 रुपये, 86.24 रुपये और 81.43 रुपये प्रति लीटर पर बिका था।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 27 अगस्त

$
0
0
आदिवासी ग्राम सभाएं करेंगी गांवों का विकास। बहिनों के विष्वास को कभी भी टूटने नही दूंगा -षिवराजसिंह चैहान
मुख्यमंत्री की जन आषीर्वाद यात्रा के स्वागत के लिये रतजगा कर लोगों ने किया आत्मीय स्वागतभाजपा को फिर एक बार जीताने के लिये जनता जनार्दन ने संकल्प व्यक्त किया
jhabua-news
झाबुआ । मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान की जन आशीर्वाद यात्रा झाबुआ नगर मे ं रात्री 10-15 बजे के करीब पहूंची । नगर में जगह जगह तोरण द्वार बना कर जहां मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया वही राजवाडा चैक पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान का राजवाडा मित्र मंडल और सकल व्यापारी संघ की ओर से भव्याति भव्य स्वागत किया गया । रथ से उतर कर मुख्यमंत्री स्टेज पर पहूंचे जहां बृजेन्द्र शर्मा चुन्नु भैया एवं सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर एवं व्यापारीवर्ग सहित नगर की जनता ने भव्य स्वागत किया । यहां से  मुख्यमंत्री शिवराजसिंह रथ में उत्कृष्ठ मैदान स्थित सभा स्थल पहूंचे जहां हजारों की संख्या में गा्रमीण आदिवासी भाईयों एवं बहिनों ने जयघोष करके उनका आत्मीय स्वागत किया । मुख्यमंत्री के साथ क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल, पेटलावद विधायक निर्मला भूरिया, धार जिले की विधायक रंजना बघेल के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग, बाबुलाल रघुवंशी, जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया सहित भाजपा के प्रदेश एवं जिले के पदाधिकारीगण मंचासीन रहे । स्वागत भाषण विधायक शांतिलाल बिलवाल ने देते हुए प्रदेश एवं आदिवासी अंचल में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान के नेतृत्व में हुए विकास की प्रसंशा करते हुए विश्वास दिलाया कि इस अंचल में भाजपा पूरी तरह शिवराजसिंह के साथ है और 2018 के चुनाव में फिर से  प्रचण्ड बहुमत से शिवराजसिंहजी के नेतृत्व मे सरकार बन रही है । हजारों की संख्या में उपस्थित गा्रमीणजनों एवं नागरिकों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने कहा कि गांव गांव में यात्रा के दौरान जन सैलाब के स्नेह एवं आशीर्वाद को देखते हुए मैं रात्री 10-30 बजे झाबुआ पहूंच पाया। आज बहिनों ने मुझे राखीया बांधी और अपना प्यार दिया है उनके विश्वास को ं मै कभी टुटने नही दुंगा । कांग्रेस और भाजपा का अन्तर स्पष्ट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 50 साल के शासन मे कांग्रेस ने पूरे प्रदेश को बदहाल कर दिया था। मध्यप्रदेश बीमारू राज्य माना जाता था न तो सडके थी, न पीने का पानी का प्रबंध था और ना ही बजली की व्यवस्था थी । दिग्गी राजा ने पूरे प्रदेश को  चैपट कर दिया था । सडकों की हालत किसिी से छिपी नही है, गुजरात जाते वक्त मध्यप्रदेश की सडको की क्या हालत थी औ र अब क्या स्थिति है यह सबके सामने है । पूर े प्रदेश एवं जिले में सडकों का जाल बिछा दिया गया है  बिजली के मामले में कांग्रेस सरकार के राज्य में यह  जुमला आम तौर पर बोला जाता था कि जब तक रहेगा दिग्गी, जलती रहेगी डिब्बी । कांग्रेस ने प्रदेश को अंधेरे का प्रदेश बना दिया था  ।कांग्रेस के राज मे  पानी नही मिलता था- खुद कांग्रेस के पास ही पानी नही था वह जनता को पानी कहा से  देती ? मुख्यमंत्री ने  कहा कि खेतों में सिंचाई के लिए जो दुनिया मे कहीं नहीं हुआ, वो काम यहाँ पर किया। सिंचाई के लिए नर्मदा से पाइपलाइन के जरिए पानी लाने के लिए 2 हजार 280 करोड़ की योजना बनाई जिसका काम चल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र के मेहनती किसान भाईयों को इस पाइपलाइन से कई फायदे मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि माँ नर्मदा का पानी जब झाबुआ पेटलावद थांदला के खेतों तक पहुँचेगा, तो ऐसी फसल पैदा होगी कि कृषि के मामले में यह अंचल कीर्तिमान स्थापित करेगा । उन्होने करतल ध्वनि के बीच कहा कि पेटलावद में मा नर्मदा को लाने के कार्य का शिलान्यास करने मै स्वयं आउंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अंचल के लोगों के लिए सड़क, पानी, बिजली का बेहतर से बेहतर इंतजाम भाजपा सरकार ने किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का विकास से कोई नाता नहीं है। ये कांग्रेसी आये और झाबुआ झूठा-झूठा रेल का शिलान्यास कर गए। लालू भैया को भी ले आये और पत्थर गाड़ गए। ये तो पत्थर गाड़ कर चले गए, लेकिन कांग्रेस के राज में रेल लाईन का काम ही आगे नही बढा और  यह काम भाजपा के केन्द्र सरकार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री पियूष गोयल कर रहे है उन्होने रेल्वे लाईन के लिये 1147 करोड का प्रावधान करके काम को प्रारंभ कर दिया है । मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने कहा कि झाबुआ में विकास के ढेरो काम भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए है  यदि इनकी फेहरिस्त पढी जावे  तो काफी समय लग जावेगा । सभा में मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि सभी आदिवासी गांवों में आदिवासी जनजाति सभाओं का गठन किया जाएगा और ये सभाएं ही विकास के काम देखेंगी। उन्होंने कहा कि आदिवासी गांवों की रेत, गिट्टी और पत्थर के उत्खनन के अधिकार भी इन पंचायतों को दे दिए जाएंगे, ताकि उन्हें मिलने वाला पैसा इन गांवों के विकास में ही लगे। उन्होंने कहा कि छोटे-मोटे झगड़ों के लिए गांव में पुलिस नहीं आएगी और जन अधिकार सभा गांव के झगड़े गांव में ही निपटायेगी। गरीब आदिवासी अपना जीवन शांति और चैन से बिता सकें, इसके लिए प्रदेश सरकार ने यह भी तय किया है कि जिन आदिवासी भाई-बहनों पर छोटे मोटे मुकदमे चल रहे हैं, उन्हें वापस ले लिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी हमारी संस्कृति के संवाहक है। आदिवासी भाषा हमारी ताकत है। कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों को छला है। उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गरीबी हटाने के नाम पर गरीबों को हटाने का काम इन कांग्रेसियों ने किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी लोकगीत, भाषा और संस्कृति को सहेजने का काम भाजपा सरकार कर रही है। हर गरीब आदिवासी को पक्का मकान मिले इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आवास योजना चलाई है। इस योजना के तहत 2022 तक हर आदिवासी को झोपड़ी की जगह पक्का मकान मिलेगा। मैं जनता की जिंदगी बदलने के अभियान पर निकला हूँ। मेरा एकमात्र लक्ष्य प्रदेश की गरीब जनता की सेवा करना है। जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार माँ- बेटियों का सम्मान सुनिश्चित करेगी। उन्होंने महिला सशक्तीकरण की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी देते हुए कहा कि महिला सशक्तीकरण के लिए के लिए राजनीति में बेटियों की भागीदारी हमने सुनिश्चित की है। स्थानीय निकायों के चुनावों में 50 प्रतिशत सीटों पर बेटियां चुनी जाएं, यह हमारी सरकार ने तय किया है। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों में भी हमने बेटियों की फिक्र की। शिक्षकों की भर्ती में 50 प्रतिशत और पुलिस की भर्ती में बेटियों के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण भाजपा सरकार ने किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी बेटियां कमजोर नहीं हैं। महिला अपराध रोकने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किए गए प्रावधानों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग बेटियों को गलत नजर से देखते हैं, उनको धरती पर रहने का कोई हक नहीं है। उन्होंने कहा कि बच्चियों के साथ दरिंदगी करने वाले नर पिशाचों को फाँसी पर लटका दिया जाएगा, यह प्रावधान प्रदेश की भाजपा सरकार ने किया है। और अभी तक13 दरींदो को फांसी की सजा दी जाचुकी है । संबल योजना का जिक्र करते हुए शिवराजसिंह जी ने इस योजना के तहत दिये जाने वाले सभी लाभो की विस्तार से जानकारी देते हुए इस योजना में सभी गरीबों के अलावा सामान्य वर्ग के गरीबों को भी लाभ दिया जारहा है ।  बहिनों को लाडली लक्ष्मी, स्कूली बालिकाओं को साईकिल  आदि देने की योजना की भी उन्होने विस्तार से जिक्र भी किया । मुख्यमंत्री ने  कहा कि कांग्रेस के में सभी लोग परेशान थे, किसी भी गरीब कों लाभ नही मिल पाता था, । कांग्रेस ने गरीबी हटाओं का नारा लगा कर भ्रमित करने के अलावा कुछ नही किया किन्त्रु वास्तविकता में गरीबी हटाने का काम भाजपा ने  ििकया है, 1 रूप्य े किलो गेहू, चावल, उज्जवला योजना, बीमारी में निशुल्क उपचार एवं सहायता, बहिनों को प्रसव पूर्व 4 हजार एवं प्रसूति के बाद 12 हजार की आर्थिक सहायता मां एवं बच्चे की सेहत के लिये दिये जालने के अलावा 60 साल से कम आयु में मौत हो जाने पर 2 लाख तथा एक्सीडेंट मे मृत्य्रु हाने पर 4 लाख का आर्थिक अनुदान एवं अंतिम संस्कार के लिये तत्काल 5 हजार की राशि दिये जाने की योजना के बारे में भी बताया। झाबुआ मे देर रात्री तक हजारों लोगों को संबोधित करते हुए शिवराजसिंह चैहान ने कहा कि भाजपा ही गरीबों, किसानों, एवं सभी वर्गो के विकास को करने वाला दल रहा है । 2018 के चुनाव में एक बार फिर इस कल्याणकारी सरकार को  , शिवराज को ,कमल के फुल को भाजपा को आपका आशीर्वाद मिलेगा इसके लिये सभी को भारत माता की जय के साथ संकल्प दिलाया । कार्यक्रम का संचालन बबलु सकलेचा ने किया ।  मुख्यमंत्री झाबुआ की मंच सभा के बाद थांदला विधानसभा क्षेत्र के लिये प्रस्थित हुए ।

नगर के सभी संगठनों एवं जन साधारण से दृष्टिपत्र के लिये सुझावके लिये रूबरू होगें जिला प्रभारी गोविन्द मालु
भाजपा जिलाध्यक्ष ने सभी से अपने  अमूल्य सुझाव दिये जाने का किया अनुरोध
jhabua news
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनता एवं समाज के सभी सामाजिक, व्यापारिक संगठनों, सभी वर्गो के सुझावों का संकलित करके अपने चुनावी  दृष्टिपत्र में शामील किये जाने का निर्णय लिया गया है । जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी कडी में भाजपा के विधानसभा चुनाव 2018 के चुनावी घोषणापत्र में सभी लोगों के विचारो एवं सुझावों को शामील करने की दृष्टि से दुष्टिपत्र के जिला झाबुआ के प्रभारी गोविन्द मालु द्वारा 28 अगस्त को दोहपर 12 बजे से स्थानीय पैलेस गार्डन में सभी वर्गो, व्यापारिक संगठनो, समाजसेवी संगठनो, महिला संगठनो, युवा वर्ग, धार्मिक संगठनों, सहित सभी के विचार एवं सुझाव लिये जाकर इन्हे भाजपा के चुनावी दृष्टिपत्र में शामील करने के लिये   बैठक आयोजित करके चर्चा की जावेगी । अतः श्री सेठिया ने सभी से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में 28 अगस्त मंगलवार को दोपहर 12 बजे पैलेस गार्डन में उपस्थित रह कर अपने अमूल्य सुझाव एवं विचार व्यक्त करके भारतीय जनता पार्टी के दृष्टिपत्र में इन कल्याणकारी सुझावो एवं विचारों को शामील करने में अपना सहयोग प्रदान करेगें ताकि भारतीय जनता पार्टी अपने  चुनावी घोषणापत्र में जन साधारण के लिये आये  सुझावों के अनुरूप उचित स्थान देकर जनता की भावनाओं के अनुरूप  जन कल्याणकारी पार्टी के रूप  में अपनी सेवायें देसके ।

जनआर्शीवाद यात्रा में जिले के दौरे पर आ रहे मुख्‍यमंत्री को लोकसभा उपचुनाव में उनके द्वारा की घोषणा की क्षेत्रीय सांसद ने दिलाई याद

झाबुआ । मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री चुनाव के पूर्व जहाँ.जहाँ जाते हैं चुनावी घोषणाओं का पिटारा खोल देते हैं तथा चुनाव होने के बाद जो घोषणा की जाती है वे भूल जाते हैं। प्रदेश की भोली.भाली जनता को अपने लच्‍छेदार भाषणों से लुभाकर सत्‍ता पर काबीज हो जाते हैं। जनता इंतजार करती रहती है कि अब हमारी मांगे पूरी होगी लेकिन जनता हमेशा ठगी.सी रह जाती है। अब जनता शिवराज के चुनावी घोषणाओं के जाल में फंसने वाली नहीं है। आने वाले चुनाव में जनता ने भाजपा को सबख सिखाने का मन बना लिया है। शिवराजसिंह चौहान भी जनता की मंशा को समझ चुके हैं तथा डेमेज कंट्रोल करने के लिए जन.आर्शीवाद यात्रा निकाल रहे हैं। जहां.जहां भी उनकी यात्रा निकली वहाँ.वहाँ जनता ने उन्‍हें विदाई का आर्शीवाद दे दिया है। उक्‍त कथन रतलाम.झाबुआ सांसद कांतिलाल भूरिया ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहे। उन्‍होंने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा के मंत्रीयों एवं नेताओं ने प्रशासन पर दबाव बनाकर आर्शीवाद यात्रा के भीड़ एकत्रित करने का टारगेट दे रहे हैं। कांग्रेस पार्टी की पूरी नजर इस यात्रा पर है। श्री भूरिया ने शिवराज सिंह चौहान को याद दिलाते हुए कहा कि आपने मेरे संसदीय क्षेत्र में जो घोषणाएं की थी उनका क्‍या हुआए क्‍या उन घोषणाओं को आपने रद्दी की टोकरी में तो नहीं फेंक दिया। आप प्रदेश की जनता के साथ खो.खो ;लुका.छुपीद्ध का खेल क्‍यों खेल रहें है। आपने अपने चुनावी दौरे में जो बड़ी.बड़ी घोषणाएं की थी में उन्‍हें आपको याद दिलाना चाहता हूँ. अलीराजपुर जिले के सोंडवा नगर के लिए नर्मदा वनवासी लिंक माईक्रो सिंचाई परियोजना जो कि 2200 करोड़ रूपये की थीए यह कब पूरी होगी। जोबट नगर के ग्राम डाबडी में शहीद चंद्रशेखर आज़ाद विस्‍तार माइक्रो सिंचाई परियोजना जो 157 करोड़ रूपये की थीए उसका क्‍या हुआ। सोंडवा में आईटीआई कॉलेज और चंद्रशेखर आज़ाद नगर में महाविद्दालय का शुभारंभ कब होगा। झाबुआ नगर में दो ओडिटोरियमए स्‍वण् डॉण्एपीजेण् अब्‍दुल कलाम की स्‍मृति में इंजिनियरिंग कॉलेज का निर्माणए स्‍वण् दिलीप सिंह जी भूरिया की स्‍मृति में मॉडल कॉलेज का निर्माणए राणापुर नगर में शासकीय कॉलेज का निर्माण कब होगा एवं झाबुआ जिले में नर्मदा का जल कब तक आएगा।
थांदला एवं मेघनगर शहर में कॉलेज के भवन का निर्माण कब होंगा एवं कब वहां पर अध्‍ययन प्रारंभ होगा। माही नदी के किनारे घाट निर्माण किया जाना एवं नर्मदा.माही लिंक परियोजना से पेटलावद क्षेत्र की जनता को लाभांवित कब किया जाएगा। झाबुआ एवं अलीराजपुर जिलों के लिए बैराज निर्माण हेतु 380 करोड़ रूपये की घोषणा की गई थीए वह कब स्‍वीकृत होगी। ग्रामीण सड़कों को शहर से जोड़ने के लिए जो 400 करोड़ रूपये की आपने घोषणा की थी वह कब पूर्ण होगी। झाबुआ एवं अलीराजपुर जिलों में विद्दुत व्‍यवस्‍था के लिए 6 नए विद्दुत स्‍टेशन बनाने की घोषणा आपके द्वारा की गई थी उसका क्‍या हुआ। सांसद भूरिया ने मुख्‍यमंत्री जी को नैतिक सलाह दी है कि आप जहां.जहां भी जांए पहले अपनी पुरानी घोषणाओं को पूरा करने की बात करें तथा घोषणाओं के पूरा ना होने पर या भूल जाने पर क्षेत्र की जनता से माफी मांगे। भूरिया ने आगे कहा कि जो घोषणाएं पूरी न हो सके ऐसी घोषणाएं करके क्षेत्र की भोली.भाली जनता को गुमराह करने का प्रयास न करेंए इसी में आपकी भलाई है। जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष निर्मल मेहताए जिला पंचायत अध्‍यक्ष सुश्री कलावती भूरियाए जिला उपाध्‍यक्ष डॉण्विक्रांत भूरियाए जिला कोषाध्‍यक्ष प्रकाश रांकाए जिला प्रवक्‍ता हर्ष भट्ट ने मुख्‍यमंत्री की जनआर्शीवाद यात्रा को उनकी बिदाई यात्रा बताते हुए जनता द्वारा उन्‍हें बिदाई का आर्शीवाद दिए जाने की बात कही।

जनआशिर्वाद यात्रा के नाम पर चंदाखोरी, मुख्यमंत्री ने महिलाओं की चिठठी लिखने के नाम पर सरकारी पैसे का दुरूपयोग किया है। कलावती भूरिया का आरोप-

झाबुआ । अलीराजपुर झाबुआ पर आ रहे मुख्यमंत्री की जनआर्शीवाद यात्रा के नाम पर भाजपा के नेतागण चंदाखोरी में लगे है तथा कर्मचारीयों को परेशान किया जा रहा है।सुश्री भूरिया ने मुख्यमंत्री के महिलाओं के नाम पर चिठठी लिखने को भी ढोग करार देते हुए कहा कि इसमें मुख्यमंत्री सरकार का साढे चार करोड रूपया बरबाद किया है। उक्त आरोप जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया द्वारा मुख्यमंत्री की यात्रा के पूर्व लगाया जा रहा है। सुश्री भूरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री की जनआर्शीवाद यात्रा भाजपा के स्थानीय नेताओं का कमाई का साधन बन गई है। जिले के नेतागण जमकर चंदाखोरी कर रहे है हर कोई भाजपा का नेता अपनी छवी चमकाने के नाम पर कर्मचारीयों को डरा रहा है। आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास अधीक्षकों को 10000/रूपये वही पटवारीयों से पांच हजार रूपये तथा स्वसहायता समुह एवं अन्य जनपद पंचायतों से एक एक लाख रूपयों की मांग की जा रही है तथा अन्य विभागों अधिकारीयों एवं कर्मचारीयों पर दबाव बनाया कर चंदा वसुली की जा रही है चंदा नहीं देने पर कर्मचारीयों को हटाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। यात्रा के पूर्व में चंदा वसुली से भाजपा के नेता अपने नाम के पोस्टर बैनर बनाये जा रहे है ।सुश्री भूरिया ने कहा कि ऐसे कुछ लोगों के बयान भी वे दर्ज करवायेगी। मुख्यमंत्री की जन आर्शीवाद यात्रा से जहां कर्मचारी दुखी है तथा उनका रक्षाबंधन का त्यौहार को बिगाडा गया है वही शासन के पैसे का सीधा सीधा दुरूपयोग किया जा रहा है। जब मुख्यमंत्री ने पुरानी घोषणाएं तो पूरी नहीं की अब और नई घोषणाएं करने आये है। चुनाव के समय मुख्यमंत्री को महिलाओं को पत्र लिख कर बधाई दी जा रही है क्या यह रक्षाबंधन त्यौहार पहली बार आया है जो मुख्यमंत्री चिटठी लिख रहे है चुनाव के समय जब हार सामने दिखरही है तो मुख्यमंत्री को सब कुछ याद आ रहा है। मुख्यमंत्री में चिटठी के नाम पर सरकार के साढे चार करोड रूपयों की बरबादी की है यदि मुख्यमंत्री इतने हितैषी है तो उन्हे स्वयं के खर्च से चिठठी लिखना थी। सरकारी धन का सत्ता में वापस आने के लिए दुरूपयोग कर रहे है। सूश्री भूरिया के साथ सांसदप्रतिनिधि डां विक्रान्त भूरिया, निर्मल मेहता अध्यक्ष िजला कांग्रेस एवं युवक कांग्रेस आशिष भूरिया, विरसिंह भूरिया, एवं ब्लाक अध्यक्ष गण हेमचन्द्र डामोर, रूपसिंह डामोर, कैलाश डामोर मानसिंह मेडा, चन्द्रवीरसिंह राठौर, नरेन्द्रपालसिंह सलुनिया, सुरेश् मुथा अकमलासिंह आदि ने भाजपा के उक्त कृत्य की निदां करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कितने भी ढकोसले कर ले अब कि बार जनता उन्हे बहार का रास्ता दिखायेगी।

प्रजापिता ब्रहा्राकुमारी ईष्वरीय विष्वविद्यालय द्वारा व्यसन मुक्ति अभियान की षुरूआत
अलग-अलग समय पर अलग-अलग स्थानों पर चलेगा अभियान
झाबुआ। श्री प्रजापिता ब्रहा्राकुमारी ईष्वरीष्य विष्वविद्यालय झाबुआ द्वारा ‘व्यसन मुक्ति अभियान’ की षुरूआत की गई है। जिसके तहत संस्था के ग्राम गोपालपुरा स्थित कंेंद्र सहित मेघनगर, थांदला, पेटलावद एवं रानापुर में भी अलग-अलग वार को पृथक-पृथक समय पर अभियान चलाकर नषे को छोड़ने के उपाय के साथ पारिवारिक जीवन में सुख-षांति एवं समृद्धि लाने के तरीके सीखाएं जाएंगे। कार्यक्रम में प्रवेष निःषुल्क रहेगा। यह जानकारी देते हुए बीके जयंती दीदी एवं ज्योति दीदी ने बताया कि जिस व्यक्ति के जीवन में भय, चिंता, घबराहट है, संबंधांे में तनाव है, षारीरिक बिमारियों से त्रस्त है, इन सबके कारण यदि आप नषा करते है, तो इन सबसे छुटकारा पाने के लिए एवं पारिवारिक जीवन में सुख-षांति एवं समृद्धि के लिए व्यसन मुक्ति को छोड़ने के तरीके इस व्यसन मुक्ति अभियान के माध्यम से बताएं जाएंगे। राजयोग-ध्यान सीखने एवं तनाव मुक्त जीवन जीने के लिए ब्रहा्राकुमारी के सेवा केंद्र पर आकर यह सब प्राप्त किया जा सकता है।

यहां-यहां होंगे कार्यक्रम
बीके जयंती दीदी एवं ज्योति दीदी ने आगे बताया कि प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को मुख्य सेवा कंेद्र, ब्रहा्राकुमारी संस्था गोपालपुरा पर सुबह 8 से 10 एवं सांय 4 से 6 बजे तक, आॅफिसर्स काॅलोनी झाबुआ स्थित संस्था पर प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को सुबह 8 से 10 एवं सांय 6 से 8 बजे तक कार्यक्रम आयोजित होगा। इसी प्रकार मेघनगर में ब्रह्रााकुमारीज आर्षीवाद भवन, रंभापुर रोड़, गणेष मंदिर के पास, प्रत्येक षनिवार को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक, थांदला में काॅपरेटिव बैंक के ऊपर, पुलिस थाने के सामने, पेटलावद में ब्रह्रााकुमारी थांदला रोड़ पर प्रत्येक सोमवार को दोपहर 12 से 3 बजे तक एवं गुरूवार षाम 6 से 8 बजे तक तथा रानापुर में ब्रहा्राकुमारी संस्था पर प्रत्येक षनिवार को दोपहर 3 से षाम 5 बजे तक मंदिर गली में होगा। ब्रहा्रकुमारी संस्था द्वारा सभी से कार्यक्रम में षामिल होकर लाभ लेने की अपील की है।

मुख्यमंत्री ने करवाया रामसिंह को सपत्नी प्रधानमंत्री आवास मे गृह प्रवेष, रामसिंह ने मुख्यमंत्रीजी के साथ ली सेल्फी
        
jhabua news
झाबुआ । झाबुआ जिले के भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने आज राणापुर ब्लॉक के ग्राम बन में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही श्रीमती धन्नी पति रामसिंह को गृह प्रवेश करवाया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। रामसिंह एवं उसकी पत्नी धन्नी ने उत्साह के साथ समक्ष मे मुख्यमंत्रीजी को धन्यवाद दिया एवं रामसिंह ने मुख्यमंत्रीजी के साथ सेल्फी भी ली। रामसिंह ने मुख्यमंत्रीजी को बताया कि मजदूरी कर वह जैसे तैसे परिवार का गुजारा चलाते हैं। उनके पास एक कमरे का मिटटी व खपरैल की छत वाला मकान था। मिटटी व खपरैल की छत वाले मकान मे गर्मी के दिनो मे लू, ठण्ड मे षीतलहर व बरसात के दिनो मे छत टपकने, मकान के कभी भी गिरने का डर समाया रहता था। ऐसे मे पक्का मकान बनाना उनके लिये संभव नही था। अब प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की वजह से उनका भी पक्का मकान बन गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना ने मदद कर उसकी सारी समस्या ही हल कर दी है अब लू, षीतलहर, जहरीले जानवरो के काटने, छत टपकने और मकान गिरने की कोई चिंता नही है। आवास के साथ षौचालय भी बन जाने से षौच के लिये भी बाहर नही जाना पडता है।

रजला मे मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही को करवाया गृह प्रवेष, हितग्राही ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद
        
jhabua news
झाबुआ। झाबुआ जिले के भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने आज रामा ब्लॉक के ग्राम रजला में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही श्री पीदिया पिता लालिया को गृह प्रवेश करवाया। इस अवसर पर उनके साथ जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग, विधायक विधानसभा क्षेत्र झाबुआ श्री षांतिलाल बिलवाल सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। पीदिया ने उत्साह के साथ समक्ष मे मुख्यमंत्रीजी को धन्यवाद देते हुए बताया कि मजदूरी कर वह जैसे तैसे परिवार का गुजारा चलाते हैं। उनके पास एक कमरे का मिटटी व खपरैल की छत वाला मकान था। मिटटी व खपरैल की छत वाले मकान मे गर्मी के दिनो मे लू, ठण्ड मे षीतलहर व बरसात के दिनो मे छत टपकने, से काफी परेषानी का सामना करना पडता था और कच्चे मकान के कभी भी गिरने का डर समाया रहता था। ऐसे मे पक्का मकान बनाना उसके लिये संभव नही था। अब प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की वजह से उसका पक्का मकान बन गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना ने मदद कर उसकी सारी समस्या ही हल कर दी है। अब गर्मी मे लू, ठंड मे षीतलहर, बरसात मे छत टपकने और मकान गिरने की कोई चिंता नही है।

विकाखण्ड स्तरीय एवं जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कप का आयोजन
        
झाबुआ । युवा अभियान के अन्तर्गत वर्ष 2018-19 में 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के प्रतिभावान बालक बालिका खिलाडियों की पहचान एवं प्रोत्साहन देने के लिये परम्परागत देशी कबड्डी, कराते, कुष्ती, व्हालीबाल, फुटबाल एवं एथेलेटिक्स को बढावा देने के उद्देश्य से विकासखण्ड, जिला, संभाग व राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री कप का आयोजन किया जा रहा हैं । विकासखण्ड स्तरीय मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 29.08.2018 को मेघनगर मे, विकासखण्ड रामा में दिनांक 01.09.2018 को, विकासखण्ड रानापुर में दिनांक 04.09.2018 को, विकासखण्ड पेटलावद में दिनांक 06.09.2018 को, विकासखण्ड थान्दला में दिनांक 07.09.2018 को, विकासखण्ड झाबुआ में दिनांक 10.09.2018 को किया जायेगा। विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाडी अपना पंजीयन संबंधित विकासखण्ड के आयोजन प्रभारी अथवा संयोजक से प्राप्त कर सकते हैं, पंजीयन फार्म के साथ जन्म प्रमाण पत्र/अंक सूची की छायाप्रति, आधार कार्ड व बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं 01 पासपोर्ट साईज का फोटो लगाना अनिवार्य हैं। चयनित खिलाडियों को दिनांक 11.09.2018 को जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता का आयोजन जिला मुख्यालय झाबुआ मे किया जा रहा हैं, जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन संयोजक श्री कुलदीप धाबाई, क्रीडा प्रभारी आदिवासी विकास विभाग को बनाया गया हैं । आयोजन में भाग लेने के इच्छुक खिलाडी खेल विभाग झाबुआ/संबंधित विकासखण्ड प्रभारी अथवा संयोजक से पंजीयन फार्म प्राप्त कर सकतेे हैं । अधिक जानकारी के लिये कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जिला झाबुआ से सम्पर्क किया जा सकता हैं ।

प्रारंभिक शिक्षा की मॉनीटरिंग शाला दर्पण एप के माध्यम से
   
झाबुआ । सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत शाला स्तर पर संचालित गतिविधियों की मॉनीटरिंग स्कूल शिक्षा विभाग के एजुकेशन पोर्टल शाला दर्पण के माध्यम से की जा रही है। शाला दर्पण मोबाइल एप है। राज्य के दूरस्थ अंचलों में कार्यरत शालाओं में निरीक्षणकर्ता अधिकारी की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिये संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र ने जिला परियोजना समन्वयकों को निर्देश जारी किये हैं। निर्देश में कहा गया है कि नवीन पद-स्थापना होने पर वह जानकारी एचआरएमआईएस मॉडल पर आवश्यक रूप से दर्ज करवाई जाये। इसके साथ ही, शाला दर्पण मॉड्यूल पर एक्टिंग डेजिग्नेशन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। इसमें कौन-सा अधिकारी किस पद पर कब से पदस्थ है, उसकी जानकारी भी दर्ज करवाई जाये।

परीक्षा फार्म नामांकन फार्म शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त
    
झाबुआ । सचिव माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार कक्षा 9वीं, 11वीं, हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी, हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक ,शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि एवं विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डीपीएसई) प्रथम एवं द्वितीय वर्ष परीक्षाओं में शिक्षण सत्र 2018-19 हेतु जिन छात्रों का प्रवेश निर्धारित तिथि में किया गया है, उन छात्रों के परीक्षा फार्म, नामांकन फार्म एवं शुल्क जमा करने की तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई है। उक्त तिथि के पश्चात किसी भी कक्षा में नियमित परीक्षार्थी के रूप में नवीन प्रविष्टि अथवा सामान्य शुल्क जमा करने की अनुमति प्रदाय नहीं की जायेगी।

कीट रोग नियंत्रण के लिये राज्य-स्तरीय कंट्रोल-रूम स्थापित

झाबुआ । किसान कल्याण तथा कृषि विकास संचालनालय ने प्रदेश के किसानों की सुविधा के लिये राज्य-स्तरीय कंट्रोल-रूम बनाया है। यह कंट्रोल-रूम विभाग की भोपाल स्थित आई.टी. शाखा में बनाया गया है। राज्य-स्तरीय कंट्रोल-रूम का फोन नम्बर 0755-2558823 है। कंट्रोल-रूम प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक कार्य करेगा। कंट्रोल-रूम के माध्यम से किसानों की कीट व्याधि नियंत्रण और कीट रोग संबंधी समस्याओं का कृषि विशेषज्ञ फोन के माध्यम से समाधान करेंगे।

कीटनाषक अमानक पाये जाने पर क्रय विक्रय भण्डारण प्रतिबंधित

झाबुआ । कीटनाषक विक्रेता मेंसर्स महावीर कृषि सेवा केंद्र बामनिया विकासखण्ड पेटलावद के यहां ध्रुव पेस्टीसाइड द्वारा निर्मित कीटनाषक ट्राइज्होब्स 40: ईसी का बैच लॉट नम्बर टीआरआईए 0618010 का नमूना लेकर झाबुआ की लैब में परीक्षण करवाया गया। परीक्षण उपरंात नमूना अमानक स्तर का पाये जाने से अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला झाबुआ श्री जी.एस. त्रिवेदी ने कीटनाषक अधिनियम के तहत अमानक कीटनाषक का क्रय विक्रय भण्डारण स्थानान्तरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।

‘पर्यटन पर्व’ के मौके पर दिये जायेंगे टूरिज्‍म अवार्ड, अंतिम तिथि बढ़ाकर 5 सितम्‍बर की गई
        
झाबुआ । प्रदेश में सभी जिलों में 27 अगस्‍त से 27 सितम्‍बर के बीच ‘पर्यटन पर्व’ मनाया जायेगा। इस दौरान प्रदेश में जन-सहभागिता से स्‍थानीय परम्‍परा, संस्‍कृति के अनुरूप स्‍थानीय स्‍तर पर कार्यक्रम किये जायेंगे। इस क्रम में मध्‍यप्रदेश टूरिज्‍म बोर्ड द्वारा विगत दो वर्षों 2015-16 एवं 2016-17 से पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश को सबसे लोकप्रिय पर्यटन राज्‍य बनाने के लिए इससे जुड़े लोगों को सम्‍मानित करने के उद्देश्‍य से ‘मध्‍यप्रदेश पर्यटन उत्‍कृष्‍टता पुरस्‍कार’ दिये जा रहे हैं इस वर्ष 2017-18 में भी पर्यटन के क्षेत्र में कार्य करने वाली विभिन्‍न संस्‍थाओं/व्‍यक्तियों से ‘मध्‍यप्रदेश टूरिज्‍म अवार्ड’ के लिए 36 अलग-अलग श्रेणियों में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब 5 सितम्‍बर तक बढ़ायी गई है। अब ऑनलाइन आवेदन 5 सितम्‍बर शाम 5 बजे तक किये जा सकते हैं। यह अवार्ड पर्यटन पर्व 27 अगस्‍त से 27 सितम्‍बर के दौरान दिये जायेंगे।

विद्यार्थियों की समस्याओं के निराकरण के लिये होंगे समाधान शिविर, विश्वविद्यालय में 5 से 7 सितम्बर तक लगेंगे शिविर
        
झाबुआ । प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय में 5 से 7 सितम्बर तक समाधान शिविर लगाये जायेंगे। शिविरों में प्रदेश के महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत एवं पासआउट विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम समय पर घोषित नहीं होना, विद्यार्थियों की मूल अंक सूची, अंकसूची में त्रुटि सुधार, माईग्रेशन प्रमाण-पत्र, नामांकन प्रमाण-पत्र, उपाधि प्रमाण-पत्र और पात्रता प्रमाण-पत्र संबंधी प्राप्त शिकायतों का निराकरण किया जायेगा। उच्च शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों को निर्देश जारी कर दिये हैं। समाधान शिविर प्रत्येक विश्वविद्यालय के परिसर/हाल में सुबह 11 से शाम 5 बजे तक होंगे। शिविर में पूर्व शिविर की लम्बित शिकायतों के साथ शिविर में प्राप्त शिकायतों पर उसी दिन कार्यवाही की जायेगी। ऐसी शिकायतें, जिनका निराकरण उस दिन किया जाना संभव नहीं होगा, के बारे में कुलसचिव द्वारा संबंधित विद्यार्थी को एक सप्ताह में निराकरण करने की लिखित सूचना दी जायेगी। अग्रणी महाविद्यालयों के प्राचार्यों का दायित्व भी सुनिश्चित किया गया है। शासकीय, अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त सभी महाविद्यालय के प्राचार्य अपने क्षेत्र में विद्यार्थियों के लम्बित प्रकरणों की जानकारी एकत्रित कर एकजाई करेंगे। एकजाई सूची अतिरिक्त संचालक को सौंपेगे। अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य एकजाई सूची के साथ इस आशय का प्रमाण-पत्र अतिरिक्त संचालक को प्रस्तुत करेंगे कि उनके क्षेत्र में विद्यार्थियों से संबंधित प्ररकण लम्बित नहीं है। अतिरिक्त संचालक का दायित्व होगा कि वे अपने क्षेत्र के सभी अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य से सीएम हेल्पलाइन में दर्ज प्रकरण सहित विद्यार्थियों की लम्बित शिकायतों की सूची/प्रकरण प्रमाण-पत्र सहित अनिवार्य रूप से प्राप्त करें। प्राप्त सूची 5 सितम्बर से पहले संबंधित कुलसचिव को सौंपे और अपने क्षेत्र के विद्यार्थियों से संबंधित कोई भी शिकायत लम्बित नहीं होने का प्रमाण-पत्र अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य के आधार पर विभाग को आवश्यक रूप से भेजें। शिविर की सूचना सभी महाविद्यालयों में प्राचार्य, अग्रणी प्राचार्य, अतिरिक्त संचालक एवं कुलसचिव द्वारा कार्यालय के सूचना-पटल पर चस्पा की जायेगी। शिविर की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में 10 सितम्बर को कुलसचिव एवं अतिरिक्त संचालक के संयुक्त हस्ताक्षर से भेजने के निर्देश भी दिये गये हैं।

जिले मे फलिये के मतदाता जान रहे कैसे दे अपना वोट
      
jhabua news
झाबुआ । झाबुआ जिले की झितरी हुई बसाहट की चुनौती को देखते हुए जिले में कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने अभिनव पहल करते हुए हर मतदाता तक पहुंचने के उद्देष्य से मतदाता जागरूकता हेतु फलिया नु जात्रा का षुभारंभ किया। इसके लिए प्रत्येक विधानसभा हेतु 4-4 वाहनों को मतदाता जागरूकता के नारो से सुसज्जित कर ईवीएम एवं वीवीपेट मषीन के साथ भ्रमण करवाया जा रहा है। ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीन का प्रदर्शन किया जा रहा है एवं मतदाताओ को जागरूक कर बताया जा रहा है कि मतदान प्रकोष्ठ मे प्रवेश करते समय पीठासीन अधिकारी बैलेट यूनिट को वोट डालने के लिए तैयार करेंगे। बैलेट यूनिट मे अपने पसंद के प्रत्याशी के नाम और चुनाव चिन्ह के सामने वाले नीले बटन को दबाना होगा। जिस प्रत्याशी को वोट दिया है उसके नाम, चुनाव चिन्ह के सामने वाली लाइट लाल जलेगी। प्रिंटर एक बैलेट पर्ची प्रिंट करेगा जिसमें पसंद के प्रत्याशी के सरल क्रमांक, नाम और चुनाव चिन्ह अंकित होगा। बैलेट पर्ची सात सेकण्ड के लिए दिखेगी उसके बाद कट कर प्रिंटर के ड्राप बाक्स मे गिर जाएगी और एक बीप की आवाज सुनाई देगी। प्रिंट पर्ची को ग्लास मे से देखा जा सकता है। बैलेट पर्ची नही दिखने एवं बीप की आवाज नही आने पर पीठासीन अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है। इस अवसर पर मतदाताओं को ईव्हीएम मशीन में बटन दबाकर, व्हीव्हीपीएटी मशीन से जिस प्रत्याशी को मत डाला है स्पष्ट रूप से दिखाया गया, इससे अब मतदाता इस बात के लिए निश्चित होगा कि उसनेे जिसके पक्ष में मत दिया है मतदान वही हुआ है। व्हीव्हीपीएटी मशीन के प्रति मतदाताओं का जहां एक ओर शंकाओ का समाधान हो रहा है, वही दूसरी ओर मतदान के प्रति जागरूकता बढ रही है। प्रचार वाहन जिले के लगभग 5026 फलियों में जाकर मतदाताओं को ईवीएम वीवीपेट से मतदान की प्रकिया की जानकारी देगे।

दिव्यांग व्यक्तियो को सुगम मतदान अंतर्गत घर से घर तक सुविधाएं प्रदान करे-कलेक्टर
        
झाबुआ । दिव्यांग व्यक्तियो को सुगम मतदान अंतर्गत सुविधाएं प्रदान करने के संबंध मे कार्य करने वाले स्वैच्छिक तथा अन्य संगठनो जैसे कि गैर सरकारी संगठनो(एनजीओ), समुदाय आधारित संगठनो(सीएसओ), दिव्यांग व्यक्तियो को संगठनो (डीपीओ) तथा रेजीडेट कल्याण संगठनो (आरडब्ल्यूए) इत्यादि को गैर राजनीतिक, गैर पक्षपातपूर्ण रूप से दिव्यांग व्यक्तियो को निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध मे सूचना प्रदान करने मे सहायता करने के लिये प्रोत्साहित किया जाना है। साथ ही दिव्यांग व्यक्तियो को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये इन संगठनो से सहायता भी ली जाना है। इस संबंध मे विगत 25 अगस्त को कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना की अध्यक्षता मे बैठक आयोजित की गई एवं अधिकारियो को आवष्यक निर्देष दिये गये। 

जिले में 24 घण्टो मे 1.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

झाबुआ । जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 614.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। विगत 24 घण्टो मे औसत 1.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 4.2 मि.मी., रामा में 3.0 मि.मी., पेटलावद मे 0.8 मि.मी., थांदला मे 0.0 मि.मी., मेघनगर मे 0.0 मि.मी., राणापुर मे 3.0 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। दिनांक 01 जून 2018 से आज दिनांक तक की वास्तविक वर्षा वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 776.4 मि.मी., रामा में 795.6 मि.मी., पेटलावद मे 493.4 मि.मी., थांदला मे 596.1 मि.मी., मेघनगर मे 502.2 मि.मी., राणापुर मे 520.2 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में जिले में वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 709.2 मि.मी., रामा में 908.8 मि.मी., पेटलावद मे 693.6 मि.मी., थांदला मे 560.6 मि.मी., मेघनगर मे  मि.मी., राणापुर मे 584.8 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई थी।

भारत सरकार और म0प्र0 षासन के स्टीकर लगे वाहनो के आरटीओ ने बनाये चालान
परिवहन विभाग ने हूटर, काली फिल्म बंफर लगे वाहनो पर भी की कार्यवाही
jhabua news
 झाबुआ । चुनाव आयोग की सख्ती के बाद पुलिस प्रषासन व परिवहन विभाग के अधिकारियो ने संयुक्त कार्यवाही की। अमले द्वारा कार्यवाही मे थांदला, पेटलावद और रायपुरिया क्षेत्र मे 27 हजार 750 रूपये जुर्माना वसूल किया गया एवं 36 चालान बनाये गये। हूटर, अवैध सर्चलाइटे, नंबर प्लेट, नेमप्लेट आदि जप्त कर चालान भी बनाये गये। इनमे से कोई राजस्व संघ अध्यक्ष की नेम प्लेट लगा वाहन था। एक नंबर प्लेट पर विनायक इस तरह से लिखा गया था कि विधायक जैसा दिखे। यह प्लेट भी जप्त की गइ। एक नंबर प्लेट के साथ प्रदेष उपाध्यक्ष मानवाधिकार और महिला बाल विकास आयोग म0प्र0 की बडी प्लेट लगी थी। जिसे जप्त किया गया। एक जनपद सदस्य सभापति वनसमिति की नेम प्लेट जप्त कर चालान बनाया गया। 11 वाहनो की काली फिल्मे भी मौके पर ही निकाली गई। एक व्यक्ति ने गुजरात पुलिस का कार्ड दिखाकर रौब जमाने की कोषिष की जिसका 1000 रूपये का चालान बनाया गया। थांदला मे बिना नंबर एवं दस्तावेजो के एक लोडिंग को जप्त किया गया। पेटलावर के पास इंदौर मे पंजीकृत एवं छप्पन हजार रूपये टैक्स बकाया आयषर जप्त कर थाने मे रखी गई। कल्याणपुरा क्षेत्र मे लगभग सवा दो लाख रूपये टैक्स बकाया तूफान, जप्त कर कोतवाली झाबुआ मे रखी गई। इसी प्रकार एक पोस्टर, बैनर लगा वाहन भी रोका गया। इसकी अनुमति की पुष्टि पष्चात जाने दिया गया। आरटीओ राजेष गुप्ता के नेतृत्व मे इस अभियान से लगभग तीन लाख रूपये की राजस्व प्राप्ति संभावित है। अभियान सतत जारी है।

किसान इल्लियो, रससूचक एवं पीला मोजेक रोग से फसलो की निगरानी रखे

झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी 5 दिवसों में तापमान सामान्य रहने व वर्षा 32.0 मि.मी. होने की संभावना है इसे देखते हुए किसान खेतो मे रूक रहे अतिरिक्त वर्षा जल को निकालने हेतु उचित दूरी पर जलनिकास नाली बनाये। लगातार बादलयुक्त मौसम व वर्षा को देखते हुए खरीफ फसलो मे सोयाबीन की फसल मे पत्ती खाने वाले इल्लियो, रससूचक कीट एवं पीला मोजेक रोग के नियंत्रण के लिये पूर्व मिश्रित कीटनाषक बीटा सायफ्लूथ्रीन एवं इमिडाक्लोप्रीड 350 मि.ली./हे. अथवा थायमिथाॅक्सम एवं लेम्बडा सायहेलोथ्रीन 125 मि.ली./हे. की दर से छिडकाव करे।

कलेक्टर कार्यालय मे अधिकारियो को वीवीपैट और ईवीएम से वोट डालने का प्रषिक्षण दिया गया 
       
jhabua news
झाबुआ । मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में पहली बार वीवीपैट वोटिंग मषीन का इस्तेमाल होगा। मतदान-प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिये आज कलेक्टर कार्यालय मे अधिकारियो एवं कर्मचारियो को ईवीएम और वीवीपैट के संबंध में प्रषिक्षण दिया गया तथा ईवीएम एवं वीवीपैट प्रक्रिया के संबंध मे जानकारी देकर वोट डालने की प्रक्रिया को समझाया गया। प्रषिक्षण मे बताया गया कि इस बार ईवीएम के साथ साथ वीवीपैट मषीन भी मतदान के समय रहेगी, जिसमे से 7 सेकण्ड के लिये एक पर्ची दिखाई देगी, जिसे देखकर मतदाता यह जान पाएगा कि उसने जिस प्रत्याषी का बटन दबाया है उसी प्रत्याषी को उसका वोट मिला है या नही। अधिकारियो एवं कर्मचारियो ने स्वयं मषीन का बटन दबाकर समक्ष मे प्रक्रिया को देखा।

छोटू का 13 हजार रूपये का बिजली बिल हुआ माफ
        
jhabua news
झाबुआ । कभी बिजली कटने का तो कभी बिजली बिल न चुकाने पर कार्यवाही के डर के बीच जीवन बिता रहे झाबुआ जिले के ग्राम धमोई के छोटू को जब 13 हजार रूपये का बकाया बिजली बिल माफ करने का प्रमाण पत्र दिया गया तो उन्होने मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कहा कि मै मुख्यमंत्री जी से बहुत खुष हुं। चर्चा के दौरान छोटू ने बताया कि वह बहुत गरीब है और मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते है। विद्युत विभाग द्वारा भेजे गए 13 हजार रूपए का बिल का भुगतान नहीं कर पाने से वह दिनोंदिन परेषान रहते थे। वह बिजली बिल जमा करना चाहते थे लेकिन वे इतने पैसे नहीं कमा पाते थे कि बिजली बिल भुगतान कर सके। वे जो भी रूपए कमाते थे वह परिवार के भरण-पोषण में ही खर्च हो जाते थे। अब मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने ’’सरल बिजली बिल एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना’’ से उनका बिजली बिल माफ कर उनकी परेषानियों को दूर कर दिया है, जिससे उनके चेहरे पर खुषी आ गई है। योजना का लाभ मिलने पर झाबुआ जिले के रामा ब्लाक के धमोई निवासी छोटू ने मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद दिया है।

जिला स्तरीय सतर्कता एवं माॅनिटरिंग तथा अनुसूचित जाति सलाहकार समिति की बैठक 29 अगस्त को
        
झाबुआ । अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं माॅनिटरिंग समिति तथा जिला स्तरीय अनुसूचित जाति सलाहकार समिति की केलेण्डर वर्ष 2018 की तृतीय त्रैमास की बैठक दिनांक 29 अगस्त 2018 को प्रातः 11.45 बजे कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना की अध्यक्षता मे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे आयोजित की जायेगी। कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने सभी संबंधित अधिकारियो को समय पर उपस्थित रहने के निर्देष दिये।

छात्रवृत्ति, शिष्य एवं प्रोत्साहन योजना

झाबुआ । मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत (कक्षा 9 से कक्षा 12 तक) छात्रवृत्ति, शिष्यवृत्ति एवं शिक्षा प्रोत्साहन के तहत सामान्य निर्धन वर्ग के छात्र छात्राओ की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए शासकीय विद्यालयों में छात्रवृत्ति, शिष्यवृत्ति एवं प्रोत्याहन योजनाएं संचालित है।

टूरिज्म अ©र हाॅस्पिटेलिटी में बी.बी.ए. स्नातक पाठ्यक्रम क¨ मंजूरी
       
झाबुआ । राज्य शासन ने बी.बी.ए. टूरिज्म अ©र बी.बी.ए. हाॅस्पिटेलिटी विषय पर स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम क¨ सत्र 2018-19 से लागू किये जाने की मंजूरी प्रदान की हैं। मध्यप्रदेश स्टेट हाॅस्पिटेलिटी टूर एण्ड ट्रेवल स्टडी भ¨पाल, पर्यटन भवन भदभदा र¨ड, भ¨पाल में यह पाठ्यक्रम इस वर्ष से ही प्रारंभ ह¨ गया हैं। इस विषय में बी.बी.ए. स्नातक की 60 सीटे छात्र-छात्राअ¨ं के लिए उपलब्ध हैं। बी.बी.ए. पाठ्यक्रम टूरिज्म अ©र हाॅस्पिटेलिटी में विशेषज्ञता पाठ्यक्रम निर्धारण के लिये केन्द्रीय अध्ययन मण्डल की बैठक की अनुशंसाअ¨ं के आधार पर पाठ्यक्रम क¨ मंजूरी दी गई हैं। वर्तमान में संचालित बी.बी.ए. पाठ्यक्रम में बी.बी.ए. टूरिज्म एवं हाॅस्पिटेलिटी की विशेषज्ञता के लिए इनके द¨-द¨ प्रश्न-पत्र के पाठ्यक्रम हिन्दी अ©र अंग्रेजी में रखे गये हैं। पाठ्यक्रम पर पर्यटन विभाग की पहल पर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया हैं। प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र में यह एक महती उपलब्धि है। टूरिज्म अ©र हाॅस्पिटेलिटी में बी.बी.ए. स्नातक पाठ्यक्रम अगले शिक्षा-सत्र से प्रदेश के 5 से अधिक विश्वविद्यालय¨ं में प्रारंभ ह¨गा। इससे प्रदेश से अगले 3 से 4 वषर्¨ में प्रति-वर्ष द¨ हजार से अधिक छात्र-छात्राएँ स्नातक ह¨कर निकलेंगे। इन स्नातक छात्र-छात्राअ¨ं क¨ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 100 प्रतिशत र¨जगार की गारंटी रहेगी। वर्तमान में देश में केरल राज्य से अ©सतन 5 हजार छात्र-छात्राएँ इस विषय में स्नातक ह¨कर निकल रहे हैं, जिन्हें देश में ही नहीं वरन् विदेश¨ं में भी र¨जगार उपलब्ध ह¨ रहा हैं।
  
खेल दिवस 29 अगस्त क¨ स्कूल¨ं में ह¨ंगी प्रतिय¨गिताएँ

झाबुआ । प्रदेश में 29 अगस्त मेजर ध्यानचन्द की स्मृति में खेल दिवस के म©के पर सभी संभागीय मुख्यालय¨ं के साथ-साथ सभी सरकारी स्कूल¨ं में एक दिवसीय खेल मह¨त्सव ष्आ खेंले जराष् का आय¨जन किया जा रहा है। आय¨जन के संबंध में आयुक्त ल¨क शिक्षण संचालनालय ने जिला शिक्षा अधिकारिय¨ं क¨ निर्देश जारी किये हैं। जिला शिक्षा अधिकारिय¨ं से कहा गया है कि खेल दिवस पर स्कूल¨ं में आय¨जित ह¨ने वाली खेल प्रतिय¨गिताअ¨ं में अधिक से अधिक से विद्यार्थिय¨ं की सहभागिता सुनिश्चित की जाये। समार¨ह में उन व्यक्तिय¨ं अ©र स्वयंसेवी संगठन¨ं क¨ भी आमंत्रित किया जाये, ज¨ स्वेच्छा से सरकारी स्कूल¨ं में खेल सामग्री वितरित करना चाहते ह¨ं। खेल प्रतिय¨गिताअ¨ं के पुरस्कार समार¨ह में जन-प्रतिनिधिय¨ं क¨ भी आमंत्रित किया जाये।

किसी का आई.डी. पासवर्ड चुराने पर हो सकती है तीन साल की सजा
       
झाबुआ ।नवीन तकनीकों से जितनी सुविधाएँ बढ़ी हैं, उतने खतरे भी बढ़े हैं। इंटरनेट का उपयोग करते समय सावधानी बरतें। कोई भी व्यक्ति का आपका आई.डी. पासवर्ड चुरा सकता है। चुराने वाले किसी भी व्यक्ति का आई.डी. पासवर्ड चुराने पर तीन साल की सजा हो सकती है। इसी तरह आपकी पेनड्राइव से किसी के कम्प्यूटर का डेटा नष्ट हुआ तो 5 करोड़ रुपये तक का जुर्माना लग सकता है। निजी जानकारी का पासवर्ड नहीं बनायें-जन्म-तिथि आदि निजी जानकारी को पासवर्ड में उपयोग नहीं करें। पासवर्ड बड़ा बनायें। सेक्यूरिटी प्रश्न का उत्तर गलत लिखें। सभी खातों का पासवर्ड अलग रखें। उन्होंने कहा कि फ्री गाने और फिल्में डाउनलोड करने से बचें। इससे वायरस आ सकते हैं। काम करने के बाद कम्प्यूटर लॉग आउट जरूर करें। सोशल साइट में अश्लील सामग्री भेजना, फारवर्ड करना, धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले संदेश भेजना और किसी की फेक प्रोफाइल बनाना अपराध है। अनजाने व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं करें-किसी भी अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं करें। जो काम रियल लाइफ में नहीं करते वह काम वर्चुअल लाइफ में कदापि नहीं करें। पर्सनल फोटो फेसबुक और वाटसएप जैसी सोशल साइट में नहीं डालें। किसी का ऑनलाइन पीछा करना भी सायबर क्राइम है। फेसबुक प्रोफाइल में मोबाइल नम्बर और घर का पता नहीं डालें।

निर्विरोध द्रमुक के अध्यक्ष चुने गये स्टालिन

$
0
0
stalin-elected-dmk-chief
चेन्नई, 28 अगस्त, द्रमुक नेता एम. के. स्टालिन को आज निर्विरोध पार्टी का अध्यक्ष चुन लिया गया। यहां हुई पार्टी की आम सभा की बैठक में द्रमुक के महासचिव के. अंबाजगन ने कहा कि स्टालिन को निर्विरोध चुन लिया गया है। पार्टी प्रमुख के पद के लिए 26 अगस्त को नामांकन भरने वाले वह एकमात्र उम्मीदवार थे। पार्टी अध्यक्ष और पिता एम. करूणानिधि की मृत्यु के तीन सप्ताह बाद 65 वर्षीय स्टालिन को द्रमुक प्रमुख चुना गया है। करूणानिधि का सात अगस्त को निधन हो गया था। हालांकि स्टालिन के बड़े भाई और द्रमुक से निष्कासित नेता एम. के. अलागिरी ने धमकी दी थी कि यदि उन्हें पार्टी में वापस नहीं लिया गया तो इसके अंजाम सही नहीं होंगे। द्रमुक के प्रधान सचिव दुरई मुरूगन को पार्टी का नया कोषाध्यक्ष चुना गया है। वह स्टालिन की जगह लेंगे, जिनके अध्यक्ष बनने के कारण पार्टी कोषाध्यक्ष का पद रिक्त हो गया है।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images