Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

केंद्र ने सिसोदिया के मॉस्को दौरे को मंजूरी दी

$
0
0
sisaudiya-get-permission-to-moscow
नई दिल्ली, 28 अगस्त, केंद्र सरकार ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के मॉस्को दौरे के अनुरोध को मंगलवार को मंजूरी दे दी। सिसोदिया ने चंद घंटे पहले ही शिकायत की थी कि उनके दौरे को मंजूरी नहीं दी जा रही है। सिसोदिया राष्ट्रीय राजधानी में शिक्षा सुधारों पर मॉस्को में बोलेंगे। सिसोदिया ने ट्वीट किया, "अंतत: भारत सरकार ने विश्व शिक्षा सम्मेलन में जाने की अनुमति दे दी, जो पिछले 10 दिनों से लंबित था। दुनिया के शिक्षा मंत्रियों के समक्ष भारत की ज्ञान विरासत को प्रस्तुत करने और उन्हें यह जानने में मदद करने का मेरे पास मौका होगा कि शिक्षा कैसे दुनिया को एक बेहतर निवास स्थान बनाने में मददगार हो सकती है।", इसके पहले सिसोदिया ने कहा था कि केंद्र सरकार उन्हें मॉस्को जाने की अनुमति नहीं दे रही है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं चाहते कि शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली सरकार का कार्य किसी अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पहुंचे।, कई सारे ट्वीट में सिसोदिया ने कहा था कि उनका अनुरोध पिछले 10 दिनों से प्रक्रिया में उलझा हुआ है।, सिसोदिया ने कहा, "मुझे विश्व शिक्षा सम्मेलन, मॉस्को में दिल्ली शिक्षा सुधार के बारे में बात करने के लिए आमंत्रित किया गया था। मुझे आज रात रवाना होना था, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत सरकार ने अनुमति नहीं दी। यह पिछले 10 दिनों से 'प्रक्रिया में'उलझा हुआ है।", उन्होंने कहा, "पिछले कुछ महीनों से दिल्ली के शिक्षा सुधारों को अंतर्राष्ट्रीय प्रेस में कवरेज मिल रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री मोदी नहीं चाहते हैं कि यह अंतर्राष्ट्रीय मंच तक पहुंच पाए।", सिसोदिया ने कहा, "दिल्ली भी भारत का हिस्सा है। अगर हमारे स्कूलों को अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिलती है, तो यह भारत के लिए गर्व का विषय है।"

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 29 अगस्त

$
0
0
मुख्यमंत्री जन आािशर्वाद यात्रा का ऐतिहासीक स्वागत, पारा को दी कई सोगात

jhabua news
पारा--सोमवार की रात यहा पहुची मुख्यमंत्री जन आर्शिवाद का पारा सहीत क्षेत्र के समस्त नागरीको ने प्रदेश के मुखिया शिवराजसिह चोहान का ऐतिहासीक स्वागत किया। करिब चार घण्टे विलंब से पहुची यात्रा के प्रति क्षेत्र के नागरीको का उत्साह कम नही था। पुरे नगर मे पुष्प वर्षा कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। वही जगह जगह महिलाओ ने मुख्यमंत्री को राखी भी बांधी। रात्री मे नो बजे के लगभग स्थानीय बस स्टेण्ड को महती जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मे आपका अर्शिवाद लेने के लिए आया हु। प्रदेश के विकास मे किसी प्रकार की कोई कमी नही हाने दी जावेगी। मे जियुगा तो प्रदेश के लिए ओर मरुगा तो भी प्रदेश के लिए। अपने उदबोधन मे श्री चोहान ने पारा को धमोई तालाब से पानी देने का वादा किया व नवीन हायर सेकेन्ड्री स्कुल भवन के निर्माण,मोहनखेडा से कुंनदनपुर व्हाया पारा राणापुर टु लेन रोड, बनाने के साथ साथ मुख्यमंत्री ग्रामीण हाट बाजार बनाने की घोषणा कर नगर व क्षेत्र को अन्य सोगाते दी। वही ग्राम पंचायत पलासडी कि महिलाओ के नशा मुक्ति अभीयान कि प्रसंसा कि व पंचायत के विकास के लिए पांच लाख रुपए के पुरस्कार की राशी देने कि घोषणा की। यात्रा मे जन आर्शीवाद यात्रा के प्रदेश प्रभारी बाबुसिह रंघुवंशी, प्रभात झा, प्रभारी मंत्री विस्वास सांरग विधायक रंजना बघेल व भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर सेठीया,क्षेत्र कि विधायक निर्मला भुरिया भी उपस्थित थी। नगर के जेन श्रीसंघ व राजेन्द्र जेन नवयुवक परिषद ने केरल मे बाढ पिडितो के सहायतार्थ 31 हजार रुपए चेक मुख्यमंत्री को भेट किया व पारा व्यापारी संध के अध्यक्ष प्रकाश तलेसरा ने पारा मे मण्डी के लिए शासकिय भुमि आंवटीत करने की मांग रखी। इससे पुर्व राणापुर रोड पर जन आर्शिवाद यात्रा का स्वागत भाजपा पारा मण्डल के अध्यक्ष ओंकरसिह डामोर, अमृत राठोर,प्रकाश छाजेड, जनपद सदस्य कु गजेन्द्रसिह राठोर, शुभम सोनी, शेलेन्द्र राठोर ,संदिप सोनी सहीत कई भाजपा के कार्यकर्ताओ ने किया स्वागत के दोरान मण्डल अध्यक्ष श्री डामोर ने मुख्यमंत्री को चाॅदी का भोरीया भी पहनाया। वही सदरबाजार के बसेर चैक पर गुमानसिह डामोर मित्र मण्डल, नयापुरा मे आनंद सरतलीया मित्र मण्डल व होली चैक पर ग्राम पंचायत पलासडी नशा मुक्ति मंच द्वारा मुख्य मंत्री श्री चोहान का स्वागत किया गया। वही समिपस्थ ग्राम पंचायत बलोला मे सरपंच चेनसिह बारिया, राकेश बारिया सहीत सेकडो ग्राम वासीयोने भी रथयात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा के छितुसिह मेडा,दिलीप डावर, सेकु रावत कुंजर सिह रावत, जनपद अध्यक्ष मदन भुरा, सरदारसिह डावर, बसंत परमार बेस्ता बामनिया सहीत महिला मोर्चे की पदाधिकारी किरण डावर ,किसान मोर्चा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सहीत हजारो की संख्या मे ग्रामीण जन उपस्थित थे।
       
जन आर्शीवाद यात्रा कि भीड मे जेबकतरो ने किए हाथ साफ, एक जेबकतरे को रंगे हाथ पकडा मोबाईल सहीत नकदी बरामद

पारा--सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिह चैहान की जनआर्शीवाद यात्रा पहुची। हजसे देखने व सुनने के लिए हजारो की संख्या मे ग्रामीण व शहरी जन उपस्थित हुवे। मोके की नजाकत को भांपते हुए जेबकतरे भी सक्रिय हो गए। इसी बिच जब यात्रा नगर मे पहुची भीड मे स्वागत कि आपाधापी देखते हुए जेब कतरो ने कई लोगो कि जेब पर हाथ साफ करते हुए मोबाईल सहीत नगदी व पर्स भी गायब कर दिए। इसी बिच नगर के युवक विरेन्द्रसिह डोडीया,यश चोधरी व विकास पांचाल की नजर जेब कतरो पर पडी तो तत्काल उस का पिछा कर पेट्रेाल पंप के समिप धर दबोचा व पुिलस के हवाले कर दिया। पुलिस चोकि पारा के प्रभारी रमेश कोली ने आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज लिया हे व जेब कतरो से उसके अन्य साथियो के बारे मे पुछताछ कि जा रही हे। शिघ्र ही अन्य मामलो का खुलासा होना हे।

’मेघनगर जन आशीर्वाद यात्रा 8000 दीपक की स्वगात लो देख मंत्रमुग्ध हुए मामा शिवराज’
  • ’मेघनगर में मेघ बरसे ना बरसे, नर्मदा का पानी थांदला विधानसभा क्षेत्र में दूंगा - श्री शिवराज सिंह चैहान’

jhabua news
मेघनगर । मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चैहान की जन आशीर्वाद यात्रा 27 अगस्त को रात्रि 12ः00 बजे मेघनगर पहुची। जहां पर मामा शिवराज के चाहने वालों का अपार जनसैलाब देर रात्रि को भी नजर आया। जन आशीर्वाद यात्रा झाबुआ चैराहा से आजाद चैक होते हुए बस स्टैंड पहुची। जहां पर श्री शिवराज सिंह चैहान ने रथ सभा से  क्षेत्र की जनता को संबोधित किया। शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास की ऐसी सरकार है जिसने आप सभी के लिए कई योजना बनाई है। 2800 करोड़ की नर्मदा योजना भी थांदला विधानसभा मैं जल्दी लाने की सौगात देने की बात श्री शिवराज सिंह चैहान ने कही। श्री शिवराज  ने कहा कि जनता की मांग पर मेघनगर में मैंने कॉलेज स्कूल एवं सड़कों के लिए अच्छा खासा पैसा भारतीय जनता पार्टी शासन के द्वारा दिया है। किसी भी मेरे भांजे भांजियों की पढ़ाई के लिए और उनकी फीस के लिए भी मेरे सारे दरवाजे खुले हैं आप पढ़ लिख कर अपना नाम रोशन करें भारत को स्वर्णिम दिशा की ओर ले जाएं। मध्य प्रदेश पहले बीमारू राज्यों में से एक कहलाता था कांग्रेस के शासनकाल में मध्यप्रदेश की दुर्दशा की है आप सभी के आशीर्वाद से आगामी फिर से भाजपा की सरकार आती है तो मध्य प्रदेश को नंबर वन बनाने में कोई कसर नहीं छोडूंगा।  जनआशीर्वाद यात्रा का रथ जब दशहरा मैदान पहुंचा तो मामा शिवराज ने महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती आरती भानपुरा के नेतृत्व में भांजियों द्वारा 8000 से भी अधिक दीपक से लिखा नारा देखा फिर भाजपा फिर शिवराज का नारा देख मामा जी की आंखें मंत्रमुग्ध हो गई। श्री शिवराज सिंह चैहान इस नजारे को देख अपने रथ को छोड़कर दशहरा मैदान महिला मोर्चा की बहनों को आशीर्वाद देने पहुंचे । 8000 दीपक को कि ऊर्जा की लो से मामा शिवराज ने आशीर्वाद लिया तत्पश्चात थांदला विधानसभा की नारी शक्ति भाजपा नेत्री सुशीला प्रेम भवन माननीय मुख्यमंत्री को रक्षासूत्र भी इस अवसर पर बांधा व रथ साईं चैराहा की ओर आगे बढ़ा जहां साईं मित्र मंडल एवं प्रजापत समाज द्वारा मटकी बनाने का यंत्र चाक लगा रखा था चाक से किस तरह से मटकी बनती है और युवा भाजपा समर्थकों का उत्साहवर्धन करने शिवराज सिंह चैहान साईं चैराहे पर भी रथ से उतरे साथी समय को देखते हुए शिवराज सिंह चैहान की आशीर्वाद यात्रा थांदला की ओर रवाना हो गई। शिवराज सिंह चैहान के साथ श्रीमती साधना सिंह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रभात झा झाबुआ जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग जन आशीर्वाद यात्रा के प्रभारी श्री रघुवीर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया, जिला महामंत्री श्री प्रफुल्ल गादिया ,जिला महामंत्री श्री श्यामा ताहेड , जिला उपाध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम प्रजापत ,विधायक कलसिंह भाभर, मेघनगर मंडल अध्यक्ष श्री सचिन प्रजापत सहित जिले एवं नगर के कई पदाधिकारी एवं हजारों की तादाद में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

’जगह जगह हुआ भव्य स्वागत’
शिवराज सिंह चैहान की जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत झाबुआ चैराहे पर तेलगुनिया परिवार , किसान मोर्चा मंडल मेघनगर, अल्पसंख्यक मोर्चा , बसोड़ परिवार व अनुसूचित जनजाति मोर्चा, प्रजापति परिवार ,आजाद चैक पर व्यापारी मंडल, पेट्रोल पंप पर गोकुल ग्रुप बस स्टैंड पर नगर परिषद एवं दशहरा मैदान पर भाजपा महिला मोर्चा एवं जनपद पंचायत मेघनगर, विश्राम गृह के सामने कैथोलिक मिशन संस्था एवं रोटरी क्लब अपना, साईं चैराहे पर साईं मित्र मंडल प्रजापत समाज ने भव्य स्वागत एवं फूल माला के साथ स्वागत किया।

दृष्टिपत्र जनता की भावनाओं की अभिव्यक्ति है- गोविन्द मालु
  • भाजपा के दृष्टिपत्र के बारे में जिला प्रभारी ने दी जानकारी

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के दृष्टिपत्र के प्रभारी विक्रम वर्मा के निर्देशानुसार  जिला प्रभारी एवं प्रदेश समिति के सदस्य गोविन्द मालु ने पैलेस गार्डन में भाजपा के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2018 में जनता एवं समाज के सकारात्मक एवं कल्याणकारी सुझावों को भाजपा के दृष्टिपत्र में शामील करने के लिये स्थानीय पैलेस गार्डन में  जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान की जन आशीर्वाद यात्रा का हर जगह आत्मीयता से स्वागत किया जारहा है । मुख्यमंत्री ने अभी तक प्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों में 10 हजार 828 किलो मीटर की यात्रा करके जन जन के आशीर्वाद के साथ ही सीध संवाद स्थापित किया है । श्री मालु ने बताया कि मुख्यमंत्री की जन आशाीर्वाद यात्रा विकास एवं जन सरोकार के लिये निकाली जारही है ।जिसमे जगह जगह उन्हे भरपुर आशीर्वाद मिल रहा है । श्री मालु ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी अपने दृष्टिपत्र के माध्यम से जन जन एवं समाजसेवी संगठनों से जन कल्याणकारी एवं सकारात्मक सुझाव प्राप्त करके 32 सदस्यीय समिति के माध्यम से अच्छे एवं सकारात्मक सुझावों को सरकार स्तर से कार्यान्वित करने के लिये तथा जन भावनाओं के अनुरूप् इसे  शामील करके लागू करने का वचन दुहरायेगी । उन्हो ने बताया कि भाजपा को युवकों, महिलाओं, अजा अजजा वर्ग, सभी सामान्य वर्गो एवं समाजसेवा से सलग्न लोगों के सुझावप्राप्त करके राय मशविरा किया जारहा है ।इसके लिये कोई भी अपने सुझाव लिखीत मे या वाट्सआप के माध्यम से उन्हे भेज सकता है । श्री मालु ने बताया कि झाबुआ में भी सर्किट हाउस पर उन्हे कई समाजसे वी एवं गणमान्यजनों के सुझाव प्राप्त हुए है उन पर विशद एवं विस्तृत चर्चा की जावेगी । उन्होने बताया कि मध्यप्रदेश के हर हिस्से से  कई सुझाव मिले है इन पर चर्चा की जावेगी । व्यावहारिक रूप  से सकारात्मक स्रुझावों को निश्चित ही दृष्टिपत्र में शामील किया जावेगा । पिछले चुनाव के वक्त भी संकल्प पत्र में इसी तरह से जन भावनाओं के अनुरूप् सुझावों को शामील किया जाकर उनका  क्रियान्वयन किया गया था । दृष्टिपत्र दुसरे शब्दों में कहे तो जनता की भावनाओं की अभिव्यक्ति है । इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा एवं जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र कुमार सोनी उपस्थित थे । श्री मालु ने समुचे प्रेस जगत को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान के जन आशीर्वाद यात्रा के अच्छे कवरेज के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया ।

गुरुजी संघ ने मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन

jhabua news
झाबुआ। झाबुआ जिले मे जन आर्शीवाद यात्रा के दोरान दिनंाक 27 अगस्त की रात्रि 10 बजे के लगभग झाबुआ शहर से 3 कि.मी. दूर पारा रोड पर सैकडो की संख्या मंे उपस्थित गुरूजियों के बैनर तले ज्ञापन हार, फूल के साथ मुख्यमंत्रीजी का रथ रूकवाकर, स्वागत किया, बहनो ने राखी भेंट की संगठन के प्रदेश कार्य. अध्यक्ष एवं महासचिव तेजनारायण द्विवेदी के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर 2 से 3 मिनट चर्चा की गुरूजियों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता की घोषणा आपके द्वारा करने के बाद भी आदेश जारी क्यों नहीं हो रहे आप आदेश जारी करवायेंगे हां या ना मुख्यमंत्रीजी ने कहा बहुत जल्दी कर रहा हूं। आप लोग चिंता नहीं करें लेकिन जब कहा गया किस तारीख तक मुख्यमंत्री जी चुप्पी साध गये कुछ नही बोले। संगठन ने अपनी तरफ से स्पष्ट कर दिया है कि यदि 5 सितम्बर 2018 तक गुरूजियों के वरिष्ठता के आदेश जारी नहीं होते है तो प्रदेश स्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल, आमरण अनशन प्रारम्भ कर दिया जायेगा। ज्ञापन देते समय प्रकाश पालीवाल, सोहन नलवाया, बहादूर सिंह भूरिया, उदयसिंह बिलवाल, गब्बुसिंह डांगी, सिक्का कटारा, रामसिं डामोर, महेन्द्रसिंह चैहान, दिलीप गौंड, धन्नालाल हामड, धनेश्वर वर्मा, जिला महिला प्रमुख तरन्नुम शेख, आशा राठौर, सहित सैकडो की संख्या मंे गुरूजी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री को पेंशनरों ने सौपा ज्ञापन

झाबुआ । पेंशनरों की लंबित मांगों को लेकर जिला पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष रतनसिंह राठौर के नेतृत्व में जन आशीर्वाद के दौरान मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान को राजवाडा चैक पर सकल व्यापारी संघ एवं राजवाडा मित्र मंडल के मंच पर सौपे गये ज्ञापन में पेंशनरों को 1 जनवरी 2016 से 7 वे वेतनमान का लाभ दिये जाने तथा मेडिकल सुविधा देने के लिये मेडिकल बोर्ड के गठन पर आभार व्यक्त करने के साथ ही 4 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौपा गया  जिसमें  1 जनवरी 2016 से 7 वें वेतनमान में 28 माह के एरीयर की राशि का भुगतान किये जाने, शासकीय कम्रचारियों की तरह ही पेंशनरों को भी मृत्यु उपरान्त 50 हजार की एक्स ग्रेशिया राशि का भुगतान करनें, सभी पेंशनरों को मेडिल सुविधाहेतु 1000 की राशि प्रति माह पेंशन के साथ दिये जाने तथा केन्द्र की तरह लंबित 2 प्रतिशत महगांई राहत की राशि का शीघ्र भुगतान किये जाने की मांग की गई ।

जनसुनवाई में सुनी गई समस्याएॅ
       
jhabua news
झाबुआ । आज 28 अगस्त को शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदन डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रीति संघवी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अनुपमा निनामा एवं विभागीय अधिकारियों ने लिये। आवेदन प्राप्त कर संबंधित कार्यालय प्रमुखो को निराकरण के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये। आवेदनो को आॅनलाईन साफ्टवेयर में दर्ज किया गया। जनसुनवाई मे ग्राम लम्बेला के बाबू फलिया के ग्रामीणो ने उचित मूल्य की दुकान के पास के खराब पडे हेण्डपंप को दुरूस्त करवाने के लिये आवेदन दिया। ग्राम पंचायत हत्यादेली के ग्रामीणो ने दाहोद-इंदौर रेलवे लाईन मे आये तालाब को ग्रामीणो की पानी की व्यवस्था को देखते हुए रेलवे लाईन को अन्य स्थान पर षिफ्ट करवाने के लिये आवेदन दिया। अनसिंह पिता धुलिया, मनसु पिता दीता निवासी, पिलियाखदान तहसील रामा ने कुछ ग्रामीणो द्वारा उनकी पानी की मोटर चोरी कर लिये जाने की षिकायत की एवं मोटर वापस दिलवाने के लिये आवेदन दिया। वेस्ता पिता डामर निवासी सजेली नान्यासात एवं ग्राम कलमोडा के रतना, चैतिया, सफरा, रतन, जुवान, सुमला, खीमाया, राजू, कालिया, सुनिल ने काबिज वन भूमि के पट्टे दिलवाने के लिये आवेदन दिया। रूस्माल भूरिया निवासी ग्राम छोटागुडा तहसील मेघनगर बैंक आॅफ बडौदा षाखा देवीगढ मे लोन प्रकरण करने मे षाखा प्रबंधक द्वारा आना कानी किये जाने की षिकायत की। झाबुआ षहर के वार्ड क्र. 13 किषनपुरी की महिलाओ ने वार्ड मे 25 अगस्त से विद्युत सप्लाय बंद होने की षिकायत की एवं विद्युत लाईन चालू करवाने के लिये आवेदन दिया। मंगीया पिता सुखराम निवासी तारखेडी तहसील पेटलावद ने तालाब मे डूब मे गई जमीन का मुआवजा दिलवाने के लिये आवेदन दिया।

“प्रषासन की पहल“, कलेक्टर कार्यालय मे लगा अच्छा काम करने वाले प्रधान पाठक आर.सी. भूरिया का फ्लेक्स
  • सप्ताह भर लगा रहेगा कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे

झाबुआ । जिले मे अच्छा काम करने वाले षासकीय सेवको को प्रोत्साहित करने के उद्देष्य से कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने पहल करते हुए “सप्ताह का चेहरा“ कार्यक्रम षुरू किया है। सप्ताह का चेहरा अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले षासकीय सेवक का फ्लेक्स कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे सप्ताह भर के लिये लगाया जाएगा। इस सप्ताह का चेहरा अंतर्गत षासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक षाला, नवागांव के प्रधान पाठक श्री आर. सी. भूरिया को डीपीसी श्री प्रजापति ने प्रषस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया एवं उनका फ्लेक्स सभाकक्ष मे लगवाया एवं उनका पुष्पहार भेंट कर एवं मिठाई खिलाकर उत्साहवर्धन किया। श्री भूरिया द्वारा षाला त्यागी व ड्राप आउट बच्चो के लिये पालक संपर्क अभियान चला कर बच्चो को वापस षाला मे लाया गया, बाउन्ड्री विहीन षाला मे स्वयं एवं स्टाफ के सहयोग से तार फैन्सिंग करवाई, संस्था मे षाला परिसर की साफ-सफाई, षौचालय का सभी बच्चो द्वारा उपयोग की आदत बनाना, षाला के कक्षो की नियमित साफ-सफाई करवाई, संस्था मे स्वयं एवं स्टाफ के आर्थिक सहयोग से गेट लगवाकर उस पर संस्था का बोर्ड बनवाया, षासन की समस्त हितग्राही योजनाओ को एसएमसी बैठक मे अवगत कराया, संस्था मे पीटी की गतिविधि संचालित करवाई। इस उत्कृष्ट कार्य प्रदर्षन के लिये उन्हे सम्मानित कर उनका फ्लेक्स कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे लगाया गया।

जनजातीय विभाग की योजनाओं का कम्प्यूटरीकरण

झाबुआ । जनजातीय कार्य विभाग ने हितग्राहियों के प्रोफाईल पंजीयन के लिए एप लांच किया है। यह एप मध्यप्रदेश ट्रायबल अफेयर्स ऑटोमेशन सिस्टम के अंतर्गत तैयार किया गया है। इस एप के उपयोग से अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के व्यक्ति विभागीय योजनाओं का लाभ सरलता से प्राप्त करने के लिये अपने मोबाइल फोन के माध्यम से अपना प्रोफाईल पंजीयन करा सकते हैं। जनजातीय छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं- जे.ई.ई., नीट, एम्स, क्लेट आदि में प्रवेश के लिए कोचिंग प्राप्त करने के लिए आकांक्षा योजना संचालित की जा रही है। इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। योजनाओं के कम्प्यूटरीकरण से हितग्राही छात्र-छात्राएं अपना ऑनलाईन पंजीयन करवा सकेंगे एवं कागजी कार्यवाही, कार्यालयों में समय गवाएं बिना लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

लोक अदालत का आयोजन 08 सितम्बर को जलकर और सम्पत्ति कर संबंधी प्रकरणों का किया जाएगा निराकरण

झाबुआ । लोक अदालत का आयोजन 08 सितम्बर को किया जाएगा। इस नेशनल लोक अदालत में नगरीय निकायों में लंबित जलकर और सम्पत्तिकर के प्रकरणों का निराकरण परस्पर सहमति के आधार पर किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों के निराकरण में सरचार्ज (अधिभार) की छूट प्रदान करने के निर्देश दिये गये हैं।
सम्पत्तिकर में कर और अधिभार 50 हजार रुपये तक होने पर तथा जलकर और अधिभार 10 हजार रुपये तक बकाया होने पर सम्पत्तिकर में अधिभार की 100 प्रतिशत छूट तथा जलकर में दोनों प्रकार की छूट प्रदान की जाएगी। सम्पत्तिकर में कर और अधिभार 50 हजार से एक लाख रुपये तक लंबित होने पर मात्र अधिभार में 50 प्रतिशत तथा जलकर 10 हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक लंबित होने पर मात्र अधिभार में 75 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। सम्पत्ति के कर तथा अधिभार की राशि एक लाख रुपये से अधिक होने पर अधिभार में 25 प्रतिशत छूट तथा जलकर में कर तथा अधिभार की राशि 50 हजार से अधिक बकाया होने पर मात्र अधिभार में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। यह छूट एक बार ही दी जाएगी। छूट उपरांत राशि अधिकतम 2 किश्तों में जमा करवायी जा सकती है। यह छूट वित्तीय वर्ष 2017-18 की बकाया राशि पर ही दी जाएगी।

साफ पानी पिएँ और जल जनित बीमारियों से बचें

झाबुआ। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए लोगों को शुद्ध पेयजल का उपयोग करने की सलाह दी गई है। कुंओं के पानी में नियमित ब्लीचिंग पाउडर डाला जाना चाहिए। पीने के पानी को हमेशा साफ बर्तन में ही रखना चाहिए तथा प्रतिदिन पानी के बर्तन को साफ करना चाहिए ताकि उसमें काई न जमने पाए। एक घड़े या मटके में एक क्लोरिन गोली पीसकर डालना चाहिए। आधे घण्टे तक इसे ढककर रखने के बाद ही पानी पीने के लिए उपयोग करना चाहिए। दूषित पानी से होने वाली बीमारियों में दस्त रोग प्रमुख है। उल्टी-दस्त होने पर ओआरएस पैकेट एक लीटर स्वच्छ व शुद्ध पानी में घोलकर रोगी को पिलाना शुरू कर देना चाहिए। 24 घण्टे के अन्दर यह घोल अधिक से अधिक मात्रा में पिलाना चाहिए। दूध पीने वाले शिशु का दूध बंद नहीं करना चाहिए। दस्त के साथ उल्टियां शुरू होने पर शीघ्र ही स्वास्थ्य कार्यकर्ता या चिकित्सक को बताकर उपचार लेना चाहिए। क्लोरीन गोली व ओआरएस पैकेट सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता के पास निःशुल्क उपलब्ध रहते हैं।

जाति प्रमाण पत्र संबंधी 3 नवीन सेवाएं अब लोक सेवा केन्द्रों से मिलेंगी

झाबुआ । लोक सेवा प्रबंधन विभाग के अंतर्गत तीन नवीन सेवायें जाति प्रमाण पत्र में जन्म तिथि आधार और समग्र सुधार करने हेतु मैनुअल जाति प्रमाण पत्रों को डिजिटलाइज्ड कराने हेतु ब्लड रिलेशन के आधार पर आवेदन अब लोकसेवा केन्द्र में दर्ज किये जा रहे हैं।  आवेदक जाति प्रमाण पत्र में जन्म तिथि सुधार हेतु आवेदन पर जन्म तिथि के संबंधी दस्तावेज, आधार कार्ड की कॉपी, समग्र तीन आईडी लगायेंगे। मैनुअल जारी प्रमाण पत्र को डिजिटलाज्ड करवाने हेतु आधार कार्ड की कॉपी, आवेदन, जाति प्रमाण पत्र की मूल प्रति आवश्यक होगी। स्वयं आवेदक के शैक्षणिक योग्यता से संबंधित दस्तावेज आदि उपलब्ध हो। जाति एवं निवास संबंधी संलग्न घोषणा पत्र, आवेदक के आधार कार्ड की छायाप्रति आवेदन के साथ संलग्न होगी।

सुरक्षित चलें, यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी करवायें
  • बारिश में धीरे चलें और बचें भी, बचाये भी दुर्घटना से

झाबुआ । रिमझिम बारिश या तेज, सभी को सुहानी लगती है, लेकिन इन फुहारों से बचने के लिये भी लोग उपाय ढूँढते रहते हैं। बरसात से बचने के लिये चाहे पदयात्री हों या दो-पहिया वाहन चालक, अनायास ही तेज चलने लगते हैं। ऐसा करने के बाद भी वे भीगे बिना नहीं रह पाते। तो क्यों न बारिश का लुत्फ लेते हुए धीरे ही चलें और सड़क पर फिसलने से बचें। यह एक आम समस्या है कि लोग बारिश से बचने के लिये तेज चलने लगते हैं और दुर्घटना का कारण बनते हैं। पदयात्री हों, तो किसी वाहन के सामने अचानक प्रगट हो जायेंगे और यदि दो-पहिया वाहन चालक हैं, तो स्लिप हो जायेंगे। इस दौरान होने वाली समस्याओं में चार-पहिया वाहन चालकों की विजुविलिटी तो वैसे ही कम होती है। तो क्यों न धीरे चलें... अच्छा, यह कोई नहीं समझता कि कितना भी तेज चल लें, लेकिन लक्ष्य से दूरी में केवल 4-5 मिनट का या ज्यादा से ज्यादा 10-15 मिनट का फर्क पड़ेगा। परंतु अगर इस दौरान आपके साथ किसी प्रकार की दुर्घटना घट गई, तो आपका पूरा दिन बर्बाद, आपको चोट लगने से जिंदगी भर का दर्द और आपके परिवार वाले और दोस्त भी परेशान। इसके अलावा, अगर आपके द्वारा सामने वाले को चोट लगी और उसने आप पर केस या क्लेम किया, तो पुलिस और अदालतों के चक्कर सहित आपके समय और धन, दोनों की बर्बादी। तो क्यों न धीरे चलें... यह सही नहीं है कि गलती केवल वाहन चालकों की होती है। पदयात्री भी गलतियाँ करते हैं। लाल बत्ती पर जेब्रा क्रॉसिंग तो उन्हीं के लिये बनी है, लेकिन उसके भी नियम हैं, ये उन्हें पता नहीं है। यह पदयात्री जब वाहन चालकों के लिये ग्रीन लाइट होती है, तब भी सड़क पार करते नजर आते हैं और वाहन चालकों के गुस्से और दुर्घटना का कारण बनते हैं। तो क्यों न धीरे चलें... और देखकर चलें कि वाहन चालकों के लिये रुकने का समय कितना है। हेलमेट मानो लोगों के लिये एक समस्या है, लेकिन कोई यह नहीं समझता कि यह समस्या नहीं समाधान है। इसे लगाने से आप सुरक्षित हैं और इसे लगाने से आपके समय में बचत भी हो रही है। दो-पहिया वाहन चालक अपने साथ हेलमेट तो रखता है, लेकिन लगाने से कतराता है। वह पुलिस चेकिंग होते देख रुककर हेलमेट पहनकर उनके सामने से निकलता है। इसमें कम से कम उसे 5 से 10 मिनट लगते हैं। इस दौरान चेकिंग देख जब वाहन चालक रुकता है, तो पीछे से तेजी से आ रहे वाहन से दुर्घटना का कारण भी बनता है। इसके अलावा ऐसे भी दो-पहिया वाहन चालक हैं, जो हेलमेट नहीं रखते। वे चेकिंग देख उल्टे भागते हैं और दुर्घटना का शिकार बनते हैं। साथ ही, लम्बी दूरी तय कर अपना मार्ग बदलकर समय की बर्बादी करते हैं। सीट बेल्ट भी लोगों के लिये समस्या बना हुआ है। लेकिन कोई यह नहीं जानता कि यह भी लोगों की सुरक्षा के लिहाज से बनाया गया है। विदेशों में तो कार में सभी व्यक्ति बेल्ट लगाते हैं। हमारे यहाँ तो केवल अभी वाहन चालक को ही बेल्ट लगाने के लिये बाध्य किया जा रहा है, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से कार में सवार सभी व्यक्तियों को बेल्ट लगाना चाहिये। इससे दुर्घटना के समय बॉडी के आगे फिंकने से आयी चोट से बचा जा सकता है। मोबाइल भी दुर्घटना का सबब बना हुआ है। चाहे पदयात्री हों या वाहन चालक। सब समझते हैं कि मोबाइल पर बात करने से उनका ध्यान केवल बातों पर रहता है, लेकिन उसके बाद भी लोग पैदल चलते-चलते या वाहन चलाते-चलाते मोबाइल पर बात करते हैं और दुर्घटना का शिकार या कारण बनते हैं। कितना भी जरूरी कॉल हो, इसके लिये लोगों को सतर्कता से दूसरों को ध्यान में रखते हुए एक तरफ होकर कॉल रिसीव करना चाहिये। वैसे भी मोबाइल केवल सूचना के आदान-प्रदान के लिये है, लेकिन लोग इस पर घंटों बात कर अपने-आप को जबरन व्यस्त रखते हैं और बताते हैं। एक सबसे बड़ी समस्या शराब पीकर गाड़ी चलाना है। इसमें तो कोई भी नहीं बचता। सभी काल के गाल में समा जाते हैं। चाहे केवल वाहन चालक ने शराब पी हो और बाकी उसका परिवार या किसी दूसरे का परिवार उसके साथ सभी दुर्घटनाग्रस्त होकर अकाल मृत्यु को प्राप्त होते हैं। ट्रेफिक नियम सबके लिये हैं। चाहें वे नगर निगम की गाड़ियाँ हों या सरकारी वाहन। मिनी बस चालक हों या ऑटो चालक, ट्रक ड्रायवर हों या ट्रेक्टर चालक, स्कूली बस चालक हो या वेन चालक। सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिये। लोडिंग वाहन वाले तो किसी को कुछ समझते ही नहीं, क्योंकि उनके पास ठोस लोहे की गाड़ियाँ होती हैं। उनको केवल इतना याद रखना चाहिये कि उनके परिजन भी तो सड़क पर ही चलते हैं। वे भी पदयात्री हो सकते हैं या अन्य यात्री। वाहन चालक हो या कोई भी व्यक्ति हो, उसको यह नहीं भूलना चाहिये कि उसका कोई अपना घर पर उसका इंतजार कर रहा है। वह चाहें पत्नी हो या बच्चे, बूढ़े माँ-बाप हों या अन्य कोई परिजन। अपनों को हमेशा फिक्र रहती है अपनों की। वह जब घर से निकलता है, तो घर वालों की चिंता अनायास ही बढ़ जाती है, जब तक वह सुरक्षित घर वापस नहीं आ जाता। सुरक्षित चलें, यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी करवायें।

”मिल-बाँचें मध्यप्रदेश” 31 अगस्त क¨, जिले के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलो मे 4218 वाॅलेंटियर पहुंचेंगे

झाबुआ । मध्यप्रदेष के समस्त षासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयो मे दिनांक 31 अगस्त 2018 को “मिल बांचे मध्यप्रदेष“ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देष्य बच्चो मे भाषा की समझ के कौषल को विकसित करना, षैक्षणिक गुणवत्ता एवं समुदाय की सहभागिता बढाना है। साथ ही पाठ्यपुस्तक के अतिरिक्त अन्य रुचिकर पुस्तको को पढने के प्रति रूचि विकसित करना है। झाबुआ जिले के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलो मे 4218 वाॅलिन्टियर उपस्थित होकर बच्चो के साथ संवाद करेंगे। एम.एड., बी.एड. एवं डी.एल.एड. के छात्राध्यापक भी विद्यालयो मे बच्चो के साथ संवाद करेंगे।

खेल दिवस 29 अगस्त को शासकीय स्कूलों में खेल महोत्सव “आ खेलें जरा” का आयोजन
        
झाबुआ । प्रदेश में 29 अगस्त मेजर ध्यानचन्द की स्मृति में खेल दिवस के मौके पर सभी संभागीय मुख्यालयों के साथ-साथ सभी सरकारी स्कूलों में एक दिवसीय खेल महोत्सव “आ खेलें जरा” का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के संबंध में आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं।  जिला शिक्षा अधिकारियों से कहा गया है कि खेल दिवस पर स्कूलों में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक से विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाये। समारोह में उन व्यक्तियों और स्वयंसेवी संगठनों को भी आमंत्रित किया जाये, जो स्वेच्छा से सरकारी स्कूलों में खेल सामग्री वितरित करना चाहते हों। खेल प्रतियोगिताओं के पुरस्कार समारोह में जन-प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाये।

समेकित छात्रवृत्ति य¨जना से 82 लाख विद्यार्थी लाभान्वित
  • विद्यार्थिय¨ं के बैंक खात¨ं में आॅनलाइन जमा हुए 344 कर¨ड़

झाबुआ । प्रदेश में पिछले शिक्षा सत्र में समेकित छात्रवृत्ति य¨जना के अंतर्गत सरकारी अ©र गैर सरकारी स्कूल¨ं में कक्षा एक से 12 तक पढ़ने वाले करीब 82 लाख विद्यार्थिय¨ं क¨ 344 कर¨ड़ रूपये छात्रवृत्ति वितरित की गई। यह राशि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थिय¨ं के बैंक खात¨ं में आॅनलाइन जमा करवाई गई। विधानसभा में पारित समग्र सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम संबंधी संकल्प के अनुसार विद्यार्थिय¨ं क¨ राज्य शासन के 8 विभाग¨ं की 30 प्रकार की छात्रवृत्ति मंजूर अ©र वितरण करने की जिम्मेदारी स्कूल शिक्षा विभाग क¨ दी गई है। स्कूल शिक्षा विभाग ने एन.आई.सी. की मदद से समग्र शिक्षा प¨र्टल का तैयार किया है। इस प¨र्टल के माध्यम से स्कूल¨ं में पंजीकृत विद्यार्थिय¨ं का डाटा संधारित किया जा रहा है। विभिन्न छात्रवृत्ति य¨जना के मापदण्ड अनुसार इस प¨र्टल द्वारा छात्रवृत्ति की पात्रता का निर्धारण कर आॅनलाइन भुगतान किया जा रहा है। मिशन वन क्लिक के माध्यम से पिछले शिक्षा सत्र में करीब 50 लाख विद्यार्थिय¨ं क¨ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह च©हान ने सार्वजनिक कार्यक्रम में एक साथ छात्रवृत्ति की राशि उनके खात¨ं में वितरित की। प्रदेश में छात्रवृत्ति की स्वीकृति अ©र भुगतान की यह प्रक्रिया डी.बी.टी. का उत्कृष्ट उदाहरण है। प¨र्टल पर उपलब्ध डाटाबेस का उपय¨ग छात्रवृत्ति के साथ-साथ साईकिल वितरण, प्रतिभाशाली विद्यार्थिय¨ं क¨ लेपटाॅप अ©र गणवेश वितरण य¨जनाअ¨ं की राशि भी विद्यार्थिय¨ं के बैंक खात¨ं में अंतरित की जा रही है।

निर्वाचक नामावली पर दावे-अपत्तियाँ 31 अगस्त तक आमंत्रित

झाबुआ । भारत निर्वाचन आय¨ग ने मध्यप्रदेश में निर्वाचक नामावालिय¨ं पर दाव¨ं अ©र आपत्तिय¨ं क¨ प्रस्तुत करने की तिथि 31 अगस्त 2018 तक बढ़ा दी है। आय¨ग द्वारा राज्य में निर्वाचक नामावलिय¨ं में आपत्तिय¨ं क¨ प्रस्तुत करने की समयावधि पूर्व में 31 जुलाई से 21 अगस्त 2018 तक ही नियत की गई थी। आय¨ग के निर्णय अनुसार मध्यप्रदेश के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र¨ं में दाव¨ं अ©र आपत्तिय¨ के लिये अंतिम तारीख शुक्रवार 31 अगस्त 2018 तक बढ़ाई गई है।

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से पप्पू ने प्रारंभ किया स्वयं का व्यवसाय
अब कमाते है 6 हजार रूपये प्रतिमाह
झाबुआ । प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अपने उददेश्य के अनुरूप गरीब व बेरोजगार युवाओ को विकास की मुख्यधारा से जोडने का काम कर रही है। आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले के ग्राम पाडलवा निवासी पप्पू पिता नाथिया मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में मिली आर्थिक सहायता से दुकान का व्यवसाय कर रहे है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ने पप्पू को रोजगार उपलब्ध करवाने के साथ ही स्वयं की किराने की दुकान का मालिक बना दिया। पप्पू को किराने की दुकान से प्रतिमाह औसत 6 हजार रूपये आय होती है। चर्चा के दौरान पप्पू की पत्नी ने बताया कि स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए पप्पू को शासन की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनांतर्गत 50 हजार रूपये ऋण स्वीकृत हुआ, जिसमे से उन्हे अभी 25 हजार रूपये मिला, जिससे उन्होने स्वयं की किराने की दुकान खोली। योजना का लाभ मिलने पर उन्होने मुख्यमंत्री जी को बहुत बहुत धन्यवाद दिया है।

जम्मू में हेरोइन के साथ कांस्टेबल गिरफ्तार

$
0
0
consteble-arrest-with-heroin
जम्मू, 29 अगस्त, जम्मू कश्मीर में एक पुलिस कांस्टेबल को 20 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आज बताया कि आरोपी की पहचान दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के रहने वाले जम्मू कश्मीर आर्म्ड पुलिस की सातवीं बटालियन के विशेष ग्रेड कांस्टेबल निसार अहमद के रूप में की गयी है। नियमित सुरक्षा जांच के दौरान पुलिस दल ने कल उसे गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि उसने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस दल ने पीछा करके उसे धर दबोचा। उसके पास से 20 ग्राम हेरोइन बरामद की गयी है। इस संबंध में गांधी नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और इसकी जांच की जा रही है। 

शिवपाल ने बनाया 'समाजवादी सेक्युलर मोर्चा'

$
0
0
shivpal-yadav-form-new-party
लखनऊ, 29 अगस्त, समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने आज 'समाजवादी सेक्युलर मोर्चा'के गठन का ऐलान करते हुए कहा कि वह इस मोर्चे के तहत छोटी पार्टियों को एकजुट करने की कोशिश करेंगे। सपा मुखिया अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल ने यहां अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा, 'मैंने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का गठन किया है। समाजवादी पार्टी में मेरी अवहेलना हो रही थी फिर भी मैंने दो साल इंतजार किया। पार्टी के कार्यक्रमों के बारे में ना तो मुझे सूचना दी जा रही थी और ना ही कोई आमंत्रण। मुझे कोई जिम्मेदारी भी नहीं दी गयी।'  उन्होंने कहा, 'सपा में कई ऐसे कार्यकर्ता हैं, जिनकी अवहेलना की गयी है। उन्हें जिम्मेदारी दी जाएगी और हम उनसे अपने मोर्चे को मजबूत करने के लिए कहेंगे। हम मोर्चे के तहत छोटी पार्टियों को भी एकजुट करने का प्रयास करेंगे।'  यह पूछने पर कि क्या मोर्चा 2019 के लोकसभा चुनाव लड़ेगा, शिवपाल ने कोई जवाब नहीं दिया। जब सवाल किया गया कि सपा संस्थापक और उनके भाई मुलायम सिंह यादव भी मोर्चा में शामिल होंगे क्या, तो शिवपाल ने कहा कि हम उन्हें उचित सम्मान देंगे और अन्य लोगों से भी ऐसा ही करने को कहेंगे।

एनटीआर के बेटे हरिकृष्णा की सड़क दुर्घटना में मौत

$
0
0
ntr-son-harikrishna-died-in-road-accident
हैदराबाद, 29 अगस्त, तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के संस्थापक एनटीआर के बेटे और अभिनेता-राजनेता एन.हरिकृष्णा की बुधवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह दुर्घटना तेलंगाना के नालगोंडा जिले में बुधवार सुबह हई। चिकित्सकों ने हरिकृष्णा के निधन की जानकारी दी। वह 61 साल के थे। हरिकृष्णा दो लोगों के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने आंध्रप्रदेश के नल्लौर जा रहे थे। कार अन्नेपार्थी के पास एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी, तभी यह पलट गई। पलटने के बाद कार डिवाइजर से जा टकराई और इसके बाद दूसरी ओर से आ रहे एक अन्य वाहन के साथ टकरा गई। इस दुर्घटना में हरिकृष्णा गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें नार्केटपल्ली के पास कामिनेनी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। हरिकृष्णा तेदेपा पोलित ब्यूरो के सदस्य और तेदेपा अध्यक्ष व आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू के रिश्तेदार थे। हरिकृष्ण की दो पत्नियां लक्ष्मी और शालिनी हैं। उनके दो बेटे जूनियर एनटीआर और कल्याण राम और एक बेटी सुहासिनी है। उनके सबसे बड़े बेटे जानकी राम की भी 2014 में इसी जिले में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इससे पहले, 2009 में नालगोंडा जिले में हुई एक सड़क दुर्घटना में हरिकृष्ण के दूसरे बेटे जूनियर एनटीआर बच गए थे। उन्हें चोटें आई थीं। आंध्र प्रदेश के कृष्ण जिले के निम्माकुर में दो सितम्बर, 1956 को जन्मे हरिकृष्णा तेदेपा के संस्थापक एनटीआर के चौथे बेटे हैं। उन्होंने 1960 के दशक में बाल कलाकार के रूप में सिनेमा जगत में कदम रखा था। साल 1967 में आई फिल्म 'श्री कृष्णावतारम'में उन्होंने पदार्पण किया था। इसमें उनके पिता एनटीआर भी मुख्य भूमिका में थे। वह अपने समय के सबसे लोकप्रिय कलाकारों में से एक थे। हरिकृष्ण ने पदार्पण के बाद 'तेल्ला पेल्लमा (1970)', 'तातम्मा काला (1974)', 'राम रहीम (1974)', 'दामा वीरा शुरा कर्णा (1977)', 'श्री रामुल्या (1998)'और 'सीतारामा राजु (1999)'जैसी फिल्मों में काम किया। 1996 में एनटीआर के निधन के बाद उन्होंने आंध्र प्रदेश विधानसभा के लिए हिंदुपुर से चुनाव लड़ा। यह उनके पिता का निर्वाचन क्षेत्र था। इसके बाद, हरिकृष्णा ने नायडू के मंत्रिमंडल में परिवहन मंत्री के रूप में काम किया और तेदेपा के युवा विंग के अध्यक्ष भी बने। साल 1999 में उन्होंने तेदेपा से यह कहकर इस्तीफा दे दिया कि नायडू इस पार्टी में एनटीआर के आदर्शो को अनदेखा कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने अन्ना तेदेपा के नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी का निर्माण किया, लेकिन यह पार्टी सफल नहीं हो पाई। इसके बाद, 2006 में हरिकृष्ण एक बार फिर तेदेपा में शामिल हुए और उन्होंने 2008 में राज्यसभा के चुनाव भी लड़े। 2013 में उन्होंने आंध्र प्रदेश के विभाजन के विरोध में अपने पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि, वह तेदेपा पोलितब्यूरो के सदस्य के रूप में काम करते रहें।

नेपाल में भूस्खलन से 5 की मौत

$
0
0
land-slide-in-nepal-5-died
काठमांडू, 29 अगस्त, नेपाल के सल्यान जिले के बगाचौर नगर पालिका स्थित सेतोगौर्न्‍स में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन के कारण एक मकान की दीवार ढह जाने से एक परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। सल्यान के पुलिस प्रमुख बिरेंद्र बहादुर शाही ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि मृतकों में एक 40 वर्षीय व्यक्ति, उसकी 35 वर्षीय पत्नी, छह और सात साल की उसकी दो बेटियां और एक चार साल का बेटा शामिल है। घटना के वक्त वे सभी सो रहे थे। उन्होंने कहा कि एक शख्स को बचा लिया गया है। नेपाल के जल विज्ञान एवं मौसम विज्ञान विभाग ने भारी बारिश के बीच देश भर में हाई अलर्ट की चेतावनी जारी की है। बाढ़ पूर्वानुमान विभाग ने भी बाढ़ की चेतावनी जारी की है।

चांदनी-पवन की जोड़ी 'साथ दिहें पवन'में मचाएगी धमाल

$
0
0
chandni-pawan-new-album
पटना, 28 अगस्त,  अलबम 'गौरा तनि हंसि दा न'की सफलता के बाद गायिका चांदनी सिंह और पवन सिंह की जोड़ी 'साथ दिहें पवन'अलबम में धमाल मचाने को तैयार है। यह अलबम जल्द ही रिलीज होगा। चांदनी ने अपने करियर की शुरुआत आदि शक्ति फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड से की थी। उसके बाद उन्होंने एक के बाद एक हिट गाने दिए और अब पवन सिंह के साथ उनका नया अलबम 'साथ दिहें पवन'भी इस बैनर के तले रिलीज को तैयार है। इस अलबम के गीत मनोज मतलबी ने लिखे हैं, जबकि छोटे बाबा बसही ने इसमें संगीत दिया है। अलबम के निर्माता मनोज मिश्रा हैं। भोजपुरी में 'अलबम क्वीन'बन चुकीं चांदनी के गानों का इंतजार भोजपुरी दर्शकों और श्रोताओं को बेसब्री से रहता है। पवन सिंह के साथ धार्मिक अलबम'जय जय जगतपति'रिलीज होते ही वायरल हो गई थी। खेसारीलाल यादव के साथ 'पलंग करे चोए चोए से'से अपनी सिने कैरियर की शुरुआत करने वाली चांदनी सिंह, पवन सिंह के साथ दुबारा काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। चांदनी कहती हैं कि भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ काम करना काफी मजेदार होता है। चांदनी सिंह पिछले दिनों यू-ट्यूब पर सनसनी बनकर उभरी हैं और इन दिनों सभी सितारों के साथ काम भी कर रही हैं। जल्द ही उनकी एक फिल्म 'बद्रीनाथ'भी रिलीज होने वाली है।

मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर सुनवाई

$
0
0
sc-hear-patition-on-numan-right-activist
नई दिल्ली, 29 अगस्त, सर्वोच्च न्यायालय बुधवार को पांच मानवाधिकार कार्यकर्ताओं व एक वकील की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर सुनवाई करेगा। प्रसिद्ध इतिहासकार रोमिला थापर व कार्यकर्ता माजा दारुवाला ने यह याचिका दाखिल की है। इन पांचों को मंगलवार को कथित नक्सली संबंध के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि इस मामले पर सुनवाई दोपहर बाद 3.45 बजे की जाएगी। थापर, दारुवाला व तीन अन्य कार्यकर्ताओं की तरफ से अदालत में पेश वकील प्रशांत भूषण ने अदालत से मामले में तत्काल सुनवाई का आग्रह किया, जिसके बाद प्रधान न्यायाधीश ने यह बात कही। महाराष्ट्र पुलिस ने पांच मानवाधिकार कार्यकर्ताओं सुधा भारद्वाज, वरवर राव, गौतम नवलखा, वेरनोन गोंसालविस व अरुण फेरेरिया को मंगलवार को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने जनजातीय अधिकार कार्यकर्ता सतन स्वामी व आनंद तेलतुम्बड़े व अन्य के घर में छापा भी मारा था।

बिहार : चार दशक पहले इंदिरा आपातकाल की तरह मोदी आपातकाल को निर्णायक तौर पर हरायें: दीपंकर भट्टाचार्य

$
0
0
1975 के आपाकाल व 1984 के सिख विरोधी दंगों के खिलाफ लड़ने वाले कार्यकताओं को आज मोदी सरकार बना रही निशाना. लोकसभा चुनाव के पहले इस तरह की कार्रवाई सरकार की हताशा का परिणाम., बिना शर्त सभी की अविलंब रिहाई करे सरकार.
dedefeat-modi-emergency-said-deepankar
पटना 29 अगस्त 2018, भाकपा-माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा है कि घोषित हो या नहीं, भारत आज पूरी तरह मोदी आपातकाल के दौर से गुजर रहा है, और इसका इलाज उसी तरह किया जाना चाहिए जैसा कि लोगों ने 1977 में इंदिरा आपातकाल का किया था.  उमर खालिद पर हमले का प्रयास, दाबोलकर, पंसारे, कलबुर्गी और गौरी लंकेश की हत्या, स्वामी अग्निवेश पर बार-बार हमले और मानवाधिकार प्रचारकों का निरंतर उत्पीड़न लोकतंत्र को एक फासीवादी शासन के अधीन करने की एक ही रणनीति का हिस्सा हैं. आज जब आम लोगों के लिए लड़ने वाले वकीलों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों और लेखकों पर हमले हो रहे हैं और और उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है, तो लोगों को उनके पक्ष में खड़े रहना होगा और बिना शर्त उनकी रिहाई के लिए आवाज उठानी होगी. लोकसभा चुनाव की पूर्व संध्या पर ऐसी कार्रवाई शासकों के हताशा को ही दिखाती है. आने वाले चुनावों में वे अपनी निर्णायक हार भी देख रहे हैं. जैसे-जैसे 2019 का लोकसभा चुनाव करीब आ रहा है, मोदी सरकार प्रतिरोध के स्वरों की पूरी शृंखला के खिलाफ वीचहंट पर उतर गई है. जिसमें देश के सर्वाधिक विश्वसनीय और सम्मानित मानवाधिकार कार्यकर्ता और बु़िद्धजीवी शामिल हैं. मानवाधिकार वकील सुरेंद्र गडलिंग, दलित अधिकार कार्यकर्ता और पत्रकार सुधीर ढवाले, महेश राउत, नागपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर शोमा सेन और मानवाधिकार प्रचारक रोना विल्सन की गिरफ्तारी के दो महीने बाद पुणे पुलिस ने 28 अगस्त को दमन व गिरफ्तारियों  का दूसरा चक्र चलाया है. 28 अगस्त को गिरफ्तार होने वालो में जानी मानी कार्यकर्ता सुधा भारद्वााज भी शािमल हैं, जो एक वकील हैं और आजीवन छत्तीसगढ़ के सबसे उत्पीड़ित समुदायों की रक्षा के लिए काम करती रही हैं. उनके अतिरिक्त वर्नोंन गौंजाल्वेस, गौतम नवलखा, वरवरा राव एवं कई अन्य प्रसिद्ध हस्तियों को गिरफ्तार किया गया है. मंुबई, दिल्ली, रांची, गोवा और हैदराबाद में कई कार्यकर्ताओं के घरों पर छापेमारी की गई है. दिलचस्प बात यह है कि महाराष्ट्र सरकार और पुणे पुलिस इस दमन व गिरफ्तारी के लिए 1 जनवरी को भीमा कोरेगांव में घटित हिंसा का इस्तेमाल कर रही है। इस वर्ष भीम कोरेगांव (दलितों ने इस युद्ध में ब्रिटिश सेना के हिस्से के रूप में लड़ा था) की लड़ाई में पेशवाओं की हार की दो सौ साल पूरे होने पर दलित समुदाय ने इस अवसर एक कार्यक्रम का आयोजन किया था. जिसपर दक्षिणपंथी जातिवादी ताकतों ने हमलाा किया था. इसमें शंभाजी भाई और मिलिंद एकबोटे को आरोपी बनाया गया था.  पहले की कभी गिरफ्तारी नहीं हुई और दूसरे को अप्रैल में ही जमानत दी गई है. भीमा कोरेगांव में हुए शंातिपूर्ण कार्यक्रम को आतंकवादी कार्यवाही बताने की कोशिशें बिलुकंल आधारहीन व भत्र्सना के योग्य हैं. भाजपा 1975 के आपातकाल और 1984 के सिख विरोधी दंगों के काले अध्यायों की कभी चर्चा नहीं करती है. यहां तक कि 2002 के गुजरात में राज्य प्रायोजित जनसंहारों और हाल के दिनों में सांप्रदायिक भीड़ हत्याओं पर या तो वह चुप रहती है अथवा उसका उत्सव मनाती है. विडंबना यह है कि आज जिन मानवाधिकार कार्यकर्ताओं पर हमला किया जा रहा है, उन्होंने 1975 के आपातकाल और 1984 के सिख दंगों के खिलाफ मजबूत लड़ाई लड़ी थी. उदाहरण के लिए, गौतम नवलाखा पीपुल्स यूनियन फॉर डेमोक्रेटिक राइट्स के एक प्रमुख आयोजक रहे हैं, जिन्होंने पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज के साथ मिलकर राजनीतिक कैदियों की रिहाई के लिए लंबी लड़ाई लड़ी है और 1984 के सिख विरोधी दंगांें पर कई विश्वसनीय तथ्य व खोजों को सामने लाया है. मानव अधिकार आंदोलन 1975 के आपातकाल और 1984 के सिख विरोधी दंगों के प्रतिरोध के अनुभव से उभरा है, आज इसे ‘शहरी नक्सल’ परियोजना के रूप में ब्रांडेड किया जा रहा है. दलित अधिकार कार्यकर्ताओं पर अत्याचार करने के लिए दलितों के खिलाफ की गई हिंसा की घटना का इस्तेमाल किया जा रहा है. दूसरी ओर सनातन संस्थान जैसे आतंकवादी संगठन भारतीय गणराज्य के धर्मनिरपेक्ष चरित्र को उखाड़ फेंकने का आह्वान कर रहे हैं. ऐसे आतंकवादी संगठनों को प्रधानमंत्री समेत सभी नेता ‘राष्ट्रवादी’ बता रहे हैं. हम सुधा भारद्वाज, गौतम नवलखा, वर्नोन गौंजाल्वेस, वरवरा राव व अन्य सभी गिरफ्तार लोगों की तत्काल रिहाई की मांग करते हैं.

बेगूसराय : विश्वविद्यालय मालामाल विद्यार्थियों का हुआ तंग हाल।

$
0
0
  • विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ लेन-देन के आधार पर एबीवीपी ने पीजी नामांकन में बेतहाशा शुल्क वृद्धि करवाया : आमीन हमजा 
lnmu-anti-student-order
बेगूसराय (अरुण कुमार), मिथिला विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार स्नातकोत्तर के नामांकन में बेतहाशा शुल्क वृद्धि किया गया। यह तब हुआ जब छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मिथिला विश्वविद्यालय के अध्यक्ष निर्वाचित हुए। छात्रों को छात्र हितों का हवाला देकर, बरगलाकर मिथिला विश्वविद्यालय में जीत हासिल करने वाले प्रतिनिधियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ लेनदेन के आधार पर सांठ गांठ करके आम छात्रों की सहायता करने के बजाए उनको आर्थिक बोझ देकर उनके साथ छलावा करने का काम किया और जब ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के कार्यकर्ता स्नातकोतर के नामांकन में बेतहाशा शुल्क वृद्धि का विरोध कर रहे थे तो वहीं ABVP के गुंडों के द्वारा उन्हें रोकने की नाकाम कोशिश की गई। उसके बावजूद एआईएसएफ के साथी अपनी मांगों को लेकरअडे़ रहे और चरणबद्ध आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया। उपर्युक्त बातें स्नातकोत्तर में बेतहाशा शुल्क वृद्धि के विरोध में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला फूंकने के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा। उन्होंने कहा कि आगामी छात्र संघ चुनाव में आम छात्रों को ऐसे दलाल छात्र संगठन को निरस्त करने की जरूरत है। सभा की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने कहा कि जिस तरह से एबीवीपी के गुंडों ने गणेश दत्त महाविद्यालय में छात्रों से आर्थिक दोहन शोषण के उद्देश्य से अपार शुल्क वृद्धि के आधार पर नामांकन पर जोर दिया जिले के छात्रों के साथ खिलवाड़ है। गरीब बच्चों को शिक्षा से वंचित करने की सरकार की साजिश के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खड़ा है। उन्हें छात्रों से कोई लेना देना नहीं है, वह सिर्फ गुंडागर्दी के आधार पर अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं। उनके कई नेताओं पर छेड़खानी का आरोप है, महाविद्यालय कैंपस में गोली चलाने का आरोप है। वह लोग छात्र हितेषी सवालों को लेकर नहीं लड़ते हैं बल्कि नामांकन के नाम पर सिर्फ दलाली करते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों एबीवीपी के कुछ तथाकथित गुंडों ने चोरी छुपे विश्व महान क्रांतिकारी स्वामी विवेकानंद की मूर्ति को महाविद्यालय कैंपस में लगा कर उन को आदर्श मानने की दुहाई देकर उन्हें अपमानित करने का काम किया। आज वह मूर्ति खुले आसमान में उपेक्षित का शिकार है। जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार एवं शंभू देवा ने कहां की जीडी कॉलेज के प्राचार्य के साथ सांठगांठ करके एबीवीपी के नेता महाविद्यालय में छात्रों के साथ आए दिन मारपीट करते हैं और उनका आर्थिक दोहन शोषण करते हैं। राज्य कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार एवं कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार ने    कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन गरीब छात्रों को शिक्षा से वंचित करने की कोशिश कर रही है। बेतहाशा शुल्क वृद्धि इस बात का गवाह है।

ज्ञात हो कि स्नातकोत्तर के नामांकन में 900 की जगह ₹27 सो रुपए इस बार छात्रों को नामांकन के नाम पर देना पड़ रहा है। इसी के खिलाफ आज दिनांक 29 अगस्त 2018 को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के जिला परिषद के बैनर तले संगठन के जिला मंत्री किशोर कुमार के नेतृत्व में दर्जनों छात्रों ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला फूंका। इससे पहले छात्रों का क्रांतिकारी हुजूम अपने जिला कार्यालय पटेल चौक से निकलकर मार्केट का भ्रमण करते हुए जीडी कॉलेज गेट पर पहुंचा और PG की शुल्क वृद्धि वापस लो, विश्वविद्यालय प्रशासन की दलाली करना बंद करो, भ्रष्ट प्राचार्य वापस जाओ, भ्रष्ट वीसी गो बैक, छात्र विरोधी प्राचार्य वापस जाओ, छात्र विरोधी कुलपति वापस जाओ इत्यादि गगनभेदी नारे लगाए। पुतला को मुखाग्नि अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो के खिलाड़ी कैसर रेहान ने दिया। मौके पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य रजनीकांत यादव, महाविद्यालय प्रतिनिधि विवेक कुमार, आरजू खान, अमन कुमार, साजिद, राजीव कुमार इत्यादि उपस्थित थे।

मधुबनी : जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन

$
0
0
samikshatmak-baithak-jhanjharpur
मधुबनी, 29, अगस्त 18, जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में बुधवार को झंझारपुर अनुमंडल कार्यालय स्थित सभाकक्ष में लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री अजय कुमार सिंह,उप विकास आयुक्त,मधुबनी, श्री विमल कुमार मंडल,अनुमंडल पदाधिकारी,झंझारपुर, श्री ब्रज बिहारी भगत,निदेषक,डी.आर.डी.ए.,मधुबनी, श्री संजीव कुमार,जिला समन्वयक,एल.एस.बी.ए,मधुबनी, श्री रंजीत कुमार,जिला सलाहकार,एल.एस.बी.ए.मधुबनी समेत अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,सभी अंचल अधिकारी एवं सभी पंचायतों के एल.एस.बी.ए. के नोडल पदाधिकारी, एवं एल.एस.बी.ए के सभी प्रखंडों के कार्यपालक सहायक उपस्थित थे। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारियों को जियो टैग हुए शौचालयों का भुगतान शीघ्र करने का निदेष दिया। साथ ही मधेपुर प्रखंड के 26 पंचायतों में से 13 पंचायतों में ओडीएफ हेतु प्रोग्राम पदाधिकारी,मनरेगा को नोडल पदाधिकारी बनाने का निदेष दिया गया। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी,लखनौर को 2 अक्टूबर तक प्रखंड को ओ.डी.एफ. घोषित कराने का निदेष दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र को शीघ्र ओ.डी.एफ. घोषित कराने हेतु सभी लोगों को शौचालय से होने वाले फायदे बताकर शौचालय बनवाने का निदेष दिया गया।

बिहार : भाकपा ने मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के गिरफ्तारी की निंदा दी

$
0
0
cpicpi-condemn-hr-activist-arrest
पटना, 29 अगस्त। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने महाराष्ट्र पुलिस द्वारा मानवाधिकार कार्यकत्र्ताओं और बुद्धिजीवियों के घरों पर देष भर में की गई छापेमारियों और सुधा भारद्वाज, बिरनौन गौनसेव्स, गौतम नवलखा, नटवारा राव और अरूण फरेरा की गिरफ्तारी की कड़ी निन्दा की है और इनको अविलंब रिहा करने की मांग की है। आज यहां जारी अपने बयान में सत्य नारायण सिंह ने कहा कि ये सभी व्यक्ति दलितों और समाज के अन्य दबे-कुचले लोगों के न्याय के लिए लड़ने वाले व्यक्ति हैं। मेरा पूरा विष्वास है कि ये छापेमारियाँ और गिरफ्तारियाँ ईद और गणेष चुर्तदषी के अवसर पर मंुबई बम ब्लास्ट के जिम्मेवार सनातन संस्था के लोगों तथा उनकी साजिषों से देष के लोगों का ध्यान विचलित करने के लिए की गई है। महाराष्ट्र पुलिस की यह अलोकतांत्रिक कार्रवाई गौरी लंकेष, दाभोलकर, गोविन्द पंसारे और दसरे विवेकषील व्यक्तियों की हत्या से लोगों का ध्यान बाॅटने के लिए की गई है। भीम कोरेगांव में दलितों के खिलाफ की गई हिंसा के बाद केन्द्र और महाराष्ट्र की भाजपा सरकार ने माओवादी आन्दोलन से जुड़े होने के झुठे और मनगढ़न्त आरोप लगाकर देष के बुद्धिजीवियों, मानवाधिकार कार्यकत्र्ताओं और दलितों एवं आदिवासियों के हितों के लिए काम करने वाले लोगों के खिलाफ ऐसी खेदजनक कार्रवाई की योजना बनायी है। लोकतंत्र और नागरिक अधिकारों पर इन हमलों ने वर्तमान सरकार के फासीवाद चरित्र को बेनकाब कर दिया है भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने आह्वान किया है कि भारतीय नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों की हिफाजत के लिए सभी लोकतांत्रिक, सेक्यूलर और वामपंथी शक्तियों को एकजुट होकर इस भाजपा सरकार की इस घातक कार्रवाई का विरोध करने के लिए आगे आयें।


सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 29 अगस्त

$
0
0
मिल बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम का आयोजन 31 अगस्त को  
sehore news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गत वर्ष एक अभिनव पहल प्रारंभ की गई थी जिसमें मध्यप्रदेश की समस्त प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में ‘‘मिल बांचे मध्यप्रदेश’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसका उद्देश्य बच्चों में पाठ्यपुस्तकों के अतिरिक्त अन्य पुस्तकों के पढ़ने एवं समझने की रूचि विकसित करना है तथा शासकीय शालाओं में प्रबुद्धजनों एवं समुदाय की सहभागिता बढ़ाते हुये बच्चों के व्यक्तित्व विकास में सहायता करना है। इस वर्ष 31 अगस्त 2018 को मध्यप्रदेश की समस्त प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में ‘‘मिल बांचे मध्यप्रदेश’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पूर्व में यह कार्यक्रम 18 अगस्त को होना था जिसे पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी के निधन के कारण स्थगित किया गया था।  जिले में इस हेतु 4943 लोगों ने इस कार्यक्रम में सहभागिता हेतु पंजीयन कराया है जिनमें अधिवक्ता, इंजिनियर, डाक्टर, जनप्रतिनिधि, स्वव्यवसायी, निजीक्षेत्र में कार्यरत लोग, स्वैच्छिक संगठन आदि शामिल हैं। 10 से 13 अगस्त की अवधि में विकासखण्ड स्तर पर इनका उन्मुखीकरण भी किया गया। जिले में 2019 शास. प्राथमिक तथा माध्यमिक शालायें संचालित हैं। जिनमें वालेन्टियर्स द्वारा सहभागिता की जावेगी। कार्यक्रम अन्तर्गत जनप्रतिनिधि अथवा इच्छुक व्यक्ति द्वारा हिन्दी पाठ्यपुस्तक अथवा शाला पुस्तकालय में उपलब्ध रूचिकर पुस्तकों में से किसी पुस्तक के एक अंश/पाठ का वाचन किया जा सकता है। वाचन के उपरान्त कक्षा में उपस्थित बच्चों से रूचिकर प्रश्न, सामूहिक चर्चा, संवाद किया जा सकता है एवं पढ़ने की कला से परिचित कराया जा सकता है। यदि चयनित शाला में उपहार देना चाहते हैं तो शाला की आवश्यकता अनुसार उपहार का चयन कर सकते हैं। शाला में गिफ्ट-अ-बुक कैम्पेन के अन्तर्गत बच्चों को ज्ञानवर्धक, मनोरंजक एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी पुस्तकें उपहार स्वरूप प्रदान कर सकते हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला लाड़कुई विकासखंड नसरुल्लागंज में शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान संदेश वाचन प्रात:11:30 बजे रेडियो, टेलीविजन पर होगा और शाला प्रबंध समिति की विशेष बैठक का आयोजन भी होगा।  जिले से विधायक सीहोर श्री सुदेश राय शास.प्रा शाला सरदार पटेल, विधायक आष्टा श्री रणजीत सिंह गुणवान शास.मा.शाला खामखेड़ा जतरा, विधायक इछावर श्री शैलेंद्र पटेल शा.मा.शाला कन्या ब्रिजिशनगर, कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे़ शास.मा.शाला बुधनी घाट, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला जी मरेठा शा.मा. शाला जसमत, श्री मोहनलाल पंवार शा.मा.शाला सतराना. श्री गुरुप्रसाद शर्मा शा. मा. शाला कन्या नसरुल्लागंज, श्रीमती अमिता अरोरा शा.प्रा. शाला कस्तूरबा, पूर्व कलेक्टर श्री गुलशन बामरा शा.मा.शाला बालक बिलकीसगंज, डॉ संजय गोयल शा.प्रा.शाला मंडलगढ़ ब्लॉक इछावर, श्री एस.एस.बघेल शा.मा.शाला गोपालपुर आष्टा, श्री नीरज वशिष्ठ शा.मा.शाला श्यामपुर  में सहभागिता करेंगे।

मुख्यमंत्री 31 अगस्त को सीहोर जिले के प्रवास पर  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार 31 अगस्त,2018 को सीहोर जिला प्रवास पर रहेंगे।

जारी दौरा कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार 31 अगस्त,2018 को प्रात: 10:05 बजे भोपाल से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर प्रात: 10:25 बजे सीहोर जिले की नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम लाड़कुई पहुंचेंगे। जहां शासकीय माध्यमिक शाला लाड़कुई में आयोजित मिल बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम में शामिल होंगे।  462.39 करोड़ रुपये लागत की 10 सिंचाई परियोजनायों का शिलान्यास एवं लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री चौहान यहां आयोजित कार्यक्रम में दो योजनाओं कमश: घोघरा मध्यम सिंचाई परियोजना लागत 145.36 करोड़ रुपये सिंचित रकबा 5613 हैक्टेयर तथा मोरघाट-बासूदेव बैराज लागत 3.5 करोड़ रुपये सिंचित रकबा 180 हैक्टेयर का लोकार्पण तथा आठ परियोजनाओं क्रमश: सनकोटा लागत 154.85 करोड़ रुपये सिंचाई क्षमता 5 हजार हैक्टेयर, मोगराखेड़ा लागत 105.72 करोड़ रुपये सिंचाई क्षमता 4 हजार हैक्टेयर सहित अमीरगंज तालाब, महादेव बेन्द्रा तालाब, बसंतपुर तालाब, चिचलाह बैराज, पीपलकोटा गेबियन स्ट्रक्चर तथा गिल्लौर गेबियन स्ट्रक्चर का शिलान्यास करेंगे। इन आठ परियोजनाओं के पूर्ण होने पर 10635 हैक्टेयर रकबा सिंचित होगा तथ कुल लागत 313.98 करोड़ रुपये से अधिक होगी। मुख्यमंत्री इस अवसर पर जिले की 11 समितियों के 35420 तेंदुपत्ता संग्राहकों को 5 करोड़ 84 लाख रुपये से अधिक राशि का बोनस भी वितरित करेंगे।

सामान्य सभा की बैठक स्थगित

जिला पंचायत सीईओ श्री अरुण विश्वकर्मा ने बताया कि जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक का आयोजन 31 अगस्त 2018 को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा की अध्यक्षता में किया जाना था। उक्त बैठक को अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है। आगामी बैठक की सूचना पृथक से दी जाएगी।

कर विस्तार एवं अग्रिम कर संग्रहण के संबंध में बैठक आज

आयकर अधिकारी श्री डी.के.गुंटीवार ने बताया कि कार्यालय आयकर अधिकारी ओल्ड कलेक्ट्रेट केम्पस में 30 अगस्त 2018 को दोपहर 3:30 बजे कर विस्तार एवं अग्रिम कर संग्रहण के संबंध में बैठक आयोजित की जावेगी। बैठक में प्रधान आयकर आयुक्त श्रीमती मृदुला बाजपेयी द्वारा संबोधित किया जाएगा। बैठक में समस्त सी.ए.एडवोकेट टैक्स लॉ बार एसोसिएशन के सदस्य अनिवार्य रूप से उपस्थित हों।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 29 अगस्त

$
0
0
जिला मास्टर्स एथेलेटिक्स एसोसिएषन के चुनाव संपन्न

विदिषा-29 अगस्त 2018/मास्टर्स एथेलेटिक्स फेडरेषन आॅफ इण्डिया बैंगलोर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा मास्टर्स एथेलेटिक्स एसोसिएषन मध्यप्रदेष भोपाल के प्रदेष सचिव पी.के. सेम्मुअल की उपस्थिति में विदिषा जिला मास्टर्स एथेलेटिक्स एसोसिएषन के चुनाव संपन्न हुए। इसमें सर्वसम्मति से नवीन कार्यकारिणी का गठन हुआ, जिसमें सुनील शर्मा अध्यक्ष, दिनेष माहेष्वरी, आफताब खान, गजेन्द्रसिंह जादौन, संतोष सक्सेना, रविन्द्र एम. सक्सेना तथा बी.आर. राय उपाध्यक्ष, चरनजीत वेद सचिव, दीपक तारे कोषाध्यक्ष, पीआर मनोज कुमार, गिरधर सक्सेना, आरिफ खान, दीपक श्रीवास्तव सह सचिव तथा व्हीएस यादव, मनोज पंथी, प्रदीप वेद, श्रीमती संगम सक्सेना, श्रीमती मिनी वेद, श्रीमती स्वेता शर्मा तथा श्रीमती नलिनि वेद और राजेन्द्र गौर कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित हुए। इस अवसर पर एएम सिन्हा, कुलदीप चतुर्वेदी, सुनील जमरा, पर्वतसिंह, संतोष पाटिल, आरएस पटेरिया, श्रीपाल सिंह, जिनेन्द्र जैन, प्रहलादसिंह, मनोज कटारे, राकेष सिंह तथा अनिल चैरे सदस्य चुने गए। 

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर किया स्वागत

विदिषा-29 अगस्त 2018/पीके सेम्मुअल प्रदेष सचिव मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएषन मध्यप्रदेष भोपाल को मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेषन आॅफ इण्डिया बैंगलोर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर बहुमत से निर्वाचित होने पर विदिषा जिला मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएषन के पदाधिकारियों तथा कार्यकारिणी सदस्यों ने उनके विदिषा आगमन पर उनका परम्परागत स्वागत-अभिनंदन किया। एसोसिएषन अध्यक्ष सुनील शर्मा, सचिव चरनजीत वेद, कोषाध्यक्ष दीपक तारे, दिनेष माहेष्वरी, आफताब खान, संतोष सक्सेना, बीआर राय, व्हीएस यादव, पीआर मनोज कुमार, गिरधर सक्सेना, आरिफ खान, दीपक श्रीवास्तव, संतोष पाटिल, आरएस पटेरिया, कुलदीप चतुर्वेदी, पर्वतसिंह, मनोज कटारे आदि ने श्री सेम्मुअल का स्वागत-अभिनंदन किया। 

जब संगीत विभूति आषा भोंसले ने सौम्या को मंच पर बुलाकर उसके बाल काढ़े और दो चोटियां बनाई 
आषाजी ने नन्ही गायिका सौम्या से कहा उनकी बड़ी बहिन लता मंगेषकरजी तथा वे स्वयं भी छोटी उम्र से गायन कर रही हैं और दोनो बहिनें चोटी बनाती हैंस्टार प्लस टीवी शो दिल है हिन्दुस्तानी में 1-2 सितम्बर शनिवार-रविवार को प्रसारण
saumya-vidisha
विदिषा 29 अगस्त 2018/लोकप्रिय टीवी चैनल स्टार प्लस पर जारी अंतर्राष्ट्रीय सिंगिंग रियलिटी शो ‘‘दिल है हिन्दुस्तानी‘‘ के अंतर्गत 1-2 सितम्बर शनिवार-रविवार को रात्रि 8 बजे प्रसारित होने वाले शो में स्थानीय ट्रिनिटी काॅन्वेन्ट स्कूल की कक्षा 8 की होनहार छात्रा तथा सुप्रसिद्ध नन्हीं गायिका सौम्या शर्मा एक बार फिर अपनी चमत्कारी गायन का जादू बिखेरेंगी। इस बार वे विष्व विख्यात संगीत विभूति आषा भोंसलेजी के साथ गायन करती दिखाई देंगी। आषाजी सौम्या के गायन से इतनी अधिक प्रभावित हुईं कि उसे लाड़-प्यार करते हुए अपने पास मंच पर बुलाया और स्वयं के हाथों से उसके बाल काढ़ कर दो चोटियां बनाईं। आषाजी ने नन्ही गायिका सौम्या से कहा कि उनकी बड़ी बहिन लता मंगेषकरजी तथा वे स्वयं भी सौम्या की भांति छोटी उम्र से गायन कर रही हैं और दोनो बहिनें चोटी बनाती है, क्योंकि यह भारतीय परम्परा के अनुरूप है। आषाजी ने सौम्या को वरदानी शुभाषीर्वाद देते हुए उसके गायन की सार्वजनिक मंच पर भूरि-भूरि प्रषंसा की। इसके पूर्व सौम्या ने फिल्म जगत के सुविख्यात गायक बेनी दयाल के साथ अपने गायन की प्रस्तुतियां दीं। स्मरणीय है कि सौम्या इसके पूर्व सुप्रसिद्ध वरिष्ठ संगीतकार उदित नारायण तथा उनके गायक सुपुत्र आदित्य नारायण, मीकासिंह, कुमार सानु, सुखविन्दर सिंह तथा शान के साथ गायन कर स्पर्धा में उच्च स्तर पर चयनित हो चुकी हैं। अन्य गायन विभूतियों के साथ भी उनका गायन का यह क्रम सितम्बर माह में आगे भी जारी रहेगा।  उल्लेखनीय है कि विष्व भर के बड़े-बड़े दिग्गज सिंगरों को पीछे छोड़कर सौम्या ने टॉप-मोस्ट रैंक में अपना विषेष स्थान बनाया है। उसकी जन्मजात चमत्कारी विषिष्ट प्रतिभा तथा दर्षक जनता-जनार्दन से प्राप्त हो रहे आषीर्वाद से वह इस खास मुकाम पर पहुंची है। दिल है हिन्दुस्तानी शो के जज देष की सुप्रसिद्ध गायिका सुनिधि चैहान, सुविख्यात म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम दा तथा नम्बर 1 रैपर सिंगर बादषाह हैं। राघव तथा मुक्ति जैसी कलाधर्मी हस्तियां मंच की समन्वयक हैं। संगीत जगत की ये ही विभूतियां सौम्या की प्रतिभा का आंकलन कर रही हैं। इन्हीं विभूतियों ने सौम्या को गोल्डन डिष तथा ‘‘दिल‘‘ की अत्याकर्षक प्रतिकृतियां विजयवरण के स्वरूप अपने कर कमलों से प्रदान कीं हैं। 

विष्व स्तरीय स्पर्धा 
इस विष्व स्तरीय ओपन-टू-आॅल अर्थात् सभी आयु वर्ग के प्रतियोगियों के लिए एक साथ आयोजित स्पर्धा में विष्व के अनेक देषों के लाखों प्रतियोगियों ने भाग लिया, जिनके प्रारंभिक आॅडिषन्स उनके देषों में ही हुए और उनमें चयनित हजारों प्रतियोगियों में से मेघा आॅडिषन में अनंतिम चयन कर चयनित प्रतियोगियों को फाइनल मेघा आॅडिषन हेतु भारत बुलाया गया। इस प्रकार सौम्या ने ना केवल भारत, अपितु अन्य विभिन्न देषों के चयनित प्रतियोगियों के साथ भी कड़ी स्पर्धा कर उच्च स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल, नगर तथा प्रदेष-देष का नाम रोषन किया है। 

बिहार : सुप्रीम कोर्ट का आदेश नाकाफी, सभी की बिना शर्त रिहाई की मांग उठी.

$
0
0
  • मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, वकीलों व बुद्धिजीवियों की गिरफ्तारी-छापेमारी के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद, मोदी आपातकाल के खिलाफ व्यापक आंदोलन का आह्वान

demand-release-activist-in-bihar
पटना 29 अगस्त 2018, आम लोगों के लिए लड़ने वाले मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों, लेखकों व वकीलों की गिरफ्तारी-छापेमारी के खिलाफ आज पटना के कारगिल चैक पर नागरिक समुदाय ने प्रतिवाद सभा आयोजित की. प्रतिवाद सभा में पटना शहर के प्रतिष्ठित बुद्धिजीवी, शिक्षक, राजनीतिकर्मी, संस्कृर्तिकर्मी, छात्र-नौजवान आदि शामिल हुए. प्रतिवाद सभा ने एक स्वर में कल देश के 10 प्रतिष्ठित मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, वकीलों और बुद्धिजीवियों की गिरफ्तारी व उनके घरों पर छापेमारी की कड़ी आलोचना की और कहा कि ऐसा लग रहा है देश नए दौर के आपातकाल से गुजर रहा है. लेकिन इस मोदी आपातकाल का भी वही हश्र होगा जो 1975 के आपातकाल का हुआ था. देश की जनता इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. प्रतिवाद सभा में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सभी 10 लोगों को 6 सितंबर तक नजरबंद रखने के आदेश को नाकाफी बताया गया और कहा गया कि इस मामले में बिना शर्त सभी की अविलंब रिहाई होनी चाहिए. प्रतिवाद सभा को मुख्य रूप से समकालीन जनमत के प्रधान संपादक रामजी राय, पटना नगर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डाॅ. सत्यजीत, प्रसिद्ध नाट्यकर्मी जावेद अख्तर व तनवीर अख्तर, पटना विश्वविद्यालय की पूर्व शिक्षिका प्रो. भारती एस कुमार, पीयूसीएल की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पटना विवि की इतिहास की शिक्षिका प्रो. डेजी नारायण, पटना विवि के शिक्षक प्रो. शंकर आशीष दत्त, बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चैधरी, जनमुक्ति संघर्ष वाहिनी के अशोक प्रियदर्शी, सामाजिक कार्यकर्ता रूपेश, चिकित्सक डाॅ. शकील, नाट्यकर्मी रंजीत वर्मा, सर्वहारा जनमुक्ति के अजय कुमार, बिहार महिला समाज की निवेदिता झा, एसयूसीआईसी के जितेन्द्र कुमार, ऐपवा की सरोज चैबे, प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डीएम दिवाकर आदि ने संबोधित किया. प्रतिवाद सभा की अध्यक्षता प्रो. डीएम दिवाकर ने की जबकि संचालन भाकपा-माले के अभ्युदय ने की.

इस मौके पर पूर्व शिक्षक प्रो. संतोष कुमार, पटना विवि के जाने माने शिक्षक प्रो. रमाशंकर आर्य, ऐपवा की बिहार राज्य सचिव शशि यादव, लेखक अवधेश प्रीत, तारकेश्वर ओझा, नरेन्द्र कुमार, इंसाफ मंच के राजाराम, इनौस के नवीन कुमार, आइसा के मोख्तार, कोरस की समता राय, पटना जसम के राजेश कमल, अनिता सिन्हा, अनीश अंकुर, अक्षय कुमार, एआईपीएफ के संतोष सहर, मोना झा, पटना वीमेन्स काॅलेज की शिक्षिका रीचा आदि बड़ी संख्या में पटना शहर के नागरिक उपस्थित थे. प्रतिवाद सभा को संबोधित करते हुए रामजी राय ने कहा कि तानाशाहों का काम भय पैदा करने का होता है. यह भय पैदा करके नरेन्द्र मोदी 2019 का चुनाव जीतना चाहते हैं. लेकिन देश की जनता इन्हें सत्ता से बाहर करने की तैयारी कर रही है. आने वाले दिनों में इस आपातकाल के खिलाफ और बड़ी गोलबंदी होगी कि शासकों की बनाईं जेलें कम पड़ जाएंगी. आज देश मोदी आपातकाल के दौर से गुजर रहा है, और इसका इलाज उसी तरह किया जाना चाहिए जैसा कि लोगों ने 1977 में इंदिरा आपातकाल का किया था. उमर खालिद पर हमले का प्रयास, दाबोलकर, पंसारे, कलबुर्गी और गौरी लंकेश की हत्या, स्वामी अग्निवेश पर बार-बार हमले और मानवाधिकार प्रचारकों का निरंतर उत्पीड़न लोकतंत्र को एक फासीवादी शासन के अधीन करने की एक ही रणनीति का हिस्सा हैं. मानवाधिकार वकील सुरेंद्र गडलिंग, दलित अधिकार कार्यकर्ता और पत्रकार सुधीर ढवाले, महेश राउत, नागपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर शोमा सेन और मानवाधिकार प्रचारक रोना विल्सन की गिरफ्तारी के दो महीने बाद पुणे पुलिस ने 28 अगस्त को दमन व गिरफ्तारियों का दूसरा चक्र चलाया है. डा. सत्यजीत ने कहा कि गरीबों-पीड़ितों की आवाज उठाने वालों का दमन विनाशकारी साबित होगा. डा. शकील ने अपने वक्तव्य में कहा कि 40 साल पहले का आपातकाल एकतरफा था, आज यह दुतरफा मार कर रहा है. भारती एस कुमार ने कहा कि गौरी लंकेश की हत्या के खिलाफ जो आक्रोश उभरा था वह अभी भी जारी है. जावेद अख्तर ने कहा कि आजाद भारत में गांधी जी की हत्या पहली राजनीतिक हत्या थी, उसी वक्त महसूस हो गया था कि संघी देश की आजादी के लिए सबसे बड़े खतरे हैं. प्रो. डेजी नारायण ने कहा कि सुधा भारद्वाज पीयूसीएल संगठन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. आज ऐसे लोगों को ‘शहरी माओवादी’ बताया जा रहा है, यह बेहद शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले पीयूसीएल को सरकार ने लाल संगठन कह कर प्रताड़ित करने की कोशिश की थी. हमने उसका विरोध किया था और आज भी हमारा प्रतिरोध जारी है. प्रो. शंकर आशीष दत्त ने कहा कि आज 1975 से भी बुरा हाल है. जिस आधार पर 10 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, दुर्भाग्यपूर्ण है. सभा की अध्यक्षता करते हुए डीएम दिवाकर ने कहा कि 28 अगस्त को गिरफ्तार होने वालो में जानी मानी कार्यकर्ता सुधा भारद्वााज भी शािमल हैं, जो एक वकील हैं और आजीवन छत्तीसगढ़ के सबसे उत्पीड़ित समुदायों की रक्षा के लिए काम करती रही हैं. उनके अतिरिक्त वर्नोंन गौंजाल्वेस, गौतम नवलखा, वरवरा राव एवं कई अन्य प्रसिद्ध हस्तियों को गिरफ्तार किया गया है. मंुबई, दिल्ली, रांची, गोवा और हैदराबाद में कई कार्यकर्ताओं के घरों पर छापेमारी की गई है. हम सुधा भारद्वाज, गौतम नवलखा, वर्नोन गौंजाल्वेस, वरवरा राव, आनंद तेलतुंबड़े व अन्य सभी गिरफ्तार लोगों की तत्काल रिहाई की मांग करते हैं.

मधुबनी : वायु सेना अधिकारी ने बच्ची को लिया गोद

$
0
0
air-force-officer-adopt-girl-child-in-madhubani
मधुबनी, 29, अगस्त 18, श्री शीर्षत कपिल अषोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा बुधवार को समाहरणालय स्थित कक्ष में विषिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण,मधुबनी के द्वारा दिल्ली के वायु सेना अधिकारी को एक बच्ची को गोद दिया गया। इस क्रम में श्री गुरूजोत सिंह भुल्लर एवं उनकी पत्नी श्रीमती रूही कुषवाहा भुल्लर दोनों आॅनलाईन निबंधन के पष्चात विभाग द्वारा स्वीकृति मिलने पर लगभग 8 महीने की बच्ची एंजल को गोद जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया। इस अवसर पर डा.रष्मि वर्मा,सहायक निदेषक,बाल संरक्षण ईकाई,मधुबनी,श्री प्रेम कुमार,प्रभारी समन्वयक,विषिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण,मधुबनी एवं अन्य उपस्थित थे।

सोशल मीडिया का इस्तेमाल गंदगी फैलाने के लिये न करने का संकल्प लें : प्रधानमंत्री

$
0
0
dont-misuse-social-media-modi
नयी दिल्ली, 29 अगस्त, सोशल मीडिया पर कई बार लोगों के मर्यादा की सीमा पार कर जाने का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में सभी का कर्तव्य है कि वे इस प्रौद्योगिकी प्लेटफार्म का इस्तेमाल गंदगी फैलाने के लिये नहीं करने का संकल्प लें । वाराणसी में पार्टी के विभिन्न विभागों के कार्यकर्ताओं के साथ नरेंद्र मोदी एप के माध्यम से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ सोशल मीडिया पर कभी कभी लोग मर्यादाएं भूल जाते हैं । किसी भी झूठी बात को सुना और उसे शेयर कर देते हैं ।’’  उन्होंने कहा कि कई बार तो उसे सुनते भी नहीं हैं । कई लोग ऐसे ऐसे शब्दों का प्रयोग करते हैं जो सभ्य समाज में अस्वीकार्य है, शोभा नहीं देता है। महिलाओं के खिलाफ भी ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है । मोदी ने कहा, ‘‘ यह किसी राजनीतिक दल की बात नहीं है । यह सवा सौ करोड़ लोगों का विषय है । ऐसे में हम संकल्प लें कि इस सोशल प्रौद्योगिकी प्लेटफार्म का उपयोग कभी भी गंदगी फैलाने के लिये नहीं करेंगे ।’’ उन्होंने कहा कि स्वछता अभियान दिमागी स्वच्छता से भी जुड़ा है । उन्होंने कहा, 'मोहल्ले में तू-तू मैं-मैं हर देश में होती होगी। पहले कभी गांव में किसी को भनक तक नहीं लगती थी । मैं तो कभी-कभी हैरान हो जाता हूं कि आज दो पड़ोसियों की लड़ाई को भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जाता है और वह नेशनल न्यूज बन जाती है।'अच्छी एवं सकारात्मक खबरों के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री आगे कहा कि कोशिश होनी चाहिए कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल सकारात्मक चीजों के लिए किया जाए । ‘‘ हमारे पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम ने कहा था कि देश में सकारात्मक खबरों का माहौल तैयार किया जाना चाहिए ।’’ उन्होंने कहा कि नकारात्मक खबरों से लोगों में निराशा का भाव उत्पन्न होता है । जब प्रकाश फैलेगा तब निराशा के लिये कोई जगह नहीं होगी । मोदी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे बदलते भारत की तस्वीर लोगों को दिखाने के लिये मोबाइल से छोटे छोटे वीडियो तैयार करें और उसे सोशल मीडिया पर शेयर करें । उन्होंने जोर दिया कि आज भारत के हर गांव में बिजली है, भारत सबसे अधिक तेज गति से बढने वाली अर्थव्यवस्था है, देश सबसे तेजी से बढ़ने वाला विमानन बाजार और सबसे बड़ा मोबाइल फोन विनिर्माता बन गया है, ऐसे में हमारे पास भी कुछ है जो लोगों को गौरवान्वित कर सकता है । उन्होंने 'टीम काशी'के समन्वय पर जोर दिया । उन्होंने लगातार तीसरे दिन एप के जरिये वाराणसी में पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद किया । वाराणसी में विकास कार्यो का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि सड़क, रेलवे और हवाई अड्डे से लेकर और भी विकास वाराणसी में दिख रहा है । उन्होंने वाराणसी के विकास के लिए प्रतिबद्धता दोहराई। प्रधानमंत्री ने स्थानीय लोगों से कहा कि 21 से 23 जनवरी 2019 तक आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस के दौरान वे वहां आने वाले लोगों को भारतीय संस्कृति का दर्शन कराने की दिशा में कार्य करें । मोदी ने 15 सितंबर से 2 अक्तूबर तक महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान में लोगों से हिस्सा लेने को कहा ।

आत्मसमर्पण करने लालू रांची पहुंचे

$
0
0
lalu-reache-ranchi-to-surrender
रांची, 29 अगस्त, चारा घोटाले के अभियुक्त राजद अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार केन्द्रीय जांच ब्यूरो की विशेष अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण करने के लिए आज रांची पहुंच गये हैं और वह कल अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण करेंगे। झारखंड उच्च न्यायालय ने 24 अगस्त को लालू प्रसाद यादव को विशेष सीबीआई अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण करने के आदेश दिये थे। न्यायालय ने लालू को आत्मसमर्पण करने के लिए 30 अगस्त तक की मोहलत दी थी। इससे पूर्व उच्च न्यायालय ने पिछली सुनवाई के दौरान राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की चारा घोटाले के देवघर कोषागार समेत सभी तीन मामलों में स्वास्थ्य कारणों से दी गयी अंतरिम जमानत की अवधि को आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया था। न्यायालय ने कहा था कि आवश्यक होने पर अब लालू का यहां रिम्स अस्पताल में इलाज होगा। न्यायालय ने लालू को सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण करने के निर्देश दिये थे। लालू की ओर से न्यायालय में पेश सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने इलाज के लिए लालू की अंतरिम जमानत तीन माह और बढ़ाने का अनुरोध किया था। उन्होंने बताया था कि लालू की किडनी में संक्रमण, फिस्टूला, हृदय एवं अन्य समस्याओं के चलते उनका सम्यक इलाज अभी भी एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट, मुंबई में आवश्यक है। लेकिन उनकी इस दलील का सीबीआई के अधिवक्ता राजीव सिन्हा ने विरोध किया था जिसके बाद न्यायालय ने लालू की अंतरिम जमानत की अवधि आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया था। इससे पूर्व लालू यादव को 20 अगस्त की सुनवाई में 27 अगस्त तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी गयी थी। लालू के अधिवक्ताओं ने अनुरोध किया था कि अंतरिम जमानत की इस अवधि को कम से कम 30 अगस्त तक बढ़ा दिया जाये जिससे अभियुक्त का सीबीआई अदालत में आत्मसमर्पण कराया जा सके। न्यायालय ने लालू के अधिवक्ताओं के इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए उनकी जमानत की अवधि 30 अगस्त तक इस शर्त के साथ बढ़ा दी कि हर हाल में वह 30 अगस्त तक सीबीआई की रांची के विशेष अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर देंगे। इसी आदेश के मद्देनजर लालू यादव आज पटना से रांची पहुंचे।

ममता ने केंद्र से पूछा, कहां है काला धन?

$
0
0
mamta-ask-center-where-is-black-money
कोलकाता, 29 अगस्त, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज इस बात पर आश्चर्य जताया कि क्या नोटबंदी इसलिये लागू की गई थी कि काला धन जमा कर रखने वाले कुछ लोग इन्हें चुपचाप बदलवाकर सफेद कर लें। ममता का यह बयान तब आया है जब रिजर्व बैंक ने यह कहा है कि बंद हो चुके लगभग सभी नोट वापस आ चुके हैं। नवंबर 2016 में एक साथ नोटबंदी करने के लिये केंद्र की भाजपा सरकार की आलोचना करने वाली बनर्जी ने कहा कि आरबीआई की रिपोर्ट से नोटबंदी को लेकर तृणमूल कांग्रेस के डर की पुष्टि होती है।  फेसबुक पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि वह अब यह जानना चाहती हैं कि काला धन कहां गया?  आरबीआई ने आज कहा कि बैंक को आठ नवंबर 2016 को जब नोट बंदी का ऐलान किया गया था तब चलन से बाहर किये गए 500 और 1000 के 15.41 लाख करोड़ मूल्य के नोटों में से 99.3 फीसद बैंक में वापस आ चुके हैं।  उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘आरबीआई ने 2017-18 के लिये अपनी वार्षिक रिपोर्ट में हमारी आशंकाओं की पुष्टि कर दी। 99.3 फीसदी रूपया बैंकिंग व्यवस्था में वापस आ गया। मेरा पहला सवाल यह है कि काला धन कहां गया? मेरा दूसरा सवाल है कि क्या यह योजना इसलिये लाई गई कि कुछ लोग अपने कालेधन को सफेद में बदल सकें।’’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी का ऐलान करने के फौरन बाद बनर्जी ने कहा था कि उन्हें ‘‘पूर्वाभास’’ था कि यह ‘‘बड़ा लोक-विरोधी कदम’’ होगा।

कोच्चि हवाई अड्डे पर 14 दिन बाद परिचालन शुरू

$
0
0
kochchi-airport-start-working-after-14-days
कोच्चि, 29 अगस्त, केरल में आई विशानकारी बाढ़ की वजह से बंद हुए कोच्चि हवाई अड्डे पर आज करीब 14 दिन बाद परिचालन फिर से शुरू हो गया। कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा देश का सबसे मसरूफ हवाई अड्डा है। यह हवाई अड्डा 15 अगस्त को बंद कर दिया गया था और इसे 220-250 करोड़ रुपये का अनुमानित नुकसान हुआ है। सीआईएएल के एक प्रवक्ता ने बताया कि हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय और घरेलू खंडों पर पूरी तरह से परिचालन शुरू हो गया है। दोपहर दो बजकर पांच मिनट पर अहमदाबाद से आई इंडिगो की उड़ान हवाई अड्डे पर उतरी। उन्होंने कहा कि मध्य रात्रि तक हवाई अड्डे पर 33 उड़ानें उतरेंगी जबकि 30 विमान उड़ान भरेंगे। हवाई अड्डा अधिकारियों ने बताया कि रनवे, टैक्सी बे, ड्यूटी मुक्त दुकानें और अंतरराष्ट्रीय एवं घरेलू टर्मिनल पानी में डूब गये थे। इसके अलावा, रनवे पर लगीं लाइटों समेत इलेक्ट्रॉनिक उपकरण क्षतिग्रस्त हुए थे।

Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images